सोमवार, 19 अप्रैल 2021

नौ बजे तक 11.70 प्रतिशत वोटिंग





मुजफ्फरनगर। जिले में शांतिपूर्ण मतदान जारी है। मतदाताओं का उत्साह सुबह लंबी कतारों में नजर आया और नौ बजे तक मतदान का प्रतिशत 11.70ःरहा। खुद जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने तमाम स्थानों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। एसएसपी अभिषेक यादव पूरी सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी में जुटे रहे। जिले में सुबह के समय मतदान केंद्रों पर खासी भीड रही। तमाम स्थानों पर पुलिस की व्यवस्था चाकचैबंद रही।

देशभर में 24 घंटे में नए रिकॉर्ड के साथ 2.75 नए मामले, मौतों ने भी मचाया हाहाकार


नई दिल्ली l देश में महामारी की दूसरी लहर में दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या का असर अब रिकॉर्ड मौतों के रूप में दिखने लगा है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में देश में कुल 2,75,306 नए संक्रमित दर्ज किए गए। इस दौरान 1625 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। एक दिन में कोरोना के नए संक्रमितों और इससे मौत का यह सर्वोच्च आंकड़ा है। देश में लगातार तीन दिन से मौतों की संख्या रिकॉर्ड तोड़ रही है।

यह पहली बार है जब एक दिन में 2.74 लाख से अधिक नए ममाले दर्ज किए गए। खास बात यह कि पिछले कई दिनों से नए संक्रमितों का अंकड़ा रोज नए रिकॉर्ड स्थापित कर रहा है। फिलहाल देश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर 1,50,57,767 हो गए हैं।

सचिन सिंघल हालत बिगड़ने पर आइसीयू में शिफ्ट

 मुज़फ्फरनगर। भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल की देर रात तबियत ओर बिगड़ने के बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। सचिन सिंघल पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित हैं और मेरठ के लोकप्रिय अस्पताल में एडमिट हैं।


पंचायत चुनाव को लेकर वोटिंग शुरू



मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश में हो रहे पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में आज मुजफ्फरनगर समेत 20 जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ जो शाम छह बजे तक डाले जाएंगे। शाम छह बजे तक मतदान केन्द्रों पर जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट देने का मौका मिलेगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रत्येक मतदान केंद्र पर हैंड सैनेटाइजर, हाथ धोने के लिए साबुन और पानी, मास्क, पीपीई किट आदि की व्यवस्था की गई है। पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के दौरान आज इन जिलों में मतदान डाले जा रहे हैं- मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्धनगर,बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महाराजगंज, वाराणसी और आजमगढ़ में मतदान के लिए लोगों में उत्साह नजर आया।
जनपद मुज़फ्फरनगर के विकास खंड सदर क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हो गया है। मतदाताओ मे मताधिकार के प्रयोग को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नही किया जा रहा है। मतदान केंद्र पर भारी संख्या मे पुलिस बल तैनात है।

आज का पंचांग और राशिफल 19 अप्रैल 2021


 🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - ग्रीष्म* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 12:01 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु पूर्ण रात्रि तक* 

⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 08:07 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:52 से सुबह 09:27 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:17* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:58* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *अभी नवरात्रि चल रही हैं । इसमें देवी मां को प्रसन्न करने के लिए लोग अलग-अलग तरीके अपनाते हैं। श्रीमद्देवीभागवत महापुराण में कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में बताया है, जिसे नवरात्रि में नवमी या अष्टमी को अपनाकर आप भी सुख, समृद्धि और शांति पा सकते हैं। साथ ही बुरी नजर से लेकर कलह जैसी बाकी समस्याओं को भी दूर कर सकते हैं।*

💰 *समृद्धि के लिए* 

*माता के मंदिर में जाकर मूर्ति के सामने एक पान के पत्ते पर केसर में इत्र व घी मिलाकर स्वस्तिक बनाएं ।अब उस पर कलावा लपेटकर एक सुपारी रखें।*

💶 *पैसों की तंगी के लिए* 

*नवमी तिथि या अष्टमी तिथि को माता का ध्यान कर घर के मंदिर में गाय के गोबर के उपले पर पान, लौंग, कर्पूर, व इलायची गूगल के साथ ही कुछ मीठा डालकर माता को धुनी (हवन) दें ।*

🚶🏻 *रुकावटें दूर करने के लिए*

*माता के मंदिर में पान बीड़ा चढ़ाएं, इस पान में कत्था, गुलकंद, सौंफ, खोपरे का बूरा और सुमन कतरी के साथ ही लौंग का जोड़ा रखें । सुपारी व चूना न डालें।*

💰 *व्यापार वृद्धि के लिए* 

*किसी भी देवी मंदिर में जाकर अपनी गल्तियों के लिए माफी मांगे । माता को पान बीड़ा चढ़ाएं और 9 मीठे पान कन्याओं को दान करें  ।*

🙄 *बुरी नजर के लिए* 

*माता के मंदिर में पान रखकर नजर लगे व्यक्ति को पान में गुलाब की 7 पंखुड़ियां रखकर खिलाएं । नजर दोष दूर होगा ।*

☺ *आकर्षण शक्ति बढ़ाने के लिए*

*पान के पत्ते की जड़ को माता भुनेश्वरी का ध्यान करते हुए घिसकर तिलक लगाएं ऐसा करने से आपकी आकर्षण शक्ति बढ़ने लगेगी ।*

🤵🏻👰🏻 *पति पत्नी में अनबन हो तो* 

*नवमी की रात चंदन और केसर पाउडर मिलाकर पान के पत्ते पर रखें । फिर दुर्गा माताजी की फोटो के सामने बैठ कर चंडी स्तोत्र का पाठ करें ।रोजाना इस पाउडर का तिलक लगाएं ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रियों की सप्तमी तिथि* 🌷

➡ *19 अप्रैल 2021 सोमवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी है ।*

🙏🏻 *नवरात्रियों के दिनों में जप, सुमिरन विशेष किया जाता है | और वृत्तोत्सव ग्रंथ के अनुसार और  भविष्यपुराण में आता है कि, चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को जप करें | मंत्र इसप्रकार है – ॐ धात्रेय नम: |  ॐ धात्रेय नम: |  ॐ धात्रेय नम:  | ॐ धात्रेय नम: |*

*इस मंत्र से भगवान का पूजन, सूर्यनारायण को अर्घ्य देने से आयु, आरोग्य और ऐश्वर्य की विशेष वृद्धि होती है |*

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काम धंधे में सफलता एवं राज योग के लिए* 🌷

🙏🏻 *अगर काम धंधा करते हैं और  सफलता नहीं मिलती हो या विघ्न आते हों तो शुक्ल  पक्ष की अष्टमी को.. बेल के कोमल -कोमल पत्तों पर लाल चन्दन लगा कर माँ जगदम्बा को अर्पण करने से .... मंत्र बोले " ॐ ह्रीं नमः । ॐ श्रीं नमः । " और थोड़ी देर बैठ कर प्रार्थना और जप करने से राज योग बनता है गुरु मंत्र का जप और कभी -कभी ये प्रयोग करें नवरात्रियों में तो खास करें | देवी भागवत में वेद व्यासजी ने बताया है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻  *नवरात्रि  की सप्तमी तिथि यानी सातवें दिन माता दुर्गा को गुड़ का भोग लगाएं ।इससे हर मनोकामना पूरी हो सकती है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *शत्रुओं का नाश करती हैं मां कालरात्रि*

