सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

मुलायम के समधी विधायक सपा से निष्कासित


 लखनऊ। फीरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम सिंह यादव को पार्टी गतिविधियों के वजह से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई पार्टी ने की है।

किसी समय समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार सिरसागंज विधायक हरीओम सिंह यादव पर काफी दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लग रहे थे। फीरोजाबाद जिले के सपा नेताओं उनके खिलाफ एकजुट होकर पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग हाईकमान से की थी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने विधायक के बेटे विजय प्रताप को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया था। वर्तमान में हरीओम सिंह यादव को शिवपाल सिंह यादव के खेमे का माना जाता है।

श्री राम कॉलेज में खेलों के रोमांचक मुकाबले



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता ’’खेल सप्ताह-2021’’ के दूसरे दिन की शुरूआत खो-खो महिला वर्ग व वालीबाॅल पुरूष वर्ग खेलों के साथ हुई। खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता में कुल चार मुकाबले हुए। खो-खों महिला प्रतियोगिता में पहला मुकाबला बेसिक साईंस और शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच हुआ, इसमें बेसिक साईंस विभाग की टीम ने जीत हासिल की। खो-खो प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग और कामर्स विभाग के बीच खेला गया, इसमें पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग की छात्राओं ने कार्मस विभाग को हराकर जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला विधि संकाय और कम्पयूटर एप्लिकेशन संकाय के बीच खेला गया, जिसमें कम्पयूटर एप्लिकेशन विभाग की छात्राओं ने अपनी जीत का परचम लहराया। प्रतियोगिता का चतुर्थ मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और बीबीए विभाग की छात्राओं के बीच खेला गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने जीत दर्ज की।

खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग व बेसिक साईंस विभाग की टीमों के बीच खेला गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम की खिलाडियों प्रियंका, ऋतु, शिवांगी, रितिका, निधि, नेहा, फेजान, टीमसी, नीशू, रोचक ने अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। 

वालीबाॅल प्रतियोगिता में कुल 6 मुकाबले खेले गये। वालीबाल का पहला मुकाबला बीपीईएस और पालिटेक्निक विभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बीपीईएस की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला फार्मेसी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग के बीच खेला गया, इसमें फार्मेंसी विभाग की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं इस प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला फार्मेंसी और बीटेक विभाग की टीमों के बीच खेला गया, इसमें बीटेक की टीम ने अपनी जीत का परचम लहराया। चैथा मुकाबला बीबीए और बीएससी एग्रीकल्चर के बीच खेला गया, इसमें बीबीए विभाग के छात्रों ने जीत दर्ज की। पांचवा मुकाबला बीएससी एग्रीकल्चर और कार्मस विभाग के बीच खेला गया, इस मुकाबले को कामर्स विभाग की टीम ने जीता। 

छठा एवं अंतिम मुकाबला पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया, इसमें पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग की टीम ने जीत हासिल की। वालीबाॅल प्रतियोगिता का सेमीफाईनल व फाईनल मैच कल खेला जायेगा। श्री राम कालेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम ने कहा कि यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता एक सप्ताह तक आयोजित होती है। जिसमें श्रीराम समूह के सभी महाविद्यालयों के प्रत्येक विभाग से विद्यार्थी जोश और जुनून के साथ इस स्पद्र्धा में उतरकर खेल सप्ताह को सफल बनाने के साथ-साथ अपने खेल कौशल की प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। साथ ही खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का गुण भी विकसित होता है जो उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है।

श्री राम कालेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में उर्जा की बढोत्तरी होती है, इससे उनकी फिटनेस बनी रहती है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक होती है, क्योंकि इससे बच्चों का स्वास्थ्य भी सही बना रहता है। हमारा कालेज प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोेजन कराता है। खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में खेल के प्रति सकारात्मकता पैदा होती है जिसके परिणाम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होता है।

डा पंकज गर्ग, निदेशक प्लानिंग एंव डेव्लेपमेंट ने कहा कि खेल सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के जीवन में सकरात्मक भूमिका अदा करते है। खेलों से बच्चों के शारीरिक विकास में भी तेजी आती है। अकसर देखा जाता है कि वो लोग कम बीमार पडते है जो खेल को अपने रोजाना जीवन का हिस्सा बनाकर रखते है। खेल हर उम्र के लागों के लिए बेहद जरूरी हैै।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक डा0 पंकज गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, अमरदीप, संदीप कुमार, डाॅ0 अरविन्द वेदवान, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

दूध बेचने के लिए किसान ने खरीद लिया हेलीकॉप्टर


भिवंडी। एक किसान ने दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर ही खरीद लिया जिसको लेकर हर कोई हैरान है। यह मामला भिवंडी का है जहां जनार्दन भोईर नाम के किसान आजकल इलाके में खूब चर्चा में हैं। उन्होंने दूध बेचेने के लिए हेलीकॉप्टर ही खरीद लिया है। जनार्दन को अपने दूध व्यवसाय के सिलसिले में कई बार देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीद लिया, अब वो हेलीकॉप्टर में बैठकर इन दौरों को पूरा करेंगे।

खेतीबाड़ी और दूध का कारोबार करने वाले किसान जनार्दन भोईर आजकल इस हेलीकॉप्टर का ट्रायल भी ले रहे हैं। किसानी करने के साथ-साथ जनार्दन का रियल एस्टेट का भी बिजनेस है।अपने काम के सिलसिले में उन्हे कई बार देश के अलग अलग हिस्सों में जाना पड़ता है।

इसलिए आने-जाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीदा है। जनार्दन का कहना है कि डेयरी के कारोबार के लिए उन्हें अक्सर पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है। 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदकर उन्होंने सबको चौंका दिया है। पूरे इलाके में ही आजकल वो चर्चा में हैं।

जनार्दन भोईर ने अपने घर के नजदीक ही हेल्कॉप्टर की लिए हेलीपैड का निर्माण भी करवा लिया है। साथ ही में पायलट रूम, टेक्नीशियन रूम बनाने की भी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को मेरे हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होनी है, मेरे पास 2.5 एकड़ की जगह है जहां पर हेलीकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजें बनाएंगे।

दरअसल, भिंवडी इलाके में कई बड़ी कंपनियों के गोदाम हैं जिससे लोगों को अच्छा किराया मिलता है। देश की सारी मंहगी गाड़ियां भिंवडी इलाके मे दिखाई दें जाएंगी। इस बात को ऐसे समझिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कैडिलैक कार पहली बार मुंबई में नहीं बल्कि भिवंडी इलाके में ही खरीदी गई थी। जनार्दन भोईर के पास भी कई गोदाम हैं, और उन्हें उनसे अच्छी-खासी कमाई होती है।

गन्ने के रेट ना बढाना किसान के साथ धोखा : प्रमोद त्यागी

मुजफ्फरनगर । सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मोदी सरकार के तीसरे साल भी गन्ना रेट न बढ़ाने को सरकार का मिल मालिकों के प्रति समर्पण व किसानों के साथ विश्वासघात बताया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बिजली,खाद,डीजल के बढ़े दामो ने किसानों की कमर तोड़ दी है वही गन्ने के रेट को मिल मालिकों से सांठगांठ कर  तीसरे साल भी स्थिर रखकर किसानों को बर्बाद किया जा रहा है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के बयान पर भी देश के किसानों से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि स्वामीनाथन रिपोर्ट में ही गन्ना रेट प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश है  ओर मोदी सरकार द्वारा तीन साल में भी गन्ना रेट न बढ़ाकर स्वामीनाथन रिपोर्ट व किसानों से धोखा किया गया है। उन्होंने कह कि सरकार के किसान विरोधी इस निर्णय की समाजवादी पार्टी निंदा करते हुए किसान हितों व महँगाई से बर्बाद किसानों के गन्ना रेट बढ़ाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे इस विश्वासघात पर सपा खामोश नही रहेगी।

महिला आयोग सदस्या ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । श्रीमती डा प्रियंवदा तोमर, सदस्या, उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा निरीक्षण भवन, मुजफ्फरनगर में आवगमन किया गया है। निरीक्षण भवन के पश्चात सदस्या द्वारा कलेक्टेªट सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एव पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जनसुनवाई/समीक्षा बैठक कर जनपद की महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया, जनसुनवाई के दौरान 12 प्रकरण प्राप्त हुए जो घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन इत्यादि से संबंधित पाये गये। प्राप्त प्रकरणों में सदस्या द्वारा सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण में फालोअप लेते हुए निस्तारण आख्या से उन्हें अवगत कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये। जनसुनवाई समाप्त करने के उपरांत  सदस्या द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अरूण कुमार सक्सेना मौके पर उपस्थित पाये गये। सदस्या द्वारा जिला कारागार में महिला बन्दियों से उनके खाने-पीने एवं उपचार इत्यादि के बारे में जानकारी की गयी। महिला बन्दियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही की गयी है तथा सभी खाने एवं पीने आदि की व्यवस्था सही बतायी गयी तथा सदस्या द्वारा जेल प्रशासन को महिलाओं के लिए उपचार एवं आवश्यकता के अनुसार सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। मौहम्मद मुशफेकीन, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं व अधिनियमों यथा 181 महिला हेल्प लाइन, घरेलू से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम हिंसा एवं मिशन शक्ति अभियान से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। समीक्षा बैठक/जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री कुलदीप कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, श्रीमती बीना शर्मा एसोसिएट वूमन पावर लाइन, श्रीमती निधी प्रभारी महिला थाना, प्रतिनिधि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती नीरू रानी सेन्टर मैनेजर, श्रीमती श्विांगी महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती नीना त्यागी, संरक्षण अधिकारी,  संजय कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक, श्री सचिन कुमार, आंकडा विश्लेषक, मौ आरिफ, सहा सह आंकडा प्रविष्टि प्रचालक, संजय कुमार व अजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गन्ने का रेट ना बढ़ाने पर राकेश टिकैत ने पूछा : क्या योगी अखिलेश व माया से कमजोर हैं?


