शनिवार, 20 मार्च 2021

फेसबुक और व्हाटस एप ठप्प होने से करोड़ों यूजर हुए परेशान

 


नई दिल्ली। बीती रात भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में फेसबुक, व्हाट्सऐप और इंस्टाग्राम जैसी सोशल साइटें करीब पौन घंटे के लिए ठप रहीं। इससे लाखों उपयोगकर्ताओं के बीच हाहाकार मचा रहा। वेबसाइट ‘डाउनडिटेक्टर’ ने फेसबुक से जुड़ी सोशल साइटें ठप पड़ने की जानकारी दी।

इस संबंध में साइट ने यूजर की ओर से पोस्ट किए जाने वाले कुछ संदेशों का कोलाज भी साझा किया। इसमें उपयोगकर्ता रात करीब 11 बजे फेसबुक, व्हॉट्सएप और इंस्टाग्राम के बंद होने की शिकायत करते नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि उन्हें नए मैसेज देखने और भेजने में परेशानी आ रही है।

व्हाट्सऐप डाउन होने पर सोशल मीडिया कंपनी के द्वारा बयान जारी किया गया। कंपनी ने कहा लोगों को धैर्य बनाए रखने के लिए धन्यवाद कहा। व्हाट्सऐप ने कहा कि 45 मिनट तक सेवा बाधित रही, लेकिन हम वापस आ गए हैँ।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी शाम 04:46 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - प्रीति सुबह 11:58 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:44 से सुबह 11:15 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:44* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:48* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - सप्तमी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घातक रोगों से मुक्ति पाने का उपाय* 🌷

👉🏻 *21 मार्च 2021 रविवार को सुबह 06:45 से 07:11 तक रविवारी सप्तमी है।*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन बिना नमक का भोजन करें। बड़ दादा के १०८ फेरे लें । सूर्य भगवान का पूजन करें, अर्घ्य दें व भोग दिखाएँ, दान करें । तिल के तेल का दिया सूर्य भगवान को दिखाएँ ये मंत्र बोलें :-*

🌷 *"जपा कुसुम संकाशं काश्य पेयम महा द्युतिम । तमो अरिम सर्व पापघ्नं प्रणतोस्मी दिवाकर ।।"*

💥 *नोट : घर में कोई बीमार रहता हो या घातक बीमारी हो तो परिवार का सदस्य ये विधि करें तो बीमारी दूर होगी ।* 

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंत्र जप एवं शुभ संकल्प हेतु विशेष तिथि* 

🙏🏻 *सोमवती अमावस्या, रविवारी सप्तमी, मंगलवारी चतुर्थी, बुधवारी अष्टमी – ये चार तिथियाँ सूर्यग्रहण के बराबर कही गयी हैं।*

🌷 *इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है।*

🙏🏻 *(शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याया (10)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *रविवार सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन जप/ध्यान करने का वैसा ही हजारों गुना फल होता है जैसा की सूर्य/चन्द्र ग्रहण में जप/ध्यान करने से होता |*

🙏🏻 *रविवार सप्तमी के दिन अगर कोई नमक मिर्च बिना का भोजन करे और सूर्य भगवान की पूजा करे , तो उसकी घातक बीमारियाँ दूर हो सकती हैं , अगर बीमार व्यक्ति न कर सकता हो तो कोई और बीमार व्यक्ति के लिए यह व्रत करे | इस दिन सूर्यदेव का पूजन करना चाहिये |*

🌞 *सूर्य भगवान पूजन विधि* 🌞

🙏🏻 *१) सूर्य भगवान को तिल के तेल का दिया जला कर दिखाएँ , आरती करें |*

🙏🏻 *२) जल में थोड़े चावल ,शक्कर , गुड , लाल फूल या लाल कुम कुम मिला कर सूर्य भगवान को अर्घ्य दें |*

🌞 *सूर्य भगवान अर्घ्य मंत्र* 🌞

🌷 *1. ॐ मित्राय नमः।*

🌷 *2. ॐ रवये नमः।*

🌷 *3. ॐ सूर्याय नमः।*

🌷 *4. ॐ भानवे नमः।*

🌷 *5. ॐ खगाय नमः।*

🌷 *6. ॐ पूष्णे नमः।*

🌷 *7. ॐ हिरण्यगर्भाय नमः।*

🌷 *8. ॐ मरीचये नमः।*

🌷 *9. ॐ आदित्याय नमः।*

🌷 *10. ॐ सवित्रे नमः।*

🌷 *11. ॐ अर्काय नमः।*

🌷 *12. ॐ भास्कराय नमः।*

🌷 *13. ॐ श्रीसवितृ-सूर्यनारायणाय नमः।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


मेष 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य में व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके पक्ष में कुछ बदलाव हो सकते हैं, इससे आपकी आगे की राह और आसान हो जाएगी, जिसे देखकर आपके साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आपका अच्छा व्यवहार सबको खुश कर देगा। शाम के समय आपके जीवनसाथी के स्वास्थ्य में कुछ खराबी के कारण परेशानी हो सकती है लेकिन जल्दी सब पर नियंत्रण होगा। इसमें भागदौड़ और धन व्यय होगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में कठिन परिश्रम की आवश्यकता पड़ेगी।

वृष 

आज आपके परिवार में कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमें परिवार के बुजुर्गों की सलाह आवश्यक होगी। संतान के भविष्य की आज थोड़ी चिंता सता सकती है। व्यापार व व्यवसाय को आज नई गति मिलेगी। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से आज सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें क्योंकि अधिक भागदौड़ से पैरों में दर्द इत्यादि की समस्या हो सकती है।

मिथुन 

आज आपको अपने व्यवसाय के लिए यदि कोई यात्रा करनी पड़े, तो अवश्य करें क्योंकि यात्रा सुखद व लाभदायक रहेगी। आज आपकी सामाजिक कार्य में रुचि बढ़ती दिख रही है। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज माता के स्वास्थ्य में कुछ खराबी आ सकती है, इसलिए उनके खान-पान पर विशेष ध्यान रखें। नौकरी में आज उच्चाधिकारियों की कृपा से आपका प्रमोशन होता दिख रहा है।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अचानक से बड़ी मात्रा में धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। यदि आप कहीं निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आज आपकी मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होती दिख रही है। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें क्योंकि जल्दबाजी में लिया गया निर्णय आपको नुकसान पहुंचा सकता है। रात्रि का समय भगवान की पूजा व आस्था में व्यतीत होने से आपको लाभ होगा। 

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आपको राजनीतिक क्षेत्र में मन मुताबिक परिणाम प्राप्त होंगे। संतान के प्रति दायित्व की भी आज पूर्ति होगी। यदि आपके कुछ काम लंबे समय से रुके हुए हैं, तो आज उनको पूरा करने का दिन है। आज आप अपने व्यवसाय में नई नई योजनाएं बनाएंगे, जो आगे चलकर आपके लिए उत्तम फलदायक रहेंगे। आज आपको आंखों संबंधित कोई परेशानी हो सकती है, इसीलिए सावधानी बरतें। आज शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ खेलकूद में व्यतीत करेंगे।

कन्या

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक होगा। आज बिजनेस के लिए कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ेंगे। जिसमें आपको पिताजी की सलाह की आवश्यकता पड़ेगी। आज का दिन परोपकार व सेवा करने में व्यतीत होगा और शत्रु प्रबल होंगे, लेकिन फिर भी वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे, दांपत्य जीवन में सुखद अनुभव महसूस होगा और मन से भी आप प्रसन्नता महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी।

तुला 

आज विद्यार्थियों को शिक्षा प्रतियोगिता के क्षेत्र में विशेष सफलता प्राप्त होगी। व्यवसाय में आय के नए स्रोत बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी। आज आपकी वाणी की सौम्यता दूसरे लोगों को प्रभावित करेगी, जिससे आपको विशेष सम्मान प्राप्त होगा। आज भाग दौड़ अधिक हो सकती है, जिससे आपके स्वास्थ्य पर अधिक प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। जीवनसाथी का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा।

वृश्चिक

आज का दिन आपको अपनी नौकरी व व्यवसाय में अपनी वाणी पर संयम ना रखने से विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए वाणी में सौम्यता बनाए रखें। आज का दिन आपके लिए सुखदाई रहेगा। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होकर आपके धन सम्मान व यश कीर्ति में वृद्धि होगी। आज आपके रुके हुए काम बनते दिख रहे हैं, लेकिन आलस को त्याग कर आपको आगे बढ़ना होगा। सायं काल का समय आप अपने प्रिय जनों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु 

