मंगलवार, 27 अप्रैल 2021

आज नहीं लगेगा मंगल पीठ बाजार


मुजफ्फरनगर । मंगल पीठ बाजार वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से सभी व्यापारियों को सूचित किया गया है कोविड-19 महामारी के चलते हुए मुजफ्फरनगर में कल मंगल पीठ बाजार कोविड-19 की गाइडलाइन को देखते हुए  बाजार नहीं लगेगा प्रशासनिक आदेश अनुसार जैसे ही गाइडलाइन लागू होगी सूचित कर दिया जाएगा। 

नौशाद मलिक अध्यक्ष मंगल पीठ बाजार मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी।

पहले ही प्रशासन ने मंगलवार की साप्ताहिक बंदी को स्वैच्छिक घोषित किया है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 27 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पूर्णिमा सुबह 09:01 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती रात्रि 08:08 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - सिद्धि रात्रि 08:03 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:49 से शाम 05:26 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - चैत्र पूर्णिमा, श्री हनुमान जयंती, वैशाख स्नानारम्भ, प्रतिपदा क्षय तिथि, हरिद्वार कुंभ चौथा शाही स्नान*

 💥 *विशेष - पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *जीवन में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं। कभी कोई विरोधी परेशान करता है तो कभी घर के किसी सदस्य को बीमारी घेर लेती है। इनके अलावा भी जीवन में परेशानियों का आना-जाना लगा ही रहता है। ऐसे में हनुमानजी की आराधना करना ही सबसे श्रेष्ठ है। इस बार 27 अप्रैल, मंगलवार को हनुमान जयंती है। हनुमानजी की कृपा पाने का यह बहुत ही उचित अवसर है। यदि आप चाहते हैं कि आपके जीवन में कोई संकट न आए तो नीचे लिखे मंत्र का जप हनुमान जयंती के दिन करें। प्रति मंगलवार या शनिवार को भी इस मंत्र का जप कर सकते हैं।*

🌷 *मंत्र*

*ऊँ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा*

🙏🏻 *जप विधि*

👉🏻 *- सुबह जल्दी उठकर सर्वप्रथम स्नान आदि नित्य कर्म से निवृत्त होकर साफ वस्त्र पहनें।*

👉🏻 *- इसके बाद अपने माता-पिता, गुरु, इष्ट व कुल देवता को नमन कर कुश का आसन ग्रहण करें।*

👉🏻 *- पारद हनुमान प्रतिमा के सामने इस मंत्र का जप करेंगे तो विशेष फल मिलता है।*


👉🏻 *- जप के लिए लाल मूँगे की माला का प्रयोग करें।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

💥 *विशेष - 27 अप्रैल 2021 मंगलवार को रात्रि 08:04 से 28 अप्रैल, बुधवार को शाम 03:51 तक व्यतिपात योग है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वैशाख मास स्नान आरंभ* 🌷

🙏🏻 *चैत्र शुक्ल पूर्णिमा से वैशाख मास स्नान आरंभ हो जाता है। यह स्नान पूरे वैशाख मास तक चलता है। इस बार वैशाख मास स्नान 27 अप्रैल, मंगलवार से प्रारंभ हो रहा है ।*

🙏🏻 *स्कंदपुराण में वैशाख मास को सभी मासों में उत्तम बताया गया है। पुराणों में कहा गया है कि वैशाख मास में सूर्योदय से पहले जो व्यक्ति स्नान करता है तथा व्रत रखता है, वह भगवान विष्णु का कृपापात्र होता है। स्कंदपुराण में उल्लेख है कि महीरथ नामक राजा ने केवल वैशाख स्नान से ही वैकुण्ठधाम प्राप्त किया था। इसमें व्रती को प्रतिदिन प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व किसी तीर्थस्थान, सरोवर, नदी या कुएं पर जाकर अथवा घर पर ही स्नान करना चाहिए। स्नान करने के बाद सूर्योदय के समय अर्ध्र्य देते समय नीचे लिखा मंत्र बोलना चाहिए-*

🌷 *वैशाखे मेषगे भानौ प्रात: स्नानपरायण:।*

*अध्र्यं तेहं प्रदास्यामि गृहाण मधुसूदन।।*

🙏🏻 *वैशाख व्रत महात्म्य की कथा सुनना चाहिए तथा ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का यथासंभव जप करना चाहिए। व्रती को एक समय भोजन करना चाहिए। वैशाख मास में जलदान का विशेष महत्व है। इस मास में प्याऊ की स्थापना करवानी चाहिए। पंखा, खरबूजा एवं अन्य फल, अन्न आदि का दान करना चाहिए।*

🙏🏻 *स्कंदपुराण के अनुसार इस मास में तेल लगाना, दिन में सोना, कांसे के बर्तन में भोजन करना, दो बार भोजन करना, रात में खाना आदि वर्जित माना गया है। वैशाख मास के देवता भगवान मधुसूदन हैं।

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको पिता के आशीर्वाद से शुरू किए गए कार्यों में सफलता और लाभ मिलेगा। भाई-बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनसे सुखदायक समाचार भी मिलेगा। जोखिम भरे निवेशों में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा और आय के साधनों में वृद्धि भी होगी। उच्च प्रतिष्ठित लोगों के साथ संपर्क बनेंगे, जिनसे भविष्य में फायदा होगा। विदेश संबंधी कार्यों में प्रगति होगी। नए व्यवसाय अथवा व्यवसाय विस्तार के लिए निवेश अत्यंत शुभ रहेगा। घर के सदस्य कामना पूर्ति में विलंब होने पर गुस्सा करेंगे लेकिन पूर्ति होने के बाद उत्साहित भी रहेंगे। कार्य में सफलता प्राप्त हो सकेगी। आज आपकी अपने जीवन साथी व संतान से किसी बात पर बहस बाजी हो सकती है। नौकरी से जुड़े जातकों का भी आज अधिकारियों से कुछ मतभेद हो सकता है, इसलिए बहसबाजी में ना पड़ें और अपने कार्य पर फोकस रखें। व्यापार के लिए की गई यात्राएं उत्तम फलदायक रहेंगी। सायंकाल का समय आज आप धार्मिक कार्यों में व्यतीत करेंगे। आज आपका सामाजिक क्षेत्र भी बढ़ा हुआ दिखेगा, जिसमें आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। यदि साझेदारी से कोई व्यापार चल रहा है, तो आज उसमें आपको उत्तम लाभ प्राप्त होगा, जिससे आपका दिन आनंद में व्यतीत होगा, लेकिन आज सेहत कुछ नरम रह सकती है, जिससे कार्य में मन नहीं लगेगा। प्रेम जीवन में नवीनता व मधुरता आएगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार में यदि कोई तनाव चल रहा था, तो उससे आज राहत मिलेगी। आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। सायंकाल के समय आपके पराक्रम में वृद्धि होगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आसपास की व धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने से आज आपके मन को शांति मिलेगी। व्यापार में यदि कोई डील लंबे समय से रुकी हुई थी, तो वह आज फाइनल हो सकती है। आज आप अपने लिए कुछ शॉपिंग भी कर सकते हैं, जैसे नया मोबाइल, नए कपड़े इत्यादि। संतान को अच्छे कार्य करते देख आज मन में हर्ष होगा। आज आपके भाई से आपकी कुछ अनबन हो सकती है। ससुराल पक्ष से रिश्ते मजबूत होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए काफी लाभदायक रहने वाला है। आज सुबह से ही आपको लाभ के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे, जिससे आप परिवार के सभी सदस्यों की फरमाइशें भी आसानी से पूरी कर सकेंगे और अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे, जिससे आपको भविष्य की चिंता कम होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे, लेकिन आज आपके जीवनसाथी की सेहत में कोई परेशानी हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी अहम मुद्दे पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ऑफिस में सहकर्मियों का आज असहयोग व्यवहार देखने को मिल सकता है। रचनात्मक कार्य को पूरा करने के लिए आज पास व दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा। शत्रु आपको परेशान करने की भरपूर कोशिश करेंगे। आज आपका कोई पुराना सहयोगी आपसे मदद मांग सकता है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिसमें वह खुश नजर आएंगे।

कन्या 

आज का दिन आप की पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि भरा होगा। आज कुछ ना करने पर भी आपका व्यक्तित्व बढ़ा हुआ रहेगा। आज आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप की आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति ने यदि आप का धन उधार लिया होगा, तो वह भी आज आपको वापस मिल सकता है। विद्यार्थियों को भविष्य की रणनीति पर कार्य करने का अवसर मिलेगा। संतान के विवाह में यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी। आज आप अपने भाई की मदद करने के लिए आगे आएंगे और माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा, उनकी सेवा का अवसर भी मिलेगा।

