गुरुवार, 18 फ़रवरी 2021

गोरखनाथ पीठ के योगी ओमनाथ ने की मुफ्ती जुल्फिकार से भेंट

 मुजफ्फरनगर। गोरखपुर में बाबा गोरखनाथ के गोरक्ष पीठ से योगी ओमनाथ ने आज यहां पहुंच कर इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार से भेंट की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि समाज में सद्भाव हो और देश व समाज की प्रगति हो, इसी उद्देश्य को लेकर वे निकले हैं। इसी पीठ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जुडे हैं।

गोरखनाथ के गोरक्ष पीठ से योगी ओमनाथ ने आज यहां पहुंच कर इमाम संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती जुल्फिकार के खालापार स्थित आवास पर पहुंचे और वहां मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि वे इस समय सामाजिक सद्भाव और विकास मिशन पर निकले हैं और इसी को लेकर आज उन्होंने यहां मुफ्ती जुल्फिकार व अन्य लोगों से मुलाकात की। उन्होंने कहाकि समाज में सद्भाव और विकास का रास्ता तैयार करना हर जिम्मेदार व्यक्ति की जिम्मेदारी है।


फसल नहीं काटेंगे किसान, जला देंगेःराकेश टिकैत

 हिसार। किसान आंदोलन को लेकर रेल रोको अभियन के बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने हरियाणा में कहा कि केंद्र सरकार इस मुगालते में ना रहे कि किसान फसल कटाई के लिए जाएंगे। यदि उन्होंने हठ किया तो हम अपनी फसलों को जला देंगे। उन्हें यह नहीं सोचना चाहिए कि प्रदर्शन 2 महीने में खत्म हो जाएगा। हम फसल के साथ-साथ प्रदर्शन भी करेंगे। 


हरियाणा के हिसार जिले के खरकपुनियों में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि फसलों की कीमतों में वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन ईंधन की कीमतें बढ़ गई हैं। केंद्र ने स्थिति को बर्बाद कर दिया है, यदि जरूरत हुई तो हम अपने ट्रैक्टरों को पश्चिम बंगाल में भी ले जाएंगे, क्योंकि वहां पर भी किसानों को एमएसपी नहीं मिल रही है। टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों के सब्र का इम्तिहान ले रही है। उन्होंने कहा कि कानून वापसी तक किसान कहीं जाने वाला नहीं है। कानून वापसी से ही किसानों की घर वापसी संभव है। इसके साथ ही सरकार को एमएसपी पर कानून भी लाना होगा।भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान पिछले 3 महीने से दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। सरकार सोचती है कि किसान 2 महीने के भीतर लौट आएंगे। हम नहीं लौटेंगे। हम अपनी फसलें काटेंगे और फिर कोलकाता की ओर मार्च करेंगे। कोलकाता जाने के लिए एक महीने के लिए अपने घर से दूर रहने के लिए तैयार रहें।

टिकैत ने कहा कि इनको लगता है कि फसल कटाई आ गई ये 1 महीने में चले जाएंगे। राजस्थान और पंजाब में फसल कटाई में 1 महीने का अंतर है। राजस्थान के किसान आएंगे और पंजाब वाले किसान अपनी फसल काटने चले जाएंगे।

समाज कल्याण अधिकारी केस में सपा के पूर्व राज्यमंत्री मुकेश चौधरी बाइज्जत बरी

 


 मुजफ्फरनगर। वर्ष 2009 में समाज कल्याण अधिकारी रिंकू सिंह राही पर सुबह सवेरे उनके आवास के बाहर टेनिस खेलते हुए अज्ञात लोगों द्वारा गोलीबारी कर घायल कर दिया था पुलिस ने सूचना मिलते ही घायल अवस्था में रिंकू सिंह राही को अस्पताल में भर्ती कराया जहां वे मौत से जूझते रहे वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी चार्जशीट में पुलिस ने 9 लोगों के नाम खोलकर जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री मुकेश चौधरी का नाम भी सम्मिलित था  न्यायालय में कोर्ट में पेश कर दी लगातार 12 वर्षों से मुकदमा कोर्ट में विचाराधीन था जिसका आज 18 फरवरी को सीजीएम कोर्ट द्वितीय में फैसला आया और चार आरोपियों को 10 साल की सजा वह जुर्माना और 4 आरोपियों को माननीय न्यायालय ने बाइज्जत बरी कर दिया जिसमें समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री मुकेश चौधरी भी बाइज्जत बरी हुए हैं समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री मुकेश चौधरी की आवास पर समर्थकों का जमावड़ा जुट गया और उनके समर्थकों सहित परिवार में भी खुशी का माहौल व जश्न मनाया जा रहा है मुकेश चौधरी ने बताया कि यह ऊपर वाले का आशीर्वाद और वकीलों की जबरदस्त पैरवी का नतीजा है जो आज माननीय न्यायालय ने हम लोगो को बाइज्जत बरी किया है



उपनिरीक्षक रामराज से एसएसआई खतौली बने

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा उपनिरीक्षक संजय कुमार रामराज से एसएसआई खतौली बने



व्यापारी करेंगें जेल भरो आंदोलन

 मुजफ्फरनगर l नगर पालिका मार्केट व्यापारी एसोसिएशन संबंध उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि की एक आपात बैठक तुलसी पार्क में राकेश त्यागी की अध्यक्षता एवं राजेंद्र अरोरा के संचालन में संपन्न हुई,

बैठक में मुख्य अतिथि कृष्ण गोपाल मित्तल उपस्थित रहे,

व्यापारियों ने बताया कि नगरपालिका से फोन कर दुकानदारों को रसीद कटवाने का नाजायज दबाव बनाया जा रहा है,जबकि सीधे-सीधे मंडलायुक्त द्वारा प्रस्ताव संख्या 133 के आधार पर निस्तारण कर आदेश पारित किया गया है तथा चार रिमाइंडर भी भेजे गए हैं,एस डी एम  द्वारा भी मंडलायुक्त के आदेश का पालन करने का निर्देश दिया गया है जिसकी प्रतिलिपि विज्ञप्ति के साथ है इसके बावजूद भी पालिका प्रशासन शपथ पत्र लेकर रसीद कटवाने का नाजायज दबाव बना रहा है, 

सभी व्यापारियों द्वारा प्रस्ताव पास कर घोषणा की गई कि दिनांक 25-2-21 को व्यापारी जेल भरो आंदोलन करेंगे


, जेल भरो आंदोलन चेयरमैन अंजू अग्रवाल के आवाज के पास मंडी थाने से होगा,जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी,उस दिन नगरपालिका के समस्त बाजार भी बंद रहेंगे,

बैठक में भानु प्रताप,वीरेंद्र अरोरा,रोशन लाल,किशन लाल नारंग,महेंद्र नाथ,शिशुकांत गर्ग,जयेन्द्र प्रकाश, विजय मदान,प्रतीक अरोरा,जसप्रीत सिंह,सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा, प्रवीण जैन,सुनील वर्मा,असलम, अनुज, टोनी,धीर सिंह,सुशील, ओमवीर, आदि उपस्थित रहे

एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा उप निरीक्षकों का तबादला

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कुछ उप निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया।


अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बढ़ती महंगाई के कारण प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

 

मुजफ्फरनगर ।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा देश में बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल व गैस की कीमतों के कारण माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें देश में बढ़ती हुई पेट्रोल डीजल व गैस की कीमतों का विरोध किया गया प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहा कि जिस प्रकार देश में पेट्रोल डीजल व गैस की कीमतें बढ़ रही हैं इससे ट्रांसपोर्टेशन बड़ा महंगा हो गया है और आमजन की उपभोग की वस्तुएं की कीमत आसमान छू रही है तथा मध्यम वर्ग के परिवारों की कमर तोड़ कर रख दी है जिला अध्यक्ष महेश चौहान ने कहा की पिछली सरकार में गैस की कीमत करीब ₹400 थी आज सिलेंडर बढ़कर करीब ₹800 का हो गया इसी प्रकार पिछले काफी दिनों से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतें काफी कम है मगर फिर भी पेट्रोल डीजल की कीमत बढ़ती चली जा रही है हमारी मांग है इसको जीएसटी के दायरे में लाकर कीमतें कम करनी चाहिए आज डीजल पेट्रोल देश में करीब करीब ₹100 तक पहुंच गई है यह आम जनता के लिए कुठाराघात है इसलिए कीमतें कम होना अति आवश्यक हैl


 ज्ञापन देने वालों में संजय मित्तल महेश चौहान राजेंद्र सिंघल जयपाल शर्मा नीरज बंसल इंद्रसेन बिंदल धारा पाल आशुतोष गुप्ता विवेक गर्ग उज्जवल मित्तल विपिन मित्तल अमित राय जैन डॉ पुनीत सिंघल सुरेश बिंदल सुरेंद्र पाल अनिल तायल महमूद आलम जनार्दन विश्वकर्मा राजीव गोयल सुधीर मित्तल अमित धीमान दिनेश बंसल अभिनव आदि काफी संख्या में व्यापारी उपस्थित थे

मुजफ्फरनगर में भाकियू कार्यकर्ताओं का रेल पटरी पर धरना

 मुजफ्फरनगर। कृषि बिलों को लेकर किसान संगठनों के रेल रोको अभियान के तहत भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए। किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए वहां काफी पुलिस बल सुबह से तैनात है। भाकियू जिलाध्यक्ष धीरज लाटियांन के नेतृत्व में किसान कार्यकर्ता नारेबाजी करते स्टेशन पर पहुंचे।


कृषि बिल के विरोध में चल रहे आंदोलन को लेकर केंद्रीय आह्वान पर रेल रोको आंदोलन के चलते भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पहुंचे और वहां पटरी पर बैठ गए। स्टेशन पर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह के साथ भारी पुलिस फोर्स सुरक्षा व्यवस्था के लिये मौजूद है। किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए कानूनों को वापस लेने की मांग की।

मंत्री कपिल के प्रयास से बनेंगी शहर की खस्ताहाल सडकें

 मुजफ्फरनगर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मोर्य का मुजफ्फरनगर विधानसभा में 43 करोड़ रुपया लागत की सड़कें स्वीकृत करने पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने किया आभार जताया है।

