बुधवार, 24 फ़रवरी 2021

62 साल के सांसद ने 14 साल की लड़की से शादी की

 


इस्लामाबाद। इमरान खान की विपक्षी कट्टरपंथी पार्टी जमीयत उलेमा ए इस्लाम के 62 साल के सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी ने एक 14 साल की लड़की से साथ निकाह किया है। जिसके बाद से संसद से लेकर सड़कों तक बवाल जारी है। सत्तारूढ़ इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ ने इसे लेकर बवाल काटा हुआ है। वहीं, विपक्षी पार्टियों के गठबंधन बैकफुट पर दिखाई दे रहा है। दरअसल पाकिस्तान के विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट पीडीएम की कमान जमीयत उलेमा ए इस्लाम के प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के हाथ में है।

बलूचिस्तान के चित्राल से सांसद मौलाना सलाहउद्दीन अयूबी के इस शादी का यह मामला थोड़ा पुराना है। एक एनजीओ की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। बच्ची के स्कूल ने उसका बर्थ सर्टिफिकेट को सार्वजनिक किया था। जिसमें उसकी जन्म की तारीख 28 अक्तूबर 2006 बताई गई है। इसके बाद एक स्थानीय एनजीओ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

आर आई का तबादला


मुजफ्फरनगर। पुलिस प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खां का आर आई के पद पर ही शाहजहांपुर ट्रांसफर हो गया है। मुजफ्फरनगर के प्रतिसार निरीक्षक पद पर मोहम्मद नदीम को भेजा गया है। 

बिजली का तार टूटकर गिरने से तीन बाइक सवार युवकों की मौत


बलिया। एक दर्दनाक हादसे में सड़क से गुजरते वक्त हाइटेंशन तार के अचानक बाइक सवार तीन युवकों पर टूटकर गिर जाने से तीनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद नाराज लोग तीनों शवों के साथ वे घटनास्थल पर ही बैठ गए। उनका कहना था कि जब तक बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा व कार्रवाई नहीं होगी, शव उठाने नहीं दिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि बैरिया थानाक्षेत्र के दलजीत टोला निवासी 21 वर्षीय सोनू गुप्त, 18 वर्षीय छोटू सिंह और 21 वर्षीय अनुज सिंह बैरिया गए थे। अनुज के चचेरे भाई नैतिक का जन्मदिन था, लिहाजा तीनों केक लेकर एक ही बाइक से दोपहर बाद गांव लौट रहे थे। इसी बीच बैरिया-जयप्रकाशनगर मार्ग पर शोभाछपरा गांव के पास अचानक उपर से गुजर रहा 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर उनके उपर गिर गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों के शोर मचाने के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर का देहांत


 नई दिल्ली। देशभर में तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों के बीच बड़ी खबर सामने आई है। पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को देहांत हो गया। वह साठ साल के थे।उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा था। इसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब थी। उनकी पत्नी अमर नूरी भी काफी प्रसिद्ध गायिका हैं।

सिकंदर की मौत से प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई। साथी गायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वह कोरोना संक्रमण पाए गए थे। तब से उनका इलाज चल रहा था।सिकंदर की मौत से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री को बड़ा झटका लगा है। पंजाबी गायक एवं गीतकर हैप्पी रायकोटी ने सरदूल की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा है, ओए मालका, एह की कहर कमाया l

गायिका मिस पूजा ने सरदूल सिकंदर की फोटो शेयर कर लिखा कि विश्वास नहीं हो रहा कि उस्ताद सरदूल सिकंदर हमें छोड़कर चले गए। परमात्मा उनकी आत्मा को अपने चरणों में जगह दे। रेस्ट इन पीस गुरुजी।

आपको बता दें कि सिकंदर के दो बेटे हैं। दोनों बेटे आलाप और सारंग सिकंदर भी गायकी के क्षेत्र में ही हैं।

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर सरदूल सिकंदर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट किया कि महान पंजाबी गायक सरदूल सिकंदर के निधन के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ। वे हाल ही में कोरोना पॉजिटिव हुए थे और उसी के लिए उनका इलाज चल रहा था।

आपको बता दें कि पिछले महीने सिकंदर को किडनी में कुछ दिक्कत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसी दौरान उनका किडनी ट्रांसप्लांट किया गया था। ऑपरेशन सफल रहा, लेकिन इसी बीच वह कोरोना संक्रमित भी हो गए। इसके बाद से कोरोना का उनका इलाज चल रहा था।

लव जिहाद विधेयक विधानसभा में ध्वनिमत से पारित

 लखनऊ । लव जिहाद के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक-2021 यूपी विधानसभा में ध्वनिमत से पारित हो गया है। विधेयक को सदन के पटल पर विचार के लिए रखा गया था। विपक्ष ने इसे प्रवर समिति को भेजने की सिफारिश की थी। इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि ऐसा पाया गया है कि धर्म परिवर्तित कर धोखाधड़ी करके शादी की जा रही है, जिस पर हम लोगों ने सज़ा का प्रावधान किया है।गौरतलब है कि इससे पहले अध्यादेश के जरिये लाए गए धर्मांतरण कानून को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। याचिकाओं पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई चल रही है।


योगी सरकार द्वारा लाए गए धर्मांतरण अध्यादेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चार अलग-अलग याचिकाएं दाखिल कर चुनौती दी गई है। इसमें अध्यादेश को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में धर्मांतरण कानून के दुरुपयोग होने की आशंका जाहिर की गई है। याचिका में कहा गया है की इस कानून के जरिए समाज विशेष के लोगों को प्रताड़ित किया जाएगा, यह कानून विधि सम्मत नहीं है। साथ ही संविधान के खिलाफ बताते हुए रद्द किए जाने की मांग की गई है।

याची अधिवक्ता रमेश कुमार के मुताबिक 25 जनवरी को पिछली सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक साथ सभी याचिकाओं को सुने जाने की अर्जी दाखिल होने का हवाला देते हुए सुनवाई के लिए समय मांगा था। सुप्रीम कोर्ट ने मामले में किसी तरीके से रोक लगाने या हस्तक्षेप करने से इंकार करते हुए राज्य सरकार की मांग खारिज कर दी थी।

अपडेट : नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर में मामा ने की भांजे की हत्या





मुजफ्फरनगर । मामूली विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। आरोप है कि मामा ने ही उसे गोली मारी। 

गई मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव बिलासपुर निवासी प्रिंस पुत्र अजय कुमार धीमान का विवाद दीपक के साथ हो गया था। विवाद से गुस्साए दीपक ने प्रिंस को गोली मार दी  जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसकी सूचना जैसे ही पुलिस को मिली सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा और इंस्पेक्टर अनिल कपरवान मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए l

रिश्ते एक बार फिर शर्मसार हुए मामा ने भांजे को गोली मारकर हत्या कर दी। बिलासपुर में हुई युवक की हत्या उसके मामा द्वारा ही करनी बताई जा रही है। 


अपडेट : देखे वीडियो, नई मंडी थाना क्षेत्र के कुकड़ा में सरकारी पानी की टंकी से कूदकर युवती ने की आत्महत्या



 मुजफ्फरनगर l युवती द्वारा सरकारी पानी की टंकी से कूदकर आत्महत्या करने का एक मामला प्रकाश में आया है l

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र के कुकड़ा में स्थित सरकारी पानी की टंकी से युवती ने कूदकर आत्महत्या कर ली l आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं लग सका l

अद्भुत :काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव ने 50 साल बाद छोड़ा अपना कलेवर

 काशी। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव ने 50 साल बाद अपना कलेवर छोड़ दिया। भोर में बाबा ने जब अपना कलेवर छोड़ा तो उस समय मंगला आरती हो रही थी। इस पर नजर पड़ते ही परिसर जयकार, शंख ध्वनि और घंटा-घड़ियाल की टंकार से गूंज उठा। कलेवर को लाल वस्त्र में बांध कर पंचगंगा घाट ले जाया गया। श्रद्धालु नाव में सवार होकर मध्यधार में पहुंचे और कलेवर को विसर्जित किया। मान्यता है कि बाबा कलेवर तभी छोड़ते हैं जब कोई बड़ी आपदा आने वाली होती है। कलेवर छोड़ने का मतलब होता है कि आपदा को उन्होंने खुद झेल लिया है। 14 साल पहले भी एक बार बाबा ने विग्रह से एक परत का छूटा था।



मोक्ष नगरी काशी में परंपराओं और मान्‍यतओं का भी अनोखा संसार विद्यमान है। मंगलवार की सुबह काशी के रक्षक माने जाने वाले बाबा कालभैरव की मंगला आरती पूजा के दौरान उनके शरीर से चौदह साल के लंबे अंतराल के बाद कलेवर का एक हिस्‍सा अलग हुआ तो मानो तीनों लोकों से न्‍यारी नगरी और भगवान शिव के त्रिशूल पर टिकी काशी को एक और जन्‍म मिल गया। हलाहल पीकर दुनिया की रक्षा करने वाले भगवाल शिव के प्रतीक बाबा काल भैरव के शरीर से कलेवर का अलग होना माना जाता है कि इससे धरती पर किसी बड़ी आपदा को बाबा ने अपने ऊपर झेल लिया है। 

विज्ञापन 


काशी में बाबा काल भैरव के कलेवर की मान्‍यता

काशी में बाबा को चमेली का तेल और सिंदूर का लेप लगाने की परंपरा रही है। नित्‍य उनके शरीर पर लेपन की प्रक्रिया के बाद एक समय आता है जब इसकी परत अपने आप निकल जाती है। आज से लगभग 14 बरस पूर्व बाबा कालभैरव के शरीर से कलेवर की परत ने शरीर का साथ छोड़ा था। इसके बाद लंबे अंतराल के बाद मंगलवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के शरीर से कलेवर अलग हुआ तो पूजन के समय पूरा परिसर हर हर महादेव के घोष से गुंजायमान हो गया।

