मंगलवार, 4 मई 2021

प्रदेश में ई-पास हुआ अनिवार्य

 लखनऊ | यूपी सरकार ने कोविड-19 के दूसरे लहर के कारण घोषित कोरोना कफ् र्यू अवधि में आवश्यक वस्तुओं व सेवाओं की आपूर्ति के लिए ई-पास जारी करने की व्यवस्था की है। इसके लिए राहत आयुक्त की वेबसाइट पर जाकर rahat.up.nic.in/epass के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अपर मुख्य सचिव राजस्व रेणुका कुमार ने सोमवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है।



ई-पास पोर्टल में संस्थागत पास का भी प्रावधान किया गया है। इसमें एक संस्था, आवेदक सहित अधिकतम पांच कर्मियों के लिए पास का आवेदन कर सकेंगी। ऑनलाइन आवेदनों का परीक्षण, सत्यापन अधिकृत प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा किया जाएगा। आवेदनों के परीक्षण के बाद ई-पास स्वीकृत किया जाएगा। ई-पास ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। इनको आवेकद प्राप्त एसएमएस में दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड करते कर प्रिंट निकाल सकेंगे। ई-पास की इलेक्ट्रानिक कापी भी मान्य होगी।

ई-पास की पूर्ण अवधि में जांच के समय मांगे जाने पर आवेदक को जीएसटी प्रमाण पत्र, वाणिज्यिक पंजीकरण प्रमाण पत्र, फोटोयुक्त पहचान पत्र या आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र आदि प्रस्तुत करना होगा। जिले की सीमा के अंतर्गत मान्य ई-पास जारी करने के लिए एसडीएम तथा प्रदेश की सीमा के भीतर अंतर्जनपदीय ई-पास जारी के लिए डीएम द्वारा नामित अधिकारी अधिृत होगा। संस्था के लिए जारी ई-पास लाकडाउन की संपूर्ण अवधि के लिए वैध होंगे। जबकि, आमजन के लिए जारी जनपदीय पास की वैधता एक दिन की होगी। अंतर्जनपदीय पास की वैधता दो दिन की होगी। चेकिंग के दौरान ई-पास का सत्यापन क्यूआर-कोड के माध्यम से पुलिस कर्मियों द्वारा किया जाएगा। ई-पास मात्र अत्यावश्यक व लाकडाउन की अवधि में परिस्थितिजन्य कठिनाइयों के निराकरण के लिए जारी किए जाए। प्रदेश के बाहर के राज्यों के लिए विशिष्ट मामलों में ई-पास आवेदक के प्रस्थान जिला से संबंधित जिले के डीए द्वारा जारी किया जाएगा।

इनसे किया जा सकता है संपर्क
आवेदन संबंधी किसी भी समस्या के निदान के लिए राहत आयुक्त कार्यालय से संपर्क किया जा सकेग। विशेष सचिव राजस्व रामकेवल मोबाइल नंबर- 9411006000, चंद्रकांत प्रोजेक्ट एक्सपर्ट- 9988514423, वाट्सऐप नंबर- 9454411081, राहत आयुक्त कार्यालय 0522-2238200
 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 मई 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 01:10 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण सुबह 08:26 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - शुक्ल रात्रि 10:22 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:50 से शाम 05:28 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:03* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हनुमान चालीसा का पाठ १०० बार करने की बात किताब मे लिखी है। ये वक़्त और श्रद्धा पर निर्भर करता है के जातक कितनी बार करे। मेरे विचार से एक बार भी मन से इंसान पढ़ ले तो हनुमान जी मनईक्षित फल देते है।

लेकिन 108 बार हनुमान चालीसा का पाठ करना चमत्कारी है , अगर समस्या बहुत ही विकट हो जाएं और हर तरफ से फंस जाएं तो हनुमान चालीसा पाठ प्रतिदिन 108 बार पाठ करें. इसमें इतनी शक्ति है कि एक बार मरते हुए व्यक्ति को भी जीवन दान मिल सकता है. चालीसा के इस पाठ से न केवल बिगड़े हुए काम ही संवरते हैं वरन भूत-प्रेत भी दूर भागते हैं.


🌷 *ह्रदय रोग* 🌷

😳 *ह्रदय रोग में २ चम्मच शहद, १ चम्मच नींबू का रस पीने से तुरंत ह्रदय रोग में आराम होता है l अथवा अदरक के रस में समान मात्रा में पानी मिलाकर पियें |*

🌿 *ह्रदय में पीड़ा हो, हार्ट अटैक का भय हो तो तुलसी के ८-१० पत्ते, २-३ काली मिर्च चबा के पानी पी लें l जादूई असर होगा |*

🌿 *१०-२० तुलसी के पत्तों का रस गर्म करके, गुनगुने पानी में पियें और तुलसी के पत्तों को पीस कर उसका ह्रदय पर लेप करें |*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *शनि निवारण का उपाय* 🌷

🙏🏻 *गले में लाल धागे में रुद्राक्ष पहनलें और भगवान शिव जी को बिल्व पत्र चढ़ाने से शनि शांत होते हैं l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैन की नींद के लिए* 🌷

😌 *चैन की नींद न आती हो, तो सिरहाने की तरफ कर्पूर जलाकर "ॐ" का गुंजन करें l सुबह -शाम जलाने से वायु दोष दूर होगा, लक्ष्मी प्राप्ति होगी, बुरे सपने नहीं आयेंगे l*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आप यदि किसी बैंक व संस्था से ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो कदापि न लें क्योंकि उसे उतारना मुश्किल होगा। आज आपको जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। रात्रि का समय आप आमोद-प्रमोद में व्यतीत करेंगे। आज आपको शासन के द्वारा भी सम्मानित किए जाने की भरपूर संभावना दिख रही है। यदि आप किसी मित्र का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे, तो वह आज आपको मिल सकता है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और आपके कुछ नए अच्छे मित्र भी बनेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन यात्रा सावधानी से करें। क्योकि चोट लगने का भय बना हुआ है। यदि आज किसी कार्य में विनिमय करना पड़े, तो दिल खोलकर करें क्योंकि इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। सायंकाल के समय किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने का आज आपको अवसर प्राप्त होगा। आज आपकी निर्णय लेने की क्षमता का आज आपको भरपूर लाभ होगा। आज आप जो भी निर्णय लेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी। आज आप अपने रुके हुए कार्यों की भी पूर्ति करेंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए फिजूलखर्ची भरा रहेगा, लेकिन आपको इससे बचना होगा। संतान पक्ष से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि आपको कोई शारीरिक रोग परेशान कर रहा है, तो उसके कष्ट में वृद्धि होगी। सामाजिक क्रियाकलापों में भी व्यवधान उपस्थित होगा। हालांकि किसी की मदद से कुछ अक्समात लाभ होने से आपकी धर्म के प्रति रुचि बढेगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप भजन कीर्तन में व्यतीत करेंगे।

कर्क

आज का दिन आपके व्यापार के दृष्टिकोण से उत्तम रहेगा। आज आपके व्यापार में कोई बाहरी डील फाइनल हो सकती है, जिसके आपको लंबे समय से इंतजार था। ननिहाल पक्ष से प्रेम व स्नेह मिलने की संभावना है। आज आप अपनी शान शौकत के लिए भी कुछ धन खर्च कर सकते हैं। आज आप अपने माता पिता के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान रखें। बाहर के खान पीन से परहेज रखें। आज आप अपनी शान शौकत के लिए कुछ धन खर्च करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। आज आपको अपने परिश्रम का फल प्राप्त होगा, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। यदि आपको नेत्रों से संबंधित कोई कष्ट चल रहा है, तो उसमें आज निश्चित सुधार होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कुछ मनमुटाव हो सकता है, लेकिन आपको अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करना होगा अन्यथा आपके रिश्तें में दरार पड़ सकती है। आज कुछ तनाव के कारण आपका मन परेशान रहेगा, जिससे आप भटक सकते हैं। माता-पिता के सहयोग व आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में आपको राहत मिलेगी। आज आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने का हर संभव प्रयास करेंगे, जिसके लिए कुछ खर्च भी करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके अंदर निर्भीकता का भाव रहेगा तथा साहस पूर्वक अपने कठिन कार्य को संपन्न करने में आप कामयाब रहेंगे। जीवनसाथी को आज कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। आज आप मन से लोगों की भलाई के लिए आगे आएंगे, लेकिन लोग इसमे आपका स्वास्थ्य समझेंगे। व्यापार में भी धन लाभ के भरपूर योग बन रहे हैं, इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपको व्यर्थ के विवाद मे पड़ने से बचना होगा। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा में उत्तम सफलता प्राप्त होगी। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहेगा। आज आपके अधिकारों व आपकी संपत्ति में इजाफा होगा, आज आप अपने गुरु के प्रति पूर्ण भक्ति भाव व निष्ठा रखेंगे। यदि आप किसी नए कार्य में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। आज आप दिल से लोगों की सेवा करने के लिए आगे आएंगे, जिसे लोग आपका स्वार्थ समझेंगे, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आपका रुका हुआ धन आपके भाई की मदद से आपको मिल सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके मन में कुछ शांति लेकर आएगा। आज आपको कुछ परेशानी उठानी पड़ेगी और व्यापार में किए गए प्रयास भी आपके सफल होंगे, जिससे आप का मन अशांत रहेगा। यदि आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें सफलता पाने के लिए भी आपको इंतजार करना पड़ सकता है। भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव आज आप मंजूर कर सकते हैं। व्यापार में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए आप सायंकाल के समय अपने पिताजी के साथ सलाह मशवरा करेंगे, जिसका आपको लाभ भी होगा।

