सोमवार, 15 मार्च 2021

पारासौली में भाजपा नेताओं ने लगाया किसानों को भ्रमित करने का आरोप


 बुढ़ाना। गांव परासौली में केंद्रीय अनुसंधान बोर्ड के निदेशक रामकुमार सहरावत पहुंचे। उनके साथ केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक उमेश मलिक भी रहे। यहां पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन और आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर चर्चा हुई। यहां पर जिला पंचायत के वार्ड 22 से चुनाव लडने वालों में जिन उम्मीदवारों ने अपने अपने बायोडाटा उक्त नेताओं को सौंपे उनमें मुस्लिम समाज से एकमात्र उम्मीदवार हुसैन राणा के अलावा तीरथ सैनी और पंकज सैनी हैं। यहां पर तीनों नेताओं ने किसान बिल को सही बताते हुए कहा कि इस बिल से किसी भी किसान को नुकसान नहीं होगा। कुछ लोग किसानों को दिग्भ्रमित कर अपनी राजनीति चमका रहे हैं। यहां पर हुसैन राणा जौला अपने जत्थे के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए और पार्टी से जिला पंचायत सदस्य पद की उम्मीदवारी का टिकट मांगा। बताया जाता है कि इस वार्ड से कौन चुनाव मैदान में आयेगा ये तो पता नहीं लेकिन उक्त तीनों उम्मीदवारों में से एक को भाजपा निश्चित रूप से चुनाव मैदान में उतार सकती है ऐसी चर्चाएं जोरों शोरों से चल रही हैं। इस दौरान यहां पर शाहपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रमेश सैनी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य ठाकुर रामनाथ सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश राजपूत, मुकेश शर्मा और सुधीर सैनी आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

आज से बैंकों की 2 दिन लगातार हड़ताल

 

नई दिल्ली l प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में नौ यूनियनों के सम्मिलित संगठन यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन ने दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल का ऐलान किया है। कर्मचारी संगठनों के हड़ताल से सोमवार और मंगलवार को देशभर में बैकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हड़ताल के कारण जमा और निकासी, चेक क्लीयरेंस और ऋण स्वीकृति जैसी सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं।

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंकिंग यूनियन ने एक बयान में दावा किया है कि बैंकों के लगभग 10 लाख कर्मचारी और अधिकारी हड़ताल में भाग लेंगे। भारतीय स्टेट बैंक सहित कई सरकारी बैंकों ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि यदि हड़ताल होती है, तो उनका सामान्य कामकाज शाखाओं और कार्यालयों में प्रभावित हो सकता है। बैंकों ने यह भी बताया कि वे बैंक शाखाओं और कार्यालयों के सुचारु संचालन के लिए आवश्यक कदम उठा रहे हैं। पिछले महीने पेश किए गए केंद्रीय बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार के विनिवेश कार्यक्रम के तहत अगले वित्त वर्ष में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण की घोषणा की थी।


अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ के महासचिव सीएच वेंकटचलम ने कहा कि 4, 9 और 10 मार्च को अतिरिक्त मुख्य श्रम आयुक्त के साथ हुई बैठकें बेनतीजा रही अत: हड़ताल होगी।यूएफबीयू के सदस्यों में ऑल इंडिया बैंक एम्प्लाइज एसोसिएशन, ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कंफेडरेशन , नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इम्प्लॉइज , ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन और बैंक इम्प्लॉइज कंफेडरेशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं। इंडियन नेशल बैंक एम्पलाईज फेडरेशन , इंडियन नेशनल बैंक आफीसर्स कांग्रेस , नेशनल आर्गनाइजेशन आफ बैंक वर्कर्स और नेशन आर्गनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफीसर्स भी हड़ताल की अपील में शामिल हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 मार्च 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया शाम 06:49 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - रेवती 16 मार्च प्रातः 04:44 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 07:47 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:17 से सुबह 09:47 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:48* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:46* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ह्रदय के लिए हितकर पेय* 🌷

☕ *रात को भिगोये हुए ४ बादाम सुबह छिलका उतारकर १० तुलसी पत्तों और ४ काली मिर्च के साथ अच्छी तरह पीस लें | फिर आधा कप पानी में इनका घोल बना के पीने से विभिन्न प्रकार के ह्रदयरोगों में लाभ होता है | इससे मस्तिष्क को पोषण मिलता है व् रक्त की वृद्धि भी होती हैं |*

🙏 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *दाँतों की मजबूती के लिए* 🌷

🐄 *देशी गाय का गौमूत्र ३-४ बार कपड़े से छान कर कोई मुंह में भरे और अच्छी तरह कुल्ला करें फिर थूक दे ... फिर भरे ...ऐसा ४-५ बार करें ....फिर साफ पानी से मुंह धो लें |*

😁 *उस आदमी को कभी dentist के पास नहीं जाना पड़ेगा | बुढ़ापे में भी दांत मजबूत रहेंगे | चौखट नहीं लगवानी पड़ेगी |*

🙏🏻 *-

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मीप्राप्ति व घर में सुख-शांति हेतु* 🌷

🌿 *तुलसी-गमले की प्रतिदिन एक प्रदक्षिणा करने से लक्ष्मीप्राप्ति में सहायता मिलती है |*

🌿 *तुलसी के थोड़े पत्ते पानी में डाल के उसे सामने रखकर भगवद्गीता का पाठ करे | फिर घर के सभी लोग मिल के भगवन्नाम - कीर्तन करके हास्य - प्रयोग करे और वह पवित्र जल सब लोग ग्रहण करे | यह प्रयोग करने से घर के झगड़े मिटते है, शराबी की शराब छुटती है और घर में सुख शांति का वास होता है |*

🙏🏻 *💐🙏🏻

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आपको अपने व्यवसाय में साहस और लगन शीलता से काम करना होगा तभी आप के काम बनते नजर आ रहे हैं। आपके आत्मबल और विश्वास को देखकर आज आपके विरोधी परास्त नजर आएंगे। संतान से संबंधित कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी। आज आप धर्म-कर्म के कार्य में भी शामिल हो सकते हैं। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए समय उत्तम है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। आज आपकी अपने किसी पुराने परिचित मित्र से मुलाकात हो सकती है, जो आपके लिए लाभदायक होगी। आज आप अपने पारिवारिक मामलों को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं। गृहस्थ जीवन थोड़ा तनावग्रस्त रहेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी आज आपकी चिंता का कारण बनती नजर आएगी। गलत तरीके से धन कमाने से आज बचना होगा। आज आपको समझदारी से काम लेना होगा, नहीं तो आपके व्यवसाय में किसी भी व्यक्ति से वाद-विवाद हो सकता है।

मिथुन 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन के लिए परेशानी जनक रहेगा। परिवार में कुछ समस्या सिर उठा सकती हैं, लेकिन उनको सोच विचार कर निर्णय करें अन्यथा आपको आगे चलकर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आप के मान सम्मान में वृद्धि होगी। धन के लेन-देन में सावधानी बरतें। व्यापार व व्यवसाय में आपके द्वारा किए गए कार्यो का विरोध हो सकता है, लेकिन परेशान ना हो। उच्च अधिकारियों की कृपा से कार्यो में सफलता मिलेगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए सुख और दुख दोनों लेकर आएगा, लेकिन आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। आज अपने कुछ अधूरे कार्यो को आप किसी की सलाह व सूझबूझ से निपटा सकते हैं। कार्य व व्यवसाय के जिन क्षेत्रों में आप प्रयास कर रहे हैं, तो वह सफल होंगे। कई लोग मानसिक रूप से परेशान नजर आएंगे। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा। संतान आज अपनी आपकी उम्मीदों पर खरे उतरेगी। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए व्यवस्थाओं के मामले में अनुभव और वृद्धि करने वाला होगा। कारोबार में आज आपकी पहचान बढ़ेगी और आपकी कोई नई डील भी फाइनल हो सकती है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाएगी, जो लंबे समय से आप के अधूरे कार्य पड़े हैं, आज उनको पूरा करने का समय आ चुका है। आर्थिक मामलों में भी आज का दिन खर्चीला रहेगा। यदि आप कोई नया व्यवसाय करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन उत्तम रहेगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। जीवन साथी से आज कोई नोकझोंक हो सकती है।

कन्या 

आज आप किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में भाग ले सकते हैं, जिससे दिन उत्तम बना रहेगा और मन में शांति का भाव रहेगा। पारिवारिक जीवन में जीवन साथी से सहयोग और तालमेल बना रहेगा, लेकिन संतान के भविष्य को लेकर आज थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। व्यापार व व्यवसाय में कार्यशील बुद्धि से किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी। आपको अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। आज आप अपने किसी पड़ोसी के वाद-विवाद में ना उलझें।

तुला 

आज आप अपने कार्य क्षेत्र में सम्मान व प्रभाव से कुछ हासिल कर पाएंगे। कई दिनों से उलझे मामले भी आज सुलझ जाएंगे। आज आपको आंख और पेट से संबंधित परेशानी हो सकती है, जिससे आपके कुछ जरूरी काम अटक सकते हैं, लेकिन आपको आज बातों में समय नष्ट नहीं करना है। समय से काम करोगे तो आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। आज आप अपने जीवनसाथी को कुछ उपहार खरीद कर ला सकते हैं

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आर्थिक उन्नति के लिए कुछ लोग आज निवेश की नई योजनाएं बना सकते हैं, जो आगे चलकर उत्तम लाभ प्रदान करेंगे। संतान को शिक्षा को लेकर आज कुछ चिंतित नजर आएंगे, लेकिन देवी सरस्वती की आराधना करना आपके लिए शुभ रहेगा। पड़ोसियों से किसी भी मुद्दे को लेकर विवाद से बचना होगा। आज सगे संबंधियों के बीच तालमेल देखने को मिलेगा। जीवनसाथी से भी आपको आवश्यक सहयोग प्राप्त कर सकते हैं। कुछ कठिन कार्य भी आज आपके बन सकते हैं। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा।

धनु

आज आपके कार्यक्षेत्र का माहौल आपके लिए सुखमय रहेगा। आपको अधिकारियों का पूर्ण सहयोग मिलेगा। आपकी बनाई हुई नीति पर कार्य करते देख लोगों को आपके मन में खर्च का भाव रहेगा। आज आप संतान के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं। परिवार में कोई मांगलिक उत्सव पर बातचीत हो सकती है। आज आपको कुछ मामलों में अपने पिताजी की सलाह की आवश्यकता होगी। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है।

