शुक्रवार, 5 मार्च 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 05 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 05 मार्च 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी रात्रि 07:54 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - अनुराधा रात्रि 10:38 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा*

⛅ *योग - हर्षण रात्रि 08:44 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:22 से दोपहर 12:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:43* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *“ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: ॐ लक्ष्मीनारायणाय नम: |” जप करके स्नान करें | - 


                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


  🌷 *श्रद्धा -भक्ति बढ़ाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *गीता के १२ वें अध्याय का दूसरा (२) और बीसवां (२०) श्लोक .. केवल दो श्लोक का पाठ कर के... भगवद गीता हाथ में रख कर..हम शुभ संकल्प करें कि " हे भगवन ! आप ने ये दो श्लोकों में जो परम श्रद्धा की बात बताई है वो हमारी हमारे गुरु चरणों में हो जाये " तो वो वचन भगवन के हैं ...भगवान सत्स्वरूप हैं तो उनके वचन भी सत है और हम उन वचनों का पाठ कर के संकल्प करें तो जो सचमुच अपने गुरु में श्रद्धा भक्ति बढ़ाना चाहते हैं उनका संकल्प भी ऐसा ही हो जाएगा ।*

🌷 *शोल्क :-*

*मय्यावेश्य मनो ये मां नित्ययुक्ता उपासते।*

*श्रद्धया परयोपेतास्ते मे युक्ततमा मताः।।2।।* 

🙏🏻 *श्री भगवान बोलेः मुझमें मन को एकाग्र करके निरन्तर मेरे भजन-ध्यान में लगे हुए जो भक्तजन अतिशय श्रेष्ठ श्रद्धा से युक्त होकर मुझ सगुणरूप परमेश्वर को भजते हैं, वे मुझको योगियों में अति उत्तम योगी मान्य हैं।(2)*

🌷 *ये तु धर्म्यामृतमिदं यथोक्तं पर्युपासते।*

*श्रद्दधाना मत्परमा भक्तास्तेऽतीव मे प्रियाः।।20।।*

🙏🏻 *परन्तु जो श्रद्धायुक्त पुरुष मेरे परायण होकर इस ऊपर कहे हुए धर्ममय अमृत को निष्काम प्रेमभाव से सेवन करते हैं, वे भक्त मुझको अतिशय प्रिय हैं।(20)*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *उम्र बढाने हेतु* 🌷

🙏🏻 *स्कन्द पुराण में आया है कि भोजन करते समय ५ अंग धोकर जो भोजन करता है उसकी उम्र १०० साल की होती हैं ... उसकी आयु बढ़ती है ५ अंग ...२ हात ....२ पैर... और मुंह धोकर भोजन करने बैठें ।*


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। कार्य क्षेत्र में अधिक परिश्रम की आवश्यकता है क्योंकि उसके बाद ही आपके सभी कार्य पूरे होने की उम्मीद दिख रही है। शाम के समय अतिथियों के आगमन से आपका खर्चा बढ़ सकता है, लेकिन परिवार के सदस्य उनकी आवभगत में जुटे नजर आएंगे। आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, इसलिए अपने सभी पुराने अटके हुए कार्यों को करने की कोशिश करें, ताकि वह समय रहते पूरे हो जाए। संतान के रोजगार के क्षेत्र में प्रयास आज सफल रहेंगे

वृष 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा परेशानी जनक रहने वाला है। भागदौड़ भी अधिक रह सकती है, इसलिए आपको अपने खान-पान पर विशेष नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपको पेट दर्द या वायु प्रकोप ऐसी किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको आज अपने परिवार के बुजुर्ग व्यक्ति की सलाह कारगर साबित होगी, जिससे आपकी व्यवसाय में तरक्की होगी। विद्यार्थियों को मेहनत के अनुसार फल प्राप्त होंगे। आज शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ नामकरण विवाह जन्मदिन इत्यादि में जा सकते हैं।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज सुबह से ही आपके सोचे हुए सभी कार्य पूरे होने शुरू होंगे, जिससे आपका मूड अच्छा रहेगा। राजनीति से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन उत्तम रहेगा। संतान पक्ष से भी कोई संतोषजनक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे उनका भविष्य सुदृढ़ होगा। जीवनसाथी आपकी हर संभव मदद करेंगे। जमीन जायदाद से जुड़े मामले में आज कुछ वाद विवाद हो सकता है, इसलिए से बचने की कोशिश करें।

कर्क 

आज का दिन आपको अपने फालतू के खर्चों में कटौती करनी होगी, नहीं तो आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति पर बोझ पड़ सकता है। विद्यार्थियों की कला व क्रीड़ा के क्षेत्र में आ रही बाधा दूर होगी। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मेला व सिनेमा हॉल में घूमने जा सकते हैं। आपके पिताजी की सालाह आपके कार्यक्षेत्र में आपकी हर संभव मदद करेगी, जिससे आपको अपना आगे का रास्ता साफ नजर आएगा। जीवन साथी से थोड़ी नोकझोंक हो सकती है।

सिंह 

आज का दिन व्यवसाय में उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। आज आपको आपके दिए गए उधर धन को वापस दिलवाएगा। आपके मन में खुशी तो रहेगी, लेकिन परिवार में कुछ खटपट रहेगी, जिससे आपका मन थोड़ा अशांत रहेगा। साहस व धैर्य से काम ले, नहीं तो जल्दी में कोई नुकसान हो सकता है। आज धर्म-कर्म के कार्य में भी आपकी रुचि बढ़ती दिखेगी। कोई निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी।

कन्या 

आज का दिन आपके परिवार में आपस में संपत्ति को लेकर कुछ तनाव उत्पन्न कर सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो यह विवाद बढ़ सकता है, लेकिन बुजुर्गों की सलाह से इस विवाद को सुलझाया जा सकता है। सायंकाल के समय व्यापार में आपको कुछ धन लाभ होने की आशंका बन रही है, इससे आपके रुके हुए कार्य फिर से प्रगति पर चलने लगेंगे। आज सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में कुछ तनाव भरी स्थिति रहेगी। विद्यार्थियों को निरंतर परिश्रम करने की आवश्यकता है, तभी सफलता मिलने के योग बन रहे हैं।

तुला 

आज समाज में आपको सम्मान मिलेगा, जिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। यदि कोट व कचहरी में कोई मामला चल रहा है, तो वह आज समाप्त होगा, जिसमें आपकी विजय होगी। अचल संपत्ति के व्यापार से लाभ होगा। संतान की सफलता का समाचार सुनकर आपका मन खुशी से ओतप्रोत होगा। परिवार में आज कोई शुभ कार्य हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य एक साथ मिलकर खुशी मनाते नजर आएंगे। आज आपके पराक्रम में धन में वृद्धि होने के योग भी भरपूर हैं।

वृश्चिक 

राजनीति व सामाजिक क्षेत्र में परिश्रम और साहस की आवश्यकता है। शत्रु पक्ष आज कमजोर रहेगा। मामा पक्ष से धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं। व्यवसाय में आज आपको अच्छे अवसर प्राप्त होंगे, जो आगे चलकर आपके व्यवसाय को एक नई गति देंगे। ऑफिस व व्यवसाय में आज कोई पिता समान व्यक्ति आपके आगे आकर मदद करेगा, जो आपकी सभी समस्याओं को खत्म करेगा। आपका खराब हुआ मूड अच्छा हो जाएगा। आज आप दैनिक आवश्यकताओं का कुछ सामान खरीद सकते हैं, लेकिन आपको अपनी जेब का ध्यान रखना होगा।

धनु 

आपके सामने कुछ नए-नए खर्च से निकल कर आएंगे और जिन्हें आपको ना चाहते हुए भी करना पड़ेगा, इससे आपकी बजट भी खराब हो सकता है। आज शाम से लेकर रात तक छोटी दूरी की यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन आपको चौकन्ना रहना होगा और अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा। संतान की ओर से कोई हर्षवर्धक समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको उनके भविष्य की चिंता थोड़ी कम होगी। आज आपके पिताजी के स्वास्थ्य में कोई कमी आ सकती है, इसलिए उनका ध्यान रखिए।

मकर 

आज यदि आप कोई फैसला लेना चाहते हैं, तो सोच समझ कर लें। भविष्य में वह आपको कोई परेशानी ना दें। यदि आज आपको कोई प्रस्ताव आपको मिले, तो उसे स्वीकार करें, नहीं तो भविष्य में आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है, जो आपकी आर्थिक स्थिति को हिला कर रख देगा। राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में नए-नए संपर्क बनेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण के लिए कहीं दूर जाना पड़ सकता है। प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा। मामा पक्ष से रिश्तों में सुधार होगा।

कुंभ 

आज का दिन आपको धन के मामले में विशेष रूप से सावधान रहना होगा। किसी भी प्रकार के लेनदेन से बचना होगा। व्यय की अधिकता के कारण आज आपको किसी से कर्ज लेना पड़ सकता है। यदि कोई कार्य बहुत लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा होगा, जिससे परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। पारिवारिक कार्यो मे दौड़ धूप ज्यादा रहेगी, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

मीन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। जीवनसाथी की उन्नति देखकर आपका मन हर्षित हो उठेगा। यदि आप कोई संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो वह भी आज आपको प्राप्त होती दिख रही है, लेकिन धन व्यय अधिक हो सकता है। व्यवसाय में नए-नए उपकरणों के प्रयोग से आज आपको लाभ होगा। आपकी माताजी का जीवन साथी में आपस में कुछ मतभेद हो सकता है। विद्यार्थियों को मित्रों की सहायता से कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा। पारिवारिक बिजनेस में पिताजी का भरपूर सहयोग मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 5 तारीख को हुआ है। 5 का मूलांक भी 5 ही होता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 5 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23  

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी, जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी। यह वर्ष सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा

गुरुवार, 4 मार्च 2021

क्यों पड़ते हैं बीमार और कैसे करें बचाव


 *100 जानकारी जिसका ज्ञान सबको होना चाहिए*

1.योग,भोग और रोग ये तीन अवस्थाएं है।

2. *लकवा* - सोडियम की कमी के कारण होता है ।

3. *हाई वी पी में* -  स्नान व सोने से पूर्व एक गिलास जल का सेवन करें तथा स्नान करते समय थोड़ा सा नमक पानी मे डालकर स्नान करे ।

4. *लो बी पी* - सेंधा नमक डालकर पानी पीयें ।

5. *कूबड़ निकलना*- फास्फोरस की कमी ।

6. *कफ* - फास्फोरस की कमी से कफ बिगड़ता है , फास्फोरस की पूर्ति हेतु आर्सेनिक की उपस्थिति जरुरी है । गुड व शहद खाएं 

7. *दमा, अस्थमा* - सल्फर की कमी ।

8. *सिजेरियन आपरेशन* - आयरन , कैल्शियम की कमी ।

9. *सभी क्षारीय वस्तुएं दिन डूबने के बाद खायें* ।

10. *अम्लीय वस्तुएं व फल दिन डूबने से पहले खायें* ।

11. *जम्भाई*- शरीर में आक्सीजन की कमी ।

12. *जुकाम* - जो प्रातः काल जूस पीते हैं वो उस में काला नमक व अदरक डालकर पियें ।

13. *ताम्बे का पानी* - प्रातः खड़े होकर नंगे पाँव पानी ना पियें ।

14.  *किडनी* - भूलकर भी खड़े होकर गिलास का पानी ना पिये ।

15. *गिलास* एक रेखीय होता है तथा इसका सर्फेसटेन्स अधिक होता है । गिलास अंग्रेजो ( पुर्तगाल) की सभ्यता से आयी है अतः लोटे का पानी पियें,  लोटे का कम  सर्फेसटेन्स होता है ।

16. *अस्थमा , मधुमेह , कैंसर* से गहरे रंग की वनस्पतियाँ बचाती हैं ।

17. *वास्तु* के अनुसार जिस घर में जितना खुला स्थान होगा उस घर के लोगों का दिमाग व हृदय भी उतना ही खुला होगा ।

18. *परम्परायें* वहीँ विकसित होगीं जहाँ जलवायु के अनुसार व्यवस्थायें विकसित होगीं ।

19. *पथरी* - अर्जुन की छाल से पथरी की समस्यायें ना के बराबर है । 

20. *RO* का पानी कभी ना पियें यह गुणवत्ता को स्थिर नहीं रखता । कुएँ का पानी पियें । बारिस का पानी सबसे अच्छा , पानी की सफाई के लिए *सहिजन* की फली सबसे बेहतर है ।

21. *सोकर उठते समय* हमेशा दायीं करवट से उठें या जिधर का *स्वर* चल रहा हो उधर करवट लेकर उठें ।