तुला

आज का दिन आपके लिए कुछ उन्नति भरा रह सकता है। ऑफिस में भी आज आपके अधिकारी आपकी बात सुनेंगे और आपके सुझावों पर अमल करेंगे, जिसे देख कर आपको खुशी होगी। कार्यक्षेत्र व घर के सभी कार्य भी आज आसानी से बनते चले जाएंगे। कारोबार में पिछले कुछ दिनों से बंद पड़ा हुआ माल भी दिखना शुरू हो जाएगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रो व परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। छात्रों को किसी प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। रोजगार की दिशा में कार्यरत लोगों के प्रयास सफल होंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दिलाने वाला रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों पर अधिकारियों की कृपा दृष्टि बनी रहेगी। परिवार का वातावरण आपकी अनदेखी के कारण आज अशांत हो सकता है। यदि संपत्ति संबंधित कोई कानूनी मामला चल रहा था, तो वह भी आज आपको सफलता दिला सकता है। आर्थिक दृष्टिकोण से आज दिन बेहतर रहेगा। संतान की उन्नति से मन में हर्ष रहेगा। परिवार में आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। आज आप अपनी सुख-सुविधाओं पर भी कुछ धन खर्च करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा।

धनु

आज का दिन आध्यात्मिक दृष्टिकोण से लाभदायक रहेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। घर में सुख शांति के लिए आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। परिवार में आज कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। धर्म-कर्म के प्रति आज आपकी निष्ठा रहेगी। दान पुण्य में करने के लिए अवसर सुलभ होंगे, इनका लाभ आपको निकट भविष्य में किसी रूप में अवश्य प्राप्त होगा। लव लाइफ में मधुरता आएगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। सायंकाल का समय व्यापारी वर्ग के लिए सुखद रहेगा। भविष्य से संबंधित समाचार आज सुनने को मिल सकता है।

मकर

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप जिस भी कार्य को करने का मन बनाएंगे, उसमें आरंभ में कुछ बांधा आएगी, लेकिन बाद में वह पूर्ण होगा। कार्यक्षेत्र की गतिविधियां आपकी सोच के विपरीत रहेंगी। सहकर्मी अथवा कर्मचारी आप की अनदेखी का फायदा उठाने की कोशिश करेगे, लेकिन अपनी बुद्धि बल से आप सभी चुनौतियों को आसानी से पार कर लेंगे। आज आपको कार्यालय में कुछ अधिक काम दिया जा सकता है, लेकिन घबराए नहीं, मेहनत से आप सभी कार्य समय से पूरे कर देंगे, जिससे आपके अधिकारी आपसे खुश नजर आएंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति से जुड़े जातकों को आज उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। राज्यकीय पक्ष से व्यापार कर रहे जातकों को धन लाभ के साथ-साथ आमदनी में बढ़ोतरी के भी अवसर प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप देव दर्शन में व्यतीत करेंगे और परिवार के सदस्यों की जरूरतों को पूरा करने के लिए भी लिस्ट बनाएंगे। यदि आपका कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह भी आज पूरा हो सकता है, जिससे परिवार में के लोग भी खुश नजर आएंगे। आज आप अपने रुके धन को प्राप्त करने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे, जिसमें कामयाब भी रहेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और उनसे कोई शुभ समाचार भी सुनने को मिलेगा। विदेशों से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। व्यापार में यदि कोई जोखिम उठाना पड़े, तो आवश्य उठाए, इसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। यदि कोई मकान व दुकान खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो वह भी आज पूरा हो सकता है। आज परिवार में छोटे बच्चे आपसे कुछ फरमाइशें करते नजर आएंगे, जिन्हें आप पूरा करेंगे। आय के साधनों में भी आज वृद्धि होगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

 

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

जिला अस्पताल के बैड पर तोड़ दिया दम


मुजफ्फरनगर । होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीज  की जिला चिकित्सालय में मौत हुई। इसके अलावा सांस लेने में तकलीफ के कारण जिला चिकित्सालय पहुंचे दो मरीजों को उपचार देने का प्रयास हुआ लेकिन उन्होंने जिंदगी की जंग हार दी और दोनों की मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में इसी तरह से प्रतिदिन कभी तीन तो कभी चार लोगों की मौत हो रही है। इनकी मौत का आंकडा ना तो किसी सरकारी रिकार्ड में आ रहा है और भर्ती होने से पूर्व मरे लोगों का रिकार्ड सरकारी अस्पताल के रजिस्टरों में भी नही रखा जा रहा है। ऐसा नही कि केवल मरीज मर ही रहे हैं। जिला चिकित्सालय में तीस बैड का आइसोलेशन वार्ड बनाकर अब तक सैंकडों मरीजों की जान भी बचाई गई है।

सरकार का नया आदेश, घर में भी मास्क पहनाना हुआ जरूरी


नई दिल्ली l कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने सोमवार को कहा कि अब ऐसा समय आ गया है जब लोगों को घर के भीतर भी मास्क पहनकर रहना चाहिए। इसके साथ-साथ मेहमानों को अपने घर नहीं बुलाना चाहिए। नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने सोमवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उसे मास्क पहनना ही चाहिए, ताकि घर के अन्य लोग उसके कारण संक्रमित न हों।

उन्होंने कहा, बल्कि मैं तो यह कहूंगा कि अब समय आ गया है कि हम सामान्य तौर पर भी घर के भीतर मास्क पहनना शुरू करें। हम घर के बाहर मास्क लगाने के बारे में बात करते थे, लेकिन संक्रमण जिस तरह फैल रहा है, उसे देखते हुए यदि हम घर के भीतर किसी के भी पास बैठे हैं, तो भी हम मास्क पहनें। पॉल ने कहा, यदि घर में कोई संक्रमित व्यक्ति है, तो उस व्यक्ति को और घर में रह रहे अन्य लोगों को भी मास्क लगाना चाहिए तथा संक्रमित व्यक्ति को अलग कमरे में रखा जाना चाहिए।


अस्पताल में भर्ती होना ही एकमात्र विकल्प नहीं

उन्होंने कहा कि यदि घर में इस प्रकार की सुविधा नहीं है, तो लोगों को पृथक-वास केंद्रों में जाना चाहिए। पॉल ने कहा कि अस्पताल में भर्ती होना ही एकमात्र विकल्प नहीं है और 'अस्पताल के बिस्तर जरूरतमंद लोगों के लिए होते हैं। वहीं, एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि अस्पताल की सुविधाओं के उपयोग के लिए सामुदायिक भागीदारी अहम है और लोगों में अनावश्यक घबराहट के कारण लाभ के बजाए नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सामान्य ऑक्सीजन स्तर और मामूली लक्षण वाले लोग भी अस्पतालों में भर्ती होना चाहते हैं, जिसके कारण वास्तव में जरूरतमंद मरीजों को अस्पतालों के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है और उन्हें उचित उपचार नहीं मिल पा रहा।

मंगलवार की साप्ताहिक बंदी स्वेच्छिक रहेगी

 मुजफ्फरनगर l जिले की श्रमायुक्त प्रतिभा तिवारी ने बताया है कि शहर में होने वाली मंगलवार की साप्ताहिक बंदी स्वेच्छा पर निर्भर रहेगी l


जिले में मिले 514 कोरोना के नए मामले, 5 की मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोना का आज कुछ नर्म रुख दिखाई दिया l जिले में 514 नए मामले सामने आए lमुजफ्फरनगर में आज 514 कोरोना पॉजिटिव मिले है, 255 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया। आज 6 लोगों की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई। अब जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 4963 हो गई है। आज 50 वर्षीय सुशील कुमार पुत्र राम कृष्ण, 60 वर्षीय शकुंतला पत्नी चंदलेर भान, 41 वर्षीय धीरज पाल निवासी पुरबालियान, 40 वर्षीय अमरत निवासी बुढ़ाना, 84 वर्षीय सत्यपाल पुत्र मेहरचंद निवासी सरवट गेट, 43 वर्षीय मुकेश शर्मा मुजफ्फरनगर की कोरोना से मौत हो गई।



कोरोना के नाम पर शहर में लूट का बाजार गर्म


मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना के नाम पर लूट की दुकानें खुल गई हैं। दवाओं पर जहां जमकर लूट हो रही है, वहीं इलाज के नाम पर कुछ निजी चिकित्सक लूट मचा रहे हैं। निजी नर्सिग होम खोलकर मरीजों को लूटा जा रहा है। इस कार्य में प्रशासन के साथ सामाजिक संस्थाओं को भी जमकर बेवकूफ बनाया जा रहा है। पहले एलटू अस्पताल के नाम पर प्रशासन को झांसा देकर लूट का अड्डा खोलने वाले यह चिकित्सक अब एल वन अस्पताल के नाम पर एक सामाजिक संस्था को झांसा देकर समाज सेवा के नाम पर लूट का दूसरा अड्डा खोलने की तैयारी में हैं। समझ में यह नहीं आता कि सरकार द्वारा तमाम निजी नर्सिंग होम्स को भी कोरोना मरीजों का उपाचार करने के लिए बाध्य करने के आदेशों के बावजूद किस तरह यह लूट के अड्डे खोले जा रहे हैं। सेवा के नाम पर चिकित्सा के पवित्र पेशे को बदनाम करने में जुटे इन चिकित्सकों का लगता है प्रशासन के पास भी कोई इलाज नहीं है। मात्र दस हजार रूपये में मरीज भर्ती करने के नाम पर तीस-तीस हजार रूपये रोज वसूल किए जा रहे हैं।

