बुधवार, 24 मार्च 2021

कोरोना को लेकर अब हाईकोर्ट भी सख्त

 


प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के निर्देशों को कड़ाई से लागू न करने पर रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि आदेश का पालन क्यों नहीं किया जा रहा है। यह आदेश न्यायमूर्ति सिद्धार्थ वर्मा एवं न्यायमूर्ति अजित कुमार की खंडपीठ ने कोरोना संक्रमण व पार्किंग मामले की सुनवाई करते हुए दिया है। पुलिस की ओर से बताया कि मास्क न पहनने वाले 1192 लोगों का चालान किया गया है जबकि एडवोकेट कमिश्नर चंदन शर्मा ने कहा सभी लोग अब भी मास्क नहीं पहन रहे हैं। 

कोर्ट ने एक मार्च को पुलिस को आदेश दिया था कि सौ फीसदी मास्क अनिवार्य किया जाए। मास्क न पहनने वालों पर पेनाल्टी लगाई जाए। भीड़ इकट्ठा न होने दी जाए। शादी समारोह में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ संख्या भी नियंत्रित की जाए। स्कूल-कॉलेज में कोविड गाइडलाइन का पालन कराया जाए। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने बताया कि छह अतिरिक्त पार्किंग स्थल खाली कराए गए हैं। उनका इस्तेमाल पार्किंग के लिए हो रहा है।

कोर्ट ने एडवोकेट कमिश्नर से निरीक्षण रिपोर्ट मांगी है। साथ ही पीडीए व नगर निगम से जानना चाहा है कि रिहायशी एरिया में व्यावसायिक गतिविधि क्यों हो रही हैं। इसकी योजना और नियम दाखिल करने को भी कहा है। पीडीए ने बताया आजाद पार्क का जॉगिंग ट्रैक व तालाब वानिकी विभाग को दे दिया गया है। कोर्ट इसपर भी रिपोर्ट मांगी है।

विवाद सुलझाने पहुंचे दरोगा की गोली मारकर हत्या

 


आगरा। एक दुस्साहसिक वारदात में दो भाइयों के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंचे दारोगा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना आगरा के खंदौली के गांव नहर्रा में हुई। दारोगा को तमंचे से गोली मारकर मौत के घाट उतारा गया।

पुलिस के अनुसार दो भाइयों में आलू खुदवाने के विवाद को सुलझाने खंदौली पुलिस पहुंची थी। पुलिस एक भाई को पकड़कर थाने ले जा रही थी। इसी दौरान तमंचे से दारोगा को गोली मार दी गई। दारोगा के साथ मौजूद सिपाही ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह धक्का मारकर भाग निकला। 

दारोगा की हत्या की सूचना से महकमे में हड़कंप मच गया। अफसर भी मौके पर पहुंचे और दबिश शुरू की गई। दारोगा प्रशांत यादव के साथ मौके पर मौजूद सिपाही चंद्रसेन के अनुसार छोटे भाई ने कट्टे से फायर किया और दारोगा की मौके पर ही मौत हो गयी। प्रशांत 2015 बैच के एसआई थे। वह मूलत: बुलंदशहर के निवासी थे।

यूपी में 53 हजार पदों पर भर्ती, योग्यता हाईस्कूल


लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार आंगनबाड़ी व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। प्रदेश में इस समय इन तीनों श्रेणी के करीब 53000 पद खाली हैं।राज्य में आंगनबाड़ी भर्ती प्रक्रिया करीब 10 वर्षों बाद शुरू होने जा रही है। इसके लिए उत्तर प्रदेश में रहने वाले पुरुष और महिला उम्मीदवारों से आवेदन मांगे जाएंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं की भर्ती के लिए तीन दिनों में जिलेवार विज्ञापन जारी करने के निर्देश दिए हैं। इससे पहले विभागीय वेबसाइट पर जिलेवार रिक्तियों का ब्यौरा ऑनलाइन फीड किया जाएगा। भर्ती के आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे। चयन प्रक्रिया पूरी करने के लिए 45 दिनों की समय सीमा निर्धारित की गई है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने मंगलवार को सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर भर्ती की समय सारणी तय कर दी है। आदेश के मुताबिक एनआइसी द्वारा विकसित वेबसाइट पर अगले तीन दिनों में रिक्त पदों का ब्यौरा फीड कर जिलेवार विज्ञापन जारी किए जाने की बात कही गई है। ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि विज्ञापन जारी होने की तिथि से 21 दिन रखी गई है। साथ ही पूरी प्रक्रिया निस्तारित करने के लिए 45 दिनों से अधिक समय न लगने के निर्देश दिए गए हैं।

दरअसल, विभाग में करीब 53 हजार पद रिक्त चल रहे हैं। सरकार ने इसी साल 29 जनवरी को चयन प्रक्रिया का निर्धारण कर दिया है। सभी जिलों में डीएम की देखरेख में गठित चयन समिति इन पदों पर भर्ती करेगी। चयन समिति की संस्तुति के बाद डीएम के अनुमोदन के बाद भर्ती प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। डीएम की देखरेख में गठित चयन समिति में जिले में तैनात समूह ‘क’ व ‘ख’ संवर्ग की महिला अफसर भी सदस्य बनाई गईं हैं। नई चयन प्रक्रिया मे बीपीएल परिवारों की अभ्यर्थियों की वरीयता दी जाएगी।

ग्रामीण क्षेत्र के परिवारों के लिए सालाना आय सीमा 46,080 व शहरी क्षेत्रों के लिए आय सीमा 56,460 रुपये सालाना तय की गई है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए न्यूनतम शैक्षिक अर्हता हाईस्कूल व न्यूनतम आयु 21 वर्ष व अधिकतम आयु 45 वर्ष है। सहायिकाओं के लिए कक्षा पांच पास होना जरूरी है। इसमें आवेदन के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष रखी गई है।

बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार निदेशक डॉ. सारिका मोहन ने बताया कि विभाग की वेबसाइट balvikasup.gov.in पर आंगनबाड़ी केंद्रों की रिक्तियों का ब्यौरा आरक्षण सहित जिला स्तर पर फीड किया जाएगा। इसके लिए जिला कार्यक्रम अधिकारियों को लॉग इन आइडी और पासवर्ड दिया जा चुका है।

जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ते ही हरकत में आया जिला प्रशासन, कल से चलेगा मास्क चेकिंग अभियान

 


मुजफ्फरनगर l अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि जनपद में बढ रहे कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत सुरक्षा हेतु कल से पूरे जनपद में मास्क चैकिंग अभियान चलाया जायेगा। उन्होने कहा कि पुलिस व प्रशासन सख्ती के साथ इस अभियान को संचालित करेगे। उन्होने कहा कि चैकिंग के दौरान मास्क न मिलने तथा मुहं पर न लगे होने पर सम्बन्धित के विरूद्व कोविड नियमों का पालन न करने पर नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि अभी कोरोना पूर्ण रूप से खत्म नही हुआ है इसी लिए सभी जनपदवासियो से अपील है कि मास्क का प्रयोग अवश्य करे तथा पुलिस व प्रशासन का इस कार्य में सहयोग करे। उन्होने कहा कि दो गज की दूरी-मास्क है जरूरी।

5 संगम विहार और 5 इंदिरा कॉलोनी सहित जिले में मिले 21कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l देश के बाद आज जिले में भी कोरोना ने छलांग लगाई l जिले में आज 21 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें 16 से शहरी क्षेत्र में जबकि 5 ग्रामीण क्षेत्र में पाए गए l


थानाध्यक्ष भौराकला पुलिस लाइन स्थांतरित

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव मुज़फ्फरनगर द्वारा थानाध्यक्ष भौराकला को आगामी चुनाव के दृष्टिगत थाना क्षेत्र में कठोर कार्यवाही न करने के कारण पुलिस लाइन स्थांतरित


किया गया है।

पडौस के गांव में दावत खाने गये किशोर का शव खेत में मिला


मुजफ्फरनगर । अपने घर से समीपवर्ती एक गांव में अकेले ही रात के समय दावत खाने गए एक किशोर की आज ईंख के एक खेत में लाश मिली। परिजनों ने जब यह बात सुनी तो परिवार में जबरदस्त तरीके से कोहराम मच गया। एसएसपी भी मौके पर आये और परिजनों को सांत्वना देने के बाद बुढ़ाना सीओ और कोतवाल को हत्या का खुलासा करने के निर्देश दे गये। इस घटना को लेकर गांव में भारी शोक है क्योंकि मृतक हंसमुख स्वभाव का था। 