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन करने वाला प्रमुख राज्य है। 2017 से भाजपा के सत्ता में आने के बाद केवल 10 रूपए गन्ना मूल्य बढाया गया? इस बात को भी चार साल हो गए। महंगाई रोज बढ रही है, लेकिन गन्ने का रेट नहीं बढा। गन्ने की फसल आधी से ज्यादा मिलों में पहुंचने के बाद सरकार ने पुराने ही रेट की घोषणा कर दी है। अब तक गन्ने की पर्चियों पर रेट वाले कॉलम में शून्य-शून्य लिखा आ रहा था। गन्ना मिलें भुगतान समय से नहीं कर रहीं, जबकि 14 दिन में भुगतान न होने पर किसान को ब्याज दिलाने का दावा किया गया था। यह बातें सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहीं। 

राकेश टिकैत ने कहा कि खाद के दाम बढ रहे हैं, डीजल के दाम बढ रहे हैं, गैस सिलेंडर के दाम बढ रहे हैं, बच्चों की फीस बढ रही है, हर चीज पर महंगाई की मार है। सरकार ने खाद का कट्टा 50 किलो से कम करके 45 किलो का कर दिया, और उसकी कीमत बढ गई। पेस्टीसाइड महंगे हो रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में चार वर्षों से गन्ने के भाव में एक पाई नहीं बढाई, जबकि गन्ना संस्थान ने पिछले साल के मुताबिक गन्ने का लागत मूल्य 10 रूपए बढ जाने की बात की है। गन्ना संस्थान ने वर्ष 2019-20 के लिए जहां गन्ने का लागत मूल्य जहां 287 रूपए प्रति क्विंटल बताया था वहीं वर्ष 2020-21 के लिए 297 रूपए होने की बात कही है। लेकिन गन्ना संस्थान की बात भी सरकार नहीं मानती। राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ रूपए बकाया हैं। पहले तो गन्ना किसानों को भाव नहीं मिल रहा और फिर जो पैसा बनता है उसके भुगतान का भी कुछ पता नहीं रहता। ऐसे में गन्ना किसान फांके के कगार पर हैं। बच्चों के ब्याह शादियां तक करने के लिए उसे कर्ज लेना पड़ रहा है। सरकार समय से भुगतान कराने के बजाय किसानों को कर्ज देने में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री क्या मायावती और अखिलेश यादव से भी कमजोर मुख्यमंत्री हैं? जो किसानों के ल‌िए उनके बराबर भी नहीं कर पा रहे हैं। टिकैत ने कहा कि एक ओर भारत सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का झूठा दावा कर रही है दूसरी ओर गन्ना किसानों को उनका लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा। लागत मूल्य पर टिकैत ने कहा कि गन्ना संस्थान, शहाजहांपुर ने माना है कि गन्ने का लागत मूल्य 297 रूपए आ रहा है। ऐसे में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में दिए गए सी-2+50 के फार्मूले से गन्ने का रेट तय क्यों नहीं किया जाता?  उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा आंदोलन गन्ना किसानों का भी आंदोलन है। श्री टिकैत ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में लगातार हमारी पंचायतें हो रही हैं। महाराष्ट्र और कनार्टक के साथ हम देश के सभी राज्यों में जाएंगे। यूपी में गन्ना किसान का आंदोलन है तो महाराष्ट्र में यह आंदोलन कपास के किसानों का है। 

---------

अवतार नारायण कौल का निधन


मुजफ्फरनगर ।पूर्व डीआईजी अवतार नारायण कौल का निधन हो गया।

लंबे समय तक जिले के सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे कौल काफ़ी समय से अस्वस्थ थे। आज उनका निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

शहरी सीट पर वैश्य समाज से निधीष राज गर्ग ने सपा से की टिकट की प्रबल दावेदारी

 


मुज़फ्फरनगर l शहरी सीट समाजवादी पार्टी के लिए पिछले दो चुनाव से मुफीद नहीं रही है जबकि एक समय सपा के स्व. चितरंजन स्वरूप मंत्री पद पर होते हुए जन जन में लोकप्रिय थे लेकिन उनके देहांत के बाद उनके पुत्र गौरव स्वरूप लगातार दोनों चुनाव हार गए, भाजपा के कपिल देव दोनों महत्वपूर्ण चुनाव जीते और अबकी बार मंत्री भी बने, इस बार सपा इस सीट पर बदलाव कर सकती है यदि वैश्य समाज से सपा किसी और को टिकट देती है तो फिर इस लाईन में युवा नेता निधीष राज गर्ग भी अपनी दावेदारी मजबूती के साथ कर रहे हैं एवं निधीश राज गर्ग समाजिक क्षेत्र में भी बहुत सक्रिय है, निधीष राज का कहना है कि यदि पार्टी टिकट देती है तो पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडा जाऐगा, फिलहाल पूरा धयान इस बात पर है कि पार्टी के हित में काम किया जाए और जन जन तक पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को पहुंचाया जाए, वैसे अन्य जातियों के समीकरण पर भी पार्टी में मंथन चल रहा है युवा नेता राकेश र्शमा, राहुल वर्मा, साजिद हसन, महेश बंसल भी अपनी अपनी कोशिशों में लगे हैं, हालांकि अभी बहुत कुछ कहना जल्दी होगी, आने वाला समय बहुत कुछ तय करेगा लेकिन प्रयास सभी ने अभी से करने शुरू कर दिए हैं, ऊंट किस करवट बैठैगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन सपा में टिकट को लेकर अभी से घमासान मचा है।

टीबी संक्रमण से ग्रसित बच्चो को लिया गोद ओर बांटा पोष्टिक आहार

 


मुजफ्फरनगर।  रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन व् लायंस क्लब  मुजफ्फरनगर उन्नती , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई, सिल्वरटोन पेपर और सालासर बालाजी समिति द्वारा  विषम परिस्थितियो में टी बी से ग्रसित 18 वर्ष तक के बच्चो को गोद लिए जाने  एवं पुष्टाहार वितरण का दूसरा कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। रोटरी व् लायंस उन्नती, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सिल्वरटनऔर सालासर बालाजी समिति के सौजन्य से 75 बच्चो के लिए 6 महीने का राशन दूसरी बार वितरित कर रहे है प जिसके मुख्या अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव रहे और विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रवीण चोपडा , मुख्या चिकित्साधिकारी व् डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता , जिला क्षय रोग अधिकारी  रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट  चेयरमैन रो सुनील अग्रवाल व् श्रवण गर्ग व् लायंस रीना अग्रवाल रहे।  वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल  व लायंस रीना अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी टी बी से ग्रसित बच्चो के लिए पुष्टाहार पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। क्लब अध्यक्ष रो हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ,लायंस उन्नती व् सालासर बालाजी समिति समाज के क्षेत्र में ऐसे कार्य मिलकर करते रहेंगे। जब बच्चो को पौष्टिक आहार दिया गया उनके चेहरे पर खुशी का माहौल था यह देखकर हमारा मन प्रसन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  लायंस अध्यक्ष अमित गर्ग ,लायंस सचिव डॉ विवेक  लायंस, सीए अजय अग्रवाल, लायंस अनिल कंसल , लायंस आलोक गुप्ता, लायंस राहुल महेश्वरी डोली ममता  अग्रवाल , अंजू गोयल रो. संजीव कमल , डॉ कमल गुप्ता, रो. पंकज जैन , रो. अमित सिंघल, रो. आकाश गर्ग, रो रमेश मिश्रा व् रो. शशांक जैन का  सहयोग रहा।  क्लब सचिव रो प्रगति कुमार ने आने वाले सभी रोटेरियन  साथियो का आभार व्यक्त किया।

प्रियंका गांधी अब बीस को बघरा में किसान रैली में आएंगी

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही जय जवान जय किसान रैली की कडी में बिजनौर के बाद बीस फरवरी को बघरा में बडी रैली होगी। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी।  

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने  आज मधुबन रेस्टोरेंट पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक  तथा पूर्व विधायक पंकज मलिक के संयोजन में बघरा में किसानों के समर्थन में बीस फरवरी को बडी रैली होगी। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों 

 द्वारा किए जा रहे आंदोलन में  कांगे्रस पूरी तरह किसानों के साथ है और किसी भी कीमत पर उनके साथ मिलकर संघर्ष जारी रखेगी। किसान संगठनों द्वारा इसे लेकर जो निर्णय लिया जाएगा, कांग्रेस उसके साथ है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा इस रैली की सफलता के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीबी गर्ग, आकिल राणा, गुफरान काजमी, सलीम मलिक, राहुल भारद्वाज, इजरार सैफी, अरशद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

मोदी जी देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचान पाएःः प्रियंका

 बिजनौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजनौर में किसान महासभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि  पीएम मोदी ने किसानों का मजाक उड़ाया और उन्हें आंदोलनजीवी और परजीवी बताया। मोदी जी देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचान पाए।  प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन्होंने आपको सत्ता पर बैठाया है, उनका आदर करना चाहिए और इन कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार क्यों जबरदस्ती किसानों की भलाई करना चाहती है।

 चांदपुर के रामलीला मैदान में  कांग्रेस की किसान महापंचायत में  प्रियंका ने  कहा कि भाषण देने नहीं आई हूं बातचीत करने आई हूं। आपके हमारे बीच में भरोसे का रिश्‍ता होता है। इसी भरोसे के बल पर हम आगे बढ़ते हैं। आज के प्रधानमंत्री को जीताने के पीछे कोई भरोसा हुआ होगा तभी उनको जिताया होगा। चुनाव में कई वादे किए लेकिन नहीं किया। कहा आमदनी दुगनी करेंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। क्‍या गन्‍ने का भाव कम हुआ। इस पर सवाल उठाते हुए प्रियंका वाड्रा ने पूछा किसानों से सीधा सवाल किया। प्रधानमंत्री ने गन्‍ने का बकाया नहीं चुकाया। प्रियंका गांधी ने कहा कि 16 हजार करोड के दो हवाइ जहाज खरीदे। जबकि एक हवाई जहाज से ही किसानों का बकाया चुक जाता है। तमाम योजनाओं लिए पैसे हैं लेकिन किसान के लिए नहीं है।