धनु 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपके अंदर दान पुण्य व परोपकार की भावना विकसित होगी। आज आपको ससुराल पक्ष से धन लाभ होता दिख रहा है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। सायंकाल के समय आज आपको पेट व वायु रोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और बाहर के खाने-पीने से परहेज रखें। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रूके हुए थे, तो आज आप उनको पूरा करने के लिए भी समय निकालने में कामयाब रहेंगे। नौकरी कर रहे जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको कुछ बहुमूल्य वस्तुओं की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन इसके साथ-साथ कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी आपके सामने आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करनी पड़ेंगे। आज आपको मान सम्मान मिलेगा। आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे, किसी नए कार्य में प्रवेश करना पड़े, तो अवश्य करें क्योंकि इसका आपको भविष्य में भरपूर लाभ होगा। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे। संतान को अच्छे कार्य करते देख आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके व्यापार में बुद्धि और विवेक से नई-नई खोज करने में कामयाब रहेंगे। यदि आज कोई निर्णय लेंगे,तो उसका भी भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आज आपको आपके परिवारजनों से विश्वासघात होने की भरपूर संभावना है। पुराने मित्र से मुलाकात या फोन पर बातचीत होने से मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यापार के लिए आज आपको कुछ अकस्मात यात्रा भी करनी पड़ सकती है। सांसारिक सुख के साधनों में आज वृद्धि होगी। जिन पर आप कुछ धन भी व्यय करेंगे।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका यदि कोई अधूरा कार्य लंबे समय से पड़ा हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आज आप अपने पुत्र या पुत्री के विवाह से संबंधित कोई फैसला ले सकते हैं, जिससे परिवार में खुशी की लहर रहेंगे और जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। खुशमिजाज व्यक्ति के होने के कारण आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। रात्रि का समय आप अपने मित्रों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे। आज आपको सामाजिक सम्मान भी मिलता दिख रहा है, जिससे आप का मनोबल बढ़ेगा। राजनीतिक क्षेत्र में भी आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी

  

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 4, 8 , 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8 ,18 , 22, 45, 57


  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

सोमवार, 3 मई 2021

मुंबई में लाकडाउन लगा तो परिवार केपास बुढ़ाना पहुंचे नवाजुद्दीन


मुजफ्फरनगर । मुंबई में लॉकडाउन के चलते अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने गृहनगर बुढ़ाना वापस लौट आए हैं और परिजनों के साथ समय बिता रहे हैं। 

मिली जानकारी के अनुसार नवाजुद्दीन ने हाल ही दो फिल्मों की शूटिंग खत्म की है जिसके बाद उन्होंने परिवार के साथ वक्त बिताने का फैसला लिया। नवाजुद्दीन कहते हैं कि जनवरी में मैंने फिल्म संगीन की शूटिंग खत्म की। हमने इसकी शूटिंग लंदन में की। कोविड के नए स्ट्रेन की वजह से लंदन में लॉकडाउन लगा हुआ था। वहां भयानक स्थिति थी लेकिन हमने सभी सुरक्षा उपायों के साथ शूट किया। इसके बाद मैंने जोगीरा सारा रा रा की शूटिंग की। यह मेरे लिए काफी थका देने वाला था। नवाजुद्दीन कहते हैं कि मैंने लगातार दो फिल्मों की शूटिंग खत्म की। मुझे अब एक ब्रेक की जरूरत है। आमतौर पर मैं एक फिल्म के बाद थोड़ा ब्रेक लेता हूं लेकिन अभी स्थिति ऐसी है कि अपने आप ही प्रोजेक्ट्स से ब्रेक लेना पड़ रहा है। यह अच्छा भी है। नवाजुद्दीन इस वक्त उत्तर प्रदेश के कस्बा बुढ़ाना में स्थित अपने गृहनगर में हैं। उन्होंने कहा कि मैं इस वक्त अपनी मां और परिवारवालों के साथ बुढ़ाना कस्बे में हूं। इससे अच्छा कुछ भी नहीं है। हर दिन मैं प्रार्थना करता हूं कि सब कुछ सामान्य हो जाए जिससे हर कोई फिर से काम शुरू कर सके। नवाज कहते हैं कि अभी हालात मुश्किल भरे हैं। मुझे नहीं पता मैं मुंबई कब लौटूंगा। नवाजदुद्दीन की आने वाली फिल्म बोले चूड़ियां के गाने हाल ही रिलीज हुए। इसमें उन्होंने एक रैप सॉन्ग भी गाया है। फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अभिनेत्री तमन्ना भाटिया, कबीर दुहन सिंह, राजपाल यादव, आदित्य श्रीवास्तव और मुरसलीन कुरैशी आदि कलाकार हैं।

जिले में कोरोना कर्फ्यू को लेकर नई गाइडलाइन जारी


 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने 04 मई तक की प्रातः 07.00 बजे तक लागू आंशिक कर्फ्यू को दिनांक  छह मई की प्रातः 07ः00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर में लागू करने को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी की हैं। इस संबंध में निम्नलिखित दिशा-निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं - 

1- सरकारी कार्यालयों में 50 प्रतिशत से अधिक कर्मचारियों की उपस्थिति न हो और शेष 50 प्रतिशत भी शिफ्ट में कार्यालय बुलाये जाये एवं यथासम्भव  व्यवस्था लागू की जाय।

2- उ0प्र0 राज्य सडक परिवहन निगम के माध्यम से प्रदेश के बाहर कोई भी बस न भेजी जाये जिससे के संक्रमण पर प्रभावी कार्यवाही की जा सके। बसों में सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया जाये।

3- आवश्यक दवा/सर्जिकल की दुकान खुली रहेंगी। उद्योग पूर्व आदेशों के अन्तर्गत खुले रहेंगे। केवल दैनिक उपयोग की दुकान जैसे सब्जी/फल/दुध/किराना इत्यादि की दुकानों को छोडकर शेष दुकानें बन्द रहेंगी। सब्जी मण्डी/फल मण्डी में भी सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन हो व सेनेटाइजर का प्रयोग एवं मास्क का अनिवार्य कर दिया जाये।

4- 05 मई, 2021 से ग्रामों में कोरोना के लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान एवं लाइन लिस्टिंग का कार्य किया जायेगा एवं कोविड की दवाई (मेडिकल किट) भी वितरित की जायेगी। इस विशेष अभियान की जिलाधिकारी/मुख्य चिकित्साधिकारी/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक प्रतिदिन समीक्षा करेंगे। लक्षण युक्त व्यक्तियों की पहचान के पश्चात उनकी टेस्टिंग की जायेगी।

5- पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक प्रयोग कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता के संदेश प्रसारित किये जाय।

6- हाई रिस्क कैटेगरी यथा- 60 वर्ष से ऊपर अथवा 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चे अथवा गर्भवती महिलाये एवं एक से अधिक बीमारी से ग्रसित अर्थात कम इम्यूनिटी के लोग बाहर न जायें। सामान्य जन से अपील है कि अनावश्यक बाहर न निकलें एवं यदि निकलें तो मास्क अनिवार्य रूप से पहनकर ही निकलें।

7- टीकाकरण का अभियान जनपदों में यथावत चलता रहेगा परन्तु सोशल डिस्टेन्सिंग व दो गज की दूरी व मास्क की अनिवार्यता टीकाकरण के समय आवश्यक होगी।

8- निगरानी समितियों के माध्यम से ग्राम पंचायतों में क्वारन्टाइन सेन्टर की स्थापना की जाय एवं जो भी व्यक्ति ग्राम के बाहर से आ रहे हैं, यदि होम क्वारन्टाईन की घर में गह नहीं है तो क्वारन्टाइन सेंटर में रखा जाय।

9- कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सेवाओं के अतिरिक्त अन्य सभी कार्य सख्ती से बाधित रखे जाएं।

10- प्रत्येक शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में फाॅंगिंग व सेनेटाइजेशन प्रतिदिन किया जाय।

उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

जिले में मिले 379 नए कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर l जिले में आज 379 पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि राहत की खबर है कि 623 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं और जनपद में कोरोना से आज भी कोई मौत नहीं हुई, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 4906 हैं l


