बुधवार, 21 अप्रैल 2021

किसान संगठनों ने कोरोना का बना रखा है मजाक,पंजाब से हजारों किसान टिकरी बॉर्डर के लिए कूच

 


नई दिल्ली।देश में जारी कोरोना के कोहराम और राज्य सरकारों की ओर से लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के बीच बुधवार को पंजाब से हजारों किसान टिकरी बॉर्डर के लिए कूच करेंगे। ये सभी किसान भारतीय किसान यूनियन ;उग्रहन के हैं। संगठन के नेताओं का कहना है कि करीब 1650 गांवों के 20000 किसान पंजाब के तीन बॉर्डरों को पार कर दिल्ली पहुंचेंगे।बीकेयू उग्रहन के महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन ने कहा इनमें से 60 प्रतिशत महिलाएं होंगी क्योंकि पुरुष अभी खेतों में व्यस्त हैं इसलिए महिलाओं को जिम्मेदारी संभालनी होगी। ये सभी बठिंडा.डाबवलीए खनौरी.जींद और सर्दुलगढ़.फतेहाबाद बॉर्डरों से बसोंए वैन और ट्रैक्टरों में भरकर टिकरी बॉर्डर पहुंचेंगे।श्

 खनौरी.जींद सीमा से चलने वाले जत्थे की अगुवाई खुद संगठन के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उग्रहन और महासचिव सुखदेव सिंह कोकरीकलन करेंगे।  उग्रहन को मार्च में कोरोना हुआ था। वह अप्रैल के पहले हफ्ते में ही कोरोना से ठीक हुए हैं। ठीक होने के बाद वह एक बार टिकरी बॉर्डर आ चुके हैं। वहींए सुखदेव सिंह का एक हाथ फ्रैक्चर हो गया था और बीते साल दिसंबर में उनकी सर्जरी हुई थी। वह भी अभी ठीक हुए हैं। 

हालांकि टिकरी कूच करने वाले किसानों में अधिकतर महिलाएं होंगी लेकिन बीकेयू ;उग्रहन की महिला इकाई की प्रमुख हरिंदर कौर बिंदु इसका हिस्सा नहीं होंगी।


अजित सिंह और उनकी पोती कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्य्क्ष चौधरी अजित सिंह और उनकी पोत्री साहिरा कोरोना संक्रमित पाई गई हैं।

मेरठ जिले में ऑक्सीजन का संकट , देर रात संतोष हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म 11 कोरोना मरीजों को किया गया शिफ्ट

 मेरठ। हापुड़ रोड स्थित संतोष हॉस्पिटल में मंगलवार देर रात ऑक्सीजन खत्म हो गई। पुलिस,


प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से 11 मरीजों को शिफ्ट करने की व्यवस्था शुरू की गयी । देररात दो बजे तक हॉस्पिटल से कोरोना संक्रमित मरीजों को एनसीआर मेडिकल कालेज और सुभारती मेडिकल कालेज में शिफ्ट किया गया। डीएम केण्बालाजी ने बताया कि कुछ मरीजों को आपात स्थिति में शिफ्ट किया गया है। अब देर रात ऑक्सीजन की व्यवस्था की जा रही है।

मंगलवार सुबह से ही मेरठ जिले में ऑक्सीजन को लेकर मारामारी की स्थिति बनी हुई थी। देर रात हापुड़ रोड स्थित संतोष हॉस्पिटल में ऑक्सीजन खत्म हो गई।  सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन में गंभीर 11 मरीजों को एनसीआर मेडिकल कालेज और सुभारती मेडिकल कालेज में शिफ्ट किए जाने की सूचना मिली है। डीएम ने कुछ गंभीर मरीजों को शिफ्ट किए जाने की पुष्टि की।

भाजपा नेता के भाई का कोरोना से निधन


मुज़फ्फरनगर । भाजपा नेता प्रमोद पाल (टेंट वाले) के छोटे भाई राजू पाल का कोरोना से निधन हो गया। वह बीते 10 से 12 दिन से मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज कोविड वार्ड में भर्ती थे। 2 दिन पहले ही हॉस्पिटल से छुट्टी मिली थी। 

प्रदेश सरकार में मंत्री रही मालती शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा का निधन

मुज़फ्फरनगर ।.पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रदेश सरकार में मंत्री रही मालती शर्मा के पुत्र अरविंद शर्मा का निधन। जिनके शव को मैडिकल कालेज से सीधे मंडी शमशान घाट ले जाया जा रहा है।

मुजफ्फरनगर में भाजपा जिला पंचायत प्रत्याशी सम्राट बालियान की कोरोना से मौत



मुजफ्फरनगर l भाजपा के युवा नेता वार्ड नंबर 27 से भाजपा के समर्थन से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े सम्राट बालियान का कोरोना के चलते हुआ निधन पिछले कई दिन से सम्राट बालियान मेरठ के एक हॉस्पिटल में भर्ती थे।

तीन लाख नये मामले, 2020 मौतें : कोरोना से स्थिति भयावह


नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। हर दिन नए केसों के आंकड़े भयावह हैं, वहीं मौतों ने भी अब तक का सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर में देश में पहली बार न सिर्फ तीन लाख के करीब केस आए हैं, बल्कि सबसे अधिक 2000 मौतें भी हुई हैं।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर हर दिन अपना ही रिकॉर्ड तोड़ रही है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, मंगलवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में 2020 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की मौत की सर्वाधिक संख्या है। पहली बार देश में एक दिन में दो हजार से अधिक लोगों की कोरोना से मौत हुई है। आंकड़ों के मुताबिक, इस अवधि में मंगलवार को 2,94,115 कोरोना वायरस के नए संक्रमित मिले। यह देश में एक दिन में मिल कुल नए संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। लगातार पांच दिनों से कोरोना से रिकॉर्डतोड़ मौतें दर्ज की जा रही हैं। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में कोरोना संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। महामारी से मरने वाले कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,82,570 हो गई है, जबकि अब तक कुल संक्रमित हुए लोगों की संख्या 1,56,09,004 है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 21,50,119 पर पहुंच गई। यह कुल संक्रमितों की संख्या का 13.8 फीसदी है।

दिल्ली में हर तीसरा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 32.83 फीसदी हो गई है। इसका मतलब है कि हर तीसरा सैंपल दिल्ली में पॉजिटिव पाया जा रहा है। यह आकंड़े इसलिए भी चिंताजनक हैं, क्योंकि ऑक्सीजन के अलावा दिल्ली में आईसीयू बेड की भी भारी कमी है। आज रात 10 बजे मिल अपडेट के मुताबिक, दिल्ली में केवल 30 आईसीयू बेड उपलब्ध हैं।

आज का पंचांग और राशिफल 21 अप्रैल 2021

🌞 ~ *आज का  पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य सुबह तक 07:59 तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - शूल शाम 06:43 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:37 से दोपहर 02:13 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:16* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:58* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्रीराम नवमी, चैत्र नवरात्र समाप्त, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻  *(21 अप्रैल, बुधवार) श्रीराम नवमी का पर्व है।  त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्री रामजी का जन्म हुआ था। इसलिए भारत सहित अन्य देशों में भी हिंदू धर्म को मानने वाले इस पर्व को बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से हर इच्छा पूरी हो सकती है।* 

🙏🏻 *श्रीराम नवमी की सुबह किसी राम मंदिर में जाकर राम रक्षा स्त्रोत का 11 बार पाठ करें ।हर समस्याओं का समाधान हो जाएगा ।*

🙏🏻 *दक्षिणावर्ती शंख में दूध व केसर डालकर श्रीरामजी की मूर्ति का अभिषेक करें ।इससे धन लाभ हो सकता है ।*

🙏🏻 *इस दिन बंदरों को चना, केले व अन्य फल खिलाएं ।इससे आपकी हर मनोकामना पुरी हो सकती है ।*

🙏🏻 *श्रीराम नवमी की शाम को तुलसी के सामने गाय के शुद्ध घी का दीपक जलाएं । इससे घर में सुख-शांति रहेगी ।*  

🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी को विभिन्न अनाजों का भोग लगाएँ और बाद में इसे गरीबों में बांट दें ।इससे घर में कभी अन्न की कमी नहीं होगी ।*

🙏🏻 *इस दिन भगवान श्रीरामजी के साथ माता सीता की भी पूजा करें ।इससे दांपत्य जीवन सुखी रहता है ।*

🙏🏻 *किसी भगवात श्रीरामजी के मंदिर के शिखर पर ध्वजा यानी झंडा लगवाएं ।इससे आपको मान-सम्मान व प्रसिद्धि मिलेगी ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

रामनवमी के दिन 1 कटोरी में गंगा जल अथवा पानी लेकर राम रक्षा मंत्र 'ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं रामचन्द्राय श्रीं नम:' का 108 बार जाप करके पूरे घर के कोने-कोने में उस जल का छिड़काव करें, तो घर का वास्तुदोष तथा भूत-प्रेत, नजर बाधा, तंत्र बाधा आदि समाप्त हो जाते हैं। यह उपाय आप अपने ऑफिस-दुकान या व्यवसाय स्थल में भी कर सकते हैं।

🌷 *धर्मराज दशमी* 🌷

🙏🏻 *विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि  जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी .....जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन  (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता | ) यानी 22 अप्रैल 2021 गुरुवार को भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन कर और हो सके तो घी की आहुति दे |*   

🙏🏻 *एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है | आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–*

💥 *[ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले |   ]*

🌷 *ॐ यमाय  नम:*

🌷 *ॐ धर्मराजाय  नम:* 

🌷 *ॐ मृत्यवे नम:*

🌷 *ॐ अन्तकाय  नम:*

🌷 *ॐ कालाय  नम:*

🔥 *ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है |*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। व्यापार के क्षेत्र में सुधार होगा और आय के नए-नए अवसर भी मिलेंगे। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा। सायंकाल का समय आपका कोई रुका हुआ काम बनने की भरपूर संभावना है, जिससे मन में आनंद होगा। आज आपकी अपने किसी परिचित से भेट भी हो सकती है, जिससे आपके बिजनेस को लाभ होगा। संतान पक्ष से आज कोई आशा जनक समाचार मिल सकता है, जिससे मन में बहुत कम होगा। आज आपका सामाजिक क्षेत्र भी बढ़ा हुआ दिख रहा है, जिससे आपकी ख्याति चारो ओर फैलेगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति के क्षेत्र में किए गए प्रयासों में आज आपको सफलता मिलेगी। लोगों से जन समर्थन भी प्राप्त होगा। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। सायंकाल के समय कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलने से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। व्यापार में आज कोई नया कॉन्ट्रैक्ट मिलने से आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। संतान के जरूरी कार्य आज किसी बड़े अधिकारी की मदद से कार्य पूरे होंगे। आज आपकी माता जी के स्वासथ्य मे गिरावट आ सकती है, उनका ध्यान रखें

