शनिवार, 24 अप्रैल 2021

जयपुर गोल्डन अस्पताल में बीस मरीजों ने आक्सीजन की कमी से दम तोड़ दिया

 


नई दिल्ली । राजधानी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी से 20 मरीजों की मौत हो गई है। अस्पताल के डॉ डीके बलूजा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी मरीज़ क्रिटिकल थे। 
दिल्ली के जयपुर गोल्डन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक ने कहा कि हम ऑक्सीजन का इंतजार कर रहे हैं, 215 कोविड मरीज इस पर निर्भर हैं। हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर का कहना है कि सरकार की तरफ से अस्पताल को 3.5 मीट्रिक टन ऑक्सीजन अलॉट की गई है, जिसको कल (शुक्रवार) से फिर रीफिल होना था लेकिन देर रात रीफिल नही हुई। शुक्रवार की रात मात्र 1500 लीटर रीफिलिंग की गई थी, जिसकी वजह से अस्पताल के पास ऑक्सीजन खत्म हो गई और 20 कोविड मरीजों की मौत हो गई।

मुजफ्फरनगर के दो भाइयों की ऊंचाई से गिर कर नोएडा में मौत, गाँव में छाया मातम

 मुज़फ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के भैंसारेडी गांव के दो युवकों की नोएडा में मौत से गाँव में मातम छा गया l 



मिली जानकारी के अनुसार बाबू व नदीम पुत्र मौ.वसी नोयडा में बिल्डिंग पर कार्य कर रहे थे l जहाँ ऊंचाई से उनका पैर फिसलने से गिरने से दोनो भाईयों की मौत हो गई l

जिला कारागार में बंदी की मौत




मुजफ्फरनगर। जिला कारागार में बंद एक बंदी की मौत हो गई। 

सूत्रों के अनुसार जिला कारागार में निरुद्ध बंदी प्रदीप की मौत हो गई। वह बीमार था। परिवार वालों को इसकी सूचना दे दी गई है।

ग्लेशियर फटने के बाद उत्तराखंड में अलर्ट


देहरादून। उत्तराखंड के चमोली जिले में भारी बर्फबारी के कारण ग्लेशियर टूटने के बाद पूरे इलाके में अलर्ट कर दिया गया है। वहीं अच्छी खबर यह है कि भारत चीन सीमा से जुड़े इस इलाके में सेना ने अब तक 291 लोगों को बचा लिया है। इनमें अधिकांश बीआरओ यानी बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन के कर्मचारी हैं। ये सभी चीन से सटी सुमना सीमा पर सड़क का निर्माण कर रहे थे। पहले खबर थी कि बीआरओ का एक कैम्प चपेट में आया है। सेना ने तत्काल वहां फंसे लोगों को बचा लिया। इसके बाद देर रात सूचना मिली की एक और कैम्प बर्फीले तूफान की चपेट में आया है। अच्छी खबर यह है कि सभी लोगों को सेना ने बचा लिया है। इस बीच जोशीमठ से बहने वाली ऋषिगंगा नदी में खतरा बना हुआ है।

मौसम विभाग ने दो दिन में मौसम साफ होने की बात कही है, जिसके बाद ही नुकसान का सही आंकलन हो सकेगा। सड़क से बर्फ हटाने का काम चल रहा है। इस नदी का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। इसके चलते निचले स्थानों पर खतरा बना हुआ है। वहीं मुख्यमंत्री कार्यालय ने ग्लोशियर टूटने की पुष्टि कर दी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 07:17 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी सुबह तक 06:22 तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - ध्रुव सुबह 11:43 तक तत्पश्चात व्याघात*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:25 से सुबह 11:01 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वामन-मदन द्वादशी, विष्णुदमनोत्सव, शनिप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अंनग त्रयोदशी* 🌷

🙏🏻 *25 अप्रैल 2021 रविवार को अंनग त्रयोदशी के दिन व्रत करने से दाम्पत्य - प्रेम में वृद्धि होती है तथा पति - पुत्रादि का अखंड सुख प्राप्त होता है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमानजी प्रणाम मंत्र* 🌷

➡ *27 अप्रैल 2021 मंगलवार को हनुमान जयंती है ।*

🙏🏻 *मैं जब भी कभी हनुमानजी की मूर्ति के सामने खड़ा होता हूँ तो यही बोलता हूं -*

🌷 *सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम ।*

🙏🏻 *हे हनुमानजी, आपने रामनाम का ऐसा तो सुमिरन किया कि रामजी को ही आपने अपने वश में कर लिया ।*

🌳 *आप भी कभी जाओ तो ये बोलना क्‍योंकि हनुमानजी को जप बहुत अच्‍छा लगता है । हनुमानजी के आगे कोई*

🙏🏻 *सिंदूर और चोला न चढ़ाये, नारियल न रखें तो हनुमानजी नाराज नहीं होंगे पर ये बोल दे कि हनुमानजी आपको भगवान का नाम कितना प्‍यारा लगता है ।*

🌷 *सुमिरि पवनसुत पावन नाम , अपने वश करि राखे राम । हनुमानजी राजी होंगे ।*

🙏🏻 *- 

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *हनुमान जयंती - दीप दान महिमा* 🌷

🙏🏻 *गेहूँ, तिल, उड़द, मूंग और चावल.. इन पाँचों के आटे से मिलाकर दिया बनाया जाये और वो जलाकर हनुमानजी के नाम से मंदिर में, पीपल या बड के पेड़ या घर में ही रखा जाये तो बड़ा शुभ माना जाता है |*

🌷 *इससे मनोरथो की सिद्धि होती है|* 🌷


🙏🏻 *भक्ति बढ़ाने की भावना से हनुमानजी की राम भक्ति सच्ची है तो मेरी भी मेरे अराध्य के चरणों में, मेरे सद्गुरु के चरणों में मेरी भक्ति सच्ची हो, दृढ हो | मेरा जीवन उपासनामय हो | मैं इच्छानिवृति का रास्ता कभी न छोडू, मैं गुरु की उपासना का रास्ता कभी न छोडू | मेरी भक्ति में दृढ़ता है इसलिए हनुमानजी की जयंती को हनुमान के नाम से पाँच अन्न का आटा मिलाकर अगर दीपक बनाया जाये और हनुमानजी के नाम से जलाया जाय तो बड़ा शुभ माना जाता है | सरसों का तेल के और घी का भी दिया कर सकते हैं |*

