बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

22 फरवरी से पटरियों पर लौटेंगी ये 35 पैसेंजर ट्रेनें

 


नई दिल्ली । रेलवे बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद 35 ट्रेनों को 22 फरवरी से चलाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। फिलहाल इन्हें एक्सप्रेस ट्रेन का दर्जा दिया गया है। टिकट की बिक्री और रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।

दिल्ली-एनसीआर में चलने वाली लोकल ट्रेनें हैं 

बरेली-पुरानी दिल्ली पैसेंजर (54075) पुरानी दिल्ली-बरेली पैसेंजर (54076) शकूरबस्ती-पलवल ईएमयू (64016) गाजियाबाद-शकूरबस्ती ईएमयू (64031) पलवल-गाजियाबाद ईएमयू (64053) हजरत निजामुद्दीन-कुरुक्षेत्र ईएमयू (64461) कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन एमईएमयू (64462) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एमईएमयू (64557) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली एमईएमयू (64558) पुरानी दिल्ली-सहारनपुर डीएमयू (74021) सहारनपुर-पुरानी दिल्ली डीएमयू (74024)

केसी त्यागी बनेंगे किसानों और सरकार के बीच मध्यस्थ!

 


नई दिल्ली । जानकारी मिली है कि किसान यूनियन ने प्रवक्ता व अन्य लोग जेडीयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी को केंद्र सरकार और किसानों के बीच बातचीत के लिए मध्यस्थ बनाना चाहते हैं। 

एक चैनल से बातचीत के दौरान केसी त्यागी ने कहा है कि किसान और सरकार के बीच बातचीत का जरिया बनने से पहले पार्टी प्रमुख और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से विचार विमर्श करना चाहूंगा। उन्होंने कहा कि अगर वह किसानों की मध्यस्थता करते हैं तो ये उनके लिए सम्मान की बात होगी। उन्होंने कहा कि वह किसान नेता चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत के अनुयायी रहे हैं और उनके पुत्र राकेश टिकैत के प्रति उनकी सहानुभूति रखता हूं। उन्होंने कहा किसानों की मांगों के प्रति संवेदनशील हूं।

पुरकाजी के पास हादसे में सेना के जवान की मौत


 मुजफ्फरनगर । धमात गंग नहर के पास सेना के जवान ट्रेनिंग में व्यस्त थे। इस दौरान पुल निर्माण की ट्रैनिंग के दौरान हादसा हो गया। जिसमे ट्रेनर जवान रामशंकर ने बहादुरी दिखाते हुए अन्य जवानों को तो बचा लिया। जबकि वो स्वम पानी की चपेट में आ गए। हादसे में उनकी मौत से जवानों में शोक छा गया। कार्यवाहक थानाध्यक्ष सुभाष चंद ने बताया कि सेना के जवान की मौत की सूचना मिली थी।

मृतक जवान के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है । पुलिस के अनुसार मृतक जवान 50 वर्षीय रामशंकर पुत्र राममनोहर जगननाथपुर थाना सरेनी जनपद रायबरेली के निवासी बताये गए। सेना अफसर की तहरीर पर थाना पुरकाजी में मामले में इत्तेफाकिया हादसा होने का मामला दर्ज किया गया है। थाना पुलिस की जानकारी पर एसडीएम सदर भी मौके मुआयने को पहुंचे थे।

बसंती देवी के जन्मोत्सव पर विद्यार्थियों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

 


मुजफ्फरनगर l मीरापुर के बसन्त शिक्षा सदन इंटर कॉलेज में बुधवार को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला पंचायत सदस्य नजर सिंह गुज्जर मुख्य अतिथि रहे तथा हिन्दू युवा वाहिनी मुज़फ्फरनगर के जिला सह-प्रभारी व ओजस्वी मन पत्रिका के सम्पादक पं.दीपक कृष्णात्रेय विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार नागर ने की व संचालन शिक्षक शेखर सिंह कुशवाहा ने किया।

                  बसन्त शिक्षा सदन इंटर कॉलेज की संस्थापिका स्व.श्रीमती बसंती देवी के जन्मोत्सव के रूप में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से वहां उपस्थित सभी अतिथियों का मन मोह लिया।विद्यार्थियों ने एक क बाद एक दर्जनों कार्यक्रम प्रस्तुत कर समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों की ओर लोगो का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया।इस दौरान किसानों की समस्याओं एवं मोबाइल फोन के दुरुपयोग के प्रति जागरूक करती लघु नाटिकाओं ने सभी को भाव विभोर कर दिया।इस दौरान देशभक्ति गीतों पर छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति को भी खूब सराहना मिली।कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय की ओर से शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उपस्थित हिन्दू युवा वाहिनी मीरापुर के नगर प्रभारी अंकुर पहलवान को भी स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।अंत मे विद्यालय प्रबंधक विनोद कुमार नागर व प्रधानाचार्य सुनील कुमार गोयल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व सभी का आभार व्यक्त किया।

किसानों को आंदोलन का सियासी सच बताने मैदान में उतरेंगी भाजपा की सियासी तोपें

 नई दिल्ली । वेस्ट यूपी, हरियाणा और पंजाब में किसानों खासकर जाटों को संभालने के लिए भाजपा अपनी सियासी तोपों को मैदान में उतारेगी। भाकियू पर काउंटर अटैक की रणनीति पार्टी ने तैयार की है। 

किसान आंदोलन में राजनीतिक पुट आने के बाद भाजपा के किसान नेता खापों और किसानों को समझाने निकलेंगे। वेस्ट यूपी में जाटों के बीच इस अभियान की कमान केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान संभालेंगे। खास बात है कि जाटों की जिस खाप के संजीव बालियान हैं, उसी खाप से भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी हैं।

केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान के आवास पर पश्चिमी यूपी के सभी जाट नेताओं की बैठक पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह ने ली। बैठक 


में कहा गया कि किसान आंदोलन के बहाने विपक्ष राजनीतिक हित साधने में जुटा है। बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री और मुजफ्फरनगर से लोकसभा सांसद संजीव बालियान ने कहा कि नए कृषि कानूनों के बारे में गलतफहमियां दूर करने और किसानों को उनके फायदे बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाएगी। बालियान के आवास पर हुई बैठक में बीजेपी के उत्तर प्रदेश सह-प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव सत्या कुमार, उत्तर प्रदेश के सह-संगठन मंत्री कर्मवीर सहित सभी पश्चिमी यूपी के सभी प्रमुख विधायक शामिल हुए। जानकारी के मुताबिक, बैठक में यह भी कहा गया कि जगह-जगह पंचायतों के जरिए राकेश टिकैत जाटों का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे में बीजेपी नेताओं को इस बारे में सोचना होगा और गांव-गांव जाकर जाटों को समझाना होगा। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि कानूनों को लेकर चल रहे किसान आंदोलन के मुद्दों और इस संबंध में पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। यह बैठक संयुक्त किसान मोर्चा के गुरुवार को आयोजित होने वाले रेल रोको आंदोलन के ठीक एक दिन पहले हुई। 

 बैठक के बाद संजीव बालियान ने कहा कि सरकार और किसानों के बीच कायम गतिरोध तोड़ने का एक मात्र उपाय बातचीत है। उन्होंने विपक्षी दलों पर मुद्दे का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी नेता किसानों को गुमराह कर रहे हैं। उनका रवैया गिद्ध जैसा है। बालियान ने कहा कि सरकार में होने के कारण हमारी यह जिम्मेदारी है कि हम किसानों को आश्वस्त करें। किसानों से संपर्क कर कृषि कानूनों के बारे में उनकी आपत्तियां सुनने और उन्हें दूर करने का प्रयास किया जाएगा। लोकतंत्र में किसी भी समस्या का समाधान करने के लिए बातचीत ही एक मात्र रास्ता है।

भाजपा वालों को शादी विवाह का न्योता मत दो: नरेश टिकैत का ऐलान


सिसौली । भाकियू मुख्यालय पर ऐतिहासिक मासिक पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि कोई भी भाई किसी भी गांव में भाजपा नेताओं को शादी ,विवाह व तेहरवी का निमंत्रण नहीं देगा। अगर कोई व्यक्ति भाजपा नेताओं को चिट्ठी देने का दोषी पाया जाता है तो अगले ही दिन वह अपने घर पर एक सौ आदमियों का खाना बनवाऐगा,यह उसके लिए दंड स्वरूप  होगा । पंचायत में चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की किसान आंदोलन मान सम्मान की लड़ाई हो गई है। यह हमारे किसान समाज की पगड़ी की लड़ाई है ।हमें अपनी जमीन बचानी है ,अपनी इज्जत बचाने है ,इसलिए हम इस आंदोलन को और भी मजबूती के साथ लड़ने का काम करेंगे ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी वाले बहुत जोर -जोर से जय श्रीराम के नारे लगाते हैं, जबकि श्री राम के वंशज रघुवंशी गोत्र के किसानो को  दिल्ली गाजीपुर बॉर्डर पर बैठे हुए लगभग तीन माह होने वाले हैं ,मगर उनसे मिलने का समय सरकार के पास नही है  और न ही  किसानों से बात करने का ।चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की 200 से ज्यादा किसान दिल्ली बॉर्डर पर अलग-अलग जगह से शहीद हो चुके हैं ,लेकिन देश के प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी ने एक बार भी इन शहीदों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त नहीं की है। किसान जब तक अपनी मांगे पूरी नहीं होगी दिल्ली बॉर्डर पर डटा रहेगा और आंदोलन चलता रहेगा।  चौधरी नरेश टिकैत ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बिजली के दाम पड़ोसी राज्यों से ज्यादा है । डीजल के दाम भी ,आसमान छू चुका है ऐसे में किसान बर्बाद नहीं होगा तो और क्या होगा ।बैंक के कर्ज के नीचे किसान दबा हुआ है । पिछले चार सालों से यूपी में गन्ने के रेट में भी कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है, किस प्रकार किसान अपना बैंक का कर्ज उतरेगा  और कैसे अपना गुजारा करेगा ।उन्होंने कहा कि हम तो अपने खाते से जो सरकार ने ₹10 बढ़ाए थे उन ₹10 का जितना हिसाब बनता है , वह हम राजकीय कोष में जमा करवा देंगे और और भी किसानों से अनुरोध करके पैसा राजकीय कोष में जमा करवा दे।  अगर इस प्रकार से भी सरकार का घाटा पूरा होता है तो हम पैसा वापसी करने के लिए भी तैयार है।

