गुरुवार, 18 मार्च 2021

जिले में फिर मिले सात कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर । आज जनपद में 7 कोरोना  पॉजिटिव केस पाए गए हैं, 2  ठीक होकर डिस्चार्ज भी किये गए हैं,

 अब जनपद में कुल एक्टिव पॉजिटिव केस की संख्या 56 हो गई है।


वसीम रिजवी के खिलाफ मुत्ताहिदा महाज ने किया प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर। आल इंडिया मुताहिदा महाज ने कुरआन की कुछ आयतों को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ प्रदर्शन कर सिटी मजिस्टेªट को ज्ञापन दिया।

ऑल इंडिया मुत्ताहिदा महाज के पदाधिकारियों ने वसीम रिजवी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम सौंपा। इसमें अध्यक्ष शाहनवाज आफताब ने बताया कि शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका दाखिल की है। रिजवी ने इसके साथ ही कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताया है। वसीम रिजवी द्वारा दिनी किताब कुरान के लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जंहा पुरे हिनुस्तान में मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश और रोस है वंही देश भर में वसीम रिजवी पर कानूनी कार्यवाही कर गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। शाहनवाज आफताब का कहना है कि वसीम रिजवी ने दिनी किताब कुरान पर जो विवादित टिप्पणी की है उससे समूचे मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश है। कंही ना कंही वसीम रिजवी के पीछे किसी राजनैतिक पार्टी या दुश्मन देश का हाथ है जो भारत में हिन्दू मुस्लिम भाईचारे में जहर घोलना चाहता है। आगामी विधान सभा चुनाव से पहले इस तरह की बयानबाजी और धार्मिक भावनाओ को आहत करने की कोशिश की जा रही है हम चाहते है की सरकार इस पर विशेष ध्यान देकर वसीम रिजवी के खिलाफ विभिन्न कड़ी धारा 153 ए 295 ए आईपीसी व रासुका में मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार किया जाए ताकि देश में शांति अमन  तथा सांप्रदायिक सौहार्द कायम रहे। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा।

विधायक उमेश मलिक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

 मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक ने भी आज कोविड वैक्सीन लगवाई।

उमेश मलिक ने आज कई अन्य लोगों के साथ वैक्सीन लगवाई। बुढ़ाना स्वास्थ्य केंद्र में भाजपा विधायक उमेश मलिक व अन्य कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 टीका लगवाया। बुढ़ाना स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच कर बुढ़ाना क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक, जिला महामंत्री विनीत कात्यान, मंडल अध्यक्ष मुकेश शर्मा उकावली व प्रमोद गर्ग जिला कार्यकारिणी सदस्य ने कोविड-19 का टीका लगवाया। इस दौरान स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विक्रांत तेवतिया, एबीवीपी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पुनीत पंवार, निशानेबाज मोनू मलिक, शिवम निमेष, हिमांशु संगल, रजत त्यागी सहित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।


राज्य कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देकर किया उपवास

 मुजफ्फरनगर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के आह्ववान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना एवं उपवास आयोजित किया गया। इसके उपरान्त मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया । 

परिषद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार लाम्बा ने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि कर्मचारियों की समस्याओं का निराकरण तत्काल प्रभाव से कराया जायें । उन्होंने कहा हमारी मंशा कभी भी विषम परिस्थिति उत्पन्न करने की नहीं है जिससे कर्मचारियों को सड़क पर उतरना पड़े। परन्तु सरकार की समस्याओं के प्रति संवेदनहीनता हमे इस प्रकार के आन्दोलन करने पर विवश कर रही है । उन्होने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से नई पेंशन योजना को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन योजना बहाल की जायें, कोरोना काल मे फ्रिज किये गये भत्तो को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाये । निजीकरण, आउटसोर्सिंग एवं ठेकेदारी व्यवस्था पूर्णतयः समाप्त की जायें । संविदा एवं आउटसोर्सिंग व अन्य माध्यमो से कार्यरत कर्मियों को समान कार्य का समान वेतन निर्धारित किया जायें । छठे वेतन आयोग की विसंगतियों को तत्काल दूर किया जाये । कैशलेस इलाज का लाभ सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से दिया जायें । राजस्व संर्वग सेवानियमावाली 1954 संसोधन हेतु विगत कई वर्षो से लम्बित है को शीर्ष पर प्रख्यापन कराया जायें । परिवहन निगम, वाणिज्य कर, वन विभाग, पशु चिकित्सा फार्मासिस्ट, नलकूप खण्ड, गन्ना विभाग आदि विभागो की समस्याओं को तत्काल प्रभाव से दूर किया जायें । यदि उपरोक्त मांगो पर सरकार सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए लागू नहीं करती है तो प्रान्तीय आह्ववान पर जो भी आन्दोलनात्मक निर्णय लिया जायेगा उसका हम पालन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

धरने में मुख्य रूप से सुधीर चैधरी, केसी राय , डा सचिन कुमार जैन, सुधीर कुमार, अंशुल मैनी, सुनील कुमार, मदनपाल, पवन गिरी, नेत्रपाल, वन्दना, सिस्टर सरिता चैधरी, सिस्टर मिली एव शारदा लाल आदि कर्मचारियों ने भाग लिया।

हिंदू क्रांति सेना ने लगाया उत्पीड़न का आरोप

मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में एसपी सिटी से मिलकर आरोप लगाया कि प्रदेश में कथित हिंदूवादी सरकार होने के बावजूद पुलिस प्रशासन सपा, बसपा सरकार के समय में हिंदू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को आधार बनाकर हिंदू कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि हिंदू कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमों को समाप्त नहीं किया गया या फिर सपा सरकार की मानसिकता से ग्रस्त पुलिस प्रशासन ने हिंदू कार्यकर्ताओं  का उत्पीड़न बंद नहीं किया तो क्रांति सेना शासन, प्रशासन की हिंदूवादी विरोधी नीतियों के विरुद्ध मोर्चा खोल देगी! प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि कुछ वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से  मुजफ्फरनगर  नशा खोरी का अड्डा बनता जा रहा है। नशे के बड़े बड़े कारोबारी स्कूली बच्चों को नशे की लत में झोंक रहे हैं! जहां कुछ मेडिकल स्टोर नशे की दवाइयां और इंजेक्शनओं के जरिए युवा वर्ग को गर्त में धकेल रहे हैं वहीं  मुस्लिम आबादी में नशे के सौदागर स्मैक, अफीम ,चरस, जैसे नसों की सप्लाई कर रहे हैं जिस पर अंकुश लगाना जरूरी है! इस दौरान जिला महासचिव देवेंद्र चौहान,( जिला अध्यक्ष व्यापार प्रकोष्ठ) आनंद प्रकाश गोयल ,जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी ,नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी,( कानूनी सलाहकार) एड. रविंदर कलसनिया, एड.दीपक धीमान, शैलेंद्र शर्मा आदि मौजूद थे। 

बुढ़ाना में बच्चों के मामूली विवाद में दो पक्ष भिड़े, कई घायल, विधायक उमेश मलिक भी पहुंचे

 मुजफ्फरनगर l बच्चों के मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए l जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव व हथियार चले l जिसमें एक पक्ष के कई लोग घायल हो गए l




बुढ़ाना थाना क्षेत्र के भारत टॉकीज के पास में हुए बच्चों में मामूली विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए l जिसमें दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ व हथियार भी चले l इसकी सूचना पुलिस को भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया गया l बताया जा रहा है कि मामला दो समुदाय के जुड़ा होने के कारण पुलिस के हाथ पैर फूल गए l क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई के लिए अधिकारियों को बोला l

22 तक आएगी आरक्षण सूची, होली के बाद लगेगी आचार संहिता

 इलाहाबाद। हाईकोर्ट की लखनऊ खण्डपीठ के आदेश पर पंचायती राज विभाग को 27 मार्च तक सभी पदों के लिए आरक्षण की सूची जारी करनी है। तमाम पदों पर आरक्षण की स्थिति को जानने के लिए उम्मीदवारों को बीस मार्च तक इंतजार करना पडेगा।

पंचायती राज निदेशालय ने बीती रात जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर तो आरक्षण की सूची जारी कर दी है, लेकिन बाकी पदों के लिए आरक्षण की सूची के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। सभी जिलों में बाकी पदों के लिए आरक्षण की सूची 20 मार्च को जारी की जाएगी। हालांकि सूची करने के लिए 22 मार्च तक का समय जिला प्रशासन को दिया गया है। जहां तक ब्लाॅक प्रमुख के पदों की बात है तो इसके लिए पदों का आवंटन कर दिया गया है। यानी विभाग ने ये सूची जारी कर दी है कि किस जिले में कितने पद आरक्षित होंगे और कितने सामान्य। अब जिला प्रशासन को साल 2015 को आधार वर्ष मानकर सीटों पर आरक्षण करना बाकी है। 22 मार्च तक सभी पदों के लिए आरक्षण जारी कर दिया जाएगा। नियम यह है कि आरक्षण की सूची जारी करने के बाद इसपर आम जनता से आपत्तियां भी मांगी जाएं, जिससे किसी को कोई गलती लगती हो तो उसे दुरुस्त किया जा सके। इसके लिए चार दिनों का समय दिया गया है। 20 मार्च से 23 मार्च तक लोगों की आपत्तियां ली जाएंगी। अगले दो दिनों में यानी 24 और 25 मार्च को आई आपत्तियों का परीक्षण किया जाएगा। इन्हीं दो दिनों में उनका निस्तारण भी कर दिया जाएगा। अगले दिन यानी 26 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची पंचायती राज निदेशालय को भेजनी होगी। पंचायती राज जिलों से मिली आरक्षण की सूची को राज्य निर्वाचन आयोग को सौंपेगा। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सूची के एक हफ्ते के भीतर ही पंचायत चुनावों की घोषणा आयोग कर देगा। यानी होली के तुरंत बाद पंचायत चुनावों की घोषणा हो जाएगी और राज्य में आचार संहिता लग जाएगी। बता दें कि हाईकोर्ट के निर्देशों के मुताबिक 25 मई तक हर हाल में पंचायत चुनावों को खत्म कर लेने की सरकार के सामने मजबूरी है। 28 मार्च को होली का त्योहार है। ऐसे मेें होली के बाद किसी भी दिन आचार संहिता लागू हो जाएगी।


मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा बड़े पैमाने पर आरक्षीयों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l जिले की सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए अभिषेक यादव द्वारा आज बड़े पैमाने पर आरक्षीयों के तबादले किए गए हैं l






समर्पित संगठन का विशाल रक्तदान शिविर 22 मार्च को

 मुजफ्फरनगर। शहीदे आजम सरदार भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरु के शहीदी दिवस पर समर्पित युवा समिति एवं समर्पित महिला शक्ति द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


समिति के ब्लड कोऑर्डिनेटर यश अनेजा ने बताया कि युवाओं के प्रेरणास्रोत शहीदे आजम भगत सिंह के बलिदान दिवस 23 मार्च से 1 दिन पूर्व 22 मार्च कों एसडी मार्किट में स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में यह रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा। इसमें भारी संख्या में रक्तवीरांगना एवं रक्त वीर शहीद-ए-आजम को अपनी रक्तांजली से नमन करेंगे। समिति के रक्त संयोजक सौरभ मित्तल ने बताया कि इस बार रेड क्रॉस सोसायटी दिल्ली एवं जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर की मेडिकल टीम के माध्यम से रक्तदान शिविर संपन्न होगा। रक्तदान शिविर को लेकर युवाओं में खासा जोश है एवं वह बढ़-चढ़कर अपना नाम रजिस्टर्ड करा रहे है। समर्पित युवा अमित पटपटिया ने सभी से रक्तदान की अपील की है।

निर्वाचन आयोग ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में की चुनावी तैयारियों समीक्षा

 मुजफ्फरनगर। कचहरी स्थित एनआईसी में राज्रू निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।



आज आयोजित वीसी में प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों व पुलिस मुखियाओं के साथ ब्रीफिंग में चुनाव को लेकर गाइडलाइन की जानकारी दी गई। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, निर्वाचन अधिकारी संजीव कुमार, जिला पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम खतौली इंद्रकांत द्विवेदी तथा एसडीएम अमृतपाल कौर सहित निर्वाचन से जुडे अधिकारी मौजूद रहे।

मुज़फ्फरनगर जनपद में धारा 144 लागू

 

मुजफ्फरनगर ।अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि जनपद में वर्तमान में विभिन्न संस्थाओं द्वारा संचालित प्रतियोगी/सामान्य परीक्षाएं आयोजित की जा रही है, तथा आगामी दिनों में होली, डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर जी का जन्मदिवस, रामनवमी, महावीर जयन्ती, ईद-उल-फितर आदि त्यौहार मनाये जाने प्रस्तावित है इसके अतिरिक्त विभिन्न राजनैतिक/सामाजिक संगठनों के द्वारा धरना प्रदर्शन के दृष्टिगत अवाॅछनीय तत्वों द्वारा कानून एवं शान्ति व्यवस्था के विपरीत कार्य करते जनपद की शान्ति एवं कानून व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव डाला जा सकता है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में नोवेल कोरोना वायरस(कोविड-19) से संक्रमण प्रभावी है, जिसके नियन्त्रण हेतु जनपद में आज से व्यक्तियों को चिन्हित करते हुए वैक्सीन लगाये जाने (टीकाकरण अभियान) का कार्यक्रम भी चल रहा है। इस परिप्रेक्ष्य में सम्र्पूण जनपद के 21 थाना क्षेत्रों, जिसमें महिला थाना में भी प्रतिबन्धात्मक आदेश लागू है।


अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) अमित सिंह ने बताया कि वर्तमान परिवेश में शान्ति एवं कानून व्यवस्था/लोक पर शान्ति बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद में 14 मई 2021 तक धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता के अन्तर्गत प्रतिबन्धात्मक आदेश निर्गत किये जाते है। इस आदेश का उल्लंघन भारतीय दण्ड संहिता की धारा-188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।



मंसूरपुर थाना क्षेत्र में आर्मी के ट्रक ने व्यक्ति को कुचला

 मुजफ्फरनगर।  दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को आर्मी के ट्रक ने कुचल दिया l व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है l 

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में दिल्ली देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति को आर्मी के ट्रक ने कुचल दिया l जिसमें गंभीर रूप से घायल हो गया l व्यक्ति को पुलिस की मदद से मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज बेगराजपुर में भर्ती कराया गया l


आर्थिक राहत पैकेज के लिए सड़क पर उतरेंगे व्यापारी

 शामली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के मंत्री परिषद की बैठक संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग की अध्यक्षता में कैराना रोड स्थित ब्रेक प्वाइंट रेस्टोरेंट पर मुरादाबाद ,अलीगढ़, गाजियाबाद ,मुजफ्फरनगर, शामली ,बदायूं ,आगरा से पधारे वरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि प्रदेश भर में किसी भी अधिकारी द्वारा व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न रोकने के लिए व्यापारी भी सड़कों पर उतर कर अधिकारियों का घेराव करेंगे और किसी भी हालत में व्यापारी का अनावश्यक उत्पीड़न नहीं होने देंगे। उधर संगठन द्वारा प्रदेश के व्यापारियों के लिए कोरोना संक्रमण में चरमराई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने हेतु चलाए जा रहे आंदोलन को धार देकर जारी रखा जाएगा। व्यापारी आगामी माह में दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना देंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित ज्ञापन सौंपेंगे। उधर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया कि सितंबर माह में होने वाले प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव कोरोनासंकटकाल के कारण छह माह आगे बढ़ा दिए गए हैं। अब वह सितंबर 2021 के बजाए अप्रैल 2022 में होंगे आगामी कार्यकाल के लिए नगर इकाइयों के चुनाव जनवरी-फरवरी 2022 में तथा जिलों के जिला इकाइयों के चुनाव मार्च 2022 में तथा प्रांतीय पदाधिकारियों के चुनाव प्रांतीय चुनाव सम्मेलन बुलाकर अप्रैल 2022 में होंगे बैठक में मंत्रीपरिषद के सभी सदस्य उपस्थित रहे। गाजियाबाद से तिलक राज अरोड़ा प्रदेश महामंत्री य मुजफ्फरनगर से अमित गर्ग प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,अनिल कंसल प्रदेश वरिष्ठ प्रचारमंत्री व जयवीर सिंह प्रदेश महामंत्री युवा तथा मुरादाबाद से विकास जैन प्रदेश कोषाध्यक्ष व विनोद गोयल जिला अध्यक्ष,गाजियाबाद से प्रदेश वरिष्ठ संगठन मंत्री वेदीराम गुप्ता, ममता गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष,प्रदेश अध्यक्ष महिला रश्मि गुप्ता, तथा मोदीनगर से दिनेश सिंघल मंडल अध्यक्ष, शामली से बृजभूषण संगल प्रदेश उपाध्यक्ष,दिनेश गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, पवन कंसल अजय बंसल,नरेंद्र अग्रवाल नगर अध्यक्ष सूर्यवीर सिंह जिला अध्यक्ष,रवि शंकर नगर महामंत्री,मनोज मित्तल नगर अध्यक्ष युवा,शिवांक गर्गनगर महामंत्री युवा उपस्थित रहे।


पति ने कौन बनेगा करोड़पति की विजेता को दिया तीन तलाक

 भोपाल। केबीसी में जीते पचास लाख बतौर दहेज ना देने पर शादी के करीब छह साल बाद पति ने कौन बनेगा करोड़पति की विजेता को तीन तलाक दे दिया।


पीड़िता ने तलैया पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि उसने अपनी बहन के साथ 2012 में चर्चित शो केबीसी में 50 लाख की धनराशि जीती थी।

इसके बाद जब 2015 में उसका निकाह हो गया तो उसके पति ने इनामी राशि की मांग की और जब पीड़िता ने मना कर दिया तो उसने तलाक दे दिया। अब महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति के खिलाफ मुस्लिम विवाह अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

मामले के बारे में जानकारी देते हुए एएसपी रामस्नेही मिश्रा ने बताया कि महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि उसका शौहर शादी के बाद से ही जीते हुए 50 लाख रुपए में से दहेज़ लाने के लिए कहता था। पीड़िता ने बताया कि उसकी शादी करीब छह साल पहले नादिर हुसैन से हुई थी। साथ ही महिला गिन्नौरी क्षेत्र की रहने वाली है। महिला ने बताया कि साल 2012 में उसने शादी से पहले अपनी बहन के साथ कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में 50 लाख रुपये जीते थे।

तीन साल से जमे अधिकारियों का होगा तबादला!


