बुधवार, 14 अप्रैल 2021

सुमन नेगी की फिल्म नेता जी रिलीज

मुज़फ्फरनगर। पंचायत चुनाव का दौर ग्रामीणों क्षेत्रो शुरू हुआ तो वही प्रत्याशियों ने आपने जोर को आजमाने शुरू कर दिए हैं। प्रत्याशियों में अपनी मजबूती के साथ चुनाव मैदान में डटे हैं। 

' गांव की सरकार'  बनाने के लिए क्षेत्र का ही वोटर वोट करेगा। समाज की सेवा और विकास के लिए अपना नेता चुनेगा। राजनीति पर बनी शॉर्ट फ़िल्म ' नेता जी ' में भी दर्शया गया हैं कि पांच वर्षों के लिए अपना नेता चुनने के लिए सोच - समझकर ही मतदान करे। 

चुनाव के दौर में ही शॉर्ट फिल्म ' नेता जी ' जय कृष्णा म्यूजिक पर रिलीज हुई। सब्बो किरण प्रोडक्शन बैनर तले बन रही शॉर्ट फ़िल्म ' नेता जी ' की शूटिंग मुज़फ्फरनगर , नोएडा , बागपत आदि जनपदों में हुई।  सुपर स्टार अभिनेत्री सुमन नेगी उर्फ सब्बो व अभिनेता भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने ' धाकड़ छोरा ' , धाकड़ छोरा - 2 , हद हो गई , यार बनेगा दूल्हा , ओ सनम थारे हो गए हम , हसीना, सुमन नेगी , दुल्हनिया , दिलरूबा , मेरी लाडो , जबरदस्त गड़बड़ घोटाला , गोरी तेरे गांव में आदि दर्जनों सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग कर मॉलीवुड ने अपनी धमाकेदार दस्तक दी।

शॉर्ट फिल्म ' नेता जी ' में अभिनेत्री सुमन नेगी उर्फ सब्बो व अभिनेता अमित शर्मा ने निभाई । अभिनेत्री के पिता का किरदार रामबीर तोमर व मॉलीवुड में विलन का बादशाह कहे जाने वाले भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। फ़िल्म ' नेता जी ' में पत्रकार की भूमिका में पत्रकार वसीम मंसूरी पत्रकारिता करते हुए नज़र आये। 

डारेक्टर धर्मेश जेटली तथा असिस्टेंट डारेक्टर काशी रहे। म्यूजिक कृष्णा स्टूडियो ने पेश किया। फ़िल्म में रश्मि शर्मा , रामबीर तोमर , कुशुम पांचाल , काशी मिश्रा , विकास शर्मा , संजय वर्मा , नाही रक्खा , कली राम तोमर , बीएल जोशी , रचना राजपूत , लक्ष्य खन्ना , श्री शती , बिट्टू कौशिक आदि कलाकारों ने अपनी की की फ़िल्म नेता जी मे धूम मचाई। तथा मेकअप निशा राज रही।


फ़िल्म के प्रड्यूसर भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने बताया कि राजनीति के ऊपर बनी इस फ़िल्म को लेकर लोगों में काफी उत्साह है , निश्चित तौर पर यह फ़िल्म लोगों को बहुत पसंद आएगा। ' नेता जी '  फ़िल्म में बेटियों के सम्मान को दर्शाया गया हैं जो कि बेटी भी बेटो से कम नही होती।

तितोरिया ने कहा कि कभी ऐतिहासिक फिल्म ' धाकड़ छोरा ' भी मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के कुरालसी गांव में ही बनी थी जिसने सुमन नेगी को ' शब्बो ' के रूप में एक अमिट पहचान दी।

 

सुमन नेगी उर्फ शब्बो ने बताया कि उन्हें मुजफ्फरनगर में शूटिंग करते हुए बहुत आनंद आता है क्योकि पहली फ़िल्म धाकड़ छोरा शूटिंग की गई थी। और फ़िल्म को जो प्यार स्नेह मिला उसके लिए सदैव आभारी हूँ। यह क्षेत्र वास्तव में गुड और शक्कर का क्षेत्र है और यहां मिठास बहुत है। 


पत्रकार वसीम मंसूरी ने बताया कि 

ऐसी मूवी समाज मे एक अच्छा सन्देश देती हैं माँ -बाप का प्यार , दोस्ती , बलात्कार की सजा , लाड़ प्यार के बाद बच्चो की दुर्दशा , शिक्षा , हँसी - मजाक के साथ चेहरे पर मायूसी भी छाई , समाज को प्ररेरित करते हुए ये भी सन्देश दिया कि समाज का जो जिम्मेदार व्यक्ति होता हैं उसको फैसले स्वंम लेने चाहिए और ईमानदारी से कार्य करना चाहिए। यह फ़िल्म आने वाले समय में ऊंचाइयों को छुएगी । फ़िल्म ' नेता जी ' को लेकर दर्शको में काफी उत्साह देखने को मिल रहा हैं।

आपको बता दे कि जनपद मुजफ्फरनगर में कई देहाती फिल्मों और गीतों का निर्माण हो चुका है। यह क्षेत्र फिल्मांकन की दृष्टि से देहाती फिल्म इंडस्ट्री को बहुत भा रहा है।

कोरोना के चौहरे शतक के करीब जाने के साथ दो मौतें


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के महाविस्फोट के साथ दो मौतें हुईं हैं। इनमें हनुमान चौक की 42 वर्षीय महिला और इंदिरा कालोनी निवासी 65 वर्ष के बुजुर्ग शामिल हैं। दोनों की मौत मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में हुई।आज मिले 399 कोरोना पॉजिटिव में गांधी कॉलोनी से 17, रामपुरी से 11, प्रेमपुरी से नौ, सिविल लाइन से पांच, रामपुरम से छह, जिला पंचायत से एक, आवास विकास से चार, मेरठ रोड़ से एक, सीसीएस कॉलोनी से दो, रेनबो विहार से दो, साउथ सिविल लाइन से 10, ब्रह्मपुरी से पांच, नई मंड़ी गऊ शाला से 24, भरतिया कॉलोनी से पांच, मुजफ्फरनगर से दो, द्वारकापुरी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से चार, नंदपुरी से पांच, गन्ना सुसांधन से एक, प्रेमविहार से दो, इंदिरा कॉलोनी से छः, कृष्णापुरी से चार, पटेल नगर से 12, जैन मिलन विहार से एक, कृष्णा विहार से एक, साकेत से सात, आर्यपुरी से एक, लालबाग अग्रसेन विहार से चार, लद्दावाला से दो, जिला उद्योग केंद्र से तीन, रामलीला टीला से दो, त्रिरुपति ओम से एक, सराफा बाजार से तीन, आबकारी चौकी से दो, डीएम ऑफिस से एक, कंबल वाला बाग से पांच, पारस एंक्लेव से एक, त्यागी कॉलोनी से दो, डीएचएम से एक, नुमाइश कैंप से एक, लोहिया बाजार से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, शांति नगर से तीन, लक्ष्मण नगर से दो, इमामबाड़ा केवल पुरी से दो, महिंद्रा शोरुम से एक, गुड़ मंड़ी शिवनगर कॉलोनी से दो, सरवट योगेंद्रपुरी से दो, आबुपुरा से तीन, चुंगी नंबर दो से चार, सुथराशाही से एक, गंगारामपुरा से दो, नवाबगंज पुरुशार्थी कॉलोनी से दो, एटूजेड कॉलोनी से पांच, खालापार से एक, रोड़वेज बस स्टैंड से पांच, अलमासपुर से तीन, आरएसएच कॉलोनी से नौ, नरा से पांच, सूजड़ू से तीन, आदर्श कॉलोनी से पांच, पचैंडा से चार, अंकित विहार से दो, सल्तानगंज से तीन, रामपुर से छः, गुलशन विहार से दो, जडौदा से 10, सहावली से चार, वेनटेनरी से छः, वहलना से चार, पुरकाजी से 21, चरथावल से 10, बुढ़ाना से 21, बघरा से चार, मोरना से चार, खतौली से 22, जानसठ से 18, शाहपुर से 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

आज 42 वर्षीय सुलेखा पत्नी प्रताप सिंह निवासी हनुमान चौक, 65 वर्षीय रामकुमार पुत्र सुरज सिंह निवासी इंदिरा कॉलोनी की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 1424 हो गई है।

जिले में कोरोना का महाविस्फोट, मिले 399 पॉजिटिव

 



मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर जिले में आज कोरोंना ने अपने पिछले पुराने सभी रिकॉर्ड तोड़े जिले में आज 399 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनमें गांधी काॅलोनी में 17 नई मंडी में 24 और पटेल नगर में 11 मामले शामिल हैं।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में गांधी कॉलोनी से 17, रामपुरी से 11, प्रेमपुरी से नौ, सिविल लिन से पांच, रामपुरम से छः, जिला पंचायत से एक, आवास विकास से चार, मेरठ रोड़ से एक, सीसीएस कॉलोनी से दो, रेनबो विहार से दो, साउथ सिविल लाइन से 10, ब्रह्मपुरी से पांच, नई मंड़ी गऊ शाला से 24, भरतिया कॉलोनी से पांच, मुजफ्फरनगर से दो, द्वारकापुरी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से चार, नंदपुरी से पांच, गन्ना सुसांधन से एक, प्रेमविहार से दो, इंदिरा कॉलोनी से छः, कृष्णापुरी से चार, पटेल नगर से 12, जैन मिलन विहार से एक, कृष्णा विहार से एक, साकेत से सात, आर्यपुरी से एक, लालबाग अग्रसेन विहार से चार, लद्दावाला से दो, जिला उद्योग केंद्र से तीन, रामलीला टीला से दो, त्रिरुपति ओम से एक, सराफा बाजार से तीन, आबकारी चौकी से दो, डीएम ऑफिस से एक, कंबल वाला बाग से पांच, पारस एंक्लेव से एक, त्यागी कॉलोनी से दो, डीएचएम से एक, नुमाइश कैंप से एक, लोहिया बाजार से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, शांति नगर से तीन, लक्ष्मण नगर से दो, इमामबाड़ा केवल पुरी से दो, महिंद्रा शोरुम से एक, गुड़ मंड़ी शिवनगर कॉलोनी से दो, सरवट योगेंद्रपुरी से दो, आबुपुरा से तीन, चुंगी नंबर दो से चार, सुथराशाही से एक, गंगारामपुरा से दो, नवाबगंज पुरुशार्थी कॉलोनी से दो, एटूजेड कॉलोनी से पांच, खालापार से एक, रोड़वेज बस स्टैंड से पांच, अलमासपुर से तीन, आरएसएच कॉलोनी से नौ, नरा से पांच, सूजड़ू से तीन, आदर्श कॉलोनी से पांच, पचैंडा से चार, अंकित विहार से दो, सल्तानगंज से तीन, रामपुर से छः, गुलशन विहार से दो, जडौदा से 10, सहावली से चार, वेनटेनरी से छः, वहलना से चार, पुरकाजी से 21, चरथावल से 10, बुढ़ाना से 21, बघरा से चार, मोरना से चार, खतौली से 22, जानसठ से 18, शाहपुर से 18 कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कुंभ का दूसरा शाही स्नान संपन्न





