बुधवार, 17 मार्च 2021

मिशन प्रेरणा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक, एआरपी, छात्र-छात्रायें सम्मानित

 


मुजफ्फरनगर। मिशन प्रेरणा को लेकर सदर विकास खण्ड का प्रेरणा ज्ञानोत्सव व प्रेरणा गोष्ठी का आयोजन बडे धूम-धाम से श्रीराम काॅलेज के सभागार में मनाया गया। जिसमें अतिथि वक्ताओं ने कहा कि मिशन प्रेरणा का मुख्य उददेश्य बच्चों की पढाई को बेहतर बनाने के साथ-साथ पढाई के लिये आकर्षित करना है और इसमें मूल-भूत कौशल शिक्षणों को विशेष ध्यान देने के साथ-साथ गणित व भाषा की बुनियादी क्षमता को विकसित करना है व विद्यालयों व सदर विकास खण्ड को प्रेरक ब्लाक बनाना है।  


 परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराम काॅलेज के सभागार में प्रेरणा ज्ञानोत्सव व प्रेरणा गोष्ठी कार्यक्रम का शुभारम्भ बहादरपुर व नसीरपुर विद्यालय की बालिकाओं ने माॅ सरस्वती वन्दना व स्वागत गान प्रस्तुत किया। अतिथियों ने माॅं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर सदर ब्लाक प्रमुख अमित चैधरी, एसडीएम सदर दीपक कुमार, डायट के उपप्राचार्य डा0 अशोक कुमार ंिसह, विशेष अतिथि बीडीओ सदर तुलसीराम प्रजापति, सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार ने किया। इस दौरान बहादरपुर, नसीरपुर, गडी सरवट, के बालक-बालिकाओं ने सरस्वती वन्दना, स्वागत गान व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम नुक्कड नाटिका, गीत व कई रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। महिला अध्यापिकाओं ने प्रेरणा मिशन के लोगो के साथ रंगोली बनाई और सदर ब्लाक को प्रेरक ब्लाक बनाने की शपथ ली। 

कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने पीपीटी के माध्यम से मिशन प्रेरणा के लक्ष्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि मार्च 2022 तक स्कूलों के 80 प्रतिशत बच्चों तथा प्रत्येक विकास खण्ड द्वारा फाउंडेशन लनिंग गोल्स प्राप्त करते हुये विकास खण्ड जनपद एवं मण्डल को प्रेरक घोषित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। उन्होने बताया कि आज समस्त विकास खण्डों में प्रेरणा ज्ञानोत्सव मनाया जा रहा है जिसका मुख्य उददेश्य विद्यालयी शिक्षा का सुचारू क्रियांवन करना है। एसडीएम सदर दीपक कुमार ने कहा कि शिक्षक छात्र-छात्राओं को रोचक शिक्षा की ओर ले जाये और शिक्षण कौशल बेहतर बनाकर प्रेरणा लक्ष्य प्राप्त करें। करोना काल में बच्चों की पढाई प्रभावित हुई है अब शिक्षा व्यवस्था को सुचारू कर विकास खण्ड को प्रेरक बनाने के लिये तेजी से कार्य करें।  

 सदर ब्लाक के ब्लाक प्रमुख अमित चैधरी ने कहा कि शिक्षक मेहनत से कार्य कर रहे है कायाकल्प अभियान में स्कूलों की दशा व दिशा सुधरी है और मूल-भूत आवश्यकताओं की पूर्ति हुई जिसका लाभ बच्चों को मिल रहा हैं। ज्ञानोत्सव कार्यक्रम व संगोष्ठी में इससे पूर्व सदर ब्लाक के विद्यालयों के अध्यापक-अध्यापिकाओं ने अपने-अपने विद्यालयों की प्रगति व मिशन प्रेरणा को लेकर किये गये बदलाव के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की। शिक्षण की कई विधियों को अध्यापकों ने साझा किया। मुख्य अतिथि अमित चैधरी, एसडीएम सदर दीपक कुमार, उप प्राचार्य डायट डा0 अशोक कुमार, बीडीओ तुलसीराम प्रजापति, खण्ड शिक्षा अधिकारी योगेश कुमार शर्मा व श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल के द्वारा विद्यालयांे में कायाकल्प, सामुदायिक सहभागिता, सौन्दर्यकरण आदि सराहनीय कार्यो के लिये प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, संदीप वर्मा, बालिन्दर कुमार, राम कुमार, सपना, खुशबू गोयल, सुनिता राठी, सुदेवी यादव, सरला प्रोहित, संजय शर्मा सहित अन्य शिक्षकों प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालयों में कायाकल्प के अंतर्गत बेहतर कार्य कराने के लिये ग्राम पंचायत अधिकारी अनुरोध सिंह, योगेश कुमार, हरिश चन्द्र, पवन कुमार को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मिशन प्रेरणा के अंतर्गत सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी गई। 

 कार्यक्रम का संचालन श्रद्धा जैन व एआरपी दीपा ंिसंघल ने संयुक्त रूप से किया, एआरपी दीवाकर शर्मा, नाथी राम, संध्या रानी, संगीता त्यागी। कार्यक्रम में डा0 संजीव सीमली, अरशद अली, रामधन गुप्ता, नाथीराम, रेहशूदीन राणा, शिव कुमार, संजीव कुमार, सुनील कुमा, कृष्ण शर्मा, रविन्द्र, संजय गर्ग, राकेश कुमार, विनोद कुमार, प्रवीण वर्मा, शमीम अख्तर, डा0 संजीव नारायण, देवेन्द्र कुमार, अंकुर गर्ग, कुलदीप कुमार, विनोद सेन्ही, मीरा शर्मा, राजश्री शर्मा, रजनी बालियान, अलका रंजन, मंजु राठी, विकास रानी, आरती शर्मा, मधुबालियान, रिया चैधरी, भानु कपिल तोमर, अवदेश, निखिल कुमार, आकाशदीप, सुधीर कुमार, सचिन कुमार, अभिषेक शर्मा, हेमलता शर्मा सहित बीआरसी सदर बिलासपुर के समस्त कर्मचारी अधिकारी व सदर ब्लाक के विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, इंचार्ज अध्यापक, संकुल प्रभारी अध्यापक, विद्यालयों के प्रबंध समिति अध्यक्ष, अभिभावक व अन्य विभागों के कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डा0 प्रेरणा मित्तल ने की। खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर योगेश कुमार शर्मा ने अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री राम कालेज की प्राचार्य प्रेरणा मित्तल व बी डी ओ सदर तुलसीराम प्रजापति भी उपस्थित रहे।

अवकाश के बाद आज बैंकों भारी भीड़

 मुजफ्फरनगर l लगातार चार दिन के अवकाश के बाद आज खुले बैंकों में ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है l

 आपको बता दें कि माह के दूसरे शनिवार, रवि


वार, सोमवार और मंगलवार को हड़ताल के चलते आज बुधवार को 4 दिन के अवकाश के बाद बैंक खुले हैं l जिनमें लेनदेन के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई है l

मेरठ : पत्नी को पुलिस के सामने ही दे दिया तीन तलाक



 मेरठ l एक युवक ने अपनी पत्नी को पुलिस के सामने ही तीन तलाक दे दिया और मारपीट की। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद, नौचंदी पुलिस व आरोपी पति के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसपी क्राइम को शिकायती पत्र दिया। कहा कि इंसाफ नहीं मिला तो वह मुख्यमंत्री के सामने मामले को उठाएंगी।


कांशीराम कॉलोनी निवासी आयशा अपने परिजनों के साथ मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची। उसने एसपी क्राइम राम अर्ज को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसकी शादी 8 फरवरी 2020 को जैदी फार्म निवासी एक युवक के साथ हुई थी। आरोप है कि बाद में पति ने दो और निकाह कर लिए। अब वह चौथे निकाह की तैयारी कर रहा था। इस दौरान, उसने उसे शास्त्री नगर में एक युवती के साथ पकड़ लिया। पति ने उसके साथ जमकर मारपीट की। पुलिस दोनों को पकड़कर थाने लाई।

आरोप है कि पुलिस ने विवाहिता को छह घंटे थाने में बैठाए रखा। इस बीच, पुलिस के सामने ही पति ने उसे तीन तलाक दे दिया। पुलिस ने बिना कारवाई के उसे छोड़ दिया। एसपी क्राइम रामअर्ज ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। 

गाजीपुर बॉर्डर खुलने से लोगों को राहत


नई दिल्ली। दिल्ली से गाजियाबाद और नोएडा जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली पुलिस ने  दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले यातायात के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-24 का एक हिस्सा खोल दिया है,  किसान आंदोलन के चलते लंबे समय से गाजीपुर बॉर्डर पर NH-24 को बंद कर दिय़ा गया था। जिस वजह से लोगों को दिल्ली से गाजियाबाद, नोएडा आने जाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन कल सुबह बॉर्डर से आई इस खबर से लोगों ने राहत की सांस ली है। दिल्ली पुलिस ने गाजियाबाद जिला प्रशासन से चर्चा करने के बाद इस हाईवे के दिल्ली से गाजियाबाद जाने वाले हिस्से को खोलने का फैसला किया है। 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गाजीपुर सीमा पर कानून और व्यवस्था की स्थिति पर विचार करते हुए और जनता की सुविधा को संज्ञान लेते हुए, दिल्ली से  गाजियाबाद जाने वाले वाहनों के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग -24 को खोला गया है। संबंधित जिले की पुलिस से परामर्श करने के बाद यह कदम उठाया गया था। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को किसानों के ट्रैक्टर परेड के दौरान, राष्ट्रीय राजधानी में हिंसा के बाद से यह हिस्सा बंद कर दिया गया था।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 17 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 मार्च 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी रात्रि 11:28 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी सुबह 07:31 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - इन्द्र सुबह 09:00 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:47 से दोपहर 02:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:46* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:47*

सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है।

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बुढ़ापे में झुर्रियों से बचने हेतु* 🌷 

 👉🏻 *बड़ी उम्रवालों को सूखा नारियल चबाके खाना चाहिये तो झुर्रियां नहीं पड़ेगी | नारंगी खाना चाहिये तो झुर्रियां नहीं पड़ेगी |*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मास अनुसार देवपूजन* 🌷

➡ *माघ मास में सूर्य पूजन का विशेष विधान है | भविष्य पुराण आदि में वर्णन आता है | आरोग्यप्राप्ति हेतु बोले, माघ मास आया तो सूर्य उपासना करों |*

➡ *फाल्गुन मास आया तो होली का पूजन किया जाता है.. बच्चों की सुरक्षा हेतु |*

➡ *चैत्र मास आता है चैत्र मास में ब्रम्हा, दिक्पाल आदि का पूजन कियाजाता है ताकि वर्षभर हमारे घर में सुख-शांति रहें |*

➡ *वैशाख मास भगवान माधव का पूजन किया जाता है ताकि, मरने के बाद वैकुंठलोक की प्राप्ति हो | ॐ नमो भगवते वासुदेवाय... |*