मिली जानकारी के अनुसार लगभग 19 वर्षीय शादाब पुत्र मुनसब अली निवासी मोहल्ला रावल गांव जौला कोतवाली बुढ़ाना बीते दो दिन पूर्व रात लगभग 9 बजे अपने परिजनों से यह कहकर गया था कि वह पास के जोगियाखेडा गांव में दावत खाने जा रहा है। तब अगले दिन शाम तक भी घर ना लौटने पर परिजनों ने जब उसको फोन किया तो उसका नंबर स्विच ऑफ मिला। परिजनों को चिंता हुई तो परिजनों ने उसको अपने स्तर से तलाश‌ करना शुरू कर दिया। परिजनों को जब शादाब की कोई खबर नहीं लगी तो उन्होंने इसकी सूचना गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी पर जाकर पुलिस को दी। तब पुलिस ने सूचना के आधार पर परिजनों से शादाब का हुलिया लेकर उसकी तलाश शुरू कर दी। उधर आज बुधवार की सुबह परिजनों ने एक बार फिर शादाब को फोन लगाया तो उसके मोबाइल पर घंटी जाती रही लेकिन उधर से फोन‌ रिसीव नहीं हुआ। बताया जाता है कि आज बुधवार की सुबह एक किशोर का शव गांव जौला के पूर्व प्रधान मुन्ना के ईंट के भट्टे के सामने स्थित ईंख के खेत में पडा मिला। यह जानकारी गांव के एक व्यक्ति ने गांव के लोगों को दी तो मौके पर सैंकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। तब किसी ने शव की पहचान शादाब के रुप में की। यह खबर गांव में आग की तरह फ़ैल गई। परिजनों को पता लगा तो वे भी रोते पीटते मौके पर आ गए। खबर बुढ़ाना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल और सीओ विनय गौतम को मिली तो वे भी जरा सी ही देर में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। कुछ देर बाद जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव भी मौके पर आये और परिजनों को सांत्वना दी। पुलिस ने जैसे ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा तो ग्रामीण आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। तब एसएसपी अभिषेक यादव और भाजपा के वरिष्ठ नेता हुसैन अहमद ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कर शव‌ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि गांव में ही मेन रोड पर बैंक के पास मृृतक की वेल्डिंग की दुकान है। मृतक 10 भाई बहन हैैं। घर में मृतक शादाब सबसे छोटा बताया गया है। सभी बहनों की शादी हो चुकी है। एसएसपी अभिषेक यादव ने मौके का मुआयना कर सीओ विनय गौतम व कोतवाली प्रभारी मगनवीर सिंह गिल को उक्त घटना का खुलासा जल्द से जल्द करने के निर्देश दिए। घटना को लेकर पूरे गांव में भारी शोक व्याप्त है। मृतक के परिवार की किसी से भी रंजिश नहीं बताई जा रही। हत्या का मकसद क्या है ये पता नहीं लग पा रहा है। पुलिस ने भी पड़ोसियों और गांव के जिम्मेदार लोगों से भी इस मामले में बात की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

होली पर यह उपाय करेंगे हर कष्ट दूर

 🕉️🚩ज्योतिष शास्त्र*🚩 🕉

👉फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होलिका दहन किया जाता है। इस बार ये पर्व 28 मार्च,रविवार को है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार,इस दिन किए गए उपाय बहुत ही जल्दी शुभ फल प्रदान करते हैं। आज हम आपको होली पर किए जाने वाले ऐसे ही अचूक उपायों के बारे में बता रहे हैं,जो इस प्रकार हैं-*

 👉होली की रात सरसों के तेल का चौमुखी दीपक घर के मुख्य द्वार पर लगाएं व उसकी पूजा करें। इसके बाद भगवान से सुख-समृद्धि की प्रार्थना करें। इस प्रयोग से हर प्रकार की बाधा का निवारण होता है।


👉होली पर किसी गरीब को भोजन अवश्य कराएं। इससे आपकी मनोकामना पूरी होगी।


👉 यदि राहु के कारण परेशानी है तो एक नारियल का गोला लेकर उसमें अलसी का तेल भरें। उसी में थोड़ा सा गुड़ डालें और इस गोले को जलती हुई होलिका में डाल दें। इससे राहु का बुरा प्रभाव समाप्त हो जाएगा।


👉धन हानि से बचने के लिए होली के दिन घर के मुख्य द्वार पर गुलाल छिड़कें और उस पर दोमुखी दीपक जलाएं। दीपक जलाते समय धन हानि से बचाव की कामना करें। जब दीपक बुझ जाए तो उसे होली की अग्नि में डाल दें। यह क्रिया श्रद्धापूर्वक करें, धन हानि नहीं होगी।


👉 घर की सुख-समृद्धि के लिए परिवार के प्रत्येक सदस्य को होलिका दहन में घी में भिगोई हुई दो लौंग, एक बताशा और एक पान का पत्ता अवश्य चढ़ाना चाहिए। साथ ही होली की 11 परिक्रमा करते हुए होली में सूखे नारियल की आहुति देनी चाहिए।


👉  बेरोजगार हैं तो होली की रात 12 बजे से पहले एक नींबू लेकर चौराहे पर जाएं और उसके चार टुकड़े कर चारों दिशाओं में फेंक दें। वापिस घर आ जाएं किन्तु ध्यान रहे, वापिस आते समय पीछे मुड़कर न देखें।


👉यदि आपको कोई अज्ञात भय रहता है तो होली पर एख सूखा जटा वाला नारियल, काले तिल व पीली सरसों एक साथ लेकर उसे सात बार अपने सिर के ऊपर उतार कर जलती होलिका में डाल देने से अज्ञात भय समाप्त हो जाएगा


👉होलिका दहन के दूसरे दिन होलिका की राख को घर लाकर उसमें थोड़ी सी राई व नमक मिलाकर रख लें। इस प्रयोग से भूत-प्रेत या नजर दोष से मुक्ति मिलती 


👉शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबुत  पान, 1 साबुत  सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय करते रहें । जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे।


👉होली से शुरू करके बजरंग बाण का 40 दिन तक नियमित पाठ करने से हर मनोकामना पूर्ण हो सकती है।

अक्षय शर्मा-------✍️🌺🚩

भगत सिंह कोश्यारी के कार्यक्रम की तैयारी में जुटा प्रशासन


मुजफ्फरनगर। खतौली में कल महामहिम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के आगमन की तैयारियों में जिला प्रशासन जुटा है। एसपी सिटी अर्पित  विजयवर्गीय, एसपी क्राइम दुर्गेश सिंह, सीओ खतौली आशीष प्रताप तैयारी का जायजा ले रहे हैं। 

कल खतौली में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के के महा विद्यालय के वार्षिक उत्सव में शामिल होंगे।

जयंत चौधरी के हाथ मजबूत करने के लिए राष्ट्रीय लोक दल में शामिल


 मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय पर आज  सैकड़ों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ली। युवा रालोद जिलाध्यक्ष विदित मलिक ने नईम चौधरी को जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। 

पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष अजित राठी, महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती, पूर्व विधायक नवाज़िश आलम,रजत वर्मा, अनुज प्रमुख, सुधीर भारतीयआदि की उपस्थिति में मोहम्मद बिलाल आढ़ती, नईम चौधरी, राशिद चौधरी के साथ सैकड़ों युवकों ने पार्टी की सदस्यता ली और किसान मजदूर मसीहा चौ चरण सिंह जी के विचारों में आस्था जताते हुए रालोद की मजबूती के लिए कार्य करने का संकल्प लिया।

पार्टी जिलाध्यक्ष अजित राठी ने युवाओ का आह्वान किया कि नौजवान बेरोजगारी के कारण बेहाल है,अगर युवाओ छात्रों का भविष्य संवारने के लिये काम करना है तो जयंत चौधरी के हाथों को मजबूत करना होगा। 

महानगर अध्यक्ष हाजी राजू आढ़ती ने कहा कि सेकुलर विचारधारा के नेता जयंत चौधरी ही आने वाले समय मे राज्य को आगे बढ़ाएंगे। हमें सभी को हिन्दू मुस्लिम सिख समाज को मिलकर जयंत चौधरी को मजबूत करना है। 

इस मौके पर ओमकार बालियान, नईम चौधरी, दिलशाद चौधरी, सार्थक लाटियान, बिलाल आढ़ती,फारूक चौधरी, दानिश चौधरी, मुकुल कुमार, ताबिश पुंडीर, डॉ जावेद चौधरी, अनस चौधरी , मुजम्मिल चौधरी शामिल हैं।

