शुक्रवार, 23 अप्रैल 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 अप्रैल 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 23 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - बसंत

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी रात्रि 09:47 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - मघा सुबह तक 07:42 तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - वृद्धि दोपहर 02:40 तक तत्पश्चात ध्रुव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:01 से दोपहर 12:37 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - कामदा एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l 🌹 राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कामदा एकादशी* 🌷

➡ *22 अप्रैल 2021 गुरुवार को रात्रि 11:36 से 23 अप्रैल, शुक्रवार को रात्रि 09:47 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 अप्रैल, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

 *‘कामदा एकादशी’ ब्रह्महत्या आदि पापों तथा पिशाचत्व आदि दोषों का नाश करनेवाली है । इसके पढ़ने और सुनने से वाजपेय यज्ञ का फल मिलता है ।*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞एकादशी के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के समाने गाय के घी का दीपक प्रज्वलित करके ऊँ वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते हुए तुलसी की ग्यारह परिक्रमा करें। इस उपाय से घर के सभी सदस्यों में मध्य प्रेम, शुख शांति बनी रहती है और उस परिवार पर किसी भी प्रकार कोई भी संकट नहीं आता है।


🌷 *शनि प्रदोष* 🌷

🙏🏻 *शनिवार को प्रदोषकाल में त्रयोदशी तिथि हो तो उसे शनिप्रदोष कहा जाता है।* 

➡ *24 अप्रैल 2021 को शनि प्रदोष है।*

🙏🏻 *शनिप्रदोष व्रत की महिमा अपार है | स्कन्दपुराण में ब्राह्मखंड - ब्रह्ममोत्तरखंड में हनुमान जी कहते हैं कि* 

🌷 *एष गोपसुतो दिष्ट्या प्रदोषे मंदवा सरे । अमंत्रेणापि संपूज्य शिवं शिवमवाप्तवान् ।।*

*मंदवारे प्रदोषोऽयं दुर्लभः सर्वदेहिनाम् । तत्रापि दुर्लभतरः कृष्णपक्षे समागते ।।*

👉🏻 *एक गोप बालक ने शनिवार को प्रदोष के दिन बिना मंत्र के भी शिव पूजन कर उन्हें पा लिया। शनिवार को प्रदोष व्रत सभी देहधारियों के लिए दुर्लभ है। कृष्णपक्ष आने पर तो यह और भी दुर्लभ है।*

➡ *संतान प्राप्ति के लिए शनिप्रदोष व्रत एक अचूक उपाय है।*

➡ *विभिन्न मतो से शनिप्रदोष को महाप्रदोष तथा दीपप्रदोष भी कहा जाता है। कुछ विद्वान केवल कृष्णपक्ष के शनिप्रदोष को ही महाप्रदोष मानते हैं।*

➡ *ऐसी मान्यता है की शनिप्रदोष का दिन शिव पूजा के लिए सर्वश्रेष्ठ है। अगर कोई व्यक्ति लगातार 4 शनिप्रदोष करता है तो उसके जन्म जन्मांतर के पाप धुल जाते हैं साथ ही वह पितृऋण से भी मुक्त हो जाता है।*


📖 **

📒 **

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा



मेष

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। समाज में आपकी कीर्ति बढ़ेगी। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने जीवन साथी के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। संतान की ओर से आज कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन परेशान ना हो। पिताजी के सहयोग से वह तनाव सायंकाल तक समाप्त हो जाएगा। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव होगा। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक अवसर में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में रचनात्मक बदलाव आज आपको प्रेरणा देगा।

वृष 

आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को उपहार व सम्मान की प्राप्ति होगी। कार्य क्षेत्र में आज आपका ध्यान नयी योजना पर लगेगा, इसलिए आज पूरा दिन उसी की उधेड़बुन में लगे रहेंगे। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी देवी देवता स्थान की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। आज आप अपने परिवार के सदस्यों की आवश्यकता ओं की पूरी पूर्ति के लिए धन व्यय करेंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। किसी मित्र की सलाह से व्यापार में लाभ होगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको अपने सीनियर्स का भरपूर सहयोग मिलेगा और आपके साथी भी आपकी सलाह से कार्य करेंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी। यदि आज कोई निर्णय लेना पड़े, तो थोड़ा सोच समझ कर लें क्योंकि आपकी निर्णय लेने की क्षमता आज प्रबल होगी। आज आप उसी कार्य को करें जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। काम के बीच रिलैक्स करने का भी आज मौका मिलेगा। जीवनसाथी की सेहत में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए सावधान रहें। यदि किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो आज वापस मिल सकता है।

कर्क 

आज आपके घर में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। ऑफिस में आज आपके विचारों के मुताबिक माहौल बनेगा। भाई बहनों का के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। लव लाइफ में नई ऊर्जा का संचार होगा। सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक समारोह में जाने का अवसर मिलेगा। आज खाली समय में आप घर पर सभी अधूरे कार्य निपटा सकते हैं और कुछ शॉपिंग भी करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति संकट में आ सकती हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रहे व्यवधान समाप्त होंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। नौकरी में आप के शत्रु भी आपके सामने हितेषी बनेंगे, लेकिन पीछे गड़बड़ कर सकते हैं। आज का दिन व्यस्तता भरा रहेगा, लेकिन व्यस्तता के बीच में आप अपने जीवनसाथी के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। छात्रों को कोई अप्रिय समाचार सुनने को मिल सकता है, इसलिए पढ़ाई-लिखाई एकाग्रता के साथ करें। यदि कोई नई संपत्ति खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ व्यक्त करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए विशेष फलदायक रहेगा। आपने अपने व्यापार में जितनी मेहनत की होगी, उतना फल ना मिलने से आप निराश नजर आएंगे, लेकिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों में संयम व सावधानी बरतनी होगी। व्यापार में जब भी धन लाभ की संभावना बनेगी, तभी कुछ ना कुछ व्यवधान उत्पन्न हो जाएंगे, इसलिए किसी को भी उधार देने से बचें। सायंकाल के समय आपके मित्रों के सहयोग से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपने आसपास के लोगों से टकराव की नौबत को ना आने दें।

तुला 

आज का दिन आपके लिए नई ऊर्जा लेकर आएगा। कार्यक्षेत्र में यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज सुलझ सकता है। कार्यक्षेत्र में आज आप कुछ नए प्रोजेक्ट्स पर भी कार्य कर सकते हैं, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। जमीन जायदाद के मामले में किसी जरूरी कागज के कारण आज कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए सतर्क रहें। व्यवसाय में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी, फिर भी आपको अपने प्रतिद्वंदियों की तुलना में ज्यादा लाभ के अवसर मिलेंगे। संतान को पुण्य कार्य करते देख आज मन में खुशी का भाव रहेगा। जीवनसाथी यदि कोई विवाद चल रहा था, वह भी आज समाप्त हो सकता है।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज परिवार के सदस्य आपकी टालमटोल वाली नीति से नाराज हो सकते हैं, लेकिन आपको अपने सभी कार्य को पूरा करने के लिए समय निकालना ही होगा। आज के दिन आपके अंदर धार्मिक भावनाओं का उदय होगा, जिससे आप कुछ समय पूजा पाठ में भी व्यतीत करेंगे। यदि नौकरी का व्यापार में कुछ नवीनता ला सके, तो आगे चलकर आपको इसका लाभ होगा और काम में नई जान आएगी। आज आपकी किसी बाहरी व्यक्ति से नोक झोंक हो सकती हैं, लेकिन आप व्यर्थ के विवादों में ना पड़ें। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। यदि स्वास्थ्य में कोई कमी आ रही थी, तो वह आज बढ़ सकती है, इसलिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। कार्यक्षेत्र में भी कार्य करते समय आज सावधानी और सतर्कता बरतें क्योंकि शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे। यदि आप कोई बैंक लोन अथवा उधार लेने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप धन कमाने के लिए पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी समय निकाल लेंगे। बिजनेस के मामले में यदि कोई जोखिम उठाना पड़े, तो अपने पिताजी की सलाह ले कर ही उठाएं।

मकर 

आज का दिन आपके परिवार में खुशियां लेकर आएगा। यदि आपके भाई व बहन के विवाह में समस्या आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार कर रहे हैं, तो उसमें आपको भरपूर लाभ होगा। संतान की शिक्षा से संबंधित कोई फैसला आज आपको लेना पड़ सकता है। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज ईमानदारी से कार्य करना होगा और अपने निर्धारित नियमों का ध्यान रखना होगा। रोजमर्रा के घरेलू कार्य को निपटाने का आज आपको अवसर प्राप्त होगा, लेकिन आपको अपने आलस्य को त्यागना होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए विशेष फलदायक रहेगा। आज आपके स्वास्थ्य में कुछ परेशानी हो सकती है, इसलिए बाहर के खान पीन से परहेज रखें क्योंकि पेट में दर्द की शिकायत हो सकती है। आप कार्यक्षेत्र मे जल्दबाजी मे कोई कार्य नहीं करना है अन्यथा कोई भूल हो सकती है, इसलिए सोच समझकर हर काम करें। परिवार के किसी सदस्य के व्यवहार के कारण शांत वातावरण अचानक से खराब हो सकता है। बाहर जाने से पहले अपनी सुरक्षा के पूरे इंतजाम करके जाएं। संतान के विवाह संबंधी कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, इसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी रहेगा। यदि आप अपने व्यापार में कोई जोखिम उठाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। इसमें आपको अपने भाई बहनों का भी सहयोग मिलेगा। आज आप के खर्चे अधिक होंगे, लेकिन आमदनी थोड़ी कम होगी, फिर भी आप की आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। आपके परिवार में चल रहे विवाद को धैर्य और अपने मृदु व्यवहार से ठीक किया जा सकता है, इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखें। यदि आज कोई बड़ा काम करने का मन हो, तो अपने परिवार के सदस्यों की सलाह अवश्य लें, इसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज की हेल्पलाइन जारी

 मुजफ्फरनगर l जिला प्रशासन द्वारा मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर की हेल्पलाइन जारी की गई है l

