शनिवार, 15 मई 2021

सोमवार को मुख्यमंत्री जनपद में

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए सोमवार को मुजफ्फरनगर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की सरगर्मी तेज हो गई है l सूत्रों के हवाले से खबर 


पंचायत चुनाव के बाद जिले के इस गाँव में 31 मौतों से दहशत

 मुजफ्फरनगर l जिले के रोहाना गांव में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक बुखार और कोरोना की चपेट में आकर 31 लोगों की मौत हो चुकी है, इसमें रोहाना खुर्द में 17 और रोहाना कलां में 14 की मौत हुई है। पूरे गांव को सैनिटाइज कराया गया और चिकित्सकों ने कैंप किया है, जिसमें कोविड की जांच की गई।

रोहाना खुर्द में पंचायत चुनाव के बाद से अब तक 17 लोगों की मौत हुई है। इनमें सुशीला 70 वर्ष, बेगवती 65 वर्ष, अनिता 55 वर्ष, कनीजा 40 वर्ष, सत्तो 56 वर्ष, अनिल 28 वर्ष, रहमत 65 वर्ष, मेहंदी 75 वर्ष, नवीन 35 वर्ष, संदीप 32 वर्ष, विमला 65 वर्ष, राजू 38 वर्ष, बलबीरी 58 वर्ष, मुकेश 42 वर्ष, मनोज 43 वर्ष, राज्जो 90 वर्ष, राजपाल 67 वर्ष की मृत्यु हुई है। इनमें अधिकतम की बुखार से और कुछ की कोरोना से मौत हुई। बुखार वालों ने जांच नहीं कराई थी।


इसी तरह रोहाना कलां में भी 14 मौते हुई है। इनमें राजेंद्र 72 वर्ष, सुभाष 64 वर्ष, नरेश 48 वर्ष, आंचल 19 वर्ष, अमरीश 48 वर्ष, तारावती 72 वर्ष आदि शामिल हैं। रोहाना खुर्द की प्रधान सुषमा सैनी ने बताया कि उन्होंने पूरे गांव को सैनिटाइज करा दिया है। उनके परिजन नरेंद्र सैनी ने बताया कि गांव में चरथावल चिकित्सालय की टीम ने कोविड टेस्ट किया है और जिन लोगों को बुखार है उन्हें किट वितरित की गई है।

शाहपुर में भीषण सड़क हादसे में 2 की मौत

 मुजफ्फरनगर l एक भीषण हादसे में फल विक्रेता व कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों के शव को कब्जे में ले लिया है l


मामला शाहपुर थाना क्षेत्र के बसी रोड पर स्थित पुलिया का है क्या तेज गति से आ रही एक कार ने फल विक्रेता की ठेली में जोरदार टक्कर मारी l जिससे फल विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई l कार की गति इतनी तेज थी कि कार मौके पर पलट गई और कार सवार युवक की भी मौके पर ही मौत हो गईl

साइक्लोन तौकते को लेकर प्रधानमंत्री ने की अधिकारियों संग बैठक



नई दिल्ली । अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र बनने की वजह से भारत पर एक बार फिर से चक्रवाती तूफन का खतरा मंडरा गया है। मौसम विभाग की मानें तो अरब सागर में बने दबाव के क्षेत्र के 17 मई को अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने और एक दिन बाद इसके गुजरात तट को पार करने की संभावना है। हालांकिए आने वाले साइक्लोन तौकते को लेकर अभी से ही सरकार और एनडीआरएफ की टीमें मुस्तैद हैं। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। यही वजह है कि आज वह संभावित चक्रवाती तूफान से निपटने की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक करेंगे।

सूत्रों की मानें तो प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी आज दोपहर के बाद आगामी साइक्लोन तौकते के खिलाफ तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक अहम बैठक करेंगे। माना जा रहा है कि इस बैठक में सरकार से लेकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण यएनडीएमएद्ध के टॉप लेवल के अधिकारी शामिल होंगे। बता दें कि इस चक्रवाती तूफान का असर अभी से ही दिख रहा है और केरल में लगातार बारिश हो रही है। 

भारतीय मौसम विभाक के मुताबिकए मौसम स्थिति गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गई है और इसके शनिवार सुबह तक चक्रवाती तूफान श्तौकतेश् में तब्दील होने की संभावना है। फिर इसके शनिवार रात तक अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की संभावना है। आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि 16.19 मई के बीच पूरी संभावना है कि यह 150.160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवाओं के साथ एक श्श्अत्यंत भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील होगा। हवाओं की रफ्तार बीच.बीच में 175 किलोमीटर प्रति घंटा भी हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी तटीय राज्य को सतर्क किया है।

इसने कहा कि लक्षद्वीप में 15 मई को कहीं.कहीं अत्यंत भारी बारिश होगी तथा 16 मई को कहीं.कहीं भारी बारिश होगी। 15 मई को कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा कुछ स्थानों पर 16.17 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है। कर्नाटक यतटीय एवं आसपास के जिलोंद्ध में 15 मई को अधिकतर स्थानों पर हल्की से मध्यम तथा कुछ स्थानों पर भारी से अत्यंत भारी तथा 16 मई को कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। कोंकण और गोवा में 15.16 मई को भारी से अत्यंत भारी बारिश होने की संभावना है।


डा देवेन्द्र सैनी और उसके भाई व स्टाफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज


 मुजफ्फरनगर । बालाजी चौक स्थित हार्ट केयर सेंटर पर चिकित्सकों की बदसलूकी व फायरिंग के मामले में डा देवेन्द्र सैनी व उसके भाई तथा अन्य कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के हस्तक्षेप के बाद मुकदमा अपराध संख्या 274/21 धारा 307/ 506 आईपीसी बनाम 1.देवेंद्र सैनी 2.मनीष सैनी 3. 5-6  स्टाफ के अज्ञात लोग शहर कोतवाली में दर्ज किया गया है।

प्रदेश में ब्लैक फंग्स के लिए आज जारी होगी गाइडलाइन



लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में वैक्सीन की उपलब्धता बढ़ाते हुए लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही राज्य स्तर पर बनी विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को ब्लैक फंगस बीमारी के समुचित इलाज की व्यवस्था के साथ ही गाइड लाइन तैयार करने के निर्देश दिए हैं। राज्य में प्रतिदिन तीन लाख कोविड टेस्ट किए जाने की व्यवस्था करने को कहा है। 

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया है कि प्रदेश में  30 अपैल 2021 से अब तक कुल एक्टिव मामलों में 1 लाख 10 हजार से अधिक की कमी आई है। कोविड के नये मामलों की संख्या में भी तेजी से कमी हो रही है। प्रदेश में प्रतिदिन कोविड टेस्ट 2ण्50 लाख से अधिक किए जा रहे हैंए इसे 3 लाख तक बढ़ाए जाने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं।

राज्य के गांवों में संक्रमण के नियंत्रण की तारीफ डब्ल्यूएचओ और नीति आयोग ने कीरू उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा गांवों में कोविड नियंत्रण के अभियान की तारीफ विश्व स्वास्थ्य संगठन तथा नीति आयोग द्वारा की गई है। कोविड मरीजों के लिए आक्सीजन बेडों की संख्या बढ़ाई जा रही है। अप्रैल 2021 से अब तक करीब 38 हजार बेड बढ़ाए गए हैं। इसमें से अधिकतर बेड आक्सीजनयुक्त हैं।

सहगल ने बताया कि प्रदेशव्यापी आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। आंशिक कोरोना कर्फ्यू में वैक्सीनेशनए औद्योगिक गतिविधियोंए मेडिकल सम्बन्धी कार्य आदि आवश्यक अनिवार्य सेवाओं को यथावत जारी रखा गया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा ष्प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधिष् योजना के तहत धनराशि किसानों के खाते में शुक्रवार को वितरित की गई। मुख्यमंत्री भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। 

पांच अन्य मंडल मुख्यालयों पर भी 18 से 44 वर्ष वालों का वैक्सीनेशन 17 सेरू अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन 17 मई सोमवार से 18 जनपदों से बढ़ाकर 23 जनपदों में प्रारम्भ कर दिया जाएगा। पांच नए जनपदों में पांच मंडलीय मुख्यालय मिर्जापुरए बांदाए गोंडाए आजमगढ़ तथा बस्ती शामिल किए गए हैं। लोगों से अपील की है कि जिन लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है वह समय आने पर वैक्सीन की दूसरी डोज भी अवश्य लगवाएं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 मई 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 मई 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया सुबह 07:59 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 08:39 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - धृति 16 मई रात्रि 02:29 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:18 से सुबह 10:57 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:08* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर आपके जीवन में बाधाएं आ रही हैं तो शनिवार को काले कुत्ते, काली गाय को रोटी और काली चिड़‍िया को दाने डालें। ऐसा करने से आपके सारे बिगड़े काम बनने लगेंगे। अगर आपकी कुंडली में शनि दोष है व महादशा चल रही है तो आप शनिवार के दिन सरसों के तेल में बना हुआ भोजन गरीबों को दान दें।


