शनिवार, 17 अप्रैल 2021

दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर में कोविड-19 हैल्प डेस्क का गठन

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुपालन में  जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर राजीव शर्मा के निर्देशानुसार जिला स्तर पर दीवानी न्यायालय परिसर  में कोविड-19 महामारी बचाव हेतु सचिव सलोनी रस्तोगी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर द्वारा हैल्प डेस्क का गठन किया गया।  

सचिव, सलोनी रस्तोगी द्वारा अवगत कराया गया कि गरीब, असहाय, एवम् जरूरतमन्द व्यक्यिों को विधिक सहायता एवम् अन्य आवश्यक सेवाओं के लिए हैल्प डेस्क का गठन किया गया है, जिसमें  दो कर्मचारीगण मेमपाल, लिपिक,  अजय कौशिक कनिष्ठ लिपिक, को नियुक्त किया गया है जो नियमित रूप से हैल्प डेस्क में बैठेगे। श्री मेमपाल का मोबाईल नम्बर 9410448764 व अजय कौशिक का मोबाईल नम्बर 8077983714 है। सचिव  द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि माननीय उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, केन्द्र व राज्य  सरकार द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों का पालन सभी व्यक्ति आवश्यक रूप से करें। कोविड-19 का लक्षण पाये जाने पर सैम्पलिंग कराये तथा एक दूसरे से सामाजिक दूरी बनाये रखें।। 

तीन सगे व्यापारी भाईयों की मौत के बाद शव उठाने को तैयार नहीं हुए लोग


लखीमपुरखीरी। कोरोना का डर लोगों के जेहन में इस कदर बैठ गया है कि साधारण मौत पर भी लोग शव के पास जाने से कतरा रहे हैं। लखीमपुर खीरी जिले में तीन व्यापारी भाइयों की मौतों ने परिवार को झकझोर कर रख दिया, इस पर सितम ये कि कोरोना के भय केे चलते शव को उठाना तो दूर लोगों ने उसके पास तक आने तक ही जेहमत नहीं उठाई। 

सूत्रों के अनुसार लखीमपुरखीरी के मोहल्ला शांतिनगर में आठ घंटे में तीन भाइयों की मौत से कोहरात मच गया। शहर के संतोष नगर निवासी व्यापारी सुशील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल और अतुल अग्रवाल की मेला रोड पर आरा मशीन चलती है। तीनों भाइयों के बच्चे नहीं है। सुशील ने एक लड़की, अतुल और अनिल ने एक-एक लड़का गोद लिया था। शुक्रवार की सुबह सबसे पहले छोटे भाई अतुल की मौत हो गई। अतुल की शादी नहीं हुई थी। पड़ोसियों के सहयोग से शव श्मशान घाट तक पहुंचाया गया। अंतिम संस्कार के बाद शाम होते-होते बड़े भाई सुशील की भी मौत हो गई। कुछ लोग दोनों की मौत का कारण समझ पाते कि तीसरे भाई ने भी दम तोड़ दिया। 

अचानक हुई तीन भाइयों की मौत ने लोगों के मन में कोरोना का डर फैल गया। आसपास के लोगों ने शवों के पास जाने से तक से इनकार कर दिया। दोनों की मौत के बाद उन्हें जब पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तो पोस्टमार्टम करने से भी इनकार कर दिया गया। मोहल्लों वालों ने पैसा इकट्ठा करके लावारिस लाश ढोने वाले कमरुद्दीन को बुलाया। उसे पैसा देकर दोनों के शवों को लावरिस में अंतिम संस्कार करवाया। अस्पताल प्रशासन ने कोरोना से मौत होने की बात से इनकार किया है। हालांकि तीनों की मौत कैसे हुई अभी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। एक साथ तीन मौतों से पूरे मोहल्ले चीत्कार मच गई। 

नई गाइड लाइनः 35 घंटे लॉकडाउन के दौरान सिर्फ इनको रहेगी छूट


लखनऊ। कोरोना की चेन तोड़ने के लिए प्रदेश में शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू होने वाला कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान बिना किसी जरूरी काम के बाहर निकलने वालों के साथ सख्‍ती की जाएगी लेकिन सिर्फ अपने कार्यस्‍थलों को जा रहे या लौट रहे श्रमिकों, प्रतियोगी परीक्षा देने जा अभ्‍यर्थियों, आवश्‍यक सेवाओं से जुड़े लोगों, पंचायत चुनाव की पोलिंग पार्टियों सहित कई लोगों को शर्तों के साथ आवाजाही की छूट रहेगी। प्रतियोगी परीक्षा के अभ्‍यर्थियों के लिए उनका आईडी ही कर्फ्यू पास माना जाएगा। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना कर्फ्यू को लेकर अधिकारियों को कई निर्देश दिए हैं। शादी-ब्‍याह के बारे में जारी निर्देर्शों के मुताबिक शनिवार-रविवार के दिन सभी वैवाहिक समारोह बंद स्थानों के अंदर अधिकतम 50 व्यक्तियों के साथ और खुले स्थानों पर 100 लोगों के साथ कराने होंगे। इस दौरान मास्क, सामाजिक दूरी और सैनिटाइजर के उपयोग अनिवार्य होंगे। सभी तरह की परीक्षाओं के लिए इजाजत दी जाएगी और इनमें शामिल होने वालों को आईडी कार्ड के साथ जाने की अनुमति दी जाएगी। सार्वजनिक परिवहन विशेष रूप से परिवहन निगम की बसों को 50 फीसदी क्षमता के साथ चलाने की इजाजत होगी। अंतिम संस्कार के लिए अधिकतम 20 लोगों को ही जाने की इजाजत दी जाएगी।

कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य स्वाओं, सफाई आदि से जुड़े कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, दफ्तर बंद रहेंगे। इस अवधि में जिले स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर तथा चीनी मिलों द्वारा स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग की जाएगी। 

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए। इसका पालन नहीं करने पर पहली बार 1000 रुपये जुर्माना तथा दूसरी बार अधिकतम 10000 रुपये तक जुर्माना किया जाए। मास्क की अनिवार्यता लागू कराने के लिए थानाध्यक्षों को उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्य मार्ग, चैराहों तथा बाजार का निरीक्षण कर मास्क की अनिवार्यता को लागू कराएंगे। 

प्रत्येक जिले में राजस्व विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के शासनादेश के मुताबिक क्वारंटाईन सेंटर की स्थापना आज ही यानी गुरुवार रात तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिन जिलों से गुरुवार रात तक इसकी सूचना  नहीं दी जाती है वहां के जिलाधिकारी और संबंधित राजस्व अधिकारी जिम्मेदार होंगे। 

पुलिस कर्मियों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा जिले स्तर पर पुलिस अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन में कैंप लगाकर टेस्टिंग आदि कराने को कहा है। पुलिस लाइन, पुलिस चैकी, थाना, पुलिस आफिस पर फागिंग प्रतिदिन अग्निशमन विभाग से कराने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी, निजी अस्पतालों, निजी मेडिकल कालेजों में आक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था जिले के ड्रग इंस्पेक्टरो को कराने को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा है कि नर निगमों में कोविड-19 से बचाव के लिए संसाधनों की आवश्यक्ता है। नगर निगमों से कहा है कि वह तत्काल मांग पत्र नगर विकास विभाग और राजस्व विभाग को भेजें। 

सरकार ने कई जरूरी दवाओं के दाम घटाए


 नई दिल्ली। दवाईयों की कालाबजारी रोकने और सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कुछ उपाय किए हैं ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल राज्यों को ऑक्सीजन की सप्लाई को लेकर एक हाई लेवल बैठक की, जिसमें राज्यों के साथ तालमेल बिठाने का निर्देश दिया है। अब केंद्र सरकार ने कोरोना के मरीजों के लिए जरूरी दवाई रेमडेसिविर के दाम को 5400 से घटाकर 3500 से नीचे कर दिया है।

सरकार ने कैडेलिया हेल्थकेयर लिमिटेड की दवाई REMDAC की कीमत 2800 रुपए से घटाकर 899 कर दिया है। इसके अलावा सिंजेन इंटरनेशनल लिमिटेड की दवाई RemWin को 3950 से घटाकर 2450, सिप्ला लि. की CIPREMI को 4000 से घटाकर 3000, Mylan फार्मासुटिक्लस लि. की DESREM की कीमत को 4800 रुपए से घटाकर 3400 कर दिया गया है। 

केंद्र सरकार ने JUBI-R के दाम में भी 1300 रुपए की कटौती की घोषणा की है। यह दवाई पहले 4700 रुपे में मिलती थी, जो कि अब 3400 रुपए में मिलेगी। सरकार ने इसके अलावा COVIFOR के दाम में भी कटौती की है। यह दवाई अब 5400 रुपए की जगह सिर्फ 3490 रुपए में मिलेगी।

भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल की कोरोना के चलते तबियत खराब होने पर मेरठ भर्ती



मुजफ्फरनगर। भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल की कोरोना के चलते तबियत खराब होने पर मेरठ के लोकप्रिय हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। आपको बता दें कि वो बीते तीन अप्रैल को कोरोना पॉजिटव हुए थे। कल से दोपहर से मुजफ्फरनगर मेडिकल कालेज बेगराजपुर में इलाज चल रहा था ।



मुजफ्फरनगर में स्वास्थ्य विभाग का खेला , सैंपल लिया नहीं और रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव



मुजफ्फरनगर। स्वास्थ्य विभाग की एक और घोर लापरवाही सामने आई है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि पुत्र वधू वंशिका अग्रवाल पत्नी अभिषेक अग्रवाल का कोरोना का कोई सैंपल ही नहीं लिया गया और नेट पर आज आई रिपोर्ट पॉजिटिव दिखा दी गई स इससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली एवं कर्तव्य निष्ठा पर सवालिया निशान खड़े होते हैं जो समाज के लिए दुखदाई और घातक है

