सोमवार, 26 अप्रैल 2021

डरने से नहीं सावधानी से लडने से भागेगा कोरोना :जनमंच


मुजफ्फरनगर । कोविड महामारी जानकारी एवं बचाव विषय पर एक वर्चुअल सभा प्रबुद्ध जनमंच द्वारा आयोजित की गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईएमए अध्यक्ष वरिष्ठ चिकित्सक डा० एम एल गर्ग एवं विख्यात हृदय रोग विशेषज्ञ डा० अनुभव सिंघल, कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय मंत्री श्री कपिल देव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम में 100 गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया 2 घंटे से ज्यादा दोनो डाक्टर्स ने लोगों के प्रश्नों का उत्तर दिया। डा० मोहन लाल गर्ग ने बताया कि यह वायरस 6 फुट तक ही जा पाता है इसलिए मास्क लगाने एवं दूरी बनाए रखने से इससे बचा जा सकता है। अनावश्यक बाहर जाने से बचें विटामिन सी वाली चीजें काढा च्यवनप्राश आदि इम्यूनीटि बढाने वाली चीजें खाएं नियमित व्यायाम एवं प्राणायाम करें। डा० अनुभव सिंघल ने बताया कि  कि इस मरीज की यथा संभव घर पर देखभाल करें कोई भी लक्षण दिखाई देने पर तुरंत योग्य चिकित्सक से संपर्क करें। उनके निर्देशों का अनुसरण करें  दोनों डाक्टरों ने अनेक अतिथियों के प्रश्नों के सरल भाषा में उत्तर दिए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा  इस समय लोगों में जागरूकता बढाने एवं भ्रान्तियों को दूर करने के लिए यह बहुत अच्छा प्रयास है। उन्होंने इस कार्यक्रम को आयोजित करने प्रबुद्ध जनमंच के अध्यक्ष निशांक जैन की सराहना की। कार्यक्रम में श्रीमती रीना अग्रवाल ,  विनय सिंघल ,  सुनील अग्रवाल प्रगति कुमार सीए कौशल कृष्ण , रोहित जैन, अनुज गोयल, उमेश गोयल एडवोकेट , सुनील गर्ग एडवोकेट एवं महासचिव नीरज गुप्ता का विशेष सहयोग रहा। अध्यक्ष होने के नाते आप सभी का हार्दिक आभार जताते हुए निशांक जैन ने कहा कि जनमंच लगातार अतिविशिष्ट अतिथियों का  प्रबुद्ध जनों से साक्षात्कार कराता रहा है और आगे भी एसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे। संस्था के संरक्षक उद्योगपति  सतीश गोयल एवं कुंज बिहारी अग्रवाल ने कहा हमारी ईश्वर से प्रार्थना है सभी नगरवासी सुरक्षित एवं स्वस्थ रहें। उल्लेखनीय है आपदा के समय सतीश गोयल कोरांटाईन मरीजों के घर प्रतिदिन  भोजन पहुंचाने का प्रबंध करा रहे हैं।

जानिए बाजारों के खुलने के समय पर क्या बोले सिटी मजिस्ट्रेट

 मुजफ्फरनगर l जिले के बाजारों को लेकर लगातार व्यापारियों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है l सूचना मिली थी कि बाजारों का समय सुबह 8:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक का हो गया है l इस बाबत जब सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह का कोई आदेश अभी तक नहीं आया है तथा बाजार पूर्व की भांति अपने समय अनुसार खुलेंगे l


वरिष्ठ पत्रकार प्रवेश मलिक के पिता जी का निधन



मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार  प्रवेश मलिक के पिता जी का बीमारी के चलते 82 साल की उम्र में गाँव खरड़ में देहांत हो गया। सभी पत्रकारों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:44 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा रात्रि 11:06 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - वज्र रात्रि 12:17 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:48 से सुबह 09:24 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - व्रत पूर्णिमा*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास की पूर्णिमा को हनुमान जयंती पर्व मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 27 अप्रैल मंगलवार को है। हनुमानजी के शुभ योग में यदि कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

 🌷 *ऐसे चढाएं हनुमानजी को चोला* 🌷

*हनुमान जयंती (27 अप्रैल, मंगलवार) को हनुमानजी को चोला चढ़ाएं। हनुमानजी को चोला चढ़ाने से पहले स्वयं स्नान कर शुद्ध हो जाएं और साफ वस्त्र धारण करें। सिर्फ लाल रंग की धोती पहने तो और भी अच्छा रहेगा। चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें। साथ ही, चोला चढ़ाते समय एक दीपक हनुमानजी के सामने जला कर रख दें। दीपक में भी चमेली के तेल का ही उपयोग करें।*

🙏🏻 *चोला चढ़ाने के बाद हनुमानजी को गुलाब के फूल की माला पहनाएं और केवड़े का इत्र हनुमानजी की मूर्ति के दोनों कंधों पर थोड़ा-थोड़ा छिटक दें। अब एक साबुत पान का पत्ता लें और इसके ऊपर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं। भोग लगाने के बाद उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। कम से कम 5 माला जप अवश्य करें।*

🌷 *मंत्र- राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे।*

*सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।*

🌹 *अब हनुमानजी को चढाए गए गुलाब के फूल की माला से एक फूल तोड़ कर, उसे एक लाल कपड़े में लपेटकर अपने धन स्थान यानी तिजोरी में रखें। इससे धन संबंधी समस्या हल होने के योग बनने लगेंगे।*

🌳 *करें बड़ के पेड़ का उपाय बुधवार की सुबह स्नान करने के बाद बड़ (बरगद) के पेड़ का एक पत्ता तोड़ें और इसे साफ स्वच्छ पानी से धो लें। अब इस पत्ते को कुछ देर हनुमानजी की प्रतिमा के सामने रखें और इसके बाद इस पर केसर से श्रीराम लिखें। अब इस पत्ते को अपने पर्स में रख लें। साल भर आपका पर्स पैसों से भरा रहेगा। अगली होली पर इस पत्ते को किसी नदी में प्रवाहित कर दें और इसी प्रकार से एक और पत्ता अभिमंत्रित कर अपने पर्स में रख लें।*

🏡 *घर में स्थापित करें पारद हनुमान की प्रतिमा अपने घर में पारद से निर्मित हनुमानजी की प्रतिमा स्थापित करें। पारद को रसराज कहा जाता है। पारद से बनी हनुमान प्रतिमा की पूजा करने से बिगड़े काम भी बन जाते हैं। पारद से निर्मित हनुमान प्रतिमा को घर में रखने से सभी प्रकार के वास्तु दोष स्वत: ही दूर हो जाते हैं, साथ ही घर का वातावरण भी शुद्ध होता है। प्रतिदिन इसकी पूजा करने से किसी भी प्रकार के तंत्र का असर घर में नहीं होता और न ही साधक पर किसी तंत्र क्रिया का प्रभाव पड़ता है। यदि किसी को पितृदोष हो, तो उसे प्रतिदिन पारद हनुमान प्रतिमा की पूजा करनी चाहिए। इससे पितृदोष समाप्त हो जाता है।*

🔥 *शाम को जलाएं दीपक हनुमान जयंती की शाम को समीप स्थित किसी हनुमान मंदिर में जाएं और हनुमानजी की प्रतिमा के सामने एक सरसों के तेल का व एक शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इसके बाद वहीं बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करें। हनुमानजी की कृपा पाने का ये एक अचूक उपाय है। करें राम रक्षा स्त्रोत का पाठ सुबह स्नान आदि करने के बाद किसी हनुमान मंदिर में जाएं और राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करें। इसके बाद हनुमानजी को गुड़ और चने का भोग लगाएं। जीवन में यदि कोई समस्या है, तो उसका निवारण करने के लिए प्रार्थना करें।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्राणों की रक्षा हेतु मंत्र/रक्षा कवच बनाने के लिए*

🙏🏻 *हनुमानजी जब लंका से आये तो राम जी ने उनको पूछा कि , रामजी के वियोग में सीताजी अपने प्राणो की रक्षा कैसे करती हैं ?*

🙏🏻 *तो हनुमान जी ने जो जवाब दिया उसे याद कर लो । अगर आप के घर में कोई अति अस्वस्थ है, जो बहुत बिमार है, अब नहीं बचेंगे ऐसा लगता हो, सभी डॉक्टर दवाईयाँ भी जवाब दे गईं हों, तो ऐसे व्यक्ति की प्राणों की रक्षा इस मंत्र से करो..उस व्यक्ति के पास बैठकर ये हनुमानजी का मंत्र जपो..तो ये सीता जी ने अपने प्राणों की रक्षा कैसे की ये हनुमानजी के वचन हैं..(सब बोलना)*

🌷 *नाम पाहरू दिवस निसि ध्यान तुम्हार कपाट ।*

*लोचन निज पद जंत्रित जाहिं प्रान केहिं बाट ॥*

🙏🏻 *इसक अर्थ भी समझ लीजिये ।*

*' नाम पाहरू दिवस निसि ' ..... सीता जी के चारों तरफ आप के नाम का पहरा है । क्योंकि वे रात दिन आप के नाम का ही जप करती हैं । सदैव राम जी का ही ध्यान धरती हैं और जब भी आँखें खोलती हैं तो अपने चरणों में नज़र टिकाकर आप के चरण कमलों को ही याद करती रहती हैं ।*

🙏🏻 *तो ' जाहिं प्रान केहिं बाट '..... सोचिये की आप के घर के चारों तरफ कड़ा पहरा है । छत और ज़मीन की तरफ से भी किसी के घुसने का मार्ग बंद कर दिया है, क्या कोई चोर अंदर घुस सकता है..? ऐसे ही सीता जी ने सभी ओर से श्री रामजी का रक्षा कवच धारण कर लिया है ..इस प्रकार वे अपने प्राणों की रक्षा करती हैं । तो ये मंत्र श्रद्धा के साथ जपेंगे तो आप भी किसी के प्राणों की रक्षा कर सकते हैं ।*

🌷 *रक्षा कवच बनाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *दिन में 3-4 बार शांति से बैठें , 2-3 मिनिट होठो में जप करे और फिर चुप हो गए। ऐसी धारणा करे की मेरे चारो तरफ भगवान का नाम मेरे चारो ओर घूम रहा हें। भगवान के नाम का घेरा मेरी रक्षा कर रहा है।*