22. *पेट के बल सोने से* हर्निया, प्रोस्टेट, एपेंडिक्स की समस्या आती है । 

23.  *भोजन* के लिए पूर्व दिशा , *पढाई* के लिए उत्तर दिशा बेहतर है ।

24.  *HDL* बढ़ने से मोटापा कम होगा LDL व VLDL कम होगा ।

25. *गैस की समस्या* होने पर भोजन में अजवाइन मिलाना शुरू कर दें ।

26.  *चीनी* के अन्दर सल्फर होता जो कि पटाखों में प्रयोग होता है , यह शरीर में जाने के बाद बाहर नहीं निकलता है। चीनी खाने से *पित्त* बढ़ता है । 

27.  *शुक्रोज* हजम नहीं होता है *फ्रेक्टोज* हजम होता है और भगवान् की हर मीठी चीज में फ्रेक्टोज है ।

28. *वात* के असर में नींद कम आती है ।

29.  *कफ* के प्रभाव में व्यक्ति प्रेम अधिक करता है ।

30. *कफ* के असर में पढाई कम होती है ।

31. *पित्त* के असर में पढाई अधिक होती है ।

33.  *आँखों के रोग* - कैट्रेक्टस, मोतियाविन्द, ग्लूकोमा , आँखों का लाल होना आदि ज्यादातर रोग कफ के कारण होता है ।

34. *शाम को वात*-नाशक चीजें खानी चाहिए ।

35.  *प्रातः 4 बजे जाग जाना चाहिए* ।

36. *सोते समय* रक्त दवाव सामान्य या सामान्य से कम होता है ।

37. *व्यायाम* - *वात रोगियों* के लिए मालिश के बाद व्यायाम , *पित्त वालों* को व्यायाम के बाद मालिश करनी चाहिए । *कफ के लोगों* को स्नान के बाद मालिश करनी चाहिए ।

38. *भारत की जलवायु* वात प्रकृति की है , दौड़ की बजाय सूर्य नमस्कार करना चाहिए ।

39. *जो माताएं* घरेलू कार्य करती हैं उनके लिए व्यायाम जरुरी नहीं ।

40. *निद्रा* से *पित्त* शांत होता है , मालिश से *वायु* शांति होती है , उल्टी से *कफ* शांत होता है तथा *उपवास* ( लंघन ) से बुखार शांत होता है ।

41.  *भारी वस्तुयें* शरीर का रक्तदाब बढाती है , क्योंकि उनका गुरुत्व अधिक होता है ।

42. *दुनियां के महान* वैज्ञानिक का स्कूली शिक्षा का सफ़र अच्छा नहीं रहा, चाहे वह 8 वीं फेल न्यूटन हों या 9 वीं फेल आइस्टीन हों , 

43. *माँस खाने वालों* के शरीर से अम्ल-स्राव करने वाली ग्रंथियाँ प्रभावित होती हैं ।

44. *तेल हमेशा* गाढ़ा खाना चाहिएं सिर्फ लकडी वाली घाणी का , दूध हमेशा पतला पीना चाहिए ।

45. *छिलके वाली दाल-सब्जियों से कोलेस्ट्रोल हमेशा घटता है ।* 

46. *कोलेस्ट्रोल की बढ़ी* हुई स्थिति में इन्सुलिन खून में नहीं जा पाता है । ब्लड शुगर का सम्बन्ध ग्लूकोस के साथ नहीं अपितु कोलेस्ट्रोल के साथ है ।

47. *मिर्गी दौरे* में अमोनिया या चूने की गंध सूँघानी चाहिए । 

48. *सिरदर्द* में एक चुटकी नौसादर व अदरक का रस रोगी को सुंघायें ।

49. *भोजन के पहले* मीठा खाने से बाद में खट्टा खाने से शुगर नहीं होता है । 

50. *भोजन* के आधे घंटे पहले सलाद खाएं उसके बाद भोजन करें । 

51. *अवसाद* में आयरन , कैल्शियम , फास्फोरस की कमी हो जाती है । फास्फोरस गुड और अमरुद में अधिक है 

52.  *पीले केले* में आयरन कम और कैल्शियम अधिक होता है । हरे केले में कैल्शियम थोडा कम लेकिन फास्फोरस ज्यादा होता है तथा लाल केले में कैल्शियम कम आयरन ज्यादा होता है । हर हरी चीज में भरपूर फास्फोरस होती है, वही हरी चीज पकने के बाद पीली हो जाती है जिसमे कैल्शियम अधिक होता है ।

53.  *छोटे केले* में बड़े केले से ज्यादा कैल्शियम होता है ।

54. *रसौली* की गलाने वाली सारी दवाएँ चूने से बनती हैं ।

55.  हेपेटाइट्स A से E तक के लिए चूना बेहतर है ।

56. *एंटी टिटनेस* के लिए हाईपेरियम 200 की दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दे ।

57. *ऐसी चोट* जिसमे खून जम गया हो उसके लिए नैट्रमसल्फ दो-दो बूंद 10-10 मिनट पर तीन बार दें । बच्चो को एक बूंद पानी में डालकर दें । 

58. *मोटे लोगों में कैल्शियम* की कमी होती है अतः त्रिफला दें । त्रिकूट ( सोंठ+कालीमिर्च+ मघा पीपली ) भी दे सकते हैं ।

59. *अस्थमा में नारियल दें ।* नारियल फल होते हुए भी क्षारीय है ।दालचीनी + गुड + नारियल दें ।

60. *चूना* बालों को मजबूत करता है तथा आँखों की रोशनी बढाता है । 

61.  *दूध* का सर्फेसटेंसेज कम होने से त्वचा का कचरा बाहर निकाल देता है ।

62.  *गाय की घी सबसे अधिक पित्तनाशक फिर कफ व वायुनाशक है ।* 

63.  *जिस भोजन* में सूर्य का प्रकाश व हवा का स्पर्श ना हो उसे नहीं खाना चाहिए 

64.  *गौ-मूत्र अर्क आँखों में ना डालें ।*

65.  *गाय के दूध* में घी मिलाकर देने से कफ की संभावना कम होती है लेकिन चीनी मिलाकर देने से कफ बढ़ता है ।

66.  *मासिक के दौरान* वायु बढ़ जाता है , 3-4 दिन स्त्रियों को उल्टा सोना चाहिए इससे  गर्भाशय फैलने का खतरा नहीं रहता है । दर्द की स्थति में गर्म पानी में देशी घी दो चम्मच डालकर पियें ।

67. *रात* में आलू खाने से वजन बढ़ता है ।

68. *भोजन के* बाद बज्रासन में बैठने से *वात* नियंत्रित होता है ।

69. *भोजन* के बाद कंघी करें कंघी करते समय आपके बालों में कंघी के दांत चुभने चाहिए । बाल जल्द सफ़ेद नहीं होगा ।

70. *अजवाईन* अपान वायु को बढ़ा देता है जिससे पेट की समस्यायें कम होती है 

71. *अगर पेट* में मल बंध गया है तो अदरक का रस या सोंठ का प्रयोग करें 

72. *कब्ज* होने की अवस्था में सुबह पानी पीकर कुछ देर एडियों के बल चलना चाहिए । 

73. *रास्ता चलने*, श्रम कार्य के बाद थकने पर या धातु गर्म होने पर दायीं करवट लेटना चाहिए । 

74. *जो दिन मे दायीं करवट लेता है तथा रात्रि में बायीं करवट लेता है उसे थकान व शारीरिक पीड़ा कम होती है ।* 

75.  *बिना कैल्शियम* की उपस्थिति के कोई भी विटामिन व पोषक तत्व पूर्ण कार्य नहीं करते है ।

76. *स्वस्थ्य व्यक्ति* सिर्फ 5 मिनट शौच में लगाता है ।

77. *भोजन* करते समय डकार आपके भोजन को पूर्ण और हाजमे को संतुष्टि का संकेत है ।

78. *सुबह के नाश्ते* में फल , *दोपहर को दही* व *रात्रि को दूध* का सेवन करना चाहिए । 

79. *रात्रि* को कभी भी अधिक प्रोटीन वाली वस्तुयें नहीं खानी चाहिए । जैसे - दाल , पनीर , राजमा , लोबिया आदि । 

80.  *शौच और भोजन* के समय मुंह बंद रखें , भोजन के समय टी वी ना देखें । 

81. *मासिक चक्र* के दौरान स्त्री को ठंडे पानी से स्नान , व आग से दूर रहना चाहिए । 

82. *जो बीमारी जितनी देर से आती है , वह उतनी देर से जाती भी है ।*

83. *जो बीमारी अंदर से आती है , उसका समाधान भी अंदर से ही होना चाहिए ।*

84. *एलोपैथी* ने एक ही चीज दी है , दर्द से राहत । आज एलोपैथी की दवाओं के कारण ही लोगों की किडनी , लीवर , आतें , हृदय ख़राब हो रहे हैं । एलोपैथी एक बिमारी खत्म करती है तो दस बिमारी देकर भी जाती है । 

85. *खाने* की वस्तु में कभी भी ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए , ब्लड-प्रेशर बढ़ता है । 

86 .  *रंगों द्वारा* चिकित्सा करने के लिए इंद्रधनुष को समझ लें , पहले जामुनी , फिर नीला ..... अंत में लाल रंग । 

87 . *छोटे* बच्चों को सबसे अधिक सोना चाहिए , क्योंकि उनमें वह कफ प्रवृति होती है , स्त्री को भी पुरुष से अधिक विश्राम करना चाहिए 

88. *जो सूर्य निकलने* के बाद उठते हैं , उन्हें पेट की भयंकर बीमारियां होती है , क्योंकि बड़ी आँत मल को चूसने लगती है । 

89.  *बिना शरीर की गंदगी* निकाले स्वास्थ्य शरीर की कल्पना निरर्थक है , मल-मूत्र से 5% , कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ने से 22 %, तथा पसीना निकलने लगभग 70 % शरीर से विजातीय तत्व निकलते हैं । 

90. *चिंता , क्रोध , ईर्ष्या करने से गलत हार्मोन्स का निर्माण होता है जिससे कब्ज , बबासीर , अजीर्ण , अपच , रक्तचाप , थायरायड की समस्या उतपन्न होती है ।* 

91.  *गर्मियों में बेल , गुलकंद , तरबूजा , खरबूजा व सर्दियों में सफ़ेद मूसली , सोंठ का प्रयोग करें ।*

92. *प्रसव* के बाद माँ का पीला दूध बच्चे की प्रतिरोधक क्षमता को 10 गुना बढ़ा देता है । बच्चो को टीके लगाने की आवश्यकता नहीं होती  है ।

93. *रात को सोते समय* सर्दियों में देशी मधु लगाकर सोयें त्वचा में निखार आएगा 

94. *दुनिया में कोई चीज व्यर्थ नहीं , हमें उपयोग करना आना चाहिए*।

95. *जो अपने दुखों* को दूर करके दूसरों के भी दुःखों को दूर करता है , वही मोक्ष का अधिकारी है । 

96. *सोने से* आधे घंटे पूर्व जल का सेवन करने से वायु नियंत्रित होती है , लकवा , हार्ट-अटैक का खतरा कम होता है । 

97. *स्नान से पूर्व और भोजन के बाद पेशाब जाने से रक्तचाप नियंत्रित होता है*। 

98 . *तेज धूप* में चलने के बाद , शारीरिक श्रम करने के बाद , शौच से आने के तुरंत बाद जल का सेवन निषिद्ध है 

99. *त्रिफला अमृत है* जिससे *वात, पित्त , कफ* तीनो शांत होते हैं । इसके अतिरिक्त भोजन के बाद पान व चूना ।  

100. इस विश्व की सबसे मँहगी *दवा। लार* है , जो प्रकृति ने तुम्हें अनमोल दी है ,इसे ना थूके ।

आचार्य डा संजीव अग्रवाल मेरठरत्न मेरठ।

_*जनजागृति हेतु लेख को पढ़ने के बाद साझा अवश्य करे*💐

75 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत

 लखनऊ l प्रदेश सरकार ने पुलिस के 75 इंस्पेक्टरों को पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नत


कर दिया है। उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा संवर्ग में पुलिस इंस्पेक्टर से पुलिस उपाधीक्षक के पद पर प्रोन्नति कोटे के तहत ये आदेश जारी किए गए हैं l यह जानकारी अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने दी। उन्होंने बताया कि प्रोन्नति कोटे में उपलब्ध रिक्तियों के सापेक्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की संस्तुति पर प्रदेश पुलिस की सेवा में मौलिक रूप से नियुक्त एवं कार्यरत 75 निरीक्षक, प्रतिसार निरीक्षक एवं दलनायक को डीएसपी के पद पर प्रोन्नत किया गया है। यह प्रोन्नतियां साधारण वेतनमान (15600-39100 ग्रेड पे रुपये 5400, पुनरीक्षित वेतनमान मैट्रिक्स पे-लेवल-10, रुपये 56100-177500) में की गई है। अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जहां एक ओर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने तथा अपराध नियंत्रण पर प्रभावी कार्यवाही के प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को भी समय से पदोन्नतियां दी जा रही हैं l इनकी हुई डीएसपी पद पर प्रोन्नति