आज के दिन आपको रुपए पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतनी है क्योंकि आपका धन फंस सकता है, जिसके लिए आपको कोर्ट कचहरी के चक्कर भी काटने पड़ सकते हैं। लेकिन फिर भी आपको असफलता ही प्राप्त होगी, इसलिए सावधानी बरतें। आज घर की कुछ वस्तुओं पर धन का खर्चा होने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज सांसारिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी। व्यापार के लिए कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। आज आपकी किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। व्यवसाय के क्षेत्र में मन के अनुकूल लाभ होने से खुशी होगी और आप की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आपको अपने भविष्य की चिंता कम होगी। विद्यार्थी प्रतियोगिता की तैयारी में कड़ी मेहनत करते नजर आएंगे। आज धार्मिक स्थानों पर जाने का प्लान भी बन सकता है। वाहन के प्रयोग से सावधानी बरतें क्योंकि उसकी अकस्मात खराबी से आपका खर्च बढ़ सकता है।

कुंभ 

यदि आज किसी संपत्ति को खरीदना चाहते हैं, तो उसके क्रय विक्रय के साथ उसके पूर्व सारे वैधानिक पहलुओं पर गंभीरता से विचार ले और कोई भी हस्ताक्षर करने से पहले अच्छे से विचार कर लें। आज पुत्र व पुत्री में से किसी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिससे आप परेशान रहेंगे और भागदौड़ अधिक रहेगी और खर्च की स्थिति रहेगी। यदि आज किसी से धन का लेनदेन करना हो, तो सोच समझ कर करें।

मीन

आज का दिन विद्यार्थियों के मानसिक व बौद्धिक भार को कम करने के लिए होगा। शाम के समय घूमने फिरने के दौरान कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, जो आपके काम आएगी। आज माता-पिता की सलाह व आशीर्वाद से आपके बिजनेस में चार चांद लगेगे, जिससे आप सफलता की सीढ़ी चढ़ेगे। दांपत्य जीवन आनंदमय रहेगा और जीवन साथी के साथ पास व दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं, जिससे जीवन साथी काफी खुश नजर आएंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी

शाहपुर केमिस्ट एसोसिएशन का विस्तार

मुजफ्फरनगर l शाहपुर में जिला मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन की एक मीटिंग सम्पन्न हुई,जिसके अंतर्गत शाहपुर केमिस्ट एसोसिएशन का विस्तार किया गया । मीटिंग में केमिस्ट साथियो की छोटी बड़ी समस्याओ को दूर करने का संकल्प लिया गया तथा नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया एवं संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया गया।


 मीटिंग में अध्यक्ष  रविन्द्र चौधरी ने कहा कि हमारा संगठन केमिस्ट साथियो की हर समस्या में उनके साथ हमेशा कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़ा रहा है और आगे भी रहेगा | ज़िला महामंत्री अनिरुद्ध कुमार ने दवाई व्यापार में चल रही कठिनायों को को लेकर अनेक बिन्दुओ पर चर्चा की तथा उनके निवारण हेतु सभी से सतर्कता बरतने का भी आह्वान किया। मीटिंग में मुख्य रूप से अध्यक्ष  रविन्द्र चौधरी ,महामंत्री  अनिरुद्ध कुमार(दीपक) , संगठन मंत्री  योगेश मदान, कोषाध्यक्ष  आशीष अग्रवाल, चेयरमैन  बिजेंद्र शर्मा एवं  जयवीर सिंह,  कमलजीत सिंह,  हर्ष भाटिया,  दीपक शर्मा , मनोज ढींगरा,  अमित शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।शाहपुर केमिस्ट एसोसिएशन की तरफ से मुख्य रूप से

 चेयरमैन 

1.नरेंद्र गोयल (कुमार मेडिकल स्टोर)

2.देवेन्द्र चौधरी (शंकर मेडिकल )

अध्यक्ष- ब्रिजवीर आर्य(आर्य मेडिकल)

वरिष्ठ उपाध्यक्ष -  राजेश कुमार सैनी (रोजी मेडिकल)

संगरक्षक -- सिंघल साहब (न्यू सिंघल मेडिकल)

 जीवेंद्र सैनी ( वीरेंद्र मेडिकल)

 महामन्त्री - संजीव सिंघल(कुमार मेडिकल)

उपाध्यक्ष - संदीप त्यागी (त्यागी मेडिकल)

 राकेश जी (राकेश मेडिकल)

संगठन मंत्री - समर अहमद 

कोषाध्यक्ष- मौ. शाकिर (प्रिंस मेडिकल)

मंत्री- तनवीर ,अक्षय कुमार,जियाउर्रहमान, विपिन कुमार ,मौ.अल्ताफ आदि लोग उपस्थित रहे

शुक्रवार, 19 मार्च 2021

शनिवार को सभी विधानसभा क्षेत्रों में धर्मस्थलों पर होंगे आयोजन

मुजफ्फरनगर । मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होने बताया कि मुख्यमंत्री पर्यटन संवर्धन योजना के अन्तर्गत सभी विधानसभाओं में कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि कार्यक्रम का शुभारम्भ कल (20 मार्च) को मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा वीडियां कांफ्रेसिंग के माध्यम से 12 बजे से 1 बजे के मध्य सर्किट हाऊस, गोरखपुर से किया जायेगा। प्रदेश के समस्त कार्यक्रम स्थल इससे लिंक किये जायेगे एवं प्रदेश स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का पूरे प्रदेश में सजीव प्रसारण किया जायेगा। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के समापन के उपरान्त सभी विधान सभाओं में अपरान्ह 1 बजे से 2 बजे के मध्य आमंत्रित जनप्रतिनिधियों के द्वारा विधानसभावार विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। विधानसभा क्षेत्र में पूर्ण हो चुके विकास व निर्माण कार्याे का लोकार्पण, प्रस्तावित कार्याे का शिलान्यास, लाभार्थीपरक योजनाओं के हितग्राहियांे को ऋण अनुदान/पेंशन/उपकरण/टूल किट्स आदि का वितरण किया जायेगा।

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कल सभी विधानसभा क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। उन्होने बताया कि विधानसभा बुढाना में ग्राम कुरालसी मे श्री देवी मंदिर पर पर्यटन विकास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार विधानसभा चरथावल के ग्राम चरौली, में अटाली शिव मंदिर पर, विधानसभा पुरकाजी के ग्राम मेघा शकरपुर में बाबा हरिदास सिद्धपीठ मंदिर पर, विधानसभा मुजफ्फरनगर के ग्राम शेरनगर में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर, विधानसभा खतौली के तहसील जानसठ स्थित ज्ञानेश्वर महादेव मंदिर पर तथा विधानसभा मीरापुर के सम्भलहेडा स्थित पंचमुखी महादेव मंदिर में पर्यटन विकास विभाग द्वारा कार्यक्रमो का आयोजन  जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाईव प्रसारण भी कराया जायेगा।

योगी सरकार की चार साल की उपलब्धियों का दिया लेखा जोखा. पत्रिका का विमोचन


मुजफ्फरनगर। प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर विकास के विभिन्न क्षेत्रों में किए गए रिफार्म, परफार्म एंड ट्रांसफार्म प्रयासों से जन सामान्य को अवगत कराने हेतु आज जिला पचांयत सभागार में भव्य कार्यक्रम एवं विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष राज्य महिला आयेाग विमला बाथम, विधायक बुढाना उमेश मलिक, सदस्य राज्य महिला आयोग डा प्रियंवदा तोमर, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने किया।  इस अवसर पर लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद अतिथिगणों, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण व जनसामान्य ने देखा एवं सुना गया। इसके उपरांत अतिथिगणों, मा. जनप्रतिनिधिगण द्वारा सूचना विभाग द्वारा जनपद व विधानसभावार प्रकाशित ‘वर्षों में जो ना हो पाया, 4 वर्ष में कर दिखाया’ नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में मा. अतिथिगणों, जनप्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, प्रमाण पत्र वितरित किये गये जिसमें 9 वृद्धावस्था पेंशनरों के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, पारिवारिक लाभ योंजना के अन्तर्गत 6 महिलाओं को स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। 5 पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों का वितरण, निराश्रित महिला पेशन योजनान्तर्गत 10 लाभार्थियों को स्वीकृतिपत्रों का वितरण, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत शहरी क्षेत्र के 10 पात्र लाभार्थियों को गोल्डन कार्ड का वितरण सहित अन्य योजनाओ के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्रों व प्रमाणपत्रों का वितरण किया गया।  

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष विमला बाॅथम ने आज प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4 वर्ष पूर्ण होने पर सभी लोगों को बधाई दी एवं कहा कि प्रदेश सरकार ने 4 वर्षों में प्रदेश का कायाकल्प किया है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने गरीब, किसान मजदूरों, निराश्रित व्यक्तियों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं संचालित की हैं जिनका सीधा लाभ उन्हें मिल रहा है। उन्होने कहा कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया गया है इसके साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए भयमुक्त वातावरण कायम किया गया है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने चहुंमुखी विकास किया है। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा की शासन द्वारा संचालित सभी जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे आमजन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी के माध्यम से जन सामान्य को लाभान्वित करने व उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होने कहा कि मिशन शक्ति अभियान को संचलित कर महिलाओं को स्वावलम्बी, आत्मनिर्भर बनाने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। इस अवसर पर उन्होने महिलाओं से सम्बन्धित योजनाओं व महिला आयेाग के बारे में अवगत कराया।  

