शनिवार, 13 मार्च 2021

स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने बांटे दिव्यांग जनों को उपकरण, दिव्यंगों के चेहरों पर लौटी मुस्कान






 मुजफ्फरनगर l एक स्कूल के अंदर आज स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने डेढ़ सौ दिव्यांगों को कृत्रिम हाथ पैर कानों की मशीन ट्राई साइकल रिक्शा कैलिपर्स आदि दिव्यांग उपकरण प्रधानमंत्री मोदी के दिव्यांगों को सशक्तिकरण बनाने के अभियान के तहत बाटे वही मंत्री ने अपने हाथों से दिव्यांगों को उपकरण पहनाये और कहा कि दिव्यांग ही हमारे परिवार का एक हिस्सा है प्रधानमंत्री मोदी जी लगातार दिव्यांगों के लिए कार्य कर रहे हैं वह उनके अंदर जो हीन भावना है उसको निकालने के लिए लगातार इनको मजबूत बना रहे हैं इनके लिए पेंशन योजना चलाई गई है हालांकि यह सहायता राशि कोई मायने नहीं रखती लेकिन कहीं ना कहीं इन लोगों को एक मजबूती भी मिलती है इसी के तहत कर्तिम उपकरण फिटनेस शिविर का भी आयोजन किया गया वई कार्यक्रम में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,सीडीओ आलोक यादव, शिवेंद्र कुमार जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी,बीजेपी नेता संजय अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ बीजेपी के नेता मौजूद रहे दिव्यांग उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे पर मुस्कान खिल उठे वहीं उन्होंने मंत्री व सरकार का आभार जताया l




देहरादून शताब्दी ट्रेन के कोच में लगी भीषण आग, सभी यात्री सुरक्षित

 


हरिद्वार । नई दिल्ली-देहरादून जन शताब्दी ट्रेन की एक बोगी में भयानक आग लग गई है।आग लगते ही ट्रेन को रोक दिया गया और तुरंत बोगी से ट्रेन से अलग कर दिया गया है। घटना में किसी के हताहत होने की अभी सूचना नहीं है। आग लगने की सूचना मिलते ही रेल मंडल मुख्यालय पर खलबली मच गई। एडीआरएम एन एन सिंह समेत अन्य रेल अफसर मौके पर पहुंच गए। मुरादाबाद से डीआरएम भी जाएंगे।


आग कैसे लगी यह अभी साफ नहीं हुआ है। कोच में जब आग लगी तब 35 यात्री सवार थे। जिन्हें मौके पर ही अगले कोच में शिफ्ट कर दिया गया। डीसीएम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित है। सभी को देहरादून पहुंच दिया गया है। यह घटना हरिद्वार के राजा टाइगर रिजर्व के कासरों के करीब की बतायी जा रही है l 

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की देखरेख में लगेगी कोरोना वैक्सीन, जिले के दोनों मंत्रियों ने किया हेल्प डेस्क का शुभारंभ


 मुजफ्फरनगर l





जिला चिकित्सालय में आज अचानक से भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान व यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कौशल विकास कपिल देव अग्रवाल बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे सीएमओ से मिलकर बातचीत की और कहा कि माननीय प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को साकार करने के लिए और 130 करोड़ वासियों को कोरोना वायरस कि वेक्सीन लगवाने के लिए अब बीजेपी ने खुद ही जिम्मेदारी संभाली है बीजेपी कार्यकर्ता घर-घर जाकर 60 साल से ऊपर वह 45 साल से ऊपर जिनको क्रिटिकल बीमारियां है उन्हें जागरूक करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर कोरोना का टीका लगवाएंगे जिससे कोई भी गरीब बुजुर्ग बीमार व्यक्ति टीका लगवाने से ना बच सके मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी जी का सपना है कि हमारा देश कोरोना मुक्त हो और सभी लोगो के लिए कोरोना वायरस की वेक्सीन लगाने के लिए आज से जिला अस्पताल में दो हेल्पडेस्क बीजेपी की तरफ से लगाए जा रहे हैं जहां सुबह 9:00 बजे से 5:00 बजे तक बीजेपी के कार्यकर्ता बैठेंगे और रजिस्ट्रेशन करा कर लोगों को जागरूक करेंगे और उन्हें कोरोना का टीका लगवाएंगे और उन्हें सम्मानित भी करेंगे आज से इसकी शुरुआत की गई है यह लोग डॉक्टरों की हेल्प भी करेंगे दोनों मंत्रियों ने पूरे जिला चिकित्सालय परिसर का निरीक्षण किया वैक्सीनेशन रूम में भी गए और डॉक्टरों को फूल देकर सम्मानित किया वहीं मरीजों को भी जो कोरोना का टीका लगवा रहे थे उनको भी फूल देकर सम्मानित किया और उनसे जानकारी ली कहीं कोई समस्या तो नहीं आ रही है टीका लगवाने में कोई पैसे तो नहीं मांग रहा है या डॉक्टर परेशान तो नहीं कर रहे हैं आदि कई महत्वपूर्ण बिंदुओ पर दोनों मंत्रियों ने मरीजों से बातचीत की दोनों मंत्री को पूरा भरोसा दिलाया कि सरकार और हम लोग हर तरह मरीजों के साथ है सभी को कोरोना वेक्सीन का टिका लगाया जाएगा वई दोनों मंत्रियों ने सीएमओ सीएमएस व डॉक्टरों की टीम को शुभकामनाएं दी वही शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, सीएमओ एसके अग्रवाल, सीएमएस पंकज अग्रवाल, डॉक्टर गीतांजलि वर्मा,महिला सीएमएस आभा शर्मा,सहित बीजेपी के मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद रहे l

डॉ संजीव बालियान और कपिल देव अग्रवाल ने किया विकास कार्यों का उद्घाटन





मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान व राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने किया एमडीए के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। 

 वजीआईसी मैदान में आज सुबह सवेरे स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल व केंद्रीयमंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में एमडीए द्वारा बनाए गए फुटपाथ पथ व  बाकी विकास कार्यों का पूजा अर्चना करके व फीता काटकर उद्घाटन किया। जीआईसी मैदान में पहले भी ओपन जिम व शहीद स्मारक एमडीए द्वारा निर्माण कराया गया है और 151 फीट ऊंचा तिरंगे का निर्माण भी एमडी द्वारा कराया  गया। इसका उद्घाटन व लोकार्पण केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल द्वारा किया गया था। आज इस फुटपाथ पथ का उद्घाटन होने पर जनपद वासियों को सुबह घूमने फिरने वर्जिश करने व कसरत करने की सुविधा मिलेगी। सुबह यहां घूमने आने वालों की कमेटी मंत्रियों ने एमडीए के द्वारा बनवाई है जिससे इस फुटपाथ पथ का रखरखाव व देखभाल कर सकेंगे। जीआईसी मैदान में मॉर्निंग वॉक को आए लोगों व कार्यसमिति ओर एमडीए ने दोनों मंत्रियों का फूल देकर जबरदस्त आभार प्रकट किया और कहा कि आप लोगों की बदौलत जनता को सुविधा मिली है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल एमडीए सचिव महेंद्र कुमार व बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चरथावल के युवक ने सऊदी अरब में फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l सऊदी अरब में रह रहे चरथावल के 40 वर्षीय युवक ने ग्रह कलेश के चलते चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l



आपको बता दे कि चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कूटेसरा निवासी 40 वर्षीय युवक ने पारिवारिक कलह के चलते सऊदी अरब दम्माम में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया l जैसे इसकी सूचना गांव में पहुंची परिवार जनों एवं क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई l

