सोमवार, 12 अप्रैल 2021

देशभर में कोरोना से मौतों के कहर के बीच मिले 1.70 लाख मामले

 


नई दिल्ली l देशभर में कोरोना के संक्रमण को लेकर बीता सप्ताह सबसे ज्यादा खतरनाक साबित हुआ। वहीँ रविवार को एक दिन में मिलने वाले कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या ने पिछ्ले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में एक दिन के अंदर 1,69,899 नए संक्रमित मिले l महामारी के बाद से अब तक एक दिन में संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इस दौरान 904 और कोरोना मरीजों की मौत हो गई।


पिछले सप्ताह के सात में से छह दिनों में रोजाना संक्रमण के एक लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए। संक्रमण का ट्रेंड बताता है कि न सिर्फ रोजाना संक्रमण के मामलों में तेजी आई, बल्कि रोजाना ठीक होने वाले में मरीजों की संख्या घट जाने से देश की चिंता बढ़ गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अब तक के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। राहत की बात यह रही कि कोरोना जांचें और रोजाना टीकाकरण में तेजी आई जो संक्रमण से लड़ने के लिए बेहद जरूरी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या सुबह 08:01 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - रेवती सुबह 11:30 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - वैधृति दोपहर 02:28 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 07:57 से सुबह 09:31 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:23* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:55* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सोमवती अमावस्या (सूर्योदय से सुबह 08:01 तक), हरिद्वार कुंभ दूसरा शाही स्नान*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खानाऔर लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि पूजन विधि* 🌷

➡ *13 अप्रैल 2021 मंगलवार से नवरात्रि प्रारंभ ।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।*

➡ *कलश / घट स्थापना विधि*

🌷 *घट स्थापना शुभ मुहूर्त (सुरत - गुजरात) :*

*13 अप्रैल 2021 मंगलवार को सुबह 06:21 से 10:16 तक*

*अभिजित मुहूर्त दोपहर 12:14 से दोपहर 01:04 तक* 

🙏🏻 *देवी पुराण के अनुसार मां भगवती की पूजा-अर्चना करते समय सर्वप्रथम कलश / घट की स्थापना की जाती है। घट स्थापना करना अर्थात नवरात्रि की कालावधि में ब्रह्मांड में कार्यरत शक्ति तत्त्व का घट में आवाहन कर उसे कार्यरत करना । कार्यरत शक्ति तत्त्व के कारण वास्तु में विद्यमान कष्टदायक तरंगें समूल नष्ट हो जाती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं और कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।*

🌷 *सामग्री:*

👉🏻 *जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र*

👉🏻 *जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी*

👉🏻 *पात्र में बोने के लिए जौ*

👉🏻 *घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात 'कलश' सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )*

👉🏻 *कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल*

👉🏻 *मौली (Sacred Thread)*

👉🏻 *इत्र*

👉🏻 *साबुत सुपारी*

👉🏻 *दूर्वा*

👉🏻 *कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के*

👉🏻 *पंचरत्न*

👉🏻 *अशोक या आम के 5 पत्ते*

👉🏻 *कलश ढकने के लिए ढक्कन*

👉🏻 *ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल*

👉🏻 *पानी वाला नारियल*

👉🏻 *नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा*

👉🏻 *फूल माला*

🌷 *विधि*

🙏🏻 *सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “पञ्चपल्लवसंयुक्तं वेदमन्त्रैः सुसंस्कृतम्। सुतीर्थजलसम्पूर्णं हेमरत्नैः समन्वितम्॥” अर्थात कलश पंचपल्लवयुक्त, वैदिक मन्त्रों से भली भाँति संस्कृत, उत्तम तीर्थ के जल से पूर्ण और सुवर्ण तथा पंचरत्न मई होना चाहिए।*

🙏🏻 *नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है: “अधोमुखं शत्रु विवर्धनाय,ऊर्ध्वस्य वस्त्रं बहुरोग वृध्यै। प्राचीमुखं वित विनाशनाय,तस्तमात् शुभं संमुख्यं नारीकेलं”। अर्थात् नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।*

🙏🏻 *अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। "हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।" अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।*

🌷 *कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जाती है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें। माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें "हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।" उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।*

🙏🏻 *नवरात्रि में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे "चावल" रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा "सप्तधान्य" रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है*

🙏🏻 *माता की पूजा "लाल रंग के कम्बल" के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।*

🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।*

🙏🏻 *लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्रि में पान और गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें*

🙏🏻 *मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है ये हम विस्तार में आगे बताएँगे।*

🙏🏻 *प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें।*

🙏🏻 *यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए। प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हूं

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

: 4 मई रात्रि 8.41 बजे से 9 मई सायं 5.30 बजे तक

: 1 जून रात्रि 3.57 बजे से 5 जून रात्रि 11.27 बजे तक

: 28 जून प्रात: 12.57 बजे से 3 जुलाई प्रात: 6.15 बजे तक

एकादशी

23 अप्रैल, शुक्रवार कामदा एकादशी

07 मई, शुक्रवार वरुथिनी एकादशी

23 मई, रविवार मोहिनी एकादशी

06 जून, रविवार अपरा एकादशी

21 जून, सोमवार निर्जला एकादशी

प्रदोष


24 अप्रैल: शनि प्रदोष


08 मई: शनि प्रदोष


24 मई: सोम प्रदोष व्रत


07 जून: सोम प्रदोष व्रत


22 जून: भौम प्रदोष

अमावस्या

वैशाख अमावस्या- मंगलवार, 11 मई 2021


ज्येष्ठ अमावस्या- बृहस्पतिवार, 10 जून 2021

पूर्णिमा

26 अप्रैल, सोमवार: चैत्र पूर्णिमा


26 मई, बुधवार: बुद्ध पूर्णिमा


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को आज रोजगार के उचित अवसर प्राप्त होंगे। आज आपको अपने आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट परेशान कर सकता है। यदि आप किसी नई नौकरी के लिए प्रयास कर रहे हैं, तो वह आपको प्राप्त हो सकती है। यदि आज आपको कोई निर्णय लेना पड़े, तो जल्दबाजी में ना लें, नहीं तो इसमें आपको नुकसान हो सकता है। प्रेम जीवन में बिता रहे लोग आज अपने जीवनसाथी को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवा सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। अपने व्यापार के लिए कोई नई योजना बना रहे हैं, तो वह आज पूरी होकर कार्यरत हो सकती है, जिससे आपको और आपके व्यवसाय को लाभ मिलेगा। आज कोई पुराना मित्र आपके लिए मददगार साबित हो सकता है, लेकिन इन सबके बीच आपको सलाह है कि आप अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, यदि कोई कष्ट होता है, तो तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें अन्यथा आपको बेवजह की दिक्कतें झेलनी पड़ सकती हैं। संतान आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपकी मदद कर सकती है। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आर्थिक दिशा में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी। आज आपको अपने कार्यालय में अपने साथी कर्मचारियों से कुछ तनाव मिल सकता है, लेकिन परेशान ना हो, छोटी-छोटी बातों को नजरअंदाज करना सीखें। आज आपको अपनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि आज आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति में धन की कमी हो सकती है। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई वाद विवाद हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए कुछ चुनौती पूर्ण रहेगा। आज आपको अपने कार्यालय में अपने भाई की सलाह की आवश्यकता होगी और अपने वाणी की सौम्यता से ही आज आप अपने व्यवसाय की योजनाओं को फैला सकते हैं। आज आपको मामा पक्ष से धन लाभ होता दिख रहा है। यदि आपके लंबे समय से कुछ कार्य से रुके हुए थे, तो उनको आपको पूरा करना ही होगा। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं और सायंकाल के समय उन्हें कहीं घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। अकस्मात आज किसी पुराने मित्र को लेकर आपको व्यर्थ की उलझन हो सकती है। अगर आज कहीं दूर की यात्रा का प्लान कर रहे हैं, तो आपके प्रयास सफल होंगे। आज आपको कार्य क्षेत्र में भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। दांपत्य जीवन में आज एक दूसरे के प्रति प्रेम विश्वास अधिक सुदृढ़ होगा। सायं काल के समय आज आपको अपने पिताजी की सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। भाई बहनों से संबंधों में मधुरता आएगी। आस पड़ोस में यदि कोई वाद-विवाद होता है, तो उससे बचना ही बेहतर होगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। व्यावसायिक प्रतिष्ठा का भी आज आपको लाभ मिलता दिख रहा है। वही आज आपके शत्रुओं की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। आज आय के नए स्रोत बनते दिख रहे हैं, लेकिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा अन्यथा बेवजह का मानसिक तनाव बढ़ सकता है। राजनीति की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों के लिए भी आज का दिन शुभ रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा। संतान को अच्छे कार्य करते देख मन में प्रसन्नता रहेगी।