डीएसपी के पद पर प्रोन्नति पाने वालों में सुरेन्द्र प्रताप तिवारी, केदार राम, सतीश यादव, विपिन कुमार राय, आशीष मिश्रा, कौशल कुमार, देवेन्द्र कुमार, विनोद कुमार शुक्ला, प्रमोद कुमार शर्मा, कुंवर बहादुर सिंह, सुरेश दत्त मिश्रा, सुनील दत्त, आशुतोष कुमार ओझा, ग्रीश कुमार, नरेन्द्र सैनी, राकेश कुमार सिंह, विक्रमाजीत सिंह, अबरार अहमद, तेज बहादुर राम, संजय तलवार, राधेश्याम शर्मा, युवराज सिंह, रोहिताश कुमार धारीवाल, गजेन्द्र कुमार श्रोतिया, ब्रज मोहन गिरि, राज कुमार मिश्रा, अजय कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, विजय आनंद शाही, बीना ठाकुर, शिव प्रताप सिंह, संजीव कुमार सिंह चैहान, दीपक त्यागी, प्रमोद कुमार पाण्डेय, डाल चन्द्र, धीरेन्द्र कुमार उपाध्याय, कुशलपाल सिंह यादव, कुशलपाल सिंह, संत प्रसाद उपाध्याय, महेश चन्द्र गौतम, केदार नाथ सिंह, राम बिलास यादव, जितेन्द्र कुमार रस्तोगी, फणीन्द्र सिंह यादव, संसार सिंह राठी, दिनेश चन्द्र मिश्रा, रमेश चन्द्र पाण्डेय, परशुराम सिंह, ओमकार नाथ शर्मा, कुलदीप तिवारी, महेश सिंह, अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, राकेश सिंह, सुनील कुमार राय, रूद्र कुमार सिंह, शिवाजी सिंह, मो. कासिम, शीला रानी चैधरी, साधूराम, उमा शंकर उत्तम, कपिल मुनि सिंह, विजय राज सिंह, सुनील दत्त दूबे, अतर सिंह, अशोक कुमार त्रिपाठी, मो. असलम सिद्दीकी, कुंवर पाल सिंह, सुनील कुमार त्यागी, जय प्रकाश त्रिपाठी, नेत्रपाल सिंह, कमलेश त्रिवेदी, रघुवीर सिंह, अरविन्द कुमार व राकेश कुमार सिंह शामिल हैं।।

बड़े शराब माफिया की गर्दन मरोड़ने पर टीम अभिषेक यादव को शासन से मिला दो लाख का ईनाम


 मुजफ्फरनगर। पुलिस टीम द्वारा शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध की गयी प्रभावी कार्यवाही पर राज्य सरकार ने दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। 

 मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन व एसओजी टीम को अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार ने उत्साहवर्धन हेतु प्रदेश सरकार की ओर से दो लाख रूपये का इनाम देने की घोषणा की है। इस टीम में अभिषेक यादव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, निरीक्षक संजीव कुमार, प्रभारी एसओजी, उम्मेद कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना सिविल लाइन, उपनिरीक्षक अनीत कुमार, सुनील नागर, थाना सिविल लाइन, उपनिरीक्षक, सुनील शर्मा, हेड कांस्टेबल ब्रहम्मप्रकाश, जोगेन्द्र कसाना, विजय मावी, भूपेन्द्र भाटी, एसओजी तथा कान्सटेबल रूपक नागर, गुरनाम सिंह, अमित कुमार, एसओजी, कांस्टेबल धीरज मावी थाना सिविल लाइन व कांस्टेबल चालक शिवम यादव, एसओजी शामिल है।

जनपद मुजफ्फरनगर की थाना सिविल लाइन व एसओजी टीम द्वारा विगत डेढ़ वर्षो से पश्चिमी उ0प्र0 में अपमिश्रित शराब बनाने वालों व अपमिश्रित शराब में प्रयुक्त होने वाली सामग्री (ढक्कन, रैपर, होलोग्राम, ईएनए) आदि सप्लाई निर्माण करने वाले शराब माफिया गिरोह के विरूद्ध अभियान चलाकर शराब माफियाओं की कमर तोड़ी गयी। इसी कड़ी में अभियुक्त चमनलाल को पुलिस कस्टडी रिमाण्ड पर लेकर आज थाना हर्ष विहार, औद्योगिक क्षेत्र मण्डोली, दिल्ली पर नकली शराब के ढक्कन बनाने वाली फैक्ट्री श्री श्याम पैकर्स को सील किया गया। उक्त फैक्ट्री अभियुक्त सुरेश कटवा की है।  उल्लेखनीय है कि फैक्ट्री में अवैध शराब के ग्लोब्स स्प्रिट लिमिटेड बहरोड के 2 हजार ढक्कन, बेब डिस्ट्रलरी के 4 हजार ढक्कन, सरसादी लाल के लगभग 2 हजार ढक्कन, सोम डिस्ट्रलरी प्रा0लि0 छिंदवाड़ा म0प्र0 के लगभग 30 हजार ढक्कन, वैलकम डिस्ट्रलरी प्रा0लि0 छत्तीसगढ़ एक्साइज के लगभग 2 लाख ढक्कन, छत्तीसगढ़ डिस्ट्रलरी प्रा0 लि0 के 01 लाख 80 हजार से अधिक ढक्कन बरामद कर कुल 4 लाख 18 हजार से अधिक ढक्कन सीज किये गये तथा फैक्ट्री में अवैध ढक्कन बनाने वाली 03 बड़ी मशीनों को भी सीज किया गया।

चार लड़कों के साथ भागी लडकी, पर्ची डालकर चुना गया दूल्हा


अंबेडकरनगर। जिले के टांडा इलाके में एक लड़की की शादी के लिए दूल्हा चुनने की खातिर पंचायत बैठी और पंचों को पर्ची डालकर फैसला करना पड़ा. ये लड़की चार लड़कों के साथ घर से भाग गयी थी और लड़की खुद भी ये तय नहीं कर पा रही थी कि उसे किस से शादी करनी है.

सूत्रों के अनुसार कोतवाली टांडा के अजीमनगर थाना इलाके में इस समस्या को हल करने के लिए बाकायदा पंचायत बैठी और पर्ची डालकर फैसला किया गया. ये चार युवक पांच दिन पहले इस लड़की को घर से भागकर ले गए थे. आरोपियों ने दो दिन तो युवती को अपनी रिश्तेदारी में छुपा कर रखा लेकिन छानबीन में वे लोग पकड़े गए. युवती के परिजन आरोपियों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी करने लगे लेकिन पंचायत ने शादी करने का प्रस्ताव रख दिया. जब लड़की से पूछा गया तो वो ये तय नहीं कर पा रही थी कि आखिर वह किसे अपना जीवन साथी चुने.

लड़के भी नहीं थे तैयार

बता दें कि लड़की को भगा ले जाने वाल कोई भी युवक उससे शादी के लिए तैयार नहीं था. मामले का कोई हल न निकलने पर पंचों ने तीन दिन तक बंद कमरे में इस बात पर चर्चा की कि आखिर अब क्या किया जा सकता है. काफी सोच-विमर्श के बाद पंचायत ने तय किया कि अब लड़की से शादी कौन करेगा इसका फैसला पर्ची डालकर ही किया जा सकता है.

इसके बाद चारों युवकों के नाम की पर्ची डाली गई और जो नाम निकला उसी पर समझौता हो गया. पंचायत के दौरान चारों युवकों के नाम पर्ची पर लिखने के बाद उसे कटोरी में रख दिया गया. इस दौरान पंचों ने एक छोटे बच्चे से एक पर्ची को उठाने कहा. बच्चे के पर्ची उठाते ही तीन दिन से चल रहा विवाद सुलझ गया और युवती की शादी उसी युवक के साथ तय हो गई जिसका नाम पर्ची में निकला.

गड्ढे का हुआ विरोध तो अंजू अग्रवाल ने लिखी डीएम को चिट्ठी


मुजफ्फरनगर । मेरठ रोड स्थित कम्पनी बाग में सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए चल रहे आईपीएस के निर्माण पर स्थानीय लोगों ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंच कर कडी नाराजगी जताते हुए उन्होंने आईपीएस निर्माण को रोकने की मांग की। इस संबंध में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने डीएम सेल्वा कुमारी जे. को आईपीएस निर्माण कार्य रोकने के लिए पत्र भेजा है।

कम्पनी बाग में जल निगम द्वारा सीवरेज ट्रीटमेंट के लिए आईपीएस का निर्माण किया जा रहा है। आईपीएस के निर्माण को कम्पनी बाग की अधिक भूमि जा रही है, जिस कारण कम्पनी बाग में मॉर्निंग वॉक के लिए भूमि कम पड रही है। इस बात से खफा होकर कम्पनी बाग में घूमने वाले शेलेन्द्र मलिक, प्रवीण कुमार आदि लोग मोहल्ला मीका विहार में स्थित पालिकाध्यक्ष के आवास पर पहुंचे। उन्होंने पालिकाध्यक्ष से कहा कि कई दिनों से कंपनी बाग में लोगों के घूमने के स्थान के पास ही सीवरेज संबंधी प्लांट के लिए निर्माण कार्य कराया जा रहा है। यहां पर बड़ा गड्ढा भी खोदा गया है। पहले से ही कई विभागों को कंपनी बाग की भूमि आवंटित करते हुए इसका दायरा छोटा कर दिया गया है। अब यहां पर सीवरेज प्लांट का निर्माण होने से हवा भी दूषित होने की संभाववना है। लोगों ने स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभाव को देखते हुए इसका निर्माण रुकवाने की मांग की। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने लोगों की समस्या को गंभीरता से लेकर इस संबंध में डीएम को पत्र भेजा है। उन्होंने डीएम को पत्र लिखते हुए कहा कि जल निगम द्वारा निर्मित कराये जा रहे आईपीएस को लेकर त्वरित गति से कार्य कराया जा रहा है। जिस स्थल पर आईपीएस का निर्माण कराया जा रहा है, वहां उचित नहीं है। आईपीएस का निर्माण कंपनी बाग से हटाकर रायफल क्लब अथवा नुमाइश ग्राउण्ड में कराया जा सकता है। जिससे प्रतिदिन सुबह एंव शाम को कम्पनी बाग में स्वास्थ्य लाभ के घूमने वाले लोगों को असुविधा एव गन्दगी से बचाया जा सके।

महिलाओं ने गड्ढे में कूदकर जान देने की दी चेतावनी

सपा नेताओं ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन


 मुजफ्फरनगर । पूर्व मंत्री उमाकिरण, पूर्व विधायक अनिल कुमार, व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष राहुल वर्मा,सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर के सयुंक्त नेतृत्व में सपा नेताओं ने कस्बे में हाइवे पर केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन करते हुए पेट्रोल डीजल व रसौई गैंस तथा आवश्यक खाद्य वस्तुओं पर कमर तोड़ महंगाई के लिए मोदी व योगी सरकार को जिम्मेदार बताते हुए ज्ञापन सौंपा ।

पूर्व मंत्री उमा किरण ने कहा कि बढ़ती मंहगाई से सब परेशान है,गरीब जनता को महंगाई से बचाने के लिए सपा सरकार को लाना जरूरी है तभी खुशहाली होगी।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि पेट्रोल,डीजल के रेट आसमान छू रहे है लोगों के पास रोजगार नहीं है। इसलिए अवाम को जगाने के लिए धरना प्रर्दशन किए जा रहे है इस सरकार में किसान,मजदूर गरीब जनता महंगाई से परेशान है।

पूर्व विधायक अनिल कुमार ने कहा कि सरकार कहती है की महंगाई रोकना हंमारे हाथ मे नही है जबकि हम सरकार से पूछ रहे है की किसके हाथ मे है, पूर्व सरकारों में कच्चे तेल की कीमत ज्यादा थी जबकि अब कम है।सरकार गर्मी ,सर्दी का बहाना कर जनता को गुमराह कर रही है,उन्होंने कहा कि ये सरकार  बड़े लोगों की सरकार है।

सपा व्यापार सभा जिलाध्यक्ष राहुल वर्मा व सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सतीश गुर्जर ने कहा कि तमाम विकास कार्य सपा सरकार में हुए है जिनको योगी सरकार अपना बताक़र जनता को धोखा देने का काम कर रही है समाजवादी पार्टी बढ़ती महंगाई से त्रस्त जनत की आवाज बनकर सँघर्ष करती रहेगी।

प्रदर्शन के दौरान युवा सपा नेता विक्रांत सिंह एडवोकेट अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष नूरहसन सलमानी,सपा नगर अध्यक्ष अफजाल अहंमद,पूर्व नगर अध्यक्ष मुर्तजा हैदर,मौ सुलेमान,लोहिया वाहिनी के नगर अध्यक्ष इरशाद अहमद जोयज़ा,शहजाद तुर्क,आँशु मलिक,अमित गोयल,नोशाद फरीदी,अब्दुल सलाम,कारी मुकीम आदि भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फारुख अब्दुल्ला के ठुमकों का एक और वीडियो वायरल

