सोमवार, 22 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 22 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 22 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - दशमी शाम 05:16 तक तत्पश्चात एकादशी*

⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा सुबह 10:58 तक तत्पश्चात आर्द्रा*

⛅ *योग - प्रीति 23 फरवरी प्रातः 05:24 तक तत्पश्चात आयुष्मान्*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:31 से सुबह 09:58 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:05* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:38* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *एकादशी व्रत के लाभ* 🌷

➡ *22 फरवरी 2021 सोमवार को शाम 05:17 से 23 फरवरी, मंगलवार को शाम 06:05 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष - 23 फरवरी, मंगलवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *एकादशी व्रत के पुण्य के समान और कोई पुण्य नहीं है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य सूर्यग्रहण में दान से होता है, उससे कई गुना अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *जो पुण्य गौ-दान सुवर्ण-दान, अश्वमेघ यज्ञ से होता है, उससे अधिक पुण्य एकादशी के व्रत से होता है ।*

🙏🏻 *एकादशी करनेवालों के पितर नीच योनि से मुक्त होते हैं और अपने परिवारवालों पर प्रसन्नता बरसाते हैं ।इसलिए यह व्रत करने वालों के घर में सुख-शांति बनी रहती है ।*

🙏🏻 *धन-धान्य, पुत्रादि की वृद्धि होती है ।*

🙏🏻 *कीर्ति बढ़ती है, श्रद्धा-भक्ति बढ़ती है, जिससे जीवन रसमय बनता है ।*

🙏🏻 *परमात्मा की प्रसन्नता प्राप्त होती है ।पूर्वकाल में राजा नहुष, अंबरीष, राजा गाधी आदि जिन्होंने भी एकादशी का व्रत किया, उन्हें इस पृथ्वी का समस्त ऐश्वर्य प्राप्त हुआ ।भगवान शिवजी ने नारद से कहा है : एकादशी का व्रत करने से मनुष्य के सात जन्मों के पाप नष्ट हो जाते हैं, इसमे कोई संदेह नहीं है । एकादशी के दिन किये हुए व्रत, गौ-दान आदि का अनंत गुना पुण्य होता है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन करने योग्य* 🌷

🙏🏻 *एकादशी को दिया जला के विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें .......विष्णु सहस्त्र नाम नहीं हो तो १० माला गुरुमंत्र का जप कर लें l अगर घर में झगडे होते हों, तो झगड़े शांत हों जायें ऐसा संकल्प करके विष्णु सहस्त्र नाम पढ़ें तो घर के झगड़े भी शांत होंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *एकादशी के दिन ये सावधानी रहे* 🌷

🙏🏻 *महीने में १५-१५ दिन में एकादशी आती है एकादशी का व्रत पाप और रोगों को स्वाहा कर देता है लेकिन वृद्ध, बालक और बीमार व्यक्ति एकादशी न रख सके तभी भी उनको चावल का तो त्याग करना चाहिए एकादशी के दिन जो चावल खाता है... तो धार्मिक ग्रन्थ से एक- एक चावल एक- एक कीड़ा खाने का पाप लगता है..

🙏🏻 *पंचक

11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में थोड़ी परेशानी देखनी पड़ सकती है। कार्य के क्षेत्र में कुछ व्यवधान आने के योग बन रहे हैं, इसलिए सावधान रहकर अपने कार्य पर फोकस रखें अन्यथा आप को नुकसान हो सकता है। वाहनों के प्रयोग में आज सावधानी रखें। आपके दांपत्य जीवन में आज एक दूसरे को समझने का समय है। किसी रिश्तेदार के कारण आपको तनाव हो सकता है, इसलिए सावधान रहें। अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए जो कार्य करेंगे, उसमे आपको सफलता मिलेगी, लेकिन अभी रुपए और पैसे के लेनदेन से सावधान रहना होगा।

वृष 

आज का दिन व्यापारी वर्ग के लिए बहुत ही लाभदायक है। इसमें नए सौदों की प्राप्ति होगी, इसके साथ साथ व्यापार स्थल के लिए कुछ कठोर निर्णय लेना भी आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। रोजगार के क्षेत्र में भी योग्यता बढने से आपको सफलता मिलती दिख रही है। अजीविका के क्षेत्र में चल रहे प्रयास सफल होंगे। आज राजनीतिक लोगों का सहयोग मिलेगा और आपके अधूरे कार्य उनके सहयोग से पूरे होंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। संतान की ओर से आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। आज शाम का समय अपने परिवार के बड़े सदस्यों के साथ किसी अहम मुद्दे पर बातचीत में व्यतीत करेंगे

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। ससुराल पक्ष आज आपको लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे आपका मान-सम्मान बढ़ेगा। विद्यार्थियों आज भविष्य की रणनीति बनाने में सफल होंगे, उन्हें सभी प्रकार का सहयोग भी मिलता देख रहा है। भाई बहनों के साथ आज आपका सुखद समय व्यतीत होगा और आपकी व्यवसायिक प्रतिष्ठा भी बढेगी। यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ था, तो वह पूर्ण रुप से संपन्न होगा, जिससे आपकी बाचे खिल उठेंगी। मित्रों से आपको सहयोग मिलता दिख रहा है और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

कर्क 

आज का दिन आर्थिक स्थिति के लिए मजबूत रहेगा। यदि कोई पुराना कर्जा है, तो शायद आपको मुक्ति मिलेगी और किसी विशेष निवेश करने से लाभ मिलने के भरपूर योग बन रहे हैं। विद्यार्थियों के परीक्षा की दिशा में किये गये प्रयास सार्थक होगे। आप के नेतृत्व में आज जो कार्य किए जाएंगे वह सफल होंगे और आपके व्यक्तित्व की प्रशंसा होगी, जिससे आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। दांपत्य जीवन सुखमय होगा। धन और पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। किसी भी वाद-विवाद में पढ़ने से उचित दूरी बनाकर रखें। निराशा से दूर रहना ही आपके लिए बेहतर होगा। सायंकाल का समय किसी देव दर्शन में व्यतीत होगा।

सिंह  

आज का दिन आप अपने मित्रों और परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने की सोच सकते हैं, जो सुखद व लाभप्रद रहेगी। जीवनसाथी का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा, जो लोग विदेश से व्यापार करते हैं, उनको आज सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे और प्रभाव व प्रताप में भी वृद्धि होगी। संपत्ति से संबंधित विवादों से आपको कष्ट मिलने की उम्मीद है, लेकिन रोजगार की दिशा में किए गए प्रयासों में सफलता मिलेगी। ससुराल पक्ष से भी उपहार व सम्मान मिलने की उम्मीद है। विद्यार्थी एकाग्रता बनाए रखेंगे, तो उन्हें सफलता मिलेगी। परिवार के किसी व्यक्ति से आज कोई सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। 

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप फलदायक रहेगा। जीवन में मधुरता बनी रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा और जीवनसाथी आपके हर सुख दुख में आपका साथ देगा।आज अनावश्यक व्यय का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपको ध्यान रखना है कि अपनी आर्थिक स्थिति को देख कर ही व्यय करें। बाहर के खाने पीने से आज संयम बरतें। रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलती दिख रही है। व्यापारियों को आज कार्यक्षेत्र में कुछ नए अवसर मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी। सामाजिक कार्य में भाग लेने से आज मान सम्मान मिलेगा। आज किसी मित्र की सहायता करने का अवसर मिल सकता है ,किसी संवेदनशील मुद्दों पर परिवार के सदस्यों के साथ आज विचार विमर्श अवश्य करेंगे। 

तुला 

आज आपको किसी अजनबी व्यक्ति के साथ होने वाली मिला मुलाकात फायदेमंद साबित हो सकती है। राजनीति की दिशा में किए गए प्रयास आज आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे। कार्य क्षेत्र में आज आपको अधिकारियों से सम्मान प्राप्ति की संभावना दिख रही है और जो लोग व्यापार कर रहे हैं,उन्हे नवीन अफसरों की प्राप्ति होगी। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है, जिसके लिए आपको बाद में परेशानी उठानी पड़ सकती है । प्रेम जीवन में आज कुछ तनाव रह सकता है। अपने जीवनसाथी को आज मनाने की कोशिश करें। संतान से संबंधित कोई वाद विवाद चल रहा है, तो वह आज सुलझेगा।

वृश्चिक

आज का दिन आपकी आर्थिक स्थिति के लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। यदि आपका अटका हुआ उधार का पैसा कहीं है, तो उसे वसूल करने के लिए दिन बहुत ही अच्छा है। आपको अपनी फिजूलखर्ची पर आज नियंत्रण रखना होगा। आपके पिताजी का सहयोग संयुक्त व्यापार बढ़ोतरी के लिए सहायक सिद्ध होगा। रोजगार के क्षेत्र में जो समस्याएं चली आ रही थी, आज आपको उनका समाधान मिलेगा। किसी मूल्यवान वस्तु के आज खोने व चोरी होने की संभावना बनती दिख रही है, इसलिए सावधान रहें। छात्रों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा, लेकिन उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखें, परिवार में कोई शुभ मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है, जिसमे परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप साझेदारी में कोई कार्य कर रहे हैं, तो उसमें आज अवरोध उत्पन्न हो सकता है और सफलता प्राप्ति के लिए भी आपको चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, इसलिए सावधानी बरतें। आप की मधुर वाणी की सौम्यता समाज में आपके प्रतिष्ठा में वृद्धि करेगी। ससुराल पक्ष से भी आज आपको लाभ होता दिख रहा है, लेकिन आपको बाहर का खानपान से बचना होगा, नहीं तो आपका स्वास्थ खराब हो सकता है। आज शाम का समय परिवार के छोटे बच्चों के साथ अच्छा व्यतीत होगा। आर्थिक दिशा से किए गए कार्यों में आज आपको सफलता मिलेगी, लेकिन आपको आज किसी भी तरह का निवेश करने से बचना होगा।

मकर 

आज का दिन विद्यार्थियों से अधिक मेहनत करवाएगा। विद्यार्थियों को मनचाहे परिणाम प्राप्ति के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। कार्य के क्षेत्र में भी आज आपको अपने अधिकारियों का समर्थन भरपूर रूप से प्राप्त होगा और आप नई योजनाओं पर काम करने के लिए भी समय निकाल लेंगे। आपके पारिवारिक दायित्वों मे आज पूर्ति होगी, लेकिन कार्यों का भोज भी बढेगा। व्यवसाय की योजना को आज बल मिलेगा। मित्रों के साथ मनोरंजन के अवसर प्राप्त होंगे और विरोधी भी परास्त होंगे। परिवार में आज किसी व्यक्ति से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। आज शाम का समय आप धर्म-कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।