मकर 

आज का दिन भागदौड़ से भरा रहेगा। व्यस्तता के कारण आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकालने में कामयाब रहेंगे, जिससे जीवन साथी को प्रसन्नता का अनुभव होता रहेगा। लगन, धैर्य और परिश्रम से अपने लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब रहेंगे। जिन लोगों के परिवार में कुछ समय से परेशानी का माहौल बना हुआ है, उनके संबंधों में आज सुधार होगा। विद्यार्थियों को अधिक परिश्रम की आवश्यकता होगी। सामाजिक व राजनीतिक कार्यों में आज रुचि बढ़ती दिखेगी।

कुंभ 

आज आपको अपने व्यवसाय के कामों पर पूरा फोकस करना होगा, तभी आपके कार्य बनते दिख रहे हैं। तर्क वितर्क से आज आपको नुकसान होगा, इसलिए उसमें ना पड़ें। आज आपको पिता और पैतृक पक्ष से सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है। यदि आज आप योजना बनाकर कार्य करेंगे, तो उसमें भरपूर सफलता मिलती दिख रही है। आर्थिक मामले में दिन अनुकूल रहेगा। आपके घर परिवार में मित्रों व रिश्तेदारों का आगमन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

मीन 

आज आपके स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है, इसलिए आपको अपने खाने पीने पर ध्यान देने की जरूरत है, नहीं तो अपच और वायु विकार जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों के लिए आज दिन उत्साह से भरा रहेगा। पारिवारिक जीवन में आपसी तालमेल बना रहेगा, लेकिन काम की जिम्मेदारियां अधिक होंगी। यदि कोई संपत्ति खरीदने का विचार बना रहे हैं, तो आज दिन उत्तम रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

कई राशि वालों की किस्मत बदल देगा यह सितारा




 एक बार फिर सितारे कुछ बड़ा बदलाव लेकर आ रहे हैं. 17 मार्च को शुक्र ग्रह 02 बजकर 49 मिनट पर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. यहां वह 10 अप्रैल तक विराजमान रहने वाले हैं. आपको बता दें कि वैसे तो शुक्र वृषभ और तुला के स्वामी होते हैं. लेकिन, फिलहाल वे कुंभ राशि में हैं. शुक्र ग्रह को सुख-सुविधाओं का ग्रह माना गया है. आइए जानते हैं कि किन राशि के जातकों पर इसका क्या प्रभाव शुक्र गोचर का क्या प्रभाव होगा 


मेष राशि: मेष राशि के जातकों को शुक्र ग्रह के परिवर्तन का शुभ लाभ देखने को मिलेगा. इस दौरान नौकरी पेशा लोगों की आय में वृद्धि के योग है, जबकि कारोबार में भी लाभ होगा. दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. विदेश यात्रा के भी योग बन सकते हैं.


वृषभ राशि: वृषभ राशि के जातकों को भी शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन बेहद लाभ देने वाला है. इस दौरान जातक के पदोन्नति की पूरी संभावना है. नौकरी के नए-नए अवसर प्राप्त होंगे. आर्थिक रूप से आप खुद को मजबूत पाएंगे. समाज में आपकी मान सम्मान बढ़ेगी.


मिथुन राशि: मिथुन राशि के जातकों को शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन मिलाजुला असर देने वाला है. इस दौरान यदि नौकरी बदलने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए यह अच्छा समय साबित होगा. दांपत्य जीवन सुखद बीतेगा. किसी लक्ष्य के पीछे भाग रहे हैं तो वह पूरा होने की संभावना है. घर का माहौल सुखद होगा.

कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों को इस दौरान धन लाभ होने की संभावना है. व्यापार के साथ-साथ. आपको जॉब में भी आर्थिक लाभ होगा. समाज में आपका वर्चस्व बढ़ेगा. अधिकारी आपके कार्य से संतुष्ट रहेंगे. छात्रों के लिए भी समय काफी अच्छा साबित होगा. धन अर्जन के नए मार्ग खुल सकते हैं.


सिंह राशि: सिंह राशि के जातकों के लिए यह समय उतार-चढ़ाव वाला हो सकता है. इस दौरान आपके आत्मविश्वास और मनोबल में भी कमी आयेगी. सकारात्मक सोच ना रखे तो मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों का भी खतरा बढ़ सकता है. धन संपत्ति के मामले में धोखा मिलने की भी संभावना है, सावधान रहने की जरूरत है.


कन्या राशि: कन्या राशि के जातकों के लिए यह समय अच्छा साबित होने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपके काम की प्रशंसा होगी. जातक को नई जॉब व विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के अवसर मिल सकते हैं. अपनी बातों से आप लोगों को आकर्षित करने में सक्षम रहेंगे. गाड़ी चलाते समय ध्यान दें.


तुला राशि: तुला राशि के जातकों को शुक्र ग्रह का गोचर बुरा परिणाम दे सकता है. इस दौरान आपको अपनी सेहत का विशेष ध्यान देना होगा. आपकी जिंदगी में कोई उथल-पुथल आ सकती है जो मानसिक तनाव का कारण बन सकता है. खर्चों पर अगर नियंत्रण न किया तो आपको आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ सकता है. इस दौरान आप व्यर्थ की भागदौड़ व व्यस्तता में समय बिताएंगे.


वृश्चिक राशि: वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय खास रहने वाला है. इस दौरान सैलेरी इंक्रीमेंट व पदोन्नति के योग बन रहे हैं. नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है. व्यापार में भी लाभ होने की संभावना है. विद्यार्थियों के लिए यह समय काफी बेहतर रहेगा.


धनु राशि: शुक्र ग्रह के गोचर का असर धनु राशि के जातकों पर भी ठीक-ठाक पड़ेगा. परिवार के सदस्यों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे. जमीन की खरीदारी या अन्य निवेश के लिए यह समय बेहद लाभदायक होगा. परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा. जीवन साथी का सपोर्ट हर मामले में मिलेगा.


मकर राशि: मकर राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर सामान्य रहेगा. इस दौरान आप किसी लंबी यात्रा पर निकल सकते हैं. सफलता के कई अवसर आपको मिलेंगे. जवान इसे आप आए नहीं. यदि रचनात्मक कार्य से जुड़े हैं तो नई ऊंचाइयों को छूने का मौका मिलेगा.


कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों को अचानक संपत्ति से कोई लाभ हो सकता है. परिवार के किसी व्यक्ति की स्वास्थ्य बिगड़ने की संभावना है. इस दौरान आप यदि निवेश कर रहे हैं तो आपके लिए समय काफी सुखद है. हालांकि, करियर को लेकर चिंताएं बढ़ सकती है. घर पर कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है.


मीन राशि: मीन राशि के जातकों के लिए यह समय मिलाजुला रहेगा. इस दौरान आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. हालांकि परिवार का सहयोग हर मामले में मिलेगा. आर्थिक लिहाज से आप खुद को कमजोर पाएंगे. नए कारोबार की शुरुआत करने का विचार कर सकते हैं. जिसमें आपको लाभ भी मिलेगा.

रविवार, 14 मार्च 2021

पत्नी ने तलाक दिया तो पिता पुत्र ने खा लिया जहर


मेरठ । पत्नी ने तलाक दिया तो पिता और बेटे ने जहर खा लिया जिसमें बेटे की मौत हो गई जबकि पिता की हालत बेहद नाजुक है। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। उनके घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

इंस्पेक्टर तपेश्वर सागर के अनुसार, साउथ दिल्ली के नारायणा विलेज निवासी नितिन तंवर अपने पिता राजपाल के साथ मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित श्रद्धापुरी फेज-2 में रहता था। रविवार सुबह दोनों के जहर खाने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। नितिन तंवर की लाश बैड पर पड़ी थी। उसकी मौत हो चुकी थी और मुंह से झाग निकल रहे थे। जबकि राजपाल की सांसें चल रही थी। पुलिस ने राजपाल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया।

इंस्पेक्टर ने बताया कि कमरे से सल्फास के खाली पैकेट मिले हैं। घर से तलाकनामा मिला है। इसके अनुसार, 12 मार्च को नितिन का पत्नी विनीता से तलाक हो चुका है। विनीता मुजफ्फरनगर में रतनपुरी थाना क्षेत्र की रहने वाली है। पुलिस उससे भी संपर्क करने का प्रयास कर रही है। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया।

अंजू अग्रवाल को आया गुस्सा तो ईओ ने टेंडर किए स्वीकृत


 मुजफ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष की ईओ को चेतावनी के बाद ईओ ने 14वें वित्त की करीब धनराशि से होने वाले सभी निर्माण कार्यों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। ईओ ने इन निर्माण कार्यों के टेंडरों को रोक दिया तो पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। अब ईओ की स्वीकृति के बाद अब शहर के 50 वार्डों में करीब 19.50 करोड के विकास कार्यों की गंगा बहेगी।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने शहरी क्षेत्र के 50 वार्डों में होने वाले निर्माण कार्यों को दो भागों में रखा है। पहले भाग में 1 से 25 वार्ड तक 63 निर्माण कार्य और 26 से 50 वार्ड में 62 निर्माण कार्य रहे थे। यह सभी कार्य 14वें वित्त की धनराशि से होने है और 31 मार्च तक ही इस धनराशि का उपभोग किया जा सकता है। शहरी क्षेत्र में होने वाले यह सभी निर्माण कार्य ई टेंडरिंग से होने है। इसके लिए 63 ई निविदाए आपलोड की गई थी। जिसमें से 23 ई निविदाए सिंगल प्राप्त हुई और 40 निविदाए दो या दो से अधिक प्राप्त हुई है। आरोप है कि ईओ ने 14वें वित्त की धनराशि से होने वाले सभी निर्माण कार्यों के टेंडर को रोक दिया। पालिकाध्यक्ष ने इस पर नाराजगी जताते हुए ईओ को चेतावनी पत्र जारी करते हुए दो दिन मेें स्पष्टीकरण मांगा। वहीं इस मामले की जानकारी मुख्यमंत्री स्तर पर भी दी गई। पालिकाध्यक्ष की चेतावनी के बाद ईओ ने टेंडरों की स्वीकृति प्रदान कर दी है। 23 ई निविदाए को दोबारा से अपलोड कर दिया है। कायाकल्प योजना से होने वाले प्राइमरी स्कूलों के सौन्दर्यकरण की पत्रावली पर भी ईओ ने स्वीकृति कर दी है। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि ईओ स्तर पर निर्माण कार्यों के टेंडर रूके हुए थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है। अब शहरी क्षेत्र में चौतरफा विकास कार्य नजर आएगे।

