मंगलवार, 2 मार्च 2021

मुजफ्फरनगर के ब्लॉकों में कल ( बुधवार) चस्पा होगी ग्राम प्रधानों की आरक्षण सूची

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है l एक ओर जहाँ जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग में आरक्षण दिया गया है l वही अब जनता की निगाह ग्राम पंचायत के आरक्षण पर लगी हुई है l

विज्ञापन 



बताया जा रहा है कि आज प्रदेशभर के सभी ब्लॉकों में ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची ब्लॉकों में चस्पा कर दी जाएगी l



मुजफ्फरनगर डीपीआरओ से हुई वार्ता में उन्होंने बताया ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची लगभग बनकर तैयार है l समिति के हस्ताक्षर होने के बाद कल बुधवार को ब्लॉक में सूची चस्पा कर दी जाएगी l

बीजेपी सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का कोरोना से निधन

 भोपाल l खंडवा से बीजेपी के सांसद नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया है। उन्होंने दिल्ली के मेदांता हॉस्पिटल में मंगलवार सुबह अंतिम सांस ली। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गंभीर हालत में उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और वे कोरोना से भी संक्रमित थे।


डीजल व पेट्रोल के बाद अब सीएनजी भी रुलाएगी ग्राहकों को


नई दिल्ली l


पेट्रोल, डीजल और एलपीजी गैस के बाद अब सीएनजी भी महंगी हो गई है। इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) ने कहा है कि आज सुबह छह बजे से दिल्ली में सीएनजी अब आपको 42.70 रुपए की जगह 43.40 रुपए प्रति किलो मिलेगी। वहीं, पीएनजी की कीमत 28.41 रुपए मिलेगी। आपको बता दें कि पीएनजी की कीमत में 0.91 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। गाजियाबाद में अब पीएनजी 28.36 रुपए प्रति किलो मिलेगी।

आपको बता दें कि रसोई गैस यानी एलपीजी में सोमवार को प्रति सिलेंडर 25 रुपये की और वृद्धि हुई थी। यह वृद्धि उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दिए जाने वाले सब्सिडी वाले सिलेंडर सहित सभी श्रेणियों में हुई। एक माह में रसोई गैस सिलेंडर के दाम चौथी बार बढ़े हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनियों के मूल्य आंकड़ों से पता चलता है कि फरवरी से अब तक 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 125 रुपये बढ़ चुके हैं। 

इसके साथ ही विमान ईंधन यानी एटीएफ की कीमतों में भी को 6.5 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि हुई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दामों में तेजी आ रही है, जिससे विमान ईंधन महंगा हुआ है। दिल्ली में अब 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर का दाम 794 रुपये से बढ़कर 819 रुपये हो गया है। यह वृद्धि सभी श्रेणियों...सब्सिडी वाले और बिना सब्सिडी वाले दोनों सिलेंडरों में की गई है। 

देशभर में एलपीजी का दाम एक ही होता है। सरकार कुछ चुनिंदा ग्राहकों को इस पर सब्सिडी देती है। हालांकि, पिछले कुछ साल के दौरान महानगरों और बड़े शहरों में कीमतों में लगातार बढ़ोतरी के बाद सब्सिडी बंद हो गई है। दिल्ली में उपभोक्ताओं को एलपीजी पर कोई सब्सिडी नहीं मिलती। सभी उपभोक्ताओं के लिए अब रसोई गैस सिलेंडर का दाम 819 रुपये हो गया है। 

पेट्रोलियम कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि दूरदराज के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर पर कुछ सब्सिडी दी जाती है। ढुलाई भाड़े की भरपाई करने के लिए यह सब्सिडी दी जाती है।

इससे पहले चार फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर और 15 फरवरी को 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। 25 फरवरी को एलपीजी के दाम 25 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ाए गए थे। दिसंबर से रसोई गैस सिलेंडर लगातार महंगा हो रहा है। इस दौरान रसोई गैस की कीमतों में 175 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

नई मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l देर रात युवक द्वारा ग्रह कलेश के चलते फांसी लगाने के बाद उसकी मौत हो गई l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया l



 पुलिस सूत्रों के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बागोवाली निवासी एक युवक ने ग्रह कलेश के चलते खुद को फांसी लगा ली l जिसकी मौके पर ही मौत हो गई l युवक को फांसी पर लटका देख परिवार में कोहराम मच गया l आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव कब्जे में लेकर परीक्षण हेतु भेज दिया तथा आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 मार्च 2021

 


विज्ञापन 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 02 मार्च 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी 03 मार्च प्रातः 03:00 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त 03 मार्च प्रातः 03:29 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - गण्ड सुबह 09:26 तक तत्पश्चात वृद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:47 से शाम 05:15 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 06:59* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:42* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - अंगारकी-मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से 03 मार्च प्रातः 03:00 तक), संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:58)*

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏🏻 *मंत्र जप व शुभ संकल्प की सिद्धि के लिए विशेष योग*

🙏🏻 *मंगलवारी चतुर्थी को किये गए जप-संकल्प, मौन व यज्ञ का फल अक्षय होता है ।*

👉🏻 *मंगलवार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना ... जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है...*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवारी चतुर्थी* 🌷

🙏 *अंगार चतुर्थी को सब काम छोड़ कर जप-ध्यान करना …जप, ध्यान, तप सूर्य-ग्रहण जितना फलदायी है…*

🌷 *> बिना नमक का भोजन करें*

🌷 *> मंगल देव का मानसिक आह्वान करो*

🌷 *> चन्द्रमा में गणपति की भावना करके अर्घ्य दें*

💵 *कितना भी कर्ज़दार हो ..काम धंधे से बेरोजगार हो ..रोज़ी रोटी तो मिलेगी और कर्जे से छुटकारा मिलेगा |*

                 🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कोई कष्ट हो तो* 🌷

🙏🏻 *हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं ।, कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या | ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी ) आती है | उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों |*

👉🏻 *छः मंत्र इस प्रकार हैं –*

🌷 *ॐ सुमुखाय नम: : सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे ।*

🌷 *ॐ दुर्मुखाय नम: : मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये ।*

🌷 *ॐ मोदाय नम: : मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले । उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें ।*

🌷 *ॐ प्रमोदाय नम: : प्रमोदाय; दूसरों को भी आनंदित करते हैं । भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी । आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है । और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है ।*

🌷 *ॐ अविघ्नाय नम:*

🌷 *ॐ विघ्नकरत्र्येय नम:* 

🙏🏻 🌺पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आपको आज अपने कार्य क्षेत्र में ऑफिस में कुछ नए अधिकार प्राप्त हो सकते हैं, जिनका आपको ध्यान रखना होगा और लोगों को भी उन्हें मानने के लिए समझाना पड़ेगा। संतान के लिए विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे, जिसमे आपकी रुचि बढ़ती हुई नजर आ रही है। जीवनसाथी आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है, लेकिन आपको उन्हें मनाने की आवश्यक कोशिश करनी चाहिए। विद्यार्थियों को आज अपने कैरियर को लेकर थोड़ी चिंता हो सकती है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके परिवार में किसी आवश्यक विषय पर चर्चा हो सकती है और उसमें वृद्ध जनों से आपकी कुछ बहस बाजी भी हो सकती है, लेकिन आपको उनकी राय सुन्नी होगी, तभी आगे चलकर आपके लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी। आज आपके शत्रु प्रबल होंगे। कानून से संबंधित मामलों में आज आपको सफलता मिलेगी। आपके पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने जीवन साथी की बात माननी होगी। धर्म कर्म के कार्यों में आज आपका मन लगेगा।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहेगा। आज आपको अचानक से कहीं से कोई रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और आपका मन प्रसन्न होगा, लेकिन बेहतर होगा कि आपने जिन से उधार लिया हुआ है, आप आज उसे चुका दें, जिससे कि अधिक से अधिक लोगों का कर्जो खत्म हो सके और आप सुकून की जिंदगी जी सके। परिवारिक बिजनेस में संतान से सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार में भागीदारों तथा पत्नी पक्ष से भी आज आप को पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें सफलता प्राप्त होगी।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आपको बहुत दिनों से जिस रुके हुए धन की आवश्यकता थी, वह आज आपको प्राप्त होता दिख रहा है। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ व्यतीत करेंगे। किसी पुराने मित्र से हुई मुलाकात आपको भविष्य में आर्थिक लाभ दिलवाएगी। आपको राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र में अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। जो लोग विदेश से व्यापार कर रहते हैं, उनको आज नए नए आइडिया आयेगे, जिससे अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