➡ *जेष्ठ मास में यमराज की पूजा की जाती है जो की वटसावित्री का व्रत सुहागन देवियाँ करती हैं | यमराज की पूजा की जाती है ताकि, सौभाग्य की प्राप्ति हो, दुर्भाग्य दूर हो |*

➡ *श्रावण मास में दीर्घायु की प्राप्ति हो, श्रावण मास में शिवजी की पूजाकी जाती है | अकाल मृत्यु हरणं सर्व व्याधि विनाशनम् |*

➡ *भाद्रपद मास में गणपति की पूजा करते है की, निर्विध्नता की प्राप्ति हेतु |*

➡ *आश्विन मास के कृष्ण पक्ष में फिर पितृ पूजन करते है की, वंश वृद्धि हेतु | और अश्विन मास के शुक्ल पक्ष में माँ दुर्गा की पूजा होती है की, शत्रुओं पर विजय प्राप्ति हेतु नवरात्रियां |*

➡ *कार्तिक मास में लक्ष्मी पूजा की जाती है, सम्पति बढ़ाने हेतु |*

➡ *मार्गशीर्ष मास में विश्वदेवताओं का पूजन किया जाता है कि जो गुजर गये उनकी आत्मा की शांति हेतु ताकि उनको शांति मिले | जीवनकाल में तो बिचारेशांति न लें पाये और चीजों में उनकी शांति दिखती रही पर मिली नहीं | तो मार्गशीर्ष मास में विश्व देवताओं का पूजन करते हैं भटकते जीवों के सद्गति हेतु |*

 ➡ *आषाढ़ मास में जो अपने गुरुदेव का पूजन करते हैं अपने कल्याण हेतु और गुरुदेव का पूजन करते हैं तो फिर बाकी सब देवी-देवताओं की पूजा से जो फल मिलता है वह फल सद्गुरु की पूजा से भी प्राप्त हो सकता है, शिष्य की भावना पक्की हो की – सर्वदेवोमय गुरु | सभी देवों का वास मेरे गुरुदेव में हैं | तोअन्य देवताओं की पूजा से अलग-अलग मास में अलग-अलग देव की पूजा से अलग-अलग फल मिलता है पर उसमें द्वैत बना रहता है और फल जो मिलता है वो छुपने वाला होता है | पर गुरुदेव की पूजा-उपासना से ये फल भी मिल जाते है और धीरे-धीरे द्वैत मिटता जाता है | अद्वैत में स्थिति होती जाती है |*

🙏🏻 *-  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चंदन तिलक की महिमा* 🌷 

🙏🏻 *चंदनस्य महतपुण्यं पवित्रं पाप नाशनम |*

*आपदं हरति नित्यं लक्ष्मी तिष्ठति सर्वदा ||*

➡ *चंदन का तीलक महापुण्यदायी है | आपदा हर देता है |*

🙏🏻 *- पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


मेष 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अधिक मेहनत भरा रहेगा, जो लोग परीक्षा की तैयारी में लगे हैं, उन्हें पढ़ाई पर अधिक फोकस रखना होगा। यदि आज किसी से कोई वाद-विवाद होता है, तो स्वयं पर कंट्रोल रखें, नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। दांपत्य जीवन मे कुछ तनाव उत्पन्न हो सकता है, जिससे आपको परेशानी होगी, इसलिए अधिक तनाव ना ले। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपका तनाव भी कम होगा।

वृष

आज के दिन व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन आप व्यस्तता के चलते भी अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे, जिससे जीवन साथी की बाचे खिल उठेंगी। आज शाम के समय आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो आप के फायदे के लिए होगी। अपने कार्यालय में आप सावधानी बरतें, तभी नुकसान होने से बचाया जा सकता है। यदि आप आज कहीं इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो उसका भविष्य में आपको भरपुर लाभ मिलेगा।

मिथुन 

आज के दिन विद्यार्थियों को अपना ज्यादा से ज्यादा ध्यान पढ़ाई पर लगाना होगा, तभी परीक्षा में सफलता प्राप्त होती दिख रही है। व्यापार व व्यवसाय में आज कुछ नई तकनीक अपना सकते हैं, जिससे भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। दोपहर के समय तक आज किसी फोन या टेलीफोन के जरिए कोई खास जानकारी मिल सकती हैं। पिताजी की सेहत के प्रति सावधान रहें।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आप अपने बिजनेस में कुछ नई तरकीब अपनाकर काफी लाभ उठाने में सफल रहेंगे। यदि कोई कार्य करना चाहते हैं और आपको लगता है कि वह रिस्क वाला है, तो उसे करने के लिए आज दिन उत्तम नहीं है। परिवार में जो आपके विरोधी हैं, वह कुछ समय के लिए शांत रहेंगे, लेकिन फिर भी सतर्कता बरतना जरूरी होगा, इसलिए सावधान रहें। आज शाम का समय किसी सामाजिक समारोह में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। यदि बिजनेस के लिए कोई नया आइडिया आया हो, तो उसे फौरन आगे बढ़ाएं। भविष्य में इसका भरपूर लाभ मिलेगा। यदि रिश्तेदारों से आपकी कोई अनबन हैं, तो वह दूर करने का आज उत्तम समय है। मित्रों से आज मुलाकात होगी, जिसका आपको भरपूर फायदा होगा। परिवार में आज कोई विवाद उत्पन्न हो सकता है, इसलिए बहसबाजी में ना पड़ें, बेहतर होगा और अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखें।

कन्या 

आज का दिन काफी भागदौड़ भरा रहेगा, लेकिन दिमाग से किए गए कार्यों का आज आपको भरपूर फायदा होगा। इससे मन को खुशी मिलेगी। पुरानी चल रही समस्याएं भी आज समाप्त हो जाएंगी। आप अपने आप को आजाद महसूस करेंगे। आज का दिन आपको अपने व्यापार में ईमानदारी से कार्य करने का होगा। यदि ऐसा करेंगे, तो आपकी मदद करने वाले लोग भी सामने आएंगे, जिसका आपको भरपूर फल मिलेगा। व्यापार के लिए की गई यात्राएं उत्तम फलदायक रहेंगी।

तुला 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहना होगा क्योंकि स्वास्थ्य में कोई गिरावट आ सकती है। नौकरी में आज आपको टीम वर्क करने का मौका मिलेगा, जिससे आपके साथी कर्मचारी भी खुश नजर आएंगे। यदि आप कोई नया बिजनेस करने की सोच रहे हैं, तो उसके लिए खतरा बना हुआ है, इसलिए बिल्कुल ना करें। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा, जिससे आपके जीवनसाथी खुश नजर आएंगे।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। बिजनेस में आपको उत्तम लाभ की प्राप्ति होती दिख रही है। शत्रु भी आज प्रबल रहेंगे, लेकिन आपको उन पर ध्यान नहीं देना है। राजनीति क्षेत्र में वृद्धि होने के प्रबल संकेत हैं। आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं, जिसमें आपकी मुलाकात अच्छे और असरदार लोगों से होगी, जिनसे आप खास काम की बात करेंगे, जिससे आपकी कुछ चिंता कम होगी।

धनु 

आज आप व्यापार से जुड़ी कुछ यात्राएं कर सकते हैं, जिसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। नौकरी और व्यवसाय में साथी कर्मचारियों से बहस में ना पडें, नहीं तो दिक्कत में आ सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए समय उत्तम है। जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आपके बिजनेस के लिए अनुभवी लोगों की सलाह आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें।

मकर 

आज आपके ऊपर काम का प्रेशर अधिक रहेगा, लेकिन किसे पहले करूं और किसे बाद में यह आपको सोचना है, ताकि सभी कार्य समय से पूर्ण हो सके। परिवार में आज किसी से आपकी अनबन हो सकती हैं, लेकिन अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। कामकाज की स्थितियां बेहतर होंगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों को गुरुजनों से सलाह लेने की आवश्यकता पड़ेगी।

कुंभ 

आज का दिन कुछ खर्चे भरा रहेगा। आज आप अपने किसी खास मित्र के लिए कोई तोहफा खरीद सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ख्याल रखना होगा, नहीं तो आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। अपने कार्य क्षेत्र में आज आप अपने साथी कर्मचारियों के साथ मिलकर कार्य करेंगे, जिससे कुछ शत्रु भी प्रबल नजर आएंगे। किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत या सलाह मशवरा करके आपके बिजनेस को नई जान मिलेगी।

मीन 

आज का दिन मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप कहीं बाहर फिजूलखर्ची करने की वजह घरवालों के साथ समय गुजारें, ताकि आपके परिवार के सदस्य भी खुश रहे क्योंकि आज खर्चा वैसे ही अधिक होगा। यदि कुछ कार्य बहुत समय से अटके हुए हैं, तो आज वह बन जाएंगे, इसलिए सतर्क रहें। आज आपको अपनी संतान के भविष्य की चिंता कर सकती हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। 

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

मंगलवार, 16 मार्च 2021

देश में 25 शहरों में पाबंदी , 20 में लगाया गया नाइट कर्फ्यू हूं

 नई दिल्ली l देश में कोरोना की नई लहर के कहर ने चिंताएं बढ़ा दी हैं। बीते 6 दिनों से लगातार देश भर में 20,000 से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र, पंजाब, केरल, मध्य प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों में संकट गहरा रहा है। यही नहीं कोरोना के बढ़ते केसों के साथ ही पाबंदियों के दिन भी लौटने लगे हैं। अब तक देश के 25 जिलों में नाइट कर्फ्यू या लॉकडाउन का ऐलान हो चुका है। यही नहीं यदि हालात नहीं सुधरे तो कुछ और शहरों में पाबंदियां लग सकती हैं। इस बीच पंजाब के रूपनगर जिले में भी आज से नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है। यह नाइट कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। प्रशासन के मुताबिक अगले आदेश तक यह जारी रहेगा। आइए जानते हैं, किस शहर में कोरोना को थामने के लिए लगी हैं क्या पाबंदियां.

.


