शनिवार, 27 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर के शेरपुर में पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों की धरपकड़ तेज, धड़ाधड़ हो रही है गिरफ्तारियां


 मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर में हुए पुलिस पर हमले के मामले में 11 नामजद व 25 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने चार नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अन्य कुछ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना कि थाने का हिस्ट्रीशीटर इमलाख निवासी शेरपुर गांव में पंचायत चुनाव के लिए बिना अनुमति के मिटिंग कर रहा है। रुडकी चौकी इंचार्ज सतीश शर्मा रात्रि में पुलिस टीम के साथ गांव में पहुंचे। हिस्ट्रीशीटर अपने घर के बाहर मिटिंग कर रहा था। पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो हिस्ट्रीशीटर व उसके अन्य समर्थक पुलिस का विरोध करने लगे। पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर को हिरासत में ले लिया। आरोप है कि अन्य आरोपियों ने तलवार व लाठी डंडे लेकर पुलिस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने पुलिस से धक्का मुक्की करते हुए हिस्ट्रीशीटर को पुलिस हिरासत से छुडा लिया। हमले की सूचना थाने पर दी गयी। रात्रि में सीओ कुलदीप सिंह व थाना प्रभारी योगेश शर्मा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के पहुंचने से पूर्व आरोपी मौके से फरार हो गए। भारी फोर्स के साथ पुलिस ने कई घरों में दबिश दी। हमले के मामले में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर इमलाख, उसके भाई सद्दाम, इमरान, आसिफ व समर्थक इकलाख, शहजाद उर्फ माइकल, आरिफ, साहिर, जाबिर, मोबीन व लईक निवासीगण शेरपुर व 25 अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 188/307/332/353/147/148/149 में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने नामजद आरोपी शहजाद, आरिफ, साहिर व लईक को गिरफ्तार कर लिया है।


शेरपुर गांव में पुलिस दबिश के दौरान पूर्व में भी हमले हो चुके है। उसके बावजूद शुक्रवार रात्रि पुलिस ने फिर से आधी अधूरी तैयारी के साथ गांव में दबिश दी। उसका खामियाजा पुलिस को भुगतना भी पड़ा। आरोपियों ने पुलिस पर हमला करते हुए मुख्य आरोपी को पुलिस हिरासत से छूडा लिया। बता दे कि 2 जून 2017 को गांव शेरपुर में पुलिस गौकशी की सूचना पर पहुंची। ग्रामीणों ने पुलिस को घेरकर उनके वाहनों में आग लगा दी थी। पुलिसकर्मियों को घंटो बंधक बनाया गया। उसके कुछ दिन बाद फिर से पुलिस दबिश के दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया था। दो बार पूर्व में गांव शेरपुर में पुलिस पर हमला हो चुका है। शुक्रवार रात्रि पुलिस ने वही गलती दोहरायी। थाने के हिस्ट्रीशीटर इमलाख ने उस समय पुलिस पर हमले मुख्य भूमिका निभाई थी। शुक्रवार रात्रि वह पुलिस को फिर से चकमा देकर फरार हो गया।

दंगों के छह आरोपी सुबूतों के अभाव में बरी


मुज़फ्फरनगर। 2013 में जिले में संपरदायिक दंगे के दौरान ग्राम सिम्भालका में घर मे घुस कर आगज़नी लूट के मामले में 6 आरोपियों को कोर्ट ने सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 6 निशांत देव की कोर्ट में हुई। आरोपियों की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता चन्दरवीर ने पैरवी की। 

इस संबंध में दंगा पीड़ित कसिमुद्दीन ने मामला दर्ज कराया था। एस आई टी ने जांच के बाद आरोपी उमेश, देवेंद्र, पिंटू , ललित कुमार, विनोद व अरविंद के विरुद्ध धारा 147 392 436 व153ए के तहत चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी कोर्ट में सुनवाई के बाद सबूत के अभाव में सभी आरोपियों को बरी कर दिया। 

गौरतलब है कि दंगा पीड़ित कसिमुद्दीन ने शामली दंगा पीड़ित केम्प में रहते हुए  एफ आई आर दर्ज कराई थी।

वरिष्ठ पत्रकार की कोरोना से मौत


लखनऊ । वरिष्ठ पत्रकार और हाल ही में यूपी मान्यताप्राप्त संवाददाता समिति के सदस्य चुने गए प्रमोद श्रीवास्तव की कोरोना से मौत हो गयी हैं ।

उनके दो अन्य साथी भी कोरोना से संक्रमित हैं। जो भी संपर्क में आए हों अपना टेस्ट कराएं। प्लीज़ कोरोना नियमों का पालन करें।समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव शिवशरण सिंह समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है। ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं सचिव शिव शरण सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। इस संबंध में लखनऊ के सीएमओ से संपर्क किया जा सकता है। सरकारी स्तर पर आपके घर जाकर जांच होगी। सभी पत्रकार साथियों से आग्रह किया गया है कि अपने दैनिक कार्य के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। मीडिया संस्थानों से वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था जारी रखने का अनुरोध किया है।

समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि स्व0 प्रमोद श्रीवास्तव के परिवार को कोरोना निधन से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के अलावा मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।

पुलिसकर्मियों को पीटा, कोतवाल को मारी चप्पल

 


मथुरा। वृंदावन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पदाधिकारी और पुलिस के बीच विवाद मेेे कार्यकर्ता के साथ अभद्रता व मारपीट के मामले ने तूल पकड लिया।  भाजपा और संघ कार्यकर्ताओं में आक्रोश फैल गया। इस दौरान भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने कोतवाल को चप्पल मार दी। उधर, कुछ युवकों ने बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों को पीटा है। 

बताया गया है कि शनिवार की सुबह  संघ के एक पदाधिकारी कुंभ क्षेत्र में यमुना नदी में स्नान कर रहे थे। उनका आरोप है कि वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें स्नान करने से रोका। अभद्रता करते हुए मारपीट भी की। इसकी जानकारी होते हुए भाजपा और संघ के लोगों में आक्रोश फैल गया। वे कुंभ मेला क्षेत्र में में जुटे गए। इसके बाद उन्होंने वृंदावन कोतवाली पहुंचकर आरोपी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करने की मांग की।  मारपीट में घायल पदाधिकारी जब अस्पताल पहुंचे तो यहां भी विवाद हो गया। इस दौरान भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता ने वृंदावन कोतवाल अनुज कुमार को चप्पल मार दी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हुआ है। इसमें कुछ युवक बीच सड़क पर पुलिसकर्मी को पीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। 

 

इनोवा कार धारी चोर उडा ले गए चालीस हजार के मुर्गे


सहारनपुर। इनोवा कार से आए कुछ हाईप्रोफाइल चोरों ने एक चिकन शॉप के बाहर रखे पिंजड़े से 40 हजार रुपए के मुर्गे उड़ा दिए। हैरानी की बात ये कि जब वे इस वारदात को अंजाम दे रहे थे उसी वक्‍त वहां पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने बदमाशों का पीछा भी किया लेकिन वे चकमा देकर भाग निकले। 

कुतुबशेर थाने के अंतर्गत पड़ने वाली मानकमऊ चैकी क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात चैकी से चंद कदम दूर नौशाद अंसारी की दुकान पर इनोवा से कुछ बदमाश पहुंचे। उन्‍होंने दुकान के बाहर रखे पिंजड़े से मुर्गों को निकाल लिया। चोरी की ये पूरी घटना पास में एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। संयोग से जब ये चोरी हो रही थी उसी वक्‍त वहां पुलिस पहुंच गई लेकिन बदमाश इनोवा से भाग निकले। 

दुकान मालिक नौशाद अंसारी ने बताया चोरी गए मुर्गों की कुल कीमत करीब 40 हजार रुपए थी। नौशाद की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने दावा किया कि बदमाशों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

बैटरी फटने से बालक की मौत, क्यों होते हैं हादसे!

