शुक्रवार, 26 मार्च 2021

किसानों के बंद के दौरान गाजीपुर समेत कई जगह प्रदर्शन व जाम


नई दिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के भारत बंद के आह्वान के चलते गाजीपुर बॉर्डर पूरी तरह बंद कर दिया गया है। 

किसानों का यह भारत बंद सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक रहेगा। दिल्ली के अलावा पंजाब हरियाणा और यूपी समेत कई राज्यों में किसानों ने प्रदर्शन किया है। संयुक्‍त किसान मोर्चा के मुताबिक, किसान आंदोलन के 120 दिन पूरे होने पर 'भारत बंद' किया जा रहा है। हजारों की संख्‍या में किसान दिल्‍ली की सीमाओं पर नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। कांग्रेस, लेफ्ट, समेत कई विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है।

संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, 26 मार्च को 'संपूर्ण रूप' से भारत बंद रहेगा और किसान नेता दावा कर रहे हैं कि दिल्ली के अंदर भी भारत बंद का प्रभाव देखा जाएगा। वहीं, राजधानी दिल्ली, हरियाणा और पंजाब में पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। बता दें कि दुकानें, माल आदि प्रतिष्ठानों को बंद रखने की अपील की गई है। पंजाब में सड़क व रेल यातायात को बाधित करने करने के साथ ही दूध और सब्जियों की भी सप्लाई बाधित रहेगी। हालांकि जरूरी सेवाओं को नहीं रोका जाएगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 08:21 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - मघा रात्रि 09:40 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - धृति सुबह 07:46 तक तत्पश्चात शूल*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:13 से दोपहर 12:44 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:38* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:50* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, त्रयोदशी क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ज्योतिष शास्त्र* 🌷

🙏🏻 *ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,फाल्गुन मास की पूर्णिमा(28 मार्च,रविवार)को किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको होली पर किए जाने वाले कुछ साधारण उपाय बता रहे हैं। ये उपाय इस प्रकार हैं-*

 💰 *धन लाभ का उपाय* 💰

🔥 *होलिका दहन से पहले जब गड्ढा खोदें,तो सबसे पहले उसमें थोड़ी चांदी,पीतल व लोहा दबा दें। यह तीनों धातु सिर्फ इतनी मात्रा में होनी चाहिए,जिससे आपकी मध्यमा उंगली के नाप का छल्ला बन सके। इसके बाद विधि-विधान से दाण्डा रोपे। जब आप होलिका पूजन को जाएं,तो पान के एक पत्ते पर कपूर,थोड़ी-सी हवन सामग्री,शुद्ध घी में डुबोया लौंग का जोड़ा तथा बताशे रखें।*

🍃 *दूसरे पान के पत्ते से उस पत्ते को ढक दें और 7 बार होलिका की परिक्रमा करते हुए ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जप करें। परिक्रमा समाप्त होने पर सारी सामग्री होलिका में अर्पित कर दें तथा पूजन के बाद प्रणाम करके घर वापस आ जाएं। अगले दिन पान के पत्ते वाली सारी नई सामग्री ले जाकर पुन:यही क्रिया करें। जो धातुएं आपने दबाई हैं,उनको निकाल लाएं।*

➡ *फिर किसी सुनार से तीनों धातुओं को मिलाकर अपनी मध्यमा उंगली के माप का छल्ला बनवा लें। 15 दिन बाद आने वाले शुक्ल पक्ष के गुरुवार को छल्ला धारण कर लें। इस उपाय से धन लाभ के योग बन सकते हैं।*

🙏🏻 *ग्रहों की शांति के लिए उपाय* 🙏🏻

🔥 *होलिका दहन की रात उत्तर दिशा में बाजोट (पटिए) पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल की ढेरी बनाएं। अब उस पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें। उस पर केसर का तिलक करें, घी का दीपक लगाएं एवं नीचे लिखे मंत्र का जप करें। जप स्फटिक की माला से करें। जप पूरा होने पर यंत्र को पूजा स्थान पर स्थापित करें, ग्रह अनुकूल होने लगेंगे।*

🌷 *मंत्र- ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरान्तकारी भानु शशि भूमि-सुतो बुधश्च।*

*गुरुश्च शुक्र शनि राहु केतव: सर्वे ग्रहा शांति करा भवंतु।।*

➡ *बिजनेस में सक्सेस पाने का उपाय* ⬅

🏉 *एकाक्षी नारियल को लाल कपड़े में गेहूं के आसन पर स्थापित करें और सिंदूर का तिलक करें। अब मूंगे की माला से नीचे लिखे मंत्र का जप करें। 21 माला जप होने पर इस पोटली को दुकान में ऐसे स्थान पर टांग दें, जहां ग्राहकों की नजर इस पर पड़ती रहे। इससे व्यापार में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं।*

🌷 *मंत्र- ऊं श्रीं श्रीं श्रीं परम सिद्धि व्यापार वृद्धि नम:।*

👰🏻 *शीघ्र विवाह के लिए उपाय* 👰🏻

🔥 *होली की सुबह एक साबूत पान पर साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ शिवलिंग पर चढ़ाएं तथा पीछे पलटे बगैर अपने घर आ जाएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। जल्दी ही आपके विवाह के योग बन सकते हैं।*

 🤕 *रोग नाश के लिए उपाय* 🤕

➡ *अगर आप किसी बीमारी से परेशान हैं, तो इसके लिए भी होली की रात को खास उपाय करने से आपकी बीमारी दूर हो सकती है। होली की रात आप नीचे लिखे मंत्र का जाप तुलसी की माला से करें। इससे आपकी परेशानी दूर हो सकती है।*

🌷 *मंत्र- ऊं नमो भगवते रुद्राय मृतार्क मध्ये संस्थिताय मम शरीरं अमृतं कुरु कुरु स्वाहा*

💰 *धन लाभ के लिए उपाय* 💰

🔥 *होली की रात चंद्रमा के उदय होने के बाद अपने घर की छत पर या खुली जगह, जहां से चांद नजर आए, वहां खड़े हो जाएं। फिर चंद्रमा का स्मरण करते हुए चांदी की प्लेट में सूखे छुहारे तथा कुछ मखाने रखकर शुद्ध घी के दीपक के साथ धूप एवं अगरबत्ती अर्पित करें। अब दूध से चंद्रमा को अर्ध्य दें।*

🌙 *अर्ध्य के बाद सफेद मिठाई तथा केसर मिश्रित साबूदाने की खीर अर्पित करें। चंद्रमा से समृद्धि प्रदान करने का निवेदन करें। बाद में प्रसाद और मखानों को बच्चों में बांट दें। फिर लगातार आने वाली प्रत्येक पूर्णिमा की रात चंद्रमा को दूध का अर्ध्य दें। कुछ ही दिनों में आप महसूस करेंगे कि आर्थिक संकट दूर होकर समृद्धि निरंतर बढ़ रही है।*

पंचक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार

📖 

मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। लंबे संघर्ष के बाद आज आपको परेशानियों से राहत मिलेगी और भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। यदि आप पार्ट टाइम कारोबार करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए भी टाइम निकालना आसान रहेगा। आज आपकी महत्वकाक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा, लेकिन आपको प्रयत्नशील रहना होगा। आज आप अपने व्यापार के लिए कुछ रणनीति बनाएंगे, जिसमें आप सफल रहेंगे। व्यापार के लिए की गई यात्राएं आज उत्तम लाभदायक रहेंगी।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके परिवार में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। इसमें परिवार के सभी सदस्य बढ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसको देखकर आपके मन में खुशी का भाव रहेगा। आज शाम के समय आपको वाहन के प्रयोग से सावधानी रखनी होगी क्योंकि वाहन के अकस्मात खराब होने से आपका धन व्यय हो सकता है। आज आपके किसी खास मित्र से मुलाकात हो सकती है। आपके लिए कोई मित्र शुभ सूचना लेकर आएगा। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा।