💥 *27 अप्रैल 2021 मंगलवार को हनुमान जयंती है ।*

🙏🏻 *



                🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपका मन सरल एवं सात्विक कार्य को छोड़कर परिवर्तनों की तरफ जल्दी आकर्षक हो सकता है। संतान पक्ष से कुछ निराशाजनक समाचार मिल सकता है, लेकिन सायंकाल के समय कोई रुका हुआ काम बनने की संभावना दिख रही है, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। व्यवसायिक सहयोगी आपसे सलाह और मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। सम्मान में वृद्धि होगी। जीवनसथी से आज आपको सम्मान प्राप्त होगा और पारिवारिक संपत्ति में इजाफा होगा। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि इसमें गिरावट हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीतिक दिशा में किए गए प्रयास सफल होंगे और लोगों का समर्थन मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। शासन व सत्ता का भरपूर लाभ मिलेगा और किसी सरकारी योजना से लाभान्वित हो सकते हैं। भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी और आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। अचानक कुछ कार्य आने से आपकी दिनचर्या में परिवर्तन हो सकता है। आज व्यस्तता के बीच आप प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। इससे जीवन साथी खुश नजर आएंगे। शिक्षा में आ रही बांधा आज दूर होगी, जिससे उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके व्यापार में उन्नति लेकर आएगा। यदि कार्य क्षेत्र में आपके अधिकारियों से अनबन चल रही थी, तो फिर आज सुधार होगा। संतान की शिक्षा या किसी प्रतियोगिता में सफलता मिलने से प्रसन्नता रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे। आज आप अपने परिवार की सभी जरूरतों को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे। आज आप कुछ देनदारी की खरीदारी की चीजें भी खरीद सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ध्यान रखना होगा। यदि किसी यात्रा पर जाने का मन हो, तो सोच समझ कर जाए क्योंकि आपकी कोई मूल्यवान वस्तु खोने का डर बना हुआ है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। सामाजिक क्षेत्र में आपकी कार्य प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आप का दायरा भी बढ़ेगा। माता-पिता के सहयोग से पारिवारिक बिजनेस की समस्याओं का समाधान मिलेगा, जिससे आपके बिजनेस को लाभ होगा। सायंकाल के समय प्रिय व्यक्तियों से मेल मिलाप होगा और कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। यदि कोई संपत्ति खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आजीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। यदि लंबे समय से आपके कुछ कार्य रुके हुए हैं, तो आज उन्हें पूरा करने के लिए समय अवश्य निकालेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके काम से लोग प्रभावित होंगे, जिससे आपको लाभ मिलेगा, लेकिन आज आप के कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। खरीद-फरोख्त से जुड़े व्यापारियों को लाभ मिलेगा। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा और धन कोष में वृद्धि होगी। व्यापारीयों को व्यस्तता अधिक रहेगी। इस वजह से वह अपने परिवार को कम समय दे पाएंगे। इससे जीवन साथी नाराज हो सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने आनंद व मनोरंजन में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा व प्रतियोगिता में विशेष सफलता मिलेगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। कानून संबंधित मामलों में आज आपको जीत मिल सकती है और आप की प्रॉपर्टी में भी इजाफा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में जारी प्रयासों से सफलता मिलेगी और नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन मिल सकता है। रोजगार व व्यापार के क्षेत्र में जारी प्रयासों में आज आपको सफलता मिल सकती है। सायंकाल के समय मित्रों के साथ किसी धार्मिक जगह की यात्रा पर भी जा सकते हैं। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा था, तो उसमें भी अब राहत हो सकती हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए कुछ शांति की प्रवृत्ति का रहेगा। घर परिवार का माहौल शाति भरा रहेगा और शुभ समाचार मिलने से परिवार के सदस्यों की खुशियों में इजाफा होगा। कार्यक्षेत्र में भी चली आ रही समस्याए आज खत्म होगी और रिश्ते को मजबूती मिलेगी। प्रेम जीवन में आज नए उत्साह व उमंग का अनुभव करेंगे। विदेशी संस्था के साथ आप की साझेदारी के लिए उत्तम समय है। यदि आपके कुछ कार्य अटके हुए हैं, तो आज वह पूरे हो सकते हैं, जिसमें आपको धन की प्राप्ति होगी और पर्याप्त मात्रा में धन हाथ मिलाने से भाइयों के सहयोग से कार्य क्षेत्र में चल रही उलझन आज समाप्त होंगी और रिश्ते में नई मजबूती आएगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। व्यापार से संबंधित कुछ योजना सफल हो सकती है, जो आपको लाभ देना शुरू करेंगी। संतान पक्ष की उन्नति होने से मन मे प्रसन्नता रहेगी। आज आपके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसीलिए थोड़ी सी परेशानी होने पर भी तुरंत डॉक्टर से सलाह ले। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने कार्य को ध्यान देकर करना होगा, नहीं तो शत्रु आज चुगली लगा सकते हैं। सायंकाल का समय देव दर्शन आदि में व्यतीत करने का मन बना सकते हैं। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। पिताजी की सलाह बिजनेस के लिए कारगर साबित होगी।

धनु 

आज का दिन रोजगार की तलाश करने वाले लोगो के लिए नए-नए अवसर लेकर आएगा, जिससे उन्हें अपने भविष्य की चिंता कम होगी। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। यदि ससुराल पक्ष में किसी व्यक्ति ने आपसे धन उधार लिया हुआ था, तो वह आज वापस मिल सकता है। सायंकाल का समय सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने में व्यतीत करेंगे। ऑफिस में आपकी कार्यशैली में सुधार आएगा और अधिकारियों के साथ संबंध मधुर होंगे, इसका भविष्य में आपको लाभ होगा। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे, जिसे देखकर आपके विरोधी भी आपकी प्रशंसा करेंगे, लेकिन आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न होंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक व आर्थिक मामलों चल रही समस्याएं हल होंगी। व्यापार में आज कोई बड़ा लाभ आपको प्राप्त हो सकता है। माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। घर पर अतिथि आगमन होगा, इसमें परिवार के सदस्य नजर आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार को सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है। यदि कोई कार्य लंबे समय से रुका हुआ था, तो आज उसको पूरा करने के लिए समय निकाल सकते हैं। जीवनसाथी आज कोई उपहार दे कर सकते हैं। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके प्रेम जीवन में कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। कार्यक्षेत्र में मेहनत और धैर्य से आप सभी समस्याओं से मुक्ति पाने में समर्थ रहेंगे। आजीविका के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। भाई-बहन की शादी का प्रस्ताव प्रबल हो सकता है। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। संतान को आपकी सलाह से कार्य करते देख मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। विपरीत परिस्थितियों में निर्णय लेने की क्षमता का आज विकास होगा, लेकिन आपको अपने क्रोध और वाणी दोनों पर संयम रखना होगा अन्यथा कोई वाद विवाद हो सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभ के संकेत दे रहा है। दांपत्य जीवन में यदि कोई अवरोध चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा और आप अपनी जीवनसाथी को कहीं शॉपिंग कर भी लेकर जा सकते हैं। यदि किसी व्यवसाय में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अभी कुछ समय इंतजार करें। यदि आपने साझेदारी में कोई व्यापार किया हुआ है, तो उसमें भरपूर लाभ की स्थितियों का निर्माण होगा। सायंकाल के समय धार्मिक क्षेत्रों की यात्रा और अन्य कार्यों पर खर्चा हो सकता है। कार्य क्षेत्र में सहयोग व समर्थन मिलने से आप हर चुनौती का डटकर सामना करेंगे। यदि यात्रा करने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। 

