बुधवार, 17 फ़रवरी 2021

यूपी को दहलाने की बड़ी साजिश नाकाम



लखनऊ। यूपी एसटीएफ ने बसंत पंचमी के दिन आतंकी हमले कर यूपी को दहलाने की साजिश नाकाम कर पी एफ आई के दो सदस्यों को गिरफ़्तार कर उनके पास से विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। 

गिरफ़्तार PFI सादगी का नाम बदरूद्दीन केरल का रहने वाला है फ़िरोज़ खान जो केरल का रहने वाला है। एडीजी एलो प्रशांत कुमार ने बताया कि 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।भारी मात्रा में विस्फोटक और दस्तावेज बरमाद हुए है गिरफ्तार होने वालों का संबंध अंसल बदुरुदीन ,केरला के रहने वाले है पीएफआई के लोग आतंकवादी संगठन बना कर यूपी के कई  हिन्दू संगठन को निशाना बना रहे है।और इसके लिए सदसय भी बना रहे है 11 फरवरी को ट्रेन से आने वाले थे लेकिन नही आये और कुकरैल पुल पर पकड़ा गया है।बसंत पंचमी पर धमका करना चाहते थे हथियारों का प्रशिक्षण देकर घटना के लिए तैयार करते है इनके पास से डेटोनेटर 4 pan कार्ड और ट्रेबल टिकट हुए बरामद घातक हथियार के साथ साथ इन लोगों की मंशा हिंदू संगठनों के बड़े नेताओ को निशाना बनाने वाले थे पूरे देश में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के लिए pfi ऐसे लोगों को भर्ती कर रही थी  बसंत पंचमी के दिन इस तरह की घटना को अंजाम देकर धार्मिक, सामाजिक द्वेष उत्पन्न करना चाहते थे  लखनऊ के पिकनिक स्पाट से किया गया गिरफ़्तार हाथरस की घटना के वक़्ठ भी कुछ लोगों  को PFI के गिरफ़्तार किया गया  था जब की संगठन इस बात से इंकार कर रहा था छोटे छोटे ग्रूप बना कर उन्हें इस तरह की घटनाओं के लिए आत्म निर्भर बैन रहे थे 

कल पी॰एफ़॰आई॰ का स्थापना दिवस है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है कल पीएफ आई इस्थापना दिवस है जिसको लेकर हमारी पुलिस और एसटीएफ के साथ सभी टीम अलर्ट है आज कर सकते थे संस्कृति स्थलों पर करने वाले थे धमाका कई राजनेताओं को बनाना चाहते थे निशाना।

हर्ष फायरिंग की गोली से दूल्हा गंभीर घायल, दिल्ली रैफर


मुजफ्फरनगर । तमाम हादसों के बावजूद हर्ष फायरिंग रुक नहीं रही है। तितावी थानाक्षेत्र में देर रात डीजे पर डांस करते समय रिश्तेदार द्वारा लाइसेंसी रिवाल्वर से चलाई गई गोली दूल्हे को जा लगी। गंभीर हालत में दूल्हे को पहले मेरठ और फिर दिल्ली रेफर कर दिया गया है।

तितावी थाना क्षेत्र के गांव नसीरपुर निवासी युवक की शादी सहारनपुर जनपद के नागल थाना क्षेत्र के गांव पनियाली निवासी युवती से तय हुई थी। मंगलवार को युवक की बरात जानी थी। सोमवार देर रात मंढा कार्यक्रम के बाद घर के आंगन में डीजे पर दूल्हा समेत रिश्तेदार व कुछ अन्य लोग डांस कर रहे थे। तभी यह हादसा हुआ।

मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

सहारनपुर में पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे से करंट लगने से युवक की मौत

 सहारनपुर। पतंग उड़ाते समय चाइनीज मांझे से करंट लगने से युवक की मौत हो गई। युवक छत पर पतंग उड़ा रहा था उसी समय करंट लगने से मौत हुई।


 नगर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती निवासी अजीम पुत्र दिलशाद अपने दोस्त की छत पर पतंग उड़ा रहे थे। उसी समय पतंग की डोर पास से गुज़र रही हाईटेशन लाइन से टकरा गई। जिससे अजीम को करंट लग गया। करंट के झटके से अजीम गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। परिजन करवाई को इनकार कर रहे हैं।

मुजफ्फरनगर के बघरा में दोहराया कासगंज, पुलिस टीम पर हमला,12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 मुजफ्फरनगर l तितावी थानाक्षेत्र के कस्बा बघरा में अपह्रत युवती की तलाश में सोमवार देर रात दबिश देने पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। आरोप है कि पुलिसकर्मियों के साथ धक्का-मुक्की कर मारपीट की गयी। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने मीरापुर थाने में तैनात एक दरोगा का सरकारी रिवॉल्वर भी छीन लिया। हालांकि बाद में फोर्स के पहुंचने पर कुछ लोगों के हस्तक्षेप से सरकारी रिवॉल्वर वापस मिल गया। पुलिस ने मामले मंगलवार शाम तक छिपाए रखा। मंगलवार शाम को पुलिस ने 12 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव सम्भलहेड़ा से एक युवती का लगभग आठ दिन पूर्व अपहरण कर लिया गया था। इस संबंध में मीरापुर थाने में आरोपी के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है। पुलिस को जानकारी मिली कि अपह्रत युवती को साथ लेकर आरोपी तितावी थाना क्षेत्र के कस्बा बघरा में एक मकान में रह रहा है। सोमवार देर रात मीरापुर पुलिस ने तितावी थाने पहुंचकर आमद कराई और तितावी पुलिस को साथ लेकर युवती की तलाश में बघरा में दबिश दी। 

आरोप है कि मकान में घुसते ही ग्रामीणों ने पुलिस टीम को चारों तरफ से घेर लिया। लोगों ने पुलिसकर्मियों के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान मीरापुर थाने में तैनात दरोगा का सरकारी रिवॉल्वर भी छीन लिया गया। मामले की सूचना तितावी थाने पर पहुंची तो थाना प्रभारी राधेश्याम यादव भारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। फोर्स के पहुंचते ही हमले के आरोपी मौके से फरार होसूत्रों के अनुसार अपह्रता को लेकर आरोपी भी मौके से फरार हो गया। काफी देर तक हंगामे के बाद बघरा के कुछ लोगों ने हस्तक्षेप कर दरोगा का सरकारी रिवॉल्वर वापस करा दिया। सोमवार रात में ही पुलिस ने हमलावरों की तलाश में कई स्थानों पर दबिश भी दी लेकिन सभी आरोपी अपने घरों से फरार मिले। मीरापुर और तितावी पुलिस ने मामले को मंगलवार शाम तक छिपाए रखा। अधिकारियों के संज्ञान में आने पर मामले में मंगलवार शाम 12 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की


गई।

12 नामजद व अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

पुलिस टीम पर हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले में एसआई जितेन्द्र सिंह ने आरोपी शादाब, आबाद, तनवीर, सुहैल, मुन्ना, मेधा, काला पहलवान, जिशान, तहसीन, नदीम, मुन्ना व अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। गए।

एकदूसरे के इश्क में पागल हुई सहेलियाँ, एक पहुंची जेल


 गोरखपुर।  दो सहेलियों में प्रेम परवान चढ़ा और दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाते हुए आपस में शादी का फैसला कर लिया। दोनों घर से भागकर दोनों लुधियाना पहुंच गई। इनके घरवालों ने पुलिस में शिकायत की जिसके बाद पुलिस ने दोनों को बरामद कर लिया। बरामद होने के बाद जब उनकी समलैंगिकता की बात सामने आई तो पुलिस हैरान हो गई। उनके घरवालों ने समझाने की कोशिश की लेकिन दोनों ही शादी की जिद पर अड़ीं रहीं तब पुलिस ने अपहरण के आरोप में बालिग सहेली शीतल को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

चौंकाने वाला यह मामला गीडा थाना क्षेत्र का है। गाहासाड़ की महिला ने पुलिस को तहरीर दी कि उसकी नाबालिग एक इण्टर कालेज में पढ़ती है। उसी के साथ गांव के सुभाष यादव की पुत्री शीतल भी पढ़ती है। दोनों एनसीसी कैडेट्स भी हैं। उसकी बेटी नाबालिग है जबकि शीतल बालिग। महिला ने आरोप लगाया है कि शीतल ने अपने परिवार के साथ मिलकर उसकी पुत्री का अपहरण कर लिया है।

तहरीर मिलने के बार सक्रिय हुई पुलिस ने जांच शुरू की तो समलैंगिकता का मामला सामने आया। उसने तलाश शुरू की तो दोनों लुधियाना में मिलीं। दोनों को लेकर मंगलवार को पुलिस गोरखपुर पहुंची पर समझाने के बाद भी दोनों शादी की जिद पर अड़ी रहीं। उनका कहना था कि समलैंगिकता भी कानूनी रूप से जायज है। समझाने का कोई नतीजा सामने न आने पर पुलिस ने नाबालिग के अपहरण के आरोप में बालिग शीतल को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। चौकी प्रभारी अभिषेक राय ने बताया कि मामला समलैंगिकता से जुड़ा है। एक लड़की नाबालिग है उसकी मां ने दूसरी लड़की के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था वह बालिक है इसलिए इसमें कार्रवाई की गई है। अगर दोनों बालिग होती तो पुलिस कार्रवाई नहीं करती।

अमित शाह और जेपी नड्डा ने किसान आंदोलन पर की पार्टी जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा

 


नई दिल्ली । बीजेपी नेताओं के साथ किसान आंदोलन को लेकर हुई बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आंदोलन से किसानों का कोई संबंध नहीं है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि अगले 3-4 दिन में रणनीति तैयार करेंगे। उन्होंने कहा कि 15-20 दिन किसानों-खापों के बीच रहना होगा।

दिल्ली,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से आज मंगलवार की रात बीजेपी नेताओं की बुलाई गई। बैठक में किसानों की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर जा रहे विरोध प्रदर्शन पर चर्चा हुई। सूत्रों के मुताबिक, इस दौरान बैठक में मौजूद केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि ये आंदोलन राजनीतिक है और कम्युनिस्ट पार्टी बीजेपी की विचारधारा को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इस आंदोलन का किसानों से कोई मतलब नहीं है। 

बीजेपी नेताओं के साथ बैठक के दौरान अमित शाह ने कहा- “विपक्ष साज़िश से देश को पीछे ले जाना चाहता है। इसलिये देश की भलाई के लिये गांव और जाट समाज हमसे दूर ना हो इसके लिये ज़मीन पर सभी को काम करना है। अगले 15-20 दिन सभी को खापों, किसानों और समाज के बीच में रहना है। हमको आंदोलनकारियों का जन समर्थन ख़त्म करना है। ” इधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बैठक के दौरान कहा कि यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड के संगठन के पदाधिकारी अगले 3-4 दिन में रणनीति बनायेंगे और फिर सभी को ज़मीन पर काम करना है। 

