शनिवार, 20 फ़रवरी 2021

आज होगा डाकघरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य

 मुजफ्फरनगर l मंडल के अंतर्गत 19 डाकघरों में आधार नामांकन व अपडेशन का कार्य


किया जा रहा है इसी क्रम में पूर्व की भांति दिनांक 20 फरवरी दिन शनिवार को प्रातः 8:00 से 6:00 तक आधार कार्य की स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत आधार महा लॉगिन मनाने का निर्णय लिया गया है मुजफ्फरनगर मंडल के अंतर्गत मुजफ्फरनगर प्रधान डाकघर ,शामली मुख्य डाकघर ,मुजफ्फरनगर सिटी ,जानसठ ,कांधला ,खतौली ,थाना भवन, भोपा, बुढाना, मुजफ्फरनगर कचहरी, बघरा ,चरथावल ,गांधी कॉलोनी, जलालाबाद ,मीरापुर ,रोहाना मिल, में आधार कार्य विशेष रूप से किया जाएगा स्पेशल ड्राइव के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा निर्धारित दरों पर नया आधार कार्ड निःशुल्क , आधार अपडेशन हेतु ₹50, फुल बायोमेट्रिक अपडेशन हेतु ₹100 आधार प्रिंट ₹30 शुल्क के साथ आकर विशेष सुविधा का लाभ उठाने के लिए पहले आए पहले पाएं ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की कोई बाध्यता नहीं है सीधे अपने निकट स्थित आधार सेंटर पर जाकर कोविड-19 से संबंधित आवश्यक निर्देश व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आवश्यक दस्तावेज के साथ पधार कर सेवा का अवसर पायें और सेवा का लाभ उठाएं यह जानकारी वीर सिंह प्रवर अधीक्षक डाकघर मुजफ्फरनगर मंडल द्वारा दी गई है l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 20 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 🌹~ * हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 20 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - अष्टमी दोपहर 01:31 तक तत्पश्चात नवमी*

⛅ *नक्षत्र - रोहिणी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *योग - वैधृति 21 फरवरी प्रातः 05:16 तक तत्पश्चात विष्कम्भ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 09:59 से सुबह 11:26 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:38* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *अष्टमी तिथि, रविवार, श्राद्ध और व्रत के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *ब्रह्म पुराण' के 118 वें अध्याय में शनिदेव कहते हैं- 'मेरे दिन अर्थात् शनिवार को जो मनुष्य नियमित रूप से पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उनके सब कार्य सिद्ध होंगे तथा मुझसे उनको कोई पीड़ा नहीं होगी। जो शनिवार को प्रातःकाल उठकर पीपल के वृक्ष का स्पर्श करेंगे, उन्हें ग्रहजन्य पीड़ा नहीं होगी।' (ब्रह्म पुराण')*

💥 *शनिवार के दिन पीपल के वृक्ष का दोनों हाथों से स्पर्श करते हुए 'ॐ नमः शिवाय।' का 108 बार जप करने से दुःख, कठिनाई एवं ग्रहदोषों का प्रभाव शांत हो जाता है। (ब्रह्म पुराण')*

💥 *हर शनिवार को पीपल की जड़ में जल चढ़ाने और दीपक जलाने से अनेक प्रकार के कष्टों का निवारण होता है ।(पद्म पुराण)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *अस्थिरोग* 🌷

💪🏻 *जिनकी अस्थियाँ जकड गयी हो, टूट गयी हों, टेडी-मेढ़ी हो गयी हों अथवा जिनकी अस्थियों में पीड़ा होती हो, उनके लिए शीत ऋतू में लहसुन का उचित मात्रा में सेवन बहुत लाभदायी है l लहसुन के छिलके उतारकर रात को खट्टी छाछ में भिघोकर रखें l सुबह धोके पीसकर रस निकालें l १ से ४ ग्राम रस में उतना ही तिल का तेल अथवा घी मिलाकर पियें l आहार सात्विक, सुपाच्य लें l*

💥 *सावधानी : लहसुन तामसी होने के कारण रुग्णावस्था में भी इसका सेवन औषधवत करना चाहिए l*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भूत-प्रेत भागाने के लिए* 🌷

🐄 *भूत-पिशाच जहाँ रहते हैं, वहां गाय खड़ी कर दो, गाय की सुगंध से भूत अपने आप भागेंगे l किसी के घर में भूत-प्रेत का वास हो, तो गाय का गोबर अथवा गाय का झरण छिटका करो l गाय का कंडा जलाओ, उस पे थोड़ा गाय का घी डाल दो, अपने आप भागेंगे, भगाना नहीं पड़ेगा l अगर किसी व्यक्ति के अंदर भूत घुसे हैं तो उसे उसी धूप वाले कमरे में बिठाओ, भूत भाग जायेंगे l*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻मेष 

आज का दिन विद्यार्थियों की शिक्षा के क्षेत्र में नए-नए अवसर लेकर आयेगा। अगर आप किसी व्यक्ति या संस्था से कर्ज लेने के बारे में आप सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना लें क्योंकि समय अनुकूल नहीं है। आपको आज आपने परिवार में संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता है और पिताजी का सहयोग और आशीर्वाद उसमें आपको भरपूर मिलेगा। जीवनसाथी आज आपका पूर्ण रूप से साथ निभाएंगे, जिससे आप उनके साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। आज पुराने मित्रों से आपको सहयोग प्राप्त होगा और आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा होगा। यदि आप किसी सामाजिक संस्था से जुड़े हैं, तो आपको आज शासन द्वारा भी सम्मानित किया जा सकता

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आप काफी व्यस्त रहेंगे, जिससे आपको भागदौड़ भी करनी होगी। आप के निर्णय लेने की क्षमता से लाभ होगा। व्यापार में आज रुके हुए कार्य हैं, तो वह आज पूरे होंगे। यदि आपको कहीं इन्वेस्टमेंट करना है, तो उसके लिए समय अनुकूल है, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा और आगे चलकर आप इसका लाभ उठा पाएंगे। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। पारिवारिक संपत्ति मिलने की प्रबल संभावना बन रही है, जिसमें आपको अपनी माता जी का विशेष सहयोग प्राप्त होगा।

मिथुन 

आज आपके व्यापार में यदि कोई डील फाइनल होती है, तो वह आपके लिए अत्यंत लाभदायक सिद्ध होगी, जिसका आपको भरपूर लाभ मिलेगा। इसके साथ साथ बड़े लोगों की मदद से आपके रुके हुए कार्य भी आज प्रगति की ओर आगे बढ़ेंगे। आपकी पारिवारिक संपत्ति का आज विकास होगा और नई परियोजना शुरू करने का आपको अवसर मिलेगा। यदि आप किसी शारीरिक रोग से पीड़ित हैं, तो आप डॉक्टर की सलाह अवश्य लें। राजनीतिक लोगों के प्रशंसकों की संख्या में इजाफा होगा, लेकिन सामाजिक क्रियाकलापों में व्यवधान हो सकता है। संतान पक्ष से आज सुखद समाचार सुनने को मिलेगा। शाम के समय गाने बजाने तथा संगीत की रूचि रहेगी।

कर्क

भाग्य की दृष्टि से आज का दिन आपके लिए बेहद उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में भी आपकी मेहनत को अधिकारियों की सराहना मिलेगी और उसका फल भी आज आपको प्राप्त होगा। निहाल पक्ष से आपको प्रेम स्नेह मिलने की भरपूर संभावना है। अपने माता-पिता की सेहत का विशेष ध्यान रखें। भाई-बहनों के सहयोग से आपकी आर्थिक स्थिति आज मजबूत होगी और आपके परिवार की जरूरतें भी पूरी होंगी। अपनी शान-शौकत के लिए धन खर्च करेंगे, जिसको देखकर आपके शत्रु परेशान रहेंगे। संतान का भविष्य मजबूत होने से आपका उसके प्रति आज प्रेम और विश्वास और अधिक मजबूत हो जाएगा, जिससे आपको उनके भविष्य की चिंता नहीं होगी

सिंह 

आज आपको यदि कोई नेत्र से संबंधित कष्ट है, तो उसमें सुधार की जरूरत है अन्यथा वह आगे चलकर आपको ज्यादा परेशान कर सकता है। यदि आज कोई कर्ज लेना पड़े, तो आपको उससे बचना होगा अन्यथा आपके नुकसान की आशंका बनती दिख रही है। आपके परिवार में आज कुछ तनाव रहेगा, लेकिन आप धीरे-धीरे सभी समस्याओं को खत्म कर ही लेंगे। यदि शारीरिक कष्ट भी है, तो उसमें आज सुधार शुरू हो जाएगा। आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। किसी भी तरह की अनैतिक गतिविधियों से आज दूर रहें और अपनी सामाजिक प्रतिष्ठा का ध्यान रखें। अपनी माता पिता के सहयोग और आशीर्वाद से दिन के उत्तरार्ध में आज आपको राहत मिलेगी।


कन्या 

आज आपको अपने ससुराल पक्ष से कुछ नाराजगी झेलनी पड़ सकती है, लेकिन यदि आप मधुर वाणी का प्रयोग करेंगे, तो सब कुछ ठीक हो जाएगा अन्यथा आपके संबंधों में कटुता आ जाएगी। आपके मित्रों की वजह से आज व्यय होने के योग बन रहे हैं। यदि आप लोगों का भला सोचेंगे, तो कुछ लोग इसे स्वार्थी समझेंगे। आज आपको अपनी माता जी व पिताजी का सहयोग प्राप्त होगा। संतान की तरफ से आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न हो उठेगा। धर्म व अध्यात्म के प्रति आज रूचि बढ़ेगी। दांपत्य जीवन में सुख में बढ़ोतरी होगी।


तुला 

आपके कार्यक्षेत्र में आपके अधिकार और पद में वृद्धि होगी और आपकी पारिवारिक संपत्ति में भी आज बढ़ोतरी होगी। विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग और आशीर्वाद मिलेगा। नए कार्यों में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा और व्यापार में धन लाभ के योग भी बन रहे हैं। प्रेम संबंध स्थापित होंगे और वरिष्ठ अधिकारी का सहयोग मिलेगा, जिससे आपके सभी कार्य धीरे-धीरे होने लगेगे। विद्यार्थियों को आज गुरुजनों का सहयोग और आशीर्वाद मिलता दिख रहा है।


वृश्चिक 

आज आपके व्यापार में वृद्धि के लिए किए गए प्रयासों में थोड़ी रुकावट दिख रही है, जिससे आपका आपका मन अशांत व परेशान रहेगा। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा से संबंधित कार्यों के लिए आज भागदौड़ करनी पड़ सकती है। धैर्य तथा प्रतिभा से सभी समस्याओं को आज धीरे-धीरे खत्म करेंगे और शत्रुओं पर विजय प्राप्त करने में भी सफल रहेंगे। अपनी लव लाइफ पर ध्यान रखें और वाणी का सही प्रयोग करें अन्यथा क्रोध आपके रिश्तों में दरार डाल सकती है, जिससे आपके परिवार में अशांति का माहौल हो सकता है।