मनीषी ज्ञानानंद महाराज जी का गीता सत्संग 22 मार्च से

 मुजफ्फरनगर l गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज ज्ञान की अमृत वर्षा करने के लिए आ रहे हैं। उनके द्वारा यहां पर तीन दिवसीय गीता सत्संग का कार्यक्रम तय किया गया है। इसी को लेकर जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार ने एक बैठक कर दिव्य गीता सत्संग की तैयारियों की रूयरेखा तैयार की। इस कार्यक्रम का शुभारम्भ 22 मार्च को मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया जायेगा।



रविवार को मीनाक्षी चौक पर पुराने बर्फखाने में सुरेन्द्र अग्रवाल के कार्यालय पर जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार की एक बैठक का आयोजन किया गया। जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार के संरक्षक अमरकान्त गुप्ता एडवोकेट और महामंत्री अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि गीता सत्संग हेतु दीक्षित परिवारों के अलावा गुरूदेव ज्ञानानन्द महाराज से जुड़े सभी परिवारों के लोगों ने अपनी उपस्थित दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि बैठक में 22 मार्च से 24 मार्च तक जीओ गीता श्री कृष्ण कृपा परिवार द्वारा आयोजित कराये जा रहे । दिव्य गीता सत्संग को लेकर चर्चा की। अतुल गर्ग ने बताया कि यह सत्संग अर्पण बैंकट हॉल में आयोजित होगा। इसमें श्री कृष्ण कृपा परिवार के गीता मनीषी ज्ञानानन्द महाराज अपने श्रीमुख से गीता का ज्ञान लोगों में बांटेंगे और चिंता मुक्त जीवन जीने का मूूलमंत्र उनके द्वारा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 22 मार्च से 23 मार्च तक सायं 4.30 बजे से 7 बजे तक ज्ञानानन्द महाराज गीता सत्संग करेंगे। 24 मार्च को यह सत्संग प्रात: 7.30 बजे से 10 बजे तक होगा। अतुल कुमार गर्ग ने बताया कि 23 मार्च को गीता मनीष ज्ञानानन्द महाराज जिला कारागार में भी कैदियों को प्रवचन देते हुए गीता ज्ञान की ओर आकर्षित कर सुधार के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए जिला कारागार से मिलकर कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप प्रदान किया गया है। इस दौरान अमरकांत गुप्ता एडवोकेट, सुरेन्द्र अग्रवाल, कमल गोयल, अतुल कुमार गर्ग, सुभाष चन्द गर्ग, डा. आरके सिंघल, आरके मलिक, शैलेन्द्र किंगर, सुनील कुमार वर्मा, कृष्णकांत शर्मा, अजय गर्ग, अमित गर्ग, अजय कुमार गर्ग, मुकेश बिन्दल, पवन काबरा, आलोक गर्ग, गोपाल दास मित्तल, होतीलाल शर्मा, स्कन्द पंवार व श्यामलाल बंसल आदि मौजूद रहे।

शब ए बारात 28 मार्च को

मुजफ्फरनगर । शहर काजी  काजी तनवीर आलम ने बताया  की  आज  14 मार्च 2021 को शाबान का चांद नजर आया। लिहाजा शब ए बारात 28 मार्च 2021 को मनाई जाएगी।

किसानों के साथ धोखा नहीं होगा : चौ नरेश टिकैत


मुजफ्फरनगर। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने आज डोईवाला (उत्तराखंड) में एक विशाल किसान पंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसान बिल्कुल निश्चिंत रहें उनके साथ धोखा नहीं होगा । संयुक्त किसान मोर्चा जो निर्णय लेगा, भाकियू उसी के साथ हैं। उन्होंने कहा सरकार की तरफ से उन्हें कई प्रकार के ऑफर आए, लेकिन हमने सरकार को साफ बता दिया है कि वह सिर्फ किसान संघर्ष मोर्चा के साथ हैं

। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि  किसानों  के आंदोलन की बदौलत ही भाजपा के जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं का सामाजिक बहिष्कार शुरू हो गया है। केंद्र की पूर्ण बहुमत की सरकार मैं सरकार ही कैद है ।इन काले कानूनों से मंडिया बंद हो जाएंगी, जिससे सात करोड़ लोगों की  आजीविका प्रभावित होगी और बेरोजगारी को बढ़ावा मिलेगा। चौधरी नरेश टिकैत ने अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री को दस हजार हत्याओं का दोषी बताया और कहा कि गोधरा कांड इसका जीता जागता उदाहरण है । चौधरी नरेश टिकैत ने सरकार को किसानों को ना छेड़ने की चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को आंदोलन के दौरान छेड़ा गया तो भाजपा के लिए शुभ संकेत नहीं होगा और उनकी विचारधारा से जुड़े लोगों को दिक्कत होगी ।

चौधरी नरेश टिकैत ने लाल किले के बारे में स्पष्ट शब्दों में बताया कि लालकिला तो सरकार ने पहले ही बेच दिया है जिस पर इतना हा हुल्ला  किया जा रहा है ।लाल किला जाने वाले लोगों को सरकार की सरपरस्ती में ही रास्ता दिया गया और उन्हें रोका नहीं गया है। टिकैत ने कहा कि वह रामचंद्र जी के वंशज हैं और 84 गांव उनके वंशजों के हैं सरकार को कोई दिक्कत है तो रामचंद्र जी के वंशज  उनकी दिक्कत दूर करेंगे ।

चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसानों को इस आंदोलन में सक्रिय रहने के लिए जरूरी बताया कि यह किसानों के सम्मान की लड़ाई है।

चौधरी नरेश टिकैत ने इस दौरान यह भी कहा कि यह  सरकार चालबाजो की सरकार है वर्ष 2013 में इन्होंने दंगे कराए थे जिसमें बहुत लोग इनकी चाल में फंस गए थे। लेकिन अब वह सब कुछ समझते हैं । चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि सरदार कौम को बहादुर और वफादार कौन  बताया।

 हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहार ने कहा कि किसानों की लड़ाई मान सम्मान की लड़ाई है और वह सिर कलम कराने के लिए भी तैयार हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अब यह लड़ाई एमएसपी लागू करने और काले कानूनों को वापस कराने की नहीं बल्कि पगड़ी की लड़ाई है  ।यह सरकार हिंदू ,मुसलमान ,मराठा, गैर  मराठा ,सिख ,इस्लाम ,हिंदू, ईसाई के बीच बीच लड़ाई कर आती है लेकिन उन्होंने साफ शब्दों में कहां की सरदार कभी गद्दार नहीं हो सकता ,संघी कभी वफादार नहीं हो सकता। देश के प्रधानमंत्री मोदी देश को गुमराह कर रहे हैं ।उन्होंने दो करोड़ रोजगार देने का और 15 लाख  देने का वादा किया था, जो बिल्कुल झूठा निकला। उन्होंने कहा सरकार 23 फसलों को एमएसपी पर खरीदने का कानून बनाएं, साथ ही उन्होंने सरकार के साथ हुई ग्यारह मीटिंग का ब्यौरा देते हुए  कि मीटिंग में सिर्फ किसानों को गुमराह करने की बात हुई। सरकार की नियत और  नीति में बहुत फर्क है। उन्होंने विश्व के 36 देशों के  रिपोर्ट के आधार पर भारत में किसानों को 4500000 करोड रुपए दिए जाने की बात कही।

 

उधम सिंह नगर से आए किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने कहा कि किसानों का यह आंदोलन सिर्फ किसानों और मजदूरों का ही नहीं है। इस काले कानूनों में लड़ाई पशुपालकों ,सब्जी बेचने वालों, छोटे दुकानदारों के लिए भी है। साथ ही कहा कि जिस व्यक्ति के साथ पेट जुड़ा हुआ है उस व्यक्ति के  लिया यह लड़ाई है उन्होंने मोदी सरकार को अडानी के चश्मे से पूरे देश को देखने की बात कही और कहा कि इन काले कानूनों से पूरे देश के किसानों का नुकसान और चंद उद्योगपतियों को ही फायदा मिलेगा।

   कार्यक्रम के दौरान हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब और हरिद्वार जिले से भारी संख्या में किसान यूनियन के नेता पहुंचे और उन्होंने अपने विचार रक्खें। कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह खालसा और उमेद बोरा ने किया। महापंचायत को ओमप्रकाश ,कमरुद्दीन ,अब्दुल रज्जाक, अश्वनी बहुगुणा, मोहित उनियाल, सागर मनवाल, भारत भूषण पहले शमशेर अली आदि ने संबोधित किया। महापंचायत में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह  , किसान चिंतक,कमल मित्तल,राजीव बालियान ,ईश्वर चंद्र  पाल, बुद्धदेव सेमवाल ,धर्मेंद्र चौधरी दलजीत सिंह ,रणजीत बॉबी जाहिद अंजुम ,सुबोध उनियाल, सुबोध  जायसवाल ,राहुल सैनी मनोज नौटियाल, इस्लामुद्दीन, प्रमोद  कपूर खान ,अमित मनवाल ,हाजी अमीर हसन, सुरेंद्र सिंह सजवान ,अंशुल त्यागी ,शुभम कांबोज ,जसविंदर सिंह ,जसवंत सिंह, फुरकान अहमद कुरेशी, हरेंद्र बालियान, गुरविंदर सिंह, गोपी राहुल खरोरा, कमल प्रताप सिंह गौरव मल्होत्रा ,प्रमोद कपूर,  विमल प्रकाश आदि मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर में कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, मिले 7 कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l कोरोना वायरस का प्रकोप जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है l जिले में आज 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए l जबकि दो को उपचार के बाद स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया l

स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता के अनुसार शहरी क्षेत्र में 5 कोरोना के मरीज पाए गए हैं अग्रसेन विहार से 1, डिस्टिक हॉस्पिटल से दो ,गांधी कॉलोनी से एक ,तहसील सदर से एक ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पिपलहेड़ा से एक, मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज से एक कोरोना का मरीज मिला है जिसके बाद जिले में 36 कोरोना के मरीज टोटल रह गए हैं l