पंजाब के लुधियाना, पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, जालंधर, नवांशहर, कपूरथला, होशियारपुर और रूपनगर में अगले आदेश तक के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है। बीते 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 1,475 नए केस सामने आए हैं। इसके अलावा 38 लोगों की मौत हुई है। पंजाब देश के उन कुछ राज्यों में से एक है, जहां हर दिन 1,000 से ज्यादा कोरोना के नए केस मिल रहे हैं।

गुजरात सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य के चार मेट्रो शहरों में 17 से 31 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। प्रशासन की ओर से जिन चार शहरों में ये नाइट कर्फ्यू लगाए जाएंगे उनमें अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत और राजकोट का नाम शामिलयही नहीं मध्य प्रदेश सरकार ने भी राजधानी भोपाल और इंदौर में 

मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए भोपाल और इंदौर में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। दोनों शहरों में 17 मार्च से अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा प्रदेश सरकार ने जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, बेतूल, खारगौन में बाजारों को लेकर भी कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। यहां कोई भी बाजार रात 10 बजे बाद न खोलने का आदेश दिया गया है। बता दें कि महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे, अकोला जैसे शहरों में पहले से ही पाबंदिया लागू हैं।

महाराष्ट्र सरकार बीते करीब एक महीने से लगातार यह चेतावनी दी रही है कि यदि हालात ठीक नहीं हुए तो पूरे राज्य में ही लॉकडाउन लग सकता है। अब तक प्रदेश के करीब 10 जिलों में लॉकडाउन समेत नाइट कर्फ्यू जैसी पाबंदियां लग चुकी हैं। नागपुर में सरकार ने 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। इसके अलावा पुणे में स्कूल और कॉलेजों को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है। नासिक जिले में शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। यही नहीं सोमवार को ही लातूर में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। परभणी जिले में दो दिन का वीकेंड लॉकडाउन बीते सप्ताह लागू किया गया था। आशंका जताई जा रही है कि इस सप्ताह भी ऐसा किया जा सकता है।इसके अलावा नांदेड़ में 12 से 21 मार्च तक के लिए नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया गया है। रायगढ़ जिले के पनवेल शहर में 12 से 22 मार्च तक नाइट कर्फ्यू रहेगा। जलगांव जिले में 12 से 14 मार्च तक जनता कर्फ्यू लगा था। वाशिम जिले में भी 8 से 15 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लागू किया गया था। इसके अलावा शनिवार को शाम 5 बजे से सोमवार को सुबह 9 बजे तक 38 घंटों का कर्फ्यू भी लगा था। धुले जिले में 14 मार्च से 17 मार्च तक नाइट कर्फ्यू लगा है। इसके अलावा साप्ताहिक बाजारों को भी 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया गया है

कुश्ती में हार के गम में बबीता फौगाट की बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी


झुंझनू। दंगल गर्ल गीता व बबीता फौगाट की ममेरी बहन रितिका भरतपुर में हुए कुश्ती के फाइनल मुकाबले में मिली हार को बर्दाश्त न कर सकीं और सोमवार की रात अपने फूफा महाबीर फौगाट के गांव बलाली स्थित मकान में फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के जैतपुर में मंगलवार को किया गया। 

जीएसटी के दायरे में नहीं आएंगे पेट्रोलियम पदार्थ

 


नई दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि अभी क्रूड पेट्रोलियम, पेट्रोल डीजल, एविएशन टर्बाइन फ्यूल और नैचुरल गैस को जीएसटी के दायरे लाने का कोई प्रस्ताव नहीं है। 

लोकसभा में एक सवाल के लिखित जबाव में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स को जीएसटी के दायरे में लाने को लेकर जीसएसटी काउंसिल की तरफ से अभी तरह का सुझाव नहीं मिला है। वित्तमंत्री का कहना है कि उचित समय पर इस प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा। 

वहीं पेट्रोल -डीजल की बढ़ती कीमतों को कम करने को लेकर वित्तराज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकारें इस पर मिल कर विचार कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले टैक्स को लेकर जल्दी ही कोई फैसला किया जाएगा। 

आकर्षक चित्रों ने मोह लिया मन




मुजफ्फरनगर। मीरापुर कस्बे की शिक्षण संस्था आईपीईटी कालेज में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र-छात्राओं ने सुन्दर चित्र बनाकर सभी को आकर्षित किया। विजेता प्रतिभागियों को कालेज प्रबंधन ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

       मीरापुर कस्बे की शिक्षण संस्था आईपीईटी कालेज में आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता कार्यक्रम का शुभारम्भ डॉ प्रेमपाल सिंह राणा ने फीता काटकर किया। तथा संचालन प्रधानाचार्या अमिता राजपूत ने किया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुए सुन्दर चित्रण कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान कालेज की छात्रा करुणा, सोनिका व ज्योति ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ विषय पर आकर्षक चित्र बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा छात्रा सुषमा, मीनाक्षी व पूजा ने वृक्ष बचाओं विषय पर चित्र बनाकर द्वितीय स्थान तथा प्रियंका व स्वाति ने नारी सशक्तिकरण विषय पर सुंदर चित्रण करके तृतीय स्थान प्राप्त किया। डा. प्रेमपाल सिंह राणा ने छात्र-छात्राओं की प्रतिभाओ की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान देवेंद्र तोमर, सुशील शर्मा, प्रधानाचार्या डा. अमिता राजपूत, शैलेंद्र सिंह, सचिन शर्मा, नीरज शर्मा आदि उपस्थित रहे।

भाजपा के अम्बेडकर सम्मान यात्रा रथ में तोड़फोड़


कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी के रथ में फिर तोड़फोड़ की गई है। बीजेपी ने आरोप लगाया कि बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा के रथ में तोड़फोड़ की गई है और ड्राइवर के साथ मारपीट की गई है। पुरुलिया में टीएमसी एमपी अभिषेक बनर्जी की रैली के बाद तोड़फोड़ की गई। 

बता दें कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कोतुलपुर में जनसभा को संबोधित करने वाले हैं और यहीं से ‘बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर सम्मान यात्रा’ का शुभारंभ करना था. प. बंगाल में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा कि भाजपा ने दो यात्रा-एक कारदीप और कुतुलपुर से अम्बेडकर यात्रा तय की थी। एक यात्रा कुतुलपुर से जो मैंने प्रारंभ की लेकिन कारदीप की यात्रा को टीएमसी के गुंडो ने रोकने का प्रयास किया और वहां तोड़फोड़ की। बीजेपी इसकी घोर निंदा करती है।

राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा ने प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

 


मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की एक सभा कम्पनी बाग की बराबर में मधुबन रेस्टुरेंट पर आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा के मेरठ जिला अध्यक्ष हबीब अंसारी ने की व संचालन मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता फरमान अब्बासी ने किया। सभा के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अक़ील राणा ने इंद्रजीत सिंह को राष्ट्रीय सलाहकार नियुक्त किया। अक़ील राणा ने कहा कि मोर्चा हर वक्त जनता की सेवा में मौजूद रहता है। गरीबो, मजलूमो, किसानों की लड़ाई हम साथ मिलकर लड़ेंगे। देश मे महंगाई चरम सीमा पर हैं। महंगाई से आम आदमी त्रस्त है।  इद्रजीत सिंह ने कहा कि मैं अक़ील राणा को 2 दशको से जानता हूँ। वह हमेशा गरीबो की आवाज़ उठाते आये हैं। अब मिलकर गरीबो, मजदूरों, किसानों की लड़ाई लड़ेंगे। हबीब अंसारी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम ही नही बल्कि रसोई गैस सिलेंडर भी आसमान छू रहा है। मीटिंग के पश्चात मीटिंग स्थल पर ही आकर नगर मजिस्ट्रेट ने महंगाई सहित अनेक  मांगो को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमे उत्तर प्रदेश में बिजली के बेलगाम बिल व पेट्रोल डीजल, रसोई गैस सिलेंडर तथा कृषि कानूनी की वापसी की मांग की गई।  मोर्चे में रोहन त्यागी को सहारनपुर मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया, और नईम सिद्दीकी को मण्डल महासचिव एवं शाहनवाज़ सिद्दीकी को मण्डल वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा जिला अध्यक्ष नदीम अब्बासी व नगर अध्यक्ष अनीस अल्वी ने जिला एवं नगर कार्यकारिणी की घोषणा भी की। इस दौरान राजकुमार, हनीफ सैफी, वारिश राणा, अजय भारद्वाज, शमीम त्यागी, ताहिर अब्बासी, आबिद मलिक, आबाद कुरैशी,  शजील अब्बासी, अंकुर आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

जिले में एक अप्रैल से 48 क्रय केंद्रों पर गेहूं की खरीद

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जनपद में 1 अप्रैल से गेहू  की खरीद शुरू की जायेगी। उन्होने बताया कि किसानों के लिए जनपद में नवीन मण्डी स्थल सहित 48 क्रय केन्द्र बनाये गये हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि ऐंसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे किसानों को क्रय केन्द्र में गेहू लाने में कोई दिक्कत न हो। कि किसानों को क्रय केन्द्रों से सीधे कृषक के बैक खाते में भुगतान किया जायेगा। सभी कृषक आवश्यक प्रपत्र अपने साथ रखे ताकि उनको भुगतान मेें कोई दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि गेहू खरीद केन्द्रो का औचक निरीक्षण भी किया जायेगा। जिलाधिकारी ने क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को निर्देश दिये कि गेहू खरीद से सम्बन्धित सभी तैयारियां भण्डारण, बोरों की आवश्यकता, क्रय केन्द्रों पर उपलब्ध कराने वाली सामग्री, पानी की व्यवस्था,टेन्ट आदि की व्यवस्था किसानों के बैठने आदि की पूर्ण व्यवस्था सुनिश्चत कराई जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि  क्रय केन्द्रों के औचक निरीक्षण किये जायेगे। उन्होने कहा कि तौल कांटे आदि सही होने चाहिए। किसानों द्वारा किसी प्रकार  की कोई शिकायत नही आनी चाहिए। उनहोने निर्देश दिये कि गेहू खरीद से सम्बन्धित जो भी बाते है उन सभी बातो का प्रचार प्रचार गांव गांव कराया जाये और लेखपाल, ग्राम सचिव के माध्यम से जानकारी दी जाये। ताकि गेहू लेकर आने वाले किसान केा किसी परेशानी का सामना न करना पडे। उनहोने कहा गेहू क्रय का पैसा सीधे आरटीजीएस के माध्यम से दिया जाये। और इसमें विलम्व न किया जाये। उन्होने कहा कि क्रय केन्द्रवार समीक्षा की जायेगी। उन्होने कहा कि ऐंसी व्यवस्था बनाई जाये जिससे किसान को दिक्कत न हो। जिलाधिकारी ने कहा कि गेंहू क्रय केन्द्रों पर कोविड नियमो का पालन सुनिश्चत किया जाय। किसानों को पीने के पानी शेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चत की कराई जाये।

क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि गंेहू खरीद के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण की जा रही है। 2 लाख 70 हजार बोरे, तौल कांटे आदि की पूर्ण व्यवस्था है। उन्होने बताया कि इस बार गेंहू क्रय केन्द्रो में गेंहू खरीद मूल्य 1975 रूपये प्रति कुन्तल निर्धारित हुआ है। गेहू क्रय केन्द्र प्रातः 9 बजे से सांय 6 बजे तक खुलेगे। उन्हांेने बताया कि किसानों से गेहू उतराई, छनाई सफाई के 20 रूपये प्रति कुन्तल लिये जायेगे जो वापस नही किये जायेगे।

