शनिवार, 6 मार्च 2021

भारी भीड के साथ बाबा साहब की प्रतिमा का अभिषेक, कश्मीर रवाना












मुजफ्फरनगर। देश में जनसंख्या वृद्धि के खिलाफ कानून बनाने की मांग के साथ कश्मीर में धारा 370 हटाने पर भीमराव अंबेडकर मूर्ति की स्थापना का अभिषेक जीआईसी मैदान में हिंद मजदूर किसान समिति के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस मौके पर केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ सजीव बालियान तथा परमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन भी उपस्थित रहे। बाबा भीमराव अंबेडकर की 15 फीट ऊंची संगरमरमर की मूर्ति का 5 राज्यो से मंगाये नदियों के जल व गंगाजल के साथ पंचामृत से अभिषेक किया गया। अभिषेक के बाद बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति कश्मीर मंदिर में स्थापित होगी। जीआईसी मैदान मेंपरमधाम न्यास के क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन की प्रेरणा से आयोजित भव्य अभिषेक कार्यक्रम में हजारों परमधाम अनुयायियों की भीड़ मौजूद रही। लोग ट्रैक्टर ट्रॉलियों और गाड़ियों सवार होकर व पैदल वहां पहुंचे। कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था में एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अलावा सीओ सिटी कुलदीप सिंह व इंस्पेक्टर उम्मेद सिंह भी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

जीआईसी मैदान में पहुंचे केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व क्रांतिकारी गुरु चंद्रमोहन का आयोजक ने फूल देकर किया। ,हिन्द मजदूर किसान समिति के बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के जलाभिषेक कार्यक्रम में हजारों की भीड़ नीले झंडे ओर तिरंगे लेकर पहुंची। समिति के मीडिया प्रभारी अमित सिंह ने सबका आभार प्रकट किया, वहां हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और युवा व बुजुर्ग एकत्रित हुए।

नगर पालिका के ढाई करोड रुपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास

 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अजू अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला के द्वारा सभासदों की उपस्थिति में आज लगभग ढाई करोड रुपए की लागत से नगर पालिका परिषद द्वारा निर्मित होने वाले विकास कार्यों के शिलान्यास करते हुए विकास कार्य प्रारंभ कराए गए स इस कड़ी में सर्वप्रथम जानसठ बस अड्डे से विश्वकर्मा चैक तक सड़क का शिलान्यास बालाजी चैक पर किया गया तथा हनुमान चैक से आबकारी रोड नावेल्टी चैराहा होते हुए महामना मालवीय इंटर कॉलेज के सामने तक की सड़क का शिलान्यास चुंगी नंबर 2 के पास किया।

गया सइसके अलावा इसी सड़क पर वार्ड 43 मैं निर्मित होने वाले आरसीसी नाले का शिलान्यास किया गया स साथ ही चुंगी नंबर 2 से गणेश चौक


होते हुए मिमलाना रोड नगरीय सीमा तक निर्मित होने वाली डेंस रोड का शिलान्यास गणेश चौक के समीप किया गया सइस अवसर पर पालिका अध्यक्ष द्वारा अवर अभियंता निर्माण कपिल कुमार एवं संबंधित ठेकेदारों को मानक में दी गई विशिष्टयों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए गए तथा कहा गया कि वह समय-समय पर निर्मित हो रही सड़कों का निरीक्षण करेंगी तथा गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का कोई कंप्रोमाइज नहीं किया जाएगा। विजय शुक्ला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पालिका अध्यक्ष एवं बोर्ड के सभासदगण की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहां गया कि नगर में आवश्यक स्थलों पर जनता की आवश्यकताओं के अनुरूप संगठित बोर्ड विकास की ओर अग्रसर है सयह हमारी सरकार के सर्वमान्य नारे सबका साथ, सबका विकास ,सबका विश्वास को परिलक्षित करता हैस स्थानीय नागरिकों के द्वारा पालिका अध्यक्ष के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए फूल मालाओं एवं नारे लगाकर खुशी का इजहार किया गया स श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा स्थानीय नागरिकों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया सइस अवसर पर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विजय शुक्ला, सभासदगण विकास गुप्ता, प्रियांशु जैन, राहुल पवार, विपुल भटनागर, हनी पाल, सचिन कुमार ,सलीम अंसारी, नदीम खान, अमित बॉबी के अलावा मनोज वर्मा सभासद की पत्नी श्रीमती उमा वर्मा, सभासद पति मोहित मलिक, नौशाद कुरेशी, नरेश खटीक, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल, अशोक ढींगरा, मनोज बालियान ,संजय गुप्ता ,राजीव वर्मा, रजत अग्रवाल ठेकेदार यूनियन के अध्यक्ष आदेश त्यागी, भाजपा नेता सुनील दर्शन, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी ,एसके बिट्टू एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और पालिका से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में महिला उप निरीक्षकों सहित हेड कॉन्स्टेबल व कांस्टेबलों के तबादले

 मुजफ्फरनगर l मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव ने द्वारा कई महिला उपनिरीक्षक, हेंड कांस्टेबल व कांस्टेबल के ट्रांसफर किए गए हैं l



विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए खाप चौधरी

 लखनऊ। किसान आंदोलन के बीच खाप चैधरी मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और विभिनन मुद्दों पर उनसे बात की।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने के लिए खाप चैधरी विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे। 

 5 कालिदास मार्ग मुख्यमंत्री आवास पर खाप चैधरी बुढाना से भाजपा विधायक उमेश मलिक के साथ पहुंचे। इससे पहले बुढ़ाना के विधायक उमेश मलिक और शामली के विधायक तेजेंद्र निर्वाल के साथ आए खापों के प्रतिनिधियों ने शुक्रवार को लखनऊ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और पंचायतीराज मंत्री भूपेन्द्र सिंह चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। उन्होंने बिजली व गन्ने की समस्याएं उठाईं। खापों से प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में बिजली की बढ़ी दरें, गन्ना मूल्य भुगतान में देरी और गन्ना मूल्य में वृद्धि नहीं होने से आम किसानों में नाराजगी है। फुगाना थांबा के हरवीर सिंह ने कहा कि जब राजकीय नलकूपों और नहरों से सिंचाई मुफ्त हो सकती है तो किसानों के निजी ट्यूबवैल को बिजली मुफ्त या कम दर पर क्यों नहीं दी जा सकती। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि किसान राज्य सरकार की प्राथमिकता हैं। प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में किसानों की खुशहाली के लिये गम्भीरता से प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानूनों का लाभ किसानों को मिलेगा। कृषि कानूनों को किसानों की आय दोगुना करने के उद्देश्य से लागू किया गया है। इससे कृषकों की आय में निरन्तर वृद्धि होगी।

मुख्यमंत्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों के एक प्रतिनिधिमण्डल से भेंट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने हमेशा किसानों को ध्यान में रखकर नीतियां बनायी है। राज्य सरकार किसानों के हितों से जुड़े कार्यक्रमों और योजनाओं को पूरी गम्भीरता से लागू कर रही है। यह इसी का नतीजा है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत देश में सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये उत्तर प्रदेश को प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया है।  

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा लागू किये गये कृषि कानून किसान हितैषी हैं। यह कानून किसानों को सशक्त करने का प्रयास हैं। इन कानूनों का सबसे ज्यादा लाभ छोटे और सीमान्त किसानों को मिलेगा। इसलिये वे इन कानूनों का समर्थन करते हैं। प्रधानमंत्री जी तथा मुख्यमंत्री जी द्वारा कृषि एवं किसान कल्याण के लिये गम्भीरता से प्रयास किये जा रहे हैं।

प्रतिनिधिमण्डल में शामिल किसानों ने कहा कि प्रधानमंत्री जी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना आदि योजनाएं लागू की गई हैं। किसानों को फसल की उचित कीमत दिलाने के लिए लागत से डेढ़ गुना एम0एस0पी0 निर्धारित की गई। प्रदेश में एम0एस0पी0 के तहत प्रभावी ढंग से खरीद किये जाने से बड़ी संख्या में किसान लाभान्वित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में राज्य सरकार पूरी प्रतिबद्धता से किसानों के हितों के लिये कार्य कर रही है। केन्द्र व राज्य सरकार के प्रयासों से किसानों के जीवन में व्यापक परिवर्तन हुआ है। 

प्रतिनिधिमण्डल के सदस्यों ने कहा कि कुछ लोग किसान आन्दोलन के माध्यम से किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इससे आवागमन बाधित होता है और लोगों को असुविधा होती है। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि किसी भी समस्या का समाधान मिल बैठकर संवाद के जरिये किया जा सकता है।

खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि पश्चिमी यूपी में गन्ना मुख्य फसल है। सरकार को गन्ना किसानों की बेहतरी की तरफ ध्यान देना चाहिए। लंबे समय तक किसानों को बकाया भुगतान नहीं मिलता जबकि वे जो खाज, बीज लेते हैं, बैंक से कर्ज लेते हैं, उस पर ब्याज बढ़ता जाता है। बिजली दरें बढ़ने से विद्युत बिलों के भुगतान का संकट खड़ा हो रहा है। भूपेन्द्र चैधरी ने खाप चैधरियों के समक्ष कृषि बिलों को लेकर पक्ष रखा। कहा कि इसमें किसान विरोधी कुछ भी नहीं है। आने वाले समय में निजी क्षेत्र के जरिये ही कृषि निवेश बढ़ाया जा सकता है। नए कृषि कानूनों से बाजार में प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी और किसानों को फसल का ज्यादा रेट मिलेगा।  


मुख्य मंत्री, स्वतंत्र देव और भूपेन्द्र सिंह चौधरी से मुलाकात में गठवाला खाप के चैधरी बाबा हरिकिशन मलिक के बेटे लिसाढ़ निवासी राजेन्द्र सिंह मलिक, सर्वखाप पंचायत के मंत्री सुभाष बालियान सोरम, लाख थांबेदार राजबीर सिंह मलिक फुगाना थांबा से हरवीर सिंह, खेड़ी गनी के राजपाल सिंह प्रधान, मोहम्मदपुर रायसिंह के फेरू सिंह प्रधान, खरड़ा थांबा के करन सिंह, फुगाना के सुनील कुमार सरपंच, लाख के रामवीर सिंह, फुगाना के अरविंद मलिक, हाथी करौंदा थांबा बहावड़ी के सरवीर सिंह, लिसाढ़ के चैधरी सरवेन्दर  और नरवाल खाप के चैधरी धर्मवीर सिंह शामिल थे।

किसान आंदोलनः कृषि कानूनों को लेकर फैला रहे भ्रमः अशोक बालियान

 मुजफ्फरनगर। पीजेंटस वेल्फेयर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक बालियान ने देश की कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि कानूनों को पढे और समझे बिना कृषि कानूनों को लेकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है और बिना सोचे समझे और पढे ही इनका विरोध हो रहा है।

किसान नेता अशोक बालियान ने कहा कि देश की राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर कृषि कानूनों के खिलाफ बैठे किसानों का आन्दोलन 100वे दिन भी जारी है। 26 नवंबर 2020 को पंजाब और हरियाणा से किसान दिल्ली की सीमाओं पर आये थे, उसके बाद 27 नवंबर पश्चिमी उत्तरप्रदेश के किसानों ने गाजीपुर बाॅर्डर पर अपनी आन्दोलन शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 1 दिसंबर 2020 से सरकार और किसानों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ था। इससे पहले पंजाब में आन्दोलन चलते भी सरकार और किसानों के बीच वार्ता हुई थी। किसानों और सरकार के बीच कुल 11 बैठकों में पहला दौर की वार्ता 14 अक्टूबर 2020 को हुई थी और इस मीटिंग में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की जगह कृषि सचिव आए थे। किसान संगठनों ने मीटिंग का बायकाॅट कर दिया था, क्योकि किसान नेता कृषि मंत्री से ही बात करना चाहते थे। इसके बाद दूसरा दौर की वार्ता 13 नवंबर 2020 को हुई थी। इस मीटिंग में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान संगठनों के साथ मीटिंग की थी और 7 घंटे तक बातचीत चली, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला था। तीसरा दौर की वार्ता 1 दिसंबर 2020 को हुई थी। तीन घंटे बात हुई थी। सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी बनाने का सुझाव दिया था, लेकिन किसान संगठन तीनों कानून रद्द करने की मांग पर ही अड़े रहे थे। भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) इस मीटिंग में शामिल नही थी उसको शाम चैथे दौर की वार्ता 3 दिसंबर 2020 को हुई थी। और साढ़े 7 घंटे तक बातचीत चली थी। सरकार ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। किसानों का कहना था कि सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गारंटी देने के साथ तीनों कानून भी रद्द करे।

बालियान ने कहा कि इसके बाद 5वें दौर की वार्ता 5 दिसंबर 2020 को हुई थी। इस वार्ता में सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लिखित गारंटी देने को तैयार हुई, लेकिन किसानों ने साफ कहा कि कानून रद्द करने पर सरकार हां या ना में जवाब दे। 6वें दौर की वार्ता 8 दिसंबर 2020 को हुई थी। किसान संगठनों द्वारा भारत बंद की काॅल के दिन ही गृह मंत्री अमित शाह ने किसान संगठनों के साथ बैठक की थी। अगले दिन सरकार ने 22 पेज का प्रस्ताव किसान संगठनों को दिया था, लेकिन किसान संगठनों ने इसे ठुकरा दिया था। 7वें दौर की वार्ता 30 दिसंबर 2020 को हुई थी। इस मीटिंग में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और रेल मंत्री पीयूष गोयल ने किसान संगठनों के 40 प्रतिनिधियों के साथ बैठक की थी। किसान नेताओं की कुल चार माँगों में दो माँगो पर सहमति बनी, लेकिन दो माँगों पर मतभेद कायम रहा। 8वें दौर की वार्ता 4 जनवरी 2021 को हुई थी। और 4 घंटे चली बैठक में किसान नेता कानून वापसी की मांग पर अड़े रहे थे। मीटिंग खत्म होने के बाद कृषि मंत्री ने कहा किसान नेताओं का रवैया नकारात्मक रहा। 9वें दौर की वार्ता 8 जनवरी 2021 को हुई थी। यह बातचीत बेनतीजा रही थी। किसानों ने बैठक में तल्ख रुख अपनाया था। बैठक में किसान नेताओं ने पोस्टर भी लगाए थे, जिन पर गुरुमुखी में लिखा था कि मरेंगे या जीतेंगे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि किसान संगठनों की चार में से दो मांगें सरकार ने मान चुकी है, लेकिन दो मांगों पर मामला अटका हुआ है। 10वें दौर की वार्ता 15 जनवरी 2021 को हुई थी। यह मीटिंग करीब 4 घंटे चली थी। और किसान नेता कानून वापसी पर अड़े रहे थे। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों से अपील करते हुए कहा कि हमने आपकी कुछ मांगें मानी हैं। कानून वापसी की एक ही मांग पर अड़े रहने के बजाय आपको भी सरकार की बातें माननी चाहिए।

 उन्होंने कहा कि 11वें दौर की वार्ता 22 जनवरी 2021 को हुई थी। यह मीटिंग 3 धंटे चली थी। केंद्र सरकार ने किसान नेताओं के सामने प्रस्ताव रखा था कि डेढ़ साल तक कृषि कानून लागू नहीं किए जाएंगे और वो इस संबंध में एक हलफनामा सुप्रीम कोर्ट में पेश करने को तैयार है। इसके अलावा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर बातचीत के लिए नई कमेटी का गठन किया जाएगा। कमेटी जो राय देगी, उसके बाद न्यूनतम समर्थन मूल्य और कानूनों पर फैसला लिया जाएगा। किसान नेता यदि इस प्रस्ताव पर अपनी सहमति देंगे तो सरकार वार्ता की तिथि निर्धारित करेगी। उनका कहना है कि देश में किसानों के मन में कृषि कानूनों के प्रति भय और शंका भर दी गई है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन किसानों से लगातार संवाद बनाकर इन कानूनों के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। और उनसे समाधान निकालने पर राय भी ले रही है। क्योकि कुछ किसान संगठनों की हठधर्मिता ने कृषि, किसान और देश को पीछे धकेल दिया है। सर्वोच्च न्यायालय ने भी समिति बना कर उसे समझने की व्यवस्था बनाई, लेकिन आंदोलनरत किसान नेताओं उससे भी अपनी असहमति जताकर यह अवसर खो दिया है। जबकि यह समिति अपना काम कर रही है। सुप्रीम कोर्ट ने तीन कानूनों के अमल पर रोक लगा रखी है। अशोक बालियान ने कहा कि आंदोलनरत अधिकतर किसान नेता अपने इन्टरव्यू में तीनों कानूनों के कौनसे प्रावधान काले है उनको नही बताते है। इसी तरह आजतक देश की जनता को विपक्षी दलों के नेताओं ने यह भी यह नही बताया कि इन कानूनों में किसान विरोधी प्रावधान कौनसे है। देश के प्रधानमन्त्री व् कृषि मंत्री संसद में भी विपक्षी दलों के नेताओं से यह सवाल पूछ चुके है, लेकिन संसद का रिकार्ड बताता है कि उन्होंने वहाँ भी इस सवाल का उत्तर नही दिया। 