प्राइवेट कर्मचारियों को कोरोना होने पर मिलेगा 28 दिन का वेतन और छुट्टी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में प्राइवेट कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार ने आज बड़ा ऐलान करते हुए इन कंपनियों के ऐसे सभी कर्मचारियों को 28 दिनों का वेतन और छुट्टी देने का आदेश जारी किया है, जिन्हें कोरोना संक्रमण हुआ हो. सरकार ने इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।

यूपी के अपर मुख्य सचिव श्रम ने इस बाबत सभी जिलाधिकारियों और कमिश्नरों को पत्र लिखकर निर्देश दिया है। आदेश में कहा गया है कि सरकार द्वारा बंद कराए गए प्रतिष्ठानों के कर्मचारियों के लिए भी यह आदेश लागू होगा। उन्हें भी कोविड-19 पॉजिटिव होने पर वेतन और छुट्टी दी जाएगी. इसके लिए सभी कर्मचारियों को चिकित्सा प्रमाणपत्र देना होगा।


कोयला व्यपारी की आफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या

 

मेरठ । सशस्त्र बाइक सवार दो बदमाशों ने कोयला व्‍यापारी की गोली मारकर हत्‍या कर दी। वारदात का कारण नहीं पता चल सका है। पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है। 

पुलिस के अनरुसार सोमवार को ब्रह्मपुरी के मंगतपुरम में कोयला व्यापारी अरुण जैन अपने ऑफिस पर बैठे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश आए। उनके हाथ में तमंचा था। जबतक कि व्‍यापारी कुछ समझ पाते दोनों गोली मारकर फरार हो गए। आसपास के लोग जब गोली की आवाज सुने तो भागकर घटना स्‍थल पहुंचे, तब तक दोनों फरार हो चुके थे। लोगों ने घायल अवस्था में अरुण को केएमसी अस्पताल में भर्ती कराने ले गए, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। अरुण जैन टीपी नगर के पंजाबी पुरा में रहते थे। पुलिस ने बताया कि व्‍यापारी की हत्या के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। वहीं इस बाबत रंजिश को लेकर भी जांच की जा रही है। इसके साथ ही परिवार के लोगों व आसपास भी पूछताछ की जा रही है।

श्मशान पर दिखी इंसानियत और सौहार्द की मिसाल


मुजफ्फरनगर। कोरोना काल में जहां अपने ही अपनों से दूर हो रहे हैं, वहीं इंसानियत को जिंदा रखने वाले मंजर भी नजर आ रहे हैं। 

मजहब की दीवारों को लांघकर, आपसी रिश्तों को तरजीह देती इंसानियत का ऐसा ही मंजर आज पत्रकार साथी शरद शर्मा के छोटे भाई अनुभव शर्मा के अंतिम संस्कार के समय नजर आया। मजहब की बंदिशों से दूर आपसी रिश्तों की ऐसी हकीकत देखने को मिली जो अब एक मिसाल ही नजर आती है। अनुभव के साथ लंबे समय से काम कर रहे शहरवासी मौ युनूस अंतिम संस्कार के समय अपने को रोक न सके तथा भाई की भांति चिता के पास मौजूद रहे और हाथ बटाते रहे। उनकी आंखों से टपकते आंसू आपसी रिश्तों और भाईचारे की बुनियाद को बंया कर रहे थे।

कोरोना के इस संकट ने यह भी दिखा दिया है कि आपसी रिश्तों को कभी खत्म न होने दें, छोटी छोटी बातों को नजरअंदाज करते हुए एक दूसरे के साथ इंसानियत और भाईचारे की डोर को मजबूती के साथ पकडकर चलना चाहिए। जहाँ एक दूसरे की गलती लगे उसे मान लेना चाहिए, स्वीकार कर लेना चाहिए। यह समाज है एक दूसरे से मिलकर बना है। आपसी रिश्ते, ताल्लुकात, भाईचारा, दोस्ती ऐसे शब्द हैं जो मजहबी दीवारों को तोडकर भी एक दूसरे के करीब आते हैं। जब हिंदू और मुसलमान से अलग हटकर ऐसे नजारे सामने आते हैं तो इंसानियत और भाईचारे का रूतबा बुलंद होता दिखाई देता है और समझ में आता है कि इंसान ही इंसान के काम आता है। काश इस जज्बे को समाज के सभी वर्ग समझ पाएं।

मरीज को भर्ती ना किया तो होगी सख्त कार्रवाईः योगी आदित्यनाथ


लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि  इंटीग्रेटेड कमांड एन्ड कंट्रोल सेंटर से मरीज को जो अस्पताल आवंटित किया गया है, वहां उसे एडमिट करना अनिवार्य है। निजी नर्सिग होम भी किसी को भर्ती करने से इंकार नहीं कर सकते। योगी ने कहा कि जिलाधिकारी यह सुनिश्चित कराएं, अन्यथा की दशा में जिम्मेदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वर्तमान परिस्थितियों में प्रदेश के अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं स्थगित हैं। ऐसे में टेलीकन्सल्टेशन को बढ़ावा दिया जाए। कोविड होम आइसोलेशन और नॉन कोविड मरीजों के लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची व संपर्क माध्यम का व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होम आइसोलेशन में उपचार करा रहे मरीजों से सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से हर दिन संवाद बनाया जाए। उन्हें न्यूनतम एक सप्ताह की अवधि के लिए मेडिकल किट उपलब्ध कराया जाए। स्वास्थ्य मंत्री के स्तर से मेडिकल किट वितरण व्यवस्था की जिलेवार समीक्षा की जाए। सीएमओ की जवाबदेही तय की जाए। दवाओं का कोई अभाव नहीं है। अस्पतालों में इलाजरत मरीजों से हर दिन संवाद बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की आपूर्ति हर दिन बढ़ती जा रही है। रुड़की, काशीपुर, मोदीनगर के साथ-साथ बोकारो आदि प्लांट से लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराई जा रही है। एमएसएमई इकाइयों को भी सीधे अस्पतालों से लिंक कर आपूर्ति कराई जा रही है। टाटा और रिलायंस समूहों की ओर से भी प्रदेश को ऑक्सीजन आपूर्ति का प्रस्ताव मिला है। सम्बंधित लोगों से संवाद कर तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाए।

उन्होंने कहा कि सभी जिलों के प्रत्येक छोटे-बड़े अस्पताल की स्थिति पर नजर रखी जाए। जिसे भी जरूरत होगी, ऑक्सीजन जरूर मुहैया कराई जाए। ऑक्सीजन के सुचारु आपूर्ति-वितरण के लिए प्रदेश के सात संस्थाओं द्वारा ऑक्सीजन की ऑडिट भी कराई जा रही है। सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन टैंकरों की संख्या बढ़ाये जाने के सम्बंध में विशेष प्रयास की जरूरत है। इसमें भारत सरकार से भी सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। ऑक्सीजन टैंकर को जीपीएस से जोड़ते हुए इनके संचालन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग की जाए। 

उन्होंने कहा कि कोई भी सरकारी अथवा निजी अस्पताल बेड उपलब्ध होने पर कोविड पॉजिटिव मरीज को भर्ती के लिए मना नहीं कर सकता है। यदि सरकारी अस्पताल में बेड उपलब्ध नहीं है, तो संबंधित अस्पताल उसे निजी चिकित्सालय में रेफर करेगा। निजी हॉस्पिटल में मरीज भुगतान के आधार पर उपचार कराने में यदि सक्षम नहीं होगा, तो ऐसी दशा में राज्य सरकार आयुष्मान भारत योजना के तहत अनुमन्य दर पर वहां उसके इलाज का भुगतान करेगी। योगी ने कहा कि हर दिन की परिस्थितियों पर दृष्टि रखते हुए शासन द्वारा हर दिन नीतिगत प्रयास किए जा रहे हैं। सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी शासन के सतत संपर्क में रहें। व्यापक जनहित में कोई निर्णय लेने से पूर्व शासन को अवगत जरूर कराएं। आमजन को सुविधा देने के संबंध में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करें।

उन्होंने कहा कि रेमेडेसिविर जैसी किसी भी जीवनरक्षक दवा का प्रदेश में अभाव नहीं है। हर दिन इसकी आपूर्ति बढ़ रही है। जिलों की मांग को देखते हुए रेमेडेसिविर के पर्याप्त वॉयल उपलब्ध कराए जाएं। सरकारी अस्पतालों में यह इंजेक्शन निःशुल्क उपलब्ध है, जरूरत होगी तो निजी अस्पतालों को भी तय दरों पर रेमेडेसिविर मुहैया कराई जाए। इसके साथ-साथ इसकी कालाबाजारी पर पुलिस लगातार नजर रखे।