गौरतलब है कि तीन नए कृषि कानूनों को पिछले साल सितंबर के महीने में विपक्ष के कड़े विरोध के बीच संसद से पास कराया गया था। उसके बाद से लगातार खासकर पंजाब और हरियाणा के किसान इन कानूनों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसानों को डर है कि इन तीनों नए कृषि कानूनों के जरिए सरकार एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) और मंडी व्यवस्था को खत्म कर देगी और उन्हें उद्योगपतियों के रहमोकरम पर छोड़ देगी। किसानों की मांग है कि सरकार तीनों कृषि कानूनों की वापसी के साथ ही एमएसपी को कानून का हिस्सा बनाए। जबकि, केन्द्र सरकार का तर्क है कि इन कानूनों के जरिए कृषि क्षेत्र में व्यापक सुधार होगा और नए निवेश के अवसर खुलेंगे और किसानों की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान और विधायक उमेश मलिक भी बैठक में मौजूद रहे। 

श्री राम कॉलेज में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में दिखाए जौहर


मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे खेल सप्ताह 2021 के आज तीसरे दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुजफ्फरनगर के मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप कुमार कार्यक्रम में मौजूद रहे। 

आज शुरू हुई एथेलटिक्स मीट 2021 का विविधत् शुभारम्भ मुख्य अतिथि आलोक यादव, विशिष्टि अतिथि कुलदीप कुमार, श्रीराम ग्रुप आफ कालिजेज के चेयरमैन डा0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ, श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम, श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, श्रीराम कालेज आफ इंजीनियरिंग के निदेशक डा0 आलोक गुप्ता, श्रीराम काॅलेज आॅॅफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, श्रीराम कालेज आफ पालिटैक्निक के निदेशक डा0 अश्वनी कुमार, निदेशक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट डाॅ0 पंकज गर्ग और श्रीराम काॅलेज आफ मैनेजमेंट के डीन पंकज शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सभी विभागों के विद्याार्थियों ने मिलकर मार्च पास्ट निकाला। 

इसके बाद एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें पुरूष और महिला वर्ग के प्रतियोगियों ने खेलों में बढ-चढकर प्रतिभाग किया। इसमें एथेलेटिक पुरूष एवं महिला वर्ग में 100, 200, 400, 800, 1500, 3000 मीटर की दौड शार्टफुट, डिसकस, लंबी कूद व ऊॅची कूद आदि प्रतियोगितायों का आयोजन कराया गया। 

महिला वर्ग की 200 मीटर दौड में शारीरिक शिक्षा विभाग की विशाखा प्रथम, बायोसाइंस विभाग की अंजलि द्वितीय तथा विधि विभाग की रूकैया तृतीय स्थान पर रहीं। इसी प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग की दौड में बी0पी0ई0एस0 के छात्र शहरयार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

400 मीटर महिला वर्ग के मुकाबले में शारीरिक शिक्षा विभाग की इकरा तथा पुरूष वर्ग के मुकाबले में भी शारीरिक शिक्षा विभाग के विमल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

800 मीटर महिला वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग की शिवानी प्रथम, मोहिनी द्वितीय तथा वाणिज्य संकाय की हेमा तृतीय स्थान पर रहीं। वंही पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के सागर ने प्रथम, ताबिश ने द्वितीय तथा यश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

1500 मीटर महिला वर्ग व पुरूष वर्ग के मुकाबलों में भी शारीरिक शिक्षा विभाग के छात्र-छात्राओं का दबदबा रहा। महिला वर्ग में शिवानी, स्वाति राणा तथा मोहिनी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया वंही पुरूष वर्ग में सागर, ताबिश व मौहम्मद तालिब ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया।

3000 मीटर पुरूष वर्ग की दौड में बी0पी0ई0एस0 के छात्र सागर बालियान ने प्रथम, बी0पी0ई0एस0 के ही मौहम्मद तालिब ने द्वितीय तथा विधि के छात्र शुऐब ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

गोला फेंक प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में शारीरिक शिक्षा विभाग के विदित चैधरी ने प्रथम, विधि संकाय के अमन वसीम ने द्वितीय तथा शारीरिक शिक्षा विभाग के मौहम्मद आमिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वंही महिलावर्ग प्रतियोगिता में शारीरिक शिक्षा विभाग की हिना परवीन ने प्रथम, रिया ने द्वितीय तथा मनीषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

चक्का फेंक प्रतियोगिता के महिला वर्ग मुकाबले में प्रथम स्थान सोनिया चैधरी, द्वितीय स्थान प्रिया गुप्ता व तृतीय स्थान पलक कुमारी ने प्राप्त किया। पुरूष वर्ग में प्रथम स्थान उदित, द्वितीय स्थान मोनिन्दर राणा तथा तृतीय स्थान मौहम्मद आमिर ने प्राप्त किया।

वालीबाॅल प्रतियोगिता का प्रथम सेमीफाईनल बी0टैक व बी0पी0ई0एस0 के बीच खेला गया जिसमें बी0टैक की टीम ने जीत दर्ज कर फाईनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाईनल मैच बी0बी0ए0 तथा एम0पी0एड0 की टीमों के बीच खोला गया जिसमें एम0पी0एड0 की टीम ने फाईनल में जगह बनाई। फाईनल मैच एम0पी0एड0 व बी0टैक0 की टीमों के बीच खेला गया जिसमें एम0पी0एड0 की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। बी0टैक0 की टीम प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर तथा बी0पी0ई0एस0 की टीम तीसरे स्थान पर रहीं।

 इसी बीच सांस्कतिक कार्यक्रमों का जलवा भी खेल सप्ताह 2021 का हिस्सा रहा। इसमें कुल चार सामूहिक नत्य पेश किये गये। जिसमें बेसिक संकाय के छात्र-छात्राओं ने सामूहिक देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। होम साईंस संकाय की छात्राओं ने राजस्थानी सामूहिक नृत्य पेश किया। फाईन आर्टस संकाय के छात्र-छात्राओं ने पंजाबी गीत पर अपनी सामूहिक  पेशकश दी। इसी के साथ फार्मेंसी संकाय द्वारा भी देशभक्ति गीत पर सामूहिक नत्य प्रस्तुत किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने कहा कि खेल जहाॅं व्यक्तियों को स्वस्थ बनाते है वहीं उनमें अनुशासन, समयबद्धता, सकारात्मकता, नेतृत्व क्षमता आदि गुणों को भी विकास करते है। उन्होंने आगे कहा कि ज़माना बदल रहा है, खेलों के प्रति लोगों का सोचने का नज़रिया भी बदल रहा है। आज अभिभावक अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित कर रहे हैं और जिसके फलस्वरूप खेलों में देश की संभावनाएं भी बढ़ी हैं। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि अगर किसी भी खिलाडी एवं विद्यार्थी को जिला या राष्ट्रीय दर्जे की प्रतियोगिताओं को खेलने के लिये आर्थिक समस्या से गुजरना पड़ रहा है तो जिला प्रशासन ऐसे खिलाड़ियों एवं विद्यार्थियों को आर्थिक रूप से सहायता देने के लिये सदैव तत्पर रहेगा। 


श्री राम गु्रप आफ कालेजेज के चेयरमैन डा. एस सी कुलश्रेष्ठ ने कहा कि खेल प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक तौर पर मजबूत बनाता है। खेलने से व्यक्ति की शारीरिक क्षमता तो बढती ही है साथ ही खेल भावना आगे चलकर उसको समाज के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि हमारा कालेज खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराता रहता है ताकि छात्र-छात्राओं का इस कम्पयूटर व टेक्नोलाजी के युग में भी खेलों की तरफ रूझान बना रहे। 

श्री राम कालेज के डायरेक्टर डा0 आदित्य गौतम ने कहा कि खेलों बच्चों को स्वस्थ व निरोगी बनाने में अति सहायक साबित होते है। उन्होंने कहा कि खेलों से हमारे शरीर में लचीलापन बना रहता है। जिससे हमारा शरीर उर्जावान बनता है यानि उर्जा की बढोत्तरी होती है। 

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक डा0 पंकज गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप, संदीप, अनुज, संदीप राठी, श्वेता राठी, डा. प्रेरणा मित्तल, प्रशान्त कुलश्रेष्ठ, डाॅ0 अरविन्द वेदवान, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

हनुमानजी पर बयान को लेकर राकेश टिकैत पर जमकर बरसे संत


 प्रयागराज। हनुमानजी को लेकर दिए बयान को लेकर अयोध्या और प्रयागराज में संतों ने किसान नेता राकेश टिकैत के खिलाफ नाराजगी जताई है.

भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा भगवान हनुमान को आन्दोलनजीवी कहने पर संतों ने कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने चेतावनी दी है कि टिकैत अपने बयान पर माफी मांगे नहीं तो अंजाम ठीक नहीं होगा। तपस्वी छावनी के महंत जगतगुरु परमहंस आचार्य का कहना है कि राकेश टिकैत का बयान दुर्भाग्यपूर्ण है. किसानों को बदनाम करने वाले कांग्रेसियों द्वारा प्रायोजित है. पीएम नरेंद्र मोदी देश हित में जो भी कानून लाए गए. कांग्रेस उसमें रोड़ा बनी है. अभी तक राकेश टिकैत किसानों को बदनाम कर रहे थे, लेकिन अब वह देवी-देवताओं को बदनाम कर रहे हैं. हनुमान भगवान पर टिप्पणी से साबित होता वह किसानों के लिए नहीं लड़ रहे है. सिर्फ कांग्रेस के फंडिंग से अपनी झोली भर रहे हैं. परमहंस आचार्य ने चेतावनी दी कि फंडिंग के पैसे से अपनी जेब, घर भरने के लिए देवी-देवताओं पर बयान न दें, नहीं तो इसका परिणाम बुरा होगा। अयोध्या हरिधाम पीठ के महंत जगतगुरु राम दिनेशचार्य ने राकेश टिकैत के बयान को ओछी राजनीति करार दिया है. जगतगुरु रामदिनेशचार्य का कहना है कि आंदोलन राष्ट्रहित व समाजहित के लिए होता है. झगड़े के लिए नहीं. उन्होंने मांग की है कि राकेश टिकैत पर कार्रवाई होनी चाहिए. जिससे आने वाले समय में देवी-देवताओं को लेकर बयानबाजी न कर सकें।

कांग्रेस के लिए चुनौती बनी प्रियंका गांधी की सभा


मुजफ्फरनगर । सहारनपुर और बिजनौर में किसान महापंचायत के सफलता के बाद अब कांग्रेस मुजफ्फरनगर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा पार्टी नेताओं के लिए चुनौती बन गयी है। पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक और पूर्व विधायक पंकज मलिक के नेतृत्व में कांग्रेस किसानों को जुटाने की तैयारी कर रही है। 

बघरा में किसानों की महापंचायत की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस महासचिव व यूपी प्रभारी प्रियंका वाड्रा मुजफ्फरनगर के बघरा में किसानों को संबोधित करेंगी। हालाकि अभी इनका पूरा कार्यक्रम तय नहीं है। लेकिन एक सूचना के अनुसार 20 फरवरी को इनका दौरा होगा। कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका वाड्रा 20 फरवरी को बघरा में जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने कहा कि 20 फरवरी को कांग्रेस की ओर से बघरा स्थित मैदान में विशाल जनसभा होने जा रही है। इसके लिए गांव-गांव जाकर सभी वर्गों के लोगों से संपर्क किया जा रहा है। प्रियंका वाड्रा जनसभा को संबोधित करेंगी। कांग्रेस कार्यकर्ता इन तैयारियों में जुट गए हैं। तमाम तैयारियों के लिए व्‍यवस्‍थाएं बनाई जा रही हैं। साथ ही प्रशासन से भी इसकी अनुमति ली जाएगी।

