मंगलवार, 16 फ़रवरी 2021

व्यापारी से लूट के खुलासे को लेकर एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले मंडी के व्यापारी संजय मिश्रा के मुनीम से 400000 एवं एक्टिवा की लूट  का खुलासा ना होने के कारण  हिंदू संघर्ष समिति के पदाधिकारीयो एवं  मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारीयो ने  एसएसपी कार्यालय पर  धरना प्रदर्शन किया  तथा  लूट की घटना को  तुरंत खोल कर  पूरा धन  तथा एक्टिवा स्कूटर को शीघ्र अति शीघ्र  बरामद करने की मांग की सइसी क्रम में  प्रमुख दवा व्यापारी एवं  स्वदेशी जागरण मंच से  श्री बागेश् अग्रवाल ने  भूख हड़ताल पर बैठने की घोषणा की। जिसको लेकर एसपी क्राइम  दुर्गेश कुमार सिंह एवं  सीओ सिटी  कुलदीप सिंह ने  व्यापारियों के बीच में आकर  2 दिन का समय  मांगा तथा 2 दिन के समय के अंदर  इस लूट का  पूर्णतया खुलासा कर  व्यापारी को उसका पूरा धन  वापस दिलवाने का आश्वासन दिया स

इस पर हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट् एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष श्री सुभाष चैहान एवं संयोजक हिंदू संघर्ष समिति श्री नरेंद्र पवार  उर्फ साधु  ने पुलिस प्रशासन को  2 दिन का समय देते हुए इस घटना को खोलने का समय दिया  तथा चेतावनी दी कि  यदि  2 दिन में यह घटना  नहीं खोली जाती है एवं व्यापारी का पैसा वापस दिलवाया जाता है  तो हिंदू संघर्ष समिति एवं  मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन  के बैनर तले फिर से  धरना प्रदर्शन किया जाएगा इस अवसर पर मुख्य रूप से अरुण प्रताप सिंह ,देशराज चैहान,  ,पंडित बृज बिहारी अत्री, पंडित रामानुज दुबे, चमन लाल कुक्की, कुशाग्र शर्मा ,सुशील कुमार राणा, प्रमोद मित्तल ,संजय गुप्ता, सचिन त्यागी ,अनमोल छाबड़ा, सतीश  मलिक,सतीश तायल ,सीताराम त्यागी, मनोज कंसल, अतुल त्यागी , संजय वाल्मीकि, संजय धीमान,  वैभव यादव ,हेमंत ग्रोवर ,ठाकुर दिव्या प्रताप राणा, ठाकुर दिवाकर सिंह, ठाकुर नीरज सोलंकी, ठाकुर अमित पुंडीर, कार्तिक जोहरी ,राजकुमार राहुल कुमार वर्मा ,सुबोध जैन, कुलदीप शर्मा ,देवदत्त शर्मा ,राजेश जुनेजा ,सुनील चैधरी, संजीव वर्मा पंकज ठाकुर ,आशुतोष खन्ना, कुलदीप एडवोकेट, विकास दीप तोमर, अंशुल चैहान, अंकित चैहान, पंकज वर्मा, संदीप गोस्वामी, बॉबी राजपूत, टिंकू पाल ,अभिनव गर्ग, अरुण चैधरी, रवि शर्मा, रोहित शर्मा, पंकज जिंदल, पुष्पेंद्र, मनीष चैधरी, अरविंद चैधरी, प्रमोद प्रजापति, अमित बंसल, आकाश कौशिक, सोमपाल ,पुनीत वशिष्ठ ,विकास वर्मा, अंशुल शर्मा, आशीष चैधरी, बब्बू तोमर ,अखिलेश शर्मा ,हरीश गौतम, अनुज तोहर ,चिराग सेठ ,शुभम प्रजापति ,विशाल कुमार, गौतम कुमार, विवेक तोमर ,अभिषेक पाल, मयंक सैनी ,निखिल कुमार, सनी कुमार कार्तिक शर्मा ,शैलेंद्र शर्मा, सिद्धार्थ कुमार ,अजय कुमार ,तरंग कुमार ,आशीष कुमार, राज कुमार, कुलदीप कुमार ,सत्यम कुमार, विजय कुमार ,टिंकू कुमार ,संजीव कुमार आदि लोग शामिल रहे।

कमरे के अंदर बंद हो गए युवक-युवती और किया ऐसा काम

 


फरीदाबाद। एनआईटी दो नंबर स्थित शिवाला काॅलोनी में मंगलवार सुबह एक मकान से एक युवक-युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस के अनुसार युवक व युवती ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार सुबह दोनों के खून से लथपथ शव कमरे से बरामद किए हैं।

