रविवार, 7 मार्च 2021

पंकज मलिक के ट्रैक्टर पर सवार हुई प्रियंका गांधी


मेरठ । सरधना में आज कांग्रेस की रैली में पूर्व विधायक पंकज मलिक ट्रैक्टर चलाकर पहुंचे। ट्रैक्टर पर प्रियंका गांधी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू सवार रहे।

जब डीएम सेल्वा कुमारी जे ने की झोटा बुग्गी की सवारी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने झोटा बुग्गी की सवारी कर सबको हैरत में डाल दिया। उन्होंने ट्वीट कर खुद इसकी जानकारी दी है । 

झोटा बुग्गी पर सवाल डीएम सेल्वा कुमारी जे की तस्वीर वायरल हो गई । लोग  आईएएस सेल्वा कुमारी के इस अंदाज़ की तारीफ कर रहे हैं। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने अपनी बेटी के साथ रविवार को अवकाश के दिन फुर्सत के क्षणों में खुद हाथ में भैंसे की लगाम को थामकर बुग्गी चलाई। इस दौरान उन्होंने जिलाधिकारी आवास के बाहर मेरठ रोड पर भी कुछ दूरी तक बुग्गी की सवारी की। इसके बाद डीएम आवास में भी काफी देर तक बुग्गी चलाई। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने इसकी फोटो ट्वीट भी की है। इस पर तरह-तरह के कमेंट भी आ रहे हैं। इसे लोग री ट्वीट भी कर रहे हैं।

इस बारे में डीएम ने बताया कि वह मुजफ्फरनगर पोस्टिंग के बाद जब गांवों में विभिन्न योजनाओं के निरीक्षण के लिए निकली तो वहां पर भैंसा-बुग्गी चलते हुए देखा। उनकी इच्छा थी कि वह स्वयं इसे चलाकर देखें। आज उन्हें बुग्गी चलाने का अवसर मिला। उन्होंने बताया कि भागदौड़ भरी जिंदगी में धीरे-धीरे चलती बुग्गी की सवारी सुकून देने वाली रही है। इस दौरान उनकी बेटी मोबाइल फोन पर इसे रिकार्ड करते हुए दिखी।

Aइस फोटो के साथ आईएएस अधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने खुद ट्वीट कर लिखा है कि। I am in Muzzaffarnagar, I had to try this 😇 and I Loved it 🥰

भाजपा के वार्ड 41 प्रभारी सचिन सिंघल ने ली बूथ अध्यक्षों की बैठक

 



 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है वह इसी कड़ी में आज वार्ड 41 के प्रभारी बीजेपी के जिला मंत्री सचिन सिंघल ने ग्राम गादला में बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और उन्से चर्चा में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट देकर जिताये वही बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एकमत से प्रभारी सचिन सिंघल कि बात का समर्थन किया और कहा कि हम तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं और चुनाव में भी भाजपा को ही भारी मतों से जिताएंग l


संजीव बालियान बालियान ने किया सड़क का लोकार्पण



मुजफ्फनगर ।  खतौली विधायक विक्रम सैनी की विधानसभा क्षेत्र के जानसठ क्षेत्र के गांव जंडेधी में सड़क का केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व विधायक विक्रम सेनी ने फीता काटकर सड़क का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में सड़क का लोकार्पण करने पर क्षेत्रीय किसानों ने किया दोनो जनप्रतिनिधियों का फूलमालाएं पहनाकर  ज़ोरदार स्वागत साथ मे रहे वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत ,अक्षय पुंडीर  ,योगेन्द्र सिंह व सम्मानित ग्रामवासी मौजूद रहे। 

नई मंडी लूट का खुलासा, लाखों के जेवर और नकदी समेत शातिर गिरफ्तार



मुजफ्फरनगर । बुजुर्ग दम्पत्तियों को नशीला पदार्थ देकर जैवरात व नगदी चोरी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति से लूट का सफल अनावरण करते हुए शत-प्रतिशत बरामदगी के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है । थानाक्षेत्र नई मण्डी में रहने वाले बुजुर्ग दम्पत्ति के घर में घुसकर चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर 3.25 लाख रुपये के जैवरात व 34,800 रुपये चोरी किये गये थे। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  हरदीप उर्फ दीपा पुत्र स्व ओमप्रकाश निवासी न्यू गोपाल नगर थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर।

उसके पास 04 अदद चुडियां (पीली धातु), 04 अदद अंगुठी (पीली धातु)  04 अदद कानों के कुण्डल (पीली धातु), 04 अदद कानों के टोप्स (पीली धातु), 01 अदद पेन्डेंट (पीली धातु), 01 अदद गले की चेन (पीली धातु), 34,800 रुपये नकद, 01 स्कूटी (घटना में प्रय़ुक्त) व  01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। 

अभियुक्त बुजुर्ग दम्पत्तियों की रेकी करता था तथा गैस पाइप ठीक करने वाला बनकर घर में प्रवेश करता था। बातों ही बातों में अभियुक्त बुजुर्ग महिला द्वारा पहने गये सोने के गहनों को गंदा बताकर उनहे साफ करने की बात करता था तथा मौका देखकर नशीला पदार्थ सुघाकर अथवा चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर बुजुर्गों को बेहोश करता था तथा नकदी व जैवरात चोरी कर भाग जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त हरदीप उपरोक्त पर हरियाणा,उत्तराखण्ड,मेरठ,मुजफ्फरनगर, सहारनपुर में लूट, चोरी, धोखाधडी, गुण्डा अधिनियम जैसी संगीन धाराओं में लगभग 02 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

प्रमुख समाजसेवी धर्मेंद्र वत्स को नम आंखों से दी अंतिम विदा


 मुजफ्फरनगर । प्रमुख उद्यमी तथा समाजसेवी धर्मेंद्र वत्स का आज गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनका बीती रात दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। आज नई मंडी श्मशान घाट पर उनके अंतिम संस्कार के समय बड़ी संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, प्रमुख उद्यमी भीम  कंसल, सुख दर्शन सिंह, रघुराज स्वरूप, आशु स्वरूप  सुभाष छाबड़ा, भोला भाई, पवन अरोरा, चन्नी बेदी, राजीव गर्ग, संजय अग्रवाल, मनोज बाटला, इंदरजीत सिंह, राजेश पाराशर, अखिल तागरा आदि मौजूद थे।

शहर कोतवाली क्षेत्र की पर्दाफाश झील में युवक ने लगाई छलांग

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात युवक के पर्दाफाश झील में कूदकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई l

बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर स्थित पर पर्दाफाश झील में एक युवक के आत्महत्या के इरादे से छलांग लगाने की चर्चाएं क्षेत्र में व्याप्त है l इसकी सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की तलाश शुरू कर दी


l

जीआईसी मैदान में डा संजीव बालियान ने की बुजुर्गों से भेंट



मुजफ्फरनगर। जीआईसी मैदान में सुबह सवेरे पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉ संजीव बालियान जीआईसी मैदान में वर्जिश कर रहे बुजुर्गों से कि लंबी बातचीत वही सभी कस कुशल क्षेम जाना युवाओं से भी गर्मजोशी से की बात लोगों ने जमकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की सराहना ओर प्रशंसा की सुबह सवेरे अपने बीच केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान को पाकर लोग फूले नहीं समाए वई लोगों ने मंत्री संजीव बालियान के पक्ष में भी नारेबाजी की।

