गुरुवार, 25 फ़रवरी 2021

जनपद के खतौली में मिला एक कोरोना पॉजिटिव मिला

 मुजफ्फरनगर । आज खतौली से एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। जबकि एक व्यक्ति को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद एक्टिव केस की संख्या चार रह गई है।



डाकघर बैंक खाताधारकों को घर जाकर करेगा भुगतान

 मुजफ्फरनगर। वीरसिहं प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर ने कहा है कि भुगतान बैकों मे भीड लगाने की आवशयकतान नहीं’है। बैक खाता धारकों को राशि का भुगतान जनपद के डाकघरों द्वारा आईपीपीबी के माध्यम से किया जाना है। जिस व्यक्ति मजदूर, किसान, व्यापारी का किसी भी बैंक में खाता है।और वह उनके खाते में आईपीपीबी के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, किसान सहायता राशि ,जनधनयोजना के खातों मे सरकार दवारा भेजी जाने वाली सहायता राशि, का भुगतान लेना चाहता है और वह व्यक्ति बैक जाने में असमर्थ है ,चलने फिरने से लाचार है अपाहिज है बीमार है बैक उसके घर से दूर है और वह अपने बैक खाते से धनराशि का भुगतान लेना चाहता है और उसका खाता आधार से लिंक है नजदीकी उपडाकघर, शाखाडाकघर को फोन करके अथवा अपने घर ,ग्राम के नजदीकी शाखाडाकपाल से अवकाश के दिन भी समपर्क करके ।म्च्ै (आधार इनेबिलड पेटेंट सिसटम),मोबाइल, व्ज्च् और आधार नं की सहायता से पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे किसी भी बैंक की न्यूनतम 100 अधिकतम 10,000 रुपये तक की धनराशि डाकघर से निःशुलक रुपये प्राप्त कर सकता है। इसके लिए खाताधारक का डाकघर में खाता होना जरुरी नहीं है और नही अपने बैक का खाता नंबर याद रखने की आवश्यकता है केवल अपने बैंक का नाम याद होना चाहिए। और केवल आधार कार्ड अपडेट और 100 रु से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैक का खाता खुलवा सकते है जिसके माध्यम से घर बैठे अपने सुकनया, आर डी, पी पी एफ, खाते मे धन राशि जमा कर सकते है ।इसके अलावा घर बैठे टीवी, मोबाइल , रिचार्ज कर सकते है, टेलीफोन,गैस,पानी बिजली के बिल का भुगतान, कर सकते है बीमा कि प्रीमियम कि भुगतान कर सकते है अपने किसी दोस्त, परिवार के सदस्य के बैंक खाते मे पैसा भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए आज ही नजदीकी डाकघर से समपर्क करें।


केंद्र सरकार कर रही है आधे दामों में पेट्रोल और डीजल देने की तैयारी

 नई दिल्ली l केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम करने पर विचार कर रही है। अगर पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के सुझावों पर अगर जीएसटी परिषद अमल करती है तो देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें आधी हो जाएगी। दो दिन पहले उन्होंने कहा था कि उनका मंत्रालय जीएसटी परिषद से पेट्रोलियम उत्पादों को अपने दायरे में शामिल करने का लगातार अनुरोध कर रहा है, क्योंकि इससे लोगों को फायदा होगा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दे चुकी हैं। पेट्रोल की कीमत पहले ही राजस्थान और मध्य प्रदेश में कुछ स्थानों पर 100 रुपये से अधिक हो गयी है। पेट्रोल-डीजल के महंगे होने के सबसे बड़ा कारण टैक्स ही है। केंद्र सरकार उत्पाद शुल्क और राज्य वैट वसूलते हैं। अभी केंद्र व राज्य सरकारें उत्पाद शुल्क व वैट के नाम पर 100 फीसद से ज्यादा टैक्स वसूल रही हैं। इन दोनों की दरें इतनी ज्यादा है कि 35 रुपये का पेट्रोल राज्यों में 90 से 100 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच रहा है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 91 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है और डीजल 81 रुपये प्रति लीटर को पार कर गया। इस पर केंद्र ने क्रमशः 32.98 रुपए लीटर और 31.83 रुपए लीटर का उत्पाद शुल्क लगाया है। 



जीएसटी के दायरे में आने के बाद पेट्रोल-डीजल के रेट पर ये होगा असर

जीएसटी की उच्च दर पर भी पेट्रोल-डीजल को रखा जाए तो मौजूदा कीमतें घटकर आधी रह सकती हैं। 

यदि जीएसटी परिषद ने कम स्लैब का विकल्प चुना, तो कीमतों में कमी आ सकती है।

भारत में चार प्राथमिक जीएसटी दर हैं - 5 फीसद, 12 फीसद, 18 फीसद और 28 फीसद

अगर पेट्रोल को 5 फीसद जीएसटी वाले स्लैब में रखा जाए तो यह पूरे देश में 37.57 रुपये लीटर हो जाएगा और डीजल का रेट घटकर 38.03 रुपये रह जाएगा।

अगर 12 फीसद स्लैब में ईंधन को रखा गया तो पेट्रोल की कीमत होगी 40 फीसद और डीजल मिलेगा 40.56 रुपये।

अगर 18 फीसद जीएसटी वाले स्लैब में पेट्रोल आया तो कीमत होगी 42.22 रुपये और डीजल होगा 42.73 रुपये।

वहीं अगर 28 फीसद वाले स्लैब में ईंधन को रखा गया तो पेट्रोल 45.79 रुपये रह जाएगा और डीजल होगा 46.36 रुपये।

राज्य पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने को तैयार नहीं हैं। 1 जुलाई, 2017 को जीएसटी लागू किया गया था। उस समय राज्यों की उच्च निर्भरता के कारण पेट्रोल और डीजल को इससे बाहर रखा गया था। जीएसटी में पेट्रोलियम उत्पादों को शामिल किया जाता है, तो देश भर में ईंधन की एक समान कीमत होगी। बता दें फरवरी में अब तक पेट्रोल की कीमतें 4.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल की दरें 4.84 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी हैं। इसी तरह 2021 में अब तक पेट्रोल 7.22 रुपये और डीजल 7.45 रुपये महंगा हो चुका है।

मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों पर शिकंजा ,चार अन्य फरार

 मुजफ्फरनगर l जनपद की पुलिस द्वारा एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में अन्तर्राज्यीय शराब माफियाओ पर शिकंजा कसा गया l मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दबिश के दौरान 4 अन्तर्राज्यीय शराब माफियाओं को गिरफ्तार किया है l

बताया गया है कि पकड़े गए आरोपी अवैध शराब फैक्ट्रियों में ब्रांडेड शराब कंपनियों ढक्कन, रेफर और ब्रांडेड बोतल की सप्लाई करते थे l



यूपी उत्तराखंड राजस्थान दिल्ली में आरोपियों द्वारा शराब का अवैध कारोबार करते थे l गैंग का सरगना चमन चढ़ा डेढ़ साल बाद पुलिस का शिकंजा कसा गया है l अंग्रेजी व देशी ब्रांडेड के नाम से जहरीली अवैध शराब बनाई जा रही थी l अवैध शराब के कारोबारियों से 20 लाख रुपए का अवैध समान बरामद किया गया है l जनता की जान से खिलवाड़ करने के लिए अवैध शराब तैयार होने के बाद करोड़ों की कीमत में मार्केट में बेची जाती l मुजफ्फरनगर की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली l पुलिस ने चमनलाल निवासी दिल्ली,गोविंदराम निवासी दिल्ली,सतेंद्र निवासी मथुरा,चरनपाल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया है l जबकि दिनेश खटवा निवासी दिल्ली,जगदीश निवासी दिल्ली, किशोरीलाल निवासी दिल्ली,व दिनेश कर्णवाल निवासी छपार मुजफ्फरनगर फरार होने की दशा में पुलिस द्वारा वांछित दर्शाया गया है l एसएसपी अभिषेक यादव ने टीम को की 25 हजार रुपए से पुरस्कृत करने घोषणा की है

भ्रष्टाचार के खिलाफ मास्टर विजय सिंह के धरने की रजत जयंती

 

मुजफ्फरनगर। भ्रष्टाचार व भू माफियाओं के विरुद्ध मास्टर विजय सिंह का धरने आज 25 वर्ष पूरे कर दुनिया का सबसे लंबा धरना (अहिंसात्मक सत्याग्रह ) बन गया है ।



यह धरना 26 फरवरी 1996 से जिलाधिकारी कार्यालय मुजफ्फरनगर से प्रारंभ हुआ था, जिसकी आज 26 फरवरी 2021 को रजत जयंती मन रही है। 25 साल के अंतराल में वर्तमान सरकार वे पूर्व सरकारे कई जांच करा चुकी है जांच रिपोर्टों में मास्टर विजय सिंह के आरोप सही पाए गए । 8 अक्टूबर 2019 को मास्टर विजय सिंह ने जनपद शामली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा में ज्ञापन दिया था। जिस पर योगी ने अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए थे तथा इनके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृहमंत्री अमित शाह वह रक्षा मंत्री राजनाथ को भी ज्ञापन प्रेषित किए थे जिन पर जिलाधिकारी शामली ने उप जिला अधिकारी ऊन के द्वारा जांच की गई । एक बार फिर जांच रिपोर्टों में मास्टर विजय सिंह के आरोप सही पाए गए । बकौल मास्टर विजय सिंह भू माफिया जिस पार्टी की भी सरकार सत्ता में आती है उसी में चले जाते हैं फल स्वरूप राजनीतिक दबाव व भ्रष्टाचार व रिश्वतखोरी के कारण अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाते जांच रिपोर्ट ठंडे बस्ते में पड़ी रहती है । गौरतलब है कि मास्टर विजय सिंह ने अपने गांव चैसाना की 4 हजार बीघा सार्वजनिक भूमि व अन्य सम्पत्ति (अनुमानित कीमत 600 करोड़ रूपये ) पर शोध कर जनहित में घोटाला खोला है तथा जनपद शामली व मुजफ्फरनगर की छह लाख बीघे सार्वजनिक भूमि (तालाब, वन, ग्राम सभा तथा अन्य भूमि) को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। दुखद यह है कि दबंगों व भूमाफियाओं ने गांव, टाउन एरिया व नगर पालिका में सार्वजनिक भूमियों पर अवैध कब्जा कर रखा है जिसे मुक्त कराने के लिए मास्टर विजय सिंह आन्दोलन चला रहे हैं। विभिन्न जांचों में मास्टर विजय सिंह के आरोप भी सही पाये गये जिसमें 300 बीघा भूमि प्रशासन द्वारा भूमाफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई। 3200 बीघा भूमि पर जाँच रिपोर्टांे में घोटाला साबित हो चुका है तथा 136 मुकदमे भी राजस्व अभिलेखों में हेरा-फेरी के दर्ज हुए तथा 81 हजार रुपये दण्ड स्वरूप राजकोष में जमा हुए। राजनीतिक हस्तक्षेप व भ्रष्टाचार के कारण भूमाफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई जिसकी वजह से मास्टर विजय सिंह पिछले 25 सालों से जद्दोजहद कर रहे हैं।