 स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रस्ताव पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मुजफ्फरनगर से अलमासपुर चैक होते हुए जानसठ रोड की सड़क चैड़ीकरण हेतु 24 करोड़ व गुप्ता रिसाॅर्ट्स से रामपुर तिराहा तक की सड़क के चैड़ीकरण हेतु 19 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की है। कपिल देव ने बताया कि मुजफ्फरनगर से जानसठ रोड पर ट्रैफिक बहुत अधिक है और स्कूल, काॅलेज व बड़े-बड़े शोरूम होने से भीड़ व अतिक्रमण बहुत बढ़ गया है। अलमसपुर चैक भी बहुत संकरा हो गया है जिससे हर समय जाम लगा रहता है। इसी मार्ग के चैड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।

दिल्ली नीतिपास मार्ग गुप्ता रिसाॅर्ट्स से रामपुर तिराहे तक की भी स्तिथि बीच - बीच में खराब है। हाल ही में इसी मार्ग पर रुड़की रोड पर सीसी रोड की स्वीकृति भी कराई गई थी जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। कपिल देव ने बताया कि मेरठ रोड व रुड़की रोड का सुदृढ़ीकरण, चैड़ीकरण व नाला निर्माण भी बहुत आवश्यक था क्योंकि यहां भी अतिक्रमण व भीड़ की स्तिथि बहुत खराब है। इस मार्ग के चैड़ा होने से यातायात सुगम होगा व जाम से मुक्ति मिल सकेगी।

कपिल देव ने बताया कि दिल्ली नीतिपास की इस मार्ग की 19 करोड़ की स्वीकृति भी उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रदान की है। कपिल देव ने मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री का मुजफ्फरनगर की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया है।


ट्रैक्टर से विधान भवन पहुंचे सपाई, पुलिस से झडपें

 लखनऊ। आज से बजट सत्र शुरू होने से पूर्व सत्र के पहले दिन सपा नेताओं ने विधानसभा में चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास बैठकर महंगाई और किसानों की समस्याओं को लेकर यूपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। विधानसभा परिसर में अंदर टैªक्टर ले जाने को लेकर पुलिस से उनकी झडप भी हुई।


सदन के पहले सपा कार्यकर्ता दिन ट्रैक्टर से विधान भवन पहुंचे। वो ट्रैक्टर परिसर के अंदर ले जाना चाहते थे लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। जिसके बाद सपा कार्यकर्ता चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा के पास जाकर बैठ गए। इस दौरान लगातार नारेबाजी होती रही। बता दें कि सत्र के दौरान विपक्ष ने किसान आंदोलन व कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चैधरी ने कहा कि विधानमंडल के बजट सत्र में समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन का मुद्दा प्रमुखता से उठाएगी। दिल्ली से सटी प्रदेश की सीमा (गाजीपुर बॉर्डर) पर किसानों के आंदोलन को 80 दिन से ज्यादा हो गए हैं। बॉर्डर पर कटीलें तारों, कीलों व बड़े-बड़े पत्थरों से ऐसी बैरिकेडिंग की गई हैं मानों दुश्मन से लोहा लेने की तैयारी हो। सरकार ने लोकतांत्रिक मूल्यों को ताक पर रख दिया है। किसानों के खिलाफ झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। किसानों को तबाह करने वाले कानून जबरन थोपे जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार ने गन्ना किसानों के साथ धोखा किया है। तीन साल से गन्ना मूल्य नहीं बढ़ाया। बकाया भुगतान भी 10 हजार करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच गया है। सरकार गन्ना किसानों के हितों की पूरी तरह अनदेखी कर रही है। यही हाल धान खरीद का रहा। किसानों को हजार से बारह सौ रुपये में बिचैलियों के हाथों धान बेचना पड़ा। उन्होंने कहा कि पुलिस हिरासत में मौतें बढ़ गई हैं। आजादी के बाद प्रदेश में इतनी खराब कानून व्यवस्था कभी नहीं रही, जितनी अब है। प्रधानों, पूर्व प्रधानों की हत्याएं हो रही है। समाजवादी पार्टी इन सभी मुद्दों को विधानसभा में पूरी ताकत से उठाएगी।


अधिवक्ता सुसाइड प्रकरण : नामजद आरोपी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

 मेरठ l अधिवक्ता ओमकार तोमर के सुसाइड प्रकरण में नामजद आरोपी


दादरी गांव के संजय मोतला ने अपने खेत पर फांसी लगाकर बुधवार देर रात सुसाइड कर लिया। 

आपको बता दें कि गंगानगर के मीनाक्षीपुरम निवासी अधिवक्ता ओमकार तोमर के सुसाइड प्रकरण में नामजद आरोपी दादरी गांव के संजय मोतला ने अपने खेत पर फांसी लगाकर बुधवार देर रात सुसाइड कर लिया। सुसाइड से परिवार के लोगों में कोहराम मच गया आनन-फानन में परिवार के लोग और ग्रामीण एकत्रित होकर घटनास्थल पर पहुंचे सूचना मिलने पर दौराला पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची लेकिन परिवार के लोगों और ग्रामीणों ने पुलिस को यह कहकर वापस भेज दिया कि मृतक ने पुलिस के उत्पीड़न से परेशान होकर सुसाइड किया है जब तक एसएसपी घटनास्थल पर नहीं आएंगे वह मृतक के शव को नहीं उतारेंगे। अधिवक्ता सुसाइड प्रकरण में मृतक को नामजद किया गया था बताया गया कि पिछले दो दिन से पुलिस की लगातार दबिश मृतक के घर पर लग रही थी मृतक की भाभी एवं मां को पुलिस ने उठा लिया था जिसके चलते मानसिक रूप से प्रताड़ित होकर संजय मौतला बुधवार की देर रात अपने खेत पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी गई तो पुलिस में भी हड़कंप मच गया फिलहाल समाचार लिखे जाने तक गांव में पुलिस के अधिकारियों के पहुंचने की खबर नहीं थी इंस्पेक्टर दौराला किरण पाल सिंह का कहना है कि मृतक का नाम अधिवक्ता प्रकरण में नामजद था जिसने सुसाइड किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कृषि बिलों के विरोध में रेल रोको आंदोलन आज ,सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

 मुजफ्फरनगर l संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर आज देश भर में किसानों द्वारा रेल रोको आंदोलन के चलते मुजफ्फरनगर के रेलवे स्टेशन पर भी रेल रोकने की संभावना को देखते हुए l सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है l


आपको बता देगी पिछले ढाई महीने से चल रहे किसान आंदोलन के चलते गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत सहित संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर देश एवं प्रदेश के सभी जनपदों में कृषि बिल के विरोध में रेल रोको अभियान चलाया जाएगा l

 जिसके अंतर्गत आज संपूर्ण देश के सभी रेलवे स्टेशनों पर किसान कार्यकर्ता रेल रोकने के कार्यक्रम में शामिल होंगे l

जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा रेलवे स्टेशन की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है


l

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मोबाइल की दुकान से हजारों की चोरी

 मुजफ्फरनगर जिले में चोरों के हौसले लगातार बुलन्द होते जा रहे हैं। गत रात्रि चोरों ने मोबाइल की दुकान के ताले तोड़कर हज़ारों के माल पर हाथ साफ कर दिया l


मिलीं जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र


में चोरों के हौसले बुलंद हो गए। 

थाना क्षेत्र के कच्ची सड़क पर मोबाइल की दुकान के ताले तोड़ कर दुकान में हजारों की चोरी कर ली। मालिक सौरभ शर्मा के अनुसार करीब 50 हजार के सामान की चोरी ली l 

चलती सड़क पर चोरों की दुस्साहसी वारदात से क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 18 फरवरी 2021

 विज्ञापन


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 18 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - वसंत*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी सुबह 08:17 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी 19 फरवरी रात्रि 02:54 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - ब्रह्म 19 फरवरी प्रातः 03:23 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:19 से शाम 03:45 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:08* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:37* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त में जिलेवार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वसंत ऋतु प्रारंभ*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *अचला सप्तमी* 🌷

🙏🏻 *अचला सप्तमी ( स्नान, व्रत करके गुरु का पूजन करनेवाला सम्पूर्ण माघ मास के स्नान का फल व वर्षभर के रविवार व्रत का पुण्य पा लेता है | यह सम्पूर्ण पापों को हरनेवाली व सुख-सौभाग्य की वृद्धि करनेवाली है | )*

💥 *विशेष - 19 फरवरी 2021 शुक्रवार को अचला सप्तमी है ।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म अष्टमी* 🌷

👉🏻 *19 फरवरी 2021 शुक्रवार को भीष्म अष्टमी, भीष्म श्राद्ध दिवस है | भीष्मजी के नाम से सूर्य को अर्घ्य दें तो संतान हीन् को संतान मिल सकती है और आरोग्य आदि प्राप्त होता है |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्म तर्पण दिवस* 🌷

🙏🏻 *भीष्मजी को जल अर्पण करें और संतान की प्राप्ति की इच्छा करें तो तेजस्वी आत्मा आती है ऐसा 19 फरवरी 2021 शुक्रवार को है इस बार शुक्ल अष्टमी तिथि, धवल निबंध ग्रंथ के अनुसार इस तिथि को भीष्म जी का तर्पण दिवस भी है ब्रह्मचारी भीष्म जी का तर्पण करने से लड़के लड़कियाँ तेजस्वी हो सकते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

अगर दुकान या ऑफिस मंदी की वजह से सही से नहीं चल रही है तो काले कपड़े में फिटकरी रखकर उसे दुकान या ऑफिस के मेन गेट पर बांध दें। ऐसा करने से ना सिर्फ नकारात्मक ऊर्जा दूर जाएगी बल्कि आपको व्यापार में तरक्की देखने को मिलेगी। धीरे-धीरे आपकी समस्या खत्म हो जाएगी।

   🌷 *भीष्म अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *माघ मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी को भीष्म अष्टमी कहते हैं। इस तिथि पर व्रत करने का विशेष महत्व है। इस बार यह व्रत 19 फरवरी,शुक्रवार को है। धर्म शास्त्रों के अनुसार,इस दिन भीष्म पितामह ने सूर्य के उत्तरायण होने पर अपने प्राण त्यागे थे।*

🙏🏻 *उनकी स्मृति में यह व्रत किया जाता है। इस दिन प्रत्येक हिंदू को भीष्म पितामह के निमित्त कुश,तिल व जल लेकर तर्पण करना चाहिए,चाहे उसके माता-पिता जीवित ही क्यों न हों। इस व्रत के करने से मनुष्य सुंदर और गुणवान संतान प्राप्त करता है-*

