रविवार, 16 मई 2021

जूम एप से पालिका बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग


मुजफ्फरनगर । वार्ड नंबर 23 के सभासद प्रवीण कुमार मित्तल ने पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल से  जूम app के जरिए बोर्ड मीटिंग कराने की मांग की है। 

उन्होंने कहा है कि नगर पालिका मैं बोर्ड मीटिंग जूम एप से करानी अति आवश्यक है क्योंकि हमारी नगर पालिका में भी बहुत से हादसे हो चुके हैं जिसमें सबसे पहले नरेश चंद मित्तल जी को 

कोरोना हुआ फिर उनकी धर्मपत्नी को कोरोना हुआ जिसमें नरेश चंद मित्तल जी ने अपनी पत्नी को खो दिया। फिर संजय सक्सेना जी को कोरोना हुआ वह मेरठ में प्राइवेट हॉस्पिटल में  इलाज करा कर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए उसके बाद विपुल भटनागर को कोरोना हुआ ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुए। अभी-अभी विपुल भटनागर की माता जी को करोना हुआ जिसमें उन्होंने अपनी माताजी को खो दिया पिछले कोरोना काल में अरविंद  धनकर को भी करोना हुआ स्वस्थ हुए पिछले कुछ दिन पहले मुझे भी कोरोना हुआ। जिसमें में चिकित्सक की सलाह से 14 दिन घर में आइसोलेट होकर ईश्वर के आशीर्वाद से स्वस्थ हुआ और विजेंद्र पाल को भी कोरोना हुआ अब  स्वस्थ हैं। अभी अभी जिला पंचायत चुनाव हुए हैं जिनका परिणाम यह है कि प्रत्येक जिले के प्रत्येक ग्राम के प्रत्येक मोहल्ले के हर घर में कोरोनावायरस दस्तक दे रहा है जिसके कारण चुनाव में ड्यूटी करते हमारे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी भी कोरोनावायरस की चपेट में आकर शहीद हुए।  मेरा तो यही सुझाव है कि अगर बोर्ड मीटिंग की जाए तो जूम एप के द्वारा की जाए अगर बोर्ड मीटिंग नगर पालिका में हुई तो कम से कम १०० लोगों की उपस्थिति होगी और सब की जांच होनी निश्चित नहीं हो पाएगी। इसी को देखते हुए जूम एप से मीटिंग होना अनिवार्य है हमारे देश के  प्रधानमंत्री व  मुख्यमंत्री व जिला प्रशासन वे जिला  प्रतिनिधि भी जूम एप  के द्वारा ही मीटिंग कर रहे हैं

इसी को देखते हुए नगर पालिका में भी मीटिंग जूम एप से होनी अति आवश्यक है जिससे नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी चेयरमैन वे सभासद गण इस महामारी की चपेट में आने से बच सकें इस गंभीर बीमारी को देखते हुए चेयरमैन साहब से विनती है की बोर्ड मीटिंग जूम एप से कराने के आदेश पारित करें व सभी सभासदगण इस बात में अपना सहयोग दें वह अपना सुझाव दें।

शहर में तीन स्थानों पर मिलेंगे अब आक्सीजन सिलेंडर


मुज़फ्फरनगर। नगर  में आक्सीजन की कमी से हाहाकार के बाद अब धीरे धीरे हालत सामान्य होने लगे हैं। 

मुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व ऑक्सिजन सिलेंडर की आपूर्ति के लिए प्रशासन ने तीन ऑक्सिजन सिलेंडर  वितरण काउंटर बनाए गए हैं। चौधरी चरणसिंह मार्कीट, आईटीआई, इंडियन गैस एजेंसी रुड़की रोड हैं। 

जिन पर कोई भी मरीज का  स्वजन स्वास्थ विभाग मे पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ऑक्सिजन सिलेंडर रीफिल करा सकता हैं।

रामपुर तिराहे के पास रेडी के इंजन में दुपट्टा फस जाने से 14 वर्षीय बच्ची की मौत

 मुजफ्फरनगर l रिश्तेदारी में से वापस लौट रहे परिवार में से एक 14 साल की बच्ची का रेडी के इंजन में दुपट्टा फस जाने से दर्दनाक मौत हो गई l


मिली जानकारी के अनुसार छपार थाना क्षेत्र के रामपुर तिराहे पर रिश्तेदारी से वापस आ रहे हैं परिवार में से 14 वर्षीय बच्ची का दुपट्टा रेडी के इंजन में फस जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई l परिवार में कोहराम मचा हुआ है

जिले में कोरोना कर्फ्यू की एडवाइजरी जारी

 मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 861/2021-सीएक्स-3, गृह (गोपन) अनुभाग-3, लखनऊ दिनांक 15 मई 2021 के अन्तर्गत पूर्व में दिनांक 17 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू रखें जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उक्त के अनुपालन में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1661/जे0ए0-2021 दिनांक 09.05.2021 के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में दिनांक 17 मई, 2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कफ्र्यू को दिनांक 24.05.2021 की प्रातः 07.00 बजे तक लागू किया जाता है।

उक्त कफ्र्यू की अवधि में कीटनाशक दवाओं की दुकानें तथा कृषि यन्त्रों से सम्बन्धित दुकाने खुली रखने की अनुमति होगी तथा इस कार्यालय द्वारा निर्गत पूर्व आदेशों में उल्लिखित अन्य प्रतिबन्ध/छूट यथावत रहेंगे। किसी व्यक्ति द्वारा उपर्युक्त निर्देशों का उल्लंघन किए जाने पर उसके विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 एवं आपदा प्रबन्ध अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 के अन्तर्गत विधिक कार्यवाही की जाएगी।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए


जिले में 2 मौतों के साथ 377 नए मरीज

 


मुजफ्फरनगर l जिले में आज Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--16-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--409


TOTAL NEGATIVE--275


TOTAL RTPCR POSITIVE 134


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --212


PVT LAB POSITIVE --29


Positive Other Distt--2


 *TOTAL POSITIVE CASE --377* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --27823


TOTAL DISCHARGE --738


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE --23010


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 224


TOTAL ACTIVE CASE--4589

सड़क पर हादसा देख खुद पर खुद रुक गया केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान का काफिला




मुजफ्फरनगर l मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ कार्यक्रम से वापस आते हुए मूलचंद रिसॉर्ट के पास एक्सीडेंट को देखकर केंद्रीयमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने मानवता का ओर एक अच्छे जनप्रतिनिधि का परिचय देते हुए तुरंत अपनी गाड़ी को रुकवाया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया।मोके से ही सीएमओ से घायलो को अच्छी प्राथमिक चिकित्सा देने के लिये भी बात की

जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी ब्लॉक अध्यक्ष चुनने को एकजुट हुआ विपक्ष

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद अब जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष चुनने के लिए समूचा विपक्ष एकजुट हो गया l


आपको बता दें कि समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी, रालोद एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी के विरोध में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सभी 9 ब्लॉकों के ब्लॉक अध्यक्ष चुनने की कवायद तेज कर एकजुट हो गएl

जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक अध्यक्ष बनाने के लिए एकजुट हुआ विपक्ष, समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा, रालोद और कांग्रेस के नेताओं ने बनाई रणनीति। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और रालोद के जिलाध्यक्षों ने एक सुर में कहा भारतीय जनता पार्टी के विरोध में विपक्षी बनायेगे जिला पंचायत अध्यक्ष और सभी 9 ब्लॉक अध्यक्ष मीटिंग में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष सपा प्रमोद त्यागी, जिला अध्यक्ष लोकदल अजीत राठी, जिला अध्यक्ष कॉग्रेस सुबोध शर्मा, पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक राजपाल बालियान, पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत, पूर्व प्रत्याशी सदर राकेश शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष सपा सचिन अग्रवाल मौजूद रहे।

शिवचौक पर भाकियू समर्थकों का धरना, फिर दी योगी के घेराव की चेतावनी


मुजफ्फरनगर । हरियाणा के हिसार में मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर के दौरे का विरोध करने जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं पर पुलिस लाठीचार्ज के दर्जनों कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बडी संख्या में कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत भी हिसार पहुंच गये हैं। राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में भी कल से आन्दोलन  तेज होगा और किसान टोल प्लाजा,थानों,सड़कों पर धरना देंगे। भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर आज भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान व प्रवक्ता धर्मेंद्र मलिक के नेतृत्व में किसान शिव चौक पर पहुंचे और धरना प्रदर्शन किया। दो घंटे के धरने में धर्मेंद्र मलिक ने कहा कि हमने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का विरोध ना करने की बात कही है लेकिन मामले का समाधान नहीं हुआ तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का घेराव किया जायेगा।हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस क्षेत्राधिकारी शहर को ज्ञापन देकर धरना समाप्त किया। 

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान दवाइयों का होल सेल मार्केट रहेगा बन्द

 मुजफ्फरनगर l सम्मानित कैमिस्ट साथियों 

सादर नमस्कार 

जैसा कि आप सब को ज्ञात हैं कि कल माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी हमारे शहर मुज्ज़फर नगर में आ रहे हैं तो वीआईपी कार्यक्रम होने के कारण कल होलसेल मार्केट सुबह 10 बजे तक और फिर शाम चार बजे के बाद खोल सकते हैं ।

