रविवार, 21 फ़रवरी 2021

थूक लगा कर रोटी बनाने वाला दबोचा, धुनाई


मेरठ। रोटियों पर थूक लगाने वाले आरोपित सुहैल उर्फ नौशाद को उसके ठेकेदार के घर से पकड़े जाने के बाद  भीड़ ने जमकर धुनाई की। एक महिला अधिवक्ता ने ठेकेदार के घर पर ही चांटे रसीद कर दिए, जबकि बाहर निकलने पर अन्य युवक भी टूट पड़े। बाद में पुलिस ने उसे थाने ले गई। इस घटना के बाद से अब लोग शादी-विवाह में खाना बनाने वाले ठेकेदार की पहचान करने में जुटे हैं, 

ताकि पता चल सके कि आखिर नौशाद कहीं उनके मांगलिक कार्यो में भी कहीं विघ्न तो नहीं डाल चुका है। घटना के सामने आने के बाद अब मंडप संचालक भी सक्रिय हो गए हैं और रसोई क्षेत्र में भी सीसीटीवी लगाने की बात कर रहे हैं। इतना ही नहीं, वे हलवाइयों के बारे में भी ठोंक बजाकर जानकारी रखने की बात कर रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने शनिवार को फुटेज देखी थी। उसमें युवक मंडप में घूमता दिख रहा था। आगे होने वाले कार्यक्रमों में हलवाइयों की जांच के बाद ही अनुमति दी जाएगी।

जनपद की 306पुल पुलियो का जीर्णोद्धार व पुननिर्माण का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ



 मुजफ्फरनगर l डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा किसानों के द्वार उत्तर प्रदेश सरकार


जलशक्ति विभाग के अंतर्गत सिंचाई एवं जल संशाधन विभाग की प्रदेश भर में 25050 नहरों पर व जनपद मुजफ्फरनगर में 306 पुल पुलियो का जीर्णोद्धार एवम पुननिर्माण का महाअभियान का शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फीता काटकर किया कार्यक्रम में एनआईसी में वीसी के दौरान राज्यमंत्री विजय कश्यप, खतौली विधायक विक्रम सेनी,जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे,सीडीओ आलोक यादव सहित सिंचाई विभाग के अधिकारी मोजुद रहे। 



मार्च में चार दिन बैंक रहेंगे बंद, निपटा लें जरूरी काम


मुजफ्फरनगर । मार्च के महीने में लगातार चार दिन बैंक बंद रहेंगे। इन चार दिनों से पहले ही अपने बैंक के जरूरी काम निपटा लीजिए। कहीं ऐसा न हो कि बैंक जाए और वहां पर ताला लटका हुआ मिले। बैंकों के निजीकरण के विरोध में आगामी 15 व 16 मार्च को बैंक कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। जिसके कारण इन दो दिनों में बैंक में किसी प्रकार का कोई काम नहीं होगा। वहीं 13 मार्च को दूसरा शनिवार व इससे अगले दिन यानी 14 मार्च को रविवार के कारण बैंक में अवकाश रहेगा। ऐसे में अगर आप इस महीने बैंक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो इन तारीख से पहले अपना काम निपटा लें।

बैंककर्मियों ने सरकारी बैंकों के निजीकरण के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। सभी बैंक संगठन ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। यू ऑफ बीयू द्वरा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के आंचलिक कार्यालय पर अधिकारी और कर्मचारि उपस्थित हुए और नारेबाजी की। बैंक कर्मियों का कहना था कि पहले तो सरकार ने कई बैंकों का विलय किया। उसके बाद सरकार अब इन बैंकों को निजी हाथों में देना चाहती है। उन्होंने कहा कि इससे बैंककर्मियों के साथ ही बैंक के खाताधारकों केा भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। यूनियन के नेताओं ने कहा कि आज खाता धारकों को निशुल्क बैंक की सुविधाएं मिल रही हैं निजी हाथों में बैंकों के जाने के बाद खाता खोलने के लिए भी शुल्क देना होगा और बैंक की सभी सुविधाओं पर शुल्क लगना शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि बैंक कर्मचारी कभी बैंकों का निजीकरण नहीं होने देंगे। इसके लिए चाहे भूख हड़ताल करनी हो या फिर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठना हो। बैंकों के मर्ज करने के बाद सरकार अब दो सार्वजनिक बैंकों एवं एक जनरल इंश्योरेंस का निजीकरण की ओर अग्रसर है। सरकार अगर निजीकरण को थोपती है तो बैंककर्मी सड़क पर उतरने को बाध्य हो जाएंगे।

पुलिस पर हमले और सिपाही की हत्या में वांछित शराब तस्कर मुठभेड़ में मारा गया


कासगंज । पुलिसकर्मी की हुई सनसनीखेज हत्या का मुख्य अभियुक्त एक लाख का इनामियां मोती पुलिस मुठभेड में ढेर, कब्जे से लूटी गई सरकारी पिस्टल, खोखा व जिंदा कारतूस .9mm, मय 01 अवैध तमन्चा 315 बोर मय खोखा व जिन्दा कारतूस के बरामद किए गए हैं। नौ फरवरी को जनपद के थाना सिढ़पुरा पर तैनात उ0नि0  अशोक कुमार व आरक्षी 72 देवेन्द्र सिंह वांछित अभियुक्त की तलाश हेतु क्षेत्र में गये हुए थे,  तभी मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम नगला धीमर कटरी में कुछ लोग अवैध भट्टी चलाकर कच्ची शराब का बना रहे हैं। सूचना के आधार पर उक्त दोनों पुलिस कर्मियों द्वारा दबिश दी गई तो बदमाश मोती पुत्र हुब्बलाल व उसका भाई एलकार पुत्र हुब्बलाल व उसके साथियों द्वारा पुलिस कर्मियों को देखते ही चारों तरफ से घेरा बनाकर जान से मारने की नीयत से अवैध तमन्चों से फायर करते हुए लाठी, डन्डों एवं नुकीले भालों से जान से मारने की नीयत से हमला कर दिया तथा दोनों पुलिस कर्मियों पर कई प्रहार किए गए जिससे उ0नि0 श्री अशोक कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गए एवं आरक्षी देवेन्द्र कुमार की मृत्यु हो गई। बदमाश उपनिरीक्षक अशोक कुमार की सरकारी पिस्टल एवं कारतूस भी लूट कर ले गए। घायल उ0नि0 अशोक कुमार को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया जिन्हें बाद में इलाज हेतु अलीगढ़ रैफर किया गया। 

        उक्त सनसनीखेज घटना को पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा अत्यन्त गंभीरता से लेकर तत्काल थाना सिढपुरा पर मु0अ0सं0  28/21 धारा 147, 148, 149, 353, 333, 307, 364, 396, 397, 302 भादवि बनाम मोती व ऐलकार पुत्रगण हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा एवं 5-6 अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध पंजीकृत करते हुए बदमाशों की गिरफ्तारी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी पटियाली के नेतृत्व में सर्विलांस/एस0ओ0जी0, थाना सिढपुरा एवं थाना गंजडुंडवारा, सिकंदरपुर वैश्य सहित पुलिस कर्मियों की 06 टीमें गठित की गई थी। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा द्वारा अभियुक्त मोती की गिरफ्तारी 01 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया था। गठित पुलिस टीमों द्वारा अभियुक्तों की तलाश में निरंतर काम्बिंग एवं भिन्न भिन्न स्थानों पर तलाश की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 20/21-02-2021 की रात्रि पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि फरार बदमाश मोती व उसके साथी करतला रोड काली नदी के पास जंगलों में  छिपे हुए हैं। पुलिस टीम बदमाशों की तलाश/काम्बिंग करते हुए आज प्रातः समय करीब 02:30 बजे से 03:00 बजे के मध्य बदमाशों के छिपे स्थानों पर पहुंचीं तो बदमाशों द्वारा अवैध तमन्चों से पुलिस टीम के ऊपर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस टीम ने फायरिंग से अपने आप को बचाते हुए अन्य कोई उपाय न देख बदमाशों पर जवाबी कार्यवाही/फायरिंग की गई। जिसमें एक बदमाश मोती पुत्र हुब्बलाल निवासी नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज को गोली लगी जिससे वह घायल हो गया एवं एक बदमाश अन्धेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहा। घायल बदमाश उपरोक्त को तत्काल पुलिस वाहन में इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिढ़पुरा ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल कासगंज रैफर किया गया जहां पर इलाज के दौरान चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित किया गया। मृतक के शव के पास से उपनिरीक्षक से लूटी गई सरकारी पिस्टल व  खोखा. ज कारतूस .9MM पिस्टल, मय 01 तमन्चा 315 बोर मय  खोखा एवं जिन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। मृत बदमाश के शव का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया है।

मोती सिंह पुत्र हुब्बलाल निवासी ग्राम नगला धीमर थाना सिढ़पुरा जनपद कासगंज का निवासी था।

उसके पास लूटी गई सरकारी पिस्टल, व  खोखा कारतूस .9MM. एक तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व खोखा कारतूस बरामद किए गए ।


*अभियुक्त मोती का आपराधिक इतिहास*

1.  मु0अ0सं0 14/13 धारा 354/506 भादवि थाना सिढपुरा। 

2. मु0अ0सं0  95/13 धारा 03यूपी गुण्डा एक्ट थाना सिढ़पुरा।

3.  मु0अ0सं0 154/14 धारा 363/366थाना सिढपुरा।

4.  मु0अ0सं0 120/15 धारा 03 यूपी गुण्डा एक्ट थाना सिढ़पुरा।

5- मु0अ0सं0 274/15 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा।

6- मु0अ0सं0 237/17 धारा 41/102 सीआरपीसी, 379/411/413 भादवि थाना सिढ़पुरा।

7- मु0अ0सं0 238/17 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिढ़पुरा।

8- मु0अ0सं0 24/19 60(2) आवकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा।

9- मु0अ0सं0 110/19 धारा 60 आवकारी अधिनियम थाना सिढ़पुरा।

10- मु0अ0सं0 44/20 धारा 60(2) आवकारी अधिनियम व 272 भादवि थाना सिढ़पुरा।

11- मु0अ0सं0 132/20 धारा 174ए भादवि थाना सिढ़पुरा।

12- मु0अ0सं0 28/21 धारा 147, 148, 149, 353, 333, 307, 364, 396, 397, 302 भादवि थाना सिढपुरा।