पीएचसी पर सीएमओ के निरीक्षण में चिकित्सक व स्टाफ मिले गायब

  


मुजफ्फरनगर। कोरोना के बीच मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ महावीर सिंह फौजदार द्वारा आज  नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों की कलई खुल गई। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर का निरीक्षण किया तो प्रातः 9ण्20 तक भी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद था और उस पर ताला लगा हुआ था। निरीक्षण में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात डाॅ मलका अरोरा चिकित्सा अधिकारीए अविनाश भारद्वाज फार्मासिस्टए अजय कुमार लैब टेक्नीशियनए स्टाफ नर्स प्रीति शर्माए स्टाफ नर्स रमारानीए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संदीपए उषा रानी व भानु सभी अनुपस्थित मिले। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुभाष नगर के समस्त स्टाफ का 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए और सभी से स्पष्टीकरण मांगा गया। इसके पश्चात मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा आज नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरी का भी औचक निरीक्षण किया गया जहां पर चिकित्सा अधिकारी डाॅ सन्नवर ए एएनएम पिंकी रानीए कंचनए पूनमए रितु रानी एवं रेखा रानी अनुपस्थित मिलेए जिनका 1 दिन का वेतन रोकने के आदेश दिए गए और स्पष्टीकरण मांगा गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खालापार का भी निरीक्षण किया गयाए जहां पर लैब टेक्नीशियन सूर्य प्रकाश भारती अनुपस्थित मिले जिनसे स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में कोरोना काल में इस तरह की लापरवाही घोर निंदनीय हैए अगर आगे से इस तरह की लापरवाही कहीं उजागर हुई तो उनके विरु; अत्यंत कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी तथा जनपद में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारीए पैरामेडिकल स्टाफए एवं कर्मचारी से ससमय से अपनी ड्यूटी करना सुनिश्चित करें।

कोतवाली नगर के गावों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च



 मुजफ्फरनगर । जनपद में त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शान्ति सुरक्षा कानून व्यवस्था के द्रष्टिगत एसपी सिटी सीओ, सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट  द्वारा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के गावों में भारी पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के मतदान केन्दों का भी निरीक्षण किया गया। पुलिस बल द्वारा सभी प्रत्याशियों को सख्त हिदायत दी गयी कि चुनाव के दौरान यदि कोई प्रत्याशी चुनावी प्रक्रिया को वाधित करता है तो उसके विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। ।

जिले में युद्ध स्तर पर चला सैनिटाइजेशन का कार्य



मुजफ्फरनगर । कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव के दिशा निर्देश पर जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार के नेतृत्व में सभी ब्लॉकए ग्रामीण क्षेत्र में मतदान स्थलए 118 कंटेनमेंट जोन में युद्ध स्तर पर चल रहा है सैनिटाइजेशन का कार्य। सभी ग्राम पंचायत सचिव सैनिटाइजेशन के कार्य को प्रमुखता से करा रहे हैं। जनपद में पंचायत चुनाव के दृष्टिगत सभी बूथ और आसपास के क्षेत्र में  एंटी लारवा छिड़कावए सैनिटाइजेशन और फॉगींग का कार्य लगातार चल रहा है।

प्रचार के दौरान प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या, विपक्षी भी जख्मी

 


प्रतापगढ़ ।  चुनाव प्रचार के दौरान बीडीसी सदस्य पद के 2 प्रत्याशियों में गोलियां चल गईं। एक युवक की मौत हो गई जबकि विपक्षी प्रत्याशी पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है।

जेठवारा थानाक्षेत्र के नौतरवा सिंधौर निवासी वकील उर्फ मुंडा की पत्नी हसीना बेगम बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं। पांती गांव निवासी शरीफ का बेटा एनुलहसन ;38द्ध भी बीडीसी सदस्य का चुनाव लड़ रहा है। दोनों प्रत्याशियों का काफिला शनिवार सुबह करीब 10 बजे प्रचार के दौरान फूलपुर में शमशाद के घर के पास आमने.सामने हुआ तो मारपीट के साथ फायरिंग हो गई।

हसीना बेगम के पक्ष के उमरखान के बेटे वहीद ;40द्ध के कंधे व सीने के बीच गोली लग गई। जबकि एनुलहसन के पैर में गोली लगी। वहीद को जिला अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। एनुलहसन को बाघराय सीएचसी ले जाया गया। वहां से डॉक्टर ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया। पुलिस मौके पर तैनात कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

जिले में लॉक डाउन नहीं पर सख्ती लॉक डाउन जैसी होगी

 मुजफ्फरनगर l जिलाधकारी सेल्वा कुमारी जे ने जानकारी दी कि मुजफ्फरनगर में रविवार का लोक डाउन लागू नहीं किया जाएगा।


इस संबंध में जिलाधिकारी की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गई है जिसकी जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि शासन द्वारा जो गाइडलाइन जिलों को भेजी गई है उसमें स्पष्ट किया गया है कि जिन जनपदों में पंचायत चुनाव चल रहे हैं वहां पर रविवार लॉक डाउन की आदेश लागू नहीं रहेगा इसलिए निर्णय लिया गया है कि पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में रविवार का लॉकडाउन लागू नहीं किया जाएगा उन्होंने बताया कि जनपद में 19 अप्रैल को पंचायत चुनाव के 4 पदों के लिए मतदान संपन्न कराया जाना है उन्होंने बताया कि रविवार का लोक डाउन नहीं होने के बावजूद भी प्रशासन अनावश्यक आवागमन की इजाजत नहीं देगा।

कोरोना काल के मसीहा सोनू सूद कोरोना संक्रमित

 


मुंबई l कोरोना काल में लोगों की हर संभव मदद करने वाले अभिनेता सोनू सूद कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने एक ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद प्रशंसक उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। सोनू सूद ने हाल ही में अमृतसर में कोविड 19 की पहली डोज ली थी।

चेयरमैन अंजू अग्रवाल के निगेटिव परिजनों को बता दिया पाॅजिटिव

 





मुजफ्फरनगर। देश के साथ-साथ अपने नगर में भी कोरोना संक्रमण के दौर में यदि कर्णधारो के द्वारा अपने नियत कर्तव्यों के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही स्वास्थ्य विभाग जैसे महत्वपूर्ण मुख्य विभाग के द्वारा बरती जाएगी तो यह नगर वासियों के लिए एक घातक संकेत है। नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि ऐसा ही कुछ वाक्या उनके परिवार के साथ किया गया है। लेकिन अफसोस है कि जब नगर की प्रथम नागरिक चेयरमैन के साथ ही लापरवाही बरतते हुए नेगेटिव परिवार को पॉजिटिव घोषित कर दिया गया तथा पूरे समाचार पत्रों में यह सब वर्णित हुआ। यह बहुत दुर्भाग्य ही कहा जाएगा । हुआ यू कि दिनांक 13 अप्रैल 2021 को मेरे परिवार का कोरोना सैंपल लेने पर मेरे पुत्र अभिषेक अग्रवाल एवं पोत्री पीयू अग्रवाल को पॉजिटिव घोषित किया गया । इस पर सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मेरा पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन हो गया 13 अप्रैल को सैंपल लेने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरे परिवार की कोई खैर खबर इस बीच नहीं ली गई तथा ना ही कोई दवाई आदि भेजी गई सअपने प्राइवेट चिकित्सक से मेरा बेटा और पोत्री उनके ट्रीटमेंट में रहे तथा एक चेयरमैन के रूप में अपनी नैतिक जिम्मेदारी को समझते हुए घर से बाहर नहीं गई । 13 अप्रैल 2021 को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कोरोना की गाइडलाइन तथा निर्देश जनता में जन जागरूकता के उद्देश्य से वर्चुअल बैठक का आयोजन था, जिसमें शाम 5.00 बजे एनआईसी में नगर मजिस्ट्रेट एवं प्रभारी अधिकारी स्थानीय के द्वारा मुझे भी आमंत्रित किया था परंतु इससे पहले ही मेरे बेटे और पोत्री को कोरोना पॉजिटिव घोषित कर दिया गया था। इसलिए मैं मीटिंग में भी प्रतिभाग नहीं कर सकी । सभी समझते हैं कि जनहित के लिए चेयरमैन का पद कितना महत्वपूर्ण है और जब हिंदू धर्म के नवरात्रे चल रहे हो तथा मुस्लिम धर्म के रमजान चल रहे हो ऐसे में एक चेयरमैन का जनप्रतिनिधि के रूप में पालिका की व्यवस्थाओं को सुचारू करने के लिए और अधिक दायित्व बढ़ जाता है परंतु मेरे घर में कोरोना पॉजिटिव के दृष्टिकोण से मैं जनता की सेवा से इन 6 दिनों में वंचित रही स हालांकि मैंने टेलिफोनिक ,व्हाट्सएप सिस्टम, वीडियो कॉलिंग से अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं के निर्देश देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया स परंतु उसमें मुझे संतुष्टि हासिल नहीं हो सकी। साथ ही घर में एक तनाव बनना भी स्वभाविक होता है, जब इस तरह की बीमारी घोषित की जाती है स मैं अपने दर्द को किन शब्दों में बयां करूं, यह बहुत मुश्किल है। परंतु जब आज 6 दिन के बाद लैब से कोरोना टेस्टिंग की रिपोर्ट आई तो मेरा पुत्र अभिषेक अग्रवाल पुत्री पीयू अग्रवाल नेगेटिव आए सजब एक चेयरमैन के साथ इस प्रकार का कृत्य किया जा सकता है तो नगरीय जनमानस के साथ किस प्रकार का बिहेव किया जा रहा होगा, इसका अंदाजा लगाना बहुत सहज है स मुझे इस सिस्टम पर अफसोस है तथा मन झकझोर रहा है कि पूरे कृत्य के बारे मे योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मिलकर अपने दिल का दर्द बयां करूं और मैं सचेत करना चाहती हूं स्वास्थ्य विभाग को कि वे अपनी कार्यप्रणाली में सुधार करते हुए सजगता पूर्ण कार्य करें सअन्यथा ऐसा ना हो की जनता उग्र हो जाए। उन्होंने कहा कि कई बार तो मेरे मन में यह भी सवाल उठता है कि यह सब कुछ मेरे साथ कुछ गहरी साजिश एवं कूटनीति तो नहीं की जा रही है स क्योंकि ठीक एक साल पहले 12 अप्रैल 2020 को जब कोरोना के चलते देश में लोक डाउन लगा हुआ था और मैं अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए पूर्ण मुस्तैदी के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को साथ लेकर पालिका के जनहित के दायित्व का निर्वहन करने में लगी हुई थी तो मुझे जबरन 12 अप्रैल 2020 की शाम को क्वारंटाइन कर दिया गया था और पुनः ठीक एक साल बाद 13 अप्रैल 2021 को मेरे साथ इसी प्रकार का वाक्यात किया गय। खैर कुछ भी है पर बहुत दुखद है।