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

उत्तर प्रदेश में शुरू हुआ ‘ऑक्सीजन माॅनिटरिंग सिस्टम फाॅर यूपी ’

 


लखनऊ l ऑक्सीजन की समस्या से निजात पाने के लिए ‘‘ऑक्सीजन माॅनिटरिंग सिस्टम फाॅर UP’’ के नाम से डिजिटल प्लेटफॉर्म की शुरुआत कर दी गई हैं l जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने किया l इसके साथ ही उत्तर प्रदेश इस व्यवस्था को शुरू करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है प्रदेश के सभी सरकारी व निजी अस्पतालों में कोरोना काल में वर्तमान संकट काल में उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की समस्या से निपटने के लिए ‘‘ऑक्सीजन माॅनिटरिंग सिस्टम फाॅर UP’’ नामक डिजिटल प्लेटफॉर्म का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है l अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा बताया गया कि यह प्लेटफार्म प्रदेश के खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, चिकित्सा शिक्षा विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, परिवहन एवं गृह विभाग के सहयोग से रोड़िक कंसल्टेंट द्वारा तैयार किया गया है l इस कम्पनी के प्रतिनिधि ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले सरकारी एवं निजी अस्पतालों में मौजूद रहकर समयबद्ध रूप से ऑक्सीजन की आपूर्ति कराना सुनिश्चित करेंगे l

इस कार्य के लिए एक विशेष वेब पोर्टल/लिंक भी तैयार किया गया है l जिसको ऑक्सीजन सप्लाई चेन से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा प्रयोग किया जा सकेगा l कम्पनी के प्रतिनिधिगण अस्पताल की ऑक्सीजन आवश्यकता का विवरण पोर्टल पर अपलोड करेंगे l पोर्टल पर ऑक्सीजन सप्लाई में लगे वाहनों की ऑनलाइन उपस्थिति को ट्रैक करते हुये निकटस्थ वाहन को अस्पताल के लिए रवाना किया जायेगा l इससे जहां एक ओर ऑक्सीजन की मांग शीघ्र पूर्ण होगी l वहीं निर्धारित वाहन के पहुंचने में लगने वाले समय की भी बचत होगी l प्रदेश में ऑक्सीजन की सप्लाई को देने वाले वाहनों की रियल टाइम लोकेशन की इस डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से माॅनिटरिंग व ट्रेकिंग होने से अस्पतालों की मांग पर समय पर पहुंचेगी l ऑक्सीजन सप्लाई कार्य में लगे वाहनों को इस प्लेटफार्म से जोड़ा जायेगा, ताकि उनकी रियल टाईम लोकेशन ट्रेस हो सके l

शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

कोरोना का कहर, 60 घंटे के लॉकडाउन की कैद में जिला













 मुजफ्फरनगर l देश के साथ साथ जिले में महा विकराल रूप धारण कर चुके कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए वीकेंड लॉकडाउन का पालन कराने के लिए जिले का सरकारी अमला पूर्ण रूप से मुस्तैद है l

आप आपको बता दें कि शासन द्वारा आदेश जारी करने के बाद जिले की जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन को जिले में लागू किए गए 60 घंटे के लॉक डाउन को सफल बनाने तथा उसका सख्ती के साथ पालन कराने के आदेश दिए गए हैं l

इस दौरान जिले भर में सैनिटाइजेशन, साफ सफाई आदि का कार्य युद्ध स्तर पर किया जाएगा l जिले के सभी बोर्डर को सील कर दिया गया है l जिससे आवागमन की स्थिति सुचारू ना हो सके तथा कोरोना की चेन को तोड़ने में सफलता मिल सके l जिले में 60 घंटों में केवल आवश्यक वस्तुओं के साथ शराब के सभी ठेके खुले रहेंगे l लॉक डाउन लागू होने से पहले जिले में कोरोना ने आज अपने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए l स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज 703 कोरोना के मरीज पाए गए हैं साथ 5 लोगों की मौत की भी पुष्टि हुई है l अभी तक जिले में 3919 कोरोना के मरीजों का इलाज चल रहा है l जिले के सभी अधिकारी ज़िले में विकराल रूप धारण कर चुकी इस महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने और अपने आप और अपने परिवार को बचाने के लिए लगातार अपील कर रहे हैं l मगर जनता उनकी अपील को नज़र अंदाज कर भीड़ का हिस्सा बन बीमारी को अपनी ओर आकर्षित कर लेते हैं l

ये दवा कोरोना में असरदार, मिली मंजूरी


नई दिल्ली। कोरोना के हल्के लक्ष्ण में कारगर दवा Virafin को भारतीय दवा रेग्युलेटर DCGI (Drugs Controller General of India) ने मंजूरी दे दी है। जायडस कैडिला का कहना है कि दवाई खाने के बाद 7 दिन में RT-PCR टेस्ट निगेटिव हो गया। ऐसा 91.15 फीसदी रोगियों के साथ हुआ है। 

91.15 फीसदी असरदार होने का दा

कंपनी का दावा है कि Pegylated Interferon Alpha 2b (Verifin) दवा 18 वर्ष के अधिक के हल्के लक्षण वाले मरीजों पर असरदार साबित हुई है। क्लिनिकल ट्रायल में दवा के 91.15 फीसदी तक रिजल्टस मिले हैं।

जाइडस कैडिला की एंटी-वायरल दवा विराफिन का इस्तेमाल हैपेटाइटिस सी और बी के इलाज में किया जाता है। इस दवा का मेडिकल नाम 'पेजिलेटेड इंटरफेरन अल्फा-2बी' यानी PegIFN है। हैपेटाइटिस के इलाज में इसके कई डोज दिए जाते हैं। डीसीजीआई ने इसे वयस्कों में कोरोना वायरस के मध्यम संक्रमण के इलाज में इस्तेमाल करने की मंजूरी दे दी है। ऐसा इसके क्लीनिकल ट्रायल के नतीजों के आधार पर किया गया है। कोरोना के इलाज में इसके सिंगल डोज का इस्तेमाल होगा। स्पष्ट है कि इस दवा का मूल तौर पर इस्तेमाल हैपेटाइटिस के इलाज में होता है। अब इसे कोरोना के इलाज के लिए रीपर्पज्ड किया गया है।

जिले में लॉक डाउन के दौरान सुबह खुलेगी, दूध की डेयरी, सब्जी की दुकान और मेडिकल स्टोर

 मुजफ्फरनगर l कोरोना के चलते लगाए गए 2 दिन ऐसे लॉकडाउन में दूध की डेरिया सब्जी की दुकान एवं मेडिकल स्टोर को सुबह खोलने की इजाजत दी गई है l


प्रशासनिक अधिकारियों से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि दूध की डेरिया, सब्जी की दुकान एवं मेडिकल स्टोर जरूरत की चीजों में आते हैं l जिसके चलते हैं इन्हें सुबह खोलने की इजाजत दी गई है l