सिंह 

आज आप अपने नौकरी व दुकान में अपने पिताजी की सलाह से किसी गंभीर समस्या का हल निकालने में सफल होंगे। भाई बहनों के रिश्ते में आज स्नेह बढ़ेगा। आपको आज अपने पड़ोसी व अन्य लोगों की भावनाओं को पहचानना होगा और उनके अनुसार चलने का प्रयास करना होगा, तभी आपको आत्म संतोष प्राप्त होगा, ध्यान रखें कभी भी किसी की बात सुनने में कोई समस्या नहीं होती, लेकिन वह बात सही होनी चाहिए, जो लोग विवाह योग्य आज उनके लिए विवाह के अच्छे-अच्छे प्रस्ताव आएंगे। रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी।

कन्या 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में शत्रुओं से सावधान रहना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है क्योंकि वह आपको परेशान करने का हर संभव प्रयास करेंगे, लेकिन आपको सतर्क रहना होगा। परिवार के किसी व्यकति के स्वास्थ्य की सेहत में आज कमी आ सकती है, इसलिए भागदौड़ भी अधिक करनी पड़ सकती है और धन भी अधिक व्यय होगा, लेकिन परेशान ना हो। शाम तक उनकी सेहत में सुधार आज हो जाएगा, महिला सहकर्मी व अधिकारी आज आपका सहयोग कर सकते हैं, जिससे आपके दिल में उनके लिए सम्मान अधिक हो जाएगा। विद्यार्थियों को तकनीकी क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी।

तुला 

आज का दिन आपका सुकून से जिंदगी जीने का होगा। घर के पुराने लटके हुए कार्यों को भी आपको पुरा करने का मौका मिलेगा। आज आपको कुछ महान पुरुषों से मेलजोल करने का भी अवसर प्राप्त होगा। यदि आप कोई प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं, तो उसके सभी पहलुओ को गंभीरता से जांच लें। आज किसी से लड़ाई झगड़े में ना पड़े और वाणी पर नियंत्रण रखें। आपकी आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती दिख रही है, जिससे आपको भविष्य की चिंता भी कम होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए खुशियों से सराबोर होगा। आपको अपने बिजनेस के सिलसिले में किसी कि सलाह लेने की आवश्यकता पड़ सकती है, लेकिन आपको भी है ध्यान देना होगा कि किसी ऐसे व्यक्ति ऐसे व्यक्ति की सलाह लेनी होगी, जो अनुभवी हो ताकि आप उन पर आंखें बंद करके विश्वास कर सके। आज का दिन आप अपने उत्तरदायित्व को सफलतापूर्वक निभा पाएगे। दोपहर के समय आप महिला मित्रों के साथ समय व्यतीत करेंगे। आज का दिन हर जगह आपकी साराहना कराएगा। प्रेम जीवन सुखदमय रहेगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मध्यमिक फलदायक रहेगा। आज आप कुछ घरेलू सामानों की खरीदारी भी कर सकते है, जिसमें अधिक व्यय होगा, लेकिन आपको अपनी आप की स्थिति को ध्यान में रखकर ही काम करना पडेगा। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा। जीवन साथी से भरपूर प्रेम मिलेगा। आज का दिन आपको अपने आप के पुरानी देनदारियों से मुक्त कराएगा, जिससे आप अपने आप को आजाद महसूस करेंगा, आपको किसी से कोई धन उधार लेना पड़ सकता है, लेकिन कोशिश करें कि ना ले नहीं तो उसे चुकाना आपको भारी पड़ जाएगा। व्यापार में नए-नए उपकरणों का प्रयोग करेंगे।

मकर 

आज आपको अपने धन को सही व सोच समझकर खर्च करें यदि आज आप से कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है, तो सोच समझ कर दे क्योंकि उस धन के भविष्य में फंसने की संभावना अधिक है। संतान की ओर से आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको अपनी संतान पर गर्व होगा। आज आप अपने परिवार के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, कोई पुराना मित्र या कोई अतिथि अचानक से आपके सामने आकर खड़ा हो सकता है।

कुंभ 

जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, आज का दिन उनके लिए सफलता दायक रहेगा। यदि आप कोई निवेश करना चाहते हैं, तो आज उसमें आपको भरपूर लाभ होने के योग बन रहे हैं। आपके विरोधी आपको सताने का भरपूर प्रयास करेंगे, लेकिन उनके प्रयास असफल रहेंगे, लेकिन अपने घर से निकलते समय अपने इष्टदेव का ध्यान करके निकले। आज आप धर्म-कर्म के कार्यों में शुभ व्यय भी कर सकते हैं। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों व अपने सहयोगियों से कुछ नया अनुभव देखने को मिलेगा।

मीन

यदि संपत्ति खरीदना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा। आपको मामा पक्ष में भी मान सम्मान मिलने की उम्मीद है, हो सकता है आज आपको कुछ जिम्मेदारियां अधिक मिल जाए, आज आपको व्यवसाय के सिलसिले में शहर से बाहर जाने की यात्रा भी करनी पड़ सकती है, लेकिन यात्रा सफलता दायक रहेगी। नौकरी में गुप्त शत्रु आपको हानि पहुंचाने का भरपूर प्रयास करेंगे। इससे आपको शाम के समय परेशानी हो सकती है। पत्नी से आज आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। माता और पिता का स्नेह भी आज आपको मिलेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  



  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव 


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें।

सोमवार, 1 मार्च 2021

भाजपा नेता का पुत्र बताने की सजा, पुलिस ने जमकर धुना


मेरठ । भाजपा शासन में पार्टी नेताओं की क्या हैसियत है इसका नजारा एक बार फिर देखने को मिला जब गंगानगर में दरोगा और पुलिसकर्मियों ने पार्षद पुत्र को बीच सड़क पर जमकर पीटा। अवैध हिरासत में रखा गया। उसका कुसूर यह था कि उसने खुद को भाजपा नेता का पुत्र बता दिया था। हालांकि बाद में भाजपाइयों ने थाने पर हंगामा कर दिया। पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए और दरोगा को सस्पेंड करने की मांग की गई। भाजपाइयों ने थाने पर धरना दिया। करीब साढ़े तीन घंटे तक बवाल रहा। एसपी देहात और इंस्पेक्टर के साथ भी झड़प हुई। बाद में एसपी देहात ने दरोगा को सस्पेंड करने की रिपोर्ट एसएसपी को भेजी। अभी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

गंगानगर में वार्ड 37 से गुलबीर उर्फ पप्पू भाजपा पार्षद हैं। इनका बेटा प्रिंस अपनी क्रेटा गाड़ी में दोस्त सोनू के साथ सोमवार दोपहर गंगानगर के पास एटीएम पर पैसा निकालने पहुंचा। इसी दौरान यूनिवर्सिटी के छात्र आदर्श चौधरी पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और लहूलुहान कर दिया। फायरिंग भी की गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी। यूनिवर्सिटी गेट पर पुलिस को आदर्श लहूलुहान हालत में मिला। पूछताछ हुई तो पता चला कि हमलावर क्रेटा गाड़ी में आए थे। दरोगा योगेश राजौरिया और उनकी टीम ने गलतफहमी में पार्षद गुलबीर के बेटे प्रिंस और उसके दोस्त सोनू को दबोच लिया और बीच सड़क पर मारपीट कर दी। प्रिंस ने विरोध किया तो गाड़ी में डालकर थाने ले आए और यहां भी पीटा गया। सूचना पर गुलबीर और उसके साथ कुछ भाजपा नेता गंगानगर थाने पहुंच गए। पूरा मामला पता करने के बाद भाजपाइयों ने पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया।

नगर कोतवाली क्षेत्र के रामपुरी में युवती ने फांसी से लटककर की आत्महत्या

 मुजफ्फरनगर l शादी न करने पर परिवार द्वारा डांटने के बाद युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l

नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरी में शादी न करने पर परिवार द्वारा डांटने से नाराज युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली l

बताया जा रहा है कि युवती के परिजन उसकी शादी करना चाह रहे थे l परंतु युवती ने शादी से इंकार कर दिया जिस पर मां बाप द्वारा डांटने के बाद युवती ने कमरे में जाकर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली l इसकी जानकारी जैसे ही नगर कोतवाल योगेश शर्मा को मिली उन्होंने पुलिस टीम के साथ पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में लिया तथा आगे की कार्रवाई शुरू की


l

केंद्रीय उर्वरक फोरम के सलाहकार रामकुमार वालिया का स्वागत

 मुजफ्फरनगर l केन्द्र में उर्वरक फोरम में सलाहकार, उत्तराखंड के पूर्व राज्य मंत्री व इंडियन किसान यूनियन के राश्ट्रीय अध्यक्ष ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि किसान आंदोलन का सहारा लेकर सभी दल राजनीति कर रही है। उन्होने किसान आंदोलन को विपक्षी दलों का प्रायोजित आंदोलन बताया है।



