रविवार, 18 अप्रैल 2021

कोरोना के चलते कैलाश मानसरोवर यात्रा रद्द हो सकती है


नैनीताल। पिछले साल कोरोना के कारण नहीं हो पाई कैलाश मानसरोवर यात्रा को लेकर असमंजस की स्थित है। 

कोरोना के चलते कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) द्वारा ंसचालित होेने वाली आदि कैलाश यात्रा भी रुक सकती है। हर साल कैलाश मानसरोवर यात्रा से केएमवीएन को करीब 2.5 करोड़ से अधिक की आमदनी होती है।  वर्ष 2020 में कोविड-19 के चलते पहली बार यात्रा  को रद कर दिया था। इस बार कोविड के बढ़ते प्रकोप के कारण यात्रा का रद होना तय है। 

ग्राम प्रधान पद के दो प्रत्याशियों की मौत से हडकंप


कुशीनगर। नामांकन पत्र दाखिल करने की बाद दो उम्मीदवारों की मौत से हडकंप मच गया। 

बताया गया है कि अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के छपिया निवासी बीडीसी उम्मीदवार संजय सिंह (36) पुत्र अक्षैवर सिंह की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई तो फाजिलनगर क्षेत्र के नोनियापट्टी गांव के हनुमानगंज निवासी ग्राम प्रधान  पड़ के उम्मीदवार पूर्व ग्राम प्रधान रामनरेश कुशवाहा (70) की हृदयगति रुकने से निधन हो गया। दोनों उम्मीदवारों की मौत से गांव में मातम है।

बेड को तरस रहा केंद्रीय मंत्री वीके सिंह का भाई


गाजियाबाद। केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने बेड के लिए मांगी मदद, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने ट्वीट कर बेड की मांग की। केंद्रीय मंत्री के भाई को बेड नहीं मिल रहा। गाजियाबाद के डीएम से केंद्रीय मंत्री की गुहार, गाजियाबाद में किसी अस्पताल में बेड नहीं मिल रहा। गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही है। कोविड मरीज भाई के लिए वीके सिंह बेड तलाश रहे। यूपी सरकार, डीएम गाजियाबाद से मांग रहे हैं। प्लीज हमारी हेल्प करें-केंद्रीय मंत्री वीके सिंह। मेरे भाई को बेड आवश्यकता है। कोरोना के इलाज के लिए बेड की आवश्यकता है, गाजियाबाद में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही।

कोविड सेंटर से 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज फरार


देहरादून। एक सनसनीखेज मामले में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर स्थित राजकीय संयुक्त सुमन चिकित्सालय (डीसीएचसी) केे कोविड केयर सेंटर से 20 कारोना पाजिटिव फरार हो गए। घटना के बाद अस्पताल की में पुलिस बल भी सुरक्षा को देखते हुये तैनात किया गया है। 

बताया गया है कि  17 अप्रैल को नरेंद्र नगर के डीसीएचसी में 38 कारोना मरीजों में से 20 मरीज भाग निकले। अस्पताल प्रबंधन को इसका पता नहीं चला। इन मरीजों में उत्तराखंड के 2, राजस्थान के 7, उत्तर प्रदेश के 4, हरियाणा के 3 व उड़ीसा 4 के रहने वाले बताए गए हैं। रात को खाना देने के समय 20 मरीज कम निकले। यह पता चलते ही अस्पताल में हड़कंप मच गया। उन्हें ढुंढने का हरिद्वार तक प्रयास किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।  सीएमओ डा सुमन आर्य ने बताया फरार मरीजों की प्राथमिकी के लिए तहरीर नरेंद्रनगर थाने का दे दी गई है। आपदा प्रबंधन तथा महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद कोविड केयर सेंटर की सुरक्षा बढ़ाते हुये पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  बताया जाता है कि बीती 17 अप्रैल को कोविड से एक महिला की मौत के बाद उसका शव दोहपर लगभग दो बजे परिजनों को सुपुर्द करने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान  भीड़भाड़ के साथ ही अफरातफरी का फायदा उठाकर 20 कोरोना मरीज फरार हो गये।

गांव-गांव फ्लैग मार्च, दबंगों को सख्त चेतावनी


मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु जनपदीय पुलिस, अर्धसैनिक पुलिस बल द्वारा संयुक्त रुप से फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान दंबंगों को सख्त चेतावनी देने के साथ  जनपदवासियों को शांतिपूर्ण चुनाव में प्रतिभाग करने, आचार सहिंता के नियमों व कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की गई।

दूसरी ओर कोविड-19 से बचाव हेतु जनपद में सेनेटजेशन अभियान चलाया गया। लगातार पोलिंग स्टेशनों समेत विभिन्न स्थानों को सेनेटाईज किया गया। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार अग्निशमन विभाग द्वारा नगर के मुख्य स्थानों शिव चैक, अस्पताल तिराहा, मीनाक्षी चैक, पुलिस लाइन, सदर बाजार आदि इलाकों के साथ तहसील बुढाना व जानसठ के स्कूलों, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्रों, बाजारों, नगर पंचायत कार्यालय एवं अन्य सरकारी व गैर सरकारी भवन को सेनेटराइज किया गया। सैनिटाइजेशन का यह कार्य नगर व देहात क्षेत्र,समस्त टाउन एरिया, एवं तहसीलों में निरंतर रूप से किया जा रहा है।

मतदान के लिए प्रशासन की सख्त तैयारियों के बीच पोलिंग पार्टियां रवाना


मुजफ्फरनगर । दूसरे चरण के मतदान में कल जिले में त्रिस्तरीय चुनाव में उतरे 13,215 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। इसके लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी हो गई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के मद्देनजर पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल शुक्रताल, ब्लॉक मोरना का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। 

जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के चौराहों पर पंचायत चुनाव चर्चा का विषय है। ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य की दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों ने प्रचार कार्य बंद होने के बाद अपने-अपने ढंग से पूरी ताकत झोंक दी है। प्रत्याशी वोटरों को लुभाने के लिए विकास के बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं वहीं  चुनावी मैदान में उतरे प्रत्याशी अपने अपने ढंग से मतदाताओं को लुभाने के लिए  चिकन पार्टी , शराब , फल , दूध , उपहार , पैसा , मिठाई बांटकर मतदाताओं को लुभा रहे हैं। जिला प्रशासन  ने भी चुनावी तैयारियों पूर्ण कर ली है।  वहीं इन सब के बीच कोई मायूस है तो वह गांव की सरकार को चुनने वाले लोग हैं। कल सोमवार को जनपद मुज़फ्फरनगर में दूसरे चरण का मतदान है जिला प्रशासन द्धारा मतदान स्थलों के लिए टीमों को रवाना किया जा गया है। 