आठवीं कक्षा तक के बच्चे अगली कक्षा में होंगे परोमोट


लखनऊ । यूपी में बेसिक स्कूलों में आठवीं तक के बच्चों को अगली कक्षा में प्रोमोशन किया जाएगा। 

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में परीक्षाएं स्कूल खुलने के बाद होंगी। हालांकि नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल से हो जाएगी लेकिन विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर आंकने के लिए अप्रैल के आखिरी हफ्ते में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 25 व 26 मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं और सभी विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रोन्नत करने संबंधी आदेश महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है।

अप्रैल में होने वाली परीक्षाओं का स्तर विद्यार्थियों के 2020-21 की कक्षाओं का होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। लिहाजा अटकले लगाई जा रही हैं कि अब परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी कि परीक्षाएं निरस्त नहीं की जाएंगी। चूंकि कक्षा आठ तक विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जा सकता और परीक्षाओं का मंतव्य केवल विद्यार्थियों के ज्ञान का आकलन करना होता है लिहाजा इसका आयोजन स्कूल खुलने के बाद किया जाएगा।

अखिलेश यादव ने दी सपा को नई ऊर्जा

 


मेरठ। शहीद दिवस पर मवाना में अमर शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर जी की प्रतिमा के अनावरण मे पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस गुर्जर बहुल क्षेत्र में पार्टी की ताकत बढ़ाने के लिए संदेश दिया। 

पूर्व राज्य मंत्री महेश बंसल ने कहा कि अखिलेश यादव के दौरे के बाद पार्टी को नई ऊर्जा मिली है।

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के फैसले पर हाईकोर्ट का पलटवार ,हरिद्वार कुंभ में शामिल होने के लिए जरूरी है कोरोना टेस्ट

 



देहरादून

देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसे में इसका असर हरिद्वार कुंभ पर भी नजर आने लगा है। उत्तराखंड हाईकोर्ट ने निर्देश दिया है कि कुंभ में आने वाले सभी लोगों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट दिखाना जरूरी होगा। हाईकोर्ट ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के उस फैसले की निंदा है जिसमें उन्होंने बिना कोरोना टोस्ट के लोगों को कुंभ में आने की इजाजत दी थी।

उत्तराखंड हाईकोर्ट ने कुंभ मेले को लेकर दायर एक जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए निर्देश दिया है कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाए। इसके अलावा कोर्ट का कहना है कि जिन लोगों को वैक्सीन लग चुकी है यदि वह अपना सर्टिफिकेट दिखाते हैं तो उन्हें छूट मिल सकती है। बाकी सभी लोगों के लिए टेस्ट करवाना और निगेटिव रिपोर्ट होना अनिवार्य होगा।

तीरथ ने बदल था पूर्व सीएम का फैसला
उत्तराखंड में इसी महीने कुंभ मेला शुरू हुआ है। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ में आने वाले लोगों के लिए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट को जरूरी किया था। हालांकि नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पूर्व सीएम के फैसले को पलटते हुए कहा था कि कुंभ में कोई पाबंदी नहीं होगी। उन्होंने कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट की पाबंदी को हटा दिया था। उनके इस फैसले की काफी निंदा हुई थी। वहीं हाल ही में केंद्र से उत्तराखंड गई स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम ने चेतावनी दी थी और नियमों की लापरवाही की बात कही थी।

इस दिन बंद रहेंगे शराब के ठेके


 मुजफ्फरनगर । होली  (रंग) के अवसर पर 29 मार्च को देशी शराब/विदेशी मदिरा/ बियर/ भांग/ स्प्रिट आदि के थोक/ फुटकर बिक्री के समस्त अनुज्ञापन बन्द रहेंगे। 

जिला मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे द्वारा शान्ति व्यवस्था के हित में आबकारी अधिनियम की धारा-59 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत प्रदत्त अधिकारों का प्रयोग करते हुए जनपद की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बियर के थोक एवं फुटकर अनुज्ञापन, माॅडल शाॅप, भांग की दुकानों, एफ0एल0-6/7 बार अनुज्ञापन तथा एफ0एल0-16/17 अनुज्ञापन को होली (रंग) पर्व के दिन 29 मार्च 2021 को सांय 5 बजे तक बन्द रखने के आदेश दिये गयक है। इस बन्दी हेतु अनुज्ञापियों को किसी प्रकार का प्रतिफल देय नही होगा।

पंचायत चुनाव : आरक्षण पुराना रहेगा या नया फैसला शुक्रवार को


लखनऊ । पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। सरकार द्वारा हाईकोर्ट के आदेश पर जारी आरक्षण लिस्ट के मामले में सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी। शुक्रवार को ही फाइनल आरक्षण सूची भी जारी होनी है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली इस सुनवाई पर सबकी निगाहें टिकी रहेंगी। 

पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर हाईकोर्ट के फैसले को अब सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। सीताराम बिसवां के दिलीप कुमार ने वकील अमित कुमार सिंह भदौरिया के जरिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने कुछ दिन पहले ही पुरानी आरक्षण सूची पर रोक लगाते हुए 2015 के आधार पर चुनाव कराने को लेकर फैसला सुनाया था। हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि साल 2015 को आधार मानते हुए सीटों पर आरक्षण लागू किया जाए। इसके पूर्व राज्य सरकार ने कहा कि वह साल 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है और अब उसी को आधार मानकर अंतरिम आरक्षण सूची भी जारी कर दी गई है। इस समय आरक्षण लिस्ट पर आई आपत्तियों के निस्तारण का काम चल रहा है। 26 मार्च को फाइनल आरक्षण लिस्ट जारी होनी है।  ऐसे में उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव से जुड़ी याचिकाओं को लेकर सभी की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर टिकी हैं।

देशभर में 18 राज्यों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण का नया वैरिएंट: केंद्र



नई दिल्ली

 कोरोना वायरस के नए मामलों में बढ़ोतरी के बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश के 18 राज्यों में वायरस के डबल म्यूटेंट वैरिएंट का पता लगाया गया है, जो कि चिंता की बात है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 10,787 सैंपल में से 736 में ब्रिटेन के वायरस की पुष्टि हुई है। जबकि 34 लोगों में दक्षिण अफ्रीकी कोरोनो वायरस प्रकार का पता चला है और एक सैंपल में ब्राजील के कोरोना वायरस प्रकार की पुष्टि हुई है।

बता दें कि भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 47,262 नए मामले सामने आए जो इस साल संक्रमण के एक दिन में आए अब तक के सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही देश में इस वैश्विक महामारी के मामले बढ़कर 11734058 हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार को सुबह आठ बजे तक जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में लगातार 14वें दिन कोविड-19 के मामलों में वृद्धि हुई है और अब भी 368457 मरीज संक्रमित हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 3.14 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर गिरकर 95.49 प्रतिशत रह गई है।

कुल 132 दिनों के बाद एक दिन में संक्रमण के सर्वाधिक मामले दर्ज किए गए। वहीं इस बीमारी से 275 और लोगों ने जान गंवा दी है जो करीब 83 दिनों में इस महामारी से मरने वालों की सर्वाधिक संख्या है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या 1,60,441 हो गई है। आंकड़ों के अनुसार, पिछले साल 12 नवंबर को 24 घंटों में संक्रमण के 47,905 नए मामले दर्ज किए गए थे।

भारत में कोविड-19 के मामले पिछले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे। इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख से पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे।

पंचायत चुनाव के लिए प्रशासन ने कमर कसी



मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जनपद के आला अधिकारियों के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बैठक में चुनावी तैयारियों की समीक्षा की। 

कचहरी प्रांगण स्थित जिला पंचायत सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर जिला अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बारे में अधिकारियों से मंत्रणा की और अधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरे जोरों शोरों से करने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि बिजली लाइट कैमरे बस ट्रांसपोर्टेशन आदि की पूरी तरह व्यवस्था चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले अधिकारी कर लें। तैयारी में कोई खामी नजर नहीं आनी चाहिए। चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही जिला प्रशासन पूरी तैयारी कर ले। जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारियों से एक बैठक हो चुकी है और बैठक भी होती रहेंगी जिससे चुनाव कराने में किसी भी दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम फाइनैंस आलोक कुमार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह,जिला चकबंदी अधिकारी,जिला निर्वाचन अधिकारी व जनपद के सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