फोरम में सलाहकार नियुक्त किए जाने के बाद उत्तराखंड जाते समय रामकुमार वालिया का भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया। प्रेस वार्ता कर उन्होने कहा कि केन्द्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि किसानों को सस्ते दामों पर खाद व कीटनाशक दवाई उपलब्ध करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि देश में पहली बार ऐसी सरकार बनी है जो हमेशा जनता के हित की सोचती है। आजादी के बाद से देश की जनता ने पहली बार किसी सरकार पर भरोसा जताया है। देश व प्रदेश की सत्ता पाने के लिए विपक्षी दल किसान आंदोलन का सहारा ले रहे है। पिछले दिनों से दिल्ली में जो किसान आंदोलन चल रहा है वो भी विपक्षी दलों का प्रायोजित है। देश का किसान पूरी तरह से खुशहाल है। जो लोग धरना दे रहे है उनको तो कृषि कानून के बारे में पूरी तरह से जानकारी ही नहीं है। उन्होने कहा कि राकेश टिकैत किसानों को समझाने के बजाय उनको फसल बर्बाद करने की गलत सलाह दे रहे है। उन्होने आंदोलन को भी जल्द समाप्त कराएं जाने की बात कही है। इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाईवे पर स्थित पचेंडा कट पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर l अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।


नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचैंडा कट पर छपार थाना क्षेत्र के गांव मेदपुर निवासी कपिल कुमार बाइक से अपने गांव जा रहा था। पचैंडा कट पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद चालक अपने वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने गंभीर घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। उसके पिता ने विनोद कुमार ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करायी है।

जिले के नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण



मुजफ्फरनगर l जनपद में आज नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के रूप में डॉ एस०के० अग्रवाल ने अपना पदभार ग्रहण किया।इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्प देकर उन्हें शुभकामनाएं दी।



ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची कल ब्लॉकों में होगी चस्पा

 मुजफ्फरनगर l त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार बढ़ती जा रही है l 

बताया जा रहा है कि कल प्रदेशभर के सभी ब्लॉकों में ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची ब्लॉकों में चस्पा कर दी जाएगी l

विज्ञापन 


मुजफ्फरनगर डीपीआरओ से हुई वार्ता में उन्होंने बताया ग्राम पंचायत उम्मीदवारों की आरक्षण सूची लगभग बनकर तैयार है l समिति के हस्ताक्षर होने के बाद कल अन्यथा परसों ब्लॉक में सूची चस्पा कर दी जाएगी


l

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान प्रथम के सफल संचालन हेतु अभियान का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ंशिवचैक पर किया।



मुख्य चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बार्न, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला सलाहकार (वीबीडी), जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट, जिला कार्यक्रम प्रबंधक , जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक, डीएमसी यूनिसेफ मलेरिया निरीक्षक आदि की उपस्थिति में स्वास्थ्य शिक्षा एवं आईईसी विमोचन द्वारा अभियान का उद्घाटन किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ एसके अग्रवाल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ वीके सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी श्रीमती अलका सिंह, उप जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डाॅ गीतांजलि वर्मा, जिला एपिडेमियोलाॅजिस्ट डाॅ शमशेर आलम, जिला सलाहकार वेक्टर बोर्न डिजीज एहतेशाम, डीएमसी यूनिसेफ तरन्नुम,डीपीएम विपिन कुमार, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, आदि उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा खालापार में लगायागया मुफ्त चिकित्सा शिविर

 मुजफ्फरनगर। नगर स्वास्थ्य प्रशिक्षण केंद्र खालापार में मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज द्वारा मुफ्त चिकित्सा शिविर लगाया गया। इसके मुख्य अतिथि  गौरव स्वरूप कोषाध्यक्ष मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज व समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष असद पाशा ने संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर गौरव स्वरूप बे कहा कि जब भी कही मेडिकल कैम्प की जरूरत होगी कॉलेज की तरफ से सब फ्री जगह कैम्प लगाया जायेगा। असद पाशा ने कहा कि मानव सेवा ही असली सेवा हैं। जफरयाब खान, मास्टर अल्ताफ व इम्तियाज संयुक्त ने कहा कि इस तरह के आयोजन पहले भी हुवे हैं और भविष्य में भी होते रहने चाहिए। महाप्रबंधक डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया के इस शिविर में मेडिसिन स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ बाल रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग विशेषज्ञ कान नाक गला रोग विशेषज्ञ और मुख्य सुविधाओं में ब्लड शुगर ब्लड प्रेशर मुफ्त परामर्श जरूरत की दवाइयां की फैसिलिटी मुहैया कराई गई। मुफ्त चिकित्सा शिविर में सीनियर डॉक्टर में स्त्री एवं प्रसूति रोग में डॉक्टर अस्मिता त्यागी, बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विवेक त्यागी, मेडिसिन में डॉक्टर विष्णु, स्किन त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंबुजा सिंह, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर नाशिद, कान नाक गला डॉ सतगुरु शरण सिंह, आंखों के डॉक्टर डॉक्टर विजय प्रताप सिंह आदि लोग मौजूद रहे। इस प्रोग्राम को सहयोग करने में जफरयाब खान, असद पाशा, मास्टर अल्ताफ, इम्तियाज खान, आफताब खान, मनौवेर जया, युसूफ खान, शमशाद नेताजी, नईम प्रभारी, डॉक्टर सलीम हमीदिया, डॉक्टर जमशेद आदि लोग ने सहयोग दिया। इस शिविर में 100 से भी ज्यादा मरीजों को देखा गया।


भारत विकास परिषद का चुनाव संपन्न विश्वदीप गोयल बने अध्यक्ष


 मुजफ्फरनगर। भारत विकास परिषद विवेक शाखा की कार्यकारिणी 2021 का चुनाव संपन्न हो गया। चुनाव अधिकारी निष्काम गर्ग ने 6 कार्यकारिणी पदों पर दायित्व अधिकारियों की घोषणा की, जिसमें विश्व दीप गोयल शाखा अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर राजीव गर्ग एवं डॉ अमित गर्ग और सचिव एवं वित्त सचिव के पद पर अमित सिंघल एवं महिला शाखा संयोजिका के पद पर डॉ साधना गर्ग के नाम की घोषणा सर्वसम्मति से की गई। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल ने प्रांत द्वारा दिए गए। निर्देशों पर विस्तार से चर्चा कर बताया कि कम से कम 40 सदस्यों वाली शाखा के सदस्यों को ही जिले में प्रांत में दायित्व दिया जाएगा। भारत विकास परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष नवीन सिंघल ने विवेक शाखा की कार्यकारिणी और सदस्यों की बैठक कर अपने संबोधन में कहा कि भारत विकास परिषद संपर्क सहयोग समर्पण और संस्कार के माध्यम से उच्च आदर्शों और नैतिक मूल्यों को स्थापित कर युवा व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर रही है। उन्होंने विवेक शाखा के द्वारा किए जा रहे सेवा और संस्कार के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी से इस प्रकार के कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने प्रांत द्वारा दिए गए निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर भारत विकास परिषद विवेक की नई कार्यकारिणी 2021 का विधिवत चुनाव संपन्न हो गया चुनाव अधिकारी निष्काम गर्ग ने कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा कर दी। इस अवसर पर संस्थापक सुधीर गर्ग एवं अचिन कंसल, राजकुमार अग्रवाल,  सीमा अग्रवाल और अजय शर्मा एवं  अंजू शर्मा एवं  संगीता अग्रवाल और संजय अग्रवाल एवं श्रीमती इंदु मिश्रा और निधीश गर्ग ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन राजीव गर्ग ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष विश्व दीप गोयल ने कहा कि मैं शाखा सदस्यों और कार्यकारिणी सदस्यों को साथ लेकर शाखा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का कार्य करूंगा। इस अवसर पर डॉ ओमवीर सिंह एवं  रजनी पवार और अनिल वर्मा एवं गिरीश अग्रवाल और राम अवतार गोयल एवं शैशव अग्रवाल एवं चंद्र दत्त गौड़ और डॉक्टर आरके सिंह सहित बड़ी संख्या में विवेक शाखा के सदस्य उपस्थित रहे। चुनाव कार्यक्रम ऐतिहासिक सफलता के साथ संपन्न हो गया सभी ने एक दूसरे को बधाईयां दी।


महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया

 मुजफ्फरनगर। एआईएमआई कार्यकर्ताओं ने महंगाई के खिलाफ जोरदार नारेबाजी के साथ एडीएम वित्त को ज्ञापन दिया।



ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र सरकार और राज्य सरकार के द्वारा मनमाना टैक्स वसूली किया जाता है इसलिऐ गैस पैट्रोल डीजल के दामों में भारी वृद्धि हुई है । जबकि अन्य देशों में यह सामग्री भारत से कम मूल्यों में अभी भी उपलब्ध हो रही है । इसलिए पैट्रोल डीजल गैस को जीएसटी के दायरे में लाया जाए । मौजूदा समय में बढोत्तरी से महंगाई बढ रही है जिसका बोझ उठाने में किसान मजदूर युवा छात्र महिलाओं के साथ आम आदमी इस बोझ को सहन नही कर पा रहा है । उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह फेल हो चुकी है । जगह - जगह पर बहन बेटियों के साथ बलात्कारी बलात्कार व हत्या करके खुले आम घूम रहे है । गांव शहर में लूटपाट खुले आम हो रही है । इसलिए महामहिम से भागीदारी संकल्प मोर्चा के सभी घटक दल आपसे अनुरोध करते है कि बढे हुए मूल्यों को सरकार से कम कराने के साथ - साथ कानून व्यवस्था को सही करने के सरकार को आदेश करे ताकि आम जनमानस का जीवन यापन सही ढंग से हो सके ।

भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर ई-रिक्शा व बाइक की टक्कर , व्यापारी की पत्नी सहित बाइक सवार की मौत

 मुजफ्फरनगर । भोपा निवासी एक व्यापारी अपनी पत्नी को ई-रिक्शा द्वारा पुरकाजी से भोपा लेकर आ रहा था तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रही बाइक द्वारा ई रिक्शा में टक्कर मार दी। जिसमें व्यापारी की पत्नी व बाइक सवार मौके पर ही मौत हो गई। 





मिली जानकारी के अनुसार भोपा थाना क्षेत्र के गंग नहर पर स्थित निरगाजनी झाल के समीप पुरकाजी से ई रिक्शा द्वारा पत्नी को ला रहे भोपा निवासी कपड़ा व्यापारी दीपक की पत्नी की मौत हो गई l बताया जा रहा है तेज रफ्तार से आ रही बाइक में ई रिक्शा में टक्कर मारी जिसमें बाइक सवार सहित कपड़ा व्यापारी की पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई l

01 मार्च से 06 मार्च तक होगा पी0एम0 स्वनिधि लोन मेले का आयोजन

 


मुजफ्फरनगर l परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया कि कोविड-19 के अन्तर्गत लगाये गये लाॅकडाऊन के कारण गरीब स्ट्रीट वेन्डर्स/रेडा-ठेली, छोटे विक्रेताओं के कार्य पर पडे प्रतिकूल प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए आत्मनिर्भर निधि के अन्तर्गत महत्वकांक्षी योजना पीएम स्वनिधि योजना संचालित की गई है। जिसमें स्ट्रीट वेन्डर्स/रेडा-ठेले वाले विक्रेताओं को 10हजार रूपये तक का ऋण आसान किश्तों/कम ब्याज दर पर बैंक द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। उक्त योजना से अधिक से अधिक वैन्डर्स/रेडा ठेली वाले लाभ प्राप्त कर सके इस हेतु दिनांक 01 मार्च 2021 से 06 मार्च 2021 तक स्वनिधि लोन मेले का आयोजन किया जा रहा है। इच्छुक लाभार्थी नगर पालिका/डूडा कार्यालय से सम्पर्क आवेदन कर सकते है। जिन आवेदकों द्वारा पूर्व में आवेदन किया जा चुका है, वो सम्बन्धित बैंक शाखा में जाकर ऋण प्राप्त करने हेतु सम्पर्क करें। यदि किसी वैन्डर्स को आवेदन करने, बैंक सम्बन्धित अथवा योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करनी है तो वह डूडा कार्यालय/नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

1 मार्च को ही एलपीजी गैस सिलेंडर के मूल्यों में एक बार फिर से बढ़ोतरी, जाने नई क़ीमत

नई दिल्ली l एलपीजी की कीमतों ने फरवरी में तीन झटके देने के बाद पहली मार्च को ही बड़ा झटका दिया है। घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें फिर बढ़ गई हैं। आज पेट्रोलियम कंपनियों ने गैरसब्सिडी वाला 14.2 किलो का सिलिंडर 25 रुपये महंगा कर दिया है। अब दिल्ली में एलपीजी सिलिंडर की कीमत 794 रुपये से बढ़ कर 819 रुपये हो गया है। वहीं कोलकाता में 845 रुपये 50 पैसे और चेन्नई में 835 रुपये मिलेगा।

विज्ञापन 





3 महीने में 225 रुपये तक हुआ महंगा

एक दिसंबर को गैस सिलिंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलिंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। अब यह 819 रुपये पर पहुंच गया है।

कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार खुले प्राइमरी के स्कूल

 


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के साथ जिले में कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के लिए स्कूल आज से खुल रहे हैं । कोरोना और लॉकडाउन के बाद लगभग एक साल बाद फिर से स्कूल खोले जा रहे हैं। हालांकि अभी संख्या कम रहेगी। 

T. R.NEWS INDIA MZN एडसेंस 




कोरोना का असर घटने के बाद आज खुल रहे यूपी के स्कूलों में बच्चों का स्वागत करने के लिए तैयारियां की गई हैं। करीब एक साल बाद स्कूल आ रहे प्राइमरी के बच्चों को खुशनुमा माहौल देने की तैयारी है। कहीं फूलों की सजावट की गई है तो कहीं फूल बरसाते हुए बच्चों का स्वागत होगा। इसके साथ स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल के तहत विशेष इंतजाम भी किए गए हैं। सरकारी प्राइमरी स्कूलों में सोमवार को कक्षा एक और पांच के बच्चे बुलाए गए हैं। कक्षाओं में सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क की व्यवस्था के साथ सकारात्मक माहौल देने के लिए सजावट भी की गई है। इस बीच काफी अभिभावकों से सहमति भी मिल गई है। सभी स्कूलों में सजावट के साथ थर्मल स्कैनर और सैनिटाइजर का इंतजाम कर लिया गया है। कोविड प्रोटोकॉल के पालन के लिए संस्था स्कूलों में साबुन, पोस्टर बांटेगी। इसके साथ सोमवार को प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा और कई जगह टीका लगाकर बच्चों का स्वागत होगा। दो पालियों में प्राइमरी की कक्षाएं चलेंगी। कोविड प्रोटोकॉल का खास खयाल रखा जा रहा है। इसके साथ ऑनलाइन कक्षाएं भी पहले की तरह चलती रहेंगी।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 01 मार्च 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 01 मार्च 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वितीया सुबह 08:35 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 07:37 तक तत्पश्चात हस्त*

⛅ *योग - शूल दोपहर 12:56 तक तत्पश्चात गण्ड*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:27 से सुबह 09:55 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:41*

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - तृतीया क्षय तिथि*

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए* 🌷

👉 *02 मार्च, मंगलवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 09:58)* 

🙏🏻 *शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी ( पूनम के बाद की ) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :*

🌷 *ॐ गं गणपते नमः ।*

🌷 *ॐ सोमाय नमः ।

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मंगलवार चतुर्थी* 🌷

👉 *भारतीय समय के अनुसार 02 मार्च 2021 को (सूर्योदय से 03 मार्च प्रात: 03:00 तक) चतुर्थी है, इस महा योग पर अगर मंगल ग्रह देव के 21 नामों से सुमिरन करें और धरती पर अर्घ्य देकर प्रार्थना करें,शुभ संकल्प करें तो आप सकल ऋण से मुक्त हो सकते हैं..*

*👉🏻मंगल देव के 21 नाम इस प्रकार हैं :-*

🌷 *1) ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *2) ॐ भूमि पुत्राय नमः*