हरिद्वार। हरिद्वार कुम्भ मेला का दूसरा शाही स्नान आज बुध्वार की संपन्न हुआ। निर्धरित क्रमानुसार निरंजनी अखाड़ा,आनंद अखाड़े के सथ तय समय से पहले ही छावनी से हर की पैड़ी के लिए कूच कर गयी। निरंजनी अखाड़े के बाद जूना अखाड़ा के सथ आवाहन,अग्नि,दण्डी बाड़ा,माईबाड़ा तथा किन्नर अखाड़ा भी निर्धारित समय से पूर्व लगभग 8बजे शाही स्नान के लिए छावनी से निकल पड़ा। इस दूसरे शाही स्नान की विशेष बात यह रही कि श्रीनिरंजनी तथा श्री आनंद अखाड़े के सथ साथ जूना आवाहन,अग्नि,दण्डी बाड़ा तथा किन्नर अखाड़े ने तय समय से पहले ही स्नान कर हर की पैड़ी ब्रहमकुण्ड के घाट खाली कर दिए। जूना अखाड़े का नहाने का समय 11बजकर 15मिनट से 11बजकर 45मिनट का था,लेकिन मेला प्रशासन तथा जूना अखाड़े के पदाधिकारियों की चतुर रणनीति के चलते जूना अखाड़े ने 10बजकर45मिनट पर ही स्नान कर घाट खाली कर दिया। दरअसल 12अप्रैल के शाही स्नान मे स्नान के समय को लेकर अव्यवस्था हो गयी थी,जिसके चलते उदासीन अखाड़ा स्नान करने के समय से करीब डेढ़ घण्टा लेट हो गया,जिस कारण अखाड़े के संतो ने धरना दिया और स्नान के बहिष्कार की धमकी दे डाली थी। इस घटना से सबक लेते हुए मेला प्रशासन ने अखाड़ो से समन्वय बनाते हुए व्यवस्था की थी,जिसमे वह पूरी तरह सफल रहा।  आज जूना अखाड़े की जमात शाही स्नान के लिए सबेरे लगभग 8बजे दुःखहरण हनुमान मन्दिर में स्थापित ध्र्मध्वजा से स्नान के लिए निकला। जमात में करीब तीन हजार अवध्ूत नागा सन्यासियो ने जब दत्तात्रेय भगवान की डोली तथा पूज्य देवता सूर्य प्रकाश भैरव प्रकाश भालों को लेकर हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण गंूज रहा था। नागा सन्यासियों की फौज के पीछे जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर अवधेशानंद गिरि महाराज का शानदार रथ चल रहा था,जिसके पीछे सुमेरू पीठाधीश्वर शंकराचार्य नरेन्द्रानंद सरस्वती,चाॅदी के सिंहासन पर विराजमान थे। इसी क्रम में महामण्डलेश्वर अर्जुनपुरी महाराज,जगद्गुरू पंचानन्द गिरि,महामण्डलेश्वर आत्मप्रकाश यति,महामण्डलेश्वर यतिन्द्रानंद गिरि,महामण्डलेष्वर स्वामी नैसर्गिका गिरि,महामण्डलेश्वर महेन्द्रानंद गिरि,महामण्डलेश्वर जयअम्बानंद गिरि,महामण्डलेश्वर हिमायनयोगी वीरेन्द्रानंद गिरि,महामण्डलेश्वर विमलगिरि,महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णानंद गिरि,निर्माण सचिव श्रीमहंत शैलजा गिरि,श्रीमहंत विजय गिरि,आदि भव्य रथों पर सवार होकर चल रहे थे। उनके पीछे आवाहन,अग्नि तथा किन्नर अखाड़े चल रहे थे। पूरे शाही जमात को समय से तथा सुरक्षित रूप से ले जाने की व्यवस्था अखाड़े के संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि ने संभाल रखी थी। बीती रात ही उन्होने अखाड़े के पदाधिकारियों सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि उपाध्यक्ष श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,सचिव श्रीमहंत मोहन भारती,श्रीमहंत महेशपुरी,श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,वरिष्ठ महामत्री श्रीमहंत केदारपुरी, थानापति नीलकंठ गिरि,दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि को शाही जुलूस की जिम्मेदारी सौप दी थी। बुधवार को स्नान के समय श्रीमहंत हरिगिरि महाराज पूरे समय हर की पैड़ी ब्रहमकुण्ड पर व्यवस्था संभालने के लिए मौजूद रहे और निर्धारित समय में स्नान करवाकर सभी की वापिसी के लिए रवाना कर घाट खाली कराकर जमात के साथ ध्र्मध्वजा पहुचे,जहां दत्तात्रेय चरणपादुका पर पुकार की गयी। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज,श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,श्रीमहंत मोहन भारती,श्रीमहंत महेषपुरी,श्रीमहंत विद्यानंद सरस्वती,श्रीमहंत उमाशंकर भारती ने सकुशल स्नान सम्पन्न हो जाने पर मेला प्रशासन को बधाई देते हुए उनके कुशल प्रबंधन की सराहना की।

डल्लू देवता हादसे में मृतक की पत्नी को नौकरी और पांच लाख मुआवजे की मांग


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के डल्लू देवता मंदिर में बीते दिनों होली के अवसर पर हुए गुब्बारा गैस सिलिंडर फटने की घटना पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा मृतकों के लिए सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा की गई थी। 

 उक्त सन्दर्भ में एस डी एम सदर  को द्वारकापुरी निवासी मृतक नवनीत शर्मा की पत्नी को 2 लाख का चेक देने की लिए भेजा गया लेकिन मुआवजे की राशि को लेकर परिजन तथा ब्राह्मण समाज इससे असंतुष्ट नजर आया तथा एसडीएम के समक्ष विनम्र प्रस्ताव रखा की मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी, दोनों छोटे बच्चो को मुफ्त शिक्षा तथा 5 लाख का सहयोग अपेक्षित है क्योंकी पूर्व में मृतक आशु के परिजनों को सरकार द्वारा 5 लाख का आर्थिक सहयोग दिया गया ,जबकि मृतक नवनीत का 9 दिनों तक एम्स , ऋषिकेश में इलाज चला तथा खर्च भी हुआ  ।

उक्त प्रतिनिधिमंडल के अनुसार मृतक की पत्नी शिक्षित तथा योग्य है अगर सरकार मदद करे तो पत्नी को जीवन यापन में आसानी हो सकती है ,वार्ता करने की लिए मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, वरिष्ठ नेता राकेश शर्मा ,युवजनसभा महासचिव एडवोकेट शिवम त्यागी, आदर्श कॉलोनी ब्राह्मण सभा अध्यक्ष श्री रामानंद शर्मा एवं संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा , अधिवक्ता रामवीर सिंह , अधिवक्ता अमित गौर तथा वैश्य समाज की वरिष्ठ नेता पुरुषोत्तम सिंघल आदि लोग मौजूद थे। इस सन्दर्भ में आज शाम ब्राह्मण तथा सर्व समाज ने एक संयुक्त बैठक बुलाई है तथा प्रशासन से वार्ता करने की बात कही।

पंचायत चुनाव स्थगित होने के मैसेज पर बोली पंचायत राज विभाग की निदेशक


लखनऊ । सोशल मीडिया पर वायरल यह मैसेज फर्जी है जिसमें कहा गया है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट को रिक्वेस्ट की गई है कि कोरोना के बढ़ते केसों के चलते पंचायत के चुनाव टाल दिये जाएं। मैसेज में बताया गया है कि हाईकोर्ट आज बुधवार की शाम ही इस पर सुनवाई करेगा और अपना फैसला देगा कि चुनाव होंगे या टाल दिये जायेंगे। ये मैसेज पूरी तरह से अफवाह हैं। पंचायती राज विभाग की निदेशक आइएएस किंजल सिंह ने इसे सिरे से खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है और ये मैसेज अफवाह से ज्यादा कुछ नहीं है। पंचायत चुनाव अपने तय कार्यक्रम के अनुसार होने जा रहा है। सरकार ने कोर्ट में ऐसी कोई अर्जी नहीं डाली है। पहले चरण के चुनाव कल 15 अप्रैल को होंगे और आगे के चुनाव अपने तय कार्यक्रम के तहत ही होंगे। किंजल सिंह ने अपील की है कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दिया जाये।

दो होटलों में देह व्यापार का भंडाफोड, होटल संचालकों समेत दर्जनभर युवक-युवतियां गिरफ्तार


नोएडा। बुधवार को पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के कासना इलाके के दो होटलों में छापा मारकर वहां चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ कर होटल संचालकों समेत दर्जनभर युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है।

सूत्रों के अनुसार कासना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो होटलों पर छापे मारे। दोनों होटलों में देह व्यापार चल रहा था। छापेमारी के दौरान इन होटलों से लगभग दर्जनभर युवक युवतियां को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में होटल संचालक भी शामिल हैं। पुलिस को पिछले काफी समय से इन होटलों में अनैतिक गतिविधियां होने की शिकायतें मिल रही थीं। इस मामले में कार्रवाई के लिए विशेष पुलिस टीमें गठित की गईं। पुलिस टीमों ने बुधवार को इन दोनों होटलों में छापेमारी की। छापेमारी से इन होटलों में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस माह की शुरुआत में नोएडा के सेक्टर-61 स्थित एक मॉल के स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया गया था। पुलिस ने यहां से स्पा सेंटर से संचालक और मैनेजर सहित 9 लोगों के अलावा 14 युवतियों को पकड़ा था। पुलिस ने स्पा सेंटर से विभिन्न तरह की आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद की थीं। उक्त मामले में चैकी इंचार्ज की भूमिका भी संदिग्ध बताई जा रही है।

स्पा सेंटर में आने वाले प्रति ग्राहक से 5000 से 6000 हजार रुपये वसूले जाते थे। पुलिस ने मौके से मोबाइल, लैपटॉप व आपत्तिजनक सामग्री बरामद की थीं। मोबाइल और लैपटॉप में ग्राहकों का डेटा शामिल था। इस स्पा सेंटर में कुछ सफेदपोश लोग भी ग्राहक के रूप में आते थे। पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटा रही है। 

67 कैदियों और 11 कर्मचारियों को हुआ कोरोना


नई दिल्ली। दिल्ली की तीनों जेलों में 67 से ज्यादा कैदियों और 11 कर्मचारियों का कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इलाज चल रहा है।

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि अब तक कुल 190 कैदी संक्रमित हुए हैं। बुधवार तक दिल्ली की जेलों के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 78 है। इनमें से जेल के 11 कर्मचारी भी हैं। संक्रमण के अब तक 190 मामलों में 121 कैदी ठीक हो चुके हैं, जबकि दो की मौत हो गई है। फिलहाल 67 एक्टिव मरीज हैं। जेल के 304 कर्मी अब तक संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 293 कर्मचारी ठीक हो चुके हैं और 11 का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मंडोली जेल के अधीक्षक और तिहाड़ जेल के दो डॉक्टरों समेत 11 कर्मी संक्रमित हुए हैं।

अफवाहों पर विराम नहीं टलेंगेे यूपी पंचायत चुनाव


लखनऊ। पंचायत चुनाव टलने की अफवाहों पर विराम लग गया है। पहले चरण का मतदान कल सुबह सात बजे   से शुरू होगा। सोशल मीडिया पर पंचायत चुनाव को टालने की चल ही अफवाह पर विराम लगाते हुए पंचायती राज निदेशक किंजल सिंह ने बताया कि चुुनाव नहीं टलेंगे। पोलिंग पार्टियां पहुंच चुकी हैं। पंचायत चुनाव के पहले चरण के तहत बृहस्पतिवार को 18 जिलों में 2.21 लाख से ज्यादा पदों के लिए मतदान होगा।

राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा। जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य के 2.21 लाख से अधिक पदों के लिए 3.33 लाख से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में हैं। चार चरणों में होने वाले चुनाव के पहले चरण में अयोध्या, आगरा, कानपुर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संत कबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में मतदान होगा। इस दौरान मतदाताओं को मास्क लगाना और सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। आयोग ने मतदान केंद्रों के बाहर छह-छह फीट की दूरी पर घेरे बनाने का आदेश जारी किया है।

उन्होंने बताया कि आगामी दो मई को मतगणना के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरी तरह पालन किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर पीपीई किट की भी व्यवस्था की जाएगी।

कोरोना की वजह से दो हफ्ते पहले खत्म हो सकता है हरिद्वार कुंभ

 


हरिद्वार। हरिद्वार में चल रहा कुंभ मेला दो हफ्ते पहले खत्म हो सकता है। सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड सरकार और धार्मिक नेताओं के बीच चर्चा के बाद यह फैसला लिया गया है। 