कार्यक्रम में विधायक बुढाना उमेश मलिक ने प्रदेश सरकार द्वारा मानव की मूलभुत आवश्यकताओं को पूरा करने का कार्य किया गया। सभी को स्वस्थ रखने, आत्म संतुिष्ट का भाव विकसित करने का कार्य हुआ, वहीं केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा पं0दीनदयाल उपाध्याय के विचारो से प्रेरित गरीबों, किसानो, मजदूरो, महिलाओं, नवजवानो सहित समाज के सभी वर्गो के कल्याण व उत्थान के लिये कार्य किया गया। स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक योजनायें यथा-आयुष्मान भारत योजना संचालित कर 5 लाख की इलाज की सुविधा दी गयी, वहीं स्वच्छ वातावरण विकसित किया गया। कोविड काल में भी लोगो का जीवन सुरक्षित रखने के लिये बढ-चढ कर कार्य हुआ। अभ्युदय योजना के अन्तर्गत प्रतिभाओं को निःशुल्क कोचिंग कराये जाने का कार्य किया जा रहा है। हर क्षेत्र में सवार्गीण विकास व कल्याण के लिये कार्य किये जा रहे है एवं हर क्षेत्र में प्रगति भी हुई है। समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिये विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ दिया जा रहा है। कानून व्यवस्था के क्षेत्र में भी बडे पैमाने पर कार्य हुआ है। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक कल्याणकारी योजनायें संचालित की है और उन्हे सफलतापूर्वक क्रियान्वित भी करा रही है।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि जिला प्रशासन मा. मुख्यमंत्री की सभी योजनाओं के प्रति संवेदनशील है और पूरे प्रयासों से उन्हे लागू करा रहा है। विशेषकर महिलाओं की समस्याओं के प्रति पूरा जिला प्रशासन जागरूक है। उन्होंने उपस्थित महिलाओं से कहा कि यदि किसी भी महिला को कोई समस्या है तो वह कभी भी उनसे सम्पर्क स्थापित कर सकती है।

इसके उपरांत अतिथिगणों जनप्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया एवं प्रदर्शनी में स्थापित विभागों के स्टाॅल का निरीक्षण भी किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, भाजपा की महामंत्री सुषमा पुंडीर, जिला मंत्री साधना सिंघल, अंजलि चैधरी, महेशो चैधरी, जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, जिला मीडिया प्रभारी अचिन्त मित्तल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष हरेन्द्र पाल, अमिता चैधरी, क्षंत्रीय उपाध्यक्ष महिला मोर्चा भाजपा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, लाभार्थीगण व भारी संख्या में जन सामान्य मौजूद रहे।

ढाई फुट के दूल्हे को मिल गई ढाई फुट की दुल्हन!



 शामली। ढाई फुट के दूल्हे अजीम को ढाई फुट लंबी रेहाना का रिश्ता आया है। गाजियाबाद के शहीद नगर में रहने वाली रेहाना की उम्र 25 साल है। रेहाना के पिता के मुताबिक उन्होंने अजीम की वीडियो देखी जिसमे वो शादी की गुहार लगा रहे हैं वहीं दूसरी ओर रिहाना के पिता इकबाल भी रिहाना की शादी करना चाहते थे मगर रेहाना की लंबाई के कारण उसकी शादी नही हो पा रही थी वो इसको लेकर खासा परेशान भी थे मगर अब उन्हें लग रहा है कि उनकी बेटी की शादी अजीम से हो जाएगी। हालांकि अभी रेहाना के परिजनों ने अजीम को बिचोलिये के जरिये रिश्ता भेज है और बड़ी ही बेसब्री से वो अजीम ओर उनके परिजनों के जवाब का इन्तेजार कर रहे हैं। वही रेहाना भी घर के तमाम काम काज करती हैं और सिलाई का कोर्स भी किया हुआ है।रेहाना भी कैमरे पर कहती हुई नजर आई कि जैसा परिवार वाले करेंगे वो उसमे खुश हैं। दूसरी ओर इन दोनों परिवार में रिश्ता जोड़ने वाले हारून ने बताया कि उन्होंने अजीम की वीडियो देखी थी।साथ ही रेहाना का परिवार भी हाइट कम होने की वजह से अपनी बेटी की शादी को लेकर खासे परेशान थे। हारून ने ही अजीम के परिजनों से संपर्क साधा जिसके बाद अजीम

के पिता ने रेहाना का फोटो भी मंगवाया अब सभी अजीम के परिजन जवाब के लिए बेताब हैं।

पंजाब के 11 शहरों में नाइट कर्फ्यू के साथ दिन में वाहनों पर भी पाबंदी


चंडीगढ़ । कोरोना  संक्रमण के मामले बढने के बाद पंजाब में 11 जिलों में नाइट कर्फ्यू रात को 9 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगा। अगले आदेश तक के लिए स्कूल, कॉलेजों को भी बंद कर दिया है। अब दिन में वाहन चलाने पर भी एक घंटे की पाबंदी लगाई गई है। 

इसे लेकर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यही नहीं नाइट कर्फ्यू के अलावा अब दिन में भी पाबंदियां लगाई गई हैं। सूबे में 11 बजे सुबह से दोपहर 12 बजे तक एक घंटे के लिए वाहन नहीं चलेंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह फैसला लिया गया है। अगले सप्ताह यानी सोमवार से यह फैसला लागू होगा।इसके अलावा सिनेमा हॉल भी 50 फीसदी क्षमता के साथ ही चलेंगे। मुंबई की तरह ही पंजाब सरकार ने भी मॉल्स को लेकर फैसला लिया है कि एक समय में 100 से ज्यादा लोगों की एंट्री नहीं हो सकती। बता दें कि मुंबई में बीएमसी ने आदेश दिया है कि किसी भी मॉल में उन्हीं लोगों को एंट्री मिलेगी, जिनके पास कोरोना निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट होगी।

गन्ने का भुगतान दो दिन में ना हुआ तो डीएम कार्यालय पर होगा धरना: राजू अहलावत


मुजफ्फरनगर । भाकियू के मंडल महासचिव राजू अहलावत ने मंडी में चल रहे धरने में अपने विचार रखते हुए और एसडीएम से कहा कि या तो गन्ने का भुगतान 2 दिन में हो जाना चाहिए नहीं तो आंदोलन कलेक्टर कार्यालय पर किया जाएगा। महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम, जिला अध्यक्ष धीरज लटियान, पूर्व वरिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष वसीम खान, माजिद राणा, मुनाजिर पहलवान, मतलूब त्यागी, आलम राणा, कपिल अंसारी, नौशाद मलिक, मोहब्बत अली, गुलबहार, राव मोनू ठाकुर, नीरज पहलवान व समस्त पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

भाजपा के चार साल पूरा होने पर पं श्रीभगवान शर्मा के आवास पर मना जश्न


मुजफ्फरनगर । प्रदेश की योगी सरकार के 4 साल होने पर भाजपाईयों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। 

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर खुशी मनाई और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी। शुक्रवार को बचन सिंह कालोनी में पंडित श्री भगवान शर्मा के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में भाजपा नेताओं ने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि योगी के 4 साल के कार्यकाल में कोई दंगा नहीं हुआ। पहले सरकार की सत्ता संभाली थी तब कानून व्यवस्था भ्रष्टाचार समेत तमाम मुद्दे प्रबल थे। अर्थव्यवस्था के मुद्दे महत्वपूर्ण रूप से शामिल सभी मामलों में पहले 3 पायदान पर कहीं नहीं टिकते थे, 

यह वही उत्तर प्रदेश है जो 4 साल पहले देश के किसान योजना में भी पायदान पर नहीं था। भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण त्यागी ने कहा कि  प्रदेश में 2017 से जो कार्य प्रारंभ किया है, उसमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री योजना, किसान सम्मान योजना ऐसी सभी योजनाओं में बेहतर प्रदर्शन किया है। मा. सोहनबीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश अब बीमारू राज्य की श्रेणी से हटकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। योगी ने कहा कि आज ईज़ ऑफ डूइंग की लिस्ट में भी यूपी नंबर दो है, हमने काफी लंबी छलांग लगाई है। आवास योजना, शौचालय योजनाओं में प्रदेश में देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। किसानों के हितों के लिए भी उत्तर प्रदेश सरकार ने काम किया। किसान राजनीति का हिस्सा 2014 के बाद बना। पहले किसानों का कोई ध्यान नहीं देता था। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने बताया कि आगामी 26 मार्च को शाम 4 बजे भोपा रोड पर पंजाबी बारातघर में होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। आज के कार्यक्रम में सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा, पंडित ऋषभदेव शर्मा, समेंद्र शर्मा, मा. श्याम लाल शर्मा, हरपाल शर्मा, श्याम लाल धीमान, रोमित शर्मा, रामपाल धीमान, अंकित उप्पल, मनोज कुमार, दिनेश गिरी, गजेंद्र नेगी, भंवर सिंह, अरुणा गोस्वामी, वेदप्रकाश गर्ग, सतीश शर्मा, नरेंद्र उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