 18 सितम्बर, 2019 को जिलाधिकारी ने राजनीतिक दबाव मंे मास्टर जी के धरने को समाप्त कराने के लिए दबाव बनाया। जिस कारण मास्टर विजय सिंह ने कचहरी छोड़कर अपना धरना शिव चैक पर स्थानान्तिरत कर दिया था। मास्टर जी के विरुद्ध कचहरी में अन्डरवियर सुखाने का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। जिसके विरुद्ध सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्रों में व्यापक निंदा हुई थी है। बाद में प्रशासन की किरकिरी होने के उपरान्त पुलिस ने यह मुकदमा निरस्त कर दिया था।केन्द्रीय मंत्री डाॅ. संजीव बालियान व राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मास्टर विजय सिंह के धरने पर आकर मास्टर विजय सिंह का समर्थन किया था तथा राज्यमंत्री विजय कश्यण को भूमि घोटाले प्रकरण पर निर्णय लेने के लिए कहा था। 

 यह 25 सालों का धरना देश व दुनिया का एकल व्यक्ति का सबसे लम्बा धरना घोषित हो चुका है जिसे लिम्का बुक आफ रिकार्डस, इंडिया बुक आफ रिकार्डस, एशिया बुक आफ रिकार्डस, मीरा सैल्स आफ द वर्ल्ड रिकार्डस, यूनिक रिकार्ड आफ दी वर्ल्डस ने सबसे लम्बा सत्याग्रह दर्ज किया है। मास्टर विजय सिंह शिव चैक पर 24 घंटे गर्मी, सर्दी, बरसात में महात्मा गांधी के सत्याग्रह से प्रेरित होकर धरनारत हैं।

कोरोना काल के बाद 1 मार्च से यूपी के हाई कोर्ट शुरू होगा पूर्व की भाँति काम

 प्रयागराज l


इलाहाबाद हाईकोर्ट 1 मार्च से से लॉकडाउन से पूर्व की स्थिति में कामकाज शुरू कर दिया जाएगा, सभी काउंटर खोल दिये जायेंगे और सभी कर्मियों की उपस्थिति अनिवार्य होगी।

किसान आंदोलन के बीच बड़ी खबर :भाकियू नेता धर्मेन्द्र मलिक ने दिया कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा

 मुजफ्फरनगर। किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी धर्मेन्द्र मलिक ने कृषक समृद्धि आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा दे दिया है। 

मलिक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भेजे पत्र में अपना इस्तीफा देते हुए कहा है कि मैं आयोग के सदस्य पद से इस्तीफा भेज रहा हूँ कि आपके द्वारा किसान हितों के लिए 10 नवम्बर 2017 को आपकी अध्यक्षता में कृषक समृद्धि आयोग का गठन किया गया था। इस आयोग का उद्देश्य किसानों की समस्याओं की जानकारी कर समाधान करना था। आयोग में गैर सरकारी सदस्य एवं किसान संगठन के प्रतिनिधि के तौर पर मुझे भी नामित किया गया था। बडे दुःख का विषय है कि लगभग साढे तीन वर्ष बीत जाने के बावजूद भी आयोग की एक भी बैठक का आयोजन नहीं किया गया है। आज देशभर में हाल में ही लाये गये तीन कृषि कानूनों को लेकर भारत सरकार और किसानों के बीच गतिरोध चल रहा है। पिछले तीन माह से किसानों ने भारी सर्दी में अपना समय सड़कों पर बिता दिया, लेकिन भारत सरकार आज तक कोई समाधान नहीं निकाल पायी।

मलिक ने कहा कि ऐसे गम्भीर विषय पर भी कृषक समृद्धि आयोग की तरफ से भारत सरकार को कोई सुझाव नहीं भेजे गये और न ही हम इस विषय पर उत्तर प्रदेश के किसानों की राय संवाद के माध्यम से नहीं जान पाए। आयोग का गठन जिस उद्देश्य को लेकर किया गया था, आयोग वह उद्देश्य पूरे नहीं कर पाया है। धर्मेद्र मलिक ने लिखा कि कृषक समृद्धि आयोग से सदस्य के रूप में मैं अपना त्यागपत्र देता हूँ। मेरा त्यागपत्र स्वीकार किया जाए। उन्होंने सरकार से आशा जताई है कि उत्तर प्रदेश सरकार भी भारत सरकार को तीन कृषि कानूनों पर किसानों की चिंताओं से अवगत करायेगी


त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : इस बार पोलिंग पार्टी के रवाना होने से पहले ही खाते में पहुंच जाएगा मानदेय

 लखनऊ l प्रदेश में इस बार होने जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में लगभग 13 लाख 40 हजार कार्मिक तैनात किए जाएंगे। चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने वाले कार्मिकों को टीए-डीए के नाम से पारिश्रमिक दिया जाता है। ट्रेनिंग और मतदान / मतगणना ड्यूटी दोनों में ही पीठासीन अधिकारी को 350 रुपये प्रतिदिन, मतदान अधिकारी को 250 रुपये प्रतिदिन और चतुर्थ श्रेणी कार्मिक को 150 रुपये प्रतिदिन की दर से यह भुगतान किया जाता है। प्रदेश में पहली बार पोलिंग पार्टी रवाना होने से पहले ही यह राशि संबंधित कार्मिक के बैंक खाते में भेज दी जाएगी।



राज्य निर्वाचन आयोग के अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि चूंकि इस बार एक जिले में एक ही बार में पूरा चुनाव करवाया जाएगा, इसलिए जिले में अगर समुचित संख्या में कार्मिक नहीं मिले तो उस मंडल के अन्य जिलों से कार्मिक मंगवाए जाएंगे। ऐसे कार्मिक अपने जिले में मतदान होने पर वहां भी लगाए जाए सकते हैं। इस हिसाब से इन कार्मिकों को इस बार डबल चुनाव ड्यूटी भी करनी पड़ सकती है।

 उन्होंने बताया कि चुनाव ड्यूटी के दौरान किसी आतकंवादी घटना, बूथ कैप्चरिंग-दंगा फसाद होने पर कार्मिक की मौत होने या उसकी अपंगता पर सरकार की ओर से मुआवजा भी दिया जाता है। वर्ष 2017 में हुए निकाय चुनाव में ट्रेनिंग, मतदान या मतगणना के दौरान किसी असामयिक दुर्घटना में मृत्यु की दशा में दस लाख रुपये, ड्यूटी के दौरान असामयिक दुर्घटना जैसे आतकंवादी हिंसा / असामाजिक तत्वों द्वारा हत्या, बारूदी सुरंग-बम विस्फोट, हथियारों से आक्रमण की दशा में कार्मिक की मौत होने पर 20 लाख रुपये का मुआवाजा दिया जाता है।

 इसी तरह उपरोक्त कारणों से घटित दुर्घटना में किसी कार्मिक की स्थाई दिव्यांगता आती है यानि पूरी आंख, हाथ, पैर आदि को पूरा नुकसान पहंचता है तो 10 लाख और किसी अन्य कारण से घटित दुर्घटना में किसी अंग की दिव्यांग्यता यानि पूरी आंख, हाथ, पैर आदि की दिव्यांगता होने पर पांच लाख रुपये का मुआवजा दिये जाने का प्रावधान किया गया था। इस बार के पंचायत चुनाव के लिए यह मुआवाजा राशि जल्द ही तय की जाएगी।

मेरठ में लड़की ने परिवार को पिलाई नशे की कॉफी, प्रेमी मिलने पहुंचा, पड़ोसियों ने की धुनाई

 मेरठ l रोशनी कॉलोनी में प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर मामा और उनके परिवार के चार सदस्यों को कॉफी में नशे की गोलियां मिलाकर पिला दी। प्रेमी को मो़हल्ले के लोगों ने पकड़ लिया। नशे की गोलियों की वजह से प्रेमिका के रिश्तेदारों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। फिलहाल, सभी की हालत खतरे से बाहर है। आरोपी को पुलिस के हवाले किया गया है। 



फतेहउल्लापुर रोड स्थित रोशनी कॉलोनी निवासी सलाउद्दीन का पावरलूम का काम है। सलाउद्दीन की पत्नी शायमा की तबीयत कुछ दिनों से खराब थी। ऐसे में सलाउद्दीन ने अपनी बहन की बेटी को चार दिन पहले घर बुला लिया। इसी किशोरी का ढबाईनगर निवासी युवक सुहैल से प्रेम प्रसंग चल रहा है। किशोरी को उसके प्रेमी ने एक दिन पहले नशे की कुछ गोलियां दी थीं। कहा था कि इस दवा को कॉफी या दूध में मिलाकर परिवार को पिला देने से सभी बेहोश हो जाएंगे। किशोरी ने सलाउद्दीन, उनकी पत्नी शायमा और दो बच्चों अकसा व आहद को कॉफी में दवा मिलाकर पिला दी। इसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी। दोपहर के समय किशोरी से मिलने के लिए सुहैल घर पर आया तो आसपास के लोगों को शक हुआ। लोगों ने सुहैल को दबोच लिया। पता चला घर के बाकी सदस्य बेहोशी की हालत में हैं और बच्चों को उल्टी हो रही है। 

