शनिवार, 3 अप्रैल 2021

चुनाव की तैयारी में जुटी महिला की अश्लील फोटो वायरल






पटना। पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग और बिहार सरकार जोरशोर के साथ तैयारी में जुटी हुई है. पंचायत चुनाव से पहले एक ऐसी घटना सामने आई है, जो काफी हैरान करने वाली है. दरअसल एक बदमाश युवक ने सोशल मीडिया पर एक महिला की अश्लील तस्वीर वायरल करा दी है, जो मुखिया का चुनाव लड़ने वाली है।मामला जमुई जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र की है, जहां हरला गांव से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के ऊपर आरोप है कि एक महिला की अश्लील तस्वीर उसने सोशल मीडिया पर वायरल की है। गिरफ्तार युवक की पहचान रंजीत साह के पुत्र प्रिंस साह के रूप में हुई है. लक्ष्मीपुर के थानेदार मृत्युंजय कुमार पंडित ने बताया कि पुलिस ने आरोपी प्रिंस साह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. प्रिंस साह के खिलाफ लक्ष्मीपुर थाना में आईटी एक्ट के तहत कांड संख्या 54/21 दर्ज की गई है।

[03/04, 12:16 am] Muzammil Hussain: *बिहार में मुखिया के लिए बुरी खबर: जल्द होगा चुनाव की तारीखों का एलान, लेकिन इसबार नहीं लड़ पाएंगे इलेक्शन*....

बिहार में मुखिया का चुनाव जल्द ही होने वाला है. मुखिया के साथ-साथ सरपंच, वार्ड सदस्य, पंच, पंचायत समिति सदस्य और जिला परिषद सदस्यों के भी चुनाव होने वाले है। पंचायत चुनाव से पहले सैकड़ों मुखिया और वार्ड सदस्यों को करारा झटका लगा है. बिहार सरकार ने कहा है कि जल्द ही पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान होने वाला है लेकिन इसबार कई मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य चुनाव नहीं लड़ सकते है।शुक्रवार को बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है. जल्द ही चुनाव की तारीखों के एलान भी हो जाएंगे लेकिन इसबार कई ऐसे मुखिया, सरपंच और वार्ड सदस्य हैं, जो चुनाव में खड़ा नहीं हो सकते. मंत्री ने कहा कि जिन लोगों ने 2016 का पंचायत चुनाव लड़ने के बाद खर्च का ब्योरा जमा नहीं किया है. वे लोग चुनाव नहीं लड़ पाएंगे. विभाग की ओर से पहले भी जनप्रतिनिधियों को सूचना दी गई थी. मंत्री सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग पंचायत चुनाव को लेकर बिहार सरकार से जो भी सहयोग मांगेगा, बिहार सरकार उसे मुहैया कराएगी।बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. लेकिन जिन्होंने वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव लड़ा था और चुनाव लडऩे के बाद उन्होंने खर्च का ब्यौरा जमा नहीं किया. ब्यौरा न देने वाले इस बार चुनाव नहीं लड़ सकते. बिहार सरकार के इस बड़े फैसले के बाद संभावित प्रत्‍याशियों और पंचायत प्रतिनिधियों में हड़कंप मचा हुआ है. उधर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2016 में निर्वाचन संबंधी आय-व्यय का ब्यौरा नहीं देने वाले जनप्रतिनिधियों के विरुद्ध राज्य निर्वाचन आयोग ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव योगेंद्र राम ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित कर वर्ष 2016 के पंचायत चुनाव के  वैसे उम्मीदवारों को चिह्नित कर उनकी सूची जारी करने का निर्देश दिया है, जिन्होंने अपने चुनाव खर्च का ब्यौरा नहीं दिया।गौरतलब हो कि बीते बुधवार को मुख्य सचिवालय में हुई कैबिनेट की बैठक में बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया कि पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना वायरस से कर्मी की मौत होने पर उसके परिजनों को 30 लाख रुपये दिए जायेंगे. मंत्रिमंडल के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार ने बताया कि आम चुनाव की तरह पंचायत चुनाव में प्रतिनियुक्त कर्मी की सामान्य मृत्यु पर 15 लाख का मुआवजा दिया जाएगा. जबकि उग्रवादी हिंसा में मौत पर यह राशि 30 लाख रुपए हो जाएगी. इसी तरह स्थायी अपंगता पर साढ़े सात लाख का मुआवजा स्वजन को दिया जाएगा. यदि चुनाव के दौरान कोविड-19 होने से मौत होती है तो 30 लाख का मुआवजा दिया जाएगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 03 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 03 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी 04 मार्च प्रातः 04:12 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - मूल 04 अप्रैल रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - वरीयान् रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:36 से सुबह 11:09 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:31* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भविष्य पुराण* 🌷

🙏🏻 *भविष्य पुराण में माना गया है कि हर इंसान को उसके शरीर, मन व बातों से किए गए पापों को भोगना पड़ता है। उसमें भी कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें महापाप माना गया है। आइए जानते हैं पांच ऐसे ही महापापों के बारे में जिन्हें करने वालों को नरक में सबसे ज्यादा यातनाएं झेलनी पड़ती है।*

 ➡ *ये हैं 5 सबसे बड़े पाप, इन्हें करने वालें को नर्क में मिलती है सबसे ज्यादा सजा*

1⃣ *अनीति का धन*

*किसी को ठग कर गलत काम कर या किसी के हिस्से की वस्तु को चुराकर धन एकत्रित करना और धन का दान न करने वाले को भी भविष्यपुराण में महापापी माना गया है।*

2⃣ *गुरु से धोखाधड़ी*

*गुरु मनुष्य को अच्छे-बुरे का ज्ञान देते है। गुरु को पिता के समान मानना चाहिए। गुरु के साथ कभी भी कंपट एवं धोखाधड़ी नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना सबसे बड़ा पाप माना गया है। ऐसे इंसान को उसके पापों की सजा मिलती है।*

3⃣ *पशुओं पर अत्याचार*

*पशुओं पर अत्याचार करना, ब्राह्मण की हत्या या उसका अपमान करना, नौकरों से बुरा व्यवहार करने वाले मनुष्य को भी कुंभीपाक नाम के नर्क की यातना सहनी पड़ती है। इसलिए भुलकर भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।*

4⃣ *शराब पीना*

*शराब में तीन प्रकार के पाप बताएँ गए है।स्त्री हो या पुरुष सभी को शराब व अन्य मादक पदार्थों से दुर रहना चाहिए।किसी भी तरह की शराब पीने से मनुष्य महापाप का भागी बन जाता है।*

5⃣ *चोरी करना*

*जो मनुष्य दुसरों की वस्तु हड़पने या चुराने की कोशिश करता है, वह पापी माना गया है। चोरी करने वाले इंसान या ऐसे काम में साथ देने वाले को नर्क में दुःख भोगने पड़ते है।इसलिए मनुष्य को कभी भी ये महापाप नहीं करना चाहिए।*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *सफलता पाने हेतु* 🌷

☺ *सुबह उठो तो उससे थोड़ी देर विश्रांति पाकर प्रार्थना करके बाद में अपना जिस नथुने से श्वास चलता है वही हाथ मुंह को उसी तरफ घुमाकर वही पैर धरती पे रखोगे तो आपको कार्यों में भी सफलता की मदद मिलेगी.... विघ्न बाधाएँ आराम से टलेंगे । लेकिन ईश्वर केवल विघ्न बाधा टालने के लिए नहीं है ! ईश्वर तो पाने के लिये है ! आप सम्राट से चपरासी का काम ज्यादा दिन मत लेना।*