जानसठ से गायब बच्ची की गला दबाने से हुई हत्या

 मुजफ्फरनगर । जानसठ में 4 वर्षीय बच्ची के शव के संबंध में पुलिस ने बताया कि बालिका की गला घोंटकर हत्या की गई। 


5 मार्च को मोहसिन फरीदी के द्वारा सूचना दी गई की उनकी बेटी परी खेलते खेलते घर से बाहर चली गई व मिल नहीं रही है। सूचना पर मु.अ.सं 32/21 धारा 363 IPC थाना जानसठ पर दर्ज किया गया। 

 मोहसिन के बताने पर, शनिवार शाम को 7.30 बजे बच्ची का शव पडौस के निर्माणधीन मकान के शौचालय टैंक से मिला। 

पोस्टमार्टम में बच्ची की गला दबाने से हत्या की पुष्टि हुई है व अन्य किसी प्रकार की घटना का ना होना पाया गया है। 

संबंधित प्रकरण में उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस द्वारा अग्रिम जांच व कार्यवाही की जा रही है।

एम एल सी अश्विनी त्यागी के सम्मान में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहा त्यागी समाज का देश के लिए बड़ा योगदान





मुजफ्फरनगर । त्यागी समाज ने एमएलसी व प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी को प्रथम आगमन पर सम्मानित किया। पालिकाध्यक्ष ने उनकी मांग पर सड़क बनवाने का आश्वासन दिया। 

 मुज़फ्फरनगर- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी के एमएलसी बनने के बाद प्रथम आगमन पर मुजफ्फरनगर में भारतीय जनता पार्टी के  पदाधिकारियों ने प्रदेश महामंत्री का जगह-जगह स्वागत सम्मान किया। विभिन्न कार्यक्रमों में प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने शिरकत की। देर शाम को त्यागी धर्मशाला में त्यागी समाज के लोगों ने अश्विनी त्यागी को सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी ने कहा कि विधान परिषद का सदस्य बनने के बाद आज मेरे परिवार त्यागी समाज ने हृदय की गहराइयों से मेरा स्वागत किया है। इस मौके पर एमएलसी अश्वनी त्यागी ने नगर पालिका अध्यक्ष से कहा कि त्यागी समाज के स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर किसी सड़क का नाम रखा जाए। प्रदेश महामंत्री अश्वनी त्यागी के साथ राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, पूर्व जिलाध्यक्ष देवव्रत त्यागी, आशीष त्यागी (राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय त्यागी युवा संघ)नगरपालिका सभासद कार्यक्रम आयोजक राजू त्यागी,जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी,ठेकेदार आदेश त्यागी, गोपाल त्यागी व भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल के अलावा सहित सैकड़ों त्यागी समाज के लोग मौजूद रहे।

सहारनपुर के टपरी स्थित डिस्टलरी से 100 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में आबकारी उपायुक्त सहित 12 अधिकारी निलंबित



 लखनऊ l सहारनपुर में टपरी कोऑपरेटिव डिस्टलरी में आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से 100 करोड़ रुपए की टैक्स और एक्साइज ड्यूटी की चोरी पकड़े जाने के मामले में शनिवार को योगी सरकार ने बड़ी कार्रवाई की। जहां एक ओर इस मामले की जांच एसआईटी को सौंपी गयी वहीं दूसरी ओर सहारनपुर मंडल के उप आबकारी आयुक्त राकेश कुमार चतुर्वेदी, सहायक आबकारी आयुक्त रामपाल सहित आबकारी विभाग के दस अधिकारी व कर्मचारी निलंबित किए गए। इसके साथ ही सहारनपुर सहित पांच जिलों के देसी शराब की थोक आपूर्ति के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं।

अपर मुख्य सचिव आबकारी संजय आर भूसरेड्डी ने बताया कि इस मामले में आबकारी विभाग के 10 कर्मी निलंबित किए गए हैं। साथ ही टपरी डिस्टलरी से सम्बंधित सभी लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवायी गयी है। इसके अलावा सहारनपुर, कानपुर, उन्नाव, बदायूं और संभल के देसी शराब की थोक आपूर्ति के लाइसेंस निरस्त कर दिए गए हैंयह भी हुए निलंबित

 -टपरी डिस्टलरी के प्रभारी सहायक आबकारी आयुक्त 

- आबकारी निरीक्षक समेत चार आबकारी गोदामों के आबकारी निरीक्षक 


- सहारनपुर के आबकारी निरीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा, उन्नाव के रवीन्द्र किशोर, बदायूं के रामजीत, संभल के पवन कुमार शर्मा और कानपुर की आबकारी निरीक्षक ज्योति सिंह

एसटीएफ ने किया था पर्दाफाश

एडीजी अमिताभ यश के निर्देश पर एसटीएफ की टीम ने विगत तीन मार्च को कोऑपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी सहारनपुर, स्थानीय आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों तथा को-ऑपरेटिव फैक्ट्री टपरी में नियुक्त आबकारी विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में टैक्स एवं एक्साइज ड्यूटी की चोरी का पर्दाफाश किया था। एसटीएफ के छापे में आठ लोग गिरफ्तार किए गए थे।

एसटीएफ ने को-आपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी में छापा मारकर कंपनी के एक दर्जन अधिकारियों-कर्मचारियों, ट्रांसपोर्टरों और लोकल डिस्ट्रीब्यूटरों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की थी। उनसे मिली सूचना के आधार पर जब आबकारी विभाग के कानपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित आबकारी गोदाम पर छापेमारी की गई, वहां पर भारी अनियमितता प्रकाशप्राथमिक जांच में पचा चला कि एक टैक्स इनवॉइस या गेटपास पर एक ही गाड़ी से दो बार शराब निकालकर वेयर हाउसों पर पहुंचाई जा रही थी। इससे को-आपरेटिव कंपनी लिमिटेड टपरी के अधिकारी, कर्मचारियों एवं लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों द्वारा एक बार में लगभग 32 लाख रुपए की टैक्स चोरी की जा रही थी। में आई।।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 मार्च 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 मार्च 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 04:47 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - मूल रात्रि 08:59 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - सिद्धि शाम 03:52 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:16 से शाम 06:45 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:55* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:44* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - समर्थ रामदासजी नवमी*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना माना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे और तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 07 मार्च 2021 रविवार को शाम 03:53 से 08 मार्च, सोमवार को दोपहर 01:51 तक तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.