मुजफ्फरनगर 


आक्सीजन खत्म होने से हडकंप 4 मरीजों की मौत


 लखनऊ । गुरुवार दोपहर लखनऊ और बरेली के अस्पातालों में ऑक्सीजन खत्म होने से चार मरीजों की मौत हो गई। कई मरीज गंभीर हो गए। इससे आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। बरेली में तोड़फोड़ भी की गई। 

लखनऊ के शेखर अस्पताल में गुरुवार की दोपहर ऑक्सीजन खत्म हो गया। इससे यहां भर्ती दर्जनों मरीज तड़पने लगे। मरीजों की हालत बिगड़ते ही अस्पताल में कोहराम मच गया। मरीजों को तीमारदारों ने हाथ से पंप देकर राहत देने की कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो सका। इस बीच दो मरीजों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दस मरीज गंभीर हैं।

उधर बरेली के इज्जतनगर इलाके में स्थित अपेक्स अस्पताल में भी ऑक्सीजन खत्म होने से दो मरीजों की मौत हो गई। इससे लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बवाल शुरू कर दिया। अस्पताल में तोड़फोड़ की। हॉस्पिटल के मैनेजर को बिजली के पोल में बांधकर पीटा। तीमारदारों ने आरोप लगाया कि 18 हजार से 25 हजार तक वसूली हो रही है। रुपए देने के बावजूद सुविधाएं नहीं दे रहे हैं।

वेस्ट यूपी आक्सीजन में मजबूत, मुजफ्फरनगर में हैं तीन इकाइयां

 


मुजफ्फरनगर । ऑक्सीजन उत्पादन और सप्लाई का काम पश्चिमी यूपी में अधिक है। ऐसे में सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। 

वेस्ट यूपी में आगरा में आठ, मथुरा में दो, फिरोजाबाद में तीन, अलीगढ़ में पांच, बरेली में तीन, कानपुर नगर में चार, औरैय्या में एक, मुजफ्फरनगर में तीन, शामली में एक, गौतमबुद्ध नगर में एक, गाजियाबाद-सोलह, बुलंदशहर में दो, मेरठ में एक, बिजनौर में दो, मुरादाबाद में चार तथा कानपुर देहात में एक आक्सीजन उत्पादन और सप्लाई की इकाइयां हैं। इस प्रकार प्रदेश की कुल 90 इकाइयों में से आधे से अधिक इसी क्षेत्र में हैं। ये इकाइयां चिकित्सा संस्थानों तथा निजी हास्पिटलों के साथ ही उद्योगों को भी आक्सीजन की आपूर्ति का काम करती हैं। 

पूर्वी उत्तर प्रदेश में आक्सीजन उत्पादन और सप्लाई इकाइयों की संख्या बहुत कम है। वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे जिलों में महज एक-एक इकाई है। वाराणसी के पड़ोसी जिले चंदौली में छह इकाइयां हैं जिनसे वाराणसी के साथ ही आसपास के अन्य जिलों के आक्सीजन की मांग पूरी की जाती है। राजधानी लखनऊ में सात इकाइयां हैं। अयोध्या में एक, बाराबंकी में दो, अंबेडकरनगर में एक, अमेठी में दो, बहराइच में एक, गोरखपुर में तीन, लखनऊ में सात, प्रयागराज में एक, वाराणसी में एक, चंदौली में छह, मिर्जापुर में एक, संतकबीर नगर में एक तथा मऊ में आक्सीजन की दो इकाइयां हैं। वहीं बुंदेलखंड के झांसी में तीन इकाइयां हैं।

मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी के आदेश पर हेल्प डेस्क शुरू


मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कोविड-19 वार्ड से मिल रही शिकायतों को दूर करने के लिए जिलाधिकारी ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में जिलाधिकारी  ने कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत कराई है। रोगी के तीमारदार हेल्प डेस्क से रोगी के संबंध में सीधे जानकारी ले सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर को कॉविड हॉस्पिटल के रूप में बनाया गया है जहां पर कोविड-19 रोगियों को भर्ती किया जाता है उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वहां पर भर्ती रोगियों के संबंध में लगातार शिकायत सामने आ रही थी जिन शिकायतों का निवारण करने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा महत्वपूर्ण  निर्णय लेते हुए बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में ही एक कोविड-19 हेल्प डेस्क की शुरुआत की गई है जहां पर कोविड रोगी के तीमारदार हेल्प डेस्क पर पहुंचकर सीसी टीवी के माध्यम से भर्ती मरीज की फुटेज भी देख सकते हैं तथा उनसे बात भी कराई जा सकती है ।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इसके साथ ही दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं तथा जिन पर राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है जिनके मोबाइल नंबर 7617589022 व 761759023 है इन नंबरों पर भर्ती मरीज के तीमारदार किसी भी समय अपने घर बैठे ही सीधा चिकित्सक से संपर्क कर रोगी के संबंध में स्वास्थ्य संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं।

भाजपा विधायक गोपाल रावत का निधन

 


देहरादून।  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के गंगोत्री विधायक गोपाल रावत का देहरादून के एक अस्‍पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके निधन पर राजनीतिक व सामाजिक संगठन ने शोक जताया है। विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपूरणीय क्षति बताया है।

इस संबंध में पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्विट कर कहा कि बड़े दुःख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि हमारे साथी और मेरे अनुज गंगोत्री विधायक गोपाल रावत  का आज निधन हो गया। गोपाल जी पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। मेरे लिए ये एक व्यक्तिगत क्षति है और मैं दिवंगत आत्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं।

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर l अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार सिंह की भी रिपोर्ट आज कोरोना पॉजिटिव आई है l हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं

जिले में कोरोना के 432 मामले

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर 432 कोरोना के मामले मिले हैं ।


स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में साउथ सिविल लाइन से एक, सिविल लाइन से चार, रामपुरी से पांच, द्वारकापुरी से एक, सूर्याशाही से एक, प्रेमपुरी से तीन, बंजारन से एक, जिला पंचायत कॉलोनी से दो, कृष्णापुरी से पांच, शिवनगर से दो, गांधी कॉलोनी से 14, अंसारी रोड़ से दो, सरवट गेट से एक, नॉर्थ गांधी कॉलोनी से तीन, कोतवाली से एक, अवध विहार से छः, खालापार से तीन, अग्रसेन विहार से एक, जसवंतपुरी से तीन, गंगा विहार से एक, लद्द्वाला से दो, भोपा रोड़ से एक, लक्ष्मण विहार से दो, साकेत कॉलोनी से चार, पटेल नगर से चार, आनंदपुरी से तीन, एकता विहार से एक, इंदिरा कॉलोनी से दो, सदर बाजार से एक, मुजफ्फरनगर से 13, सुभाष नगर से चार, कंबलवाला बाग से पांच, कल्याणपुरी से दो, नई मंड़ी से नौ, दीपचंद कॉलोनी से एक, आवास विकास से दो, मिमलाना रोड़ से तीन, हनुमानपुरी से एक, ब्रह्मपुरी से चार, गांधी पॉलिटेक्निक से एक, बुढ़ाना मोड़ से एक, केवलपुरी से एक, एटूजेड़ कॉलोनी से एक, आबकारी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, मित विहार से दो, चंद्रा से एक, डीडब्ल्यूएच से छः, लाल बाग से एक, शिवपुरी से दो, रामपुरम से चार, अंबा विहार से पांच, फ्रैंड्स कॉलोनी से एक, हनुमान चौक से एक, भरतिया कॉलोनी से तीन, साउथ भोपा रोड़ से दो, जनकपुरी से एक, संगमविहार से एक, कचहरी से एक, तहसील सदर से एक, यूपीएचसी सुभाषनगर से एक, अधौली विहार से एक, पुरुशार्थी कॉलोनी से एक, साउथ कृष्णापुरी से एक, संतोष विहार से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा से तीन, किदवईनगर से एक, पंचधारा से एक, रिलाइंस स्टाफ से एक, एसबीआई कोर्ट रोड़ से एक, रोड़वेज से दो, कुचाअमिर सिंह से एक, रामलीलाटील्ला से एक, वकील रोड़ से एक, अब्दुलपुर से एक, पचैंड़ा से एक, अंकित विहार से एक, शेर नगर से एक, बिलासपुर से एक, भगवानपुरी से एक, शाति नगर से एक, बेल्ड़ा से एक, आदर्श कॉलोनी से नौ, जटमुझोड़ा से एक, टिगरी से दो, अलमासपुर से पांच, गांधी नगर से पांच, द्वारका सिटी से दो, चांदपुर से एक, कूकडा से चार, रई से एक, रामपुर से एक, मुस्तफा बाद से तीन, शाहबुद्दीनपुर से तीन, आरआरटी टीम से एक, बघरा से 19, बुढ़ाना से 22, चरथावल से 28, जानसठ से 29, खतौली से 42, मोरना से 26, पुरकाजी से 10, शाहपुर से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज 33 वर्षीय ब्रिजेश कुमार पुत्र सत्यपाल निवासी रामपुरी की कोरोना संक्रमण से इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3480 हो गई है।  


रहमानिया कालोनी में देह व्यापार का अड्डा पकडा

मुजफ्फरनगर। देह व्यापार करने वाले गिरोह के संचालक सहित कई सदस्य पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।

मुजफ्फरनगर कोतवाली नगर की पुलिस क्षेत्र की रहमानिया कॉलोनी में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर कई वर्षों से जिस्मफरोशी का व्यापार करने वाले संचालक मुर्तजा और शकील समेत कई युवकों को अपनी हिरासत में ले लिया है। देह व्यापार करने वाला संचालक मुर्तजा पहले भी जेल जा चुका है। पुलिस ने दबिश के दौरान एक चार पहिया वाहन भी बरामद किया है। पुलिस हिरासत में आये दो युवक कोतवाली क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्र के बताए जाते है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।