कोरोना के मैदान में सेना के रिटायर्ड डॉक्टर्स संभालेंगे मोर्चा


नई दिल्ली। सशस्त्र बलों से पिछले दो साल में सेवानिवृत्त हुए सभी मेडिकल कर्मचारी अपने घरों के पास स्थित कोविड-19 केन्द्रों में काम करेंगे।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने सोमवार को कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए सशस्त्र बलों द्वारा की गई तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक कमांड, कोर, डिविजन और नौसेना तथा वायुसेना के समान मुख्यालयों में तैनात सभी मेडिकल अफसर अस्पतालों में तैनात किए जाएंगे। अस्पतालों में डॉक्टरों की मदद के लिए बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ को तैनात किया जा रहा है। सशस्त्र बलों के विभिन्न प्रतिष्ठानों के पास उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर अस्पतालों को दिए जाएंगे।  सशस्त्र बल बड़ी संख्या में मेडिकल प्रतिष्ठान तैयार कर रहे हैं, जहां भी संभव होगा, सेना की मेडिकल सुविधाएं आम लोगों को उपलब्ध कराई जाएंगी। रावत के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने देश-विदेश से ऑक्सीजन और अन्य आवश्यक सामग्री की भारतीय वायुसेना द्वारा परिवहन की तैयारियों की समीक्षा भी की। ऑक्सीजन की भी डिमांड बढ़ने के बाद सरकार ने भारतीय वायुसेना की मदद से ऑक्सीजनों को एक राज्य से दूसरे राज्य पहुंचा रही है। विदेश से भी ऑक्सीजन आयात किया जा रहा है।

ताकि आॅक्सीजन की ना हो कमी, कमिश्नर व डीएम की पहल


मुजफ्फरनगर। कमिश्नर सहारनपुर मंडल एवी राजा मौली ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु रुड़की स्थित ऑक्सीजन प्लांट जाकर डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल, जिलाधिकारी सहारनपुर एवं एसएसपी सहारनपुर सहित ऑक्सीजन प्लांट के अधिकारियों के साथ बैठक कि और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर सेल्वा कुमारी जे भी मौजूद रही।

कोरोना को हराने निकली यह टीम

मुजफ्फरनगर। कोरोना महामारी के भयानक दौर के बीच जिला प्रशासन एवं सेवा ज्योति टीम की ओर से एक पहल की जा रही है ताकि लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए जागरूक किया जा सके। 

जहां करोना का दौर चरम सीमा पर है इसी दौरान लोगों को के बीच में काफी भ्रांतियां कोरोना को लेकर बनी हुई है। जिला प्रशासन द्वारा 60 घंटे का लॉकडाउन लगाया गया है ताकि करोना कि चैन तोड़ी जा सके। शहर के अंतर्गत जिला प्रशासन एवं सेवा ज्योति फाउंडर सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना के सहयोग द्वारा जिला प्रशासन को 20 मिनी मेट्रो उपलब्ध कराई गई है ताकि कोरोना से बचाव एवं जागरूकता के लिए गली गली मोहल्ले मोहल्ले डॉक्टरों की टीम मिनी मेट्रो में बैठकर सुचारू रूप से प्रचार प्रसार कर सके सेवा ज्योति के फाउंडर सरदार गुरप्रीत सिंह सिडाना कहते हैं कि हारेगा कोरोना जीतेगा देश हमारी टीम हमेशा कोरोना महामारी में आगे बढ़कर सहयोग करने के लिए तैयार है। पिछले वर्ष लॉकडाउन में भी सेवा ज्योति टीम के द्वारा लगातार सेवाएं दी गई थी।

पूर्व राज्य मंत्री का बुखार के चलते निधन


मुजफ्फरनगर । बसपा कार्यकाल में राज्यमंत्री एवं ग्राम अलावलपुर के मूल निवासी हरिराम गौतम बुखार के चलते देहरादून हॉस्पिटल में भर्ती थे। आज उनकी मृत्यु हो गई। 

हरिराम गौतम ने काशीराम जी के साथ रहते हुए लंबे समय तक पार्टी की सेवा की। जिसका प्रतिफल उन्हें यह मिला कि बसपा ने उनको राज्य मंत्री बना कर एक इज्जत बख्शी। वह अब इस दुनिया में नहीं रहे।

शहर में कोतवाल रहे डीके मित्तल का कोरोना के चलते निधन


मुज़फ्फरनगर।  शहर व नई मंडी कोतवाल और खतौली सीओ रहे दिलीप कुमार मित्तल का कोरोना के कारण इलाज के दौरान यशोदा हॉस्पिटल गाज़ियाबाद में निधन हो गया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे,परिवार को दुःख सहने की शक्ति दे।

मृतक लिपिक की भी लगा दी मतगणना में ड्यूटी

 मुजफ्फरनगर । संवेदनहीनता की पराकाष्ठा देखिए दीपचंद्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के सारे स्टाफ को फिर से मतगणना ड्यूटी में झोंका  जा रहा है।  तीन दिन पहले जिस लिपिक अमृत कुमार की संवेदनहीन लापरवाहीवश मृत्यु हो चुकी है, उसकी भी मतगणना में ड्यूटी लगाई गई है ।  एक अन्य अध्यापक जिसकी  19 को ही हालत बिगड़ने पर बूथ से ही एंबुलेंस बुलाकर उठवाया गया था , आक्सीजन का लेवल कम होने के कारण उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । उनका कहना है कि उनके समेत सारे बाबू अस्वस्थ हैं । ऐसा लग ही नहीं रहा कि सरकार और प्रशासन में बैठे लोग  हमारे ही बीच के हैं ? बस जिन्हें बचाना था उनकी ड्यूटी लगाई ही नहीं गई।


केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किया मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण

 





मुज़फ्फरनगर । आज फिर मुजफ्फरनगर से सांसद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने बेगराजपुर स्थित मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज का औचक निरीक्षण किया तथा भारत आयुर्वेद मेडिकल कालेज में तैयार किये जा रहे 100 बेड के L-2 कोविड हॉस्पिटल की तैयारियों की समीक्षा की। मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ,अतरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अग्रवाल , गौरव पंवार , बेगराजपुर एवं भारत आयुर्वेद कालेज के प्रिंसिपल मौजूद रहे।

विधायक दिनेश खटीक परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव

 मेरठ l विधायक दिनेश खटीक परिवार सहित कोरोना संक्रमित पाए गए l उन्होंने अपने आपको आइसोलेट कर लिया है l 


आपको बता दें कि हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिनेश खटीक परिवार के 4 सदस्यों सहित कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l जिसके बाद उन्होंने अपने आप को घर में ही आइसोलेट कर लिया है

इस स्थिति में है आक्सीजन की जरूरत


 लखनऊ। चिकित्सकों के अनुसार अगर रोगी की सांस भर आ रही हो और उसे हर दो सेकेंड में सांस लेने की जरूरत पड़ रही है तो रोगी को गंभीर समझा जाएगा। उसे ऑक्सीजन की जरूरत है और वह उपचार की व्यवस्था कर ले। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज (एम्स) और इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने कोरोना के इलाज के लिए नई गाइड लाइन जारी कर दी है।

इसमें नरम संक्रमण, संयत और गंभीर स्थिति के संबंध में स्पष्ट जानकारी दी गई है। शहर के ज्यादातर लोगों के पास पल्स ऑक्सीमीटर नहीं हैं और न ही अस्पतालों में संक्रमितों को तुरंत सुविधा मिल पा रही है। कुछ लोग शक के आधार पर अस्पताल पहुंच जा रहे हैं और संक्रमण ले लेते हैं। एम्स और आईसीएमआर की नई गाइड लाइन के हिसाब से वह एक मिनट में सांसों की मोटे तौर पर गिनती कर अपनी रोग श्रेणी का अंदाजा लगा सकते हैं।

अगर किसी को सांस में कोई तकलीफ नहीं है वह नरम श्रेणी में है तो होम आइसोलेशन उसके लिए उपयुक्त है। उसे कोविड गाइड लाइन भर का पालन करना पड़ेगा। अगर किसी व्यक्ति को संक्रमण मिल गया है। उसे लक्षण उभर रहे हैं, लेकिन एक मिनट में वह 24 बार सांस ले रहा है। रूम एयर पर उसका ऑक्सीजन लेवल 90 से 93 फीसदी है तो वह संयत की श्रेणी में आएगा।

उसे आईसीयू की जरूरत नहीं है। वह कोविड वार्ड में भर्ती हो जाए। उसे हल्की आक्सीजन सपोर्ट की जरूरत है। अगर कोई व्यक्ति रूम एयर पर हर दो सेकेंड में सांस ले रहा है। सांस मेें हल्की दिक्कत है और रूम एयर पर आक्सीजन लेवल 90 फीसदी है तो उसे आईसीयू की जरूरत है। उसे हाई फ्लो नेजल कैनुला भी लगाया जाना चाहिए। गाइड लाइन में कहा गया है कि ऐसे रोगी के खून का थक्का न जमने पाए, उसे एंटी कॉग्युलेशन दवा की जरूरत भी रहती है। 

कोरोना के इलाज की नई गाइड लाइन में रेमडेसिविर के इस्तेमाल के संबंध में भी बता दिया गया है। इसमें साफ किया गया है कि गुर्दा और लिवर की खराबी में यह दवा न दें। संयत और गंभीर स्थिति के बीच के रोगी को दें। कोरोना के लक्षण उभरने से 10 दिन के अंदर दें। जो रोगी ऑक्सीजन सपोर्ट पर नहीं हैं और होम आइसोलेशन में हैं, उन्हें रेमडेसिविर देने से मना किया गया है। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि डॉक्टर एम्स की गाइड लाइन के अनुसार ही रेमडेसिविर का इस्तेमाल करें।

नौ वार्डों में चला सेनेटाइजेशन अभियान

 