मिथुन

आज का दिन आपके व्यवसाय में तेजी से उन्नति करने का होगा, जिसे देखकर लोग भी हैरान होंगे। आपकी नजर भी अपनी उपलब्धियों को लग सकती है। अपनी प्रगति की इस गति को बनाए रखने के लिए आपको अपने व्यवसाय को प्राथमिकता देनी होगी। आज व्यर्थ की मान बड़ाई के चक्कर में ना पढ़कर अपने कार्यों पर ध्यान देना है। जीवनसाथी के लिए आज कोई सरप्राइस पार्टी रख सकते हैं। विद्यार्थियों को आज अपने भविष्य की चिंता सता सकती है। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज अपने भाई बहनों के भविष्य की कुछ चिंता सता सकती हैं, लेकिन आप अपने पिताजी की सलाह से इस समस्या से मुक्ति पा लेंगे। आज यदि परिवार के सदस्यों के साथ कहीं छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़े, तो अवश्य जाएं। इससे आपके मन का बोझ हल्का होगा। यदि दोस्तों के साथ आज किसी तरह का मनमुटाव होता है, तो उसे बढाये नही। विवाह योग के जातकों के लिए आज विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने कारोबार की चिंता सत्ता सकती है क्योंकि पिछले काफी दिनों से आप अपने व्यवसाय को नियमित रूप से नहीं देख रहे हैं। संतान आज आपके व्यवसाय में आपकी मदद कर सकती है। आज आपके रुके हुए कार्य पूर्ण हो सकते हैं। परिवार में आज कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है, लेकिन आपको धैर्य से उस विवाद का निपटारा करना होगा, नहीं तो रिश्तो में दरार पड़ सकती है।

कन्या 

आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कुछ भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन परेशान ना हो क्योंकि यह आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी और आप अपनी आर्थिक स्थिति को शुदर्ण कर पाएंगे। आज आपको ससुराल पक्ष से विशेष सम्मान प्राप्त हो सकता है और राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में भी आज आपकी पद प्रतिष्ठा बढ़ेगी। आज आपको संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

तुला 

आज के दिन आप कुछ चिंतित नजर आएंगे। सब चिंता व्यर्थ की होंगी। कुछ तो आप अपने स्वभाव के कारण स्वयं ही खड़ी कर लेते हैं। सामाजिक और व्यवसाय क्षेत्र में विरोधी आज आपके सामने प्रबल नजर आएंगे। आप अपने साहस और बुद्धिमानी से इन्हें पराजित करने में सफल रहेंगे। आज आपको अपने मन की दुर्बलता के दुर्गुणों का त्याग करना होगा। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा। आज आपको अपने आस-पड़ोस के लोगों से मेल मिलाप रखना होगा

वृश्चिक

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज कोई मंगल समाचार सुनने को मिल सकता है, जिसे सुनकर आप छोटी दूरी की यात्रा पर भी जा सकते हैं। यदि कोई पुराने झगड़े चल रहे हैं, तो उनसे आज मुक्ति मिलेगी। आज निराशाजनक विचारों को मन में ना आने दें, तभी दिन अनुकूल रहेगा। नौकरी में आज अधिकारी वर्ग से तरक्की मिलने की पूरी उम्मीद है। आज आप अपनी माताजी को कोई उपहार भेंट कर सकते हैं।

धनु

आज का दिन कुछ कठिनाई भरा रहेगा। व्यापार में किन्ही कारणों से कुछ असफलता हाथ लग सकती है, लेकिन परेशान ना हो। यदि आज आपका कोई रुका हुआ धन है, तो वह प्राप्त हो सकता है। जीवनसाथी की सलाह आपके व्यवसाय में मददगार साबित होगी। संतान के भविष्य की चिंता आज समाप्त होगी। पिताजी की सेहत में कमी आ सकती है। आज आपके मित्रों की सलाह से आपको कोई फायदा मिल सकता है।

मकर 

आज का दिन आपका सामाजिक व धार्मिक कार्यों में भाग लेने का होगा, जिसमें आपका मान-सम्मान भी बढ़ेगा। यदि आप कोई संपत्ति खरीदना व बेचना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। आज आपको परिवार के किसी सदस्य से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज आपको मामा पक्ष से धन लाभ होने के भरपूर योग हैं। जीवन साथी के साथ आज कुछ दैनिक जरूरतों की सामान की खरीदारी करेंगे। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा, जो लोग विदेशों से व्यापार करते हैं, आज उनको उनको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। पुत्र व पुत्री के विवाह की योजनाएं आज प्रबल होगी। आपकी आध्यात्मिक के प्रति रुचि बढ़ी दिखेगी। यदि आज कोई निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। दोपहर के समय वाहन चलाने में सावधानी बरतें क्योंकि पैर में चोट लगने की संभावना दिख रही है। आज आपका अपनी माता जी से कोई वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है।

मीन 

आज आपको अपनी नौकरी का व्यवसाय में गुप्त शत्रुओं से सावधान रहना होगा क्योंकि वह आज आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे। यदि आज किसी को धन उधार दिया हुआ है, तो वह वापस मिलने की पूरी उम्मीद है। आज आपको माता पिता की सेवा करने का मौका मिलेगा। गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आपके लिए उन्नति के नए-नए मार्ग खुलेंगे। आज शाम का समय आप अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों के साथ सलाह मश्वरे में व्यतीत करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा

श्री खाटू श्याम की भव्य निशान यात्रा पर की पुष्प वर्षा

 




मुजफ्फरनगर। फागुन मास के अवसर पर आज श्री खाटू श्याम जी की भव्य निशान यात्रा शिव चौक से शुरू होकर नगर के मुख्य बाजारों से होते हुए श्री खाटू श्याम मंदिर मुजफ्फरनगर पर संपन्न हुई, जिसमें हजारों की संख्या में श्याम प्रेमियों द्वारा निशान उठाकर बाबा की जय जयकार की गई एवं नाचते गाते ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य बाजारों से होते हुए मंदिर पर पहुंचकर बाबा के मंदिर में निशान अर्पण किए गए। इस अवसर पर श्रीराम दरबार भवन भोपा रोड संजय मार्ग के नीचे अतुल गर्ग टीटू के नेतृत्व में भव्य पुष्प वर्षा व इत्र की वर्षा करके स्वागत किया गया। इस मौके पर भक्तों को केवडा के नीर से सराबोर कर दिया गया। मुख्य अतिथि समाजसेवी मनीष चौधरी ने भी फूलों की वर्षा करके स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र मित्तल, भारत लोक सेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के पी चौधरी, युवराज सक्षम चौधरी, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, वैश्य जागृति मंच के संस्थापक पंकज गुप्ता, अमन कुमार गर्ग, अमित चौहान, रवि मित्तल, सागर वर्मा, विग्नेश सागर गर्ग आदि मौजूद रहे।

गुरुवार, 25 मार्च 2021

आरक्षण पर सभी आपत्तियां खारिज , अब सुप्रीम कोर्ट पर निगाहें


मुजफ्फरनगर । जिले में त्रिस्तीय पंचायत चुनाव को लेकर नये सिरे से हुए प्रस्तावित आरक्षण पर आयी 680 आपत्तियों को खारिज कर दिया गया है। अब दावेदारों की निगाहें शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लगी हैं। 

आरक्षण पर आई आपत्तियों का निस्तारण गुरुवार की देर रात्रि में परीक्षण के बाद कर दिया गया है। प्रस्तावित आरक्षण पर आयी सभी आपत्तियां तथ्यहीन और निराधार पायी गई है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि पंचायत चुनाव का आरक्षण नियमानुसार हुआ है। ग्राम प्रधान के आरक्षण पर 608 और जिला पंचायत वार्डों के आरक्षण पर 55 आपत्तियां आयी है। डीपीआरओ विभाग सभी विकासखंड और विकास भवन में आज(शुक्रवार) आरक्षण की अंतिम सूची का प्रकाशन करेगा।