बिजनौर में कांग्रेस की किसान महासभा में भारी संख्या में भीड जुटी।  उन्होंने  पूछा कि मोदी सरकार में क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? प्रियंका ने कहा माना आपने भलाई के लिए कानून बनाए हैं, पर जब वो नहीं चाहते तो कानूनों को वापस लो। उन्होंने कहा, क्या मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों की भलाई करेगी। मैं भाषण देने नहीं आई हूं, आपसे बातचीत करने आई हूं। उन्होंने किसानों से कहा आप हमें बनाते हैं। आप और हमारे बीच भरोसे का रिश्ता है और उसी रिश्ते के बल पर आप एक नेता को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा आपको इस बात की उम्मीद होती है कि वो नेता आपकी समस्याओं को उठाएगा और आपकी बात की सुनवाई होगी। उन्होंने किसानों से कहा कि जनता ने मोदी को दो-दो बार इसे भरासे से पीएम बनाया कि वो आपके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा पहली बार मोदी की सरकार आई तो बड़ी बड़ी बातें हुईं।  प्रियंका गांधी ने यहां सवाल किया कि 2017 से यहां गन्ने का मूल्य ही नहीं बढ़ा है। पीएम मोदी ने किसानों का बकाया पूरा नहीं किया, लेकिन अपने लिए 16 हजार करोड़ में हवाई जहाज खरीद लिया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई हैं, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं।  

पीएम मोदी अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में बैठे किसानों से नहीं मिल सकते हैं। इस सरकार के कार्यकाल ने गरीब और किसान की कमर तोड़ दी है और अमीरों की मदद की है। अपने भाषण के अंत में प्रियंका गांधी ने आंदोलन में जिन किसानों मौत हुई उनके लिए दो मिनट का मौन भी रखवाया। वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी विजेंद्र सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, इमरान प्रतापगढ़ी आदि मंच पर मौजूद रहे।


सपा के कैराना के जनपर्तिनिधयो के ख़िलाफ़ गैंगस्टर की कारवाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने सोपां ज्ञापन

 


 मुज़फ़्फ़रनगर l समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर से मिलने ज़िला कलेक्टरेट पहुँचा।जहां पर उन्होंने अपर ज़िलाधिकारी को आदरणीय महामहिम के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमे राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दो बार की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ओर उनके पुत्र नाहिद हसन पर गैंगस्टर की एकतरफ़ा कारवाई करने पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी व ज़िला महासचिव जिया चौधरी ने व सपा नेताओ ने विरोध दर्ज कराया।

अलीम सिद्दीक़ी व जिया चौधरी ने कहा की क्योंकि कैराना विधायक नाहिद हसन लगातार किसानो की आवाज़ जनता के बीच उठा रहे है।इस कारण से भाजपा की सरकार सपा के जनपरतिनिधियो के ख़िलाफ़ बदले की भावना से काम कर रही है। जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

ज़िला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी राजीव बालियान व नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि नाहिद हसन ओर उनके परिवार पर ज़िला प्रशासन या भाजपा की सरकार ने अगर कोई कारवाई करने की कोशिश की तो समाजवादी पार्टी मुज़फ़्फ़र नगर के नेता अवम कार्यकर्ता शांतिपूर्ण अहिंसात्मक आंदोलन करेंगे।

वरिष्ठ सपा नेता शौक़त अंसारी,ज़िला उपाध्यक्ष विनय पाल,अमरनाथ पाल, डॉक्टर नूरहसन व शमशेर मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदेव गरीब,मज़दूर,दलित,पिछड़े,शोषित ओर अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ उठाती रही है यदि उसे रोकने का प्रयास भाजपा या सरकार करेगी तो हम समाजवादी लोग इस सरकार की पोल शांतिपूर्ण आंदोलन से जनता के सामने खोलने का काम करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से *शमशाद अहमद,मुजम्मिल राणा,टीटू पाल रमन,जनार्दन विश्वकर्मा,महक सिंह,मुकम्मिल राणा,नदीम सभासद,सलीम अंसारी,अमित शील,सलमान त्यागी,दर्शन पाल,दिलशाद कुरेशी,सय्यद फ़रीद,नासिर राणा,वसीम राणा,दिलनवाज सलमानी,इरफ़ान त्यागी,इरशाद मलिक मौजूद रहे।

श्री सालासर बाला जी धाम का वार्षिकोत्सव 17 फरवरी से 19 फरवरी तक

 मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा 17 से 19 फरवरी तक श्री बालाजी शोभायात्रा तथा श्री अखण्ड रामायण पाठ व ध्वज यात्रा और राम नाम संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्डा रोड़ का भव्य वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व सेवादार अधिकाधिक उत्साह के साथ विभिन्न तैयारियों में जुटे हैं। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति परिवार के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का वार्षिकोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ दिनांक 17 फरवरी से 19 फरवरी तक कोविड नियमानुसार आयोजित होगा । दिनांक 17 फरवरी दिन बुधवार को प्रातः से श्री बालाजी शोभायात्रा का शुभारंभ श्री सालासर बालाजी धाम से होगा । श्री सालासर बालाजी महाराज सबकी मनोकामनाएँ पूर्ण करने को नगर भ्रमण पर स्वर्ण सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर साक्षात् दर्शन देगें। श्री बालाजी शोभा यात्रा रजवाहे पटरी से भोपा रोड़ , गांधी नगर मेन रोड, कूकडा मण्डी, बाबूराम गेट, मुनीम कालोनी, पटेल नगर, बडा डाकखाना, गऊशाला रोड़, बिंदल बाजार, पीठ बाजार से मित्तल मेडिकल , भोपा पुल, अंसारी रोड़, सर्राफा बाजार, भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी, टाऊन हाल रोड़ से गांधी कालोनी होतें हुए द्वारकापुरी, ग्राण्ड प्लाजा, पेट्रोल पंप के बराबर से लिंक रोड़ से हनुमान मंदिर-गाँधी कालोनी चैराहे से पचैंण्डाघ् रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न होगी। 18 फरवरी को एक तरफ प्रातः 8 बजे से मंदिर प्रांगण में श्री अखण्ड रामायण जी का पाठ प्रारंभ होगा व दूसरी और प्रातः 8.30 बजे से हनुमान मंदिर शामली रोड़ से भक्तजन पैदल चलकर मनोकामना पूर्ण ध्वजा लेकर श्री सालासर धाम पहुंच कर अपनी अपनी ध्वजा चढांएगे। ध्वज यात्रा हनुमान मंदिर शामली रोड़ से चलकर भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी टाऊन हाल रोड़, रेलवे ब्रिज से पचैंण्डा रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न होगी। दिनांक 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे से मंदिर प्रांगण में राम नाम संकीर्तन के साथ श्री अखण्ड रामायण जी पाठ सम्पन्न होगा। दोपहर 12 बजे भोग आरती के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। 

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारियां स्वयं श्री सालासर बालाजी के सानिध्य व आशीर्वाद से अध्यक्ष नीरज बंसल के नेतृत्व में भलीभाँति चल रही हैं । इसमें मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, कार्तिक गोयल, म्यूर जैन, संचित गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल, प्रतीक आदि सहित सभी सेवादार दिनरात तैयारी में लगे हैं


किसान तेरी कौन सुनेगा का गीत 16 को रिलीज होगा

 मुजफ्फरनगर। राजलक्ष्मी म्यूजिक चैनल पर धाकड़ छोरा उत्तर कुमार द्वारा निर्देशित और रचित गीत किसान तेरी कौन सुनेगा कल 16 फरवरी को यूट्यूब चैनल पर आएगा।

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के शुक तीर्थ क्षेत्र में हुई है। गाने के बोल राजीव अजनबी ने लिखे हैं। संगीत और स्वर प्रदीप पंचाल ने दिए हैं। गीत के छायाकार है योगेंद्र शेरावत, पंकज तेजा और कन्हैया बघेल पिसी मोनू धनकड़ और गीत का संपादन हरीश चंद्रा ने किया है। इस गीत में उत्तर कुमार और मुजफ्फरनगर के विकास बालियान ने भूमिपुत्रों का जोरदार अभिनय किया है। किसानों के ऊपर बने इस गीत को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। निश्चित तौर पर यह गीत लोगों को बहुत पसंद आएगा।

  इस गीत में किसान हुकूमत से किसान नेताओं से सवाल कर रहा है वह अपने जननायक को ढूंढ रहा है परंतु उसे कुछ भी नहीं मिल रहा वह दिग्भ्रमित है कि उसे क्या करना चाहिए उसे मालूम है कि वह अन्न उगाकर कर सब का पेट भरता है परंतु उसकी कोई क्यों नहीं सोच रहा। यह गीत आने वाले समय में ऊंचाइयों को छुएगा ऐसा गीत बनते हुए देखने वाले लोगों का कहना है। कोई देहाती फिल्में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बना चुके उत्तर कुमार का कहना है कि यह गीत बहुत कुछ कहता है जिसका फिल्मांकन अलग तरह से हुआ है लोगों को यह बहुत पसंद आएगा। 

बताते चलें कि जनपद मुजफ्फरनगर में कई देहाती फिल्मों और गीतों का निर्माण हो चुका है। यह क्षेत्र फिल्मांकन की दृष्टि से देहाती फिल्म इंडस्ट्री को बहुत भा रहा है। कभी ऐतिहासिक फिल्म धाकड़ छोरा भी मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के कुरालसी गांव में ही बनी थी जिसने उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा के रूप में एक अमिट पहचान दी। सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसाय, पत्रकारिता, किसान राजनीति को करीब से जीने वाले विकास बालियान पिछले ढाई बरस से देहाती फिल्मों में काम कर रहे हैं। अब तक वह 2 दर्जन के लगभग फिल्मों में काम कर चुके हैं और देहाती फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक बड़ा मुकाम बना चुके हैं। उनके द्वारा इस गीत में एक दुखी किसान का अभिनय किया गया है।


विकास बालियान कहते हैं कि यह गीत करने में उन्हें बहुत आनंद आया साथ ही किसान के हालात को जीते हुए एहसास भी हुआ कि वास्तव में किसान को वह हासिल नहीं है जो उसे होना चाहिए था। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उनकी लफंडर, क्लेश फिल्म रिलीज होने वाली है और उसके बाद वह पगली फिल्म में नजर आएंगे। शुकतीर्थ क्षेत्र में किसान तेरी कौन सुनेगा गीत के निर्माण के बाद उत्तर कुमार की टीम मंसूरपुर भी ओमजी भोज पर और देवराना रिसोर्ट पर भी रुकी। इस दौरान टीम के साथ अयोध्या की रामलीला में माता सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री कविता जोशी भी शामिल थी। कविता जोशी ने बताया कि उन्हें मुजफ्फरनगर में शूटिंग करते हुए बहुत आनंद आता है यह क्षेत्र वास्तव में गुड और शक्कर का क्षेत्र है और यहां मिठास बहुत है।