13- मु0अ0सं0 29/21 धारा 147/148/149/307 भादवि(पु0मु0) थाना सिढ़पुरा।

14-- मु0अ0सं0 79/21 धारा 307 भादवि (पु0मु0) थाना सोरों जनपद कासगंज।

                       

आज का पंचांग एवँ राशिफल 21 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 21 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - नवमी शाम 03:42 तक तत्पश्चात दशमी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी सुबह 08:44 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*

⛅ *योग - विष्कम्भ 22 फरवरी प्रातः 05:35 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:13 से शाम 06:40 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:06* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:38*

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - महानंदा नवमी*

 💥 *विशेष - नवमी को लौकी खाना मना है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *नौकरी की समस्या या घर में परेशानी* 🌷

➡ *नौकरी की परेशानी हो तो ५ बत्तीवाली दिया मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी की मूर्ति के सामने जलाएं | संकल्प करें कि हमारी ये समस्या है,प्रभु दूर हो जाये| जरुर दूर होगी |*

  ➡ *घर में ज्यादा कष्ट और परेशानियाँ हो तो घर में पूजा की जगह प़र रोज ५ बत्ती वाली दिया जलाएं और संकल्प करें कि हमारी ये समस्या दूर हो जाये|*

🙏🏻 

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *यदि कोई शिशु रात को चौंकता है* 🌷

😩 *यदि कोई शिशु रात को चौंकता है, उसे नींद नहीं आती, माँ को जगाता है, परेशान रहता है तो उसके सिरहाने के नीचे फिटकरी रख दें। इससे उसे बढ़िया नींद आयेगी।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अथर्व मंत्र विधि* 🌷

🙏🏻 *कोई भी रोग हो, कोई भी परेशानी हो "ॐ अच्युताय नमः, ॐ गोविन्दाय नमः, ॐ अनंताय नमः नामभेशजात" (अच्युताय नमः - जो कभी चुय्त नहीं होते, गोविन्दाय नमः - जिनकी सत्ता से इन्द्रियाँ विचरण करती हैं, अनंताय नमः- जिसकी सत्ता से शक्ति, सामर्थ्य व कृपा का कोई अंत नहीं) इस मंत्र से अभिमंत्रित करके गंगा जल या तुलसी के पत्ते खाएं या दूसरों को दें तो रोगों व नीच विचारों में गिरने से बचता है l इसे बोलते हैं, अथर्व मंत्र विधि ........... ऐसा रोज़ सुमिरन करें l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक


11 मार्च प्रात: 9.19 बजे से 16 मार्च प्रात: 4.45 बजे तक

7 अप्रैल दोपहर 3 बजे से 12 अप्रैल प्रात: 11.30 बजे तक


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021

विजया एकादशी मंगलवार, 09 मार्च 2021

आमलकी एकादशी गुरुवार, 25 मार्च 2021


24 फरवरी: प्रदोष व्रत


10 मार्च: प्रदोष व्रत


26 मार्च: प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

फाल्गुन पूर्णिमा 28 मार्च, रविवार


फाल्गुनी अमावस्या- शनिवार, 13 मार्च 2021.


मेष 

आज छात्रों के शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परेशानी दिख रही है। आर्थिक स्थितियां भी तनाव प्रद रहेंगी। घर के रखरखाव पर आज कुछ धन खर्च हो सकता है, इसलिए थोड़ा संभल कर चलें। धार्मिक एवं सामाजिक कार्य में आज आप सहयोग करेंगे, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। रोजगार के क्षेत्रों में भी सुधार होता दिख रहा है और आपको नए अवसर मिलने की पूरी उम्मीद है। यदि आपकी कोई जमीन जायदाद से जुड़ी समस्या चल रही है,तो वह खत्म होगी। आपके व्यापार के सकारात्मक परिवर्तन आपको आगे चलकर भरपूर लाभ देंगे। शाम के समय आज अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें, इसलिए खाने-पीने में परहेज करें। संतान से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

वृष 

 आज का दिन आपके कार्यक्षेत्र में सफलता दायक रहेगा। अधिकारी वर्ग से भी प्रशंसा मिलने की पूरी उम्मीद है। प्रेम जीवन में आनंद भरा समय व्यतीत होगा और आज परिवार के किसी सदस्य से कोई मंगल समाचार सुनने को मिल सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। शाम के समय आज स्थितियां कुछ सुधरेंगी और पड़ोसी भी आपकी मदद के लिए आगे आएंगे। पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखें और उनके स्वास्थ्य के नियमों का पालन करें। आपके द्वारा शुरू किए गए कार्यों में सफलता मिलेगी, लेकिन सांसारिक सुख भोग में और नौकर चाकरो  के सहयोग से आज आपको परेशानी रहेगी।

मिथुन 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन में मनमुटाव की स्थिति पैदा कर सकता है, जिससे आपको मानसिक तनाव रहेगा। कार्य क्षेत्र में भी आप धैर्य से काम लें क्योंकि जल्दबाजी से किया गया कार्य खराब हो सकता है, जिसका आपको नुकसान हो सकता है। आज आपका कोई वाहन खराब होने से आपके खर्चों में अचानक वृद्धि हो सकती है। साथ ही परिवार के छोटे बच्चों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत होगा।

कर्क 

 आज आप अपनी बुद्धि और विवेक से नए नए कार्यों की खोज करने में लगेंगे। यदि पारिवारिक संपत्ति से संबंधित कोई विवाद चल रहा है, तो वह किसी बड़े अधिकारी की मदद से सुलझ जाएगा। विद्यार्थियों को आज उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए कुछ अधिक मेहनत की आवश्यकता पड़ेगी, तभी सफलता मिलती दिख रही है। भाई व मित्रों के सहयोग से नए अवसरों की प्राप्ति होगी। आपके कार्य के क्षेत्र में आज जीवनसाथी की सलाह से आपको भरपूर लाभ होगा, जिससे दोनों के बीच रिश्ते में प्रगाढ़ता आएगी। आज शाम का समय दान पुण्य के कार्य में व्यतीत होगा और किसी शुभ समाचार के आने से भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपको कार्य क्षेत्र में आज किसी भी वाद विवाद से बचना होगा अन्यथा यह वाद विवाद कानूनी मसला बन सकता है। रोजगार के क्षेत्र में अस्थिरता के कारण कुछ परेशानी हो सकती है, जिससे मन परेशान रहेगा। अपने घर परिवार की समस्याओं को धैर्य से सुलझाएं और बड़े लोगों की मदद से आज आपके अटके हुए सरकारी कार्य भी पूरे होते दिख रहे हैं। व्यापारी वर्ग को आज नगद धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। आज शाम के समय धर्म व अध्यात्म में रूचि बढ़ेगी। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्ति के लिए अधिक एकाग्रता से कार्य करने की जरूरत है।

कन्या 

आज रोजगार से जुड़े क्षेत्र में जो अडचने हैं, उनसे आज मुक्ति मिलेगी, लेकिन आपको किसी भी तरह के जोखिम से दूरी बनाकर रखनी होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा प्राप्ति के लिए जो आर्थिक समस्याएं थी, वह आज समाप्त होगी। आपकी कार्यशैली से आज लोग प्रभावित होंगे और आपका सम्मान करेंगे। अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए आज आप कुछ नए प्रयोग करेंगे। पारिवारिक वातावरण खुशनुमा रहेगा और कार्यक्षेत्र में आप के प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आज कुछ अनावश्यक खर्चे भी आएंगे, जो आपको में करने पड़ेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। प्रेम जीवन की नई ऊर्जा का संचार होगा और अपने पिताजी से आज आपको पूर्ण सहयोग मिलेगा। आज शाम का समय आपका अपने मित्रों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने में व्यतीत करेंगे।

तुला 

आज का दिन आपके पारिवारिक जीवन में मान सम्मान बढ़ेगा, जिससे आप अपने जीवनसाथी के प्रति केयरफुल होंगे। आज आपके परिवार में किसी व्यक्ति से कोई शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आपके अधिकारों में आज वृद्धि होगी और आपका उत्तरदायित्व बढ़ेगा। समाजिक कार्य करने से समाज की ओर से वंचित सहयोग मिलेगा और सब लोग आपके साहस और पराक्रम की प्रशंसा करते दिखेंगे, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। व्यापार में दिन आज अधिक मेहनत कर कराएगा, जिससे कारण आपका स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है, इसलिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें। शाम के समय किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। 

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। संतान की नौकरी से संबंधित आज कोई शुभ समाचार मिलेगा, जिससे आपको संतान के भविष्य की चिंता कम होगी। व्यस्तता के बीच आज आप अपनी लाइफ लिए समय निकाल ही लेंगे। नए व्यापार की शुरुआत के लिए भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा, लेकिन अनावश्यक खर्चे आज सामने खड़े रहेंगे। आर्थिक लाभ की स्थिति भी आज बहुत उत्तम है। विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग मिलेगा, जिससे वह प्रतियोगी परीक्षा में सफलता प्राप्त करेंगे। आपके पिताजी का सहयोग आपके पारिवारिक बिजनेस की विषम परिस्थितियों में सहायक रहेगा, जिससे पारिवारिक बिजनेस में चल रही समस्या समाप्त होगी। आज शाम का समय आपको किसी मांगलिक समारोह में होने का अवसर प्राप्त होगा।

धनु 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। परिवार में किसी चर्चा को लेकर मतभेद हो सकता है, लेकिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, नहीं तो आपके रिश्तो में दरार आ जाएगी। अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी। अपने स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहें और खानपान पर विशेष ध्यान रखें। भौतिक सुख-सुविधाओं में आज कुछ कमी आती दिख रही है। यदि आप अपने मन की बात दूसरों से उजागर नहीं करेंगे, तो आपको रुके हुए धन की प्राप्ति हो सकती है। आज आप अपने जीवन साथी के लिए कोई उपहार ला सकते हैं, जिससे जीवनसाथी प्रसन्न होंगे। आज शाम का समय धर्म वे आध्यात्मिक व्यतीत होगा।