पंचायत चुनाव को लेकर वर्ष 2015 को आधार मानते हुए किए गए प्रस्तावित आरक्षण पर 20 मार्च से 23 मार्च तक ग्राम पंचायत प्रधानों , क्षेत्र पंचायत प्रमुख एवं ग्राम पचायतों , क्षेत्र पंचायतों व जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों ( वार्डी ) के प्रस्तावित आरक्षण के सम्बन्ध में प्राप्त आपत्तियों के निस्तारण हेतु गठित समिति की बैठक दिनांक 25 मार्च को आयोजित की गयी। जिसमें समिति सदस्यगण उपस्थित रहे । दिनांक 20 मार्च , 2021 से दिनांक 23 मार्च 2021 तक ग्राम पंचायत प्रधानों , क्षेत्र पंचायत प्रमुख तथा ग्राम पंचायत , क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के प्रादेशिक नर्विाचन क्षेत्रों ( वार्डो ) के प्रस्तावित आरक्षण के सम्बन्ध में जिलाधिकारी कार्यालय में 267 आपत्तियाँ , जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 210 आपत्तियाँ , अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय में 0 आपत्तियां , खण्ड विकास अधिकारी , पुरकाजी कार्यालय में 35 आपत्तियाँ , खण्ड विकास अधिकारी , सदर कार्यालय में 19 आपत्तियों , खण्ड विकास अधिकारी , बघरा कार्यालय में 04 आपत्तियाँ , खण्ड विकास अधिकारी , चरथावल कार्यालय में 05 आपत्तियों , खण्ड विकास अधिकारी , बुढ़ाना कार्यालय में 08 आपत्तियाँ , खण्ड विकास अधिकारी , शाहपुर में 52 आपत्तियाँ , खण्ड विकास अधिकारी , खतौली कार्यालय में 60 आपत्तियों , खण्ड विकास अधिकारी , जानसठ कार्यालय में 18 आपत्तियाँ एवं खण्ड विकास अधिकारी , मोरना कार्यालय में 02 आपत्तियाँ आयी है। इस प्रकार कुल 680 आपत्तियाँ प्राप्त हुई है। डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने बताया कि ग्राम प्रधानों के आरक्षण के सम्बन्ध में 608 आपत्तियाँ एवं क्षेत्र पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों ( वार्डो ) के आरक्षण के सम्बन्ध में 13 आपत्तियों तथा जिला पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों ( वार्डी ) के आरक्षण के सम्बन्ध में 55 आपत्तियाँ एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुख के आरक्षण के सम्बन्ध में 04 आपत्तियों प्राप्त हुई । बैठक में कमानुसार पहले ग्राम पंचायत के प्रधानों , तदोपरान्त जिला पंचायत , क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के प्रादेशिक नर्विाचन क्षेत्र के आरक्षण सम्बन्धी प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार किया गया। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2015 के आरक्षण का स्टेटस एवं शासनादेश के सुसंगत प्राविधानों का समिति के अवलोकनोपरान्त जांच समिति द्वारा लिये गये निर्णय के कम में प्रत्येक आपत्ति पर आख्या एवं अभ्युक्ति / निर्णय अंकित करते हुए उसका निस्तारण किया गया । निराधार पाये जाने के कारण समस्त 680 आपत्तियों को निरस्त करते हुए निस्तारित किया गया है।

टीएमसी नेता बोला: चार पाकिस्तान बना सकते हैं


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में मतदान से ठीक पहले टीएमसी नेता शेख आलम ने 4 नए पाकिस्तान वाला बयान देकर पार्टी के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को घेरा तो मामले को तूल पकड़ता देख टीएमसी को ध्रुवीकरण से नुकसान की आशंका भी सताने लगी है। यही वजह है कि शेख आलम ने अपने बयान को लेकर माफी मांगी है। 

शेख आलम ने बुधवार को यह विवादित बयान दिया था। बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने गुरुवार को इसका वीडियो ट्वीट किया तो हंगामा मच गया। बयान पर बढ़ते बवाल के बीच शेख आलम ने कहा, ''यदि मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाया है तो मैं माफी चाहता हूं।'' उधर, बीजेपी इस मुद्दे को आसानी से हाथ से जाने नहीं देना चाहती है और टीएमसी पर हमलावर है। बहरहाल, टीएमसी ने खुद को बयान से अलग करते हुए कहा कि वीडियो में दिख रहा शेख आलम टीएमसी का सदस्य नहीं है और उसने जो कहा है, पार्टी उसका समर्थन नहीं करती है। बीरभूम के नानूर में बनाया गया 30 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

शहर के इन इलाकों में शुक्रवार को बिजली रहेगी गुल


मुजफ्फरनगर । 132 केवी उपकेंद्र के भोपा रोड मेन बस की सुदृढ़ता हेतु 132kv मेन बस का तार बदलने का कार्य रविवार दिनांक 26 मार्च 2021 को प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे तक किया जाना है जिसके कारण 132 केवी उपकेंद्र भोपा रोड से निर्गत सभी 33kv पोषकों की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी जिसके कारण रुड़की रोड सुजड़ू जिला अस्पताल गांधी कॉलोनी पचेंडा रोड सिल्वर्टोन पेपर मिल एपीडीआरपी सिद्धबली आदि 33 केवी पोषकों को उपरोक्त निर्धारित शटडाउन अवधि में विद्युत आपूर्ति नहीं की जा सकेगी इस अवधि में 33kv टीपी नगर नुमाइश कैंप को 132kv जौली रोड से एंव 33 केवी जिला कोर्ट पोषक को 220 केवी उपकेंद्र नरा से पोषित किया जाएगा विभाग ने सभी उपभोक्ताओं से  सहयोग की अपेक्षा की है। अधिशासी अभियंता पंकज कुमार ने यह जानकारी दी।

खतौली में 12 सहित जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोना रफ्तार पकड़ते हुए नजर आ रहा है जनपद में आज 24 पॉजिटिव पाए गएl ग्रामीण क्षेत्र में 15 और शहरी क्षेत्र में 9 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l



उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की हालत बिगड़ी, कोरोना संक्रमण से संक्रमित

देहरादून l


उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की कोरोना के कारण हालात बिगड़ी। आनन फानन एम्स ले जाये गए।

शाहपुर में परचून व्यापारी के पुत्र और पुत्री कोरोना पॉजिटिव, पिता के भी कोरोना पॉजिटिव होने का अंदेशा

 मुजफ्फरनगर l कस्बे में कोरोना की दूसरी लहर  ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई l


शाहपुर में मंगला पुरी मंडी में परचून का काम करने वाले व्यापारी के पुत्र और पुत्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं l जिसमें पूरे परिवार की जांच की गई है l परिवार के मुखिया परचून व्यापारी की भी जांच रिपोर्ट की इंतजार की जा रही हैl जिसमें उसके भी पॉजिटिव होने का अंदेशा लगाया जा रहा है l कस्बे में कोरोना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग नगर पालिका व पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया l

बैंड, डांस, आतिशबाज़ी और डीजे चला तो निकाह नहीं पढ़ाएंगे इमाम


मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना की  जमियतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद उमरपुर के मौहतमिम मौलाना मुहम्मद  सैफुल्लाह मजाहिरी ने कहा कि जिस शादी निकाह में नाच-गाना होगा, बेन्ड-बाजा व डीजे बजेगा, आतिशबाज़ी की जाएगी, परदे का एहतराम नहीं होगा, फिजूलखर्ची की जायेगी या फिर बेजा रस्मों-रिवाज होंगे वहां पर कोई भी इमाम निकाह नहीं पढ़ाएंगे और एहले मिल्लत ऐसी शादियों में शिरकत भी नहीं करेंगे। मौहतमिम सैफुल्लाह आज गुरुवार की सुबह बुढ़ाना ब्लाक के गांव उमरपुर में स्थित जमियतुल इमाम जियाउर्रहमान जामा मस्जिद में गांव उमरपुर की सभी मस्जिदों के इमामों की एक बैठक में उक्त बातें सर्व सम्मति से तय होने के बाद बता रहे थे। यहां पर जामा मस्जिद उमरपुर के इमाम मुफ्ती मुहम्मद असरार ने भी उक्त बातों की ताईद की। बैठक में सामाजिक बुराईयों को भी दूूर करने की चर्चा हुई। इस दौरान यहां पर मुख्य रूप से कारी मोहम्मद अब्दुल्लाह कासमी, कारी मोहम्मद उस्मान, हाफिज महबूब आलम, हाफिज मोहम्मद मुस्तफा, हाफिज मौहम्मद मुर्तुजा, कारी मोहम्मद इमरान व कारी मोहम्मद शाहनवाज आदि इमाम मौजूद रहे। बैठक की अध्यक्षता मौलाना मोहम्मद सैफुल्लाह व संचालन कारी मोहम्मद शाहनवाज ने सफलतापूर्वक किया।

पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर फरार मुजफ्फरनगर का शा


 पानीपत। पत्नी और दो बच्चों की कथित हत्या कर लाश घर में ही दफनाकर भागे मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी को पुलिस ने यूपी के ही भदोही जिले से गिरफ्तार कर लिया है। 