बसंत पंचमी के शाही स्नान को लेकर हरिद्वार में अलर्ट

 हरिद्वार l बसंत पंचमी स्नान को लेकर आज से हरिद्वार में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। आवश्यक वस्तु लेकर आने वाले वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने स्नान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जबकि आज सोमवार को जरूरत पड़ने पर दिल्ली से आने वाला ट्रैफिक वाया लक्सर होकर हरिद्वार भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह के पंजीकरण और कोविड-19 के आरटीपीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। सीमा पर रैंडम जांच की जाएगी। जिस तरह बीते 11 फरवरी मौनी अमावस्या के स्नान पर किया गया था।



मंगलवार को कुंभ के तीसरे पर्व बसंत पचंमी का स्नान होना है। इसको लेकर पहले ही व्यवस्थाएं तैयारी की गई थी। इस स्नान में मौनी अमावस्या स्नान की तरह ही व्यवस्थाएं की गई है। सोमवार को जिले की सीमाओं पर सख्ती के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात कर दी जाएगी। जो हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के रैंडम कोरोना की जांच करेगी। यह जांच सीमाओं के अलावा हरकी पैड़ी पर भी की जाएगी। पिछला स्नान फेल होने के बाद इस स्नान में करीब 3 से 7 लाख ही श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सोमवार की शाम से लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान के मुताबिक हरिद्वार आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा। यहां से वाहनों को चमगादड़ टापू और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में लाया जाएगा। देहरादून से आने वाले वाहनों को उत्तरी हरिद्वार के मोतीचूर और पावन धाम में पार्किंग कराई जाएगी। वही मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को दक्ष द्वीप और नीलेश्वर में पार्क किए जाएंगे। उधर दोपहर बाद भारी वाहनों को सीमाओं पर रोका गया। आवश्यक कार्य से आने वाले वाहनों को आने-जाने दिया गया। लेकिन भीड़ कम होने पर ट्रैफिक प्लान को लागू नहीं किया जाएगा। भारी वाहनों को सीमा पर रोक दी जाएगा। नारसन, लालतप्पड़ और चिड़ियापुर में भारी वाहनों को रोका जाएगा।जिलाधिकारी की ओर से जारी की गई एसओपी के मुताबिक मंगलवार को होने वाले स्नान पर कोविड-19 के आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। प्रशासन की ओर से केवल मात्र अपील की गई है। उधर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि स्नान को लेकर भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। स्नान की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

ब्लाक प्रमुख हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया


 लखनऊ। रिमांड पर आए हिस्टीशीटर और ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी को पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश के बाद आज मुठभेड़ में मार गिराया गया। गिरधारी का एनकाउंटर विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जाता है कि गिरधारी अपने आकाओं की सरपरस्ती में नाटकीय ढंग से दिल्ली में सरेंडर कर बचने की फिराक में था। अभियुक्त गिरधारी उर्फ डॉक्टर को बाउम्मीद हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामदगी हेतु अभियुक्त को लेकर सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास आए जैसे ही गाड़ी रुकी और लोग सीट से उतरे।

उप निरीक्षक अख्तर उस्मानी अपने साइड से अभियुक्त को उतार रहे थे तभी अभियुक्त मजबूत जिस्म का होने के कारण उप निरीक्षक अख्तर उस्मानी के नाक पर सर से वार कर फरार होने की कोशिश करने लगा। जिससे अख्तर उस्मानी गिर गए और उनकी पिस्टल लेकर गिरधारी भागने लगा। जिसका पीछा एसआई अनिल सिंह द्वारा किया गया तो उनके ऊपर फायर करता हुआ झाड़ियों में भाग गया। जिसकी सूचना ब्रैवो कंट्रोल रूम व 112 पर दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त पूर्वी आ गए। इसके बाद पुलिस बल ने गिरधारी को चारों तरफ से झाड़ियों में घेरकर आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी देने लगे लेकिन गिरधारी छीनी हुई सरकारी पिस्टल से बार-बार फायर कर रहा।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिरधारी को गोली लग गई और चिल्लाता हुआ गिर गया। उसके पास जाकर देखा गया तो उसकी सांसे चल रही थी। उसे तत्काल सरकारी गाड़ी द्वारा राम मनोहर लोहिया इमरजेंसी में भेजा गया दौरानी इलाज उसकी मृत्यु हो गई।

चरथावल थाना क्षेत्र में दीवार में नकब लगा कर 2 भैंसौं की चोरी

 

मुजफ्फरनगर l जनपद क्षेत्र के चरथावल थाने के अंतर्गत ग्राम निर्धना में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने 2 भैंस की चोरी कर ली l 

बताया गया है कि नदीम पुत्र इलियास निर्धना निवासी के यहाँ चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये की कीमत की भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया l



पुलिस सूचना को दी गई l पीआरवी मोके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की 

 नदीम के परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है l

लगातार चरथावल क्षेत्र में ट्यूबेलो पर स्टार्टर और मोटर चोरी और भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ रही है 

रात्रि में चरथावल पुलिस का गश्त न होने के कारण लगातार क्षेत्रवासियो में भारी रोष बना हुआ है

भाजपा और कांग्रेस की मुहब्बत ऐसे बंधी गठबंधन में


 बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और भाजपा नेता एसएम कृष्णा की, जो एक-दूसरे के रिश्तेदार बना गए हैं।

वैलेंटाइन डे पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी की शादी हुई। ऐश्वर्या का रिश्ता जानी-मानी कॉफी चेन सीसीडी के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमृत्य हेगड़े के साथ हुआ है। बता दें कि अमृत्य हेगड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं।

विवाह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक निजी होटल में धूमधाम से हुआ। समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पारंपरिक तौर-तरीके से हुई है। आयोजन में कई कांग्रेसी और भाजपा नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

श्री राम मंदिर के धन संग्रह में दिया योगदान

 मुजफ्फरनगर l श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए राम मंदिर संग्रह टोली को अलका बहन व हरिओम पंवार ने उत्साह के साथ ₹11000 की सहयोग राशि नानक भाग के भाग कारवां शोभित अशोक कंसल पूर्व विधायक दिग्विजय नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर अविनाश अजय को दिया सभी ने बड़े उत्साह के साथ धन संग्रह में सहयोग दिया


l

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी 16 फरवरी प्रातः 03:36 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:29 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - साध्य 16 फरवरी रात्रि 01:19 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:35 से सुबह 10:01 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:10* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:35* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त में जिलेवार अंतर होता है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *दरिद्रता नाश करने के लिये* 🌷

🌞 *सूर्य नारायण को प्रार्थना करें, जल चढ़ायें*

➡ *चावल और गाय के दूध की खीर बनायें और सूर्य देव को भोग लगायें*

➡ *इतवार को बिना नमक के भोजन करने को कहा गया है ।*

💥 *ऐसा कुछ समय तक करने से दरिद्रता दूर होती है, इसमें शंका नही ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कफ़ रोग का इलाज* 🌷

🌿 *50 ग्राम शहद (honey), 50 ग्राम लहसुन (garlic), 1 ग्राम तुलसी के बीज पीस कर उसमें डाल दो, चटनी बन गयी थोड़ा-थोड़ा बच्चे को चटाओ हृदय भी मजबूत हो जायेगा, कफ़ भी नाश हो जायेगा ।

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वसंत पंचमी* 🌷

🙏🏻 *16 फरवरी 2021 मंगलवार को वसंत पंचमी माँ सरस्वती का प्रागट्य दिवस है । सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक हैं , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगायें । सफेद पुष्पों से पूजन करें और जिन विद्यार्थियों ने सारस्वत्य मंत्र लिया है वे तो खास जीभ तालू पर लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप इस दिन करें तो वे प्रतिभासम्पन्न आसानी से हो जायेंगे ।*

🙏🏻 *वसंत पंचमी सरस्वती माँ का आविर्भाव का दिवस है । जो भी पढ़ते हों और शास्त्र आदि या जो भी ग्रन्थ, उनका आदर-सत्कार-पूजन करो । और भ्रूमध्य में सूर्यदेव का ध्यान करो । जिससे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ोगे ।*

पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए कार्य के क्षेत्र में व्यस्तता लेकर आएगा। आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपका व्यवहारिक और सांसारिक दृष्टिकोण भी आज के दिन कुछ बदला-बदला हो सकता है। आप आज सावधानीपूर्वक वही काम करने की सोचे, जिससे आपका आत्मसम्मान बढे। आपके पारिवारिक जीवन में आज कुछ तनावपूर्ण स्थिति रहेगी, लेकिन आपके माता-पिता का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज संतान के लिए थोड़े चिंतित हो सकते हैं। मित्रों का सहयोग भी आज आपको मिलता दिख रहा है।

वृष 

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का होगा। आपको मान सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा और उत्तम प्रकार की धन संपत्ति भी मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे आज आपके मन में खुशी के फूल खिलेंगे। भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको नए सहयोगियों का साथ मिलेगा, जिससे कार्य के क्षेत्र में तरक्की होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज पत्नी के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी दिख रही है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आज का दिन भागदौड़ और विशेष चिंता में व्यतीत होगा और धन भी अधिक व्यय होगा। अतिथि भी आज के दिन आपके घर में पड़े रह सकते हैं और आपको पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन इससे आपको खुशी मिलेगी। संतान से सुख मिलेगा। कार्य के क्षेत्र में नए उपकरणों का प्रयोग करें, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आज शाम के समय आप मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा का प्लान बना सकते हो।


कर्क 

आज का दिन आपके लिए भाग्य का भरपुर साथ लेकर आ रहा है और उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के संकेत भी दिखा रहा है। आपको आज कुछ धन भी खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन इससे आपको सम्मान प्राप्त होगा। संतान पक्ष से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल होगा और आपकी मन की बगिया में खुशी के फूल खिल खिलाएगे। यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ है, तो आज उसे पूरा करने की चेष्टा करें क्योंकि आज समय आपके पक्ष में है और कार्य पूर्ण होने की पूरी उम्मीद है।


सिंह 

आज आप अपने कार्यस्थल में परिवर्तन करने के लिए सोचेंगे, जिसका आने वाले समय में आपको अपने कैरियर में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। अपने व्यापार में भी निकटवर्ती सहयोगी का व्यवहार करने से आपको लाभ प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में माहिर होगे, लेकिन यही बात आपको ताउम्र अपनानी होगी, तभी आप लोगों के दिल पर राज कर पाएंगे। आज शाम का समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं।


