मंगलवार, 23 फ़रवरी 2021

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भाजपाईयो के हमले के पीड़ित किसानों से की मुलाकात


 मुजफ्फरनगर l सपा के एक प्रतिनिधि मंडल ने ग्राम सौरम के किसानों पर भाजपाईयो के हमले की निंदा करते हुए आज सौरम में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने पहुंचकर पीड़ित किसानों से मुलाकात कि। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव किसानों पर भाजपा नेताओं के हमले की घटना को बेहद गम्भीर घटना के रूप में ले रहे हैं। तथा वह उनके निर्देश पर किसानों को समर्थन देने आए हैं।प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाजपाईयो के हमले में घायल किसानों से मिलकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेने के बाद कहा कि किसानों द्वारा कृषि कानूनों के विरुद्ध आंदोलन व भाजपा सरकार की किसान विरोधी मानसिकता की पोल खुलने पर गांवों में भाजपा नेताओं के विरुद्ध आक्रोश की स्थिति है लेकिन भाजपा नेता गांवों की वास्तविक स्थिति को अनदेखा करने की भूल करके अपने खिलाफ नाराजगी को सत्ता व गुंडागर्दी के बल पर दबाना चाहते हैं इसी मानसिकता के चलते केंद्रीय राज्यमंत्री के साथ गए सैकड़ो भाजपाईयो ने किसानों के लोकतांत्रिक सवाल का जवाब हमले से देकर गुंडागर्दी का सबूत दिया है।प्रमोद त्यागी ने कहा कि सपा किसानों पर हमले को बर्दाश्त नही करेगी सपा किसानों के अहिंसात्मक आंदोलन व मांगो का पूरी तरह समर्थन करती है।उन्होंने किसानों पर हमले के दोषियो की गिरफ्तारी की मांग की।उनके साथ सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला उपाध्यक्ष राजीव बालियान, अजीत बबलू प्रमुख, जय कुमार पहलवान ,हसीन कुरेशी, सालिम कसेरवा,सपा विधानसभा अध्यक्ष अकरम खान,सन्दीप डबास एडवोकेट,तनवीर प्रधान सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।


बाराबंकी और बस्ती में सभा करेंगे नरेश टिकैत


लखनऊ । किसान आंदोलन के बीच भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत बाराबंकी पहुंच रहे हैं। किसानों ने उनके आगमन और महापंचायत की तैयारी पूरी कर ली है। किसान नेताओं ने बताया कि वह प्रशासन से अनुमति नहीं ले रहे हैं, क्‍योंकि गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में ममता बनर्जी से अनुमति ले रहे होते तो वह भी अनुमति लेते। वहीं, नरेश टिकैत बाराबंकी के बाद 25 फरवरी को बस्ती में होने वाली किसान महापंचायत का भी हिस्‍सा बनेंगे। 

बाराबंकी जनपद के विकासखंड हरख के चौराहे पर बुधवार को किसानों की महापंचायत आयोजित होगी। जबकि इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी राकेश टिकैत बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।


किसान रैली में पहुंचा लाल किले के एक लाख का ईनामी लक्खा सिधाना


बठिंडा। लाल किला हिंसा में वॉन्टेड एक लाख का ईनामी आरोपी लक्खा सिधाना जिले के मेहराज गांव में एक जनसभा में केन्द्र के नए तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का समर्थन करता नजर आया। एक फोटो में वह मंच पर बैठा दिख रहा है। पुलिस हाथ मलती रह गयी। मेहराज गांव पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का पैतृक स्थान है।

लाल किले की घटना में वांछित गैंगस्टर से एक्टिविस्ट बने लक्खा सिधाना ने पिछले सप्ताह सोशल मीडिया पर एक वीडियो में लोगों से बठिंडा जिले के मेहराज गांव में एक जनसभा में शामिल होने की अपील की थी। सिधाना के जनसभा में शामिल होने को लेकर काफी अटकलें थीं, क्योंकि वह 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस द्वारा वॉन्टेड है। सिधाना एक गैंगस्टर था और उस पर पंजाब में अनेक मामले दर्ज हैं। वह कई बार जेल भी जा चुका है। 2012 में उसने राज्य में विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे हार का सामना पड़ा था।

वीडियो में सिधाना ने आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार किसानों के खिलाफ झूठे केस दर्ज कर उन्हें डराने की कोशिश कर रही है। सिधाना ने इस वीडियो में उसने अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर भी हमला बोला था। सिधाना ने कहा था कि किसान आंदोलन पर अब ऐसे लोगों का कब्जा हो गया हो जोकि पंजाबी भी नहीं हैं। उसने कहा है कि किसानों का आंदोलन सात महीने पुराना है और अपने चरम पर पहुंच गया है। गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा मामले के आरोपी लक्खा सिधाना(ब्लू स्वेटर और सफेद शर्ट में) ने भंठिडा में कृषि कानूनों के खिलाफ आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया।

किसान आंदोलन के तेज होते ही फिर से आंदोलन का हिस्सा बनेगे वी एम सिंह


नई दिल्ली। कृषि कानूनों के विरोध में तेज होते किसान आंदोलन के बाद किसान मजदूर संगठन के अध्यक्ष वीएम सिंह ने एक बार फिर किसान आंदोलन में लौटने का संकेत दिया है। गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल किले पर हुई हिंसा के बाद वीएम सिंह ने 27 जनवरी को खुद को आंदोलन से अलग कर लिया था।  

हालांकि मंगलवार को उन्होंने कहा कि मैंने यह कभी नहीं कहा कि मैं आंदोलन से हट रहा हूं। हमने कहा था कि हम उस स्वरूप से हट रहे हैं। आज हम एक नए स्वरूप में वापस आ रहे हैं और हमारा मानना है कि अगर गांव-गांव के अंदर आंदोलन पहुंचेगा तो आंदोलन को बहुत फायदा होगा।

वीएम सिंह ने मंगलवार को कहा कि केन्द्र के कृषि कानूनों को वापस लेने और एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग पूरी होने तक उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव के पांच किसान रोज आठ घंटे का उपवास करेंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश भेजेंगे। गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद संगठन ने किसान आंदोलन से अपना समर्थन वापस ले लिया था। बाद में रविवार को इसने 21 अन्य किसान संगठनों के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश किसान मजदूर मोर्चा का गठन किया।

वीएम सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के प्रत्येक गांव से पांच किसान सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक रोज उपवास रखेंगे। दोपहर तीन बजे किसान दो मिनट का वीडियो संदेश रिकॉर्ड करेंगे, जिसमें वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना परिचय देंगे और केन्द्र के नए कृषि कानूनों के प्रति अपनी चिंताएं साझा करेंगे। यह संदेश हमारी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जब तक सभी गांव के सभी किसानों का उनकी गेहूं की फसल के लिए एमएसपी पर फैसला नहीं हो जाता, यह जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि देश में ज्यादातर किसाल लघु या सीमांत हैं और वे दिल्ली जाकर प्रदर्शन में शामिल नहीं हो सकते हैं, ऐसे में वे अपने गांवों में रह कर खेतों, मवेशियों का देखभाल करते हुए प्रदर्शन में शामिल हो सकते हैं।


किसान नेता ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश में 65,000 पंचायत हैं और अगर उनमें से 20,000 गांव भी आंदोलन का हिस्सा बनेंगे तो प्रधानमंत्री के पास रोजाना एक लाख संदेश पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि एक महीने में इनकी संख्या 30,00,000 तक पहुंच जाएगी। वह भी ऐसे में जबकि हम सिर्फ 20,000 गांवों के बारे में बात कर रहे हैं। सोच कर देखें अगर 50,000 गांव हमारे साथ आ गए तो क्या होगा। क्या प्रधानमंत्री मोदी फिर भी कहेंगे कि इन गांवों से आ रहे संदेश किसानों के नहीं हैं l

बता दें कि वीएम सिंह ने 27 जनवरी को आंदोलन से खुद को अलग करते हुए कहा था कि हम किसी ऐसे व्यक्ति के साथ विरोध को आगे नहीं बढ़ा सकते जिसकी दिशा कुछ और हो। इसलिए, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं, लेकिन वीएम सिंह और अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति इस विरोध को तुरंत वापस ले रही है। उन्होंने भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत पर भी कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि हम लोगों को पिटवाने के लिए यहां नहीं आए हैं। हम देश को बदनाम करना नहीं चाहते। वीएम सिंह ने कहा था कि टिकैत ने एक भी मीटिंग में गन्ना किसानों की मांग नहीं उठाई। 

गौरतलब है कि केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध अब भी बरकरार है। कानूनों को रद्द कराने पर अड़े किसान इस मुद्दे पर सरकार के साथ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर चुके हैं। इसके लिए दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन आज 90वें दिन भी जारी है। इस बीच किसानों को मनाने के लिए अब तक केंद्र सरकार की ओर से की गईं सभी कोशिशें बेनतीजा रही हैं।

बता दें कि किसान हाल ही बनाए गए तीन नए कृषि कानूनों - द प्रोड्यूसर्स ट्रेड एंड कॉमर्स (प्रमोशन एंड फैसिलिटेशन) एक्ट, 2020, द फार्मर्स ( एम्पावरमेंट एंड प्रोटेक्शन) एग्रीमेंट ऑन प्राइस एश्योरेंस एंड फार्म सर्विसेज एक्ट, 2020 और द एसेंशियल कमोडिटीज (एमेंडमेंट) एक्ट, 2020 का विरोध कर रहे हैं।

केन्द्र सरकार इन कानूनों को जहां कृषि क्षेत्र में बड़े सुधार के तौर पर पेश कर रही है, वहीं प्रदर्शन कर रहे किसानों ने आशंका जताई है कि नए कानूनों से एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था खत्म हो जाएगी और वे बड़े कॉरपोरेट पर निर्भर हो जाएंगे।

कपिल शर्मा को गुस्सा क्यों आया?