उन्हांेने बताया कि खाघ विभाग नवीन मण्डी स्थल मुजफ्फरनगर पी0सी0एफ0 में मार्केटिग नवीन मण्डी स्थल, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित एस0एस0एस0 जट मुझेडा, डी0सी0डी0एफ0, 159बी नवीन मण्डी स्थल, डी0सी0डी0एफ0 सिसोना, केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार नवीन मण्डी स्थल मुजफ्फरनगर। खाद्य विभाग बघरा में पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार, जसोई, एस0एस0लि0 बघरा एट बुढीना खुर्द। खाघ विभाग पुरकाजी पी0सी0एफ0 के0एस0एस0 छपार, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित डी0सी0डी0एफ0 शेरपुर,डी0सी0डी0एफ0 बरला, डी0सी0डी0एफ0 कम्हेडा, डी0सी0डी0एफ0 बढीवाला एवं सहकारी क्रय विक्रय समिति धमात पुल, खाद्य विभाग चरथावल पी0सी0एफ0 के0एस0एस0 बिरालसी, एस0एस0एस0 दूधली, के0एस0एस0 बहेडी खाद्य विभाग जानसठ पी0सी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 सिखरेडा, के0एस0एस0 कासिमपुर खौला, एफ0एस0एस0 भूम्मा, के0एस0एस0 मन्दौड एवं एस0एस0एस0 सम्भलहेडा, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र सहकारी क्रय विक्रय समिति सिखेडा, खाद्य विभाग मोरना के पीसी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 तिस्सा, एस0एस0 भोपा, एफ0एस0एस0 मोना एट मोरना संघ एवं एफ0एस0एस0 ककरौली, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार सिकन्दरपुर सीकरी, डी0सी0डी0एफ0 जौली, खाद्य विभाग खतौली, पी0सी0एफ0 केन्द्र के0एस0एस0 बडसू, एफ0एस0एस0 नावला, एफ0एस0एस0 खेडा चैगांव, पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र डी0सी0डी0एफ0 रतनपुरी,खाद्य विभाग बुढाना पी0सी0एफ0 एफ0एस0एस0 खेडामस्तान, एफ0एस0एस0 टोडा तथा खाद्य विभाग शाहपुर पी0सी0एफ0 एस0एस0एस0 सिसौली, एस0एस0 पुरा, एफ0एस0एस0 ताहिरपुर भभीसा तथा पी0सी0यू0 द्वारा संचालित केन्द्र के0एस0एस0 गोयला गेहूॅ क्रय केन्द्र बनाये गये है।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, सभी एसडीएम, पी.सी.एफ., पीसीयू के अधिकारी, एआर-काॅपरेटिव, खाद्य विपण अधिकारी सहित क्रय केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।

गांधी कॉलोनी में तीन सहित पांच और कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के पांच नये मामले पाए गए । इनमें तीन गांधी कालोनी में मिले हैं। आज दो लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिले में कुल 46 एक्टिव मामले रह गए हैं। लद्दावाला वाला और ब्रह्मपुरी में एक एक मामला सामने आया है।



जल्द ही नोएडा बार्डर करेंगे अवरुद्ध : राकेश टिकैत


नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से कहा है कि अपने गांव, जिला मुख्यालय को ही दिल्ली का धरना मान लें। उन्होंने कहा कि जल्द ही नोएडा बार्डर को भी अवरुद्ध किया जाएगा। 

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि गेहूं, जौ और चना के फसल को अगर मंडी में एमएसपी नहीं मिल रही है तो किसान फसल को लेकर जिला मुख्यालय में जाए। एसडीएम के पास जाए, अगर उसे एमएसपी नहीं मिलेगी तो पता चल जाएगा कि प्रधानमंत्री ने जो कहा कि एमएसपी थी है और रहेगी वो बात गलत थी। राकेश टिकैत ने कहा कि जब तक एमएसपी को लेकर कानून नहीं बनाया जाएगा तब तक देश के किसानों को इसका फायदा नहीं मिल पाएगा। अगर तीन बिल वापस नहीं होंगे तो देश के किसानों को लाभ नहीं होगा।

केंद्र सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार अभी दिल्ली में नहीं है, 100 दिन हो गए 5 लाख से ज्यादा लोग दिल्ली में हैं,लेकिन दिल्ली में सरकार गायब हो गयी है। साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अब किसी पार्टी की सरकार नहीं रही है सरकार को बड़ी कंपनियां चला रही है।

बीकेयू नेता ने कहा कि देश के बुरे दिन आने वाले हैं, देश पर कंपनियों का राज होगा, किसी पार्टी की सरकार नहीं रह जाएगी। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन में सभी विचारधारा के लोगों का उन्हें समर्थन मिल रहा है। हमारे साथ सभी पार्टी के लोग हैं।

मुजफ्फरनगर का युवक प्रेमिका संग दबोचा तो उतारा दोनों का भूत

 मेरठ। गढ़ रोड स्थित नंदिनी प्लाजा में मुजफ्फरनगर का एक युवक प्रेमिका को लेकर पहुंचा तो वहां पहुंची पत्नी ने दोनों को देखकर उनका इश्क का भूत सरेआम उतार दिया। 


मुजफ्फरनगर का यिुवक मेरठ में निजी अस्पताल चलाता है। महिला कांशीराम कॉलोनी की रहने वाली है। महिला ने बताया कि उसका पति दो महीने से उसे छोड़कर किसी और महिला के संपर्क में है। नौचंदी क्षेत्र में नई सड़क स्थित एक दुकान पर कपड़े खरीदते वक्त महिला ने पति व सौतन को दबोच लिया। दोनों की पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान नौचंदी पुलिस आ गई। सूचना पर नौचंदी पुलिस पहुंच गई और उन्हें थाने ले आई। पति ने पुलिस के सामने कहा कि वह पत्नी को पूर्व में तलाक दे चुका है। पुलिस उन्हें थाने पर ले गई। यहां पर पति तलाक से संबंधित कोई कागजात पुलिस को नहीं दिखा पाया। महिला ने पति के विरुद्ध घरेलू हिंसा की तहरीर दी है।

जितेंद्र दीक्षित को पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन अर्पित

 मुजफ्फरनगर। दिवंगत पत्रकार जितेंद्र दीक्षित की पुण्य तिथि पर आज उन्हें श्र(ांजलि देने बडी संख्या में समाज के विभिन्न वर्गों के लोग जुटे।


समाजवादी पार्टी नेता राकेश शर्मा के आवास पर आयोजित इस सभा में तमाम लोगों ने पत्रकारिता और सामाजिक जीवन में जितेंद्र दीक्षित के योगदान को याद करते हुए कहा उन्होंने पत्रकारिता को धर्म की तरह पालन किया और निरपेक्ष पत्रकारिता का उदाहरण पेश किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व सांसद राजपाल सैनी, राजीव गर्ग, कांगे्रस नेता उमादत्त शर्मा व सुधीर शर्मा, त्रिलोचन सिंह गंभीर, पंडित अवध राज आचार्य, अमलेश शर्मा, हरेंद्र शर्मा, शिशु प्रधान, )षिराज राही, रणबीर सैनी, सोराज सिंह, रजत शर्मा, शरणदीप (शिशु प्रधान), अमित शर्मा, सोराज सिंह, अशोक शर्मा, पवन अरोरा आदि मौजूद रहे। संचालन बीबी अरोरा ने किया। राकेश शर्मा ने उन्हें अपना आदर्श बताते हुए कहा कि जल्द ही उनकी याद में बडा आयोजन अगले साल किया जाएगा।


अंजू अग्रवाल ने दी शहर को करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात





 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा मुजफ्फरनगर शहर को करोड़ों रुपए की सड़कों की सौगात दी गई।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा नगर विकास को गति देते हुए लगभग 2 करोड रुपए की लागत से नगर में विभिन्न वार्डो मैं होने वाले विकास कार्यों का माननीय संबंधित सभासदगण एवं क्षेत्रीय नागरिकों के साथ कार्यों का शिलान्यास किया। सबसे पहले वार्ड संख्या 25 स्वर्गीय सुनील शर्मा के वार्ड के बाद वार्ड संख्या 24 विकास गुप्ता, वार्ड संख्या 32 विपुल भटनागर,वार्ड संख्या 10 श्रीमती संगीता चैधरी के वार्ड में प्रकाश चैक से महावीर चैक की तरफ नाले का निर्माण, वार्ड संख्या 01 श्रीमती ममतेश के वार्ड में घास मंडी से रैदासपुरी तक सड़क एवं नाली निर्माण के अलावा वार्ड संख्या 14 श्री हनी पाल सभासदगणों के वार्ड में निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया गया। सभासद गण के अलावा क्षेत्रीय नागरिकों में भी खुशी की लहर दिखाई दी एवं उनके द्वारा मुस्कान से प्रशंसा भी की गई। इस अवसर पर स्वर्गीय सुनील शर्मा की पत्नी एवं राजेश पाराशर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के मंडल विपुल भटनागर, विकास गुप्ता, पवन चैधरी, हनी पाल सभासदगण, मनीष कुमार सभासद पति एवं शिवम चैधरी मान्य सभासद पुत्र के अलावा अशोक धींगरा, मनोज बालियान, रजत अग्रवाल लिपिकगण स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं भारी संख्या में वाडो की जनता मौजूद रही।


महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में भगवान शिव और दक्षिणेश्वर काली मां की पूजा

 हरिद्वार। कुंभ नगरी हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान आने वाले श्रद्धालुओं को बाबा केदारनाथ और दक्षिणेश्वर काली के एक साथ दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है। उत्तरी हरिद्वार के भारत माता पूरम में जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर उमाकांतानंद सरस्वती महाराज के पावन सानिध्य में भगवान शिव और दक्षिणेश्वर काली मां की पूजा का नियमित कार्यक्रम चल रहा है। 

बताते चलें कि जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर डा. स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती महाराज ने शाश्वतम् फाउन्डेशन, माॅरीशस डिवाइन श्री राम इन्टरनेशनल चैरिटेबिल ट्रस्ट की ओर से महाकुंभ 2021 के पहले शाही स्नान शिवरात्रि स्नान से भारत माता पुरम भूपतवाला में निर्माणाधीन आश्रम में भगवान शिव और दक्षिणेश्वर काली माता की स्थापना की गई है। जिसमें काशी के विद्वान पंडितों से नियमित भगवान शिव का रूद्राभिषेक और शतचण्डी यज्ञ कराया जा रहा है। ऐसा आयोजन पूरे कंभ में कही भी देखने को नहीं मिलेगा। इस आयोजन की खास बात यह है कि इसमें मुम्बई से आये कलाकारों द्वारा प्रतिदिन

शाय 7 से 8 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद सरस्वती ने कहा कि 

करोड़ों लोगों की आस्था का केंद्र कुंभ का पर्व है। इस पर्व में सभी वर्ग के लोग गंगा स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करते हैं। 12 साल के बाद आयोजित होने वाला कुंभ महापर्व एकमात्र ऐसा पर्व है जिस पर पूरी दुनिया की नजर लगी रहती है। उत्तराखंड सरकार कुंभ की व्यवस्था कराने में पूरी तरह से फेल साबित हुई। कुंभ का पैसा बंदरबांट


की भेंट चढ़ गया। इसके परिणाम स्वरूप कुंभ के बीच में ही सीएम को अपने पद से हाथ धेना पड़ा। उन्होंने कहा कि आगामी 16 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक श्री राम कथा का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संतों ने सरकार बनाने को लेकर भाजपा का समर्थन किया था लेकिन कुंभ की व्यवस्थाओं को लेकर संत खासे नाराज चल रहे थे अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र नरेंद्र गिरी ने कई बार सरकार से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए शिविर आदि लगाने का अनुरोध किया था जिसे सरकार ने नकार दिया था करुणा के नाम पर सरकार कुंभ को डालने का प्रयास कर रही थी सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा था। आखिरकार संतो के विरोध के चलते ही उत्तराखंड के सीएम को अपने पद से हाथ धेना पड़ा है। उन्होंने कहा नए सीएम से संतो को आशा जगी है उम्मीद है कि नए सीएम के नेतृत्व में भव्य और दिव्य कुंभ का आयोजन होगा।