🙏🏻 पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए सफलतादायक रहेगा। यदि आज आप किसी बैंक से लोन लेने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो उसमें आज आपको सफलता प्राप्त होगी। नौकरी कर रहे जातको को आज नौकरी में किसी अधिकारी व अपने बोस से सम्मान की प्राप्ति हो सकती है। पुराने मित्रों से आज मुलाकात होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। भाई बहनों से संबंध मजबूत होंगे। भाई के स्वास्थ्य की चिंता आज आपको सता सकती है। सायंकाल का समय आप किसी तीर्थ स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपके लिए काफी व्यस्तता भरा रहेगा। मानसिक और शारीरिक श्रम आपको थकान महसूस करा सकते हैं। ज्यादा भागदौड़ करनी होगी, लेकिन इसमें आपको सफलता प्राप्त हो सकती है। आप के निर्णय लेने की क्षमता से आज आपको लाभ मिल सकता है। आपके पास कुछ रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। किसी काम में आज निवेश करना पड़े, तो अवश्य करें। जिसके भविष्य में आपको उत्तम लाभ प्राप्त होंगे। आज सायंकाल के समय आप किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत कर सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। नौकरी में आज आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचाने की सोच सकते हैं, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धी से उनके कार्य को सफल नहीं होने देंगे। यदि आप किसी शारीरिक कष्ट से पीड़ित हैं, तो आज वह आपको कष्ट दे सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको धन लाभ होने की भरपूर उम्मीद है। यदि आप किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते है, तो उसके लिए आज आवेदन कर सकते हैं। संतान पक्ष से आज कोई विशेष समाचार सुनने को मिलेगा।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपने अपने व्यवसाय में बहुत लंबे समय से अब तक जो परिश्रम किया है, अब आपको उसके लाभ उठाने का समय आ गया है। संतान के प्रति आपका विश्वास आज और अधिक मजबूत होगा। ननिहाल पक्ष से भी आज आपको प्रेम व स्नेह मिलता दिख रहा है। अपनी माता जी के स्वास्थ्य का आज आप विशेष ध्यान रखें। आज आप अपनी शान-शौकत के लिए कुछ धन खर्च करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई में आ रही मुश्किलों के समाधान के लिए आज अपने गुरुजनों से बातचीत करनी पड़ेगी।

सिंह

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। ससुराल पक्ष से आज आपको नाराजगी के संकेत मिल सकते हैं, लेकिन आपको अपने गुस्से पर काबू रख कर मधुर वाणी का प्रयोग करना है, नहीं तो रिश्तो में दरार पड़ जाएगी। यदि आपको नेत्रों से संबंधित कोई कष्ट चल रहा है, तो उसमें आज सुधार होगा। व्यवसाय में गति के लिए आज आप कोई नई रणनीति बनाएंगे एवं अपने पिताजी से सलाह लेंगे। संतान के विवाह से संबंधित आज कोई अहम फैसला आप ले सकते हैं। प्रेम जीवन आनंदमय रहेगा। सायंकाल के समय आप जीवनसाथी को कहीं बाहर घुमाने लेकर जा सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने माता-पिता से सुख व सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन जीवन साथी को शारीरिक कष्ट हो सकता है और आपकी परेशानी भी बढ़ सकती हैं। व्यापार कर रहे लोगों को आज कुछ नए आर्डर प्राप्त होंगे। आज आपके अंदर निर्भीकता का भाव रहेगा और आप कठिन से कठिन कार्य को भी आसानी से पूरा कर लेंगे। परिवार में यदि कोई विवाद चल रहा है, तो फिर से सिर उठा सकता है, लेकिन परेशान ना हो। माता पिता की सलाह से वह शाम तक समाप्त हो जाएगा।

तुला

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आपके अधिकारों व संपत्ति में आज वृद्धि होगी, जिसे देखकर आपकी संतान व आपके जीवन साथी दोनों प्रसन्न रहेंगे। मित्र की सहायता भी कर सकते हैं। यदि आज किसी नए कार्य में इन्वेस्टमेंट करना पड़े, तो अवश्य करें क्योंकि वह शुभ रहेगा। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। आज परिवार में किसी नन्हे मेहमान का आगमन हो सकता है। रोजगार से जुड़े जातकों को आज रोजगार के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे। शाम के समय दोस्तों में रिश्तेदारों से बात करके मन में प्रसन्नता रहेगी।

वृश्चिक 

आज के दिन आप किसी वजह से कुछ परेशान नजर आएंगे, जिससे आपके मन में अशांति का भाव रहेगा, लेकिन फिर भी व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयास सफलता दायक रहेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आपका कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आज आपको सफलता मिलती दिख रही है। जीवन साथी के स्वास्थ्य में आज कुछ कमी आ सकती है, जिसमे भागदौड़ अधिक रहेगी और धन भी व्यय होगा, लेकिन संतान से संबंधित कोई शुभ सूचना आज आपको प्राप्त हो सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके स्वास्थ्य में कुछ खराबी लेकर आ सकता है। आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा क्योंकि आज आपको पेट दर्द, गैस रोग हो सकते हैं, इसलिए सावधान रहें और खान-पान पर संयम बरतें। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के बुजुर्ग व्यक्तियों की सलाह से कार्य होगा। आज धार्मिक अनुष्ठानो मे रुचि रखकर पूर्ण सहयोग करेंगे और धार्मिक कार्यों में भी आपका मन लगेगा। सायं काल के समय यदि पड़ोसी से कोई वाद विवाद होता है, तो उसे बढ़ने ना दें, नहीं तो कानूनी हो सकता है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज एक तरफ तो आपको कुछ उपहार प्राप्त हो सकते हैं, लेकिन दूसरी तरफ आपके कुछ अनावश्यक खर्चे भी सामने आएंगे, जो आपको न चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे। मामा पक्ष से आज मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। जीवन साथी का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। आज आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए आप समय निकालने में कामयाब रहेंगे। यदि किसी नए व्यवसाय में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो अवश्य करें क्योंकि इसका भविष्य में आपको उत्तम लाभ प्राप्त होगा।

कुंभ

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। बुद्धि व विवेक से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता प्राप्त होगी, जिसे देख कर आप के कुछ नए शत्रु भी उत्पन्न होंगे, लेकिन परेशान ना होवें। वे आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। आय सीमित होगी, इसलिए आवश्यकता अनुसार ही व्यय करें, नहीं तो आर्थिक स्थिति पर संकट आ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा मैं उत्तम सफलता प्राप्त होगी। व्यापार के लिए आज कुछ यात्रा भी करनी पड़ सकती हैं। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा।

मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। पुत्र व पुत्र से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज हल होगा। आज शाम का समय आप अपने मित्रो के साथ हास्य परिहास में व्यतीत करेंगे। आज के दिन आपको सामाजिक सम्मान मिलता दिख रहा है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और आप का मनोबल बढ़ेगा। खुशमिजाज व्यक्तित्व है, अन्य व्यक्ति आपसे मित्रता रखने की चेष्टा करेंगे। व्यवसाय में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा, लेकिन परेशान ना हो। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक 3 आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6,7, 9, 



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052  

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला , सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी।

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

गरीबों को योगी सरकार का एक और बड़ा तोहफा


 लखनऊ । योगी सरकार ने गरीबों को एक और बड़ा तोहफा दिया है। उत्तर प्रदेश सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरी में 10 फीसदी आरक्षण  देने जा रही है. इस संबंध में विशेष सचिव कार्मिक संजय कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को पत्र लिखा है. उन्होंने आयोग से इस बारे में स्थित साफ करने के लिए कहा है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में एक फरवरी या इसके बाद सरकारी नौकरी के लिए जारी हुए विज्ञापनों की भर्ती प्रक्रिया में इस आर्थिक आरक्षण का लाभ मिलेगा.

आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार के लोक सेवा पदों की सभी श्रेणियों पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सीधी भर्ती में 10 फीसदी आरक्षण का लाभ दिया जाएगा. ध्यान रहे कि आरक्षण का लाभ सिर्फ एक फरवरी 2019 या इसके बाद जारी रिक्तियों की भर्ती प्रक्रिया में मिलेगा. 1 फरवरी के पहले से चल रही चयन प्रक्रियों में इसका लाभ नहीं मिलेगा.