गंगा में कलेवर विसर्जित

मोम सिंदूर और देसी घी का लेप बाबा को चढ़ाया जाता है। इसके बाद पूजन की प्रक्रिया शुरू होती है। काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव के शरीर से अलग हुए बाबा के कलेवर को लाल कपड़े में लपेटकर हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ धूम धाम से गंगा में विसर्जित किया गया। इसके बाद दोपहर में लेप लगाने के बाद दोबारा मंदिर भक्‍तों के लिए खोल दिया गया।

गरीबों कि निवाला छीनकर उद्योगपतियों को दे रही सरकार : आकिल राणा


मुज़फ्फरनगर। गरीबो, मज़लूमो, मजदूरो की लड़ाई लड़ने के लिए राष्ट्रीय जन संघर्ष मोर्चा की एक मीटिंग अकील राणा के आवास पर आयोजित हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष अकील राणा ने की व संचालन राजीव गोयल ने किया। इस दौरान नदीम अब्बासी खामपुर को जिला अध्यक्ष व अनीस अल्वी को महानगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया। अकील राणा ने भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में आम आदमी त्रस्त है, महंगाई, बेरोज़गारी बढ़ती ही जा रही है। किसानों के खिलाफ कानून बना दिये गए। किसान सड़कों पर है। गरीबों का निवाला छीनकर उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। मोर्चे के बैनर तले हम एक ऐसे नेतृत्व का आगाज़ करने जा रहे है जिसमे आपस में प्यार-मुहब्बत को कायम करते हुए जनहित के बुनियादी मुद्दों को उठाया जायेगा। गरीबों की डटकर लड़ाई लड़ी जाएगी। ये मोर्चा हर जाति मजहब के लोगो को एक प्लेटफार्म पर जोड़ने का काम करेंगा। मोर्चे का हर एक सदस्य जनपद में गरीबो का मसीहा बनकर उभरेगा। 

राष्ट्रीय प्रवक्ता फरमान अब्बासी ने कहा कि ये मीटिंग आपस मे मशवरा करने के लिए बुलाई गई है। जहां जिस जगह भी गरीबो, मज़लूमो, किसानों पर अत्याचार होगा। मोर्चा वहां खड़ा मिलेगा। मज़लूमो की डटकर लड़ाई लड़ी जाएंगी। मोर्चे का हर जिलों में विस्तार किया जाएगा। इस अवसर पर अजय भारद्वाज, कय्यूम पुरबालियान, साबिर प्रधान खामपुर, लाल मौहम्मद, नवाब चौधरी, डॉ राजकुमार, अनीस त्यागी, मुखिया इस्लाम, तौहीद, वारिश राणा, हनीफ सैफी, डॉ अंजुम, नसीम खतौली, नईम सिद्दीकी, अकरम अंसारी, मंसूर रियाज़ पुरकाजी, शहनवाज़ सिद्दीकी, अफ़ज़ाल मलिक, मुंतज़िर मेम्बर, इरशाद कुरैशी, मसरूर राणा एडवोकेट, शहजाद उर्फ मुन्ना, फ़ाज़िल मलिक, इनाम कुरैशी, शादाब राणा, आफाक चौधरी, नवाब अली, तारिक त्यागी, दानिश चौधरी, नरेंद्र, बूंदा पहलवान, सरताज, आशु कुगर पट्टी, अय्यूब त्यागी, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

टोपी पहने व्यक्ति को ढाई साल का बच्चा समझता है गुंडाः योगी

 लखनऊ। विधानसभा में लाल, नीली व हरी टोपी के चलन पर तंज कसते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ढाई साल का बच्चा टोपी पहने व्यक्ति को गुंडा समझता है। दरअसल, विपक्षी समाजवादी पार्टी के सदस्य लाल टोपी पहन कर सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले रहे हैं। सीएम योगी ने एक वाकये का जिक्र करते हुए इसी बात पर टिप्पणी की।

 बजट सत्र के दौरान विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बार वे बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूल में गये थे, वहां एक बच्चे को अन्नप्राशन कराने के दौरान एक पार्टी के कुछ लोग विरोध करने पहुंच गए। उन्होंने टोपी पहनी थी। तभी उस महिला के साथ खड़े ढाई साल के बच्चे ने कहा कि मम्मी वह देखो गुंडा गुंडा। अब आप देखिए कि दो-ढाई साल के एक बच्चे के मन में टोपी पहनकर आने वाले व्यक्ति के बारे में क्या धारणा है। यह धारणा सामान्य रूप से बन चुकी है। सीएम ने कहा कि कभी हमारी इस विधायिका को लोग यह न मान लें कि यह ड्रामा कंपनी है। कोई लाल टोपी, कोई नीली टोपी, कोई पीली टोपी और कोई हरी टोपी पहन कर आ गया है। एक नई परिपाटी शुरू हो गई है। ऐसा तो कभी नहीं होता था। ड्रामा पार्टी में ही हम लोग यह सब देखते थे। सीएम योगी ने अपील की कि सदन का कोई भी सदस्य इसे व्यक्तिगत आक्षेप न समझे। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष से अपील करूंगा। आप पगड़ी पहन कर आते, गांव का साफा पहन कर आते तो अच्छा लगता। आप तो वास्तव में उस यथार्थवादी परंपरा के बहुत सशक्त हस्ताक्षर रहे हैं जिसने समाजवादी आंदोलन को ईमानदारी से आगे बढ़ाने का कार्य किया था। आप लोगों को इस प्रकार की चीजों से परहेज करना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि क्या यह प्रदेश सिर्फ सत्ता पक्ष का ही है... क्या यह आपका नहीं है? यहां राष्ट्रीय अपराध अभिलेख ब्यूरो के आंकड़ों को तोड़-मरोड़ कर कहा जाता है कि उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक अपराध हो रहे हैं। ऐसा करके हम देश और दुनिया को क्या संदेश दे रहे हैं।


मुजफ्फरनगर में प्रेम विवाह करने वाली विवाहिता का अपहरण

 


मुजफ्फरनगर। प्रेम विवाह करने वाली एक महिला का उसके मायके वालों ने अपहरण कर लिया। अब उसका पति पुलिस से मदद मांग रहा है।

तितावी क्षेत्र के बघरा निवासी महिला ने पुलिस आॅफिस में शिकायती पत्र देकर बताया कि उसने एक साल पूर्व प्रेम-प्रसंग के चलते गांव के ही युवक से कोर्ट मेरिज कर ली थी। इसके बाद से प्रेमी जोड़ा शहर के मौहल्ला कृष्णापुरी में रह रहा है। पीड़िता के अनुसार, गत 28 जनवरी को वह सामान खरीदने बाजार गई थी। रास्ते में उसके मायके वाले मिल गए और उसे कोल्ड ड्रिंक पिला दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही वह बेहोश हो गई, जिसके बाद उसने खुद को अपने मायके में पाया। पीड़िता का कहना है मायके वालों ने बंधक बनाकर उसे यातनाएं देते हुए पति को छोड़ने का दबाव बनाया। किसी तरह वह सोमवार को मायके से निकलकर ससुराल पहुंची तो मायके वालों ने वहीं आकर घर में तोड़फोड़ करते हुए सास के साथ भी मारपीट की। विवाहिता ने एसएसपी अभिषेक यादव से मायके पक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की भी गुहार लगाई है।

40 लाख ट्रैक्टर लेकर किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा

 





सीकर l केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ चल रहे आंदोलन के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया तो इस बार आह्वान संसद घेरने का होगा. वहां चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने किसानों से तैयार रहने को कहा क्योंकि कभी भी दिल्ली जाने का आह्वान हो सकता है. टिकैत मंगलवार को राजस्थान के सीकर में संयुक्त किसान मोर्चा की किसान महापंचायत को संबोधित कर रहे थे.

महापंचात में टिकैत ने कहा,’कान खोल कर सुन ले दिल्ली, ये किसान भी वही हैं और ट्रैक्टर भी वही होंगे. अबकी बार आह्वान संसद का होगा. कहकर जाएंगे संसद पर, इस बार चार लाख नहीं चालीस लाख ट्रैक्टर जाएंगे,’ उन्होंने कहा कि किसान इंडिया गेट के पास के पार्कों में जुताई करेगा और फसल भी उगाएगा. साथ ही कहा कि संसद को घेरने के लिए तारीख संयुक्त मोर्चा तय करेगा. राकेश टिकैत ने कहा कि 26 जनवरी की घटना के मामले में देश के किसानों को बदनाम करने की साजिश की गई. देश के किसानों को तिरंगे से प्यार है, लेकिन इस देश के नेताओं को नहीं. टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों की तरफ से खुली चुनौती है कि सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए और एमएसपी लागू नहीं की तो बड़ी-बड़ी कंपनियों के गोदाम को ध्वस्त करने का काम भी देश का किसान करेगा. इसके लिए संयुक्त मोर्चा जल्द तारीख भी बताएगा.