 मकान मालिक की सूचना पर एनआईटी दो पुलिस चैकी के अलावा फाॅरेंसिक टीम और सीआईए की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह हत्या है या फिर आत्महत्या। पुलिस ने मौके से एक देशी कट्टा भी अपने कब्जे में लिया है। मृतक युवक राहुल मथुरा का रहने वाला बताया गया है, जबकि युवती जवाहर काॅलोनी की रहने वाली बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती पिछले छह महीने से इस मकान में किराये पर रहते थे। बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन उसे खोजते-खोजते सोमवार शाम यहां तक पहुंचे भी थे, लेकिन वह उन्हें नहीं मिली थी। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भेज दिया है। पुलिस मौके पर मृतक के परिजनों के पहुंचने का इंतजार कर रही है। माना यह भी जा रहा है कि पहले एक ने दूसरे की हत्या की है, इसके बाद खुद भी आत्महत्या कर ली।

पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां तेज, 25 मार्च तक जारी हो सकती है अधिसूचना


लखनऊ। पंचायत चुनाव कराने के लिए डीजीपी मुख्यालय में चुनाव संबंधी आंकड़ों को इकट्ठा करने और आपात स्थिति से निपटने के लिए चुनाव सेल का गठन कर पुलिसकर्मियों की तैनाती भी कर दी गई है। पंचायत चुनाव की अधिसूचना 25 मार्च तक जारी हो सकती है।

सूत्रों के अनुसार डीआईजी कानून व्यवस्था धर्मेंद्र सिंह की देखरेख में बनाई गई सेल में 23 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। फोर्स की उपलब्धता और चुनाव में आवश्यकता को देखते हुए फोर्स डिमांड का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। अधिसूचना जारी होने के बाद संवेदनशील क्षेत्रों के लिए केंद्र से केंद्रीय बल की मांग की जाएगी। हालांकि पुलिस की ओर से प्लान बी भी तैयार किया जा रहा है। केंद्र से फोर्स न मिलने पर किस तरह स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फोर्स का उपयोग किया जा सके। इसके लिए डीजीपी मुख्यालय के साथ राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों की बैठकें चल रही हैं। 

त्रिस्तरीय पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों व जिला पंचायत सदस्यों के पदों पर आरक्षण का आवंटन जिला स्तर पर होगा। ब्लॉक प्रमुखों का आरक्षण आवंटन सोशल मीडिया पर वायरल होने पर विभाग ने इससे पल्ला झाड़ लिया है। जिला पंचायत अध्यक्ष का आरक्षण व आवंटन 12 फरवरी को अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज मनोज कुमार सिंह ने जारी किया था। इसी के साथ ब्लॉक प्रमुख पदों पर किस जिले में कितनी सीट आरक्षित होगी, इसका चार्ट जारी किया था। ग्राम प्रधान के कितने पद किस जिले और ब्लॉक में आरक्षित किए जाएंगे, इसका चार्ट भी निदेशक पंचायतीराज ने जारी किया था। सोशल मीडिया पर ब्लॉक प्रमुख पदों का आवंटन खूब वायरल हुआ। इसमें यह अंकित है कि 826 ब्लॉकों में कौन सा किस जाति जाति, वर्ग के लिए आरक्षित रहेगा। शासन व निदेशालय के अधिकारियों ने कहा कि ब्लॉक प्रमुख पद किस जाति या वर्ग के लिए आरक्षित होगा, इसका फैसला जिला स्तर पर होगा। वायरल सूची पर कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी।

उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट 2 व 3 मार्च को ब्लॉक प्रमुख ही नहीं ग्राम प्रधान, ग्राम सभा सदस्य, बीडीसी और जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन क्षेत्रों में आरक्षण आवंटन की अंतिम सूची चस्पा करेंगे। 4 से 8 मार्च तक इस पर आपत्ति ली जाएंगी। 10 से 12 मार्च तक उनका निस्तारण किया जाएगा। 13 व 14 मार्च को अंतिम सूची जारी की जाएगी और 15 मार्च को पंचायतीराज निदेशालय को इसकी सूचना उपलब्ध कराई जाएगी। 

कब तक होगा प्रधान व वार्डों के आरक्षण का प्रस्ताव का प्रकाशन

 लखनऊ। यूपी पंचायत चुनाव के लिए जिले वार प्रधान और जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत के वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। प्रधान व तीनों स्तर के वार्डों के श्रेणीवार आरक्षण की प्रारम्भिक जानकारी तीन मार्च को मिल जाएगी। लेकिन आरक्षण के आवंटन की फाइनल सूची 14 मार्च को जारी होगी।


