शुक्रवार, 16 अप्रैल 2021

भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल की हालत बिगड़ी, कोरोना के है शिकार

 मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सचिन सिंघल हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर भर्ती किए गए l


सचिन सिंघल कोरोना संक्रमित होने के बाद कई दिन से घर पर ही होम आइसुलेट थे l

ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप, टिकटॉकें सोशल मीडिया ऐप्स बैन

 नई दिल्ली। पाकिस्तान में ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब, वॉट्सऐप, टिकटॉक और टेलिग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म को बैन कर दिया गया है। इन सोशल मीडिया ऐप्स पर सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रोक लगा दी गई है। शुक्रवार को पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

पाकिस्तान के मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) ने दिशा-निर्देश देते हुए इन सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स को बैन कर दिया है। पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने पीटीए को दिशानिर्देश देते हुए इन ऐप्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया। खबरों के मुताबिक, एक पार्टी द्वारा हिंसा किए जाने के बाद कानून व्यवस्था को बनाए रखने के इरादे से किया गया है। पाकिस्तान में चल रहे विरोध प्रदर्शनों को रोकने में नाकामयाब रही पाकिस्तान सरकार ने अब लोगों की अभिव्यक्ति पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर कई ऐसे विडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें पाकिस्तानी पुलिस उपद्रवियों के सामने घुटने टेक दे रहे हैं


चर्च के सामने दुकान में आग लगने से मची अफरातफरी

 मुजफ्फरनगर l शहर के व्यस्ततम बाजार में अचानक आग लग जाने से भगदड़ मच गईl



 मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के चर्च के सामने स्थित मार्केट का है जहां गोयल जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई l आग लग जाने से राहगिरो में भगदड़ मच गई l इसकी सूचना तत्काल प्रभाव से फायर बिग्रेड को दी गई फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं l

आज समाप्त हो सकता है कुम्भ, उत्तराखंड सरकार ले सकती है फैसला


 देहरादून l कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर तीरथ सरकार बड़ा फैसला ले सकती है। सूत्रों की मानें तो हरिद्वार में चल रहे कुंभ को सरकार पहले ही समाप्त करने की घोषणा कर सकती है। सरकार की ओर से कुंभ की अविध एक से 30 अप्रैल की गई है। बता दें कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ को लेकर निरंजनी अखाड़े ने फैसला लेते हुए 17 अप्रैल को कुंभ मेला खत्म करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज कोरोना पर अब तक की स्थिति की समीक्षा करेंगे। मुख्य सचिव ओमप्रकाश के अनुसार बैठक में वर्तमान हालात पर मंथन करते हुए आगे की रणनीति तय की जाएगी। सीएम ने कोरोना प्रबंधन से संबंधित सभी विभागों की बैठक बुलाई है। हालिया कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण की दर में जिस प्रकार इजाफा हुआ है, उससे सरकार काफी गंभीर है। देहरादून में बढ़ते मामले चिंता का विषय बन रहे हैं। दिल्ली, यूपी समेत कुछ राज्यों में किए जा रहे प्रावधानों को ध्यान में रखते हुए रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इस रिपेार्ट को कल सीएम के समक्ष रखा जाएगा।

हरिद्वार में हो रहे कुंभ के दौरान कोरोना मामलों में धीरे-धीरे तेजी आ रही है। कुंभ में शामिल हुए साधुओं की कोरोना जांच की गई । चिंता की बात है कि 30 साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.एसके झा ने पुष्टि करते हुए कहा कि साधुओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमें अखाड़ों में जाकर साधुओं की कोरोना कर रही है। बताया कि हरिद्वार के जिन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया है जबकि बाहरी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया कि गंभीर लक्षण वाले मरीजों को एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया है। बता दें कि हरिद्वार कुंभ के शाही स्नान में शामिल होने गए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जबकि, स्वास्थ्य विभाग की ओर से 200 के करीब साधुओं की कोरोना रिपोर्ट जांच को भेजी है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिंता की बात है उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। राज्य में कुल मरीजों की संख्या एक लाख 16 हजार के पार पहुंच गई है। जिसमें से 99700 ठीक हो चुके हैं। जबकि 12 हजार से अधिक एक्टिव मरीजों का अस्पतालों व होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है। राज्य में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कुल 67 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। जिसमें से 33 अकेले देहरादून जिले में हैं। जबकि नैनीताल में 27 और हरिद्वार में छह और पौड़ी में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। मरीजों की संख्या में इजाफे की वजह से राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर बहुत तेजी से गिर रही है। मरीजों के ठीक होने के बावजूद भी उत्तराखंड में रिकवरी रेट एक ही दिन में तकरीबन दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश में रविवार को पूर्ण कोरोना कर्फ्यू, सभी बाजार रहेंगे बंद


 लखनऊ l कोरोना को देखते हुए यूपी सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है l रविवार के दिन पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा l इसमें केवल जरूरी वस्तुओं की सप्लाई एवं दुकानों को छूट दी जाएगी l इस दौरान सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र पूर्णता बंद रहेंगे l

केंद्र हुआ सख्त, राज्य कोरोना की चैन तोड़ने के लिए इस मॉडल पर लागू करे लॉकडाउन

 नई दिल्ली । भारत में लगातार दो दिनों से रिकॉर्ड 2 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस के मामले आ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के इतने मामले आए हैं जितने महामारी के बाद से कभी नहीं आए थे। दिल्ली में भी बेकाबू कोरोना को देखते हुए वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है जो आज से लागू होगा। हालांकिए बीते एक हफ्ते के दौरान हुई बैठकों में केंद्र ने राज्य सरकारों को यह सलाह दी है कि वे कोरोना की लगाम कसने के लिए ब्रिटेन के मॉडल को अपनाएं। 


केंद्र ने कहा है कि राज्यों को लोकल मूवमेंट पर प्रतिबंध लगाने होंगेए टीकाकरण में तेजी लानी होगी और इतना ही नहीं दूसरे राज्यों से डॉक्टर भी मंगाने चाहिए ताकि स्थानीय हेल्थकेयर वर्कफोर्स पर पड़ रहा दबाव कम किया जा सके। इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिकए राज्यों को कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए यूनाइटेड किंगडम का उदाहरण दिया गया है। यूके में बीते साल दिसंबर में कोरोना के नए स्ट्रेन के मिलने के बाद से कंटेनमेंट ज़ोन बनाए गए और वहां सख्त लॉकडाउन लगाया गयाए साथ ही टीकाकरण की गति को भी तेज किया गया। वहींए भारत की रणनीति फिलहाल लॉकडाउन की बजाय माइक्रो.कंटेनमेंट की है। इससे लोकल मूवमेंट तो रुकता है लेकिन एक राज्य से दूसरे राज्यों के बीच आवाजाही जारी रहती है। 

सूत्रों के मुताबिक, यह दावा करना कि यूके की आबादी 6ण्6 करोड़ की है और इसलिए उसने अपनी दो तिहाई आबादी को टीका लगा दिया और इसके परिणाम स्वरूप वहां मामले कम होने शुरू हुए हैंए तो यह गलत धारणा है। क्योंकि जब आप साइंटिफिक पेपर्स देखेंगे तो पाएंगे कि यूके में कोरोना के मामले इसलिए घटने शुरू हुए हैं क्योंकि उन्होंने सख्त लॉकडाउन के बीच टीकाकरण किया है। राज्यों को यह बता दिया गया है कि जब आप लॉकडाउन नहीं लगातेए तो माइक्रो.कंटेनमेंट बनाने होंगेए आवाजाही पर रोक लगानी होगीए ज्यादा से ज्यादा लोगों की कोरोना जांच करनी होगी। 

 केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला और केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने मध्य प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की। इस मीटिंग में भी इस बात पर जोर दिया गया कि राज्य में लोगों की गैर.जरूरी आवाजाही और इकट्ठे होने पर रोक लगाई जानी चाहिएए खासतौर पर शहरी इलाकों मेंए जहां से कोरोना विस्फोट हो सकता है।