नई मंडी पुलिस ने पांच लाख की चुनावी हरियाणवी शराब बरामद की

 




मुजफ्फरनगर। तमाम दावों के बावजूद चुनावी शराब के तस्कर मान नहीं रहे हैं। मतदान से दो दिन पूर्वं नई मंडी पुलिस ने शराब माफियाओ से 5 लाख की कीमत की हरियाणा मार्का कि अंग्रेजी शराब की 80 पेटियां बरामद की है।

बताया गया है कि चैकिंग के दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर व एक कार के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए लगातार मुजफ्फरनगर पुलिस एक्टिव मोड पर है। नई मंडी इंस्पेक्टर अनिल कपरवाँन ने लाखों की शराब बरामद की है। पुलिस का कहना है कि यह अवैध शराब पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए सप्लाई हो रही थी।

आश्रम के सेवक को बंधक बनाकर मारपीट

 मुज़फ्फरनगर-आधी रात को बदमाशों ने आश्रम में घुसकर लूटपाट का प्रयास करते हुए सेवक के साथ मारपीट की। शोरगुल होने पर बदमाश भाग खडे हुए।


भोपा थाना क्षेत्र के शुकतीर्थ स्थित श्रीराम आश्रम में बीती रात अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया। वहां सो रहे सेवक रामपाल को बंधक बनाकर लूट का प्रयास किया। हनुमान धाम के राजीव गुप्ता ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि बीती रात रामपाल आश्रम में सोया हुआ था कि तीन अज्ञात बदमाश आश्रम में घुस आये व मंदिर की चाबियों को मांगा। रामपाल ने कहा कि चाबियां तो उसके पास नहीं है। जिस पर बदमाशों ने रामपाल को तमंचे की बट से मारपीट कर घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची भोपा पुलिस ने घटना की जानकारी की व घायल को अस्पताल भेजकर उसका उपचार कराया। लगातार चोरी व लूट की बढती घटनाओं को लेकर संतों में भारी रोष है। साधु संतों ने बदमाशों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की है।

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा व्यापारीयो की दुकान पर लगाए गए स्टीकर




मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा शिव मूर्ति से शुरू किया गया स्टीकर अभियान *मास्क नहीं तो* *सामान नहीं* जगह जगह घूम कर व्यापारियों की दुकानों पर स्टीकर चिपकाए गए स्टीकर कार्यक्रम का नेतृत्व युवा व्यापारियों के साथ व्यापारी नेता संजय मित्तल ने किया उन्होंने स्टीकर के साथ मास्क का भी वितरण किया तथा रास्ते में या दुकानों पर जो भी बिना मास्क पहने मिला उनको मास्क का वितरण करते हुए उनको मास पहनने के लिए प्रेरित किया तथा व्यापारियों का आह्वान किया की जान बचेगी तो व्यापार करेंगे पहले जान प्यारी है घर पर बच्चे आपका इंतजार कर रहे हैं उन्होंने कहा कि पूर्व की भांति हम सब प्रशासन के साथ मिलकर इसी प्रकार मास्क जागरूकता अभियान जारी रखेंगे नगर अध्यक्ष जयपाल शर्मा व युवा अध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल ने कहा कि स्टीकर अ


भियान जनपद में व नई मंडी क्षेत्र में जारी रहेगा आज शिव चौक के आसपास व सदर बाजार में स्टीकर लगाए गए कल यह अभियान नई मंडी में शाम 5:00 बजे चलेगा आज के अभियान में संजय मित्तल जयपाल शर्मा अंशुमन अग्रवाल डॉ पुनीत बुद्धा महमूद आलम अजय गोयल राजकुमार गुप्ता नीरज बंसल दीपक जैन संदीप गर्ग प्रणय जैन राजीव गोयल शहजाद राहुल मारवाड़ी केतन कर्नवाल विवेक गर्ग पंकज जैन गौरव जैन विकास मोहन आदि काफी व्यापारी उपस्थित रहे



ज्योतिषः जानिए सभी राशियों के लिए क्या लाया है नया सम्वत्!

13 अप्रैल से हिंदू नववर्ष यानि नवसंवत्सर  शुरु हो गया है। जिसके राजा व मंत्री मंगल होंगे। इस बार नया साल बीमारियों के शमन तथा प्राकृतिक लाभ को लेकर आएगा। माॅनसून अच्छा रहेगा। तमाम राशियांे पर इसका अनुकूल प्रभाव पडने की आशा है।  

 मेष राशिः संवत् 2078 का शुरुआती समय आपके लिए अच्छा रहेगा। लेकिन इस समय अपने पहचान वाले से बातचीत के दौरान अपने शब्दों का चयन सोच समझकर करें। वहीं जून-जुलाई में स्वास्थ्य को लेकर कोई बड़ी परेशानी आ सकती है, अतः इस समय खास संभल कर रहें। वहीं जुलाई के मध्य से अगस्त तक का समय धन के संबंध में लाभकारी रहेगा। अक्टूबर-नवंबर का समय आपको नए संबंधों की ओर आकर्षित करेगा। जबकि दिसंबर से साल के अंतिम महीने तक का समय आपके लिए मिलाजुला साबित होगा, इस दौरान जहां कई तरह के लाभ आपको मिलेंगे, वहीं कुछ छोटी परेशानियां भी आपके साथ लगी रहेंगी। 

  वृषभ राशिः वर्ष का शुरुआती समय कुछ परेशानी कारक रहने के साथ ही आपकी निर्णय क्षमता को प्रभावित कर सकता है। वहीं पूरे साल आपको स्वास्थ्य के प्रति सावधानी रखनी होगी। जबकि मई में धन लाभ की संभावना है। जून-जुलाई में आप बिगड़ते कामों को भी बनाने के लिए विशेष क्षमता से कार्य करेंगे। सितंबर अक्टूबर में कुछ जातक नया वाहन या घर खरीद सकते हैं। जबकि दिसंबर व बाद के समय में आप शत्रुओं पर विजय पाने में सफल होंगे। 

मिथुन राशि। आप नये अवसरों के बीच मुनाफा कमाने में कामयाब रहेंगे। स्वास्थ्य की स्थितियां मिलीजुली रहेंगी, पेट व त्वचा से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं। साल के शुरुआती महीने आपको विदेशी स्रोतों से लाभ दिला सकते हैं। जबकि जुलाई-अगस्त के दौरान स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। नवंबर-दिसंबर में नौकरीपेशा लोगों को घर के काम-काज व्यस्त रखेंगे, वहीं कारोबारियों को इस दौरान सफलता प्राप्त हो सकती है। साल के अंतिम महीनों में माता-पिता के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव आने से आपको मानसिक शांति मिलेगी।

कर्क राशिः  कार्यों में देरी की वजह से आप विचलित हो सकते हैं, लेकिन आपको धैर्य का दामन थाम कर रखना होगा। चिंताएं आपके स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती हैं। वहीं इस दौरान जीवनसाथी के प्रति आपका व्यवहार रूखा रहने से तनाव बढ़ सकता है। धन से जुड़े मामले भी इस समय आपको परेशान करेंगे। लेकिन, जून-जुलाई में धन लाभ होने की संभावना बन रही है। नवंबर-दिसंबर में स्वास्थ्य की दुर्बलता के चलते मन में भटकाव आ सकता है। जबकि साल का अंतिम पक्ष आपके लिए खुशखबरी ला सकता है।

सिंह राशिः नया संवत् आपकी उम्मीदों पर खरा उतर सकता है। आपकी स्वास्थ्य समस्याएं इस दौरान दूर हो सकती हैं। जबकि साल के शुरुआती महीनों में आपको यात्रा पर जाने का मौका मिल सकता है। जून और जुलाई का समय आपको धनलाभ देगा। वहीं पारिवारिक मामलों में अक्टूबर-नवंबर में आपको लेकर सतर्क रहना होगा। साल के अंतिम महीनों में वाहन संभल कर चलाने के अलावा आपको अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। 

कन्या राशिः  जीवन में नयी ऊर्जा के चलते आपको सामाजिक स्तर पर सफलता मिलेगी। आप अपने क्षमताओं का सही और पूरा इस्तेमाल इस साल कर पाएंगे। अपने दोस्तों और संपर्कों से आपको लाभ के अलावा कार्यक्षेत्र में भी आपको लाभ होगा। दांपत्य जीवन भी शुभ रहेगा। यात्राओं के चलते कीमती वस्तु खोने की संभावना है। अगस्त में अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा। सितंबर से नवंबर तक का समय मिलाजुला रहेगा। जबकि फरवरी-मार्च में आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। 