मिर्जापुर।


मोबाइल की बैटरी फटने से एक बच्चे की मौत हो गई। ब्लास्ट इतना भयंकर था कि  बच्‍चे के चेहरे का काफी हिस्‍सा धमाके की चपेट में आने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। जानकारी के मुताबिक, जिस समय ब्लास्ट हुआ तब बच्चा हाथ में मोबाइल बैटरी लेकर चार्ज करने की कोशिश कर रहा था। अक्सर फोन चार्ज करते समय मोबाइल बैटरी फटने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसे में आज हम आपको उन जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें ध्यान में रखकर इस तरह के हादसों से बचा जा सकता है। 

जब भी फोन को चार्ज कर रहे हों, इस पर बात बिलकुल न करें। साथ ही अगर आप गेमिंग के शौकीन है तो फोन को चार्जिंग पर लगाकर गेम खेलना भी खतरनाक हो सकता है। हमेशा चार्जिंग के समय फोन को रख देना चाहिए, इसका इस्तेमाल करने से बचें। एक विकल्प यह भी है कि आप फोन को स्विच ऑफ करके चार्ज कर लें। 

अक्सर देखा जाता है कि कई लोग फोन के साथ मिलने वाले ओरिजनल चार्जर की जगह किसी भी दूसरे चार्जर का इस्तेमाल कर लेते हैं। अगर आपका ओरिजनल चार्जर खराब हो गया है तो नया चार्जर भी कंपनी से ही खरीदें। दरअसल हर मोबाइल की चार्जिंग सपोर्ट करने की क्षमता अलग-अलग होती है। साथ ही कभी लोकल पावरबैंक का इस्तेमाल भी न करें। 

इन बातों का भी रखें ध्यान

- ओवरहीटिंग से हमेशा बचें। अगर आपका फोन गर्म हो रहा है तो अच्छा होगा कि इसे कुछ देर के लिए इसका इस्तेमाल न करें।

- फोन को अपने पास रखकर सोने से भी बचें। इसे थोड़ी दूर रखकर ही सोएं। 

- फोन को पूरी रात चार्जिंग पर रखकर न छोड़ें। कई बार ओवर चार्जिंग से समस्या हो सकती है। 

- ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल न करें जो ज्यादा बैटरी खर्च करते हों।  

- कभी भी फोन में लोकल बैटरी का इस्तमाल न करें। इसमें ब्लास्ट जैसी समस्याएं देखने को मिलती हैं। 

वाराणसी में मिनी नाइट कर्फ्यू


वाराणसी। बगैर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों पर शुक्रवार से जुर्माना लगेगा। यह निर्देश वाराणसी के जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दिया। जिलाधिकारी और डीआईजी/एसएसपी अमित पाठक ने संयुक्त रूप से पुलिस लाइन में बैठक की। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव, होली व शब ए बरात के मद्देनजर कोरोना के प्रकोप से बचाव के लिए आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया है। किसी भी सरकारी कार्यालय, अस्पताल, दुकानों, रेस्टोरेंट, मार्केटिंग काम्प्लेक्स, बैंकों जैसी जगहों पर बिना मास्क के प्रवेश न दिया जाए। दवा की दुकानों को छोड़कर रात 9 बजे अन्य सामान्य दुकानें बंद होंगी। कोई भी मार्केट या भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर लोग इकट्ठा नहीं दिखने चाहिए।

मेरिट के आधार पर 107/16 की कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। असलहा जमा कराने की कार्रवाई 27 मार्च तक करने को कहा। शराब की दुकानों की जांच पांच दिनों के भीतर कराने का निर्देष दिया। अवैध शराब बनाने, बेचने के अड्डों को चिन्हित करते हुए जहरीली शराब और नकली शराब के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट, आरओ व एआरओ अपने अपने आवंटित क्षेत्र के संवेदनशील गांवों का भ्रमण कर लें। एक सप्ताह में एसडीएम और सीओ को अति संवेदनशील और संवेदनशील गांवों की संवेदनशीलता को कम करने की कार्रवाई करने को कहा।


इसकी प्रतिदिन की रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कोरोना से संबंधित सुरक्षा नियमों का प्रसारण चौराहों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम से तथा मोबाइल गाड़ियों से कराने को कहा। घाटों पर गंगा आरती में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए। होली पर्व को देखते हुए साफ सफाई, विद्युत आपूर्ति, वाटर लीकेज तथा जल भराव आदि की शिकायतों का निराकरण करने को कहा। लेखपालों व कानूनगो आदि को शराब की दुकानों की जांच में लगाने का निर्देश दिया। शराब का सेवन करने वालों को घाट पर जाने से कड़ाई से रोका जाय। कोई भी नदी में नहाने नहीं जायेगा। रामनगर में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने को कहा। खाद्य सुरक्षा विभाग को होली पर्व पर नकली खाद्य सामग्रियों की बिक्री से रोकने हेतु अधिक से अधिक सैम्पलिंग करने को कहा। 

इलाहाबाद हाई कोर्ट में दस स्थाई जजों ने शपथ ली


प्रयागराज । हाईकोर्ट के दस एडीशनल जजों ने आज स्थायी जज पद की शपथ ली। 

चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने स्थायी जज पद की शपथ दिलाई। चीफ जस्टिस ने अपने न्याय कोर्ट में सादे समारोह में उन्हें शपथ  दिलाई। 

जस्टिस अली जामिन, जस्टिस विपिन चंद्र दीक्षित, जस्टिस शेखर कुमार यादव, जस्टिस रवि नाथ तिलहरी और जस्टिस दीपक वर्मा, जस्टिस गौतम चौधरी, जस्टिस शमीम अहमद, जस्टिस दिनेश पाठक, जस्टिस मनीष कुमार और जस्टिस समित कुमार ने भी स्थायी जज पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन किया गया।

जिले में मिले 13 कोरोना पॉजिटिव


 मुजफ्फरनगर । जिले में आज 13 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। इनमें नौ शहरी क्षेत्र में मिले हैं।

डीएम व एसएसपी ने मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया

 मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनावों की घोषणा के बाद आज जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जे तथा एसएसपी अभिषेक यादव एवं अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधीकारीगण द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनावों के दृष्टिगत थानाक्षेत्र तितावी, शाहपुर व बुढाना में बनाये गये मतगणना केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। 


अधिकारीगण द्वारा मतपेटी रखने के स्थान, काउंटिंग स्थल, काउंटिंग के बाद पुनः मतपेटी रखने के स्थल, सुरक्षा कर्मियों के ठहराव के लिए स्थल, मतगणना के दौरान अधिकारियों का कक्ष, मीडिया के लिए स्थान, सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग आदि जगहों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित को निर्देशित किया गया कि मतगणना का कार्य पूरी निष्पक्षता एवं ईमानदारी से करे।  

साथ ही पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के उपायों के लिए सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों एवं गाईड लाइन का सख्ती से पालन कराया जाये।

होलिका दहन : राशि के अनुसार डालें आहुति

 



कल रविवार को सूर्यास्त से प्रारम्भ कर रात्रि 12:40 बजे तक कर सकते हैं होलिका दहन :-

और अपनी राशि के अनुसार डालें आहुति।

कल होलिका दहन और परसों सोमवार को रंगों का त्योहार होली मनाया जाएगा। कल होलिका दहन का शुभ मुहूर्त प्रदोष काल से मध्यरात्रि तक है। प्रदोष काल सूर्यास्त 6:05 बजे से लेकर निशामुख रात्रि 12 बजकर 40 मिनट तक है। होलिका दहन के दिन दोपहर 1:33 बजे तक भद्रा है।

होलिका दहन से पहले विधि विधान के साथ 

।।ॐ होलिकायै नमः।।

मंत्र से होलिका की पूजा करें। इस समय होलिका के सामने पूर्व या उतर दिशा की ओर मुख करके पूजा करने का विधान है। सबसे पहले किसी सार्वजनिक स्थल पर भूमि पूजन कर भूमि पर पान, सुपारी,नारियल, गन्ध अक्षत पुष्प से ध्यान पूर्वक स्थापन कर मानसिक रूप से अर्पण करें। इसके पश्चात कच्चे सूत को होलिका के चारों और तीन या सात परिक्रमा करते हुए लपेटना है। सूत के माध्यम से उन्हें वस्त्र अर्पण किये जाते हैं। फिर रोली, अक्षत, फूल, फूल माला, धूप, दीप, नैवेद्य अर्पित करें। पूजन के बाद लोटे में जल लेकर उसमें पुष्प, अक्षत, सुगन्ध मिला कर अघ् र्य दें। इस दौरान नई फसल के कुछ अंश जैसे पके चने और गेंहूं, जौं की बालियां भी होलिका को अर्पण करने का भी विधान है। 