🙏🏻 *-पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


📖 **

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आपके चारों ओर का वातावरण खुशहाल रहेगा, लेकिन माता जी के साथ आपका कुछ वैचारिक मतभेद हो सकता है, इसलिए सतर्क रहें। सायंकाल के समय आज आपके घर अतिथि आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी लोग व्यस्त नजर आएंगे। आज आपको यदि किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो सोच समझ कर जाएं क्योंकि आज यात्रा कष्टदायक हो सकती है। यदि ससुराल पक्ष से कोई विवाद चल रहा था, तो आज संबंधों में सुधार आएगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद आज आपको प्राप्त होगा और कुछ समय के लिए नए कार्य पर रोक लगाने पर चर्चा हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए आनंददायक रहेगा। प्रेम जीवन में आनंद ही आनंद होगा, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जीवन साथी का पूर्ण सहयोग मिलेगा और भाइयों के साथ पारिवारिक बिजनेस को बढ़ाने पर भी चर्चा हो सकती है। यदि आज किसी यात्रा पर जाना पड़े, तो जरूरी सामान अवश्य चेक करके जाएं, नहीं तो परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आप अपनी घर की दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ खरीदारी कर सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने पड़ोसियों व मित्रों के साथ मेल मिलाप मे व्यतीत करेंगे, जिसमें आनंददायक समय व्यतीत होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। यदि संपत्ति संबंधित कोई मामला चल रहा था, तो वह आज फिर से खड़ा हो सकता है। अपनी वाणी पर संयम रखें पुराने किए गए निवेश से आज आपको लाभ होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज व्यापार संबंधित महत्वपूर्ण चर्चा कर सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने घर के सभी कार्यों को जल्दी से खत्म करने की कोशिश करेंगे, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ समय व्यतीत कर सकें। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आज आपको लाभ उठाने का भरपूर मौका मिलेगा। आज आप अपने बॉस से किसी जरूरी कार्य पर भी चर्चा कर सकते हैं। व्यापार कर रहे जातकों को आज भरपूर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन संतान के स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, जिसमे भागदौड़ रहेगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। सामाजिक कार्यों में आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिससे आपकी मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। यदि आपकी बहन के विवाह की चिंता सता रही थी, तो वह आज समाप्त हो सकती है। व्यापार के लिए आज कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। आज आपकी अपने आस-पड़ोस के लोगों से तकरार की आशंका बन रही है, इसलिए आप अपनी वाणी पर संयम रखें, नहीं तो मामला कानूनी हो सकता है। विद्यार्थियों के आज उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आप अपने घर की मरम्मत व उसके डेकोरेशन पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं, इसके लिए आप अपने परिवार के सदस्यों से भी चर्चा करेंगे। प्रेम जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा, जिससे जीवन साथी आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। राजनीति से जुड़े जातकों को आज नए-नए अवसर मिलेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों के ऊपर आज कार्य का बोझ बढ़ सकता है, लेकिन अपनी मेहनत से आप शाम तक सभी कार्य को समाप्त कर देंगे

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। व्यापार में उन्नति होने से आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, इससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा, लेकिन आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं, जो आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों की शिक्षा मे आ रही बाधा आज समाप्त होगी। चल संपत्ति के विवाद से गुजर रहे हैं, तो परिस्थितियां आपके पक्ष में नजर आएंगी। दोपहर के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी पार्टी करने का मन भी बना सकते हैं। संतान के विवाह के लिए आज आप प्रस्ताव स्वीकार कर सकते हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक सदस्य आज आपकी बातों से प्रभावित होंगे। आज आप अपने पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए अपने पिताजी से सलाह ले सकते हैं, उनकी सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर साबित होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज धन देना पड़े, तो सोच समझ कर दें क्योंकि इससे आपको रिश्तों में दरार पड़ सकती है। आज आप जीवनसाथी को कहीं बाहर खाना खिलाने लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार मिलने से आज आप पूरा दिन आनंद मनाएंगे। यदि जीवन साथी के साथ कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त हो सकता है। माता पिता के साथ अपनी सेहत का भी विशेष ध्यान रखें। यदि आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायं काल का समय आप धार्मिक क्रियाकलापों में व्यतीत करेंगे। यदि आज आप को कोई रोग परेशान कर रहा है, तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें, नहीं तो बाद में ज्यादा कष्टदायक हो सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कार्यालय मे एक्स्ट्रा कार्य करने को मिल सकता है, जिससे आप अपने परिवार के लिए भी समय नहीं निकाल पाएंगे, इससे परिजन आपसे नाराज भी हो सकते हैं। आज आपको वाहन से दूरी बनाकर रखनी होगी, नहीं तो आपको चोट लग सकती है। सायंकाल का कुछ समय आप मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। विद्यार्थियों को आज यदि किसी नए कोर्स में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने किसी मित्र की सहायता करने के लिए ही आगे आ सकते हैं।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए एक नई ऊर्जा लेकर आएगा। आज आप अपने सभी पुराने व रुके हुए कार्यों को निपटाने के लिए सुबह से ही तत्पर रहेंगे। यदि आज आप किसी नए प्रोजेक्ट पर भी काम करने की सोचेंगे, तो वह भी पूरा होगा। ससुराल पक्ष से आज धन लाभ हो सकता है। यदि आपका कुछ धन रुका हुआ था, तो वह भी आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी और आज आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी जरूरतों को पूरा करने की भी भरपूर कोशिश करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपने भाई बहनों के लिए भी सहायक बनेंगे। इससे आपका रिश्ता और मजबूत होगा। आज आपको अपने व्यापार में किसी भी मित्र के बहकावे में नहीं आना है, नहीं तो आपको भविष्य में नुकसान हो सकता है। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज फिर से पनप सकता है। इससे आपको थोड़ा तनाव हो सकता है। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि यदि उन्हें कोई रोग परेशान कर रहा है, तो वह आज फिर से पनप सकता है। जीवनसाथी को लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

रविवार, 25 अप्रैल 2021

भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल ने दी कोरोना को मात

 


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री व व्यापारी बड़े भाई सचिन सिंघल ने दी कोरोनावायरस को मात स्वस्थ होकर भाई सचिन सिंघल कुछ ही घंटे में  मुजफ्फरनगर अपने आवास पर पहुंचेंगे



समय की नजाकत को समझें



 मुजफ्फरनगर । कल सुबह लॉकडाउन खुल जाएगा। शहर में फिर वही भीड़ भडाका फिर वही मारामारी नजर आएगी। 

इस महामारी के दौर में अभी भी समय है संभल जाइए अपने परिवार के लिए , अपनों के लिए अपने घर पर रहें। सुरक्षित रहें जरूरी हो तो ही बाहर निकलें। आप सभी से यही निवेदन है स्वस्थ रहें। घर पर रहेंं। जरूरी हो तो मास्क पहनकर ही बाहर निकलें। अनावश्यक रूप से बाहर ना निकलें। 

व्यापारी भाइयों से भी निवेदन किया गया है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राहक से वार्ता करें।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अचिंत मित्तल जिला मीडिया प्रभारी ने सभी से मौजूदा हालात को देखते हुए खुद संयम बरतने और आपाधापी ना करने की अपील की है।

नहीं रहे अनुभव शर्मा


 मुजफ्फरनगर । पत्रकार शरद शर्मा के छोटे भाई अनुभव शर्मा का मेरठ मेडिकल पहुचने से पहले ही इस दुनिया को अलविदा कह गए। परिवार के लिए यह बहुत बड़ी क्षति है। नौजवान भाई की मौत से सभी बहुत हैरान और सदमे में हैं। टीआर न्यूज ईश्वर से प्रार्थना करता है कि परिवार को हिम्मत और हौंसला दे।

ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कोरोना ने मचाई भारी तबाही, मिले 759 नए मामलें, 3 की मौत

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 759 मामले आए हैं । यह कोरोना पॉजिटिव का नया रिकॉर्ड है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी बडी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं। तीन लोगों की मौत सरकारी रिकार्ड में हुई है।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में रुड़की रोड़ से 1, केवलपुरी से 6, तेलगोदाम से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 21, भरतिया कॉलोनी से 12, सिविल लाइन से 32, मुजफ्फरनगर सिटी से 52, कंबल वाला बाग से 18, जानसठ रोड़ से 5, सुभाष नगर से 8, गांधी कॉलोनी से 26, रेशू विहार से 13, प्रेमपुरी से 6, भोपा रोड़ से 13, ब्रह्मपुरी से 7, लाल बाग से 6, आर्दश कॉलोनी से 10, पटेल नगर से 18, एकता विहार से 1, प्रेमविहार प्रेमपुरी से 4, कृष्णापुरी से 5, नई मंड़ी से 6, एटूजेड़ से 13, अवध विहार से 1, साकेत से 21, प्रेमपुरी एकता विहार से 9, सरकुलर रोड़ से 13, हनुमान टिल्ला से 5, गऊ शाला रोड़ से 5, गंगाराम पुरा से 7, आर्यपुरी से 16, साकेत से 16, आनंदपुरी से 7, मल्हुपुरा से 2, रामपुरी से 10, चुंगी से 3, अवध विहार से 13, रामलीला टील्ला से 6, जैन मिलन से 6, लक्ष्मण विहार से 16, जनकपुरी से 1, डीएचएम आइसोलेशन वार्ड से 12, कृष्णापुरी नया बांस से 5, खालापार से 6, लद्दावाला से 11, सरकुलर रोड़ से 5, गाजावाली से 5, ब्रह्मपुरी से 6, संजय मार्ग से 4, वसंत विहार से 1, शिक्षक कॉलोनी से 3, बैंक ऑफ बड़ौदा से 1, जवाहर कॉलोनी से 2, सराफा बाजार से 2, आनंदनगर सदर बाजार जनकपुरी से 11, नदी रोड़ से 6, सिभांलकी से 1, दतियाना से 1, रथेड़ी से 1, लछेरा से 3, अलमासपुर कूकड़ा से 22, मिमलाना रोड़ से 1, अमित विहार से 1, बडेडी से 1, सलेमपुर से 5, बामनहेड़ी से 3, मुस्तफाबाद से 19, नरा से 5, पावटी से 2, सिंधावली से 7, नवाबगंज से 2, कम्हेड़ा से 1, हरीनगर से 1, सहावली से 2, गोड़ाना से 1, अमित विहार से 1, टिगरी से 1, बिजोपुरा से 1, कूकड़ा से 1, कुतुबपुर से 1, शामली रोड़ से 1, गांधी नगर से 2, बघरा से 37, बुढ़ाना से 3, चरथावल से 38, जानसठ से 5, खतौली से 31, मोरना से 5, पुरकाजी से 12, शाहपुर से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 77 वर्षीय ओमप्रकाश निवासी शिवमंदिर आदर्श कॉलोनी, 32 वर्षीय अंजली पत्नी सतिन कुमार निवासी शाहपुर, 85 वर्षीय तिलकराम पुत्र कल्लू निवासी बुढ़ाना मुजफ्फरनगर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में रुड़की रोड़ से एक, केवलपुरी से छः, तेलगोदाम से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से 21, भरतिया कॉलोनी से 12, सिविल लाइन से 32, मुजफ्फरनगर सिटी से 52, कंबल वाला बाग से 18, जानसठ रोड़ से पांच, सुभाष नगर से आठ, गांधी कॉलोनी से 26, रेशू विहार से 13, प्रेमपुरी से छः, भोपा रोड़ से 13, ब्रह्मपुरी से सात, लाल बाग से छः, आर्दश कॉलोनी से 10, पटेल नगर से 18, एकता विहार से एक, प्रेमविहार प्रेमपुरी से चार, कृष्णापुरी से पांच, नई मंड़ी से छः, एटूजेड़ से 13, अवध विहार से एक, साकेत से 21, प्रेमपुरी एकता विहार से नौ, सरकुलर रोड़ से 13, हनुमान टिल्ला से पांच, गऊ शाला रोड़ से पांच, गंगाराम पुरा से सात, आर्यपुरी से 16, साकेत से 16, आनंदपुरी से सात, मल्हुपुरा से दो, रामपुरी से 10, चुंगी से तीन, अवध विहार से 13, रामलीला टील्ला से छः, जैन मिलन से छः, लक्ष्मण विहार से 16, जनकपुरी से एक, डीएचएम आइसोलेशन वार्ड से 12, कृष्णापुरी नया बांस से पांच, खालापार से छः, लद्दावाला से 11, सरकुलर रोड़ से पांच, गाजावाली से पांच, ब्रह्मपुरी से छः, संजय मार्ग से चांर, वसंत विहार से एक, शिक्षक कॉलोनी से तीन, बैंक ऑफ बड़ौदा से एक, जवाहर कॉलोनी से दो, सराफा बाजार से दो, आनंदनगर सदर बाजार जनकपुरी से 11, नदी रोड़ से छः, सिभांलकी से एक, दतियाना से एक, रथेड़ी से एक, लछेरा से तीन, अलमासपुर कूकड़ा से 22, मिमलाना रोड़ से एक, अमित विहार से एक, बडेडी से एक, सलेमपुर से पांच, बामनहेड़ी से तीन, मुस्तफाबाद से 19, नरा से पांच, पावटी से दो, सिंधावली से सात, नवाबगंज से दो, कम्हेड़ा से एक, हरीनगर से एक, सहावली से दो, गोड़ाना से एक, अमित विहार से एक, टिगरी से एक, बिजोपुरा से एक, कूकड़ा से एक, कुतुबपुर से एक, शामली रोड़ से एक, गांधी नगर से दो, बघरा से 37, बुढ़ाना से तीन, चरथावल से 38, जानसठ से पांच, खतौली से 31, मोरना से पांच, पुरकाजी से 12, शाहपुर से 17 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