जिला पंचायत अध्यक्ष और प्रमुख का आरक्षण चार्ट शासन द्वारा जारी होने के बाद अब प्रधान, जिला, क्षेत्र व ग्राम पंचायत सदस्यों के आरक्षण व आवंटन की प्रक्रिया 20 फरवरी से शुरू हो जाएगी। 10 दिनों तक आरक्षण पर माथापच्ची के बाद एक मार्च को आरक्षण का प्रस्ताव तैयार हो जाएगा। फिर दो या तीन मार्च को इसका प्रकाशन किया जाएगा। चुनाव लड़ने के इच्छुक ग्रामीण, ब्लाक, से लेकर कलेक्ट्रेट तक प्रस्तावित आरक्षण सूची देख सकेंगे। वैसे आरक्षण को लेकर जिले से ब्लाक तक के अधिकारियों का प्रशिक्षण 16 से 19 फरवरी तक चलेगा।  

*चार से आठ मार्च तक दर्ज होंगी आपत्तियां,* 

प्रस्तावित आरक्षण सूची पर ग्रामीण चार से आठ मार्च तक अपत्तियां दर्ज करा सकेंगे। अगर उन्हें लगता है कि किसी प्रधान या वार्ड का आरक्षण नियमों के मुताबिक नहीं तो वह इसके लिए जिलाधिकारी व डीपीआरओ के पास आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। 10 मार्च से 12 मार्च तक जिलाधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति आपत्तियों का निस्तारण करेगी। 13 और 14 मार्च को आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी जाए


गी।

भाजपा नेता ने की हर्ष फायरिंग, फेसबुक पर डाली वीडियो

 जौनपुर। जिले के एक भाजपा नेता पोते के जन्म की खुशी में इतने आतुर हुए कि लाइसेंसी असलहे से ताबड़तोड़ दो फायर कर दिए। इतना ही नहीं उन्होंने इसका वीडियो भी बनाकर फेसबुक पर पोस्ट कर दिया है।

नतीजा कुछ ही देर में यह पोस्ट वायरल हो गई। हालांकि बाद में इस पोस्ट को हटा दिया। हर्ष फायरिंग के इस मामले से पुलिस अंजान बनी हुई है। वायरल वीडियो शहर के हुसैनाबाद मोहल्ला निवासी एक भाजपा नेता का है। उनके घर सोमवार को पोते ने जन्म लिया। इसके उत्साह में उन्होंने लाइसेंसी असलहे से दो फायर दागे। साथ खड़ी परिवार की महिलाएं फायरिंग की आवाज फोन पर किसी दूसरे को सुनाते हुए खुशी का इजहार कर रही थी।यहां तक तो फिर भी ठीक था।

उन्होंने इसका वीडियो अपने फेसबुक एकाउंट पर भी पोस्ट कर दिया। सरकार की ओर से रोक के बाद भी हर्ष फायरिंग और उसकी वीडियो पोस्ट करने के चलते उनकी पोस्ट कुछ ही देर में चर्चा में आ गई। सत्ताधारी दल से जुड़े लोगों की कारस्तानी पर लोग तरह-तरह की टिप्पणी करते रहे। 

हालांकि कुछ घंटे बाद ही इसे हटा लिया गया। इस बाबत लाइन बाजार एसओ योगेंद्र कुमार यादव का कहना था कि यह मामला संज्ञान में नहीं है और न ही किसी ने शिकायत की है। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी


महाराजा सुहेलदेव की जयंती पर भव्य आयोजन

 मुजफ्फरनगर । चोरी चौरा


शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत आज नुमाइश मैदान में 11 वीं शताब्दी के प्रतापी शासक एवं पराक्रमी योद्धा महाराजा सुहेलदेव की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। आज मुजफ्फरनगर में महाराजा सुहेलदेव स्मारक व चितोड़ा झाल के विकास की योजना का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा किया गया।

महाराजा सुहेलदेव जयंती के मौके पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,  डीएम सेल्वा कुमारी जे के अलावा सीडीओ आलोक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं जयंती के कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मंत्री कपिलदेव अग्रवाल को फूल देकर सम्मानित किया गया। सीडीओ आलोक यादव ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमार जे को फूल देकर सम्मानित किया।  विधायक को एडीएम आलोक यादव ने फूल देकर स्वागत किया । 