🙏🏻 मेष 

आज आपको अपनी नौकरी व्यवसाय के क्षेत्र में कुछ नए अधिकार दिए जा सकते है, जिनसे आपके शत्रु प्रबल होंगे, लेकिन आपक उनकी चिंता छोड़ कर आगे बढ़ना होगा और अपने कार्य पर ध्यान देना होगा। छात्रों की आज रचनात्मक कार्यों में रुचि बढ़ती नजर आएगी। संतान के विवाह का प्रस्ताव आज प्रबल हो सकता है, जिसस शाम तक परिवार में खुशी मिलने का योग बनता दिख रहा है। परिवार के सभी सदस्यों को आज खुश देख कर आज आपके मन में प्रसन्नता का भाव रहेगा।

वृष 

 आज आपका शाम तक का समय आवश्यक सामानों की खरीदारी में व्यतीत होगा, जिसमें आपका धन भी अधिक व्यय होगा। आज घर परिवार में वृद्धजनों की बहसबाजी के योग भी बन रहे हैं, लेकिन बेहतर यही होगा कि आप बुजुर्गों से बात करते समय वाणी में मधुरता रखें और उनकी राय को अपनाएं, जिससे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। आज आप अपनी संतान के भविष्य के लिए कुछ नई योजनाएं बनाएंगे। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा।

मिथुन

 आज आपको अपने विरोधियों व बाहरी लोगों से सतर्क रखना होगा क्योंकि वह आप को नुकसान पहुंचाने का हर संभव प्रयास करेंगे, इसलिए आपको अपने कार्य क्षेत्र में भी नजर गड़ाए रखनी होगी। समाज सेवा के लिए किए जा रहे कार्यों की आज सराहना होगी। आज आपको व्यापार के भागीदारों में पत्नी पक्ष का भी पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। यदि आपने किसी से उधार लिया हुआ है, तो वह आज आप खत्म कर सकते हैं, जिससे आप सुकून महसूस करेंगे।

कर्क 

आज आपको सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलने के भरपूर योग दिख रहे हैं, इसलिए आपसे प्रयासों को जारी रखे । आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मंगल उत्सव मे व्यतीत करेंगे। मानसिक तनाव के कारण आज आपको कुछ अवरोध उत्पन्न होने के योग बन रहे हैं, इसलिए आपको किसी भी बात पर उलझने से बचना होगा अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बहुत दिनों से आप जिस रुके वेतन की तलाश कर रहे थे, वह आज आपको प्राप्त होगा।

सिंह 

आज आपको अपने कार्यकाल व नौकरी में अपने साथी लोगों की भावनाओं को पहचान कर उनके अनुसार चलने का प्रयास करना होगा, तो आपको असंतोष होगा, ध्यान रखें कभी कभी कभी कबार दूसरों की बात सुनने में कोई परेशानी नहीं है। बशर्ते उनकी बात सही हो।आज आप अपने व्यवसाय में टीम वर्क के जरिए काम करने से किसी गंभीर समस्या का हल निकालने में सफल रहेंगे। भाई बहनों के साथ आज रिश्ते में स्नेह बढेगा।

कन्या 

आपके कार्यकाल में भी अचानक से होने वाला परिवर्तन आपको आश्चर्य में डाल सकता है। आपकी नौकरी व कार्यकाल में महिला सहकर्मी से आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है, लेकिन आपको उनके साथ वार्तालाप करते समय वाणी में विनम्रता बनाए रखनी होगी। शाम के समय किसी मित्र से मुलाकात हो सकती है, जिससे आप अत्यंत प्रसन्न नजर आएंगे। विद्यार्थियों को अपनी शिक्षा में चल रही समस्याओं को समाप्त करने में गुरुजनों का भरपूर सहयोग मिलेगा। मामा पक्ष से आपको लाभ मिलता दिख रहा है।

तुला

आज का दिन आपके लिए महान पुरुषों के मेलजोल का होगा। कार्य क्षेत्र में होने वाली उलट-पुलट से आपको लाभ मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं। आपके घर के पुराने लटके हुए कार्यों को करने के लिए आज का दिन शुभ है, इसलिए अपने कार्य में तेजी लाएं। यदि आज कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके सभी पहलुओं को सावधानीपूर्वक जांच लें, तभी आगे बढ़े। आर्थिक स्थिति की दिशा में किए गए प्रयास सफलता दायक रहेंगे। जीवनसाथी की इच्छा के अनुसार आज आप उनको कोई उपहार दे सकते हैं।

वृश्चिक

 आज का दिन आपके लिए सफलता दायक रहेगा। अलग से आज बिजनेस के सिलसिले में किसी की सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन बेहतर यही होगा कि ऐसे व्यक्ति की सलाह लें, जो आपके भरोसे वाला व्यक्ति हो। आज आप महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं। यदि घर में या कार्यक्षेत्र में कोई मामला चल रहा है, तो सभी उत्तरदयित्व को आज सफलतापूर्वक निभाएंगे, जिससे हर जगह आपकी सराहना होगी। संतान से आपको संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है।

धनु 

 आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप अपनी कुछ देनदारियों से मुक्त हो सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अपने कार्य क्षेत्र में जो सलाह दी हैं उनका स्वागत होगा, जिन्हें देखकर आप को सुकून मिलेगा। आज का दिन आप कुछ खरीदारी करने में व्यतीत कर सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान रखना होगा कि अपनी जेब को ध्यान में रखकर ही खरीदारी करें ताकि अचानक से पैसों की जरूरत पड़े, तो आपको किसी से उधार ना लेना पड़े। जीवन में आज पत्नी की सलाह की आवश्यकता पड़ सकती है। सायंकाल का समय आज अपने घर वालों के साथ किसी धार्मिक स्थल पर व्यतीत करेंगे। 

मकर 

 यदि आपके भाई और बहन के विवाह संबंधी बातचीत हो रही है, तो वह आज चरम पर होगी। आपका कोई पूराने मित्र व रिश्तेदार आपके सामने आज अचानक से खड़ा हो सकता है। आपको किसी को भी उधार देने से बचना होगा क्योंकि भविष्य में उसके वापस आने की संभावना कम है। संतान की ओर से थोड़े चिंतित हो सकते हैं, लेकिन वह चिंता आपके पिताजी की सलाह से समाप्त होगी। अपने माताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें क्योकि उसमे कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। व्यापार के लिए दिन अच्छा रहेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका सक्रिय राजनीति में भाग लेने का योग बन रहा है। धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी, लेकिन कुछ धन भी व्यय होगा। विद्यार्थियों को अपने सीनियर से शिक्षा ग्रहण करने का अवसर प्राप्त होगा। निवेश करना चाहते हैं, तो उसमें आज आपको लाभ प्राप्त होगा। घर परिवार में आज कोई विवाद पनप सकता है, जिससे परेशान ना हो। वह शाम के समय समाप्त हो जाएगा। अपने मन की बात अपनी मांजी से बता सकते हैं, जिससे थोड़ा हल्का महसूस करेंगे।

मीन 

 आज आपको कोई अपना खोया हुआ धन मिल सकता है। इसके अलावा आज अपनी मंत्रणा के कारण किसी कठिन समस्या का समाधान करने में सफल रहेंगे। परिवार के प्रति आप अपने दायित्वों को पूरा करने में सक्षम होंगे। आज शाम के समय आप किसी देवालय व मंदिर में दर्शन के लिए जा सकते हैं। वाहन चलाने से आज सावधानी बरतनी होगी क्योंकि वाहन में खराबी के कारण धन भी व्यय हो सकता है। यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