🌷 *3 ) ॐ ऋण हर्त्रे नमः*

🌷 *4) ॐ धन प्रदाय नमः*

🌷 *5 ) ॐ स्थिर आसनाय नमः*

🌷 *6) ॐ महा कायाय नमः*

🌷 *7) ॐ सर्व कामार्थ साधकाय नमः*

🌷 *8) ॐ लोहिताय नमः*

🌷 *9) ॐ लोहिताक्षाय नमः*

🌷 *10) ॐ साम गानाम कृपा करे नमः*

🌷 *11) ॐ धरात्मजाय नमः*

🌷 *12) ॐ भुजाय नमः*

🌷 *13) ॐ भौमाय नमः*

🌷 *14) ॐ भुमिजाय नमः*

🌷 *15) ॐ भूमि नन्दनाय नमः*

🌷 *16) ॐ अंगारकाय नमः*

🌷 *17) ॐ यमाय नमः*

🌷 *18) ॐ सर्व रोग प्रहाराकाय नमः*

🌷 *19) ॐ वृष्टि कर्ते नमः*

🌷 *20) ॐ वृष्टि हराते नमः*

🌷 *21) ॐ सर्व कामा फल प्रदाय नमः*

🙏 *ये 21 मन्त्र से भगवान मंगल देव को नमन करें ..फिर धरती पर अर्घ्य देना चाहिए..अर्घ्य देते समय ये मन्त्र बोले :-*

🌷 *भूमि पुत्रो महा तेजा*

🌷 *कुमारो रक्त वस्त्रका*

🌷 *ग्रहणअर्घ्यं मया दत्तम* 

🌷 *ऋणम शांतिम प्रयाक्ष्मे*

🙏 *हे भूमि पुत्र!..महा क्यातेजस्वी,रक्त वस्त्र धारण करने वाले देव मेरा अर्घ्य स्वीकार करो और मुझे ऋण से शांति प्राप्त कराओ..*

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज अचानक से आपके घर किसी मेहमान का आगमन हो सकता है, लेकिन आप पूरे मन से उनका स्वागत करेंगे और आपके परिवार के सभी सदस्य उनकी आवभगत में व्यस्त नजर आएंगे। छोटे बच्चे मौज मस्ती करते दिखेंगे। यात्रा से आज आपको लाभ होगा। आज किसी उच्च अधिकारी से वाद-विवाद होने की आशंका है, लेकिन आपको इससे बचना होगा, नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता के लिए कठिन परिश्रम करना पड़ेगा। जीवन साथी से आज छोटे-मोटे नोकझोंक हो सकती है।

वृष 

आज आप अपने जीवनसाथी के साथ मौज मस्ती व पार्टी में कुछ समय अवश्य बताएंगे।व्यपार में आपको सावधानी रखनी होगी, तभी लाभ मिलते देख रहे हैं। भौतिक सुख के साधनों में वृद्धि होगी और आपको उसके शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। आप अपनी बात लोगों के समक्ष सुदृढ़ता से रख पाएंगे। आज पारिवारिक प्रॉपर्टी को लेकर आपके परिवार में वाद विवाद हो सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। पिताजी की सलाह से शाम के समय विवाद सुलझ जाएगा। विद्यार्थियों की कुछ नया करने की इच्छा जागृत होगी

मिथुन

जो लोग व्यापार करते हैं, तो उनका आज का दिन नई नई प्लानिंग करने में व्यतीत होगा। आपके कर्जो मे कमी आ सकती है और संतान पक्ष से पुर्ण सहयोग आज आपको प्राप्त होगा। आज आपकी किसी विपरीत लिंग के मित्र से कटुता हो सकती है, इसलिए सावधान रहें। विद्यार्थियों को नई विधा सीखने के अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन आज आपको व्यर्थ के व्यय से बचना होगा, जो लोग रोजगार ढूंढ रहे हैं। उनको आज सुखद समाचार प्राप्त होगा। जीवनसाथी के लिए आज कोई उपहार खरीद सकते हैं।

कर्क 

आज आपका शाम से लेकर रात तक का समय अध्यात्म के धार्मिक कार्यों मे व्यतीत होगा, जिसमें कुछ धन भी खर्च होगा, लेकिन आपके मन को प्रसन्नता प्राप्त होगी, जिससे आपके सम्मान में वृद्धि होगी। आपके सभी कार्य सिद्ध होंगे। जिनके बारे में आप बहुत लंबे समय से सोच रहे थे, वह आज पूरे होंगे। आज आपके भौतिक सुख व समृद्धि में वृद्धि होगी। आपके माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। आज आप अपने भाई बहन को कोई सलाह दे सकते हैं, जो उनके लिए मददगार साबित होगी। प्रेम जीवन में प्रगाढ़ता आएगी।

सिंह 

आज आपका शाम से लेकर रात तक का समय किसी राजनीतिक समारोह में व्यतीत होगा, जिससे आपके मन को सुकून महसूस होगा। कार्यक्षेत्र में भी माहौल आपके अनुकूल रहेगा। विरोधी प्रबल रहेंगे। बुद्धि विवेक से लिए गए निर्णय आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे भाग्य का सितारा चमकेगा। यदि आप नौकरी बदलने की सोच रहे हैं, तो ऐसा कर सकते हैं। आपके पिताजी की सेहत में आज कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा।

कन्या 

आज के दिन आपकी कुछ पिछली चल रही समस्याएं अंत होंगी। दुश्मनी के साथ-साथ आपके विवादों का भी अंत होगा, जिससे आप आनंदित हो उठेंगे। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आप के खर्चे कम हो जाने से आपकी अर्थव्यवस्था में सुधार होगा। अच्छे वाहन का सुख भी आज आपको मिलता दिख रहा है। परिवार में किसी बात को लेकर आज बैर बढ़ सकता है। आपके सारे काम बन जाने से आपके सगे संबंधी आपसे ईर्ष्या कर सकते हैं, लेकिन परेशान ना हो क्योंकि वह आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकेंगे। जीवनसाथी की सलाह आपके पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाएगी।

तुला 

आज का दिन नौकरी वाले जातकों के अधिकारों में वृद्धि का होगा। रिश्तेदारों की ओर से आपको किसी मामले में खुशखबरी प्राप्त होने की प्रशंसा बनी हुई है। व्यापार कर रहे लोगों के लिए आज जैसे मानो धन की वर्षा होगी। इससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में जा सकते हैं। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा की तैयारी में अब जुटना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो, नुकसान उठाना पड़ सकता है।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन उत्तम लाभकारी रहेगा। आज आपकी मुलाकात किसी ऐसे व्यक्ति से हो सकती है, जिससे मिलने के लिए आप काफी समय से सोच रहे थे, लेकिन मिल नहीं पा रहे थे। आज आपके लिए निकट या दूर की यात्रा के योग बनेंगे, जिससे परिवार के सदस्य काफी खुश नजर आएंगे। आपको खाने पीने के लिए उत्तम प्रकार के व्यंजन प्राप्त होंगे, लेकिन आपको अपने खान-पान पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया, तो आपको पेट की समस्या हो सकती है। संतान के भविष्य कि आज आपको कुछ चिंता हो सकती है।

धनु 

आज आपके व्यापार में नई योजनाएं फलीभूत होंगी, जो आगे चलकर आपको अत्यधिक धन लाभ पहुंचाएंगी, जिससे आपको भविष्य की चिंता कम होगी। आज आपको अपने भाई और बहनों का सुख व सहयोग प्राप्त होता दिख रहा है, जिससे मन में प्रसन्नता का भाव दौड़ेगा। आपका आत्मविश्वास सातवें चरम पर होगा। सायंकाल से लेकर रात तक का समय आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी विशेष चर्चा में बिताएंगे। आज का दिन आपका काफी हद तक आध्यात्मिक व ज्ञान प्राप्त करने में बीतेगा और पूजा पाठ में आपकी रुचि बढ़ती दिखेगी।

मकर 

आज आपको अपने धन के लेन-देन में सावधानी बरतनी होगी क्योंकि इसमें भाग्य आपका बिल्कुल साथ नहीं देगा। इस मामले में आपको किसी पर भरोसा नहीं करना होगा। इससे आपके पराक्रम में वृद्धि होगी, शत्रुओं का नाश होगा। मानसिक चिंता आपको परेशान कर सकती है और किसी वजह से आप बीमार भी हो सकते हैं। मौसम की मार भी आपकी सेहत को नुकसान पहुंचा सकती है, इसलिए अपना ध्यान रखें। विद्यार्थियों की मेहनत रंग लाएगी जिससे परीक्षा में अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे। पारिवारिक बिजनेस में जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कुंभ 

आज का दिन आपके कानूनी कार्यों के लिए तो फलदायक रहेगा, जिन कार्य के झंझट में पड़े हुए थे वह आज पूरे होंगे। व्यापार के क्षेत्र में आज आप अपनी बात को दूसरों के सामने पूर्ण रूप से रख पाएंगे और लोग आपकी बात को मानेंगे, जिससे आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी और शत्रु पक्ष लज्जित होगा। आपको किसी धार्मिक समारोह में जाने का अवसर भी प्राप्त हो सकता है। आप जीवनसाथी को कहीं घुमाने फिराने भी ले जा सकते हैं।