कुंभ 

आज का दिन संतान के भविष्य से संबंधित कोई शुभ समाचार लेकर आएगा। इससे आपके परिवार में खुशी की लहर दौड़ जाएगी। भाई बहनों के साथ संबंधों में आज सुधार आएगा, जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे हैं, आज का दिन उनके लिए रोजगार के सुनहरे अवसर लेकर आएगा। आपको किसी भी तरह के झगड़े व वाद विवाद से बचना होगा और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा। आर्थिक दिशा में किए गए प्रयास आज सफल रहेंगे। जीवनसाथी की सलाह से आज व्यवस्था की योजनाओं को बल मिलेगा, लेकिन कार्य के क्षेत्र में आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आपके दांपत्य जीवन में आज वाद विवाद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

मीन 

आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की ओर ध्यान देना होगा और किसी भी तरह के संक्रमण की दूरी बना कर रखना होगा। स्वास्थ्य के नियमों का पूरी तरह पालन करें अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। जीवनसाथी से रिश्तो में मधुरता आएगी। छात्रों के भविष्य की नींव मजबूत करने के लिए नई संभावनाओं की प्राप्ति होगी। आपके व्यापार क्षेत्र में जो समस्याएं आ रही है, उनसे आज मुक्ति मिलेगी। वहीं व्यापार के लिए यात्रा भी करनी पड़ सकती है। रोजगार के क्षेत्र में चल रहे प्रयास फलीभूत होंगे। उसमें राजनीतिक सहयोग भी आपको मिलता दिख रहा है। आपकी आर्थिक स्थिति आज थोड़ी कमजोर रह सकती है।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 1 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57



  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060   

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं।

रविवार, 21 फ़रवरी 2021

खतौली की शिक्षिका का एक करोड़ का बीमा करा कर पति ने कर दिया कत्ल


 मेरठ । शहर के नौचंदी थाना क्षेत्र में शिक्षिका के कत्ल का खुलासा हो गया है। भाभी से अवैध संबंधों के चलते एक टेंट कारोबारी ने पूरी योजना के तहत जहां पहले अपनी टीचर पत्नी का एक करोड़ का बीमा कराया। वहीं, इस रकम को हड़पने के लिए पत्नी की हत्या कर दी। रविवार की सुबह घटना की जानकारी मिलने के बाद मृतका के परिजनों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद आरोपी पति को हिरासत में लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

यह मामला शहर की पॉश कॉलोनी शास्त्रीनगर सेक्टर दो का है। यहां रहने वाले टेंट कारोबारी संजय लूथरा की शादी लगभग नौ साल पहले खतौली की रहने वाली चंदा अरोड़ा के साथ हुई थी। चंदा खतौली के लौहड्डा स्थित प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात थी। वर्तमान समय में दंपति का आठ आठ वर्षीय बेटा भी है।

रविवार की अलसुबह लगभग चार बजे संजय ने खतौली में रहने वाले अपनी पत्नी चंदा के भाई मोहित के मोबाइल पर कॉल की। संजय ने बताया कि कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से अटैक के कारण चंदा की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलते ही चंदा के मायके वालों में कोहराम मच गया। सुबह दिन निकलने से पहले ही चंदा के पिता ओम प्रकाश, बहन ज्योति और भाई मोहित चंदा की ससुराल पहुंच गए। जहां बेड पर चंदा की लाश पड़ी थी। मृतका के मायके वालों ने शव को गौर से देखा तो चंदा के शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर गंभीर चोटों के निशान थे। बेटी के शरीर पर चोट के निशान देखते ही परिवार के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। मृतका के परिवार वालों ने पुलिस के सामने अपनी बेटी की हत्या किए जाने का आरोप लगाया। मोहित ने आरोप लगाया कि उसके जीजा संजय के अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध थे। इन्हीं अवैध संबंधों का विरोध करने पर संजय अक्सर उसकी बहन चंदा के साथ मारपीट करता था। ज्योति ने आरोप लगाया कि संजय पिछले काफी समय से उनकी बहन की हत्या की प्लानिंग कर रहा था। जिसके तहत उसने चंदा की एक करोड़ की लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी भी कराई थी।

ज्योति ने आरोप लगाया कि इसी पॉलिसी की रकम को हड़पने और भाभी के साथ अवैध संबंधों में अड़चन बनी चंदा को रास्ते से हटाने के लिए संजय ने उसकी हत्या कर डाली। इंस्पेक्टर नौचंदी प्रेमचंद शर्मा ने बताया फिलहाल चंदा की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के शरीर के अंदरूनी हिस्सों पर चोट के निशान पाए गए हैं। जिसके चलते उसके पति को हिरासत में लिया गया है। मृतका के परिवार वालों ने पति सहित कई ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। जिसकी जांच की जा रही है।

आदिवासी ना हिंदू थे ना हैं: हेमंत सोरेन


रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब ऐसा बयान दिया है, जिस पर विवाद खड़ा हो गया है। हेमंत सोरेन ने कहा कि आदिवासी कभी हिंदू नहीं थे। केंद्र सरकार को अगली जनगणना में इनकी गिनती के लिए अलग से कालम की व्यवस्था करनी चाहिए। सोरेन का बयान आते ही बीजेपी हमलावर हो गई। बीजेपी ने सोरेन पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री वेटिकन के हाथों में खेल रहे हैं। 

हेमंत सोरेन का यह बयान शनिवार की देर रात हार्वर्ड इंडिया कांन्फ्रेंस के दौरान सामने आया। हेमंत सोरेन इस कांफ्रेंस को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। कांफ्रेंस का आयोजन हार्वर्ड बिजनेस स्कूल और हार्वर्ड कैनेडी स्कूल के छात्रों ने किया था। 

कांफ्रेंस के दौरान जब सोरेन से पूछा गया कि क्या आदिवासी हिंदू नहीं हैं। इस पर उन्होंने कहा कि इस पर कोई भ्रम नहीं है। आदिवासी कभी भी हिंदू नहीं थे, न ही अब वे हिंदू हैं। आदिवासी प्रकृति के उपासक हैं। इनके रीति-रिवाज भी अलग हैं। सदियों से आदिवासी समाज को दबाया जाता रहा है। कभी इंडिजिनस, कभी ट्राइबल तो कभी अन्य तरह से पहचान होती रही।

ताबड़तोड़ फायरिंग कर फाइनेंसर की हत्या


नई दिल्ली ।  छावला इलाके में रविवार देर शाम हथियाबंद अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंसर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक की पहचान नागलोई निवासी नरेश (42) के तौर पर हुई है। देर रात खबर लिखे जाने तक पुलिस मौके पर जांच में जुटी थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे।

डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा का कहना था कि नीरज नामक युवक ने दस राउंड गोलिया चलाईं। बताया गया है कि कुछ दिन पहले नीरज ने नरेश के पास एक कार गिरवी रखी थी। रविवार को आरोपी रकम वापस कर के कार लेने आए थे। कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपियों ने कार की चाभी ली और फिर नरेश पर गोलियां बरसा दीं। इसके बाद कैश और कार दोनों लेकर मौके से फरार हो गए। नीरज के साथ उसके 3-4 साथी भी थे। पुलिस हत्या का केस दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

पांच लाख के नशीले पदार्थ समेत चार गिरफ्तार


 मुजफ्फरनगर । शहर कोतवाली पुलिस टीम ने पांच लाख के नशीले पदार्थ समेत अवैध नशे के चार कारोबारियों को धर दबोचा।

थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा काली नदी शामली रोड पर पुल के पास से दौराने पुलिस कार्यवाई के मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले चार मादक पदार्थ तस्कर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की हैं।

पकड़े गये नशा तस्करों के नाम मोफीक पुत्र अब्दुल करीम नि0 बार्ड नं0 07 अन्सारी मौहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेह गंज जनपद बरेली वे मेहरबान पुत्र छोटे नि0 बार्ड नं0 07 अन्सारी मौहल्ला कस्बा व थाना पश्चिमी फतेह गंज जनपद बरेली एवं तीसरे तस्कर का नाम तेजेन्द्र पुत्र महिपाल नि0 ग्राम सीमली थाना शाहपुर जनपद मु0नगर ओर चौथे का नाम अब्बास पुत्र हाजी भूरा नि0 किदवईनगर थाना को0नगर जनपद मु0नगर बताया जा रहा हैं जिसके दो फरार हिने में कामयाब हैं जिसकी तलाश शहर कोतवाली पुलिस कर रही हैं।

शहर कोतवाली पुलिस ने पकड़े गए अवैध नशे के तस्करों से 300 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 05 लाख रूपये) वे एक तंमचा  दो जिन्दा/एक खोखा कारतूस 315 बोर भी बरामद किया हैं। इस गुडवर्क को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एचएसआई राकेश शर्मा,उपनिरीक्षक जय प्रकाश,उपनिरीक्षक अक्षय शर्मा,हैड कॉस्टेबल अमित तेवतिया, हैड कॉस्टेबल जितेन्द्र कुमार, कॉस्टेबल अलीम, कॉस्टेबल विपिन राणा व कॉस्टेबल अरविंद कुमार।

शादी के बाद जेल पहुंची पूर्व एसडीएम


जयपुर। पूर्व एसडीएम पिंकी मीणा ने जज से शादी करने के बाद जेल प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया। पिंकी मीना को हाईकोर्ट ने शादी करने के लिए दस दिन की अंतरिम जमानत देते हुए 21 फरवरी को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर करने के आदेश दिए थे। पिंकी मीणा की शादी 16 फरवरी को हुई है। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने रिश्वत के आरोप में मीणा को 13 जनवरी को गिरफ्तार किया था।

आरएएस अधिकारी पिंकी मीणा ने अपनी शादी का हवाला देकर राजस्थान हाईकोर्ट में अंतरिम जमानत देने की गुहार की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने 10 फरवरी को 10 दिन की अंतरिम जमानत देते हुए उन्हें 21 तारीख को सरेंडर करने के आदेश दिए थे। हाईकोर्ट के आदेश पर अमल करते हुए पिंकी मीणा ने रविवार शाम को जेल प्रशासन के सामने सरेंडर कर दिया। चेहरे को चुन्नी से लेपटकर मीना महिला जेल पहुंची और सीधे गेट से अंदर जाकर जेल प्रशासन के सामने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