बडा फैसला 26 मार्च से 4 अप्रैल तक लागू रहेगा लॉकडाउन



मुम्बई

महाराष्ट्र के बीड जिले में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक के लिए पूरी तरह से लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। नागपुर, मुंबई और पुणे के अलावा बीड जिले में भी बड़ी संख्या में बीते कुछ समय से कोरोना के मामले मिल रहे थे। इससे पहले नागपुर में भी प्रशासन ने 15 से 21 मार्च तक के लिए कंप्लीट लॉकडाउन किया था। महाराष्ट्र के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लागू है। 10 दिनों के लॉकडाउन के दौरान सभी मैरिज हॉल, होटल और रेस्तरां बंद रहेंगे। इसके अलावा सभी स्कूल और कॉलेजों को भी बंद रखने का आदेश दिया गया है।

निजी दफ्तरों को भी बंद रखने का आदेश जारी किया गया है और कर्मचारियों से यथासंभव वर्क फ्रॉम होम कराने की हिदायत दी गई है। हालांकि इस दौरान दूध, दवा, सब्जी और राशन जैसी जरूरी वस्तुओं को बेचने वाली दुकानें खुली रहेंगी। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। मंगलवार को भी राज्य में 28,000 से ज्यादा नए केस सामने आए। इसके अलावा 132 लोगों की मौत हो गई। राज्य में अब त कोरोना से मौतों का आंकड़ा 53,589 पर पहुंच गया है। 

राज्य में नागपुर, पुणे, मुंबई, अहमदनगर, औरंगाबाद समेत तमाम जिलों में पाबंदियां लगाई गई हैं। बीएमसी ने मंगलवार को ही होली को लेकर आदेश जारी करते हुए कहा था कि सार्वजनिक स्थानों पर त्योहार मनाने की अनुमति नहीं होगी। बता दें कि महाराष्ट्र के अलावा गुजरात के भी 4 शहरों में नाइट कर्फ्यू लगा है, जबकि मध्य प्रदेश और राजस्थान के भी कई शहर पाबंदियों के दौर से गुजर रहे हैं। पंजाब के 12 जिलों में सरकार ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके अलावा दिन में भी एक घंटे के लिए वाहनों पर रोक का फैसला लिया गया है।

एक्टर आमिर खान कोरोना पाॅजिटिव़़



मुम्बई

 बॉलीवुड में कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रणबीर कपूर और कार्तिक आर्यन के बाद अब आमिर खान के कोविड पॉजिटिव होने की खबर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर होम क्वॉरंटीन हैं और जरूरी सावधानियां बरत रहे हैं। आमिर खान की टीम ने उनके संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है।

 

नंदगोपाल नंदी ने सुनी उद्यमियों की समस्याएं





मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता का जगह-जगह नगर में जबरदस्त स्वागत किया। नंदी ने उद्योगपतियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। 

कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता भोपा रोड स्थित पेपर मिल एसोसिएशन के उद्योगपतियों से बिन्दल डुप्लेक्स पर पहुंचे और उनका वहां पर उद्योगपतियों में पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल के नेतृत्व में जबरदस्त स्वागत समारोह अभिनंदन किया गया पेपर मिल एसोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री से पोलूशन विभाग, सेल टैक्स इनकम टैक्स विभाग, लोगों द्वारा चंदा मांगना, जीएसटी,व बाहर से आई हुई टीमो द्वारा शोषण करना आदि कई समस्याओं को लेकर वार्ता की और उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराया कैबिनेट मंत्री ने पेपर मिल उधोगपतियों की सारी समस्याएं सुनी और उनसे हर मुद्दे पर बातचीत की केबिनेट मंत्री ने कहा कि आप लोगों की बताई गई समस्याओ का  सभी का 100% निदान होगा  पहले प्रमुख सचिव से बात की जाएगी और उसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पेपर मिल एसोसिएशन के पदाधिकारियों  की एक कोर कमेटी की मुलाकात कराई जाएगी और मुख्यमंत्री के सामने सारे मुद्दे रखकर उनका निवारण कराया जाएगा मंत्री ने कहा कि मैं सोमवार को पूरे दिन अपने आवास पर बैठता हूं ओर जनता दरबार लगाता हु कोई भी कभी भी किसी भी वक्त वहां आ सकता है और अपनी समस्या रख सकता है जिसका निवारण जरूर होगा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी गुप्ता से मुलाकात में पूर्व चेयरमैन पंकज अग्रवाल अभिषेक अग्रवाल कुशपुरी विपुल भटनागर अमित गर्ग राकेश बिंदल अमित बिंदल सहित दर्जनों शहर के नामचीन उद्योगपतियों ने मुलाकात की। 

उत्तर प्रदेश में सरकार ने कोरोना के मामलों देखते हुए किस चीज पर लगाई रोक

नई दिल्ली

तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के देखते हुए लखनऊ के जिला प्रशासन ने सख्त निर्णय लिया है।  तत्काल प्रभाव से रेन डांस, पार्टी, मुक्त संगम नृत्य, पार्टियों पर रोक लगा दी गई है। दरअसल, रेन डांस पार्टियां शहर में अलग-अलग नामों से होती हैं। पानी में भीगने से संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है जिसकी वजह से यह निर्णय लिया गया है।

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने बताया कि किसी भी पार्टी के आयोजन की अनुमतियों को भी निरस्त कर दिया गया है। किसी भी तरह के आयोजन, जुलूस जिसमें जन समुदाय का इक्ट्ठा होना प्रस्तावित या संभावित है, उसके लिए अनुमति लेनी होगी। यह अनुमति सक्षम मजिस्ट्रेट के समक्ष शपथ पत्र के साथ प्रस्तुत करनी होगी। डीएम का यह आदेश फिलहाल मांगलिक कार्यक्रमों जैसे जन्मदिन, विवाह या तिलक के लिए लागू नहीं है।

योगी सरकार ने होली समेत अन्य त्योहारों व पंचायत चुनाव को देखते हुए कोरोना को लेकर नया दिशा-निर्देश जारी किया है। रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डों व बस स्टेशनों पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की कोविड जांच जरूर कराई जाएगी। सार्वजनिक स्थलों पर भीड़-भाड़ न होने दी जाए और इसके लिए पुलिस जरूरी कदम उठाए। कैदियों को जेल से बाहर ले जाते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए और उसके वापस आने पर उसकी कोविड जांच कराई जाए। सार्वजनिक स्थानों पर सभी व्यक्तियों द्वारा मास्क का प्रयोग करना तथा सोशल डिस्टेंसिंग रखना आवश्यक होगा।


मुख्य सचिव ने कहा है कि त्योहारों के दौरान अत्यधिक सतर्कता बरती जाएगी। जुलूस या सार्वजनिक कार्यक्रमों में सामाजिक दूरी, सभी के लिए मास्क लगाना और सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूरी होगा। कोविड संक्रमण अधिक होने वाले राज्यों से होली पर घर आने वालों की जांच जरूर कराई जाए। कक्षा आठ तक के सभी निजी, सरकारी व अर्द्धसरकारी स्कूलों में 24 से 31 मार्च तक होली की छुट्टी रहेगी। मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज को छोड़कर अन्य शिक्षण संस्थानों में 25 से 31 मार्च तक होली का अवकाश घोषित किया जाएगा। जहां परीक्षाएं चल रही होंगी, वहां परीक्षाएं यथावत अवश्य संपन्न कराई जाएंगी।

घर में खुदाई के दौरान मिले तीन मानव कंकाल


पानीपत। एक घर से तीन नर कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया। बताया गया है कि पानीपत के शिव नगर में दो साल पहले खरीदे गए मकान का फर्श ऊंचा उठाने के लिए खुदाई के दौरान एक जगह हथौड़ा मारने पर फर्श के नीचे गड्ढे से तीन नर कंकाल मिले।

बताया गया है कि आदेश कुमार ने करीब दो-ढाई साल पहले यह घर खरीदा था। उनका घर सड़क से काफी नीचे हो गया था। घर को ऊंचा उठवाने के लिए नवनिर्माण शुरू कराया गया। वैसे तो घर ऊंचा उठाने के लिए मलबा डाला जाता है। लेकिन घर के एक कोने से कीड़े निकलते रहते थे। तब किसी ने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था। जब मकान का निर्माण कराया जाने लगाया तो यह पता लगाने के लिए कि यहां पर कीड़े क्यों निकलते हैं, वहां पर खुदाई कराई गई। आदेश का कहना है कि ऐसा इसलिए कराया, ताकि भविष्य में वे कीड़ों से परेशान न हों। उन्हें क्या पता था कि यहां पर कंकाल होंगे। अगर पता होता तो मकान नहीं लेते। 