बुढ़ाना थाना क्षेत्र में जीत का जुलूस रोकने पर ग्राम प्रधान समर्थकों ने किया पुलिस पर हमला दारोगा और सिपाही घायल

मुजफ्फरनगर । जिले के बुढ़ाना थाना क्षेत्र के मंदवाड़ा गांव में विजयी हुए प्रधान के समर्थकों ने जुलूस रोकने पर पुलिस पर हमला कर दिया। इसमें एक उपनिरीक्षक व सिपाही की गम्भीर घायल होनें की सुचना मिली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दर्जनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।


पुलिस सुत्रों के अनुसार बुढ़ाना के गांव मन्दवाडा में प्रधान पद जीतने पर उसके समर्थक विजय जुलूस निकाल रहे थे। सूचना पर विजय जुलूस रोकने गई पुलिस पर प्रधान समर्थकों व ग्रामीणों ने हमला कर दिया। हमले में एक उपनिरीक्षर्क व सिपाही घायल हो गए। पुलिस पर हमले की सूचना पर भारी पुलिस बल गांव में पहुंचा। पुलिस ने दर्जनों की सख्या में ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया है।

जिला पंचायत में भाजपा को झटका, पुनर्मतगणना में हारे यशपाल और निर्वाल


 मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव में भाजपा को उस समय करारा झटका लगा जब भारतीय जनता पार्टी के दो बड़े नेता दोबारा वोटों की गिनती में पराजित हो गए।

खतौली के वार्ड 33 पर भाजपा के वरिष्ठ नेता यशपाल पंवार दोबारा गिनती में 762 मतों से हार गए। यहां रिहान को विजयी घोषित किया गया है।

वार्ड 42 से रालोद प्रत्याशी गुड्डू तोमर की शिकायत पर दोबारा हुई मतगणना में वीरपाल निर्वाल 159 वोटों से हार गए । इस पर रालोद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मतगणना में धांधली का आरोप लगाया है।

शहर में प्लाजमा बैंक खोलने पर चर्चा की


मुजफ्फरनगर । भाजपा नेता विजय वर्मा एवं राहुल गोयल (समाजसेवी) ने मंत्री संजीव बालियान जी से मुलाकात की जिसमें विजय वर्मा एवं राहुल गोयल ने माननीय मंत्री जी से शहर में प्लाज्मा बैंक खोलने की अपील की।

विजय वर्मा ने बताया यदि मुजफ्फरनगर में प्लाज्मा बैंक खुल जाता है एवं प्लाज्मा चढ़ाने की मशीन भी उपलब्ध हो जाती है तो इससे अनेकों लोगों को लाभ होगा और यह कोरोना को मात देने में काफी बड़ा रोल अदा करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति जिसको पहले कोरोना हो चुका हो और उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ गई हो तो वह दो यूनिट प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। इसका मतलब एक व्यक्ति दो लोगों की जान बचा सकता है। यदि यह प्लाज्मा बैंक शहर मुजफ्फरनगर में खुल जाता है तो इससे बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती है।

जिला चिकित्सालय बदहाल मरीज बेहाल

 


मुजफ्फरनगर । जिला अस्पताल में स्टाफ और मरीजों को बद इंतजामियो से जूझना पड़ रहा है। बिजली जाने पर सीटी स्कैन व्यवस्था ठप होने के कारण मरीज बेहाल हैं। अरबों रुपये खर्च करने के बावजूद सरकारी चिकित्सा व्यवस्था बदहाल है। जेनरेटर तक की सुविधा ना होने से पूरी व्यवस्था लड़खड़ा गई है।     यह व्व्यवस्था सरकार का नाम गंदा कर रही है। जिला अस्पताल में 11 से 4 बजे तक ही सीटी स्कैन की व्यवस्था है। इसमें भी दो तीन घंटे बिजली के कारण काम ठप रहता है। ऐसे में यह व्यवस्था मजाक बनकर रह गई है। 

कोरोना से बचाव के लिए दिल्ली को केंद्र करे सेना के हवाले : केजरीवाल

 


दिल्ली l कोरोना का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना 20 हजार से ज्यादा नए मरीज सामने आ रहे हैं वहीं, 300 से ज्यादा कोरोना मरीज अपनी जान गवां रहे हैं। इसी बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने सेना से मदद मांगी है। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने रविवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को लेटर लिख सेना से मदद की मांग की है। 

शनिवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अस्पतालों में ऑक्सीजन सप्लाई, बेड और दवाओं की कमी को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई की जिसमें कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकार लगाई थी। कोर्ट ने राज्य सरकार को दिल्ली में अधिक बुनियादी ढांचे की स्थापना के लिए सशस्त्र बलों की मदद लेनी को कहा था। इसके बाद रविवार को दिल्ली सरकार ने सेना से मदद मांगी है।

उत्तर प्रदेश में लाकडाउन दो दिन बढा


लखनऊ । कोरोना महामारी के बीच यूपी में 2 दिन के लिए लॉकडाउन  बढ़ाया गया है। बृहस्पतिवार सुबह 7:00 बजे तक लॉकडाउन बढा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

श्रीभगवान शर्मा और सतीश बालियान विजयी

 मुजफ्फरनगर । सबसे हाट मानी जा रही जिला पंचायत सदस्य वार्ड दस पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार पंडित श्रीभगवान शर्मा को विजयी बढत मिल गई है। हालांकि सरवट प्रधान पद पर सतीश बालियान और इंतजार त्यागी के बीच कडा मुकाबले में सतीश बालियान भारी रहे। अभी औपचारिक घोषणा बाकी है। 


जिला पंचायत में भाजपा, रालोद, बसपा और सपा के समर्थित प्रत्याशी कई सीटों पर मुकाबले में बने थे। अधिकतम सीटों पर भाजपा और रालोद में सीधा मुकाबला देखने को मिला। मतगणना के दौरान मिले रुझान में किसी भी राजनीतिक दल को दस सीट मिलने के आसार नहीं नहीं है। भाजपा सबसे ज्यादा सीटों पर मुकाबले में है। उसके कई दिग्गज चुनाव में फंसे है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 मई 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी दोपहर 01:39 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा सुबह 08:22 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शुभ रात्रि 09:37 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:44 से सुबह 09:21तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:03* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यह हनुमान जी कृपा पाने का श्रेष्ठ साधन 

 यदि आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपने भी जीवन में इसके सकारात्मक प्रभाव को महसूस किया होगा। हनुमान जी को संकटमोचक कहा गया है। इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ करने से जीवन के सभी संकट तो मिटते ही हैं, साथ ही अन्य कई लाभ भी होते हैं।

हनुमान जी के प्रिय भोग-


 हनुमान जी को बूंदी और बूंदी के लड्डू अति प्रिय हैं। ऐसी मान्यता है की बजरंगबली को बूंदी के लड्डू चढ़ाने से समस्त ग्रह बाधाओं का नाश होता है। बजरंगबली को बेसन के लड्डू भी पसंद हैं

ऐसी मान्यता है कि बजरंग बली यानी कि हनुमान जी को लाल और पीला रंग बहुत पसंद हैं। ऐसे में उन्हें लाल या पीले रंग के फूल ही अर्पित करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए आप गुड़हल, गेंदा, गुलाब या कमल के फूलों का इस्तेमाल कर सकते हैं

🌷 *गर्मियों में स्वास्थ्य-सुरक्षा हेतु* 🌷

✅ *क्या करें ?*

👉🏻 *१] गर्मी के कारण जिनको सिरदर्द व कमजोरी होती है वे लोग सूखा धनियां पानी में भिगा दें और घिसके माथे पर लगायें | इससे सिरदर्द और कमजोरी दूर होगी |*

👉🏻 *२] नाक से खून गिरता हो तो हरे धनिये अथवा ताजी कोमल दूब (दूर्वा) का २ – २ बूँद रस नाक में डालें | इससे नकसीर फूटना बंद हो जायेगा |*

👉🏻 *३] सत्तू में शीतल जल, मिश्री और थोडा घी मिलाकर घोल बनाके पियें | यह बड़ा पुष्टिा दायी प्रयोग है | भोजन थोडा कम करें |*

👉🏻 *४] भोजन के बीच में २५ – ३५ मि. ली. आँवले का रस पियें | ऐसा २१ दिन करें तो ह्रदय व मस्तिष्क की दुर्बलता दूर होगी | ( शुक्रवार व रविवार को आँवले का सेवन वर्जित है | )*

👉🏻 *५] २० मि. ली. आँवला रस, १० ग्राम शहद, ५ ग्राम घी – सबका मिश्रण करके पियें तो बल, बुद्धि, ओज व आयु बढ़ाने में मदद मिलती है |*

👉🏻 *६] मुँह में छाले पड गये हों तो त्रिफला चूर्ण को पानी में डाल के कुल्ले करें तथा मिश्री चूसें | इससे छाले शांत हो जायेंगे |*