तुला 

आज का दिन धन के मामले में उत्तम रहेगा। आज आपके कार्यक्षेत्र में बदलाव के लिए किए जा रहे प्रयासों में भी आज सफलता मिलेगी। संतान से संबंधित आपको सुखद समाचार आज आपको प्राप्त हो सकता है। सायंकाल के समय आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे मन मे प्रसन्नता रहेगी। आज आपके विरोधी प्रबल रहेंगे, लेकिन चाह कर भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, इसलिए परेशान ना हो। आज आपको कोई प्रिय वस्तु उपहार के रूप में हो सकती हैं। व्यापारियों का आज नगर धन की कमी का सामना करना पड़ता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप का मनोबल बढ़ा दिखेगा क्योंकि आपके परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिस पर आप धन व्यय भी करेंगे। किसी रुकी हुई व्यवसायिक योजना को भी आज बल मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपका निवेश संबंधी कारोबार है, तो आज आपको कुछ व्यर्थ की भागदौड़ करनी पड़ सकती है। संतान के विवाह संबंधी निर्णय यदि आज लेना पड़े, तो जल्दबाजी में ना लें। सायं काल का समय आज आप अपने माता-पिता को तीर्थ स्थान के दर्शन के लिए लेकर जा सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा प्रतियोगिता में चल रहे प्रयासों में कड़ी मेहनत की आवश्यकता है। यदि आपके परिवार में कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज फिर से सिर उठा सकता है, लेकिन आपको अपने माता-पिता की सलाह से इसको समाप्त करना होगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पड़ सकती है। नौकरी में आज कुछ साथी कर्मचारी आपके लिए कोई पार्टी रख सकते हैं। आप अपनी व्यवसाय की गति को तेज करने के करने के लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी से सलाह मशवरा करेंगे, जिन की सलाह के लिए उत्तम रहेगी।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कला और साहित्य के क्षेत्र में चल रहे प्रयासों में सफलता के लिए होगा। दोपहर के समय आज आपको व्यापार से संबंधित कोई सूचना प्राप्त हो सकती है, जिसके लिए आपको कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती है। आज साझेदारी की मदद से आपके कोई रुकी हुई डील फाइनल हो सकती है, जो आपके व्यवसाय को भविष्य में चरम पर पहुंच जाएगी। यदि आज आप किसी से पैसे का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सावधानी बरतें। ससुराल पक्ष से चली रही आ रही समस्या आज जीवनसाथी के सहयोग से समाप्त होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप संतान के दायित्व की पूर्ति कर सकते हैं, यदि आप कला संबंधी कार्य करते है, तो आज आपको भागदौड़ अधिक रहेंगी और जिससे आप शाम के समय थकान महसूस करेंगे। किसी की मदद से आज आपको अचानक से धन लाभ हो सकता है, लेकिन आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर चलना होगा। परिवार के छोटे बच्चे आज आपसे कुछ फरमाइशें कर सकते हैं। नौकरी और व्यवसाय में आज कोई वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है, तो आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको आय के नए नए स्रोत प्राप्त होंगे। यदि आप कहीं पार्ट टाइम काम करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। बड़े बुजुर्गों की मदद से आज आपको संपत्ति में लाभ मिलता दिख रहा है और आप अपने व्यापार के लिए कुछ एक यात्रा भी कर सकते हैं, लेकिन पिताजी को आज आंखों का कोई कष्ट परेशान कर सकता है, इसलिए सावधान रहें, भाई बहन के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल हो सकता है। संतान को सामाजिक कार्य करते देख मन में हर्ष की भावना रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

मुजफ्फरनगर के दूल्हे के धरे रह गए अरमान. चार फेरे लेकर दुल्हन फरार


मेरठ । दुल्हन की लालसा में मुजफ्फरनगर का दूल्हा ठगा गया। दुल्हन चार फेरे होते ही उसे चकमा देकर सारे जेवरात समेटकर फुर्र हो गई। शादी के नाम पर धोखा हो जाने का पता लगा तो दूल्हे के होश उड़ गए। पीड़ित ने परतापुर में पुलिस को तहरीर दी और दुल्हन की तलाश की मांग की है। 

मुजफ्फरनगर के मोहम्मदपुर  निवासी देवेंद्र ने बताया कि उसका परिचित प्रदीप मोदीनगर में रहता है। शादी के लिए प्रदीप का प्रस्ताव आया और बताया कि एक परिवार बेटी की शादी करना चाहता है। बदले में एक लाख रुपये देने होंगे। युवती का फोटो भी देवेंद्र को व्हाट्सएप पर दिया गया। देवेंद्र ने शादी के लिए हामी भर दी। रविवार को परतापुर में शादी तय कर दी गई। देवेंद्र एक लाख रुपये और जेवरात लेकर रविवार दोपहर परतापुर के भूड़बराल गांव में पहुंचा। यहां मंदिर में शादी कराया जाना तय था। दोपहर में मोहिउद्दीनपुर बाग के पास शिव मंदिर में शादी की रस्में शुरू की गईं। युवती पक्ष से तीन लोग थे। देवेंद्र पक्ष से चार लोग थे। 

अभी चार फेरे ही हुए थे कि दुल्हन पक्ष ने तय रकम मांग ली। रकम लेने के बाद एक फेरा और लिया तो दुल्हन ने बाथरूम जाने की बात कह दी। इसके बाद दुल्हन गई तो वापस नहीं लौटी। दुल्हन की मौसी बताने वाली महिला और एक अन्य व्यक्ति दुल्हन को खोजने के बहाने निकल गए। इसी बीच शादी कराने वाला पंडित भी गायब हो गया। काफी देर तक किसी का कुछ पता नहीं चला तो देवेंद्र व उसके साथी समझ गए कि धोखा हो गया है। इसके बाद देवेंद्र और उसके पक्ष के लोग परतापुर थाने पहुंचे और तहरीर दी। दुल्हन का फोटो भी दिया गया। पुलिस इस मामले में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर जांच कर रही है। इंस्पेक्टर परतापुर नजीर खां ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।

रविवार, 11 अप्रैल 2021

स्कूल के 42 बच्चे मिले कोरोना पॉजिटिव


 कौशांबी। जिले में एक स्कूल के 42 छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। एक दिन पहले यहां 57 लोग संक्रमित मिले थे। महज 24 घंटे में ही 42 और छात्रों के संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। स्कूल में खाना बनाने वाला मेट भी संक्रमित बताया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते ग्राफ को देखते हुए लोग अब दहशत में आ गए हैं। अस्पतालों में सर्दी-खांसी, जुकाम के मरीजों की भीड़ लगने लगी है। ऐसे लोगों से अब डॉक्टर भी परहेज कर रहे हैं। 

कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रतिदिन रिकार्ड बना रही है। शनिवार को 57 लोग कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। एक दिन में मिलने वाले मरीजों की संख्या का यह जनपद में रिकार्ड था। रविवार को यह रिकार्ड भी टूट गया। रविवार को 64 मरीज मिले हैं। सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट किया गया है।

विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी, वीडियो वायरल

 


मुजफ्फरनगर । एक विवाहिता ने ससुरालियों के उत्पीड़न के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। आत्महत्या का वीडियो इंटर्नेट  पर वायरल हो रहा है। 

जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलडी निवासी अनिल की पुत्री कोमल की शादी दो वर्ष पूर्व छपार क्षेत्र के गांव दत्तियाना निवासी आशीष पुत्री देवेंद्र के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही ससुरालऐं अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते रहते थे। छह माह पूर्व ससुरालियों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया। परंतु रिस्तेदारों ने विवाहिता को समझाबुझाकर कर वापस ससुराल भिजवा दिया। इसके कुछ समय बाद पति व सास ने फिर से मारपीट करने लगें। रविवार को विवाहिता ने उत्पीड़न से परेशान होकर खुद को कमरें में बंद कर लिया और अपने दुपट्टे से छत के पखें से बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ससुरालियों ने दरवाजा तोडकर विवाहिता को उतारा। परंतु तब तक उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विवाहिता के परिजनों ने पति, सास व देवर पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। मृतका का फांसी लगाने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। महिला अपने पीछे एक वर्ष की बेटी छोड गई है। प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह ने बताया कि मामला आत्महत्या का प्रतित हो रहा है। जांच के उपरांत ही मुकदमा दर्ज किया जायेगा।

सरवट प्रधान पद प्रत्याशी इंद्र पाल ने किया डोर टू डोर प्रचार

 




मुजफ्फरनगर l ग्राम पंचायत सरवट से प्रधान पद के प्रत्याशी इंद्रपाल सिंह ने आज सुभाष नगर में डोर टू डोर प्रचार किया इस दौरान उनके साथ उनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही इंद्रपाल सिंह ने क्षेत्र के विकास और स्मृति पर जोर देकर कहा कि यदि वह प्रधान बनते हैं तो क्षेत्र के विकास को चार चांद लगा देंगे