मकर 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए कुछ तनावग्रस्त रह सकता है। प्रतियोगी परीक्षा में आज कुछ समस्याएं आ सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें। प्रेम जीवन को रिश्तो में बदलने के प्रयास सफल होंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम पर विचार विमर्श हो सकता है। राजनीतिक लोगों को जनसमर्थन प्राप्त होगा। व्यापार में निर्णय लेने की क्षमता से आज आपको लाभ होगा, जिससे आगे चलकर आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर कोई विवाद मामला चल रहा है, तो उसमें आज पूर्ण लाभ मिलने की संभावना है।शाम का समय आप धर्म-कर्म के कार्य में व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

आज का दिन व्यापारियों के लिए भविष्य की नई योजनाएं लेकर आएगा। पिता से संबंधों में सुधार होगा और उनके विचारों को आप प्राथमिकता देंगे, जिससे आपको भरपूर लाभ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में सभी को अपने कार्य के दम पर आज परास्त करेंगे। आज शाम का समय आप गाने बजाने संगीत और सैर सपाटे में व्यतीत करेंगे। विस्तार और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि बहुत दिनों से कोई समस्या चली आ रही है, तो आज उससे मुक्ति मिलेगी और उलझन से मुक्ति के लिए नया मार्ग ढूंढ लेंगे।

मीन 

 आज का दिन उत्तम लाभदायक रहेगा। संतान व जीवनसाथी के प्रति प्रेम की भावना बढ़ेगी। अच्छे कर्मों से आपके खानदान का नाम रोशन होगा और बुजुर्गों के आशीर्वाद से आपके सभी कार्य बनते चले जाएंगे। व्यापारियों को भी धन लाभ के प्रबल योग बनते दिख रहे हैं, लेकिन उसके लिए व्यापारिक यात्राएं करनी पड़ेगी, जो सफल रहेंगे। विवाह संबंधी समस्याएं भी आज खत्म होगी। आज रोजगार से संबंधित कोई समाचार प्राप्त होगा और बड़े भाई का सहयोग आपको मिलेगा। यदि आपने कोई कर्ज लिया हुआ है, तो उससे आज आपको मुक्ति मिलेगी, लेकिन किसी भी तरह के लेनदेन से बचना होगा। शाम के समय आपके परिवार में अतिथियों का आगमन होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 21 को जन्मे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अक्सर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

बीएड और बीटीसी को शुल्क प्रतिपूर्ति मिलेगी

 


लखनऊ । प्रदेश के बी.एड.पाठ्यक्रम में अध्ययनरत गरीब व जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को सरकारी छात्रवृत्ति और फीस भरपाई का लाभ मिलने का रास्ता खुल गया है। प्रदेश सरकार ने बी.एड.और बी.टी.सी. की सरकारी छात्रवृत्ति और फीस भरपाई के मामले में इन पाठ्यक्रमों को संचालित करने वाली शिक्षण संस्थाओं की जांच करने के आदेश दिये थे।

इसके लिए पिछले साल अक्तूबर में अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक की अध्यक्षता में एक राज्य स्तरीय जांच कमेटी भी गठित की गयी थी मगर बीती 16 फरवरी को शासन से एक आदेश जारी करके इस राज्य स्तरीय कमेटी को निरस्त कर दिया गया और उसके स्थान पर जिलों के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित की गयी जिसमें जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और सम्बंधित उप जिलाधिकारी को सदस्य बनाया गया।

इस जांच कमेटी को अपनी आठ बिन्दुओं पर जांच रिपोर्ट आगामी 10 मार्च को शासन को सौंपने के निर्देश दिये गये थे। मगर अब इस समय सीमा को घटाकर 26 फरवरी तक कर दिया गया है। 26 फरवरी तक समाज कल्याण निदेशालय और शासन को यह जांच रिपोर्ट जिलों से मिल जाएगी, उसके बाद जांच रिपोर्ट में जो शिक्षण संस्थाएं बी.एड., बी.टी.सी. व अन्य पाठ्यक्रमों छात्रवृत्ति तथा फीस भरपाई के फर्जीवाड़े में लिप्त पायी जाएंगी उन्हें छोड़कर बाकी अन्य सभी शिक्षण संस्थाओं के बी.एड.के पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति और फीस भरपाई की राशि उनके बैंक खातों में हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

बिजली विभाग के जेई के निलंबन के साथ चार को चार्जशीट

 


मुजफ्फरनगर । पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी अरविन्द मल्लाप ने जानसठ रोड स्थित एक होटल में समीक्षा बैठक करते हुए पुरकाजी क्षेत्र के एक जेई के खिलाफ निलम्बन की संस्तुति की है, वहीं ग्रामीण क्षेत्र के चार जेई को चार्जशीट दाखिल करते हुए सात दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने बडे बकायेदारों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने पर कडी नाराजगी जताई है और एसई और एक्सईएन को भी फिल्ड में उतरने के कडे निर्देश दिए है।

पावर कारपोरेशन के मेरठ एमडी ने जनपद की बिजली सप्लाई, बकाया वसूली आदि के संबंध में एसई, एक्सईएन, एसडीओ, जेई आदि अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है। बैठक से पूर्व एमडी ने पुरकाजी क्षेत्र में कुछ बिजलीघरों का निरीक्षण भी किया है। इस दौरान उपभोक्ताओं ने जेई आलोक कुमार के खिलाफ शिकायत की है। उन्होंने एमडी को बताया कि आलोक कुमार किसी भी उपभोक्ता को फोन रिसिव नहीं करता है। वहीं अच्छी बिजली सप्लाई भी नहीं देता है। बताया जाता है कि एमडी ने बैठक में जेई आलोक कुमार को तलब किया, लेकिन वह बैठक में नहीं पहुंचा। एमडी ने उसके खिलाफ निलम्बन की संस्तुति की है। एसई मुकेश कुमार ने बताया कि एमडी ने कार्रवाई करते हुए जेई आलोक कुमार को सस्पेंड करने की संस्तुति की है। वहीं अन्य चार जेई की कार्य शैली खराब होने पर स्पष्टीकरण सात दिन के अंदर देने के लिए निर्देश दिए है। एक्सईएन ओपी मिश्रा ने बताया कि एमडी ने बैठक में दस हजार से ऊपर वाले बकायेदारों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लेने के बाद एक भी बार बिजली बिल जमा नहीं किया है उनकी सूची तैेयार करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

श्रीराम काॅलेज में ओरियेंटेशन कार्यक्रम संपन्न

मुजफ्फरनगर ।  श्री राम कालेज के सभागार में व्यापार प्रबन्धन विभाग में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए ओरिऐन्टेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री राम ग्रुप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रैष्ठ एंव मेैनेजमेंट ब्लाक के डीन पंकज शर्मा व योजना विकास के निदेशक डाॅ0 पंकज गर्ग द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। 

सर्वप्रथम व्यापार प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने मुख्य अतिथि 





डॉ एससी कुलश्रेष्ठ का जीवन परिचय व उनके जीवन की उपलब्धियों का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों से उनका परिचय कराया। इसके उपरान्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ0 एससी कुलश्रेष्ठ ने अपनी शुभकामनाओं के संदेश से नवप्रवेशित छात्रों को अपनी लगन व निष्ठा से स्वंय को सुदढ बनाने का आवाहन किया। उन्होंने कहा कि व्यापार प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं को बहुत सारी कार्पोरेट गतिविधियां सीखने को मिलती है। जैसे जब हम एक सीढी चढ जाते है तो हमें आगे की सीढियां चढने की हिम्मत अपने आप मिल जाती है उसी प्रकार हमे कोई भी कार्य करने से पहले अपना उद्देशय निर्धारित करना चाहिए और यदि हमारा उद्देश्य सही है तो हमें जल्द ही सही राह मिल जायेगी। व्यक्तित्व विकास की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उन्होने कहा कि अच्छा व्यक्तित्व विधार्थियों के लिए बहुत आवश्यक है। अच्छा व्यक्तित्व ही अच्छे व्यक्ति की पहचान हैं। कभी भी दूसरों से खुद की तुलना नहीं करनी चाहिए हमेशा खुद पर भरोसा रखों जिंदगी में पग पग पर समस्याएं आयेंगी लेकिन हमें हिम्मत नहीं हारनी चाहिए उन समस्याओं का सामना हमें बडी हिम्मत से करना चाहिए। उन्होंने बताया कि व्यापार प्रबंधन में आपको व्यापार प्रबंध की सारी जानकारी दी जाती है इस कोर्स को करने के बाद विद्यार्थियों में उद्यमिता का विकास होता हैं। जो कि खुद एक अच्छा व्यापार प्रांरभ करने में खुद के साथ ही अन्यों को भी रोजगार प्रदान करा पाने में मदद करता है। उन्होंने बताया कि व्यापार प्रबंधन में सीखाया जाता है कि आप कैसे व्यापार को जमीन से आसमान तक ले जा सकते है। छात्र-छात्राओं को अपने भविष्य को दृष्टिगत में रखते हुए गंभीरता से चिंतन करके ही किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहिए। डाॅ0 कुलश्रेष्ठ ने विद्यार्थियों से संवाद कर उनसे सामान्य प्रश्न भी पूछे गये तथा सही जवाब देने पर विद्यार्थियों को उपहार देकर उनका मनोबल बढाया।

श्री राम कालेज की प्राचार्या डा़ॅ0 प्ररेणा मित्तल ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को कोर्स पेर्टन, शिक्षण पद्धति एंव तकनीकी शिक्षा के चुनाव के बारे में रूझान आदि से अवगत कराना हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से महाविद्यालय के नियमों एवं अनुशासन के मुद्दे को लेकर चर्चा भी की।

मैनेजमेंट ब्लाक के डीन पंकज शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया एंव सभी विद्याार्थियों को शुभकामनांए दी। 

व्यापार प्रबंधन विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक कुमार त्यागी ने कहा कि आज के समय में कार्पोरेट की किसी भी कंपनी को एक अच्छे मैनेजर की तलाश रहती है जो कंपनी के लिए मैनेजमेंट का काम करे तथा दिए गए कार्य को सही समय पर खत्म कर सके या दूसरे लोगों से काम करा सके। व्यापार प्रबंधन इसी तरह की शिक्षा प्रदान करता है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होंने कालेज की पिछली उपलब्धियों के बारे में भी छात्रों को अवगत कराया। 