पुलिस को बुलाकर सभी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद, आरोपी सुहैल की निशानदेही पर संबंधित दवा देने वाले आरोपी के यहां भी पुलिस ने दबिश दी। फिलहाल पुलिस सुहैल और उसकी प्रेमिका से पूछताछ कर रही है। अरविंद चौरसिया, सीओ कोतवाली ने बताया कि किशोरी ने परिवार के सभी सदस्यों को बेहोशी या नशे की दवा दी थी। उपचार के लिए दंपति और दोनों बच्चों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। पूछताछ की जा रही है।

घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज फिर इजाफा

 नई दिल्ली l


पेट्रोल-डीजल की आसमान छूती कीमतों के बीच आज आम आदमी को एक और बड़ा झटका लगा है। सरकारी तेल कंपनियों ने घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर से बढ़ोतरी कर दी है। इसके बाद बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 769 रुपये से बढ़कर 794 रुपये हो गई है। यह दाम आज 25 फरवरी 2021 से लागू हो गए हैं। इस महीने गैस सिलेंडर की कीमतों में यह तीसरी बार बढ़ोतरी की गई है. बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में आज 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है।3 महीने में 200 रुपये तक हुआ महंगा 

एक दिसंबर को गैस सिलेंडर 594 रुपये से बढ़कर 644 रुपये हुए थे। इसके बाद 1 जनवरी को फिर से 50 रुपये बढ़ाए गए और सिलेंडर 694 रुपये हो गया। 4 फरवरी को की गई बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत बढ़कर 719 रुपये हो गई है। 15 फरवरी को 769 रुपये हुई और 25 फरवरी को 25 रुपये दाम बढ़ने से इसकी कीमत 769 रुपये से 794 रुपये पर आ गई। 

गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का शुक्रतीर्थ से शुभारंभ

 मुजफ्फरनगर l गंगे च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का शुक्रतीर्थ शुभारंभ हुआ l गंगा मार्ग को शुकतीर्थ से नरोरा किया गया है l वही यमुना मार्ग को हथिनी कुंड से नरोरा तक निहित किए गए हैं l आज 25 फरवरी 2021 से शुभारंभ होगा 17 मार्च 2021 तक चलेगी l

प्रकृति के संरक्षण हेतु तथा सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर्यावरण संरक्षक गतिविधि के अंतर्गत गंगा च यमुने प्रकृति संरक्षण यात्रा का प्रारंभ शुकतीर्थ से होगा ! 

लक्ष्मी नगर जिले में देवस्थली शुक्र तीर्थ से कलश यात्रा, हवन तथा संकल्प सभा के पश्चात गंगा घाट पर यात्रा का प्रारंभ होगा तथा मार्ग में मोरना , चोरावाला बेहडा सादात, कड़ी दरियापुर गंगदासपुर काशिमपुर खोला तथा देवल इत्यादि स्थानों पर पर्यावरण जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा सांय काल यात्रा बिजनौर जिले के अंतर्गत गंगा घाट बैराज पर रात्रि मे गंगा घाट पर आरती आयोजित की जाएगी l शुक्रतीर्थ में आज होने वाली गंगा यात्रा भाजपा के मंडल प्रभारी पंडित धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया जाएगा

2-3 मार्च तक साफ हो जाएगी आरक्षण की स्थिति



लखनऊ । उत्‍तर प्रदेश पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत के आरक्षण की स्थिति अब 2 और 3 मार्च तक स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. 

आरक्षण के शासनादेश में कहा गया था कि सबसे पहले ST, फिर SC, इसके बाद OBC के लिए सीटें आरक्षित की जाएंगी. इनका आरक्षण पूरा करने के बाद जो सीटें बच जाएंगी उनमें से एक तिहाई सामान्य महिला के लिए आरक्षित की जाएंगी. इसके बाद जो सीटें बचेंगी वो जनरल कैटेगरी में आ जाएंगी. पंचायत में 49 फीसदी सीटें रिजर्व हैं. 1 फीसदी एसटी, 21 फीसदी एससी, 27 फीसदी ओबीसी के लिए आरक्षित हैं. बची 51 फीसदी सीटें सामान्य की हैं. सभी कैटेगरी की एक तिहाई सीटें महिलाओं को दी जाती हैं. उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए सभी जिलों में आरक्षण की सूची के लिए 15 मार्च का इंतजार नहीं करना होगा. 2 और 3 मार्च को 2 दिनों के अंदर पूरे प्रदेश के आरक्षण की स्थिति सभी पदों के लिए स्पष्ट हो जाएगी. पहली लिस्ट जिला प्रशासन घोषित कर देगा

विज्ञापन 


आरक्षण की व्यवस्था में जो सबसे पहला नियम देखा जाएगा वह ये है कि अगर कोई पंचायत साल 1995, 2000, 2005, 2010 और 2015 में रिजर्व कैटेगरी में रही होगी तो उसके इस बार जनरल होनी की संभावना है. साथ ही अगर कोई सीट जनरल में रही होगी तो अबकी बार वो रिजर्व हो जाएगी. अब रिजर्व का मतलब ये है कि चाहे वो एससी में या फिर ओबीसी में रिजर्व रही हो. मसलन अगर पिछले चुनाव में कोई सीट ST के लिए रिजर्व रही होगी तो उसे इस बार इससे बाहर रखा जाएगा. इसी तरह कोई सीट अगर SC और OBC के लिए भी रिजर्व रही होगी तो इस साल उसे इस कैटेगरी से बाहर रखा जाएगा.

आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी शाम 05:18 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य दोपहर 01:17 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - शोभन 26 फरवरी रात्रि 01:08 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:47 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:03* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:40* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरुपुष्पामृत योग (सूर्योदय से दोपहर 01:17 तक)*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *पुष्य नक्षत्र योग* 🌷

➡ *25 फरवरी 2021 गुरुवार को सूर्योदय से दोपहर 01:17 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*

🙏🏻 *१०८ मोती की माला लेकर जो गुरुमंत्र का जप करता है, श्रद्धापूर्वक तो २७ नक्षत्र के देवता उस पर खुश होते हैं और नक्षत्रों में मुख्य है पुष्य नक्षत्र, और पुष्य नक्षत्र के स्वामी हैं देवगुरु ब्रहस्पति | पुष्य नक्षत्र समृद्धि देनेवाला है, सम्पति बढ़ानेवाला है | उस दिन ब्रहस्पति का पूजन करना चाहिये | ब्रहस्पति को तो हमने देखा नहीं तो सद्गुरु को ही देखकर उनका पूजन करें और मन ही मन ये मंत्र बोले –*

*ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |...... ॐ ऐं क्लीं ब्रहस्पतये नम : |*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *गुरुपुष्यामृत योग* 🌷

🙏🏻 *‘शिव पुराण’ में पुष्य नक्षत्र को भगवान शिव की विभूति बताया गया है | पुष्य नक्षत्र के प्रभाव से अनिष्ट-से-अनिष्टकर दोष भी समाप्त और निष्फल-से हो जाते हैं, वे हमारे लिए पुष्य नक्षत्र के पूरक बनकर अनुकूल फलदायी हो जाते हैं | ‘सर्वसिद्धिकर: पुष्य: |’ इस शास्त्रवचन के अनुसार पुष्य नक्षत्र सर्वसिद्धिकर है | पुष्य नक्षत्र में किये गए श्राद्ध से पितरों को अक्षय तृप्ति होती है तथा कर्ता को धन, पुत्रादि की प्राप्ति होती है |*

🙏🏻 *इस योग में किया गया जप, ध्यान, दान, पुण्य महाफलदायी होता है परंतु पुष्य में विवाह व उससे संबधित सभी मांगलिक कार्य वर्जित हैं | (शिव पुराण, विद्येश्वर संहिताः अध्याय 10)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघ मास के महत्त्वपूर्ण 3 दिन* 🌷

🙏🏻 *पूरे माघ मास के पुण्यो की प्राप्ति सिर्फ तीन दिन में !*

👉🏻 *~ माघ मास में त्रयोदशी से पूनम तक के तीन दिन (25, 26 और 27 फरवरी 2021) गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को अत्यंत पुण्यदायी तिथियाँ हैं~*

🙏🏻 *माघ मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे माघ मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *सकाम भावना से माघ महीने का स्नान करने वाले को मनोवांछित फल प्राप्त होता है लेकिन निष्काम भाव से कुछ नही चाहिए खाली भागवत प्रसन्नता, भागवत प्राप्ति के लिए माघ का स्नान करता है, तो उसको भगवत प्राप्ति में भी बहुत-बहुत आसानी होती है |*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण’ के उत्तर खण्ड में माघ मास के माहात्म्य का वर्णन करते हुए कहा गया है कि व्रत, दान व तपस्या से भी भगवान श्रीहरि को उतनी प्रसन्नता नहीं होती, जितनी माघ मास में ब्रह्ममुहूर्त में उठकर स्नानमात्र से होती है।*

🙏🏻 *इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l*

🙏🏻 *माघ मास का इतना प्रभाव है की सभी जल गंगा जल के तीर्थ पर्व के समान हैं |*

🙏🏻 *पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में 10 वर्ष पवित्र शौच, संतोष आदि नियम पालने से जो फल मिलता है माघ मास में 3 दिन स्नान करने से वो मिल जाता है, खाली ३ दिन | माघ मास प्रात:स्नान सब कुछ देता है | आयु, आरोग्य, रूप, बल, सौभाग्य, सदाचरण देता है |*