भाजपा नेताओं ने लगवाया कोरोना का टीका

 मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता देवव्रत त्यागी, राजीव गर्ग, अचिंत मित्तल एवं शरदशर्मा ने कोरोना का टीका लगवाया है।





 

आज जिला चिकित्सालय पहुंच कर देवव्रत त्यागी, अचिंत मित्तल, देशबंधु तोमर और शरद शर्मा टीका लगवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचने के लिए सरकार की इस पहल का सबको लाभ उठाना चाहिए।

"तारक मेहता के उल्टा चश्मा" पर पडी कोरोना की नजर, जानिए कौन मिला कोरोना पॉजिटिव

 


नई दिल्ली l सब टीवी के पॉप्युलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दयाबेन के भाई सुंदर लाल का काफी कम स्क्रीन स्पेस मिलता है। फिर भी उन्होंने दर्शकों के दिलों पर अपनी छाप छोड़ी है। एक्टिंग से सभी का दिल जीता है। जेठालाल और सुंदर लाल की केमिस्ट्री शानदार नजर आती है। अब खबरें आ रही हैं कि दयाबेन के भाई सुंदर लाल उर्फ मयूर वकानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की टीम में हड़कंप मचा हुआ है। सभी पर इसका खतरा मंडरा रहा है। 

बता दें कि दिशा वकानी के रियल भाई भी मयूर वकानी उर्फ सुंदर लाल हैं। सुंदर लाल के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से शो की पूरी टीम परेशान है। हाल ही में सभी ने सुंदर लाल के साथ शूटिंग की थी। अब पूरी टीम को अपनी कोरोना जांच करानी होगी। अगर किसी और भी सदस्य की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो शो के लिए एक बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है।कुछ दिनों पहले रोशन भाभी यानी जेनिफर मिस्त्री ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर कुछ फोटोज शेयर की थीं। इन फोटोज में जेनिफर बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही थीं। फोटोज देखने के बाद सभी लोगों को लगा था कि वह प्रेग्नेंट हैं, लेकिन जेनिफर ने फोटोज शेयर कर बताया था कि यह पुरानी हैं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 मार्च 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया शाम 08:58 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 08:15 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:48 से शाम 05:18 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:47* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:47* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *विघ्न- बाधाओं से मुक्ति हेतु* 🌷

🙏🏻 *‘श्री’ माने सौंदर्य, ‘श्री’ माने लक्ष्मी, ‘श्री’ माने ऐश्वर्य, ‘श्री’ माने सफलता | ईश्वर के रास्ते चलने पर किसीके जीवन में विघ्न-बाधाएँ हों तो ‘श्री ॐ स्वाहा |’ इस मंत्र की एक माला रोज करने से विघ्न-बाधाएँ नष्ट होती हैं |*

🙏🏻 

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *किसी की मृत्यु के वक्त* 🌷

🙏🏻 *कहीं भी मृत्यु हो गई तो उसका तुम भला करना | तुलसी की सूखी लकड़ियां अपने घर में रख लो | कही भी अपने अड़ोस- पड़ोस में किसी की मृत्यु हुई तो उसके होठों पर, आँखों पर, शरीर पर, छाती पर तुलसी की सूखी लकड़ियां थोड़ी रख लो और तुलसी की लकड़ी से उसका अग्निदान शुरू करो |*

🙏🏻 *उसका कितना भी पाप होगा, दुर्गति से रक्षा होगी, नरकों से रक्षा होगी अथवा तुलसी की लकड़ियां न हो तो तुलसी की माला उसके गले में डाल दो, शव के.. मुर्दे के.. तो भी उसको राहत मिलेगी कर्मबंधन से |*

🙏🏻 *तुलसी के पत्ते उसके मुहँ में डाल*

*दो | तुलसी का पानी जरा छिटक दो | हरी ॐ ॐ ॐ.. का कीर्तन कराओ | फिर हास्य न कराओ | हरी ॐ ॐ.. शांति ॐ.. तुम आत्मा हो | तुम चैतन्य हो | तुम शरीर नहीं हो | शरीर बदलता है | आत्मा ज्यों का त्यों | ॐ ॐ.. कुटुम्बियों को मंगलमय जीवन मृत्यु पुस्तक पढावो और कुटुंबी उसके लिए बोले क्योंकि मृतक व्यक्ति सवा दो घंटे के बाद मूर्छा से जगता है, जैसे आप मुर्दे को देखते हो, ऐसे ही वो अपने मुर्दे शरीर को देखता है | तो सूचना दो | तुम शरीर नहीं हो.... तुम अमर आत्मा हो | मरनेवाले तुम नही हो|*

🙏🏻 *पिताजी,भाई,पड़ोसी जो भी हो मृत व्यक्ति का नाम ले के ये तो शरीर का नाम है आप अनाम है | शरीर साकार है, आप निराकार है | शरीर जड़ था तुम्हारे बिना भगू भाई ! मानो भगू भाई मर गए | ॐ ॐ.. आपने मृतक व्यक्ति की बड़ी भारी सेवा कर दी | उसके विचारों में आत्मज्ञान भरने का महापुण्य किया है |जो आत्मज्ञान देता है, वो तो ईश्वर रूप हो जाता है | आपका आत्मा तो ईश्वर रूप है ही है | कोई भी मर जाए, चाहे दुश्मन मर जाए, वैर मत रखो | उसकी सदगति हो, उसका भला हो |*

🙏🏻 पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आप परोपकार के कार्यों में व्यतीत करेंगे। दूसरों की मदद करने से आज आपको सुकून मिलता दिख रहा है। आज रात्रि में पत्नी को सेहत से जुड़ी समस्या परेशान कर सकती है, इसलिए ध्यान रखें। आपके कार्यक्षेत्र में आज कुछ परिवर्तन आप के पक्ष में हो सकते हैं, जिससे आपके साथी कर्मचारियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से माहौल को सामान्य बनाने में कामयाब रहेंगे। संतान पक्ष से आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा

वृष 

आज आप अपने परिवार जनों के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। आज का दिन भागदौड़ भरा रहेगा, लेकिन स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। दोपहर के समय कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। पिता के आशीर्वाद व उच्च अधिकारियों की कृपा से किसी बहुमूल्य वस्तु अथवा संपत्ति की प्राप्ति की अभिलाषा आज आपकी पूरी होगी, जिससे परिवार में हर्ष का माहौल रहेगा। व्यावसायिक मामलों में व्यस्तता अधिक रहेगी, लेकिन आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा, नहीं तो भविष्य में आर्थिक स्थिति की चिंता हो सकती है। आज किसी प्रिय एवं महान पुरुष के दर्शन से आप का मनोबल बढ़ता दिख रहा है।

कर्क 

यदि आज आपको कोई निर्णय लेना हो, तो शीघ्रता और भावुकता से ना लें, नहीं तो आगे चलकर आपको पछताना पड़ सकता है। व्यवसाय के लिए की गई यात्रा उत्तम लाभदायक रहेगी, जिससे आपको धन प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं, जो आपके धन कोष की स्थिति को सुदृढ़ करेंगे। व्यवसाय की योजनाओं को गति मिलेगी। आज आपके राज्य मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। धार्मिक कार्यों में आज रूचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों की शिक्षा के मार्ग में आ रही बाधा दूर होगी। रात्रि के समय आप देव दर्शन का लाभ उठाएंगे।

सिंह 

आज का दिन राजनीति के क्षेत्र में उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आपका बहुत दिनों से कोई कार्य रुका हुआ है, तो वह आज पूरा होगा, जिससे आप बहुत खुश नजर आएंगे। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें, पाचन क्रिया मंद तथा नेत्र विकार होने की संभावना है। सायं काल का समय आज हास्य परिहास व प्रिय जनों के दर्शन में व्यतीत होगा। खान पीन का विशेष ध्यान रखें। संतान की आज धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। भाई बहनों का सहयोग प्राप्त होगा।

कन्या 

आज विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। यदि आपकी कोई पारिवारिक समस्या चल रही थी, तो वह आज समाप्त होगी, विपरीत परिस्थितियों में अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। परिवार में आज कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य भी व्यस्त नजर आएंगे। राजकीय मदद भी मिलेगी। सायंकाल के समय अचानक से धन लाभ होने के भरपूर योग बन रहे हैं।

तुला 

विद्यार्थियों को आज शिक्षा व प्रतियोगिता के क्षेत्र में उपलब्धि के योग बन रहे हैं। आज आय के नए स्तोत्र सामने आएंगे, जो लोग रोजगार के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, उन्हें सफलता प्राप्त होगी, लेकिन वाणी पर संयम रखें, तभी आपको विशेष सम्मान मिलता दिख रहा है। व्यस्तता के कारण आज आपके स्वास्थ्य पर मौसम का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, इसलिए सावधान रहें। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको विशेष मात्रा में मिलेगा। सायंकाल के समय की गई यात्रा सुखद व लाभदायक रहेगी।

वृश्चिक  

आज आपको कुछ विपरीत परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन धैर्य रखें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आज आपके रुके हुए कार्यों को पूरा करने का दिन आ गया है। आर्थिक पक्ष मजबूत होकर होगा और दिन में वृद्धि करेगा। आज शाम का समय आप अपने परिजनों से भेंट एवं रात्रि में सैर सपाटे व मौज मस्ती का अवसर प्राप्त होगा। संतान के भविष्य के लिए आज कोई नई योजना बना सकते हैं।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है, तो उसका आज अंत होगा और आपको विजय प्राप्त होगी। आज घर की उपयोगी वस्तुओं पर धन खर्च होगा, लेकिन आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही धन व्यय करना होगा। यदि आज रूपए पैसे के लेनदेन की सोच रहे हैं, तो सावधानी बरतें। आज आपके विरोधी परास्त होंगे।

मकर 

व्यवसाय में किए गए कुछ नए परिवर्तनों से आज आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है, जिससे आप अपने आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने में भी सफल रहेंगे। शाम के समय धार्मिक स्थानों की यात्रा का प्रसंग प्रबल होगा, लेकिन वाहन से सावधानी बरतें। सायंकाल के समय वाहन के खराब हो जाने से धन खर्च बढ़ सकता है। विद्यार्थी यदि किसी एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी। पुत्र व पुत्री के विवाह का प्रसंग आज प्रबल हो सकता है।

कुंभ 

यदि आज आप किसी संपत्ति के क्रय विक्रय की सोच रहे हैं, तो इसके लिए उसके सभी संवैधानिक पहलुओं को गंभीरता से जांच लें, अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है। जीवनसाथी के अचानक शारीरिक कष्ट होने से भागदौड़ और अधिक धन खर्च की स्थिति आ सकती है। परिवार में यदि कोई विवाद बहुत लंबे से चल रहा है, तो फिर से उठा सकता है, लेकिन परिवार के बुजुर्गों की सहायता से आज वह समाप्त होगा।