उनका कहना है कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कृषि कानूनों का बिना पढ़े ही विरोध हो रहा है। नए कानूनों को लेकर किसानों के मन में झूठे डर बैठा दिए हैं, जबकि ये कानून किसानों के लिए बहुत बड़े बाजार का दरवाजा और मौके खोल रहे हैं। किसानों की कृषि उपज न्यूनतम बिक्री मूल्य से नीचे न बिके, इसके लिए किसानों की उपज का चीनी की तरह न्यूनतम बिक्री मूल्य निर्धारित होना चाहिए। बालियान ने कहा कि यदि इन कानूनों को ठीक से पढ़ा जाता तो आंदोलनरत किसान नेता सरकार के सामने किसान हित की ही मांग रखते जैसे नए कानून आने के बाद मंडी से बाहर फसल की खरीद पर आढत व टैक्स नही है। ऐसे में मंडी के अंदर टैक्स टैक्स फ्री की मांग रखनी चाहिए थी। इस प्रकार सरकार और असंतुष्ट किसानों नेताओं के बीच अब तक 11 दौर की बातचीत हो चुकी है लेकिन कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का कहना है कि सरकार किसान संगठनों के साथ वार्ता करने के लिए तैयार है लेकिन उन्होंने अभी हमारे प्रस्ताहव पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। हम किसान संगठनों से अपील करते है कि उन्हें अपनी मांगों पर पुनरवलोकन कर किसानों की वास्तविक समस्याओं के साथ सरकार से वार्ता करनी चाहिए।


जानसठ से लापता चार वर्षीय बच्ची का नहीं लगा सुराग

 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार की दोपहर जानसठ के मोहल्ला जन्नताआबाद निवासी मोहसिन की पुत्री 4 वर्षीय परी का सुराग नहीं लगा है।

कल शाम खेलते हुए वह घर से बाहर गई थी। काफी देर तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश आस पड़ोस में की। काफी समय तक तलाश के बावजूद लड़की नहीं मिली तो मोहल्ले वासियों ने कस्बे की सड़कों पर बच्ची को ढूंढना शुरू किया। जैसे ही बच्ची गुम होने की खबर पुलिस प्रशासन को लगी तो तुरंत ही पुलिस प्रशासन हरकत में आया और कस्बा इंचार्ज अवधेश कुमार शर्मा ने आसपास के क्षेत्र में तलाश शुरू कर दी। रात्रि में ही पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष प्रवेंद्र भड़ाना ने घटना की जानकारी लेकर तुरंत ही सीओ शकील अहमद से बातचीत की और जल्द से जल्द बच्ची का पता लगाने की बात कही। सीओ शकील अहमद ने तुरंत ही डाॅग स्क्वायड टीम को मौके पर बुलाया और रात्रि 2 बजे तक बच्ची की तलाश में कांबिंग की। उसके बावजूद भी डाॅग स्क्वाड टीम को कोई सफलता हटने लगे। कस्बे में इस तरह की घटना होने पर सैकड़ों लोगों ने निंदा की है। इंस्पेक्टर डीके त्यागी ने भी आम जनता से अपील की है कि उक्त बच्चे के बारे में जिस किसी को भी कोई भी सूचना प्राप्त हो वह तुरंत ही पुलिस से सूचना को साझा करें। ताकि जल्द से जल्द बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया जाए।


आधा दर्जन गौ वंश की मौत, दर्जनों गाय गम्भीर रूप से हुई बीमार तो मचा हडकंप

 मुजफ्फरनगर।गौ पालकों की आधा दर्जन गाय अचानक मर जाने से हड़कम्प मच गया है दर्जनों गाय गम्भीर रूप से बीमार हैं जिनके मर जाने की आशंका है गाय की मौत से गौ पालकों को आर्थिक नुकसान हुआ है गौ पालकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।


 जिले के मीराँपुर थाना क्षेत्र के गाँव सिकन्दपुर मे सनव्वर, इन्तजार, शानू पचास से अधिक गाय पालते हैं बीती शाम जंगल से चारा चरने के बाद अचानक कुछ गाय की तबियत बिगड़ने लगी तो चिकित्सक को बुलाया गया किन्तु तब तक पाँच गाय मर गयी। फिलहाल भी कई दर्जन गाय गम्भीर रूप से बीमार हैं जिनके मर जाने की आशंका ग्रामीण जता रहे है घटना को लेकर गाँव मे हड़कम्प मच गया है गौ पालकों सहित ग्रामीणों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के विभिन्न जनपदों को मिली 19.20 की विद्युत करो की सौगात

 मुजफ्फरनगर l प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदेशभर के विभिन्न जनपदों को विद्युत घरों की सौगात दी गई l




आपको बता देगी मुजफ्फरनगर के कचहरी परिसर में स्थित एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हॉल में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा द्वारा मुजफ्फरनगर सहित प्रदेश के सभी जनपदों को लगभग 

19.20करोड रुपए की लागत से बने विद्युत घरों का लोकार्पण किया गया इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान, खतौली विधायक विक्रम सैनी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव एवं पश्चिमांचल विद्युत वितरण खंड के समस्त अधिकारी मौजूद रहे ।उत्तर प्रदेश की विद्युत प्रणाली के सुदृढ़ीकरण हेतु सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा लखनऊ से उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा 1920 करोड़ रुपए की लागत से 220/132 एवं 132/33 केवी के 27 उप केंद्रों बिजलीघरों का लोकार्पण व शिलान्यास आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर बधाई कलां क्षेत्र में एक 220 केवी बिजलीघर का लोकार्पण वही खतौली क्षेत्र के अंदर 132/33 केवी के बिजली घर का शिलान्यास किया गया इन बिजलीघरों के बनने से दोनो क्षेत्रवासियों को 24 घण्टे बिजली की आपूर्ति होगी और विकास में सहयोग होगा शिलान्यास कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, खतौली विधायक विक्रम सैनी जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे सीडीओ आलोक यादव,अधीक्षण अभियंता एसपी राम,वीके मिश्रा,एससी गुप्ता,मुकेश कुमार,ओपी मिश्रा,यतीन्द्र गिरी,विकास उपाध्याय सहित मुजफ्फरनगर के बिजली विभाग के उच्च अधिकारी मौजूद रहे l

टॉप टेन का शातिर मुठभेड़ में घायल


मुजफ्फरनगर ।चरथावल क्षेत्र के ग्राम कुटेसरा नहर पटरी पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से मीरापुर थाने का टॉप-10 व हिस्ट्रीशीटर बदमाश घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार देर शाम थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम दहचन्द झाल पर चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह के नेतृत्व में कुटेसरा पुलिस चौकी इंचार्ज ओमेंद्र सिंह व दधेडु चौकी इंचार्ज संजय राणा पुलिस टीम के साथ मिलकर चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया कुटेसरा नहर पुल पर पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में वह पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया घायल बदमाश ने अपना नाम शाहिद पुत्र जहीरुद्दीन निवासी ग्राम सभलहेड़ा थाना मीरापुर बताया घायल बदमाश के पास से पुलिस ने बाईक,तमंचा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किया है पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया  है घायल बदमाश पर करीब दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं चरथावल थाना प्रभारी एमपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घायल बदमाश एक शातिर किस्म का बदमाश है वह मीरापुर थाने का टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर बदमाश है जिसके विरुद्ध 1 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं।

कोरोना वैक्सीन के सर्टिफिकेट से हटेगी पीएम मोदी की तस्वीर

नई दिल्ली l स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि टीकाकरण प्रणाली को चुनावों की घोषणा से पहले डिजाइन किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी योजना के अनुसार जारी किए गए थे। आदर्श आचार संहिता बाद में लागू हुई।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के लिए 26 फरवरी को मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी। मामले से परिचित व्यक्ति ने कहा कि यह आवश्यक था कि तस्वीरों को चुनाव से जुड़े राज्यों में बांटे गए प्रमाणपत्रों से हटा दिया जाए, साथ उन्होंने ये भी बताया कि यह सिस्टम अन्य राज्यों में जारी रह सकता हैटीएमसी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी कि वैक्सीन सर्टिफिकेट पर पीएम मोदी की तस्वीर का होना आचार संहिता का उल्लंघन है। इसी शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय से कहा है कि वह चुनावी नियमों का पालन करे। चुनाव आयोग ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को उन चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में होने वाले कोविड -19 टीकाकरण प्रमाणपत्रों से हटा दिया जाए, जहां इस साल चुनाव होने वाले हैं। मामले से परिचित लोगों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

 चुनाव आयोग ने कहा कि तस्वीरें आचार संहिता का उल्लंघन करती हैं, साथ ही चुनाव आयोग ने स्वास्थ्य मंत्रालय को ये भी बताया कि "आदर्श आचार संहिता का स्तर एक स्तर को सुनिश्चित करना है, यह अनुचित प्रचार के रूप में गिना जा सकता है।"


चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ ब्रायन की शिकायत पर मंत्रालय से जवाब मांगने के कुछ दिनों बाद कहा कि प्रमाणपत्रों के जरिए पीएम "अपने पद और शक्तियों का फायदा उठा रहे थे।"स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि टीकाकरण प्रणाली को चुनावों की घोषणा से पहले डिजाइन किया गया था। मंत्रालय ने बताया कि प्रमाण पत्र जारी योजना के अनुसार जारी किए गए थे। आदर्श आचार संहिता बाद में लागू हुई।

चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी के लिए 26 फरवरी को मतदान कार्यक्रम की घोषणा की थी। मामले से परिचित व्यक्ति ने कहा कि यह आवश्यक था कि तस्वीरों को चुनाव से जुड़े राज्यों में बांटे गए प्रमाणपत्रों से हटा दिया जाए, साथ उन्होंने ये भी बताया कि यह सिस्टम अन्य राज्यों में जारी रह सकता है।

पत्नी व बच्चों के साथ साथ माता-पिता का भी बेटे की तनख्वाह में बराबर का हिस्सा : कोर्ट

नई दिल्ली l गुजाराभत्ते के एक मामले में अदालत ने महत्वपूर्ण फैसला दिया है। अदालत ने कहा कि किसी भी व्यक्ति की कमाई पर सिर्फ उसकी पत्नी या बच्चों का हक नहीं होता है, बल्कि बुजुर्ग माता-पिता भी उसकी आय के हिस्सेदार होते हैं। इस तरह अदालत ने साफ किया कि पत्नी व बेटे के बराबर ही किसी भी व्यक्ति पर उसके माता-पिता का अधिकार होता है।



तीस हजारी स्थित प्रिंसिपल जिला एवं सत्र न्यायाधीश गिरीष कथपालिया की अदालत ने इस मामले में वादी महिला की याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रतिवादी पति से आय संबंधी हलफनामा पेश करने को कहा था। महिला का कहना था कि उसके पति की मासिक आय 50 हजार रुपये से ज्यादा है। जबकि उसे व उसके बच्चे को महज दस हजार रुपये गुजाराभत्ता दिया जा रहा है। पति द्वारा पेश हलफनामे में कहा गया कि उसकी मासिक आय 37 हजार रुपये है और इसी रकम में से पत्नी व दो साल के बेटे की परवरिश के अलावा खुद का खर्च और बुजुर्ग माता-पिता की गुजर-बसर भी करनी होती है।

अदालत ने सुरक्षा अधिकारी से तलब की रिपोर्ट

अदालत ने पति के हलफनामे के बाबत सुरक्षा अधिकारी को रिपोर्ट पेश करने को कहा था। अधिकारी ने रिपोर्ट में बताया कि प्रतिवादी ने सही तथ्य पेश किए हैं। उसका आयकर खाते के मुताबिक, उसकी मासिक आय 37 हजार रुपये ही है। साथ ही रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि माता-पिता के जीवन-यापन के अलावा उनकी बीमारी का खर्च भी प्रतिवादी ही उठाता है। अदालत ने इस तथ्य को गंभीरता से लिया। हालांकि पत्नी का कहना था कि पति की ज्यादा जिम्मेदारी उसके व उसके बच्चे के प्रति ही बनती है। इसलिए उसका गुजाराभत्ता बढ़वाया जाएअदालत ने छह हिस्सों में बांटी तनख्वाह

अदालत ने इस मामले का निपटारा करते हुए प्रतिवादी पति की तनख्वाह को छह हिस्सों में बांटा। दो हिस्से प्रतिवादी को दिए। इसके अलावा पत्नी, बेटे, माता व पिता को एक-एक हिस्सा दिया। अदालत ने इस मामले में पत्नी की पति की आय के हिसाब से गुजाराभत्ता बढ़ाने की याचिका का निपटारा करते हुए यह निर्णय किया है। अदालत ने कहा कि पत्नी व बेटे का हिस्सा 12 हजार पांच सौ रुपये बैठता है। इसलिए पति को अब प्रतिमाह की दस तारीख को अपनी पत्नी व बेटे को गुजाराभत्ता रकम का भुगतान करना है।

फैमिली केक की तरह होती है परिवार की आय

अदालत ने अपने निर्णय को एक उदाहरण की तरह पेश करते हुए कहा कि परिवार के कमाने वाले सदस्य की मासिक आय एक फैमिली केक की तरह होती है। जिसे बराबर हिस्से में बांटकर खाया जाता है। इसी तरह आय का भी बंटवारा होता है।

मुजफ्फरनगर में हेमंत कुमार होंगे नए सीओ सदर

 मुजफ्फरनगर l प्रदेश में अभी हाल ही में हुए तबादलों मे नवागंतुक क्षेत्राधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर हेमंत कुमार सीओ सदर बनाए गए l



आज का पंचांग एवँ राशिफल 06 मार्च 2021

 Advertisement 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 06 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अष्टमी शाम 06:10 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा रात्रि 09:38 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - वज्र शाम 06:10 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:53 से सुबह 11:21 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:43* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞- सुखी रहने की कामना रखते हैं

                                        तो किसी शत्रु या पापी पुरुष के यहां का नमक कदापी न खाएं. हर कहीं का नमक या नमकीन न खाएं इस बात का हमेशा ध्यान रखें.


🌷 *लक्ष्मी माँ की प्रसन्नता पाने हेतु* 🌷

👉🏻 *समुद्र किनारे कभी जाएँ तो दिया जला कर दिखा दें ...समुद्र की बेटी है लक्ष्मी ... समुद्र से प्रगति है ...समुद्र मंथन के समय.... अगर दिया दिखा कर " ॐ वं वरुणाय नमः " जपें और थोड़ा गुरु मंत्र जपें मन में तो वरुण भगवान भी राजी होंगे और लक्ष्मी माँ भी प्रसन्न होंगी ।*

🙏🏻

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



 🌷 *तुलसी को पानी अर्पण से पुण्य* 🌷

🌿 *अपने घर में तुलसी का पौधा अवश्य लगाना चाहिए उसकी हवा से भी बहुत लाभ होते हैं और तुलसी को एक ग्लास पानी अर्पण करने से सवा मासा सुवर्ण दान का फल मिलता है ।*

🙏🏻 

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *बलवर्धक* 🌷

🥛 *२ से ४ ग्राम शतावरी का चूर्ण गर्म दूध के साथ ३ माह तक सेवन करें इससे शरीर में बल आता है, साथ ही नेत्र ज्योति भी बढ़ती है ।*

🙏🏻

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज आपके चारों ओर का वातावरण प्रसंता पूर्ण रहेगा और आप विलासिता पूर्ण माहौल का लुत्फ उठाएंगे, जिससे आप अपने आपको एक सुखी इंसान महसूस करेंगे। आज बड़ी मात्रा में आपके हाथ धन लग सकता है, जिससे आप संतुष्टि महसूस करेंगे और अपने भविष्य के लिए संतुष्ट रहेंगे। आप संतान के भविष्य के लिए आज कुछ निवेश भी कर सकते हैं। पिताजी की सेहत को लेकर आज आप थोड़े परेशान नजर आएंगे। आज शाम को आप अपनी संतान के लिए कुछ उपहार लेकर आएंगे।

वृष 

आज सायंकाल से लेकर रात तक का समय आप किसी सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। शत्रु आज प्रबल होंगे। आज का दिन स्वास्थ्य के लिए थोड़ा परेशानी जनक हो सकता है, इसलिए आपको अनियमित खानपान से बचना होगा और आलस्य को त्याग करना होगा, जिससे आप एक स्वस्थ मनुष्य का जीवन जी सकें। आज आपकी मधुर वाणी के कारण आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। व्यवसाय के लिए दिन उत्तम रहेगा। दांपत्य जीवन में तनाव होगा

मिथुन 

यदि आप मकान दुकान इत्यादि खरीदना चाहते हैं, तो उसमें निवेश करने के लिए दिन अच्छा रहेगा भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आज आप अपने व्यवसाय के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना आरंभ करने वाले हैं, जिस सफलतापूर्वक पूरा होने में अभी एक साल लग सकता है, जिसमें आप आर्थिक लाभ की उम्मीद भी कर सकते हैं। संतान के विवाह संबंधित प्रस्ताव आज आप अपने घर के बुजुर्गों के सामने पेश करेंगे। विद्यार्थी यदि किसी एग्जाम की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी।