सोमवार से यह रेलगाड़ियां पटरी पर लौटेंगी


नई दिल्ली ।दिल्ली-एनसीआर में सफर करने वाले रेल यात्रियों को सोमवार से बड़ी राहत मिलने जा रही है, क्योंकि 22 फरवरी से रेलवे लोकल ट्रेन चलाएगा। करीब 11 महीने बाद दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सोमवार से लोकल ट्रेन सेवा बहाल होने जा रही है, हालांकि लोगों को कीमत एक्सप्रेस की ही चुकानी पड़ेगी। बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण 24 मार्च 2020 से ही ट्रेनों का संचालन ठप था। हालांकि, बाद में सिलसिलेवार तरीके से देशभर में ट्रेनों की सेवा बहाल की जा रही है।

दिल्ली लोकल ट्रेनों के साथ-साथ और पड़ोसी राज्यों की ट्रेनें भी फिर से शुरू होंगी, जिनमें दिल्ली से गाजियाबाद, दिल्ली से पलवल, दिल्ली से पानीपत तक की ट्रेनें शामिल हैं। दिल्ली में लोकल ट्रेनों के संचालन से यूपी, हरियाणा के लोगों को भी काफी फायदा मिलेगा। बता दें कि मुंबई में लोकल ट्रेन सेवाओं को 1 फरवरी से फिर से शुरू किया गया था। 

सोमवार से एनसीआर और वेस्ट यूपी में चलने वालीं लोकल ट्रेनों 14 पैसेंजर ट्रेनें, पांच ईएमयू (इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट), दस एमईएमयू (मेनलाइन इलेक्ट्रिकल मल्टीपल यूनिट) और छह डीएमयू (डीजल मल्टीपल यूनिट) शामिल हैं। इन ट्रेनों को 'एक्सप्रेस' का दर्जा दिया गया है, क्योंकि वे कोरोना वायरस महामारी के बीच चलेंगी। इसका मतलब है कि यात्री अनारक्षित टिकट के साथ ट्रेनों में यात्रा कर सकेंगे लेकिन उन्हें एक्सप्रेस ट्रेन की कीमत चुकानी होगी।

ट्रेनों के परिचालन के दौरान यात्रियों को कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा जैसे कि मास्क पहनना और सोशल डिस्टेसिंग मेंटेन करना। उत्तर रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि वे कोरोना दिशानिर्देशों को ध्यान में रखते हुए परिचालन फिर से शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही हैं। 


तो चलिए जानते हैं 22 फरवरी से दिल्ली-एनसीआर में चलने वालीं सबी लोकल ट्रेनों की सूची।


1. बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075)


2. पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076)


3. शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016)


4. गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031)


5. पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053)


6. हज़रत निज़ामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461)


7. कुरुक्षेत्र-हज़रत निज़ामुद्दीन मेमू (64462)


8. पुरानी दिल्ली-सहारनपुर मेमू (64557)


9. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली मेमू (64558)


10. पुरानी दिल्ली-सहारनपुर DMU (74021)


11. सहारनपुर-पुरानी दिल्ली DMU (74024)

गन्ने को लेकर मंत्रियों से सवाल करें किसान : चौ नरेश टिकैत


मुजफ्फरनगर । भाकियू अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा है कि किसान शालीनता बनाए रखें और सरकार के नुमाइंदों से गन्ना भुगतान पर सवाल जरूर करें। 

भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि किसान शालीनता बनाए रखें। सरकार के नुमाइंदे आपके पास आएं तो उनसे गन्ने का रेट का न बढाए जाने और बकाया भुगतान पर सवाल जरूर करें। नरेश टिकैत ने कह‌ा कि मौजूदा परिदृश्य में सरकार के नुमाइंदों और सत्ताधारी पार्टी भाजपा के प्रति किसानों में रोष है, लेकिन आंदोलन को आंदोलन के तरीके से ही चलाना हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। रोष के चलते किसी के साथ गलत व्यवहार न करें। भाजपा से जुड़े लोगों और किसानों के बीच कोई टकराव न हो, इसी को देखते हुए यह आव्हान किया गया था कि इन लोगों को शादी-ब्याह में न बुलाने के आव्हान का मतलब सिर्फ इतना सा ही था कि किसी के शादी ब्याह  में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। ये खुशी के मौके होते हैं, सब एक- दूसरे से प्यार से मिलें। रही बात भाजपाईयों की तो यह जब आपके पास आएं तो बड़ी सलीके से इनसे महंगाई को लेकर सवाल करें। किसान आंदोलन को लेकर सवाल करें। चार साल से गन्ने का रेट सरकार ने ही नहीं बढाया, उस पर सवाल करें। गन्ने का बकाया भुगतान क्यों नहीं हो रहा, यह सवाल भी करें। 

भाजपा मंत्रियों को देख रालोद समर्थकों ने किया विरोध और नारेबाजी


 शामली । भाकियू के बायकाट के आह्वान की कमान रालोद समर्थकों ने संभाल ली। बत्तीसा खाप के गांव भैंसवाल में चौधरी उदयवीर के घर पहुचने पर भाजपा नेताओं का जमकर विरोध करते हुए रालोद समर्थकों ने भाजपा और केंद्रीय मंत्री सजीव बालियान मुर्दाबाद किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाए।

गांव भैंसवाल में आज केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान, यूपी सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा, बीजेपी पश्चिम उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, शामली विधायक तेजिंद्र निर्वाल आदि नेता पहुचे थे।भाजपा नेताओं ने कहा कि खाप का मतलब हमेशा जोड़ना रहा है, परंतु शामली के भैंसवाल गांव में जो हुआ उसे उस नजर से देखा नहीं जा सकता। केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान जब अपने साथ अन्य जनपदों से आए मेहमानों को लेकर इस गांव में पहुंचे तो वहां खाप चौधरी के घर जाने से पहले  एक सियासी दल से जुड़े लोगों ने संजीव बालियान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू किए।

दरअसल भैंसवाल गांव राष्ट्रीय लोक दल का समर्थित गांव माना जाता है।

संजीव बालियान ने नारे लगाने वालों से कहा कि 10-15  लोगों के मुर्दाबाद कहने से संजीव बालियान मुर्दाबाद नहीं हो जाता।

 उन्होंने कहा कि वह संघर्ष करके इस स्तर पर आए हैं और इस तरह की रुकावट से डरने वाले नहीं हैं और अपने संघर्ष को जारी रखेंगे।

डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि वह जनता के बीच में जाएंगे चाहे कुछ भी हो।

 वह अपनों के बीच में जाने से नहीं रुकेंगे भले ही विपक्षी दल उनका कितना ही विरोध करने का प्रयास करें।

संजीव बालियान ने कहा कि डर कर अपने लोगों का साथ नहीं दिया जा सकता।  वह तो तब नहीं डरे जब केंद्र और प्रदेश में हिंदू विरोधी, जाट विरोधी सरकार थी और वह उनके सामने अड़कर खड़े हुए थे और अपने लोगों को न्याय दिलाने में आगे थे।

डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि वह खाप चौधरियों की इज्जत करते हैं और आप सिस्टम का सम्मान करते हैं इसलिए आप चौधरी अगर नाराज है तो वे उन्हें मनाएंगे भी और समझाएंगे भी यह उनका हक है।

मंडलीय मनोवैज्ञानिक डॉक्टर एमपी सिंह ने शिविर में छात्रों में अवसाद की समस्याओं के निदान हेतु दिया परामर्श

मुजफ्फरनगर l छात्रों में कोरोना काल अवधि के दौरान तीव्रता से अवसाद की समस्याओं में उत्तरोत्तर वृद्धि के निदान को दृष्टिगत रखते हुए मण्डलीय मनोविज्ञान केंद्र मेरठ द्वारा विद्यालय में 20 फरवरी को एक दिवसीय मनोवैज्ञानिक परीक्षण तथा 


निदानात्मक शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में छात्रों का विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षणों के माध्यम से उपचारात्मक निदान एवं समस्याओं का समाधान किया गया।

मण्डलीय मनोवैज्ञानिक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह ने प्रश्नोत्तर सत्र में न केवल छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया बल्कि अध्यापकों व अभिभावकों के प्रश्नों का भी सकारात्मक उत्तर देते हुए इस बात पर बल दिया कि माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययन करने वाले विद्यार्थियों में उत्पन्न होने वाली मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निदान की कार्य योजना इस प्रकार बनाई जानी चाहिए कि छात्रों के मानसिक विकास में उत्तरोत्तर वृद्धि निश्चित उपादानो के अंतर्गत शारीरिक विकास के साथ-साथ कर्मिक रूप से इस प्रकार हो कि उनके मानसिक पटल पर किसी भी परिस्थिति में अवसाद की स्थिति उत्पन्न न हो।

सहायक मनोवैज्ञानिक डॉ शिवराज सिंह तथा काउंसलर डॉ मनीषा तेवतिया ने छात्रों के विभिन्न मनोवैज्ञानिक परीक्षण कर उत्पन्न समस्याओं का समाधान किया। यह शिविर इस संस्था के छात्रों, अभिभावकों तथा अध्यापकों के लिए बहुउपयोगी सिद्ध हुआ।

खाप चौधरियों को टटोलने पहुंचे भाजपा के मंत्री और विधायक


मुजफ्फरनगर । भाकियू के बायकाट के आह्वान के बीच केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान व उत्तर प्रदेश सरकार में पंचायतीराज मंत्री भूपेंद्र चौधरी व क्षेत्रीय अध्यक्ष  मोहित बेनीवाल व विधायक उमेश मलिक के साथ साहजुड्डी स्थित देशवाल खाप के चौधरी बाबा राजिन्द्र सिंह सर्वखाप मंत्री सुभाष बालियान एवं नगलीराय सिंह स्थित अहलावत खाप चौधरी  गजेंद्र अहलावत के आवास पर पहुँचकर किसान बिल में किये गए विभिन्न प्रावधानों पर विस्तृत चर्चा की व उनके सुझाव लिए। इस दौरान बुढाना विधायक  उमेश मलिक  एवं शामली विधायक  तेजेन्द्र निर्वाल भी उपस्थित रहे।