❌ *क्या न करें ?* 

👉🏻 *१] अति परिश्रम, अति कसरत, अति रात्रि-जागरण, अति भोजन व भारी भोजन नहीं करें | भोजन में लाल मिर्च व गर्म मसालों का प्रयोग न करें |*

👉🏻 *२] गर्मियों में दही भूल के भी नहीं खाना चाहिए | इससे आगे चल के नस-नाड़ियों में अवरोध उत्पन्न होता है और कई बीमारियाँ होती हैं | दही खाना हो तो सीधा नहीं खायें, पहले उसे मथ के मक्खन निकाल लें और बचे हुए भाग को लस्सी या छाछ बना के मिश्री मिला के या छौंक लगा के सेवन करें | ध्यान रहे, दही खट्टा न हो |*

👉🏻 *३] बाजारू शीतल पेयों से बचें | फ्रिज का पानी न पियें | धूप में से आकर तुरंत पानी न पियें |*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मोटापा हो तो* 🌷

🍋 *मोटापा हो तो गर्म पानी में १ पके बड़े नींबू का रस और शहद मिलाकर भोजन के तुरंत बाद पियें l*

🌿 *छाछ में तुलसी के पत्ते लेने से भी मोटापे में आराम होता है l*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *फोड़े-फुंसियाँ* 🌷

👉🏻 *फोड़ा-फुंसी है तो पालक+गाजर+ककड़ी तीनों को मिला कर उसका रस ले लें अथवा नारियल का पानी पियें तो फोड़ा फुंसी में आराम होता है ।*

🙏🏻 

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। संतान पक्ष की ओर से जो चिंताएं बनी हुई थी, आज आप उनका समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। किसी कार्य के चलते आज आपको दोपहर से लेकर शाम तक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। भाई बहनों के साथ  रिश्तो में मधुरता आएगी। व्यापार के लिए आज आप कुछ यात्राएं भी कर सकते हैं, जो भविष्य में आपको लाभ देंगी। ससुराल पक्ष से आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके प्रिय जनों व रिश्तेदारों में से किसी को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है, जिनकी आपको मदद भी करनी पड़ेगी। आज आप दान पुण्य के कार्यों पर कुछ धन भी व्यय करेंगे, जिससे आपकी कीर्ति चारों ओर फैलेगी। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप अपने परिवार जनों के साथ कहीं यात्रा पर भी जा सकते हैं। आज आपको फिजूलखर्ची और व्यर्थ के विवाद से भी दूर रहना होगा। यदि आपके पिताजी को कोई रोग है, तो वह आज पीड़ा दे सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेगा। आज अकस्मात आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लग सकता है, जिससे आपका गिरा हुआ मनोबल सातवें आसमान पर बढ़ जाएगा। आज प्रिय जनों के साथ कुछ अवरोध की स्थिति भी उत्पन्न हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जिसमें आपको अपनी आय और व्यय दोनों का नियंत्रण बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति भी डगमगा सकती है। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसका फल मिलने में आपको समय लगेगा। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं।

कर्क

आज का दिन आपके लिए नई नई योजनाओं को लाभान्वित करेगा। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ नए प्रयास करेंगे, जिनमें आप कामयाब रहेंगे। आज आपकी मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज आपका घरेलू व अच्छे गुण वाले लोगों से मेल मिलाप बढ़ेगा। सायंकाल के समय अतिथि आगमन से आपका धन व्यय बढ़ सकता है, लेकिन परिवार के छोटे बच्चे मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आज आपका अच्छे गुण वाले लोगों से मिल मिलाप बढेगा। ससुराल पक्ष के रिश्तों में कोई परेशानी चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप अपने व्यवसाय में चल रही परेशानियों को अपने भाई से साझा करेंगे, जिसका आपको लाभ भी मिलेगा। नौकरी से जुड़े जातक पार्ट टाइम काम करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में आज कामयाब रहेंगे। व्यापार कर रहे लोगों के हाथ कुछ नई डील लग सकती हैं। सायंकाल के समय आज आप किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य की चिंता सता सकती है और आपको संतान के भविष्य की भी चिंता हो सकती है, लेकिन व्यवसाय में भरपूर लाभ होने से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज यदि आप अपने आय के मुकाबले व्यय अधिक करेंगे, तो वह आपको भविष्य में परेशानी दे सकता है, इसलिए सोच समझकर धन व्यय करें। ससुराल पक्ष से भी आज मान सम्मान मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आप अपनी माता जी को कोई उपहार भेट कर सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मन मुताबिक परिणाम लेकर आएगा। आज आप जिस कार्य को करेंगे, उसमें आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी। नौकरी में भी आज आपको आपके मन के मुताबिक कार्य दिया जाएगा, जिससे आपके मन में प्रसंता का भाव रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। आपके अधिकारी भी आज आपकी तारीफ करते नजर आएंगे। यदि आज आप कोई प्रॉपर्टी खरीदने जा रहे हैं, तो उसके चल व अचल दोनों पहलुओं को सावधानी से जांच लें, नहीं तो नुकसान हो सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी नौकरी व व्यवसाय में शत्रु पक्ष आप पर हावी होने का प्रयास करेगा, लेकिन आपको सावधान रहना होगा। अपनी आंखें और कान खोल कर कार्य करना होगा। आज आपको आर्थिक लाभ तो भरपूर मात्रा में होगा, लेकिन लाभ से अधिक खर्चा होने के कारण चिंता बनी रहेगी। आज आपका स्थान परिवर्तन होने का प्रसंग प्रबल होकर स्थगित होगा। आज आपको संतान के विवाह की चिंता सता सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए कुछ नई आशा की किरणें लेकर आएगा। आज आपको शारीरिक व आर्थिक बल मिलेगा, जिससे आप अपने सभी रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे एवं परिवार के सदस्यों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेंगे, जिससे आपका व्यय अधिक होगा। आज आप सायंकाल के समय अपने माता पिता को देव दर्शन आदि के लिए लेकर जा सकते हैं। आज आपको अपने व्यापार के लिए किसी की सलाह की आवश्यकता होगी, लेकिन किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से लाभ होगा। संतान को आज कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए इसलिए सावधान रहें।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रह सकता है। भाई बंधुओं में व्यापार के सहयोगियों से मनमुटाव की स्थिति होने के कारण आज आपका पूरा दिन सहज रहेगा। यदि आज आप कोई दुकान व मकान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसमें जीवनसाथी की सलाह लेना उत्तम रहेगा। आज आपके शत्रु आपको बिना कारण ही आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे, वह आपकी उन्नति देखकर परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई में आज कुछ धन की कमी का सामना करना पड़ेगा। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता की सेवा में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज आपके व्यवसाय में आपको निरंतर लाभ होने की संभावना बनी रहेगी। व्यवसाय के लिए आज आप कुछ यात्राएं भी करेंगे, जो आपको लाभ देंगे। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान के भविष्य की आज आपको चिंता सता सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई वाद विवाद हो सकता है, लेकिन उसमें जीवनसाथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आपका रुका हुआ धन किसी मित्र की मदद से आज आपको प्राप्त हो सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगा।

मीन 

आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का रहेगा। आज आपको अपने मानसिक तनाव से बचने के लिए धेर्य और नम्रता से काम लेना होगा। नौकरी से जुड़े जातकों के कार्यभार व अधिकारों में आज वृद्धि होगी, जिससे उन्हें कुछ परेशानी भी होगी, लेकिन अपनी बुद्धि व साहब से सायंकाल तक सभी कार्य को समाप्त करने में कामयाब रहेंगे और अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे। यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद चल रहा है, तो वह कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे



अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

जिला अस्पताल में भर्ती मरीज की मौत पर हंगामा व तोडफोड


 मुजफ्फरनगर । जिला चिकित्सालय में भर्ती एक मरीज की मौत को लेकर गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा करते हुए लापरवाही का आरोप लगाया और आइसोलेशन वार्ड व इमरजेंसी कक्ष में तोड़फोड़ कर दी।

बताया गया है कि सोरम निवासी इंदरपाल को कल दोपहर स्थिति बिगड़ने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात में उसकी मौत हो गई। इस सूचना पर सुबह काफी संख्या में उसके परिजन जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद उन्होंने आइसोलेशन वार्ड तथा इमरजेंसी में तोड़फोड़ कर दी। इससे वहां हडकंप मच गया। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंची। मामले में तहरीर देने की तैयारी चल रही है।

रविवार, 2 मई 2021

यूपी में अंतर्राज्यीय बस सेवा स्थगित

 


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि प्रदेश में आवागमन न्यूनतम हो इसके लिए अंतरराज्यीय बस सेवा को तत्काल स्थगित कर दिया जाए। वायु सेवा से आवागमन करने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य किया किया जाए। 