लखनऊ। पंचायत चुनाव से पूर्व उत्तर प्रदेश में तीन साल से ज्यादा समय से एक जगह जमे अफसरों का तबादला हो सकता है। इस दायरे में करीब 107 आईएएस और पीसीएस अफसर आ रहे हैं।

सूत्रों के मुताबिक, इस संभावना के मद्देनजर यह सूची तैयार की जा रही है कि कहीं राज्य निर्वाचन आयोग तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अफसरों को हटाने का निर्देश न दे दे। उस स्थिति में सूची तैयार होने पर तत्काल अमल हो जाएगा। हालांकि, वर्ष 2015 में हुए पंचायत चुनाव के दौरान इस तरह के निर्देश राज्य निर्वाचन आयोग ने नहीं दिए थे। प्रदेश में मुरादाबाद और लखीमपुर खीरी के डीएम के अलावा 25 एडीएम और 75-80 एसडीएम एक ही स्थान पर तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। तैनाती की तारीख के साथ उनके नामों की सूची तैयार हो रही है। हाईकोर्ट ने 25 मई से पहले सरकार को पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। इस महीने के अंत तक राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। इसके बाद चुनाव से सीधे जुड़े अधिकारी आयोग के रडार पर आ जाते हैं। 

भाजपा सांसद के घर के पास बमबारी में तीन घायल


कोलकाता। पश्चिम बंगाल में राजनीति हिंसा के बीच उत्तरी 24 परगना के जगदल में भाजपा सांसद अर्जुन सिंह के घर से पास क्रूड बम से हमला किए जाने की खबर आई है, जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गए।

सूत्रों के अनुसार अर्जुन सिंह बैरकपुर से भाजपा के सांसद हैं और यह घटना उनके घर के नजदीक 18 नंबर गली में घटित हुई। सांसद के अनुसार बम हमले करीब 15 स्थानों पर किए गए हैं और पुलिस द्वारा लगाए गए सीसीटीवी कैमरों को तीन लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा तोड़ दिया गया। वहीं, भाजपा नेता मुकुल रॉय ने कहा कि हम इन हमलों की शिकायत चुनाव आयोग से करेंगे। 


उत्तर प्रदेश में कोरोना को लेकर गाइड लाइन जारी

 


लखनऊ। कोरोना से संक्रमित वाले राज्यों से उत्तर प्रदेश आने वाले यात्रियों की अब कोरोना जांच होगा। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोविड.19 के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं। 

उन्होंने कहा है कि कोविड रोग के नए मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के कोविड संक्रमण की जांच कराया जाना बहुत जरूरी है। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग से आने वाले यात्रियों की प्रदेश के एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच कराई जाए। लक्षणयुक्त होने आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए। इसी तरह सभी जिलों में रेलवे स्टेशनों पर कोविड.19 संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से वापस आ रहे यात्रियों की रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन जांच कराते हुए लक्षणयुक्त व्यक्तियों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्र कर जिले की संबद्ध प्रयोगशाला को भेजे जाएं।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की विशेष रूप से सघन जांच की जाए तथा लक्षण प्राप्त होने पर कांटैक्ट ट्रेसिंग की जाए। इसके अलावा रेलवे के सहयोग से सभी यात्रियों की सूची प्राप्त कर सर्विलांस की कार्रवाई की जाए। मुख्य सचिव ने कहा है कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर जहां लंबी दूरी से अन्य प्रदेशों से आने वाली रेलगाड़ियां रुकती होंए वहां 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

मुख्य सचिव ने कहा है कि हर जिले में भीड़.भाड़ वाले क्षेत्र तथा स्कूल.कॉलेज आदि में कोविड.19 की जांच किए जाने के लिए क्षेत्रवार कैलेंडर तैयार किया गया हैए जो पहले ही सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों को उपलब्ध कराया जा चुका है। इस कैलेंडर के अनुसार ही प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने वर्तमान में दस्तक अभियान में घर.घर भ्रमण कर रहे फ्रंट लाइन वर्कर से प्रतिदिन ऐसे क्षेत्रों के विषय में जानकारी लेने का निर्देश दिया हैए जहां देश के अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में नागरिक वापस आए हैं। ऐसे क्षेत्रों में सतन सघन निगरानी एवं नियमित कोविड.19 की जांच कराई जाए।


कोरोना ने 2021 के अभी तक के सभी रिकार्ड तोडे

 


नई दिल्ली।भारत में कोरोना वायरस का खतरा एक बार फिर तेजी से बढ़ गया है। कोरोना किस तेजी से अपने पांव पसार रहा हैए इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आज इसने इस साल के सभी रिकॉर्डों को तोड़ दिया है। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के करीब 36 हजार नए केस सामने आए हैंए जो इस साल का एक दिन में दर्ज होने वाला सार्वाधिक आंकड़ा है। इतना ही नहींए मौत के आंकड़ों ने भी सबको डरा दिया है। 

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिकए पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 35871 नए केस दर्ज किए गए हैंए वहीं 172 लोगों की मौत हो गई है। एक समय जहां रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या जहां संक्रमितों से दोगुनी होती थीए वहीं आज यह आंकड़ा उलटा हो गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 17741 है। 

आज सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिकए देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 11474605 हो गई हैए जिनमें से एक्टिव केसों की संख्या 252364 है। वहींए अब तक कोरोना वायरस से 11063025 लोग ठीक हो चुके हैं और मरने वालों का आंकड़ा 159216  पार कर चुका है। अब तक देश में 37143255 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।

विश्व के बाद अब भारत में कोरोना की दुसरी लहर





नई दिल्ली ।भारत में कोरोना वायरस के दूसरी लहर की शुरुआत हो गई है। फिलहालए महाराष्ट्र में ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर के संकेत मिले हैंए पर पूरे भारत में कोरोना वायरस के ऐसे ही भयावह हालात रहेए तो देश में बड़ी तबाही मचने की संभावना है। अमेरिका और यूरोप के आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं कि भारत में कोरोना की दूसरी लहर अधिक जानलेवा होगी। दरअसलए शोधकर्ताओं ने अलग.अलग अध्ययनों में इसका खुलासा किया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक और जानलेवा साबित हुई है। 


यूरोप समेत दुनिया भर के 46 देशों में द इकोनॉमिस्ट ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के अध्ययन का विश्लेषण किया। वहींए यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी और यूनिवर्सिटी ऑफ शिन्हुआ ने भी अमेरिका और यूरोप में कोरोना से हुई मौतों का विश्लेषण किया। इसके साथ ही स्पैनिश फ्लू और कोरोना से हुई मौतों का भी विश्लेषण हुआ है। इसके बाद दावा किया गया है कि जिन देशों में कोरोना वायरस की दूसरी लहर आईए वहां ज्यादा कोहराम मचा।।

एलपीजी हुई महंगी तो जानिए कितनी हुई सब्सिडी



 नयी दिल्ली। पिछले काफी समय से लोगों को खाते में एलपीडी सब्सिडी नहीं आ रही है। इसका एक कारण सिलेंडर की कीमतों में कमी आना। मगर पिछले कुछ महीनों में एक बार फिर से गैस सिलेंडर के दाम तेजी से बढ़े हैं। नवंबर 2020 में 594 रु वाल घरेलू गैस सिलेंडर का रेट अब 819 रु हो गया है। इसलिए जिन लोगों को सब्सिडी मिलती रही है, उन्हें ये पैसा मिल सकता है। मगर एक दूसरा कारण भी है, जिसके कारण आपको सब्सिडी शायद न मिल पा रही हो। वो है आधार लिंक न होना। अगर आपका आधार खाता बैंक खाते से (जिसमें सब्सिडी आएगी) लिंक नहीं है तो आपको ये काम तुरंत करना चाहिए।

हालांकि ऐसा भी नहीं है कि सभी को गैस सिलेंडर पर सब्सिडी दी जाती है। बल्कि अगर किसी सालाना इनकम 10 लाख रु (या अधिक) हो तो वे व्यक्ति गैस सिलेंडर पर सब्सिडी हासिल करने का पात्र नहीं होता। एक और अहम बात कि आपकी सालाना इनकम पत्नी/पति के साथ मिला कर आंकी जाएगी। यदि दोनों की मिला कर सालाना आय भी इस लिमिट को पार करती है तो आपको सब्सिडी नहीं दी जाएगी। घरेलू गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी राशि में बढ़ोतरी की गयी है। अब सब्सिडी राशि 153.86 रु से बढ़ कर 291.48 रु हो गयी है। इसी तरह प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी राशि भी 174.86 रु से बढ़ कर 312.48 रु हो गयी है। यदि आपको सब्सिडी मिले तो गैस सिलेंडर पर करीब 300 रु की बचत पक्की है।

जिले की इस बेटी ने किया नाम रोशन



मुज़फ्फरनगर। जिले की बेटी सृष्टि गोयल ने राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में राज्य का नाम रौशन किया है। 

 मोहाली के चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में 29वीं राष्ट्रीय सीनियर वुशू प्रतियोगिता में  मुजफ्फरनगर के पंचमुखी मोहल्ला निवासी श्री नीरज गोयल व श्रीमती संध्या गोयल की बेटी सृष्टि गोयल को कांस्य पदक मिला है।  सृष्टि गोयल ने वर्ष 2018 में तमिलनाडु के जिला नामक्कल में 17वीं राष्ट्रीय वुशू जूनियर प्रतियोगिता में वुशू (ताऊलू इवेंट) के युगल वर्ग में कांस्य पदक जीता था। और 16वीं राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था। और वर्ष 2017 में आयोजित चौथी यूपी स्टेट प्रतियोगिता में गोल्ड हासिल किया था। 

    वुशु एक मार्शल आर्ट है इसे जुडो, कराटे और ताइक्वांडो की तरह खेला जाता है।वुशु को दो भागों में खेला जाता है। पहले भाग को सांसु कहते हैं जबकि दूसरे को ताऊलू कहा जाता है।पहले भाग में खिलाड़ी एक- दूसरे पर अटैक करते हैं, इसमें हाथ से पंच और पांव से किक मारकर अधिक से अधिक अंक अर्जित किये जाते हैं। वुशू के दूसरे भाग ताऊलू में इसे प्रदर्शन के आधार पर खेला जाता है। 

    चीन में पैदा हुए वुशू को थोड़े समय में ही भारत में प्रसिद्ध हो गई है। वुशू न सिर्फ एक खेल है, बल्कि महिलाओं और बच्चों द्वारा आत्मरक्षा के साधन के तौर पर भी फायदेमंद सिद्ध होगी। जनपद मुज़फ्फरनगर बेटियों में खेल के प्रति रुझान बढ़ रहा है। 

    सृष्टि गोयल ने राष्ट्रीय स्तर वुशू के ताऊलू इवेंट में तलवारबाजी में कांस्य पदक लिया हैं। इस बेटी का सबसे पसंदीदा इवेंट तलवारबाजी ही है और वह उसी में देश के नाम अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतना चाहती हैं। आज यह बेटी किसान नेता अशोक बालियान से मिलने आई थी। हमने इस अवसर पर जनपद मुज़फ्फरनगर की बेटी सृष्टि गोयल को  इस पदक के लिए व् निकट भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इस तरह के श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली बेटी की आर्थिक सहायता होनी चाहिए, ताकि वह अपने खेल व पढाई को बेहतर ढंग से जारी रख सके।

मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद नयी सूची में किसके लिए रहेगा आरक्षित