धनु

व्यापार में आपके द्वारा क्या किए गए प्रयास आज सफल साबित होंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। अगर कोई वाद-विवाद लंबित है, तो उसमें सफलता मिलने की पूर्ण संभावना बन रही है। आपके व्यवसाय क्षेत्र का विस्तार होगा। शाम के समय वाहन चलाने में सावधानी बरतें तथा अपने खान-पान पर संयम बरतें। आपकी बुद्धि विद्या और ज्ञान में आज वृद्धि होगी। आपके अंदर दान पुण्य एवं परोपकार की भावना विकसित होगी। आप धार्मिक अनुष्ठानों में भी रुचि लेंगे और सहयोग करेंगे, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलता दिख रहा है।

मकर 

ससुराल पक्ष से आज आपको मान-सम्मान मिलने की भरपूर संभावना है। साथ ही परिवार में कुछ ऐसे अनावश्यक खर्चे भी सामने आ जाएंगे, जो आपको ना चाहते हुए भी मजबूरी में करना पड़ेगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है। यदि आप निवेश की योजना बना रहे हैं, तो अवश्य करें उसका भविष्य में आपको भरपूर लाभ मिलेगा। कर्ज मुक्ति के प्रयास सार्थक होंगे और छोटे व्यापार की यात्रा लाभदायक रहेगी। आज आपको बराबर मेहनत करने के बाद किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति होगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा।

कुंभ

आपका आज का दिन बुद्धि व विवेक से नई नई खोज करने में व्यतीत होगा। बहुत दिनों बाद आज पुराने मित्रों से मुलाकात होगी, इसलिए आवश्यकता के अनुसार ही धन व्यय करें। कार्यक्षेत्र में कुछ लोग आपकी सफलता से आहत होंगे, इसलिए आपको उनके षड्यंत्रों से सावधान रहना होगा। छात्रों को एकाग्र होकर भविष्य की योजनाओं को पूरा करने के लिए तैयारी करनी होगी। शाम का समय रिश्तेदारी में यात्रा हो सकती है, जो लाभकारी रहेगी। माता-पिता के संबंधों में सुधार होगा, लेकिन जीवन साथी के साथ वाद विवाद की आशंका बढ़ रही है।


मीन

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी रहेगा। पारिवारिक बिजनेस की बढ़ोतरी के लिए आपके पिताजी का मार्गदर्शन व सहयोग सफलता दायक रहेगा। बहुत दिनों से लटका हुआ कार्य संपन्न होगा। लव लाइफ में सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश असफल रहेगी। सामाजिक सम्मान मिलने से आप का मनोबल आज बड़ा दिखेगा। भविष्य को मजबूत बनाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से किए गए कार्यों में आज सफलता मिलेगी, लेकिन आपको अपने क्रोध पर संयम रखना होगा। नहीं तो आपका पारिवारिक माहौल तनावपूर्ण सकता है। आपके खुशमिजाज व्यक्तित्व के कारण अन्य व्यक्ति भी आप से संबंध बनाने की चेष्टा रखेंगे, जिससे आपके अपनों की संख्या बढ़ेगी।'


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 20 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख-दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है।

 

चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता।



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी।

शुक्रवार, 19 फ़रवरी 2021

सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पालिका की टीम के साथ व्यापरियों की झड़प, बैरंग लौटी

 मुजफ्फरनगर l


नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर अतिक्रमण हटाने गई पालिका टीम को व्यापारी और दुकानदारों का विरोध झेलना पड़ा। कुछ व्यापारी और दुकानदारों ने झांसीरानी चौक के समीप नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ जमकर अभद्रता की। वहीं अतिक्रमण के दौरान जब्त किया गया सामान भी छीन लिया। इस मामले की सूचना नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट को दी। नगर मजिस्ट्रेट ने मौके पर पुलिस फोर्स भेजने का आश्वासन दिया। लेकिन घंटों इंतजार के बाद भी पुलिस फोर्स मौके पर नहीं आयी। इसके बाद नगर पालिका की टीम विरोध झेलते हुए वापस लौट गई। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. आरएस राठी के साथ नगर पालिका की टीम नगर मजिस्ट्रेट के आदेश पर शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची। टीम ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के नेतृत्व में झांसीरानी चौेक से अतिक्रमण हटाना शुरू किया। पालिका टीम ने एक दुकान के बाहर रखे बोर्ड को जब्त कर लिया। इसके बाद टीम ने अन्य दुकानदारों पर चालान करने की कार्रवाई शुरू की। जिसे लेकर व्यापारियों और दुकानदारों ने नगर पालिका टीम का विरोध करना शुरू कर दिया। दुकानदार और पालिका टीम के बीच झडप भी हुई। इस दौरान कुछ दुकानदार और व्यापारियों ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ अभद्रता की और गाडी में जब्त कर किया हुआ सामान भी छीन लिया। बाद में नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले की सूचना नगर मजिस्ट्रेट को दी। नगर मजिस्ट्रेट ने पालिका टीम को फोर्स आने का आश्वासन दिया। काफी इंतजार करने के बाद पुलिस फोर्स मौके पर नहीं पहुंची। उधर व्यापारी और दुकानदारों की भीड ने पालिका टीम को घेर लिया। पालिका टीम दुकानदारों को अंतिम चेतावनी देते हुए वापस पालिका में लोट आयी।

पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल के खिलाफ जिलाधिकारी ने किया जाँच कमेटी का गठन

 मुजफ्फरनगर l


शहरी क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर कराई गई वॉल पेंटिंग में पालिकाध्यक्ष द्वारा कराया गया स्वयं का प्रचार प्रसार का मामला गरमा गया हैे। शासन से स्वच्छता के प्रचार प्रसार को आयी धनराशि का दुरूपयोग करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच करने के लिए कमेटी बनाई है। उन्होंने डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार को पालिकाध्यक्ष के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैे।

शिकायतकर्ता मो. खालिद ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत निकाय में स्वच्छता के प्रचार प्रसार कराये जाने हेतु लगभग 80 लाख रूपये शासन द्वारा नगरपालिका को भेज गये है । उक्त प्रचार - प्रसार मद से निकाय में खुले में शौचमुक्त किये जाने , प्लास्टिक के विरूद्ध अभियान , मलीन बस्तियों में स्वच्छता शपथ- स्वच्छता रैलियाँ , स्वच्छ सर्वेक्षण , नदियों में गिर रहे दृषित जल , प्रर्यावरण - प्रदूषण रोकथाम , कूडा पृथककरण , स्वच्छता गोष्ठियों एवं होल्डिग बैनर वाल पेन्टिग द्वारा स्वच्छता का प्रचार - प्रसार किया जाना था। लेकिन पालिका परिषद द्वारा शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों , वार्डो , पानी की टंकियों आदि महत्वपूर्ण स्थानों पर पालिकाध्यक्ष का प्रचार - प्रसार करने में भारी मद खर्च कर दिया। मो. खालिद की इस शिकायत को डीएम ने गंभीरता से लेते हुए इस मामले में जांच कमेटी बना दी है। उधर शासन स्तर पर पालिकाध्यक्ष के खिलाफ पूर्व में कई जांच चली आ रही है। वहीं हाईकोर्ट ने भी कई मामलों में पालिकाध्यक्ष के खिलाफ शासन को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए है। नगर में कराई गई वॉल पेंटिंग में पालिकाध्यक्ष द्वारा अपना प्रचार प्रसार किया गया है। आगामी चुनाव को लेकर लगने वाली आचार संहिता में पालिकाध्यक्ष का नाम मिटवाने के लिए मोटी रकम खर्च होगी। जिससे सरकारी धन का दुरूपयोग होगा। डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में डीएम ने जांच करने के आदेश दिए है। इस संबंध में डीएम द्वारा जारी किया गया पत्र मिला है। शिकायतकर्ता के भी बयान दर्ज किए जाएगे।

भाजपा की दो महिला नेता कोकीन के साथ गिरफ्तार


कोलकाता। पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के दो नेताओं को ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। पमेला गोस्वामी और प्रबीर डे के पास से पुलिस को 100 ग्राम कोकीन मिली। दोनों कोलकाता के न्यू अलीपुर इलाके से पकड़े गए। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को पमेला गोस्वामी की कार से कोकीन बरामद हुई है। जिस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया, उस वक्त एक सिक्योरिटी पर्सनल भी कार में मौजूद था। कहा जा रहा है कि पमेला अक्सर ही एक विशेष स्थान पर रुकती थी। पुलिस ने उसकी हरकतों पर गौर किया और उसे पहले से जानकारी मिली थी कि उसकी कार में कोकीन है। इसी दौरान, पुलिस ने पमेला की कार को रोककर तलाशी ली और उसमें से कोकीन बरामद की।

एक तरफा प्यार में रची जहरीली साजिश, ले ली दो की जान


उन्नाव। दो दलित लड़कियों की मौत और एक लड़की की हालत गंभीर होने के बाद से चर्चा का विषय बने सनसनीखेज कांड का शुक्रवार को खुलासा हो गया। वारदात को अंजाम देने वाले विनय कुमार उर्फ लंबू को उसके नाबालिग दोस्त के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि तीन लड़कियों में से एक रागिनी (रोशनी) से लंबू एकतरफा प्यार करता था। उसका खेत रागिनी के खेत के बगल में है। कई बार लंबू ने रागिनी के सामने प्यार का प्रस्ताव रखा लेकिन उसने मना कर दिया। नाराज लंबू ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। वह केवल रागिनी को मारना चाहता था। लेकिन काजल और कोमल की मौत हो गई। रागिनी का इलाज कानपुर में चल रहा है।

रागिनी रोज की तरह काजल और कोमल के साथ खेत में बरसीम काट रही थीं। लंबू गांव के नाबालिग दोस्त के साथ वहां पहुंचा। अपने साथ वह एक बोतल पानी में गेहूं में डालने वाला कीटनाशक घोलकर ले गया था। उसने राजू की मदद से दुकान से चिप्स मंगवाए। लंबू ने उन्हें चिप्स खिलाया। फिर रागिनी ने पानी मांगा तो लंबू ने उसे जहर मिले पानी की बोतल थमा दिया। रागिनी ने पानी पीकर बोतल काजल को दे दी। काजल से बोतल लेकर कोमल ने पानी पिया। कुछ ही देर में तीनों बेहोश हो गईं। तीनों के बेहोश होते ही लंबू व राजू फरार हो गए। घटना में कोमल और काजल की मौत हो गई जबकी रागिनी का उपचार कानपुर में चल रहा है। आईजी ने कहा कि उसकी काजल-कोमल से कोई नाराजगी नहीं थी।

श्री सालासर बालाजी धाम का वार्षिकोत्सव संपन्न


मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुज़फ्फरनगर का तीन दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव राम नाम संकीर्तन व विशाल भंडारे के साथ  सम्पन्न हो गया। 

श्री सालासर बालाजी धाम मुज़फ्फरनगर के स्थापना दिवस को एक वर्ष पूर्ण होने पर 17 फरवरी से 19 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय महोत्सव की  श्रृंखला में आज श्री अखण्ड रामायण पाठ के सम्पूर्ण होने पर राम नाम संकीर्तन के बाद विशेष आरती व श्री सालासर बालाजी महाराज के अलौकिक श्रृंगार दर्शन कर भक्तजनों ने झूम झूम कर नाच गाकर बालाजी महाराज का गुणगान किया। 

    श्री बालाजी महाराज जी को भोग अर्पण कर विशाल भंडारे में मुज़फ्फरनगर के भक्तजनों ने भोग ग्रहण किया। आज के आयोजन में मुख्य रूप से  राकेश बिंदल, अंकित बिंदल, इन्द्रसेन बिंदल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, ,भाजपा नेता सचिन सिंघल, अंचित मित्तल व संजय गर्ग,सुनील अग्रवाल जी, राजकुमार सिंघल, कार्तिक गोयल विधार्थी परिषद, शुभम पप्पी सहित अनेकों गणमान्य बन्धुओं ने आरती दर्शन किए। 