कार्यक्रम का संचालन प्रियंका भटनागर व अभिनव त्यागी ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 180 छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के प्रवक्तागण हिमांशु वर्मा, पंकज कौशिक, आयुषी त्यागी, श्रुति धीमान, शिवानी शर्मा, आकांशा गर्ग, आदि का योगदान रहा।

जज को रिश्वत देने गये जज साहब और वकील गिरफ्तार


उधमसिंह नगर। एक वकील और पूर्व जज और मौजूदा पूर्व रिटायर्ड जज व दो वकीलों द्वारा जिला जज ऊधम सिंह नगर के चेंबर में उन्हें रिश्वत देने के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला जज ऊधम सिंह नगर द्वारा तीनों को हिरासत में करवा कर कार्यवाही शुरू कर दी है।रुद्रपुर के पूर्व रिटायर्ड जज व अन्य प्रदेश के दो वकीलों द्वारा जिला जज ऊधम सिंह नगर के चेंबर में उन्हें रिश्वत देने के प्रयास के मामले में कार्रवाई करते हुए जिला जज के आदेश पर पुलिस ने हिरासत में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

सडक सुरक्षा माह के प्रतिभागियों को मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया सम्मानित

मुजफ्फरनगर । 21 जनवरी से 20 फरवरी तक चले सडक सुरक्षा माह का भव्य समापन राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में हुआ। दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए उन्होने कहा कि सभी को यातायात नियमों की जानकारी होनी चाहिए। और उसका पालन करना हम सबका कर्तव्य है। खासकर बच्चों को समझाने की आवश्यकता अधिक है। उन्होने कहा कि नियम तोडने पर पैनल्टी लेने का उदेदेश्य यही है कि अगली बार से नियमों का पालन करे।  उन्होने कहा कि ज्यादातर सडक दुघर्टनाए ज्यादी स्पीड, हेलमेट न लगाने के कारण होती है। इसलिए हमेशा हेलमेट लगाये व ज्यादा तेज वाहन न चलाये। केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा समय समय पर सडक सुरक्षा के कार्यक्रम चलाये जा रहे हैै।  उन्होंने कहा कि सडक सुरक्षा सभी के लिए है। 



उन्होंने कहा कि ज्यादातर एक्सीडेंट बाइक के होते है। हमे सबको इस बात का अहसास कराना है कि ज्यादा गति से बाइक नही चलानी है और हेल्मट के बिना नही चलानी है।  

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करे एवं चार पहिया वाहन चलाते समय आवश्यक रूप से सीट बैल्ट का प्रयोग करे। जिससे सडक दुर्घटनाओं में कमी आये। वाहन चलाते समय अपने परिवार का ध्यान रखे कि कोई आपका अपना घर पर इन्तजार कर रहा है। उन्होने कहा कि वाहनों में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठें।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय सडक सुरक्षा माह के अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले नागरिकों, ट्रेफिक पुलिस, परिवहन विभाग के चालक व परिचालकों, विभिन्न श्रेणियों लेखन, चित्रकला, निबन्ध, भाषण, रंगोली आदि  प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल व जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, पुलिस अधीक्षक शहर अर्पित विजयवर्गीय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अभिषेेक सिंह सहित सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित समस्त विभागों कार्यालय अध्यक्ष सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन), जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, लोक निर्माण विभाग, सहित परिवहन कार्यालय के स्टाॅफ व अन्य पदाधिकारीगण भी उपस्थित रहें।

स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को वैश्य समाज ने किया गो रत्न से सम्मानित*

 मुजफ्फरनगर। शहर गौशाला मुजफ्फरनगर में आज देर शाम पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति का अनावरण स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया वही वैश्य समाज और शहर गौशाला समिति के अध्यक्ष व कार्यकारिणी सदस्यों ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के प्रयासों से


शहर गौशाला को 19 लाख रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत कराने पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल का फूलमालाएं पहनाकर व शॉल उढ़ाकर भव्य स्वागत किया वही गौशाला समिति के अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल व कृष्णगोपाल मित्तल ओर कार्यकारिणी समिति ने मंत्री को गौरत्न के नाम की उपाधि देकर सम्मानित किया वही मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने क़ई योजनाओं में शहर गौशाला के लिए सहयोग देने के लिए आग्रह किया और कहा कि जल्द ही शहर गौशाला के लिए अलग से एक जमीन नदी किनारे प्रसासन से बात करके सड़को पर घूम रहे आवारा पशुओं के लिए गौशाला बनाने को शहर गोशाला के लिए आवंटित कर दी जाएगी वही मंत्री ने पूरी गौशाला का घूम घूम कर निरीक्षण किया इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष स्वरूप बंसल,सचिव विपिन सिंगल,उपाध्यक्ष सुगनचंद जैन कोषाध्यक्ष अनिल कुमार 

महेंद्र,कृष्णगोपाल मित्तल,शंकर स्वरूप बंसल,श्री मोहन तायल सदस्य विकास प्राधिकरण सपा नेता पवन बंसल,अशोक अग्रवाल, अनिल लोहिया, जनार्दन स्वरूप,प्रवीण मित्तल सभासद,दीपक गोयल पूर्व सभासद , तिलोकचंद लोहे वाले अनिल तायल,रोहित तायल सभासद, बॉबी गोयल सभासद,रोहित जेन,अनिल सांजक, राजीव शर्मा सभासद,मनोज वर्मा,सभासद,बिजेंद्र पाल सभासद,अरविंद धनगर सभासद,नरेश गर्ग रथेड़ीआदि गौशाला से जुड़े हुए सभी सदस्यगण मौजूद रहे।


खाप चौधरियों से मिलेंगे संजीव बालियान


 मुजफ्फरनगर /शामली। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक ने आज जिले में कई स्थानों पर जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की। वे कल खाप चौधरियों से मिलेंगे।
शाहपुर क्षेत्र के गांव शाहजुड़डी में देशवाल खाप के चौधरी राजेन्द्र सिंह के यहां केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, पंचायत राज्य मंत्री भूपेंद्र चौधरी, भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, बुढाना विधायक उमेश मलिक, शामली विधायक तजेंद्र निर्वाल सहित अन्य भाजपा नेता पँहुचे।
खाप के चौधरी राजेन्द्र देशवाल से सभी नेताओं ने देशवाल खाप चौधरी के पैर छुकर आशीर्वाद लिया। लगभग पोन घण्टे उनकी बैठक पर रहकर परिवार व उनका हालचाल जाना। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने कहा कि वह सभी खाप चौधरी से मुलाकात करने आये थे। सभी खापों के चौधरियों से मिलेंगे देशवाल खाप चौधरी से मुलाकात कर शुरुआत की गई है।

भाजपा नेता कल खाप चौधरियों के घर पहुंचेंगे। खाप चौधरियों के घर जाने का कार्यक्रम तय हो गया है।दोपहर 12 बजे से 3.30 बजे यह मुलाकात होगी। खाप चौधरियों से कृषि कानूनों कर चर्चा करेंगे। कई विधायक मंत्री व पार्टी पदाधिकारी भी उनके साथ जाएंगे।

तीन माह बिल जमा ना हुआ तो कटेगा बिजली कनेक्शन



 मुजफ्फरनगर।   तीन माह से अधिक का बिल बकाया होने पर उपभोक्ता का कनेक्शन काटने के आदेश दिए गए हैं।

आज पश्चिमांचल विद्युत विभाग के एमडी अरविंद मल्लपा ने  जिले के आला अधिकारियों के साथ बिजली व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान वसूली को प्राथमिकता देते हुए उन्होंने अधिकारियों को राजस्व बढाने के लिए काम करने के निर्देश दिए। एमडी ने कहा कि बिजली का बिल समय से उपभोक्ताओं तक पहुंचे और समय से उसे जमा कराया जाए। उन्होंने कहा कि जिस उपभोक्ता का बिल तीन  महीने से ज्यादा बाकी हो जाएगा उसका कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसलिए लोगों को चेताया जा है । उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि लगातार उपभोक्ता बड़े-बड़े बिजली बिल के पेमेंट रोके रखते हैं और जमा नहीं करते है। इसके बाद भारी बकाया हो जाने पर  जब कनेक्शन काटते हैं तो बड़ी समस्याएं पैदा होती है।  बैठक मौजूदा वित्तीय वर्ष के समाप्त होने से पूर्व राजस्व बढाने पर विशेष ध्यान देने और बकाया बिलों का भुगतान सुनिश्चित करने के आदेश भी एमडी ने दिए। उन्होंने अधिकारियों को संबंधित कर्मचारियों के साथ बैठक कर राजस्व वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। 

आज आयोजित समीक्षा बैठक एमडी अरविंद मल्लप्पा ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में पहले पूरा से बिजली सप्लाई होती थी लेकिन अब हम लोगों ने नरा में एक नया फीडर शुरू किया है, जिससे बेगराजपुर औद्योगिक क्षेत्र में बिजली सप्लाई सुधरेगी और  शटिंग भी नहीं होगी। पहले बिजली शटिंग कि वजह से बिजली के तार टूटने से बड़ी समस्याएं पैदा हो रही थी। इससे बेगराजपुर क्षेत्र में उद्योगों को नुकसान हो रहा था और विभाग का राजस्व भी नहीं बढ़ पा रहा था। इसी कारण  एक नया फीडर शुरू किया गया है जो डायरेक्ट बिजली सप्लाई करेगा। क्षेत्र में एक नया फीडर शुरू हो जाने से राजस्व भी बढ़ेगा। उन्होेंने बताया कि मखियाली  के औद्योगिक क्षेत्र में भी एक नया बिजली घर 2021 के अंत तक शुरू हो जाएगा। मखियाली औद्योगिक क्षेत्र में आ रही बिजली की समस्या को लेकर ही यह बिजली घर बनने जा रहा है। वहां औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की समस्या को देखते हुए शासन ने बिजलीघर प्रस्तावित किया है।

आज संपन्न बैठक में पश्चिमांचल एमडी अरविंद मल्लपा के साथ-साथ अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा, अवर अभियंता अरविंद कुमार सहित जनपद के विद्युत विभाग के तमाम बड़े अधिकारी व जूनियर इंजीनियर और बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।



मोदी ने पहले देश बेचा अब किसानों को बेच रहे हैंः प्रियंका गांधी


 मुजफ्फरनगर।  कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अपने दो-तीन मित्रों को पूरा देश बेच दिया अब वह किसानों और खेतों को भी बेचना चाहते हैं।


