मंगलवार, 6 अप्रैल 2021

कोरोना के चलते एम्स दिल्ली की रुटीन वॉक इन ओपीडी बंद

 नई दिल्ली l राजधानी दिल्ली में चल रही कोरोना की चौथी लहर के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स)


में इलाज के लिए आने वाले लोगों के लिए बुरी खबर है। राजदानी में बेकाबू होते संक्रमण को देखते हुए एम्स ने मंगलवार को रुटीन वॉक इन ओपीडी बंद करने का आदेश दिया है।

एम्स की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोविड-19 महामारी के कम्युनिटी स्प्रैड को कम करने को कोविड-19 के संदिग्ध / पुष्टि रोगियों की देखभाल और इलाज के लिए उपलब्ध स्टाफ और सामग्री का अनुकूल उपयोग करने के लिए एम्स में स्पेशल क्लीनिक सहित सभी ओपीडी के मरीजों के रजिस्ट्रेशन और नियमित रूप से चलने वाले ओपीडी में मरीजों के रजिस्ट्रेशन गुरुवार 08.04.121 अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने कोरोना पर काबू पाने के लिए मंगलवार रात से कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। 30 अप्रैल तक लगाए गए नाइट कर्फ्यू के तहत रात 10 से लेकर सुबह पांच बजे तक लोगों को घर से निकलने पर मनाही होगी। डीडीएमए ने दिल्ली में कोविड-19 के हालात की समीक्षा की जिसके बाद यह फैसला लिया है। हालांकि कुछ व्यवसायों से जुड़े लोगों को इसमें छूट दी गई है। 

छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि

 






मुजफ्फरनगर । छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में शहीद हुए 24 जवानों को प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में व्यापारियों द्वारा भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और केंद्र सरकार से मांग की गई है कि नक्सल समस्या को जड से समाप्त किया जाए। झांसी रानी व्यापार मंडल ने एक शोक सभा आयोजित कर 2 मिनट का मौन रखकर छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले के शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृह मंत्री अमित शाह से मांग की है कि नक्सलियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे आगे से नक्सली ऐसी घिनौनी हरकत ना करें। प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने इस कायराना हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र ठीक होने की कामना भी प्रभु श्री राम से की है। श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख समाजसेवक मनीष चौधरी, झांसी रानी के व्यापार मंडल अध्यक्ष विक्की चावला, संरक्षक अमरजीत सिंह सिडाना, विपिन सिंघल, प्रदीप उतरेजा, नदीम अंसारी, संजीव बंसल, हरप्रीत सिंह, सन्नी, संजय चावला, विकास कर्णवाल, सिद्धार्थ बाठला, राजू, केपी चौधरी, सरदार इंदरजीत सिंह आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

रालोद ने इन्हें बनाया जिला पंचायत के लिए उम्मीदवार


मुजफ्फरनगर। राष्ट्रीय लोक दल ने भी आज अपने सात और उम्मीदवारों की सूची जारी की है। इनमें बाला किन्नर समेत कई पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट दिया गया है। चयन समिति की ओर से आज की घोषणा की गई।

चुनावी रणनीति तय करने के लिए भाजपा के प्रत्याशियों की बैठक बुलाई


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी चंद्रमोहन तथा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने कहा कि पार्टी ने जिला पंचायत सदस्य पद के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करते हुए पार्टी के सक्षम और समर्पित कार्यकर्ताओं का ध्यान रखा है। उन्होंने बताया कि सभी घोषित 42 प्रत्याशियों की बैठक कल बुधवार को 10:00 बजे पार्टी कार्यालय पर बुलाई गई है। इसमें पार्टी के मंत्री, सांसद, विधायक तथा तमाम पार्टी नेता मौजूद रहेंगे। इस बैठक में चुनाव की अगली रणनीति तय की जाएगी। आज प्रत्याशियों की सूची जारी करते हुए उन्होंने कहा कि अधिकृत रूप से घोषित हुए प्रत्याशियों को पार्टी के तमाम नेता मिलकर चुनाव लड़ेंगे। पार्टी के प्रवक्ता अचिंत मित्तल ने बताया कि संगठन पूरी ताकत के साथ  जिला पंचायत तथा पंचायत के सभी पदों पर चुनाव मैदान में अपने प्रत्याशियों को पूरी ताकत से विजय बनाने के लिए काम करेगा। 

गाँधी कॉलोनी के आठ साथी जिले में मिले 85 नए मरीज़

 मुजफ्फरनगर l जैसे जैसे गर्मी का पारा बढ़ता जा रहा है उसी तरीके से कोरोना भी अपना पारा बढ़ाता जा रहा है l जिले में आज 85 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l दिन में गांधी कॉलोनी में आठ मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में 6 मरीज़ पाए गए l


पंडित श्रीभगवान शर्मा के टिकट पर समर्थकों ने दिखाया उत्साह



मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी किए जाने के बाद वार्ड 10 फरवरी सरवट  से पंडित श्री भगवान शर्मा को प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद उनके समर्थकों का उत्साह देखते ही बना। बड़ी संख्या में समर्थक उनके आवास पर एकत्र हुए और उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए भारतीय जनता पार्टी की जिंदाबाद के नारे लगाए और मिठाई बांटकर अपनी खुशी जाहिर की। जिले में वार्ड 10 की सीट को लेकर सबसे बड़ी रस्साकशी भारतीय जनता पार्टी के बीच थी। तमाम आशंकाओं को निराधार साबित करते हुए आज पार्टी की ओर से घोषित सूची में पंडित श्रीभगवान शर्मा के प्रत्याशी घोषित किए जाने पर समर्थकों ने उनका स्वागत किया। पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि वे जिले के और प्रदेश के नेताओं द्वारा उनके प्रति जताए गये विश्वास को पूरा करने के लिए जी जान लगा देंगे और यह सीट जीतकर पार्टी के नेताओं की झोली में डालेंगे। आगे जिला पंचायत का अध्यक्ष पद भी भारतीय जनता पार्टी को ही मिलेगा। उन्होंने कहा कि उन्होंने पिछले पिछले 5 वर्षों में अपनी पत्नी के प्रधान रहते समय जो विकास कार्य क्षेत्र में कराए हैं उनका लाभ उन्हें मिलेगा। आज उनका टिकट घोषित होने के बाद सैकड़ों की तादाद में समर्थक उनके आवास पर पहुंचे और उनकी जीत के लिए पूरी ताकत लगाने का संकल्प जताया।

पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार को वार्ड 33 और पूर्व जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा को वार्ड 34 से टिकट


 मुज़फ्फरनगर l पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विभाग संयोजक भारतीय जनता पार्टी, जिला पंचायत चुनाव प्रभारी यशपाल पंवार को बनाया गया वार्ड 33 से भाजपा समर्थित प्रत्याशी।



पूर्व जिला पंचायत सदस्य वंदना वर्मा को वार्ड 34 से टिकट 

भारतीय जनता पार्टी की जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी, वार्ड नंबर 10 से श्री भगवान शर्मा प्रत्याशी

 मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला पंचायत प्रत्याशियों की सूची जारी की गई l जिसमें श्री भगवान शर्मा को वार्ड नंबर 10 से प्रत्याशी बनाया गया है l





यूपी में जल्द नाइट कर्फ्यू लागू करें सरकार : उच्च न्यायालय

 इलाहाबाद l हाई कोर्ट द्वारा राज्य सरकार को प्रदेश के हर व्यक्ति को कोरोना के टीकाकरण करने के लिए विचार करने को कहा गया l राज्य में तत्काल प्रभाव से नाइट् कर्फ्यू को भी लागू करे l



हाई कोर्ट में आज कोरोना पर संज्ञान लेते हुए कहा कि प्रदेश में कोरोना का संक्रमण जिस तरीके से संक्रमण बढ़ रहा है l उसको देखते हुए राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना का टीकाकरण कराएं l प्रदेश में बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से नाइट् कर्फ्यू की घोषणा करें l