मुंबई। कामीडियन कपिल शर्मा को गुस्सा भी आता है।  कपिल मुंबई एयरपोर्ट पर मीडिया फोटोग्राफर्स पर भड़के तो खबर बन गये। 

सूत्रों के अनुसार कपिल वीलचेयर पर बैठे नजर आए तो वहां मौजूद फोटोग्राफर्स उनकी तरफ दौड़ पड़े। सबने जानना चाहा कि आखिर उन्हें हुआ क्या है। बस इसी बात पर कपिल आपा खो बैठे और फोटोग्राफर्स को दूर हटने के लिए कहने लगे और उन्हें अपशब्द तक कह डाले।

कपिल के मैनेजर भी फोटोग्राफर्स पर भड़क गए और उनका ये गुस्सेवाला वीडियो डिलीट करने की बात कहने लगे, हालांकि फोटोग्राफर्स ने इससे इंकार कर दिया। कपिल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गया और लोग उन्हें लेकर तरह तरह के कॉमेंट्स करने लगे।

अब ये जानकारी भी सामने आई है कि जिम में वर्क आउट के समय कपिल को थोड़ी सी बैक इंजरी हो गई थी, इसलिए वो वील चेयर पर बैठे थे। सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं- माना कि कपिल तकलीफ में थे लेकिन फोटोग्राफर्स ने कुछ भी ऐसा नहीं किया था जिससे कपिल इतना इरिटेट हो गए। कुछ फैन्स ने तो यहां तर कहा कि पैसा आने के बाद बंदे का ऐटिट्यूड बदल गया है।

बहरहाल, आपको बता दें कि इससे पहले कपिल शर्मा फ्लाइट में अपने को-एक्टर सुनील ग्रोवर के साथ कथित तौर पर शराब के नशे में बदतमीज़ी करने और उन पर हाथ उठाने के लिए चर्चा में रह चुके हैं। इस वजह से इनके और सुनील के रिश्ते में दरार पड़ गई थी और सुनील ने कपिल का शो छोड़ दिया था। इसके अलावा कपिल ने एक फिल्म जर्नलिस्ट के साथ फोन पर भी बदतमीजी की थी, जिसका ऑडियो खूब वायरल हुआ था।

खालापार निवासी लूट का आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर । थाना मीरापुर पुलिस ने चोरी के अभियोग का अनावरण करते हुए पुलिस कार्यवाही के दौरान एक शातिर अभियुक्त को घायल/गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त जनपद शामली थाना कांधला पर पंजीकृत मु0अ0स0-679/20  धारा-2/3 गैंगस्टर अधि0 में वांछित अपराधी है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सौबी उर्फ जावेद पुत्र नफीस निवासी खालापार थाना कोतवाली नगर मुजफ्फरनगर हाल निवासी- कस्बा व थाना जानसठ मुजफ्फरनगर है। 

उसके पास तमंचा मय 02 जिंदा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर बिना नम्बर, एक इन्वर्टर चोरी किया हुआ-(CN-02/21 US-457,380 IPC थाना मीरापुर से सम्बन्धित) बरामद किए गए हैं। 

 गिरफ्तार अभियुक्त पर गौकशी, लूट,चोरी, गैंगस्टर अधिनियम जैसी सगीन धाराओं में लगभग 01 दर्जन अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त द्वारा थाना क्षेत्र मीरापुर स्थित गांव कुतुबपुर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ही निकाल सकते हैं किसान आंदोलन का हल : नरेश टिकैत

 गाजीपुर l भारतीय किसान यूनियन


के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत मंगलवार शाम गाजीपुर बॉर्डर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता सरकार और किसानों के बीच बना गतिरोध कैसे टूटेगा। किसान 90 दिन से बॉर्डर पर डटे हुए हैं। अब सरकार तय करेगी आगे क्या रणनीति होगी। नरेश टिकैत ने कहा कि हम किसी पार्टी का नहीं बल्कि नीतियों का विरोध कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि राजनाथ सिंह अच्छे आदमी हैं और उन्हें तजुर्बा है, वह कई बार मंत्री और मुख्यमंत्री रह चुके हैं वो जरूर इस मुद्दे का हल निकाल सकते हैं। टिकैत ने कहा कि यूपी गेट बॉर्डर पर गर्मी का इंतजाम किया जा रहा है।

अब केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी 

इससे पहले नरेश टिकैत ने मंगलवार को हापुड़ में कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी नहीं चलेगी। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को खत्म करे तो किसान बातचीत को तैयार हैं। टिकैत यहां बीबीनगर जाते वक्त कुछ देर के लिए गांव धनौरा में भाकियू के मंडल सचिव ज्ञानेश्वर त्यागी के आवास पर आए और मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहले सरकार तीनों कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानून बनाए, इन शर्तों के पूरा होने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे।टिकैत ने कहा कि यह आंदोलन अनिश्चितकालीन है, जो मरते दम तक जारी रहेगा। उन्होंने दावा किया कि ये तीनों कृषि कानून किसानों के हक में नहीं हैं और यह बात सरकार भी जानती है, लेकिन अपनी जिद के चलते वह किसानों की बात सुनने को तैयार नहीं है।

टिकैत ने दावा किया कि भाजपा में ऐसे कई नेता हैं जो इस समस्या को सुलझा सकते हैं, लेकिन उन पर भी दबाव बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिद छोड़ दे क्योंकि किसान बातचीत करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कृषि कानूनों को सरकार को वापस लेना ही होगा, यह शर्त माने जाने तक किसान पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को कई नाम दे रही है, जो किसानों के लिए अपमान की बात है, लेकिन सरकार यह भूल गई है कि किसानों का शोषण करने वाला कभी सफल नहीं हुआ है। इसका परिणाम उसे भुगतना ही पड़ेगा।

क्षेत्र के लोग तय करे कब करनी है पंचायत : अजित सिंह

 मुजफ्फरनगर। रालोद सुप्रीमो चौधरी अजित सिंह ने भाजपा पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि कृषि कानूनों के फायदे मुझे समझा दें तो मैं खुद गांव गांव जाकर लोगों को समझाऊंगा। भाजपा के लोगों को वहां जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने 26 फरवरी की शोरम में प्रस्तावित रालोद कि महापंचायत को स्थगित करने का ऐलान करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोग तय करें कब पंचायत करनी है। चौधरी अजीत सिंह ने घायलों के घर जाकर उनसे व परिजनों से वार्ता की। उन्होंने कहा कि जिन गुंडों ने मारपीट की है उनके खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दर्ज की जानी चाहिए।

सोमवार को भाजपा समर्थकों व किसानों के बीच हुई मारपीट की घटना के बाद आज रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह सौरम पहुंचे तथा वहां घटना के बारे में जानकारी ली। इस मौके पर सौरम पंचायत स्थल पर अपने संबोधन में अजित सिंह ने कहा कि भाजपा की सरकार किसान विरोधी है। ना तो वह किसान को एमएसपी देना चाहती है और ना ही गन्ने का समुचित दाम दे रही है। उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में होते तो काफी पहले चौधरी चरण सिंह इन्हें लागू कर देते। अजित सिंह ने सवाल किया कि भाजपा उन्हें समझा दे कि यह कानून किस तरह किसान के हक में हैं तो वे खुद किसानों को जाकर इसके फायदे बताएंगे। भाजपा के लोगों को वहां जाने की जरूरत नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा अंग्रेजों की तरह लोगों को जाति धर्म में बांटने का काम कर रही है।रालोद अध्यक्ष ने कल की घटना को लेकर रिपोर्ट दर्ज ना किए जाने पर पुलिस की आलोचना करते हुए कहा कि पुलिस किसी सरकार की नहीं जनता की होती है। उन्होंने कहा कि जिस तरह कुछ गुंडों द्वारा मारपीट की गई, वह गलत है। एफआईआर दर्ज ना की गई तो इसका नतीजा भुगतने के लिए पुलिस तैयार रहे। कल किए गए 26 फरवरी की पंचायत के ऐलान को रद्द करते हुए उन्होंने कहा कि गांव के लोग आपस में बैठकर इस पर चर्चा कर लें। वे जब चाहें पंचायत कर सकते हैं


दंगों में झोंकने वाले लोगों को लडा रहे हैंः डाॅ संजीव बालियान


 मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डा संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि एक साजिश के तहत वे लोग लोगों को लडाने की साजिश कर रहे हैं जो दंगों के जिम्मेदार रहे हैं। 

कल की घटना को लेकर सौरम पहुंचे रालोद अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह के कार्यक्रम के बाद   सोना ईट भट्ठे पर केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान  का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया।  सौरम में आज चौधरी अजित सिंह और चौधरी नरेश टिकैत के दौरे के बाद  केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ संजीव बालियान वहां पहुंचे तो  जिंदाबाद के नारे लगाकर उनका स्वागत समर्थकों ने किया। संजीव बालियान ने कहा मेरे पास पुश्तैनी विरासत नहीं चौधरी चरण सिंह का नाम नहीं मेरा बाबा तो रिसाला था। किसानों के नाम पर वोट मांगता होगा नहीं मेरा तो प्रत्येक वोटर अपना है। उन्होंने कहा कि मैं तो हर दिन अपने वोटर के दुख दर्द में शामिल होने जाऊंगा। राज्य मंत्री संजीव बालियान में 2013 के दंगे की याद दिलाते हुए कहा कि जब हम लोग मर रहे थे, मुकदमा झेल रहे थे, तब यह दिल्ली वाले कहां थे। उस समय के एक सपा नेता पर भी मंत्री जी ने कसे तंज। मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि मैंने कप्तान को बोल दिया है कि पूरी तरह से जांच कीजिए, सब के फोन नंबर देखें, किसकी बात कहां हुई, किस तरह 15 मिनट में कुछ नेता शोरम पहुंच गए।उन्होंने कहा कि सात साल में एक महीना बताओ , जब मैं गांव शोरम में ना गया हूं। उन्होंने कहा कि उन्होंने ग्रामीणों के बाईक छुड़वाने से लेकर रिश्तेदारी तक के सभी काम कराये हैं। विगत दिवस वे शोक संवेदना व्यक्त करने गांव शोरम में गये थे। वहां पांच-छह लड़के, जो कि किसी पार्टी के पदाधिकारी थे। उन्होंने शोर मचाया, नारे लगाये। इस पर हाथापाई हुई। इस हाथापाई में एसएचओ की टोपी भी गिर गई। पुलिस ने एक युवक को गाड़ी में बैठा लिया। लेकिन मैंने उसे छुड़वा दिया। मैंने कहा कि अपना ही बच्चा है। छोड़ दो, जो हो गया, सो हो गया। उन्होंने कहा कि मामला निबट गया था। दोपहर 3.15 बजे यह घटना हुई। इसके फोटो खींचे गये और दिल्ली भेज दिये गये। 3.30 पर दिल्ली के एक नेता का ट्वीट भी आ गया। धार्मिक स्थल से एनाउंसमेंट करा दिया गया। उन्होंने कहा कि इतने में एक नेता भी टपक पडे़। 15 मिनट में ऐसे सब कुछ कैसे हो गया। उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान पूरे प्रकरण की जांच करेंगे। यदि मैं दोषी पाया जाता हूं, तो मुझे फांसी पर चढ़ा देना, लेकिन अगर वे दोषी नहीं हैं, तो जो दोषी हैं, उनके खिलाफ भी कुछ करना होगा। उन्होंने कहा कि सोरम के युवा अपने हैं, उन्हें कुछ नहीं होगा। लेकिन जांच तो होगी, जांच को पब्लिक के सामने रखा जायेगा।

सीएए विरोधी प्रदर्शनों की चर्चा करते हुए उन्होंने पूछा कि देश के 543 सांसदों में से एक सांसद बता दो जो बंद का विरोध करते जला रही भीड़ के सामने खड़ा हुआ हो और मैं मंत्री होते हुए भी शिव चौक पहुंच गया महावीर चैक पहुंच गया। उन्होंने कहाकि कि जिले को दंगों की आग में झोंकने वाले और किसानों को आपस में लडाकर राजनीति करने वालों से सावधान रहने की जरूरत है।  इस मौके पर भावुक होकर उन्होंने कहा कि संजीव को कहीं नहीं जाने देंगे संजीव हमारा है हमारे बीच रहेगा। 