500 कोरोना के मामलों पर देश लाॅकडाउन तो दुसरी लहर पर क्यों नही



नई दिल्ली

 कोरोना वायरस के चलते आज से ठीक एक साल पहले  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 मार्च को रात 8 बजे देश में लॉकडाउन का एलान किया था। उस वक्त कोरोना ने देश पर ऐसा कहर बरपाया कि सब कुछ बंद हो गया। रेलवे , हवाईजहाज,  दुकानें बसें, कारखाने, और हजारों कंपनियां समेत लगभग सभी जरूरी साधनों को बंद करना पड़ा और लोग घरों में कैद हो गए थे। यानी एक चलता फिरता भारत अचानक ठप सा हो गया। जब लॉकडाउन लगाया गया था तब देश में कोरोना के 500 मामले थे जो कि अब एक करोड़ 16 लाख 86 हजार 796 हो चुके हैं। इसमें से  तीन लाख 45 हजार 377 मामले एक्टिव हैं। वहीं टीका आने के बाद 4 करोड़ 84 लाख 94 हजार 594 डोज दी गई हैं।

जानें पहली बार लॉकडाउन से कैसे प्रभावित हुआ देश-

1) जब पहली बार लॉकडाउन की घोषणा की गई थी, तो देश में केवल 500 कोरोना मामले थे और कोविड-19 के कारण लगभग 50 लोग मारे गए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, आज संक्रमण का आंकड़ा बढ़कर 11.68 मिलियन हो गया है। मरने वालों की संख्या 160,166 पहुंच गई है।

2) यह एक राष्ट्रव्यापी तालाबंदी था जिसके तहत आवश्यक लोगों को छोड़कर सभी को प्रतिबंधित कर दिया गया था। निजी, वाणिज्यिक, शैक्षिक और सरकारी सहित सभी प्रतिष्ठानों को बंद रहने के लिए कहा गया था।

3) विशेषज्ञों के अनुसार, लॉकडाउन ने महामारी के बढ़ने की दर को धीमा कर दिया था। लॉकडाउन के पहले चरण से पहले, कोविड -19 मामलों की दोहरीकरण दर लगभग 3 दिन थी, यह 18 अप्रैल, 2020 तक हर 6.2 दिनों के समय में दोगुनी होने लगी।

 4) पिछले साल 15 अप्रैल को, लॉकडाउन को अगले 19 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया था। 17 मई तक इसे 14 दिनों के लिए फिर से बढ़ा दिया गया। लॉकडाउन का अंतिम चरण 31 मई तक 14 दिनों तक चला।

5) देश में चरणबद्ध तरीके से फिर से लॉकडाउन खुलने लगा। लॉकडाउन ने अर्थव्यवस्था पर असर दिखाना शुरू कर दिया। जीडीपी विकास दर जनवरी-मार्च 2018 में 8.2 प्रतिशत से घटकर जनवरी-मार्च 2020 में 3.1 प्रतिशत हो गई है।

6) हालांकि लॉकडाउन स्वास्थ्य उद्योगों, ओटीटी प्लेटफार्मों, ई-कॉमर्स, यात्रा से संबंधित क्षेत्रों, पर्यटन और होस्पिटलिटी सहित कई उद्योगों के लिए एक ट्रांसफॉर्मेटिव टाइम के रूप में आया। वहीं लंबे समय तक बंद रहने के कारण, कई व्यवसायों नुकसान में चले गए।

7) कारखानों और कार्यस्थल के बंद होने के कारण प्रवासियों पलायन भी शुरू कर दिया। लाखों प्रवासी श्रमिकों ने अपने देश के गांवों में वापस जाने के लिए सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्रा की ।

श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित बाबा खाटू श्याम के निशानों की विशाल यात्रा का समापन


 

मुजफ्फरनगर । श्याम परिवार सुखी परिवार द्वारा आयोजित बाबा खाटू श्याम के निशानों की विशाल यात्रा को शिव चौक से लेकर खाटू श्याम मंदिर नई मंडी तक पहुंची l बाबा के आशीर्वाद से राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला मीडिया अचिंत मित्तल भी बाबा के भक्तों के साथ बाबा की निशान की यात्रा में शामिल हुए।  निशान यात्रा शिवचौक से टाउन हाल रोड होते हुए भोपा रोड से नईमंडी के पीठ बाजार होकर भरतिया कालोनी स्थित श्रीगणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में संपन्न हुई। यहां पर निशान अर्पित किए गए। श्याम परिवार सुखी परिवार समिति की ओर से खीर का प्रसाद भी वितरित किया गया और भंडारे का आयोजन किया गया। निशान यात्रा में प्रमुख रूप से अचिन सागर गर्ग, जयभगवान बंसल, संदीप गर्ग, राजीव गर्ग, विकास कुमार, शरद कुमार, रिंकू, अनुज, अचिन जिंदल, टीपू, दीपांशु, विदित, श्रेय, राघव, अभिषेक, पियूष, अनिल कोल, प्रिंसी, हर्षित, शुीाम, विपुल, निक्की, अर्पित आदि भी निशान लेकर शामिल रहे। अचिन सागर ने बताया कि 25 मार्च को नईमंडी रामलीला भवन में श्याम प्रभु की भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमें कोलकाता से भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे।

पाबादिंयों के बावजूद देश भर मे कोरोना की दुसरी लहर का कहर


 नई दिल्ली 
कोरोना की नई लहर के कहर के चलते अब मौतों का आंकड़ा भी बढ़ने लगा है। मंगलवार को देश भर में कोरोना संक्रमण से 276 लोगों की मौत हो गई। एक ही दिन में कोरोना से इतने लोगों की मौत का यह इस साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इसके अलावा नए केसों की संख्या भी 47,281 रही है, जो बीते साल 11 नवंबर के बाद किसी एक दिन में मिले सबसे ज्यादा केस हैं। वहीं मौतों की बात करें तो बीते साल 30 दिसंबर के बाद पहली बार इतनी संख्या में लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई है। 30 दिसंबर को कोरोना संक्रमण की वजह से 300 लोगों की मौत हो गई थी। बीते दो दिनों से तुलना करें तो मौतों के आंकड़े में यह बड़ा उछाल है। 

सोमवार को कोरोना संक्रमण से 197 लोगों की मौत का आंकड़ा दर्ज किया गया था, वहीं रविवार को 213 लोग कोरोना के चलते काल के गाल में समा गए थे। इनमें भी सबसे ज्यादा डरावना आंकड़ा महाराष्ट्र का है। बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 134 मौतें हुई हैं। बीते साल 20 नवंबर के बाद सूबे में कोरोना के चलते यह मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। तब महाराष्ट्र में 155 लोगों की मौत हुई थी। कई शहरों में नाइट कर्फ्यू, लॉकडाउन और संस्थानों को बंद करने जैसे  कदम उठाने के बाद भी कोरोना के मामलों में हो रहा इजाफा चिंताओं को बढ़ाने वाला है। बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे कई बार यह दोहरा चुके हैं कि यदि कोरोना की लहर पर काबू नहीं पाया गया तो फिर लॉकडाउन का फैसला लिया जा सकता है।

 उत्तर भारत में पंजाब में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। सूबे में मंगलवार को कोरोना के चलते 53 लोगों की ममौत हो गई। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में 20, केरल में 10 और तमिलनाडु में 9 लोगों की मौत की खबर है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 28,699 केस मिले हैं। इससे पहले रविवार को भी सूबे में 30,535 केस मिले थे। अकेले मुंबई शहर में ही लगातार तीसरे दिन 3,000 से ज्यादा नए केस मिले हैं।

राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की नई लहर ने हलचल मचा दी है। मंगलवार को 1,101 नए केस दर्ज किए गए हैं। बीते साल 19 दिसंबर के बाद पहली बार इतनी बड़ी संख्या में एक दिन में इतने केस मिले हैं।  हरियाणा में भी नए केसों की संख्या बढ़कर 895 पहुंच गई, जबकि यूपी में 638 केस मिले हैं। यह आंकड़ा इस साल 10 जनवरी के बाद से सबसे ज्यादा है।

आज का पंचांग और राशिफल 24 मार्च 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 मार्च 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*घ

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी सुबह 10:23 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य रात्रि 11:12 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - अतिगण्ड दोपहर 11:42 तक तत्पश्चात सुकर्मा*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:45 से दोपहर 02:16 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:40* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *24 मार्च 2021 बुधवार को सुबह 10:24 से 25 मार्च, गुरुवार को सुबह 09:47 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 25 मार्च, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी  ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें  .विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*


          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में  एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..


