शुक्रवार, 9 अप्रैल 2021

नाइट कर्फ्यू पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का मूल आदेश


मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में विगत कुछ दिवसों से कोविड-19 के केसों में वृद्धि हुई है तथा कोविड संक्रमित व्यक्ति जनपद के नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक संख्या में प्रकाश में आ रहे हैं, जिसके कारण कोविड के वर्तमान में एक्टिव केस 500 से अधिक हो चुके हैं तथा कन्टेनमेंट जोन भी ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में कोविड के संक्रमण के नियंत्रण हेतु बनाये जा रहे हैं। उ0प्र0 शासन, चिकित्सा अनुभाग-5 की अधिसूचना संख्या 548/पाॅच-5/2020 के प्रस्तर-12 (बारह) में प्रदत्त शक्ति एवं विहित व्यवस्था के क्रम में तथा गृह (गोपन) अनुभाग-3 से निर्गत मुख्य सचिव महोदय के शासनादेश संख्या 600/2021-सीएक्स-3, दिनांक 26.03.2021 के प्रस्तर-18 द्वारा कोविड-19 वायरस जनित महामारी पर प्रभावी नियंत्रण हेतु स्थानीय प्रतिबन्ध लगाए जाने सम्बन्धी प्रावधान के अनुपालन में जनपद मुजफ्फरनगर में कोविड-19 के संक्रमण के प्रकरणों पर प्रभावी नियंत्रण के दृष्टिगत मैं सेल्वा कुमारी जे., जिला मजिस्टे्ट्रेट, मुजफ्फरनगर दिनांक 10 अप्रैल 2021 से दिनांक 18 अप्रैल 2021 तक रात्रि 09.00 बजे से प्रातः 05.00 बजे तक जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त क्षेत्रों में निम्नवत व्यवस्था के अनुसार रात्रिकालीन आवागमन एवं संव्यवहार तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करते हुए निम्न व्यवस्था प्रतिपादित की जाती हैः-

1- समस्त आवश्यक सेवायें यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवायें तथा अन्य आवश्यक सेवायें उपरोक्त समय में प्रतिबंधित नहीं रहेंगी। इन सेवाओं में जुडे़ व्यक्तियों को अपना परिचय-पत्र आवागमन के समय अपने पास रखना होगा।  

2- रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा।

3- समस्त प्रकार की माल वाहनों के आवागमन में कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गो पर जनपद से पास होने वाला परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पम्प पूर्ववत् खुले रहेंगे।

4- सफाई एवं स्वच्छता (सेनेटाइजेशन), स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रबन्ध, रेलवे, रोडवेज इत्यादि सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी डयूटी सम्बन्धित आवागमन हेतु इन प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे।

5- सभी वृहद निर्माण कार्य यथा-आर0ओ0बी0, बडे़ पुल एवं सड़कें, लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य, सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे।

6- मण्डी से होने वाला थोक व्यापार अपने निर्धारित समय पर यथावत् रहेगा।

7- औद्योगिक कारखाने, जिनमें आई0टी0एवं आई0टीज (प्ज् म्दंइसमक ैमतअपबमे) से जुडे उद्योग भी सम्मिलित है, कोविड-19 प्रोटोकाॅल का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुयें चलते रहेंगे। इनके कर्मियों को नाईट डयूटी हेतु परिचय-पत्र दिखाने पर आवागमन की अनुमति दी जायेगी।

8- जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगायेगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेंसिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का पालन करेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाए।

9- जनपद में रात्रि 09 बजे से प्रातः 05 बजे तक सड़क किनारे लगने वाले समस्त मार्किट तथा ठेले वालांे पर पूर्णतया प्रतिबन्ध रहेगा।

10- स्वास्थ्य सेवाओं, विभिन्न क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन हेतु नगर निकाय तथा जिला पंचायत अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी, निर्वाचन ड्यूटी में लगे अधिकारियों एवं कार्मिकों के आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं रहेगा।

11- जनपद में रात्रि 09 बजे से प्रातः 05 बजे तक धार्मिक/सामाजिक कार्यक्रम प्रतिबन्धित रहेंगे तथा विशेष परिस्थितियों में अनुमति उपरान्त ही आयोजित किये जायेंगे।  

12- जनपद में स्थित समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, दुकानों आदि के संचालकों को भी निर्देशित किया जाता है कि वे प्रतिबन्ध का समय रात्रि 9ः00 बजे प्रारम्भ होने से पूर्व ही अपने प्रतिष्ठानों को बन्द किये जाने हेतु आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करेंगे। किसी भी दशा में रात्रि 09 बजे से प्रातः 05 बजे तक उपरोक्त प्रतिष्ठान/दुकानें खुली नहीं रहेंगी।

यह आदेश महामारी अधिनियम, 1897 (अधिनियम संख्या 3 सन 1897) व आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के अन्तर्गत जारी किए जा रहे है। आदेश में वर्णित प्रतिबन्धों की अवहेलना किये जाने पर अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी। यह प्रतिबन्ध दिनांक 18.04.2021 की प्रातः 5.00 बजे तक प्रभावी रहेगा।

आदेश का व्यापक प्रचार-प्रसार थानाध्यक्षों/प्रभारी निरीक्षकों/तहसीलदारों/खण्ड विकास अधिकारियों/अधिशासी अधिकारी स्थानीय निकायों एवं जिला जिला सूचना अधिकारी मुजफ्फरनगर द्वारा किया जाएगा। इस आदेश की एक प्रति प्रत्येक सरकारी कार्यालय केे नोटिस बोर्ड पर सार्वजनिक जानकारी हेतु अविलम्ब लगाई जाएगी।

इस आदेश के प्रर्वतन की जिम्मेदारी नगरीय क्षेत्र में नगर मजिस्ट्रेट तथा तहसील क्षेत्र में सम्बन्धित उप जिला मजिस्ट्रेट के साथ समकक्ष पुलिस अधिकारी की होगी। (जिसमें कि परिवाद योजित करना अथवा अन्य विविध प्रक्रिया भी शामिल है।)

उक्त आदेश आज दिनांक 09.04.2021 को जारी किया गया। क

मुजफ्फरनगर में भी नाइट कर्फ्यू लागू


 मुजफ्फरनगर। शहर में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक का कर्फ्यू लगा दिया गया है। मुजफ्फरनगर में कल रात 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक 18 अप्रैल तक रहेगा नाइट कर्फ्यू।

आज मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में कमिश्नर ए बी राज मौली ने निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, सीएमओ महावीर सिंह फौजदार, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के सभी डॉक्टर व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने वहां की स्थिति का जायजा लिया और हालत की समीक्षा की। बाद में प्रशासन ने शहर में रात नौ से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया। मंडलायुक्त ने एहतियात के तौर पर नाइट कर्फ्यू लगाने की जरूरत बताई थी।हालात को काबू में करने के लिए डीएम ने रात का कर्फ्यू लागू कराने के आदेश दे दिए। उद्योगों में रात की शि़फ्ट में काम करने वाले कर्मचारियों को परिचय पत्र साथ रखना होगा। परिचय पत्र दिखाने पर आने-जाने से पुलिस नहीं रोकेगी। नेशनल और स्टेट हाईवे पर परिवहन का संचालन रात में भी पहले की तरह संचालित होता रहेगा। रात के कर्फ्यू का हाईवे के ट्रैफिक पर कोई असर नहीं होगा।

डीएम ने आवश्यक वस्तुओं की आवाजाही को नाइट कर्फ्यू के प्रतिबंध से बाहर रखा है। दवा, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस और समाचार पत्रों समेत सभी आवश्यक वस्तुओं का परिवहन पहले की तरह होता रहेगा। आवश्यक सेवाओं में काम करने वाले कर्मचारियों के आने-जाने पर प्रतिबंध नहीं रहेगा। बस-रेल और फ्लाइट से जाने वाले को नहीं रोका जाएगा रात में रेल-बस से आने जाने वालों को नहीं रोका जाएगा। रेल-बस का टिकट कर्फ्यू में पास का काम करेगा। पुलिस को चेकिंग के दौरान टिकट दिखाना होगा।

चुनावी शराब बांटते भाजपा प्रत्याशी का पुत्र गिरफ्तार


हरदोई। मां को प्रधानी का चुनाव जिताने के लिए वोटरों को शराब बांटने निकले भाजपा नेता के बेटे और उसके समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बरामद शराब और  बाइक को सीज कर दिया गया है। 