भाजपा मुझे कृषि कानूनों के फायदे बता दे मैं किसानों को समझा लूंगाः अजित सिंह



मुजफ्फरनगर। रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह  ने कहा कि भाजपा की सरकार ना तो किसान को एमएसपी देना चाहती है और ना ही गन्ने का समुचित दाम दे रही है। अजित सिंह ने सवाल किया कि भाजपा उन्हें समझा दे कि यह कानून किस तरह किसान के हक में हैं तो वे खुद किसानों को जाकर इसके फायदे बताएंगे।  उन्होंने कहा कि कृषि कानून किसानों के हक में होते तो काफी पहले चैधरी चरण सिंह इन्हें लागू कर देते। 

 सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान के समर्थकों और रालोद समर्थकों के बीच मारपीट के बाद शाहपुर क्षेत्र के सोरम गांव में  अजित सिंह ने घायल किसानों के घर जाकर उनसे बातचीत की।   हो गई थी। रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह ने गांव की एतिहासिक चैपाल पर तीन कृषि कानूनों को लेकर मोदी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह अगर मोदी सरकार मुझे समझा दे तो मैं किसानों को समझा दूंगा। किसान समझ जाएंगे इतना मुझे विश्वास है। उन्होंने कहा कि किसान मोदी सरकार के बहकावे में आने वाले नहीं हैं, वे समझ चुके हैं कि तीनों कानूनों से वह बर्बाद हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि एमएसपी लागू होनी चाहिए, ताकि किसानों को उनकी फसलों का वाजिब दाम मिल सके।  चैधरी अजित सिंह ने हमले की घटना की निंदा करते हुए कहा किसानों को अधिकार है कि वे जनप्रतिनिधि से पूछे कि गन्ने का दाम क्यों नहीं बढ़ा, तीनों कानून क्यों नहीं वापस लिए जा रहे। उन्होंने कहा कि मामले की तहरीर दे दी गई है तो मुकदमा भी दर्ज होना चाहिए। इस दौरान 26 फरवरी की पंचायत स्थगित करने का ऐलान किया गया। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात रहा।

 रालोद अध्यक्ष का स्वागत करने के लिए आज रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान व योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान व नवाजिश आलम, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तरसपाल मलिक, रमा नागर, सुधीर भारतीय आदि वहां मौजूद थे। आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व सचिन अग्रवाल भी सौरम पहुंचे।

रालोद द्वारा आयोजित 26 की सौरम पंचायत रद्द

 मुजफ्फरनगर। रालोद सुप्रीमो चैधरी अजित सिंह ने 26 फरवरी की शोरम में आयोजित रालोद कि महापंचायत को रद्द कर दिया है। चैधरी अजीत सिंह पहुंचे घायलों के घर, घायलों के परिजनों से वार्ता की।


दंगों के आरोपियों के साथ मिल रालोद नेता खराब कर रहे माहौलः डा संजीव बालियान

 मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डाॅ. संजीव बालियान ने कहा है कि सौरम में जो कुछ हुआ व पूर्व नियोजित था। मस्जिदों से ऐलान कर भीड एकत्र की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि रालोद के नेता दंगों के आरोपियों को मंच पर बैठाकर राजनीति कर रहे हैं।

सिचाई विभाग के डाक बंगले पर डॉ संजीव बालियान ने शोरम प्रकरण पर प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि जबसे में सांसद बना हु तबसे में खाफ चैधरियों के बीच 50 बार जा चुका मुझे कोई भी सलाह लेनी होती है या आशिर्वाद लेना होता है में अपने सभी खाफ चौधरियों से लेने जाता हूं।

मंत्री संजीव बालियान ने कहा में घटना से बहुत दुखी हूं। में समाज को कभी बटता नही देख सकता। लोकदल की मानसिकता सही नही है आपस में ही लड़ाना चाहती है। उन्होंने कहा कि में जांच के लिए तैयार हूं। ओर निष्पक्ष जांच हो लोकदल नेताओ की कॉल डिटेल निकाली जाए। अगर मेरी गलती निकलती है तो में दिल्ली चला जाऊंगा। बालियान ने कहा कि तेहरवीं जैसे प्रोग्राम में जिन्दाबाद या मुर्दाबाद नही होना चाहिए। में अपने जिले के लोग के साथ दुखसुख में हर वक्त खड़ा हूँ ये लोग नही चाहते में लोगो के बीच मे रहू। संजीव बालियान ने आरोप लगाया कि सौरम की घटना के बाद मस्जिदों से एलान कर भीड़ इकठ्ठी कि गयी। उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले ट्वीट ट्वीट खेलते है। दिल्ली हिंसा में लाल किले पर मौजूद नेता कुछ ही मिनटों में शोरम में भी मौजूद थे। 

उन्होंने सवाल किया कि मुजफ्फरनगर की जनता को तय करना है विकास चाहिए कि कुछ और। बालियान ने कहा कि मैं हमेशा मुजफ्फरनगर की जनता के बीच मे रहता आया हु ओर आगे भी रहूंगा। मुजफ्फरनगर की जनता मेरा अपना परिवार है। 2013 में दंगा कराने वाले लोकदल के पंचायतों में मंच पर बैठते है।

उन्होंने कहा कि भैसवांल और शोरम में सब कुछ सुनियोजित था। सब कुछ लोकदल के नेताओ के इशारों पर शोरम में हुआ। मुझे किसी सुरक्षा की जरूरत नही ना ही मुझे अपनी जान की परवाह है। मेरी सुरक्षा मेरी मुजफ्फरनगर की जनता है। प्रेसवार्ता में बीजेपी के जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला समेत सभी वरिष्ठ नेता व पदाधिकारी ओर सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद


रहे।

सौरम पहुंचे नरेश टिकैत, कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात

 मुजफ्फरनगर l कल हुए भाजपा कार्यकर्ताओं एवं रालोद कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के बाद रालोद के मुखिया अजित सिंह आज सौरम पहुंचेंगे l उनसे पहले भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख चौधरी नरेश सिंह टिकैत सौरम पहुंच गए हैं l सौरम


पहुंचने के बाद उन्होंने किसानों से मुलाकात की l बताया जा रहा है कि रालोद मुखिया चौधरी अजीत सिंह कुछ ही देर बाद सौरम में पहुंचेंगे l



सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए शोरम की ऐतिहासिक पंचायत के आसपास भारी पुलिस की तैनाती कर दी गई है जिसमें बुढ़ाना, तितावी, फुगाना, भोराकला सहित कई थानों की फोर्स मौजूद है

अजित और संजीव बालियान आज गरमाएंगे सियासी माहौल



मुजफ्फरनगर । सियासी गर्माहट के बीच सौरम मामले को लेकर आज 11 बजे चौ अजित सिंह शौरम पहुंचेंगे। वे वहां पत्रकारों से वार्ता करेंगे।

इसी मामले पर आज केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान दोपहर 12 बजे पत्रकारों से बातचीत करेंगे।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 23 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 23 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी शाम 06:05 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा दोपहर 12:31 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*

⛅ *योग - आयुष्मान् 24 फरवरी प्रातः 04:35 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:46 से शाम 05:13 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:04* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:39* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त। के समय मे प्रत्येक जिले के लिए अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - जया एकादशी*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *जया एकादशी* 🌷

🙏🏻 *( इस दिन का व्रत ब्रह्महत्या जैसे पाप व पिशाचत्व का नाशक है तथा प्रेतयोनि से रक्षा करता है | )*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *जया एकादशी - प्रेत मोचिनी एकादशी* 

🙏🏻 *भगवान श्री कृष्ण ने युधिष्ठिर को बताया ..ये जया एकादशी (23 फरवरी 2021 ) (प्रेत मोचिनी एकादशी) का उपवास रखने वाले को भोग भी मिलता है - संसार का सुख सम्पदा भी मिलता है | ब्रम्ह की हत्या, ब्रम्हज्ञानी की हत्या बड़े में बड़ा पाप है | वो ब्रम्ह हत्या के पाप को नाश करनेवाली एकादशी है जया एकादशी | और कभी वो व्यक्ति पिशाच योनी को प्राप्त नहीं होगा |प्रेत योनी में कोई पड़ा हो उसकी सदगति होती है और जया एकादशी का जो व्रत रखेगा उसे प्रेत योनी में कभी नहीं जाना पड़ेगा | किसी कारण ये व्रत नहीं भी कर सकते तो चावल तो एकादशी को नहीं खाना... बीमारी भी देंगे और पाप भी देंगे | चावल एकादशी के दिन दुश्मन को भी नहीं खिलाना |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म द्वादशी व्रत* 🌷

🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि को भीष्म द्वादशी का व्रत किया जाता है। इस बार ए व्रत 24 फरवरी, बुधवार को है । धर्म ग्रंथों के अनुसार,इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है।*

🌷 *व्रत विधि* 🌷

🙏🏻 *भीष्म द्वादशी की सुबह स्नान आदि करने के बाद संध्यावंदन करें और षोडशोपचार विधि से लक्ष्मीनारायण भगवान की पूजा करें। भगवान की पूजा में केले के पत्ते व फल,पंचामृत,सुपारी,पान,तिल,मौली,रोली,कुम -कुम,दूर्वा का उपयोग करें। पूजा के लिए दूध,शहद केला,गंगाजल,तुलसी पत्ता,मेवा मिलाकर पंचामृत तैयार कर प्रसाद बनाएं व इसका भोग भगवान को लगाएं।*

🙏🏻 *इसके बाद भीष्म द्वादशी की कथा सुनें। देवी लक्ष्मी समेत अन्य देवों की स्तुति करें तथा पूजा समाप्त होने पर चरणामृत एवं प्रसाद का वितरण करें। ब्राह्मणों को भोजन कराएं व दक्षिणा दें। इस दिन स्नान-दान करने से सुख-सौभाग्य,धन-संतान की प्राप्ति होती है। ब्राह्मणों को भोजन कराने के बाद ही स्वयं भोजन करें और सम्पूर्ण घर-परिवार सहित अपने कल्याण धर्म,अर्थ,मोक्ष की कामना करें।*

🌷 *ये है भीष्म द्वादशी का महत्व* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं तथा सुख व समृद्धि की प्राप्ति होती है। भीष्म द्वादशी व्रत सब प्रकार का सुख वैभव देने वाला होता है। इस दिन उपवास करने से समस्त पापों का नाश होता है। इस व्रत में ब्राह्मण को दान, पितृ तर्पण, हवन, यज्ञ, आदि करने से अमोघ फल प्राप्त होता है।*

🙏🏻 *इस व्रत में ॐ नमो नारायणाय नम: आदि नामों से भगवान नारायण की पूजा अर्चना करनी चाहिए। ऐसा करने से सारे पाप नष्ट हो जाते हैं।*