किसान महापंचायत को सहारनपुर और बिजनौर जैसे ही सफल बनाने के लिए कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर किसानों व अन्‍य वर्गों को एकजुट करेंगे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा जानकारी दी कि प्रियंका वाड्रा के अन्‍य कोई भी कार्यक्रम तय नहीं किया गया है। अभी बस इस बात की सूचना मिली है कि वह 20 फरवरी को महापंचायत में शामिल होंगी।

सोमवार को हुई बिजनौर में महापंचायत के दौरान प्रियंका वाड्रा ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा था कि किसान ठंड में किसान सड़कों पर कृषि कानूनों के विरोध में धरना दे रहे हैं, लेकिन पीएम उनकी समस्‍या जानने को भी तैयार नहीं है, वे विदेश का दौरा कर सकते हैं लेकिन किसानों से मिलने के लिए दो से तीन किमी भी नहीं जा सकते। सहारनपुर और बिजनौर में कांग्रेस की तरफ से आयोजित की गई महापंचायत प्रियंका वाड्रा ने किसानों को संबोधित किया था। इन दोनों किसान महापंचायतों में प्रियंका का भाषण लगभग एक ही जैसा रहा। प्रियंका वाड्रा के पूरे संबोधन में निशाने पर पीएम मोदी ही रहे, लेकिन उनके भाषण में कोई नयापन नहीं था। दस फरवरी को सहारनपुर और सोमवार को बिजनौर, दोनों ही जगह उनके निशाने पर पीएम मोदी ही थे। दोनों ही जगहों पर उन्होंने पूंजीपतियों को मोदी का मित्र बताया।

खतौली के दो सगे भाइयों की मंसूरपुर के पास हादसे में मौत


मुजफ्फरनगर । थाना मंसूरपुर क्षेत्र के संधावली हाईवे कट पर टैंकर के नीचे आ जाने से एक बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना मंसूरपुर पुलिस, दोनों मृतकों के शवों को जिला चिकित्सालय भेजा गया। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि चपेट में  एक XUV कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। 

दो सगे भाइयों की मौत की सूचना पाकर परिवार में कोहराम मच गया । जिला चिकित्सालय में परिवार वालों और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल। बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई खतौली निवासी हैं। बताया जा रहा है कि खतौली निवासी दोनों सगे भाई थाना नई मंडी के सहावली गांव में शादी में आए हुए थे, जहां से वे संधावली बारात में गए थे शाम को वापस सहावली एक बाइक पर सवार होकर दोनों सगे भाई जैसे ही संधावली से बाहर हाईवे पर चढ़े, तो टैंकर की चपेट में आ गए और दोनों सगे भाइयों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पीछे से आ रही एक एक्सयूवी कार भी टैंकर में टकरा गई।




श्याम प्रभु का भव्य श्रंगार किया गया ।

 मुजफ्फरनगर । वसंत पंचमी के अवसर पर श्री गणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में भव्य संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें श्याम प्रभु का नाम रस गुणगान किया गया। श्याम प्रभु का भव्य श्रंगार किया गया था। मंदिर की भव्य सज्जा की गई।




आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का होगा चयन

मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि अपर मुख्य सचिव उ0प्र0 शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 29.01.2021 के द्वारा आंगनबाडी कार्यकत्रियो, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्रियो एवं सहायिकाओ की मानदेय के आधार पर चयन किये जाने है। इस शासनादेश के बिन्दु 10 समायोजन के सम्बंध में निर्देशित किया गया है। उन्होने बताया कि यदि किसी आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका की शादी के पश्चात उसकी ससुराल के ग्राम सभा/न्याय पंचायत/वार्ड (शहरी क्षेत्रो में) के अन्तर्गत अंागनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका का पद रिक्त है, तो उसे भी उक्त के सापेक्ष समायोजित किया जायेगा। यदि कोई दो आंगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आंगनबाडी कार्यकत्री एवं सहायिका परस्पर समायोजित की जा सकती हों, इस सम्बंध में उनका प्रार्थना पत्र प्राप्त कर जिलाधिकारी का अनुमोदन प्राप्त करते हुए समायोजित किये जाने पर विचार किया जायेगा। उक्त स्थिति में यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि किसी भी दशा में आरक्षण प्रभावित न हों।

समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारी को निर्देशित किया जाता है कि आपकी परियोजना में कार्यरत आंगनबाडी कार्यकत्री/मिनी/सहायिका इन शर्तो के अनुसार यदि समायोजन करवाना चाहती है तो प्रारूप पर सूचना तैयार कर एक सप्ताह के अन्दर जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आपके द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले प्रार्थना पत्रो पर स्पष्ट संस्तुति के साथ अग्रसारित होना अनिवार्य है।

श्रम विभाग के कार्यालय पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल का छापा, गड़बड़ियों की जांच के आदेश



 मुजफ्फरनगर । श्रम विभाग में अनियमितताओं की शिकायत मिलने पर स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यालय पर छापा मारकर वहां अनियमितताओं की जांच के आदेश दिए हैं। 

सर्कुलर रोड स्थित श्रम विभाग में लगातार मिल रही अनियमितताओं को लेकर आज खुद स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्रम कार्यालय पहुंचकर फाइलों की जांच की। स्वतंत्र प्रभार मंत्री के श्रम विभाग कार्यालय पहुंचने पर हड़कंप मच गया। राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने श्रम आयुक्त प्रतिभा तिवारी से पूछताछ की और गरीब परिवारों को मिलने वाले अनुदानों को लेकर फाइलों को खंगाला और मौके पर ही एडीएम प्रशासन अमित कुमार को बुलाकर कहा कि अनियमितता कर रहे अधिकारों के ऊपर तुरंत जांच करके कड़ी कार्रवाई करें।



नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर ने श्रम विभाग की कई शिकायत उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल  से की थी लगातार  मंत्री  को पार्टी कार्यकत्र्ताओं से श्रम विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत मिल रही थी इसी के चलते हैं माननीय मंत्री कपिल देव जी ने सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय पर छापा मारा जहां पर बहुत खामियां पाई गई और कुछ कर्मचारी भ्रष्टाचार में लिप्त होते दिखाई दिए गरीबों को श्रम अनुदान सही से नहीं मिल पा रहा है मृतक आश्रितों को मृतक को सही समय पर अनुदान नहीं मिल पा रहा है शादी विवाह आदि के जो मामले पेंडिंग हैं पिछले पाच छ सालों से लंबित कार्यालय में लोगों की शिकायत है कि ऑफिस के बाबू भ्रष्टाचार में पूर्ण रूप से लिफ्त हैं अधिकारी से वार्ता नहीं करने देते हैं और बाहर से बाहर ही दलालों का अड्डा लगा हुआ है इस तरह से गरीबों को मजदूरों को सहायता नहीं मिल पा रही श्रम विभाग के कहीं बाबू बाबू पर लगाए भ्रष्टाचार के आरोप के मंत्री जी ने तत्काल प्रभाव से अपर जिलाधिकारी अमित कुमार को भ्रष्टाचार के कई सबूत उपलब्ध कराएं जिनकी अपर जिलाधिकारी को अपने स्तर से जांच करने के आदेश भी दिए l

हर एक डिपार्टमेंट के ऑफिस में अब इसी तरह का ऑपरेशन पार्टी की तरफ से चलाया जाएगा और भ्रष्ट अधिकारियों वह कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जाए l

ग्राम प्रधान की सरेबाजार हत्या के बाद बवाल, जाम और तोडफ़ोड़


जौनपुर। पंचायत चुनाव के नजदीक आते चुनावी हिंसा बढ़ रही है। जिले के सरायख्वाजा गांव के पास मंगलवार को सरे बाजार दोपहर तीन बजे बाइक सवार बदमाशों ने मखमेलपुर के ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी। मामले को लेकर ग्रामीणों ने जमकर बवाल किया। कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया और शाहगंज-जौनपुर मुख्य मार्ग पर कोईरीडीहा गांव के पास शव रखकर जाम लगा दिया। दुस्साहसिक वारदात तब हुई, जब महज तीन किमी दूरी पर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल मौजूद थीं। इसके बाद इलाके में तनाव है। 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोंधी शाहगंज ब्लाक के मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव(50) मंगलवार को अपनी बाइक से जौनपुर की तरफ आ रहे थे। सरायख्वाजा गांव के कंपोजिट विद्यालय के पास पीछे से आए बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर रोक लिया और फिर कनपटी के पास बंदूक रखकर गोली मार दी। इससे घटनास्थल पर ही राजकुमार की मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। सड़क पर आ-जा रहे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। मौके पर कुछ पुलिसकर्मियों को भी खदेड़ दिया। बाद में भारी पुलिस बल के साथ पुलिस व प्रशासन के अफसर वहां पहुंचे। ग्रामीणों में घटना को लेकर आक्रोश बना हुआ है। इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

शुक्र हुए अस्त और गुरू उदय: तमाम राशियां होंगी प्रभावित


बसंत पंचमी के दिन शुक्र अस्त हो गये हैं. वहीं बुद्धि के देवता बृहस्पति उदित हुए हैं.  शुक्र के अस्त होने से शुक्र ग्रह का प्रभाव कम हो जाएगा. जिसका असर मेष, वृषभ, मिथुन, कर्क, सिंह, कन्या राशि समेत सभी 12 राशियों पर होने वाला है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को अच्छा ग्रह माना गया है, लेकिन ये कभी कभी अशुभ फल भी प्रदान करता है. जन्म कुंडली में मौजूद अन्य ग्रहों की स्थिति भी शुक्र के शुभ-अशुभ फलों को प्रभावित करती है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को वैवाहिक सुखों के साथ साथ भोग-विलास, लोकप्रियता, कला, फिल्म, मनोरंजन, सौन्दर्य, रोमांस, काम वासना आदि का भी कारक माना गया है. शुक्र प्रधान व्यक्ति आकर्षक होते हैं और इनकी छवि सामने वाले को प्रभावित करती है.

शुक्र अस्त होने से वैसे तो सभी राशियां प्रभावित होंगी लेकिन वृषभ राशि और तुला राशि पर इसका प्रभाव अधिक होगा. क्योंकि शुक्र वृषभ और तुला राशि का स्वामी माना गया है. शुक्र का प्रभाव कम होने से इन राशियों के सुखों में कमी आ सकती है. इस बार शुक्र 61 दिनों के लिए अस्त हो रहे हैं. इसलिए शुक्र की अशुभता से बचने के लिए स्वेत रंग का प्रयोग अधिक करें. महिलाओं का सम्मान करें.

इन बातों का रखें ध्यान

शुक्र अस्त होने पर सुख सुविधाओं में कमी लाते हैं. इसलिए शुक्र को मजबूत बनाए रखने के लिए कन्याओं को उपहार प्रदान करें, उन्हें गाय के दूध की खीर खिलाएं. ऐसा करने से भी शुक्र की अशुभता काफी हद तक कम होती है. धोखा देने की प्रवृत्ति से भी शुक्र अशुभ फल देते हैं. 16 फरवरी 2021 मंगलवार को प्रात: 06 बजकर 34 मिनट पर शुक्र अस्त हो चुके हैं. अब 17 अप्रैल 2021 शनिवार को शाम 07 बजकर 13 मिनट पर शुक्र उदित होंगे. राशियों पर प्रभाव :

मेष राशि: सेहत का ध्यान रखें. जीवन साथी से विवाद न करें. संबंधो में धोखा देने से हानि उठानी पड़ सकती है.