सपा के पदाधिकारियों को गौरव स्वरूप ने दिए मनोनयन पत्र


मुजफ्फरनगर । रविवार को प्रातः 12:00 महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट के द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ सपा नेता गौरव स्वरूप रहे।  कार्यक्रम में सर्वप्रथम  हाजी शफीक साहब द्वारा वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप, महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट को माला पहना कर सम्मानित किया गया उसके पश्चात हाजी शफीक अहमद थानवी को महानगर उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया नदीम राणा को महानगर सचिव के पद से नवाजा गया गौरव स्वरूप और महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और शलभ गुप्ता एडवोकेट ने मनोनयन पत्र दिए ऑर इनके उज्जवल भविष्य की कामना की ऑर समाजवादी पार्टी को मजबूत करने की बात कहीं आज हर वर्ग परेशान मेहंगाई चरम पर है आम जनता त्रस्त है किसान परेशान है परंतु आज की भाजपा सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है समाजवादी पार्टी इनकी कुंभकर्णी नींद को तोड़ने का कार्य करेगी और जनता को जगाने का कार्य करेगी।बैठक को गौरव स्वरूप,अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एड,शौकत अंसारी,शमशाद अहमद,जनार्दन विश्वकर्मा,काजी सरफराज आदि मै संबोधित किया।

अंत मै हाजी शफीक अहमद ने कहां की हम तो स्वर्गीय मंत्री जी चितरंजन स्वरूप की बगिया के फूल है जिन्हे महकना सिखाया गया है हम तो आज भी उनके पद चिन्हों पर चल रहे है ऑर हिन्दू मुस्लिम के भाई चारे को मजबूत कर रहे है 2022 मै इसी नारे के साथ अखिलेश यादव जी की सरकार बनाएंगे आप सब ने मुझ पर विश्वास किया और इस पद से नवाजा आप सबका आभारी हूं मैं  पूरी कर्मठता से समाजवादी पार्टी की हर बात को जनता तक पहुंचने का पार्यास करूंगा।

बैठक मै गौरव स्वरूप जी,अलीम सिद्दीकी,शलभ गुप्ता एड,शौकत अंसारी,जनार्दन विश्वकर्मा,शमशाद अहमद,सलीम अंसारी,उमर खान,सतीश कुमार,अमित शील,मुकेश वशिष्ठ,निधिष गर्ग,अनिरुद्ध बालियान,उस्मान,सरफराज काजी,दिलशाद ,नईम प्रभारी,आदि मौजूद रहें।

भाजपा को दुत्कार के बाद सपा की चौ नरेश टिकैत को पुचकार

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने भाकियू राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत से सिसौली में मुलाकात कर उनसे किसान आंदोलन पर वार्ता की।

प्रमोद त्यागी ने भारतीय किसान यूनियन अध्य्क्ष नरेश टिकैत से मिलकर बताया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव किसान आंदोलन में शामिल किसानों की लगातार शहादत की संख्या बढ़ने से बेहद चिंतित है,तथा आंदोलनकारी किसानों के विरुद्ध पुलिस द्वारा दमनचक्र के जरिये फर्जी मुकदमो में गिरफ्तारी व उनको नोटिस भेजकर उत्पीड़न करने को भाजपा सरकार के किसान विरोधी कृत्यों की निंदा करती है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने भाकियू नेता नरेश टिकैत से अखिलेश यादव का संदेश साझा करते हुए कहा कि सपा किसान आंदोलन में खुलकर किसानों व उनकी मांग के साथ मजबूती से खड़ी है,भाकियू सहित आंदोलनकारी किसान संगठनों को सपा पूरा समर्थन करते हुए उनके साथ है आंदोलनकारी किसानों पर किसी भी प्रकार से भाजपा सरकार की साजिश के खिलाफ सपा खुलकर साथ है।सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के साथ सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल व सपा के जिला उपाध्यक्ष व किसान नेता राजीव बालियान ने भी चौधरी नरेश टिकैत से मुलाकात की।

राकेश टिकैत की अपील फसल बर्बाद ना करें किसान


 नई दिल्ली । मुजफ्फरनगर के थाना खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भैंसी में एक किसान द्वारा कृषि कानून के विरोध में अपनी 8 बीघा गेहूं की खड़ी फसल में ट्रैक्टर चलाकर नष्ट किए जाने के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने किसानों से अपनी फसल बर्बाद ना करने को कहा है. 

मुजफ्फरनगर की इस घटना की जानकारी होने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान से अपील कि है कि वे ऐसा नहीं करें. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि किसान से अपील है कि ऐसा मत करें. यह करने ले लिए नहीं कहा गया था.

बता दें कि हरियाणा में हिसार के एक गांव में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा था कि सरकार कह रही है किसान अब गेहूं की फसल की कटाई के लिए गांवों को वापस लौट जाएंगे.

उन्होंने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं आप लोगों से कहना चाहता हूं कि अगर जरूरत पड़ी, तो आपको अपनी एक फसल का बलिदान देने के लिए तैयार रहना चाहिए. आपको अपनी खड़ी फसल को जलाने के लिए तैयार रहना चाहिए.

पं श्रीभगवान शर्मा ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष बने


मुजफ्फरनगर । पंडित श्रीभगवान शर्मा को सर्वसम्मत्ति से ब्राह्मण महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया मुजफ़फरनगर। ब्रह्म समर्पित जिला ब्राह्मण महासभा की एक बैठक मौहल्ला बचन सिंह कालोनी में पंडित श्रीभगवान शर्मा के आवास पर आयोजित की गयी। बैठक में सर्वसम्मत्ति से पंडित श्रीभगवान शर्मा को ब्राह्मण महासभा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इस मौके पर उपस्थित ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोगों ने उनसे अपेक्षा की  है कि वह संगठन को विस्तार  देकर अपनी कार्यकुशलता से चलायेंगे। इस मौके पर सभी ने घोषणा की कि आगामी चुनाव में पंडित श्रीभगवान शर्मा को तनमनधन से सहयोग व समर्थन देकर कामयाब बनायेंगे। समस्त ब्राह्मण समाज ने पंडित श्रीभगवान शर्मा को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की है। इस अवसर पर परम पूजनीय स्वामी महेशानंद जी महाराज, शुक्रताल आश्रम ने भी पंडित श्रीभगवान शर्मा को अपना आशीर्वाद दिया। इस मौके पर पंडित सुभाष शर्मा, जयकुमार शर्मा, उपेंद्र कौशिक, बार संघ के महासचिव अरूण शर्मा एडवोकेट, उमेश कौशिक, विरेंद्र शर्मा, जयपाल शर्मा, सुनील कुमार, चंद्रशेखर शर्मा, कमलेश शर्मा, रजनीश शर्मा, राजेश्वर शर्मा, सीताराम आचार्य, केके शर्मा, राहुल शर्मा, सतीश शर्मा, श्यामलाल शर्मा, हरपाल शर्मा, समेंद्र शर्मा, रोमित शर्मा,  सुरेश शर्मा के अलावा सोहनबीर सिंह, राजपाल सिंह, मा. नीरज त्यागी, राधेश्याम त्यागी एडवोकेट, रमेश ठाकुर आदि मुख्य रुप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में पंडित श्रीभगवान शर्मा, श्रीमती ऊषा शर्मा, पं. ऋषभदेव शर्मा ने सभी गणमान्य लोगों का आभार जताया।

मीरापुर थाना क्षेत्र में करंट से युवक की मौत

 मुजफ्फरनगर l 30 वर्षीय युवक की करंट लगने से मौत हो जाने पर परिजनों में कोहराम मच गया l जिसकी सूचना पुलिस को दी गई l

 मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र


के मोहल्ला चमनपुरी निवासी सुधीर 30 वर्ष की करंट लगने से मौत हो गई l परिजनों में मौत के बाद कोहराम मच गया l जिसकी सूचना पुलिस को दी गई l

ए टू जेड प्लांट का कपिल देव अग्रवाल ने किया उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने ए टू जेड प्लांट का उद्घाटन किया। नगरपालिका के ए टू जेड प्लांट को आज फिर दोबारा से स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कूड़ा निस्तारण करने के लिए फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया वही इस ए टू जेड प्लांट के उद्घाटन से प्लांट के चलने से नगर वासियों को कूड़े की गंदगी व ढेरों से निजात मिल सकेगी उद्घाटन करने में स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, सीडीओ आलोक यादव, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, नगरपालिका ईओ हेमराज सिंह सहित कई सभासद भी मौजूद रहे। मंत्री ने पूरे ए टू जेड प्लांट का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए।

यूपी में पेट्रोल भरवा रहे एमपी के लोग


नई दिल्ली । देश में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं। जनता की मजबूरी भी है कि रोजी-रोटी के कारण ईंधन का इतेमाल करना पड़ रहा है, जिसके लिए जेब हल्की हो रही है। मध्य प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के मुकाबले महंगा है। इसी के चलते प्रदेश के वे लोग जो यूपी बॉर्डर के करीब रहते हैं, यूपी के पेट्रोल पम्प में जाकर ईंधन आपनी गाड़ियों में डलवा रहे हैं। इससे उन्हें प्रति लीटर करीब 10-11 रुपये की बचत हो रही है।

यूपी बॉर्डर से लगे दतिया और अन्य जुड़े इलाके के रहने वाले लोग अपने वाहनों से पड़ोसी राज्य के नजदीकी पेट्रोल पम्प से ईंधन डलवा लाते हैं। क्योंकि सूबे में यूपी के मुकाबले पेट्रोल पर प्रति लीटर 10 से 11 रुपए तक दाम ज्यादा है, जबकि राजस्थान में प्रति लीटर दो से तीन रुपए तक दाम कम है। मध्य प्रदेश में यूपी से अधिक पेट्रोल-डीजल के दाम होने की वजह यह है कि यहां यहां पेट्रोल पर 6.2% और डीजल पर 5.52% वैट ज्यादा है। वहीं, दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में पेट्रोल पर 26.8% ही वैट है तो एमपी में 33% वैट लगता है। यही हाल डीजल का भी है, एमपी में डीजल पर 23% वैट लगता है, जबकि उप्र में 17.48% ही वैट देना पड़ता है।