अब शामली के ढाबे पर थूक कर रोटी बनाने का मामला, दो गिरफ्तार

 


शामली। शहर के फव्वारा चौक स्थित एक होटल पर रोटी बनाने वाले कर्मचारी का उन पर थूकने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मच गया। भाजपा नेताओं द्वारा इस मामले में कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिये जाने के बाद पुलिस ने होटल के दो कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है।

शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के फव्वारा चौक स्थित एक होटल पर रोटी बनाते व्यक्ति का वीडियो वायरल हो गया है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि तंदूर में रोटी लगाने से पहले वह उस पर थूक रहा है। वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो हिन्दू संगठनों के लोगों में भी रोष फैल गया और उन्होंने शहर कोतवाली पहुंचकर उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। घटना के संबंध में भाजपा नेता विवेक प्रेमी निवासी रामशाला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर होटल को बंद कराने तथा उक्त व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ऐसे लोग कोरोना फैलाने के लिए जिहाद कर रहे हैं, जिससे राष्ट्र खतरे में है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

नाटे मियां को मिल गई दुल्हन


शामली । जिले की कैराना कोतवाली में शादी की गुहार लगाकर चर्चाओं में 26 वर्षीय अजीम मंसूरी की दुआ कुबूल हो गई है। उनकी सगाई की रस्म हो गई। शादी रमजान बाद होगी। 

 अजीम मंसूरी की दुआ कुबूल होते ही उनके परिवार में जश्न का माहौल है। जी हां, अंजीम मंसूरी को उनकी बराबर कद की जोड़ीदार मिल गई है। यह  लड़की हापुड़ जिले की रहने वाली है। तो वहींअब अजीम के परिजनों ने उसकी सगाई भी पक्की कर दी है। बताया जा रहा है कि अगले साल यानी 2022 तक उसकी शादी कर देंगे। सगाई पक्की होने के बाद अजीम खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं।अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है और कुरान शरीफ की पढ़ाई पूरी कर चुकी है। वही अजीम मंसूरी के कद वाली लडकी के परिजनों की ओर से शादी का प्रस्ताव आने के बाद बुधवार को अजीम मंसूरी के पिता व उनकी मां हापुड पहुंचे और अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन को देखा तथा उसकी सगाई पक्की कर दी। अजीम मंसूरी का चाचा निसार मंसूरी ने बताया कि फिलहाल अजीम मंसूरी की सगाई पक्की हो गई है। करीब 1 साल बाद अजीम मंसूरी की शादी कर दी जाएगी। 

उधर अजीम मंसूरी की सगाई की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी के चाहने वाले उनको बधाई दे रहे हैं। अजीम मंसूरी ने कहा कि वह अब बहुत खुश है। शादी होने के बाद वह अपनी दुल्हन को लेकर मक्का मदीना में हज करने के लिए जाएगा।

जिला जेल को दिए पंद्रह पंखे

मुजफ्फरनगर।जिला कारागार मुजफ्फरनगर में समाज सेवी एवं लेखक नादिर राणा द्वारा बंदियों के कल्याण एवं उत्थान हेतु एवं गर्मी से बचाव के उद्देश्य से 15 पंखे दान किये गए।इस इस अवसर पर जेल अधीक्षक अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि इस प्रकार की पुनीत सहायता से बंदियों का कल्याण होता हैं तथा उन्हें राहत मिलती हैं।उल्लेखनीय हैं कि गत वर्ष भी समाज सेवी नादिर राणा द्वारा 20 पंखे जिला कारागार को दान किये गये थे और वह ऐसे सहयोगी कार्य समय समय पर करते रहते हैं।इस अवसर पर जेलर कमलेश सिंह,डिप्टी जेलर सुरेंद्र मोहन सिंह,डिप्टी जेलर मेघा राजपूत आदि उपस्थित रहें।

राकेश टिकैत पर हमले को लेकर रोष जताया


 सिसौली। राजस्थान के जनपद अलवर  के ततारपुर चौराहे, बानसूर रोड़ पर भाजपा के गुंडों द्वारा जानलेवा पर हमले की जानकारी सोशल मीडिया द्वारा होने पर सिसौली व आसपास के क्षेत्र के लोगों में आक्रोश फैल गया। लोग इकट्ठे होकर आपस में चर्चा कर रहे थे कि  सत्ताधारी दल का  नैतिक पतन किस स्तर तक हो चुका है। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया चौधरी नरेश टिकैत के निवास पर किसानों का ताता लगा रहा। चौधरी नरेश टिकैत ने किसानों को समझाया कि इस मामले में आगे का निर्णय होगा वह संयुक्त किसान मोर्चा ही लेगा। हमें शांति और सद्भाव के साथ कार्य करना है।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कुछ लोग विक्षिप्तो की भांति इस तरह के घिनोने कार्य कर रहे हैं,जो निन्दनीय है।

वरिष्ठ समाज सेवी कमल मित्तल ने आज अलवर में हुए हमला को भाजपा की घटिया मानसिकता का षड्यंत्र बताया।   हमलावर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सक्रिय कार्यकर्ता हैं और स्थानीय सांसद बालक नाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया  के बेहद करीबी हैं ।

इस अवसर पर भाकियू नेता राकेश टिकैत के संदेश को महत्व देते हुए निर्णय लिया गया कि उक्त मामले में संयुक्त  किसान मोर्चा ही आगे की रणनीति तय करेगा । चौधरी राकेश टिकैत ने कहा है कि यह षड्यंत्र स्थलभौर हरियाणा में रचा गया है। किसी भी मोर्चे पर घटना के विरोध में कोई एक्शन नहीं लेना है। संयुक्त मोर्चा की बैठक में इस पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की जाएगी, हम इस संघी षड्यंत्र से डरने वाले नहीं है और हमारे कार्यक्रम बादस्तूर जारी रहेंगे। भारतीय जनता पार्टी को भी हम कहना चाहते हैं कि अगर संयुक्त मोर्चा के नेताओं के साथ सड़कों पर इस तरह की घटनाएं की गई तो भाजपा के सांसद विधायक भी सड़क पर नहीं चल पाएंगे।भाकियू नेता बिट्टू अक्खी , मांगेराम , अनिल कुमार , ओमसिंह , सनी  , अंकुर , विकास कुमार , विपिन कश्यप , अंकित कश्यप, उपेंद्र बालियान आदि ने आपात बैठक कर गाजीपुर बॉर्डर जाने का निर्णय लिया।

किसानों ने दिल्ली मेरठ एक्स्प्रेस वे किया जाम, राकेश टिकैत ने कहा : भाजपाइयों को सडकों पर नहीं निकलने देंगे

 


गाजियाबाद। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के काफिले में शुक्रवार शाम करीब चार बजे राजस्थान के अलवर जनपद स्थित ततारपुर चौराहे पर हमले के विरोध में किसानों ने दिल्ली मेरठ मार्ग जाम कर दिया । राकेश टिकैत की शुक्रवार को अलवर में दो पंचायतें थीं। पहली पंचायत हरसौली में करने के बाद राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ बांसूर में दूसरी पंचायत में शामिल होने जा रहे थे। बांसूर से करीब 20 किमी पहले ततारपुर चौराहे पर पहले से जमा कुछ लोगों एसयूवी कारों में सवार होकर आए हमलावरों की मदद से राकेश टिकैत के काफिले पर पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हालांकि समर्थकों और सुरक्षा कर्मियों की तत्परता के चलते हमलावर राकेश टिकैत को चोट नहीं पहुंचा पाए, लेकिन एक भाकियू कार्यकर्ता अरविंद चोटिल हो गया। टिकैत काफिले में शामिल गाडियों के शीशे टूट गए। हमले के बाद राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील की गाडी में सवार होकर बांसूर में पंचायत को संबोधित करने पहुंचे। इस बीच भारतीय किसान यूनियन के स्थानीय कार्यकर्ताओं ने हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई और हमलावरों की एसयूवी कार पुलिस के हवाले कर दी। हमलावर जिस एसयूवी कार को मौके पर छोड़कर भागे हैं वह मत्सय विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष कुलदीप यादव की बताई गई है। काले रंग की इस कार पर स्टीकर भी लगे हुए हैं। कुलदीप राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का करीबी बताया जा रहा है। स्थानीय एसपी और एसडीएम हमले की सूचना पाकर तत्काल मौके पर पहुंच गए और हमलावरों की कार को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस-प्रशासन की तत्परता देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ततारपुर चौराहे लगाया गया जाम खोल दिया।