मुजफ्फरनगर के आईपीएल सटोरिए देहरादून में गिरफ्तार


देहरादून। इस समय चल रहे आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने वाले सट्टा गिरोह के मुजफ्फरनगर निवासी दो सटोरिए नगदी, मोबाईलों, लैपटाप व अन्य सामान सहित दून की एसओजी ने गिरफ्तार कर सट्टे के गोरखधंधे का खुलासा किया है। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेजा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. योगेंद्र सिंह रावत के आदेशानुसार राजधानी देहरादून में समस्त अपराधों की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व क्षेत्राधिकारी नगर शेखर सुयाल के नेतृत्व में  एसओजी प्रभारी ऐश्वर्य पाल ने अपनी  टीम  के सात मिलकर  दून में आईपीएल मैच में सट्टा लगवाने वाले सट्टा गिरोह के विकास अरोड़ा पुत्र रमेश कुमार निवासी वर्मा पार्क गांधी कालोनी व विशाल बंसल पुत्र श्रवण कुमार निवासी सुभाष नगर गांधी कालोनी  मुज्जफरनगर को गिरफ्तार किया।पकड़े गए सट्टा किंग के कब्जे से पुलिस ने 43हजार तीन सौ रूपये नगद,एक एलईडी 43 इंच,नोकिया वाईफाई राटर,12 मोबाईल फोन अलग-अलग कम्पनी के,एक लैपटाप सहित अन्य सामान की पुलिस ने बरामदगी की। बताया गया है कि पकडे गए आरोपी आईपीएल मैच  के हर सीजन में ऑनलाइन लोगों को सट्टा खिलाते थे। सट्टा की खाईबाड़ी करने वाले गिरोह के ये लोग जगह बदल-बदल कर ऑनलाइन सट्टे का काम करते थे।  सट्टे का ज्यादातर काम व्दसपदम होता है ओर ग्राहको से वाई फाई के माध्यम से सम्पर्क होता है।लोगो को ज्यादा पैसा कमाने का लालच देकर   उनका पैसा सट्टे में लगावाया जाता था।एसओजी टीम ने इन आरोपियों को दून के थाना डालनवाला इलाके से रंगे हाथों दबोचा है।

मुजफ्फरनगर छोड़कर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आईपीएल मैच पर सट्टे का कारोबार करने वाले सदस्य पिछले महीने से दून की गलियों में सट्टे के कारोबार को लेकर सक्रिय हो गए थे। दून की एसओजी ने सट्टे का की खाई बाड़ी करने वाले इस गिरोह की धरपकड़ के लिए अपना जाल बिछाया था। जिसके चलते बुधवार को डालनवाला थाना क्षेत्र से उस वक्त इस गिरोह के दो सदस्यों को धर दबोचा जब वे ऑनलाइन सट्टे की खाई बाड़ी कर रहे थे।दून  को सुरक्षित मान का यूपी के मुजफ्फरनगर निवासी सट्टा किंग स्टार इस गोरखधंधे को यहा कर रहे थे। जबकि राजधानी देहरादून में पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए हमेशा अलर्ट रहती है।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसओजी टीम  की पीठ थपथपाई।

मोदी ने पश्चिम बंगाल की रैलियां रद्द की


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपना प्रस्तावित पश्चिम बंगाल दौरा रद्द कर दिया। कल कोविड-19 की वर्तमान स्थिति की समीक्षा के लिए वह एक उच्च स्तरीय बैठक करेंगे। 

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 की मौजूदा स्थिति के लिए मैं कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करूंगा। इसकी वजह से मैं पश्चिम बंगाल नहीं जा सकूंगा। मोदी शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में चार रैलियों को संबोधित करने वाले थे। ये चार रैलियां, मुर्शिदाबाद, मालदा, बीरभूम और कोलकाता दक्षिण में थीं। रैलियां के लिए पूरी तैयारी कर ली गई थी। इसके बाद प्रधानमंत्री का पश्चिम बंगाल में कोई चुनावी कार्यक्रम तय नहीं है। ऐसे में समझा रहा है कि अब वह राज्य में चुनाव प्रचार नहीं करेंगे। भाजपा ने इससे पहले घोषणा की थी कि वह कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल में छोटी-छोटी रैलियां करेगी जिसमें 500 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे।

उत्तराखंड में 24 से 26 अप्रैल तक सभी दफ्तर बंद

 देहरादून l कोरोना उत्तराखंड में जरूरी सेवाओं को छोड़कर 24 से 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी दफ्तर


पतंजलि योगपीठ मेे 83 कोरोना पाॅजिटिव मिले


हरिद्वार। पतंजलि योगपीठ मेे 83 कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं।

सीएमओ ने बताया कि पतंजलि योगपीठ तथा इससे जुडे संस्थानों में कुल 83 कोरोना पीडित मिले हैं। 

मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी कोरोना संक्रमित पाए गए। वे होम आईसोलेशन में चले गए हैं। उधर, अन्य नौकरशाहों में इससे खलबली मच गई है। गुरुवार को कई अपना कोरोना टेस्ट कराएंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने बुधवार सुबह जांच कराई, शाम को उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। उन्होंने पिछले दो-तीन के भीतर संपर्क में आए अफसरों से अपनी जांच कराने की सलाह दी है। उनके प्रमुख निजी सचिव एमएल उनियाल ने अफसरों को इसकी सूचना भी भेज दी है।

हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले यात्रियों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट की जांच करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए आखिरकार विभाग ने टेंट लगाकर छांव की व्यवस्था कर दी है। कर्मचारी तेज धूप में यात्रियों की जांच करने को मजबूर थे। 

कोरोना व्यवस्थाओं पर डीएम सख्त, दिए यह आदेश



 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज जाकर स्वास्थ्य विभाग, मेडिकल के चिकित्सकों व अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि पाजिटिव व्यक्ति मिलने पर उनके घर के आस पास व घर के सदस्यों का तत्काल सैंम्पल एकत्र किया जाये। इसके किसी भी प्रकार की कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि शहरी क्षेत्र व ग्रामीण क्षेत्रों मे पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाइजेशन की कार्यवाही की जाये। सैनेटाईजेशन निरन्तर कराया जाये। उन्होने कहा कि माॅस्क न लगाने वालों के विरूद्व अभियान चलाया जाये और उनसे जुर्माना वसूला जाये। सैम्पलिंग व काॅनटैक्ट ट्रेसिंग में कोई शिथिलता न बरती जाये। उन्होने निर्देश दिये कि कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत गांवों व वार्डो में नियमित सफाई, फाॅगिग व सैनेटाईजर छिडकाव किया जाये। उन्होने निर्देश दिेये कि कोरोना पाॅजिटिव मिलने पर तत्काल सैनेटाईजेशन की कार्यवाही की जाये।  इस अभियान में कोविड-19 रोग के संक्रमण के दृष्टिगत विशेष सावधानियां अपनाते हुए आवश्यक निर्देशों का अनुपालन किया जाये। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु और अधिक प्रचार प्रसार कराया जाये। उन्होने निर्देश दिये कि होम आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों से निरन्तर उनके स्वास्थ्य के बारे में निरन्तर संवाद बनाये रखें।

जिलाधिकारी ने मुजफ्फरनगर मेडिकल काॅलेज के मेडिकल स्टाॅफ, नोडल अधिकारी को व सीएमओं को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन कोरोना संक्रमित मरीजों से उनके स्वास्थ्य व अन्य विषयों पर बात की जाये। उनके स्वास्थ्य का प्रत्येक स्तर पर ध्यान रखा जाये। उन्होने निर्देश दिये कि मुख्य चिकित्साधिकारी वार्ड में जाकर स्वंय विजिट करे। इस अवसर पर उन्होने कंट्रोल रूम के माध्यम से उपचार ले रहे कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही सुविधाओें व व्यवस्थाओं को भी देखा। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने द्वारिका सिटी में कोविड केयर सैन्टर बनाये जाने हेतु व्यवस्थाओं का निरीक्षण भी किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 एम एस0 फौजदार, नगर मजिस्ट्रेअ अभिषेक सिंह सम्बन्धित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

खबर का असर : पिस्टल के साथ वीडियो वायरल करने वाला आरोपी युवक गिरफ्तार

 


मुज़फ्फरनगर l भोपा पुलिस ने व्हाट्सएप स्टेटस पर पिस्टल के साथ लहराते हुए वीडियो को अपलोड करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार।

बीते कल से लगातार सोशल मीडिया पर जमकर हो रही थी वीडियो वायरल।


वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने शुक्रताल से हिमांशु शर्मा को पिस्टल सहित किया गिरफ्तार।

हरियाणा में छह बजे बंद हो जाएंगे बाजार


 चंडीगढ़ । राज्य में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि होने के बाद हरियाणा सरकार ने गुरुवार को एक आदेश जारी कर राज्य में सभी दुकानों को शाम छह बजे तक बंद करने और सभी गैर-जरूरी जमावड़ों पर पाबंदी लगाने को कहा है। राज्य के स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि यह पाबंदियां शुक्रवार से प्रभावी होंगी।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को कहा कि हरियाणा में चलते हुए उद्योगों को बंद करने की सरकार की कोई योजना नहीं है और ना ही लॉकडाउन लगाने की कोई योजना है। जिन बाजारों में भीड़ होती है वहां पर हम शाम 6 बजे के बाद दुकानों को बंद करने की योजना बना रहे हैं।

मेरठ के 26 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 200 से ज्यादा संविदा स्वास्थ्यकर्मियों की हड़ताल से हड़कंप

 मेरठ। जिले के संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने हड़ताल छेड़ दी है।  संविदा स्वास्थ्य कर्मी डीएम कार्यालय और सीएमओ कार्यालय में धरने पर बैठे हैं। कर्मचारियों ने मांग की है कि संविदा स्वास्थ्यकर्मियों के लिए 50 लाख का बीमा करवाया जाए, साथ ही उनको समान वेतनमान दिया जाए।