मेरठ की तलाकशुदा महिला के साथ चलती कार में गैंगरेप


 गाजियाबाद। रिश्ते की बात करवाने के नाम पर तलाकशुदा महिला को ले जाकर उसके साथ चलती कार में गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी महिला को मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र से कार में बैठाकर लाए थे। इस दौरान उसके साथ गैंगरेप किया गया। वारदात के बाद आरोपी उसे गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र में नहर के पास छोड़कर फरार हो गए। गुरुवार देर रात उसने किसी तरह 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस पीड़िता को अस्पताल ले गई, जहां उसका मेडिकल करवाया गया है। एसपी देहात ईरज रजा ने बताया कि गुरुवार रात करीब 11 बजे सूचना मिली थी। इसके बाद फौरन कार्रवाई करते हुए महिला को अस्पताल भेजा गया। शिकायत के आधार पर लिसाड़ी के तीन युवकों पर मुकदमा दर्ज किया गया है। तीनों महिला के परिचित हैं। उनकी तलाश की जा रही है।

पीड़िता ने बताया कि पहली शादी के कुछ दिनों बाद ही उसका तलाक हो गया था। इसके बाद आरोपी काले, पीके और बाबिद उसकी मां से दूसरी शादी करवाने के नाम पर मिले थे। उनका कहना था कि तुम्हारी बेटी की उम्र कम है और अच्छे लड़के से उसकी शादी करवा देंगे।

इस बारे में वे कई बार मां से भी बात कर चुके थे। इसी के चलते आरोपी गुरुवार को सुबह 10 बजे घर आ गए। मेरठ में किसी स्थान पर लड़के के परिवार से मिलवाने की बात कर वे साथ चलने को कहने लगे।

इस दौरान महिला की मां घर पर नहीं थी तो उसने इंतजार करने को कहा। काफी देर तक मां के नहीं आने पर उन्होंने साथ चलने को कहा तो परिचित होने के बाद वह साथ चली गई।

फांसी पर लटके मिले परिवार के पांच लोग


पटना। सुपौल जिले में एक ही परिवार के पांच लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार देर रात राघोपुर थाना क्षेत्र के गद्दी वार्ड चार में रहने वाले पति-पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा एक ही कमरे में फंदे से लटके हुए मिले। घटना के बाद मौके पर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है। खुदकुशी को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है।

जानकारी मुताबिक राघोपुर पंचायत के गद्दी वार्ड 12 के मिश्री लाल साह (50) के घर गंध आने पर ग्रामीणों ने इनकी सूचना मुखिया मो तस्लीम को दी। इसके बाद मुखिया सहित अन्य लोग घर कर बाहर के दरवाजे पर लगे ताले को तोड़कर अंदर घुसे। घर का एक कमरा भीतर से बंद था। लोगों ने खिड़की से देखा तो पांच लोगों का शव रस्सी के फंदे से लटक रहे थे।

मृतकों में मिश्री लाल साह उनकी पत्नी रेणु देवी 45 वर्ष, उनकी दो नाबालिग बेटी और एक बेटा शामिल है। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना के बाद मौके पर एसपी मनोज कुमार, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष सुशांत कुमार चंचल सहित डीएसपी रामानंद कौशल पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया।  पुलिस प्रथमदृष्टया इसे सामूहिक आत्महत्या का मामला मान रही है।

आज का पंचांग और राशिफल 13 मार्च 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या शाम 03:50 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद रात्रि 12:22 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - साध्य सुबह 07:55 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:49 से सुबह 11:18 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:50* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:46* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, युगादि तिथि*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षडशीति संक्रान्ती* 🌷

👉 *14 मार्च 2021 रविवार को षडशीति संक्रान्ती है ।*

🙏 *पुण्यकाल : दोपहर 11:39 से शाम 06:04 तक… जप,तप,ध्यान और सेवा का पूण्य 86000 गुना है !!!*

🙏 *इस दिन करोड़ काम छोड़कर अधिक से अधिक समय जप – ध्यान, प्रार्थना में लगायें।*

🙏 *षडशीति संक्रांति में किये गए जप ध्यान का फल ८६००० गुना होता है – (पद्म पुराण )*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *युगादि तिथि* 🌷

➡ *13 मार्च 2021 शनिवार को युगादि तिथि है ।*

🙏🏻 *जैसे कि हम जानते हैं कि चार युग होते है:-*

🙏🏻 *सतयुग, त्रेता युग, द्वापर युग, कलियुग ये सभी युग भिन्न भिन्न तिथियों को प्रारम्भ हुए थे l*

🙏🏻 *युग+आदि अर्थात युग के आरम्भ होने की तिथि, इसे ही युगादि तिथि कहते हैं अर्थात जिस तिथि को अतीत या भविष्य में एक नया युग आरम्भ हुआ या होगा, वही युगादि तिथि कहलाती है ।*

👉🏻 *युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन आदि अक्षय (जिसका नाश/क्षय न हो) फल होता है l*

🙏🏻 *प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।*

🙏🏻 *नारद पुराण, हेमाद्रि, तिथितत्व, निर्णयसिन्धु, पुरुषचिन्तामणि, विष्णु पुराण और भुजबल निबन्ध में इसका उल्लेख प्राप्त है।*

         🌞 *~  हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *स्कन्दपुराण‬ के प्रभास खंड के अनुसार* 

*"अमावास्यां नरो यस्तु परान्नमुपभुञ्जते ।। तस्य मासकृतं पुण्क्मन्नदातुः प्रजायते"*

🍲 *जो व्यक्ति ‪अमावस्या‬ को दूसरे का अन्न खाता है उसका महिने भर का पुण्य उस अन्न के स्वामी/दाता को मिल जाता है।*

         🌞 *~  हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷

🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*

🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें  , जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *खेती के काम में ये सावधानी रहे* 🌷

🚜 *ज़मीन है अपनी... खेती काम करते हैं तो अमावस्या के दिन खेती का काम न करें .... न मजदूर से करवाएं | जप करें भगवत गीता का ७ वां अध्याय अमावस्या को पढ़ें ...और उस पाठ का पुण्य अपने पितृ को अर्पण करें ... सूर्य को अर्घ्य दें... और प्रार्थना करें " आज जो मैंने पाठ किया ...अमावस्या के दिन उसका पुण्य मेरे घर में जो गुजर गए हैं ...उनको उसका पुण्य मिल जाये | " तो उनका आर्शीवाद हमें मिलेगा और घर में सुख-सम्पति बढ़ेगी |*

           🌞 *~ राशिफल ~* 🌞 

🙏🍀🌻🌹🌸💐🍁🌷🌺🙏

मेष राशि

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। रूका हुआ पैसा वापस मिलने की संभावना है। आप नये काम करने की सोच सकते हैं, जो आपको आगे धन लाभ के अवसर देंगे। आपका मन पूजा-पाठ में अधिक लग सकता है। आपका कोई नया दोस्त बन सकता है। किसी कठिन परिस्थिति में आपको कुछ लोगों से मदद मिल सकता है। आपके भौतिक सुख- साधनों में बढ़ोतरी होगी। बिजनेस के सिलसिले में किसी यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। आपकी यात्रा सुखद भी रहेगी। आपके सभी काम बनेंगे।


वृष राशि

आज आप लोगों को अपनी योजनाओं से सहमत कर लेंगे। घर पर किसी रिश्तेदार के आने से परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। उनके साथ मनोरंजन के लिए कहीं घूमने भी जा सकते हैं। आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर रहेगी। तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे। परिवार के साथ बेहतर समय बीतेगा। सोचे हुए कुछ जरूरी काम पूरे होंगे। आप बड़े ही खुश नजर आयेंगे। तकनीकी क्षेत्र के स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।

 