स्टेट कबड्डी में मुजफ्फरनगर ने जीता गोल्डमेडल




मुज़फ्फरनगर । ग्राम काकड़ा में (यश स्पोर्ट्स एकेडमी) में 47वीं महिला स्टेट कबड्डी चेम्पियनशिप में मुज़फ़्फ़रनगर टीम ने गोल्ड मेडल लिया। 

जनपद मुज़फ्फरनगर के ग्राम काकड़ा में (यश स्पोर्ट्स एकेडमी) दिनांक 12 से 14 मार्च  2021 तक आयोजित होने वाली 47वीं महिला स्टेट कबड्डी चेम्पियनशिप का समापन हुआ। इस चैम्पियनशिप के समापन समारोह में मुख्य अथिति के रूप में केंद्रीय पशुधन व डेयरी मंत्री डॉ संजीव बालियान, भारत कृषक समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कृष्णवीर चौधरी,बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, उप्र कबड्डी संघ के महासचिव राजेश कुमार व भारतीय टीम के पूर्व कप्तान यशपाल सिंह काकड़ा, सिविल बार के सचिव बिजेंद्र मलिक, विजय दुलहरा, सतेंद्र प्रधान, सचिव रामपाल व योगेश काकड़ा असद फ़ारूक़ी व ज़ीनत तावली उपस्थित थे।कबड्डी एसो. के चेयरमैन अशोक बालियान व यश स्पोर्टस एकेडमी के एमडी नवीन बालियान ने सभी का स्वागत किया। मुख्य अतिथियों ने प्रदेश में आई विजेता टीम मुज़फ़्फ़रनगर व उप विजेता टीम बनारस को ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया।इस राज्य स्तर की चैम्पियनशिप के लिए ज़िला प्रशासन, पुलिस प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का पूरा सहयोग मिला। ये चैम्पियनशिप तीन दिन चली।

गर्मी में यूपी वालों को मिलेगी सस्ती बीयर


लखनऊ । एक अप्रैल से उत्तर प्रदेश में बीयर की बोतल और केन के दामों में करीब 20 रूपये की कमी आएगी। 

प्रदेश में आगामी पहली अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ नया आबकारी सत्र भी शुरू होगा। इस नए आबकारी सत्र में राज्य में बीयर, देसी व अंग्रेजी शराब के नए दाम भी लागू होंगे। आबकारी सूत्रों के अनुसार पहली अप्रैल से प्रदेश में बीयर सस्ती हो जाएगी जबकि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में थोड़ी बढ़ोत्तरी होगी। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के महामंत्री कन्हैया लाल मौर्य ने बताया कि बीयर का एक केन या बोतल इस वक्त औसतन 130 रूपये की है जो कि पहली अप्रैल से 110 रूपये की हो जाएगी। इस तरह से बीयर के दामों में प्रति केन या बोतल करीब 20 रूपये की कमी आएगी। मौर्य के अनुसार देसी शराब का 200 मिलीलीटर का 42 डिग्री तीव्रता वाला पउवा 80 रूपये के बजाए 85 रूपये में मिलेगा। जबकि अंग्रेजी शराब के अलग-अलग ब्राण्ड के क्वाटर में 15 से 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी होगी।

उन्होंने बताया कि देसी व अंग्रेजी शराब के दामों में पहली अप्रैल से होने वाली इस बढ़ोत्तरी के पीछे लाइसेंस फीस में साढ़े सात प्रतिशत की वृद्धि मुख्य कारण है। हालांकि बीयर की एक्साईज ड्यूटी व लाइसेंस शुल्क में कोई कमी या बढ़ोत्तरी नहीं हुई मगर राज्य में बीयर की खपत बढ़ाने के लिए इसके दाम कम किये जा रहे हैं।

बहादराबाद टोल पर नरेश टिकैत को रोका, हंगामा, टोल हुआ फ्री

हरिद्वार l भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत देहरादून के डोईवाला में महापंचायत के लिए जाते समय बहादराबाद टोल प्लाजा पर रुके।टोल प्लाजा कर्मियों की बदतमीजी का उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ा किसानों ने आधा घंटा टोल फ्री करा दिया।



 उधर चौधरी नरेश टिकैत के साथ चल रही सैकड़ों गाड़ियों के काफिले में एक स्कारपिओ और एक अल्टो कार की आपस में भिड़ंत हो गई जिस में बैठे लोग किसान सुरक्षित है। स्कॉर्पियो गाड़ी पीछे से टूट गई।

लद्दावाला के युवक की मोती महल में दोस्त के घर मौत


 मुज़फ्फरनगर। शहर  कोतवाली क्षेत्र में मोनीश नाम का युवक अपने परिचित के घर से मृत अवस्था में मिलने से सनसनी फैल गई।परिजनों ने हत्या की जताई आशंका है।

बताया गया है कि लद्दावाला निवासी मोनिश पुत्र रईस मोती महल में अपने एक दोस्त के यहां गया था। वहां उसकी हालत बिगड़ गयी। गंभीर अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार वह नशेड़ी था। मामले की जांच की जा रही है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 14 मार्च 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा शाम 05:06 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 15 मार्च रात्रि 02:20 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - शुभ सुबह 07:40 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:18 से शाम 06:48 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:49* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:46* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षडशीती संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 11:39 से शाम 06:04 तक), चन्द्र-दर्शन*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *प्रायश्चित जप* 🌷

🙏🏻 *पूर्वजन्म या इस जन्म का जो भी कुछ पाप-ताप है, उसे निवृत्त करने के लिए अथवा संचित नित्य दोष के प्रभाव को दूर करने के लिए प्रायश्चितरूप जो जप किया जाता है उसे प्रायश्चित जप कहते हैं |*

🙏🏻 *कोई पाप हो गया, कुछ गल्तियाँ हो गयीं, इससे कुल-खानदान में कुछ समस्याएँ हैं अथवा अपने से गल्ती हो गयी और आत्म-अशांति है अथवा भविष्य में उस पाप का दंड न मिले इसलिए प्रायश्चित – संबंधी जप किया जाता है |*

🌷 *ॐ ऋतं च सत्यं चाभिद्धात्तपसोऽध्यजायत |*

*ततो रात्र्यजायत तत: समुद्रो अर्णव: ||*

*समुद्रादर्णवादधि संवत्सरो अजायत |*

*अहोरात्राणि विदधद्विश्वस्य मिषतो वशी ||*

*सूर्याचन्द्रमसौ धाता यथापूर्वमकल्पयत् |*

*दिवं च पृथिवीं चान्तरिक्षमथो स्व: || (ऋग्वेद :मंडल १०, सूक्त १९०, मंत्र १ - ३ )*

🙏🏻 *इन वेदमंत्रों को पढ़कर त्रिकाल संध्या करें तो किया हुआ पाप माफ हो जाता है, उसके बदले में दूसरी नीच योनियाँ नहीं मिलतीं | इस प्रकार की विधि है |*

🙏🏻 

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *लक्ष्मी कहा विराजती है* 🌷

🙏🏻 *जहाँ भगवान व उनके भक्तों का यश गाया जाता है वहीँ भगवान की प्राणप्रिया भगवती लक्ष्मी सदा विराजती है | (श्रीमद् देवी भागवत )*

🙏🏻

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मन चंचल हो तो* 🌷

😇 *जब भी संध्या करने बैठे सुबह या शाम को | तो २४ बार मन में राम नाम का उच्चारण करके फिर बैठे | खाली २४ बार, उँगलियों पर नहीं गिनना १,२,३ मन में ही जपना मन में ही गिनती करना | मन चंचल हो तो इससे मन शांत हो जाता है कई लोग बोलते हैं न हम जप करने बैठते हैं मन नहीं लगता | तो २४ बार करके बैठे | अपनी मन की आँखों के आगे अपने इष्ट अपने को रखें | कि मेरा मन जप में, ध्यान में, उपासना में लग जाये | तो बड़ा भारी लाभ होता है | तो ब्रह्म राम ते नाम बड़, वरदायक वरदानी | ये नाम जो है वरदान देने वालो को भी वर देने वाला है | ऐसी इस नाम में शक्ति है |*

🙏🏻 

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ भागदौड़ लेकर आएगा। संतान के एडमिशन या किसी प्रतियोगिता की परीक्षा के लिए आज आपको भागदौड़ करनी पड़ सकती है। घर की किसी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए जीवनसाथी के साथ बाजार जा सकते हैं, जिसकी आज प्राप्ति होती दिख रही है, जिससे मन में सुकून रहेगा। प्रेम संबंधो में कुछ तनाव देखने को मिलेगा। युवाओं को रोजगार के लिए नए नए अवसर प्राप्त होंगे। किसी काम को संकल्प लेकर करेंगे, तो उसमें सफलता मिलेगी। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे।

वृष 

 आज आपका पारिवारिक बिजनेस परिवार के लोगों की सलाह मशवरे का मोहताज रहेगा। परिवार के व्यक्तियों की सलाह से उसमें उन्नति होगी और आपका आत्मबल बढ़ेगा। व्यापार से जुड़े जातकों के लिए आज आर्थिक लाभ होने की भरपूर योग बन रहे हैं और कामकाजी गतिविधियों को अपनी जरूरत के मुताबिक संचालित करने में सफल रहेंगे। प्रेम जीवन में आनंद दायक समय व्यतीत होगा। कार्य क्षेत्र में आज सभी का सहयोग मिलेगा और सफलतापूर्वक विस्तार भी करेंगे।

मिथुन 

यदि आज आप कोई नया कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं, तो उसमें किसी विशेषज्ञ व अपने जीवनसाथी की सलाह अवश्य ले, तभी सफलता मिलती दिख रही है। यदि परिवार में कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज सुलझता नजर आ रहा है। छोटे बच्चों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन में सम्मान बढ़ेगा और कोई उपहार मिल सकता है। छात्र अपनी प्रतियोगिता की तैयारियों में जुटे नजर आएंगे। यदि आप अपने करियर में बदलाव करने का विचार कर रहे हैं, तो अभी समय अनुकूल नहीं है।

कर्क 

 आज आपके प्रेम जीवन में मधुरता आयेगी और बाहर घूमने जाने का प्लान बनेगा। इससे जीवन साथी के चेहरे पर खुशी का भाव देखने को मिलेगा। विदेश जाने की संभावनाएं प्रबल रूप से बनेंगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे। कार्य क्षेत्र में आज आपको कुछ नए प्रोजेक्ट पर काम करने को मिलेगा, जिसमें अधिकारियों का समर्थन भी मिलेगा। पुराने मित्रों से धन लाभ होने की उम्मीद है। संतान को आज कोई शारीरिक कष्ट हो सकता है, इसलिए ध्यान रखें।