पंचायत चुनावों  को लेकर उम्मीदवार अपने अपने क्षेत्रों में विकास की गंगा बहाये जाने का नारा लेकर चुनावी बिसात बिछा रहे है।  वहीं जनपद मुज़फ्फरनगर के 09 ब्लॉक में होने वाले 2021 के जिला पंचायत चुनाव में 43 वार्डों में 43 जिला पंचायत सदस्य चुने जायेंगे।  वार्ड 43 में 14 वार्डो को महिलाओं   के लिए आरक्षित किया गया है। निर्वाचन कार्यालय मुज़फ्फरनगर के अनुसार जनपद मुज़फ्फरनगर के 09 ब्लॉक में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में जंहा जिला पंचायत वार्डो की संख्या 43 है वहीं नगर पंचायतो की संख्या 75 , ग्राम पंचायतों की संख्या 498 , ग्राम पंचायतों के वार्डों की संख्या 6726 और क्षेत्र पंचायत वार्डों की संख्या 1085 है।  जनपद में त्रिस्तरीय चुनावों को लेकर 1060  मतदान केंद्र बनाये गए हैं,  जिसके अंतर्गत 2976 बनाये गए मतदान स्थल में 17,06,080  लाख महिला पुरुष मतदाता मतदान करेंगे। जबकि सरकारी आंकड़ों के अनुसार  जनपद में 26,61,2387 लाख की जनसँख्या गणना की गयी है। 

जनपद मुज़फ्फरनगर में होने वाले त्रिस्तरीय जिला पंचायत चुनाव में प्रधान पद के 4,388 हजार प्रत्याशी मैदान में है वहीं ग्राम पंचायत सदस्य पद पर 3,410 हजार , क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर 4,673 हजार और जिला पंचायत सदस्य पद पर 744 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया है।  जिला प्रशासन  द्धारा त्रिस्तरीय चुनाव शांतिपूर्ण कराये जाने की सभी तैयारीया पूर्ण कर ली गयी है। जनपद मुज़फ्फरनगर में शाहपुर ,बघरा ,पुरकाजी ,खतौली ,बुढ़ाना ,सदर ,चरथावल ,जानसठ , और मोरना  ब्लॉक की 498 ग्राम पंचायतो में 1,060 मतदान केंद्र बनाये गए है , मतदान केन्द्रो पर 2,976 मतदेय स्थल बनाये गए है जिसमे कल 17,06,080 लाख मतदाता  मतदान करेगा।  इसके अलावा जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव को संपन्न करने हेतु 24 जोनल मजिस्ट्रेट और 118 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये गए है। सभी मतदान केन्द्रों पर शांति पूर्ण मतदान कराने हेतू पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी भरी मात्रा में मतदान केन्द्रों पर तैनात रहेगा।

रोजा तोडकर प्लाजमा डोनेट कर बचाई दो महिलाओं की जान: अभी जिंदा है इंसान


उदयपुर। कोरोना ने जहां रिश्तों को जकड़ा है वहीं कुछ लोग अब भी ऐसे हैं जो धर्म की सीमाओं से परे इंसानियत का फर्ज निभा रहे हैं और दूसरों की जान बचा रहे हैं। 

राजस्थान के उदयपुर के रहने वाले अकील मंसूरी नामक शख्स ने रोजा तोड़कर मानवता धर्म को निभाया है और दो महिलाओं को प्लाज्मा डोनेट किया।

दरअसल,  32 वर्षीय अकील मंसूरी पाक महीने रमजान में बुधवार को रोजा तोड़कर दो महिला कोरोना मरीजों को प्लाज्मा डोनेट किया। मंसूरी पिछले साल सितंबर में कोरोना वायरस से ठीक हुए थे। जब अकील को सोशल मीडिया के द्वारा पता चला कि 36 वर्षीय निर्मला और 30 वर्षीय अल्का को प्लाज्मा की जरूरत है तो वह तुरंत अस्पताल पहुंचे और खुद प्लाज्मा दान करने के लिए आगे आए। खबर के मुताबिक, उदयपुर के पेसिफिक हॉस्पिटल में निर्मला चार दिन से और अलका दो दिन से भर्ती थीं। दोनों महिलाओं को प्लाज्मा की जरूरत थी। सोशल मीडिया से जानकारी मिलने के बाद प्लाज्मा देने आए अकील जब अस्पताल पहुंचे तो यहां डॉक्टर उन्हें एंटीबॉडी टेस्ट के लिए ले गए और वहां उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिए बिल्कुल उपयुक्त पाया गया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया पोलिंग पार्टियों की रवानगी का निरीक्षण

 


मुजफ्फरनगर। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी अभिषेक यादव  द्वारा थानाक्षेत्र तितावी स्थित बघरा में पोलिंग पार्टियों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए रवाना किया गया। 

सभी को सतर्क रहने, सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने तथा कोविड-19 से सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत नियमित मास्क पहनने, सैनिटाइजर का प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पोलिंग बूथ पर आने वाले वृद्ध एवं दिव्यांग की मदद करने तथा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल सूचित करने के लिए निर्देशित किया गया।

मर जाएंगे पर आंदोलन खत्म नहीं करेंगे : नरेश टिकैत


गाजीपुर । आंदोलन खत्म करने की तमाम अपीलों को ठुकराते हुए भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) ने आंदोलन खत्म करने से इंकार कर दिया है। 

भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गाजीपुर बॉर्डर पर एक किसान महापंचायत को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार को कड़ा संदेश दे दिया कि भले ही अपना जीवन दांव पर लगा देंगे, लेकिन कृषि कानूनों के खिलाफ अपने आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। बता दें किसानों के आंदोलन को पांच महीने हो गए हैं। नरेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि केंद्र सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है, पांच महीने होने पर भी सरकार किसानों की मांग की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

आपको बता दें देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए लगातार यही अटकलें लगाई जा रही हैं कि सरकार किसान आंदोलन को खत्म करवा सकती है, जिस तरह पिछले साल कोरोना की पहली लहर में शाहीन बाग में प्रदर्शन को खत्म कराया गया था, किसानों को वही डर सता रहा है। इस डर को लेकर नरेश टिकैत ने कहा कि कोरोना के डर से कोई किसान अपने घर वापस नहीं जाएगा।