 तुला राशिः शुरूआत में आपके लिए कुछ संघर्षों के संकेत हैं। आर्थिक, पारिवारिक और स्वास्थ्य के मोर्च पर सावधान रहना चाहिए। संयमित वाणी का प्रयोग आपको कई परेशानियों से बचा सकता है। वहीं विद्यार्थियों के लिए यह साल सफलतादायक साबित होगा। मई-जून में खर्चों को पर खास ध्यान रखना होगा। अक्टूबर में वाहन दुर्घटना के योग के बीच संभल कर रहना होगा। जबकि साल का अंतिम समय आपके लिए शुभ फल रहेगा, जिसके चलते आपके रुके कार्य बनने से जीवन सामान्य गति की ओर आता दिखेगा।

वृश्चिक राशिः  नया साल आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपने कार्य को करने की ऊर्जा को सकारात्मक पक्ष में लगाएं न कि नकारात्मक पक्ष की ओर। इस दौरान इस साल अंजान लोगों से मित्रता बहुत सोच-समझकर करें। अप्रैल से जून तक काम की व्यस्तता के कारण परिवार के लोगों के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। वहीं नवंबर-दिसंबर में स्वास्थ्य का खास ख्याल रखें। परिवार में तनाव की स्थिति के चलते हर मामले को बातचीत से सुलझाने की कोशिश करें। साल के अंतिम महीने आपके लिए अच्छे साबित होंगे।

 मकर राशिः नव संवत् आपके लिए अच्छा साबित होगा, वहीं कार्यक्षेत्र में अच्छे काम से आपका रुतबा भी बढ़ेगा। लेकिन क्रोध पर नियंत्रण रखें। इस दौरान परिवार के लोग आपका पूरा साथ देंगे। दांप्तय जीवन में भी इस साल सुख की प्राप्ति होगी। लेकिन जुलाई में माता-पिता को कष्ट हो सकता है, उचित होगा उनका ध्यान रखें। इस साल इस राशि के कारोबारी नयी योजनाओं से धन कमा पाएंगे। जबकि नौकरीपेशा लोग अपने संपर्कों के माध्यम से धन कमा सकते हैं।

 धनु राशिः  नव संवत्सर  आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। इस दौरान आपको कॅरियर क्षेत्र में सावधानी बरतने की जरूरत रहेगी। शुरुआती दिनों में कारोबार में लाभ हो सकता है। लेकिन वाद विवाद से बचना होगा। वहीं अप्रत्याशित खर्चे आर्थिक जीवन को प्रभावित करेंगे।  इस पूरे वर्ष स्वास्थ्य को लेकर भी सतर्कता की जरूरत है। जून-जुलाई में कुछ भटकाव का सामना करना पड़ सकता है। जबकि नवंबर-दिसंबर का समय आपके लिए खुशखबरी ला सकता है। जबकि आगे का समय जहां धन लाभ के अवसर देगा, वहीं कुछ परेशानियां भी लेकर आ सकता है।

 कुंभ राशिः आपको सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना होगा। इस साल आप कई कठिन कार्यों को पूरा कर सकते हैं।जिससे आर्थिक पक्ष मजबूत हो सकता है। दांपत्य जीवन की चुनौतियां भी इस साल धीरे-धीरे दूर होंगी। मई और जून में मानसिक तनाव के बीच सामाजिक स्तर मानहानि होने की संभावना है इसलिए हर कार्य सोच-समझकर करें। जून के अंत से जुलाई तक का समय धन लाभ लेकर आएगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से साल के अंत में खानपान पर ध्यान रखना होगा।

मीन राशिः  नव संवत्सर 2078 आपके लिए अनुकूल साबित होगा। इस दौरान मेहनत से जी नहीं चुराना होगा, क्योंकि मेहनत के अनुरूप ही आपको फल भी मिलेंगे। इस दौरान आप यात्राएं कर सकते हैं। जबकि मई-जून के दौरान शारीरिक आलस्य के कारण कुछ काम अटक सकते हैं। जुलाई-अगस्त में आपको लाभ होगा, साथ ही इस समय आप शत्रुओं पर विजय भी प्राप्त करेंगे। दांपत्य जीवन को लेकर आपको संवत्सर 2078 में सावधान रहना होगा, क्योंकि छोटी-छोटी बातों पर मनमुटाव हो सकता है। साल के अंत में आपकी महत्वाकांक्षाएं बढ़ेंगी और आप उनके लिए प्रयास भी करेंगे।


योगी के तीन बड़े अधिकारी भी कोरोना की चपेट में


लखनऊ l उत्तर प्रदेश में  के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बाद अब यूपी के डीजीपी एस सी अवस्थी अपर मुख्य सूचना सचिव नवनीत सहगल और लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश कोरोना की पकड़ में आ गए हैं l lबताया जा रहा है कि इन तीनों अफसरों ने खुद को घर में ही आइसोलेट कर लिया है l दूसरी ओर बरेली एसएसपी रोहित सिंह सजवान भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं बरेली के एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल पहले से ही कोरोना पॉजिटिव चल रहे हैं l

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल व श्रीभगवान शर्मा का गोलोक धाम में स्वागत



मुजफ्फरनगर । श्री श्री गोलोक धाम मंदिर में जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार पंडित श्रीभगवान शर्मा आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस मौके पर राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौजूद थे। वहां उपस्थित अशोक बाठला वरिष्ठ भाजपा नेता, मंडल महामंत्री पवन  छाबड़ा  सतीश सेठी व मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर आदि ने उनका स्वागत किया।

सचिव सूचना विभाग नवनीत सहगल भी हुए कोरोना पॉजिटिव

 


लखनऊ l प्रदेश में कोरोना संक्रमण का हमला योगी सरकार के मंत्रियों एवं अफसरों पर भी जारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की टीम11 का महत्वपूर्ण हिस्सा माने जाने वाले अपर मुख्य सचिव सूचना एवं जनसंपर्क विभाग नवनीत सहगल की रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई है। उन्होंने अपनी जानकारी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए हैं।

पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चलते इस बार रविवार को जिले नहीं लागू होगा लॉक डाउन, आदेश जारी

 मुजफ्फरनगर l जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर होने वाली गति विधियों को लेकर इस रविवार कोरोना कर्फ्यू का पालन नहीं कराया जाएगा l


अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया की कल रविवार को लगने वाला लॉक डाउन, निर्वाचन कर्मियों, पोलिंग पार्टियों की रवानगी,फ़ोर्स की आवाजाही के दृष्टिगत पूर्णतया प्रभावी नही रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश का पालन अगले रविवार से पूर्ण रूप से कराया जाएगा l

उत्तर प्रदेश में 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू आज रात से लागू

 लखनऊ l उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए आज शनिवार रात आठ बजे से 35 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू होगा। यह कर्फ्यू सोमवार सुबह सात बजे तक जारी रहेगा। इस दौरान सख्ती बरते जाने के भी निर्देश जारी किए गए। इसलिए बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकले।


जानिए कौनसी छूट और पाबंदी लागू की गई है 

प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाएं, पंचायत चुनाव से जुड़ी पोलिंग पार्टियों, स्वास्थ्य सेवाओं , सफाई आदि से जुड़े कर्मियों को ही आवागमन की अनुमति रहेगी। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी बाजार, दफ्तर बंद पूर्णतः रहेंगे। इस अवधि में सभी जिलों में जिले स्तर पर अग्निशमन विभाग द्वारा नगर निगम, नगर पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर तथा चीनी मिलों द्वारा स्वच्छता सफाई का विशेष अभियान चलाकर सेनेटाइजेशन व फागिंग की जाएगी।

मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहरों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में मास्क की अनिवार्यता सुनिश्चित कराई जाए। इसका पालन नहीं करने पर पहली बार 1000 रुपये जुर्माना तथा दूसरी बार अधिकतम 10000 रुपये तक जुर्माना किया जाए। मास्क की अनिवार्यता लागू कराने के लिए थानाध्यक्षों को उत्तरदायी बनाने के निर्देश दिए हैं। पुलिस व प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी मुख्य मार्ग, चौराहों तथा बाजार का निरीक्षण कर मास्क की अनिवार्यता को लागू कराएंगे। 

प्रत्येक जिले में राजस्व विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन के शासनादेश के मुताबिक क्वारंटाईन सेंटर की स्थापना आज ही यानी गुरुवार रात तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिन जिलों से गुरुवार रात तक इसकी सूचना नहीं दी जाती है वहां के जिलाधिकारी और संबंधित राजस्व अधिकारी जिम्मेदार होंगे। 

पुलिस कर्मियों में कोरोना के संक्रमण को रोकने के संबंध में की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा जिले स्तर पर पुलिस अधिकारियों को करने के निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन में कैंप लगाकर टेस्टिंग आदि कराने को कहा है। पुलिस लाइन, पुलिस चौकी, थाना, पुलिस आफिस पर फागिंग प्रतिदिन अग्निशमन विभाग से कराने के निर्देश दिए हैं।पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षकों को रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन तथा हवाईअड्डों पर स्क्रीनिंग तथा टेस्टिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सरकारी, निजी अस्पतालों, निजी मेडिकल कालेजों में आक्सीजन की सप्लाई की व्यवस्था जिले के ड्रग इंस्पेक्टरो को कराने को कहा है। मुख्य सचिव ने कहा है कि नर निगमों में कोविड-19 से बचाव के लिए संसाधनों की आवश्यक्ता है। नगर निगमों से कहा है कि वह तत्काल मांग पत्र नगर विकास विभाग और राजस्व विभाग को भेजें।