🌷 *माघे मासि सिताष्टम्यां सतिलं भीष्मतर्पणम्।*

*श्राद्धच ये नरा:कुर्युस्ते स्यु:सन्ततिभागिन:।।*

*(हेमाद्रि)*

🙏🏻 *महाभारत के अनुसार जो मनुष्य माघ शुक्ल अष्टमी को भीष्म के निमित्त तर्पण,जलदान आदि करता है,उसके वर्षभर के पाप नष्ट हो जाते हैं-*

🌷 *शुक्लाष्टम्यां तु माघस्य दद्याद् भीष्माय यो जलम्।*

*संवत्सरकृतं पापं तत्क्षणादेव नश्यति।।*

🌷 *ऐसे करें भीष्म अष्टमी व्रत* 🌷

🙏🏻 *भीष्म अष्टमी की सुबह स्नान आदि करने के बाद यदि संभव हो तो किसी पवित्र नदी या सरोवर के तट पर स्नान करना चाहिए। यदि नदी या सरोवर पर न जा पाएं तो घर पर ही विधिपूर्वक स्नानकर भीष्म पितामह के निमित्त हाथ में तिल, जल आदि लेकर अपसव्य (जनेऊ को दाएं कंधे पर लेकर) तथा दक्षिणाभिमुख होकर निम्नलिखित मंत्रों से तर्पण करना चाहिए-*

🌷 *वैयाघ्रपदगोत्राय सांकृत्यप्रवराय च।*

*गंगापुत्राय भीष्माय सर्वदा ब्रह्मचारिणे।।*

*भीष्म: शान्तनवो वीर: सत्यवादी जितेन्द्रिय:।*

*आभिरभिद्रवाप्नोतु पुत्रपौत्रोचितां क्रियाम्।।*

🙏🏻 *इसके बाद पुन: सव्य (जनेऊ को बाएं कंधे पर लेकर) होकर इस मंत्र से गंगापुत्र भीष्म को अर्घ्य देना चाहिए-*

🌷 *वसूनामवताराय शन्तरोरात्मजाय च।*

*अर्घ्यंददामि भीष्माय आबालब्रह्मचारिणे।।*💐🙏🏻

पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। बिजनेस के लिए कोई यात्रा करनी पड़े, तो जरूर करें क्योंकि यह लाभदायक रहेगी। आज का दिन पारिवारिक रिश्तो में ताजगी के लिए होगा और जीवन साथी से भी सम्मान प्राप्त होगा। व्यापार में सकारात्मक परिणामों से आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा और आपकी आय भी आज बढती दिख रही है। आज अतिथि आगमन पर अच्छा खर्च हो सकता है और आपकी योजनाओं की पूर्ति भी अवश्य होगी। यदि आप किसी वसूली पर जा रहे हैं, तो आज वहां जाना सार्थक होगा, लेकिन आज किसी से कोई भी वादा ना करें।

वृष

आज आप अपनी पारिवारिक जीवन में घर गृहस्ती के उपयोग के लिए कोई वस्तु खरीद सकते हैं और अपने दांपत्य जीवन में भी सरसता रास्ता बनाए रखेंगे। कार्य क्षेत्र में भी आज आपके कंधों पर अतिरिक्त कार्य का भार आ सकता है और कोई नया काम आप को सौंपा जा सकता है, जिसे आपको पूरी जिम्मेदारी से करना होगा, लेकिन किसी भी तरह के वाद-विवाद से दूर रहें अन्यथा थोड़ी सी भी अनबन आपको कानूनी पक्ष तक ले जा सकती हैं। हालांकि आज आपको अपनी कार्यकुशलता दिखाने का पूरा अवसर मिलेगा और आप अपने शत्रु पर भी विजय प्राप्त करेंगे। आज शाम का समय आप अपने मित्रों के साथ गेट टुगेदर कर सकते हैं।

मिथुन 

आज आप राजनीतिक गतिविधियों में और कुछ रुकावट महसूस करेंगे, जिससे आपका मन दुखी भी होगा। भाई बहनों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको खुशी महसूस होगी। आप व्यस्तता के चलते भी अपनी लव लाइफ के लिए समय निकाल ही लेंगे, जिससे आप अपने जीवन में नई ऊर्जा महसूस करेंगे, जो व्यापारी हैं, उनके लिए समय अच्छा है क्योकि वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेंगे। शाम के समय किसी मांगलिक समारोह में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपको कुछ उत्तरदायित्व वाला काम भी मिलने वाला है। विद्यार्थियों के लिए मन चाहे क्षेत्र में उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे और आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। संतान पक्ष से आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा।

कर्क

यदि आप अपने व्यापार में किसी विदेशी संस्था से साझेदारी करना चाहते हैं, तो इसमें आपको भरपूर लाभ होगा और आपके भविष्य की नींव मजबूत होगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति उत्तम होगी। निवेश के लिए समय लाभदायक है। समय का आपको भरपूर साथ मिलेगा। चलते-चलते अचानक से आज कोई प्रयोजन मिल सकते हैं, जिसकी तत्काल मदद भी आपको करनी होगी। आपके व्यापार में जीवन साथी की सलाह आपके लिए मददगार साबित होगी, जिसका आपको लाभ प्राप्त होगा। आज शाम का समय आप अपने परिवार के छोटे सदस्यों के साथ खेलने में व्यतीत करेंगे।

सिंह 

आज का दिन विद्यार्थियों के लिए अधिक मेहनत का होगा। मेहनत अधिक करने से अच्छी सफलता प्राप्त होगी। साथ ही पारिवारिक सदस्यों से अशुभ सूचना मिलने से खर्चों में वृद्धि होगी। सामाजिक कार्य करने से समाज में स्वच्छ छवि का निर्माण होगा। आज आपको अपने कार्य के क्षेत्र में भी कड़ी नजर रखनी होगी। आपको पता होना चाहिए कि आपके आसपास क्या हो रहा है। आज नौकरी पेशा लोगों के लिए प्रमोशन के अवसर मिलेंगे, लेकिन अपनी वाणी पर दिनभर नियंत्रण रखें अन्यथा आपको अपनी लव लाइफ में भी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा।

कन्या

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभदायक रहेगा। पुराने कर्ज और रोगों से आज मुक्ति मिलेगी। सामाजिक कार्य से संबंधित यात्रा का प्रबल योग बन रहा है। आपके द्वारा किए गए कार्यों से आपको मान प्रतिष्ठा मिलेगी। रिश्तेदारों से संबंधों में भी आज सुधार आएगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी आज उत्तम बनती हुई दिख रही है। कार्यक्षेत्र में उत्तरदायित्व बढ़ने से मेहनत अधिक करनी होगी, लेकिन घबराए नहीं सब कुछ आपके लिए लाभदायक रहेगा। बहुत समय बाद पुराने मित्रों के मिलन से मन प्रसन्न होगा। आज शाम का समय किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित होने से होने का अवसर प्राप्त होगा।

तुला 

आज आपके पिताजी का सहयोग आपको विषम परिस्थितियों में लड़ने से बचाएगा, जिससे आपको अपने ऊपर गर्व महसूस होगा। राजकीय पक्ष से नई योजना का कार्य करने से लाभ होगा। आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है, लेकिन किसी भी प्रकार के धन के लेनदेन से आज बचना होगा। व्यापार में आज आपको अपने जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य मिलेगा, जिससे व्यवस्था के प्रयास फलीभूत होंगे। छात्र अपने भविष्य को मजबूत बनाने के लिए आज कोई मजबूत निर्णय ले सकते हैं, जिससे उनके भविष्य में सुधार होगा। आज शाम का समय किसी मूल्यवान वस्तु के खोने या चोरी होने की आशंका है, इसलिए आपको सतर्क रहना होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन आप की लव लाइफ में मधुरता लेकर आएगा, जिससे आपका जीवनसाथी आपके और समीप आ जाएगा और मित्रों के साथ भी आज मधुर समय व्यतीत होगा। आज शाम का समय आप देव दर्शन और भक्ति भाव में व्यतीत करेंगे। दूसरों की सहायता करने पर आपको आत्म संतुष्टि मिलेगी। ऑफिस में आपके अधिकारों में वृद्धि होने के कारण साथियों का मूड खराब हो सकता है, लेकिन आप अपने अच्छे व्यवहार से सभी को अपने साथ कर लेंगे। विद्यार्थियों को आज कुछ नया सीखने का अवसर प्राप्त होगा और भविष्य की नई योजनाओं को पूरा करने का भी अवसर मिलेगा। किसी अतिथि के आगमन से आज परिवार में खुशी की लहर दौड़ेगी साथ ही खर्च भी अधिक होगा।

धनु 

आज जो लोग रोजगार की तलाश में हैं, नौकरी या नया कारोबार करना चाहते हैं, तो उसमें आपके आसपास के लोग आपकी मदद कर सकते हैं। सहयोगियों के साथ मिलकर सभी चुनौतियों से आज आप निपट लेंगे। खरीद-फरोख्त से जुड़े व्यापारियों को लाभ होगा और उनके व्यक्तित्व की प्रशंसा होगी। धैर्य और मृदु व्यवहार से पारिवारिक अशांति को हल करने में आज आप कामयाब रहेंगे। प्रिय व्यक्ति की मदद करने के कारण आपको कुछ परेशानी हो सकती हैं। आपके कार्य के क्षेत्र में आज आपको अपने ऊपर लगे झूठे आरोपों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन आपके दांपत्य जीवन में मधुरता नी रहेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदाई रहेगा।

मकर 

आज आप को वाहन चलाते समय सावधानी बरतनी होगी। किसी भी तरह की टेंशन से मुक्त रहना होगा। व्यापारी वर्ग को आज किसी से अचानक धन लाभ होने की पूरी उम्मीद है। भाई बहनों के सहयोग से आपके सभी कार्य पूर्ण होंगे और पत्नियां व संतान का अचानक स्वास्थ्य खराब होने के कारण टेंशन हो सकती है। दोस्तों की किसी स्पेशल स्कीम का भी आज आप हिस्सा बन सकते हैं। किसी परिचित व्यक्ति के माध्यम से लाभ की स्थिति बनती दिख रही है, लेकिन आज लेन-देन में सावधानी बरतें क्योंकि इसके लिए दिन बिल्कुल अनुकूल नहीं है। आपको रचनात्मक बदलाव करने का भी आज अवसर प्राप्त होगा।