हमले के बाद चौधरी राकेश टिकैत ने किसानों और मजदूरों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए भाजपा के गुंडों द्वारा किए गए हमले की कड़ी भर्त्सना की है। उन्होंने कहा कि भाजपा के गुंडे यदि किसान पर हमला करेंगे तो भाजपा के विधायक और सांसद भी सड़कों पर नहीं ‌निकलने दिए जाएंगे। दूसरी ओर संयुक्त किसान मोर्चा ने भी मामले में बयान जारी करते हुए कहा कि चौधरी राकेश टिकैत पर किया गया हमला घोर निंदनीय है। इस मसले में आगे का कोई निर्णय संयुक्त मोर्चा जल्द ही बैठक करके लेगा।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमले की खबर जैसे गाजीपुर बार्डर पर आंदोलनरत किसानों को मिली, उन्होंने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे की दिल्ली से आने वाली लेन को जाम कर दिया। शाम को दिल्ली से आने वाले वाहनों को काफी देर तक जाम में फंसे रहना पड़ा। भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र मलिक ने बताया कि राकेश टिकैत के निर्देश पर किसानों ने दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का जाम खोल दिया। करीब एक घंटे दिल्ली से आने वाले वाहनों के पहिए जाम रहे।सिंघु बॉर्डर पर कुंडली मानेसर पेरिफेरल को भी जाम किया है जो अभी तक जारी है।घटना के विरोध में जेवर,भोजपुर में जाम किया गया। जाम को राकेश टिकैत की अपील पर खोल दिया है।

-----

सिटी मजिस्ट्रेट ने ली सफाईकर्मियों की बैठक

मुजफ्फरनगर । आज सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह द्वारा नगर में सफाई व्यवस्था में अनियमितता मिलने पर जिला पंचायत सभागार में नगर पालिका सफाई कर्मचारियों व नगर पालिका के अधिकारियों की एक बैठक ली, जिसमें सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने नगरपालिका सफाई कर्मियों के मुख्य अधिकारियों को बुलाकर जमकर हड़काया और कहा कि नगर के अंदर कहीं भी अगर अब सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं पाई गई और समय पर कोई भी नगर पालिका सफाई कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि नगर पालिका सफाई कर्मचारी अपने व्यवहार में सुधार कर लें और नगर को कूड़ा करकट से साफ़ सुथरा रखें। नगरपालिका सफाई कर्मचारियों की नगर से शिकायतें मिल रही है, अब यह किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर किसी भी कर्मचारी की अब शिकायत मिली तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने नगरपालिका के सभी अधिकारियों को कहा कि सभी अपने सफाई कर्मियों को कोविड के टीके लगवाए और उन्हें कोरोनावायरस से बचाये। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, ईओ हेमराज सिंह, नगर पालिका सफाई कर्मचारी व नगर पालिका के अधिकारी मौजूद रहे ।

रालोद के जिला पंचायत प्रत्याशी घोषित

 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ्फरनगर के रालोद समर्थित जिला पंचायत प्रत्याशी की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। 


राकेश टिकैत के काफिले पर हमला, भाजपा को बताया जिम्मेदार


 अलवर। शुक्रवार को राजस्थान के अलवर में भाकियू नेता राकेश टिकैत के काफिले पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला बोल दिया। हमले में टिकैत की गाड़ी के शीशे टूट गए। हालांकि इस हमले में किसी जान का नुकसान नहीं हुआ। वहीं पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चार लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राकेश टिकैत के काफिले पर अलवर में उस वक्त हमला हुआ जब वो एक सभा को संबोधित कर आगे बढ़ रहे थे, इसी बीच ततारपुर चौराहे पर उनका काफिला पहुंचा ही था कि भीड़ ने टिकैत के काफिले पर पथराव शुरू किया। पथराव में टिकैत की कार के शीशे टूट गए। अपने हुए ऊपर हमले पर टिकैत ने कहा कि भाजपा के गुंडों ने हमला कराया है।

टिकैत पर हुये इस हमले को लेकर किसान आंदोलन के मंच से बीजेपी को जिम्मेदार ठराया गया है। किसान नेताओं ने इस हमले पर प्रतिक्रिया देते हुये बानसूर की किसान सभा के मंच से कहा कि हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। बीजेपी पर इस हमले के आरोप लगाते हुये कहा गया कि राजस्थान में भी बीजेपी की हालत हरियाणा और पंजाब जैसी की जायेगी। राजस्थान के किसान ने बीजेपी को पहले भी धूल चटाई और इस तरह की हिमाकत की तो घर से बाहर निकालकर जूते मारने का काम करेंगे।

देश में कोरोना पर काबू पाने कैबिनेट सचिव की बैठक, क्या हुआ निर्णय ?



नई दिल्ली

 देशभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 'गंभीर चिंता' वाले राज्यों की श्रेणी में रखा है। पिछले कुछ दिनों में इन सभी राज्यों में कोरोना वायरस के नए केसों में तेजी से उछाल देखने को मिला है और मौतें भी हुई हैं। 

केंद्र सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पिछले 14 दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में 90 फीसदी (31 मार्च तक) और मौत के आंकड़ों में 90.5% का योगदान रहा है। खासकर महाराष्ट्र के हालात को लेकर सरकार ने चिंता जताई है। केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों और रोजाना होने वाली मौतों पर काबू पाने के लिए तत्काल उपाय करने की सलाह दी है।

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए शुक्रवार को कैबिनेट सचि राजीव गौबा ने 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों, पुलिस महानिदेशक और स्वास्थ्य सचिवों के साथ एक हाई लेबल बैठक की। इस बैठक में कोरोना वायरस केसों पर लगाम लगाने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा हुई और राज्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए। इस बैठक में राज्यों से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए सभी संसाधनों के इस्तेमाल की बात भी कही गई है।

ऐसे चल रहा था वाझे का वसूली अड्डा


मुंबई। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) की जांच में खुलासा हुआ है कि वाझे कथित वसूली रैकेट को नरीमन पॉइंट स्थित एक फाइव स्टार होटल से चला रहा था। यहां उसके लिए एक बिजनेसमैन ने 12 लाख में एक रूम 100 दिनों के लिए बुक किया था। 

एक रिपोर्ट के मुताबिक वाझे ने होटल में कमरा फेक आईडी पर लिया था। जांच एजेंसी एंटीलिया बम केस और मनसुख हिरेन की हत्या केस में वाझे की भूमिका की जांच कर रही है। सस्पेंड किए जा चुके वाझे के अलावा एजंसी ने कई और पुलिसकर्मियों से पूछताछ की है। एनआईए अधिकारियों ने बताया कि इनमें से कुछ और लोगों को गिरफ्तार किया जा सकता है। 

जांच में पता चला है कि वाझे इस होटल के रूम नंबर 1964 से अपने काले कामों को अंजाम दे रहा था। उसने सुशांत सदाशिव खाममकार नाम वाले आधार कार्ड के जरिए यहां चेक इन किया था। एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ''एक कारोबारी ने होटल में यह कमरा 100 दिनों के लिए 12 लाख में बुक किया था। वाझे किसी विवाद में इस कारोबारी की मदद कर रहा था।'' अधिकारी ने यह भी बताया कि बुकिंग एक ट्रेवल एजेंट के जरिए कराई गई ती। क्राइम बॉन्च में ड्यूटी के दौरान वाझे यहां फरवरी में रहता था।

चोरी की पांच बाइकों समेत दो शातिर गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने अन्तर्राजीय वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार कर चोरी की 05 मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। 

थाना भोपा पुलिस द्वारा 02 वाहन चोर अभियुक्तों को ग्राम महमूदपुर माजरा की नगर पटरी से दौराने पुलिस कार्यवाही गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण विभिन्न राज्यों (हरियाणा, दिल्ली, झारखंड आदि) से वाहन चोरी करते थे तथा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर /पैसों के बदले मोटरसाइकिल को गिरवी रख फ़र्ज़ी तरीके से वाहनों को बेच देते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम सागर पुत्र बालकिशन निवासी गोमतीपुर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली व निशू कुमार पुत्र सतीश निवासी देवीपुरा थाना थाना भवन जनपद शामली हैं। 