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा  कार्य योजना के अनुसार उनके द्वारा दिए गए निर्देश पर नगर के 9 वार्डों में 3 टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजर अभियान चलाया गया l एक एक सैनिटाइजर टैंकर पर एक-एक प्रभारी की तैनाती करते हुए उन्हें तीन तीन वार्ड दिए गए हैl 2 टैंकर के प्रभारी बोलो नगर स्वास्थ्य अधिकारी एवं एक टैंकर का प्रभारी श्री नदीम सुपरवाइजर को बनाया गया है l आज वार्ड संख्या 25 अवध विहार, लक्ष्मण विहार  जानसठ रोड  तथा वार्ड संख्या 9 एवं वार्ड संख्या 29 गांधी कॉलोनी, शिवपुरी तथा द्वारकापुरी क्षेत्र तथा वार्ड संख्या 37, 47 एवं 46 मोहल्ला खालापार के अलावा वार्ड संख्या 01 रैदास पुरी, गंगा रामपुरा, वार्ड संख्या 18 मोहल्ला ब्रह्मपुरी तथा वार्ड संख्या 3 मोहल्ला साकेत कॉलोनी एवं वसंत विहार मैं सैनिटाइजर का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है जो शाम 5:00 बजे तक चलेगा l इसके अलावा छोटी मैनुअली मशीन से कोरोना पॉजिटिव घरों में सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l वार्ड संख्या 37 एवं वार्ड संख्या 47 मोहल्ला खालापार में नाला टीम के माध्यम से मैनुअली नाला सफाई का कार्य कराया गया। 

चेयरमैन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं की प्रतिदिन एक एक टैंकर से तीन तीन वार्ड को सैनिटाइजर कराया जाएगा किस प्रकार नो वार्ड को कार्य योजना के तहत सैनिटाइजर किया जाएगा।

देहरादून, ऋषिकेश समेत सात शहरों में आज से एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू

देहरादून । कोरोना संक्रमण के बीच देहरादून, ऋषिकेश समेत प्रदेश के सात शहरों में एक हफ्ते का कोविड कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह कर्फ्यू 26 अप्रैल से तीन मई तक रोज शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लाग रहेगा। कुमाउं में हल्द्वानी, रामनगर, लालकुआं, टनकपुर और बनबसा में कोविड कर्फ्यू लगाया गया है। उधर, राज्य में सामाजिक समारोहों में 50 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है।

देहरादून में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीते कई दिनों से हर रोज 1600 से ज्यादा मरीज मिल रहे हैं। बड़ी संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो कोरोना के लक्षण के बावजूद टेस्ट कराए बिना घरों में खुद ही उपचार कर रहे हैं। कम्यूनिटी स्प्रैड की प्रबल संभावना बनी हुई है। संक्रमण पर ब्रेक के लिए शनिवार और रविवार के साप्ताहिक कर्फ्यू के बाद सोमवार शाम सात से फिर एक सप्ताह के कोविड कर्फ्यू का फैसला लिया गया है।  

डीएम ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू आज शाम सात बजे से लागू होगा। इस दौरान सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं, मेडिकल, पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति को पूरी तरह छूट रहेगी। जबकि सब्जी, दूध, राशन की दुकानें शाम चार बजे तक खुलेंगी। शादी-विवाह और बाहर से आने वालों को आवाजाही के लिए सीमित संख्या में छूट रहेगी।

एक हफ्ते का कोरोना कर्फ्यू देहरादून नगर निगम क्षेत्र, ऋषिकेश नगर निगम के अलावा गढ़ी और क्लेमनटाउन छावनी क्षेत्र में लागू होगा। इसके आलावा जिले के अन्य हिस्सों में पूर्व में जारी आदेश लागू रहेंगे। यानि, वहां रविवार का कर्फ्यू लागू होगा।

डरने से नहीं सावधानी से लडने से भागेगा कोरोना :जनमंच


मुजफ्फरनगर । कोविड महामारी जानकारी एवं बचाव विषय पर एक वर्चुअल सभा प्रबुद्ध जनमंच द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा० एम एल गर्ग एवं विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा० अनुभव सिंघल, कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में 100 गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया 2 घंटे से ज्यादा दोनो डाक्टर्स ने लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया। डा० मोहन लाल गर्ग ने बताया कि यह वायरस 6 फुट तक ही जा पाता है इसलिए मास्क लगाने एवं दूरी बनाए रखने से इससे बचा जा सकता है। अनावश्यक बाहर जाने से बचें विटामिन सी वाली चीजें काढा च्यवनप्राश आदि इम्यूनीटि बढाने वाली चीजें खाएं नियमित व्यायाम एवं प्राणायाम करें। डा० अनुभव सिंघल ने बताया कि  कि इस मरीज की यथा संभव घर पर देखभाल करें कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से संपर्क करें। उनके निर्देशों का अनुसरण करें  दोनों डाक्टरों ने अनेक अतिथियों के प्रश्नों के सरल भाषा में उत्तर दिए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा  इस समय लोगों में जागरूकता बढाने एवं भ्रान्तियों को दूर करने के लिए यह बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने प्रबुद्ध जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन की सराहना की। कार्यक्रम में श्रीमती रीना अग्रवाल ,  विनय सिंघल ,  सुनील अग्रवाल प्रगति कुमार सीए कौशल कृष्ण , रोहित जैन, अनुज गोयल, उमेश गोयल एडवोकेट , सुनील गर्ग एडवोकेट एवं महासचिव नीरज गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष होने के नाते आप सभी का हार्दिक आभार जताते हुए निशांक जैन ने कहा कि जनमंच लगातार अतिविशिष्ट अतिथियों का  प्रबुद्ध जनों से साक्षात्कार कराता रहा है और आगे भी एसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। संस्था के संरक्षक उद्योगपति  सतीश गोयल एवं कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा हमारी ईश्वर से प्रार्थना है सभी नगरवासी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें। उल्लेखनीय है आपदा के समय सतीश गोयल कोरांटाईन मरीजों के घर प्रतिदिन  भोजन पहुंचाने का प्रबंध करा रहे हैं।

जानिए बाजारों के खुलने के समय पर क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट

 मुजफ्फरनगर l जिले के बाजारों को लेकर लगातार व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है l सूचना मिली थी कि बाजारों का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक का हो गया है l इस बाबत जब सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई आदेश अभी तक नहीं आया है तथा बाजार पूर्व की भांति अपने समय अनुसार खुलेंगे l


वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश मलिक के पिता जी का निधन



मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार  प्रवेश मलिक के पिता जी का बीमारी के चलते 82 साल की उम्र में गाँव खरड़ में देहांत हो गया। सभी पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:44 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा रात्रि 11:06 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - वज्र रात्रि 12:17 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:48 से सुबह 09:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 27 अप्रैल मंगलवार को है। हनुमानजी के शुभ योग में यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

 🌷 *ऐसे चढाएं हनुमानजी को चोला* 🌷

*हनुमान जयंती (27 अप्रैल, मंगलवार) को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।*

🙏🏻 *चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।*

🌷 *मंत्र- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।*

*सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।*

🌹 *अब हनुमानजी को चढाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। इससे धन संबंधी समस्या हल होने के योग बनने लगेंगे।*

🌳 *करें बड़ के पेड़ का उपाय बुधवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा। अगली होली पर इस पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें और इसी प्रकार से एक और पत्ता अभिमंत्रित कर अपने पर्स में रख लें।*

🏡 *घर में स्थापित करें पारद हनुमान की प्रतिमा अपने घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। पारद से निर्मित हनुमान प्रतिमा को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं, साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। प्रतिदिन इसकी पूजा करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को पितृदोष हो, तो उसे प्रतिदिन पारद हनुमान प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।*

🔥 *शाम को जलाएं दीपक हनुमान जयंती की शाम को समीप स्थित किसी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने एक सरसों के तेल का व एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है। करें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी हनुमान मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में यदि कोई समस्या है, तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्राणों की रक्षा हेतु मंत्र/रक्षा कवच बनाने के लिए*

🙏🏻 *हनुमानजी जब लंका से आये तो राम जी ने उनको पूछा कि , रामजी के वियोग में सीताजी अपने प्राणो की रक्षा कैसे करती हैं ?*

🙏🏻 *तो हनुमान जी ने जो जवाब दिया उसे याद कर लो । अगर आप के घर में कोई अति अस्वस्थ है, जो बहुत बिमार है, अब नहीं बचेंगे ऐसा लगता हो, सभी डॉक्टर दवाईयाँ भी जवाब दे गईं हों, तो ऐसे व्यक्ति की प्राणों की रक्षा इस मंत्र से करो..उस व्यक्ति के पास बैठकर ये हनुमानजी का मंत्र जपो..तो ये सीता जी ने अपने प्राणों की रक्षा कैसे की ये हनुमानजी के वचन हैं..(सब बोलना)*

🌷 *नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट ।*

*लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहिं बाट ॥*

🙏🏻 *इसक अर्थ भी समझ लीजिये ।*

*' नाम पाहरू दिवस निसि ' ..... सीता जी के चारों तरफ आप के नाम का पहरा है । क्योंकि वे रात दिन आप के नाम का ही जप करती हैं । सदैव राम जी का ही ध्यान धरती हैं और जब भी आँखें खोलती हैं तो अपने चरणों में नज़र टिकाकर आप के चरण कमलों को ही याद करती रहती हैं ।*