पानीपत पुलिस की अपराध शाखा के आठ सदस्यों की एक टीम बुधवार को ही भदोही शहर कोतवाली पहुंची थी। मूलरूप से मुज़फ्फरनगर जिले के जागाहेड़ी निवासी एहसान पर आरोप है कि उसने पानीपत स्थित शिवनगर के वार्ड संख्या छह में अपनी पत्नी और दो बच्चों (10 और 14 साल) की हत्या कर तीनों शवों को घर में दफना दिया था। एहसान उस मकान को जगदीशपुर के पवन नाम के एक व्यक्ति को तीन साल पहले बेच कर फरार हो गया था। लगभग दो महीने पहले पवन के घर में चींटियों की भरमार होने से उन्होंने खुदाई करवानी शुरू की जहां से एक महिला और दो बच्चों के नरकंकाल मिले जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।पुलिस ने प्राथमिकी जांच शुरू की, पवन ने पुलिस को बताया कि उसने तीन साल पहले एहसान से उस मकान को खरीदा था। पानीपत पुलिस को सर्विलांस की मदद से एहसान की लोकेशन यूपी के भदोही शहर के मर्यादपट्टी स्थित कांशीराम आवास कालोनी में मिली जिसके बाद भदोही और पानीपत पुलिस की टीम ने कालोनी के फ़्लैट में छापा मार कर एहसान को गिरफ्तार कर लिया। कालोनी में रहने वाले पड़ोसियों ने बताया एहसान यहां ढाई साल से किराए के फ़्लैट में रह रहा था।

बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या में उम्रकैद और 88 हजार का जुर्माना


मुजफ्फरनगर । अदालत द्वारा 6 वर्ष की बालिका के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में आजीवन कारावास और 88000 रुपये का जुर्माने की सजा सुनाई गई है। 

शाहपुर थाने के क्राइम संख्या 696/2016 थाना शाहपुर जिला मुज़फ्फरनगर में न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश पोक्सो कोर्ट न. 2   न्यायाधीश शैलेंद्र सिंह द्वारा सरकार बनाम संत कुमार थाना शाहपुर, जिला मुजफ्फरनगर में अभियुक्त संत कुमार को अंतर्गत धारा 302, 376,363,201 भारतीय दंड संहिता  के तहत आजीवन कारावास और 88000 रुपये का जुर्माना किया गया । जिसकी पैरवी में अभियोजन पक्ष की तरफ से 10 गवाह पेश किए गए।  अभियोजन की तरफ से पैरवी विनय कुमार अरोरा विशेष लोक अभियोजक व दीपक गौतम विशेष लोक अभियोजक के द्वारा बड़ी कुशलतापूर्वक पैरवी की गई । गौरतलब है कि उक्त वाद में 6 वर्ष की अबोध बालिका के साथ बलात्कार करने के बाद हत्या कर दी गई थी ।

मकान में लगी आग तो चुनावी दावेदार बने मददगार


 मुजफ्फरनगर । गुरुवार दोपहर के समय एक मकान में शार्ट सर्किट के चलते आग लगने से दहेज का सामान जलकर राख हो गया। इसकी सूचना जैसे ही चुनाव लड रहे आधा दर्जन से अधिक उम्मीदवारों‌ को मिली तो उन्होंने मौके पर आकर नुकसान से भी अधिक धनराशि देकर पीड़ित के आंसू पोंछे। 

मिली जानकारी के अनुसार सफीपुर पट्टी में पुराने भारद्वाज हस्पताल के पीछे अली शेर का मकान है। इस मकान में मेहंदी हसन पुत्र डाक्टर अब्दुल हमीद काफी दिनों से किरायेदार के रूप में रह रहा है। बीते लोकडाउन में उसने अपनी पुत्री शबनम की शादी कर दी थी और दहेज देने का वायदा होली के बाद किया था। मेहंदी हसन ने अपनी पुत्री को दहेज में देने के लिए एक कमरे में दहेज का सामान रख रखा था। आज गुरुवार को लगभग 12 बजे अचानक कमरे की लाइट का बोर्ड एक ब्लास्ट के बाद पटक गया। तब देखते ही देखते कमरे में रखे सामान में बिजली बोर्ड से उत्पन्न हुई चिंगारी गिर गई। धूं धूं करके सामान जलने लगा। उधर दूसरे कमरे में मौजूद मेहंदी के बच्चों ने दूसरे कमरे से निकल रहे धुएं को देखकर शोर मचा दिया। शोर शराबा सुनकर मौके पर आये पड़ोसियों को समझते देर नहीं लगी। तभी उन्होंने मीटर से विद्युत तार काटकर बिजली सप्लाई बंद कर रेत और पानी से आग बुझाई लेकिन तब तक कमरे में रखा कूलर, संदूक, कंबल, बाल्टियां, कुर्सी-टेबल और अन्य कपड़े व कुछ सामान जलकर राख हो गया था। इसकी सूचना जब यहां पर चुनाव लड रहे जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के आधा दर्जन से भी अधिक उम्मीदवारों‌ को लगा तो वे मौके पर आए। जिनमें से जिला पंचायत सदस्य पद के उम्मीदवार गज्जु पठान और अफजाल उर्फ विक्की ने 11-11 हजार रुपए और प्रधान पद के उम्मीदवार मौहम्मद इनाम ने 15 हजार रुपए, शोयब अख्तर, मौहम्मद खालिद और गय्यूर राणा ने 11-11 हजार रुपए और यामीन सावटू ने 15 सौ रुपए देकर पीड़ित के आंसू पोंछे। नुकसान की कीमत लगभग 50 हजार रुपए बताई गई है जबकि पीड़ित को 70 हजार रुपए से भी ज्यादा की मदद मिल गई। ये मामला आज यहां पर चर्चा का विषय बना रहा।

मैडिकल स्टोर्स पर छापों से मचा हडकंप


मुजफ्फरनगर। औषधि निरीक्षक द्वारा की गई सघन चैकिंग व छापामारी से मैडिकल स्टोर संचालको मे हडकम्प मच गया। डीएम सेल्वा कुमारी जे. एवं नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के निर्देशों के चलते औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा आज अपनी टीम को लेकर कई मैडिकल स्टोर्स पर सघन चैकिंग की गई। डीआई लवकुश प्रसाद व टीम द्वारा की गई छापामारी से मैडिकल स्टोर संचालकों में हडकम्प मच गया। 

बताया जाता है कि औषधि निरीक्षक लवकुश प्रसाद द्वारा नगर के सर्कुलर रोड स्थित कई मैडिकल स्टोर पर छापामारी की गई। चर्चा रही कि जिलाधिकारी को पिछले कुछ समय से शिकायत मिल रही थी कि उक्त स्टोर्स पर प्रतिबन्धित दवाईयों की बिक्री की जा रही है। जिसके चलते आला अधिकारियो के निर्देशो के अनुपालन मे आज सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। परन्तु सरकूलर रोड स्थित उक्त मैडिकल स्टोर्स पर छापामारी के दौरान किसी प्रकार की कोई भी प्रतिबन्धित दवा नही मिली। आरोप है कि चैकिंग के दौरान उक्त मैडिकल स्टोर्स पर फार्मेसिस्ट भी नही मिले। जिस कारण उक्त डी.आई. द्वारा उक्त स्टोर संचालको के खिलाफ साधन सामग्री एक्ट 1940,1945 की धारा 22 एक डी के तहत कार्यवाही सुनिश्चित की। जिसके अनुसार उक्त स्टोर संचालको द्वारा दवाईयो की खरीद/बेच पर रोक लग गई है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने के के जैन डिग्री कॉलेज खतौली के नवनिर्मित भवन का किया लोकार्पण