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। आज आपके कार्य के प्रति लापरवाही ना बरतें, यदि ऐसा हुआ, तो आपके कार्य समय से पूरे नहीं होंगे। छात्रों को शिक्षा में किसी प्रतियोगिता में आज सफलता मिलने से मन में हर्ष होगा। प्रेम जीवन में सुखद अनुभूति होगी और बातचीत के माध्यम से समस्याओं का समाधान मिलेगा। सायंकाल का समय आपका कोई रुका हुआ कार्य पूरा होगा और किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर भी प्राप्त होगा। आज परिवार में आप के ऊपर कोई आरोप लग सकता है, जिससे परिवार के लोगों के बीच में गलतफहमी पड़ सकती है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। अजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी। नए नए अवसर मिलेंगे। व्यापार में आपको बुद्धि व विवेक से काम लें अन्यथा मामला गंभीर रूप ले सकता है। बड़े बुजुर्गों की बातों को अनदेखा न करें और उनके सभी कार्य सिद्ध होंगी। व्यापार के लिए यात्रा करनी पड़ेगी। सायंकाल के समय किसी प्रिय व्यक्ति के दर्शन व शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। पिता के मार्गदर्शन में किए गए कार्य सभी कार्य सफल होंगे। आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको परिजनों की मदद से आमदनी के नए स्त्रोत बनेंगे और आपके धन कोष में वृद्धि होगी। यदि आप कोई पार्ट टाइम जॉब करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। घर का वातावरण मिलाजुला रहेगा। परिवार के सभी सदस्य अपने कामों में व्यस्त रहेंगे। आपके भाई की मदद से आज आपके सभी जरूरी कार्य पूरे होंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में प्रतियोगिता में सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को प्रमोशन मिल सकता है, जिससे उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार के लिए आज छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है, लेकिन भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ होगा। आज आप अपने दिन की रोजमर्रा की सभी जरूरतों को पूरा करने में सफल रहेंगे। जीवन साथी आपके पारिवारिक बिजनेस में आपका हाथ बता सकते हैं। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर का खान पीन से परहेज रखें।

तुला 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी सेहत में थोड़ी गिरावट आ सकती है, लेकिन सायंकाल के समय उसमें सुधार हो जाएगा। घर परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिससे परिवार के सदस्यों की खुशियां बढेंगी। बिजनेस में आपको अपनी माता के पिताजी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपको कुछ तनाव से मुक्ति मिलेगी। आज मित्रों के साथ  पास व दूर की यात्रा पर जाने का प्रश्न प्रबल हो सकता है। किसी प्रयोजन की मदद से यदि कोई लंबे समय से लेनदेन की समस्या चली आ रही थी, तो आज हल हो सकती है। आपको कहीं से पर्याप्त मात्रा में धन हाथ लग सकता है, जिससे आप परिवार के सदस्यों की सभी आवश्यकता की पूर्ति करेंगे।

वृश्चिक 

आज स्वास्थ्य के लिए दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी अपनी किसी कमजोरी को लेकर आप चिंतित नजर आएंगे। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में संकट आ सकता है। भाइयों के जातकों के लिए आज विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। जीवन साथी के साथ आज भविष्य की योजनाएं बनेगी। यदि आज आप अपने घरेलू कामों को टालने की कोशिश करेंगे, तो आज आपकी माता जी आपसे नाराज हो सकती हैं, इसलिए उन्हें मनाने की कोशिश करें। संतान की पढ़ाई में आ रही चिंता आज खत्म होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके व्यापार में वृद्धि तो होगी, लेकिन आर्थिक लाभ ना होने से आगे के सभी कार्य प्रभावित हो सकते हैं, इसलिए नीति बनाकर कार्य करें। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के पास यदि आपका उधार दिया हुआ धन है, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है और शासन प्रशासन से भी गठजोड़ का भरपूर लाभ मिलेगा। सायंकाल के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आज किसी महत्वपूर्ण कार्य के लिए दूसरों के भरोसे ना बैठे, नहीं तो निराशा हाथ लग सकती है। आज आपके परिवार के सभी सदस्य प्रसन्न रहेंगे, लेकिन बुजुर्ग आपके खर्चीली प्रवृत्ति से थोड़ा परेशान रहेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ उलझन लेकर आ सकता है क्योंकि कोई भी कार्य आपका आज बिना भागदौड़ के किए पूरा नहीं हो पाएगा, इसलिए मेहनत करते रहें। पारिवारिक वातावरण आज अन्य दिनों की अपेक्षा शांतिपूर्ण रहेगा। आज आपको अपने माता-पिता जी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और कहीं जाने से पहले अपनी सुरक्षा का पूरा इंतजाम करके जाएं। सायंकाल के समय किसी वाद विवाद में ना पड़ें। पारिवारिक आर्थिक मामलों में सफलता मिलेगी और आजीविका के क्षेत्र में चल रहे, नए प्रयास फलीभूत होंगे। व्यापार मे जीवनसाथी की सलाह कारगर साबित होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। छात्रों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और विदेश में नौकरी कार्य कर रहे लोगों के लिए दिन उत्तम रहेगा। प्रेम जीवन में एक नई शुरुआत होगी और रिश्ते में भी मजबूती आएगी। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के साथ देव दर्शन की यात्रा के लिए जा सकते हैं। आज आपकी तार्किक शक्ति बढ़ी हुई दिखेगी, लेकिन यदि आप इसका सही जगह उपयोग करेंगे, तो भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा। आज कोई बुरी खबर सुनकर अकस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन तनावपूर्ण रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। दांपत्य जीवन में कई दिनों से चला आ रहा गतिरोध समाप्त होगा। यदि किसी रिश्तेदारी  से आज लेनदेन करना पड़े, तो सावधान रहें, नहीं तो भविष्य में संबंध खराब हो सकते हैं। यदि संतान के विवाह के लिए आज कोई प्रस्ताव आता है, तो उसे स्वीकार कर सकते हैं। व्यापार के लिए आज भागदौड़ अधिक रहेगी, जिससे बदन दर्द की शिकायत हो सकती है। छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। भविष्य के लिए बचत की योजनाओं पर भी निवेश करने में सफल रहेंगे। आज आप बाहर में क्षेत्रों की यात्रा में अपने कार्यों पर भी धन खर्च कर सकते हैं


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9

शुभ वर्ष :  2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी बनेंगे।

मंगलवार, 20 अप्रैल 2021

महंगी पड़ी पाकिस्तान की मुहब्बत, सात गये जेल


मुजफ्फरनगर। चंदसीना में बुधवार को गांव में देश विरोधी नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सातों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। आरोपियों का ट्रैक्टर और मोबाइल भी सीज कर दिया गया है। 

पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों को चिह्नित करते हुए शनिवार को ओसामा, फारुख, शादाब, कुरबान, इस्माइल, फरदीन और साहेबान को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। थाना क्षेत्र के गांव चंदसीना में बुधवार को असामाजिक तत्वों ने ट्रैक्टर पर बैठकर गांव का चक्कर लगाते हुए लगातार पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए थे।

शरारती तत्वों ने इसकी मोबाइल से वीडियो बनाकर ट्विटर पर भी अपलोड की थी, जिससे गांव में तनाव फैल गया था। शुक्रवार को पुलिस चुनाव संबंधी जानकारी के लिए चंदसीना पहुंची। ग्रामीणों ने इसकी सूचना दी। 

इस पर पुलिस ने एसआई ललित कुमार की तहरीर पर गांव निवासी शादाब व फिरोज को नामजद करते हुए 14-15 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। आरोपियों की निशानदेही पर नारेबाजी में प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया, जिसे कागजात न होने पर सीज कर दिया।

गांव की राजनीति में फंस गये पूर्व विधायक , रिपोर्ट दर्ज


मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में मतदान के बाद चुनावी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट के मामले में पूर्व विधायक फंस गये। आरोप है कि फैसले के लिए पूर्व विधायक अपने घर बुलाया तो हमलावर पक्ष ने फिर से पूर्व विधायक के घर पर हमला बोल दिया। मामले में पुलिस ने पूर्व विधायक समेत 21 नामजद व 30 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

गांव सुजडू से जुल्फकार अली व महताब ने प्रधान प्रत्याशी के लिए चुनाव लड़ा है। सोमवार शाम मतदान समाप्त होने के बाद जुल्फकार का बेटा शाहफैसल अपने घर के बाहर खड़ा था। दूसरे पक्ष के अब्दुल रहीम ने उसके साथ चुनाव को लेकर टोका टोकी कर दी। आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने अपने साथियों को बुला लिया और उसके परिवार के साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि वे लोग शिकायत करने थाने पर आ रहे थे। इसी बीच उसके भाई शाहिद राणा के पास बसपा के पूर्व विधायक नूर सलीम राणा का फोन आया। पूर्व विधायक ने उन्हें फैसले के लिए अपने आवास पर बुला लिया। आरोप है कि आरोपी पक्ष के लोग पहले से पूर्व विधायक के आवास पर मौजूद थे। आरोपी पक्ष के लोगों ने आवास का गेट बंद कर पूर्व विधायक की मौजूदगी में सभी के साथ मारपीट की। पीड़ित पक्ष के लोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी।

पुलिस ने तहरीर पर पूर्व विधायक नूर सलीम राणा,अब्दुल रहीम, गुलफाम, इजराउल हक, जावेद, अखलाक, शान, दीन मौहम्मद, सलमान, सखावत, महताब, महराज, महताब, सरताज, मुन्ना, दराब, आरिफ, माजिद, रिजवान, शादाब निवासीगण सुजडू व 30 अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पुलिस ने घायलों का मैडिकल कराते हुए हमलावर पक्ष से अब्दुल रहीम को गिरफ्तार कर लिया है। पूर्व विधायक नूर सलीम राना का कहना है कि उनके घर पर दोनों पक्ष फैसले के लिए आए थे। वह तो अलग बैठे थे।