 आज सिसौली पंचायत में चौधरी बलवीर सिंह राजेवाल ने कहा की  26 तारीख की घटना के बाद किसानों का मनोबल कुछ हद तक कम हो गया था, 27 तारीख को किसान चिंता में था ,उसके उपरांत 28 तारीख में मुजफ्फरनगर से सिसौली की धरती से जो आंदोलन की चिंगारी फूट कर निकली, उसने इस किसान आंदोलन को भी बचा लिया और सिखों की पगड़ी को भी बचा लिया। इसका हम एहसान ताउम्र मानते रहेंगे ।इस आंदोलन को  हम हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सभी मिलकर मजबूती के साथ लड़ेंगे।

 भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रभारी चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा की यह आंदोलन  जब तक हमारी मांगे सरकार मान नहीं लेती ,तब तक हम गाजीपुर बॉर्डर से वापस नहीं होंगे और अपने घर भी नहीं जाएंगे। वरिष्ठ भाकियू नेता राजू अहलावत ने कहा की सभी कार्यकर्ता अपना एक-एक ट्रैक्टर लेकर गाजीपुर बॉर्डर पर जब तक आंदोलन खत्म नहीं हो जाता तब तक वहीं पर डटे रहें ।अगर वह ऐसा नहीं कर सकते तो सम्मान पूर्वक अपने पद का त्याग करें ओर यह पद दूसरे किसी योग्य व्यक्ति को दिया जाए ,जो इस आंदोलन में अपनी भागीदारी पूर्णतया दे सके।

आज भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत में हजारों की संख्या में  आसपास  क्षेत्र के व  दूरदराज से किसान   पदाधिकारियों ने भाग लिया।आज किसान भवन पर  हजारों की संख्या में किसान  मौजूद  पदाधिकारी भाजपा के नेताओं पर जमकर भडास निकाली, सभी ने  जमकर भाजपा नेताओं से अपना आक्रोश व्यक्त किया।आज किसान यूनियन की ऐतिहासिक मासिक पंचायत में यह निर्णय लिया गया कि प्रत्येक गांव से एक ट्राली ओर 15 किसान 10 दिन के लिए गाजीपुर बॉर्डर पर जाएंगे। जब 10 दिन बाद पहली ट्राली वापस आए अगली ट्राली प्रत्येक गांव से जाने के लिए तैयार रहे, इस बीच जिसका जो कार्य है वह भी अपना चलता रहे और आंदोलन में भी संख्या कम न हो।

 पंचायत का संचालन नीटू दुलहरा ओर अध्यक्षता चरण सिंह ने की।पंचयात में प्रदेशाध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन , धीरज लाटियांन,चौधरी वीरेंदर लाटियांन, बलबीर सिंह राजेवाल, हरसौली थंबेदार सौदान सिंह , दिगम्बर सिंह,राजू अहलावत,अजय सिसौली ,चौधरी मुकुल बालियान ,विनय कुमार, उपेंद्र बालियान आदि  शामिल रहे।

ग्राम पंचायत आरक्षण के लिए करना होगा 15 मार्च तक इंतजार


मुजफ्फरनगर । ग्राम पंचायत आरक्षण को लेकर उड रही अफवाहों पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि जनपदवासी  आगामी ग्राम पंचायत निर्वाचन में आरक्षण सम्बन्धी किसी अफवाह पर ध्यान न दें। उन्होंने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 11 फरवरी, 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया कि 16 फरवरी से 17 फरवरी से निदेशालय स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 18 फरवरी से 19 फरवरी तक जनपद स्तर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। 02 मार्च से 03 मार्च तक शासनादेश संख्या 12/2021/324/ 33-3- 2021-62/2020 दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित निर्दिष्ट स्थलों पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन की प्रस्तावित सूची का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकाशन किया जायेगा। 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ प्राप्त किया जायेगा। 09 मार्च 2021 को आपत्तियों का जनपद मुख्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रीकरण, 10 मार्च से 12 मार्च 2021 तक आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा। 13 मार्च से 14 मार्च 2021 आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा तथा 15 मार्च 2021 को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायती राज निदेशालय को शासनादेश दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।

गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई चार लाख की लूट का खुलासा, मुठभेड़ में एक आरोपी लंगड़ा



 मुजफ्फरनगर । कुकड़ा मंडी के गुड़ व्यापारी के मुनीम से हुई चार लाख की लूट का खुलासा करते हुए  पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी को लंगड़ा कर दिया। 

 मिली जानकारी के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र दिवस पूर्व कुकड़ा मंडी के गुड व्यापारी संजय मिश्रा के मुनीम से हुई चार लाख की लूट का खुलासा करते हुए  पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश को लंगड़ा कर दिया। इसकी सूचना जैसे ही एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय एवं सीओ मंडी धनंजय कुशवाहा को मिली दोनों मौके पर पहुंचकर मंडी कोतवाल अनिल कपरवान सहित पुलिस टीम की हौसला अफजाई की। मुठभेड़ के बाद जंगलों में छानबीन जारी है। 

नई मंडी क्षेत्र के एक व्यापारी के मुनीम के साथ हुई लाखों की लूट के मामले में आज पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली।मुठभेड़ के दौरान नई मंडी पुलिस ने आमने सामने की मुठभेड़ में एक बदमाश को पैर में गोली मारकर किया घायल।नई मंडी पुलिस ने लुटेरे बदमाश के कब्जे से लूटी गई रकम में से कुछ रुपये भ बरामद किए हैं। नई मंडी पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर चलाया था मखियाली चैक पोस्ट चेकिंग अभियान चलाया,चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार को रुकने का पुलिस ने किया इशारा लेकिन बाइक सवार बदमाश ने पुलिस पार्टी पर जानसे मारने की नीयत से फायर कर दिया जिसमें नई मंडी पुलिस बाल बाल बची ओर जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में लगी पुलिस की गोली।मुठभेड़ में पकड़े गए बदमाश का नाम प्रमोद पुत्र सतपाल निवासी दौराला जिला मेरठ बताया बताया जा रहा हैं ।तथा बदमाश के कब्जे से लूटी हुई रकम में से तीस हजार रुपये व बाईक एवं एक तमंचा व कारतूस भी बरामद किया है।

छात्र - छात्राओं की विदाई के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन

 मुजफ्फरनगर । कृष्णापुरी स्थित अनस नसीर इंटर कॉलेज में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के छात्र छात्राओं की विदाई के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन


किया गया। जिसमें छात्राओं ने गीत, नाटक, भाषण व डांस की अपनी प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई।इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य हाजी जमीर अहमद ने कहा कि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं फेयरवेल जैसी गतिविधियों में भी प्रतिभाग करना चाहिए यहां छात्र-छात्राओं ने साबित कर दिया कि छात्राएं पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे हैं। इस अवसर पर अच्छी प्रस्तुति देने वाली छात्रा निदा, शबनूर,राबिया, शुमायला, अर्शी, सानिया,शीबा,सादिया,अनम, फ़िज़ा, अलतशा, आयशा, इकरा, महविश, फीहा, साहिबा,माहीन,को सम्मानित किया गया। इसके अलावा यहां व्यवस्था में सराहनीय योगदान पर शादाब, समीर व सुभान को विशेष पुरस्कार दिया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाजसेवी हाजी ज़िया सिद्दीकी रहे। उन्होंने कहा कि फेयरवेल पार्टी के जरिए छात्र- छात्राओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है। उन्होंने कहा कि यह संस्था क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुई है। इसके माध्यम से हज़ारो छात्र-छात्राएं शिक्षा हासिल करके अपना भविष्य बना चुके हैं.इस अवसर पर कॉलिज स्टाफ व शिक्षक शमा सिद्दीकी, नेहा नसीर, विपिन,राजीव राणा,रुबीना कुरेशी,मिथलेश, मोनिका, शमा, अन्नपूर्णा,मीनू,यास्मीन, रेशमा व गुलफ्शा आदि मौजूद रहे।

देखे वीडियो, नई मंडी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित कार ने बारातियों को कुचला, एक की मौत, दर्जन से अधिक लोग घायल

 मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर जनपद में हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां बरात की चढ़त के दौरान एक तेज रफ्तार कार बरातियों में जा घुसी। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई और मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई। इसके अलावा एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार देर रात हाईवे पर गांव बीबीपुर के निकट एक तेज रफ्तार कार बारातियों में जा घुसी। बताया गया कि गांव शेरनगर में मंगलवार देर रात को बहादरपुर से बरात आई थी। हाईवे पर बरात की चढ़त हो रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार बरातियों में जा घुसी। इस हादसे में 12 बराती घायल हो गए। इसके अलावा प्रमोद नाम के व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची नई मंडी पुलिस ने सभी घायलों को निजी अस्पताल में कराया भर्ती। वहीं हादसे के बाद आरोपी चालक कार छोड़कर मौके से फरार हो गया। बताया गया कि उत्तराखंड की ओर से आ रही कार की रफ्तार काफी तेज थी


ईंट भट्टों को लेकर फैसले का स्वागत


मुजफ्फरनगर।  ईट निर्माता समिति संरक्षक चौधरी लेखराज सिंह ने बताया कि दो सालों से उत्कर्ष पवार बनाम केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुकदमा संख्या 1016/2019 से एनजीटी के आदेश से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के भट्टे बंद थे का आज आदेश जिसमें राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में केवल जिगजैग तकनीक के भट्टे चलेंगे और 1 मार्च से 30 जून तक चलाने का समय निर्धारित कर दिया गया है इस मुकदमे के लिए मुजफ्फरनगर ईट निर्माता समिति लगातार पक्षकार बनकर पैरवी कर रही थी जिसमें ia03 प्रमेन्द्र कुमार के नाम से अधिवक्ता सिद्धार्थ अय्यर ने मजबूती से पैरोकारी की जिसमें आज बड़ी सफलता प्राप्त हुई इस मुकदमे की लड़ाई हेतु संरक्षण श्री लेखराज सिंह जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्र तोमर व कार्यकारी अध्यक्ष श्री प्रर्मेंद्र तोमर व महामंत्री श्री समशाद अली एक टीम बनाकर कार्य कर रहे थे।