कोरोना की समीक्षा बैठक में उन्होंने कहा कि गांवों में आने वाले हर एक प्रवासी व्यक्ति की टेस्टिंग की जाए। उन्हें नियमानुसार क्वारन्टीन किया जाए। ट्रेनों से आने वालों की तापमान जांच, संदिग्ध हों तो एंटीजन टेस्ट आदि कराया जाना सुनिश्चित करें। इसमें लापरवाही न हो।

साप्ताहिक बन्दी, रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले एक-एक प्रवासी व्यक्ति की स्क्रीनिंग कराई जाए। आवश्यकतानुसार क्वारन्टीन किया जाए। निगरानी समितियों से लेखपाल को भी जोड़ा जाना चाहिए। होम आइसोलेशन में उपचाराधीन लोगों से हर दिन संवाद बनाया जाना चाहिए। सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से प्रतिदिन कम से कम 45-50 हजार मरीजों से संपर्क किया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर भी मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल लिया जाए, फीडबैक लिया जाए।

जिले में कोरोना के 468 नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 468 कोरोना पॉजिटिव के सामने आएगा वही 695 कोरोना पॉजिटिव ठीक होकर अपनों के बीच में है। जिले में आज किसी की भी कोविड से मौत नही हुई है।

ममता बनर्जी की जीत पर उठें सवाल, शुभेंदु की जीत का दावा


कोलकाता। नंदीग्राम की सीट ममता बनर्जी हार गई हैं। नंदीग्राम से शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 1957 वोटों से पराजित किया है। ममता बनर्जी ने हार स्वीकार कर ली है लेकिन उन्होंने आरोप लगाया कि पहले उन्हें जीता हुआ घोषित किया गया और बाद में दबाव में चुनाव आयोग ने फैसला पलट दिया।  नंदीग्राम में दोबारा मतगणना की मांग की है। इस बीच आयोग ने अभी इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया है। बताया गया है कि घोषणा से पहले ईवीएम की जांच की जा रही है।

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम के नतीजे पर विवाद शुरू हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने ट्वीट कर बीजेपी उम्मीदवार शुवेंदु अधिकारी की जीत की घोषणा कर दी। हालाकिं, इस घोषणा के बाद विवाद शुरू हो गया है और टीएमसी ने जवाबी ट्वीट करते हुए कहा कि अभी मतगणना जारी है और इसपर कोई कयास नहीं लगाए जाएं। इस बीच ममता ने कुछ देर पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उन्हें नंदीग्राम का फैसला मंजूर है। उनके इस बयान के कुछ देर बाद ही टीएमसी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा गया कि अभी नंदीग्राम में मतगणना जारी है। बता दें कि अधिकारी बीते साल नवंबर में तृणमूल कांग्रेस से अलग होकर बीजेपी में शामिल हुए थे। ममता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हम नंदीग्राम को भूल गए। हमारे संघर्ष में हमें कुछ सीटों को छोड़ना पड़ता है। मैं नंदीग्राम के नतीजों को स्वीकार करती हूं। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के बारे में चिंता न करें। मैंने नंदीग्राम के लिए संघर्ष किया क्योंकि मैंने एक आंदोलन किया था। उन्होंने कहा कि नंदीग्राम के लोग जो फैसला देना चाहते हैं, उन्हें वो फैसला लेने दें। मैं उसे स्वीकार करती हूं. मुझे बुरा नहीं लगा।

एक न्यूज एजेंसी ने ममता बनर्जी के जीत की न्यूज दी थी। नंदीग्राम में पहले हार स्वीकार करने के बाद अब सीएम बनर्जी ने अदालत जाने का ऐलान किया है।

जिले में सभी बैंक सोमवार को रहेंगे बंद

 मुजफ्फरनगर l जिला अधिकारी निर्गत एक आदेश पत्र में बताया गया है कि महामारी के अंतर्गत लागू किए गए लॉकडाउन में शनिवार और सोमवार को जनपद के सभी बैंक पूर्ण रुप से बंद रहेंगे l इस दौरान केवल सभी बैंकों के एटीएम व अन्य वैकल्पिक वितरण प्रणाली का कार्य पूर्ण रूप से सुचारू रहेगा l




वीकेंड लॉकडॉउन में 11 से 4 बजे तक खुलेगा थोक दवा बाजार

 मुजफ्फरनगर । शहर में थोक दवा व्यापारी वीकेंड लॉकडॉउन में 11 से 4 बजे तक दुकानें खोल सकेंगे। 

जिला प्रशासन के आदेशानुसार कोरोना महामारी में दवाओं की जरूरत को देखते हुए जिला औषधि निरीक्षक मुज़फ्फरनगर लवकुश प्रसाद द्वारा निर्देशित किया जाता है कि कोविड 19 की गाइडलाइन सोशल डिस्टेनसिंग मास्क एवं सेनिटाइजर का पालन करते हुए मुज़फ्फरनगर जनपद के थोक दवा व्यापार को 11 से 4 बजे तक खुलवाया जाए,थोक दवा व्यापारियों की समस्याओं को लगातार उठा रहे थे केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुभाष चौहान,जिनकी वजह से आज थोक दवा व्यापारियों को वीकेंड में दुकानें खोलने की इजाजत मिली।

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने मुज़फ्फरनगर के बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती मरीजों की व्यवस्थाओं को लेकर मरीजो के परिजनों से बात की,कंट्रोल रूम के माध्यम से अंदर भर्ती मरीजों से स्वास्थ्य एवं सुविधाओं की जानकारी ली। मेडिकल कॉलेज में लगने वाले ऑक्सीजन कैप्सूल के कार्य का भी निरीक्षण किया।



वार्ड 10 पर कडे मुकाबले में श्रीभगवान शर्मा आगे


मुजफ्फरनगर । सरवट के जिला पंचायत वार्ड 10 में अब तक प्रत्याशियों को मिली वोट में कडा मुकाबला है। 

श्री भगवान शर्मा 529

हरेंद्र शर्मा 320

हरेंद्र पाल 377

हर्ष राठी 518 

अलीम सिद्दीकी 210

नीलम शर्मा 306

रिजवान 373

शकील 356

शमशेर मलिक 194

रोहन त्यागी 362



ग्राम प्रधान पद के लिए सरवट से

सतीश बालियान 984

इंतजार प्रधान 915

जिले में पहला प्रधान बना कौन, जानिए

 


मुजफ्फरनगर। जिले में पहला नतीजा ग्राम पंचायत मोहिद्दीनपुर उर्फ नानूवाला से आया है। यहां शौकत ने 11 वोट से जीत दर्ज की है।

मिल रहे रुझानों में भोपा में प्रधान पद पर जगपाल सिंह आगे चल रहे हैं।

सैदपुर कलां में रियासत प्रधान को 296 और कामिल को  218 वोट मिली हैं।

बहेड़ी में डॉ रूप चंद को 126 और टीटू पाल  89 वोट मिले हैं। चरथावल देहात में दिलशाद को 285, राजू को 147 और इरशाद साबरी को 135 वोट मिले हैं।

मतगणना स्थल पर उडी कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियाँ

 






मुज़फ़्फ़रनगर । पंचायत चुनाव काउंटिंग के दौरान कोरोना प्रोटोकाल पालन कराने की कोशिशों के बाद भी व्यवस्थाएं ध्वस्त नजर आई। सुबह से ही उमड़ी प्रत्याशियों और एजेंटों की भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती रहीं। मुज़फ़्फ़रनगर में अधिकारियों ने सभी प्रोटोकाल का पालन की बातें कहीं थीं लेकिन व्यवस्थाएं फेल नजर आईं। हालांकि थर्मल स्कैनिंग की कोशिश की गई। मतगणना शुरू होने से दो घंटे पहले ही केंद्रों पर लाइन लग चुकी थी।

जिले के सभी ब्लाकों में गिनती का काम हो रहा है। पारदर्शिता के लिए सीसी कैमरे से मतगणना स्थल को लैस कर दिया गया है। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने शनिवार को मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। मतगणना के लिए कर्मचारियों को दो शिफ्ट में लगाया गया है।

जिले में कड़ी सुरक्षा एवं कोरोना प्रोटोकॉल के पालन हेतु जिला प्रशासन लगातार मतगणना स्थल पर चेकिंग अभियान चला रहा है । परंतु एजेंटों की भीड़ ने जिला प्रशासन द्वारा लागू किए गए करोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ा कर रख दी। हालात यह है कि एजेंट ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं नहीं किसी भी तरह से अपने आप को बचाने का प्रयास कर रहें है ।

मतगणना हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी 12.12 घंटे की दो शिफ्ट में लगाई गई है। जनपद के समस्त उप जिलाधिकारियों को सुपर जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। प्रत्येक मतगणना स्थल पर एक जोनल मतगणना मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है जो उपस्थित रहकर संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया पर गहन दृष्टि रखेगा तथा शांति व्यवस्था स्थापित कराएगा।

मुजफ्फरनगर मीडिया की भारी क्षति, फोटोग्राफर राशिद खान हारे कोरोना से जंग

 