 लखनऊ l हाईकोर्ट के आदेश के बाद 2015 को बेस मानते हुए पंचायत चुनाव के आरक्षण को तय करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बुधवार की रात जिला पंचायत अध्यक्ष के आरक्षण की सूची जारी कर दी गई। पिछली सूची से इस सूची में केवल दो वर्गों में ही बदलाव देखने को मिला है। पिछली सूची में अनुसूचित जाति महिला, अनूसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग महिला और पिछड़ा वर्ग के लिए जो जिले आरक्षित थे, इस बार भी वही जिले आरक्षित हैं। बदलाव केवल अनारक्षित और महिला के लिए आरक्षित सीटों में हुआ है। 


पिछली सूची में अमेठी, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र और हमीरपुर को महिला के लिए आरक्षित किया गया था। इस बार यह सभी जिले अनारक्षित हो गए हैं। इसी तरह सिद्धार्थनगर, आगरा, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर और अलीगढ़ पहले अनारक्षित थे। अब ये महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं। 

जिला पंचायत अध्यक्ष की सीटों के लिए जारी आरक्षण इस प्रकार है।

अनुसूचित जाति महिला

शामली, बागपत, कौशांबी, लखनऊ, सीतापुर और हरदोई की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए आरक्षित कर दी गई हैअनुसूचित जाति

कानपुर नगर, औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी, जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, रायबरेली और मिर्जापुर की सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित की गई है। 

ओबीसी महिला

बदायूं, संभल, एटा, हापुड़, बरेली, कुशीनगर और वाराणसी की जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट ओबीसी महिला के लिए आरक्षित की गई है। 

ओबीसी

आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, बस्ती, संत कबीर नगर, चंदौली, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर की सीट ओबीसी के लिए आरक्षित हो गई है।

महिला

बहराइच, प्रतापगढ़, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, गाजीपुर, आगरा, सुल्तानपुर, बुलंदशहर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बलरामपुर और अलीगढ़ महिला के लिए आरक्षित हो गए हैं।

अनारक्षित

गोंडा, प्रयागराज, बिजनौर, उन्नाव, मेरठ, रामपुर, फतेहपुर, मथुरा, अयोध्या, देवरिया, महाराजगंज, गोरखपुर, अमेठी, श्रावस्ती, कानपुर देहात, अमरोहा, हाथरस, भदोही, गाजियाबाद, कन्नौज, मऊ, कासगंज, मैनपुरी, फिरोजाबाद, सोनभद्र, हमीरपुर और गौतमबुद्ध नगर अनारक्षित हैं।


अगला कार्यक्रम

18 से 19 मार्च -जिला स्तर पर आरक्षित ग्राम प्रधानों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का आवंटन और जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्रों (वार्डों) के आरक्षण व आवंटन का डीएम द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जाना। 

20 से 22 मार्च - आरक्षित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत प्रमुख का आवंटन और जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत के निर्वाचन क्षेत्र (वार्ड) के आरक्षण और आवंटन की प्रस्तावित सूची का डीएम द्वारा प्रकाशन।

20 से 23 मार्च -प्रस्तावित सूची पर दावे और आपत्तियां प्राप्त किया जाना।

24 से 25 मार्च- आपत्तियों का जिला मुख्यालय पर जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय का संकलन और डीएम की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण, निस्तारण व अंतिम सूची तैयार करना।

26 मार्च- डीएम द्वारा आरक्षित ग्राम प्रधान, ब्लाक प्रमुख के पदों का आवंटन, जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत के वार्डों के आरक्षण व आवंटन की अंतिम सूची का प्रकाशन तथा पंचायतीराज निदेशालय व जिला निर्वाचन अधिकारी को तय प्रारूप पर विवरण उपलब्ध करवाया जाना।

पंचायतों के आरक्षण व आवंटन की अधिसूचना जारी

इससे पहले प्रदेश के पंचायतीराज विभाग ने राज्य की पंचायतों में स्थानों और पदों के आरक्षण और आवंटन के बारे में अधिसूचना जारी कर दी है। मंगलवार 16 मार्च को कैबिनेट ने हाईकोर्ट के 15 मार्च के आदेश का अनुपालन करते हुए पंचायतों में आरक्षण के लिए आधार वर्ष (बेस इयर) 1995 के बजाए 2015 को मानकर आरक्षण तय करने का निर्णय लिया था।। कैबिनेट के इस निर्णय के आधार पर पंचायतीराज विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज सिंह ने उ.प्र.पंचायती राज (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) (बारहवां संशोधन) नियमावली 2021 की अधिसूचना जारी की है। इस अधिसूचना के अनुसार प्रदेश की राज्यपाल ने उ.प्र. पंचायतराज (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) नियमावली में संशोधन करने की दृष्टि से नई नियमावली बनाने का आदेश दिया है। यह नियमावली उ.प्र. पंचायतीराज (स्थानों और पदों का आरक्षण और आवंटन) (बारहवां संशोधन) नियमावली 2021 कहलाएगी। इस नियमावली में 2015 को आधार वर्ष मानकर राज्य की पंचायतों में स्थानों और पदों के आरक्षण की व्यवस्था की गयी है।

बुधवार, 17 मार्च 2021

पालिका के 12.76 करोड़ रुपये दो बिजली साहब


 मुजफ्फरनगर । बिजली विभाग और पालिका के बीच धनयुद्ध के बीच पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने फिर पावर कारपोरेशन को नगर पालिका में 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। 

पालिका अध्यक्ष के सख्त पडने के बाद नगर मजिस्ट्रेट ने टाउन हाल एक्सईएन ओपी मिश्रा को पत्र भेजकर उक्त धनराशि में से नगर पालिका पर बकाया करीब पौने दो करोड़ रुपए का बिजली बिल काटने के लिए भी कहा है। नगर पालिका और पावर कारपोरेशन के बीच चली आ रही खींचतान ने बड़ा रूप ले लिया है। नगर पालिका पर करीब पौने दो करोड़ रुपए बिजली बिल बकाया है। यह पैसा जमा करने के लिए पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका को कुछ दिन पूर्व नोटिस भेजा था। इस नोटिस के जवाब में नगर पालिका ने पावर कारपोरेशन में किराया और टैक्स लगाया है। नगर पालिका की भवन में स्थित पावर कारपोरेशन के आफिस और पालिका सीमा में सबस्टेशनों पर किराए का निर्धारण किया है। नगर पालिका ने पावर कारपोरेशन को 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए जमा करने के लिए नोटिस भेजा है। वहीं इस धनराशि से अपना बिजली बिल काटते हुए शेष धनराशि पालिका कोष में जमा करने के लिए कहा है। इस विवाद में पावर कारपोरेशन ने नगर पालिका ईओ के आवास की आरसी जारी कर दी। ईओ के आवास पर करीब साढ़े तीन लाख रुपए का बिल बकाया था। अब इस मामले में नगर मजिस्ट्रेट ने भी पावर कारपोरेशन को पत्र लिखा है। उन्होंने टाउन हाल एक्सईएन को पत्र भेजते हुए नगर पालिका पर बकाया बिजली बिल को 12 करोड़ 76 लाख 46 हजार 664 रुपए में से काटते हुए शेष पैसा पालिका में जमा कराने के निर्देश दिए हैं। नगर मजिस्ट्रेट के जारी पत्र को लेकर पावर कारपोरेशन पर दबाव बढ गया है। उधर एक्सईएन का कहना है कि नगर मजिस्ट्रेट के पत्र की जानकारी विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई है।

गणपति धाम का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया


मुजफ्फरनगर । भरतिया कालोनी स्थित श्रीगणपति धाम मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। मंदिर में दोपहर में मंत्रोच्चार के साथ गणपति भगवान, मां वैभव लक्ष्मी, मां सरस्वती, श्रीकृष्ण राधा और मां दुर्गा की चांदी की प्रतिमाओं का विशेष जलाभिषेक कराया गया। इसके बाद प्रतिमाओं का भव्य श्रृंगार कर झांकी प्रदर्शन किया गया। मंदिर परिसर में ही भंडारे का आयोजन किया गया।

श्रीगणपति धाम मंदिर में सिद्धीविनायक भगवान गणपति, मां वैभव लक्ष्मी और मां सरस्वती की प्रतिमाएं वर्ष 2002 में स्थापित की गई थी। इसी उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष मंदिर का वार्षिकोत्सव मनाया जाता है। हालांकि इसके बाद करीब 19 वर्षो में मंदिर काफी विशाल बन गया है और इसमें श्री श्याम प्रभु (खाटू वाले) की प्रतिमा भी स्थापित की जा चुकी है और अगले माह शिव परिवार की स्थापना किए जाने की तैयारी भी चल रही है। मंदिर के वार्षिकोत्सव समारोह में मुख्य अतिथि अग्रवाल वैश्य सभा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, विनोद कुमार तायल, प्रदेश के मंत्री के भाई ललित अग्रवाल सपत्नीक रहे। पंडित मनोज कुमार व पंडित पंकज समेत विद्धानों की टीम ने मंत्रोच्चार से देव प्रतिमाओं का जलाभिषेक कराया। उनका चंदन, घी, पंचामृत, कई प्रकार के रस, दूध आदि से स्नान कराने के बाद जलाभिषेक कर विभिन्न प्रकार की वस्तु अर्पित की गई। इसके बाद प्रतिमाओं का श्रृंगार कर झांकी दर्शन कराया गया। भोग लगाने के बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गणपति धाम मंदिर समिति के मंत्री अनिल गोयल, कैलाशचंद ज्ञानी, रजत राठी, कुलदीप कुमार शर्मा, अंकित कुमार आदि का सहयोग रहा। इसके बाद मंदिर परिसर में भंडारे का आयोजन किया गया। गणपतिधाम मंदिर में मान्यता है कि यहां पर धागा बांधकर मन्नत मांगने से यह पूरी होती है।

पंचायत चुनाव लड़ने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए राज्य चुनाव आयोग ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. निर्देशों के अनुसार इस बार मतदाताओं को चारों मतपत्र एक ही मतपेटी में डालने की सुविधा दी जाएगी. पंचायत चुनाव चरणों में जिलेवार कराए जाएंगे. हर मंडल में एक चरण में एक जिले के सभी विकास खंड़ो पर सभी पदों के लिए वोटिंग होगी.