उनके पास 02 तमंचे मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, कुल 05 मोटरसाईकिल – चोरी की हुई, रायल एनफिल्ड बुलेट- फर्जी नम्बर प्लेट लगी, सुपर स्पलैण्डर- फर्जी नम्बर प्लेट लगी, स्पलैण्डर प्लस- फर्जी नम्बर प्लेट लगी, 125- फर्जी नम्बर प्लेट लगी टीवीएस स्टार सिटी- फर्जी नम्बर प्लेट लगी बरामद की गई।

पूरे जिले में कोरोना का कहर, 43 कोरोना के मरीज़


  •  मुजफ्फरनगर l कोरोना ने बरपाया कहर, जिले में आज 43 कोरोना पॉजिटिव पाए गए
  • आज जनपद में 43 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 23 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 187 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में भरतिया कॉलोनी से एक, मीकाविहार से एक, त्रिरुपति होमस से एक, इंदिरा कॉलोनी दो, आंनदपुरी से एक, कृष्णापुरी से दो, आनंद भवन से एक, नॉर्थ सिविल लाइन से एक, रामपुरी से तीन, जनकपुरी से एक, गांधी कॉलोनी से एक, कंबलवाला बाग से एक, उत्तरी सिविल लाइन से एक, नई मंडी से दो, पटेल नगर से एक, लक्ष्मण विहार से दो, गांधी नगर से एक, अंकित विहार से दो, मेघाखेड़ी से एक, पीपलशाह से एक, शाति नगर से एक, वसुंधरा से एक, कूकड़ा से एक, तुगरी से एक, सुरेंद्र नगर से एक, तुंगर से एक, लालबाग से एक, वहलना से दो, खतौली से तीन, जानसठ से एक, बघरा से एक, चरथावल से दो कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कोरोना को लेकर सख्त हुए सीएम योगी, सात जिलों के जारी हुआ अलर्ट

 



लखनऊ

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अनलाक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने लखनऊ समेत सात जिलों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इन जिलों में यह अलर्ट की तरह है, यहां ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित रखने तथा इस महामारी के उपचार के लिए प्रदेश में पयार्प्त मात्रा में सभी प्रकार के संसाधन उपलब्ध हैं। उन्होंने अब तक कोरोना के खिलाफ किए  गए काम के अनुभव और संसाधनों के बेहतर समन्वय से कोविड-19 के खिलाफ जंग को प्रभावी ढंग से जारी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कोरोना संक्रमण के मद्देनजर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के सभी परिषदीय एवं निजी विद्यालयों को 11 अप्रैल तक बन्द रखने के निर्देश दिए हैं। इस अवधि में इन विद्यालयों में शैक्षणिक कार्य बन्द रहेगा, जबकि शिक्षक प्रशासनिक कार्यों के लिए स्कूल आते रहेंगे।  मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी इस्तेमाल किया जाए। कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए मास्क का अनिवार्य उपयोग, सेनिटाइजेशन तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाए। सार्वजनिक स्थलों पर यदि लोग मास्क न लगाएं, तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।

उन्होने लखनऊ, कानपुर नगर, मेरठ, वाराणसी, प्रयागराज, गाजियाबाद और आगरा में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि इन जिलों में एल-2, एल-3 बेडों की संख्या बढ़ाई जाए। उन्होने पूरे राज्य में कोविड अस्पतालों की बहाली की स्थिति की रिपोर्ट आज शाम तक उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि कोविड-19 के मद्देनजर एल-2 तथा एल-3 कोविड अस्पतालों की संख्या बढ़ाई जाए। टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेन्ट की प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

दस अप्रैल की लोक अदालत कोरोना के चलते स्थगित

 मुज़फ्फरनगर। कोरोना के कारण आगामी 10 अप्रैल को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत  स्थगित करदी गई है। अब यह लोक अदालत आगामी 8 मई को आयोजित होगी। यह निर्णय कोविड19 वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए लिया गया है। 

पंचायत चुनाव आरक्षण पर याचिका खारिज


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर दाखिल याचिका हाईकोर्ट ने खारिज कर दी है। 

पंचायत चुनाव की अधिसूचना राज्य चुनाव आयोग ने जारी कर दी है। संविधान के अनुच्छेद 243ओ के अनुसार चुनाव प्रक्रिया शुरू होने के बाद कोर्ट को चुनाव मे हस्तक्षेप करने का अधिकार नहीं है। इसलिए कोर्ट ने पुनर्विचार याचिका खारिज दी।

शहर के करीब चुनावी हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी, 6 गिरफ्तार



 मुजफ्फरनगर । पंचायत चुनाव के बीच थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा अवैध शस्त्र फैक्ट्री को जब्त करते हुए ग्राम रथेडी से मेघाखेडी के पास ईख के खेत से 06 अभियुक्तों को अवैध शस्त्र बनाते समय गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण चुनाव के दौरान अवैध तमंचे व शस्त्र तैयार करके अलग अलग ग्राम व अन्य जनपदो में सप्लाई करते थे।

गिरफ्तार अभियुक्तगण सुधीर बालियान उर्फ मकोडा  पुत्र जल सिह निवासी किनौनी थाना शाहपुर  निशांत शर्मा पुत्र अजय शर्मा निवासी किनौनी थाना शाहपुर, सुनील उर्फ बच्ची पुत्र राजेश कुमार निवासी बरवाला थाना शाहपुर, जावेद पुत्र शहीद अहमद निवासी  मौहल्ला लद्दा वाला थाना कोतवाली नगर,  सागर बालियान उर्फ भूरा पुत्र सोहनवीर सिह निवासी किनौनी थाना शांहपुर जिला और विशाल राजपूत पुत्र अशोक कुमार निवासी  छज्जू पट्टी रणखंडी थाना देवबन्द जिला सहारनपुर हैं। 

उसके कब्जे से 17 बने अवैध शस्त्र-तमंचे, रिवाल्वर व रायफल (विभिन्न बोर के), 10 अधबने तमंचे, 36 नाल (विभिन्न बोर की), 60 खोखा कारतूस (विभिन्न बोर के), 05 जिन्दा कारतूस, 50 ट्रेगर हैमर, अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण- 16 आरी के पत्ते , 47 बिट छोटी बडी, 06 पेचकस, 36 पैकेट वेल्डिंग रॉड, 03 प्लास, 35  इलैक्ट्रानिक ग्राइन्डर बफर व ब्लेड, 10 फर्मा कागज के व 10 स्कैच पैन, 15 गुल्ले लोहा, 54 रिपिट छोटी बडी, 01 वैल्डिंग मशीन, 02 ड्रिल मशीन, 16 रैती, 02 ग्राईन्डर इलैक्ट्रानिक, नाल साफ करने का पाउडर व अन्य उपकरण बरामद किए गए।

कृषि कानूनों पर विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर सुनवाई जल्द


 मुजफ्फरनगर । सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन कृषि कानूनों पर बनाई गई विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट पर सुनवाई जल्द होगी। चेयरमैन पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन अशोक बालियान ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि केंद्र के नए कृषि कानूनों पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित 3 सदस्यीय समिति ने दिनांक 19 मार्च 2021 को एक सीलबंद लिफाफे में कोर्ट को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। हमारी संस्था पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने समिति को अपने सुझाव भेजे थे।  सुप्रीम कोर्ट ने समिति के गठन के समय कहा था कि जो इस समस्या का समाधान चाहते हैं, वे समिति के सामने जाएंगे। कोर्ट ने यह भी कहा था कि इस मामले में समिति का गठन न्यायिक प्रक्रिया का एक हिस्सा है। दिल्ली बॉर्डर  पर आंदोलनरत 40 किसान संगठनों के समूह संयुक्त किसान मोर्चा ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा तीन कृषि कानूनों पर बनाई गई विशेषज्ञ समिति को खारिज कर दिया था ।  सुप्रीम कोर्ट ने 12 जनवरी को इस समिति का गठन किया था, जिसमें कृषि विशेषज्ञ अशोक गुलाटी, डॉ. प्रमोद कुमार जोशी और अनिल धनवत शामिल हैं इस समिति ने रिपोर्ट को लेकर कृषि मामलों के एक्सपर्ट्स की राय भी ली है।  