दरअसल मेरठ में कोरोना से संविदा स्वास्थ्य कर्मी की मौत के बाद हड़कंप मच गया है। संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने 50 लाख के बीमा की मांग को लेकर हड़ताल की है। मेरठ के 26 पीएचसी के करीब 200 से ज्यादा संविदा स्वास्थ्य कर्मी हड़ताल पर हैं और उन्होंने ऐलान कर दिया है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांग नहीं मानी तो वे मेरठ की स्वास्थ्य व्यवस्था ठप कर देंगे। मेरठ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर ज्यादातर संविदा स्वास्थ्यकर्मी ही मरीजों से मिल रहे है और ऐसे में अगर संविदा स्वास्थ्य कर्मी ने हड़ताल पूरी तरह से छेड़ दी तो मेरठ में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा जाएंगी। प्रशासनिक अमला किसी संकट से बचने के लिए संविदा स्वास्थ्य कर्मियों से वार्ता करने में लगा हुआ है। सिटी मजिस्ट्रेट सत्येंद्र सिंह कहते हैं कि हम लगातार संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के संपर्क में हैं। उधर स्वास्थ्यकर्मियों में आक्रोश चरम पर है।

बता दें दूसरी तरफ अस्पतालों में भर्ती मरीजों को हाल बेहाल। लगातार अस्पतालों में अव्यवस्थाओं की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में एक लैब टेक्नीशियन ने वीडियो वायरल कर मेडिकल काॅलेज में अव्यवस्था का सच बयान किया था। आज उसकी भी कोरोना से मौत हो गई है।

भाजपा ने जारी किया कोविड हेल्पलाइन नंबर

 मुजफ्फरनगर। कोरोना संकट के बीच लगातार बिगडते हालात में प्रदेश सरकार स्थिति को संभालने के भरसक प्रयास कर रही है। स्थिति यह है कि चिकित्सालयों व प्रशासनिक स्तर पर कोई कुछ सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे में भाजपा ने प्रदेश स्तर पर एक हेल्पलाइन नंबर 8588870012 जारी किया है। इस नंबर पर कोविड 19 की स्थिति में किसी भी समस्या को लेकर काॅल किया जा सकता है। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला और मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दी।


यूपी में नई गाइडलाइन जारी अब डाॅक्टर की पर्ची दिखाने पर ही मिलेगा आॅक्सीजन सिलेंडर

 लखनऊ। कोरोना की मारा मारी के बीच उत्तर प्रदेश सरकार ने आॅक्सीजन सिलेंडर को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है। अब निजी तौर पर आॅक्सीजन सिलेंडर खरीदने पर रोक लगा दी है।

आॅक्सीजन की किल्लत को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है। इसमें कहा गया है कि बहुत गंभीर स्थिति को छोड़कर किसी को भी निजी तौर पर आॅक्सीजन की सप्लाई नहीं की जाएगी। यह सिर्फ संस्था को ही दी जाएगी। गंभीर स्थिति में निजी तौर आॅक्सीजन देना भी पड़े तो संबंधित व्यक्ति से डाॅक्टर का प्रिस्क्रिप्शन और आधार कार्ड लेकर डिटेल नोट करना होगा। इसके अलावा आॅक्सीजन रीफिलिंग सेंटर पर सुरक्षा के पर्याप्त


इंतजाम करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं।

 कोरोना की दूसरी लहर राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश पर भारी पड़ रही है। राज्य में अभी 2।42 लाख से ज्यादा ऐसे मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। बीते 24 घंटे में रिकाॅर्ड 33,106 संक्रमित मिले और 187 की मौत हुई। इसके बाद मौत का आंकड़ा 10 हजार को पार कर गया है। यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा और उनकी पत्नी भी संक्रमित हो गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले ही पाॅजिटिव हो चुके हैं।

कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर का एआरटीओ कार्यालय बंद, आदेश जारी

 मुजफ्फरनगर l कोविड-19 महामारी को देखते हुए 1 मई तक परिवहन विभाग कार्यालय पर लाइसेंस संबंधी कोई कार्य नहीं होगा, आदेश हुए जारी l



पृथ्वी दिवस पर बच्चों द्वारा पेंटिंग बना, दिया गया कोरोना से बचाव का संदेश




मुज़फ्फरनगर- विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एसडी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पेंटिंग द्वारा देश को संदेश दिया की देश को कोरोना जैसी महामारी से बचना है और स्वयं ही अपनी सुरक्षा करनी है। पेंटिंग बनाने वाले छोटे बच्चों में क्लास 4th के अनुकल्प अग्रवाल व क्लास यू के जी के अपार अग्रवाल दोनों बच्चे समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल के बेटे है।।

अग्रवाल मार्केट में इंडियन बैंक के हेड कैशियर की कोरोनावायरस से मौत

 मुजफ्फरनगर l महावीर चौक के निकट अग्रवाल मार्केट में इंडियन बैंक के हेड कैशियर की कोरोनावायरस से मौत 


अधिवक्ता प्रमोद कुमार सैनी का कोरोना से निधन

 मुजफ्फरनगर । जिला कचहरी के वरिष्ठ अधिवक्ता प्रमोद कुमार सैनी का कोरोना से निधन हो गया।


बताया गया है कि 45 वर्षीय वकील का मेरठ में चल रहा था उपचार। पत्नी मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं।

सडक हादसे में युवक की मौत

 


मुजफ्फरनगर । दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। 

हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को कुचल  दिया।पुरकाजी इलाके के सेठपुरा गांव की घटना के बाद रोष है।

ये वास्तु उपाय दूर कर देंगे पैसे की तंगी


मुजफ्फरनगर । पैसों की तंगी है तो किन चीजों को घर में रखने से घर में सकारात्मकता और बरकत बनी रहती है। बता रहे हैं पंडित राजीव पाराशर। 

घर की उत्तर दिशा में अगर पानी से भरा घड़ा या सुराही को रखा जाए तो आपके घर में पैसों की तंगी कभी नहीं होगी। लेकिन इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि घड़े में पानी रहे और घड़ा कभी भी पानी से खाली न हो।

भगवान कृष्ण का प्रिय है मोर पंख और इसे घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा के साथ ही बरकत भी आती है। इसलिए अगर आप अपने पूजा घर में मोर पंख लगाते हैं तो यह आपके लिए और भी ज्यादा शुभ और फायदेमंद हो सकता है।

वास्तु शास्त्र की मानें तो घर में धातु से बनी मछली या कछुआ रखना भी बेहद शुभ माना जाता है और इससे घर की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं और घर में लक्ष्मी का वास होता है, घर में लक्ष्मी के आगमन से बरकत अपने आप आने लगती है।

आपके पूजा घर में भी गणेश जी की मूर्ति या प्रतिमा अवश्य होगी। लेकिन अगर आप अपने घर में नृत्य करते हुए गणपति की मूर्ति या तस्वीर लगाएं तो इसे बेहद शुभ और फलदायी माना जाता है। घर की पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर नृत्य करते हुए गणेश जी की फोटो लगाएं। इससे भी घर में बरकत आती है।

वास्तु शास्त्र में श्रीयंत्र को भी बेहद शुभ माना जाता है और ऐसी मान्यता है कि देवी लक्ष्मी को भी श्रीयंत्र बेहद प्रिय है। श्रीयंत्र को घर में रखकर उसकी पूजा करने से भी घर में धन-संपन्नता और बरकत आती है। श्रीयंत्र जीवन से जुड़ी सभी समस्याओं को हल करने में भी मदद करता है।

ये सिक्का बना देगा आपको करोड़ पति


 नई दिल्ली। अंग्रेजों के समय का एक भारतीय सिक्का आपको रातों रात करोड़पति बना सकता है। अगर आपके पास यह सिक्का है तो इसे तुरंत बेचिए और अमीर बन जाइए। ये सिक्का 1 रु का है। साल की बात करें तो बता दें कि यह 136 साल पुराना सिक्का है। 1885 का यह एक सिक्का आपकी किस्मत बदलने के लिए काफी है।

10 करोड़ रु है कीमत - 1885 में बने ऐसे एक सिक्के की कीमत आज के समय में 10 करोड़ रु है। आप ऑनलाइन इस सिक्के को नीलामी में बेच कर 10 करोड़ रु तक पा सकते हैं। यह सिक्का अंग्रेजों के जमाने में मुद्रित हुआ था। इस सिक्के पर एक तरफ अंग्रेजी में One Rupee Coin और साथ में 1885 लिखा हुआ है। जबकि दूसरी तरफ उस समय की ब्रिटिश रानी की तस्वीर है। साथ ही अंग्रेजी में Victoria Empress लिखा हुआ है।

कैसे बेचें ये सिक्का - अगर आपके पास ये सिक्का है तो इसे ऑनलाइन नीलाम करना होगा। इसके लिए आप ओएलएक्स पर जाएं और यहां अपनी लॉगइन आईडी बनाएं। आप चाहें तो इंडियामार्ट पर भी अकाउंट बना कर इसे बेच सकते हैं। नीलामी के लिए आपको साइट पर सिक्के की फोटो शेयर करनी पड़ेगी। आपको जान कर हैरानी होगी कि भला ये सिक्के कौन खरीदेगा।

दिल्ली में पूर्व मंत्री डॉ एके वालिया और सीता राम येचुरी के पुत्र की कोरोना से मौत


नई दिल्ली। कोरोना वायरस के कहर के बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ एके वालिया का निधन हो गया है। इसके अलावा सीपीएम नेता सीताराम येचुरी के पुत्र ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। 

 पूर्व मंत्री डॉ एके वालिया (अशोक कुमार वालिया) का कोरोना की वजह से दिल्ली के अपोलो अस्पताल में निधन हो गया।