वेस्ट यूपी में धूल भरी आंधी के आसार


नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर को लेकर मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी सामने आई है कि दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिर से बदलाव आएगा और 7 अप्रैल को जबरदस्त धूल भरी आंधी चलेगी। इससे लोगों को काफी परेशानी होगी। पिछले सप्ताह भी 3-4 दिन तक धूल भरी हवाओं ने लोगों को परेशान किया था। सोमवार को भी सुबह मौसम में ठंडक रही, लेकिन दिन चढ़ने के साथ गर्मी बढ़ती गई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से तीन दिन तक आकाश में बादल छाए रहेंगे और तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, सात अप्रैल को तेज आंधी चल सकती है। 8 अप्रैल से 10 अप्रैल के बीच आकाश साफ रहेगा। उस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 से 17 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। उत्तराखंड में बारिश का भी अनुमान है।

मुजफ्फरनगर में आज का तापमान

35.0

22.5

31%

कैटरीना कैफ भी कोरोना से संक्रमित


मुंबई। बॉलीवुड में कोरोना के मामले बढ़ने के साथ बालीवुड भी इसकी चपेट में है। मंगलवार को कटरीना कैफ के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई है। कटरीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस बारे में जानकारी दी। उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है और होम क्वॉरंटीन हैं। वह घर पर ही आराम कर रही हैं। सोमवार को विकी कौशल और भूमि पेडनेकर को कोरोना होने की खबर आई थी।

मोदी योगी ने गरीबों की जिंदगी बदली: कपिल देव अग्रवाल


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि मोदी-योगी की जनहितैषी योजनाओं ने प्रत्येक निर्धन-गरीब की जीवनशैली को बदलकर उनके चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य किया है।

6 अप्रैल, 1980 को अपने वर्तमान रूप में अस्तित्‍व में आई भारतीय जनता पार्टी आज अपना 41वां स्‍थापना दिवस मना रही है। इसी क्रम में नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डॉ0 चंद्रमोहन एवं अन्य पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ गांधीनगर स्थित जिला कार्यालय पर पार्टी ध्वज फहराया और पार्टी को वटवृक्ष की तरह विशाल एवं विश्व के सबसे बडे राजनीतिक दल के रूप में पदासीन करने में अहम भूमिका निभाने वाले कार्यकर्ताओं को नमन किया।

उसके बाद मंत्री कपिल देव ने मुजफ्फरनगर विधानसभा के केशव मंडल के मौहल्ला रामपुरी स्थित फ्लोरेंस स्कूल में मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा के ओजस्वी उद्बोधन को सुना।

कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मंत्री कपिल देव ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री मोदी के बताये मंत्र ‘व्यक्ति से बड़ा दल, दल से बड़ा देश’ एवं ‘देश सेवा सर्वोपरि’ का अनुसरण करते हुए जन सेवा में जुटे रहना है। उन्होंने कोरोना काल में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा की गई सेवा को सराहा और देश के प्रति अपने सेवा भाव को अमिट बनाये रखने का आह्वान किया।

कपिल देव ने कहा कि जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के मूल मंत्र अंत्योदय को मोदी-योगी की सरकार साकार कर रही है। उन्होंने बताया कि भाजपा की जनकल्याणकारी योजनाओं सबको आवास, आयुष्मान भारत, शौचालय, हर घर नल, उज्ज्वला गैस योजना, सौभाग्य योजना, पीएम किसान सम्मान, सुकन्या समृद्धि योजना, सुमंगला योजना, जन-धन योजना आदि ने निर्धनों के चेहरों पर ना केवल मुस्कान लाने का काम किया है बल्कि उन्हें प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर किया है।

इस अवसर पर रोहताश पाल, संजय गर्ग, सुषमा पुंडीर, रोहिल बाल्मीकि, विनीत कात्यान, शरद शर्मा, प्रवीण, राजीव गुर्जर, सुरेश शर्मा, नंदकिशोर पाल, शिवकुमार धीमान, नमीष चंदेल, अरविंद लांबा, डॉ0 प्रदीप, मनोज लेमन, आरके त्यागी, कपिल त्यागी, प्रवीण वर्मा, रुकमेश पाल, रविंद्र धीमान, संजय त्यागी, पीयूष त्यागी एडवोकेट आदि उपस्थित रहे।

ऑन लाईन दवा के बारे में लोगों को जागरूक करने की जरूरतः सुभाष चौहान

 


मुजफ्फरनगर। चरथावल कस्बे के मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कश्यप के प्रतिष्ठान सुशील मेडिकल स्टोर पर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा कि सभी मेडिकल स्टोर संचालकों को ऑन लाईन के माध्यम से दवा मंगाने वालो को उसके नुकसान के बारे में बताना चाहिए, क्योंकि ऑन लाईन से जो दवा मंगाई जाती है उसकी प्रमाणिकता का कोई आधार नहीं है। उसके नकली होने की सम्भावना ज्यादा है। ऑन लाईन के माध्यम से जो दवाई मंगाई जाती है यदि उसके उपयोग से किसी प्रकार का साइड इफेक्ट हो जाता है तो मरीज उसका कोई क्लेम कही पर भी नहीं कर पाता है। सुभाष चौहान ने अपने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया कि सभी मेडिकल स्टोर वाले कम से कम 20 लोगों को इस बारे में जाग्रत करें। सुभाष चौहान ने ड्रग पोर्टल के विषयमें भी अपने दवा व्यापारियों को जानकारी दी। इस अवसर पर डॉक्टर शैलेन्द्र त्यागी, सचिन त्यागी, राजकुमार, अरुण प्रताप सिंह आदि मौजूद रहे।


अवैध संबंध में की थी युवक की हत्या. दो गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर। जामिया नगर में युवक की हत्या अवैध संबंधों के चलते कई गई थी। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के जामियानगर तालाब में मिले शव के सम्बन्ध में थाना कोतवालीनगर पर पंजीकृत हत्या के मामले में दो लोगों को थाना कोतवालीनगर पुलिस द्वारा सफल अनावरण करते हुए 02 हत्यारोपियों  को गुप्ता रिसोर्ट के सामने कट से गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम सारिक पुत्र आफताब उर्फ बब्बू निवासी मौहल्ला किदवईनगर तथा सोनी उर्फ सावेज पुत्र साकिर निवासी मौहल्ला चमारान हैं। उसके कब्जे से तमंचा मय 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर(हत्या में प्रयुक्त) व  तमंचा मय 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर(हत्या में प्रयुक्त) बरामद किए गए हैं। 

बताया गया है कि मृतक के फरार अभियुक्त नसीम पुत्र नूरमौहम्मद निवासी किदवईनगर की पत्नी से सम्बन्ध थे, जिसके चलते नसीम ने अपने दोस्त अभियुक्तगण सारिक व सावेज को हत्या के लिये तैयार कर हत्या की घटना को अंजाम दिया।

हाईवे पर खाली कालोनी में बन रहा था मौत का सामान


 मुजफ्फरनगर । मन्सूरपुर पुलिस द्वारा होटल मैकडी के पास खाली खण्डहर पडी श्रीराम वाटिका कालोनी से 04 शातिर लुटेरे/अवैध शस्त्र तस्कर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त इरफान उर्फ राका पुत्र रियासत अली नि0 हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर. राहुल पुत्र राजेन्द्र निवासी हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर, शाहिल पुत्र शौकत नि0 हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर व मुस्तकीम पुत्र ईशाक उर्फ जगू नि0 हुसैनपुर बोपाडा थाना मन्सूरपुर  हैं ।

मौके पर 01 मो0सा0 बजाज CT-100 बिना नम्बर(सम्बन्धित CN-38/21 US-394 IPC थाना मन्सूरपुर मु0नगर), 01 मोबाईल फोन टच स्क्रीन (सम्बन्धित CN-38/21 US-394 IPC थाना मन्सूरपुर), 04 तमंचे 315 बोर 06 जिन्दा कारतूस 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 02 तमंचे 12 बोर मय 04 जिन्दा कारतूस, 09 अधबने तमंचे, बनाने के उपकरण -- 05 बॉडी तमंचे की,10 नाल 12 बोर, 01 शिकंजा, 02 लोहे की आरी, 12 ब्लैड आरी के, 03 छेनी, 04 पेचकस, 04 हथौडी, 05 रेती, 10 स्प्रिंग, 02 प्लास, 02 ट्रैगर, 07 लकडी की चाप, 01 ग्लाईण्डर मशीन, 04 ग्लाईण्डर मशीन के ब्लैड, 10 फायरिंग पिन, 13 बिट छोटी-बडी आदि मिले।