डा संजीव बालियान और नरेश टिकैत ने कुटबी विवाद निपटवाया


मुजफ्फरनगर । शाहपुर के गांव कुटबी गांव में  चुनाव में दो प्रत्याशियो के समर्थकों के आमने सामने आ जाने से मामले ने तूल पकड़ लिया। मंगलवार की सुबह दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो पड़ी। बाद में केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान और भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत के हस्तक्षेप से मामले का समाधान हुआ। 

आज सुबह केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान का पैतृक गांव होने के कारण मारपीट की सूचना पर शाहपुर पुलिस में हड़कंप मच गया। देखते देखते गांव और भारी संख्या में गांव में पुलिस फोर्स तैनात हो गई। जिसके चलते दोनों पक्षों के लोगों की अलग अलग स्थानों पर बैठकों का दौर चल पड़ा। कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दस दिनों से भी अधिक समय से दिल्ली में क्वारंटाइन पर रहे केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान भी गांव में मारपीट की सूचना पर कुटबी पहुंच गए। दूसरे पक्ष के लोगों ने भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत को बुला लिया। पहले तो दोनों पक्षों की अलग अलग घंटों पंचायत चलती रही और दोनों पक्षों में समझौता कराया। बाद में गांव में मंदिर के निकट भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत एवं केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान एक संयुक्त पंचायत में शामिल हो गए और केंद्रीय मंत्री ने अपने पक्ष के लोगो की और से खुद खेद जताते हुए गांव में सभी को प्यार के साथ रहने का अनुरोध किया। चौधरी नरेश टिकैत ने भी गांव के भाईचारे को बनाकर आपस में सोहार्द्र से रहने की अपील की।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव कुटबी में दो प्रधानी पद के दावेदार थे। जिसमें केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान के तहेरे भाई जितेंद्र बालियान, तथा दूसरे दावेदार कृष्ण चौधरी थे। वहीं जितेंद्र के भाई सतेंद्र बालियान जिला पंचायत के वार्ड नंबर 18 से निर्दलीय चुनाव लड़े। गत दिवस ग्राम प्रधान प्रत्याशी जितेंद्र वह कृष्ण चौधरी के बीच कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद भारी पुलिस बल पहुंच गया था और पुलिस ने छावनी बनाकर अपने सामने एक एक वोट डलवाकर किसी तरह मामला शांत कर दिया था। मामले ने उस समय तूल पकड़ लिया जिस समय मंगलवार को प्रत्याशी कृष्ण पक्ष के लोगो के ऊपर टिप्पणी करने के साथ साथ उनके साथ मारपीट हो पड़ी। और मकान में चढ़ाई कर दी। घटना की सूचना पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए और भारी संख्या में पुलिस फोर्स गांव में पहुंची। उधर कृष्ण पक्ष का आरोप है कि दूसरे प्रत्याशी जितेंद्र पक्ष के लोगों द्वारा दहशत का माहौल पैदा किया गया है। जिसके चलते गांव में दो गुट हो गए और घटना के संबंध में कृष्ण पक्ष के लोगो ने मंदिर पंचायत घर पर पंचायत बुलाई। पंचायत के बीच पहुचे भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने पीड़ित पक्ष की बात सुनी।

उधर केंद्रीय मंत्री मंदिर की पंचायत में न पहुचते हुए अपने पक्ष के लोगों के बीच पहुचे और विचार विमर्श करते हुए घटना पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि दोनों पक्ष मेरे अपने भाई है। गांव के हैं और परिवार की तरह हैं। वह स्वयं ही दोनों की ओर से गलती मान लेंगे। अपने समर्थक लोगों को समझाने के बाद डा. संजीव बालियान गांव के मंदिर में चल रही पंचायत में पहुचे, इस दौरान उन्होंने कहा कि वह और कृष्ण बचपन के दोस्त है, सभी गांव के लोग उनके अपने भाई है। गलती चाहे किसी पक्ष की हो वह दोनों और से माफी मांगते हैं। इस मामले को यहीं समाप्त कर सभी आपसी भाईचारे से रहे। चुनाव हो चुका जो परिणाम हो वह सब स्वीकार करें। उधर भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैट ने कहा कि दोनों और अपना ही परिवार है, हम सामाजिक कार्य कर रहे हैं। हम सभी को भाईचारे के साथ अपना जीवन गुजारना चाहिए, उन्होंने कहा कि कृष्ण पक्ष भी अपनी हुई गलती को महसूस कर रहा है। आगे से कोई विवाद नहीं होगा।

दो बजे तक ही खुलेंगे उत्तराखंड के बाजार


देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य में कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए हाल ही में जारी की गई गाइडलाइन में कुछ संशोधन कर नई गाइडलाइन जारी की गई है।

गाइड लाइन में कहा गया है कि राज्य के शहरी इलाके में जरूरी सेवाओं को देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को छोड़ते हुए अन्य सभी दुकानें और संस्थान दोपहर 2:00 बजे से बंद किए जाएंगे। गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि राज्य में हर रविवार को सभी जिलों में कर्फ्यू रहेगा और रात्रि कर्फ्यू का समय शाम 7:00 बजे से सवेरे 5:00 बजे तक कर दिया गया है।

राज्य में बाहर से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटे पहले की कोरोना RTPCR टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई है। साथ ही लोगों के लिए राज्य सरकार की वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन करवाना भी जरूरी कर दिया गया है।हालांकि राज्य में बाहर से आने वाले उत्तराखंड के निवासियों को राज्य सरकार के पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और वापसी होम क्वारंटीन होना होगा।

युवक की मौत से परिवार में कोहराम


राजकुमार विश्वकर्मा 

मुजफ्फरनगर । प्राप्त समाचार के अनुसार ग्राम बाहपुर निवासी अनिल पुत्र सुरेशपाल बाईस वर्षीय गॉव मे ही वोट डलवाने के लिये अपनी माँ श्रीमती मीरा देवी को ग्राम सिवाया से लेने गया था तो दौराला टोल के पास किसी वाहन से अनिल की बाइक की टक्कर हो गयी ओर बाइक सवार युवक बेहोश हो कर गिर गया। वहां पर टोल वालो ने एस.डी.ग्लोबल मोदीपुरम मे भर्ती कराया ओर परिजनों को सूचना दी जानकारी से ज्ञात हुआ है कि बाइक सवार युवक दौराला टोल के पास कार्य करता था। मृतक युवक की शादी लगभग दस माह पूर्व आठ मई दो हजार बीस को कॅरोना काल मे हुई थी टोल वालो की सूचना मिलते ही पूरे गॉव मे ओर परिजनों मे हाहाकार मच गया। ऐसी जानकारी मिली है कि जिस प्रत्याशी के पक्ष मे वोट डालनी थी वह प्रत्याशी इस परिवार के साथ खड़ा है। जानकारी यह भी मिली है कि पुलिस ने उस वाहन को पकड़ लिया जिस वाहन से टक्कर हुई थी।

बालाजी जन्मोत्सव के सभी कार्यक्रम स्थगित


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के नई मंडी स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति के संरक्षक सुरेश बंसल एवं अध्यक्ष हरिशंकर तायल ने संयुक्त रूप से बताया कि मंदिर कैमेटी ने निर्णय लिया की इस बार श्रीबालाजी महाराज के जन्म उत्सव के सभी कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के फैलने के कारण स्थगित किए जाते हैं। ताकि कोरोना की चैन को तोड़ा जा सके। उन्होंने बताया कि श्रीबालाजी महाराज का जन्मोत्सव मंदिर प्रांगण में ही शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ही मनाया जाएगा। तथा मंदिर में बिना मास्क के किसी का भी प्रवेश नहीं कराया जाएगा। मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से अपील है, की मंदिर में मास्क पहनकर ही आये एवं शारीरिक दूरी का ध्यान रखें तथा किसी भी चीज को न छुएं। 

लाकडाउन अंतिम विकल्प इससे राज्य बचें,:नरेंद्र मोदी


नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच आज पहली बार राष्ट्र को संबोधित करते हुए इसके मुकाबले में जनसहयोग की अपील करते हुए कहा कि इससे लाकडाउन लगाने की जरूरत महसूस नहीं होगी। उन्होंने राज्यों से भी लाकडाउन से बचने और सतर्कता से स्थिति का मुकाबला करने के लिए कहा। दवाई और कडाई का संदेश देते हुए उन्होंने रामनवमी और रमजान के धैर्य से संदेश लेने को कहा। 

मोदी ने कहा कि उन्होंने आज कोरोना वैक्सीन निर्माताओं के साथ बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी से अपनी वैक्सीन उत्पादन क्षमता को बढ़ाने का आग्रह किया, ताकि जल्द से जल्द लोगों का टीकाकरण हो सके। पीएम मोदी ने कहा कि राज्य सरकारों से अनुरोध है कि श्रमिकों का भरोसा बनाए रखें। जो जहां हैं, वहीं रहें। अगले कुछ दिनों में वैक्सीन भी लगेंगी और काम भी चलता रहेगा।

वैक्सीन को लेकर हमने अहम फैसला करते हुए एक मई से 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को वैक्सीन देने का हमने फैसला किया है। केंद्र सरकार का वैक्सीन कार्यक्रम पहले की तरह ही चलता रहेगा। पहले की तरह मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी।

बीते वर्ष जब राष्ट्र में कुछ ही मरीज सामने आए थे, तो देश के वैज्ञानिकों ने कोरोना के खिलाफ प्रभावी वैक्सीन बनाना शुरू कर दिया था। आज हमारा भारत दो-दो वैक्सीन के साथ टीकाकरण अभियान चला रहा है। दुनिया में सबसे तेजी से भारत में वैक्सीन डोज दिए गए हैं। आज कोरोना से इस लड़ाई में हमें हौशला मिलता है। पीएम मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि मेरी फार्मा इंडस्ट्री के लोगों से काफी विस्तार से चर्चा हुई। हम सौभाग्यशाली हैं कि हमारे देश के पास मजबूत फार्मा सेक्टर है। हम अस्पतालों में बेड की संख्या को बढ़ाने का काम तेजी से कर रहे हैं।