मुजफ्फरनगर l रॉयल बुलेटिन के फोटो जर्नलिस्ट राशिद खान (कुंवर स्टूडियो वाले) कोरोना से जंग हार गए। लाख कोशिश के बाद भी उन्हें बचाया नही जा सका,प्रभु उन्हें अपने श्रीचरणों में जगह दे ॐ शांति ॐ

कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना

 मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावों के लिए मतगणना शुरु हो चुकी है। सुबह से ही मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड के चलते जनपद में फिर से कोरोना को लेकर हालात बिगड सकते हैं।






जिले के सभी नौ मतगणना स्थलों पर अब मतगणना का कार्य किसी भी वक्त शुरु हो सकता है। इससे पूर्व मतगणना कर्मियों, प्रत्याशियों तथा एजेंटों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मतगणना केंद्रों में एंट्री दी गई। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद भी मतगणना केंद्रों पर लोगों का भारी हुजूम उमड पडा है। मोरना में तो मतगणना केंद्र के बाहर हजारों लोगां का हुजूम दिखाई दिया। 

पुलिस फोर्स लोगां को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए कहती रही, लेकिन लोगों पर इसका कोई असर दिखाई नहीं दिया। कुछ स्थानों पर इसे लेकर पुलिस सख्ती भी करती दिखाई दी। नवीन मंडी स्थल बाबूराम गुप्ता गेट के बाहर मतगणना स्थल के बाहर लगी भारी भीड़ पुलिस हटाती दिखी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 मई 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 मई 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - चैत्र)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी दोपहर 02:50 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा सुबह 08:59 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - साध्य रात्रि 11:26 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:27 से शाम 07:04 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:02* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - रविवारी सप्तमी (दोपहर 02:51 से 03 मई सूर्योदय तक)*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हनुमान चालीसा का फल क्यों नहीं मिलता?

बहुत से लोग हनुमान चालीसा पढ़ते समय पर जमीन पर बैठ जाते हैं, लेकिन खाली फर्श पर बैठना गलत है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार बजरंग बाण का पाठ हमेशा कुशा या ऊन के आसन पर ही बैठकर पढ़ना चाहिए। वरना पूजन का फल नहीं मिलता है। ... क्योंकि लाल रंग हनुमान जी का पसंदीदा रंग है।

महिलाएं हनुमान चालीसा, संकट मोचन, हनुमानाष्टक, सुंदरकांड आदि का पाठ कर सकती हैं। ... महिलाएं हनुमान जी का भोग अपने हाथों से बनाकर अर्पित कर सकती हैं।


🌷 *खून बढ़ाने के लिए*

🏮 *खून बढ़ाने के लिए, गन्ने का रस पियें ।*

🍈 *बेल का फल सुखाकर उसके गूदे के चूर्ण में मिश्री मिलाकर लेने से भी खून की बढ़ोत्तरी होती है ।*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पित्तजन्य / गर्मी के कारण बीमारियाँ* 🌷

🌿 *धनिया, आंवला, मिश्री समभाग पीस के रख दें........एक चम्मच रात को भिगो दें और सुबह मसल के पियें तो सिर दर्द में आराम हो जायेगा, नींद अच्छी आएगी, मूत्र दाह, नकसीर में आराम होगा, लू से रक्षा होगी और पेट भी साफ रहेगा ।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *यशप्राप्ति का अदभुत मंत्र* 🌷

🙏🏻 *कोई भी कार्य की शुरवात करने से पहले – ‘नारायण ... नारायण ..., नारायण ..., नारायण ...’ इसी मंत्र का सभी नर - नारी में छूपी सर्वव्यापक परमात्मा के नामस्मरण या उच्चारण करनेवालों को यश अवश्य मिलता है |*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। व्यवसाय कर रहे जातकों को आज सायंकाल के समय तक कोई खास डील फाइनल हो जाएगी, जो आपके बिजनेस को ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। राज्य से भी आज आपको विशेष सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। भौतिक विकास का योग अच्छा बनता दिख रहा है। आज आप अपने परिवार के लोगों के साथ कुछ मांगलिक कार्यक्रमों  में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे सामाजिक क्षेत्र बढ़ेगा और आपकी यश की कीर्ति चारों ओर फैलेगी। संतान को आज कोई स्वास्थ्य से संबंधित समस्या हो सकती है

वृष 

 आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आपके कार्यालय मे वातावरण आपके अनुकूल बनेगा तथा आपके साथी आपका सहयोग करेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों का ध्यान आज नयी योजनाओं पर लगेगा। किसी देवी स्थान की यात्रा से आज आपके मन को सुकून मिलेगा। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो उसमें आज सफलता मिलेगी। आज सायंकाल तक आपको उलझन से मुक्ति मिलेगी, जिससे आपके पराक्रम में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए गुरुजनों की मदद की आवश्यकता होगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए काफी रचनात्मक रहेगा। आप काफी समय आज अपने व्यवसाय के रुके हुए कार्य को पूरा करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके लंबे समय से रुके हुए कार्य पूरे होंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज जो काम सबसे प्रिय होगा, आज वही करने को मिलेगा। आज आपको सभी कार्यों में अपने परिवार के सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा, वह आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आज नौकरी मे किसी विशेष कार्य को करने की जिम्मेदारी आप को सौंपी जा सकती है, जिसे आप मेहनत से समय पर पूरा करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। ऑफिस में आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा और आपके साथी भी उसमें आपका सहयोग देंगे। आपके शत्रु आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आज आप जो भी कार्य करेंगे, उसका भविष्य में आपको फल अवश्य मिलेगा। आज आप अपने व्यवसाय के बिखरे कामों को पूरा करने के लिए एक रणनीति बनाएंगे, जिसे आप आलस्य को दूर भगा कर ही पूरा कर पाएंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

 आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहने वाला है। आज आप संतान के भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के में भी कुछ व्यस्त रहेंगे और भागदौड़ भी अधिक रहेगी, जिससे सायंकाल के समय आपको थकान भी महसूस होगी। व्यस्तता के बीच आप अपने दांपत्य जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवनसाथी प्रसन्न नजर आएंगे। कार्य क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारी आज आपके कार्य में विघ्न डालने की कोशिश करेंगे। रात्रि का समय आप अपने माता पिता के साथ कुछ विशेष मुद्दों पर बातचीत करने में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

 आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से संबंध़ो में सुधार होगा। यदि आज किसी मित्र को धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें क्योंकि उसके वापस आने की उम्मीद कम है। आज आपको अपने व्यवहार में संयम व सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो आपके आसपास के लोगों से आप का टकराव हो सकता है। नौकरी से जुड़ें जातकों को आज कोई नया कार्य सौंपा जा सकता है। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

तुला 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपके कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद आज समाप्त हो सकते हैं। नए प्रोजेक्ट पर भी कुछ काम शुरू हो सकता है। यदि संपत्ति संबंधित कोई मामला चल रहा है, तो उसमें आज आपको निराशा हाथ लग सकती है। संतान को सामाजिक कार्य करते देख आज मन में संतोष का भाव रहेगा। यदि आपके परिवार में लंबे समय से कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज आपको परेशान कर सकता है। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज दिन आपके लिए काफी मजबूत रहेगा। आज आपको आर्थिक स्थिति की चिंता कम होगी क्योंकि आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपके हाथ के लग सकता है, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी फरमाइशी भी पूरी करेंगे। घर में सुख शांति व स्थिरता का आज आनंद उठाएंगे। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सके, तो आगे चलकर आपको इसका भरपूर लाभ होगा। काम में नई जान आएगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ देश दर्शन के लिए जा सकते हैं।

धनु

आज का दिन आपके लिए सावधानी सतर्कता से चलने का होगा। बिजनेस के मामले में यदि थोड़ा सा जोखिम उठाए, तो बड़ा लाभ होने की आशंका है। किसी अपने के लिए आज आपको कुछ पैसों का इंतजाम भी करना पड़ सकता है। बिजनेस के लिए नया मौका आपके आसपास होगा, लेकिन आपको उसे पहचानने की जरूरत होगी। रोजमर्रा के कामों से परे कुछ नए कामों में आज हाथ आजमाएंगे, जिसका आपको लाभ भी होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने व्यवहार व वाणी दोनों मे सौम्यता रखनी होगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। यदि आपने कोई व्यापार साझेदारी में किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ देगा। कई प्रकार के काम हाथ में लेने से आज आपकी व्याकुलता बढ़ सकती है।रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का आज आपको सुनहरा मौका मिलेगा और हो सकता है कि पुत्र व पुत्री के विवाह से संबंधित कोई फैसला आज आपको लेना पड़े। आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि इनको कोई रोग परेशान कर सकता है। यदि ऐसा हो, तो डॉक्टरी सलाह अवश्य ले। सायंकाल का समय आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर लेकर जा सकते हैं।

कुंभ 

 आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधानी बरतनी होगी क्योंकि लंबे समय से चल रही थकान आज आपको परेशान कर सकती है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज लाभ के नए नए अवसर मिलेंगे, इसलिए जल्दबाजी में कोई भी निर्णय ना लें। हर कार्य में हर निर्णय सोच समझ कर ले। विद्यार्थियों को आज यदि विदेश में जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिलेगा। संतान के विवाह में आ रही बाधा पिताजी की सलाह से दूर होगी। सामाजिक क्षेत्र में भी आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आज आपको अपने व्यापार में जोखिम उठाना पड़े, तो अवश्य उठाये क्योंकि इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। यदि कोई परेशान व्यक्ति मिले तो उसकी मदद अवश्य करें। आज आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके सब कुछ पा सकते हैं, जिसकी आपको अभी तक कमी थी। घर परिवार में चल रही दिक्कत परेशानी को आप अपने प्यारे और मृदु व्यवहार से सायंकाल तक ठीक करने में कामयाब रहेंगे। भाइयों के साथ रिश्तो में सुधार आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

शनिवार, 1 मई 2021

कोरोना काल के लुटेरों को कहां जगह मिलेगी?