यह हुए निर्विरोध निर्वाचित तो बंटी मिठाई


मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिए रविवार को नामांकन पत्रों की वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित किये गये। निर्वाचन अधिकारी हरी शर्मा ने बताया कि प्रधान पद के 99 पर्चे, ग्राम पंचायत सदस्य के 12 व क्षेत्र पंचायत के 49 नामांकन पत्र वापिस हुए। वहीं चार क्षेत्र पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचित होने का रास्ता साफ हो गया। कुटेसरा के वार्ड 24 से गगन त्यागी, बहेडी के वार्ड 9 से अंजू त्यागी पत्नि गगन त्यागी व सिकन्दरपुर के वार्ड 32 से पूर्व ब्लाक प्रमुख खुर्शीद फात्मा पत्नि सलमान जैदी व पीपलशाह से वार्ड 58 से राहुल पुण्डीर निर्विरोध निर्वाचित हुए। निर्वाचित हुए प्रत्याशियों का समर्थकों ने मिठाईयां बाटकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

ब्लाक में 59 प्रधान पद के लिए 594, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 109पदो के लिए 585 व ग्राम पंचायत सदस्यों के 787पदो के लिए 853 नामांकन पत्र भरे गये थे।देर शाम तक चुनाव चिन्ह लेने वालों का तांता लगा रहा।

डीएम और एसएसपी कर्फ्यू का जायजा लेने निकले सडकों पर


मुजफ्फरनगर । डीएम श्रीमती सेल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में भ्रमण कर रात्रि ड्यूटी एवं जनपद में कानून व्यवस्था का निरीक्षण किया। जनपद में कोविड-19 के दृष्टिगत रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक लागू रात्रि लॉकडाउन का जनपदीय पुलिस द्वारा अक्षरशः पालन कराया जाने हेतु निर्देशित किया।

रात्रि के समय बाहर घूम रहे लोगो को एवं ड्यूटी से वापस आ रहे लोगो को समय से वापस आने एवं रात्रि लॉकडाउन की जानकारी दी गयी एवं कडाई से इसका पालन करने की अपील की गयी सतर्कता ही कोविड-19 से बचाव है।

जिले में भी बारहवीं तक के स्कूल कालेज बंद


मुजफ्फरनगर । जिले में भी कक्षा एक से बारह तक के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज इस आशय के आदेश जारी किए। तीस अप्रैल तक यह अवकाश रहेगा। 

डा संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय राज्य मंत्री और मुजफ्फरनगर के सांसद डॉ संजीव बालियान कोरोना पॉजिटिव मिले हैं । उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। वे दिल्ली में आइसोलेट हो गये। 
राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना समर्थकों ने की है।पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के दौरान करोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मुज़फ्फरनगर डॉ संजीव बालियान जी ने अपना कोविड टेस्ट कराया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने स्वयं को आइसोलेट कर लिया है।

पिछले कुछ दिनों से जो उनके संपर्क में आये उन सभी साथियों से अनुरोध है कि वो भी अपना कोविड टेस्ट करा लें।

संजय यादव होंगे यूपी के नये मुख्य न्यायाधीश


 प्रयागराज । संजय यादव इलाहाबाद हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश होंगे। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। वे 14 अप्रैल को शपथ लेंगे। जस्टिस गोविंद माथुर का कार्यकाल 13 अप्रैल को खत्म हो रहा है।

आज 126 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए


मुजफ्फरनगर। जिले में आज 126 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, अब जनपद में 817 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में शिवपुरी से दो, साउथ सिविल लाइन से सात, साकेत कॉलोनी से तीन, गंगाविहार से एक, सिटी सेंटर से दो, आदर्श कॉलोनी से पांच, शाकुंतलम कॉलोनी से दो, नई मंड़ी से सात, घेर खत्ती से एक, विकास भवन से एक, रामलीला टिल्ला से दो, खालापार से एक, मोतीमहल से एक, प्रेमपुरी से चार, कृष्णापुरी से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से दो, आनंदपुरी से दो, संगम विहार से एक, गुड़ मंड़ी से एक, गांधी कॉलोनी से चार, जानसठ रोड़ से एक, सुमन विहार से एक, आवास विकास से दो, पटेल नगर से छः, सरवट से एक, सुरेंद्र नगर से एक, एटूजेड कॉलोनी से तीन, भरतिया कॉलोनी से पांच, वसुंधरा रेजिडेंसी से एक, जाट कॉलोनी से एक, महादेव विहार से एक, ब्रह्मपुरी से एक, रामपुरी से चार, केशवपुरी से एक, सुभाषनगर से दो, काकड़ा से एक, शांति नगर से एक, द्वारकापुरी से दो, अग्रसेनविहार से एक, जटमुंझेड़ा से एक, गांधी नगर से तीन, योगेंद्र कॉलोनी से एक, नरा से एक, सुजड़ू से एक, जड़ौदा नरा से एक, सरकुलर रोड़ से एक, कूकड़ा से चार, अलमासपुर से एक, जौली से एक, शुकविहार से दो, शांति नगर से एक, मखयाली से एक, पुरकाजी से चार, चरथावल से दो, मोरना से तीन, खतौली से छः, जानसठ से तीन, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 817 हो गई है।


अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी कोरोना पॉजिटिव

हरिद्वार। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरी महाराज कोरोना पॉजिटिव हो गए है, निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविन्द्र पूरी महाराज की भी तबियत खराब है, अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज की भी तबियत खराब है, कई सन्त शाही स्नान के लालच में अपनी जांच भी नही कर रहे है। आज शाम तक कई सन्तो की रिपोर्ट आना बाकी है। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ही सबसे ज्यादा सरकार की एसओपी का विरोध कर रहे थे। अब वो ही कोरोना का शिकार हो गए है। इसलिये आप भी अगर कुम्भ मेले में स्नान करना चाह रहे है तो कोविड की गाइडलाइन का पालन करें।

मैडीकल काॅलेज के वार्ड में ही एक मरीज ने दूसरे को पटककर मार डाला

 


शाहजहांपुर। एक अजीब घटना में मामूली विवाद के चलते राजकीय मेडिकल कालेज के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज ने दूसरे मरीज को बेड से उठाकर पटक दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हत्या से हड़कंप मच गया। आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया है।

पुलिस के अनुसार सिंधौली ब्लाक के ढकिया हमीदनगर गांव का निवासी 48 वर्षीय हंसराम पेट में पथरी के दर्द के कारण शनिवार रात करीब एक बजे मेडिकल कालेज में लाया गया था। वह सर्जिकल वार्ड के बेड नंबर 21 पर भर्ती था। रविवार सुबह करीब छह बजे वार्ड में ही भर्ती एक अन्य मरीज अब्दुल रहमान निवासी चारखंभा थाना चैक कोतवाली इसे अपना बेड बताते हुए हंसराम से हटने के लिए कहा। उसके इंकार करने पर अब्दुल रहमान ने हंसराम को उठाकर पटक दिया। हंसराम की मौके पर ही मौत हो गई। वार्ड के भीतर ही मरीज की हत्या से विभाग में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। बताया जा रहा है कि अब्दुल रहमान मानसिक बीमार है। उसका उपचार चल रहा है। लेकिन सवाल यह है कि मानसिक रोगी को सर्जिकल वार्ड में क्यों भेजा गया।

मालगाडी की चपेट में आकर मौत


मुजफ्फरनगर। खतौली में जानसठ पुल के नीचे एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 50 वर्ष की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई । सूचना पर पुलिस ने पंचनामा भरकर मृतक महिला का शव मोर्चरी मुजफ्फरनगर भिजवा दिया। है उक्त मृतक महिला के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई जानकारी हो तो चैकी जीआरपी खतौली पर सूचना देने का कष्ट करें। उसकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

विश्व हिंदू परिषद मुजफ्फरनगर की नगर कार्यकारिणी का गठन


मुजफ्फरनगर। आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नगर कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन विहिप कार्यालय पर हुआ। बैठक में प्रांतीय अधिकारी ठा0 भूपेंद्र सिंह, जिला संगठन मंत्री अनूप, जिलामंत्री सोहनवीर, और नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, नगर मंत्री मनोज मोघा ने नगर  कार्यकारिणी का गठन करते हुए संगठन के कर्मठ कार्यकर्ताओं को संगठन में जिम्मेदारी देते हुए विक्रांत को नगर उपाध्यक्ष, मनीष बंसल को नगर सहमंत्री,अभिषेक राठी को नगर सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल,निकुंज सैनी को नगर प्रचार प्रमुख,अरमान मित्तल को नगर सम्पर्क प्रमुख, शिवम तायल को नगर सह सम्पर्क प्रमुख बनाया गया।