मीन 

दांपत्य जीवन आनंद दायक रहेगा। पास व दूर की यात्रा हो सकती है। विद्यार्थियों को आज मानसिक व बौद्धिक भारत से छुटकारा मिलता दिख रहा है। शाम के समय कहीं घूमने फिरने की महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है, जिससे आपका दिमाग रिलैक्स रहेगा। आज आपके माता-पिता की सलाह आपके लिए मददगार व उपयोगी सिद्ध होगी, जिससे आप उनके साथ समय व्यतीत करेंगे। व्यापार में उत्तम धन लाभ के भरपूर योग बन रहे हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 


  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।

सोमवार, 15 मार्च 2021

सेना भर्ती घोटाले में तीस जगह छापेमारी सेना के 17 बड़े अफसरों पर केस दर्ज

 


नई दिल्ली। सेना भर्ती घोटाले में सोमवार को तीस स्थानों पर सीबीआई ने तोबड़तोड़ छापेमारी कर सेना के 17 अधिकारियों के खिलाफ सीबीआई ने केस दर्ज किया है। जिन अधिकारियों खिलाफ केस दर्ज किया गया है उसमें लेफ्टिनेंट कर्नल, मेजर, नायब सूबेदार आदि शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य लोगों के खिलाफ भी सीबीआई ने केस दर्ज किया है।

भर्ती घोटाले में एजेंसी ने आज देशभर में 30 जगहों पर छापेमारी की है। मामले में आज कपूरथला, बठिंडा, दिल्ली, कैथल, पलवल, लखनऊ, बरेली, गोरखपुर, विशाखापत्तनम, जयपुर, गुवाहाटी, जोरहाट आदि शहरों में छापेमारी की गई है। सीबीआई के अनुसार मामले में कई संवेदनशील दस्तावेज बरामद हुए हैं। एसएसबी के जरिए होने वाली भर्ती घोटाले को लेकर सीबीआई ने पांच लेफ्टिनेंट कर्नल के अलावा कई अन्य अधिकारियों और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।पुणे की एक अदालत ने सेना भर्ती परीक्षा प्रश्नपत्र लीक के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए सेना के मेजर रैंक के दो अधिकारियों की पुलिस हिरासत सोमवार को 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी। दूसरी ओर पुणे पुलिस ने मेजर वसंत विजय किलारी (45) और मेजर तिरू मुरुगन थांगवेलु(47) को भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है।

अब इस तरह तय होगा पंचायत आरक्षण


 लखनऊ । पंचायत चुनाव में आरक्षण पर राज्य सरकार ने कहा कि वह साल 2015 को आधार मानकर आरक्षण व्यवस्था लागू करने के लिए तैयार है। न्यायमूर्ति रितुराज अवस्थी व न्यायमूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने 25 मई तक यूपी पंचायत चुनाव संपन्न कराने के आदेश दिया है।

हाईकोर्ट के फैसले से साफ हो गया है कि अखिलेश सरकार के दौर में बने शासनादेश के आधार पर पंचायत चुनाव के सीटों के आरक्षण की रूपरेखा तय की जाएगी। ऐसे में 1995 के आधार पर योगी सरकार ने पंचायत सीटों के लिए आरक्षण की लिस्ट जारी की थी, जिसके तहत तमाम ऐसी सीटें आरक्षण के दायरे में आ गई थीं, जो पिछले ढाई दशक में आरक्षण में नहीं आई थीं। हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद अब दोबारा से सूबे की सीटों के आरक्षण की लिस्ट जारी होगी। अब जानते हैं कि अगर आरक्षण आधार बनेगा तो आपकी सीट पर क्या असर पड़ेगा, और कैसे सियासी समीकरण बदल जाएंगे। दरअसल ​हाईकोर्ट के फैसले से अब यूपी की हर जिले की आरक्षण लिस्ट में बदलाव तय है। चूंकि पहले रोटेशन के आधार पर लिस्ट बनी थी लेकिन अब 2015 के शासनादेश के आधार पर आरक्षण सूची में हर जिले में परिवर्तन होगा। ऐसे में चुनाव प्रचार की तैयारियों में लगे संभावित उम्मीदवारों को गहरा झटका लगा है। क्योंकि जहां सीट सामान्य थी, वहां की सीट अब बदल जाएगी, वहीं जहां पर सीट आरक्षित थीं, वहां की सीट के सामान्य होने की संभावना है।

आरक्षण के लिए आधार वर्ष बदला है, प्रक्रिया नहीं है। इस चुनाव रोटेशन या चक्रानुक्रम आरक्षण का ही पालन किया जा रहा है। इसमें इस प्रक्रिया में आज जो सीट जिस वर्ग के लिए आरक्षित है, वो अगले चुनाव में उस वर्ग के लिए आरक्षित नहीं होगी। इसके लिए एक तय रोटेशन है। सबसे पहले एससी-एसटी महिला के लिए सीट आरक्षित की जाती है। इसके बाद एससी-एसटी, ओबीसी महिला, ओबीसी, महिला और जनरल के लिए आरक्षित होती है।

वहीं, साल 2011 में हुई जनसंख्या के आधार पर आरक्षण किया जाएगा।ऐसे में अगर किसी ब्लॉक में 100 ग्राम पंचायत हैं और पिछले चुनाव में वहां 27 सीटें पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित थीं। अगले चुनाव में 27 के आगे ग्राम पंचायतों की आबादी के अवरोही क्रम में (घटती हुई आबादी) प्रधान पद आरक्षित होंगी। ऐसे ही सभी आरक्षण के लिए होगा।

उदाहरण के तौर पर 2015 में जिन पंचायतों में पहले एससी के लिए आरक्षण था, उसे ओबीसी का आरक्षण तय किया जाएगा। ऐसे ही जो पंचायतें अब तक ओबीसी के लिए आरक्षित होती रही हैं, उन्हें एससी के लिए आरक्षित किया गया था। इसके बाद जो बची बाकी पंचायतों को आबादी के घटते अनुपात में चक्रानुक्रम के अनुसार सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित किया गया। इसी आधार को मानते हुए 58194 ग्राम पंचायत सीटें और 75 जिला पंचायतों में 3051 जिला पंचायत वॉर्ड सदस्य के आरक्षण तय किए थे। लेकिन कोर्ट के आदेश के बाद अब फिर से 2015 के लिहाज से सीटें तय होंगी। ​ऐसे में जिन्होंने पोस्ट और बैनर छपवा लिए थे उनकी दिलों की धड़कनें बढ़ना लाजमी हो गया है।

कोरोना से क्रिकेट की किरकिरी, बिना दर्शकों के होंगे बाकी मैच

 


नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज के आखिरी तीन मैचों में दर्शकों की एंट्री नहीं होगी। कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है। इसके तहत भारत इंग्लैंड सीरीज के आखिरी तीन टी20 मुकाबले दर्शकों के बिना ही खेले जाएंगे। जिन दर्शकों ने आखिरी तीन टी20 मैचों की टिकट खरीदी हैं उन्हें गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन रिफंड यानी पैसे वापस करेगा। 

जीसीए की ओर से कहा गया है कि 16,18 और 20 मार्च को होने वाले टी20 मैच बिना दर्शकों के होंगे। यह फैसला तेजी से बढ़ते कोरोना केस के चलते लिया गया है। इस बारे में बीसीसीआई से बात करने के बाद फैसला लिया गया। दर्शकों के पैसे वापस करने के लिए पॉलिसी बनाई जाएगी। साथ ही जिन लोगों को कॉम्पलिमेंट्री टिकट दी गई उनसे स्टेडियम नहीं आने की रिक्वेस्ट की गई है।

बड़े साहब ने नहीं उठाया मुख्यमंत्री कार्यालय का फोन, 25 डीएम और 4 कमिश्नर से जवाब मांगा

 


लखनऊ । मुख्यमंत्री कार्यालय से गए फोन को उठाने की जहमत भी साहब ने नहीं की। इसमें कई मंडलायुक्त, डीएम व एसपी-एसएसपी शामिल हैं। इस बाबत शासन ने 25 डीएम व 4 कमिश्नर से फोन न उठाने पर तीन दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के मंडलायुक्त से जवाब-तलब किया गया है। 

इस संबंधी में नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने संबंधित अधिकारियों को नोटिस दी है। शनिवार को मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने रैंडम आधार पर कुछ जिलों के डीएम, कमिश्नर व एसपी व एसएसपी के सीयूीजी नंबर पर काल किया। कुछ ने उठाया कुछ ने नहीं उठाया। कुछ ने बाद में काल बैक किया तो कुछ के पीआरओ ने उठाया। 

इन जिलाधिकारियों से मांगा गया स्पष्टीकरण 
शाम तक रिपोर्ट आ गई। इसके बाद गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बदायूं, अलीगढ़, कन्नौज, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, फिरोजाबाद, हापुड़, अमरोहा, पीलीभीत, बलरामपुर, गोंडा, जालौन, कुशीनगर, औरया, कानपुर देहात, कानपुर झांसी, 8मऊ, आजमगढ़ के डीएम से कहा गया है कि आपने सीयूजी फोन क्यों नहीं उठाया। यही सवाल वाराणसी, प्रयागराज, अयोध्या व बरेली के डीएम से भी पूछा गया है। तीन दिन में जवाब दें। 

भाजपा नेत्री ने खड़ा किया बखेड़ा, घोडी नहीं चढ पाया कारोबारी का बेटा


 मुरादाबाद । एक बड़े उद्यमी की शादी से ठीक एक दिन पहले सगाई समारोह में मेरठ की भाजपा नेत्री ने उस पर गुपचुप शादी कर दुष्कर्म करने और उसे धोखा देकर दूसरी शादी करने का आरोप लगाते हुए बखेड़ा खड़ा कर दिया । इसके चलते उद्यमी के बेटे की सोमवार को होने वाली शादी नहीं हो पाई। इस मामले में उद्यमी की मां ने मझोला थाने में मेरठ निवासी भाजपा नेत्री और उसके सहयोगियों पर मारपीट और धमकी देने का केस दर्ज कराया है। इससे पहले भाजपा नेत्री ने उद्यमी के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था।

बताया गया है कि मेरठ के न्यू मोहनपुरी इलाके के रहने वाले उद्यमी की शादी मुरादाबाद नगर कोतवाली क्षेत्र निवासी युवती से तय हुई है। युवक स्पोर्ट्स गेंद बनाने की कंपनी चलाता है। रविवार रात दिल्ली रोड मझोला स्थित होटल ड्राइव इन 24 में उसका सगाई समारोह था और सोमवार 15 मई को शादी होने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही मेरठ के दुर्गा नगर इलाके की रहने वाली भाजपा नेत्री अपने परिजनों और साथियों के साथ सगाई समारोह में पहुंच गई। 