कर्क 

आज आप के कार्यालय व व्यवसाय का वातावरण आपके अनुकूल होगा, जिसके आपको भरपूर लाभ उठाने होंगे। आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के निरंतर प्रयास करेंगे। भाई बहनों से संबंध मधुर होंगे। ससुराल पक्ष से भी सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप कुछ ऐसा खर्चा करेंगे,जो ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा, जिसमें आपका धन भी अधिक व्यय होगा। आज किसी भी प्रकार के वाद विवाद में पड़ने से बचना होगा, नहीं तो यह कानूनी वाद विवाद बन सकता है।

सिंह 

आज आप अपने पार्टनर के साथ मिलकर अपने संसाधनों को एकजुट करने में सफल रहेंगे। निजी संबंध परिपूर्ण और सहयोग पूर्ण नहीं रहेंगे। स्वास्थ्य में कोई समस्या चल रही थी, तो वह आज ठीक होगी, जिससे आप विभिन्न कार्यों को करने के लिए सक्रियता पूर्वक भाग लेंगे और उन में सफलता प्राप्त करेंगे। जीवनसाथी आज आपको कोई तोहफा या सरप्राइस दे सकते हैं। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी अहम मुद्दे पर चर्चा कर सकते हैं।

कन्या 

यदि आपके परिवार में बहुत लंबे समय से कोई विवाद चल रहा था, तो आज किसी महान व्यक्ति के हस्तक्षेप से पारिवारिक विवाद का समाधान होगा, जिसमें आप की रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी। यदि आज आपको कोई फैसला लेना है, तो उससे पहले परिस्थितियों का आकलन कर लें और फिर दिल और दिमाग दोनों की सुनकर ही फैसला लें, नहीं तो भविष्य में आपको पछताना पड़ सकता है। अपने कार्यकाल में अपने साथी कर्मचारियों के सहयोग से आप एक परियोजना को पूरा करने में आज सफल रहेंगे। संतान को धार्मिक कार्यों में जुटे देख आज मन में प्रसन्नता रहेगी।

तुला 

आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ मनोरंजन के कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगे। आज आप अपने जीवन साथी के साथ कुछ जरूरी सामान की खरीदारी भी कर सकते हैं। आज आपको त्रिकोणीय व्यापारिक साझेदारी व संबंधों से लाभ होगा, लेकिन व्यक्तिगत संबंधों के मामले में त्रिकोणीय रिश्ते आपके जीवन में समस्याएं उत्पन्न कर सकते हैं। आप जीवन में तीन भूमिकाएं निभाएंगे। बेहतर यही होगा कि हर भूमिका को अलग-अलग रखें, उन्हें आपस में मिलाएं नहीं, अन्यथा आप संशयग्रस्त हो जाएंगे। सायंकाल का समय मनोरंजन में व्यतीत होगा। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आप शारीरिक व मानसिक रूप से परेशान होने के बावजूद भी आप जो कार्य करेंगे वह पूरे साहस से करेंगे और उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आज आपको कार्यक्षेत्र, परिवार में कुछ कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ेगा, ऐसी परिस्थिति में आप विजेता बनकर निकलेंगे। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता है। आर्थिक स्थिति के लिए दिन अच्छा है।

धनु 

आज आपको अपनी सेहत और वित्तीय संसाधनों पर ध्यान देने की जरूरत है, तभी आपकी गाड़ी पटरी पर ठीक-ठाक चलेगी। आपको दूसरे लोगों के कार्यों के लिए ज्यादा वक्त और ज्यादा ऊर्जा बर्बाद नहीं करनी है क्योंकि ऐसे लोग एक के बाद एक दूसरी फरमाइशें पेश करते रहेंगे। सामाजिक व धार्मिक कार्य में आपका महत्व बढ़ेगा। परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह कारगर साबित होगी। आपके आत्म सम्मान में वृद्धि होगी।

मकर 

आप परिवर्तन के एक महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं। किसी कठिन दौर से गुजरते समय याद रखना है कि अंधेरे के बाद सवेरा जरूर होता है। आज आप सच्चाई का सामना करेंगे। परिवार में कोई परेशानी सिर उठा सकती है। आपकी संतान आज आपके परिवारिक बिजनेस में आपकी मदद कर सकती है। महिला मित्र से आज आपको लाभ मिलने के भरपूर योग है। ससुराल पक्ष से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, जो कार्य बहुत लंबे समय से अधूरे पड़े थे, वह आज पूरे होंगे।

कुंभ 

आज आपको अपने मन के मुताबिक कार्य करना होगा और हर मामले में अतिवादी होने से बचना होगा और जीवन के कड़वे अनुभवों से सबक लेना पड़ेगा और अपने अतीत को भूल कर वर्तमान में कदम बढ़ाएं। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको भरपूर लाभ होने की संभावना दिख रही है। बाहर का खाने-पीने से परहेज रखें, नहीं तो स्वास्थ्य समस्या हो सकती है। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। जीवन साथी के साथ आज प्यार भरी बातें करेंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में व्यतीत कर सकते हैं।

मीन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आपने जो उम्मीदें आज तक से संजोकर रखी थीं। आज उनको पूरा होता देख आपका मन खिल उठेगा। निजी संबंधों से संबंधित कुछ मामलों में विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना है। विशेष रूप से यह जान लें कि जब आपको जरूरत पड़ेगी, तब आपको अपने परिजनों का सहयोग प्राप्त नहीं होगा। विद्यार्थियों को आज उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए नए मार्ग प्रशस्त होंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 6 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026   

 

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा

शुक्रवार, 5 मार्च 2021

मकान बेचने की एवज में दंपत्ति ने हड़पे 10.49 लाख

मुजफ्फरनगर l मकान बेचने की एवज में आरोपियों ने धोखाधड़ी कर लाखों रुपये हड़प लिए। आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पर नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है l



मोहल्ला गऊशाला नदी रोड निवासी हरीश चंद्र ने बताया कि आरोपी अनुपा गुप्ता व उसके पति सुधीर कुमार निवासीगण बचनसिंह कालोनी ने मकान बेचने की एवज में धोखाधड़ी करते हुए 10.49 लाख रुपये ले लिए। बैनामा न होने पर आरोपियों से पैसे वापस मांगे गए तो उन्होंने देने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।

बुर्का धारी बदमाशों ने दरोगा की पत्नी को लूटा


 मेरठ । बुर्का धारी बदमाशों ने आटो सवार दरोगा की पत्नी को लूट लिया और तमंचा और छुरा दिखाकर धमकाते हुए फरार हो गए।

सूत्रों के अनुसार टीपीनगर क्षेत्र के लल्लापुरा स्थित सिद्धार्थपुरम निवासी सोनम रानी के पति वीरपाल सिंह यूपी पुलिस में एटा में सब इंस्पेक्टर हैं। सोनम उनसे मिलकर गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे रोडवेज बस से सोहराब गेट डिपो पर उतरीं। घर जाने के लिए उन्होंने ऑटो किया। सोनम के अनुसार, ऑटो में ड्राइवर सहित कुल पांच यात्री थे। इसमें दो ने बुर्का पहन रखा था। दिन ढल चुका था। ऑटो में बुर्कानशी महिलाएं देखकर सोनम इसमें सवार हो गईं। गांधी आश्रम के पास बुर्का पहने यात्रियों ने उन्हें छुर दिखाकर  मुंह से पर्दा हटाया तो वह दोनों पुरुष थे। सामने सीट पर बैठे तीन में से एक बदमाश ने तमंचा निकाल लिया। अन्य बदमाशों ने सोनम से बैग छीन लिया। बदमाशों ने उसमें रखे 25,600 रुपये, एक जोड़ी पाजेब और पांच ग्राम सोने के जेवरात निकाल लिए। सोनम ने बताया, बदमाशों ने उन्हें हापुड़ अड्डा चौराहा के पास उतार दिया। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और बेगमपुल की तरफ फरार हो गए।

मोरना में कहासुनी के बीच हुई धक्कामुक्की में वृद्ध की मौत

 मुजफ्फरनगर l नाली के विवाद में हुई कहासुनी के बीच हुई धक्कामुक्की के बीच वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक के पुत्र ने आरोपी पड़ोसियों के खिलाफ तहरीर देकर पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजकर घटना की जाँच शुरू कर दी है।


भोपा थाना क्षेत्र के गाँव युसुफपुर निवासी सुनील ने तहरीर देकर बताया कि मोरना में न्यू आर्य कॉलोनी में स्थित मकान में वह रहता है। गत गुरुवार की देर शाम उसके पिता वापस लौट रहे थे कि मकान की नाली को लेकर पिता की कहासुनी पड़ोसियों से हो गयी, जिसमें मारपीट करते हुए आदेश व रचिन निवासी करहेड़ा तथा अशोक निवासी मोरना ने उसके वृद्ध पिता ऋषिपाल को धक्का दे दिया, जिससे वह बेहोश हो गये। ऋषिपाल को मोरना के निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, जहाँ से उन्हें मुजफ्फरनगर के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया, जहाँ चिकित्सक ने ऋषिपाल को मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपियों के खिलाफ गैर इरदातन हत्या करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जाँच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता लगेगा। तभी आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं घटना को लेकर दो पक्षों में तनाव व्याप्त हो गया है।

किसान एक तरफ मक्का डालेंगे दूसरी तरफ डॉलर निकलेगा : शाहनवाज हुसैन


पटना। बिहार के वित्त मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि किसान एक तरफ से मक्का डालेंगे, दूसरी तरफ से डॉलर और रुपया निकलेगा. एक तरफ से गन्ना डालेंगे तो दूसरी तरफ से इथनॉल निकलेगा. 