कोविड-19 टीका उत्सव,डीएम ने फीता काटकर किया शुभारंभ

 



मुजफ्फरनगर l चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा शासन के निर्देशानुसार दिनांक 11 अप्रैल 2021 ज्योतिबा फुले की जयंती से 14 अप्रैल 2021 बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती तक वृहद स्तर पर कोविड-19 टीकाकरण को "टीका उत्सव "की तरह मनाया जाएगा।

जिला चिकित्सालय में आज कोविड-19 "टीका उत्सव" का शुभारंभ फीता काटकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा किया गया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी जनपद वासी जिनकी आयु 45 वर्ष से अधिक है l अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर कोविड-19 टीका अवश्य लगाएं यह टीका पूर्णतया सुरक्षित है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि 11 से 14 अप्रैल के मध्य जनपद के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तथा जिला चिकित्सालय में कोविड-19 टीका उत्सव के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का टीकाकरण किया जाएगा उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए शीघ्र ही अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र में जाकर टीकाकरण अवश्य कराएं।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र ति्खा, कोविड-19 नोडल डॉ अतहर जमीर, जिला मलेरिया अधिकारी अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ शमशेर, डी एम सी तरन्नुम, जिला कोल्ड चैन अधिकारी प्रदीप शर्मा, इमरान खान वीसीसीएमआदि उपस्थित रहे।

कोरोना वैक्सीन के साथ रखिए ये ध्यान


कोरोना वैक्सीन के दो ङोज लेने के बाद भी संक्रमित होने का कारण जानने लायक है ।

▪️कोरोना वैक्सीन के पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरा डोज लेना होता है ।

▪️वैक्सीन शरीर में प्रवेश करने के तुरंत बाद ही एंटीबाॅडी बनाना शुरू कर देता है।

▪️जब हमारे शरीर में एंटीबाॅडी बन रहा होता है तो हमारी इम्युनिटी बहुत कम हो जाती है । 

▪️जब 28 दिन बाद वैक्सीन का दूसरा डोज लेते हैं तो उस समय हमारी इम्युनिटी और भी कम हो जाती है ।

▪️दूसरे डोज के 14 दिन बाद हमारे शरीर में एंटीबाॅडी पूरी तरह बन जाते हैं तो हमारी इम्युनिटी तेजी से बढ़ने लगती है । 

▪️इस डेढ़ महीने के दौरान इम्युनिटी कम रहने के कारण कोरोना वायरस के हमारे शरीर में प्रवेश करने की संभावना बहुत ज्यादा रहती है ।

उससे कोरोना का संक्रमण हो जाता है।

▪️जिससे इस डेढ़ महीने के दौरान घर के बाहर निकलना बहुत रिस्की रहता है । 

▪️वैक्सीन के दो डोज लेने के बाद भी आप कोरोना का शिकार बन सकते हैं । 

▪️डेढ़ महीने के बाद 100 से 200 गुना इम्युनिटी पावर हमारे शरीर में बन जाती है, उसके बाद आप सुरक्षित हो ।

▪️पहले डोज से डेढ़ महीने तक ध्यान से एवं सुरक्षित रहने की जरूरत है ।

इसलिए 

▪️मास्क ज़रूर पहनें ।

▪️ज़रूरी हो तो ही घर से बाहर निकलें ।

▪️आकर गरम पानी से स्नान करें ।

▪️बच्चे और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें ।

▪️इस समय का अफ्रीकन स्ट्रेन पूरे परिवार को एक साथ चपेट में लेता है । 

▪️परिवार की खातिर सचेत रहें और सुरक्षित रहें।

●◆●◆●◆

*यदि आपको Corona  को हराना चाहते हो तो कृपा करके ये सब ज्यादा से ज्यादा अपनाइए।*

◆●◆●◆◆◆●

*आप सभी से निवेदन है कि कोरोना की दूसरी लहर का संक्रमण पहले से ज्यादा सतर्कता मांगता है*

*शहरों के हॉस्पिटल में जगह नहीं मिल रही है, सारी पहचान पैसा कुछ भी काम नहीं आ रहा है !*

-------///---------

*सिर्फ और सिर्फ अपने आप को*

*बचाना ही एक मात्र उपाय है ।*                                  ---///----------

*सभी परिवार के सदस्य कृपया ध्यान दें:*

*01  कोई भी खाली पेट न रहे ।*

*02  उपवास न करें ।*

*03  रोज थोड़ी देर धूप में रहें ।      04  यदि हो सके तो AC का प्रयोग न करें ।*

*05  गरम पानी पिएं, गले को गीला रखें ।*

*06  सरसों का तेल नाक में लगाएं ।*

*07  घर में कपूर व गूगल जलाएं ।*

*08  आधा चम्मच सोंठ हर सब्जी में डालें ।*

*09  दालचीनी का प्रयोग करें ।*

*10  रात को एक कप दूध में हल्दी डालकर पियें ।*

*11  हो सके तो एक चम्मच चवनप्राश खाएं ।*

*12  घर में कपूर और लौंग डाल कर धूनी दें ।*

*13  सुबह की चाय में एक लौंग डाल कर पिएं ।*

*14  फल में सिर्फ संतरा ज्यादा से ज्यादा खाएं ।*

*15. आंवला किसी भी रूप में चाहे अचार, मुरब्बा, चूर्ण इत्यादि खाएं ।*

●◆●◆●◆

*🙏हाथ जोड़ कर प्रार्थना है, अपने जानने वालों को भी यह जानकारी भेजें ।🙏*

●◆●◆●◆

*दूध में हल्दी आपके शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाएगा ।*

●◆●◆●◆

*🙏🏼 सभी से मेरी अपील है इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ।*

भाजपा ने रेप आरोपी कुलदीप सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट काटा


उन्नाव। रेप केस में सजा काट रहे पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की पत्नी संगीता सेंगर का टिकट रविवार को काट दिया है। इससे पहले 8 अप्रैल को पार्टी की ओर से घोषित उन्नाव जिला पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की सूची में संगीता सेंगर को वार्ड नम्बर 22 फतेहपुर चौरासी तृतीय से उम्मीदवार घोषित किया गया था। यूपी बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने इसकी जानकारी दी।

इन तीन जिलों में संपूर्ण लाकडाउन का ऐलान


रायपुर। छ्त्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के कई जिलों में हालात बिगड़ रहे हैं। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 3 जिलों में लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है। सरकार के निर्णय के मुताबिक बिलासपुर, सरगुजा और सूरजपुर जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा। बिलासपुर में जहां 14 अप्रैल से लॉकडाउन लगेगा, वहीं सूरजपुर और सरगुजा में 13 अप्रैल से ही पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। आदेश के मुताबिक इस दौरान सिर्फ इमर्जेंसी सेवाओं की ही छूट दी जाएगा। लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। 

रालोद के तीन उम्मीदवारों को सपा का समर्थन


 मुजफ्फरनगर । समाजवादी पार्टी ने रालोद के तीन जिला पंचायत प्रत्याशियों को समर्थन देने की घोषणा की है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने वार्ड 18 पर गौरव बालियान, वार्ड 20 पर अंकित बालियान और वार्ड 21 पर कुलदीप मलिक को समर्थन देने की घोषणा की।

दूसरी ओर रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने वार्ड नौ पर सपा की अनीता वाल्मीकि और वार्ड 22 पर बिल्किस के समर्थन का ऐलान किया।

तीन हजार में तमंचा ओर 15 हजार में रायफल





 मुजफ्फरनगर । बीती रात्रि थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को ग्राम शेरपुर से बामनहेडी जाने वाले रास्ते पर स्थित जंगल से जब्त करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तगण अवैध अस्लाह तैयार कर जनपद मुजफ्फरनगर व आस-पास के जनपदों में स्पलाई करते थे तथा तमंचे को 3000 रुपये, मस्कट को 6000 रुपये, बन्दूक को 10000 रुपये व रायफल को 15000 रुपये में बेचते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम आदिल पुत्र जाहिद निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर, तहसीन पुत्र छोटा सलीम निवासी मिमलाना रोड थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर बताए गए हैं। 

उनके पास 01 देसी बन्दूक 12 बोर, 01 देसी रायफल 315 बोर, 11 तमंचे (315 व 12 बोर), 04 मस्कट (315 व 12 बोर), 07 तमंचे अधबने 315 बोर, 01 मस्कट अधबनी 315 बोर  09 जिन्दा व 12 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के), 14 नाल (विभिन्न बोर की), 06 अधबनी बॉडी और भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त तहसीन उपरोक्त पर गौकशी, गैंगस्टर, आयुद्ध अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में आधा दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

खतौली क्षेत्र क्षेत्र में पन्नी के गोदाम में भयंकर आग, भारी नुकसान का अनुमान

 