वृष राशि: व्यापार आदि में सोच समझ कर ही निवेश करें. नए लोगों पर जल्द विश्वास करने से धोखा खा सकते हैं. जीवन साथी के साथ विवाद की स्थिति बन सकती है.

कर्क राशि: नई चीजों को घर में खरीदकर लाने की योजना बना सकते हैं. जीवनसाथी को प्रसन्न रखने की कोशिश करें.

सिंह राशि: शत्रु हानि पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं. प्रमोशन की स्थिति बन सकती है. अपनी छवि का ध्यान रखें. क्रोध न करें.

तुला राशि: भौतिक सुखों में कमी आ सकती है. ऑन लाइन लेनदेने में सावधानी बरतें. कर्ज लेने और देने की स्थिति से बचें.

मीन राशि: आपको कुछ अच्छे फल मिल सकते हैं. किसी पुराने विवाद से छुटकारा मिल सकता है. धन का व्यय अधिक होगा. ये समय धन के मामले में सावधानी बरतने का है.

सूर्य का राशि परिवर्तन इन राशी वालों की होगी पौबारहा


सूर्य देव इस सप्ताह मकर राशि से कुंभ राशि  में प्रवेश कर चुके हैं और इसे कुंभ संक्रांति भी कहा जाता है. सूर्य 14 मार्च 2021 तक कुंभ राशि में ही रहेंगे और उसके बाद एक बार फिर सूर्य का राशि परिवर्तन होगा. आपको बता दें कि सूर्य करीब 1 महीने तक हर एक राशि में विराजमान रहते हैं. सूर्य के कुंभ राशि में गोचर करने का प्रभाव सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. तो आइए जानते हैं कि कुंभ संक्रांति  और सूर्य के राशि परिवर्तन का सभी राशियों पर असर  जानिए :

मेष राशि- यह बदलाव इस राशिवालों के लिए समय काफी शुभ और लाभकारी रहने वाला है. रूके हुए कार्य पूरे होंगे, प्रमोशन की स्थिति बन सकती है, धन लाभ होगा, कर्ज से मुक्ति मिलेगी और आय के स्त्रोत भी बढ़ेंगे. परिवार के सदस्यों के साथ विवाद करने से बचें.

वृषभ राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन वृषभ राशिवालों के लिए मिले-जुले परिणाम लेकर आएगा. व्यापारी और विद्यार्थियों के लिए समय शुभ है, आय में वृद्धि हो सकती है, मान-सम्मान बढ़ेगा, कुशलता के साथ सभी कार्य करेंगे. लेकिन इस दौरान क्रोध पर काबू रखें और प्रतिद्वंदियों से सावधान रहें.

मिथुन राशि- मिथुन राशिवालों के लिए भी कुंभ संक्रांति मिश्रित परिणाम लेकर आयी है. किसी महत्वपूर्ण कार्य में सफलता मिलेगी, धार्मिक कार्यों में रूचि बढ़ेगी और संतान को शिक्षा और करियर के मामले में तरक्की मिलेगी. आय से अधिक खर्च न करें और अपनी सेहत का ध्यान रखें.

कर्क राशि- कर्क राशिवालों को सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान सावधान रहने की जरूरत है. अपने सभी कार्यों को धैर्य के साथ करें, अचानक ज्यादा खर्च करने से धन हानि की स्थिति पैदा हो सकती है, सफलता पाने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत है.

सिंह राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशिवालों के लिए शुभ रहने वाला है. सेहत संबंधी समस्याएं दूर होंगी, कार्यों में सफलता मिलेगी, धन लाभ होगा और व्यापार के मामले में स्थिति मजबूत रहेगी. हालांकि सावधान रहें, छोटी से भी गलती भारी पड़ सकती है.

कन्या राशि- कन्या राशिवालों के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन काफी लाभकारी हो सकता है. सेहत, जॉब, करियर के मामले में स्थिति बेहतर रहेगी. आप पूरा ध्यान केंद्रित करके हर एक काम को पूरा करेंगे लेकिन किसी को भी ज्यादा पैसा उधार देने से बचें, पैसा वापस आने की संभावना कम है.

तुला राशि- सूर्य का यह गोचर तुला राशिवालों की मुश्किलें बढ़ा सकता है. नौकरी और व्यापार में हलचल की स्थिति बनी रहेगी, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों को बहुत अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. 

वृश्चिक राशि- सूर्य का राशि परिवर्तन वृश्चिक राशिवालों का मान सम्मान बढ़ाएगा, आय के स्त्रोत में वृद्धि हो सकती है, निवेश के भी अच्छे अवसर मिलेंगे, सेहत में सुधार होगा. लेकिन मानसिक अशांति रह सकती है इसलिए गुस्सा बिलकुल न करें.

धनु राशि- सूर्य का कुंभ राशि में प्रवेश धनु राशिवालों के लिए सफलता और लाभ दिलाने वाला साबित होगा. रूका हुआ धन वापस मिल सकता है, नौकरी में पदोन्नति हो सकती है, पैतृक संपत्ति का लाभ हो सकता है. लेकिन इस दौरान अहंकार करने से बचें और अपनी छवि को बेहतर बनाने की कोशिश करें.

मकर राशि- सूर्य आपकी राशि से निकलकर कुंभ राशि में जा रहे हैं इसलिए मकर राशिवालों को थोड़ा कष्ट हो सकता है. अपनी सेहत का ध्यान रखें, वाद-विवाद से दूर रहें, धन के मामले में जोखिम न उठाएं. परिश्रम करें तो फल जरूर मिलेगा लेकिन धैर्य बनाकर रखें.

कुंभ राशि- सूर्य कुंभ राशि में ही प्रवेश कर रहे हैं, लिहाजा आपके लिए यह समय लाभकारी हो सकता है. आलस दूर होगा, ऊर्जा से भरपूर रहेंगे, सेहत में सुधार होगा, मान-सम्मान बढ़ेगा, रूके हुए कार्य पूरे होंगे, लाभ की स्थिति बनेगी. लेकिन परिवार में तनाव हो सकता है.

मीन राशि- इस राशिवालों को सूर्य के राशि परिवर्तन के दौरान सावधानी बरतने की जरूरत है. धन हानि हो सकती है इसलिए कर्ज लेने और देने से बचें. क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें.

व्यापारी से लूट के खुलासे को लेकर एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले मंडी के व्यापारी संजय मिश्रा के मुनीम से 400000 एवं एक्टिवा की लूट  का खुलासा ना होने के कारण  हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारीयो एवं  मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने  एसएसपी कार्यालय पर  धरना प्रदर्शन किया  तथा  लूट की घटना को  तुरंत खोल कर  पूरा धन  तथा एक्टिवा स्कूटर को शीघ्र अति शीघ्र  बरामद करने की मांग की सइसी क्रम में  प्रमुख दवा व्यापारी एवं  स्वदेशी जागरण मंच से  श्री बागेश् अग्रवाल ने  भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की। जिसको लेकर एसपी क्राइम  दुर्गेश कुमार सिंह एवं  सीओ सिटी  कुलदीप सिंह ने  व्यापारियों के बीच में आकर  2 दिन का समय  मांगा तथा 2 दिन के समय के अंदर  इस लूट का  पूर्णतया खुलासा कर  व्यापारी को उसका पूरा धन  वापस दिलवाने का आश्वासन दिया स

इस पर हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट् एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चैहान एवं संयोजक हिंदू संघर्ष समिति श्री नरेंद्र पवार  उर्फ साधु  ने पुलिस प्रशासन को  2 दिन का समय देते हुए इस घटना को खोलने का समय दिया  तथा चेतावनी दी कि  यदि  2 दिन में यह घटना  नहीं खोली जाती है एवं व्यापारी का पैसा वापस दिलवाया जाता है  तो हिंदू संघर्ष समिति एवं  मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  के बैनर तले फिर से  धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण प्रताप सिंह ,देशराज चैहान,  ,पंडित बृज बिहारी अत्री, पंडित रामानुज दुबे, चमन लाल कुक्की, कुशाग्र शर्मा ,सुशील कुमार राणा, प्रमोद मित्तल ,संजय गुप्ता, सचिन त्यागी ,अनमोल छाबड़ा, सतीश  मलिक,सतीश तायल ,सीताराम त्यागी, मनोज कंसल, अतुल त्यागी , संजय वाल्मीकि, संजय धीमान,  वैभव यादव ,हेमंत ग्रोवर ,ठाकुर दिव्या प्रताप राणा, ठाकुर दिवाकर सिंह, ठाकुर नीरज सोलंकी, ठाकुर अमित पुंडीर, कार्तिक जोहरी ,राजकुमार राहुल कुमार वर्मा ,सुबोध जैन, कुलदीप शर्मा ,देवदत्त शर्मा ,राजेश जुनेजा ,सुनील चैधरी, संजीव वर्मा पंकज ठाकुर ,आशुतोष खन्ना, कुलदीप एडवोकेट, विकास दीप तोमर, अंशुल चैहान, अंकित चैहान, पंकज वर्मा, संदीप गोस्वामी, बॉबी राजपूत, टिंकू पाल ,अभिनव गर्ग, अरुण चैधरी, रवि शर्मा, रोहित शर्मा, पंकज जिंदल, पुष्पेंद्र, मनीष चैधरी, अरविंद चैधरी, प्रमोद प्रजापति, अमित बंसल, आकाश कौशिक, सोमपाल ,पुनीत वशिष्ठ ,विकास वर्मा, अंशुल शर्मा, आशीष चैधरी, बब्बू तोमर ,अखिलेश शर्मा ,हरीश गौतम, अनुज तोहर ,चिराग सेठ ,शुभम प्रजापति ,विशाल कुमार, गौतम कुमार, विवेक तोमर ,अभिषेक पाल, मयंक सैनी ,निखिल कुमार, सनी कुमार कार्तिक शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ कुमार ,अजय कुमार ,तरंग कुमार ,आशीष कुमार, राज कुमार, कुलदीप कुमार ,सत्यम कुमार, विजय कुमार ,टिंकू कुमार ,संजीव कुमार आदि लोग शामिल रहे।

कमरे के अंदर बंद हो गए युवक-युवती और किया ऐसा काम

 


फरीदाबाद। एनआईटी दो नंबर स्थित शिवाला काॅलोनी में मंगलवार सुबह एक मकान से एक युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार युवक व युवती ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों के खून से लथपथ शव कमरे से बरामद किए हैं।

 मकान मालिक की सूचना पर एनआईटी दो पुलिस चैकी के अलावा फाॅरेंसिक टीम और सीआईए की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा भी अपने कब्जे में लिया है। मृतक युवक राहुल मथुरा का रहने वाला बताया गया है, जबकि युवती जवाहर काॅलोनी की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती पिछले छह महीने से इस मकान में किराये पर रहते थे। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन उसे खोजते-खोजते सोमवार शाम यहां तक पहुंचे भी थे, लेकिन वह उन्हें नहीं मिली थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस मौके पर मृतक के परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है। माना यह भी जा रहा है कि पहले एक ने दूसरे की हत्या की है, इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 25 मार्च तक जारी हो सकती है अधिसूचना