इस मध्य 10 बजे से 4 बजे तक होलसेल मार्किट पूर्णतया बंद रहेगी ।

आप सब से अनुरोध है कि आप अपना कार्यक्रम इसी समय के अनुसार प्लान कर ले जिससे किसी को भी असुविधा का सामना न करना पड़े ।

धन्यवाद 

रविंदर सिंह अध्यक्ष 

अनिरुद्ध कुमार अग्रवाल (दीपक)महामंत्री

पचेंडा कलां में भी कोरोना से मौतों का कहर

 


मुजफ्फरनगर l शहर से सटे गांव पचेंडा कलां में इस बीमारी के दौरान ही अब तक 25 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ग्रामवासियों के मुताबिक पिछले लगभग 15-20 दिन में 25 व्यक्ति इस बीमारी की चपेट में आकर अपनी जान गँवा चुके हैं, इनमें से ज्यादातर की कोरोनावायरस जांच नहीं हो पाई थी, कुछ ऐसे भी शामिल हैं जो मुजफ्फर मैडिकल में जाकर कोरोना के कारण जिंदगी की जंग हारे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक कर्म सिंह पुत्र हरि ज्ञान, सत्यपाल पुत्र लहतु, मनोज पुत्र छोटाराम, कलावती पत्नी महेंद्र, मुकेश पुत्र अतरू, मलखा पुत्र धनवा ,श्यामो पत्नी धर्मवीर, नरेंद्र पुत्र नैन सिंह, कमलेश पत्नी सत्यवीर, निशा पत्नी चंद्रपाल, किरण वती पत्नी पीतम, वीरवती, बाला पत्नी राम कुमार ,बिल्लू पुत्र लखया, हरेंद्र, राजकुमार पुत्र खिलाड़ी, बबीता पत्नी टोनी, कुसुम पत्नी मेवाराम , बाबूराम पुत्र होशियार सिंह, संत कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह, अनिल पुत्र सौदान सिंह, महेंद्र, रामपाल, रामधन पुत्र सौनाथ और धर्मवीर सिंह की पुत्रवधू समेत 25 से ज्यादा लोग इस बीमारी का शिकार बन चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज तक भी स्वास्थ्य विभाग की टीम उनके गांव में नहीं आई है। ग्राम प्रधान धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि 2 दिन पहले समीपवर्ती गांव मुस्तफाबाद में एक स्वास्थ्य विभाग की टीम आई थी और उसने ग्राम में सूचना भिजवाई थी कि जिसे अपनी जांच करानी हो तो वह इस गांव में आ जाए ,9:00 बजे सूचना भिजवाई गई थी कि टीम आ चुकी है और कुछ ही देर बाद टीम वहां से भी वापस लौट गई थी। ग्राम प्रधान ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पचेंडा कलां में जहां हजारों की आबादी है और बीमारी बहुत विकराल रूप लेती जा रही है यहाँ तुरंत सघन जांच कराई जानी चाहिए। मुख्यमंत्री सोमवार को ज़िले में आ रहे है और मुस्तफाबाद पचेंडा उन्हें निरीक्षण के लिए भेजे गांवो की सूची में भी शामिल है। यहाँ भी मुख्यमंत्री दौरा कर सकते है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विरोध का फैसला वापस


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने मुख्यमंत्री के विरोध का फैसला वापस ले लिया है। जिलाधिकारी से वार्ता करने के बाद बाहर निकले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसी प्रकार का कोई विरोध नहीं होगा। हम जिला प्रशासन के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोरोना की व्यवस्थाओं का जायजा लेने आ रहे हैं,उनका जिले में स्वागत है। भाकियू अध्यक्ष

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत द्वारा वार्ता में डीएम सेल्वा कुमारी जे की अपील पर यह फैसला किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के विरोध के ऐलान के बाद जिलाधिकारी आवास पर भारतीय किसान यूनियन और जिला प्रशासन के बीच वार्ता हुई। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत, मंडल महासचिव राजू अहलावत, जिला अध्यक्ष धीरज लाटियान सहित 5 पदाधिकारियों का दल  जिलाधिकारी आवास पर पहुंचे थे।

दिल्ली में भी बढ़ी लॉक डाउन की मियाद

 नई दिल्ली l


राजधानी दिल्ली में कोरोना का संक्रमण अब कमजोर पड़ने लगा है लेकिन इससे हो रही मौतों का आंकड़ा अब भी 300 के आसपास बना हुआ है। इसी बीच सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को ऐलान किया कि दिल्ली में लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए और बढ़ाया जा रहा है।

खालापार के दो युवकों की मंसूरपुर के पास दर्दनाक हादसे में मौत



मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर के पास दर्दनाक हादसे में शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार के रहने वाले 2 युवकों की मौत हो गई। 

बताया गया है कि उनकी बाईक मंसूरपुर क्षेत्र में देर रात में बोगी से टकरा गई। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और रोते-बिलखते परिजन मंसूरपुर पहुंच गये हैं। जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्र खालापार की गली तकियान निवासी 3 युवक बाइक पर सवार होकर मंसूरपुर क्षेत्र में एक रिश्तेदारी में गये थे। देर रात में तीनों वापस लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाईक एक बोगी से टकरा गई। हादसे में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। 2 घायल युवकों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे में मरने वालों के नाम मुससिर व दूसरे का नाम मुन्ना बताये गये हैं। उनकी उम्र 15 से 16 वर्ष है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मुख्यमंत्री के जनपद आगमन पर भाकियू का विरोध, जिला प्रशासन में हडकंप

 मुजफ्फरनगर ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को प्रस्तावित कार्यक्रम का भाकियू विरोध करेगी। 

17 मई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिले में आ रहे हैं। भाकियू मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने सोशल मीडिया पर की पोस्ट 

कर बताया कि 17 तारीख को भाकियू की गाजीपुर बॉर्डर पर होने वाली बैठक रद्द कर दी गई है। 

जिले के भाकियू कार्यालय पर 2 बजे आपातकालीन बैठक बुलाई गई है। भाकियू के ऐलान के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 मई 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 मई 2021*


⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी सुबह 10:00 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा सुबह 11:14 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - शूल 17 मई रात्रि 02:52 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:31 से शाम 07:10 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हर संकट से बचना है तो करें ये आसान उपाय करें

यह उपाय बहुत ही उपयोगी है, तब जब मनुष्य आकस्मिक संकट से घिर जाता है और उससे बाहर निकलने का रास्ता खोजना बहुत ही मुश्किल भरा हो जाता है।

अत: ऐसे समय में आप नीचे दिए गए इन उपायों को आजमाएंगे तो निश्चित ही आपके संकट तत्काल दूर होंगे। आइए जानें...

* सुबह, शाम और रात को कपूर जलाना न भूलें।

 

* प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ें।


 

* घर से बाहर जाते वक्त कभी भी झगड़कर न जाएं।

 

* बाहर जाते से पहले कुछ मीठा खाकर जाएं।


 

* शाम के वक्त (धरधरी के समय) खेलना, सफर करना, संभोग करना, झगड़ा करना, अपशब्द बोलना, ‍टीवी देखना, बुरे विचार मन-मस्तिष्क में लाना आदि सभी कार्य करने से व्यक्ति संकटों से घिर जाता है।


🌷 *धन और स्वास्थ्य की कमी दूर करने के लिए* 🌷

🙏🏻 *जिन लोगों के घर में धन और स्वास्थ्य सम्बन्धी कमी का एहसास नित्य होता है, पैसों की भी कमी रहती है और स्वास्थ्य में भी कभी कोई बीमार तो कभी कोई बीमार रहता हो उनके लिए पद्म पुराण में बताया है- वैशाख मास का एक प्रयोग | वैशाख मास की बहुत महिमा बताई है | वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को पद्म पुराण में उसको शर्करा सप्तमी कहा गया है । उस दिन पानी में सफ़ेद तिल मिलाकर भगवन्नाम सुमिरन करते हुए स्नान करें | फिर सूर्य भगवान की ओर मुख करके सूर्यदेव और माँ गायत्री को प्रणाम करें | सूर्य भगवान को इन मंत्रों से प्रणाम करें-*

🌷 *ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे |*

 *विश्व देव मयो यस्मात वेदवादी ति पठ्यसे |*

*त्वमेवा मृतसर्वस्व मत: पाहि सनातन ||*

🌞 *ये मंत्र बोलकर सूर्यनारायण को व अन्य देवों को मन ही मन प्रणाम करें | अर्घ्य तो देते ही हैं | सूर्य भगवान को जो अर्घ्य ना दें वो आदमी हिंदू कहलाने के लायक नहीं है |*

➡ *ये कर लिया फिर दूसरे दिन हो सके तो अपने हाथों से दूध चावल की खीर बनाकर उसमें थोड़ा घी डालकर.. थोड़ा-सा भले ज्यादा ना डाल सके एक चम्मच डाल दें और किसी को .. १-२ व्यक्तियों को खिला दें | कोई ब्राह्मण हो, कोई साधू-महात्मा हो | खीर के साथ थोड़ा रोटी सब्जी दे दें किसी १ व्यक्ति को भी ।*