🌷 *सुख-समृद्धि की सदैव वृद्धि हेतु* 🌷

🏡 *घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी सदैव वृद्धि होती रहती है |*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देशी गाय व भैंस के दूध में अंतर* 🌷

🐄 *देशी गाय का दूध* 🐄

✅ *१] सुपाच्य होता है |*

✅ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार होते हैं |*

✅ *३] बुद्धि को कुशाग्र बनाता है |*

✅ *४] स्मरणशक्ति बढाता है एवं स्फूर्ति प्रदान करता है |*

✅ *५] यह सत्त्वगुण बढ़ाता है |*

✅ *६] गाय अपना बछड़ा देखकर स्नेह व वात्सल्य से भर के दूध देती है |*

🐃 *भैंस का दूध* 🐃

❌ *१] पचने में भारी होता है |*

❌ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार नहीं होते हैं।*

❌ *३] बुद्धि को मंद करता है |*

❌ *४] यह आलस्य व अत्यधिक नींद लाता है |*

❌ *५] यह तमोगुण बढ़ाता है |*

❌ *६] भैंस स्वाद व खुराक देखकर दूध देती है | भैंस का दूध पीके बड़े होनेवाले भाई सम्पदा के लिए लड़ते-मरते हैं |*

🐄 *देशी गाय के दूध में सम्पूर्ण प्रोटीन्स रहने के कारण यह मनुष्यों के लिए अनिवार्य है | भैंस के दूध की अपेक्षा गाय के दूध में रहनेवाले प्रोटीन्स सुगमता से पचते हैं | गाय के दूध में ऑक्सिडेज तथा रिडक्टेज एंजाइम की प्रचुरता रहती है, जो पाचन में सहायता देने के अतिरिक्त दूध पीनेवालों के शरीर में पाये जानेवाले टोक्सिंस (विषैले पदार्थ) को दूर करते हैं |*

🐄 *देशी गाय के दूध की और भी अनेक विशेषताएँ हैं | ऊपर दिये गये बिन्दुओं से देशी गाय के दूध की श्रेष्ठता स्पष्ट हो जाती है | देशी गाय का दूध पीकर हम आयु, बुद्धिमत्ता, सात्त्विकता, निरोगता आदि बढायें या भैंस का दूध पी के इन्हें घटायें – यह हमारे हाथ की बात है |*

🐃 *भैंस के दूध से भी अधिक हानिकारक है जर्सी आदि विदेशी संकरित गायों का दूध |*

🙏🏻 *-

          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। बड़ी मात्रा में धन हाथ में आने से आप संतोष का अनुभव करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। भाइयों के सहयोग से आपके रुके हुए काम बनते हुए नजर आ रहे हैं। आज आपके करियर में भी अच्छी तरक्की के योग बन रहे हैं, जिससे आपकी ओर नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनका आपको भविष्य में भरपूर लाभ मिलेगा।


वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज यदि कोई व्यक्ति आपके सामने धन कमाने का या व्यापार में तरक्की का कोई प्रस्ताव रखें, तो उसे स्वीकार ना करें क्योंकि उससे आपको नुकसान हो सकता है। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खानपान से परहेज रखें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में भी सम्मिलित हो सकते हैं, जिसमें आपकी कुछ नए लोगों से मित्रता होगी। आज आपके व्यक्तित्व में एक अलग निखार आएगा, लेकिन स्वभाव का जिद्दी पन अन्य लोगों व परिजनों पर भारी पड़ सकता है

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि आप जमीन जायदाद व पैसे का निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आप आर्थिक लाभ की उम्मीद भी कर सकते हैं। कार्य व व्यवसाय में आज आपको लाभ की प्राप्ति के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता है अन्यथा आज आपका कोई शत्रु आपको क्षति पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आप अपने बिजनेस के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना का आरंभ करेंगे, जिससे भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपको अकस्मात कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन यदि लापरवाही की तो वह हाथ से निकल सकता है।

कर्क 

आज यदि आप कोई भी कार्य करेंगे, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ अवश्य मिलेगा, लेकिन आपको अपने दिमाग से कार्य करना होगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में प्रगति की दिशा में आगे बढ़ेंगे। आज आपका यदि कोई सरकारी कार्य अटका हुआ है, तो उसमें आपको अधिकारियों की कृपा मिल सकती है। आज विद्यार्थियों को अपने अतीत को संवारने के लिए कई अवसर प्राप्त होंगे, जिनकी आपको अपने अतीत में तलाश थी, आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ विचार भविष्य की योजनाओं पर कुछ विचार विमर्श करने में समय व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय में निवेश आज नि:संकोच होकर करें, इससे आपकी आमदनी बढ़ेगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आपको अपने दांपत्य जीवन में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो जीवन साथी के साथ रिश्तों में दरार आ सकती है। सायंकाल का समय आज किसी आध्यात्म व समागम में व्यतीत होगा और किसी परिजन की ओर से आज आपको कोई उपहार भी मिल सकता है। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा। घर के सदस्य आज अपनी जिम्मेदारियों को अच्छे से पूरा करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता लेकर आएगा। आज आपके परिवार में कोई विवाद पनप सकता है, जिसमें आपका सारा दिन व्यतीत होगा, लेकिन वह परिवार के बुजुर्गों की मदद से सायंकाल तक समाप्त हो जाएगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने सहयोग से एक परियोजना को पूरा करने में सफल रहेंगे, साथ ही आपके सुझावों को भी सुना जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी और आपके प्रमोशन की भी संभावना बढ़ जाएगी। सामाजिक कार्यों में आज बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, उसका भविष्य में आपको बहुत लाभ मिलेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस भी कार्य को करना आरंभ करेंगे, उसे करने का विचार करेंगे, तो उसमें कोई ना कोई बिना मांगे अपनी राय दे सकता है, जिससे कुछ समय के लिए दुविधा में पड़ सकते हैं। किसी परिचित के माध्यम से आज धन लाभ मिलता दिख रहा है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज अनबन हो सकती है। संतान के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी। आज आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकता पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि माता जी के स्वास्थ्य में परेशानी आ रही थी, तो उसमें आज सुधार आएगा, लेकिन बाहर के खान पीन से परहेज बनाए रखें।

वृश्चिक 

आज आपके घर का वातावरण पल-पल में बदलेगा, जिससे आपको कभी कुछ परेशानी भी हो सकती है। आज पिता अथवा किसी बुजुर्ग के स्वास्थ्य के ऊपर कुछ खर्चा भी करना पड़ सकता है, लेकिन यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य करें। शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस के साथ करेंगे, उसमें आज आपको सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा और भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार खुलेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों को देव दर्शन की यात्रा के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ महीनों में आरामदायक रहेगा, लेकिन आज आपको बेतुकी बयानबाजी से बचना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। आज व्यस्तता के बीच अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। आज आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं। पारिवारिक वातावरण में आज प्रसन्नता बनी रहेगी और परिवार के सभी सदस्य एक-दूसरे की परवाह करते हुए नजर आएंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कठिनाई भरा रहेगा। आज आपको अपने घर पर आवश्यक कार्य को पूरा करने के लिए अपने आलस्य को त्यागना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है। विदेशों से व्यापार कर रहे जातकों के लिए आज कोई शुभ सूचना आ सकती है। व्यवसाय में आज आप रुचि कम लेंगे, जिसकी वजह से सीमित आय से संतोष करना पड़ेगा और आपको अपने भविष्य की चिंता हो सकती है। नौकरी कर रहे जातकों को किसी के बहकावे में आकर उग्र स्वभाव नहीं रखना है, नहीं तो वह आपके प्रमोशन को रोक सकता है।

कुंभ 

आज आप अपने व्यवहार मे आलस्य का अनुभव करेंगे। सभी कार्य में आलस दिखाएंगे और अपने घरेलू कार्य को भी लटकाएंगे। नौकरी में कार्यरत जातकों को आज अपने कार्य में जल्दबाजी नहीं करनी है, नहीं तो किसी अधिकारी से आज आपको सुनने को मिल सकती है। जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करें, जिससे रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। पारिवारिक संपत्ति में वृद्धि होगी। घर में बहार साहस का परिचय आज आप केवल बातों में ही देंगे, लेकिन आवश्यकता के समय पर सर्तक भी रहेंगे। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार करने का मन बनाया है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मीन

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अधिक परेशान वाले कार्य करने से बचने का प्रयास करेंगे, लेकिन किसी कारणवश आज आपको किसी ना किसी कार्य पर मेहनत करनी पड़ सकती हैं। कार्य व व्यवसाय में आपको मेहनत के बाद ही लाभ मिलता दिख रहा है। विद्यार्थियों के मनचाहा क्षेत्र में उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। निजी संबंधों में कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान के भविष्य से संबंधित आज कुछ भी योजना बना सकते हैं