महापंचायत को स्वराज आंदोलन के नेता योगेंद्र यादव, अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमराराम, किसान यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री चौधरी युद्धवीर सिंह सहित कई किसान नेताओं ने भी संबोधित किया. इससे पहले टिकैत ने चूरू जिले के सरदारशहर में भी किसानों की सभा को संबोधित किया

मुजफ्फरनगर सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजय बालियान ने जेपी नड्डा से की मुलाकात

 नई दिल्ली l मुजफ्फरनगर के सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान द्वारा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की गई l उन्होंने जिले के राजनीतिक हालातों एवं किसान आंदोलन के विषय में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से वार्ता की l


बैंकर्स पर जमकर गरजी डीएम लाभार्थियों को नियमानुसार कर्ज दें

 मुजफ्फरनगर। विकास भवन में आज बैंकर्स की मीटिंग में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा पीएम स्वनिधि निधि योजना के अंतर्गत लोन ले रहे लाभार्थियों के लोन ना होने पर पंजाब नेशनल बैंक स्टेट बैंक केनरा बैंक के अधिकारियों पर बैठक में जमकर गरजी। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे निे कहा कि हमें सरकार को जवाब देना होता है कितने लोगों के यहां लोन केस पेंडिंग पड़े हुए है। क्यों नहीं हो रहे। लोन करें और गरीबों को सरकारी योजनाओं का लाभ दे। डीएम ने बैंक अधिकारियों से कहा कि उसका लोन ना करें जो जांच में फ्रॉड डिफाल्टर या गलत मिलता है, लेकिन जो जरूरतमंद लाभार्थी है सही है उसका लोन बैंकर्स तुरंत सेक्शन करें और पीएम स्वनिधि के अंतर्गत योजनाओं का लाभ दें। डीएम ने कहा कि कोई भी बैंकर्स गरीबो को आम जनता को लाभार्थियों को परेशान करेगा तो उनके मकान मालिको द्वारा बैंकर्स को


नोटिस दिलवाया जाएगा और मकान मालिकों द्वारा बैंक खाली कराएं जाएंगे। वो खुद अपना बैंक अपनी जमीन पर बनाये तो महसूस करेंगे। आम आदमी की तकलीफ का वही जिलाधिकारी ने बैंकर्स को चेतावनी देते हुए कहा कि हम लोगों को गरीबों की सेवा करने के लिए नौकरियां मिली हुई है। हम इस कुर्सी पर जनता की भलाई और जनता के कार्य करने के लिए गरीबों की सेवा करने के लिए इस कुर्सी पर बैठे हैं ना कि आप लोगो का ओर अपना स्वार्थ सिद्ध करने के लिए बैठे है। डीएम ने कहा मार्च आने वाला है लेकिन सभी बैंक पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन के जितने भी पेंडिंग केस पड़े है।ं अगर यह यह लोन लाभार्थियों के फरवरी माह के अंत तक नहीं हुए तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने सभी बैंकर्स के अधिकारियों से अलग-अलग बात कर दिशा निर्देश दिए व उनसे पूरी डिटेल ली। बैठक में डीएम ने बताया 9600 लोगों का पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत टारगेट पूरा मार्च तक करना है जो कि 5700 हो गया है और 7000 सेक्शन में पड़े हैं। 31 मार्च तक इन सभी को पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को लोन वितरित करना है। लगातार कई बार बैंक अधिकारियों को निर्देश दे चुके है कि जल्दी करे लेकिन यह लोग ढिलाई बरत रहे हैं ओर बहानेबाजी करते रहते है बैठक में डीएम सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव,एडीएम प्रसासनअमित कुमार,सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, एसडीएम अजय अम्बषट व जनपद मुजफ्फरनगर के सभी बैंकर्स व अधिशासी अधिकारी मौजूद रहे। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के आज के इस रूप से यह जाहिर हो गया है कि अगर किसी भी विभाग का अधिकारी जनता के हित के लिए काम नहीं करेंगे तो उन्हें अपनी कुर्सी गंवानी पड़ेगी और कार्रवाई झेलनी पड़ेगी।

सहारनपुर के चर्चित सजल हत्याकांड में तीन आरोपियों को उम्र कैद की सजा

 सहारनपुर l आपको बता दें कि 12 साल पहले सहारनपुर के बहुचर्चित सजल हत्याकांड में तीन दोषियों को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। साथ ही प्रत्येक दोषी पर 3.75 लाख रुपये का अर्थंदंड भी लगाया है। साक्ष्यों के अभाव में एक अभियुक्त को अदालत ने बरी कर दिया।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक 27 जनवरी 2009 को आवास विकास कालोनी निवासी व्यापारी विजय सडाना ने थाना सदर बाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कि उनके बेटे सजल का टयूशन जाते हुए अज्ञात बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया। साथ ही पिता से फोन पर 20 लाख की रंगदारी भी मांगी गई थी। बाद में सजल की स्कूटी लावारिस हालत में रेलवे स्टेशन पर मिली थी। एक सप्ताह बाद पुलिस ने थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र में पड़ने वाली ढमोला नदी से सजल का शव बरामद किया था। 

पुलिस


ने सजल हत्याकांड की तफ्तीश की। उसके बाद थाना गागलेहडी के गडोला निवासी उदयवीर, बेहट के गांव ढावा निवासी हरवीर, नकुड के गांव शुक्रताल निवासी सुधीर व अनुज को सजल के अपहरण और हत्या में भेज दिया था। पुलिस ने चार्जशीट अदालत में दाखिल की। एडीजे डॉ. दीनानाथ की अदालत में मामले की सुनवाई हुई। अभियोजन पक्ष और बचाव पक्ष से तमाम तर्क दिए गए। गवाहों और साक्ष्यों के आधार पर अदालत ने अभियुक्त उदयवीर, हरवीर और सुधीर को सजल की हत्या का दोषी मानते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई। इसके साथ ही प्रत्येक पर तीन लाख 75 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। जुमार्ने की आधी रकम पीड़ित परिवार को देने के आदेश दिए।

महोबा के अपर जिलाधिकारी गायब, तलाश शुरू

 महोबा l अपर जिलाधिकारी आरएस वर्मा मंगलवार देर शाम अचानक गायब हो गए। मोबाइल बंद होने और काफी देर तक उनका पता न चलने पर प्रशासन में हड़कंप मच गया। उनकी आखिरी लोकेशन श्रीनगर व बेलाताल क्षेत्र में मिली जहां खोज के लिए मुख्यालय से टीमें पहुंच गईं और उनकी तलाश कर रही हैं।


 अधिकारियों ने बताया कि शाम चार बजे एडीएम वर्मा एक बैठक में हिस्सा लेने गए थे, वहां से निकले तो तनाव में थे। वह सीधे जिला अस्पताल गए और बीपी चेक करवाने के साथ तनाव से संबंधित दवाएं लीं। यहां से निकलने के करीब आधे घंटे बाद उनके साथ चालक, गार्ड और अर्दली के मोबाइल बंद हो गए। बैठक के एक-डेढ़ घंटे के बाद भी वह बंगले पर नहीं पहुंचे। जिसके बाद उनकी खोजबीन शुरू हुई पता चला कि बैठक के बाद से वह तनाव में थे और इसके लिए दवाएं ली हैं।

एडीएम वर्मा और स्टाफ के फोन चेक किए गए तो आखिरी लोकेशन श्रीनगर बेलाताल में मिली। जाहिर है यहां के बाद मध्य प्रदेश की सीमा शुरू हो जाती है। उनके कहीं पता न चलने पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को खोज में लगाया गया। सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए लेकिन आधी रात तक उनका कहीं पता नहीं चला।एडीएम वर्मा अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं और तीन माह पहले ही महोबा में उनकी तैनाती हुई है।

यमुना एक्सप्रेस वे : टैंकर और इनोवा की भिड़ंत, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

 मथुरा l यमुना एक्सप्रेस वे पर माइलस्टोन 68 के पास टैंकर द्वारा टक्कर मार देने से इनोवा में सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर डीएम और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। सभी मृतक हरियाणा के जींद के रहने वाले थे।


मिलीं जानकारी के अनुसार एक इनोवा आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। माइलस्टोन 68 के पास नोएडा की ओर से आ रहे डीजल टैंकर बेकाबू होकर सड़क के दूसरी ओर से क्रॉस करता हुआ इनोवा से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इनोवा के परखच्चे उड़ गए और इनोवा में सवार सभी लोग उसमें बुरी तरह कुचलते हुए फंस गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और यमुना एक्सप्रेसवे प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंच गई। 

टैंकर और इनोवा के हादसे की तेज आवाज से दहल गए

यमुना एक्सप्रेस वे पर आधी रात करीब 12 बजे जिस तरह भीषण हादसा हुआ, उसकी आवाज से लोगों के दिल दहल गए। वहीं आने-जाने वाले भी हादसा देखकर दहशत में आ गए। हादसे की भयावहता इतनी थी कि मौके पर गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त पड़ी थी और उसमें लहूलुहान अवस्था में शरीर फंसे हुए थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और एसएसपी मौके पर पहुंच गए।

बताया गया है कि सभी मृतक जींद के रहने वाले थे। सभी के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे जा रहे थे। 

मृतकों में मनोज (45) पुत्र किशोरी निवासी सफीदों जींद, उनकी पत्नी बबीता (40), बेटा अभय (18) और हेमंत (16), सफीदों निवासी मुकेश की पुत्री हिमांगी (14), मुकेश का पुत्र मनु (10) और चालक राकेश (39) भी था।

मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

जमील अहमद एडवोकट का निधन


मुजफ्फरनगर । वरिष्ठ एडवोकेट तथा पुराने रालोद नेता जमील अहमद एडवोकट साहब का इंतिक़ाल हो गया।

जमील अहमद कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके निधन पर तमाम लोगों ने दुख जताया है। 

आज का पंचांग और राशिफल 24 फरवरी 2021

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 24 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 06:05 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - पुनर्वसु दोपहर 01:17 तक तत्पश्चात पुष्य*

⛅ *योग - सौभाग्य 25 फरवरी प्रातः 03:10 तक तत्पश्चात शोभन*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:52 से दोपहर 02:19 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - भीष्म द्वादशी, वराह-तिल द्वादशी, प्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाना माना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ दिलाएं महापुण्य पुंज*