शहर में चार समेत जिले में मिले छह कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर कोरोना के छह नये मामले मिले हैं। इनमें चार शहरी इलाकों में मिले। आज चार लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। शहर में आर्य पुरी एकता विहार रामलीला टीला और रोडवेज बस स्टैंड पर कोरोना के मामले पाये गये।



एटीएम सुरक्षाकर्मी को गोली मारकर नौ लाख रुपये लूटे


 पटना। अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े एक एटीएम बूथ पर सिक्‍योरिटी गार्ड को गोली मारकर नौ लाख रुपए लूट लिए। इस वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। गोली से घायल सिक्‍योरिटी गार्ड को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। वारदात को अंजाम देकर भागे अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राजधानी पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। 

बताया जा रहा है कि इतनी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी पैदल ही घटनास्‍थल तक आए थे। शुक्रवार की दोपहर उन्‍होंने एटीएम बूथ पर उस वक्‍त हमला बोला जब वहां कैश भरा जा रहा था। पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के अल्‍पना मार्केट के पास स्थिति आईसीआईसीआई बैंक  के एटीएम में कैश भरा जा रहा था उसी वक्‍त अपराधियों ने वहां धावा बोल दिया। अपराधियों को देख वहां तैनात सिक्‍योरिटी कंपनी का गार्ड जैसे ही सचेत हुआ अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उन्‍होंने करीब नौ लाख रुपए लूटे और मौके से फरार हो गए।

एक और व्हाटएप देह व्यापार गिरोह में पकडी गई मुजफ्फरनगर की लडकी

 नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के के राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने एक लड़की का अपहरण कर उसे जबरन देह व्यापार में धकेलने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह लोगों से व्हाट्सऐप के माध्यम से संपर्क करता था। आरोपित लड़कियों के फोटो भेजा करते थे। पुलिस ने अरोपितों के चंगुल से जिस लड़की को छुड़वाया है। उसने पूछताछ में बताया कि उसे मादक पदार्थ देने के अलावा नशे की सुई भी दी जाती थी। इसके बाद भी जब आनाकानी करती थी तो उसकी पिटाई की जाती थी। पुलिस ने गिरोह में शामिल दो महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान मजनू का टीला, मछी मार्केट निवासी संजय राजपूत उर्फ संजू (35), कनिका राय (28), मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी अंशु शर्मा (21) और मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश निवासी सपना गोयल (24) के तौर पर की गई है। पश्चिमी जिले की डीसीपी उर्विजा गोयल


ने गुरुवार को बताया कि बीती 22 जनवरी को राजौरी गार्डन थाना पुलिस को शिकायत मिली थी कि एक लड़की घर के पास में स्थित दुकान से चिप्स लेने के लिए गई थी, लेकिन नहीं लौटी। काफी खोजबीन की गई पर लड़की का पता नहीं चला। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। काफी छानबीन करने पर पुलिस को पता चला कि लड़की मानव तस्करों के चंगुल में फंस गई है और उसे दिल्ली से बिहार ले जाया गया है। वहां उससे शराब की तस्करी करवाई जा रही है। पर टीम को वहां भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिला। छानबीन के दौरान ही पुलिस को पता चला कि लड़की मानव तस्करों के चंगुल में फंस गई है। पुलिस ने आसपास के इलाकों में घर-घर जाकर लड़की के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी, लेकिन ऐसा सुराग हाथ नहीं लगा, जिससे आरोपितों तक पहुंचा जा सके।

योगी सरकार के 4 साल के कार्यों का लेखा-जोखा देंगे आज

  




 मुजफ्फरनगर l जिला पंचायत सभागार मैं आज भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार द्वारा 4 वर्ष के विकास कार्यों का लेखा-जोखा जनता के सामने कार्य आज कार्यक्रमो के द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है जिसमें आज जिला पंचायत सभागार में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्रीमती विमला बाथम, महिला आयोग की सदस्य पिर्यवंदा तोमर,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार,एडीएम फाइनैंस आलोक कुमार, सहित विभागों के अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद वहीं पंचायत सभागार में सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थी भी मोजूद



राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष का किया स्वागत



मुजफ्फरनगर। राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम आज यहां पहुंच गईं। उनका लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन पर स्वागत किया गया। इसके बाद वे सरकार के चार वर्ष की कार्यकाल को लेकर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जिला पंचायत सभागार रवाना हो गईं। उनका स्वागत करने वालों में जिला उपाध्यक्ष रोहताश पाल, भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के अलावा भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री सुष्मा पुंडीर, महेशो चौधरी, अंजलि चौधरी तमाम सदस्य शामिल रहीं।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम उत्तर प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर जिला पंचायत सभागार में चल रहे कार्यक्रम में शामिल,हुई। इस मौके पर बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, एडीएम वित्त आलोक कुमार, प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा पदाधिकारी  और सैकड़ो महिलाएं भी मौजूद रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भाषण का आॅन लाइन श्रवण किया गया। 

टीचर ने ट्यूशन छात्र से रचाई शादी और मनाई सुहागरात और फिर...

 जालंधर। ज्योतिष के फेर में पडकर मंगल दोष दूर करने के लिए एक शिक्षिका ने अपने पास ट्यूशन पढ़ने आने वाले 13 साल के बच्चे से ही प्रतीकात्मक शादी कर ली।शादी की तमाम रस्में निभाने और सुहागरात के बाद टीचर ने सुहाग की चूड़ियां तोड़ते हुए विधवा होने का ढोंग भी किया। घर लौटे बच्चे ने परिजनों को आप-बीती सुनाई तो मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। जहां मंगलवार देर रात दोनों पक्षों में सुलह हो गई। शहर में हर जगह इस बेमेल शादी की चर्चा हो रही है। बच्चे के परिजनों ने पुलिस को बताया कि बस्ती बावा खेल इलाके की इस शिक्षिका ने उनके बेटे को छह दिन तक अपने घर में कैद रखा और उससे शादी का ढोंग रचाया। इस दौरान हल्दी-मेहंदी की रस्में भी हुईं और सुहागरात का नाटक भी किया गया।


इसके बाद युवती ने सुहाग की चूड़ियां तोड़कर विधवा का स्वांग रचा और बाकायदा शोकसभा भी की गई। सिर्फ पंडित और परिवार वालों की मौजूदगी में सारी रस्में निभाई गईं। इसके बाद बच्चे को घर भेज दिया गया। बच्चे ने घर आकर परिवारजनों को आपबीती सुनाई तो परिजन भड़क गए और थाने पहुंचे। जहां पंडित ने उन्हें समझाया कि यह सब मांगलिक दोष दूर करने के लिए नाटक किया गया है। इससे उनके बच्चे को कुछ नहीं होगा। इसके बाद मामला शांत हुआ। गुरमीत सिंह, डीसीपी ने बताया मामला संज्ञान में आया है। इसकी जांच की जा रही है । बिना परिजनों की सहमति के बच्चे को धोखे से घर में रखना भी अपराध है।

बिजनौर : सुहागरात को ही नवेली दुल्हन का कारनामा पति को चाकू मारकर लाखों रुपए के गहने व नकदी लेकर फरार

 बिजनौर l जिले में शादी की पहली रात को नई नवेली दुल्हन ने जो कारनाम किया, उससे हर कोई हैरान है। दुल्हन अपने पति पर चाकू से लहूलुहान कर दिया। वारदात के नकदी और कीमती जेवर लेकर फरार हो गई। दूल्हे ने थाने में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। मामले में लड़के की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वधु पक्ष को थाने बुलाकर बातचीत की।



जहां दुल्हन ने इस शादी को उसकी बिना मर्जी के होना बताते हुए उसके साथ रहने से इनकार कर दिया। युवती अपनी जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद दोनों पक्षों में अलग-लग रहने पर रजामंदी हो गई।  

आपको बता दें कि हरिद्वार चंडी घाट की मनीषा की शादी बिजनौर के कुंडा इलाके में रहने वाले चंद्रशेखर नाम से 15 मार्च को हुई थी। शादी की पहली रात को नई नवेली दुल्हन ने लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।सुहागरात की रात में मनीषा नाम की दुल्हन ने अपने पति के सिर में धारदार हथियार मारकर घायल कर दिया। पति चंद शेखर बेहोश हो गया। पति के बेहोश होने पर दुल्हन 15 हज़ार रुपए नकद और कीमती जेवरात लेकर घर से फरार हो गई।  

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 20 मार्च प्रातः 04:48 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका दोपहर 01:44 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - विष्कम्भ सुबह 11:00 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:16 से दोपहर 12:47 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:44* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:48* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में सुख शांति के लिए* 🌷

👉🏻 *घर में सुख शांति के लिए " ॐ शांति " " ॐ आनंद" जप करें | जप विशेष तिथियों को इसका खास लाभ लें |*