बताया गया है कि विकास खंड सांडी की ग्राम पंचायत बरौली ग्राम पंचायत में सुधा प्रधान पद की प्रत्याशी हैं। उनके पति मदनपाल भाजपा के मंडल अध्यक्ष हैं। इस गांव में आचार संहिता का उल्लंघन कर वोटरों को शराब बांटे जाने की शिकायतें भी अफसरों तक पहुंची। मुखबिर की सूचना पर गुरुवार रात एसआई हरेंन्द प्रसाद ने सिपाहियों के साथ बरौली में हरिवंशापुर मोड़ पर भागने की कोशिश कर रहे बाइक सवार दो युवकों को दौड़ाकर दबोच लिया। थाना पुलिस के मुताबिक बाइक चला रहा युवक राहुल भाजपा नेता मदनपाल का पुत्र है। बाइक पर नेम प्लेट पर नंबर की जगह  भाजपा मंडल अध्यक्ष लिखा है। राहुल के साथ पीछे बैठा गांव निवासी रामप्रकाश भी शराब बांटने में मददगार है। दोनों के कब्जे से एक गत्ते में 39 देसी शराब के पौवे बरामद किए।

महंत नरसिंहानंद के समर्थन में आया विश्व हिंदू महासंघ


मुजफ्फरनगर । विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने महंत यति नरसिंहानन्द के पक्ष में समस्त हिन्दू समाज एवं मठाधीश महंत समाज से एकजुट होने का आह्वान किया

विश्व हिंदू महासंघ के उत्तर प्रदेश मंत्री प्रमोद त्यागी ने कहा कि  हिदुस्तान की हर मस्जिद से गुरु नरसिंहानंद जी के खिलाफ ज्ञापन दिया जाएगा इसके विरोध में प्रधानमंत्री को हिंदुस्तान के हर मंदिर से भी प्रधानमंत्री के नाम गुरु नरसिंहानंद जी के पक्ष में ज्ञापन जाने चाहिए। प्र मोद त्यागी ने कहा कि मैं नरसिंहानंद के साथ हूँ और पूज्य स्वामी यति नरसिंहानन्द सरस्वती जी पर आंच तक नहीं आने देंगे। 

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हर कट्टरपंथी कदम, ज्ञापन, धरना, प्रदर्शन और चक्का जाम का लोकतांत्रिक पद्धति से जवाब देने में विश्व हिंदू महासंघ पूर्ण रूप से सक्षम है। इसके साथ ही सम्पूर्ण भारत के सार्वजनिक संपत्ति, हिंदू मठ-मंदिरों, को निशाना बनाने की सपने का जबाब देने की दूसरी शैली भी हम जानते हैं। उन्होंने कहा कि देश के सभी हिन्दू संगठनों को महाराज जी के समर्थन में ज्ञापन देना चाहिए और सुरक्षा देने की मांग करने चाहिए। मैं महाराज जी का समर्थन करता हूँ एवं विश्व हिंदू महासंघ कि ओर से ललकारता हूँ की अगर महाराज जी पर कोई आंच आयी तो इसका मुहंतोड जवाब दिया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कमलेश तिवारी की हत्या को फिर दोहराने की कोशिश मत करना।

सपा उम्मीदवार के नामांकन पर सपा नेताओं ने ही की आपत्ति


मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत जिला पंचायत सदस्य पद के लिए पिछड़ी जाति के व्यक्ति ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट से अपना नामांकन पत्र रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत कर दिया, जिस पर निर्वाचन अधिकारी के सम्मुख आपत्ति प्रस्तुत की गई है।

समाजवादी पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित जिला पंचायत वार्ड नंबर 11 से दर्शन पुत्र शिवचरण निवासी ग्राम मलीरा जिला मुजफ्फरनगर को अपना समर्थन जारी करते हुए उसका नाम बकायदा आधिकारिक सूची में जारी किया था, जिस पर आज वाल्मीकि क्रान्ति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गंभीर ने आपत्ति लगाते हुए आरोप लगाया कि दर्शन पुत्र शिवचरण का गांव के परिवार रजिस्टर में जाति गडरिया दर्ज हैं, परन्तु उसने किसी तरह से धनगर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र हासिल कर वार्ड 11 से अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत कर दिया। जबकि गांव के परिवार रजिस्टर में भी उनकी जाति गडरिया अंकित है। जबकि केंद्र सरकार ने राज्य सरकारों को इस बाबत पत्र भी लिखा हुआ है, रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष आपत्ति प्रस्तुत करते समय वाल्मीकि क्रान्ति दल के पदाधिकारी सोनू सरवट, नरेश नंदन वाल्मीकि, सतपाल गहरा, पी के सुधा, सुधीर कुमार पारचा, गोपाल सुधाकर, दुष्यंत कुमार, सचिन महरोल, बालेंद्र, गौरव, अंकित सौदाई एडवोकेट, गजेंद्र एडवोकेट, अर्जुन टांक, मनोज सौदाई एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

एक्सप्रेस वे जाम करेंगे शनिवार को किसान


 गाजीपुर । सँयुक्त मोर्चा  के आह्वान पर कल 10 अप्रैल को सुबह 8 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8 बजे तक कुंडली मानेसर ,पलवल एक्सप्रेसवे को जाम किया जाएगा। गाजीपुर बॉर्डर की बैठक में इस पर विचार करके इसमे निर्णय लिया गया कि इस क्रम में कल डासना पर जाम किया जाएगा।

कल डासना में राकेश टिकैत भी शामिल रहेंगे। जाम में शव वाहन, एम्बुलेंस, शादी वाहन, आवश्यक वस्तु वाहन, को छूट दी जाएगी।अगर महिलाओं की गाड़ी फंस जाती है तो उनको नीचे उतरने की छूट दी जायेगी।

राकेश टिकैत ने भी जनता से अपील करते हुए कहा कि कल आप kmp का प्रयोग न करे।हम आपको परेशान नही करना चाहते है। 14 अप्रैल को गाज़ीपुर बॉर्डर पर बहुजन किसान एकता दिवस मनाया जाएगा।जिसमे मंच बहुचन समाज के लिए रहेगा। इस कार्यक्रम में डॉ भीमराव अंबेडकर जी को याद किया जाएगा।

धरने पर खाने,चाय,दूध का इंतजाम किया जाएगा। सभी को कानूनों से संबंधित पर्चे का वितरण भी कराया जाएगा। धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू ने यह जानकारी दी।

पटेल नगर के 10 और नई मंडी के 8 सहित कोरोना आज 134 कोरोना पॉजिटिव



 मुजफ्फरनगर जिले में कोरोना ने आज सारी हदें पार कर दी है l कोरोना के आज 134 नए मरीज पाए गए हैं l जिसके बाद करोना के एक्टिव मामले 622 रह गए है l

आज मिले कोरोना पॉजिटिव में नई मंड़ी से आठ, आनंदपुरी से एक, भोपा रोड़ से तीन, अंसारी रोड़ एक, आर्यपुरी से चार, शिवपुरी से दो, आदर्श कॉलोनी से दो, लद्दावाला से दो, मारतीनगंज से दो, साउथ सिविल लाइन से चार, टीबी ट्रस्ट रेजिडेंस से एक, महाराजा अग्रसेन मार्ग से एक, पटेल नगर से 10, प्रेम विहार से पांच, रामलीला टीला से तीन, एटूजेड कॉलोनी से चार, गांधी कॉलोनी से एक, सिविल लाइन से एक, जिला अस्पताल से एक, नार्थ सिविल लाइन से दो, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, गंगाविहार कॉलोनी से दो, गंगारामपुरा से एक, सराफा बाजार से एक, सुमन विहार से एक, नया बाजार से चार, सुपर मेडिकल स्टोर से एक, भगत सिंह रोड़ से एक, साकेत से एक, रामपुरी से तीन, साउथ कृष्णापुरी से तीन, शांति नगर से तीन, रेलवे स्टेशन से एक, एकता विहार से एक, मल्हूपुरा से तीन, खालापार से एक, हरी नगर से एक, आबूपुरा से एक, कल्याणपुरा से दो, रामपुरम से एक, इंदिरा कॉलोनी से एक, बसंत विहार से दो, अमित विहार से एक, रहमतपुरा से एक, नरा से एक, अंकित विहार से एक, गांधी नगर से एक, पुरकाजी से दो, चरथावल से सात, बुढ़ाना से एक, बघरा से दो, मोरना से एक, खतौली से नौ, जानसठ से तीन, शाहपुर से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है। आज एक शिक्षिका की कोरोना से मौत हो गई, जिसके बाद अब एक्टिव केस की संख्या 622 हो गई है।

दिल्ली के सभी स्कूल कालेज अगले आदेश तक बंद


नई दिल्ली। राजधानी में तेजी से बढ़ते कोविड -19 के मामलों के मद्देनजर एक बार फिर दिल्ली के सभी निजी और सरकारी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करते हुए सभी क्लासों को रोक दिया गया है। इसके साथ ही 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की फिजीकल मोड़ में चल रही अकादमिक व परीक्षा संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियां भी रद्द कर दी गई हैं। 9वीं तक पहले से ही क्लासें ऑनलाइन चल रही थीं।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि कोविड के बढ़ते मामलों के कारण, दिल्ली में सभी स्कूल (सरकारी, प्राइवेट सहित), सभी क्लासेज के लिए अगले आदेश तक बंद किए जा रहे हैं। 