➡ *25, 26 एवं 27 फरवरी को माघ मास की अंतिम 3 तिथियाँ हैं ।*

🙏🏻 *1) माघ मास के शुक्ल पक्ष की अंतिम 3 तिथियाँ , त्रयोदशी से लेकर पूर्णिमा तक की तिथियाँ बड़ी ही पवित्र और शुभकारक हैं । जो सम्पूर्ण माघ मास में ब्रह्म मुहूर्त में पुण्य स्नान, व्रत, नियम आदि करने में असमर्थ हो, वह यदि इन 3 तिथियों में भी उसे करे तो माघ मास का पूरा फल पा लेता है ।*

🙏🏻 *2) वैसे तो माघ मास की हर तिथि पुण्यमयी होती है और इसमें सब जल गंगाजल तुल्य हो जाते हैं | सतयुग में तपस्या से जो उत्तम फल होता था, त्रेता में ध्यान के द्वारा, द्वापर में भगवान् की पूजा के द्वारा और कलियुग में दान-स्नान के द्वारा तथा द्वापर, त्रेता, सतयुग में पुष्कर, कुरुक्षेत्र, काशी, प्रयाग में 10 वर्ष शुद्धि, संतोष आदि नियमों का पालन करने से जो फल मिलता है, वह कलियुग में माघ मास में अंतिम 3 दिन- त्रयोदशी, चतुर्दशी और पूर्णिमा को प्रातः स्नान करने से मिल जाता है |*

🙏🏻 *3) माघ मास प्रातः स्नान सब कुछ देता है . आयुष्य लम्बी करता है, अकाल मृत्यु से रक्षा करता है ,आरोग्य देता है, रूप देता है, बल देता है ,संतान की वृद्धि ,सदाचरण और सत्संग देता है,वृत्तियाँ निर्मल होती हैं और विचार ऊंचे होते हैं l*

🙏🏻 *4) अक्षय धन(जिसका कभी क्षय नहीं ), रुपया पैसा भी बरकत वाला हो जाता है और विद्या भी अक्षय धन में बदल जाती है l*

🙏🏻 *5) सकाम भाव से स्नान करते हैं तो मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है, निष्काम भाव से भगवान् की प्रीति पाने के लिए स्नान करते तो वो भी सहेज में हो जाती है l*

🙏🏻 *6) माघ मास स्नान, सत्संग स्नान जिसने किया उसे नरक का डर नहीं रहता, दरिद्रता और पाप उसके छू हो जाते हैं l ईश्वर प्राप्ति न भी करनी हो तो भी माघ मास का स्नान स्वर्ग लोक तो तुम्हारा सहज में ही रिज़र्व करा देता है l*

🙏🏻 *7) जो माघ मास की अंतिम ३ तिथियों में ‘गीता’, ‘श्री विष्णु सहस्रनाम’ , ‘भागवत’ शास्त्र का पठन व श्रवण करता है वह महा पुण्यवान हो जाता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कैसे बदले दुर्भाग्य को सौभाग्य में* 🌷

➡ *25 फरवरी 2021 गुरुवार को सूर्योदय से दोपहर 01:17 तक गुरुपुष्यामृत योग है ।*

🌳 *बरगद के पत्ते पर गुरुपुष्य या रविपुष्य योग में हल्दी से स्वस्तिक बनाकर घर में रखें *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वराह-तिल द्वादशी* 🌷

🙏🏻 *24 फरवरी 2021 बुधवार को वराह-तिल द्वादशी | तिल का उपयोग करें स्नान में, प्रसाद में, हवन में, दान में और भोजन में | और तिल के तेल के दियें जलाकर सम्पूर्ण व्याधियों से रक्षा की भावना करोगे तो ब्रम्हपुराण कहता है कि तुम्हे व्याधियों से रक्षा मिलेगी |*

🙏🏻 -🌺🙏पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज का दिन आपके लिए कुछ मुश्किलें लेकर आएगा, लेकिन आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपके सामने ढेर सारी जिम्मेदारियां खड़ी रहेंगी, जिनको आपको हौसला रख कर पूरा करना है। आपके कार्य अपने आप आज बनते चले जाएंगे, जिससे आपका रुका हुआ धन भी आपको प्राप्त हो सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कार्यक्षेत्र में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। विधार्थियो को आज थोड़ी अधिक मेहनत करनी होगी। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपका प्रसन्न होगा।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो उसके लिए अभी समय अनुकूल नहीं है, उसमें भाग्य का आपको साथ नहीं मिलेगा। दिन में काम जल्दी खत्म करके आज आप सायंकाल का समय अपने परिवार के साथ बिताएंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान के भविष्य के लिए कोई कार्य चल रहा था, तो वह आज पूरा होगा। राजनीति से जुड़े लोग आज आप से आगे निकलने का प्रयास करेंगे, आप भी धीरे-धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ाएंगे। व्यस्तता के बीच आज अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे।

मिथुन

आज आपको संतान की ओर से कोई उन्नति दायक समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपका मनोबल सातवें आसमान पर होगा। यदि आपने किसी व्यक्ति को धन उधार दिया हुआ है, तो उसके आज आपको वापस मिलने की पूरी उम्मीद है। इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। व्यापार करने वाले लोगों के लिए दिन सामान्य रहेगा। विद्यार्थियों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा। आपकी माता जी से आज आपकी कुछ छोटी मोटी नोकझोंक हो सकती है, इसलिए सावधानी बरतें।

कर्क 

आपके परिवार में जो लोग शादी लायक लड़का व लड़की है, उनकी शादी की बात चल सकती है, जिससे परिवार के सभी लोग व्यस्त नजर आएंगे। आज आप शुभ कार्य को करने में अपनी दिलचस्पी दिखाएंगे। आपके द्वारा दिए गए निर्णय आगे चलकर आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आपके व्यापार में आज आपका कोई साथी आपके लिए समस्या उत्पन्न कर सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। आज शाम का समय आप धर्म कर्म के कार्यों में व्यतीत करेंगे। विद्यार्थी यदि किसी प्रतियोगिता की तैयारी में लगे हैं, तो उसमें उन्हें सफलता प्राप्त होगी।

सिंह

यदि किसी व्यक्ति से आपकी कोई पुराने समय से चली आ रही समस्या है, तो वह आज समाप्त होगी। आपके मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार ले सकते हैं। कुछ नयी पहचान होने से आज आपकी मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। कोई मेहमान आपके घर पधार सकता हैं, जिसमें आपका धन व्यय होगा, लेकिन परिवार के सदस्य मौज मस्ती करते हुए नजर आएंगे। आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से लाभदायक है। आप जो भी कार्य करेंगे, उसमें आज आपको भरपूर सफलता प्राप्त होगी।

कन्या 

आज आपका बुजुर्गों की सेवा व पुण्य कार्यों पर धन व्यय  करेंगे, जिससे आपके मन में हर्ष की भावना रहेगी। यदि आपका जीवन साथी आपसे किसी बात से नाराज है, तो आज उन्हें मनाने की कोशिश अवश्य करें, इससे आपके प्रेम जीवन में प्रेम की भरपूरता बनी रहेगी। आज मित्रों के आपके घर में पधारने से मन में हर्ष की भावना रहेगी, प्रतिनिधियों के लिए आज आप उनका सरदर्द बने रहेंगे। आज आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो किसी से वाद-विवाद हो सकता है।

तुला 

आज का दिन आपके लिए अधिक व्यस्तता वाला रहेगा। आपका धन भी आज अधिक खर्च होगा, जिससे आपको कीर्ति प्राप्त होगी। व्यर्थ की भागदौड़ से आज पारिवारिक अशांति हो सकती है, इसलिए इसका अवश्य ध्यान रखें। शाम के समय कुछ राहत मिलती दिख रही है, जिससे आपका मन भी प्रसन्न रहेगा। आज परिवार के किसी सदस्य की सेहत में खराबी आ सकती है, इसलिए खान पीन पर ज्यादा ध्यान दें। आपकी आर्थिक स्थिति आज मजबूत होगी।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए चुनौतियों भरा रहेगा, कोई महत्वपूर्ण व्यवस्था व अनुबंध आपके पक्ष में फाइनल हो सकता है। आज मित्रों के मेल मिलाप से आपका कुछ वक्त अच्छा व्यतीत होगा। आपके परिवार में आज सुख शांति बनी रहेगी। आज आप अपनी बात दूसरों तक पहुंचाने में कामयाब रहेंगे और वरिष्ठ जनों से भी आपकी प्रशंसा होगी। पारिवारिक बिजनेस में माता-पिता का भरपूर सहयोग मिलेगा। जीवनसाथी की सलाह से किए गए कार्यों में आज सफलता प्राप्त होगी।

धनु 

आप आज पूरी तरह संतुष्ट नजर आएंगे क्योंकि आज का दिन आपके लिए खास होगा। आपको हर मामले में सफलता का स्वाद चखने को मिलेगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा और आप अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जो प्रयास करेंगे, उसमें भी आपको सफलता मिलेगी। घर में धन-धान्य की वृद्धि और मित्रों से भी धन का लाभ होता दिख रहा है। आज शाम का समय आप अपने परिवार के सदस्यो के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं, जिससे परिवार के छोटे सदस्य मौज मस्ती करते नजर आएंगे, उन्हें देखकर आपका मन खुशी से फूला नहीं समायेगा।

मकर

आज आपको आपने भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। जहां एक ओर आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है, तो वहीं आज आपका व्यापार भी आपको भरपूर लाभ देगा। उच्चाधिकारियो की  कृपा से भूमि व जमीन जायदाद संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा है, तो उसका भी आज समाधान होगा। आज शाम के समय आपका स्वास्थ्य कुछ ढीला हो सकता है, इसलिए अपने खाने-पीने का विशेष ध्यान रखें। जीवनसाथी से आज आप संतुष्ट नजर आएंगे, माता-पिता की सेवा का आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