मुजफ्फरनगर। महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने खतौली में केके जैन महाविद्यालय में महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया। खतौली में स्थित के के जैन महा विद्यालय के वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में शामिल हुए। डीएम सेल्वा कुमारी जे एसएसपी अभिषेक यादव व बीजेपी नेताओं ने उनका स्वागत किया। उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। महाराष्ट्र के राज्यपाल के स्वागत में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व विधायक उमेश मलिक भी पहुँचे। राज्यपाल ने क़ई चीजों का उद्घाटन किया। खतौली केके जेन डिग्री कॉलेज में मंच पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, विधायक उमेश मलिक, कॉलेज के सचिव मुकेश जेन, कॉलेज के अध्यक्ष संजय जैन,कॉलेज प्रिंसिपल नीतू वसिष्ठ, सहित सभागार में बीजेपी नेता पूर्व जिलाध्यक्ष रूपेंद्र सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, राजीव गर्ग, रचित मेहता, पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी व कार्यक्रम आयोजक अंचित जैन ने राज्यपाल को फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। केके जेन डिग्री कॉलेज के प्रबंधकों ने राज्यपाल भगतसिंह कोस्यारी व मंत्री कपिलदेव अग्रवाल विधायक उमेश मलिक को तिलक व फूलमालाएं व शॉल ओढ़ाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। एसडीएम खतौली इंद्रमणि त्रिपाठी , सीओ खतौली आशीष प्रताप सिंह सहित कॉलेज के मेधावी छात्राओं को गोल्ड मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इस मौके पर व्यापारी नेता राहुल गोयल और विजय वर्मा ने भी राज्यपाल का अभिनंदन किया।

सरकार ने जारी की हरिद्वार महाकुंभःकी अधिसूचना ,नीलकंठ से रुड़की रोड तक हुआ कुंभ क्षेत्र घोषित



हरिद्वार

 प्रदेश सरकार ने विधिवत तौर पर हरिद्वार कुंभ मेला क्षेत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। कुंभ मेला अवधि एक अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच ही रखी गई है। हरिद्वार कुंभ मेला यूं तो मकर संक्रांति से शुरू हो चुका है। लेकिन कोरोना के कारण पैदा हालात के चलते प्रदेश सरकार ने अब तक मेला का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था। अब करीब तीन महीने की देरी के बाद, गुरुवार को शहरी विकास विभाग ने मेला क्षेत्र को अधिसूचित कर दिया है।

सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक कुंभ अवधि एक से 30 अप्रैल के बीच ही रहेगी। अधिसूचना में कुंभ अवधि और भौगोलिक क्षेत्र को ही स्पष्ट किया गया है। कुंभ क्षेत्र में मुख्य रूप से हरिद्वार और ऋषिकेश नगर निगम के साथ ही मुनि की रेती नगर पालिका, स्वर्गाश्रम नगर पंचायत के साथ ही हरिद्वार, देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिले की कुछ ग्राम सभाओं को शामिल किया गया है।

कुंभ क्षेत्र की सीमा 
उत्तर - नीरगढ़, तपोवन, विट्ठल आश्रम मार्ग, नरेंद्र नगर मुनिकी रेती मार्ग तक। 
पश्चिम - नरेंद्र नगर- ऋषिकेश बाईपास, देहरादून- ऋषिकेश मार्ग वन चौकी तक, हरिद्वार बाईपास, हरिद्वार हाईवे, हिल बाईपास, मंशादेवी मंदिर, बीएचईएल आवासीय कॉलोनी, हरिद्वार- दिल्ली मार्ग पर 13 किमी तक। 
दक्षिण - बहादराबाद गांव, हरिद्वार बाईपास मार्ग पर सीतापुर गांव की सीमा तक, हरिद्वार- ऋषिकेश बाईपास पर रेलवे पुल तक, जियापोता गांव से गंगा पार करते हुए नजीबाबाद मार्ग पर सिद्ध सोत तक। 
पूरब - चंडी देवी मंदिर, चीला मार्ग, चीला नहर होते हुए वीरभद्र बैराज, लक्ष्मणझूला- दुगड्डा मार्ग पर पीपलकोटी तक, पैदल मार्ग से होते हुए नीलकंठ मंदिर तक ।

अब लागू होंगे मानक 
केंद्र सरकार कुंभ मेले में कोविड प्रोटोकॉल सख्ती से लागू करने के निर्देश दे चुकी है। अब विधिवत कुंभ मेला अधिसूचित होने के बाद आगामी स्नान पर राज्य सरकार को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। तब तक चूंकि सरकार ने विधिवत नोटिफिकेशन जारी नहीं किया था, इस कारण पूर्व में आयोजित स्नान पर उक्त मानक लागू नहीं हो पाए थे। अब 12 और 14 अप्रैल को क्रमश साोमवती अमावस्या और बैशाखी के दो प्रमुख शाही स्नान पड़ रहे हैं।

शुक्रवार को दिल्ली व यूपी समेत पूरा भारत बंद का आह्वान


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान संगठन शुक्रवार (26 मार्च) को बारह घंटे के 'भारत बंद' की तैयारी कर रहे हैं। इस दौरान रेल व सडक के साथ बाजार भी बंद रखने का आह्वान किया गया है। 

संयुक्‍त किसान मोर्चा के आह्ववान पर इस 'भारत बंद' को कांग्रेस, लेफ्ट, समेत कई विपक्षी दलों ने समर्थन दिया है। किसान संगठनों ने ऐलान किया है कि 28 मार्च को वे होलिका दहन पर नए कानूनों की प्रतियां जलाएंगे। 26 मार्च को भारत बंद के दौरान, 12 घंटों के लिए देश में क्‍या-क्‍या खुला रहेगा और क्‍या बंद, आइए जानते हैं।

किसान संगठनों का भारत बंद 26 मार्च 2021 की सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चा के अनुसार, 26 मार्च को 'संपूर्ण रूप' से भारत बंद रहेगा। संयुक्त किसान मोर्चा ने कहा है कि जिन राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव होने हैं, उन्हें 26 मार्च को भारत बंद से अलग रखा जाएगा। पिछली बार उत्‍तर प्रदेश और उत्‍तराखंड को छूट दी गई थी। इस बार किसान नेता दावा कर रहे हैं कि 26 मार्च को दिल्ली के अंदर भी भारत बंद का प्रभाव देखा जाएगा।

इस दौरान, रेल और सड़क यातायात को बाधित करने की योजना है। दुकानों और डेयरी जैसी जगहों को बंद रखा जाएगा। सुबह 6 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक, सार्वजनिक स्‍थलों को भी बंद रखा जाएगा।

किसान नेताओं के अनुसार, किसी कंपनी या फैक्‍ट्री को नहीं बंद कराया जाएगा। पेट्रोल पंप, मेडिकल स्‍टोर, जनरल स्‍टोर जैसी जरूरत की जगहें खुली रहेंगी।

26 जनवरी के दिन दिल्ली में हुई हिंसा के कुछ दिन बाद ही चक्‍का जाम की घोषणा की गई थी। हालांकि गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन का नेतृत्व कर रहे राकेश टिकैत ने किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल से साथ बैठक की। उसके बाद ये कहा गया कि उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में ऐसा नहीं किया जाएगा। पिछली बार असर उतना ज्‍यादा देखने को नहीं मिला था।

सरकार की नई कोरोना गाइडलाइंस जारी, होलिका दहन की छूट, रंग खेलने पर रोक

 


अहमदाबाद

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने होली के त्योहार के लिए नई गाइडलाइंस जारी कर दी है। गाइडलाइंस में राज्य के लोगों को होलिका दहन करने की अनुमति तो दी गई है कि लेकिन होली खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। गृह विभाग ने अधिसूचना जारी करते हुए पुलिस विभाग को निर्देश दिए हैं कि प्रदेश में नियमानुसार त्यौहार आयोजित किए जाएं। साथ ही सभी को कोरोना के प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहा जाए। सूबे के गृह विभाग ने कोरोना महामारी के चलते होली के त्योहार के लिए विशेष गाइडलाइन जारी की है। 

जिसमें बताया गया है कि, लोग होलिका दहन तो सीमित संख्या में कर पाएंगे पर होली नहीं खेल पाएंगे। सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी करते हुए गृह विभाग के अतिरिक्त सचिव केके निराला ने पुलिस विभाग को निर्देश दिया है कि प्रदेश में दो दिन (28 व 29 मार्च) होली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में पुलिस को इस बात की निगरानी रखनी होगी की सभी जगहों पर सीमित संख्या में होलिका दहन हो। 