दिल्ली में 56 घंटे के कर्फ्यू में कैद हुए लोग


नई दिल्ली। कोरोनावायरस के चलते शुक्रवार रात से शुरू हुआ वीकेंड कर्फ्यू आज जारी रहा। सोमवार सुबह तक कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान पूरी दिल्ली में पुलिस पेट्रोलिंग जारी रहेगी। अधिकारियों ने बताया कि अगर किसी ने भी अपने घर से बाहर कदम रखा, तो उन्हें पुलिस पेट्रोलिंग टीम का सामना करना पड़ेगा। कोई भी व्यक्ति जब तक ये साबित नहीं कर देता कि वो जरूरी सेवाओं के लिए जा रहा है, उसे जाने नहीं दिया जाएगा। कर्फ्यू का उल्लंघन करने के लिए उसे गिरफ्तार कर केस ​भी दर्ज किया जा सकता है।

अगर किसी को आपातकालीन स्थिति में अस्पताल जाना पड़ता है तो इस पर जाने दिया जाएगा। अस्पताल जाने वाले डॉक्टर अपने आईडी कार्ड दिखाकर जा सकेंगे। अगर कोई सब्जी विक्रेता बिक्री कर रहा है और उसे सब्जी बेचते हुए देखा जा सकता है, तो उसे बिना पास के भी अनुमति दी जाएगी। कई चीजों के लिए ई-पास जरूरी होगा। दिल्ली पुलिस और दिल्ली सरकार ई-पास जारी की है। पत्रकार अपने आईडी कार्ड दिखाकर आवाजाही सकेंगे, उन्हें किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा, सिवाय उन लोगों के जिनकी आईडी उचित नहीं होगी; उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी और उसी तरह की कार्रवाई उनके खिलाफ भी की जाएगी। वहीं दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने अपने आदेश में कहा कि वीकेंड कर्फ्यू के दौरान शादी में 50 और अंतिम संस्कार में 20 लोगों के शामिल होने की अनुमित होगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाजपा ने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल 20 कार्यकर्ताओं को किया निष्कासित

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पार्टी से अलग चल कर चुनाव लड़ने वाले पार्टी के कार्यकर्ता को निष्कासित किया गया l 



पं. श्रीभगवान शर्मा ने सुभाषनगर में किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा ने आज सुबह क्षेत्र के मौहल्ला सुभाषनगर में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आने वाली 19 अप्रैल को उनके चुनाव चिन्ह क्रैन पर मोहर लगा कर विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला कर उन्हें बेहतर जीवन जीने का संकल्प दोहराया और ऐसी सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है और हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, राजेश पाराशर, घनश्याम भगत, डा. देशबंधु तोमर, श्रवण अग्रवाल, पंकज अपवेजा, श्रीमती उषा शर्मा, के के शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, समेंद्र शर्मा, मा. श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, श्यामलाल धीमान, रोमित शर्मा, रामपाल धीमान, मा. सोहनवीर सिंह, अंकित उप्पल, मनोज कुमार, प्रतीक शर्मा, दिनेश गिरी, गजेंद्र नेगी, भंवर सिंह, अरुणा गोस्वामी, वेदप्रकाश गर्ग, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।






आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी रात्रि 08:32 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा 18 अप्रैल रात्रि 02:34 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - शोभन शाम 07:19 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:28 से सुबह 11:03 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:19* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:57* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - श्री पंचमी*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आर्थिक संकट या कर्ज के बोझ से दबे हों तो नवरात्रि में मखाने के साथ सिक्के मिलाकर देवी को अर्पित करें और फिर उसे गरीबों में बांट दें।


🌷 *आर्थिक परेशानी हो तो* 🌷

🙏🏻 *स्कंद पुराण में लिखा है पौष मास की शुक्ल पक्ष की दसमी तिथि चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी(17 अप्रैल 2021 शनिवार) और सावन महीने की पूनम ये दिन लक्ष्मी पूजा के खास बताये गये हैं | इन दिनों में अगर कोई आर्थिक कष्ट से जूझ रहा है | पैसों की बहुत तंगी है घर में तो 12 मंत्र लक्ष्मी माता के बोलकर, शांत बैठकर मानसिक पूजा करे और उनको नमन करें तो उसको भगवती लक्ष्मी प्राप्त होती है, लाभ होता है, घर में लक्ष्मी स्थायी हो जाती हैं | उसके घर से आर्थिक समस्याए धीरे धीरे किनारा करती है | बारह मंत्र इसप्रकार हैं –*

🌷 *ॐ ऐश्‍वर्यै नम:*

🌷 *ॐ कमलायै नम:*

🌷 *ॐ लक्ष्मयै नम:*

🌷 *ॐ चलायै नम:*

🌷 *ॐ भुत्यै नम:*

🌷 *ॐ हरिप्रियायै नम:* 

🌷 *ॐ पद्मायै नम:* 

🌷 *ॐ पद्माल्यायै नम:* 

🌷 *ॐ संपत्यै नम:*

🌷 *ॐ ऊच्चयै नम:*

🌷 *ॐ श्रीयै नम:*

🌷 *ॐ पद्मधारिन्यै नम:*

👉🏻 *सिद्धिबुद्धिप्रदे देवि भुक्तिमुक्ति प्रदायिनि | मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*

👉🏻 *द्वादश एतानि नामानि लक्ष्मी संपूज्यय पठेत | स्थिरा लक्ष्मीर्भवेतस्य पुत्रदाराबिभिस: ||*

🙏🏻 *उसके घर में लक्ष्मी स्थिर हो जाती है | जो इन बारह नामों को इन दिनों में पठन करे

💥 *विशेष ~ 17 अप्रैल 2021 शनिवार को चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है ।*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *नवरात्र की पंचमी तिथि यानी पांचवे दिन माता दुर्गा को केले का भोग लगाएं ।इससे परिवार में सुख-शांति रहती है ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *स्कंदमाता की पूजा से मिलती है शांति व सुख*

*नवरात्रि के पांचवें दिन स्कंदमाता की पूजा की जाती है। स्कंदमाता भक्तों को सुख-शांति प्रदान करने वाली हैं। देवासुर संग्राम के सेनापति भगवान स्कंद की माता होने के कारण मां दुर्गा के पांचवे स्वरूप को स्कंदमाता के नाम से जानते हैं। स्कंदमाता हमें सिखाती हैं कि जीवन स्वयं ही अच्छे-बुरे के बीच एक देवासुर संग्राम है व हम स्वयं अपने सेनापति हैं। हमें सैन्य संचालन की शक्ति मिलती रहे। इसलिए स्कंदमाता की पूजा करनी चाहिए। इस दिन साधक का मन विशुद्ध चक्र में अवस्थित होना चाहिए, जिससे कि ध्यान वृत्ति एकाग्र हो सके। यह शक्ति परम शांति व सुख का अनुभव कराती हैं।*


📖 **

📒 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। बड़ी मात्रा में आज आपके हाथ धन लग सकता है, जिससे आप संतुष्टि महसूस करेंगे और अपने भविष्य की चिंता से मुक्त हो जाएंगे। सायंकाल के समय परिवार के सदस्य और दोस्तों की प्रति उदार रवैया रखें। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। अपने व्यवसाय की प्रगति को देख आपके मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा और विलासिता माहौल का लुफ्त उठाएंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में उत्तम सफलता मिलेगी। व्यापार के लिए कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में आज कुछ कमी आ सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने अनियमित खानपान से बचना होगा और अपने स्वास्थ्य में आ रही कमी को दूर करने के लिए डॉक्टर से सलाह लेनी होगी। आज आपको आय कम और व्यय अधिक होगा, लेकिन आपको दोनों में संतुलन बनाना ही होगा। सायंकाल के समय से लेकर रात्रि तक किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त हो सकता है। जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपका ध्यान देना होगा कि किसी वस्तु की अधिकता आपको हानि पहुंचा सकती है। आपका कोई शत्रु आपके समझ कोई प्रस्ताव रखे, तो उसे स्वीकार करने से बचना होगा। उसके बहकावे में ना आएं

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना पुरा करने वाला है। आज आपके परिवार में कोई विवाद पनप सकता है, लेकिन आपको उस विवाद में नहीं पड़ना है और अपनी व्यवस्था में चल रही योजनाओं को चरम तक पहुंचाना है, जिसमें आपको अपने भाई की मदद लेनी पड़ सकती है। माताजी के लिए आज कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं। यदि धन संपति संपत्ति से संबंधित कोई मामला चल रहा है, तो उसमें सफलता मिलेगी। जमीन जायदाद के लिए यदि निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भविष्य में आपको इसका भरपूर लाभ मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। व्यापार के लिए आपको कुछ यात्राएं भी करनी पड़ सकती हैं और आप अपनी बिजनेस की तरक्की से कम खुश नजर आएंगे, जिसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह लेने की सोच सकते हैं। संतान की शिक्षा को लेकर आज कुछ तनाव रह सकता है, लेकिन जीवन साथी के सहयोग से शाम तक वह समाप्त हो जाएगा। सायंकाल के समय आपका आपके पिताजी से वाद विवाद हो सकता है, इसलिए व्यर्थ की बहस में ना पड़ें। विद्यार्थियों को आज कुछ किताबों की कमी हो सकती है।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। निजी संबंध प्रेम पूर्ण और सहयोग पूर्ण रहेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहने से आप विभिन्न कार्यों मे सक्रियता से भाग लेंगे। आज आपको अपने पारिवारिक बिजनेस में अपने जीवन साथी की सलाह की आवश्यकता होगी, जिससे आपको भविष्य में भरपूर लाभ होगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज परिवार का कोई सदस्य आपके लिए कोई सरप्राइस प्लान कर सकता है। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे।