मुजफ्फरनगर । ना आक्सीजन और ना दवाएं। दवाओं के मनमाने दामों की वसूली और प्रशासन की चुप्पी शहर वासियों को खल रही है। 

आक्सीजन के हालात तो लगता है सरकार और प्रशासन के काबू से बाहर हैं। प्रशासन के कब्जे में जाते ही आक्सीजन कार्बनडाइआक्साइड हो गई है। चहेतों के लिए सबकुछ है आम आदमी दिन भर धक्के खाकर खाली हाथ लौट रहा है। मरीज रामभरोसे हैं। लूट का हाल यह है कि बाजार में पांच सौ के आक्सीमीटर पर रेट चार हजार और कीमत वसूली जा रही डेढ से दो हजार। बाजार में ऐसी अनेक दवाएं हैं जिनपर दस गुना अधिक तक खुदरा मूल्य अंकित है। पहले कम रेट पर मिलने वाली इन दवाओं को प्रिंट रेट पर बेचा जा रहा है। बाला जी चौक के पास सिन्धी मैडिकल हब पर जब खरीदार ने आपत्ति की तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया। मेडिकल स्टोर्स पर पूरे अप्रैल माह में भीड़ ही उमड़ी रही और कोविड गाइडलाइन हवा में उडती रही। सभी को कोरोना संक्रमण से निजात दिलाने वाली आइवरमैक्टिन, एजिथ्रोमाइसिन, डॉक्सी, पेरासिटामोल के अलावा विटामिन सी, जिंक की गोलियां चाहिए। जिन लोगों का पांच दिन में बुखार नही उतर रहा उनके लिए फैबीफ्लू की आवश्यकता है। फैबीफ्लू तो रेमडीसिविर इजैक्शन की तरह से पहले से ही बाजार से गायब है। लोग इसकी खोज में मेडिकल स्टोर से दूसरे मेडिकल स्टोर पर चक्कर लगाते हुए घूमते हैं। फैबीफ्लू दवा जबर्दस्त ब्लैक में मिल रही है। वही कोरोना प्रोटोकॉल में काम आने वाली विटामिन सी, मल्टी विटामिन, जिंक आदि की दवाओं पर किल्लत का साया है। इसके अलावा खांसी और बुखार की दवा के साथ ही शुगर की दवाओं की किल्लत भी दिखाई दे रही है। आक्सीमीटर, नेमोलाइजर, स्टीम लेने वाले स्टीम उपकरण, थर्मामीटर के दाम भी एक महीने में दोगुने हो गए हैं। लैब्स की हालत यह है कि कई कई दिन में रिपोर्ट मिल रही है।

सपा नेता आजम खान, उनके बेटे और जेल अधीक्षक सहित जेल में 15 कोरोना संक्रमित

 सीतापुर l प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण की चपेट में अब तक कई लोग आ चुके हैं। अफसर से लेकर विधायक तक कई लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को सीतापुर जेल में बंद अब्दुल्ला आजम खां और प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सीतापुर जेल में संक्रमितों की संख्या अब 15 पहुंच गई है। आपको बता दें कि इससे पहले रामपुर सांसद आजम खां (Azam Khan) कोरोना पॉजिटिव निकल चुके हैं। साथ ही सीतापुर कारागार में निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। शुक्रवार देर रात मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद सभी को जेल के भीतर अलग अहाते में रखा गया है।

प्रभारी जेल अधीक्षक आरएस यादव ने बताया कि 69 बंदियों की आरटीपीसीआर जांच कराई गई थी। शुक्रवार रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से आई रिपोर्ट में रामपुर सांसद आजम खॉ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जेल के भीतर निरुद्ध सांसद सहित कुल 13 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। 12 बंदियों को अलग अहाते में स्थानांतरित किया गया है। सांसद पहले से ही अलग अहाते में हैं। सभी का कोरोना उपचार कारागार चिकित्सक द्वारा शुरू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग को कुछ और बंदियों की जांच कराने के लिए सूचना दी गई है। टीम आते ही आधा सैकड़ा से अधिक बंदियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। शनिवार शाम तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15 पहुंच गई थी।


उत्तर प्रदेश में कई जिलों के पुलिस कप्तान इधर से उधर


लखनऊ l प्रदेश सरकार ने तीन जिलों में नए कप्तान की तैनाती की है। डा. अरविंद चतुर्वेदी को पुलिस अधीक्षक सतर्कता अधिष्ठान से एसएसपी अयोध्या बनाया गया है। अशोक राय को सेनानायक 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से एसपी सिद्धार्थनगर और डा. अनिल कुमार पांडेय को एसपी उप सेनानायक 28वीं वाहिनी पीएसी इटावा से एसपी भदोही बनाया गया है। इन जिलों में तैनात पुलिस अधीक्षक कोरोना संक्रमित हो गए थे। यह तैनातियां उनके ठीक होने तक के लिए कई गई हैं।

प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में जल्द ही बड़ा उलटफेर होने की चर्चा है। राजस्व परिषद अध्यक्ष के पद पर किसी वरिष्ठ अधिकारी को तैनाती दी जाएगी। यह पद दीपक त्रिवेदी के निधन के बाद खाली हुआ है। वह 30 अप्रैल को रिटायर होने वाले थे कि इसके पहले ही उनका निधन हो गया। कानपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह भी सेवानिवृत्त हो चुके हैं। इस पद पर भी तैनाती होनी है।

यूपी में वरिष्ठ आईएएस अफसरों के लिए मुख्य सचिव के बाद राजस्व परिषद अध्यक्ष का पद बड़ा माना जाता है। इसके समकक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त, अध्यक्ष परिवहन निगम, आयुक्त समाज कल्याण और स्थानिक आयुक्त एनसीआर का पद है। इन पदों पर वरिष्ठतम आईएएस अफसरों को तैनाती दी जाती है। मौजूदा समय राजस्व परिषद के अध्यक्ष का पद खाली है। इसलिए इस पद पर किसी वरिष्ठ आईएएस अफसर की तैनाती होगी। स्वभाविक है कि किसी एक अफसर को हटाकर वहां भेजने पर अन्य अफसरों की तैनाती में फेरबदल होगा।महत्वपूर्ण पदों पर तैनाती को लेकर चर्चा , कई पदों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। वर्ष 1983 बैच के राजीव कुमार द्वितीय निलंबित चल रहे हैं। वर्ष 1984 बैच के दुर्गा शंकर मिश्रा और संजय अग्रवाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं। वर्ष 1985 से लेकर 1987 बैच के आईएएस अफसरों की तैनातियों में फेरबदल होने की संभावना है।

सलाम इस डाक्टर के सेवा भाव को


मुजफ्फरनगर । सलाम है ऐसे करोना योद्धाओं को जो ना तो अपने परिवार की फिक्र करते हैं और ना अपनी जान की ऐसे ही एक करोना योद्धा हमारे बीच डॉक्टर अतुल कुमार (एमबीबीएस एमडी) कानपुर से  है! जो मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर मुजफ्फरनगर 2016 से पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में कार्यरत है  जहां पर करोना की जांच की जा रही है डॉक्टर साहब की मां कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी डॉक्टर साहब इतने व्यस्त  थे की अपनी मां की ओर ध्यान नहीं दे पाए और उनकी माताजी कल स्वर्ग सिधार गई डॉक्टर साहब अगले दिन फिर से अपनी ड्यूटी पर आकर लोगों की जान बचाने में लग गए ऐसे लोगों को दिल से नमन करने का मन करता है। 

रविवार को आर पार : मतगणना का मैदान तैयार


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मतगणना स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कहा कि मतगणना पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न कराई जायेगी