गृह विभाग ने होलिका दहन मनाने की छूट दी है, लेकिन सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। साथ ही अधिसूचना में बताया गया है कि, पूरे राज्य में होली के अवसर पर लोगों के द्वारा रंग खेलने व गुलाल लगाने पर पूर्ण प्रतिबन्ध रहेगा। साथ ही लोग रंग खेलने के बाहर न निकले और न ही भीड़ एकत्र कर कहीं पर किसी कार्यक्रम का आयोजन करें। साथ ही पुलिस को कहा गया है कि ऐसे किसी कार्यक्रम व सामाजिक समारोहों को मनाने से रोका जाए। अब गृह विभाग ने राज्य के सभी पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस थानों को दिशा निर्देश जारी कर होली पर्व के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें कि गुजरात के चार शहर अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा और राजकोट में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है। गुजरात सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राज्य सरकार ने कोरोने केस में बढ़ोतरी को देखते हुए रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है जो कि 31 मार्च तक लागू रहेगा।

गुजरात के अलावा मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों से चिंतित प्रदेश सरकार ने चार और जिलों बैतूल, छिंदवाड़ा, रतलाम और खरगोन में रविवार को लॉकडाउन लागू करने का निर्णय लिया है। वहीं, राज्य के इंदौर, भोपाल और जबलपुर में हर रविवार को लॉकडाउन लागू करने का फैसला पहले ही किया जा चुका है। इसी के साथ अब राज्य के सात शहरों में शनिवार रात दस बजे शुरु होकर सोमवार सुबह छह बजे लॉकडाउन रहेगा।

रंग गुलाल उडाते हुए निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा





 मुजफ्फरनगर । श्री खाटू श्याम भक्तों ने आज रंग गुलाल उडाते हुए भक्ति रस में सराबोर होकर श्याम बाबा का गुणगान करते हुए निशान यात्रा निकाली। 

शिवचौक से शुरू हुई निशान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने जमकर रंग गुलाल उड़ाते हुए निशान श्रीखाटू श्याम मंदिर में अर्पित किए। श्रीश्याम परिवार सुखी परिवार समिति के प्रधान मनीष अग्रवाल समेत तमाम श्रद्धालु सफेद पीले और नीले ध्वज लेकर और अन्य श्रद्धालु ध्वजा ओर नारियल लेकर निशान यात्रा में शामिल रहे। निशान यात्रा शिवचौक से टाउन हाल रोड होते हुए भोपा रोड से नईमंडी के पीठ बाजार होकर भरतिया कालोनी स्थित श्रीगणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में संपन्न हुई। यहां पर निशान अर्पित किए गए। श्याम परिवार सुखी परिवार समिति की ओर से खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया। 




प्रमुख उद्यमी भीम कंसल और राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने श्याम प्रभु की आरती की। निशान यात्रा में प्रमुख रूप से अचिन सागर गर्ग, जयभगवान बंसल, संदीप गर्ग, राजीव गर्ग, विकास कुमार, शरद कुमार, रिंकू, अनुज, अभिषेक वालिया ( एमडी टीआर न्यूज इंडिया) , अचिन जिंदल, टीपू, दीपांशु, विदित, श्रेय, राघव, अभिषेक, पियूष, अनिल कोल, प्रिंसी, हर्षित, शुीाम, विपुल, निक्की, अर्पित आदि भी निशान लेकर शामिल रहे।

श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर ट्रस्ट समिति के प्रधान अशोक गर्ग और व्यवस्थापक अंबरीश सिंघल ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। विश्वदीप गोयल की घोड़ा बग्गी आकर्षण का केंद्र बनी रही। 

पहले देश फिर विदेशों को देंगे कोरोना वैक्सीन


नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से इजाफा होने के बाद भारत सरकार ने वैक्सीनेशन के अभियान को तेज करने का फैसला लिया है। 1 अप्रैल से 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण किया जाना है। इसके बाद जल्दी ही अन्य लोगों का नंबर आ सकता है। इसके अलावा सरकार अब कोरोना वैक्सीन का एक्सपोर्ट नहीं करेगी ताकि तेजी से देश में टीकाकरण हो सके। मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने नाम उजागर ने करने की शर्त पर कहा कि एक्सपोर्ट पर किसी तरह का बैन नहीं होगा, लेकिन घरेलू जरूरतों को पूरा करने के बाद ही दूसरे देशों को वैक्सीन की सप्लाई की जाएगी। इसके अलावा भविष्य में टीकों के तेजी से उत्पादन पर भी एक्सपोर्ट का फैसला निर्भर करेगा। 

सूत्रों के अनुसार हमने दुनिया भर के देशों को कोरोना वैक्सीन की कॉर्मशियल सप्लाई की है और भविष्य में भी ऐसा करना जारी रखेंगे।' दूसरे देशों से हुईं सभी कॉमर्शियल डील्स और एक्सपोर्ट कमिटमेंट्स का सम्मान किया जाएगा।

देशभर में कोरोना ने बरपाया कहर, मिले 53 हजार से ऊपर नए मामले

 



नई दिल्ली

कोरोना वायरस के बढ़ते मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। बुधवार को देश में 53,364 नए केस सामने आए हैं, जो बीते साल 23 अक्टूबर के बाद से सबसे बड़ा आंकड़ा है। इस तरह कोरोना वायरस का संक्रमण बीते 5 महीनों के टॉप पर पहुंच गया है। 23 अक्टूबर को देश में 54,350 नए केस मिले थे, उसके बाद से लगातार यह संख्या कम ही थी। हालांकि तब यह नए मामलों का शीर्ष था और उसके बाद लगातार नए केसों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही थी, लेकिन इस महीने लगातार इजाफा हो रहा है। हर दिन नए मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। हर दिन 30, फिर 40 और अब 50 हजार नए केसों का आंकड़ा पहुंच गया है। कोरोना की पहली लहर का चरम पिछले साल 17 सितंबर को देखा गया था, जब देश में 98 हजार केस सामने आए थे। 

मौतों का आंकड़ा भी कम नहीं हो रहा है। बुधवार को कोरोना संक्रमण के चलते 248 लोगों की मौत हो गई। हालांकि मंगलवार के मुकाबले यह थोड़ा राहत भरा रहा। उस दिन 275 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई थी। हालांकि बीते साल 23 अक्टूबर को जब 54 हजार से ज्यादा केस मिले थे, तब मृतकों का आंकड़ा 665 दर्ज किया गया था। फिलहाल एक्टिव केसों की संख्या तेजी से बढ़ते हुए 4 लाख के करीब पहुंच रही है। बुधवार को हुए तेज इजाफे के बाद देश में कोरोना के सक्रिय केसों की संख्या 3,96,889 हो गई है।

इनमें से बीते 6 दिनों में ही एक्टिव केसों की संख्या में 1 लाख का इजाफा हुआ है। राज्यवार बात करें तो महाराष्ट्र चिंता की वजह बना हुआ है। बुधवार को राज्य में नए संक्रमण के 31,855 केस दर्ज किए गए। इसके अलावा मुंबई में भी नए केसों का आंकड़ा 5,000 के पार पहुंच गया। शहर में 5,190 नए केस दर्ज किए गए हैं। इस तरह अकेले महाराष्ट्र में ही एक्टिव केस 2.5 लाख हैं, जबकि पूरे देश का आंकड़ा ही 4 लाख के करीब है।  

इस बीच कोरोना के मामलों को थामने के लिए महाराष्ट्र सरकार की कोरोना टास्क फोर्स ने सख्ती बरतना शुरू कर दिया है। जुहू बीच को कुछ सप्ताह के लिए बंद करने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा शाम 7 बजे के लोगों के मूवमेंट को कम करने के लिए कहा गया है। इसके अलावा गैर-जरूरी सामान की बिक्री करने वाली दुकानों को थोड़ा जल्दी बंद करने को कहा गया है। गुजरात में भी चिंताएं बढ़ रही हैं। बुधवार को सूबे में कोरोना के 1,790 नए केस दर्ज किए गए

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 मार्च 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी सुबह 09:47 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा रात्रि 10:49 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - सुकर्मा सुबह 10:04 तक तत्पश्चात धृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:16 से शाम 03:48 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:39* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - आमलकी एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आमलकी एकादशी* 🌷

➡ *25 मार्च आमलकी एकादशी (व्रत करके आँवले के वृक्ष के पास रात्रि-जागरण, उसकी १०८ या २८ परिक्रमा करने से सब पापों का नाश व १००० गोदान का फल )*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *आर्थिक तकलीफ़ हो तो* 🌷