खबर के मुताबिक,कोरोना की दूसरी लहर डॉक्टरों और स्वास्थकर्मियों के लिए भी बड़ी घातक साबित हो रही है। केंद्रीय टीम ने राज्यों से कहा है कि डॉक्टरों और नर्सों की ड्यूटी का चार्ट बने और उन्हें ऑफ मिले। इतना ही नहीं राज्यों को यह भी बताया गया है कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत वे कॉन्ट्रैक्ट पर स्वास्थ्यकर्मियों को रख सकते हैं। पूर्वोत्तर के सभी राज्यों ने डॉक्टर और नर्सों को एक साल के कॉन्ट्रैक्ट पर रखा है। ये नर्सें ओडिशा और पश्चिम बंगाल की हैं। 


कोरोना को लेकर जनता का बड़ा सवाल चुनाव जरूरी या देशवासियों की जान

 


अभिषेक अहलुवालिया 

मुजफ्फरनगर l देश में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए प्रत्येक देशवासी के दिल और दिमाग में केवल एक ही सवाल चल रहा है कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार को केवल चुनाव की चिंता है ना की कोरोना महा विकराल रूप से लगातार हजारों की संख्या में जिंदगी दम तोड़ रही है l लाखो जिंदगी कोरोना के चलते अपने बुरे वक्त से गुजर रही है l देशभर में लगातार पिछले 3 दिनों से दो लाख से ऊपर मामले दर्ज किए जा रहे हैं जबकि पिछले साल इन्हीं दिनों यह आंकड़ा हज़ारों में था l बंगाल चुनाव केंद्र सरकार की गले की फांस बन चुका है उसे निकालने के लिए देशभर में लोगों की जिंदगी के साथ केंद्र सरकार खिलवाड़ कर रही है l यहां तक कि उत्तर प्रदेश में चल रहे पंचायत चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा कोई बड़ा कदम नहीं उठाया जा रहा है l जिसके चलते उत्तर प्रदेश में लगातार पिछले 3 दिनों 20 हजार से ऊपर कोरोना के मामले दर्ज किए है l ऐसे में जनता का केवल एक ही सवाल है चुनाव जरूरी है या देशवासियों की जान l

जनता केंद्र सरकार से यह भी जानना चाहती है जी जहां चुनाव है क्या वहां कोरोना को आने से मनाई है और जहां चुनाव नहीं है वहां कोरोना बिना इजाजत के बड़ी संख्या में आ जाए l

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह भी कोरोना पॉजिटिव

 नई दिल्ली ।


कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हुए कोरोना पॉजिटिव। ट्वीट कर दी जानकारी।

 घर ही में ही आइसोलेट

अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल कोरोना संक्रमित


 नई दिल्ली ।शिरोमणि अकाली दल की नेता हरसिमरत कौर बादल हुईं कोरोना संक्रमित। घर ही में ही आइसोलेट

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। सुरजेवाला ने खुद ट्वीट कर यह जानकारी दी है। सुरजेवाला ने कहा है कि आज सुबह मैं कोरोना पॉजिटिव आया हूं। बीते 5 दिनों में जो कोई भी मेरे संपर्क में आया होए वह खुद को आइसोलेट कर ले और जरूरी सावधानी बरते।

जानसठ कोतवाली क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग पर जोरदार भिड़ंत में एक की मौत, तीन गम्भीर घायल

 




मुजफ्फरनगर l दो ट्रकों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल है l

मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के पानीपत खटीमा मार्ग पर ढासरी गेट के सामने दो ट्रकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई l जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर घायल अवस्था में मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है l

कोरोना की मार, मुजफ्फरनगर में न्यायालय में प्रवेश पर लगाम

 


मुजफ्फरनगर l कोरोना की मार के चलते न्यायालय में वादियों के प्रवेश एवं अधिवक्तागणों के प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई है l अधिवक्ताओं को कहा गया है कि जरूरी काम होने पर ही न्यायालय परिसर में प्रवेश करें l

पं. श्रीभगवान शर्मा ने बचनसिंह कालोनी, अंकित विहार, आदर्श कालोनी, सुभाषनगर में किया डोर-टू-डोर जनसंपर्क

 



मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत सदस्य के वार्ड 10 से भाजपा प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा ने आज सुबह क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श कालोनी, बचन सिंह कालोनी, अंकित विहार, सुभाषनगर आदि मौहल्लों में डोर टू डोर जनसंपर्क कर आने वाली 19 अप्रैल को उनके चुनाव चिन्ह क्रैन पर मोहर लगा कर विजयी बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में गरीब व जरूरतमंद लोगों के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना चला कर उन्हें बेहतर जीवन जीने का संकल्प दोहराया और ऐसी सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है और हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्रीमोहन तायल, सरदार सुखदर्शन सिंह बेदी, डा. देशबंधु तोमर, श्रवण अग्रवाल, पंकज अपवेजा, श्रीमती उषा शर्मा, के के शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, समेंद्र शर्मा, मा. श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, श्यामलाल धीमान, रोमित शर्मा, रामपाल धीमान, मा. सोहनवीर सिंह, अंकित उप्पल, मनोज कुमार, दिनेश गिरी, गजेंद्र नेगी, भंवर सिंह, अरुणा गोस्वामी, वेदप्रकाश गर्ग, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

वार्ड 30 के रालोद के जिला पंचायत सदस्य कमल गौतम को मिला भारी जन समर्थन

 


मुजफ्फरनगर l जिला पंचायत वार्ड नंबर 30 रालोद समर्थित प्रत्याशी कमल गौतम द्वारा क्षेत्र में धुआंधार जनसंपर्क किया गया इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही कमल गौतम ने बताया कि वह चुनाव जीते तो क्षेत्र के विकास के लिए संघर्ष करेंगे और क्षेत्र में विकास कराकर क्षेत्र को चार चांद लगा देंगे l

ग्राम प्रधान सरवट पद के प्रत्याशी अमित पाल को मिला क्षेत्र वासियों का समर्थन

 




मुजफ्फरनगर l ग्राम सरवट से ग्राम पंचायत पद के उम्मीदवार अमित पाल द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क किया गया इस दौरान उन्होंने बच्चन सिंह कॉलोनी, सुभाष नगर सहित विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क किया l जहां उन्हें बड़ों का आशीर्वाद एवं जनता का जन सहयोग एवं समर्थन भारी मात्रा में मिल रहा है l



देश में कोरोना की दूसरी लहर का महा तांडव, 2.17 लाख मामलों के मौतों के आंकड़ों ने चौंकाया



 नई दिल्ली l देशभर में कोरोना के मामले दिन प्रति दिन भयंकर रूप दिखा रहे हैं l मौतों से लेकर संक्रमण के आंकड़े लगातार चौकाने वाले आ रहे है l

स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि देश में गुरुवार रात तक कोरोना वायरस के एक दिन में 216,850 नए केस सामने आए और इसी दौरान 1183 लोगों की मौत हो गई। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। कोरोना की दूसरी लहर अब पहली लहर को काफी पीछे छोड़ चुकी है। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14287740 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 अप्रैल 2021

 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी शाम 06:05 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 11:40 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - सौभाग्य शाम 06:24 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:39 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:20* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:56* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर आप चाहते हैं क‍ि आपकी मनोकामना पूरी हो जाए। या देवी से क‍िसी मन्‍नत के पूरी होने की प्रार्थना कर रहे हैं, तो नवरात्रि के 9 द‍िनों में से कभी भी देवी के मंदिर में लाल पताका जरूर चढ़ाएं। ऐसा आप घर के मंद‍िर में भी कर सकते हैं और देवी मां के मंद‍िर में भी। वहीं मन की कोई आस पूरी न हो पा रही हो तो नवरात्रि में पूरे कुछ दिन पांच प्रकार के सूखे मेवे लाल चुनरी में रखकर देवी को भोग लगाएं और बाद में इस भोग का सेवन सिर्फ आप करें।


🌷 *नवरात्रि की पंचमी तिथि* 🌷

🙏🏻 *17 अप्रैल 2021 शनिवार को चैत्र - शुक्ल पक्ष की पंचमी की बड़ी महिमा है | इसको श्री पंचमी भी कहते है | संपत्ति वर्धक है |*

🙏🏻 *इन दिनों में लक्ष्मी पूजा की भी महिमा है | ह्रदय में भक्तिरूपी श्री आये इसलिए ये उपासाना करें | इस पंचमी के दिन हमारी श्री बढ़े, हमारी गुरु के प्रति भक्तिरूपी श्री बढ़े | उसके लिए भी व्रत, उपासाना आदि करना चाहिए | पंचमं स्कंध मातेति | स्कंध माता कार्तिक स्वामी की माँ पार्वतीजी .... उस दिन मंत्र बोलो – ॐ श्री लक्ष्मीये नम: |*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास की नवरात्रि का आरंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो गया है । नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*

👉🏻 गताअं से आगे...........