दूसरी ओर सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी के बेटे की कोरोना से मौत हो गई है। येचुरी ने गुरुवार को खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना के कारण उनके बड़े बेटे आशीष येचुरी का गुरुवार सुबह निधन हो गया। येचुरी के बेटे का अस्पताल में इलाज चल रहा था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, येचुरी के बड़े बेटे आशीष की उम्र करीब 35 साल थी। उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दो हफ्ते से उनका इलाज चल रहा था। हालांकि, स्थिति गंभीर होने पर उन्हें मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सीताराम येचुरी ने ट्वीट किया, 'बेहद दुख के साथ यह बताना पड़ रहा है कि कोरोना के कारण मैंने अपने बड़े बेटे आशीष येचुरी को खो दिया। मैं उन सभी का शुक्रिया कहना चाहता हूं जिन्होंने हमारी उम्मीद बांधे रखी और जो डॉक्टरों, नर्स, फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर, सैनिटेशन वर्कर इस परिस्थिति में हमारे साथ खड़े रहे।'

देशभर में विकराल रूप के साथ कोरोना के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मौतों का भी बढ़ा आकड़ा, मिले 3.16 मामले

 


नई दिल्ली l देशभर में कोरोना का कहर किस तरह विकराल रूप ले चुका है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि देशभर में महामारी की दूसरी लहर ने संक्रमण के लिहाज से पूरी दुनिया के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं l सूत्रों के मुताबिक, बुधवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में भारत में कोरोना के 3,15,478 नए संक्रमित मिले। इस महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में संक्रमितों की यह संख्या पूरी दुनिया में सर्वोच्च है। इसके पहले विश्व में एक दिन में सर्वाधिक नए संक्रमित मिलने का रिकॉर्ड अमेरिका के पास था। 

अमेरिका में 8 जनवरी, 2021 को 3,07,570 नए संक्रमित मिले थे। लेकिन अब इस मामले में भारत सबसे आगे निकल गया है। लगातार छह दिनों से प्रतिदिन होने वाली कोरोना मरीजों की मौत की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है। 24 घंटों के दौरान कुल 2101 कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसी के साथ देश में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,84,672 हो गई। अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,59,24,732 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,84,209 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 14.3 फीसदी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 अप्रैल 2021

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र** 


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी रात्रि 11:35 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा सुबह तक 08:15 तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - गण्ड शाम 05:02 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:13 से शाम 03:49 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:15* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:59* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - धर्मराज दशमी*

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *22 अप्रैल 2021 गुरुवार को रात्रि 11:36 से 23 अप्रैल, शुक्रवार को रात्रि 09:47 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 अप्रैल, शुक्रवार को एकादशी का व्रत (उपवास रखे*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्ति होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

अगर आपकी कुंडली में बृहस्पति कि स्थिति खराब है तो आप बृहस्पतिवार के दिन मंदिर में केसर और चने की दाल का दान करें इससे आपको जरुर लाभ होगा। इसी के साथ अगर आप माथे पर तिलक लगाते हैं तो यह भी आपके लिए लाभदायक होगा।

🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है...ऐसा डोंगरे जी महाराज के भागवत में डोंगरे जी महाराज ने कहा*

🙏🏻 *- 

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज पारिवारिक वातावरण शांत व सौहार्दपूर्ण रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी काफी संघर्ष के बाद आज आपको परेशानियों से राहत मिलेगी। संतान की उन्नति देख मन में हर्ष की भावना रहेगी। आज आपको अचानक से कुछ कार्य करने पड सकते है, जिससे दिन के कार्य में बदलाव करना पड़ सकता है। यदि आप आर्थिक संकट में चल रहे थे, उससे आज आपको राहत मिल सकती है। व्यापार में किसी परिचित के माध्यम से आज लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आप अपने सभी घरेलू कार्यों को पूरा करने में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। भाई-बहनों के सहयोग से सभी कार्य धीरे-धीरे पूरे होंगे। मित्रों के साथ लंबी यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं, लेकिन इसमें कोई विघ्न डाल सकता है। कार्य क्षेत्र में कार्य करते समय आज आपको सावधानी बरतनी होगी, नहीं तो शत्रु आपको परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं। सायंकाल के समय अचानक कोई लाभदायक समाचार मिलने से मन में प्रसन्नता रहेगी। आज आप अपने घर की जरूरतों की चीजें की खरीदारी करेंगे, लेकिन आपको अपनी जेब का भी ध्यान रखना होगा। धार्मिक कार्यों में भी आज रूचि बढ़ी हुई दिखेगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा

मिथुन 

आज आपका समय तेजी से आगे बढ़ेगा। ऑफिस में भी आपकी अप्रत्याशित उन्नति देखकर सभी हैरान रहेंगे और आपके शत्रु भी अधिक हो जाएंगे। आज आप मनोरंजन के लिए आंख बंद करके खर्चा करेंगे, परिजन आपकी इसी आदत से परेशान होंगे। व्यापार में नयी-नयी डील फाइनल हो सकती है, लेकिन आपको इनको तेजी से अपने व्यापार में लाना होगा, तभी आपको लाभ मिलता दिख रहा है और परिवार के बीच संतुलन बना पाएंगे, तो जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आध्यात्मिक पक्ष एवं परोपकार की भावना प्रबल रहेगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि कोई कानूनी मामला चल रहा है, तो उसमें आज फैसला आपके पक्ष में आ सकता है। भाई बंधुओं की मदद के लिए आज आगे आएंगे। यदि कहीं निवेश करने का मन बना रखा है, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। छात्रों की शिक्षा के क्षेत्र में आ रही आर्थिक समस्या समाप्त होगी और उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। कार्यक्षेत्र और घर में तालमेल बिठाने में असफल हो सकते हैं। एक काम करने के चक्कर में आज आपको किसी अन्य काम को बिगाड़ने का डर सताता रहेगा। अपने माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें, व उनको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचाएं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ कठिनाई भरा रहेगा। आज आपके व्यापार में कोई भारी नुकसान हो सकता है, इसलिए सचेत रहें और अपने आंख व कान दोनों खोल कर कार्य करें। यदि आज आप किसी यात्रा पर जाने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आप अपने जीवन साथी के साथ भविष्य की बातों पर विचार विमर्श करेंगे। नौकरी व व्यवसाय में सुधार चाहते हैं, तो आपको अपने आलस व आराम को त्यागना पड़ेगा और अपने काम पर ध्यान देना होगा। परिवार में प्रेम तथा उत्साह बना रहेगा। आर्थिक रूप से दिन सामान्य रहेगा। सायंकाल का समय आज आप मांगलिक समारोह में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। सरकारी क्षेत्र में आश्चर्यजनक परिणाम मिलने से उत्साह बढ़ेगा, लेकिन भविष्य में लाभ प्राप्ति के लिए अधिकारी वर्ग से बनाकर रखें, तभी आपको लाभ होगा। यदि आप कोई नया बिजनेस करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपके मन में उत्साह रहेगा। सायंकाल के समय परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसमे भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी। आज आपसे परिवार के छोटे बच्चे कुछ फरमाइश कर सकते हैं, जिन्हें आप पूरा करेंगे। जीवन साथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता व भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कुछ यात्राएं करनी पड़ेगी, तभी आपको भविष्य में लाभ मिलेगा। परिवार में आज एक साथ कई काम साथ मिलने से थोड़ा परेशान हो सकते हैं। आपको अपनी फिजूलखर्ची से भी बचना होगा और अपने आयुर्वेद में संतुलन बना कर रखना होगा। कार्यक्षेत्र में विरोधी आपको परेशान करने के लिए आज आगे आएंगे, लेकिन आप अपने साहस और बुद्धिमानी से सभी को पराजित कर देंगे। विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा। प्रेम जीवन मे शांति का अनुभव होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके व्यापार के लिए उन्नति लेकर आएगा। यदि आपका कोई सरकारी काम अटका हुआ है, तो वह आज पूरा हो सकता है, लेकिन आज आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कमी आ सकती है, इसलिए यदि ऐसा हो, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर से परामर्श कराएं। किसी बड़े अधिकारी की मदद से पुराने झगड़े हुए झंझट से छुटकारा मिलेगा। निराशाजनक विचारों को आज मन में ना आने दे, समय बहुत ही अनुकूल है। राजनीति से संबंधित जातकों के प्रभाव के क्षेत्र में वृद्धि होगी। कामकाजी लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने जा सकते हैं।

धनु

आज का दिन आपको नए संपर्कों से लाभ मिलेगा या अपने व्यापार में कोई नई डील फाइनल हो सकती है, तो आज वह आपको भरपूर लाभ देगी। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके सहयोगी आपकी सलाह से कार्य करते नजर आएंगे, जिससे आपके मन में हर्ष रहेगा। यदि ससुराल पक्ष का कोई व्यक्ति आपसे धन उधार मांगता है, तो सोच समझ कर दीजिए क्योकि उसके वापस आने की संभावना कम है। गृहस्थ जीवन अन्य दिनों की अपेक्षा उत्तम रहेगा। सायंकाल में मांगलिक अवसरों पर जाने का अवसर प्राप्त होगा। भाई बंधुओं से प्रेम व्यवहार करें। संतान के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल होगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक संपत्ति मिलने के योग बने हुए है, आपने यदि अपने व्यापार में किसी को उधार दिया हुआ है, तो उसको वापस लेने के लिए आज कड़ी मेहनत करनी होगी। सामाजिक एवं धार्मिक कामों में भाग लेते रहने के कारण आप का सम्मान बढ़ेगा। मामा पक्ष से भी आज आपको सहयोग मिलेगा। लेन-देन के व्यवसाय में लाभ होगा। यदि किसी बैंक व संस्था से लोन लेने का मन बना रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज सायंकाल के समय धार्मिक स्थानों की यात्रा की भूमिका भी बन सकती है।