मीन 

धार्मिक कार्यों में अत्यधिक रुचि नजर आएगी। आप अपने परिवार में कोई पूजा अर्चना भी करवा सकते हैं, जिससे परिवार के बड़े सदस्य व्यस्त नजर आएंगे। आज का दिन आपके लिए उत्तम रहेगा। विद्यार्थी गुरुओं की सेवा प्राप्त करके गुप्त विद्या ग्रहण करेंगे, लेकिन आपके स्वास्थ्य में आज कुछ गिरावट आ सकती है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। आज आपको कहीं से रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। संतान की ओर से आपको सफलता दायक समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे आपके मन में संतोष का भाव रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।

रविवार, 28 फ़रवरी 2021

जानिए सरकार ने गन्ना समितियों के कर्मचारियों को क्या खुशखबरी दी

 लखनऊ l प्रदेश की जिन सहकारी गन्ना समितियों मे सातवां वेतनमान स्वीकृत किया गया है, उनमें कार्यरत कर्मचारियों के लिए एक अच्छी खबर है। सहकारी समितियों के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में पांच प्रतिशत का फायदा होगा। प्रदेश में कार्यरत सातवां वेतनमान प्राप्त कर कार्य कर रहे राज्य कर्मचारियों की तरह अब सहकारी गन्ना समितियों के कर्मचारियों को भी 17 प्रतिशत महगांई भत्ता प्रदान किया जाएगा।


  इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रदेश के आयुक्त, गन्ना एवं चीनी-अध्यक्ष राज्य गन्ना सेवा प्राधिकरण संजय आर. भूसरेड्डी ने बताया कि एक जुलाई 2019 से बढ़े हुए पांच प्रतिशत महंगाई भत्ते को फरवरी 2021 के वेतन के साथ नियमित रूप से प्रदान किया जाएगा। इससे पूर्व अन्य वेतनमान वाली गन्ना समितियों में कार्यरत कार्मिकों को नियमानुसार देय महंगाई भत्ता पूर्व में ही दिया जा चुका है।

उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी को रोक दिया गया था, जिसे स्वीकृत कर दिया गया है। इसकी गणना बेसिक-पे को आधार मानकर प्रतिशत में होता है। महंगाई भत्ता कर्मचारियों को महंगाई को ध्यान में रखते हुए उनके खर्चों को वहन करने में मदद करने के लिए दिया जाता है।

ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर पुरकाजी थाने का सिपाही लाइन हाजिर

मुजफ्फरनगर l


ड्यू्टी पर लापरवाही की गाज सिपाही पर गिर गई। कोतवाल की रिपोर्ट पर एसएसपी ने पुरकाजी थाने के दफ्तर से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। पुरकाजी थाने के दफ्तर में स्टाफ की बेहद कमी है। एक सिपाही को यहां रात्रि में दफ्तर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। जिले के अफसरों ने रात में पुरकाजी थाने से जानकारी चाही गई। ड्यूटी पर कार्यरत किए गए सिपाही ने वायरलैस का कोई जवाब नहीं दिया। जिस पर अफसरों ने पुरकाजी कोतवाल से जवाब तलब किया। उक्त प्रकरण में सिपाही दीपक की लापरवाही उजागर होने पर पुरकाजी कोतवाल की रिपोर्ट पर एसएसपी ने सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया। इससे थाना पुलिस के कर्मियों में हड़कंप मचा है। पुरकाजी के नए कोतवाल की सख्ती से स्टाफ के कर्मी अब अलर्ट दिखाई पड़े हैं।

अपडेट : खतौली थाना क्षेत्र के शाहपुर रोड पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ जारी, एक बदमाश घायल

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव का क्लीनस्वीप बदमाशों के लिए लगातार जारी है। इसी दौरान आज खतौली थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। 



आपको बता दें कि खतौली थाना क्षेत्र के महोंदिनपुर रोड से शाहपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस और बदमाशों के बीच करीब 1 घंटे से मुठभेड़ लगातार चल रही थी। 

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना क्षेत्र खतौली के महोद्दीनपुर से शाहपुर की तरफ जाने वाले रास्ते पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में अय्यूब नाम का शातिर बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गया। 


मुज़फ्फरनगर में बदमाशों का इलाज लगातार जारी है घायल बदमाश अयूब पर विभिन्न थानों में गोकशी, लूट, चोरी, हत्या का प्रयास जैसे आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। 

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर में हुई छात्र की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी तमंचे सहित गिरफ्तार, भेजा जेल

मुजफ्फरनगर l


नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बिलासपुर के जंगल में छात्र की हत्या में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अभियुक्त से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद कर लिया है। पूछताछ कर पुलिस ने उसका चालान कर दिया है। इस हत्या का वीडियो भी वायरल हो रहा है। शराब पार्टी के दौरान लापरवाही से गोली चलाने से छात्र की मौत हुई है।

गांव बिलासपुर में छात्र प्रिंस की ट्यूबवैल पर बैठकर शराब पी रहे एक आरोपी ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात के समय आरोपी शराब के नशे में अवैध तमंचे से फायर कर दिखा रहा था। अचानक पीछे खडे छात्र को गोली लग गयी। उसकी मौके पर मौत हो गयी थी। छात्र के पिता अजय ने दीपक व पकंज निवासीगण मन्सूरपुर के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी पकंज निवासी मन्सूरपुर को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। हत्या में फरार चल रहे आरोपी दीपक निवासी मन्सूरपुर को पुलिस ने रविवार को हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व कारतूस बरामद किए है। पूछताछ के बाद पुलिस ने उसका चालान कर दिया है।

दंगों के खून से जिनके हाथ रंगे वे किसानों को लडा रहे हैं : डॉ संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर । केंद्रीय पशुधन राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा है कि जिन लोगों के हाथ दंगों में खून से रंगे हुए हैं वहीं आज किसानों को लड़ाने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानून किसानों के हक में हैं और सरकार इस बात के लिए भी तैयार है कि यदि उसमें कहीं कोई कमी है तो उनको मिल बैठकर बातचीत से दूर किया जाए। इस मौके पर पश्चिम प्रांत अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि इन कानूनों में कहीं भी किसानों की भूमि छीनने जैसी कोई बात नहीं है। लगातार ऐसे मुद्दों को लेकर किसानों को भ्रमित किया जा रहा है। बुढाना क्षेत्र के लुहसाना गांव में आज किसान मजदूर पंचायत में बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग जुटे। कृषि कानूनों को लेकर चल रहे आंदोलन के बीच आज हुई इस सभा में जबरदस्त तरीके से भाजपा के नेताओं का स्वागत किया गया। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, क्षेत्रीय विधायक उमेश मलिक, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला समेत तमाम पार्टी नेता इस मौके पर उपस्थित थे । सभी का केसरिया पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया। राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि किसानों को कृषि कानूनों को लेकर भ्रमित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए कुछ राजनीतिक दल इस तरह का भ्रम फैलाने में लगे हुए हैं कि किसानों के लिए यह कानून अहितकारी हैं। डॉक्टर बालियान ने कहा कि इन कानूनों का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाना तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। जहां तक कुछ मुद्दों को लेकर विवाद की बात है तो उसको लेकर बात करने के लिए सरकार तैयार है और इन बातों को मिल बैठकर समाधान किया जा सकता है। डॉ बालियान ने कहा कि जिन लोगों के हाथ दंगों में खून से रंगे हुए हैं वहीं आज किसानों को आपस में लड़ा कर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं। सौरम की ऐतिहासिक पंचायत पर ऐसे लोगों की मौजूदगी शर्मनाक है। उन्होंने किसानों से ऐसी ताकतों से भ्रमित ना होने को कहा। बालियान ने कहा कि किसानों में भाईचारा लंबे समय से बना हुआ है और इस भाईचारे को किसी भी स्थिति में खंडित होने की इजाजत नहीं दी जाएगी। संजीव बालियान ने कराये गये कार्यों को याद दिलाते हुए पूछा कि लुहसाना से बड़ौत, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला वाली सड़कें कैसी थी। उस अंतर को याद करें कि सांसद व विधायक ने काम कराया की नहीं। यही वह जिला था जहां अंधेरा होने के बाद रास्ता बताने वाला व्यक्ति नहीं मिलता था। पहले थाना तहसील कौन चलाते थे। पहले हम ही पिटते थे और मुकदमे भी म्हारे पर ही दर्ज होते थे। आज दोषी जेल जाएगा और निर्दोष घर रहेगा। मै कहता हूं रामराज तो नहीं आया पर दो कदम बढ़े है। लेकिन पहले वाली हालात को हम भूल गए है उसकी सबको याद दिलाऊंगा। वह हमें तोड़ना चाहते है, बहकना चाहते है। हम सब को यही रहना है, किसी गलती की बड़ों से माफी व छोटो को समझाएंगे। गांव शोरों की घटना को याद करते हुए बताया कि घटना के शोरों से नहीं दिल्ली से तार जुड़े हैं। भैंसवाल से शुरुआत कर सोरों में जौला के एक किसान नेता को बुलाने पर उंगली उठाई। उन्होंने कहा कि पास में कोल्हू है यहां मजदूर किसान है। गुड मंडी में टैक्स बॉर्डर पर रिश्वत देनी पड़ती थी। अब टैक्स व रिश्वत खत्म कर दी गई है तो क्या गलत किया। कांट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए किसानों की जमीन छीनने की साजिश के आरोपों पर जोरदार पलटवार करते हुए संजीव बालियान ने कहा कि पीएम मोदी व सीएम योगी के तो आगे-पीछे कोई है भी नहीं किसे देकर जाएंगे। उन्होनें कहा कि उसकी आंख फोड दी जाएगी जो किसानों के खेतों की तरफ नजर उठाएगा।
विधायक उमेश मलिक ने पूर्व की सपा सरकार को कोसा और कहा पूर्व सरकारों के नेताओं ने मुजफ्फरनगर की छवि को बदनाम किया है। उस समय हम पर फर्जी मुकदमे लगाकर जेल भेजे गए। हमारी सरकार में ऐसी राजनीति खत्म कर द्वेष भाव को भी समाप्त किया। विकास कराया, कानून व्यवस्था में सुधार हुआ। उन्होंने कस्बे की उस पुलिया को याद कराया जहां से पहले लोगों का निकलना मुश्किल था। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले महिला बेटियों को पिटवाया आज वह लौटा नमक लेकर आ गए हैं।
इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कहा कि इन कानूनों में किसानों की जमीन छीनने की कहीं दूर तक कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए काम कर रही है और लोगों को भ्रमित ना होने की जरूरत है। विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा से किसानों के हित के लिए काम करती रही है और किसी भी सूरत में उनका नुकसान नहीं होने देगी। उन्होंने संसद से सड़क तक किसानों को भ्रमित करने वाले लोगों से सावधान रहने की जरूरत बताई।