शनिवार, 6 मार्च 2021

जानसठ थाना क्षेत्र से गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोसी के घर से मिला

 मुजफ्फरनगर l कस्बे के मोहल्ला जन्नताबाद से गायब हुई 4 वर्षीय बच्ची का शव पड़ोस के एक मकान से बरामद हुआ है। 

मोहल्ला जन्नताबाद निवासी मोहसीन फरीदी अपने परिवार के साथ रहता है। मोहसिन राजमिस्त्री का काम करता है। प्रतिदिन की भांति शुक्रवार को भी मोहसिन काम पर गया हुआ था।मोहसिन के परिजनों का कहना है कि 4 वर्षीय बच्ची अलीजा उर्फ परी मोहल्ले के ही बच्चों के साथ घर के बाहर गली में खेल रही थी। जब मोहसिन की पत्नी ने करीब 5 बजे बाहर गली में देखा तो बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी तब उसकी पत्नी ने आस पास पड़ोस व मोहल्ले वालों से बच्ची की जानकारी की परंतु बच्ची का कहीं कोई पता नहीं चल सका। सूचना पर पुलिस भी मौके पर जा पहुंची। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार रात में ही डॉग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया। सीओ शकील अहमद, इंस्पेक्टर डीके त्यागी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना सहित कस्बे के संभ्रांत लोग पुलिस के साथ पूरी रात बच्ची की तलाश करते रहे।

शनिवार देर रात बच्ची का शव कॉलोनी में ही एक निर्माणाधीन मकान के पानी के टैंक में पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव मोके पर पहुचे। पुलिस ने बच्ची के शव को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव का कहना है कि बच्ची का शव पानी के टैंक से बरामद हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


डेढ सौ लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद


 मुजफ्फरनगर। आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के नेतृत्व में उनके अधीनस्थ लगातार अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाकर उन पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें जेल की सलाखों के पीछे भेज रहे हैं। 

आज भी संयुक्त आबकारी अधिकारी उदय प्रकाश के द्वारा दिये गये निर्देशन के क्रम में अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के निमित चलाये जा रहे प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत जिला आबकारी अधिकारी, मुजफ्फरनगर के निर्देशन में आबकारी-टीम, जनपद-मुजफ्फरनगर एवं प्रवर्तन-मेरठ एवं आबकारी-टीम, जनपद-मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा आज   रामराज के खादर क्षेत्र में  मुखबिर खास की सूचना पर दबिश दी गयी। दबिश के दौरान लगभग 150 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गयी। मौके से 01 अभ्यिुक्त को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम एवं आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रहे है।

राजपूत समाज को एकजुट करने पर जोर


मुजफ्फरनगर । आज चरथावल कस्बे  के ग्राम दूधली में  मुकेश आर्य  के आवास पर राजपूत समाज की एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने की ।आज की सभा में विशेष अतिथि ठाकुर नरेन्द्र मुखिया, ठाकुर ज़बर सिंह,बबली राणा दूधली एवं ठाकुर कुंवर पाल सिंह रहे।

 आज की सभा का संचालन   अखिल भारतीय हिन्दू शक्ति दल के राष्ट्रीय महासचिव ठा. अरुण प्रताप सिंह  ने किया ।आज की सभा के आयोजक ठा.मुकेश आर्य एवं राकेश पुंडीर ने सभा के मुख्य अतिथि ठा सुभाष चौहान को तलवार एवं पगड़ी पहना कर राजपूत समाज की ओर से सम्मानित किया।

आज ग्राम दूधली में राजपूत समाज की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें क्षेत्र के सभी  राजपूत समाज के सम्मानित लोगों ने भाग लिया ।आज की सभा के अध्यक्ष ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा की राजपूत समाज का इतिहास हमेशा से शौर्य, बल एवं साहस के साथ दया, दान, धर्म के भाव का रहा है ।इसलिए जब राजपूत समाज एकजुट होकर कहीं खड़ा होता है तो लोग भयभीत नहीं होते बल्कि लोग अपने को सुरक्षित महसूस करते हैं ।राजपूत समाज ही एक ऐसा समाज है जो अपने स्वार्थ की लड़ाई ना लड़कर अन्याय के खिलाफ खड़ा होता है।

ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा की इस बार जो परिसीमन किया गया है वह एक सोची समझी रणनीति है।राजपूत समाज इसका विरोध करता है।उन्होने कहा कि चुनाव में इसका असर देखने को मिलेगा।

उन्होने कहा कि अब समय आ गया है जब जनपद मुजफ्फरनगर में भी राजपूत समाज को एकजुट होकर समाज को एक मिसाल पेश करनी चाहिए जनपद मुजफ्फरनगर में भी राजपूतों की संख्या अच्छी खासी है जो जनपद में एक विशेष महत्व रखती है ।ठाकुर सुभाष चौहान ने कहा कि वह अपने क्षत्रिय समाज की सेवा में 24 घंटे हर प्रकार से तैयार हैं ।उन्होंने अपने समाज के उत्थान के लिए कहा कि हम सबको मिलकर अपने समाज की भलाई के लिए कार्य करना चाहिए जिससे हमारी युवा पीढ़ी अपने आप को जनपद मुजफ्फरनगर में उपेक्षित महसूस ना करें ।इसके लिए उन्होंने अपने राजपूत समाज को हर प्रकार से सहयोग देने के लिए आश्वस्त किया l

आज की सभा में कई गांवों से आये राजपूत समाज के लोगों ने परिसीमन का घोर विरोधी किया।

 आज की सभा में  पंकज ठाकुर,अंकुर राणा, दिव्य प्रताप राणा, सौरभ पुण्डीर ठा मुकेश सोम,ठा दिवाकर विक्रम सिंह, नीरज सोलंकी, दीपक सोलंकी,ओमवीर भगत जी, बबली ठाकुर, अनिल ठाकुर,सतवीर ठाकुर,उमेश राणा, अंकित राणा, बिल्लू, पप्पन, मुकेश राणा,सुधीर राणा, श्यामवीर राणा, रामवीर, तेज़ सिंह, सुमन्त, जॉनी, सुधीर, मांगा, सचिन, सोहनवीर, कुलदीप, सोनू, सोमपाल,अजय, शक्ति, सचिन, विशाल, धर्मपाल सिंह   मे राजपूत समाज के सम्मानित लोग उपस्थित रहे।