कन्या 

आज का दिन कुछ भाग दौड़ व व्यस्तता भरा रहेगा। आज आपको किसी भी स्थिति का आकलन करके दिल और दिमाग दोनों से फैसला लेना होगा। यदि कहीं निवेश करने की सोच रही हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आजीविका के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज सफलता मिलेगी। आज आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट आने से भागदौड़ अधिक होगी व धन भी व्यय होगा। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

तुला 

आज आपने जो व्यापार साझेदारी में क्या हुआ था, उससे आपको भरपूर लाभ होगा, लेकिन व्यक्तिगत संबंधों मे आज कोई आपके बीच दरार डालने की कोशिश कर सकता है। आप अपने परिवार की सभी जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रमों में व्यतीत करेंगे। पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा था, तो उसमें आपको लाभ होगा। आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद आप जो भी कार्य साहस से करेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपके शत्रु आपके कार्यक्षेत्र में कुछ परेशानियां उत्पन्न कर सकते हैं ,लेकिन परेशान ना हो, आपका कुछ बिगाड़ नहीं पाएंगे। यदि आप कहीं यात्रा पर जाने का मन बना रहे थे, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी। नौकरी से जुड़े जातकों को आज प्रमोशन व सैलरी में इंक्रीमेंट मिल सकता है।

धनु

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा, लेकिन फिर भी आज आपको अपनी सेहत और अपने वित्तीय संसाधनों पर थोड़ी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। आज आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। परिवार में कोई तनाव चल रहा था, तो वह आज कम होगा। सायंकाल के समय अपने आस-पड़ोस में वाद विवाद की स्थिति को पनपने ना दें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ऊर्जा बर्बाद ना करें क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी डिमांड पेश करते रहेंगे।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके जीवन में एक महत्वपूर्ण परिवर्तन होने का योग है, हो सकता है इसके चलते आपको किसी कठिन दौर से भी गुजरना पड़े, लेकिन याद रखें, रात के बाद ही सवेरा होता है, इसलिए धैर्य बनाए रखें और सहजता से आगे बढ़े। सामाजिक संबंधों में भी आज आपको सफलता मिलती दिख रही है। यदि किसी बैंक व संस्था से लोन लेना चाहते हैं, तो परिवार के सदस्यों से भी विचार कर लें, क्या पता उधार लेने की आवश्यकता ना पड़े। जीवन साथी के स्वास्थ्य में आज कुछ कमी आ सकती है। इसके लिए सायंकाल के समय भागदौड़ रहेगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए कुछ तनावग्रस्त रह सकता है। आज आपको अपने ऊपर हावी होने वाली संभावनाओं से बचना होगा और अपने अंतर्मन की पुकार को सुनना होगा, लेकिन किसी भी मामले में अतिवादी होने से बचें, नहीं तो आपको नुकसान हो सकता है। आज आपके कार्यक्षेत्र में भी अप्रत्याशित बदलाव की संभावना होती दिख रही है, जिसका भविष्य में आपको लाभ भी अवश्य होगा। संतान के विवाह में कुछ विलंब होने से भी तनाव हो सकता है। यदि आपका धन कहीं फंसा हुआ है, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपने अपने व्यापार में जो उम्मीदें सजा कर रखी थी, उनके पूरा होने से आप खिल उठेंगे। यदि आप किसी नई नौकरी की तलाश में है, तो वह भी आज आपको मिल सकती है। उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। निजी संबंधों के मामले में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आप अपनी समझदारी से इन्हें सुलझा भी सकते हैं। आज आपके लिए बेहतर होगा कि आप अहम को छोड़कर अपने रिश्ते को महत्व दें। संतान को अच्छे कार्य करते देख मन में प्रसन्नता रहेगी। पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहें, ससुराल पक्ष से धन लाभ हो सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं 

दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। 

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे

शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

मुजफ्फरनगर सहित मंडल के तीनों जिलों में शनिवार रात आठ से सोमवार सुबह सात बजे तक लाकडाउन


सहारनपुर । मंडल के तीनों जिलों में शनिवार रात 08 बजे से सोमवार सुबह 07 बजे तक लाकडाउन के रूप में साप्ताहिक बंदी होगी। इसके अलावा आरोग्य मेले 15 मई तक स्थगित रहेगा। मास्क ना पहनने वालों पर 10 हजार तक का जुर्माना लगेगा। मंडलायुक्त ए.वी.राजमौलि ने यह जानकारी दी। मण्डलायुक्त ए.वी.राजमौलि ने कहा कि मण्डल में कोविड-19 के बढते संक्रमण के दृष्टिगत शनिवार की रात 08 बजे से सोमवार की सुबह 07 बजे तक साप्ताहिक बंदी होगी। उन्होने कहा कि बन्दी के दौरान केवल आपातकालीन सुविधाएं ही चालू रहेंगी। उन्होने कहा कि ट्रेसिंग, टैस्टिंग और ट्रीटमेंट की कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होने मण्डल के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों  को निर्देश दिए है कि बन्दी का सख्ती से पालन कराया जाए। उन्होने कहा कि इस 35 घण्टे की साप्ताहिक बन्दी में विशेष स्वच्छता, सेनिटाईजेशन और फाॅगिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होंने कहा कि मलिन बस्तियों, सार्वजनिक स्थलों सहित रेलवे स्टेशन और बस स्टैण्ड के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में भी सफाई, फागिंग और सैनेटाईजेशन का विशेष अभियान चलाया जायेंगा। उन्होंने कहा कि अभियान का उनके द्वारा समय-समय पर औचक निरीक्षण भी किया जायेंगा।  उन्होने यह भी निर्देश दिए कि मण्डल में लगने वाले आरोग्य मेलों को आगामी  15 मई 2021 तक स्थगित किये जाएं। 

श्री ए.वी.राजमौलि आज अपने कैम्प कार्यालय में वर्चुअल बैठक के माध्यम से मण्डल के तीनों जनपदों के जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों व पुलिस अधीक्षक को कोविड-19 नियमों के अनुपालन में शासन के निर्देशों के बाद समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मास्क न पहनने वाले व्यक्ति के विरूद्ध पहली बार में एक हजार तथा दूसरी बार में 10 हजार रूपये का जुर्माना किया जाए। उन्होने कहा कि कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होने मण्डल के सभी मुख्य चिक्त्सिाधिकारियों को निर्देश दिए कि अस्पतालों में बैड की संख्या बढाने के साथ-साथ आॅक्सीजन तथा जीवन रक्षक दवाईयों की शत-प्रतिशत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि कोविड अस्पतालों तथा इंटीग्रेडिट कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सैन्टर को और अधिक क्रियाशील किया जाए जिससे कम से कम समय में कोरोना संक्रमित मरीज को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा सके। उन्होने कहा कि अस्पतालों में आपातकालीन तथा आवश्यक सुविधाओं पर अधिक ध्यान दिया जाए।

मण्डलायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और मेडिकल काॅलेज के प्राचर्य को भी निर्देश दिए कि टेस्टिंग के बाद तत्काल रिपोर्ट की जानकारी दी जाए। कोविड मरीजों के ईलाज में किसी प्रकार की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जायेंगी। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की उपलब्धता के साथ ही कोविड मरीजों के लिए एम्बुलेंस सेवाओं की उपलब्धता सुनिशिचत की जाए। उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठकर गैर जिम्मेदाराना कार्य करने वाले अधिकारियों के विरूद्ध भी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि फील्ड में तैनात कर्मी भी मास्क और हैण्ड गलब्स का शत-प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा मुख्य चिकित्साधिकारी संक्रमण को रोकने के लिए अपने-अपने जनपदों में बेहतर रणनीति तैयार कर प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोडने के लिए सभी आवश्यक कदम समय से उठाएं जाएं।

श्री ए.वी.राजमौलि ने कडे़ निर्देश देते हुए कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में गडबड़ी करने वालों के विरूद्ध एन.एस.ए. की कार्यवाही के साथ-साथ संबंधित की सम्पत्ति भी तत्काल कुर्क की जायेगी। उन्होने कहा कि अधिकारी निर्वाचन आयोग की गाईडलाईन का सख्ती से पालन कराएं तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही करें। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर और शामली में होने वाले मतदान को सकुशल सम्पन्न कराने के साथ-साथ कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराया जाए। 

मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि मण्डल के सभी  गेंहू क्रय केन्द्रों पर कोविड प्रोटोकाल का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होने कहा कि किसी भी किसान को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए। उन्होने कहा कि किसानों के लिए बैठने, पेयजल तथा आवश्यक सुविधा मुहैया करायी जाए। 

वर्चुअल बैठक में अपर आयुक्त (प्रशासन) श्री डी.पीं.सिंह, जिलाधिकारी,सहारनपुर श्री अखिलेश सिंह, मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जे, शामली श्रीमती जसजीत कौर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. एस.चन्नप्पा, मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव, शामली श्री सुकिर्ति माधव, अपर निदेशक स्वास्थ्य सेवाएं, मण्डल के सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

कोरोना ने छीन लिया गरीबों के रोटी बैंक का सहारा


वाराणसी । जिले में 'रोटी बैंक' की स्‍थापना कर रोज गरीबों का पेट भरने वाले युवा सामाजिक कार्यकर्ता किशोरकांत तिवारी के रूप में कोरोना ने गरीबों का सहारा छीन लिया। 

बताया गया है कि तेज बुखार के चलते हालत बिगड़ने पर उन्‍हें रविंद्रपुरी स्थित एक निजी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उन्‍होंने दम तोड़ दिया।