कुंभ 

राजनीति से जुड़े जातकों को आज समाज में कार्य करने से सफलता मिलेगी। आप निवेश करना चाहते हैं, तो समय से पहले ही सभी चीजों की जांच पड़ताल कर ले। आज आपकी वाणी की कठोरता आपकी छवि को नुकसान पहुंचा सकती है। आपकी माता जी से भी आज मतभेद की आशंका बन रही है। यदि ऐसा हो, तो उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें। बड़े लोगों से मुलाकात होने पर आपके कार्य सफल होंगे। जिससे मन में हर्ष होगा। बड़ी मात्रा में रुपया हाथ में आने से आज संतोष होगा। दांपत्य जीवन में चल रहा वाद विवाद भी आज खत्म होगा, जो भी कार्य करें। उसको भेजने से पहले एक बार अवश्य चेक करें

मीन 

आज संतान पक्ष से कोई लाभदायक समाचार मिलने से मन प्रसन्न हो उठेगा। किसी परिचित के माध्यम से व्यापार में नई डील फाइनल होगी। छात्रों को अपने गुरुजनों और सहपाठियों का भरपूर सहयोग मिलेगा। परिवार की अपेक्षाओ को आज पूरा करेंगे, कार्य में भी मन लगाएंगे। किसी भी कार्य में आज जल्दबाजी न करें। संयम बनाए रखें। आर्थिक स्थिति को मजबूत बनाने के लिए आपके प्रयास सफल होंगे। युवाओं को आज ऑफिस में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा। आप के प्रभाव क्षेत्र में भी विस्तार होगा और महत्वपूर्ण निर्णय लेने से प्रगति भी होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं। मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। 

 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     



 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी। आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है

बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

सालासर बालाजी की रथयात्रा में झूम उठे भक्त


मुजफ्फरनगर । श्रीसालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर की स्थापना को एक वर्ष पूर्ण होने पर त्तीन दिवसीय भव्य वार्षिकोत्सव पर बुधवार को विशाल श्रीबालाजी रथ यात्रा निकाली गई। रथयात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद की चैयरमेन पर्सन अंजु अग्रवाल उनके पुत्र अभिषेक अग्रवाल, राजीव गुरुजी, सुनील अग्रवाल, केके डुप्लेक्स समिति परिवार के अध्यक्ष नीरज बंसल, मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल द्वारा पंडित रवि के सानिध्य में विधि विधान के साथ किया गया।

शोभायात्रा में श्रीबालाजी के स्वर्णमय सुसज्जित रथ में श्री सालासर बालाजी महाराज विराजमान होकर साक्षात श्रद्धालु भक्तजनों को दर्शन देकर कतार्थ करते हुए निकले। श्रद्धालुओं ने मनोकामना पूर्ण करने वाले श्री बालाजी महाराज से अपनी अपनी मन्नते मांगी। शोभायात्रा में सबसे आगे बालाजी महाराज की ध्वजा घोड़े पर चल रही थी। इसके अलावा अने झाँकियों में श्री गणपति जी, गुरुजी मोहनदास, राधे कृष्णा, शिव पार्वती, श्री राम दरबार आदि सहित अनेकों डीजे व बैण्ड शामिल रहे। शोभायात्रा में पवन गोयल, डा. कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, कार्तिक गोयल, मयूर जैन, संचित गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल, प्रतीक आदि सहित सभी सेवादार सेवा में लगे रहे।

श्री बालाजी शोभा यात्रा मंदिर से शुरू होकर रजवाहे पटरी से भोपा रोड़ , गॉंधी नगर मेन रोड, कूकडा़ मण्डी, बाबूराम गेट, मुनीम कालोनी, पटेल नगर, बडा़ डाकखाना, गऊशाला रोड़, बिंदल बाजार, पीठ बाजार से मित्तल मेडिकल, भोपा पुल, अंसारी रोड़, सर्राफा बाजार, भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी, टाऊन हाल रोड़ से गाँधी कालोनी होतें हुए द्वारिकापुरी, ग्राण्ड प्लाजा, पेट्रोल पंप के बराबर से लिंक रोड़ से हनुमान मंदिर-गाँधी कालोनी चौराहे से पचैंण्डा़ रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न हुई। अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल, प्रतीक आदि सहित सभी सेवादार सेवा में लगे रहे।

गिद्ध की तरह व्यवहार कर रही है कांग्रेस :डॉ संजीव बालियान


नई दिल्ली । केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि भाजपा नेता किसानों तक पहुंचकर उन्हें कृषि कानूनों के फायदों के बारे में बताएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि विपक्षी दल कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन का राजनीतिकरण कर रहे हैं और कांग्रेस पार्टी गिद्ध की व्यवहार कर रही है।

पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन राज्य मंत्री संजीव बालियान ने किसानों के प्रस्तावित "रेल रोको" कार्यक्रम से एक दिन पहले पश्चिमी यूपी के भाजपा नेताओं के साथ अपने निवास पर हुई एक बैठक के बाद यह बयान दिया। बालियान ने बताया कि सरकार का हिस्सा होने के नाते यह हमारा कर्तव्य है कि हम किसानों से बात करें और उन्हें समझाएं। हम किसानों की शिकायतों को सुनेंगे। हम उनके पास जाएंगे और उन्हें कृषि कानूनों के लाभ बताएंगे। मुझे लगता है कि किसानों और सरकार के बीच गतिरोध को सुलझाने और आगे बढ़ने के लिए वार्ता ही केवल एकमात्र रास्ता है।

उन्होंने कहा कि संवाद के माध्यम से हम किसानों और सरकार के बीच गतिरोध को समाप्त करने में कामयाब होंगे। लोकतंत्र में संवाद ही समाधान तक पहुंचने का एकमात्र तरीका है। बातचीत के अलावा मुझे कोई और रास्ता नहीं दिखता है। 

भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद राजकुमार चाहर, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, मथुरा के पूर्व सांसद तेजवीर सिंह और यूपी के भाजपा नेता सत्य कुमार, कर्मवीर सिंह, तेजेंद्र सिंह, कमल सिंह मलिक तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में शामिल हुए। लगभग तीन महीने से कृषि कानूनों का विरोध करते हुए पश्चिमी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर किसान गाजीपुर की सीमा पर डेरा डाले हुए हैं।

उन्होंने कहा कि हमने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों के साथ कृषि बिलों पर चर्चा की। इस क्षेत्र में ज्यादा मंडियां नहीं हैं। केवल गुड़ मंडियां हैं, जो छोटे पैमाने पर किसानों को गुड़ पर 2.5 प्रतिशत टैक्स छूट के साथ लाभान्वित कर रही हैं। एक तरह से कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग पहले से ही मौजूद है और कृषि कानूनों का एपीएमसी पर कोई प्रभाव नहीं है।उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस गिद्ध की तरह व्यवहार कर रही है और किसानों के आंदोलन का फायदा उठाना चाहती है। उन्होंने कहा कि किसानों को यह समझने की जरूरत है कि राजनीतिक दल किसानों के आंदोलन का इस्तेमाल अपने राजनीतिक लाभ के लिए कर रहे हैं।

यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा किसानों का वोट खो रही है? बालियान ने कहा कि किसानों के बिना आज तक कोई भी सरकार सत्ता में नहीं आई है। किसान हमारे अपने हैं और सरकार उनके कल्याण के लिए बनी है। जो मुद्दे अब पैदा हुए हैं उन्हें बातचीत के माध्यम से हल किया जाएगा।

खेत में बंधी पडी मिली तीन किशोरियां, दो की मौत


उन्नाव। यहां दो नाबालिग लड़कियों का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। वहीं, एक किशोरी गंभीर रूप से घायल है। इसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवारवालों ने बताया कि तीनों लड़कियां आपस में बंधी हुई मिली हैं। इनके मुंह से झाग निकल रहा था।

जिलाधिकारी ने परिवारवालों की बात को दोहराते हुए कहा कि इन लोगों की किसी से कोई रंजिश नहीं थी। जांच के बाद ही कुछ निकलकर सामने आएगा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए। इतना ही नहीं, गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

असोहा थाना क्षेत्र के बबुरहा गांव की काजल (13) पुत्र सूरज कोमल (16) पुत्री संतोष, शिवानी (बदला हुआ नाम) (17) निवासीगण बबुरहा थाना असोहा खेत में गंभीर अवस्था में मिलीं। तीनों के मुंह से झाग निकल रहा था। इन सभी लड़कियों को आनन-फानन उपचार के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां काजल और कोमल को मृत घोषित कर दिया गया। शिवानी की गंभीर हालत को देखते उसे जिला अस्पताल रैफर किया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

पकडा गया प्रियंका गांधी वाड्रा का झूठ

 


लखनऊ । प्रियंका गांधी वाड्रा का झूठ पकड़ा गया। 

किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर प्रियंका गांधी के एक ट्वीट के बाद ईसानगर के फत्तेपुर गांव के आलोक मिश्रा चर्चा में आ गए। ट्वीट के बाद मुख्यमंत्री दफ्तर से आलोक के पास फोन भी आया। मीडिया के लोग भी फत्तेपुर की तरफ दौड़ने लगे। जिस गन्ना बकाया भुगतान को लेकर प्रियंका ने ट्वीट किया था, उसके बाबत आलोक ने बताया कि वह भुगतान उनके परिजनों के बैंक खातों में पहले ही पहुंच चुका है। 

बुधवार को प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। इसमें दावा किया गया था कि खीरी जिले के किसान आलोक मिश्रा का 6 लाख रुपया गन्ना भुगतान बकाया है। उनको खेती, इलाज के लिए 3 लाख रुपए का कर्ज लेना पड़ा। प्रियंका के इस ट्वीट के बाद सरकारी मशीनरी हरकत में आ गई।

22 फरवरी से पटरियों पर लौटेंगी ये 35 पैसेंजर ट्रेनें

 


नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद 35 ट्रेनों को 22 फरवरी से चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल इन्हें एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दिया गया है। टिकट की बिक्री और रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेनें हैं 

बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075) पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076) शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016) गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031) पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053) हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461) कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024)

केसी त्यागी बनेंगे किसानों और सरकार के बीच मध्यस्थ!