मिथुन राशि

आज आपका दिन सामान्य रहेगा। आपको नये लोगों से थोड़ा संभलकर रहना चाहिए। किसी भी काम में बड़ों की सलाह लेना बेहतर रहेगा।बच्चे पढ़ाई के प्रति कुछ-कुछ कम रूचि ले सकते हैं। बिजनेस में विरोधियों से आपको बचकर रहना चाहिए।ऑफिस में सीनियर आपके काम से खुश होकर आपको कुछ गिफ्ट कर सकते हैं। खुद को फिट रखने के लिए आपको योग करना चाहिए। कारोबार में आ रही सभी परेशानियां दूर होगी। शाम को जीवनसाथी के साथ समय बिताने से सब अच्छा होगा।


कर्क राशि

आज आपका दिन ठीक-ठाक रहेगा। आपका पैसा कहीं अटक सकता है। बढ़ता खर्च आपको थोड़ा परेशान कर सकता है। जीवनसाथी के साथ कहीं हील स्टेशन पर घूमने की प्लांनिग करेंगे। किसी काम में अनुमान से ज्यादा ही मेहनत और समय लग सकता है। आप अपने दोस्ती के रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश कर सकते हैं। बिजनेस से जुड़ा कोई भी फैसला आपको सोच-समझ लेना चाहिए, बेहतर रहेगा। आपके कुछ खास कामों में रूकावट आ सकती है, लेकिन परिवार के लोगों से आपको सहयोग मिलेगा। आपके साथ सब अच्छा होगा।


सिंह राशि

आज आपका दिन घूमने-फिरने में बीत सकता है। आप परिवार वालों के साथ मनोरंजन के लिए कहीं ट्रिप पर जाने का प्लान बना सकते हैं। इस राशि के व्यापारी वर्ग को अचानक से कोई बड़ा धन लाभ हो सकता है, जिससे आर्थिक पक्ष पहले की अपेक्षा और मजबूत होगा। आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव ला सकते हैं। आपका पूरा ध्यान अपने करियर को आगे बढ़ाने पर रहेगा। किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करके आपको काफी अच्छा महसूस होगा। पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे।


कन्या राशि

आज आपका दिन बेहतर रहेगा। आपको अचानक धन लाभ होगा। आपके कई योजनाएं समय से पूरे हो जायेंगे। आपके परिवार में ख़ुशी का माहौल बना रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी। अपनी ऊर्जा से आप बहुत कुछ हासिल कर लेंगे। आपके मन की इच्छा पूरी होगी। आर्थिक मामलों में आपको लाभ मिलेगा। भविष्य को बेहतर बनाने के लिए आप नये कदम उठायेंगे। बच्चें आपको गर्व करने की वजह देंगे। सफलता आपके कदम चूमेगी।


तुला राशि

आज आप पर काम का बोझ ज्यादा हो सकता है, जिसकी वजह से आप थकान महसूस करेंगे। किसी काम में अनुभवी की राय आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। जीवनसाथी के साथ अपने रिश्तों को लेकर आप ज्यादा ही भावुक हो सकते हैं। कारोबार में आपको फायदा हो सकता है, लेकिन आपको अपने खर्चों पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहिए। सोचे हुए काम पूरे होंगे। किसी काम के लिए माता-पिता से ली गई सलाह आपके लिए बेहतर रहेगा। आपकी समस्या खत्म होगी।


वृश्चिक राशि

आज आपका दिन शानदार रहेगा। शाम तक कोई शुभ समाचार मिलने से घर में खुशियों का माहौल बन सकता है। समाज के लोग में आपका रूतबा बढ़ेगा। विवाहितों के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा। नए व्यक्ति से मुलाकात होने के योग बन रहे हैं। आपके काम से जीवनसाथी प्रसन्न हो सकते हैं। ऑफिस में आपको किसी नए प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी मिल सकती है। आप सारी चीज़ों को बेहतर तरीके से संभाल लेंगे। आपको किसी लेन-देन से फायदा हो सकता है। घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा।


धनु राशि

आज आपका दिन शानदार रहेगा। ऑफिस में काम को पूरा करने में पूरी तरह से आप सक्षम होंगे। इस राशि के लॉ की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। किसी सीनियर्स वकील के साथ इंटरर्नशिप करने का मौका भी आपको मिलेगा। करियर में आप नए आयाम स्थापित करेंगे। आप जिससे भी मदद की उम्मीद करेंगे, उससे आपको समय पर मदद मिल जायेगी। आपको सभी काम में सफलता हासिल होगा।


मकर राशि

आज आपके जीवन में नया बदलाव हो सकता है। अगर आप कला के क्षेत्र से जुड़े हैं, तो आपको तरक्की के कई नये रास्ते खुले नजर आएंगे। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन फेवरेबल है। आपको किसी समस्या को सुलझाने का तुरंत रास्ता मिल सकता है। आपको अपने सीनियर्स का भी सहयोग प्राप्त हो सकता है। आप अपने सभी कामों में बहुत हद तक सफल हो सकते हैं। जीवनसाथी आपकी भावनाओं का सम्मान करेंगे। आपके साथ सब अच्छा होगा।


कुंभ राशि

आज आपका दिन खुशनुमा रहेगा। आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। आपके काम समय से पूरे होंगे। साथ ही आपको अपनी मेहनत का फल भी अवश्य मिलेगा। किसी नए कॉन्टैक्ट से आपको फायदा होगा। कुछ लोगों को आपकी उदारता पसंद आयेगी। ऑफिस में सहकर्मी आपकी मदद के लिये तैयार खड़े रहेंगे। छात्रों को जल्द ही बड़ी सफलता हासिल होगी। आपका आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।किसी खास विषय पर मित्रों से बातचीत करेंगे। आपके सभी काम बनेंगे।


मीन राशि

आज आपका दिन मिला-जुला रहेगा। आप किसी पारिवारिक समारोह में जा सकते हैं। वहां आपको देखकर कुछ लोग खुश होंगे। इसके अलावा अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए आज आपको कोशिश करनी पड़ सकती है। आपका कॉन्फिडेंस बढ़ा हुआ रहेगा। सीनियर्स आपके किसी काम से खुश हो सकते हैं। आपके सेहत में थोड़ी गिरावट हो सकती है।नौकरी के क्षेत्र में आपको फायदा हो सकता है। जीवनसाथीके साथ कहीं घूमने जा सकते हैं। स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

शुक्रवार, 12 मार्च 2021

शुकतीर्थ समेत पांच तीर्थ स्थलों का विकास करेगी योगी सरकार


लखनऊ. योगी सरकार शुकतीर्थ, विंध्‍यांचल, चित्रकूट समेत पांच धर्म स्‍थलों की सूरत बदलने वाली है. इसके साथ नैमिषारण्य, शाकुंभरी देवी, शुक्र तीर्थ में पर्यटकों को नई सुविधाएं भी मिलेगी. योगी सरकार श्रद्धालुओं को धर्म स्‍थलों पर सुविधाओं और आध्‍यात्‍म का नया एहसास कराएगी. इन धार्मिक स्थलों में सड़क, पार्किंग, स्‍वच्‍छता से लेकर परिसर तक दिव्‍य और भव्‍य होगा. धार्मिक स्थलों में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए योगी सरकार ने ये फैसला लिया है. शाकुंभरी देवी और शुक्र तीर्थ के जरिए पश्चिम यूपी में पर्यटन बढ़ाने की योजना सरकार बना रही है. इससे नैमिषारण्य से अवध, चित्रकूट से बुंदेलखंड और विध्यांचल से विंध्‍य क्षेत्र के धामिर्क पर्यटन को नई रफ्तार मिलेगी.