कुछ दिन पहले किशोर ने फेसबुक लाइव के जरिए दो वीडियो शेयर किए थे। एक वीडियो में उन्होंने बताया था कि उन्होंने सारी जांच करा ली है सिर्फ टाइफाइड ही निकला और जल्द ही ठीक होने की बात कही थी। उन्होंने कोरोना को हल्के में नहीं लेने की लोगों को सीख भी दी थी। उनके वीडियो अब वायरल हो रहे हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले 5 दिनों से हालत खराब होने पर दो प्राइवेट अस्पताल में उनका इलाज कराया गया। दो दिन पहले ही उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। इसके बाद उनकी हालत और खराब होती गई।

गरीबों को मुफ्त राशन और नकदी देगी योगी सरकार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच यूपी की योगी सरकार एक बार फिर बड़ा फैसला लिया है कि सरकार सभी श्रमिकों, गरीब परिवारों को वित्तीय सहायता और राशन देगी देगी। उच्चस्तरीय बैठक में सीएम योगी ने कहा कि पिछले साल राज्य सरकार ने कोविड-19 की चुनौती का सामना करने के साथ ही विभिन्न कार्यों को आगे बढ़ाया था। उत्तर प्रदेश पहला राज्य था, जिसने श्रमिकों, स्ट्रीट वेंडरों, रिक्शा चालकों, कुलियों, पल्लेदारों आदि को भरण-पोषण भत्ता ऑनलाइन दिया। भरण-पोषण के रूप में दिए गए पैसे ने उनके जीवन को बचाने का काम किया। संगठित क्षेत्र के श्रमिकों को दो बार तथा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को एक बार भरण-पोषण भत्ता दिया गया। इसके साथ ही, 15 दिन के राशन की किट भी दी गई। सीएम योगी ने कहा कि राशन कार्ड बाध्यता समाप्त कर माह में दो बार, एक बार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तथा दूसरी बार सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से राशन उपलब्ध कराया गया। बड़े पैमाने पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की गई। तकनीक के माध्यम से इन किचन्स का निरन्तर अनुश्रवण किया गया। करोड़ों की संख्या में फूड पैकेट वितरित किये गये। स्वच्छता कर्मियों, पुलिस कर्मियों सहित सभी कर्मियों के योगदान और जनसहयोग से कोरोना प्रबन्धन मेें उत्तर प्रदेश अग्रणी रहा। इस वर्ष भी जरूरतमंदों को भरण-पोषण भत्ता और राशन उपलब्ध कराया जाएगा। सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि भरण/पोषण भत्ता के पात्र लोगों की सूची अपडेट कर ली जाए। इसी तरह, राशन वितरण कार्य की व्यवस्था की समीक्षा कर ली जाए। भत्ता वितरण डीबीटी प्रणाली के माध्यम से सीधे बैंक खाते में किया जाएगा।

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को जेड श्रेणी सुरक्षा की मांग


 गाजीपुर । किसान नेताओं की हत्या की साज़िश के खुलासे से भाकियू में हड़कंप,बैठक कर सुरक्षा पर गंभीर चर्चा कर उत्तर प्रदेश सरकार से भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को Zश्रेणी सुरक्षा की मांग की। 

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा किसान नेताओं की हत्या की साजिश का खुलासा होने के बाद भाकियू नेताओं में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गाजीपुर बॉर्डर पर  बैठक कर चौधरी राकेश टिकैत जी की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की गई । नेताओ ने अपने स्तर पर भी किसान नेताओं की सुरक्षा किस तरह से की जाए इस पर गंभीर चिंतन किया । भाकियू नेताओं ने आरोप लगाया कि 2 माह पूर्व भी सिंघु बॉर्डर से इसी तरह के कुछ संदिग्ध लोग पकड़े गए थे लेकिन उसमें हरियाणा पुलिस द्वारा लीपापोती कर मामले को दबा दिया गया ।दिल्ली पुलिस द्वारा जो खुलासा किया गया है वह चिंता का विषय है ।भाकियू  सभी किसान नेताओं की सुरक्षा की मांग करती है।

 भाकियू के  उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन ने उत्तर प्रदेश सरकार से राकेश जी के जी को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दिए जाने की मांग करते हुए कहा कि अगर हमारे नेता की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद नहीं की जाती है तो भारतीय किसान यूनियन इसके  लिए प्रदेश भर में बड़ा आंदोलन करेगी ।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को दिल्ली पुलिस से सामान्य स्थापित कर गिरफ्तार लोगों से पूछताछ कर इस साजिश का खुलासा करना चाहिए ।बैठक में मांग की गई कि राकेश टिकैत जी उत्तर प्रदेश से आते हैं तो एक मुकदमा इसका उत्तर प्रदेश में भी पंजीकृत कर उत्तर प्रदेश सरकार को इसकी तह तक जाना चाहिए ।

बैठक में राकेश टिकैत की सुरक्षा को लेकर काफी चिंता जाहिर की गई और तय किया गया कि अगर 1 सप्ताह में राकेश टिकैत  जी को उचित सुरक्षा व्यवस्था नहीं मिलती है तो इसके लिए आंदोलन करने के सिवा कोई रास्ता नहीं है।

भोपा में पूर्व प्रधान इजहार अहमद ने नाबालिग बच्चों से बिना अनुमति रैली निकलवाई


मुजफ्फरनगर l गाँव भोपा के पूर्व प्रधान इजहार अहमद ने नाबालिक बच्चों से बिना अनुमति निकलवाई रैली जिन नाबालिक बच्चों के हाथ मे किताब होनी चाहिये उनसे गाँव भोपा मे रैली निकलवा रहे है पूर्व प्रधान इजहार को कोविड 19 का किसी को भी ध्यान नहीं है बिना माक्स के रैली निकलवाई जा रही है पूर्व प्रधान इजहार अहमद जी को शासन। प्रशासन का कोई डर नहीं है भोपा पुलिस अनजान है अगर किसी नाबालिक बच्चो को करोंना पॉजिटिव हो गया तो इसका जुमेदार कौन होगा

उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त स्कूलों की परीक्षाएं भी स्थगित


लखनऊ । कोरोना महामारी के बीच उत्तर प्रदेश में शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त सभी स्कूलों की परीक्षाएं भीस्थगित कर दी गई हैं। 

 इससे पहले गुरुवार को प्रदेश सरकार ने यूपी बोर्ड की 10वीं 12वीं बोर्ड और विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को स्थगित करने का एलान किया था। विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों की परीक्षाओं को 15 मई तक तथा बोर्ड परीक्षाओं को 20 मई तक टाला गया है। फिलहाल, परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा नहीं की गई है। परीक्षाओं को लेकर मई के प्रथम सप्ताह में निर्णय किया जाएगा।

मंत्री सुरेश राणा फिर कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा फिर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

सुरेश राणा ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है और सभी संपर्क के लोगों से अपनी जांच कराने को कहा है।

जिले में कोरोना ने आज चार लोगों की जान ली


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के कारण चार लोगों की मौत हो गई। आज फिर 362 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में निरगाजनी भोपा के 73 वर्षीय राज सिंह की मौत हो गई। इसके अलावा चितौडा के 64 वर्ष के मस्त राम ने मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में दम तोड़ दिया। अलमासपुर निवासी 45 वर्षीय पवन कुमार ने भी मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में अंतिम सांस ली। इनके अलावा इंदिरा कालोनी के 51 वर्ष के कुलदीप ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया।

आज मिले कोरोना संक्रमितों में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से एक, मिमलाना रोड़ से तीन, समुन विहार से पांच, आर्यपुरी से चार, भोपा रोड़ से तीन, कृष्णापुरी से पांच, गांधी कॉलोनी से नौ, अवध विहार से दो, सरवट से एक, नई मंड़ी से छः. भरतिया कॉलोनी से 10, आवास विकास कॉलोनी से चार, साकेत से नौ, अग्रसेन विहार से तीन, रामपुरी से छः, इंदिरा कॉलोनी से दो, आनंद पुरी से 11, एकता विहार से तीन, टीचर कॉलोनी से दो, गाजावाली से एक, जनकपुरी से दो, रामलीला टील्ला से चार, सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, केवलपुरी से एक, अंसारी रोड़ से पांच, आबुपुरा से एक, जाट कॉलोनी से एक, चुंगी नंबर 2 से एक, गंगा विहार से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से 16, गऊशाला से एक, लद्दावाला से एक, कोतवाली से एक, मंड़ी समिति से एक, सुल्तानगंज से दो, घेरखत्ती से दो, साउथ भोपा रोड़ से एक, प्रेम विहार से आठ, पारस नर्सिंग होम से एक, गोरवनगिरी से एक, द्वारकापुरी से एक, शांति नगर से दो, श्रीराम विहार से एक, मिक्काविहार से एक, कंबल वाला बाग से 10, साउथ कृष्णापुरी से दो, सुभाष नगर से एक, सरवट से एक, मल्हूपुरा से चार, लक्ष्मण विहार से दो, बच्चान सिंह कॉलोनी से तीन, रामपुरम से दो, सुथरा शाही से दो, जाट कॉलोनी से एक, एसएससी कॉलिज से चार, गोवर्मेंट इंटर कॉलिज से एक, अलमासपुर से आठ, हैदरपुर से पांच, रामपुर से 12, सुभाष नगर से तीन, द्वारका सिटी से चार, शिव नगर से एक, सुरेंद्र नगर से तीन, अजमत गढ़ से पांच, कुंदनपुर से दो, माही रेजिडेंसी से दो, खामपुर से चार, शिवनगर से पांच, अंकित विहार से तीन, तावली से तीन, पुरकाजी से 15, चरथावल से 16, बुढ़ाना से 18, बघरा से 15, मोरना से 11, खतौली से आठ, जानसठ से 31, शाहपुर से आठ कोरोना पॉजिटिव मिले है।