कुंभ 

आज आपको आपके भविष्य के लिए कुछ नई योजनाएं बनाने का अवसर प्राप्त होगा। सरकारी अधिकारियों के सहयोग से आज लाभ उठाने में का सुअवसर आज दिन भर मिलते रहेंगे। बौद्धिक एवं तार्किक क्षमता आज आपकी बढ़ी रहेगी, लेकिन अन्य लोगों की बात भी सुनेंगे, तो आगे चलकर लाभ होगा। घरेलू जीवन में कुछ तनाव रह सकता है। जीवन साथी आज आपसे कुछ नाराज हो सकते हैं, उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। अध्यात्म व धर्म के प्रति रुचि बढ़ी दिखेगी और किसी धार्मिक जगह पर जाने की योजना भी आज बनाएंगे। यदि कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आज उसके लिए दिन अच्छा रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपकी कार्यशैली में सकारात्मक बदलाव लेकर आएगा और लाभ की स्थितियां उत्पन्न होगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग मिलेगा और भविष्य की रणनीति पर कार्य करेंगे। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रु व ईर्ष्या करने वाले साथियों से सावधान रहें क्योंकि वे आपके काम को बिगाड़ने का पूरा प्रयास करेंगे। घर के बुजुर्ग सदस्यों से आपकी कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन उनकी बात को मानकर उन्हें खुश रखें। यदि लंबे समय से आपका धन कहीं पर फंसा हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। मामा पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060   

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

बुधवार, 21 अप्रैल 2021

एम रहमान,वरिष्ठ पत्रकार हार्ट की परेशानी के चलते मेरठ भर्ती

 मुजफ्फरनगर l एम रहमान,वरिष्ठ पत्रकार


( पी टी आई ) को

 तबियत खराब हो एम रहमान,वरिष्ठ पत्रकार ( पी टी आई ) को

 तबियत खराब हो जाने के कारण मेरठ एडमिट किया गया है, हम उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं l

गुरूवार रात आठ बजे से महाराष्ट्र में टोटल लाकडाउन


 मुंबई। महाराष्ट्र में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीजों के आंकड़े सामने आने के बाद उद्धव सरकार ने कंप्लीट लॉकडाउन का ऐलान किया है। महाराष्ट्र सरकार के संपूर्ण लॉकडाउन के ऐलान के बाद राज्य में पहले की तुलना में और सख्त नियम लागू किए गए हैं। इससे पहले, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने मंगलवार को बताया था कि हमने मुख्यमंत्री से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की अपील की है। सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री से यह गुजारिश की है। 

राज्य सरकार ने लॉकडाउन को लेकर एसओपी भी जारी की है। लॉकडाउन गुरुवार रात आठ बजे से शुरू होगा। राज्य सरकार की एसओपी के अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट ट्रासंपोर्ट से यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, आवश्यक वस्तुएं, मेडिकल वजह और वैक्सीनेशन को इससे छूट मिलेगी।

संपूर्ण लॉकडाउन लागू होने के बाद शादी समारोह में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। उद्धव सरकार ने प्राइवेट और सरकारी दफ्तरों को 15 फीसदी कर्मचारियों के साथ काम करने की अनुमति दी है। सरकार ने यह भी कहा है कि प्राइवेट दफ्तरों में जरूरी सेवाओं को छूट दी गई है।

जिले में 2 दिन का लॉक डाउन लागू, आदेश जारी

 मुजफ्फरनगर । जिले में प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू होने के साथ ही नाइट कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया गया है। 

 जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 720/2021-सीएक्स-3, गृह(गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ दिनांक 20 अपै्रल 2021 के अन्तर्गत गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 709/2021-सीएक्स-3, दिनांक 16.04.2021 के क्रम में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाये जाने का निर्णय लिये जाने का उल्लेख करते हुए निर्देशित किया गया है कि उक्त कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं/पंचायत चुनाव से जुडी पोलिंग पार्टियों/स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुडे हुए कर्मियों के अतिरिक्त अन्य आवागमन की अनुमति नही होगी। जिला स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम/नगर पंचायत/ग्राम स्तर पर एवं चीनी मिलों के द्वारा स्वच्छता, सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फाॅगिंग किये जाने के निर्देश दिए गए है।


अतः उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लागू किया जाता है, उक्त कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं/स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुडे हुए कर्मियों के अतिरिक्त अन्य आवागमन की अनुमति नही होगी। उक्त के सम्बन्ध में निम्नलिखित दिशा-निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित किया जायेः-


1- प्रत्येक शहर/प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के हर कोनें में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करायी जाये। इसका अनुपालन न करने पर पहली बार रू0 1,000 तथा दूसरी बार अधिकतम रू0 10,000 तक जुर्माना किया जाये। मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करना थानों के थानाध्यक्ष का सीधा उत्तदायित्व होगा। जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी स्वयं प्रतिदिन मुख्य मार्ग, चैराहों एवं बाजार आदि का निरिक्षण कर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित भी करेेंगें।


2- कोविड-19 महामारी के नियंत्रण/रोकथाम हेतु जनपद में रात्रि में आवागमन को नियंत्रित किए जाने के उद्देश्य से  इस कार्यालय के आदेश संख्या 1601/जे0ए0/कोरोना-2021, दिनांक 18.04.2021 के द्वारा प्रत्येक रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रात्रि निषेधाज्ञा लागू की गई है। वर्तमान में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपलन में उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए रात्रि निषेधाज्ञा का समय भी रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 07.00 बजे तक किया जाता है। शेष आदेश यथावत रहेंगे। कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। तथा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं चैकिंग की जाए तथा सभी कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।


3- कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को घर के अन्दर ही मनाने हेतु जनसामान्य को प्रेरित किया जाए।


4- शनिवार व रविवार को कन्टीन्यूस प्रोसेस इण्डस्ट्री को चलाने की अनुमति के साथ-साथ साप्ताहिक बन्दी होने वाले उद्योगों को छोडकर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए शेष उद्योगों विशेष रूप से फार्मास्यूटिकल, अन्य उद्योगों जैसे कि दवा, सेनेटाइजर बनाने वाले उद्योगों को चलाने की भी अनुमति होगी। कार्मिकों/श्रमिकों को तद्नुसार आने-जाने की अनुमति होगी।


5- शनिवार व रविवार को पूर्व निर्गत आदेशों के अनुरूप कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सभी शादी के समारोह में बन्द स्थानों में 50 व्यक्तियों के प्रतिबन्ध के साथ एवं खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के प्रतिबन्ध के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी।


6- पूर्व निर्धारित परीक्षाओं हेतु कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों का आई0डी0 कार्ड0 पास के तौर पर मान्य होगा।


7- कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराते हुए सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी।


8- अन्तिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी।


9- प्रेस प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को परिचय पत्र के आधार पर अनुमति होगी।



10- सरकारी/निजी अस्पतालों, सरकारी/निजी मेडिकल कालेजों में आॅक्सीजन की सप्लाई हेतु जनपद के ड्रग इंस्पेक्टर अपने स्तर पर समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कंट्रोल रूम के माध्यम से आॅक्सीजन से सम्बन्धम समस्या के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध करायी जाए।


11- अग्निशमन विभाग द्वारा जनपदों में फागिंग कराये जाने हेतु अग्निशमन विभाग सेे समन्वय स्थापित करके इसकों भी सुनिश्चित कराया जायें। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनु पालन सुनिश्चित किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट के चार जजों व स्टाफ को कोरोना


नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चार जजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट के कई जजों का पूरा स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव हुआ है। सुप्रीम कोर्ट के जो जज अब कोरोना पॉजिटिव हुए हैं उसमें अशोक भूषण, विनीत सरन और संजीव खन्ना का नाम सामने आया है। 

दअरसल जस्टिस एनवी रमणा बतौर सीजेआई शनिवार यानी 24 अप्रैल को शपथ लेंगे। उससे पहले सभी सुप्रीम कोर्ट के जजों और उनके स्टॉफ की कोरोना की जांच हो रही है, जिसमें 4 जजों के पॉजिटिव होने की खबर सामने आई है।

हमने जरुरी सेवाएं नहीं रोकीं: राकेश टिकैत


 गाजियाबाद। दिल्ली में किसान आंदोलन के चलते ऑक्सीजन की आपूर्ति बाधित होने के बयान को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने पूरी तरह राजनैतिक बताते हुए कहा कि किसानों ने कहीं भी आवश्यक सेवाओं में बाधा उत्पन्न करने का काम नहीं किया है। गाजीपुर बार्डर पर 28 नवंबर से बैठे किसान कृषि कानूनों के विरोध में बैठे हैं लेकिन किसानों ने हमेशा एंबुलेंस, पुलिस, सेना और अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए एक लेन छोड़कर रखी है। 26 जनवरी के बाद दिल्ली पुलिस ने कीलें गाढ़कर एंबुलेंस की लेन भी बंद कर दी। इसके बाद हमने आंदोलनकारी किसानों के टैंटों के बीच से भी एंबुलेंस को निकलने का रास्ता दिया है। अब कुछ लोग ऑक्सीजन की कमी का ठीकरा किसानों के सिर फोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने चेताया कि कोविड के मामले में राजनीति न की जाए। बता दें कि भाजपा नेता प्रवेश वर्मा की ओर से किसान आंदोलन के चलते ऑक्सीजन की सप्लाई बाधित होने का बयान दिया गया था। 

राकेश टिकैत ने कहा कि किसानों को आंदोलन केवल कृषि कानूनों के विरोध में है। दिल्ली के बार्डरों पर बैठा किसान आवश्यक सेवाओं में मदद करने की मंशा रखता है। किसान की पृष्ठभूमि समझे बिना सियासी लोग उलूल जुलूल बयान देने से बाज आएं। किसान से कोई रास्ता पूछ भर ले तो वह घर तक छोड़ने जाता है। किसानों ने जिस दिन गाजीपुर बार्डर पर डेरे डाले थे, उसी दिन दिल्ली की ओर जाने वाले सड़क की एक लेन मंच के बराबर में खाली छोड़ दी थी ताकि आवश्यक सेवाओं के लिए व्यवधान न पैदा हो। इस लेन से पूरे दो माह तक न केवल एंबुलेंस सीधे दिल्ली की ओर गईं बल्कि पुलिस और सेना के वाहन भी गए। लेकिन 26 जनवरी के बाद दिल्ली पुलिस ने सड़कों पर कीलें गाढ़कर ऐसी बैरिकेडिंग की जो इस देश ने शायद फिरंगियों के राज में भी न देखी हो। 