💰 *किसी को आर्थिक तकलीफ़ हो तो होली की पूनम के दिन एक समय ही खाना खायें, एक वक़्त उपवास करें अथवा तो नमक बिना का भोजन करें होली की रात को खीर बनायें और चंद्रमा को भोग लगाकर उसे लें; दिया दिखा दें चंद्रमा को; एक लोटे में जल लेकर उसमें चावल, शक्कर, कुमकुम, फूल, आदि डाल दें और चंद्रमा को ये मंत्र बोलते हुए अर्घ्य दें;*

🌷 *दधीशंख: तुषाराभम् क्षीरोरदार्णव संनिभम्*

*नमामि शशिनं सोमं शम्भोर्मुकुटभूषणम्*

🌙 *हे चंद्र देव! भगवान शिवजी ने आपको अपने बालों में धारण किया है, आपको मेरा प्रणाम है।*

➡ *अगर पूरा मंत्र याद न रहे तो “ॐ सोमाय नमः , ॐ सोमाय नमः” , इस मंत्र का जप कर सकते हैं।

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *होली के दिन पूजा विशेष* 🌷

🔥 *होली के दिन हनुमान जी के पूजा का विशेष विधान है, हो सके तो करना | पूजा का मतलब यह जरूरी नहीं की हनुमान जी के आगे दिया जलायें तब ही वे प्रसन्न होंगे | "श्रीगुरु चरण सरोज रज, निज मनु मुकुर सुधारि बरनउ रघुवर बिमल जसु, जो दायकु फल चारि", " मनोजवं मारुततुल्य वेगं जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठं | वातात्मजं वानरयूथ मुख्यं श्री राम दूतं शरणं प्रपद्ये || " ऐसी प्रार्थना कर दी, वे राजी हो जायेंगे | होली के दिन एक बार जरूर कर लें, बहुत लाभ होगा |*

🔥 *होली के दिन शास्त्रों में लक्ष्मी माता की पूजा का भी विधान बताया गया है | वह कपूर का दिया जलाकर करें | थोड़ा सा ही कपूर जलायें | होली का पर्व दरिद्रता का नाश करनेवाला पर्व है |*

🙏🏻 *-

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप बहुत सी सुख सुविधाओं की खरीदारी पर धन खर्च करेंगे, लेकिन धन खर्च करते समय अपनी जेब का ख्याल रखें। आज आपके कार्यक्षेत्र में आपके शत्रु प्रबल रहेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। विद्यार्थी यदि किसी शिक्षा संस्थान में एडमिशन प्राप्त करना चाहते हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी। आज अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और यदि कोई परेशानी हो, तो डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें।

वृष 

आज का दिन रोजगार के क्षेत्र में उत्तम लाभदायक रहेगा। रोजगार से संबंधित अधिकतर युवाओं की चिंता आज खत्म होंगी। आपके पारिवारिक बिजनेस में पिताजी की सलाह आपके लिए आवश्यक रहेगी। आज आपको फिजूलखर्ची और लापरवाही से बचना होगा, नहीं तो आप भारी मुसीबत में पड़ सकते हैं। ससुराल पक्ष से यदि कोई धन का लेनदेन करना हो, तो रिश्तो में दरार पड़ जाएगी। आप की संतान के विवाह संबंधित कोई शुभ सूचना आज आपको प्राप्त हो सकती है।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित परिणाम लेकर आएगा। आज आपका अपनी माता जी से कुछ व्यापारी वैचारिक मतभेद हो सकता है, जिसकी वजह से परिवार का वातावरण टेंशन भरा रहेगा। आज आप अपनी जीवनसाथी की आवश्यकता को पूरा करेंगे और उन्हें साथ लेकर शॉपिंग पर भी जा सकते हैं। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा। आज आपको अनियंत्रित खर्चों से बचना होगा, नहीं तो यह आपकी आर्थिक स्थिति को बिगाड़ कर रख देंगे।

कर्क 

राजनीति से जुड़े जातकों को आज समाज सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपके घर में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें अतिथियों का आगमन भी होगा। छात्र गुरुजनों के सहयोग से अपने लक्ष्य को पूरा करने की कोशिश करेंगे। व्यवसाय से जुड़े जातकों को आज अपना पूरा ध्यान अपने कार्य क्षेत्र पर ही लगाना होगा, तभी भविष्य में आर्थिक स्थिति अच्छी होती दिख रही है। यदि आज आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम नहीं है।

सिंह 

आज का दिन आपको कड़ी मेहनत करने का होगा, तभी सफलता प्राप्त होती दिख रही है। नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने कार्यस्थल पर ज्यादा ध्यान नहीं देना होगा, नहीं तो विरोधी आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए सतर्क रहें। आज आपकी अपनी किसी पुराने मित्र से मुलाकात होगी और उनके साथ पुरानी यादों को ताजा करते हुए अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज आपको संतान के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय के लिए कुछ नई योजनाएं तैयार करनी होगी, जो भविष्य में आप के लिए लाभदायक सिद्ध होंगी। किसी वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह से आपके अटके हुए कार्य पूरे होंगे। व्यापार करने वाले लोगों के लिए आज कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धीरे-धीरे सब सही हो जाएगा। चीजें वापस पटरी पर आ जाएंगी। आपके जीवन साथी कि सलाह आपके बिजनेस के लिए कारगर साबित होगी।

तुला 

यदि आप किसी संपत्ति में निवेश करने के लिए सोच रहे हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम है। संतान के विवाह संबंधित समस्या समाप्त होगी। आज जीवन साथी के साथ वाद विवाद की आशंका बन सकती है, इसलिए सतर्क रहें। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक 

जो लोग व्यापार से जुड़े हैं, आज उनको पहली प्राथमिकता अपने व्यापार को देनी होगी। आलस्य को त्यागना होगा, तभी भविष्य में आपको लाभ होगा। यदि कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है, तो वह आज किसी वरिष्ठ अधिकारी की सलाह से समाप्त होगा। विद्यार्थियों को पढ़ाई में अपने सीनियर्स की सलाह की आवश्यकता होगी। आज शाम के समय वाहन चलाने में सावधानी बरतें।

धनु 

आज का दिन आपके लिए शुभ सूचना लेकर आएगा। आपके परिवार में चल रही समस्या का आपके पिताजी की सलाह से अंत होगा। व्यापारियों को नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन में नवीनता आएगी। संतान के भविष्य के लिए कुछ निवेश कर सकते हैं। राजनीति से जुड़े जातकों को अच्छा जन समर्थन मिलेगा। नौकरी में प्रमोशन मिलने की आशंका है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज भविष्य को मजबूत बनाने के लिए कुछ नई-नई योजना बनाएंगे, जिनको विशेषज्ञों की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आप कोई नई नौकरी करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय उत्तम नहीं है। विद्यार्थियों को आज सफलता प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। ससुराल पक्ष से सम्मान मिलता दिख रहा है।

कुंभ 

आज आपकी नौकरी में आपके कुछ कार्य में अवरोध उत्पन्न हो सकता है, लेकिन धीरे-धीरे आप सभी समस्याओं से मुक्ति पा लेंगे। आज आपके पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें। आप परिवार मे कोई कलह उत्पन्न हो सकती है, जिससे मानसिक तनाव रहेगा, लेकिन फिर भी आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना है, तभी कार्य में सफलता मिलती दिख रही है।

मीन 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों की किसी अनुभवी व्यक्ति से मुलाकात होगी, जिसका अनुभव और मार्गदर्शन उनकी पढ़ाई में सहायता कराएगा। व्यापार के लिए यदि आज यात्रा करते हैं, तो वह उत्तम रहेगी। आज आप घर के लिए कुछ सामान की खरीदारी कर सकते हैं, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही करें। यदि कोई निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम है। पारिवारिक बिजनेस के लिए जीवनसाथी की सलाह सहायक सिद्ध होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

मुजफ्फरनगर नरेश के दरबार श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर में तीन दिवसीय फाल्गुन महोत्सव की धूम



बुधवार, 24 मार्च 2021

उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत परिवार के 4 सदस्य सहित कोरोना पॉजिटिव

 


देहरादून

----—-----————————————————

कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इस संबंध में उन्होंने स्वयं टि्वटर पर जानकारी साझा करते हुए कहा, 'अन्तोगत्वा कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया।' रावत के अलावा, उनके परिवार के चार अन्य सदस्य भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।

कांग्रेस नेता ने कहा कि बुधवार अपराह्न उन्होंने अपनी पत्नी, बेटी तथा परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना वायरस की जांच करवाने का फैसला लिया था लेकिन अपनी जांच करवाने से वह पहले हिचक रहे थे। हालांकि उन्होंने कहा, 'फिर मुझे लगा मुझे भी (जांच) करवा लेनी चाहिए और अच्छा हुआ कि कल मैंने जांच करवा ली। जांच की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूं और मेरे परिवार के चार सदस्य भी पॉजिटिव पाए गए हैं।'

अब बुर्के पर नाराज हुए मंत्री जी


 बलिया । उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य राज्य मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल व ने “बुर्के को अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा” करार देते हुए बुधवार को कहा कि देश में तीन तलाक की तर्ज पर “मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी”. संसदीय कार्य राज्य मंत्री शुक्ल ने बुधवार को बलिया में मीडिया से कहा “अनेक मुस्लिम देशों में बुर्के पर पाबंदी है और यह अमानवीय व्यवहार व कुप्रथा है”. मंत्री आनन्द स्वरूप ने कहा इसलिए “देश में मुस्लिम महिलाओं को बुर्के से भी मुक्ति दिलाई जाएगी”.