सिंह 

आज आपको अपने पारिवारिक खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा क्योकि जरूरत से ज्यादा खरीदारी आपको मुसीबत में डाल सकती है, इसलिए अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही खर्चा करें। परिवार की किसी जरूरत को लेकर आज भागदौड़ करनी पड़ सकती है। व्यापार कर रहे लोगों को आज नगद धन की आवश्यकता पड़ सकती है। प्रेम जीवन में आज कहीं घूमने फिरने की योजना बनेगी और उसके लिए कुछ तैयारी भी करनी होगी। आज शाम का समय आप धर्म कर्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे।

कन्या 

  कार्यक्षेत्र में किसी काम को लेकर आज मानसिक तनाव सकता है। रोजगार के क्षेत्र में परिवर्तन का वातावरण बनेगा। यदि कोई निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसमें आर्थिक लाभ होगा। शाम के समय किसी विवाद को लेकर परिवार में कटुता आ सकती है, लेकिन धैर्य रखें। व्यापार कर रहे लोगों की स्थितियां बेहतर नजर आएंगी। छात्रों को आर्थिक संकट से मुक्ति मिलेगी। आज आपके चारों ओर का वातावरण मधुरमय रहेगा। आज आप अपने प्रेम के बारे में परिवार को बता सकते हैं, जिससे परिवार का माहौल अधिक खराब हो सकता है।

तुला 

 आज आप अपने माता पिता के साथ तीर्थ स्थान पर जाने का कार्यक्रम बना सकते हैं। अपने मित्र की व्यवस्था भी करनी पड़ सकती है। छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए अधिक एकाग्रता की आवश्यकता पड़ेगी। यदि कोई संपत्ति का विवाद चल रहा है, तो स्थिति आज आपके पक्ष में नजर आएंगी। नौकरी व कार्य क्षेत्र में अधिकारी वर्ग का पूरा सहयोग मिलेगा। घर के जरूरी कार्य रुके हुए थे, आज उनको पूरा करने का समय मिलेगा।

वृश्चिक 

संतान से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। पारिवारिक संपत्ति का भी लाभ उठाएंगे। यदि कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसमे भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। व्यापार को सुधारने के लिए कुछ परिवर्तन करने होंगे, तभी उन्नति के अवसर बनेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यस्तता के बीच में प्रेम जीवन के लिए समय निकाल लेंगे और उनके साथ अधिक से अधिक समय गुजारना पसंद करेंगे। आज आप सामाजिक कार्य में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार में किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है, जिससे अधिक भागदौड़ भी करनी पड़ सकती है। इसकी वजह से परिवार का वातावरण कुछ अवसाद में हो सकता है। आपको मनचाही शिक्षा प्राप्त करने के लिए अधिक संघर्ष करना पड़ सकता है। कुछ पुराने मित्रों से बातचीत करके आज मानसिक शांति प्राप्त होगी। व्यापार में आज कुछ अप्रिय शत्रु सर उठा सकते हैं, जिसके कारण परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

मकर 

संतान को कार्यक्षेत्र में उन्नति करते देख मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा। कार्य क्षेत्र में प्रगति होगी और शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा। छात्रों को शिक्षा में कुछ अवरोधों का सामना करना पड़ सकता है। परिवार का पूरा सहयोग बना रहेगा। प्रेम संबंधों को स्थाई रिश्तो में बदलने की योजना बनेगी। आपके द्वारा की गई एक्सरसाइज से आपको अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। आज आप अपने व्यापार को एक नई गति देने की कोशिश में लगे नजर आएंगे। किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा।

कुंभ 

यदि आप किसी को पैसे का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो ना करें क्योंकि उससे पैसे के वापस आने की उम्मीद कम है। कार्यक्षेत्र का वातावरण आज आपके अनुकूल होगा और नए कार्यों पर आपका ध्यान आकर्षित होगा। सामाजिक कार्य करने से आज आपकी ख्याति मे वृद्धि होगी। पिता के साथ संबंधों में मधुरता ही जीवन साथी के साथ आप मधुर समय व्यतीत करेंगे। शत्रु भी आज परास्त होंगे। परिवार का माहौल आज खुशनुमा रहेगा।

मीन 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपको बड़े भाई का सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। दांपत्य जीवन में नोक झोंक से कुछ मानसिक तनाव हो सकता है। जीवनसाथी का भरोसा जीतना जरूरी होगा। परिवार में कुछ ऐसे खर्चे सामने आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे और कुछ पारिवारिक विवाद भी आज आपके सामने खड़े हो सकते हैं, जिसमें बुजुर्गों की सहयोग कुछ हद तक माहौल को ठीक करने में सहायक बनेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र को लेकर भी थोड़ा चिंतित नजर आएंगे



जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है।


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

मुजफ्फरनगर के शहरी क्षेत्र में किराये दार दे रहा धर्म परिवर्तन और बेटी की शादी करने के लिए दबाव


 मुजफ्फरनगर । अम्बा विहार में किरायेदार व उसके परिवार ने मकान मालिक पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कर बेटी से शादी करने का दबाव बनाया। मकान खाली करने पर किरायेदार ने उसे झूठे दुराचार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। मकान मालिक ने थाने पर तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला अम्बा विहार निवासी रोशनलाल ने अपना मकान जमील निवासी छतैला थाना तितावी को 20 हजार रुपये में किराये पर दे रखा है। वह खुद भी मकान में एक कमरे में रहता है। आरोप है कि किरायेदार व उसके परिवार के लोग उस पर जबरदस्ती धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाते रहे। पीड़ित ने किरायेदार को मकान खाली करने का दबाव बनाया तो आरोपी किरायेदार ने उसे झूठे दुराचार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी किरायेदार जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराकर अपनी बेटी से शादी से कराने का दबाव बनाता रहा है। इसी डर के कारण मकान मालिक अपने कमरे का ताला लगाकर चला गया। आरोप है कि वह कुछ दिनों पश्चात वापस लौटकर आया तो आरोपी किरायेदारों ने उसके कमरे का ताला तोड़कर एसी, एलईडी, कम्प्यूटर को खुर्द बुर्द कर दिया। इसके अलावा उन्होंने कमरे में रखे डेढ़ लाख रुपये व सोने की चेन चोरी कर ली। विरोध करने पर आरोपी किरायेदार व उसके परिवार के लोगों ने उससे मारपीट करते हुए जातिसूचक शब्द कहे। पीड़ित ने इस मामले में आरोपी जमील, उसकी पत्नी, दो बेटो व दो बेटियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बागपत में पार्टी द्वारा आयोजित चौपाल में पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को काले झंडे दिखाने की कोशिश, कई लोग गिरफ्तार


 रमाला l भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किसान चौपाल में पहुंचे डॉ संजीव बालियान का काले झंडे दिखाकर विरोध करने पहुंचे युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया l

आपको बता दें कि रमाला गांव में आयोजित भाजपा की किसान चैपाल में भाग लेने के लिए शनिवार को केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचने वाले थे। इसी दौरान क्षेत्र के कुछ लोग उनके विरोध में सड़क पर जमा हो गए। जब संजीव बालियान का काफिला वहां पहुंचने वाला था तो ये लोग मुख्य मार्ग पर पहुंच गए और काले झंडे दिखाने की फिराक में थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने की कोशिश की। लोगों की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई। पुलिस ने लगभग छह लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें थाने भिजवा दिया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि भाजपा नेताओं का रालोद व भाकियू कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। जबकि केंद्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान किसानों को कृषि कानूनों की सच्चाई बताने के लिए गांव-गांव जा रहे हैं।

ममता की मदद को राकेश टिकैत पहुंचे नंदीग्राम


नई दिल्ली। भाजपा हराओ मुहिम को लेकर टीएमसी की छत्रछाया में भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत इन दिनों पश्चिम बंगाल में हैं। ममता बनर्जी की नंदीग्राम में उन्होंने चुनावी राग छेडते हुए कहा कि जिस दिन किसान मोर्चा तय कर लेगा, उस दिन संसद में मंडी खोल दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली में फिर से ट्रैक्टरों की एंट्री होगी। किसकी मजाल है ट्रैक्टर रोकेगा। हमारे पास 3.5 लाख ट्रैक्टर और 25 लाख किसान हैं। हमारा अगला टारगेट संसद में फसल बेचने का होगा।

इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब तक कानून वापस नहीं होगा और बंगाल के किसान को जब तक एमएसपी पर रेट नहीं मिलेगा। तब तक दिल्ली बॉर्डर से किसान नहीं हटेंगे। नंदीग्राम में पत्रकारों से बातचीत में राकेश टिकैत ने कहा कि उनका अगला टारगेट संसद पर फसल बेचने का होगा। संसद में मंडी खुलेगी। पीएम ने कहा है कि मंडी के बाहर कहीं भी सब्जी बेच लो।

शादी के पांच माह बाद तक किया सुहाग रात का इंतजार, पत्नी निकली किन्नर तो उडे होश


 मुजफ्फरनगर । शादी के पांच माह तक पत्नी के साथ सुहाग रात ना मना पाने पर पति ने पत्नी की जांच करवाई तो पत्नी की मेडिकल रिपोर्ट देखकर पूरे परिवार के होश उड़ गए कि लड़की किन्नर है ।  इसकी जानकारी जब लड़के वालों ने लड़की वालों को दी तो लड़की ने अपने ही पिता को झूठे केस में फंसाने की धमकी दे डाली। 

मुजफ्फरनगर के निवासी एक युवक की शादी करीब पांच माह पूर्व सहारनपुर निवासी एक युवती से हुई थी। शादी के दो दिन बाद जब युवक अपनी दुल्हन के कमरे में पहुंचा तो दंग रह गया। जिस युवती के साथ जिंदगी बिताने का सपना युवक ने देखा था वो एक ही पल में फुर्र हो गया जब उसे पता चला कि वो एक किन्नर है। उसी रात युवक ने किन्नर युवती से धोखे से शादी कराने को लेकर नोकझोंक हुई। किन्नर युवती ने युवक से कहा कि अगर किन्नर वाली बात उसने किसी को बताई तो पूरे परिवार को झूठे केस में फंसवा कर जेल भिजवा देगी। कुछ दिन बाद परिवार के लोगों को पूरे प्रकरण की जानकारी हो गई, लेकिन किन्नर युवती की धमकी के कारण वो कुछ नहीं बोल पाए। उसको लेकर वो करीब पांच महीने तक अलग-अलग डाक्टरों के पास उपचार कराते फिरते रहे। 