🙏🏻 *तो ' जाहिं प्रान केहिं बाट '..... सोचिये की आप के घर के चारों तरफ कड़ा पहरा है । छत और ज़मीन की तरफ से भी किसी के घुसने का मार्ग बंद कर दिया है, क्या कोई चोर अंदर घुस सकता है..? ऐसे ही सीता जी ने सभी ओर से श्री रामजी का रक्षा कवच धारण कर लिया है ..इस प्रकार वे अपने प्राणों की रक्षा करती हैं । तो ये मंत्र श्रद्धा के साथ जपेंगे तो आप भी किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं ।*

🌷 *रक्षा कवच बनाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *दिन में 3-4 बार शांति से बैठें , 2-3 मिनिट होठो में जप करे और फिर चुप हो गए। ऐसी धारणा करे की मेरे चारो तरफ भगवान का नाम मेरे चारो ओर घूम रहा हें। भगवान के नाम का घेरा मेरी रक्षा कर रहा है।*

🙏🏻 *-पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


📖 **

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशहाल रहेगा, लेकिन माता जी के साथ आपका कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें। सायंकाल के समय आज आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी लोग व्यस्त नजर आएंगे। आज आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो सोच समझ कर जाएं क्योंकि आज यात्रा कष्टदायक हो सकती है। यदि ससुराल पक्ष से कोई विवाद चल रहा था, तो आज संबंधों में सुधार आएगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद आज आपको प्राप्त होगा और कुछ समय के लिए नए कार्य पर रोक लगाने पर चर्चा हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। प्रेम जीवन में आनंद ही आनंद होगा, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा और भाइयों के साथ पारिवारिक बिजनेस को बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो जरूरी सामान अवश्य चेक करके जाएं, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपनी घर की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने पड़ोसियों व मित्रों के साथ मेल मिलाप मे व्यतीत करेंगे, जिसमें आनंददायक समय व्यतीत होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। यदि संपत्ति संबंधित कोई मामला चल रहा था, तो वह आज फिर से खड़ा हो सकता है। अपनी वाणी पर संयम रखें पुराने किए गए निवेश से आज आपको लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज व्यापार संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने घर के सभी कार्यों को जल्दी से खत्म करने की कोशिश करेंगे, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत कर सकें। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आज आपको लाभ उठाने का भरपूर मौका मिलेगा। आज आप अपने बॉस से किसी जरूरी कार्य पर भी चर्चा कर सकते हैं। व्यापार कर रहे जातकों को आज भरपूर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन संतान के स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, जिसमे भागदौड़ रहेगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिससे आपकी मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। यदि आपकी बहन के विवाह की चिंता सता रही थी, तो वह आज समाप्त हो सकती है। व्यापार के लिए आज कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। आज आपकी अपने आस-पड़ोस के लोगों से तकरार की आशंका बन रही है, इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो मामला कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों के आज उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आप अपने घर की मरम्मत व उसके डेकोरेशन पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं, इसके लिए आप अपने परिवार के सदस्यों से भी चर्चा करेंगे। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे जीवन साथी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। राजनीति से जुड़े जातकों को आज नए-नए अवसर मिलेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों के ऊपर आज कार्य का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन अपनी मेहनत से आप शाम तक सभी कार्य को समाप्त कर देंगे

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। व्यापार में उन्नति होने से आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों की शिक्षा मे आ रही बाधा आज समाप्त होगी। चल संपत्ति के विवाद से गुजर रहे हैं, तो परिस्थितियां आपके पक्ष में नजर आएंगी। दोपहर के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी करने का मन भी बना सकते हैं। संतान के विवाह के लिए आज आप प्रस्ताव स्वीकार कर सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक सदस्य आज आपकी बातों से प्रभावित होंगे। आज आप अपने पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने पिताजी से सलाह ले सकते हैं, उनकी सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर साबित होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज धन देना पड़े, तो सोच समझ कर दें क्योंकि इससे आपको रिश्तों में दरार पड़ सकती है। आज आप जीवनसाथी को कहीं बाहर खाना खिलाने लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से आज आप पूरा दिन आनंद मनाएंगे। यदि जीवन साथी के साथ कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है। माता पिता के साथ अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखें। यदि आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायं काल का समय आप धार्मिक क्रियाकलापों में व्यतीत करेंगे। यदि आज आप को कोई रोग परेशान कर रहा है, तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें, नहीं तो बाद में ज्यादा कष्टदायक हो सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कार्यालय मे एक्स्ट्रा कार्य करने को मिल सकता है, जिससे आप अपने परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे, इससे परिजन आपसे नाराज भी हो सकते हैं। आज आपको वाहन से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो आपको चोट लग सकती है। सायंकाल का कुछ समय आप मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। विद्यार्थियों को आज यदि किसी नए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने किसी मित्र की सहायता करने के लिए ही आगे आ सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगा। आज आप अपने सभी पुराने व रुके हुए कार्यों को निपटाने के लिए सुबह से ही तत्पर रहेंगे। यदि आज आप किसी नए प्रोजेक्ट पर भी काम करने की सोचेंगे, तो वह भी पूरा होगा। ससुराल पक्ष से आज धन लाभ हो सकता है। यदि आपका कुछ धन रुका हुआ था, तो वह भी आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी और आज आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी जरूरतों को पूरा करने की भी भरपूर कोशिश करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने भाई बहनों के लिए भी सहायक बनेंगे। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा। आज आपको अपने व्यापार में किसी भी मित्र के बहकावे में नहीं आना है, नहीं तो आपको भविष्य में नुकसान हो सकता है। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज फिर से पनप सकता है। इससे आपको थोड़ा तनाव हो सकता है। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि यदि उन्हें कोई रोग परेशान कर रहा है, तो वह आज फिर से पनप सकता है। जीवनसाथी को लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

रविवार, 25 अप्रैल 2021

भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल ने दी कोरोना को मात

 


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व व्यापारी बड़े भाई सचिन सिंघल ने दी कोरोनावायरस को मात स्वस्थ होकर भाई सचिन सिंघल कुछ ही घंटे में  मुजफ्फरनगर अपने आवास पर पहुंचेंगे



समय की नजाकत को समझें



 मुजफ्फरनगर । कल सुबह लॉकडाउन खुल जाएगा। शहर में फिर वही भीड़ भडाका फिर वही मारामारी नजर आएगी। 

इस महामारी के दौर में अभी भी समय है संभल जाइए अपने परिवार के लिए , अपनों के लिए अपने घर पर रहें। सुरक्षित रहें जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। आप सभी से यही निवेदन है स्वस्थ रहें। घर पर रहेंं। जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें। 

व्यापारी भाइयों से भी निवेदन किया गया है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहक से वार्ता करें।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी ने सभी से मौजूदा हालात को देखते हुए खुद संयम बरतने और आपाधापी ना करने की अपील की है।

नहीं रहे अनुभव शर्मा


 मुजफ्फरनगर । पत्रकार शरद शर्मा के छोटे भाई अनुभव शर्मा का मेरठ मेडिकल पहुचने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। परिवार के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। नौजवान भाई की मौत से सभी बहुत हैरान और सदमे में हैं। टीआर न्यूज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि परिवार को हिम्मत और हौंसला दे।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना ने मचाई भारी तबाही, मिले 759 नए मामलें, 3 की मौत