कुंभ पर डुबकी लगाने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे हुए हैं। इसने देशभर में कोरोना के मामले बढ़ाने को लेकर चिंता बढ़ा दी थी। आज सुबह, साधु और भक्तों की बड़ी भीड़ ने शाही स्नान के लिए मुख्य घाट, हर की पौड़ी में डुबकी लगाई। ये सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रम का तीसरा प्रमुख स्नान था। राज्य सरकार का कहना है कि दोपहर 2 बजे तक, 9,43,452 श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई थी। पुलिस अधिकारी संजय गुंजयाल ने पत्रकारों से कहा, श्गैर-भीड़-भाड़ वाले घाटों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वाले लोगों पर जुर्माना लगाया गया, लेकिन मुख्य घाटों पर मौजूद लोगों पर जुर्माना लगाना बहुत मुश्किल है।श् कुंभ का अगला महत्वपूर्ण दिन 27 अप्रैल निर्धारित है। सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रव्यापी आलोचना और कोरोना को लेकर चिंताओं के बीच, राज्य सरकार ने शक्तिशाली अखाड़ों और साधु-संतों को मनाने की कोशिश कर रही है ताकि वे हरिद्वार से चले जाएं और आयोजन को खत्म किया जा सके। इसकी वजह है कुंभ में नजर आ रही रिकॉर्ड भीड़। उत्तराखंड पुलिस के प्रमुख अशोक कुमार ने कहा कि दोपहर तक लगभग 10 लाख लोगों ने नदी में स्नान किया।

मेष राशि में आ गए ग्रहों के राजा सूर्य, तमाम रशियां होंगी प्रभावित

 


ग्रहों का राजा सूर्य 13-14 मध्य रात्रि मेष राशि में प्रवेश कर चुके हैं। ऐसे में तमाम राशियों पर इसका प्रभाव होगा। मेष मंगल के आधिपत्य वाली राशि है । सूर्य ग्रहों के राजा हैं वहीं मंगल देवसेनापति माने जाते हैं, ऐसे में सूर्य व मंगल आपस में मित्र माने गए हैं। इसका अर्थ ये है कि सूर्य अपने मित्र की राशि में गए हैं। इस परिवर्तन का सभी 12 राशियों पर प्रभाव देखने को मिलेगा।जानिए आपकी राशि पर सूर्य के गोचर से क्या प्रभाव पडने वाला है।  

मेष राशिः  सूर्य इसी राशि के घर में गोचर कर रहा है। यह गोचर आपकी राशि के लिए बेहद ही शुभ समय साबित होने की संभावना है। इस समय के दौरान आप उत्साह और ऊर्जा से भरे रहेंगे जो आपके लिए मददगार साबित होगा। सूर्य का यह गोचर आपके लिए असीमित संभावनाएं लेकर आएगा। समय आपके स्वस्थ्य के लिए भी फलदायी साबित होगा। वहीं इस दौरान आपके विचारांे का सम्मान होगा। व्यक्तिगत जीवन में रिश्ते सुधारने भी मदद करेगा। आपके बच्चों द्वारा अच्छा नाम और प्रसिद्धि अर्जित करने की संभावना है। वहीं यदि आप अविवाहित हैं तो विवाह प्रस्ताव के लिए अनुकूल समय है। अभिमान से बचें।  गायंत्री मंत्र का जाप सूर्योदय के समय करना लाभकारी होगा।

वृषभ राशिः आपके बारहवें घर यानि व्यय भाव में सूर्य के गोचर से  अचल संपत्ति से लाभ हो सकता है। वहीं यह समय विदेश में बसने के इच्छुक मूल निवासियों के लिए लाभ और शुभ समाचार मिलने की संभावना है। वहीं यह अवधि आपकी मां के लिए भी शुभ साबित होगी। व्यवसाय से संबंधित यात्रा करने के लिए यह समय उचित रहेगा। उचित होगा इस समय वरिष्ठों के साथ व्यवहार करते समय समझदारी से काम लें, और अपने अधीनस्थों को संयमित रखें। इस समय अवधि के दौरान आपका स्थानान्तरण भी हो सकता है, जो कि उनके लिए शुभ साबित होगा। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहें, अन्यथा आपको स्वास्थ्य संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। रविवार के दिन तांबे का दान लाभकारी होगा।

मिथुन राशिः  सूर्य आपके एकादश भाव यानि आय भाव में आने से आपको लाभ मिलने की संभावना है। इस अवधि के दौरान आप कई प्रभावशाली लोगों और प्रतिष्ठित लोगों से मिलेंगे। वहीं इस अवधि में आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों और उच्च अधिकारियों के साथ अच्छे तालमेल का आनंद भी उठाने को मिलेगा। वहीं व्यक्तिगत मोर्चे पर, सह-जन्मे, और विशेष तौर से छोटे भाई-बहनों से समर्थन और सहयोग मिलेगा। इस समय मिलने वाले नए लोग आपको नए अवसर प्रदान कर सकते हैं। आपको थोड़ा जिद्दी और कठोर होने से बचना है। अन्यथा व्यक्तिगत मामलों में कुछ समस्याएं पैदा हो सकती हैं। रविवार के दिन गायों को गुड़ खिलाएं।

कर्क राशिः  सूर्य आपके दसवें घर यानि कर्म भाव में रहेगा और नयी उपलब्धियों और विकास की संभावनाएं लेकर आया है।   पारिवारिक व्यवसाय से जुड़े लोगों के लिए यह समय काफी मुनाफा लेकर आ सकता है। वहीं नौकरी कर रहे लोगों को यह गोचर नई भूमिकाएं, कुछ नयी जिम्मेदारियां और कार्यक्षेत्र के उच्च पद पर आसीन होने के सुनहरे अवसर दे सकता है। जबकि सरकारी क्षेत्र में काम कर रहे लोगों को भी इस दौरान प्रशंसा और सराहना प्राप्त होने की संभावना है। कुछ लोगों को इस समय समयावधि में अभूतपूर्व लाभ होने की भी प्रबल संभावना है। इस राशि के वे लोग जो सरकारी कॉन्ट्रैक्ट हैं यह समय उनके लिए भी अनुकूल साबित होने वाला है। स्वास्थ्य के मामले में समय उत्तम है।  आक्रामक व्यवहार  समस्याएं पैदा कर सकता है। रविवार को  रूबी धारण करना लाभकारी होगा।

सिंह राशिः  सूर्य आपके नवम भाव यानि भाग्य भाव में आने से यह अपनी उच्च स्थिति में रहने के कारण आपको शुभ फल मिलने की संभावना है।  किस्मत का पूरा साथ मिलेगा। कुल मिलाकर यह समय आपके लिए शुभ रहेगा। आप पहले से अधिक आशावादी, निर्भीक और अभिनव नजर आएंगे, वहीं इस समय आपके मुनाफे और आय में वृद्धि होने की प्रबल संभावना है। वहीं आपको कार्यस्थल पर अपने वरिष्ठों से अच्छा समर्थन और पहचान मिलने की भी संभावना है। सरकारी क्षेत्रों में काम कर रहे इस राशि के लोगों का इस दौरान उनके अनुकूल स्थानों पर स्थानान्तरण प्राप्त होने की संभावना है। साथ ही आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। इसके साथ ही यह भी आशा है कि इस दौरान अगर आप कोई यात्रा करते हैं तो आपको उससे निश्चित लाभ मिलने की संभावना है। किसी पुरानी बीमारी या समस्या से छुटकारा मिलने की आशा है। प्रतिदिन सूर्योदय के समय सूर्य नमस्कार करें।

कन्या राशिः  सूर्य आपके अष्टम भाव यानि आयु भाव में रहने से आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा। वहीं इस गोचर अवधि के दौरान आप भावनात्मक रूप से थोड़े कमजोर, घबराए हुए और उदास महसूस कर सकते हैं। ध्यान रहे इस गोचर के दौरान आप कभी कभी अपनी जुबान से थोड़े कठोर हो सकते हैं, जिससे आपके आसपास के लोगों के आहत होने की उम्मीद है। इसके साथ ही इस समय व्यावसायिक रूप से आपके मन में अपनी मौजूदा नौकरी बदलने का ख्याल आ सकता है, लेकिन इस समय कोई भी ऐसा फैसला लेने से बचें। इसके अलावा व्यवसाय के क्षेत्र से जुड़े जातकों भी यदि किसी भी नए निवेश के बारे में विचार कर रहे हैं तो वे भी अभी रुकें। आपके जीवनसाथी के धन में वृद्धि देखने को मिल सकती है। वहीं आप में से कुछ लोगों को, विशेष रूप से अपनी पैतृक संपत्ति से कुछ अचानक लाभ और मुनाफे की प्रबल संभावना है। सूर्य होरा के दौरान रोजाना सूर्य मंत्र का जाप और ध्यान करें।

तुला राशिः इस गोचर के दौरान सूर्य आपके सातवें घर यानि विवाह भाव में रहेगा। ऐसे में यह समय आपके लिए शुभ फल और परिणाम लेकर आएगा। इस समय आपको आय के नए स्त्रोत मिल सकते हैं। इसके अलावा इस समय व्यापार से जुड़े जातकों को भी काफी लाभ मिलने वाला है। जबकि पेशेवर जातक इस समय पदोन्नति या तारीफ की उम्मीद भी कर सकते हैं। इस समस आपको बहुत अधिक मौद्रिक और राजकोषीय लाभ होने की उम्मीद है। वहीं व्यापार से जुड़े जातकों के लिए भी ये समय लाभ वाला है। वहीं जो अभी विवाह उम्र क बावजूद सिंगल हैं इस समय अवधि में वह विवाह के बंधन में बंध सकते हैं। इसके अलावा इस समय कई प्रभावशाली लोग आपकी योजनाओं में रुचि ले सकते हैं और उनमें निवेश कर सकते हैं। शादीशुदा जातकों को अहंकार, या गुस्से की वजह से थोड़ी उठापटक का सामना करनी पड़ सकती है। वैसे यह आपकी गहरी लालसाओं और शौक को पूरा करने के लिए एक अच्छा समय साबित हो सकता है। किसी पितातुल्य इंसान का आशीर्वाद कार्य में सफलता दिलाएगा।

वृश्चिक राशिः  आपके छठे भाव यानि रोग व शत्रु भाव में सूर्य का प्रवेश  होने के कारण स्वास्थ्य के लिहाज से इस समय में आप अपनी सेहत का विशेष ध्यान रखने के लिए ज्यादा तत्पर नजर आएंगे। साथ ही सूर्य के इस गोचर के दौरान आपके दुश्मन या प्रतिद्वंद्वी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। ऋण, बकाया, या कर्ज जिससे आप लम्बे समय से छुटकारा पाने चाहते थे, उससे मुक्ति पाने के लिए यह एक शुभ समय साबित हो सकता है। जबकि कुछ व्यवसायियों को पहले से तैयार की गई उनकी योजनाओं या निवेश से अपने पहले से उधार दिए गए पैसे या रिटर्न वापिस मिलने की संभावना है। आपकी इच्छाशक्ति, आत्मविश्वास और प्रतिस्पर्धात्मक शक्ति अधिक होगी, जिसकी मदद से आप किसी भी परेशानी या बाधा से बड़ी ही आसानी से पार होने में कामयाब रहेंगे। इसके अलावा नए अवसरों की तलाश करने वालों को उनके इच्छित क्षेत्रों में नए मौके मिलने की संभावना प्रबल है। कुछ वृश्चिक जातकों को लंबी चली आ रही कोई स्वास्थ्य संबंधी समस्या या परेशानी से छुटकारा भी मिल सकता है। किसी पर मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं, तो इस दिशा में भी आगे बढ़ने के लिए यह समय शुभ साबित होगा। इसके साथ ही प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी समय शुभ साबित होगा क्योंकि इस दौरान आपके सभी सपने पूरे हो सकते हैं।  ‘आदित्य हृदय’ स्त्रोत का पाठ लाभकारी होगा।

धनु राशिः पांचवें घर यानि पुत्र व बुद्धि भाव में सूर्य का गोचर आपके लिए लाभ और शुभ परिणाम लेकर आने वाला साबित होगा। इस समय आपको मिलने वाले अवसरों में वृद्धि होने की संभावना है, और साथ ही आप मौद्रिक स्थिति के मामले में भी वृद्धि करेंगे।  व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छा लाभ मिलने की उम्मीद है। इस समय आप अपने काम से खुश नजर आयेंगे और आपको अपने वरिष्ठों का भी पूर्ण सहयोग और मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा। पार्टनर के स्वभाव में कुछ बदलाव आ सकता है, और उनकी मांग भी बढ़ सकती है, जिससे आप दोनों के बीच में दूरियां आने की संभावना है। कुल मिलाकर यह गोचर आपके लिए मिलेजुले परिणाम लेकर आएगा। विदेश में या अपने गृह नगर से बाहर उच्च शिक्षा की तलाश कर रहे छात्रों के लिए यह समय शुभ रहने वाला है, क्योंकि इस पारगमन के दौरान उन्हें शुभ समाचार मिलने की प्रबल संभावना है। वहीं स्वास्थ्य की दृष्टि से गोचर का यह समय अनुकूल रहेगा। रविवार को व्रत लाभकारी होगा।