🙏🏻 *अगर ब्राह्मण न मिले, कोई साधू ना मिले तो छोटी बच्चियों को खिला दें | कन्या को खिला दो तो भी अच्छा है | ऐसा करने से ऐश्वर्य और आरोग्य दोनों की वृद्धि होती है |*

🙏🏻 *वैशाख शुक्ल सप्तमी को ही सुख और आरोग्य की वृद्धि के लिए पद्म पुराण में इस सप्तमी को 'कमल सप्तमी' भी कहा गया है | हो सके तो उस दिन १ कमल का फूल मिल जाये तो लोटे में जल भरा और कमल का पुष्प लोटे में डाल दिया और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया | कमल ना मिले तो कमल की जगह अक्षत भी डाल सकते हैं | कुम - कुम वाले अक्षत कर लिए और लोटे में डाल दिए क्योंकि वैदिक कर्मकांड में जो भी वस्तु उपलब्ध ना हो उस स्थान पर अक्षत लेने का विधान है | ये अपने देश के ग्रंथो की बड़ी दया है हम पर | ग्रंथो के रचयिता भगवान वेदव्यासजी की भी बड़ी कृपा है हम पर | इस तीर्थ धाम में हम भगवान वेदव्यासजी को भी बार-बार प्रणाम करते हैं | तो कमल ना मिला तो चावल तो सबके घर में होते ही है | कुम -कुम वाले चावल लोटे में डाल दिए और सूर्य भगवान को जल देते समय ये मंत्र बोलेंगे, साथ में सब बोलना -*

🌷 *नमस्ते पद्म हस्ताय नमस्ते विश्व धारणे ||*

*दिवाकर नमस्तुभ्यम प्रभाकर नमोस्तुते ||*

➡ *वैशाख शुक्ल सप्तमी का खूब-खूब फायदा उठाइये और उस दिन जप भी खूब करिये गुरु मंत्र का |*

🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को 'निम्ब सप्तमी' भी कहते हैं | उस दिन सूर्य देव को प्रणाम करके नीम् के पत्ते भी खाएं तो रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है | जिनके शरीर में बीमारियाँ रहती हो पेट की, सिर दर्द की कोई भी तकलीफ रहती हो और वो कमबख्त मिट नहीं रही है, बड़ा परेशान कर रही है वो तकलीफ तो आप नीम के पत्ते वैशाख शुक्ल सप्तमी को सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रणाम करके फिर ये मंत्र बोलते हुए नीम के पत्ते खाएं । ये मंत्र बोलकर नीम के पत्ते खाने से आरोग्य की प्राप्ति हो सकती है हम दृढता से करें -*

👉🏻 *आजकल लोग अंग्रेजी बडबड करते हैं पर देव भाषा संस्कृत है | वो घर में बोली जानी चाहिए थी पर अब संस्कृत में आप और हम नहीं बोल सकते तो कम से कम ये संस्कृत के वैदिक-पौराणिक मंत्र बोलते हुए ये नियम करें तो घर में भी सुख-शांति बढती है |*

🌷 *निम्ब पल्लव भद्रनते सुभद्रं तेस्तुवई सदा |*

*ममापि कुरु भद्रं वै त्राशनाद रोगा: भव ||*

🌿 *ये बोलकर नीम के पत्ते खा लेना | कोमल-कोमल धो कर खाना और उस दिन हो सके तो रात को पलंग पर नहीं धरती पर बिस्तर बिछाकर कम्बल आदि बिछाकर उस पर आराम करना| जिनको कोई भी रोग है वो यह करें |*

🙏🏻 *

🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा 



मेष 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आपके खर्च में बढ़ोतरी होगी और आप अपने घर पर बैठकर अच्छे अच्छे पकवानों का मजा लेंगे। आपकी सेहत में सुधार होगा। कार्यों में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में किए गए प्रयास रंग लाएंगे। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा और प्रेम जीवन जीने वालों को भी अच्छे नतीजे हासिल होंगे।

वृष 

आपके लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। आपके कामों में सफलता मिलेगी। काम के सिलसिले में की गई कोशिशें सफल होंगी लेकिन आपका काफी वक्त लगेगा। आप अपने काम में और अधिक दिमाग लगाएंगे तथा बारीकियों में जाने की कोशिश करेंगे जिससे आप की पकड़ मजबूत होगी। गृहस्थ जीवन का पूर्ण सुख आपको मिलेगा और आपस में प्रेम और सौहार्द बढ़ेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को अच्छे नतीजे मिलेंगे। आपका प्रिय आपको खुश रखने की हर तरह से कोशिश करेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रूप से फलदायक रहेगा। आप भाग्य के भरोसे बैठकर कई कामों को अटका सकते हैं जिनसे बाद में आपको कुछ समस्या हो सकती है इसलिए आलस ना करें और कर्म करने की प्रवृत्ति को मजबूत करें। खर्चों में बढ़ोतरी होगी जिससे कुछ मानसिक चिंताएं बढ़ सकती हैं। सेहत का ध्यान रखें। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में प्रेम बढ़ेगा।

कर्क

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। आज अपनी सेहत में कुछ गिरावट महसूस करेंगे। मानसिक रूप से भी थोड़ा तनाव हावी हो सकता है। कमजोरी का एहसास होगा। काम के सिलसिले में आपको कुछ निराशा हो सकती है या हो सकता है आज आपकी प्रोडक्टिविटी कम रहे। गृहस्थ जीवन शांतिपूर्ण और सद्भाव से भरा रहेगा तथा प्रेम संबंध बिता रहे लोगों को आज सुखद नतीजे मिलेंगे। साथ में खूब बातें करेंगे और रोमांस भी होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने बिजनेस को मजबूत बनाने की दिशा में कोई नया प्रयास करेंगे। नौकरी पेशा लोगों को भी काम के अच्छे नतीजे मिलेंगे। साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा। घर का माहौल शांतिपूर्ण रहेगा। गृहस्थ जीवन में थोड़ा बहुत तनाव रहेगा। प्रेम जीवन में आज का दिन ज्यादा अच्छा नहीं है। सेहत का ध्यान रखें।

कन्या 

आपके लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रह सकता है। अपने खर्चों पर नियन्त्रण रखना आपके लिए जरूरी होगा। बेवजह की चिंताएं आपको परेशान करेंगी लेकिन भाग्य मजबूत होने से किसी भी तरह के काम बन ही जाएंगे जिससे आप खुशी महसूस करेंगे। गृहस्थ जीवन अच्छे तरीके से चलेगा और प्रेम जीवन जीने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है। वह अपने साथी को विवाह के लिए प्रपोज करेंगे जिससे खुशी होगी क्योंकि आपका प्रपोजल एक्सेप्ट हो सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपनी पढ़ाई में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे अपने साथ पढ़ने वाले दोस्तों को भी आप पढ़ाई में कुछ मदद कर सकते हैं। आपकी बुद्धि का विकास होगा। प्रेम जीवन सामान्य रहेगा। शादीशुदा लोगों का गृहस्थ जीवन चमक उठेगा। जीवन साथी आपके लिए कोई फायदे की बात करेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन सामान्य है। अपने काम से काम रखें। सेहत में गिरावट आ सकती है। परिवार वाले आपका हर काम में साथ देंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है। संपत्ति खरीदने के बारे में विचार करेंगे। काम के सिलसिले में आपका पूरा ध्यान रहेगा जिससे दोनों ही जगहों पर आप अच्छा करेंगे। आपकी पर्सनलिटी में सुधार होगा। गृहस्थ जीवन में प्रेम और रोमांस के अवसर आएंगे। खूब घुल मिलकर बातें करेंगे। रिश्ता बढ़िया रहेगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी आज का दिन कोई खुशखबरी दे सकता है। आपकी सेहत मजबूत रहेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। खर्चों में होने वाली यकायक बढ़ोतरी आपको परेशान करके रख देगी इसलिए अपनी इनकम बढ़ाने और खर्चों पर नियंत्रण करने की कोशिश करें। वित्त का प्रबंधन सही से करें। घर वालों का सहयोग मिलेगा। वो आपकी मदद करेंगे। सेहत बढ़िया रहेगी। प्रेम जीवन जीने वालों को आज अच्छे नतीजे मिलेंगे। जो लोग शादीशुदा हैं उनका गृहस्थ जीवन बढ़िया चलेगा। काम के सिलसिले में आपको मेहनत पर जोर देना होगा और अपने गुप्त विरोधियों से सावधान रहें।

मकर 

आज का दिन आपके लिए अच्छा रहेगा। आप अपने काम को और भी बेहतर तरीके से अंजाम देंगे। आपकी सोच विकसित होगी। कुछ नया करने का विचार करेंगे लेकिन पुराने तरीके से। आपका आईडिया आपको बहुत मदद करेगा। गृहस्थ जीवन में आज का दिन शांतिपूर्ण रहेगा। जीवनसाथी का सुख एवं सहयोग प्राप्त होगा। प्रेम जीवन जीने वालों को भी भरपूर रोमांस का अवसर मिलेगा जिससे आपकी लव लाइफ बढ़िया रहेगी। काम के सिलसिले में थोड़ी निराशा हो सकती है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए बहुत बढ़िया रहेगा। आप खुद में मजबूत रहेंगे। नए काम को करने की कोशिश करेंगे और थोड़ी जल्दबाजी में भी हो सकते हैं, इसे नियंत्रण में रखने की कोशिश करेंगे। जल्दबाजी में किया गया काम अक्सर सफलता नहीं देता। इनकम सामान्य रहेगी। खर्चे थोड़े बढ़े रहेंगे लेकिन फिर भी आप अपनी कार्यकुशलता के बलबूते कई कामों को निपटा कर अपनी स्थिति मजबूत कर लेंगे। काम के सिलसिले में अच्छे नतीजे मिलेंगे। साथ काम करने वालों का सहयोग मिलेगा। गृहस्थ जीवन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन में प्यार बढ़ेगा।