श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के नीरज बंसल, राजीव बंसल व आशुतोष गर्ग,हिमांशु गर्ग, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, मनीष  मोबाइल वाले, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, श्रीमोहन तायल,संजीव अग्रवाल,कार्तिक गोयल, मयूर जैन, गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल,  आदि सहित सैकड़ों महिलाएं, बन्धु व सेवादार   उपस्थित रहे।

सडक हादसे में युवक की मौत


 मुजफ्फरनगर। कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ रेफर किया गया। पुलिस के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के न्याजपुरा निवासी 40 वर्षीय अहसान पुत्र सगीर अहमद उत्तराखंड के लंढौरा में ईट भटटे पर कार्य करता था। बीती रात 11 बजे के लगभग वह अपने साथी सलमान पुत्र कल्लू के साथ बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर से लंढौरा जा रहा था। पुरकाजी बाईपास पर रात में एक कार ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे अहसान की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसका साथी सलमान निवासी गदरजुडडा मंगलौर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेरठ इलाज हेतु रेफर किया गया। रात में दुघर्टना में मौत की सूचना पर मृतक के परिजन व ग्रामीण पुरकाजी थाने पहुंचे। पुरकाजी थाने पर पूरे दिन हंगामा रहा। पहले दोनों पक्षों में समझौते का प्रयास रहा। लेकिन हल न होने पर शुक्रवार में दोपहर दो बजे गुलजार पुत्र सगीर ने थाना पुलिस को कार चालक के खिलाफ दुघर्टना की तहरीर दी गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ दुघर्टना का केस दर्ज किया है।

तीन मोबाइल फोन लुटेरे गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मोबाईल फ़ोन की लूट करने वाले तीन अभियुक्त गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का मोबाईल फ़ोन व अवैध शस्त्र बरामद किए हैं। 

 अंकुश पुत्र प्रेमपाल निवासी मौहल्ला आनन्दपुरी थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर से मोटर साईकिल सवार *03 अज्ञात बदमाशों ने मौहल्ला आनन्दपुरी से अंकुश उपरोक्त से मोबाईल लूट की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी सूचना मिलने पर थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए तीनों लूटेरे अभियुक्तों को मोक्षधाम के सामने चक्कर वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया है। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम सुहेल पुत्र मौहम्मद रहीश निवासी हुसैनिया मदरसे के पास मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन, शाहरूख पुत्र नसीम त्यागी निवासी हुसैनिया मदरसे के पास मदीना कालोनी थाना सिविल लाइन व शारिक पुत्र वकील सलमानी निवासी गली न0- 05 महमूदनगर थाना सिविल लाइन मुज़फ्फरनगर  हैं । 

उसके पास लूटा हुआ एक मोबाईल फ़ोन (OPPO कम्पनी), तीन नाजायज चाकू, एक स्पेलेण्डर मो0सा0 नम्बर UP 12 BA 5975 बरामद किए गए। 

गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध  थाना सिविल लाइन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू पहुंचे बघरा

 मुजफ्फरनगर। बघरा में कल होने वाली कांग्रेस की किसान रैली की तैयारियों का जायजा लेने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू मुजफ्फरनगर पहुंचे और किसान रैली के आयोजक पूर्व विधायक पंकज मलिक व अन्य पार्टी नेताओं के साथ आयोजन की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया।


गर्लफ्रेंड बनी मां, सास को ले भागा बाॅयफ्रेंड

 


नई दिल्ली। एक व्यक्ति उस वक्त अपनी सास के साथ भाग गया, जब उसकी गर्लफ्रेंड अस्पताल में एक बच्चे को जन्म दे रही थी। 24 वर्षीय जेस अल्ड्रिज ने हाल ही में अपने बाॅयफ्रेंड रेयान शेल्टन के दूसरे बच्चे को जन्म दिया है, मगर अब वही बाॅयफ्रेंड जेस की मां के साथ रिलेशनशिप में रह रहा है। 

अल्ड्रिज ने अपने साथ हुए धोखे को विस्तार से बताया कि दूसरा बच्चा होने से पहले जेस अल्ड्रिज और 29 वर्षीय रेयान ने फैसला किया था कि वे दोनों 44 वर्षीय मां जार्जिना के साथ उनके ही घर में रहेंगे। दरअसल, मां जाॅर्जिना ने ही जेस को कहा था कि वे यहां पर उनके बच्चों की देखभाल कर सकती हैं। 28 जनवरी को जब दूसरे बच्चे को जन्म देने के बाद जेस अल्ड्रिज घर पहुंचीं तो उन्होंने पाया कि उनका बाॅयफ्रेंड रेयान और मां जाॅर्जिया दोनों रिलेशनशिप में हैं और फरार हो गए हैं। बाॅयफ्रेंड रेयान और जेस की मां जाॅर्जिया वहां से 30 मील दूर एक नए घर में रह रहे हैं। इस घटना से आहत जेस अल्ड्रिज ने अंग्रेजी वेबसाइट द सन को बताया कि यह पूरी तरह से धोखा है। आप उम्मीद करते हैं कि एक नवजात बच्चे को उसकी नानी प्घ्यार करेगी। उन्घ्हें दोनों बच्चों को पालने में मदद करनी चाहिए और देखभाल करना चाहिए, मगर इसके बदले वह मेरे ही बाॅयफ्रेंड के साथ रात गुजार रही हैं। बता दें कि जेस और रेयान दोनों तीन साल पहले फेसबुक के जरिए मिले थे और उसके बाद से ही साथ रह रहे थे। 

हाउसकीपर का काम करने वालीं जेस अल्ड्रिज साल 2019 में एक बच्ची की मां बनी थीं। उन्होंने दावा किया कि रेयान संग शिफ्ट होते ही उनकी मां जाॅर्जिया ने फ्लर्ट करना शुरू कर दिया। वे दोनों अक्सर एक दूसरे से फ्लर्ट किया करते थे और हर रात किचेन के पास बैठकर शराब पीते और जोक मारते थे। जेस ने कहा, मैं पूरी तरह टूट चुकी हूं, मैंने अपनी मां और अपने बच्चों के पिता को खो दिया। उन्होंने कहा कि उनकी प्रेग्नेंसी के दौरान से ही दोनों के बीच अफेयर थे। बेटे के जन्म के कुछ देर बाद ही उन्हें रेयान के एक संदेश मिला था, जिसमें रिलेशनशिप खत्म करने की बात कही गई थी। इस मैसेज के बाद जब जेस घर लौटीं, तो वह यह देखकर दंग रह गईं कि रेयान और उनकी मां दोनों गायब हैं। रेयान और जेस की मां अब दो कमरे वाले किराए के घर में रहते हैं।

हर जिले के 1000 विद्यार्थियों को टैबलेट दे सकती है योगी सरकार

 लखनऊ. 2017 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने छात्रों को मुफ्त लैपटॉप और मुफ्त इंटरनेट देने का वादा किया था. इसी क्रम में अब 4 साल बाद सरकार हर ज़िले के 1 हज़ार विद्यार्थियों को टैबलेट दे सकती है. जानकारी के अनुसार हर ज़िले में कॉलेज में दाख़िला लेने वाले 1000 विद्यार्थियों को सरकार टैबलेट का तोहफ़ा दे सकती है. इस फैसले को कहीं न कहीं बीजेपी की चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है.

विज्ञापन 



सरकार की बीजेपी के लोक संकल्प पत्र में किए गए वादे को चुनावी वर्ष में पूरा किये जाने की तैयारी है. दरअसल बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में वादा किया था कि बिना किसी भेदभाव के हर कालेज में दाख़िला लेने वाले छात्र को एक लेपटाप और 1 जीबी डेटा दिया जाएगा. लेकिन सरकार आने के बाद इस वादे को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया. लिहाजा अब तक ये चुनावी वादा पूरा नहीं हो सका.


हेल्प डेस्क पर तैनात सिपाही अंजू आठ महीने की बच्ची को गोद में लिये कर रही ड्यूटी

 


 शामली। सदर कोतवाली में महिला हेल्प डेस्क पर एक अनोखी तस्वीर देखने को मिल रही है। यहां तैनात महिला सिपाही मां होने के साथ-साथ ड्यूटी का भी फर्ज निभा रही है। ये सिपाही अपनी 8 महीने की बच्ची को गोद में लिये ड्यूटी को अंजाम दे रही हैं। महिला सिपाही जहां मां की ममता का कर्तव्य निभा रही है तो वहीं देश के प्रति अपना फर्ज भी साथ-साथ अदा कर रही है। महिला सिपाही रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ड्यूटी करती हैं।सिपाही अंजू जहां अपनी 8 महीने की बच्ची की देख भाल कर रही है, वहीं, बढ़िया तरीके से ड्यूटी का फी फर्ज अदा कर रही है। इस दौरान वो किसी भी काम में अपने अधिकारियों को शिकायत का मौका भी नहीं देती हैं। हेल्प डेस्क पर महिलाओं की शिकायत आने पर वह बखूबी तरीके से उनका निस्तारण करा रही है। 

अंजू ने बताया कि उनके पति भी पुलिस में हैं। वो कहती हैं कि आज तक किसी भी मामले मैंने शिकायत का मौका नहीं दिया। मैं बड़ी जिम्मेदारी से अपनी ड्यूटी के साथ-साथ मां होने का फर्ज अदा कर रही हूं। बेटी पैदा होने के बाद से ही वो दोनों काम साथ-साथ कर रही हैं।

विधान सभा में किसानों के मुद्दे पर हंगामा


लखनऊ । शुक्रवार को बजट सत्र को लेकर बैठक शुरू होते ही 30 मिनट के लिए स्थगित हो गई। किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष ने जबरदस्त हंगामा किया। इसके बाद कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना संक्रमण के कारण जिन कोरोना योद्धाओं, पुलिस कर्मियों असमय मृत्यु  हुई है उनके प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड जल प्रलय में मारे गए लोगों के प्रति भी शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि जल प्रलय में यूपी के भी कई लोगों की मृत्यु हुई है। यूपी सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव मदद करेगी। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी, बसपा दल के नेता लालजी वर्मा सहित कांग्रेस व अपना दल ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। गौरतलब है कि विधानमंडल के बजट सत्र के पहले दिन बृहस्पतिवार को दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन में विपक्षी दलों सपा, बसपा व कांग्रेस ने जमकर हंगामा व नारेबाजी की और राज्यपाल के अभिभाषण के बहिष्कार किया। करीब 5 मिनट के विलंब से विधानसभा मंडप में पहुंची राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हंगामे के बीच अभिभाषण पढ़ा।