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में किसानों का आंदोलन कई महीने बीत जाने के बाद भी लगातार जारी है, तीन कृषि कानूनों जिनमे एक “उत्पाद व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम- 2020”, दूसरा “मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम- 2020” और तीसरा “आवश्यक वस्तु (संशोधन) अधिनियम- 2020” के खिलाफ किसान दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं, कृषि कानूनों पर कई दौर की बातचीत के बाद भी कोई समाधान नहीं निकला है। 

   किसान संगठनों का कहना है कि जब तक इन कानूनों को सरकार वापस नहीं लेगी, तब तक वह दिल्ली की सीमाओं पर डटे रहेंगे और आंदोलन को खत्म नहीं करेंगे। इसके अलावा किसानों की मांग है कि एमएसपी को कानूनी दर्जा देने के लिए एक कानून अलग से लाया जाना चाहिए। किसान संगठन इन तीनों कानूनों के कौन से सेक्शन किसान के विरुद्ध है ये नही बताते, वे केवल इसको काला कानून बताते है। सुप्रीम कोर्ट में अब 5 अप्रैल 2021 को इस मामले की सुनवाई होनी है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन को उम्मीद है कि समिति की रिपोर्ट के बाद केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के बीच गतिरोध टूटेगा और किसी एक बिंदु पर सहमति बन सकेगी।

भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवारों की सूची जारी

 सहारनपुर l











भारतीय जनता पार्टी ने अपने जिला पंचायत के प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है

लगेगा लॉकडाउन, शाम 8:30 बजे बड़ा ऐलान

 


मुम्बई

देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा स्थिति खराब महाराष्ट्र की है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आज समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश के लोगों को संबोधित करेंगे। सीएम के संबोधन से पहले इस बात की कयासबाजी तेज हो गई है कि वह राज्य में पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर सकते हैं। 

मुंबई के मेयर किशोरी पेडनेकर ने सीएम ठाकरे के इस संबोधन की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि संबोधन के दौरान वह सख्ती की घोषणा कर सकते हैं।

आपको बता दें कि देश में कोरोना की नई लहर से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र के पुणे में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। शनिवार 3 अप्रैल से यह फैसला लागू होगा और अगले शुक्रवार को इसकी समीक्षा की जाएगी। शाम को 6 बजे से सुबह 6 बजे तक के लिए यह नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। देश के कई शहरों में लगे नाइट कर्फ्यू के मुकाबले यह सबसे लंबा कर्फ्यू होगा।

पुणे के डिविजनल कमिश्र सौरभ राव ने यह जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अगले 7 दिनों तक बार, होटल, रेस्तरा भी बंद रहेंगे। इसके अलावा शादी एवं अंतिम संस्कार के अलावा किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी। शादियों में 50 से ज्यादा और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान सभी धार्मिक स्थल भी पूरी तरह से बंद रहेंगे।

रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी भी हुईं आइसोलेट

 



नई दिल्ली

रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया कि वह कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। जिसके बाद प्रियंका गांधी ने भई खुद को आईसोलेट कर लिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। लेकिन डॉक्टरों के कहने पर उन्होंने खुद को आईसोलेट कर लिया है। इसी वजह से उनकी सभी चुनाव रैलियां भी रद्द कर दी गई है।

सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद

 


लखनऊ । कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि उत्तर प्रदेश में 11 अप्रैल तक बंद रहेंगे पहली से 8वीं क्लास तक के सभी स्कूल।

देश में कोरोना से त्राही-त्राही,मिले , 81,466नए केस, 469 मौतों से थर्राया देश



नई दिल्ली

देश में कोरोना का रूप विकराल होता नजर आ रहा हैए लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को जारी किए गए आंकड़ों के बाद कोरोना छह महीने के टॉप पर चल रहा है। भारत में पहले जैसी स्थिति बनती दिखाई दे रही है। पिछले 24 घंटों में देशबर में 81 हजार 466 मामले सामने आए हैं। वहीं दूसरी ओर 469 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 63 हजार 3 सौ 96 पहुंच गया है। पूरे देश में कोरोना त्राही.त्राही मचा रखी है।


एक तरफ जहां देश में टीकाकरण के तीसरा चरण शुरू हुआ है और इसकी गति बढ़ाई गई है। वहीं दूसरी तरफ कोरोना ने भी रफ्तार बढ़ा ली है। पिछले 24 घंटों में आए मामलों के बाद से देश में 6,14,696 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की बात करें तो बीते 24 घंटों में 50हजार 356 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं जिसके बाद देशभर में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या 1,15,25,039 हो गई है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 अप्रैल 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 02 अप्रैल 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत* 

⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी सुबह 08:15 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा 03 अप्रैल प्रातः 03:44 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - व्यतिपात रात्रि 11:40 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:09 से दोपहर 12:42 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:32* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:52* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - रंग पंचमी, संत एकनाथजी षष्ठी, षष्ठी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्मी में दस्त* 🌷

👉🏻 *1 कटोरी नारियल पानी में आधा चम्मच धनिया-जीरा, 1 चम्मच मिश्री व आधा चम्मच जायफल चूर्ण डालकर दिन में 3 बार पीने से गर्मी के दस्त बंद हो जाते है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

बहुत से लोग ऐसे हैं जो अपने दांपत्य जीवन में खुश नहीं रहते. आए दिन घर में किसी ना किसी बात को लेकर कलेश होते रहते हैं. इस समस्या से निपटने के लिए कांच की कटोरी में नमक डालकर बेडरूम में रख दें. इससे रिश्तों में आने वाली नकारात्मकता दूर हो जाती है. कटोरी में नमक को हर महीने बदलते रहें.

🌷 *ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार*🌷

🙏🏻 *हिंदू धर्म में दैनिक जीवन से जुड़ी भी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हैं। ऐसी ही एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से जुड़ी। माना जाता है कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना गया है, जबकि इसके बिपरीत कुछ दिनों को इन कामों के लिए शुभ माना गया है। आइए जानते हैं क्या कहते हैं शास्त्र ….*

👉🏻 *ज्योतिष मुर्हूत के अनुसार जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने से होता है क्या असर*

➡ *1. सोमवार*

*सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।*

➡ *2. मंगलवार*

*मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।*

➡ *3. बुधवार*

*बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।*

➡ *4. गुरुवार*

*गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।*

➡ *5. शुक्रवार*

*शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।*

➡ *6. शनिवार*

*शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।*

➡ *7. रविवार*

*रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।*


पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक

एकादशी

07 अप्रैल: पापमोचिनी एकादशी


23 अप्रैल: कामदा एकादशी


प्रदोष

09 अप्रैल- प्रदोष व्रत

24 अप्रैल- शनि प्रदोष व्रत


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज नौकरी व व्यापार में कामकाज का बोझ अधिक रहेगा, लेकिन व्यस्तता के बीच आप अपनी लव लाइफ के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी प्रसन्न नजर आएंगे। ऑफिस में जिन कर्मचारियों से लंबे समय से बातचीत नहीं हो रही थी, आज उनके साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाने का दिन रहेगा। व्यापार कर रहे लोगों को आज नए नए ऑर्डर मिलने की भरपूर संभावना है, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम देकर आएगा। आज सामाजिक कार्यों में जूटे नजर आएंगे। विद्यार्थियों को गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। आज व्यापार कर रहे लोगों को अपने व्यापार को नई गति देने के लिए किसी बुजुर्ग की सलाह की आवश्यकता होगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। कुछ खर्चे हो सकते हैं, जो ना चाहते हुए भी आज करने पड़ेंगे। संतान की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने फिरने में व्यतीत करेंगे