मीन 

आपके लिए आज का दिन सामान्य रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होगी जो आपको परेशान कर के रख देगी। मानसिक चिंताएं भी हाई लेवल पर होंगी। खुद को समय दें। थोड़ा प्राणायाम करें। इससे आपका शरीर मजबूत हो सकेगा। इनकम में बढ़ोतरी होगी। खर्चे भी बने रहेंगे। खुद की सेहत पर ध्यान दें। गृहस्थ जीवन के सिलसिले में आपको कुछ लोग काफी अच्छी सलाह देंगे और उसे अपना कर आप अपने रिश्ते में आगे बढ़ेंगे। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों को भी अच्छे नतीजे मिलेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

शनिवार, 15 मई 2021

कोरोना कर्फ्यू को लेकर योगी के विस्तृत दिशा-निर्देश

 


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न मंत्रिमण्डल की बैठक में प्रदेश में लागू आंशिक कोरोना कर्फ्यू को सोमवार 24 मई, 2021 की सुबह 07 बजे तक विस्तारित करने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कफ्र्यू के माध्यम से प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में बड़ी मदद मिल रही है। इसके दृष्टिगत इसकी अवधि को बढ़ाया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि राज्य सरकार पूर्व से ही कोविड-19 की निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा, निःशुल्क कोरोना वैक्सीनेशन कार्य भी प्रदेश में संचालित किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों तथा राज्य सरकार द्वारा 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों का निःशुल्क टीकाकरण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों में गरीबों और जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार द्वारा अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी श्रेणी के राशनकार्ड धारकों को 03 माह के लिए प्रति यूनिट 03 किलो गेहूं तथा 02 किलो चावल निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार, प्रति यूनिट 05 किलो निःशुल्क खाद्यान्न जरूरतमन्दों को मिलेगा। इससे प्रदेश की लगभग 15 करोड़ जनसंख्या लाभान्वित होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को हर सम्भव राहत और मदद उपलब्ध कराने के लिए कृतसंकल्पित है। उन्होंने शहरी क्षेत्रों में दैनिक रूप से कार्य कर अपना जीविकोपार्जन करने वाले ठेला, खोमचा, रेहड़ी, खोखा आदि लगाने वाले पटरी दुकानदारों, दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा/ई-रिक्शा चालक, पल्लेदार सहित नाविकों, नाई, धोबी, मोची, हलवाई आदि जैसे परम्परागत कामगारों को एक माह के लिए 1,000 रुपए का भरण-पोषण भत्ता प्रदान किए जाने के निर्देश दिए। इससे लगभग 01 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आंशिक कोरोना कफ्र्यू के दौरान जरूरतमन्दों के लिए कम्युनिटी किचन के माध्यम से भोजन की व्यवस्था जारी रखी जाए। आवश्यक एवं अनिवार्य सेवाओं को यथावत संचालित किया जाए। उन्होंने बेसिक शिक्षा को छोड़कर, अन्य सभी स्तर की शिक्षण संस्थाओं में 20 मई, 2021 से आॅनलाइन क्लास का संचालन प्रारम्भ किए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि राज्य सरकार श्रमिकों के कल्याण के लिए कृतसंकल्पित है। प्रदेश के सभी श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के लिए 02 योजनाएं संचालित की जा रही हैं। दुर्घटना में दुर्भाग्यवश किसी श्रमिक की मृत्यु अथवा दिव्यांगता हो जाने पर 02 लाख रुपए के सुरक्षा बीमा कवर तथा 05 लाख रुपए तक के स्वास्थ्य बीमा कवर की व्यवस्था इन योजनाओं के माध्यम से की गई है।  

-------

कोरोना से चार की मौत 269 नये पाजिटिव मिले


मुजफ्फरनगर । आज जनपद में फिर 269 कोरोना संक्रमित मरीज मिले । चार लोगों की मौत हो गई। वहीं डॉक्टरों द्वारा 647 मरीजों को ठीक कर डिस्चार्ज किया गया अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 4950 हो गई है। 

शामली निवासी पुलिसकर्मी ने की आत्महत्या


पीलीभीत। जिले के बीसलपुर थाने पर तैनात शामली के निवासी एक सिपाही ने खुद को गोली मार ली। उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। खुद को गोली मारने से पहले सिपाही ने फेसबुक पर लाइव आकर पुलिस की नौकरी से परेशान होकर आत्महत्या करने की बात कही। पुलिस अधीक्षक किरीट सिंह राठौर ने बताया कि इस बात की जांच कराई जा रही है कि किन कारणों से सिपाही ने आत्महत्या की है। मृतक सिपाही जितेंद्र कुमार शामली जिले का निवासी था और वर्ष 2016 में पुलिस में भर्ती हुआ था।

फुटकर दुकानदारों को एक हजार रुपये और तीन माह का राशन


लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन को और बढ़ाने के साथ फुटकर दुकानदारों और रेहड़ी पटरी वालों को एक हजार रुपये और तीन महीने का राशन देने का ऐलान किया है। अभी तक 17 मई की सुबह 7 बजे तक अभी-अभी उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन में बड़ा परिवर्तन हुआ है। अब  24 मई की सुबह सात बजे तक पाबंदियां जारी रहेंगी। नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। आवश्यक सेवाओं को छूट मिलती रहेगी।

वहीं दूसरी ओर यूपी सरकार ने कैबिनेट बैठक में कई और बड़े फैसले लिये हैं। कैबिनेट मीटिंग में यूपी ऑक्सीजन उत्पादन प्रोत्साहन योजना 2021 को भी मंजूरी दी गई है। साथ ही यूपी सरकार ने श्रमिकों, ठेलेवाले, खोमचे वालों को 1000 रुपये महीना भत्ता और तीन महीने का राशन देने की घोषणा भी की गई है।

किसान 26 मई को मनाएंगे काला दिवस


नई दिल्ली। संयुक्त किसान मोर्चा ने 26 मई को काला दिवस मनाने का ऐलान किया है। वामपंथी स्टाइल में यह प्रदर्शन होगा। 

आज एसकेएम की बैठक की अध्यक्षता किसान नेता राकेश टिकैत ने की।  निम्नलिखित निर्णय सर्वसम्मति से लिए गए।

 1. 26 मई को हम दिल्ली की सीमाओं पर अपने विरोध के 6 महीने पूरे कर रहे हैं।  यह केंद्र में आरएसएस-भाजपा के नेतृत्व वाली मोदी सरकार के 7 साल पूरे होने का भी प्रतीक है।  इस दिन को देशवासियों द्वारा "काला दिवस" के रूप में मनाया जाएगा। पूरे भारत में गांव और मोहल्ला स्तर पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन होंगे जहां दोपहर 12 बजे तक किसान मोदी सरकार के पुतले जलाएंगे।  किसान उस दिन अपने घरों और वाहनों पर काले झंडे भी फहराएंगे।  इस मौके पर एसकेएम ने सभी जन संगठनों, ट्रेड यूनियनों, व्यापारियों और ट्रांसपोर्टर संगठनों से किसानों की मांगों के समर्थन में काला झंडा धरना प्रदर्शन करने की अपील की है. दिल्ली के सभी मोर्चो पर भी उस दिन विशाल काले झंडे का प्रदर्शन किया जाएगा।

 2. एसकेएम ने एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी को लागू करने और 3 काले कानूनों को रद्द करने की अपनी मांगों पर भाजपा को दंडित करने के लिए एक "मिशन यूपी और उत्तराखंड" शुरू करने का फैसला किया है। इसमें पूरे देश से सभी किसान बलों की रैली होगी।  यह कार्यक्रम पूरे भारत के सभी संघर्षशील किसान संगठनों की भागीदारी के साथ शुरू किया जाएगा और इसे इन राज्यों में आयोजित किया जाएगा। सयुंक्त किसान मोर्चा के सदस्य व उत्तर प्रदेश से किसान नेता युद्धवीर सिंह इसके लिए एक योजना तैयार करेंगे और इसे एसकेएम के समक्ष प्रस्तुत करेंगे।

 3. एसकेएम की आम सभा ने कोरोना वायरल संक्रमण के शिकार लोगों के लिए उचित और पर्याप्त स्वास्थ्य देखभाल व्यवस्था करने में विफल रहने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की विफलता की कड़ी निंदा की।  ऑक्सीजन, अस्पताल में बेड और दवाओं की भारी कमी और कालाबाजारी के कारण अधिकांश मौतें अस्पतालों के बाहर हुई हैं।  एसकेएम सरकार से सभी गांवों और ब्लॉकों में इसके लिए उचित और मुफ्त व्यवस्था करने का आग्रह करता है। इसमें सभी नागरिकों को मुफ्त टीकों का प्रावधान शामिल होना चाहिए।