🙏🏻 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माला टूटने पर* 🌷

➡ *माला कभी टूट जाए ..और दाने खो जाएँ तो वैसी दूसरी नयी माला तोड़ कर उसके मनके माला में डाल दें .. क्यूंकि जिस माला पर जप किया है वो दाने(मनके) प्रभावशाली रहते हैं ।*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नाक बहने की तकलीफ़ हो तो* 🌷

👉🏻 *बड़ी हरड छिलकासहित पीस लें ...उसमें थोड़ा अदरक का रस मिलाएं और शहद के साथ चाटें, नाक बहना बंद हो जायेगा ।*

🙏🏻11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपने बिजनेस के लिए एक नई कला सीखने की आवश्यकता पड़ेगी। कड़वाहट को मिठास में बदलने की कला, इससे आपके बिजनेस को एक नई मजबूती मिलेगी, जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ करेगी। संतान से आज कोई निराशाजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जो आपकी चिंता को बढ़ा सकता है। शाम के समय आज आपका कोई रुका हुआ काम बनने की भरपूर संभावना है, इसलिए प्रयास जारी रखें। आज रात्रि का समय आप अपने प्रिय जनों के साथ मेल मिलाप में व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज के दिन आपको अपने व्यवहार में शांति और संतोष दोनों को बनाए रखना होगा, तभी आपके कार्य सफल होते दिख रहे हैं। राजनीति के क्षेत्र में जो प्रयास किए गए हैं, उनमें आज आपको सफलता प्राप्त होगी। नौकरी व व्यवसाय के क्षेत्र में नए अनुबंधो द्वारा पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होती दिख रही है। आज कुछ अप्रिय व्यक्तियों के मिलन से अनावश्यक कष्ट का सामना करना पड़ सकता है। संतान से संबंधित यदि कोई समस्या चल रही थी, तो आज उसमें कुछ राहत मिलती दिख रही है। आज आय के नए स्त्रोत भी प्राप्त होंगे।

मिथुन 

आज शाम का समय आपको अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त होगा, जिससे आपके मन को शांति प्राप्त होगा। आज किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने का भय बना रहेगा। संतान को प्रतियोगिता में उत्तम सफलता मिलती दिख रही है, जिससे आपके मन में हर्ष की भावनाओं की होगी। व्यवसाय में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कर्क 

रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे जातकों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा क्योंकि आज उन्हें रोजगार से संबंधित कोई नया समाचार सुनने को मिलेगा। व्यापार व व्यवसाय के लिए की गई यात्रा सुखद व लाभप्रद रहेगी। यदि आज किसी संपत्ति में निवेश करने की सोच रहे हैं, तो दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम की आवश्यकता है।

सिंह 

आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा। आपके व्यवसाय व नौकरी में कुछ शत्रु आज सर उठा सकते हैं, लेकिन वह आपस में लड़कर ही नष्ट हो जाएंगे। आपको अपनी वाणी पर संयम रखना है क्योंकि आपकी वाणी की सौम्यता आज आपको विशेष सम्मान दिलवाएगी। सायंकाल के समय जीवन साथी के स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, जिसमे भागदौड अधिक रहेगी। धन भी अधिक व्यय होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता में भाग लेना चाहते हैं, तो आज दिन उत्तम रहेगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। रोजगार और नौकरी के क्षेत्र में जारी प्रयासों से आज अल्पकालीन सफलता प्राप्त होगी। संतान पक्ष से कोई सुखद समाचार प्राप्त होगा। यदि कोई कानूनी वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें आज जीत मिलेगी। आज मांगलिक कार्यक्रम पर धन भी खर्च कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आपके चारों ओर का वातावरण सुखद रहेगा। घर परिवार में सभी सदस्यों की खुशियां बढी नजर आएंगी। कई दिनों से चल रही लेनदेन की समस्या भी आज समाप्त हो जाएगी। आज पास व दूर की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा, पर्याप्त मात्रा में धन हाथ में आने जाने से सुख रहेगा। मित्रों से आज आपको कोई भरपूर लाभ हो सकता है। शाम का समय आप स्वादिष्ट व्यंजन खाने में व्यतीत करेंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको कुछ आंतरिक रोग परेशान कर सकते हैं, जैसे मल, मूत्र, रक्त आदि की जांच कराकर किसी अच्छे डॉक्टर से सलाह मशवरा करें। परिवार में आज कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे। साझेदारी में कोई व्यापार किया है, तो वह आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा।

धनु 

आज का दिन सामाजिक व राजनीतिक दृष्टिकोण से अच्छा रहेगा। आज आप आर्थिक कार्य पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज का दिन आपको अपने रुके हुए कार्यों को पूरा करने का होगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत बनायेगे। शाम के समय आपके घर आगमन कर सकते हैं, जिसमें आपके परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

मकर 

आज का दिन आप अपने माता-पिता का विशेष ध्यान रखें। पारिवारिक कलह आज फिर से सर उठा सकती है, जिससे रिश्तो में दरार बढ़ जाएगी। संतान से आज काई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज शाम के समय आप अपने रूठे जीवनसाथी को मनाने की पूरी कोशिश करेंगे। ससुराल पक्ष से धन लाभ होने की आशा है। आजीविका के क्षेत्र में चल रहे नए प्रयास आज फलीभूत होगे।


कुंभ 

आज आपको अपनी नौकरी व व्यवसाय में किसी भी झगड़े पर वाद विवाद में नहीं पड़ना है क्योंकि यह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है। शत्रु प्रबल नजर आएंगे। आज कोई विपरीत समाचार सुनकर अस्मात यात्रा पर जाना पड़ सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। आज शाम का समय धार्मिक कार्य में व्यतीत करेंगे।


मीन 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको पुत्र व पुत्री की विवाह की चिंता सता सकती है। यदि आज ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन का लेनदेन करना हो, तो उसके लिए समय उत्तम नहीं है। इससे आपके बंधुओं में दरार आ सकती है। दांपत्य जीवन में यदि कोई अवरोध चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा। आपकी किसी मूल्यवान वस्तु के चोरी होने का भय बना हुआ है, इसलिए सावधानी बरतें। धार्मिक क्षेत्र के लिए की गई यात्रा सफलता दायक रहेगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

फेडरेशन ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष बने रजनीश कुमार


मुजफ्फरनगर । फैडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्री के द्विवार्षिक चुनाव में रजनीश कुमार अध्यक्ष चुने गए।

फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के 2021-2023 के चुनाव निर्वाचन अधिकारी मोहन प्रकाश बंसल व सहायक चुनाव अधिकारी अश्वनी मित्तल की देखरेख में फेडरेशन भवन पर सम्पन्न हुए। गुरुवार को सर्वसम्मति से रजनीश कुमार को अध्यक्ष चुना गया। पंकज जैन व नरेन्द्र गोयल को उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल को सचिव, रजनीश त्यागी को सहसचिव एवं अरविन्द गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैंठक में निम्न सदस्यों को कार्यकारिणी में चुना गया । सर्वश्री राज शाह, दीपक मित्तल, अमित मित्तल, दीपक सिंघल, राहुल अग्रवाल, दीपक कुमार, प्रतीक भाटिया, संजय कुमार, राम अवतार, राज शान्तनु, राकेश कुमार जैन, सोमप्रकाश कुच्छल, शारिक सुलतान आदि को चुना गया। इस दौरान अध्यक्ष अंकुर गर्ग ने कहा कि वर्तमान पदाधिकारी फेडरेशन की सेवा हर समय पूर्ण निष्ठा के साथ करते रहेंगे । सभी पदाधिकारी फेडरेशन की समस्याओं को हल कराने में सदैव अग्रणी रहेंगे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजनीश कुमार ने कहा कि वर्तमान अध्यक्ष अंकुर गर्ग व उनकी टीम ने फेडरेशन को जिन ऊंचाईयों तक पहुंचाया वह एक सराहनीय कार्य है । इस दौरान अंकित संगल, जगदीश राज वाधवा, राजु अग्रवाल, पवन गोयल व राधेश्याम शर्मा आदि भी मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

दवा व्यापारियों की कार्यशाला में जिले के व्यापारी नेता भी हुए शामिल



 लखनऊ। दवा व्यापारियों की कार्यकारिणी बैठक एवं शेक्षणिक कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

आज उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के होटल दी रेगनेन्ट में  दवा व्यापारियों की कार्यकारिणी बैठक  में मुख्य अतिथि के रूप मे AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे एस शिन्दे एवं विशिष्ट अतिथि श्री राजीव सिंघल रहे।

उत्तर प्रदेश के ड्रग कंट्रोलर  ए के जेन भी कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

कार्यक्रम में AIOCD के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जे एस शिंदे ने आस्वस्त किया की AIOCD देश के सभी दवा व्यपारियो के हितों के लिए सदैव लड़ती रहेगी।