 📖 * 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना है। बाहर का खाने से बचें, नही तो सेहत को नुकसान हो सकता है। आपकी नौकरी में आज आप के विरोधी आपके खिलाफ कुछ षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। आज आप घर के छोटे सदस्यों के साथ अधिक समय व्यतीत करें, आपको उनको आपके स्नेह की आवश्यकता है। आपको अपने माता पिता की सेवा का अवसर प्राप्त होगा।

वृष 

आज का दिन आपके मंगल कार्यों के लिए होगा। आज आपका अपने प्रेमी से मिलन होगा, जिससे आपके मन में दिनभर उत्साह का माहौल बना रहेगा, लेकिन व्यापार में आज कुछ असमंजस की स्थिति बन सकती है, जिससे आपके धन के कारण में कुछ अड़चन आ सकती हैं, लेकिन परेशान ना हो। किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से यह समस्या सायंकाल तक समाप्त हो जाएगी

मिथुन 

आज का दिन थोड़ा सतर्कता से चलने का होगा। आज अपनी नौकरी में आसपास के किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद में ना पड़ें, नहीं तो झगड़ा बढ़ सकता है। आज किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक व राजनीतिक गतिविधियों पर आज चर्चा होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आपके व्यापार व व्यवसाय में आज आपको बड़ी मात्रा में धन लाभ की उम्मीद दिख रही है, जिससे आपकी किस्मत चमक उठेगी और आपके रुके हुए कार्य भी आज आसानी से पूरे होंगे। भाई बहनों का भरपूर साथ मिलेगा, लेकिन संतान की पढ़ाई से लेकर कोई समस्या आज आपको परेशान कर सकती है।

सिंह 

आज का दिन आपका व्यस्तता से भरा रहेगा। मेहनत के बाद ही उसका अधिक फल मिल पाएगा। व्यापार व व्यवसाय के लिए की गई यात्रा आपके लिए लाभदायक रहेगी। किसी से बहस बाजी में आज ना पड़ें। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कोई स्पेशल प्रोग्राम बना सकते हैं, जिसमें आप कामयाब रहेंगे। आज शाम के समय माता जी की सेहत का ध्यान रखें क्योंकि उसमें कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है।

कन्या 

आज आपको अपनी जमीन व जायदाद के प्रति सतर्क रहना है। यदि कोई बंटवारा होता है, तो उसमें अपनी आंख व कान दोनों खुले रखें, तभी सफलता मिलती दिख रही है। विद्यार्थियों का आज पढ़ाई लिखाई में खूब मन लगेगा। आज आप किसी काम के व्यक्ति पर पैसा खर्च कर सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। संतान के लिए आज कोई उपहार ला सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए व्यस्तता से भरा रहेगा, लेकिन भागदौड़ के बीच आप अपने जीवन साथी के लिए कुछ समय निकालने की सोचेंगे, जिसमें कामयाब रहेंगे। व्यापार करने वाले लोगों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। विद्यार्थी परीक्षा में सफलता के लिए कुछ और रणनीति बनाएंगे। आज किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी, जो आपके बिजनेस के लिए फायदेमंद होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आप की नौकरी में कुछ खास परिवर्तन लेकर आएगा, लेकिन आपको उससे परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आपके काम बनते रहेंगे। आज उसी काम को करने की कोशिश करें, जिसके पूरे होने की उम्मीद हो। आपके व्यापार के लिए आप नई योजनाएं बनाएंगे, जो आपको उत्तम लाभ प्रदान करेंगी। ससुराल पक्ष से आज धन लाभ होने की उम्मीद है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए राजनीतिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। राजनीतिक गतिविधियां बढ़ेंगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से आज आप लाभ उठाएंगे, लेकिन उस पर धन भी खर्च होगा। आज आपको अपने स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है, लेकिन खानपान पर ध्यान देने से वह ठीक हो जाएगी। यदि मकान व दुकान से संबंधित कोई मामला चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा। पिताजी को आज आंखों में कोई कष्ट हो सकता है, इसलिए सावधान रहें।

मकर 

आज के दिन कुछ छोटे-मोटे झगड़े लगे रहेंगे, लेकिन दोपहर तक आपकी सूझबूझ से वह समाप्त हो जाएंगे। आज परिवार के वरिष्ठ सदस्यों में बुजुर्गों को किसी सदस्य की चिंता सता सकती है, लेकिन अपनी सूझबूझ व समझदारी से उनको समझाने में कामयाब रहेगे, खर्चे अधिक होंगे। अपनी माता जी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते है

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। ऑफिस के कामों को धीरे-धीरे ही करेंगे, तो फायदा होगा। यदि आप साझेदारी में कोई निवेश करने का सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना करें क्योंकि इससे आपको नुकसान हो सकता है। मेहनत से किए गए कामों के अच्छे नतीजे निकल कर सामने आएंगे। व्यापार के लिए भाई बहनों की सलाह कारगर साबित होगी। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मौज मस्ती भरा रहेगा। व्यापार और व्यवसाय में यदि निवेश से संबंधित कोई तनाव है, तो वह आज समाप्त होगा। परिवार के सदस्य व दोस्तों के साथ आज घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। आपकी नौकरी में आज आपके सहयोगी आपकी मदद करेंगे, लेकिन किसी से भी जबरदस्ती कोई काम ना करवाएं। सायंकाल के समय आज कोई अतिथि आपके घर आगमन कर सकता है और संतान के विवाह संबंधित विषय पर चर्चा हो सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। 

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


  

शुभ वर्ष :  2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

कोरोना की दूसरी लहर के चलते देश भर में घर में ही खेली जाएगी होली, गाइडलाइन जारी

 


नई दिल्ली l कोरोना की दूसरी लहर के कहर के चलते होली के रंग में भी भंग पड़ता दिख रहा है। समाज का पर्व कहे जाने वाले होली को भी इस बार समूह में मनाने से बचना होगा। दिल्ली, मुंबई, उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों और शहरों में प्रशासन ने होली को लेकर गाइडलाइंस जारी की हैं। ऐसे में त्योहार मनाने के साथ ही इन गाइडलाइंस का ध्यान भी रखना होगा ताकि रंग में भंग की स्थिति न पैदा हो। दिल्ली सरकार ने मंगलवार को ही आदेश दिया है कि सार्वजनिक जगहों पर होली समेत दूसरे आयोजन मनाने पर रोक रहेगी। डीडीएमए ने अपने आदेश में कहा है कि दिल्ली में कोरोना के केसों में लगातार इजाफा हो रहा है और सार्वजनिक जगहों पर उत्सव मनाने के लिए लोगों के जमा होने से कोरोना के फैलाव का खतरा बढ़ जाएगा। ऐसे में यह फैसला लिया जा रहा है कि सार्वजनिक जगहों पर होली समेत दूसरे आयोजन मनाने पर रोक रहेगी। 

डीडीएमए ने जिला प्रशासन, पुलिस और संबंधित अथॉरिटी को सख्त निर्देश जारी करते हुए कहा है कि कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए सार्वजनिक जगहों पर उत्सव मनाने के लिए लोगों को जमा नहीं होने दिया जाए। इसके साथ ही स्क्रीनिंग, टेस्टिंग, आइसोलेशन और सर्विलांस के नियमों का सख्ती से पालन करने का आदेश जारी किया गया है। यही नहीं नवरात्रि और शब-ए-बारात जैसे पर्वों को भी सार्वजनिक तौर पर न मनाने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा बीएमसी ने भी मुंबई में सार्वजनिक तौर पर होली मनाने पर रोक का आदेश दिया है। बीएमसी ने मंगलवार को घोषणा की कि 28 और 29 मार्च को निजी एवं सार्वजनिक स्थानों पर होली मनाने की अनुमति नहीं होगी। बीएमसी की ओर से जारी सर्कुलर मेंकहा गया है कि उल्लंघनकर्ताओं पर महामारी रोग अधिनियम-1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम-2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी। 