आज बसंत पंचमी के पावन मौके पर महाराजा सुहेलदेव जयंती के तहत छात्र-छात्राओं द्वारा वंदे मातरम गीत गाकर शुरुआत की गई और बालिकाओं ने बसंत पंचमी के गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । वही शहीद स्मारक पर फूलों से श्रद्धाांजलि दी गयी। कार्यक्रम में शताब्दी महोत्सव पर शहीदों के परिजनों को शाॅल व फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम अमित कुमार, एडीएम आलोक कुमार,एसपी सिटी अर्पित विजय वर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार, एसडीएम सदर दीपक कुमार, एसडीएम अजय अम्बष्ट, सीओ सिटी कुलदीप सिंह सहित बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बस केे नहर में गिरने से 42 लोगों की मौत, चालक की चूक से हुआ हादसा

 सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर नहर में गिरने से अभी तक 42 लोगों की मौत की खबर है। इस दर्दनाक हादसे के पीछे बस ड्राइवर की गलती निकलकर आई है। दरअसल, स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ड्राइवर ने ही जाम से बचने के लिए शॉर्टकट रास्ता चुना था, जो नहर के किनारे से गुजरता है। रास्ता काफी संकरा था इसके बावजूद ड्राइवर ने बस इसी रूट से निकाली और आखिरकार नियंत्रण बिगड़ने से वह नहर में जा गिरी। इस हादसे में अब तक 42 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा बदल भी सकता है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बस में 32 लोगों को बैठाने की क्षमता थी लेकिन इसके बावजूद इसमें करीब दोगुने यानी पचास से ज्यादा यात्रियों को बैठाया गया। सीधी से निकलते के बाद छुहिया घाटी से होते हुए बस को सतना तक जाना था। झांसी-रांची स्टेट हाईवे की सड़क खराब है और पूरी बनी नहीं है, जिसके कारण आए दिन जाम लगता है। ड्राइवर ने इसी जाम से बचने के लिए रास्ता बदल लिया था।


छात्रा ने तेज आवाज में डीजे बजाकर किया ऐसा काम

 


मथुरा। तेज आवाज में डीजे बजाकर गले में साड़ी का फंदा लगाकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली। घटना थाना रिफाइनरी क्षेत्र की कृष्णकुंज कॉलोनी रॉची बांगर की है। जहां छात्रा का शव कमरे में पंखे से लटका मिला। कमरे में म्यूजिक सिस्टम की आवाज कमरे में गूंज रही थी। पत्नी को दवा दिलवाकर लौटे भाई ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। दरवाजा न खुलने पर मोबाइल पर फोन किया। इसके बाद पड़ोसी के घर से अंदर झांककर देखा तो वह दंग रह गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया। भाई ने हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस प्राथमिक जांच में आत्महत्या मान रही है।

थाना रिफाइनरी की कृष्णकुंज कॉलोनी निवासी सुलेंद्र सिंह सीआईएसएफ में तैनात हैं। वह नोएडा के सेक्टर-18 मेट्रो स्टेशन पर तैनात हैं। वह पत्नी के साथ नोएडा में रहते हैं। बेटी कल्पना भाई और भाभी के साथ मथुरा में रहती थी।

सूचना पर थाना रिफाइनरी प्रभारी निरीक्षक सुरेश चंद भी पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पंखे से उतारकर कब्जे में लिया। बेटी की मौत की खबर मिलते ही मां-पिता भी आ गए। सीओ रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि छात्रा ने आत्महत्या की है, लेकिन अभी इसका कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। तीन भाइयों की इकलौती बहन द्वारा सुसाइड कर लेने की घटना से पूरा परिवार सदमे में है। सबसे बड़ा भाई जितेंद्र सिंह, दूसरे नंबर का भाई त्रिवेंद्र सिंह और तीसरे नंबर का भाई सूरज सिंह है।

ऐमेजोन और फ्लिपकार्ट से कमा सकते हैं हर माह अच्छी रकम

 


नई दिल्ली। एमेजोन और फ्लिपकार्ट जैसी ई-काॅमर्स कंपनियां युवाओं के लिए बेहतरीन मौका लेकर आई हैं। आप इन कंपनियों के प्रोडक्ट डिलीवरी का काम संभाल सकते हैं। इस बिजनेस के जरिए एक ई-काॅमर्स कंपनी से रोजाना 5,000 रूपये कमा सकते हैं। आपको इन कंपनियों का लाॅजिस्टिक पार्टनर बनना होगा। इसके लिए शुरुआत में कुछ इंवेस्टमेंट करनी पड़ती है, जैसे कि इसके लिए गाड़ियों (बाइक, थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर) की जरूरत होगी। इसके साथ ही एक दुकान भी लेनी पड़ेगी।