किसान मजदूर महापंचायत में क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। विजय शुक्ला जिला अध्यक्ष द्वारा अध्यक्षता की गई । बैठक में केंद्र राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, शाहपुर चेयरमैन प्रमेश सैनी, भाजपा जिला कोषाध्यक्ष रमेश खुराना, जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर, जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल रहे। मंच का संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यान द्वारा किया गया।





जानसठ क्रिकेट लीग 19 पर सैय्यद ब्रदर्स का कब्जा

 मुजफ्फरनगर । जानसठ में डीएवी इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे जेसीएल 19 के फाइनल मुकाबले में सैय्यद ब्रदर्स की टीम ने अवैजर्स को नो विकेट से हराकर खिताबी मुकाबला जीत लिया। फाइनल मुकाबला एक तरफा रहा। अमन को मैन आफ दा मैच घोषित किया गया है।




जेसीएल 19 के फाइल मुकाबले में सैय्यद ब्रदर्स टीम का जलवा रहा। अवैजर्स टीम के कप्तान अरबाज ने टास जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। उनकी टीम ने बीस ओवर में 180 रन बनाएं। इसमें अमित ने सर्वाधिक 78 रन बनाकर अपनी टीम को एक अच्छे मुकाम तक पहुंचा दिया। रनों का पीछा करने उतरी सैय्यद ब्रदर्स की टीम शुरू से ही दूसरी टीम पर हाबी रही। उसने मात्र 15 ओवर में केवल एक विकेट खोकर ही यह लक्ष्य हासिल कर लिया। उनकी टीम की ओर से फुरकान मलिक ने सर्वाधिक 60 रन बनाए। उन्हें मैन आफ दा मैच के लिए चुना गया। विजेयता टीम को कमैटी व भारत हास्पिटल की ओर से ट्राफी प्रदान की गई। चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना, अब्बास अली खा, यजवेंद्र सिंह, राकेश वालिया, निकुंज वालिया, टीटू उपाध्याय, सचिन शर्मा, निशांत कांबोज, आदि प्रमुख रहे।

महंगाई के विरोध में एक जुट हुए व्यापारी संगठन, सौंपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l संयुक्त व्यापार संगठन ने जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को पेट्रोल, डीजल व घरेलू गैस की कीमतों में की गई वृद्धि को लेकर एक ज्ञापन भेजा गया। तीनों कृषि कानून लागू किए जाने पर मंडियों को बचाने के लिए मंडी शुल्क समाप्त करने की मांग भी उठाई गई।



ज्ञापन में कहा गया कि सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं घरेलू गैस पर बेतहाशा रेट वृद्धि कर दी गई है, जो एक प्रकार से भारत की जनता का खुला शोषण है। एक तरफ सरकार व्यापारी व किसानों व मजदूर के हित की बात करती है और दूसरी तरफ डीजल 80/- लीटर व पेट्रोल 90/- लीटर कर दोनों की कमर तोड़ दी है। पेट्रोल-डीजल के रेट बढ़ने से भाडा वृद्धि बढ़ जाती है। हर वस्तु का रेट बढ़ जाता है। आज कार, स्कूटर, मोटर साईिकल आवश्यक चीजों में आ गई है। ज्ञापन में मांग की गई कि पेट्रोलियम पदार्थ से उत्पाद कर हटाकर जी.एस.टी. लागू की जाये, जिससे डीजल 50/- रूपये व पेट्रोल अधिक से अधिक 60/- रूपये लीटर होना चाहिए। रसोई गैस आज 800/- रूपये का सलैण्डर घरेलू महिला को मिल रहा है। जो 500/- रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है सबसीडी समाप्त हो गई है। इसे दोबारा लागू की जाये। बैंकों द्वारा व्यापारी का शोषण बन्द होना चाहिए। छोटे व्यापारी को 10 लाख रूपये तक का लोन बिना गारण्टी के दुकान के आधार पर मुद्रा योजना के अन्तर्गत मिलना चाहिए। बैंकों द्वारा 52 किस्म के जो सरचार्ज रूपया निकालने से लेकर रूपया बैंक में जमा करने तक चैक लगने पर, और आर.टी.जी.एस., एन.ई.एफ.टी, को करमुक्त किया जाये। आज बैंक में खाता खुलवाने से लेकर चैक बुक लेने, एफ.डी. कराने, लोन लेने पर हर कार्य पर कर लगा दिया गया है और भारी मात्रा में स्टाम्प के रूप में वसूली की जाती है। ये तुरन्त बन्द होना चाहिए। हम आपसे निवेदन करते है कि प्राईवेट कारों को टोल प्लाजा पर टोल कर मुक्त किया जाये। टोल केवल कॉमर्शियल वाहन पर ही लिया जाये। ज्ञापन देने वालों में अशोक कंसल, रेवती नन्दन सिंघल, प्रमोद मित्तल, कृष्ण गोपाल मित्तल, संजय मित्तल, अशोक बाठला, नीरज गुप्ता, अमित गर्ग महामंत्री श्याम सिंह सैनी, राहुल वर्मा, विश्वदीप गोयल, निधिश राज गर्ग, सुभाष चौहान आदि उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में बाइक से टक्कर के बाद युवती व उसके भाई की पिटाई, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर l न्याय की मांग को लेकर एक परिवार की महिला और पुरूष ट्रेक्टर ट्रॉली में इकट्टा होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे । पीड़ित परिवार ने गांव के ही कुछ दबंग लोगों पर मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगाया है। उन्होंने न्याय की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा गया l



 डीएम ऑफिस पहुचें गांव सिलाजुड्डी निवासी पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि 27 फरवरी को हमारी बेटी गांव के रविदास मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए गई थी। मंदिर से पूजा अर्चना के बाद जब वह घर वापस लोट रही थी तभी गांव के निवासी बाईक सवार युवकों से उसकी टक्कर हो गई। जिसके बाद दबंगों ने पीड़ित युवती के साथ मारपीट कर अभद्रता की । इस दौरान जब मौके पर युवती का भाई पहुंचा तो आरोपियों ने उसके साथ भी मारपीट की । इस दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है। उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए एक ज्ञापन नई मंडी थाना प्रभारी को सौंपा।