🌺🙏

पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष

आज का दिन आपके व्यापार में नये सुधार लेकर आएगा और नए-नए अफसरों की प्राप्ति होगी। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में आज आपको उत्तम लाभ मिलने की पूरी संभावना है। जीवन साथी के सहयोग से आज आपके लक्ष्यों की पूर्ति होगी। पिता जी के आशीर्वाद से आपके पारिवारिक बिजनेस में भी लाभ होने की भरपूर संभावना है और शासन के द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना भी दिख रही है। आज शाम के समय अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें एवं शारीरिक कष्ट होने की संभावना दिख रही है, लेकिन देर रात तक सब सामान्य हो जाएगा। आज कोई शिक्षा सुखद समाचार सुनने को मिल सकता है।

वृष 

व्यापार करने वाले लोगों को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन लेनदेन के मामले में सावधानी बरतें नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। विद्यार्थी अपनी प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता पाने के लिए एकाग्रता बनाए रखें। मित्रों के साथ लंबी दूरी की यात्रा के योग बनते हुए दिख रहे हैं। दांपत्य जीवन में चल रही समस्याओं से आज आपको छुटकारा मिलेगा। राजकीय धन प्राप्ति के योग बन रहे है, लेकिन आज अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें अन्यथा आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। व्यवसायिक व्यस्तता अधिक रहेगी और आप भविष्य के प्रति भी चिंतित रखेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपको अपनी वाणी और व्यवहार दोनों पर संयम रखने के लिए कह रहा है, लेकिन इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कोई बात सामने वाले को बुरी ना लग जाए। यदि ऐसा हुआ तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। व्यवसाय शुरू करने के लिए आज नये मार्ग प्रशस्त होंगे और निवेश भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। अगर आपका धन कहीं रुका हुआ है, तो वह आज आपको मिल सकता है, उसमें भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। व्यापार में विवेक व बुद्धि से लिए गए निर्णय लाभप्रद होंगे। संतान के भविष्य की आज आपको चिंता होगी। पारिवारिक धनसंपदा में भी बढ़ोतरी होगी। आज शाम के समय आप किसी नामकरण विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं।

कर्क 

आज आपको अपने ऑफिस में अपने स्वभाव के प्रति गंभीर रहना होगा। कड़ी मेहनत करने से ही आपके कार्य सफल होंगे। कार्यक्षेत्र में भी आपके अधिकार व दायित्व में वृद्धि होगी। हालांकि मित्रों से कुछ निराशा आपके हाथ लग सकती हैं। भौतिक सुख साधनों पर भी खर्चा अधिक होगा। शत्रु अपने षडयंत्रों में सफल नहीं हो पाएंगे। खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण दूसरे लोग आप से संबंध बनाने की चाहत रखेंगे, जिससे आपके प्रिय जनों की संख्या में इजाफा होगा। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा। आज शाम के समय आपके परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में खराबी आ सकते हैं, इसलिए सावधानी बरतें।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। जीवन साथी के साथ रिश्तो पर विशेष ध्यान रखें। रिश्तो में चली आ रही कड़वाहट आज खत्म होगी और आपको मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। व्यापार में आत्मविश्वास के बल पर किए गए प्रयासों में आपको सफलता मिलेगी। आपके पुराने रुके हुए कार्य थोड़ा धन खर्च करने से आज बन सकते हैं। आपके कार्यक्षेत्र में आज नई योजनाओं पर काम शुरू हो जाएगा। शत्रु भी आपके पराक्रम को देख आज उत्साहित होंगे। आपके अंदर परोपकार व दान पुण्य की भावना बढ़ने लगेगी और आपका अधिक समय धार्मिक अनुष्ठानों में व्यतीत होगा। विद्यार्थियों को आज अपने भविष्य की थोड़ी चिंता सताने लगेगी।

कन्या 

यदि बहुत समय से शरीर में कोई कष्ट हो रहा है, तो उससे आज सुधार होगा। संतान के भविष्य से जुड़ा आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता हैं, जिससे परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे। पारिवारिक बिजनेस को आगे बढ़ाने में आपको अपने भाई का सहयोग मिलेगा। आध्यात्म के प्रति आज झुकाव रहेगा और जीवन साथी के साथ रिश्तो में भी मजबूती आएगी, लेकिन साझेदारी में किए जा रहे कार्यों में कुछ अवरोध हो सकता है, इसीलिए उन्हें करने से बचना होगा।

तुला 

जो लोग राजनीति से जुड़े हैं, आज उनको लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है और समाज मे आपके कार्यों की प्रशंसा होगी। आपके जीवन में कोई समस्या चल रही हैं, तो वह आज समाप्त होगी, जिससे आपके पारिवारिक जीवन में शांति और खुशहाली आएगी। फिर भी आज आप अपनी बातों को सत्य साबित करने में सफल रहेंगे। विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ेगी और शैक्षणिक दिशा में परिवर्तन भी होता दिख रहा है। जीवन साथी के साथ मिलकर आज भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। शाम के समय वाहन से दूरी बनाकर रखें अन्यथा चोट लगने का भय बना हुआ है। परिवार में आज किसी पार्टी का आयोजन हो सकता है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आपके प्रेम जीवन में एक नई शुरुआत होगी और आपके रिश्ते और मजबूत होंगे। जीवनसाथी के साथ बातचीत से आपके रिश्ते में चल रही गलतफहमी दूर होंगी और प्रेम बढ़ेगा। यदि आप साझेदारी में कार्य करने की सोच रहे हैं, तो सावधानी बरतें अन्यथा वाद विवाद की आशंका बनती दिख रही है। नौकरी में परिवर्तन के अवसर बनेंगे। संतान के द्वारा किए गए श्रेष्ठ कार्य से आज आपका मान-सम्मान सातवें आसमान पर होगा। आज शाम के समय अतिथियों का अचानक आगमन आपकी जेब पर खर्चे का बोझ बढ़ा सकता है। शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।

धनु

रोजगार के क्षेत्र में जो रुकावटें चल रही थी, वह आज दूर होंगी और आप छोटी दूरी की यात्रा भी कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। व्यापार में आपके कठिन प्रयासों से इच्छा की पूर्ति होगी। माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार में किसी नए सदस्य के आने से खुशियों में बढ़ोतरी होगी। जीवनसाथी के कार्यक्षेत्र में उन्नति होने से आपका मन प्रसन्न होगा। प्रेम जीवन में आज नये संबंध स्थापित होंगे। शाम का समय धार्मिक अनुष्ठानों पर समय व्यतीत होगा और शुभ व्यय की कीर्ति में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने से शासन द्वारा आप को सामान सम्मानित किए जाने की प्रबल संभावना है। आज आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना होगा।

मकर

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई सहयोगी आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और किसी को भी बिना मांगे सलाह ना दें क्योंकि इसका उल्टा असर आप पर पड़ सकता है। आज शाम का समय पुण्य कार्य में लगेगा, जिससे मन शांत और प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत करनी होगी अन्यथा असफलता का सामना करना पड़ सकता है, इसलिए एकाग्रता से कार्य करें। आज आपको अपने पूर्वजों के धन मिलने की भी भरपूर संभावना है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, लेकिन आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखकर चलना होगा। जीवनसाथी के लिए आज आप कोई उपहार खरीद सकते हैं।

कुंभ 

आज आप अपने परिवार के छोटे बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और भविष्य के लिए कुछ बचत की योजना पर भी निवेश करेंगे। व्यापारी वर्ग के लिए यह समय नयी योजना की पूर्ति करने के लिए अत्यंत शुभ है। आपके मित्रों व परिवार जनों के सहयोग से आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आपके नए अच्छे मित्र भी मिलेंगे। आपको कुछ श्रेष्ठ कार्य द्वारा धन की प्राप्ति होगी, जिससे आपके धन कोष में वृद्धि होगी। आज का दिन कार्यक्षेत्र में व्यस्तता में व्यतीत होगा, लेकिन व्यस्तता के बीच भी आप अपने प्रेम जीवन के लिए समय निकाल ही लेंगे, जिससे आपका जीवन साथी आपके प्रति और भी मान सम्मान रखने लगेगा।

मीन

यदि आप नया व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं, तो उसमें आपको अपने जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा। संपत्ति से संबंधित यदि कोई विवाद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त होगा और परिवार की समस्याओं को खत्म करने के लिए भी आज आप महत्व देंगे। धन लाभ के प्रबल योग बनते हुए दिख रहे हैं। अपने पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने पिता का मार्गदर्शन व सहयोग मिलेगा। छात्रों को गुरुजनों के सहयोग से स्मरण शक्ति का विकास होगा। अपने ननिहाल से मान सम्मान मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन का है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं।

 

आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरनगर में काली नदी पर पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़


मुजफ्फरनगर । थाना कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि 


मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा और कुछकारतूस भी बरामद किए गए हैं। मौके पर पुलिस फोर्स द्वारा काम्बिंग जारी की हुई है। 

 मिलीं जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ में बीस हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हो गया। बदमाश के कब्जे से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। 

मौके पर पुलिस फोर्स द्वारा काम्बिंग की गई। मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश 20000 का इनामी अरसद पुत्र इरफान निवासी खालापार है। पुलिस मुठभेड़ में घायल अरसद पर दर्जनों मुकदमे हैं।

आंदोलनकारी किसानों को छेड़ा तो आग लग जाएगी : नरेश टिकैत

बुलंदशहर l भारतीय किसान यूनियन के रा


ष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने बीबीनगर में आयोजित किसान महापंचायत में चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आंदोलनकारी किसानों को छेड़ा तो देश में आग लग जाएगी। उन्होंने आंदोलन को हिंसक बनाए जाने की साजिश रचने जाने की आशंका जताई। नरेश टिकैत ने किसानों से साफ शब्दों में कहा कि आंदोलन को हिंसक न होने दें। हिंसा से कोई रास्ता नहीं निकलता। कृषि कानूनों को वापस लेने की समस्या का हल बातचीत के द्वारा निकलेगा। मगर, अभी बातचीत का माहौल नहीं दिख रहा। 

 सोमवार को निर्धारित समय से करीब तीन घंटे देरी से बीबीनगर के दीनदयाल पार्क में पहुंचे भाकियू अध्यक्ष नरेश टिकैत ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हमने ही सरकार बनाई और अब हमारी ही नहीं सुन रही। नरेश टिकैत ने कहा कि इन कृषि कानूनों से किसान की धरती नहीं बचेगी। किसान बर्बाद हो जाएगा। सरकार कभी जाति का तो कभी किसी का नाम लेकर किसानों को बदनाम कर रही है। यह आंदोलन किसानों का आंदोलन है। 

किसानों ने विकास में सहयोग दिया, मगर सरकार अब नहीं सुन रही 

भाकियू अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने विकास में पूरा सहयोग दिया। अब सरकार उन्हीं की नहीं सुन रही है। जबकि भूमि अधिग्रहण में कहीं कोई रोड़ा नहीं आने दिया गया। जोर देकर कहा कि भाजपा की नीति खतरनाक है। तानाशाही का रवैया अपना रखा है। 