सगाई समारोह में भाजपा नेत्री के पहुंचते ही हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया। उद्यमी पर शादी का ड्रामा करके झांसे में रखकर दुष्कर्म और कई साल तक शोषण करने का आरोप लगाते हुए भाजपा नेत्री ने सगाई का विरोध किया। इस दौरान वहां मारपीट हो गई। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों को शांत कराया और थाने पर ले गई। देर रात तक मझोला थाने पर इस बात को लेकर हंगामा मचा रहा। उक्त हंगामे के बाद आखिरकार उद्यमी की सोमवार को होने वाली शादी टल गई। उद्यमी के पिता ने कहा कि विवाद और हंगामे के कारण हमने अभी विवाह स्थगित कर दिया है। अब आगे परिस्थिति के अनुसार देखा जाएगा।

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र के दिल्ली रोड पर स्थित होटल में सगाई समारोह के दौरान हंगामा और मारपीट के मामले में पुलिस ने भाजपा नेत्री पर केस दर्ज किया है।

गजब हथौड़े और चाकू से बाल काटता है ये नाई


लाहौर। शहर के एक नाई का अजब गजब वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में बार्बर या नाई हथौड़े, घारदार चाकू और आग से लोगों के बाल काटता हुआ दिखाई देता है। बताया जा रहा है कि यह बार्बर लाहौर के लोगों के बाल काटने में काफी समय से यह अनूठा प्रयोग कर रहा है। हालांकि, इस अजीबोगरीब तरीके से आजतक किसी को कोई चोट नहीं पहुंची है। अब वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया में लाखों लोग देख चुके हैं।

बाल काटने वाले इस नाई का नाम अली अब्बास है। उनकी लाहौर में नाई की एक दुकान है। अक्सर उनकी दुकान पर बाल कटवाने वाले युवाओं की भारी भीड़ जमा रहती है। अली अब्बास ने पाकिस्तान की एक खबर एजेंसी से बात करते हुए कहा कि वह हर गुजरते दिन के साथ बाल काटने के लिए नए तरीके आजमाते हैं। उन्होंने बताया कि वह बाल काटने के अपने सभी नए तरीकों की पूरी ट्रेनिंग लेते हैं, जिससे किसी कस्टमर को चोट न लगे।

घोडी चढे तीन फुटिया अजीम मियां...


शामली । शादी कराने के पुलिस से गुहार लगाने वाले करीब तीन फीट के अजीम मंसूरी की घोड़ी पर बैठकर डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद अजीम की शादी की चर्चा होने लगी, लेकिन यह महज अफवाह साबित हुई।

शहर के मोहल्ला जोड़वा कुआं निवासी 26 वर्षीय अजीम मंसूरी ने पिछले दिनों पुलिस से शादी कराने की गुहार लगायी थी। उनकी एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इसमें करीब ढाई फीट के अजीम वीडियो में घोड़े पर बैठकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इसके बाद अजीम की शादी की चर्चाएं शुरू हो गई। अजीम मंसूरी के भाई नईम मंसूरी ने बताया कि यह वीडियो करीब 15 दिन पुरानी है। उनकी पारिवारिक बुआ के के लड़के की मोहल्ला आलकलां में शादी थी, जिसमें अजीम मंसूरी घोड़े पर बैठे थे। तभी किसी ने उनकी वीडियो बना ली थी। अजीम की शादी अभी नहीं हुई है। शादी की बात अफवाह है। बता दें कि अजीम मंसूरी ने गत दिनों महिला थाने में पहुंचकर शादी कराये जाने की गुहार लगाई थी। इसके बाद वह से देशभर में फेमस हो गए हैं।

मुजफ्फरनगर में फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहा शिक्षक गिरफ्तार, 10 साल की तनख्वाह की होगी रिकवरी

 मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश में फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले अध्यापकों का  सिलसिला


जारी है जिसमें मुजफ्फरनगर  में दस साल से फर्जी डिग्री पर नौकरी कर रहे प्राइमरी स्कूल के अध्यापक को नई मंडी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अध्यापक की बीएड की डिग्री पर संदेह होने पर एबीएसए ने नई मंडी कोतवाली में 9 माह पूर्व रिपोर्ट दर्ज करायी थी। गिरफ्तार अध्यापक को बर्खास्त भी कर दिया गया है। सोमवार को पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। 

छपार थाना क्षेत्र के गांव सिम्भालकी निवासी अध्यापक अनिल चौधरी नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव बझेडी में स्थित प्राइमरी स्कूल में अध्यापक के पद पर कार्यरत था। वह दस साल से शिक्षा विभाग में तैनात है। 3 जुलाई 2020 को एबीएसए सदर योगेश शर्मा ने अध्यापक अनिल चौधरी की बीएड की डिग्री पर संदेह व्यक्त करते हुए नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी थी। फिलहाल इस मामले की विवेचना एसआई विजयपाल अत्री कर रहे थे। 

आपको बता दें कि विवेचक ने बताया कि अध्यापक ने शिक्षा विभाग में वर्ष 2004-2005 के सत्र में आगरा यूनिवर्सिटी से बीएड की डिग्री के आधार पर शिक्षा विभाग में नौकरी ज्वाइन की थी। रिपोर्ट दर्ज होने के पश्चात आगरा यूनिवर्सिटी से इस संबंध में सम्पर्क किया तो यूनिवर्सिटी ने लिखकर दिया कि अध्यापक ने यूनिवर्सिटी से बीएड नहीं किया है। फर्जी डिग्री के आधार पर नौकरी करने वाले आरोपी अध्यापक को गिरफ्तार कर लिया है। अध्यापक का आईपीसी की धारा 420/467/468/471 में चालान कर दिया गया है। 

फर्जी डिग्री पर नौकरी करने वाले अध्यापक को शासन ने बर्खास्त कर दिया है। शासन से दस साल की नौकरी के दौरान वेतन व अन्य सुविधाएं प्राप्त करने वाले आरोपी अध्यापक को शासन से 46 लाख की रिकवरी का नोटिस भेजा गया है। जल्द ही शासन रिकवरी को आरोपी अध्यापक से वसूल करेगा। 

ए एम यू में हो रहा उर्दू का शोषण : कलीम त्यागी


मुजफ्फरनगर: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में उर्दू भाषा का शोषण लगातार हो रहा है। विश्वविद्यालय के किसी भी कार्यालय में उर्दू में लिखे गए  प्रार्थना पत्र स्वीकार नहीं किए जाते हैं, अफसोस की बात है विश्वविद्यालय के कर्मचारी और प्रोफेसर जो उर्दू की रोज़ी रोटी खाते हैं वो भी  विरोध में अपनी आवाज बुलन्द नहीं करते हैं। वर्तमान में, विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा अपने प्रॉस्पेक्टस से कक्षा 1 और 6 में उर्दू माध्यम शिक्षा को समाप्त कर दिया है। यह उर्दू के साथ एक बड़ी साजिश है। जिससे पूरे देश  के उर्दू प्रेमियों में रोष व्याप्त है।

 ये विचार आज  योगेन्द्रपुरी में स्थित उर्दू घर में एक बैठक के दौरान, उर्दू डेवेलपमेंट  ऑर्गनाइजेशन, मुज़फ्फरनगर के जिलाध्यक्ष कलीम त्यागी ने व्यक्त किए।

उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के -2021-2022 के पाठ्यक्रम से पता चलता है कि कक्षा 1 और 6 से उर्दू माध्यम की शिक्षा समाप्त कर दी गई है। यह बहुत चिंताजनक और निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा कि हालांकि एएमयू अपने शैक्षिक मानकों के मामले में सबसे आगे है, लेकिन उर्दू भाषा के प्रति इसकी उदासीनता अनुमान से परे है।

यूडीओ के संयोजक तहसीन अली ने कहा कि अगर अलीगढ़ में उर्दू भाषा को खत्म किया जा रहा है तो हम कहां उम्मीद कर सकते हैं कि उर्दू का इस्तेमाल किया जाएगा।

उर्दू बेदारी मुहिम के संयोजक मास्टर शहजाद अली ने कहा कि अब हमारे घरों में उर्दू को जीवित रखने का समय आ गया है अन्यथा इतिहास हमें माफ नहीं करेगा।

यूडीओ के सदस्य औसाफ अहमद ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय फासीवादी शक्तियों के चंगुल में आ गया है। इसके लिए राष्ट्र को जागृत रहने की आवश्यकता है।

मास्टर शोएब अहमद ने कहा कि सर सैयद अहमद खान ने संस्था की नींव इसलिए नहीं रखी थी, कि यहां उर्दू को खत्म किया जाएगा। उन्होंने उर्दू के प्रचार के लिए साइंटिफिक सोसाइटी की स्थापना की थी। आज विश्वविद्यालय अपने उद्देश्य से भटक गया है जिससे उसकी लोकप्रियता में कमी आ सकती है।

उर्दू डेवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन मुज़फ्फरनगर ने इस संबंध में कुलपति को विरोध का पत्र भेजा है और उनसे उर्दू माध्यम में शिक्षा फिर से शुरू करने का आग्रह किया है।

बैठक में कलीम त्यागी, तहसीन अली, शहज़ाद अली, शोएब अहमद, ओसफ अहमद, शमीम कस्सार, बदर  खान, मौलाना मूसा कासमी, साद हैदर आदि उपस्थित थे।

मूक बधिर बच्चों की आवाज बनेगा स्वास्थ्य विभाग

 


मुजफ्फरनगर । मूक-बधिर (गूंगे-बहरे) बच्चे सामान्य व्यक्ति की भांति बोल और सुन सकेंगे। यह सब स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सच होने जा रहा है। शल्य चिकित्सा के माध्यम से शून्य से पांच  साल तक के मूक-बधिर बच्चों के कॉक्लियर (ध्वनियंत्र) इंप्लांट सर्जरी लिए मूक बधिरता निवारण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 19 मार्च को जिला अस्पताल (पुरुष) में लगने वाले इस शिविर में मूक बाधिर बच्चों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पत्र जारी कर समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के टीम लीडर, सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदेश जारी किए हैं कि शून्य से पांच साल तक के गंगू-बहरे बच्चों की सूची तैयार कर लें, ताकि 19 मार्च को लगने वाले शिविर में इन बच्चों की जांच एवं उपचार किया जा सके।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके अग्रवाल ने बताया कि एडीपीआई योजना के अंतर्गत निशुल्क कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी के लिए 19 मार्च को जिला अस्पताल(पुरुष) में मूक बाधिर निवारण स्क्रीनिंग शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शून्य से पांच साल तक के मूक-बधिर बच्चों की जांच एवं उपचार किया जाएगा। ऐसे बच्चों की सूची समस्त चिकित्सा अधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा कार्यक्रम के टीम लीडर, सामुदायिक/ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आदेश जारी किए हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी गांव वार सूची जिला नोडल अधिकारी को सौंपेगी। ताकि वह चिह्नित बच्चों के संबंध में उनके परिवार की सालाना आमदनी एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा कराते हुए कॉक्लियर इंप्लांट के लिए सूची उपलब्ध करा सकें। 