दूसर ओर थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ग्राम चंदन फार्म के जंगल में टीला के बीच से 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सतवीर उर्फ चंकी उर्फ शैंकी पुत्र मांगाराम उर्फ मांगा निवासी ग्राम केलन पुर थाना पुरकाजी मुजफ्फरनगर है। 

 उनके पास 03 तमंचा मय 04 जिंदा/03 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 मसकट 315 बोर, 01 देसी बंदूक 12 बोर, 02 अधबने तमंचा 315 बोर, 01 तमंचा मय 04 जिंदा/03 खोखा कारतूस 12 बोर, 1 पोनिया 12 बोर व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 04 नाल, 29 स्प्रिंग छोटी-बड़ी, 09 फायरिंग पिन, 32 रिपीट, 6 लोहे की पत्ती, 10 लकड़ी की चाप, 01 शिकंजा, 01 आरी लोहा, 04 आरी ब्लेड, 03 छेनी छोटी-बड़ी, 02 पेचकस छोटे-बड़े, 1 पलास, 01 आरी लकड़ी काटने वाली, 02 हथौड़ी छोटी बड़ी, 04 रेगमाल के पत्ते, 01 रेत बढ़ा, एक रेती तिकोना, रेगमाल 5 इस्तेमाली आदि व अवैध शस्त्र बनाने के अन्य उपकरण बरामद किए गए।

दिल्ली में रात दस से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू

 नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली समेत पूरे भारत में कहर के चलते कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लागू कर दिया गया।  केजरीवाल सरकार ने भी मंगलवार को दिल्ली में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया। सरकार ने तत्काल प्रभाव से दिल्ली में 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू का ऐलान किया है।

दिल्ली में नाइट कर्फ्यू के दौरान जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं उनको ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी। इसके अलावा राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के जरिए ही कर्फ्यू के दौरान छूट मिलेगी।दिल्ली सरकार की ओर से जारी नाइट कर्फ्यू की गाइडलाइन के मुताबिक, इस दौरान ट्रैफिक मूवमेंट पर किसी तरह की कोई रोक नहीं होगी, जो लोग वैक्सीन लगवाने जाना चाहते हैं, उनको छूट होगी लेकिन ई-पास लेना होगा। राशन, किराना, फल सब्जी, दूध, दवा से जुड़े दुकानदारों को ई-पास के ज़रिए ही मूवमेंट की छूट होगी।

इसके अलावा प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को भी ई-पास के जरिए ही मूवमेंट की इजाजत होगी। आईडी कार्ड दिखाने पर प्राइवेट डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ को भी छूट मिलेगी, वैद्य टिकट दिखाने पर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन और बस अड्डे आने-जाने वाले यात्रियों को छूट दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं और इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को छूट मिलेगी।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट जैसे बस, दिल्ली मेट्रो, ऑटो, टैक्सी आदि को तय समय के बाद उन्हीं लोगों को लाने और ले जाने की इजाजत होगी, जिनको नाइट कर्फ्यू के दौरान छूट दी गई है। जरूरी सेवाओं में लगे सभी विभागों के लोगों को छूट दी जाएगी. दिल्ली सरकार के आदेश में कहा गया कि ट्रैफिक मूवमेंट को लेकर कोई रोक नहीं रहेगी।


दुबई में नग्न होकर दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने खिंचाई फोटो, फिर...


दुबई। बालकनी में खड़े होकर नग्न (न्यूड) पोज़ देते हुए महिलाओं के एक ग्रुप को गिरफ्तार किया गया है। इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

वायरल वीडियो में शहर के अपमार्केट मरीना नेबरहुड में एक दर्जन से अधिक नग्न महिलाओं को एक बालकनी में खड़ा देखा गया। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद परंपरागत रूप से रूढ़िवादी देश, मुस्लिम बहुल यूएई को महिलाओं के इस स्टंट से बहुत बड़ा झटका लगा है। जैसे ही वीडियो ने पुलिस का ध्यान आकर्षित किया। सार्वजनिक दुर्व्यवहार के आरोप में महिलाओं के ग्रुप को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में पब्लिक डिसेन्सी कानून का उल्लंघन, जिसमें नग्नता और अन्य 'भद्दा व्यवहार के लिए छह महीने तक की जेल और 5,000 दिरहम (1,360,000 डॉलर) का जुर्माना शामिल है। अश्लील सामग्री शेयर करना भी दंडनीय है और देश के इस्लामी कानून, या शरिया के तहत भारी जुर्माना है। 

दुबई पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए सरकारी वकील के पास भेजा गया है। इस तरह के अस्वीकार्य व्यवहार, एमिरती समाज के मूल्यों और नैतिकता को नहीं दर्शाते हैं। बयान में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और उन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पब्लिक प्रोसेक्यूटर के पास भेजा गया है।

भाजपा के स्थापना दिवस पर ध्वज लगाया

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के 41 वें स्थापना दिवस पर भारतीय जनता पार्टी  कार्यालय मुजफ्फरनगर पर पार्टी का ध्वज लगाया गया। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल , जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन, सुषमा पुंडीर, विनीत कात्यान, अचिंत मित्तल, रोहिल वाल्मीकि शरद शर्मा राजीव गुर्जर रोहतास पाल प्रवीण शर्मा राहुल वर्माआदि मौजूद रहे। 
भारतीय जनता पार्टी के 41 वे स्थापना दिवस के अवसर में हनुमत मंड़ल के मंत्री आशु वर्मा के घर कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऊर्जावान संबोधन सुना। साथ ही झंडा रोपण भी किया । इसमें मंडल महामंत्री संजय मित्तल जी,उपाध्यक्ष नितिन गर्ग, वार्ड सभासद अमित बॉबी , मंडल मंत्री दीपक मित्तल, मंडल मंत्री रोहित जैन, सेक्टर सयोंजक योगेश मित्तल, सेक्टर संयोजक, निशांत भटनागर बूथ अध्यक्ष,अभिषेक गोयल आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - दशमी 07 अप्रैल रात्रि 02:09 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण 07 अप्रैल रात्रि 02:35 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - सिद्ध शाम 03:30 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:48 से शाम 05:21 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:28* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:53* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - ब्रह्मलीन भगवत्पाद साँईं श्री लीलाशाहजी महाराज का प्राकट्य दिवस*

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞हनुमानजी की प्रसन्नता के लिए तिकोने दीपक का प्रयोग करना चाहिए और उसमें चमेली के तेल का प्रयोग करना चाहिए.


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *07 अप्रैल 2021 बुधवार को रात्रि 02:10 से 08 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 02:29 तक (यानी 07 अप्रैल, बुधवार को पूरा दिन) एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 07 अप्रैल, बुधवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जलाके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें ..विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है.

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज सामाजिक कार्य को कर आप जनता के प्रिय बनेंगे, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। जमीन जायदाद के क्षेत्रों में भी आज आपको लाभ होगा। सायंकाल के समय आज आपकी माता जी को कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, जिससे आपको कुछ देर परेशानी का सामना करना पड़ेगा, लेकिन रात्रि तक सब सामान्य हो जाएगा, इससे परेशान ना हो। आपके पिताजी के आशीर्वाद के द्वारा आज आपको शासन द्वारा सम्मानित किए जाने की भी संभावना

वृष 

आज यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपके कार्यक्षेत्र में आपके कुछ शत्रु उत्पन्न हो सकते हैं, वह आप की छवि खराब करने की कोशिश करेंगे, लेकिन आप परेशान ना हो क्योंकि आपकी चतुर बुद्धि से सभी शत्रु परास्त हो जाएंगे, जो लोग व्यापार करते हैं, यदि वह साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो इसके लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान के विवाह से संबंधित कोई समस्या आज समाप्त होगी, जिसमें जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। सायंकाल के समय आज आप अपने माता-पिता को किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर ले जाने की सोच सकते हैं

मिथुन 

आज का दिन धन के मामले में आपके लिए उत्तम रहेगा। आज आपका कहीं कोई रुका हुआ धन है, तो वह आपको मिल सकता है, जिससे आप प्रसन्न नजर आएंगे। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन खर्च करेंगे। आज आपको अपनी नौकरी में इस बात का ध्यान अवश्य रखना होगा की आपकी कोई बात सामने वाले को बुरा ना लग जाए। आज आपको अपने व्यवहार के साथ-साथ अपने खाने पीने पर भी ध्यान देना होगा। 