इसी के साथ चुनाव आयोग ने हर मतदान दल में महिला होने की पूरानी व्यवस्था को भी हटा दिया है. इस बार एक ही मतपेटी में जिला पंचायत सदस्य, पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए मतपत्र डाले जाएंगे. सभी पदों की पर्ची अलग अगल रंग की होगी. आयोग ने इस बार हर मतदान केंद्र पर दो मतपेटी रखने के लिए कहा है. अधिक उम्मीदवारों की संख्या होने पर मतदान केंद्रों पर तीन मतदान पेटियां रखी जाएंगी.

आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पहली मतपेटी भरने के बाद ही दूसरी पेटी का उपयोग किया जाएगा. तीसरी मतपेटी की जरुरत पड़ने पर अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सूचित करेंगे. सेक्टर मजिस्ट्रेट ही संबंधित मतदान केंद्र पर अतिरिक्त मतपेटी मुहैया कराएंगे. इसके लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट को गाड़ी में अतिरिक्त मतदान पेटी रखने के लिए कहा गया है.

इसी के साथ निर्वाचन आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि जिले के सभी विकास खंडों में एक साथ चुनाव कराए जाएंगे. इसके लिए ज्यादा कर्माचारियों और अधिकारियों की जरुरत होगी. इसकी व्यवस्था के लिए दूसरे जिलों के कर्मचारियों को लगाया जाएगा. इसका फैसला मंडलायुक्त करेंगे. पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारियों की नियुक्ति के लिए कर्मचारियों की उपलब्धता के आधार पर सॉफ्टवेयर में टूल उपलब्ध कराया जाएगा.

आज का पंचांग और राशिफल 18 मार्च 2021

 




🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 मार्च 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी 19 मार्च रात्रि 02:09 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 10:35 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - वैधृति सुबह 09:58 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:17 से शाम 03:48 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:45* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:47* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर में सुख-शांति के लिए* 🌷

🏡 *घर के मुख्य दरवाजा की जो दहलिज होती है | उस दहलिज को रोज सुबह-शाम साफ़ पानी से धो दिया जाय तो उस घर में अंदर आने वाले व बाहर जाने वाले को सुख-शांति और सफलता की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *- 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गर्मी या सिरदर्द हो तो* 🌷

🌞 *गर्मी है तो एक लीटर पानी उबालो, उबालकर आधा लीटर हो जाये तो उसे  पीने  से गर्मी का प्रभाव शांत हो जायेगा | फिर भी आँखे जलती हैं और गर्मी है तो एक कटोरी में पानी लो मुह में कुल्ला घुमाओ और दोनो आँख  पानी में  डुबो दीजिए आँखो के द्वारा गर्मी खिंच जायेगी, सिरदर्द की बहुत सारी बीमारियाँ इसी से भी भाग जाती है |*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन, समृद्धि, सुख और शांति के लिए* 🌷

🙏🏻 *हिंदू धर्म में कुछ चीजें ऐसी मानी गई हैं जिन्हें घर में जरूर रखना चाहिए। कहा जाता है जहां भी ये मंगल प्रतीक रखें जाते हैं। उस घर में हमेशा बरकत बनी रहती है।  साथ ही धन, समृद्धि और सुख की गंगा बहने लगती है। यही कारण है कि इन चीजों को पूजा की जगह रखने का अधिक महत्व  है आइए जानते हैं कौन सी हैं वो चीजें...*

➡ *इन 5 चीजों को घर में रखने से होगी धन, समृद्धि,सुख और शांति*

1⃣ *कलश*

*कलश सुख और समृद्धि का प्रतीक होता है  पूजन के स्थान पर रोली,  कुम -कुम से अष्टदल कमल की आकृति बनाकर उस पर यह मंगल कलश रखा जाता है । इससे घर में समृद्धि रहती है ।*

2⃣ *स्वस्तिक* 

*स्वस्तिक को शक्ति, सौभाग्य, समृद्धि और मंगल का प्रतीक माना जाता है ।हर काम में इसको बनाया जाता है ।इसलिए घर के पूजन स्थल पर धातु का बना स्वस्तिक जरूर रखना चाहिए ।*

3⃣ *शंख* 

*शंख समुद्र  मंथन के समय प्राप्त चौदह अनमोल रत्नों में से एक है । लक्ष्मी साथ उत्पन्न होने के कारण यह उनको प्रिय है ।इसलिए घर के पूजन स्थल पर इसे जरूर रखना चाहिए ।*

4⃣ *दीपक और धूपदान*

*पारंपरिक दीपक मिट्टी का ही होता है ।धूप देने का पात्र भी मिट्टी का होता है ।इस पर उपला रखकर गुड़ और घी की धूप भी दी जाती है । ऐसा करने से घर में हमेशा समृद्धि रहती है ।*

5⃣ *घंटी*

*जिन स्थानों पर घंटी बजने की आवाज नियमित आती है वहां का वातावरण हमेशा शुद्ध और पवित्र बना रहता है ।इससे नकारात्मक शक्ति हटती है और समृद्धि के दरवाजे खुलते हैं ।*

        🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको अपने व्यवसाय के मामलों में किसी पर भी भरोसा नहीं करना है अन्यथा आपको दुख होगा। यदि किसी वसूली पर जाने की सोच रहे हैं, तो आज आपका वहां जाना सार्थक हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य को कोई भी वादा ना करें क्योंकि आप भलाई करने की सोच रहे हैं और उनका मंतव्य आपसे कोई गहरा फायदा उठाने का है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा को एक लक्ष्य बनाकर करना होगा, तभी सफलता मिलती

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। व्यवसाय के लिए की गई यात्राएं सफलता दायक रहेंगी। यदि आप नौकरी में कार्यरत हैं, तो आज आपको कोई नया कार्य सौंपा जा सकता है।  आज आपके पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, लेकिन बुजुर्गों की सलाह आज आपके खास काम आएगी। पारिवारिक बिजनेस में भाई बहनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। प्रेम जीवन सुखमय रहेगा।

मिथुन 

आज आपको कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन स्वयं को कमजोर नहीं समझना है। आज आपकी नौकरी व व्यवसाय में आपको कुछ उत्तरदायित्व वाला काम सौंपा जा सकता है, जो भविष्य में आप के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आज किसी पुराने मित्र से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं, स्तनपान के भविष्य की चिंता सता सकती है।

कर्क 

आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा, लेकिन इसका असर आपके स्वास्थ्य पर आ सकता है, इसलिए सचेत रहें। आप कभी-कभी आवेश में आकर कोई भारी गलती कर बैठते हैं, फिर भी आगे चलकर वही कार्य आपके लिए मुसीबत बन जाता है, इसलिए कृपया दूसरों के लिए अच्छा जरूर सोचें और करें। आज का दिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखकर आगे बढ़ना होगा, तभी आपके कार्य सफल होते नजर आ रहे हैं। आज किसी जरूरी मुद्दे पर आप अपने पिताजी से सलाह मशवरा कर सकते हैं।

सिंह 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में चारों तरफ कड़ी निगरानी करनी होगी। आपको पता होना चाहिए कि आसपास क्या हो रहा है क्योंकि आपके बिजनेस के कुछ विरोधी आज आप के खिलाफ षड्यंत्र रच सकते हैं, इसलिए सावधान रहें। राजनीति क्षेत्र में आज आपकी रुचि बढ़ती नजर आ रही है, जिसमें धन भी व्यय होगा। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ बदलाव करने का होगा, जिसके द्वारा आपको बिजनेस में लाभदायक फल प्राप्त होंगे। यदि आज आपके लिए कोई प्रेम प्रसंग आता है, तो उसका जवाब अपना स्टेटस देख कर ही दें, नहीं तो वह आपका फायदा उठा सकते हैं। आज आपके कुछ कार्य पुर्ण हो सकते हैं, इसलिए कोशिश जारी रखें। आज शाम के समय किसी मांगलिक कार्य कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।

तुला 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय में किसी दोस्त या एक्सपर्ट की सलाह लेनी पड़ सकती है। सलाह किसी ऐसे व्यक्ति से लें, जो अनुभवी  हो। आप आज किसी के ऑफर को स्वीकार करने में असमर्थता महसूस करेंगे, इसलिए आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, तभी कार्य में सफलता मिलती दिख रही है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए अत्यधिक परिश्रम भरा रहेगा। यदि आप किसी नई नौकरी की खोज में है या फिर कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उसके लिए अपने आसपास के लोगों की सहायता ले हो सकता है। इसमें से कोई आपके लिए मददगार साबित हो। विद्यार्थियों को आज नए-नए आईडिया आएंगे। यदि कोई पारिवारिक विवाद चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा।

धनु 

आज आपको समय के प्रति सचेत रहना होगा और आपको अपनी नौकरी व व्यवस्याए में चल रहे सभी कार्यों को आलस्य त्यागकर तत्परता से करना होगा। यदि आप तत्परता से नहीं जुटे तो सभी कार्य  मे विलंब का शिकार हो सकते हैं। यदि आप अपने बिजनेस में कुछ नए बदलाव करने के लिए सोच रहे हैं, तो समय उत्तम है। इसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। ससुराल पक्ष से आज धन संपत्ति मिलने के योग बन रहे हैं।

मकर 

यदि आपका कोई संपत्ति संबंधित कानूनी वाद विवाद चल रहा है, तो उसे ज्यादा लंबा ना खींचें, नहीं तो आगे चलकर उसमें आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज आपको अपने किसी पुराने संकल्प को पूरा करने के लिए मन बनाना होगा। यदि आपने किसी मंदिर में मन्नत मांगी है, तो उसे तत्परता से पूरा करने के लिए आज निकल पड़ें। आर्थिक स्थिति की दिशा में किए गए प्रयास सार्थक होंगे।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी नौकरी और व्यवसाय के क्षेत्र में आपको कोई ऊंचा पद व ओहदा प्राप्त होने वाला है, तो उसे स्वीकार करने में देर ना लगाएं। यही आपके लिए उत्तम रहेगा। विद्यार्थियों को आज धन की कमी का सामना करना पड़ेगा। रोजगार के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को आज सफलता प्राप्त होगी।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपको किसी प्रोग्राम में अतिथि के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है, जिससे आपका मान-सम्मान चरम पर होगा। आज आपको किसी दिखावे शान शौकत में पढ़ने की कोई आवश्यकता नहीं है, ना ही किसी दिखावे वाले व्यक्ति से अपनी तुलना करें। आज अपने व्यापार के रुके हुए कार्यों को करने के लिए दिन उत्तम रहेगा। संतान से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है।