 4. एसकेएम की बैठक ने अपने अखिल भारतीय सम्मेलन की पूरी तैयारी शुरू कर दी है जिसमें देश भर के किसानों और नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है। इसके बारे में ज्यादा जानकारी की घोषणा बाद में की जाएगी।

 5. दो दिनों के भीतर एसकेएम दिल्ली के सभी धरना स्थलों पर अपनी महिला सुरक्षा समितियों के नामों की घोषणा करेगा जो आंदोलन में भाग लेने वाली महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उपायों व संबंधित मुद्दों पर काम करेगी।

हरियाणा के शाहबाद के जजपा के विधायक रामकरण काला को किसानों ने घेर लिया व किसान विरोधी निर्णयों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। किसानों का यह गुस्सा इन्ही नेताओं की किसान विरोधी बयानबाजी और भाजपा का साथ देने के कारण बाहर आ रहा है। खट्टर सरकार सिर्फ जोड़ तोड़ की सरकार रह गयी है व राज्य की जनता में से विश्वास खो चुकी है।

किसानों के मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की आज पुण्यतिथि पर सयुंक्त किसान मोर्चा उन्हें नमन करता है। समूचे किसान समाज को उन्होंने अपने अधिकारों के लिए किसी भी हद तक लड़ना सिखाया है। अनेक आंदोलनों के माध्यम से केंद्र व राज्यों की सरकारों से किसान विरोधी फैसले वापस करवाये थे। चौधरी टिकैत आज के आंदोलन के भी प्रेरणास्त्रोत है। किसान समाज के लिए उनका योगदान अतुलनीय है व हमेशा याद रखा जाएगा।

पंजाब के किसान संगठनों ने परसों बैठक कर निर्णय लिया कि वर्तमान किसान आंदोलन के साथ साथ पंजाब में भी गन्ना किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ लड़ना है। किसान नेताओ का कहना है कि पिछले पांच साल से राज्य में गन्ने का समर्थन मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। किसान नेताओ ने कहा कि कम से कम 350 ₹ प्रति कविंटल किया जाए नहीं व गन्ना किसानों की बकाया राशि उन्हें दी जाए। ऐसा नहीं होने पर पंजाब में भी किसानों के पक्के मोर्चे लगेंगे और हर सुगर मिल के बाहर किसान मोर्चा लगाएंगे।

आज शहीद भगतसिंह के साथी और स्वतंत्रता सेनानी शहीद सुखदेव का जन्मदिन है। शहीद सुखदेव ने समाजवादी सोच के जरिये देश के किसानो मजदूरो के शोषण की मुक्ति के लिए अपनी जान दी थी। किसान मोर्चो पर आज शहीद सुखदेव को याद करते हुए नेताओ ने कहा कि किसान शहीदों के सपनो को मंजिल तक पहुंचाएंगे। इस संघर्ष के माध्यम से कंपनियों द्वारा सरकारों के जरिये किये जा रहे शोषण से मुक्ति मिलेगी।

शहीद भगतसिंह के भतीजे और सामाजिक नेता अभय संधू का कल निधन ही गया जिस पर सयुंक्त किसान मोर्चा गहरा शोक व्यक्त करता है। अभय संधू लगातार सिंघु बॉर्डर व अन्य धरनों पर आ रहे थे व किसानों को खुलकर समर्थन दिया था। सयुंक्त किसान मोर्चा ने पगड़ी संभाल दिवस पर उन्हें सम्मानित भी किया था। अभय संधू ने घोषणा की थी कि अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं होती तो वे सरकार के खिलाफ आमरण अनशन करेंगे। खराब स्वास्थ्य स्थिति से हुई आकस्मिक मौत पर हम गहरा खेद व्यक्त करते है। अभय संधू बहुत संवेदनशील इंसान थे जिसे जनता हमेशा याद रखेगी।

 जारीकर्ता -  बलबीर सिंह राजेवाल, गुरनाम सिंह चढुनी, जगजीत सिंह दल्लेवाल, योगेंद्र यादव, डॉ आशीष मित्तल, डॉ सतनाम सिंह अजनाला, अभिमन्यु कोहाड़।

24 मई तक बढ़ा उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू


लखनऊ। उत्तर प्रदेश कोरोना की रफ्तार को थामने के लिए प्रदेश भर में लगे आंशिक कोरोना कर्फ्यू को 24 मई की सवेरे 7.00 बजे तक बढ़ा दिया गया है।

शनिवार की सवेरे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बुलाई गई बैठक में अधिकारियों के साथ राज्य में कोरोना संक्रमण के हालातों की समीक्षा की गई। देर शाम मंत्रीमंडल की बैठक में बताया गया कि कोरोना संक्रमण की स्थिति शहरी क्षेत्रों में अब नियंत्रित हो रही है। जिसके चलते शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण के मरीज अब कम मिल रहे हैं और मरीजों का रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। लेकिन गांव देहात में फैल रहा कोरोना का संक्रमण राज्य में चिंता का विषय बन रहा है। जिसके चलते सरकार ने कोरोना को अपने विस्तार का कोई मौका ना देते हुए राज्य में कोरोना की रोकथाम के लिये लगाये गये आंशिक कर्फ्यू में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया। बैठक में आंशिक लॉकडाउन की अवधि आगे बढाने की घोषणा करते हुए अब इसे 17 मई की सवेरे 7.00 बजे तक प्रभावी कर दिया गया है। इस अवधि में सभी पाबंदियां पहले की तरह जारी रहेगी।

नवीन मंडी स्थल पर मनी टिकैत की पुण्य तिथि


मुजफ्फरनगर । नवीन मंडी स्थल स्थित धर्मेंद्र मुखिया के प्रतिष्ठान पर किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत जी की पुण्यतिथि मनाई गई सभी ने किसान नेता को याद करते हुए विद्वान आचार्य द्वारा यज्ञ हवन कराया गया सभी उपस्थित जनों ने हवन में आहुति दी हवन करा रहे आचार्य ने बताया कि 1 दिन में 16 आहुति इंसान को जरूर देनी चाहिए आज हम सब यह कार्य भूलते चले जा रहे हैं यज्ञ में आहुति देने से वातावरण में शुद्धि होती है तथा प्राणि रोगों से मुक्त हो जाता है और जहां का वातावरण शुद्ध होता है वहां बीमारियां भी नहीं आती हवन में मुख्य यजमान धर्मेंद्र मुखिया रहे उपस्थित लोगों में गुड खान सारी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल धर्मवीर बालियान डॉक्टर जीत सिंह तोमर अमित बंसल मनीष कुमार सोनू निशी मित्तल सतीश कुमार मनोज कुमार कुणाल चौधरी सुभाष चौधरी विवेक मित्तल अभिषेक तोमर अनिरुद्ध बालियान आदि काफी लोगों ने श्रद्धांजलि दी। 

मुजफ्फरनगर में बी एल मीना नियुक्त हुए नोडल अधिकारी

लखनऊ l योगी सरकार ने शनिवार को एक बड़ा फैसला लिया है। एसीएस, प्रमुख सचिव और सचिव स्तर के 59 अफसरों को 75 ज़िलों का नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह सभी अधिकारी एक जिलों में एक सप्ताह तक रुकेंगे। यहां वह कोरोना संक्रमण के रोकथाम और सीएचसी, पीएचसी में ऑक्सीजन के अलाव बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने का करेंगे। यह सभी जिला प्रशासन के कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे। जिलों से वापस आकर शासन को अपनी रिपोर्ट सौपेंगे। 



किसको कहां मिली जिम्मेदारी: 


टी वेंकटेश - अयोध्या 


राजन शुक्ला - महाराजगंज


डिम्पल वर्मा - हरदोई


हेमंत राव - इटावा / औरैय्या


बीएल मीना - मुज़फ़्फ़रनगर / शामली


प्रभात सरंगी - एटा / हाथरस


सुरेश चंद्रा - बरेली


सुधीर गर्ग- प्रतापगढ़


भुवनेश कुमार - जौनपुर


बी हेकाली झिमोमी - देवरिया

देवेन्द्र सैनी के अस्पताल की लापरवाही से गई एक और कीमती जान


मुजफ्फरनगर । डॉक्टर देवेंद्र सैनी के हॉस्पिटल में पिछले 9 दिन से भर्ती चल रहे पुनीत गुप्ता उम्र 40 वर्ष सुरेंद्र नगर निवासी को कल रात 14 मई को अचानक रात्रि में डिस्चार्ज कर दिया। उनके परिवार वाले रात्रि में ही नोएडा स्थित  हॉस्पिटल ले गए जहां पर उनका आज देहांत हो गया। पुनीत गुप्ता नगर पालिका स्कूल की प्रिंसिपल स्वर्गीय कमला गुप्ता व स्वर्गीय सुरेंद्र गुप्ता टैक्स सुपरिटेंडेंट नगर पालिका मुजफ्फरनगर के( पोते थे ) इनके चाचा स्वर्गीय प्रदीप गुप्ता सर्विस क्लब के पूर्व सेक्रेटरी रहे। पिता स्वर्गीय प्रभात गुप्ता पारिजात पेपर मिल के फाउंडर रहे। पुनीत गुप्ता अंतर्राष्ट्रीय वैश्य मुजफ्फरनगर के नगर उपाध्यक्ष रहे। 