सभासद विपुल भटनागर की माता जी का निधन


मुजफ्फरनगर । वार्ड 32 के पालिका सभासद विपुल भटनागर की पूजनीय माताजी व प्रधानाचार्या महर्षि दयानंद सरस्वती शिशु उपवन विजय लक्ष्मी भटनागर का आकस्मिक निधन हो गया।

कोरोना पॉजिटिव होने के बाद वे करीब 12 दिन से मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती थीं। 75 वर्षीय श्रीमती भटनागर लगातार आक्सीजन पर थीं। रविवार अपराह्न उन्होंने अंतिम सांस ली। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल तथा सभी सभासदों और उद्योग जगत से जुड़े लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

विधायक संगीत सोम परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव


मेरठ l सरधना सीट से भाजपा विधायक संगीत सोम के साथ साथ उनकी बेटी एवं उनके पुत्र तेजस की भी कोरोना की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है।सभी होम आइसोलेशन में हैं।

पालिकाध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया सेनेटाइजेशन

 


मुजफ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष  अंजू अग्रवाल के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला के साथ शिव चौक से टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजर का कार्य प्रारंभ करते हुए भगत सिंह रोड होते हुए लोहिया बाजार रास्ते से खालापार में सेनेटाइजेशन कराया गया। इसके पश्चात दो छोटे टैंकर जिन पर सैनिटाइजर की किट लगवाई गई थी उन में कुछ खराबी आने पर रुड़की रोड संगम होटल के पास जाकर स्वयं अध्यक्ष द्वारा जाकर उन्हें ठीक कराकर वार्ड संख्या 29 पवन कुमार चौधरी सभासद के वार्ड में नुमाइश कैंप मैं सैनिटाइजर कराया गया l इसके अलावा जिला परिषद मार्केट में खुद अपने हाथों से माननीय पालिका अध्यक्ष द्वारा सैनिटाइजर किया गया शामली रोड पर विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के साथ सेनेटाइजर  के साथ-साथ जेसीबी मशीन के माध्यम से नाला सफाई का कार्य मान्य पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कराया गया।  विजय शुक्ला के द्वारा  पालिका अध्यक्ष द्वारा जनहित के कराए जा रहे सैनिटाइजर नाला सफाई कार्य की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा गया की पालिका अध्यक्ष एक सजग प्रहरी के रूप में नगर पालिका की सेवा कर रही हैं। साथ ही जनता से अपील की गई की कोरोना काल में वह सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने घर में रहकर अपना बचाव करें पालिका अध्यक्ष द्वारा कहा गया कि हम बहुत तेजी के साथ नगर में सैनिटाइजर का कार्य कर रहे हैं तथा 1 सप्ताह की अवधि में पूरे शहर  मैं सैनिटाइजर कर देंगे तथा पुण पुनरावृति करेंगे। शहर के नालों पर तली झाड़ नाला सफाई का अभियान प्रारंभ कर दिया गया है तथा समस्त नालों की सफाई होने तक यह अभियान जारी रहेगा। मौके पर मौजूद पालिका अधिकारियों कर्मचारियों को पालिका अध्यक्ष द्वारा निर्देशित किया गया कि अब सैनिटाइजर का अभियान प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक अनिवार्य रूप से चलेगा और वह इस का आकस्मिक निरीक्षण भी करेंगी। पालिका अध्यक्ष द्वारा यह भी कहा गया की नगर उनका परिवार है तथा कोई भी कैजुअल्टी यदि कोरोना के कारण होती है तो उनका हृदय बहुत आहत होता है इसलिए नगरी जनता से अपील की गई कि बचाव ही उपाय है। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल व भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, नगर सभासद अमित बॉबी, मोहित मलिक  नौशाद कुरेशी, पवन चौधरी, स्वास्थ्य अधिकारी गण डॉक्टर संजीव कुमार, डॉ अतुल कुमार, मैं चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार, इंस्पेक्टर उमाकांत शर्मा, सुपरवाइजर नदीम खान,  सुनील करणवाल, अवनीश कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका से संबंधित लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर के शर्मा बंधुओं का गीत कोरोना में दे रहा पॉजिटिव इनर्जी



मुजफ्फरनगर । जैसे सूरज की गर्मी से तपते हुए तन को मिल जाए तरुवर की छाया गाने वाले शर्मा बंधुओं का गीत 'हारेगा कोरोना लोगों को पाजिटिविटी दे रहा है। 

मुजफ्फरनगर के शर्मा बंधु अपनी गायकी के लिए मशहूर हैं। कोरोना काल में इन्होंने अपनी गायकी से ही लोगों के अंदर पॉजिटिविटी भरने का निर्णय लिया है और ये अपने वायरल सॉन्ग  से लोगों को हिम्मत दे रहे हैं। शर्मा बंधुओं का कोरोना गीत 'हारेगा कोरोना' इन दोनों सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में ये चारों बुजुर्ग भाई लोगों को ये विश्वास दिला रहे हैं कि हम कोरोना को जरूर हराएंगे। गाने को बोल ही नहीं, इनकी आवाज भी इतनी मधुर है कि ये लोगों सुकून दे रही है। शर्मा बंधुओं का गाना 'हारेगा कोरोना' यूट्यूब पर भी छाया हुआ है।हवैसे तो ये गाना साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान का है मगर अब जब कोरोना की लहर पहले से ज्यादा विकराल रूप ले चुकी है, ऐसे में गाना अभी भी लोगों का मनोबल बढ़ा रहा है।

एंबुलेंस सेवा के 16 हजार कर्मचारियों की छुट्टी रद्द


लखनऊ । कोरोना काल में प्रदेश की निःशुल्क 102 व 108 एम्बुलेंस सेवा फ्रंट वॉरियर्स की तरह प्रदेश भर में मरीजों को सेवाएं उपलब्ध कराने में दिन-रात जुटी हैं। वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए प्रदेश भर में इन दोनों एम्बुलेंस सेवाओं में लगे 16 हजार से अधिक कर्मचारियों की छुट्टी रद करने का आदेश जारी किया गया है। जिससे मरीजों को अस्पताल तक इलाज के लिये पहुंचाने में देरी की कोई संभावना न रहे। सरकार ने एम्बुलेंस सेवा के रिस्पांस टाइम को कम करने के भी निर्देश जारी किये हैं। 

22 मार्च से 22 अप्रैल तक 108 ने 02 लाख 51 हजार कोविड मरीजों को सुविधा दी है। 22 मार्च से 22 अप्रैल तक प्रदेश भर में 108 एम्बुलेंस सेवा ने 209484 मरीजों को सेवा प्रदान की। जबकि अन्य बीमारियों से ग्रसित 2078190 मरीजों को उपचार दिलाने का काम किया। इस दौरान 102 एम्बुलेंस ने कोविड छोड़कर अन्य 4668670 मरीजों को उपचार दिलाया। एएलएस सेवा के तहत 250 एम्बुलेंस ने 42113 कोविड मरीजों व अन्य बीमारियों से ग्रसित 101826 रोगियों को अस्पताल पहुंचाया। इस अवधि में 108 एम्बुलेंस सेवा ने कोविड के कुल 251597 मरीजों को एम्बुलेंस सेवा ने सुविधा दी। अन्य बीमारियों से ग्रसित 68 लाख से अधिक मरीजों को सरकार की एम्बुलेंस सेवा ने मदद पहुंचाई है।

उत्तराखंड में प्रवेश पर ई-पास अनिवार्य

 देहरादून l उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा उत्तराखंड में प्रवेश के लिए ई-पास को अनिवार्य कर दिया है l


तीन बडे अस्पताल होंगे एल टू कोविड-19 ईकाई

 मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन मुज़फ्फरनगर द्वारा  3 प्राइवेट हॉस्पिटल को एल 2 चिकित्सा इकाई के रूप में चयन किया है। भारत आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में सौ और इवान व हार्ट क्लीनिक एंड इमरजेंसी केयर सैन्टर आर्य पुरी में 50-50 बैड उपलब्ध होंगे।



दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं का निधन


मुजफ्फरनगर । दो वरिष्ठ अधिवक्ताओं दीपक सिंघल और वीर मुकेश का निधन हो गया। 

सिविल लाइन कुटबा हाऊस के पास रहने वाले दीपक सिंघल एडवोकेट का अंतिम संस्कार कोरोना गाईड लाईन के अनुसार 4.30 बजे काली नदी घाट शमशान पर किया जायेगा। दीपक सिंघल एडवोकेट वरिष्ठ अधिवक्ता राम अवतार सिंघल के सुपुत्र थे। साकेत निवासी अधिवक्ता वीर मुकेश को कल ही एंटीजन पाजिटिव आने के बाद मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। देर रात उनका निधन हो गया। जिला बार एसोसिएशन के सचिव अरुण शर्मा ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

ये करेंगे तो नहीं जाना पडेगा अस्पताल

 


डॉ मनीष चौधरी CMHO द्वारा प्रषित कुछ घरेलू ट्रीटमेंट एवम केअर की जानकारी::

🥀कोरोना के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट:--

1. पेरासिटामोल टैब 650 mg age के मुताबिक SOS

2. बीटाडिन गार्गल गरारे /माउथवॉश के लिए 

3. विटामिन सी (लिमसी) और डी 

4. बी कॉम्प्लेक्स cap 

5. गरम पानी व भाप लें सकते हैं

6. पल्स ऑक्सीमेटर से कभी कभी जांच करते रहे।

7. ऑक्सीजन सिलेंडर (केवल आपातकाल के लिए)

8. गहरी साँस लेने के व्यायाम करे 

9. मास्क पहनें , घर मे रहे , हाथ साबुन से धोतें रहे, सैनीटाइज़र अल्कोहल बेस का इस्तेमाल करते रहें

10. भीड़ भाड़ में न जाये व न ही जाने दें।।

11. किसी से हाथ न मिलाये सिर्फ हाथ जोड़ के अभिवादन करें।

12. बाहर से जो सब्जी या समान  आये उसे धोकर व सैनी टाइज कर के उपयोग में ले।                👉कोरोना के तीन चरण:-

1. *केवल नाक से कोरोना* - 

रिकवरी का समय आधा दिन होता है, 

इसमें आमतौर पर बुखार नहीं होता है और 

इसे *असिम्टोमाटिक कहते है |

इसमें क्या करे :- 

स्टीम इन्हेलिंग करे व विटामिन सी लें | 


2. *गले में खराश* - 

रिकवरी का समय 1 दिन होता है 

इसमें क्या करे : -

गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, 

अगर बुखार हो तो पारासिटामोल लें | 

अगर गंभीर हो तो विटामिन सी, बी.