गोकशी करते दूल्हे समेत छह गिरफ्तार


रामपुर। जिले के थाना टांडा में पुलिस ने दूल्हे समेत उसके परिजनों को गोकशी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। 

बताया गया है कि वलीमे की दावत के लिए देर रात घर में गोकशी हो रही थी। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं। पकड़े गए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। मामला थाना टांडा क्षेत्र के लालपुर कला गांव का है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गांव में शादी वाले घर में गोकशी की जा रही है। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। मुखबिर द्वारा मिली सूचना के आधार पर पुलिस शादी वाले घर में पहुंच गई। घर के अंदर हो रही गोकशी को देख पुलिस के भी होश उड़ गए। आनन-फानन में पुलिस ने घेराबंदी करने के बाद परिवार के 6 लोगों को पकड़ लिया।

पकड़े गए आरोपियों में दूल्हा यासीन भी शामिल था जिसकी आज बारात जानी थी। अन्य आरोपियों में अब्दुल सलाम, बाबू हाजी, मोहम्मद रफी, भूरा, मोहम्मद इस्लाम, और मोहम्मद यासीन शामिल हैं। पकड़े गए आरोपियों में सभी एक ही परिवार के लोग हैं। पुलिस ने मौके से एक कुंतल गोमांस और काटने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

देखते रह गये बाराती और दुल्हन, दूल्हे को उठा कर ले गई पुलिस



 मुजफ्फरनगर । बुढाना में शादी के बाद दुल्हन को लेकर ससुराल से चले दूल्हे को बीच रास्ते से महाराष्ट्र पुलिस उठा ले गई। दूल्हे पर फर्जी पासपोर्ट साइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मामला महाराष्ट्र में दर्ज था। पुलिस कार्रवाई से दुल्हन के परिवार भी परेशान हो गया। महाराष्ट्र पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में पेश किया था।

बताया गया है कि जनपद औरैया के गांव दिब्यापुर निवासी आलोक शुक्ला बुढ़ाना के एक गांव में बारात लेकर आया था। रात के समय विवाह की सभी रस्में पूरी होने के बाद दूल्हा व बाराती दुल्हन को लेकर लौटने लगे। गांव से बाहर निकलते ही महाराष्ट्र पुलिस ने दूल्हे को हिरासत में ले लिया। दूल्हे आलोक शुक्ला पर महाराष्ट्र साइबर सेल में फर्जी साइट बनाकर लोगों से धोखाधड़ी करने का मुकदमा दर्ज है। महाराष्ट्र पुलिस ने रतनपुरी थाना में ले जाकर दूल्हा-दुल्हन से घण्टों पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ के बाद दुल्हन को छोड़ दिया, जबकि दूल्हे को रिमांड पर लेने के लिए मुज़फ्फरनगर न्यायालय में ले गए। फिलहाल दुल्हन अपने घर वापस आ गयी है।

आज रात बारह बजे से....


 मुजफ्फरनगर । क्षेत्र पंचायत प्रमुखों का का कार्यकाल खत्म होने के बाद एसडीएम प्रशासक बनाए गए हैं। आज रात 12:00 बजे से जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किए सभी क्षेत्र पंचायतों में प्रशासक नियुक्त  किए हैं। एसडीएम सदर दीपक कुमार पुरकाजी, सदर, बघरा और चरथावल  एसडीएम खतौली इंदरकांत द्विवेदी खतौली, एसडीएम जानसठ जानसठ व मोरना और  एसडीएम बुढाना को बुढाना व शाहपुर क्षेत्र पंचायतों की जिम्मेदारी सौंपी है।

पढ़ें, लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कहा कब से है तैयारी

 नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्री से कहा है कि अगर कोरोना की दूसरी लहर पर तुरंत काबू नहीं पाया गया तो कोविड-19 महामारी फिर से पूरे देश में फैल जाएगी। उन्होंने राज्यों पर इस दिशा में सख्ती बरतने की अपील करते हुए कुछ ऐसे कदम नहीं उठाने की नसीहत दी जिनसे आम लोगों के बीच भय का माहौल बन जाए। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन के स्तर पर सजगता और सख्ती के साथ-साथ जांच का दायरा भी बढ़ाना होगा। प्रधानमंत्री ने ये बातें पिछले कुछ दिनों से कोरोना पर बढ़ते मामलों पर राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ मीटिंग के बाद अपने संबोधन में कहीं।


पीएम की नसीहत- भय का माहौल खड़ा किए बिना कोरोना पर पाएं नियंत्रण

पीएम ने कहा, “कोरोना की लड़ाई में हम आज जहां तक पहुंचे हैं, उससे आया आत्मविश्वास, लापरवाही में नहीं बदलना चाहिए। हमें जनता को पैनिक मोड में भी नहीं लाना है और परेशानी से मुक्ति भी दिलानी है। भय का साम्राज्य नहीं पसरे और कोरोना पर रोक भी लग जाए।” उन्होंने कहा कि हमें कोरोना की इस उभरती हुई “सेकंड पीक” को तुरंत रोकना होगा। इसके लिए हमें त्वरित और निर्णायक कदम उठाने होंगे।

टेस्टिंग का दायरा बढ़ाने पर जोर

पीएम ने मरीजों की तलाश करके उनमें संक्रमण की पुष्टि के लिए जांच करने और फिर उनका इलाज करने की प्रक्रिया पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “टेस्ट, ट्रैक और ट्रीट को लेकर भी हमें उतनी ही गंभीरता की जरूरत है जैसे कि हम पिछले एक साल से करते आ रहे हैं। हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले को कम से कम समय में ट्रैक करना और RT-PCR टेस्ट रेट 70 प्रतिशत से ऊपर रखना बहुत अहम है।” पीएम ने राज्यों से कहा कि वो छोटे शहरों में टेस्टिंग को बढ़ाएं। उन्होंने कहा, “हमें छोटे शहरों में रेफरल सिस्टम और एम्बुलेंस नेटवर्क के ऊपर विशेष ध्यान देना होमोदी ने पूछा- कुछ क्षेत्रों में ही टेस्टिंग और टीकाकरण कम क्यों?

मोदी ने कहा कि देश में टीकाकरण अभियान भी जोरों से चल रहा है और एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीन लगाए जाने का भी रेकॉर्ड बन गया है। उन्होंने देश के कुछ इलाकों में टीकाकरण की सुस्त गति पर सवाल उठाए। पीएम ने कहा, “देश में वैक्सीनेशन की गति लगातार बढ़ रही है। हम एक दिन में 30 लाख लोगों को वैक्सीनेट करने के आंकड़े को भी पार कर चुके हैं। लेकिन इसके साथ ही हमें वैक्सीन की बर्बादी की समस्या को बहुत गंभीरता से लेना है।”

सिर्फ एंटिजन टेस्ट से नहीं चलेगा काम: पीएम

प्रधानमंत्री ने एंटिजन टेस्टिंग पर ज्यादा भरोसा करने पर आपत्ति प्रकट की। पीएम ने कुछ राज्यों के नाम गिनाकर कहा कि इन राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने कहा, “कई राज्यों में रैपिड एंटीजन टेस्टिंग पर ही ज्यादा बल दिया जा रहा है और उसी भरोसे गाड़ी चल रही है, जैसे केरल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, यूपी। हमें देश के सभी राज्यों में आरटी-पीसीआर टेस्ट बढ़ाने पर जोर देना होगा।

पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस उल्टी दौड़ पड़ी

 पीलीभीत l दिल्ली से टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन रोलडाउन हो गई। अपने गंतव्य को जाने से बजाए ट्रेन अपनी विपरीत दिशा में दौड़ पड़ी। हड़बड़ाहट के बाद गार्ड और लोको स्टाफ ने कंट्रोल को सूचना दी।


बमुश्किल ट्रेन को खटीमा के गेट संख्या 35 पर जैसे तैसे रोका जा सका। यहां यात्रियों को उतारकर सड़क मार्ग से आगे भेजा गया। पीलीभीत से इंजन लेकर एक टीम रवाना की गई। पूरे घटनाक्रम को लेकर कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड की टीम को जांच के आदेश दिए गए हैं।

दिल्ली से पीलीभीत होकर टनकपुर जा रही पूर्णागिरि जन शताब्दी एक्सप्रेस (05326) टनकपुर में होम सिग्नल से जैसे ही गुजर रही थी वहां एक गाय ट्रेन की चपेट में आ गई। चालक दल ने ब्रेक लगाकर ट्रेन का रोका। इसके बाद जब ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए वैक्यूम खींचा गया तो आश्चर्यजनक रूप से ट्रेन टनकपुर जाने के बजाए विपरीत दिशा में (रोलडाउन) चलने लगी। ट्रेन में सवार सभी 64 यात्री भी पीछे को जा रही ट्रेन को देखकर दंग रह गए। ट्रेन को बमुश्किल खटीमा में गेट संख्या 35 पर रोका जा सका। इसे कैसे रोका गया इस बारे में आधिकारिक बयान अभी नहीं आया है। पीलीभीत में जानकारी आते ही यहां वरिष्ठ अफसरों के निर्देश पर स्टेशन अधीक्षक धर्मेंद्र कुमार और उनकी टीम एक इंजन को लेकर खटीमा के लिए रवाना हो गई।आरपीएफ जीआरपी और सीटीआई आरपी भटट, गार्ड राजेश कुमार, एएसएम पीके चतुर्वेदी, मंटू सिंह, गोविंद, आलोक अरविंद समेत सभी को अलर्ट कर दिया गया। रेलवे डाक्टर भी अपनी टीम के साथ मौके पर आ गए। यहां खड़ा अतिरिक्त इंजन भी व्यवस्थित करते हुए टनकपुर के लिए रवाना किया गया। टनकपुर से खटीमा की तरफ रोलडाउन हुई ट्रेन की वजह से सभी रेलवे गेट आनन फानन में बंद कराए गए ताकि कहीं कोई हादसा न होने पाए। सब कुछ सलामत रहा और कोई अनहोनी नहीं हुई।राजेंद्र कुमार सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर मंडल ने बताया कि कनिष्ठ प्रशासनिक अफसरों की जांच कमेटी गठित कर दी गई है। घटना के कारणों की जांच की जा रही है। ट्रेन बनबसा और खटीमा के बीच खड़ी कर सभी 64 यात्रियों को सड़क मार्ग से टनकपुर भेज दिया गया है।