शाहनवाज बिहार में उद्योग लगाने की चर्चा कर रहे थे और अपने बजट भाषण में वह दावा कर रहे थे कि बिहार में उद्योग लगाने के लिए सरकार हर कीमत पर तैयार है. उद्योग लगाने के लिए उन्हें देश विदेश में जाना पड़ा तो वे जाएंगे. जो भी उद्योगपति बिहार आएंगे उनका स्वागत किया जाएगा. कोई पर्यटक यदि 1000 करोड़ रुपए बिहार में निवेश करता है तो उनके स्वागत के लिए उद्योग मंत्री खुद हवाई अड्डा जाकर उन्हें रिसीव करेंगे.

अपने बजट भाषण में मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मुझे 32 साल की उम्र में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी ने कई विभाग की जिमेदारी दी थी. केंद्र में 6 विभाग में काम किया है. बिहार में काम करने का अवसर मिला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वास जताया है और उद्योग जैसी जिम्मेदारी दी है. मुझे महत्वपूर्ण विभाग दिया गया. यह मेरा सौभाग्य है क्योंकि सीएम ने पहले इस विभाग को खुद संभाला है.

बारिश, ओले और आंधी की आशंका

 


मुजफ्फरनगर । मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 6 और 7 मार्च को वेस्टर्न यूपी में बादल गरजने के साथ हल्की बारिश और ओले पड़ सकते हैं। 7 को ही पश्चिम उत्तर प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर बिजली चमकने के साथ आंधी आने की आशंका जताई जा रही है।

कपिल देव अग्रवाल ने सुनी समस्याएं


मुज़फ्फरनगर । राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा ग्राम बिलासपुर विद्युत विभग के एक मुश्त योजना के कैम्प में आकर लोगों की विद्युत संबंधी समस्याओं को सुना व अपने सामने ही कुछ लोगो के बिल की समस्या का निराकरण भी कराया। 

कैम्प में मौजूद उपखंड अधिकारी प्रणव चौधरी को निर्देश भी दिए कि लोगो की विद्युत संबंधी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। व लोगों से भी अपना बिल समय से जमा करने की अपील की।

व्यापारियों ने किया अंजू अग्रवाल का सम्मान


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल से से नगर के प्रमुख व्यापारी नेताओं द्वारा मिलकर नगर विकास के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई l  नगर में कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा करते हुए पालिका अध्यक्ष महोदया को बुके भेंट कर सम्मानित किया गया l व्यापारी नेताओं द्वारा जानसठ रोड से विश्वकर्मा चौक तक की सड़क का निर्माण यथाशीघ्र कराए जाने तथा दीपचंद कॉलोनी एवं मुनीम कॉलोनी के पार्क में ओपन जिम लगवाए जाने के साथ-साथ विभिन्न विकास के बिंदुओं पर चर्चा की गई l माननीय अध्यक्ष महोदय द्वारा व्यापारी नेताओं को आश्वस्त किया गया कि कल ही जानसठ रोड से विश्वकर्मा चौक रोड का शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ करा दिया जाएगा तथा यथाशीघ्र गुणवत्तापरक सड़क का निर्माण कराया जाएगा  इसके अलावा  दीपचंद कॉलोनी एवं मुनीम कॉलोनी में एक सप्ताह की अवधि में ही महिला, पुरुष और बच्चों के व्यायाम करने हेतु ओपन जिम लगवा दिए जाएंगे l व्यापारी नेताओं में  रेवती नंदन पूर्व विधायक अशोक कंसल, संजय मित्तल प्रमोद मित्तल एवं  विश्वदीप गोयल मौजूद रहे ।

यूपी स्टील फैक्ट्री में आग लगने से हडकंप

 



मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री में आग लगने से हडकंप मच गया।

मंसूरपुर थाना क्षेत्र में स्थित यूपी स्टील फैक्ट्री के कबाड़ में  आग लग गई। सूचना पर दमकल विभाग की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं।

हाईवे से निर्माण हेतु खड़ा टोला चोर ले गए चुरा कर

 


मुजफ्फरनगर । नेशनल हाईवे 58 पर निर्माण के लिए खड़ा ट्रोला चोर चुरा कर ले गए। 

मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी मोहम्मद असलम पुत्र अयूब ट्रक ड्राइवर का काम करता है l उसके ट्रक के पीछे लगने वाली ट्रॉली को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। जिसकी तहरीर थाना नई मंडी में दी गई है। बताया जा रहा है कि सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह ने जल्द ही इस चोरी की खुलासा करने की बात कही है l

चार वर्षीय बालिका के अपहरण व हत्या के मामले में पिता व चार पुत्रों को उम्र कैद

 


 मुज़फ्फरनगर। गत 7 दिसम्बर 2011 को थाना छपार् के खोजा नगला में घर से दुकान पर गई एक 4 वर्षीय बालिका का अपहरण के बाद हत्या के मामले में आरोपी शकील उसके 4 पुत्रगण हुसैन,तनवीर,परवेज़ व कलीम को उम्र कैद व 60,60 हज़ार रुपए का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई ए डी जे 17 अंकुर शर्मा की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से सहायक शासकीय अधिवक्ता नीरज कांत मलिक व जोगेन्द्र कुमार ने 9 गवाह पेश कर पैरवी की 

अभियोजन के अनुसार 2011 को ग्राम खोजा नगला में 4 वर्षीय मोमिन की लड़की मेहविश जहां दुकान से टॉफी लेने गई थी घर वापस नही लोटी इस पर मोमिन आलम ने मामला दर्ज कराया पुलिस ने जांच के दौरान 5 नाम प्रकाश में आने पर उन्हें गिरफ्तार कर मृतका का जंगल से आरोपियों की निशान देही पर शव बरामद कर कार्यवाही की वही आरोपियों ने बालिका का अपहरण कर घर मे छिपा लिया बालिका के रोने पर आरोपी डर गए और उसकी हत्या कर शव जंगल मे छिपा दिया

आज फिर मिले 3 नए कोरोना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जनपद में लगातार  फिर बढ़ता जा रहा है करुणा का प्रकोप ,जनपद में कोरोना के 3 नए केस सामने आए तो वही 2 ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए अब एक्टिव केस की संख्या 14 है। द्वारिकापुरी 2 और ख़ामपुर में 1 मरीज़ पाए गए l


पूर्व बामसेफ अध्य्क्ष सुधा हितेश बसपा छोड़कर सपा में शामिल

 

मुजफ्फरनगर l जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सपा नेता बच्ची सैनी,सचिन अग्रवाल,साजिद हसन,गौरव जैन,गोल्डी अहलावत आदि की मौजूदगी में बसपा नेत्री को  सपा की सदस्य्ता दिलाई l



पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि भाजपा के दलित विरोधी एजेंडे व बसपा की दलित अधिकारों व उत्पीड़न पर चुप्पी के चलते बसपा नेताओ द्वारा बसपा को छोड़कर सपा में शामिल होने का सिलसिला जारी है।

आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व में आयोजित मीटिंग में पूर्व बामसेफ जिलाध्यक्ष व बसपा नेत्री  सुधा हितेश डाबर ने समाजवादी पार्टी व उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की सर्वसमाज के सम्मान के लिए संघर्ष को अपनी पसंद बताते हुए बसपा को छोड़कर सपा की सदस्य्ता ग्रहण कर ली।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने इस अवसर पर सम्बोधन में कहा कि आज भाजपा सरकार की तानाशाही व निरंकुशता के सामने दलित हितेषी का ढोंग करने वाली बसपा ने भाजपा के सामने घुटने टेक दिए हैं।भाजपा सरकार में दलितों पर अत्याचार भेदभाव व आरक्षण पर आघात जारी है, जिस पर बसपा ने चुप्पी साध ली है।ऐसे समय मे सिर्फ सपा ही दलित वंचित,पिछड़े अगड़े व अल्पसंख्यक की आवाज़ निष्पक्षता से उठाकर सर्वसमाज को गले लगाने का काम कर रही है।

 त्यागी ने कहा कि सपा किसी भी समाज व वर्ग पर जाति व धार्मिक भेदभाव पर चुप न रहकर उनके हितों की लड़ाई प्राथमिकता से लड़ती रहेगी।