कम्पलेक्स और एंटीबायोटिक लें | 

3. *फेफड़े में खांसी* - 

4 से 5 दिन में खांसी और सांस फूलना। 

इसमें क्या करें : 

गर्म पानी का गरारा करें, पीने में गर्म पानी लें, 

विटामिन सी, बी कॉम्प्लेक्स, पारासिटामोल ले 

और गुनगुने पानी के साथ नींबू का सेवन करे| 

ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की 

जाँच करते रहे | अगर आपके पास ऑक्सीमेटर 

नहीं हो तो आप किसी भी दवा दुकान में 

काल कर के होम डिलीवरी ले ।

🌹गहरी साँस लेने का व्यायाम करे

अगर समस्या गंभीर हो तो ऑक्सीजन 

सिलिंडर मंगाए और डॉक्टर से ऑनलाइन 

परामर्श ले | 


*अस्पताल जाने के लिए स्टेज:*

ऑक्सिमीटर से अपने ऑक्सीजन लेवल की 

जाँच करते रहे। यदि यह 92(सामान्य 95-100) के 

पास जाता है और आपको कोरोना के लक्षण

(जैसे की बुखार, सांस फूलना इत्यादि) हैं तो 

आपको ऑक्सीजन सिलेंडर की आवश्यकता 

होती है। इसके लिए तुरंत नजदीकी स्वास्थ 

केंद्र पर संपर्क करे व परामर्श ले | 


🌷स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!🌷

 कृपया अपने परिवार और समाज का 

ख्याल रखें | घर पे रहे और सुरक्षित रहे | 

 *ध्यान दें:*

कोरोनावायरस का pH  5.5 से 8.5 तक 

होता है

इसलिए, वायरस को खत्म करने के लिए 

हमें बस इतना करना है कि वायरस की 

अम्लता के स्तर से अधिक क्षारीय खाद्य 

पदार्थों का सेवन करें।

 *जैसे कि:*


- *केले*

- *हरा नींबू - 9.9 पीएच*

- *पीला नींबू - 8.2 पीएच*

- *एवोकैडो - 15.6 पीएच*

- *लहसुन - 13.2 पीएच*

- *आम - 8.7 पीएच*

- *कीनू - 8.5 पीएच*

- *अनानास - 12.7 पीएच*

- *जलकुंड - 22.7 पीएच*

- *संतरे - 9.2 पीएच*


 *कैसे पता चलेगा कि आप*

*कोरोना वायरस से संक्रमित हैं .?*


 1.  *गला सुखना*

 2. *सूखी खांसी*

 3. *शरीर का उच्च तापमान* 

 4. *सांस की तकलीफ*

 5. सिर दर्द

६. बदन दर्द


गर्म पानी के साथ नींबू पीने से वायरस 

फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही खत्म 

हो जाते हैं | 


*इस जानकारी को खुद तक न रखें।* 

इसे अपने सभी परिवार और दोस्तों और 

सभी के साथ शेयर करें।

आपको नहीं पता की इस जानकारी को 

शेयर करके आप कितनी जान बचा रहे है। 

।।इसे शेयर करे ।।

जानकारी प्रषित-

डॉ. मनीष चौधरी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO)

मुजफ्फरनगर में जिला पंचायत प्रत्याशी की पत्नी की कोरोना से मौत हड़कंप

 मुजफ्फरनगर l वार्ड नंबर 39 से जिला पंचायत प्रत्याशी डॉ. दिनेश धीमान की पत्नी का कोरोना के चलते निधन हो गया है l


पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक के परिवार में कोरोना की फिर से दस्तक, परिवार आइसोलेट

 


मुजफ्फरनगर । पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व विधायक पंकज मलिक ने अपने परिवार को आइयूसलेट कर लिया है। 

 पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक की पुत्रवधु, उनके छोटे पुत्र निशांत मलिक की पत्नी की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव,

जिसके बाद सँयुक्त परिवार ने अपना कोरोना टेस्ट कराया , जिसकी रिपोर्ट आनी बाकी है। इस बीच परिवार ने स्वयं को होम आईसुलेट कर लिया है।

भट्टा व्यवसायी की मौत से शोक

 


मुजफ्फरनगर । ऑक्सीजन की कमी के चलते भट्टा व्यवसायी की मौत हो गई।

कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नई बस्ती निवासी शहज़ाद पुत्र जमील मुनीम को पिछले कई दिनों से बुखार चल रहा था। शनिवार शाम जब उसे सांस लेने में दिक्कत हुई तो उसे मुजफ्फरनगर अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसकी हालत बिगड़ती चली गयी तथा ऑक्सीजन की कमी के चलते उसकी मृत्यु हो गयी।शहज़ाद अपने पीछे 4 बच्चे छोड़ गया है। शहज़ाद ग्राम बेहड़ा सादात में भट्टा चलाता था।

चौ अजित सिंह की हालत नाजुक

नई दिल्ली। रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह की हालत गंभीर है। उन्हें  गुरून्ग्राम में एक प्राइवेट हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।



अखबार जगत के एक और साथी को ले गया कोरोना


 मेरठ। दैनिक जागरण मेरठ में लंबे समय से सर्कुलेशन डिपार्टमेंट में कार्यरत रजनीश उपाध्याय (35) कोरोना के चलते निधन हो गया । बेहद मिलनसार रजनीश के निधन पर पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया है।

जिले के प्रसिद्ध मिठाई विक्रेता की कोरोना से मौत

 मुजफ्फरनगर l जिले की प्रसिद्ध मिठाई की दुकान पूजा स्वीट्स के मालिक की कोरोना के चलते मौत हो गई

बताया जा रहा है कि कृष्णा पूरी निवासी हिमांशु चौधरी को खुराना के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई 


मेरठ में दरोगा की कोरोना से मौत

 


मेरठ l टीपी नगर थाने में तैनात दरोगा कामिल की कोरोना के चलते आनंद हॉस्पिटल में मौत हुई। दरोगा के परिजनों ने हॉस्पिटल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। वही दरोगा के परिजनों ने बताया कि कामिल दरोगा पिछले कई दिनों से भर्ती थे, जहा उनकी कॉविड रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी उनको एमरजेंसी में रखा गया और कॉविड वार्ड में शिफ्ट नही किया गया।जिसको लेकर परिजनों ने हंगामा किया।वही दुखद सूचना मिलते ही सीओ ब्रह्मपुरी अमित रॉय, इंस्पेक्टर टीपी नगर और सिविल लाइन हॉस्पिटल पहुंचे।

ये लक्षण हैं तो शुरूआती सावधानी बचा लेगी कठिन हालात से

 


81% मरीजों में महामारी के मामूली लक्षण हैं या कोई लक्षण ही नहीं है। ऐसे मरीज घर पर आसानी से ठीक हो सकते हैं। अगर वो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें तो उन्हें अस्पताल जाने की नौबत नहीं आएगी और घर पर रहकर महामारी से छुटकारा पाने में भी कोई परेशानी नहीं होगी। तो आइए समझते हैं कि हर दिन रफ्तार पकड़ती महामारी के इस दौर में हमें किन बातों का ख्याल रखना चाहिए... 

आपको कोरोना हुआ है, ऐसे समझें

सूखी खांसी, सूखा गला, बुखार और जुकाम कोविड-19 महामारी के शुरुआती लक्षण हैं। कई मरीजों में सूंघने और स्वाद लेने की शक्ति भी खत्म हो जाती है। उन्हें सरदर्द और बदन दर्द होता है और जबर्दस्त थकान होती है। इनके अलावा कुछ और भी लक्षण होते हैं, मसलन- सांस लेने में तकलीफ, शरीर में ऑक्सिजन की मात्रा घटने लगना, सीने में दर्द और दबाव महसूस करते रहना, कमजोरी और चेहरे या फिर किसी अंग का सुन्न हो जाना आदि। अगर मामला गंभीर हो जाए तो इन लक्षणों की शुरुआत के करीब पांचवें दिन न्यूमोनिया हो जाता है। फिर 7वें से 12वें दिन तक उसमें ऑक्सिजन की भारी कमी होने लगती है, तब उसे आइसीयू में भर्ता करना पड़ता है। इसलिए जरूरी है कि स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए रखें।

कोविड के लक्षण दिखें तो क्या करें

अगर आपमें उपर्युक्त लक्षण हैं तो तुरंत खुद को अलग कर लें। ऐसा कमरे में खुद को बंद कर लें जिसमें हवा और रोशनी आने-जाने (वेंटिलेशन) की सबसे ज्यादा सुविधा हो। अगर उस कमरे से बाथरूम अटैच हो तो सोने पर सुहागा। सबसे महत्वपूर्ण बात कि जांच करवाने और रिपोर्ट आने का इंतजार नहीं करें। जब तक रिपोर्ट आएगी तब तक आप कई लोगों को बीमारी बांट चुके होंगे।

अगर आप जांच में पॉजिटिव पाए गए और होम आइसोलेशन में रहने की सलाह मिली है तो आपको समय-समय पर शरीर का तापमान और ऑक्सिजन लेवल मापते रहना होगा और जिले के निगरानी अधिकारी (DSO) को अपडेट कराते रहना होगा। तब डीएसओ आपकी सेहत के मुताबिक फैसला लेगा। आपको मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप भी डाउनलोड करना चाहिए। आप जहां भी हैं, वहां दूसरे व्यक्ति से कम-से-कम छह फीट की दूरी बनाए रखें। किसी को अपना बर्तन, कपड़ा, मोबाइल फोन आदि इस्तेमाल नहीं करने दें। अगर आपके ही कमरे में किसी और को भी रहने की मजबूरी है तो कमरे को खुला-खुला रखने की भरपूर कोशिश करें।

ऑक्सिजन लेवल नापते रहें

बाजार से पल्स ऑक्सिमीटर खरीद लें और खून में ऑक्सिजन की मात्रा नापते रहें। अगर आप लेट कर या बेड पर पड़े-पड़े ऑक्सिमीटर लगाते हैं तो संभव है कि ऑक्सिजन स्तर की सही रीडिंग नहीं आए। इसलिए, डॉक्टर कहते हैं कि ऑक्सिजन लेवल मापने के बाद छह मिनट तक टहलें और फिर से ऑक्सिमीटर लगाएं। फिर देखें कि पहले से छह या ज्यादा पॉइंट्स कम रीडिंग आए तो आपको इलाज की जरूरत है। आपको तापमान और ऑक्सिजन का माप हर घंटे लेना चाहिए।

होम क्वारेंटाइन से कब निकलें

स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि जिस दिन आपको पहली बार कोरोना के लक्षण दिखे, उसके 10 दिनों बाद आप स्वस्थ हो जाएंगे, बशर्ते पिछले तीन दिनों से बुखार नहीं आ रहा हो। यानी, अगर लक्षण दिखने के सातवें दिन से 10वें दिन तक बुखार नहीं आए तो समझ लीजिए कि आप महामारी से मुक्त हो चुके हैं। हालांकि, आपको फिर भी अगले सात दिनों तक सबसे अलग ही रहना चाहिए। अगर आपमें लक्षण नहीं भी दिख रहे हों तो पॉजिटिव पाए जाने के कम-से-कम 10 दिन बाद ही किसी से मिलें-जुलें।