होलिका दहन स्थल पर अपने अनुसार 1 से 5 किलो कोई भी लकड़ी या उपला डाल कर अपनी राशियों के अनुसार अपनी समर्पण वस्तु 7 बार अपने शिर के ऊपर से घुमा कर होलिका में डालें आहुति:-

1, मेष और वृश्चिक राशि के लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ मसूर दाल और गेहूं की आहुति दें।

2, वृष और तुला राशि वाले होलिका में लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ चावल में इत्र और चीनी मिलाकर आहुति दें।

3, मिथुन और कन्या राशि के लोग कपूर, नारियल गोला, और मूंग की आहुति डालें।

4, कर्क के लोग लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ चावल चीनी और घी की आहुति डालें।

5, सिंह राशि के लोग

लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ गुड़, गेहूं और कमल पुष्प या कमलगट्टा की आहुति 

दें।

6, धनु और मीन के लोग

लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ हल्दी, सरसो, जौ और चना की आहुति दें।

7, मकर व कुंभ वाले

लौंग जावित्री, इलाइची कपूर के साथ तिल, कुरथी, उरद, कुश, और दुभ को दूध में या तिल तेल के साथ आहुति दें।

होलिका दहन से अपनी मुश्किलों को इस प्रकार कर सकते हैं दूर:-

 इस दिन हल्दी, तिल, मलयगिरि चंदन चूर्ण,गेंहूँ, मसूर दाल, मूंग, सरसो, लौंग जावित्री, इलाइची और कपूर के साथ पीस कर उपटन तैयार कर लें और सबके पूरे शरीर मे लगा कर जमीन पर उतार कर उसे लेकर होलिका में डाल दें। 

 शरीर की उबटन को होलिका में जलाने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं।

सफलता प्राप्ति के लिए होलिका में नारियल, पान तथा सुपारी भेंट करें।

गृह क्लेश से निजात पाने और सुख-शांति के लिए होलिका की अग्नि में जौ की आटा की गोली चढ़ाएं।

भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्रोत का पाठ करना लाभदायक होता है।

होलिका दहन के बाद जलती अग्नि में नारियल दहन करने से नौकरी की बाधाएं दूर होती हैं।

घर, दुकान और कार्यस्थल की नजर उतार कर उसे होलिका में दहन करने से लाभ होता है।

होलिका दहन के दूसरे दिन राख लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रखने से बेकार खर्च रुक जाते हैं।

लगातार बीमारी से परेशान हैं तो होलिका दहन के बाद बची राख मरीज़ के सोने वाले स्थान पर छिड़कने से लाभ मिलता है।

बुरी नजर से बचाव के लिए गाय के गोबर में जौ, अरसी और कुश मिलाकर छोटा उपला बना कर इसे घर के मुख्य दरवाज़े पर लटका दें।

शादी नहीं हो रही है तो होली पर करें यह उपाय :-

जिन जातकों की शादी नहीं हो रही है और विलंब हो रहा है तो होली के दिन शिव मंदिर में पूजा करें। इसके साथ ही शिवलिंग पर पान, सुपारी और हल्दी की गांठ भी अर्पित करें। शादी की परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के दौरान पांच सुपारी, पांच इलायची, मेवे, हल्दी की गांठ और पीले चावल लें जाए और इसकी पूजा कर इसे घर में देवी के सामने रख दें। ऐसा करने से शादी में आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है और जल्द ही विवाह के योग बन जाते हैं। दांपत्य जीवन में शांति के लिए होली की रात उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछा कर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल के ढेर पर नव ग्रह यंत्र स्थापित करें। इसके बाद केसर का तिलक कर घी का दीपक जला कर पूजन करें।


नवविवाहिताओं को होली पर जाना चाहिए मायके

शास्त्रीय परम्परा के अनुसार नवविवाहिता को अपनी पहली होली पर मायके जाना चाहिए। होली के मौके पर सभी नई दुल्हन अपनी पहली होली अपने मायके में ही मनाती हैं। इस परंपरा को सालों से निभाया जा रहा है। होली के मौके पर नवविवाहिता अपने मायके चली जाती है और वहीं पर अपनी पहली होली मनाती है। माना जाता है कि शादी के बाद पहली होली पिहर में खेलने से एक नवविवाहिता का जीवन सुखमय और सौहार्द पूर्ण बीतता है। इसके साथ ही कुछ जगहों पर यह रिवाज इसलिए भी है कि शादी के बाद मायके में होली और पति से दूरी उनके बीच के प्रेम को और भी ज्यादा बढ़ा देता है।

पहली होली नवविवाहिता और सास के लिए अशुभ होती है।

पहली होली सास और बहू एक साथ कभी नहीं देखती, क्योंकि सास और नई बहू का एक साथ होली को जलते देखना अशुभ माना जाता है, जिसका असर घर के लोगों पर पड़ता है। यह भी मत है कि यदि कोई सास और नविवाहिता एक साथ होली को जलता हुआ देखती है तो उनमें से किसी एक की मृत्यु भी हो सकती है। इसी कारण से पहली होली पर नवविवाहिता अपने मायके जाकर ही पहली होली खेलती है। पति और पत्नी के बीच इस अहसास को बढ़ाने के लिए मायके में पहली होली मनाने की परम्परा शुरू की गई थी।

सभी दोषों से बचने को होलिका में डालें हवन सामग्री

होलिका दहन में प्रत्येक परिवार से आधा किलो हवन सामग्री के साथ 50 ग्राम कपूर , 10 ग्राम लौंग, 10 ग्राम जावित्री, और 10 ग्राम सफेद इलायची मिलाकर एक नारियल के साथ होलिका में अवश्य डालें,

 जिससे घर , दुकान, ऑफिस के प्रदूषित वातावरण शुद्ध होगा, और सभी नकारात्मक शक्तियां नष्ट होकर जागृत ऊर्जा मिल सकेगी । इसके बाद प्रतिदिन सुबह गाय के गोबर से बने कंडे को जला कर अपने इष्ट का 21 बार नाम लेकर आहुति देकर हवन अवश्य करें। ऐसा करने से सभी निगेटिव ऊर्जा से बचाव हो सकेगा।

देशभर में कोरोना ने तोडे सारे रिकाॅर्ड

 



नई दिल्ली

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामलों ने शनिवार को एक और नया रिकॉर्ड बना लिया है। शनिवार को कोरोना वायरस के देशभर में 62 हजार 258 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जो कि इस साल में सबसे ज्यादा है। पिछले पांच महीनों में कोरोना के इतने ज्यादा मामले नहीं देखे गए थे। इतना ही नहीं देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या भी साढ़े चार लाख को पार कर गई है। वहीं, बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 291 लोगों ने दम तोड़ा है। 

शनिवार को जारी किए गए स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से कुल 1 करोड़ 19 लाख 8 हजार 910 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से  1 करोड़ 12 लाख 9 हजार 23 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। 

बीते 24 घंटों में 30,386 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं कोरोना के ऐक्टिव मरीजों में 31 हजार 581 नए मामले जुड़ गए हैं। वहीं, भारत में अभी कोरोना से रिकवरी की दर 94.85 प्रतिशत है। 

आईसीएमआर के मुताबिक, भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23 करोड़ 97 लाख 69 हजार 553 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख 64 हजार 915 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं। 

अबतक देश में कोरोना की वजह से 1 लाख 61 हजार 240 लोगों ने जान गवाई है। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के 4 लाख 52 हजार 647 है। वहीं, 5,81,09,773 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है। 

क्रिकेट के भगवान सचिन को भी हुआ कोरोना

 



नई दिल्ली

टीम इंडिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। सचिन ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। सचिन ने हाल में ही रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में हिस्सा लिया था और इंडिया लेजेंड्स की टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को हराकर खिताब पर कब्जा किया था। सचिन का प्रदर्शन बल्ले से टूर्नामेंट में बेहद शानदार रहा था।

सुबे के मंत्री सुरेश राणा व विधायक संगीत सोम पर 2013 के दंगों का मुकदमा वापस

 