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अकारण छोटे छोटे भाई बहनों के असहयोग का भागी बनना पड़ेगा। अपने स्वभाव के प्रति गंभीर रहें तभी आप कड़ी मेहनत से ही अपने कार्य को सफल कर पाएंगे। आज आपके कुछ शत्रु प्रबल होंगे, लेकिन वह अपने इरादों में सफल नहीं हो पाएंगे। आज रात के समय आपकी किसी आध्यात्मिक महापुरुष से बहस हो सकती है। आप एक खुशमिजाज व्यक्तित्व हैं, जिसे देखकर हर व्यक्ति आप से संबंध रखने की चेष्टा रखेंगे। 

सिंह 

आज के दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपके अंदर परोपकार एवं दान पुण्य की भावना बढ़ने लगेगी, आज विश्वास के बल पर किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। आज आपके पुराने रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए दिन उत्तम है, लेकिन आपको अपने आलस्य को छोड़ना होगा। शत्रु आपके पराक्रम को देखकर हतोत्साहित नजर आएंगे। व्यापार के लिए बनाई गई नई योजनाओं पर आज काम शुरू हो सकता है।  

कन्या 

आज का दिन आपके लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। यदि पिछले कुछ समय से आपको कोई शारीरिक कष्ट चल रहा है, तो वह भी आज समाप्त होगा और आपकी संपत्ति में भी इजाफा हो सकता है। आज आप अपने किसी परेशान मित्र की सहायता भी कर सकते हैं, जिससे आपके मन को एक सुखद अनुभूति होगी। संतान के भविष्य से संबंधित आज कोई शुभ समाचार आपको मिल सकता है, जो आपके मानसिक तनाव को कम करेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ सलाह मशवरे में व्यतीत करेंगे।  

तुला 

आज का दिन आपके व्यवसाय के कार्यों के लिए उत्तम रहेगा क्योंकि आज आप उसमें व्यस्तता व भाग दौड़ के साथ अपने बिजनेस की नई नई रणनीतियों को सफल करने की कोशिश करेंगे। आज हो सकता है आपकी नौकरी में आपके ऊपर किसी बात का आरोप लगे, लेकिन परेशान ना हो। कुछ ऐसा होगा कि आप अपनी बात को सत्य करने में सफल रहेंगे। सायं काल के समय आज आपको वाहन चलाने में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि चोट चपेट की संभावना बन रही है, इसलिए वाहन सावधानी से चलाएं। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके लिए आमदनी से ज्यादा खर्चे की स्थिति रहेगी, इसलिए आपको सोच समझकर ही आगे बढ़ना है। यदि ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको परेशानी का सामना करना पड़ेगा। संतान के द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य से आज आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती मे व्यतीत करेंगे। आज आप अपने धैर्य से अपने शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों को आज अपने सीनियर्स की सलाह की आवश्यकता होगी। 

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपको आज अपने परिवार में चल रही कलह को समाप्त करना ही होगा, नहीं तो वह आपका मानसिक तनाव बनी रहेगी। यदि आज आप किसी बैंक या संस्था से ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि उसके लिए दिन उत्तम नहीं है, उसे उतार पाना मुश्किल होगा। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपका विस्तार बढ़ा हुआ दिखेगा। मामा पक्ष से आज कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें, नहीं तो रिश्तों में दरार पड़ सकती है। 

मकर 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने पूर्वजों की कुछ धन मिलने की भरपूर संभावना है। आज आपको अपने किसी साथी व सहयोगी को बिना मांगे कोई सलाह नहीं देनी है क्योंकि उसका उल्टा ही असर होगा, इसलिए सावधान रहें। रात्रि का समय आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं जिससे आपका मन शांत व प्रसन्न रहेगा। व्यापार में आज आप कुछ नई रणनीति बनाएंगे, जो आगे चलकर आपको लाभ पहुंचाएगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। 

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपना रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है। ससुराल पक्ष से भी आज आपको धन लाभ होने की भरपूर उम्मीद दिख रही है। यदि आप आज अपनी आमदनी को बढ़ाने के लिए कोई कार्य करेंगे, तो आपको उत्तर सफलता प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारियों में कुछ विघ्न का सामना करना पड़ेगा। जीवनसाथी की सलाह आपके बिजनेस में आपको उत्तम लाभ पहुंचाएगी। परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में आज कुछ कमी आ सकती है, इसके लिए भागदौड़ अधिक रहेगी। 

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपको आज ननिहाल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है, लेकिन आज आपको नौकरी में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे। ससुराल पक्ष एवं जीवनसथी की ओर से आज आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। व्यापार में आज कोई नई डील फाइनल हो सकती है, जिसका आपको बहुत लंबे समय से इंतजार था। सायंकाल के समय आज आपको किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा।

सोमवार, 5 अप्रैल 2021

एक क्विंटल रसगुल्लों समेत प्रत्याशी का साला गिरफ्तार


अमरोहा ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच मतदाताओं को लुभाने के लिए दावतों का दौर भी चल रहा है।

आमतौर से शराब, मुर्गा आदि की दावत से लेकर उपहार तक उम्मीदवारों की ओर से मतदाताओं को उपलब्ध कराए जाते हैं, लेकिन रूखालू ग्राम पंचायत के एक प्रधान पद प्रत्याशी ने कुछ ऐसा करने का प्रयास किया, जिसके बारे में कम ही सुना गया है। उसने रिश्वत में रसगुल्ले ही बंटवाने की योजना बना ली। लेकिन पुलिस ने उसके मंसूबे पर पानी फेर दिया। न केवल प्रधान पद के प्रत्याशी के साले को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि करीब एक क्विंटल रसगुल्ले जब्त कर लिए। चूंकि एक दो दिन में ही नष्ट होने वाले रसगुल्लों को मालखाने में जमा नहीं करवाया जा सकता था, इसलिए उन्हें नष्ट करवा दिया।

कपिल देव अग्रवाल ने दिए विशेष सफाई अभियान चलाने के आदेश

 


मुजफ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने नगर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में नगर पालिका के अधिकारियों को कल (06 अप्रैल) भाजपा स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती तक नगर में विशेष सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं। 

नगर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गांधीनगर (मुजफ्फरनगर) स्थित अपने आवास पर प्रभारी अधिकारी, नगर पालिका/नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह की उपस्थिति में पालिका के अधिकारियों की बैठक ली।

नगर की सफाई व्यवस्था एवं ए टू जेड प्लांट बंद होने को लेकर प्राप्त हो रही शिकायतों पर मंत्री कपिल देव ने पालिका अधिकारियों से प्लांट की स्थिति के बारे में जानकारी ली और नगर मजिस्ट्रेट को प्लांट को तत्काल प्रभाव से चलाये जाने के निर्देश दिये।

कपिल देव ने शहर के डिवाईडरों की सफाई पर भी ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि डिवाईडरों पर जहां-तहां गोबर, उपले, लकडियाँ आदि पडे रहते हैं, उन्हें भी हटवाये जाये। मंत्री ने पालिका अधिकारियों से कहा कि अपने – अपने प्रभार वाले वार्डों में प्रत्येक डलावघर पर एक सफाई कर्मचारी की ड्यूटी लगाये जो कि जेसीबी मशीन द्वारा कूडा उठाने के साथ-साथ झाडू से इधर-उधर फैले कूडे को इकट्ठा करके पूरी तरह से सफाई करें।

उन्होंने शहर में बेतरतीब आडे तिरछे लगे अवैध फ्लैक्स, बोर्ड्स को तुरंत हटवाये जाने और उनके विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।

कपिल देव ने बताया कि कल (06 अप्रैल) भाजपा स्थापना दिवस से 14 अप्रैल डॉ. भीम राव अंबेडकर जयंती तक नगर में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा, जो आगे भी जारी रहेगा।

इस अवसर पर मंत्री कपिल देव ने सभी वार्डों के माननीय सभासदों, नागरिकों व सामाजिक संगठनों से भी स्वच्छता अभियान में सहभागिता करने की अपील की।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अधिशासी अधिकारी हेमराज व नगरीय क्षेत्र के वार्डों के प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अतुल व डॉ. संजीव कुमार, सफाई एवं खाद्य निरीक्षक उमाकान्त व संजय पुंडीर उपस्थित रहे।