मुजफ्फरनगर में शिक्षिका की कोरोना से मोत



 मुजफ्फरनगर । मुनीम कालोनी की रहने वाली तथा एस डी पब्लिक सिनियर विंग मे संस्कृत की टीचर लीना जैन का कोरोना के कारण निधन । बताया गया  बैगराजपुर मैडिकल मे चल रहा था ईलाज । एक छोटी पुत्री तथा देवर को भी कोरोना हे जो घर में ही क्वॉरेंटाइन है

मंडलायुक्त ने किया कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । मण्डलायुक्त ए0वी0राजमौलि ने बढते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत आज कलेक्ट्रेट स्थित कोविड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया तथा होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों से फोन पर बात कर उनका हाल जाना। उन्होने निर्देश दिए कि काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को प्रभावी ढंग से संचालित करने के लिए सर्विलाॅन्स टीमों को ओर अधिक सक्रिय किया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी जीवन रक्षक दवाइयां पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। तथा कही भी आॅक्सीजन की कमी न होने पाए। उन्होने कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए टेस्टिंग कार्य पूरी तेजी से संचालित किया जाए। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्यवाही पर विशेष ध्यान दिया दिया जाये। आम जनता को नियमित रूप से माॅस्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेसिंग का उपयोग करने के लिए जागरूक किया जाए। उन्होंने वैश्विक माहमारी से लड़ने के लिए सुरक्षात्मक उपायों का सख्ती से पालन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी कोविड-19 नियमों की अनदेखी करने वालों के विरूद्ध जुर्माना लगाये जाने की भी कार्यवाही में तेजी लाई जाए। उन्होंने कहा कि इस बार कोविड-19 संक्रमण की तीव्रता अधिक है और इसका लक्षण के आधार पर उपचार होना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि  इंटीग्रेटिड कोविड कमांड कंट्रोल रूम से होम आईसोलेशन वाले मरीजों से दिन में दो बार फीडबैक अवश्य लिया जाए।

इसके पश्चात मण्डलायुक्त ने बेगराजपुर मेडिकल काॅलेज में बनाये गये कोविड केयर अस्पताल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होने सीसीटीवी के माध्यम से मरीजों को दी जा रही सुविधाओ का भी निरीक्षण किया तथा काॅनफ्रेस हाॅल में कोरोना वार्ड में एडमिट मरीज के साथ संवाद स्थापित करते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं, खाना, नाश्ता, डाक्टर की विजिट आदि के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होने कहा कि मरीजों का बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाये।

      इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 शरण सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, डा0 अलका, डा0 शमशेर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

महंत और वसीम रिजवी के बयानों के खिलाफ बरेली में मुस्लिम समुदाय का जबर्दस्त प्रदर्शन


बरेली। महंत नरसिंहानंद सरस्वती और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के बयानों को लेकर जुमे की नमाज के बाद बरेली की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। विभिन्न मस्जिदों से नमाज के बाद लोग इस्लामियां ग्राउंड पहुंच गए और जमात रजा मुस्तफा की अगुवाई में प्रदर्शन किया। महंत के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। हाथों में तख्तियां लेकर भीड़ ने महंत की गिरफ्तारी की मांग की।

अपने संबोधन में जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान हसन खां कादरी ने कहा कि पैगंबरे इस्लाम की शान में महंत नरसिंहानंद ने गुस्ताखी की है। करोड़ों मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया है। मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं कर सकता है। मुसलमानों ने इस प्रदर्शन से यह दिखा  दिया है कि वो खामोश नहीं है। अपने पैगंबरे इस्लाम के लिए चुप नहीं बैठेगा। पहले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी और अब महंत की वजह से देश में माहौल बिगाड़ने का काम किया जा रहा है। पैगंबरे इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ काजी उल हिंद मुफ्ती असजद रजा खां कादरी की कयादत में तमाम मुसलमान जुमा नमाज के बाद इस्लामियां ग्राउंड में इक्ट्ठा हुए। तमाम लोग दरगाह आला हजरत से पैदल मार्च करते हुए इस्लामियां ग्राउंड पहुंचे। छह सूत्रीय ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित एसएसपी, एडीएम को सौंपा है। इस मौके पर एसएसपी, एसपी सिटी, एडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ अधिकारी, पुलिस, पीएसी तैनात रही।

नवीन मंडी स्थल पर कीड़े और बदबूदार पानी से लोग परेशान

 



मुजफ्फरनगर । गर्मी बढ़ने के साथ साथ ही एक बार फिर पानी की समस्या से लोग जूझने लगे हैं। नवीन मंडी स्थल पर कीड़ों से भरा हुआ पानी आने से लोग परेशान हैं। लोगों ने बताया कि यहां पर जिस पानी की सप्लाई हो रही है उसमें कीड़े और बदबू आ रही है। उन्होंने इसकी शिकायत अधिकारियों की भी की लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हो पाया है। 
 नवीन मंडी स्थल की टंकियों में निकल रहे कीड़े और जोक मंडी समिति को कई बार सूचना देने के बाद भी नहीं हो रही कार्रवाई सारे नल के बंद है वाटर कूलर बंद है कोई दिन जा रहा है अगर तुरंत सुनवाई नहीं हुई तो व्यापारी किसान व मजदूर जल्दी करेंगे आंदोलन

एम्स और गंगाराम अस्पताल के 67 चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव


नई दिल्ली। बड़ी संख्या में चिकित्सकों के कोविड-19 की चपेट में आने से स्वास्थ्य सेवाओं पर असर पड़ा है। एम्स और गंगाराम अस्पताल के 67 चिकित्साधिकारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं ।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉ. डीएस रैना को मीटिंग के लिए बुलाया है। अस्पताल के 37 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं।

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में 30 से ज्यादा डॉक्टर कोविड पॉजिटिव पाए गए। दिल्ली के ही सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर पॉजिटिव मिले हैं।

सहारनपुर के नगरीय क्षेत्रों में रात्रि 9ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक नाइट कर्फ्यू : अखिलेश सिंह

 