बीते दिनों में जो फैसले लिए गए हैं, उससे आने वाले समय में स्थिति सुधरेगी। ऑक्सीजन की समस्या को दूर करने के लिए तेजी से काम किए जा रहे हैं। इसके लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार और प्राइवेट प्लेयर साथ मिलकर काम कर रहे हैँ। इस संकट में हमारे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी कोरोना मरीजों की सेवा में जुटे हुए हैं। कोरोना के खिलाफ आज देश फिर एक बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है। कुछ समय पहले तक स्थिति संभली हुई थी। आप जो पीड़ा सह रह रहे हैं, उसका मुझे पूरा एहसास है। जिन्होंने अपनो को खोया है उसके लिए मैं सभी देशवासियों की तरफ से संवेदना व्यक्त करता हूं।

यूपी में बैंकों के समय में हुआ बदलाव, जानिए नया समय


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से उपजे हालात को देखते हुए बैंकों के समय में भी बदलाव किया गया है। राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी (एसएलबीसी) की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई बैठक में मंगलवार को अहम निर्णय लिया गया। इसके तहत अब प्रदेश भर के बैंकों का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक ही रहेगा। मतलब कोरोना काल के दौरान रोजाना महज 4 घंटे के लिए ही लोगों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया हो सकेगी। यह आदेश 22 अप्रैल से लागू होगा और 15 मई तक प्रभावी रहेगा। अगर जरूरत पड़ी तो आदेश को आगे भी जारी रखा जाएगा।

राज्य स्तरीय बैंकर्स कमेटी के समन्वयक बृजेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक के बैंकिंग कार्यकाल के दौरान अभी सिर्फ चार प्रकार की सेवाएं ही मुहैया होंगी। इसके तहत नगद जमा नगद निकासी, चेकों की क्लीयरिंग, रेमिटेंस और सरकारी लेनदेन ही होंगे। शाम 4 बजे बैंक बंद हो जाएगा।

मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बैठक में दिए खास निर्देश



मुजफ्फरनगर 20 अप्रैल। कोरोना के बढते संक्रमण पर गंभीरता से कार्यवाही करते हुए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने 18 वर्ष की आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका लगाये जाने के संबंध में मंत्रीमंडल के साथ वर्चुअल समीक्षा की।

देश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर अपने चरम पर है। केंद्र सरकार ने 1 मई से 18 साल की आयु से ऊपर के सभी नागरिकों को कोरोना का टीका उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसी के संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रीमंडल के साथ बैठक करते हुए प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई और इसका हिम्मत के साथ मुकाबला करने का संकल्प लिया तथा कहा कि स्वयं का बचाव करते हुए अधिक से अधिक मरीजों का यथा सम्भव सहयोग करें।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित प्रदेश के अन्य मंत्रियों से कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने और इसके रोकथाम के उपायों का पालन करने और कराने का आह्वान किया। उन्होंने देश के 18 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को टीका उपलब्ध कराये जाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के निर्णय को सराहा और वैक्सीनेशन में तेजी लाने तथा प्रदेश के मध्यम व निम्न वर्ग के सभी निवासियों तक टीके की पहुंच सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना पर भी चर्चा की। उन्होंने प्रदेश के सभी अस्पतालों में बैड, ऑक्सीजन, दवाईयाँ आदि उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिये हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रिगणों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों व प्रभार वाले जनपदों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाये जाने, शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क और सैनिटाइजर का उपयोग करने, हॉस्पिटल में बैड की क्षमता बढाये जाने और सतर्कता बरतने का आह्वान किया।

बैठक में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, डॉ. दिनेश शर्मा, सतीश महाना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, डॉ. सिद्धार्थ नाथ सिंह, गोपाल टंडन आदि मंत्रीगण उपस्थित रहे।

हवादार कमरे में रहें बस ये ध्यान रखें


मुजफ्फरनगर । कोरोना के नए स्‍ट्रेन से बचने के लिए क्रॉस वेंटिलेशन  पर बहुत जोर दिया जा रहा है. विशेषज्ञ यह सलाह दे रहे हैं कि जहां तक हो सके इंडोर जगहों पर वेंटिलेशन बढ़ाएं और घर की खिड़कियों को बंद रखने की जगह खुली रखें. ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी इस बात पर जोर दिया है. डॉ गुलेरिया का कहना है कि बंद जगहों पर हवा का संचालन बेहतर तरीके से होना बहुत ही जरूरी है. हिन्‍दुस्‍तान की खबर के मुताबिक, दरअसल नए शोध में इस बात की पुष्टि हुई है कि कोविड-19 का संक्रमण के लिए जिम्मेदार कोरोना का नया वायरस SARS-COV-2 दरअसल हवा के जरिए भी फैल रहा है.

क्‍या है एरोसोल इंफेक्शन

ऐयरोसोल इंफेक्शन यानी कि हवा में ऐसे कणों की मौजूदगी जो रोगाणुओं से भरा हो. जबकि ड्रॉपलेट इंफेक्शन में सांस की बूदों से होने वाला संक्रमण होता है जो पूरी तरह से इससे अलग है. बता दें कि ड्रॉपलेट्स 5 माइक्रॉन से बड़े कण होते हैं जो ज्यादा दूर तक ट्रैवल नहीं कर सकते. ये अधिक से अधिक 2 मीटर तक ट्रैवल कर पाते हैं और नीचे गिर जाते हैं. जबकि एरोसोल ट्रांसमिशन में दूषित कण 5 माइक्रॉन से छोटे होते हैं जो हवा के साथ लंबी दूरी तय कर सकते हैं. ऐसे में अगर कोई संक्रमित व्यक्ति रूम में खांसता या छींकता है तो उसके जाने के बावजूद कमरे में कई घंटों तक वायरस मौजूद रहता है. ऐसे में कमरे में पर्याप्‍त वेंटिलेशन होना बहुत ही जरूरी है.

घर की खिड़कियां गर्मी में भी रखें खुली

मेडिकल जर्नल लैंसेट में प्रकाशित इस नई रिसर्च में कहा गया है कि कोरोना का नया वायरस SARS-COV-2 दरअसल एयरबॉर्न है यानी कि ये हवा के जरिए फैलता है. ऐसे में देश में तेजी से फैल रहे इस संक्रमण के मद्देनजर डॉ गुलेरिया ने भी कहा है कि किसी बंद जगह के मुकाबले खुली जगह में वायरस के फैलने की आशंका कम होती है. इसलिए गर्मियों में घरों की खिड़कियों को खुली रखें.

घर पर अधिक लोग न हों एकत्रित

जहां तक हो सके एक कमरे में अधिक लोग एकत्रित होने से बचें. कोशिश करें कि आपका कमरा हवादार हो, क्रॉस वेंटिलेशन की व्यवस्था हो और किसी बंद कमरे में ज्यादा लोग इकट्ठा न हों तभी आप इस नए संक्रमण से बच सकते हैं. अगर लोग ऐसा नहीं करें तो हो सकता है कि किसी बंद कमरे में केवल व्यक्ति वहां मौजूद सभी लोगों को संक्रमित कर दे. दरअसल बंद कमरे के अंदर संक्रमित व्यक्ति अगर 10 मीटर दूर भी बैठा हो और खांसता या छींकता है तो वह वहां मौजूद सभी को संक्रमित कर सकता है.

सही तरीके से पहनें मास्‍क

डबल म्यूटेंट स्ट्रेन के आने पर कई लोग डबल मास्क पहनने की सलाह दे रहे हैं. डॉ गुलेरिया की मानें तो अगर आप N-95 मास्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको डबल मास्क पहनने की जरूरत नहीं. हालांकि मास्क को सही तरीके से पहनना बहुत जरूरी है. इस बात का ध्‍यान हमेशा रखें कि मास्क और स्किन के बीच कोई गैप ना हो और आपकी ठुड्डी भी अच्छी तरह से मास्‍क के अंदर हो.

खास खबर: जिले में इन नंबरों पर मिलेगी चिकित्सा


 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कोरोना के बढ़ती हुई संख्या को दृष्टिगत रखते हुए यह आवश्यक है कि जनसामान्य के बीच में सामान्य दूरी बनाये रखें व मास्क का प्रयोग करें तथा आवश्यकता होने पर ही घर से बाहर निकले। इसी को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में ऐसे रोगी जो अधिक गंभीर बीमारी से ग्रस्त नहीं है तथा सामान्य चिकित्सकीय परामर्श लेना चाहते हैं, वे अब घर बैठे ही (टेली मेडिसिन) मोबाइल पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से निःशुल्क चिकित्सा परामर्श प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं।

जनपद में मोबाइल पर चिकित्सा परामर्श लेने हेतु निम्नलिखित चिकित्सकों से मोबाइल पर चिकित्सा परामर्श ले सकते है। -


क्र0सं0 चिकित्सक का नाम विशेषज्ञता मोबाइल नं0

1 डा0 संजय जौधा वरिष्ठ परामर्शदाता निश्चेतक 9412557755

2 डा0 बी0के0 जैन वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ 7302502313

3 डा0 सुनील कुमार वर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता 9412369248

4 डा0 देवकरन शर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता सर्जन 9897077355

5 डा0 पी0के0 त्यागी वरिष्ठ परामर्शदाता पैथोलाॅजिस्ट 9528911454

6 डा0 संजय कुमार वर्मा वरिष्ठ परामर्शदाता निश्चेतक 9837061472

7 डा0 करन सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता कान नाक गला रोग विशेषज्ञ 9412496660

8 डा0 योगेन्द्र त्रिखा वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक 9412665724

9 डा0 राजेश कुमार डाबरे वरिष्ठ परामर्शदाता चिकित्सक 9412230368

10 डा0 मेघराज सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता हड्डी रोग विशेषज्ञ 9412648327

11 डा0 विनित कौशिक वरिष्ठ रेडियोलाॅजिस्ट 9412201512

12 डा0 संजीव गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता रेडियोलाॅजिस्ट 9411264563