मिथुन

व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज का दिन उत्तम फलदायक रहेगा। व्यापार में कुछ नई नई डील फाइनल होगी। इससे मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं। व्यापार कर रहे लोगों को धन लाभ हो सकता है। इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और उन्हें भविष्य की चिंता कम होगी। भाई बहन के शादी का प्रस्ताव आज आ सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में व्यतीत कर सकते हैं। 

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहेगा। व्यापार कर रहे जातकों का मन आज व्यथित रह सकता है क्योंकि उनके शत्रु आज उनके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं, लेकिन आपको उनके क्रियाकलापों पर पैनी नजर रखनी होगी, तभी आप इससे बचकर निकल सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को आज धन लाभ होने की संभावना है। मित्रों के साथ आज कुछ संबंधों में खटास आ सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन मिलाजुला रहेगा।

सिंह 

आज आपको नौकरी व व्यवसाय में तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे। आप की बनाई हुई योजनाओं पर आज आप लोगों को काम करते देखेंगे, जिससे मन में खुशी का भाव रहेगा, लेकिन जल्दबाजी में किए गए कार्य की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं, इसलिए अपने परिवार में सौम्यता बनाये रखें और समय पर ही सभी कार्यों को पूरा करें। आर्थिक दृष्टिकोण से दिन अच्छा रहेगा। आज के दिन रुका हुआ धन वापस मिल सकता है। परिवार में आज कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता सता सकती है, लेकिन सायंकाल तक यह चिंता बुजुर्गों से सलाह मशवरा करके समाप्त हो जाएगी और स्वास्थ्य में गड़बड़ी हो सकती है, जिसके लिए भागदौड़ करनी पड़ेगी और धन भी व्यय होगा। विधार्थियों को आज गुरुजनों की सेवा का अवसर प्राप्त होगा। मामा पक्ष से आज कुछ अनबन हो सकती है।

तुला 

आज का दिन आपके घर रुके हुए कार्यों को पूरा होने के लिए होगा। यदि आज कोई निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी दिन उत्तम रहेगा और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। सुगमता से किए गए सभी कार्य पूरे होंगे। बैंक में कार्यरत कर्मचारियों के वेतनमान में आज वृद्धि हो सकती है। किसी लंबी दूरी की यात्रा की संभावना बन रही है। कृषि कार्य से जुड़े लोगों को आज विशेष लाभ होता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज परिवार के सदस्यों में कोई वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलों भरा रहेगा, इसलिए बिना सोच विचार करे कोई भी निर्णय ना लें, नहीं तो वह आपको परेशानी में डाल देगा। व्यापार में आ रही मुश्किलों के समाधान के लिए आज आपको पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि कोई डील फाइनल करने जा रहे हैं, तो वह भी आज थोड़ी मुश्किल से ही पूरी होगी। आपको इंतजार करना पड़ेगा, लेकिन सायंकाल के समय तक कुछ मुश्किलों का हल निकल जाएगा, तब जाकर मन में संतोष होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आज आपका कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा। सुबह से ही अतिथियों का आना जाना रहेगा, जिसमें धन लाभ होगा। जीवन साथी के साथ आज कुछ अनबन हो सकती है। यदि किसी से उधार लेने की सोच रहे हैं,तो बिल्कुल न लें क्योकि उसे उतार पाना मुश्किल होगा, जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उनको करने के लिए दिन उत्तम है, इसलिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ें। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

मकर 

व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज कार्य क्षेत्र में कुछ अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जिनके बारे में ज्यादा सोच विचार नहीं करना है, नहीं तो हाथ से निकल सकते हैं। तुरंत निर्णय लेकर आगे की कार्यवाही पर फोकस करें। राजनीतिक क्षेत्र में भी आज आपकी ख्याति होगी। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने कार्यक्षेत्र में सतर्क रहना होगा, नहीं तो विरोधि उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों के लिए आज उत्तम अवसर प्राप्त होगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आप अपने कारोबार में आ रही मुश्किलों का समाधान खोजने में कामयाब रहेंगे। बीमा फाइनेंसर प्लानिंग के काम से जुड़े जातकों के लिए आज दिन उत्तम अनुकूल रहेगा। व्यापार के लिए कुछ यात्रा करनी पड़ सकती है। मामा पक्ष से धन लाभ होने की भरपूर संभावना है। विद्यार्थी आज आपने मित्रों के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं। जीवनसाथी की सलाह से किए गए कार्य में सफलता प्राप्त होगी। यदि किसी कार्य में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपनी चतुराई से सभी समस्याओं का समाधान करना होगा, तभी आपके मन मे संतोष रहेगा। लोग आज आपकी कामयाबी देखकर आपके प्रति द्वेष की भावना रखेंगे, लेकिन आपको उनकी परवाह नहीं करनी है और आगे बढ़ना है। संयम बनाए रखें। माताजी के स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है। आसपास में आज कोई वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है, लेकिन आपको बचना होगा, नहीं तो यह कानूनी हो सकता है


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

गुरुवार, 1 अप्रैल 2021

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रयास से मुजफ्फरनगर शुक्रतीर्थ मार्ग का करोड़ो रुपए की लागत से होगा चौड़ीकरण

 



लखनऊ । स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर शुक्रताल मार्ग के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए रु० 6250 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत प्रदान की,

उत्तर प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा व कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश सरकार निरन्तर विकास कार्यों को लेकर काफी संवेदनशील है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर से शुक्रताल (पानीपत खटीमा राज्य मार्ग -12) के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए रु० 6250 लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

मंत्री कपिल देव ने बताया मुजफ्फरनगर-शुक्रताल मार्ग पर औद्योगिक इकाइयों के होने के कारण यह अति व्यस्ततम मार्ग की श्रेणी में आता है, जिसकी वर्तमान हालत खस्ताहाल है। काफी दिनों से क्षेत्रवासियों द्वारा मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को उठाया जा रहा था, जिसके मद्देनजर उनके द्वारा एक प्रस्ताव शासन को भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति आज सूबे के मुख्यमंत्री द्वारा दी गई। इस कार्य की स्वीकृति नई मंडी भोपा पुल से लेकर शुक्रताल तक हुई है। 

मंत्री कपिल देव ने कहा कि "मैं क्षेत्र की जनता की ओर से मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ व मा0 उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य का बहुत बहुत आभार प्रकट करता हूं वही जैसे ही यह स्वीकृति हुई क्षेत्रवासियों को पता लगते ही खुशी की लहर दौड़ पड़ी

आपको बता दें जनपद मुजफ्फरनगर के हर दिल अजीज हुए युवा दिलों की धड़कन नगर विधायक व स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल लगातार मुजफ्फरनगर के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं और रोज कोई न कोई नई सौगात मुजफ्फरनगर वासियों को दे रहे हैं।।

कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर माल सील



लखनऊ

यूपी की राजधानी लखनऊ में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। यहां के फन मॉल को सील कर दिया गया है। यहां बरती जा रही लापरवाही को लेकर प्रशासन ने पहले भी सचेत किया था। इसके बाद भी लापरवाही जारी करने पर गुरुवार को मॉल को सील करने की कार्रावई करने जिला प्रशासन की टीम पहुंच गई। 

प्रशासन के बार बार चेतावनी देने के बावजूद कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं हो रहा था। इसी के बाद गुरुवार को गोमतीनगर स्थित फन मॉल को सील कर दिया गया। सदर तहसील के उप जिलाधिकारी प्रफुल त्रिपाठी ने मॉल में जांच की और तमाम खमिया मिलने पर सील कर दिया। 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। बिना अनुमति के होली पार्टी व जुलूस जैसे आयोजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मॉल को गत 20 मार्च को ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने पर नोटिस जारी की गई थी। इसके बावजूद मॉल में बिना मास्क लोगों को इंट्री दी जा रही थी। इससे पहले गोमतीनगर स्थित सैवी ग्रैंड होटल को भी पार्टी करने पर सील किया गया था।

जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के निर्देश पर अभी मॉल और होटल की जांच की जा रही है। कोरोना के लगातार संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने किसी भी तरह की पार्टी व सार्वजनिक कार्यक्रमों को न करने और कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे पार्टी आयोजन करना गैर कानूनी हो गया है। सभी को प्रशासन के नियमों का पालन करना चाहिए।