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 

शुभ वर्ष : 2022, 2026

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी



 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी

 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

शुक्रवार, 14 मई 2021

किसान आंदोलन में सक्रिय रहे शहीद भगत सिंह के भतीजे अभय का कोरोना से निधन


चंडीगढ़ । किसान आंदोलन में सक्रिय रहे क्रांतिकारी स्वर्गीय भगत सिंह के भतीजे अभय संधू का कोरोना के कारण निधन हो गया। वह मोहाली में रह रहे थे। पिछले कुछ दिनों से अभय लगातार सिंघु बॉर्डर पर जारी किसान प्रदर्शन में शामिल होते रहे थे। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भी उनके निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह के भतीजे अभय सिंह संधू के लंबी बीमारी के बाद निधन के बारे में जानकर दुख हुआ। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। उनके इलाज में हुए खर्च को हम वहन करेंगे। वाहेगुरु उन्हें शांति प्रदान करे।

बैंड मालिक से फोन पर मांगी पांच लाख रंगदारी

 मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर के ग्राम कैथोड़ा के पूर्व प्रधानपति मशहूर पॉपुलर बैंड के मालिक हाजी महबूब से फोन पर युवक द्वारा 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आडियो वायरल हो रहा है। 


प्रधानपति हाजी महबूब भारतीय किसान यूनियन से भी जुड़े हुए हैं। फोन पर उन्हें कहा जा रहा है कि हमारा आदमी आ रहा है। उसे पांच लाख रुपये दे देना। इससे असमर्थता जताने पर ठंडी आवाज में उन्हें धमकाया जा रहा है।

प्राइवेट हॉस्पिटल पर खुले आम फायरिंग करने वाले डाक्टर के भाई पर पुलिस मेहरबान क्यों

 


मुजफ्फरनगर । खुले आम तीमारदारों पर गोली बरसाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर रोष है। 

साऊथ सिविल लाइन निवासी मनोज गुप्ता ने आरोप लगाया कि अस्पताल में पीपीई किट पहने फायरिंग करने वाले व्यक्ति डाक्टर नहीं है। वह शहर में ही डिस्पोजल ग्लास व दोने बेचने का कारोबार करता है, जबकि उसे पीपीई किट पहनाकर अस्पताल में डाक्टर बताया गया है। कोविड अस्प्ताल में पीपीई किट पहनाकर किसी बिना मेडिकल ट्रेनिंग वाले व्यक्ति को पॉजिटिव मरीजों के बीच में बुलाने पर अस्पताल ने ही कोविड गाइड लाइन का उलंघन किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को वीडियो व फोटो भी दिए गए है, लेकिन पुलिस जांच की बात कहकर उनकी रिपोर्ट दर्ज नहीं कर रही है। निजी कोविड अस्पताल में प्रत्येक दिन 11 हजार रुपये फीस की बात जिला प्रशासन द्वारा कही गयी थी, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने उनसे दो लाख रुपये एडवांस जमा कराये थे। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी मांग की है कि वह निजी कोविड अस्पताल की मनमानी की जांच कराकर उसका लाइसेंस निरस्त कराएं।


फायरिंग करने वाले व अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग 

मुजफ्फरनगर। समाजसेवी सत्यप्रकाश रेशु ने आर्यपुरी मोड पर निजी कोविड अस्प्ताल में डाक्टर के भाई द्वारा कोरोना संक्रमण से मरे मरीजों के परिजनों पर फायरिंग की निंदा करते हुए अस्पताल प्रशासन के खिलाफ मरीजों से अधिक वसूली किए जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अस्पतालों की मनमानी लूट से मरीजों को बचाएं। जिस दिन प्रशासन ने इस अस्प्ताल को कोविड-एल 2 अस्पताल बनाने की अनुमति दी थी उस दिन आईसीयू बैड 18 हजार रुपए और आक्सीजन वाला बैड 11 हजार रुपए प्रतिदिन पर दिए जाने की घोषणा की गई थी। इसके बावजूद भर्ती होने वाले मरीज से एडवांस में दो लाख रुपए जमा कराने का क्या औचित्य है। उन्होंने कहा कि गोली चलाने वाला डाक्टर का भाई ना तो अस्पताल का कर्मचारी है और ना ही मेडिकल स्टॉफ है। उसकी तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। सत्यप्रकाश रेशु के साा जोगेंद्र हुड्डा, सुरेश सिंह, शिवम गुप्ता व मनीष भारती ने भी अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उधर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ ब्राहमण नेता सुबोध शर्मा ने भी मृतक मरीजों के परिजनों पर गोली चलाएं जाने की कड़ी निंदा करते हुए प्रशासन से एकतरफा कार्रवाई किए जाने पर रोष जताया है। उन्होंने मांग की कि घटना की गहनता से जांच कर सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली जाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएं।

कोरोना से मरे व्यक्ति के पोते सहित 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर l निजी कोविड अस्पताल में मरीज की मौत पर हुए हंगामे के दौरान फायरिंग करने वाले डाक्टर के भाई के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है, जबकि पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर मरीज के पौते व अन्य 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। निजी कोविड अस्पताल के डाक्टरों के खिलाफ शहर कोतवाली में तहरीर दी गयी है।


गुरुवार को आर्यपुरी स्थित निजी कोविड एल-2 अस्पताल में कोरोना संक्रमित नरेन्द्र कुमार गुप्ता की मौत हो गयी थी। परिजनों ने आरोप लगाया था कि मरीज को भर्ती करते समय ही अस्पताल ने दो लाख रुपये एडवांस जमा करा लिए थे। नरेन्द्र कुमार गुप्ता के बेटे मनोज कुमार गुप्ता ने आरोप लगाया कि उनके बेटे व भतीजे ने डाक्टर से दो लाख रुपये का हिसाब मांगा था, जबकि डाक्टर ओर भी पैसों की मांग कर रहे थे। इस बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच बहस हो गयी। आरोप है कि इसी बीच पीपीई किट पहने डाक्टर के भाई ने उसके बेटे व भतीजे पर फायरिंग कर दी। मौके पर आयी पुलिस को पिस्टल लिए डाक्टर के भाई की वीडियो व फोटो दिए गए। पुलिस ने उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही की। देर रात पुलिस ने हार्ट केयर सैंटर के डाक्टर देवेन्द्र सैनी की तहरीर पर कोरोना संक्रमित मरीज के पौते अर्पित गुप्ता व 5 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। डाक्टर ने आरोप लगाया कि उनके मरीज के संबंध में सभी जानकारी दी गयी थी। उसके बावजूद मरीज के तीमारदारों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए मारपीट की। पुलिस ने डाक्टर की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। वहीं पुलिस मनोज गुप्ता की तहरीर आने से इंकार कर रही है।


--

सादगी से मनायेगी भाकियू चौ महेंद्र सिंह टिकैत की पुण्य तिथि


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि किसान अपने घरों पर शारिरिक दूरी का पालन कर स्व चौ महेंद्र सिंह टिकैत की 10वीं पुण्यतिथि पर   श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। 

आज भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कल सभी कार्यकर्ता व किसान मसीहा चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत  साहब की 10 वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाएं । वर्तमान में महामारी ने जो विकराल रूप ले रखा है , इससे देश में हाहाकार है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर में मरीज हैं लेकिन कोई चिंता सरकार को नहीं है ।आम नागरिकों को दवाई से लेकर अस्पताल तक कालाबाजारी का सामना करना पड़ रहा है। सभी किसानों से निवेदन है कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए अपने घर या गांव में यज्ञ, हवन कर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए भीड़ व मास्क का ध्यान अवश्य रखें। इस समय सतर्कता ही बचाव है सरकार इस महामारी से निपटने में पूरी तरह से विफल हुई है। सभी के सामूहिक प्रयास से इस पर नियंत्रण किया जा सकता है। कल अपने घरों में ही चौधरी साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलने का कार्य करें ।अपने गांव में देश में चल रहे आंदोलन पर भी चर्चा कर वहां भी किसानों को बॉर्डर पर भेजने के लिए जागृत करें। यही टिकैत साहब के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। 

धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू ने यह जानकारी दी।

जिले में शनिवार और सोमवार को बैंकों में कामकाज होगा


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना के हालात के चलते शनिवार और सोमवार को बैंकों का संचालन बंद रखने के आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने इस आशय के आदेश जारी करते हुए कहा है कि शनिवार और सोमवार को बैंकों में सामान्य कामकाज होगा।

विधायक उमेश मलिक ने की कोरोना की समीक्षा बैठक

 


मुजफ्फरनगर l जिले की नगर पंचायत बुढाना में कोविड 19 रोगियों की उपचार ब्यवस्था हेतु समीक्षा बैठक की गयी। बैठक में आक्सीजन आपूर्ति, हास्पिटल उपचार व्यवस्था, ग्रामो में दवाई वितरण व्यवस्था, कोविड टेस्ट कैम्प व्यवस्था, सफ़ाई एवं सेनेटाइज व्यवस्था तथा एम्बुलेंस व्यवस्था की समीक्षा की तथा व्यवस्था में सुधार हेतु विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी अधिकारियों को पूरी तन्मयता तथा सेवाभाव से रोगियों का उपचार करने के निर्देश दिए।बैठक में विधायक उमेश मलिक,एसडीएम अजय अम्बष्ट,चेयरमैन परमेश सैनी शाहपुर, सभासद संगीत गर्ग, उमेश गोयल शाहपुर ,एस डी एम बुढाना ,पुलिस इंस्पेक्टर बुढाना,एस ओ शाहपुर, ब्लॉक बुढाना व शाहपुर खण्ड विकास अधिकारी, सी एच् सी बुढाना व शाहपुर प्रभारी, भारद्वाज व सूमो हॉस्पिटल के डॉक्टर आदि अधिकारी उपस्थित रहे