सपा वफादारों पर लगाएगी पंचायत चुनाव में दांव


मुजफ्फरनगर । सपा कार्यालय पर सपा की मासिक मीटिंग के बारे में सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में सम्पन्न हुई मीटिंग में प्रमुख मुद्दा जिला  पंचायत चुनाव रहा।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा हाईकमान के निर्देशानुसार केवल मजबूत वफादार व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं को ही जिला पंचायत प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ाने को प्राथमिकता दी जाएगी।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा जिला पंचायत सदस्य चुनाव में प्रचंड बहुमत से चुनाव जीतकर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पर काबिज होगी इसके लिए पूरे जिले में मजबूत व क्षेत्र में सक्रिय सपा कार्यकर्ताओं से आवेदन 14 मार्च तक लिए जाएंगे।  पूर्व मंत्री उमा किरन व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी जातियो से समावेश बनाकर उनको सम्मान देकर मजबूती से चुनाव लड़ाया जाएगा।

पूर्व सपा प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी ने सपा में मौजूद सक्रिय संघर्षकारी कार्यकर्ताओ को जिला पंचायत चुनाव में प्राथमिकता से चुनाव लड़ाने का सुझाव दिया।

 सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व विधायक अनिल कुमार ने सभी क्षेत्रों से सपा के सक्रिय कार्यकर्ताओ से प्रत्याशियो के चयन में सुझव लेने की बात पर जोर देते हुए अन्य पार्टियो से सपा में आये लोगो को भी सम्मान देने पर जोर दिया।

पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा व सपा नेता साजिद हसन ने अपने सम्बोधन में पूर्व चुनाव में जीतकर पार्टी निर्देशो के विरुद्ध चुनाव में भूमिका निभाने वाले लोगो से  इस बार पार्टी को सचेत रहने के लिए सुझाव दिया।

 सपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मुकेश चौधरी व पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती एवम जिला महासचिव जिया चौधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस बार भाजपा सरकार की निरंकुशता सरकारी विभागों में फैले भ्र्ष्टाचार,बढ़ती महंगाई से जनता में भाजपा के प्रति आक्रोश की स्थिति है इसका लाभ जिला पंचायत चुनाव में सपा प्रत्यशियो को जिला पंचायत चुनाव में मिलने जा रहा है।मीटिंग को पूर्व मंत्री महेश बंसल पूर्व अल्पसंख्यक आयोग सदस्य मुफ़्ती जुल्फकार, सपा के जिला उपाध्यक्ष विनय पाल प्रमुख,राजीव बालियांन,मा कुशल पाल त्यागी, अजित सिंह बबलू प्रमुख,ओमपाल सैनी,सपा यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष शौकत अंसारी, सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा,पूर्व सपा एमएलसी प्रत्यशी गौरव जैन,असद पाशा,कारी अब्दुल गफ्फार,सपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मा हरीश कुमार,महिला सभा जिलाध्यक्ष शाहीन बेगम,असलम त्यागी,युवा सपा नेता हारून अली, नगर अध्यक्ष खतौली इरशाद जाट,मीरापुर नगर अध्यक्ष ऐश मौहम्मद मेवाती,हाजी गुफरान तेवड़ा,पूर्व जिलाध्यक्ष सपा अल्पसंख्यक सभा डा इसरार अल्वी,अरशद मलिक,आशीष त्यागी,शमशाद अहमद,साबिर हसन प्रधान,अमरनाथ पाल,पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा शमशेर मलिक आदि ने सम्बोधित किया। मीटिंग में मुख्य रूप से शमीम फात्मा बेबी,बबली मेंनवाल, जिला पंचायत सदस्य दीप्ती पाल,शहजाद मैम्बर,इरशाद चौहान,विकिल गोल्डी अहलावत,तन्नू कुरैशी,दीपक बोबी त्यागी,अर्जुन पहलवान,शफीक थानवी,हसीब राणा,,उमर खान,सरताज मलिक,लियाक़त अंसारी, जगपाल सिंह गुर्जर,फैजान पहलवान,राव मेराजुद्दीन एडवोकेट,शादाब राणा,इकराम प्रधान,राशिद मलिक,मुस्तकीम प्रधान,दर्शन सिंह धनगर,परवेज त्यागी,काजी फराज,सुप्रिया पाल,मा सतबीर त्यागी,सुमित पंवार बारी,नवेद रँगरेज,सलमान त्यागी,दिलशाद भूरा प्रधान,सावन कुमार एडवोकेट,वसीम राणा,हाजी इकबाल,काजी सरफराज,आदि मौजूद रहे।

बिजली जूनियर इंजीनियरों ने मांगों लेकर ज्ञापन दिया


मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग जूनियर इंजीनियर संगठन ने अपनी मांगों को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया कार्यक्रम की अध्यक्षता इंजीनियर बीबी गुप्ता संचालन ओपी कुशवाह नें किया।

राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के केंद्रीय अध्यक्ष इंजीनियर जीवी पटेल महासचिव इंजीनियर जयप्रकाश के द्वारा एसीपी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर सितंबर 2020 को बनी सहमति का कार्यवृत्त जारी करने के बावजूद धरातल पर लागू न किए जाने के विरोध में लोकतांत्रिक तरीके से शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए मौन व्रत का संकल्प लेकर शक्ति भवन प्रांगण लखनऊ में विरोध दर्ज कराया गया था। जिसके समर्थन में जनपद मुजफ्फरनगर के समस्त अवर अभियंता प्रोन्नत अभियंता (पारेषण एवं वितरण) नेंं संगठन की जनपद इकाई के नेतृत्व में अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर विरोध सभा कर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश के शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन द्वारा वर्तमान में चलाई जा रही 100 दिनों की महत्वपूर्ण योजना और प्रदेश सरकार द्वारा किसानों के घरेलू उपभोक्ताओं के कल्याण के लिए लाई गई एकमुश्त समाधान योजना का धरातल पर क्रियान्वयन कराने वाले संवर्ग का उत्पीड़न कर अपनी हठधर्मिता को प्रदर्शित कर रहा है जिसका संगठन पुरजोर विरोध करता है ।

जनपद मुजफ्फरनगर इकाई नेंं उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से अनुरोध किया कि प्रभावी हस्तक्षेप करके सितंबर 2020 की एसीपी एवं अन्य ज्वलंत मुद्दों पर शीर्ष ऊर्जा प्रबंधन के साथ बनी सहमति पर जारी कार्यवृत्त का क्रियान्वयन तत्काल लागू कराने हेतु ऊर्जा प्रबंधन को निर्देशित करें।

इस दौरान मुख्य रूप से इंजीनियर यूसी शर्मा क्षेत्रीय सचिव बीआर शर्मा इंजीनियर कपिल देव रामदयाल राजेश कुमार आई पी सिंह अजय यादव हृदय नारायण आजाद धीरेंद्र विकास मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।

उमेश मलिक के दांव से कौन हुआ चित्त


 लखनऊ। किसान आंदोलन को लेकर बनी गरमाहट और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बन रहे हालातों के बीच भाजपा किसानों को मनाने के लिए भरसक प्रयासों में जुटी है। इसके लिए भाजपा किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित कर गांव गांव जा रही है तो वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों बिरादरी में एक प्रभावी पकड़ रखने वाले जाट समाज के खाप चौधरियों को भी कृषि कानूनों का लाभकारी पक्ष दिखाते हुए मनाने का प्रयास हो रहा है। इसी कड़ी में आज मुजफ्फरनगर के भाजपा विधायक उमेश मलिक के खाप चौधरियों के साथ यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिले।