अयोध्या में राम जन्मभूमि के दर्शन को आने वाले दर्शनार्थियों के लिए अच्छी खबर है. राम जन्मभूमि मंदिर प्रशासन जल्द ही रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा को ध्यान में रखते हुए अमावा मंदिर ट्रस्ट के साथ मिलकर के निशुल्क व्यवस्था शुरू करने जा रहा है. इससे रामलला के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं को निशुल्क सामान जमा करने, पीने का साफ पानी और बैठने के लिए छांव की व्यवस्था मिलेगी.

अभी बिगडेगा मौसम का मिजाज


नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में शुक्रवार को सुबह की शुरुआत बारिश के साथ हुई. दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश हुई है. बादल छाने और बारिश होने से सुबह अंधेरा छा गया, जिससे लोगों को अपने वाहनों की लाइट्स ऑन करके घर से निकलना पड़ा. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 12 मार्च दिल्ली को ओला पड़ने का भी पूर्वानुमान जताया है. इसका मतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में दिन में भी बारिश होगी और कहीं-कहीं ओले भी पड़ सकते हैं. बता दें कि IMD ने पहले ही यह पूर्वानुमान जता दिया था कि गर्मी की वजह से 24 घंटों में हवा की रफ्तार बढ़ने के साथ बारिश हो सकती है.

NEET परीक्षा एक अगस्त को


नई दिल्ली. राष्ट्रीय पात्रता या प्रवेश परीक्षा या NEET 2021 का आयोजन 1 अगस्त को किया जाएगा. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट nta.ac.in पर एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा की तारीख की घोषणा कर दी है. परीक्षा के लिए जल्द ही आवेदन शुरू हो जाएगा. एमबीबीएस/बीडीएस कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई करने के लिए एडमिशन पोर्टल ntaneet.nic.in पर रजिस्टर करना होगा.

NEET 2021 को पेन-एंड-पेपर मोड में और साल में सिर्फ एक बार आयोजित किया जाएगा. स्नातक चिकित्सा प्रवेश परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार की उम्र 17 से 25 साल के बीच होनी चाहिए और कक्षा 12वीं या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कोर विषयों के रूप में फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी में समकक्ष योग्यता होनी चाहिए.

ध्यान रहे कि जो छात्र इस साल कक्षा 12 बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे वो भी इस प्रवेश परीक्षा के लिए पात्र होंगे. उम्मीदवारों को आवेदन पत्र के साथ स्कैन किए गए दस्तावेजों की एक सूची जमा करनी होगी जैसे कि कक्षा 10 और 12 के सर्टिफिकेट और मार्कशीट, आधार कार्ड की फोटोकॉपी, पासपोर्ट नंबर, राशन कार्ड नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, पासपोर्ट साइज की स्कैन की गई फोटो, साइन और बाएं हाथ के अंगूठे का निशान.

कुरान की 26 आयतों को हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका


लखनऊ। शिया वक्‍फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतों को हटाने से संबंधित एक जनहित याचिका दाखिल की है। रिजवी ने इसके साथ ही कुछ आयतों को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाली बताया है। उन्होंने कहा है कि इन आयतों को कुरान में बाद में शामिल किया गया है। रिजवी की इस याचिका के बाद मुस्लिम समुदाय में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शियाने हैदर-ए कर्रार वेलफेयर एसोसिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हसनैन जाफरी डंपी ने वसीम रिजवी का सिर काटकर लाने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।

शुक्रवार को हसनैन जाफरी डंपी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा है कि पैगंबर मोहम्मद का कलमा पढ़ने और शिया घर में पैदा होने के नाते मैं वसीम रिजवी के कृत्य की निंदा करता हूं। वसीम रिजवी के बायकॉट के लिए प्रदेश भर में कैंपेन चलाएगा। शिया समाज के जो लोग वसीम रिजवी को अपने घर कार्यक्रमों में बुलाएंगे, उन लोगों का भी बायकॉट किया जाएगा।

डंपी ने ये भी कहा कि मैं शासन-प्रशासन से मांग करता हूं कि ये समूचे मुस्लिम समुदाय की आस्था पर चोट है, इसलिए वसीम रिजवी के विरूद्ध तत्काल प्रभाव से मुकदमा दर्जकर उसे जेल भेजे, अन्यथा उन्माद बढ़ने की पूरी संभावना है। वक्फ बोर्ड का चेयरमैन रहते हुए वसीम रिजवी ने जो भ्रष्‍टाचार किया है, सरकार उसे उन मामलों में तत्काल गिरफ्तार करे। साथ ही वसीम रिजवी ने किसके कहने से ऐसा गैर कानूनी कृत्य किया है, उस व्यक्ति को भी बेनकाब किया जाए।

इसी तरह, मौलाना खालिद रशीद ने उत्‍तर प्रदेश सरकार से रिजवी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। मौलाना कल्बे जव्वाद का कहना है कि वसीम रिजवी यजीद का वंशज है। शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास ने कहा कि कुरान से एक हर्फ भी नहीं हटाया जा सकता है। मौलाना सैफ अब्बास ने कहा किसी पार्टी के लिए धर्म को बेचना गलत है। वहीं, मौलाना सुफियान निजामी ने कहा कि वसीम रिजवी जैसे लोग अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं।

मोदी ने देश की दिशा और दशा बदलने का काम किया : सुनील बंसल

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की दशा और दिशा बदलने का काम किया है।
आत्मनिर्भर भारत मोदी जी का सपना है। दुनिया को कोरोना वैक्सीन या पीपीई किट देना ही नहीं विश्व में भारत की प्रतिष्ठा स्थापित करने का काम मोदी जी ने किया। आज कृषि के साथ उद्योग व रक्षा के भारत आत्म निर्भरता पा रहा है। सबको आत्म निर्भरता के इस अभियान में अपना योगदान देना है। बड़ी संख्या में लोग इस अभियान से जुड़े हुए हैं। हर गांव हर शहर और जिला आत्मनिर्भर बने। यूपी में हर जिले में अपना स्थानीय उद्योग रहा है। ये ही सबको रोजगार देने का काम करते थे। पिछली सरकारों ने इसे बर्बाद किया। आज वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट सरकार ने शुरू किया। आज कुल्हड और भारतीय उत्पाद लौट रहे हैं। आज हम अपनी संस्कृति की पहचान को लौटाया है। उन्होने बताया कि आज पश्चिम बंगाल में जय श्री राम इसी परिवर्तन का वाहक बन रहा है। आज ममता और प्रियंका मंदिरों की दौड़ लगा रही हैं। आत्म निर्भर भारत बनाना और देश को सोने की चिड़िया बनाना और दूध दही की नदियों का भारत बनाना मोदी का सपना है। स्वच्छता और स्वास्थ्य का काम उन्होंने शुरू किया। हमने पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री देखा जिसने कश्मीर से धारा 370 हटाने और राम मंदिर का निर्माण किया। देश में सकारात्मक माहौल बनाने का काम भाजपा कर रही है। सपा सरकार के भ्रष्टाचार और गुंडाराज से मुक्त करने का काम किया। आज गरीबों को आवास शौचालय और हवाई अड्डे बनाने में योगी के नेतृत्व में यूपी नंबर वन है। चार लाख लोगों को रोजगार चौबीस घंटे बिजली देने और ईमानदार और अपराध व भ्रष्टाचार मुक्त सरकार देने का काम योगी आदित्यनाथ ने किया । विकसित भारत के लिए यूपी का विकास जरूरी है। 
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि मुजफ्फरनगर को आतंक और बदमाशों से भाजपा सरकार ने मुक्ति दिलाई। आज बेखौफ कोई भी महिला या पुरुष कहीं आ जा सकते हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जिले में असुरक्षा के कारण जो उद्योग उजड चुके थे उन्हें फिर से जिंदा करने का कार्य योगी आदित्यनाथ ने किया और सुरक्षा का वातावरण दिया।