युवक ने किन्नर के साथ रचाई शादी तो बैंड की धुन पर नाचे गांव वाले


प्रतापगढ़। जिले में हुई युवक और किन्नर की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। धूमधाम से हुई इस शादी में वरमाला हुई, फेरे हुए, बाराती आये। नाच गाना हुआ। पर इसके बावजूद भी यह शादी वैसी नहीं थी, जैसे शादियां आम तौर पर होती हैं। नंदीग्राम भरतकुंड में स्थापित प्राचीन मंदिर में इस शादी का आयोजन किया गया। इस शादी की दुल्हन। जो कि कोई लड़की नहीं थी, जबकि दूल्हा लड़का ही था। यही वह रहस्य है, जो कि इस शादी को यादगार बनाता है। लड़के ने जिससे शादी की, वह लड़की नहीं, वरन किन्नर थीं। लड़के ने अपना जीवनसाथी एक किन्नर को बनाकर समाज के सामने बड़ी मिसाल पेश की है। प्रतापगढ़ निवासी शिवकुमार वर्मा ने प्रतापगढ़ में ही रहने वाली अंजलि सिंह के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच सात फेरे लिये और साथ जीने-मरने की कसमें खाई। शादी किन्नर अंजलि सिंह की बहन और बहनोई ने सम्पन्न कराई। इस शादी में दर्जनभर बाराती भी शामिल हुए और सभी ने नवयुगल को मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं। एक किन्नर और युवक की प्रेम कहानी इस मोड़ पर पहुंच जायेगी, किसी को भी यकीन नहीं था। गांव के लोग भी इसे  लेकर अचंभित हैं।

अंग्रेजी राज के फांसी घर में 38 साल की शबनम को लगेगी फांसी

 


मथुरा। देश की आजादी के बाद एक बार फिर मथुरा जेल में किसी महिला को फांसी देने की तैयारियां चल रही हैं। फांसी की तारीख तय होना बाकी है। करीब 22 वर्ष पूर्व भी मथुरा जेल में हत्या के जुर्म में बुंदेलखंड की महिला रामश्री को फांसी लगाने की तैयारी की गयी थी। परंतु, तब महिला संगठनों की आवाज पर राष्ट्रपति ने उसकी फांसी को आजन्म कारावास में तब्दील कर दिया था। उस समय भी मथुरा का महिला फांसी घर सुर्खियों में आ गया था। अब शबनम की फांसी की तैयारियां यहां शुरू हो गई हैं।

मथुरा की जिला जेल यूपी की इकलौती ऐसी जेल है, जिसमें महिलाओं को फांसी लगाई जा सकती है। यह व्यवस्था ब्रिटिशकालीन है। यही वजह है कि इस बार यहां अमरोहा की शबनम को परिवार के सात सदस्यों की नृशंस हत्या के जुर्म में फांसी लगाने के लिए भेजा जाना है।शबनम की उम्र करीब 38 वर्ष है। उसके एक 12 वर्ष का बेटा भी है। जिसका जन्म उसने जेल में दिया था। हत्या के आरोप में गिरफ्तारी के वक्त शबनम गर्भवती थी। सात साल उसका बेटा जेल में ही पला। अब वह एक व्यक्ति की देखरेख में है। रामपुर की जेल में बंद शबनम को फांसी के लिए यहां लाया जाना है। हालांकि अभी उसकी फांसी की तारीख तय नहीं हुई है। उसके लिए जेल प्रशासन फांसी घर को तैयार करने में लगा हुआ है। मेरठ का पुश्तैनी जल्लाद पवन भी फांसी घर का मुआइना कर चुका है। फांसी के फंदे के लिए विशेष रस्सी मनीला से मंगाई गई है, जबकि फंदा बक्सर में तैयार हो रहा है।

कुछ ऐसे ही हालात पन्द्रह वर्ष पूर्व मथुरा जेल में उस समय पैदा हुए थे, जब यहां हत्या के जुर्म में कैद बुंदेलखंड की रामश्री को फांसी के लिए लाया गया था। उस समय भी फांसी घर का सुधार हुआ था। मेरठ के कल्लू जल्लाद को जेल बुलाया गया था। फर्क इतना है कि तब रामश्री का बेटा जेल में ही उसकी गोद में था और शबनम का बेटा जेल से बाहर एक व्यक्ति की देखरेख में है। शबनम के साथ उसके प्रेमी को भी सजा सुनाई गई है, जबकि रामश्री के साथ उसके तीन भाईयों को फांसी की सजा सुनाई गई थी।

रामश्री को फांसी दिए जाने की खबर ने मथुरा ही नहीं प्रदेशभर के महिला संगठनों को विचलित दिया था। मामला राष्ट्रीय महिला आयोग तक पहुंचा था। तब राष्ट्रपति यहां दया याचिका दायर की गई थी। इस पर रामश्री की फांसी की सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया था।

प्रेमी संग मिलकर सात परिजनों की हत्या

अमरोहा निवासी शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर 14-15 अप्रैल 2008 की रात को अपने ही घर में खूनी खेल खेला था। उसने अपने माता-पिता, दो भाई, एक भाभी, मौसी की लड़की और मासूम भतीजे को मार दिया था। शबनम को जल्द ही उसके गुनाह की सजा मिल जाएगी। सर्वोच्च न्यायालय से बहाल की गई फांसी की सजा के बाद राष्ट्रपति ने भी उसकी दया याचिका को ठुकरा दिया है। आजादी के बाद शबनम देश की पहली महिला होगी, जिसे मथुरा जेल में फांसी दी जाएगी।

मथुरा जेल में ब्रिटिश काल में मथुरा में महिलाओं को फांसी देने के लिए फांसीघर बना था। यह फांसीघर 1870 में बनाया गया था।

नहीं पहुंची निलंबित एसडीएम की बारात, खाना खाकर विदा हुए मेहमान

 



जयपुर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा की सस्पेंड अधिकारी पिंकी मीणा की शादी में मंगलवार को बारात नहीं पहुंची। बाद में खामोशी से फेरों की रस्म पूरी की गई।

जयपुर के सीकर रोड स्थित एक रिसॉर्ट में मेहमान तो पहुंचे लेकिन बारात नहीं पहुंची। देर रात तक दूल्हे का इंतजार होता रहा। लेकिन इन सब के बीच मंडप सूना बना रहा। बुधवार सुबह इस मामले से पर्दा उठा कि पिंकी मीणा की शादी में बिना ठोल-बाजा और चमचमाती रौशनी और आतिशबाजी के गुपचुप से गांव में फेरे लिए गये। निलंबित एसडीएम पिंकी मीणा की शादी वाली रात राजावास का अनंतम सफारी बुक कराया गया था। मेहमानों की खातिरदारी या मेहमान नवाजी की पूरी व्यवस्था की गयी थी। मैरिज गार्डन में स्लो म्यूजिक में गाना बज रहा था, मेहमानों के लिए खाना भी बन चुका था। शादी की रस्में भी निभाई जा रही थी। हालांकि मेहमान रात 10 बजे तक बारात का इंतजार ही करते रहे।

रात 10 बजे फुसफुसाहट के बीच जानकारी निकलकर सामने आई की बारात राजावास के इस गार्डन में नहीं आएगी। मैरिज गार्डन के गेट बंद कर दिए गए और मौजूद मेहमानों ने खाना खाया। मेहमान एक-एक कर मैरिज गार्डन के बाहर आने लगे। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार इस बीच विश्वसनीय सूत्रों से पता चला कि पिंकी मीणा की शादी उनके गांव चिथवाड़ी स्थित आवास से होगी। कुछ देर में दूल्हा नरेंद्र भी दौसा के बसवा के चिथवाड़ी गांव पहुंच गया। 

गांव में जहां शादी हुई वहां पिंकी मीणा के घर पर डेकोरेशन भी नहीं था। सामान्य दिनों की तरह ही लाइट व्यवस्था थी। गाना, बजाना और रिश्तेदारों का जमघट भी वहां से गायब था। इन सब के बीच पिंकी मीणा के चुनिंदा परिजन, दूल्हे नरेंद्र के चुनिंदा दोस्त और परिजन वहां पहुंचे। पिंकी मीणा के गांव वाले घर में ही पाणीग्रहण संस्कार हुआ। सात फेरे भी लिए गये और शादी की औपचारिकता भी हुई। इसके बाद पिंकी मीणा की ससुराल के लिए विदाई हुई।

राजपूत समाज की कार्यकारिणी का गठन


मुजफ्फरनगर । आर्य समाज रोड स्थित आर्य समाज मंदिर में राजपूत समाज की एक सभा का आयोजन किया गयाl राजपूत समाज की आज की सभा की अध्यक्षता मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान के द्वारा की गई। आज की सभा का संचालन एडवोकेट प्रताप चौहान के द्वारा किया गया ।आज की सभा के अध्यक्ष सुभाष चौहान ने कहा राजपूत समाज हमेशा से सर्व समाज के लिए खड़ा रहा है और आगे भी खड़ा रहेगा इसी के साथ उन्होंने राजपूत समाज को एकजुट होने पर बल दिया ।जिसका उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से सहमति दी lआज की सभा में राजपूत समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें राजपूत समाज से उपस्थित सभी प्रबुद्ध जनों ने अपनी सहमति जाहिर की। आज की सभा में राजपूत समाज के कार्यकारिणी के गठन पर भी चर्चा की गई और शीघ्र ही एक सभा का आयोजन कर राजपूत समाज की कार्यकारिणी की घोषणा की जाएगी।