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशी पं. श्रीभगवान शर्मा ने वार्ड 10 में किया रोड शो, सभी से मांगा समर्थन, विजयी बनाने की अपील

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य पद के वार्ड 10  से भाजपा प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा ने आज चुनाव प्रचार के अंतिम दिन जोरदार रोड शो निकालकर आने वाली 19 अप्रैल को उनके चुनाव चिन्ह क्रैन पर मोहर लगा कर विजयी बनाने की सभी से अपील की है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब  व जरूरतमंद लोगों के लिए  योजना चला कर उन्हें बेहतर जीवन जीने का रास्ता दिखाया गया है और ऐसी सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया तथा हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। उन्होंने कहा कि 5 साल तक सरवट गांव का प्रधान रहते हुए बिना भेदभाव के विकास कार्य कराए गए हैं और अब आगे भी इसी तरह सेवा करते रहेंगे। पंडित श्रीभगवान शर्मा ने उनके चुनाव चिन्ह क्रैन पर आगामी 19 अप्रैल को पूर्ण समर्थन देने की अपील की हैं। रोड शो में मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, विधायक प्रमोद उटवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, राजेश पाराशर, घनश्याम भगत, डा. देशबंधु तोमर, श्रवण अग्रवाल, पंकज अपवेजा, श्रीमती उषा शर्मा, के के शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, समेंद्र शर्मा, मा. श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, श्यामलाल धीमान, रोमित शर्मा, रामपाल धीमान, मा.  सोहनवीर सिंह, अंकित उप्पल, मनोज कुमार, प्रतीक शर्मा, दिनेश गिरी, गजेंद्र नेगी, भंवर सिंह, अरुणा गोस्वामी, वेदप्रकाश गर्ग, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।आदर्श कालोनी में राष्ट्रीय संत सुरक्षा परिषद के उत्तर प्रदेश के कानूनी सलाहकार अमित गौड एडवोकेट के आवास पर पं. श्रीभगवान शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और उन्हें पूरा समर्थन देने का आश्वासन भी दिया गया।













तालाब में डूबकर बालक की मौत


मुजफ्फरनगर।  एक दो वर्षीय बालक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। 

भोपा थाना क्षेत्र के गाँव जौली के पास हुई घटना दो वर्षीय अलफाज की मौत से परिवार में मातम छा गया। बताया गया है कि उक्त बालक लापता हो गया था। बाद मे उसका शव तालाब में मिला। 

उत्तराखंड में भी 10वीं की परीक्षाएं रद,12वीं के एग्जाम स्थगित


देहरादून। सीबीएसई कि बाद उत्तराखंड सरकार ने उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षाओं को रदद कर दिया है। इंटर परीक्षाओं को स्थगित किया गया है।

सरकार के इस फैसले के बाद हाईस्कूल के एक लाख 48 हजार 355 को परीक्षा नहीं देनी होगी। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने रविवार सुबह शिक्षा सचिव आर मीनाक्षीसुंदरम को इसके निर्देश दे दिए। इंटर मीडिएट बोर्ड की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित किया गया है। सीएम तीरथ सिंह रावत से सहमति मिलने के बाद शिक्षा मंत्री ने बोर्ड परीक्षाओं के बाबत यह निर्णय किया है। सीबीएसई पहले ही ऐसा कर चुका है। सूत्रों के अनुसार सरकार पहले परीक्षाओं को समय पर कराने के पक्ष में थी। राज्य में बोर्ड परीक्षाएं चार मई से शुरू होनी थी। इसमें हाईस्कूल में 1.48 लाख और इंटर मीडिएट में एक लाख 22 हजार 184 छात्र-छात्र शामिल हो रहे हैं। पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण में होते इजाफे को देखकर सरकार ने अपना फैसला बदल लिया।

राजनीतिक दलों के समर्थन के बावजूद छेर रहे कई उम्मीदवार


मुजफ्फरनगर। जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कल मतदान होना है। इससे पहले ही कई धुरंधर घुटने टेक चुके हैं। इनमें कई राजनीतिक दलों के समर्थक प्रत्याशी भी हैं। मतदान से पहले ही उन्हें आभास हो चुका है कि उनकी स्थिति क्या है। दूसरी ओर चुनाव में दारू बांटने वाले प्रत्याशियों को लेकर तमाम लोगों में रोष भी है। माना जा रहा है कि दारूबाज लोग कुल मतदाता का 10 से 15% हैं। जबकि इसको लेकर बाकी 85% लोगों में इस बात को लेकर रोष है कि चुनाव में दारू बांटकर कई प्रत्याशियों ने इलाके में माहौल खराब करने का काम किया है। कल जिले में होने वाले मतदान के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना हो रही हैं। वहीं प्रचार समाप्त होने के बाद अब उम्मीदवार अपनी रणनीति बना रहे हैं। आज की रात उनके लिए कत्ल की रात जैसा माहौल रहेगा। जिले में तमाम स्थानों पर स्थिति बड़ी अजब गजब है। जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए होने वाले मतदान को लेकर पिक्चर पूरी तरह में साफ होने के बाद आशंका में जकड़े हुए हैं। कई बड़ी पार्टियों से समर्थित उम्मीदवार इस समय बुरी स्थिति में हैं। इनमें कई लोगों को अभी दिन में तारे नजर आने लगे हैं। माना जा रहा है कि कई प्रत्याशी जो बड़ा पैसा देकर टिकट हासिल करने में कामयाब हुए उन्हें राजनीतिक दलों के समर्थन का कोई लाभ नहीं हुआ है। ऐसे में कई राजनीतिक पहलवान पटखनी खाने की तैयारी में हैं। सपा, रालोद, भाजपा और बसपा के कई दावेदार बुरी तरह फंस गये हैं। अब वोटर भी वोट कटवा उम्मीदवारों से पल्ला झाड़ कर ऐसे प्रत्याशियों के पीछे आ रहे हैं जिनकी जीत की संभावना अधिक है।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी में उडी कोविड-19 नियमों की धज्जियाँ

 मुजफ्फरनगर । पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान आज कोविड-19 नियमों की जमकर धज्जियाँ उडीं। अधिकारियों की मौजूदगी में आपाधापी का आलम रहा। ऐसा लगा जैसे किसी को कोरोना का कोई खौफ नहीं है। प्रशासन की अपील का भी कोई असर नहीं नजर आया।