 


नई दिल्ली । जानकारी मिली है कि किसान यूनियन ने प्रवक्ता व अन्य लोग जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थ बनाना चाहते हैं। 

एक चैनल से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा है कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का जरिया बनने से पहले पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विचार विमर्श करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वह किसानों की मध्यस्थता करते हैं तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि वह किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के अनुयायी रहे हैं और उनके पुत्र राकेश टिकैत के प्रति उनकी सहानुभूति रखता हूं। उन्होंने कहा किसानों की मांगों के प्रति संवेदनशील हूं।

पुरकाजी के पास हादसे में सेना के जवान की मौत


 मुजफ्फरनगर । धमात गंग नहर के पास सेना के जवान ट्रेनिंग में व्यस्त थे। इस दौरान पुल निर्माण की ट्रैनिंग के दौरान हादसा हो गया। जिसमे ट्रेनर जवान रामशंकर ने बहादुरी दिखाते हुए अन्य जवानों को तो बचा लिया। जबकि वो स्वम पानी की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौत से जवानों में शोक छा गया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुभाष चंद ने बताया कि सेना के जवान की मौत की सूचना मिली थी।

मृतक जवान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है । पुलिस के अनुसार मृतक जवान 50 वर्षीय रामशंकर पुत्र राममनोहर जगननाथपुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली के निवासी बताये गए। सेना अफसर की तहरीर पर थाना पुरकाजी में मामले में इत्तेफाकिया हादसा होने का मामला दर्ज किया गया है। थाना पुलिस की जानकारी पर एसडीएम सदर भी मौके मुआयने को पहुंचे थे।

बसंती देवी के जन्मोत्सव पर विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

 


मुजफ्फरनगर l मीरापुर के बसन्त शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में बुधवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुज्जर मुख्य अतिथि रहे तथा हिन्दू युवा वाहिनी मुज़फ्फरनगर के जिला सह-प्रभारी व ओजस्वी मन पत्रिका के सम्पादक पं.दीपक कृष्णात्रेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार नागर ने की व संचालन शिक्षक शेखर सिंह कुशवाहा ने किया।

                  बसन्त शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की संस्थापिका स्व.श्रीमती बसंती देवी के जन्मोत्सव के रूप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।विद्यार्थियों ने एक क बाद एक दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।इस दौरान किसानों की समस्याओं एवं मोबाइल फोन के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करती लघु नाटिकाओं ने सभी को भाव विभोर कर दिया।इस दौरान देशभक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को भी खूब सराहना मिली।कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दू युवा वाहिनी मीरापुर के नगर प्रभारी अंकुर पहलवान को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत मे विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार नागर व प्रधानाचार्य सुनील कुमार गोयल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया।

किसानों को आंदोलन का सियासी सच बताने मैदान में उतरेंगी भाजपा की सियासी तोपें

 नई दिल्ली । वेस्ट यूपी, हरियाणा और पंजाब में किसानों खासकर जाटों को संभालने के लिए भाजपा अपनी सियासी तोपों को मैदान में उतारेगी। भाकियू पर काउंटर अटैक की रणनीति पार्टी ने तैयार की है। 

किसान आंदोलन में राजनीतिक पुट आने के बाद भाजपा के किसान नेता खापों और किसानों को समझाने निकलेंगे। वेस्ट यूपी में जाटों के बीच इस अभियान की कमान केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान संभालेंगे। खास बात है कि जाटों की जिस खाप के संजीव बालियान हैं, उसी खाप से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के आवास पर पश्चिमी यूपी के सभी जाट नेताओं की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने ली। बैठक 


में कहा गया कि किसान आंदोलन के बहाने विपक्ष राजनीतिक हित साधने में जुटा है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद संजीव बालियान ने कहा कि नए कृषि कानूनों के बारे में गलतफहमियां दूर करने और किसानों को उनके फायदे बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगी। बालियान के आवास पर हुई बैठक में बीजेपी के उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार, उत्तर प्रदेश के सह-संगठन मंत्री कर्मवीर सहित सभी पश्चिमी यूपी के सभी प्रमुख विधायक शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, बैठक में यह भी कहा गया कि जगह-जगह पंचायतों के जरिए राकेश टिकैत जाटों का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में बीजेपी नेताओं को इस बारे में सोचना होगा और गांव-गांव जाकर जाटों को समझाना होगा। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दों और इस संबंध में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। यह बैठक संयुक्त किसान मोर्चा के गुरुवार को आयोजित होने वाले रेल रोको आंदोलन के ठीक एक दिन पहले हुई। 

 बैठक के बाद संजीव बालियान ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कायम गतिरोध तोड़ने का एक मात्र उपाय बातचीत है। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उनका रवैया गिद्ध जैसा है। बालियान ने कहा कि सरकार में होने के कारण हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम किसानों को आश्वस्त करें। किसानों से संपर्क कर कृषि कानूनों के बारे में उनकी आपत्तियां सुनने और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। लोकतंत्र में किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है।

भाजपा वालों को शादी विवाह का न्योता मत दो: नरेश टिकैत का ऐलान


सिसौली । भाकियू मुख्यालय पर ऐतिहासिक मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कोई भी भाई किसी भी गांव में भाजपा नेताओं को शादी ,विवाह व तेहरवी का निमंत्रण नहीं देगा। अगर कोई व्यक्ति भाजपा नेताओं को चिट्ठी देने का दोषी पाया जाता है तो अगले ही दिन वह अपने घर पर एक सौ आदमियों का खाना बनवाऐगा,यह उसके लिए दंड स्वरूप  होगा । पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की किसान आंदोलन मान सम्मान की लड़ाई हो गई है। यह हमारे किसान समाज की पगड़ी की लड़ाई है ।हमें अपनी जमीन बचानी है ,अपनी इज्जत बचाने है ,इसलिए हम इस आंदोलन को और भी मजबूती के साथ लड़ने का काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी वाले बहुत जोर -जोर से जय श्रीराम के नारे लगाते हैं, जबकि श्री राम के वंशज रघुवंशी गोत्र के किसानो को  दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे हुए लगभग तीन माह होने वाले हैं ,मगर उनसे मिलने का समय सरकार के पास नही है  और न ही  किसानों से बात करने का ।चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की 200 से ज्यादा किसान दिल्ली बॉर्डर पर अलग-अलग जगह से शहीद हो चुके हैं ,लेकिन देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने एक बार भी इन शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की है। किसान जब तक अपनी मांगे पूरी नहीं होगी दिल्ली बॉर्डर पर डटा रहेगा और आंदोलन चलता रहेगा।  चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम पड़ोसी राज्यों से ज्यादा है । डीजल के दाम भी ,आसमान छू चुका है ऐसे में किसान बर्बाद नहीं होगा तो और क्या होगा ।बैंक के कर्ज के नीचे किसान दबा हुआ है । पिछले चार सालों से यूपी में गन्ने के रेट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, किस प्रकार किसान अपना बैंक का कर्ज उतरेगा  और कैसे अपना गुजारा करेगा ।उन्होंने कहा कि हम तो अपने खाते से जो सरकार ने ₹10 बढ़ाए थे उन ₹10 का जितना हिसाब बनता है , वह हम राजकीय कोष में जमा करवा देंगे और और भी किसानों से अनुरोध करके पैसा राजकीय कोष में जमा करवा दे।  अगर इस प्रकार से भी सरकार का घाटा पूरा होता है तो हम पैसा वापसी करने के लिए भी तैयार है।

 आज सिसौली पंचायत में चौधरी बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा की  26 तारीख की घटना के बाद किसानों का मनोबल कुछ हद तक कम हो गया था, 27 तारीख को किसान चिंता में था ,उसके उपरांत 28 तारीख में मुजफ्फरनगर से सिसौली की धरती से जो आंदोलन की चिंगारी फूट कर निकली, उसने इस किसान आंदोलन को भी बचा लिया और सिखों की पगड़ी को भी बचा लिया। इसका हम एहसान ताउम्र मानते रहेंगे ।इस आंदोलन को  हम हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सभी मिलकर मजबूती के साथ लड़ेंगे।

 भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रभारी चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा की यह आंदोलन  जब तक हमारी मांगे सरकार मान नहीं लेती ,तब तक हम गाजीपुर बॉर्डर से वापस नहीं होंगे और अपने घर भी नहीं जाएंगे। वरिष्ठ भाकियू नेता राजू अहलावत ने कहा की सभी कार्यकर्ता अपना एक-एक ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर जब तक आंदोलन खत्म नहीं हो जाता तब तक वहीं पर डटे रहें ।अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो सम्मान पूर्वक अपने पद का त्याग करें ओर यह पद दूसरे किसी योग्य व्यक्ति को दिया जाए ,जो इस आंदोलन में अपनी भागीदारी पूर्णतया दे सके।

आज भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में हजारों की संख्या में  आसपास  क्षेत्र के व  दूरदराज से किसान   पदाधिकारियों ने भाग लिया।आज किसान भवन पर  हजारों की संख्या में किसान  मौजूद  पदाधिकारी भाजपा के नेताओं पर जमकर भडास निकाली, सभी ने  जमकर भाजपा नेताओं से अपना आक्रोश व्यक्त किया।आज किसान यूनियन की ऐतिहासिक मासिक पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव से एक ट्राली ओर 15 किसान 10 दिन के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर जाएंगे। जब 10 दिन बाद पहली ट्राली वापस आए अगली ट्राली प्रत्येक गांव से जाने के लिए तैयार रहे, इस बीच जिसका जो कार्य है वह भी अपना चलता रहे और आंदोलन में भी संख्या कम न हो।

 पंचायत का संचालन नीटू दुलहरा ओर अध्यक्षता चरण सिंह ने की।पंचयात में प्रदेशाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन , धीरज लाटियांन,चौधरी वीरेंदर लाटियांन, बलबीर सिंह राजेवाल, हरसौली थंबेदार सौदान सिंह , दिगम्बर सिंह,राजू अहलावत,अजय सिसौली ,चौधरी मुकुल बालियान ,विनय कुमार, उपेंद्र बालियान आदि  शामिल रहे।