सहारनपुर। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने सहारनपुर जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए जनपद के समस्त नगरीय क्षेत्र यथा नगर निगम क्षेत्र, *नगर पालिका देवबन्द, गंगोह, नकुड़, सरसावा क्षेत्र नगर पंचायत छुटमलपुर, बेहट, चिलकाना, अम्बेहटा, तितरों, रामपुर मनिहारान और नानौता क्षेत्र में रात्रि 9ः00 बजे से प्रातः 6ः00 बजे तक आज से 16 अप्रैल तक रात्रिकालीन आवगमन एवं संव्यवहार को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है।* उन्होंने कहा कि 17 अप्रैल के प्रातः 6ः00 बजे तक आदेशों की अवेहलना करने वालो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेंगी। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने आज यहां इस आश्य के आदेश जारी किये। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के जनपद में बढ़ते प्रकोप को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए निम्न सेवाओं में लगे व्यक्तियों को छूट रहेंगी जैसे-समस्त आवश्यक सेवायें यथा-स्वास्थ्य एवं चिकित्सकीय सेवायें, आवश्यक वस्तुयें यथा-दवायें, सब्जी, फल, दूध, रसोई गैस इत्यादि की आपूर्ति पूर्व की भांति चलती रहेगी और इन सेवाओं में कार्यरत व्यक्तियों, कोरोना वॉरियर, स्वच्छताकर्मी व डोर स्टेप डिलीवरी से जुड़े व्यक्तियों के ड्यूटी सम्बन्धी आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा तथा उनका परिचय पत्र पास की भांति मान्य होगा। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन तथा बस स्टैण्ड पर आने-जाने वाले यात्रियों के आवागमन पर प्रतिबन्ध नहीं होगा। रेल/बस अथवा फ्लाइट का टिकट यात्रा दिनांक को पास की भांति मान्य होगा तथा यात्रियों के लिए टिकट को अनिवार्य रूप से रखना होगा एवं प्रवर्तन/चेकिंग टीम द्वारा मांग जाने पर दिखाना होगा। समस्त प्रकार की माल वाहन वाहनों के आवागमन में कोई प्रतिबन्ध नहीं रहेगा। राष्ट्रीय एवं राज्यमार्गों पर परिवहन जारी रहेगा। पेट्रोल पम्प पूर्ववत् खुले रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि सफाई एवं स्वच्छता (सेनेटाइजेशन). स्वच्छ पेयजल आपूर्ति, विद्युत प्रबन्ध, रेलवे, रोडवेज इत्यादि सेवाओं से सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारी ड्यूटी सम्बन्धित आवागमन हेतु इन प्रतिबन्धों से मुक्त रहेंगे तथा इनका परिचय-पत्र पास की भांति मान्य होगा। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के वृहद निर्माण कार्य यथा-आर0ओ०बी०, बड़े पुल एवं सड़के, लोक निर्माण विभाग के निर्माण कार्य सरकारी भवन तथा निजी प्रोजेक्ट जारी रहेंगे। मण्डी से होने वाला थोक व्यापार अपने निर्धारित समय अथवा मण्डी परिषद द्वारा नियत समय के अनुसार संचालित होता रहेगा तथा थोक फल/सब्जी खरीद, बिक्री सम्बन्धी आवागमन प्रतिबन्धों से मुक्त होगा। अखिलेश सिंह ने कहा कि आकाशवाणी एवं दूरदर्शन की रात्रि प्रसारण सेवायें, अन्य सरकारी अथवा गैर-सरकारी मीडिया एवं न्यूज रिपोर्टिंग संस्थान तथा सम्बन्धित कार्यालय के रात्रिकालीन कर्मी अपने उक्त कार्यों हेतु प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे तथा इनका परिचय-पत्र पास की भांति मान्य होगा।अन्य आवश्यक सेवाओं, सुरक्षा सेवाओं यथा-सिक्योरिटी गार्ड, ए0टी0एम0. टेलीकॉम मेन्टेनेन्स, आपातकालीन मेंटेनेन्स सेवा प्रदाता यथा-इलेक्ट्रिशियन, प्लम्बर, ए0सी0 रिपेयर इत्यादि आपातकालीन सर्विस वर्क्स हेतु कारण बताने पर जाने दिये जायेंगे। औद्योगिक कारखाने, जिनमें आई0टी0 एवं आई०टीज से जुड़े उद्योग भी सम्मिलित हैं, कोविड-19 प्रोटोकॉल का कठोरता से अनुपालन सुनिश्चित करते हुये चलते रहेंगे। इनके कर्मियों को नाइट ड्यूटी हेतु परिचय-पत्र दिखाने पर आवागमन की अनुमति दी जायेगी। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने कहा कि प्रातः 06 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक धार्मिक स्थलों व परिवार के सामाजिक आयोजनों में बंद भवन में अधिकतम 100 व खुले स्थानों के परिसरों में अधिकतम 200 लोगों से ज्यादा व्यक्ति एक बार में इकट्ठे नहीं होगें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा, नर्सिग होम व पैरा मेडिकल संस्थानों को छोड़कर समस्त सरकारी, गैर सरकारी अथवा निजी विद्यालय, महाविद्यालय, शैक्षिण संस्थान एवं कोचिंग संस्थान बंद रहेगें। केवल परीक्षा और प्रैक्टिकल परीक्षा के समय में विद्यालय या महाविद्यालय खोलने की छूट होगी। इस दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोडेगें व मुख्यालय पर बने रहेगें। किसी भी अधिकारी/कर्मचारी को उनके विभागाध्यक्ष/कार्यालयाध्यक्ष द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2021 ड्यूटी या कोविड ड्यूटी हेतु किसी भी समय बुलाया जाता है, तो तत्काल वह अधिकारी/कर्मचारी अपने कार्यालय में रिपोर्ट करेगें। इन अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा अपना मोबाईल नम्बर भी हमेशा ऑन रखा जायेगा तथा आने वाले कॉल को रिसीव किया जायेगा। इसका उल्लंघन किये जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी। अखिलेश सिंह ने कहा कि परिवार के आंतरिक घरेलू सामाजिक आयोजनों और पारंपरिक धार्मिक आयोजनों को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार के राजनैतिक, आर्थिक, सामाजिक, त्यौहार मिलन आदि उद्देश्यों के आयोजनों को प्रतिबंधित किया जाता है। पूर्व के शासनादेश के अनुसार पंचायत निर्वाचन-2021 के प्रचार हेतु 05 व्यक्तियों से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगाया जाता है। विकास प्राधिकरण, नगर निगम, खेल विभाग आदि विभागों के समस्त प्रकार के पार्क, स्टेडियम व अन्य निजी पार्क प्रातः 06.00 बजे से पूर्व नहीं खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनपद सहारनपुर के समस्त शासकीय, निजी कार्यालय, केंद्रीय सरकार व विभागों के कार्यालय, निजी चिकित्सालय, मॉल, होटल, रेस्टोरेन्ट, बड़े धार्मिक स्थल, दुकानों आदि पर (जहाँ ज्यादा संख्या में कर्मचारियों एवं जनता का आना-जाना होता हो।) कोविड हेल्प डेस्क लगाया जाना तथा इस कोविड हेल्प डेस्क पर उत्तर प्रदेश शासन के चिकित्सा विभाग द्वारा निर्गत कोविड हेल्प डेस्क पोस्टर व सामान्य जानकारी के निर्देश का विवरण लगाना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही कोविड हेल्प डेस्क पर शिफ्टवार कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी जायेगी जो प्रत्येक आगंतुक का तापमान व ऑक्सीजन लेवल चेक करेगे। कोविड हेल्प डेस्क पर तैनात कर्मचारी के द्वारा नियमित रुप से मास्क एवं ग्लब्स पहना जायेगा व आगंतुकों से सम्पूर्क करते सम न्यूनतम 2 गज की दूरी बनाये रखने की व्यवस्था की जाएगी। कोविड हेल्प डेस्क पर सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर एवं पल्स आक्सीमीटर की उपलब्धता सुनिश्चित कराया जायेगा। जिला मजिस्ट्रेट अखिलेश सिंह ने यह भी निर्देश दिए कि जनपद में प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य लगायेगा तथा 2 गज सोशल डिस्टेसिंग का प्रत्येक जगह पालन करेगा। साथ ही महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का पालन करेगा। इसका उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि आदेश के प्रर्वतन की जिम्मेदारी पुलिस विभाग/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अथवा उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी की होगी। (जिसमें कि परिवाद योजित करना अथवा अन्य विविध प्रक्रिया भी शामिल है।)

खतौली में बड़ी तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री जब्त कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भारी मात्रा में बने/अधबने शस्त्र व उपकरण बरामद किए हैं। 

 थाना खतौली पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री का खुलासा करते हुए लाला मुसद्दीलाल के आम के बाग से 01 शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता वसीम पुत्र कय्यूम नि0 मौ0 इस्लामनगर थाना खतौली है। 

उसके पास  02 देशी बन्दूक मय 01 खोखा कारतूस 12 बोर,  01 रायफल मय 01 खोखा कारतूस 315 बोर

3- 08 तमंचे 12 बोर, 04 तमंचे अधबने, 03 नाल 315 बोर, 03 नाल 12 बोर और  शस्त्र बनाने के उपकरण -- 04 स्प्रिंग लोहे की , 0 सिकन्जा लोहे का, 03 लोहा धिसने की रेती, 01 पंखा, 01 ड्रिल मशीन, 02 ट्रेगर गार्ड, 02 दो सुम्भी, 01 लोहे काटने की आरी, 01 लोहे की हथोडीआदि बरामद किए गए।

कोरोना वैक्सीन की जगह लगा दिया रैबीज का टीका


शामली। समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन वृद्ध महिलाओं को कोरोना वैक्सीन के स्थान पर रैबिज का टीका लगा दिया गया। इसी दौरान एक महिला की हालत बिगड़ने लगी तो लापरवाही उजागर हो गई। इस पर परिजनों ने हंगामा किया। उधर, इस मामले में स्वस्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। 

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को कस्बे के मोहल्ला सरावज्ञान निवासी 70 वर्षीय सरोज पत्नी स्वर्गीय जगदीश नगर के रेलवे मंडी निवासी 72 वर्षीय अनारकली व 60 वर्षीय सत्यवती के साथ ई रिक्शा में बैठकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कोरोना की पहली वैक्सीन डोज लगवाने के लिये पंहुची थी। आरोप है कि जैसे ही महिलायें स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचीं तो वहां कर्मचारियों ने उन से 10-10 रुपये वाली सिरींज मंगवाकर उन्हें कोरोना का टीका लगाने की बजाय एंटी रैबिज का इंजेक्शन लगाकर घर भेज दिया। बताया जाता है कि इसी बीच वृद्ध महिला सरोज की हालत बिगड़ गई।

उक्त महिला को तेज चक्कर आने के बाद घबराहट शुरू हो गई। परिजनों आनन-फानन में प्राइवेट चिकित्सक के पास वृद्ध महिला को  उपचार कराने के लिये ले गए। चिकित्सक को स्वास्थ्य केन्द्र की पर्ची दिखाकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का हवाला दिया तो प्राईवेट चिकित्सक स्वास्थ्य केन्द्र पर्ची देखकर हैरान रह गया।

सत्रह और लोगों को किया जिलाबदर


मुजफ्फरनगर ।यत्रिस्तरीय पंचायती चुनाव के दृष्टिगत 17 शातिर अपराधियों को  जिलाबदर किया गया है। आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 17 शातिर अभियुक्तगण को जिलाबदर किया गया।