सपा में शामिल हुई पूर्व बामसेफ जिलाध्यक्ष  सुधा हितेश डाबर ने कहा कि प्रदेश के विकास व पूरे प्रदेश में सबको समान अधिकार व सम्मान सिर्फ समाजवादी पार्टी की सरकार में ही सम्भव है इसलिए वह ओर उसके सभी समर्थक 2022 में सपा की सरकार लाने के मिशन को मजबूत करेंगे।

 इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,सपा नेता साजिद हसन,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन,युवजन सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विकिल गोल्डी अहलावत,युवा सपा नेता अरशद मलिक,अंशुल कुमार,रमेश चंद,शेखर कुमार,अमित कुमार,आदित्य सिंह,सोबीत कुमार आदि ने बसपा छोड़कर सपा की सदस्य्ता लेने वालों का स्वागत करते हुए सपा की मजबूती का कदम बताया।

मेरठ में हवाई अड्डे का रास्ता साफ

मेरठ। मेरठ के नए कमिश्नर और नागरिक उड्डयन विभाग के पूर्व सचिव सुरेंद्र सिंह ने आज कार्यभार संभालने के बाद जानकारी दी कि मेरठ से हवाई उड़ान का रास्ता बिल्कुल साफ हो गया है। उन्होने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और दिल्ली एयरपोर्ट ने केंद्र और प्रदेश सरकार के अधिकारियों के बीच वार्ता के बाद 9 और 19 सीटर विमान के उड़ान की अनुमति दे दी है। यह मामला 2014 से केंद्र सरकार के विचाराधीन था ,जिस पर लगातार वार्ता के बाद हरी झंडी मिली है। अब जल्द ही मेरठ एयरपोर्ट पर टर्मिनल और अन्य निर्माण कार्यो के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि मेरठ से हवाई उड़ान अब होकर रहेगा। इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। जल्द ही मेरठ के आसमान विमान उडते नजर आएंगे।


मायके जाने को मना किया तो दो बच्चों की हत्या कर की आत्महत्या

नई दिल्ली। शकूरपुर इलाके में गुरुवार रात कथित तौर पर मायके जाने से पति के इंकार के बाद एक महिला ने अपने दो बच्चों की हत्या करने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुई है। 


पुलिस के अनुसार, शकूरपूर इलाके में गुरुवार रात एक 22 वर्षीय महिला और उसके दो बच्चों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में उनके घर के अंदर फंदे से लटके पाए गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि यह घटना शकूरपुर इलाके में गुरुवार को घटित हुई और पुलिस को इसके बारे में रात 10.40 बजे सूचना दी गई।

एयर हॉस्टेस बनवाने का झांसा देकर दुष्कर्म और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी


गुरुग्राम । एयरहोस्टेस की नौकरी लगवाने के नाम पर उत्तराखंड की युवती को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म करने और रुपये ठगने का मामले में युवती की शिकायत पर सेक्टर-51 महिला थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पुलिस के अनुसार मूलरूप से उत्तराखंड की रहने वाली 21 वर्षीय युवती गुरुग्राम में नौकरी करने के लिए आई थी। इसी दौरान उसे अपनी पुरानी सहेली मिली। उसकी सहेली ने अभिजीत नामक युवक से मिलवाया। अभिजीत ने युवती को एयरहोस्टेस की नौकरी दिलवाने का वादा किया और उससे 1.23 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने युवती को डीएलएफ फेज-तीन के यू ब्लॉक में सिंतबर 2020 में नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया और उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब युवती ने उसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकाया और अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। लगभग तीन महीने तक उसके साथ संबंध बनाता रहा। आरोपी ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी थी।

किसान करेंगे छह मार्च को दिल्ली की नाकेबंदी एक्सप्रेस-वे होगा जाम



नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसान आंदोलन को 100 दिन पूरे होने के अवसर पर सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों ने 06 मार्च को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक केएमपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रैफिक रोककर विरोध जताने का फैसला किया है। 

किसानों ने बताया कि 06 मार्च से देशभर में अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। अधिक संख्या में युवाओं को जोड़ा जा रहा है। आंदोलन स्थल पर गर्मी से मुकाबले के लिए पंखे, कूलर और एसी लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा पीने के पानी, छबील और गन्ने के रस की व्यवस्था की गई है। किसानों ने प्रदर्शनस्थल पर बोरवेल भी लगवा लिया है। जीटी करनाल रोड पर दिल्ली की तरफ से पुलिस ने पहले से ही बैरिकेडिंग कर रास्ता बंद कर रखा है। अब सिंघु बॉर्डर गांव के बीच में से कोंडली चैकी की तरफ जाने वाले रास्ते को भी सीमेंट के बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया गया है। यहां से केवल पैदल और दोपहिया सवार को जाने की अनुमति है। कार समेत अन्य चार पहिया वाहनों को जोंती टोल से जीटी करनाल रोड पर जाने का रास्ता दिया गया है। सिंघु गांव के रास्ते में गांव वालों ने खेतों में पानी देने के लिए दो जगह खोद दिया है। रास्ते बंद होने से आसपास के गांव के लोगों और जीटी रोड इस्तेमाल करने वाले लाखों लोगों को परेशानी हो रही है। प्रदर्शनस्थल पर युवाओं की टोली टैक्टर मार्च कर नारे लगाती दिखी। बुजुर्ग हाथ में बैनर लेकर पैदल चलते दिखे। पारंपरिक पोशाक में हरियाणा के जींद, करनाल, सोनीपत आदि गांवों से महिलाएं आती दिखाई पड़ीं। मंच से किसान नेता आगे की रणनीति बताते हुए अधिक से अधिक लोगों खासकर युवाओं को प्रदर्शनस्थल पर एकत्रित होने की अपील कर रहे थे। 

किसान आंदोलन के लिए दिल्ली के अंदर से समर्थन जुटाने की कवायद जारी है। इसके लिए दिल्ली प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा का गठन किया गया है। इस मोर्चे के जरिए दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में महापंचायत करने की भी योजना है। किसान सोशल आर्मी की ओर से जंतर-मंतर पर 08 मार्च को कैंडल मार्च निकाला जाएगा। इसके जरिए किसान आंदोलन के दौरान शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ से जुड़े मुद्दों पर ध्यान खींचा जाएगा। 

06 मार्च को विभिन्न धरनास्थलों को जोड़ने वाले केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पांच घंटे की नाकाबंदी की जाएगी। सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के बीच सड़क जाम की जाएगी। यहां टोल प्लाजा को भी फ्री कराया जाएगा।

अंजू अग्रवाल ने किया कंपनी बाग का निरीक्षण और खुदाई बंद करने पर जताई सहमति

 मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कमला नेहरू वाटिका में प्रतिदिन घूमने वाले महिला, पुरुष एवं बच्चों व वयोवृद्ध प्रबुद्ध नागरिकों के अनुरोध पर वाटिका का निरीक्षण किया। वहां पर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा जबरन आईपीएस के निर्माण की जेसीबी मशीन के माध्यम से हो रही खुदाई का भारी विरोध तथा जन आक्रोश को देखते हुए पालिका अध्यक्ष द्वारा अभिषेक कुमार सिंह नगर मजिस्ट्रेट, दीपक कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट एव चाहर परियोजना प्रबंधक, उत्तर प्रदेश नागर इकाई ,जल निगम से वार्ता की गई और उन्हें सभासदगण तथा नगरीय जन भावनाओं से अवगत कराया।

गया कि प्रतिदिन घूमने वाले नागरिक बहुत आक्रोशित है तथा नारेबाजी कर रहे हैं, उनका कहना है कि हजारों नागरिक प्रतिदिन सुबह हम शाम के समय कमला नेहरू वाटिका मैं, स्वास्थ्य लाभ के लिए यहां घूमने आते हैंस वाटिका में आईपीएस का निर्माण होने के बाद गंदगी होने के साथ-साथ वातावरण दूषित हो जाएगा। सइस कारण इसका निर्माण वाटिका के बगल में सटी भूमि राइफल क्लब अथवा नुमाइश ग्राउंड में आईपीएस का निर्माण करा लिया जाए। जहां पर उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा निर्माण हेतु खुदाई कराई जा रही है। इस स्थल पर लगभग 12 आम के हरे भरे फलदार कीमती वृक्ष भी उसी परिधि में आ रहे हैं, जिन्हें निर्माण के दौरान काटना बाध्यता हो जाएगी। जनता के भारी विरोध को दृष्टिगत रखते हुए अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के द्वारा कहा गया कि वह संबंधित उच्च अधिकारियों से वार्ता करेंगी उसके पश्चात ही आगामी कार्रवाई होगी । स्थल पर दीपक कुमार उप जिला मजिस्ट्रेट ने भी स्थिति को देखा। पालिका अध्यक्ष द्वारा अवगत भी कराया गया इस दौरान पालिका अध्यक्ष के साथ कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी और एसके बिट्टू भी मौजूद रहे।