कुंभ 

आज यदि आपका अपने भाई बंधुओं व पड़ोसियों से कोई वाद-विवाद चल रहा था, तो वह आज समाप्त होगा। अपने व्यवसाय में आज आपको किसी वृद्ध महिला का आशीर्वाद मिलने से उन्नति के विशेष अवसर प्राप्त होंगे। आपको कहीं से कमाया हुआ धन मिलने के योग बन रहे हैं। इसमें भाग्य आपका भरपूर साथ देगा। आज घर में कोई शुभ व मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

मीन 

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए मजबूत रहेगा। आपको आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे। अपने व्यवसाय में अधिक धन लगाना, आज आपको भरपूर लाभ देगा। यदि मन से कुछ धन खर्च किया है, तो वह आज आपको आनंद देगा। व्यापार व्यवसाय में आपके जो शत्रु हैं, वह आज पराजित होंगे और आपके भाग्य का सितारा सिर्फ चमकने लगेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आपको अपने भविष्य की चिंता थोड़ी कम होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्त होगी। आज शाम का समय आप भजन व कीर्तन में व्यतीत करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। 

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष :  2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। 

मेरठ के सरधना में रविदास जयंती की शोभायात्रा के विवाद मे बरसीं गोलियां एक महिला की मौत, 3 गम्भीर घायल

 


मेरठ l जिले के सरधना के थाना क्षेत्र के ईकड़ी गांव में मंदिर कमेटी और रविदास शोभायात्रा के विवाद में घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दी गईं। हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। महिला के पति, बेटे और बेटी को भी गोली लगी है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में एक दिन पहले संत रविदास जयंती पर शोभायात्रा निकालने को लेकर मंदिर कमेटी की बैठक में विवाद हुआ था। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने अपने ही भतीजों पर चंदे में घोटाले का आरोप लगाया था। इसके बाद विवाद हुआ। दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश भी चली आ रही है। बताया जाता है कि मारी गई महिला के सगे भतीजों ने हथियारों से लैस होकर वारदात को अंजाम दिया है।

ईकड़ी गांव में संत रविदास का मंदिर है। मंदिर से हर साल गांव में शोभायात्रा निकाली जाती है। इस वर्ष भी शोभायात्रा निकालने को लेकर मंदिर कमेटी के लोग तैयारियां कर रहे थे। सोमवार शाम मंदिर परिसर में कमेटी की बैठक बुलाई गई, जिसमें गांव के ही सिंभू को भी बुलाया गया। कमेटी ने शोभायात्रा निकालने को लेकर प्रस्ताव रखा। सिंभू ने कमेटी द्वारा जुटाए गए चंदे की रकम में धांधली का आरोप लगाया। आरोप लगाया कि मंदिर कमेटी का पैसा उसके भतीजों परवेश, सोहनवीर, निर्देश और अरविंद समेत कई लोग बांटकर खा गए हैं। इसी को लेकर बैठक में सिंभू और उसके ही कुनबे के लोगों के बीच हाथापाई हो गई। दूसरे पक्ष ने सिंभू को धमकी दी। कुछ लोगों ने इस विवाद को वहीं निपटा दिया और सिंभु को घर भेज दिया। 

धमकी के बाद 24 घंटे तक घर से नहीं निकला था

सोमवार को घटना के बाद सिंभू को धमकी दी गई थी। इस कारण वह गांव में बाहर नहीं गया। मंगलवार को पूरे दिन घर पर रहा। मंगलवार शाम करीब 4.30 बजे सिंभू के भतीजों ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सिंभू के घर पर हमला बोल दिया। मकान में अंदर घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और धारदार हथियारों से हमला किया। गोली लगने से सिंभू की पत्नी मुकेश (43) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सिंभू, उनका बेटा आदेश व बेटी ममता घायल हो गए।गोलियों की आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे तो आरोपी तमंचे लहराते हुए फरार हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी और सभी घायलों को सीएचसी ले आए। सूचना के बाद पुलिस में भी हड़कंप मच गया। आनन फानन में सीओ आरपी शाही, इंस्पेक्टर ब्रिजेश कुमार मौके पर पहुंचे। घायलों को मेरठ रेफर किया गया।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भाजपाईयो के हमले के पीड़ित किसानों से की मुलाकात


 मुजफ्फरनगर l सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम सौरम के किसानों पर भाजपाईयो के हमले की निंदा करते हुए आज सौरम में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पहुंचकर पीड़ित किसानों से मुलाकात कि। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों पर भाजपा नेताओं के हमले की घटना को बेहद गम्भीर घटना के रूप में ले रहे हैं। तथा वह उनके निर्देश पर किसानों को समर्थन देने आए हैं।प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाजपाईयो के हमले में घायल किसानों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद कहा कि किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन व भाजपा सरकार की किसान विरोधी मानसिकता की पोल खुलने पर गांवों में भाजपा नेताओं के विरुद्ध आक्रोश की स्थिति है लेकिन भाजपा नेता गांवों की वास्तविक स्थिति को अनदेखा करने की भूल करके अपने खिलाफ नाराजगी को सत्ता व गुंडागर्दी के बल पर दबाना चाहते हैं इसी मानसिकता के चलते केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ गए सैकड़ो भाजपाईयो ने किसानों के लोकतांत्रिक सवाल का जवाब हमले से देकर गुंडागर्दी का सबूत दिया है।प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा किसानों पर हमले को बर्दाश्त नही करेगी सपा किसानों के अहिंसात्मक आंदोलन व मांगो का पूरी तरह समर्थन करती है।उन्होंने किसानों पर हमले के दोषियो की गिरफ्तारी की मांग की।उनके साथ सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान, अजीत बबलू प्रमुख, जय कुमार पहलवान ,हसीन कुरेशी, सालिम कसेरवा,सपा विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,सन्दीप डबास एडवोकेट,तनवीर प्रधान सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बाराबंकी और बस्ती में सभा करेंगे नरेश टिकैत


लखनऊ । किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बाराबंकी पहुंच रहे हैं। किसानों ने उनके आगमन और महापंचायत की तैयारी पूरी कर ली है। किसान नेताओं ने बताया कि वह प्रशासन से अनुमति नहीं ले रहे हैं, क्‍योंकि गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में ममता बनर्जी से अनुमति ले रहे होते तो वह भी अनुमति लेते। वहीं, नरेश टिकैत बाराबंकी के बाद 25 फरवरी को बस्ती में होने वाली किसान महापंचायत का भी हिस्‍सा बनेंगे। 

बाराबंकी जनपद के विकासखंड हरख के चौराहे पर बुधवार को किसानों की महापंचायत आयोजित होगी। जबकि इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।


किसान रैली में पहुंचा लाल किले के एक लाख का ईनामी लक्खा सिधाना


बठिंडा। लाल किला हिंसा में वॉन्टेड एक लाख का ईनामी आरोपी लक्खा सिधाना जिले के मेहराज गांव में एक जनसभा में केन्द्र के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन करता नजर आया। एक फोटो में वह मंच पर बैठा दिख रहा है। पुलिस हाथ मलती रह गयी। मेहराज गांव पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पैतृक स्थान है।

लाल किले की घटना में वांछित गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा सिधाना ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो में लोगों से बठिंडा जिले के मेहराज गांव में एक जनसभा में शामिल होने की अपील की थी। सिधाना के जनसभा में शामिल होने को लेकर काफी अटकलें थीं, क्योंकि वह 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा वॉन्टेड है। सिधाना एक गैंगस्टर था और उस पर पंजाब में अनेक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। 2012 में उसने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना पड़ा था।

वीडियो में सिधाना ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। सिधाना ने इस वीडियो में उसने अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर भी हमला बोला था। सिधाना ने कहा था कि किसान आंदोलन पर अब ऐसे लोगों का कब्जा हो गया हो जोकि पंजाबी भी नहीं हैं। उसने कहा है कि किसानों का आंदोलन सात महीने पुराना है और अपने चरम पर पहुंच गया है। गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा मामले के आरोपी लक्खा सिधाना(ब्लू स्वेटर और सफेद शर्ट में) ने भंठिडा में कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया।

किसान आंदोलन के तेज होते ही फिर से आंदोलन का हिस्सा बनेगे वी एम सिंह


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में तेज होते किसान आंदोलन के बाद किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह ने एक बार फिर किसान आंदोलन में लौटने का संकेत दिया है। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के बाद वीएम सिंह ने 27 जनवरी को खुद को आंदोलन से अलग कर लिया था।  

हालांकि मंगलवार को उन्होंने कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं आंदोलन से हट रहा हूं। हमने कहा था कि हम उस स्वरूप से हट रहे हैं। आज हम एक नए स्वरूप में वापस आ रहे हैं और हमारा मानना है कि अगर गांव-गांव के अंदर आंदोलन पहुंचेगा तो आंदोलन को बहुत फायदा होगा।

वीएम सिंह ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र के कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग पूरी होने तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव के पांच किसान रोज आठ घंटे का उपवास करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजेंगे। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद संगठन ने किसान आंदोलन से अपना समर्थन वापस ले लिया था। बाद में रविवार को इसने 21 अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा का गठन किया।

वीएम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव से पांच किसान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रोज उपवास रखेंगे। दोपहर तीन बजे किसान दो मिनट का वीडियो संदेश रिकॉर्ड करेंगे, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना परिचय देंगे और केन्द्र के नए कृषि कानूनों के प्रति अपनी चिंताएं साझा करेंगे। यह संदेश हमारी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब तक सभी गांव के सभी किसानों का उनकी गेहूं की फसल के लिए एमएसपी पर फैसला नहीं हो जाता, यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में ज्यादातर किसाल लघु या सीमांत हैं और वे दिल्ली जाकर प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकते हैं, ऐसे में वे अपने गांवों में रह कर खेतों, मवेशियों का देखभाल करते हुए प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।


