शनिवार, 20 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर जिले की ब्लॉक वार ग्राम पंचायतों की आरक्षण सूची

 मुजफ्फरनगर। जिले में हाईकोर्ट के आदेश के बाद वर्ष 2015 को आधार वर्ष मानते हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नई आरक्षण सूची शनिवार की सुबह जिला मुख्यालय पर जारी कर दी गई। ब्लाकों व विकास भवन पर सूची चस्पा होने की सूचना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गयी।                                  









































सदर ब्लाक के गांवों की आरक्षण सूची

 मुजफ्फरनगर । सदर ब्लाक के गांवों की आरक्षण सूची







मुजफ्फरनगर में पंचायत आरक्षण सूची जारी

 मुजफ्फरनगर ।पंचायत चुनाव के लिए जिले में शनिवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष और ग्राम पंचायत सदस्यों के साथ ग्राम प्रधानों के पदों का आरक्षण जारी कर दिया गया है। आरक्षण की सूची जारी होते ही दावेदारों की भीड़ ब्लॉकों में चस्पा किए गए आरक्षण को जानने के लिए पहुंच गई।










आज जारी होगी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की सूची

 लखनऊ l यूपी में होने वाले त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के लिए हाईकोर्ट के आदेश पर नए सिरे से तय किए गये पदों के आरक्षण और आरक्षित सीटों के आवंटन की पहली सूची शनिवार 20 मार्च से प्रकाशित होना शुरू होगी।



ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख, ग्राम पंचायत सदस्य व जिला तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य के पदों के आरक्षण व आरक्षित सीटों के आवंटन की यह सूची ब्लाक मुख्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय पर देखी जा सकेगी। सोमवार 22 मार्च तक इन सूचियों का प्रकाशन होगा। इसके साथ ही 20 मार्च से 23 मार्च के बीच इस पहली सूची पर दावे और आपत्तियां दाखिल की जा सकेंगी। 24 से 25 मार्च के बीच इन दावे और आपत्तियों का संकलन कर उनका निस्तारण किया जाएगा। इसके साथ ही अंतिम सूची तैयार की जाएगी। 26 मार्च को इस अंतिम सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

वाराणसी, संभल, हापुड़, कानपुर फिराेजाबाद, मैनपुरी,  एटा, कासगंज, मथुरा,  आगरा, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, गोरखपुर, मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा,  बलिया, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, बिजनौर, मुज़फ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, अयोध्या, बाराबंकी, अंबेडकरनगर, रायबरेली, अमेठी, उन्नाव, इटावा, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हरदोई, औरैया, बांदा, चित्रकूट, महोबा, झांसी, उरई के साथ गाजियाबाद आदि जिलों में आरक्षण सूची जारी होना तय है। इसके अलावा भी कुछ और जिलों में लिस्ट जारी होगी। जिन जिलों में आज लिस्ट नहीं आएगी वहां कल (रविवार) को लिस्ट जारी होने की संभावना है। 

संभल में तैयारी पूरी :

संभल जिले में आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर इंतजार शनिवार को खत्म हो जाएगा। जिला प्रशासन शनिवार को पूरा आरक्षण जारी कर देगा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के आरक्षण को लेकर शुक्रवार को दिन भर विकास खंडों से लेकर डीपीआरओ दफ्तर तक आरक्षण की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में सरकारी अफसर जुटे दिखाई दिए। सरकार द्वारा दिए गए निर्देश 2015 के आधार पर आरक्षण प्रक्रिया के जहां एक ओर अधिकारी आंकड़े जुटाकर उनके हिसाब से जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य को लेकर पूरी कवायद कर रहे थे। डीएम संजीव रंजन के निर्देशानुसार बिना त्रुटि के आरक्षण को अंतिम रूप दिया जा रहा था। देर रात्रि तक अधिकारी इसी प्रक्रिया को करते रहे ।अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो शनिवार को जिले के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी और जिला प्रशासन आरक्षण की सूची जारी करते हुए इसे आपत्ति के लिए चस्पा कर देगा।

कानपुर में रातभर चलता रहा मंथन :

आरक्षण सूची को लेकर कानपुर विकास भवन में दिनभर और रात तक मंथन चलता रहा। अब शनिवार को डीएम की मुहर लगने के बाद आरक्षण सूची जारी कर दी जाएगी। जिला पंचायतराज अधिकारी कमल किशोर ने बताया कि अधिकतर लोगों के पास एंड्रायड फोन है। ऐसे में आरक्षण सूची को पीडीएफ फाइल के रूप में जारी किया जाएगा। इससे यह सभी एंड्रायड मोबाइल में खुल जाएगी। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर जारी होने के कुछ ही देर में आरक्षण सूची दावेदारों तक पहुंच जाएगी और लोग सीट का पलक झपकते ही आरक्षण जान सकेंगे। पहले लोग फोटोकॉपी कराने में पैसे खर्च करते थे। अब ऐसा नहीं करना पड़ेगा।

मेरठ में प्रस्ताव तैयार : 