राष्ट्रगान के बाद राज्यपाल जैसे ही अभिभाषण पढ़ने के लिए खड़ी हुईं, सपा सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी। वे मंहगाई, कानून व्यवस्था और किसान आंदोलन को लेकर सरकार विरोधी नारे लिखी तख्तियां लेकर आए थे। पगड़ी लगाकर आए संजय लाठर ‘हां, मैं आंदोलनजीवी हूं’ और संतोष यादव सनी ‘मैं चंदाजीवी नहीं हूं’ लिखा प्लेकार्ड लिए हुए थे। प्ले कार्ड्स पर भाजपा खा गई रोजगार, युवा हो गए बेरोजगार, जब से भाजपा आई है, कमरतोड़ महंगाई है, किसानों की फसलों पर नहीं पड़ रहा रेट, खेती में भी आ गया पूंजीवादी कॉरपोरेट, बेटियों पर उत्पीड़न में यूपी नंबर वन जैसे नारे लिखे हुए थे। वेल में कुछ देर नारेबाजी के बाद सपा सदस्य सदन से बहिर्गमन कर गए। इसके बाद बसपा व कांग्रेस सदस्यों ने भी राज्यपाल के भाषण का बहिष्कार किया। 

व्यापारियों के साथ बैठक में की जेल भरो आंदोलन

मुजफ्फरनगर। नगर पालिका मार्केट एसोसिएशन के व्यापारियों के जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए रेलवे रोड के व्यापारियों की एक बैठक मोहब्बत त्यागी की अध्यक्षता एवं मोहम्मद नसीम के संचालन में संपन्न हुई।

बैठक में मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल मित्तल नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी उपस्थित रहे थे,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि पालिका चेयरमैन को व्यापारियों ने चुना है जबकि नगर पालिका चेयरमैन एव पालिका प्रशासन मंडलायुक्त एवं एस डी एम के आदेश को ताक पर रखकर व्यापारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,तथा 25-2-21 को चेयरमैन के आवास के समीप नई मंडी थाने से व्यापारी गिरफ्तारी देंगे। नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने बताया कि जेल भरो आंदोलन को सफल बनाने के लिए एक स्कूटर रैली दिनांक 24 तारीख को 11रू00 बजे बघरा तांगा स्टैंड पर उपस्थित नगर पालिका मार्केट से आरंभ होकर भगत सिंह रोड,शिव चैक,गुरु तेग बहादुर मार्केट, झांसी की रानी,कोर्ट रोड,महावीर चौक से नगर पालिका चेयरमैन के आवास से होते हुए रेलवे रोड अहिल्याबाई चैक,रुड़की रोड से तुलसी पार्क पर समाप्त होगी। बैठक में वीरेंद्र सिंह,राज कुमार उपाध्याय, मोहम्मद हसीन,आदेश सिंह,मुन्ना सैनी,सुशील कुमार,ओमवीर सिंह, मनीष,राहुल कुमार,वीरेंद्र गुप्ता, सतीश आदि उपस्थित रहे।

पत्नी पायल से जल्द तलाक के लिए सुप्रीमकोर्ट पहुंचे उमर अब्दुल्ला

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला का वैवाहिक विवाद में दिल्ली उच्च न्यायालय में  उनकी पत्नी पायल अब्दुल्ला के वकील ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के लिए सहमति नहीं दी तो उमर अब्दुल्ला ने उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। याचिका के जरिए उन्होंने दिल्ली उच्च न्यायालय के सात अप्रैल के उस सर्कुलर को चुनौती दी है, जिसमें कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जल्दी अंतिम सुनवाई के लिए दोनों पक्षों को सहमत होना होगा।

प्रधान न्यायाधीश एसए बोबडे, न्यायमूर्ति एएस बोपन्ना और न्यायमूर्ति वी रामसुब्रमणियम की पीठ ने दिल्ली उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल को नोटिस जारी कर जवाब मांगा। शुरु में अब्दुल्ला की ओर से पेश वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि वैवाहिक मामले में अन्य पक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जल्द अंतिम सुनवाई के लिए सहमति नहीं दे रहा है। उन्होंने दलील दी कि दूसरा पक्ष सुनवाई अदालत के समक्ष कार्यवाही में उपस्थित हुआ है। पीठ ने सिब्बल से कहा, श्क्या हम किसी को सहमति देने के लिए मजबूर कर सकते हैं?श् मामले में अगली सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी। दिल्ली उच्च न्यायालय ने 26 अप्रैल, 2020 के परिपत्र को चुनौती देने वाली अब्दुल्ला की याचिका को पिछले साल तीन नवंबर को खारिज कर दिया था। उमर ने दलील दी थी कि सुनवाई अदालत के 2016 के एक आदेश के खिलाफ उनकी विवाह संबंधी अपील फरवरी 2017 से अंतिम सुनवाई के लिए सूचीबद्ध नहीं हुई है।

सुनवाई अदालत ने उनकी तलाक याचिका को खारिज कर दिया था। कोविड-19 महामारी के मद्देजनर अदालतों के सीमित कामकाज के दौरान इस पर सुनवाई नहीं हो सकी क्योंकि उनकी अलग हो चुकीं पत्नी पायल अब्दुल्ला ने डिजिटल कार्यवाही के लिए सहमति नहीं दी। अब्दुल्ला ने दलील दी कि अलग हो चुकीं अपनी पत्नी की ओर से सहयोग नहीं मिलने के कारण मामले में देरी हो रही है। उच्च न्यायालय ने यह कहते हुए याचिका को खारिज कर कोई राहत देने नहीं थी कि अलग हो चुकीं पत्नी से सहयोग नहीं मिलना अदालत के पिछले साल के 26 अप्रैल के आदेश को चुनौती देने के लिए आधार नहीं है।

 

कोरोना के दौरान आठवीं तक के स्कूल खोलने पर सरकार ने हाईकोर्ट से मांगा जवाब

लखनऊ। हाईकोर्ट ने कोरोना के जारी रहते आठवीं तक के स्कूल खोलने पर राज्य सरकार से जवाब-तलब किया है। कोर्ट ने सरकारी वकील से पूछा कि स्कूलों में कोरोना से बचाव के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने क्या किया? सरकार दस दिन में यह भी बताए कि अगर किसी स्कूल में दिशानिर्देशों का पालन न किया गया तो उसके खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी?

Advertisement



न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थी और न्यायामूर्ति मनीष माथुर की खंडपीठ ने शुक्रवार को अधिवक्ता नीरज श्रीवास्तव की याचिका पर यह आदेश दिया। याची के वकील ज्योतिरेश पांडेय का कहना था कि बगैर समुचित इन्तजाम प्राइमरी स्कूल खोलने से बच्चों और शिक्षकों की जान का खतरा हो सकता है। याचिका में स्कूल खोलने सम्बंधी बेसिक शिक्षा विभाग के आदेशों पर रोक लगाकर रद्द करने की गुजारिश की गई है। कोर्ट ने मामले में सरकारी वकील को सरकार से दस दिन में निर्देश लेकर पक्ष पेश करने को कहा है। अगली सुनवाई दस दिन बाद होगी। 

क्लास रूम में छात्र को गोली मारने के बाद घर जाकर छात्रा की हत्या

झांसी। शुक्रवार दोपहर बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज के क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे एक छात्र को गोली मारने के बाद युवक ने घर जाकर छात्रा की गोली मार कर हत्या दी। इसे लेकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां लड़की ने दम तोड़ दिया। वहीं लड़के की हालत नाजुक बनी हुई है।

बताया गया है कि मथुरा के कोसी कला निवासी हुकुमेंद्र सिंह गुर्जर बुंदेलखंड डिग्री कॉलेज का छात्र है। शुक्रवार की दोपहर वह क्लास में पढ़ाई कर रहा था। इसी बीच एक साथी छात्र ने क्लास में आकर गोली मार दी। गोली चलने से क्लास में हड़कंप मच गया। गोली मारकर युवक मिशन कंपाउंड पहुंचा। यहां रहने वाली छात्रा कृतका को घर के बाहर युवक ने गोली मार दी। गोली मार कर भाग रहे युवक को लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां  कुछ समय बाद लड़की की मौत हो गई और लड़के की हालत नाजुक बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। छात्र व छात्रा को गोली मारकर गोंदू कंपाउंड से भाग रहे आरोपी को पीछा कर लोगों ने पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने रस्सी से हाथ पैर बांधकर आरोपी को जमकर पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों से आरोपी को मुक्त कराया। इस मामले पर एसएसपी झांसी ने कहा कि, बीकेडी कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र ने अपने ही क्लास के एक लड़का-लड़की को गोली मारी है। 

सिटी मजिस्ट्रेट ने दिए अनुपस्थित सफाई कर्मियों का वेतन रोकने के निर्देश

 मुजफ्फरनगर। नगरपालिका में सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए आकस्मिक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए सफाईकर्मिंयों का वेतन रोकने के निर्देश सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार ने दिए हैं। उन्होंने आज सुबह वार्ड 15 का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताद की। इस दौरान मिली शिकायतों के समाधान के साथ कार्य से अनुपस्थित पाए गए सफाई कर्मियों का वेतन रोकने के लिए भी सिटी मजिस्टेªट ने पालिका को लिखा है।

 जिला प्रशासन की पहल पर खुद सिटी मजिस्ट्रेट


अभिषेक कुमार सिंह शहर के तमाम वार्डो में सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के के चलते नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। इसमें सबसे बडी शिकायत सफाई कर्मियों के ड्यूटी पर ना पहुंचने की थी। इसे लेकर उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने वार्ड नंबर 15 में घूम घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गली मोहल्लों में सफाई व्यवस्था को लेकर मौहल्लेवासियों व दुकानदारों से बातचीत की और पूछा कि सफाई कर्मी आते हैं या नहीं और जो कूड़ा निकालते हैं उसे कब उठाते हैं। नालिया साफ होती हैं कि नहीं होती हैं। सड़क पर झाड़ू लगती है कि नहीं लगती है। महिलाओं व दुकानदारों ने नगर पालिका सफाई कर्मचारियो और सफाई कार्य की स्थिति को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को जानकारी दी। कुछ स्थानों पर सफाई ना होने और कर्मचारियों के ना आने की शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए नगरपालिका कोषाधिकारी को ऐसे कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए पत्र जारी कर दिया है। अब हर वार्ड में सिटी मजिस्ट्रेट खुद नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे । निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट के साथ नगरपालिका अधिकारी भी मौजूद रहे।

दवा एवं अन्य व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता से देने की मांग

 मुजफ्फरनगर। केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान के नेतृत्व में दवा व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर श्रीमती सेल्वा कुमारी जी से मिला । जिला अध्यक्ष सुभाष चैहान ने माननीय जिलाधिकारी महोदया से मांग की कि मुजफ्फरनगर जनपद में वर्तमान स्थिति को देखते हुए दवा व्यापारियों एवं अन्य प्रमुख व्यापारियों को शस्त्र लाइसेंस प्राथमिकता के आधार पर दिए जाएं। क्योंकि रुपयों का आदान-प्रदान दवा व्यापारियों एवं अन्य प्रमुख व्यापारियों के द्वारा किया जाता है जिसमें सुरक्षा की दृष्टि से शस्त्र का होना आवश्यक है। मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के चेयरमैन प्रमोद मित्तल ने भी जिलाधिकारी महोदय से प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस उपलब्ध कराने का आग्रह किया प्रमोद मित्तल जी चेयरमैन केमिस्ट एसोसिएशन के साथ-साथ अन्य कई व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारी भी हैं ।आज के प्रतिनिधि मंडल में डॉ आर के गुप्ता, संजय गुप्ता, सुनील चैधरी, संजीव वर्मा, अरुण प्रताप सिंह, दिव्या प्रताप राणा सुबोध जैन, सतीश तायल ,अमित वत्स आदि दवा व्यापारी मौजूद रहे।