समाज में विघटन फैलाने के बजाय चुनाव मैदान में आकर लड़ाई लड़े समाजवादी पार्टी और रालोद : संजीव बालियान




मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकदल को चाहिए कि वह समाज में विघटन फैलाने का काम ना करें और सड़कों के बजाय चुनाव मैदान में आकर लड़ाई लड़ें। समाजवादी पार्टी और रालोद पर समाज में विघटन फैलाने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि सौरम में आज जो कुछ हुआ वह पूर्व नियोजित ढंग से तय था और जिस तरह से 10 मिनट के अंदर अंदर तमाम रालोद नेता वहां पहुंच गए उससे साफ जाहिर है कि पूर्व नियोजित तरीके से यह षडयंत्र रचा गया। 

आज सौरम में हुई घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए डॉ संजीव बालियान ने कहा कि वह तेरहवीं के कार्यक्रम में शोक जताने के लिए गए थे। उन्होंने आरोप लगाया कि रालोद के ब्लॉक अध्यक्ष वहां अपने कुछ समर्थकों के साथ आए और उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि शोक जैसे कार्यक्रम में इस तरह के राजनीतिक विरोध का कोई औचित्य नहीं है। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कल समाजवादी पार्टी और आज रालोद कार्यकर्ताओं ने इस तरह की हरकत कर जता दिया है कि वह समाज में विघटन पैदा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्हें अपनी बात कहने का अधिकार है और मुझे अपनी। संजीव बालियान ने कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं तो उनका स्वागत है लेकिन विरोध करने वाले लोग किसान नहीं है वह राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग हैं जो चुनावी लाभ के लिए सब कुछ कर रहे हैं। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि पहले भी रालोद उनके सामने चुनाव लड़ चुका है और आगे भी 2022 और 2024 में चुनाव का मैदान खुला हुआ है और वह चाहे तो चुनाव के मैदान में आकर उनके साथ मुकाबला करें। लेकिन इस तरह के विरोध का कोई मतलब नहीं है। डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि मैं भी किसान हूं और तमाम ऐसे किसान है जो इस तरह के प्रपंच से अलग हैं।

इस बीच भाजपा मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि डॉ संजीव बालियान मंगलवार को दोपहर पत्रकारों को मामले की जानकारी देंगे।

कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन का अभिनंदन समारोह संपन्न


मुजफ्फरनगर । बुढाना में आज केशव गार्डन  बड़ौत रोड  पर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के द्वारा भव्य अभिनंदन समारोह एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

 आज के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग श्री सुभाष चौहान रहे ,आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता बुढाना केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने की, आज के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल जी रहे, विशेष अतिथि डॉ आर के गुप्ता ,बुढ़ाना केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन फिरोजुद्दीन  सिद्दीकी एवं  महामंत्री  पीयूष गोयल  रहे ।आज के कार्यक्रम का संचालन मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के महामंत्री संजय गुप्ता के द्वारा किया गया ।

आज के अभिनंदन समारोह में मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के  सतीश तायल, मुकेश सोम ,संजीव वर्मा ,दिव्य प्रताप राणा ,अरुण प्रताप सिंह, सचिन त्यागी, राजेश जुनेजा, अमित वत्स, कुलदीप शर्मा, सुबोध जैन आदि वरिष्ठ पदाधिकारी बुढ़ाना कार्यक्रम में पहुंचे जिनका बुढाना केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के वरिष्ठ केमिस्ट साथियों के द्वारा अभिवादन एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।

आज   की विचार गोष्ठी के कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि सुभाष चौहान ने बताया की सभी केमिस्टों को OCDUP के  लिए संगठित होकर काम करना है ।सुभाष चौहान ने बताया की OCDUP के वरिष्ठ पदाधिकारियों  दिवाकर सिंह एवं सुधीर अग्रवाल ने AIOCD से बात कर ब्रैकेज एवं एक्सपायरी का समय 6 माह के लिए अतिरिक्त समय  कोरोना काल में कंपनियों से बढ़वा दिया है ।हमारी संस्था E फार्मेसी का विरोध करती आ रही है इसमें सरकार की नीति दवा व्यापारियों के लिए ठीक नहीं हैI हमारे दवा व्यापारियों को सारी बाध्यताओ का पालन करना पड़ता है जबकि  ऑनलाइन दवा व्यापार में  कोई बाध्यता नहीं होती है ।ऑनलाइन दवा व्यापार में सीधे-साधे मरीजों को सही दवाई नहीं मिल पाती हैI कई बार समाचार पत्रों के माध्यम से भी इस विषय में सूचना मिली है की ऑनलाइन के माध्यम से नकली एवं नशीली दवाइयां पकड़ी गई हैंI इससे हमारा युवा वर्ग नशे का आदी होता जा रहा है । सुभाष चौहान ने बताया कि पिछले माह मुजफ्फरनगर जनपद से दवा पोर्टल में खामियों की आवाज उठी और सरकार के स्वतंत्र प्रभार मंत्री  कपिल देव अग्रवाल  का विशेष योगदान रहा  जिन्होंने  संबंधित  आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी  से  वार्ता कर  सभी खामियों को दूर करवाया । इन पोर्टल की कमियों को लेकर मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन ने संबंधित आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी को सहारनपुर में जाकर संगठन की ओर से ज्ञापन देकर अवगत कराया था और इन कमियों को दूर करने की मांग की थी। अंत में सुभाष चौहान ने  अपने सभी दवा व्यापारियों से आव्हान किया कि वह सभी आम जनमानस को जागरूक करें कि वह ऑनलाइन दवा पर्चेज ना करें क्योंकि उनके सही होने का कोई प्रमाण नहीं होता है, यह समाज हित में नहीं है।

आज के कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रमोद मित्तल ने सेल्स टैक्स में व्यापारियों को आ रही दिक्कतों के विषय में सभी दवा व्यापारियों को उनके निस्तारण के लिए अवगत कराया एवं अपने दवा व्यापारियों को समझाया की दवा व्यापार को दवा व्यापार की तरह ही करें दवा को हमेशा बिल से खरीदें एवं बिल से ही बेचे ।ईमानदारी के साथ कार्य करें अपने स्टोर पर वही दवा रखें जो वह अपने बच्चों को भी दे सके।

कार्यक्रम के अंत में आज के  अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता कर रहे बुढ़ाना केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र सैनी ने बाहर से आए सभी मुख्य अतिथियों एवं पदाधिकारियों का हौसला बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया एवं आश्वस्त किया कि बुढाना केमिस्ट एसोसिएशन से जुड़े सभी दवा व्यापारी समाज के हित में कार्य करते रहेंगे।

आज के कार्यक्रम में जय सिंह सैनी (हेमंत मेडिकल स्टोर परसौली), मास्टर अनिल कात्यान (ममता मेडिकल स्टोर हुसैनपुर कला ),अरविंद सैनी( विशाल मेडिकल स्टोर बुढ़ाना) मनोज भारद्वाज (भारद्वाज मेडिकल स्टोर), ठाकुर सुरेश सिंह (सुरेश मेडिकल स्टोर), इसरार खान( खान मेडिकल बुढ़ाना) संदीप सैनी (सहरावत मेडिकल), शरद (शिवम मेडिकल), आनंद त्यागी( आनंद मेडिकल), इस्लाम (किसान मेडिकल), जगजीवन अग्रवाल (अग्रवाल मेडिकल), निपुण (अमर मेडिकल), बिंदु सैनी (सैनी मेडिकल), अमित चौधरी (अमित मेडिकल), पर्वेज सलमानी (अर्श मेडिकल ) विनोद सैनी (तुषार मेडिकल) बुरान अली (वसीम मेडिकल) शमी फ़रियाद( सलीम मेडिकल )विकास त्यागी (विकास मेडिकल )सहित सैकड़ों मेडिकल स्टोरों के दवा व्यापारी उपस्थित रहे।

सौरम की घटना के बाद एक बार फिर 26 फरवरी को महापंचायत की घोषणा

 मुजफ्फरनगर । शाहपुर के गांव सौरम में भाजपा समर्थकों एवं रालोद कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट के बाद महापंचायत की घोषणा की गई है। 

आपको बता दें कि आज सुबह केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान अपने समर्थकों के साथ सौरम में एक तेरहवीं के बाद स्थित ऐतिहासिक पंचायत पर खाप चौधरियों से मिलने गए थे। इसी दौरान रालोद समर्थकों द्वारा संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए। जिससे नाराज होकर भाजपा समर्थकों द्वारा इसका विरोध किया गया विरोध इतना बढ़ गया कि रालोद एवं भाजपा समर्थकों में आपस में लाठी-डंडे तक चल गए। जिसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी द्वारा ट्वीट कर घटना की निंदा की वही गुस्साए समर्थकों द्वारा शाहपुर थाना घेरा गया। वहां पहुंचे रालोद, भाकियू नेताओं एवं कांग्रेस के नेता एवं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने भी अपनी नाराजगी उक्त घटना पर जाहिर की । जिसके बाद आने वाली 26 फरवरी को जिले में एक बार फिर महापंचायत की घोषणा की गई। 


राष्ट्रीय लोकदल के जिलाध्यक्ष अजीत राठी द्वारा बताया गया कि शोरम की ऐतिहासिक पंचायत चोपले पर ही 26 फरवरी को इस महापंचायत का आयोजन किया जाएगा

सौरम की घटना पर क्या बोले राकेश टिकैत



मुजफ्फरनगर । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से भाईचारा बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने हैं । 

सोरम की घटना पर राकेश टिकैत ने कहा कि आपस का भाईचारा बनाये रहें सभी लोग अपने हैं। अगर कोई जनप्रतिनिधि आपके गांव में जाता है तो उससे अपने सवाल सीमा के दायरे में करें। लोकतंत्र में सभी को बात कहने का अधिकार है।जनप्रतिनिधियों को भी जनभावना का ध्यान रखना चाहिए। किसानों की बात को सरकार तक स्पष्ट कहना चाहिए।जनता के बिना सत्ता संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों व किसानों को भाईचारा का पालन करना चाहिए।धर्मेन्द्र मलिक मीडिया प्रभारी भाकियू ने यह जानकारी दी।

इस बीच पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक भी शाहपुर पहुंच गए हैं।


 

भाजपा वालों के साथ ऐसा ही होगा: नरेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के प्रमुख चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि भाजपा के लोग गांवों में ना जाएं वर्ना उनके साथ ऐसा ही होता रहेगा। 