🙏🏻 *नवरात्रि के चौथे दिन यानी चतुर्थी तिथि को माता दुर्गा को मालपुआ का भोग लगाएं ।इससे समस्याओं का अंत होता है ।*

👉🏻 शेष कल............

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷


🙏🏻 *चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो गया है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*

👉🏻 गताअं से आगे...........

🌷 *रोग, शोक दूर करती हैं मां कूष्मांडा* 🌷

*नवरात्रि की चतुर्थी तिथि की प्रमुख देवी मां कूष्मांडा हैं। देवी कूष्मांडा रोगों को तुरंत नष्ट करने वाली हैं। इनकी भक्ति करने वाले श्रद्धालु को धन-धान्य और संपदा के साथ-साथ अच्छा स्वास्थ्य भी प्राप्त होता है। मां दुर्गा के इस चतुर्थ रूप कूष्मांडा ने अपने उदर से अंड अर्थात ब्रह्मांड को उत्पन्न किया। इसी वजह से दुर्गा के इस स्वरूप का नाम कूष्मांडा पड़ा।*

🙏🏻 *मां कूष्मांडा के पूजन से हमारे शरीर का अनाहत चक्रजागृत होता है। इनकी उपासना से हमारे समस्त रोग व शोक दूर हो जाते हैं। साथ ही, भक्तों को आयु, यश, बल और आरोग्य के साथ-साथ सभी भौतिक और आध्यात्मिक सुख भी प्राप्त होते हैं।*

👉🏻 शेष कल...........



          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। कार्य क्षेत्र में सफलता पाने के लिए आपको जरूरत से ज्यादा मेहनत की आवश्यकता है। आर्थिक मामलों में दिन आपके पक्ष में रहेगा। कारोबार में लाभ की स्थिति बनी रहेगी। सायंकाल के समय अतिथियों के आगमन से आपका खर्च बढ़ सकता है। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। सामाजिक में राजनीतिक क्षेत्र में विरोधी आज आपके लिए कोई परेशानी पैदा कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज परीक्षा से संबंधित कोई जरूरी सूचना प्राप्त हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कुछ समय से चली आ रही परेशानियों से आज आप को राहत मिल सकती है। किसी जरूरी काम से यात्रा भी करनी पड़ सकती है। कला व साहित्य में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में किसी बड़े बुजुर्ग के सहयोग से व्यवसाय में प्रगति होगी। भाग्य की अनुकूलता से आपको नौकरी या कारोबार में प्रगति मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आप पुण्य कार्य पर धन खर्च करेंगे। संतान के लिए आज आप कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।

मिथुन

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। बुद्धि और कार्यकुशलता से जिन क्षेत्रों में प्रयास करेंगे, उनमें आपको सफलता प्राप्त होगी। सायं काल के समय किसी मित्र या रिश्तेदार का आगमन हो सकता है। मनोरंजन में कुछ समय व्यतीत होगा। आज कुछ जरूरी चीजों की खरीदारी करने में धन खर्च कर सकते हैं, लेकिन अब आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा, नहीं तो भविष्य में आप परेशानी में आ सकते हैं। राजनीतिक क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से असमंजस की स्थिति बनी हुई थी, वह आज समाप्त होगी।

कर्क 

आज सामाजिक व राजनीति के क्षेत्र में प्रगति के योग बनते दिख रहे हैं। आज आपको बेवजह खर्च करने के बजाय अपने खर्चों पर कटौती करनी होगी अन्यथा आपको कष्ट उठाना पड़ सकता है। अपनी उपलब्धियों का जिक्र सभी से नहीं करना है, नहीं तो बाद में आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। व्यापार में यदि कोई रुकावट आ रही है, तो वह पिताजी की सलाह से समाप्त होगी। जीवनसाथी के लिए आज कोई सरप्राइस प्लान कर सकते हैं। संतान के भविष्य की थोड़ी चिंता सता सकती है।

सिंह 

भाई बहनों से संबंधित विषयों को लेकर आपको कुछ परेशानी हो सकती है। आपके कार्यक्षेत्र में भी कुछ बदलाव हो सकता है। पारिवारिक जीवन में कुछ खटपट रह सकती है, इसलिए साहस और धैर्य से काम लें। किसी भी कार्य में जल्दबाजी ना करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए उतार-चढ़ाव बना रहेगा। रुका हुआ धन वापस आने की भरपूर संभावनाएं दिख रही हैं। सायंकाल के समय पास व दूर की यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ी दिखेगी। पुरानी यादों से मन में खुशी रहेगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आ रही बाधा को दूर करने के लिए गुरुजनों का सहयोग मिलेगा।

कन्या

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। राजनैतिक व सामाजिक क्षेत्र में तनाव की स्थिति रहेगी। विद्यार्थियों को भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए निरंतर परिश्रम की आवश्यकता है। बिजली उपकरणों से कोई खिलवाड़ ना करें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। यदि सही निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो सोच समझ कर करें, नहीं तो भविष्य में जोखिम उठाना पड़ सकता है। आज परिवार मे संपत्ति को लेकर कुछ तनाव हो सकता है। सायंकाल के समय आप अपने घर के बुजुर्ग सदस्यों से इस मुद्दे पक विचार विमर्श कर सकते हैं

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। आज पराक्रम में वृद्धि के भी योग बनते दिख रहे है। कार्यक्षेत्र में सफलता के शीश पहुंचेंगे। अचल संपत्ति के व्यपार से आज लाभ होगा। मार्केटिंग सेल्स से जुड़े लोगों को सफलता पाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। आज कुछ नये अनुबंध हो सकते हैं। यदि नई योजना पर काम शुरू कर सकते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। कोई कानूनी विवाद लंबे समय से पैर पसारे हुए था, तो उसमें आज विजय प्राप्त हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि आज धन उधार देना पड़े, तो सोच ले क्योंकि उसके वापस आने की संभावना कम है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए विशेष परिणाम लेकर आएगा। संतान से संबंधित कोई सुख समाचार सुनने को मिलेगा। आज आप के प्रभाव व प्रताप में भी वृद्धि होगी। किसी पुरानी समस्या का आज निदान हो सकता है। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में परिश्रम की आवश्यकता है। शत्रु पक्ष कमजोर रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ तनाव रह सकता है, लेकिन इसे अपने ऊपर हावी ना होने दें। आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए स्वास्थ के प्रति सचेत रहें। संतान को किसी कोर्स में दाखिला दिलाने में व्यस्तता अधिक रहेगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आपकी नौकरी में आज कोई आपके ऊपर झूठा आरोप लगा सकता है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा। सायंकाल से लेकर रात्रि तक धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन यात्रा पर जाने से पहले जरूरी दस्तावेज अवश्य चेक करें। परिवार में आज कोई विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा और अपनी वाणी मे सौम्यता लानी होगी, नहीं तो रिश्तों में दरार पड सकती है। व्यवसाय में लाभ मिलने के भी योग बनते दिख रहे हैं। संतान पक्ष को लेकर आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए व्यवस्था व प्रगति लेकर आएगा। विद्यार्थियों के लिए समय उत्तम रहेगा। शिक्षा के क्षेत्र में विशेष प्रगति होकर समाज में मान सम्मान मिलेगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में नए संपर्क बनेंगे, जिससे आपका जन समर्थन भी बढ़ेगा। यदि आज आप नौकरी में हैं तो अपने किसी सहयोगी से सोच समझ कर ही बात करें नहीं तो आपकी बात उनको बुरी लग सकती है। ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है। संतान के स्वास्थ्य को लेकर आज थोड़ा चिंतित हो सकते हैं।