विधायक प्रमोद ऊंटवाल दिलाएंगे हार्ट केयर सेंटर पीड़ित को न्याय

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने हार्ट केयर सेंटर प्रकरण में संगठन में उच्च स्तरीय वार्ता की, पीड़ित परिवार को जल्द न्याय मिलेगा। याद रहे कि कल पिता की मौत पर दो लाख रुपये का हिसाब मांगने पर युवक की स्टाफ ने पिटाई की थी और डॉक्टर द्वारा उस पर गोली चलाई गई थी। पुलिस ने गोली चलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय उल्टे पीड़ित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।

जिले में आज 380 नए मरीज़ मिले, 3 की मौत की पुष्टि


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 380 कोरोना के नये मामले मिले हैं । आज 653 को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 

*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--14-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--482


TOTAL NEGATIVE--329


TOTAL RTPCR POSITIVE 153


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --139


PVT LAB POSITIVE --87


Positive Other Distt--1


 *TOTAL POSITIVE CASE --380* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --27177


TOTAL DISCHARGE --653


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE 21631


TOTAL DEATH---03


CUMMULATIVE DEATH- 218


TOTAL ACTIVE CASE--5328

ट्रक की टक्कर से कार के परखच्चे उडे तीन की मौत



शामली । पानीपत खटीमा मार्ग ट्रक कार के एक्सीडेंट तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मृतक गुज्जररेडी  मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं।

बताया गया है कि गुज्जररेडी निवासी मोनू अपने दो साथियों के साथ स्विफ्ट कार से आ रहा था। काजीखेडा के पास उनकी कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर एसडीएम सदर दीपक कुमार भी मौके पर पहुंचे।

भाजपा नेता कुशपुरी के बड़े भाई मुकेश कपूर का निधन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ भाजपा नेता कुशपुरी के बड़े भाई मुकेश कपूर जी ( आरके इंडस्ट्रीज ) का आकस्मिक निधन हो गया है। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

सीता राम येचुरी के पुत्र व पत्रकार आशीष का कोरोना के चलते निधन


नई दिल्ली। सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बड़े बेटे आशीष येचुरी का कोविड के कारण निधन हो गया। आशीष पिछले कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज करवा रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार शुरू में उन्हें दो सप्ताह पहले होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था और बाद में स्थिति गंभीर होने पर गुरुग्राम ट्रांसफर कर दिया गया था। 

आशीष 34 साल के थे और नई दिल्ली के एक प्रमुख समाचार पत्र में सीनीयर कॉपी एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे। सीताराम येचुरी ने अपने बड़े बेटे की मौत की जानकारी ट्वीट करके दी। उन्होंने सभी डॉक्टरों, नर्सों और अन्य लोगों का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने उनके बेटे का इलाज किया। 

सीताराम येचुरी ने ट्वीट कर दी जानकारी दी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, “बहुत दुख के साथ मुझे यह सूचित करना पर रहा है कि मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को आज सुबह COVID-19 के कारण खो दिया। मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने हमें आशा दी और जिन्होंने उसका इलाज किया – डॉक्टर, नर्स, फ्रंटलाइन वर्कर, स्वच्छता कार्यकर्ता और असंख्य अन्य जो हमारे साथ खड़े थे। 

शशि थरूर ने जताया दुख

कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सीताराम येचुरी के ट्वीट कर प्रतिक्रिया देते हुए आशीष की मौत पर दुख जताया है। अपने ट्वीट में शशि थरूर ने लिखा है, ”यह विचलित करने वाली ख़बर है। इससे बड़ा नुक़सान और कुछ नहीं हो सकता। इस दुख की घड़ी में आपको शक्ति मिले, मेरी पूरी संवेदना आपके साथ है.”

इसके अलावा CPIM ने आशीष की मौत पर एक बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि सीताराम येचुरी और इंद्राणी मजूमदार के बेटे आशीष येचुरी के निधन से हमलोग बहुत दुखी हैं। हम इस दुख की घड़ी में सीताराम और इंद्राणी के साथ हैं।

चित्रकूट जेल में गोलीकांड मुकीम काला मारा गया


चित्रकूट। जेल में गैंगवार में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बदमाश मुकीम उर्फ काला की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

पुलिस के अनुसार चित्रकूट जेल में गोलीकांड के दौरान अंशुल दीक्षित नामक बंदी ने फायरिंग कर  मेराजुद्दीन और मुकीम उर्फ काला को मार डाला। पश्चिम यूपी का बड़ा बदमाश मुकीम काला की मौत से सनसनी फैल गई। 

अंशुल दीक्षित भी पुलिस कार्यवाही में  मारा गया।

वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई का दुखद निधन

मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पत्रकार आरपी तोमर के बड़े भाई हरपाल सिंह 70 वर्ष का आज मेरठ के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया।हालांकि उनकी कोरोना की उनकी रिपोर्ट नेगेटिव थी।लेकिन फेफड़ों व छाती में इंफेक्शन था। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 मई 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - सुकर्मा 15 मई रात्रि 01:47 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:57 से दोपहर 12:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:07* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अक्षय तृतीया (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), त्रेता युगादि तिथि, अखा तीज, विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:35 से सूर्यास्त तक), तृतीया वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷

➡ *जप तिथि : 14 मई 2021 शुक्रवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*

*पुण्य काल सुबह दोपहर 12:35 से सूर्यास्त तक |*

🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अक्षय तृतीया* 🌷

➡ *14 मई 2021 शुक्रवार को अक्षय तृतीया है ।* 

🙏🏻 *'अक्षय' शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे 'अक्षय तृतीया' कहते हैं।*

🌷 *वैशाखे मासि राजेन्द्र! शुक्लपक्षे तृतीयिका। अक्षया सा तिथिः प्रोक्ता कृत्तिकारोहिणीयुता। तस्यां दानादिकं सर्व्वमक्षयं समुदाहृतमिति*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।* 

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 21 के अनुसार*

*वैशाखे मासि राजेन्द्र तृतीया चन्दनस्य च। वारिणा तुष्यते वेधा मोदकैर्भीम एव हि ।।*

*दानात्तु चन्दनस्येह कञ्जजो नात्र संशयः। यात्वेषा कुरुशार्दूल वैशाखे मासि वै तिथिः।।*

*तृतीया साऽक्षया लोके गीर्वाणैरभिनन्दिता। आगतेयं महाबाहो भूरि चन्द्रं वसुव्रता।।*

*कलधौतं तथान्नं च घृतं चापि विशेषतः। यद्यद्दत्तं त्वक्षयं स्यात्तेनेयमक्षया स्मृता।।*

*यत्किञ्चिद्दीयते दानं स्वल्पं वा यदि वा बहु। तत्सर्वमक्षयं स्याद्वै तेनेयमक्षया स्मृता।।*

*योऽस्यां ददाति करकन्वारिबीजसमन्वितान्। स याति पुरुषो वीर लोकं वै हेममालिनः।।*

*इत्येषा कथिता वीर तृतीया तिथिरुत्तमा। यामुपोष्य नरो राजन्नृद्धिं वृद्धिं श्रियं भजेत्।।*

🙏🏻 *वैशाख मास की तृतीया को चन्दनमिश्रित जल तथा मोदक के दान से ब्रह्मा तथा सभी देवता प्रसन्न होते हैं |*

🙏🏻 *देवताओं ने वैशाख मास की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा है | इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करनेसे अक्षय फल की प्राप्ति होती है | इसी तृतीया के दिन जो कुछ भी दान किया जाता है वह अक्षय हो जाता है और दान देनेवाले सूर्यलोक को प्राप्त करता है | इस तिथि को जो उपवास करता है वह ऋद्धि-वृद्धि और श्री से सम्पन्न हो जाता है |*

🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।* 

🙏🏻 *भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है*

*वैशाखे शुक्लपक्षे तु तृतीयायां तथैव च ।*

*गंगातोये नरः स्नात्वा मुच्यते सर्वकिल्बिषैः ।।*

🙏🏻 *वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता हैं | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पुरसे युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता हैं | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |*

🌷 *अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।*

 *तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।*

 *उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।*

 *तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न*

➡ *अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथिपर किए गए दान व हवनका क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथिपर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।*


📖 **

📒 **

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌸🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा और आपको संभल कर चलने की जरूरत है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आप अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। सायं काल के समय यदि आस-पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। कारोबार में आ रहे उतार-चढ़ाव को दूर करने के लिए आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज अचानक से आपके किसी छोटे काम के बन जाने से आपके भाग्य की रुकावटें दूर होगी और धन आने के रास्ते साफ और मजबूत होंगे, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी। आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि आप अपने होने वाले जीवनसाथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिला पाए हैं, तो आज मिलवा सकते हैं। यदि आज साझेदारी मे व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी, जो आपके लिए कारगर साबित होगी