शहर की बेटी ऋतिका श्रद्धा को मिली पीएचडी



मुजफ्फरनगर। शहर की मेधावी छात्रा डॉ. ऋतिका श्रद्धा आर्या ने दिल्ली विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। साकेत निवासी प्रमोद आर्य एवं बबीता आर्या की होनहार पुत्री ने संस्कृत विभाग के अंतर्गत पाणिनीय एवं हैम व्याकरण की रचना-प्रविधि विषय में ये उपाधि ली है। शनिवार को दिल्ली विश्व विद्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें उपाधि प्रदान की गई है। डॉ. ऋतिका श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने आर्ष कन्या गुरुकुल, नजीबाबाद से आचार्या डॉ. प्रियंवदा वेदभरती के सानिध्य में सँस्कृत की शिक्षा हासिल की है। स्नेहीजन ने उन्हें बधाई दी है।

श्री राम कॉलेज में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया


मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज के बेसिक साइंस विभाग, बायोसाइंस विभाग एवं फार्मेसी विभाग में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। बेसिक साइंस विभाग द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कराया वंही बायोसाइंस एवं फार्मेसी द्वारा भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मैकिंग प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं माॅडल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ0 प्रवीण चैपडा रहें।

  कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि डाॅ0 प्रवीन चोपडा, संस्थान के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्री राम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम, प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, श्री राम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, बायोसाइंस के डीन डा0 सौरभ जैन, बेसिक साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ0 पूजा तोमर आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया।

सर्वप्रथम बेसिक साइंस विभाग की विभागाध्यक्षा डा0 पूजा तोमर ने विद्यार्थियों को प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिये शुभकामनायें दी तथा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के नियमों से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता मे ं60 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता मंे 10 टीमें बनाई गई। जिसमें से 4 टीमों को प्रथम राउण्ड के बाद चयनित किया गया। जिनका नाम आर्यभटट, रामानुज, हरगोविन्द खुराना, आइंस्टीन रखा गया। द्वितीय राउण्ड के बाद आइंस्टीन प्रथम, रामानुज द्वितीय व आर्यभटट तृतीय स्थान पर रही। प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम आइंस्टीन के प्रतिभागी अंकित, श्रुति कौशिक, साक्षी सैनी व आरजु राठी रहे। द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम रामानुज के प्रतिभागी अवंतिका शर्मा, श्रुति त्यागी, लफी देशवाल व आर्यन रहे वही तृतीय स्थान पर दो टीमें रही। जिनमें आर्यभटट की टीम में काॅजल मित्तल, शैली बंसल, मेघा बालियान व वंशिका और हरगोविन्द खुराना टीम से अजय कुमार, भाविक चैधरी, अंकित भारती व यशप्रताप रहे।

भाषण प्रतियोगिता मे प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग के सिद्धार्थ, द्वितीय स्थान बायोसांइस विभाग की आकांक्षा व तृतीय स्थान फार्मेसी विभाग के यश कपूर ने प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की प्रिया गुप्ता, द्वितीय स्थान फार्मेसी विभाग की फरहीन अंजुम व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग के कुनाल ने हासिल किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फार्मेसी विभाग के अमजद, द्वितीय स्थान बायोसांइस विभाग की लायबा व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग की रितिका ने प्राप्त किया। माॅडल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बायोसांइस विभाग की जोया, द्वितीय स्थान फार्मेसी विभाग के वसीम व तृतीय स्थान बायोसांइस विभाग के हिमालय व कृषि विज्ञान विभाग के सोनू यादव ने प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 प्रवीन चोपडा ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के विषय में बताते हुए कहा कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज में जागरूकता लाने और वैज्ञानिक सोच पैदा करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। शैक्षिक संस्थानों में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाये जाने का मूल उद्देश्य विद्यार्थियों को विज्ञान के प्रति आकर्षित व प्रेरित करना है। विज्ञान के बिना विकास की राह में तीव्रता से आगे नहीं बढ़ा जा सकता है। देश के विकास के लिए वैज्ञानिक सोच का प्रसार आवश्यक है। विज्ञान के द्वारा ही हम समाज के लोगें का जीवन स्तर अधिक से अधिक खुशहाल बना सकते हैं।

श्री राम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र कुमार गौतम ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तत्वावधान में हर साल 28 फरवरी को भारत में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विज्ञान से होने वाले लाभों के प्रति समाज को जाग्रूक करना है।


बायोसाइंस के डीन डा0 सौरभ जैन ने बताया कि राष्ट्रीय विज्ञान दिवस रमन प्रभाव की खोज के कारण मनाया जाता है। इस खोज की घोषणा भारतीय वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने 28 फरवरी 1928 को की थी। इसी खोज के लिये उन्हे 1930 में नोबल पुरस्कार दिया गया। यह किसी भी भारतीय व एशियन व्यक्ति द्वारा जीता गया पहला नोबल पुरस्कार था।

कार्यक्रम के अन्त में डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक श्रीराम काॅलेज द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रवक्ता लक्ष्मी गौड, डाॅ0 रीतू पुण्डीर, डाॅ0 राहुल आर्य, डाॅ0 मनोज मित्तल, विवेक, ऋषभ भारद्वाज, राजदीप सहरावत, अंजली गर्ग, श्वेता पुण्डीर, सोनू, टिंकू कुमार, रोहित मलिक, रोहिनी गुप्ता, विकास कुमार, अजय कुमार, सलमान, उज्जवल शर्मा, शिवम त्यागी, रवि कुमार, अमन सिहॅ, शफकत जैदी, साबिया परबीन, डा0 अश्वनी कुमार, लवी  शर्मा, डा0 समीक्षा जोशी, सेवी वर्मा, रोहिनी सैनी, साइमा सैफी, छवि गोयल, सचिन, रजत, दक्र्षिका, सुबोध, आशीष तिवारी, राहुल कुमार व तुषार भारद्वाज आदि का योगदान रहा। 

केंद्र सरकार ने दमन में अंग्रेजों को भी पीछे छोडा: केजरीवाल


मेरठ। किसान महापंचायत में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कीलें ठोंक कर अंग्रेजों को पीछे छोड़ दिया है।  उन्होंने लाल किले का पूरा कांड केंद्र द्वारा किए जाने का आरोप लगाया।

केजरीवाल ने कहा कि उत्तर प्रदेश, पंजाब के लोगों और किसानों ने बताया कि लालकिले पर जानबूझकर लोगों को भेजा गया। झंडे फहराने वाले इनके अपने कार्यकर्ता थे। केजरीवाल ने तीनों कृषि कानून किसानों के लिए डेथ वारंट बताते हुए कहा कि ये तीनों कानून लागू होने के बाद किसानों की खेती केंद्र सरकार अपने तीन-चार बड़े पूंजीपति साथियों के हाथों में सौंपना चाहती है। केंद्र सरकार द्वारा किसानों के खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के मामले दर्ज करने की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अंग्रेजों में भी यह साहस नहीं था। भाजपा किसानों को आतंकवादी कह रही है। अंग्रेजों ने भी जमीन पर कीलें नहीं ठोंकीं थी। केंद्र सरकार ने अंग्रेजों को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि आप पार्टी किसान विरोधी कानूनों की वापसी के लिए मजबूती से किसानों के साथ खड़ी है।

उत्तर प्रदेश में 25 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला

 लखनऊ। कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से शासन स्तर से अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया गया है। शासन ने 25 अपर पुलिस अधीक्षकों का तबादला किया है। इनमें लखनऊ, जालौन, कन्नौज, सहारनपुर, मेरठ, बरेली आदि जनपदों के अपर पुलिस अधीक्षक शामिल हैं।



संजीव बालियान और उमेश मलिक ने जाट लैंड में दिखाई ताकत



मुजफ्फरनगर। जिले के बुढाना क्षेत्र के गांव लुहसाना में किसान मजदूर महासम्मेलन की पंचायत में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पश्चिमी क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला सहित जनप्रतिनिधियों का पगड़ी पहनाकर व बड़ी फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सम्मेलन में हजारों की संख्या में किसानों की भीड़ मौजूद है। भाजपा के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, वरिष्ठ नेता हरीश अहलावत, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, शाहपुर के चेयरमैन प्रमेश सैनी और नितिन मलिक समेत बड़ी संख्या में इलाके के जिम्मेदार लोग मौजूद रहे।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...