आज के कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के सभी जिलों के दवा वयापार से जुड़े पदाधिकारी मौजूद रहे।मुज़फ्फरनगर जनपद से जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान, जिला महामंत्री संजय गुप्ता एवं कोषाध्यक्ष सतीश तायल ने इस कार्यशाला में लखनऊ पहुँचकर भाग लिया।

गुरुवार, 18 मार्च 2021

राजनाथ सिंह, सतपाल मलिक और केसी त्यागी को वार्ता में शामिल करे सरकार : राकेश टिकैत


 गाजीपुर । किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को प्रस्ताव दिया है कि वह बातचीत तत्काल शुरू करे और इसके लिए मौजूदा टीम में बदलाव करे।

राकेश टिकैत की सफाई, टीएमसी के साथ हमारा कोई संबंध नहीं, देश के किसान आजादी की लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने सरकार से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक और जेडीयू नेता केसी त्यागी को सरकार की टीम शामिल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अगर ये लोग मध्यस्थता करेंगे तो न सिर्फ बातचीत का रास्ता खुल सकता है ,बल्कि समाधान का रास्ता भी निकल सकता है। हालांकि सरकार ने अभी इस प्रस्ताव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

सरकार की चार साल की उपलब्धियों को लेकर होंगे तमाम आयोजन


मुजफ्फरनगर । प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर जनपद में 19 मार्च से 24 मार्च तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। जिला पंचायत सभागार में विकास पुस्तिका का भी विमोचन कल किया जाएगा। 

जनपद  में  शासन द्वारा नामित जनपद की नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद में प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को बेहतर ढंग से कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग अपनी-अपनी सहभागिता शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं में कोई भी पात्र लाभार्थी योजना के लाभ से वंचित न रहें। साथ ही मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत जनपद में बेहतर कार्य करने वाली महिलाओं को चिन्हित कर सम्मानित किया जाए। उन्होंने कोरोना वायरस के वैक्सीनेंशन में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही कोविड-19 से आमजनता को जागरूक करने तथा माॅस्क का उपयोग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के भी निर्देश दिए।

  नोडल अधिकारी ऋतु माहेश्वरी आज जिला पंचायत सभागार में सम्बन्धित अधिकारियो के साथ समीक्षा बैठक कर रही थी। उन्होने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने विभाग से संबंधित योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता न किया जाए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध रूप से कार्य पूर्ण न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को चिन्हित कर दण्ड़ित किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री की घोषणाओं वाले सभी कार्योंं को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

उ0प्र0 सरकार के 04 वर्ष पूर्ण होने पर जपनद मे आयोजित कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में विमला बाथम-(पूर्व विधायक) अध्यक्ष, राज्य महिला आयोग उ0प्र0 रहेगी। कल 19 मार्च को 11 बजे से  मुख्यमंत्री  का लाइव प्रसारण होगा। इसके पश्चात जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभागार में प्रदेश सरकार की 04 वर्षों की उपलब्धि की विकास पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। इस अवसर पर लाभार्थी और कल्याणकारी योजनाओं के प्रदर्शनी/स्टाॅल भी लगाये जायेगे। इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं के पात्र लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, ऋण एवं टूल किट वितरण योजना में धनराशि एवं प्रमाण पत्र, गोल्डन कार्ड तथा दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, उपकरण आदि का वितरण संबंधित विभाग कराना सुनिश्चित करेंगे। लाभार्थीपरक योजना में पूरी पारदर्शिता बरती जाए। इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

नोडल अधिकारी ने कहा कि 20 मार्च 2021 को सभी विधानसभा क्षेत्रों में जनसभाओं का आयोजन किया जायेगा। आयोजन में मुख्यमंत्री पर्यटन सम्वर्धन योजना के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण तथा विधानसभा क्षेत्र में कराए गए एवं प्रस्तावित कार्यों का शिलान्यास एवं लाकार्पण कराया जायेगा। 21 मार्च को प्रत्येक विकासखण्ड में “मिशन किसान कल्याण” के अन्तर्गत किसानों के हित में एवं उनकी आय में वृद्धि हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के कार्यक्रमों व किसान कल्याण मेलों का कर किसान उत्पादक संगठनों व प्रगतिशील किसानों की सहभागिता सुनिश्चित कराएं। उन्होने कहा “मिशन व्यापारी कल्याण” के रूप में नगर निगम एवं नगर पालिकाओं में व्यापारियों व लघु उद्यमियों के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्टअप योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना आदि के लाभार्थियों को टूल किट एवं ऋण वितरित करनें के साथ ही सम्मानित भी किया जाए। उन्होने कहा कि आयोजित सम्मेलनों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के लाभार्थियों, रेहडी पटरी व ठेला व्यापारियों को सम्मिलित कर उन्हे लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करेंगे।

नोडल अधिकारी ने कहा कि 22 मार्च को मिशन शक्ति के अन्तर्गत प्रत्येक विधानसभा स्तर पर महिला सुरक्षा, महिला सशक्तिकरण, सेल्फ डिफेन्स व एन्टी रोमियों स्कवाॅड आदि से संबंधित सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन में राष्ट्रीय आजीविका मिशन के लाभार्थियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, आंगनबाडी कार्यकत्रियों, बीसी सखी, विभिन्न योजनाओं में ऋण वितरण, कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री विवाह योजना में लाभार्थियों को लाभान्वित कराया जायेगा। आशा बहुओं, महिला शिक्षकों, महिला अधिकारियों व कर्मचारियों को जोडकर महिलाओं के स्वास्थ्य के प्रारम्भिक परीक्षण हेतु स्टाॅल लगाना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री पोषण मिशन के अन्तर्गत कुपोषित व अति कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण कर उन्हे लाभ दिलाना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा कि 23 मार्च को “मिशन रोजगार” के अन्तर्गत जिला पंचायतों के प्रत्येक वार्ड में युवाओं के कल्याणार्थ कोशल विकास हेतु, उद्यमों को स्थापित करने हेतु एवं उनकी क्षमता वृद्धि हेतु चलायी जा रही योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री स्टार्ट अप योजना, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना, मुख्यमंत्री अपै्रन्टिसशिप योजना आदि के लाभार्थियों को लाभान्वित कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होने कहा इन सम्मेलनों में युवक मंगल दल तथा महिला मंगल दलों तथा ऐसे अन्य संगठनों द्वारा भी प्रतिभाग सुनिश्चित कराया जाएं। 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत श्रमिकों के कल्याणार्थ व उन्हे रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जाने हेतु चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जनपद के सभी विकासखण्डों में रोजगार मेले का आयोजन तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव,एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

सर्वे में योगी आदित्यनाथ नंबर वन


लखनऊ। योगी सरकार के शासन के चार साल पूरे होने पर बीते चार सालों के कामकाज पर एबीपी-सी वोटर ने सर्वे किया। सर्वे के मुताबिक, लोगों ने योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि नौकरियां देना माना है। सवाल पर 28 फीसदी लोगों ने नई नौकरी, 12 फीसदी लोगों ने कोरोना महामारी के नियंत्रण, 16 फीसदी ने अपराध नियंत्रण और 16 फीसदी लोगों ने ही राम मंदिर को योगी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि बताया है।

सर्वे में सवाल किया गया कि आप रोजगार देने में किसे बेहतर मुख्यमंत्री मानते हैं? जवाब देने वालों में से 53 फीसदी ने इस मामले में योगी को, 21 फीसदी ने अखिलेश यादव को और 16 फीसदी ने मायावती को बेहतर मुख्यमंत्री बताया। योगीराज में क्या अपराध काबू में आया? इस सवाल पर 53 फीसदी लोगों ने हां, 35 फीसदी ने नहीं में जवाब दिया जबकि 12 फीसदी ने कहा कि वह इस पर कुछ कह नहीं सकते।

रात दस से सुबह छह बजे तक लाउडस्पीकर बैन

 प्रयागराज । लाउडस्पीकर से अजान पर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति द्वारा डीएम को पत्र लिखकर मस्जिद के लाउडस्पीकर से आने वाली अजान की आवाज पर आपत्ति के बाद मस्जिद प्रशासन ने लाउडस्पीकर का मुंह दूसरी ओर कर दिया, इसके अलावा उसका साउंड भी कम कर दिया गया। हालांकि अब पुलिस भी मामले में हरकत में आ गई है।

आईजी प्रयागराज केपी सिंह ने गुरुवार को रेंज के चारों जिलों के डीएम और एसएसपी को एक पत्र भेजा है। उन्होंने पत्र के जरिए प्रदूषण ऐक्ट और हाईकोर्ट-सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का सख्ती से पालन कराने को भी कहा


है। इसके तहत रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पूरी तरह से लाउडस्पीकर बजाने या अन्य किसी पब्लिक अड्रेस सिस्टम के इस्तेमाल पर पाबंदी रहेगी।