मिथुन

आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आपका काम करने का तरीका नया है और इस तरीके से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आप अपनी नई डील को फाइनल करने के लिए भी कुछ लोगों से मिलना जुलना कर सकते हैं। आज सायं काल के समय आपको अपना रुक हुआ धन कहीं से प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आपके घर मेहमान आगमन हो सकता है, जिसमें धन भी व्यय होगा। नौकरी में आज किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर आएगा, जिसका आपको लाभ मिल सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके बाद ही आप किसी निर्णय पर पहुंच पाएंगे। यदि आप किसी उद्योग संचालन का कार्य कर रहे हैं, तो छोटे कर्मचारी की गतिविधियों पर नजर रखना ना भूलें क्योंकि वह आज आराम के मूड में रहेंगे, लेकिन पैसों की हेरा-फेरी को लेकर आज आपको विशेष रूप से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार में आज आपको किसी बड़े उत्तरदायित्व को निभाना पड़ सकता है, जिसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास है। आज आपके उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आज आप अपने व्यापार के लिए भी कुछ नई नीतियों का निर्धारण कर सकते हैं। आज हर क्षेत्र में आपका वर्चस्व कायम रहेगा और लोग आपकी तारीफ करेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। आज आपके मिलनसार स्वभाव के कारण अन्य व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। ऑफिस में आज किसी महिला मित्र के सहयोग से आपको धन लाभ होता दिख रहा है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कन्या 

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता में गुजरेगा। आज आपके व्यापार में एक के बाद एक नई डील पर विचार-विमर्श हो सकता है, जिनमें से कुछ फाइनल होगी। यदि आप नौकरी में कार्यरत है, तो आपको कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जा सकता है, लेकिन आपको बिना किसी संघ का और विचार से अपने कर्तव्य में लगे रहना होगा, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कठिनाई भरा रहेगा। आज सुबह से ही आपके चारों ओर का माहौल कुछ परेशानी जनक रहेगा। परिवार में भी कोई विवाद पनप सकता है, जिससे घर में अशांति रहेगी। व्यापार में आज आप कुछ नई डील फाइनल कर सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आज आप अपनी संतान के विवाह में आ रही बांधा को दूर करने के लिए किसी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा निराशाजनक रह सकता है क्योंकि आज आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता देर से मिलेंगी, जिससे आप निराश हो सकते हैं। कई बार आप ना चाहते हुए भी ऐसे दौर में फंस जाते हैं। जहां से बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है। कारोबार में कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी, जो आपको परेशान कर सकती है। यदि आज किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि उसे वापस करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आज यदि आपको अपने व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसे कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

धनु 

आज का दिन आपके कारोबार के लिए कुछ हल्का-फुल्का रहेगा, लेकिन आज आप भूल कर भी कहीं शेयर बाजार या फिर किसी अन्य सटटे में पैसा ना लगाएं, नहीं तो वह पैसा डूब सकता है और आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान के भविष्य से संबंधित आज कोई निर्णय लेना पड़ सकता है, लेकिन अपने दिल और दिमाग दोनों को खोल कर ही निर्णय लें। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आपके अंदर एनर्जी और उत्साह का संचार होगा। नौकरी में छुट्टी होने के बावजूद आज आपके सभी रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। यदि आप अपने व्यापार में कर्मचारियों से प्यार से पेश आएंगे, तो आपको फायदा होगा और आपके कार्य का आउटपुट भी आपको ज्यादा मिलेगा। यदि आपका संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो आज आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ी हुई दिखेगी जिसके लिए आप कुछ दान पुण्य भी करेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप कुछ थकान महसूस करेंगे, जिसमें आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने का आवश्यकता है और अगर यदि आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा, तो आपको परेशान करने में कठिनाई कम होगी, नहीं तो आप अपने व्यवसाय व घर के लिए भी कुछ गलत निर्णय ले सकती हैं, व्यापार में आज कुछ नए नए आइडिया आएंगे, जिससे आप अपनी आय को बढ़ा सकें, लेकिन आपको आय व व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई रास्ते में नजर आएंगे, लेकिन उसमें से कुछ गलत भी हो सकते हैं। आपको सही रास्ता निकालकर उस पर आगे बढ़ना होगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें हार या जीत हो सकती हैं। बेहतर यही होगा कि आप अपने मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ें, आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपके सहयोगी व आपका जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं। आपको अपनी बुद्धि से लिए गए निर्णय पर ही आगे बढना होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चां

गुरुवार, 13 मई 2021

पुरकाजी थाने के उप निरीक्षक का खतौली स्थानांतरण

 मुज़फ्फरनगर l  एसएसपी अभिषेक यादव ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए सब इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह को पुरकाजी थाने से खतौली


थाने स्थानांतरित किया गया  है l

स्वास्थ विभाग की लापरवाही से पचेन्डा रोड पर बीच सड़क में महिला ने तोड़ा दम

 मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना का प्रकोप पंचायत चुनाव के बाद से गांव-गांव तक पहुंच गया है। आज भी बरला की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान की कोरोना से मौत हो गई है। शहरों के बाद अब कोरोना गांव में तेजी से पैर फैलता जा रहा है। ऐसा ही एक ताजा मामला पचेंड़ा रोड़ पर देखने को मिला l जहां स्वस्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलता दिखाई दिया l जहां एक महिला रास्ते से जा रही थी कि अचानक ही वह चक्कर खाकर गिर गई। महिला के परिजनों द्वारा महिला का कोरोना पॉजिटिव होना बताया जा रहा है।


मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के पचेन्डा रोड है जहां एक महिला की तबियत बिगड़ने पर आस-पास मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को फोन किया, लेकिन स्वास्थ विभाग की लापरवाही के चलते करीब एक घंटे तक भी एंबुलेंस मौके पर नहीं पहुंची और वही महिला तड़पती रही। महिला ने तड़फ-तड़फ कर वहीं पर दम तोड़ दिया। लोगों ने बताया कि महिला का आक्सीजन लेवल कम हो रहा था l

बाबा हरदेव सिंह ने मानवता सिखाई: माता सुदीक्षा


मुजफ्फरनगर । "बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने मानवीयता से युक्त होकर जीवन जीने का ढंग सिखाया।"  यह उदगार सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी के दिव्य जीवन एवं शिक्षाओं से प्रेरणा लेने हेतु वर्चुअल रूप में आयोजित समर्पण दिवस समागम में व्यक्त किए ।

      वर्ष 2016 में 13 मई के दिन बाबा हरदेव सिंह जी अपने नश्वर शरीर को त्याग कर निराकार प्रभु में विलीन हो गए थे। तभी से प्रतिवर्ष यह दिन निरंकारी जगत में "समर्पण दिवस" के रूप में बाबा हरदेव सिंह जी को समर्पित किया जाता है।

       इसी उपलक्ष में सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने निरंकारी जगत और प्रभु प्रेमियों को संबोधित करते हुए फरमाया कि जब हम बाबाजी की केवल मुस्कान को याद करते हैं तो कितनी ठंडक महसूस होती है। उन्होंने हमें सच्चा मनुष्य बनने की युक्ति सिखाई । हम सही मायने में मानव की भांति अपना जीवन जिए क्योंकि ऐसा ही भक्ति भरा, प्रेम वाला और निरंकार प्रभु से जुड़ कर जिया गया जीवन ही बाबा जी को प्रिय था । उनकी शिक्षाओं पर चलकर हम प्रतिदिन अपने जीवन में निखार लाएं ताकि यह ज्ञान की ज्योति घर-घर पहुंचे, जो उनकी अभिलाषा थी।

         बाबा हरदेव सिंह जी ने 36 वर्षों तक मिशन की बागडोर संभाली। उनकी छत्रछाया में मिशन 17 देशों से चलकर विश्व के प्रत्येक महाद्वीप के 60 राष्ट्रों तक पहुंचा, जिसमें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के समागम, युवा सम्मेलन, सत्संग कार्यक्रम, समाज सेवा उपक्रम, विभिन्न धार्मिक तथा आध्यात्मिक संस्थाओं के साथ तालमेल जैसे आयोजन सम्मिलित थे। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा संत निरंकारी मिशन को सामाजिक एवं आर्थिक परिषद के सलाहकार के रूप मान्यता भी बाबाजी के समय में ही प्रदान की गई थी।    

          आध्यात्मिक जागरूकता के अतिरिक्त समाज कल्याण के लिए भी बाबा जी ने अनेक सार्थक कदम उठाए। जिसमें मुख्यतः रक्तदान, स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, व्यवसाय मार्गदर्शन केंद्र के लिए किए गए कार्य सम्मिलित हैं। इसके अतिरिक्त बाबा जी ने स्वयं रक्तदान करके मिशन के रक्तदान अभियान की शुरुआत की। मिशन के पहले ब्लड बैंक (Blood Bank) का लोकार्पण 28 जनवरी 2016 को बाबा हरदेव सिंह जी ने किया, जो विले पार्ले मुंबई में स्थित है। 