 शासन से सर्जरी के लिए चयनित कानपुर के डा. एसएन मेहरोत्रा मेमोरियल ईएनटी (कान, नाक एवं गला) फाउंडेशन के मैनेजर ऋषभ मेहरोत्रा का कहना है कि मूक-बधिर बच्चे में कॉक्लियर (ध्वनियंत्र) काम नहीं करता है, जिससे बच्चा सुन नहीं पाता है। कॉक्लियर इंप्लांट में टाइटेनियम धातु के कॉक्लियर से निष्क्रिय कॉक्लियर को बदल कर दिया जाता है, जिससे इलेक्ट्रॉस के माध्यम से बच्चे में सुनने की क्षमता विकसित हो जाती है। इसी के साथ करीब एक वर्ष की आडियोलॉजिस्ट से स्पीच थैरेपी कराई जाती है, जिससे बच्चा बोलने एवं सुनने लगता है। उन्होंने बताया कि कॉक्लियर इंप्लांट सर्जरी बच्चे में जितनी कम उम्र में होगी वह उतनी सफल रहेगी।

तीन फुटिया युवक के लिए लगी रिश्तों की कतार, सलमान खान ने भी दिया न्योता


 शामली। सदर कोतवाली में पहुंचकर शादी के लिए अनुरोध करने वाले तीन फुट के युवक का मामला वायरल होने के बाद अब दर्जनों लड़कियों की शादी के लिए फोन आ रहे हैं। खास बात यह है कि सलमान खान ने उसे मुंबई आने का न्योता दिया है। 

मीडिया में खबर चलने के बाद अब इस युवक की शादी के रिश्ते आ रहे हैं, वहीं बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने भी उन्हें मिलने के लिए मुंबई बुलाया है। इसके बाद, अजीम मंसूरी अब खुश हैं। अजीम मंसूरी अपने 6 भाई-बहनों में तीसरे स्थान पर हैं। अगर अजीम के परिवार के सदस्यों की खबर पर विश्वास किया जाए, तो मोहम्मद अजीम मंसूरी की शादी के लिए खबरें आने लगी हैं। उनका परिवार कई छात्राओं से संपर्क कर चुका है।

अजीज मंसूरी कहते हैं कि मुंबई से भी मिलने के लिए कई फिल्मी हस्तियों से फोन आए। बॉलीवुड के सलमान खान का भी अजीज मंसूरी को फोन आया, जो खुद उनसे मिलने के लिए मुंबई आने के लिए बोल चुके हैं।

जिले में मिले 10 नए कोरोना के मरीज़

 मुजफ्फरनगर l कोरोना अपने रुख में लगातार तेजी दिखा रहा है l जिले भर में 10 कोरोना पॉजिटिव पाए गएl



 स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शहरी क्षेत्र में कोरोना के मरीज पाए भोपा रोड 3, गांधी कॉलोनी 1,संजय मार्ग से 1,रामलीला टीला 1,अलमासपुर से 1 ,सुजडू 1, हरजूनपुर 1, खुरपुर 1 मिले है

राइफल धारी बदमाशों ने महंत को बंधक बना कर की लूटपाट


मुजफ्फरनगर । आधा दर्जन से अधिक राइफल व तमंचे धारी बदमाशों ने एक आश्रम में धावा बोलकर आश्रम के महंत को बंधक बना लिया तथा आश्रम में लूटपाट शुरू कर दी। आश्रम के महंत ने जब विरोध किया, तो बदमाशों ने तमंचों की बटों से महंत को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

बदमाश आश्रम में रखी हजारों रूपये की नकदी व चांदी की अंगूठियां लूटकर ले गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महंत को चिकित्सीय उपचार दिलाकर उसकी रकम लौटाने का आश्वासन देते हुए कार्रवाई करने से मना कर दिया।

भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम बिहारगढ़ में करीब बीस वर्षों से अयोध्या निवासी राघव गिरी महाराज अपना आश्रम बनाकर रह रहे हैं। इस आश्रम में उनके द्वारा आवारा गोवंश को सहारा दिया जाता है। उनके साथ उनका भगत रतन भी रहता है। बताया जाता है कि रविवार की देर रात्रि में आधा दर्जन बदमाश आश्रम में घुस आये।

बदमाशों के हाथों में तमंचे व राईफलें थी। बदमाशों ने आश्रम में रतन को बंधक बना लिया और लूटपाट करने लगे। बदमाशों द्वारा की जा रही लूटपाट का जब राघव गिरी महराज ने विरोध किया, तो बदमाशों ने राघव गिरी के सिर पर तमंचों की बटों से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

बदमाशों ने आश्रम में जमकर लूटपाट की और जो भी मिला लूटकर ले गये। राघव गिरी के अनुसार आश्रम में 14 हजार रूपये की नकदी व तीन चांदी की अंगूठी रखी हुई थी, जिसे बदमाश उठाकर ले गये हैं। बदमाश राघव गिरी की जैकेट भी उठाकर ले गये हैं।

लूटपाट की घटना की सूचना रात्रि में ही पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महाराज का उपचार कराकर उसे वापिस उसके आश्रम में छोड़ दिया। राघव गिरी महाराज का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे आश्वासन दिया है कि वह उसकी लूट की रकम दे देंगे।

इसलिए इस मामले में कोई मुकदमा दर्ज ना करायें। महाराज के साथ हुई घटना की सूचना जब उनके समर्थकों व संत समाज को लगी, तो उनमें रोष फैल गया और सोमवार की सुबह आश्रम में भारी भीड़ एकत्रित हो गई। संत समाज का कहना है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार है, जो स्वयं एक संत हैं और संतों की सरकार में संतों पर ही अन्याय हो रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर कार्रवाई नहीं की, तो संत समाज आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

मंत्री कपिल देव ने लगवाया कोरोना का टीका

 


मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने आज जिला अस्पताल में कोरोना की पहली वेक्सीन की डोज लगवाई। आज पूर्व सांसद अमीर आलम खां और भाजपा नेता शिवराज त्यागी भी कोरोना वैक्सीन लगवाने पहुंचे।

इस दौरान जिला चिकित्सालय पहुँचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कोविड 19 वैक्सीन की प्रथम डोज लगवाते हुए डॉक्टर की टीम को बधाई दी। इस दौरान कोविड 19 की प्रथम डोज लगवाने के बाद राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला चिकित्सालय में स्थित कोविड रूम का निरीक्षण करने के साथ अन्य विभागों का भी निरीक्षण किया।  इस कोविड टीकाकरण अभियान के दौरान जिला चिकित्सालय पहुँचे राज्य कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री लगातार कोरोना से निपटने के लिए लगातार प्रयास करते रहे है,ओर अब कोरोना न के बराबर रह गया है। हमारा भारत पूरी दुनिया ने नम्बर वन है। हिंदुस्तान  द्वारा अपने मित्र देशों को कोविड 19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा रही है जो हिंदुस्तान में बनकर  तैय्यार हो रही है। प्रधान मंत्री  ने आह्वान किया है कि भाजपा के मंत्री, सांसद व कार्यकर्ता नजदीकी जिला चिकित्सालय,सीएचसी,पीएचसी पर जाकर कोविड 19 का टीका लगवाने वाले व्यक्तियों से मिले और उन सब की मदद करे।ऐसे व्यक्ति जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें कंपल्सरी कोरोना का टीका लगना है।आज मैंने भी यहां जिलाचिकित्सालय में कोविड 19 का टीका लगवाया है और भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के इस टीकाकरण अभियान को आगे बढ़ाने का काम किया है वही निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ बीजेपी कार्यकर्ता भी मोजूद रहे।

पंचायत चुनाव पर 2021 की आरक्षण व्यवस्था पर हाईकोर्ट की रोक

 लखनऊ। कोर्ट ने इसे 2015 के आधार पर करने को कहा साथ ही सरकार से 10 दिन के अंदर अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। सरकारी मशीनरी से लेकर चुनाव में दावेदारी ठोक चुके लोगों से लेकर आरक्षण के बाद मायूस होने वालों को इस फैसले का बेसब्री से इंतजार था।सरकार को 25 मई तक चुनाव संपन्न कराने के आदेश भी दिए गए हैं। इसके साथ ही 27 मार्च तक संशोधित आरक्षण सूची जारी करने का निर्देश भी दिया है। प्रदेश सरकार इससे पहले 17 मार्च को ही आरक्षण की संशोधित सूचित जारी करने की तैयारी में थी। इससे पहले हाईकोर्ट ने यूपी पंचायत चुनाव को 15 मई तक पूरा करने आदेश दिया था।

दरअसल, आरक्षण की अंतिम सूची जारी होने के बाद आई आपत्तियों का निस्तारण कर जिला प्रशासन को अंतिम सूची जारी करनी थी। इस बीच लखनऊ हाईकोर्ट ने आधार वर्ष का मुद्दा उठाने वाली एक याचिका पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों के आरक्षण और आवांटन को अंतिम रूप देने की कार्रवाई पर 15 मार्च तक के लिए रोक लगा दी थी।


अब सोमवार को सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया। शनिवार और रविवार को राजनीति से जुड़े रहने वाले लोग इस मसले पर चर्चाओं में मशगूल रहे। आरक्षण सूची में मन मुताबिक, सीटों के आने के बाद चुनाव में दावेदारी ठोक चुके लोगों के चेहरों पर उदासी देखी गई थी। पोस्टर, बैनर छपवाकर प्रचार-प्रसार में लग जाने वाले दावेदार परेशान थे। उन्हें चिंता सता है कि लगी कि, कहीं आरक्षण में अब फिर हाथ आई उनकी सीट हाथ से तो नहीं निकल न जाए। ठीक उलट उन लोगों को आस बंध गई है, जिनके हाथ से सीट निकल गई थी। वह उम्मीद लगाए बैठे है कि शायद कुछ बदलाव हो जाए। सीटों के उलटफेर में मन माफिक सीट होने से चुनावी जंग में उतरने का एक मौका उन्हें भी मिल जाए।

जुड़वां बेटियों को जन्म देने वाली महिला की मौत, डाक्टर पर लापरवाही का आरोप


 मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना में इसी सप्ताह दो बच्चियों को जन्म देने वाली एक मां का आज हस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। पति ने जब यह खबर सुनी तो वह बेहोश‌ हो गया। परिजनों ने एक महिला चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना के मौहल्ला सैनी बाजार निवासी शाहआलम मंसूरी पुत्र नफीस दूधिया की पत्नी ने तीन दिन पूर्व बुढ़ाना के एक हॉस्पिटल में दो बच्चियों को जन्म दिया था। बच्चियां तो स्वस्थ रही लेकिन मां की हालत बिगड गई थी। आरोप है कि उसको महिला चिकित्सक ने गलत ट्रीटमेंट दे दिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। हालत बिगड़ने पर महिला चिकित्सक ने हाथ खड़े करते हुए महिला को रैफर कर दिया। जहां रविवार को मेरठ के एक हास्पिटल में महिला ने दम तोड दिया। उधर जैसे ही पति ने अपनी पत्नी की मौत की खबर सुनी तो वह भी अपनी पत्नी की मौत का समाचार सुनकर बेहोश हो गया। बताया जाता है कि देर शाम मृतका को बिना किसी कार्यवाही के बुढ़ाना के कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया। इस मामले में बुढ़ाना पुलिस को सूचना नहीं दी गई है। उधर मृतका की मौत पर मौहल्ला सैनी बाजार में भारी शोक था और आसपास का बाजार भी बंद हो गया था।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...