मुजफ्फरनगर। जनपद के थाना खतौली क्षेत्र स्थित गंग नहर कांवड़ पटरी मार्ग पर नाइट कर्फ्यू की पहली रात्रि में ही संदिग्ध कारणों से एक पन्नी के गोदाम में भीषण आग लग गई, आग इतनी भीषण थी कि दूर- दूर से भी आग लगती दिखाई दे रही थी आग लगता देख आस पड़ोस के लोग मौके की ओर दौड़े पड़े, और किसी तरह आग बुझाने के प्रयास किए लेकिन लोगों से आग नहीं बुझ सकी थक हारकर स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस और दमकल विभाग को भी दे दी, उधर सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, बताया जा रहा है कि इस अग्निकांड में पीड़ित का लाखों का नुकसान हुआ है लोगों का कहना है कि यहां पीड़ित चीनी मिलों से बोरिया, कट्टे, पन्नी आदि लाकर उनको साफ सफाई कर आगे बेचने के काम किया करता था।

यूपी में स्कूल कालेज तीस अप्रैल तक बंद


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस के कारण यूपी में अब क्लास 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल कॉलेज और कोचिंग क्लास को 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश किए गए हैं।

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि  पहले से तय परीक्षा होती रहेंगी। ऑफिस में स्टाफ जरूरी काम के लिये बुलाये जा सकेंगे। इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 के बढ़ते खतरे के मद्देनजर राजधानी लखनऊ में तत्काल कम से कम 2000 आईसीयू बेड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एक सप्ताह में 2000 हजार अतिरिक्त कोविड बेड का इंतजाम करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने डीएम को जिले के सभी कोविड अस्पतालों में ऑक्सीजन की लगातार आपूर्ति सुनिश्चित कराने के साथ ही शहर में उपलब्ध करीब 48 सरकारी एंबुलेंस की संख्या दोगुनी करने निर्देश दिए हैं।

त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत विक्की त्यागी के बेटे सहित 15 शातिर अपराधी जिलाबदर



मुजफ्फरनगर l आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु*एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 15 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।


थाना चरथावल

1. रक्षित त्यागी पुत्र विक्की त्यागी उर्फ विक्रान्त त्यागी

2. संजय पुण्डीर पुत्र पूरन सिंह

3. अली राजा पुत्र अय्यूब

4. सोभान पुत्र मुस्तफा

5. नरेश पुत्र दिलेराम

6. आसिफ पुत्र कल्लू

7. आजाद पुत्र नाजर

8. शाहरुख पुत्र आजाद

9. जीशान पुत्र खुर्शीद

10. उम्मेद उर्फ उम्मीद पुत्र इरफान 

11. फरमान पुत्र रब्बान 

12. इस्तकार पुत्र दिल्ला उर्फ मुकीम

13. आस मौहम्मद पुत्र नय्यूम

14. दानिश पुत्र जियाउद्दीन

15. काला उर्फ जग्गा उर्फ नौशाद पुत्र दिलशाद



    

नवरात्र और रमजान पर बड़ा फैसला


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस मामलों को लेकर रमज़ान और नवरात्र से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बड़ा फैसला लिया है। योगी आदित्यनाथ ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ में धर्म स्थलों पर 5 से ज़्यादा लोगों के एक साथ जाने पर रोक लगाई है। बता दें कि, 14 अप्रैल से रमजान और 13 अप्रैल से नवरात्र शुरू हो रहे हैं।

देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड, 24 घंटे में मिले 1.52 लाख से ऊपर मामले

 


नई दिल्ली l देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कहर मचा दिया है। देश में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन नए रिकॉर्ड कायम कर रहा है, जो डराने वाले हैं। शनिवार को रोजाना संक्रमण के नए मामले 24 घंटों के दौरान डेढ़ लाख के आंकड़े को भी पार कर गया। कोरोना महामारी की शुरुआत से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को एक दिन में कोरोना के 1.45 लाख नए केस मिले थे। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है कि दूसरी लहर का कहर जल्द ही देश को पाबंदियों की जद में ला देगा। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, भारत में शनिवार को एक दिन में यानी बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 152,682 नए पॉजिटिव केस मिले। इस दौरान मौत के आंकडों में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला और 24 घंटे में ही करीब 834 लोगों की मौतें भी हो गईं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक शनिवार रात तक कोरोना के 152,682 नए मामले मिलने से देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13358608 हो गई है। 

मौत के आंकड़ों पर गौर करें तो अक्टूबर के बाद एक दिन में मरने वालों की यह सबसे अधिक संख्या है। इस तरह से देश में कोरोना वायरस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 169270 हो गई है। देश में संक्रमित लोगों की दैनिक संख्या लगातार 32वें दिन बढ़ी है। अभी 10,46,631 संक्रमित लोगों का उपचार चल रहा है, जो अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या का 7.93 प्रतिशत है। कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर गिरकर 90.80 प्रतिशत रह गई है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी। फिलाहल 1,19,90,859 लोग संक्रमित होने के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना मृत्यु दर 1.28 प्रतिशत है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 11 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग

⛅ *दिनांक 11 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद सुबह 08:58 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - इन्द्र दोपहर 01:53 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:22 से शाम 06:57 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:24* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:55* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, अमावस्या वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - अमावस्या और रविवार के दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें तथा तिल का तेल खानाऔर लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 

👉🏻 *12 अप्रैल 2021 सोमवार सूर्योदय से सुबह 08:01 तक सोमवती अमावस्या है ।*

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*

☺ *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*

🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*

🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*

  🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻 पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी



23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष


24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

 आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आज आपकी नौकरी में आपके शत्रु भी आपकी तरक्की से जल सकते हैं, लेकिन आपको उनके ऊपर ध्यान नहीं देना है और अपने कार्य पर फोकस करके अपने काम में लगे रहना है क्योंकि इसका कोई असर नहीं पड़ेगा। आज का पूरा दिन आप दूसरों की सेवा में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। नौकरी मे आज आपके ऊपर कुछ भार हो सकता है। सायंकाल के समय आज आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है। इस वजह से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों यदि कोई नया कोर्स करना चाहते हैं, तो उस में दाखिला ले सकते है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके परिवार में आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ खुशी के माहौल में समय व्यतीत करेंगे। आज दोपहर के समय आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है, लेकिन फिर भी आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। समाज में आज आपका मान सम्मान बढ़ेगा और आपके मन में संतोष की भावना रहेगी। आज आपकी किसी ऐसे प्रिय व्यक्ति से भेंट हो सकती है, जिसके हाथ पर लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। माता-पिता के आशीर्वाद मिलेगा, जिससे आपका दिन आज हंसी खुशी मे बीतेगा। नौकरी में उच्च अधिकारियों की कृपा से आज आपको प्रमोशन मिलने की संभावना देख रही है। आज आपको किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन सायं काल के समय आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतनी होगी क्योंकि चोट लगने की आशंका बन रही है। जीवनसाथी से भी आज आपको सहयोग और लाभ की प्राप्ति हो सकती है। आज का दिन व्यवसाय के कार्यों में व्यस्तता व भागदौड़ में व्यतीत होगा।

कर्क

आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। आज यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो उसके दिन उत्तम रहेगा, लेकिन यदि किसी बैंक के संस्था से ऋण लेने का विचार है, तो वह भी आसानी से मिल जाएगा। आज आपकी मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होती दिख रही है। शीघ्रता और भावुकता में आज कोई भी निर्णय न ले, नहीं तो भविष्य में आपको इससे नुकसान उठाना पड़ सकता है। सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मंदिर या तीर्थ स्थान के दर्शन कराने के लिए जा सकते हैं। आज आपको आपने पिताजी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा और उनके खान-पान पर ध्यान देना होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए विशेष रूप से सफलता देने वाला होगा। खासतौर से जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उनके लिए तो दिन उत्तम रहेगा। आज उनको उनकी इच्छा के अनुरूप परिणाम प्राप्त होंगे। यदि आपको कोई दिक्कत लंबे समय से परेशान कर रही थी, तो वह आज ज्यादा पीड़ा दे सकता है। सायंकाल का समय आप अपने दोस्तों के साथ बिताएंगे, लेकिन अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें, नहीं तो पेट से संबंधित समस्या भी हो सकती है। आज नौकरी व व्यवसाय दोनों में ही आपके लिए कड़ी प्रतिस्पर्धा रहेगी और आपके रुके हुए कार्य भी संपन्न होंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आज सुखद समय व्यतीत होगा। मंगललिक कार्यक्रमो में शामिल होने का भी अवसर आज आपको मिल सकता है। यदि घर गृहस्थी में कोई समस्या लंबे समय से पैर पसारे हुए थी, तो वे आज समाप्त हो सकती है। विपरीत परिस्थितियों में आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। किसी धार्मिक कार्य में भी शामिल हो सकते हैं। सायंकाल के समय अचानक से धन लाभ हो सकता है और आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज विद्यार्थियों को प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष उपलब्धि मिलने के घर पर कोई योग बन रहे हैं। आय के नए स्त्रोत आज आपको मिल सकते हैं, जिससे आप लाभ उठाने की पूरी कोशिश करेंगे। अधिक भागदौड़ होने के कारण आज आपके ऊपर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है और आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें, जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं, उनको आज कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है। संतान के विवाह संबंधी कोई मुद्दा आज फिर से सिर उठा सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आपको कहीं से अपने रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर लेंगे और अपने किसी परेशान मित्र की भी मदद करने की सोच सकते है। आज दिन में किसी प्रियजन से भेंट होने से मन में हर्ष की भावना रहेगी। आज आपको अपने आस पड़ोस में किसी से भी विवाद में पड़ने से बचना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, तभी विपरीत परिस्थितियों का सामना कर पाएंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिजनों के साथ आमोद प्रमोद में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए खर्चो का रहेगा। आज आप अपने घर की जरूरत की चीजों पर धन खर्च करेंगे और भौतिक सुख सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। यदि आज किसी से रुपए का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपका धन फस सकता है। यदि कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है,तो उसमें आज आप को चक्कर काटने पड़ सकते हैं, तभी आपको विजय प्राप्त होती दिख रही है। आज आपके कुछ शत्रु प्रबल रहेंगे और आप के खिलाफ कुछ रणनीति बनाने की कोशिश करेंगे, लेकिन वह उसमें ना कामयाब रहेंगे। नौकरी में आज आपको अपने किसी सहयोगी से बहस में पढ़ने से बचना होगा।