वैश्य समाज ने किया सीएमओ को सम्मानित

 मुजफ्फरनगर ।


जिला अस्पताल में आज अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन इकाई मुजफ्फरनगर के द्वारा अध्यक्ष राहुल गोयल के नेतृत्व में मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर डॉ सुनील अग्रवाल का अभिनंदन किया गया संस्था के महासचिव शिशुकांत गर्ग एड.व कमल गोयल उपाध्यक्ष के द्वारा सीएमओ को पगड़ी पहनाई गई पवन बंसल संगठन मंत्री, डॉ दीपक गोयल सचिव ने संस्था का पटका वह माला पहनाई और अध्यक्ष राहुल गोयल, सुशील संगल कोषाध्यक्ष, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, श्रवण गुप्ता के द्वारा डॉक्टर सुनील अग्रवाल जी सीएमओ को मोमेंटो व फूलों का गुलदस्ता देकर अभिनंदन किया मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील अग्रवाल ने कहा कि कभी मैंने सोचा नहीं था कि मुझे वैश्य समाज के द्वारा इतना बड़ा सम्मान प्राप्त होगा मैं संस्था और समाज का ऋणी रहूंगा वह सर्व समाज की सेवा के लिए मैं हर समय उपलब्ध हूं और मैं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन की संस्था के पदाधिकारियों के माध्यम से यह कहूंगा की ज्यादा से ज्यादा आदरणीय बुजुर्ग लोग कोरोना से बचाव की वैक्सीन लगवा कर इसका लाभ प्राप्त करें इस अभिनंदन कार्यक्रम में राहुल गोयल अध्यक्ष, शिशु कांत गर्ग एडवोकेट महासचिव,पवन बंसल, कमल गोयल वरिष्ठ उपाध्याय, विजय वर्मा भाजपा नेता,डॉक्टर दीपक गोयल, सुशील संगल, श्रवण गुप्ता, डॉक्टर विकास गर्ग, अभिनव अग्रवाल एड., नवीन गुप्ता ठेकेदार,लाला प्रवीण गुप्ता, जोगिंदर गोयल, अनिल तायल, संजय जिंदल काका, रजत गोयल, अनिल गुप्ता,गौरव गुप्ता एडवोकेट,विकास राजवंशी, राजीव मित्तल आदि मौजूद रहे



कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी न्यायालयों के नवीनकरण भवनों का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूजा अर्चना करके फीता काटकर किया उद्घाटन

 

 मुजफ्फरनगर I कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चकबंदी न्यायालयो के भवन काफी लंबे समय से जर्जर हालत में थी जिसको लेकर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के प्रयास से चकबंदी न्यायालयों दोनों का नवीनीकरण कराया गया है जो करीब 18 लाख रुपए की लागत से भवनों का निर्माण व नवीनीकरण हुआ जिसका आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह सहित प्रशासनिक 



अधिकारियों के द्वारा नए न्यायालय के भवनों का पूजा अर्चना करने के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया एवं जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने चकबंदी न्यायालयों भवन मैं स्थित न्यायालयों का भी निरीक्षण किया एवं चकबंदी अधिकारियों को शुभकामनाएं दी उद्घाटन समाहरो में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,एडीएम प्रसासन अमित कुमार,रणविजय सिंह डीडीसी,राकेश कुमार सागर एस ओ सी,सजंय शर्मा चकबंदी अधिकारी प्रथम,प्रमोद कुमार सिंह चकबंदी अधिकारी द्वितीय, सहित जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहे



उत्तराखंड में गैरसैंण के रूप में नई कमिश्नरी की घोषणा

 देहरादून l उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी के गठन की वर्षगांठ पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गैरसैंण को एक और बड़ा तोहफा दे दिया। सीएम ने गुरूवार को गैरसैंण के रूप में नई कमिश्नरी के गठन की घोषणा की। प्रदेश की इस तीसरी कमिश्नरी में चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले शामिल होंगे। कमिश्नरी का मुख्यालय गैरसैंण में होगा। इसके साथ ही गैरसैंण के विकास के लिए प्रस्तावित मास्टर प्लॉन का टेंडर एक महीने के भीतर कर दिया जाएगा। सीएम की घोषणा का सदन ने मेज थपथपाकर स्वागत किया।



सीएम ने आज ठीक एक साल पहले वाले अंदाज में ही गैरसैंण पर सभी को चौंकाया। पिछले साल चार मार्च 2020 को भी सीएम ने बजट पेश करने बाद गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने की घोषणा की थी।बजट भाषण पूरा करने के बाद सीएम ने कहा कि मैं अब तीन विशेष घोषणा करना चाहता हूं। जैसे ही उन्होंने गैरसैंण को कमिश्नरी बनाने की घोषणा की भाजपा विधायकों ने स्वागत करते हुए मेज थपपाते हुए पूरे सदन को गुंजा दिया।

गढ़वाल और कुमाऊं कमिश्नरी के दो-दो जिलों को हटाते हुए नई कमिश्नरी का गठन किया जाएगा। सीएम ने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए मास्टर प्लॉन बनाया जा रहा है। ठीक एक महीने के भीतर ही इसके टेंडर कर दिए जाएंगे। तीसरी घोषणा के रूप में सीएम ने कहा कि नई बनने वाली पंचायतों को बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक-एक करोड़ रुपये दिए जाएंकुमाऊं के बराबर होगी गैरसैंण कमिश्नरी



प्रशासनिक दायरे के लिहाज से गैरसैंण कमिश्नरी का आकार कुमाऊं कमिश्नरी के समान होगा। वर्तमान में कुमाऊं कमिनरी में छह जिले थे। अल्मोडृा और बागेश्वर के कटने से इनकी संख्या अब चार रह गई है। सात जिले वाली गढ़वाल कमिश्नरी से भी दो जिले हटाकर गैरसैंण कमिश्नरी में शामिल किए गए हैं। जिलों की संख्या के लिहाज से अब पांच जिलों के साथ गढ़वाल कमिश्नरी अब भी राज्य की सबसे बड़ृी कमिश्नरी होगी।गे।

राजस्थान के हनुमानगढ़ में बलात्कार का आरोपी ने बेल पर छूटते ही पीड़िता को जिंदा जलाया

 हनुमानगढ़। जिले में बेल पर रिहा हुए बलात्कार के आरोपी ने 30 वर्षीय पीड़िता को गुरुवार देर रात जिंदा जला दिया। पुलिस के बताया है कि पीड़िता का 70 प्रतिशत शरीर जल चुका है l गंभीर हालत में उसे बीकानेर रेफर कर दिया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार पीड़िता ब्यूटी पार्लर चलाती है और वह अपने पति से अलग होने के बाद कुछ दिनों के लिए अपनी नानी के साथ रह रही थी।

बीकानेर रेंज के आईजी प्रफुल्ल कुमार ने बताया हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उसका नाम प्रदीप बिश्नोई है। अभी उससे पूछताछ की जा रही है।'गुरुवार को वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां से खाली बोतल सहित कुछ और सामान भी बरामद किया जो आग लगाने के लिए इस्तेमाल किए गए थे।


पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाल रही है। पीड़िता की नानी के घर के पास ही एक सीसीटीवी कैमरा लगा है। इसकी फुटेज में एक युवक बाइक पर आता दिख रहा है।

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने प्रदीप बिश्नोई के खिलाफ दो साल पहले बलात्कार का केस दर्ज किया था। अभी वह बेल पर जेल से बाहर था। पुलिस ने बताया कि केस की हर ऐंगल से जांच की जा रही है.पीड़िता की नानी ने पुलिस को बताया कि आरोपी दीवार फांदकर उनके घर में घुसा और फिर मेन दरलाजे से घर में घुसना चाहा। पीड़िता का भाई कमरे के बाहर सो रहा था। आरोपी ने उसके गेट को रस्सी से बांध दिया ताकि वह खुल न सके। इसके बाद आरोपी पीड़िता के कमरे में घुसा और उसे जलाकर वहां से फरार हो गया।

एसएसपी अभिषेक यादव ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण



मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने रिजर्व पुलिस लाइन में साप्ताहिक परेड व निरीक्षण किया। 

एस एस पी अभिषेक यादव द्वारा आज पुलिस लाईन में पुलिस परेड की सलामी लेने के बाद पुलिस लाईन स्थित भोजनालय, कैन्टीन, बैरक, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, कार्यालय, स्नानघर, आवास आदि का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने वहां की व्यवस्था की सराहना की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...