लखनऊ। पंचायत चुनाव कराने के लिए डीजीपी मुख्यालय में चुनाव संबंधी आंकड़ों को इकट्ठा करने और आपात स्थिति से निपटने के लिए चुनाव सेल का गठन कर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना 25 मार्च तक जारी हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार डीआईजी कानून व्यवस्था धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में बनाई गई सेल में 23 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। फोर्स की उपलब्धता और चुनाव में आवश्यकता को देखते हुए फोर्स डिमांड का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अधिसूचना जारी होने के बाद संवेदनशील क्षेत्रों के लिए केंद्र से केंद्रीय बल की मांग की जाएगी। हालांकि पुलिस की ओर से प्लान बी भी तैयार किया जा रहा है। केंद्र से फोर्स न मिलने पर किस तरह स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फोर्स का उपयोग किया जा सके। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की बैठकें चल रही हैं। 

त्रिस्तरीय पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर आरक्षण का आवंटन जिला स्तर पर होगा। ब्लॉक प्रमुखों का आरक्षण आवंटन सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विभाग ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण व आवंटन 12 फरवरी को अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने जारी किया था। इसी के साथ ब्लॉक प्रमुख पदों पर किस जिले में कितनी सीट आरक्षित होगी, इसका चार्ट जारी किया था। ग्राम प्रधान के कितने पद किस जिले और ब्लॉक में आरक्षित किए जाएंगे, इसका चार्ट भी निदेशक पंचायतीराज ने जारी किया था। सोशल मीडिया पर ब्लॉक प्रमुख पदों का आवंटन खूब वायरल हुआ। इसमें यह अंकित है कि 826 ब्लॉकों में कौन सा किस जाति जाति, वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। शासन व निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पद किस जाति या वर्ग के लिए आरक्षित होगा, इसका फैसला जिला स्तर पर होगा। वायरल सूची पर कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट 2 व 3 मार्च को ब्लॉक प्रमुख ही नहीं ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सदस्य, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण आवंटन की अंतिम सूची चस्पा करेंगे। 4 से 8 मार्च तक इस पर आपत्ति ली जाएंगी। 10 से 12 मार्च तक उनका निस्तारण किया जाएगा। 13 व 14 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी और 15 मार्च को पंचायतीराज निदेशालय को इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। 

कब तक होगा प्रधान व वार्डों के आरक्षण का प्रस्ताव का प्रकाशन

 लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव के लिए जिले वार प्रधान और जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रधान व तीनों स्तर के वार्डों के श्रेणीवार आरक्षण की प्रारम्भिक जानकारी तीन मार्च को मिल जाएगी। लेकिन आरक्षण के आवंटन की फाइनल सूची 14 मार्च को जारी होगी।


जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख का आरक्षण चार्ट शासन द्वारा जारी होने के बाद अब प्रधान, जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण व आवंटन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। 10 दिनों तक आरक्षण पर माथापच्ची के बाद एक मार्च को आरक्षण का प्रस्ताव तैयार हो जाएगा। फिर दो या तीन मार्च को इसका प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव लड़ने के इच्छुक ग्रामीण, ब्लाक, से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रस्तावित आरक्षण सूची देख सकेंगे। वैसे आरक्षण को लेकर जिले से ब्लाक तक के अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 से 19 फरवरी तक चलेगा।  

*चार से आठ मार्च तक दर्ज होंगी आपत्तियां,* 

प्रस्तावित आरक्षण सूची पर ग्रामीण चार से आठ मार्च तक अपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। अगर उन्हें लगता है कि किसी प्रधान या वार्ड का आरक्षण नियमों के मुताबिक नहीं तो वह इसके लिए जिलाधिकारी व डीपीआरओ के पास आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 10 मार्च से 12 मार्च तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति आपत्तियों का निस्तारण करेगी। 13 और 14 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी जाए


गी।

भाजपा नेता ने की हर्ष फायरिंग, फेसबुक पर डाली वीडियो

 जौनपुर। जिले के एक भाजपा नेता पोते के जन्म की खुशी में इतने आतुर हुए कि लाइसेंसी असलहे से ताबड़तोड़ दो फायर कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया है।

नतीजा कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई। हालांकि बाद में इस पोस्ट को हटा दिया। हर्ष फायरिंग के इस मामले से पुलिस अंजान बनी हुई है। वायरल वीडियो शहर के हुसैनाबाद मोहल्ला निवासी एक भाजपा नेता का है। उनके घर सोमवार को पोते ने जन्म लिया। इसके उत्साह में उन्होंने लाइसेंसी असलहे से दो फायर दागे। साथ खड़ी परिवार की महिलाएं फायरिंग की आवाज फोन पर किसी दूसरे को सुनाते हुए खुशी का इजहार कर रही थी।यहां तक तो फिर भी ठीक था।

उन्होंने इसका वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया। सरकार की ओर से रोक के बाद भी हर्ष फायरिंग और उसकी वीडियो पोस्ट करने के चलते उनकी पोस्ट कुछ ही देर में चर्चा में आ गई। सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों की कारस्तानी पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी करते रहे। 

हालांकि कुछ घंटे बाद ही इसे हटा लिया गया। इस बाबत लाइन बाजार एसओ योगेंद्र कुमार यादव का कहना था कि यह मामला संज्ञान में नहीं है और न ही किसी ने शिकायत की है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी


महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर भव्य आयोजन

 मुजफ्फरनगर । चोरी चौरा


शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत आज नुमाइश मैदान में 11 वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। आज मुजफ्फरनगर में महाराजा सुहेलदेव स्मारक व चितोड़ा झाल के विकास की योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया।

महाराजा सुहेलदेव जयंती के मौके पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,  डीएम सेल्वा कुमारी जे के अलावा सीडीओ आलोक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं जयंती के कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को फूल देकर सम्मानित किया गया। सीडीओ आलोक यादव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे को फूल देकर सम्मानित किया।  विधायक को एडीएम आलोक यादव ने फूल देकर स्वागत किया । 

आज बसंत पंचमी के पावन मौके पर महाराजा सुहेलदेव जयंती के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत गाकर शुरुआत की गई और बालिकाओं ने बसंत पंचमी के गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वही शहीद स्मारक पर फूलों से श्रद्धाांजलि दी गयी। कार्यक्रम में शताब्दी महोत्सव पर शहीदों के परिजनों को शाॅल व फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम अमित कुमार, एडीएम आलोक कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम अजय अम्बष्ट, सीओ सिटी कुलदीप सिंह सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बस केे नहर में गिरने से 42 लोगों की मौत, चालक की चूक से हुआ हादसा

 सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से अभी तक 42 लोगों की मौत की खबर है। इस दर्दनाक हादसे के पीछे बस ड्राइवर की गलती निकलकर आई है। दरअसल, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ड्राइवर ने ही जाम से बचने के लिए शॉर्टकट रास्ता चुना था, जो नहर के किनारे से गुजरता है। रास्ता काफी संकरा था इसके बावजूद ड्राइवर ने बस इसी रूट से निकाली और आखिरकार नियंत्रण बिगड़ने से वह नहर में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बदल भी सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 32 लोगों को बैठाने की क्षमता थी लेकिन इसके बावजूद इसमें करीब दोगुने यानी पचास से ज्यादा यात्रियों को बैठाया गया। सीधी से निकलते के बाद छुहिया घाटी से होते हुए बस को सतना तक जाना था। झांसी-रांची स्टेट हाईवे की सड़क खराब है और पूरी बनी नहीं है, जिसके कारण आए दिन जाम लगता है। ड्राइवर ने इसी जाम से बचने के लिए रास्ता बदल लिया था।


छात्रा ने तेज आवाज में डीजे बजाकर किया ऐसा काम

 


मथुरा। तेज आवाज में डीजे बजाकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली। घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र की कृष्णकुंज कॉलोनी रॉची बांगर की है। जहां छात्रा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। कमरे में म्यूजिक सिस्टम की आवाज कमरे में गूंज रही थी। पत्नी को दवा दिलवाकर लौटे भाई ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर मोबाइल पर फोन किया। इसके बाद पड़ोसी के घर से अंदर झांककर देखा तो वह दंग रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया। भाई ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस प्राथमिक जांच में आत्महत्या मान रही है।

थाना रिफाइनरी की कृष्णकुंज कॉलोनी निवासी सुलेंद्र सिंह सीआईएसएफ में तैनात हैं। वह नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर तैनात हैं। वह पत्नी के साथ नोएडा में रहते हैं। बेटी कल्पना भाई और भाभी के साथ मथुरा में रहती थी।

सूचना पर थाना रिफाइनरी प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया। बेटी की मौत की खबर मिलते ही मां-पिता भी आ गए। सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। तीन भाइयों की इकलौती बहन द्वारा सुसाइड कर लेने की घटना से पूरा परिवार सदमे में है। सबसे बड़ा भाई जितेंद्र सिंह, दूसरे नंबर का भाई त्रिवेंद्र सिंह और तीसरे नंबर का भाई सूरज सिंह है।

ऐमेजोन और फ्लिपकार्ट से कमा सकते हैं हर माह अच्छी रकम

 


नई दिल्ली। एमेजोन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-काॅमर्स कंपनियां युवाओं के लिए बेहतरीन मौका लेकर आई हैं। आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट डिलीवरी का काम संभाल सकते हैं। इस बिजनेस के जरिए एक ई-काॅमर्स कंपनी से रोजाना 5,000 रूपये कमा सकते हैं। आपको इन कंपनियों का लाॅजिस्टिक पार्टनर बनना होगा। इसके लिए शुरुआत में कुछ इंवेस्टमेंट करनी पड़ती है, जैसे कि इसके लिए गाड़ियों (बाइक, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर) की जरूरत होगी। इसके साथ ही एक दुकान भी लेनी पड़ेगी।

 ओवरआल खर्चा जोड़ा जाए तो शुरू में आपको लगभग 2 लाख रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं, हालांकि ये आप पर निर्भर करता है, आप चाहें तो इस खर्चे को जरूरत के मुताबिक कम या ज्यादा कर सकते हैं। मगर दुकान जमाने में आपका ही फायदा है क्योंकि ऐसा करके आप एक साथ कई ई-काॅमर्स कंपनियों के लाॅजिस्टिक पार्टनर बन सकते हैं।

 अब दूसरी बड़ी जरूरत है डिलीवरी बाॅयज की, इसके लिए आप सोशल प्लेटफाॅर्म्स जैसे फेसबुक और वाट्सऐप के जरिए या पोस्टर छपवाकर विज्ञापन दे सकते हैं। एक बात और जितने डिलीवरी बाॅयज होंगे आपको उतनी ही गाड़ियों की भी जरूरत होगी। हालांकि इससे निपटने का भी तरीका है कि आप डिलीवरी बाॅयज को खुद की बाइक और फ्यूल इस्तेमाल करने को कहें और इसके बदले में उन्हें प्रति पैकेट के हिसाब से पेमेंट करें। इस तरीके से आप बाइक, फ्यूल काॅस्ट और मेंटेनेंस के खर्चे से बच जाएंगे। 