*महाशक्ति मां दुर्गा का सातवां स्वरूप हैं कालरात्रि। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली हैं, इसी वजह से इन्हें कालरात्रि कहा जाता है। मां कालरात्रि की आराधना के समय भक्त को अपने मन को भानु चक्र जो ललाट अर्थात सिर के मध्य स्थित करना चाहिए। इस आराधना के फलस्वरूप भानु चक्र की शक्तियां जागृत होती हैं। मां कालरात्रि की भक्ति से हमारे मन का हर प्रकार का भय नष्ट होता है। जीवन की हर समस्या को पल भर में हल करने की शक्ति प्राप्त होती है। शत्रुओं का नाश करने वाली मां कालरात्रि अपने भक्तों को हर परिस्थिति में विजय दिलाती हैं ।*


📖 **

📒 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने किसी मेहमान के आने से प्रसन्नता होगी क्योंकि उससे आपको लाभ होगा। साझेदारी में व्यापार कर रहे लोगों को आज अपने पार्टनर से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपको नुकसान पहुंचा सकता है। आज आप अपनी माता जी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। मामा पक्ष से भी धन लाभ होता दिख रहा है। सामाजिक क्षेत्र में आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने से रहने लेकर जा सकते हैं

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति दायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को कुछ तनाव हो सकता है, लेकिन उसके बावजूद भी आप अपने रिश्ते में मधुरता बनाए रखेंगे और बातचीत से सभी चीजों को सायं काल तक समाप्त कर लेंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। आपको अपनी आय और व्यय का ध्यान रखना होगा। व्यापार में नए-नए लाभ हाथ आएंगे, जिसके आपको लंबे समय से तलाश थी। आज आप कोई नया घर व दुकान खरीद सकते हैं, लेकिन आज आपको अपने भाई के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि उस में कुछ गिरावट आ सकती है।

मिथुन 

आज आप अपने मान सम्मान को ध्यान में रखते हुए कार्य करे और किसी भी तरह के अनैतिक गतिविधियों से दूर रहे, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। यदि आपने कोई बैंक लोन या किसी से कोई कर्जा लिया हुआ है, तो आज आप उस से मुक्त हो सकते हैं और आपके धन कोष में भी वृद्धि होगी। नौकरी से जुड़े जातक अपने ऑफिस के कार्य में जल्दबाजी बिल्कुल ना करें अन्यथा नुकसान हो सकता है, जिसकी वजह से अपने अधिकारियों व सीनियर से भी संबंध खराब हो सकते हैं। साझेदारी में यदि कोई व्यापार चल रहा है, तो आज उसमें लाभ होगा और जमीन जायदाद में निवेश करना आपके लिए उत्तम साबित हो सकता है।

कर्क 

आज के दिन आप उन्नति की सीढ़ी चढेंगे। आज किसी बड़े आदमी की मदद से आपको आपके रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती हैं और आपके सरकारी काम भी पूरे होंगे राजनीतिक लोगों से आपके संबंध बनेंगे और सामाजिक क्षेत्र का दायरा भी बढ़ा हुआ दिखेगा, लेकिन आपको अपने प्रयासों में कमी नहीं करनी है। आपके द्वारा शुरू किए गए कार्यों का भी आज आपको फायदा होगा और आपकी ख्याति का विस्तार होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ हर्षोल्लास में व्यतीत करेंगे। किसी गलतफहमी की वजह से दैनिक कार्यों में विघ्न आ सकता है और आवागमन में अवरोध बन सकता है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए सफलता के नए-नए मार्ग खोलेगा। आज आपको अपने व्यापार में भी नई गतिविधियों से कार्य करने का मौका मिलेगा। यदि साझेदारी  में कोई व्यापार चल रहा है, तो आज आपके पार्टनर की सलाह से उसमें नई जान आएगी, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ होगा। आज कोई बड़ी डील फाइनल हो सकती है, जिससे आपके धन कोष में भी वृद्धि होगी, लेकिन आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और बाहर के खान पीन से परहेज रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने भाई के साथ विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके चारों ओर के वातावरण में खुशहाली लेकर आएगा, जिससे आपका दिल और दिमाग दोनों प्रसन्न रहेंगे और आपके चेहरे पर उत्तम तेज होगा, जिसका भरपूर फायदा उठाएंगे। आज आप अपने सभी लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करेंगे और अपने धन को चार गुना करने की कोशिश में लगे रहेंगे। यदि कोई पारिवारिक तनाव चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई बहसबाजी हो सकती है। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। यदि आज आपको कोई महत्वपूर्ण निर्णय लेना पड़े, तो अपना दिल व दिमाग दोनों से सोच समझ कर निर्णय लेना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपके अंदर नेतृत्व क्षमता करने की क्षमता का विकास होगा और व्यापार में चली आ रही समस्याएं आज समाप्त होगी। कार्यक्षेत्र में जीवन साथी की सलाह आप के लिए उपयोगी सिद्ध होगी। यदि घर के अटके हुए कार्यों को लंबे समय से करने का मौका नहीं मिल रहा था, तो वह भी आज पूरे होंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन कुछ निराशाजनक रहेगा। विद्यार्थियों को भी अधिक एकाग्रता के साथ परीक्षा की तैयारी करनी होगी। आज आपके भाई को कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। घर परिवार में आज कोई तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। सायंकाल तक पिताजी की सलाह से पारिवारिक तनाव कम हो जाएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। आज आप अपने पिताजी व माता जी को इसी तीर्थ स्थान के दर्शन कराने लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने घर के सभी उत्तर दायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे और विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे। नौकरी से जुड़े जातकों को प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी मे मधुरता रखनी होगी। यदि आप किसी कर्जे में चल रहे थे, तो अब निपट सकता है। आज आप घर की सजावट के लिए भी कुछ खरीदारी कर सकते हैं। संतान के शिक्षा संबंधी कुछ दस्तावेजों को पूरा करने के लिए आज भागदौड़ करनी पड़ेगी।

मकर 

आज के दिन आपके लिए कुछ उन्नति भरा रह सकता है। आज आप अपने व्यवसाय को उचाईयों पर लाने के लिए अधिक मेहनत करेंगे और नई नई नीतियां बनाएंगे, जिसमें आपको सफलता भी मिलेगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज धन उधार देना पड़े, तो सोच समझ कर दें, क्योकि रिश्तों में दरार भी आ सकती है। विद्यार्थी किसी नए कोर्स में दाखिला ले सकते हैं। जीवनसाथी को आज कोई पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, जिसके लिए भागदौड़ व व्यय दोनों अधिक होगा। यदि आपका पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई मामला कानूनी है, तो आज उसमें आपको जीत मिल सकती है।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। प्रेम जीवन में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा और रिश्ते को स्थाई रिश्ते में बदलने की योजना बनेगी। धार्मिक कार्य में आपका सहयोग मिलने से आपकी ख्याति बढ़ेगी और नए व्यापार के लिए भी दिन रहेगा। सायंकाल का समय आज आप देव दर्शन के लिए जा सकते हैं। यदि आज कोई वाहन खरीदने का मन बनाया हुआ है, तो उसके लिए समय अनुकूल है। आज आपको अपने पड़ोस में यदि कोई विवाद होता है, तो उसको निपटाने की कोशिश करनी होगी, नहीं तो वह कानूनी हो सकता है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपका खोया हुआ व घर रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता रहेगी। नया व्यापार शुरू करने के लिए उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। व्यापार में आज आय के नए स्रोत विकसित होंगे, लेकिन आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। डॉक्टर से सलाह अवश्य लें, यदि आप कहीं निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो अपने जीवन साथी की सलाह अवश्य लें। माता पिता के आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन से लाभ प्राप्त होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19  को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  