मुज़फ़्फ़रनगर

प्रदेश के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, सरधना के विधायक संगीत सोम, पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह आदि के खिलाफ चल रहे भड़काऊ भाषण देने मुकदमे को विशेष कोर्ट संख्या पांच (एमपी-एमएलए) ने वापस लेने की सहमति दे दी है। 

गांव कवाल में 27 अगस्त 2013 को मलिकपुरा निवासी के ममेरे भाईयों सचिन और गौरव की हत्या की गई थी। इसके विरोध में सात सितंबर 2013 को नंगला मंदौड़ में महापंचायत हुई थी। इस पंचायत के बाद ही जिले में दंगा भड़क गया था। 

पुलिस ने सिखेड़ा थाने में महापंचायत में शामिल सुरेश राणा (अब गन्ना मंत्री), संगीत सोम विधायक सरधना,  बिजनौर के पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, साध्वी प्राची, श्यामपाल चेयरमैन आदि समेत 11 लोगों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने का मुकदमा दर्ज कराया था। प्रदेश सरकार ने गत वर्ष इस मुकदमे को वापस लेने की मंजूरी दी थी। 

अभियोजन की ओर से कोर्ट में सीआरपीसी की धारा 321 के तहत प्रार्थना पत्र दाखिल किया था। डीजीसी राजीव शर्मा ने बताया कि  कोर्ट ने प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए इस मुकदमे को वापस लेने की सहमति दे दी है।


लक्ष्मण विहार में शरारती तत्वों ने समय से पहले फूँकी होली, क्षेत्र में रोष

 मुजफ्फरनगर l शरारती तत्वों द्वारा होली के रंग में भंग डालने की भरपूर कोशिश की जा रही है l मामला देर रात का है नई मंडी थाने से मात्र 200 मीटर की दूरी पर स्थित लक्ष्मण विहार में होली चौक पर असामाजिक तत्वों द्वारा होली में आग लगा दी गई l जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में भारी रोष है l भाजपा के जिला महामंत्री सचिन सिंघल क्षेत्र के कई लोगों द्वारा इसका भरपूर विरोध किया गया l


मार्च में कोरोना का टीका लगवाने वाले हास्य अभिनेता व राजनेता परेश रावल कोरोना सक्रंमित



मुम्बई

 बॉलीवुड अभिनेता और राजनेता परेश रावल भी कोविड की चपेट में आ गए हैं। इस बात की जानकारी खुद परेश रावल ने सोशल मीडिया पर दी है। परेश रावल ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो कोविड संक्रमित हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने संपर्क आए लोगों को कोरोना की जांच कराने को कहा है।

शुक्रवार की रात को परेश रावल ने ट्वीट किया, 'दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें।' परेश के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, इसके साथ ही वो अभिनेता को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की भी हिदायत दे रहे हैं। आम फैन्स के साथ ही कई सितारों ने भी परेश के पोस्ट पर कमेंट किया है।

याद दिला दें कि हाल ही में परेश रावल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके वैक्सीन लेने की जानकारी शेयर की थी। परेश ने अपने ट्वीट में लिखा था, 'वी से वैक्सीन। सभी नर्स, डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वैज्ञानिकों को शुक्रिया।'

गौरतलब है कि एक बार फिर देश में कोविड का प्रकोप देखने को मिल रहा है। हाल फिलहाल में बॉलीवुड से भी कई सितारों के कोविड संक्रमित होने की खबरें सामने आई हैं। इन सितारों में कार्तिक आर्यन, आमिर खान, आर माधवन, मिलिंद सोमन,  रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी सहित कई अन्य के नाम शामिल हैं।


आज का पंचांग और राशिफल 27 मार्च 2021 होली विशेष

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 27 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी 28 मार्च प्रातः 03:27 तक तत्पश्चात पूर्णिमा*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाफाल्गुनी रात्रि 07:52 तक तत्पश्चात उत्तराफाल्गुनी*

⛅ *योग - गण्ड 28 मार्च रात्रि 01:32 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:40 से सुबह 11:12 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:37* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और पूर्णिमा के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *होली विशेष* 🌷

🔥 *होली का दिन चंद्रमा का प्रागट्य दिन है | जो लोग सदा किसी न किसी दुःख से पीड़ित रहते हो , तो दुःख और शोक दूर करने के लिए विष्णु-धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि होली के दिन भगवान के भूधर स्वरुप अर्थात पृथ्वी को धारण करनेवाले भगवान का ध्यान और जप करना चाहिये | मंत्र बोलना चाहिये होली के दिन इनका विशेष माहात्म्य और फायदे है -*

🌷 *ॐ भूधराय नम:..... ॐ भूधराय नम: ..... ॐ भूधराय नम:*

🙏🏻 *और नीचे श्लोक एक बार बोलना और भगवान को, गुरु को विशेषरूप से प्रणाम और पूजन कर लें –*

*धरणीम् च तथा देवीं अशोकेती च कीर्तयेत् |*

*यथा विशोकाम धरणी कृत्वान्स्त्वां जनार्दन: ||*

🙏🏻 *( हे भगवान जब जब भी पृथ्वी देवी असुरों से पीड़ित होकर आपको पुकारती है , तब तब आप राक्षसों का वध करते है और पृथ्वी को धारण करके उसका शोक दूर कर देते है | ऐसे आप भगवान मेरे भी शोक, दुःख आदि का हरण करे और मुझे धारण करें | ) खाली होली के दिन ये करें |*

🔥 *और होली को रात को चंद्रमा को अर्घ्य देना चाहिये | जिनके घर मे पैसों की तंगी रहती है, आर्थिक कष्ट सहना पड़ता है | तो होली को रात दूध और चावल की खीर बनाकर चंद्रमा को भोग लगाये | पानी, दूध, शक्कर, चावल मिलाकर चंद्रमा को अर्घ्य दे , दिया जलाकर दिखायें और थोड़ी देर चंद्रमा की चाँदनी में बैठकर अपने गुरुमंत्र का जप करें | और प्रार्थना करें हमारे घर का जो आर्थिक संकट है वो टल जायें, कर्जा है तो उतर जाये | होली की रात फिर बैठकर जप करें बहुत फायदा होगा | चंद्रमा उदय होने पर चंद्रमा में भगवान विष्णु, लक्ष्मी और सूर्य की भावना करके अर्घ्य देना चाहिये , कि सामने भगवान विष्णु ही बैठे है | भगवान ने गीता में कहा ही है कि नक्षत्रों का अधिपति चन्द्रमा मैं ही हूँ | ये शास्त्रों की बात याद रखे कि दुःख की और कर्जे की ताकत नहीं कि उस आदमी के सिर पर बना रहे |* 

🌷 *श्रीर्निषा चन्द्र रुपस्त्वं वासुदेव जगत्पते |*

*मनोविलसितं देव पूर्यस्व नमो नमः ||*

🌷 *ॐ सोमाय नम: |*

🌷 *ॐ नारायणाय नम: |*

🌷 *ॐ श्रीं नम: |*

🙏🏻 *लक्ष्मीजी का मंत्र – ॐ श्रीं नम: होली की रात घर मे आर्थिक परेशानी को दूर भगाने वाला ये सरल प्रयोग है |*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *होली में क्या करें* 🌷

🙏🏻 *होली की रात्रि चार पुण्यप्रद महारात्रियों में आती है। होली की रात्रि का जागरण और जप बहुत ही फलदायी होता है।*

➡ *ऋतु-परिवर्तन के 10-20 दिनों में नीम के 15 से 20 कोमल पत्तों के साथ 2 काली मिर्च चबाकर खाने से वर्ष भर आरोग्य दृढ़ रहता है। बिना नमक का भोजन 15 दिन लेने वाले की आयु और प्रसन्नता में बढ़ोतरी होती है।*

💥 *होली के बाद खजूर खाना मना है।*

👉🏻 *बाजारू केमिकलों से युक्त रंगों के बदले पलाश के फूलों के रंग से अथवा अन्य प्राकृतिक रंगों से होली खेलनी चाहिए। इससे सप्तरंगों व सप्तधातुओं का संतुलन बना रहता है।*