*1- थाना भोपा -*

1- भूरा पुत्र यामीन

2- शमशाद उर्फ मिठ्ठा पुत्र नाजर अली

3- आफताब उर्फ लालू पुत्र गुलजार

4- योगेन्द्र पुत्र ब्रहम सिंह

5- राजीव पुत्र राजपाल

*2- भौराकलां -*

1- कप्तान पुत्र नकली 

*3- पुरकाजी -*

1- कुर्बान पुत्र मुर्तजा

2- शाहनजर पुत्र शरीफ

3- गुलजार पुत्र नक्कल 

4- कल्लू पुत्र शरीफ

5- बिलाल पुत्र रईश

6- कंवरपाल उर्फ कोरा पुत्र शान्ता

7- अंकुमश उर्फ अंकुल पुत्र शेर सिंह

8- माहिर उर्फ गुलाब पुत्र नजरुहक

9- शाहनजर पुत्र शरीफ

10-गुड्डू उर्फ अफसर पुत्र मुस्तफा

11-सोनू उर्फ अमरजीत पुत्र अंग्रेज

किसान को खेत में मिला करोड़ों का खजाना


नई दिल्ली। तेलंगाना के पेमबर्थी में एक किसान नरसिम्हा की किस्मत तब जगी जब उसे बंजर जमीन से करोड़ों का खजाना मिल गया।

ये किसान बंजर जमीन पर समतलीकरण का कार्य कर रहा था। तभी उसे एक बर्तन से कुछ टकराने की आवाज आई।जब उसने आवाज की दिशा में खोज की तो सोने से भरा बर्तन मिला। नरसिम्हा को लगभग 5 किलो सोने के आभूषण मिले हैं। अगर इन आभूषणों की कीमत लगाई जाए तो ये 2 करोड़ रुपये से भी ज्यादा बैठती है। लोग इस चमत्कार को देख हैरान हैं।

अब आसपास के क्षेत्र में ये खबर तेजी से फैल गई है। इस खजाने को देखने के लिए आसपास के लोग पहुंच रहे हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर भी इस खजाने की तस्वीर और वीडियोज जमकर शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें दिखता है कि पोटली के भीतर सोने के कई छोटे-बड़े आभूषण हैं। नरसिम्हा जिस जमीन पर काम कर रहा था, उसे उसने ही करीब 1 साल पहले खरीदा था। अब वो इस जमीन को समतल करने के काम में लगा था।

सिविल जज जूडि पदोन्नति के साथ स्थानांतरित


 मुजफ्फरनगर । सिविल जज (जूनियर डिवीजन)  न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा को पदोन्नत होने के साथ सिविल जज सीनियर डिवीजन पद पर हाथरस स्थानांतरित किया गया है।

देश में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, मामले 1.31 के पर

 



नई दिल्ली l भारत में कोरोना वायरस हर दिन नया रिकॉर्ड बनाते जा रहा है और एक बार फिर से दहशत का माहौल पैदा कर रहा है। देश में कोरोना के नए मामले लगातार तीसरे दिन एक लाख से अधिक दर्ज किए गए। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, गुरुवार रात तक 24 घंटों में कोरोना के 1,31,787 नए मामले मिले, जो महामारी की शुरुआत के बाद से अब तक प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमितों की यह सर्वाधिक संख्या है। इसके पहले बुधवार को कोरोना के रिकॉर्ड 1,26,789 नए मामले मिले थे। मंगलवार को भी नए संक्रमितों की संख्या 1.15 लाख से अधिक दर्ज की गई थी। 

लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना का बढ़ता ग्राफ परेशान करने वाला है। नए संक्रमितों की संख्या कुल मिलाकर अब तक चार बार एक लाख को पार कर चुकी है। उपचाराधीन मामले भी नौ लाख के पार चले गए हैं। देश में कोरोना से ठीक होने की दर घटकर 91.67 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 7.04 प्रतिशत हो गई है। कोरोना मृत्यु दर घटकर 1.29 फीसदी रह गई है। 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देश में वायरस से 802 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,67,694 हो गई। देश में लगातार 29 दिनों से इलाजरत मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। उपचाराधीन मामले भी बढ़कर 9,74,174 हो गए, जो कुल मामलों का 7.04 प्रतिशत है। देश में 12 फरवरी को सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज थे। यह संख्या उस समय के कुल मामलों का 1.25 प्रतिशत थी।



पेपर मिल में भयंकर आग लगने से अफरातफरी



मुजफ्फरनगर । नईमंडी थाना क्षेत्र के जोली रोड स्थित दिशा पेपर मिल में लगी भयंकर आग लगने से अफरातफरी मच गई। 

मौके पर फायर बिग्रेड की क़ई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं।

शांतिनगर में श्रीमद भागवत कथा में प्रभु श्रीराम समेत चारों भाईयों का जन्म व श्रीकृष्ण जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया

 





मुजफ्फरनगर। भोपा रोड पर मौहल्ला शांतिनगर के शिव मंदिर में कथा व्यास पंडित बिजेंद्र मिश्रा महाराज के श्रीमुख से चल रही कथा में प्रभु श्री राम समेत चारों भाइयों का जन्म हुआ और भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। शिव मंदिर शांतिनगर में आगामी 10 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे कथा का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवक मनीष चौधरी, राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व यजमान के रूप में जोगिंद्र सिंह, युवराज सक्षम चौधरी, सुरेंद्र मित्तल, केपी चौधरी, रवी मित्तल, कुणाल चौधरी, मनीष चौधरी उर्फ गोलू शामिल रहे। कथा आयोजन समिति के संजय गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, पंडित धर्मेंद्र मिश्रा दीपक सुदामा, पंडित दीपक वैद्य, आदि ने सभी अतिथियों का माला व पटका पहनाकर स्वागत किया गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 09 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 10 अप्रैल प्रातः 04:27 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - शुक्ल दोपहर 01:34 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:06 से दोपहर 12:40 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:25* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:54* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोलेस्ट्रॉल कम करने हेतु* 🌷

 👉🏻 *विभिन्न शोधों में पाया गया कि शुद्ध शहद का सेवन करते रहने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम करने से मदद होती है |*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *10 अप्रैल 2021 शनिवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें। तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻मेष 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। ऐसा हो सकता है कि काम की अधिकता के चलते आप अपने परिवार के लिए समय निकालने में कामयाब ना रहे, इसलिए परिवार के लोग आज आपसे कुछ नाराज हो सकते हैं। आज आपको राजनीतिक सहयोग भी प्राप्त होता दिख रहा है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। नौकरी में आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। विरोधी प्रबल होंगे, लेकिन वह सायंकाल के समय स्वयं ही परास्त हो जाएंगे। रोजगार से जुड़े जातकों को आज कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके घर के लोगों में आपस में नोकझोंक हो सकती है, लेकिन फिर भी आपका दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। आज आप अपनी जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं और उनके लिए कोई उपहार भी खरीद सकते हैं। आज आपने अपने व्यवसाय में जितनी मेहनत की है, आपको उतना फल अवश्य मिलेगा, जिससे आपके मन में सुकून का भाव रहेगा। आज आपकी धन पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति को यदि धन देना पड़े, तो सोच लें कि वह धन वापस आने में मुश्किल होगी। विद्यार्थियों का परीक्षा की दिशा में किया गया श्रम सार्थक होगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके पराक्रम में वृद्धि होगी। आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा, जिसमें भाग्य का भी आपको भरपूर साथ मिलेगा। लंबे समय से रुके हुए कार्यों में आज प्रगति होगी, लेकिन आपकी आज कोई मूल्यवान वस्तु चोरी होने की आशंका बनी हुई है, इसलिए सतर्क रहें। अपने फिजूल के खर्चों पर लगाम लगाएं, नहीं तो आप परेशानी में आ सकते हैं। जीवनसाथी आज आपसे कुछ फरमाइश कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती व कुछ खाने पीने में व्यतीत करेंगे। आपका कोई शत्रु आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कठिनाई भरा हो सकता है। आज आपको किसी वजह से तनाव का भी सामना करना पड़ सकता है। आपको आज अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, नहीं तो आपका शारीरिक कष्ट बढ़ सकता है। व्यवसाय में आज आपके विरोधी भी आपसे परास्त होंगे। व्यापारियों को आज भरपूर लाभ होगा और उनकी व्यवस्था की योजनाओं को भी आज बल मिलेगा, जिससे वह अपने बिजनेस की गति को तेज करेंगे। संतान के विवाह संबंधी समस्या आज समाप्त होगी। सायंकाल के समय आज आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपकी उपयोगी वस्तुओं में भी वृद्धि होगी और आपके भौतिक सुख सुविधाओं में भी इजाफा होगा, लेकिन आज आपको अपने कार्यालय में अपने साथ कार्य करने वाले साथियों के कारण कुछ तनाव मिल सकता है, इसलिए परेशान ना हो। सायंकाल के समय वह समाप्त हो जाएगा। यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दें क्योंकि उसका वापस आना मुश्किल होगा। वाहन के प्रयोग में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि दुर्घटना होने की संभावना होती दिख रही है। आज आप अपने जीवन साथी से कुछ प्यार भरी बातें करेंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपका मन आज कुछ विशेष प्रकार की उधेड़बुन में लगा रहेगा। लंबे समय से आपके रुके हुए कार्यों के बारे में भी आज आप सोच सकते हैं, लेकिन यह तभी संभव होगा जब आप अपने आलस्य को छोड़ देंगे। आपके परिवार में आज आपकी कुछ झड़प हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको उपहार मिलता दिख रहा है। आपका मन धार्मिक कार्यों में लगा रहेगा, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। आज आपको अपनी संतान पर गर्व महसूस होगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम सुख-समृद्धि देने वाला रहेगा। आज आपके पुरुषार्थ में वृद्धि होगी। बेरोजगार व्यक्तियों को आज रोजगार मिलने की भरपूर संभावना है। यदि आपके नौकरी में आज कोई झगड़ा होता है, तो आपको उससे बचने का प्रयास करना होगा और अपने क्रोध को नियंत्रण में रखना होगा, नहीं तो वह आपके प्रमोशन को रुकवा सकता है। आज आपकी माता जी के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है। आपको उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान रखना होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन उन लोगों के लिए अच्छा रहेगा, जो किसी रोग से पीड़ित है, उन्हें आज के दिन पूरा लाभ होने की भरपूर उम्मीद है। आज आपको अनावश्यक व्यय से बचना होगा। व्यवस्था में किए गए प्रयास आज सफल होंगे। आज आपके स्वास्थ्य में सुधार आने से आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। जीवन साथी के साथ लव लाइफ खुशनुमा रहेगी। आप अपनी संतान के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को भी पूर्ण रूप से निभाएंगे। विद्यार्थियों को आज परीक्षा में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