कन्या 

आपके नौकरी में कार्य के क्षेत्र के लिए आज समय कुछ सही नहीं है, इसलिए आपको आज चुप रहकर ही काम करना होगा, जिसका आपको पूरा फल मिलेगा। किसी से बहस व टकराव की स्थिति ना आने दे और मन लगाकर अपने काम को प्राथमिकता दें। आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा, लेकिन भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। आपको आज सम्मान प्राप्ति भी भरपूर मिलेगा और यही लोग आगे चलकर आपके काम आएंगे। पत्नी से आज कुछ मनमुटाव हो सकता है, इसलिए उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।


तुला 

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आप दिन आज आनंद में व्यतीत करेंगे। किसी निकटवर्ती मित्र की सलाह व सहयोग से आप अपने बिगड़ते हुए कामों को सही समय पर पूरा कर सकते हैं, इसलिए समय का लाभ उठाएं और आगे बढ़े। आज आपको संतान और पत्नी से भी उत्तम सुख मिलेगा, जिससे आपका मन बागबान हो उठेगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होती दिख रही हैं और उससे मन में भी संतोष भरपूर रहेगा। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी इस प्रतियोगिता में सफलता मिलती दिख रही है।


वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मौज और बाहर लेकर आएगा और आपको सभी प्रकार के कष्टों से जल्दी मुक्ति दिलाने वाला साबित साबित होगा और बिगड़े हुए काम कामों को सुधारने में विशेष योगदान देगा, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। किसी विशेषज्ञ व्यक्ति की सलाह से आगे चलकर आपको धन की प्राप्ति होगी। कार्य क्षेत्र में आज अधिक धन मिल सकता है, लेकिन लाभ भी पूर्ण रूप से होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत ही रहेंगी। परिवार के किसी सदस्य की सेहत आज आपको परेशान कर सकती है।


धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी रहेगा। आपको कहीं से आज बड़ी मात्रा में अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपकी आथिक स्थिती में भरपूर वृद्धि होगी। आप अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करते रहें, इससे आपको स्थाई सफलता भी मिलेगी। आपको अपने काम में किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। यदि ऐसा करोगे, तो आपके वह काम लटके ही रहेंगे। संतान से भी आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आज कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।


मकर 

आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा। आज दोपहर तक आप अपने बिखरे हुए कारोबार को सही तरीके से समेट ले आपके लिए बेहतर होगा और अपने काम का पूरा ठीक से हिसाब किताब रखें। नहीं तो आगे चलकर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका भाग्य भी आज अधिक व्यस्तता के संकेत दे रहा है। व्यापार या व्यवसाय की ओर ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके माता-पिता का आज भरपूर साथ मिलेगा। भाई की सलाह से किया गया कार्य आपके लिए लाभदायक रहेगा।


कुंभ

आज आपके मन मे सुखद एहसास होगा। आपका बहुत लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको मिल सकता है और आपको व्यापार या व्यवसाय में भी मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है। भाग्य आज आपका भरपूर साथ देगा और आपके यश की कीर्ति में भी वृद्धि होगी। शत्रु चिंता आज आपकी समाप्त होगी। विरोधियों के होने पर भी विजय विभूति की प्राप्ति होगी। अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज कहीं छोटी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। परिवार के सभी सदस्य आज खुश नजर आएंगे।


मीन 

आज का दिन आपके लिए मनोरथ का को पूरा करने वाला होगा। घरेलू स्तर पर भी मांगलिक कार्यकर्मा का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य दिल से मेहनत करते हुए नजर आएंगे। आज धार्मिक कार्यों में रुचि पैदा होगी और मन में सुखद एहसास होगा। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताए तो बेहतर रहेगा और आपके मन में जो उदासी है, वह भी दूर होगी और आप अपने आप को एक मजबूत अस्तित्व महसूस करेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

श्री राम कॉलेज में खेल सप्ताह प्रारंभ



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता ’’खेल सप्ताह-2021’’ का शुभारम्भ किया गया। आज शुरू हुए खेल सप्ताह के पहले दिन क्रिकेट, कैरम (महिला) और शतरंज (महिला/पुरूष) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शतरंज के महिला वर्ग के मुकाबले में बी0बी0ए की रिया गोयल ने बी0बी0ए संकाय की ही अन्य खिलाड़ी अपूर्वा ठाकुर को सीधी-सीधी 10 चालो में मात देकर जीत दर्ज की। जबकि शतरंज के पुरूष वर्ग का खिताब बी0फाॅर्मा विभाग के पिंकु सांगवान ने बी0फाॅर्मा के ही अन्य खिलाड़ी यश कपूर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपने नाम किया। वहीं कैरम महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में खिताबी मुकाबला बी0पी0ई0एस की निकिता कुमारी ने बी0पी0एड की मुस्कान अरोड़ा को मात देकर खिताब अपने नाम किया। 

आज खेली गये शतरंज की महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 15 मुकाबले खेले गये जिसमें बी0बी0ए की रिया गोयल ने बी0बी0ए संकाय की ही अन्य खिलाड़ी अपूर्वा ठाकुर को 10 चालो में मात देकर 2021 की महिला वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। अपूर्वा ठाकुर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। जबकि बी0एस0सी बायोसाइंस की प्राची त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता के पुरूष मुकाबलों में बी0फाॅर्मा विभाग के पिंकु सांगवान ने बी0फाॅर्मा के ही अन्य खिलाड़ी यश कपूर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर पुरूष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता को जीतकर 2021 का खिताब अपने नाम किया। यश कपूर दूसरे स्थान पर रहे तथा बी0ए0एल0एल0बी के हरिओम त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

कैरम महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं के खिताबी मुकाबले में बी0पी0ई0एस की निकिता कुमारी ने बी0पी0एड की मुस्कान अरोड़ा को मात देकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बी0पी0एड की मुस्कान अरोडा द्वितीय स्थान पर रही। जबकि बी0पी0ई0एस की मनीषा रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के स्पोर्ट्स कैंपस में एक सप्ताह तक चलने वाले खेल कार्यक्रमों की शुरूआत आज क्रिकेट प्रतियोगिता से हुई। जिसमें कुल 2 मुकाबले खेले गए। आज का पहला मुकाबला बेसिक साइंस और एम0सी0ए की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एम0सी0ए की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाये। जबकि बेसिक साइंस की टीम रनो ंका पीछा करते हुये 77 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एम0सी0ए ने 24 रन से जीतकर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बी0बी0ए एवं बी0सी0ए की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बी0सी0ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 8 ओवर में 71 रन बनाए। जबकि रनों का पीछा करने उतरी बी0बी0ए की टीम मात्र 46 रनों पर ही सिमट गई और यह मुकाबला बी0सी0ए ने 25 रनों से जीत लिया। 

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि खेलों का देश के युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। खेलों से जहां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है वहीं महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों के आयोजन से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच भी प्राप्त होता है। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप और संदीप आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

भाई जिले की इस छोरी ने तो कमाल कर दिया


मेरठ। मुजफ्फरनगर की बेटी ने जुलाई में टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक का टिकट हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है। प्रियंका गोस्वामी के पिता परिचालक मदनपाल गोस्वामी की नौकरी छीन ली थी। 2006 में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के सागड़ी गांव से मदनपाल गोस्वामी , पत्नी अनीता गोस्वामी और दोनों बच्चों कपिल व प्रियंका को लेकर मेरठ आ गए थे।मदनपाल ने कहा कि 2010 में रोडवेज के उच्चाधिकारियों ने मिलीभगत कर उनके खिलाफ केस दर्ज करा निलंबित करा दिया।

नौकरी की बहाली के लिए मदनपाल अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। परिवार चलाने और बच्चों की पढ़ाई के लिए मदनपाल ने किराए पर टैक्सी चलाई, किराना स्टोर खोला और आटा चक्की चलाकर न केवल बच्चों को पढ़ाई जारी रखी, बल्कि उन्हें खेलों के साथ जोड़ा।

प्रियंका ने कनोहरलाल गर्ल्स स्कूल और बीके माहेश्वरी व बीए की पढ़ाई पटियाला में की। पिता ने बताया प्रियंका एक समय का खाना गुरुद्वारे में खाती थी। 2011 में पहला पदक हासिल करने के बाद प्रियंका ने पीछे मुडकर नहीं देखा। प्रियंका का छोटा भाई कपिल गोस्वामी बॉक्सिंग में प्रदेश स्तर तक खेला है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कपिल ने पटियाला में रहना छोड़ दिया और मेरठ लौट आया। फिलहाल, वह निजी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। प्रियंका ने अमर उजाला से कहा कि उनके जीवन में माता-पिता व कोच गौरव त्यागी ने अहम भूमिका निभाई है। पापा ने घर का एक हिस्सा (घेर) बेचकर मुझे स्कूलिंग व स्टेडियम जाने के लिए स्कूटी दिलाई। मम्मी ने कभी टूटने नहीं दिया। पटियाला में 2014-15 में ग्रेजुएशन करने के बाद बेंगलूरू साईं सेंटर में चयन के बाद उसे निशुल्क प्रशिक्षण मिलना शुरू हुआ। 2018 में खेल कोटे से रेलवे में क्लर्क की नौकरी मिल गई।

चौ नरेश टिकैत से मिले आप सांसद संजय सिंह


मुजफ्फरनगर । आप सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सांसद संजय सिंह ने टिकैत और मौजूद किसानों को किसान आंदोलन को लेकर 'आप' की ओर से सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जा रही लड़ाई के बारे में बताया। आप नेता संजय सिंह ने भारतीय किसान यूनियन को विभिन्न दलों के नेताओं को पत्र लिखने को कहा है ताकि बिल वापसी को लेकर उन पर भी दबाव बनाया जा सके। आठ मार्च से संसद का सत्र फिर से शुरू होने जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सिसौली में किसान भवन पहुंचकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने कहा कि इस समय भी दिल्ली के बार्डरों पर किसानों का आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार धृतराष्ट्र की तरह की तरह आंखों पर पट्टी बांधे है। भविष्य में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए ही वह भाकियू अध्यक्ष से बात करने के लिए आए हैं। उन्होंने चौधरी नरेश टिकैत से अनुरोध किया कि वह सभी राजनैतिक दलों को पत्र लिखकर किसान आंदोलन में सहयोग मांगे। यह आंदोलन सड़क से संसद तक होना चाहिए।