 मकर राशिः चतुर्थ भाव यानि माता व सुख भाव में सूर्य का गोचर आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। मां का स्वास्थ्य इस समय में आपकी चिंता की वजह और कारण बन सकता है। वहीं इस समय के दौरान आपके वरिष्ठ आप पर हावी होने का प्रयास करेंगे, जो आपकी समस्याओं को बढ़ाने का काम करेगा। जबकि आप में से कुछ को इस गोचर के दौरान अपनी पैतृक संपत्ति से मुनाफा और लाभ भी मिल सकता है। जीवनसाथी इस अवधि के दौरान सामाजिक स्थिति और करियर में महत्वपूर्ण वृद्धि पा सकता है। घर से जुड़ा कोई भी मरम्मत या निर्माण का काम जितना हो सके अभी टालें, क्योंकि इससे आपके केवल खर्चे बढ़ेंगे और ऊर्जा का व्यय होगा।  इस अवधि के दौरान शोध, पीएचडी आदि में शामिल छात्रों को उनके करियर से जुड़ी कुछ अच्छी खबर मिलने की उम्मीद है। वहीं इस समय वाहन संभाल कर चलाएं, अन्यथा आप किसी एक्सीडेंट या गंभीर चोट का शिकार हो सकते हैं। सुबह के समय प्राणायाम लाभकारी होगा।

कुम्भ राशिः  सूर्य आपकी राशि से तीसरे यानि पराक्रम व छोटे भाई बहनों के भाव में गोचर करेंगे। यह समय आपके लिए नई उपलब्धियों और सफलता लेकर आने वाला साबित होगा। आप इस समय हद से अधिक आशावादी रहेंगे। लेकिन इस दौरान आपका आपके भाई-बहनों के साथ रिश्ता थोड़ा उतार-चढ़ाव भरा रहने वाला है। प्रतिभा को अच्छे ढंग से प्रदर्शित करने में सफल रहेंगे, जिससे आपको अपने कार्यक्षेत्र पर अपने सीनियर्स से प्रशंसा और सराहना भी मिलेगी। इस दौरान आपको कोई भी डर या भय नहीं रहने वाला है। जिसके चलते आप कोई भी काम इस समय बेहद ही जोश और उत्साह के साथ करेंगे, जो आपको इस प्रक्रिया में लाभ और सफलता अर्जित करने में मददगार साबित होगा। जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा। इसके अलावा यदि आप सिंगल हैं, तो इस गोचर के दौरान आपको अपने किसी दोस्त या फिर सोशल मीडिया की मदद से कोई खास इंसान मिल सकता है। जरूरतमंद लोगों को आवश्यक वस्तुओं का दान करें।

 मीन राशिः  दूसरे घर यानि धन व वाणी भाव में सूर्य का गोचर आपको औसत या मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। कानूनी कार्यवाही के माध्यम से आपको धन या कुछ अन्य लाभ मिलने की कुछ संभावना है। अगर आपने कहीं निवेश इत्यादि किया है तो, इस गोचर अवधि के दौरान आपको वहां से भी कुछ लाभ मिल सकता है। वहीं आप में से कुछ जातकों को इस समय अपने पहले से उधार दिए गए धन को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं विवाहित जातकों के लिए उनके जीवनसाथी का स्वास्थ्य उनके लिए परेशानी और चिंता की वजह बन सकता है। गलत राह, जल्दबाजी, या शार्टकट लेने से बचें। पेशेवर जीवन में यह अवधि महत्वपूर्ण लाभ की ओर इशारा करती दिख रही है।इस समय आपके कठोर या कड़वे शब्द आपके घर के वातावरण को इस समय खराब कर सकते हैं। सूर्योदय के समय हर रोज राम रक्षा स्तोत्र का पाठ लाभकारी होगा।

मास्क ना पहनने वालों और अतिक्रमण करने वालों पर चला डंडा, जुर्माना



मुजफ्फरनगर। कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए सड़कों पर उतरे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने शहर के व्यस्ततम बाजार भगत सिंह रोड पर लोगों से मास्क पहनने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने अपील की। सिटी मजिस्टेªट माइक लेकर दुकानदारों से कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते नजर आए। जिन लोगों ने मास्क नहीं पहने थे उनके चालान काटे गए। शिव चैक पर सार्वजनिक शौचालय के बाहर अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमणकारियों पर सिटी मजिस्ट्रेट और सीओ सिटी का चाबुक चला। अतिक्रमणकारियों का सारा सामान पुलिस ने जब्त कर लिया। अतिक्रमणकारियों को हिरासत में ले लिया गया। शिव चैक पर भगत सिंह रोड की ओर सार्वजनिक शौचालय के गेट पर कुछ अतिक्रमण कारी कब्जा जमाए रहते हैं और पुलिस के आते ही भाग जाते हैं। पुलिस के जाने के बाद वे फिर से वही डेरा जमा लेते हैं। आज सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट ने इन लोगों को मौके से ही दबोच लिया। गोल मार्केट में  सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह और सीओ सिटी कुलदीप सिंह,अतिक्रमणकारियों पर जमकर बरसे। आधे घंटे में अतिक्रमण हटाकर मार्केट को अतिक्रमण मुक्त करने की चेतावी दोनों अधिकारियों ने दी। नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह एवं सीओ सिटी  कुलदीप सिंह के नेतृत्व में अभियान निरंतर शहर में जारी रहा। शिव चैक से होते हुए भगत सिंह रोड, हनुमान चैक गोल मार्किट तक पुलिस प्रशासन द्वारा मास्क लगाओ अभियान चलाया गया। अतिक्रमणकारियों पर बड़ी कार्यवाही से हडकंप मचा रहा। बाद में गोल मार्केट के बरामदे खाली नजर आए।





 जनपद मुजफ्फरनगर में आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह व शहर कोतवाल योगेश शर्मा ने लाउडस्पीकर के माध्यम से दुकानदारों एवं वाहन चालकों सहित जनता को किया कोरोना के प्रति जागरूक वही बिना मास्क के घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान भी किए गए। एवं दुकानदारों को चेतावनी भी दी गई कि अगर दुकान पर सैनिटाइजर एवं मास्क लगे हुए नहीं पाए गए तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए दुकान बंद कर दी जाएगी एवं ग्राहक को भी मास्क के प्रति जागरूक करें अगर ग्राहक बिना मास्क के आते हैं तो उन्हें सामान न दिया जाए वही सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी ने बाजार में बिना मास्क के घूम रहे पैदल व वाहनों पर घूम रहे बिना मास्क लगाए लोगो का भी मौके पर ही चालान काटा व उन्हें मास्क दिए, बाजार में बिना मास्क के घूम रहे बुजुर्गों को भी दोनो अधिकारियों ने अपने हाथों से मास्क लगाए और कहा कि मास्क लगाकर बाहर निकले,इस दौरान वाहन चालको सहित दुकानदारों में भी हड़कंप मचा रहा व सभी मास्क लगाते नजर आए।





सपा कार्यालय पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती धूमधाम से मनाई गई


मुजफ्फरनगर। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 130वी जयंती मुजफ्फरनगर सपा कार्यालय महावीर चैक पर मनाई गई सविधान निर्माता बाबा साहब के चरणों मे नमन करते हुए सविधान बचाने के लिए परन् लिया गया प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा है कि बीजेपी संविधान को खत्म करना चाहती हैं और हम संविधान को बचाना चाहते हैं। सभी कार्यकर्ताओं को प्रमोद त्यागी एडवोकेट में बाबा भीमराव अंबेडकर के रास्ते पर चलने का आह्वान किया और उनकी पुस्तकों को पढ़कर अपने जीवन में उतारना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर छुआछूत को खत्म करके आपसी भाईचारा  कायम किया था।

इस दौरान मुख्य रूप से उपस्थित जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट जिया चैधरी जिलामहासचिव पूर्व मंत्री उमा किरण पूर्व मंत्री महेश बंसल, पूर्व विधायक अनिल कुमार पूर्व प्रत्याशी गौरव स्वरूप सचिन अग्रवाल अमरनाथ पाल बृजेश कुमार  बालेन्द्र आर्य  जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा नेता डॉ इसरार अल्वी  नवेद रंगरेज अरशद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

भाजपा नेताओं ने दिया ज्ञापन, जानिए क्यों


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी नेता द्वारा अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग के लोगों को लेकर की गयी टिप्पणी पर रोष जताते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया है। इसमें कठोर कार्रवाई की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला के साथ में विनीत कात्यान, रोहिल वाल्मीकि, शरद शर्मा ,मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल मौजूद रहे।

स्थगित हो सकते हैं पंचायत चुनाव!


 लखनऊ। पंचायत चुनाव को संवेदनशील जिलों में स्थगित करने को लेकर बुधवार की शाम तक बड़ा फैसला होने की संभावना है। राज्य  निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में अपनी कार्यवाही आगे बढ़ाई है। राज्य  निर्वाचन अधिकारी ने विधि विशेषज्ञों की बैठक बुला कर इस संबंध में सलाह मशविरा करने का निर्णय लिया है। ये बैठक आज ही होगी और शाम तक इस संबंध में बड़ा फैसला हो जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। 

कर्मचारी संगठनों की मांग के बाद मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर ने कम से कम लखनऊ में पंचायत चुनाव को एक माह के लिए स्थगित करने की मांग की थी। जिसके बाद अहम लोग भी इस मांग में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद निर्वाचन विभाग ने अहम बैठक करने की तैयारी की है। लखनऊ जन कल्याण महासंघ के अध्यक्ष उमाशंकर दुबे के पत्र पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रतिक्रिया व्याक्त की है। पत्र में दुबे ने लिखा कि  लखनऊ में पंचायत के चुनाव  को लेकर कोविड प्रोटोकाॅल का पूरा उल्लंघन हो रहा है। वहीं इन कर्मचारियों की कोविड जांच भी नही हो रही ऐसे में कर्मचारी एक दूसरे को प्रभवित कर सकते हैं। कर्मचारी सरकारी हैं ऐसे में  अपनी जान जोखिम में डाल कर आयोग के निर्देश का पालन कर रहे हैं। कहीं न कहीं इससे कोविड के मामले और बढ़ रहे हैं। पंचायत चुनाव से करोना को फैलने का सबसे ज्यादा खतरा है यदि पंचायत चुनाव नही रोका गया तो लोगों की जान बचाना मुश्किल हो जाएगा। 

उमाशंकर दुबे ने बताया कि पंचायत चुनाव स्थगित करने के मामले में प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार सिंह ने लखनऊ जनकल्याण महासमिति के सुझाव को स्वागत योग्य बताया है। मनोज कुमार ने महासमिति के अध्यक्ष को खुद फोन करके बताया है कि मामले को गंभीरता से लिया गया है कानूनी सलाहकारों को आज बुलाया है। सभी बिंदुओं पर विचार किया जा रहा है। संवैधानिक बिंदुओं पर कानूनी राय लेकर निर्णय लिया जाएगा। लखनऊ जनकल्याण महासमिति मनोज कुमार का आभार व्यक्त किया है। उंन्होने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल अधिवक्ताओं की बैठक बुलाई।

चुनावी आचार संहिता उल्लंघन में जिला पंचायत प्रत्याशी के चार समर्थक गए जेल

 मुजफ्फरनगर। थाना भोपा पुलिस ने जिला पंचायत प्रत्याशी के पक्ष में वोट मांगने, जाम लगाने, झगडा करने वाले कुख्यात अपराधी जमशेद सीकरी के साथी समेत चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