किसान नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 65,000 पंचायत हैं और अगर उनमें से 20,000 गांव भी आंदोलन का हिस्सा बनेंगे तो प्रधानमंत्री के पास रोजाना एक लाख संदेश पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि एक महीने में इनकी संख्या 30,00,000 तक पहुंच जाएगी। वह भी ऐसे में जबकि हम सिर्फ 20,000 गांवों के बारे में बात कर रहे हैं। सोच कर देखें अगर 50,000 गांव हमारे साथ आ गए तो क्या होगा। क्या प्रधानमंत्री मोदी फिर भी कहेंगे कि इन गांवों से आ रहे संदेश किसानों के नहीं हैं l

बता दें कि वीएम सिंह ने 27 जनवरी को आंदोलन से खुद को अलग करते हुए कहा था कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो। इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वीएम सिंह और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस विरोध को तुरंत वापस ले रही है। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि हम लोगों को पिटवाने के लिए यहां नहीं आए हैं। हम देश को बदनाम करना नहीं चाहते। वीएम सिंह ने कहा था कि टिकैत ने एक भी मीटिंग में गन्ना किसानों की मांग नहीं उठाई। 

गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध अब भी बरकरार है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 90वें दिन भी जारी है। इस बीच किसानों को मनाने के लिए अब तक केंद्र सरकार की ओर से की गईं सभी कोशिशें बेनतीजा रही हैं।

बता दें कि किसान हाल ही बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों - द प्रोड्यूसर्स ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) एक्ट, 2020, द फार्मर्स ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज एक्ट, 2020 और द एसेंशियल कमोडिटीज (एमेंडमेंट) एक्ट, 2020 का विरोध कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार इन कानूनों को जहां कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

कपिल शर्मा को गुस्सा क्यों आया?


मुंबई। कामीडियन कपिल शर्मा को गुस्सा भी आता है।  कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर्स पर भड़के तो खबर बन गये। 

सूत्रों के अनुसार कपिल वीलचेयर पर बैठे नजर आए तो वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनकी तरफ दौड़ पड़े। सबने जानना चाहा कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। बस इसी बात पर कपिल आपा खो बैठे और फोटोग्राफर्स को दूर हटने के लिए कहने लगे और उन्हें अपशब्द तक कह डाले।

कपिल के मैनेजर भी फोटोग्राफर्स पर भड़क गए और उनका ये गुस्सेवाला वीडियो डिलीट करने की बात कहने लगे, हालांकि फोटोग्राफर्स ने इससे इंकार कर दिया। कपिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग उन्हें लेकर तरह तरह के कॉमेंट्स करने लगे।

अब ये जानकारी भी सामने आई है कि जिम में वर्क आउट के समय कपिल को थोड़ी सी बैक इंजरी हो गई थी, इसलिए वो वील चेयर पर बैठे थे। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं- माना कि कपिल तकलीफ में थे लेकिन फोटोग्राफर्स ने कुछ भी ऐसा नहीं किया था जिससे कपिल इतना इरिटेट हो गए। कुछ फैन्स ने तो यहां तर कहा कि पैसा आने के बाद बंदे का ऐटिट्यूड बदल गया है।

बहरहाल, आपको बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा फ्लाइट में अपने को-एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ कथित तौर पर शराब के नशे में बदतमीज़ी करने और उन पर हाथ उठाने के लिए चर्चा में रह चुके हैं। इस वजह से इनके और सुनील के रिश्ते में दरार पड़ गई थी और सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था। इसके अलावा कपिल ने एक फिल्म जर्नलिस्ट के साथ फोन पर भी बदतमीजी की थी, जिसका ऑडियो खूब वायरल हुआ था।

खालापार निवासी लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस ने चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जनपद शामली थाना कांधला पर पंजीकृत मु0अ0स0-679/20  धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 में वांछित अपराधी है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सौबी उर्फ जावेद पुत्र नफीस निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हाल निवासी- कस्बा व थाना जानसठ मुजफ्फरनगर है। 

उसके पास तमंचा मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नम्बर, एक इन्वर्टर चोरी किया हुआ-(CN-02/21 US-457,380 IPC थाना मीरापुर से सम्बन्धित) बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त पर गौकशी, लूट,चोरी, गैंगस्टर अधिनियम जैसी सगीन धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र मीरापुर स्थित गांव कुतुबपुर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ही निकाल सकते हैं किसान आंदोलन का हल : नरेश टिकैत

 गाजीपुर l भारतीय किसान यूनियन


के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मंगलवार शाम गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता सरकार और किसानों के बीच बना गतिरोध कैसे टूटेगा। किसान 90 दिन से बॉर्डर पर डटे हुए हैं। अब सरकार तय करेगी आगे क्या रणनीति होगी। नरेश टिकैत ने कहा कि हम किसी पार्टी का नहीं बल्कि नीतियों का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह अच्छे आदमी हैं और उन्हें तजुर्बा है, वह कई बार मंत्री और मुख्यमंत्री रह चुके हैं वो जरूर इस मुद्दे का हल निकाल सकते हैं। टिकैत ने कहा कि यूपी गेट बॉर्डर पर गर्मी का इंतजाम किया जा रहा है।

अब केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी 

इससे पहले नरेश टिकैत ने मंगलवार को हापुड़ में कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को खत्म करे तो किसान बातचीत को तैयार हैं। टिकैत यहां बीबीनगर जाते वक्त कुछ देर के लिए गांव धनौरा में भाकियू के मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी के आवास पर आए और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहले सरकार तीनों कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाए, इन शर्तों के पूरा होने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे।टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन अनिश्चितकालीन है, जो मरते दम तक जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हक में नहीं हैं और यह बात सरकार भी जानती है, लेकिन अपनी जिद के चलते वह किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है।

टिकैत ने दावा किया कि भाजपा में ऐसे कई नेता हैं जो इस समस्या को सुलझा सकते हैं, लेकिन उन पर भी दबाव बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद छोड़ दे क्योंकि किसान बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि कानूनों को सरकार को वापस लेना ही होगा, यह शर्त माने जाने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को कई नाम दे रही है, जो किसानों के लिए अपमान की बात है, लेकिन सरकार यह भूल गई है कि किसानों का शोषण करने वाला कभी सफल नहीं हुआ है। इसका परिणाम उसे भुगतना ही पड़ेगा।

क्षेत्र के लोग तय करे कब करनी है पंचायत : अजित सिंह

 मुजफ्फरनगर। रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि कानूनों के फायदे मुझे समझा दें तो मैं खुद गांव गांव जाकर लोगों को समझाऊंगा। भाजपा के लोगों को वहां जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने 26 फरवरी की शोरम में प्रस्तावित रालोद कि महापंचायत को स्थगित करने का ऐलान करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग तय करें कब पंचायत करनी है। चौधरी अजीत सिंह ने घायलों के घर जाकर उनसे व परिजनों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिन गुंडों ने मारपीट की है उनके खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए।

सोमवार को भाजपा समर्थकों व किसानों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद आज रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह सौरम पहुंचे तथा वहां घटना के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सौरम पंचायत स्थल पर अपने संबोधन में अजित सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी है। ना तो वह किसान को एमएसपी देना चाहती है और ना ही गन्ने का समुचित दाम दे रही है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में होते तो काफी पहले चौधरी चरण सिंह इन्हें लागू कर देते। अजित सिंह ने सवाल किया कि भाजपा उन्हें समझा दे कि यह कानून किस तरह किसान के हक में हैं तो वे खुद किसानों को जाकर इसके फायदे बताएंगे। भाजपा के लोगों को वहां जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अंग्रेजों की तरह लोगों को जाति धर्म में बांटने का काम कर रही है।रालोद अध्यक्ष ने कल की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने पर पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस किसी सरकार की नहीं जनता की होती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कुछ गुंडों द्वारा मारपीट की गई, वह गलत है। एफआईआर दर्ज ना की गई तो इसका नतीजा भुगतने के लिए पुलिस तैयार रहे। कल किए गए 26 फरवरी की पंचायत के ऐलान को रद्द करते हुए उन्होंने कहा कि गांव के लोग आपस में बैठकर इस पर चर्चा कर लें। वे जब चाहें पंचायत कर सकते हैं


दंगों में झोंकने वाले लोगों को लडा रहे हैंः डाॅ संजीव बालियान


 मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत वे लोग लोगों को लडाने की साजिश कर रहे हैं जो दंगों के जिम्मेदार रहे हैं। 