बिना किसी कार्यक्रम के अचानक अपने समर्थकों समेत भाकियू के मुख्यालय सिसौली में पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि अभी भी किसानों का आंदोलन मजबूती के साथ चल रहा है। यूपी और कई राज्यों में किसानों की बड़ी भागेदारी के साथ महापंचायत हो रही हैं। पर केंद्र सरकार के ऊपर कोई असर नही पड़ रहा है। सरकार धृतराष्ट्र की तरह से आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी है। उन्होंने कहा कि आंदोलन भाकियू के अध्यक्ष से मिलने के लिए आया था। आठ मार्च से फिर से संसद का सत्र शुरू होने जा रहा है। आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए इस पर चर्चा हुई है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस किसान आंदोलन में 200 लोगों की शाहदत हो चुकी है। सरकार किसानों को आतंकवादी और देशद्रोही कहा गया, खालिस्तानी कहा गया। देश के अन्नदाता का जितना अपमान हो सकता है उतना किया गया। भाजपा के नेता ने 200 किसानों की शाहदत पर खिल्ली उडाई वह भाजपा की मानसिकता तो दर्शाती है। इससे पहले किसान भवन में आप सांसद संजय सिंह ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आप सांसद संजय सिंह ने चौधरी नरेश टिकैत से अनुरोध किया कि वह भाकियू के अध्यक्ष के तौर पर सभी राजनैतिक दलों को पत्र लिखकर किसान आंदोलन में सहयोग मांगे। यह आंदोलन सड़क से संसद तक चलना चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिह से कहा कि अब किसान आंदोलन को मांग पूरी होने तक जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाकियू व आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

बाद मे पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को आंदोलनजीवी कहे जाने पर कहा कि आंदोलनजीवी महात्मा गांधी थे, आंदोलन जीवी चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत थे, आंदोलनजीवी सरदार पटेल थे, आंदोलनजीवी सरदार भगत सिंह थे, यह संसद हमे आंदोलनजीवियों के बलिदान से ही मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को इस कथन के लिए माफी मांगनी चाहिए।

व्यापारियों ने भी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान जो हमारी देश की सीमाओं पर 24 घंटे सजग रहकर रक्षा करते हैं जिनकी वजह से हम चैन की नींद सो पाते हैं, दुश्मनों से लोहा लेते हुए जो वीर जांबाज शहीद हुए हैं आज हम उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि पुलवामा में शहीदों की शहादत को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा उनकी शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी,श्रद्धांजलि देने वालों में सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,भूरा कुरेशी, शिवकुमार सिंघल,जयेन्द्र प्रकाश, विरेंद्र अरोरा,भानु प्रताप,विजय मदान, तरुण मित्तल,सौरभ मित्तल,प्रतीक अरोरा,सुनील वर्मा,किशनलाल नारंग, राजेंद्र,महेंद्र नाथ,सतीश गुप्ता,आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

पुलवामा के शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यालय पर आज सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और कार्यालय से नगर के मुख्य बाजारों में होते हुए जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक तक पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी । बीकेयू पदाधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर में चल रहे किसान आंदोलन में संयुक्त मोर्चा की बैठक में शहीदों की याद में केंडल मार्च निकालने का आह्वान किया गया था जिसमे आज देशभर में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैंडल मार्च जगह-जगह गांव देहात में निकाला जा रहा है। आज इसी सम्बन्ध में मुजफ्फरनगर में भी किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला है। आगे भी गाजीपुर में चल रही संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन से जो भी आदेश होगा वह किसान यूनियन के कार्यकर्ता मानेंगे कैंडल मार्च की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स कैंडल मार्च के साथ साथ चलती रही वही केंडल मार्च में शाहिद आलम,शक्ति सिंह,राशिद कुरैसी मंत्री सहित सैकड़ो किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस कैंडल मार्च पर लगातार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी अपनी नजरें गड़ाए रहे और कैंडल मार्च के साथ साथ चलते रहे।


भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सहारनपुर मंडल प्रभारी मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सोल्जर बोर्ड से मालवीय चोक तक मोमबत्ती जलाकर कैंडिल मार्च निकाला गया और सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी वहीं जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम  ने बताया  की आज के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू  श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान देश के लिए कुर्बान हो गए थे यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के निकट लैथपोरा इलाके में हुआ था उन सभी को याद करते हुए खिराजे अक़ीदत पेश करते हैं|और भारत सरकार से अपील करते हैं हमारे देश की सीमाओं पर हमारी देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं तो सरकार उन जवानों को ज्यादा से ज्यादा ताकत प्रदान करें ताकि वो देश के दुश्मनों को मूंह तोड़ जवाब देते रहे


 इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी जिला सचिव ठाकुर सुंदर सिंह सौम जिला सचिव अजीम युवा जिला सचिव मुस्तकीम वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष सलमान अंसारी समाजसेवी बिलाल आणती जान मोहम्मद शादाब शहजाद रोशन सिद्दीकी समीर मोहम्मद बिलाल इंतजार शारीक मलिक हरेंद्र मुखिया साजिद हैदरी शकील मलिक नसीब मलिक मेहताब अंसारी अली जैदी सैफू खान याकूब मंसूरी वसीम नूर मलिक मुरसलीन युसूफ इकराम मलिक मोहम्मद शाहिद साजिद अंसारी दिलनवाज गुलशेर मलिक नीरज ठाकुर सुमित कुमार दानिश रिजवान मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

किन्नर निकली गर्ल फ्रेंड तो वेलेंटाइन डे हुआ किरकिरा

 


लखीमपुर। वैलेंटाइन-डे से पहले एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई। एक किन्नर ने पुलिस से शिकायत की कि उसका प्रेमी युवक उससे मुंह मोड़ बैठा है। युवक ने उससे दस लाख रुपये की मोटी रकम भी ली और अब उसे लौटा नहीं रहा।

पुलिस, किन्नर की शिकायत पर युवक को घर से उठा लाई और उनको हवालात में बंद कर दिया। लखीमपुर में रहने वाला युवक कुछ समय पहले लखनऊ गया था। वहां उसकी मुलाकात एक किन्नर से हो गई। बताया जाता है कि दोनों का दिल मिल गया।

कुछ समय तक दोनों साथ रहे। थोड़े दिन पहले युवक लखीमपुर भाग आया और वापस लखनऊ नहीं गया। उसकी तलाश में किन्नर शनिवार को लखीमपुर आ गए।

किन्नरों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो पुलिस युवक को उठा लाई और लॉकअप में बंद कर दिया। किन्नर ने पुलिस को तहरीर दी है कि युवक से उसके प्रेम संबंध थे। उसको झांसा देकर युवक ने दस लाख रुपए ले लिए और अब वह मुंह मोड़ रहा है।

मारपीट करता है और पैसे भी नहीं लौटा रहा। किन्नर का कहना है कि युवक उसके साथ नहीं रहना चाहता तो वह उसको 10 लाख रुपए वापस कर दे। लेकिन उधर युवक का कहना है कि पहले वह जान नहीं पाया कि उसकी गर्लफ्रैंड किन्नर है।

उसने कोई पैसे नहीं लिए। उसके ऊपर सिर्फ इस लिए दबाव बनाया जा रहा है कि वह उनके साथ रहने लगे। युवक ने किन्नर से प्रेम संबंध होने से भी इंकार किया है

जीआईसी मैदान पर 23 को फिर होगी महापंचायत


 मुजफ्फरनगर । राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर 23 फरवरी को फिर से एक ओर महापंचायत का ऐलान किया गया है। संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आरक्षण ज्योत रथयात्रा का 14 वे दिन कुरावा गाँव पहुंचने पर कश्यप समाज के लोगो ने फूल माला पहनाकर और फूलों की वर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया और तन मन धन से भरपूर सहयोग किया। 

इस अवसर पर ई. देवेन्द्र कश्यप ने कहा कि मोदी जी और योगी जी को 17 जातियों से आरक्षण का किया हुआ वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 2022 से पहले सरकार अगर संविधान में लिखा 17 जातियों का अनुसूचित जाति का आरक्षण लागू नहीं करती तो बीजेपी सरकार को ये समाज वोट की चोट से सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप और प्रमुख महासचिव जयभगवान कश्यप ने बीजेपी सरकार पर 17 जातियों को धोखे देने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि 23 फ़रवरी को 17 जातियों के लोग मुजफ्फरनगर में एकजुट होकर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत करेंगे। यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदीप कश्यप, मुकेश कश्यप, मा. सुरेशपाल कश्यप, आनंद कश्यप, संचित कश्यप, सचिन कश्यप, प्रवीण कश्यप, अर्जुन कश्यप, अरविंद कश्यप, ओमदत्त कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

जेपीएस राठौर ने गिनाई बजट की खूबियां


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की बजट गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री और प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बजट की खूबियां गिनाईं। 

आशीर्वाद बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद "ज़िला गोष्ठी" का आयोजन किया गया । जिसमे ज़िले के सभी प्रबुद्ध जन , डॉक्टर , इंजीनियर, अधिवक्ता , शिक्षक , ओर उद्योगपति आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री , पश्चिम क्षेत्र प्रभारी और  उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की । कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के सांसद एवं भारत सरकार में राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा हरिओम शर्मा, बुढ़ाना से विधायक उमेश मलिक , खतौली से विधायक विक्रम सैनी ,पूर्व सांसद सोनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे । 

ट्रंप और मेलानिया के बीच तलाक की अटकलें कितना सच?

 


वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सत्‍ता से हटने के बाद पत्‍नी मेलानिया ट्रंप के साथ रिश्‍तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा जाने के बाद अपना ज्‍यादातर समय स्‍पा में बिता रही हैं. इसी कड़वाहट की वजह से मेलानिया और ट्रंप के बीच तलाक की अटकलें भी तेज होती जा रही हैं. यही नहीं मेलानिया ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर सभी पोस्‍ट को डिलीट कर दिया है. वाइट हाउस से जाने के बाद से ही मेलानिया ट्रंप रहस्‍यमय तरीके से जनता से एकदम दूर हैं और अपना ज्‍यादातर समय स्‍पा में बिता रही हैं. मेलानिया ट्रंप को अंतिम बार 20 जनवरी को देखा गया था. इसके बाद से वह रहस्‍यमय तरीके से गायब हैं. माना जा रहा था कि वह जनता के बीच जाने से बचना चाहती हैं लेकिन हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्‍ट ड‍िलीट कर दिए. इससे माना जा रहा है कि उनके साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

डोनाल्‍ड ट्रंप इन दिनों गोल्‍फ खेलकर अपना समय ब‍िता रहे हैं. वहीं सुपर बाउल पार्टी में भी मेलानिया डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ नहीं गई थीं. मेलानिया के इस व्‍यवहार से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि वह तलाक ले सकती हैं. हालांकि अभी इसके कोई ठोस साक्ष्‍य सामने नहीं आए हैं. वाइट हाउस के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि मेलानिया और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस में रहने के दौरान ही कड़वाहट बढ़ गई थी और उनके रिश्‍तों में ठंडापन आ गया था. हालांकि मेलानिया ने तलाक की अटकलों को पूरी तरह से खारिज किया है.