12 अप्रैल को सारिक पुत्र जमशेद निवासी ग्राम सिकरी थाना भोपा मुजफ्फरनगर अपने साथियों के साथ चैराहा नहर पुल पर पहुंचा तथा अपनी 04 गाडियों को रास्ते में खडा कर जाम लगाते हुए लोगों से अपने पक्ष में वोट देने तथा समर्थन करने के लिए प्रचार-प्रसार करने लगा। सारिक की माता श्रीमती रुकसाना जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी है, जब लोगों द्वारा सारिक का विरोध किया गया तो उसने रोब दिखाते हुए लडाई-झगडा आरंभ कर दिया। पुलिस के अनुसार सारिक का पिता जमशेद शातिर अपराधी है जो हत्या के अभियोग में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है तथा वर्तमान में मिर्जापुर जेल में निरुद्ध है। जमशेद पर हत्या,गैंगस्टर,एनएसए,गुण्डा जैसी धाराओं में 45 अभियोग पंजीकृत है। 

मौके पर पहुंची थाना भोपा पुलिस ने सारिक व उसके 03 अन्य साथियों को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा चारों वाहनों को सीज करते हुए चारों अभियुक्तों पर शांति भंग करने के लिए की कार्यवाही की गयी तथा जेल भेजा गया। उपरोक्त अभियुक्त सारिक द्वारा धारा 117 में पाबंद होते हुए भी ऐसी कृत्य करने के कारण उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।

सीबीएसई 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित और 10वीं के एग्जाम कैंसिल


 नई दिल्ली। कोरोना के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इसके अलावा 10वीं के एग्जाम फिलहाल कैंसिल कर दिए गए हैं। 

सीबीएसई परीक्षाओं को लेकर पीएम मोदी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में यह फैसला लिया गया है।  12वीं की मई और जून में होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया, अब इनकी तारीख एक जून के बाद तय की जाएगी।  कल ही दिल्ली में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की थी। अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र सरकार से परीक्षा रद्द करने की अपील करते हुए कहा कि परीक्षा केंद्र वायरस के संक्रमण को फैलने में सहायक साबित हो सकते हैं। इसी बीच पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी केंद्र को पत्र लिखकर 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की अपील की थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कोरोना पॉजिटिव

 


लखनऊ l उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने जिले के नेताओं को दिया जीत का मंत्र

 मुजफ्फरनगर। आज पंचायत चुनाव को जीत का मंत्र देने के लिए मुजफ्फरनगर भाजपा की जूम एप पर बैठक को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतन्त्रदेव सिंह ने कहा कि पंचायत से पार्लियामेंट तक भाजपा का परचम लहराने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को जी जान से जुट जाना है और सभी भाजपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताकर अपनी एकजुटता और ताकत का अहसास कराते हुए सभी जनपदों में अपनी विचारधारा के व्यक्ति को जिला पंचायत अध्यक्ष बनाना है। ताकि  मोदी जी के विकास के माॅडल को आगे बढ़ाया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष के अलावा संगठन मंत्री सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, अश्वनी त्यागी भी इसमें उपस्थित रहे। इस अवसर बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की और विशेषकर जिला प्रभारी एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री  चंद्रमोहन, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय सहसंयोजक एवं एमडीए सदस्य  और बुढाना मंडल के प्रभारी श्रीमोहन तायल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल  सहित सभी सम्मानित मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी,वार्ड संयोजक वार्ड प्रभारी एवं जिला संचालन समिति उपस्थित रहे


पंद्रह और शातिर जिला बदर


मुजफ्फरनगर । आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 15 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।


*थाना चरथावल-*

*1.* तमरेज पुत्र आरिफ

*2.* राहुल पुत्र रोहताश

*3.* शारिक पुत्र शाहिद

*4.* समीर पुत्र मुस्तफा

*5.* मोनिश उर्फ मोनी पुत्र रहीश

*6.* कृष्णा पुत्र मांगा

*7.* नौमान पुत्र हनीफ

*8.* अजीम पुत्र रैफुल


*थाना मन्सूरपुर-*

*1.* अरशद पुत्र शमीम


*थाना मीरापुर-*

*1.* राहुल पुत्र सौराज


*थाना बुढाना-*

*1.* हसरत पुत्र यामीन 

*2.* बसनत पुत्र ओमपाल


*थाना रतनपुरी-*

*1.* विचित्र उर्फ मोन्टी पुत्र रणवीर सिंह


*थाना शाहपुर-*

*1.* पुलकित पुत्र सहदेव

*2.* गफ्फार पुत्र अब्बास

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव

 


लखनऊ l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी।

देशभर में कोरोना ने मचाया भयंकर तांडव, अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, 1 हजार से अधिक मौतों के बाद यह रहा आंकड़ा

 


नई दिल्ली l कोरोना की दूसरी लहर लगातार नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रही है। देश में मंगलवार रात तक संक्रमण के 185,248 नये आंकड़े दर्ज किए गए। कोरोना की शुरुआत से लेकर अब तक एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों का सर्वाधिक आंकड़ा रहा है ।भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देशभर में 24 घंटे में 1025 लोगों की मौत हो गई। अब तक के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,38,70,731 हो गई है। कोरोना से पीड़ित लोगों के ठीक होने की दर में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है, जिसके बाद यह दर 89.51 प्रतिशत रह गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक, महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 1,72,114 हो गई है। उपचाराधीन लोगों की संख्या भी बढ़कर 13,60,330 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। अब तक 1,23,32,636 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं, कोरोना मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। देश में 24 घंटों के दौरान जिन 1025 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है उनमें से 281 महाराष्ट्र से, 156 छत्तीसगढ़ से, 61 कर्नाटक से, 85 उत्तर प्रदेश से और 81 दिल्ली के लोग हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत - 1943*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया दोपहर 12:47 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - भरणी शाम 05:23 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - प्रीति विष्कम्भ शाम 04:16 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:39 से दोपहर 02:14 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:21* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:56* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - हरिद्वार कुंभ स्नान तीसरा शाही (मुख) स्नान, संक्रांति (पुण्यकाल सूर्योदय से दोपहर 12:40 तक)*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *संक्रांति* 🌷

➡ *14 अप्रैल 2021 बुधवार को संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 02:40 तक)*

🙏🏻 *इसमें किया गया जप, ध्यान, दान व पुण्यकर्म अक्षय होता है ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास के नवरात्रि का आरंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो गया है। मान्यता है कि नवरात्रि में रोज देवी को अलग-अलग भोग लगाने से तथा बाद में इन चीजों का दान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है। जानिए नवरात्रि में किस तिथि को देवी को क्या भोग लगाएं-*

👉🏻 गताअं से आगे...........

🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि यानी दूसरे दिन माता दुर्गा को शक्कर का भोग लगाएं ।इससे उम्र लंबी होती है ।*

👉🏻 शेष कल............

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चैत्र नवरात्रि* 🌷

🙏🏻 *चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा से नवमी तिथि तक वासंतिक नवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस बार वासंतिक नवरात्रि का प्रारंभ 13 अप्रैल, मंगलवार से हो गया है, धर्म ग्रंथों के अनुसार, नवरात्रि में हर तिथि पर माता के एक विशेष रूप का पूजन करने से भक्त की हर मनोकामना पूरी होती है। जानिए नवरात्रि में किस दिन देवी के कौन से स्वरूप की पूजा करें-*

👉🏻 गताअं से आगे...........

🌷 *तप की शक्ति का प्रतीक है मां ब्रह्मचारिणी*

🙏🏻 *नवरात्रि की द्वितीया तिथि पर मां ब्रह्मचारिणी की पूजा होती है। देवी ब्रह्मचारिणी ब्रह्म शक्ति यानी तप की शक्ति का प्रतीक हैं। इनकी आराधना से भक्त की तप करने की शक्ति बढ़ती है। साथ ही, सभी मनोवांछित कार्य पूर्ण होते हैं।*

🙏🏻 *मां ब्रह्मचारिणी हमें यह संदेश देती है कि जीवन में बिना तपस्या अर्थात कठोर परिश्रम के सफलता प्राप्त करना असंभव है। बिना श्रम के सफलता प्राप्त करना ईश्वर के प्रबंधन के विपरीत है। अत: ब्रह्मशक्ति अर्थात समझने व तप करने की शक्ति हेतु इस दिन शक्ति का स्मरण करें। योगशास्त्र में यह शक्ति स्वाधिष्ठान चक्र में स्थित होती है। अत: समस्त ध्यान स्वाधिष्ठान चक्र में करने से यह शक्ति बलवान होती है एवं सर्वत्र सिद्धि व विजय प्राप्त होती है।*

👉🏻 शेष कल...........


पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता भरा रहेगा। आज आप किसी विशेष कार्यक्रम की व्यवस्था करने में समय गुजारेंगे। आज आपको अपने ऑफिस में सावधानी पूर्वक कार्य करना होगा, नहीं तो आपके शत्रु आप को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं और किसी भी प्रकार के जोखिम से बचना होगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज किसी परिचित के माध्यम से लाभ की स्थिति बनती दिख रही है। भाई के स्वास्थ्य की चिंता आज आपको थोड़ी परेशान कर सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार की छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। संतान की उन्नति देखकर भी मन आनंदित होगा और परिवार का वातावरण भी शांतिमय रहेगा। व्यापारियों को आज समय का लाभ उठाना होगा और नए ज्ञान की प्राप्ति करनी होगी। किसी संपत्ति को खरीदने का मन बना रहे हैं, तो उसके कागजी दस्तावेजों को सावधानीपूर्वक पढ़ें, तभी आगे बढ़ें। व्यवस्था के क्षेत्र में नए सहयोगी मिलेंगे, जिनके साथ भविष्य को मजबूत बनाने के लिए भी आप कार्य करेंगे। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में काम करने वाले सहयोगियों के प्रति अच्छा व्यवहार रखना होगा, नहीं तो आपको काम में परेशानी आ सकती है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार के किसी सदस्य के कारण व्यस्तता और व्यर्थ की चिंता बनी रहेगी। आज आप अपने जीवनसाथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं। व्यापार में नई तकनीकों को अपनाकर आप अपने व्यापार को चरम तक पहुंचाएंगे। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी, लेकिन दिनभर छोटे-मोटे लाभ के योग बनते रहेंगे। आज आप किसी की सहायता लेना पसंद नहीं करेंगे, लेकिन फिर भी आप किसी को धन देने संबंधी निर्णयों को बदल भी सकते हैं। संतान की नौकरी से संबंधित आज आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकते हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कानून संबंधी मामलों में आपको सफलता का इंतजार करना पड़ सकता है। सगे संबंधी की मदद से आज बहुत लंबे समय से रुके हुए कार्यों को करने की चेष्टा करेंगे। संतान की तरक्की से उत्तम संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है और उसमें आपका भी सहयोग होगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कुछ धन खर्च कर सकते हैं। आज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से कुछ वैचारिक मतभेद पनप सकता हैं, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रख कर इसे आगे नहीं बढ़ने देना है।

सिंह 

आज का दिन आपके अनुभव से आपकी समस्याओं को खत्म करने का होगा। आज आपके परिवार का वातावरण डामाडोल हो सकता है क्योंकि परिवार के सदस्यों की एक राय ना होने से संघर्ष की स्थिति बन सकती है, लेकिन परिवार के बुजुर्ग सदस्य इस स्थिति को संभाल लेंगे। छात्रों की व्यवहारिक सोच में उन्नति आएगी। सेहत में उतार-चढ़ाव लगा रहेगा। धन का निवेश आज ना ही करें, तो बेहतर रहेगा, नहीं तो भविष्य में आपको इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। आप आज अपने निकटवर्ती सहयोगी के प्रति सच्ची निष्ठा और मधुर वाणी रखने से लोगों का दिल जीत सकते हैं।

कन्या

आज का दिन आपके रोजगार में बदलाव के लिए अच्छा नहीं है। यदि आप किसी नौकरी में कार्यरत हैं, तो उसी में बने रहे। विदेश में शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए यह समय कुछ अवरोध लेकर आ सकता है। पैतृक संपत्ति के कार्य को भी फिलहाल विराम देना ही बेहतर रहेगा अन्यथा कोई नई समस्या खड़ी हो सकती है। घर के सुख साधनों का पूर्ण उपयोग करेंगे। यदि आप किसी से कर्ज लेना चाहते हैं, तो परिवार के सदस्यों के साथ विचार विमर्श कर ले, हो सकता है कि इसकी नौबत ही ना आए। नौकरी या व्यवसाय क्षेत्र में चुप रहना ही आज आपको लाभकारी रहेगा।