आज की सभा में मुकेश मुकेश आर्य समाज ,संदीप कुमार एडवोकेट अमित पुंडीर, तोप सिंह राणा, भूपेंद्र एडवोकेट ,कुलदीप ठाकुर, संदीप पुंडीर ,एडवोकेट सतवीर सिंह, अरुण प्रताप सिंह ,मैन पाल सिंह, डॉ वीरेंद्र कुमार वर्मा, घनश्याम सिंह राणा आर्य, कुंवर शुभम चौहान ,मुकेश वर्मा, ठाकुर सुशील कुमार राणा, हिमांशु आर्य, अंकित कुमार ,सचिन आर्य ,लीलू, विजयपाल ,कृष्णपाल, सोहन वीर सिंह, आर्य डॉक्टर संजीव, मनोज राणा, ठाकुर मुकेश सोम, ठाकुर दिव्या प्रताप राणा ,ठाकुर कुलदीप सिंह ,रविंद्र राणा आर्य, ठाकुर घनश्याम,  विजेंद्र वर्मा , शुभम चौहान ,सौरव सिंह ,लीला सिंह मैन पाल सिंह ,सत्यवीर सिंह, ठाकुर कुलदीप सिंह,  नीरज चौहान,  ठाकुर सोहन वीर सिंह ,ठाकुर वागीश प्रताप सिंह, रविंद्र कुमार पुंडीर ,रविंद्र सिंह राणा आदि राजपूत समाज के लोग उपस्थित रहे।

ककरौली थाना क्षेत्र में दो वाहनों में भिड़ंत, 2 घायल

 मुजफ्फरनगर । ककरौली- जानसठ मार्ग पर कोहरे के चलते तेज गति से आ रहे वाहनों में भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया गया। 

मिली जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र


के ककरौली - जानसठ मार्ग पर स्थित गांव जटवाड़ा के पास कोहरे के चलते दो वाहनों में भिड़ंत हो गई। जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर इसकी जानकारी पुलिस को दी पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। जिसके बाद घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया गया।

सिसौली में आज फिर पंचायत, आंदोलन को लेकर होगा बड़ा फैसला

 मुजफ्फरनगर l किसान आंदोलन को लेकर लगातार सियासत गर्माती जा रही है l कुछ दिन पूर्व राकेश टिकैत की गिरफ्तारी को लेकर भारतीय किसान यूनियन यूनियन द्वारा मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान पर की गई किसान महापंचायत के बाद आज फिर किसान आंदोलन को लेकर सिसौली


में किसानों की महापंचायत की जाएगी l बताया जा रहा है कि गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के धरना प्रदर्शन को लेकर खाप के मुखिया एवं भारतीय किसान यूनियन के सुप्रीमो नरेश टिकैत कोई बड़ा फैसला लेंगे l

आसाराम को सीने में दर्द के चलते अस्पताल पहुंचाया


जोधपुर। आसाराम को मंगलवार देर रात  सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ के बाद अस्पताल ले जाया गया। 

जेल में आसाराम को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही सीने, घुटनों में भी दर्द की शिकायत थी। आसाराम को बेचैनी महसूस हुई तो पहले जेल के डिस्पेंसरी में एक घंटे तक प्राथमिक उपचार दिया गया और इसके बाद आसाराम को जोधपुर सेंट्रल जेल से महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया लेकिन यहां ईसीजी और ब्लड टेस्ट करने के बाद देर रात 12:45 बजे के आसपास उसे मथुरादास माथुर अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया।

सूत्रों के मुताबिक, आसाराम को अस्पताल के सीसीयू में भर्ती किया गया। हालांकि, आसाराम की ईसीजी रिपोर्ट भी नेगेटिव थी लेकिन ब्लड रिपोर्ट और सीने में दर्द की वजह से उसे सीसीयू में भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ आसाराम को अस्पताल लाए जाने की सूचना के साथ अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में उसके समर्थक इकट्ठा हो गए।

किसान आंदोलनकारी ने किया एस एच ओ पर तलवार से हमला


नई दिल्ली । एक बार फिर दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में शामिल एक प्रदर्शनकारी ने दिल्ली पुलिस पर जानलेवा हमला किया है। मामला दर्ज किया गया है। 

बताया गया है कि मंगलवार रात 8 बजे हरप्रीत सिंह नाम के प्रदर्शनकारी ने तलवार के बल पर पहले दिल्ली पुलिस के एक जवान की कार छीन ली। फिर उसके बाद पुलिस ने उसका पीछा करना शुरू किया तो वो मुकरबा चौक पर कार छोड़कर एक स्कूटी लेकर फिर भाग खड़ा हुआ। इस दौरान समयपुर बादली पुलिस स्टेशन के एस एच ओ आशीष दुबे अपने बाकी स्टाफ के साथ उसका पीछा कर रहे थे, उसी दौरान शख्स ने एस एच ओ आशीष दुबे पर तलवार से हमला कर दिया।

किसान आंदोलन का सियासी चोला, भाजपा को हराने प बंगाल जाएंगे राकेश टिकैत और दूसरे नेता



नई दिल्ली । ना ना करते किसान संगठन सियासी चोला ओढ रहे हैं। भाजपा को हराने के लिए राकेश टिकैत ने पश्चिम बंगाल के दौरे का ऐलान किया है। 

उन्होंने ऐलान किया है कि वे चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में भी सभाएं करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी कहा है कि हम पूरे देश का दौरान करेंगे और पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। वहीं एक किसान नेता ने संकेत दिया कि वे जनता से ऐसे लोगों को वोट नहीं देने को कहेंगे जो किसानों की आजीविका छीन रहे हैं। किसान नेताओं ने यह भी कहा कि अगर पश्चिम बंगाल में बीजेपी के लोग हार जाते हैं तभी उनका आंदोलन सफल होगा।

किसान नेताओं ने मंगलवार को गढ़ी सांपला में किसान महापंचायत के मौके पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि कि कई अन्य राज्यों की तरह वे जल्दी ही पश्चिम बंगाल का भी दौरा करेंगे। भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'हम पूरे देश का दौरा करेंगे, हम पश्चिम बंगाल भी जाएंगे। पश्चिम बंगाल में भी किसान समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्हें अपनी फसलों के लिए अच्छी कीमतें नहीं मिल रही हैं।'

टिकैत ने महापंचायत को संबोधित करते हुए कहा, 'हम देश भर में पंचायतों का आयोजन करेंगे। हम गुजरात, महाराष्ट्र, अन्य स्थानों पर जाएंगे... हम पश्चिम बंगाल जाएंगे और वहां भी एक बड़ी सभा करेंगे। पश्चिम बंगाल के किसान राज्य सरकार के साथ-साथ केंद्र के साथ कुछ समस्याओं का सामना कर रहा है। हम वहां भी एक पंचायत आयोजित करेंगे।'

यह पूछे जाने पर कि क्या यात्रा पश्चिम बंगाल के आगामी विधानसभा चुनावों से जुड़ी होगी, टिकैत ने संवाददाताओं से कहा, 'यह मामला नहीं है, हम किसानों के मुद्दों को लेकर वहां जाएंगे।'

हालांकि, हरियाणा बीकेयू के प्रमुख गुरनाम सिंह चढूनी ने महापंचायत को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की कि वे पंचायत से संसद तक के चुनाव में ऐसे किसी व्यक्ति को वोट नहीं दें जो प्रदर्शनकारी किसानों की मदद नहीं करते हैं और उनके आंदोलन को समर्थन नहीं देते। बाद में टिकैत और कुछ अन्य किसान नेताओं के साथ पत्रकारों से बातचीत करते हुए चढूनी ने कहा, 'जहां तक ​​पश्चिम बंगाल का संबंध है, अगर भाजपा के लोग हार जाते हैं, तभी हमारा आंदोलन सफल होगा। पश्चिम बंगाल में भी लोग कृषि पर निर्भर हैं। हम वहां जाएंगे और किसानों से आग्रह करेंगे कि वे उन्हें वोट नहीं दें जो हमारी आजीविका छीन रहे हैं।

आज का पंचांग एवँ राशिफल दिनांक 17 फरवरी 2021

विज्ञापन 




🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 17 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - षष्ठी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - अश्विनी रात्रि 11:49 तक तत्पश्चात भरणी*

⛅ *योग - शुक्ल 18 फरवरी रात्रि 02:39 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:53 से दोपहर 02:19 तक*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षष्ठी वृद्धि तिथि*

 💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *वसंत ऋतु का संदेश* 🌷

🍝 *खान-पान का ध्यान विशेष-वसंत ऋतु का है संदेश*

🍃 *ऋतुराज वसंत शीत व उष्णता का संधिकाल है | इसमें शीत ऋतु का संचित कफ सूर्य की संतप्त किरणों से पिघलने लगता है, जिससे जठराग्नि मंद हो जाती है और सर्दी-खाँसी, उल्टी-दस्त आदि अनेक रोग उत्पन्न होने लगते हैं | अतः इस समय आहार-विहार की विशेष सावधानी रखनी चाहिए |*

🍝 *आहार : इस ऋतु में देर से पचनेवाले, शीतल पदार्थ, दिन में सोना, स्निग्ध अर्थात घी-तेल में बने तथा अम्ल व रसप्रधान पदार्थो का सेवन न करें क्योंकि ये सभी कफ वर्धक हैं | (अष्टांगहृदय ३.२६)*

🍃 *वसंत में मिठाई, सूखा मेवा, खट्टे-मीठे फल, दही, आईसक्रीम तथा गरिष्ठ भोजन का सेवन वर्जित है | इन दिनों में शीघ्र पचनेवाले, अल्प तेल व घी में बने, तीखे, कड़वे, कसैले, उष्ण पदार्थों जैसे- लाई, मुरमुरे, जौ, भुने हुए चने, पुराना गेहूँ, चना, मूँग , अदरक, सौंठ, अजवायन, हल्दी, पीपरामूल, काली मिर्च, हींग, सूरन, सहजन की फली, करेला, मेथी, ताजी मूली, तिल का तेल, शहद, गौमूत्र आदि कफनाशकपदार्थों का सेवन करें | भरपेट भोजन ना करें | नमक का कम उपयोग तथा १५ दिनों में एक कड़क उपवास स्वास्थ्य के लिए हितकारी है | उपवास के नाम पर पेट में फलाहार ठूँसना बुद्धिमानी नही है |*

➡ *विहार : ऋतु-परिवर्तन से शरीर में उत्पन्न भारीपन तथा आलस्य को दूर करने के लिए सूर्योदय से पूर्व उठना, व्यायाम, दौड़, तेज चलना, आसन तथा प्राणायाम (विशेषकर सूर्यभेदी) लाभदायी है | तिल के तेल से मालिश कर सप्तधान उबटन से स्नान करना स्वास्थ्य की कुंजी है |*