💥 *अतः माघ मास की त्रयोदश ( 25 फरवरी, गुरुवार ) चौदस ( 26 फरवरी, शुक्रवार ) पूर्णिमा (27 फरवरी, शनिवार ) को सूर्योदय से पूर्व स्नान ,विष्णु सहस्रनाम और श्रीमद भागवत गीता का पाठ विशेषतः करें और लाभ लें l*

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में किसी से ज्यादा अपेक्षाएं व उम्मीदें नहीं रखनी होंगी। आपको स्वयं ही मेहनत करनी होगी। आपके व्यक्तित्व में नए आकर्षण का संचार होगा। हालांकि व्यवसायिक मामलों में फैसले लेते वक्त आपको अच्छी सोच और समझदारी से काम लेना होगा, तभी सफलता मिलती दिख रही है। आपके पारिवारिक रिश्तो में आज नई ताजगी आएगी और परिवार में कोई शुभ कार्य भी होगा। आज आप सहजता से कुछ मुद्दों पर कार्य करेंगे, जिसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। भाग्य का आज आपको भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। घर में सजावट के लिए भी कुछ सामान खरीद सकते हैं।

वृष 

आज आपके माता पिता का आशीर्वाद आपके कार्यक्षेत्र में आपका मार्गदर्शन करेगा, जिससे आपके सभी कार्य आसानी से बनते चले जाएंगे। आर्थिक मामलों में भी आज भाग्य आपका भरपूर साथ देगा और आप के कारोबार का भी आज विस्तार होगा। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा के मार्ग आज प्रशस्त होंगे। प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार मिल सकता है और साथ में कहीं घूमने भी जा सकते हैं। यदि कोई पुराना कर्जा है, तो उससे आज आपको मुक्ति मिलेगी और आपका अटका हुआ धन भी आज आपको प्राप्त होगा। परिवार में आज खुशनुमा माहौल रहेगा। आपके भाई बहन भी आपको भरपूर स्नेह देगे

मिथुन 

आज आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ गलतफहमी के कारण कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। निजी संबंधों के मामले में आपको आज मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है। आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधि से आज दूर रहें और अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का ध्यान रखें। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आज अधिक मेहनत करनी होगी, तभी वह उन्हें प्राप्त कर सकेंगे। आपको अपनी जिंदगी के कुछ अनुभवों से सबक लेकर आगे बढ़ना होगा। संतान की ओर से आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा।

कर्क 

कार्यक्षेत्र में आज युवाओं को प्रोत्साहित करने में सफल रहेंगे। आज आप अपनी संतान के कैरियर से संबंधित कोई फैसला ले सकते हैं, जिससे उनका भविष्य मजबूत होगा। अपनी व्यापार संबंधित योजना बनाने के लिए आज आपको विशेषज्ञों की सलाह की जरूरत पड़ेगी। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए आज आप जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता मिलेगी। आपकी आय में भी वृद्धि होती दिख रही है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे

सिंह 

आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है, जिसमें आप खुलकर खरीदारी भी कर सकते करेंगे।आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी अच्छी तरह निभाएंगे। परिवार के सदस्य व बच्चे भी आज आपसे कुछ फरमाइशे कर सकते हैं, जिन्हें आप खुशी-खुशी पूरा करेंगे, जो जातक विवाह योग्य हैं। आज उनके लिए विवाह के अच्छे प्रस्ताव आएंगे। आपके कार्य क्षेत्र में आज आपको ईमानदारी से कार्य करना होगा और अपने आलस्य को दूर भगा कर सफलता प्राप्त करनी होगी, जिसमें भाग्य आपका भरपूर साथ देगा।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। विद्यार्थियों को अपने भविष्य संबंधित फैसले लेने के लिए अपने गुरुजनो व परिजनों का सहयोग प्राप्त होगा। आपके व्यवसाय में तेजी से बदलाव होंगे और नए नए अवसर भी आपके सामने आएंगे। कामयाबी पाने के लिए आपको कड़ी मेहनत और हर संभव प्रयास करना होगा, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बना पाएंगे। अपने प्रेम जीवन को खुलकर अभिव्यक्त करने का वक्त आ गया है, जिससे आपका जीवन साथी आप पर भरपुर विश्वास कर सके, जो लोग रोजगार के क्षेत्र में प्रयास कर रहे हैं, उनके प्रयास असफल साबित होंगे। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि कोई वाद-विवाद हो जाता है, तो उसमें दूसरे को माफ करना होगा।

तुला 

आज आपको अनावश्यक लेनदेन से बचना होगा क्योंकि इसमें भाग्य आपका साथ नहीं देगा। धैर्य से आप सभी समस्याओं को खत्म कर देंगे। अपने कार्यों पर फोकस रखें अन्यथा आपको कार्य क्षेत्र में झूठे आरोपों का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए सतर्क रहें। जैसे ही आप अपनी व्यवसायिक परियोजना को पूरा लेंते है, वैसे ही आप हल्का व तनाव रहित महसूस करेंगे। आपके जीवन में एक नया दौर शुरू होने वाला है। आप नए-नए अफसरों का सामना अवसरों का सामना करने के लिए तैयार रहें, जिससे आपका भविष्य मजबूत होगा। आपके दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी। संतान के प्रति थोड़ी चिंतित नजर आएंगे। विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी।

वृश्चिक 

यदि आप आज किसी कार्य को करने की योजना बना रहे हैं, तो उसके लिए समय उत्तम है। आपके कार्य के क्षेत्र में आपके साथियों का समर्थन आपको सभी समस्याओं से मुक्ति दिलाएगा। आपके प्रेम जीवन में प्रेम की प्रगाढ़ता के कारण आपका मूड आज खुशनुमा बना रहेगा और आप अपने प्रिय मित्रों के साथ भी कुछ आनंददायक पल व्यतीत करने की सोचेंगे। निजी व व्यवसायिक मामलों में आज आपको ऊर्जावान होकर अपने साहस का परिचय लोगों को देना होगा। आप अपने कार्य में कुछ असंभव कार्यों से रूबरू होंगे, लेकिन आप उनका समाधान निकाल कर ही दम लेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ भी होता हुआ दिख रहा है। आज आप अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखें क्योंकि आपको पेट से संबंधित कोई परेशानी होने की संभावना है।

धनु 

यदि आपके परिवार में कोई तनाव चल रहा है, तो आज आपको इससे बचना होगा और अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपके पुराने मित्रों से आज आपकी भेंट होगी, जिससे आप अपने जीवन में प्रसन्नता महसूस करेंगे। अपने निजी जीवन में आप फिलहाल किसी से कोई भी वादा ना करें क्योंकि उसके पूरे होने की संभावना कम है। आपके कैरियर में कुछ बदलाव होने के योग हैं, जिसके लिए आप की नए लोगों से मुलाकात होगी और कार्यों में भी आपको सफलता मिलेगी। आपके कार्य क्षेत्र में भी माहौल सकारात्मक बनेगा और आपके सहयोगी भी आपके प्रोजेक्ट को पूरा करने में आपकी मदद करेंगे। आज आप अपने भाई की सलाह से कार्य करेंगे, जिसमें आपको भरपूर सफलता मिलेगी।

मकर 

आज संतान को उन्नति करते देख आपका मन प्रसन्न चित्त हो उठेगा। आपके परिवार के कुछ अटके हुए कार्य आपके भाई वह बहन के सहयोग से आज पूरे होंगे, लेकिन आपको बाहर के खाने से परहेज करना होगा, नहीं तो आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। आपके जीवनसाथी की सलाह आपके पारिवारिक बिजनेस के लिए कारागार साबित होगी, जिससे परिवार में सकारात्मक माहौल रहेगा, जिससे आपका मन भी खुश होगा। साथियों को भी नए ज्ञान और अवसर प्राप्त करने का मौका मिलेगा। कार्यक्षेत्र में भी असमंजस की स्थिति बदलेगी और आप पुराने तौर-तरीकों में सुधार लाएंगे।

कुंभ 

जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, उन जातकों के कार्य में आपको सफलता मिलेगी। जीवनसाथी की भावनाओं को आज आपको समझने का अवसर मिलेगा। जीवनसाथी खुश नजर आएगा। आप अतीत और भविष्य की योजनाओं में ना पडे वर्तमान में ही रहे और हर पल का आनंद उठाएं। सचेत रहकर कार्य करेंगे, तो आपको मेरे पास एक सुनहरा अवसर मिल सकता है। इससे आपका बिजनेस चरम पर होगा। आज आपका अपने परिवार के किसी सदस्य से मतभेद हो सकता है, इसलिए थोड़ा ध्यान रखें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। आज सायंकाल का समय आप अपने मित्रों के साथ किसी मंदिर में तीर्थ स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं।

मीन 

आज आपको संतान के भविष्य की कुछ चिंता सता सकती है। दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। आर्थिक स्थिति के लिए किए गए आपके प्रयास सार्थक सिद्ध होंगे। आज किसी परिचित व्यक्ति के माध्यम से आपको अपने व्यापार में लाभ की प्राप्ति होगी। अपनी माता जी की सेहत का आजाद भरपुर ध्यान रखना होगा। आज कुछ ऐसे खर्चे आपके सामने आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी करने पड़ेंगे, लेकिन फिर भी आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर ही खर्चा करना है, नहीं तो वह डगमगा सकती है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरनगर की बेटी बनी पीसीएस तो मिली बधाईयाँ





मुजफ्फरनगर । चरथावल की बेटी के पीसीएस अधिकारी बनने पर परिवार और गाँव मे खुशी का माहौल है। 