इससे पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया । क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल कर्मवीर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री विजय कश्यप एमएलसी श्रीचंद शर्मा व दिनेश गोयल विधायक उमेश मलिक प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सैनी डा पुरुषोत्तम समेत तमाम नेता मौजूद रहे । जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। 

एमजी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचकर पालिका अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री सुनील बंसल का बुके देकर स्वागत किया पालिकाध्यक्ष के साथ उनके पुत्र एवं उद्यमी अभिषेक अग्रवाल सभासद प्रेमी छाबड़ा विपुल भटनागर नरेश चंद गुप्ता हनी पाल अमित बॉर्बी मनोज वर्मा विकास गुप्ता राजीव शर्मा राजकुमार हनी पाल कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। प्रमुख उद्योगपति भीम कंसल, सतीश गोयल, भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी सुनील बंसल का अभिनंदन किया। संचालन कुश पुरी ने किया। इस मौके पर डा एमके गर्ग, डॉ एमके बंसल, डा एस सी कुलश्रेष्ठ, प्रेरणा मित्तल, प्रमेश सैनी, प्रवेन्द्र भडाना, अंकुर गर्ग अमित गर्ग, मनीष अग्रवाल, मनमोहन जैन, श्रीमोहन तायल, राजेश पराशर, अशोक बाठला, पूर्व सभासद विवेक गर्ग, राकेश बिंदल, अंकित संगल, संदीप गुप्ता, प्रवेन्द्र दहिया, राकेश जैन, अरविंद गुप्ता, पंडित श्रीभगवान शर्मा, निशांक जैन, सचिन सिंघल, संजय अग्रवाल, हरेंद्र शर्मा, शुभम भारद्वाज व प्रदीप चौहान आदि उपस्थित थे। 

एम जी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य मोनिका गुप्ता ने स्वागत भाषण दिया।

यूपी में पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण सूची पर रोक लगी


लखनऊ । यूपी में पंचायत चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर है। 

हाईकोर्ट ने आरक्षण प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। यूपी में पंचायत चुनाव पर ब्रेक लग गया।

 इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पंचायत चुनाव की सीटों के आरक्षण की सूची जारी करने पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने आरक्षण की अंतिम सूची जारी करने पर 15 मार्च तक की रोक लगाई है। ये रोक इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने लगाई है। अजय कुमार नाम के सामाजिक कार्यकर्ता की अर्जी पर कोर्ट रोक लगाते हुए यूपी सरकार से जवाब मांगा है। 15 मार्च को यूपी सरकार को अपना जवाब दाखिल करना होगा। 

अजय कुमार की पीआईएल में आरक्षण की नियमावली को चुनौती दी गई है। पीआईएल में फरवरी महीने में जारी किए गए शासनादेश को चुनौती दी गई है। सीटों का आरक्षण साल 2015 में हुए पिछले चुनाव के आधार पर किए जाने की मांग की गई है। इतना ही नहीं पीआईएल में 1995 से आगे के चुनावों को आधार बनाए जाने को गलत बताया गया है। मामले की सुनवाई जस्टिस ऋतुराज अवस्थी और जस्टिस मनीष माथुर की डिवीजन बेंच में हुई। 

सुनील बंसल का आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश कार्यक्रम में जोरदार स्वागत

 


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचने पर जोरदार स्वागत। क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल कर्मवीर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान राज्य मंत्री विजय कश्यप एमएलसी श्रीचंद शर्मा व दिनेश गोयल विधायक उमेश मलिक प्रमोद ऊंटवाल विक्रम सैनी डा पुरुषोत्तम समेत तमाम नेता मौजूद रहे । जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने स्वागत भाषण दिया। 
एमजी पब्लिक स्कूल के कार्यक्रम में पहुंचकर पालिका अध्यक्ष ने संगठन महामंत्री सुनील बंसल का बुके देकर स्वागत किया पालिकाध्यक्ष के साथ उनके पुत्र एवं उद्यमी अभिषेक अग्रवाल सभासद प्रेमी छाबड़ा विपुल भटनागर नरेश चंद गुप्ता हनी पाल अमित बॉर्बी मनोज वर्मा विकास गुप्ता राजीव शर्मा राजकुमार हनी पाल कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। प्रमुख उद्योगपति भीम कंसल सतीश गोयल भाजपा के मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने भी बंसल का अभिनंदन किया। संचालन कुश पुरी ने किया। 




साक्षी सिंहवाल को टैक्सटाइल डिजाइनिंग में मिला विवि टॉपर का स्वर्ण पदक


 मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की छात्रा साक्षी सिंहवाल को एमएफए (टैक्सटाइल डिजाइनिंग) में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में टॉपर बनने पर कुलपति स्वर्ण पदक (गोल्ड मेडल) से 32 वें दीक्षांत समारोह में प्रशस्ति पत्र सहित विभूषित किया गया।

यह पुरस्कार विश्वविद्यालय में आयोजित समारोह में कुलपति एनके तनेजा व प्रति उपकुलपति वाई विमला ने प्रदान किया। दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति एवं उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वर्चुअल रूप से पदक प्राप्त सभी विजेताओं अपना आशीर्वाद प्रदान किया । समारोह में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ दिनेश शर्मा एवं श्री एम एन पटेल  (पूर्व पूर्व - कुलपति गुजरात विश्वविद्यालय अहमदाबाद) भी विशिष्ट अतिथि एवं मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर शोभा बढ़ाई ।

      उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत सुशील कुमार वर्मा की सुपुत्री ने बीएफए फैशन डिजाइनिंग में भी कुलपति स्वर्ण पदक हासिल किया था। साक्षी सिंहवाल अपने गौरवमई  उपलब्धि का श्रेय श्रीराम कॉलेज मुजफ्फरनगर के ललित कला विभाग के निदेशक श्री मनोज धीमान व विभाग अध्यक्ष रूपल मलिक सहित समस्त गुरुजनों एवं अभिभावक गण को देती है। साक्षी सिंहवाल वर्तमान में अपने क्षेत्र फैशन डिजाइनिंग में व्यक्तिगत  तोर पर संलग्न है तथा टैक्सटाइल व फैशन डिजाइनिंग के अतिरिक्त साक्षी की रूचि हेंडीक्राफ्ट, कुकिंग व स्पोर्ट्स आदि में भी है।

सुनील बंसल पहुंचे मुजफ्फरनगर


 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुनील बंसल  खतौली से रवाना हो गए हैं। वे कुछ ही देर में मुजफ्फरनगर  पहुंचने वाले हैं। जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला वह जिला प्रभारी डॉ चंद्रमोहन साथ में हैं। 

वे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर लेंगे बैठक लेंगे। शाम के समय वे प्रदेश के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल द्वारा एमजी पब्लिक स्कूल में आयोजित सभा में भाग लेंगे। यह जानकारी मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने दी।



चरथावल के पास सडक हादसे में कांस्टेबल की मौत



मुजफ्फरनगर । चरथावल थाना क्षेत्र के गांव बिरालसी में शामली निवासी कपिल  कांस्टेबल की कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में कांस्टेबल की मौके पर मौत हो गई। 

चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए।

15 मार्च को नोवर्क रखेंगे अधिवक्ता

 


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ अधिवक्ता हेमंत त्यागी के निधन के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 15 मार्च को नोवर्क रखेंगे।

चार वर्षीय बालिका के दो हत्यारोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । जानसठ में वर्ष की छोटी बच्ची की हत्या के अभियोग का अनावरण कर दो हत्या अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। 