जिले में कोरोना ने आज फिर बिगड़े हालात, मिले 362 कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर बेकाबू हुआ कोरोना, जिले भर में आज फिर 362 में कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। आज मिले कोरोना संक्रमितों में पीडब्ल्यूडी कॉलोनी से एक, मिमलाना रोड़ से तीन, समुन विहार से पांच, आर्यपुरी से चार, भोपा रोड़ से तीन, कृष्णापुरी से पांच, गांधी कॉलोनी से नौ, अवध विहार से दो, सरवट से एक, नई मंड़ी से छः. भरतिया कॉलोनी से 10, आवास विकास कॉलोनी से चार, साकेत से नौ, अग्रसेन विहार से तीन, रामपुरी से छः, इंदिरा कॉलोनी से दो, आनंद पुरी से 11, एकता विहार से तीन, टीचर कॉलोनी से दो, गाजावाली से एक, जनकपुरी से दो, रामलीला टील्ला से चार, सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, केवलपुरी से एक, अंसारी रोड़ से पांच, आबुपुरा से एक, जाट कॉलोनी से एक, चुंगी नंबर 2 से एक, गंगा विहार से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से 16, गऊशाला से एक, लद्दावाला से एक, कोतवाली से एक, मंड़ी समिति से एक, सुल्तानगंज से दो, घेरखत्ती से दो, साउथ भोपा रोड़ से एक, प्रेम विहार से आठ, पारस नर्सिंग होम से एक, गोरवनगिरी से एक, द्वारकापुरी से एक, शांति नगर से दो, श्रीराम विहार से एक, मिक्काविहार से एक, कंबल वाला बाग से 10, साउथ कृष्णापुरी से दो, सुभाष नगर से एक, सरवट से एक, मल्हूपुरा से चार, लक्ष्मण विहार से दो, बच्चान सिंह कॉलोनी से तीन, रामपुरम से दो, सुथरा शाही से दो, जाट कॉलोनी से एक, एसएससी कॉलिज से चार, गोवर्मेंट इंटर कॉलिज से एक, अलमासपुर से आठ, हैदरपुर से पांच, रामपुर से 12, सुभाष नगर से तीन, द्वारका सिटी से चार, शिव नगर से एक, सुरेंद्र नगर से तीन, अजमत गढ़ से पांच, कुंदनपुर से दो, माही रेजिडेंसी से दो, खामपुर से चार, शिवनगर से पांच, अंकित विहार से तीन, तावली से तीन, पुरकाजी से 15, चरथावल से 16, बुढ़ाना से 18, बघरा से 15, मोरना से 11, खतौली से आठ, जानसठ से 31, शाहपुर से आठ कोरोना पॉजिटिव मिले है।

महावीर चौक के इंडियन बैंक के एक साथ 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मचा कोहराम

 


मुजफ्फरनगर l कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर चारों तरफ अपना कहर बरपा रही है। लोगों के जरिए कोरोना बाजारों से होता हुआ लोगों के घरों के अलावा अब सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों के अतिरिक्त बैंकों के भीतर तक पहुंचने लगा है।शुक्रवार को शहर के महावीर चैक स्थित इंडियन बैंक की शाखा में उस समय हड़कंप मच गया, जब टेस्टिंग कराए जाने के बाद 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 5 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद आनन-फानन में बैंक में आये ग्राहकों, अधिकारियों व कर्मचारियों को बाहर निकाल कर शाखा पर ताला जड़ दिया गया। अब सैनिटाइजेशन के बाद ही इंडियन बैंक की शाखा के खुलने की उम्मीद की जा रही है। गौरतलब है कि शहर के महावीर चैक के निकट स्थित अग्रवाल मार्केट की ऊपरी मंजिल पर इंडियन बैंक की शाखा है। जहां पर रोजाना सैकड़ों से भी अधिक लोग रुपयों के लेन-देन व ऋण आदि के सिलसिले में आते जाते हैं। ऐसे हालातों के बीच कोरोना बैंक के भीतर तक पहुंच गया। अब 5 लोगों के कोरोना से संक्रमित मिलने के बाद अन्य लोगों के भी संक्रमण की चपेट में आने की आशंकाएं जताई जा रही है। देखने वाली बात यह है कि संक्रमित मिले लोगों की चैन मेें शामिल हुए लोगों को ढूंढ कर उनकी जांच कराई जाती है अथवा नहीं।

जिले में सब्जी और फलों के सरकारी रेट जारी, जमाखोरी पर होगी कड़ी कार्यवाही

 


मुजफ्फरनगर l नवरात्रों व माहे रमजान के एक एक साथ चलते जिला प्रशासन द्वारा फलों व सब्जियों के रेट निर्धारित किए गए हैं l इससे अधिक बेचने पर या उसकी जमाखोरी करने पर तत्काल प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाएगी l

नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कहा की प्रशासन द्वारा फल व सब्जी के थोक व फुटकर मूल्य जारी कर दिए गए है। इन रेट से ज्यादा बिक्री करने व फल या सब्जियों की जमाखोरी करने कर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा की छापेमारी अभियान भी चलाया जाएगा।

बादल और बारिश से बदला मौसम


 नई दिल्ली। बादल और बारिश के बाद ज दिल्लीवालों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। दोपहर बाद बादल छाने और हवा चलने के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पश्चिमी दिल्ली के कई इलाकों में 4 बजे से बारिश शुरू भी हो गई है। द्वारका में झमाझम बारिश हो रही है। बिजली भी चमक रही है। गुरुवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम में अब तक का सर्वाधिक तापमान था।

योगी के दस ऐलान : यूपी में सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं बंद


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच योगी आदित्यनाथ सरकार ने पूरे प्रदेश में रविवार को वीकली लॉकडाउन के साथ सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी (वाह्य रोगी विभाग) सेवाओं को स्थगित करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही दूसरी बार बिना मास्क के पकड़े जाने पर 10 हजार जुर्माना वसूला जाएगा। कोरोना वायरस पर रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों, सीएमओ और टीम-11 के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान सीएम ने कई अहम निर्देश दिए हैं।

1- उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएं स्थगित रहेंगी। यहां सिर्फ आपातकालीन सेवाएं यानी इमरजेंसी ही चालू रहेगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री आरोग्य मेलों का आयोजन 15 मई तक ना कराया जाए।

2- लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल बनेगा। डिफेंस एक्सपो आयोजन स्थल को इसके लिए चुना जा सकता है। इसके साथ ही कोरोना टेस्ट के लिए सरकारी और निजी लैब्स में कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। टेस्टिंग के लिए सरकार ने पहले ही फीस तय कर दी है। सभी जिलों में प्रशासन इसे सख्ती से लागू कराए

3- केजीएमयू, बलरामपुर चिकित्सालय और कैंसर इंस्टिट्यूट को डेडीकेटेड कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है। इसी तरह एरा मेडिकल कॉलेज, टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज, इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज, मेयो मेडिकल कॉलेज और हिन्द मेडिकल कॉलेज भी डेडीकेटेड कोविड अस्पताल घोषित किए गए हैं।

4- होम आइसोलेशन वाले मरीजों का खास ध्यान रखा जाए। सभी तरह की दवाइयां और मेडिकल किट उन्हें मुहैया कराई जाए। किट में कम से कम एक हफ्ते की दवा होनी चाहिए।

5- इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में रोज डीएम, एसपी और सीएमओ बैठक करें। हालात के मुताबिक आगे की रणनीति तय की जाए। सीएम हेल्पलाइन 1076 के जरिए मरीजों से लगातार संवाद होना चाहिए।

6- सभी जिलों के कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकनी नहीं चाहिए। खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग मेडिकल ऑक्सीजन की सप्लाई के लिए स्थापित कंट्रोल रूम चैबीसों घंटे सक्रिय रहे। ऑक्सीजन की उपलब्धता की रोजना समीक्षा की जाए। एम्बुलेंस सेवाओं के संचालन में भी ढिलाई नहीं होनी चाहिए।

7- खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग रेमडेसिविर की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करे। इसकी निगरानी चीफ सेक्रेटरी के कार्यालय से होनी चाहिए। अगले एक महीने के हालात का विश्लेषण करते हुए एक्सट्रा रेमडेसिविर इंजेक्शन खरीदा जाए।

8- सभी ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में रविवार को साप्ताहिक बंदी होगी। इस दौरान केवल स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और इमरजेंसी सेवाएं ही चालू रहेंगी। इसके अलावा आवश्यक जागरूकता काम भी किया जाएगा।

9- प्रदेश में हर किसी के लिए मास्क लगाना अनिवार्य है। पहली बार बगैर मास्क के पकड़े जाने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगाया जाए। अगर कोई दूसरी बार बिना मास्क के पकड़ा जाता है तो 10 गुना ज्यादा जुर्माना लगाया जाना चाहिए।


10- 108 की आधी एम्बुलेंस सिर्फ कोरोनैा मरीजों के लिए आरक्षित रखी जाए। इस काम में कतई देरी नहीं होनी चाहिए। होम आइसोलेशन के मरीजों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। एम्बुलेंस का रिस्पॉन्स टाइम कम से कम हो। इसके साथ ही ऑक्सीजन और दूसरी मेडिकल सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।

सिविल लाइन थाना प्रभारी उम्मेद यादव की तबीयत बिगड़ी

 


मुजफ्फरनगर l सिविल लाइन थाना प्रभारी उम्मेद यादव की तबीयत बिगड़ी, आनन-फानन में अस्पताल में किए गए भर्ती, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, नई मंडी कोतवाल अनिल कपरवान, नगर कोतवाल योगेश शर्मा अस्पताल में मौजूद।।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...