तुला 

आज राजनीति से संबंधित जातकों के प्रभावों के क्षेत्र का विकास होगा और एक नई रूपरेखा तैयार करेंगे। रिश्तेदारों से आज आनंददायक भेंट होगी और सायंकाल के समय शुभ समाचार मिलने से मन हर्षित होगा। किसी निकटतम मित्र के सहयोग से अपने बिगड़े काम ठीक कर सकते हैं। विद्यार्थियों को मेहनत का सुखद परिणाम प्राप्त होगा। परिवार का कार्य क्षेत्र में चल रही समस्याएं आज खत्म होगी, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहेगा। कामकाज को सुधारने में विशेष योगदान रहेगा। किसी विशेषज्ञ की सलाह से आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी। आज आपको अपनी माता जी के सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। दैनिक खर्चे आराम से निकलेंगे। पारिवारिक आवश्यकता की पूर्ति आज आर्थिक कारणों से अधूरी रह जाएगी। विदेश में रहने वाले रिश्तेदारों से अच्छे समाचार सुनने को मिल सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके कार्य से सभी लोग प्रभावित होंगे और आपकी ख्याति भी बढ़ेगी, जिससे आपके शत्रु भी नष्ट हो जाएंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज अकस्मात धन मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं और पैतृक संपत्ति से भी आप को लाभ मिल सकता है। ससुराल पक्ष के कुछ रिश्ते में आज कड़वाहट आ सकती हैं, लेकिन आपके जीवन साथी आपके साथ स्थाई रूप से खड़े नजर आएंगे। अनैतिक कार्यों से दूरी बनाकर रखें अन्यथा मान हानि का सामना करना पड़ सकता है। लव लाइफ के लिए नए संबंध स्थापित होंगे। आज आप अपने बलबूते पर ही परिवार की समस्याओं को समाप्त करने की प्रयास करेंगे। इसमें आपको स्थाई सफलता मिल सकती है। संतान के विवाह का प्रस्ताव आज आप अपने पिताजी के समक्ष रख सकते हैं।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उत्तम उन्नति का रहेगा। व्यापार में उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और मानसिक शांति मिलेगी। सामाजिक कार्य में योगदान न्यूनतम रहेगा, लेकिन फिर भी मान सम्मान मिलेगा। पारिवारिक संपत्ति मिलने के बाद भरपूर योग बनते दिख रहे हैं। यदि लंबे समय से आपका कहीं धन फंसा हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकता है, लेकिन आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो रिश्तों में खटास आ सकती है।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। छात्रों को उच्च शिक्षा से संबंधित आर्थिक परेशानियां आज खत्म होंगी। विवाह योग्य जातकों के लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। व्यापारियों के लिए सामान्य लाभ की स्थिति बनी हुई है। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। माता-पिता से स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होगा और उनके सहयोग से कार्य क्षेत्र में आ रही समस्याएं हल होंगी। भाई बहनों के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा। मामा पक्ष से भी धन लाभ मिलता दिख रहा है। किसी से व्यर्थ के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। व्यावसायिक मामलों में आ रही रुकावटें दूर होंगी और सामाजिक क्षेत्र में भी आपको मान सम्मान मिलेगा और आपकी ख्याति चारों ओर फैलेगी। घरेलू स्तर पर आज कुछ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। आज आप सायंकाल का समय परिवार के साथ बताएंगे, तो अच्छा रहेगा। मनोरंजन की ओर ज्यादा ध्यान रहने से जरूरी कार्य बिगड़ सकते हैं, इसलिए संतुलन बना कर चलना ही लाभदायक रहेगा। अपने कार्य क्षेत्र में आज जोश मे आकर कोई निर्णय ना लें, नहीं तो भविष्य में आपको इसका नुकसान उठाना पड़ सकता है। धार्मिक कार्यों के लिए आज आप कुछ निकटतम यात्रा भी कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है।


आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती।




अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 


 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   

 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।

मंगलवार, 13 अप्रैल 2021

रामायण का प्रसारण फिर होगा

 


नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच पब्लिक डिमांड पर एक बार फिर से रामानंद सागर  निर्मित रामायण टीवी सीरियल स्टार भारत पर शाम 7:00 बजे ऑन एयर होने जा रहा है। पिछले साल लॉकडाउन के समय में जब रामायण को पेश किया गया था तो इस सीरियल ने छोटे पर्दे पर टीआरपी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस पौराणिक शो के पहले एपिसोड को रिकॉर्ड ब्रेक व्यूज मिले थे। अब दोबारा यह शो ऑन एयर करने का फैसला लिया गया है ताकि कोरोना की इस दूसरी लहर में अगर लॉकडाउन होता है, तो इससे लोगों को घर में रहने में मदद मिल सके और उनका एंटरटेनमेंट भी हो सके।

रमजान के लिए खरीदारी, रौनक रही गायब


मुजफ्फरनगर । रमजान की आमद के साथ बुधवार को पहला रोजा रखा जाएगा। पहले रोजे की सहरी के लिए मुस्लिम मौहल्लों में खजला, फेनी, सिवईयां, दूध, गोल पाप्पे और रस की जमकर खरीददारी की। इस बार भी कोरोना के चलते सामूहिक नमाज और तराबीह पर पाबंदी रहेगी। देर रात तक रहने वाली रौनक गायब रही। 

मुस्लिमों के लिए रमजान के पवित्र महीने की खास अहमियत होती है। रमजान के महीने को खुदा की इबादत के साथ ही रहमत और बरकत का महीना माना जाता है। मुस्लिम लोग रमजान के पूरे महीने अल्लाह की इबादत करते हैं और नमाज अदा करते हैं। रोजा इफ्तारी के बाद तरावीह पढ़कर नवाज अदा करते हैं क़ुरआन की तिलावत करते हैं। हिलाल कमैटी की ओर से शहर काजी तनवीर आलम ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि रमजान माह का पहला रोजा बुधवार 14 अप्रैल को होगा। रमजान के पहले रोजे की सहरी के लिए लोगों ने बाजार से फेनी, सिवईंयां, खजला, दूध, ब्रेड और रस आदि की खरीददारी की। बाजार में खजूर की बिक्री भी रही। हालांकि कोरोना के कारण दूसरे मुल्क से खजूर की आवक कम होने के कारण खजूर के दाम 120 रुपए से 400 रुपए प्रति किलो तक रहे। मंहगाई का असर खरीददारी पर दिखा। इस दौरान लोगों में कोरोना की गाइड लाइन लागू होने के बावजूद रमजान माह के शुरू होने को लेकर भारी उत्साह देखा गया।

कर्फ्यू के बीच भाजपा नेता के पिता व्यापारी की हत्या कर लाखों की लूट


आगरा। नाइट कर्फ्यू लागू होने के बाद भी फ्रीगंज में एक वृद्ध कारोबारी की हत्या कर दी गई। बिना नंबर की कार से अपार्टमेंट पहुंची महिला समेत चार लोगों ने खुद को व्यापारी का रिश्तेदार बताकर चौकीदार से अपार्टमेंट का गेट खुलवाया। चारों ने व्यापारी के फ्लैट में पहुंचकर उनकी हत्या कर दी। हत्या के बाद कमरे में रखी अलमारी और तिजोरी से लाखों रुपये की नकदी-जेवरात लूटकर रात 2 बजे फरार हो गए। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही अपार्टमेंट में सनसनी फैल गई। सूचना पर थाना पुलिस के साथ आईजी रेंज नवीन अरोड़ा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। 

हरीपर्वत थाना क्षेत्र में घास की मंडी स्थित रामादेवी मार्केट में भूतल पर 30 दुकाने हैं। मार्केट के प्रथम और दूसरे तल पर तिरंगा अपार्टमेंट है। इसमें 26 फ्लैट बने हुए हैं। अपार्टमेंट के प्रथम तल पर फ्लैट नंबर 10 में किशन गोपाल (67) अकेले रहते थे। उनका आढ़त का काम है। किशन अग्रवाल की बहन अलका अग्रवाल भाजपा नेता हैं। अपार्टमेंट के चौकीदार श्रीराम से किशन गोपाल ने पुलिस को बताया कि मंगलवार सुबह दस बजे तक रोज की तरह दूध और फल मंगाने के लिए आवाज नहीं दी। इस पर चौकीदार उनके फ्लैट पर पहुंचा।

मुख्य दरवाजा खुला हुआ था, अंदर वाले कमरे के दरवाजे की कुंडी बाहर से लगी हुई थी। चौकीदार ने कुंडी खोली तो होश उड़ गए। कमरे में फर्श पर किशन गोपाल का शव पड़ा हुआ था। उनके दोनों पैर चादर से बंधे और चेहरे पर गमछा पड़ा हुआ था। कमरे में रखी तिजोरी और अलमारी खुली पड़़ी थीं। उन्हें चाबियों से खोला गया था, उसमें रखा सारा सामान गायब था।

मंगेतर को किया वीडियो कॉल और फिर सिर में मार ली गोली


मुजफ्फरनगर । सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही अखिल कपासिया की आत्महत्या की गुत्थी में पुलिस उलझ गई है। 

सोमवार को आदर्श कालोनी लिंक रोड पर किराये के मकान में रखने वाले सिपाही अखिल कपासिया ने अपने सिर में तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। मौके पर आयी पुलिस ने कमरे की गहनता से जांच पडताल करने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर आकर जांच पडताल की थी। पुलिस को सिपाही का मोबाइल बक्से से मिला था। पुलिस ने मोबाइल का लॉक खुलवाकर जांच की। बताया जा रहा है कि सिपाही ने अपने मोबाइल से अंतिम बार अपनी मंगेतर को वीडियो कॉल किया था। यह कॉल उसने लगभग 8 बजकर 51 मिनट पर किया। लगभग 5 मिनट तक वीडियो कॉल पर बात की गयी। उसके बाद मोबाइल काटने के पश्चात सिपाही ने उसे अलग रख दिया। वीडियो कॉल करने के कुछ समय पश्चात सिपाही ने सुसाइड किया। पुलिस उसके मोबाइल का सीडीआर भी खंगाला है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान का कहना है कि सिपाही ने अपने मोबाइल से लास्ट बार अपनी होने वाली पत्नी को वीडियो कॉल किया था। उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। हालांकि आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चला है।

कोरोना से एडीजे समेत पांच मौतों से दहला जिला


मुरादाबाद। मंगलवार को मुरादाबाद में एडीजे समेत पांच लोगों की कोरोना से मौत हो गई जबकि मंडल में कुल 144 लोग  संक्रमण का शिकार हुए हैं। इनमें मुरादाबाद के 56, रामपुर के 47, संभल के 26 और अमरोहा के 15 संक्रमित शामिल हैं। संक्रमण में मुरादाबाद की स्थिति सबसे  खराब हैं। यहां मंगलवार को जान गंवाने वाले अपर जिला जज सत्यप्रकाश द्विवेदी की रिपोर्ट शनिवार को ही पॉजिटिव आई थी। तेजी से तबीयत बिगड़ने पर उन्हें टीएमयू स्थित कोविड अस्पताल में वेंटिलेटर पर रखा गया था जहां, मंगलवार को उनकी मौत हो गई। अपने त्वरित और कड़े फैसलों के लिए पहचान बनाने वाले श्री द्विवेदी का गैर जनपद स्थानांतरण  हो चुका था। रविवार को उनका विदाई समारोह होना था लेकिन उनकी बीमारी के कारण इसे टाल दिया गया था। वह मूल रूप से पीलीभीत जिले के पूरनपुर के रहने वाले से। इसके साथ ही  मरने वालों में एक 12 साल की बच्ची भी शामिल है। मंडल में कोरोना से किसी बच्चे की यह पहली मौत है।

महाराष्ट्र में ऐसे लगेगा मिनी लाकडाउन


मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर के बाद सरकार ने मंगलवार को कोरोना की रोकथाम के लिए नए सख्त दिशानिर्देश जारी करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मंगलवार को रात साढ़े 8 बजे राज्य को संबोधित करते हुए प्रदेश में 15 दिनों तक धारा 144 का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि लोग घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलेंगे। सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए छूट रहेगी। परिवहन सेवाओं पर सीएम ने कोई रोक नहीं लगाई है। वहीं, राशनकार्ड धारकों के लिए सरकार की ओर से अनाज फ्री देने का भी ऐलान किया है। शिवभोजन एक महीने तक मुफ्त में देने का फैसला राज्य सरकार की ओर से किया गया है।