जनपद के एक छोटे से गांव महाबलीपुर की किसान स्वर्गीय वेदपाल सिंह की बेटी रितु चौधरी यूपीपीएससी 2019 के बैच की डिप्टी कलेक्टर चुनी गई हैं। रितु चौधरी ने 2019 यूपीपीएससी के एग्जाम में परीक्षा पास कर 34 वी रैंक हासिल की और अपने गांव के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर का भी नाम रोशन किया। रितु चौधरी की प्रारंभिक शिक्षा गांव के ही माध्यमिक स्कूल से शुरू हुई और मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लॉक स्थित इंटर कॉलेज व महाराजा अग्रसेन स्नातक महाविद्यालय से खत्म हुई। वहाँ उन्होंने ग्रेजुएशन पास कर एमबीए में एडमिशन लिया और देहरादून में जॉब भी की रितु चौधरी इसी से संतुष्ट नहीं हो पाई और उन्होंने पीसीएस कि तैयारियां शुरू की। उन्होंने अपने दम पर और काबिलियत पर और परिवार वालों के आशीर्वाद से मेहनत करके यूपीपीएससी 2019 की सिविल सर्विस में 34 वी रेंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित होकर गांव का नाम रोशन कर दिया। रितु चौधरी अपनी इतनी बड़ी सफलता का पूरा श्रेय अपने मां बाप भाइयों और भाभी सहित परिजनों को देती हैं और बताती हैं कि आज में जो यह मुकाम हासिल कर पाई हूं इन सबके आशीर्वाद और साथ से कर पाई हूं। गांव में  खुशी का माहौल है। ग्राम प्रधान भी अपने गांव की बेटी की तारीफ करते नहीं थकते और परिवार में उनकी हमउम्र भाभी मां बहन मौसी और भाई भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। वे बात करते हुए भावुक हो जाते हैं। जब से रितु के प्रशासनिक पद पर चयन होने की सूचना मुजफ्फरनगर प्रशासनिक अधिकारियों को मिली है तभी से उनके घर पर प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों का शुभकामनाएं देने का ताता लगा हुआ है। इसी कड़ी में सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ सिटी कुलदीप सिंह ने भी उनके घर पहुंच कर उन्हें फूलों का बुके देकर उनका स्वागत और उन्हें सम्मानित किया। रितु चौधरी के परिवार में इस वक्त उनकी मां शर्मिला दो भाई भगत सिंह व रविंद्र कुमार भाभी नीतू रानी वह एक बहन पारुल और उनके भतीजे और भतीजी वाणी वर्णित ऋषि हैं। घर पर गांव वालों के परिवारों का आना-जाना लगातार उन्हें सम्मानित करने के लिए लगा हुआ है। रितु चौधरी चाहती है कि जल्द ही उनकी तैनाती हो और वे देश की सेवा करें। रितु चौधरी ने बताया कि मैं चाहती हूं देश सेवा के साथ-साथ महिलाओं और युवतियां के लिए मिशन शक्ति के अंतर्गत सेवा और काम करती रहूं। युवतियों के लिए संदेश दिया कि युवतियां अपना टारगेट पूरा कर पढ़ाई करें और कुछ बनकर देश की सेवा करें ना कि केवल घर में ही रहें।

पीनना बाईपास पर गंभीर अवस्था में मिले युवक युवती



मुजफ्फरनगर । पीनना बाईपास पर गम्भीर अवस्था में घायल पड़े युवक व युवती को पीआरवी स्टाफ ने जल्द अस्पताल पहुंचाकर  उपचार दिलाया। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के पीनना बाईपास पर घायल अवस्था मे युवक व युवती के पड़े होने की सूचना मिलते ही तत्काल पीआरवी मौके पर पहुंची तथा पीआरवी स्टाफ हेंड कांस्टेबल अजीमुद्दीन खान,कांस्टेबल विनीत व मनोज कुमार के द्वारा तत्काल अस्पताल पहुँचाकर उन्हें उपचार दिलाया। जानकारी करने पर पता चला घायल युवक श्रीकांत पुत्र विनोद  व कविता पुत्र मांगेराम निवासी अक़बरगढ़ थाना चरथावल के रहने वाले हैं। पीआरवी स्टाफ द्वारा घायल के परिजनों के सूचना दे दी गयी वही बुढाना चौकी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

राजनाथ सिंह को नरेश टिकैत ने कहा पिंजरे में बंद तोता

 


नई दिल्‍ली। सरकार पर भाकियू के तेवर तल्ख होते जा रहे हैं। भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को 'पिंजरे में बंद तोता' बताया है। उन्‍होंने कहा कि किसानों के मुद्दों को हल किया जा सकता है, अगर उन्हें उनके साथ बात करने की स्वतंत्रता दी जाए। 

नरेश सिंह टिकैत ने कहा कि सरकार अपनी जिद छोड़े क्योंकि जनता को परेशान करने से कुछ हासिल नहीं होगा। जनता ही उसकी जान है। उन्होंने कृषि कानूनों को समाप्त करने की मांग के सवाल पर कहा कि यह मेरी मांग नहीं मेरा हक है। कृषि सुधार कानूनों के नाम पर किसानों को बर्बाद करने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसानों के इतने ही हितैषी होते तो तीन माह से आंदोलन न चल रहा होता। सवा दौ सौ किसान शहीद न होते। उन्होंने कहा कि किसानों को खालिस्तानी, पाकिस्तानी आतंकवादी बताकर प्रधानमंत्री अपनी गरिमा न खोएं। उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री जी अच्छे राजा व शासक की तरह बात करें, हम बातचीत से पीछे नहीं हैं । उन्होंने मीडिया पर भी एकतरफा रिपोर्टिंग के आरोप लगाए और कहा कि ये नहीं किया जाना चाहिए।

62 साल के सांसद ने 14 साल की लड़की से शादी की

 


इस्लामाबाद। इमरान खान की विपक्षी कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलेमा ए इस्लाम के 62 साल के सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी ने एक 14 साल की लड़की से साथ निकाह किया है। जिसके बाद से संसद से लेकर सड़कों तक बवाल जारी है। सत्तारूढ़ इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने इसे लेकर बवाल काटा हुआ है। वहीं, विपक्षी पार्टियों के गठबंधन बैकफुट पर दिखाई दे रहा है। दरअसल पाकिस्तान के विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट पीडीएम की कमान जमीयत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के हाथ में है।

बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी के इस शादी का यह मामला थोड़ा पुराना है। एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची के स्कूल ने उसका बर्थ सर्टिफिकेट को सार्वजनिक किया था। जिसमें उसकी जन्म की तारीख 28 अक्तूबर 2006 बताई गई है। इसके बाद एक स्थानीय एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

आर आई का तबादला


मुजफ्फरनगर। पुलिस प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खां का आर आई के पद पर ही शाहजहांपुर ट्रांसफर हो गया है। मुजफ्फरनगर के प्रतिसार निरीक्षक पद पर मोहम्मद नदीम को भेजा गया है। 

बिजली का तार टूटकर गिरने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत


बलिया। एक दर्दनाक हादसे में सड़क से गुजरते वक्त हाइटेंशन तार के अचानक बाइक सवार तीन युवकों पर टूटकर गिर जाने से तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद नाराज लोग तीनों शवों के साथ वे घटनास्थल पर ही बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा व कार्रवाई नहीं होगी, शव उठाने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बैरिया थानाक्षेत्र के दलजीत टोला निवासी 21 वर्षीय सोनू गुप्त, 18 वर्षीय छोटू सिंह और 21 वर्षीय अनुज सिंह बैरिया गए थे। अनुज के चचेरे भाई नैतिक का जन्मदिन था, लिहाजा तीनों केक लेकर एक ही बाइक से दोपहर बाद गांव लौट रहे थे। इसी बीच बैरिया-जयप्रकाशनगर मार्ग पर शोभाछपरा गांव के पास अचानक उपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उनके उपर गिर गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर का देहांत


 नई दिल्ली। देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को देहांत हो गया। वह साठ साल के थे।उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। उनकी पत्नी अमर नूरी भी काफी प्रसिद्ध गायिका हैं।

सिकंदर की मौत से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। साथी गायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह कोरोना संक्रमण पाए गए थे। तब से उनका इलाज चल रहा था।सिकंदर की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पंजाबी गायक एवं गीतकर हैप्पी रायकोटी ने सरदूल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ओए मालका, एह की कहर कमाया l

गायिका मिस पूजा ने सरदूल सिकंदर की फोटो शेयर कर लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा कि उस्ताद सरदूल सिकंदर हमें छोड़कर चले गए। परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। रेस्ट इन पीस गुरुजी।

आपको बता दें कि सिकंदर के दो बेटे हैं। दोनों बेटे आलाप और सारंग सिकंदर भी गायकी के क्षेत्र में ही हैं।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर सरदूल सिकंदर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि महान पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वे हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे और उसी के लिए उनका इलाज चल रहा था।

आपको बता दें कि पिछले महीने सिकंदर को किडनी में कुछ दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन इसी बीच वह कोरोना संक्रमित भी हो गए। इसके बाद से कोरोना का उनका इलाज चल रहा था।

लव जिहाद विधेयक विधानसभा में ध्वनिमत से पारित

 लखनऊ । लव जिहाद के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2021 यूपी विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है। विधेयक को सदन के पटल पर विचार के लिए रखा गया था। विपक्ष ने इसे प्रवर समिति को भेजने की सिफारिश की थी। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि ऐसा पाया गया है कि धर्म परिवर्तित कर धोखाधड़ी करके शादी की जा रही है, जिस पर हम लोगों ने सज़ा का प्रावधान किया है।गौरतलब है कि इससे पहले अध्यादेश के जरिये लाए गए धर्मांतरण कानून को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।


योगी सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण अध्यादेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर चुनौती दी गई है। इसमें अध्यादेश को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में धर्मांतरण कानून के दुरुपयोग होने की आशंका जाहिर की गई है। याचिका में कहा गया है की इस कानून के जरिए समाज विशेष के लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा, यह कानून विधि सम्मत नहीं है। साथ ही संविधान के खिलाफ बताते हुए रद्द किए जाने की मांग की गई है।

याची अधिवक्ता रमेश कुमार के मुताबिक 25 जनवरी को पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक साथ सभी याचिकाओं को सुने जाने की अर्जी दाखिल होने का हवाला देते हुए सुनवाई के लिए समय मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में किसी तरीके से रोक लगाने या हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए राज्य सरकार की मांग खारिज कर दी थी।