👉🏻 *अन्य कुछ प्राकृतिक रंगः मेंहदी पाऊडर के साथ आँवले का पाऊडर मिलाने से भूरा रंग। चार चम्मच बेसन में दो चम्मच हल्दी पाऊडर मिलाने से अच्छा पीला रंग बनता है। बेसन के स्थान पर आटा, मैदा, चावल का आटा, आरारोट या मुलतानी मिट्टी का भी उपयोग किया जा सकता है।*

👉🏻 *दो चम्मच हल्दी पाउडर दो लीटर पानी में डालकर अच्छी तरह उबालने से गहरा पीला रंग प्राप्त होता है।*

🍏 *आँवला चूर्ण लोहे के बर्तन में रात भर भिगोने से काला रंग तैयार होता है।*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र – साफल्य दिवस : होली* 🌷

🙏🏻 *होली के दिन किया हुआ जप लाख गुना फलदायी होता है | यह साफल्य – दिवस है, घुमक्कड़ों की नाई भटकने का दिन नहीं है | मौन रहना, उपवास पर रहना, फलाहार करना और अपना-अपना गुरुमंत्र जपना |*

🙏🏻 *इस दिन जिस निमित्त से भी जप करोंगे वह सिद्ध होगा | ईश्वर को पाने के लिए जप करना | नाम –जप की कमाई बढ़ा देना ताकि दुबारा माँ की कोख में उल्टा होकर न टंगना पड़े | पेशाब के रास्ते से बहकर नाली में गिरना न पड़े | होली के दिन लग जाना लाला- लालियाँ ! आरोग्य मंत की भी कुछ मालाएँ कर लेना |*

🌷 *अच्युतानन्तगोविन्द नामोच्चारणभेषजात |*

*नश्यन्ति सकला रोगा: सत्यं सत्यं वदाम्यहम ||*

🙏🏻 *‘ हे अच्युत ! हे अनंत ! हे गोविंद ! – इस नामोच्चारणरूप औषधि से तमाम रोग नष्ट हो जाते है, यह मैं सत्य कहता हूँ, सत्य कहता हूँ |’ (धन्वंतरि महाराज)*

🙏🏻 *दोनों नथुनों से श्वास लेकर करीब सवा से डेढ़ मिनट तक रोकते हुए मन–ही–मन दुहराना –*

🌷 *नासै रोग हरै सब पीरा | जपत निरंतर हनुमत बीरा ||*

🙏🏻 *फिर ५० से ६० सेकंड श्वास बाहर रोककर मंत्र दुहराना | इस दिन जप-ध्यान का फायदा उठाना, काम-धंधे तो होते रहेंगे | अपने-अपने कमरे में गोझरणमिश्रित पानी से पोछा लगाकर  थोडा गंगाजल छिडक के बैठ जाना | हो सके तो इस दिन गोझरण मिला के स्नान कर लेना | लक्ष्मी स्थायी रखने की इच्छा रखनेवाले गाय का दही शरीर पर रगड़के स्नान कर लेना | लेकिन वास्तविक तत्त्व तो सदा स्थायी है, उसमें अपने ‘मैं’ को मिला दो बस, हो गया काम !*

🙏🏻 *ब्रम्हचर्य-पालन में मदद के लिए “ॐ अर्यमायै नम:” मंत्र का जप बड़ा महत्त्वपूर्ण है |*

🙏🏻 

   🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। यदि आप किसी बैंक, व्यक्ति या संस्था से कोई ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो कदापि ना लें क्योंकि आपको उसे उतारना कठिन होगा। जीवन साथी से आज उत्तम सहयोग प्राप्त होगा। आज आपको परिवार में मान सम्मान प्राप्त होता दिख रहा है। आज रात्रि का समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर फोकस करना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए बहुत व्यस्तता भरा रहेगा। आज भागदौड़ अधिक होगी। व्यापार में तेजी के लिए आज नए-नए उपकरणों का प्रयोग करेंगे। आपकी निर्णय लेने की क्षमता ओं का आज आपको भरपूर लाभ मिलेगा। आपके जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, वह भी आज पूर्ण हो सकते हैं। यदि आज किसी भी कार्य मे विनिमय करना पड़े, तो दिल खोलकर करें क्योंकि भविष्य में उससे आपको भरपूर लाभ होगा। आज शाम का समय आप अपने जीवन साथी को कहीं बाहर घुमाने व कोई उपहार खरीदने के लिए ले जा सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आयेगा। आज आपको फिजूलखर्ची से बचना होगा, नहीं तो आप अपनी आर्थिक स्थिति को संकट में डाल देगे। आज संतान पक्ष का कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में संतुष्टि का भाव होगा। आज आप अपने भाई के स्वास्थ्य के प्रति थोड़ा चिंतित नजर आएंगे। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आप अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे। भविष्य में कुछ योजनाएं बनाएंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आपने कार्य क्षेत्र में जो परिश्रम किए हैं, आज आपको उनका उत्तम लाभ प्राप्त होगा। संतान के प्रति आपका विश्वास मजबूत होगा। मामा पक्ष से आज आपको प्रेम मिलने की भरपूर संभावना है। आज आप अपनी शान शौकत के लिए कुछ धन खर्च कर सकते हैं। आपके शत्रु भी परेशान रहेंगे, लेकिन आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। आज अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें ताकि उनके स्वास्थ्य में कोई कमी न आये। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने ससुराल पक्ष से कोई वाद-विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो आपके संबंधों में कटुता आ जाएगी। यदि मित्रों से संबंधित कोई कष्ट है, तो उसमें आज निश्चित सुधार होता दिख रहा है। आज आपको अपने किसी मित्र की सहायता करनी पड़ेगी। यदि कोई विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति के लिए थोड़ा चिंतित नजर आएंगे।

कन्या 

आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कुछ यात्राएं भी करनी पड़ेगी, जिनका आपको लाभ होगा, लेकिन आज आपको अपनी नौकरी में अपने शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो वह आपके खिलाफ कोई भारी षड्यंत्र रच सकते हैं। यदि कोई कानूनी विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त हो सकता है। आज आप अपने घर की दैनिक जरूरतों के लिए कुछ सामान खरीद सकते हैं, जिसमें धन भी अधिक व्यय होगा। सामाजिक व धार्मिक क्रियाकलापों में आज आपकी रुचि बढ़ती दिख रही है।

तुला 

आज का दिन आपका शुभ मांगलिक कार्यक्रमों के लिए होगा। आज आपके परिवार में कोई शादी विवाह हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त  नजर आयेगे। आज आपको किसी कार्य में निवेश करना पड़े, तो उसके लिए दिन उत्तम है। आज आपके अधिकार व संपत्ति में वृद्धि होती दिख रही है। विद्यार्थियों को आज कुछ किताबों की आवश्यकता होगी। जीवनसाथी से आज कुछ अनबन हो सकती है, लेकिन उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, उनको आज हमको सफलता मिलेगी।

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपका मन कुछ अशातियो से परेशान रहेगा और व्यापार के लिए किए गए कार्य भी निष्फल हो सकते हैं। आज आपके परिवार में कोई कलह सिर उठा सकती हैं, लेकिन आपको संयम रखना होगा, नहीं तो रिश्ते में दरार पड़ सकती हैं। शाम तक परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से पारिवारिक कलह समाप्त हो जाएगी। नौकरी के जातकों के लिए आज प्रमोशन मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं। आज शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से लाभदायक रहेगा। आज आपके अंदर ज्ञान व परोपकार के कार्यों की भावना विकसित होगी। आज आप किसी सामाजिक कार्य में भाग ले सकते हैं। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। आज शाम से लेकर रात तक आपको पेट के विकार होने की संभावना है, इसलिए सावधान रहे। खान-पान पर संयम बरतें। आज आपको अपने आलस को त्याग कर आगे बढ़ना होगा, तभी कार्यों में सफलता मिलती दिख रही है। जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको सामने कुछ ऐसे खर्चे आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको सम्मान मिलता दिख रहा है। अपने व्यवसाय में भी आपका मन लगेगा एवं रुके हुए कार्य पूर्ण हो जाएंगे। यदि किसी नए कार्य में निवेश करना पड़े, तो अवश्य करें क्योंकि भविष्य में उसका भरपूर लाभ मिलेगा। आज दोपहर के समय जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिससे आपको थोड़ी भागदौड़ करनी पड़ेगी। धन भी व्यय होगा। संतान का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। पिताजी की सलाह से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से नई-नई खोज करने में समय व्यतीत करेंगे, लेकिन आज आपको अपनी सीमित व आवश्यकता के अनुसार ही धन व्यय करे, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति मुसीबत में पड़ सकती है। आज आपको अपने परिवार जनों से विश्वासघात होने की संभावना दिख रही है, इसलिए सावधानी बरतें। आज शाम से लेकर रात तक आप पास की यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना है, तभी आपके कार्य करते दिख रहे हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। यदि बहुत समय से पुत्र व पुत्री से संबंधित कोई विवाद लटका हुआ है, तो वह आज समाप्त होगा,जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। आज रात्रि का समय आप अपने परिजनों और परिवारजनों के साथ हास्य विनोद में व्यतीत करेंगे। खुशमिजाज व्यक्तिव होने के कारण आज अन्य व्यक्ति आपसे चेष्टा बनाने की इच्छा रखेंगे, इससे आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी।