ग्राम पंचायत आरक्षण के लिए करना होगा 15 मार्च तक इंतजार


मुजफ्फरनगर । ग्राम पंचायत आरक्षण को लेकर उड रही अफवाहों पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि जनपदवासी  आगामी ग्राम पंचायत निर्वाचन में आरक्षण सम्बन्धी किसी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 11 फरवरी, 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया कि 16 फरवरी से 17 फरवरी से निदेशालय स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 18 फरवरी से 19 फरवरी तक जनपद स्तर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। 02 मार्च से 03 मार्च तक शासनादेश संख्या 12/2021/324/ 33-3- 2021-62/2020 दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित निर्दिष्ट स्थलों पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन की प्रस्तावित सूची का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकाशन किया जायेगा। 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ प्राप्त किया जायेगा। 09 मार्च 2021 को आपत्तियों का जनपद मुख्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रीकरण, 10 मार्च से 12 मार्च 2021 तक आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा। 13 मार्च से 14 मार्च 2021 आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा तथा 15 मार्च 2021 को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायती राज निदेशालय को शासनादेश दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।

गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई चार लाख की लूट का खुलासा, मुठभेड़ में एक आरोपी लंगड़ा



 मुजफ्फरनगर । कुकड़ा मंडी के गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई चार लाख की लूट का खुलासा करते हुए  पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को लंगड़ा कर दिया। 

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र दिवस पूर्व कुकड़ा मंडी के गुड व्यापारी संजय मिश्रा के मुनीम से हुई चार लाख की लूट का खुलासा करते हुए  पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लंगड़ा कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा को मिली दोनों मौके पर पहुंचकर मंडी कोतवाल अनिल कपरवान सहित पुलिस टीम की हौसला अफजाई की। मुठभेड़ के बाद जंगलों में छानबीन जारी है। 

नई मंडी क्षेत्र के एक व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लाखों की लूट के मामले में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।मुठभेड़ के दौरान नई मंडी पुलिस ने आमने सामने की मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली मारकर किया घायल।नई मंडी पुलिस ने लुटेरे बदमाश के कब्जे से लूटी गई रकम में से कुछ रुपये भ बरामद किए हैं। नई मंडी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर चलाया था मखियाली चैक पोस्ट चेकिंग अभियान चलाया,चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का पुलिस ने किया इशारा लेकिन बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नीयत से फायर कर दिया जिसमें नई मंडी पुलिस बाल बाल बची ओर जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली।मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश का नाम प्रमोद पुत्र सतपाल निवासी दौराला जिला मेरठ बताया बताया जा रहा हैं ।तथा बदमाश के कब्जे से लूटी हुई रकम में से तीस हजार रुपये व बाईक एवं एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

छात्र - छात्राओं की विदाई के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन

 मुजफ्फरनगर । कृष्णापुरी स्थित अनस नसीर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की विदाई के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन


किया गया। जिसमें छात्राओं ने गीत, नाटक, भाषण व डांस की अपनी प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई।इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य हाजी जमीर अहमद ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं फेयरवेल जैसी गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए यहां छात्र-छात्राओं ने साबित कर दिया कि छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे हैं। इस अवसर पर अच्छी प्रस्तुति देने वाली छात्रा निदा, शबनूर,राबिया, शुमायला, अर्शी, सानिया,शीबा,सादिया,अनम, फ़िज़ा, अलतशा, आयशा, इकरा, महविश, फीहा, साहिबा,माहीन,को सम्मानित किया गया। इसके अलावा यहां व्यवस्था में सराहनीय योगदान पर शादाब, समीर व सुभान को विशेष पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी ज़िया सिद्दीकी रहे। उन्होंने कहा कि फेयरवेल पार्टी के जरिए छात्र- छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुई है। इसके माध्यम से हज़ारो छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल करके अपना भविष्य बना चुके हैं.इस अवसर पर कॉलिज स्टाफ व शिक्षक शमा सिद्दीकी, नेहा नसीर, विपिन,राजीव राणा,रुबीना कुरेशी,मिथलेश, मोनिका, शमा, अन्नपूर्णा,मीनू,यास्मीन, रेशमा व गुलफ्शा आदि मौजूद रहे।

देखे वीडियो, नई मंडी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार ने बारातियों को कुचला, एक की मौत, दर्जन से अधिक लोग घायल

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बरात की चढ़त के दौरान एक तेज रफ्तार कार बरातियों में जा घुसी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात हाईवे पर गांव बीबीपुर के निकट एक तेज रफ्तार कार बारातियों में जा घुसी। बताया गया कि गांव शेरनगर में मंगलवार देर रात को बहादरपुर से बरात आई थी। हाईवे पर बरात की चढ़त हो रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार बरातियों में जा घुसी। इस हादसे में 12 बराती घायल हो गए। इसके अलावा प्रमोद नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया गया कि उत्तराखंड की ओर से आ रही कार की रफ्तार काफी तेज थी


ईंट भट्टों को लेकर फैसले का स्वागत


मुजफ्फरनगर।  ईट निर्माता समिति संरक्षक चौधरी लेखराज सिंह ने बताया कि दो सालों से उत्कर्ष पवार बनाम केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुकदमा संख्या 1016/2019 से एनजीटी के आदेश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के भट्टे बंद थे का आज आदेश जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में केवल जिगजैग तकनीक के भट्टे चलेंगे और 1 मार्च से 30 जून तक चलाने का समय निर्धारित कर दिया गया है इस मुकदमे के लिए मुजफ्फरनगर ईट निर्माता समिति लगातार पक्षकार बनकर पैरवी कर रही थी जिसमें ia03 प्रमेन्द्र कुमार के नाम से अधिवक्ता सिद्धार्थ अय्यर ने मजबूती से पैरोकारी की जिसमें आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई इस मुकदमे की लड़ाई हेतु संरक्षण श्री लेखराज सिंह जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र तोमर व कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रर्मेंद्र तोमर व महामंत्री श्री समशाद अली एक टीम बनाकर कार्य कर रहे थे।

युवक ने किन्नर के साथ रचाई शादी तो बैंड की धुन पर नाचे गांव वाले


प्रतापगढ़। जिले में हुई युवक और किन्नर की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। धूमधाम से हुई इस शादी में वरमाला हुई, फेरे हुए, बाराती आये। नाच गाना हुआ। पर इसके बावजूद भी यह शादी वैसी नहीं थी, जैसे शादियां आम तौर पर होती हैं। नंदीग्राम भरतकुंड में स्थापित प्राचीन मंदिर में इस शादी का आयोजन किया गया। इस शादी की दुल्हन। जो कि कोई लड़की नहीं थी, जबकि दूल्हा लड़का ही था। यही वह रहस्य है, जो कि इस शादी को यादगार बनाता है। लड़के ने जिससे शादी की, वह लड़की नहीं, वरन किन्नर थीं। लड़के ने अपना जीवनसाथी एक किन्नर को बनाकर समाज के सामने बड़ी मिसाल पेश की है। प्रतापगढ़ निवासी शिवकुमार वर्मा ने प्रतापगढ़ में ही रहने वाली अंजलि सिंह के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिये और साथ जीने-मरने की कसमें खाई। शादी किन्नर अंजलि सिंह की बहन और बहनोई ने सम्पन्न कराई। इस शादी में दर्जनभर बाराती भी शामिल हुए और सभी ने नवयुगल को मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। एक किन्नर और युवक की प्रेम कहानी इस मोड़ पर पहुंच जायेगी, किसी को भी यकीन नहीं था। गांव के लोग भी इसे  लेकर अचंभित हैं।

अंग्रेजी राज के फांसी घर में 38 साल की शबनम को लगेगी फांसी

 


मथुरा। देश की आजादी के बाद एक बार फिर मथुरा जेल में किसी महिला को फांसी देने की तैयारियां चल रही हैं। फांसी की तारीख तय होना बाकी है। करीब 22 वर्ष पूर्व भी मथुरा जेल में हत्या के जुर्म में बुंदेलखंड की महिला रामश्री को फांसी लगाने की तैयारी की गयी थी। परंतु, तब महिला संगठनों की आवाज पर राष्ट्रपति ने उसकी फांसी को आजन्म कारावास में तब्दील कर दिया था। उस समय भी मथुरा का महिला फांसी घर सुर्खियों में आ गया था। अब शबनम की फांसी की तैयारियां यहां शुरू हो गई हैं।

मथुरा की जिला जेल यूपी की इकलौती ऐसी जेल है, जिसमें महिलाओं को फांसी लगाई जा सकती है। यह व्यवस्था ब्रिटिशकालीन है। यही वजह है कि इस बार यहां अमरोहा की शबनम को परिवार के सात सदस्यों की नृशंस हत्या के जुर्म में फांसी लगाने के लिए भेजा जाना है।शबनम की उम्र करीब 38 वर्ष है। उसके एक 12 वर्ष का बेटा भी है। जिसका जन्म उसने जेल में दिया था। हत्या के आरोप में गिरफ्तारी के वक्त शबनम गर्भवती थी। सात साल उसका बेटा जेल में ही पला। अब वह एक व्यक्ति की देखरेख में है। रामपुर की जेल में बंद शबनम को फांसी के लिए यहां लाया जाना है। हालांकि अभी उसकी फांसी की तारीख तय नहीं हुई है। उसके लिए जेल प्रशासन फांसी घर को तैयार करने में लगा हुआ है। मेरठ का पुश्तैनी जल्लाद पवन भी फांसी घर का मुआइना कर चुका है। फांसी के फंदे के लिए विशेष रस्सी मनीला से मंगाई गई है, जबकि फंदा बक्सर में तैयार हो रहा है।

कुछ ऐसे ही हालात पन्द्रह वर्ष पूर्व मथुरा जेल में उस समय पैदा हुए थे, जब यहां हत्या के जुर्म में कैद बुंदेलखंड की रामश्री को फांसी के लिए लाया गया था। उस समय भी फांसी घर का सुधार हुआ था। मेरठ के कल्लू जल्लाद को जेल बुलाया गया था। फर्क इतना है कि तब रामश्री का बेटा जेल में ही उसकी गोद में था और शबनम का बेटा जेल से बाहर एक व्यक्ति की देखरेख में है। शबनम के साथ उसके प्रेमी को भी सजा सुनाई गई है, जबकि रामश्री के साथ उसके तीन भाईयों को फांसी की सजा सुनाई गई थी।

रामश्री को फांसी दिए जाने की खबर ने मथुरा ही नहीं प्रदेशभर के महिला संगठनों को विचलित दिया था। मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंचा था। तब राष्ट्रपति यहां दया याचिका दायर की गई थी। इस पर रामश्री की फांसी की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया था।