कोविड से मुक्ति

होम आइसोलेशन से निकलने के बाद नियमित तौर पर व्यायाम (एक्सरसाइज) करें ताकि सांस लेने की क्षमता और शरीर की ताकत बढ़े। पर्याप्त आराम करें, पोषक आहार लेंगे तो तेजी से रिकवर कर पाएंगे। ध्यान रहे कि ठीक होने के बाद भी महीनों तक खांसी, गले में खरास, सरदर्द, डायरिया, भूख मिटने और सांस लेने में तकलीफ की समस्या बनी रह सकती है। ऐसा हो रहा है तो आपको सतर्क रहना पड़ेगा।

क्वारेंटाइन और आइसोलेशन में अंतर

आइसोलेशन का मतलब है कि कोविड महामारी से ग्रस्त लोगों को दूसरों से दूर रखा जाए। मरीज को अस्पताल या घर, कहीं पर भी आइसोलेट किया जा सकता है। वहीं, क्वारेंटाइन में किसी कोरोना मरीज के संपर्क में आने वाले व्यक्ति को दूसरों से अलग कर दिया जाता है। उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में या फिर घर में ही अलग-थलग कर दिया जाता है और 14 दिनों बाद टेस्ट की जाती है। अगर रिपोर्ट निगेटिव आए और महामारी का कोई लक्षण भी नहीं दिखे तो कोविड मरीज के संपर्क में आए उस व्यक्ति को छोड़ दिया जाता है। एनबीटी

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 04:12 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त 26 अप्रैल रात्रि 01:55 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - व्याघात सुबह 08:15 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:25 से शाम 07:01 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अनंग त्रयोदशी*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वास्तु शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *यदि घर में देवी-देवताओं के चित्र लगे हों तो घर में कई तरह की परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में सुख-शांति बनी रहती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार, घर में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से कई लाभ मिलते हैं। अगर घर में वास्तु के नियमानुसार सही दिशा में सही तरह से हनुमानजी की तस्वीर लगाई जाए तो कई लाभ हो सकते हैं।*

1⃣ *हनुमानजी बाल ब्रहमचारी है इसलिए उनकी तस्वीर बेडरूम में नहीं लगानी चाहिए। बेडरूम में लगाई गई हनुमानजी की तस्वीर शुभ फल नहीं देती।*

2⃣ *भगवान हनुमानजी की तस्वीर घर या दुकान में दक्षिण दिशा की ओर लगाना सबसे अच्छा माना जाता है। क्योंकि हनुमानजी ने अपनी शक्तियों का प्रयोग दक्षिण दिशा की ओर दिखाया था।*

3⃣ *घर मे पंचमुखी, पर्वत उठाते हुए या राम भजन करते हुए हनुमानजी की तस्वीर लगाना सबसे अच्छा होता है। इससे घर के सभी दोष खत्म हो जाते हैं।*

4⃣ *उत्तर दिशा में हनुमानजी की तस्वीर लगाने पर दक्षिण दिशा से आने वाली प्रत्येक नकारात्मक शक्ति को हनुमानजी रोक देते हैं। इससे घर में सुख और समृद्धि बनी रहती है।*

5⃣ *जिस रुप में हनुमानजी अपनी शक्ति का प्रदर्शन कर रहे हो. ऐसी तस्वीर घर में लगाने से किसी तरह की बुरी शक्ति घर में प्रवेश नहीं कर पाती।*

6⃣ *हनुमानजी की तस्वीर पर सिंदूर जरुर लगाना चाहिए। ऐसा न कर पाने पर सिंदूर का केवल तिलक भी किया जा सकता है। इससे सभी मनोकामनाएं जरुर पूरी होती हैं ।* 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों में हनुमानजी के 12 नाम बताए गए हैं, जिनके द्वारा उनकी स्तुति की जाती है। हनुमानजी के इन 12 नामों का जो रात में सोने से पहले व सुबह उठने पर अथवा यात्रा प्रारंभ करने से पहले पाठ करता है, उसके सभी भय दूर हो जाते हैं और उसे अपने जीवन में सभी सुख प्राप्त होते हैं। वह अपने जीवन में अनेक उपलब्धियां प्राप्त करता है। हनुमानजी की 12 नामों वाली स्तुति इस प्रकार है-*

🌷 *स्तुति*

*हनुमानअंजनीसूनुर्वायुपुत्रो महाबल:।*

*रामेष्ट: फाल्गुनसख: पिंगाक्षोअमितविक्रम:।।*

*उदधिक्रमणश्चेव सीताशोकविनाशन:।*

*लक्ष्मणप्राणदाता च दशग्रीवस्य दर्पहा।।*

*एवं द्वादश नामानि कपीन्द्रस्य महात्मन:।*

*स्वापकाले प्रबोधे च यात्राकाले च य: पठेत्।।*

*तस्य सर्वभयं नास्ति रणे च विजयी भवेत्।*

*राजद्वारे गह्वरे च भयं नास्ति कदाचन।।*

🙏🏻 *इन 12 नामो से होती है हनुमानजी की स्तुति, जानिए इनकी महिमा*

🙏🏻 *हनुमान*

  *हनुमानजी का यह नाम इसलिए पड़ा क्योकि एक बार क्रोधित होकर देवराज इंद्र ने इनके ऊपर अपने वज्र का प्रहार किया था यह वज्र सीधे इनकी ठोड़ी (हनु) पर लगा। हनु पर वज्र का प्रहार होने के कारण ही इनका नाम हनुमान पड़ा ।*

🙏🏻 *लक्ष्मणप्राणदाता*

 *जब रावण के पुत्र इंद्रजीत ने शक्ति का उपयोग कर लक्ष्मण को बेहोश कर दिया था, तब हनुमानजी संजीवनी बूटी लेकर आए थे। उसी बूटी के प्रभाव से लक्ष्मण को होश आया था।इस लिए हनुमानजी को लक्ष्मणप्राणदाता भी कहा जाता है ।*

🙏🏻 *दशग्रीवदर्पहा*

 *दशग्रीव यानी रावण और दर्पहा यानी धमंड तोड़ने वाला । हनुमानजी ने लंका जाकर सीता माता का पता लगाया, रावण के पुत्र अक्षयकुमार का वध किया साथ ही लंका में आग भी लगा दी ।इस प्रकार हनुमानजी ने कई बार रावण का धमंड तोड़ा था । इसलिए इनका एक नाम ये भी प्रसिद्ध है ।*

🙏🏻 *रामेष्ट*

 *हनुमान भगवान श्रीराम के परम भक्त हैं । धर्म ग्रंथों में अनेक स्थानों पर वर्णन मिलता है कि श्रीराम ने हनुमान को अपना प्रिय माना है । भगवान श्रीराम को प्रिय होने के कारण ही इनका एक नाम रामेष्ट भी है ।*

🙏🏻 *फाल्गुनसुख*

 *महाभारत के अनुसार, पांडु पुत्र अर्जुन का एक नाम फाल्गुन भी है । युद्ध के समय हनुमानजी अर्जुन के रथ की ध्वजा पर विराजित थे । इस प्रकार उन्होंने अर्जुन की सहायता की । सहायता करने के कारण ही उन्हें अर्जुन का मित्र कहा गया है । फाल्गुन सुख का अर्थ है अर्जुन का मित्र ।*

🙏🏻 *पिंगाक्ष*

  *पिंगाक्ष का अर्थ है भूरी आंखों वाला ।अनेक धर्म ग्रंथों में हनुमानजी का वर्णन किया गया है । उसमें हनुमानजी को भूरी आंखों वाला बताया है । इसलिए इनका एक नाम पिंगाक्ष भी है ।*

🙏🏻 *अमितविक्रम*

  *विक्रम का अर्थ है पराक्रमी और अमित का अर्थ है बहुत अधिक । हनुमानजी ने अपने पराक्रम के बल पर ऐसे बहुत से कार्य किए, जिन्हें करना देवताओं के लिए भी कठिन था । इसलिए इन्हें अमितविक्रम भी कहा जाता हैं ।*

🙏🏻 *उदधिक्रमण*

  *उदधिक्रमण का अर्थ है समुद्र का अतिक्रमण करने वाले यानी लांधने वाला । सीता माता की खोज करते समय हनुमानजी ने समुद्र को लांधा था। इसलिए इनका एक नाम ये भी है ।*

🙏🏻 *अंजनीसुत*

 *माता अंजनी के पुत्र होने के कारण ही हनुमानजी का एक नाम अंजनीसुत भी प्रसिद्ध है ।*

🙏🏻 *वायुपुत्र*

 *हनुमानजी का एक नाम वायुपुत्र भी है । पवनदेव के पुत्र होने के कारण ही इन्हें वायुपुत्र भी कहा जाता है ।*

🙏🏻 *महाबल* 

  *हनुमानजी के बल की कोई सीमा नहीं हैं । इसलिए इनका एक नाम महाबल भी है ।*

🙏🏻 *सीताशोकविनाशन*

  *माता सीता के शोक का निवारण करने के कारण हनुमानजी का ये नाम पड़ा ।*


      🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺💐🌸🍁🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज आप भौतिक सुख-सुविधाओं पर खर्चा करेंगे और साथ ही आपके कार्य में भी और वृद्धि होगी। आज परिवार के लोग आपकी मदद के लिए आगे आएंगे और व्यापार में विकास के लिए अच्छे योग बनते दिख रहे हैं। शाम के समय आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज व्यापार में यदि कोई खास डील चल रही थी, तो वह फाइनल हो सकते हैं, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी और आप परिवार में कोई पार्टी का जश्न भी कर सकते हैं, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे कुछ नजर आएंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप कहीं तीर्थ स्थान की यात्रा पर जाने का भी मन बना सकते हैं, जिससे आपके मन को सुकून और शांति मिलेगी और आप प्रसन्न रहेंगे। आज किसी मामले से जुड़े कानूनी विवाद में सफलता प्राप्त होने के योग बनते दिख रहे हैं। आज के दिन स्थान परिवर्तन की योजना सफल हो सकती है। परिवार में मंगलमय वातावरण रहने से मन में खुशहाली रहेगी। संतान की ओर से आज कुछ तनाव हो सकता है। यदि कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। उसमें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए कुछ उन्नति भरा रह सकता है। आज आप वही कार्य करने की सोचे, जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी और भाग्य का साथ मिलने से वह अपने अधूरे कार्य को भी पूरा करते नजर आएंगे। व्यापार कर रहे लोगों के दिमाग में नई नई योजनाएं आएंगी। नौकरी कर रहे जातकों के कार्यालय में आज उनके काम की तारीफ होगी, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी के सलाह कारगर रहेगी। माताजी से आज कुछ वाद विवाद हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए बहुत ही बेहतरीन परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने व्यापार के जिस काम को लग्न से करेंगे, उसमें आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी। आज रात्रि के समय आप किसी शादी विवाह मे भी जा सकते हैं। आज आप मित्रों के साथ खुल कर मजे करेंगे, जिससे आपका तनाव कम होगा और मन में हल्का महसूस होगा। आज आप अधूरे कार्यों को निपटा कर कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में भी भाग लेंगे। संतान की ओर से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में की गई मेहनत का उत्तम परिणाम प्राप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ व व्यस्तता भरा रहने वाला है, लेकिन आज आप धर्म व अध्यात्म के मामलों और पढ़ाई लिखाई के लिए थोड़ा समय निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों से किसी बात के लिए सलाह मशवरा कर सकते हैं। आज कार्य क्षेत्र में आपके कुछ अधिकारी आपके कार्य में बांधा बन सकते हैं, इसलिए आपको पूरा ध्यान देकर कार्य करना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज उत्तम लाभ हो सकता है, इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और वह प्रसन्न रहेंगे। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपनी आपसी बातचीत व व्यवहार में संयम और सावधानी से काम लेने की जरूरत होगी, तभी आपके कार्य बनते नजर आ रहे हैं। परिवार में आप किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें आपकी सलाह की आवश्यकता होगी। अपने आसपास में लोगों से टकराव की नौबत आ सकती है, इसलिए अपनी वाणी पर संयम रख रहे। आज आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं। यदि आज आप विश्वास के साथ कोई कार्य करेंगे, तो उसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं तो उसके लिए भी समय उत्तम रहेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए नए-नए लाभ के अवसर लेकर आएगा। आज आपको दिन भर लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। यदि आपकी कोई डील अटकी हुई थी, तो वह भी आज फाइनल हो सकती है और नए प्रोजेक्टों पर भी काम शुरू हो सकता है। जमीन जायदाद से जुड़े मामले में परिवार और आसपास के लोग आपको परेशानी पैदा कर सकते हैं, आज आपको कुछ मामले में कोई बडा फैसला लेना पडे, तो जीवनसाथी से सलाह अवश्य ले। यदि कुछ कार्य लंबे समय से अटके हुए थे,तो आज वह पूरे हो सकते हैं और आपका रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है।