बघरा के कल्याणकारी इंटर काॅलेज के मैदान में किसान महापंचायत में वक्ताओं ने तीन कृषि कानूनों और बढ़ती महंगाई को लेकर  केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा जैसे पुरानी कहानियों में राजा-महाराजा होते थे, ऐसे ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हो गए हैं। दो बार प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्हें अहंकार हो गया है। प्रियंका ने कहा सरकार को किसानों का सम्मान करना चाहिए। जिन किसानों ने मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाया है, वे उनसे बात क्यों नहीं कर रहे हैं। किसानों से बात करनी चाहिए और उनकी समस्या का समाधान करना चाहिए।  प्रियंका ने कहा माना आपने भलाई के लिए कानून बनाए हैं, पर जब वो नहीं चाहते तो कानूनों को वापस लो। उन्होंने कहा, क्या मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों की भलाई करेगी। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई हैं, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं।  प्रियंका गांधी ने यहां सवाल किया कि 2017 से यहां गन्ने का मूल्य ही नहीं बढ़ा है। किसानों को  प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई हैं, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं। पीएम मोदी अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में बैठे किसानों से नहीं मिल सकते हैं। जिस किसान का आप अपमान कर रहे हैं उसका बेटा सीमा पर आपकी सुरक्षा कर रहा है, आपको उनका अपमान करने का हक नहीं है। प्रियंका वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था गन्‍ने का भुगतान किया जाएगा। प्रियंका ने किसानों से गन्‍ने का भुगता के बारे में पूछा। कहा कि गन्‍ने के भुगतान से ज्‍यादा दो हवाई जहाज खरीदा। वादा किया था कि गन्‍ना भुगतान किया जाएगा पर नहीं किया। 20 हजार करोड़ की संसद बनाने की स्‍कीम बन गई, लेकिन गन्‍ने का भुगतान नहीं किया गया है। कहा कि बिजली का बिल बढ़ती जा रही है। कहा कि भाजपा सरकार ने डीजल टैक्‍स से 21 लाख 50 करोड कमाएं, लेकिन उसका कोई हिसाब नहीं मिला। यह पैसा किसानों को क्‍यो नहीं मिला। 

 खरबपतियों ने हजारों करोड़ कमाया है और किसान सड़क पर बैठकर परेशान है। कहा कि सरकारी मंडियों में टैक्‍स लिया जा रहा है वह प्राइवेट मंडियों में नहीं दी जाएंगी। इससे आगे चलकर सरकारी म‍ंडियां समाप्‍त हो जाएंगी। दूसरे कानून में कांट्रेक्‍ट फार्मिंग होगी। इससे खरबपति आगे चलकर किसानों की फसल मनमानी तरीके से खरीदेगा। इसके तहत आप अदालत भी नहीं जा सकते। समर्थन मुल्‍य खत्‍म हो जाएगा। किसानों की जमीन को अपने खरबपति मित्रों को दे देंगे। 

 इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा, आचार्य प्रमोद कृष्णम, पूर्व मंत्री दीपक कुमार, सईदुज्जमा, जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष, जुनैद रऊफ, पूर्व सांसद संजय कपूर, राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने पंचायत में कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। वहीं पंचायत में रागिनी का भी कार्यक्रम रखा गया है। यंका गांधी की रैली को लेकर जिले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थें।   बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राॅली लेकर महासभा में पहुंचे। उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने भी शुक्रवार से ही रैली स्थल पर डेरा जमा रखा।

गन्ने का खरीद मूल्य बढाने की मांग

 मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को किसानों की समस्याओं को लेकर पत्र लिखते हुए प्रदेश सरकार से गन्ना का खरीद मूल्य बढाने पर पुनर्विचार करने की मांग की है।

पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक बालियान ने इस पत्र मेें कहा कि उत्तरप्रदेश सरकार ने किसान हित के लिए अनेकों कार्य किये है। कृषि क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने से पहले हमें इसकी समस्याओं के कारणों के विषय में जानना अधिक जरूरी होता है। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन किसानों की वास्तविक समस्याओं का अध्यन करती है और फिर तथ्यों के साथ उन समस्याओं को केंद्र व राज्य सरकार के सामने रखती है। उत्तरप्रदेश में किसानों की समस्याओं पर सुझाव देते हुए कहा गया है कि उत्तरप्रदेश में वर्तमान गन्ना पिराई सत्र में गन्ना मूल्य (राज्य परामर्शित मूल्य) में बढ़ोतरी के लिए पुनः विचार कर गन्ना मूल्य बढाया जाए। प्रदेश में गन्ना मूल्य का समय भुगतान के लिए गन्ना (नियंत्रण) आदेश,1996 (खंड तीन क) में गन्ने की आपूर्ति के 14 दिनों के भीतर गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर विलम्बित अवधि के लिए बकाया राशि पर 15 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्याज देय के प्रावधान को लागू करने की शक्तियां ऐसी राज्य सरकारों व संघ राज्य क्षेत्र प्रशासनों को प्रदान करने की धारा को हटाया जाए। किसानो के निजी नलकूप की बिजली दरों को 170 रुपये प्रति हार्स पावर प्रतिमाह की दर से से घटाकर कम किया जाए। प्रदेश में आवारा पशुओं की देखभाल के लिए किसानों को हर महीने प्रति गोवंश के हिसाब से मिलने वाली 900 रुपये (30 रुपए प्रतिदिन) की आर्थिक मदद को बढाया जाए।  

पत्र भेजने वालों में पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन सलाहकार समिति के सदस्य सुभाष चैधरी, डाॅ राजमोहन, कामरान हसनेन एडवोकेट, रजनीश सहरावत, विनीत बालियान, धर्मेन्द्र बालियान एडवोकेट, निखिल बालियान आदि शामिल हैं।


डीआईजी सहारनपुर ने किया एसएसपी कार्यालय का औचक निरीक्षण

 मुजफ्फरनगर l


डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल ने  जनपद मुजफ्फर नगर एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। साथ में एसएसपी अभिषेक यादव, ओपी मिश्रा संयुक्त निदेशक अभियोजन मुजफ्फर नगर ने अभीयोजन विभाग के उल्लेखनीय कार्यों से अवगत कराया। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने अभियोजन विभाग मुजफ्फरनगर के कार्यों को उत्कृष्ट बताते हुए प्रसंशा की।

प्रदेश में मृत पड़ी कांग्रेस क्या प्रियंका गांधी की किसान पंचायतों हो जाएगी जिवित

अभिषेक वालिया की कलम से ✒️

मुजफ्फरनगर l पिछली कई चुनावी योजनाओं से पूरे प्रदेश में मृत पड़ी कांग्रेस को जीवित करने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा प्रियंका गांधी को प्रदेश की बागडोर सौंपी गई है l प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश में जगह-जगह जाकर किसान पंचायतों का आयोजन कर रही है l केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए तीन कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस लगातार किसान पंचायतें कर रही है परंतु यूपी में अपना अस्तित्व खो चुकी कांग्रेस प्रदेश में अपनी मृत अवस्था को दोबारा जीवित करने की जुगत में लगी हुई है l कभी सपा से गठबंधन तो कभी सर्वदलीय विपक्ष का गठबंधन कर वोटरों को लुभाने की कोशिश की जा रही है l


मगर कांग्रेस के जब यह सभी पैंतरे फेल हो गए तो कांग्रेस अब किसानों के नाम पर राजनीति कर अपने आप को जीवित करने की कोशिश कर रही है l केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि बिलों के विरोध में पूरे देश में कांग्रेस अपने संगठन एवं सहभागी दलों के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश प्रदेश की भाजपा सरकार को लगातार घेरने में लगी हुई है l 2019 के लोकसभा चुनाव में एक तरफ से सूपड़ा साफ होने के बाद कांग्रेस ने प्रियंका गांधी को उत्तर प्रदेश की कमान सौंपी l जिसके बाद प्रियंका गांधी ने किसी ना किसी मुद्दे को लेकर केंद्र व राज्य की सरकार को घेरने का काम किया है l आने वाले 2022 के चुनाव को देखते हुए कांग्रेस अपने वोट बैंक को बढ़ाने के लिए लगातार प्रयासरत है l जिसको लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रियंका गांधी द्वारा प्रदेश की जाटलैंड माने जाने वाले सहारनपुर, मुजफ्फरनगर बिजनौर अन्य जनपदों में लगातार जाट नेताओं के माध्यम से किसानों को रिझाने की भरपूर कोशिश कर रही हैं l परंतु दिखावे की भीड़ के अलावा कांग्रेस के पास उनके कार्यकर्ताओं को छोड़कर अन्य किसी भी जाति व समूह का वोट बैंक नहीं है l जिसको लेकर कांग्रेस लगातार अपने वोट बैंक में इजाफे के लिए किसानों एवं जाटों को अपनी और आकर्षित करने की कोशिश कर रही है l

आज होगा डाकघरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य

 मुजफ्फरनगर l मंडल के अंतर्गत 19 डाकघरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य


किया जा रहा है इसी क्रम में पूर्व की भांति दिनांक 20 फरवरी दिन शनिवार को प्रातः 8:00 से 6:00 तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लॉगिन मनाने का निर्णय लिया गया है मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर ,शामली मुख्य डाकघर ,मुजफ्फरनगर सिटी ,जानसठ ,कांधला ,खतौली ,थाना भवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा ,चरथावल ,गांधी कॉलोनी, जलालाबाद ,मीरापुर ,रोहाना मिल, में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुल्क , आधार अपडेशन हेतु ₹50, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु ₹100 आधार प्रिंट ₹30 शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर पायें और सेवा का लाभ उठाएं यह जानकारी वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल द्वारा दी गई है l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 🌹~ * हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 01:31 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - वैधृति 21 फरवरी प्रातः 05:16 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:59 से सुबह 11:26 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:38* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *अस्थिरोग* 🌷