        बाबा हरदेव सिंह जी प्रेम और करुणा की सजीव मूरत थे और यही कारण था कि वह प्रत्येक स्तर के लोगों के प्रिय रहे, जिसका प्रतिबिंब संत निरंकारी मिशन है। निरंकारी मिशन में विभिन्न धर्म, जाति, वर्ण के लोग समस्त भेदभाव को भूलाकर प्रेम व शांतिपूर्ण गुण जैसे मानवीय मूल्यों को जीवन में धारण करते हैं ।

      उनके द्वारा जन कल्याण के लिए की गई सेवाएं एक स्वर्णिम इतिहास बनकर आज भी मानवता को प्रेरित कर रही हैं। बाबाजी की सिखलाईयों पर चलकर सभी श्रद्धालु भक्त प्रतिपल उनकी शिक्षाओं को याद करते हैं तथा उनका अनुसरण भी करते हैं।

शहर के बीचो बीच स्थित कोविड-19 सेंटर पर मरीज़ की मौत के बाद परिजनों का हंगामा

 मुजफ्फरनगर । शहर के बीचोबीच बाला जी चौक पर बने कोविड सेंटर में मरीज की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि विवाद इतना बढ़ गया कि तीमारदारों में डॉक्टर के बीच हाथापाई के साथ-साथ अस्पताल के बाहर गोली भी चली। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना पर शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा भारी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी। 


मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के आर्यपुरी स्थित डॉ. देवेन्द्र सैनी हार्ट केयर सेंटर को बनाए गए कॉविड सेंटर का है जहां कोरोना ग्रस्त एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक की मौत के बाद युवक के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए वहां जम कर हंगामा किया। हंगामे को देखते हुए अस्पताल से डॉक्टर और वहां कार्यरत स्टाफ बहार आया जिसके बाद परिजनों एवं डॉक्टरों के बीच हाथापाई हुई। विवाद इतना बढ़ गया कि मरीज के परिजनों ने गुस्से में आकर अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया। अस्पताल के बाहर ही कई राउंड फायरिंग किए जाने से दहशत फैल गई। बताया जाता है कि अस्पताल की ओर से गोली चलाई गई। अस्पताल में झगड़े की सूचना शहर कोतवाली को दी गई जहां से इस्पेक्टर योगेश शर्मा मय फोर्स के मौके पर मौके पर पहुंचे। मामले को संभालने की कोशिश की। मामला संभलता ना देख स्पेक्टर योगेश शर्मा ने आला अधिकारियों को इसकी सूचना दी सूचना पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार व सीओ सिटी कुलदीप कुमार मौके पर पहुंचे जिसके बाद से अभी तक परिजनों को समझाने की भरसक कोशिश की जा रही है। दूसरी ओर डाक्टर ने हंगामा करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस अस्पताल का संचालन आईएमए के अध्यक्ष डॉ एम एल गर्ग एवं डा सैनी कर रहे हैं। यहां 11 हजार रुपये प्रतिदिन में इलाज का दावा किया गया था लेकिन आरोप है कि मरीजों से लाखों रुपये वसूल किए जा रहे हैं। इस मामले में भी दो दिन में दो लाख वसूली का आरोप है। 

जिले में कोरोना के 442 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 442 मामले मिले हैं ।


*Corona Sheet -Muzaffarnagar DATE--13-05-2021* 

------------------

TOTAL RESULT RECVD--1053


TOTAL NEGATIVE--872


TOTAL RTPCR POSITIVE 181


TOTAL ANTIGEN POSITIVE --120


PVT LAB POSITIVE --137


Positive Other Distt--4


 *TOTAL POSITIVE CASE --442* 


TOTAL CUMMULATIVE POSITIVE CASE --26797


TOTAL DISCHARGE --855


TOTAL CUMMULATIVE DISCHARGE  20981


TOTAL DEATH---02


CUMMULATIVE DEATH- 215


TOTAL ACTIVE CASE--5601

बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक का निधन


मुजफ्फरनगर। आदर्श महिला मर्केंटाइल को ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड  के वरिष्ठ प्रबंधक विजय कुमार गोयल निवासी नई मंडी मुजफ्फरनगर के आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गई बैंक के संचालक मंडल तथा सभी कर्मचारियों ने उनके निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। 

खेत में काम कर रहे युवा किसान की करंट लगने से मौत

 मुजफ्फरनगर l खेत में पानी देने के लिए गए युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई l जिसकी सूचना खेत में काम कर रहे लोगों ने परिजनों को दी l परिजनों में कोहराम मच गया l

 मामला जानसठ थाना क्षेत्र के गांव का है पानी देने गए युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई l इसकी सूचना जैसे ही परिवार में पहुंची परिवार में कोहराम मच गया l


कोरोना से मुक्ति के लिए यज्ञ किया


मुजफ्फरनगर । वैश्विक महामारी कोरोनावायरस को मुजफ्फरनगर के साथ-साथ देश से भगाने हेतु भूमिया के मंदिर में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल जी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल और जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मौजूद रहे। 

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने हेतु शामली रोड पर स्थित आज  भूमिया के मंदिर में यज्ञ किया गया और परमपिता परमात्मा से इस भयंकर बीमारी को धरती से खत्म करने की प्रार्थना की गई इसके तत्पश्चात अध्यक्ष द्वारा वार्ड संख्या 2 श्रीमती सुनीता खटीक पत्नी नरेश खटीक मान्य सभासद तथा सचिन कुमार सभासद वार्ड संख्या 4 के रामलीला क्षेत्र में पावर स्प्रे सैनिटाइजर का निरीक्षण किया गया। अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि कल सेकंड राउंड का सैनिटाइजर कार्य पूर्ण हो जाएगा और फिर हम थर्ड राउंड में नगर मैं सैनिटाइजर करने का कार्य करेंगे तथा यह अनवरत जारी रहेगा l आज वार्ड संख्या 46, 47, 22, 40 एवं 6, 19 एवं 34 में भी सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l पृथक प्रथक स्थानों पर पालिका अध्यक्ष के साथ अमित बॉबी मोहित मलिक सचिन कुमार नरेश खटीक सभासद के अलावा डॉक्टर संजीव कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारी,  राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, उमाकांत शर्मा, नदीम खान सुपरवाइजर, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं एसके बिट्टू मौजूद रहे ।

आक्सीजन के लिए एमबीबीएस की बाध्यता खत्म

 


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कोरोना से ग्रसित ऐसे व्यक्ति जो कि होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हे ऑक्सीजन किसी भी पंजीकृत चिकित्सक द्वारा लिखे जाने पर आसानी से मिलेगी। उन्होंने बताया कि जनपद में इस तरह की कोई बाध्यता नहीं है कि केवल एमबीबीएस चिकित्सक की ऑक्सीजन पर्चे पर  लिख सकते हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कि वे बीमार होने पर अपना इलाज किसी भी फर्जी झोलाछाप चिकित्सक से ना कराएं वह केवल पंजीकृत चिकित्सकों से तथा सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर ही अपना इलाज कराएं।

ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे मिलेगी आक्सीजन


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में आशा के सहयोग से ऐसे  कोविड-19 रोगी जो होम आइसोलेशन में रह रहे हैं तथा जिनकी ऑक्सीजन कम है उन्हें ऑक्सीजन आपूर्ति कराई जाएगी उन्होंने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक 150-200 घरों पर एक आशा नियुक्त है जिसको पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर विभाग की ओर से प्रदान किए गए हैं। आशा कोविड-19 के होम आइसोलेशन में मौजूद मरीजों  को यदि ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है तो आशा के द्वारा मरीज का ऑक्सीजन लेवल जांच किया जाएगा तथा ऐसे रोगी जिनका ऑक्सीजन कम होगा उन्हें संबंधित ब्लाक के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के द्वारा स्वयं वर्चुअल सत्यापन कर मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज को आसानी से ऑक्सीजन मिल सकेगी ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जो मरीज होम आइसोलेशन में रह रहे उन व्यक्तियों को आसानी से ऑक्सीजन उपलब्ध हो सके इसके लिए प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर 10-10 ऑक्सीजन सिलेंडर देने की व्यवस्था की गई है, इससे नागरिकों को ऑक्सीजन सिलेंडर लेने में सुलभता होगी तथा वह अपने गांव के ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य केंद्र से ही ऑक्सीजन सिलेंडर प्राप्त कर सकेंगे।

कपिल देव अग्रवाल की अपील पर दवाओं पर मिलेगा दस प्रतिशत डिस्काउंट


मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की अपील पर दवा व्यापारी 10% डिस्काउंट पर कोरोना मरीज़ को दवा देंगे।

उत्तर प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान से बात की कि वह दवा विक्रेताओं से अपील करें कि कोरोना महामारी के इस कठिन समय में कोरोना के मरीजों को दवाइयां 10% के डिस्काउंट पर उपलब्ध कराएं।