थाना जानसठ से पांच मार्च को गायब कु अलीजा उर्फ परी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पर अभियोग पंजीकृत कर बच्ची की तलाश की गयी तो  06 मार्च को बच्ची का शव पास ही निर्माणाधीन मकान में बने टैंक से बरामद किया गया। थाना जानसठ पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये दो हत्या अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अफजल पुत्र अकबर व दिलशाद पुत्र फैय्याज निवासी मौहल्ला जुम्मा कस्बा व थाना जानसठ मुजफ्फरनगर हैं। 

 पूछताछ के दौरान अभियुक्त दिलशाद उपरोक्त ने बताया कि मेरे मकान में काफी दिनों से काम कर रहे मिस्त्री अफजल कु0 अलीजा को टॉफी देकर बहला-फुसलाकर मकान में ले गया और गलत काम करने लगा, तो बच्ची रोने लगी। उसने चुप कराने के लिये बच्ची के मुंह को दबाया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। मैने मिस्त्री अफजल को बचाने के लिये बच्ची के शव को पानी के टैंक में छिपा दिया था।

मंडलायुक्त ने किया कलेक्ट्रेट और आईटीआई का निरीक्षण





मुजफ्फरनगर । कमिश्नर के निरीक्षण से हड़कंप मचा रहा। कमिश्नर एवी राजमौली ने कचहरी स्थित सभी प्रशासनिक कार्यालयों, रिकॉर्ड रूम, एडीएम कोर्ट, सिटी मजिस्ट्रेट कोर्ट, डीएम कोर्ट , असलाह कार्यालय सहित सभी विभागों का निरीक्षण किया । कचहरी स्थित कॉविड 19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर कमिश्नर ए वी राजमौली ने कोरोना पेशेंट से फोन पर बातचीत की और व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण करने में कमिश्नर एवी राज मोली, डीएम सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एडीएम आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एडीएम सदर दीपक कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 मेरठ रोड स्थित आईटीआई में स्थित ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट का सहारनपुर मंडल के मंडलाआयुक्त ए वी राजमौली ने निरीक्षण किया। कमिश्नर राजमौली ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए और कई चीजों को चिन्हित किया। कमिश्नर ने कई पॉइंट को नोट किया। नवनिर्मित बिल्डिंग पर भी सवाल उठाया। निरीक्षण मे मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, एसडीएम सदर दीपक कुमार सहित परिवहन विभाग और PWD के अधिकारी भी रहे मौजूद रहे।

स्टेनो गोपाल त्यागी का जन्मदिन मनाया

मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के कैंप कार्यालय पर मना स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी का जन्मदिन आज स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी के 53 वे जन्मदिन के शुभ अवसर पर पालिका अध्यक्ष के कैंप कार्यालय पर केक काटा गया और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी गई। उपस्थित लोगों द्वारा उनके स्वस्थ रहने एवं दीर्घायु होने की परमपिता परमात्मा से कामना की गई और आशा जताई वह ऐसे ही पालिका की सेवा करते रहें और नगर विकास में अपना योगदान देते रहे इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल उधमी एवं समाजसेवी अश्भिषेक अग्रवाल नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंदर राठी  मनोज पाल प्रियेश कुमार रिपोर्टर परवीन कुमार आदि मौजूद रहे।

मंत्री मदन कौशिक को उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष की कमान

 देहरादून l उत्तराखंड की की राजनीति में पिछले 3 दिनों में लगातार बड़े फेरबदल किए गए l त्रिवेंद्र सिंह रावत के बाद तीरथ सिंह रावत को उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनाया गया l वहीं अब बंशीधर भगत के स्थान पर कबीना मंत्री मदन कौशिक को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है l

विज्ञापन 




यूपी सरकार का बड़ा फैसला अतिक्रमण कर बनाए गए सभी धार्मिक स्थल हटेंगे



लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने सार्वजनिक स्थलों और सड़क के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए सभी धार्मिक स्थालों को हटाने का सख्त आदेश दिया है। गृह विभाग ने इस संबंध में सभी कमिश्नर और जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है। इस के साथ ही यह भी आदेश दिए गए हैं कि तय समय शासन को अवगत कराया जाए कि कितने अतिक्रमण कर बने धार्मिक स्थलों को हटाया गया है। सरकार ने यह निर्देश हाई कोर्ट के आदेशों के क्रम में जारी किए गए हैं।

यूपी सरकार ने राजमार्गों, सड़कों और गलियों के किनारे बने धार्मिक स्थलों को हटवाने के लिए कसरत तेज की है। सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को कहीं भी सड़क किनारे धार्मिक प्रकृति की किसी संरचना या निर्माण की अनुमति कतई न दिए जाने के सख्त निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि यदि कहीं इस तरह की कोई निर्माण एक जनवरी 2011 अथवा उसके बाद कराया गया है तो उसे तत्काल हटाया जाए। शासन ने जिलाधिकारियों से इसे लेकर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल अपर मुख्य सचिव गृह को सौंपने का निर्देश दिया है, जबकि विस्तृत आख्या दो माह में मुख्य सचिव को सौंपी जाएगी।

हाई कोर्ट ने सड़कों के किनारे अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों को हटवाए जाने का आदेश दिया था, जिसके बाद शासन स्तर से पूर्व में भी ऐसे धार्मिक स्थलों को हटवाने का निर्देश दिया गया था। सभी मंडलायुक्तों, डीएम, पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर व लखनऊ, आइजी व डीआइजी रेंज, एसएसपी व एसपी को कड़े निर्देश दिए गए हैं। कहा गया है कि एक जनवरी 2011 से पूर्व कराए गए ऐसे निर्माणों को योजना बनाकर संबंधित धार्मिक संरचना के अनुयायियों अथवा उसका प्रबंधन कर रहे लोगों की ओर से प्रस्तावित निजी भूमि पर छह माह के भीतर स्थानान्तरित कराया जाए।

जारी आदेश में यह भी कहा गया है कि जिस निजी भूमि पर धार्मिक संरचना को स्थानान्तरित किया जाएगा, वह जमीन संबंधित समुदाय की ही होगी। अधिकारी यह भी सुनिश्चित करें कि कहीं सार्वजनिक मार्ग पर किसी भी धार्मिक स्थल का निर्माण कर अतिक्रमण न हो। यह भी सुनिश्चत करने को कहा गया है कि राजमार्ग, सड़क, गली अथवा फुटपाथ पर धार्मिक गतिविधियों के कारण यातायात अथवा लोगों का आवागमन प्रभावित न हो। ऐसी गतिविधियां अनिवार्य रूप से संबंधित धार्मिक वर्ग के लिए चिन्हित स्थानों अथवा निजी स्थानों पर ही हों

वही इसी संदर्भ में आज डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा प्रमुख सचिव ने सभी जनपदों के साथ साथ मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एसएसपी अभिषेक यादव,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासन अमित कुमार से बैठक कर दिशा निर्देश दिए



कुछ दिन पूर्व पर्दाफाश झील में कुदे युवक का शव बरामद

 मुजफ्फरनगर l गत 7 मार्च को अज्ञात युवक के द्वारा पर्दाफाश झील में कूदकर आत्महत्या करने की थी जिसका शव आज सुबह पानी में तैरता मिला l



बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर स्थित पर पर्दाफाश झील में एक युवक के द्वारा 7 मार्च को आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाई थी l इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दे दी थी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू की थी l कई दिनों तक गोताखोरों द्वारा तलाश किए जाने के बाद जब कोई सुराग नहीं लगा तो तलाश बंद कर दी गई l

आज सुबह उक्त युवक का शरीर फुल जाने के कारण पानी में ऊपर आ गया l पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l