कुंभ 

आज आपको धन से लेनदन के मामले में सावधानी बरतनी होगी। पारिवारिक कार्यों को निपटाने में दौड़-धूप अधिक रहेगी। आज कुछ नए लोगों से संपर्क बनेंगे, जिनसे दूरगामी फायदा मिल सकता है। आप अपनी कार्यकुशलता से दूसरों को प्रभावित करेंगे। सायंकाल के समय किसी विशेष कार्य पर जाने से मन में उत्साह रहेगा और आप जीवन साथी के लिए कोई उपहार भी खरीद सकते हैं। खर्चो की अधिकता के कारण आज आपको किसी से कर्जा भी लेना पड़ सकता है। कार्यकुशता से दूसरों को प्रभावित करेंगे। यदि आपका कुछ धन कहीं पर अटका हुआ है, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है। माताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। मन में भक्ति भाव का विकास होगा। व्यवसाय में आपके प्रतिद्वंदी आपका सिर दर्द बने रहेंगे। दूर रह रहे भाई बहनों से आज आपका संपर्क हो सकता है। विदेशी व्यापार कर रहे लोगों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। रात्रि के समय आप किसी भी मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आयात व निर्यात से जुड़े लोगों को आज फायदा होगा। किसी ज्ञानी व अनुभवी व्यक्ति की सलाह व आशीर्वाद से आपके बिजनेस को भरपूर लाभ होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

गुरुवार, 15 अप्रैल 2021

बीडीसी प्रत्याशी की चाकू घोंपकर हत्या


मैनपुरी । जिले में बीडीसी पद के लिए वोट मांगने निकले प्रत्याशी की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई। प्रत्याशी बुधवार की शाम वोट मांगने निकला लेकिन रात भर घर नहीं लौटा। गुरुवार को सुबह 9 बजे उसका खून से सना शव गांव के खेत में पड़ा मिला। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी, एएसपी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। जानकारी जुटाने के बाद पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। बीटीसी प्रत्याशी की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। 

ग्राम ललूपुर निवासी खाद, बीज विक्रेता 60 वर्षीय राकेश राजपूत पुत्र भारत सिंह गांव के ही वार्ड से बीडीसी पद का चुनाव लड़ रहा था। बुधवार की शाम वह बीडीसी के पद के लिए वोट मांगने के लिए घर से निकल गया। वह देर रात भर वापस नहीं आया तो परिजनों को चिंता हुई। रात भर उसकी तलाश की गई लेकिन कोई पता नहीं चला।  गांव के ही सर्वेश राजपूत के खेत में उसका चाकू से गुदा शव बरामद हुआ।

सभी स्मारकों को 15 मई तक आम जनता के लिए बंद किया


नई दिल्ली। कोरोना के मामलों के एक बार फिर से रफ्तार पकड़ने के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में लगातार पाबंदियां लागू की जा रही हैं। कहीं नाइट कर्फ्यू, कहीं वीकेंड लॉकडाउन तो कहीं मिनी लॉकडाउन जैसी पाबंदिया लगाई जा चुकी हैं। इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है। ताज महल और कुतुब मीनार समेत तमाम स्मारक बंद रहेंगे। 

केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "कोरोना महामारी के वर्तमान प्रकोप को देखते हुए संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों को आगामी 15 मई तक बंद रखने का फैसला किया है।

रालोद की बागी प्रत्याशी को निष्कासित करने की चेतावनी


 मुजफ्फरनगर । रालोद की बागी प्रत्याशी नलिनी  बालियान को वार्ड 27 के रालोद के अधिकृत प्रत्याशी यशपाल प्रमुख के खिलाफ चुनाव लड़ने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है और और चेतावनी दी है कि अगर चुनाव मैदान से न हटी तो कल तक निष्कासन की कार्यवाही होगी।

लाकडाउन की अफवाह से जमाखोरों की चांदी. अनाप शनाप बढाए दाम

 


मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर लाकडाउन चाहे लगे या ना लगे लेकिन इसकी अफवाह को लेकर जमाखोरों की मौज आ गई है। जिले में तमाम जरूरी चीजों की कमी पैदा कर उसके दाम अनाप-शनाप बढ़ा दिए गए हैं। खासतौर से बीड़ी सिगरेट तंबाकू उत्पाद तथा गुटका आदि तो बाजार में सवा गुना और डेढ़ गुना के दामों पर बेचा जा रहा है। छोटे दुकानदारों का कहना है कि थोक दुकानदारों ने माल दबा लिया है और वह अधिक दाम वसूल कर उन्हें माल दे रहे हैं। ऐसे में उनकी मजबूरी है कि वह ग्राहक से अधिक पैसा वसूल करें। थोक दुकानदारों ने 20 से 30 परसेंट तक दाम तमाम चीजों पर बढ़ा दिए  हैं। बीड़ी सिगरेट गुटका तंबाकू आदि की किल्लत पैदा कर ग्राहकों को लूटा जा रहा है। इसके अलावा अन्य जरूरी वस्तुओं पर भी यही हालात हैं। जिला प्रशासन इस ओर अभी तक कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

एंबुलेंस नहीं आई, कोरोना पीड़ित रिटायर्ड जिला जज की पत्नी को मौत ले गई


लखनऊ । एक रिटायर्ड जिला जज और उनकी पत्नी को कोरोना हो गया। अस्पताल से एम्बुलेंस तक नहीं आई। तीन दिन के बाद रिटायर्ड जज की पत्नी कोरोना से जंग हार गईं।

दरअसल, लखनऊ के गोमती नगर के विनम्र खंड में रहने वाले रिटायर जिला जज रमेश चंद्र की उम्र 67 वर्ष है, उनकी पत्नी मधु की उम्र 64 वर्ष है। दोनों ही कोरोना की चपेट में आ गए थे, सरकार द्वारा जारी नंबर पर फोन कर एम्बुलेंस मंगाने की कोशिश की ताकि अस्पताल में भर्ती हो सकें. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। अस्पताल से सिर्फ एक ही जवाब आता था कि पांच मिनट में पहुंच रहे हैं।

क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने भाजपा की बैठक में दिया जीत का मंत्र


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी जिला मुजफ्फरनगर की संचालन समिति की बैठक लेते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने चुनाव की रणनीति पर चर्चा की और सभी को एकजुट होकर भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए काम करने के लिए कहा। 

बैठक में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, रूपेंद्रसैनी जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहित बाल्मीकि मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल एडवोकेट पंकज वर्मा, सुनील दर्शन आदि मौजूद थे।

कोरोना से तीन की मौत, जिले में 176 नये कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 176 मामले आए हैं। पाजिटिव की तादाद कम जरूर हुई लेकिन आज तीन कीमती जानें कोरोना ने ले लीं।मुजफ्फरनगर में आज कोरोना के 176 मामले मिले हैं, 90 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 1507 हो गई है, कोरोना से आज जनपद में 3 मौत भी हुई हैं।नई मंड़ी से 5, नॉर्थ सिविल लाइन से 12, पटेल नगर से चार, भरतिया कॉलोनी से 4, सरकुलर रोड़ से 1, साउथ सिविल लाइन से 7, प्रेम विहार से 2, द्वारकापुरी से 2, अंसारी रोड़ से 1, देवपुरम से 1, आर्यपुरी से 2, कंबल वाला बाग से 1, ब्रह्मपुरी से 1, इंदिरा कॉलोनी से 1, गंगारामपुरम से 2, कृष्णापुरी से 4, साकेत कॉलोनी से 2, रेलवे कॉलोनी से 1, गांधी कॉलोनी से 6, लद्दावाला से 1, बच्चन सिंह कॉलोनी से 1, प्रेमपुरी से 5, रामपुरी से 5, सुमन विहार से 1, 2, चुंगी नंबर से 2, आबकारी से 1, स्टैट बैंक कॉलोनी से 1, एकता विहार से 4, मानसरोवर कॉलोनी से 1, आबुपुरा से 1, केशवपुरी से 1, मुजफ्फरनगर से 2, कुच्चाअमिर सिंह से 1, जोली रोड़ से 1, ठाकुरगुद्वारा से 1, बागकेशोदास से 4, रामलीलाटील्ला से 1, लांबा बाजार से 1, साउथ भोपा रोड़ से 1, रोड़वेज बस स्टैंड से 1, कलैक्ट्रेट कंपाउंड से 1, महादेव विहार से 1, हनुमान पुरी से 1, वसुंधरा रेजिडेंसी से 1, रहमत नगर से 2, अंबा विहार से 1, मुनीम कॉलोनी से 1, परिक्रमा मार्ग से 4, नुमाइश कैंप से 1, एकता विहार कॉलोनी से 2, अंकित विहार से 1, बुढ़ाना से 2, अलमासपुर से 2, जड़ौदा से 2, आदर्श कॉलोनी से 1, सहावली से 2, कूकड़ा से 2, गांधी नगर से 1, सुकविहार कॉलोनी से 1, बझेड़ी से 1, मुस्तफाबाद से 2, नरा गांव से 1, पुरकाजी से 4, चरथावल से 5, बुढ़ाना से 4, बघरा से 8, खतौली से 7, जानसठ से 1, शाहपुर से 7 कोरोना पॉजिटिव मिले है।