राहुल गोयल अध्यक्ष शिशुकान्त गर्ग एड महासचिवएवं समस्त कार्यकारिणी एवं सदस्यगण ने उनके निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

गरीब मरीजों को मुफ्त इलाज देंगे डॉ अमित सिंह


मुजफ्फरनगर । डॉ अमित सिंह( MBBS,MD,Dip Card ),भारत हॉस्पिटल भी कोरोना काल में  मदद के लिए आगे आए हैं। 

कोरोना आपदा के इस विषम समय में जहाँ तरह-तरह की दिल दहला देने वाली खबरे आ रही हैं, किसी गरीब की समय पर इलाज न मिलने पर जान जा रही है।वहीं पर मुज़फ्फरनगर शहर में एक डॉक्टर ऐसे भी हैं जो इस आपदा के समय में लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं।

  डॉ अमित सिंह ने बताया कि जब उन्होंने देखा कि मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान दिन रात इस आपदा के समय में  केमिस्टों के माध्यम से व अपने माध्यम से जनपद वासियों की सेवा में लगे हुए हैं तो क्यों न हमे भी इस आपदा के समय में लोगों की मदद करनी चाहिए।

डॉ अमित सिंह ने कहा है कि वह भारत हॉस्पिटल, अलमासपुर पर  कोरोना काल में अति गरीब व्यक्ति को बिल्कुल निःशुल्कएवं सामान्य गरीब व्यक्ति का आधी फीस में उपचार करेंगे।

डॉ अमित सिंह ने कहा है कि इस कोरोना काल में पुलिस कर्मी एवं पत्रकार भाई अपनी जान की प्रवाह न करते हुए जनता की निरंतर सेवा करने में लगे हुए हैं।इसलिए इन लोगों को इस कोरोना काल में डॉ अमित सिंह निःशुल्क देखेंगे। इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्षएवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान डॉ अमित सिंह का इस अभूतपूर्व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।एवं जनपद के अन्य लोगों से भी अपील की है कि जिससे जो भी हो सके इस कोरोना महामारी के समय में सहयोग करे।इस अवसर पर अरूण प्रताप सिंह भी भारत हॉस्पिटल पर उपस्थित रहे।

डॉ अमित सिंह की इस पहल की जनपद में तारीफ हो रही है।सभी लोगों ने उनकी इस पहल को सराहा है।

सोमवार को मुख्यमंत्री जनपद में

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सोमवार को मुजफ्फरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सरगर्मी तेज हो गई है l सूत्रों के हवाले से खबर 


पंचायत चुनाव के बाद जिले के इस गाँव में 31 मौतों से दहशत

 मुजफ्फरनगर l जिले के रोहाना गांव में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक बुखार और कोरोना की चपेट में आकर 31 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें रोहाना खुर्द में 17 और रोहाना कलां में 14 की मौत हुई है। पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया और चिकित्सकों ने कैंप किया है, जिसमें कोविड की जांच की गई।

रोहाना खुर्द में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें सुशीला 70 वर्ष, बेगवती 65 वर्ष, अनिता 55 वर्ष, कनीजा 40 वर्ष, सत्तो 56 वर्ष, अनिल 28 वर्ष, रहमत 65 वर्ष, मेहंदी 75 वर्ष, नवीन 35 वर्ष, संदीप 32 वर्ष, विमला 65 वर्ष, राजू 38 वर्ष, बलबीरी 58 वर्ष, मुकेश 42 वर्ष, मनोज 43 वर्ष, राज्जो 90 वर्ष, राजपाल 67 वर्ष की मृत्यु हुई है। इनमें अधिकतम की बुखार से और कुछ की कोरोना से मौत हुई। बुखार वालों ने जांच नहीं कराई थी।


इसी तरह रोहाना कलां में भी 14 मौते हुई है। इनमें राजेंद्र 72 वर्ष, सुभाष 64 वर्ष, नरेश 48 वर्ष, आंचल 19 वर्ष, अमरीश 48 वर्ष, तारावती 72 वर्ष आदि शामिल हैं। रोहाना खुर्द की प्रधान सुषमा सैनी ने बताया कि उन्होंने पूरे गांव को सैनिटाइज करा दिया है। उनके परिजन नरेंद्र सैनी ने बताया कि गांव में चरथावल चिकित्सालय की टीम ने कोविड टेस्ट किया है और जिन लोगों को बुखार है उन्हें किट वितरित की गई है।

शाहपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

 मुजफ्फरनगर l एक भीषण हादसे में फल विक्रेता व कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है l


मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी रोड पर स्थित पुलिया का है क्या तेज गति से आ रही एक कार ने फल विक्रेता की ठेली में जोरदार टक्कर मारी l जिससे फल विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई l कार की गति इतनी तेज थी कि कार मौके पर पलट गई और कार सवार युवक की भी मौके पर ही मौत हो गईl

साइक्लोन तौकते को लेकर प्रधानमंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक



नई दिल्ली । अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफन का खतरा मंडरा गया है। मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है। हालांकिए आने वाले साइक्लोन तौकते को लेकर अभी से ही सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। यही वजह है कि आज वह संभावित चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक करेंगे।

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज दोपहर के बाद आगामी साइक्लोन तौकते के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार से लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यएनडीएमएद्ध के टॉप लेवल के अधिकारी शामिल होंगे। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का असर अभी से ही दिख रहा है और केरल में लगातार बारिश हो रही है। 

भारतीय मौसम विभाक के मुताबिकए मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान श्तौकतेश् में तब्दील होने की संभावना है। फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16.19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150.160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक श्श्अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। हवाओं की रफ्तार बीच.बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है।

इसने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं.कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं.कहीं भारी बारिश होगी। 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16.17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक यतटीय एवं आसपास के जिलोंद्ध में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा में 15.16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।


डा देवेन्द्र सैनी और उसके भाई व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । बालाजी चौक स्थित हार्ट केयर सेंटर पर चिकित्सकों की बदसलूकी व फायरिंग के मामले में डा देवेन्द्र सैनी व उसके भाई तथा अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा अपराध संख्या 274/21 धारा 307/ 506 आईपीसी बनाम 1.देवेंद्र सैनी 2.मनीष सैनी 3. 5-6  स्टाफ के अज्ञात लोग शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है।

प्रदेश में ब्लैक फंग्स के लिए आज जारी होगी गाइडलाइन



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाते हुए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर बनी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को ब्लैक फंगस बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ ही गाइड लाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में प्रतिदिन तीन लाख कोविड टेस्ट किए जाने की व्यवस्था करने को कहा है। 

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया है कि प्रदेश में  30 अपैल 2021 से अब तक कुल एक्टिव मामलों में 1 लाख 10 हजार से अधिक की कमी आई है। कोविड के नये मामलों की संख्या में भी तेजी से कमी हो रही है। प्रदेश में प्रतिदिन कोविड टेस्ट 2ण्50 लाख से अधिक किए जा रहे हैंए इसे 3 लाख तक बढ़ाए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

राज्य के गांवों में संक्रमण के नियंत्रण की तारीफ डब्ल्यूएचओ और नीति आयोग ने कीरू उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में कोविड नियंत्रण के अभियान की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा नीति आयोग द्वारा की गई है। कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अप्रैल 2021 से अब तक करीब 38 हजार बेड बढ़ाए गए हैं। इसमें से अधिकतर बेड आक्सीजनयुक्त हैं।

सहगल ने बताया कि प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आंशिक कोरोना कर्फ्यू में वैक्सीनेशनए औद्योगिक गतिविधियोंए मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाओं को यथावत जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ष्प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिष् योजना के तहत धनराशि किसानों के खाते में शुक्रवार को वितरित की गई। मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

पांच अन्य मंडल मुख्यालयों पर भी 18 से 44 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन 17 सेरू अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 17 मई सोमवार से 18 जनपदों से बढ़ाकर 23 जनपदों में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। पांच नए जनपदों में पांच मंडलीय मुख्यालय मिर्जापुरए बांदाए गोंडाए आजमगढ़ तथा बस्ती शामिल किए गए हैं। लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वह समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 मई 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 07:59 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 08:39 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - धृति 16 मई रात्रि 02:29 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:18 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर आपके जीवन में बाधाएं आ रही हैं तो शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़‍िया को दाने डालें। ऐसा करने से आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है व महादशा चल रही है तो आप शनिवार के दिन सरसों के तेल में बना हुआ भोजन गरीबों को दान दें।


🌷 *सुख-समृद्धि की सदैव वृद्धि हेतु* 🌷

🏡 *घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी सदैव वृद्धि होती रहती है |*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देशी गाय व भैंस के दूध में अंतर* 🌷

🐄 *देशी गाय का दूध* 🐄

✅ *१] सुपाच्य होता है |*

✅ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार होते हैं |*

✅ *३] बुद्धि को कुशाग्र बनाता है |*

✅ *४] स्मरणशक्ति बढाता है एवं स्फूर्ति प्रदान करता है |*

✅ *५] यह सत्त्वगुण बढ़ाता है |*

✅ *६] गाय अपना बछड़ा देखकर स्नेह व वात्सल्य से भर के दूध देती है |*

🐃 *भैंस का दूध* 🐃

❌ *१] पचने में भारी होता है |*

❌ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार नहीं होते हैं।*

❌ *३] बुद्धि को मंद करता है |*

❌ *४] यह आलस्य व अत्यधिक नींद लाता है |*

❌ *५] यह तमोगुण बढ़ाता है |*

❌ *६] भैंस स्वाद व खुराक देखकर दूध देती है | भैंस का दूध पीके बड़े होनेवाले भाई सम्पदा के लिए लड़ते-मरते हैं |*