💪🏻 *जिनकी अस्थियाँ जकड गयी हो, टूट गयी हों, टेडी-मेढ़ी हो गयी हों अथवा जिनकी अस्थियों में पीड़ा होती हो, उनके लिए शीत ऋतू में लहसुन का उचित मात्रा में सेवन बहुत लाभदायी है l लहसुन के छिलके उतारकर रात को खट्टी छाछ में भिघोकर रखें l सुबह धोके पीसकर रस निकालें l १ से ४ ग्राम रस में उतना ही तिल का तेल अथवा घी मिलाकर पियें l आहार सात्विक, सुपाच्य लें l*

💥 *सावधानी : लहसुन तामसी होने के कारण रुग्णावस्था में भी इसका सेवन औषधवत करना चाहिए l*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भूत-प्रेत भागाने के लिए* 🌷

🐄 *भूत-पिशाच जहाँ रहते हैं, वहां गाय खड़ी कर दो, गाय की सुगंध से भूत अपने आप भागेंगे l किसी के घर में भूत-प्रेत का वास हो, तो गाय का गोबर अथवा गाय का झरण छिटका करो l गाय का कंडा जलाओ, उस पे थोड़ा गाय का घी डाल दो, अपने आप भागेंगे, भगाना नहीं पड़ेगा l अगर किसी व्यक्ति के अंदर भूत घुसे हैं तो उसे उसी धूप वाले कमरे में बिठाओ, भूत भाग जायेंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए अवसर लेकर आयेगा। अगर आप किसी व्यक्ति या संस्था से कर्ज लेने के बारे में आप सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि समय अनुकूल नहीं है। आपको आज आपने परिवार में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है और पिताजी का सहयोग और आशीर्वाद उसमें आपको भरपूर मिलेगा। जीवनसाथी आज आपका पूर्ण रूप से साथ निभाएंगे, जिससे आप उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज पुराने मित्रों से आपको सहयोग प्राप्त होगा और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। यदि आप किसी सामाजिक संस्था से जुड़े हैं, तो आपको आज शासन द्वारा भी सम्मानित किया जा सकता

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप काफी व्यस्त रहेंगे, जिससे आपको भागदौड़ भी करनी होगी। आप के निर्णय लेने की क्षमता से लाभ होगा। व्यापार में आज रुके हुए कार्य हैं, तो वह आज पूरे होंगे। यदि आपको कहीं इन्वेस्टमेंट करना है, तो उसके लिए समय अनुकूल है, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा और आगे चलकर आप इसका लाभ उठा पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पारिवारिक संपत्ति मिलने की प्रबल संभावना बन रही है, जिसमें आपको अपनी माता जी का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।

मिथुन 

आज आपके व्यापार में यदि कोई डील फाइनल होती है, तो वह आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी, जिसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। इसके साथ साथ बड़े लोगों की मदद से आपके रुके हुए कार्य भी आज प्रगति की ओर आगे बढ़ेंगे। आपकी पारिवारिक संपत्ति का आज विकास होगा और नई परियोजना शुरू करने का आपको अवसर मिलेगा। यदि आप किसी शारीरिक रोग से पीड़ित हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। राजनीतिक लोगों के प्रशंसकों की संख्या में इजाफा होगा, लेकिन सामाजिक क्रियाकलापों में व्यवधान हो सकता है। संतान पक्ष से आज सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। शाम के समय गाने बजाने तथा संगीत की रूचि रहेगी।

कर्क

भाग्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए बेहद उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपकी मेहनत को अधिकारियों की सराहना मिलेगी और उसका फल भी आज आपको प्राप्त होगा। निहाल पक्ष से आपको प्रेम स्नेह मिलने की भरपूर संभावना है। अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें। भाई-बहनों के सहयोग से आपकी आर्थिक स्थिति आज मजबूत होगी और आपके परिवार की जरूरतें भी पूरी होंगी। अपनी शान-शौकत के लिए धन खर्च करेंगे, जिसको देखकर आपके शत्रु परेशान रहेंगे। संतान का भविष्य मजबूत होने से आपका उसके प्रति आज प्रेम और विश्वास और अधिक मजबूत हो जाएगा, जिससे आपको उनके भविष्य की चिंता नहीं होगी

सिंह 

आज आपको यदि कोई नेत्र से संबंधित कष्ट है, तो उसमें सुधार की जरूरत है अन्यथा वह आगे चलकर आपको ज्यादा परेशान कर सकता है। यदि आज कोई कर्ज लेना पड़े, तो आपको उससे बचना होगा अन्यथा आपके नुकसान की आशंका बनती दिख रही है। आपके परिवार में आज कुछ तनाव रहेगा, लेकिन आप धीरे-धीरे सभी समस्याओं को खत्म कर ही लेंगे। यदि शारीरिक कष्ट भी है, तो उसमें आज सुधार शुरू हो जाएगा। आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों से आज दूर रहें और अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का ध्यान रखें। अपनी माता पिता के सहयोग और आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में आज आपको राहत मिलेगी।


कन्या 

आज आपको अपने ससुराल पक्ष से कुछ नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन यदि आप मधुर वाणी का प्रयोग करेंगे, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा अन्यथा आपके संबंधों में कटुता आ जाएगी। आपके मित्रों की वजह से आज व्यय होने के योग बन रहे हैं। यदि आप लोगों का भला सोचेंगे, तो कुछ लोग इसे स्वार्थी समझेंगे। आज आपको अपनी माता जी व पिताजी का सहयोग प्राप्त होगा। संतान की तरफ से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न हो उठेगा। धर्म व अध्यात्म के प्रति आज रूचि बढ़ेगी। दांपत्य जीवन में सुख में बढ़ोतरी होगी।


तुला 

आपके कार्यक्षेत्र में आपके अधिकार और पद में वृद्धि होगी और आपकी पारिवारिक संपत्ति में भी आज बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा। नए कार्यों में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा और व्यापार में धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। प्रेम संबंध स्थापित होंगे और वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके सभी कार्य धीरे-धीरे होने लगेगे। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का सहयोग और आशीर्वाद मिलता दिख रहा है।


वृश्चिक 

आज आपके व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों में थोड़ी रुकावट दिख रही है, जिससे आपका आपका मन अशांत व परेशान रहेगा। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से संबंधित कार्यों के लिए आज भागदौड़ करनी पड़ सकती है। धैर्य तथा प्रतिभा से सभी समस्याओं को आज धीरे-धीरे खत्म करेंगे और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। अपनी लव लाइफ पर ध्यान रखें और वाणी का सही प्रयोग करें अन्यथा क्रोध आपके रिश्तों में दरार डाल सकती है, जिससे आपके परिवार में अशांति का माहौल हो सकता है।


धनु

व्यापार में आपके द्वारा क्या किए गए प्रयास आज सफल साबित होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। अगर कोई वाद-विवाद लंबित है, तो उसमें सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बन रही है। आपके व्यवसाय क्षेत्र का विस्तार होगा। शाम के समय वाहन चलाने में सावधानी बरतें तथा अपने खान-पान पर संयम बरतें। आपकी बुद्धि विद्या और ज्ञान में आज वृद्धि होगी। आपके अंदर दान पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी। आप धार्मिक अनुष्ठानों में भी रुचि लेंगे और सहयोग करेंगे, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलता दिख रहा है।

मकर 

ससुराल पक्ष से आज आपको मान-सम्मान मिलने की भरपूर संभावना है। साथ ही परिवार में कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी सामने आ जाएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में करना पड़ेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो अवश्य करें उसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। कर्ज मुक्ति के प्रयास सार्थक होंगे और छोटे व्यापार की यात्रा लाभदायक रहेगी। आज आपको बराबर मेहनत करने के बाद किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।

कुंभ

आपका आज का दिन बुद्धि व विवेक से नई नई खोज करने में व्यतीत होगा। बहुत दिनों बाद आज पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, इसलिए आवश्यकता के अनुसार ही धन व्यय करें। कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आपकी सफलता से आहत होंगे, इसलिए आपको उनके षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा। छात्रों को एकाग्र होकर भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के लिए तैयारी करनी होगी। शाम का समय रिश्तेदारी में यात्रा हो सकती है, जो लाभकारी रहेगी। माता-पिता के संबंधों में सुधार होगा, लेकिन जीवन साथी के साथ वाद विवाद की आशंका बढ़ रही है।


मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी रहेगा। पारिवारिक बिजनेस की बढ़ोतरी के लिए आपके पिताजी का मार्गदर्शन व सहयोग सफलता दायक रहेगा। बहुत दिनों से लटका हुआ कार्य संपन्न होगा। लव लाइफ में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश असफल रहेगी। सामाजिक सम्मान मिलने से आप का मनोबल आज बड़ा दिखेगा। भविष्य को मजबूत बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्यों में आज सफलता मिलेगी, लेकिन आपको अपने क्रोध पर संयम रखना होगा। नहीं तो आपका पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण सकता है। आपके खुशमिजाज व्यक्तित्व के कारण अन्य व्यक्ति भी आप से संबंध बनाने की चेष्टा रखेंगे, जिससे आपके अपनों की संख्या बढ़ेगी।'


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम के साथ व्यापरियों की झड़प, बैरंग लौटी

 मुजफ्फरनगर l


नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पालिका टीम को व्यापारी और दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ा। कुछ व्यापारी और दुकानदारों ने झांसीरानी चौक के समीप नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जमकर अभद्रता की। वहीं अतिक्रमण के दौरान जब्त किया गया सामान भी छीन लिया। इस मामले की सूचना नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को दी। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पुलिस फोर्स भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस फोर्स मौके पर नहीं आयी। इसके बाद नगर पालिका की टीम विरोध झेलते हुए वापस लौट गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी के साथ नगर पालिका की टीम नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। टीम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में झांसीरानी चौेक से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। पालिका टीम ने एक दुकान के बाहर रखे बोर्ड को जब्त कर लिया। इसके बाद टीम ने अन्य दुकानदारों पर चालान करने की कार्रवाई शुरू की। जिसे लेकर व्यापारियों और दुकानदारों ने नगर पालिका टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदार और पालिका टीम के बीच झडप भी हुई। इस दौरान कुछ दुकानदार और व्यापारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ अभद्रता की और गाडी में जब्त कर किया हुआ सामान भी छीन लिया। बाद में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले की सूचना नगर मजिस्ट्रेट को दी। नगर मजिस्ट्रेट ने पालिका टीम को फोर्स आने का आश्वासन दिया। काफी इंतजार करने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर नहीं पहुंची। उधर व्यापारी और दुकानदारों की भीड ने पालिका टीम को घेर लिया। पालिका टीम दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए वापस पालिका में लोट आयी।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ जिलाधिकारी ने किया जाँच कमेटी का गठन