मकर 

आज का दिन आपको आपकी नौकरी और व्यापार में आपके मन के मुताबिक परिणाम देगा, जिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। आज आपको सायंकाल के समय अपने किसी मित्र से उपहार की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थी को आज प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफलता प्राप्त होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आज आप अपने व्यवसाय में कुछ जरूरी बदलाव करने की बारे में सोच सकते हैं, जिससे आपको लाभ होगा। परिवार के प्रति सभी दायित्व को आप जिम्मेदारी से निभाएंगे। सामाजिक कार्यों में भी आज आप पर चढ़कर हिस्सा लेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। शाम के समय आज अपको कोई शारीरिक कष्ट परेशान कर सकता है। यदि आज आपनी संपत्ति का क्रय विक्रय करने की सोच रहे हैं, तो उसके सभी वैधानिक पहलुओं को जांच ले। आज आपको अपने फालतू के खर्चों पर लगाम लगानी होगी, नहीं तो आप भविष्य में मुसीबत में आ जाएंगे। संतान के संबंधित आज कोई फैसला ले सकते हैं। इसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने वैवाहिक जीवन मैं आनंद उठायेगे और आपके साथ मिलने से आपके सभी का काम आसानी से पूरे हो जाएंगे। बिजनेस की बढ़ती सफलता आपको खुशी हो गई और आप कुछ विदेश की यात्रा भी कर सकते हैं। सायंकाल के समय घूमने फिरने के दौरान आपको कोई महत्वपूर्ण जानकारी भी मिल सकती है। माता पिता की सलाह आपके लिए उपयोगी रहेगी। विद्यार्थियों को मानसिक व बौद्धिक भार से आज छुटकारा मिलता दिख रहा है। यदि आज कहीं निवेश करने का सोच रहे हैं, तो भविष्य में आपको उसका लाभ होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।

शनिवार, 10 अप्रैल 2021

प्रधान पद के उम्मीदवार से 40 हजार वसूलने वाला सिपाही सस्पेंड


बुलंदशहर। एक सिपाही को प्रधान पद के प्रत्याशी से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। 

बताया जाता है कि सिपाही द्वारा प्रधान पद के प्रत्याशी से 40 हजार रुपये की रिश्वत ली गई थी। सीओ की जांच में आरोप प्रथम दृष्टया सही मिलने पर सिपाही के खिलाफ कार्यवाही की गई है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली जहांगीराबाद पर आरक्षी अमित तोमर तैनात है। कोतवाली जहांगीराबाद पर नियुक्ति के दौरान 6 अप्रैल को एक व्यक्ति सतेन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वर दयाल शर्मा निवासी ग्राम मढावली, जो प्रधान पद के उम्मीदवार हैं, के घर जाकर डरा-धमकाकर 40 हजार रुपये की अवैध वसूली किए जाने की शिकायत मिली। प्रकरण में सीओ अनूपशहर रमेश चंद्र त्रिपाठी से जांच कराई गई। सीओ की प्राथमिक जांच में सिपाही अमित तोमर प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया।

साधु वेष में आए बदमाश ने की भाजपा नेता की हत्या


अलीगढ़। जिले की अतरौली थाना पालीमुकीमपुर क्षेत्र के गांव बूलापुर में शनिवार को बैठक के दौरान भाजपा नेता व पूर्व जिला पंचायत सदस्य को साधु के वेश में आए युवक ने पीठ पर गोली मारकर घायल कर दिया। हाथ में लिए चिमटे से भी सिर पर प्रहार किया। बैठक में मौजूद लोगों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। सामने आया कि गांव के ही व्यक्ति ने बदला लेने के लिए हमला किया है।

थाना छर्रा क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी भाजपा नेता बोधपाल सिंह एक बार वार्ड तीन से जिला पंचायत सदस्य जीत चुके थे। एक बार फिर से वह इसी वार्ड से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। शनिवार दोपहर को थाना पाली मुकीमपुर क्षेत्र के गांव बूलापुर में बघेल समाज की बैठक को संबोधित करने के लिए गए थे। तभी उन्हीं के गांव निवासी रामेश्वर उर्फ नट्टा साधु के वेष में वहां पहुंचा और तमंचे से उनकी पीठ में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने हाथ में लिए चिमटे से भी हमला किया। इससे बोधपाल सिंह का सिर फट गया। दिनदहाड़े भाजपा नेता पर हुए हमले से बैठक में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों ने साधु के वेश में आए हमलावर को दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।

नौ बजे के बाद - नो पार्टी


गोरखपुर । कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए सीएम योगी ने सख्‍त रुख अपनाते हुए शनिवार को गोरखपुर में अधिकारियों को कई निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि जिलों में कोविड केसों की संख्या का आंकलन कर नाइट कर्फ्यू का निर्णय डीएम लें। जिला प्रशासन ऐसी व्यवस्था बनाए जिससे कोई भी सार्वजनिक आयोजन, बर्थ-डे, विवाह समारोह या अन्य कार्यक्रम रात नौ बजे के पहले ही सम्पन्न हो जाएं। 

उन्‍होंने कहा कि लोगों को इसके लिए जागरूक करें और कोरोना गाइडलाइन के पालन के लिए प्रेरित करें। सीएम ने ये निर्देश शनिवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर में कोरोना नियंत्रण, कोविड टीकाकरण और इंसेफेलाइटिस उन्मूलन की समीक्षा बैठक में दिए। सीएम ने कहा कि कोरोना का यह दूसरा फेज भी पहले चरण की तरह ही चुनौतीपूर्ण है। फिर भी सामूहिक प्रयासों से इस पर काबू पाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। प्रदेश में कोरोना जांच और टीकाकरण के लिए पर्याप्त संसाधन उपलब्ध हैं। कोविड अस्पतालों में बेड की संख्या में कोई कमी नहीं आनी चाहिए। भर्ती मरीजों को सभी सुविधाएं मिलनी सुनिश्चित होनी चाहिए।

एम्‍बुलेंसों की संख्‍या बढ़ाएं

तीन मौतें और 168 नये मामले, कर्फ्यू की कैद में शहर



 मुजफ्फरनगर । कोरोना से शनिवार को तीन लोगों की मौत हो गयी है। 168 नये मामलों के साथ तीन मौतों ने स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढा दी। इसके साथ ही शनिवार रात्रि से जनपद में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया है।

जिले में पिछले दो दिनों में ही जिले में 302 नए पॉजिटिव मिल चुके हैं। सीएमओ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि शनिवार को आरटीपीसीआर से 76, एंटीजन टेस्ट से 81 व प्राइवेट लैब से 11 केस पॉजीटिव मिले है। पिछले 24 घंटे में जनपद में कुल 168 पॉजीटिव केस मिले है, वहीं 43 संक्रमितों के ठीक होने पर कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 745 पर पहुंच गयी है। जनपद में कोरोना की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगडती ही जा रही है। शनिवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत भी हो गयी, जिससे जनपद में कोरोना से अब तक हुई मौत का आंकड़ा 118 तक पहुंच गया है।