आज 61 वर्षीय धर्मपाल सिंह निवासी कंबल वाला बाग नई मंड़ी, 68 वर्षीय छोटी पत्नी बेगराज निवासी छपार पुरकाजी तथा 47 वर्षीय शाहीन पत्नी सलीम अहमद मुजफ्फरनगर की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 1507 हो गई है।

जिला पंचायत वार्ड 7 में सपा प्रत्याशी समता पाल को मिला जन सहयोग

 



मुजफ्फरनगर l वार्ड नंबर 7 से सपा समर्थित प्रत्याशी श्रीमती समता पाल पत्नी विनयपाल को जनसंपर्क में भरपूर जन सहयोग मिल रहा है इस दौरान उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल वार्ड 7 के चुनाव प्रभारी सहित उनके समर्थक भारी संख्या में मौजूद है l

कोरोना की जगह रेबीज का इंजेक्शन लगाने वाला बर्खास्त


शामली । जिले में तीन महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीके की जगह रेबीज का टीका लगाने के मामले में स्वास्थ्य केंद्र के फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया है। एक अन्य को निलंबित किया गया है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को भी हटा दिया गया है। जिलाधिकारी जसजीत कौर ने मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है।

उपमंडल अधिकारी उद्धव त्रिपाठी द्वारा पेश जांच रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया गया है। पिछले सप्ताह सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) के परिवार ने बताया था कि ये तीनों महिलाएं काविड-19 का टीका लेने के लिए कांधला के अस्पताल गयी थीं। लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें रेबीज के टीका की पर्ची दी गयी। दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बाद मामले की जांच का आदेश दिया गया था।

बारहवीं तक के स्कूल कालेज 15 मई तक बंद


 लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल में 15 मई तक बंद करने के आदेश दिए गए हैं । 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को यह आदेश टीम 11 के साथ बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि इस अवधि में कोई परीक्षा भी न आयोजित हो। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं। नई समय-सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार हो। 

उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिया कि पंचायत चुनावों में जुुटे कर्मचारियों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन हो। मतदान कर्मियों के लिए मास्क, ग्लब्स, सैनिटाइजेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। सीएम ने कहा कि जिस तरह से कोविड-19 का संक्रमण फैल रहा है कि उससे दूसरे राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी संभावित है। इसलिए सभी जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से क्वारन्टीन सेंटर संचालित हों।क्वारन्टीन सेंटरों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ भोजन/शयन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

प्रदेश में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव

 लखनऊ। कोरोना के बढ़ते केस के कारण नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया गया है। जहां भी दो हजार से ज्यादा एक्टिव केस है वहां अब रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक पाबंदियां रहेंगी। इसमें लखनऊए प्रयागराजए वाराणसीए कानपुर नगरए गौतमबुद्ध नगरए गाजियाबादए मेरठए गोरखपुर आदि शहर हैं। 


टीम.11 के साथ वर्चुअल मीटिंग में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2000 से अधिक केस वाले सभी 10 जिलों में रात 08 बजे से सुबह 07 बजे तक कोरोना कर्फ्यू प्रभावी किया जाए। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू करें। लोगों को मास्क और सैनिटाइजेशन के महत्व को समझाएं। आवश्यकतानुसार प्रवर्तन की कार्रवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि राजधानी लखनऊ में अन्य जनपदों के मरीजों का आगमन स्वभाविक है। अतः यहां अतिरिक्त व्यवस्था करने की आवश्यकता है। केजीएमयू और बलरामपुर हॉस्पिटल को पूर्णतः डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में तैयार किया जाए। यह कार्य चरणबद्ध ढंग से हो। नॉन कोविड मरीजों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए। लखनऊ में टीएस मिश्र हॉस्पिटलए इंटीग्रल और हिन्द मेडिकल कॉलेजों को डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल के रूप में क्षमता विस्तार किए जाने की आवश्यकता है। अगले दो दिनों ने यहां अतिरिक्त बेड्स उपलब्ध कराए जाएं। कोविड संक्रमण से बचाव में एक से 12वीं तक के विद्यालयों में 15 मई तक पठन.पाठन स्थगित रखा जाए। इस अवधि में कोई परीक्षा भी न आयोजित हो। माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 मई के बाद आयोजित की जाएं। नई समय.सारिणी के लिए मई के पहले सप्ताह में विचार हो। 


उन्होंने कहा कि पंचायत चुनावों में संलग्न कार्मिकों की सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन हो। मतदान कर्मियों के लिए मास्कए ग्लब्सए सैनिटाइजेशन आदि की पर्याप्त व्यवस्था की जानी चाहिए। कोविड.19 के प्रसार के दृष्टिगत विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों की वापसी संभावित है। अतःसभी जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप क्वारन्टीन सेंटर संचालित हों। क्वारन्टीन सेंटरों में चिकित्सा सुविधाओं के साथ.साथ भोजनध्शयन आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।  कोविड से बचाव के लिए उपयोगी रेमिडीसीवीर और ऑक्सीजन की उपलब्धता पर सतत नजर रखी जाए। मुख्य सचिव कार्यालय और मुख्यमंत्री कार्यालय से प्रतिदिन इसकी समीक्षा की जाए। प्रत्येक दशा में यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के किसी भी जनपद के किसी भी अस्पताल में इन आवश्यक चीजों का अभाव न हो। सभी जनपदों में कोविड मरीजों के लिए बेड तथा ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। हर दिन इस स्थिति की जनपदवार समीक्षा की जाए। यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक जनपद में कोविड बेडए दवाओंए मेडिकल उपकरणों तथा ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहे। प्रभारी मंत्रीगण अपने सम्बंधित जिलों की हर दिन समीक्षा करें

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की समस्त लिखित परीक्षाये अगले आदेश तक स्थगित

 मेरठ ।


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की समस्त लिखित परीक्षाये अगले आदेश तक स्थगित रहेगी

जनपद में 17 से 19 अप्रैल तक और 2 मई को शराब के ठेके बन्द

 


मुजफ्फरनगर l जिला मजिस्टेªट ने बताया कि विशेष सचिव, उ0प्र0 शासन, आबकारी अनुभाग-2 द्वारा पत्र दिनांक 01.04.2021 तथा आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 प्रयागराज के पत्र दिनांक 08.04.2021 के अन्तर्गत त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 के लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से मतदान समाप्ति के लिए नियत समय से 48 घण्टे पूर्व से मतदान समाप्त होने तक तथा मतगणना प्रारम्भ होने के दिनांक 02.05.2021 को मतगणना की समाप्ति तक निर्वाचन क्षेत्र तथा उसके चारो 08 किमी0 क्षेत्र में मादक वस्तुओं की बिक्री के लिए आबकारी दुकाने (देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, भांग एवं ताडी की फुटकर बिक्री की दुकानो) को पूर्णतया बंद रखे जाने एवं मादक वस्तुओं के उपभोग को प्रतिबन्धित/नियंत्रित करने हेतु संगत नियमावली एवं लाइसेंस शर्तो के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये है।

जिला मजिस्टेªट सेल्वा कुमारी जे ने निर्देश दिये कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में लोक शान्ति बनाये रखने के उद्देश्य से जनपद मुजफ्फरनगर में मतदान समाप्ति के 48 घण्टे पूर्व अर्थात दिनांक 17.04.2021 की सांय 6 बजे से दिनांक 19.04.2021 को सांय 6 बजे अथवा मतदान समाप्ति तक तथा मतगणना दिवस 02.05.2021 को मतगणना की समाप्ति तक देशी मदिरा, विदेशी मदिरा, बीयर, माॅडल शाॅप एवं भांग के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापनों के साथ-साथ बार अनुुज्ञापन, एफ0एल016, 17 अनुज्ञाापनो केा बन्द रखे जायेगे। इस बन्दी के  लिए अनुज्ञापी को किसी प्रकार का कोई प्रतिफल दय नही होगा।

दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू लगा


 नई दिल्ली। दिल्ली में जारी कोरोना महामारी के कोहराम के बीच स्थिति को काबू करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक के लिए वीकेंड कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। केजरीवाल गुरुवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ बैठक में शहर के कोविड-19 हालात पर हुई चर्चा के बाद वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है। इस दौरान मॉल, स्पा, जिम, ऑडिटोरियम आदि सब बंद रहेंगे। केवल जरूरी सेवाओं और उनसे जुड़े लोगों को ही कर्फ्यू से छूट रहेगी।

सिनेमा हॉल 30 प्रतिशत क्षमता के साथ चल सकेंगे और हर जोन में सिर्फ एक ही साप्ताहिक बाजार की अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही अब रेस्टोरेंट्स में बैठकर खाने की मनाही होगी, लेकिन खाना पैक कराकर ले जा सकेंगे।

हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित

 


लखनऊ l कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षाएं 20 मई तक स्थगित कर दी है। यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं भी 15 मई तक स्थगित कर दी गई हैं। रुहेलखण्ड यूनिवर्सिटी दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है।

हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ 8 मई से शुरू होनी थीं। 10वीं की परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 25 मई को समाप्त होनी थी जबकि 12वीं की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर 28 मई को समाप्त होनी थी। लेकिन अब बोर्ड हालात की समीक्षा करने के बाद नया टाइम टेबल जारी करेगा।

गीतकार राजेन्द्र राजन का कोरोना से निधन



सहारनपुर। मूलतः शामली के ऐलम निवासी जाने माने गीतकार राजेन्द्र राजन का गुरुवार सुबह दुखद निधन हो गया। 65 वर्षीय राजन दो दिन से अस्वस्थ थे। बुधवार को तबीयत ज्यादा  बिगड़ने पर उन्हें  देर शाम सहारनपुर के मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया।

गीतकार राजेंद्र राजन का साहित्य जगत में बड़ा नाम था। 

राजेंद्र राजन 1980 में सहारनपुर में आकर रहने लगे। उनके बड़े पुत्र पल्लव एयरफोर्स से सेवानिवृत्त होकर बैंक में कार्यरत हैं जबकि छोटे पुत्र प्रशांत एक कंपनी में जॉब करते हैं। राजन के पुत्र प्रशांत ने बताया कि दो दिन पहले लखनऊ में एक कवि सम्मेलन से आने के बाद से उनके पिता की तबियत कुछ खराब थी। इसके चलते उन्होंने मुजफ्फरनगर में डॉ. पीके शर्मा से जांच कराई, जिसमें उनके फेफड़ों में इंफेक्शन आया था, साथ ही हल्का नमोनिया भी था। इसके चलते उनकी कोरोना जांच भी कराई गई थी। उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी गुरुवार दोपहर को आने की संभावना है।  बुधवार देरशाम तबियत ज्यादा खराब होने पर उन्हें सहारनपुर मेडिकल कॉलेज में एडमिट कराया गया, जहां डॉक्टर ने बताया कि उनका ऑक्सिजन लेवल 40 पर पहुंच गया है, गुरुवार सुबह राजन ने अंतिम सांस ली। कोरोना रिपोर्ट भले ही न आई हो लेकिन डॉक्टर के अनुसार राजन में सारे लक्षण कोरोना वाले ही थे, जिसके चलते उनके पार्थिव शरीर को पूरी तहर प्लास्टिक में पैक कर दिया गया।   

राजन के पुत्र प्रशांत ने बताया कि उनके पिता कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवा चुके थे, जबकि अभी दूसरी लगनी बाकी थी। इसी बीच उनका स्वास्थ्य बिगड़ा और दुनिया का अलविदा कह दिया। उनके निधन से साहित्य जगत को गहरा शोक छा गया


कार में मिली भाजपा पार्षद की गोली लगी लाश

 मेरठ। मेरठ नगर निगम के वार्ड 40 से भाजपा पार्षद मिंटू की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। मिंटू की लाश गुरुवार सुबह कंकरखेड़ा क्षेत्र में कार में मिली। फिलहाल पुलिस इस केस को आत्महत्या बता रही है।

इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर ने बताया कि पावली खुर्द गांव के जंगल में एक क्रेटा कार चालू हालत में देर रात से संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई थी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर छानबीन की। एक व्यक्ति की लाश क्रेटा कार में ड्राइवर सीट पर थी। उसको गोली लगी हुई थी। मौके पर ही एक तमंचा पड़ा हुआ था। कार से शराब की बोतल और खाली गिलास भी बरामद हुआ। जिसे यह प्रतीत हुआ कि युवक ने मरने से पहले शराब का सेवन किया था।

इंस्पेक्टर ने बताया कि मृतक की जेब से एक मोबाइल बरामद हुआ। उसकी छानबीन की गई तो पता चला कि रात करीब 12रू30 बजे उसने अपने रिश्तेदार को एक ऑडियो मैसेज भेजा था। इसमें वह कह रहा है कि मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक नहीं रहा। मृतक की पहचान मिंटू (38) के रूप में हुई है, जो वार्ड 40 से भाजपा पार्षद थे। मिंटू परिवार सहित कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी फेज-वन में रहते थे। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह सुसाइड का मामला है। फॉरेंसिक टीम बारीकी से जांच कर रही है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।


रुड़की में हॉस्टल के कमरे में क्वारंटीन छात्र की संदिग्ध मौत


रुड़की। एक सनसनीखेज मामले में आईआईटी रुड़की में हॉस्टल में क्वारंटीन एमटेक दूसरे साले के छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के बाद उसकी आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी। डॉक्टरों के अनुसार बेहोश छात्र के मुंह से झाग निकल रहे थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण पता चलेगा। एमटेक सेकंड ईयर का छात्र प्रेम सिंह निवासी चंडीगढ़ 11 अप्रैल से कोरोना पॉजिटिव छात्रों के संपर्क में आने के चलते अपने कमरे क्वारंटीन था। उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव थी। बुधवार दोपहर बाद वे अपने कक्ष में बेहोशी की हालत में मिला। दूसरे छात्रों ने कमरे में प्रेम सिंह बेहोश पड़े देखने के बाद संस्थान प्रशासन को सूचित किया।  उन्हें आईआईटी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से उन्हें रुड़की सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।  परिजनों को सूचना दे दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।  

सहारनपुर में मतदान से पूर्व प्रधान पद के दो पक्षों में संघर्ष और आगजनी


सहारनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान से पूर्व बड़गांव क्षेत्र के जड़ौदा पांडा गांव के मजरे किशनपुरा में रात करीब चार बजे प्रधान पद के दो पक्षों में कहासुनी के बाद संघर्ष हो गया। इसमें कई लोग घायल हो गए।

संघर्ष में एक कार को तोड़ा गया तो दूसरी में आग लगा दी गई। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस शांति व्यवस्था बनाने में जुटी है। दिन निकलने से पहले पुलिस ने मौके से दोनों कारों को हटा दिया है। बता दें कि इस गांव में मोनू उर्फ नवीन त्यागी और पूर्व प्रधान के पति राकेश के बीच चुनावी मुकाबला है। दोनों पक्षों में तनातनी बनी है। घटना में राकेश भी गंभीर घायल हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत 17 शातिर अपराधियों को किया गया जिलाबदर


मुजफ्फरनगर।  त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 17 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।

थाना कोतवाली नगर-

1. फैय्याज पुत्र अमीर अहमद 

2. रियासत पुत्र इरफान उर्फ काना

3. सरताज पुत्र अनवर 

4. शोएब उर्फ भूरा पुत्र छोटा सलीम

5. इस्तेखार पुत्र इलियास

6. सलमान पुत्र असलम

7. इस्तखार उर्फ खूटा पुत्र शराफत

थाना सिविल लाइन-

1. इन्तजार पुत्र अकरम

2. गुलाब पुत्र शरीफ अहमद

थाना मन्सूरपुर-

1. तौफिक पुत्र मुस्ताफ

2. रिजवान पुत्र रहीस कुरैशी

थाना खतौली-

1. अकरम पुत्र असलम

थाना जानसठ-

1. मुस्तफा पुत्र अख्तर 

थाना मीरापुर-

1. साबूदीन उर्फ साबू पुत्र बाबू

थाना ककरौली-

1. लाला उर्फ लालसिंह उर्फ रविन्द्र पुत्र मोहल्ड उर्फ बिजेन्द्र

थाना शाहपुर-

1. आदा पुत्र बाबू कुरैशी

2. सोनू उर्फ शाहरूख पुत्र नवाब अली

पंचायत चुनाव : वोटिंग के लिए सुबह से लगी कतारें

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव के पहले चरण में आज प्रदेश के 18 जिलों में मतदान के लिए भारी जोश सुबह से नजर आया। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 6 बजे तक चलेगा। शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र में जितने भी लोग लाइन में लगे होंगे उन्हें वोट डालने का मौका मिलेगा। पहले चरण में जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। पहले चरण में आज अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान हो रहा है। कई जगह वोटरों का टेंपरेचर चेक करके और सैनिटाइजेशन के बाद ही वोट डालने के लिए प्रवेश दिया जा रहा है।