कहां कितने पाजिटिव और कहां टूटा कहर




मुजफ्फरनगर । जिले में आज मिले 703 कोरोना पॉजिटिव में अंकित विहार से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, साकेत से छः, गांधी कॉलोनी से 17, सरवट गेट से पांच, एसबीआई कॉलोनी दो, जिला अस्पताल से एक, मल्ह्पुरा से एक, अमित विहार से छः, सुभाष नगर से आठ, एटूजेड कॉलोनी से तीन, सराफा बाजार से एक, जिला जेल से 12, द्वारकापुरी से चार, रामपुरी से नौ, लोहिया बाजार से दो, त्रिरुपति होम से दो, रामपुर से तीन, कृष्णापुरी से चार, भारत से एक, योगेंद्रपुरी से चार, शिवपुरी से दो, रामपुर से एक, जनकपुरी से तीन, जानसठ रोड़ से एक, सिविल लाइन से एक, पुलिस लाइन से दो, भोपा रोड़ से तीन, रेनबो विहार से एक, गांधी नगर से तीन, सलेमपुर से एक, लालबाग से एक, सिविल लाइन नॉर्थ से सात, केशवपुरी से पांच, आर्यपुरी से एक, नई मंड़ी से 12, ग्रसेन विहार से तीन, गुलशन विहार से पांच, लद्दावाला से चार, रामलीलाटील्ला से छः, जिला महिला अस्पताल से चार, पवन नर्सिंग होम से एक, अवध विहार से तीन, जाट कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से तीन, इंदिरा कॉलोनी से आठ, बसंत विहार से दो, नॉर्थ गांधी कालोनी से एक, कृष्णापुरी से तीन, रेलवे कॉलोनी से एक, पुरानी तहसील से दो, रेलवे स्टाफ से एक, मुजफ्फरनगर से 28, ब्रह्मपुरी साकेत से तीन, शाकुंतलम आवास से चार, लालबाग से एक, आदर्श कॉलोनी से चार, जानसठ रोड़ से एक, प्रेमपुरी से चार, गंगारामपुरा से एक, रोड़वेज से एक, कमल नगर से एक, फ्रैंड्स कॉलोनी से एक, रेडवेज से चार, विकास भवन से एक, शामली अड्डा कोतवाली से एक, हरीवृंदावन सिटी से एक, सिविल लाइन से छः, जीआरपी थाना से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, शांति नगर से तीन, एकता विहार से दो, साउथ सिविल लाइन से तीन, केवलपुरी से चार, गंगाविहार से दो, साउथ सिविल लाइन से दो, साउथ भोपा रोड से दो, साउथ कृष्णापुरी से दो, नवाबगंज से तीन, किरण होम से एक, आनंदपुरी से चार, सीएमओ ऑफिस से एक, सुमन विहार से दो, बिलासपुर से तीन, अलीपुर से एक, आदर्श कॉलोनी से चार, रामपुर से तीन, सिसौली से एक, भोपा से दो, ज्योति नर्सिंग होम से दो, जानसठ रोड़ से दो, एसडी कॉलिज कैंपस से दो, लुहारीखुर्द से दो, दतियाना से एक, पचैंड़ा कलां से तीन, मेघाखेड़ी से एक, बझेड़ी से एक, कूकड़ा से दो, लाल बाग से दो, लक्ष्मी एन्क्लेव से एक, मुजफ्फरनगर से 45, सुरेंद्र नगर से दो, अलमासपुर से चार, मिमलाना से तीन, साकेत से दो, ब्रह्मपुरी से एक, गढ़ीदेसराज से एक, नगिना से दो, घड़ी कॉलोनी से तीन, लक्ष्मी विहार से एक, झांसी से एक, गांधी नगर से चार, नुमाइश कैंप से दो, शांति नगर से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से दो, एटूजेड कॉलोनी से एक, लद्दावाला से दो, रथेड़ी से एक, बघरा से 13, बुढ़ाना से 23, चरथावल से 40, खतौली से 99, मोरना से 37, पुरकाजी से 32, शाहपुर से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है। कोरोोना संक्रमण से आज 40 वर्षीय कांति देवी पत्नी बाबूराम, विक्रम पुत्र महिपाल निवासी पिन्ना बघरा, 70 वर्षीय रामपाल सिंह, 63 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र काशीराम निवासी गांधी कॉलोनी, 70 वर्षीय पुष्पलता निवासी गोशाला नदी रोड़ मुजफ्फरनगर की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई।

जिले में रिकार्ड ध्वस्त 702 कोरोना पॉजिटिव मिले, 5 की मौत


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर तमाम रिकार्ड ध्वस्त करते हुए कोरोना का आंकड़ा 702 पर पहुंच गया। इसके अलावा सरकारी तौर पर पांच लोगों की मौत की बात कही गई है। मुजफ्फरनगर में आज एक बार फिर कोरोना ने तांडव मचाया है। आज 702 पॉजिटिव केस मिले हैंं। 
जनपद में आज कोरोना से 5 मौत भी हुई है। अब जनपद में मौत का कुल आंकड़ा 150 पर पहुंच गया है। 
जनपद में आज 263 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं। अब जनपद में कुल एक्टिव केस की संख्या 3919 है। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अंकित विहार से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, साकेत से छः, गांधी कॉलोनी से 17, सरवट गेट से पांच, एसबीआई कॉलोनी दो, जिला अस्पताल से एक, मल्हूपुरा से एक, अमित विहार से छः, सुभाष नगर से आठ, एटूजेड कॉलोनी से तीन, सराफा बाजार से एक, जिला जेल से 12, द्वारकापुरी से चार, रामपुरी से नौ, लोहिया बाजार से दो, त्रिरुपति होम से दो, रामपुर से तीन, कृष्णापुरी से चार, भारत से एक, योगेंद्रपुरी से चार, शिवपुरी से दो, रामपुर से एक, जनकपुरी से तीन, जानसठ रोड़ से एक, सिविल लाइन से एक, पुलिस लाइन से दो, भोपा रोड़ से तीन, रेनबो विहार से एक, गांधी नगर से तीन, सलेमपुर से एक, लालबाग से एक, सिविल लाइन नॉर्थ से सात, केशवपुरी से पांच, आर्यपुरी से एक, नई मंड़ी से 12, आग्रसेन विहार से तीन, गुलशन विहार से पांच, लद्दावाला से चार, रामलीलाटील्ला से छः, जिला महिला अस्पताल से चार, पवन नर्सिंग होम से एक, अवध विहार से तीन, जाट कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से तीन, इंदिरा कॉलोनी से आठ, बसंत विहार से दो, नॉर्थ गांधी कालोनी से एक, कृष्णापुरी से तीन, रेलवे कॉलोनी से एक, पुरानी तहसील से दो, रेलवे स्टाफ से एक, मुजफ्फरनगर से 28, ब्रह्मपुरी साकेत से तीन, शाकुंतलम आवास से चार, लालबाग से एक, आदर्श कॉलोनी से चार, जानसठ रोड़ से एक, प्रेमपुरी से चार, गंगारामपुरा से एक, रोड़वेज से एक, कमल नगर से एक, फ्रैंड्स कॉलोनी से एक, रेडवेज से चार, विकास भवन से एक, शामली अड्डा कोतवाली से एक, हरीवृंदावन सिटी से एक, सिविल लाइन से छः, जीआरपी थाना से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, शांति नगर से तीन, एकता विहार से दो, साउथ सिविल लाइन से तीन, केवलपुरी से चार, गंगाविहार से दो, साउथ सिविल लाइन से दो, साउथ भोपा रोड से दो, साउथ कृष्णापुरी से दो, नवाबगंज से तीन, किरण होम से एक, आनंदपुरी से चार, सीएमओ ऑफिस से एक, सुमन विहार से दो, बिलासपुर से तीन, अलीपुर से एक, आदर्श कॉलोनी से चार, रामपुर से तीन, सिसौली से एक, भोपा से दो, ज्योति नर्सिंग होम से दो, जानसठ रोड़ से दो, एसडी कॉलिज कैंपस से दो, लुहारीखुर्द से दो, दतियाना से एक, पचैंड़ा कलां से तीन, मेघाखेड़ी से एक, बझेड़ी से एक, कूकड़ा से दो, लाल बाग से दो, लक्ष्मी एन्क्लेव से एक, मुजफ्फरनगर से 45, सुरेंद्र नगर से दो, अलमासपुर से चार, मिमलाना से तीन, साकेत से दो, ब्रह्मपुरी से एक, गढ़ीदेसराज से एक, नगिना से दो, घड़ी कॉलोनी से तीन, लक्ष्मी विहार से एक, झांसी से एक, गांधी नगर से चार, नुमाइश कैंप से दो, शांति नगर से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से दो, एटूजेड कॉलोनी से एक, लद्दावाला से दो, रथेड़ी से एक, बघरा से 13, बुढ़ाना से 23, चरथावल से 40, खतौली से 99, मोरना से 37, पुरकाजी से 32, शाहपुर से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