उन्होंने कहा कि हो सकता है कि यह आपके मन-मुताबिक न हो, लेकिन तब भी ऐसा करना पड़ रहा है। पूरे राज्य में अगले 15 दिन तक संचार बंदी लागू की जाएगी। उन्होंने लॉकडाउन शब्द का इस्तेमाल न करते हुए इसे 'ब्रेक द चेन अभियान' करार दिया। सीएम उद्धव ठाकरे ने साफ किया कि जरूरी सेवाओं को छोड़कर सारे दफ्तर बंद रहेंगे। ईकॉमर्स, बैंक, मीडिया, पेट्रोल पंप, सुरक्षा गार्ड जैसे लोगों को इसमें छूट दी गई है। रेस्तरां आदि खुले रहेंगे, लेकिन वहां बैठकर खाने पर रोक होगी। सिर्फ होम डिलिवरी और टेक-अवे की सुविधा रहेगी। 

कंस्ट्रक्शन के काम में लगे मजदूरों को प्रति माह 1,500 रुपये की आर्थिक मदद देने वाले हैं। अधिकृत फेरी वालों को भी मदद दी जाएगी। रिक्शे वालों को भी 1,500 रुपये और आदिवासियों को 2,00 रुपये महीने की मदद मिलेगी। 7 करोड़ लोगों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल अगले तीन महीने तक देंगे। यह सुविधा राशन कार्ड होल्डर्स को सरकारी दुकानों से दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि इस आंशिक लॉकडाउन के दौरान किसी की रोजी-रोटी पर संकट न आए, ऐसा हमारा प्रयास रहेगा। हमने 3,300 करोड़ रुपये की रकम कोविड के लिए निकाले हैं, जिससे लोगों को मदद दी जाएगी। हमने कुल 5,500 करोड़ रुपये का बजट कोरोना के लिए तय किया है। उन्होंने कहा कि अब हमारे कोई चारा नहीं है, इसलिए हम ऐसा कर रहे हैं। आरोग्य सुविधाओं और वैक्सीनेशन को बढ़ाने के लिए हमने यह फैसला लिया है। मेरी सभी से हाथ जोड़कर विनती है कि इसका पालन करें।

खतौली गंगनहर पर भव्य आरती संपन्न



मुज़फ्फरनगर । गैस यूनियन एसोसिएशन द्वारा गंग नहर खतौली नव निर्मित घाट पहुंचकर भव्य आरती का आयोजन किया गया आरती मे गैस यूनियन के समस्त विक्रेताओं द्वारा प्रसाद वितरण किया गया गंग नहर सेवा समिति द्वारा सभी गैस विक्रेताओं का आभार व्यक्त किया गया ओर आरती के भव्य आयोजन मे राजू रामा गैस एजेंसी. मोनू गगन गैस एजेंसी. सुनील कृष्णा गैस एजेंसी. सोम बाबा गैस एजेंसी. सुभाष गुप्ता गैस एजेंसी. दीपक गुप्ता गैस एजेंसी. अंकुश बाबा इंडेन गैस एजेंसी. राजू मित्तल गैस एजेंसी. अंकुर महावीर गैस एजेंसी. नरेंद जी कुमार गैस एजेंसी. रविंद्र इंडेन गैस एजेंसी. पंकज आदि उपस्थित रहे। 

डीएम व एसएसपी की उम्मीदवारों को सख्त चेतावनी

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लगातार मतदान स्थलों की व्यवस्थाओं एवं ग्रामवासियों एवं भावी प्रत्याशियों के साथ गांव गांव जाकर बैठक कर निर्देश दे रहे है। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आज ग्राम धमात, नूरनगर तथा ग्राम खाईखेडी में मतदान केन्द्रों का निरीक्षण उपरान्त ग्रामवासियों एव प्रत्यशियों के साथ खुली बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को मताधिकार का प्रयोग कराना हम सबका संवैधानिक दायित्व है इस दायित्व की पूर्ति के लिए पूरी निष्पक्षता के साथ बिना किसी भेदभाव के त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 में अपने मताधिकार का प्रयोग करे। उन्होने निर्देश दिये कि दबंगाई दिखाने वाले लोगों को अभी से ही पाबन्द करें जो लोग दबंगाई दिखाते हैं उनको 107/16 में पाबन्द करें। उन्होने कहा कि आदर्श आचार संहिता का पूर्णतया पालन कराया जायेगा। उन्होने ग्रामीणों से कहा कि वे निर्भीक होकर 19 अप्रैल को मतदान करें। उन्होंने कहा कि प्रशासन का सहयोग करें तथा उनके गांव में यदि कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरन्त एसडीएम व थानाध्यक्ष एवं बूथ पर लिखें अधिकारियों के फोन नम्बरों पर अवश्य दें।

एसएसपी अभिषेक यादव ने कहा कि बाहरी तत्वों को अपने गांवों मे घुसने नही दें उसकी सूचना तुरन्त दे। उन्होने कहा कि दबंग व्यक्तियों व असमाजिक तत्वों के विरूध कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान गडबडी करने वालों को किसी भी कीमत पर नही छोडेंगे, पिछले चुनावों में गडबडी करने वालों को चिन्हित किया गया है इस बार गडबडी करने वालों के विरूध कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मताधिकार से रोकने, डराने व मतदाता को किसी भी प्रकार का प्रलोभन दिये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।

 जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बूथों पर पुलिस-प्रशासन की कडी नजर रहेगी तथा फोर्स तैनात रहेगी ताकि गडबडी करने वालों लोगों को मौके पर ही दबोचा जा सके। उन्होने ग्रामवासियों से कहा कि निर्भीक व भयमुक्त होकर मतदान करें। उन्होंने ग्रामीणों से निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान करने में सहयोग करने की भी अपील की। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

डा अंबेडकर की प्रतिमा पर दीप जलाकर विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने दी श्रद्धांजलि

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने परम पूज्य भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया और क्षेत्र की जनता से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के बताए मार्ग पर चलने और उनके संघर्ष से शिक्षित बनो संघर्ष करो और संगठित रहो तथा समाज में फैली बुराइयों से दूर रहकर बाबा साहब के कारवां को आगे बढ़ाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में मनोज जोधा मंडल अध्यक्ष विनोद त्यागी के पी सिंह मुकेशकुमार त्यागी पवन कुमार त्यागी आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन में संचालक डॉक्टर ओपी गौतम जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा द्वारा किया गया। विधानसभा पुरकाजी ग्राम अब्दलपुर एवं जबरपुर में परम पूज्य भारत रत्नबाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की 130 वी जयंती पर पुष्पमाला अर्पित कर इस दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कोरोना पर डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी की नयी गाइडलाइन्स



 मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मुख्य सचिव  उ0प्र0 शासन गृह (गोपन) अनुभाग-3 लखनऊ द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 685/2021/ सीएक्स-3, दिनांक 11 अप्रैल 2021 के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी के रोकथाम के सम्बन्ध में दिशा निर्देश जारी किए गए है। एडीएम प्रशासन अमित कुमार ने इसकी जानकारी दी। 
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ द्वारा निर्गत उक्त शासनादेश संख्या 685/2021- सीएक्स-3, दिनांक 11 अप्रैल 2021 के अन्तर्गत जारी निर्देशों के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता हैः-

 बंद व खुले स्थानों के लिए अधिकतम व्यक्तियों की संख्याः-

कोविड-19 के लिए निर्धारित प्रोटोकाॅल तथा अपेक्षित सावधानियाॅ बरतने के साथ कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर सामाजिक/ धार्मिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों में लोगों के इकट्ठा होने की व्यवस्था अग्रिम आदेशों तक निम्नवत होगीः-

 किसी भी बन्द स्थान यथा हाॅल/कमरे की निर्धारित क्षमता का 50 प्रतिशत किन्तु एक समय में अधिकतम 50 व्यक्तियों तक ही फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेन्सिंग,थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

खुले स्थान/मैदान पर ऐसे स्थानों के क्षेत्रफल की 50 प्रतिशत से कम क्षमता तक किन्तु एक समय में अधिकतम 100 व्यक्तियों तक ही फेस माॅस्क, सोशल डिस्टेन्सिंग, थर्मल स्कैनिंग व सैनेटाइजर एवं हैण्ड वाॅश की उपलब्धता की अनिवार्यता के साथ।

 कोविड-19 से बचाव हेतु सभी विभागों के समस्त स्तरों के कार्यालयो में यथा कलेक्ट्रट, तहसील, विकास भवन, ब्लाॅक, पुलिस के समस्त कार्यालय, थाना आदि एवं औद्योगिक इकाईयों में कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में।

कोविड-19 से बचाव हेतु सभी विभागों के समस्त स्तरों के कार्यालयों में हेल्प डेस्क स्थापित की जाये, तथा चिकित्सा अनुभाग-5, उ0प्र0 शासन द्वारा निर्गत शासनादेश संख्या 646/पाॅच-5-2020 दिनांक 07.04.2021 का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा जिन कार्यालयों में अभी तक कोविड हेल्प डेस्क स्थापित नही किया गया है, उन्हे तत्काल स्थापित किया जायें।

 कोरोना कफ्र्यू के सम्बन्ध में दिशा-निर्देशः

इस सम्बन्ध में इस कार्यालय के आदेश संख्या 1569/जे0ए0/कोरोना-2021 दिनांक 09.04.2021 के द्वारा जनपद में दिनांक 10.04.2021 से रात्रि निषेधाज्ञा जारी की जा चुकी है। रात्रि निषेधाज्ञा का अनुपालन अधिकारियों द्वारा स्वयं चेकिंग कर किया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी कण्टेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति हों।

 उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020 के विनियम-15 का अनुपालन किए जाने के सम्बन्ध मेंः-

उ0प्र0 महामारी कोविड-19 विनियमावली-2020 के विनियम-15 के अनतर्गत माॅस्क का उपयोग कराने का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक पुलिस कर्मी भी माॅस्क एवं हैण्ड गलब्स का अनिवार्य रूप से उपयोग करेंगे। जनपद में स्थापित पी0ए0 सिस्टम (पब्लिक एडेªस सिस्टम) को क्रियाशील बनाये रखने तथा कोविड-19 से बचाव एवं जागरूकता के सम्बन्ध में प्रभावी कार्यवाही कराने के सम्बन्ध में।

कोविड-19 महामारी से बचाव एवं जागरूकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार हेतु पी0ए0 सिस्टम स्थापित किये गये है। उक्त पी0ए0 सिस्टम की क्रियाशीलता का अनुश्रवण किया जाए तथा वर्तमान में पी0ए0 सिस्टम के माध्यम से कोविड-19 महामारी से बचाव के साथ-साथ कोविड वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में जनजागरूकता के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किये जाने के था उक्त प्रयासों को और अधिक सशक्त किये जाने की आवश्यकता है।

अतः जनपद में स्थापित समस्त पी0ए0 सिस्टम को तत्काल क्रियाशील कराते हुए यह भी ध्यान रखा जाये कि सभी पी0ए0 सिस्टम सदैव क्रियाशील रहें। साथ ही स्थापित पी0ए0 सिस्टम के माध्यम सें कोविड-19 से बचाव एवं सुरक्षा विषयक मानकों/सुझावों के साथ-साथ कोविड वैक्सिनेशन के सम्बन्ध में प्रभावी प्रचार-प्रसार भी कराया जायें।

 रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 के संक्रमण को रोके जाने के सम्बन्ध मेंः

रेलवे स्टेशनों पर कोविड-19 के संक्रमण से पूर्ण सतर्कता बरती जानी आवश्यक है। अतः इसके नियंत्रण के लिए यह आवश्यक है कि रेलवे स्टेशनों पर आने वाले समस्त यात्रियों की स्क्रीनिंग व एण्टीजन टेस्ट एवं आवश्यकतानुसार आरटीपीसीआर टेस्ट कराया जाए और उसकी रिपोर्ट के आधार पर अगे्रत्तर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 मण्डी/साप्ताहिक मण्डी खुलने व बंद होने के सम्बन्ध मेंः-स्थानीय मण्डी को इस प्रकार संचालित किया जाए, जिससे वहाॅ फुटकर बिक्री आदि के कारण भीड-भाड न हो सके एवं नियंत्रित तरीके से कार्य हो सके। कोविड प्रोटोकाॅल के नियमों तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जाय। मण्डी में प्रातः 04.00 बजे से प्रातः 08.00 बजे के बीच में ट्रकों की आवाजाही निर्बाध रूप से करायी जाए। चीनी मिलों द्वारा अपने कार्यक्षेत्र में फायर टैंकर/फागिंग मशीन से सैनेटाइजेशन, साफ-सफाई एवं फागिंग हेतु दिशा- निर्देशः-