नगर के मौहल्लागांधी कालोनी में 7, बाग केशोदास में 4, अग्रसैन विहार में 2, नई मंडी में 8, जनकपुरी में 1, बचनसिह कालोनी में 2, रामपुरी में 5, कम्बलवाला बाग में 3, साऊथ सिविल लाइन में 2,लद्वावाला में 2, केवलपुरी में 1, रामलीला टिल्ला पर 2, साईधाम पर 1, करीम नगर में 1, नार्थ सिविल लाइन में 3, चुगी नम्बर 2, पे्रमपुरी में 3, किरण सिटी में 1, मल्हूपुरा में 3, गऊशाला में 2, जिला कारागार में 1, आर्यपुरी में 1, रामबाग मंडी में 1, गाजावाली में 3, मिनोचा अस्पताल में 3, स्टेट बैंक कालोनी में 1, सुभाषनगर में 2, आवासविकास में 3, मोतीमहल में 1, साकेत में 1, एटूजेड कालोनी में 3, सरवट 1, सुमन विहार में 4, केवी कैम्पस में 2, गंगारामपुरी में 1, रामपुरम में 3, शामली रोड पर 1, किरण होम में 1, मिमलाना रोड पर 1, आदर्श कालोनी में 1, गऊशाला में 1, पुरषार्थी कालोनी में 1, अवध विहार में 1, आनन्दपुरी में 1, सुरेन्द्र नगर में 1, द्वारिकापुरी में 2, कृष्णापुरी में 3, महालक्ष्मी एन्क्लेव में 1, अम्बा विहार मेकं 1, डोमेस्टिक ट्रेवलर में 6, अंकित विहार में 3, खालापार में 2, पुरा में 1, सुरेन्द्र नगर में 1 के अलावा देहात के क्षेत्र मे गांव खामपुर में 1, गांधीनगर में 1, हुसैनपुर में 2, सफीपुर मेकं 1, खेडा मास्तान में 1 , बुढाना में 1, चंदेडी में 1, खतौली में 1, तेजलहेडा में 1, रेतानगला में 1, छपार में 1, कुतुबपुर में1, सांझक में 1, नसीरपुर में 1, गुज्जरहेडी 3, निरमानी में 1, सिकरी में 1, इस्सोपुर में 1, घासीपुरा मेकं 1, शुगर मिल में 3, खतौली में 1, शेखपुरा मे1, सराफान में 1,सैनीनगर में 2, गंगधाडी में 1, जैननगर में 1, दूधाहारी में 1, मन्सूरपुर में 1, शाहपुर में 1, गोयला में 1, कवाल में 1, सिखेडा में 1, कवाल जेल में 7, जन्धेडी मेकं 1, चित्तौडा में 3 केस पॉजीटिव मिले है।

आज शनिवार की रात जैसे ही नौ बजे वैसे ही पुलिस ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जयराजन के निर्देश पर खुली दुकानों को पहले दिन गांधीगिरी के हिसाब से बंद करवाया और कहा कि आज पहला दिन होने के कारण ज्यादा सख्ताई नहीं की जा रही है। फिर भी रविवार की रात से अगर किसी भी दुकानदार या किसी भी व्यक्ति ने रात्रि कर्फ्यू का पालन‌ नहीं किया तो उसको जुर्माने के साथ साथ पुलिस की कार्रवाई से भी दो चार होना पड़ेगा। आज रात पुलिस ने सभी दुकानदारों को निर्धारित समय पर दुकानें बंद करने का आदेश लाउडस्पीकर से बताया गया। पुलिस को देख दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों के शटर धड़ाधड़ बंद कर दिए। पुलिस ने बिना वजह सड़कों पर भ्रमण कर रहे लोगों को चेताया और कहा कि कल से इस तरह का विचरण नहीं होगा। पुलिस ने कस्बे के चारों तरफ का राउंड लेकर सभी को घर में रहने के निर्देश दिए।

नाइट कर्फ्यू का वक्त बदलने की डीएम से मांग


मुजफ्फरनगर । जमीयत उलमा ने रमज़ान माह में रात के लॉक डाउन का वक्त तब्दील कराने के सम्बंध में डीएम को पत्र लिखा है। 

उनसे गुज़ारिश की गई है कि 14 अप्रैल 2021 से रमजानुल मुबारक का मुकद्दस महीना शुरू होने जा रहा है जिसमें मुसलमान दिन भर रोज़ा रखते हैं और रात में इबादत करते हैं। कोरोना की वजह से आपके द्वारा रात का कफ्र्यू लगाया गया है जो कि सराहनीय कदम है।

इस सम्बंध में आपसे गुज़ारिश है कि नमाज़-ए-तरावीह को मद्देनजर रखते हुए रात का कर्फ्यू 11 बजे से शुरु जाए, जिससे मुसलमान कोरोना प्रोटोकॉल की पाबंदी करते हुए मस्जिदों में नमाज़े तरावीह अदा कर सकें।

जमीअत उलेमा शहर मुज़फ़्फ़र नगर के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता, मस्जिद के इमाम हज़रात और आम मुसलमान आपसे अपील करते हैं कि इस दरख़ास्त पर संजीदगी से ग़ौर किया जाए जिससे पवित्र रमज़ान की इबादत आसानी से सम्पन्न हो सके और लाॅकडाउन का पालन भी हो सके।

ज्ञापन देने वालों में हकीम उम्मीद अली (अध्यक्ष),            मौलाना ताहिर कासमी (महासचिव), मौ० इकराम कस्सार, क़ारी असरार अहमद, हाजी अज़ीजुर्रहमान, मौलाना अहमद, कलीम त्यागी, कारी सलीम मेहरबान, कारी नफीस, मौलाना जुबैर रहमानी, कारी कलीम कासमी, डॉ० अफजल, मौलाना बासित, मुनव्वर एडवोकेट, शमीम कस्सार, बदरुज़्ज़मा ख़ान, डॉ० शमीमुल हसन, क़ारी मुबीन, कारी वसीम अहमद, क़ारी ज़रीफ़ अहमद आदि शामिल हैं।

डीएम ने रिक्शा चालकों को बांटे मास्क


मुजफ्फरनगर । आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नई पहल शुरू की जिलाधिकारी ने कोरोना से जागरूक करने के लिए आज महावीर चौक पर देर शाम ई रिक्शा चालको को मास्क वितरित किये और कहा कि आप लोग अलग अलग जगहों से सवारियां बैठाते है और उतारते है जिसके कारण कोरोना फैलने का ज्यादा खतरा रहता है और हम लोग उन्हें कॉन्टेक्ट नही कर पाते इसीलिए आप सब आज से इस बात का ध्यान जरूर रखे कि मास्क लगाए, हाथों को सेनेटाइज करे और सवारियों को भी मास्क लगाने के लिए प्रेरित करे और रिक्शा में सवारियां भी सोशल डिस्टेंस से बैठाए।हम जल्दी ही आप रिक्शा चालकों का डाटा बेस बनवाकर कोरोना की वेक्सीन 45 वर्ष से ऊपर‌आयु वालों को फ्री में लगवाने की व्यवस्था की जाएगी। क्योकि आप सभी से कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है। वहीं जिलाधिकारी ने बताया कि कल से मंडियों में भी कोरोना से जागरूक करने का अभियान चलाया जाएगा।अब मुजफ्फरनगर में भी कोरोना का नया स्ट्रेन्स आया है जो काफी खतरनाक है इसलिए सभी लोग जागरूक रहे।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी कर्मचारियों और अधिकारियों का कोरोना टैस्ट व वेक्सिनेशन कराकर ही ड्यूटी पर भेजा जाएगा। वहीं आज मुजफ्फरनगर में काफी कोरोना के केस आये है जो चिंताजनक है सभी लोग जागरूक रहे और अपना ध्यान रखे।मास्क वितरण में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रशासन अमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,एसडीएम सदर दीपक कुमार,एआरटीओ विनीत मिश्रा,सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह,थाना सिविल लाइन इंचार्ज उम्मेद कुमार सिंह,ट्रैफिक सबइंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह मौजूद रहे।

बकरियों को मारकर दिल निकाल ले गए तांत्रिक


मुजफ्फरनगर । अज्ञात तांत्रिकों ने बकरियों को मारकर उनके दिल निकाल लिया और बाकी शव वहीं छोड़ गए। इस घटना से सनसनी फैल गई । घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है।

सूत्रों के अनुसार कस्बा भोकरहेडी के मौहल्ला तेलियान में मौ. इरशाद की दो बकरियां खाली पड़े घेर में बंधी हुई थी। शनिवार सवेरे जब इरशाद बकरियों को घास खिलाने गया तो उसने बकरियों को मृत अवस्था में पाया तथा उनके शव को क्षत विक्षत हालत में देखा तो उसके होश उड़ गये। इरशाद ने बताया कि बकरियों को शुक्रवार की देर शाम सही हालत में बांधकर बाहर से दरवाजे पर ताला लगा दिया गया था। आरोपी दीवार फांदकर घेर में घुसे हैं। आरोपी दोनों बकरियों के दिल को निकालकर ले गये हैं। पडोस में ही एक मुर्गी के साथ भी इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया गया। बकरी व मुर्गी को मारकर उनके अंगों को निकालने की घटना को कस्बावासी तंत्र मंत्र की घटना से जोडकर देख रहे हैं। कस्बावासियों का आरोप है कि तांत्रिक के कहने पर किसी शैतान द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है। तांत्रिक के सक्रिय होने पर कस्बे में रोष व्याप्त है। कस्बावासियों ने किसी दुर्घटना घटने की आशंका भविष्य में जताई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी की है। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि घटना की जांच की जाएगी।

update ; जिले में कोरोना के अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त, मिले 168 नए मरीज़