उन्होंने इसके साथ ही कहा कि विकसित सोच वाले लोग न तो बुर्का पहन रहे हैं और न ही इसे बढ़ावा दे रहे हैं. मंत्री शुक्ल ने मंगलवार को बलिया में स्थित मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज नियंत्रित करने व लाउडस्पीकर को हटाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र भी लिखा था. अजान को लेकर अपने बयान पर शुक्ल ने कहा कि उन्होंने आम लोगों की शिकायत पर मस्जिद में लगाए गए लाउडस्पीकर की वजह से हो रही परेशानी का लेकर जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि तड़के चार बजे अजान शुरू हो जाती है और इसके बाद चंदे के सम्बंध में चार से पांच घंटे सूचना दी जाती है. जिस वजह से उन्हें पूजा-पाठ, योग, व्यायाम व शासकीय कामों को करने में दिक्कत आती है.

भाजपा विधायक को बिना बताये गायब हो गए गनर तो...


रामपुर। भाजपा विधायक और एस पी के बीच विवाद गहरा गया है। मिलक से भाजपा विधायक राजबाला की सुरक्षा के लिए लगे गनर बुधवार की पूर्वाह्न करीब 11 बजे से गनर बिना कोई सूचना दिए विधायक आवास से चले गए। इस पर विधायक राजबाला ने नाराजगी व्यक्त की। करीब डेढ़ बजे विधायक के पति ने पुलिस अधीक्षक को फोन पर जानकारी दी कि सुरक्षाकर्मी बिना जानकारी दिए गायब हैं। एसपी ने उन्हें बताया कि गायब नहीं हैं, यहां शिकायत करने आए थे। इसकी जांच करायी जा रही है। विधायक पति ने कहा-ठीक है, जांच कराइए। इसके कुछ देर बाद सीओ सिटी और कोतवाली प्रभारी सिविल लाइंस विधायक आवास पहुंचे और प्रकरण की जानकारी ली। उधर, एसपी ने विधायक की सुरक्षा में लगे इन कर्मियों को हटाते हुए दूसरे सिपाहियों की तैनाती कर दी है।

सुरक्षा कर्मियों ने एसपी को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि विधायक के साथ उनकी ड्यूटी है, लेकिन वे विधायक से मिल भी नहीं पाते। विधायक पति अपने साथ रखते हैं और निजी काम कराते हैं। उनसे गेट भी खुलवाते हैं। उनके पीआरओ ने अभद्रता की है। कई बार गाली-गलौज की गई। बाइक के इंडीकेटर भी तोड़ दिए गए।

मिलक शाहबाद भाजपा विधायक राजबाला ने बताया कि उन्होंने इस प्रकरण में शासन स्तर पर बात की है। प्रमुख सचिव गृह को पूरे मामले की जानकारी दी है। इस तरह बिना बताए छोड़कर चले जाना, नियमावली के खिलाफ है। हमने कई बार एसपी की शिकायत शासन स्तर पर की है, उसी के चलते राजनैतिक द्वेष से एसपी यह सब करा रहे हैं।

भाजपा नेता एवं विधायक पति दिलीप सिंह लोधी ने बताया, माननीय विधायक जी ने कई बार शासन स्तर पर रामपुर एसपी की शिकायत की है। उसी के चलते सुरक्षाकर्मियों को मोहरा बनाकर एसपी राजनीति कर रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों से निजी कार्य कराए गए हैं तो वे इसका प्रमाण दें। दरअसल, ये सुरक्षाकर्मी बीते कई दिन से विधायक सिक्योरिटी से निजात चाह रहे थे।

दिल्ली में साढ़े छह लाख कोरोना पॉजिटिव, बढ़ रहा लॉक डाउन का खतरा


 नई दिल्ली। राजधानी में कोरोना एक बार फिर से बेकाबू होने से फिर लॉकडाउन का डर सताने लगा है। दिल्ली में करीब साढ़े तीन महीने बाद बुधवार एक बार फिर कोरोना के 1250 से अधिक नए केस मिलने के बाद यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 6.51 लाख के पार पहुंच गया है। इसके साथ ही अब पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 1.52  फीसदी पर आ गया है। कोरोना संक्रमण से आज 6 और मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब कंटेनमेंट जोन भी फिर से बढ़कर 1000 के करीब पहुंच गए हैं। 

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1254 नए मरीज मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 769 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 हो गई है। वहीं आज 2560 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली में मंगलवार को कोराना वायरस के 1101 नए मामले सामने आए थे।

सरकार बनी बाबुल और नेता बने बाराती


मुजफ्फरनगर । मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत बुधवार को मोरना ब्लॉक मुख्यालय पर 10 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। जिसमें नौ जोड़ों का हिंदू रीति-रिवाज व एक जोड़े का मुस्लिम रीति-रिवाज से विवाह सम्पन्न कराया गया। भाजपा नेताओं व ब्लॉक के अधिकारियों ने दुल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद दिया।

पौराणिक तीर्थनगरी शुकतीर्थ से पधारे पंडित भोला शास्त्री व कथा व्यास अजय कृष्ण शास्त्री ने नौ हिंदू जोड़ों का विवाह विधि-विधान से विवाह संपन्न कराया जबकि मौलाना मौहम्मद इनाम ने एक जोड़े का निकाह संपन्न कराया गया। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व विशष्टि अतिथि भाजपा प्रदेश नमामि गंगे के सह-संयोजक डॉ. वीरपाल निर्वाल ने दुल्हन को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कन्यादान के रूप में 35 हजार रुपये का चैक व दस हजार की वैवाहिक सांमग्री बर्तन, पायल, चुटकी व जेवरात आदि दिए। समारोह में पूर्व प्रमुख अनिल राठी, भाजपा जिला मंत्री सुषमा पुंडीर, मीडिया प्रभारी अंचित मत्तिल, डॉ. वीरपाल सहरावत, पंकज माहेश्वरी, एडीओ चंद्रप्रकाश शर्मा, एडीओ सुधीर बालियान, विनोद शर्मा, सुभाषचंद, मदन पाल आदि मौजूद रहे।

अवैध शराब की सूचना इस नंबर पर दें


लखनऊ ।अवैध मदिरा की सूचना देने हेतु आबकारी विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर जारी किया गया है। किसी भी शिकायत की  सूचना टोल फ्री नम्बर 18001805331 एवं व्हाटसएप

नं0 9454466019 पर दी जा सकती है। 

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुपालन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी पर रोक लगाये जाने हेतु आबकारी मुख्यालय, प्रयागराज पर एक कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जो 20 मार्च 2021 से 24 घंटे क्रियाशील कर दिया गया है। यह जानकारी आबकारी आयुक्त  पी0 गुरूप्रसाद ने देते हुए बताया गया कि विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 18001805331 एवं व्हाट्सएप नम्बर 9454466019 स्थापित किया गया है, जिस पर अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री तथा इस कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों एवं अनुज्ञापित दुकानों के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर अनाधिकृत रूप से शराब की बिक्री किये जाने तथा इस सम्बन्ध में अन्य सूचनायें व शिकायतें आमजन के द्वारा दर्ज करायी जा सकती हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...