मिलावट को लेकर चला अभियान


मुजफ्फरनगर। अभिहित अधिकारी, ने बताया कि   खतौली व जानसठ तथा मीरापुर  मंे ‘‘फूड सेफ्टी आॅन व्हील्स‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत आम जनमानसध्खाद्य कारोबारकर्ताआंें की खाद्य पदार्थों की निःशुल्क जांच करते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक किया गया। खाद्य सुरक्षा से सम्बन्धित हाईजीन, सैनीटेषन, पैक्ड खाद्य पदार्थ मंें लेबलिंग आवश्यकताओं की जानकारी, न्यूट्रिषन सम्बन्धी जानकारी, फोर्टिफिकेषन सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य पदार्थ के रख रखाव सम्बन्धी जानकारियां, खाद्य कारोबारकर्ता द्वारा अपनायी जाने वाली ‘‘गुड़ मैनूफैक्चरिंग प्रेक्टिस‘‘ आदि की जानकारी उपलब्ध करायी गयी। साथ ही श्रेणी विषेश के खाद्य कारोबारकर्ताओं यथा तेल व्यापारी, दुग्ध व्यवसायी, मसाला व्यवसायी, ढाबा व रेस्टोरंेट आदि को इनकी व्यवस्थाओ से सम्बन्धित समस्त विधिक जानकारियां तथा तकनीकी जानकारियां उपलब्ध कराते हुए उनकी क्षमता का समर्थन किया गया। जिसमें खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री प्रेम चन्द, मोहित कुमार, श्री राकेष कुमार एवं वारियाक्ष दीक्षित, खाद्य सहायक द्वारा कार्यक्रम को संचालित करते हुए खतौली तहसील में 101 व जानसठ व मीरापुर बाजार में 70 विभिन्न खाद्य पदार्थों की जांच की गयी, जिसमें क्रमशः 89 व 63 नमूनें मानक के अनुरूप पाए गए एवं 12 व 7 नमूनें मानक के अनुरूप नही पाए गए। तहसील- खतौली व जानसठध् व मीरापुर, जनपद बाजार स्थित व्यापारी बन्धुओं तथा उपभोक्ताओं को खाद्य पदार्थों में मिलावट के प्रति जागरूक किया गया।

फर्जी प्रमाणपत्र के खिलाफ तहसीलदार ने की कार्यवाही


मुजफ्फरनगर। .तहसीलदार सदर ने बताया कि जनसेवा केन्द्र संचालक शाहिद चैधरी, सहज जन सेवा केन्द्र शेरनगर के माध्यम से  राहुल नेपाल सिंह पुत्र निवासी शेरनगर, मुजफ्फरनगर के द्वारा जाति प्रमाण पत्र का आवेदन किया गया था। जनसेवा केन्द्र संचालक शाहिद चैधरी, सहज जनसेवा केन्द्र शेरनगर के माध्यम से आवेदन सं0 211330030020218 दर्ज होकर प्राप्त हुआ। इस आवेदन पर क्षेत्रीय लेखपाल की आंख्या के आधार पर प्रमाण पत्र स0 023214002143 दिनांक 12.03.2021 को जाति प्रमाण पत्र को जारी किया गया।

उन्होने बताया कि इस प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में क्षेयीय लेखपालध्राजस्व निरीक्षक द्वारा पुनः जांच कर दिनांक 15.03.2021 को अपनी आख्या प्रस्तुत की है। जांच आख्या में संज्ञान आया है कि राहुल पुत्र नेपाल सिंह ग्राम शेरनगर का निवासी नही है राहुल नेपाल सिंह पुत्र नेपाल सिंह के द्वारा फर्जी तरीके से ग्राम शेरनगर के पते के सम्बन्ध में फर्जी आधार कार्ड व ग्राम प्रधान का लैटर पैड तैयार कर जाति प्रमाण पत्र बनवाने हेतु किया थौ राहुल नेपाल सिंह पुत्र नेपाल सिंह के द्वारा बाल्मिकी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र प्राप्त किया है इसके द्वारा फर्जी तरीके से प्राप्त जाति प्रमाण पत्र का इसके द्वारा दुरूपयोग किये जाने की सम्भावना है ऐसी स्थिति में प्रमाण पत्र संख्या 023214002143 निरस्त किया जाना अति आवश्यक है अतः दिनांक 12.03.2021 को जारी जाति प्रमाण पत्र संख्या 023214002143 निरस्त करने की संस्तुति सहित आख्या प्रेषित की है।

अतः राहुल नेपाल सिंह पुत्र नेपाल सिंह निवासी शेरनगर, मुजफ्फरनगर के पक्ष में जारी जाति प्रमाण पत्र स0 023214002143 दिनांक 12.03.2021 एवं आवेदन स0 211330030020218 को निरस्त किया जाता है। इस जाति प्रमाण पत्र का भविष्य में किसी भी तरह का उपयोग निषेधित किया जाता है। यदि भविष्य में इस जाति प्रमाण पत्र का उपयोग किया जाता है तो उपयोगकर्ता के विरूद्ध सुंसंगत धाराओं में विधि के अनुकूल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, इसके लिए प्रमाण पत्र धारक स्वयं उत्तरदायी होगा।

जीवा गैंग के शातिर के शस्त्र जमा कराए

मुजफ्फरनगर। जनपद स्तर पर चिन्हित माफियाओं एवम उनके गैंग के सदस्यों के शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही के अन्तर्गत  अनुज त्यागी पुत्र रविन्द्र त्यागी निवासी ग्राम बहेड़ी थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर के पास 02 शस्त्र लाईसेंस डबल बैरल गन तथा पिस्टल को निरस्त कराकर जमा कराया गया। वह संजीव उर्फ जीवा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम आदमपुर थाना बावरी जनपद शामली के गैंग का सदस्य है।

विधायक बुढाना उमेश मलिक ने जल संरक्षण की शपथ दिलवाई

मुजफ्फरनगर। जल संचयन व जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत केशव गार्डन बुढाना के सभागार  में विधायक बुढाना उमेश मलिक 

द्वारा जल शपथ दिलवाई गई। 

जल शपथ का आयोजन डॉ राजीव कुमार सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा किया गया। इसमें जिला युवा अधिकारी प्रतिभा शर्मा नेहरू युवा केंद्र जनपद मुजफ्फरनगर के निर्देशन में कराया गया । जल शपथ के आयोजन मे विकास कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी बुढाना, कपिल कुमार खण्ड विकास अधिकारी बुढाना,विनीत कात्यायन जिला महामंत्री,रामनाथ सिंह पूर्व जिला पंचायत सदस्य, रामनरेश नामित सभासद नगर पंचायत बुढाना,  खण्ड विकास बुढाना के 123 प्राथमिक, उच्च प्राथमिक व कम्पोजिट विद्यालयों के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापक एवम अध्यक्ष व उपाध्यक्ष विद्यालय प्रबंधन समिति व छात्र- छात्राएं शामिल रहे।

कार्यक्रम में जानकारी हेतु सभी को हैंडबिल व पम्फलेट वितरित किए गए। जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिए जागरूष्क किया गया। जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अभियान के तहत किया गया।

शॉर्ट सर्किट से लगभग 35 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख



मुजफ्फरनगर। थाना मीरापुर के क्षेत्र गांव कुतुबपुर में 11000 लाइन मे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगभग 35 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

अमृतपाल कौर का तबादला, जैेनेंद्र नए एसडीएम जानसठ



मुजफ्फरनगर। एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर का ट्रांसफर हो गया है। उनके स्थान पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जैनेंद्र कुमार सिंह उप जिला मजिस्ट्रेट जानसठ बनाए गए हैं।

शहरी क्षेत्र में 4 कोरोना मरीजों के बाद जिले में मिले 7 कोरोना के मरीज

 मुजफ्फरनगर l जिले में कोरोना का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है l जिले में आज 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि दो को डिस्चार्ज किया गया l जिसके बाद 51 कोरोना के मरीज रह गया l



स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शहरी क्षेत्र के नॉर्थ सिविल लाइन से एक, ब्रह्मपुरी से दो, शांतिनगर से 1 वहीं ग्रामीण क्षेत्र में पुरकाजी से 1,नन्हेड़ा से 1,सिकंदरपुर से 1 कोरोना के मरीज पाए गए हैं इसके बाद की संख्या 51 रह गई है l

खतौली क्षेत्र में घोडी चढने से पहले दूल्हा फरार, नाबालिग बहन को बना रहा था हवस का शिकार

 मुजफ्फरनगर। खतौली क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी के साथ उसी के सौतेले भाई ने करीब चार माह पूर्व डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया। इसके बाद से आरोपी लगातार अनैतिक संबंध बनाता आ रहा था, जिसमें उसका बहनोई भी सहयोग करता रहा। किशोरी की मां की तहरीर पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश आरंभ कर दी है। आरोपी की आज बारात जानी थी।


कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 साल की बेटी के साथ सौतेले बेटे ने करीब चार माह पूर्व डरा-धमकाकर दुष्कर्म किया था। इस मामले में गांव भंडूरा निवासी दामाद भी आरोपी का सहयोग कर रहा था। पीड़िता के अनुसार, सात मार्च को भी आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया, जिसकी जानकारी पीड़िता ने अपनी मां को दी। इस पर पीड़िता ने आरोपी सौतेले बेटे व दामाद के खिलाफ तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु कई जगह दबिश दी जो खबर लिखे जाने तक जारी है। परिजनों के अनुसार आरोपी का रिश्ता तय हो चुका था और बुधवार को (आज) ही उसकी बरात भी जानी थी, लेकिन इससे पहले ही मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू होने से आरोपी की शादी भी खटाई में पड़ गयी। 