सौ से ज्यादा कोरोना केस वाले जिलों में अलर्ट


लखनऊ । कोविड-19 के 100 से अधिक केस वाले जिलों में विशेष सावधानी बरतने के निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को  उच्चस्तरीय बैठक में अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार के रोगों के उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाने के लिए कोविड एवं नान कोविड अस्पताल स्थापित किए जाएं। एम्बुलेन्स सेवाओं को सुचारु ढंग से संचालित किया जाए। कोविड मरीज के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले एम्बुलेन्स वाहनों का उपयोग नान कोविड मरीजों के लिए न किया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि एम्बुलेन्स के लिए किसी भी मरीज को इंतजार न करना पड़े।   कोविड अस्पतालों तथा मेडिकल कालेजों में बेड्स की संख्या में वृद्धि की जाए।

उन्होंने कहा कि कोविड अस्पतालों में चिकित्सकों, पैरामेडिकल एवं नर्सिंग स्टाफ, आवश्यक औषधियों, मेडिकल उपकरणों तथा बैकअप सहित आक्सीजन की सुचारू उपलब्धता रहनी चाहिए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए कान्टैक्ट ट्रेसिंग का कार्य प्रभावी ढंग से किया जाए। कोविड पाजिटिव व्यक्ति के अधिक से अधिक कान्टैक्ट्स को चिन्हित करते हुए, ऐसे लोगों की जांच करायी जाए। उन्होंने टेस्टिंग कार्य में और तेजी लाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में कोविड-19 की टेस्टिंग का कार्य पूरी क्षमता से संचालित किया जाए। संदिग्ध केस में अनिवार्य रूप से आरटीपीसीआर टेस्ट किया जाए। मुख्यमंत्री  ने कहा कि लोग मास्क का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में निगरानी समितियां प्रभावी रूप से कार्य करें।

मुजफ्फरनगर में भाजपा जिला पंचायत उम्मीदवारों को लेकर लखनऊ में रस्साकशी, कई धुरंधर चित्त


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव  शुरू होते ही प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष, संगठन मंत्री और पंचायत चुनाव प्रभारी की मौजूदगी में सोमवार शाम को होने वाली बैठक में एक बार फिर प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा में मुजफ्फरनगर की सरवट सहित कई सीटों पर पेंच फंसा है। जानकार सूत्रों के अनुसार खुद को प्रबल दावेदार बता रहे एक उम्मीदवार का नाम साफ हो गया है। अब दो नामों पल रस्साकशी है। देर रात तक फाइनल फैसला लिया जा सकता है। क ई धुरंधर टिकट की जंग में चित्त हो गये हैं। 

जिन जिलों में दूसरे चरण के चुनाव हैं उनमें मुजफ्फरनगर, बागपत, गौतमबुद्ध नगर, बिजनौर, अमरोहा, बदायूं, एटा, मैनपुरी,कन्नौज, इटावा, ललितपुर, चित्रकूट, प्रतापगढ़, लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सुल्तानपुर, गोंडा, महराजगंज,वाराणसी, आजमगढ़ शामिल हैं।

किसान आंदोलन के समर्थन में उतरे नक्सलियों ने किया 26 को भारतबंद का ऐलान


रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजापुर के तर्रेम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ और सरकार की जवाबी तैयारी के बीच नक्सलियों ने एक पर्चा जारी कर किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए 26 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ से रवाना होने के ठीक बाद जारी पर्चे में उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों को चुनौती दी है। 

आज माकपा (माओवादी) के प्रवक्ता अभय के हस्ताक्षर से जारी पर्चे में कहा गया है कि सरकारी तंत्र किसान आंदोलन का दमन कर रहा है। माओवादी इसका विरोध करते हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि संगठन की केंद्रीय कमेटी ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आह्वान किया है और जनता से इसके समर्थन की अपील भी की है।

इसमें लिखा है कि किसानों से लेकर देश में चल रहे तमाम जनसंघर्षों को ऊंचा उठाते हुए, सरकार के दमन का खंडन करते हुए, हमारी पार्टी के केंद्रीय कमेटी उसके जवाब में अप्रैल माह में प्रतिरोध संघर्ष संचालित करते हुए 26 अप्रैल को भारत बंद सफल करने का आह्वान किए थे। सरकार कोरोना महामारी से जनता की रक्षा करने में नाकाम हुई जनता को बचाने की न सोचते हुए, माओवादी का भूत खड़ा कर रही है, चुनाव पर ध्यान दे रही है।

पर्चे में लिखा है कि सरकार आम जनता को कोरोना महामारी से बचाने की बजाय उन्हें माओवादियों का डर दिखा रही है। कोरोना से बचाव के जगह सरकार को चुनाव की ज्यादा चिंता है। इसे सरकार का सत्ता प्रेम बताते हुए पर्चे में इसका प्रतिरोध करने की बात कही गई है।

पर्चे में केंद्र की बीजेपी सरकार को भगवा आतंकवादी बताते हुए नक्सलियों ने कहा है कि सरकार अपने न्यायपूर्ण हकों के लिए लड़ने वाली जनता को आतंकवादी कहती है और माओवादियों को भी उसी श्रेणी में रखती है। पर्चे में यह भी लिखा है कि सरकार माओवादियों के अस्तित्व को मिटाने के लिए वर्षों से इस तरह का दुष्प्रचार कर रही है।

भाजपा के जिला मंत्री सचिन सिंघल कोरोना पॉजिटिव

 


मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के जिला मंत्री सचिन सिंघल की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है l इसके बाद उन्होंने उनके संपर्क में आए व्यक्तियों से स्वस्थ रहने एवं अपनी कोरोना जांच कराने की बात कही है l

श्री राम काॅलेज में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज मुजफ्फरनगर के वाणिज्य विभाग में ज्ञान-परिचय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन श्रीराम काॅलेज के सभागार में किया गया। ज्ञान-परिचय प्रतियोगिता में 5 समूह में चयनित छात्रों को तीन-तीन की संख्या में बाॅंटा गया। पाॅंच टीमों में टीम-ए, टीम-बी, टीम-सी, टीम-डी, तथा टीम-ई क्रमशः थी। 

ज्ञान परिचय प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम को चार-चार राउंड दिये गये। प्रथम राउंड सामान्य ज्ञान पर आधारित था। जिसमें सामान्य ज्ञान से जुडे कई प्रश्नों को छात्रों के समक्ष व्यावहारिक ज्ञान परखने के लिये रखा गया। दूसरा राउंड खेल पर आधारित था जिसमें खेल जगत से जुडे विभिन्न खेलों के प्रश्न कम्प्यूटर स्क्रीन पर पूछे गये। तीसरा राउंड तकनीकी ज्ञान पर था जिसमें कम्प्यूटर से संबंधित बहुत से ज्ञान-वर्धक प्रश्नों का उत्तर छात्रों के द्वारा प्रतियोगिता के माध्यम से दिये गये। चैथा राउंड विषयगत प्रश्नों पर था जिसमें सभी सैद्धांतिक व व्यावहारिक प्रश्नों को पूछा गया। सभी प्रतियोगियों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम में अपने बुद्धिपूर्ण कौशल का परिचय दिया । ज्ञान की कोई सीमा नहंी इसको जितना बढाया जायें उतना ही कम है। विद्यार्थियों के जीवन में कैरियर सर्वोपरि स्थान है इसके लिये महाविद्यालय परिसर में समय-समय पर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन उनके ज्ञान-वर्धक व आत्मविश्वास में वृद्धि करने के लिये आयोजित करता है। जिससे बालक का सर्वांगिण विकास हो। महाविद्यालय परिसर में वातावरण के साथ तालमेल बैठाकर बालक अपने जीवन में सफलता के मार्ग पर अग्रसर होता है। 

 इस अवसर पर प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। विजयी टीम मे टीम-बी प्रथम स्थान पर जिसमें श्रृद्धा, तालिब, हरिओम दूसरे स्थान पर टीम-ए रही जिसमें रूचि, मनाली, प्रियांशु तथा तीसरे स्थान पर टीम-डी रही जिसमें शीबा, सुहेल, रचना ने सर्वोच्च प्रदर्शन किया। अवशेष टीमों को भी प्रमाण पत्र दिये गये जिससे भविष्य के लिये छात्रों का मनोबल बढंे। 