 चंडीगढ़। रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ठुमके लगाते दिखे। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों नेताओं ने एक के बाद एक कई गानों पर जमकर ठुमके लगाए। इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने भी उनका साथ दिया और ठुमके लगाए। दरअसल हुआ ये था कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी थी। इस मौके पर फारुक अब्दुल्ला वर-वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे थे। इसी बीच जैसे ही फारुक अब्दुल्ला के कानों में संगीत की ध्वनि सुनाई दी उनके पैर थिरकने लगे और वह जमकर ठुमके लगाए। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 


कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती सहरइंदर कौर की शादी रविवार को दिल्ली में संपन्न हुई। बेहद ही सादगी भरे माहौल में सिसवां स्थित आवास पर सहरइंदर की शादी एक बिजनमैन से हुई। समारोह में पारिवारिक सदस्य और करीबी रिश्तेदार ही शामिल हुए।

शामली के कोरोना मरीज पहुंचे तीर्थ यात्रा पर , मुकदमा दर्ज

शामली l


कोरोना को लेकर एक बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां एक स्कूली छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके माता-पिता की भी जांच हुई। जांच में वे भी संक्रमित मिले। स्वास्थ्य विभाग ने परिवार को आइसोलेट रहने की सलाह दी। मगर छात्रा के माता-पिता वैष्णो देवी की यात्रा पर निकल गए। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रोटोकॉल के उल्लंघन के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने भी सख्त हिदायत दी है कि यात्रा से वापस आने के बाद खुद को आइसोलेट करें। लेकिन, इस लापरवाही भरे रवैये का खामियाजा कितने लोगों को चुकाना पड़ेगा, यह तो समय बताएगा l

आपको बता दें कि यह मामला सदर कोतवाली क्षेत्र के श्रीपाल बिहार कॉलोनी का है। नाबालिग छात्रा एक मार्च को जांच के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किशोरी के माता-पिता का सैंपल लिया था। इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रमेश चंद्रा ने उनको होम आइसोलेट रहने की सलाह दी थी। लेकिन बुधवार को जब स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चेकिंग की तो किशोरी के माता-पिता घर पर नहीं थे। पता किया गया तो मालूम हुआ कि वे वैष्णो देवी की यात्रा पर जम्मू गए हुए हैं।

तीन लोगों पर केस दर्ज

किशोरी के ताऊ प्रमोद भी दिशा निर्देशों का पालन न करते हुए उसके पास ही बैठे हुए पाए गए। डॉक्टर रमेश चंद्रा ने कोतवाली पुलिस को लिखित में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने किशोरी के माता-पिता व उसके ताऊ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आधार अपडेशन हेतु विशेष कैम्प शनिवार को

 मुजफ्फरनगर । आधार अपडेशन हेतु विशेष कैम्प शनिवार को


लगाया जाएगा। 

 मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत 19 घरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य किया जा रहा है। 

इसी क्रम में पूर्व की भांति दिनांक 6 मार्च शनिवार को को प्रातः 8:00 से 6:00 तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लॉगिन मनाने का निर्णय लिया गया है मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर , शामली मुख्य डाकघर , मुजफ्फरनगर सिटी , जानसठ , कांधला , खतौली ,थाना भवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा , चरथावल , गांधी कॉलोनी, जलालाबाद , मीरापुर , रोहाना मिल, में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुलक , आधार अपडेशन हेतु ₹50, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु ₹100 आधार प्रिंट ₹30 शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर पायें और सेवा का लाभ उठाएं। वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल ने यह जानकारी दी।

खतौली में छेड़छाड़ के विरोध में पथराव का वीडियो वायरल

 मुजफ्फरनगर । छेड़छाड़ को लेकर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इसमें कई लोग घायल हो गए। 

पुलिस के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव में एक महिला से छेड़छाड़ करने पर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसका विरोध करने पर पीड़ित परिवार पर दबंगों ने जमकर पथराव किया। जिसमें महिला समेत एक माह की बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई। पीड़ितों ने घटना की तहरीर पुलिस को दी और दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। लेकिन पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं पूरी घटना का एक वीड़ियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें साफ-तौर पर देखा जा सकता है कि किस तरीके से दबंग पीड़ितों पर पथराव कर रहे है। ऐसे में सवाल उठना तो लाजमी है कि प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा के दावे को किए जा रहे है लेकिन वास्तव में महिलाएं घर में भी महफूज नहीं है


विधानसभा के गेट पर दरोगा ने की आत्महत्या


लखनऊ । विधानसभा के गेट नंबर 7 पर पार्किंग में एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली।

मृतक सब इंस्पेक्टर निर्मल चौबे के पास से सुसाइड नोट मिला है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि मैं बीमार हूं, मैं जा रहा हूं मेरे बच्चों का ध्यान रखना। मामले की जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर डी.के. ठाकुर ने यह जानकारी दी।

वकीलों ने तालाबंदी कर दिया धरना, शुक्रवार को भी नोवर्क


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ अधिवक्ता सत्यवीर सिंह के निधन के कारण जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ता 5 मार्च को पूरा नोवर्क रखेंगे।

 आज वकीलों द्वारा मेरठ में वकील द्वारा  आत्महत्या करने व पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने के कारण कचहरी में तालाबंदी व सांकेतिक धरना देकर पूर्णता कचहरी बंद की गई। उन्होंने मामले में भाजपा विधायक की गिरफ्तारी की मांग की। कचहरी बंद रहने के दौरान एडीएम प्रशासन अमित कुमार पुलिस फोर्स के साथ कचहरी की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

अश्लील इशारे करने वाली महिला को कोर्ट ने सुनाई सजा


मुजफ्फरनगर।  एसीजेएम (प्रथम) कोर्ट ने अश्लील हरकतें करने की महिला अभियुक्त को दोषी ठहराते हुए दो दिन के कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई गई है।

जिले में पहली बार किसी महिला को एसीजेएम-प्रथम कोर्ट द्वारा अश्लील हरकतें करने पर सजा सुनाई गई है। मामला नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है। दरअसल, शहर के जानसठ रोड स्थित गांव सहावली स्थित नाले की पटरी मार्ग पर 25 सितंबर 2016 को तीन महिलाएं व दो पुरुष सार्वजनिक रूप से आपस में अश्लील हरकतें कर रहे थे।

गश्त कर रहे एसआई बालेंद्र सिंह वहां पहुंचे और आरोपियों की हरकतें देख उनके खिलाफ अश्लील हरकतें करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया। मुकदमे की सुनवाई एसीजेएम-प्रथम कोर्ट में न्यायाधीश प्रशांत कुमार सिंह के समक्ष हुई।

वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी रामअवतार सिंह ने बताया कि सुनवाई के दौरान दो महिलाओं व दो पुरुषों की फाइल अलग कर दी गई, जबकि पांचवीं महिला पचेंडा रोड निवासी महिला को न्यायाधीश ने पेश किए गए साक्ष्य व गवाहों के आधार पर बुधवार को अश्लील हरकतें करने में दोषी करार दिया।

न्यायाधीश ने दोषी महिला अभियुक्त को दो दिन के कारावास और पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है। अभियोजन अधिकारी ने बताया कि जिले में पहली बार अश्लील हरकतें करने के मामले में किसी महिला को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई गई है।

पूर्व सभासद विपिन टोनी सरिया वालों का निधन

 मुजफ्फरनगर । समाजसेवी व पूर्व सभासद विपिन टोनी सरिया का निधन हो गया है । अंतिम संस्कार शाम 6 बजे भोपा रोड मंडी शमशान घाट पर होगा। उन्हें दोपहर दिल का दौरा पड़ने के बाद इवान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका



आर्केस्ट्रा डांसर को बंधक बनाकर गैंगरेप

 गोरखपुर। आर्केस्ट्रा डांसर को बंधक बनाकर दो युवकों द्वारा गैंगरेप किया गया। इस मामले में लापरवाही करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया।


पीड़िता के बयान पर आरोपियों के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। घर लौट रही किशोरी से गैंगरेप आॅर्केस्ट्रा में डांस करने वाली पीड़िता ने बताया कि वह मंगलवार की रात 11 बजे घर लौट रही थी। इस दौरान दो युवक उसे बंधक बनाकर एक कमरे में ले गए और उनमें से एक ने उसके साथ रेप किया। इस मामले में पीड़िता जब पुलिस थाने पहुंची तो कोई कार्रवाई नहीं की गई। पीड़िता का आरोप है कि उसने पुलिस चैकी जाकर अपनी आपबीती सुनाई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद किसी ने पीड़िता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामले में कार्रवाई करते हुए महिला थाना प्रभारी और पुलिस टीम के साथ पहुंचे डीआईजी व एसएसपी ने घटना का निरीक्षण करते हुए पीड़िता के बयान के आधार पर पाॅक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया और एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। वहीं लापरवाही करने वाले चैकी इंचार्ज हड़हवा फाटक बृजेश यादव और काॅन्स्टेबल दोनों को निलंबित कर दिया है। पीड़िता का वीडियो बनाकर वायरल करने वाले शख्स के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। डीआईजीध्एसएसपी जोगेंद्र कुमार ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर धारा 346, 376 डी और पाॅक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पीड़िता को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है।

पांच वर्ष की बच्ची ने प्रेरित करके पिता के रक्तदान द्वारा बचाई 12 वर्षीय बच्ची की जान

 मुजफ्फरनगर । मेरठ निवासी भूषण कुमार जिन्दल की 12 वर्षीय पुत्री आँत की गंभीर बीमारी से ग्रसित मेरठ मेडिकल में भर्ती है व जिसका ब्लड ग्रुप एबी नेगेटिव है को प्लेटलेट्स की कमी के कारण जान का संकट बन आया था ऐसे में जब मेरठ में परिवार द्वारा प्रयास किया गया लेकिन एबी नेगेटिव जो कि सबसे दुर्लभ ग्रुप है का जंबो पैक उपलब्ध नहीं हो पाया परिवार के किसी परिचित ने समर्पित युवा समिति


 मुजफ्फरनगर से संपर्क करने का सुझाव दिया तो समर्पित युवा अमित पटपटिया रक्त वीर कमल कुमार से संपर्क किया , देर रात हो जाने के कारण कमल की माता जी एवं पत्नी ने सुबह चले जाने के लिए कहा लेकिन कमल की 5 वर्षीय बच्ची ने कहा कि पापा एक बच्ची की जान खतरे में है आप अभी चले जाओ बच्ची की बात सुनकर कमल तुरंत तैयार हो गए एवं रात को 1रू00 बजे जाकर उन्होंने प्लेटलेट्स डोनेशन किया, नमन है ऐसे परिवार एवं ऐसे बच्चों को जिनके हृदय में सेवा भाव कूट कूट कर भरा है।



समर्पित युवा समाज में ऐसी सेवा करने वाले वीरों से आग्रह करता है कि यदि आपमें भी किसी की जान बचाने का जज्बा है तो आप भी आगर आएं समर्पित युवा की इस मुहिम से जुड़ें

सहारनपुर में करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया

 सहारनपुर। पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी स्थित शराब फैक्ट्री पर छापा मारकर राज्य सरकार करोड़ो रुपये की टैक्स चोरी करने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 शराब की पेटी आदि बरामद की।

विज्ञापन 



सहारनपुर जिले के कोतवाली देहात इलाके में टपरी गांव में स्थित को-अपरेटिव कंपनी लि शराब फैक्ट्री से लोकल आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों, ट्रान्सपोर्ट्स, फैक्ट्री में नियुक्त आबकारी अधिकारियों व फैक्ट्री कर्मचारियों की मिलीभगत से भारी मात्रा में अवैध रुप से शराब निकाली जा रही है, जिससे प्रत्येक माह करोड़ो रुपये के टैक्स चोरी कर राज्य सरकार को राजस्व की छति पहुंचाई जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर स्थानीय एसटीएफ की टीम ने कल फैक्ट्री पर छापा मारकर इस गिरोह का भण्डाफोड़ कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1500 पेटी शराब के अलावा 38,895 रुपये की नकदी आदि बरामद की गई।

 गिरफ्तार आरोपियों में फैक्ट्री प्रमुख कुशीनगर निवासी उपेंद्र गोविंद राव ,बॉटलिंग इंचार्ज देवरिया निवासी हरिशरण तिवारी ,सहारनपुर निवासी केमिस्ट अरविंद कुमार सिंह ,प्रदीप राठी बारकोडिंग कम्प्यूटर आपरेटर, ट्रांसपोर्टर भिवाणी हरियाणा निवासी जय भगवान शर्मा, सहारनपुर निवासी ट्रक चालक गुल शेर, क्वालटी कंट्रोलर संजय शर्मा और बाटलिंग सुपरवाइजर मांगे राम त्यागी शामिल हैं।