13 डा0 मनोज कुमार शर्मा चिकित्सा अधिकारी सर्जन 9149196580

14 डा0 उबैद सिद्दीकी वरिष्ठ परामर्शदाता हड्डी रोग विशेषज्ञ 8194000500

15 डा0 राकेश कुमार नाक कान गला रोग चिकित्सक 9897542538

16 डा0 गरिमा अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ 9045004060

17 डा0 अरविंद अग्रवाल वरिष्ठ परामर्शदाता बाल रोग विशेषज्ञ 9837150340

18 डा0 भारती चतुर्वेदी दंत रोग चिकित्सक 9412016684

19 डा0 अमित कुमार सैनी नाक कान, गला रोग विशेषज्ञ 8126474290

20 डा0 प्रदीप चतुर्वेदी हड्डी रोग विशेषज्ञ 7000353760

21 डा0 संदीप रंजन चिकित्सा अधिकारी 9450616324

22 डा0 बाबूराम इमरजैंसी चिकित्सा अधिकारी 8755287050

23 डा0 नवनीत बंसल इमरजैंसी चिकित्सा अधिकारी 9759695566

24 डा0 शुशान्त कुमार सिंह इमरजैंसी चिकित्सा अधिकारी 7409266266

25 डा0 मशकूर आलम इमरजैंसी चिकित्सा अधिकारी 8810026435

26 डा0 उमंग सिंघल चिकित्सा अधिकारी 8272048480

27 डा0 समद अली अब्दुल्ला चिकित्सा अधिकारी 9997821074

28 डा0 अर्पण जैन साइकेट्रिकस्ट 7597829253

29 श्री मनोज कुमार एन0एम0एच0पी0 7417532386

ब्लाक बघरा

30 डा0 सैय्यद यासिर चनाक कान गला रोग विशेषज्ञ 7017484038

31 डा0 अश्वनी चिकित्सा अधिकारी 8433435476

ब्लाक पुरकाजी

32 डा0 असजद चिकित्सा अधिकारी 7417203261

ब्लाक खतौली

33 डा0 विपुल नाक कान गला रोग विशेषज्ञ 7014815067

34 डा0 अनिरुद्ध हड्डी रोग विशेषज्ञ 9760559058

35 डा0 बबिता स्त्री रोग विशेषज्ञ 9557506554

36 डा0 संदीप बैनवाल चिकित्सा अधिकारी 9953875939

ब्लाॅक जानसठ

37 डा0 मौहम्मद नदीम चिकित्सा अधिकारी 8126926900

38 डा0 अजय चैधरी चिकित्सा अधिकारी 7900867978

ब्लाॅक मोरना

39 डा0 प्रणव तेवतिया चिकित्सा अधिकारी 7906417137

40 डा0 अन्नू चैधारी चिकित्सा अधिकारी 9716260051

41 डा0 नवनीत चैधरी चिकित्सा अधिकारी 9595905487

42 डा0 पारितोष मुद्गल चिकित्सा अधिकारी 9997813661

43 डा0 सतेन्द्र कुमार चिकित्सा अधिकारी 8954602542

ब्लाॅक चरथावल

44 डा0 मौहम्मद जुबैर चिकित्सा अधिकारी 9871346632

45 डा0 आसिफ चिकित्सा अधिकारी 9670722092

ब्लाॅक मेघाखेडी/मखियाली

46 डा0 रनजीत चिकित्सा अधिकारी 8279756874

ब्लाॅक शाहपुर

47 डा0 मयंक सिंह चिकित्सा अधिकारी 9758603884

48 डा0 अभिषेक चिकित्सा अधिकारी 6398571015

ब्लाॅक बुढ़ाना

49 डा0 लविश पैथोलाॅजिस्ट 9456838515

50 डा0 भानू प्रताप चिकित्सा अधिकारी 8826604485


उपरोक्त मोबाइल पर सम्पर्क कर घर बैठे ही चिकित्सा परामर्श ले।

दो बिछुड़े मासूमों को परिवार से मिलाया


मुजफ्फरनगर । लावारिस हालत में मिले दो मासूम बच्चों को पुलिस की भागदौड़ ने उनके परिजनों से मिला ही दिया।

मिली जानकारी के अनुसार दो मासूम बच्चे जो कि मंगलवार की सुबह लावारिस हालत में पंजाब नेशनल बैंक बुढ़ाना के एटीएम के पास खड़े हुए तो रहे थे। तब किसी के द्वारा इन बच्चों को बुढ़ाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। इसके बाद हैड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह की भागदौड़ के चलते पहले तो दोनों बच्चों के फोटो स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप में डाले गए उसके बाद दोनों बच्चों को बुढ़ाना कस्बे के लगभग सभी मौहल्लों में ले जाया गया। जहां दोनों बच्चों के परिजन मिल गये। पुलिस ने मौहल्लेवासियों के समक्ष दोनों बच्चों को सौंप दिया। बच्चों से मिलकर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई और उन्होंने बुढ़ाना पुलिस के हैड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह का बहुत बहुत आभार जताया। पुलिस के इस कार्य की खूब प्रशंसा हो रही है।

जिले में आज फिर कोरोना का बवंडर, मिले 469 नए मामलें


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरवा में फिर बवंडर मचाया। जिले में आज 469 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए । आज एक व्यक्ति की मौत हो गई। 
जनपद में कोरोना का कहर जारी रहते आज फिर 469 नए पॉजिटिव मामले आए हैं। जनपद में पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 3000 से पार होने के बाद अब जनपद में 3044 एक्टिव पॉजिटिव केस हो गये हैं। आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नई मंड़ी से 14, मुजफ्फरनगर से 2, पुलिस लाइन से 2, रामलीला टील्ला से 4, सिचाईं विभाग से 1, मल्हूपुरा से 2, सुभाष नगर से 4, रामपुरी से 10, महमूदनगर से 1, सिविल लाइन से 2, ब्रह्मपुरी से 3, रेदासपुरी से 1, जनकपुरी से 4, लद्दावाल से 4, होली चौक से 1, भरतिया कॉलोनी से 5, प्रेमपुरी से 6, कृष्णापुरी से 5, पुलिस लाइन से 1, एटूजेड रोड से 1, चरण सिंह कॉलोनी से 1, संतोष विहार से 1, कृष्णा इंटर कॉलोज से 1, पशुपालन विभाग से 2, वाहर कॉलोनी से 2, पटेल नगर से 8, गंगारामपुरा से 2, मारटिन गंज से 2, कुंचाअमिर सिंह से 1, गांधी कोलनी 18, गऊ शाला रोड़ से 1, योगेंद्रपुरी से 1, आबूपुरा से 1, कंबलवाला बाग से 2, साउथ खालापार से 1, जेआरपी थाना से 2, किदवई नगर से 1, कलेक्ट्रेट से 3, शिवपुरी से 2, त्यागी कॉलोनी से 1, आनंदपुरी से 6, बसंत विहार से 7, खालापार से 4, महावीर चौक से 1, साकेत कॉलोनी से 2, इंदिरा कॉलोनी से 4, अमित विहार से 1, संतोष विहार से 1, ट्रीगर कॉलोनी से 1, गीता एंक्लेव से 1, साउथ भोपा रोड़ से 1, जाट कॉलोनी से 1, खातियान चुंगी से 1, साउथ सिविल लाइन से 8, रामबाग से 1, गंगाविहार कॉलोनी से 3, मिमलाना रोड़ से 1, वसुंधरा रेजिडेंसी से 1, गऊ शाला से 1, नॉर्थ सिविल लाइन से 3, एटूजेड ड्यूपलेक्स से 1, सरकुलर रोड से 1, बागकेशोदास से 1, एसडी इंटर कॉलेज से 1, अवध विहार से 8, अग्रसेन विहार से 7, शाति नगर से 6, कुदनपुर से 1, सिद्धार्थनगर से 1, साउथकृष्णापुरी से 1, भोपा रोड़ से 2, एटूजेड़ कॉलोनी से 3, सराफा बाजार से 2, इंद्रप्रस्थ कॉलोनी से 1, हर्ष विहार से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 2, सरकुलर रोड़ से 2, जागृति विहार से 2, गुलशन विहार से 4, लंबा बाजार से 1, तुलसी नगर से 1, केवलपुरी से 1, वसुंधरा से 4, जसवंतपुरी से 1, सरवट से 1, एकता विहार से 1, सुथराशाही से 4, रुड़की रोड से 1, नॉर्थ सरवट से 1, पचेंड़ा रोड़ से 1, त्रिरुपति होम से 1, लक्ष्मण विहार से 1, भक्की से एक, कल्याणपुरी से 1, महावीर चौक से 1, डीडब्ल्यूएच से 6, रोड़वेज बस स्टैंड से 2, ऑफिसर कॉलोनी से 1, शकुंतला आवासा विहार से 1, स्टैंट बैंक कॉलोनी से 1, द्वारकापुरी से 1, नुमाइश कैंप से 1, आवासा विकास से 1, रेलवे स्टेशन से 1, न्याजूपुरा से 1, निर्माणा से 1, गांधी नगर से 3, अंकित विहार से 1, मेहऋषि गौतम एकेडमी से 1, कछौली से 1, जटमुझेड़ा से 1, शिवालिक नर्सिंग होम से 2, रोडवेज से 1, कूकड़ा से 2, चांदपुर से 1, लकडसंधा से 1, बौजपुरा से 1, रई से 1, सुथराशाही से 1, अलमासपुर से 5, आदर्श कॉलोनी से 9, सेंटर हेल्प लाइन से 3, धंधेड़ा से 1, रामपुर तिराहा से 3, कासिमपुर बाजार से 1, दधेड़ू खुर्द से 1, भंडूरा से 1, सैध नगला से 2, जड़ौदा से 1, पुरकाजी से 8, चरथावल से 25, बुढ़ाना से 10, बघरा से 17, मोरना से 2, खतौली से 62, जानसठ से 2, शाहपुर से 30 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 60 वर्षीय नरेंद्र कुमार पुत्र सीताराम निवासी जटमुझैड़ा की मुजफ्फरगर मेडिकल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 3044 हो गई है।



बड़े व्यापारी नेता पं श्याम बिहारी मिश्रा का निधन


कानपुर। बडे व्यापारी नेता भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पं. श्याम बिहारी मिश्रा का निधन हो गया। वह कानपुर के मधुराज अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को ही उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष, व्यापारियों के मसीहा  पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के आकस्मिक निधन पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल ,मुजफ्फरनगर हार्दिक दुख व्यक्त किया है। तथा परमपिता परमात्मा से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्मा को शांति एवं सद्गति प्रदान करें और उनके परिवार व  संपूर्ण व्यापारी समाज को दुख की इस घड़ी में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। अशोक कंसल , जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक, श्याम सिंह सैनी, जिला महामंत्री, अजय सिंघल, नगर अध्यक्ष, प्रवीण खेड़ा, नगर महामंत्री, एवं समस्त पदाधिकारी व सदस्यगण कार्यकारिणी ने शोक व्यक्त किया है।

हाईकोर्ट पांच दिन रहेगी बंद


 प्रयागराज । कोरोना संक्रमण प्रकोप को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट पांच  दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 