 मुजफ्फरनगर l


शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कराई गई वॉल पेंटिंग में पालिकाध्यक्ष द्वारा कराया गया स्वयं का प्रचार प्रसार का मामला गरमा गया हैे। शासन से स्वच्छता के प्रचार प्रसार को आयी धनराशि का दुरूपयोग करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच करने के लिए कमेटी बनाई है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार को पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैे।

शिकायतकर्ता मो. खालिद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निकाय में स्वच्छता के प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु लगभग 80 लाख रूपये शासन द्वारा नगरपालिका को भेज गये है । उक्त प्रचार - प्रसार मद से निकाय में खुले में शौचमुक्त किये जाने , प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान , मलीन बस्तियों में स्वच्छता शपथ- स्वच्छता रैलियाँ , स्वच्छ सर्वेक्षण , नदियों में गिर रहे दृषित जल , प्रर्यावरण - प्रदूषण रोकथाम , कूडा पृथककरण , स्वच्छता गोष्ठियों एवं होल्डिग बैनर वाल पेन्टिग द्वारा स्वच्छता का प्रचार - प्रसार किया जाना था। लेकिन पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों , वार्डो , पानी की टंकियों आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पालिकाध्यक्ष का प्रचार - प्रसार करने में भारी मद खर्च कर दिया। मो. खालिद की इस शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में जांच कमेटी बना दी है। उधर शासन स्तर पर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ पूर्व में कई जांच चली आ रही है। वहीं हाईकोर्ट ने भी कई मामलों में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ शासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए है। नगर में कराई गई वॉल पेंटिंग में पालिकाध्यक्ष द्वारा अपना प्रचार प्रसार किया गया है। आगामी चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता में पालिकाध्यक्ष का नाम मिटवाने के लिए मोटी रकम खर्च होगी। जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग होगा। डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में डीएम ने जांच करने के आदेश दिए है। इस संबंध में डीएम द्वारा जारी किया गया पत्र मिला है। शिकायतकर्ता के भी बयान दर्ज किए जाएगे।

भाजपा की दो महिला नेता कोकीन के साथ गिरफ्तार


कोलकाता। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के दो नेताओं को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पमेला गोस्वामी और प्रबीर डे के पास से पुलिस को 100 ग्राम कोकीन मिली। दोनों कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से पकड़े गए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को पमेला गोस्वामी की कार से कोकीन बरामद हुई है। जिस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, उस वक्त एक सिक्योरिटी पर्सनल भी कार में मौजूद था। कहा जा रहा है कि पमेला अक्सर ही एक विशेष स्थान पर रुकती थी। पुलिस ने उसकी हरकतों पर गौर किया और उसे पहले से जानकारी मिली थी कि उसकी कार में कोकीन है। इसी दौरान, पुलिस ने पमेला की कार को रोककर तलाशी ली और उसमें से कोकीन बरामद की।

एक तरफा प्यार में रची जहरीली साजिश, ले ली दो की जान


उन्नाव। दो दलित लड़कियों की मौत और एक लड़की की हालत गंभीर होने के बाद से चर्चा का विषय बने सनसनीखेज कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले विनय कुमार उर्फ लंबू को उसके नाबालिग दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक रागिनी (रोशनी) से लंबू एकतरफा प्यार करता था। उसका खेत रागिनी के खेत के बगल में है। कई बार लंबू ने रागिनी के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। वह केवल रागिनी को मारना चाहता था। लेकिन काजल और कोमल की मौत हो गई। रागिनी का इलाज कानपुर में चल रहा है।

रागिनी रोज की तरह काजल और कोमल के साथ खेत में बरसीम काट रही थीं। लंबू गांव के नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा। अपने साथ वह एक बोतल पानी में गेहूं में डालने वाला कीटनाशक घोलकर ले गया था। उसने राजू की मदद से दुकान से चिप्स मंगवाए। लंबू ने उन्हें चिप्स खिलाया। फिर रागिनी ने पानी मांगा तो लंबू ने उसे जहर मिले पानी की बोतल थमा दिया। रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दे दी। काजल से बोतल लेकर कोमल ने पानी पिया। कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गईं। तीनों के बेहोश होते ही लंबू व राजू फरार हो गए। घटना में कोमल और काजल की मौत हो गई जबकी रागिनी का उपचार कानपुर में चल रहा है। आईजी ने कहा कि उसकी काजल-कोमल से कोई नाराजगी नहीं थी।

श्री सालासर बालाजी धाम का वार्षिकोत्सव संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुज़फ्फरनगर का तीन दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव राम नाम संकीर्तन व विशाल भंडारे के साथ  सम्पन्न हो गया। 

श्री सालासर बालाजी धाम मुज़फ्फरनगर के स्थापना दिवस को एक वर्ष पूर्ण होने पर 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय महोत्सव की  श्रृंखला में आज श्री अखण्ड रामायण पाठ के सम्पूर्ण होने पर राम नाम संकीर्तन के बाद विशेष आरती व श्री सालासर बालाजी महाराज के अलौकिक श्रृंगार दर्शन कर भक्तजनों ने झूम झूम कर नाच गाकर बालाजी महाराज का गुणगान किया। 

    श्री बालाजी महाराज जी को भोग अर्पण कर विशाल भंडारे में मुज़फ्फरनगर के भक्तजनों ने भोग ग्रहण किया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से  राकेश बिंदल, अंकित बिंदल, इन्द्रसेन बिंदल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ,भाजपा नेता सचिन सिंघल, अंचित मित्तल व संजय गर्ग,सुनील अग्रवाल जी, राजकुमार सिंघल, कार्तिक गोयल विधार्थी परिषद, शुभम पप्पी सहित अनेकों गणमान्य बन्धुओं ने आरती दर्शन किए। 

श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के नीरज बंसल, राजीव बंसल व आशुतोष गर्ग,हिमांशु गर्ग, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, मनीष  मोबाइल वाले, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, श्रीमोहन तायल,संजीव अग्रवाल,कार्तिक गोयल, मयूर जैन, गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल,  आदि सहित सैकड़ों महिलाएं, बन्धु व सेवादार   उपस्थित रहे।

सडक हादसे में युवक की मौत


 मुजफ्फरनगर। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजपुरा निवासी 40 वर्षीय अहसान पुत्र सगीर अहमद उत्तराखंड के लंढौरा में ईट भटटे पर कार्य करता था। बीती रात 11 बजे के लगभग वह अपने साथी सलमान पुत्र कल्लू के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से लंढौरा जा रहा था। पुरकाजी बाईपास पर रात में एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अहसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी सलमान निवासी गदरजुडडा मंगलौर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ इलाज हेतु रेफर किया गया। रात में दुघर्टना में मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण पुरकाजी थाने पहुंचे। पुरकाजी थाने पर पूरे दिन हंगामा रहा। पहले दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास रहा। लेकिन हल न होने पर शुक्रवार में दोपहर दो बजे गुलजार पुत्र सगीर ने थाना पुलिस को कार चालक के खिलाफ दुघर्टना की तहरीर दी गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दुघर्टना का केस दर्ज किया है।

तीन मोबाइल फोन लुटेरे गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मोबाईल फ़ोन की लूट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाईल फ़ोन व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। 

 अंकुश पुत्र प्रेमपाल निवासी मौहल्ला आनन्दपुरी थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर से मोटर साईकिल सवार *03 अज्ञात बदमाशों ने मौहल्ला आनन्दपुरी से अंकुश उपरोक्त से मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों लूटेरे अभियुक्तों को मोक्षधाम के सामने चक्कर वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुहेल पुत्र मौहम्मद रहीश निवासी हुसैनिया मदरसे के पास मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन, शाहरूख पुत्र नसीम त्यागी निवासी हुसैनिया मदरसे के पास मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन व शारिक पुत्र वकील सलमानी निवासी गली न0- 05 महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर  हैं । 

उसके पास लूटा हुआ एक मोबाईल फ़ोन (OPPO कम्पनी), तीन नाजायज चाकू, एक स्पेलेण्डर मो0सा0 नम्बर UP 12 BA 5975 बरामद किए गए। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध  थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पहुंचे बघरा

 मुजफ्फरनगर। बघरा में कल होने वाली कांग्रेस की किसान रैली की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुजफ्फरनगर पहुंचे और किसान रैली के आयोजक पूर्व विधायक पंकज मलिक व अन्य पार्टी नेताओं के साथ आयोजन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया।


गर्लफ्रेंड बनी मां, सास को ले भागा बाॅयफ्रेंड

 


नई दिल्ली। एक व्यक्ति उस वक्त अपनी सास के साथ भाग गया, जब उसकी गर्लफ्रेंड अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दे रही थी। 24 वर्षीय जेस अल्ड्रिज ने हाल ही में अपने बाॅयफ्रेंड रेयान शेल्टन के दूसरे बच्चे को जन्म दिया है, मगर अब वही बाॅयफ्रेंड जेस की मां के साथ रिलेशनशिप में रह रहा है। 

अल्ड्रिज ने अपने साथ हुए धोखे को विस्तार से बताया कि दूसरा बच्चा होने से पहले जेस अल्ड्रिज और 29 वर्षीय रेयान ने फैसला किया था कि वे दोनों 44 वर्षीय मां जार्जिना के साथ उनके ही घर में रहेंगे। दरअसल, मां जाॅर्जिना ने ही जेस को कहा था कि वे यहां पर उनके बच्चों की देखभाल कर सकती हैं। 28 जनवरी को जब दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद जेस अल्ड्रिज घर पहुंचीं तो उन्होंने पाया कि उनका बाॅयफ्रेंड रेयान और मां जाॅर्जिया दोनों रिलेशनशिप में हैं और फरार हो गए हैं। बाॅयफ्रेंड रेयान और जेस की मां जाॅर्जिया वहां से 30 मील दूर एक नए घर में रह रहे हैं। इस घटना से आहत जेस अल्ड्रिज ने अंग्रेजी वेबसाइट द सन को बताया कि यह पूरी तरह से धोखा है। आप उम्मीद करते हैं कि एक नवजात बच्चे को उसकी नानी प्घ्यार करेगी। उन्घ्हें दोनों बच्चों को पालने में मदद करनी चाहिए और देखभाल करना चाहिए, मगर इसके बदले वह मेरे ही बाॅयफ्रेंड के साथ रात गुजार रही हैं। बता दें कि जेस और रेयान दोनों तीन साल पहले फेसबुक के जरिए मिले थे और उसके बाद से ही साथ रह रहे थे। 