 सहारनपुर में शराब फैक्ट्री पर छामा मारकर कम्पनी के एक दर्जन अधिकारियोंध्कर्मचारियों एवं ट्रांसपोर्टरों, लोकल डिस्ट्रीब्यूटर को हिरासत में गहन पूछताछ की गई। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि टपरी स्थित इस कॉपरेटिव के यूनिट हेड व उनका स्टाफ विभिन्न जिलो के आबकारी डिस्ट्रीब्यूटरों व ट्रांसपोर्टरों के साथ मिलकर शराब फैक्टरी के अभिलेखों में हेराफेरी कर बड़े पैमाने पर टैक्स/एक्साइज ड्यूटी की चोरी कर प्रति माह करोड़ो के राजस्व का नुकसान कर रहे है। इस बड़े घोटाले का संचालन कॉपरेटिव फैक्टरी के प्रोडक्शन यूनिट हेड उपेंद्र गोविंद राव द्वारा किया जा रहा था। पकड़े गए प्रदीप राठी ने पूछताछ पर बताया कि वह फैक्ट्री में बारकोडिंग कलर्क के रूप में कार्यरत है और उपेंद्र गोविंद राव के कहने पर आबकारी विभाग की वेबसाइट से बार कोड डाउनलोड करके उससे डबल बारकोड तैयार कर बोतल पर लगाने के लिए तैयार करता है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि नजदीक के डिस्ट्रिब्यूटर पॉइंट पर दो दिन के एक गेटपास पर दो चक्कर और उन्नाव और कानपुर के डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट पर चार दिन के एक गेटपास पर दो चक्कर लगाकर एक ही बिल्टी पर टैक्स की बड़ी चोरी की घटना अंजाम देते है, फैक्टरी से गाड़ी की निकासी के दौरान फैक्ट्री के जिम्मेदार कर्मचारियों द्वारा फैक्टरी के सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया जाता था व ट्रक ड्राईबर द्वारा ट्रक में लगे जीपीएस को भी ऑफ कर दिया जाता है। इस घोटाले में स्थानीय अधिकारियों की संलिप्तता की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

 गिरफ्तार आरोपियों द्वारा बताई गई सूचना के आधार पर आबकारी विभाग के कानपुर-लखनऊ मार्ग पर स्थित आबकारी गोदाम पर भी छापेमारी की गई, यहां पर भारी अनियमितता प्रकाश में आई है। गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सहारनपुर कोतवाली देहात में मामला दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।

पेपर मिलों में प्रदूषण फैलाने को जा रहा कचरा रोका

 


मुजफ्फरनगर। जिले के पेपर मिलों में दूषित कचरे के प्रयोग की शिकायतों के बीच गांव पीनना में राजमार्ग पर सुमित मलिक के द्वारा कचरे का भरा ट्रक रोका गया। यह कचरा पंजाब से मुजफ्फरनगर पेपर मिलो को ले जाया जा रहा था। इसकी जानकारी जिलाधिकारी को दी गई तो जिलाधिकारी द्वारा पोलूशन अधिकारी को मौके पर भेजा। इसमें पन्नी कचरा भरा था जो प्रदूषण फैलाता है। सरकार के सख्त निर्देश है पोलूशन फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, लेकिन किसान के पत्ती जलाने पर मुकदमा दर्ज हो जाता है लेकिन पोलूशन फैलाने वालों पर कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। जनपद के ज्यादातर पेपर मिल में ओटीपी प्लांट पानी प्लांट बंद रहते है । कचरा पन्नी आग जलाने में काम आता है, जिससे पेपर मिल के मालिक उससे ज्यादा फायदा लेना चाहते हैं । पोलूशन अधिकारी कार्यवाही करने में रुचि नहीं लेना चाहते। उनका अपना निजी स्वार्थ होता है जिसके चलते आम जनमानस बीमारी से जूझ रहा है। प्रशासन को उस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए । कुछ राजनीतिक चेहर कचरा के ट्रक को छुड़वाने के लिए जुट गए।

योगी सरकार की आज फिर चली तबादला एक्सप्रेस, 31 आईएएस अधिकारियों के तबादले

 लखनऊ l योगी सरकार के निर्देश पर आईएएस अफसरों की तैनाती में व्यापक फेरबदल किए गए हैं। एक दिन पहले भी डीएम कमिश्नर समेत छह अफसरों के तबादले किए गए थे। बुधवार को सरकार ने करीब 31 और आईएएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल किया है। अनिता मेश्राम को मंडलायुक्त मेरठ के पद से हटाकर मुख्य सचिव का मुख्य स्टॉफ ऑफिसर बनाया है, तो बी हिकाली झिमोमी को प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टाहार बनाया गया है। रणवीर प्रसाद को नया राहत आयुक्त बनाया गया है l


राजेंद्र पेंसिया को आगरा विकास प्राधिकरण को उपाध्यक्ष, अंकित खंडेलवार को सीडीओ अलीगढ़, देवेंद्र कुशवाहा विशेष सचिव एपीसी, सी अरुण मौली सीडीओ फर्रुखाबाद, विपिन जैन संयुक्त प्रबंध निदेशक जल निगम बनाए गए हैं। प्रवीण वर्मा सीडीओ बलिया, कृष्ण कुमार गुप्त संयुक्त राज्य निर्वाचन अधिकारी, अमनदीप डुली एसीईओ ग्रेटर नोएडा, रिया केजरीवाल सीडीओ बलरामपुर, अनुज मलिक सीडीओ कुशीनगर, राजा गणपति निदेशक प्रशासन चिकित्सा स्वास्थ्य, प्रेरणा सिंह सीडीओ इटावा, अनीता यादव सीडीओ अयोध्या बनाई गई हैं। अंजनी कुमार सिंह निदेशक मंडी, दिनेश चंद विशेष सचिव संस्कृति बनाए गए हैं।


नाम कहां से कहां

बी हिकाली झिमोमी प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य प्रमुख सचिव बाल विकास पुष्टा्‍टहार और परिवार कल्याण विभाग

अनिता मेश्राम मंडलायुक्त मेरठ मुख्य स्टाफ आफिसर मुख्य सचिव 

कुमार प्रशांत डीएम बदायूं विशेष सचिव गृह              

रणवीर प्रसाद मंडलायुक्त बरेली सचिव राजस्व, सचिव बेसिक शिक्षा व राहत आयुक्त 

पंकज कुमार प्रमुख स्टाफ आफिसर एमडी यूपीपीसीएल

वीरेंद्र कुमार सिंह मंडलायुक्त मुरादाबाद एमडी पीसीडीएफ

शेशमणि पांडेय डीएम चित्रकूट विशेष सचिव हथकरघा

प्रेम प्रकाश मीणा ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हाथरस ज्वाइंट मजिस्ट्रेट चंदौली 

कृष्ण कुमार एआईजी स्टांप रजिस्टार विशेष सचिव एपीसी

अनुनय झा सीडीओ अलीगढ़ नगर आयुक्त मथुरा 

जयेंद्र कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट जालौन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर

पीसी श्रीवास्तव विशेष सचिव गृह एआईजी स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन

पूजा पांडेय निदेशक प्रशासन चिकित्सा विशेष सचिव दिव्यांग जन एवं स्वास्थ्य 

विजय कुमार सिंह विशेष सचिव ऊर्जा राज्य संपत्ति अधिकारी 

आशीष कुमार वीसी गोरखपुर नगर आयुक्त गोरखपुर का अतिरिक्त प्रभार 

 प्रथमेश कुमार सीडीओ अयोध्या विशेष सचिव मुख्यमंत्री

एसटीएफ से मुठभेड़ में दो शातिर मारे गए



प्रयागराज । उत्तर प्रदेश एस टी एफ के साथ मुठभेड़ में प्रयागराज में दो अपराधी ढेर हो गए। 

माफिया मुन्ना बजरंगी एवं दिलीप मिश्रा गैंग का कुख्यात शार्प शूटर एवं पचास हजार रूपया का ईनामिया अपराधी वकील पाण्डेय उर्फ राजीव पाण्डेय उर्फ राजू पुत्र सहस राम पाण्डेय निवासी बडा शिव मंदिर थाना गोपीगंज जनपद भदोही अपने साथी व शार्प शूटर एच.एस. अमजद उर्फ अंगद उर्फ पिन्टु उर्फ डाक्टर पुत्र हफीजउल्ला निवासी रामसहायपुर थाना भदोही जनपद भदोही, नवेन्दु कुमार पुलिस उपाधीक्षक एसटीएफ उ0प्र0 प्रयागराज के नेतृत्व में बनी जंगल टीम के साथ हुई एक साहसिक मुठभेड़ में जनपद प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र के अरैल में दोनों ढे़र। मौके से 30 एवं 9 एमएम की पिस्टल व जिन्दा कारतूस व खोखा एवं एक अदद मोटरसाइकिल बरामद।उपरोक्त दोनो अपराधी अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सन् 2013 में माफिया मुन्ना बजरंगी व मुख्तार अंसारी के इशारे पर जनपद बनारस के तत्कालीन डिप्टी जेलर स्वर्गीय अनिल कुमार त्यागी की निर्मम हत्या दिनदहाड़े करके सनसनी फैला दिये थे

सोशल मीडिया पर वायरल दिनांक 17.06.2020 का वायरल लेटर जो ज्ञानपुर भदोही से वर्तमान विधायक विजय मिश्रा द्वारा अपने लेटर पैड पर माननीय गृहमंत्री महोदय भारत सरकार नई दिल्ली को सम्बोधित करते हुये वकील उर्फ राजीव पाण्डेय से अपनी जान को खतरा बता चुके है। 28.05.2020 को माफिया दिलीप मिश्रा के कालेज से गिरफ्तार खान मुबारक गैंग का शार्प शूटर एवं एक लाख का ईनामिया अपराधी नीरज सिंह ने पूछताछ पर बताया था कि माफिया दिलीप मिश्रा के कहने पर मैने वकील पाण्डेय के साथ मिलकर सुजीत सिंह, नैनी जो आरएसएस से सम्बन्ध रखते है एवं नन्हें खान के दमाद समील अहमद पुत्र मंजूर अहमद नि0 घोघापुर थाना घूरपुर जनपद प्रयाराज जो सपा के नेता भी है, की हत्या करने हेतु तीन बार रैकी किया जा चुका था लेकिन नीरज सिंह के पकड़ जाने के कारण हत्या रूक गयी थी। 

झारखण्ड का कोयला माफिया व धनबाद के डिप्टी मेयर स्वर्गीय नीरज सिंह की हत्या में सामिल मुन्ना बजरंगी का शार्प शूटर अमन सिंह पुत्र उदयभान सिंह निवासी जगदीशपुर थाना राजे सुल्तानपुर जनपद अम्बेडकर नगर जो वर्तमान समय में राँची के होटरवार जेल में निरूद्ध है के कहने पर वकील पाण्डेय एवं अमजद उपरोक्त अपने साथियो के साथ मिल कर रांची के होटरवार जेल के किसी अधिकारी की हत्या कर सनसनी फैलाना चाहते थे जिससे अमन सिंह का दबदबा जेल में हो जाता लेकिन एसटीएफ के द्वारा दिनांक 11.02.2021 को इनके साथी अभिनव प्रताप सिंह उर्फ वरूण पुत्र दिनेश प्रताप सिंह निवासी ज्ञानापुर थाना महाराजगंज जनपद अयोध्या के पकडजाने के कारण यह घटना रूक गयी। इस बात की पुष्टि अभिनव सिंह ने अपने बयान में भी किया थां। 

आज भी जनपद प्रयागराज में किसी सम्भ्रान्त/राजनैतिक व्यक्ति की हत्या के फिराक में थे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 04 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 04 मार्च 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी रात्रि 09:58 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - विशाखा रात्रि 11:58 तक तत्पश्चात अनुराधा*

⛅ *योग - व्याघात रात्रि 11:35 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:19 शाम 03:47 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:43* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *बाल बढ़ाने के लिए* 🌷

1⃣ *पहला प्रयोगः स्नान के समय तिल के पत्तों का रस लगाने से, मुलहठी, आँवला या भृंगराज का तेल लगाने से, करेले की जड़ अथवा मेथी को पानी में घिसकर लगाने से, निबौली का तेल लगाने से बाल बढ़ते हैं।*

2⃣ *दूसरा प्रयोगः बड़ की पुरानी जटाओं को नींबू के रस में घिसकर अच्छे से लेप करें। आधे घण्टे पश्चात् बाल धो डालें। फिर नारियल का तेल लगायें। ऐसा तीन दिन करने से बालों का झड़ना बंद होता है। बाल लंबे, काले तथा मजबूत होते हैं।*

🙏🏻 *आरोगयनिधि पुस्तक से*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


      🌷 *धन – सम्पदा के स्थायी निवास हेतु* 🌷

➡ *ॐ ह्रीं गौर्यै नम:*

🙏🏻 *इस मंत्र से ७ बार अभिमंत्रित करके अन्न का भोजन करनेवाले के पास सदा श्री ( धन–सम्पदा ) बनी रहती है |

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *घर के सदस्य की मृत्यु पर* 🌷

🙏🏻 *अगर घर में किसी की मृत्यु हो गई हो तो रोज 12 दिन तक घर की छत पे एक कटोरी में दूध और एक कटोरी में पानी रख के आयें दूसरे दिन सुबह वो पानी और दूध पीपल के मूल में ड़ाल दें ऐसा 12 दिन करने से जिसकी मृत्यु हुई है उसकी आत्मा को शान्ति मिलती है उनका आशीर्वाद घर वालों को मिलता है ।


पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.

मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपके राज्य मान पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने के भरपूर योग बन रहे हैं, जिससे आपको सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। आपको अकस्मात कहीं से धन प्राप्ति के संकेत भी मिल रहे हैं, जो आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने का हर संभव प्रयास करेंगे। सायंकाल का समय आप धर्म कर्म के कार्य में व्यतीत रहेंगे। धर्म कर्म पर खर्चा भी हो सकता है। जीवनसाथी आपको भरपूर सहयोग देंगे, जिससे आपके मन को खुशी मिलेगी। आज अपने माता-पिता जी को आप किसी तीर्थ स्थान पर ले जा सकते हैं।

वृष 

आज का दिन आपको किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा। आज आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। आप अपने किए हुए कार्यों से फूले नहीं समाएंगे, जिनकी आप लोगों के मुख से प्रशंसा सुनेंगे। ऐसा करके आपको सुख की अनुभूति होगी और समाज में लोगों के बीच आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार कर रहे लोग अपने व्यवसाय में नए-नए आईडिया अपनाएंगे ताकि अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बना सकें। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण का अवसर प्राप्त होगा

मिथुन 

आज का दिन आपका विवादों से भरा रहेगा। आज आपका अपने भाइयों से भी विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा क्योंकि कटु वचन रिश्तों में दरार डाल सकते हैं। शत्रु पक्ष से भी षड्यंत्र आपको आज परेशान कर सकते हैं, लेकिन आप अपनी कार्यकुशलता के बल पर समस्याओं का समाधान निकाल पाने में सफल रहेंगे। जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। यदि संपत्ति संबंधित कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा।

कर्क

आज आपको उत्तम सफलता मिलने के योग बन रहे हैं, जिसमें भाग्य भी आपका भरपूर साथ देगा। किसी महान व्यक्ति के सहयोग से आज आपको कोई मूल्यवान वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिसे प्राप्त करने की आप की प्रबल इच्छा थी। व्यापार में यदि कुछ नई योजनाओं को लाने का सोच रहे थे, तो आज वह शुरू हो सकती हैं, जिससे व्यापार को नई गति मिलेगी। रोजगार के क्षेत्र में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, आज उनको रोजगार के अच्छे अवसर प्राप्त होंगे। संतान को आज मेहनत के दम पर सम्मान प्राप्त होगा, जिससे आपका मन हर्षित होगा।

सिंह 

आज का दिन आपको अपने सभी मामलों में विशेष रूप से सावधान रहना होगा। किसी को भी अपना रहस्य नहीं बताएं, नहीं तो आपको दुख मिल सकता है। आज आप अपने कार्यकाल में अपने प्रतिनिधियों का सिरदर्द बने रहेंगे, लेकिन वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ पाएंगे। कारोबार में भी आज आपको अधिक लाभ होने के भरपूर योग बन रहे हैं। भाग्य में वृद्धि का भी आज दिन है। आज आप अपने लिए भी कुछ समय निकालेंगे, जिससे जीवन साथी को अच्छा लगेगा और आपका प्रेम जीवन सुदृढ़ होगा।

कन्या 

आज विद्यार्थियों को कला और लेखन कार्य में प्रदर्शन करने का मौका प्राप्त होगा, जिससे वह फूले नहीं समा आएंगे। आप काफी असमंजस से भरे हुए हैं, सभी प्रकार की मायूसी आज समाप्त होंगी, जिस वजह से आपके सभी कार्य अभी तक नहीं बन रहे थे, वे रुकावटें हट जाएंगी। पारिवारिक बिजनेस में पिताजी की सलाह लाभदायक सिद्ध होगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज विवाह के उत्तम प्रस्ताव आएंगे। संतान के भविष्य की आज आपको थोड़ी चिंता हो सकती है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा। आज आपको कुछ ऐसे कार्य में हाथ डालना है, जो काफी महत्वपूर्ण होंगे संभव है इन कार्यों में सफलता आपको अवश्य प्राप्त होगी और आपको मेहनत का फल मिलेगा, जिससे आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे। भविष्य की चिंता समाप्त होगी। आज आप घर गृहस्ती के लिए कुछ सामान खरीद सकते हैं। यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।


वृश्चिक 

आज का दिन आपका कुछ परेशानी जनक रहेगा। आप अपने व्यवहार को लेकर आज काफी चिंतित रहेंगे और आपको लगेगा कि काफी चीजें बिखरी हुई हैं। कई प्रकार के विवाद और झंझट भी आपके सामने आकर खड़े हो सकते हैं, लेकिन शाम तक आप अपने कुछ कार्य को कौशल लगाकर अपनी मुसीबतों को कम कर पाएंगे और शाम का वक्त आप धार्मिक व सामाजिक कार्य मे व्यतीत करेंगे, जिससे आपके मन को शांति मिलेगी। विद्यार्थी यदि कहीं एडमिशन लेने की सोच रहे हैं, तो उसमें सफलता मिलती दिख रही है।

धनु

आज का दिन आपको अपनी माताजी का खास ख्याल रखना होगा क्योंकि रात्रि के समय माता जी को किसी प्रकार का कष्ट हो सकता है और उनके स्वास्थ्य में गिरावट आ सकती है, इसलिए सतर्क रहें। मित्रों के सहयोग से आपका शाम का वक्त अच्छे माहौल में व्यतीत होगा और आप हल्कापन महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में परीक्षा में सफलता प्राप्ति के योग बन रहे हैं और आपकी आर्थिक स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार होगा। संतान से संबंधित कोई निर्णय आज आपको थोड़ा चिंतित कर सकता है।

मकर

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज सुबह से ही आपके मन में प्रसन्नता का भाव दौड़ेगा। किसी बड़े लाभ के चक्कर में आज आप दिनभर भागदौड़ में रहेंगे और आपको उसमें सफलता प्राप्त होगी। आपके सभी कार्य आज एक-एक करके बनते नजर आ रहे हैं, जिससे आपके परिवार के सभी सदस्य खुश नजर आएंगे। जीवनसाथी से आपको भरपूर स्नेह मिलेगा। व्यस्तता के बीच आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय अवश्य निकाल लेंगे।

कुंभ

आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको अपने वरिष्ठ अधिकारियों का भरपूर सहयोग मिलेगा, जिससे आपके लाभ प्राप्ति के मार्ग खुलेंगे। आज का दिन आप काफी व्यस्तता के साथ व्यतीत करेंगे। एक के बाद एक काम निकल कर सभी कार्य सामने आएंगे। आपके विरोधी भी इस वक्त आपके पीछे पड़ सकते हैं और आपको अपने मार्ग से विचलित कर सकते हैं लेकिन आपको अपनी चतुर बुद्धि से सभी शत्रुओं का अंत करना होगा, तभी आप जीवन की उपलब्धियों तक पहुंच पाएंगे।

मीन 

आज आपकी संतान के विवाह से संबंधित कोई प्रस्ताव आ सकता है, जिसके लिए आपको पंडित या पुरोहित से गंभीरतापूर्वक विचार करना होगा। इस वक्त आप का काम बनता दिख रहा है। आज का दिन आपके व्यापार व व्यवसाय में उत्तम लाभ का है। कोई भी मौका आज आपको अपने हाथ से जाने नहीं देना होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर पाएंगे। जीवनसाथी के लिए आज कोई गिफ्ट खरीद सकते हैं। संतान की आज धर्म-कर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी, जिसे देखकर आपकी यश व कीर्ति भी बढ़ेगी


दिनांक 4 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है।


जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57


  

शुभ वर्ष : 2022, 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान 

 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

बुधवार, 3 मार्च 2021

मेरठ में बेखौफ बदमाशों ने बरसाई गोली, छात्रा घायल


मेरठ । देर शाम अज्ञात बदमाशों ने ब्रह्मपुरी के माधवपुरम में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर आतंक फैला दिया। बदमाशों ने एक छात्रा को गोली मार दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया। 


पुलिस के अनुसार माधवपुरम में अंकित कौशिक की कॉस्मेटिक की दुकान है। देर शाम दुकान पर तीन बदमाश हथियारों से लैस होकर आए और उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस दौरान दुकान पर सामान लेने के लिए आई एक छात्रा को गोली लग गई। भरे बाजार में गोली चलने से व्यापारी और स्थानीय लोगों में खलबली मच गई।

तितावी थाना क्षेत्र में किसान की कुए में गिरने से मौत

 मुजफ्फरनगर l तितावी थाना क्षेत्र के गांव करवाडा में 30 फीट गहरे में कुंए में गिरने से किसान की मौत हो गयी। किसान के पीछे सांड दौड़ रहा था। भागते हुए अचानक वह कुएं में गिर गया।

गांव करवाड़ा निवासी विजय शाम के समय अपने खेत पर गया था। उसके खेत में घुसे सांड फसल को नुकसान पहुंचा रहे थे। किसान को सांडों को भागने का प्रयास किया तो एक सांड किसान के पीछे दौड़ पड़ा। सांड से जान बचाकर भाग रहा किसान अचानक 30 फीट गहरे कुएं में गिर गया। कुएं में पानी न होने के कारण किसान गंभीर रुप से घायल हो गया। अन्य लोगों ने उसे किसी तरह कुएं से बाहर निकाला। हालांकि तब तक गंभीर घायल किसान की मौत हो गयी। सूचना पर आयी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर l


श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा श्री मंदिर ठाकुरद्वारा मुनीम कॉलोनी नई मंडी में 108 महिलाओं द्वारा ठाकुर द्वारा मंदिर पटेल नगर से चलकर कथा स्थल तक पहुंची, जिसमें मुख्य अतिथि मनीष चौधरी अपनी टीम के साथ कलश यात्रा में ठाकुर जी की पालकी लेकर मंदिर तक पहुंचे। कथा व्यास बिजेंदर मिश्रा महाराज के मुख से श्रीमद् भागवत कथा की अमृत वर्षा 10 मार्च तक चलेगी, जिसमे दीप प्रज्वलन गुरु माता राजा रानी जी के द्वारा किया गया । श्रीमद् भागवत कथा मैं मुख्य यजमान के रूप में कमलेश सिंघल धर्मपत्नी विनोद कुमार सिंघल, रितु सिंघल धर्मपत्नी अमित कुमार सिंघल, राजकुमार सिंघल, अशोक सिंघल, प्रमोद सिंघल, विनय सिंघल, सुमित सिंघल, मोहित सिंघल, हिमांशु सिंघल, शुभम सिंघल, अवनी सिंघल, मानवी सिंघल एवं समस्त सिंघल परिवार मौजूद रहा।

नगर पालिका ने मांगे विद्युत विभाग से 12.64 करोड़, भेजा रिकवरी नोटिस

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका और पावर कारपोरेशन एक दूसरे के बडे बकायेदार है। करोड़़ों रुपये के टैक्स और बिल को लेकर दोनों विभागों के बीच खीचतान बढ़ती ही जा रही है। नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में स्थित 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाते हुए बिजली विभाग को 12.64 करोड़़ रुपये की रिकवरी नोटिस भेज दिया है। वही नगर पालिका पर पावर कारपोरेशन का करीब पौने दो करोड़ रुपये बिल बकाया चल रहा है। टाउन हॉल एक्सईएन ने नगर पालिका को पौने दो करोड़ रुपये का बिजली बिल जमा करने के लिए कहा तो नगर पालिका ने बिजली विभाग को 12.64 करोड़ का रिकवरी नोटिस थमा दिया l


नगर पालिका और पावर कारपोरेशन अपने राजस्व बढ़ोतरी के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में पूरे जोरों शोरो से लगे हुए हैं। पालिका ने शहर में स्वकर निर्धारण की प्रक्रिया को शुरू करते हुए व्यवसायिक व आवासीय भवनों से टैक्स वसूल रही है। उधर पावर कारपोरेशन बडे बकायेदारों पर शिकंजा कसते हुए बकाया बिल वसूल रहा है। टाउन हाल एक्सईएन कार्यालय से नगर पालिका को करीब पौने दो करोड़ रुपये का बकाया बिल जमा करने के लिए पत्र भेजा गया है। उधर नगर पालिका ने शहरी क्षेत्र में बने बिजलीघरों को शासनादेश के अनुसार टैक्स के दायरे में लाकर बिजली विभाग को बकाया रकम जमा कराने के लिए नोटिस जारी किया है। बिजली विभाग और पालिका प्रशासन के बीच बकाया को लेकर खींचतान चली आ रही है। बिजली विभाग की ओर से मई 2019 तक बिजली उपयोग के लिए पालिका प्रशासन को करीब पौने दो करोड़ रुपये का बिजली बिल भेजकर रकम जमा कराने के लिए नोटिस दिया गया है। इसके साथ ही बकाया जमा नहीं करने पर बिजली कनेक्शन काटने की चेतावनी भी दी। पूर्व में एक बार इसी बकाया को लेकर पालिका कार्यालय की बिजली बन्द भी कर दी गयी थी। शहरी क्षेत्र में करीब 11 बिजली घर पालिका की भूमि पर स्थापित हैं। इन पर पूर्व से ही कोई टैक्स नहीं है। पालिका प्रशासन ने अब इन 11 बिजलीघरों पर टैक्स लगाने के साथ ही टाउनहाल कार्यालय का किराया तय करते हुए बिजली विभाग को रिकवरी नोटिस भेजा है। पालिका के कर अधीक्षक आरडी पोरवाल ने बताया कि मई बिजली विभाग को 12.64 करोड़ का रिकवरी नोटिस भेजा गया है।