फ्लैट के नाम पर एसडीएम समेत सैंकडों लोगों से करोडों ठगने के मामले में बिल्डर गिरफ्तार

 नोएडा। फ्लैट देने के नाम पर एक एसडीएम समेत सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी के आरोप में रुद्रा बिल्डर के एक डायरेक्टर को थाना फेस-3 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रुद्रा बिल्डर के मालिक को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इनके खिलाफ जनपद मेरठ में तैनात उप-जिलाधिकारी सहित कई लोगों ने थाना फेस-3 में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया था।

अपर पुलिस उपायुक्त इलमारन ने बताया कि धोखाधड़ी के मामले में फरार चल रहे दिल्ली के छतरपुर निवासी गौतम मेहरा को थाना फेस-3 पुलिस ने बुधवार शाम को सेक्टर 63 से गिरफ्तार किया। अपर उपायुक्त ने बताया कि गौतम मेहरा तथा रुद्रा बिल्डर के मालिक मुकेश खुराना ने रुद्र बिल्डवेल समेत कई कंपनियां खोलीं। इन लोगों ने वर्ष 2008 में कानावनी में फर्जी पट्टे पर किसानों से जमीन खरीदी थी। इसके बाद वर्ष 2013 में इसकी वैधता खत्म कर दी गई थी। इसके बाद भी मेहरा आदि ने फ्लैट बेचने के नाम पर वर्ष 2014 में सैकड़ों लोगों से करोड़ों रुपया ले लिया। उन्होंने मेरठ जिले में तैनात एसडीएम सुनीता सिंह से भी फ्लैट के नाम पर 25 लाख रुपये ठग लिए थे। फ्लैट बुक कराने वाले सैकड़ों लोगों को ना तो अब तक फ्लैट मिला और ना ही उनके पैसे वापस किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि इस मामले में उप-जिलाधिकारी सुनीता सिंह की शिकायत पर थाना फेस- 3 में मामला दर्ज हुआ था। उन्होंने बताया कि रुद्रा बिल्डर के मालिक मुकेश खुराना को पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर लिया था। उक्त मामले में फरार चल रहे गौतम मेहरा को बुधवार शाम को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा भी इनके खिलाफ जांच कर रही है। करीब 86 लोगों ने रुद्रा बिल्डर के खिलाफ दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा में शिकायत की है।


नई मंडी थाना क्षेत्र में गुड़ व्यापारी के मुनीम से लूट के मामले में एक और आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी व नकदी बरामद

 मुजफ्फरनगर l गुड व्यापारी के मुनीम से हुई लूट में एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से नक़दी , स्कूटी, 315 बोर का तमंचा बरामद किया गया है l

मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व हुई गुड मंडी के व्यापारी के मुनीम से लूट के मामले में एक आरोपी पहले गिरफ्तार कर लिया गया था l जबकि दूसरा आरोपी रवि को आज सुबह गिरफ्तार किया गया lपुलिस के अनुसार आठ फरवरी को थाना क्षेत्र नई मंडी स्थल के अंदर  गुड़ व्यापारी के मुनीम  से हुई सनसनीखेज लूट के अभियोग में वांछित एक शातिर लुटेरे अभियुक्त को पुलिस ने रात्रि को चैकिंग के दौरान जानसठ पुल हाईवे से गिरफ्तार  किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रवि पुत्र सुरेश निवासी मौ0 भगवानपुरी कस्बा व थाना दौराला जनपद मेरठ  बताया गया है। उसके कब्जे से  लूट के एक लाख 10 हजार रुपये  तथा लूटी गयी 01 स्कूटी नम्बर यू0पी012 ए0डी0 4387 और एक तमंचा मय दो  जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त रवि दौराला  पर लूट, पुलिस मुठभेड़, गैंगेस्टर, चोरी, रंगदारी आदि संगीन धाराओं के एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।




l

शाहपुर थाने के एसएसआई जितेंद यादव का गैर जनपद ट्रांसफर होने भाव भीनी विदाई

 मुजफ्फरनगर ।शाहपुर थाने के एस एस आई जितेंद यादव का गैर जनपद ट्रांसफर होने पर आज थानाप्रभारी शाहपुर संजीव कुमार व कस्बा इंचार्ज जयबीर सिंह व समस्त पुलिस जनों ने दी भावभीनी विदाई ।


दो मुंह वाली बछिया को देखने के लिए भीड लगी


मुजफ्फरनगर । गाय ने दो मुंह वाली बछिया को  जन्म दिया है। 

दो मुंह वाली बछिया को देखने के लिए ग्रामीणों का जमावड़ा लगा है। एक किसान के यहां दो मुंह वाली बछिया ने जन्म लिया है। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम रोनी हर्जीपुर में इस विचित्र बछिया को देखने के लिए भीड लगी है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 19 फरवरी 2021

 Advertisement 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 19 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - सप्तमी सुबह 10:58 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - कृत्तिका 20 फरवरी प्रातः 05:58 तक तत्पश्चात रोहिणी*

⛅ *योग - इन्द्र 20 फरवरी प्रातः 04:33 तक तत्पश्चात वैधृति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:26 से दोपहर 12:53 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:07* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:37*

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - रथ-आरोग्य-विधान-अचला-चन्द्रभागा सप्तमी, नर्मदा जयंती, भीष्माष्टमी (भीष्म पितामह श्राद्ध दिवस) छत्रपति शिवाजी जयंती (दि.अ.)*

 💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है था शरीर का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *अभीष्ट सिद्धि हेतु* 🌷

🙏🏻 *भीष्माष्टमी (19 फरवरी) के दिननिम्न मंत्र से भीष्मजी को तिल, गंध, पुष्प, गंगाजल व कुश मिश्रित अर्घ्य देने से अभीष्ट सिद्ध होता है :*

🌷 *वसूनामवताराय शन्तनोरात्मजाय च |*

*अर्घ्यं ददामि भीष्माय आबालब्रह्मचारिणे ||*

🙏🏻

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞अगर कुंडली में चांडाल योग है तो निम्न उपाय करे..

 राहु हनुमानजी की आराधना से डरता है इसलिये हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें। साथ मे मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ भी साथ मे करे।

गाय को हरी घास ...दे

शिव एवम् गणेश पूजन ...करे

बरगद की जड़ में कच्चा दूध ..दे.

राहु की शांति .किसी योग्य से करवा सकते है..

शिव की आराधना ...जरूर करे

केले का पूजन भी कर सकते हैं।


🌷 *माघ शुक्ल सप्तमी* 🌷

➡ *19 फरवरी 2021 शुक्रवार को माघ शुक्ल सप्तमी है ।*

🙏🏻 *माघ शुक्ल सप्तमी को अचला सप्तमी, रथ सप्तमी, आरोग्य सप्तमी, भानु सप्तमी, अर्क सप्तमी आदि अनेक नामों से सम्बोधित किया गया है और इसे सूर्य की उपासना के लिए बहुत ही सुन्दर दिन कहा गया है। पुत्र प्राप्ति, पुत्र रक्षा तथा पुत्र अभ्युदय के लिए इस दिन संतान सप्तमी का व्रत भी किया जाता है।*

🙏🏻 *स्कन्द पुराण के अनुसार*

*यस्यां तिथौ रथं पूर्वं प्राप देवो दिवाकरः॥सा तिथिः कथिता विप्रैर्माघे या रथसप्तमी॥ ५.१२९ ॥*

*तस्यां दत्तं हुतं चेष्टं सर्वमेवाक्षयं मतम्॥ सर्वदारिद्र्यशमनं भास्करप्रीतये मतम्॥ ५.१३० ॥*

🙏🏻 *भगवान सूर्य जिस तिथि को पहले-पहल रथ पर आरूढ़ हुए, वह ब्राह्मणों द्वारा माघ मास की सप्तमी बताई गयी है, जिसे रथसप्तमी कहते हैं। उस तिथि को दिया हुआ दान और किया हुआ यज्ञ सब अक्षय माना जाता है। वह सब प्रकार की दरिद्रता को दूर करने वाला और भगवान सूर्य की प्रसन्नता का साधक बताया गया है।*

🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार सप्तमी तिथि को भगवान् सूर्य का आविर्भाव हुआ था | ये अंड के साथ उत्पन्न हुए और अंड में रहते हुए ही उन्होंने वृद्धि प्राप्त कि | बहुत दिनोंतक अंड में रहने के कारण ये ‘मार्तण्ड’ के नामसे प्रसिद्ध हुए |*

🙏🏻 *भविष्य पुराण के अनुसार ही सूर्य को अपनी भार्या उत्तरकुरु में सप्तमी तिथि के दिन प्राप्त हुई, उन्हें दिव्य रूप सप्तमी तिथि को ही मिला तथा संताने भी इसी तिथि को प्राप्त हुई, अत: सप्तमी तिथि भगवान् सूर्य को अतिशय प्रिय हैं |*

🙏🏻 *भविष्य पुराण : श्रीकृष्ण उवाच ॥ शुक्लपक्षे तु सप्तम्यां यदादित्यदिनं भवेत् । सप्तमी विजया नाम तव्र दत्तं महाफलम् ॥*

*स्त्रांन दानं जपो होम उपवासस्तथैव च । सर्वें विजयसप्तम्पां महापातकनाशनम् ॥*   

*प्रदक्षिणां यः कुरुते फलैः पुष्पौर्दिवाकरम् । स सर्वगुणसंपन्नं पुव्रं प्राप्नोत्यनुत्तमम ॥*   

🙏🏻 *भगवान श्रकृष्ण कहते है– राजन! शुक्ल पक्षकी सप्तमी तिथि को यदि आदित्यवार (रविवार) हो तो उसे विजय सप्तमी कहते है. वह सभी पापोका विनाश करने वाली है .उस दिन किया हुआ स्नान ,दान्, जप, होम तथा उपवास आदि कर्म अनन्त फलदायक होता है. जो उस दिन फल् पुष्प आदि लेकर भगवान सूर्यकी प्रदक्षिणा करता है। वह सर्व गुण सम्पन्न उत्तम पुत्र को प्राप्त करता है।* 

🙏🏻 *नारद पुराण में माघ शुक्ल सप्तमी को “अचला व्रत” बताया गया है। यह “त्रिलोचन जयन्ती” है। इसी को रथसप्तमी कहते हैं। यही “भास्कर सप्तमी” भी कहलाती है, जो करोङों सूर्य-ग्रहणों के समान है। इसमें अरूणोदय के समय स्नान किया जाता है। आक और बेर के सात-सात पत्ते सिर पर रखकर स्नान करना चाहिए। इससे सात जन्मों के पापों का नाश होता है। इसी सप्तमी को ‘’पुत्रदायक ” व्रत भी बताया गया है। स्वयं भगवान सूर्य ने कहा है - ‘जो माघ शुक्ल सप्तमी को विधिपूर्वक मेरी पूजा करेगा, उसपर अधिक संतुष्ट होकर मैं अपने अंश से उन्सका पुत्र होऊंगा’। इसलिये उस दिन इन्द्रियसंयमपूर्वक दिन-रात उपवास करे और दूसरे दिन होम करके ब्राह्मणों को दही, भात, दूध और खीर आदि भोजन करावें।*

🙏🏻 *शिव पुराण के अनुसार रविवारी सप्तमी सूर्यग्रहण के बराबर फल देती है और इनमें किया गया जप-ध्यान, स्नान , दान व श्राद्ध अक्षय होता है ।*