यही वजह है कि बॉर्डर के लोग मध्य प्रदेश की बजाय यूपी में जाकर पेट्रोल-डीजल भरवा रहे हैं। इससे उन्हें पेट्रोल पर करीब 10.87 रुपए की बचत होती है। तो वहीं, डीजल पर 9.20 रुपए की बचत होती है। हैरानी वाली बात यह है कि, यह काम आम जनता ही नहीं बल्कि कारोबार और ट्रांसपोर्ट के काम से जुड़े लोग भी कर रहे हैं। गौरतलब है कि आम जनता अब पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों को लेकर गुस्से में हैं तो सूबे में विपक्ष में बैठी में कांग्रेस आज आधे दिन का बंद रखने का ऐलान किया है।

देखे वीडियो : राकेश टिकैत के आव्हान पर नष्ट की फसल

 मुजफ्फरनगर l किसान आंदोलन को लगातार बल देने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर पर लगभग 90 दिनों से धरनारत है l जिसमें उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वह अपनी खड़ी फसल को आग लगाकर धरने में पहुंचे l

उसी क्रम में राकेश टिकैत के आह्वान के बाद मुजफ्फरनगर के भाकियू नेता राजू अहलावत के गांव भैंसी में योगेश अहलावत नामक किसान ने 1 एकड़ गेहूं की फसल पर रूटर चलाकर नष्ट कर दिया l


थूक लगा कर रोटी बनाने वाला दबोचा, धुनाई


मेरठ। रोटियों पर थूक लगाने वाले आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद को उसके ठेकेदार के घर से पकड़े जाने के बाद  भीड़ ने जमकर धुनाई की। एक महिला अधिवक्ता ने ठेकेदार के घर पर ही चांटे रसीद कर दिए, जबकि बाहर निकलने पर अन्य युवक भी टूट पड़े। बाद में पुलिस ने उसे थाने ले गई। इस घटना के बाद से अब लोग शादी-विवाह में खाना बनाने वाले ठेकेदार की पहचान करने में जुटे हैं, 

ताकि पता चल सके कि आखिर नौशाद कहीं उनके मांगलिक कार्यो में भी कहीं विघ्न तो नहीं डाल चुका है। घटना के सामने आने के बाद अब मंडप संचालक भी सक्रिय हो गए हैं और रसोई क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगाने की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे हलवाइयों के बारे में भी ठोंक बजाकर जानकारी रखने की बात कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने शनिवार को फुटेज देखी थी। उसमें युवक मंडप में घूमता दिख रहा था। आगे होने वाले कार्यक्रमों में हलवाइयों की जांच के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

जनपद की 306पुल पुलियो का जीर्णोद्धार व पुननिर्माण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ



 मुजफ्फरनगर l डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किसानों के द्वार उत्तर प्रदेश सरकार


जलशक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग की प्रदेश भर में 25050 नहरों पर व जनपद मुजफ्फरनगर में 306 पुल पुलियो का जीर्णोद्धार एवम पुननिर्माण का महाअभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में एनआईसी में वीसी के दौरान राज्यमंत्री विजय कश्यप, खतौली विधायक विक्रम सेनी,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मोजुद रहे। 



मार्च में चार दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम


मुजफ्फरनगर । मार्च के महीने में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इन चार दिनों से पहले ही अपने बैंक के जरूरी काम निपटा लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि बैंक जाए और वहां पर ताला लटका हुआ मिले। बैंकों के निजीकरण के विरोध में आगामी 15 व 16 मार्च को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। जिसके कारण इन दो दिनों में बैंक में किसी प्रकार का कोई काम नहीं होगा। वहीं 13 मार्च को दूसरा शनिवार व इससे अगले दिन यानी 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन तारीख से पहले अपना काम निपटा लें।

बैंककर्मियों ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी बैंक संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। यू ऑफ बीयू द्वरा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के आंचलिक कार्यालय पर अधिकारी और कर्मचारि उपस्थित हुए और नारेबाजी की। बैंक कर्मियों का कहना था कि पहले तो सरकार ने कई बैंकों का विलय किया। उसके बाद सरकार अब इन बैंकों को निजी हाथों में देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे बैंककर्मियों के साथ ही बैंक के खाताधारकों केा भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यूनियन के नेताओं ने कहा कि आज खाता धारकों को निशुल्क बैंक की सुविधाएं मिल रही हैं निजी हाथों में बैंकों के जाने के बाद खाता खोलने के लिए भी शुल्क देना होगा और बैंक की सभी सुविधाओं पर शुल्क लगना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारी कभी बैंकों का निजीकरण नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे भूख हड़ताल करनी हो या फिर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना हो। बैंकों के मर्ज करने के बाद सरकार अब दो सार्वजनिक बैंकों एवं एक जनरल इंश्योरेंस का निजीकरण की ओर अग्रसर है। सरकार अगर निजीकरण को थोपती है तो बैंककर्मी सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे।

पुलिस पर हमले और सिपाही की हत्या में वांछित शराब तस्कर मुठभेड़ में मारा गया


कासगंज । पुलिसकर्मी की हुई सनसनीखेज हत्या का मुख्य अभियुक्त एक लाख का इनामियां मोती पुलिस मुठभेड में ढेर, कब्जे से लूटी गई सरकारी पिस्टल, खोखा व जिंदा कारतूस .9mm, मय 01 अवैध तमन्चा 315 बोर मय खोखा व जिन्दा कारतूस के बरामद किए गए हैं। नौ फरवरी को जनपद के थाना सिढ़पुरा पर तैनात उ0नि0  अशोक कुमार व आरक्षी 72 देवेन्द्र सिंह वांछित अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्र में गये हुए थे,  तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम नगला धीमर कटरी में कुछ लोग अवैध भट्टी चलाकर कच्ची शराब का बना रहे हैं। सूचना के आधार पर उक्त दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा दबिश दी गई तो बदमाश मोती पुत्र हुब्बलाल व उसका भाई एलकार पुत्र हुब्बलाल व उसके साथियों द्वारा पुलिस कर्मियों को देखते ही चारों तरफ से घेरा बनाकर जान से मारने की नीयत से अवैध तमन्चों से फायर करते हुए लाठी, डन्डों एवं नुकीले भालों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया तथा दोनों पुलिस कर्मियों पर कई प्रहार किए गए जिससे उ0नि0 श्री अशोक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए एवं आरक्षी देवेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गई। बदमाश उपनिरीक्षक अशोक कुमार की सरकारी पिस्टल एवं कारतूस भी लूट कर ले गए। घायल उ0नि0 अशोक कुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिन्हें बाद में इलाज हेतु अलीगढ़ रैफर किया गया। 

        उक्त सनसनीखेज घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अत्यन्त गंभीरता से लेकर तत्काल थाना सिढपुरा पर मु0अ0सं0  28/21 धारा 147, 148, 149, 353, 333, 307, 364, 396, 397, 302 भादवि बनाम मोती व ऐलकार पुत्रगण हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा एवं 5-6 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में सर्विलांस/एस0ओ0जी0, थाना सिढपुरा एवं थाना गंजडुंडवारा, सिकंदरपुर वैश्य सहित पुलिस कर्मियों की 06 टीमें गठित की गई थी। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा अभियुक्त मोती की गिरफ्तारी 01 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश में निरंतर काम्बिंग एवं भिन्न भिन्न स्थानों पर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 20/21-02-2021 की रात्रि पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फरार बदमाश मोती व उसके साथी करतला रोड काली नदी के पास जंगलों में  छिपे हुए हैं। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश/काम्बिंग करते हुए आज प्रातः समय करीब 02:30 बजे से 03:00 बजे के मध्य बदमाशों के छिपे स्थानों पर पहुंचीं तो बदमाशों द्वारा अवैध तमन्चों से पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए अन्य कोई उपाय न देख बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही/फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश मोती पुत्र हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया एवं एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश उपरोक्त को तत्काल पुलिस वाहन में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल कासगंज रैफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के शव के पास से उपनिरीक्षक से लूटी गई सरकारी पिस्टल व  खोखा. ज कारतूस .9MM पिस्टल, मय 01 तमन्चा 315 बोर मय  खोखा एवं जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। मृत बदमाश के शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।

मोती सिंह पुत्र हुब्बलाल निवासी ग्राम नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज का निवासी था।

उसके पास लूटी गई सरकारी पिस्टल, व  खोखा कारतूस .9MM. एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किए गए ।


*अभियुक्त मोती का आपराधिक इतिहास*

1.  मु0अ0सं0 14/13 धारा 354/506 भादवि थाना सिढपुरा। 

2. मु0अ0सं0  95/13 धारा 03यूपी गुण्डा एक्ट थाना सिढ़पुरा।

3.  मु0अ0सं0 154/14 धारा 363/366थाना सिढपुरा।

4.  मु0अ0सं0 120/15 धारा 03 यूपी गुण्डा एक्ट थाना सिढ़पुरा।

5- मु0अ0सं0 274/15 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा।

6- मु0अ0सं0 237/17 धारा 41/102 सीआरपीसी, 379/411/413 भादवि थाना सिढ़पुरा।

7- मु0अ0सं0 238/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिढ़पुरा।

8- मु0अ0सं0 24/19 60(2) आवकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा।

9- मु0अ0सं0 110/19 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा।

10- मु0अ0सं0 44/20 धारा 60(2) आवकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना सिढ़पुरा।

11- मु0अ0सं0 132/20 धारा 174ए भादवि थाना सिढ़पुरा।

12- मु0अ0सं0 28/21 धारा 147, 148, 149, 353, 333, 307, 364, 396, 397, 302 भादवि थाना सिढपुरा।

13- मु0अ0सं0 29/21 धारा 147/148/149/307 भादवि(पु0मु0) थाना सिढ़पुरा।

14-- मु0अ0सं0 79/21 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना सोरों जनपद कासगंज।

                       

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 03:42 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 08:44 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - विष्कम्भ 22 फरवरी प्रातः 05:35 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:13 से शाम 06:40 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:06* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:38*

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - महानंदा नवमी*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *नौकरी की समस्या या घर में परेशानी* 🌷

➡ *नौकरी की परेशानी हो तो ५ बत्तीवाली दिया मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी की मूर्ति के सामने जलाएं | संकल्प करें कि हमारी ये समस्या है,प्रभु दूर हो जाये| जरुर दूर होगी |*

  ➡ *घर में ज्यादा कष्ट और परेशानियाँ हो तो घर में पूजा की जगह प़र रोज ५ बत्ती वाली दिया जलाएं और संकल्प करें कि हमारी ये समस्या दूर हो जाये|*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *यदि कोई शिशु रात को चौंकता है* 🌷