वरिष्ठ पत्रकार सूरज मलिक की हालत गंभीर


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक सूरज केसरी के संपादक एवं साप्ताहिक इंडिया इन इंडिया समाचार पत्र के संपादक और साप्ताहिक मुजम्मिल दर्पण समाचार पत्र के प्रकाशक मुद्रक श्री सूरज प्रकाश मलिक विगत कई सप्ताह से लिवर समस्या एवं खून की कमी के कारण गंभीर अवस्था में चल रहे हैं शुरू में उन्होंने अपना इलाज मुजफ्फरनगर में कराया उसके पश्चात उन्हें मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर गुडगांव के ही मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया एवं उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं एवं उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर है दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के संपादक सूरज प्रकाश मलिक के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना है की जा रही है। दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक एवं पार्टनर सैयद मुजम्मिल हुसैन लगातार उनके संपर्क में हैं हालांकि आज उनकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है परंतु अभी भी आईसीयू में भर्ती है। सूरज प्रकाश मलिक की देखरेख हेतु उनकी पत्नी श्रीमती किरण मलिक एवं उनके सुपुत्र  विपुल मलिक फोर्टिस अस्पताल गुड़गांव में ही मौजूद हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार  अशोक कुमार बाठला एवं पत्रकार मोहम्मद राशिद सिद्दीकी सहित कई गणमान्य नागरिक उनको देखने के लिए गुड़गांव पहुंचे और लगातार जा रहे हैं। सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी पत्रकार साथियों एवं आम जनमानस सगे संबंधियों एवं शुभचिंतकों पाठकों मित्रों से निवेदन किया है कि वह सब अपने-अपने धर्मानुसार संपादक श्री सूरज प्रकाश मलिक के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना करें।

राजा रतन चंद की जयंती पर भव्य आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन पर अमर शहीद राजा रतन चंद जी का जन्म दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गोयल( अध्यक्ष) और संचालन (महामंत्री ) शलभ गुप्ता एड द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेंद्र गुप्ता, जगमोहन दास एड., राजेंद्र कुमार गोयल, नरेश चंद गुप्ता एड रहे। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किए गए और आरती गान किया गया उसके पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां पेश की गई कार्यक्रम में मिस मयूरी का खिताब परनवि मित्तल को दिया गया ओर बेस्ट सिंगिंग में अमित मोहन जी को पुरस्कार दिया गया कार्यकर्म मै 6 सम्मान प्रतीक संरक्षक गण द्वारा राजकुमार गोयल , शलभ गुप्ता एड, अनुराधा गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, विपिन गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गर्ग  को दिए गए।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। सभी ने अमर शहीद राजा रतन चंद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनकी वीर गाथाओं से सभी को अवगत कराया तथा अपने प्रवर्तक अमर शहीद राज रतन चंद जी के इस जयंती के कार्यक्रम को मुजफ्फरनगर मै प्रथम बार  बनाने के लिए अध्यक्ष राज कुमार गोयल, महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, महिला अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, व महिला मंत्री दीपाली अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई दी।

विशिष्ट अतिथियों को आयोजकों द्वारा मोमेंटो भेट किए गए। कार्यक्रम के अंत में आयोजक गण द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया तथा सभी को जलपान कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित गुप्ता एड,हुकुम चंद कंसल,रुचि गुप्ता,आनंद स्वरूप गुप्ता,संजय गुप्ता,जूही गुप्ता,बिंदिया गुप्ता,रश्मि गुप्ता,विनय कुमार,श्रीमती बीना कुमार,प्रशांत एड,आलोक एड,राहुल मित्तल,सौरभ मित्तल एड,रानू एरन, चिराग गुप्ता, शीलू गुप्ता, रिपुदमन गुप्ता, आलोक कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता ,शिवानी गुप्ता ,मधु गोयल, लोकेश कुमार गुप्ता ,आकाश गुप्ता ,वासु गुप्ता ,वरुण गुप्ता, प्रमोद कुमार बंसल, आशीष कुमार, राकेश गर्ग, विजय गर्ग, देवेंद्र गर्ग, दीपक कुमार, दिनेश गुप्ता श्रीमती प्रभा गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, मनोज कुमार, आदि सैकड़ों की संख्या में राजवंश बन्धु  मौजूद रहे।

जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा रहा शून्य

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर लगातार दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा शून्य रहा


। आज कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद ऐक्टिव केस की संख्या 29 रह गई है l

करेंगे यह तो मां भगवती पूरी करेगी मनोकामना

 


गुप्त नवरात्रि का रहस्य और साधना

नवरात्रि का त्योहार व्रत और साधना के लिए होता है। माता दुर्गा को समर्पित यह त्योहार संपूर्ण भारत में अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। दरअसल नवरात्रि का त्योहार उत्सव से ज्यादा व्रत और साधना के लिए होता है, लेकिन लंबे काल के प्रचलन के कारण इसके स्वरूप बदलता गया और मूल उद्येश्य और इसकी पवित्रता एवं शालिनता समाप्त हो गई।

हिन्दू माह के अनुसार नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है। चार बार का अर्थ यह कि यह वर्ष के महत्वपूर्ण चार पवित्र माह में आती है। यह चार माह है:- पौष, चैत्र, आषाढ और अश्विन।

अत: ये चारों नवरात्रि वर्ष में 3-3 माह की दूरी पर हैं। कुछ विद्वान पौष माह को अशुद्ध माह नहीं गिनते हैं और माघ में नवरात्रि की कल्पना करते हैं। किंतु चैत्र की तरह ही पौष का महीना भी विधि व निषेध वाला है अत: प्रत्यक्ष चैत्र गुप्त आषाढ़ प्रत्यक्ष आश्विन गुप्त पौष माघ में श्री दुर्गा माता की उपासना करने से हर व्यक्ति को मन इच्छित फल प्राप्त होते हैं।

देवी भागवत के अनुसार जिस तरह वर्ष में चार बार नवरात्र आते हैं और जिस प्रकार नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, ठीक उसी प्रकार गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। गुप्त नवरात्रि विशेषकर तांत्रिक क्रियाएं, शक्ति साधना, महाकाल आदि से जुड़े लोगों के लिए विशेष महत्त्व रखती है। इस दौरान देवी भगवती के साधक बेहद कड़े नियम के साथ व्रत और साधना करते हैं। इस दौरान लोग लंबी साधना कर दुर्लभ शक्तियों की प्राप्ति करने का प्रयास करते हैं।

गुप्त नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा का विधान होता है, यह गुप्त नवरात्र साधारण जन के लिए नहीं होते हैं मुख्य रुप से इनका संबंध साधना और तंत्र के क्षेत्र से जुड़े लोगों से होता है. इन दिनों भी माता के विभिन्न रूपों की पूजा का विधान होता है. जैसे नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है उसी प्रकार इन गुप्त नवरात्रों में भी साधक माता की विभिन्न प्रकार से पूजा करके उनसे शक्ति और सामर्थ्य की प्राप्ति का वरदान मांगता है.

*गुप्त नवरात्र रहस्य*

मां दुर्गा को शक्ति कहा गया है ऐसे में इन गुप्त नवरात्रों में मां के सभी रुपों की पूजा की जाती है. देवी की शक्ति पूजा व्यक्ति को सभी संकटों से मुक्त करती है व विजय का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.गुप्‍त नवरात्र भी सामान्य नवरात्र की भांति दो बार आते हैं एक आषाढ़ माह में और दूसरे माघ माह में.

इन नवरात्र के समय साधना और तंत्र की शक्तियों में इजाफा करने हेतु भक्त इसे करता है. तंत्र एवं साधना में व‍िश्‍वास रखने वाले इसे करते हैं. इन नवरात्रों में भी पूजन का स्वरूप सामान्य नवरात्रों की ही तरह होता है. जैसे चैत्र और शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा के नौं रूपों की पूजा नियम से की जाती है उसी प्रकार इन गुप्त नवरात्रों में भी दस महाविद्याओं की साधना का बहुत महत्व होता है.

*क्‍या होते हैं गुप्‍त नवरात्र‍ि*

गुप्‍त नवरात्र में माता की शक्ति पूजा एवं अराधना अधिक कठिन होती है और माता की पूजा गुप्‍त रूप से की जाती है इसी कारण इन्हें गुप्त नवरात्र की संज्ञा दी जाती है. इस पूजन में अखंड जोत प्रज्वलित की जाती है. प्रात:कल एवं संध्या समय देवी पूजन-अर्चन करना होता है. गुप्‍त नवरात्र में तंत्र साधना करने वाले दस महाविद्याओं की साधना करते हैं. नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जाता है. अष्‍टमी या नवमी के दिन कन्‍या पूजन कर व्रत पूर्ण होता है.

*गुप्त नवरात्रि पूजा विधि*

गुप्त नवरात्रों में माता आद्य शक्ति के समक्ष शुभ समय पर घट स्थापना की जाती है जिसमें जौ उगने के लिये रखे जाते है. इस के एक और पानी से भरा कलश स्थापित किया जाता है. कलश पर कच्चा नारियल रखा जाता है. कलश स्थापना के बाद मां भगवती की अंखंड ज्योति जलाई जाती है. भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. उसके बाद श्री वरूण देव, श्री विष्णु देव की पूजा की जाती है. शिव, सूर्य, चन्द्रादि नवग्रह की 

*गुप्त नवरात्र और तंत्र साधना*

गुप्त नवरात्र में दस महाविद्याओं के पूजन को प्रमुखता दी जाती है. भागवत के अनुसार महाकाली के उग्र और सौम्य दो रुपों में अनेक रुप धारण करने वाली दस महा-विद्याएँ हुई हैं. भगवान शिव की यह महाविद्याएँ सिद्धियाँ प्रदान करने वाली होती हैं. दस महाविद्या देवी दुर्गा के दस रूप कहे जाते हैं. प्रत्येक महाविद्या अद्वितीय रुप लिए हुए प्राणियों के समस्त संकटों का हरण करने वाली होती हैं. इन दस महाविद्याओं को तंत्र साधना में बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण माना जाता है.