प्रेमी संग मिलकर सात परिजनों की हत्या

अमरोहा निवासी शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर 14-15 अप्रैल 2008 की रात को अपने ही घर में खूनी खेल खेला था। उसने अपने माता-पिता, दो भाई, एक भाभी, मौसी की लड़की और मासूम भतीजे को मार दिया था। शबनम को जल्द ही उसके गुनाह की सजा मिल जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय से बहाल की गई फांसी की सजा के बाद राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका को ठुकरा दिया है। आजादी के बाद शबनम देश की पहली महिला होगी, जिसे मथुरा जेल में फांसी दी जाएगी।

मथुरा जेल में ब्रिटिश काल में मथुरा में महिलाओं को फांसी देने के लिए फांसीघर बना था। यह फांसीघर 1870 में बनाया गया था।

नहीं पहुंची निलंबित एसडीएम की बारात, खाना खाकर विदा हुए मेहमान

 



जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा की सस्पेंड अधिकारी पिंकी मीणा की शादी में मंगलवार को बारात नहीं पहुंची। बाद में खामोशी से फेरों की रस्म पूरी की गई।

जयपुर के सीकर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में मेहमान तो पहुंचे लेकिन बारात नहीं पहुंची। देर रात तक दूल्हे का इंतजार होता रहा। लेकिन इन सब के बीच मंडप सूना बना रहा। बुधवार सुबह इस मामले से पर्दा उठा कि पिंकी मीणा की शादी में बिना ठोल-बाजा और चमचमाती रौशनी और आतिशबाजी के गुपचुप से गांव में फेरे लिए गये। निलंबित एसडीएम पिंकी मीणा की शादी वाली रात राजावास का अनंतम सफारी बुक कराया गया था। मेहमानों की खातिरदारी या मेहमान नवाजी की पूरी व्यवस्था की गयी थी। मैरिज गार्डन में स्लो म्यूजिक में गाना बज रहा था, मेहमानों के लिए खाना भी बन चुका था। शादी की रस्में भी निभाई जा रही थी। हालांकि मेहमान रात 10 बजे तक बारात का इंतजार ही करते रहे।

रात 10 बजे फुसफुसाहट के बीच जानकारी निकलकर सामने आई की बारात राजावास के इस गार्डन में नहीं आएगी। मैरिज गार्डन के गेट बंद कर दिए गए और मौजूद मेहमानों ने खाना खाया। मेहमान एक-एक कर मैरिज गार्डन के बाहर आने लगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बीच विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि पिंकी मीणा की शादी उनके गांव चिथवाड़ी स्थित आवास से होगी। कुछ देर में दूल्हा नरेंद्र भी दौसा के बसवा के चिथवाड़ी गांव पहुंच गया। 

गांव में जहां शादी हुई वहां पिंकी मीणा के घर पर डेकोरेशन भी नहीं था। सामान्य दिनों की तरह ही लाइट व्यवस्था थी। गाना, बजाना और रिश्तेदारों का जमघट भी वहां से गायब था। इन सब के बीच पिंकी मीणा के चुनिंदा परिजन, दूल्हे नरेंद्र के चुनिंदा दोस्त और परिजन वहां पहुंचे। पिंकी मीणा के गांव वाले घर में ही पाणीग्रहण संस्कार हुआ। सात फेरे भी लिए गये और शादी की औपचारिकता भी हुई। इसके बाद पिंकी मीणा की ससुराल के लिए विदाई हुई।

राजपूत समाज की कार्यकारिणी का गठन


मुजफ्फरनगर । आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में राजपूत समाज की एक सभा का आयोजन किया गयाl राजपूत समाज की आज की सभा की अध्यक्षता मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान के द्वारा की गई। आज की सभा का संचालन एडवोकेट प्रताप चौहान के द्वारा किया गया ।आज की सभा के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा राजपूत समाज हमेशा से सर्व समाज के लिए खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा इसी के साथ उन्होंने राजपूत समाज को एकजुट होने पर बल दिया ।जिसका उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सहमति दी lआज की सभा में राजपूत समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें राजपूत समाज से उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने अपनी सहमति जाहिर की। आज की सभा में राजपूत समाज के कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा की गई और शीघ्र ही एक सभा का आयोजन कर राजपूत समाज की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।

आज की सभा में मुकेश मुकेश आर्य समाज ,संदीप कुमार एडवोकेट अमित पुंडीर, तोप सिंह राणा, भूपेंद्र एडवोकेट ,कुलदीप ठाकुर, संदीप पुंडीर ,एडवोकेट सतवीर सिंह, अरुण प्रताप सिंह ,मैन पाल सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार वर्मा, घनश्याम सिंह राणा आर्य, कुंवर शुभम चौहान ,मुकेश वर्मा, ठाकुर सुशील कुमार राणा, हिमांशु आर्य, अंकित कुमार ,सचिन आर्य ,लीलू, विजयपाल ,कृष्णपाल, सोहन वीर सिंह, आर्य डॉक्टर संजीव, मनोज राणा, ठाकुर मुकेश सोम, ठाकुर दिव्या प्रताप राणा ,ठाकुर कुलदीप सिंह ,रविंद्र राणा आर्य, ठाकुर घनश्याम,  विजेंद्र वर्मा , शुभम चौहान ,सौरव सिंह ,लीला सिंह मैन पाल सिंह ,सत्यवीर सिंह, ठाकुर कुलदीप सिंह,  नीरज चौहान,  ठाकुर सोहन वीर सिंह ,ठाकुर वागीश प्रताप सिंह, रविंद्र कुमार पुंडीर ,रविंद्र सिंह राणा आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

ककरौली थाना क्षेत्र में दो वाहनों में भिड़ंत, 2 घायल

 मुजफ्फरनगर । ककरौली- जानसठ मार्ग पर कोहरे के चलते तेज गति से आ रहे वाहनों में भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र


के ककरौली - जानसठ मार्ग पर स्थित गांव जटवाड़ा के पास कोहरे के चलते दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

सिसौली में आज फिर पंचायत, आंदोलन को लेकर होगा बड़ा फैसला

 मुजफ्फरनगर l किसान आंदोलन को लेकर लगातार सियासत गर्माती जा रही है l कुछ दिन पूर्व राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन यूनियन द्वारा मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान पर की गई किसान महापंचायत के बाद आज फिर किसान आंदोलन को लेकर सिसौली


में किसानों की महापंचायत की जाएगी l बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के धरना प्रदर्शन को लेकर खाप के मुखिया एवं भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत कोई बड़ा फैसला लेंगे l

आसाराम को सीने में दर्द के चलते अस्पताल पहुंचाया


जोधपुर। आसाराम को मंगलवार देर रात  सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया। 

जेल में आसाराम को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही सीने, घुटनों में भी दर्द की शिकायत थी। आसाराम को बेचैनी महसूस हुई तो पहले जेल के डिस्पेंसरी में एक घंटे तक प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया लेकिन यहां ईसीजी और ब्लड टेस्ट करने के बाद देर रात 12:45 बजे के आसपास उसे मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, आसाराम को अस्पताल के सीसीयू में भर्ती किया गया। हालांकि, आसाराम की ईसीजी रिपोर्ट भी नेगेटिव थी लेकिन ब्लड रिपोर्ट और सीने में दर्द की वजह से उसे सीसीयू में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ आसाराम को अस्पताल लाए जाने की सूचना के साथ अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में उसके समर्थक इकट्ठा हो गए।

किसान आंदोलनकारी ने किया एस एच ओ पर तलवार से हमला


नई दिल्ली । एक बार फिर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। मामला दर्ज किया गया है। 

बताया गया है कि मंगलवार रात 8 बजे हरप्रीत सिंह नाम के प्रदर्शनकारी ने तलवार के बल पर पहले दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार छीन ली। फिर उसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वो मुकरबा चौक पर कार छोड़कर एक स्कूटी लेकर फिर भाग खड़ा हुआ। इस दौरान समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के एस एच ओ आशीष दुबे अपने बाकी स्टाफ के साथ उसका पीछा कर रहे थे, उसी दौरान शख्स ने एस एच ओ आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया।

किसान आंदोलन का सियासी चोला, भाजपा को हराने प बंगाल जाएंगे राकेश टिकैत और दूसरे नेता



नई दिल्ली । ना ना करते किसान संगठन सियासी चोला ओढ रहे हैं। भाजपा को हराने के लिए राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल के दौरे का ऐलान किया है। 

उन्होंने ऐलान किया है कि वे चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी सभाएं करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि हम पूरे देश का दौरान करेंगे और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। वहीं एक किसान नेता ने संकेत दिया कि वे जनता से ऐसे लोगों को वोट नहीं देने को कहेंगे जो किसानों की आजीविका छीन रहे हैं। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लोग हार जाते हैं तभी उनका आंदोलन सफल होगा।

किसान नेताओं ने मंगलवार को गढ़ी सांपला में किसान महापंचायत के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कि कई अन्य राज्यों की तरह वे जल्दी ही पश्चिम बंगाल का भी दौरा करेंगे। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम पूरे देश का दौरा करेंगे, हम पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। पश्चिम बंगाल में भी किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्हें अपनी फसलों के लिए अच्छी कीमतें नहीं मिल रही हैं।'

टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा, 'हम देश भर में पंचायतों का आयोजन करेंगे। हम गुजरात, महाराष्ट्र, अन्य स्थानों पर जाएंगे... हम पश्चिम बंगाल जाएंगे और वहां भी एक बड़ी सभा करेंगे। पश्चिम बंगाल के किसान राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र के साथ कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। हम वहां भी एक पंचायत आयोजित करेंगे।'

यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़ी होगी, टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, 'यह मामला नहीं है, हम किसानों के मुद्दों को लेकर वहां जाएंगे।'

हालांकि, हरियाणा बीकेयू के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वे पंचायत से संसद तक के चुनाव में ऐसे किसी व्यक्ति को वोट नहीं दें जो प्रदर्शनकारी किसानों की मदद नहीं करते हैं और उनके आंदोलन को समर्थन नहीं देते। बाद में टिकैत और कुछ अन्य किसान नेताओं के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए चढूनी ने कहा, 'जहां तक ​​पश्चिम बंगाल का संबंध है, अगर भाजपा के लोग हार जाते हैं, तभी हमारा आंदोलन सफल होगा। पश्चिम बंगाल में भी लोग कृषि पर निर्भर हैं। हम वहां जाएंगे और किसानों से आग्रह करेंगे कि वे उन्हें वोट नहीं दें जो हमारी आजीविका छीन रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल दिनांक 17 फरवरी 2021