इस अवसर पर मंच का संचालन पूनम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम समन्वयक का कार्य शिक्षिका नैना बंसल द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में वाणिज्य संकाय के सभी अध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

पंचायत चुनाव को लेकर जिले में बढ रहा उत्साह


 मुजफ्फरनगर । जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का जोश तेजी पकड रहा है। चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है, लेकिन कोविड-19 के नियमों का पालन कराने में विफल बना हुआ है। आए दिन कोविड के केस बढ़ते जा रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन कोई सख्ती नहीं दिखा रहा है। नामांकन पत्र खरीदने और नो ड्यूज बनवाने को लेकर किसी भी तरह का कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को 116 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिला पंचायत सदस्य के अब तक 527 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। वहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर 600 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है।

जनपद में कोरोना के केस प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सोमवार को कोरोना के 99 केस सामने आए हैं। जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 333 तक पहुंच गए है, लेकिन त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार और समर्थक किसी भी तरह की सावधानी नहीं बरत रहे है। नामांकन पत्र खरीदने को लेकर आए दिन भीड लगी रहती है। जिस भीड़ में बहुत ही कम लोग मास्क लगाए हुए दिखाई देते है। ऐसे में कर्मचारियों की चिंता बढ़ती जा रही है, लेकिन जिला प्रशासन इस और कोई विशेष ध्यान पूर्व की तरह नहीं दे रहा है। सोमवार को भी नामांकन पत्रों को खरीदने और नो ड्यूज बनवाने के लिए दिनभर जिला पंचायत कार्यालय व सभी विकास खंड कार्यलयों पर भीड़ लगी रही। सोमवार को जिला पंचायत सदस्य के 116 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। वहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर 600 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हुई है। जिला पंचायत सदस्य के अब तक 527 से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है। वहीं ग्राम प्रधानी के चुनाव को लेकर अब तक करीब साढे चार से अधिक नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।

सात वर्षीय बालक की हत्या में स्कूल संचालक समेत चार को उम्रकैद

 


मुज़फ्फरनगर। गत18 जुलाई 2016 को स्कूटर पर जानसठ लौट रहे 7 वर्षीय बालक की गोली मारकर हत्या व पिता को घायल करने के मामले में आरोपी स्कूल संचालन अमित कुमार,उस के तीन साथियों  आबिद राहुल व अजय को उम्र कैद व 30,30 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई एडी जे 6 निशांत देव की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से  ए डी जी सी नीरज कांत मालिक व प्रदीप शर्मा ने पैरवी कर 16 गवाह पेश किए। 

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत18 जुलाई 2016 को खतौली जानसठ मार्ग पर स्कूटर  पर जानसठ लौट रहे थे। गोली से हमला कर 7 वर्षीय वरुण की हत्या व पिता विनोद को  घायल कर दिया था। आरोपी अमित वविनोद के स्कूल थे। जिसमें विनोद के स्कूल में अधिक बालक थे। इसी रंजिश को लेकर अमित ने अपने 3 साथियों के साथ हमला किया था। घटना के बारे मे विनोद की पत्नी अलका ने मामला दर्ज कराया था। एडीजीसी प्रदीप शर्मा ने मामले में कड़ी पैरवी की। 

जिले में कोरोना का रिकाॅड मिले 99 मामले


मुजफ्फरनगर। जिले में आज एक बार फिर कोरोना ने नया रिकाॅर्ड बनाया। आज जिले में 99 नए मामले मिले हैं।

जिले में आज कोरोना के रिकाॅर्ड 99 मामले मिले। इसमंे गांधी काॅलोनी में पंद्रह रामपुरी में 11 मामले शामिल हैं।

आज मिले कोरोना संक्रमितों में त्रिरुपति होम से दो, भरतिया कॉलोनी से एक, कच्ची सड़क केवल पुरी से एक, रामबाग रोड़ से तीन, एटूजेड़ क़लोनी से एक, मल्हूपुरा से एक, साउथ कृष्णापुरी से दो, मुस्तफा कॉलोनी से एक, गांधी कॉलोनी से 15, शाति नगर से तीन, ब्रह्मपुरी से एक, इंदिरा कॉलोनी से दो, रामपुरी से 11, साउथ सिविल लाइन से चार, सुथराशाही से एक, रेनबो विहार से एक, एनडीयू वाटिका कचहरी रोड़ से एक, जानसठ रोड़ शेरनगर से एक, सरकुलर रोड़ दो, पुरानी आबकारी से एक, नई मंड़ी से चार, सिविल लाइन से एक, शिवपुरी से एक, डीएम ऑफिस से एक, कल्याणपुरी से एक, गांधी पुरम से एक, पटेल नगर से दो, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, रामलीला टीला से एक, पचेंड़ा से एक, सिसौना से एक, धामपुर से एक, गांधी नगर से दो, आदर्श कॉलोनी से दो, वर्धाना से एक, धौला से एक, खागपुर से एक, पचेंड़ा रोड़ से एक, संधावली से एक, खतिकन से एक, न्यामू से एक, पुरकाजी से चार, चरथावल से एक, बुढ़ाना से एक, बघरा से एक, मोरना से एक, खतौली से छः, जानसठ से दो, शाहपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई। जिसके बाद अब जनपद में एक्टिव केस की संख्या 333 हो गई है।

किसानोे ने रातों रात बना दिया शहीद स्मारक

अलवर।  जयपुर-दिल्ली को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे 48 पर आंदोलनकारी किसानों ने रातों-रात शहीद स्मारक बना दिया है। यह स्मारक किसान आंदोलन में जान गवाने वाले किसानों की स्मृ​ति में बनाया गया है। इसमें देशभर से आई मिट्टी काम ली गई है। साथ ही आंदोलन में शहीद हुए प्रत्येक किसान की याद में एक-एक कलश लगाया गया है। राकेश टिकैत पर हमले से नाराज आंदोलनकारी किसान, ट्रैक्टर-ट्रॉली से इन बॉर्डरों पर जाम किया ट्रैफिक खबर है कि किसानों ने हाईवे पर शहीद स्माकर का निर्माण अलवर प्रशासन की बिना अनुमति के किया है। हालांकि इस संबंध में दिन में किसान नेताओं ने ​अलवर जिला कलेक्टर को शहीद स्मारक बनाए जाने की जानकारी दी थी और कहा कि अनुमति लेकर स्मारक बनाएंगे, मगर फिर रात को स्मारक का निर्माण कर डाला। बता दें कि शाहजहांपुर बॉर्डर पर स्वराज्य पार्टी के नेता योगेंद्र यादव, मेघा पाटेकर, पूनम पंडित सहित बड़ी संख्या में किसान आंदोलन से जुड़े नेता मौजूद रहे और उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की है। किसान नेताओं ने स्मारक बनाने के बाद कहा कि किसान आंदोलन पर सरकार से पूछ कर नहीं बैठे थे। हमने शहीद स्मारक बना दिया है। सरकार की हिम्मत हो तो शहीद स्मारक को हटा देगी। 

पंचायत चुनाव प्रचार की सभा में 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ पर पाबंदी


लखनऊ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव  को लेकर योगी सरकार ने गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत किसी भी सभा में 5 से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है. साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से अनुपालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं.

कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने इस बाबत एक पत्र सभी जिलों के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजा है. पत्र में लिखा गया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 के मद्देनजर कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए यह जरूरी है कि अत्यंत सावधानी के साथ चुनाव संपन्न करवाए जाएं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के लिए होने वाले सार्वजानिक जनसभा हेतु 5 से अधिक व्यक्तियों की भीड़ इकठ्ठा न हो. इतना ही नहीं सार्वजानिक भोज की अनुमति भी न दी जाए, जिससे की संक्रमण फैलने का खतरा बढे. इसके लिए सभी जनपदों में आवश्यकतानुसार धारा 144 लगा दी जाए. यदि इसका उल्लंघन कोई व्यक्ति या संस्था करती है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त वैधानिक कार्रवाई की जाए. इतना ही नहीं शहरी इलाकों में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए किसी भी सार्वजानिक कार्यक्रमों में 100 से ज्यादा की भीड़ इकठ्ठा होने पर भी लोग लगा दी गई है. शाशनादेश में कहा गया है कि सभी गाइडलाइन का सख्ती से अनुपालन करवाया जाये. 