🌷 *वसंत ऋतु के विशेष प्रयोग* 🌷

🔶 *२ से ३ ग्राम हरड चूर्ण में समभाग मिलाकर सुबह खाली पेट लेने से 'रसायन' के लाभ प्राप्त होते हैं |*

🔶 *१५ से २० नीम के पत्ते तथा २-३ काली मिर्च १५-२० दिन चबाकर खाने से वर्षभर चर्मरोग, ज्वर, रक्तविकार आदि रोगों से रक्षा होती है |*

🔶 *अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर उसमें नींबू का रस और थोडा नमक मिला के सेवन करने से मंदाग्नि दूर होती है |*

🔶 *५ ग्राम रात को भिगोयी हुई मेथी सुबह चबाकर पानी पीने से पेट की गैस दूर होती है |*

🔶 *रीठे का छिलका पानी में पीसकर २-२ बूँद नाक में टपकाने से आधासीसी (सिर) का दर्द दूर होता है |*

🔶 *१० ग्राम घी में १५ ग्राम गुड़ मिलाकर लेने से सूखी खाँसी में राहत मिलती है |*

🔶 *१० ग्राम शहद, २ ग्राम सोंठ व १ ग्राम काली मिर्च का चूर्ण मिलाकर सुबह-शाम चाटने से बलगमी खाँसी दूर होती है |*

🔥 *सावधानी : मुँह में कफ आने पर उसे तुरंत बाहर निकाल दें | कफ की तकलीफ में अंग्रेजी दवाइयाँ लेने से कफ सूख जाता है, जो भविष्य में टी.बी., दमा, कैंसर जैसे गम्भीर रोग उत्पन्न कर सकता है | अतः कफ बढ़ने पर ? जकरणी जलनेति का प्रयोग करें 

🙏🏻💐🙏🏻

पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। नौकरी में उच्च पद की प्राप्ति की भरपूर संभावना दिख रही है, लेकिन आपके किसी काम के पूरा ना होने की वजह से आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ापन आ सकता है, इसलिए सावधान रहें। मामा पक्ष से आज धन प्राप्ति के योग बनते दिख रहे हैं। शाम के वक्त आप मांगलिक कार्यक्रम में भी भाग ले सकते हैं। संतान के भविष्य की चिंता आज थोड़ी कम होगी। पारिवारिक जीवन में सुख शांति रहेगी। यदि आज आप कोई नया कार्य करना चाहते हैं, तो उसमें आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा।

वृष 

आज आपके परिवार में सुख व शांति का वातावरण रहेगा। परिवार में कोई मांगलिक कार्यक्रम हो सकता है। आपको आज किसी बुजुर्ग से धन प्राप्ति के योग भी बनते दिख रहे हैं। यदि आप नौकरी में स्थान परिवर्तन की सोच रहे हैं, तो ऐसा करने में आज आपका भाग्य आपके साथ रहेगा। पारिवारिक जीवन में सरसता बनी रहेगी, लेकिन अपने अनावश्यक खर्चों पर आज आपको नियंत्रण रखना होगा। आज शाम का समय आप अपने दोस्तों के साथ किसी रंगारंग कार्यक्रम में शामिल होने में व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। आज आप अपनी संतान के द्वारा किए गए कार्यों से खुश होंगे। आपके रहन-सहन के स्तर में भी आज सुधार होगा। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती दिख रही है। आपका रुझान सुंदर वस्त्रों की प्राप्ति की ओर बढ़ेगा। नौकरी और व्यवसाय में भी आपके भागीदार व साथियों से आपको भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, लेकिन आलस्य को त्याग कर आज सक्रिय रूप से आगे बढ़ना होगा, तभी दिन में किए गए कार्य आपके लिए शुभ रहेंगे और यदि आप नौकरी करते हैं, तो उसमें आपको उच्च पद की प्राप्ति होती दिख रही है।

कर्क 

आज के दिन आपका यात्रा के लिए होगा। आपको आज व्यापार के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है, जिसमे आपको लाभ होगा। संतान सुख में वृद्धि होगी। किसी सगे संबंधी से आज आपको वस्त्र इत्यादि उपहार में मिल सकते हैं। उत्तम मित्रों के सहयोग से आज मन में निराशा का भाव समाप्त होगा। शाम का वक्त आप का मन पठन-पाठन में लगेगा और रात को आप आज अच्छी नींद लेंगे।


सिंह 

आज आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा क्योंकि आपका पेट खराब हो सकता है। पाचन क्रिया मन और वायु विकार से परेशानी हो सकती है, इसलिए अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें। घर में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिससे परिवार के सभी सदस्य एवं छोटे बच्चे प्रसन्न दिखेंगे। मित्रों के सहयोग से आज व्यवसाय के नए स्त्रोत बनेंगे। आपकी आमदनी बढ़ने और बड़ी मात्रा में पैसा हाथ में आने से आज आप का मनोबल सातवें आसमान पर होगा।

कन्या 

आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। कार्य क्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी, लेकिन आपके सभी कार्य बनते नजर आएंगे। आय में वृद्धि होगी, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जो लोग पढ़ने लिखने के पेशे से जुड़े हैं, आज उनकी आय में वृद्धि होगी, लेकिन आपको क्रोध करने से बचना होगा। संतान पक्ष की ओर से भी आज खुशखबरी मिलेगी। उच्च शिक्षा से संबंधित परिणाम आपको प्राप्त होगा। आज उत्तम संपत्ति से भी कुछ आय प्राप्त हो सकती है।


तुला 

आज का दिन आपके लिए थोड़ा कठिनाई लेकर आ सकता है और आपकी इच्छा के विरोध में कुछ कार्य हो सकते हैं, जिससे आपका मन अशांत रहेगा, लेकिन परिवार में सब कुछ सही रहने से आप का मनोबल बढ़ता दिखेगा, जिसमें भाग्य भी आपका भरपूर साथ देगा। आज आपको अपने अनियोजित खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो उसमें आपको अधिकारियों से भरपूर सहयोग मिलने की पूरी उम्मीद है। विद्यार्थियों की आज शाम के समय पढ़ने लिखने में रुचि बढ़ेगी और रात्रि का समय आप का आयोजन में व्यतीत होगा।

वृश्चिक 

आपको अपनों का भरपूर साथ मिलेगा और आपका कोई बड़ा कार्य भी संपन्न होने की पूरी उम्मीद है, जिससे आपका मन प्रसन्न हो उठेगा। आपकी माता जी का आशीर्वाद आज आपके लिए विशेष रूप से फलीभूत होगा। आज रुका हुआ धन किसी महापुरुष के सहयोग से प्राप्त होगा, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। आज आपको संतान पक्ष से और बौद्धिक क्षेत्र में सुखद परिणाम प्राप्त होंगे। आपकी पद प्रतिष्ठा भी आज बढ़ती दिखेगी।


धनु 

आज का दिन आपका काफी व्यस्तता के साथ बीतेगा। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको काफी भागदौड़ करनी पड़ सकती है, लेकिन उसके परिणाम आपके लिए उत्तम फलदायक रहेंगे।। कार्यक्षेत्र में भी आज कठिनाई व परिश्रम से कार्य करना होगा, तभी आप को अधिकता दिखेगी। अपनी बातचीत व वाणी पर संयम रखें। किसी संपत्ति को लेकर आज वाद विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है, बेहतर होगा कि खुद को उलझनों से बचाए रखें। आज शाम से लेकर देर रात तक निकट की यात्रा के योग बन रहे हैं, लेकिन अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा।

मकर

आज आपके भाग्य का उदय होगा और धन कर्म और कीर्ति की वृद्धि होगी। इसके साथ-साथ आपके शत्रुओं का आज नाश होगा। अंत में सर्वत्र विजय सफलता की प्राप्ति होगी और आपको हर कार्य में मनोरथ सिद्धि प्राप्त होगी। यदि आप कोई कार्य काफी समय से करने का प्लान बना रहे हैं, तो आज उसकी शुरुआत के लिए बेहद उत्तम दिन है, जिसमें परिवार का भरपूर सहयोग मिलेगा।

कुंभ 

आज आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा, नहीं तो आपके सारे काम बिगड़ सकते हैं। यदि ध्यान रखोगे, तो काम बिना किसी झंझट के बनते रहेंगे। जीवनसाथी से आज कुछ वैचारिक मतभेद उत्पन्न हो सकता है, इसलिए थोड़ा संभल कर रहे। आप धार्मिक आयोजन में भी भागीदारी ले सकते हैं। दिन आज आपके लिए थोड़ा भागदौड़ वाला हो सकता है।

मीन 

आज आप संपत्ति के सुधार व रखरखाव में भी खर्च करेंगे, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। मित्रों और रिश्तेदारों का आज परिवार में आगमन हो सकता है। संपत्ति मे भी आय के नए स्रोत विकसित होंगे। राजनीति में बढ़ते संपर्कों का लाभ पाएंगे। आज का दिन आपके निवेश के लिए बहुत लाभदायक होगा, जिससे आपको फायदा भी होगा, इसलिए आज निवेश अवश्य करें। आपकी धार्मिक कार्यों में भी आस्था बढ़ती दिख रही है। प्रेम जीवन में आज भरपूर प्रेम रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 17 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। 

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।

यूपी को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम



लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बसंत पंचमी के दिन आतंकी हमले कर यूपी को दहलाने की साजिश नाकाम कर पी एफ आई के दो सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। 