विज्ञापन 




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 11:49 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - शुक्ल 18 फरवरी रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:53 से दोपहर 02:19 तक*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *वसंत ऋतु का संदेश* 🌷

🍝 *खान-पान का ध्यान विशेष-वसंत ऋतु का है संदेश*

🍃 *ऋतुराज वसंत शीत व उष्णता का संधिकाल है | इसमें शीत ऋतु का संचित कफ सूर्य की संतप्त किरणों से पिघलने लगता है, जिससे जठराग्नि मंद हो जाती है और सर्दी-खाँसी, उल्टी-दस्त आदि अनेक रोग उत्पन्न होने लगते हैं | अतः इस समय आहार-विहार की विशेष सावधानी रखनी चाहिए |*

🍝 *आहार : इस ऋतु में देर से पचनेवाले, शीतल पदार्थ, दिन में सोना, स्निग्ध अर्थात घी-तेल में बने तथा अम्ल व रसप्रधान पदार्थो का सेवन न करें क्योंकि ये सभी कफ वर्धक हैं | (अष्टांगहृदय ३.२६)*

🍃 *वसंत में मिठाई, सूखा मेवा, खट्टे-मीठे फल, दही, आईसक्रीम तथा गरिष्ठ भोजन का सेवन वर्जित है | इन दिनों में शीघ्र पचनेवाले, अल्प तेल व घी में बने, तीखे, कड़वे, कसैले, उष्ण पदार्थों जैसे- लाई, मुरमुरे, जौ, भुने हुए चने, पुराना गेहूँ, चना, मूँग , अदरक, सौंठ, अजवायन, हल्दी, पीपरामूल, काली मिर्च, हींग, सूरन, सहजन की फली, करेला, मेथी, ताजी मूली, तिल का तेल, शहद, गौमूत्र आदि कफनाशकपदार्थों का सेवन करें | भरपेट भोजन ना करें | नमक का कम उपयोग तथा १५ दिनों में एक कड़क उपवास स्वास्थ्य के लिए हितकारी है | उपवास के नाम पर पेट में फलाहार ठूँसना बुद्धिमानी नही है |*

➡ *विहार : ऋतु-परिवर्तन से शरीर में उत्पन्न भारीपन तथा आलस्य को दूर करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठना, व्यायाम, दौड़, तेज चलना, आसन तथा प्राणायाम (विशेषकर सूर्यभेदी) लाभदायी है | तिल के तेल से मालिश कर सप्तधान उबटन से स्नान करना स्वास्थ्य की कुंजी है |*

🌷 *वसंत ऋतु के विशेष प्रयोग* 🌷

🔶 *२ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से 'रसायन' के लाभ प्राप्त होते हैं |*

🔶 *१५ से २० नीम के पत्ते तथा २-३ काली मिर्च १५-२० दिन चबाकर खाने से वर्षभर चर्मरोग, ज्वर, रक्तविकार आदि रोगों से रक्षा होती है |*

🔶 *अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसमें नींबू का रस और थोडा नमक मिला के सेवन करने से मंदाग्नि दूर होती है |*

🔶 *५ ग्राम रात को भिगोयी हुई मेथी सुबह चबाकर पानी पीने से पेट की गैस दूर होती है |*

🔶 *रीठे का छिलका पानी में पीसकर २-२ बूँद नाक में टपकाने से आधासीसी (सिर) का दर्द दूर होता है |*

🔶 *१० ग्राम घी में १५ ग्राम गुड़ मिलाकर लेने से सूखी खाँसी में राहत मिलती है |*

🔶 *१० ग्राम शहद, २ ग्राम सोंठ व १ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम चाटने से बलगमी खाँसी दूर होती है |*

🔥 *सावधानी : मुँह में कफ आने पर उसे तुरंत बाहर निकाल दें | कफ की तकलीफ में अंग्रेजी दवाइयाँ लेने से कफ सूख जाता है, जो भविष्य में टी.बी., दमा, कैंसर जैसे गम्भीर रोग उत्पन्न कर सकता है | अतः कफ बढ़ने पर ? जकरणी जलनेति का प्रयोग करें 

🙏🏻💐🙏🏻

पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति की भरपूर संभावना दिख रही है, लेकिन आपके किसी काम के पूरा ना होने की वजह से आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन आ सकता है, इसलिए सावधान रहें। मामा पक्ष से आज धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं। शाम के वक्त आप मांगलिक कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं। संतान के भविष्य की चिंता आज थोड़ी कम होगी। पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी। यदि आज आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा।

वृष 

आज आपके परिवार में सुख व शांति का वातावरण रहेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। आपको आज किसी बुजुर्ग से धन प्राप्ति के योग भी बनते दिख रहे हैं। यदि आप नौकरी में स्थान परिवर्तन की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने में आज आपका भाग्य आपके साथ रहेगा। पारिवारिक जीवन में सरसता बनी रहेगी, लेकिन अपने अनावश्यक खर्चों पर आज आपको नियंत्रण रखना होगा। आज शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ किसी रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने में व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आप अपनी संतान के द्वारा किए गए कार्यों से खुश होंगे। आपके रहन-सहन के स्तर में भी आज सुधार होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है। आपका रुझान सुंदर वस्त्रों की प्राप्ति की ओर बढ़ेगा। नौकरी और व्यवसाय में भी आपके भागीदार व साथियों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन आलस्य को त्याग कर आज सक्रिय रूप से आगे बढ़ना होगा, तभी दिन में किए गए कार्य आपके लिए शुभ रहेंगे और यदि आप नौकरी करते हैं, तो उसमें आपको उच्च पद की प्राप्ति होती दिख रही है।

कर्क 

आज के दिन आपका यात्रा के लिए होगा। आपको आज व्यापार के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, जिसमे आपको लाभ होगा। संतान सुख में वृद्धि होगी। किसी सगे संबंधी से आज आपको वस्त्र इत्यादि उपहार में मिल सकते हैं। उत्तम मित्रों के सहयोग से आज मन में निराशा का भाव समाप्त होगा। शाम का वक्त आप का मन पठन-पाठन में लगेगा और रात को आप आज अच्छी नींद लेंगे।


सिंह 

आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपका पेट खराब हो सकता है। पाचन क्रिया मन और वायु विकार से परेशानी हो सकती है, इसलिए अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें। घर में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य एवं छोटे बच्चे प्रसन्न दिखेंगे। मित्रों के सहयोग से आज व्यवसाय के नए स्त्रोत बनेंगे। आपकी आमदनी बढ़ने और बड़ी मात्रा में पैसा हाथ में आने से आज आप का मनोबल सातवें आसमान पर होगा।

कन्या 

आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी, लेकिन आपके सभी कार्य बनते नजर आएंगे। आय में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जो लोग पढ़ने लिखने के पेशे से जुड़े हैं, आज उनकी आय में वृद्धि होगी, लेकिन आपको क्रोध करने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से भी आज खुशखबरी मिलेगी। उच्च शिक्षा से संबंधित परिणाम आपको प्राप्त होगा। आज उत्तम संपत्ति से भी कुछ आय प्राप्त हो सकती है।


तुला 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कठिनाई लेकर आ सकता है और आपकी इच्छा के विरोध में कुछ कार्य हो सकते हैं, जिससे आपका मन अशांत रहेगा, लेकिन परिवार में सब कुछ सही रहने से आप का मनोबल बढ़ता दिखेगा, जिसमें भाग्य भी आपका भरपूर साथ देगा। आज आपको अपने अनियोजित खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो उसमें आपको अधिकारियों से भरपूर सहयोग मिलने की पूरी उम्मीद है। विद्यार्थियों की आज शाम के समय पढ़ने लिखने में रुचि बढ़ेगी और रात्रि का समय आप का आयोजन में व्यतीत होगा।

वृश्चिक 

आपको अपनों का भरपूर साथ मिलेगा और आपका कोई बड़ा कार्य भी संपन्न होने की पूरी उम्मीद है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। आपकी माता जी का आशीर्वाद आज आपके लिए विशेष रूप से फलीभूत होगा। आज रुका हुआ धन किसी महापुरुष के सहयोग से प्राप्त होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। आज आपको संतान पक्ष से और बौद्धिक क्षेत्र में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी पद प्रतिष्ठा भी आज बढ़ती दिखेगी।


धनु 

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता के साथ बीतेगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन उसके परिणाम आपके लिए उत्तम फलदायक रहेंगे।। कार्यक्षेत्र में भी आज कठिनाई व परिश्रम से कार्य करना होगा, तभी आप को अधिकता दिखेगी। अपनी बातचीत व वाणी पर संयम रखें। किसी संपत्ति को लेकर आज वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, बेहतर होगा कि खुद को उलझनों से बचाए रखें। आज शाम से लेकर देर रात तक निकट की यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

मकर

आज आपके भाग्य का उदय होगा और धन कर्म और कीर्ति की वृद्धि होगी। इसके साथ-साथ आपके शत्रुओं का आज नाश होगा। अंत में सर्वत्र विजय सफलता की प्राप्ति होगी और आपको हर कार्य में मनोरथ सिद्धि प्राप्त होगी। यदि आप कोई कार्य काफी समय से करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज उसकी शुरुआत के लिए बेहद उत्तम दिन है, जिसमें परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कुंभ 

आज आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो आपके सारे काम बिगड़ सकते हैं। यदि ध्यान रखोगे, तो काम बिना किसी झंझट के बनते रहेंगे। जीवनसाथी से आज कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहे। आप धार्मिक आयोजन में भी भागीदारी ले सकते हैं। दिन आज आपके लिए थोड़ा भागदौड़ वाला हो सकता है।

मीन 

आज आप संपत्ति के सुधार व रखरखाव में भी खर्च करेंगे, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। मित्रों और रिश्तेदारों का आज परिवार में आगमन हो सकता है। संपत्ति मे भी आय के नए स्रोत विकसित होंगे। राजनीति में बढ़ते संपर्कों का लाभ पाएंगे। आज का दिन आपके निवेश के लिए बहुत लाभदायक होगा, जिससे आपको फायदा भी होगा, इसलिए आज निवेश अवश्य करें। आपकी धार्मिक कार्यों में भी आस्था बढ़ती दिख रही है। प्रेम जीवन में आज भरपूर प्रेम रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। 

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...