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के गांव सौरम में पिछले दिनों भाजपा के कथित कार्यकर्ताओं द्वारा केन्द्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान का विरोध होने पर किसानों की पिटाई कर दिये जाने का मामला राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा।सौरम जाट समाज की खाप पंचायतों का केन्द्रीय संगठन का मुख्यालय है। यहां पर भाजपा डेमेज कंट्रोल में जुटी है। यह गांव बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां से भाजपा के उमेश मलिक विधायक है।

उमेश मलिक ने जाट समाज की खापों के चौधरियों के साथ सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने किसान खाप पंचायत के प्रतिनिधियों से किसान आंदोलन और तीनों कृषि बिलों के साथ ही उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा किसान कल्याण के लिए किये गये ऐतिहासिक कार्यों पर चर्चा की। विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में आए खाप चौधरियों ने भी किसानों की पीड़ा और समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा।

बता दें कि उमेश मलिक जाटों की गठवाला खाप से आते हैं। जाट समाज में गठवाला खाप को सबसे बड़ा माना जाता है। वह पूर्व में गठवाला खाप के प्रवक्ता भी रहे हैं और गठवाला खाप के मुखिया बाबा हरिकिशन सिंह मलिक के साथ मिलकर कई सामाजिक आंदोलन भी किये।

सीआरपीएफ के जवान की पत्नी ने की आत्महत्या


मुजफ्फरनगर। शाहपुर क्षेत्र के गांव काकड़ा के निवासी सीआरपीएफ में तैनात अर्धसैनिक बल के जवान अनुज की पत्नी ने शनिवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पँहुची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतका के भाई ने थाने पर मृतका के पति, सास, ससुर व देवर पर दहेज की मांग पूरी ना होने के कारण हत्या करने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूचना मिलते ही मृतका का पति गांव काकड़ा के लिए रवाना हो गया है।

गांव काकड़ा निवासी चन्दकिरन का पुत्र अनुज सीआरपीएफ में असम में तैनात है। उसकी शादी 10 फरवरी 2019 को सहारनपुर के उमरी मजमात गांव निवासी गुड्डन पुत्री रामकुमार के साथ हुई थी। शनिवार की सुबह अनुज के परिजनों के अनुसार वे जंगल मे गए हुए थे घर पर उनकी पुत्रवधु 26 वर्षीय गुड्डन अकेली थी जब वे वापस आये तो उनकी पुत्रवधू ने फांसी लगाकर आत्महत्या की हुई थी। शोर शराबा सुनकर पड़ोसी भी आगये तथा घटना की सूचना पुलिस व उसके मायके में दी। सूचना पर पँहुचे थाना प्रभारी संजीव कुमार ने घटना की सूचना आलाधिकारियों को दी। सीओ बुढाना अजय गौतम मौके पर पँहुचे व पूरी जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पीएम को भेजा।

सूचना पर गांव काकडा पँहुचे गुड्डन के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग पूरी ना कर पाने के कारण हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतका के भाई अनुज पुत्र रामकुमार ने मृतका की सास ईश्वरी, ससुर चन्दकिरन पति अनुज व देवर अजय के विरुद्ध दहेज के कारण प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतका का पति अनुज सूचना मिलते ही गांव के लिए रवाना हो गया है। शादी के दो साल बाद भी अभी तक उनके पास कोई संतान नही थी।

बरला के पास तेज रफ्तार कार पलटी हादसों में तीन मरे


 मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून हाईवे पर छपार क्षेत्र में बरला के निकट तेज रफ्तार कार के पलटने से दो युवकों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल हो गए। इसके अलावा बिजोपुरा चौराहे पर टाटा-मैजिक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगाकर अपनी नाराजगी जताई। पुलिस ने समझाबुझाकर ग्रामीणों के गुस्से को शांत किया।

पुलिस के अनुसार हरियाणा के गुरुग्राम में सिक्योरिटी कंपनी चला रहे पांच साझेदार युवक शुक्रवार देर रात को घूमने के लिए कार से हरिद्वार जा रहे थे। दिल्ली-दून हाईवे पर गांव बरला के निकट पीछे से किसी वाहन ने उनकी कार में टक्कर मार दी, जिससे कार का अगला टायर फट गया। कार बेकाबू होकर सड़क पर ही पलट गई। हादसे में कार सवार पांचों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने हरियाणा प्रांत के जिला रोहतक की एसजीएम कॉलोनी निवासी भरत यादव (37 वर्ष) और जनपद रेवाड़ी के गांव मीरपुर निवासी मुकेश (36 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया। वहीं, घायलों में दिल्ली के नांगलोई निवासी दीपक, गुरुग्राम निवासी प्रवेश कुमार और रोहतक निवासी अशोक शामिल हैं। मृतक मुकेश के भाई महेश ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ हादसे की रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं, सीओ सदर हेमंत कुमार ने बताया कि घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया है।

दूसरी ओर , दिल्ली-दून हाईवे के बिजोपुरा चौराहे के निकट शनिवार सुबह रॉंग साइड चल रहे टाटा-मैजिक वाहन ने सामने से आती बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गांव बिजोपुरा निवासी संजय (42 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पीड़ित परिजन ग्रामीणों के साथ मौके पर जा पहुंचे और मैजिक चालक पर जान-बूझकर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगाकर हंगामा करने लगे।

पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने ताकत झोंकी

मुजफ्फरनगर । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव का बिगुल बजते ही बीजेपी पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं में जोश आ गया है वह इसी कड़ी में आज वार्ड 41 के प्रभारी बीजेपी के जिला मंत्री सचिन सिंघल ने ग्राम जट मुझेड़ा व ग्राम तिगरी में बूथ अध्यक्षों की बैठक ली और उन्से चर्चा में कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपनी पार्टी के प्रत्याशी को ही वोट देकर जिताये वही बैठक में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने एकमत से प्रभारी सचिन सिंघल कि बात का समर्थन किया और कहा कि हम तन मन धन से भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े हैं और चुनाव में भी भाजपा को ही भारी मतों से जिताएंगे





एम एल सी अश्विनी त्यागी का किया सम्मान


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर एमएलसी एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा अश्वनी त्यागी को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, क्षेत्रीय मंत्री डॉक्टर पुरुषोत्तम, महामंत्री सुषमा पुंडीर, मीडिया प्रभारी अचिंतमित्तल ने उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट किया। 

राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल समेत तमाम पार्टी नेता भी मौजूद रहे।एम.एल.सी एवं प्रदेश महामंत्री भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने हर कार्यकर्ता को सम्मान देती है बूथ स्तर तक का कार्य करने वाले कार्यकर्ता का सम्मान केवल भारतीय जनता पार्टी में ही है आज आप सब के बीच में इस कार्यक्रम में मैं एम.एल. सी के नाते नही अपने परिवार के बीच में आया हूँ आपके द्वारा दिया गया सम्मान मेरा सम्मान न होकर आप सब का सम्मान है उन्होने सभी कार्यकर्ताओ से आवहान किया कि प्रत्येक कार्यकर्ता केन्द्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धिया को जन जन तक पुहचाकर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के सभी प्रत्याशियो की जीत सुनिश्चित करने का कार्य करें। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी उपस्थित पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद डॉ० संजीव बालियान, केन्द्रीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं विधायक कपिल देव अग्रवाल, यशपाल पंवार, देववृत त्यागी, सोहनवीर सिंह, विधायक प्रमोद ऊटवाल, विक्रम सैनी, उमेश मलिक, डॉ० वीरपाल निर्वाल, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, सुरेन्द्र देव शर्मा, जितेन्द्र त्यागी, शिवराज त्यागी, डॉ० सुभाष चन्द शर्मा, मनीष ऐरन, डॉ० आर.एन. त्यागी, प्रवेन्द्र भडाना, श्रीमोहन तायल, संजय अग्रवाल, सतपाल पाल, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी. सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, अमित चौधरी, राजीव गुर्जर, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राकेश आडवानी, जिला मंत्री रेनु गर्ग, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, वैभव त्यागी, साधना सिंघल, सुनील दर्शन, सुधीर खटिक, रमेश खुराना, प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजीव गर्ग, विकास पंवार, संजीव संगम, यंनेश तंवर, कर्नल सुधीर, जगदीश पांचाल, हिमांशु सैनी, रजत त्यागी, तरूण त्यागी, रविकान्त त्यागी, उत्कर्ष त्यागी, संजय अग्रवाल, विकास पंवार, महेशो चौधरी, सुनील सिंघल, नितीश मलिक, गौरव चौधरी, सुनील तायल, अतुल सैनी, अमिता चौधरी, नरेन्द्र चौधरी सभी मण्डल अध्यक्ष सभी वार्ड प्रभारी व संयोजक उपस्थित रहे ।

जिस दिन किसान की जमीन बिकेगी इस्तीफा दे दूंगा : संजीव बालियान

 


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान ने कहा कृषि बिल कि वजह से किसी की जमीन बिकी तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा। जीआईसी मैदान में मंच से बोलते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि जनपद के अंदर 4000 कोल्हू है सब जानते हैं कि कोल्हू कौन चलाता है 6 गरीब लोग इकट्ठे हुए और पैसे इकट्ठे करके कोल्हू चलाते हैं और अपना गुड मंडी में बेचते हैं 2,5% टैक्स लगता था जो सरकार ने ढाई पर्सेंट टैक्स हटाते हुए किसानों के लिए दूसरे प्रदेशों में भी फसल बेचने के रास्ते खोल दिए हैं। किसान अपनी फसल कहीं भी बेच सकता है हम लोग पहले भी अपनी जमीन बंटाई पर देते थे। वही आज कॉन्ट्रेक्ट फार्मिंग है मैं आज भरी जनसभा से कहता हूं और विश्वास दिलाता हूं अगर कर्षि बिल में किसी की भी जमीन बिकती है तो सबसे पहले केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान संसद से अपना इस्तीफा देकर मुजफ्फरनगर वापस आ जाएगा। इसकी गारंटी लेता हूं लेकिन यह कृषि बिल किसानों के लिए हितकारी है इसका विरोध ना करे गन्ने का रेट बढ़ना चाहिए। मैंने ऊपर भी गन्ना का रेट बढ़ाने के लिए बात की है और मैं भी चाहता हूं कि किसानों का गन्ने का रेट बड़े और उन्हें वाजिब दाम मिले। लगातार यह बात में संसद मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी कर चुका हूं कि किसानों का गन्ने का रेट बड़े जिससे वो अपना जीवन यापन सही से गुजार सके।

महिला वकील की अश्लील वीडियो ने फैलाई सनसनी


दिल्ली। कड़कड़डूमा कोर्ट की एक महिला वकील की एडिट पॉर्न फिल्म व्हॉट्सअप पर फॉरवर्ड करने व पॉर्न वेबसाइट पर अपलोड करने से सनसनी फैल गई।  मामला सामने आने के बाद इसकी जांच की जा रही है। आरोप कोर्ट के कुछ अन्य वकीलों पर ही है। जिनमें एक महिला वकील भी शामिल है। पीड़ित महिला की शिकायत पर शाहदरा डिस्ट्रिक्ट के फर्श बाजार थाने में इंर्फोमेशन टेक्नॉलिजी एक्ट के तहत केस भी दर्ज कर लिया गया है। लोकल पुलिस के अलावा डिस्ट्रिक्ट की साइबर सेल मामले की छानबीन कर रही है।

मीरापुर में चला कूड़ा डालने वालों के खिलाफ रोको टोको अभियान

 मुजफ्फरनगर l स्वच्छ सर्वेक्षण के मध्य नजर नगरीय निकायों में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 हेतु टीमें जनपद में प्रमाणीकरण के लिए पहुंच चुकी है जिसके मद्देनजर नगर पंचायत मीरापुर में सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ रोको टोको अभियान चलाया गया नगर पंचायत में नालियां, नाले,सार्वजनिक/सामुदायिक शौचालय एवम वार्डो में डोर टू डोर,कूड़ा पृथक्करण की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया एवं कर्मचारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए जिससे की नगर पंचायत मीरापुर स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन कर सके l अभियान में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी कमलकांत राजवंशी,सभासद  संतोष एवं नगर पंचायत की टीम उपस्थित रही जनपद से स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के डीपीएम सरदार बलजीत सिंह एवं जिला समन्वयक अजय चौधरी विशेष रूप से उपस्थित रहे जनपद के सभी निकायों का स्वच्छ सर्वेक्षण में अच्छा प्रदर्शन रहे इसके लिए लगातार प्रयास जारी है..




भोपा थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत से युवक का शव मिलने के बाद सनसनी


 मुजफ्फरनगर l गंगा खादर क्षेत्र में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई l इसकी सूचना पुलिस को दी गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया तथा आगे की कार्रवाई शुरू की l

 मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के मोरना स्थित गंगा खादर में गन्ने के खेत में एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ l पुलिस ने उसकी पहचान के लिए संपर्क करना शुरू किया तो पता लगा कि मृतक नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव शेर नगर मूसा निवासी प्रवीण मोतला है l जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया l

परंतु अभी यह सुनिश्चित नहीं हो पा रहा है कि यह हत्या या आत्महत्या l

भारी भीड के साथ बाबा साहब की प्रतिमा का अभिषेक, कश्मीर रवाना












मुजफ्फरनगर। देश में जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ कानून बनाने की मांग के साथ कश्मीर में धारा 370 हटाने पर भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थापना का अभिषेक जीआईसी मैदान में हिंद मजदूर किसान समिति के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ सजीव बालियान तथा परमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन भी उपस्थित रहे। बाबा भीमराव अंबेडकर की 15 फीट ऊंची संगरमरमर की मूर्ति का 5 राज्यो से मंगाये नदियों के जल व गंगाजल के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कश्मीर मंदिर में स्थापित होगी। जीआईसी मैदान मेंपरमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन की प्रेरणा से आयोजित भव्य अभिषेक कार्यक्रम में हजारों परमधाम अनुयायियों की भीड़ मौजूद रही। लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों और गाड़ियों सवार होकर व पैदल वहां पहुंचे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा सीओ सिटी कुलदीप सिंह व इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