वृश्चिक 

आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे और नौकरी पेशा लोगों को आज अच्छा इंक्रीमेंट मिलने की भरपूर उम्मीद है । व्यापार में नवीनता ला सके तो आगे चलकर आपको इसका लाभ होगा। आज आपको पेट दर्द व अपच से लोग परेशान कर सकते हैं, इसलिए खान-पान पर ध्यान रखने की जरूरत है, तो आप बीमार पड़ सकते हैं। परिवार में सुख शांति व स्थिरता का आनंद उठाएंगे और भाई बहनों के साथ मौज मस्ती करेंगे, इससे आपका रिश्ता भी मजबूत होगा।

धनु

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतीपूर्ण रह सकता है। आज आपको सावधानी और सतर्कता रखने की आवश्यकता है। बिजनेस में यदि थोड़ा जोखिम उठायेगे, तो आपको भरपूर लाभ होगा। आज किसी अपने के लिए कुछ पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी दूसरी नौकरी का ऑफर मिल सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। संतान के शिक्षा में आ रही बाधा को दूर करने के लिए आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है। ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। दांपत्य जीवन में मधुरता स्थापित होगी। साझेदारी में किए गये कार्यी मे आज आपको सफलता मिलेगी। यदि पार्ट टाइ कार्य करने का मन बना रहे हैं,तो उसके लिए आप समय निकाल सकते हैं। रोजमर्रा के कार्यों के लिए आज कुछ खरीदारी कर सकते हैं। आज आपको संतान के भविष्य से संबंधित कोई बड़ा फैसला लेना पड़ सकता है। कोई बड़ा फैसला लेना पड़े, तो सब की रजामंदी से ले। कई प्रकार के काम एक साथ साथ हाथ मे आने से व्यापकता बढ सकती हैं। व्यापार में आज आप का लाभ काफी बढ़ सकता है। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। व्यापार के मामले में दिन उत्तम रहेगा। रिश्तेदारी में कोई व्यापार करने का मन बनाया है,तो उसके लिए दिन उत्तम है। आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना है और उनको बाहर का खाने पीने से परहेज रखना होगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने कार्य को ध्यान देकर करना होगा क्योंकि जल्दबाजी के कार्यों में कोई भूल हो सकती है, इसलिए हर कार्य सोच समझकर करें, इसका भरपूर फायदा उठाएं विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाई व बहन के विवाह में आ रही बांधा आज दूर होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। व्यापार में जोखिम उठा सकते हैं, जिसमें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, परेशानी उत्पन्न होती, तो धैर्य और अपने मृदु व्यवहार से उसे ठीक करने की कोशिश करेंगे। यदि स्वास्थ्य को कोई रोग परेशान कर रहा था, वह आज अधिक पीड़ा दे सकता है। यदि किसी व्यक्ति की सहायता करेंगे। आज आपको उत्तम लाभ होगा। यदि आपके जीवनसाथी से कोई अनबन चल रही थी, तो वह भी आज समाप्त होगी और जीवनसाथी आपको से कहीं घुमाने फिराने भी लेकर जा सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं।

शनिवार, 24 अप्रैल 2021

पालिकाध्यक्ष व सभासदों की निगरानी में हुआ सेनेटाइजेशन

मुजफ्फरनगर । आज लॉकडाउन के चलते पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा पूरे इंतजामात के साथ युद्ध स्तर पर जोश और उत्साह के साथ नाला सफाई अभियान एवं सैनिटाइजेशन का कार्य ईदगाह पुलिस चौकी से प्रारंभ किया। 

गया। ईदगाह पुलिस चौकी पर शामली बस स्टैंड  की ओर तथा हनुमान चौक की ओर दो जेसीबी मशीन एवं एक रोबोट मशीन लगवाकर पूरी कार्य योजना के साथ नालों की तली झाड़ सफाई अभियान चलाया गया l मौके पर ही एक बड़ा टैंकर तथा दो मिनी ट्रैक्टर्स पर किट लगवा कर तैयार कराए गए दो सैनिटाइजर ट्रॉली अध्यक्ष  द्वारा रूट वाइज नगरीय सड़कों पर सैनिटाइज करने के लिए भेजा गया। एक सैनिटाइजर टैंकर मोहल्ला खालापार वार्ड 49 मोहम्मद सरफराज तथा वार्ड 50 अब्दुल सत्तार सभासदगण के वार्ड मोहल्ला खालापार में भेजा गया तथा फक्करशाह चौक से सैनिटाइजर कार्य  शुरू किया गया l इससे सभासदगण के साथ साथ आम जनमानस के द्वारा कार्य से प्रसन्न होते हुए चेयरमैन जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए l अध्यक्ष द्वारा सभासदगण के साथ साथ स्वयं अपने हाथों से भी सैनिटाइजर किया गया l एक सैनिटाइजर टैंकर को नई मंडी क्षेत्र मैं श्री विकास गुप्ता  सभासद वार्ड संख्या 24 एवं श्री विपुल भटनागर सभासद वार्ड संख्या 32 के वार्ड में सैनिटाइजर करने के लिए भेजा गया तथा स्थल पर स्वयं जाकर माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा निरीक्षण किया गया तथा अपने हाथों से सैनिटाइजर भी किया गया lइसके अलावा एक सैनिटाइजर टैंकर वार्ड 27 श्रीमती सपना मलिक मान्य सभासद के वार्ड में भेजा गया तथा शहर शमशान घाट को भी सैनिटाइज कराया गया lइसके अलावा जीटी रोड पर सहारनपुर बस स्टैंड होते हुए लिंक रोड पर मोहल्ला जनकपुरी में स्थित श्मशान घाट को भी सैनिटाइज कराया गया lमाननीय अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि कोरोना संक्रमण के चलते शहर में कई कैजुअल्टी हुई है जिससे वे बहुत आहत है लेकिन हम पालिका स्तर पर जो मूलभूत सुविधाएं जनता को उपलब्ध करा सकते हैं ,उसमें हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे तथा हमें अपने प्राणों से ज्यादा शहर के जनमानस के प्राणों की चिंता हैl क्योंकि  इस महामारी में  नगर की जनता  नगरपालिका की ओर विश्वास और भरोसा  किए बैठे हुए हैं l हम जनता के विश्वास पर खरा उतरेंगे l निश्चित रूप से हम एक सप्ताह के अंदर अपनी कार्ययोजना के अनुसार पूरे शहर को सेनीटाइज कर देंगे l इसके बाद पुनः पुनरावृति करेंगे तथा अभियान निरंतर जारी रहेगा l माननीय पालिका अध्यक्ष महोदय श्रीमती अंजू अग्रवाल के साथ श्री मोहित मलिक, मोहम्मद सरफराज, श्री अब्दुल सत्तार  श्री विकास गुप्ता मान्य सभासदगण के अतिरिक्त डॉक्टर संजीव कुमार एवं डॉ अतुल कुमार नगर स्वास्थ्य अधिकारीगण, श्री राजीव कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, श्री उमाकांत शर्मा सफाई निरीक्षक, श्री राजीव वर्मा ,श्री मेनपाल सिंह श्री मनोज पाल,श्री विकास शर्मा लिपिकगण ,आईटी ऑफिसर श्री प्रियेश कुमार, श्री सुनील कुमार कर्णवाल श्री अवनीश कुमार स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एवं संबंधित स्टाफ तथा क्षेत्रीय नागरिक मौजूद रहे l

कोरोना का कोहराम, 630 पाजिटिव, 2 की मौत


मुजफ्फरनगर । जिले में कोरोना का कोहराम कम नहीं हो रहा है। आज फिर 630 कोरोना के मामले मिले हैं । मुजफ्फरनगर में आज फिर 630 पॉजिटिव केस पाए गए । कोरोना से आज 2 मौत भी हुई है, जनपद में कोरोना से अब तक 152 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 
जनपद में आज 194 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 4355 हो गई है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में द्वारकापुरी से एक, खातखान से एक, सिविल लाइन से 26, गंगारामपुरा से एक, जाट कॉलोनी से 13, मल्हूपुरा से तीन, खालापार से दो, ब्रह्मपुरी से तीन, सरकुलर रोड़ से 15, शिक्षक कॉलोनी से एक, चरण सिंह कॉलोनी से एक, भरतिया कॉलोनी से एक, नई मंड़ी से 29, गांधी कॉलोनी से 17, प्रेमपुरी से 16, त्यागी कॉलोनी से एक, जानकीदास के एक, आर्यपुरी से 11, भरतिया कॉलोनी से दो, वैष्णोदेवी से एक, शाकुंतलम से एक,  कृष्णापुरी से 14, गुरद्वारा रोड़ से दो, रामलीला टील्ला से दो, आनंदपुरी से छः, साकेत से सात, पटेल नगर से सात, अवध विहार से दो, रामपुरी से 15, रहमत नगर से एक, इंदिरा कॉलोनी से 11, वसुंधरा से दो, सैंटर से एक, एटूजेड़ कॉलोनी से दो, आबकारी रोड़ से एक, अग्रसेन विहार से पांच, आनंदविहार से दो, आर्यपुरी से एक, आवास विकास से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से 12, बसंत विहार से एक, बकरा मार्किट से एक, बितवाड़ा से एक, मुजफ्फरनगर सिटी से 13, चहारपुर से दो, एकता विहार से आठ, गंगाविहार से नौ, गऊ शाला से सात, हुसैनपुर से तीन, हनुमानचौक से एक, कच्ची सड़क से एक, कंबल वाला बाग से एक, कमरुद्दीन से एक, केनल कॉलोनी से एक, केवलपुरी से एक, खालापार से दो, कोतवाली से एक, कृष्णापुरी लद्दावाला से 13, लालबाग से तीन, लक्ष्मण विहार से एक, मदीना चौक से एक, महावीर चौक से तीन, मंड़ी से एक, शाकुंतलम से एक, मिमलाना से एक, मोती महल से एक, मुस्तफाबाद से तीन, मुनीम कॉलोनी से एक, विशाल स्कूल से एक, पटेल नगर से सात, प्रेमपुरी से पांच, आबकारी से 10, सदर से 10, सरवट से सात, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से तीन, अलमासपुर से सात, आदर्श कॉलोनी से पांच, सुल्तानगंज से एक, अंबेडकर नगर से एक, अमित विहार से एक, बेहड़ी से एक, मलीरा से तीन, बाहमनहेड़ी से एक, मुकंदपुर से एक, नसीरपुर से एक, नवाबगंज से एक, पचैड़ा रोड़ से तीन, रैदासपुरी से एक, मुजफ्फरनगर से तीन, सैदपुर से दो, सलेमपुर से दो, संबलहैड़ा से दो, खुसौपुर से दो, मलीरा कूकड़ा से दो, तेजपुर से दो, गांधी नगर से दो, कुदनपुरा से एक, कछौली से एक, रुनकपुर से एक, आदर्श कॉलोनी से छः, खतीकन से एक, बघरा से 28, बुढ़ाना से 19, चरथावल से 14, जानसठ से 11, खतौली से 78, मोरना से एक, पुरकाजी से 22, शाहपुर से 27 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