धनु

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आपको अपने व्यापार के गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता है, नहीं तो वह आपके व्यापार में नुकसान करा सकते हैं, सावधान रहें। आज आपको अपनी नौकरी में भी प्रमोशन मिल सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको लाभ होगा। सायंकाल के समय आपके घर अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे आपके मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। आर्थिक दृष्टिकोण से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी। यदि आप किसी नए कार्य करने में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए कुछ खास रहने वाला है। आपको अपनी रोजगार की दिशा में सफलता मिलेगी और उपहार व सम्मान मिलने से भी आपको लाभ होगा। यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। भाग्य परिवार में सुख व समृद्धि आने से प्रसन्नता रहेगी। आज कुछ प्रिय जनों से आपकी बात हो सकती है, जिससे मन में हर्ष रहेगा। संतान की नौकरी से संबंधित आप कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है, जिसका भविष्य में आपको लाभ भी अवश्य होगा। सायंकाल का समय आज अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। शासन में सत्ता से भी आज आपको सहयोग मिलता दिख रहा है। आपकी पद व प्रतिष्ठा में भी आज वृद्धि होगी, लेकिन आज धन के मामले में आपको अचानक से कहीं से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, लेकिन आपको अपनी आय व व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, तभी आप अपने भविष्य को संभाल पाएंगे। आज आपको किसी प्रकार के फालतू खर्चे से दूर रहने की जरूरत है। आज व्यापार के लिए कुछ यात्राएं कर सकते हैं, जो आपके लिए उत्तम रहेंगी। विद्यार्थियों को आज कुछ नया सीखने के लिए मिलेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आपके पुराने झगड़ो व झंझटो से आज आपको मुक्ति मिलेगी और आप की प्रतिस्पर्धा भी बढ़ी दिखेगी। आप आज किसी से वाद-विवाद में ना पड़ें, मित्रों से आपके संबंधों में आज मधुरता आयेगी। किसी कार्य के संपन्न होने से आज मन में हर्ष की भावना रहेगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यापार में यदि आज आप कुछ नया करने की सोचेंगे, तो उसमें आपको उत्तम सफलता प्राप्त होगी और आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बना पाएंगे। सायंकाल के समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में समय व्यतीत करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।


मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

गुरुवार, 8 अप्रैल 2021

देश में लाकडाउन की जरूरत नहीं : मोदी


नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में फिर दवाई और कडाई का मंत्र दोहराया है। उन्होंने लाकडाउन की जरूरत से इंकार कर दिया। 

बैठक में प्रधानमंत्री ने देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा की और संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्यों को सलाह दी। पीएम ने कोरोना कर्फ्यू के नाम से नाइट कर्फ्यू लगाने, टेस्टिंग बढ़ाने, 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव मनाने का सुझाव दिया। आइए देखते हैं पीएम ने मीटिंग में कहा कि अभी लाकडाउन की जरूरत नहीं है, नाइट कर्फ्यू और सतर्कता ही काफी है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अभी संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की स्थिति नहीं है। दवाई भी और कड़ाई भी, दोनों की जरूरत है।

मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी शर्मा समेत 13 सीओ के तबादले


लखनऊ । उत्तर प्रदेश पुलिस में 13 सीओ के ट्रांसफर किए गए हैं। इनमें मुजफ्फरनगर से मीनाक्षी शर्मा को लखनऊ भेजा गया है। 

आज जिन सीओ के तबादले किए गए उनमें इंस्पेक्टर से सीओ पद पर प्रमोट हुए पुलिस अधिकारी शामिल हैं।

क्या नाइट कर्फ्यू की ओर बढ़ रहा है मुजफ्फरनगर?


मुजफ्फरनगर । क्या शहर नाइट कर्फ्यू की ओर बढ रहा है? प्रदेश में आठ शहरों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले में जिस तादाद में कोविड-19 के मामले मिल रहे हैं उसे देखते हुए प्रशासन परेशान है। आज फिर नब्बे मामले मिले हैं । इनमें अधिकांश 71 शहर में मिले। अब जनपद में 523 एक्टिव मामले हो गये हैं। 

गुरुवार को जनपद में आरटीपीसीआर से 1022 लोगों ने कोरोना के लिए टेस्ट कराए, जिनमे 22 की रिपोर्ट पॉजीटिव आयी है। एंटीजन टेस्ट से 58 व प्राइवेट लैब से 10 नए मरीज मिले हैं। गुरुवार को शहरी क्षेत्र में 71 नए मरीज मिले है, जबकि देहात क्षेत्र में 19 पॉजीटिव केस मिले है। 24 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। फिलहाल जनपद में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 523 पर पहुंच गयी है। जनपद में अब तक कोरोना के 9388 केस मिले है, जिनमे से 8747 संक्रमितों को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। रिकार्ड के अनुसार नई मंडी क्षेत्र में 9, घेरखत्ती में 2, रेनबो विहार में 1, सुथराशाही में 1, साकेत कालोनी में 3, रामपुरम में 1, रामपुरी में 2, द्वारिकापुरी में 5, नुमाइश कैम्प में 1, पटेलनगर में 4, आर्यसमाज रोड पर 1, भरतिया कालोनी में 2, बचन सिंह कालोनी में 1, जवाहर कालोनी में 1, गगन विहार में 4, कृष्णापुरी में 1,आवास विकास कालोनी में 1, खालापार में 1, लैन नम्बर पर 1, रामलीला टिल्ला पर1, विहा अमीर सिंह में 1, आनन्दपुरी में 4, अवध विहार में 1, नया बांस में1, इंद्रा कालोनी में 1, गंगारामपुर में 1, कच्ची सडक में 1, सराफा बाजार में 1, गीता एन्क्लेव में 1, एटूजेड कालोनी में 1, गऊशाला में 2, मल्हूपुरा में 4, साऊथ सिविल लाइन में 1, अंकित विहार में 1, जडौदा में 1, नया गांव मुझेडा में 1, सुजडू में 1, मखियाली में 3, शेरनगर में 1, मोल्हाहेडी में 1, रोहाना कलां में 1, पीएचसी बघरा में 2, करवाडा में 1, जेएनवी बघरा में 1, शुक्रताल में 1, मोरना मिल में 1, खेडी तगान में 1, दौलतपुर में 1,सिखेडा में 1, कवाल जेल में 5, शाहपुर में 1, सोरम में 1 व बसधाडा में 1 केस पॉजीटिव केस मिला है।

जिले में आज फिर नब्बे कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के नब्बे मामले मिले हैं। इससे साफ है कि जिला खराब स्थिति में है। शहर में स्थित बेहद खराब है। शहर में 63 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं ।

मुजफ्फरनगर में आज 90 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 500 से पार हो चुकी है, सतर्क रहें, सुरक्षित रहे।



पंचायत चुनाव को लेकर दस और जिला बदर


मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव को शांतिपूरण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु एवं जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जनपद में 10 शातिर अभियुक्तों को जिलाबदर किया गया है ।