🙏🏻 *अग्नि पुराण में अग्निदेव कहते हैं – माघ मासके शुक्लपक्ष की सप्तमी तिथिको (अष्टदल अथवा द्वादशदल) कमल का निर्माण करके उसमें भगवान् सूर्यका पूजन करना चाहिये | इससे मनुष्य शोकरहित हो जाता है |*

🙏🏻 *चंद्रिका में लिखा है “सूर्यग्रहणतुल्या हि शुक्ला माघस्य सप्तमी। अरुणोदगयवेलायां तस्यां स्नानं महाफलम्॥”*

➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी सूर्यग्रहण के तुल्य होती है सूर्योदय के समय इसमें स्नान का महाफल होता है ।*

🙏🏻 *नारद पुराण के अनुसार* *“अरुणोदयवालायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत सहस्रार्कग्रहैः समा॥* *अयने कोटिपुण्यं स्याल्लक्षं तु विषुवे फलम् ॥११२॥”*

🙏🏻 *चंद्रिका में भी विष्णु ने लिखा है “अरुणोदयवेलायां शुक्ला माघस्य सप्तमी ॥ प्रयागे यदि लभ्येत कोटिसूर्यग्रहैः समा”*

➡ *अर्थात माघ शुक्ल सप्तमी यदि अरुणोदय के समय प्रयाग में प्राप्त हो जाए तो कोटि सूर्य ग्रहणों के तुल्य होती है ।*

🙏🏻 *मदनरत्न में भविष्योत्तर पुराण का कथन है की “माघे मासि सिते पक्षे सप्तमी कोटिभास्करा। दद्यात् स्नानार्घदानाभ्यामायुरारोग्यसम्पदः॥”*

➡ *अर्थात माघ मास की शुक्लपक्ष सप्तमी कोटि सूर्यों के बराबर है उसमें सूर्य स्नान दान अर्घ्य से आयु आरोग्य सम्पदा करते हैं ।


पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। मित्रों के साथ आज किसी लंबी यात्रा पर भी जाने की सोच सकते हैं, लेकिन आज अपने क्रोध व अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखें अन्यथा किसी बड़े अधिकारी से मनमुटाव आप को नुकसान पहुंचा सकता है। वैवाहिक जीवन में सरसता बनी रहेगी। नवीन कार्यों में सफलता मिलने से आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवारिक बिजनेस में भाई की सलाह से उन्नति होगी और अपने पारिवारिक कार्यों की पूर्ति होगी। आप अपने प्रेम जीवन में नए अध्याय से जुड़ेंगे और सामाजिक कार्यों में आगे बढ़कर आपको मान-सम्मान मिलेगा।

वृष 

आज कार्य क्षेत्र में आप नई योजनाओं की ओर ध्यान देंगे, जिससे आपको भरपूर लाभ मिलता दिख रहा है, जो लोग सरकारी नौकरी में कार्यरत हैं, उनको आज कार्य के चलते अपने अधिकारियों के कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। आज अपनी लव लाइफ के लिए आप व्यस्तता के बीच भी समय निकाल लेंगे, जिससे जीवन साथी का मन प्रसन्न हो उठेगा। अपने भाई बहनों के साथ संबंधों में मधुरता आएगी। आज शाम का समय सामाजिक संबंधों के लिए लाभदायक रहेगा, जो लोग से अखबार से जुड़े हैं, उन्हें आज अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ेगी

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। आज सुबह से ही छुटपुट लाभ की संभावना बनती दिख रही है। अपने माता जी व पिताजी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें और डॉक्टरों की सलाह अवश्य मानें। यदि आज कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो आपको कड़ी मेहनत के बाद भी सफलता प्राप्त होती दिख रही है। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए बड़े लोगों की मुलाकात लाभदायक रहेगी। राजनीति से जुड़े कार्य मे वृद्धि होगी। सायं काल का समय मित्रों और परिजनों के साथ व्यतीत होगा। नौकरी व व्यवसाय से जुड़े मुद्दे भी आज हल होते दिख रहे हैं।

कर्क 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चे भरा रहेगा, लेकिन यदि आप खर्चों पर नियंत्रण रख पाए, तो दिन आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। अपने विरोधियों की आलोचना पर ध्यान ना दे कर अपना काम करते रहेंगे, तो आगे चलकर सफलता आपके कदम चूमेगी। रोजगार से जुडे जातकों के अधिकारों में आज वृद्धि होगी। आज आप अपने सामाजिक क्षेत्र में भी मेलजोल बढ़ाने में कामयाब रहेंगे। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ अच्छे प्रस्ताव आएंगे। आज विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षा में किसी अवरोध का सामना करना पड़ सकता है।

सिंह 

आपको अपने पिताजी का आशीर्वाद प्राप्त होगा और आपकी धनसंपदा में भी बढ़ोतरी होगी। भाई की मदद से अटके हुए कार्य पूरे होंगे और आपको आकस्मिक धन लाभ के प्रबल योग बनेंगे। कार्य क्षेत्र में आज शत्रुजनित षड्यंत्र व लोकपवाद से बचने का प्रयास करें। धार्मिक कार्यों में खर्च करने से आज आपके यश में वृद्धि होगी और आपका मान-सम्मान भी बढेगा जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। नई उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, जिसका आपको आगे चलकर भरपूर लाभ मिलेगा। आज किसी अनजान व्यक्ति से धन का लेनदेन करने से बचना होगा अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कन्या 

आज छात्र अपने भविष्य को मजबूत बनाने के लिए सही कौशल का चुनाव करेंगे, जो उनके भविष्य के लिए अच्छे परिणाम लेकर आएगा। पारिवारिक स्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं और जीवनसाथी का सहयोग भी आपको आगे मेहनत के लिए प्रोत्साहन का काम करेगा, जिससे आपके मन में प्रेम की भावना और बढ़ जाएगी। शाम के समय स्थिति में सुधार आने से अचानक लाभ होने के योग बन रहे हैं। घर गृहस्ती की समस्या भी धीरे-धीरे सुलझती दिख रही है। आज आपको कर्म-उद्योग मे तत्परता से लाभ होगा। विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न होने पर क्रोध पर काबू रखें अन्यथा मामला बढ़ता जाएगा।

तुला 

आज आपके कार्यक्षेत्र में आपके पद व अधिकारों में वृद्धि होगी। आपके प्रेम जीवन में आज आपको कोई उपहार मिलने के योग बन रहे हैं, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। विद्यार्थियों को अपनी समस्याओं का उचित समाधान ना मिलने से मन में अशांति रहेगी। आज अपने परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने का प्रसंग प्रबल होगा। पिता तुल्य व्यक्तियों का सहयोग आज आपको लाभ देगा। नई परियोजनाएं शुरू करने के लिए समय अनुकूल है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। पारिवारिक सदस्य आपकी बातों से प्रभावित होंगे। कोर्ट कचहरी के मामले आज आपके पक्ष में आने की भरपूर संभावना है। धार्मिक कार्यों में भी आज आपकी रूचि बढ़ेगी और दान पुण्य के कार्य में भी भाग लेंगे।

वृश्चिक 

आज आपके प्रेम जीवन में एक नई ऊर्जा उत्पन्न होगी, जिससे आप का मन प्रसन्न होगा। परिवार के सभी सदस्य आज किसी मांगलिक कार्यक्रम की विशेष तैयारियों में लग सकते हैं, जिसमें खर्चा भी अधिक होगा। किसी महिला मित्र के कारण आज आप अपने व्यवसाय में उन्नति के अवसर प्राप्त करेंगे। कार्यक्षेत्र में भी आज अधिकारी से सांठगांठ रहेगी, जिसका फायदा आपको अवश्य मिलेगा। किसी सरकारी संस्था से दूरगामी लाभ की पृष्ठभूमि भी आज बनेगी। सायंकाल का समय संतान पक्ष से अचानक से कोई शुभ समाचार मिल सकता है। विद्यार्थियों को आज एकाग्रता बनाए रखना होगा, तभी सफलता प्राप्त होने की उम्मीद है

धनु 

भविष्य को मजबूत बनाने के लिए किए गए प्रयास आज आपके जीवन में शुभता का संचार करेंगे। नए संपर्कों से आपके भाग्य का सितारा बुलंद होगा, लेकिन रोजमर्रा के कार्यों में कोताही कतई ना बरतें। सरकारी कार्यों में भी आज गति आएगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपको किसी विशेष घटनाक्रम के अंतर्गत आज रुके हुए धन की प्राप्ति होगी। आपका मन प्रसन्न होगा और आपका विश्वास धर्म एवं आध्यात्मिक की ओर बढ़ेगा। समाज सेवा से जुड़े छात्रों के प्रतिष्ठान में आज वृद्धि होगी और आपके क्षेत्र का विस्तार होगा।

मकर 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। दांपत्य जीवन में भी आज सौम्यता बनी रहेगी और आपके पराक्रम में वृद्धि होने से शत्रुओं का मनोबल टूटता दिखेगा। अतिथियों के अचानक आगमन से मन प्रसन्न रहेगा लेकिन निराशाजनक विचारों से आज आपको बचना होगा। साझेदारी के कार्यों में सफलता मिलेगी। परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर आज चर्चा करेंगे, जिसमें संतान के भविष्य की भी चिंता होगी। जीवनसाथी के स्वास्थ्य का आज विशेष ध्यान रखें और स्वास्थ्य नियमों का पालन अवश्य करें। कार्य क्षेत्र में आज किसी वरिष्ठ अधिकारी से अनबन ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें और अपने कार्य पर ही ध्यान दें, अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

कुंभ

आज आपके भाई बहनों के सामने असमंजस की स्थिति बनेगी और चर्चाओं से मतभेद दूर होंगे। कार्यक्षेत्र में कोई समस्या जन्म लेगी। भूमि व वाहन खरीदने के आज योग बन रहे हैं। सरकारी जातकों को आज ट्रांसफर का संयोग बन सकता है। सांसारिक सुख भोगेंगे। घर गृहस्ती के उपयोग की प्रिय वस्तु खरीदी जा सकती है। बैक्टीरिया जनित रोगों से सावधान रहना होगा। पुराने व्यवसायिक संबंधों से आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रेम जीवन में आज नई ताजगी का एहसास होगा। पारिवारिक रिश्तों का आज अपने बिजनेस में भरपूर साथ मिलेगा।

मीन 

आज का दिन आपका संतान से जुड़ी समस्याओं को हल करने में व्यतीत होगा। छात्रों की कंपटीशन में जीत हो सकती है और भूमि व भवन से संबंधित मामलों में आज आपको कुछ राहत मिलती दिख रही है। कार्य क्षेत्र में किसी खास उपलब्धि से आपका मन प्रसन्न रहेगा, लेकिन मौसम परिवर्तन का स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, जिस का विशेष ध्यान रखें। प्रेम जीवन में आज मधुरता बनी रहेगी और दूसरों को समझने की भी कोशिश करेंगे। आप के जो कार्य अधूरे पड़े हैं, उनको पूरा करने के लिए आज समय अनुकूल है, भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। अपने जीवनसाथी की भावनाओं का आज पूरा ध्यान रखेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 19 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं।

गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

अंजू अग्रवाल की बैठक में विकास कार्यों पर चर्चा


 मुजफ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा अपने कैंप कार्यालय पर शहर में हो रहे विकास कार्यों को गति देने के लिए अहम बैठक बुलाई। 

आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा 14 वित्त आयोग की धनराशि, अमृत योजना के अंतर्गत पार्को के सौंदर्यीकरण, स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर में निर्मित होने वाले शौचालय एवं बोर्ड फंड के अंतर्गत विकास कार्यों मैं तेजी लाए जाने  तथा गुणवत्ता पूर्वक कार्य कराए जाने के संबंध में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई। 

 इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने विभाग के संबंधित अवर अभियंता निर्माण एवं संबंधित लिपिकगण को निर्देशित किया की विकास कार्यों को मानक एवं गुणवत्ता के साथ समयबध स्थलों पर पूरा कराया जाएl कोई लापरवाही ना बरती जाए जेई समय-समय पर जाकर नजर रखें किसी भी तरह की अगर लापरवाही की गई तो कठोर एक्शन लिया जाएगा l पालिका अध्यक्ष ने कहा शहर में जो टॉयलेट बन रहे हैं उन्हें भी जल्द से जल्द पूरा कराया जाए शहर के हृदय स्थल झांसी की रानी का कार्य बहुत ही अच्छे तरीके से ड्राइंग डिजाइन के आधार पर जल्द पूरा कराया जाए। किसी भी तरह की कोई दिक्कत हो तो मुझे बताएं और मुझे मौके पर बुलाए बोर्ड फंड से हो रहे कार्यों को संबंधित सभासदों की सहमति से जल्द से जल्द पूरे कराए जाएं आगे उन्होंने कहा जनता ने मुझे चेयरमैन के रूप में चुना है और मैं अपने आपको पालिका की केयरटेकर मानती हूं आप लोग मेहनत और लगन से काम करें। श्रीमती अंजू अग्रवाल के द्वारा समीक्षा बैठक में कहां गया कि वह सब विकास कार्यों का मौके पर आकस्मिक निरीक्षण करेंगी यदि विकास कार्यों में कोई भी त्रुटि पाई गई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर जेई श्कपिल कुमार और अभियंता निर्माण अवर अभियंता निर्माण, लिपिकगण  अशोक ढींगरा,संजय गुप्ता,  मनोज बालियान  रजत अग्रवाल ,स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी व एसके बिट्टू आदि मौजूद रहे। 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने माँगी मुजफ्फरनगर जिले की शत्रु सम्पत्तियों की विस्तृत जानकारी

 मुजफ्फरनगर l


केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जिले में स्थित शत्रु संपत्तियों के बारे में विस्तृत जानकारी मांगी है। इस समय नगर के एक उद्योगपति घराने के कब्जे वाली शुत्र संपत्ति को प्रशासन ने हाल में ही मुक्त कराया है। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर जिले की शत्रु संपत्तियों के बारे में समीक्षा की तो पाया कि जिले में कुल 408 शत्रु संपत्तियां हैं जिनकी कीमत अरबो रुपए में हैं।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. ने सभी एसडीएम और अपर जिलाधिकारी वित्त आदि के साथ वर्चुअल बैठक कर आजादी के बाद पाकिस्तान चले गए लोगों की छोड़ी गई शत्रु संपत्तियों के बारे में जानकारी ली। बताया गया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शत्रु संपत्तियों के बारे में जानकारी मांगी है। इन संपत्तियों का वर्तमान स्टेटस और उनकी बाजार मूल्य का आंकलन भी गृहमंत्रालय ने मांगा है। इस जानकारी को 25 फरवरी तक भेजा जाना है। जिला प्रशासन पहले से ही शत्रु संपत्तियों पर काम कर रहा है। इसी कारण समीक्षा बैठक में सभी उपजिलाधिकारियों ने शत्रु संपत्तियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कुल 408 शत्रु संपत्तियों में से पहले काफी संख्या में शत्रु संपत्ति लीज पर दी गई थी जिनकी लीज समाप्त हो चुकी है लेकिन उन पर लीज होल्डर ही काबिज चले आ रहे हैं। इस संबंध में डीएम ने पूरी सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। डीएम की बैठक में अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त) आलोक कुमार, एसडीएम जानसठ अमृतपाल कौर, एसडीएम सदर दीपक कुमार समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अभी हाल में ही नगर में मुक्त कराई गई 51 बीघा शत्रु संपत्ति के बारे में भी डीएम ने समीक्षा की।

 जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. जिले के अन्य अधिकारियों के साथ शत्रु संपत्ति पर वर्चुअल बैठक करते हुए

महंगाई के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में काली पटटी बाधकर पैदल वाहन रैली निकाली

 रसोई गैस, डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों व महंगाई के विरोध में समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम ने भोपा रोड, संजय मार्ग पर श्रीराम दरबार कार्यलय से अपनी बाहों पर काली पटटी बाधकर पैदल वाहन रैली निकाली और नवीन पेट्रोल पंप पर बढती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन कर बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है। गुरुवार को भोपा रोड पर अपने कार्यलय से समाजसेवी मनीष चौधरी के नेतृत्व में उनकी टीम के साथ ही विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों ने पैदल वाहन रैली निकाली। जो भोपा पुल से होते हुए नवीन पेट्रोल पंप पर पहुंची। इस दौरान बढ़ती महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और शीघ्र ही बढ़ी हुई कीमतें वापस लेने की मांग की गई। समाजसेवक मनीष चौधरी ने कहा कि नोटबन्दी के बाद कोरोना काल से ही आम आदमी की कमर टूटी हुई है और रोजगार कम हो गए हैं। इससे बेरोजगारी और भुखमरी बढ़ गई है। अब रसोई गैस


पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों में बढ़ोतरी होने से महंगाई की मार पढ़ रही है। जिससे दो वक्त की रोटी मिलने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि रोजर्मरा की जरूरत ही पूरी नहीं हो पा रही है और दिनोंदिन महंगाई बढ़ती जा रही है। जिससे आम जनता परेशान हैं और महंगाई के खिलाफ आमजन में गुस्सा बढ़ता जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से बढ़ी हुई कीमतें तत्काल वापस लेने की मांग की है। इस दौरान अखिल भारतीय हिंदू महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मित्तल, भारत लोकसेवक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष केपी चौधरी, समाज सेवक टीम के सदस्य लक्की चौधरी, प्रशांत ठाकुर, सचिन पवार, अनुज प्रधान, अमित चौहान, पंडित शेखर जोशी, मनोज पाटिल, अमित धीमान, हरीश पालीवाल, लक्ष्य कौशिक, प्रमोद मलिक, पंडित बृज बिहारी अत्री, अनुरूप सिंगल, योगेश अस्थाना, अशोक विश्वकर्मा व शाहिद आदि शामिल रहे।

पीनना में पतंग लूटने के विवाद के बाद संघर्ष, पथराव व लाठीचार्ज

 

मुजफ्फरनगर. शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव पीनना


में कटी पतंग को लुटने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर पथराव हुआ। मौके पर आयी पुलिस की मौजदूगी में भी दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते रहे। पथराव में कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में ले लिया l

गांव पीनना में एक पक्ष से सोनू पुत्र वीर सैन व दूसरे पक्ष से सोनू पुत्र रमेश के परिवार के लोगों के बीच पतंग लुटने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढने पर दोनों पक्ष एक दूसरे के आमने सामने आ गए और उनके बीच जबरदस्त पथराव शुरु हो गया। पथराव होने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस मौके पर आ गयी। पुलिस की मौजदूगी में दोनों पक्ष एक दूसरे पर पथराव करते रहे।

पुलिस ने लाठिया फटकार कर दोनों पक्षों को शांत किया। पथराव में दोनों पक्षों की महिलाएं व कुछ लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। पथराव करने वाले दोनों पक्षों के सोनू पुत्र वीरसैन, रंजनीकांत, चंदू, अजय, सोनू पुत्र रमेश, पप्पू व रणवीर निवासीगण पीनना के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है। पुलिस ने सोनू, रजनीकांत, पप्पू व सोनू को गिरफ्तार कर लिया है। इसके अलावा पुलिस ने मारपीट के मामले में भागमल व महिपाल निवासीगण का शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया है।

मीट व चिकन सेंटरों पर छापामारी से मचा हडकम्प



मुजफ्फरनगर । सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी व फूड अधिकारी ने मीट व चिकन होटल रेस्टोरेंट पर चेकिंग अभियान चलाकर खाद पदार्थों के सैंपल लिए। इससे दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। 

शहर के व्यस्तम चौराहे मीनाक्षी चौक पर आज देर शाम सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व सीओ कुलदीप कुमार सिंह व अभिहित अधिकारी फूड डिपार्टमेंट  द्वारा भारी पुलिस फोर्स के साथ मिलकर चौराहे पर स्थित मीट चिकन ढाबा रेस्टोरेंट पर चेकिंग अभियान चलाया गया और खाद्य पदार्थों के सैंपल भरे गए। इस कार्रवाई से रेस्टोरेंट्स व ढाबों पर हड़कम्प मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि रूटीन में यह चेकिंग ओर सेम्पलिंग अभियान चलाया गया है। एक अच्छा माहौल लोगों को देने व अच्छा खाद्य पदार्थ देने के लिये इसी लिए यह अभियान चलाया गया है और जो सेम्पलिंग कि गयी है वह  टेस्टिंग के लिए लेब को भेज दिया गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मीनाक्षी चौराहे पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया है और जो अवैध होर्डिंग दुकानदारों ने लगाए गए हैं उनको भी उतरवाकर कार्रवाई के लिए आगे भेजा गया है। छापेमारी में  सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, अभिहित अधिकारी फूड डिपार्टमेंट चमनललाल व  इंस्पेक्टर कोतवाली योगेश शर्मा एवं खालापार चौकी प्रभारी अक्षय शर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

श्री सालासर बालाजी धाम के वार्षिकोत्सव पर निकाली भव्य ध्वज यात्रा



मुजफ्फरनगर । श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर  की स्थापना के  एक वर्ष पूर्ण होने पर त्रिदिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव पर आज प्रातः हनुमान मंदिर चौक शामली रोड़ से मनोकामना पूर्ण ध्वज यात्रा का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,सुनील अग्रवाल के के डुपलेक्स, अध्यक्ष नीरज बंसल, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल द्वारा पंडित सचिदानंद जी के सानिध्य में विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना से कराया गया। ध्वज यात्रा हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर भगतसिंह रोड़, शिव चौक, टाऊन हाल रोड़, गॉंधी कालोनी पुल, पचैंण्डा़ रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। यात्रा में डी जे की धुन पर श्री बालाजी के भजनों पर सभी भक्तजनों ने झूमते गाते अपनी अपनी मनोकामना को ध्वज उठाया।  मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने कहा कि मुज़फ्फरनगर पुलिस प्रशासन  का सहयोग सराहनीय रहा । 

ध्वज यात्रा का भगतसिंह रोड़, शिव चौक, पचैंण्डा़ रोड़ पर पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया गया। 

    दूसरी और आज ही पचैंण्डा़ रोड़ स्थित श्री सालासर बालाजी धाम के विशाल प्रांगण में श्री अखण्ड रामायण जी का पाठ का शुभारंभ किया गया जो निरन्तर 24घण्टे 19 फरवरी तक श्री राम नाम संकीर्तन के बाद विशेष आरती दर्शन व बाबा के विशाल भंडारे के साथ बालाजी महाराज जी की इच्छा तक चलेगा। 19 फरवरी को विशाल भंडारे में प्रसाद लेने के लिए सभी नगर वासीयों को आमंत्रित किया गया हैं। 