आदेश में कहा गया है कि प्रयागराज व लखनऊ में मुकदमों का दाखिला भी नहीं होगा। 26अप्रैल को वर्चुअल सुनवाई में केवल अतिआवश्यक मुकदमें ही सुने जाएंगे। यह फैसला कोरोना संक्रमण को ब्रेक देने के लिए लिया गया है।  निबंधक प्रोटोकॉल आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 20, 22, 23 24 व 25 अप्रैल को पूरी तरह से हाईकोर्ट बंद रहेगा।

आक्सीजन की कमी से चार लोगों की मौत


 कन्नौज। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की किल्लत से मरीज परेशान है। कन्नौज में ऑक्सीजन की कमी से चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। कन्नौज मेडिकल कॉलेज में स्टॉक कम पड़ने से ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं कराई जा सकी जिससे चार कोरोना मरीजों की मौत हो गई। 

मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बताया कि इमरजेंसी में भर्ती लोगों के लिए ऑक्सीजन कम पड़ी जिसके चलते उनकी मौत हुई। उन्होंने बताया कि कोविड वार्ड में भर्ती 60 में से 35 मरीजों को ऑक्सीजन पर रखा गया है। मरीजों की मौत के बाद उनके परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। मामले को देख डॉक्टर स्टाफ कर्मी ड्यूटी छोड़कर भाग गए।

कोरोना संक्रमित के शव मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी में रख दिए। सीएमएस डॉ. दिलीप सिंह ने बताया कि ऑक्सीजन की डिमांड लगातार की जा रही है, लेकिन उपलब्धता नहीं हो रही। इससे दिक्कत बढ़ रही है।

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव में झगड़े में धक्का-मुक्की होने पर व्यक्ति की मौत

 मुजफ्फरनगर lशाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी में झगड़े में धक्का-मुक्की में एक 60 वर्षीय व्यक्ति की मौत, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मेडिकल परीक्षण के लिए भिजवाया। शाहपुर के गांव पलड़ी में पंचायत चुनाव को लेकर वोट ना देने पर बाप बेटे की जबरदस्त मारपीट में 60 वर्षीय इरशाद की मौत और पुत्र सलमान व बाल्ला घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव को शाहपुर सीएचसी के बाहर सड़क पर रखकर हंगामा किया।




नहर में तैरता मिला शव


 मुजफ्फरनगर । भोपा थाना क्षेत्र के भोपा नहर पुल के पास एक अज्ञात शव नहर में तैरता मिला शव को देखने के लिये लोगों की पुल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

रैली के बाद तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव तथा 60 और लोग संक्रमित


 हैदराबाद। तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले वह 14 अप्रैल को एक रैली में भी शामिल हुए थे, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। नागार्जुन विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर आयोजित हुई रैली में सीएम शामिल हुए थे्। इस रैली में शामिल 60 अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन संक्रमितों में केसीआर की तेलंगाना राष्ट्र समिति पार्टी के उम्मीदवार नोमुला भगत और उनका परिवार भी शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य सीनियर नेता भी कोरोना संक्रमित हुए हैं। 17 अप्रैल को नागार्जुन सीट पर वोटिंग हुई थी, जिसके लिए आयोजित रैली में 1 लाख लोगों का जुटान हुआ था। 

मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को कोरोना के मामूली लक्षण महसूस हुए थे, जैसे बुखार और शरीर दर्द। इसके बाद उन्होंने आरटीपीसीआर टेस्ट कराया था और वह कोरोना संक्रमित निकले। डॉक्टरों ने के. चंद्रशेखर राव को होम आइसोलेशन में रहने की सलाह दी है। इसके अलावा उनके स्टाफ को टेस्ट कराने और क्वारेंटाइन में रहने की सलाह दी गई है। इस बीच सीएम के. चंद्रशेखर राव ने राज्य में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। पूरे सूबे में रात को 9 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा।

सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कराया कोरोना का टीकाकरण

 


मुजफ्फरनगर l सिविल बार एसोसिएशन, मुजफ्फरनगर के महासचिव ब्रिजेंद्र सिंह मलिक द्वारा सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता गणों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना के गंभीर संक्रमण के समय में चलाए जा रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाते हुए जिला चिकित्सालय अधीक्षक की देखरेख में जिला चिकित्सालय में कोविड-19 टीकाकरण कराया गया तथा अपने सभी सदस्यगणों से टीकाकरण के साथ-साथ कोविड से बचाव के लिए मास्क लगाना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई इस अवसर पर सिविल बार एसोसिएशन के 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी पात्र अधिवक्ताओं ने टीकाकरण में बढ़ चढ़कर भाग लिया तथा कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की आवश्यकता पर बल दिया टीकाकरण के अवसर पर श्री ब्रिजेंद्र सिंह मलिक के अलावा श्रीमती मीनू मलिक पत्नि श्री ब्रिजेंद्र सिंह मलिक, चंद्रपाल सिरोही, प्रवीण खोकर, अशोक कुशवाह, रविंद्र कुमार, अनुराग त्यागी, आदेश सैनी, सुधीर गुप्ता, नरेंद्र सैनी, विजय स्वरूप, सतेंद्र सैनी, नीरज ऐरन आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे

केजरीवाल की पत्नी कोरोना पॉजिटिव

 नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। सुनीता केजरीवाल ने खुद को होम आइसोलेट किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने भी खुद को क्वारन्टीन कर लोगों से ऐहतियात बरतने की अपील की है।


व्यापारियों ने उठाए कोराना व्यवस्था पर सवाल

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण के जनपद में गंभीर स्थिति पर पहुंचने के बाद भी यहां पर व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आज व्यापारियों ने कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि जनपद में कोरोना मरीजों को न तो समय से उपचार मिल रहा है, न दवाई की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है और न ही कोरोना वैक्सीन पर्याप्त है। व्यापारियों ने कहा कि लाक डाउन की दहशत में वह भी परेशानी में है।

मंगलवार को समाजवादी पार्टी व्यापार सभा से जुड़े व्यापारियों ने कोरोना संक्रमण को लेकर अव्यवस्था के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर एडीएम प्रशासन अमित सिंह को सौंपा गया। इसमें व्यापारियों ने कहा कि कोरोना के बढते प्रकोप को देखते हुए सभी व्यापारी व जनमानस अत्यंत चिन्तित तथा अपने आपको असहाय सा महसूस कर रहा है। क्योंकि इस माहमारी का प्रकोप सारे देश व जनपद में पूरी तरह से लोगों को चपेट में लिये जा रहा है और सरकार द्वारा जो साधन मुहैया कराये जा रहे हैं, वह भी आम जनमानस को नहीं मिल रहे हैं, क्योकि वैक्सीन भी पूरी तरह से सबको नहीं लग पायी है और कोविड सम्बन्धी दवाईयों व इजेक्शन बाजारों में उपलब्ध नहीं ह। मनमाने तरीके से बेचे जा रहे है और बाजारों को बन्द कराकर जो सेनेटाईजर कराया जाना था वह भी नहीं हो रहा है। आज जो रेमडिसिविर इन्जेक्शन इसमें काम आता है वह भी बाजारों में उपलब्ध नहीं है जो कि एक गम्भीर चिन्ता का विषय है, जिससे कि आम मानस को जान का खतरा हो रहा है। अतः सरकारी केन्द्रों पर य टीकाकारण दोनों की संख्या बळायी जाये और सम्बनिधत दवाईयों बाजारों में प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध करायी जाये ताकि आम गरीब आदमी पर इसकी मार ना पड सके। ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिला महासचिव निषिध राज गर्ग, विकास वर्मा, पं. सुबोध शर्मा, मोहनलाल वर्मा, रामगोपाल वर्मा, ब्रिजेश कुमार, इसरार अहमद, जितेन्द्र दीक्षित, मनोज सोनी, मनोज श्रीवास्तव, विनय सक्सेना, मयंक भारद्वाज, राजीव वर्मा, विजय कुमार, अचल जैन, संजय जैन, नवीन प्रजापति, लोकेश शर्मा, विजेश वर्मा, जितेन्द्र राठी, संजय राठी, नकुल शर्मा, मनोज शर्मा, जितेन्द्र वत्स, अभय कुमार, विकास गोस्वामी, अशोक नागपाल, संदीप कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।

बुढ़ाना तहसीलदार मनोज कुमार हुए कोरोना संक्रमित

 


मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना के तहसीलदार मनोज कुमार के कोरोना संक्रमित होने की खबर मिली है। फिलहाल वे अब एक हस्पताल में भर्ती बताए गये हैं। मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार के दिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए बुढ़ाना के तहसीलदार मनोज कुमार द्वारा काफी भागदौड़ की गई थी। मंगलवार की सुबह खबर मिली कि वे भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। उन्होंने सभी से निवेदन किया है कि चुनाव के दौरान जो जो व्यक्ति उनके संपर्क में आए हैं वे सभी डॉक्टर से अपना अपना चेकअप जरूर करा लें। डीएम सहित कई अधिकारियों ने उनके स्वास्थ्य की ईश्वर से कामना की है।

राहुल गांधी कोरोना पाॅजिटिव

 


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील की है। 

दूसरी ओर बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुरेंद्र सिंह नागर कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर जानकारी दी।

उत्तर प्रदेश में शनिवार और रविवार को साप्ताहिक लॉक डाउन की घोषणा

 लखनऊ l यूपी सरकार द्वारा कोरोना के चलते पूरे यूपी में भी वीकेंड लॉक डाउन की घोषणा की है l शनिवार और रविवार को लगाने के लिए आदेश दिया गया है l बताया जा रहा है कि पूरे प्रदेश में नाइट् कर्फ्यू पूर्व की भांति चलता रहेगा l प्रदेश में शनिवार और रविवार को सभी प्रतिष्ठान पूर्णता बंद रहेंगे l


यूपी हाई कोर्ट के 5 ज़िलों में लॉक डाउन के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट की रोक

 नई दिल्ली l यूपी के 5 शहरों में लॉकडाउन के हाई कोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने


  रोक लगा दी है l

कोरोना के चलते मुजफ्फरनगर में दुकानों पर ताले, तीन दिन सभी बाजार बंद

 मुजफ्फरनगर। कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के अहम कदम के अलावा मंगलवार के साप्ताहिक अवकाश के चलते भी आजा बाजारों में सन्नाटा रहा।


संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल सभी व्यापारियों ने 20 से 22 अप्रैल तक अपने प्रतिष्ठान को स्वेच्छा से बंद रखने का निर्णय लिया है। यानि जिले में तीन दिनों तक सभी बाजार बंद रहेंगे, ताकि जिले में बढ़ रहे कोरोना मामलों पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सके। इसका असर आज बाजार में देखने को मिला। शहर में अधिकांश बाजार आज बंद रहे।

जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल कोरोना के चलते मेरठ भर्ती

 मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल मेरठ में प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती हो गये। बीते कुछ दिन पहले परिवार के 3 सदस्यों सहित कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। 

उन्होंने निवेदन किया है उनके नम्बर पर फोन कॉल ना करे।



अब हाईकोर्ट की त्रिस्तरीय पंचायत कांे लेकर राज्य सरकार को फटकार

इलाहाबाद ।हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण के कारण उत्पन्न हो रही गम्भीर स्थिति के दौरान पंचायत चुनाव कराने के तरीके पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जब प्रदेश सरकार को कोरोना की दूसरी लहर के घातक परिणाम का अंदाजा था। इसके बावजूद भी कोई योजना नहीं बनाई गई। जिस तरह पंचायत चुनाव कराए जा रहे हैं । अध्यापकों व सरकारी कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के लिए मजबूर किया जा रहा है।  


लोक स्वास्थ्य को नजरअंदाज कर पुलिस को र्पोंलग बूथों पर भेज दिया गया । यह ठीक नहीं है चुनाव कराने वाले अधिकारियों को भी पता है कि लोगों को एक.दूसरे से दूर रखने का कोई तरीका नहीं है।  ऐसे आयोजकों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाए।  खंडपीठ ने कहा कि सरकार के लिए सिर्फ अर्थ व्यवस्था मायने रखती है।  खाने.पीने की चीजों से भरी किराना की दुकानें या बाइक और कार से भरे शोरूम हैं लेकिन दवा की दुकानें खाली हैं। रेमडिसिवर जैसी जीवनरक्षक दवाएं नहीं मिल रही हैं तो वे दुकान व शोरूम किसी काम के नही है। कोर्ट ने प्रदेश में वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाओं को अपर्याप्त बताते हुए कहा कि प्रयागराज व लखनऊ जैसे शहरों में ही रोजाना 500 से एक हजार मरीजों को अस्पताल ले जाने की जरूरत पड़ रही है।  वर्तमान स्वास्थ्य सुविधाएं 0ण्5 प्रतिशत आबादी की आवश्यकता हो पूरी कर सकती हैं। 


नई मंडी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर में दो पक्षों जमकर चले लाठी डंडे, एक घायल

 मुजफ्फरनगर l दो पक्षों में चले लाठी- डंडो में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया l




मामला नई मंडी थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का है जहां दो पक्षों में झगड़ा हुआ l जिसके बाद दोनों पक्षों में आपस में जमकर लाठी-डंडे चले l जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिले जिसे चिकित्सा हेतु जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है l

आज का पंचांग और राशिफल 20 अप्रैल 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी रात्रि 12:43 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु सुबह तक 06:53 तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - धृति शाम 07:44 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:49 से शाम 05:24 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:58* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दुर्गाष्टमी, अशोकाष्टमी, भवानी प्राकट्य*

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में तकलीफ हो तो* 🌷

👩🏻 *जिनको शादी के बाद कठिनाई आती है... ससुराल में ....उनको चैत्र मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को – ॐ ह्रीं गौरिये नम: | ॐ ह्रीं गौरिये नम: | का जप करे | और प्रार्थना करे "की शिवजी की अति प्रिय हो माँ... हमारे परिवार में ये समस्या न रहें |*

🙏🏻 *"आपके परिचितों में किसी को भी बेटी, बहन शादी के बाद दिक्कते आती हो तो आप इनको बता दें  | ऐसा करें बेटी न कर पाये तो बाप तो करे, भाई करें, बहन करें की मेरी बेटी, बहन को ऐसी तकलीफ न हो ऐसा संकल्प करें, नाम और गोत्र का उच्चारण करके |*

🙏🏻 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻  *नवरात्रि की अष्टमी यानी आठवें दिन माता दुर्गा को नारियल का भोग लगाएं । इससे घर में सुख समृद्धि आती है ।*

🙏🏻 *नवरात्रि  की नवमी तिथि यानी अंतिम दिन माता दुर्गा को विभिन्न प्रकार के अनाज का भोग लगाएं ।इससे वैभव व यश मिलता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *मन की शांति मिलती है मां महागौरी की पूजा से* 🌷

*नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की जाती है। आदिशक्ति श्री दुर्गा का अष्टम रूप श्री महागौरी हैं। मां महागौरी का रंग अत्यंत गोरा है, इसलिए इन्हें महागौरी के नाम से जाना जाता है। नवरात्रि का आठवां दिन हमारे शरीर का सोम चक्रजागृत करने का दिन है। सोमचक्र  ललाट में स्थित होता है। श्री महागौरी की आराधना से सोमचक्र जागृत हो जाता है और इस चक्र से संबंधित सभी शक्तियां श्रद्धालु को प्राप्त हो जाती है। मां महागौरी के प्रसन्न होने पर भक्तों को सभी सुख स्वत: ही प्राप्त हो जाते हैं। साथ ही, इनकी भक्ति से हमें मन की शांति भी मिलती है।*

🙏🏻  *सुख-समृद्धि के लिए करें मां सिद्धिदात्री की पूजा*

*चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। मां सिद्धिदात्री भक्तों को हर प्रकार की सिद्धि प्रदान करती हैं। अंतिम दिन भक्तों को पूजा के समय अपना सारा ध्यान निर्वाण चक्र, जो कि हमारे कपाल के मध्य स्थित होता है, वहां लगाना चाहिए। ऐसा करने पर देवी की कृपा से इस चक्र से संबंधित शक्तियां स्वत: ही भक्त को प्राप्त हो जाती हैं। सिद्धिदात्री के आशीर्वाद के बाद श्रद्धालु के लिए कोई कार्य असंभव नहीं रह जाता और उसे सभी सुख-समृद्धि प्राप्त होती है।*

👉🏻 समाप्त...

अष्टमी के दिन कन्या पूजन 

9 कन्या का पूजन कर सके तो अति उत्तम लेकिन अगर संभव नहीं हो तो किसी एक छोटी सी प्यारी सी कन्या को लाल रंग की समस्त सुंदर-सुंदर सामग्री भेंट करें। इनमें खेल सामग्री, शिक्षा सामग्री, परिधान, श्रृंगार सामग्री हो सकती है। फूल, फल, मिठाई और दक्षिणा साथ में अवश्य रखें। 

 

सुहागिन स्त्री को भेंट 

नवरात्रि के अंतिम दिनों में कभी भी किसी सुहागिन स्त्री को चांदी की बिछिया, कुंकुं से भरी चांदी डिबिया, पायल, अंबे मां का चांदी का सिक्का व अन्य श्रृंगार सामग्री भेंट करने से भी मां की विशेष कृपा आपको मिल सकती है। 

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्याओं के रूप में मां ही घर में प्रवेश करती हैं। कन्याओं को मां दुर्गा का स्वरूप मानकर पूजा- अर्चना की जानी चाहिए। 3 से 9 वर्ष की कन्याओं का कन्या पूजन किया जाना चाहिए। इस उम्र की कन्याओं को मां का साक्षात स्वरूप कहा जाता है।

कन्या पूजन का महत्व


धार्मिक मान्यताओं के अनुसार 9 कन्याओं का पूजन किया जाता है। हर कन्या का अलग और विशेष महत्व होता है।

एक कन्या का पूजन करने से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है।

दो कन्याओं का पूजन करने से भोग और मोक्ष की प्राप्ति होती है।

तीन कन्याओं का पूजन करने से अर्थ, धर्म और काम की प्राप्ति होती है।

चार कन्याओं का पूजन करने से राज्यपद की प्राप्ति होती है।

पांच कन्याओं का पूजन करने से विद्या की प्राप्ति होती है।

छह कन्याओं का पूजन करने से छह प्रकार की सिद्धि प्राप्त होती है।

सात कन्याओं का पूजन करने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

आठ कन्याओं का पूजन करने से सुख- संपदा की प्राप्ति होती है। 

नौ कन्याओं का पूजन करने से पृथ्वी के प्रभुत्व की प्राप्ति होती है।

इन बातों का रखें ध्यान


कन्याओं को हलवा, पुड़ी और चने का प्रसाद खिलाना चाहिए।

कन्याओं को दक्षिणा देना न भूलें। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कन्याओं को दक्षिणा देने से मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और सभी मनोकामनाओं को पूरा करती हैं

📖 * 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ चुनौतियां लेकर आ सकता है। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे जातकों को आज नए अवसर प्राप्त होंगे। कार्यक्षेत्र में शत्रु प्रबल रहेंगे, उनकी वजह से कुछ व्यवधान आ सकते हैं। व्यापारी वर्ग के लिए भी समय अनुकूल रहेगा। यदि आप कहीं पर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो इसके लिए दिन उत्तम नहीं है। व्यापार में विस्तार के लिए आज परिवार के साथ विचार विमर्श अवश्य करें, सभी की उम्मीदों पर खरा उतरने की आप की विशेषता आज आपको यश देगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे। आज आप अपनी संतान के लिए कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनीति से जुड़े जातकों के लिए समय अनुकूल है। अच्छा जनसमर्थन प्राप्त होगा, जिससे मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। कोई नया कार्य शुरू करने के लिए समय उत्तम है, लेकिन आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और उनके बाहर के खाने-पीने से परहेज रखना होगा। आज आप दिन का सभी काम जल्दी खत्म करके सायंकाल का कुछ समय परिवार के साथ बिताएंगे, जिससे आपको मानसिक शांति भी मिलेगी। पिताजी का पूर्ण सहयोग मिलेगा और परिवार में मांगलिक कार्यक्रमों की भी रूपरेखा तैयार होगी। अपने व्यवसाय में आप धीरे-धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ाएंगे।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रह सकता है। जो लोग रोजगार की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं, तो उनको रोजगार मिलने की संभावना आज कम बन रही है। बिजनेस की समस्याओं को खत्म करने के लिए आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी और उनके मार्गदर्शन से आप अपने बिजनेस को चरम तक पहुंचाएंगे। स्थाई संपत्ति से आज लाभ मिलता दिख रहा है। भाई बहनों के साथ जरूरी चीजों पर चर्चा होगी। कार्यक्षेत्र में सभी लोग आज आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। यदि आप लंबे समय से किसी वस्तु की प्राप्ति की कामना कर रहे थे, तो उसकी प्राप्ति से आज मन खुश होगा।