राकेश टिकैत ने कहा कि हम लगातार रास्ते खोलने की मांग कर रहे हैं ताकि लोगों को आने जाने में परेशानी न हो, लेकिन दिल्ली पुलिस ने दिल्ली की ओर से आने वाली सड़क को भी बंद कर दिया। आम जन की सुविधा और असुविधा से भी इस सरकार का कुछ लेना देना नहीं है। कुछ दिनों पहले ही दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से गाजियाबाद की ओर आने वाली सभी लेन खोल दी हैं, अब लोग आराम से आ रहे हैं, लेकिन सत्तापक्ष के लोग लगातार किसी न किसी बहाने किसानों को बदनाम करने में लगे हैं। असल बात तो यह है कि ऑक्सीजन की भारी कमी है, सरकार इस मुद्दे पर राजनीति न करे, बल्कि ऑक्सीजन का उत्पादन बढाने की व्यवस्था करे।

जिले में कोरोना नाइट कर्फ्यू और लाकडाउन की गाइडलाइन्स जारी


 मुजफ्फरनगर । जिले में प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू होने के साथ ही नाइट कर्फ्यू के समय में परिवर्तन किया गया है। 

 जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 720/2021-सीएक्स-3, गृह(गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ दिनांक 20 अपै्रल 2021 के अन्तर्गत गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 709/2021-सीएक्स-3, दिनांक 16.04.2021 के क्रम में कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम हेतु प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लगाये जाने का निर्णय लिये जाने का उल्लेख करते हुए निर्देशित किया गया है कि उक्त कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं/पंचायत चुनाव से जुडी पोलिंग पार्टियों/स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुडे हुए कर्मियों के अतिरिक्त अन्य आवागमन की अनुमति नही होगी। जिला स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम/नगर पंचायत/ग्राम स्तर पर एवं चीनी मिलों के द्वारा स्वच्छता, सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फाॅगिंग किये जाने के निर्देश दिए गए है।

अतः उपरोक्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 08.00 बजे से प्रत्येक सोमवार की प्रातः 07.00 बजे तक कोरोना कफ्र्यू लागू किया जाता है, उक्त कोरोना कर्फ्यू के समय आवश्यक सेवाओं/स्वास्थ्य सेवाओं/सफाई आदि से जुडे हुए कर्मियों के अतिरिक्त अन्य आवागमन की अनुमति नही होगी। उक्त के सम्बन्ध में निम्नलिखित दिशा-निर्देशों को अनुपालन सुनिश्चित किया जायेः-

1- प्रत्येक शहर/प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्र के हर कोनें में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करायी जाये। इसका अनुपालन न करने पर पहली बार रू0 1,000 तथा दूसरी बार अधिकतम रू0 10,000 तक जुर्माना किया जाये। मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित करना थानों के थानाध्यक्ष का सीधा उत्तदायित्व होगा। जनपद के पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी स्वयं प्रतिदिन मुख्य मार्ग, चैराहों एवं बाजार आदि का निरिक्षण कर मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित भी करेेंगें।

2- कोविड-19 महामारी के नियंत्रण/रोकथाम हेतु जनपद में रात्रि में आवागमन को नियंत्रित किए जाने के उद्देश्य से  इस कार्यालय के आदेश संख्या 1601/जे0ए0/कोरोना-2021, दिनांक 18.04.2021 के द्वारा प्रत्येक रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रात्रि निषेधाज्ञा लागू की गई है। वर्तमान में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपलन में उक्त आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए रात्रि निषेधाज्ञा का समय भी रात्रि 08.00 बजे से प्रातः 07.00 बजे तक किया जाता है। शेष आदेश यथावत रहेंगे। कोरोना कर्फ्यू का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित किया जाये। तथा जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा स्वयं चैकिंग की जाए तथा सभी कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।

3- कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण हेतु सभी प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों को घर के अन्दर ही मनाने हेतु जनसामान्य को प्रेरित किया जाए।

4- शनिवार व रविवार को कन्टीन्यूस प्रोसेस इण्डस्ट्री को चलाने की अनुमति के साथ-साथ साप्ताहिक बन्दी होने वाले उद्योगों को छोडकर कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए शेष उद्योगों विशेष रूप से फार्मास्यूटिकल, अन्य उद्योगों जैसे कि दवा, सेनेटाइजर बनाने वाले उद्योगों को चलाने की भी अनुमति होगी। कार्मिकों/श्रमिकों को तद्नुसार आने-जाने की अनुमति होगी।

5- शनिवार व रविवार को पूर्व निर्गत आदेशों के अनुरूप कोविड-19 प्रोटोकाल का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सभी शादी के समारोह में बन्द स्थानों में 50 व्यक्तियों के प्रतिबन्ध के साथ एवं खुले स्थानों पर 100 व्यक्तियों के प्रतिबन्ध के साथ मास्क, सामाजिक दूरी और सेनेटाइजर के उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुसार अन्य सावधानियों के साथ अनुमति होगी।

6- पूर्व निर्धारित परीक्षाओं हेतु कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा की अनुमति होगी। परीक्षार्थियों का आई0डी0 कार्ड0 पास के तौर पर मान्य होगा।

7- कोविड-19 प्रोटोकाॅल का अनुपालन कराते हुए सार्वजनिक परिवहन को विशेष रूप से राज्य परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलने की अनुमति होगी।

8- अन्तिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 व्यक्तियों को शामिल होने की अनुमति होगी।

9- प्रेस प्रिन्ट/इलेक्ट्राॅनिक मीडिया को परिचय पत्र के आधार पर अनुमति होगी।

10- सरकारी/निजी अस्पतालों, सरकारी/निजी मेडिकल कालेजों में आॅक्सीजन की सप्लाई हेतु जनपद के ड्रग इंस्पेक्टर अपने स्तर पर समस्त कार्यवाही सुनिश्चित करें। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के कंट्रोल रूम के माध्यम से आॅक्सीजन से सम्बन्धम समस्या के सम्बन्ध में सूचना उपलब्ध करायी जाए।

11- अग्निशमन विभाग द्वारा जनपदों में फागिंग कराये जाने हेतु अग्निशमन विभाग सेे समन्वय स्थापित करके इसकों भी सुनिश्चित कराया जायें। उपर्युक्त निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

शुक्रताल के युवक अवैध पिस्टल के साथ वीडियो वायरल

 मुजफ्फरनगर l शुक्रताल के युवक अवैध पिस्टल के साथ


कर रहे वीडियो पोस्ट वायरल हुआ है l

जिले में 7 मौतों के कहर के बाद मिले 391 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर । जिले में नहीं रुक रही है कोरोना की रफ्तार मिले 391 मरीज़ वहीं दूसरी ओर 7 मरीजों की मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। 

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में ब्रह्मपुरी से छः, एटूजेड़ कॉलोनी से दो, नई मंड़ी से 20, साउथ कृष्णापुरी से एक, साकेत से छः, जसवंतपुरी से चार, कृष्णापुरी से सात, डीडब्ल्यूएच से चार, साउथ भोपा रोड़ से 12, जाट कॉलोनी से दो, बैंक ऑफ बड़ौदा से एक, गुलशन विहार से एक, गांधी कॉलोनी से 11, अग्रसेन विहार से एक, सिविल लाइन से तीन, महावीर चौक से दो, संतोष विहार से तीन, पब्लिक स्कूल से एक, कंबल बाला बाग से तीन, खंजा से एक, अवधविहार से चार, संगमविहार से आठ, सुभाषनगर से दो, आर्यपुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से नौ, लाल बाग से छः, जवाहर कॉलोनी से दो, प्रेमपुरी से दो, मुजफ्फरनगर से छः, पटेलनगर से सात, कायस्थवाड़ा से एक, रेलवे स्टेशन से एक, भरतिया कॉलोनी से तीन, पान मंड़ी से एख, लक्ष्मण विहार से नौ, भोपा रोड़ से एक, रैदासपुरी से एक, आनंदपुरी से चार, सीएमओ ऑफिस से एक, अमित विहार से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से पांच, वसुंधरा से दो, त्रिरुपति होम से एक, इंदिरा कॉलोनी से तीन, लद्दावाला से चार, नॉर्थ सिविल लाइन से 10, शिवपुरी से दो, सराफा बाजार से दो, जिलापंचायत कॉलोनी से एक, मिमलाना रोड़ से एक, रामपुरी से एक, लाल बाग से एक, मंदिर वाला रोड़ से एक, योगेंद्र पुरी से दो, आवास विकास कॉलोनी से दो, द्वारकापुरी से पांच, रामबाग रोड़ से एक, केशवपुरी से एक, सरकुलर रोड़ से दो, नंदी रोड़ गऊशाला से दो, मोती महल से दो, महावीर चौक से एक, हरीवृंदावन सिटी से एक, नगर पालिका कॉलोनी से एक, मिका विहार से एक, बालाजी चौक से आठ, नदी रोड से दो, गऊ शाला रोड़ से दो, नुमाइश कैंप से एख, जनकपुरी से दो, रामपुरम से दो, पुलिस लाइन से एक, रामलीला टील्ला से एक, आबूपुरा से दो, शांतिमदन हॉस्पिटल से एक, मल्हूपुरा से एक, कुचाअमिर सिंह से दो, सुथरा साही से एक, बागकेशोदास से एक, अंसारी रोड़ से एक, गाजावाली से एक, जडौदा से एक, सूजड़ू से दो, सहावली से एक, परई से एक, कृष्णाविहार से एक, अलमासपुर से दो, हजूरनगर से एक, नावला से एक, अंकित विहार से एक, जागीरपुर से एक, अब्दुलपुर से एक, गांधी नगर से पांच, आदर्शकॉलोनी से 12, खजानपुर से एक, कूकड़ा से पांच, वहलना से दो, बोपाड़ा से एक, मेघाखेड़ी से तान, पचैंड़ा से तीन, खेड़ापती से दो, खंजापुर से एक, सिसौना से एक, मुस्तफाबाद से तीन, खामपुर से एक, जौली रोड़ से एक, बघरा से छः, बुढ़ाना से 14, चरथावल से 13, जानसठ से 23, खतौली से 10, मोरना से 16, पुरकाजी से दो, शाहपुर से चार कोरोना पॉजिटिव मिले है।