🐄 *देशी गाय के दूध में सम्पूर्ण प्रोटीन्स रहने के कारण यह मनुष्यों के लिए अनिवार्य है | भैंस के दूध की अपेक्षा गाय के दूध में रहनेवाले प्रोटीन्स सुगमता से पचते हैं | गाय के दूध में ऑक्सिडेज तथा रिडक्टेज एंजाइम की प्रचुरता रहती है, जो पाचन में सहायता देने के अतिरिक्त दूध पीनेवालों के शरीर में पाये जानेवाले टोक्सिंस (विषैले पदार्थ) को दूर करते हैं |*

🐄 *देशी गाय के दूध की और भी अनेक विशेषताएँ हैं | ऊपर दिये गये बिन्दुओं से देशी गाय के दूध की श्रेष्ठता स्पष्ट हो जाती है | देशी गाय का दूध पीकर हम आयु, बुद्धिमत्ता, सात्त्विकता, निरोगता आदि बढायें या भैंस का दूध पी के इन्हें घटायें – यह हमारे हाथ की बात है |*

🐃 *भैंस के दूध से भी अधिक हानिकारक है जर्सी आदि विदेशी संकरित गायों का दूध |*

🙏🏻 *-

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। बड़ी मात्रा में धन हाथ में आने से आप संतोष का अनुभव करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। भाइयों के सहयोग से आपके रुके हुए काम बनते हुए नजर आ रहे हैं। आज आपके करियर में भी अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी ओर नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनका आपको भविष्य में भरपूर लाभ मिलेगा।


वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज यदि कोई व्यक्ति आपके सामने धन कमाने का या व्यापार में तरक्की का कोई प्रस्ताव रखें, तो उसे स्वीकार ना करें क्योंकि उससे आपको नुकसान हो सकता है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खानपान से परहेज रखें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ नए लोगों से मित्रता होगी। आज आपके व्यक्तित्व में एक अलग निखार आएगा, लेकिन स्वभाव का जिद्दी पन अन्य लोगों व परिजनों पर भारी पड़ सकता है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आप जमीन जायदाद व पैसे का निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आप आर्थिक लाभ की उम्मीद भी कर सकते हैं। कार्य व व्यवसाय में आज आपको लाभ की प्राप्ति के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा आज आपका कोई शत्रु आपको क्षति पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आप अपने बिजनेस के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का आरंभ करेंगे, जिससे भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपको अकस्मात कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन यदि लापरवाही की तो वह हाथ से निकल सकता है।

कर्क 

आज यदि आप कोई भी कार्य करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ अवश्य मिलेगा, लेकिन आपको अपने दिमाग से कार्य करना होगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। आज आपका यदि कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें आपको अधिकारियों की कृपा मिल सकती है। आज विद्यार्थियों को अपने अतीत को संवारने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे, जिनकी आपको अपने अतीत में तलाश थी, आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार भविष्य की योजनाओं पर कुछ विचार विमर्श करने में समय व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय में निवेश आज नि:संकोच होकर करें, इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आपको अपने दांपत्य जीवन में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो जीवन साथी के साथ रिश्तों में दरार आ सकती है। सायंकाल का समय आज किसी आध्यात्म व समागम में व्यतीत होगा और किसी परिजन की ओर से आज आपको कोई उपहार भी मिल सकता है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। घर के सदस्य आज अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता लेकर आएगा। आज आपके परिवार में कोई विवाद पनप सकता है, जिसमें आपका सारा दिन व्यतीत होगा, लेकिन वह परिवार के बुजुर्गों की मदद से सायंकाल तक समाप्त हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने सहयोग से एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे, साथ ही आपके सुझावों को भी सुना जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आपके प्रमोशन की भी संभावना बढ़ जाएगी। सामाजिक कार्यों में आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, उसका भविष्य में आपको बहुत लाभ मिलेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस भी कार्य को करना आरंभ करेंगे, उसे करने का विचार करेंगे, तो उसमें कोई ना कोई बिना मांगे अपनी राय दे सकता है, जिससे कुछ समय के लिए दुविधा में पड़ सकते हैं। किसी परिचित के माध्यम से आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज अनबन हो सकती है। संतान के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही थी, तो उसमें आज सुधार आएगा, लेकिन बाहर के खान पीन से परहेज बनाए रखें।

वृश्चिक 

आज आपके घर का वातावरण पल-पल में बदलेगा, जिससे आपको कभी कुछ परेशानी भी हो सकती है। आज पिता अथवा किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य के ऊपर कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है, लेकिन यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य करें। शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें आज आपको सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा और भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ महीनों में आरामदायक रहेगा, लेकिन आज आपको बेतुकी बयानबाजी से बचना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। आज व्यस्तता के बीच अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं। पारिवारिक वातावरण में आज प्रसन्नता बनी रहेगी और परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे की परवाह करते हुए नजर आएंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कठिनाई भरा रहेगा। आज आपको अपने घर पर आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। विदेशों से व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज कोई शुभ सूचना आ सकती है। व्यवसाय में आज आप रुचि कम लेंगे, जिसकी वजह से सीमित आय से संतोष करना पड़ेगा और आपको अपने भविष्य की चिंता हो सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को किसी के बहकावे में आकर उग्र स्वभाव नहीं रखना है, नहीं तो वह आपके प्रमोशन को रोक सकता है।

कुंभ 

आज आप अपने व्यवहार मे आलस्य का अनुभव करेंगे। सभी कार्य में आलस दिखाएंगे और अपने घरेलू कार्य को भी लटकाएंगे। नौकरी में कार्यरत जातकों को आज अपने कार्य में जल्दबाजी नहीं करनी है, नहीं तो किसी अधिकारी से आज आपको सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, जिससे रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक संपत्ति में वृद्धि होगी। घर में बहार साहस का परिचय आज आप केवल बातों में ही देंगे, लेकिन आवश्यकता के समय पर सर्तक भी रहेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बनाया है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मीन

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अधिक परेशान वाले कार्य करने से बचने का प्रयास करेंगे, लेकिन किसी कारणवश आज आपको किसी ना किसी कार्य पर मेहनत करनी पड़ सकती हैं। कार्य व व्यवसाय में आपको मेहनत के बाद ही लाभ मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों के मनचाहा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। निजी संबंधों में कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान के भविष्य से संबंधित आज कुछ भी योजना बना सकते हैं



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी



 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

शुक्रवार, 14 मई 2021

किसान आंदोलन में सक्रिय रहे शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय का कोरोना से निधन


चंडीगढ़ । किसान आंदोलन में सक्रिय रहे क्रांतिकारी स्वर्गीय भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का कोरोना के कारण निधन हो गया। वह मोहाली में रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से अभय लगातार सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान प्रदर्शन में शामिल होते रहे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के लंबी बीमारी के बाद निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। उनके इलाज में हुए खर्च को हम वहन करेंगे। वाहेगुरु उन्हें शांति प्रदान करे।

बैंड मालिक से फोन पर मांगी पांच लाख रंगदारी

 मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर के ग्राम कैथोड़ा के पूर्व प्रधानपति मशहूर पॉपुलर बैंड के मालिक हाजी महबूब से फोन पर युवक द्वारा 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आडियो वायरल हो रहा है। 


प्रधानपति हाजी महबूब भारतीय किसान यूनियन से भी जुड़े हुए हैं। फोन पर उन्हें कहा जा रहा है कि हमारा आदमी आ रहा है। उसे पांच लाख रुपये दे देना। इससे असमर्थता जताने पर ठंडी आवाज में उन्हें धमकाया जा रहा है।

प्राइवेट हॉस्पिटल पर खुले आम फायरिंग करने वाले डाक्टर के भाई पर पुलिस मेहरबान क्यों

 


मुजफ्फरनगर । खुले आम तीमारदारों पर गोली बरसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर रोष है। 

साऊथ सिविल लाइन निवासी मनोज गुप्ता ने आरोप लगाया कि अस्पताल में पीपीई किट पहने फायरिंग करने वाले व्यक्ति डाक्टर नहीं है। वह शहर में ही डिस्पोजल ग्लास व दोने बेचने का कारोबार करता है, जबकि उसे पीपीई किट पहनाकर अस्पताल में डाक्टर बताया गया है। कोविड अस्प्ताल में पीपीई किट पहनाकर किसी बिना मेडिकल ट्रेनिंग वाले व्यक्ति को पॉजिटिव मरीजों के बीच में बुलाने पर अस्पताल ने ही कोविड गाइड लाइन का उलंघन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को वीडियो व फोटो भी दिए गए है, लेकिन पुलिस जांच की बात कहकर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। निजी कोविड अस्पताल में प्रत्येक दिन 11 हजार रुपये फीस की बात जिला प्रशासन द्वारा कही गयी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उनसे दो लाख रुपये एडवांस जमा कराये थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग की है कि वह निजी कोविड अस्पताल की मनमानी की जांच कराकर उसका लाइसेंस निरस्त कराएं।