सडकों पर सन्नाटा, सेनेटाइजेशन में जुटे कोरोना योद्धा


मुजफ्फरनगर । जिले में शुक्रवार शाम 8:00 बजे से सोमवार सुबह 7:00 बजे तक  का लॉकडाउन के कारण आज सड़कों पर सन्नाटा रहा। दूसरी ओर सेनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। 

जनपद मुजफ्फरनगर में लॉकडाउन सफल होता दिखाई दे रहा है। सड़कों पर हर तरीके से सन्नाटा पसरा रहा सभी दुकानें पूरी तरीके से बंद रही। जिस तरह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आदेश अनुसार जरूरत की चीजें की दुकान खोली गई है उसी प्रकार कुछ जरूरत की दुकानें खुली। अन्यथा सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद है जिस तरह जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देशन पर जगह जगह चेकिंग अभियान एवं निरीक्षण साथ ही सैनिटाइजर अभियान भी चलाया गया। इसी के चलते जनपद मुजफ्फरनगर में पुलिस प्रशासन भारी फोर्स के साथ लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए लगा हुआ है। जनपद में बॉर्डर टू बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर आगमन को बंद कर दिया गया है। वही जनपद के मुख्य चौराहों पर लगातार चेकिंग अभियान भी जारी कर रखा है। साथ ही पुलिस प्रशासन माइक से अनाउंस कर लोगों को चेतावनी भी थे कि यह लोक डाउन प्रदेश भर में है कोरोना मरीजों की संख्या को लेकर प्रदेश सरकार ने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए शुक्रवार शनिवार का संपूर्ण लॉकडाउन लगाया है। शासन के दिशा निर्देश अनुसार कुछ जरूरी चीजों को छोड़कर पूर्णतया लोक डाउन रहेगा जिसका पुलिस प्रशासन 100% लागू करा रहा। पुलिस प्रति प्रशासन संपूर्ण रुप से सड़कों पर रहा और बेवजह घूमने वालों को सख्त चेतावनी देकर वापस किया गया। साथ ही जो भी लोग जरूरी काम से जा रहे थे उनको जाने दिया गया। पुलिस प्रशासन लगातार क्षेत्र में पेट्रोलियम भी जारी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के अनुसार जनपद मुजफ्फरनगर में कॉविड-19 से बचाव हेतु जनपद में सभी थानों को सैनीटाइज किया गया। मुजफ्फरनगर कप्तान अभिषेक यादव के आदेशानुसार पुलिस विभाग एवं अग्निशमन विभाग मुजफ्फरनगर द्वारा कोविड-19 के बढते कहर को देखते हुए अपने-अपने थाना/चौकी में कार्यालय, बैरक आवास एवं गाडियों को सेनेटराइज़ किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य सभी थानाक्षेत्रों में नियमित एवं निरंतर रूप से किया जा रहा है। मुजफ्फरनगर पुलिस कोरोना वायरस से लडने के लिये हर सम्भव प्रयास में कार्यरत है। मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  अभिषेक यादव लगातार निरीक्षण एवं जायजा लेते रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पुरकाजी में बने स्ट्रांग रूम व मतगणना हेतु की जा रही तैयारियों/व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण। इस मौके ओर सीओ सदर हेमन्त कुमार,एसडीएम सदर दीपक कुमार भी मौजूद रहे।

किसान धरने खत्म कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका


नई दिल्ली। तीन कृषि कानून का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों को हटाने और उनके द्वारा किए गए अवैध निर्माण को हटाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है। 

इस याचिका में कोरोना महामारी की वजह से बनी आपात स्थिति को देखते हुए दिल्ली की सीमा पर रास्ता जाम कर कृषि कानून का विरोध कर रहे किसानों को हटाया जाने की मांग की है। जिससे आक्सीजन दवा जैसी इमरजेंसी चीजों की सप्लाई निर्बाध रूप से जारी रहे।इसके अलावा महामारी की स्थिति में इस प्रदर्शन को अवैध घोषित किया जाने की भी मांग इस याचिका में की गई है।

वकील और बीजेपी नेता नंदकिशोर गर्ग ने अपनी याचिका में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, दिल्ली सरकार और पंजाब सरकार को पक्षकार बनाते हुए याचिका दाखिल की है। दरअसल कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे है।

पालिका के सहायक अभियंता कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । ओमकार सिंह सहायक अभियंता निर्माण कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और वह घर में ही क्वारंटीन हैं । 

नावला में महिला की मौत, कई संक्रमित


मुजफ्फरनगर । जिले में शहरी इलाकों में कोरोना के पीड़ितों व मृतको की संख्या बढ़ोतरी होने के साथ साथ चुनाव में कोरोना के बचाव का कोई ध्यान नहीं रखा गया जिससे ग्रामीण इलाकों में भी भारी संख्या में कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं इसी क्रम में खतौली ब्लॉक अन्तर्गत ग्राम नावला में भी जानलेवा कोरोना  ने पंख पसार लिए है।

एक महिला की मृत्यु के साथ लगभग दर्जनों परिजनों को  समेत दर्जनों ग्रामीणों कोभी कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है।

नगर पालिका परिषद के पूर्व एवं भाजपा नेता विवेक गर्ग परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l नगरपालिका के पूर्व सभासद व भाजपा नेता विवेक गर्ग परिवार सहित कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं l जिसमें उन्होंने उनके संपर्क में आए लोगों से जाँच कराने और सुरक्षित रहने के लिए अपील की है l


खाएंगे ये तो संक्रमण का खतरा होगा कम: बोला डब्ल्यू एच ओ


कोरोनावायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के लक्षण पहले से अलग हैं और पहले के मुकाबले यह ज्यादा तेजी से फैल रहा है। सरकार और डॉक्टर्स बार-बार लोगों को सावधानी बरतने को कह रहे हैं। लेकिन लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने सलाह दी है कि कोविड-19 की दूसरी लहर से लडऩे के लिए सही पोषण और हाइड्रेशन बहुत जरूरी है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अुनसार , संतुलित आहार लेने वाले लोगों की प्रतिरक्षा प्रणाली स्ट्रांग होती है और उन्हें संक्रामक रोगों का जोखिम कम होता है। कोविड को हराना है, तो हर व्यक्ति को विटामिन, मिनरल, फाइबर, प्रोटीन और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर खाद्य पदार्थ खाने होंगे। संगठन ने कहा है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए लोगों को भोजन के उन विशिष्ट प्रकार के बारे में जरूर पता होना चाहिए, जो कोविड-19 का मुकाबला करने के लिए हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत बना सकते हैं। तो जानिए कोविड-19 का सामना करने के लिए संगठन ने आहार और जीवनशैली से जुड़े क्या दिशा-निर्देश दिए हैं।


​नमक का सेवन कम

जरूरत से ज्यादा नमक का सेवन करने वाले लोग जल्दी बीमार पड़ते हैं। ऐसे में इस वक्त नमक का सेवन दिन में 5 ग्राम तक सीमित करें तो बेहतर होगा। डाइट में अनसैचुरेटिड फैट शामिल करें। यह एवेकैडो, मछली, जैतून का तेल, कैनोला, नारियल, पनीर घी और क्रीम में पाए जाते है।


​पानी ज्यादा , चीनी कम-

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने लोगों को हर दिन 8-10 गिलास पानी पीने के लिए कहा है। इससे शरीर में पानी की कमी नहीं होगी और शरीर का तापमान भी नियंत्रित रहेगा। वहीं ड्रिंक्स में चीनी के सेवन से जितना बच सकते हैं बचें। खासतौर से पैक्ड फलों और सब्जियों का इस्तेमाल करते समय लेबल पर चीनी और नमक की मात्रा जरूर पढ़ लें।


​व्यायाम अपनाएं-

कोविड-19 से बचने के लिए हर व्यक्ति को स्वस्थ जीवनशैली का पालन करना चाहिए। व्यायाम, ध्यान और पर्याप्त नींद इम्यून सिस्टम को मजबूती देगा। लोगों के संपर्क में आने से बचने के लिए घर पर खाएं और संक्रमण को कम करने की कोशिश करें।

वायरस से लडने में साबुत अनाज और मेवे को पॉवरफुल बताया है। संगठन ने कहा है कि व्यक्ति 180 ग्राम अनाज जैसे मक्का, जई,गेहूं, बाजारा, , ब्राउन राइस या आलू खाए तो वह संक्रमण से बचा रहेगा। वहीं अपने आहार में फल और सब्जियों के अलावा बादाम, नारियल , पिस्ता जैसे नट्स को शामिल करने का सुझाव दिया है।


​फल और सब्जियां 

कोविड-19 की दूसरी लहर बेहद डरावनी है। इससे बचने के लिए जितने पोषक तत्व खा सकते हैं खूब खाएं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने निर्देश दिए हैं कि संक्रमण से दूर रहना है, तो अमरूद, सेब, केला, रूट्रॉबैरी, अंगूर, अनानास, पपीता, नारंगी, प्यूमेला, लोंगमैन जैसे फलों को दो कप के सर्विंग साइज के साथ खाएं।

वहीं बात अगर सब्जियों की हो, तो हरी बेल मिर्च, लहसुन, अदरक, केल, धनिया, हरी मिर्च, ब्रोकोली, फली 5 सर्विंग्स के साथ खानी चाहिए। स्नैक्स के शौकीनों को चीनी, नमक और वसा में उच्च खाद्य पदार्थ की बजाय ताजे फल और कच्ची सब्जियों का सेवन ज्यादा करना चाहिए। यह इम्यूनिटी में सुधार के लिए बहुत फायदेमंद हैं।


​संक्रमण से बचने के लिए

खाने से पहले फल और सब्जियों को पानी से धो लें। उपयोग करने से पहले और बाद में हर वस्तु और सतह को धोने की आदत डालें। पक्के और कच्चे खाद्य पदार्थों को हमेशा अलग रखें।

पके और कच्चे खाद्य पदार्थों को काटने के लिए अलग-अलग चॉपिंग बोर्ड और बर्तनों का इस्तेमाल करें।

बहुत गर्म भोजन सर्व न करें।

सब्जियों को ओवरकुक न करें। इन्हें ज्यादा पकाने से इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल जैसे पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं।

नाइट कर्फ्यू आदेश में डीएम ने किया ये महत्वपूर्ण संशोधन


मुजफ्फरनगर । शासनादेश के अनुसार जारी नाइट कर्फ्यू आदेश में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आंशिक संशोधन किया है। 