अगर आप इस बताए गए तरीके पर अमल करते हैं तो आप ई-काॅमर्स की एक वेबसाइट से रोज 5,000 रूपये यानी लगभग हर महीने 1,50,000 रूपये कमा सकते हैं। साथ ही अगर आप पांच कंपनियों के लाॅजिस्टिक पार्टनर बन गए तो आपकी महीने भर की कमाई का आंकड़ा 7 लाख रूपये से अधिक पहुंच जाएगा।

गन्ना मूल्य पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा

 


मुजफ्फरनगर। कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सांसद कांग्रेसी हरेंद्र मलिक का कहना है गन्ना मूल्य नहीं बढ़ने से किसानों को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। जो सरकार 200 किसानों की शहादत पर एक शब्द न बोली हो उससे गन्ना मूल्य की उम्मीद नहीं होनी चाहिए। भाजपा से उम्मीद करना रेगिस्तान में पानी तलाशना जैसा है। किसानों को अब इनकी सरकारों के जाने का इंतजार करना चाहिए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का कहना है कि भाजपा सरकार ने बिजली, खाद, डीजल के दाम बढा़कर किसानों की कमर तोड़ दी है। गन्ने के रेट को मिल मालिकों से साठगांठ कर तीसरे साल भी स्थिर रखकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है।प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के बयान पर भी देश के किसानों से झूठ बोल रहे हैं। स्वामीनाथन रिपोर्ट में ही गन्ना रेट प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश है।

रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान का कहना है कि गन्ने का समर्थन न बढ़ाना प्रदेश की योगी सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। पिछले कई साल से समर्थन मूल्य न बढ़ाकर किसान को गर्त में उतारने के काम किया है।

किसानों ने जिस उम्मीद और वादों पर यकीन कर इस सरकार को बनाया था, वो सभी जुमले साबित हुए हैं। इस सरकार में किसान की हालत बद से बदतर हुई है। बसपा नेता जियाउर्रहमान का कहना है कि प्रदेश की राजनीति के इतिहास में जितना अधिक गन्ना मूल्य बसपा सरकार में बढ़ा किसी सरकार में नहीं बढ़ा है। मायावती की सरकार में गन्ना मूल्य भी बढ़ा और भुगतान भी समय से हुआ। भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया है।

मासूम बच्ची से रेप के मामले में स्कूल प्रिंसिपल को फांसी की सजा तथा शिक्षक को उम्र कैद की सजा

 पटना। एक मासूम बच्ची के साथ रेप के मामले में अदालत ने दोषी स्कूल प्रिंसिपल अरविंद कुमार को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि दोषी शिक्षक अभिषेक को उम्रकैद की सजा मिली है। अरविंद ने स्कूल में पढ़ने वाली 5वीं क्लास की छात्रा के साथ नौ महीनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। मामले के बाद काफी हंगामा मचा था और परिजनों ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। करीब दो साल बाद कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है।

जानकारी हो कि 18 नवंबर 2018 को पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मित्र मंडल कॉलोनी के न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा से रेप की घटना सामने आई थी। 

इस मामले में स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार किया गया था। लगभग 2 साल चले इस केस में पॉस्को कोर्ट द्वारा सोमवार को बच्ची से रेप करने के आरोप में स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद कुमार को फांसी की सजा सुनाते हुए 1 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया। जबकि इस मामले में प्रिसिंपल का सहयोग करनेवाले टीचर कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। टीचर पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है


पंचायत चुनाव को लेकर जिले में संदिग्ध लोगों को पुलिस की ओर से रेड कार्ड जारी

 लखनऊ । पंचायत चुनाव सेे पहले पुलिस एक्शन में है। चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले जिले में संदिग्ध लोगों को पुलिस की ओर से रेड कार्ड जारी


किए जाएंगे। पुलिस ऐसे लोगों को रेड कार्ड थमाएगी जोकि चुनाव के वक्त झगड़ा प्रसाद कर सकते हैं। इसके लिए सभी थानों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। रेड कार्ड वाले लोगों की पुलिस निगरानी भी करेगी।

पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। पंचायत चुनाव में ताल ठोकने की सोच रहे संभावित उम्मीदवारों ने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है। फिर भी चुनावी चौपाल गांव-गांव लगने लगी है। उधर पुलिस भी त्रिस्तरीय पंचायतों को शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारियों में जुट गई है। एसपी ने चुनाव सेल का गठन कर दिया है।

पत्नी का पति पर अवैध संबंधों का झूठा आरोप लगाना मानसिक उत्पीड़न करना है : सुप्रीम कोर्ट

 नई दिल्ली । पति पर अवैध संबंध होने का झूठा आरोप लगाकर पति के चरित्र हनन का प्रयास उसका मानसिक उत्पीड़न है। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए पत्नी द्वारा पति पर अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाए जाने को तलाक को मंजूरी देने का प्रमुख आधार बताया। जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की पीठ ने तलाक को मंजूरी देने के परिवार न्यायालय के फैसले के खिलाफ महिला की अपील खारिज कर दी है।

पीठ ने कहा है कि महिला ने न सिर्फ अपनी भाभी, बल्कि आसपास की अन्य महिलाओं के साथ भी पति का अवैध संबंध होने जैसे गंभीर आरोप लगाए लेकिन इन्हें साबित करने में वह पूरी तरह से नाकाम रही। न्यायालय ने कहा है कि इन आरोपों के बाद पति के बारे में हर कोई चर्चा करने लगा। न्यायालय ने कहा है कि महिला ने न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि इन आरोपों को उसने अदालत में दाखिल हलफनामा में भी दोहराया। पीठ ने कहा है कि इस तरह के आरोप मानसिक उत्पीड़न हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि ऐसे में उत्पीड़न के आधार पर परिवार न्यायालय द्वारा तलाक को मंजूरी देने के फैसले में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय के फैसले के खिलाफ महिला की ओर से दाखिल अपील को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया।

परिवार न्यायालय ने पिछले साल पति की ओर से तलाक की मांग को लेकर दाखिल याचिका को स्वीकार कर लिया था। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए परिवार न्यायालय ने पति पर झूठे लांछन लगाने के अलावा महिला द्वारा बार-बार खुदकुशी करने की धमकी दिए जाने को भी पति पर मानसिक अत्याचार बताया है। इस फैसले के खिलाफ महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। महिला ने अपील में कहा था कि परिवार न्यायालय ने उसके पक्ष को दरकिनार कर दिया


सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 फरवरी 2021

ADVERTISEMENT 

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी 17 फरवरी प्रातः 05:46 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 08:57 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - शुभ 17 फरवरी रात्रि 01:50 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:45 से शाम 05:11 तक* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वसंत पंचमी-श्री पंचमी, सरस्वती पूजा*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *वसंत पंचमी* 🌷

➡ *16 जनवरी 2021 मंगलवार को वसंत पंचमी हैं ।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण तथा देवीभागवत पुराण के अनुसार जो मानव माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन संयमपूर्वक उत्तम भक्ति के साथ षोडशोपचार से भगवती सरस्वती की अर्चना करता है, वह वैकुण्ठ धाम में स्थान पाता है। माघ शुक्ल पंचमी विद्यारम्भ की मुख्य तिथि है। “माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भदिनेऽपि च।”*

🙏🏻 *श्रीकृष्ण ने सरस्वती से कहा था*

🌷 *प्रतिविश्वेषु ते पूजां महतीं ते मुदाऽन्विताः । माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भेषु सुन्दरि ।।*

*मानवा मनवो देवा मुनीन्द्राश्च मुमुक्षवः । सन्तश्च योगिनः सिद्धा नागगन्धर्वकिंनराः ।।*

*मद्वरेण करिष्यन्ति कल्पे कल्पे यथाविधि । भक्तियुक्ताश्च दत्त्वा वै चोपचारांश्च षोडश ।।*

*काण्वशाखोक्तविधिना ध्यानेन स्तवनेन च । जितेन्द्रियाः संयताश्च पुस्तकेषु घटेऽपि च ।।*

*कृत्वा सुवर्णगुटिकां गन्धचन्दन चर्च्चिताम् । कवचं ते ग्रहीष्यन्ति कण्ठे वा दक्षिणे भुजे ।।*

*पठिष्यन्ति च विद्वांसः पूजाकाले च पूजिते । इत्युक्त्वा पूजयामास तां देवीं सर्वपूजितः ।।*

*ततस्तत्पूजनं चक्रुर्ब्रह्मविष्णुमहेश्वराः । अनन्तश्चापि धर्मश्च मुनीन्द्राः सनकादयः ।।*

*सर्वे देवाश्च मनवो नृपा वा मानवादयः । बभूव पूजिता नित्या सर्वलोकैः सरस्वती ।।*

🙏🏻 *“सुन्दरि! प्रत्येक ब्रह्माण्ड में माघ शुक्ल पंचमी के दिन विद्यारम्भ के शुभ अवसर पर बड़े गौरव के साथ तुम्हारी विशाल पूजा होगी। मेरे वर के प्रभाव से आज से लेकर प्रलयपर्यन्त प्रत्येक कल्प में मनुष्य, मनुगण, देवता, मोक्षकामी प्रसिद्ध मुनिगण, वसु, योगी, सिद्ध, नाग, गन्धर्व और राक्षस– सभी बड़ी भक्ति के साथ सोलह प्रकार के उपचारों के द्वारा तुम्हारी पूजा करेंगे। उन संयमशील जितेन्द्रिय पुरुषों के द्वारा कण्वशाखा में कही हुई विधि के अनुसार तुम्हारा ध्यान और पूजन होगा। वे कलश अथवा पुस्तक में तुम्हें आवाहित करेंगे। तुम्हारे कवच को भोजपत्र पर लिखकर उसे सोने की डिब्बी में रख गन्ध एवं चन्दन आदि से सुपूजित करके लोग अपने गले अथवा दाहिनी भुजा में धारण करेंगे। पूजा के पवित्र अवसर पर विद्वान पुरुषों के द्वारा तुम्हारा सम्यक प्रकार से स्तुति-पाठ होगा। इस प्रकार कहकर सर्वपूजित भगवान श्रीकृष्ण ने देवी सरस्वती की पूजा की। तत्पश्चात, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अनन्त, धर्म, मुनीश्वर, सनकगण, देवता, मुनि, राजा और मनुगण– इन सब ने भगवती सरस्वती की आराधना की। तब से ये सरस्वती सम्पूर्ण प्राणियों द्वारा सदा पूजित होने लगीं।*

🙏🏻 *वसन्त पंचमी पर सरस्वती मूल मंत्र की कम से कम 1 माला जप जरूर करना चाहिए।* 

➡ *मूल मंत्र : “श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*

🙏🏻 *सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*

🙏🏻 *सरस्वती पूजा के लिए नैवैद्य (ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार)*

*नवनीतं दधि क्षीरं लाजांश्च तिललड्डुकान् । इक्षुमिक्षुरसं शुक्लवर्णं पक्वगुडं मधु ।।*

*स्वस्तिकं शर्करां शुक्लधान्यस्याक्षतमक्षतम्। अस्विन्नशुक्लधान्यस्य पृथुकं शुक्लमोदकम् ।।*