 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी

रविवार, 18 अप्रैल 2021

जिले में जमाखोरों और मुनाफाखोरों पर चलेगा अब प्रशासन का डंडा


मुजफ्फरनगर। जिले में बीड़ी सिगरेट तंबाकू उत्पादों की जमाखोरी पर प्रशासन की सख्ती का असर दिखाई देने लगा है। फल-सब्जियों की कीमतों में अनियंत्रित उछाल के बाद अब लॉकडाउन की आहट के बीच दालों से लेकर खाद्य तेल और बीडी-सिगरेट व गुटखे तक के दाम जमाखोरों ने बढ़ा दिए हैं। पिछले एक सप्ताह के भीतर हुई भारी बढ़ोत्तरी के बाद जिला प्रशासन अब जमाखोरी व कालाबाजारी को लेकर सख्त हो गया है। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के साथ ही नवरात्र व मुकद्दस रमजान की शुरूआत होते ही फल-सब्जियों के दाम पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए थे। एक ओर जहां आलू व नींबू के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई थी, वहीं फलों के दाम ने तो रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे। दाम में अनियंत्रित बढ़ोतरी से सकते में आए जिला प्रशासन ने शुक्रवार को फल-सब्जियों की थोक व फुटकर कीमतें निर्धारित कर दी थी, जिसके बाद फल-सब्जियों के दाम स्थिर हुए। वहीं, कोरोना संक्रमण के चलते लॉकडाउन की आहट और मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को पूर्ण कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा के बाद अब दालें व खाद्य तेलों के साथ ही बीड़ी-सिगरेट व गुटखे के दाम पूरी तरह से अनियंत्रित हो गए हैं। पिछले तीन दिन के भीतर ही सभी दालों में 30 से 40 रुपये प्रति किलो व खाद्य तेलों में भी 30 रुपये प्रति लीटर की तेजी रिकॉर्ड की गई है। वहीं, गुटखा व बीड़ी-सिगरेट की तो कालाबाजारी भी शुरू कर दी गई है। इसके चलते एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने शनिवार को दालें व खाद्य तेलों के दाम भी निर्धारित करते हुए इनकी मूल्य सूची जारी कर दी है।

एडीएम प्रशासन अमित सिंह का कहना है कि आवश्यक वस्तुओं की किसी भी दशा में आपूर्ति बाधित नहीं होने दी जाएगी। शासन के पास सभी चीजों का पर्याप्त स्टॉक है, इसलिए कोई भी व्यापारी कालाबाजारी या जमाखोरी न करे। यदि किसी ने निर्धारित मूल्य से अधिक वसूले या जमाखोरी की तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 

खाद्य वस्तुओं की निर्धारित दरें 

वस्तुएं थोक दर प्रति क्विंटल फुटकर दर प्रति किलो 

चावल (सामान्य) 2500-3200 32-40 

अरहर दाल 9500-11000 100-120 

उड़द दाल 8800-12000 95-125 

मूंग दाल 9500-10500 100-110 

चना दाल 7000-7500 75-80 

मसूर दाल 9000-10000 95-105 

छोले 7000-11000 75-120 

राजमा 8200-10000 100-105 

(प्रति लीटर) 

सरसों तेल 160 165 

रिफाइंड तेल 150 160

उत्तर प्रदेश में किराएदारी कानून लागू, जानिए नए नियम क्या है?

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में किराएदारी को लेकर होने वाला विवाद अब खत्म होगा। मकान मालिक और किराएदार दोनों अब मनमानी नहीं कर पाएंगे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की मंजूरी के बाद उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन (द्वितीय) अध्यादेश-2021 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही यह प्रभावी हो गया है। इस अध्यादेश के लागू होने के बाद मकान मालिक बिना अनुबंध के कोई भी किराएदार नहीं रख सकेगा। किराएदार रखने की सूचना मकान मालिक को दो माह के अंदर किराया प्राधिकारी को देना अनिवार्य हो गया है। मकान मालिक और किराएदार को लिखित करारनामा करते हुए इसकी जानकारी तीन माह के अंदर किराया प्राधिकारी को देना जरूरी हो गया है। आवास विभाग इसके लिए डिजिटल प्लेटफार्म भी तैयार कराएगा, जिससे लोगों को इसकी ऑनलाइन सुविधा मिल सके।


मकान मालिक हर साल आवासीय में पांच फीसदी और गैर आवासीय में सात फीसदी किराया बढ़ा सकेगा। किराए वृद्धि की दर में वार्षिक आधार पर चक्रवृद्धि की जाएगी। किराए में ली गई धनराशि फिर से इस अध्यादेश के लागू होने तक उसी तरीके से हर साल पूर्वत दरों पर बढ़ाया जाएगा। किराया बढ़ाने के मामले में मकान मालिक और किराएदार के बीच विवाद की स्थिति में किराया प्राधिकरण के समक्ष मामला प्रस्तुत किया जा सकेगा। किराया प्राधिकरण इस पर अंतिम फैसला करेगा।

किराए पर मकान देने समय मकान मालिक आवासीय के लिए दो माह और गैर आवसीय के लिए छह माह का एडवांस ले सकेगा। किराएदार के छोड़ते समय इन किराए को या तो समायोजित किया जाएगा या फिर इसे वापस किया जाएगा। मकान मालिक को घर में निर्माण कार्य कराने के लिए 15 दिन पहले किराएदार को इसके बारे में नोटिस देना होगा।

मकान मालिका का दायित्व

मकान मालिक को जरूरत के आधार पर मरम्मत कराना होगा। दीवारों की सफेदी और दरवाजों एवं खिड़कियों की पेंटिंग करानी होगी। जरूरत के आधार पाइप बदलने के साथ उसे ठीक कराना होगा। बिजली खराब होने की स्थिति में उसे ठीक कराना होगा।

किराएदार का दायित्व

नल का वाशर ठीक कराने या बदलवाना होगा। नाली की सफाई करानी होगी। शौचालय की मरम्मत करानी होगी। बाट टब खराब होने पर ठीक कराना होगा। स्विव और साकेट का मरम्मत कराना होगा। दरवाजों, अलमारी, खिड़कियों आदि को ठीक कराना होगा।

बड़ी खबर: यूपी में कोरोना मरीजों की भर्ती की नीति बदली


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के कारण चिकित्सालय में बेड की कमी होने के कारण डिस्चार्ज पॉलिसी में संशोधन किया गया है। इसके साथ-साथ कोरोना के लक्षणों को भी भर्ती का आधार बनाया जाएगा। 

लक्षणविहीन रोगियों के लिए नीति

होम आइसोलेशन की अनुमति दिए वाले रोगियों की प्रविष्टि जिला सर्विलांस अधिकारी अधिष्ठान के द्वारा (upcovid19tracks.in) पोर्टल पर की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को ही होम आइसोलेशन की अनुमति दी जाएगी जिनके घर में अलग से कमरा व शौचालय हो, अनेक रोगी कोविड ग्रस्त हों तो वे एक कमरे में रह सकते हैं। लेकिन यदि घर में आइसोलेशन की सुविधा न हो तो एल-1 के अस्पताल में भर्ती किया जा सकता है। ऐसे मरीजों को जांच के पॉजीटिव आने से दसवें दिन या भर्ती होने से सातवें दिन बिना किसी जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा। घर में रहने वाले मरीजों को 10 दिन की अवधि में रिकवर्ड अंकित किया जाएगा, लेकिन मरीजों को अगले सात दिनों तक होम आइसोलेशन में रहना होगा। ऐसे मरीजों का 10 दिन तक इंटीग्रेटेड कोविड कमांड व कंट्रोल सेण्टर के माध्यम से रोज फोन कर मरीजों का हाल लिया जाएगा। 100 से ज्यादा केस वाले जिलों में तीसरे व सातवें दिन रैपिड रिस्पांस टीम गृह भ्रमण करेगी, 100-200 नए केसों वाले जिलों में तीसरे दिन गृह भ्रमण, 200 से ज्यादा केस वाले जिलों में रोज फोन से जानकारी ली जाएगी।


हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए

गले में खराश , बुखार, दर्द आदि। 

होम आइसोलेशन के पात्र होंगे

यदि 10 दिन तक गंभीर लक्षण नहीं हुए तो मरीज ठीक माना जाएगा

अस्पताल में भर्ती मरीजों के लक्षणमुक्त होने की स्थिति में जांच के दसवें दिन पर बिना जांच के डिस्चार्ज किया जाएगा। 

मध्यम तीव्रता वाले मरीजों के लिए-

खांसी, बुखार आदि, सांस लेने में परेशानी, नेजल फ्लेयरिंग, पसली चलना, तेज श्वास दर आदि। 

ऐसे रोगी एल-2 या एल-3 में भर्ती किए जाएंगे

ऑक्सीजन की जरूरत न होने व लक्षणविहीन या हल्के लक्षण होने पर फॉलोअप जांच निगेटिव आने पर होम आइसोलेशन के लिए भेजा जा सकेगा

होम आइसोलेशन के सात दिन बाद मरीज ठीक माना जाएगा।  

गंभीर रोगियों के लिए

कैंसर या एचआइवी रोगी, आर्गन ट्रांसप्लांट के रोगी या फिर ऑक्सीजन देने के बाद ठीक न हो पाने वाले रोगी इस श्रेणी में आएंगे

एल-2 या एल-3 के आईसीयू में रखा जाएगा

हालत में सुधार होने केबाद ऑक्सीजन युक्त वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा

पूरी तरह लक्षणविहीन या हल्के लक्षण होने और जांच में निगेटिव आने पर होम आइसोलेशन के लिए भेजा जाएगा

अगले सात दिन के बाद पोर्टल पर रिकवर्ड माना जाएगा। 

डिस्जार्च होने से पहले ये सुनिश्चित किया जाएगा कि रोगियों का ऑक्सीजन सैचुरेशन के बिना किसी सपोर्ट के 94 फीसदी से होना चाहिए।

पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आने से 17 दिनों तक घर के भीतर आइसोलेशन में रहना होगा

डिस्चार्ज करते समय मरीज के कपड़े, मोबाइल, जूते-चप्पल व अन्य सामग्री को सैनिटाइज किया जाएगा

डिस्चार्ज के 14 दिन बाद यदि दोबारा लक्षण आते हैं तो व्यक्ति को नए रोगी के रूप में पंजीकृत किया जाएगा

होम आइसोलेशन के सहमति पत्र पर हस्ताक्षर करवाए जाएंगे।

यूपी में टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी लक्षणों के आधार पर होगा उपचार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मरीज और लगातार आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आने के बाद भी कोरोना संक्रमण होता देख अब उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। यूपी सरकार के अनुसार यदि अब किसी व्यक्ति का आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव आ रहा है लेकिन उसको कोरोना होने की आशंका है तो उसका कोरोना मरीज की तरह ही उपचार हो और उसे प्रिजम्‍टिव कोविड की कैटेगरी में रखा जाए। आदेश के अनुसार आरटी-पीसीआर टेस्ट नेगेटिव होने के बाद भी यदि मरीज का एक्सरे, सीटी स्कैन, खून की जांच, सिम्टम्स कोरोना जैसे हों, साथ ही डॉक्टर का मानना हो कि ये कोविड है तो मरीज को हर हाल में इस कैटेगरी में रखा जाए।

जिले में नाइट कर्फ्यू को लेकर डीएम के नये आदेश


मुजफ्फरनगर। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 600/2021-सीएक्स-3, दिनांक 26.03.2021 के अनुक्रम में कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबन्ध लगाए जाने सम्बन्धी प्रावधान के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत इस कार्यालय के आदेश संख्या 1569/जे0ए0/कोरोना-2021 दिनांक 09.04.2021 के द्वारा दिनांक 10 अपै्रल 2021 से दिनांक 18 अपै्रल 2021 तक रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त क्षेत्रों में रात्रि निषेधाज्ञा जारी की गई थी।

वर्तमान में जनपद मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के केसों में अत्यधिक वृद्धि हुई है तथा कोविड संक्रमित व्यक्ति जनपद के नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी प्रकाश में आ रहे हैं, जिस कारण वर्तमान में कोविड-19, एक्टिव केस 2000 से अधिक हो चुके हैं।

अतः कोविड-19 संक्रमण को नियंत्रित किए जाने के दृष्टिगत पुनः दिनांक 18.04.2021 से 30.04.2021 तक रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 06.00 बजे तक रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित किया जाता है। आदेश संख्या 1569/जे0ए0/कोरोना-2021 दिनांक 09.04.2021 में वर्णित शेष आदेश यथावत रहेंगे।

यह आदेश महामारी अधिनियम, 1897 (अधिनियम संख्या 3 सन 1897) व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत जारी किए जा रहे है। आदेश में वर्णित प्रतिबन्धों की अवहेलना किये जाने पर अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह प्रतिबन्ध दिनांक 01.05.2021 की प्रातः 6.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार थानाध्यक्षों/प्रभारी निरीक्षकों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों/ अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकायों एवं जिला जिला सूचना अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा किया जाएगा। इस आदेश की एक प्रति प्रत्येक सरकारी कार्यालय केे नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक जानकारी हेतु अविलम्ब लगाई जाएगी।

इस आदेश के प्रर्वतन की जिम्मेदारी नगरीय क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसील क्षेत्र में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी की होगी। (जिसमें कि परिवाद योजित करना अथवा अन्य विविध प्रक्रिया भी शामिल है।) उक्त आदेश आज दिनांक 18.04.2021 को जारी किया गया।

 

उत्तराखंड सीमा चुनाव के चलते सील


मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव को लेकर उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा चार स्थानों पर सील कर दी गई है। कोतवाली प्रभारी देशराज सिंह ने बताया कि भूराहेडी के उत्तराखंड बाॅर्डर के साथ ही पुरकाजी लक्सर मार्ग पर बढीवाला व पुरकाजी से सहारनपुर के जहीरपुर मार्ग व थाना क्षेत्र के शकरपुर गांव में गुरूकुल नारसन हरिद्वार जाने वाले मार्गों पर बैरिगेटिंग लगाकर सील किया गया है। यहां दरोगाओं की देख रेख में पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। ताकि चुनाव के दौरान बाहरी व्यक्ति क्षेत्र में प्रवेश न कर सके। उधर थाना क्षेत्र के डेढ सौ के लगभग लोगों को लाल कार्ड जारी किए गए है। उन्हे चेताया गया है कि यदि चुनाव में उनके यहां गडबडी हुई, तो कार्यवाही की जाएगी।

सोमवार को मतदान के कारण रहेगा अवकाश


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार द्वारा रविवार को लॉक डाउन लागू किए जाने की घोषणा के बावजूद जिले में रविवार को बाजार खुले रहे। अब सोमवार को मतदान के कारण पूर्ण अवकाश रहेगा।

प्रशासन ने पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के मद्देनजर आज साप्ताहिक लॉक डाउन नही लगाने का फैसला किया था। हालांकि बाजार खुलने के बावजूद लोग कोरोना के भय से घरों से बाहर नही निकले। बाजारों में सड़कें सुनसान रही। ग्राहक नही दिखे। दुकानदार ग्राहकों के इंतजार में दुकान खोले बैठे रहे। नईमंडी में रविवार को बाजार बंदी का साप्ताहिक अवकाश होने के बावजूद कुछ दुकाने खुली लेकिन सड़कें सुनसान ही पड़ी रही। देहात से भी अब लोग शहर में आने से कतराने लगे हैं। अब सोमवार को मतदान के कारण अवकाश रहेगा। बाजार व सभी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