इन बिजलीघरों पर नगर पालिका ने लगाया है टैक्समुजफ्फरनगर। नगर पालिका के टीएस आरडी पोरवाल ने बताया कि शासनादेश के अनुसार पालिका प्रशासन की ओर से वसूली के लिए बिजली विभाग पर माह नवम्बर 2010 तक का बकाया एरियर तैयार कराया है। इसके लिए पालिका प्रशासन ने शहरी सीमा के अन्तर्गत स्थित 11 बिजलीघर शामली रोड, मिमलाना रोड, रुड़की चुंगी, जिला अस्पताल, चौ. चरण सिंह स्टेडियम, टाउनहाल, गांधी कालौनी, मीनाक्षी चौक, महावीर चौक, नवीन मण्डी स्थल कूकडा और भगत सिंह रोड पुरानी तहसील को टैक्स और किराये के दायरे में लाते हुए वार्षिक किराया निर्धारित किया है। इस बिजली घरों पर पालिका प्रशासन ने एक वित्तीय वर्ष के लिए 1 करोड़ 96 लाख 73 हजार 515 रुपये किराया तय किया है। इसमें 01 जनवरी 1976 से इन बिजलीघरों व कार्यालय के लिए बिजली विभाग को किरायेदार मानते हुए 2 करोड़ 80 लाख 56 हजार 549 रुपये बकाया किराये के रूप में और वित्तीय वर्ष 2016 से 2021 तक चार वर्षों के लिए टैक्स निर्धारण कर 9 करोड़ 83 लाख 67 हजार 575 रुपये बकाया राशि तय की गयी है। टीएस पोडवाल ने बताया कि बिजली विभाग पर पालिका प्रशासन का 30 नवम्बर 2020 तक कुल 12 करोड़ 64 लाख 24 हजार 124 रुपये बकाया है। पालिका के अधिशासी अधिकारी द्वारा विद्युत नगरीय वितरण खण्ड प्रथम टाउनहाल के अधिशासी अभियंता को नोटिस जारी करते हुए बिजली बिल की धनराशि को समायोजित करते हुए अवशेष बकाया पालिका कोष में जमा कराने के लिए कहा गया है।

शहर कोतवाली क्षेत्र में 12 बीघे गन्ने की फसल जल lकर खाक

 मुजफ्फरनगर l बिजली विभाग की लापरवाही के चलते किसान के 12 बीघा खेत में गन्ने की फसल जलकर राख हो गई l


मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव अंतवाड़ा का है जहां बिजली के तार आपस में टकराए जिनकी चिंगारी किसान की खड़ी गन्ने की फसल पर गिर गई l जिससे किसान की 12 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई l किसान ने बताया कि विद्युत विभाग को जर्जर तारों की जानकारी कई बार दी जा चुकी हैl  परंतु विद्युत विभाग द्वारा इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते यह हादसा हुआ पीड़ित किसान देश की तहरीर कोतवाली पुलिस को दे दी गई है l 

वकील की आत्महत्या मामले को लेकर अधिवक्ता करेंगे गुरुवार को तालाबंदी


 मुजफ्फरनगर । मेरठ में वकील की आत्महत्या के मामले को लेकर सिविल बार एसोसिएशन के सभागार में 04 मार्च गुरुवार को होने वाली तालाबन्दी व धरनाप्रदर्शन करने के सम्बन्ध में एक मीटिंग सिविल बार एसोसिएशन के महासचिव ब्रिजेन्द्र सिंह मलिक के सचांलन मे आहूत की गई, जिसमें हाईकोर्ट बैंच स्थापना केन्द्रीय संघर्ष समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा 01 मार्च को पारित प्रस्ताव के अनुपालन में मेरठ बार एसोसिएशन के सम्मानित सदस्य स्व. औकार सिंह तोमर एडवोकेट द्वारा 12 फरवरी 2021 को आत्महत्या के पश्चात प्राप्त हुए सुसाइड नोट व एफआईआर में नामजद अभियुक्तों को पुलिस द्वारा सरक्षंण देकर अभियुक्तों की गिरफ्तारी न किये जाने के विरोध में 04 मार्च को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के समस्त जनपदों व तहसील बार एसोसिएशन के समस्त अधिवक्तागण समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहकर अपने परिसर व चैम्बरों की पूर्णतया तालाबंदी करके धरना प्रदर्शन करेगें तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देगें। समस्त अधिवक्ता साथियों से कार्यक्रम की सफलता के लिए सहयोग की अपील की गई। इस अवसर पर सुगन्ध जैन अध्यक्ष, नरेश चन्द गुप्ता पूर्व अध्यक्ष, नेत्रपाल सिंह, खजान सिंह चौहान, सुनील कुमार गर्ग, जितेन्द्र पाल सिंह, योगेन्द्र मित्तल राजसिंह रावत, रामबीर सिंह, अशोक कुशवाहा, सतेन्द्र कुमार, प्रवीण खाकर, विजेन्द्र प्रताप, सोहनलाल, सुधीर गुप्ता, बालेश तायल, नीरज ऐरन, सौरभ पंवार, धीरेन मनोज कुमार त्यागी, अनुराग त्यागी, मैराजूद्दीन आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।

परिवार के छह लोगों ने पिया जहर, तीन की मौत


वडोदरा। शहर के समा इलाके की स्वाति सोसाइटी में रहने वाले एक परिवार के छह लोगों द्वारा जहर खाकर  सामूहिक आत्महत्या की कोशिश की गई। इनमें 3 लोगों की मौत हो गई और बाकी लोगों का गंभीर हालत में अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके पड़ोसियों को अनुसार परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

जहर पीने वालों में मकान संख्या 13 में रहने वाले नरेंद्र सोनी, भाविन सोनी, दीप्ति सोनी, रिया सोनी, उर्वशी सोनी शामिल है। सबके कीटनाशक पीने की बात सामने आई है। सभी की हालत बिगड़ने पर इलाके में चीख-पुकार मच गई जिसके बाद पुलिस और 108 ऐम्बुलेंस को सूचना दी गई। जब तक पुलिस और ऐम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे 3 लोगों की मौत हो चुकी थी। पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सूसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार यह परिवार शायद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पूरे दमखम से पंचायत चुनाव में ताल ठोकेगी भारतीय जनता पार्टी



मुजफ्फरनगर। पंचायत चुनाव में भाजपा कैडर पूरे दमखम से मैदान में उतरेगा। पार्टी ने ब्लाॅक प्रमुख और जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर चुनाव लड़ने के इच्छुक कार्यकर्ताओं से आवेदन भी मांगे हैं। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं को 498 ग्राम पंचायतों में ज्यादा से ज्यादा भाजपा समर्थित प्रधान निर्वाचित कराने का लक्ष्य भी दिया है।

मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डाॅ. चन्द्रमोहन सिंह उपस्थित रहे। मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित व वन्देमातरम का सामुहिक गान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा समस्त ब्लॉक संयोजक, वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, की उपस्थिति कर समीक्षा की गई। उन्हांेने बताया कि आगामी सभी बैठकें ब्लॉक व वार्ड स्तर पर होगी। मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा के उपरान्त उन्होने बताया की आगामी कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस व बाबा सहाब डा. भीमराव अम्बेडकर की जंयती को प्रत्येक बूथ पर मनाने की चिंता मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी सुनिश्चित करे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया 5-10 मार्च तक ग्राम बैठके होनी है, 11-18 मार्च तक ग्राम चैपाल व ग्राम सम्पर्क होना है, प्रत्येक वार्ड में वार्ड चुनाव संचालन समिति बनेंगी। जिसकी निगरानी जिला संचालन समिति द्वारा की जायेगी। ब्लॉक पर भी ब्लॉक संचालन समिति बनेगी।

भारतीय जनता पार्टी कार्यालय गाँधीनगर पर बुधवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री रोहिल वाल्मिकी ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी डाॅ. चन्द्रमोहन सिंह उपस्थित रहे। मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित व वन्देमातरम का सामुहिक गान कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा समस्त ब्लॉक संयोजक, वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, मण्डल प्रभारी, मण्डल अध्यक्ष, की उपस्थिति कर समीक्षा की गई। उन्हांेने बताया कि आगामी सभी बैठकें ब्लॉक व वार्ड स्तर पर होगी। मन की बात कार्यक्रम की समीक्षा के उपरान्त उन्होने बताया की आगामी कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी का स्थापना दिवस व बाबा सहाब डा. भीमराव अम्बेडकर की जंयती को प्रत्येक बूथ पर मनाने की चिंता मण्डल अध्यक्ष व मण्डल प्रभारी सुनिश्चित करे। जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया 5-10 मार्च तक ग्राम बैठके होनी है, 11-18 मार्च तक ग्राम चैपाल व ग्राम सम्पर्क होना है, प्रत्येक वार्ड में वार्ड चुनाव संचालन समिति बनेंगी। जिसकी निगरानी जिला संचालन समिति द्वारा की जायेगी। ब्लॉक पर भी ब्लॉक संचालन समिति बनेगी।उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि घोषणा से पूर्व कोई भी आवेदक द्वारा होर्डिंग व फ्लेक्स जिसमें भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व के फोटो हो अधिकृत रूप से नहीं लगायेगा। साथ ही साथ पार्टी का झण्डा, सिम्बल व भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सामग्री भी इस्तेमाल नहीं करेंगा। उन्होने सख्त रूप से सभी को कहा जो भी इस नियम का पालन नहीं करेंगा उसके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी व उसके आवेदन पर निरस्त करने पर भी विचार किया जायेगा। जिला प्रभारी डाॅ. चन्द्रमोहन सिंह ने कहा कि हमें जीत का संकल्प लेकर कार्य करना है। जिला प्रभारी डा. चन्द्रमोहन ने बताया कि  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ग्राम स्वराज अभियान को गति देने हेतु आगामी पंचायत चुनाव हेतु तैयारी करे।बैठक में मुख्य रूप से जिला संयोजक पंचायत चुनाव यशपाल पंवार, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, डाॅ. वीरपाल निर्वाल, रूपेन्द्र सैनी, सुधीर सैनी, सुरेन्द्र देव शर्मा, जितेन्द्र त्यागी, जिला महामंत्री विनीत कात्यायन, सुषमा पुण्डीर, विजय सैनी, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, रोहताश पाल, अमित चैधरी, राजीव गुर्जर, नितिन मलिक, संजय गर्ग, राकेश आडवानी, जिला मंत्री रेनु गर्ग, बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, वैभव त्यागी, सुनील दर्शन, सुधीर खटिक, रमेश खुराना, प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, सुखदर्शन सिंह बेदी, राजीव गर्ग, विकास पवार, संजीव संगम, यनेश तंवर, संजय अग्रवाल, विकास पंवार, महेशो चौधरी, अमिता चौधरी के अलावा सभी मण्डल अध्यक्ष सभी वार्ड प्रभारी व संयोजक उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर की महिला हेल्पलाइन प्रभारी मीनाक्षी शर्मा सहित 102 इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी


लखनऊ l यूपी में 102 इंस्पेक्टर बने डिप्टी एसपी 102 इंस्पेक्टर डिप्टी एसपी पद पर प्रमोट पुलिस मुख्यालय ने जारी की सूची l

मुजफ्फरनगर में महिला थाना अध्यक्ष एवं महिला हेल्पलाइन प्रभारी रही मीनाक्षी शर्मा को प्रमोटेड कर डिप्टी एसपी बनाया गया है








पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल व भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने किया शौचालय का शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल एवं  जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी विजय शुक्ला तथा अभिषेक कुमार नगर मजिस्ट्रेट द्वारा संयुक्त रुप से स्पोर्ट स्टेडियम नुमाइश कैंप में मूलभूत जन सुविधा हेतु आधुनिक शौचालय एवं मूत्रालय का शिलान्यास किया गया। पालिका अध्यक्ष ने कहा गया आधुनिक शौचालय के निर्माण होने पर स्टेडियम में प्रतिभागी होने वाले खिलाड़ियों को इसका पूर्णरूपेण लाभ मिलेगा l तत्पश्चात उपस्थित महानुभाव के द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा स्टेडियम के बाहर निर्मित कराए जा रहे आरसीसी नाले का भी शिलान्यास करते हुए कार्य प्रारंभ कराया गया। इससे नुमाइश कैंप एवं जाट कॉलोनी के पानी की समुचित निकासी होगी। जिला अध्यक्ष द्वारा दोनों स्थलों पर नारियल तोड़कर,पुष्प अर्पित करते हुए नगर में चल रहे पालिका के विकास कार्यों की प्रशंसा भी की गई  साथ ही स्पोर्ट्स स्टेडियम के उपस्थित अधिकारियों द्वारा भी आधुनिक शौचालय निर्माण की कार्यवाही के लिए पालिका अध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापित किया गया l इस अवसर पर पवन कुमार, नरेश चंद्र मित्तल सभासदगण, नौशाद कुरेशी सभासद पति, शिवम चौधरी  सभासद पुत्र के अलावा  कपिल कुमार अवर अभियंता निर्माण, पूरन चंद पाल प्रभारी कार्यालय अधीक्षक, अशोक ढींगरा, संजय गुप्ता, मनोज बालियान,रजत अग्रवाल लिपिक गण तथा आदेश त्यागी अध्यक्ष ठेकेदार यूनियन,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी, एसके बिट्टू एवं पालिका एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम के संबंधित अधिकारी  कर्मचारी तथा छात्र एवं संबंधित ठेकेदारगण उपस्थित रहे l

मुलायम सिंह यादव को सचिन अग्रवाल ने बताई जिले की स्थिति

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने अपने समर्थको के साथ लखनऊ सपा कार्यालय पर सपा संरक्षक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव से मुलाकात की।



सपा नेता सचिन अग्रवाल ने सपा कार्यालय पर सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की मौजूदगी में आयोजित मीटिंग में जिले के वर्तमान राजनितिक समीकरण पर विचार रखते हुए कहा कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी के नेतृत्व में जिले में सपा का संगठन अपने संघर्ष ओर सक्रियता के बलबूते यूपी के मजबूत जिलों में अपनी पहचान बनाये हुए है तथा पार्टी का शानदार विस्तार हर वर्ग में हो रहा है।सचिन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनपद में विधानसभा चुनाव में भी सपा सभी सीटों पर मजबूत स्थिति में है केवल सही समीकरण व जनता के बीच मे रहने वाले सपा प्रत्याशियो को चुनाव लड़ाने की आवश्यकता है।सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने सचिन अग्रवाल से तमाम वर्तमान राजनैतिक स्थिति पर जानकारी लेकर सचिन अग्रवाल व उनके समर्थकों को आश्वस्त किया कि लोकप्रिय व जनता के दुख सुख में सक्रिय रहने वाले प्रत्याशियो को ही चुनाव में प्राथमिकता दी जाएगी।

क्रांति सेना की कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया

 



मुजफ्फरनगर । क्रांति सेना की एक बैठक प्रकाश मार्केट स्थित क्रांति सेना कार्यालय पर की गई बैठक की अध्यक्षता क्रांति सेना प्रदेश महासचिव मनोज सैनी ने की व संचालन शरद कपूर ने किया बैठक में क्रांति सेना को मजबूत करने के उद्देश्य से पूर्व  की जिला कमेटी को भंग करते हुए! नई जिला कार्यकारिणी के गठन की घोषणा की गई। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्माहने अपनी जिला कार्यकारिणी  की घोषणा करते हुए :-वरिष्ठ जिलाउपाध्यक्ष -शरद कपूर , जिला महासचिव- देवेंद्र चौहान, राजेश कश्यप,जिला उपाध्यक्ष -अनुज चौधरी, अवनीश चौहान, संजय गोयल,  जिला कोषाध्यक्ष- गौरव गर्ग ,जिला सचिव- प्रवीण शर्मा, आलोक अग्रवाल, नरेंद्र ठाकुर , संजय चौधरी अरविंद प्रजापति,कार्यालय प्रभारी- शैलेंद्र शर्मा एवं  उद्योग व्यापार सेना जिला अध्यक्ष :- आनंद प्रकाश गोयल  एवं क्रांति कामगार सेना जिला अध्यक्ष;- पद पर शक्ति सिंह, जिला उपाध्यक्ष विकास गोयल , जिलामहासचिव पंकज कुमार,  मीडिया प्रभारी जॉनी कश्यप आदि को पदों की जिम्मेदारियां दी गई! क्रांति सेना महासचिव मनोज सैनी ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामना देते हुए कहा कि राष्ट्र व हिंदुत्व के साथ-साथ आप सभी को जनसमस्याओं,  शिक्षित बेरोजगारों  की लड़ाई मजबूती से लड़नी होगी। इस दौरान उपस्थित रहे । नगर अध्यक्ष ;- लोकेश सैनी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओंकार शर्मा, नगर  महासचिव अखिलेश पूरी, नगर संगठन मंत्री जॉनी पंडित, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, राजन वर्मा , नगर सचिव बाबूराम कश्यप, अमित कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, ग्राम प्रमुख रविंद्र सैनी, योगेंद्र बिहारी, दीपक कश्यप, एडवोकेट दीपक धीमान, बॉबी शर्मा ,संजय वर्मा, शिव कुमार चौधरी, धर्मेंद्र वाल्मीकि ,गोपी वर्मा ,प्रिंस ,विजय ,आशु, मोहित सैनी ,हर्ष सैनी ,आदि उपस्थित रहे।

शर्मनाक : महिला छात्रावास में लड़कियों के कपड़े उतरवाकर पुलिस ने करवाया डांस


मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव में शासकीय आशादीप महिला छात्रावास में रहने वाली लड़कियों से कपड़े उतार कर डांस करवाया गया। पुलिसकर्मी और हॉस्टल से बाहर से आए कुछ पुरुष इस घटना में लिप्त बताए जा रहे हैं। एक सामाजिक संगठन ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए जिलाधिकारी से इसकी शिकायत की है। जिलाधिकारी के सामने सबूत के तौर पर इस घटना से जुड़ा वीडियो प्रस्तुत किया गया है। जिलाधिकारी अभिजीत राऊत ने इस मामले की विस्तृत जांच कराने का आश्वासन दिया है।

महिला और बालकल्याण विभाग की ओर से सातारा के गणेश कॉलनी में स्थित हॉस्टल में बेसहारा, प्रताड़ित और पीड़ित महिलाओं और लड़कियों के रहने और खाने की व्यवस्था की जाती है। इस हॉस्टल में कुछ अनैतिक काम हो रहा है, ऐसी शिकायतें मिल रही थीं। स्थानीय जननायक फाऊंडेशन के अध्यक्ष फिरोज पिंजारी, फरीद खान, मंगला सोनवणे जैसे सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं और लड़कियों से बातचीत की तो हकीकत बाहर आई।

जांच के नाम पर कुछ पुलिस कर्मचारी और अन्य लोग हॉस्टल में दाखिल हो गए। इन लोगों ने लड़कियों से कपड़े उतरवाकर उनसे जबरदस्ती डांस करवाया। जिन लड़कियों ने ऐसा करने से मना किया उन्हें मारने-पीटने की धमकी दी गई। जब इस बारे में विस्तार से पता करने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता वहां पहुंचे तो उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। लड़कियों ने खिड़कियों से चिल्ला कर पूरी बातें बताईं। जिस वक्त लड़कियां अपना हाल बता रही थीं उस वक्त भी हॉस्टल के कर्मचारी वहां आ-आकर उनके साथ रोका-टोकी कर रहे थे, और बाद में देख लेने की धमकी दे रहे थे।

भोपा थाना क्षेत्र में पति द्वारा महिला की बेरहमी से पिटाई, महिला की हालत गम्भीर, मुकदमा दर्ज

 मुजफ्फरनगर l पति द्वारा पत्नी बेरहमी से पिटाई के बाद पत्नी की हालत गंभीर हो गई l जिसके चलते उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया l जहां महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है l महिला जिंदगी और मौत के बीच मेरठ मेडिकल में वेंटिलेटर पर जूझ रही है l

मामला दरअसल भोपा थाना क्षेत्र के गांव अस्थाई का है जहां पति संजीव ने अपनी पत्नी कुसुम को मामूली विवाद में बड़ी बेरहमी के साथ पीटा l जैसे ही महिला की स्थिति खराब हुई पति उसे छोड़कर वहां से फरार हो गया l संजीव के भाई ने महिला को प्राथमिक चिकित्सा हेतु भोपा सीएससी लेकर आए l जहां से डॉक्टरों ने उसे मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया l बताया जा रहा है कि महिला की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है l मेरठ मेडिकल में उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है l

 भोपा थाना में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया हैl थाने के उपनिरीक्षक जब महिला का बयान दर्ज करने मेरठ पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि महिला अभी ब्यान देने की स्थिति में नहीं है


l

जिले में तीन नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए

 मुजफ्फरनगर। जिले में आज 3 और कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं। अब जनपद में कुल पॉजिटिव एक्टिव केस की संख्या 12 हो गई है।


दौड लगाने निकला युवक घर नहीं लौटा


मुजफ्फरनगर । चरथावल का एक युवक लापता हो गया। 

पुलिस के अनुसार विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र बाबूराम मोहल्ला तीरगरान चरथावल मुज़फ्फरनगर कल शाम 4:30 घर से दौड़ लगाने के लिए कहकर घर से निकला था। शाम तक भी घर वापस न आने पर घर वालों को चिंता हुई परन्तु उसे आसपास भी तलाश किया  वो नहीं मिला। कल शाम से ही वो लापता हैं जिसे को कहि पर भी ये मिले तत्काल इस नंबर पर सूचना दे सकते हैं ।8193941601,7895829431

बुलंदशहर में पति ने की पत्नी और दो बेटियों की हत्या, एक की हालत गम्भीर

 बुलंदशहर l शिकारपुर नगर क्षेत्र के मोहल्ला अंबेडकरनगर में एक व्यक्ति ने चरित्र पर शक के चलते अपनी पत्नी और तीन बेटियों पर हथौड़े से हमला कर लहूलुहान कर दिया। घायल पत्नी और दो बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरी बेटी की हालत चिंताजनक बनी हुई है। वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। 


मिली जानकारी के अनुसार सईद अपनी पत्नी शकीला (50), बेटी रजिया (20), सुल्ताना(18) और शबाना (16) के साथ रहता था। मंगलवार रात को सईद ने किसी विवाद के बाद पत्नी पर हथौड़े से प्रहार किया। जब मां को बचाने के लिए उसकी तीनों पुत्रियां आई तो सईद ने उन पर भी हथौड़े से प्रहर कर दिया। पत्नी और तीनों पुत्रियों को हथौड़े से लहूलुहान कर आरोपी सईद वहां से फरार हो गया।

पड़ोसियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने शकीला और उसके दो पुत्रियां रजिया एवं शबाना को मृत घोषित कर दिया।

सर्राफ से 35 लाख के जेवर लूटे


गोरखपुर। राजघाट थाना क्षेत्र के पांडेहाता के पास कल रात 8:15 मिनट पर ट्रांसपोर्ट नगर से पांडे हाता होते हुए अमृतसर पंजाब के शैलेंद्र सिंह पुत्र दुर्गा सिंह झोले में जेवरात लेकर आ रहे थे कि स्कूटी सवार दो बदमाशों ने पीछे से असलहा सटा कर व्यापारी का झोला लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की सूचना सोनार कारोबारियों को दिया और अपनी आपबीती  बताया। मंगलवार रात 9:00 बजे व्यापारी ने पुलिस को सूचना दिया तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया ।घटना की सूचना पर एडीजी अखिल कुमार, आईजी राजेश डी राव मोदक, एसएसपी योगेंद्र कुमार समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन करने लगे। घटनास्थल के पास एक दुकान के यहां लगे सीसीटीवी कैमरे बदमाशों की तस्वीर कैद हो गई है, पुलिस ने डीवीआर कब्जे में लेकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

  पीड़ित शैलेंद्र सिंह ने बताया कि वह पिछले 10 सालों से गोरखपुर में सोने का कारोबार कर रहा है। वह राधेश्याम धर्मशाला हलसीगंज में ठहरता है। वह आज खलीलाबाद से चलकर गोरखपुर पहुंचा। नौसढ से वह पैदल ही आ रहा था कि पीछे से स्कूटी सवार आए दो बदमाश उसका जेवरात से भरा झोला लेकर फरार हो गए जिसकी कीमत लगभग 3500000 रुपए होगी।

   एसएसपी जोगिंदर कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ कैंट सीओ कोतवाली क्राइम ब्रांच को लगाया गया है जल्दी घटना का खुलासा किया जाएगा घटना के खुलासे के लिए खलीलाबाद पुलिस की भी मदद ली जाएगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...