वरिष्ठ अधिवक्ता का निधन, वकीलों में शोक

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ अधिवक्ता सुखपाल सैनी का हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। अंकित विहार में उनके निवास पर शोक जताने वालों का तांता लगा रहा। अधिवक्ताओं ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया और प्रार्थना की कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें और उन्हें अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें। आज नोवर्क रहेगा। 

प्रधान पद के प्रत्याशी को गोली मारी


 गोरखपुुुर । जिले के खजनी थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में बुधवार की देर रात तकरीबन 11 बजे चुनावी रंजिश में पूर्व प्रधान व प्रधान प्रत्याशी राघवेन्द्र दुबे उर्फ गिलगिल को बदमाशों ने गोली मार दी। गोली उनके पेट में लगी है। परिजन उनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। ग्रामीणों के अनुसार सुबह भी विपक्षी प्रत्याशी से उनका विवाद हुआ था। विवाद की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी लेकिन माहौल को पुलिस ठीक से भाप नहीं पाई और बदमाशों ने रात में वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के अनुसार मिश्रौलिया गांव निवासी 50 वर्षीय राघवेंद्र पूर्व प्रधान रहने के साथ ही वर्तमान में सामान्य सीट होने पर चुनाव मैदान में थे। विपक्षी से प्रचार के दौरान कई बार नोकझोंक भी हुई थी लेकिन इसे उन्होंने गंभीरता से नहीं लिया था।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 03:27 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका रात्रि 08:33 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - आयुष्मान् शाम 05:20 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:14 से शाम 03:48 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:20* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:56* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मत्सय जयंती, गौरी-आंदोलन-मनोरथ तृतीया*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *कष्टों से मुक्ति दिलाती हैं मां चंद्रघंटा* 

 *नवरात्रि की तृतीया तिथि यानी तीसरा दिन माता चंद्रघंटा को समर्पित है। यह शक्ति माता का शिवदूती स्वरूप हैं । इनके मस्तक पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र है, इसी कारण इन्हें चंद्रघंटा देवी कहा जाता है। असुरों के साथ युद्ध में देवी चंद्रघंटा ने घंटे की टंकार से असुरों का नाश किया था। नवरात्रि के तृतीय दिन इनका पूजन किया जाता है। इनके पूजन से साधक को मणिपुर चक्र के जाग्रत होने वाली सिद्धियां स्वत: प्राप्त हो जाती हैं तथा सांसारिक कष्टों से मुक्ति मिलती है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

*तृतीया तिथि यानी की तीसरे दिन को माता दुर्गा को दूध का भोग लगाएं ।इससे दुखों से मुक्ति मिलती है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गणगौर तीज* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को गणगौर तीज का उत्सव मनाया जाता है। इस बार यह पर्व 15 अप्रैल, गुरुवार को है। गणगौर उत्सव में मुख्य रूप से माता पार्वती व भगवान शिव का पूजन किया जाता है।भगवान शंकर-माता पार्वती को प्रसन्न करने के लिए इस दिन कुछ उपाय भी कर सकते हैं। ये उपाय इस प्रकार है-*

👉🏻 *1. देवी भागवत के अनुसार, माता पार्वती का अभिषेक आम अथवा गन्ने के रस से किया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। वहां संपत्ति और विद्या का वास रहता है।*

👉🏻 *2. शिवपुराण के अनुसार, लाल व सफेद आंकड़े के फूल से भगवान शिव का पूजन करने से भोग व मोक्ष की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *3. माता पार्वती को घी का भोग लगाएं तथा उसका दान करें। इससे रोगी को कष्टों से मुक्ति मिलती है तथा वह निरोगी होता है।*

👉🏻 *4. माता पार्वती को शक्कर का भोग लगाकर उसका दान करने से भक्त को दीर्घायु प्राप्त होती है। दूध चढ़ाकर दान करने से सभी प्रकार के दु:खों से मुक्ति मिलती है। मालपुआ चढ़ाकर दान करने से सभी प्रकार की समस्याएं अपने आप ही समाप्त हो जाती है।*

👉🏻 *5. भगवान शिव को चमेली के फूल चढ़ाने से वाहन सुख मिलता है। अलसी के फूलों से शिव का पूजन करने से मनुष्य भगवान विष्णु को प्रिय होता है।*

👉🏻 *6. भगवान शिव की शमी पत्रों से पूजन करने पर मोक्ष प्राप्त होता है। बेला के फूल से पूजन करने पर शुभ लक्षणों से युक्त पत्नी मिलती है। धतूरे के फूल के पूजन करने पर भगवान शंकर सुयोग्य पुत्र प्रदान करते हैं, जो परिवार का नाम रोशन करता है। लाल डंठल वाला धतूरा पूजन में शुभ माना गया है।*

👉🏻 *7. भगवान शिव पर ईख (गन्ना) के रस की धारा चढ़ाई जाए तो सभी आनंदों की प्राप्ति होती है। शिव को गंगाजल चढ़ाने से भोग व मोक्ष दोनों की प्राप्ति होती है।*

👉🏻 *8. देवी भागवत के अनुसार वेद पाठ के साथ यदि कर्पूर, अगरु (सुगंधित वनस्पति), केसर, कस्तूरी व कमल के जल से माता पार्वती का अभिषेक करने से सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है तथा साधक को थोड़े प्रयासों से ही सफलता मिलती है।*

👉🏻 *9. जूही के फूल से भगवान शिव का पूजन करने से घर में कभी अन्न की कमी नहीं होती। दूर्वा से पूजन करने पर आयु बढ़ती है। हरसिंगार के फूलों से पूजन करने पर सुख-सम्पत्ति में वृद्धि होती है।*

👉🏻 *10. देवी भागवत के अनुसार, माता पार्वती को केले का भोग लगाकर दान करने से परिवार में सुख-शांति रहती है। शहद का भोग लगाकर दान करने से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। गुड़ की वस्तुओं का भोग लगाकर दान करने से दरिद्रता का नाश होता है।*

👉🏻 *11. भगवान शिव को चावल चढ़ाने से धन की प्राप्ति हो सकती है। तिल चढ़ाने से पापों का नाश हो जाता है।*

👉🏻 *12. द्राक्षा (दाख) के रस से यदि माता पार्वती का अभिषेक किया जाए तो भक्तों पर देवी की कृपा बनी रहती है।*

👉🏻 *13. शिवजी को जौ अर्पित करने से सुख में वृद्धि होती है व गेहूं चढ़ाने से संतान वृद्धि होती है।*

👉🏻 *14. देवी भागवत के अनुसार, माता पार्वती को नारियल का भोग लगाकर उसका दान करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। माता को विभिन्न प्रकार के अनाजों का भोग लगाकर गरीबों को दान करने से लोक-परलोक में आनंद व वैभव मिलता है।*

👉🏻 *15. माता पार्वती का अभिषेक दूध से किया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। बीमा व्यवसाय से जुड़े जातकों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा, लेकिन घरेलू खर्च के कारण मानसिक तनाव हो सकता है। यदि आपका कोई नया एक मामला चल रहा है, तो स्थिति आज आपके पक्ष में दिखेंगी। नौकरी मैं किसी सहयोगी के कारण आज विश्वासघात का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए अपने कार्यों को सावधानीपूर्वक पूरा करें। विद्यार्थियों की शिक्षा में आ रही बाधा सायंकाल के समय दूर हो जाएगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। संतान के भविष्य से संबंधित कोई शुभ सूचना आज आपको प्राप्त हो सकती है। व्यापारियों को आज कोई सुखद सूचना मिल सकती है, जिसके लिए उन्हें कुछ यात्रा भी करनी पड़ेगी। सायंकाल के समय आप किसी सामाजिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। भाइयों की मदद से आज आपको सहयोग प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य करने की इच्छा भी आज जागृत होगी। मामा पक्ष से लाभ होता दिख रहा है। आज किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य आवभगत में लगे रहेंगे।