अपडेट : नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में मामा ने की भांजे की हत्या





मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि मामा ने ही उसे गोली मारी। 

गई मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी प्रिंस पुत्र अजय कुमार धीमान का विवाद दीपक के साथ हो गया था। विवाद से गुस्साए दीपक ने प्रिंस को गोली मार दी  जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और इंस्पेक्टर अनिल कपरवान मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए l

रिश्ते एक बार फिर शर्मसार हुए मामा ने भांजे को गोली मारकर हत्या कर दी। बिलासपुर में हुई युवक की हत्या उसके मामा द्वारा ही करनी बताई जा रही है। 


अपडेट : देखे वीडियो, नई मंडी थाना क्षेत्र के कुकड़ा में सरकारी पानी की टंकी से कूदकर युवती ने की आत्महत्या



 मुजफ्फरनगर l युवती द्वारा सरकारी पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने का एक मामला प्रकाश में आया है l

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के कुकड़ा में स्थित सरकारी पानी की टंकी से युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली l आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग सका l

अद्भुत :काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव ने 50 साल बाद छोड़ा अपना कलेवर

 काशी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव ने 50 साल बाद अपना कलेवर छोड़ दिया। भोर में बाबा ने जब अपना कलेवर छोड़ा तो उस समय मंगला आरती हो रही थी। इस पर नजर पड़ते ही परिसर जयकार, शंख ध्वनि और घंटा-घड़ियाल की टंकार से गूंज उठा। कलेवर को लाल वस्त्र में बांध कर पंचगंगा घाट ले जाया गया। श्रद्धालु नाव में सवार होकर मध्यधार में पहुंचे और कलेवर को विसर्जित किया। मान्यता है कि बाबा कलेवर तभी छोड़ते हैं जब कोई बड़ी आपदा आने वाली होती है। कलेवर छोड़ने का मतलब होता है कि आपदा को उन्होंने खुद झेल लिया है। 14 साल पहले भी एक बार बाबा ने विग्रह से एक परत का छूटा था।



मोक्ष नगरी काशी में परंपराओं और मान्‍यतओं का भी अनोखा संसार विद्यमान है। मंगलवार की सुबह काशी के रक्षक माने जाने वाले बाबा कालभैरव की मंगला आरती पूजा के दौरान उनके शरीर से चौदह साल के लंबे अंतराल के बाद कलेवर का एक हिस्‍सा अलग हुआ तो मानो तीनों लोकों से न्‍यारी नगरी और भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी काशी को एक और जन्‍म मिल गया। हलाहल पीकर दुनिया की रक्षा करने वाले भगवाल शिव के प्रतीक बाबा काल भैरव के शरीर से कलेवर का अलग होना माना जाता है कि इससे धरती पर किसी बड़ी आपदा को बाबा ने अपने ऊपर झेल लिया है। 

विज्ञापन 


काशी में बाबा काल भैरव के कलेवर की मान्‍यता

काशी में बाबा को चमेली का तेल और सिंदूर का लेप लगाने की परंपरा रही है। नित्‍य उनके शरीर पर लेपन की प्रक्रिया के बाद एक समय आता है जब इसकी परत अपने आप निकल जाती है। आज से लगभग 14 बरस पूर्व बाबा कालभैरव के शरीर से कलेवर की परत ने शरीर का साथ छोड़ा था। इसके बाद लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के शरीर से कलेवर अलग हुआ तो पूजन के समय पूरा परिसर हर हर महादेव के घोष से गुंजायमान हो गया।

गंगा में कलेवर विसर्जित

मोम सिंदूर और देसी घी का लेप बाबा को चढ़ाया जाता है। इसके बाद पूजन की प्रक्रिया शुरू होती है। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के शरीर से अलग हुए बाबा के कलेवर को लाल कपड़े में लपेटकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ धूम धाम से गंगा में विसर्जित किया गया। इसके बाद दोपहर में लेप लगाने के बाद दोबारा मंदिर भक्‍तों के लिए खोल दिया गया।

गरीबों कि निवाला छीनकर उद्योगपतियों को दे रही सरकार : आकिल राणा


मुज़फ्फरनगर। गरीबो, मज़लूमो, मजदूरो की लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की एक मीटिंग अकील राणा के आवास पर आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील राणा ने की व संचालन राजीव गोयल ने किया। इस दौरान नदीम अब्बासी खामपुर को जिला अध्यक्ष व अनीस अल्वी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अकील राणा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आम आदमी त्रस्त है, महंगाई, बेरोज़गारी बढ़ती ही जा रही है। किसानों के खिलाफ कानून बना दिये गए। किसान सड़कों पर है। गरीबों का निवाला छीनकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मोर्चे के बैनर तले हम एक ऐसे नेतृत्व का आगाज़ करने जा रहे है जिसमे आपस में प्यार-मुहब्बत को कायम करते हुए जनहित के बुनियादी मुद्दों को उठाया जायेगा। गरीबों की डटकर लड़ाई लड़ी जाएगी। ये मोर्चा हर जाति मजहब के लोगो को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने का काम करेंगा। मोर्चे का हर एक सदस्य जनपद में गरीबो का मसीहा बनकर उभरेगा। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता फरमान अब्बासी ने कहा कि ये मीटिंग आपस मे मशवरा करने के लिए बुलाई गई है। जहां जिस जगह भी गरीबो, मज़लूमो, किसानों पर अत्याचार होगा। मोर्चा वहां खड़ा मिलेगा। मज़लूमो की डटकर लड़ाई लड़ी जाएंगी। मोर्चे का हर जिलों में विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर अजय भारद्वाज, कय्यूम पुरबालियान, साबिर प्रधान खामपुर, लाल मौहम्मद, नवाब चौधरी, डॉ राजकुमार, अनीस त्यागी, मुखिया इस्लाम, तौहीद, वारिश राणा, हनीफ सैफी, डॉ अंजुम, नसीम खतौली, नईम सिद्दीकी, अकरम अंसारी, मंसूर रियाज़ पुरकाजी, शहनवाज़ सिद्दीकी, अफ़ज़ाल मलिक, मुंतज़िर मेम्बर, इरशाद कुरैशी, मसरूर राणा एडवोकेट, शहजाद उर्फ मुन्ना, फ़ाज़िल मलिक, इनाम कुरैशी, शादाब राणा, आफाक चौधरी, नवाब अली, तारिक त्यागी, दानिश चौधरी, नरेंद्र, बूंदा पहलवान, सरताज, आशु कुगर पट्टी, अय्यूब त्यागी, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

टोपी पहने व्यक्ति को ढाई साल का बच्चा समझता है गुंडाः योगी

 लखनऊ। विधानसभा में लाल, नीली व हरी टोपी के चलन पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ढाई साल का बच्चा टोपी पहने व्यक्ति को गुंडा समझता है। दरअसल, विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्य लाल टोपी पहन कर सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। सीएम योगी ने एक वाकये का जिक्र करते हुए इसी बात पर टिप्पणी की।

 बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार वे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में गये थे, वहां एक बच्चे को अन्नप्राशन कराने के दौरान एक पार्टी के कुछ लोग विरोध करने पहुंच गए। उन्होंने टोपी पहनी थी। तभी उस महिला के साथ खड़े ढाई साल के बच्चे ने कहा कि मम्मी वह देखो गुंडा गुंडा। अब आप देखिए कि दो-ढाई साल के एक बच्चे के मन में टोपी पहनकर आने वाले व्यक्ति के बारे में क्या धारणा है। यह धारणा सामान्य रूप से बन चुकी है। सीएम ने कहा कि कभी हमारी इस विधायिका को लोग यह न मान लें कि यह ड्रामा कंपनी है। कोई लाल टोपी, कोई नीली टोपी, कोई पीली टोपी और कोई हरी टोपी पहन कर आ गया है। एक नई परिपाटी शुरू हो गई है। ऐसा तो कभी नहीं होता था। ड्रामा पार्टी में ही हम लोग यह सब देखते थे। सीएम योगी ने अपील की कि सदन का कोई भी सदस्य इसे व्यक्तिगत आक्षेप न समझे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से अपील करूंगा। आप पगड़ी पहन कर आते, गांव का साफा पहन कर आते तो अच्छा लगता। आप तो वास्तव में उस यथार्थवादी परंपरा के बहुत सशक्त हस्ताक्षर रहे हैं जिसने समाजवादी आंदोलन को ईमानदारी से आगे बढ़ाने का कार्य किया था। आप लोगों को इस प्रकार की चीजों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह प्रदेश सिर्फ सत्ता पक्ष का ही है... क्या यह आपका नहीं है? यहां राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अपराध हो रहे हैं। ऐसा करके हम देश और दुनिया को क्या संदेश दे रहे हैं।


मुजफ्फरनगर में प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता का अपहरण

 


मुजफ्फरनगर। प्रेम विवाह करने वाली एक महिला का उसके मायके वालों ने अपहरण कर लिया। अब उसका पति पुलिस से मदद मांग रहा है।

तितावी क्षेत्र के बघरा निवासी महिला ने पुलिस आॅफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने एक साल पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते गांव के ही युवक से कोर्ट मेरिज कर ली थी। इसके बाद से प्रेमी जोड़ा शहर के मौहल्ला कृष्णापुरी में रह रहा है। पीड़िता के अनुसार, गत 28 जनवरी को वह सामान खरीदने बाजार गई थी। रास्ते में उसके मायके वाले मिल गए और उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसने खुद को अपने मायके में पाया। पीड़िता का कहना है मायके वालों ने बंधक बनाकर उसे यातनाएं देते हुए पति को छोड़ने का दबाव बनाया। किसी तरह वह सोमवार को मायके से निकलकर ससुराल पहुंची तो मायके वालों ने वहीं आकर घर में तोड़फोड़ करते हुए सास के साथ भी मारपीट की। विवाहिता ने एसएसपी अभिषेक यादव से मायके पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

40 लाख ट्रैक्टर लेकर किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा

 





सीकर l केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार आह्वान संसद घेरने का होगा. वहां चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है. टिकैत मंगलवार को राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे.