 





मुजफ्फरनगर । चुनावी पारे के साथ-साथ कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा जिले में आज 168 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए ।

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में गांधी कॉलोनी से सात, बाघकेशोदास से चार, अग्रसेन विहार से दो, नई मंड़ी से आठ, जनकपुरी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से दो, रामपुरी से पांच, कंबलवाला बाग से तीन, साउथ सिविल लाइन से दो, केवल पुरी से एक, लद्दवाला से दो, रामलीला टील्ला से दो, साईं धाम से एक, करीम नगर से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से तीन, चुंगी नंबर दो से तीन, प्रेमपुरी से तीन, किरण सिटी से एक, मल्हूपुरा से तीन, गऊशाला से दो, जिला जेल से एक, आर्यपुरी से एक, रामबाग से एक, गाजावाली से तीन, मनोचा हॉस्पिटल से तीन, स्टेल बैंक कॉलोनी से एक, सुभाष नगर से दो, आवास विकास से तीन, मोती महल से एक, साकेत से एक, एटूजेड़ कॉलोनी से तीन, सरवट से एक, सुमन विहार से चार, केवी कैंपस से दो, गंगारामपुरा से एक, रामपुरम से तीन, मंदिर शामली रोड़ से एक, किरण होम से एक, मिमलाना रोड़ से एक, आदर्श कॉलोनी से एक, पश्चिमी गऊशाला से एक, पर्शाथी कॉलोनी से एक, अवध विहार से एक, आनंदपुरी से एक, सुरेंद्र नगर से तीन, द्वारकापुरी से दो, महालक्ष्मी एंक्लेव से एक, कृष्णापुरी से तीन, अंबा विहार से एक, डोमेस्टिक ट्रैवर्ल से छः, अंकित विहार से तीन, ख्वाजापुर से दो, पुरा से एक, खामपुर से एक, गांधी नगर से एक, पुरकाजी से पांच, चरथावल से एक, बुढाना से छः, बघरा से छः, मोरना से दो, खतौली से 14, जानसठ से 13, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गई। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 745 हो गई है। 

भाजपा के वार्ड दस प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय के उद्घाटन मेें जुटे भाजपा के दिग्गज



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी कै जिला पंचायत वार्ड 10 के प्रत्याशी पंडित श्रीभगवान शर्मा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन आज पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में किया गया।  पचैडा रोड पर स्टेट बैक के सामने उद्घटन के मौके पर पार्टी के प्रदेश मंत्री तथा जिला प्रभारी चंद्रशेखर, प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक प्रमोद ऊंटवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, श्रीमोहन तायल, सुदर्शन सिंह बेदी, संजय चौधरी, श्रवण अग्रवाल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, रोहतास पाल, सभासद विपुल भटनागर, प्रेमी छाबड़ा. मनोज वर्मा, राजीव शर्मा, दिनेश पुंडीर, अश्वनी शर्मा, योगेश च चौधरी, सुरेश चाचा, कपिल त्यागी, संजय गर्ग, जितेंद्र कुच्छल, चंद्रशेखर शर्मा, बालेंद्र वर्मा, शशि उपाध्याय, तनु शर्मा, सोहनवीर, योगेंद्र शर्मा, देवेंद्र चौधरी, दिनेश गिरी, सोनू कश्यप, रमेश ठाकुर, रामपाल धीमान, हरपाल मास्टर व ऋषभ शर्मा आदि मौजूद रहे।

राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कहा कि ग्राम प्रधान पद रहते जो विकास कार्य पंडित श्रीभगवान शर्मा ने किए हैं उसे देखते हुए और उनकी ईमानदार छवि के चलते पार्टी ने उन्हें चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। उनकी विजय के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष भी भाजपा का बनेगा और कल क्या पता यह भी पंडित श्रीभमवान शर्मा के भाग्य में लिखा हो। उन्होंने कहा कि मुझै विश्वास है कि श्रीभगवान शर्मा विजयी होकर इस क्षेत्र के विकास कार्यों को आगे बढाएंगे। प्रभारी चंद्रशेखर व जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में व्यवस्था को बदलने का काम किया है और आगे ऐसे प्रत्याशी उतारे हैं जो विकास को आगे बढाने का काम करेंगे। पंडित श्रीभगवान शर्मा में विकास की ललक है यह उन्होंने प्रधान पद रहते दिखा दिया है। विधायक प्रमोद उटवाल ने कहा कि मोदी और योगी के नेतृत्व में सरकार ने भयमुक्त और विकास युक्त माहौल दिया है। उन्होंने अपने विकास कार्य गिनाते हुए कहा कि पंडित श्रीभगवान शर्मा में वो बात है कि वे इस इलाके के विकास को गति देने का काम कर सकें। तमाम भाजपा नेताओं ने भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारों के बीच दावा किया कि वार्ड दस से भाजपा प्रत्याशी की जीत तय है और अब सभी वर्ग उनके साथ मिलकर विकास में भागीदारी करेंगे।

भाजपा में भी बागियों पर चलेगा डंडा





मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के बागियों पर डंडा सख्त होगा। 

भारतीय जनता पार्टी गांधीनगर कार्यालय पर आज उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक एवं संजय राय ने समन्वय समिति की बैठक लेते हुए बताया कि जो भी पार्टी के समर्थन में लड़ रहे प्रत्याशी के सामने चुनाव लड़ेगा अथवा बागी रुख दिखाएगा उसको पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित किया जाएगा। इस बैठक में प्रदेश के मंत्री एवं जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समन्वय समिति के सदस्य जिले के जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊटवाल और विक्रम सैनी आदि मौजूद थे। ब्रजेश पाठक और संजय राय का मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल के आवास पर स्वागत किया गया।

काशी विश्वनाथ मंदिर के पक्षकार को धमकी के बाद मिली पुलिस सुरक्षा


वाराणसी। काशी विश्वनाथ परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में पुरातात्विक सर्वेक्षण को सिविल कोर्ट के मंजूरी के बाद मंदिर पक्ष से वादी हरिहर पांडेय को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। बताया गया है कि यासीन नाम के शख्स ने उन्हें ये धमकी दी है। फोन पर मिली धमकी के बाद उन्होंने इसकी शिकायत वाराणसी के पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश से की तो उन्‍हें पुलिस सुरक्षा दे दी गई. धमकी मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है।

पक्ष्काार हरिहर पांडेय ने बताया कि 8 अप्रैल को सिविल कोर्ट के फैसले के बाद जब वह घर पहुंचे तो एक अनजान नम्बर से उन्हें फोन आया और यासीन नाम के शख्स ने कहा कि पांडेय जी मुकदमा तो जीत गए हैं आप लेकिन एएसआई वाले मंदिर में नहीं घुस पाएंगे। आप और आपके सहयोगी मारे जाएंगे। हरिहर पांडेय ने बताया कि धमकी भरे फोन कॉल के बाद उन्होंने इसकी शिकायत वाराणसी पुलिस कमिश्नर से की. उसके बाद लक्सा पुलिस ने उनकी सुरक्षा में 2 सिपाही तैनात कर दिए है। दशाश्वमेध सीओ अवधेश पांडेय ने बताया कि हरिहर पांडेय की शिकायत के बाद पुलिस इस मामले में जांच कर रही हैं. फोन पर किसने धमकी दी इसका पता लगाया जा रहा है। 

काशी विश्वनाथ ज्ञानवापी केस में 1991 में वाराणसी कोर्ट में मुकदमा दाखिल हुआ था। इसमें प्राचीन मूर्ति स्वयंभू लार्ड विशेश्वर की ओर से सोमनाथ व्यास, रामरंग शर्मा और हरिहर पांडेय बतौर वादी इसमें शामिल हैं. कोर्ट में मुकदमा दाखिल होने के कुछ वर्षों बाद ही सोमनाथ व्यास और रामरंग शर्मा की मौत हो गई। अकेले हरिहर पांडेय अब इस मुकदमे में मंदिर की ओर से पक्षकार हैं। इस आदेश को इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद में अदालत की कार्रवाई भी इसी प्रकार शुरू हुई थी। इस मामले के अंतिम फैसले में पुरातत्व विभाग की रिपोर्ट को अहमियत दी गई थी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...