प्रधान पद का प्रत्याशी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जिले में पुलिस ने प्रधान पद के प्रत्याशी को दबोच कर उसे जेल भेज दिया। 

पुरकाजी थाना क्षेत्र के हरिनगर गांव निवासी प्रधान पद के प्रत्याशी रब्बानी पुत्र पप्पू को दरोगा जीत सिंह की पुलिस टीम ने शनिवार रात में गांव से प्रचार के दौरान पकड उसे थाने लाया गया। पुलिस ने उसे रविवार में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार वह वांछित आरोपी था।

विगत छह अप्रैल में पुरकाजी पुलिस ने शकरपुर गांव के जंगल में शस्त्र फैक्ट्री पकड़े जाने का दावा किया था। इस दौरान एक आरोपी को मौके से पकडकर उक्त रब्बानी को पुलिस रिकार्ड में फरार हुआ दर्शाया था। जिसके बाद अगले दिन रब्बानी ने पुरकाजी विकास खंड में दलबल के साथ पहुंच प्रधान पद का चुनाव लड़ने को नामांकन पत्र दाखिल किया था। फरार आरोपी द्वारा विकास खंड में आकर नामांकन पत्र दाखिल करने की जानकारी अफसरों तक पहुंची थी। वह कई दिनों से गांव रहकर प्रधान पद के प्रचार कार्य में जुटा था। जेल गए आरोपी रब्बानी का कहना था कि साजिश के तहत उसे नामजद किया गया। वह गांव में प्रधान पद हेतु मजबूत स्थिति में था। जिसकी जानकारी के बाद उसके खिलाफ केस दर्ज हुआ। उधर पुलिस का कहना है कि वह पहले भी कई मामलों में आरोपी रह चुका है।

सूजडू में चुनावी संघर्ष में छह गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । शहर के नजदीक सुजडू में अपने अपने प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने को लेकर रात्रि में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के छह लोगों को पकड़ लिया। पुलिस ने सभी का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है। 

जनपद में पंचायत चुनाव का प्रचार शनिवार शाम समाप्त हो गया था। रात्रि में प्रत्याशी व उनके समर्थक अपने अपने क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांगने में जुटे रहे। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सुजडू में रात्रि में प्रत्याशी व उसके समर्थक अपने क्षेत्र में घर घर जाकर वोट मांग रहे थे। रात्रि में दो प्रत्याशियों के समर्थकों में अपने अपने क्षेत्र में वोट मांगने को लेकर टकराव हो गया। दोनों पक्षों के समर्थकों में कहासुनी होने मारपीट हो गयी। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहंुच गयी। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए दोनों पक्षों के गय्यूर, माजिद, आस मोहम्मद, बाबर, सादाब व राहत निवासीगण सुजडू को दबोच लिया। पुलिस पकडे गए युवकों को लेकर थाने पर आ गयी। रात्रि में पकडे गए युवकों को छुडाने के लिए पुलिस से सिफारिशे की गयी, लेकिन शहर कोतवाली पुलिस ने सभी की सिफारिशे को नजरअंदाज करते हुए पकडे युवकों का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।

भाजपा ने चला आखरी दांव, बूथ लेवल तक तैयारी पूरी


मुजफ्फरनगर । पोलिंग पार्टियों की रवानगी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों की विजय की रणनीति में जुटे रहे। बूथ लेवल तक कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ में मंत्री डॉ संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप तथा सभी विधायकों व पार्टी नेताओं ने समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए अपील की। मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने यह जानकारी दी। उन्होंने दावा किया कि भाजपा उम्मीदवार बड़ी सफलता प्राप्त करेंगे।

कोरोना से जिले में आज फिर दो लोगों की मौत

 


मुजफ्फरनगर । कोरोना के बढ़ते केस के बीच आज जहां 569 नये मामले मिले हैं वहीं दो लोगों की मौत हो गई। आज द्वारका पुरी निवासी रमेश चंद और बुढ़ाना निवासी निजामुद्दीन की कोरोना से मौत हो गयी।
होली एंजेल पब्लिक स्कूल के टीचर और द्वारकापुरी निवासी जितेंद्र शुक्ला कुछ दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे और आज उनका निधन हो गया। 

जिले में आज 569 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 325 मुजफ्फरनगर शहर में मिले है। बघरा  में 51, बुढाना में आठ ,चरथावल में 16, जानसठ में 28 ,खतौली में 34, मोरना में 10,  पुरकाजी में 14 और शाहपुर में 18  शामिल है। मुजफ्फरनगर शहर में गांधी कॉलोनी में आज 19, गांधीनगर में 10, आदर्श कॉलोनी में 10,  साउथ सिविल लाइन में 17, नॉर्थ सिविल लाइन में 11, रोडवेज पर 12, रामपुरी में 12, भरतिया कॉलोनी में 10 और  नई मंडी में 24 पॉजिटिव मिले हैं। 
आज सरकारी प्रवक्ता ने दो की मौत की पुष्टि की है जिनमे द्वारका पुरी निवासी रमेश चंद पुत्र छोटू राम और बुढ़ाना के शिकारपुर निवासी निजामुद्दीन शामिल है जबकि इनके अलावा हॉली एंजेल के टीचर जितेंद्र शुक्ला और हिन्दू संगठन से जुड़े पंकज गुप्ता की मौत हो गई।

जिले में कोरोना की तबाही, मिले 569 नए मामले

 


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना का आंकड़ा 500 के पार मिले 569 नए आंकड़े। 
जिले में आज कोरोना कि जांच में 569 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं।आज 90 मरीज कोरोना से ठीक होकर हुए डिस्चार्ज पहुंचे अपने अपने घर पहुंच गए। आज कोरोना पोजेटिव मरीजों ने मुजफ्फरनगर में (2500)ढाई हजार का आंकड़ा पार कर लिया।

जिले में आज 569 पॉजिटिव मिले हैं जिनमें 325 मुजफ्फरनगर शहर में मिले है, जबकि मुजफ्फरनगर ग्रामीण में 65, बघरा  में 51, बुढाना में आठ ,चरथावल में 16, जानसठ में 28 ,खतौली में 34, मोरना में 10,  पुरकाजी में 14 और शाहपुर में 18  शामिल है.

मुजफ्फरनगर शहर में गांधी कॉलोनी में आज 19, गांधीनगर में 10, आदर्श कॉलोनी में 10,  साउथ सिविल लाइन में 17, नॉर्थ सिविल लाइन में 11, रोडवेज पर 12, रामपुरी में 12, भरतिया कॉलोनी में 10 और  नई मंडी में 24 पॉजिटिव मिले हैं। 