इससे पूर्व मस्जिद कमेटी ने बताया कि मीनार पर लगे लाउडस्पीकर का रुख इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की वीसी संगीता श्रीवास्तव के घर की तरफ से हटा लिया गया है। दोनों लाउडस्पीकर्स का रुख दूसरी तरफ किया गया है। मस्जिद कमिटी ने बताया कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे। जिला प्रशासन से अनुमति न होने के कारण दो स्पीकर हटा लिए गए थे। अभी दो ही स्पीकर लगे थे। लाउडस्पीकरों का साउंड अब 50 फीसदी घटा दिया गया है। कहा जा रहा है कि अब अजान की आवाज वीसी के घर तक नहीं जाएगी।

अब आनलाइन जमा होगी कोर्ट फीस

मुजफ्फरनगर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सलोनी रस्तोगी  ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार अब जनपद न्यायालयों में कोर्ट फीस आॅनलाइन व्यवस्था के अन्तर्गत जमा की जाएगी, जिसके सम्बन्ध में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा यूपी कोर्ट फीस रूल 2016 की अधिसूचना 19 जनवरी 2021 को जारी कर दी गई है। जनपद न्यायाधीश मुजफफरनगर श्री राजीव शर्मा, के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर की सचिव सलोनी रस्तोगी, ने प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा जानकारी दी है कि उक्त नियमावली के अनुपालन में उत्तर प्रदेश के समस्त जनपद न्यायालयों एवम् वाहृय न्यायालयों  में कोर्ट फीस भुगतान की सुविधा आॅनलाइन कर दिया गया है, जिसके माध्यम से समस्त अधिवक्तागण, वादकारीगण अथवा

अन्य स्टेक होल्डर ई पे पोर्टल के माध्यम से ई-कोर्ट फीस खरीद कर सकते है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि समस्त न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ई- कोर्ट फीस एडमिनिस्टेªशन हेतु अपने - अपने न्यायालयों के मुन्सरिम अथवा किसी अन्य कर्मचारी को भी  नामित कर दे, न्यायालय के नामित कर्मचारी एवम् कंप्यूटर अनुभाग मुजफफरनगर के सिस्टम आफिसर अधिवक्तागण अथवा वादकारीगण द्वारा भुगतान होने के बाद स्टाॅक  होल्डिंग कारपोरेशन आॅफ इण्डिया लिमिटेड की आॅनलाइन अधिकारिक वेवसाइट से भुगतान को संयुक्त रूप से सत्यापित किया जाएगा। आॅनलाइन सफल भुगतान लाक/ वेरीफाई होने के उपरान्त इसका विवरण सीआईएस साफटवेर में अपडेट एवम् भुगतान का प्रिन्ट आउट सुरक्षित कर पीठासीन अधिकारियों से भी अवलोकन करवाया जाना है। 

सलोनी रस्तोगी, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुजफफरनगर द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक10.04.2021 दिन रविवार, को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय परिसर मुजफफरनगर, व वाहृय न्यायालय बुढाना, कलक्टेªट मुजफफरनगर में किया जायेगा। जिसमें आपराधिक, 138 एन0 आई0 एक्ट, बैक रिकवरी, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिका, बिजली एवम् पानी के बिल, वैवाहिक वाद, भूमि अधिग्रहण, राजस्व वाद, तथा सिविल वादों का निस्तारण किया जायेगा।

भाजपा में शामिल हुए रामायण के राम अरुण गोविल


नई दिल्ली। प बंगाल में जय श्री राम के नारों के बीच राम रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने गुरुवार को पार्टी के कार्यालय में सदस्यता ग्रहण की।

अरुण गोविल की बीजेपी में एंट्री ऐसे समय हुई है, जब पार्टी पश्‍च‍िम बंगाल के चुनावी माहौल में 'जय श्री राम' का नारा भी बड़ा मुद्दा है। ऐसे में टीवी के 'श्री राम' का बीजेपी में आना राजनीतिक गलियारों में सांकेतिक रूप से भी अहम हो जाता है। बताया जाता है कि अरुण गोविल पश्‍च‍िम बंगाल में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार भी करेंगे।

अरुण गोविल ने गुरुवार को दिल्‍ली में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्‍यता ली। इस दौरान बीजेपी के राष्‍ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने उनका पार्टी में स्‍वागत किया। सदस्‍यता ग्रहण करने के बाद अरुण गोविल ने कहा कि इस समय जो हमारा कर्तव्‍य है वो करना चाहिए। मुझे राजनीति आज से पहले समझ नहीं आती थी। लेकिन मोदी जी ने जब से देश को संभाला है तब से देश की परिभाषा ही बदल गई है। मेरे दिल दिमाग में जो होता है कर देता हूं।

जिले में फिर मिले सात कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । आज जनपद में 7 कोरोना  पॉजिटिव केस पाए गए हैं, 2  ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये गए हैं,

 अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 56 हो गई है।


वसीम रिजवी के खिलाफ मुत्ताहिदा महाज ने किया प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर। आल इंडिया मुताहिदा महाज ने कुरआन की कुछ आयतों को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन कर सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन दिया।

ऑल इंडिया मुत्ताहिदा महाज के पदाधिकारियों ने वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा। इसमें अध्यक्ष शाहनवाज आफताब ने बताया कि शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका दाखिल की है। रिजवी ने इसके साथ ही कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताया है। वसीम रिजवी द्वारा दिनी किताब कुरान के लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जंहा पुरे हिनुस्तान में मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश और रोस है वंही देश भर में वसीम रिजवी पर कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। शाहनवाज आफताब का कहना है कि वसीम रिजवी ने दिनी किताब कुरान पर जो विवादित टिप्पणी की है उससे समूचे मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है। कंही ना कंही वसीम रिजवी के पीछे किसी राजनैतिक पार्टी या दुश्मन देश का हाथ है जो भारत में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में जहर घोलना चाहता है। आगामी विधान सभा चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी और धार्मिक भावनाओ को आहत करने की कोशिश की जा रही है हम चाहते है की सरकार इस पर विशेष ध्यान देकर वसीम रिजवी के खिलाफ विभिन्न कड़ी धारा 153 ए 295 ए आईपीसी व रासुका में मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार किया जाए ताकि देश में शांति अमन  तथा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

विधायक उमेश मलिक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

 मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने भी आज कोविड वैक्सीन लगवाई।

उमेश मलिक ने आज कई अन्य लोगों के साथ वैक्सीन लगवाई। बुढ़ाना स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा विधायक उमेश मलिक व अन्य कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 टीका लगवाया। बुढ़ाना स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर बुढ़ाना क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा उकावली व प्रमोद गर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विक्रांत तेवतिया, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, निशानेबाज मोनू मलिक, शिवम निमेष, हिमांशु संगल, रजत त्यागी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


राज्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देकर किया उपवास

 मुजफ्फरनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्ववान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना एवं उपवास आयोजित किया गया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया । 

परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार लाम्बा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से कराया जायें । उन्होंने कहा हमारी मंशा कभी भी विषम परिस्थिति उत्पन्न करने की नहीं है जिससे कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़े। परन्तु सरकार की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता हमे इस प्रकार के आन्दोलन करने पर विवश कर रही है । उन्होने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से नई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जायें, कोरोना काल मे फ्रिज किये गये भत्तो को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये । निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था पूर्णतयः समाप्त की जायें । संविदा एवं आउटसोर्सिंग व अन्य माध्यमो से कार्यरत कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन निर्धारित किया जायें । छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाये । कैशलेस इलाज का लाभ सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से दिया जायें । राजस्व संर्वग सेवानियमावाली 1954 संसोधन हेतु विगत कई वर्षो से लम्बित है को शीर्ष पर प्रख्यापन कराया जायें । परिवहन निगम, वाणिज्य कर, वन विभाग, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, नलकूप खण्ड, गन्ना विभाग आदि विभागो की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर किया जायें । यदि उपरोक्त मांगो पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए लागू नहीं करती है तो प्रान्तीय आह्ववान पर जो भी आन्दोलनात्मक निर्णय लिया जायेगा उसका हम पालन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

धरने में मुख्य रूप से सुधीर चैधरी, केसी राय , डा सचिन कुमार जैन, सुधीर कुमार, अंशुल मैनी, सुनील कुमार, मदनपाल, पवन गिरी, नेत्रपाल, वन्दना, सिस्टर सरिता चैधरी, सिस्टर मिली एव शारदा लाल आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिंदू क्रांति सेना ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी से मिलकर आरोप लगाया कि प्रदेश में कथित हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद पुलिस प्रशासन सपा, बसपा सरकार के समय में हिंदू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को आधार बनाकर हिंदू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को समाप्त नहीं किया गया या फिर सपा सरकार की मानसिकता से ग्रस्त पुलिस प्रशासन ने हिंदू कार्यकर्ताओं  का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो क्रांति सेना शासन, प्रशासन की हिंदूवादी विरोधी नीतियों के विरुद्ध मोर्चा खोल देगी! प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से  मुजफ्फरनगर  नशा खोरी का अड्डा बनता जा रहा है। नशे के बड़े बड़े कारोबारी स्कूली बच्चों को नशे की लत में झोंक रहे हैं! जहां कुछ मेडिकल स्टोर नशे की दवाइयां और इंजेक्शनओं के जरिए युवा वर्ग को गर्त में धकेल रहे हैं वहीं  मुस्लिम आबादी में नशे के सौदागर स्मैक, अफीम ,चरस, जैसे नसों की सप्लाई कर रहे हैं जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है! इस दौरान जिला महासचिव देवेंद्र चौहान,( जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) आनंद प्रकाश गोयल ,जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी ,नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी,( कानूनी सलाहकार) एड. रविंदर कलसनिया, एड.दीपक धीमान, शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। 