 ओवरआल खर्चा जोड़ा जाए तो शुरू में आपको लगभग 2 लाख रूपये खर्च करने पड़ सकते हैं, हालांकि ये आप पर निर्भर करता है, आप चाहें तो इस खर्चे को जरूरत के मुताबिक कम या ज्यादा कर सकते हैं। मगर दुकान जमाने में आपका ही फायदा है क्योंकि ऐसा करके आप एक साथ कई ई-काॅमर्स कंपनियों के लाॅजिस्टिक पार्टनर बन सकते हैं।

 अब दूसरी बड़ी जरूरत है डिलीवरी बाॅयज की, इसके लिए आप सोशल प्लेटफाॅर्म्स जैसे फेसबुक और वाट्सऐप के जरिए या पोस्टर छपवाकर विज्ञापन दे सकते हैं। एक बात और जितने डिलीवरी बाॅयज होंगे आपको उतनी ही गाड़ियों की भी जरूरत होगी। हालांकि इससे निपटने का भी तरीका है कि आप डिलीवरी बाॅयज को खुद की बाइक और फ्यूल इस्तेमाल करने को कहें और इसके बदले में उन्हें प्रति पैकेट के हिसाब से पेमेंट करें। इस तरीके से आप बाइक, फ्यूल काॅस्ट और मेंटेनेंस के खर्चे से बच जाएंगे। 

अगर आप इस बताए गए तरीके पर अमल करते हैं तो आप ई-काॅमर्स की एक वेबसाइट से रोज 5,000 रूपये यानी लगभग हर महीने 1,50,000 रूपये कमा सकते हैं। साथ ही अगर आप पांच कंपनियों के लाॅजिस्टिक पार्टनर बन गए तो आपकी महीने भर की कमाई का आंकड़ा 7 लाख रूपये से अधिक पहुंच जाएगा।

गन्ना मूल्य पर विपक्षी दलों ने सरकार को घेरा

 


मुजफ्फरनगर। कांग्रेसी नेता एवं पूर्व सांसद कांग्रेसी हरेंद्र मलिक का कहना है गन्ना मूल्य नहीं बढ़ने से किसानों को आश्चर्यचकित नहीं होना चाहिए। जो सरकार 200 किसानों की शहादत पर एक शब्द न बोली हो उससे गन्ना मूल्य की उम्मीद नहीं होनी चाहिए। भाजपा से उम्मीद करना रेगिस्तान में पानी तलाशना जैसा है। किसानों को अब इनकी सरकारों के जाने का इंतजार करना चाहिए।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी का कहना है कि भाजपा सरकार ने बिजली, खाद, डीजल के दाम बढा़कर किसानों की कमर तोड़ दी है। गन्ने के रेट को मिल मालिकों से साठगांठ कर तीसरे साल भी स्थिर रखकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है।प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के बयान पर भी देश के किसानों से झूठ बोल रहे हैं। स्वामीनाथन रिपोर्ट में ही गन्ना रेट प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश है।

रालोद के राष्ट्रीय सचिव राजपाल बालियान का कहना है कि गन्ने का समर्थन न बढ़ाना प्रदेश की योगी सरकार की किसान विरोधी मानसिकता को उजागर करता है। पिछले कई साल से समर्थन मूल्य न बढ़ाकर किसान को गर्त में उतारने के काम किया है।

किसानों ने जिस उम्मीद और वादों पर यकीन कर इस सरकार को बनाया था, वो सभी जुमले साबित हुए हैं। इस सरकार में किसान की हालत बद से बदतर हुई है। बसपा नेता जियाउर्रहमान का कहना है कि प्रदेश की राजनीति के इतिहास में जितना अधिक गन्ना मूल्य बसपा सरकार में बढ़ा किसी सरकार में नहीं बढ़ा है। मायावती की सरकार में गन्ना मूल्य भी बढ़ा और भुगतान भी समय से हुआ। भाजपा ने किसानों के साथ धोखा किया है।

मासूम बच्ची से रेप के मामले में स्कूल प्रिंसिपल को फांसी की सजा तथा शिक्षक को उम्र कैद की सजा

 पटना। एक मासूम बच्ची के साथ रेप के मामले में अदालत ने दोषी स्कूल प्रिंसिपल अरविंद कुमार को फांसी की सजा सुनाई है। जबकि दोषी शिक्षक अभिषेक को उम्रकैद की सजा मिली है। अरविंद ने स्कूल में पढ़ने वाली 5वीं क्लास की छात्रा के साथ नौ महीनों तक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। मामले के बाद काफी हंगामा मचा था और परिजनों ने कोर्ट से न्याय की गुहार लगाई थी। करीब दो साल बाद कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई है।