परिवार वालों को जब युवती के किन्नर होने की जानकारी हुई तो उन्होंने युवती से पीछा छुड़ाने के लिए अदालत में तलाक की अर्जी डाल दी। शुक्रवार को जब किन्नर युवती को तलाक के बारे में पता चला तो उसने पुलिस को फोन कर घर बुला लिया। मामला कोतवाली में पहुंच गया। काफी हंगामे के बाद किन्नर युवती ने कहा कि वो पति ने उसको तलाक देने का प्रयास भी किया तो वो नहर में कूदकर जान दे देगी। धमकी देने के बाद किन्नर कोतवाली से निकल कर नहर की ओर दौड़ पड़ी। किन्नर को महिला पुलिस ने पकड़ लिया। कोतवाल ने उसके परिजनों को सूचना दी। कोतवाली में काफी देर तक चले हंगामें के बाद पुलिस ने किन्नर युवती को उसके परिजनों के सपुर्द कर दिया। युवक की एक किन्नर से शादी करने की बात नगर में दिनभर चर्चा बनी रही।

शनिवार, 13 मार्च 2021

छात्रा से छेड़छाड़ के बाद माफी मांगने पहुंचे टीचर की धुनाई


 मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली क्षेत्र के एक इंटर कालेज के अध्यापक द्वारा छात्रा से छेड़छाड़ के बाद  छात्रा के परिजनों ने चौकी पर पहुंचकर हंगामा किया तो मामला तूल पकड़ता देखकर अध्यापक छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंचा तो छात्रा व अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी। मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। उसके बाद पुलिस ने अध्यापक को हिरासत में ले लिया। 

शनिवार को कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में स्थित इंटर कालेज में पढ़ने आई छात्रा के साथ इसी इंटर कॉलेज के अध्यापक ने छेड़छाड़ कर दी। छात्रा ने स्कूल से घर पहुंचकर मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। छात्रा के परिजन उसे लेकर रोहाना चौकी पर आ गए। अध्यापक द्वारा की गयी छेड़छाड़ को लेकर क्षेत्र के कुछ लोग भी चौकी पर आ गए। कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने चौकी पर हंगामा कर दिया। इसी बीच आरोपी अध्यापक स्कूल से मौका देखकर फरार हो गया। काफी देर तक चौकी पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया। 

मामला तूल पकड़ने पर आरोपी अध्यापक छात्रा के गांव में माफी मांगने के लिए पहुंच गया। कुछ लोगों ने अध्यापक को मौके पर पकड़ लिया। गांव में छेड़छाड़ करने वाले आरोपी अध्यापक को सरेआम चप्पल से पिटाई की सजा सुनाई गयी। पीड़ित छात्रा व अन्य कुछ युवकों ने अध्यापक से मारपीट कर दी। इस दौरान अध्यापक के साथ मारपीट का वीडियो बना लिया गया। कुछ समय पश्चात वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया।  मामले की जानकारी मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस गांव में पहुंच गयी और आरोपी अध्यापक को हिरासत में ले लिया। शहर कोतवाल योगेश शर्मा का कहना है कि छात्रा के परिजन व अन्य कुछ लोगों को थाने पर बुलाया गया है। अध्यापक को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है।

किसी कू दे दियो बीजेपी कू ना दियो वोट: राकेश टिकैत का चुनावी राग


कोलकाता। कोलकाता और नंदीग्राम में राकेश टिकैत ने की किसान महापंचायत के जरिए चुनावी राग छेडते हुए लोगों से बीजेपी को वोट नहीं देने की अपील की। टीएमसी के बुलावे पर ये नेता कोलकाता पहुंचे। 

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसानों ने शनिवार को कोलकाता और नंदीग्राम में महापंचायतों को आयोजन किया और लोगों से पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया. नंदीग्राम से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं. किसान नेता और भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत महापंचायत में शामिल होने के लिए शनिवार दिन में पश्चिम बंगाल पहुंचे.

तृणमूल कांग्रेस की सांसद डोला सेन ने हवाई अड्डे पर राकेश टिकैत की अगवानी की. इसके बाद राकेश टिकैत ने शहर में और पूर्वी मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम में सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर के साथ किसानों को संबोधित किया. राकेश टिकैत ने आरोप लगाया कि केंद्र में बीजेपी की अगुवाई वाली सरकार किसानों और उनके आंदोलन की रीढ़ तोड़ने पर आमादा है. उन्होंने कहा कि ये जनविरोधी सरकार है.

उन्होंने कहा कि बीजेपी को वोट मत देना, अगर उन्हें वोट दिया गया तो वो आपकी जमीन बड़े कॉर्पोरेट्स और उद्योगों को दे देंगे और आपको भूमिहीन बना देंगे. वो आपकी आजीविका दांव पर लगाकर देश के बड़े उद्योगपति समूहों को जमीन सौंप देंगे और आपको खतरे में डाल देंगे. राकेश टिकैत ने बीजेपी को धोखेबाजों की पार्टी कहते हुए कहा कि हम बीजेपी का विरोध करने वालों और किसानों और गरीबों के साथ खड़े होने वालों के पाले में रहेंगे.

उन्होंने स्पष्ट किया कि बंगाल में किसान महापंचायत का मतलब राज्य में किसी विशेष गैर-बीजेपी पार्टी को समर्थन देना नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं यहां किसी विशेष पार्टी के लिए वोट मांगने के लिए नहीं आया हूं. हम यहां बंगाल में किसानों की ओर से बीजेपी के खिलाफ लड़ाई शुरू करने के लिए अपील कर रहे हैं. नंदीग्राम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि किसानों के आंदोलन की यह भूमि केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन को एक नई दिशा देगी. दिल्ली की सीमाओं पर जारी आंदोलन पर उन्होंने कहा कि आंदोलनकारी लंबे समय तक अपना आंदोलन जारी रखने के लिए तैयार हैं, क्योंकि उनका उनका मनोबल ऊंचा है.

वसीम रिज़वी के खिलाफ असद जमा ने दी तहरीर


 मुजफ्फरनगर में धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ तहरीर दी गई है। यह तहरीर अधिवक्ता असद जमा की ओर से सीओ सिटी को दी गई। जिसमें आरोप है कि वसीम रिजवी लगातार मुस्लिमों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। लखनऊ निवासी वसीम रिजवी मुस्लिम समाज की भावनाओं को आहत करते हुए एक समाज की भावनाओं को भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। वसीम रिजवी ने मुसलमानों की सबसे पवित्र किताब कुरान को लेकर अनावश्यक माहौल बिगाड़ने वाली हरकत की है। जिससे दुनिया भर में मुसलमान काफी नाराज हैं। वसीम रिजवी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने की साजिश की है। सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने का प्रयास किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी उन पर संगीन धाराओं में अपराधिक मुकदमे विभिन्न अदालतों में दर्ज हैं। वे लगातार आपत्तिजनक टिप्पणियां करके प्रदेश का माहौल खराब कर रहे हैं।ऐसे में इस व्यक्ति के खिलाफ संप्रदायिक सोहाद्र खराब करने की साजिश, दो समुदायों के बीच आपस में वैमनस्य फैलाने, मुस्लिम समुदाय की भावनाएं भड़काने, प्रदेश की कानून व्यवस्था को खराब करने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने व गिरफ्तारी के साथ ही उन पर रासुका लगाए जाने की मांग की गई है।अधिवक्ता असदजमा एडवोकेट के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ता भी हैं। उन्होंने यह तहरीर सी ओ सिटी को सौंपी है। उनका कहना था कि यदि पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज नही किया तो अदालत का दरवाजा खटखटाया जाएगा।

समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया

 मुजफ्फरनगर l झांसी रानी व्यापार मंडल ने मनाया समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन, व्यापारियों ने केक खिला कर खुशी का इजहार किया l




समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन आज नगर में अनेक स्थानों पर हर्षोल्लास से मनाया गया। झांसी रानी व्यापार मंडल ने भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और सभी व्यापारियों ने मिलकर केक काटकर अपनी शुभकामनाएं भी दी। सभी व्यापारियों ने अपने हाथों से समाजसेवी मनीष चौधरी को केक खिलाया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सरदार अमरजीत सिंह सिडाना झांसी रानी व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष, व्यापारी नेता विक्की चावला, संजय मदान, राजकुमार कालरा, मनीष चौधरी उर्फ गोलू, सुरेंद्र मित्तल, कुणाल चौधरी लक्की, सौरभ चौधरी, शुभम चौधरी, सक्षम चौधरी, अमित चौहान, नदीम अंसारी, नमन गर्ग, अशोक नागपाल, संजीव बंसल, पुष्पेंद्र मित्तल, संगीता पडा आदि मौजूद रहे।

उत्तर प्रदेश में 3 आईएएस सहित कई पीसीएस अधिकारियों के तबादले

लखनऊ l


उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को सफलतापूर्वक कराने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार आईएएस एवं पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं l आपको बता दें कि सरकार द्वारा देर शाम तीन आईएएस अफसरों समेत कई पीसीेएस अफसरों के तबादले किए गए हैं । बस्ती की मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को उन्नाव का सीडीओ बनाया गया है। इसके अलावा दो आईएएस अफसरों को नमामि गंगे में विशेष सचिव के पद पर तैनाती दी गई है। आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादलों की अधिकृत रूप से जानकारी नहीं हो पायी है।

आईएएस अफसरों में अच्छेलाल सिंह यादव को विशेष सचिव एपीसी ब्रांच से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। अखंड प्रताप सिंह को विशेष सचिव खाद्य रसद से विशेष सचिव नमामि गंगे भेजा गया है। पीसीएस अफसरों में शिवकुमार एसडीएम कासगंज को एसडीएम इटावा, राजेश कुमार यादव प्रथम एसडीएम महोबा को एसडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति हमीरपुर के पद पर भेजा गया है। पीसीएस अफसर जुबेर बेग एसडीएम हमीरपुर को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति महोबा, प्रतिपाल चौहान एसडीएम बाराबंकी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति जालौन और सुनंदू सुधाकरन एसडीएम लखीमपुर खीरी को एडीएम नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति चित्रकूट के पद पर भेजा गया है।