जिले में मिले 23 कोरोंना के मरीज़

  मुजफ्फरनगर । जिले में आज 23 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं।

आज जनपद में 23 कोरोना संक्रमित मिले है। जबकि 23 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या 167 हो गई है। उन्होंने बताया कि आज मिले कोरोना संक्रमितों में लक्ष्मण विहार से एक, कंबलवाला बाग से एक, कृष्णापुरी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, आर्यपुरी से एक, नई मंड़ी से दो, भरतिया कॉलोनी से दो, जाट कॉलोनी से एक, बच्चन सिंह कॉलोनी से एक, बच्चा जेल से दो, जज कंपाउंड से दो, संत नगर से दो, अंकित विहार से एक, अलमासपुर से एक, चरथावल से एक, बघरा से एक, खतौली से एक, शाहपुर से एक कोरोना पॉजिटिव मिले है।

कोविडशील्ड की दूसरी डोज अब 28 दिन बाद नहीं डेढ़ से दो माह के बीच में लगेगी

 मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना टीकाकरण के अंतर्गत जिन व्यक्तियों ने कोविडशील्ड वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाई है उन्हें दूसरी डोज अब 28 दिन बाद नहीं लगाई जाएगी क्योंकि नवीन शासनादेश के अनुसार  कोविडशील्ड लगवाने वाले व्यक्तियों को अब डेढ़ से दो माह के मध्य दूसरे डोज लगाई जाएगी, जिसके लिए नवीन कैलेंडर जारी कर दिया गया।

उन्होंने बताया कि जिन व्यक्तियों को कोवैक्सीन प्रथम डोज लगी है उन्हें दूसरी डोज पूर्व से निर्धारित 28 दिन बाद ही लगाई जाएगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस०के० अग्रवाल ने जनपद के समस्त 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वह कोरोना टीका करण अपने निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य कराएं यह टीकाकरण पूरी तरह सुरक्षित है।


गुरूतेगबहादुर और डाॅ हेडगेवार को याद किया


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला तथा पार्टी के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक एवं प्रथम सरसंघचालक डाॅ केशव बलिराम हेडगेवार जी की जयंती पर उन्हें स्मरण करने कंे साथ  श्री गुरु तेग बहादुर जी की जयंती पर शत शत नमन किया है।

उन्होंने कहा कि डाॅ हडगेवार तथा गुरू तेगबहादुर हिंदुस्तान के उन सपूतों में शामिल हैं, जिन्होंने देश की आन बान और शान के लिए अपने आपको समर्पित किया। हिंद की चादर कहे जाने वाले गुरू तेगबहादुर का योगदान भुलाया नहीं जा सकेगा। डाॅ हेडगेवार द्वारा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के रूप में जो पौधा रोपा था वह आज विश्व के बडे संगठन के रूप में उभर कर मानवता और देश की सेवा का काम कर रहा है।

कारपेंटर ने कर दी व्यापारी की पत्नी की हत्या

लखनऊ । गोमतीनगर के विश्वास खंड 1/39 में बुधवार दोपहर में व्यापारी डॉ. हर्ष अग्रवाल की पत्नी रुचि की हत्या कर दी गई। आरोप है कि घर में ढ़ाई माह से काम कर रहे कारपेंटर ने वारदात को अंजाम दिया। आरोपित कारपेंटर गुलफाम रुचि से रुपये मांग रहा था। रुचि के इंकार करने पर उसने बेटी वामिका को बंधक बना लिया और उसके गले पर हथियार रख दिया। रुचि ने विरोध किया तो धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया।डॉ. हर्ष अग्रवाल गणेशगंज और ट्रांसपोर्ट नगर में इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर (आइटीसी) लिमिटेड कंपनी की सामग्री का थोक व्यापार करते हैं। करीब चार माह पहले वह गणेशगंज स्थित आवास से विश्वास खंड रहने आए थे। घर में फर्नीचर का काम चल रहा था। हर्ष अग्रवाल ने ठेकेदार कमरुद्दीन की मदद से कारपेंटर को काम पर रखा था। रिश्तेदार नरेश अग्रवाल के मुताबिक बुधवार को घर पर रुचि, उनकी बेटी प्रियांशी, वामिका, नौकर नंदलाल और कारपेंटर गुलफाम और उसका एक हेल्पर घर में मौजूद थे। गुलफाम द्वितीय तल स्थित रुचि के बेडरूम में गया था और उसने उनसे रुपयों की मांग की। रुचि ने उसे बाद में आने के लिए कहा, जिसपर वह नाराज हो गया और घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस घर में लगे सीसी कैमरे खंगाल रही है। एडीसीपी पूर्वी कासिम आब्दी के मुताबिक आरोपित गुलफाम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है। एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।रुचि दोपहर में फोन पर पति से बात कर रही थीं। इसी बीच धारदार हथियार लेकर गुलफाम कमरे में दाखिल हो गया। यह देख रुचि की चीख निकल गई। पति के पूछने पर वह ज्यादा कुछ नहीं बता सकीं। इसके बाद हर्ष ने अपने परिवार के सदस्यों व मित्रों को फौरन घर पहुंचने के लिए कहा और खुद ट्रांसपोर्ट नगर से चल पड़े।गुलफाम के हाथ में हथियार देखकर रुचि डर गईं थी और उन्होंने उससे जो चाहिए ले जाने के लिए कहा। शोरगुल सुनकर वामिका और प्रियांशी कमरे में पहुंची तो भीतर का नजारा देखकर दंग रह गईं। रुचि ने शोर मचाकर बेटियों को भीतर कमरे में जाकर छिपने को कहा, लेकिन गुलफाम ने एक को दबोच लिया। आरोपित बार बार रुपयों की मांग कर रहा था और नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपित ने रुचि की बेटी के गले पर धारदार हथियार रख दिया था। बेटी को बचाने के लिए रुचि ने संघर्ष किया तो गुलफाम ने उनपर ताबड़तोड़ हमला बोल दिया। रुचि के चेहरे, सीने और पेट में आरोपित ने गई वार कर दिए। हमले में रुचि लहूलुहान हो गईं। इसके बाद आरोपित खून से सना हथियार लेकर नीचे पहुंचा, जिसे देखकर नंदलाल और नीचे काम कर रहे हेल्पर के होश उड़ गए। दोनों ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई। इससे पहले कि परिवारजन और पुलिस वहां पहुंचते आरोपित मौके से भाग निकला था। परिवारजन गंभीर अवस्था में घायल रुचि को लोहिया अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।रुचि गुलफाम से संघर्ष कर रही थीं। उन्होंने दोनों बेटियों को बचा लिया था। प्रियांशी और वामिका ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। रुचि की चीख सुनकर घर में मौजूद उनका डॉगी कमरे में दौड़ते हुए पहुंचा। डॉगी ने गुलफाम पर झपट्टा मारा, लेकिन आरोपित ने धारदार हथियार से उसपर भी हमला बोल दिया। हमले में डॉगी को गंभीर चोट आई है, जिसका इलाज चल रहा है।मां की हत्या और आरोपित से संघर्ष को देखकर प्रियांशी और वामिका सदमे में हैं। बुधवार देर शाम तक रिश्तेदारों और परिवार के सदस्यों का मजमा लगा रहा। परिवारजन दोनों बच्चों की काउंसिलिंग कर रहे हैं। हालांकि बच्चे डर के कारण कुछ भी ठीक से नहीं बता रहे हैं। घटना की जानकारी पाकर बड़ी संख्या में व्यापारी वहां पहुंचे और आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

ब्याज दरों में कटौती का प्रस्ताव वापस


नई दिल्ली। घोषणा के चंद ही घंटे बाद छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती का प्रस्ताव वापस ले लिया गया है। अब बैंकों में जमा धन पर पुरानी दर से ही ब्याज मिलेगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ब्याज दर में कटौती के आदेश को वापस लेने की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भारत सरकार पुरानी दर को लागू रखेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...