आक्सीजन की कमी से पत्रकार ने दम तोड़ दिया

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पत्रकार विनय श्रीवास्तव की ऑक्सीजन के अभाव में तडफ तडफ कर दर्दनाक मौत हो गई। पत्रकार के बिस्तर के आसपास उनके परिजन रोते बिलखते रह गए। लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार विनय श्रीवास्तव की मौत से पत्रकार जगत में एक बार फिर सन्नाटा छा गया है।


वह अंतिम ट्वीट


कोरोना कंट्रोल करने के लिए देश फिर से चला लॉकडाउन की ओर ,घोषणा का इंतजार


नई दिल्ली । भारत में एक दिन में 2.60 लाख से अधिक कोरोना के केस सामने आए हैं। कोरोना की बढ़ती इस भयावह रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर से देश में लॉकडाउन की आहट सुनाई देने लगी है। फिलहालए देश की करीब 57 फीसदी आबादी पाबंदियों की जद में हैए मगर जिस तरह से कोरोना बेलगाम हो चुका हैए ऐसे में सरकार के पास एकमात्र विकल्प लॉकडाउन बचता है। 

एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्रीअमित शाह से पूछा गया कि  पिछले साल की तरहए कोरोना को नियंत्रित करने के लिए क्या लॉकडाउन ही विकल्प है, 


हम कई स्टेकहोल्डर्स के साथ चर्चा कर रहे हैं। शुरू में लॉकडाउन का उद्देश्य अलग था। हम बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर और उपचार की रेखा तैयार करना चाहते थे। तब हमारे पास कोई दवा या टीका नहीं था। अब स्थिति अलग है। फिर भीए हम मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। आम सहमति जो भी होगी । हम उसी के अनुसार आगे बढ़ेंगे। मगर जलदबाज़ी में लॉकडाउन करने जैसी स्थिति नहीं दिख रही।

इससे पहले कोरोना की पहली लहर के दौरान कई पहल हुईं। आपातकाल वाली चीजें अब नहीं हैघ् इसपर वह बोले. यह सच नहीं है। मुख्यमंत्रियों के साथ दो बैठकें हुईं और मैं भी मौजूद था। अभीए राज्य के राज्यपालों के साथ एक बैठक हुई थी। सरकारों के समर्थन के लिए सामाजिक क्षेत्र में शेयरहोल्डर्स  को आगे बढ़ाने के लिए हमारी बैठक हुई है। टीकाकरण के मोर्चे पर वैज्ञानिकों के साथ बात हुई है और चिकित्सा प्रोटोकॉल में सुधार के लिए एक बैठक हुई है। इससे लड़ने की तैयारी पूरी तरह से की जा रही है। इस समय संक्रमण की गति इतनी अधिक है कि यह लड़ाई थोड़ी मुश्किल है। लेकिन मुझे भरोसा है कि इस पर हमारी जीत होगी।

इंटरव्यू में गृहमंत्री से पूछा गया कि. कोरोना के नए वैरिएंट को अधिक भयानक बताया जा रहा है। क्या आप इसके बारे में चिंतित हैं , उन्होंने कहा कि. हर कोई चिंतित है। मुझे भी इसकी चिंता है। हमारे वैज्ञानिक इससे लड़ने के लिए काम कर रहे हैं। मुझे भरोसा है कि हम जीतेंगे।  मुझे लगता है कि उछाल मुख्य रूप से वायरस के नए म्यूटेंट के कारण है। कई देशों में उछाल देखा जा रहा है। वैज्ञानिक इसका अध्ययन कर रहे हैं और इस पर एक निष्कर्ष समय से पहले होगा।

सूखी खांसी हमेशा कोरोना का लक्षण नहीं


मुजफ्फरनगर । इस समय बदलते मौसम में सूखी खांसी आम बात है। लेकिन आज-कल कोरोना की दहशत में डराने लगी है क्योंकि कोरोना महामारी के कई सिम्पटम्स में से एक सूखी खांसी भी है। ऐसे में अगर हम घरेलू उपाय की मदद लें तो इससे छुटकारा पाया जा सकता है।

अदरक करती है फायदा - बताया जाता है कि अदरक से खांसी कम करने में काफी मदद मिलती है। इसलिए लोग अदरक की चाय पीना पसंद करते हैं। साथ ही अगर शहद के साथ अदरक की चाय पी जाए तो बहुत फायदा करती है। लेकिन ध्यान रहे ज्यादा चाय से पेट खराब हो सकता।

शहद करता है फायदा - खांसी के समय शहद का सेवन रामबाण है। इसके एंटीऑक्सीडेंट तत्व खांसी से लड़ने में मदद करते हैं। इसके अलावा गले की खराश भी कम होती है। इसलिए हर्बल टी या नींबू पानी में शहद मिलाकर दिन में एक से दो बार पीना चाहिए।

नमक पानी से करें गरारा - सूखी खांसी का इलाज है गर्म पानी में नमक घोलकर उससे गरारा करना। इससे गले की खुजली मिटती है। साथ ही लंग्स में जमा कफ भी कम होने लगता है। नमक पानी के गरारे करने से गले में होने वाले टॉन्सिल में भी आराम मिलता है।

देशद्रोहियो पर हो कार्यवाही :- मनीष चौधरी

 









मुजफ्फरनगर l पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले देशद्रोहियों को 20 अप्रैल तक गिरफ्तार किया जाए नहीं तो 21 अप्रैल को थाना रतनपुरी में होगी तिरंगा डेलिगेशन यात्रा; समाज सेवी मनीष चौधरी

मुजफ्फरनगर की भोपा रोड स्थित समाजसेवी मनीष चौधरी ने श्री राम भवन कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता पंडित शेखर जोशी व संचालन सुरेंद्र मित्तल ने किया । जिंसमे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि 4 दिन पहले खतौली रतनपुरी थाना क्षेत्र के गांव चंदसीना में कुछ देशद्रोहियों द्वारा पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी की गई जिसकी कड़े शब्दों में घोर निंदा करते हुए ऐसे देशद्रोही कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए। यदि 20 अप्रैल तक उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो 21 अप्रैल को समाजसेवी मनीष चौधरी अपनी टीम के साथ भारत की शान में तिरंगा डेलीगेशन यात्रा रतनपुरी थाने पर विरोध प्रदर्शन करेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। सभा मे प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी , पंडित शेखर जोशी , सुरेंद्र मित्तल , आकाश धीमान , विक्की चावला, राजेन्द्र प्रताप , कुणाल चौधरी, अशोक विश्वकर्मा, भूरा, आदि उपस्थित रहे।



अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दूसरे दिन भी मास्क नहीं तो सामान नहीं के दुकानों पर चिपकाए स्टीकर

 



मुजफ्फरनगर l  अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर के द्वारा आज दूसरे दिन नई मंडी चो डी गली से अभियान शुरू किया गया जिसमें दुकानदारों को मास्क नहीं नहीं तो सामान नहीं के स्टीकर चिपका कर वमास्क बांटकर सभी दुकानदारों के व आम जनता को जागरूक किया अभियान की शुरुआत प्रदेश मंत्री संजय मित्तल जिलाध्यक्ष महेश चौहान के द्वारा की गई उन्होंने कहा कि मास्क और 2 गज की दूरी ही हमारी जान बचा सकती है दुकानों पर व रास्तों पर चलते हुए जो भी व्यक्ति या महिला बिना मास के दिखाई दिए उनको मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया व मास्क दिए आज का अभियान नई मंडी इकाई के अध्यक्ष इंद्रसेन बिंदल जी के यहां से किया गया अभियान में संजय मित्तल महेश चौहान जयपाल शर्मा नीरज बंसल अंशुमन अग्रवाल अजय गोयल डॉ पुनीत बुद्धा विनय मित्तल दीपक जैन मुदित जैन दिनेश बंसल मनीष अग्रवाल मदन लाल बंसल सतीश बंसल आदि व्यापारी उपस्थित थे

देशभर में कोरोना की दूसरी लहर का महाविस्फोट,रिकॉर्ड 2.61 लाख मामलें, मौतों का आकड़ा भी बढ़ा

 


नई दिल्ली l देशभर में कोरोना की दूसरी लहर लगातार कहर बरपा रही है l देश भर में सभी रिकॉर्ड तोड़ कर करोड़ों में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है l 

कोरोना की दूसरी लहर हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। जिस रफ्तार से कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, वह देश की टेंशन बढ़ाने वाली है। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, देश में शनिवार रात 12 बजे तक 24 घंटों में कोरोना के रिकॉर्ड 2,60,553 नए मामले सामने आए, जिससे देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,47,82,461 हो गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में नए संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। यह पहली बार है जब नए मामले ढाई लाख से अधिक दर्ज किए गए।

आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को इस अवधि में 1493 मरीजों की मौत हो गई।

पंचायत चुनाव की जंग के लिए भारी सुरक्षा, पोलिंग पार्टियों की रवानगी का काम शुरू


मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियों की रवानगी के साथ ही चुनावी प्रक्रिया अंतिम रूप ले रही है। सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल के साथ सभी अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स मौजूद रहेगा।

जिले में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुटा है। जनपद में जोनल व सैक्टर स्कीम लागू की गयी है। एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय व एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स ने शहर व देहात क्षेत्र में पैदल फ्लैगमार्च किया। एसपी सिटी ने फोर्स के साथ शहर के सभी गांवों पैदल मार्च करते हुए लोगों से बातचीत भी की है। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि जनपद में मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए प्रत्येक मतदान केन्द्र पर भारी फोर्स तैनात रहेगा। चुनाव में सुरक्षा के मद्देनजर 5 कम्पनी पीएसी, 2 दो कम्पनी आरआरएफ, शामली, हापुड, सहारनपुर, बुलदंशहर व मेरठ से अतिरिक्त फोर्स मंगाया गया है। अन्य पांच जनपदों व मुजफ्फरनगर जनपद से कुल 12 हजार पुलिसकर्मी चुनाव में ड्यूटी करेगे। अतिसंवेदनशील मतदान केन्द्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स व पीएसी की तैनाती की गयी है। इसके अलावा जनपद में 200 कलस्टर मोबाइल ड्यूटी पर तैनात रहेगी। प्रत्येक थाने पर दो अतिरिक्त कलस्टर मोबाइल की ड्यूटी लगायी गयी है। वहीं किसी तरह की समस्या से निपटने के लिए रिजर्व फोर्स को पुलिस लाइन में तैनात किया गया है। मतदान के दौरान गडबडी करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।

सपा प्रत्याशी व जेल में बंद आईपीएस अधिकारी की पत्नी का निधन


लखनऊ । अयोध्या जेल में बंद आईपीएस अरविंद सिंह यादव की पत्नी तथा सपा की जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी प्रियंका सेन का निधन हो गया। 

कोरोना से मौत की आशंका है। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना इनायतनगर के भिटारी गांव की निवासी हैरिंग्टनगंज तृतीय से जिला पंचायत सदस्य सपा पार्टी से समर्थित प्रत्याशी थी प्रियंका, स्वर्गीय मित्रसेन यादव की बहू थी।

आज का पंचांग और राशिफल 18 अप्रैल 2021



🌞~ *आज का पंचांग* ~🌞

⛅ *दिनांक 18 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 10:34 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा 19 अप्रैल प्रातः 05:02 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - अतिगण्ड शाम 07:56 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:24 से शाम 06:59 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:57* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

*🌞श्री राधा नाम प्रचार ट्रस्ट* 

⛅ *व्रत पर्व विवरण - स्कंद-अशोक-सूर्य षष्ठी*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷  * 🌷

➡ नवरात्रि में कन्या पूजन का विशेष महत्व माना जाता है। बिना इसके नवरात्रि पूजा या फिर व्रत पूरा नहीं माना जाता है। नवरात्रि में मां दुर्गा की विधि विधान पूजा कर आठवें नवरात्रि या फिर नौवें नवरात्रि के दिन कन्याओं का पूजन कर उन्हें भोग लगाया जाता है। धर्म ग्रन्थों के अनुसार 3 साल से लेकर 9 साल तक की कन्याओं को माता का स्वरूप माना गया है। नवरात्रि में आप 1 से लेकर 9 कन्याओं तक का पूजन कर सकते हैं।

शास्त्रों में एक कन्या की पूजा से ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, दो की पूजा से भोग और मोक्ष, तीन की पूजा से धर्म, अर्थ व काम, चार की पूजा से राज्यपद, पांच की पूजा से विद्या, छ: की पूजा से छ: प्रकार की सिद्धि, सात की पूजा से राज्य, आठ की पूजा से संपदा और नौ की पूजा से पृथ्वी के प्रभुत्व की प्राप्ति होती है। कन्या पूजन अष्टमी या नवमी किसी भी दिन किया जा सकता है।