सीओ आशीष प्रताप सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करा दिया गया है व आरोपियों की तलाश हेतु दबिश दी जा रही है।

योगी सरकार में 135 दुर्दांत अपराधी मुठभेड़ में ढेर, 51 मुस्लिम

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 4 साल पूरे होने पर सरकार की तरफ से किए गए प्रयासों और उपलब्धियों के बारे में लगातार बताने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जानकारी मिली है कि उत्तर प्रदेश सरकार ने साल 2017 से लेकर अब तक उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था लागू करने के लिए ताबड़तोड़ एनकाउंटर में 135 अपराधियों को मार गिराया। एनकाउंटर में उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इनामी बदमाशों को ढेर करने का दावा किया गया है।


 यूपी पुलिस ने बीजेपी की सरकार बनने के बाद पहला एनकाउंटर 27 सितंबर 2017 को मंसूर पहलवान (जो कि सहारनपुर का रहने वाला था) का किया था। मंसूर 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश था। दूसरी तरफ यूपी पुलिस का अभी तक का आखिरी एनकाउंटर इसी साल 2021 में मोती नाम के बदमाश का है। उत्तर प्रदेश के कासगंज में मुठभेड़ में मारे गए मोती पर एक लाख रुपए का इनाम था। यूपी पुलिस के एनकाउंटर में कानपुर के विकास दुबे का मुठभेड़ भी शामिल है, जिसके सिर पर 5 लाख रुपए का इनाम यूपी सरकार ने घोषित कर रखा था। इसके अलावा ढाई लाख रुपए के इनामी बदमाश तीन हैं, जिन को मार गिराया गया। दो लाख की पुरस्कार वाले अपराधियों की संख्या दो है। डेढ़ लाख रुपए के इनाम वाले अपराधियों की संख्या तीन है और एक लाख के इनाम वाले अपराधियों की संख्या 18 हैं। 75000 के इनामी अपराधियों की संख्या एक है, वहीं सबसे ज्यादा मुठभेड़ में मारे गए अपराधियों की संख्या उनकी है, जिनके ऊपर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित था। ऐसे अपराधियों की संख्या 46 है। 

सबसे खास बात यह है कि मारे गए 135 खूंखार अपराधियों में से मुस्लिम अपराधियों की संख्या 51 है। यानी कि कुल 135 में से 51 अपराधी ऐसे थे, जो धर्म से मुस्लिम थे। इसको लेकर उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्माई हुई है। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी सरकार जानबूझकर मुस्लिमों को टारगेट कर रही है और इसी के चलते प्रदेश में बीजेपी सरकार के दौरान हुए एनकाउंटर में 37 प्रतिशत मरने वाले मुस्लिम समाज से हैं। हालांकि, इसका खंडन करते हुए भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बयान दिया गया कि उसकी सरकार सब धर्मों के साथ समान व्यवहार करती है। अपराधियों का कोई धर्म नहीं होता है। किसी को भी जानबूझकर निशाना नहीं बनाया गया है। 

पिछले 4 साल में उत्तर प्रदेश सरकार पर बड़ी संख्या में पुलिस एनकाउंटर करने के आरोप भी लगे। शुरुआत के 2 साल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने 100 से ज्यादा लोगों को एनकाउंटर में मार गिराया, जिसके बाद विवाद शुरू हुआ तो सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए कि मुठभेड़ों में अपराधियों को जिंदा पकड़े जाने की ज्यादा कोशिश की जाए। इसका नतीजा यह था कि बाकी के 2 साल में यूपी पुलिस ने काफी कम संख्या में एनकाउंटर किए और अपराधियों को पकड़ने में भी कामयाबी हासिल की। हालांकि, यह भी सच है कि इन कुल 135 एनकाउंटर में से 51 मुस्लिम समाज के हैं जो कि एक बड़ी संख्या है। हालांकि, इन सभी मरने वाले अपराधियों का रिकाॅर्ड बताता है कि वे न सिर्फ दुर्दांत रहे हैं, बल्कि इनकी करतूतों से समाज में लंबे समय तक डर का वातावरण रहा है। कुल 135 लोगों में से ज्यादातर अपराधी इनामी बदमाश रहे हैं, जिनमें इनाम की राशि 25000 से लेकर 5 लाख रुपये तक है।

राम से बहुत बड़ी हैं दुर्गाः ममता बनर्जी

 नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल में एक दो दिनों से राज्य में राम और दुर्गा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। बुधवार को बंगाल के झारग्राम में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि राम से बहुत बड़ीं हैं दुर्गा।


ममता बनर्जी ने रैली को संबोधित करते हुए लोगों से कहा कि बीजेपी को वोट मत दीजिएगा अन्यथा आप अपने धर्म का पालन नहीं कर पाएंगे। आपको जय श्री राम कहना पड़ेगा, आप जय सिया राम नहीं बोल पाएंगे। भगवान राम मां दुर्गा की पूजा करते थे क्योंकि वह कद में बहुत बड़ी हैं। बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बंगाल में एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी पर निशाना साधा था। योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि राज्य की टीएमसी सरकार भगवान राम से जुड़ी किसी भी बात का जबरन विरोध करके हिंदुओं की भावनाओं से खेल रही है।  

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं कृष्ण और राम की धरती से आया हूं, बंगाल हमेशा से ही परिवर्तन की धरती रही है। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ममता दीदी जय श्री राम के नारे से चिढ़ती हैं, 2014 से पहले लोग मंदिर में जाने से डरते थे, अब ममता दीदी भी मंदिर में जाकर चंडी पाठ कर रही है।

अजान पर आपत्ति के बाद हटा मस्जिद का लाउडस्पीकर

 प्रयागराज। इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की कुलपति संगीता श्रीवास्तव की आपत्ति के बाद उनके घर की तरफ से मस्जिद के लाउडस्पीकर हटा दिये गए हैं। कुलपति ने डीएम को पत्र लिखकर मस्जिद के लाउडस्पीकर से सुबह के समय होने वाली अजान की आवाज से नींद में खलल की बात कहते हुए कार्रवाई के लिए कहा था। वीसी की शिकायत के बाद मस्जिद कमेटी ने लाउडस्पीकर का मुंह घुमाने के साथ ही उसकी आवाज भी कम कर दी है।


क्लाइव रोड स्थित लाल मस्जिद के मुतवल्ली कालीमुर्रहमान ने कहा कि हम लोग एक ही समाज में रहते हैं। कुलपति जी ने अगर हमसे पहले ही बता दिया होता तो हम आवाज कम कर देते। उनको परेशानी न हो इस बात का ख्याल रखा जाएगा। अभी उनके घर की तरफ लगे स्पीकरों की दिखा बदल दी गई है। पचास फीसदी आवाज भी कम कर दी गयी है। अगर किसी को दिक्कत होती है तो उसे और कम कर देंगे। मस्जिद कमिटी ने बताया कि पहले मीनार पर चार लाउडस्पीकर लगे थे। जिला प्रशासन से अनुमति न होने के कारण दो स्पीकर पहले ही हटा लिए गए थे। अभी दो ही स्पीकर लगे थे। वीसी की आपत्ति के बाद दोनों लाउडस्पीकर की आवाज 50 फीसदी घटा दी गई है। अब अजान की आवाज वीसी के घर तक नहीं जाएगी।

कोरोना और कुंभ को लेकर नई एडवाईजरी

 नई दिल्ली। हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेला से आने वाले दिल्ली के लोगों को वापस लौटने पर कोरोना वायरस जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने और अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करने की सलाह दी गई है।


दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने एक एडवाइजरी में भीड़भाड़ में जा रहे लोगों को अतिरिक्त सावधानी बरतने और अधिकारियों द्वारा जारी किए गए कोविड-19 से संबंधित दिशानिर्देशों का पालन करने को कहा है। बताया गया है कि 1 अप्रैल से शुरू होने वाले मेला बड़ी संख्या में दिल्ली के तीर्थयात्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। एडवाइजरी के अनुसार, उत्तराखंड सरकार ने ब्व्टप्क्-19 महामारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से हरिद्वार में कुंभ मेले की यात्रा के दौरान अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की है। दिल्ली के श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा कुंभ मेले के दौरान कोविड-19 महामारी के प्रबंधन के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया का सख्ती से पालन करने के साथ-साथ उत्तराखंड सरकार द्वारा जारी किए गए सभी दिशानिर्देशों का भी पालन करने की सलाह दी गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की एसओपी में कहा गया है कि कुंभ में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लाना होगा, जो कुंभ मेला क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता है। इसमें कहा गया है कि तीर्थयात्रियों को अनिवार्य रूप से ब्व्टप्क्-19 निगेटिव आरटी-पीसीआर टेस्ट रिपोर्ट भी लानी होगी, जो कि मेला में प्रवेश के समय यात्रा की तारीख से 72 घंटे से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने कहा कि कुंभ मेला से आने वाले सभी लोगों को वापस लौटने पर कोरोना वायरस जांच के लिए आरटी-पीसीआर टेस्ट कराने और अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करने की सलाह दी गई है।

सभी विजिटर्स को अपनी यात्रा से पहले उत्तराखंड सरकार के पोर्टल पर अनिवार्य रूप से रजिस्ट्रेशन कराना चाहिए और एसओपी के अनुसार हर समय आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड और उपयोग करना होगा। 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोग, 10 साल से कम उम्र के बच्चे और डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट, हाइपरटेंशन और किडनी की बीमारियों से पीड़ित लोगों को कुंभ मेला में न जाने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सभी तीर्थयात्रियों को अन्य सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे कि फेस मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और सोशल डिस्टेंसिंग के तहत एक दूसरे के साथ छह फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखना शामिल है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...