गिरफ़्तार PFI सादगी का नाम बदरूद्दीन केरल का रहने वाला है फ़िरोज़ खान जो केरल का रहने वाला है। एडीजी एलो प्रशांत कुमार ने बताया कि 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरमाद हुए है गिरफ्तार होने वालों का संबंध अंसल बदुरुदीन ,केरला के रहने वाले है पीएफआई के लोग आतंकवादी संगठन बना कर यूपी के कई  हिन्दू संगठन को निशाना बना रहे है।और इसके लिए सदसय भी बना रहे है 11 फरवरी को ट्रेन से आने वाले थे लेकिन नही आये और कुकरैल पुल पर पकड़ा गया है।बसंत पंचमी पर धमका करना चाहते थे हथियारों का प्रशिक्षण देकर घटना के लिए तैयार करते है इनके पास से डेटोनेटर 4 pan कार्ड और ट्रेबल टिकट हुए बरामद घातक हथियार के साथ साथ इन लोगों की मंशा हिंदू संगठनों के बड़े नेताओ को निशाना बनाने वाले थे पूरे देश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए pfi ऐसे लोगों को भर्ती कर रही थी  बसंत पंचमी के दिन इस तरह की घटना को अंजाम देकर धार्मिक, सामाजिक द्वेष उत्पन्न करना चाहते थे  लखनऊ के पिकनिक स्पाट से किया गया गिरफ़्तार हाथरस की घटना के वक़्ठ भी कुछ लोगों  को PFI के गिरफ़्तार किया गया  था जब की संगठन इस बात से इंकार कर रहा था छोटे छोटे ग्रूप बना कर उन्हें इस तरह की घटनाओं के लिए आत्म निर्भर बैन रहे थे 

कल पी॰एफ़॰आई॰ का स्थापना दिवस है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है कल पीएफ आई इस्थापना दिवस है जिसको लेकर हमारी पुलिस और एसटीएफ के साथ सभी टीम अलर्ट है आज कर सकते थे संस्कृति स्थलों पर करने वाले थे धमाका कई राजनेताओं को बनाना चाहते थे निशाना।

हर्ष फायरिंग की गोली से दूल्हा गंभीर घायल, दिल्ली रैफर


मुजफ्फरनगर । तमाम हादसों के बावजूद हर्ष फायरिंग रुक नहीं रही है। तितावी थानाक्षेत्र में देर रात डीजे पर डांस करते समय रिश्तेदार द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से चलाई गई गोली दूल्हे को जा लगी। गंभीर हालत में दूल्हे को पहले मेरठ और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी युवक की शादी सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव पनियाली निवासी युवती से तय हुई थी। मंगलवार को युवक की बरात जानी थी। सोमवार देर रात मंढा कार्यक्रम के बाद घर के आंगन में डीजे पर दूल्हा समेत रिश्तेदार व कुछ अन्य लोग डांस कर रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

सहारनपुर में पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे से करंट लगने से युवक की मौत

 सहारनपुर। पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक छत पर पतंग उड़ा रहा था उसी समय करंट लगने से मौत हुई।


 नगर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अजीम पुत्र दिलशाद अपने दोस्त की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। उसी समय पतंग की डोर पास से गुज़र रही हाईटेशन लाइन से टकरा गई। जिससे अजीम को करंट लग गया। करंट के झटके से अजीम गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजन करवाई को इनकार कर रहे हैं।

मुजफ्फरनगर के बघरा में दोहराया कासगंज, पुलिस टीम पर हमला,12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 मुजफ्फरनगर l तितावी थानाक्षेत्र के कस्बा बघरा में अपह्रत युवती की तलाश में सोमवार देर रात दबिश देने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की गयी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने मीरापुर थाने में तैनात एक दरोगा का सरकारी रिवॉल्वर भी छीन लिया। हालांकि बाद में फोर्स के पहुंचने पर कुछ लोगों के हस्तक्षेप से सरकारी रिवॉल्वर वापस मिल गया। पुलिस ने मामले मंगलवार शाम तक छिपाए रखा। मंगलवार शाम को पुलिस ने 12 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव सम्भलहेड़ा से एक युवती का लगभग आठ दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में मीरापुर थाने में आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस को जानकारी मिली कि अपह्रत युवती को साथ लेकर आरोपी तितावी थाना क्षेत्र के कस्बा बघरा में एक मकान में रह रहा है। सोमवार देर रात मीरापुर पुलिस ने तितावी थाने पहुंचकर आमद कराई और तितावी पुलिस को साथ लेकर युवती की तलाश में बघरा में दबिश दी। 

आरोप है कि मकान में घुसते ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया। लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान मीरापुर थाने में तैनात दरोगा का सरकारी रिवॉल्वर भी छीन लिया गया। मामले की सूचना तितावी थाने पर पहुंची तो थाना प्रभारी राधेश्याम यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोर्स के पहुंचते ही हमले के आरोपी मौके से फरार होसूत्रों के अनुसार अपह्रता को लेकर आरोपी भी मौके से फरार हो गया। काफी देर तक हंगामे के बाद बघरा के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर दरोगा का सरकारी रिवॉल्वर वापस करा दिया। सोमवार रात में ही पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश भी दी लेकिन सभी आरोपी अपने घरों से फरार मिले। मीरापुर और तितावी पुलिस ने मामले को मंगलवार शाम तक छिपाए रखा। अधिकारियों के संज्ञान में आने पर मामले में मंगलवार शाम 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की


गई।

12 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में एसआई जितेन्द्र सिंह ने आरोपी शादाब, आबाद, तनवीर, सुहैल, मुन्ना, मेधा, काला पहलवान, जिशान, तहसीन, नदीम, मुन्ना व अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गए।

एकदूसरे के इश्क में पागल हुई सहेलियाँ, एक पहुंची जेल


 गोरखपुर।  दो सहेलियों में प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए आपस में शादी का फैसला कर लिया। दोनों घर से भागकर दोनों लुधियाना पहुंच गई। इनके घरवालों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। बरामद होने के बाद जब उनकी समलैंगिकता की बात सामने आई तो पुलिस हैरान हो गई। उनके घरवालों ने समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही शादी की जिद पर अड़ीं रहीं तब पुलिस ने अपहरण के आरोप में बालिग सहेली शीतल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चौंकाने वाला यह मामला गीडा थाना क्षेत्र का है। गाहासाड़ की महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग एक इण्टर कालेज में पढ़ती है। उसी के साथ गांव के सुभाष यादव की पुत्री शीतल भी पढ़ती है। दोनों एनसीसी कैडेट्स भी हैं। उसकी बेटी नाबालिग है जबकि शीतल बालिग। महिला ने आरोप लगाया है कि शीतल ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है।

तहरीर मिलने के बार सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू की तो समलैंगिकता का मामला सामने आया। उसने तलाश शुरू की तो दोनों लुधियाना में मिलीं। दोनों को लेकर मंगलवार को पुलिस गोरखपुर पहुंची पर समझाने के बाद भी दोनों शादी की जिद पर अड़ी रहीं। उनका कहना था कि समलैंगिकता भी कानूनी रूप से जायज है। समझाने का कोई नतीजा सामने न आने पर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोप में बालिग शीतल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मामला समलैंगिकता से जुड़ा है। एक लड़की नाबालिग है उसकी मां ने दूसरी लड़की के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था वह बालिक है इसलिए इसमें कार्रवाई की गई है। अगर दोनों बालिग होती तो पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

अमित शाह और जेपी नड्डा ने किसान आंदोलन पर की पार्टी जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा

 


नई दिल्ली । बीजेपी नेताओं के साथ किसान आंदोलन को लेकर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आंदोलन से किसानों का कोई संबंध नहीं है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अगले 3-4 दिन में रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि 15-20 दिन किसानों-खापों के बीच रहना होगा।

दिल्ली,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से आज मंगलवार की रात बीजेपी नेताओं की बुलाई गई। बैठक में किसानों की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जा रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान बैठक में मौजूद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये आंदोलन राजनीतिक है और कम्युनिस्ट पार्टी बीजेपी की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का किसानों से कोई मतलब नहीं है। 

बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा- “विपक्ष साज़िश से देश को पीछे ले जाना चाहता है। इसलिये देश की भलाई के लिये गांव और जाट समाज हमसे दूर ना हो इसके लिये ज़मीन पर सभी को काम करना है। अगले 15-20 दिन सभी को खापों, किसानों और समाज के बीच में रहना है। हमको आंदोलनकारियों का जन समर्थन ख़त्म करना है। ” इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक के दौरान कहा कि यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के संगठन के पदाधिकारी अगले 3-4 दिन में रणनीति बनायेंगे और फिर सभी को ज़मीन पर काम करना है। 

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों को पिछले साल सितंबर के महीने में विपक्ष के कड़े विरोध के बीच संसद से पास कराया गया था। उसके बाद से लगातार खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान इन कानूनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को डर है कि इन तीनों नए कृषि कानूनों के जरिए सरकार एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था को खत्म कर देगी और उन्हें उद्योगपतियों के रहमोकरम पर छोड़ देगी। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही एमएसपी को कानून का हिस्सा बनाए। जबकि, केन्द्र सरकार का तर्क है कि इन कानूनों के जरिए कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा और नए निवेश के अवसर खुलेंगे और किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक भी बैठक में मौजूद रहे। 

श्री राम कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में दिखाए जौहर


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2021 के आज तीसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

आज शुरू हुई एथेलटिक्स मीट 2021 का विविधत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि आलोक यादव, विशिष्टि अतिथि कुलदीप कुमार, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कालेज आफ पालिटैक्निक के निदेशक डा0 अश्वनी कुमार, निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डाॅ0 पंकज गर्ग और श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विद्याार्थियों ने मिलकर मार्च पास्ट निकाला। 

इसके बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष और महिला वर्ग के प्रतियोगियों ने खेलों में बढ-चढकर प्रतिभाग किया। इसमें एथेलेटिक पुरूष एवं महिला वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर की दौड शार्टफुट, डिसकस, लंबी कूद व ऊॅची कूद आदि प्रतियोगितायों का आयोजन कराया गया। 

महिला वर्ग की 200 मीटर दौड में शारीरिक शिक्षा विभाग की विशाखा प्रथम, बायोसाइंस विभाग की अंजलि द्वितीय तथा विधि विभाग की रूकैया तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की दौड में बी0पी0ई0एस0 के छात्र शहरयार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर महिला वर्ग के मुकाबले में शारीरिक शिक्षा विभाग की इकरा तथा पुरूष वर्ग के मुकाबले में भी शारीरिक शिक्षा विभाग के विमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की शिवानी प्रथम, मोहिनी द्वितीय तथा वाणिज्य संकाय की हेमा तृतीय स्थान पर रहीं। वंही पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के सागर ने प्रथम, ताबिश ने द्वितीय तथा यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

1500 मीटर महिला वर्ग व पुरूष वर्ग के मुकाबलों में भी शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। महिला वर्ग में शिवानी, स्वाति राणा तथा मोहिनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वंही पुरूष वर्ग में सागर, ताबिश व मौहम्मद तालिब ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