बूंदाबांदी के साथ बदला मौसम


 नई दिल्ली। दिल्ली में शुक्रवार सुबह अचानक मौसम बदल गया। तेज हवाओं के साथ ही आसमान में अंधेरा छा गया। नोएडा समेत कई इलाकों में बारिश भी हो रही है। मुजफ्फरनगर में भी बूंदाबांदी के साथ मौसम में हल्की ठंडक लौट आई। 

भारत के मौसम विभाग के अनुसार 14 मार्च तक पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में बारिश और गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं।

भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने सुबह के बुलेटिन में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को बारिश की संभावना जताई थी लेकिन बारिश नहीं हुई। इसके साथ ही विभाग ने शुक्रवार को भी बारिश की संभावना जताई थी जो सही साबित हुई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी शाम 03:02 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 10:51 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - सिद्ध सुबह 08:30 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:19 से दोपहर 12:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:51* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:45* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण -* 

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷


➡ *13 मार्च 2021 शनिवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

या पारिवारिक कलह रहती हो तो घर मे जब पोछा लगये तो उस पानी मे पिसा हुआ कपूर ;फिटकरी ;खड़ा नामक और गौझरण मिला के लगाइए और फिर परिवर्तन देखिए।

  

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷


🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷


🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


26 मार्च: प्रदोष व्रत


फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ परिवर्तन लेकर आ सकता है। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन होने से आप कभी घबराते नहीं हैं लेकिन सरकार और व्यवस्था की तरफ से कुछ ऐसे बदलाव हो सकते हैं, जिससे आपकी हिम्मत जवाब दे सकती है। भाई-बहनों की सलाह से आज आपके सभी कार्य पूर्ण होते दिख रहे हैं। ससुराल पक्ष के किसी भी व्यक्ति के लेनदेन से बचना होगा, नहीं तो रिश्तों में खटास आ सकती है। संतान के भविष्य के प्रति सचेत रहें।

वृष 

आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में कुछ निराशा लेकर आएगा, लेकिन आपको कठिन परिश्रम करके उस निराशा को खत्म करना होगा। आप हमेशा ही दूसरों के भरोसे कुछ प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, लेकिन ऐसा बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगा। आपके धन कोष में आज कमी हो सकती है, लेकिन परेशान ना हों क्योंकि वह ज्यादा समय तक नहीं चलेगी। आज पड़ोसी से किसी भी वाद विवाद से बचना होगा।

मिथुन 

आज आपके शत्रु प्रबल रहेंगे। वह आपके काम में अड़ंगा डाल सकते हैं या किसी अटकलबाजी के कारण आप अपने लक्ष्य से दूर रह सकते हैं। यदि आप इसी तरह लक्ष्य से दूर होते रहेंगे, तो आपका उत्साह घटता रहेगा और आपकी प्रगति में रुकावटें आती रहेंगी, इसलिए स्वयं को जरूरत के हिसाब से ढाल लें ताकि कोई भी आप का फायदा ना उठा सके। आज आपके परिवार में कोई जन्मदिन इत्यादि हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज शाम के समय कहीं से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं।

कर्क 

आपके व्यवसाय में आज आपको कई ऐसे अवसर मिलेंगे, जो आप को प्रगति के मार्ग पर ले जाएंगे, जिससे परिचय में आपको अपनी आर्थिक स्थिति की चिंता थोड़ी कम होगी। ऐसे अवसरों को आपको पहचानना होगा। समाज सेवा करना लाभदायक रहेगा। दुगनी रात चौगुनी उन्नति करेंगे। यदि आप इसके लिए किसी संगठन से जुड़ना चाहते हैं, तो वह बहुत अच्छा रहेगा। जीवनसाथी का आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को आज अपने भविष्य को सुदृढ़ बनाने के लिए कुछ नयी प्रतियोगिताओं में भाग लेना पड़ेगा।

सिंह 

आपकी नौकरी व्यवसाय में आज आपको अपने अधिकारियों का सानिध्य प्राप्त होगा, जिससे एक नई ऊर्जा उत्पन्न होगी। आप अपने मधुर व्यवहार के कारण आज अपने व्यवसाय के चारों ओर के माहौल को खुशनुमा बना देंगे, जिससे आपके कुछ शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। विद्यार्थी आज अपना कुछ समय मनोरंजन के कार्यों में भी व्यतीत करेंगे। आज आप अपनी संतान के प्रति अपने दायित्व को पूरा करेंगे। 

कन्या 

आज का दिन आपको ज्यादा सोचने के लिए मजबूर करेगा क्योंकि कामकाज की स्थिति अनुकूल नहीं है। परिवार में संपत्ति के लिए चल रहे बंटवारे को आप को स्वीकार करना होगा, जिससे आपके मन को ठेस पहुंचेगी। आपके भाई या बहन की शादी का प्रस्ताव आज प्रबल हो सकता है। आज शाम के समय आप किसी धार्मिक स्थान पर भी जा सकते हैं।

तुला 

आपको अपने कार्य क्षेत्र में स्वयं ही मेहनत करनी होगी। सभी कार्य दूसरों के भरोसे नहीं छोडने होंगे क्योंकि लोग इसका फायदा उठा सकते हैं। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बिताएंगे, जो आपके लिए राहत भरा रहेगा। आज आपके पिताजी की सेहत में कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए ध्यान रखें। संपत्ति को लेकर आज परिवार में कई वाद विवाद उत्पन्न हो सकता है। 

वृश्चिक 

आज आप अपने व्यवसाय को लेकर थोड़े चिंतित रहेंगे क्योंकि आपको एक के बाद एक नुकसान सहने पढ़ रहे होंगे, लेकिन परेशान ना हों। आज आपको अपने कार्यों को करने में थोड़ा विलंब हो सकता है। आर्थिक स्थिति की चिंता हो सकती है। विद्यार्थी अपने भविष्य की योजनाओं के लिए कठिन परिश्रम करते नजर आएंगे। धर्म-कर्म के कार्यक्रम में आज आपकी रुचि बढ़ी नजर आएगी।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपके जो जरूरी कार्य चल रहे थे। आज उनके बन जाने से आपको भरपूर खुशी मिलेगी और आगे का समय आपका अच्छा कटने लगेगा और इसके बाद यह भी आपकी आर्थिक स्थिति के लिए एक अच्छी खुशखबरी होगी। यदि आपका कहीं पर रुका हुआ धन था, तो वह भी आपके हाथ लग सकता है, जिससे आपके दोनों हाथ में लड्डू होंगे। आपको ऐसा महसूस होगा। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए काफी उलझन भरा रहेगा। एक ओर तो आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई उपहार खरीदने की जल्दी में रहेंगे, तो दूसरी और आपको अपने कार्य क्षेत्र में काम करने का प्रेशर भी ज्यादा रहेगा। सही वक्त पर आज आपका वाहन भी आपका साथ नहीं देगा, इसलिए आपको अपनी सूझबूझ का परिचय देना होगा। आज आप दान पुण्य के कार्यों पर भी कुछ धन दे सकते हैं।

कुंभ 

आज आप अपने दोस्तों के साथ अपने व्यवसाय की चर्चा कर सकते हैं। उनकी सलाह आपके व्यवसाय के लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आप अपने आप को थोड़ा कमजोर महसूस करेंगे, इसलिए सेहत का ध्यान रखना आवश्यक है। यदि आप बहुत लंबे समय से कोई धन-संपत्ति खरीदना चाहते थे, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। जीवनसाथी की सलाह आज आपके लिए कारगर साबित होगी।

मीन 

आज आप अपने व्यवसाय के लिए गंभीर सोच विचार वाले नजर आएंगे, बहुत समय से व्यवसाय पर ध्यान न देने के कारण जो परेशानी चल रही है। आज आप उनको समझेंगे, लेकिन उसके लिए आपको आलस्य का त्याग करना होगा, तभी यह संभव है आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार खरीद सकते हैं, जिससे वह खुश नजर आएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में आज कुछ निराशा हाथ लग सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