संक्रमण से हुई मौत:-

आज 67 वर्षीय कुंजविहारी पुत्र गोपीचंद निवासी नई मंड़ी, 61 वर्षीय जितेंद्र कुमार पुत्र रमेश चंद्र सिंघल निवासी अंसारी रोड़, 55 वर्षीय शाबरा पत्नी खुर्शीद निवासी बुढ़ीना खुर्द बघरा, 80 वर्षीय प्रेमकौर निवासी भौराकलां शाहपुर, 51 वर्षीय वंदना पत्नी ब्रजमोहन निवासी उत्तरी सिविल लाइन, 35 वर्षीय मुशरीन निवासी सिविल लाइन की इलाज के दौरान मौत हो गई।



सीएमओ ने पीपीई किट में किया मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में कोविड-19 वार्ड का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार द्वारा आज मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में कॉविड वार्ड पहुंच कर रोगियों से बात कर उनके स्वास्थ्य का हाल जाना तथा उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर को कोविड-19 अस्पताल बनाया गया है,जहां पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी श्री आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसडीएम आदि अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा प्रतिदिन प्रातः 10:00 बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में पहुंचकर वहां पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल स्वयं जिलाधिकारी महोदया द्वारा व्यक्तिगत रूप से लिया जाता है लेकिन आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग वार्ता में तकनीकी खराबी के कारण कुछ ही मरीजों से वार्ता हो पाई थी जिस वजह से मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं पी पी ई  किट पहनकर कोविड-19 वार्ड में मरीजों का हाल जानने के लिए पहुंच गए।

 मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से जनपद के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी उनसे यह शिकायत की जा रही थी कि वार्ड में भर्ती मरीजों की समस्याएं नहीं सुनी जा रही है जिस वजह से भी आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वयं ही पीपीई किट पहनकर कोविड-19  वार्ड पहुंचकर प्रत्येक मरीज का हालचाल जाना तथा उन्हें स्वास्थ्य  संबंधी परामर्श दिया उन्होंने सभी रोगियों के पास पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से उनसे बात कर उन्हें मानसिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें यदि किसी प्रकार की समस्या थी तो उस समस्या के समाधान का निवारण भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा  त्वरित रूप से कराया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना कि इस वैश्विक महामारी में हम सभी का कर्तव्य है कि हम सब कोरोना से बचाव के प्रति सजग रहें, स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों का पालन करें तथा अतिआवश्यक होने पर अपने घरों से बाहर निकले तथा मानसिक रूप से सशक्त बने रहे।

डीएम ने किया श्मशानघाट का निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं अन्य व्यवस्थाओं के अंतर्गत आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नई मंडी के शमशान घाट का गहनता के साथ निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए। मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर नई मंडी में स्थित श्मशान घाट में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रबधंको से वार्ता की। उसके बाद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ईदगाह के कब्रिस्तान में व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर प्रबंधकों से वार्ता की। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के साथ मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव और सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह भी मौजूद रहे।

भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कोरोना से मौत

 बागपत । कोरोना संक्रमण से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष की वीरेश तोमर की मंगलवार को मौत हो गई।


बड़ौत में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष और प्रसिद्ध व्यवसायी वीरेश तोमर की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। इससे जिले में शोक की लहर दौड़ गई। भाजपा जिलाध्यक्ष सूरजपाल गुर्जर ने बताया भाजपा के जिला उपाध्यक्ष वीरेश तोमर की कोरोना जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद 17 अप्रैल को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहां से उन्हें गाजियाबाद और फिर नोएडा के निजी अस्पताल के लिए रेफर किया। मंगलवार सुबह नौ बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन पर सभी राजनीति दलों के पदाधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।  सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह , जिला अध्यक्ष सूरजपाल सिंह, जिला महामंत्री बिजेंद्र शर्मा, राकेश जैन, डॉ नीरज कौशिक, सत्यवर्त आर्य, जिला मीडिया प्रभारी पवन शर्मा आदि ने भी उनके निधन पर दुख व्यक्त किया।

नासिक में ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों की मौत

 नासिक | कोरोना वायरस महामारी की वजह से उपजे ऑक्सीजन संकट के बीच बुरी तरह प्रभावित राज्य महाराष्ट्र से एक बेहद दर्दनाक खबर मिली है। महाराष्ट्र के नासिक में डॉ. जाकिर हुसैन अस्पताल के बाहर ऑक्सीजन टैंकर लीक होने से 22 लोगों ने दम तोड़ दिया। लीकेज के कारण अस्पताल में 30 मिनट तक ऑक्सीजन सप्लाई बाधित रही। इसके कारण वेंटिलेटर पर रखे गए 22 मरीजों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक, अभी कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि संभवतः ऑक्सीजन सप्लाई में आई रुकावट की वजह से इन मरीजों की मौत हुई है।


जिला कलेक्टर के मुताबिक, इस हादसे में मरने वालों की संख्या अब 22 हो गई है। बता दें कि अभी तक हादसे में 11 लोगों के मारे जाने की जानकारी मिली थी। अस्पताल में करीब 171 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा रही है। मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंच गई है और बचाव कार्य जारी है। महाराष्ट्र के एक अन्य मंत्री डॉक्टर राजेंद्र शिंगणे ने हादसे को लेकर कहा, 'यह दुर्भाग्यपूर्ण है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक हमें 11 लोगों की मौत के बारे में पता लगा है। हम विस्तृत रिपोर्ट पाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने जांच के भी आदेश दे दिए हैं। हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।'

शाहपुर थाना क्षेत्र के गाँव शोरम में कोरोना से दूसरी मौत से मचा कोहराम

 मुज़फ्फरनगर l शाहपुर थाना क्षेत्र के गाँव शोरम के नोजवान भाजपा के नेता व वार्ड 27 के जिला पंचायत सदस्य सम्राट बालियान की मौत के कुछ घण्टो बाद शोरम गांव में एक और दुख खबर आई है


शोरम गांव के ही युवा साथी टिंकू भी कोरोना से हार गये है उनका भी अभी कुछ घण्टो पहले देहांत हो गया है l

एक ही दिन में दो नोजवानो की मौत से गांव शोरम में मातम छा गया है।

क्रिया विधि से होगा मृतक का अंतिम संस्कार

 


मुज़फ्फरनगर। कोरोना काल में ऐसी भयानक स्थिति देखी जा रही है कि कोरोना के भय से कुछ लोग मृत्यु के दौरान उनकी अंतिम क्रिया में करने में दिक्कत देखने में आ रही है। कहीं-कहीं ऐसी स्थिति भी है कि पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव है। वह बाहर नहीं निकल सकते, और मृतक परिजन का अंतिम संस्कार क्रिया विधि से भी नहीं हो पा रहा है।

एक खास बातचीत में *स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक सरदार बलजीत सिंह ने कहा कि ईश्वर ना करे ऐसी स्थिति उत्पन्न हो कि कोरोना के बढ़ते प्रकोप में यदि किसी की मृत्यु हो जाये और उसके परिवार में कोई कोरोना पॉज़िटिव है तो मृतक की क्रिया विधि के साथ अंतिम संस्कार में कठिनाई हो रही हो तथा मृतक के रिश्तेदार या परिवार वाले सहयोग नहीं कर सकते हो तो मैं स्वयं एवं साक्षी वेलफेयर सोसायटी (मुज़फ्फरनगर) क्रांतिकारी शालू सैनी एवं उनकी टीम का मृतक के परिजनों को भरपूर सहयोग रहेगा*


*धर्म के अनुसार किया जाएगा अंतिम संस्कार*

सरदार बलजीत सिंह कहते हैं कि ऐसी स्थिति में मृतक के परिजन संकोच न करते हुए मुझसे या साक्षी वेलफेयर सोसाइटी से सीधा सहयोग ले सकते हैं। मृतक चाहे किसी भी धर्म का हो, उसका अंतिम संस्कार संपूर्ण क्रिया विधि के अनुसार ही होना चाहिए। कोरोना की भयावह स्थिति में कहीं कहीं ऐसा देखने को मिल रहा है कि पूरा परिवार कोरोना पॉज़िटिव है वह बाहर नहीं निकल सकते, *ईश्वर न करे कि ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, फिर भी किसी भी कारणवश मुज़फ्फरनगर एवं आसपास किसी के साथ ऐसी स्थिति पैदा होती है कि मृतक के परिजन एवं रिश्तेदार उसे सहयोग नहीं कर सकते तो वह मृतक की बॉडी हमें सौंप दें तो उनके धर्म अनुसार ही उनकी अंतिम क्रिया की जाएगी* संपर्क सूत्र सरदार बलजीत सिंह 7087914313 क्रांतिकारी शालू सैनी 8273189764

रालोद नेता सुधीर भारतीय कोरोना संक्रमित

 मुजफ्फरनगर l राष्ट्रीय लोक दल के नेता सुधीर भारतीय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l


अब रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक कोरोना कर्फ्यू

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना 500 से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों में अधिक सतर्कता के निर्देशों के साथ रोजाना रात 08 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है।


कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह निर्णय लिया। सर्तकता और सख्घ्ती को बढ़ाते हुए उन्होंने प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी तौर पर लागू करने के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही महाराष्ट्र, राजस्थान और दिल्ली से आ रहे प्रवासी लोगों की सहूलियत और सुविधाओं के लिए विशेष प्रबंध करने के आदेश भी दिए गए हैं। योगी ने अधिकारियों को सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरते जाने का आदेश देते हुए इन सभी प्रवासी कामगार व श्रमिक जनों के लिए सभी तरह की व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए कहा है। प्रदेश में आ रहे सभी प्रवासी और श्रमिक जनों की कोरोना जांच, उपचार, परिवहन सुविधा समेत खाने पीने की उचित व्घ्यवस्घ्था करने के आदेश सीएम ने दिए हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...