3000 मीटर पुरूष वर्ग की दौड में बी0पी0ई0एस0 के छात्र सागर बालियान ने प्रथम, बी0पी0ई0एस0 के ही मौहम्मद तालिब ने द्वितीय तथा विधि के छात्र शुऐब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के विदित चैधरी ने प्रथम, विधि संकाय के अमन वसीम ने द्वितीय तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के मौहम्मद आमिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वंही महिलावर्ग प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग की हिना परवीन ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

चक्का फेंक प्रतियोगिता के महिला वर्ग मुकाबले में प्रथम स्थान सोनिया चैधरी, द्वितीय स्थान प्रिया गुप्ता व तृतीय स्थान पलक कुमारी ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान उदित, द्वितीय स्थान मोनिन्दर राणा तथा तृतीय स्थान मौहम्मद आमिर ने प्राप्त किया।

वालीबाॅल प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाईनल बी0टैक व बी0पी0ई0एस0 के बीच खेला गया जिसमें बी0टैक की टीम ने जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाईनल मैच बी0बी0ए0 तथा एम0पी0एड0 की टीमों के बीच खोला गया जिसमें एम0पी0एड0 की टीम ने फाईनल में जगह बनाई। फाईनल मैच एम0पी0एड0 व बी0टैक0 की टीमों के बीच खेला गया जिसमें एम0पी0एड0 की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। बी0टैक0 की टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर तथा बी0पी0ई0एस0 की टीम तीसरे स्थान पर रहीं।

 इसी बीच सांस्कतिक कार्यक्रमों का जलवा भी खेल सप्ताह 2021 का हिस्सा रहा। इसमें कुल चार सामूहिक नत्य पेश किये गये। जिसमें बेसिक संकाय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। होम साईंस संकाय की छात्राओं ने राजस्थानी सामूहिक नृत्य पेश किया। फाईन आर्टस संकाय के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी गीत पर अपनी सामूहिक  पेशकश दी। इसी के साथ फार्मेंसी संकाय द्वारा भी देशभक्ति गीत पर सामूहिक नत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि खेल जहाॅं व्यक्तियों को स्वस्थ बनाते है वहीं उनमें अनुशासन, समयबद्धता, सकारात्मकता, नेतृत्व क्षमता आदि गुणों को भी विकास करते है। उन्होंने आगे कहा कि ज़माना बदल रहा है, खेलों के प्रति लोगों का सोचने का नज़रिया भी बदल रहा है। आज अभिभावक अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं और जिसके फलस्वरूप खेलों में देश की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि अगर किसी भी खिलाडी एवं विद्यार्थी को जिला या राष्ट्रीय दर्जे की प्रतियोगिताओं को खेलने के लिये आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है तो जिला प्रशासन ऐसे खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिये सदैव तत्पर रहेगा। 


श्री राम गु्रप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है। खेलने से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता तो बढती ही है साथ ही खेल भावना आगे चलकर उसको समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि हमारा कालेज खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता रहता है ताकि छात्र-छात्राओं का इस कम्पयूटर व टेक्नोलाजी के युग में भी खेलों की तरफ रूझान बना रहे। 

श्री राम कालेज के डायरेक्टर डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि खेलों बच्चों को स्वस्थ व निरोगी बनाने में अति सहायक साबित होते है। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारे शरीर में लचीलापन बना रहता है। जिससे हमारा शरीर उर्जावान बनता है यानि उर्जा की बढोत्तरी होती है। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक डा0 पंकज गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप, संदीप, अनुज, संदीप राठी, श्वेता राठी, डा. प्रेरणा मित्तल, प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, डाॅ0 अरविन्द वेदवान, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

हनुमानजी पर बयान को लेकर राकेश टिकैत पर जमकर बरसे संत


 प्रयागराज। हनुमानजी को लेकर दिए बयान को लेकर अयोध्या और प्रयागराज में संतों ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नाराजगी जताई है.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा भगवान हनुमान को आन्दोलनजीवी कहने पर संतों ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि टिकैत अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य का कहना है कि राकेश टिकैत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. किसानों को बदनाम करने वाले कांग्रेसियों द्वारा प्रायोजित है. पीएम नरेंद्र मोदी देश हित में जो भी कानून लाए गए. कांग्रेस उसमें रोड़ा बनी है. अभी तक राकेश टिकैत किसानों को बदनाम कर रहे थे, लेकिन अब वह देवी-देवताओं को बदनाम कर रहे हैं. हनुमान भगवान पर टिप्पणी से साबित होता वह किसानों के लिए नहीं लड़ रहे है. सिर्फ कांग्रेस के फंडिंग से अपनी झोली भर रहे हैं. परमहंस आचार्य ने चेतावनी दी कि फंडिंग के पैसे से अपनी जेब, घर भरने के लिए देवी-देवताओं पर बयान न दें, नहीं तो इसका परिणाम बुरा होगा। अयोध्या हरिधाम पीठ के महंत जगतगुरु राम दिनेशचार्य ने राकेश टिकैत के बयान को ओछी राजनीति करार दिया है. जगतगुरु रामदिनेशचार्य का कहना है कि आंदोलन राष्ट्रहित व समाजहित के लिए होता है. झगड़े के लिए नहीं. उन्होंने मांग की है कि राकेश टिकैत पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे आने वाले समय में देवी-देवताओं को लेकर बयानबाजी न कर सकें।

कांग्रेस के लिए चुनौती बनी प्रियंका गांधी की सभा


मुजफ्फरनगर । सहारनपुर और बिजनौर में किसान महापंचायत के सफलता के बाद अब कांग्रेस मुजफ्फरनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा पार्टी नेताओं के लिए चुनौती बन गयी है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में कांग्रेस किसानों को जुटाने की तैयारी कर रही है। 

बघरा में किसानों की महापंचायत की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा मुजफ्फरनगर के बघरा में किसानों को संबोधित करेंगी। हालाकि अभी इनका पूरा कार्यक्रम तय नहीं है। लेकिन एक सूचना के अनुसार 20 फरवरी को इनका दौरा होगा। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा 20 फरवरी को बघरा में जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि 20 फरवरी को कांग्रेस की ओर से बघरा स्थित मैदान में विशाल जनसभा होने जा रही है। इसके लिए गांव-गांव जाकर सभी वर्गों के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। प्रियंका वाड्रा जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ता इन तैयारियों में जुट गए हैं। तमाम तैयारियों के लिए व्‍यवस्‍थाएं बनाई जा रही हैं। साथ ही प्रशासन से भी इसकी अनुमति ली जाएगी।

किसान महापंचायत को सहारनपुर और बिजनौर जैसे ही सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों व अन्‍य वर्गों को एकजुट करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा जानकारी दी कि प्रियंका वाड्रा के अन्‍य कोई भी कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। अभी बस इस बात की सूचना मिली है कि वह 20 फरवरी को महापंचायत में शामिल होंगी।

सोमवार को हुई बिजनौर में महापंचायत के दौरान प्रियंका वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसान ठंड में किसान सड़कों पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं, लेकिन पीएम उनकी समस्‍या जानने को भी तैयार नहीं है, वे विदेश का दौरा कर सकते हैं लेकिन किसानों से मिलने के लिए दो से तीन किमी भी नहीं जा सकते। सहारनपुर और बिजनौर में कांग्रेस की तरफ से आयोजित की गई महापंचायत प्रियंका वाड्रा ने किसानों को संबोधित किया था। इन दोनों किसान महापंचायतों में प्रियंका का भाषण लगभग एक ही जैसा रहा। प्रियंका वाड्रा के पूरे संबोधन में निशाने पर पीएम मोदी ही रहे, लेकिन उनके भाषण में कोई नयापन नहीं था। दस फरवरी को सहारनपुर और सोमवार को बिजनौर, दोनों ही जगह उनके निशाने पर पीएम मोदी ही थे। दोनों ही जगहों पर उन्होंने पूंजीपतियों को मोदी का मित्र बताया।

खतौली के दो सगे भाइयों की मंसूरपुर के पास हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर । थाना मंसूरपुर क्षेत्र के संधावली हाईवे कट पर टैंकर के नीचे आ जाने से एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस, दोनों मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चपेट में  एक XUV कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

दो सगे भाइयों की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया । जिला चिकित्सालय में परिवार वालों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई खतौली निवासी हैं। बताया जा रहा है कि खतौली निवासी दोनों सगे भाई थाना नई मंडी के सहावली गांव में शादी में आए हुए थे, जहां से वे संधावली बारात में गए थे शाम को वापस सहावली एक बाइक पर सवार होकर दोनों सगे भाई जैसे ही संधावली से बाहर हाईवे पर चढ़े, तो टैंकर की चपेट में आ गए और दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से आ रही एक एक्सयूवी कार भी टैंकर में टकरा गई।




श्याम प्रभु का भव्य श्रंगार किया गया ।

 मुजफ्फरनगर । वसंत पंचमी के अवसर पर श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें श्याम प्रभु का नाम रस गुणगान किया गया। श्याम प्रभु का भव्य श्रंगार किया गया था। मंदिर की भव्य सज्जा की गई।




आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का होगा चयन

मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 29.01.2021 के द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियो, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियो एवं सहायिकाओ की मानदेय के आधार पर चयन किये जाने है। इस शासनादेश के बिन्दु 10 समायोजन के सम्बंध में निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि यदि किसी आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका की शादी के पश्चात उसकी ससुराल के ग्राम सभा/न्याय पंचायत/वार्ड (शहरी क्षेत्रो में) के अन्तर्गत अंागनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका का पद रिक्त है, तो उसे भी उक्त के सापेक्ष समायोजित किया जायेगा। यदि कोई दो आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका परस्पर समायोजित की जा सकती हों, इस सम्बंध में उनका प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करते हुए समायोजित किये जाने पर विचार किया जायेगा। उक्त स्थिति में यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि किसी भी दशा में आरक्षण प्रभावित न हों।

समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि आपकी परियोजना में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकत्री/मिनी/सहायिका इन शर्तो के अनुसार यदि समायोजन करवाना चाहती है तो प्रारूप पर सूचना तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आपके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले प्रार्थना पत्रो पर स्पष्ट संस्तुति के साथ अग्रसारित होना अनिवार्य है।