फायरिंग करने वाले व अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु ने आर्यपुरी मोड पर निजी कोविड अस्प्ताल में डाक्टर के भाई द्वारा कोरोना संक्रमण से मरे मरीजों के परिजनों पर फायरिंग की निंदा करते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मरीजों से अधिक वसूली किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अस्पतालों की मनमानी लूट से मरीजों को बचाएं। जिस दिन प्रशासन ने इस अस्प्ताल को कोविड-एल 2 अस्पताल बनाने की अनुमति दी थी उस दिन आईसीयू बैड 18 हजार रुपए और आक्सीजन वाला बैड 11 हजार रुपए प्रतिदिन पर दिए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद भर्ती होने वाले मरीज से एडवांस में दो लाख रुपए जमा कराने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाला डाक्टर का भाई ना तो अस्पताल का कर्मचारी है और ना ही मेडिकल स्टॉफ है। उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। सत्यप्रकाश रेशु के साा जोगेंद्र हुड्डा, सुरेश सिंह, शिवम गुप्ता व मनीष भारती ने भी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ ब्राहमण नेता सुबोध शर्मा ने भी मृतक मरीजों के परिजनों पर गोली चलाएं जाने की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से एकतरफा कार्रवाई किए जाने पर रोष जताया है। उन्होंने मांग की कि घटना की गहनता से जांच कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।

कोरोना से मरे व्यक्ति के पोते सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर l निजी कोविड अस्पताल में मरीज की मौत पर हुए हंगामे के दौरान फायरिंग करने वाले डाक्टर के भाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर मरीज के पौते व अन्य 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। निजी कोविड अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।


गुरुवार को आर्यपुरी स्थित निजी कोविड एल-2 अस्पताल में कोरोना संक्रमित नरेन्द्र कुमार गुप्ता की मौत हो गयी थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि मरीज को भर्ती करते समय ही अस्पताल ने दो लाख रुपये एडवांस जमा करा लिए थे। नरेन्द्र कुमार गुप्ता के बेटे मनोज कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे व भतीजे ने डाक्टर से दो लाख रुपये का हिसाब मांगा था, जबकि डाक्टर ओर भी पैसों की मांग कर रहे थे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी। आरोप है कि इसी बीच पीपीई किट पहने डाक्टर के भाई ने उसके बेटे व भतीजे पर फायरिंग कर दी। मौके पर आयी पुलिस को पिस्टल लिए डाक्टर के भाई की वीडियो व फोटो दिए गए। पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। देर रात पुलिस ने हार्ट केयर सैंटर के डाक्टर देवेन्द्र सैनी की तहरीर पर कोरोना संक्रमित मरीज के पौते अर्पित गुप्ता व 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डाक्टर ने आरोप लगाया कि उनके मरीज के संबंध में सभी जानकारी दी गयी थी। उसके बावजूद मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए मारपीट की। पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस मनोज गुप्ता की तहरीर आने से इंकार कर रही है।


--

सादगी से मनायेगी भाकियू चौ महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसान अपने घरों पर शारिरिक दूरी का पालन कर स्व चौ महेंद्र सिंह टिकैत की 10वीं पुण्यतिथि पर   श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 

आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कल सभी कार्यकर्ता व किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत  साहब की 10 वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाएं । वर्तमान में महामारी ने जो विकराल रूप ले रखा है , इससे देश में हाहाकार है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में मरीज हैं लेकिन कोई चिंता सरकार को नहीं है ।आम नागरिकों को दवाई से लेकर अस्पताल तक कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है। सभी किसानों से निवेदन है कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर या गांव में यज्ञ, हवन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भीड़ व मास्क का ध्यान अवश्य रखें। इस समय सतर्कता ही बचाव है सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से विफल हुई है। सभी के सामूहिक प्रयास से इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। कल अपने घरों में ही चौधरी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का कार्य करें ।अपने गांव में देश में चल रहे आंदोलन पर भी चर्चा कर वहां भी किसानों को बॉर्डर पर भेजने के लिए जागृत करें। यही टिकैत साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू ने यह जानकारी दी।

जिले में शनिवार और सोमवार को बैंकों में कामकाज होगा


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के हालात के चलते शनिवार और सोमवार को बैंकों का संचालन बंद रखने के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए कहा है कि शनिवार और सोमवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।

विधायक उमेश मलिक ने की कोरोना की समीक्षा बैठक

 


मुजफ्फरनगर l जिले की नगर पंचायत बुढाना में कोविड 19 रोगियों की उपचार ब्यवस्था हेतु समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में आक्सीजन आपूर्ति, हास्पिटल उपचार व्यवस्था, ग्रामो में दवाई वितरण व्यवस्था, कोविड टेस्ट कैम्प व्यवस्था, सफ़ाई एवं सेनेटाइज व्यवस्था तथा एम्बुलेंस व्यवस्था की समीक्षा की तथा व्यवस्था में सुधार हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी अधिकारियों को पूरी तन्मयता तथा सेवाभाव से रोगियों का उपचार करने के निर्देश दिए।बैठक में विधायक उमेश मलिक,एसडीएम अजय अम्बष्ट,चेयरमैन परमेश सैनी शाहपुर, सभासद संगीत गर्ग, उमेश गोयल शाहपुर ,एस डी एम बुढाना ,पुलिस इंस्पेक्टर बुढाना,एस ओ शाहपुर, ब्लॉक बुढाना व शाहपुर खण्ड विकास अधिकारी, सी एच् सी बुढाना व शाहपुर प्रभारी, भारद्वाज व सूमो हॉस्पिटल के डॉक्टर आदि अधिकारी उपस्थित रहे

विधायक प्रमोद ऊंटवाल दिलाएंगे हार्ट केयर सेंटर पीड़ित को न्याय

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने हार्ट केयर सेंटर प्रकरण में संगठन में उच्च स्तरीय वार्ता की, पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलेगा। याद रहे कि कल पिता की मौत पर दो लाख रुपये का हिसाब मांगने पर युवक की स्टाफ ने पिटाई की थी और डॉक्टर द्वारा उस पर गोली चलाई गई थी। पुलिस ने गोली चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पीड़ित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

जिले में आज 380 नए मरीज़ मिले, 3 की मौत की पुष्टि


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 380 कोरोना के नये मामले मिले हैं । आज 653 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--14-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--482


TOTAL NEGATIVE--329


TOTAL RTPCR POSITIVE 153


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --139


PVT LAB POSITIVE --87


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --380* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --27177


TOTAL DISCHARGE --653


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE 21631


TOTAL DEATH---03


CUMMULATIVE DEATH- 218


TOTAL ACTIVE CASE--5328

ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उडे तीन की मौत



शामली । पानीपत खटीमा मार्ग ट्रक कार के एक्सीडेंट तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक गुज्जररेडी  मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

बताया गया है कि गुज्जररेडी निवासी मोनू अपने दो साथियों के साथ स्विफ्ट कार से आ रहा था। काजीखेडा के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम सदर दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे।

भाजपा नेता कुशपुरी के बड़े भाई मुकेश कपूर का निधन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता कुशपुरी के बड़े भाई मुकेश कपूर जी ( आरके इंडस्ट्रीज ) का आकस्मिक निधन हो गया है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

सीता राम येचुरी के पुत्र व पत्रकार आशीष का कोरोना के चलते निधन


नई दिल्ली। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोविड के कारण निधन हो गया। आशीष पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शुरू में उन्हें दो सप्ताह पहले होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में स्थिति गंभीर होने पर गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया गया था। 

आशीष 34 साल के थे और नई दिल्ली के एक प्रमुख समाचार पत्र में सीनीयर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे। सीताराम येचुरी ने अपने बड़े बेटे की मौत की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके बेटे का इलाज किया। 

सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बहुत दुख के साथ मुझे यह सूचित करना पर रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह COVID-19 के कारण खो दिया। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया – डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वच्छता कार्यकर्ता और असंख्य अन्य जो हमारे साथ खड़े थे। 

शशि थरूर ने जताया दुख

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीताराम येचुरी के ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए आशीष की मौत पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा है, ”यह विचलित करने वाली ख़बर है। इससे बड़ा नुक़सान और कुछ नहीं हो सकता। इस दुख की घड़ी में आपको शक्ति मिले, मेरी पूरी संवेदना आपके साथ है.”

इसके अलावा CPIM ने आशीष की मौत पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी के निधन से हमलोग बहुत दुखी हैं। हम इस दुख की घड़ी में सीताराम और इंद्राणी के साथ हैं।

चित्रकूट जेल में गोलीकांड मुकीम काला मारा गया


चित्रकूट। जेल में गैंगवार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश मुकीम उर्फ काला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार चित्रकूट जेल में गोलीकांड के दौरान अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर  मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला। पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश मुकीम काला की मौत से सनसनी फैल गई। 

अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्यवाही में  मारा गया।

वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई का दुखद निधन

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई हरपाल सिंह 70 वर्ष का आज मेरठ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।हालांकि उनकी कोरोना की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी।लेकिन फेफड़ों व छाती में इंफेक्शन था। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...