शुक्रवार, 26 मार्च 2021

होली पर 499 साल बाद आ रहा यह मुहूर्त

 


🚩इस वर्ष होली पर 499 वर्षों बाद एक बहुत ही दुर्लभ योग बन रहा है. इसके साथ ही दो बहुत ही खास संयोग भी बन रहे हैं. 🚩

⭐हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल होली 29 मार्च 2021 को मनाई जायेगी, इस दिन कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि भी पड़ रही है. साथ ही इसी दिन ध्रुव योग का भी निर्माण भी हो रहा है.  इसी दिन सर्वार्थसिद्धि योग के साथ ही अमृतसिद्धि योग का भी निर्माण हो रहा है. अर्थात इस बार होली सर्वार्थसिद्धि योग के साथ- साथ अमृतसिद्धियोग में मनाई जायेगी. ऐसा दुर्लभ योग 499 साल बाद बन रहा है. इसके पहले यह दुर्लभ योग 03 मार्च 1521 को पड़ा था. दशकों बाद होली पर सूर्य, ब्रह्मा और अर्यमा के साक्षी रहेंगे. यह दूसरा दुर्लभ योग है.


        🚩पंचांग से 🚩✍🏻

⭐03 मार्च 1521

दिन - रविवार 

नक्षत्र - पू०षा०(समाप्ति काल सायं 06:40) तत्पश्चात उ०षा०(सर्वार्थ सिद्धियोग) -


⭐28 मार्च 2021

दिन - रविवार

नक्षत्र - उ०फा०(समाप्ति काल सायं 05:35) तत्पश्चात हस्त नक्षत्र-(सर्वार्थ सिद्धियोग एवं अमृत सिद्धि योग)


⭐रविवार को (अष्विनी, पुष्य, उ.फा, हस्त, मूल, उ.षा., उ.भा.) इन नक्षत्रों के होने पर सर्वार्थ सिद्धियोग बनता है


⭐रविवार को हस्त नक्षत्र के होने पर अमृत सिद्धि योग योग बनता है


⭐राशि के अनुसार करें होलिका की पूजा-

👉🏻मेष और वृश्चिक राशि के लोग गुड़ की आहुति दें। 

वृष राशि वाले चीनी की आहुति दें।

👉🏻मिथुन और कन्या राशि के लोग कपूर की आहुति दें।

👉🏻कर्क के लोग लोहबान की आहुति दें। 

👉🏻सिंह राशि के लोग गुड़ की आहुति दें। 

👉🏻तुला राशि वाले कपूर की आहुति दें। 

👉🏻धनु और मीन के लोग जौ और चना की आहुति दें।

👉🏻मकर व कुंभ वाले तिल को होलिका दहन में डालें। 


⭐होलिका दहन के दिन बन रहे ये अशुभ मुहूर्त-

👉🏻राहुकाल-5:06 PM–6:37 PM

👉🏻यम गण्ड-12:32 PM–2:03 PM

👉🏻कुलिक -3:34 PM–5:06 PM

👉🏻दुर्मुहूर्त -04:59 PM–05:48 PM

👉🏻वर्ज्यम्-01:06 AM–02:32 AM


👉🏻होलिका दहन 2021 का समय-

हिंदू पंचांग के अनुसार, 28 मार्च को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त शाम 6 बजकर 37 मिनट से रात्रि 8 बजकर 56 मिनट तक रहेगा।


🚩अक्षय शर्मा✍️🚩

चार धाम यात्रा पर कोई रोक टोक नहीं


देहरादून। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर कोई रोक टोक नहीं होगी। अलबत्ता, सरकार संक्रमित राज्यों के शहरों से आने वाले लोगों के लिए 72 घंटें पूर्व की कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य करेंगे। इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है।

शुक्रवार को वर्चुअल के जरिये अपनी पहली विधिवत प्रेस कांफ्रेंस में सीएम तीर्थ सिंह रावत ने कहा कि पर्यटन व तीर्थाटन पहाड़ की आर्थिकी से सीधे-सीधे जुड़ा है। कोविड के बढ़ते मामले के मद्देनजर क्या सरकार चारधाम यात्रा प्रतिबंधित करने जा रही है। सीएम तीरथ ने कहा कि यात्रा पर कोई रोक-टोक नहीं रहेगी। यात्रा चलती चलती रहेगी। यह बात सही है कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना 19 का संक्रमण फैल रहा है। उत्तराखंड में फिलहाल लाकडाउन नहीं होगा, पर लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग, मास्क पहनने व बार-बार सेनेटाइज लगाने का पालन करना होगा।

उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, गुजराज, मध्यप्रदेश आदि राज्यों में कोरोना की दूसरी लहर तेजी से बढ़ रही है। इसके मद्देनजर इन राज्यों से चारधाम यात्रा पर आने वालों के लिए कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने पर विचार कर रहे हैं। सीएम तीरथ ने कहा कि उत्तराखंड में पलायन पर अकुंश लगाने के लिए सरकार प्राथमिकता से कदम उठा रही है। विदित है कि चारधाम यात्रा 14 मई को गंगोत्री व यमनोत्री के कपाट खुलते ही शुरू हो जाएगी। पिछले साल कोविड के चलते काफी समय तक यात्रा रोक दी गई थी।

दो ट्रेनों की टक्कर में 32 लोगों की मौत

 काहिरा। दक्षिणी मिस्र में शुक्रवार को हुई भीषण ट्रेन दुर्घटना में करीब 32 लोगों की मौत हो गई है जबकि 66 लोग जख्‍मी हैं। सरकार की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शुक्रवार को दक्षिणी मिस्र में दो ट्रेनें टकरा जाने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा राजधानी काहिरा के दक्षिण में 365 किलोमीटर दूर सोहाग प्रांत के तहता शहर के नजदीक हुआ। राहत और बचाव कार्य जारी है।

तीन बच्चों की मां को तलाक देकर घर से निकाल दिया


 मुजफ्फरनगर । तीन बच्चों की मां को पति ने तलाक देकर घर से बार निकाल दिया।

पीड़ित मां ने अपने परिजनों को साथ लेकर अंसारी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में प्रेसवार्ता में मंसूरपुर पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़ित ने बताया कि उसके पति ने धोखे से दो शादियां कर रखी है। जिसकी जानकारी होने पर उसे तलाक दिया गया। पुलिस मामले में सुनवाई नहीं कर ही है। शुक्रवार को थाना मंसूरपुर निवासी एक मां ने अपने छोटे-छोटे बच्चों और परिजनों के साथा मिलकर पति के खिलाफ प्रेस वार्ता कि पीड़ित ने बताया कि 16 नवंबर 2014 को उसकी शादी अहसान त्यागी पुत्र रशीद निवासी ग्राम जडौदा थाना मंसूरपुर के साथ की थी। पीड़ित ने बताया कि शादी के बाद से ही उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहा। 23 मार्च 2021को पीड़ित के पति ने उसे तलाक दे दिया। उसकी मंसूरपुर थाना पुलिस को शिकाय की गई। लेकिन पुलिस ने उसे डरा धमका कर थाने से भगा दिया। उसकी कहीं पर कोई सुनवाई नहीं हुई। थक हार कर पीडित ने एसएसपी अभीषेक यादव से भी शिकायत की लेकिन अभी तक पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब पीड़ित ने इंसाफ के लिए मीडिया का सहारा लिया है। पीड़िता ने इंसाफ की मांग की।