बुढ़ाना में बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े, कई घायल, विधायक उमेश मलिक भी पहुंचे

 मुजफ्फरनगर l बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए l जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव व हथियार चले l जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए l




बुढ़ाना थाना क्षेत्र के भारत टॉकीज के पास में हुए बच्चों में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए l जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ व हथियार भी चले l इसकी सूचना पुलिस को भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया l बताया जा रहा है कि मामला दो समुदाय के जुड़ा होने के कारण पुलिस के हाथ पैर फूल गए l क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को बोला l

22 तक आएगी आरक्षण सूची, होली के बाद लगेगी आचार संहिता

 इलाहाबाद। हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ के आदेश पर पंचायती राज विभाग को 27 मार्च तक सभी पदों के लिए आरक्षण की सूची जारी करनी है। तमाम पदों पर आरक्षण की स्थिति को जानने के लिए उम्मीदवारों को बीस मार्च तक इंतजार करना पडेगा।

पंचायती राज निदेशालय ने बीती रात जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर तो आरक्षण की सूची जारी कर दी है, लेकिन बाकी पदों के लिए आरक्षण की सूची के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सभी जिलों में बाकी पदों के लिए आरक्षण की सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी। हालांकि सूची करने के लिए 22 मार्च तक का समय जिला प्रशासन को दिया गया है। जहां तक ब्लाॅक प्रमुख के पदों की बात है तो इसके लिए पदों का आवंटन कर दिया गया है। यानी विभाग ने ये सूची जारी कर दी है कि किस जिले में कितने पद आरक्षित होंगे और कितने सामान्य। अब जिला प्रशासन को साल 2015 को आधार वर्ष मानकर सीटों पर आरक्षण करना बाकी है। 22 मार्च तक सभी पदों के लिए आरक्षण जारी कर दिया जाएगा। नियम यह है कि आरक्षण की सूची जारी करने के बाद इसपर आम जनता से आपत्तियां भी मांगी जाएं, जिससे किसी को कोई गलती लगती हो तो उसे दुरुस्त किया जा सके। इसके लिए चार दिनों का समय दिया गया है। 20 मार्च से 23 मार्च तक लोगों की आपत्तियां ली जाएंगी। अगले दो दिनों में यानी 24 और 25 मार्च को आई आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा। इन्हीं दो दिनों में उनका निस्तारण भी कर दिया जाएगा। अगले दिन यानी 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची पंचायती राज निदेशालय को भेजनी होगी। पंचायती राज जिलों से मिली आरक्षण की सूची को राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सूची के एक हफ्ते के भीतर ही पंचायत चुनावों की घोषणा आयोग कर देगा। यानी होली के तुरंत बाद पंचायत चुनावों की घोषणा हो जाएगी और राज्य में आचार संहिता लग जाएगी। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक 25 मई तक हर हाल में पंचायत चुनावों को खत्म कर लेने की सरकार के सामने मजबूरी है। 28 मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे मेें होली के बाद किसी भी दिन आचार संहिता लागू हो जाएगी।


मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बड़े पैमाने पर आरक्षीयों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अभिषेक यादव द्वारा आज बड़े पैमाने पर आरक्षीयों के तबादले किए गए हैं l






समर्पित संगठन का विशाल रक्तदान शिविर 22 मार्च को

 मुजफ्फरनगर। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर यश अनेजा ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च से 1 दिन पूर्व 22 मार्च कों एसडी मार्किट में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें भारी संख्या में रक्तवीरांगना एवं रक्त वीर शहीद-ए-आजम को अपनी रक्तांजली से नमन करेंगे। समिति के रक्त संयोजक सौरभ मित्तल ने बताया कि इस बार रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली एवं जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर की मेडिकल टीम के माध्यम से रक्तदान शिविर संपन्न होगा। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा जोश है एवं वह बढ़-चढ़कर अपना नाम रजिस्टर्ड करा रहे है। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी से रक्तदान की अपील की है।

निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की चुनावी तैयारियों समीक्षा

 मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित एनआईसी में राज्रू निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



आज आयोजित वीसी में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों व पुलिस मुखियाओं के साथ ब्रीफिंग में चुनाव को लेकर गाइडलाइन की जानकारी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, जिला पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी तथा एसडीएम अमृतपाल कौर सहित निर्वाचन से जुडे अधिकारी मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर जनपद में धारा 144 लागू

 

मुजफ्फरनगर ।अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित प्रतियोगी/सामान्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, तथा आगामी दिनों में होली, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिवस, रामनवमी, महावीर जयन्ती, ईद-उल-फितर आदि त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवाॅछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमण प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु जनपद में आज से व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्र्पूण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना में भी प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है।


अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में 14 मई 2021 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।



मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आर्मी के ट्रक ने व्यक्ति को कुचला

 मुजफ्फरनगर।  दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को आर्मी के ट्रक ने कुचल दिया l व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है l 

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति को आर्मी के ट्रक ने कुचल दिया l जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया l व्यक्ति को पुलिस की मदद से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराया गया l


आर्थिक राहत पैकेज के लिए सड़क पर उतरेंगे व्यापारी

 शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री परिषद की बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग की अध्यक्षता में कैराना रोड स्थित ब्रेक प्वाइंट रेस्टोरेंट पर मुरादाबाद ,अलीगढ़, गाजियाबाद ,मुजफ्फरनगर, शामली ,बदायूं ,आगरा से पधारे वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि प्रदेश भर में किसी भी अधिकारी द्वारा व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न रोकने के लिए व्यापारी भी सड़कों पर उतर कर अधिकारियों का घेराव करेंगे और किसी भी हालत में व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने देंगे। उधर संगठन द्वारा प्रदेश के व्यापारियों के लिए कोरोना संक्रमण में चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु चलाए जा रहे आंदोलन को धार देकर जारी रखा जाएगा। व्यापारी आगामी माह में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। उधर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि सितंबर माह में होने वाले प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव कोरोनासंकटकाल के कारण छह माह आगे बढ़ा दिए गए हैं। अब वह सितंबर 2021 के बजाए अप्रैल 2022 में होंगे आगामी कार्यकाल के लिए नगर इकाइयों के चुनाव जनवरी-फरवरी 2022 में तथा जिलों के जिला इकाइयों के चुनाव मार्च 2022 में तथा प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव प्रांतीय चुनाव सम्मेलन बुलाकर अप्रैल 2022 में होंगे बैठक में मंत्रीपरिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। गाजियाबाद से तिलक राज अरोड़ा प्रदेश महामंत्री य मुजफ्फरनगर से अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचारमंत्री व जयवीर सिंह प्रदेश महामंत्री युवा तथा मुरादाबाद से विकास जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष व विनोद गोयल जिला अध्यक्ष,गाजियाबाद से प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री वेदीराम गुप्ता, ममता गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष महिला रश्मि गुप्ता, तथा मोदीनगर से दिनेश सिंघल मंडल अध्यक्ष, शामली से बृजभूषण संगल प्रदेश उपाध्यक्ष,दिनेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, पवन कंसल अजय बंसल,नरेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह जिला अध्यक्ष,रवि शंकर नगर महामंत्री,मनोज मित्तल नगर अध्यक्ष युवा,शिवांक गर्गनगर महामंत्री युवा उपस्थित रहे।


पति ने कौन बनेगा करोड़पति की विजेता को दिया तीन तलाक

 भोपाल। केबीसी में जीते पचास लाख बतौर दहेज ना देने पर शादी के करीब छह साल बाद पति ने कौन बनेगा करोड़पति की विजेता को तीन तलाक दे दिया।


पीड़िता ने तलैया पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसने अपनी बहन के साथ 2012 में चर्चित शो केबीसी में 50 लाख की धनराशि जीती थी।

इसके बाद जब 2015 में उसका निकाह हो गया तो उसके पति ने इनामी राशि की मांग की और जब पीड़िता ने मना कर दिया तो उसने तलाक दे दिया। अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका शौहर शादी के बाद से ही जीते हुए 50 लाख रुपए में से दहेज़ लाने के लिए कहता था। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले नादिर हुसैन से हुई थी। साथ ही महिला गिन्नौरी क्षेत्र की रहने वाली है। महिला ने बताया कि साल 2012 में उसने शादी से पहले अपनी बहन के साथ कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 50 लाख रुपये जीते थे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...