ममता पर हमला नहीं, हादसे में हुई घायल


नई दिल्ली/कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी पर नंदीग्राम में हमले को लेकर स्पेशल ऑब्जर्वर की टीम ने शनिवार शाम को चुनाव आयोग को अपनी रिपोर्ट सौंप दी। स्पेशल ऑब्जर्वर विवके दुबे और अजय नायक ने रिपोर्ट दाखिल करके बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक दुर्घटना के चलते घायल हुई हैं। इस दौरान स्पेशल ऑब्जर्वर ने कहा कि वहां (नंदीग्राम) में ममता बनर्जी ममता के काफिले पर हमले का कोई सबूत नहीं है। साथ ही कहा कि उस समय मुख्यमंत्री के साथ पर्याप्त सुरक्षा थी और वे उनसे घिरीं हुई थीं।

इससे पहले ममता बनर्जी के ऊपर हमले को लेकर पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव की पहले की रिपोर्ट पर नाराजगी जताते हुए करते हुए चुनाव आयोग ने अब उनसे विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, स्पेशल ऑब्जर्वर विवेक दुबे और अजय नायक ने शनिवार को चुनाव आयोग को अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंपने से पहले बंगाल के नंदीग्राम में दुर्घटना स्थल का निरीक्षण किया था।

जानिए कब होगा पंचायत आरक्षण सूची का प्रकाशन



 लखनऊ । यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के आरक्षण की अंतिम सूची अब सोमवार को प्रकाशित नहीं हो पाएगी। न्यायालय के एक आदेश के बाद शासन ने इनकी अंतिम घोषणा पर रोक लगा दी है।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची का प्रकाशन अटक गया है। जानिए कब होगा सूचियों का प्रकाशन - 

प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए विगत दिनों शासन के निर्देश पर सभी पदों के लिए आरक्षण का निर्धारण किया गया था। जनपद में जिला पंचायती राज विभाग द्वारा इसकी अनंतिम सूची का प्रकाशन विगत 3 मार्च को कर दिया गया था। इसके बाद विभाग द्वारा इसमें ग्रामीण मतदाताओं एवं विभिन्न पदों के दावेदारों से दावे एवं आपत्तियां आमंत्रित की थीं। इन आपत्तियों पर जिला स्तरीय समिति द्वारा विचार विमर्श कर निर्णय लेना था और इस निर्णय के साथ अंतिम सूची का प्रकाशन सोमवार को किया जाना था। अब इसमें हाईकोर्ट में सरकार के जवाब का इंतजार है। इस आधार पर सूची का प्रकाशन किया जाएगा। 

रिपोर्ट दर्ज होने पर भडके अखिलेश यादव


 लखनऊ । पत्रकारों पर हमले के मामले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद सपा सुप्रीमो भारतीय जनता पार्टी पर पर  जमकर भडके और पत्रकारों को भाजपा का एजेंट बताते हुए ट्वीट किया - 

सत्ता जाती देख , समाजवादी पार्टी की सभा में अपने गुर्गे भेज कर उपद्रव कराकर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष पे अपने सरकारी चमचों से मुकदमा दर्ज कराने वाले माननीय योगीजी जी सदन में अपना फफक के रोना याद रखियेगा, जिस दिन जनता की लात पड़ती है तो सत्ता की कुर्सी जाते देर नहीं लगती।

अब चाचा भतीजे और जाति वाली भर्तियां नहीं : योगी आदित्यनाथ


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा शासनकाल को भर्तियों में भ्रष्टाचार, परिवारवाद, जातिवाद और योग्यता की उपेक्षा का काल बताया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि 2012 से 2017 के बीच उत्तर प्रदेश में सरकारी पदों पर होने वाली नियुक्तियां एक खानदान के सदस्यों के बीच बांटी जाती थीं। एक नियुक्ति प्रक्रिया कोई चाचा देखता था तो दूसरी किसी भतीजे, मामा या नाना को आवंटित हो जाती थीं। जाति, धर्म और रुपयों की हैसियत ही नौकरी का पैमाना थी। युवा हताश और निराश था। इस खानदान की तुलना महाभारत के पात्रों से करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा है कि जैसे उस काल में काका-मामा-नाना जैसों ने भारत की प्रगति को अवरुद्ध किया, ठीक वैसे ही यह खानदान उत्तर प्रदेश की उन्नति में बाधक बना रहा। उन्होंने कहा है कि आज के उत्तर प्रदेश में केवल योग्यता और मेरिट ही सरकारी नौकरी का आधार है। कोई भी यह नहीं कह सकता कि उसने रुपये देकर या सिफारिश से नौकरी पाई है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लोकभवन में आयोजित बेसिक शिक्षा परिषद में नवचयनित 271 खंड शिक्षा अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम में युवाओं से मुखातिब थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से अब तक चार साल में चार लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियां हुई हैं। यह 1950 से अब तक किसी भी लगातार चार साल में सर्वाधिक है। कई राज्यों में तो दशकों में इतनी नियुक्तियां नहीं हुई होंगी। अकेले 1.20 लाख नौकरियां केवल बेसिक शिक्षा परिषद में ही हुई हैं। इसी तरह पुलिस विभाग में 1.37 लाख पदों पर नियुक्तियां हुईं। पिछली सरकारों ने पीएसी की 54 कंपनियां बन्द कर दीं, जबकि सुदृढ़ कानून-व्यवस्था के लिए संकल्पित वर्तमान सरकार ने इनके साथ-साथ महिलाओं की भी 03 पीएसी कंपनियां स्थापित कीं। 

शुचितापूर्ण ढंग से नियुक्ति पाकर बेसिक शिक्षा परिषद में शामिल हुए नवनियुक्त खंड शिक्षा अधिकारियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने चार वर्ष पूर्व तक प्रदेश के विभिन्न चयन आयोगों/भर्ती बोर्डों में भ्रष्टाचार का भी जिक्र किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हर नियुक्ति जाति-मजहब देखकर होती थी। कई बार तो नौकरी देने के साथ-साथ यह लोग अपनी बेटियों-बहनों के लिए वर की तलाश भी कर लेते थे। इन आयोगों की छवि तार-तार हो गई थी। वर्तमान सरकार ने स्पष्ट चेतावनी दी कि उन्हें अपने कार्य के लिए पूर्ण स्वतंत्रता होगी, लेकिन अगर अनियमितता की शिकायत मिली तो पूरे आयोग पर कार्रवाई होगी। इन प्रयासों का नतीजा है कि आज कोई भी यह नहीं कह सकता कि उसने जुगाड़ से नौकरी पाई है। कार्यक्रम में सीएम ने युवाओं से पूरी चयन प्रक्रिया के दौरान कहीं भी घूस देने अथवा सिफारिश करने की जरूरत के बारे में भी जानकारी ली, लेकिन सभी युवाओं ने एक स्वर से इस तरह की जरूरत को नकार दिया। नियुक्ति पत्र देते हुए सीएम ने खंड शिक्षाधिकारियों से कहा कि एक प्रतियोगी छात्र के रूप में उन्होंने शासन से जिस कार्यप्रणाली की अपेक्षा की थी, अब सिस्टम का हिस्सा होने के बाद स्वयं उसी अनुरूप कार्य करें।  उन्होंने कहा कि नौकरी ईमानदारी से मिली है तो काम में भी ईमानदारी होनी चाहिए।

नवनियुक्त बीईओ को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि टीमवर्क से बीते चार सालों में प्राथमिक शिक्षा का कायाकल्प हुआ है। आज प्रॉक्सी टीचर जैसी समस्या खत्म हो गई है। शिक्षकों का प्रशिक्षण हो रहा है। स्कूलों में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास हुआ है, साढ़े 05 लाख नए बच्चे स्कूल आये हैं। शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। अब इन कार्यों को आगे बढ़ाने का काम बीईओ का है। उन्होंने कहा कि विकास खंड आपका कमांड एरिया है, वहां की हर शैक्षिक गतिविधि की जिम्मेदारी आप की है। सीएम ने कहा कि बीईओ अपने नवाचारों और अच्छे कार्यों की जानकारी उच्चाधिकारियों को भी दें। उन्होंने कहा कि बीईओ सतत निरीक्षण करते हुए बच्चों-अभिभावकों से सम्पर्क भी बनाएं। बच्चों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का भाव विकसित करें। इससे पहले बेसिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश द्विवेदी ने नवनियुक्त खण्ड शिक्षाधिकारियों का बेसिक शिक्षा परिषद परिवार में स्वागत करते हुए उन्हें उनकी महती भूमिका से अवगत कराया। विभागीय मंत्री ने प्राथमिक शिक्षा के क्षेत्र में बीते चार साल की उपलब्धियों का श्रेय मुख्यमंत्री को दिया और कहा कि सीएम योगी युवाओं के सपनों में रंग भर रहे हैं उनके नेतृत्व में नए भारत का नया यूपी उभर कर आया है।

जिले में कोरोना के चार नये मामले मिले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के चार नये मामले पाए गए हैं। शहर में अग्रसेन विहार और आबकारी मौहल्ले तथा मोरना व मुजफ्फरनगर ग्रामीण से यह मामले मिले। जिले में कुल एक्टिव मामले 31 हो गये हैं।

बाबा बर्फानी की यात्रा 28 जून से शुरू होगी


 नई दिल्ली। बाबा बर्फानी की वार्षिक अमरनाथ यात्रा की शुरुआत 28 जून से होगी। जम्मू में शनिवार को श्री अमरनाथ साइन बोर्ड की बैठक में यह फैसला लिया गया। जम्मू उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। यह यात्रा 56 दिन तक चलेगी और इसके लिए एक अप्रैल 2021 से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। बीते साल कोरोना महामारी के के चलते वार्षिक अमरनाथ यात्रा को रद्द कर दिया गया था। 

श्री अमरनाथ जी की यात्रा को लेकर देशभर के भक्तों को साल भर इंतजार रहता है। यात्रियों के लिए इस यात्रा को सुगम बनाने के लिए श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड व्यापक इंतजाम करता है। यात्रियों के रहने और खाने-पीने से लेकर उनके लिए बसों का इंतजाम करता है। वहीं, इस यात्रा की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बलों को तैनात किया जाता है। इस यात्रा का असर जम्मू कश्मीर के व्यापार पर भी पड़ता है और व्यापारियों को इस यात्रा से खासी उम्मीदें रहती हैं। 