जीआईसी मैदान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन का आयोजक ने फूल देकर किया। ,हिन्द मजदूर किसान समिति के बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के जलाभिषेक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ नीले झंडे ओर तिरंगे लेकर पहुंची। समिति के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने सबका आभार प्रकट किया, वहां हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा व बुजुर्ग एकत्रित हुए।

नगर पालिका के ढाई करोड रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास

 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अजू अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला के द्वारा सभासदों की उपस्थिति में आज लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास करते हुए विकास कार्य प्रारंभ कराए गए स इस कड़ी में सर्वप्रथम जानसठ बस अड्डे से विश्वकर्मा चैक तक सड़क का शिलान्यास बालाजी चैक पर किया गया तथा हनुमान चैक से आबकारी रोड नावेल्टी चैराहा होते हुए महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सामने तक की सड़क का शिलान्यास चुंगी नंबर 2 के पास किया।

गया सइसके अलावा इसी सड़क पर वार्ड 43 मैं निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास किया गया स साथ ही चुंगी नंबर 2 से गणेश चौक


होते हुए मिमलाना रोड नगरीय सीमा तक निर्मित होने वाली डेंस रोड का शिलान्यास गणेश चौक के समीप किया गया सइस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार एवं संबंधित ठेकेदारों को मानक में दी गई विशिष्टयों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि वह समय-समय पर निर्मित हो रही सड़कों का निरीक्षण करेंगी तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। विजय शुक्ला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पालिका अध्यक्ष एवं बोर्ड के सभासदगण की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहां गया कि नगर में आवश्यक स्थलों पर जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप संगठित बोर्ड विकास की ओर अग्रसर है सयह हमारी सरकार के सर्वमान्य नारे सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास को परिलक्षित करता हैस स्थानीय नागरिकों के द्वारा पालिका अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए फूल मालाओं एवं नारे लगाकर खुशी का इजहार किया गया स श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया सइस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विजय शुक्ला, सभासदगण विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन, राहुल पवार, विपुल भटनागर, हनी पाल, सचिन कुमार ,सलीम अंसारी, नदीम खान, अमित बॉबी के अलावा मनोज वर्मा सभासद की पत्नी श्रीमती उमा वर्मा, सभासद पति मोहित मलिक, नौशाद कुरेशी, नरेश खटीक, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक ढींगरा, मनोज बालियान ,संजय गुप्ता ,राजीव वर्मा, रजत अग्रवाल ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष आदेश त्यागी, भाजपा नेता सुनील दर्शन, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,एसके बिट्टू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पालिका से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में महिला उप निरीक्षकों सहित हेड कॉन्स्टेबल व कांस्टेबलों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने द्वारा कई महिला उपनिरीक्षक, हेंड कांस्टेबल व कांस्टेबल के ट्रांसफर किए गए हैं l



विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए खाप चौधरी

 लखनऊ। किसान आंदोलन के बीच खाप चैधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और विभिनन मुद्दों पर उनसे बात की।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए खाप चैधरी विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे। 

 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर खाप चैधरी बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे। इससे पहले बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ आए खापों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को लखनऊ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने बिजली व गन्ने की समस्याएं उठाईं। खापों से प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बिजली की बढ़ी दरें, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं होने से आम किसानों में नाराजगी है। फुगाना थांबा के हरवीर सिंह ने कहा कि जब राजकीय नलकूपों और नहरों से सिंचाई मुफ्त हो सकती है तो किसानों के निजी ट्यूबवैल को बिजली मुफ्त या कम दर पर क्यों नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में किसानों की खुशहाली के लिये गम्भीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों का लाभ किसानों को मिलेगा। कृषि कानूनों को किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इससे कृषकों की आय में निरन्तर वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के एक प्रतिनिधिमण्डल से भेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा किसानों को ध्यान में रखकर नीतियां बनायी है। राज्य सरकार किसानों के हितों से जुड़े कार्यक्रमों और योजनाओं को पूरी गम्भीरता से लागू कर रही है। यह इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत देश में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।  

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानून किसान हितैषी हैं। यह कानून किसानों को सशक्त करने का प्रयास हैं। इन कानूनों का सबसे ज्यादा लाभ छोटे और सीमान्त किसानों को मिलेगा। इसलिये वे इन कानूनों का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण के लिये गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रतिनिधिमण्डल में शामिल किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाएं लागू की गई हैं। किसानों को फसल की उचित कीमत दिलाने के लिए लागत से डेढ़ गुना एम0एस0पी0 निर्धारित की गई। प्रदेश में एम0एस0पी0 के तहत प्रभावी ढंग से खरीद किये जाने से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से किसानों के हितों के लिये कार्य कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हुआ है। 

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग किसान आन्दोलन के माध्यम से किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे आवागमन बाधित होता है और लोगों को असुविधा होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किसी भी समस्या का समाधान मिल बैठकर संवाद के जरिये किया जा सकता है।

खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में गन्ना मुख्य फसल है। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए। लंबे समय तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिलता जबकि वे जो खाज, बीज लेते हैं, बैंक से कर्ज लेते हैं, उस पर ब्याज बढ़ता जाता है। बिजली दरें बढ़ने से विद्युत बिलों के भुगतान का संकट खड़ा हो रहा है। भूपेन्द्र चैधरी ने खाप चैधरियों के समक्ष कृषि बिलों को लेकर पक्ष रखा। कहा कि इसमें किसान विरोधी कुछ भी नहीं है। आने वाले समय में निजी क्षेत्र के जरिये ही कृषि निवेश बढ़ाया जा सकता है। नए कृषि कानूनों से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को फसल का ज्यादा रेट मिलेगा।  


मुख्य मंत्री, स्वतंत्र देव और भूपेन्द्र सिंह चौधरी से मुलाकात में गठवाला खाप के चैधरी बाबा हरिकिशन मलिक के बेटे लिसाढ़ निवासी राजेन्द्र सिंह मलिक, सर्वखाप पंचायत के मंत्री सुभाष बालियान सोरम, लाख थांबेदार राजबीर सिंह मलिक फुगाना थांबा से हरवीर सिंह, खेड़ी गनी के राजपाल सिंह प्रधान, मोहम्मदपुर रायसिंह के फेरू सिंह प्रधान, खरड़ा थांबा के करन सिंह, फुगाना के सुनील कुमार सरपंच, लाख के रामवीर सिंह, फुगाना के अरविंद मलिक, हाथी करौंदा थांबा बहावड़ी के सरवीर सिंह, लिसाढ़ के चैधरी सरवेन्दर  और नरवाल खाप के चैधरी धर्मवीर सिंह शामिल थे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...