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 759 मामले आए हैं । यह कोरोना पॉजिटिव का नया रिकॉर्ड है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। तीन लोगों की मौत सरकारी रिकार्ड में हुई है।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में रुड़की रोड़ से 1, केवलपुरी से 6, तेलगोदाम से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 21, भरतिया कॉलोनी से 12, सिविल लाइन से 32, मुजफ्फरनगर सिटी से 52, कंबल वाला बाग से 18, जानसठ रोड़ से 5, सुभाष नगर से 8, गांधी कॉलोनी से 26, रेशू विहार से 13, प्रेमपुरी से 6, भोपा रोड़ से 13, ब्रह्मपुरी से 7, लाल बाग से 6, आर्दश कॉलोनी से 10, पटेल नगर से 18, एकता विहार से 1, प्रेमविहार प्रेमपुरी से 4, कृष्णापुरी से 5, नई मंड़ी से 6, एटूजेड़ से 13, अवध विहार से 1, साकेत से 21, प्रेमपुरी एकता विहार से 9, सरकुलर रोड़ से 13, हनुमान टिल्ला से 5, गऊ शाला रोड़ से 5, गंगाराम पुरा से 7, आर्यपुरी से 16, साकेत से 16, आनंदपुरी से 7, मल्हुपुरा से 2, रामपुरी से 10, चुंगी से 3, अवध विहार से 13, रामलीला टील्ला से 6, जैन मिलन से 6, लक्ष्मण विहार से 16, जनकपुरी से 1, डीएचएम आइसोलेशन वार्ड से 12, कृष्णापुरी नया बांस से 5, खालापार से 6, लद्दावाला से 11, सरकुलर रोड़ से 5, गाजावाली से 5, ब्रह्मपुरी से 6, संजय मार्ग से 4, वसंत विहार से 1, शिक्षक कॉलोनी से 3, बैंक ऑफ बड़ौदा से 1, जवाहर कॉलोनी से 2, सराफा बाजार से 2, आनंदनगर सदर बाजार जनकपुरी से 11, नदी रोड़ से 6, सिभांलकी से 1, दतियाना से 1, रथेड़ी से 1, लछेरा से 3, अलमासपुर कूकड़ा से 22, मिमलाना रोड़ से 1, अमित विहार से 1, बडेडी से 1, सलेमपुर से 5, बामनहेड़ी से 3, मुस्तफाबाद से 19, नरा से 5, पावटी से 2, सिंधावली से 7, नवाबगंज से 2, कम्हेड़ा से 1, हरीनगर से 1, सहावली से 2, गोड़ाना से 1, अमित विहार से 1, टिगरी से 1, बिजोपुरा से 1, कूकड़ा से 1, कुतुबपुर से 1, शामली रोड़ से 1, गांधी नगर से 2, बघरा से 37, बुढ़ाना से 3, चरथावल से 38, जानसठ से 5, खतौली से 31, मोरना से 5, पुरकाजी से 12, शाहपुर से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 77 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी शिवमंदिर आदर्श कॉलोनी, 32 वर्षीय अंजली पत्नी सतिन कुमार निवासी शाहपुर, 85 वर्षीय तिलकराम पुत्र कल्लू निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में रुड़की रोड़ से एक, केवलपुरी से छः, तेलगोदाम से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से 21, भरतिया कॉलोनी से 12, सिविल लाइन से 32, मुजफ्फरनगर सिटी से 52, कंबल वाला बाग से 18, जानसठ रोड़ से पांच, सुभाष नगर से आठ, गांधी कॉलोनी से 26, रेशू विहार से 13, प्रेमपुरी से छः, भोपा रोड़ से 13, ब्रह्मपुरी से सात, लाल बाग से छः, आर्दश कॉलोनी से 10, पटेल नगर से 18, एकता विहार से एक, प्रेमविहार प्रेमपुरी से चार, कृष्णापुरी से पांच, नई मंड़ी से छः, एटूजेड़ से 13, अवध विहार से एक, साकेत से 21, प्रेमपुरी एकता विहार से नौ, सरकुलर रोड़ से 13, हनुमान टिल्ला से पांच, गऊ शाला रोड़ से पांच, गंगाराम पुरा से सात, आर्यपुरी से 16, साकेत से 16, आनंदपुरी से सात, मल्हुपुरा से दो, रामपुरी से 10, चुंगी से तीन, अवध विहार से 13, रामलीला टील्ला से छः, जैन मिलन से छः, लक्ष्मण विहार से 16, जनकपुरी से एक, डीएचएम आइसोलेशन वार्ड से 12, कृष्णापुरी नया बांस से पांच, खालापार से छः, लद्दावाला से 11, सरकुलर रोड़ से पांच, गाजावाली से पांच, ब्रह्मपुरी से छः, संजय मार्ग से चांर, वसंत विहार से एक, शिक्षक कॉलोनी से तीन, बैंक ऑफ बड़ौदा से एक, जवाहर कॉलोनी से दो, सराफा बाजार से दो, आनंदनगर सदर बाजार जनकपुरी से 11, नदी रोड़ से छः, सिभांलकी से एक, दतियाना से एक, रथेड़ी से एक, लछेरा से तीन, अलमासपुर कूकड़ा से 22, मिमलाना रोड़ से एक, अमित विहार से एक, बडेडी से एक, सलेमपुर से पांच, बामनहेड़ी से तीन, मुस्तफाबाद से 19, नरा से पांच, पावटी से दो, सिंधावली से सात, नवाबगंज से दो, कम्हेड़ा से एक, हरीनगर से एक, सहावली से दो, गोड़ाना से एक, अमित विहार से एक, टिगरी से एक, बिजोपुरा से एक, कूकड़ा से एक, कुतुबपुर से एक, शामली रोड़ से एक, गांधी नगर से दो, बघरा से 37, बुढ़ाना से तीन, चरथावल से 38, जानसठ से पांच, खतौली से 31, मोरना से पांच, पुरकाजी से 12, शाहपुर से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

सभासद विपुल भटनागर की माता जी का निधन


मुजफ्फरनगर । वार्ड 32 के पालिका सभासद विपुल भटनागर की पूजनीय माताजी व प्रधानाचार्या महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु उपवन विजय लक्ष्मी भटनागर का आकस्मिक निधन हो गया।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे करीब 12 दिन से मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं। 75 वर्षीय श्रीमती भटनागर लगातार आक्सीजन पर थीं। रविवार अपराह्न उन्होंने अंतिम सांस ली। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल तथा सभी सभासदों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विधायक संगीत सोम परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव


मेरठ l सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के साथ साथ उनकी बेटी एवं उनके पुत्र तेजस की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।सभी होम आइसोलेशन में हैं।

पालिकाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सेनेटाइजेशन

 


मुजफ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला के साथ शिव चौक से टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजर का कार्य प्रारंभ करते हुए भगत सिंह रोड होते हुए लोहिया बाजार रास्ते से खालापार में सेनेटाइजेशन कराया गया। इसके पश्चात दो छोटे टैंकर जिन पर सैनिटाइजर की किट लगवाई गई थी उन में कुछ खराबी आने पर रुड़की रोड संगम होटल के पास जाकर स्वयं अध्यक्ष द्वारा जाकर उन्हें ठीक कराकर वार्ड संख्या 29 पवन कुमार चौधरी सभासद के वार्ड में नुमाइश कैंप मैं सैनिटाइजर कराया गया l इसके अलावा जिला परिषद मार्केट में खुद अपने हाथों से माननीय पालिका अध्यक्ष द्वारा सैनिटाइजर किया गया शामली रोड पर विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के साथ सेनेटाइजर  के साथ-साथ जेसीबी मशीन के माध्यम से नाला सफाई का कार्य मान्य पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कराया गया।  विजय शुक्ला के द्वारा  पालिका अध्यक्ष द्वारा जनहित के कराए जा रहे सैनिटाइजर नाला सफाई कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा गया की पालिका अध्यक्ष एक सजग प्रहरी के रूप में नगर पालिका की सेवा कर रही हैं। साथ ही जनता से अपील की गई की कोरोना काल में वह सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घर में रहकर अपना बचाव करें पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हम बहुत तेजी के साथ नगर में सैनिटाइजर का कार्य कर रहे हैं तथा 1 सप्ताह की अवधि में पूरे शहर  मैं सैनिटाइजर कर देंगे तथा पुण पुनरावृति करेंगे। शहर के नालों पर तली झाड़ नाला सफाई का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है तथा समस्त नालों की सफाई होने तक यह अभियान जारी रहेगा। मौके पर मौजूद पालिका अधिकारियों कर्मचारियों को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि अब सैनिटाइजर का अभियान प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से चलेगा और वह इस का आकस्मिक निरीक्षण भी करेंगी। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया की नगर उनका परिवार है तथा कोई भी कैजुअल्टी यदि कोरोना के कारण होती है तो उनका हृदय बहुत आहत होता है इसलिए नगरी जनता से अपील की गई कि बचाव ही उपाय है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नगर सभासद अमित बॉबी, मोहित मलिक  नौशाद कुरेशी, पवन चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी गण डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ अतुल कुमार, मैं चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर उमाकांत शर्मा, सुपरवाइजर नदीम खान,  सुनील करणवाल, अवनीश कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के शर्मा बंधुओं का गीत कोरोना में दे रहा पॉजिटिव इनर्जी



मुजफ्फरनगर । जैसे सूरज की गर्मी से तपते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया गाने वाले शर्मा बंधुओं का गीत 'हारेगा कोरोना लोगों को पाजिटिविटी दे रहा है। 

मुजफ्फरनगर के शर्मा बंधु अपनी गायकी के लिए मशहूर हैं। कोरोना काल में इन्होंने अपनी गायकी से ही लोगों के अंदर पॉजिटिविटी भरने का निर्णय लिया है और ये अपने वायरल सॉन्ग  से लोगों को हिम्मत दे रहे हैं। शर्मा बंधुओं का कोरोना गीत 'हारेगा कोरोना' इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में ये चारों बुजुर्ग भाई लोगों को ये विश्वास दिला रहे हैं कि हम कोरोना को जरूर हराएंगे। गाने को बोल ही नहीं, इनकी आवाज भी इतनी मधुर है कि ये लोगों सुकून दे रही है। शर्मा बंधुओं का गाना 'हारेगा कोरोना' यूट्यूब पर भी छाया हुआ है।हवैसे तो ये गाना साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान का है मगर अब जब कोरोना की लहर पहले से ज्यादा विकराल रूप ले चुकी है, ऐसे में गाना अभी भी लोगों का मनोबल बढ़ा रहा है।