इस साल के शुरुआत में जम्मू कश्मीर प्रशासन ने यात्रा के लिए पैदल पथ चौड़ा करने का निर्देश दिए थे। निर्देशों में कहा गया था कि पैदल पथ पर बालटाल से सीमेंट की टाइलें लगाई जाएंगी। प्रशासन को उम्मीद है कि इस साल यात्रा में लगभग छह लाख लोग शामिल होंगे। वार्षिक तीर्थयात्रा, अनंतनाग जिले में 36 किलोमीटर लंबे पहलगाम मार्ग पर और गांदरबल जिले में 14 किलोमीटर लंबे छोटे रास्ते पर जून-जुलाई में शुरू होती है और अगस्त में रक्षा बंधन तक चलती है।

अधिकारियों ने कहा था कि मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रमण्यम ने स्वच्छ, सुगम और सुरक्षित यात्रा के लिए तैयारियों की समीक्षा की थी। सुब्रमण्यम ने दोनों रास्तों पर मार्ग के उन्नति करण की स्थिति की भी समीक्षा की। इसके साथ ही मुख्य सचिव ने अस्थायी शिविर, आश्रय स्थल, स्वास्थ्य और चिकित्सा शिविरों के साथ विभिन्न स्थानों पर पीने के पानी, प्रकाश, एलपीजी, राशन दवा और मोबाइल संपर्क की व्यवस्था की भी समीक्षा की थी।मुख्य सचिव ने छह लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद जताई और व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए थे।

सोनिया लूथरा को श्री श्री रविशंकर ने किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। आर्ट ऑफ़ लिविंग की सीनियर अध्यापक समाजसेवी श्रीमती सोनिया लूथरा को योगा लेवल द्वितीय मे श्री श्री रविशंकर जी महाराज के द्वारा महाशिवरात्रि के मौके पर बेंगलुरु स्थित आश्रम मे सम्मानित किया गया।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मुकदमे के बाद, पत्रकारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद l पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के खिलाफ मारपीट के मुकदमे के बाद पलटवार करते हुए


मुरादाबाद के सपा जिला अध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने भी पत्रकारों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। उन्होंने एबीपी न्यूज के उबैद उर रहमान, न्यूज 18 के पत्रकार फरीद शम्सी के खिलाफ धारा 160 /341/ 332/ 353/ 504/ 499/ 120 B के तहत मामला दर्ज कराया है। 

डॉ संजीव बालियान और उमेश मलिक का रमाला में जोरदार स्वागत


 बागपत । रमाला गांव में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान का जोरदार स्वागत किया गया। उनके साथ बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक रमाला ग्राम चौपाल में पहुंचे। 

यहां पहुंचने पर महिलाओं ने मंत्री संजीव बालियान व विधायक उमेश मलिक का तिलक कर व फूल बरसाकर किया जोरदार स्वागत। ग्राम चौपाल कार्यक्रम में बागपत क्षेत्र के ग्रामीणों व किसानों से  चर्चा करते हुए  बताया कि कृषि कानूनों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। इससे किसानों को नुकसान नहीं लाभ होगा। उन्होंने कहा कि इन कानूनों से किसान की जमीन पर कोई खतरा नहीं है। अगर किसी की जमीन जाती है तो सबसे पहले वे इस्तीफा देंगे। उन्होंने इन कानूनों से भ्रमित ना होने की अपील की।  कृषि बिल पर उमेश मलिक ने किसानों से चर्चा की। पंडाल में हजारों की भीड़ मौजूद रही। स्वागत कार्यक्रम में क़ई क्षेत्रीय विधायक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे । छपरौली विधायक सहेंद्र सिंह,शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ग्राम चौपाल में मौजूद रहे।





पत्रकारों से मारपीट के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 20 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज

 


मुरादाबाद l यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सहित 30 लोगों के खिलाफ पत्रकारों से मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज हुआ है l आपको बता दें कि बृहस्पतिवार देर शाम प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बाउंसर द्वारा पत्रकारों के साथ मारपीट की गई थी l जिसमें कई पत्रकार गंभीर रूप से घायल हो गए थे l दरअसल मामला यह था कि पत्रकारों द्वारा यूपी के पूर्व मंत्री आजम खान को लेकर अखिलेश यादव से सवाल पूछा गया था l जिसको लेकर अखिलेश यादव भड़क गए जिसको लेकर एकाएक उनके बाउंसर द्वारा पत्रकारों के साथ अभद्रता एवं मारपीट भी की गई l जिसको लेकर आज पत्रकारों द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं उनके 20 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज कर दिया गया है l





मुजफ्फरनगर पुलिस कप्तान द्वारा उप निरीक्षकों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए 10 उप निरीक्षकों के तबादले किए गए l


सरकारी पुलिस ठेकाः थाने से बेच दी 1400 पेटी शराब, एसओ सहित दो सस्पेंड

एटा।  कोतवाली देहात थाने में रखी 1400 पेटी शराब पुलिसवालों ने ही बेच दी।  आठ मुकदमों की जांच के दौरान हुई तलाशी में यह शराब कम मिली है।  जांच के बाद थाना प्रभारी और हेडमुंशी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच अलीगढ़ में तैनात आईपीएस विकास कुमार को दी गई है। 

डीएम डॉ. विभा चहल को सूचना मिली कि पंचायत चुनाव के लिए थाने पर जो शस्त्र जमा कराए जा रहे हैं, उनकी संख्या सही नहीं है। जो आंकड़ा बताया जा रहा है, वास्तव में उसमें काफी अंतर है। इसके सत्यापन के लिए गुरुवार की शाम एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एएसपी क्राइम राहुल कुमार पहुंच गए। दोनों अधिकारियों को जांच के दौरान जमा कराए गए शस्त्रों की संख्या बताई गई संख्या से 400 से कम मिली। तभी पता चला कि थाने पर पकड़ी शराब भी बेच दी गई है। थाने पर अब तक बरामद हुई शराब के मुकदमों की जांच की गई। सिर्फ आठ मामलों की जांच में ही करीब 1400 पेटी शराब थाने से गायब मिली। अन्य मुकदमों की भी जांच की जा रही है। थाने पर मौजूद कर्मचारियों से इसकी जानकारी की गई, तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद ये जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंचाई गई। ये जानकारी मिलते ही ही गुरुवार की रात में ही मंडलायुक्त गौरव दयाल, आईजी अलीगढ पीयूष मोर्डिया सहित तमाम अधिकारी थाने पर पहुंच गए। दिल्ली में दबिश देने गए थाना प्रभारी से फोन पर इस संबंध में जानकारी मांगी और उन्हें थाने पर बुलाया गया तो वो सुबह तक उपलब्ध नहीं हो सके। इस पर कोतवाली देहात के एसएसआई एनडी तिवारी की तहरीर पर मामले की एसओ इंद्रेश भदौरिया और हेड मुंशी विशाल सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी गई। 

पुलिस ने तीन शराब तस्करों को अवैध शराब, तमंचे, कारतूस व वाहन सहित पकडा



मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जो कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी कर रहे थे। 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के बीच कुछ उम्मीदवार शराब के बल पर भोले भाले मतदाताओं को लुभाने के उद्देश्य से अवैध शराब बांटने का काम कर रहे हैं।  शनिवार की सुबह एस पी देहात अतुल श्रीवास्तव व सीओ बुढाना विनय गौतम के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में गठित टीम ने हरियाणा प्रदेश से अवैध शराब लाकर यहां पर सप्लाई करने वाले गैग के 03 सदस्यों को मुठभेड़ के दौरान पुलिस चैकी परासौली के पास से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से पुलिस ने 17 पेटी देशी हरियाणा मार्का अवैध शराब, तीन तमचे 315 बोर, 06 कारतूस, 09 खोखा कारतूस व शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन पिकप गाडी बरामद की। इन लोगों से पूछताछ हुई तो इन्होने बताया कि वे लोग पिछले कई वर्षों से हरियाणा से अवैध शराब लाकर यूपी में सप्लाई कर रहे थे। इनमें से पकड़ा गया एक अभियुक्त अशोक का भाई नरेश राणा का सम्बन्ध पश्चिमी यूपी के शराब तस्कर विशाल उर्फ मुरली निवासी मंसूरपुर के साथ है। विशाल कुछ दिन पहले थाना मंसूरपुर व सिविल लाईन मुजफ्फरनगर से भारी मात्रा में ईएनए व शराब की बोटलिंग में प्रयोग होने वाले नकली रेपवक्कन व नकली शराब बनाने की अन्य सामग्री के साथ अपने कई साथियों सहित पकडा गया था तथा नरेश जिसका सम्बन्ध ग्राम सकी जिला रोहतक हरियाणा के राजेश राणा के साथ है। जोकि हरियाणा का अवैध शराब तस्कर है। जो कुछ दिन पहले सोनीपत में अपने लगभग 50 लोगों के गैग के साथ पकड़ा गया था। पकडे गये इन लोगों के सम्बन्ध भी उन्हीं लोगों के साथ हैं।  पकडे गये शराब तस्करों के नाम अमित पुत्र सूरजमल निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा, अशोक पुत्र राज सिंह निवासी मोई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत हरियाणा और साहिल पुत्र दशरथ निवासीगण ग्राम माई हुड्डा थाना गोहाना सदर जनपद सोनीपत है। इन तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद मुजफ्फरनगर के साथ साथ हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में भी अभियोग पंजीकृत हैं। पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया है।  

मुजफ्फरनगर शहरी क्षेत्र में विद्युत विभाग की छापेमारी से मचा हड़कंप

 



मुजफ्फरनगर l सुबह 04:00 बजे अधीक्षण अभियंता ओर अधिशासी अभियंता के निर्देशानुसार सुजरु के कुंगर पट्टी में, किदवई नगर में ओर खालापार मोहल्ले में उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी के नेतृत्व में अवर अभियंता राजेश कुमार व 66केवी बिजली घर के अन्य स्टाफ के साथ व विजिलेंस टीम के प्रभारी ब्रजमोहन सिंह, अवर अभियंता नेत्रपाल व अन्य स्टाफ के साथ क्षेत्र में चेकिंग की गई। जिसमें लगभग 26 बिजली चोरो के खिलाफ धारा 135 में मुकदमा दर्ज किया गया। उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी ने यह भी बताया कि इस प्रकार मॉर्निंग व नाईट रेड भविष्य में उच्चाधिकारियो के निर्देशानुसार जारी रहेगी। वही बिजली चोरों को बाज़ आने की हिदायत भी दी है और कहा है किसी भी हाल में बिजली चोरों को बख्शा नही जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...