कल की घटना को लेकर सौरम पहुंचे रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कार्यक्रम के बाद   सोना ईट भट्ठे पर केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान  का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।  सौरम में आज चौधरी अजित सिंह और चौधरी नरेश टिकैत के दौरे के बाद  केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान वहां पहुंचे तो  जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत समर्थकों ने किया। संजीव बालियान ने कहा मेरे पास पुश्तैनी विरासत नहीं चौधरी चरण सिंह का नाम नहीं मेरा बाबा तो रिसाला था। किसानों के नाम पर वोट मांगता होगा नहीं मेरा तो प्रत्येक वोटर अपना है। उन्होंने कहा कि मैं तो हर दिन अपने वोटर के दुख दर्द में शामिल होने जाऊंगा। राज्य मंत्री संजीव बालियान में 2013 के दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि जब हम लोग मर रहे थे, मुकदमा झेल रहे थे, तब यह दिल्ली वाले कहां थे। उस समय के एक सपा नेता पर भी मंत्री जी ने कसे तंज। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैंने कप्तान को बोल दिया है कि पूरी तरह से जांच कीजिए, सब के फोन नंबर देखें, किसकी बात कहां हुई, किस तरह 15 मिनट में कुछ नेता शोरम पहुंच गए।उन्होंने कहा कि सात साल में एक महीना बताओ , जब मैं गांव शोरम में ना गया हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों के बाईक छुड़वाने से लेकर रिश्तेदारी तक के सभी काम कराये हैं। विगत दिवस वे शोक संवेदना व्यक्त करने गांव शोरम में गये थे। वहां पांच-छह लड़के, जो कि किसी पार्टी के पदाधिकारी थे। उन्होंने शोर मचाया, नारे लगाये। इस पर हाथापाई हुई। इस हाथापाई में एसएचओ की टोपी भी गिर गई। पुलिस ने एक युवक को गाड़ी में बैठा लिया। लेकिन मैंने उसे छुड़वा दिया। मैंने कहा कि अपना ही बच्चा है। छोड़ दो, जो हो गया, सो हो गया। उन्होंने कहा कि मामला निबट गया था। दोपहर 3.15 बजे यह घटना हुई। इसके फोटो खींचे गये और दिल्ली भेज दिये गये। 3.30 पर दिल्ली के एक नेता का ट्वीट भी आ गया। धार्मिक स्थल से एनाउंसमेंट करा दिया गया। उन्होंने कहा कि इतने में एक नेता भी टपक पडे़। 15 मिनट में ऐसे सब कुछ कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान पूरे प्रकरण की जांच करेंगे। यदि मैं दोषी पाया जाता हूं, तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना, लेकिन अगर वे दोषी नहीं हैं, तो जो दोषी हैं, उनके खिलाफ भी कुछ करना होगा। उन्होंने कहा कि सोरम के युवा अपने हैं, उन्हें कुछ नहीं होगा। लेकिन जांच तो होगी, जांच को पब्लिक के सामने रखा जायेगा।

सीएए विरोधी प्रदर्शनों की चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा कि देश के 543 सांसदों में से एक सांसद बता दो जो बंद का विरोध करते जला रही भीड़ के सामने खड़ा हुआ हो और मैं मंत्री होते हुए भी शिव चौक पहुंच गया महावीर चैक पहुंच गया। उन्होंने कहाकि कि जिले को दंगों की आग में झोंकने वाले और किसानों को आपस में लडाकर राजनीति करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।  इस मौके पर भावुक होकर उन्होंने कहा कि संजीव को कहीं नहीं जाने देंगे संजीव हमारा है हमारे बीच रहेगा। 

भाजपा मुझे कृषि कानूनों के फायदे बता दे मैं किसानों को समझा लूंगाः अजित सिंह



मुजफ्फरनगर। रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह  ने कहा कि भाजपा की सरकार ना तो किसान को एमएसपी देना चाहती है और ना ही गन्ने का समुचित दाम दे रही है। अजित सिंह ने सवाल किया कि भाजपा उन्हें समझा दे कि यह कानून किस तरह किसान के हक में हैं तो वे खुद किसानों को जाकर इसके फायदे बताएंगे।  उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में होते तो काफी पहले चैधरी चरण सिंह इन्हें लागू कर देते। 

 सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के समर्थकों और रालोद समर्थकों के बीच मारपीट के बाद शाहपुर क्षेत्र के सोरम गांव में  अजित सिंह ने घायल किसानों के घर जाकर उनसे बातचीत की।   हो गई थी। रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने गांव की एतिहासिक चैपाल पर तीन कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह अगर मोदी सरकार मुझे समझा दे तो मैं किसानों को समझा दूंगा। किसान समझ जाएंगे इतना मुझे विश्वास है। उन्होंने कहा कि किसान मोदी सरकार के बहकावे में आने वाले नहीं हैं, वे समझ चुके हैं कि तीनों कानूनों से वह बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू होनी चाहिए, ताकि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम मिल सके।  चैधरी अजित सिंह ने हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा किसानों को अधिकार है कि वे जनप्रतिनिधि से पूछे कि गन्ने का दाम क्यों नहीं बढ़ा, तीनों कानून क्यों नहीं वापस लिए जा रहे। उन्होंने कहा कि मामले की तहरीर दे दी गई है तो मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। इस दौरान 26 फरवरी की पंचायत स्थगित करने का ऐलान किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

 रालोद अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए आज रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान व नवाजिश आलम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, रमा नागर, सुधीर भारतीय आदि वहां मौजूद थे। आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व सचिन अग्रवाल भी सौरम पहुंचे।

रालोद द्वारा आयोजित 26 की सौरम पंचायत रद्द

 मुजफ्फरनगर। रालोद सुप्रीमो चैधरी अजित सिंह ने 26 फरवरी की शोरम में आयोजित रालोद कि महापंचायत को रद्द कर दिया है। चैधरी अजीत सिंह पहुंचे घायलों के घर, घायलों के परिजनों से वार्ता की।


दंगों के आरोपियों के साथ मिल रालोद नेता खराब कर रहे माहौलः डा संजीव बालियान

 मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने कहा है कि सौरम में जो कुछ हुआ व पूर्व नियोजित था। मस्जिदों से ऐलान कर भीड एकत्र की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि रालोद के नेता दंगों के आरोपियों को मंच पर बैठाकर राजनीति कर रहे हैं।

सिचाई विभाग के डाक बंगले पर डॉ संजीव बालियान ने शोरम प्रकरण पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जबसे में सांसद बना हु तबसे में खाफ चैधरियों के बीच 50 बार जा चुका मुझे कोई भी सलाह लेनी होती है या आशिर्वाद लेना होता है में अपने सभी खाफ चौधरियों से लेने जाता हूं।

मंत्री संजीव बालियान ने कहा में घटना से बहुत दुखी हूं। में समाज को कभी बटता नही देख सकता। लोकदल की मानसिकता सही नही है आपस में ही लड़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि में जांच के लिए तैयार हूं। ओर निष्पक्ष जांच हो लोकदल नेताओ की कॉल डिटेल निकाली जाए। अगर मेरी गलती निकलती है तो में दिल्ली चला जाऊंगा। बालियान ने कहा कि तेहरवीं जैसे प्रोग्राम में जिन्दाबाद या मुर्दाबाद नही होना चाहिए। में अपने जिले के लोग के साथ दुखसुख में हर वक्त खड़ा हूँ ये लोग नही चाहते में लोगो के बीच मे रहू। संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि सौरम की घटना के बाद मस्जिदों से एलान कर भीड़ इकठ्ठी कि गयी। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले ट्वीट ट्वीट खेलते है। दिल्ली हिंसा में लाल किले पर मौजूद नेता कुछ ही मिनटों में शोरम में भी मौजूद थे। 

उन्होंने सवाल किया कि मुजफ्फरनगर की जनता को तय करना है विकास चाहिए कि कुछ और। बालियान ने कहा कि मैं हमेशा मुजफ्फरनगर की जनता के बीच मे रहता आया हु ओर आगे भी रहूंगा। मुजफ्फरनगर की जनता मेरा अपना परिवार है। 2013 में दंगा कराने वाले लोकदल के पंचायतों में मंच पर बैठते है।

उन्होंने कहा कि भैसवांल और शोरम में सब कुछ सुनियोजित था। सब कुछ लोकदल के नेताओ के इशारों पर शोरम में हुआ। मुझे किसी सुरक्षा की जरूरत नही ना ही मुझे अपनी जान की परवाह है। मेरी सुरक्षा मेरी मुजफ्फरनगर की जनता है। प्रेसवार्ता में बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी ओर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद


रहे।

सौरम पहुंचे नरेश टिकैत, कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात

 मुजफ्फरनगर l कल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं रालोद कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के बाद रालोद के मुखिया अजित सिंह आज सौरम पहुंचेंगे l उनसे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख चौधरी नरेश सिंह टिकैत सौरम पहुंच गए हैं l सौरम


पहुंचने के बाद उन्होंने किसानों से मुलाकात की l बताया जा रहा है कि रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह कुछ ही देर बाद सौरम में पहुंचेंगे l



सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शोरम की ऐतिहासिक पंचायत के आसपास भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है जिसमें बुढ़ाना, तितावी, फुगाना, भोराकला सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है

अजित और संजीव बालियान आज गरमाएंगे सियासी माहौल



मुजफ्फरनगर । सियासी गर्माहट के बीच सौरम मामले को लेकर आज 11 बजे चौ अजित सिंह शौरम पहुंचेंगे। वे वहां पत्रकारों से वार्ता करेंगे।

इसी मामले पर आज केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान दोपहर 12 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 23 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी शाम 06:05 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा दोपहर 12:31 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - आयुष्मान् 24 फरवरी प्रातः 04:35 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:46 से शाम 05:13 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त। के समय मे प्रत्येक जिले के लिए अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - जया एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *जया एकादशी* 🌷

🙏🏻 *( इस दिन का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पाप व पिशाचत्व का नाशक है तथा प्रेतयोनि से रक्षा करता है | )*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *जया एकादशी - प्रेत मोचिनी एकादशी* 

🙏🏻 *भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया ..ये जया एकादशी (23 फरवरी 2021 ) (प्रेत मोचिनी एकादशी) का उपवास रखने वाले को भोग भी मिलता है - संसार का सुख सम्पदा भी मिलता है | ब्रम्ह की हत्या, ब्रम्हज्ञानी की हत्या बड़े में बड़ा पाप है | वो ब्रम्ह हत्या के पाप को नाश करनेवाली एकादशी है जया एकादशी | और कभी वो व्यक्ति पिशाच योनी को प्राप्त नहीं होगा |प्रेत योनी में कोई पड़ा हो उसकी सदगति होती है और जया एकादशी का जो व्रत रखेगा उसे प्रेत योनी में कभी नहीं जाना पड़ेगा | किसी कारण ये व्रत नहीं भी कर सकते तो चावल तो एकादशी को नहीं खाना... बीमारी भी देंगे और पाप भी देंगे | चावल एकादशी के दिन दुश्मन को भी नहीं खिलाना |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म द्वादशी व्रत* 🌷

🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भीष्म द्वादशी का व्रत किया जाता है। इस बार ए व्रत 24 फरवरी, बुधवार को है । धर्म ग्रंथों के अनुसार,इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है।*

🌷 *व्रत विधि* 🌷

🙏🏻 *भीष्म द्वादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद संध्यावंदन करें और षोडशोपचार विधि से लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा करें। भगवान की पूजा में केले के पत्ते व फल,पंचामृत,सुपारी,पान,तिल,मौली,रोली,कुम -कुम,दूर्वा का उपयोग करें। पूजा के लिए दूध,शहद केला,गंगाजल,तुलसी पत्ता,मेवा मिलाकर पंचामृत तैयार कर प्रसाद बनाएं व इसका भोग भगवान को लगाएं।*

🙏🏻 *इसके बाद भीष्म द्वादशी की कथा सुनें। देवी लक्ष्मी समेत अन्य देवों की स्तुति करें तथा पूजा समाप्त होने पर चरणामृत एवं प्रसाद का वितरण करें। ब्राह्मणों को भोजन कराएं व दक्षिणा दें। इस दिन स्नान-दान करने से सुख-सौभाग्य,धन-संतान की प्राप्ति होती है। ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद ही स्वयं भोजन करें और सम्पूर्ण घर-परिवार सहित अपने कल्याण धर्म,अर्थ,मोक्ष की कामना करें।*

🌷 *ये है भीष्म द्वादशी का महत्व* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है। भीष्म द्वादशी व्रत सब प्रकार का सुख वैभव देने वाला होता है। इस दिन उपवास करने से समस्त पापों का नाश होता है। इस व्रत में ब्राह्मण को दान, पितृ तर्पण, हवन, यज्ञ, आदि करने से अमोघ फल प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *इस व्रत में ॐ नमो नारायणाय नम: आदि नामों से भगवान नारायण की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।*

🌺🙏

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष

आज का दिन आपके व्यापार में नये सुधार लेकर आएगा और नए-नए अफसरों की प्राप्ति होगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आज आपको उत्तम लाभ मिलने की पूरी संभावना है। जीवन साथी के सहयोग से आज आपके लक्ष्यों की पूर्ति होगी। पिता जी के आशीर्वाद से आपके पारिवारिक बिजनेस में भी लाभ होने की भरपूर संभावना है और शासन के द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना भी दिख रही है। आज शाम के समय अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं शारीरिक कष्ट होने की संभावना दिख रही है, लेकिन देर रात तक सब सामान्य हो जाएगा। आज कोई शिक्षा सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है।

वृष 

व्यापार करने वाले लोगों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थी अपनी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाने के लिए एकाग्रता बनाए रखें। मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा के योग बनते हुए दिख रहे हैं। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आज आपको छुटकारा मिलेगा। राजकीय धन प्राप्ति के योग बन रहे है, लेकिन आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। व्यवसायिक व्यस्तता अधिक रहेगी और आप भविष्य के प्रति भी चिंतित रखेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर संयम रखने के लिए कह रहा है, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई बात सामने वाले को बुरी ना लग जाए। यदि ऐसा हुआ तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यवसाय शुरू करने के लिए आज नये मार्ग प्रशस्त होंगे और निवेश भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। अगर आपका धन कहीं रुका हुआ है, तो वह आज आपको मिल सकता है, उसमें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। व्यापार में विवेक व बुद्धि से लिए गए निर्णय लाभप्रद होंगे। संतान के भविष्य की आज आपको चिंता होगी। पारिवारिक धनसंपदा में भी बढ़ोतरी होगी। आज शाम के समय आप किसी नामकरण विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

कर्क 

आज आपको अपने ऑफिस में अपने स्वभाव के प्रति गंभीर रहना होगा। कड़ी मेहनत करने से ही आपके कार्य सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपके अधिकार व दायित्व में वृद्धि होगी। हालांकि मित्रों से कुछ निराशा आपके हाथ लग सकती हैं। भौतिक सुख साधनों पर भी खर्चा अधिक होगा। शत्रु अपने षडयंत्रों में सफल नहीं हो पाएंगे। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण दूसरे लोग आप से संबंध बनाने की चाहत रखेंगे, जिससे आपके प्रिय जनों की संख्या में इजाफा होगा। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा। आज शाम के समय आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में खराबी आ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जीवन साथी के साथ रिश्तो पर विशेष ध्यान रखें। रिश्तो में चली आ रही कड़वाहट आज खत्म होगी और आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। व्यापार में आत्मविश्वास के बल पर किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। आपके पुराने रुके हुए कार्य थोड़ा धन खर्च करने से आज बन सकते हैं। आपके कार्यक्षेत्र में आज नई योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। शत्रु भी आपके पराक्रम को देख आज उत्साहित होंगे। आपके अंदर परोपकार व दान पुण्य की भावना बढ़ने लगेगी और आपका अधिक समय धार्मिक अनुष्ठानों में व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को आज अपने भविष्य की थोड़ी चिंता सताने लगेगी।

कन्या 

यदि बहुत समय से शरीर में कोई कष्ट हो रहा है, तो उससे आज सुधार होगा। संतान के भविष्य से जुड़ा आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको अपने भाई का सहयोग मिलेगा। आध्यात्म के प्रति आज झुकाव रहेगा और जीवन साथी के साथ रिश्तो में भी मजबूती आएगी, लेकिन साझेदारी में किए जा रहे कार्यों में कुछ अवरोध हो सकता है, इसीलिए उन्हें करने से बचना होगा।

तुला 

जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, आज उनको लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है और समाज मे आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। आपके जीवन में कोई समस्या चल रही हैं, तो वह आज समाप्त होगी, जिससे आपके पारिवारिक जीवन में शांति और खुशहाली आएगी। फिर भी आज आप अपनी बातों को सत्य साबित करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और शैक्षणिक दिशा में परिवर्तन भी होता दिख रहा है। जीवन साथी के साथ मिलकर आज भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। शाम के समय वाहन से दूरी बनाकर रखें अन्यथा चोट लगने का भय बना हुआ है। परिवार में आज किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके प्रेम जीवन में एक नई शुरुआत होगी और आपके रिश्ते और मजबूत होंगे। जीवनसाथी के साथ बातचीत से आपके रिश्ते में चल रही गलतफहमी दूर होंगी और प्रेम बढ़ेगा। यदि आप साझेदारी में कार्य करने की सोच रहे हैं, तो सावधानी बरतें अन्यथा वाद विवाद की आशंका बनती दिख रही है। नौकरी में परिवर्तन के अवसर बनेंगे। संतान के द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य से आज आपका मान-सम्मान सातवें आसमान पर होगा। आज शाम के समय अतिथियों का अचानक आगमन आपकी जेब पर खर्चे का बोझ बढ़ा सकता है। शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु

रोजगार के क्षेत्र में जो रुकावटें चल रही थी, वह आज दूर होंगी और आप छोटी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। व्यापार में आपके कठिन प्रयासों से इच्छा की पूर्ति होगी। माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार में किसी नए सदस्य के आने से खुशियों में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के कार्यक्षेत्र में उन्नति होने से आपका मन प्रसन्न होगा। प्रेम जीवन में आज नये संबंध स्थापित होंगे। शाम का समय धार्मिक अनुष्ठानों पर समय व्यतीत होगा और शुभ व्यय की कीर्ति में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने से शासन द्वारा आप को सामान सम्मानित किए जाने की प्रबल संभावना है। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।

मकर

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई सहयोगी आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और किसी को भी बिना मांगे सलाह ना दें क्योंकि इसका उल्टा असर आप पर पड़ सकता है। आज शाम का समय पुण्य कार्य में लगेगा, जिससे मन शांत और प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी अन्यथा असफलता का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए एकाग्रता से कार्य करें। आज आपको अपने पूर्वजों के धन मिलने की भी भरपूर संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखकर चलना होगा। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं।

कुंभ 

आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और भविष्य के लिए कुछ बचत की योजना पर भी निवेश करेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय नयी योजना की पूर्ति करने के लिए अत्यंत शुभ है। आपके मित्रों व परिवार जनों के सहयोग से आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आपके नए अच्छे मित्र भी मिलेंगे। आपको कुछ श्रेष्ठ कार्य द्वारा धन की प्राप्ति होगी, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। आज का दिन कार्यक्षेत्र में व्यस्तता में व्यतीत होगा, लेकिन व्यस्तता के बीच भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे, जिससे आपका जीवन साथी आपके प्रति और भी मान सम्मान रखने लगेगा।

मीन

यदि आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें आपको अपने जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। संपत्ति से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा और परिवार की समस्याओं को खत्म करने के लिए भी आज आप महत्व देंगे। धन लाभ के प्रबल योग बनते हुए दिख रहे हैं। अपने पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने पिता का मार्गदर्शन व सहयोग मिलेगा। छात्रों को गुरुजनों के सहयोग से स्मरण शक्ति का विकास होगा। अपने ननिहाल से मान सम्मान मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन का है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरनगर में काली नदी पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि 


मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा और कुछकारतूस भी बरामद किए गए हैं। मौके पर पुलिस फोर्स द्वारा काम्बिंग जारी की हुई है। 

 मिलीं जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में बीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। 

मौके पर पुलिस फोर्स द्वारा काम्बिंग की गई। मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश 20000 का इनामी अरसद पुत्र इरफान निवासी खालापार है। पुलिस मुठभेड़ में घायल अरसद पर दर्जनों मुकदमे हैं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...