दो साल की कन्या कुमारी, तीन साल की त्रिमूर्ति, चार साल की कल्याणी, पांच साल की रोहिणी, छ: साल की कालिका, सात साल की चंडिका, आठ साल की शाम्भवी, नौ साल की दुर्गा और दस साल की कन्या सुभद्रा मानी जाती हैं।

🌤

🙏🏻 *

   🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🌷 *चैत्र नवरात्रे* 

🙏🏻 *भय का नाश करती हैं मां कात्यायनी*

*नवरात्रि के षष्ठी तिथि पर आदिशक्ति दुर्गा के कात्यायनी स्वरूप की पूजा करने का विधान है। महर्षि कात्यायनी की तपस्या से प्रसन्न होकर आदिशक्ति ने उनके यहां पुत्री के रूप में जन्म लिया था। इसलिए वे कात्यायनी कहलाती हैं। नवरात्रि के छठे दिन इनकी पूजा और आराधना होती है। माता कात्यायनी की उपासना से आज्ञा चक्र जाग्रृति की सिद्धियां साधक को स्वयंमेव प्राप्त हो जाती हैं। वह इस लोक में स्थित रहकर भी अलौलिक तेज और प्रभाव से युक्त हो जाता है तथा उसके रोग, शोक, संताप, भय आदि सर्वथा विनष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

यदि आर्थिक संकट या कर्ज के बोझ से दबे हों तो नवरात्रि में मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें।

अगर आप चाहते हैं क‍ि आपकी मनोकामना पूरी हो जाए। या देवी से क‍िसी मन्‍नत के पूरी होने की प्रार्थना कर रहे हैं, तो नवरात्रि के 9 द‍िनों में से कभी भी देवी के मंदिर में लाल पताका जरूर चढ़ाएं। ऐसा आप घर के मंद‍िर में भी कर सकते हैं और देवी मां के मंद‍िर में भी। वहीं मन की कोई आस पूरी न हो पा रही हो तो नवरात्रि में पूरे कुछ दिन पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी को भोग लगाएं और बाद में इस भोग का सेवन सिर्फ आप करें।

🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्र की षष्ठी तिथि यानी छठे दिन माता दुर्गा को शहद का भोग लगाएं ।इससे धन लाभ होने के योग बनने हैं ।*

 

     

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

 आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज ऑफिस में कुछ नए अधिकार दिए जाएंगे और प्रमोशन भी मिल सकता है। संतान के विवाह संबंधी चिंता आज समाप्त होगी, लेकिन परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है। माता जी के साथ कुछ  वैचारिक मतभेद हो जाने की वजह से परिवार में अशांति का माहौल रहेगा। मामा पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। प्रेम जीवन में कुछ तनाव हो सकता है, जिसकी वजह से आपका मन आपके कामकाज में नहीं लगेगा , लेकिन परेशान ना हो। सायंकाल तक तनाव तमन्ना समाप्त हो जाएगा। आज आपको अपने परिवार के  सदस्यों से बहस बाजी में ना पड़कर उनकी सलाह को मानना आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा। यदि आज आप अपने व्यापार में कोई नई डील फाइनल करने जा रहे हैं, तो वह आपके लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है, इसलिए सावधान रहें।

मिथुन 

आज यदि आपने कोई मकान व दुकान खरीदने का मन बना रखा है, तो उसमें सफलता मिलेगी और भविष्य में इसका भरपूर लाभ भी मिलेगा। आपका लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आपको किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों से दूर रहना होगा, नहीं तो आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज कुछ शत्रु परेशान करने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए अपने काम को जल्दबाजी से ना करे, धैर्य रखकर करें।

कर्क 

आज आपके व्यापार को किसी बुजुर्ग की सलाह से बड़ा लाभ मिल सकता है। विदेशी व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। राजनीतिक लोगों से संबंध बनेंगे और सामाजिक क्षेत्र में भी आपका दायरा चारों ओर फैलेगा। इसके लिए आप पर्यत्न करते रहें। किसी भी गलतफहमी को पैदा ना होने दें। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ हर्षोल्लास में व्यतीत करेंगे। यदि आपने कोई पार्ट टाइम बिजनेस शुरू किया है, तो उसमें आपको फायदा होगा। आज आप अपने घर की जरूरतों के लिए कुछ सामान की खरीदारी कर सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको अपने परिवार के किसी सदस्य से अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है, जिससे आपका आर्थिक बोझ भी कम होगा और आपका मन प्रसन्न होगा। कपड़ा व्यापार कर रहे व्यापारियों को आज आर्थिक लाभ हो सकता है और प्रेम जीवन आनंदमय रहेगा, लेकिन आपको अपनी व अपने परिवार के सदस्यों के सेहत का ध्यान रखना होगा और भीड़भाड़ वाली जगहो पर जाने से बचना होगा। आज आपके कार्यक्षेत्र में आपके किसी शत्रु को आपकी प्रगति से जलन हो सकती है, इसलिए सभी से अच्छा व्यवहार करें, नहीं तो वह आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार का वातावरण अच्छा रहेगा और रिश्ते में मजबूती आएगी। यदि पारिवारिक संपत्ति से संबंधित भी कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज महिला सहकर्मी व अधिकारी सहयोग कर सकते हैं । आज आपको अपने आसपास के माहौल को खुशनुमा बनाए रखने का प्रयास करना होगा। गाया आपके कार्यक्षेत्र में आज कोई नया परिवर्तन हो सकता है, जो आपको आश्चर्य में डाल सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में जीवन साथी की सलाह आपके लिए मददगार साबित होगी और व्यवहारिक सोच से आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यदि लंबे समय से आपके घर के कुछ कार्य लटके हुए थे, तो आज आपको उन्हें पूरा करने का समय मिलेगा। रोजगार के क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से आ रही समस्याए आज समाप्त होगी। आपके अंदर नेतृत्व क्षमता का भी विकास होगा और व्यवहार में आपके द्वारा किए गए परिवर्तन आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगे। संतान को अपने भविष्य में आगे बढ़ते देख आपके मन मे प्रसन्नता रहेगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। रोजगार के क्षेत्र में अस्थिरता के कारण मन परेशान हो सकता है। भाइयों तथा मित्रों की मदद के लिए नए अवसर मिलेंगे, जिससे आपका भविष्य मजबूत होगा। रिश्तेदारों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। सायंकाल का समय आप धार्मिक कार्यों में अपना मन लगा सकते हैं। छात्रों को एकाग्रता के साथ प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनी होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए अच्छे विवाह के प्रस्ताव मिलेंगे। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में घर के सभी दायित्वों को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। व्यापार में नई चीज शामिल करने से स्थिति आपके पक्ष में नजर आएंगी और पुरानी देनदारियों से भी आप मुक्त हो सकते हैं। लव लाइफ में आपको कोई उपहार मिल सकता है, जिसकी वजह से नई ऊर्जा का संचार होगा और प्रेम जीवन सुखमय होगा। घर के लिए कुछ जरूरी चीजों की खरीदारी करेंगे, लेकिन उसमें पहले आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा। कार्य क्षेत्र में नए प्रोजेक्टों पर आपके सुझावों का स्वागत होगा और आपको उसमें नेतृत्व करने को भी कहा जा सकता है। भाई व बहन के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल होगा।