संक्रमण से आज 40 वर्षीय कांति देवी पत्नी बाबूराम, विक्रम पुत्र महिपाल निवासी पिन्ना बघरा, 70 वर्षीय रामपाल सिंह, 63 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र काशीराम निवासी गांधी कॉलोनी, 70 वर्षीय पुष्पलता निवासी गोशाला नदी रोड़ मुजफ्फरनगर की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई।

डा संजीव बालियान ने समाजसेवियों से मांगा सहयोग


 मुजफ्फरनगर । अपने आवास पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने जनपद के प्रमुख उद्योगपतियों, गैर सरकारी संस्थाओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओ के साथ हर जरूरतमंद व्यक्ति तक भोजन, दवाई एवं ऑक्सीजन पहुचाने पर चर्चा हुई। चर्चा के दौरान सभी ने सोशल डिस्टेंसिंग व अन्य गाइडलाइन का पूरी तरह से पालन भी किया और सभी लोगो ने विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। मंत्री संजीव बालियान ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि आप सभी से भी अनुरोध है कि चिकित्सा, भूख, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, अस्पताल, जमाखोरी, सेनिटाइजेशन, बुजुर्ग, मास्क, भोजन, एम्बुलेंस, अंतिम संस्कार इत्यादि पर अपना सुझाव मेरे फ़ोन no - 92195 83 103 पर दे सकते है।।

डा संजीव बालियान ने मुख्यमंत्री से जिले के लिए मांगा आक्सीजन प्लांट


मुजफ्फरनगर । जिले में एक और ऑक्सिजन प्लांट लगाने को  मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से की  केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने फ़ोन पर वार्ता  की। 

कोरोना को मात दे स्वस्थ्य हुए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने आज मुज़फ्फरनगर के विकास भवन में वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान नियमित जरूरत की वस्तुओं, जरूरी दवाइयों, ऑक्सीजन आदि की समुचित व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुज़फ्फरनगर महावीर सिंह फौजदार एवं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बैठक कर आवश्यक रणनीति पर विचार विमर्श किया। 

उन्होंने मौके पर से ही मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से बेगराजपुर मेडिकल कालेज में 300 एन एम 3 ऑक्सिजन प्लांट लगाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान बुढाना विधायक उमेश मलिक व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी उपस्थित रहे।

केंद्रीय मंत्री ने कोरोना संक्रमण के समय जिस किसी के पास भी कोई राय है उसे मांगा है। राय अच्छी रही तो उस पर मशवरा होकर शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा। 

* चिकित्सा, भूख, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, अस्पताल, जमाखोरी, सेनिटाइजेशन, बुजुर्ग, मास्क, भोजन, एम्बुलेंस, अंतिम संस्कार इत्यादि पर आप भी अपना सुझाव सांसद के फ़ोन no - 92195 83 103 पर दे सकते हैं।

कल और परसो वीकेंड लॉक डाउन में खुलेंगे शराब के ठेके

 

 मुजफ्फरनगर l जिले में वीकेंड लॉकडाउन में भी शराब के सभी ठेके खुलेंगे, शराब कैंटीन पर रहेगी पाबंदी, आबकारी जिला अधिकारी ने दी जानकारी, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क वीकेंड लॉकडाउन में ठेकों पर होगा अनिवार्य, शराब के ठेके पर बिना मार्क्स और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के नहीं मिलेगी शराब




मुख्यमंत्री ने कपिल देव अग्रवाल से फोन पर बात कर उनका हाल जाना


मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कपिल देव अग्रवाल का हाल जाना और जनपद मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की समीक्षा की।

कोविड-19 की दूसरी लहर से उत्पन्न संकट की घड़ी में 24 घंटे जनता की सेवा के लिए तत्पर

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने फोन करके उनका हाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

कपिल देव ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उनसे जनपद मुजफ्फरनगर में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं जैसे ऑक्सीजन, दवाइयां, रेमेडीसीवर, कोरोना के टीके आदि की उपलब्धता के बारे में जानकारी प्राप्त की और कोरोना के मरीजों को हर संभव सुविधा एवं मदद दिए जाने को कहा। साथ ही उन्होंने मंत्री कपिल देव से अपनी देखभाल करते हुए अपने प्रभार वाले जनपदों बिजनौर एवं शाहजहांपुर के जिलाधिकारियों, स्वास्थ्य अधिकारियों आदि से लगातार संपर्क में बने रहने और स्थिति पर नजर रखने को कहा।

कपिल देव ने बताया कि वे डॉक्टरों के परामर्श पर होम आइसोलेशन में है और कोविड संक्रमण को रोकने के उपायों का पूरी तरह पालन कर रहे हैं। उन्होंने गत दिनों उनके संपर्क में आए नागरिकों से कोरोना जांच करवाने का आह्वान किया है।