*देवी काली*- दस महाविद्याओं मे से एक मानी जाती हैं. तंत्र साधना में तांत्रिक देवी काली के रूप की उपासना किया करते हैं.

*देवी तारा*- दस महाविद्याओं में से माँ तारा की उपासना तंत्र साधकों के लिए सर्वसिद्धिकारक मानी जाती है.माँ तारा परारूपा हैं एवं महासुन्दरी कला-स्वरूपा हैं तथा देवी तारा सबकी मुक्ति का विधान रचती हैं.

*माँ ललिता*- माँ ललिता की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है. दक्षिणमार्गी शाक्तों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है.

*माँ भुवनेश्वरी* - माता भुवनेश्वरी सृष्टि के ऐश्वयर की स्वामिनी हैं. भुवनेश्वरी माता सर्वोच्च सत्ता की प्रतीक हैं. इनके मंत्र को समस्त देवी देवताओं की आराधना में विशेष शक्ति दायक माना जाता है.

*त्रिपुर भैरवी* - माँ त्रिपुर भैरवी तमोगुण एवं रजोगुण से परिपूर्ण हैं.

माता छिन्नमस्तिका -माँ छिन्नमस्तिका को मां चिंतपूर्णी के नाम से भी जाना जाता है. माँ भक्तों के सभी कष्टों को मुक्त कर देने वाली है.

*माँ धूमावती* - मां धूमावती के दर्शन पूजन से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है. माँ धूमावती जी का रूप अत्यंत भयंकर हैं इन्होंने ऐसा रूप शत्रुओं के संहार के लिए ही धारण किया है.

*माँ बगलामुखी* - माँ बगलामुखी स्तंभन की अधिष्ठात्री हैं. इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा भक्त का जीवन हर प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है.

*देवी मातंगी* - यह वाणी और संगीत की अधिष्ठात्री देवी कही जाती हैं. इनमें संपूर्ण ब्रह्माण्ड की शक्ति का समावेश हैं.भगवती मातंगी अपने भक्तों को अभय का फल प्रदान करती हैं.

*माता कमला* - मां कमला सुख संपदा की प्रतीक हैं. धन संपदा की आधिष्ठात्री देवी है, भौतिक सुख की इच्छा रखने वालों के लिए इनकी अराधना सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं.

शक्ति साधना के पर्व गुप्त नवरात्रि का रहस्य जानिए

*गुप्त नवरात्र में इन 11 अचूक उपायों से बन सकते हैं बिगड़े काम*

धन, नौकरी, स्वास्थ्य, संतान, विवाह, प्रमोशन आदि कई मनोकामनाएं इन 9 दिनों में किए गए उपायों से प्राप्त हो सकती है।  नौ दिनों तक चलने वाले गुप्त नवरात्र पर्व में माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए विभिन्न साधनाएं भी की जाती हैं। 

*गुप्त नवरात्रि में मनचाही सफलता के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं।* वहीं तंत्र शास्त्र के अनुसार गुप्त नवरात्रि में किए गए उपाय जल्दी ही शुभ फल प्रदान कर सकते हैं। धन, नौकरी, स्वास्थ्य, संतान, विवाह, प्रमोशन आदि कई मनोकामनाएं इन 9 दिनों में किए गए उपायों से प्राप्त हो सकती है। *मान्यता के अनुसार ये उपाय इस प्रकार हैं-*

1- मनपसंद वर के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन अपने आस-पास स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां भगवान शिव एवं मां पार्वती पर जल एवं दूध चढ़ाएं और पंचोपचार (चंदन, पुष्प, धूप, दीप एवं नैवेद्य) से उनका पूजन करें। अब मौली (पूजा में उपयोग किया जाने वाला लाल धागा) से उन दोनों के मध्य गठबंधन करें। अब वहां बैठकर लाल चंदन की माला से मंत्र का जाप 108 बार करें-

मंत्र- 'हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। 

तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम।।'

इसके बाद तीन महीने तक रोज इसी मंत्र का जाप शिव मंदिर में अथवा अपने घर के पूजाकक्ष में मां पार्वती के सामने 108 बार करें। घर पर भी आपको पंचोपचार पूजा करनी है।

2- शीघ्र विवाह के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी पूजा-अर्चना करने के पश्चात मंत्र का 3, 5 या 10 माला जाप करें। जाप के बाद भगवान शिव से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें-

मंत्र- 'ऊं शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय,

पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।'

3- दांपत्य सुख के लिए उपाय

यदि जीवनसाथी से अनबन होती रहती है तो गुप्त नवरात्रि में प्रतिदिन नीचे लिखी चौपाई को पढ़ते हुए 108 बार अग्नि में घी से आहुतियां दें। अब नित्य सुबह उठकर पूजा के समय इस चौपाई को 21 बार पढ़ें। यदि संभव हो तो अपने जीवनसाथी से भी इस चौपाई का जाप करने के लिए कहें-

चौपाई- 'सब नर करहिं परस्पर प्रीति।

चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।'

4- धन लाभ के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन सभी कार्यों से निवृत्त होकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने तेल के 9 दीपक जला लें। ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए। दीपक के सामने लाल चावल (चावल को रंग लें) की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। 

उसके बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें। श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।

5- मनचाही दुल्हन के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि के दौरान जो भी सोमवार आए। उस दिन सुबह किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाते हुए उसे अच्छी तरह से साफ करें। फिर शुद्ध जल चढ़ाएं और पूरे मंदिर में झाड़ू लगाकर उसे साफ करें। अब भगवान शिव की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से पूजा-अर्चना करें।

रात 10 बजे बाद अग्नि प्रज्वलित कर ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए घी से 108 आहुति दें। अब 40 दिनों तक नित्य इसी मंत्र का पांच माला जाप भगवान शिव के सम्मुख करें। इससे शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होने के योग बनेंगे।

6- इंटरव्यू में सफलता का उपाय

गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें।

इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर मंत्र का 31 बार उच्चारण करें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ये उपाय करने से इंटरव्यू में सफलता की संभावना बढ़ सकती है।

मंत्र- 'ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।'

7- बरकत बढ़ाने का उपाय

गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े में अपने सामने मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें। इसके बाद इस मंत्र का जाप करें-

मंत्र- 'श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:।।'

मंत्र जाप के ये हैं नियम

- मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें। 

- मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें।

- इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो। इस प्रयोग लगातार नौ दिनों तक करें।

- इस प्रकार रोज एक माला जाप करें। उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और 9 दिन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से घर की बरकत बढ़ सकती है।

8- माता जगदंबिका को आम अथवा गन्ने के रस से स्नाान करवाया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। वहां नित्य ही संपत्ति और विद्या का वास रहता है।

9- वेद पाठ के साथ यदि कर्पूर, अगरु (सुगंधित वनस्पति), केसर, कस्तूरी व कमल के जल से देवी को स्नान करवाया जाए तो सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है तथा साधक को थोड़े प्रयासों से ही सफलता मिलती है।

10- द्राक्षा (दाख) के रस से यदि माता जगदंबिका को स्नान करवाया जाए तो भक्तों पर देवी की कृपा बनी रहती है।

11- इसी प्रकार यदि देवी को दूध से स्नान करवाया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है।

 *डाॅ.रवि नंदन मिश्र*

*असी.प्रोफेसर*

( *पं.रा.प्र.चौ.पी.जी.काॅलेज,वाराणसी*) *सदस्य- अखिल ब्राम्हण एकता परिषद, वाराणसी  एवं उत्तरप्रदेशअध्यक्ष - वीर ब्राह्मण महासंगठन,हरियाणा*

आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण पूर्ण


मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय  कम्पोजिट सरवट में ब्लॉक स्तरीय गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा (ई0सी0सी0ई0) संबंधित प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर डॉ सविता डबराल के नेतृत्व में 10 बैच जिसमें 235 आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण पूर्ण करवाया गया 

उक्त प्रशिक्षण में एक बैच में 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समापन समारोह में अतिथियों के लिए स्वागत गान गाया गया तथा एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस प्रशिक्षण द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुणवत्ता पूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गयीं।प्रशिक्षण में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा व बाल परियोजना अधिकारी श्रीमती हसीबा बानो तथा श्रीमती सीमा CDPO द्वारा भी उक्त योजना के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा उक्त प्रशिक्षण के संबंध में बताया गया कि बच्चों के जीवन में प्रथम 6 वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उनके 85% विकास इसी समय होता है इसी अवधि में गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा की अति आवश्यकता होती है।03 वर्ष से कम आयु के बच्चों की वृद्धि, बौद्धिक एवं सर्वागीण विकास के लिए शुद्ध पौष्टिक खाना स्वच्छ एवं दुर्घटना से सुरक्षित वातावरण, प्यार एवं आदर और बड़े बुजुर्गों से बातचीत जरूरी है। 03-06 आयु वर्ग के बच्चों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला शिक्षा का सकारात्मक प्रभाव दीर्घकालीन होता है। इस सकारात्मक प्रभाव के लिए जब से सारा लिखा गए थे उनके जीवन के प्रारंभिक अनुभव बहुत ही मूल्यवान होते हैं क्योंकि इन्हीं अनुभवों से उनके विचार, व्यवहार और संवेगों और स्मृतियों का कौन होता है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के लिए तैयार करने हेतु निशुल्क शाला शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण उल्लेख किया गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्रीमती हिमानी श्रीमती नीलम व श्रीमती संतोष कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के समय व्यवस्था संचालन श्री दिलशाद अहमद प्रधानध्यापक कंपोजिट विद्यालय द्वारा किया गया। श्रीमती शैली छाबड़ा, श्रीमती अलका त्यागी, अरशद श्रीमती पूजा कौशिक व श्रीमती पूनम , नीलेश  पवार, मनोज कौशिक, मोहम्मद आदिल, रिहान अहमद ,  नसीम अब्बास, रामपाल उपस्थित रहे व समस्त स्टाफ द्वारा उक्त प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...