चौ टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी अपने हैं।  हम पीएम को झुकाना नहीं चाहते , लेकिन बीजेपी की राजनीती नहीं चलने देंगे। उन्होंने कहा की बिल वापसी नहीं तो घर वापसी नहीं होगी। वही टिकैत ने सलाह दी की अगर राजनाथ सिंह किसानो के बीच जाकर वार्ता करें तो एक घंटे में फैसला हो जाएगा। टिकैत ने कहा की राजनाथ किसानो के संबंध में सब जानते हैं और किसान उनपर विश्वास करते हैं। भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की अभी गाँवों का माहौल खराब है, इसलिए बीजेपी का कोई भी मंत्री नेता गांव में न जायें वरना जो मुज़फ्फरनगर के गाँवों में किसान कर रहे हैं ऐसे ही होता रहेगा।

जाट लैंड में टकराव के हालात संजीव बालियान ने किया ट्वीट


 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष नरेश टिकैत के भाजपा विरोध के ऐलान के बाद रालोद, सपा और कांग्रेस समर्थकों के सक्रिय होने के बाद जाट लैंड में टकराव के हालात बढ गये हैं। 

शाहपुर थाने पर रालोद समर्थकों के धरने के बीच पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक भी पहुंच रहे हैं। 

दूसरी ओर शाहपुर में सौरम गांव की घटना पर केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने ट्वीट कर सोरम की घटना की जानकारी देते हुए रालोद समर्थकों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है।

रालोद और सपा भी कुदे सोरम की घटना के बाद मैदान में

 मुजफ्फरनगर । रालोद नेता जयंत चौधरी ने किया शौरम की घटना को लेकर ट्वीट किया है। वहीँ इस घटना को निंदनीय बताया है l

 सोरम


गाँव में बीजेपी नेताओं और किसानों के बीच संघर्ष, कई लोग घायल! किसान के पक्ष में बात नहीं होती तो कम से कम, व्यवहार तो अच्छा रखो। किसान की इज़्ज़त तो करो! इब कानूनों के फायदे बताने जा रहे सरकार के नुमाइंदों की गुंडागर्दी बर्दाश्त करेंगे गाँववाले? दूसरी ओर सपा ने सौरम में मारपीट के लिए संजीव बालियान के समर्थकों को आरोपित करते हुए सपा ने इसकी निंदा की है। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान की मौजूदगी में सौरम में किसानों द्वारा कृषि कानूनों व भाजपा की जनविरोधी नीतियों का विरोध करने पर मंत्री के गुर्गों द्वारा किसानों से मारपीट की समाजवादी पार्टी कड़ी निंदा करती है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने सौरम की किसानों से मारपीट की घटना की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अब सत्ता व गुण्डागर्दी के बल पर कृषि कानूनों के विरोध को दबाना चाहती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय राज्यमंत्री को यह कतई शोभा नही देता कि उनकी मौजूदगी में कृषि कानूनों का विरोध करने वाले किसानों को उनके भाजपा कार्यकर्ता गुंडागर्दी दिखाते हुए मारपीट करे। प्रमोद त्यागी ने पूरे प्रकरण पर किसानों के समर्थन की बात करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ऐसी गुंडागर्दी की सख्त निंदा करते हुए दोषी भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्यवाही की मांग करती है।

शौरम गांव में हुई मारपीट के विरोध में रालोद ने घेरा शाहपुर थाना


 मुजफ्फरनगर । शौरम


गांव में रालोद और भाजपा समर्थकों में मारपीट के बाद रालोद और भाकियू समर्थकों में मारपीट के बाद रालोद समर्थकों ने शाहपुर थाने का घेराव शुरू कर दिया है। रालोद के राष्ट्रीय महासचिव जयंत चौधरी ने भी ट्वीट कर इसका विरोध किया है l

सूत्रों के अनुसार आज दोपहर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान अन्य भाजपा नेताओं के साथ शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव शौरम में तेहरवीं के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। तेहरवीं के बाद वह पूर्व ग्राम प्रधान सुधीर चौधरी के निवास पर पहुंचे और उनके पिता से आर्शीवाद लिया। बताया जा रहा है कि इसी बीच रालोद समर्थक कुछ युवाओं द्वारा मुर्दाबाद एवं किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाने के चलते माहौल गर्मा गया और मंत्री समर्थक व किसान आंदोलन समर्थक आमने सामने आ गए। इसके बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसके कुछ किसानों के चोटिल होने की सूचना है। बाद में रालोद समर्थक भाजपा समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए शाहपुर थाने पर बैठ गये। रालोद राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान पूर्व विधायक, अजित राठी,धर्मवीर बालियान, योगराज सिंह,अनुज प्रमुख आदि वहां मौजूद हैं।

संजीव बालियान की मौजूदगी में शौरम में मारपीट के बाद पंचायत


 मुजफ्फरनगर । शाहपुर के शोरम गांव में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मामले को लेकर वहां पंचायत बुलाई गई है। 

सूत्रों के अनुसार किसानों एवं भाजपा नेताओं की खाप चौधरियों से ऐतिहासिक चौपाल पर वार्ता चल रही थी। इस दौरान भाजपा के केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान भी मौजूद थे। बातचीत के दौरान दोनों पक्षों में मामूली कहासुनी हो गई और देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट शुरु हो गई। इस मारपीट में कई किसान घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया और मामले की छानबीन शुरु कर दी। तमाम लोगों ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है।

श्रीराम काॅलेज में सेवा योजना शिविर प्रारंभ


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ हुआ। 

आज श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत के माध्यम से गांव बहादरपुर खेड़ी विरान में किया गया। शिविर में स्वयंसेवकों ने स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के साथ मिलकर गांव में खेल-जागरूकता के साथ-साथ स्वच्छता एवं अन्य सामाजिक मुद्दो के प्रति जागरूकता रैली निकाली तथा लोगों को नैतिक कर्तव्यो से अवगत कराया। इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने विद्यालय के प्रांगण में श्रमदान से साफ-सफाई की और वहां प्रशिक्षित छात्रों एवं खिलाड़ियों को साफ-सफाई के महत्व को समझाया एवं स्वच्छता का संदेश फैलाया।

शिविर में आज के मुख्य अतिथि गांव में चल रहे स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के अध्यक्ष डॉ0 कनिष्क पांडेय ने बताया कि यहां हम सैकड़ों गरीब बच्चों को निशुल्क खेल प्रशिक्षण देकर भारत को अच्छे खिलाड़ी देने का प्रयास कर रहे हैं। जिन बच्चों का खेल में ज्यादा मन लगता है और वे इसमें अपना केरियर बनाना चाहते हैं तो हमें उनको प्रोत्साहित करना चाहिए और उनका पढ़ाई के साथ-साथ खेलों के प्रति रुचि के निर्माण में भी सहायता करनी चाहिए। क्योंकि खेल कई तरीकों से हमारे जीवन को सुखद एवं उन्नत बनाने का काम करता है। आजकल पहले की तुलना में खेलों को काफी महत्व दिया जा रहा है। खेल कई तरह से हम सभी को लाभ पहुंचाते हैं। यह मानसिक कौशल और एकाग्रता के साथ ही सामाजिक और वार्तालाप संवाद कौशल को सुधारने में भी मदद करता है, हमें कई बीमारियों से बचाता है और मोटापे को दूर करने में सहायक होता है। इसके साथ ही खेल हमारे अंदर सकारात्मक विचारों को लाने का काम भी करते हैं। साथ ही स्वयंसेवकों ने गांव के बच्चों में नैतिक शिक्षा का भी प्रसार किया और उसे जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। 

इसके पश्चात शिविर में उपस्थित स्पोर्ट्स ए वे ऑफ लाइफ संस्था के संरक्षक डॉ0 एस0सी0कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जीवन में जितना आवश्यक खेल होता है उतनी ही आवश्यक स्वच्छता होती है क्योंकि दोनों का उददेश्य मानव शरीर को स्वस्थ रखना होता है और खेल मनुष्य के आज को तो बेहतर बनाता ही है साथ ही उनके भविष्य का बेहतर निर्माण भी करता है। उन्होंने कहा कि खेल हमारे अंदर अनुशासन के साथ-साथ देशभक्ति की भावना भी जागृत करते हैं। यह व्यक्ति की मानसिक और शारीरिक शक्ति को तो सुधारने में मदद करता ही है साथ ही सामाजिकता का भी भाव पैदा करता है।

इसके पश्चात डा0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य श्रीराम काॅलेज ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि पूरा विश्व अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है इसलिए हमें इस गांव के सभी बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ संबंधी शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ शारीरिक दूरी और मास्क है जरूरी का संदेश भी प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है।  

शिविर के सफल संचालन में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार, शारीरिक विभाग प्रवक्ता डॉ अब्दुल अजीज खान, भूपेंद्र कुमार, खेल प्रशिक्षु सरिता एवं हितेंद्र तथा स्वयंसेवक भास्कर, हरीश पाल, हर्षित, विशाल, तेजस्विनी, तनवी शर्मा, विशाल कुमार, श्वेता, ताबिश, स्नेहा पांडे, फराज अहमद, अमन त्यागी, अभय कुमार तथा अजय कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

अनूठा विरोध : सडक पर जलाया चूल्हा, सेकी रोटियां





मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना महिला इकाई व नगर इकाई ने संयुक्त  रूप से डीजल- पेट्रोल व गैस  सिलेंडरों पर प्रतिदिन  बढ़ती हुई महंगाई को लेकर एक विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें क्रांति सेना की महिला इकाई ने चूल्हे पर रोटी- सब्जी बनाई एवं कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने रेडे पर स्कूटी रखकर केंद्र सरकार की सद्बुद्धि हेतु शिव चौक की परिक्रमा की इस अवसर पर जिला प्रभारी शरद कपूर ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर तंज  कसते  हुए कहा कि मोदी सरकार के अच्छे दिन दिखाने की असलियत धीरे धीरे अब जनता के सामने आ रही है। केंद्र सरकार आम जनता की बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में पूरी तरह  विफल हो चुकी है सरकार ने गैस सिलेंडर फ्री में बांटे मगर गैस के रेट दो गुनाह कर दिया! डीजल- पेट्रोल  पर प्रतिदिन रेट बढा कर  लागत से 3 गुना कर दिया गया। जिसके कारण देश में खाद्य सामग्रियों के रेट आम आदमी के बजट से बाहर होते जा रहे हैं। सरकार आम आदमी का खून चूसना बंद कर बढ़ती महंगाई पर अंकुश लगाने का कार्य करें।  वरना जनता गद्दी पर बिठा सकती है तो गद्दी से उतार भी सकती है! नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी ने  सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मोदी सरकार देश के चंद उद्योगपतियों को खुश करने के चक्कर में आम व्यापारियों का रोजगार छीनकर उन्हें बेरोजगार करने का प्लान बना रही है। आम जनता का पेट चीन- पाकिस्तान की बातें कर -कर नहीं भरेगा उन्हें दो वक्त की रोटी भी चाहिए। क्रांति सेना मंडल अध्यक्ष पूनम अग्रवाल ने कहा दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के कारण महिलाओं को घर चलाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है सरकार को दिन-प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के प्रति ध्यान देने की आवश्यकता है वरना आने वाले समय में सरकार को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। 