गुरुवार, 11 मार्च 2021

अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में पत्रकारों से धक्का मुक्की


 मुरादाबाद । समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हंगामा हुआ। सवाल पूछने पर अखिलेश गुस्सा हो गये। उनके सुरक्षा कर्मियों द्वारा पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की की गई। इस दौरान एक टीवी चैनल का पत्रकार नीचे गिर गया और उसे चोट लग गई। आरोप है कि पत्रकारों को अखिलेश यादव के सुरक्षाकर्मियों ने धक्का देकर जमीन पर गिराया। पत्रकारों का कहना है कि उन्हें सवाल पूछे जाने से भी रोका गया। वहीं दूसरी ओर सपा कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया।
पत्रकार वार्ता के दौरान उस समय हंगामा हो गया जब अखिलेश यादव से एक नेशनल न्यूज चैनल के रिपोर्टर ने सवाल किया। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पत्रकार के सवाल पर भड़के अखिलेश यादव ने कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?
इसके बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया और संबंधित पत्रकार की ओर झपट पड़े। इस दौरान हुई धक्का-मुक्की में पत्रकार नीचे गिर पड़े और उन्हें गहरी चोटें आई हैं।
कई पत्रकार हुए जख्मी
सूत्रों का कहना है कि अखिलेश यादव से पूछे गए सवाल पर उनके गनर ओर बॉडीगार्ड ने पत्रकार पर हमला बोला। इस दौरान बचाव में आए कई और पत्रकार में चोटिल हुए हैं। उधर, घटना के बाद सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने मीडिया कर्मियों से माफ़ी मांगी है।

यूपी वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन ने पत्रकारों के साथ हुई धक्का मुक्की की आलोचना की है। यूनियन के जिलाध्यक्ष एम राशिद सिद्दीकी ने घटना की जांच कराकर उचित कार्रवाई की मांग की है। राशिद सिद्दीकी ने कहा, 'सपा के मुखिया अखिलेश यादव को घटना के लिए खेद व्यक्त करना चाहिए। यूनियन शीघ्र ही बैठक करके आंदोलन की रणनीति तैयार करेगी। प्रशासन को फरीद शम्सी के अच्छे उपचार की व्यवस्था करनी चाहिए।

राहुल ने दिया फिर विवादास्पद बयान


नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने विवादित बयान देते हुए कहा कि भारत लोकतांत्रिक देश नहीं रहा है। उन्होंने स्वीडन के एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट का हवाला देते हुए यह बात कही।  राहुल गांधी ने डेमोक्रेसी के बारे में स्वीडन के एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट का जिक्र किया। इसमें भारत में लोकतंत्र के दर्जे को घटाकर इलेक्टोरल ऑटोक्रेसी 'चुनावी एकतंत्रता' या चुनावी निरंकुशता कर दिया है। राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने ट्वीट के साथ एक फोटो भी साझा किया। इसमें लिखा हुआ है कि पाकिस्तान की तरह अब भारत भी निरंकुश देश है। स्वीडन की संस्था वी-डेम ने अपनी रिपोर्ट में भारत में लोकतंत्र की स्थिति पाकिस्तान जैसी और बांग्लादेश से भी खराब करार दी है। उसने कहा कि भारत विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र से चुनावी निरंकुशता तक पहुंच गया है।

यूपी में सरकारी शिक्षकों को अब समय से मिलेगा वेतन


लखनऊ। प्रदेश के पांच लाख से ज्यादा शिक्षकों की समय पर वेतन और एरियर नहीं मिल पाने की परेशानी नये शैक्षणिक सत्र से दूर होने जा रही है। दरअसल अब सभी जिलों में शिक्षकों के लिये ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू किया जा रहा है। इससे सरकारी प्राइमरी स्कूलों के शिक्षकों को न सिर्फ समय पर वेतन मिल सकेगा, बल्कि छुट्टी में होने वाले खेल से भी निजात मिल सकेगी।

फिलहाल उत्तर प्रदेश के 200 ब्लॉकों में यह ‘पे रोल मॉडयूल’ लागू किया जा सका है। अब इसे सभी 822 ब्लॉको में लागू करने का फैसला लिया गय है। आमतौर पर शिक्षकों को वेतन महीने की पांच से 10 तारीख के बीच मिल पाता है। लखनऊ में ही अभी तक ज्यादातर ब्लॉकों में फरवरी का वेतन नहीं मिल पाया है। वेतन बनाने का काम खण्ड शिक्षा अधिकारी के स्तर पर होता है। शिक्षकों की उपस्थिति आदि के आधार पर बीईओ वेतन बिल वित्त व लेखाधिकारी के पास जमा करते हैं और इसके बाद ही वेतन जारी होता है। 

सबसे ज्यादा खेल बाल्य देखरेख अवकाश में होता है। ज्यादातर जगह बिना सुविधा शुल्क दिए छुट्टियां मंजूर नहीं होती और यदि शिक्षिका बिना मंजूरी के छुट्टी पर चली जाती है तो उसका वेतन काट लिया जाता है। फिर एरियर जारी करने के नाम पर भी खेल होता है। लखनऊ में ही एक शिक्षिका ने बच्चे की परीक्षा के नाम पर बाल्य देखरेख अवकाश के तहत छुट्टी का आवेदन किया और इसे इस वजह से नामंजूर कर दिया गया कि बच्चा बोर्ड परीक्षा नहीं दे रहा। अब पे रोल मॉडयूल जारी होने के बाद उन्हें इससे निजात मिलेगी और यदि उनका वेतन कटा तो समय पर एरियर उनके खाते में आ जाएगा।

शुक्रवार को मौसम ले सकता है करवट


लखनऊ। शुक्रवार को राजधानी के साथ वेस्ट यूपी के कुछ इलाकों में बौछारें पड़ने की भी संभावना है। राजधानी ही नहीं प्रदेश के मध्य प्रदेश की सीमा से जुड़े दक्षिणी जिलों में भी बौछारें पड़ने की उम्मीद है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, मुजफ्फरनगर व सहारनपुर आदि जिलों में बादलों की आवाजाही रहेगी। कुछ स्थानों पर बारिश भी हो सकती है। हालांकि शनिवार से प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा। राजधानी में गुरुवार को मौसम साफ रहा। हालांकि मौसम विभाग का पूर्वानुमान था कि बादलों की आवाजाही हो सकती है। अधिकतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 35 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 19.2 डिग्री दर्ज किया गया।

आवास निर्माण के लिए 797 लोगों को मिलेंगे 3.18 करोड़


 मुजफ्फरनगर । ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत अब 872 लाभार्थियों के आवास बनने जा रहे है। इनमें से 797 लाभार्थियों के खातों में आवास बनाने के लिए 3.18 करोड रुपए की पहली किस्त पहुंच गई है।

डीआरडीए परियोजना अधिकारी जयसिंह यादव ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत 931 लाभार्थियों के आवास बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन लाभार्थियों में से शासन स्तर पर 872 लाभार्थियों को आवास बनाने की स्वीकृति दी गई है। इस योजना के तहत आवास बनाने के लिए लाभार्थी को 1.20 लाख रुपए की धनराशि दी जाएगी। पहली किस्त में 40 हजार रुपए, दूसरी किस्त में 70 हजार रुपए और तीसरी किस्त में 10 हजार रुपए मिलेगे। फिलहाल शासन से 797 लाभार्थियों के खातों में 3.18 करोड़ रुपए की पहली किश्त पहुंच गई है। शौचालय बनाने को अलग से मिलेगी 12 हजार की धनराशि मिलेगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...