कर्क 

आज का दिन आपके व्यापार में उन्नति भरा रहेगा। आज आपके व्यापार में नई-नई डील फाइनल हो सकती हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। संतान के विवाह में आ रही अड़चनें आज किसी व्यक्ति की मदद से समाप्त होगी, जिसमें परिवार के सभी सदस्य खुशी मनाते नजर आएंगे। सामाजिक कार्यों में आज आपकी रूचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों के आत्मविश्वास में आज वृद्धि होगी और वह हर कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे। आज आप अपने मित्रों के साथ कहीं बाहर घूमने का प्लान भी बना सकते हैं। आज आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ा हुआ दिखेगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप हर कदम पर सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे। ऑफिस में समय से पहले काम पूरा करके आप अपने अधिकारियों की आंखों का तारा बनेंगे, जिसकी वजह से विरोधियों का षड्यंत्र असफल रहेगा। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के साथ व्यतीत करेंगे और जीवनसाथी के साथ जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श करेंगे। रिश्तेदारों के साथ यदि कोई कटुता चली आ रही थी, तो वह आज समाप्त होगी। आज आप सांसारिक सुख भोग के साधनों पर भी खर्चा कर सकते हैं, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। विदेश से व्यापार कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। भाई-बहन के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल रहेगा। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होने से परिवार के सभी सदस्य आज व्यस्त नजर आएंगे एवं छोटे बच्चे मौज मस्ती करते दिखेंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने प्रतिद्वंदी के लिए सिरदर्द बने रहेंगे। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति का अनुभव होगा। वृद्धजनों की सेवा में पुण्य कार्यों पर धन व्यय होगा, लेकिन मन में खर्च की भावना रहेगी। विद्यार्थियों के लिए दिन शुभ है, लेकिन अपनी पढ़ाई में एकाग्रता के साथ जुटे रहेगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। संवेदनशील मुद्दों पर परिवार के साथ विचार विमर्श करेंगे और प्रेम जीवन में मधुरता बनी रहेगी। कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रु आज सक्रिय रहेंगे और आपको नुकसान पहुंचाने की हर संभव कोशिश कर सकते हैं। कार्यस्थल पर कड़ी मेहनत करने के बाद आय कम और व्यय अधिक होगा, लेकिन आज आपको धन के अपव्यय से बचना होगा और अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा। व्यस्तता के चलते आप अपने गृहस्थ जीवन पर ध्यान न देने के कारण जीवन साथी आज आपसे नाराजगी जता सकते हैं, लेकिन आपको उनकी बात समझ नहीं होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को गुरुजनों और सहयोगियों का साथ मिलेगा और भविष्य की बातों पर चर्चा भी करेंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को आज किसी दूसरी जगह से प्रस्ताव मिल सकता है। कार्य पूर्ति के लिए  आप अपनी बातों को दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब हो सकते हैं, तो आपको सरकारी नीतियों का भरपूर लाभ मिलेगा। कोई महत्व पूर्ण व्यवस्था आपके पक्ष में आज फाइनल हो सकती है। आज आप का ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उसमें आपके जीवनसाथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आपको अपने बिजनेस के लिए कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो सोच विचार कर लें, नहीं तो भविष्य में आपको इससे हानि हो सकती है। आज आपको अपने भाई की मदद की आवश्यकता होगी। पिताजी से आज कोई वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है, लेकिन आप उनकी बात मानकर आगे बढ़ेंगी, तो भविष्य में आपको लाभ होगा। संतान को अच्छे कार्य करते देख मन में हर्ष होगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए कुछ नए-नए उपकरणों की खरीदारी भी कर सकते हैं। सायंकाल का समय आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने 

मकर 

रोजगार से जुड़े जातकों को पिछले कुछ दिनों से चली आ रही समस्याओं का समाधान मिलेगा। किसी बड़े अधिकारी की मदद से जमीन से संबंधित मामला निपट सकता है। व्यस्तता के बीच आज आप अपने दांपत्य जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। ससुराल पक्ष से आपके संबंध धीरे-धीरे अच्छे होने लगेंगे, लेकिन लेनदेन से बचें। धार्मिक स्थानों की यात्रा के प्रसंग प्रबल हो सकती हैं। यदि साझेदारी में कोई कार्य करने की सोच रहे हैं, तो उसमें अवरोध उत्पन्न हो सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को अपने परिवार वालों से मिलवा सकते हैं।

कुंभ

आज आपकी दिनचर्या व्यवस्थित रहेगी। नौकरी से जुड़े जातकों पर आज का काम का बोझ अधिक हो सकता है, लेकिन उन्हें मेहनत से कार्य करके अपने कार्य में महारत हासिल करनी होगी। आज आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और वाणी में सौम्यता बनाए रखनी होगी। आज आप अपने कार्य की योजना पहले से ही बना लेंगे, लेकिन फिर भी कुछ अकस्मात फेरबदल करना पड़ेगा। आज आपका अपने भाई बहनों से मतभेद हो सकता है। यदि कहीं निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो किसी परिचित की मदद मिलने से संभावना बन सकती है। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थियों को अपने भविष्य के लिए नई संभावनाओं की प्राप्ति होगी। यदि आपको कोई रोग परेशान कर रहा है, तो उसमें आज सुधार होगा। संतान के विवाह में आ रही समस्या आज समाप्त होगी। आज आपकी सामाजिक ख्याति का विस्तार होगा। पारिवारिक वातावरण में आज कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन महत्वपूर्ण विषयों में सभी एकजुट हो जाएंगे। व्यवसाय में अधिक धन लगाना आपके लिए लाभकारी रहेगा। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता को किसी देव दर्शन की यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। मित्रों की मदद से आज पूरे दिन आय के नए स्रोत आपके सामने आएंगे, जिससे मन में प्रसन्नता रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

सोमवार, 19 अप्रैल 2021

होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों को मिलेगा मैडिकल किट


लखनऊ । कोरोना के बढ़ते प्रसार को देखते हुए सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को न्यूनतम एक सप्ताह का मेडिकल किट उपलब्‍ध कराने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने आला अधिकारियों को 108 एम्बुलेंस की आधी संख्या केवल कोविड के लिए डेडिकेटेड किए जाने को भी कहा है। सीएम ने टीम 11 के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के सभी कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता के साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मेडिकल किट की उपलब्धता सुनिश्चित कर तत्‍काल प्रभाव से उनको सभी सुविधाएं दी जाए। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 द्वारा निगरानी समितियों के सदस्यों से उनके कार्यों के संबंध में फीडबैक लिया जाए। मुख्यमंत्री ने  प्रदेश में कोरोना की जांच को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने और तेजी से जांच की संख्‍या में बढ़ाने के आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि कोविड टेस्टिंग के लिए राज्‍य सरकार द्वारा तय दरों पर  कोरोना की जांच की जाए।

पूर्व सांसद जगदीश राणा का निधन


 सहारनपुर । पूर्व सांसद श्री जगदीश सिंह राणा का आज लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। ईश्वर उनकी आत्मा को उनके चरणों में रखे।
सहारनपुर की राजनीति के शेर कहे जाने वाले वरिष्ट नेता पूर्व सांसद पूर्व काबीना मंत्री श्री जगदीश सिंह राणा का आज लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। 

स्कूलों में अवकाश, टीचर्स को वर्क फ्राम होम की सुविधा


प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी के सभी शिक्षण संस्थान 26 अप्रैल तक बंद करने का आदेश दिया। इस बीच शिक्षा मंत्री ने एक ट्वीट कर शिक्षकों व शिक्षा मित्रों को घर से काम करने की छूट देने का ऐलान किया है। 

शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी ने सभी शिक्षकों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा का कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया फैसला लिया है। शिक्षामित्रों, अनुदेशकों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा मिलेगी पर पंचायत चुनाव में दिए गए दायित्व करने होंगे।

इससे पहले हाईकोर्ट ने कहा कि इस दौरान शिक्षक और स्टाफ की छुट्टी रहेगी। हाईकोर्ट ने कहा कि  चाहे निजी हो या सरकारी सभी प्रतिष्ठानों को 26 अप्रैल तक बंद कर दें। कोर्ट ने कहा कि केवल आवश्यक सेवाओं को छूट दी जाए। 

हाईकोर्ट ने कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए प्रयागराज, वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और गोरखपुर के लिए यह निर्देश दिया है। हाईकोर्ट ने कहा कि वित्तीय संस्थानों के विभागों, चिकित्सा और स्वास्थ्य सेवाओं, औद्योगिक और वैज्ञानिक प्रतिष्ठानों, नगरपालिका के कार्यों और सार्वजनिक परिवहन सहित आवश्यक सेवाओं को इस दौरान केवल छूट दी जाएगी।

वहीं इससे पहले यूपी सरकार ने सभी स्कूलों को 15 मई तक बंद करने का दिया था। सरकार ने कहा था कि इस दौरान जरूरत के हिसाब सेे शिक्षक और अन्य स्टाफ को बुलाया जा सकता है। इससे पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी हैं। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक टाल दी गई हैं। इससे पहले 30 अप्रैल तक स्कूलों को बंद किया गया था, जिन्हें बढ़ाकर अब तारीख 15 मई कर दी गई है।

एक मई से 18 से अधिक आयु वालों को लगेगा टीका


नई दिल्ली। देश में अब 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा।

पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मीटिंग में यह फैसला लिया गया है। 1 मई से देश भर में कोरोना टीकाकरण का तीसरा राउंड शुरू हो रहा है, जिसमें युवाओं को भी कवर किया जाएगा। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था। हालांकि दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र जैसे राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से युवाओं को भी टीका लगाए जाने की मांग की थी। 

पीएम नरेंद्र मोदी की देश के शीर्ष डॉक्टरों के साथ विचार मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि सरकार बीते एक साल से प्रयास कर रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा भारतीयों को कम से कम समय में वैक्सीन दी जा सके। इस मीटिंग में घरेलू कंपनियों को वैक्सीन के अधिक उत्पादन के लिए प्रेरित करने की बात कही गई है। इसके अलावा अन्य भारतीय और विदेशी वैक्सीन्स को भी मंजूरी देने की बात शामिल है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...