शनिवार, 20 मार्च 2021

केनरा बैंक के लोन मेले का आयोजन


मुजफ्फरनगर । केनरा बैंक खुदरा आस्ति केंद्र मुजफ्फरनगर द्वारा महा रिटेल लोन मेले का आयोजन किया गया।

आज केनरा बैंक के रिटेल असेट्स हब मुजफ्फरनगर के नये परिसर का उद्घाटन श्री एस वासुदेव शर्मा अंचल प्रमुख, केनरा बैंक, अंचल कार्यालय आगरा द्वारा किया गया। इस अवसर पर महा रिटेल लोन मेले का आयोजन किया गया तथा 7.80 करोड़ रुपए के रिटेल ऋणों के स्वीकृति पत्र महाप्रबंधक द्वारा वितरित किए गए। अपने संबोधन में अंचल प्रमुख द्वारा रिटेल हब द्वारा दी जाने वाली ऋण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक बताया साथ ही बताया कि रिटेल असेट्स हब का उद्देश्य शीघ्र से शीघ्र ऋण की स्वीकृति कर, ऋण वितरण करना है। रिटेल असेट्स हब से मुजफ्फरनगर के अलावा केनरा बैंक की शामली एवं सहारनपुर जिले की समस्त शाखाएं जुड़ी है। ऋण मेले में श्री संजय कुमार सिंह सहायक महाप्रबंधक अंचल कार्यालय आगरा द्वारा वाहन डीलरों, बिल्डरों तथा आगंतुक ग्राहकों से वार्तालाप किया गया। सभा में समस्त शाखाओं के शाखा प्रमुख उपस्थित थे। सभा में उपस्थित अतिथियों का स्वागत श्री नरेश कुमार मंडल प्रबंधक क्षेत्रीय कार्यालय मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया तथा धन्यवाद श्री सुरेश बाबू मंडल प्रबंधक, रिटेल असेट्स हब मुजफ्फरनगर द्वारा किया गया।

नगर के प्रमुख उद्योगपति का निधन


मुजफ्फरनगर। जनपद के प्रमुख उद्योगपति व नई मंडी की प्रमुख फर्म कन्हैया लाल ओम प्रकाश के मालिक रामेश्वर प्रसाद गोयल का आज निधन हो गया है। 

पेपर उद्योग से जुडे रामेश्वर प्रसाद गोयल अपने पीछे 2 पुत्र मुकेश गोयल और दीपक गोयल व भरा पूरा परिवार छोड़ कर गए हैं। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।  अंतिम यात्रा रविवार सुबह 8रू00 बजे पटेल नगर रामलीला ग्राउंड के निकट स्थित निवास से नई मंडी श्मशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी।

सम्भलहेड़ा पंचमुखी शिव मंदिर के विकास के लिए मिले 48.52 लाख


मुजफ्फरनगर। मीरापुर सम्भलहेड़ा  पंचमुखी शिव मंदिर पर उत्तर प्रदेश पर्यटन मंत्रालय द्वारा मंदिर के विकास और सौंदर्यकरण के लिए 48.52लाख  की धनराशि प्रदान की गई आज के समारोह में मुख्य अतिथि विधायक विक्रम सैनी द्वारा मंदिर के सौंदर्यकरण का शिलान्यास किया। उन्होंने सरकार की 4 साल की उपलब्धियां बताई जैसे गन्ना किसानों का रिकॉर्ड भुगतान प्रदेश की 20 चीनी मिलों का आधुनिकीकरण व विस्तारीकरण 40 लाख से अधिक आवासीय निर्माण दो करोड़ 61 लाख सोचालय का निर्माण आदि अनेक योजनाओं को विस्तार पूर्वक वर्णन किया। सभा की अध्यक्षता संभलहेड़ा मंडल अध्यक्ष इंदर सिंह ने और संचालन और सतीश खटीक ने किया। सभा में मुख्य रूप से विकास पवार संजीव संगम जानसठ के एसडीएम तहसीलदार महोदय खंड विकास अधिकारी जानसठ सीओ जानसठ तथा पार्टी के नरेंद्र गर्ग कृष्ण पाल  राजीव गुप्ता नजर सिंह मोहन सैनी सचिन ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