एंबुलेंस सेवा के 16 हजार कर्मचारियों की छुट्टी रद्द


लखनऊ । कोरोना काल में प्रदेश की निःशुल्क 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा फ्रंट वॉरियर्स की तरह प्रदेश भर में मरीजों को सेवाएं उपलब्ध कराने में दिन-रात जुटी हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश भर में इन दोनों एम्बुलेंस सेवाओं में लगे 16 हजार से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी रद करने का आदेश जारी किया गया है। जिससे मरीजों को अस्पताल तक इलाज के लिये पहुंचाने में देरी की कोई संभावना न रहे। सरकार ने एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को कम करने के भी निर्देश जारी किये हैं। 

22 मार्च से 22 अप्रैल तक 108 ने 02 लाख 51 हजार कोविड मरीजों को सुविधा दी है। 22 मार्च से 22 अप्रैल तक प्रदेश भर में 108 एम्बुलेंस सेवा ने 209484 मरीजों को सेवा प्रदान की। जबकि अन्य बीमारियों से ग्रसित 2078190 मरीजों को उपचार दिलाने का काम किया। इस दौरान 102 एम्बुलेंस ने कोविड छोड़कर अन्य 4668670 मरीजों को उपचार दिलाया। एएलएस सेवा के तहत 250 एम्बुलेंस ने 42113 कोविड मरीजों व अन्य बीमारियों से ग्रसित 101826 रोगियों को अस्पताल पहुंचाया। इस अवधि में 108 एम्बुलेंस सेवा ने कोविड के कुल 251597 मरीजों को एम्बुलेंस सेवा ने सुविधा दी। अन्य बीमारियों से ग्रसित 68 लाख से अधिक मरीजों को सरकार की एम्बुलेंस सेवा ने मदद पहुंचाई है।

उत्तराखंड में प्रवेश पर ई-पास अनिवार्य

 देहरादून l उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड में प्रवेश के लिए ई-पास को अनिवार्य कर दिया है l


तीन बडे अस्पताल होंगे एल टू कोविड-19 ईकाई

 मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन मुज़फ्फरनगर द्वारा  3 प्राइवेट हॉस्पिटल को एल 2 चिकित्सा इकाई के रूप में चयन किया है। भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में सौ और इवान व हार्ट क्लीनिक एंड इमरजेंसी केयर सैन्टर आर्य पुरी में 50-50 बैड उपलब्ध होंगे।



दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं का निधन


मुजफ्फरनगर । दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं दीपक सिंघल और वीर मुकेश का निधन हो गया। 

सिविल लाइन कुटबा हाऊस के पास रहने वाले दीपक सिंघल एडवोकेट का अंतिम संस्कार कोरोना गाईड लाईन के अनुसार 4.30 बजे काली नदी घाट शमशान पर किया जायेगा। दीपक सिंघल एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार सिंघल के सुपुत्र थे। साकेत निवासी अधिवक्ता वीर मुकेश को कल ही एंटीजन पाजिटिव आने के बाद मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। देर रात उनका निधन हो गया। जिला बार एसोसिएशन के सचिव अरुण शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ये करेंगे तो नहीं जाना पडेगा अस्पताल

 


डॉ मनीष चौधरी CMHO द्वारा प्रषित कुछ घरेलू ट्रीटमेंट एवम केअर की जानकारी::

🥀कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:--

1. पेरासिटामोल टैब 650 mg age के मुताबिक SOS

2. बीटाडिन गार्गल गरारे /माउथवॉश के लिए 

3. विटामिन सी (लिमसी) और डी 

4. बी कॉम्प्लेक्स cap 

5. गरम पानी व भाप लें सकते हैं

6. पल्स ऑक्सीमेटर से कभी कभी जांच करते रहे।

7. ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)

8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करे 

9. मास्क पहनें , घर मे रहे , हाथ साबुन से धोतें रहे, सैनीटाइज़र अल्कोहल बेस का इस्तेमाल करते रहें

10. भीड़ भाड़ में न जाये व न ही जाने दें।।

11. किसी से हाथ न मिलाये सिर्फ हाथ जोड़ के अभिवादन करें।

12. बाहर से जो सब्जी या समान  आये उसे धोकर व सैनी टाइज कर के उपयोग में ले।                👉कोरोना के तीन चरण:-

1. *केवल नाक से कोरोना* - 

रिकवरी का समय आधा दिन होता है, 

इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और 

इसे *असिम्टोमाटिक कहते है |

इसमें क्या करे :- 

स्टीम इन्हेलिंग करे व विटामिन सी लें | 


2. *गले में खराश* - 

रिकवरी का समय 1 दिन होता है 

इसमें क्या करे : -

गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, 

अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें | 

अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी.

कम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें | 

3. *फेफड़े में खांसी* - 

4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना। 

इसमें क्या करें : 

गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, 

विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल ले 

और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करे| 

ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की 

जाँच करते रहे | अगर आपके पास ऑक्सीमेटर 

नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में 

काल कर के होम डिलीवरी ले ।

🌹गहरी साँस लेने का व्यायाम करे

अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन 

सिलिंडर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन 

परामर्श ले | 


*अस्पताल जाने के लिए स्टेज:*

ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की 

जाँच करते रहे। यदि यह 92(सामान्य 95-100) के 

पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण

(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो 

आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता 

होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ 

केंद्र पर संपर्क करे व परामर्श ले | 


🌷स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!🌷

 कृपया अपने परिवार और समाज का 

ख्याल रखें | घर पे रहे और सुरक्षित रहे | 

 *ध्यान दें:*

कोरोनावायरस का pH  5.5 से 8.5 तक 

होता है

इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए 

हमें बस इतना करना है कि वायरस की 

अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य 

पदार्थों का सेवन करें।

 *जैसे कि:*


- *केले*

- *हरा नींबू - 9.9 पीएच*

- *पीला नींबू - 8.2 पीएच*

- *एवोकैडो - 15.6 पीएच*

- *लहसुन - 13.2 पीएच*

- *आम - 8.7 पीएच*

- *कीनू - 8.5 पीएच*

- *अनानास - 12.7 पीएच*

- *जलकुंड - 22.7 पीएच*

- *संतरे - 9.2 पीएच*


 *कैसे पता चलेगा कि आप*

*कोरोना वायरस से संक्रमित हैं .?*


 1.  *गला सुखना*

 2. *सूखी खांसी*

 3. *शरीर का उच्च तापमान* 

 4. *सांस की तकलीफ*

 5. सिर दर्द

६. बदन दर्द


गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस 

फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म 

हो जाते हैं | 


*इस जानकारी को खुद तक न रखें।* 

इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और 

सभी के साथ शेयर करें।

आपको नहीं पता की इस जानकारी को 

शेयर करके आप कितनी जान बचा रहे है। 

।।इसे शेयर करे ।।

जानकारी प्रषित-

डॉ. मनीष चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO)

मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत प्रत्याशी की पत्नी की कोरोना से मौत हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l वार्ड नंबर 39 से जिला पंचायत प्रत्याशी डॉ. दिनेश धीमान की पत्नी का कोरोना के चलते निधन हो गया है l


पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के परिवार में कोरोना की फिर से दस्तक, परिवार आइसोलेट

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व विधायक पंकज मलिक ने अपने परिवार को आइयूसलेट कर लिया है। 

 पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की पुत्रवधु, उनके छोटे पुत्र निशांत मलिक की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,

जिसके बाद सँयुक्त परिवार ने अपना कोरोना टेस्ट कराया , जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस बीच परिवार ने स्वयं को होम आईसुलेट कर लिया है।

भट्टा व्यवसायी की मौत से शोक

 


मुजफ्फरनगर । ऑक्सीजन की कमी के चलते भट्टा व्यवसायी की मौत हो गई।

कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शहज़ाद पुत्र जमील मुनीम को पिछले कई दिनों से बुखार चल रहा था। शनिवार शाम जब उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे मुजफ्फरनगर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गयी तथा ऑक्सीजन की कमी के चलते उसकी मृत्यु हो गयी।शहज़ाद अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है। शहज़ाद ग्राम बेहड़ा सादात में भट्टा चलाता था।

चौ अजित सिंह की हालत नाजुक

नई दिल्ली। रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह की हालत गंभीर है। उन्हें  गुरून्ग्राम में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।



अखबार जगत के एक और साथी को ले गया कोरोना


 मेरठ। दैनिक जागरण मेरठ में लंबे समय से सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत रजनीश उपाध्याय (35) कोरोना के चलते निधन हो गया । बेहद मिलनसार रजनीश के निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।

जिले के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पूजा स्वीट्स के मालिक की कोरोना के चलते मौत हो गई

बताया जा रहा है कि कृष्णा पूरी निवासी हिमांशु चौधरी को खुराना के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई 


मेरठ में दरोगा की कोरोना से मौत

 


मेरठ l टीपी नगर थाने में तैनात दरोगा कामिल की कोरोना के चलते आनंद हॉस्पिटल में मौत हुई। दरोगा के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वही दरोगा के परिजनों ने बताया कि कामिल दरोगा पिछले कई दिनों से भर्ती थे, जहा उनकी कॉविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी उनको एमरजेंसी में रखा गया और कॉविड वार्ड में शिफ्ट नही किया गया।जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया।वही दुखद सूचना मिलते ही सीओ ब्रह्मपुरी अमित रॉय, इंस्पेक्टर टीपी नगर और सिविल लाइन हॉस्पिटल पहुंचे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...