इन प्रतिबंधों का किया उल्लंघन तो संकट में घिर जाएंगे प्रत्याशी

 


लखनऊ । चुनाव और होली के मौसम में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गयी है। इस आचार संहिता का अनुपालन पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों, उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं के अलावा सत्ताघारी दल के प्रतिनिधियों को भी करना होगा। आचार संहिता लगते ही चुनाव प्रक्रिया से संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानांतरण, प्रमोशन आदि पर भी रोक लग गई है। पंचायतों से संबंधित नए विकास कार्यों, योजनाओं की शुरुआत भी इस दरम्यान नहीं हो सकेगी। 

आचार संहिता के तहत सत्ताधारी दल के प्रतिनिधि, उम्मीदवार, उम्मीदवार के चुनाव एजेण्ट किसी भी सार्वजनिक उपक्रम, सरकारी, अर्धसरकारी विभाग के निरीक्षण गृह, डाक बंगला व अन्य किसी विश्रामगृह का प्रयोग चुनाव प्रचार या चुनाव कार्यालय के लिए नहीं करेंगे। चुनाव के दौरान सत्ताधारी दल के मंत्री सरकारी दौरों को चुनाव कार्य से नहीं जोड़ेंगे और न ही सरकारी तंत्र या कर्मचारियों का उपयोग ही करेंगे।

चुनाव अवधि के दौरान पंचायतीराज संस्थाओं के खजाने से किसी अखबार या मीडिया में पंचायतों से संबंधित किसी विभाग या संस्था द्वारा कोई भी विज्ञापन नहीं दिये जाएंगे। चुनाव अवधि में पंचायतों से सम्बंधित सरकारी, अर्धसरकारी विभाग, संस्था, सार्वजनिक उपक्रम द्वारा किसी भी नयी योजना, परियोजना, कार्य, कार्यक्रम की घोषणा या उसकी शुरुआत नहीं की जाएगी।

साकेत तालाब का मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने साकेत में स्थित तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया और कार्य को गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से कराने के निर्देश दिये।

सदर विधानसभा सीट से विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने साकेत में स्थित तालाब के सौंदर्यकरण के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने मौके पर उपस्थित मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के सचिव महेंद्र सिंह को कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करने  एवं कार्य को पारदर्शी तरीके से करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि इस तालाब का सौंदर्यकरण कराये जाने एवं वॉकिंग ट्रैक बनाये जाने से इस तालाब से लगी कॉलोनियों साकेत, बसंत विहार, फेंड्स कॉलोनी, त्यागी कॉलोनी व मल्हूपुरा के निवासियों की जीवनशैली में क्रांतिकारी परिवर्तन होगा।

इस अवसर पर यशपाल पंवार, सुरेश चाचा, मौ0 सलीम, संजय सक्सैना, राजवीर पाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजपाल गुर्जर, कुलदीप शर्मा, संजय त्यागी, आदेश गौतम एवं अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

पंचायत चुनाव : डीएम ने जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को किया अलर्ट


मुजफ्फरनगर। जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज जिला पंचायत सभागार में सेक्टर/ जोनल मजिस्ट्रेटो के साथ त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2021 को सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी ढंग से सम्पन्न कराने के लिए बैठक की। जिसमें निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए नियुक्त किये गये सैक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट को प्रशिक्षण दिया गया। उन्हेाने कहा कि यदि कोई कठिनाई आती है तो उसे छुपाये नही बल्कि उच्चाधिकारियोें की जानकारी में लाये। उन्होने कहा कि अपने विवेक एवं निर्णय से समस्या का समाधान करेें। सतत् भ्रमणशील रह कर शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी ढंग से चुनाव सम्पन्न कराये। उन्होने कहा कि अपने बूथों के पुलिस इंचार्ज, थानाध्यक्ष का मोबाइल नम्बर एंव क्षेत्र के मौजिज व्यक्तियों के भी नम्बर अपने पास रखें। उन्हेाने कहा कि पीठासीन अधिकारियों से सम्पर्क बनाये रखें और उनका मोबाइल नम्बर भी अपने पास रखे। उन्हेाने कहा कि किसी के दबाव में न आये और निर्भिक होकर चुनाव सम्पन्न कराये। उन्हेाने कहा कि मतदाताओं के साथ शालीनता के साथ पेश आये। उन्हेाने कहा कि चुनाव के सम्बन्ध में कंट्रोल रूम को भी सूचित करते रहे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि फोर्स की कोई कमी नही है। उन्हेाने निर्देश दिये कि सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान समाप्त कराने के बाद मत पेटियों को सील करा कर अपनी देखरेख में स्टाॅªग रूम पंहुचवायेंगे। उन्होने कहा कि चुनाव आचार संहिता का अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्हेाने कहा कि मतदान केन्द्र के आप पास 200 मीटर की परिधि में प्रत्याक्षियो के बस्ते न लगने दिये जाये। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव मंे सैक्टर मजिस्टे्रट की अहम भूमिका होती है अपने जोनल मजिस्टे्रट से सलाह भी लेते रहें। सैक्टर मजिस्टे्रट का दायित्व है कि निष्पक्ष होकर स्वतंत्र रूप से निर्वाचन सम्पन्न करायें। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रो के निकट ईंट-रोडे व अन्य ज्वलनशील पदार्थ न रखे हो उनको भ्रमण के दौरान हटवा दें तथा फोटोग्राफी भी करायें। उन्होने कहा कि मतदान स्थलों की वीडियोग्राफी कराई जायेगी ताकि किसी भी प्रकार की गडबडी करने वाले को चिन्हित कर कार्यवाही की जा सके। उन्होने कहा कि यदि किसी प्रकार की लापरवाही किसी घटना का कारण बनती है तो सम्बंधित के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी।

जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी  जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिये कि सभी मजिस्ट्रेट अधिक से अधिक मूवमेेंट करे, बूथांे पर भ्रमणशील रहे।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह,  सहित सभी सम्बनिधत अधिकारीगण एवं समस्त जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।

रेनबो विहार के 4 सहित जिले में मिले 12 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के 12 नये मामले मिले हैं। इनमें नौ शहरी क्षेत्र में मिले।


रेनबो बिहार में चार और संगम विहार, गंगल वाली गली, वसुंधरा रेजिडेंसी, पटेल नगर और पंचशील कालोनी में एक एक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

जिले में पंचायत चुनाव के लिए भाजपा ने कमर कसी


 मुजफ्फरनगर। जिले में पंचायत चुनाव की तस्वीर साफ होते ही आज भारतीय जनता पार्टी की बैठक में चुनावी तैयारियों पर चर्चा करते हुए मजबूती से भाजपा समर्थकों को चुनाव लडाने पर विचार किया गया।  

जिला भाजपा कार्यालय पर आयोजित भाजपा की बैठक में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, चुनाव प्रभारी यशपाल पंवार, रोहिल बाल्मीकि, अचिंत मित्तल, सुधीर आदि मौजूद रहे। इसमें जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत तीनों स्तर पर चुनाव के लिए पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई। तमाम पदों पर मजबूत प्रत्याशी उतारने तथा प्रदेश स्तर से मिली गाइड लाइन के आधार पर चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की गई।

नामांकन पत्रों की जांच  9 व 10 अप्रैल तथा नाम वापसी  11 अप्रैल को होनी है। इसके बाद चुनाव चिन्ह आवटन-11 अप्रैल को होगा और एक ही चरण में मतदान 19 अप्रैल को होने के बाद दो मई तो परिणाम घोषित किए जाएंगे।

मुजफ्फरनगर एसएसपी द्वारा 17 निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के तबादले

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा 17 निरीक्षक एवं उप निरीक्षकों के तबादले किए गए हैं।


नहीं बदलेगा पंचायत चुनाव का आरक्षण, सुप्रीम कोर्ट से राहत

 नई दिल्ली । उत्तरप्रदेश के पंचायत चुनाव मामले में सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने इस मामले में दखल देने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से हाईकोर्ट जाने को कहा है। थोड़ी देर पहले ही राज्घ्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। इसके बाद सभी की निगाहें आरक्षण लिस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज होने वाली सुनवाई पर लगी थीं। 

 बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि हाइकोर्ट में मुख्य दलीलों को नहीं सुना गया है। याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि 1995 की आरक्षण सूची के आधार पर चुनाव करना बेहतर प्रयास था लेकिन उसको बदल दिया गया। इस याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल देेने से इनकार कर दिया और याघ्चिकाकर्ता से हाईकोर्ट जाने को कहा। आज ही फाइनल आरक्षण सूची भी जारी हो रही है। हालांकि कुछ जिलों में गुरुवार देर रात को ही लिस्ट जारी कर दी गई है। अब ऐसे में सुप्रीम कोर्ट द्वारा मामले में दखल देने से इनकार के बाद निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार यूपी के 75 जिलों में पंचायत चुनाव कराने का रास्ता साफ हो गया है। पहले कहा जा रहा था कि पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज होने वाली सुनवाई के बाद ही आयोग अपने अगले कदम के बारे में कोई निर्णय करेगा लेकिन इस सुनवाई के थोड़ी देर पहले ही लखनऊ में राज्घ्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।

 गौरतलब है कि बीते 15 मार्च को हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश के खिलाफ सीतापुर जिले के बिसवां के दिलीप कुमार ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका दाखिल की थी। इसमें उत्तर प्रदेश सरकार तथा पंचायती राज विभाग के साथ-साथ राज्य निर्वाचन आयोग भी पक्षकार बनाया गया था। लिहाजा भावी प्रत्याशियों के साथ-साथ उनके कार्यकर्ताओं की निगाह भी सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर लगी हुई थी।


यूपी में पंचायत चुनाव की तारीख़ों का ऐलान, को लेकर आचार संहिता लागू

 



लखनऊ



लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग ने आज पंचायत चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। यूपी में चार चरणों में पंचायत चुनाव होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। दूसरे चरण 19 अप्रैल, तीसरा चरण 26 अप्रैल और चौथा चरण का चुनाव 29 अप्रैल को होगा। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी। मुजफ्फरनगर में 19 अप्रैल को मतदान होगा। 


त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के दौरान गड़बड़ी फैलाने वालों के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। चुनावों के दौरान सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम रहेंगे। जोनल मजिस्ट्रेटों को भी खास जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
 
उप्र. दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ ने कहा है कि सरकार की उपेक्षा से शिक्षामित्र त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी नहीं करेंगे। संघ ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम में भी शिक्षामित्र ड्यूटी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार शिक्षामित्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। अल्प वेतन में शिक्षामित्रों से शिक्षण कार्य के साथ चुनाव ड्यूटी का कार्य भी कराया जा रहा है। संघ ने निर्णय लिया है कि यदि शिक्षामित्रों की मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया तो वे शिक्षण कार्य के अलावा कोई अन्य कार्य नहीं करेंगे।



कोेरोना की दुसरी लहर की तेजी ने बढाई देश व सरकार की चिंता, 24 धण्टे में मिले 60 हजार नये मामले

 




नई दिल्ली

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने हाहाकार मचा दिया है। कोरोना वायरस के रोजाना मामलों में अप्रत्याशित इजाफों ने एक बार फिर से लोगों को डरा दिया है। देशभर कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अब 4 लाख के पार पहुंच गई है। इतना ही नहीं सिर्फ 5 दिनों में ही एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3 लाख से बढ़कर 4 लाख हो गई। इससे पहले सितंबर में 6 दिनों में एक लाख एक्टिव केसों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई थी। इस तरह से देश में जब से महामारी की शुरुआत हुई है, तब से यह एक बड़ा रिकॉर्ड है जो सबसे तेज एक लाख का आंकड़ा पार हुआ है। 

इस बीच गुरुवार को देश में 59177 नए केस सामने आए। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो देश में पिछले 159 दिनों में यह कोरोना के मामलों में सबसे बड़ी संख्या है। कोरोना से महाराष्ट्र का सबसे बुरा हाल है। महाराष्ट्र में करीब 36 हजार नए मामले सामने आए, जो एक दिन में सबसे अधिक है। गुरुवार को कोरोना से 255 लोगों की मौत हुई और यह लगातार तीन दिनों से 250 का आंकड़ा पार कर रहा है। भारत में इससे पहले एक्टिव मरीजों की संख्या में सबसे तेज बढ़त पिछले साल सितंबर में दर्ज की गई थी। पिछले साल मध्य सितंबर में एक्टिव मरीजों की संख्या 9 से 10 लाख महज 6 दिनों में ही पहुंच गई थी। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या सिर्फ 2 दिनों में ही 52 हज़ार के पार पहुंच गई है।

देश एक बार फिर संक्रमण के रोजाना एक लाख आंकड़ों वाली स्थिति में पहुंच सकता है। देश में गुरुवार को चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के 53 हजार नए मामले सामने आए। एक दिन पहले के मुकाबले यह सात हजार मामलों की वृद्धि है। इस तेजी ने देश को पिछले साल सितंबर की स्थिति में पहुंचा दिया है जब पहली लहर चरम पर थी। तेजी से बढ़ रही जांच पॉजिटिविटी दर ने भी विशेषज्ञों को चिंता की स्थिति में पहुंचा दिया है जो पिछले साल इन्हीं दिनों तीन से पांच प्रतिशत के बीच थी।

भारत में तेजी से बढ़ रहे जांच पॉजिटिविटी दर ने चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में 24 मार्च तक रोजाना जांच पॉजिटिविटी दर 4.6 प्रतिशत है। इससे पहले 21 मार्च को यह दर 3.7 प्रतिशत के आसपास बनी हुई थी जबकि ठीक महीनाभर पहले दर 1.87 प्रतिशत ही थी। यानी भारत में इस वक्त जितने नमूनों की कोविड-19 जांच हो रही है, उनमें लगभग 4.6% नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। महामारी की शुरूआत से देश की ओवरऑल पॉजिटिविटी दर 4.9 प्रतिशत बनी हुई है। 

राज्यवार रोजाना जांच पॉजिटिविटी दर की स्थिति देखें तो पाएंगे कि कुछ राज्यों में संक्रमण के हालात भयानक हैं।  24 मार्च को महाराष्ट्र में रोजाना जांच पॉजिटिविटी दर 23 प्रतिशत रही, जबकि पंजाब में 5.6%, छत्तीसगढ़ 4.8%, केरल 3.4% और कर्नाटक में 2%। 

पिछले दो सप्ताह के दौरान देश में संक्रमण के नए मामलों में 7.7% की वृद्धि दर्ज हुई। बीते सप्ताह हर दिन देश में औसतन 42,162 नए केस सामने आए। जबकि इससे एक सप्ताह पहले हर दिन देश में औसतन 23,137 नए मामले दर्ज हो रहे थे।  यानी एक सप्ताह पहले के मुकाबले बीते सप्ताह हर दिन लगभग 7.7 प्रतिशत ज्यादा नए मामले दर्ज हुए।  

देश में रोजाना संक्रमण के नए मामले 20 हजार से 42 हजार तक पहुंचने में मात्र 11 दिन लगे। जबकि कोरोना की पहली लहर में यह आंकड़ा पार करने में 21 दिन लगे थे। तब 3 जुलाई के आसपास हर दिन 20 हजार नए मामले आ रहे थे जो 24 जुलाई तक पहुंचने के बाद 42 हजार के पार हुए।  

बीते 15 फरवरी के बाद से संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा लेकिन इससे निपटने के लिए नमूनों की कोविड-19 जांच कराने जैसे जरूरी कदम उठाने में सरकार ने गंभीरता नहीं दिखायी। आईसीएमआर के आंकड़ों को देखें तो पाएंगे कि 20 फरवरी से अगले 27 दिन तक देश में हर दिन सात लाख से लेकर नौ लाख से कुछ अधिक ही जांचें हुई हैं। 28वें दिन यह आंकड़ा दस लाख पहुंचा, उसके बाद से रोजाना जांचों में कुछ वृद्धि जरूर हुई लेकिन यह सतत नहीं है। ज्यादा जांचें व रेंडम जांचें करने से उन मरीजों का पता लगाया जा सकता है, जिनके शरीर में कोरोना के कोई लक्षण नजर नहीं आते और वे अनजाने में ही दूसरों को संक्रमण फैलाते रहते हैं। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...