स्वास्थय विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि आज मिले कोरोना पॉजिटिव में मुजफ्फरनगर अस्पताल से 15, सुभाष नगर से दो, कृष्णापुरी से सात, डीएचएम से एक, एटूजेड कॉलोनी से आठ, आवास विकास से चार, साकेत कॉलोनी से पांच, भरतिया कॉलोनी से 10, बच्चन सिंह कॉलोनी से दो, रामपुरी से 12, कंबल वाला बाग से चार, आनंदपुरी से पांच, जाट कॉलोनी से तीन, रेलवे कॉलोनी से एक, ब्रह्मपुरी से एक, सदर तहसील से एक, नई मंडी से 24, इंदिरा कॉलोनी से तीन, गंगा राम पुरा से एक, एकता विहार से तीन, चौधरी चरण सिंह कॉलोनी से एक, एग्रसेन विहार से चार, साउथ सिविल लाइन से 17, शांति नगर से एक, साउथ भोपा रोड से छः, केवल पुरी से एक, शास्त्री नगर से एक, पटेल नगर से पांच, गंगा विहार से तीन, नॉर्थ सिविल लाइन से 11, वसुंधरा से एक, देवपुरम से दो, उमरपुर से एक, उत्तरी सरवट से एक, एंड अपार्टमेंट से एक, रोडवेज से 12, रेनबो विहार से एक, प्रेमपुरी से पांच, पब्लिक स्कूल से एक, सेवा मेडिकेयर से एक, नुमाइश कैंप से पांच, फेकल्टी रेजिडेंस से एक, नर्सिंग होम से एक, शाकुंतलम से दो, जैन मिलने विहार से दो, आर्यपुरी से तीन, संजय मार्ग से दो, सिविल लाइन से दो, गांधी कॉलोनी से 19, लाल बाग से तीन, पचेंड़ा रोड़ से एक, द्वारकापुरी से एक, आबकारी रोड़ से दो, सदर बाजार से सात, कृष्णापुरी से एक, साउथ कृष्णापुरी से एक, रहमत नगर से एक, जनकपुरी से दो, लक्ष्मण विहार से दो, सरकुलर रोड़ से एक, प्रेमविहार से तीन, नई मंड़ी से एक, हनुमानपुरी से एक, द्वारकापुरी से चार, बालाजीधाम से एक, पंचशील कॉलोनी से तीन, रिलाइंस मुजफ्फरनगर से तीन, नवाबगंज से एक, गंगा वाली गली से एक, मिमलाना रोड़ से एक, रैदासपुरी से पांच बच्चन सिंह कॉलोनी से दो, शिवपुरी से तीन, सुमन विहार से एक, केशवपुरी से एक, मल्हूपुरा से एक, संजय नगर से एक, महावीर चौक से एक, गऊशाला से चार, बसंत विहार से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, जवाहर कॉलोनी से तीन, पुरानी आबकारी से एक, शाहबुद्दीनपुर रोड़ से एक, सहारनपुर बस स्टैंड से एक, सरवट से दो, संगम विहार से दो, पंचमुखी से दो, वृंदावन सिटी से तीन, जसवंतपुरी से एक, डीडब्ल्यूएच से एक, अंबाविहार से एक, घोल से एक, सराफा बाजार से एक, बैंक ऑफ बड़ौदा से दो, घरी गोर्वन से एक, विष्णुविहार से एक, शयाम विहार से दो, काशी राम कॉलोनी से एक, कल्याणदेव मेडिकल से तीन, अवद विहार से दो, पुरुषार्थी कॉलोनी से दो, रामलीला टील्ला से एक, लद्दावाला से एक, शांति नगर से एक, आबूपुरा से एक, मुस्तफाबाद से दो, महावीर रॉयल रेजिडेंस से तीन, अथाई से एक, वर्धमान हॉस्पिटल से दो, सुरेंद्र नगर से एक, खुसरोपुर से एक, फलोद्दा से दो, रामपुर तिराहा से एक, नसीरपुर से एक, बिलासपुर से एक, सुभाषनगर से दो, रई से एक, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, आदर्श कॉलोनी से 10, लछेड़ा से दो, नरा से दो, मख्याली से दो, गांधी नगर से 10, शांति नगर से एक, पंचेंड़ा से दो, अंकित विहार से दो, तावली से एक, जट नंगला से एक, अमित विहार से एक, अलमासपुर से दस, सालाखीरी से एक, जानसठ से 28, खतौली से 35, शाहपुर से 18, मोरना से 10, बघरा से 51, बुढ़ाना से आठ, चरथावल से 16, पुरकाजी से 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है। 

कोरोना के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द हो सकती है


नैनीताल। पिछले साल कोरोना के कारण नहीं हो पाई कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर असमंजस की स्थित है। 

कोरोना के चलते कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) द्वारा ंसचालित होेने वाली आदि कैलाश यात्रा भी रुक सकती है। हर साल कैलाश मानसरोवर यात्रा से केएमवीएन को करीब 2.5 करोड़ से अधिक की आमदनी होती है।  वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते पहली बार यात्रा  को रद कर दिया था। इस बार कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण यात्रा का रद होना तय है। 

ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों की मौत से हडकंप


कुशीनगर। नामांकन पत्र दाखिल करने की बाद दो उम्मीदवारों की मौत से हडकंप मच गया। 

बताया गया है कि अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के छपिया निवासी बीडीसी उम्मीदवार संजय सिंह (36) पुत्र अक्षैवर सिंह की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई तो फाजिलनगर क्षेत्र के नोनियापट्टी गांव के हनुमानगंज निवासी ग्राम प्रधान  पड़ के उम्मीदवार पूर्व ग्राम प्रधान रामनरेश कुशवाहा (70) की हृदयगति रुकने से निधन हो गया। दोनों उम्मीदवारों की मौत से गांव में मातम है।

बेड को तरस रहा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का भाई


गाजियाबाद। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बेड के लिए मांगी मदद, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर बेड की मांग की। केंद्रीय मंत्री के भाई को बेड नहीं मिल रहा। गाजियाबाद के डीएम से केंद्रीय मंत्री की गुहार, गाजियाबाद में किसी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा। गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कोविड मरीज भाई के लिए वीके सिंह बेड तलाश रहे। यूपी सरकार, डीएम गाजियाबाद से मांग रहे हैं। प्लीज हमारी हेल्प करें-केंद्रीय मंत्री वीके सिंह। मेरे भाई को बेड आवश्यकता है। कोरोना के इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है, गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही।

कोविड सेंटर से 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार


देहरादून। एक सनसनीखेज मामले में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय (डीसीएचसी) केे कोविड केयर सेंटर से 20 कारोना पाजिटिव फरार हो गए। घटना के बाद अस्पताल की में पुलिस बल भी सुरक्षा को देखते हुये तैनात किया गया है। 

बताया गया है कि  17 अप्रैल को नरेंद्र नगर के डीसीएचसी में 38 कारोना मरीजों में से 20 मरीज भाग निकले। अस्पताल प्रबंधन को इसका पता नहीं चला। इन मरीजों में उत्तराखंड के 2, राजस्थान के 7, उत्तर प्रदेश के 4, हरियाणा के 3 व उड़ीसा 4 के रहने वाले बताए गए हैं। रात को खाना देने के समय 20 मरीज कम निकले। यह पता चलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। उन्हें ढुंढने का हरिद्वार तक प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।  सीएमओ डा सुमन आर्य ने बताया फरार मरीजों की प्राथमिकी के लिए तहरीर नरेंद्रनगर थाने का दे दी गई है। आपदा प्रबंधन तथा महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा बढ़ाते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  बताया जाता है कि बीती 17 अप्रैल को कोविड से एक महिला की मौत के बाद उसका शव दोहपर लगभग दो बजे परिजनों को सुपुर्द करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान  भीड़भाड़ के साथ ही अफरातफरी का फायदा उठाकर 20 कोरोना मरीज फरार हो गये।

गांव-गांव फ्लैग मार्च, दबंगों को सख्त चेतावनी


मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय पुलिस, अर्धसैनिक पुलिस बल द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान दंबंगों को सख्त चेतावनी देने के साथ  जनपदवासियों को शांतिपूर्ण चुनाव में प्रतिभाग करने, आचार सहिंता के नियमों व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।

दूसरी ओर कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में सेनेटजेशन अभियान चलाया गया। लगातार पोलिंग स्टेशनों समेत विभिन्न स्थानों को सेनेटाईज किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के मुख्य स्थानों शिव चैक, अस्पताल तिराहा, मीनाक्षी चैक, पुलिस लाइन, सदर बाजार आदि इलाकों के साथ तहसील बुढाना व जानसठ के स्कूलों, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों, बाजारों, नगर पंचायत कार्यालय एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी भवन को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है।