जनपद में कोरोना से 2 लोगों की मौत से दहशत


 मुजफ्फरनगर l कोरोना के चलते 2 लोगों की मौत से शहर में दहशत का माहौल बन गया l

बताया जा रहा है गांधी कॉलोनी निवासी एक महिला की तथा अलमासपुर निवासी एक व्यक्ति की मौत हो गई lजिनका दाह संस्कार आज मंडी श्मशान घाट में करुणा के नियमों का पालन करते हुए किया गया l

समाजवादी पार्टी के जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशियों की सूची जारी


मुजफ्फरनगर। समाज वादी पार्टी ने जिला पंचायत चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने आज यह सूची जारी की। इसमंें वार्ड दस को छोड तमाम सीटों के उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है।



कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग, आई एम ए के डॉक्टरों के साथ की सीएमओ ने बैठक





 मुजफ्फरनगर l कोरोना के बढ़ते हुए मामले को देखते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के अग्रवाल ने आई एम ए के डॉक्टरों के साथ की मीटिंग, कोरोना पर काबू रखने के लिए बनाई रणनीति वही सीएमओ डॉ एसके अग्रवाल ने बताया कि जनपद में लगातार कोरोना के पेशेंट बढ़ रहे हैं और ठीक भी हो रहे हैं इसी को देखते हुए आज हमने आई एम ए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों साथ मिलकर रणनीति बनाई है और जल्दी ही कोरोना के मरीजों पर लगाम लगेगी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष व पदाधिकारियों को कोरोना रोकथाम के दिशा निर्देश दिया है बैठक में सीएमओ डॉ अग्रवाल डॉ गीतांजलि सहित इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मुजफ्फरनगर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ एम एल गर्ग, बच्चों के डॉ प्रदीप कुमार गर्ग, सहित काफी संख्या में पदाधिकारी व अध्यक्ष मौजूद रहे



डल्लू देवता मंदिर पर घायल हुए नवनीत शर्मा की इलाज के दौरान मौत

 मुजफ्फरनगर l होली के दिन डल्लू देवता पर हुए गुब्बारे गैस सिलेंडर में धमाके के बाद गुब्बारे विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि उसमें घायल हुए नवनीत शर्मा की आज इलाज के दौरान मौत हो गई l


डल्लू देवता मंदिर पर विस्फोट में घायल नवनीत शर्मा निवासी द्वारिका पुरी की ऋषिकेश एम्स में इलाज के दौरान मौत हो गई l नवनीत शर्मा की एक टांग विस्फोट में अलग हो गई थी। घटना के दौरान नवनीत का दिल दहलाने वाला वीडियो भी वायरल हुआ था l जिसमें मृतक की पत्नी विलाप करते हुए दिखाई दे रही थी l नवनीत शर्मा मौत की खबर सुनते ही राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने परिवार को सांत्वना दी तथा शोक व्यक्त किया साथी मृतक को मुआवजा दिलाने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं l

मुर्गा दारू और पैसे के चुनाव में ईमानदार कहां से चुने जाएंगे


 मुजफ्फरनगर। प्रमुख समाजसेवी भारतीय जन मोर्चा अध्यक्ष डॉ शाह आलम का कहना है कि जब तक मुर्गा, दारू और पैसे से वोट खरीदी जाएंगी तब तक लोकतंत्र को बचा पाना संभव नहीं है। उनका कहना है कि यह दायित्व मतदाता है कि वह ईमानदार लोगों को विजयी बनाकर पदों पर भेजें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चल रहे शराब और पैसे की दौड़ के बीच डॉ शाह आलम ने कहा कि आज निचले स्तर तक लोकतंत्र में तमाम तरह की बुराइयां आ गई हैं। आम मतदाता को तरह-तरह के लालच देकर उनका वोट खरीदने में दबंग और गलत तरह के लोग लगे हुए हैं। लोकतंत्र के लिए यह बहुत खतरनाक बात है। उन्होंने कहा कि जब तक मतदाता समझेंगे नहीं और सही लोगों को वोट देकर चुनकर नहीं भेजेंगे तब तक लोकतंत्र सही ढंग से कार्य नहीं कर पाएगा। जो लोग आज चंद पैसे खर्च कर वोट खरीदेंगे उनसे कल ईमानदारी की अपेक्षा करना बेकार है।

सिखेडा के पास हादसे में बाइक सवार की मौत, हाईवे किया जाम


 मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड पर सिखेड़ा के पास आज सुबह एक बस की टक्कर से बाइक सवार की दुखद मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रास्ता जाम कर दिया। बाद में जाम खुलवाने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार आज सुबह एक रोडवेज बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने पर बाइक सवार सिखेडा निवासी साजिद दूर जाकर गिरा और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण वहां एकत्र हो गए और उन्होंने रास्ता जाम कर दिया। इसके चलते इस व्यस्त हाईवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जाम की सूचना पर पुलिस वहां पर मौके पर पहुंची और जैसे तैसे लोगों को समझा कर जाम खुलवाया। पुलिस के अनुसार मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है। मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन भी अधिकारियों ने दिया।

देश में कोरोना के नए आंकड़ों से दहशत का माहौल, जानिए क्या है नए आंकड़े

 


नई दिल्ली l देश में कोरोना के कहर ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। वर्ल्डोमीटर के मुताबिक रविवार रात तक 24 घंटों के दौरान मिले कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 1,03,764 पर पहुंच गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक यह एक दिन में मिले कुल संक्रमितों की सर्वाधिक संख्या है। इससे पहले 16 सितंबर, 2020 को एक दिन में 97,894 नए मामले मिले थे, जो महामारी की पहली लहर का सर्वोच्च आंकड़ा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दौरान 24 घंटों में देश में 513 कोरोना मरीजों की मौत हुई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 अप्रैल 2021

 

🌞 ~ *आज का


हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी 06 अप्रैल रात्रि 02:18 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा 06 अप्रैल रात्रि 02:05 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - शिव शाम 04:54 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:02 से सुबह 09:35 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:29* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:53* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पति-पत्नी के बीच बार-बार झगड़े होते हैं तो रोज सुबह शाम श्रीराम और सीता की तस्वीर या फोटो के सामने घी का दीपक जलाएं। परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें।


🌷 *कब्जनाशक प्रयोग* 🌷

👉🏻 *कब्ज अनेक रोगों का गढ है। कब्ज दूर करने के लिए निम्न उपाय करें।*

👉🏻 *रात को हरड़ पानी में भिगोकर रखें। सुबह थोड़ी सी हरड़ उसी पानी में रगड़ें और थोड़ा सा नमक मिलाकर पियें।*

👉🏻 *सूर्योदय से पहले खाली पेट रात का रखा हुआ पानी आवश्यकतानुसार पियें (गुनगुना हो तो उत्तम)।*

👉🏻 *मेथी के पत्तों की सब्जी खायें।*

👉🏻 *धनिया, पुदीना, काला नमक व काली मिर्च की चटनी भोजन के साथ लें।*

👉🏻 *श्वास बाहर निकालकर गुदाद्वार का संकोचन विस्तरण (अश्विनी मुद्रा) करने को थलबस्ती कहते हैं। यह प्रयोग रोज तीन-चार बार करने से भी कब्ज दूर होता है और वीर्यहानि, स्वप्नदोष एवं प्रदर रोग से रक्षा होती है। व्यक्तित्व विकसित होता है।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में शांति आने का अद्भुत चमत्कार* 🌷

🔥 *शुद्ध घी या तिल के तेल का दीपक जलाकर गहरा श्वास लेके रोकें फिर ‘ॐ तं नमामि हरिं परम् |’ मंत्र बोले | ऐसा १५ – २० मिनट नियत समय, नियत स्थान पर कुटुम्ब के सभी लोग करें | ३ – ४ दिन में अद्भुत चमत्कार होगा, घर में शांति होगी |*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समस्याओं से छुटकारा पाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पौराणिक कथाओं में सिंदूर का आध्यात्मिक महत्व माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भी इसे बहुत महत्वपूर्ण माना गया है। आइए जानते हैं कैसे इसका उपयोग करके आप अपने जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं..*