इस दौरान  उपस्थित रहे  पिंकी देवी , सोनी वर्मा, श्रीमती बाला देवी, प्रेमलता शर्मा, सरिता शर्मा , कमलेश शर्मा , रेनू पाल, मीनू देवी, किरण देवी,   जिला महामंत्री देवेंद्र चौहान ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अनुज चौधरी, क्रांति सेना नेता राजेश कश्यप ,जिला उपाध्यक्ष संजय गोयल, जिला मंत्री आलोक अग्रवाल, कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर संगठन  जॉनी पंडित, नगर सचिव बाबूराम कश्यप ,अमित कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, प्रभात रावत, जंगी वाल्मीकि, अंकित वर्मा, रविंदर सैनी, नितिन शर्मा, गोपी वर्मा आदि उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र के द्वारिका पुरी में बुजुर्ग दंपती से दिनदहाड़े लाखों की ठगी

 


 

मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपती से दिनदहाड़े ठगी के बाद पुलिस में हडकंप है।


बताया गया है कि नई मंडी के द्वारकापुरी में सिंचाई विभाग से सेवा निर्वित इंजीनियर त्रिलोक चंद अग्रवाल के घर अज्ञात युवकों ने की आभूषण साफ करने के बहाने ठगी की घटना को अंजाम दिया। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। बताया गया है कि नशा सुंघाकर बुजुर्ग दम्पति से कि ठगी की गई। बाद में मामले का पता चलने के बाद बुजुर्गों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। बदमाश बुजुर्ग दम्पति से लाखो रुपए के कीमत के आभूषणों की ठगी कर ले गए।

एस डी डिग्री कॉलेज के सामने छात्रों के दो गुट भिड़े, दुकानदार को भी किया घायल, देखे वीडियो

 मुजफ्फरनगर l छात्रों के दो गुटों के बीच में हुए झगड़े को लेकर बीच-बचाव कराने दुकानदार के साथ मारपीट के बाद फायरिंग कर आरोपी फरार हो गए l जिनमें दुकानदारों द्वारा एक आरोपी को पकड़ लिया गया l

आपको बता देगी नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित एस डी डिग्री कॉलेज


के छात्रों के दो गुटों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ l जिसके बाद नौबत मारपीट तक पहुंच गई l दोनों तरफ से गुस्साए छात्रों द्वारा एक दूसरे पर पिस्टल तान दी गई l जिसमें एक गुट द्वारा पिस्टल से तीन फायर किए गए l कोलेज के सामने स्थित मदन बुक डिपो के मालिक और उसके भाई को भी आरोपियों द्वारा पीटा गया l तथा पिस्टल की बट मारकर घायल कर दिया गया l जब हमलावर भागने की कोशिश करने लगे तो दुकानदारों ने एक आरोपी को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की l इसकी सूचना पुलिस को दे दी गई l देखे वीडियो

होटल में मृत पाए गए सांसद


मुंबई। दमन और दीव के सांसद मोहन डेलकर संदिग्ध अवस्था में मुंबई के एक होटल में मृत पाए गए हैं। दादर नगर हवेली के निर्दलीय सांसद मोहन डेलकर का शव मरीन ड्राइव के एक होटल में सोमवार को शव मिला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। शुरुआती जांच में खुदकुशी की बात सामने आ रही है।

58 वर्षीय मोहन डेलकर सात बार सांसद चुने गए थे। वह पीएम मोदी और अमित शाह के समर्थक थे और मोदी सरकार की नीतियों का अक्सर समर्थन करते दिखते थे। वह प्रखर वक्ता थे और अपने क्षेत्र के विकास को लेकर अक्सर प्रमुखता से अपनी बात संसद में रखते थे।

जींद में किसान ने दो एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पर चलाकर ट्रैक्टर नष्ट की

जींद।  कृषि कानूनों को रद्द न करने से खफा हरियाणा के जींद जिले के एक किसान ने अपनी दो एकड़ भूमि पर खड़ी गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर दी।

जींद जिले के गुलकनी गांव निवासी राम मेहर रविवार को ट्रैक्टर लेकर अपने खेत में पहुंचा और दो एकड़ में लगी फसल की जुताई कर दी। इस दौरान राम मेहर के परिवार की महिलाओं के अलावा काफी संख्या में किसान भी खेत में पहुंचे थे। दस एकड़ की खेतीबाड़ी करने वाले राम मेहर ने बताया कि अगर फसल को पकाव की तरफ ले जाता हूं तो खर्च ज्यादा बढ़ेगा और आगे भाव भी सही मिलने की कोई गारंटी नहीं है। उन्होंने बताया कि फसल के भंडारण करने का उसके पास कोई साधन नहीं है। राम मेहर ने कहा कि इससे अच्छा है कि फसल को पकने से पहले ही नष्ट कर दिया जाए, ताकि नुकसान से बचा जा सके और अगर फसल पकने पर उसे जलाते हैं तो वायु प्रदूषण होगा और जमीन की उर्वरता भी समाप्त हो जाएगी। साथ ही अवशेष फूंकने पर सरकार के कानूनी दायरे में आएंगे। इस बीच आगामी गेहूं की फसल के सीजन को देखते हुए अब खटकड़ टोल पर दिए जा रहे धरने पर किसान शिफ्टों में धरने पर आएंगे। हर रोज 15 गांवों के किसानों के धरने पर आने की रणनीति तय की हुई है। धरने में भाकियू के जिला अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी भी शामिल हुए। चढूनी ने कहा कि जब तक ये कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक धरना समाप्त नहीं होगा।

योगी ने किसानों के लिए खजाना खोला


लखनऊ। यूपी सरकार ने बजट में समाज के सभी वर्गों को खुश करने की कोशिश की। खासकर किसानों के लिए खजाना खोल दिया। 

किसानों को खुश करने के लिए योगी सरकार ने उनकी आय दोगुनी करने के लक्ष्‍य के साथ उन्‍हें कई योजनाओं की सौगात दी। वित्‍त मंत्री सुरेश खन्‍ना ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्‍य रखते हुए कहा कि इसके लिए नए वित्‍तीय वर्ष में आत्‍मनिर्भर कृषक समन्वित विकास योजना शुरू की जाएगी। इस योजना के लिए बजट में सौ करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था की गई है। इसके साथ ही मुख्‍यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्‍याण योजना के तहत छह सौ करोड़ रुपए की व्‍यवस्‍था बजट की गई है। किसानों को मुफ्त पानी की सुविधा के लिए बजट में सात सौ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। 

इसके साथ ही सरकार ने प्रदेश में किसानों के लिए सस्‍ते लोन की व्‍यवस्‍था भी की है। इसके लिए चार सौ करोड़ रुपए रखे गए हैं। प्रधानमंत्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्‍थान महाभियान के तहत अगले वित्‍तीय वर्ष में 15 हजार सोलर पंपों की स्‍थापना का लक्ष्‍य रखा गया है। वित्‍त मंत्री ने बताया कि किसानों के लिए बीमा योजना में बंटाई किसान भी शामिल हैं। किसानों के लिए किए गए प्रयासों का उल्‍लेख करते हुए वित्‍त मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्षों में सरकार ने गन्‍ना किसानों के 1.23 लाख रुपए का रिकार्ड भुगतान कराया गया है। उन्‍होंने कहा कि दूसरी सरकारों से 27,785 करोड़ रुपए ज्‍यादा गन्‍ना मूल्‍य का भुगतान इस सरकार ने किया। 

वित्‍त मंत्री ने घोषणा की कि सभी न्‍याय पंचायतों में गौ-आश्रय स्‍थलों के विकास के लिए स्‍थानीय सहभागिता और स्‍वैच्छिक संगठनों की सहभागिता की सहभागिता कराई जाएगी। इसके साथ ही ब्रीड इम्‍प्रूवमेंट कार्यक्रम को भी तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा। साफ है कि इस आखिरी बजट में योगी सरकार ने किसानों की नाराजगी दूरी करने की भरपूर कोशिश की है। इधर, विपक्ष कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर जारी किसानों के आंदोलन और उनके गुस्‍से को हवा देकर भुनाने की भरपूर कोशिश कर रहा है तो योगी सरकार ने भी बजट में सौगातों की बारिश करके किसानों को संतुष्‍ट करने की पूरी कोशिश की है। अब देखना है किसानों को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच जारी प्रतियोगिता में सफलता के हाथ लगती है। 

प्रेम विवाह करने वाले युवक का ऐलानिया कत्ल



मेरठ। ढाई साल पूर्व प्रेम विवाह करने वाले युवक को उसकी प्रेमिका के परिजनों ने पहले दी गई धमकी के चलते उसका कत्ल कर पूरी कर दी। इस ऐलानिया कत्ल से गांव में हड़कंप मच गया। घटना थाना किठौर क्षेत्र के गांव गेसूपुर की है। जहां पर प्रेम विवाह के ढाई साल बाद गांव आए युवक को उसकी ससुरालियों ने ऐलानिया कत्ल कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद भाग रहे हत्यारोपी को ग्रामीणों ने दबोच लिया। जबकि हत्या में शामिल अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार श्रवण निवासी गेसुपुर ने करीब ढाई साल पहले गांव निवासी राधा से प्रेम विवाह किया था। बताया गया है उसी दौरान राधा के परिजनों ने श्रवण को गांव में घुसते ही जान से मारने की धमकी दी थी। शादी के बाद श्रवण अपनी पत्नी राधा के साथ हापुड़ के पिलखुवा में रह रहा था। उसके बाद से दोनों गांव नहीं आए थे। आज सोमवार को श्रवण अपने ममेरे भाई विकल के साथ अपने गांव में मकान की टूटी ​दीवार ठीक करवाने के आया था। इसी बीच वह किसी काम से किराने की दुकान पर गया। बताया गया है कि जहां पर उसकी पत्नी राधा के भाइयों ने देख लिया और योजनाबद्ध तरीके से श्रवण को उसके घर के पास घेरकर धारदार हथियारों से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हमलावर वारदात को अंजाम देकर फरार होने लगे। इसी बीच मौके पर मौजूद लोगों ने मुख्य आरोपी कोशिंद्र को दबोच लिया। उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। उधर, लहूलुहान हालत में श्रवण को परीक्षितगढ़ सीएचसी लाया गया। जहां पर गंभीर हालत देखते हुए उसे मेडिकल रेफर कर दिया गया। मेडिकल लाए जाने पर डॉक्टरों ने श्रवण को मृत घोषित कर दिया। पति की हत्या की जानकारी होने पर राधा भी पिलखुवा से अपने गांव पहुंची और अपने भाइयों के खिलाफ पति की हत्या की तहरीर थाने में दी है।

अभिषेक यादव ने किया नगर एवं ग्रामीण कंट्रोल रुम का निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद के नगर एवं ग्रामीण कंट्रोल रुम का निरीक्षण किया गया तथा नगर क्षेत्र में मुख्य चैराहों, बाजारों एवं महत्वपूर्ण स्थानों पर लगे सीसी टीवी कैमरों की सक्रियता का भी परीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा कंट्रोल रुम में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ड्यूटी के समय सजग रहते हुए छोटी से छोटी सूचना का संज्ञान लेकर सम्बन्धित को अवगत कराने हेतु निर्देशित किया गया है।