कोरोना पॉजिटिव मिलते ही नगर पालिका इंटर कालेज की शिक्षिका की अचानक मौत


 मुजफ्फरनगर । नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज में कार्यरत 52 वर्षीय सहायक अध्यापिका श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा का आज आकस्मिक निधन हो गया l  बताया गया है कि प्राइवेट चिकित्सक द्वारा उनकी जांच करते हुए कोरोना पॉजिटिव  बताया गया। मौके पर ही कोरोना की दहशत में श्रीमती प्रतिभा शर्मा को हार्ट अटैक होने से उनकी मृत्यु हो गई l बाद में उन्हें मोर्चरी ले जाया गया तथा वहां से डेड बॉडी किट में पैक होने के बाद नई मंडी श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया l श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा सहायक अध्यापिका का जीवन बहुत ही संघर्षमय रहा है, क्योंकि शादी के सवा साल बाद ही मात्र 22 वर्ष की अल्पायु में इनके अवर अभियंता पति की दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी l इनके मात्र एक ही पुत्री है, जिसकी थोड़ी उम्र में ही 3 वर्ष पूर्व प्रतिभा रानी ने शादी कर दी थी l श्रीमती अंजू अग्रवाल  पालिका अध्यक्ष  एवं प्रबंधक कॉलेज के द्वारा श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा गया है कि श्रीमती प्रतिभा रानी शर्मा सहायक अध्यापिका का आकस्मिक निधन पूरे पालिका परिवार के लिए एक अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई किया जाना संभव नहीं है।

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान कोरोना के विषय में अधिकारियों से बैठक

 




मुज़फ्फरनगर l विकास भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान ने वैश्विक महामारी करोंना के दौरान नियमित जरूरत की वस्तुओं, जरूरी दवाइयों, ऑक्सीजन आदि की समुचित व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुज़फ्फरनगर महावीर सिंह फौजदार एवं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बैठक कर आवश्यक रणनीति पर विचार विमर्श किया। मोके पर से ही  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बेगराजपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सिजन प्लांट लगाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान बुढाना विधायक उमेश मलिक व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी उपस्थित रहे।

पुरकाजी थाना क्षेत्र में फाइनेंस महिला कर्मचारी के साथ संदिग्ध लूट

 


मुजफ्फरनगर । पुरकाजी थाना क्षेत्र में फाइनेंस महिला कर्मचारी के साथ संदिग्ध लूट की घटना में पुलिस उलझी है। 

सोनाटा प्राइवेट फाइनेस कम्पनी की महिला कर्मचारी एक्टिवा पर सवार थीं। 

एक महिला कर्मचारी के पास 51 हजार रुपए थे वो नहीं लुटे। दूसरी महिला कर्मचारी से 28 हजार रुपए लुटे हैं। ये महिला स्थानीय निवासी है। प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध पुरकाजी पुलिस जांच में जुटी फाइनेंस कंपनी की महिला कर्मचारियों से पूछताछ जारी है।

पत्नी और बेटी के बाद पूर्व मंत्री की कोरोना से मौत


लखनऊ। बसपा सरकार के समय रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह सुमन की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वहीं कुछ दिन पहले उनकी पत्नी और बेटी की भी कोविड में मौत हो गई थी। पूर्व मंत्री के परिवार को आइसोलेट किया गया है।

जिले में कोरोना के लिए जरूरी दवाओं व आक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति के निर्देश


मुज़फ्फरनगर । विकास भवन में केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान ने वैश्विक महामारी कोरोना के दौरान नियमित जरूरत की वस्तुओं, जरूरी दवाइयों, ऑक्सीजन आदि की समुचित व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुज़फ्फरनगर महावीर सिंह फौजदार एवं बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों से बैठक कर आवश्यक रणनीति पर विचार विमर्श किया।मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  से बेगराजपुर मेडिकल कालेज में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का अनुरोध किया गया। इस दौरान बुढाना विधायक उमेश मलिक व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी उपस्थित रहे।

सावधान आज रात आठ बजे के बाद...


मुजफ्फरनगर । कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए वीकेंड  कर्फ्यू आज से प्रभावी हो जाएगा। 

आज रात 8:00 बजे शुरू होकर सोमवार सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू की पाबंदी लागू रहेगी। शनिवार व रविवार पूरे दिन और सोमवार सुबह 7:00 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। 

इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को छोड़कर किसी को भी बाहर निकलने की इजाजत नहीं होगी। परिवहन विभाग की बसें आधी क्षमता के साथ चलेंगी और बाकी सवारी गाड़ी जैसे ऑटो ,टेंपो व टैक्सी नहीं चलेगी। चिकित्सा सुविधाओं पर प्रतिबंध लागू नहीं होंगे। 

कोरोना कर्फ्यू के दौरान 2 दिन तक बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सेनेटाइजेशन किया जाएगा। 

कोरोना पॉजिटिव को भोजन पहुंचा रही गांधी काॅलोनी हाउसिंग सोसायटी



मुज़फ्फरनगर ।  गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी बाट रही कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन पहुंचाने का पुण्य कर्म कर रही है। 

जिनके परिवार में है सभी लोग संक्रमित उनके लिए पूरे शहरी क्षेत्र में निशुल्क भोजन वितरित कर रही है। 

सुबह से रात तक के भोजन की व्यवस्था लगातार जारी है। मुज़फ्फरनगर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों के आंकड़ा देखते हुए गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी की बड़ी पहल का सभी ने स्वागत किया है। 

10.30 से 2.30 तक खुलेंगी जिले की अदालतें



मुजफ्फरनगर । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव ने बताया कि मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्रांक दिनांक22.04.2021 एवं राजीव शर्मा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफ्फरनगर के निर्देशो के अनुपालन में समस्त न्यायिक अधिकारीगण, विद्वान अधिवक्तागण वादकारी तथा दीवानी न्यायालय में कर्मचारीगण को सूचित किया जाता है कि जनपद में कोविड-19 के संक्रमण के बढते हुए प्रकोप के दृष्टिगत जनपद न्यायालय मुजफ्फरनगर अग्रिम आदेश तक जनपद न्यायाधीश, प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, विशेष न्यायालय(एस0सी0/एस0टी0एक्ट), विशेष न्यायालय(एन0डी0पी0एस0 एक्ट), विशेष न्यायालय(पोक्सो एक्ट), विशेष न्यायालय(ई0सी0 एक्ट), विशेष न्यायालय(गैंगस्टर एक्ट), मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट, सिविल जज(सी0डि0) एवं सिविल जज(जू0डि0) न्यायालय प्रातः 10.30 से 2.30 बजे तक क्रियाशील रहेगे। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव ने बताया कि न्यायालयों द्वारा अन्यथा आदेश पारित होने तक लंबित/नये जमानत प्रार्थना-पत्र, लंबित और नये अग्रिम जमानत प्रार्थना-पत्र, विविध त्वरित दाण्डिक प्रार्थना-पत्र का निस्तारण, निषेधाज्ञा से संबंधित प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण, जेल में निरूद्व बंदियों से संबंधित न्यायिक कार्य/रिमाण्ड कार्य, ऐसे मामले, जो मा0 उच्च न्यायालय द्वारा तयशुदा समयावधि के अंदर निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित हो तथा अन्य प्रकृति के मामले, जो मा0 जनपद न्यायाधीश/प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय, पीठासीन अधिकारी कामर्शियल न्यायालय/भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास अधिकरण/मोटर दुर्घटना ावा अधिकरण के विचार में त्वरित एवं उचित प्रकृति के हो।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रभारी सचिव ने बताया कि अर्जेन्ट मामलो की सूची प्रतिदिन न्यायालय के मुख्य द्वार पर चस्पा की जायेगी। केवल उन्ही अधिवक्ताओं को प्रवेश की अनुमति होगी, जो मामलो की सुनवाई हेतु नियत है तथा जिन अधिवक्तागण व वादकारियों का कोविड-19 चेक हो चुका हो। प्रत्येक व्यक्ति को कोविडथर्मल स्कैनिंग के पश्चात ही न्यायालय परिसर में प्रवेश मिलेगा। प्रत्येक व्यक्ति को मास्क पहनना आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति कार्य समाप्ति के पश्चात अनावश्यक रूप से न्यायालय में नही रूकेगे तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सभी के लिए अनिवार्य होगा। न्यायालय परिसर में वृद्व बीमार व बच्चों को प्रवेश नही दिया जायेगा। अधिक जानकारी मुजफ्फरनगर जजशिप की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है। 