मिथुन 

आज का दिन राजनीति से जुड़े जातकों के लिए उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में आज आपके गुप्त शत्रु नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन आपको सचेत रहना है। आज आप अपनी कार्यकुशलता से अपनी हर समस्या का समाधान निकालने का प्रयास करेंगे। आपकी आर्थिक स्थिति तनावपूर्ण हो सकती है। अपने सभी खर्चों पर नियंत्रण करें और समझदारी से धन का व्यय करें। आपकी माता जी से किसी बात को लेकर आज मनमुटाव की स्थिति बनती दिख रही है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा।

कर्क 

आज का दिन आपके जीवनसाथी की भावनाओं और आवश्यकताओं का ध्यान रखें, जिससे आपके रिश्ते में मजबूती आएगी और प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। आज आपकी खोई हुई चीज मिलने के आसार दिख रहे हैं। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का सहयोग मिलेगा, जिससे वह अपने अधूरे लक्ष्यों को पूरा करने में सफल रहेंगे। प्रशासन के सहयोग से आज आपके कार्य पूरे होंगे और जरूरी दस्तावेजों भी पूरे होंगे। आज आप सामाजिक सेवा में भी कुछ धन व्यय करेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए कुछ निराशाजनक रहेगा। व्यापार में आज आपके प्रतिद्वंदी आपका सिर दर्द बने रहेंगे और अपने कार्यों को पूरा करने मे विध्न डाल सकते है। संतान के भविष्य से संबंधित आज आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। आपके द्वारा किए गए मार्गदर्शन से लोगों का फायदा होगा, इससे आपका सामाजिक दायरा भी बढ़ेगा, जिससे व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अड़चनें आ सकती हैं। सायंकाल के समय किसी पुराने मित्र से मुलाकात आनंददायक रहेगी। कारोबार में प्रगति होने के लाभ बनते दिख रहे हैं, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। परिवार और कार्य क्षेत्र में काफी दिनों से बनी हुई असमंजस की स्थिति का आज अंत होगा और आपके सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहेंगे। किसी प्रियजन से आज आपको कोई उपहार मिल सकता है। ननिहाल पक्ष से संबंधों में मधुरता आएगी। सायंकाल का समय मौज मस्ती में व्यतीत होगा। कारोबार में आ रही रुकावट आज समाप्त होगी। नौकरी से जुड़े जातकों के लिए आज प्रमोशन मिल सकता है, लेकिन आपके कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें।

तुला 

छात्रों को अपने भविष्य के प्रति अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता पड़ेगी, वह सफलता की सीढ़ी चढ़ाएंगी। व्यवसायिक यात्राएं मुश्किल भरी हो सकती है, लेकिन भविष्य में आपको उसका लाभ अवश्य मिलेगा। संतान के विवाह संबंधी समस्या खत्म होगी और व्यवस्था के प्रस्ताव पर बातचीत पूरी होती नजर आएगी। किसी सदस्य से आपको कोई अच्छा समाचार सुनने को मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आज तरक्की होगी और अचानक धन लाभ होने के योग बनेंगे। सायंकाल का समय आप अपने माता पिता के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कई प्रकार के विवाद आपके सामने आ सकते हैं, लेकिन आपको धैर्य रखकर सभी को संभालना होगा। राजकीय क्षेत्र से जुड़े जातकों के लिए समय उत्तम रहेगा।, उनका मान सम्मान बढेगा। कार्य क्षेत्र में समय लगाकर अपने कार्य कौशल में सुधार लाएं, जिससे आप की मुसीबतें कम होंगी। सायंकाल के समय किसी सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रम में समय व्यतीत होगा। पैतृक संपत्ति संबंधित विभाग विवाद का किसी बड़े आदमी की सलाह से समाधान होगा। आज आपका घरेलू और व्यावसायिक वातावरण काफी व्यस्त रहने वाला है।

धनु

आज का दिन आपके लिए उत्तम सफलता दायक रहेगा। यदि आप किसी विवाद से गुजर रहे हैं, तो स्थितियां आज आपके पक्ष में नजर आएंगी। आप अपनी वाणी से सभी को संतुष्ट करेंगे और कुछ भविष्य के लिए भी निर्णय लेंगे। लव लाइफ में मधुरता आएगी। यदि आपके कुछ कार्य लंबे समय से रुके हुए हैं, तो आज आप उनको पूरा करने का मन बना सकते हैं। ससुराल पक्ष से किसी व्यक्ति से आज कोई विवाद हो सकता है, लेकिन जीवन साथी इस में आपके साथ खड़े नजर आएंगे। आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि पेट से संबंधित कोई समस्या आज परेशान कर सकती है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के लिए विशेषज्ञ से सलाह लेंगे। व्यापार में किसी बड़े लाभ के चक्कर में भाग दौड़ करने के लिए भी तत्पर रहेंगे। सायंकाल के समय आप अपने माता-पिता की सेहत का ध्यान रखें। ससुराल पक्ष से आज आपको सहयोग प्राप्त होगा, जिससे आपके कार्य बनते नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में आज स्थित सुधरने लगेंगी और एक-एक करके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। संतान आपके व्यापार में आज आपका हाथ बटायेगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके व्यापार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और आपके कार्यों में कुछ अवरोध भी उत्पन्न हो सकते हैं। आज आपको अपने पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा और उनके भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से पहले सुरक्षा के इंतजाम करने होंगे। मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और आपको मानसिक शांति मिलेगी। आज कई कार्य एक साथ आ जाने से भागदौड़ वाली स्थिति रहेगी। जीवनसाथी का आर्थिक सहयोग मिलेगा, जिससे आप किसी नए कार्य को करने की योजना भी बना सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपके व्यावहारिक शिक्षा क्षेत्र का विकास होगा और नए अवसरों का फायदा उठाकर आप व्यापार की योजनाएं बनाएंगे। संतान के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल होगा। प्रेम जीवन में नया अध्याय जुड़ेगा। यदि कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। कर्ज से राहत मिलेगी और आपके धन कोष में वृद्धि होगी। साझेदारी में यदि कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो भविष्य में आप को लाभ पहुंचाएगा। आपको अपने परिवार और रोजगार दोनों को ठीक तरह से संभाल कर चलना होगा, नहीं तो एक काम को सही करने के चलते दूसरा काम खराब हो सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है।


आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  



 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

देशभर में 1 हजार से अधिक मौतों के बाद कोरोना ने पिछले सभी आंकड़े ध्वस्त कर, बनाया नया रिकार्ड


 नई दिल्ली l देशभर में कोरोना की दूसरी लहर लगातार ने रिकॉर्ड स्थापित करती रही है, जो उसकी डरावनी तस्वीर पेश कर रही है। 

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आंकड़ों में पिछले 24 घंटों में देश में संक्रमण के 199,569 नए मामले दर्ज किए गए। यह महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए कोरोना संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा है। पहली लहर में भी कोरोना का यह विकराल रूप देखने को नहीं मिला था l जितना आज के दिनों में देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस अवधि में 1037 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14070300 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर और गिरकर 89.51 प्रतिशत रह गई है।

बुधवार, 14 अप्रैल 2021

टलेंगी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं


लखनऊ । सीबीएसई, राजस्थान और हिमाचल बोर्ड की परीक्षाएं टलने के बाद अब यूपी बोर्ड की परीक्षाओं पर सवाल खड़े किए गए हैं। 

उप मुख्यमंत्री डा दिनेश शर्मा ने कहा है कि यूपी बोर्ड की तारीखों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों व अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर मंत्री अपने प्रभार वाले जिलों की मॉनिटरिंग करेगा। मंत्री लगातार वहां के जिला प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के साथ संपर्क में रहेंगे। अभी आठ मई से यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा होनी है। उन्होंने कहा कि कोरोना पीक का आकलन समय-समय पर किया जा रहा है। हमारे 19 अधिकारी जो बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित हैं, इनमें से 17 अधिकारी संक्रमित हैं। सभी के ठीक व स्वस्थ होने के बाद हम आपस में चर्चा करके मुख्यमंत्री से संवाद करेंगे। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...