😩 *यदि कोई शिशु रात को चौंकता है, उसे नींद नहीं आती, माँ को जगाता है, परेशान रहता है तो उसके सिरहाने के नीचे फिटकरी रख दें। इससे उसे बढ़िया नींद आयेगी।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अथर्व मंत्र विधि* 🌷

🙏🏻 *कोई भी रोग हो, कोई भी परेशानी हो "ॐ अच्युताय नमः, ॐ गोविन्दाय नमः, ॐ अनंताय नमः नामभेशजात" (अच्युताय नमः - जो कभी चुय्त नहीं होते, गोविन्दाय नमः - जिनकी सत्ता से इन्द्रियाँ विचरण करती हैं, अनंताय नमः- जिसकी सत्ता से शक्ति, सामर्थ्य व कृपा का कोई अंत नहीं) इस मंत्र से अभिमंत्रित करके गंगा जल या तुलसी के पत्ते खाएं या दूसरों को दें तो रोगों व नीच विचारों में गिरने से बचता है l इसे बोलते हैं, अथर्व मंत्र विधि ........... ऐसा रोज़ सुमिरन करें l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानी दिख रही है। आर्थिक स्थितियां भी तनाव प्रद रहेंगी। घर के रखरखाव पर आज कुछ धन खर्च हो सकता है, इसलिए थोड़ा संभल कर चलें। धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में आज आप सहयोग करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। रोजगार के क्षेत्रों में भी सुधार होता दिख रहा है और आपको नए अवसर मिलने की पूरी उम्मीद है। यदि आपकी कोई जमीन जायदाद से जुड़ी समस्या चल रही है,तो वह खत्म होगी। आपके व्यापार के सकारात्मक परिवर्तन आपको आगे चलकर भरपूर लाभ देंगे। शाम के समय आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इसलिए खाने-पीने में परहेज करें। संतान से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

वृष 

 आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में सफलता दायक रहेगा। अधिकारी वर्ग से भी प्रशंसा मिलने की पूरी उम्मीद है। प्रेम जीवन में आनंद भरा समय व्यतीत होगा और आज परिवार के किसी सदस्य से कोई मंगल समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। शाम के समय आज स्थितियां कुछ सुधरेंगी और पड़ोसी भी आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके स्वास्थ्य के नियमों का पालन करें। आपके द्वारा शुरू किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन सांसारिक सुख भोग में और नौकर चाकरो  के सहयोग से आज आपको परेशानी रहेगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन में मनमुटाव की स्थिति पैदा कर सकता है, जिससे आपको मानसिक तनाव रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आप धैर्य से काम लें क्योंकि जल्दबाजी से किया गया कार्य खराब हो सकता है, जिसका आपको नुकसान हो सकता है। आज आपका कोई वाहन खराब होने से आपके खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है। साथ ही परिवार के छोटे बच्चों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत होगा।

कर्क 

 आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से नए नए कार्यों की खोज करने में लगेंगे। यदि पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह किसी बड़े अधिकारी की मदद से सुलझ जाएगा। विद्यार्थियों को आज उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए कुछ अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। भाई व मित्रों के सहयोग से नए अवसरों की प्राप्ति होगी। आपके कार्य के क्षेत्र में आज जीवनसाथी की सलाह से आपको भरपूर लाभ होगा, जिससे दोनों के बीच रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। आज शाम का समय दान पुण्य के कार्य में व्यतीत होगा और किसी शुभ समाचार के आने से भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको कार्य क्षेत्र में आज किसी भी वाद विवाद से बचना होगा अन्यथा यह वाद विवाद कानूनी मसला बन सकता है। रोजगार के क्षेत्र में अस्थिरता के कारण कुछ परेशानी हो सकती है, जिससे मन परेशान रहेगा। अपने घर परिवार की समस्याओं को धैर्य से सुलझाएं और बड़े लोगों की मदद से आज आपके अटके हुए सरकारी कार्य भी पूरे होते दिख रहे हैं। व्यापारी वर्ग को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज शाम के समय धर्म व अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए अधिक एकाग्रता से कार्य करने की जरूरत है।

कन्या 

आज रोजगार से जुड़े क्षेत्र में जो अडचने हैं, उनसे आज मुक्ति मिलेगी, लेकिन आपको किसी भी तरह के जोखिम से दूरी बनाकर रखनी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति के लिए जो आर्थिक समस्याएं थी, वह आज समाप्त होगी। आपकी कार्यशैली से आज लोग प्रभावित होंगे और आपका सम्मान करेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आज आप कुछ नए प्रयोग करेंगे। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आज कुछ अनावश्यक खर्चे भी आएंगे, जो आपको में करने पड़ेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। प्रेम जीवन की नई ऊर्जा का संचार होगा और अपने पिताजी से आज आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। आज शाम का समय आपका अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन में मान सम्मान बढ़ेगा, जिससे आप अपने जीवनसाथी के प्रति केयरफुल होंगे। आज आपके परिवार में किसी व्यक्ति से कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपके अधिकारों में आज वृद्धि होगी और आपका उत्तरदायित्व बढ़ेगा। समाजिक कार्य करने से समाज की ओर से वंचित सहयोग मिलेगा और सब लोग आपके साहस और पराक्रम की प्रशंसा करते दिखेंगे, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। व्यापार में दिन आज अधिक मेहनत कर कराएगा, जिससे कारण आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शाम के समय किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। संतान की नौकरी से संबंधित आज कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आपको संतान के भविष्य की चिंता कम होगी। व्यस्तता के बीच आज आप अपनी लाइफ लिए समय निकाल ही लेंगे। नए व्यापार की शुरुआत के लिए भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, लेकिन अनावश्यक खर्चे आज सामने खड़े रहेंगे। आर्थिक लाभ की स्थिति भी आज बहुत उत्तम है। विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग मिलेगा, जिससे वह प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके पिताजी का सहयोग आपके पारिवारिक बिजनेस की विषम परिस्थितियों में सहायक रहेगा, जिससे पारिवारिक बिजनेस में चल रही समस्या समाप्त होगी। आज शाम का समय आपको किसी मांगलिक समारोह में होने का अवसर प्राप्त होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार में किसी चर्चा को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तो में दरार आ जाएगी। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और खानपान पर विशेष ध्यान रखें। भौतिक सुख-सुविधाओं में आज कुछ कमी आती दिख रही है। यदि आप अपने मन की बात दूसरों से उजागर नहीं करेंगे, तो आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार ला सकते हैं, जिससे जीवनसाथी प्रसन्न होंगे। आज शाम का समय धर्म वे आध्यात्मिक व्यतीत होगा।

मकर 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ तनावग्रस्त रह सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में आज कुछ समस्याएं आ सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें। प्रेम जीवन को रिश्तो में बदलने के प्रयास सफल होंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। राजनीतिक लोगों को जनसमर्थन प्राप्त होगा। व्यापार में निर्णय लेने की क्षमता से आज आपको लाभ होगा, जिससे आगे चलकर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर कोई विवाद मामला चल रहा है, तो उसमें आज पूर्ण लाभ मिलने की संभावना है।शाम का समय आप धर्म-कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन व्यापारियों के लिए भविष्य की नई योजनाएं लेकर आएगा। पिता से संबंधों में सुधार होगा और उनके विचारों को आप प्राथमिकता देंगे, जिससे आपको भरपूर लाभ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में सभी को अपने कार्य के दम पर आज परास्त करेंगे। आज शाम का समय आप गाने बजाने संगीत और सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे। विस्तार और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि बहुत दिनों से कोई समस्या चली आ रही है, तो आज उससे मुक्ति मिलेगी और उलझन से मुक्ति के लिए नया मार्ग ढूंढ लेंगे।

मीन 

 आज का दिन उत्तम लाभदायक रहेगा। संतान व जीवनसाथी के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी। अच्छे कर्मों से आपके खानदान का नाम रोशन होगा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। व्यापारियों को भी धन लाभ के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं, लेकिन उसके लिए व्यापारिक यात्राएं करनी पड़ेगी, जो सफल रहेंगे। विवाह संबंधी समस्याएं भी आज खत्म होगी। आज रोजगार से संबंधित कोई समाचार प्राप्त होगा और बड़े भाई का सहयोग आपको मिलेगा। यदि आपने कोई कर्ज लिया हुआ है, तो उससे आज आपको मुक्ति मिलेगी, लेकिन किसी भी तरह के लेनदेन से बचना होगा। शाम के समय आपके परिवार में अतिथियों का आगमन होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

बीएड और बीटीसी को शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगी

 


लखनऊ । प्रदेश के बी.एड.पाठ्यक्रम में अध्ययनरत गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सरकारी छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ मिलने का रास्ता खुल गया है। प्रदेश सरकार ने बी.एड.और बी.टी.सी. की सरकारी छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के मामले में इन पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली शिक्षण संस्थाओं की जांच करने के आदेश दिये थे।

इसके लिए पिछले साल अक्तूबर में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय जांच कमेटी भी गठित की गयी थी मगर बीती 16 फरवरी को शासन से एक आदेश जारी करके इस राज्य स्तरीय कमेटी को निरस्त कर दिया गया और उसके स्थान पर जिलों के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गयी जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और सम्बंधित उप जिलाधिकारी को सदस्य बनाया गया।

इस जांच कमेटी को अपनी आठ बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट आगामी 10 मार्च को शासन को सौंपने के निर्देश दिये गये थे। मगर अब इस समय सीमा को घटाकर 26 फरवरी तक कर दिया गया है। 26 फरवरी तक समाज कल्याण निदेशालय और शासन को यह जांच रिपोर्ट जिलों से मिल जाएगी, उसके बाद जांच रिपोर्ट में जो शिक्षण संस्थाएं बी.एड., बी.टी.सी. व अन्य पाठ्यक्रमों छात्रवृत्ति तथा फीस भरपाई के फर्जीवाड़े में लिप्त पायी जाएंगी उन्हें छोड़कर बाकी अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं के बी.एड.के पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बिजली विभाग के जेई के निलंबन के साथ चार को चार्जशीट

 


मुजफ्फरनगर । पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी अरविन्द मल्लाप ने जानसठ रोड स्थित एक होटल में समीक्षा बैठक करते हुए पुरकाजी क्षेत्र के एक जेई के खिलाफ निलम्बन की संस्तुति की है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के चार जेई को चार्जशीट दाखिल करते हुए सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बडे बकायेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर कडी नाराजगी जताई है और एसई और एक्सईएन को भी फिल्ड में उतरने के कडे निर्देश दिए है।

पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी ने जनपद की बिजली सप्लाई, बकाया वसूली आदि के संबंध में एसई, एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक से पूर्व एमडी ने पुरकाजी क्षेत्र में कुछ बिजलीघरों का निरीक्षण भी किया है। इस दौरान उपभोक्ताओं ने जेई आलोक कुमार के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने एमडी को बताया कि आलोक कुमार किसी भी उपभोक्ता को फोन रिसिव नहीं करता है। वहीं अच्छी बिजली सप्लाई भी नहीं देता है। बताया जाता है कि एमडी ने बैठक में जेई आलोक कुमार को तलब किया, लेकिन वह बैठक में नहीं पहुंचा। एमडी ने उसके खिलाफ निलम्बन की संस्तुति की है। एसई मुकेश कुमार ने बताया कि एमडी ने कार्रवाई करते हुए जेई आलोक कुमार को सस्पेंड करने की संस्तुति की है। वहीं अन्य चार जेई की कार्य शैली खराब होने पर स्पष्टीकरण सात दिन के अंदर देने के लिए निर्देश दिए है। एक्सईएन ओपी मिश्रा ने बताया कि एमडी ने बैठक में दस हजार से ऊपर वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक भी बार बिजली बिल जमा नहीं किया है उनकी सूची तैेयार करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

श्रीराम काॅलेज में ओरियेंटेशन कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर ।  श्री राम कालेज के सभागार में व्यापार प्रबन्धन विभाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिऐन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रैष्ठ एंव मेैनेजमेंट ब्लाक के डीन पंकज शर्मा व योजना विकास के निदेशक डाॅ0 पंकज गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

सर्वप्रथम व्यापार प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने मुख्य अतिथि 





डॉ एससी कुलश्रेष्ठ का जीवन परिचय व उनके जीवन की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों से उनका परिचय कराया। इसके उपरान्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने अपनी शुभकामनाओं के संदेश से नवप्रवेशित छात्रों को अपनी लगन व निष्ठा से स्वंय को सुदढ बनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि व्यापार प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को बहुत सारी कार्पोरेट गतिविधियां सीखने को मिलती है। जैसे जब हम एक सीढी चढ जाते है तो हमें आगे की सीढियां चढने की हिम्मत अपने आप मिल जाती है उसी प्रकार हमे कोई भी कार्य करने से पहले अपना उद्देशय निर्धारित करना चाहिए और यदि हमारा उद्देश्य सही है तो हमें जल्द ही सही राह मिल जायेगी। व्यक्तित्व विकास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि अच्छा व्यक्तित्व विधार्थियों के लिए बहुत आवश्यक है। अच्छा व्यक्तित्व ही अच्छे व्यक्ति की पहचान हैं। कभी भी दूसरों से खुद की तुलना नहीं करनी चाहिए हमेशा खुद पर भरोसा रखों जिंदगी में पग पग पर समस्याएं आयेंगी लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए उन समस्याओं का सामना हमें बडी हिम्मत से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि व्यापार प्रबंधन में आपको व्यापार प्रबंध की सारी जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों में उद्यमिता का विकास होता हैं। जो कि खुद एक अच्छा व्यापार प्रांरभ करने में खुद के साथ ही अन्यों को भी रोजगार प्रदान करा पाने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि व्यापार प्रबंधन में सीखाया जाता है कि आप कैसे व्यापार को जमीन से आसमान तक ले जा सकते है। छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को दृष्टिगत में रखते हुए गंभीरता से चिंतन करके ही किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनसे सामान्य प्रश्न भी पूछे गये तथा सही जवाब देने पर विद्यार्थियों को उपहार देकर उनका मनोबल बढाया।

श्री राम कालेज की प्राचार्या डा़ॅ0 प्ररेणा मित्तल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को कोर्स पेर्टन, शिक्षण पद्धति एंव तकनीकी शिक्षा के चुनाव के बारे में रूझान आदि से अवगत कराना हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन के मुद्दे को लेकर चर्चा भी की।

मैनेजमेंट ब्लाक के डीन पंकज शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एंव सभी विद्याार्थियों को शुभकामनांए दी। 

व्यापार प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने कहा कि आज के समय में कार्पोरेट की किसी भी कंपनी को एक अच्छे मैनेजर की तलाश रहती है जो कंपनी के लिए मैनेजमेंट का काम करे तथा दिए गए कार्य को सही समय पर खत्म कर सके या दूसरे लोगों से काम करा सके। व्यापार प्रबंधन इसी तरह की शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कालेज की पिछली उपलब्धियों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रियंका भटनागर व अभिनव त्यागी ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 180 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के प्रवक्तागण हिमांशु वर्मा, पंकज कौशिक, आयुषी त्यागी, श्रुति धीमान, शिवानी शर्मा, आकांशा गर्ग, आदि का योगदान रहा।

जज को रिश्वत देने गये जज साहब और वकील गिरफ्तार


उधमसिंह नगर। एक वकील और पूर्व जज और मौजूदा पूर्व रिटायर्ड जज व दो वकीलों द्वारा जिला जज ऊधम सिंह नगर के चेंबर में उन्हें रिश्वत देने के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला जज ऊधम सिंह नगर द्वारा तीनों को हिरासत में करवा कर कार्यवाही शुरू कर दी है।रुद्रपुर के पूर्व रिटायर्ड जज व अन्य प्रदेश के दो वकीलों द्वारा जिला जज ऊधम सिंह नगर के चेंबर में उन्हें रिश्वत देने के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला जज के आदेश पर पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

सडक सुरक्षा माह के प्रतिभागियों को मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर । 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चले सडक सुरक्षा माह का भव्य समापन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उन्होने कहा कि सभी को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। और उसका पालन करना हम सबका कर्तव्य है। खासकर बच्चों को समझाने की आवश्यकता अधिक है। उन्होने कहा कि नियम तोडने पर पैनल्टी लेने का उदेदेश्य यही है कि अगली बार से नियमों का पालन करे।  उन्होने कहा कि ज्यादातर सडक दुघर्टनाए ज्यादी स्पीड, हेलमेट न लगाने के कारण होती है। इसलिए हमेशा हेलमेट लगाये व ज्यादा तेज वाहन न चलाये। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर सडक सुरक्षा के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैै।  उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा सभी के लिए है। 



उन्होंने कहा कि ज्यादातर एक्सीडेंट बाइक के होते है। हमे सबको इस बात का अहसास कराना है कि ज्यादा गति से बाइक नही चलानी है और हेल्मट के बिना नही चलानी है।  

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करे एवं चार पहिया वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से सीट बैल्ट का प्रयोग करे। जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी आये। वाहन चलाते समय अपने परिवार का ध्यान रखे कि कोई आपका अपना घर पर इन्तजार कर रहा है। उन्होने कहा कि वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठें।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, ट्रेफिक पुलिस, परिवहन विभाग के चालक व परिचालकों, विभिन्न श्रेणियों लेखन, चित्रकला, निबन्ध, भाषण, रंगोली आदि  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक शहर अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेेक सिंह सहित सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त विभागों कार्यालय अध्यक्ष सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सहित परिवहन कार्यालय के स्टाॅफ व अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहें।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को वैश्य समाज ने किया गो रत्न से सम्मानित*

 मुजफ्फरनगर। शहर गौशाला मुजफ्फरनगर में आज देर शाम पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया वही वैश्य समाज और शहर गौशाला समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रयासों से


शहर गौशाला को 19 लाख रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत कराने पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल का फूलमालाएं पहनाकर व शॉल उढ़ाकर भव्य स्वागत किया वही गौशाला समिति के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल व कृष्णगोपाल मित्तल ओर कार्यकारिणी समिति ने मंत्री को गौरत्न के नाम की उपाधि देकर सम्मानित किया वही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने क़ई योजनाओं में शहर गौशाला के लिए सहयोग देने के लिए आग्रह किया और कहा कि जल्द ही शहर गौशाला के लिए अलग से एक जमीन नदी किनारे प्रसासन से बात करके सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने को शहर गोशाला के लिए आवंटित कर दी जाएगी वही मंत्री ने पूरी गौशाला का घूम घूम कर निरीक्षण किया इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल,सचिव विपिन सिंगल,उपाध्यक्ष सुगनचंद जैन कोषाध्यक्ष अनिल कुमार 

महेंद्र,कृष्णगोपाल मित्तल,शंकर स्वरूप बंसल,श्री मोहन तायल सदस्य विकास प्राधिकरण सपा नेता पवन बंसल,अशोक अग्रवाल, अनिल लोहिया, जनार्दन स्वरूप,प्रवीण मित्तल सभासद,दीपक गोयल पूर्व सभासद , तिलोकचंद लोहे वाले अनिल तायल,रोहित तायल सभासद, बॉबी गोयल सभासद,रोहित जेन,अनिल सांजक, राजीव शर्मा सभासद,मनोज वर्मा,सभासद,बिजेंद्र पाल सभासद,अरविंद धनगर सभासद,नरेश गर्ग रथेड़ीआदि गौशाला से जुड़े हुए सभी सदस्यगण मौजूद रहे।


खाप चौधरियों से मिलेंगे संजीव बालियान


 मुजफ्फरनगर /शामली। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक ने आज जिले में कई स्थानों पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। वे कल खाप चौधरियों से मिलेंगे।
शाहपुर क्षेत्र के गांव शाहजुड़डी में देशवाल खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह के यहां केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, पंचायत राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी, भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, शामली विधायक तजेंद्र निर्वाल सहित अन्य भाजपा नेता पँहुचे।
खाप के चौधरी राजेन्द्र देशवाल से सभी नेताओं ने देशवाल खाप चौधरी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। लगभग पोन घण्टे उनकी बैठक पर रहकर परिवार व उनका हालचाल जाना। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि वह सभी खाप चौधरी से मुलाकात करने आये थे। सभी खापों के चौधरियों से मिलेंगे देशवाल खाप चौधरी से मुलाकात कर शुरुआत की गई है।

भाजपा नेता कल खाप चौधरियों के घर पहुंचेंगे। खाप चौधरियों के घर जाने का कार्यक्रम तय हो गया है।दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे यह मुलाकात होगी। खाप चौधरियों से कृषि कानूनों कर चर्चा करेंगे। कई विधायक मंत्री व पार्टी पदाधिकारी भी उनके साथ जाएंगे।