श्रीराम कालेज की क्रिकेट टीम का नेशनल के लिए चयन


मुजफ्फरनगर । श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम ने चंडीगढ़ में आयोजित रेडबुल कैम्पस क्रिकेट टूनामेंट मे मेरठ जोन से खेलते हुये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर इतिहास रच महाविद्यालय व अपने शहर का नाम रोशन किया। मेरठ जोन से इससे पहले किसी भी कॉलेज की टीम ने नेशनल के लिये नही किया था क्वालीफाई।

इस बारे में जानकारी देते हुये श्रीराम काॅलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि चंडीगढ में आयोजित रेडबुल टूनामेंट में श्रीराम काॅलेज की क्रिकेट टीम ने मेरठ जोन से खेलते हुये अपने पहले मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एस डी काॅलेज, चंडीगढ को हराकर फाइनल मैच में जगह बनाई। इसके बाद फाइनल मैच में टाॅस जीत कर श्रीराम काॅलेज की क्रिकेट टीम ने क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया तथा विपक्षी डीएवी, काॅलेज जालंधर की टीम को 20 ओवर में 134 रन पर रोक दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीराम काॅलेज की टीम में बेहतरीन प्रदर्शन कर 134 रन के लक्ष्य को बडी आसानी से 17.4 ओवर में पाॅच विकेट से मैच तथा टूर्नामेंट अपने नाम किया। डीएवी काॅलेज, जालंधर को हराकर इतिहास में पहली बार मेरठ जोन की किसी टीम द्वारा जोनल टूर्नामेंट पर कब्जा किया गया। इस टूर्नामेंट को जीतकर श्रीराम कॉलेज की क्रिकेट टीम नेशनल टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई हो गई है। अब नेशनल टूर्नामेंट मई में अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पीसीए, स्टेडियम मोहाली में आयोजित होगा। 

श्रीराम कालेज की क्रिकेट टीम द्वारा जीत का श्रेय टीम कोच अमरदीप, टीम मैनेजर प्रमोद कुमार तथा श्रीराम काॅलेज में मिलने वाली खेल सुविधाओं को दिया। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम तथा प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने विजयी टीम के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर टीम को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा फाइनल मैच में भी टीम के खिलाडियों से इसी प्रकार के उम्दा प्रदर्शन को बनाये रखते हुये पूरी लगन एवं मेहनत से खेलने की आशा व्यक्त की। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, सुनील कुमार सहित सभी प्रवक्तागण द्वारा टीम की जीत पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हे आगामी टूर्नामेंट के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की।

स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l जिसकी जानकारी उनके आधिकारिक सूत्रों द्वारा दी गई l


शादी के लिए अब अनुमति जरूरी, आदेश जारी

 लखनऊ l उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रदेश में शनिवार और रविवार को लाॅकडाउन लागू किया गया है। इस बीच सहालग भी शुरू हो गई है। इसे देखते हुए लखनऊ में शादियों के लिए पूर्व अनुमति लेनी आवश्यक कर दी गई है l जिसमें 50 लोगों ही शिरकत कर सकेंगे। मेहमानों को मास्क और सोशल डिस्र्टेंंसग का पालन पूर्ण रूप से करना होगा। किसी भी तरह की कोताही बरतने वालों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। 


पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर के मुताबिक मांगलिक आयोजन करने वालों को विशेष सतर्कता बरतनी होगी । सरकार की तरफ से वैवाहिक समारोह में शामिल होने वालों की संख्या सीमित की गई है। इसका कड़ाई से पालन कराया जायेगा। समारोह के लिए पूर्व अनुमति लेनी होगी।       

शादी समारोह के लिए पूर्व अनुमति संबंधित डीसीपी कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है। पुलिस कमिश्नर के अनुसार डीसीपी कार्यालय में अनुमित पत्र उपलब्ध होंगे। आवेदक को शादी का कार्ड प्रस्तुत करना होगा,जिसके आधार पर नियमों के तहत अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि डीसीपी कार्यालय में अनुमति के लिए आने वालों को परेशानी न हो।

मेरठ में भाजपा विधायक की कोरोना से मौत


मेरठ । औरैया सदर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी विधायक रमेश दिवाकर के कोरोना संक्रमित होने बाद उपचार के दौरान आज सुबह मेरठ में मृत्यु हो गई। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार औरैया के मोहल्ला तिलकनगर निवासी भाजपा विधायक रमेश दिवाकर (57) ने पिछले दिनों दिक्कत महसूस होने पर परिवार समेत अपनी कोरोना जांच करायी थी। 17 अप्रैल को आयी रिपोर्ट में वह, उनकी पत्नी व पुत्र कोरोना पॉजिटिव निकले थे। जिसके बाद वह पत्नी व पुत्र समेत उपचार के लिए 100 शैय्या जिला अस्पताल चिचौली में भर्ती हुए थे। जहां पर तबियत विगड़ने पर बुधवार को विधायक की पत्नी व पुत्र को कानपुर एवं उन्हें मेडिकल कालेज मेरठ के लिए रेफर किया गया था।

मेरठ में उपचार के दौरान गुरुवार को विधायक दिवाकर की तबियत और ज्यादा बिगड़ने की खबर आयी थी और आज सुबह 07 बजे उनकी मौत हो गई। दिवाकर औरैया सदर क्षेत्र से पहली बार विधायक चुने गए थे। वह शहर स्थित विशम्भर सिंह भारतीय विद्यालय में व्यायाम शिक्षक (पीटीआई) होने के साथ-साथ लम्बे समय से समाजसेवा व राजनीति में सक्रिय थे। विधायक बनने से पूर्व वह भाजपा के जिलाध्यक्ष समेत पार्टी संगठन के विभिन्न पदों पर रहे।

दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए सख्त हिदायत


मुजफ्फरनगर । सिटी मजिस्ट्रेट ने कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के साथ वार्ता में जरूरी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने और कालाबाजारी रोकने पर जोर दिया। 

जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान (मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन) को बुलाकर सिटी मजिस्ट्रेट ने कालाबाजारी को रोकने एवं कोरोना काल की भयावक महामारी को देखते हुए उचित मूल्य पर सभी को दवाएं उपलब्ध हो क्योंकि सिटी मजिस्ट्रेट को अपने सूत्रों से लगातार दवाओं की कालाबाजारी की सूचना प्राप्त हो रही है कोरोना महामारी की भयावकता को देखते हुए सभी दवा व्यापारियों को  सरकार की गाइडलाइन का पालन करें जिसका उन्होंने सख्त निर्देश दिया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने यह भी कहा की आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत सभी दवा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान को यथा अनुसार खोल सकते हैं परंतु साप्ताहिक बंदी मंगलवार को पूर्णतया थोक दवा बाजार बंद रहेगा,  सुभाष चौहान ने अपने सभी दवा व्यापारियों से अनुरोध किया है की सभी दवा व्यापारी सरकार की गाइडलाइन का पालन करें और किसी भी प्रकार की कालाबाजारी और ओवर रेटिंग ना करें, मास्क जरूर लगाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें और अपने प्रतिष्ठान पर आने वाले प्रत्येक दवा व्यापारी अथवा मरीज को भी मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आवाहन करते रहे क्योंकि  हमारे दवा व्यापारी भी कहीं ना कहीं भयावक महामारी से ग्रसित हो चुके हैं अतः सभी लोग अपना ध्यान रखें और स्वस्थ रहें सुरक्षित रहें।

शामली के सिल्वर बेल्स स्कूल चेयरमैन और भाजपा नेता अजय सिंघल का कोरोना से निधन

 




शामली । बीजेपी में यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश राणा के करीबी बीजेपी नेता अजय संगल का निधन हो गया ।

कोरोना से ग्रस्त बीजेपी जिला महामंत्री अजय संगल का उपचार के दौरान गाजियाबाद निधन हो गया। 

 4 दिन पहले कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव दिखने पर गाजियाबाद के हॉस्पिटल में अपने आपको एडमिट किया था । 

सिटी के सिल्वर बेल्स पब्लिक स्कूल के चेयरमेन थे अजय संगल बड़े समाजसेवी व जिले में दिग्गज नेताओं में शामिल थे।

कोरोना काल में ऑक्सीजन का कहर, सर गंगा राम में 25 मरीजों की मौत, 65 को बना खतरा

 नई दिल्ली l कोरोना कहर के बीच दिल्ली में ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार मचा हुआ है । जिसके चलते दिल्ली में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। दिल्ली के प्रसिद्ध सर गंगाराम अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से पिछले 24 घंटे में 25 मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अस्पताल के पास अब महज दो घंटे की ही ऑक्सीजन बची है और करीब 65 मरीजों की जान पर खतरा बना हुआ है । 



टूट गई नदीम श्रवण की जोड़ी, संगीतकार श्रवण का कोरोना से निधन


मुंबई। कोरोना ने संगीतकार नदीम-श्रवण की जोड़ी तोड़ दी। 

संगीतकार श्रवण राठौड़ का एस. एल. रहेजा अस्पताल में निधन हो गया. पिछले दिनों श्रवण राठौड़ कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में तीन शिफ्टों में होगा काम


लखनऊ । कोरोना संक्रमणकाल को देखते हुए उत्तर प्रदेश के सरकारी कार्यालयों में 50 फीसदी कर्मियों को अब तीन शिफ्टों में बुलाने का फैसला किया है। प्रत्येक शिफ्ट आधे-आधे घंटे के अंतराल पर रखा गया है। 

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए नौ अप्रैल से 50 फीसदी कर्मियों को रोस्टर के हिसाब से कार्यालय बुलाने का आदेश किया था। इसमें संशोधन करते हुए इसे तीन शिफ्टों में कर दिया गया है। पहला शिफ्ट नौ से 5.30 बजे, दूसरा 9.30 से छह बजे और तीसरा शिफ्ट 10 से शाम 6.30 बजे तक का होगा। सचिवालय, विधान परिषद, विधानसभा सचिवालय और निदेशालयों में इसके आधार पर ही अब अधिकारियों और कर्मचारियों को बुलाया जाएगा।

सभी विभागाध्यक्ष व नियंत्रक प्राधिकारी इस प्रकार की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक दिन कार्यालयों में अनुसचिव स्तर के अधिकार व अन्य तैनात 50 फीसदी कार्मिकों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। शेष 50 फीसदी घर से ही काम करेंगे। इसके लिए कार्मिकों का रोस्टर तय किया जाएगा। इस संबंध में परामर्श दिया जाता है कि वह अपने यहां कार्यरत कर्मिकों का साप्ताहिक रोस्टर इस बनाएं कि वैकल्पिक सप्ताह में कार्यालय आएं। कार्यालय आने वाले कार्मिकों का चिह्नीकरण करते हुए समय घर से दूरी व कार्यालय आने में उपयोग किए जाने वाले स्वयं के साधनों का भी ध्यान रखा जाएगा।

रोस्टर के अनुसार घर से काम करने वाले कर्मी अपने मोबाइल व इलेक्ट्रानिक साधनों के माध्यम से कार्यालय के संपर्क में रहेंगे। उन्हें जरूरत के अनुसार पड़ने पर कार्यालय बुलाया जाएगा। यह दिशा-निर्देश उन कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा जो आकस्मिक व आवश्यक सेवाओं से जुड़े हैं या कोविड-19 के रोकिााम में प्रत्यक्ष भूमिका निभा रहे हैं। सीढ़ियां, लिफ्ट व पार्किंग एरिया में भीड़ न लगने दी जाए। कार्यालय में सैनिटाइजेशन, मास्क, दो गज की दूरी व अन्य उय अपनाए जाएंगे। मीडिया यथा संभव वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही की जाएगी। बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश कार्यालय में वर्जित किया जाए और 45 वर्ष अधिक से कार्मिों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाए।

कोविड अस्पताल में आग से 13 मरीजों की मौत


 मुंबई। महाराष्ट्र के पालघर जिले में विरार के विजय वल्लभ कोविड अस्पताल में आज सुबह आग लग गई। इसमें 13 मरीजों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार विरार के इस विजय वल्लभ कोविड केयर अस्पताल में यह आग शॉर्ट-सर्किट की वजह से लगी है। 

पुलिस अधिकारी ने कहा कि अस्पताल के आईसीयू में सुबह करीब तीन बजे यह आग लगी। फिलहाल, कई मरीजों को अस्पताल से रेस्क्यू किया गया है। इस अस्पताल में 16 मरीजों का इलाज चल रहा था। फिलहाल, मौके पर पुलिस से लेकर दमकलकर्मियों की टीम मौजूद है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

वहीं, डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर कंट्रोल सेल के प्रमुख विवेकानंद कदम ने  बताया कि आईसीयू के एसी यूनिट में एक धमाके की वजह से आग लगी। वसाई विरार नगर निगम के फायर फाइटरों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...