मकर 

आज का दिन आपको अपने आलस्य को दूर भगाकर आगे बढने का होगा। अपने कार्य क्षेत्र के लंबित पड़े कार्य को पूरा करने करना होगा। आपके अधिकारी भी इसमें आपकी मदद कर सकते हैं। यदि आप किसी कानूनी मामले से गुजर रहे हैं, तो स्थितियां आज आपके पक्ष में नजर आएंगी और आप अपनी वाणी से भी सभी को संतुष्ट करने में सफल रहेंगे, लेकिन आज आपको अपने किसी रिश्तेदार व मित्रों को उधार देने से बचना होगा अन्यथा धन वापस आने की संभावना कम है। घर के किसी सदस्य के विवाह के कार्यक्रम में आज आप सम्मिलित हो सकते हैं। जीवनसाथी से प्रेम व स्नेह बनाए रखें।

कुंभ

आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए सफलतादायक रहेगा। आज आपके रिश्ते में सम्मान बढ़ेगा। यदि आपके जीवनसाथी ने आपको अपने परिवार वालों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। पड़ोसियों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और किसी कार्य में उनकी मदद भी मिलेगी। धार्मिक कार्यों में आपका सहयोग मिलने से आपकी ख्याति बढ़ेगी। यदि विदेश में आपका कोई भाई या बहन रहता है, तो उनसे आज मुलाकात हो सकती है। सायंकाल का समय आप अपने भाई बहनो के साथ व्यतीत करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा के लिए हानिकारक हो सकता है। आज आपकी खोई हुई चीज व धन मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। यदि कोई नया व्यापार शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा, लेकिन किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने जीवनसाथी की सलाह अवश्य लें। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बनाकर चलना होगा, नहीं तो भविष्य में मुश्किल आ सकती है। माता पिता के आशीर्वाद से मार्गदर्शन से आज कोई लाभ हो सकता है। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और डॉक्टर से सलाह लेते रहे।



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है

शनिवार, 17 अप्रैल 2021

वैश्य समाज के उत्साही समाज सेवी पंकज गुप्ता का निधन


मुजफ्फरनगर । महाराजा अग्रसेन वैश्य उत्थान सोसाइटी के जिला महामंत्री पंकज गुप्ता का आकस्मिक निधन हो गया। 

समिति ने परिवार को दुख की इस घड़ी में संवेदना प्रकट की और कहा कि उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है।

कोरोना सेंटर में आग से चार मरे


रायपुर। एक कोरोना सेंटर में अचानक आग लगने की घटना में चार लोगों की मौत हो गई। रायपुर के एसपी अजय यादव ने कहा कि एक व्यक्ति की जान झुलसने गई और तीन की मौत दम घुटने से हो गई। आग लगने की यह घटना रायपुर के राजधानी अस्पताल की है।

तीन उम्मीदवारों के खिलाफ मुकदमे दर्ज


मुजफ्फरनगर । प्रचार बंद होने से पूर्व पुलिस ने आचार संहिता व कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले दो प्रधान पद व एक जिला पंचायत पद के प्रत्याशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। शनिवार शाम चुनाव प्रचार बंद होने पर पुलिस ने सख्ती बढा दी है।

शुक्रवार रात नई मंडी कोतवाली पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि गांव बझेडी में प्रधान पद के प्रत्याशी बगैर अनुमति के सभा कर रहे है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि गांव बझेडी में पुलिस पहुंची तो गांव में प्रधान पद के प्रत्याशी साबिर हसन व अपने समर्थकों के साथ बगैर अनुमति के सभा कर रहा है। सभा में कोविड-19 की गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया जा रहा है। इसी तरह दूसरे स्थान पर प्रधान पद का प्रत्याशी सैय्यद हसन अपने समर्थकों के साथ सभा करते हुए मिला। इस सभा में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन नहीं किया जा रहा था। वहीं सभा को बगैर अनुमति के किया गया। पुलिस ने प्रधान पद के दोनों प्रत्याशी व उनके 50-50 समर्थकों के खिलाफ आचार संहिता व कोविड-19 की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इसके अलावा शहर कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा ने बताया कि पुलिस गांव पीनना में गश्त कर रही थी। पुलिस को सूचना मिली कि वार्ड 16 से जिला पंचायत सदस्य पद के लिए चुनाव लड रहे बल सिंह ने चुनाव में लोगों को दवात खिलाने के लिए खाना बनवाया है। पुलिस ने जिला पंचायत पद के प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

प्रधान प्रत्याशी का ससुर लापता, हंगामा


 मुजफ्फरनगर । शहर के नजदीक रामपुर गांव से एक महिला प्रधान प्रत्याशी का ससुर संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए रामपुर तिराहा पुलिस का चौकी का घेराव कर हंगामा किया। पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शान्त किया। छपार थाना क्षेत्र के गांव रामपुर से अनूसूचित जाति के जियालाल की पुत्रवधु सुनिता प्रधानी का चुनाव लड रही है। शनिवार को सुबह छ जियालाल संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने रामपुर तिराहा चौकी का घेराव कर हंगामा करते जियालाल की शीघ्र बरामदगी की मांग की। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शान्त किया। चौकी में लगें सीसीटीवी कैमरे में जियालाल साइकिल पर चौकी के सामने से जाता हुआ दिखाई दिया।

भाजपा ने अंतिम वक्त एक प्रत्याशी बदला

मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी ने मतदान से पूर्व जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक प्रत्याशी बदला है। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि वार्ड 31 से सुदेश को भाजपा का समर्थन दिया गया है।जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ में मंत्री डॉ संजीव बालियान, कपिल देव अग्रवाल व विजय कश्यप तथा सभी विधायकों व पार्टी नेताओं ने समर्थित उम्मीदवारों को विजयी बनाने के लिए अपील की। मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने यह जानकारी दी।