*घृतसैन्धवसंस्कारैर्हविष्यैर्व्यञ्जनैस्तथा । यवगोधूमचूर्णानां पिष्टकं घृतसंस्कृ तम् ।।*

*पिष्टकं स्वस्तिकस्यापि पक्वरम्भाफलस्य च । परमान्नं च सघृतं मिष्टान्नं च सुधोपमम् ।।* 

*नारिकेलं तदुदकं केशरं मूलमार्द्रकम् । पक्वरम्भाफलं चारु श्रीफलं बदरीफलम् ।।*

*कालदेशोद्भवं पक्वफलं शुक्लं सुसंस्कृतम् ।।*

🙏🏻 *ताजा मक्खन, दही, दूध, धान का लावा, तिल के लड्डू, सफेद गन्ना और उसका रस, उसे पकाकर बनाया हुआ गुड़, स्वास्तिक (एक प्रकार का पकवान), शक्कर या मिश्री, सफेद धान का चावल जो टूटा न हो (अक्षत), बिना उबाले हुए धान का चिउड़ा, सफेद लड्डू, घी और सेंधा नमक डालकर तैयार किये गये व्यंजन के साथ शास्त्रोक्त हविष्यान्न, जौ अथवा गेहूँ के आटे से घृत में तले हुए पदार्थ, पके हुए स्वच्छ केले का पिष्टक, उत्तम अन्न को घृत में पकाकर उससे बना हुआ अमृत के समान मधुर मिष्टान्न, नारियल, उसका पानी, कसेरू, मूली, अदरख, पका हुआ केला, बढ़िया बेल, बेर का फल, देश और काल के अनुसार उपलब्ध ऋतुफल तथा अन्य भी पवित्र स्वच्छ वर्ण के फल – ये सब नैवेद्य के समान हैं।*

🌷 *सुगन्धि शुक्लपुष्पं च गन्धाढ्यं शुक्लचन्दनम् । नवीनं शुक्लवस्त्रं च शङ्खं च सुमनोहरम् ।।*

*माल्यं च शुक्लपुष्पाणां मुक्ताहीरादिभूषणम् ।।*

🙏🏻 *सुगन्धित सफेद पुष्प, सफेद स्वच्छ चन्दन तथा नवीन श्वेत वस्त्र और सुन्दर शंख देवी सरस्वती को अर्पण करना चाहिये। श्वेत पुष्पों की माला और श्वेत भूषण भी भगवती को चढ़ावे।* 

🙏🏻 *स्मरण शक्ति प्राप्त करने के लिए वसंत पंचमी से शुरू करके प्रतिदिन याज्ञवल्क्य द्वारा रचित भगवती सरस्वती की स्तुति करनी चाहिए।*

💐🙏🏻

पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए आप आपके परिवार जनों से कोई सुखद समाचार लेकर आएगा, जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनकी आमदनी आज बढ़ती हुई नजर आ रही है। कार्यक्षेत्र में जीवनसाथी का सहयोग मददगार साबित होगा। राजकीय धन प्राप्ति के योग भी आज बनते दिख रहे हैं, लेकिन आज शाम के समय आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा अन्यथा सेहत बिगड़ सकती है। सामाजिक कार्य करने से आपके परिवार व खानदान को गौरव प्राप्त होगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलने से आप के निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी, जिससे आपको लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में भी आज रुचि बढ़ती हुई दिखेगी। विद्यार्थी भी आज सफलता के पथ पर आगे बढ़ेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। संतान के श्रेष्ठ आचरण और उनकी सफलता से आपको यश और हर्ष दोनों होगा। आज घर से निकलते समय अपने माता जी व पिता जी का आशीर्वाद अवश्य लें, इससे कार्यों में सफलता मिलेगी। अनावश्यक खर्चो पर आज नियंत्रण रखने की जरूरत है। प्रेम जीवन में सुखद अनुभूति होगी। आज मित्रों के साथ लंबी यात्रा पर जाने का भी प्लान बन सकता है। आज जीवन जीवन साथी का साथ आप को कठिनाइयों से मुक्ति दिलाने में आपकी मदद करेगा। आज का समय आपका देव दर्शन और पुण्य कार्य पर व्यतीत होगा। आपके बौद्धिक सुखों में वृद्धि होगी और आमदनी के नए मार्ग भी बनते दिख रहे हैं।

मिथुन 

यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज अधिकारियों की कृपा मिलेगी और आपके अधिकार के क्षेत्र में भी भरपूर वृद्धि होगी, जो लोग राजकीय कार्य में जुड़े हैं, उनके आज मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन लेनदेन के मामले में आज सावधानी बरतनी होगी और कोर्ट कचहरी के मामले के लिए दिन बेहद अनुकूल है। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शाम के समय स्थिति में सुधार होगा। मित्रों के साथ शाम का समय गाने बजाने और मौज मस्ती में व्यतीत होगा। आज अपने भाई की सलाह से किए गए कार्य पूर्ण रूप से रुप से सफल होंगे।

कर्क 

आज का दिन आपका उन्नति के क्षेत्र में सफलता दायक रहेगा। भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा और कार्यशैली में भी सुधार होगा। पिताजी के मार्गदर्शन में किए गए कार्य सफल होंगे और व्यस्तता के चलते भी आप अपनी लव लाइफ के लिए समय निकाल पाएंगे, जिससे जीवन साथी मन प्रसन्न होगा। आज किसी को भी उधार देने से बचना होगा, नहीं तो यह धन वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है, जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा और कारोबार से संबंधित यात्रा भी आज सफल रहेगी।

सिंह 

जो लोग व्यापार करते हैं, आज उनके व्यापार में सकारात्मक परिवर्तन होंगे, जिसके कारण उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाएंगी। परिवार के किसी सदस्य की उन्नति से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन बागबान हो जाएगा। यदि आपके पारिवारिक रिश्तो में कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो वह आज खत्म होगी और पारिवारिक समस्या का भी अंत होगा। आज आपको विषाणु जनित रोगों से सावधान रहना होगा। रोजगार से जुड़े जातकों के लिए किए गए प्रयास आज शुभ समाचार लेकर आएंगे और उनके अधिकार भी बढ़ेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ व सम्मान मिलेगा।

कन्या 

आज का दिन थोड़ा सावधानी से चलने का होगा। कार्य के क्षेत्र में आज आपको संभल कर कार्य करना होगा अन्यथा आपके शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में आज सुधार होगा, लेकिन किसी भी प्रकार का निवेश आज हानिकारक सिद्ध होगा। सायंकाल के समय आज अपने और अपने परिवार के सदस्यो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आज आप अपनी शान शौकत पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं, जो व्यर्थ होगा। दूसरों की सेवा का आज आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला 

आज आपको ससुराल पक्ष से सहायता मिलने की पूरी संभावना बन रही है। कानून के नियमों का पालन करें अन्यथा राजकीय दंड भी आज आपको प्राप्त हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। शाम के समय मान हानि की आशंका बन रही है, इसलिए अपनी वाणी व व्यवहार आज दोनों पर संयम रखें, जो लोग हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज हैं, उनको आज अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा। आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। आध्यात्मिक की तरफ झुकाव बढेगा और छात्रों को मनमानी सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आज अपने कार्य क्षेत्र में सोच समझ कर कार्य करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।


वृश्चिक 

आपको कोई पारिवारिक संपत्ति मिलने वाली थी, तो आज उसके मिलने के भरपूर लाभ है, जो जातक नौकरी से जुड़े हैं, उनके पद व अधिकारों में आज वृद्धि होगी। साथ ही संतान के प्रति आपकी प्रेम भावना बढ़ती हुई दिखेगी, लेकिन भौतिक सुख सुविधाओं का सुख आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके जो कार्य अटके हुए थे, वह किसी अधिकारी की मदद से आज पूरे होंगे। साझेदारी से किए गए कार्यों से सावधान रहें अन्यथा वाद विवाद की आशंका भरपूर बन रही है। आपके साहस व पराक्रम से आपके शत्रु नतमस्तक होंगे। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको उनके भविष्य की चिंता कम होगी।

धनु 

आज आपको संतान के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।सामाजिक स्तर में वृद्धि होगी और व्यापार के लिए की गई यात्राएं सिद्ध होंगी। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का ज्ञान प्राप्त होगा और उनका मन दान पुण्य में भी लगेगा। यदि आपका धन कहीं रुका हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त होगा और व्यापार में नए विचारों पर काम करने से आपकी ख्याति बढ़ेगी। लव लाइफ में नए संबंध स्थापित होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा, लेकिन आपको अपने खर्चे नियंत्रण में रखने होंगे अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।

मकर

आज आपको अपने जीवनसाथी के सानिध्य से मानसिक शांति प्राप्त होगी। दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। सुबह से ही आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिससे आपकी शारीरिक शक्ति व उत्साह में वृद्धि होगी, वही ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे, लेकिन आज आप को बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने से हर्ष होगा और घर की कुछ जरूरी चीजों की खरीदारी भी आज आप करेंगे। आपके कार्य के क्षेत्र में आज कोई व्यक्ति आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है, इसलिए सावधान रहें और अपना काम इमानदारी और समय दोनों पर पूरा करें।

कुंभ 

आज आपको थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा। अपने कार्य क्षेत्र में भी धैर्य दिखा कर काम करें क्योंकि जल्दबाजी में किए गए कार्य आपको केवल हानि दे सकते हैं। माता पिता की सेवा का भी आपको अवसर मिलता दिख रहा है। भाई की सलाह आपके बिजनेस के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, संतान की नौकरी या विवाह इत्यादि के लिए किए गए कार्यों में आज सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन में आज कुछ उपहार मिल सकते हैं और छात्रों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा।

मीन 

आज यदि आप किसी व्यक्ति या संस्था से कर्ज लेना चाहते हैं, तो आज समय अनुकूल नहीं है। छात्रों के लिए आज उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा और परिवार का वातावरण भी आज मधुर होगा। यदि नई योजनाओं पर कार्य करेंगे, तो सफलता मिलने की संभावना है। आपके साहस एवं पराक्रम से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार के छोटे बच्चों के साथ आज आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। संपत्ति में भी आज वृद्धि होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

जयंत और प्रियंका के बाद केजरीवाल यूपी में करेंगे किसान महापंचायत

 नई दिल्ली l


रालोद और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी यूपी में किसान महापंचायत करेगी। पहली किसान महापंचायत मेरठ में 28 फरवरी को होगी। इस महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि किसान महापंचायत के जरिये आम आदमी पार्टी यूपी के पंचायत चुनाव में अपनी दमदार एंट्री करेगी। 