जानकारी हो कि 18 नवंबर 2018 को पटना के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के मित्र मंडल कॉलोनी के न्यू सेंट्रल पब्लिक स्कूल में 5वीं क्लास की छात्रा से रेप की घटना सामने आई थी। 

इस मामले में स्कूल के संचालक और प्रिंसिपल और टीचर को गिरफ्तार किया गया था। लगभग 2 साल चले इस केस में पॉस्को कोर्ट द्वारा सोमवार को बच्ची से रेप करने के आरोप में स्कूल के प्रिंसिपल अरविंद कुमार को फांसी की सजा सुनाते हुए 1 लाख रुपये का अर्थदंड लगाया गया। जबकि इस मामले में प्रिसिंपल का सहयोग करनेवाले टीचर कुमार को उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। टीचर पर 50 हज़ार रुपये का जुर्माना लगाया गया है


पंचायत चुनाव को लेकर जिले में संदिग्ध लोगों को पुलिस की ओर से रेड कार्ड जारी

 लखनऊ । पंचायत चुनाव सेे पहले पुलिस एक्शन में है। चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले जिले में संदिग्ध लोगों को पुलिस की ओर से रेड कार्ड जारी


किए जाएंगे। पुलिस ऐसे लोगों को रेड कार्ड थमाएगी जोकि चुनाव के वक्त झगड़ा प्रसाद कर सकते हैं। इसके लिए सभी थानों को दिशा निर्देश जारी किए जा चुके हैं। रेड कार्ड वाले लोगों की पुलिस निगरानी भी करेगी।

पंचायत चुनावों को लेकर सरगर्मियां बढ़ गई है। पंचायत चुनाव में ताल ठोकने की सोच रहे संभावित उम्मीदवारों ने लोगों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी चुनाव की तारीख तय नहीं हुई है। फिर भी चुनावी चौपाल गांव-गांव लगने लगी है। उधर पुलिस भी त्रिस्तरीय पंचायतों को शांतिपूर्ण कराने के लिए तैयारियों में जुट गई है। एसपी ने चुनाव सेल का गठन कर दिया है।

पत्नी का पति पर अवैध संबंधों का झूठा आरोप लगाना मानसिक उत्पीड़न करना है : सुप्रीम कोर्ट

 नई दिल्ली । पति पर अवैध संबंध होने का झूठा आरोप लगाकर पति के चरित्र हनन का प्रयास उसका मानसिक उत्पीड़न है। हाईकोर्ट ने यह टिप्पणी करते हुए पत्नी द्वारा पति पर अवैध संबंध का झूठा आरोप लगाए जाने को तलाक को मंजूरी देने का प्रमुख आधार बताया। जस्टिस विपिन सांघी और रेखा पल्ली की पीठ ने तलाक को मंजूरी देने के परिवार न्यायालय के फैसले के खिलाफ महिला की अपील खारिज कर दी है।

पीठ ने कहा है कि महिला ने न सिर्फ अपनी भाभी, बल्कि आसपास की अन्य महिलाओं के साथ भी पति का अवैध संबंध होने जैसे गंभीर आरोप लगाए लेकिन इन्हें साबित करने में वह पूरी तरह से नाकाम रही। न्यायालय ने कहा है कि इन आरोपों के बाद पति के बारे में हर कोई चर्चा करने लगा। न्यायालय ने कहा है कि महिला ने न सिर्फ आरोप लगाए बल्कि इन आरोपों को उसने अदालत में दाखिल हलफनामा में भी दोहराया। पीठ ने कहा है कि इस तरह के आरोप मानसिक उत्पीड़न हैं। हाईकोर्ट ने कहा है कि ऐसे में उत्पीड़न के आधार पर परिवार न्यायालय द्वारा तलाक को मंजूरी देने के फैसले में हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है। इसी के साथ हाईकोर्ट ने परिवार न्यायालय के फैसले के खिलाफ महिला की ओर से दाखिल अपील को आधारहीन बताते हुए खारिज कर दिया।

परिवार न्यायालय ने पिछले साल पति की ओर से तलाक की मांग को लेकर दाखिल याचिका को स्वीकार कर लिया था। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए परिवार न्यायालय ने पति पर झूठे लांछन लगाने के अलावा महिला द्वारा बार-बार खुदकुशी करने की धमकी दिए जाने को भी पति पर मानसिक अत्याचार बताया है। इस फैसले के खिलाफ महिला ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। महिला ने अपील में कहा था कि परिवार न्यायालय ने उसके पक्ष को दरकिनार कर दिया


सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 फरवरी 2021

ADVERTISEMENT 

 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 16 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - पंचमी 17 फरवरी प्रातः 05:46 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 08:57 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - शुभ 17 फरवरी रात्रि 01:50 तक तत्पश्चात शुक्ल*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:45 से शाम 05:11 तक* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - वसंत पंचमी-श्री पंचमी, सरस्वती पूजा*

 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *वसंत पंचमी* 🌷

➡ *16 जनवरी 2021 मंगलवार को वसंत पंचमी हैं ।*

🙏🏻 *ब्रह्मवैवर्त पुराण तथा देवीभागवत पुराण के अनुसार जो मानव माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि के दिन संयमपूर्वक उत्तम भक्ति के साथ षोडशोपचार से भगवती सरस्वती की अर्चना करता है, वह वैकुण्ठ धाम में स्थान पाता है। माघ शुक्ल पंचमी विद्यारम्भ की मुख्य तिथि है। “माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भदिनेऽपि च।”*

🙏🏻 *श्रीकृष्ण ने सरस्वती से कहा था*

🌷 *प्रतिविश्वेषु ते पूजां महतीं ते मुदाऽन्विताः । माघस्य शुक्लपञ्चम्यां विद्यारम्भेषु सुन्दरि ।।*

*मानवा मनवो देवा मुनीन्द्राश्च मुमुक्षवः । सन्तश्च योगिनः सिद्धा नागगन्धर्वकिंनराः ।।*

*मद्वरेण करिष्यन्ति कल्पे कल्पे यथाविधि । भक्तियुक्ताश्च दत्त्वा वै चोपचारांश्च षोडश ।।*

*काण्वशाखोक्तविधिना ध्यानेन स्तवनेन च । जितेन्द्रियाः संयताश्च पुस्तकेषु घटेऽपि च ।।*

*कृत्वा सुवर्णगुटिकां गन्धचन्दन चर्च्चिताम् । कवचं ते ग्रहीष्यन्ति कण्ठे वा दक्षिणे भुजे ।।*

*पठिष्यन्ति च विद्वांसः पूजाकाले च पूजिते । इत्युक्त्वा पूजयामास तां देवीं सर्वपूजितः ।।*

*ततस्तत्पूजनं चक्रुर्ब्रह्मविष्णुमहेश्वराः । अनन्तश्चापि धर्मश्च मुनीन्द्राः सनकादयः ।।*

*सर्वे देवाश्च मनवो नृपा वा मानवादयः । बभूव पूजिता नित्या सर्वलोकैः सरस्वती ।।*

🙏🏻 *“सुन्दरि! प्रत्येक ब्रह्माण्ड में माघ शुक्ल पंचमी के दिन विद्यारम्भ के शुभ अवसर पर बड़े गौरव के साथ तुम्हारी विशाल पूजा होगी। मेरे वर के प्रभाव से आज से लेकर प्रलयपर्यन्त प्रत्येक कल्प में मनुष्य, मनुगण, देवता, मोक्षकामी प्रसिद्ध मुनिगण, वसु, योगी, सिद्ध, नाग, गन्धर्व और राक्षस– सभी बड़ी भक्ति के साथ सोलह प्रकार के उपचारों के द्वारा तुम्हारी पूजा करेंगे। उन संयमशील जितेन्द्रिय पुरुषों के द्वारा कण्वशाखा में कही हुई विधि के अनुसार तुम्हारा ध्यान और पूजन होगा। वे कलश अथवा पुस्तक में तुम्हें आवाहित करेंगे। तुम्हारे कवच को भोजपत्र पर लिखकर उसे सोने की डिब्बी में रख गन्ध एवं चन्दन आदि से सुपूजित करके लोग अपने गले अथवा दाहिनी भुजा में धारण करेंगे। पूजा के पवित्र अवसर पर विद्वान पुरुषों के द्वारा तुम्हारा सम्यक प्रकार से स्तुति-पाठ होगा। इस प्रकार कहकर सर्वपूजित भगवान श्रीकृष्ण ने देवी सरस्वती की पूजा की। तत्पश्चात, ब्रह्मा, विष्णु, शिव, अनन्त, धर्म, मुनीश्वर, सनकगण, देवता, मुनि, राजा और मनुगण– इन सब ने भगवती सरस्वती की आराधना की। तब से ये सरस्वती सम्पूर्ण प्राणियों द्वारा सदा पूजित होने लगीं।*