पंचायत आरक्षण को सुप्रीमकोर्ट में चुनौती से फिर खलबली

नई दिल्ली। हाईकोर्ट के आदेश के बाद आज जारी पंचायत चुनाव की आरक्षण सूची  को लेकर लखनऊ हाई कोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देते हुए विशेष अनुमति याचिका दाखिल किए जाने से एक बार फिर दावेदारों में खलबली मच गई है।

उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट के आदेश पर आरक्षण परिवर्तन के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 2015 को आधार वर्ष मानने के आदेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की गई है। लखनऊ हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमित कुमार सिंह भदौरिया के मुवक्किल ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की। नई सूची में आरक्षण में बडा उलटफेर होने के बाद आशंकित उम्मीदवारों की निगाह अब सुप्रीम कोर्ट पर जा टिकी है।

चंुनाव को लेकर जिन जिलों में आज  सूची जारी की गई, उनमें बस्ती और लखीमपुर खीरी के अलावा  रामपुर, अमरोहा,  बलिया, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, वाराणसी, संभल, हापुड़, कानपुर फिरो जाबाद, मैनपुरी,  एटा, कासगंज, मथुरा,  आगरा, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, मुरादाबाद,हरदोई, औरैया, बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, उरई, अमेठी, उन्नाव, इटावा, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद और कन्नौज आदि शामिल हैं। जिन जिलों में आज नहीं जारी हो पाएंगी, वहां रविवार को सूची जारी कर दी जाएगी।

दत्तात्रेय होसबोले नये संघ सरकार्यवाह


नागपुर। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ यानी आरएसएस ने दत्तात्रेय होसबोले को अपना नया सरकार्यवाह चुना है। दत्तात्रेय होसबाले, भैयाजी जोशी की जगह लेंगे। प्रतिनिधि सभा की बैठक में दत्तात्रेय होसबोले के नाम पर मुहर लगी है। इससे पहले दत्तात्रेय होसबोले सह-सरकार्यवाह थे।

कपिल देव अग्रवाल ने किया पर्यटन संवर्धन योजना का शुभारंभ





मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल शेरनगर में मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना का ने शुभारंभ किया। इसके तहत राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने आज मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के तहत सौंदर्यकरण हेतु 48.22 लाख रुपए की परियोजना का शिलान्यास किया।

 नई मंडी क्षेत्र के शेर नगर गांव स्थित मंदिर प्रांगण में आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने योगी सरकार के 4 साल के विकास कार्यों का बखान किया। कार्यक्रम में पर्यटन संवर्धन योजना के योजना का भी शुभारंभ किया। कार्यक्रम आयोजकों ने स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का फूल देकर स्वागत किया। कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, बीडीओ तुलसीराम, पूर्व ब्लाक प्रमुख अमित कुमार, सुख दर्शन सिंह बेदी, एडीओ पंचायत प्रेम प्रकाश सहित बीजेपी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

सीएमओ बोलेः कार्रवाई के दबाव से बचने के लिए दिए जा रहे त्यागपत्र

 



मुजफ्फरनगर। जिले के दस चिकित्सा अधीक्षकों के सामूहिक त्यागपत्र के बाद चिकित्सा विभाग में हलचल है। इससे चिकित्सा कार्य भी प्रभावित हो रहा है।


जिले के दस चिकित्सकों व कुछ तकनीकी स्टाफ ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सामुहिक त्यागपत्र देने को ऐलान किया था। इस मामले में सीएमओ एसके अग्रवाल ने सफाई देते हुए कहा कि कुछ दिन पहले कुछ सीएचसी का निरीक्षण किया था, जहां खामियां मिलने पर कार्यवाही की थी। उनका कहना है कि कार्रवाई ना करने के लिए दबाव बनाने के लिए ही त्यागपत्र देने की बात कही जा रही है।

मुजफ्फरनगर जिले की ब्लॉक वार ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची

 मुजफ्फरनगर। जिले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई आरक्षण सूची शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय पर जारी कर दी गई। ब्लाकों व विकास भवन पर सूची चस्पा होने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी।                                  









































Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...