मतदान के लिए प्रशासन की सख्त तैयारियों के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना


मुजफ्फरनगर । दूसरे चरण के मतदान में कल जिले में त्रिस्तरीय चुनाव में उतरे 13,215 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल शुक्रताल, ब्लॉक मोरना का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर पंचायत चुनाव चर्चा का विषय है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार कार्य बंद होने के बाद अपने-अपने ढंग से पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं वहीं  चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने के लिए  चिकन पार्टी , शराब , फल , दूध , उपहार , पैसा , मिठाई बांटकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं। जिला प्रशासन  ने भी चुनावी तैयारियों पूर्ण कर ली है।  वहीं इन सब के बीच कोई मायूस है तो वह गांव की सरकार को चुनने वाले लोग हैं। कल सोमवार को जनपद मुज़फ्फरनगर में दूसरे चरण का मतदान है जिला प्रशासन द्धारा मतदान स्थलों के लिए टीमों को रवाना किया जा गया है। 

पंचायत चुनावों  को लेकर उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाये जाने का नारा लेकर चुनावी बिसात बिछा रहे है।  वहीं जनपद मुज़फ्फरनगर के 09 ब्लॉक में होने वाले 2021 के जिला पंचायत चुनाव में 43 वार्डों में 43 जिला पंचायत सदस्य चुने जायेंगे।  वार्ड 43 में 14 वार्डो को महिलाओं   के लिए आरक्षित किया गया है। निर्वाचन कार्यालय मुज़फ्फरनगर के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के 09 ब्लॉक में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में जंहा जिला पंचायत वार्डो की संख्या 43 है वहीं नगर पंचायतो की संख्या 75 , ग्राम पंचायतों की संख्या 498 , ग्राम पंचायतों के वार्डों की संख्या 6726 और क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 1085 है।  जनपद में त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर 1060  मतदान केंद्र बनाये गए हैं,  जिसके अंतर्गत 2976 बनाये गए मतदान स्थल में 17,06,080  लाख महिला पुरुष मतदाता मतदान करेंगे। जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार  जनपद में 26,61,2387 लाख की जनसँख्या गणना की गयी है। 

जनपद मुज़फ्फरनगर में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में प्रधान पद के 4,388 हजार प्रत्याशी मैदान में है वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 3,410 हजार , क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 4,673 हजार और जिला पंचायत सदस्य पद पर 744 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।  जिला प्रशासन  द्धारा त्रिस्तरीय चुनाव शांतिपूर्ण कराये जाने की सभी तैयारीया पूर्ण कर ली गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में शाहपुर ,बघरा ,पुरकाजी ,खतौली ,बुढ़ाना ,सदर ,चरथावल ,जानसठ , और मोरना  ब्लॉक की 498 ग्राम पंचायतो में 1,060 मतदान केंद्र बनाये गए है , मतदान केन्द्रो पर 2,976 मतदेय स्थल बनाये गए है जिसमे कल 17,06,080 लाख मतदाता  मतदान करेगा।  इसके अलावा जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव को संपन्न करने हेतु 24 जोनल मजिस्ट्रेट और 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। सभी मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण मतदान कराने हेतू पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी भरी मात्रा में मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेगा।

रोजा तोडकर प्लाजमा डोनेट कर बचाई दो महिलाओं की जान: अभी जिंदा है इंसान


उदयपुर। कोरोना ने जहां रिश्तों को जकड़ा है वहीं कुछ लोग अब भी ऐसे हैं जो धर्म की सीमाओं से परे इंसानियत का फर्ज निभा रहे हैं और दूसरों की जान बचा रहे हैं। 

राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अकील मंसूरी नामक शख्स ने रोजा तोड़कर मानवता धर्म को निभाया है और दो महिलाओं को प्लाज्मा डोनेट किया।

दरअसल,  32 वर्षीय अकील मंसूरी पाक महीने रमजान में बुधवार को रोजा तोड़कर दो महिला कोरोना मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया। मंसूरी पिछले साल सितंबर में कोरोना वायरस से ठीक हुए थे। जब अकील को सोशल मीडिया के द्वारा पता चला कि 36 वर्षीय निर्मला और 30 वर्षीय अल्का को प्लाज्मा की जरूरत है तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और खुद प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए। खबर के मुताबिक, उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल में निर्मला चार दिन से और अलका दो दिन से भर्ती थीं। दोनों महिलाओं को प्लाज्मा की जरूरत थी। सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद प्लाज्मा देने आए अकील जब अस्पताल पहुंचे तो यहां डॉक्टर उन्हें एंटीबॉडी टेस्ट के लिए ले गए और वहां उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त पाया गया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा थानाक्षेत्र तितावी स्थित बघरा में पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवाना किया गया। 

सभी को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत नियमित मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पोलिंग बूथ पर आने वाले वृद्ध एवं दिव्यांग की मदद करने तथा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया।

मर जाएंगे पर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे : नरेश टिकैत


गाजीपुर । आंदोलन खत्म करने की तमाम अपीलों को ठुकराते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया है। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को कड़ा संदेश दे दिया कि भले ही अपना जीवन दांव पर लगा देंगे, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। बता दें किसानों के आंदोलन को पांच महीने हो गए हैं। नरेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पांच महीने होने पर भी सरकार किसानों की मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

आपको बता दें देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लगातार यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करवा सकती है, जिस तरह पिछले साल कोरोना की पहली लहर में शाहीन बाग में प्रदर्शन को खत्म कराया गया था, किसानों को वही डर सता रहा है। इस डर को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के डर से कोई किसान अपने घर वापस नहीं जाएगा।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी पं. श्रीभगवान शर्मा ने वार्ड 10 में किया रोड शो, सभी से मांगा समर्थन, विजयी बनाने की अपील

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड 10  से भाजपा प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोरदार रोड शो निकालकर आने वाली 19 अप्रैल को उनके चुनाव चिन्ह क्रैन पर मोहर लगा कर विजयी बनाने की सभी से अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब  व जरूरतमंद लोगों के लिए  योजना चला कर उन्हें बेहतर जीवन जीने का रास्ता दिखाया गया है और ऐसी सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया तथा हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 5 साल तक सरवट गांव का प्रधान रहते हुए बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए गए हैं और अब आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेंगे। पंडित श्रीभगवान शर्मा ने उनके चुनाव चिन्ह क्रैन पर आगामी 19 अप्रैल को पूर्ण समर्थन देने की अपील की हैं। रोड शो में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, राजेश पाराशर, घनश्याम भगत, डा. देशबंधु तोमर, श्रवण अग्रवाल, पंकज अपवेजा, श्रीमती उषा शर्मा, के के शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, समेंद्र शर्मा, मा. श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, श्यामलाल धीमान, रोमित शर्मा, रामपाल धीमान, मा.  सोहनवीर सिंह, अंकित उप्पल, मनोज कुमार, प्रतीक शर्मा, दिनेश गिरी, गजेंद्र नेगी, भंवर सिंह, अरुणा गोस्वामी, वेदप्रकाश गर्ग, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।आदर्श कालोनी में राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के उत्तर प्रदेश के कानूनी सलाहकार अमित गौड एडवोकेट के आवास पर पं. श्रीभगवान शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया गया।













तालाब में डूबकर बालक की मौत


मुजफ्फरनगर।  एक दो वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली के पास हुई घटना दो वर्षीय अलफाज की मौत से परिवार में मातम छा गया। बताया गया है कि उक्त बालक लापता हो गया था। बाद मे उसका शव तालाब में मिला। 

उत्तराखंड में भी 10वीं की परीक्षाएं रद,12वीं के एग्जाम स्थगित


देहरादून। सीबीएसई कि बाद उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाओं को रदद कर दिया है। इंटर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।