CM योगी भी जारी कर चुके हैं गाइडलाइंस: इससे पहले यूपी सरकार ने भी सोमवार को ही होली से जु़ड़ी गाइडलाइंस जारी की थीं। सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के बाद फैसला लिया गया था कि सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर रोक रहेगी। मुख्यमंत्री ने कहा था कि पर्व और त्योहारों पर कोई रोक नहीं है, लेकिन कोविड संक्रमण को देखते हुए लोगों को जागरूक किया जाए। बिना स्थानीय प्रशासन की पूर्वानुमति के कोई भी जुलूस तथा कार्यक्रम या सार्वजनिक समारोह आयोजित न किए जाएं। इन आयोजनों में हाई रिस्क कैटेगरी जैसे 10 वर्ष की उम्र से कम के बच्चों, 60 वर्ष से अधिक के वृद्धजन और एक से अधिक गम्भीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों आदि को शामिल होने से बचाया जाए। MP में लॉकडाउन के बीच होलिका दहन: इसके अलावा संक्रमण फैलने की रफ्तार कम न होने से मध्यप्रदेश और गुजरात सरकार ने त्योहार के लिए गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत भीड़ में होली खेलने पर रोक रहेगी। मध्यप्रदेश सरकार ने हर रविवार को लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है। होलिका दहन रविवार को ही होने की वजह से वैसे भी लॉकडाउन लगा रहेगा। 

चंडीगढ़ में होली पर लागू रहेंगी पाबंदियां: केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में भी होली पर सार्वजनिक समारोह नहीं किए जा सकेंगे। प्रशासन के मुताबिक, क्लब, होटल, रेस्टोरेंट को होली के लिए किसी भी तरह के प्रोग्राम करने की अनुमति नहीं होगी। चंडीगढ़ भी उन शहरों में से एक रहा है, जहां कोरोना के ज्यादा मामले मिले हैं। गुजरात के डिप्टी सीएम की सलाह, भीड़ में होली से बचें: गुजरात सरकार ने होली मनाने की इजाजत दी है, लेकिन कुछ शर्तों भी लगाई हैं। इस बार सीमित संख्या में होलिका दहन की मंजूरी दी गई है। धुलेड़ी के दिन एक-दूसरे को रंग लगाने और भीड़ में होली खेलने पर प्रतिबंध रहेगा। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि कम संख्या में लोग होली जला सकेंगे, पर पब्लिक प्लेस पर रंग खेलने की इजाजत नहीं है। मुख्यमंत्री के साथ हुई कोर कमेटी की बैठक में ये फैसले लिए गए। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना के संक्रमण को देखते हुए लोग होली न खेलें। होलिका दहन में भी नियमों का पालन करना जरूरी है। नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार, 23 मार्च 2021

परीक्षाओं के लिए खुलेंगे स्कूल : डॉ दिनेश शर्मा


लखनऊ l उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा है कि कक्षा नौ से 12 तक के स्कूलों को केवल परीक्षा के लिए ही खोला जा सकेगा। स्कूलों में पढ़ाई नहीं होगी। 25 से 31 मार्च तक होली की छुट्टियां रहेंगी। वहीं उच्च शिक्षा के संस्थानों में 25 से 31 मार्च के बीच शिक्षण कार्य परिसर में न होकर, ऑनलाइन होगा।

सभी विश्वविद्यालय, महाविद्यालयों व संस्थानों को केवल परीक्षा या प्रयोगात्मक परीक्षाओं के लिए ही खोला जा सकेगा। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।

उत्तर प्रदेश अलावा कई अन्य राज्यों में भी स्कूलों को अस्थाई तौर पर बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। स्कूल बंद रखने का आदेश करने वाले राज्यों में पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना प्रमुख हैं।

शहीदी दिवस के अवसर पर गांधी वाटिका में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित

 मुजफ्फरनगर l गांधी कॉलोनी हाउसिंग सोसायटी के अंतर्गत आज शहीदे आजम सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव जी के शहीदी दिवस के अवसर पर गांधी वाटिका में शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर मोमबत्ती जलाकर उनकी कुर्बानियों एवं वतन के प्रति समर्पण को याद किया गया 23 मार्च 1931 के दिन अमर शहीदों ने हंसते हुए फांसी के फंदे को चूम लिया था जिनके कारण आज हम आजादी में सांस ले रहे हैं सभी क्रांति वीरों को शत-शत नमन एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए जिसमें सरदार बलजीत सिंह अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन, पवन छाबड़ा अध्यक्ष हाउसिंग सोसायटी गांधी कॉलोनी, विशाल गर्ग , एडवोकेट संदीप दास,सरदार सतनाम सिंह हंसपाल एवं अन्य समाजसेवी संस्थाओं के गणमान्य सदस्य मौके पर उपस्थित रहें। 


अब अप्रैल के अंत में होंगी बेसिक परीक्षाएं


 लखनऊ । बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में परीक्षाएं अवकाश के बाद स्कूल खुलने पर होंगी। नए सत्र की शुरुआत एक अप्रैल से हो जाएगी लेकिन विद्यार्थियों के ज्ञान का स्तर आंकने के लिए अप्रैल के आखिरी हफ्ते में परीक्षाएं आयोजित की जाएगी। 25 व 26 मार्च को होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में महानिदेशक विजय किरन आनंद ने आदेश जारी कर दिया है। 

इन परीक्षाओं का स्तर विद्यार्थियों के 2020-21 की कक्षाओं का होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 31 मार्च तक स्कूल बंद करने के आदेश दिए हैं। लिहाजा अटकले लगाई जा रही हैं कि अब परीक्षाएं नहीं होंगी। लेकिन मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सहमति बनी कि परीक्षाएं निरस्त नहीं की जाएंगी।  चूंकि कक्षा आठ तक विद्यार्थियों को फेल नहीं किया जा सकता और परीक्षाओं का मंतव्य केवल विद्यार्थियों के ज्ञान का आकलन करना होता है लिहाजा इसका आयोजन स्कूल खुलने के बाद किया जाएगा। 

कोई विद्यार्थी इस बार कक्षा दो में है और अप्रैल में वह कक्षा तीन में होगा, लेकिन उसकी परीक्षा का स्तर कक्षा दो का होगा। पिछले शैक्षिक सत्र में कोरोना संक्रमण के कारण कक्षा आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षाएं नहीं हुई थी। बेसिक शिक्षा विभाग पढ़ाई में गुणवत्ता बढ़ाने के लिए कई तरह के मॉड्यूल चला रहा है ताकि बच्चे न्यूनतम लर्निंग गोल को प्राप्त कर सके।

देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन की कवायद हुई तेज, जाने कब और कैसे लगेगा लॉकडाउन

नई दिल्ली l हाल ही में सभी राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ अपनी बैठक में, पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ रहे कोविड-19 की स्थिति को प्रभावी ढंग से संभालने की बात कही की थी। लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों ने सरकार की चिताएं एक बार फिर से बढ़ा दी हैं। बीते साल 25 मार्च, 2020 को भारत में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशव्यापी लॉकडाउन लगा दिया गया था। देशभर में बस, ट्रेन, हवाई जहाज समेत तमाम सेवाओं को ठप कर दिया गया था और बहुत जरुरी सेवाओं के लिए ही किसी भी गतिविधि की अनुमति थी।



अब लॉकडाउन लगने के एक साल बाद, कोरोना के मामलों में हो रही लगातार वृद्धि के कारण फिर से कई राज्यों ने स्थानीय स्तर पर लॉकडाउन जैसी पाबंदियां लगाना शुरु कर दी हैं। कहीं आंशिक लॉकडाउन, तो कहीं नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लगाई जा रही हैं। जिससे बढ़ते कोरोना वायरस को एक बार फिर से नियंत्रित किया जा सके। हालांकि, फिलहाल राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन लगने की संभावना तो नजर नहीं आ रही है। लेकिन बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रशासन को लगातार नए संक्रमणों को ट्रैक करते रहना होगा, जिससे मामलों में तेजी ना आ पाए।

सरकार ने एक तरफ 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को टीका लगाने के अभियान को 1 अप्रैल से शुरू करने को मंजूरी दी है, वहीं एक अप्रैल से ही नई कोरोना गाइडलाइंस भी लागू करने का फैसला लिया गया है। गृह मंत्रालय की ओर से जारी गाइडलाइंस में राज्य सरकारों को टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट की पॉलिसी को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया गया है। यह नई गाइडलाइंस एक अप्रैल से 30 अप्रैल तक के लिए लागू होंगी। केंद्र ने राज्यों से टेस्टिंग को भी बढ़ाने की बात पर जोर दिया है।