1- प्रदेश/जनपद में कार्यरत ई-कामर्स कम्पनियों एवं होम डिलीवरी करने वाली कम्पनियों तथा इस प्रकार की सभी कम्पनियों को शनिवार व रविवार को बन्दी तथा नाईट कर्फ्यू के दौरान उनके मालवाहक वाहनों, रसद भण्डारण एवं कर्मचारियों को आवश्यक वस्तुओं का वितरण करने हेतु उनके आई0डी0 कार्ड के आधार पर आने-जाने की छूट प्रदान की जाती है।

2- वृहद औद्योगिक इकाइयों/सूक्ष्म, लघु एवं कुटीर औद्योगिक इकाइयों के संचालन की छूट होगी। यदि कोई भी व्यक्ति इन इकाइयों के प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा जारी अनुमति पत्र या औद्योगिक इकाइयों द्वारा जारी परिचय पत्र दिखाकर इन इकाइयों में कार्य हेतु आना-जाना चाहता है तो उसे उसकी अनुमति दी जाएगी।

शेष आदेश यथावत रहेंगे।

अस्पताल कर्मचारी ही मेरठ में रेमडेसिविर की कालाबाजारी




मेरठ। पुलिस द्वारा कोविड महामारी के दौरान अस्पताल कर्मचारियो द्वारा अवैध तरीके से धन अर्जित करने के लिए जीवनदायी इंजेक्शन रेमडेसिविर की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया है। 

जनपद मेरठ में विगत कुछ दिनो से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि जनपद के कई मेडिकल कालेज/प्राइवेट चिकित्सालयो द्वारा कर्मचारियो द्वारा मिलीभगत करके मरीजों के नाम के आए रेमडेसिविर इंजेक्शन ब्लैक करके बेच जा रहा है । इस सूचना पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा सर्विलांस सैल की टीम एवं थाना देहली गेट व थाना जानी पर पुलिस टीम का गठन करके श्रीमान पुलिस अधीक्षक देहात के निर्देशन में इनके विरूद्ध अभियान चलाया गया । पिछले सात दिनो से सुभारती कालेज से रमेडेसिविर इंजेक्शन खरीदने की बात पुलिस एवं अस्पताल कर्मचारियो की बात चल रही थी  जिसमें पुलिस कर्मचारियो द्वारा आबिद नाम के व्यक्ति से 32000/- रूपये में सौदेबाजी हो रही थी जो 25000/- रूपये पर तय हो गयी थी । 

 इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा समय करीब 9:50 बजे रात्रि सुभारती हॉस्पिटल पहुंचे तो सुभारती मेडिकल कालेज के कोविड वार्ड/नर्सिग कर्मचारी द्वारा सुभारती कालेज के मुख्य गेट पर इंजेक्शन देने के लिए बुलाया गया । जिन्होने 25000/- रूपये नगद लेकर एक रेमडेसिविर इंजेक्शन प्राइवेट कपड़ो में तैनात पुलिस कर्मचारियो को बेच दिया । जब और इंजेक्शन की मांग की गयी तो उपरोक्त कर्मचारियो द्वारा तीन इंजेक्शन अगले दिन देने का विश्वास दिलाया गया । इस सौदेबाजी के दौरान सुभारती मेडिकल कालेज के उक्त कर्मचारियो को कुछ शक हुआ तो वे वहां से भागकर आईसीयू में जाकर छिप गये, किन्तु पुलिस टीम द्वारा उनको वहां से पकड़ लिया गया । इस बीच वहां मौजूद सुभारती कालेज के गार्ड व बाउंसरो द्वारा पुलिस को घेरने की कोशिश की और गेट बंद कर दिया गया, किन्तु इस दौरान थाना देहली गेट, जानी व सर्विलांस सैल टीम द्वारा सरकारी कार्य में बाधा डालने पर मौके से 6 बांउसर/गार्ड को भी गिरफ्तार किया गया जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । अभियुक्तो के पास से 25000/- रूपये नगद व एक इंजेक्शन रेमडेसिविर की बरामदगी हुई है । 

अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया कि यह इंजेक्शन दिनांक 22.04.2021 को कविनगर जनपद गाजियाबाद के निवासी शोभित जैन पुत्र विजय जैन को अलॉट किया गया था । लेकिन कल शोभित जैन की मृत्यु हो जाने के बाद उन्होने यह इंजेक्शन 25000/- रूपये में बेचना तय कर दिया था । 

 ज्ञात हुआ कि कुछ कर्मचारियो द्वारा इस तरह से उक्त जीवनदायी इंजेक्शन मरीजों के ना लगाकर धन कमान के लालच में ज्यादा पैसों देने वाले मरीजो व उसके परिजनो को बेच देते हैं जबकि उक्त इंजेक्शन का  एमआरपी 2450/- रुपए लिखा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पताः-*

1. अंकित शर्मा पुत्र अमरेश कुमार नि0 ग्राम मल्लाहपुर थाना रोहटा जनपद मेरठ (नर्सिंग स्टाफ)

2. आबिद खान पुत्र जुल्फिकार नि0 ग्राम सिसौला कला थाना जानी जनपद मेरठ (नर्सिंग स्टाफ)

3. रहीश पुत्र इस्लामुद्दीन नि0 ग्राम लखवाया थाना कंकरखेडा जनपद मेरठ (गार्ड/बांउसर)

4. गौरव कुमार पुत्र महीपाल नि0 ग्राम चरला थाना फलावदा जनपद मेरठ (गार्ड/बांउसर)

5. अमित कुमार पुत्र जगवीर नि0 ग्राम बहादुरपुर थाना परतापुर मेरठ (गार्ड/बांउसर)

6. रोहित कुमार पुत्र सतवीर सिंह नि0 ग्राम हजूराबाद गढी थाना सिधावली अहीर जनपद बागपत (गार्ड/बांउसर) 

7. महेन्द्र सिंह पुत्र रतन सिंह नि0 ग्राम चीलक थाना शिकारपुर जनपद बुलन्दशहर (गार्ड/बांउसर)

8. अनिल कुमार पुत्र रामप्रकाश नि0 ग्राम उलेढा थाना गुलावठी जनपद बुलन्दशहर (गार्ड/बांउसर)

*बरामदगी का विवरणः-*

1. एक रेमडेसिविर इंजेक्शन

2. रूपये 25 हजार नगद

विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने फोन पर लोगों से पूछा हालचाल


पुरकाजी। शनिवार सुबह से जनपद में लगे कर्फ्यू से जहा जिला प्रशासन सड़क पर उतऱा हुआ है वही भाजपा विधायक ने भी लोगो से फोन कर जनता को कोरोना कर्फ्यू में सहयोग करने की अपील की है। प्रदेश में दोबारा बढ़ते कोरोना के मामले में मुख्यमंत्री चिंतित है ओर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए, वही भाजपा के पुरकाजी विधायक प्रमोद उटवाल ने अपनी विधानसभा के नेताओ,समर्थकों को शनिवार को फोन कर उनका हालचाल जाना और अपील की वे कोरोना वायरस के मामले को गम्भीरता से लेकर सतर्क रहें। बिना वजह घर से ना निकले।

भाजपा विधायक ने लोगो से फोन पर कहा की कोई दिक्कत परेशानी हो तो मुझे फोन पर बताए, घर बैठे आपकी परेशानी दूर होगी। भाजपा विधायक ने कहा की देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री कोरोना वायरस को लेकर बेहद चिंतित है वे हर मामले पर नजर रखे हुए है। प्रदेश में शनिवार रविवार को कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है जिसका सभी पालन करे और लोगो से करवाए।

विधायक ने कहा की मास्क का प्रयोग जरूर करे और अपने आसपास ज़रूरत मंद लोगो की मदद अवश्य करे।

डा संजीव बालियान ने किया मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज का निरीक्षण



मुज़फ्फरनगर । बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज का आज केंद्रीय राज्यमंत्री ओर जनपद के सांसद डॉ संजीव बालियान ने निरीक्षण किया तथा कंट्रोल रूम पहुँचकर कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों से वाकी-टाकी के माध्यम से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा डॉक्टर्स व सहयोगी स्टाफ के साथ बैठक कर विभिन्न समस्याओं के समाधान पर चर्चा की। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एवं मुख्य कार्य अधिकारी के साथ ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु लिंडे कंपनी की सहायता से प्राप्त होने वाले ऑक्सीजन कैप्सूल को मेडिकल कॉलेज में स्थापित किए जाने के संबंध में विस्तृत कार्य नीति बनाई गई। कोरोना वार्ड में डॉक्टरों के नियमित विजिट को सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए।

एसडी एफ एम के सिद्धार्थ शर्मा की पुत्री का दुखद निधन


मुजफ्फरनगर । एसडी एफ एम के सिद्धार्थ शर्मा की बेटी का ऑक्सीजन की कमी के चलते निधन हो गया। 

रेडियो एसडी के एमडी सिद्धार्थ शर्मा की पुत्री ने रात ऑक्सीजन लेवल कम हो जाने से लाचार, बेबस रोते बिलबिलाते माता पिता की आंखों के सामने तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। ऑक्सीजन घर पर ही दी जा रही थी पर डॉक्टर के मुताबिक उस वक़्त उसे वेंटिलेटर की ज़रूरत थी जो लाख कोशिशों के बावजूद उपलब्ध नहीं कराया जा सका। 

टीआर परिवार ईश्वर से प्रार्थना करता है कि परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें ॐ शांति।

कोरोना के खिलाफ सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने संभाला मोर्चा



मुज़फ्फरनगर। जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और मरीजों की मौत के आंकड़ों को लेकर लाकडाउन के बीच स्थिति की गम्भीरता से लेकर आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को नई जिम्मेदारी सौंपी। सिटी मजिस्ट्रेट ने आज जिला अस्पताल से कोविड-19 मोबाइल मेडिकल टीम को ई रिक्शाओं में रवाना किया। सभी वार्डों में ये मेडिकल डॉक्टरों की टीम घूम घूम कर लोगों को जागरूक करती नजर आई। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में आइसोलेशन में रह रहे लोगों को तुरंत व फौरी तोर पर मेडिकल सुविधा मिल जाए उसके लिए इस टीम का हर नगरपालिका वार्डों में ड्यूटी लगाई गई है। यह मेडिकल टीम जो लोग कोरोना संक्रमण के होम आइसोलेशन में रह रहे हैं उन्हें रोज जाकर उनसे बातचीत करेगी। उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेगी और उन्हें मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराएगी। अधिकतर देखने में आ रहा है कि जो लोग कोरोना के मरीज है व  होम आइसोलेशन  में रह रहे हैं वो अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह नजर आ रहे हैं।गम्भीर बीमारी को कंट्रोलरूम को जानकारी नही दे रहे हैं। जब ज्यादा तबीयत खराब हो जाती है तब सूचना देते हैं। तब तक कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत भी हो जाती है जो दुखदाई है। इसी को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज यह नया अभियान शुरू किया है। जिसमें यह टीम लगातार नगरपालिका के सभी वार्डों में जो लोग कोरोना के मरीज होम आइसोलेशन में रहे हैं उनसे जाकर रोज उनका हालचाल जानेगी और उन्हें उचित मेडिकल सुविधा भी मुहैया कराया करेगी। जिससे कोरोना के मौत के आंकड़ों में कमी आई और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। यह टीम सभी को जागरूक भी करेगी। मेडिकल टीम को रवाना करने में आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सीएमओ महावीर सिंह फौजदार सहित स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...