सपाईयों ने किया महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का एक जत्था पैदल मोटरसाइकिल को लेकर रसोई गैस सिलेंडर सर पर उठाकर पेट्रोल डीजल रसोई गैस के बढ़ते दामों अन्य आवश्यक वस्तुओं पर बेतहाशा वृद्धि के विरोध में नगर के अहलियांबाई चैक पर पहुंचा सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारो के साथ विरोध प्रदर्शन करते हुए महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा

समाजवादी पार्टी के महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी वरिष्ठ सपा नेता शौकत अंसारी ने कह ांकी केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के दामों में बेतहाशा वृद्धि कर दी है जिसके चलते आम जनता में भारी विरोध है बेतहाशा वृद्धि होने से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ने के साथ उसके घर का बजट भी बिगड़ता ही जा रहा है और आम जनता से सरकार द्वारा लूट की जा रही है समाजवादी पार्टी पेट्रोल डीजल रसोई गैस जैसी आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ने पर अपना पुरजोर विरोध करती है। नगर महामंत्री शलभ गुप्ता पिछड़ा प्रकोष्ठ अध्यक्ष टीटू पाल सपा नेता शमशाद अहमद ने कहाकि देश में लॉकडाउन होने के कारण उद्योगपतियों का उद्योग व्यापारियों का व्यापार मजदूरों की मजदूरी चैपट थी आम जनता कर्ज के बोझ तले दबी हुई त्राहिमाम है पेट्रोल डीजल और रसोई गैस अन्य आवश्यक वस्तुओं के दामों में बढ़ोतरी करके सरकार जनता को भूखा मारने की कोशिश कर रही है।

ज्ञापन देने में महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी पूर्व मजदूर सभा अध्यक्ष उमर खान शमशाद अहमद शौकत अंसारी बॉर्बी जनार्दन विश्वकर्मा नगर मीडिया प्रभारी शुजाअत राणा टीटू पाल माजिद प्रधान शलभ गुप्ता सलीम अंसारी डॉक्टर नौशाद खान फराज अंसारी काजी सरफराज नईम प्रभारी संदीप कुमार इरशाद मलिक नदीम राणा जावैद सैफी, सद्दाम खान, प्रिंस पाल अजय पाल जुनेद सैफी मोहम्मद नदीम शादाब अंसारी पुष्पेंद्र त्यागी रहीस अहमद धीरज शर्मा सोनू शराफत वसीम दिलशाद सैय्यूम अमित शील मोनू पाल राहुल पाल महक सिंह शैंकी धीमान इंद्रलोक जॉनी अरोरा इदरीस मलिक जावेद सैफी पल्ला मनीष विशेष पाल पिंकी सुरेश आदि सैकड़ों की संख्या में नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


योगी सरकार के बजट में जनता के लिए कुछ भी नही- प्रमोद त्यागी

 मुजफ्फरनगर l


सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने योगी सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को जनहितों के विपरीत बताते हुए जनता के लिए सिर्फ धोखा बताया है।

प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि बजट में किसानों,मजदूरो व अन्य वर्ग के हितों के लिए कुछ भी नही है। किसानों के बकाया भुगतान व खाद बिजली पर कोई सब्सिडी व लाभ पहुंचाने की कोई घोषणा नही है,किसानों के 5 लाख के बीमा व फ्री सिंचाई की योजना पहले से ही सपा सरकार द्वारा चलाई गई थी। बजट पूरी तरह किसान विरोधी है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि पूर्व सपा सरकार में मजदूरो के हित मे अनेक लाभकारी योजनाएं चलाई गई थी लेकिन भाजपा सरकार ने अपने बजट में कुछ नही दिया है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए पहले से ही मुलायम सिंह यादव सरकार द्वारा चेम्बर निर्माण की योजना से असंख्य अधिवक्ताओं को लाभ पहुंचाते हुए अन्य कई योजनाएं दी गयी लेकिन योगी सरकार अपने बजट में वकीलों के हितों में कुछ नही कर पाई है। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने कहा कि एक्सप्रेसवे निर्माण व मेट्रो योजना भी सपा सरकार की ही देन है योगी सरकार ने अपने बजट में जनता के हितों व खासतौर पर किसान,मजदूर,गरीबो की पूरी तरह उपेक्षा की है। सपा ऐसे बजट को जनहितों के खिलाफ मानती है।

भाकियू टिकैत ग्रुप के प्रदेश महासचिव पर फायरिंग

 कुरुक्षेत्र । भारतीय किसान यूनियन (टिकैत ग्रुप) के प्रदेश महासचिव जसतेज सिंह संधू पर सोमवार सुबह करीब पौने आठ बजे किसान आंदोलन में जाते समय बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की। जसतेज पूर्व कृषि मंत्री जसविंदर सिंह संधू के बेटे हैं। हमले में जसतेज बाल-बाल बच गए। जहां वारदात हुई, वहां से पुलिस चौकी कुछ ही दूरी पर है। जसतेज सोमवार को पिहोवा के गांव गुमथला गढू से थाना टोल प्लाजा पर चल रहे किसान आंदोलन में शामिल होने जा रहे थे। वे कार में अकेले थे। गुमथला गढू के निकटवर्ती गांव बेगपुर बस अड्डे के पास संधू पर बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की।

इस हमले में संधू बाल-बाल बच गए, लेकिन गोलियां कार के अगले शीशे और ड्राइवर की तरफ के शीशे को तोड़ते हुए निकल गई। इस घटना का पता चलते ही किसान रोष में आए गए। किसानों ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए एसपी हिमांशु गर्ग से मिलने का समय लिया है। जसतेज संधू पिहोवा के थाना टोल प्लाजा पर चल रहे किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। पिछले दिनों भाकियू नेता राकेश टिकैत संधू के बुलावे पर ही गांव गुमथला गढ़ू आए थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना गुमथला गढू के निकटवर्ती गांव बेगपुर बस अड्डे के पास हुई है, जबकि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर गुमथला गढ़ू पुलिस चौकी है।


अफसर न सुनें शिकायत तो डायल करें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की आम जनता से सीधे जुड़ने की एक और नई पहल की है। अब हर सरकारी कार्यालयों के बाहर सीएम योगी के संदेश वाला एक बोर्ड लगाया जाने लगा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की तरफ से इस बोर्ड पर लिखा है कि श्यदि इस कार्यालय में आपकी समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पा रहा है तो आप सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर काॅल करें। मेरा कार्यालय आपकी सहायता करेगाश् राज्य के सभी आम लोगों से सीधे जुड़ने और उसकी समस्या का त्वरित निस्तारण की मंशा के तहत मुख्यमंत्री की इस पहल के तहत अब राज्य के हर जिले, कस्बे और गांव में थाना, तहसील और सभी सरकारी दफ्तरों के बाहर इस तरह का यह बोर्ड लगने लगा है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बोर्ड के जरिए जनता की हर समस्या का निदान करने संबंधी अपनी मंशा स्पष्ट की है। सीएम चाहते हैं कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को कोई समस्या हो तो वह बेझिझक अफसरों से शिकायत करे और यदि उसकी शिकायत का अधिकारी निस्तारण नहीं कर रहे हैं तो मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर सम्पर्क करें। सीएम हेल्पलाइन पर आने वाली सभी शिकायतों का निस्तारण कराया जाएगा और हेल्पलाइन पर आने वाली शिकायतों के आधार पर फील्ड क्षेत्र में तैनात अधिकारियों के प्रदर्शन का आकलन होगा। तहसीलदार हो या थानाध्यक्ष, अगर जनता इनके कार्यों से संतुष्ट नहीं है तो इनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित होगी।बीते दिनों लोकभवन में उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकारी कार्यालयों के बाहर बोर्ड लगवाने का निर्देश किया था। तब उन्होंने यह भी कहा था कि थाना एवं तहसील स्तर पर जिस भी व्यक्ति की समस्या का निस्तारण नहीं हो सका है, तो वह व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर सीएम हेल्पलाइन 1076 पर कभी भी संपर्क कर सकता है। हेल्पलाइन पर मिली ऐसी शिकायतों का तत्परता से निराकरण कराया जाएगा। थाना तथा तहसील स्तर पर जनता की शिकायत का निस्तारण कराने के लिए जिले के जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान और थानेदार को जवाबदेह बनाया जाएगा। सीएम हेल्पलाइन पर फर्जी शिकायत दर्ज करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इसके अलावा, अब थाना तथा तहसील स्तर पर निस्तारित हुई जनता की समस्याओं की रेटिंग भी की जाएगी, ताकि यह पता चल सके कि किस जिले में जनता की समस्याओं के निस्तारण में तेजी दिखाई जा रही है।जनता की शिकायतों का निस्तारण ठीक तरीके से नहीं होने की कई शिकायतों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता से मिलने वाली हर शिकायत के निस्तारण की व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने का फैसला किया था। इसी क्रम में थाना, तहसील और सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर बोर्ड लगवाने का निर्देश दिया गया था। अब यह बोर्ड सरकारी कार्यालयों के बाहर लगने लगने लगे हैं। हर बोर्ड में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से यह कहा है कि यदि इस कार्यालय में आपकी समस्याओं का समुचित समाधान नहीं हो पा रहा है तो आप सीधे मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076 पर काॅल करें। मेरा कार्यालय आपकी सहायता करेगा  सरकार का मत है कि सीएम हेल्पलाइन 1076 के जरिये जनता की समस्याओं के निस्तारण में तेजी आएगी और हर सरकारी दफ्तर में जनता की समस्याओं के निस्तारण को लेकर अधिकारी रुचि लेंगे।

प्रेमी संग फरार हुई किशोरी को बुढ़ाना पुलिस ने ढूंढ निकाला, कथित प्रेमी हुआ फरार



 मुजफ्फरनगर l बुढ़ाना पुलिस ने आखिरकार विगत दिवस अपने घर से फरार हुई किशोरी को खोज निकाला जबकि उसका प्रेमी पुलिस के हाथ नहीं लगा। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी के चाचा को हिरासत में लेकर फरार प्रेमी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र की सफीपुर पट्टी से लगे गांव की एक नाबालिग किशोरी अपने प्रेमी के बहलाने फुसलाने पर घर से फरार हो गई थी। तब इसकी सूचना बुढ़ाना पुलिस को दी तो पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आज दिन निकलने से पहले ही बुढ़ाना पुलिस ने जिला बागपत के गांव कौताना से किशोरी को बरामद कर लिया


जबकि प्रेमी फरार होने में कामयाब हो गया। इस मामले में पुलिस ने प्रेमी के चाचा को हिरासत में लिया है। समाचार लिखे जाने तक पुलिस प्रेमी को पकड़ नहीं पाई थी। पुलिस ने किशोरी की बरामदगी की सूचना उसके परिजनों को दे दी है। ‌

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...