महापंचात में टिकैत ने कहा,’कान खोल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे. अबकी बार आह्वान संसद का होगा. कहकर जाएंगे संसद पर, इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे,’ उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा. साथ ही कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई. देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं. टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान करेगा. इसके लिए संयुक्त मोर्चा जल्द तारीख भी बताएगा.

महापंचायत को स्वराज आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम, किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी युद्धवीर सिंह सहित कई किसान नेताओं ने भी संबोधित किया. इससे पहले टिकैत ने चूरू जिले के सरदारशहर में भी किसानों की सभा को संबोधित किया

मुजफ्फरनगर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजय बालियान ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

 नई दिल्ली l मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की गई l उन्होंने जिले के राजनीतिक हालातों एवं किसान आंदोलन के विषय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से वार्ता की l


बैंकर्स पर जमकर गरजी डीएम लाभार्थियों को नियमानुसार कर्ज दें

 मुजफ्फरनगर। विकास भवन में आज बैंकर्स की मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा पीएम स्वनिधि निधि योजना के अंतर्गत लोन ले रहे लाभार्थियों के लोन ना होने पर पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक केनरा बैंक के अधिकारियों पर बैठक में जमकर गरजी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे निे कहा कि हमें सरकार को जवाब देना होता है कितने लोगों के यहां लोन केस पेंडिंग पड़े हुए है। क्यों नहीं हो रहे। लोन करें और गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे। डीएम ने बैंक अधिकारियों से कहा कि उसका लोन ना करें जो जांच में फ्रॉड डिफाल्टर या गलत मिलता है, लेकिन जो जरूरतमंद लाभार्थी है सही है उसका लोन बैंकर्स तुरंत सेक्शन करें और पीएम स्वनिधि के अंतर्गत योजनाओं का लाभ दें। डीएम ने कहा कि कोई भी बैंकर्स गरीबो को आम जनता को लाभार्थियों को परेशान करेगा तो उनके मकान मालिको द्वारा बैंकर्स को


नोटिस दिलवाया जाएगा और मकान मालिकों द्वारा बैंक खाली कराएं जाएंगे। वो खुद अपना बैंक अपनी जमीन पर बनाये तो महसूस करेंगे। आम आदमी की तकलीफ का वही जिलाधिकारी ने बैंकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोगों को गरीबों की सेवा करने के लिए नौकरियां मिली हुई है। हम इस कुर्सी पर जनता की भलाई और जनता के कार्य करने के लिए गरीबों की सेवा करने के लिए इस कुर्सी पर बैठे हैं ना कि आप लोगो का ओर अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए बैठे है। डीएम ने कहा मार्च आने वाला है लेकिन सभी बैंक पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन के जितने भी पेंडिंग केस पड़े है।ं अगर यह यह लोन लाभार्थियों के फरवरी माह के अंत तक नहीं हुए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी बैंकर्स के अधिकारियों से अलग-अलग बात कर दिशा निर्देश दिए व उनसे पूरी डिटेल ली। बैठक में डीएम ने बताया 9600 लोगों का पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत टारगेट पूरा मार्च तक करना है जो कि 5700 हो गया है और 7000 सेक्शन में पड़े हैं। 31 मार्च तक इन सभी को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन वितरित करना है। लगातार कई बार बैंक अधिकारियों को निर्देश दे चुके है कि जल्दी करे लेकिन यह लोग ढिलाई बरत रहे हैं ओर बहानेबाजी करते रहते है बैठक में डीएम सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासनअमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम अजय अम्बषट व जनपद मुजफ्फरनगर के सभी बैंकर्स व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आज के इस रूप से यह जाहिर हो गया है कि अगर किसी भी विभाग का अधिकारी जनता के हित के लिए काम नहीं करेंगे तो उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ेगी और कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।

सहारनपुर के चर्चित सजल हत्याकांड में तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा

 सहारनपुर l आपको बता दें कि 12 साल पहले सहारनपुर के बहुचर्चित सजल हत्याकांड में तीन दोषियों को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर 3.75 लाख रुपये का अर्थंदंड भी लगाया है। साक्ष्यों के अभाव में एक अभियुक्त को अदालत ने बरी कर दिया।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक 27 जनवरी 2009 को आवास विकास कालोनी निवासी व्यापारी विजय सडाना ने थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि उनके बेटे सजल का टयूशन जाते हुए अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया। साथ ही पिता से फोन पर 20 लाख की रंगदारी भी मांगी गई थी। बाद में सजल की स्कूटी लावारिस हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली थी। एक सप्ताह बाद पुलिस ने थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पड़ने वाली ढमोला नदी से सजल का शव बरामद किया था। 

पुलिस


ने सजल हत्याकांड की तफ्तीश की। उसके बाद थाना गागलेहडी के गडोला निवासी उदयवीर, बेहट के गांव ढावा निवासी हरवीर, नकुड के गांव शुक्रताल निवासी सुधीर व अनुज को सजल के अपहरण और हत्या में भेज दिया था। पुलिस ने चार्जशीट अदालत में दाखिल की। एडीजे डॉ. दीनानाथ की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष से तमाम तर्क दिए गए। गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने अभियुक्त उदयवीर, हरवीर और सुधीर को सजल की हत्या का दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही प्रत्येक पर तीन लाख 75 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। जुमार्ने की आधी रकम पीड़ित परिवार को देने के आदेश दिए।

महोबा के अपर जिलाधिकारी गायब, तलाश शुरू

 महोबा l अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा मंगलवार देर शाम अचानक गायब हो गए। मोबाइल बंद होने और काफी देर तक उनका पता न चलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। उनकी आखिरी लोकेशन श्रीनगर व बेलाताल क्षेत्र में मिली जहां खोज के लिए मुख्यालय से टीमें पहुंच गईं और उनकी तलाश कर रही हैं।


 अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजे एडीएम वर्मा एक बैठक में हिस्सा लेने गए थे, वहां से निकले तो तनाव में थे। वह सीधे जिला अस्पताल गए और बीपी चेक करवाने के साथ तनाव से संबंधित दवाएं लीं। यहां से निकलने के करीब आधे घंटे बाद उनके साथ चालक, गार्ड और अर्दली के मोबाइल बंद हो गए। बैठक के एक-डेढ़ घंटे के बाद भी वह बंगले पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनकी खोजबीन शुरू हुई पता चला कि बैठक के बाद से वह तनाव में थे और इसके लिए दवाएं ली हैं।

एडीएम वर्मा और स्टाफ के फोन चेक किए गए तो आखिरी लोकेशन श्रीनगर बेलाताल में मिली। जाहिर है यहां के बाद मध्य प्रदेश की सीमा शुरू हो जाती है। उनके कहीं पता न चलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को खोज में लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन आधी रात तक उनका कहीं पता नहीं चला।एडीएम वर्मा अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं और तीन माह पहले ही महोबा में उनकी तैनाती हुई है।

यमुना एक्सप्रेस वे : टैंकर और इनोवा की भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

 मथुरा l यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 68 के पास टैंकर द्वारा टक्कर मार देने से इनोवा में सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सभी मृतक हरियाणा के जींद के रहने वाले थे।


मिलीं जानकारी के अनुसार एक इनोवा आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। माइलस्टोन 68 के पास नोएडा की ओर से आ रहे डीजल टैंकर बेकाबू होकर सड़क के दूसरी ओर से क्रॉस करता हुआ इनोवा से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए और इनोवा में सवार सभी लोग उसमें बुरी तरह कुचलते हुए फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। 

टैंकर और इनोवा के हादसे की तेज आवाज से दहल गए

यमुना एक्सप्रेस वे पर आधी रात करीब 12 बजे जिस तरह भीषण हादसा हुआ, उसकी आवाज से लोगों के दिल दहल गए। वहीं आने-जाने वाले भी हादसा देखकर दहशत में आ गए। हादसे की भयावहता इतनी थी कि मौके पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी और उसमें लहूलुहान अवस्था में शरीर फंसे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

बताया गया है कि सभी मृतक जींद के रहने वाले थे। सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे थे। 

मृतकों में मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी सफीदों जींद, उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16), सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) भी था।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

जमील अहमद एडवोकट का निधन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ एडवोकेट तथा पुराने रालोद नेता जमील अहमद एडवोकट साहब का इंतिक़ाल हो गया।

जमील अहमद कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है। 

आज का पंचांग और राशिफल 24 फरवरी 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 06:05 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 01:17 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - सौभाग्य 25 फरवरी प्रातः 03:10 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:52 से दोपहर 02:19 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - भीष्म द्वादशी, वराह-तिल द्वादशी, प्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना माना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ दिलाएं महापुण्य पुंज*

➡ *25, 26 एवं 27 फरवरी को माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ हैं ।*

🙏🏻 *1) माघ मास के शुक्ल पक्ष की अंतिम 3 तिथियाँ , त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं । जो सम्पूर्ण माघ मास में ब्रह्म मुहूर्त में पुण्य स्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन 3 तिथियों में भी उसे करे तो माघ मास का पूरा फल पा लेता है ।*

🙏🏻 *2) वैसे तो माघ मास की हर तिथि पुण्यमयी होती है और इसमें सब जल गंगाजल तुल्य हो जाते हैं | सतयुग में तपस्या से जो उत्तम फल होता था, त्रेता में ध्यान के द्वारा, द्वापर में भगवान् की पूजा के द्वारा और कलियुग में दान-स्नान के द्वारा तथा द्वापर, त्रेता, सतयुग में पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में 10 वर्ष शुद्धि, संतोष आदि नियमों का पालन करने से जो फल मिलता है, वह कलियुग में माघ मास में अंतिम 3 दिन- त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को प्रातः स्नान करने से मिल जाता है |*