रविवार को खुले रहेंगे जिले के बाजार


मुजफ्फरनगर। प्रदेश में आज रात से लाकडाउन लागू हो रहा है, लेकिन मुजफ्फरनगर में चुनाव के चलते रविवार को लाकडाउन नहीं लगेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने व्यापारियों का यह भ्रम भी दूर किया है कि कल बाजार भी खुलेंगे। सुबह पोलिंग पार्टियों की रवानगी का काम शुरू होना है। इस कारण उत्तर प्रदेश में लोक डाउन के बावजूद मुजफ्फरनगर को लॉक डाउन से अलग रखा गया है। कल बाजार खुले रहेंगे तथा सभी साथ सभी सामान्य गतिविधियां चलती रहेंगी। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक बाहर निकलने से गुरेज करना चाहिए। लोगों को यह नहीं सोचना है लॉक डाउन है या नहीं है। लेकिन उन्हें अपनी सुरक्षा के लिए  तमाम कोविड-19 नियमों का पालन करना अनिवार्य रूप से जरूरी है। ऐसे में घरों से कम से कम निकलें बाजार में ज्यादा भीड़ ना हो। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना लोगों का कर्तव्य है।

जिले नहीं रुक रहा है कोरोना का तूफान, मिले 294 नए मरीज़


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 294 कोरोना पॉजिटिव पाए गए मुजफ्फरनगर में आज टोटल एक्टिव पॉजिटिव केस का आंकड़ा दो हजार से ऊपर कूदा, अब जनपद में 2005 एक्टिंव पॉजिटिव हैं। 
आज मिले कोरोना पॉजिटिव में अवध विहार से दो, लक्ष्मण विहार से तीन, नुमाइश कैंप से चार, प्रेमपुरी से नौ, साउथ भोपा रोड़ से दस, कंबल वाला बाग से तीन, पटेल नगर से नौ, मुनीम कॉलोनी से तीन, नई मंड़ी से छः, बसंत विहार से एक, साईं धाम मंदिर से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से आठ, रैदासपुरी से एक, भगत सिंह मोड़ से दो, सुभाष नगर से दो, मुजफ्फरनगर से एक, एकता विहार से एक, साकेत से पांच, रेवबो बिहार से एक, गांधी कॉलोनी से आठ, साउथ सिविल लाइन से 14, घेरखत्ती से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से दो, अथाउल्ला से एक, गोयल नर्सिंग होम से एक, रेशू विहार से एक, एटूजेड कॉलोनी से पांच, साउथ कॉलोनी से एक, लाल बाग से एक, सदर बाजार से तीन, ब्रह्मपुरी से पांच, रामलीला टील्ला से एक, आनंद भवन से दो, सुल्तानगंज से तीन, द्वारकापुरी से तीन, भरतिया कॉलोनी से एक, लोहिया बाजार से दो, चरण सिंह से एक, कृष्णापुरी से चार, साउथ कृष्णापुरी से तीन, छिपिवारा से एक, खालापार से दो, नया बांस से दो, भगत सिंह रोड़ से तीन, नवाब गंज से दो, जनकपुरी से तीन. इंदिरा कॉलोनी से दो, सुमन विहार से दो, मिक्का विहार से दो, टीचर कॉलोनी से आठ, आवास विकास से छः, दाल मंड़ी से दो, कंबल वाला बाग से पांच, भरतिया कॉलोनी से दो, रामपुरी से दो, जाट कॉलोनी से दो, आदर्श कॉलोनी से छः, अलमासपुर से दो, सुरेंद्र नगर से एक, वाजिदपुर से दो, बुढ़ाना मोड़ से एक, द्वारकासिटी से एक, वर्धमान हॉस्पिटल से एक, फेज फस्ट जानसठ रोड़ से एक, जटमुझेड़ा से एक, शेर नगर से एक, जट नंगला से दो, बहादुरपुर से एक, भंड़ूर से एक, अमित विहार से तीन, चरथावल से छः, पुरकाजी से दो, बघरा से 14, बुढ़ाना से छः, जानसठ से 26, खतौली से 29, शाहपुर से सात कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज 40 वर्षीय शायरा निवासी खतौली की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 2005 हो गई है।

मेरठ का लाल वीरेंद्र कुमार सियाचिन ग्लेशियर में शहीद


मेरठ। जिले के लाल और सियाचिन ग्लेशियर में करीब 20 हजार फीट की ऊंचाई पर देश की सेवा कर रहे सूबेदार वीरेंद्र कुमार शहीद हो गए। 14 अप्रैल की सुबह सांस लेने में उन्हें दिक्कत होने के बाद उन्ह अस्पताल ले जाया गया , जहां उन्होंने अंतिम सांस ली।

रोहटा रोड स्थित सरस्वती विहार फेज- 2 निवासी सूबेदार वीरेंद्र कुमार 143 मध्यम तोपखाना में तैनात थे। वह करीब सात महीने से सियाचिन में तैनात थे। मूल रूप से भदौड़ा गांव के रहने वाले वीरेंद्र अभी तक सेना में 23 वर्ष की सेवा पूरी कर चुके थे। उनके परिवार में पत्नी रीना शर्मा सहित तीन बच्चे है। बड़ी बेटी कशिश 14 वर्ष, मुस्कान 11 वर्ष और एक बेटा विवान सात वर्ष है। शहीद वीरेंद्र कुमार का छोटा भाई कुलदीप शर्मा भी सेना में है। सेना के अधिकारियों के अनुसार उनका पार्थिव शरीर शनिवार शाम को चार बजे तक मेरठ आने की संभावना है।

रोडवेज बसों में आधी सवारी, अंतिम संस्कार में केवल 20 लोगों की अनुमति


लखनऊ। शनिवार रात आठ बजे से लगने वाले 35 घंटे के कोरोना कर्फ्यू के दौरान  कोविड प्रोटोकाल का पालन कराते हुए सार्वजनिक परिवहन खासकर राज्य परिवहन निगम की बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की अनुमति होगी। अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 व्यक्तियों के शामिल होने की अनुमति रहेगी। प्रेस प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया को पास के आधार पर अनुमति होगी। अपर मुख्य सचिव ने यह दिशा निर्देश सभी मंडलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस आयुक्त, सभी जिलाधिकारी, एसएसपी, एसपी, सीएमओ को भेजे हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...