  आज के दोनों कार्यक्रमों में महिला शक्ति में श्रीमती रमनबाला अग्रवाल, श्रीमती जूली बंसल, श्रीमती वर्षा गर्ग, श्रीमती एकता बंसल,श्रीमति संध्या बंसल,श्रीमती कविता गर्ग, श्रीमती सीमा गर्ग, श्रीमती अमीषी गुप्ता,श्रीमती ममता, श्रीमती संध्या गोयल,श्रीमती निधि गोयल, शालू मित्तल आदि अनेकों महिला शक्ति सहित सालासर बालाजी धाम समिति के नीरज बंसल, आशुतोष गर्ग, राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, मनीष जी मोबाइल वाले, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, श्रीमोहन तायल,संजीव अग्रवाल,कार्तिक गोयल, मयूर जैन, संचित गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल,  आदि सहित सैकड़ों महिलाएं, बन्धु व सभी सेवादार  शामिल रहे। 

श्री राम कॉलेज में खेल सप्ताह का रंगारंग समापन




मुजफ्फरनगर । श्रीराम काॅलेज में चल रहे खेल सप्ताह 2021 का आज रंगारंग समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मेें डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, चेयरमेन श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्जवलित कर की गई। इस अवसर पर खेलों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों एवं उनके टीम कोच और मैनेजर्स को पुरस्कृत भी किया गया।

श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2021 के अंतिम दिन क्रिकेट (पुरूष व महिला वर्ग), बैडमिंटन(पुरूष) व वालीबाॅल(महिला) के सेमी फाइनल एवं फाइनल मैच खेले गये। क्रिकेट(पुरूष वर्ग) का सेमीफाइनल का पहला मुकाबला विधि संकाय व बीपीएड की टीमों के बीच खेला गया जिसमें बीपीएड की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये तीन विकेट खोकर 68 रन बनाये। जवाब में विधि संकाय की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 69 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश किया। इस मैच में विधि संकाय की टीम के गोहरी को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला एमपीएड और बीफार्मा के बीच खेला गया। बीफार्मा की टीम ने टाॅस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। एमपीएड की टीम के बल्लेबाजों ने ताबडतोड बल्लेबाजी करते हुये 5 विकेट खोकर 144 रन बनाकर विपक्षी टीम के सामने विशाल लक्ष्य खडा किया। जवाब में फार्मा की टीम 6 विकेट के नुकसान पर 89 रन ही बना पायी और यह मैच एमपीएड की टीम ने 56 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रणव शर्मा मैन आफ द मैच रहे।    

क्रिकेट का फाइनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और विधि विभाग की टीमो के बीच खेला गया। जिसमें दोनो ही टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन किया गया। मैच में अंतिम बाॅल फेंके जाने तक रोमांच बना रहा और आखिरकार मैच टाई रहा। विजेता का चयन सिक्का उछाल कर किया गया। जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम विजयी हुई। विशांक को “मैन आॅफ दि मैच“ और रीतिक राणा को “मैन आॅफ दि सीरिज़“ घोषित किया गया। रचित भारद्वाज को बेस्ट बल्लेबाज, अमरदीप को बेस्ट बाॅलर, शाहिद को बेस्ट विकेटकीपर तथा लक्ष्य को बेस्ट फील्डर का पुरूस्कार दिया गया।

महिला क्रिकेट का फाइनल मुकाबला बीपीईएस और एमपीएड की टीम के बीच खेला गया। बीपीईएस की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये विपक्षी टीम के लिये 45 रनों का लक्ष्य रखा जिसे एमपीएड की टीम ने बिना किसी नुकसान से आसानी से हासिल कर लिया।

वालीबाॅल के महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला कम्प्यूटर एप्लीकेशन और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीमो के बीच खेला गया जिसमें कांटे की टक्कर में कम्प्यूटर एप्लीकेशन विभाग की टीम ने शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया। शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम दूसरे स्थान पर रही।  

पुरूष वर्ग बैडमिंटन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बीपीईएस के छात्र आयुष खाटियान तथा एलएलबी के छात्र नीरज प्रताप के बीच खेला गया। जिसमें आयुष खाटियान ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत जीत हासिल की। नीरज प्रताप द्वितीय स्थान पर तथा दीपक मिश्रा तृतीय स्थान पर रहे।

इसके पश्चात श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विभिन्न विभागों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गयी। सप्ताह भर मैदान पर अलग-अलग खेल प्रतिस्पर्धाओं में अपनी प्रतिभा और जज्बे की छाप छोड़ने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

बेस्ट एथिलीट 2021 पुरूष वर्ग की चैम्पियनशिप का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र सागर (बीपीईएस) को दिया गया। महिला वर्ग की एथलेटिक चैम्पियनशिप के खिताब पर शारीरिक शिक्षा विभाग की छात्रा विशाखा ने कब्जा किया। वंही ओवर आॅल ऐथलेटिक पुरूष-महिला वर्ग की चैम्पियनशीप का खिताब शारीरिक शिक्षा संकाय के नाम रहा। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ कोच का खिताब शारीरिक शिक्षा विभाग के डा0 अब्दुल अजीज खान को दिया गया। वहीं सर्वश्रेष्ठ टीम मैनेजर पोलिटैक्निक के डा0 रविन्द्र सैनी रहे। बेस्ट अम्पायर का खिताब हिना प्रवीण को दिया गया। संदीप कुमार को कैरम, अंकित कुमार व संजीव को खो-खो, भूपेन्द्र कुमार को बैडमिंटन, डा0 अरविन्द वेदवान व प्रशान्त कुलश्रेष्ठ को शतरंज तथा सौरभ चंदेल को एथलीट प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाने पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी विजेता खिलाड़ियों की प्रशसा करते हुए कहा कि श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के विद्यार्थी खेल के क्षेत्र में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के द्वारा न सिर्फ जिले का नाम रोशन कर रहे हैं बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ रहे हैं। उन्होने आगे कहा कि हमारे महाविद्यालय के खिलाडी न केवल महाविद्यालय स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर रहे है बल्कि विश्वविद्यालय, राज्य, राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे है।

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डाॅ0 आदित्य गौतम ने कहा कि जीवन में उन्नति के लिये पढाई के साथ-साथ खेलो को भी अपना चाहिये, क्योंकि खेल से व्यक्ति मन मस्तिष्क और शरीर को तंदरूस्त रख सकता है। यदि मन मस्तिष्क और शरीर तंदरूस्त रहता है तो विद्यार्थी का मन पढाई में भी अच्छी तरह लगता है। आज के समय में यदि एक विद्यार्थी खेल में अपना कैरियर बनाता है तो उसे खेल में दौलत और शोहरत सभी कुछ प्राप्त होता है।

अंत में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही खेल कूद की वार्षिक प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शारीरिक शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एंव अन्य प्रवक्ताओं को भी बधाई दी।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅफ फार्मेसी के निदेशक डाॅ0 गिरेन्द्र कुमार गौतम, श्रीराम पाॅलिटैक्निक के प्राचार्य डाॅ0 अश्वनी, श्रीराम गल्र्स काॅलेज के निदेशक डाॅ0 मनोज धीमान, डीन एकेडमिक्स डाॅ0 विनीत कुमार शर्मा, श्रीराम काॅलेज आॅफ मैनेजमेंट के डीन पंकज कुमार, कम्प्यूटर एप्लीकेशन के डीन निशान्त राठी सहित सभी विभागाध्यक्ष एवं प्रवक्तागण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार एवं प्रवक्तागण डाॅ0 अब्दुल अजी़ज खान, भूपेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अमरदीप, डा0 अरविन्द वेदवान, प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, सुनील कुमार आदि का विशेष योगदान रहा।

व्यापारी की दुकान से पौने तीन लाख चोरी


मुजफ्फरनगर
 । एक हार्डवेयर व्यापारी की दुकान से चोरों ने पौने लाख रुपयों से भरा बैग चोरी कर लिया।दिन-दहाड़े हुई चोरी की घटना से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।दर्जनों व्यापारियों ने इंस्पेक्टर से मुलाकात कर घटना के खुलासे की मांग की है।

मीरापुर के मोहल्ला पंजाबी कालोनी निवासी नीरज सुखीजा की पंजाबी कालोनी के व्यस्त बाजार में हार्डवेयर की दुकान है।मंगलवार की शाम व्यापारी नीरज को दुकान का सामान खरीदने के लिए दिल्ली जाना था।इसी के चलते नीरज सुखीजा अपने घर से एक बैग में करीब पौने तीन लाख(2,75,000)रुपये लेकर दुकान पर आया तथा यहाँ उसने बैग में बिल बुक रखी और बैग को दुकान के अन्दर रखकर शटर को बन्द करके बिना ताला लगाए कुछ देर के लिए कलेक्शन करने के लिए बाजार आ गया।इसी बीच चोरों ने दुकान का शटर खोलकर रुपयों से भरा बैग साफ कर दिया।जैसे ही व्यापारी नीरज कुछ समय बाद वापिस पहुँचा तो बैग चोरी हुआ देखकर उसके होश उड़ गए।जिस पर उसने अन्य व्यापारियों को घटना की जानकारी दी।दिन दहाड़े व्यापारी की दुकान का शटर उठाकर लाखों रुपयों की चोरी होने से व्यापारियों में हड़कम्प मच गया।व्यापारियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुँच गई।बुधवार को पीड़ित व्यापारी के साथ दर्जनों व्यापारियों ने थाने पहुँचकर मीरापुर इंस्पेक्टर सन्तोष त्यागी से घटना के खुलासे की मांग की।मीरापुर इंस्पेक्टर ने जल्द ही घटना के खुलासे के आश्वासन दिया।

सपा नेता मुकेश चौधरी रिंकू सिंह राही मामले में बरी


मुजफ्फरनगर। लगभग 12 साल पहले हुए तत्कालीन समाज कल्याण अधिकारी पर कातिलाना हमले में अदालत में आज अपने फैसले में आरोपी सपा नेता मुकेश चौधरी को बरी कर दिया गया है। उनके साथ अदालत में तीन अन्य आरोपियों को भी बरी किया है, जबकि कातिलाना हमले में शामिल रहे तीन मुख्य शूटरों के साथ ही चार आरोपियों को 10-10 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ ही अदालत द्वारा आरोपियों पर अर्थदंड भी लगाया गया है। अदालत का फैसला आने के बाद बाइज्जत बरी हुए सपा नेता मुकेश चौधरी ने इसे सच्चाई की जीत बताते हुए खुशी जाहिर की है। इस मामले में गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट मैं सपा नेता मुकेश चौधरी पहले ही बरी हो चुके हैं। जनपद में तैनात रहे पूर्व समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही द्वारा विभागीय स्तर पर चलाए जाने वाली शुल्क प्रतिपूर्ति एवं अन्य छात्रवृति योजनाओं में बड़ा घोटाला उजागर किया था इसके बाद रिंकू सिंह राही पर गत 26 मार्च 2009 को शाम के समय आर्य समाज रोड पर स्थित प्लानिंग दफ्तर कॉलोनी में उनके सरकारी आवास के बाहर उस समय कातिलाना हमला हुआ था जब वह बैडमिंटन खेल कर घर लौट रहे थे। इस मामले में सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी, जिसमें तीन शूटरों बाबी उर्फ पंकज , अमित छोकर तथा प्रह्लाद सिंह को गिरफ्तार किया गया था।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...