अध्यक्ष सुभाष चौहान ने अपने जनपद के काफी दवा विक्रेताओं से बात की, जिस पर जितने भी विक्रेताओं से बात की वे सभी इस सहयोग के लिए तुरन्त तैयार हो गए।एवं सभी दवा व्यापारियों ने मंत्री कपिल देव जी की इस अपील की प्रशंसा की।और आगे भी मंत्री कपिल देव जी को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया है।आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान एवं महामंत्री संजय गुप्ता को अपने साथ लेकर शहर के कुछ मुख्य मेडिकल स्टोर्स शर्मा मेडिकल स्टोर, जनता मेडिकल स्टोर, सिंधी मेडिकल स्टोर, छाबड़ा मेडिकल स्टोर, उत्तरेज़ मेडिकल स्टोर पर पहुँचकर सभी से कोरोना महामारी की इस जंग में साथ देने की अपील की ।

साथ ही अध्यक्ष सुभाष चौहान ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी के द्वारा सी एम ओ को लखे गए पत्र की भी सराहना करते हुए जनता का हितैषी बताया जिसमें मन्त्री जी ने इस कोरोना आपदा के समय में सभी डॉक्टरों के द्वारा मरीज़ों को ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए बोला गया है।मन्त्री जी के पत्र के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल ब्लॉक स्तर पर भी मरीज़ों के ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए आदेश दिया है।

मन्त्री कपिल देव अग्रवाल जी की इस पहल की सभी दवा व्यापारियों के द्वारा प्रशंसा की जा रही है।

उत्तर प्रदेश में टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड की अनिवार्यता खत्म


लखनऊ l कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए उत्तर प्रदेश के 18 जिलों में टीकाकरण चल रहा है। इस बीच योगी सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अपना एक फैसला वापस ले लिया है। अब 18 से 44 साल के लोगों के वैक्सीनेशन के लिए आधार और स्थाई निवास प्रमाण पत्र की जरूरत नहीं होगी। अब यूपी में निवास करने का कोई भी डॉक्यूमेंट देने पर टीकाकरण किया जाएगा। यूपी में अब स्थायी और अस्थायी रूप से रहने वाले सभी लोगों का टीकाकरण होगा।

इससे पहले सरकार ने सिर्फ यूपी वालों को वैक्सीनेशन लगाने का आदेश दिया था। नेशनल हेल्थ मिशन के डायरेक्टर की तरफ से जारी चिट्ठी में कहा गया था कि बड़ी संख्या में दूसरे राज्यों के 18 से 44 साल के लोगों ने वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, इसके चलते यूपी के लोगों को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में टीकाकरण का काम जारी है। प्रदेश के 18 जिलों में 18 साल से ऊपर वालों को टीका लगना शुरू हो गया है। 

प्रबुद्ध जनमंच की हेल्प डेस्क बनेगी मददगार


मुजफ्फरनगर । सामाजिक संस्था प्रबुद्ध जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन के प्रयास से कोविड मरीजों के लिए कोविड डेस्क  शुरू किया गया जिसमें विभिन्न डाक्टर्स से निःशुल्क परामर्श , घर पर निःशुल्क भोजन व्यवस्था , कंसंन्ट्रेटर बैंक, विभिन्न मैडिकल जांच पर 5०% छूट एवं घर पर  आक्सीजन लगाने के  लिए स्वास्थ्य  कर्मी का प्रबंध किया गया है , प्रुबुद्ध जनमंच ने पहले भी  करोना विशेषज्ञ डा० एम एल गर्ग एवं डा० अनुभव सिंघल से एक वर्चुअल सभा द्वारा लोगों को करोना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारीयां उपलब्ध कराई , जिसमें मंत्री श्री कपिल देब अग्रवाल सहित 100 से अधिक नागरिकों ने भाग लिया , लोगों का मनोबल बढाने के लिए मनोचिकित्सक डा० अमन गुप्ता की वर्चुअल सभा आयोजित की , प्राकृतिक चिकित्सक् द्वारा प्रतिरोधक क्षमता कैसे बढ़ाएं इस पर सभा आयोजित की  आगे भी लगातार करोना से लडने के लिए निरंतर काम करते रहेंगे जिसमें पिछड़ी कालोनियों में कोविड टैस्ट कैम्प , फ्री   सेनेटाईजर वितरण कार्यक्रम शीघ्र ही आयोजित करेंगे ! आप सभी के सहयोग की अपेक्ष है। 

आक्सीजन सिलेंडर लूटा, मरीज़ की मौत

 मेरठ l जिले में एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज के सामने एक सनसनीखेज वारदात हुई। इनोवा सवार युवकों ने बाइक सवार से ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिया। जिसके बाद ऑक्सीजन न मिलने से अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।



आपको बता दें कि कस्बा फलावदा निवासी युवक मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती है। उनका ऑक्सीजन लेवल लगातार कम हो रहा था। मरीज के परिजन अरुण कुमार अपने एक साथी संग ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर बाइक से बुधवार दिन में अस्पताल लौट रहे थे। मेडिकल अस्पताल के सामने इनोवा कार सवार युवकों ने ओवरटेक करके बाइक रुकवा ली। बाइक सवार दोनों युवकों से ऑक्सीजन सिलेंडर लूटकर वह गढ़मुक्तेश्वर की तरफ भाग निकले। अरुण ने बाइक से कार का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आए। उधर, ऑक्सीजन नहीं मिलने से अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत हो गई।

अरुण ने पहले कंट्रोल रूम को सूचना दी और फिर मेडिकल थाने पर पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी। बताया जा रहा है कि पुलिस को इनोवा कार का नंबर मिल गया है। जिसके सहारे आरोपियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

देश में कोरोना का ग्राफ फिर से बढ़ा, मिले 3.62 लाख मरीज़,मौतों में भी कमी नहीं

 टीआर ब्यूरो l 

नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। एक-दो दिन की कमी के बाद गुरुवार को एक बार फिर से देश में कोरोना वायरस के नए मामले 3.5 लाख के बेंचमार्क को पार कर गए हैं। देश में एक बार फिर से 24 घंटे में कोरोना के मामले 3.62 लाख से अधिक आए हैं। इसी दौरान कोविड से 4126 लोगों की मौतें भी हुई हैं। हालांकि, कल की तुलना में आज मौत का आंकड़ा थोड़ा कम है। मगर नए केस में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है l



स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में आज कोरोना वायरस के 362,406 नए केस मिले, जबकि इसी दौरान 4,126 लोगों की मौत हुई। देश में फिलहाल 3704099 से अधिक एक्टिव केस हैं, वहीं 19382642 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं। यहां ध्यान देने वाली बात है कि अभी भारत में जितने कोरोना केस और मौतें हो रही हैं, उसके सामने अमेरिका-ब्राजील जैसे देश काफी पीछे हैं। यानी भारत में अभी सबसे अधिक लोगों की मौतें हो रही हैं और नए केस भी मिल रहे हैं। देश में सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में आ रहे हैं

बुधवार को भारत में बीते चौबीस घंटों के भीतर मौतों और कोरोना की जांच का रिकॉर्ड टूट गया था। देश में बुधवार को सबसे ज्यादा 4205 मरीजों की मौत हुई जो अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। साथ ही, एक दिन में रिकॉर्ड 19,83,804 जांचें हुईं। भारत में कोरोना की दूसरी लहर इतना कहर बरपा रही है कि एक दिन के भीतर हुई मौतों का रिकॉर्ड मात्र पांच दिन में टूट गया। भारत में सात मई को 4194 मरीजों की मौत हुई थी जो एक दिन में सर्वाधिक मौत का रिकॉर्ड था। अब बुधवार को देश में एक दिन के भीतर 4205 मौतें हुईं जिससे मौत का पिछला रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 मई 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 मई 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया 14 मई प्रातः 05:38 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी 14 मई प्रातः 05:45 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 12:51 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:14 से शाम 03:52 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:02* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:07* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समस्याओं के समाधान का बढिया उपाय* 🌷

 👉🏻 *कोई भी समस्या आये तो बड़ी ऊँगली (मध्यमा) और अँगूठा मिलाकर भ्रूमध्य के नीचे और तर्जनी ( अँगूठे के पासवाली पहली ऊँगली) ललाट पर लगा के शांत हो जायें | श्वास अंदर जाय तो ‘ॐ’ , बाहर आये तो ‘शांति’ – ऐसा कुछ समय तक करें | आपको समस्याओं का समाधान बढिया मिलेगा |*

🙏🏻 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल में कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

🙏🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

🙏🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*

🙏🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना का भोजन करें ….जरुर लाभ होगा…*

🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उनके साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उन का दर्शन करते हैं …*

🙏🏻 *.शास्त्रों के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते हैं ….. जो जानकार पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते हैं कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की यानी २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम-कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*