*1- थाना मीरापुर -*

1- प्रिंस पुत्र ओमपाल

2- सोमपाल पुत्र रिडवा

3- ओमपाल पुत्र रिडवा

4- रिंकू उर्फ टिंकू पुत्र गोपाल

5- आफाक पुत्र मेहताब


*2- तितावी -*

1- हनीफ पुत्र इस्लाम

2- मुनीष पुत्र इस्लाम

3- सूरज पुत्र देवेन्द्र

4- मनव्वर पुत्र इरशाद

5- मिन्टू पुत्र वीर सेन

रालोद ने वार्ड 41 से जसबीर पर लगाया दांव


 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष चौधरी जसबीर सिंह ने वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य पद हेतु रहकड़ा निवासी ओम सिंह को लोकदल समर्थित प्रत्याशी घोषित किया है।                             इस सीट से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति अर्जुन तोमर भी मैदान में हैं जिनको संजीव बालियान की खास टीम का सदस्य माना जाता है।

मेरठ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान

 लखनऊ  यूपी में लखनऊ, वाराणसी, कानपुर और प्रयागराज के बाद अब दो और शहरों में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के दो जिलों गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद में कोविड-19 के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर बृहस्पतिवार से 17 अप्रैल तक रात्रि कर्फ्यू लगाने की घोषणा की गई है। बृहस्पतिवार को आधिकारिक आदेश जारी कर दिए गए।

 इसके अलावा  500 से ज्यादा केस वाले या रोजाना 100 से ज्यादा नए केस वाले 7 जिलों में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है। इनमें गोरखपुर,, झांसी, बरेली, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद जिले शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन जिलों के डीएम को स्थानीय परिस्थितियों का आकलन कर रात्रि कर्फ्यू पर फैसला लेने को कहा है। जिलाधिकारियों को स्थितियों के अनुसार स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी (परीक्षाओं को छोड़कर) के बारे में भी फैसला करने को कहा गया है।

गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर के जिला मजिस्ट्रेट के आदेशों के अनुसार बृहस्पतिवार से 17 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी, लेकिन जरूरी सामानों की आपूर्ति और चिकित्सा तथा अन्य जरूरी सेवाओं को पाबंदियों से छूट रहेगी। आदेशों के अनुसार, इन दोनों जिलों में सभी सरकारी और निजी शैक्षणिक संस्थानों में 17 अप्रैल तक कक्षाएं आयोजित नहीं की जाएंगी। हालांकि, पहले से निर्धारित सभी परीक्षाओं को इससे छूट रहेगी।

बता दें कि कल रात को ही लखनऊ,वाराणसी,कानपुर और प्रयागराज में आज से नाइट कर्फ्यू लागू करने के आदेश जारी हुए थे। नगर निगम सीमा में रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक इसे लागू किया गया है । लखनऊ के कमिश्नर रंजन कुमार ने कल देर रात तक अधिकारियों के साथ चली बैठक के बाद रात का कर्फ्यू  लगाने का निर्णय लिया । बुधवार को प्रदेश में कोरोना के अब तक सबसे ज्यादा 6023 मामले मिले थे जिनमें 1333 सिर्फ लखनऊ के थे । रात का कर्फ्यू  16 अप्रैल तक के लिये है। बाद में समीक्षा के बाद इसे बढ़ाया जा सकता है । ग्रामीण इलाकों में पंचायत चुनाव के कारण इसमें छूट दी गई है ।  मेरठ में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान


लखनऊ समेत इन जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को की देर रात कहा कि अधिक प्रभावित जिलों में रात का आवागमन रोका जाए, लेकिन किसी भी परिस्थिति में जरूरी सामग्री जैसे दवा, अनाज आदि की आपूर्ति को बाधित न किया जाए। मास्क न लगाने वालों पर जुमार्ना भी लगाया जाना चाहिए। इससे लोगों में मास्क लगाने की प्रवृत्ति बढ़ेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों के साथ कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 13 जिलों की वीडियो कांफ्रेंसिंग से समीक्षा की। योगी ने कहा कि वह जल्द ही कोविड-19 संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जिलों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने अन्य प्रभावित जिलों में चिकित्सा स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रियों को अधिकारियों के साथ दौरा करने के निर्देश भी दिए। इन सभी प्रभावित जिलों में निगरानी के लिए तत्काल विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती करने को कहा गया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गोरखपुर, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, झांसी, बरेली, गाजियाबाद, आगरा, सहारनपुर और मुरादाबाद में केस की संख्या अधिक है लेकिन पॉजिटिविटी रेट में गिरावट हुई है। इसलिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जाए। संक्रमित के संपर्क  वालों को ट्रेस करके उनका टेस्ट किया जाए और जरूरत के अनुसार इलाज कराया जाए।

उन्होंने ग्राम व मोहल्ला निगरानी समितियों और इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की उपयोगिता बढ़ाने और पब्लिक एड्रेस सिस्टम का अधिक प्रयोग करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में संक्रमण की स्थिति तेजी से खराब हो रही है। ऐसे वहां रहने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिकों की वापसी संभावित है। इस पर नजर रखी जाए। पंचायत चुनाव प्रक्रिया भी चल रही है। आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हैं। इस बार भी हम टीमवर्क से इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे।
मुख्यमंत्री ने कोविड संक्रमण का पता लगाने के लिए कुल कोविड टेस्ट में कम से कम 5० प्रतिशत टेस्ट प्रतिदिन आरटीपीसीआर विधि से करने को कहा है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बस अड्डों पर रैपिड एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था को और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र आदि प्रदेशों से विशेष ट्रेन भी संचालित होगी। ऐसे में गोरखपुर, गोंडा, बस्ती व आसपास के क्षेत्रों में खास सतर्कता बरतने की जरूरत है। सभी सरकारी व निजी चिकित्सा संस्थानों की एंबुलेंस को कोविड मरीजों के उपयोग में लाया जाए। इन एंबुलेंस को इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से जोड़ा जाए जिससे मरीजों को तत्काल रिस्पांस मिले। उन्होंने सभी जिलों में पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थमार्मीटर, सेनेटाइजर, एंटीजन किट सहित सभी व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए।

भाकियू जिलाध्यक्ष की पत्नी भी चुनाव मैदान में


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत चुनाव में  नामांकन करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन  भी अपने समर्थकों के साथ अपनी पत्नी श्रीमती अजेता लाटियांन का वार्ड 19 से नामांकन करने के लिए पहुंचे।

नामांकन के पश्चात किसान यूनियन (टिकैत) के जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन व उनकी पत्नी वार्ड 19 से जिला पंचायत प्रत्याशी  अजेता लाटियांन ने कहा कि वार्ड 19 में जितना विकास पूर्व में श्री धीरज लाटियांन द्वारा किया गया है, पूर्व में उतना विकास पूरे जिले की पंचायत के किसी भी क्षेत्र में नही हुआ है। वार्ड 19 के पूरे क्षेत्र में भरपूर विकास करने काम हमने किया है, तथा आगे भी जनता के आशीर्वाद से जीतकर विकास कार्यों की झड़ी लगाने का काम करेंगे। धीरज ने कहा कि वार्ड 19 के क्षेत्र की जनता द्वारा पूर्व जिला पंचायत में विजय दिलाकर जो प्यार उन्हें दिया था, उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी क्षेत्र की जनता उनकी पत्नी अजेता को भारी मतों से जिताकर पंचायत में भेजने का काम करेगी व पूरे वार्ड 19 क्षेत्र के निवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का काम करेंगी। पूर्व में फिर भी किसी कारणवश कहीं कोई कमी रह गयी होगी तो इस बार प्राथमिकता के साथ ऐसे सभी कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

नोएडा और गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू, स्कूल-कॉलेज बंद

 

नई दिल्ली। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा और गाजियाबाद में 17 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया है। साथ ही सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। नोएडा और गाजियाबाद में रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।  जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने आज पुलिस अधिकारियों व चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा कर जनपद गाजियाबाद में आज रात से रात्रि कर्फ्यू लागू करने का निर्णय लिया है। यह कर्फ्यू प्रतिदिन रात्रि 10:00 बजे से प्रातः 5:00 बजे तक प्रभावी होगा तथा प्रथम चरण में यह व्यवस्था 17 अप्रैल 2021 तक लागू की गई है। 

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के चलते पिछले सभी रिकॉर्ड ध्वस्त होते जा रहे हैं। गुरुवार को रिकॉर्ड 1.26 लाख से भी ज्यादा नए मरीज मिले। महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश और दिल्ली में हालात चिंताजनक हैं। कोरोना पर काबू पाने के लिए कई तरह की पाबंदियां लगाई जा रही हैं। पीएम नरेंद्र मोदी आज फिर सभी मुख्यमंत्रियों से कोविड पर चर्चा करेंगें। वहीं भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए न्यूजीलैंड ने अपने यहां भारतीयों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है।  


मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने दिया वार्ड 10 से श्री भगवान शर्मा को समर्थन






 मुज़फ्फरनगर  । मुज़फ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य स्वास्थ्य विभाग सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट सथित प्रतिष्ठान चंद्रशील डिस्ट्रीब्यूटर पर वार्ड 10 से जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान शर्मा अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे और केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान से चुनाव में अपने लिए समर्थन की मांग की।इस पर अध्यक्ष सुभाष चौहान ने भाजपा समर्थित श्री भगवान शर्मा को मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की ओर से तन मन और धन से समर्थन देने का भरोसा दिया।इस अवसर पर सुभाष चौहान ने श्री भगवान शर्मा को आश्वस्त किया कि केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ-साथ वार्ड 10 का प्रतयेक दवा व्यापारी श्री भगवान शर्मा को जिताने का कार्य करेगा। इस अवसर पर केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से सतीश तायल(कोषाध्यक्ष), संजीव वर्मा(जिला उपाध्यक्ष),सुनील चौधरी(जिला उपाध्यक्ष), दिव्य प्रताप सोलंकी(संगठन महामंत्री),राजेश जुनेजा(संगठन मंत्री),संदीप चौहान(मंत्री), अरुण प्रताप सिंह(मीडिया प्रभारी),के अतिरिक्त राजेश पाराशर,ऋषिपाल सिंह, दिनेश पुंडीर,ऋषभ देव शर्मा, अंकित उप्पल, अश्वनी शर्मा, वैभव शर्मा, रमेश पुण्डीर, बालेन्द्र वर्मा, रोमित शर्मा, तेजपाल उपाध्याय, कुलदीप त्यागी, अंकित, तन्नू शर्मा,कवि शर्माआदि लोग उपस्थित रहे।

बिजनौर में अवैध पटाखा फैक्ट्री में भयकंर विस्फोट से पांच की मौत, कई की हालत गंभीर, बचाव कार्य जारी

बिजनौर। 


 उत्तर प्रदेश में जान हथेली पर रखकर अवैध पटाखा का धंधा जारी रहने से आए दिन हादसे हो रहे हैं। बिजनौर में आबादी के बीच में चल रही पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच लोगों की जान चली गई जबकि चार की हालत गंभीर बनी है। मौके पर पुलिस तथा जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद है, राहत कार्य तेजी से जारी है।

बिजनौर जिले के कोतवाली क्षेत्र के जादोवाला गांव में गुरुवार को दिन में एक मकान में भयंकर विस्फोट हो गया। यहां पर अवैध तरीके से घर में पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। विस्फोट इतना भीषण थी कि वहां पर मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया जबकि पांच मजदूरों के शव मौके से मिले हैं। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मकान के मलवे के नीचे से शवों को खोजने का काम जारी है। फायर ब्रिगेड के साथ ही जिला प्रशासन की टीम भी मौके पर है। इसके साथ जिले के आला अफसर मौके पर पहुंचे हैं। बताया गया है कि घर में विस्फोटक सामग्री बनाई जा रही थी। विस्फोट में पूरा मकान ध्वस्त हो गया है। 

डॉ प्रियंवदा तोमर ने राष्ट्रीय लोकदल का दामन थामा

 




नई दिल्ली ।  भारतीय जनता पार्टी की किसानों और महिलाओं के प्रति संवेदनहीनता से आहत होकर राज्य महिला आयोग और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. प्रियंवदा तोमर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। डॉ प्रियंवदा तोमर ने माननीय चौधरी अजित सिंह जी और जयंत चौधरी जी और पूर्व छपरौली विधायक चौधरी नरेंद्र सिंह जी की उपस्थिति में राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता ग्रहण की। 

इस मौके पर राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह जी ने कहा, "नारी शक्ति से उत्तर प्रदेश में सार्थक सामाजिक और राजनैतिक परिवर्तन आएगा। प्रियंवदा जी का परिवार देश के लिए समर्पित रहा है। उनको, उनके परिवार और उनके समर्थकों को राष्ट्रीय लोकदल में भरपूर सम्मान मिलेगा। डॉ प्रियंवदा जी को जमीनी स्तर पर कार्य करने की दृष्टि से संगठन में जल्द ही उचित ज़िम्मेदारी दी जाएगी।"\

डॉ प्रियंवदा तोमर के रालोद में शामिल होने पर रालोद उपाध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने कहा,

 "भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी और राज्य महिला आयोग की सदस्य जैसे पद पर रहते हुए किसानों के प्रति जो अमानवीय और संवेदनहीन चेहरा प्रियंवदा जी ने बीजेपी का देखा, उससे आहत होकर उन्होंने पार्टी को अलविदा कह दिया। किसानों के हितों के लिए हमेशा तैयार और अग्रणी रहने वाले राष्ट्रीय लोकदल परिवार में उनका बहुत स्वागत है।"

 वहीं, डॉ प्रियंवदा तोमर जी ने रालोद का दामन थामते हुए कहा कि, "किसानों और महिलाओं के प्रति संवेदनहीन रवैया रखने वाली भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर राष्ट्रीय लोकदल में आने पर ऐसा लग रहा जैसे अपने घर वापस लौट आयी हूं। जो स्नेह और आशीर्वाद माननीय चौधरी अजित सिंह ने रालोद परिवार के मुखिया के तौर पर दिया है, उससे मैं अभिभूत हूँ। मैं सदैव पार्टी द्वारा दिये गए कार्यों को पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाऊंगी।"

मुख्यमंत्री योगी ने 13 जिलों में दिए सख्ती करने के आदेश, कमिश्नर और डीएम के साथ बैठक

 



लखनऊ

देश के साथ प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्यादा केस वाले जिलों में सख्ती करने को कहा है। उन्होंने कहा कि रोजाना 100 से अधिक कोरोना केस या कुल एक्टिव केस की संख्या 500 से अधिक वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू के संबंध में भी समुचित फैसला किया जाए लेकिन किसी भी परिस्थिति में आवश्यक सामग्री जैसे दवा, खाद्यान्न आदि के आवागमन को बाधित न किया जाए। साथ ही ऐसे जिलों में माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश के संबंध में भी डीएम स्थानीय स्थिति के अनुरूप फैसला करें। सीएम ने कहा कि वह खुद हालात का जायजा लेते हुए प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर जिलों का औचक निरीक्षण करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कोलकाता से लौटने के बाद बुधवार रात कोविड-19 से प्रभावित 13 जिलों के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में यह बातें कहीं। उन्होंने कहा कि इन जिलों में पॉजिटिविटी दर में गिरावट हुई है। वहां कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग बढ़ाई जाए। मास्क न लगाने वालों पर जुर्माना लगाया जाना चाहिए। इन सभी जिलों में निगरानी के लिए तत्काल विशेष सचिव स्तर के अधिकारियों की तैनाती की जाए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ-साथ दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में कोविड संक्रमण की स्थिति तेजी से खराब हो रही है। ऐसी स्थिति में वहां रहने वाले उत्तर प्रदेश के नागरिकों की वापसी संभावित है। पंचायत चुनाव की प्रक्रिया भी चल रही है। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री तथा चिकित्सा शिक्षा मंत्री अधिकारियों के साथ इन जिलों का दौरा करें। स्थिति को देखें। सभी जिलों में पीपीई किट, पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थरमामी

सेक्टर मजिस्ट्रेटो को बारीकी से हर मुद्दे की जानकारी के साथ ट्रेनिंग


मुजफ्फरनगर। आज जिला पंचायत लोक सभा कक्ष में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटो को सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार द्वारा ट्रेनिंग दी गई। 

इस दौरान अधिकारियों द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेटो को बारीकी से हर मुद्दे की जानकारी के साथ ट्रेनिंग दी गई। लगातार मुजफ्फरनगर प्रशासन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मीटिंग कर रहा है और सुरक्षित संपन्न कराने के लिए लगातार अधिकारियों को ब्रीफ किया जा रहा है।

पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर के पति अर्जुन तोमर ने वार्ड 41 से पर्चा भरा


मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर लगातार पर्चे भरने का काम जारी है। 

आज पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर के पति अर्जुन तोमर ने वार्ड 41 से पर्चा भरा है अर्जुन तोमर बीजेपी समर्थित प्रत्याशी है वही अर्जुन तोमर ने कहा कि लगातार पांच साल तक मुजफ्फरनगर की जनता के लिए विकास के कार्य किये है और आगे भी करते रहेंगे हमें पूरा विश्वास है कि जनता हमारे विकास कार्य को देखते हुए मुझे वार्ड 41 से जिला पंचायत सदस्य की सीट जीता कर देगी।

 सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह व इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइन उम्मेद कुमार सिंह ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और कचहरी में फालतू घूम रहे लोगों को जमकर हड़काया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...