हाउसकीपर का काम करने वालीं जेस अल्ड्रिज साल 2019 में एक बच्ची की मां बनी थीं। उन्होंने दावा किया कि रेयान संग शिफ्ट होते ही उनकी मां जाॅर्जिया ने फ्लर्ट करना शुरू कर दिया। वे दोनों अक्सर एक दूसरे से फ्लर्ट किया करते थे और हर रात किचेन के पास बैठकर शराब पीते और जोक मारते थे। जेस ने कहा, मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं, मैंने अपनी मां और अपने बच्चों के पिता को खो दिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान से ही दोनों के बीच अफेयर थे। बेटे के जन्म के कुछ देर बाद ही उन्हें रेयान के एक संदेश मिला था, जिसमें रिलेशनशिप खत्म करने की बात कही गई थी। इस मैसेज के बाद जब जेस घर लौटीं, तो वह यह देखकर दंग रह गईं कि रेयान और उनकी मां दोनों गायब हैं। रेयान और जेस की मां अब दो कमरे वाले किराए के घर में रहते हैं।

हर जिले के 1000 विद्यार्थियों को टैबलेट दे सकती है योगी सरकार

 लखनऊ. 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और मुफ्त इंटरनेट देने का वादा किया था. इसी क्रम में अब 4 साल बाद सरकार हर ज़िले के 1 हज़ार विद्यार्थियों को टैबलेट दे सकती है. जानकारी के अनुसार हर ज़िले में कॉलेज में दाख़िला लेने वाले 1000 विद्यार्थियों को सरकार टैबलेट का तोहफ़ा दे सकती है. इस फैसले को कहीं न कहीं बीजेपी की चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

विज्ञापन 



सरकार की बीजेपी के लोक संकल्प पत्र में किए गए वादे को चुनावी वर्ष में पूरा किये जाने की तैयारी है. दरअसल बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि बिना किसी भेदभाव के हर कालेज में दाख़िला लेने वाले छात्र को एक लेपटाप और 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. लेकिन सरकार आने के बाद इस वादे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. लिहाजा अब तक ये चुनावी वादा पूरा नहीं हो सका.


हेल्प डेस्क पर तैनात सिपाही अंजू आठ महीने की बच्ची को गोद में लिये कर रही ड्यूटी

 


 शामली। सदर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां तैनात महिला सिपाही मां होने के साथ-साथ ड्यूटी का भी फर्ज निभा रही है। ये सिपाही अपनी 8 महीने की बच्ची को गोद में लिये ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं। महिला सिपाही जहां मां की ममता का कर्तव्य निभा रही है तो वहीं देश के प्रति अपना फर्ज भी साथ-साथ अदा कर रही है। महिला सिपाही रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी करती हैं।सिपाही अंजू जहां अपनी 8 महीने की बच्ची की देख भाल कर रही है, वहीं, बढ़िया तरीके से ड्यूटी का फी फर्ज अदा कर रही है। इस दौरान वो किसी भी काम में अपने अधिकारियों को शिकायत का मौका भी नहीं देती हैं। हेल्प डेस्क पर महिलाओं की शिकायत आने पर वह बखूबी तरीके से उनका निस्तारण करा रही है। 

अंजू ने बताया कि उनके पति भी पुलिस में हैं। वो कहती हैं कि आज तक किसी भी मामले मैंने शिकायत का मौका नहीं दिया। मैं बड़ी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मां होने का फर्ज अदा कर रही हूं। बेटी पैदा होने के बाद से ही वो दोनों काम साथ-साथ कर रही हैं।

विधान सभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा


लखनऊ । शुक्रवार को बजट सत्र को लेकर बैठक शुरू होते ही 30 मिनट के लिए स्थगित हो गई। किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। इसके बाद कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के कारण जिन कोरोना योद्धाओं, पुलिस कर्मियों असमय मृत्यु  हुई है उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड जल प्रलय में मारे गए लोगों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जल प्रलय में यूपी के भी कई लोगों की मृत्यु हुई है। यूपी सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी, बसपा दल के नेता लालजी वर्मा सहित कांग्रेस व अपना दल ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में विपक्षी दलों सपा, बसपा व कांग्रेस ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की और राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार किया। करीब 5 मिनट के विलंब से विधानसभा मंडप में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा।

राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल जैसे ही अभिभाषण पढ़ने के लिए खड़ी हुईं, सपा सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे मंहगाई, कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन को लेकर सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर आए थे। पगड़ी लगाकर आए संजय लाठर ‘हां, मैं आंदोलनजीवी हूं’ और संतोष यादव सनी ‘मैं चंदाजीवी नहीं हूं’ लिखा प्लेकार्ड लिए हुए थे। प्ले कार्ड्स पर भाजपा खा गई रोजगार, युवा हो गए बेरोजगार, जब से भाजपा आई है, कमरतोड़ महंगाई है, किसानों की फसलों पर नहीं पड़ रहा रेट, खेती में भी आ गया पूंजीवादी कॉरपोरेट, बेटियों पर उत्पीड़न में यूपी नंबर वन जैसे नारे लिखे हुए थे। वेल में कुछ देर नारेबाजी के बाद सपा सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए। इसके बाद बसपा व कांग्रेस सदस्यों ने भी राज्यपाल के भाषण का बहिष्कार किया। 

व्यापारियों के साथ बैठक में की जेल भरो आंदोलन

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों के जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे रोड के व्यापारियों की एक बैठक मोहब्बत त्यागी की अध्यक्षता एवं मोहम्मद नसीम के संचालन में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल मित्तल नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी उपस्थित रहे थे,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पालिका चेयरमैन को व्यापारियों ने चुना है जबकि नगर पालिका चेयरमैन एव पालिका प्रशासन मंडलायुक्त एवं एस डी एम के आदेश को ताक पर रखकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,तथा 25-2-21 को चेयरमैन के आवास के समीप नई मंडी थाने से व्यापारी गिरफ्तारी देंगे। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए एक स्कूटर रैली दिनांक 24 तारीख को 11रू00 बजे बघरा तांगा स्टैंड पर उपस्थित नगर पालिका मार्केट से आरंभ होकर भगत सिंह रोड,शिव चैक,गुरु तेग बहादुर मार्केट, झांसी की रानी,कोर्ट रोड,महावीर चौक से नगर पालिका चेयरमैन के आवास से होते हुए रेलवे रोड अहिल्याबाई चैक,रुड़की रोड से तुलसी पार्क पर समाप्त होगी। बैठक में वीरेंद्र सिंह,राज कुमार उपाध्याय, मोहम्मद हसीन,आदेश सिंह,मुन्ना सैनी,सुशील कुमार,ओमवीर सिंह, मनीष,राहुल कुमार,वीरेंद्र गुप्ता, सतीश आदि उपस्थित रहे।

पत्नी पायल से जल्द तलाक के लिए सुप्रीमकोर्ट पहुंचे उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का वैवाहिक विवाद में दिल्ली उच्च न्यायालय में  उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला के वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए सहमति नहीं दी तो उमर अब्दुल्ला ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। याचिका के जरिए उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के सात अप्रैल के उस सर्कुलर को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जल्दी अंतिम सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को सहमत होना होगा।

प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमणियम की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शुरु में अब्दुल्ला की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वैवाहिक मामले में अन्य पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जल्द अंतिम सुनवाई के लिए सहमति नहीं दे रहा है। उन्होंने दलील दी कि दूसरा पक्ष सुनवाई अदालत के समक्ष कार्यवाही में उपस्थित हुआ है। पीठ ने सिब्बल से कहा, श्क्या हम किसी को सहमति देने के लिए मजबूर कर सकते हैं?श् मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल, 2020 के परिपत्र को चुनौती देने वाली अब्दुल्ला की याचिका को पिछले साल तीन नवंबर को खारिज कर दिया था। उमर ने दलील दी थी कि सुनवाई अदालत के 2016 के एक आदेश के खिलाफ उनकी विवाह संबंधी अपील फरवरी 2017 से अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।

सुनवाई अदालत ने उनकी तलाक याचिका को खारिज कर दिया था। कोविड-19 महामारी के मद्देजनर अदालतों के सीमित कामकाज के दौरान इस पर सुनवाई नहीं हो सकी क्योंकि उनकी अलग हो चुकीं पत्नी पायल अब्दुल्ला ने डिजिटल कार्यवाही के लिए सहमति नहीं दी। अब्दुल्ला ने दलील दी कि अलग हो चुकीं अपनी पत्नी की ओर से सहयोग नहीं मिलने के कारण मामले में देरी हो रही है। उच्च न्यायालय ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर कोई राहत देने नहीं थी कि अलग हो चुकीं पत्नी से सहयोग नहीं मिलना अदालत के पिछले साल के 26 अप्रैल के आदेश को चुनौती देने के लिए आधार नहीं है।

 

कोरोना के दौरान आठवीं तक के स्कूल खोलने पर सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा जवाब

लखनऊ। हाईकोर्ट ने कोरोना के जारी रहते आठवीं तक के स्कूल खोलने पर राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि स्कूलों में कोरोना से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने क्या किया? सरकार दस दिन में यह भी बताए कि अगर किसी स्कूल में दिशानिर्देशों का पालन न किया गया तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी?

Advertisement



न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी और न्यायामूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने शुक्रवार को अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव की याचिका पर यह आदेश दिया। याची के वकील ज्योतिरेश पांडेय का कहना था कि बगैर समुचित इन्तजाम प्राइमरी स्कूल खोलने से बच्चों और शिक्षकों की जान का खतरा हो सकता है। याचिका में स्कूल खोलने सम्बंधी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशों पर रोक लगाकर रद्द करने की गुजारिश की गई है। कोर्ट ने मामले में सरकारी वकील को सरकार से दस दिन में निर्देश लेकर पक्ष पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई दस दिन बाद होगी। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...