दिल्ली की सीमाओं पर ढाई महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन से 26 जनवरी तक राजनीतिक दलों ने दूरी बनाए रखी थी। 28 जनवरी को गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकैत के आंसुओं के बाद बदले माहौल ने राजनीतिक दलों का रुख किसानों की तरफ तेज कर दिया। इसी के बाद सबसे पहले रालोद ने विभिन्न जिलों में किसान महापंचायत की। इन महापंचायतों में बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ी। कांग्रेस की ओर से पिछले ही हफ्ते सहारनपुर में और सोमवार को बिजनौर में किसान महापंचायत की गई। दोनों महापंचायतों को कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने संबोधित कियाअब आम आदमी पार्टी की ओर से किसान महापंचायत करने की घोषणा की गई है। सोमवार को मेरठ में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून देश के किसानों और जनता के लिए नहीं है। यह कानून चंद पूंजीपतियों के लिए बनाया गया है। असीमित भंडारण की नीतियां केवल बड़े-बड़े पूंजीपतियों के लिए ही बनाई है। नरेंद्र मोदी के पूंजीपति कारोबारी बड़े बड़े गोदाम बनाएंगे और किसानों का अन्न, फल और सब्जियां उसमें रखेंगे। फिर उन्हें मुंहमांगी कीमत पर हम लोगों को बेचेंगे। जैसे आज पेट्रोल, गैस की कीमत तेजी से बढ़ रही है, उसी तरह अन्न, फल और सब्जियों की कीमत तेजी से बढ़ेगी। जमाखोरी के कारण तेजी से महंगाई बढ़ेगी। इसका असर आम जनता पर भी होगा। लोगों को समझना पड़ेगा कि यह कानून आम जनता के भी खिलाफ है। 

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पहले दिन से इस कानून के खिलाफ हैं। किसानों के आंदोलन में साथ देने के लिए ही हम लोग किसान महापंचायत करेंगे। इस महापंचायत में अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। मेरठ आंदोलनकारियों की धरती है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने महापंचायत की शुरुआत 28 फरवरी को मेरठ से करने की तैयारी की है l

संजय सिंह ने बताया कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इसका सबूत इस बार का बजट भी है। इस देश को बेचने वाला बजट दिया गया है। रेल, तेल, खेल, सड़क, बिजली, पानी, बीपीसीएल, एफसीआई, कोल, एलआईसी, बैंक हर चीज बेचा जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था। लेकिन रोजगार खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। सभी सरकारी संपत्ति को बेचने पीएसयूआई को बेचने की योजना है। हिन्दुस्तान को नीलाम करने और बेचने वाला बजट आया है।

सुशांत सिंह राजपूत के एक और साथी एक्टर ने की आत्महत्या


 नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एमएस धोनी' में काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर ने मुंबई के गोरेगांव में स्थित अपने घर पर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. मुंबई पुलिस के अनुसार इस मामले में केस दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें, संदीप ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में हो रही दिक्कतों का जिक्र किया है. मुंबई के गोरेगांव के घर मेंसंदीप नाहर का शव मिला, पुलिस के अनुसार एक्टर ने खुदकुशी की है.

संदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है. लाइफ में काफी सुख दुख देखा. हर प्रॉब्लम को फेस किया लेकिन आज मैं जिस ट्ऱोमा से गुजर रहा हूं, वो बर्दास्त के बाहर है. मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है. मुझे भी जीना था, लेकिन ऐसा जीने का भी क्या फायदा.. सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट न हो... मेरी पत्नी कंचन शर्मा और उसकी मम्मी विनू शर्मा, जिन्होंने न मुझे समझा न समझने की कोशिश की. मेरी वाइफ हाइपर नेचर की है. उसकी पर्सनैलिटी अलग है और मेरी अलग, जो बिलकुल भी मैच नहीं करता. हर रोज के कलेस.. सुबह शाम बस कलेस... मेरी अब ये सहने की शक्ति नहीं है.'

हनुमानजी थे सबसे बड़े आंदोलनजीवी : राकेश टिकैत


गाजीपुर । धरनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग हमें आंदोलनजीवी कहते हैं जबकि सबसे बड़े आंदोलनजीवी तो हनुमान जी थे। उन्होंने अपनी पूंछ किसी और के लिए जलवाई थी। टिकैत ने महात्मा गांधी को भी आंदोलनजीवी बताया। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए उन्हें पकड़कर जेल में नहीं डालना चाहिए। आडवाणी के बहाने निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके राष्ट्रपति बनने की बारी आयी तो तो उन पर अयोध्या का मुकदमा लगवा दिया गया। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी जवान और किसान ने क़ानून वापसी का नारा लगाया है। हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो। आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे।

शहीद चौक भडकाऊ भाषण मामले में नहीं तय हो पाये चार्ज


मुजफ्फरनगर । वर्ष 2013 में दंगे से पूर्व शहीद चौक सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट में सात आरोपी पेश हुए। आज भी तीन आरोपियों के पेश न होने से चार्ज तय नहीं हो पाए। पेश न होने वाले आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट में हाजिरी माफी दी है।

वर्ष 2013 में कवाल कांड को लेकर साढ़े सात साल पूर्व 30 अगस्त को शहर के खालापार स्थित शहीद चौक पर एक बड़ी सभा आयोजित की गयी थी, सभा में कई राजनेता भी शामिल हुए थे। सभा में भड़काऊ भाषण दिए गए थे, जिसके बाद नंगला मंदौड़ के मैदान में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के बाद जनपद में दंगा भड़क गया था। शहीद चौक पर हुई सभा के मामले में तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राना, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राना, मीरापुर विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी, पूर्व सांसद सईदुज्जमां, उनके बेटे सलमान सईद, एडवोकेट असद जमा, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी, नौशाद कुरैशी और मुशर्रफ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने समेत अन्य आरोपों में शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई गैंगस्टर /स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में 15 फरवरी को चार्ज बनना था, जिसके चलते इस मामले के 07 आरोपी पूर्व सांसद सईदुज्जमां अधिवक्ता असद जमा, सलमान सईद, हाजी एहसान, सुल्तान मुशीर, मुशर्रफ़ व नौशाद कुरैशी हुए कोर्ट में पेश। अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश देते हुए नियत तारीख पर आरोप तय करने के लिए 1 मार्च की तारीख नियत की है। कोर्ट में गैरहाजिर रहे पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व विधायक मौलाना जमील की तरफ से वकीलों ने हाजिरी माफी की अर्जी दी है।

फर्जी जज बना मुजफ्फरनगर कि खालिद गिरफ्तार

बागपत । मुज़फ्फरनगर के खालिद हसन ने फर्जी जज बनकर ग्रुप सदस्य और  एसपी बागपत अभिषेक सिंह को फोन करके कुख्यात सुनील राठी के भाई रविंद्र सिंह को छोड़ने की सिफारिश की। शक होने पर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए खालिद हसन और उसके साथी समय सिंह ( गाजियाबाद ) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही रही है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने बताया कि कल 14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के पीआरओ मनोज कुमार ने बागपत कोतवाली में लिखित सूचना दी थी कि सीयूजी नम्बर पर मोबाईल नम्बर 9971580749 से एक काॅल आई कि मै सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा हूॅं। थाना छपरौली में रविन्द्र सिंह को किस मामले में बन्द किया है? इसका क्या दोष है? इसे छोड दो। उन्होंने शक जताते हुए बताया कि उस मोबाईल नम्बर से बोल रहा व्यक्ति वार्तालाप से जस्टिस प्रतीत नही हो रहा था। उनको लगा कि कोई व्यक्ति धोखा देने की नीयत से अपना नाम बदल कर वार्ता कर रहा है। इस सम्बन्ध में बागपत कोतवाली पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर बागपत पुलिस व एसओजी पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से आज मुखबिर की सूचना पर मेरठ बस स्टैण्ड निकट वंदना चौक से घटना में संलिप्त अभियुक्त खालिद हसन व समय सिंह को गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार खालिद हसन ने पूछताछ में कहा कि 10 फरवरी को अफसर जमाल का उसके पास फोन आया था कि पुलिस ने पिस्टल के साथ बंद कर दिया है। अगर उसे आप लोग छुडा दोंगे तो उसमें कुछ तुमको भी मिल जायेगा। लालच के वशीभूत उसने अपने साथी समय सिंह के मोबाईल फोन से पुलिस अधीक्षक के फोन पर जज होने का हवाला दिया।

ताबड़तोड़ फायरिंग कर बसपा नेता की हत्या


 आजमगढ़। मेंहनगर के खुंदनपुर गांव के पास सोमवार की शाम बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय वह स्कार्पियों से घर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। स्थानीय लोग इसे पंचायत चुनाव से भी जोड़ रहे हैं। तीन साल पहले गांव के प्रधान बबलू को दौड़ाकर गोली मारी गई थी। इस मामले में भी कलामुद्दीन नामजद थे।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कलामुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। कलामुद्दीन को सोमवार की शाम एक बाइक सवार दो लोगों ने गाड़ी को रोककर बात करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। कलामुद्दीन को कुल चार गोली लगी। इससे पहले की गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटते, दोनों बदमाश भाग निकले। लोगों ने बसपा नेता को मेहनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

रंगदारी मांगने पर सिपाही समेत दो गिरफ्तार, दरोगा समेत


 नोएडा। फेस तीन थाना पुलिस ने दो लाख रुपये की रंगदारी लेने वाले साइबर थाने के एक कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी फाइनेंस कंपनी चलाने वाले लोगों को छोड़ने के एवज में 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपी 2 लाख रुपये पहले ले चुके हैं। इस मामले में साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर सहित चार सिपाही फरार है। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। 

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि माजू चौहान नाम के व्यक्ति की सेक्टर 65 में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के नाम से कंपनी है। माजू ने बताया कि 10 फरवरी को उनकी कंपनी में कुछ लोग सादे कपड़ों में आए। उन्होंने खुद को साइबर थाने से बताकर कंपनी के कर्मचारी वसीम, सुहैल, परवेज को अपने साथ ले गए। माजू का आरोप है कि तीनों को छोड़ने के एवज में पुलिसकर्मियों ने उनसे 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 

इसके बाद 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। माजू का आरोप है कि उसने एडवांस में पुलिसकर्मियों को 2 लाख रुपये देकर तीनों कर्मचारियों को छुड़ा लिया। पुलिसकर्मी बाकी रकम के लिए संचालक पर लगातार दबाव बना रहे थे। एक युवक शेष रकम लेने के लिए नोएडा स्टेडियम पहुंचा। इस पर फेस तीन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोदीनगर के आयल मील गेट निवासी सोनू के रूप में हुई। वह नोएडा में एक होटल चलाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइबर थाने में तैनात मोदीनगर के कृष्णा मील गेट निवासी सिपाही नितिन चौधरी को गिरफ्तार किया। सिपाही नितिन और सोनू के बीच दोस्ती है। नितिन ने ही सोनू को पैसे लेने भेजा था। 

इस मामले में जब आरोपी पुलिसकर्मियों ने माजू पर 3 लाख रुपये देने का दबाव बनाया तो उसने फेस तीन थाना पुलिस को कंपनी के कर्मचारियों के अपहरण की सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलने के बाद फेस तीन थाना पुलिस सक्रिय हो गई। इसके बाद पुलिस ने पैसे लेने आए आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया तो पूरी मामले का खुलासा हुआ। 

पूरे फर्जीवाड़े में साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर सहित 5 सिपाही शामिल है। अभी मामले में एक एसआई सहित 4 सिपाही फरार हैं। इनमें एसआई चेतन प्रकाश, कांस्टेबल सुमित पावला, कांस्टेबल सुमित शर्मा, कांस्टेबल अतुल नागर व कांस्टेबल सुमित मंडार शामिल है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...