मेरठ जिला प्रशासन और पंचायती राज विभाग ने त्रिस्तरीय पंचायतों के आरक्षण को अंतिम रूप दे दिया। प्रस्ताव तैयार कर लिए गए। शनिवार सुबह आम जनता के लिए जारी कर दिया जाएगा। विशेष बात यह है कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब मेरठ जिला पंचायत और ग्राम पंचायतों के आरक्षण में भारी उलटफेर हो गया है। जिला पंचायत में सरधना, सिवालखास क्षेत्र की सीटें आरक्षित से अनारक्षित हो गई हैं। हालांकि आधिकारिक घोषणा शनिवार सुबह की जाएगी। डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने बताया कि प्रस्ताव तैयार हो गए हैं। सुब ह जारी होगा।

मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल से 10 डॉक्टरों ने दिया सामूहिक इस्तीफा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पर लगा उत्पीड़न का आरोप

 मुजफ्फरनगर l सरकारी अस्पताल में 10 डॉक्टरों द्वारा सामूहिक रूप से इस्तीफा देने के बाद खलबली मच गई l

आपको बता दें कि मुजफ्फरनगर के सरकारी अस्पताल में 10 डॉक्टरों द्वारा एक साथ सामूहिक रुप से इस्तीफा सीएमओ को सौंपा गया l जिसमें उन्होंने सीएमओ पर परेशान करने का आरोप लगाया है l इन सभी डॉक्टरों द्वारा देर रात अपना इस्तीफा दिया l उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में दिन रात काम करने के बाद 1 मार्च से आपके व्यवहार से लगातार उत्पीड़न का शिकार हो रहे हैं l जिससे हम मानसिक रूप से परेशान होकर हम सभी एक साथ सामूहिक रूप से इस्तीफा दे रहे हैं


l

गाजियाबाद में शताब्दी एक्सप्रेस के डब्बे में आग




गाजियाबाद। नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली वीआईपी ट्रेन स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस शनिवार को आग लगने से एक बड़ी दुर्घटना से बच गई। 

गाजियाबाद स्टेशन पर ट्रेन की पार्सल कम जनरेटर कार में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई, जिसके कारण यहां हड़कंप मच गया। जिस वक्त यह घटना हुई, उस वक्त ट्रेन गाजियाबाद स्टेशन पर पहुंची थी।

जानकारी के मुताबिक, आग लगने की जानकारी के बाद यात्रियों ने तुरंत रेलवे प्रशासन को सूचित किया। इसके बाद किसी तरह जनरेटर कार को ट्रेन से अलग करके गाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया। वहीं मौके पर दमकल कर्मचारियों को भेजकर अब आग पर काबू करने की कोशिश की जा रही है। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

सुमन नेगी की शार्ट फिल्म नेता जी जल्द रिलीज होगी




मुज़फ्फरनगर। मायानगरी के नाम से चर्चित बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का शहर कहा जाने वाला मुंबई अब शायद उत्तर प्रदेश का नोएडा सिटी के बॉलीवुड इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद अंधकार में हो जाएगा । 

 सुपर स्टार अभिनेत्री सुमन नेगी उर्फ सब्बो व अभिनेता भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने ' धाकड़ छोरा ' , धाकड़ छोरा - 2 , हद हो गई , यार बनेगा दूल्हा , ओ सनम थारे हो गए हम , हसीना, सुमन नेगी , दुल्हनिया , दिलरूबा , मेरी लाडो , जबरदस्त गड़बड़ घोटाला , गोरी तेरे गांव में आदि दर्जनों सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग कर मॉलीवुड ने अपनी धमाकेदार दस्तक दी। पिछली प्रदेश सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने यहाँ यूपी फिल्मो को प्रोत्साहन दिया , वही सीएम योगी ने नोएडा को फ़िल्म इंडस्ट्री विकसित करने का कार्य शुरू किया। 

सब्बो किरण प्रोडक्शन बैनर तले बन रही शॉर्ट फ़िल्म ' नेता जी '  व ' डॉक्टर ' की शूटिंग सामुहिक रूप से की जा रही हैं। दोनो फिल्मों की शूटिंग मुज़फ्फरनगर , नोएडा , बागपत आदि जनपदों में की गई । फ़िल्म के प्रड्यूसर भूपेंद्र कुमार तितोरिया तथा डारेक्टर धर्मेश जेटली रहे। 

शॉर्ट फिल्म ' नेता जी ' में अभिनेत्री सुमन नेगी उर्फ सब्बो व अभिनेता अमित शर्मा ने निभाई । 

अभिनेत्री के पिता का किरदार रामबीर तोमर व मॉलीवुड में विलन का बादशाह कहे जाने वाले भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने अपनी कला का जलवा बिखेरा। फ़िल्म ' नेता जी ' में पत्रकार की भूमिका में पत्रकार वसीम मंसूरी करते हुए नज़र आये ...


फ़िल्म के प्रड्यूसर भूपेंद्र कुमार तितोरिया ने बताया कि ' नेता जी '  फ़िल्म में बेटियों के सम्मान को दर्शाया गया हैं जो कि बेटी भी बेटो से कम नही होती और फ़िल्म ' डॉक्टर ' में कोरोना काल मे किस तरीके से देश के नागरिकों ने कठिनाईयो का सामना करना पड़ा तथा यह भी संदेश दिया है कि कोरोना घातक जैसी बीमारी से सावधान रहने की जरूरत हैं लेकिन डरने की कोई जरूरत नही ।

दोनो फिल्मों में समाज को फ़िल्म के माध्यम से सन्देश देना चाहते हैं। जल्द ही फ़िल्म रिलीज की जाएगी लगातार कई फ़िल्म की शूटिंग की जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...