🙏🏻 *3) माघ मास प्रातः स्नान सब कुछ देता है . आयुष्य लम्बी करता है, अकाल मृत्यु से रक्षा करता है ,आरोग्य देता है, रूप देता है, बल देता है ,संतान की वृद्धि ,सदाचरण और सत्संग देता है,वृत्तियाँ निर्मल होती हैं और विचार ऊंचे होते हैं l*

🙏🏻 *4) अक्षय धन(जिसका कभी क्षय नहीं ), रुपया पैसा भी बरकत वाला हो जाता है और विद्या भी अक्षय धन में बदल जाती है l*

🙏🏻 *5) सकाम भाव से स्नान करते हैं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, निष्काम भाव से भगवान् की प्रीति पाने के लिए स्नान करते तो वो भी सहेज में हो जाती है l*

🙏🏻 *6) माघ मास स्नान, सत्संग स्नान जिसने किया उसे नरक का डर नहीं रहता, दरिद्रता और पाप उसके छू हो जाते हैं l ईश्वर प्राप्ति न भी करनी हो तो भी माघ मास का स्नान स्वर्ग लोक तो तुम्हारा सहज में ही रिज़र्व करा देता है l*

🙏🏻 *7) जो माघ मास की अंतिम ३ तिथियों में ‘गीता’, ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’ , ‘भागवत’ शास्त्र का पठन व श्रवण करता है वह महा पुण्यवान हो जाता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

➡ *25 फरवरी 2021 गुरुवार को सूर्योदय से दोपहर 01:17 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वराह-तिल द्वादशी* 🌷

🙏🏻 *24 फरवरी 2021 बुधवार को वराह-तिल द्वादशी | तिल का उपयोग करें स्नान में, प्रसाद में, हवन में, दान में और भोजन में | और तिल के तेल के दियें जलाकर सम्पूर्ण व्याधियों से रक्षा की भावना करोगे तो ब्रम्हपुराण कहता है कि तुम्हे व्याधियों से रक्षा मिलेगी |*

🙏🏻 -🌺🙏पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलें लेकर आएगा, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके सामने ढेर सारी जिम्मेदारियां खड़ी रहेंगी, जिनको आपको हौसला रख कर पूरा करना है। आपके कार्य अपने आप आज बनते चले जाएंगे, जिससे आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कार्यक्षेत्र में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। विधार्थियो को आज थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपका प्रसन्न होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए अभी समय अनुकूल नहीं है, उसमें भाग्य का आपको साथ नहीं मिलेगा। दिन में काम जल्दी खत्म करके आज आप सायंकाल का समय अपने परिवार के साथ बिताएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान के भविष्य के लिए कोई कार्य चल रहा था, तो वह आज पूरा होगा। राजनीति से जुड़े लोग आज आप से आगे निकलने का प्रयास करेंगे, आप भी धीरे-धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ाएंगे। व्यस्तता के बीच आज अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे।

मिथुन

आज आपको संतान की ओर से कोई उन्नति दायक समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मनोबल सातवें आसमान पर होगा। यदि आपने किसी व्यक्ति को धन उधार दिया हुआ है, तो उसके आज आपको वापस मिलने की पूरी उम्मीद है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा। आपकी माता जी से आज आपकी कुछ छोटी मोटी नोकझोंक हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।

कर्क 

आपके परिवार में जो लोग शादी लायक लड़का व लड़की है, उनकी शादी की बात चल सकती है, जिससे परिवार के सभी लोग व्यस्त नजर आएंगे। आज आप शुभ कार्य को करने में अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे। आपके द्वारा दिए गए निर्णय आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आपके व्यापार में आज आपका कोई साथी आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। आज शाम का समय आप धर्म कर्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी।

सिंह

यदि किसी व्यक्ति से आपकी कोई पुराने समय से चली आ रही समस्या है, तो वह आज समाप्त होगी। आपके मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार ले सकते हैं। कुछ नयी पहचान होने से आज आपकी मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। कोई मेहमान आपके घर पधार सकता हैं, जिसमें आपका धन व्यय होगा, लेकिन परिवार के सदस्य मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक है। आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आज आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी।

कन्या 

आज आपका बुजुर्गों की सेवा व पुण्य कार्यों पर धन व्यय  करेंगे, जिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। यदि आपका जीवन साथी आपसे किसी बात से नाराज है, तो आज उन्हें मनाने की कोशिश अवश्य करें, इससे आपके प्रेम जीवन में प्रेम की भरपूरता बनी रहेगी। आज मित्रों के आपके घर में पधारने से मन में हर्ष की भावना रहेगी, प्रतिनिधियों के लिए आज आप उनका सरदर्द बने रहेंगे। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो किसी से वाद-विवाद हो सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अधिक व्यस्तता वाला रहेगा। आपका धन भी आज अधिक खर्च होगा, जिससे आपको कीर्ति प्राप्त होगी। व्यर्थ की भागदौड़ से आज पारिवारिक अशांति हो सकती है, इसलिए इसका अवश्य ध्यान रखें। शाम के समय कुछ राहत मिलती दिख रही है, जिससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। आज परिवार के किसी सदस्य की सेहत में खराबी आ सकती है, इसलिए खान पीन पर ज्यादा ध्यान दें। आपकी आर्थिक स्थिति आज मजबूत होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहेगा, कोई महत्वपूर्ण व्यवस्था व अनुबंध आपके पक्ष में फाइनल हो सकता है। आज मित्रों के मेल मिलाप से आपका कुछ वक्त अच्छा व्यतीत होगा। आपके परिवार में आज सुख शांति बनी रहेगी। आज आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे और वरिष्ठ जनों से भी आपकी प्रशंसा होगी। पारिवारिक बिजनेस में माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह से किए गए कार्यों में आज सफलता प्राप्त होगी।

धनु 

आप आज पूरी तरह संतुष्ट नजर आएंगे क्योंकि आज का दिन आपके लिए खास होगा। आपको हर मामले में सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जो प्रयास करेंगे, उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। घर में धन-धान्य की वृद्धि और मित्रों से भी धन का लाभ होता दिख रहा है। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यो के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे परिवार के छोटे सदस्य मौज मस्ती करते नजर आएंगे, उन्हें देखकर आपका मन खुशी से फूला नहीं समायेगा।

मकर

आज आपको आपने भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। जहां एक ओर आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, तो वहीं आज आपका व्यापार भी आपको भरपूर लाभ देगा। उच्चाधिकारियो की  कृपा से भूमि व जमीन जायदाद संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा है, तो उसका भी आज समाधान होगा। आज शाम के समय आपका स्वास्थ्य कुछ ढीला हो सकता है, इसलिए अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। जीवनसाथी से आज आप संतुष्ट नजर आएंगे, माता-पिता की सेवा का आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

कुंभ 

आज यदि आपका अपने भाई बंधुओं व पड़ोसियों से कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। अपने व्यवसाय में आज आपको किसी वृद्ध महिला का आशीर्वाद मिलने से उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। आपको कहीं से कमाया हुआ धन मिलने के योग बन रहे हैं। इसमें भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। आज घर में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

मीन 

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए मजबूत रहेगा। आपको आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। अपने व्यवसाय में अधिक धन लगाना, आज आपको भरपूर लाभ देगा। यदि मन से कुछ धन खर्च किया है, तो वह आज आपको आनंद देगा। व्यापार व्यवसाय में आपके जो शत्रु हैं, वह आज पराजित होंगे और आपके भाग्य का सितारा सिर्फ चमकने लगेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपको अपने भविष्य की चिंता थोड़ी कम होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का समय आप भजन व कीर्तन में व्यतीत करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। 

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष :  2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। 

मेरठ के सरधना में रविदास जयंती की शोभायात्रा के विवाद मे बरसीं गोलियां एक महिला की मौत, 3 गम्भीर घायल

 


मेरठ l जिले के सरधना के थाना क्षेत्र के ईकड़ी गांव में मंदिर कमेटी और रविदास शोभायात्रा के विवाद में घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति, बेटे और बेटी को भी गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में एक दिन पहले संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकालने को लेकर मंदिर कमेटी की बैठक में विवाद हुआ था। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने अपने ही भतीजों पर चंदे में घोटाले का आरोप लगाया था। इसके बाद विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी चली आ रही है। बताया जाता है कि मारी गई महिला के सगे भतीजों ने हथियारों से लैस होकर वारदात को अंजाम दिया है।

ईकड़ी गांव में संत रविदास का मंदिर है। मंदिर से हर साल गांव में शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी शोभायात्रा निकालने को लेकर मंदिर कमेटी के लोग तैयारियां कर रहे थे। सोमवार शाम मंदिर परिसर में कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें गांव के ही सिंभू को भी बुलाया गया। कमेटी ने शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रस्ताव रखा। सिंभू ने कमेटी द्वारा जुटाए गए चंदे की रकम में धांधली का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि मंदिर कमेटी का पैसा उसके भतीजों परवेश, सोहनवीर, निर्देश और अरविंद समेत कई लोग बांटकर खा गए हैं। इसी को लेकर बैठक में सिंभू और उसके ही कुनबे के लोगों के बीच हाथापाई हो गई। दूसरे पक्ष ने सिंभू को धमकी दी। कुछ लोगों ने इस विवाद को वहीं निपटा दिया और सिंभु को घर भेज दिया। 

धमकी के बाद 24 घंटे तक घर से नहीं निकला था

सोमवार को घटना के बाद सिंभू को धमकी दी गई थी। इस कारण वह गांव में बाहर नहीं गया। मंगलवार को पूरे दिन घर पर रहा। मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे सिंभू के भतीजों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सिंभू के घर पर हमला बोल दिया। मकान में अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और धारदार हथियारों से हमला किया। गोली लगने से सिंभू की पत्नी मुकेश (43) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिंभू, उनका बेटा आदेश व बेटी ममता घायल हो गए।गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को सीएचसी ले आए। सूचना के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ आरपी शाही, इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार मौके पर पहुंचे। घायलों को मेरठ रेफर किया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...