चीनी मिल गेट एवं क्रय केन्दों पर था सम्भव हाथ सैनेटाइज करने वाली एवं हाथ धोने वाली मशीनों को संचालित किया जाए, तथा किसी आपातकालीन स्थित से निपटने के एिल मिल स्तर पर कोविड उपचार हेु संस्तुत दवाईयों, एम्बुलेंस, पल्स आॅक्सीमीटर एवं पी.पी.ई.किट की पर्याप्त व्यवस्था की जाए। चीनी मिल परिसरों, भवनों, प्रवेश द्वारा केन यार्ड, वाॅश रूम, कालोनी परिसर को भी प्रतिदिन विसंक्रमित किया जाए एवं फाागिंग करवाई जाए। कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण हेतु होमगार्ड्स, पीआरडी, एनसीसी, एनएसएस (माध्यमिक शिक्षा विभाग) एवं सिविल डिफेन्स (नागरिक सुरक्षा विभाग) के टीमों को गठित करने के सम्बन्ध मेंः

जनपद में ग्रामवार/मौहल्लावार/वार्डवार कोरोना वाॅरियर्स की टीमें गठित की जाए, जिनमें होमगार्डस, पीआरडी, एन0सी0सी0 (नैशनल कैडेट कोर), एन0एस0एस0 (नेशनल सर्विस स्कीम) एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों/संस्थाओ, आदि के वालंटियर्स/कार्यकर्ता रखे जाए। गठित टीम की ग्रामवार/मोहल्लावार/वार्डवार सूची सम्बन्धित थानों में रखी जाए, और उनके रजिस्टर बनाए जाए। इसमें जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आपूर्ति विभाग, युवा कल्याण विभाग, सैनिक कल्याण विभाग, के अधिकारियों यथा-जिला पूर्ति अधिकारी, उप मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक आदि का सहयोग भी लिया जाएगा। नगर मजिस्ट्रेट एवं समस्त उप जिलाधिकारी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत ग्रामवार/मोहल्लावार /वार्डवार कोरोना वाॅरियर्स की टीमें गठित कर अवगत करायेंगे ताकि सूचना शासन को प्रेषित की जा सकें। जनपद स्तर पर इसकी माॅनिटरिंग भी की जाएगी।

 कोराना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत फायर सर्विस विभाग द्वारा सम्पूर्ण जनपद में आवश्यकतानुसार सैनेटाईजेशन कार्य किए जाने के सम्बन्ध मेंः-

कोराना वायरस के संक्रमण के दृष्टिगत फायर सर्विस विभाग द्वारा सम्पूर्ण जनपद में आवश्यकतानुसार सैनेटाईजेशन कार्य किया जाए, इस सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों को कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जनपदके समस्त नगर निकाय यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्निशमन विभाग को उपरोक्त कार्य हेतु पर्याप्त मात्रा में सोडियम हाइपो क्लोराइड उपलब्ध कराई जाए।

 जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा संस्थान के सम्बन्ध मेंः-

जनपद के समस्त माध्यमिक शिक्षा तथा बेसिक शिक्षा संस्थानों में शिक्षण कार्य दिनांक 30.04.2021 तक बंद रहेगा, परन्तु जहाॅ परीक्षाए चल रही होंगी वहाॅ परीक्षाएं यथावत अवश्य सम्पन्न कराई जाएगी। जनपद के समस्त कोचिंग संस्थान भी दिनांक 30.04.2021 तक बंद रहेंगे। यद्यपि संस्थान आॅनलाईन कक्षाओं का संचालन कर सकते है।

 कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण एवं रोकथान हेतु कन्टेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों/जोन में धर्म स्थलों के सम्बन्ध में।

कंटेनमेंट जोन को छोडकर शेष स्थानों/जोन में धर्म स्थलों के अन्दर एक बार में एक स्थान पर 05 से अधिक श्रद्वालु न हो। इस सम्बन्ध में शासन द्वारा निर्गत निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उपरोक्त निर्देशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।

उत्तर प्रदेश में भी जल्दी लागू होगा लॉक डाउन!

 प्रयागराज । कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए। आज हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दो से तीन हफ्तों का लॉकडाउन लगाने पर विचार करने के लिए कहा है। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए  राज्य के हाई कोर्ट द्वारा उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में दो से तीन हफ्तों का लॉकडाउन लगाने साथ ही कोरोंना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को विचार करने के लिए कहा है। कोरोना मामले की जनहित याचिका की सुनवाई कर रही न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने दिया है। खंडपीठ ने कहा कि नाइट कर्फ्यू या कोरोना कर्फ्यू संक्रमण फैलाव रोकने के छोटे कदम हैं। ये नाइट पार्टी एवं नवरात्रि या रमजान में धार्मिक भीड़ तक सीमित हैं। नदी में जब तूफान आता है तो बांध उसे रोक नहीं पाते। फिर भी हमें कोरोना संक्रमण को रोकने का प्रयास करना चाहिए। कोर्ट ने कहा दिन में भी गैर जरूरी यातायात को नियंत्रित किया जाए। जीवन रहेगा तभी सबकुछ है। अर्थ व्यवस्था भी दुरुस्त हो जाएगी। कोर्ट ने कहा कि विकास व्यक्तियों के लिए है। जब आदमी ही नहीं रहेंगे तो विकास का क्या अर्थ रह जाएगा। कोर्ट ने कहा कि लॉकडाउन लगाना सही नहीं है लेकिन जिस तरह से संक्रमण फैल रहा है, उसे देखते हुए सरकार को बड़ी संख्या वाले संक्रमित शहरों में लॉकडाउन लगाने पर विचार करना चाहिए। कोरोना से अत्यधिक प्रभावित शहरों में लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी व गोरखपुर हैं।

कोर्ट ने कहा कि संक्रमण फैले एक साल बीत रहा है लेकिन इलाज की सुविधाओं को बढ़ाया नहीं जा सका। कोर्ट ने राज्य सरकार की 11 अप्रैल की गाइडलाइन को सभी जिला प्रशासन को कड़ाई से अमल में लाने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में 50 से अधिक व्यक्ति न इकट्ठा हों। 

कोर्ट ने अगली सुनवाई की तिथि  19 अप्रैल को सचिव स्तर के अधिकारी का हलफनामा मांगा है और प्रयागराज के डीएम व सीएमओ  को हाजिर रहने का निर्देश दिया है।

कोर्ट ने कैंटोनमेंट जोन को अपडेट करने तथा रैपिड फोर्स को चौकन्ना रहने का निर्देश दिया है। साथ ही कहा कि प्रत्येक 48 घंटे में जोन का सेनेटाइजेशन किया जाए। खंडपीठ ने यूपी बोर्ड की ऑनलाइन परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों की जांच पर बल देने का भी निर्देश दिया है। कोर्ट ने एसजीपीजीआई लखनऊ की तरह स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में कोरोना आईसीयू बढ़ाने व सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने राज्य व केंद्र सरकार को एंटी वायरल दवाओं के उत्पाद व आपूर्ति बढ़ाने और जमाखोरी करने या ब्लैक मार्केटिंग करने वालों पर सख्ती करने का भी निर्देश दिया है। खंडपीठ ने हाईकोर्ट प्रशासन से बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अमरेन्द्र नाथ सिंह के सुझाव पर हाईकोर्ट कुछ दिन के लिए बंद करने और जरूरी केस जैसे ध्वस्तीकरण, वसूली या बेदखली आदि मामलों की ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई करने पर विचार करने का अनुरोध किया है।

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि अस्पताल कोरोना पीड़ितों को भर्ती करने से इनकार कर रहे हैं।अस्पतालों में जगह नहीं है। संक्रमण के चलते जन जीवन पंगु हो गया है। एलार्मिंग स्थिति उत्पन्न हो गई है।लोग गाइडलाइन का पालन करने में सहयोग नहीं दे रहे हैं। इलाज की व्यवस्था फेल है। मरीजों को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है।

बुधवार को नहीं खुलेंगे शराब के ठेके

मुजफ्फरनगर । जिला आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के द्वारा उ0प्र0 आबकारी अनुज्ञापनो की बन्दी हेतु नियत दिवसों के अन्तर्गत अम्बेडकर जयन्ती (14 अप्रैल) के अवसर पर जनपद की सिथत देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापन, 14.04.2021 (अम्बेडकर जयन्ती) को बन्द रखे जायेगे।। इस बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नही होगा।

योगी आदित्यनाथ ने खुद को किया आइसोलेट



लखनऊ । यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के दफ्तर तक कोरोना पहुंच गया है। यहां के कई कर्मचारियों के पॉजिटिव मिलने के बाद खुद मुख्यमंत्री ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने इस बात की जानकारी खुद ट्वीट करके दी है। सीएम योगी ने लिखा कि मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं। यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैंए अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है। सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री के ओएसडी अभिषेक कौशिकए प्रमुख सचिव एसपी गोयल और सीएम के सचिव अमित सिंह संक्रमित हो गए हैं। 

गाँधी कॉलोनी के 10 और कंबल वाला बाग के 8 सहित जिले में मिले 184 कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l जनपद में आज 184 पॉजिटिव केस मिले हैं l अब जनपद में एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या एक हजार का आंकड़ा पार कर 1074 हो गई है, कोरोना से आज जनपद में एक मौत भी हुई है l


आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नई मंड़ी से तीन, आवास विकास से दो, रैदासपुरी से एक, नागर कॉलोनी रोड़ से एक, खालापार से एक, पीरजादगान से एक, गांधी कॉलोनी से दस, कृष्णापुरी से पांच, महावीर चौक से एक, भरतिया कॉलोनी से आठ, रामपुरम से एक, कंबलवाला बाग से आठ, सुथराशाही से एक, द्वारकापुरी से तीन, रेनबोविहार से एक, अवध विहार से एक, लद्दावाला से आठ, जनकपुरी से एक, आर्यपुरी से तीन, यूपी स्टील से एक, गंगाविहार से एक, अग्रसेन विहार से एक, गंगा केनल कॉलोनी से एक, साउथ सिविल लाइन से तीन, महावीर रॉयल रेजिडेंस से एक, ब्रह्मपुरी से दो, नया बांस नदी रोड़ से एक, बसंत विहार से एक, छिंपीवाडा पूर्वी से एक, एटूजेड़ कॉलोनी से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, मेरठ रोड़ से एक, रुड़की रोड़ से एक, गुलशन विहार से एक, लक्ष्मी विहार से एक, रामपुरी से चार, शामली रोड़ से एक, मूलचंद हलवाई से एक, पटेल नगर से चार, सुमन विहार से एक, जैन धर्मशाला से एक, पुलिस लाइन से एक, जवाहर कॉलोनी से एक, डीएचएम से दो, मानसरोवर कॉलोनी से एक, इंद्रा कॉलोनी से दो, जिला उद्योग केंद्र से एक, गंगारामपुरम से एक, आनंदपुरी से एक, गाजावाली से एक, मालवीय चौक से चार, सराफा बाजार से दो, प्रेमपुरी से दो, मुस्तफाबाद से पांच, पचेंड़ा से नौ, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, अलमासपुर से तीन, खामपुर से एक, कूकड़ा से दो, सहावली से एक, बझेड़ी से दो, आदर्श कॉलोनी से तीन, वासेराय से एक, मैन बाजार से एक, सामोली से दो, गांधी नगर से दो, खतौली से 18, जानसठ से दो, शाहपुर से तीन, पुरकाजी से एक, चरथावल से नौ, बुढ़ाना से तीन, बघरा से पांच कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज दो कोरोना संक्रिमतों की मौत हो गई, जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 1076 हो गई है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...