श्रम विभाग के कार्यालय पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल का छापा, गड़बड़ियों की जांच के आदेश



 मुजफ्फरनगर । श्रम विभाग में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यालय पर छापा मारकर वहां अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए हैं। 

सर्कुलर रोड स्थित श्रम विभाग में लगातार मिल रही अनियमितताओं को लेकर आज खुद स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्रम कार्यालय पहुंचकर फाइलों की जांच की। स्वतंत्र प्रभार मंत्री के श्रम विभाग कार्यालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी से पूछताछ की और गरीब परिवारों को मिलने वाले अनुदानों को लेकर फाइलों को खंगाला और मौके पर ही एडीएम प्रशासन अमित कुमार को बुलाकर कहा कि अनियमितता कर रहे अधिकारों के ऊपर तुरंत जांच करके कड़ी कार्रवाई करें।



नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने श्रम विभाग की कई शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल  से की थी लगातार  मंत्री  को पार्टी कार्यकत्र्ताओं से श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी इसी के चलते हैं माननीय मंत्री कपिल देव जी ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर छापा मारा जहां पर बहुत खामियां पाई गई और कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते दिखाई दिए गरीबों को श्रम अनुदान सही से नहीं मिल पा रहा है मृतक आश्रितों को मृतक को सही समय पर अनुदान नहीं मिल पा रहा है शादी विवाह आदि के जो मामले पेंडिंग हैं पिछले पाच छ सालों से लंबित कार्यालय में लोगों की शिकायत है कि ऑफिस के बाबू भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिफ्त हैं अधिकारी से वार्ता नहीं करने देते हैं और बाहर से बाहर ही दलालों का अड्डा लगा हुआ है इस तरह से गरीबों को मजदूरों को सहायता नहीं मिल पा रही श्रम विभाग के कहीं बाबू बाबू पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप के मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को भ्रष्टाचार के कई सबूत उपलब्ध कराएं जिनकी अपर जिलाधिकारी को अपने स्तर से जांच करने के आदेश भी दिए l

हर एक डिपार्टमेंट के ऑफिस में अब इसी तरह का ऑपरेशन पार्टी की तरफ से चलाया जाएगा और भ्रष्ट अधिकारियों वह कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जाए l

ग्राम प्रधान की सरेबाजार हत्या के बाद बवाल, जाम और तोडफ़ोड़


जौनपुर। पंचायत चुनाव के नजदीक आते चुनावी हिंसा बढ़ रही है। जिले के सरायख्वाजा गांव के पास मंगलवार को सरे बाजार दोपहर तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने मखमेलपुर के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर कोईरीडीहा गांव के पास शव रखकर जाम लगा दिया। दुस्साहसिक वारदात तब हुई, जब महज तीन किमी दूरी पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मौजूद थीं। इसके बाद इलाके में तनाव है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव(50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया। बाद में भारी पुलिस बल के साथ पुलिस व प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

शुक्र हुए अस्त और गुरू उदय: तमाम राशियां होंगी प्रभावित


बसंत पंचमी के दिन शुक्र अस्त हो गये हैं. वहीं बुद्धि के देवता बृहस्पति उदित हुए हैं.  शुक्र के अस्त होने से शुक्र ग्रह का प्रभाव कम हो जाएगा. जिसका असर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी 12 राशियों पर होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को अच्छा ग्रह माना गया है, लेकिन ये कभी कभी अशुभ फल भी प्रदान करता है. जन्म कुंडली में मौजूद अन्य ग्रहों की स्थिति भी शुक्र के शुभ-अशुभ फलों को प्रभावित करती है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैवाहिक सुखों के साथ साथ भोग-विलास, लोकप्रियता, कला, फिल्म, मनोरंजन, सौन्दर्य, रोमांस, काम वासना आदि का भी कारक माना गया है. शुक्र प्रधान व्यक्ति आकर्षक होते हैं और इनकी छवि सामने वाले को प्रभावित करती है.

शुक्र अस्त होने से वैसे तो सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन वृषभ राशि और तुला राशि पर इसका प्रभाव अधिक होगा. क्योंकि शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना गया है. शुक्र का प्रभाव कम होने से इन राशियों के सुखों में कमी आ सकती है. इस बार शुक्र 61 दिनों के लिए अस्त हो रहे हैं. इसलिए शुक्र की अशुभता से बचने के लिए स्वेत रंग का प्रयोग अधिक करें. महिलाओं का सम्मान करें.

इन बातों का रखें ध्यान

शुक्र अस्त होने पर सुख सुविधाओं में कमी लाते हैं. इसलिए शुक्र को मजबूत बनाए रखने के लिए कन्याओं को उपहार प्रदान करें, उन्हें गाय के दूध की खीर खिलाएं. ऐसा करने से भी शुक्र की अशुभता काफी हद तक कम होती है. धोखा देने की प्रवृत्ति से भी शुक्र अशुभ फल देते हैं. 16 फरवरी 2021 मंगलवार को प्रात: 06 बजकर 34 मिनट पर शुक्र अस्त हो चुके हैं. अब 17 अप्रैल 2021 शनिवार को शाम 07 बजकर 13 मिनट पर शुक्र उदित होंगे. राशियों पर प्रभाव :

मेष राशि: सेहत का ध्यान रखें. जीवन साथी से विवाद न करें. संबंधो में धोखा देने से हानि उठानी पड़ सकती है.

वृष राशि: व्यापार आदि में सोच समझ कर ही निवेश करें. नए लोगों पर जल्द विश्वास करने से धोखा खा सकते हैं. जीवन साथी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है.

कर्क राशि: नई चीजों को घर में खरीदकर लाने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी को प्रसन्न रखने की कोशिश करें.

सिंह राशि: शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. अपनी छवि का ध्यान रखें. क्रोध न करें.

तुला राशि: भौतिक सुखों में कमी आ सकती है. ऑन लाइन लेनदेने में सावधानी बरतें. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें.

मीन राशि: आपको कुछ अच्छे फल मिल सकते हैं. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिल सकता है. धन का व्यय अधिक होगा. ये समय धन के मामले में सावधानी बरतने का है.

सूर्य का राशि परिवर्तन इन राशी वालों की होगी पौबारहा


सूर्य देव इस सप्ताह मकर राशि से कुंभ राशि  में प्रवेश कर चुके हैं और इसे कुंभ संक्रांति भी कहा जाता है. सूर्य 14 मार्च 2021 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे और उसके बाद एक बार फिर सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. आपको बता दें कि सूर्य करीब 1 महीने तक हर एक राशि में विराजमान रहते हैं. सूर्य के कुंभ राशि में गोचर करने का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि कुंभ संक्रांति  और सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर असर  जानिए :

मेष राशि- यह बदलाव इस राशिवालों के लिए समय काफी शुभ और लाभकारी रहने वाला है. रूके हुए कार्य पूरे होंगे, प्रमोशन की स्थिति बन सकती है, धन लाभ होगा, कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ विवाद करने से बचें.

वृषभ राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशिवालों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा. व्यापारी और विद्यार्थियों के लिए समय शुभ है, आय में वृद्धि हो सकती है, मान-सम्मान बढ़ेगा, कुशलता के साथ सभी कार्य करेंगे. लेकिन इस दौरान क्रोध पर काबू रखें और प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें.

मिथुन राशि- मिथुन राशिवालों के लिए भी कुंभ संक्रांति मिश्रित परिणाम लेकर आयी है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और संतान को शिक्षा और करियर के मामले में तरक्की मिलेगी. आय से अधिक खर्च न करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.

कर्क राशि- कर्क राशिवालों को सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. अपने सभी कार्यों को धैर्य के साथ करें, अचानक ज्यादा खर्च करने से धन हानि की स्थिति पैदा हो सकती है, सफलता पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत है.

सिंह राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशिवालों के लिए शुभ रहने वाला है. सेहत संबंधी समस्याएं दूर होंगी, कार्यों में सफलता मिलेगी, धन लाभ होगा और व्यापार के मामले में स्थिति मजबूत रहेगी. हालांकि सावधान रहें, छोटी से भी गलती भारी पड़ सकती है.

कन्या राशि- कन्या राशिवालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन काफी लाभकारी हो सकता है. सेहत, जॉब, करियर के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी. आप पूरा ध्यान केंद्रित करके हर एक काम को पूरा करेंगे लेकिन किसी को भी ज्यादा पैसा उधार देने से बचें, पैसा वापस आने की संभावना कम है.

तुला राशि- सूर्य का यह गोचर तुला राशिवालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. नौकरी और व्यापार में हलचल की स्थिति बनी रहेगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. 

वृश्चिक राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशिवालों का मान सम्मान बढ़ाएगा, आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है, निवेश के भी अच्छे अवसर मिलेंगे, सेहत में सुधार होगा. लेकिन मानसिक अशांति रह सकती है इसलिए गुस्सा बिलकुल न करें.

धनु राशि- सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश धनु राशिवालों के लिए सफलता और लाभ दिलाने वाला साबित होगा. रूका हुआ धन वापस मिल सकता है, नौकरी में पदोन्नति हो सकती है, पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है. लेकिन इस दौरान अहंकार करने से बचें और अपनी छवि को बेहतर बनाने की कोशिश करें.

मकर राशि- सूर्य आपकी राशि से निकलकर कुंभ राशि में जा रहे हैं इसलिए मकर राशिवालों को थोड़ा कष्ट हो सकता है. अपनी सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से दूर रहें, धन के मामले में जोखिम न उठाएं. परिश्रम करें तो फल जरूर मिलेगा लेकिन धैर्य बनाकर रखें.

कुंभ राशि- सूर्य कुंभ राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं, लिहाजा आपके लिए यह समय लाभकारी हो सकता है. आलस दूर होगा, ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, सेहत में सुधार होगा, मान-सम्मान बढ़ेगा, रूके हुए कार्य पूरे होंगे, लाभ की स्थिति बनेगी. लेकिन परिवार में तनाव हो सकता है.

मीन राशि- इस राशिवालों को सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. धन हानि हो सकती है इसलिए कर्ज लेने और देने से बचें. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें.

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...