🙏🏻 


📖 **

📒 **

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌸🌺🙏🏻पंचक


: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उतार-चढ़ाव लेकर आएगा और आपको संभल कर चलने की जरूरत है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। आज आप अपने भाई के स्वास्थ्य को लेकर थोड़ा चिंतित हो सकते हैं। सायं काल के समय यदि आस-पड़ोस में कोई वाद विवाद होता है, तो उसमें अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। कारोबार में आ रहे उतार-चढ़ाव को दूर करने के लिए आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज अचानक से आपके किसी छोटे काम के बन जाने से आपके भाग्य की रुकावटें दूर होगी और धन आने के रास्ते साफ और मजबूत होंगे, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होंगी। आप अपने परिवार के सभी सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। यदि आप अपने होने वाले जीवनसाथी को अभी तक अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिला पाए हैं, तो आज मिलवा सकते हैं। यदि आज साझेदारी मे व्यापार करने का मन बना रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह की आवश्यकता होगी, जो आपके लिए कारगर साबित होगी

मिथुन

आज का दिन आपके लिए कुछ मिलाजुला रहेगा। आपका काम करने का तरीका नया है और इस तरीके से आपको लाभ प्राप्त हो सकता है। आज आप अपनी नई डील को फाइनल करने के लिए भी कुछ लोगों से मिलना जुलना कर सकते हैं। आज सायं काल के समय आपको अपना रुक हुआ धन कहीं से प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आपके घर मेहमान आगमन हो सकता है, जिसमें धन भी व्यय होगा। नौकरी में आज किसी ऐसी ही समस्या पर वरिष्ठ अधिकारियों का ध्यान आपके ऊपर आएगा, जिसका आपको लाभ मिल सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपनी संतान के विवाह में आ रही बाधा को दूर करने के लिए भी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, जिसके बाद ही आप किसी निर्णय पर पहुंच पाएंगे। यदि आप किसी उद्योग संचालन का कार्य कर रहे हैं, तो छोटे कर्मचारी की गतिविधियों पर नजर रखना ना भूलें क्योंकि वह आज आराम के मूड में रहेंगे, लेकिन पैसों की हेरा-फेरी को लेकर आज आपको विशेष रूप से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको कोई बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है। परिवार में आज आपको किसी बड़े उत्तरदायित्व को निभाना पड़ सकता है, जिसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास है। आज आपके उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आज आप अपने व्यापार के लिए भी कुछ नई नीतियों का निर्धारण कर सकते हैं। आज हर क्षेत्र में आपका वर्चस्व कायम रहेगा और लोग आपकी तारीफ करेंगे। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। आज आपके मिलनसार स्वभाव के कारण अन्य व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। ऑफिस में आज किसी महिला मित्र के सहयोग से आपको धन लाभ होता दिख रहा है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। ससुराल पक्ष से आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कन्या 

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता में गुजरेगा। आज आपके व्यापार में एक के बाद एक नई डील पर विचार-विमर्श हो सकता है, जिनमें से कुछ फाइनल होगी। यदि आप नौकरी में कार्यरत है, तो आपको कोई जिम्मेदारी भरा कार्य सौंपा जा सकता है, लेकिन आपको बिना किसी संघ का और विचार से अपने कर्तव्य में लगे रहना होगा, जिससे आपके अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य भी पूरा हो सकता है, जिसके लिए आप किसी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अन्य दिनों की अपेक्षा कुछ कठिनाई भरा रहेगा। आज सुबह से ही आपके चारों ओर का माहौल कुछ परेशानी जनक रहेगा। परिवार में भी कोई विवाद पनप सकता है, जिससे घर में अशांति रहेगी। व्यापार में आज आप कुछ नई डील फाइनल कर सकते हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएंगे। आज आप अपनी संतान के विवाह में आ रही बांधा को दूर करने के लिए किसी से सलाह मशवरा कर सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों के शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा निराशाजनक रह सकता है क्योंकि आज आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता देर से मिलेंगी, जिससे आप निराश हो सकते हैं। कई बार आप ना चाहते हुए भी ऐसे दौर में फंस जाते हैं। जहां से बाहर निकलना काफी मुश्किल होता है। कारोबार में कुछ ऐसी ही स्थिति रहेगी, जो आपको परेशान कर सकती है। यदि आज किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि उसे वापस करना आपके लिए मुश्किल हो सकता है। आज यदि आपको अपने व्यापार के लिए कोई निर्णय लेना पड़े, तो उसे कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दें। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा।

धनु 

आज का दिन आपके कारोबार के लिए कुछ हल्का-फुल्का रहेगा, लेकिन आज आप भूल कर भी कहीं शेयर बाजार या फिर किसी अन्य सटटे में पैसा ना लगाएं, नहीं तो वह पैसा डूब सकता है और आप की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। यदि साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। संतान के भविष्य से संबंधित आज कोई निर्णय लेना पड़ सकता है, लेकिन अपने दिल और दिमाग दोनों को खोल कर ही निर्णय लें। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आपके अंदर एनर्जी और उत्साह का संचार होगा। नौकरी में छुट्टी होने के बावजूद आज आपके सभी रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे। यदि आप अपने व्यापार में कर्मचारियों से प्यार से पेश आएंगे, तो आपको फायदा होगा और आपके कार्य का आउटपुट भी आपको ज्यादा मिलेगा। यदि आपका संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो आज आप उसमें सफलता प्राप्त कर सकते हैं। सामाजिक कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ी हुई दिखेगी जिसके लिए आप कुछ दान पुण्य भी करेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा, जिसके कारण आप कुछ थकान महसूस करेंगे, जिसमें आपको अपने स्वास्थ्य पर अधिक ध्यान देने का आवश्यकता है और अगर यदि आपका मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा, तो आपको परेशान करने में कठिनाई कम होगी, नहीं तो आप अपने व्यवसाय व घर के लिए भी कुछ गलत निर्णय ले सकती हैं, व्यापार में आज कुछ नए नए आइडिया आएंगे, जिससे आप अपनी आय को बढ़ा सकें, लेकिन आपको आय व व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको परेशानी हो सकती है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई रास्ते में नजर आएंगे, लेकिन उसमें से कुछ गलत भी हो सकते हैं। आपको सही रास्ता निकालकर उस पर आगे बढ़ना होगा और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाना है। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेंगे, तो उसमें हार या जीत हो सकती हैं। बेहतर यही होगा कि आप अपने मेहनत और ईमानदारी से आगे बढ़ें, आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपके सहयोगी व आपका जीवनसाथी से मतभेद हो सकते हैं। आपको अपनी बुद्धि से लिए गए निर्णय पर ही आगे बढना होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं।


 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,



 

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चां

बुधवार, 12 मई 2021

कोरोना काल में प्रदेश के 8 सीएमओ इधर से उधर

 


टीआर ब्यूरो l 

लखनऊ l प्रदेश सरकार ने बुधवार को आठ चिकित्सा अधिकारियों के तबादले कर दिये। यह तबादले प्रशासनिक आवश्यकताओं की वजह से किये गये हैं। बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सोनभद्र के जिला अस्पताल का वरिष्ठ परामर्शदाता बनाया गया है। मुरादाबाद के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. विजय कुमार गोयल बिजनौर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी होंगे।

हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.बृजेश राठौर को सहारनपुर मण्डल का संयुक्त निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, पीलीभीत के अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.चन्द्र मोहन चतुर्वेदी को हाथरस के मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिजनौर जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.ज्ञान चन्द्र को हाथरस का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है।

बिजनौर के जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा. अरुण कुमार बिजनौर के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाए गए हैं। अलीगढ़ के पं.दीनदयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.अद्वैत बहादुर सिंह एटा जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता बनाये गये हैं। अलीगढ़ के मलखान सिंह जिला अस्पताल के वरिष्ठ परामर्शदाता डा.शिव कुमार उपाध्याय को अलीगढ़ के ही पं.दीन दयाल उपाध्याय संयुक्त चिकित्सालय का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बनाया गया है। 

नहीं दिखा चांद, ईद जुमे को

 


नई दिल्ली। फतेहपुरी मस्जिद के शाही इमाम मौलाना मुफ्ती मुकर्रम ने बताया कि, 'बुधवार को देशभर में कहीं भी ईद का चांद नजर नहीं आया है। इसलिए ईद का त्यौहार शुक्रवार 14 मई को मनाया जाएगा। यानी गुरुवार को 30वां रोजा होगा और शव्वाल (इस्लामी कलेंडर का 10वां माह) की पहली तारीख शुक्रवार को होगी। आपको बता दें कि शव्वाल के महीने के पहले दिन ईद होती है।

दूसरी ओर जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एक वीडियो जारी कर कहा कि कहीं से भी चांद दिखने की कोई खबर नहीं है. अब ईद 14 मई शुक्रवार के दिन होगी और मैं आपको ईद की मुबारकबाद पेश करता हूं।

अगले 24 घंटे के लिए मौसम विभाग की चेतावनी जारी

 टीआर ब्यूरो 

लखनऊ l मौसम विभाग के मुताबिक देश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का असर कई राज्यों में बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है l मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार, छत्तीसगढ़, केरल, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, असम, मेघालय और झारखंड के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है l वहीं इन राज्यों के कुछ इलाकों नें धूल भरी आंधी और बादल की गर्जना के साथ बारिश और ओले गिर सकते हैं l


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...