तीन माह बिल जमा ना हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन



 मुजफ्फरनगर।   तीन माह से अधिक का बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए हैं।

आज पश्चिमांचल विद्युत विभाग के एमडी अरविंद मल्लपा ने  जिले के आला अधिकारियों के साथ बिजली व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान वसूली को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अधिकारियों को राजस्व बढाने के लिए काम करने के निर्देश दिए। एमडी ने कहा कि बिजली का बिल समय से उपभोक्ताओं तक पहुंचे और समय से उसे जमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिस उपभोक्ता का बिल तीन  महीने से ज्यादा बाकी हो जाएगा उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसलिए लोगों को चेताया जा है । उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि लगातार उपभोक्ता बड़े-बड़े बिजली बिल के पेमेंट रोके रखते हैं और जमा नहीं करते है। इसके बाद भारी बकाया हो जाने पर  जब कनेक्शन काटते हैं तो बड़ी समस्याएं पैदा होती है।  बैठक मौजूदा वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पूर्व राजस्व बढाने पर विशेष ध्यान देने और बकाया बिलों का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश भी एमडी ने दिए। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

आज आयोजित समीक्षा बैठक एमडी अरविंद मल्लप्पा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पहले पूरा से बिजली सप्लाई होती थी लेकिन अब हम लोगों ने नरा में एक नया फीडर शुरू किया है, जिससे बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुधरेगी और  शटिंग भी नहीं होगी। पहले बिजली शटिंग कि वजह से बिजली के तार टूटने से बड़ी समस्याएं पैदा हो रही थी। इससे बेगराजपुर क्षेत्र में उद्योगों को नुकसान हो रहा था और विभाग का राजस्व भी नहीं बढ़ पा रहा था। इसी कारण  एक नया फीडर शुरू किया गया है जो डायरेक्ट बिजली सप्लाई करेगा। क्षेत्र में एक नया फीडर शुरू हो जाने से राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होेंने बताया कि मखियाली  के औद्योगिक क्षेत्र में भी एक नया बिजली घर 2021 के अंत तक शुरू हो जाएगा। मखियाली औद्योगिक क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्या को लेकर ही यह बिजली घर बनने जा रहा है। वहां औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए शासन ने बिजलीघर प्रस्तावित किया है।

आज संपन्न बैठक में पश्चिमांचल एमडी अरविंद मल्लपा के साथ-साथ अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा, अवर अभियंता अरविंद कुमार सहित जनपद के विद्युत विभाग के तमाम बड़े अधिकारी व जूनियर इंजीनियर और बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।



मोदी ने पहले देश बेचा अब किसानों को बेच रहे हैंः प्रियंका गांधी


 मुजफ्फरनगर।  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दो-तीन मित्रों को पूरा देश बेच दिया अब वह किसानों और खेतों को भी बेचना चाहते हैं।


बघरा के कल्याणकारी इंटर काॅलेज के मैदान में किसान महापंचायत में वक्ताओं ने तीन कृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई को लेकर  केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा जैसे पुरानी कहानियों में राजा-महाराजा होते थे, ऐसे ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए हैं। दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें अहंकार हो गया है। प्रियंका ने कहा सरकार को किसानों का सम्मान करना चाहिए। जिन किसानों ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है, वे उनसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं। किसानों से बात करनी चाहिए और उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए।  प्रियंका ने कहा माना आपने भलाई के लिए कानून बनाए हैं, पर जब वो नहीं चाहते तो कानूनों को वापस लो। उन्होंने कहा, क्या मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों की भलाई करेगी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई हैं, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं।  प्रियंका गांधी ने यहां सवाल किया कि 2017 से यहां गन्ने का मूल्य ही नहीं बढ़ा है। किसानों को  प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई हैं, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं। पीएम मोदी अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में बैठे किसानों से नहीं मिल सकते हैं। जिस किसान का आप अपमान कर रहे हैं उसका बेटा सीमा पर आपकी सुरक्षा कर रहा है, आपको उनका अपमान करने का हक नहीं है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था गन्‍ने का भुगतान किया जाएगा। प्रियंका ने किसानों से गन्‍ने का भुगता के बारे में पूछा। कहा कि गन्‍ने के भुगतान से ज्‍यादा दो हवाई जहाज खरीदा। वादा किया था कि गन्‍ना भुगतान किया जाएगा पर नहीं किया। 20 हजार करोड़ की संसद बनाने की स्‍कीम बन गई, लेकिन गन्‍ने का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि बिजली का बिल बढ़ती जा रही है। कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल टैक्‍स से 21 लाख 50 करोड कमाएं, लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं मिला। यह पैसा किसानों को क्‍यो नहीं मिला। 

 खरबपतियों ने हजारों करोड़ कमाया है और किसान सड़क पर बैठकर परेशान है। कहा कि सरकारी मंडियों में टैक्‍स लिया जा रहा है वह प्राइवेट मंडियों में नहीं दी जाएंगी। इससे आगे चलकर सरकारी म‍ंडियां समाप्‍त हो जाएंगी। दूसरे कानून में कांट्रेक्‍ट फार्मिंग होगी। इससे खरबपति आगे चलकर किसानों की फसल मनमानी तरीके से खरीदेगा। इसके तहत आप अदालत भी नहीं जा सकते। समर्थन मुल्‍य खत्‍म हो जाएगा। किसानों की जमीन को अपने खरबपति मित्रों को दे देंगे। 

 इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, सईदुज्जमा, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष, जुनैद रऊफ, पूर्व सांसद संजय कपूर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पंचायत में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं पंचायत में रागिनी का भी कार्यक्रम रखा गया है। यंका गांधी की रैली को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थें।   बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर महासभा में पहुंचे। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी शुक्रवार से ही रैली स्थल पर डेरा जमा रखा।

गन्ने का खरीद मूल्य बढाने की मांग

 मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखते हुए प्रदेश सरकार से गन्ना का खरीद मूल्य बढाने पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने इस पत्र मेें कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने किसान हित के लिए अनेकों कार्य किये है। कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने से पहले हमें इसकी समस्याओं के कारणों के विषय में जानना अधिक जरूरी होता है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन किसानों की वास्तविक समस्याओं का अध्यन करती है और फिर तथ्यों के साथ उन समस्याओं को केंद्र व राज्य सरकार के सामने रखती है। उत्तरप्रदेश में किसानों की समस्याओं पर सुझाव देते हुए कहा गया है कि उत्तरप्रदेश में वर्तमान गन्ना पिराई सत्र में गन्ना मूल्य (राज्य परामर्शित मूल्य) में बढ़ोतरी के लिए पुनः विचार कर गन्ना मूल्य बढाया जाए। प्रदेश में गन्ना मूल्य का समय भुगतान के लिए गन्ना (नियंत्रण) आदेश,1996 (खंड तीन क) में गन्ने की आपूर्ति के 14 दिनों के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर विलम्बित अवधि के लिए बकाया राशि पर 15 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज देय के प्रावधान को लागू करने की शक्तियां ऐसी राज्य सरकारों व संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को प्रदान करने की धारा को हटाया जाए। किसानो के निजी नलकूप की बिजली दरों को 170 रुपये प्रति हार्स पावर प्रतिमाह की दर से से घटाकर कम किया जाए। प्रदेश में आवारा पशुओं की देखभाल के लिए किसानों को हर महीने प्रति गोवंश के हिसाब से मिलने वाली 900 रुपये (30 रुपए प्रतिदिन) की आर्थिक मदद को बढाया जाए।  

पत्र भेजने वालों में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन सलाहकार समिति के सदस्य सुभाष चैधरी, डाॅ राजमोहन, कामरान हसनेन एडवोकेट, रजनीश सहरावत, विनीत बालियान, धर्मेन्द्र बालियान एडवोकेट, निखिल बालियान आदि शामिल हैं।


डीआईजी सहारनपुर ने किया एसएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर l


डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल ने  जनपद मुजफ्फर नगर एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ में एसएसपी अभिषेक यादव, ओपी मिश्रा संयुक्त निदेशक अभियोजन मुजफ्फर नगर ने अभीयोजन विभाग के उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराया। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने अभियोजन विभाग मुजफ्फरनगर के कार्यों को उत्कृष्ट बताते हुए प्रसंशा की।

प्रदेश में मृत पड़ी कांग्रेस क्या प्रियंका गांधी की किसान पंचायतों हो जाएगी जिवित

अभिषेक वालिया की कलम से ✒️

मुजफ्फरनगर l पिछली कई चुनावी योजनाओं से पूरे प्रदेश में मृत पड़ी कांग्रेस को जीवित करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रियंका गांधी को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है l प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश में जगह-जगह जाकर किसान पंचायतों का आयोजन कर रही है l केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस लगातार किसान पंचायतें कर रही है परंतु यूपी में अपना अस्तित्व खो चुकी कांग्रेस प्रदेश में अपनी मृत अवस्था को दोबारा जीवित करने की जुगत में लगी हुई है l कभी सपा से गठबंधन तो कभी सर्वदलीय विपक्ष का गठबंधन कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है l


मगर कांग्रेस के जब यह सभी पैंतरे फेल हो गए तो कांग्रेस अब किसानों के नाम पर राजनीति कर अपने आप को जीवित करने की कोशिश कर रही है l केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस अपने संगठन एवं सहभागी दलों के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश प्रदेश की भाजपा सरकार को लगातार घेरने में लगी हुई है l 2019 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ से सूपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी l जिसके बाद प्रियंका गांधी ने किसी ना किसी मुद्दे को लेकर केंद्र व राज्य की सरकार को घेरने का काम किया है l आने वाले 2022 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है l जिसको लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रियंका गांधी द्वारा प्रदेश की जाटलैंड माने जाने वाले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर बिजनौर अन्य जनपदों में लगातार जाट नेताओं के माध्यम से किसानों को रिझाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं l परंतु दिखावे की भीड़ के अलावा कांग्रेस के पास उनके कार्यकर्ताओं को छोड़कर अन्य किसी भी जाति व समूह का वोट बैंक नहीं है l जिसको लेकर कांग्रेस लगातार अपने वोट बैंक में इजाफे के लिए किसानों एवं जाटों को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रही है l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...