सरकार के इस फैसले के बाद हाईस्कूल के एक लाख 48 हजार 355 को परीक्षा नहीं देनी होगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार सुबह शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम को इसके निर्देश दे दिए। इंटर मीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है। सीएम तीरथ सिंह रावत से सहमति मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के बाबत यह निर्णय किया है। सीबीएसई पहले ही ऐसा कर चुका है। सूत्रों के अनुसार सरकार पहले परीक्षाओं को समय पर कराने के पक्ष में थी। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी थी। इसमें हाईस्कूल में 1.48 लाख और इंटर मीडिएट में एक लाख 22 हजार 184 छात्र-छात्र शामिल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में होते इजाफे को देखकर सरकार ने अपना फैसला बदल लिया।

राजनीतिक दलों के समर्थन के बावजूद छेर रहे कई उम्मीदवार


मुजफ्फरनगर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल मतदान होना है। इससे पहले ही कई धुरंधर घुटने टेक चुके हैं। इनमें कई राजनीतिक दलों के समर्थक प्रत्याशी भी हैं। मतदान से पहले ही उन्हें आभास हो चुका है कि उनकी स्थिति क्या है। दूसरी ओर चुनाव में दारू बांटने वाले प्रत्याशियों को लेकर तमाम लोगों में रोष भी है। माना जा रहा है कि दारूबाज लोग कुल मतदाता का 10 से 15% हैं। जबकि इसको लेकर बाकी 85% लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि चुनाव में दारू बांटकर कई प्रत्याशियों ने इलाके में माहौल खराब करने का काम किया है। कल जिले में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। वहीं प्रचार समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवार अपनी रणनीति बना रहे हैं। आज की रात उनके लिए कत्ल की रात जैसा माहौल रहेगा। जिले में तमाम स्थानों पर स्थिति बड़ी अजब गजब है। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर पिक्चर पूरी तरह में साफ होने के बाद आशंका में जकड़े हुए हैं। कई बड़ी पार्टियों से समर्थित उम्मीदवार इस समय बुरी स्थिति में हैं। इनमें कई लोगों को अभी दिन में तारे नजर आने लगे हैं। माना जा रहा है कि कई प्रत्याशी जो बड़ा पैसा देकर टिकट हासिल करने में कामयाब हुए उन्हें राजनीतिक दलों के समर्थन का कोई लाभ नहीं हुआ है। ऐसे में कई राजनीतिक पहलवान पटखनी खाने की तैयारी में हैं। सपा, रालोद, भाजपा और बसपा के कई दावेदार बुरी तरह फंस गये हैं। अब वोटर भी वोट कटवा उम्मीदवारों से पल्ला झाड़ कर ऐसे प्रत्याशियों के पीछे आ रहे हैं जिनकी जीत की संभावना अधिक है।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी में उडी कोविड-19 नियमों की धज्जियाँ

 मुजफ्फरनगर । पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान आज कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियाँ उडीं। अधिकारियों की मौजूदगी में आपाधापी का आलम रहा। ऐसा लगा जैसे किसी को कोरोना का कोई खौफ नहीं है। प्रशासन की अपील का भी कोई असर नहीं नजर आया।





आक्सीजन की कमी से पत्रकार ने दम तोड़ दिया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन के अभाव में तडफ तडफ कर दर्दनाक मौत हो गई। पत्रकार के बिस्तर के आसपास उनके परिजन रोते बिलखते रह गए। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव की मौत से पत्रकार जगत में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है।


वह अंतिम ट्वीट


कोरोना कंट्रोल करने के लिए देश फिर से चला लॉकडाउन की ओर ,घोषणा का इंतजार


नई दिल्ली । भारत में एक दिन में 2.60 लाख से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं। कोरोना की बढ़ती इस भयावह रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर से देश में लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है। फिलहालए देश की करीब 57 फीसदी आबादी पाबंदियों की जद में हैए मगर जिस तरह से कोरोना बेलगाम हो चुका हैए ऐसे में सरकार के पास एकमात्र विकल्प लॉकडाउन बचता है। 

एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह से पूछा गया कि  पिछले साल की तरहए कोरोना को नियंत्रित करने के लिए क्या लॉकडाउन ही विकल्प है, 


हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। शुरू में लॉकडाउन का उद्देश्य अलग था। हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपचार की रेखा तैयार करना चाहते थे। तब हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था। अब स्थिति अलग है। फिर भीए हम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। आम सहमति जो भी होगी । हम उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। मगर जलदबाज़ी में लॉकडाउन करने जैसी स्थिति नहीं दिख रही।

इससे पहले कोरोना की पहली लहर के दौरान कई पहल हुईं। आपातकाल वाली चीजें अब नहीं हैघ् इसपर वह बोले. यह सच नहीं है। मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें हुईं और मैं भी मौजूद था। अभीए राज्य के राज्यपालों के साथ एक बैठक हुई थी। सरकारों के समर्थन के लिए सामाजिक क्षेत्र में शेयरहोल्डर्स  को आगे बढ़ाने के लिए हमारी बैठक हुई है। टीकाकरण के मोर्चे पर वैज्ञानिकों के साथ बात हुई है और चिकित्सा प्रोटोकॉल में सुधार के लिए एक बैठक हुई है। इससे लड़ने की तैयारी पूरी तरह से की जा रही है। इस समय संक्रमण की गति इतनी अधिक है कि यह लड़ाई थोड़ी मुश्किल है। लेकिन मुझे भरोसा है कि इस पर हमारी जीत होगी।

इंटरव्यू में गृहमंत्री से पूछा गया कि. कोरोना के नए वैरिएंट को अधिक भयानक बताया जा रहा है। क्या आप इसके बारे में चिंतित हैं , उन्होंने कहा कि. हर कोई चिंतित है। मुझे भी इसकी चिंता है। हमारे वैज्ञानिक इससे लड़ने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि हम जीतेंगे।  मुझे लगता है कि उछाल मुख्य रूप से वायरस के नए म्यूटेंट के कारण है। कई देशों में उछाल देखा जा रहा है। वैज्ञानिक इसका अध्ययन कर रहे हैं और इस पर एक निष्कर्ष समय से पहले होगा।

सूखी खांसी हमेशा कोरोना का लक्षण नहीं


मुजफ्फरनगर । इस समय बदलते मौसम में सूखी खांसी आम बात है। लेकिन आज-कल कोरोना की दहशत में डराने लगी है क्योंकि कोरोना महामारी के कई सिम्पटम्स में से एक सूखी खांसी भी है। ऐसे में अगर हम घरेलू उपाय की मदद लें तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

अदरक करती है फायदा - बताया जाता है कि अदरक से खांसी कम करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए लोग अदरक की चाय पीना पसंद करते हैं। साथ ही अगर शहद के साथ अदरक की चाय पी जाए तो बहुत फायदा करती है। लेकिन ध्यान रहे ज्यादा चाय से पेट खराब हो सकता।

शहद करता है फायदा - खांसी के समय शहद का सेवन रामबाण है। इसके एंटीऑक्सीडेंट तत्व खांसी से लड़ने में मदद करते हैं। इसके अलावा गले की खराश भी कम होती है। इसलिए हर्बल टी या नींबू पानी में शहद मिलाकर दिन में एक से दो बार पीना चाहिए।

नमक पानी से करें गरारा - सूखी खांसी का इलाज है गर्म पानी में नमक घोलकर उससे गरारा करना। इससे गले की खुजली मिटती है। साथ ही लंग्स में जमा कफ भी कम होने लगता है। नमक पानी के गरारे करने से गले में होने वाले टॉन्सिल में भी आराम मिलता है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...