पंचायत चुनाव की मतगणना रविवार को होगी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में कल (02 मई02021) से प्रारम्भ होने वाली मतगणना के दृष्टिगत मतगणना केन्द्रो की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होने कहा कि मतगणना के कार्य को पूरी पादर्शिता के साथ निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराना सुनिश्चत करें।  उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में पेजयल, शौचालय, साफ-सफाई, सेनेटाइजेशन, प्रकाश, विद्युत आदि की उपलब्धता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करायी जाए।

जिलाधिकारी ने जानसठ, मोरना/शुक्रताल एवं नवीन मण्डी मुजफ्फरनगनर में बनाये गये मतगणना केन्द्रों/स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्र में प्रत्याशियों के उन्ही एजेन्ट को प्रवेश दिया जाए जो कोरोना निगेटिव हों और जिनके पास वैध आईडी कार्ड हो। उन्होने कहा कि मतगणना के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने के साथ ही कोरोना-गाईडलाईन का भी कडाई से अनुपालन कराया जाए। उन्होने कहा मतगणना केन्द्रों पर चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतेजाम किये जाएं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव  सहित सम्बन्धित तहसील के एसडीएम, आर ओ व सम्बन्धित अधिकारीगण उपपस्थित थे।

अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट ने लिया लाकडाउन का फैसला


मुजफ्फरनगर । अंसारी रोड इलेक्ट्रॉनिक्स मार्केट में कोरोना महामारी के बीच बाजार बंद का निर्णय लिया है। उन्होंने अपील की है कि सभी व्यापारी भाई अपने घर पर अधिक सुरक्षित रहें यह देश हित में आवश्यक है। अंसारी रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा महामंत्री योगेंद्र कुमार गोयल कोषाध्यक्ष  सुभाष अरोरा व शबाब जैदी ने यह अपील की।

दिल्ली में लाकडाउन एक हफ्ते बढा


 नई दिल्ली। कोरोनावायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक सप्ताह और लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘राजधानी में एक सप्ताह के लिए और लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है।’ 

दरअसल, दिल्ली में लगातार तीसरे सप्ताह लॉकडाउन जारी रहेगा। यहां रोजाना कोरोना से रिकॉर्ड मौतें हो रही हैं और अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन को लेकर संकट गहराया हुआ है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वैक्सीन को लेकर कहा कि हमारे पास 4.5 लाख वैक्सीन आ गई हैं, सारे जिलों में वैक्सीन बांट रहे हैं। दिल्ली में सोमवार सुबह से बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन शुरू होगा। मेरी सब लोगों से अपील है कि बिना रजिस्ट्रेशन और अपॉइंटमेंट के नहीं आएं। वहीं, उन्होंने ऑक्सीजन को लेकर कहा कि ऑक्सीजन की बहुत परेशानी हो रही है. दिल्ली को ​एक दिन में 976 टन ऑक्सीजन की जरूरत है और हमें 490 टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है, शुक्रवार को केवल 312 टन ऑक्सीजन आई है। हमें शनिवार को ऑक्सीजन मिल जाए तो दिल्ली में 24 घंटे में 9,000 ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे।

जिले में कोरोना ने दी थोड़ी राहत, मिले 347 मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 347 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । यह थोड़ा राहत भरी खबर है। आज 818 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। अब जिले में 5377 एक्टिव मामले रह गये हैं।


दिल्ली के बत्रा अस्पताल में आक्सीजन की कमी से चिकित्सक समेत आठ की मौत


 नई दिल्ली। ऑक्सीजन की कमी की वजह से दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मरीजों की जान गई है। राजधानी के बत्रा अस्पताल में शनिवार को ऑक्सीजन खत्म होने के चलते आठ कोरोना मरीजों की जान चली गई।

ऑक्सीजन की कमी को लेकर बत्रा अस्पताल ने दिल्ली हाई कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया है। अस्पताल ने कोर्ट में बताया कि एक घंटे से भी ज्यादा समय तक ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं थी, जिसकी वजह से आठ कोरोना मरीजों की मौत हो गई। मरने वालों में डॉक्टर भी शामिल है। बत्रा अस्पताल ने हाई कोर्ट को बताया, ''हमें ऑक्सीजन समय पर नहीं मिली। दोपहर 12 बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी। फिर डेढ़ बजे दोबारा ऑक्सीजन की सप्लाई हुई। इस वजह से कुछ लोगों की मौत हो गई, जिसमें हमारे एक डॉक्टर भी शामिल हैं।'' इससे पहले अस्पताल ने ऑक्सीजन की सप्लाई पाने के लिए एसओएस मैसेज भी भेजा था। इसमें जानकारी दी गई थी कि अस्पताल में सिर्फ दस मिनट की ही ऑक्सीजन बाकी है। अस्पताल में 326 मरीज भर्ती थे।

शहर रामलीला के मंत्री अनिल जैन कालू का दुखद निधन


मुजफ्फरनगर । प्रमुख समाज सेवी व शहर रामलीला के मंत्री अनिल जैन कालू का दुखद निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है । लंबे समय तक वे शहर रामलीला के अलावा धार्मिक और सामाजिक कार्य में लगे रहे।
अनिल जैन कालू पिछले दिनों कोरोना संक्रमित हो गए थे। उन्हें बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था यहां से वह प्राइवेट उपचार के लिए शामली के निजी चिकित्सक की देखरेख में चले गए थे। परिजनों के अनुसार दोपहर करीब दो बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अनिल जैन कालू पिछले एक दशक से भी अधिक समय से शहर रामलीला कमैटी के मंत्री पद पर भी बने हुए थे। वह सनातन धर्मसभा से जुडे हुए थे और सनातन धर्मसभा के नवीन भवन को निर्मित कराने में उनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। उनके निधन नरेंद्र गुप्ता, शिवचरण गर्ग, शंकर स्वरूप बंसल आदि कई पदाधिकारियों ने शोक जताया।

कोरोना काल में आईएमए के चिकित्सक देंगे मुफ्त परामर्श


मुजफ्फरनगर । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ब्रांच मुज़फ़्फ़रनगर द्वारा गठित कोविड टास्क फ़ोर्स लोगों को आनलाइन मुफ्त सलाह देगी। 

डॉक्टर ऐम एल गर्ग अध्यक्ष आई॰एम॰ए॰ के नेतृत्व में डॉक्टर अनुज माहेश्वरी सचिव आइ०एम०ए०अध्यक्ष टास्क फ़ोर्स डॉ अशोक शर्मा 

कोऑर्डिनेटर टास्क फ़ोर्स डॉ सुनील सिंघल हैं। 

चिकित्सकों के नाम , सम्पर्क नम्बर , निशुल्क टेलेफ़ोनिक परामर्श का समय निम्नवत है 


फ़िज़िशियन

डॉक्टर एम एल गर्ग 9412213932 (chest) 9AM-10AM

डॉक्टर अनिल कक्कड़ 9837071770

डॉक्टर रविंद्र सिंह 9897258789

डॉक्टर कुलदीप सिंह चौहान 9997766771.  5PM-6PM

डॉक्टर अरविंद सैनी 7454881227

11AM-2PM


चाइल्ड स्पेशलिस्ट

डॉक्टर सुनील सिंघल 9411031111

2-3 PM

डॉक्टर रविंद्र जैन 9897039004

डॉक्टर हेमंत शर्मा 8433432596

6-7 PM

डॉक्टर अजय पंवार 9837318896


स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर विनीता सिंघल 9411620400

2-3 PM

डॉक्टर निशा मलिक 8279533817

5-6PM

डॉक्टर रेखा सिंह 9045339210

11AM-2PM


सर्जन 

डॉक्टर अशोक शर्मा 9412211044

2.30 PM-6.30PM

डॉक्टर देवेंद्र सिंह मलिक 7017606608

5-6 PM

डॉक्टर डी पी सिंह 9997746404

11AM-2 PM

डॉक्टर विभु गर्ग 9837102918


नाक कान व गला रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर गजराज वीर सिंह 9897473030

5-6 PM

डॉक्टर एम के तनेजा 8006000203


नेत्र रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर आर एन त्यागी 9719850206

डॉक्टर अशोक सिंघल 9897642152

11-12 Noon

डॉक्टर रवि त्यागी 8979261001

डॉक्टर विभोर कुशवाह 9457136353


अस्थि एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ

डॉक्टर मुकेश जैन 7983821192

डॉक्टर सुनील चौधरी 9837061790

11AM-3PM

डॉक्टर राजेश्वर सिंह 9045339210

11AM-2PM

डॉक्टर सिद्धार्थ गोयल9997040448

डॉक्टर अनुभव जैन8393008877

डॉक्टर असरार 9359801577


रेडीआलॉजी 

डॉक्टर सुभाष बालयान 9412110007

4PM-8 PM


त्वचा skin रोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर इना जैन 9760006417


मनोरोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर अमन गुप्ता 8521104919


नयूरो सर्जन 

डॉक्टर कारण मरवाह 9897405303


दन्तरोग विशेषज्ञ 

डॉक्टर विकास गर्ग 9412211171

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...