इस नई गाइडलाइन के अनुसार, कंटेनमेंट जोन के अलावा बाकी सभी जगहों पर किसी भी गतिविधि पर रोक नहीं गई है। इनमें यात्री ट्रेनों की आवाजाही, हवाई यात्रा, मेट्रो ट्रेन, स्कूल, उच्च शिक्षण संस्थान, होटल, रेस्तरां, शॉपिंग मॉल, मल्टीप्लेक्स और मनोरंजन पार्क, योग केंद्र और व्यायामशाला आदि शामिल हैं। हालांकि, इन गतिविधियों में से प्रत्येक के लिए कोरोना गाइलाइन्स का पालन करना अनिवार्य होगा। केंद्र ने कहा कि व्यक्तियों और वस्तुओं के अंतरराज्यीय आवाजाही पर भी फिलहाल किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं होगा। हालांकि अधिकांश राज्य अन्य राज्यों से आने वाले लोगों के लिए कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य जरुर कर रहे हैं।

लॉकडाउन केवल एक निश्चित समय के लिए संक्रमण की रोकथाम सुनिश्चित करता है, लेकिन ट्रैकिंग और टेस्टिंग की प्रक्रिया वायरस के रोकथाम में ज्यादा कारगर साबित होती है। यही कारण है कि केंद्र ने राज्यों से टेस्टिंग को भी बढ़ाने की बात कही है और पॉजिटिव आए लोगों जल्दी से जल्दी इलाज सुनिश्चित करने को कहा है। इसके अलावा ट्रैक की पॉलिसी पर काम करते हुए टेस्ट में पॉजिटिव आए लोगों की जानकारी जुटाने और उनकी भी टेस्टिंग करने का आदेश दिया गया है और इन लोगों को आइसोलेट करने की बात कही गई है। 

यही नहीं केंद्र सरकार ने कहा है कि जिला प्रशासन को माइक्रो लेवल पर कंटेनमेंट जोन तैयार करने पर जोर देना चाहिए। यही नहीं सभी जिला अधिकारियों की ओर से डिस्ट्रिक्ट की वेबसाइट पर कंटेनमेंट जोन्स के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। यह लिस्ट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ भी समय-समय पर साझा करने को कहा गया है। मंत्रालय ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन वाले इलाकों में सख्ती के साथ हाउस टू हाउस सर्विलांस और कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग किए जाने की जरूरत है।

वही, मंत्रालय ने कहा है कि कंटेनमेंट जोन में नियमों के पालन के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही राज्य सरकारों की ओर से तय की जाएगी। वर्कप्लेसेज पर भी जरूरी नियमों को तय करने का अधिकार राज्यों को दिया गया है। यही नहीं मास्क, हैंड हाइजीन, सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में सख्ती और फाइन तय करने का हक भी राज्यों के पास होगा। इसके अलावा राज्यों को जिला, तहसील और शहर या वार्ड के लेवल पर भी कोरोना से जुड़ी पाबंदियां तय करने का अधिकार दिया गया है।संक्रमण में अचानक आए उछाल के बाद लॉकडाउन को लेकर सरकार क्या सोच रही है, इस सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, "केंद्र सरकार लगातार उन राज्यों के संपर्क में है, जहां कोरोना संक्रमण में तेजी से वृद्धि देखी जा रही है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में स्थिति में सुधार होगा।”

अब योगी सरकार के मंत्री ने मस्जिद के लाउडस्पीकर पर कई शिकायत

 


बलिया। इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति के बाद अब बलिया नगर के विधायक और प्रदेश सरकार में मंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने लाउडस्पीकर से होने वाली अजान को लेकर शिकायत की है। 

मंत्री ने मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर पर पाबंदी लगाने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है। पत्र में मंत्री ने कहा है कि मस्जिदों में नमाज के दौरान अजान, दिन भर लाउडस्पीकर के माध्यम से धार्मिक प्रचार-प्रसार, मस्जिद निर्माण के लिए चंदा एकत्र करने एवं विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को अत्यधिक तेज आवाज में प्रसारित किया जाता है। इससे छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन एवं बच्चों, वृद्ध व बीमार लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। जनसामान्य को अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।

आनलाइन दवा व्यापार के विरोध में जागरूकता अभियान


मुजफ्फरनगर । दवा व्यापारियों की एक आवश्यक मीटिंग अभिनव मेडिकल एजेंसी के स्वामी पुष्पेन्द्र मलिक के प्रतिष्ठन पर लिंक रोड गाँधी कालोनी पर हुई।मीटिंग की अध्यक्षता मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने की एवं संचालन महामंत्री संजय गुप्ता के द्वारा किया गया।

आज की आवश्यक मीटिंग में गांधी कॉलोनी एवं नई मण्डी क्षेत्र के मेडिकल स्टोर स्वामियों ने भाग लिया।आज की मीटिंग में जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यपारियो को विगत दिनों लखनऊ में हुए OCDUP  के अधिवेशन में मुख्य अतिथि AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिन्दे जी एवं राष्ट्रीय महामंत्री श्री राजीव सिंघल के द्वारा दवा व्यापारियों के हित में जो जानकारियां दी गई थी उससे सभी व्यापारियों को अवगत कराया।

साथ ही दवा पोर्टल से सम्बंधित जो जानकारियां उत्तर प्रदेश ड्रग कंट्रोलर  ए के जेन के द्वारा लखनऊ अधिवेशन में दी गई थी उस जानकारी से सभी दवा व्यापारियों को अवगत कराया।

सुभाष चौहान ने सभी दवा व्यापारियों से आग्रह किया कि ऑन लाईन के माध्यम से जो दवा व्यापार हो रहा है वह सभी के लिए एक समस्या है।इसके लिए हम सभी दवा व्यापारियों को कम से कम 20 - 20 लोगों को ऑन लाईन के माध्यम से दवा ना मंगाने के लिए जागरूक करना चाहिए।

आज की मीटिंग में सतीश तायल, संजीव वर्मा, पंकज तनेजा,राजेश जुनेजा,अरुण प्रताप सिंह,सन्दीप चौहान,विवेक मित्तल, अमित पटपटीया ,प्रमोद कुमार, ठा घनश्याम सिंह,मनोज सिंघल, बालेन्द्र कुमार ओमपाल सिंह, बल कुमार,श्याम लाल, रजत, प्रशांत जुनेजा,हरीश कुमार, बालेश आदि दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

उमेश मलिक ने बताई सरकार की उपलब्धियां


मुजफ्फरनगर । आज मंगलवार के दिन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के गांव अलीपुर पटना में स्थित शिव मंदिर पर एक चौपाल कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रुप से बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक उमेश मलिक रहे। उन्होंने 4 वर्ष में यूपी की योगी सरकार द्वारा की गई सरकार की उपलब्धियों को जनता केश सामने रखा। इस सभा को शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश सैनी, सुधीर सैनी और भूमि विकास बैंक बुढ़ाना के चैयरमेन विनोद सैनी ने भी संबोधित किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबू कदम सिंह व संचालन विकास त्यागी ने किया। इस सभा में मंडल उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र राजपूत, देवेश त्यागी, मोनू सैनी, मुकेश कश्यप, सुशील सैनी, विक्रम कश्यप, हिमांशु संगल और राजवीर कश्यप आदि मौजूद रहे।

जिला कारागार में बंदियों का टीकाकरण

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी के कुशल निर्देशन में मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर के सहयोग से आज जिला कारागार, मुजफ्फरनगर में निरूद्ध 60 वर्ष से अधिक आयु के 96 बंदी (91 पुरूष बंदी $ 05 महिला बंदी) एवं 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीमारियों से ग्रसित 65 बंदी (61 पुरूष बंदी $ 04 महिला बंदी), कुल 161 बंदियों का जिला चिकित्सालय, मुजफ्फरनगर की टीम द्वारा कारागार पर कोविड-19 का टीकाकरण किया गया। बंदियों को कोविड-19 टीका लगाये जाने केे दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, मुजफ्फरनगर एवं जेल स्टाफ से जेल अधीक्षक श्री ए0के0 सक्सेना, वरिष्ठ परामर्शदाता डा0 चन्द्रगुप्त, जेलर श्री कमलेश सिंह, उप जेलर श्री सुरेन्द्र मोहन सिंह, एवं सुश्री मेघा राजपूत, फार्मासिस्ट श्री शैलेन्द्र कुमार राही आदि उपस्थित रहें।

बिजली घर पर कर्मचारी की मौत पर हंगामा

मुज़फ्फरनगर। शाहपुर के गांव गोयला में बिजलीघर पर तैनात संविदाकर्मी लाइन मैन 42 वर्षीय विनोद पुत्र राधेश्याम की बिजलीघर पर ही कार्य करते समय हुई मौत के बाद ग्रामीणों का बिजली घर पर हंगामा। शव बिजली घर पर रख कर हंगामा किया। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...