➡ *जिन लोगों को अक्सर एक्सीडेंट का सामना करना पड़ता है उन्हें मंगलवार को हनुमानजी के मंदिर में सिंदूर दान करना चाहिए । इस उपाय से एक्सीडेंट का भय खत्म हो जाएगा ।*

➡ *एक पान के पत्ते में थोड़ी फिटकरी और सिंदूर बांधकर बुधवार की सुबह या शाम को पीपल के पेड़ के नीचे किसी बड़े पत्थर से दबाकर आ जाएं ।पलटकर न देखें आपकी लोकप्रियता बढ़ने लगेगी ।*

➡ *यदि पैसों की कमी से परेशान रहते हैं तो एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल वस्त्र में बांधकर पूजा करें और माता लक्ष्मी से प्रार्थना करते हुए तिजोरी या सुरक्षित जगह पर रख दें ।*

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्यक्षेत्र में कुछ व्यवधान आने के योग बन रहे हैं, लेकिन यदि आप समझदारी से कार्य करेंगे, तो आपको सफलता प्राप्त होगी। आज यदि आपने किसी को धन उधार दिया है, तो उसके वापस आने की संभावना कम होगी। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता परीक्षा देते हुए कुछ असुविधा हो सकती है। यदि आप साझेदारी में व्यापार करने की सोच रहे हैं, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा। आज आपको धन के लेनदेन में भी सावधानी बरतनी होगी। शाम का समय वाहन चलाते समय सावधानी बरतें।

वृष 

यदि नौकरी करते हैं तो आज आपको अपने अधिकारी वर्ग से अच्छे संबंध रखने होंगे और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है। आज का दिन आपकी पारिवारिक संपत्ति में बढ़ोतरी का होगा और विरोधी प्रशस्त होंगे। आज आपके परिवार का खर्च अचानक से बढ़ सकता है, जो आपके लिए मानसिक तनाव पैदा कर सकता है, लेकिन आपको अपनी जेब का ध्यान रखकर ही खर्च करना होगा, नहीं तो आप भविष्य में आर्थिक संकट की चपेट आ सकते हैं। आज आपको राजनीतिक सहयोग मिलेगा और आपके अटके हुए सरकारी काम भी आज पूरे होंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। जीवन साथी के साथ अच्छा समय व्यतीत होगा और परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान भी बन सकता है। छोटे बच्चे बहुत खुश नजर आएंगे। आज आपको धन के मामले में ससुराल पक्ष से कुछ तनाव मिल सकता है, इसलिए सावधान रहें। मौसम मैं बदलाव के कारण अपनी सेहत के प्रति सचेत रहें, नहीं तो आपको शारीरिक कष्ट हो सकता है। व्यापार के लिए की गई यात्रा सफलता दायक रहेंगी और आपकी कुछ कोई नई डील फाइनल हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन लव मैरिज के जातकों के लिए उत्तम रहेगा। शुरूआत में कुछ अवरोध आएंगे, लेकिन अंत में सभी आपकी बातों से सहमत नजर आएंगे। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा और आर्थिक स्थिति भी मजबूत होने से व्यापार में वृद्धि के संकेत मिल रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपकी पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों के परीक्षा की दिशा में किए गये प्रयास सार्थक होगे। माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और डॉक्टर से चेकअप कराते रहें। यदि आप साझेदारी में कोई व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम नहीं है।

सिंह 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए गुरुजनों की मदद से भविष्य में रणनीति बनाने का ऑप्शन प्राप्त करायेगा। रोजगार की दिशा में किए गए प्रयासों में आज सफलता मिलेगी। कार्यक्षेत्र में आपके प्रोजेक्ट समय से पहले पूरा होने से आप के प्रभाव व प्रताप दोनों में वृद्धि होगी। मित्रों के साथ की गई यात्रा सुखद व लाभप्रद रहेगी। जीवनसाथी आज आपके लिए कोई उपहार ला सकते हैं। जरूरी कार्य को पूरा करने के लिए दूसरों का सहयोग लेने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आप अपने माता-पिता को छोटी दूरी की यात्रा पर भी ले जा सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चे भागदौड़ भरा रहेगा। आज आपको अपने परिवार की आवश्यकता के लिए कुछ धन व्यय करना पड़ेगा। आज आपको बाहर के खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपको पेट दर्द की शिकायत हो सकती है। जीवनसाथी आपकी रचनात्मक क्रियाओं से प्रभावित होंगे और जरूरी कार्यों में आपकी सलाह लेंगे, जिससे आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा। आज आप धार्मिक क्रियाकलापों में भी भाग लेंगे, जिसमें धन भी व्यय होगा, लेकिन उससे आपकी कीर्ति में वृद्धि होगी। संतान के भविष्य के प्रति जो चिंता थी, वह आज समाप्त होगी।

तुला 

आज आपके राजनीतिक दिशा में किए गए प्रयासों में सफलता प्राप्त होगी, अच्छा जन समर्थन मिलेगा शासन सत्ता का सहयोग भी मिलेगा और भविष्य में आपको उनसे अच्छा लाभ भी होगा। आज आपको आय और व्यय में संतुलन बना कर रखना होगा अन्यथा आपके धन कोष में कमी आ सकती है और भविष्य में आप की आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफल नतीजे प्राप्त होंगे। आज आपका सामाजिक क्षेत्र भी बढ़ा हुआ दिखेगा। यदि आपके परिवार में कोई कलह चल रही है, तो वह आज फिर से सर उठा सकती है और आपको परेशान कर सकती हैं।

वृश्चिक 

आज का दिन जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, उनके लिए उत्तम रहेगा। कार्य क्षेत्र में आप के नेतृत्व में किए जा रहे कार्यों में आपको सफलता मिलेगी और अधिकारियों और साथियों के बीच आप की छवि में भी सुधार आएगा। जीवन सुखमय होगा, लेकिन आपको फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखना होगा और आपको जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा, तभी वह आपके साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ेंगे। यदि आज आप कोई बड़ा निवेश करने की सोच रहे हैं, तो किसी विशेषज्ञ की सलाह लेकर ही करें, तभी सफलता प्राप्त होगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। छात्रों को विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिए समय अच्छा है, लेकिन नौकरी से जुड़े छात्रों को अपने कार्य में एकग्रता बनाए रखने के लिए और अपनी वाणी से अधिकारियों को प्रसन्न करना होगा। यदि कोई संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह किसी बड़े अधिकारी की मदद से समाप्त होगा। व्यापार में धन आगमन करने मे कुछ कठिनाई हो सकती है। मम्मी पक्ष से धन लाभ होने की आशंका बनी हुई है। आज शाम के समय आप अपनी माता जी के लिए कोई भी उपहार ला सकते हैं।

मकर 

आज के दिन आप अपने व्यापार में अच्छी इच्छाशक्ति और संकल्प के कारण अच्छे लाभ की प्राप्ति करेंगे और मित्रों के सहयोग से व्यवस्था की योजना को आज बल मिलेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह हर संभव कोशिश करेंगे आपको परेशान करने की, लेकिन आपको अपने काम पर ही ध्यान देना है, इधर उधर की बातों में ना पडे और सतर्क रहें। परिवार के व्यवस्था को बनाए रखने के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे। शाम के समय आप अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं।

कुंम्भ

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज व्यापार में लाभ की स्थितियां उत्पन्न होंगी और आपको नए नए अवसर प्राप्त होंगे, जो आपके व्यापार को चरम तक पहुंचेंगे और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी। जीवनसाथी का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन आनंदमय रहेगा। चिकित्सा से जुड़े जातको की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। संतान के स्वास्थ्य में कुछ कमी आ सकती है, इसलिए उनके बाहर के खानपन का पर ध्यान रखें।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि आपका कोई मामला कोर्ट कचहरी में चल रहा है, तो वह आप सफल होगा, उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में आ रही अड़चनें समाप्त होंगी, जिससे उनकी सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे, लेकिन अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे, नहीं तो आपको हानि हो सकती है। आज आपकी आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी। यदि किसी प्रकार का निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आज कोई वैचारिक मतभेद हो सकता है, लेकिन उसमें जीवन साथी आपके साथ खड़े नजर आएंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...