🙏🏻 *वसन्त पंचमी पर सरस्वती मूल मंत्र की कम से कम 1 माला जप जरूर करना चाहिए।* 

➡ *मूल मंत्र : “श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा”*

🙏🏻 *सरस्वती जी का वैदिक अष्टाक्षर मूल मंत्र जिसे भगवान शिव ने कणादमुनि तथा गौतम को, श्रीनारायण ने वाल्मीकि को, ब्रह्मा जी ने भृगु को, भृगुमुनि ने शुक्राचार्य को, कश्यप ने बृहस्पति को दिया था जिसको सिद्ध करने से मनुष्य बृहस्पति के समान हो जाता है ।*

🙏🏻 *सरस्वती पूजा के लिए नैवैद्य (ब्रह्मवैवर्त पुराण के अनुसार)*

*नवनीतं दधि क्षीरं लाजांश्च तिललड्डुकान् । इक्षुमिक्षुरसं शुक्लवर्णं पक्वगुडं मधु ।।*

*स्वस्तिकं शर्करां शुक्लधान्यस्याक्षतमक्षतम्। अस्विन्नशुक्लधान्यस्य पृथुकं शुक्लमोदकम् ।।*

*घृतसैन्धवसंस्कारैर्हविष्यैर्व्यञ्जनैस्तथा । यवगोधूमचूर्णानां पिष्टकं घृतसंस्कृ तम् ।।*

*पिष्टकं स्वस्तिकस्यापि पक्वरम्भाफलस्य च । परमान्नं च सघृतं मिष्टान्नं च सुधोपमम् ।।* 

*नारिकेलं तदुदकं केशरं मूलमार्द्रकम् । पक्वरम्भाफलं चारु श्रीफलं बदरीफलम् ।।*

*कालदेशोद्भवं पक्वफलं शुक्लं सुसंस्कृतम् ।।*

🙏🏻 *ताजा मक्खन, दही, दूध, धान का लावा, तिल के लड्डू, सफेद गन्ना और उसका रस, उसे पकाकर बनाया हुआ गुड़, स्वास्तिक (एक प्रकार का पकवान), शक्कर या मिश्री, सफेद धान का चावल जो टूटा न हो (अक्षत), बिना उबाले हुए धान का चिउड़ा, सफेद लड्डू, घी और सेंधा नमक डालकर तैयार किये गये व्यंजन के साथ शास्त्रोक्त हविष्यान्न, जौ अथवा गेहूँ के आटे से घृत में तले हुए पदार्थ, पके हुए स्वच्छ केले का पिष्टक, उत्तम अन्न को घृत में पकाकर उससे बना हुआ अमृत के समान मधुर मिष्टान्न, नारियल, उसका पानी, कसेरू, मूली, अदरख, पका हुआ केला, बढ़िया बेल, बेर का फल, देश और काल के अनुसार उपलब्ध ऋतुफल तथा अन्य भी पवित्र स्वच्छ वर्ण के फल – ये सब नैवेद्य के समान हैं।*

🌷 *सुगन्धि शुक्लपुष्पं च गन्धाढ्यं शुक्लचन्दनम् । नवीनं शुक्लवस्त्रं च शङ्खं च सुमनोहरम् ।।*

*माल्यं च शुक्लपुष्पाणां मुक्ताहीरादिभूषणम् ।।*

🙏🏻 *सुगन्धित सफेद पुष्प, सफेद स्वच्छ चन्दन तथा नवीन श्वेत वस्त्र और सुन्दर शंख देवी सरस्वती को अर्पण करना चाहिये। श्वेत पुष्पों की माला और श्वेत भूषण भी भगवती को चढ़ावे।* 

🙏🏻 *स्मरण शक्ति प्राप्त करने के लिए वसंत पंचमी से शुरू करके प्रतिदिन याज्ञवल्क्य द्वारा रचित भगवती सरस्वती की स्तुति करनी चाहिए।*

💐🙏🏻

पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए आप आपके परिवार जनों से कोई सुखद समाचार लेकर आएगा, जो लोग सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं, उनकी आमदनी आज बढ़ती हुई नजर आ रही है। कार्यक्षेत्र में जीवनसाथी का सहयोग मददगार साबित होगा। राजकीय धन प्राप्ति के योग भी आज बनते दिख रहे हैं, लेकिन आज शाम के समय आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान देना होगा अन्यथा सेहत बिगड़ सकती है। सामाजिक कार्य करने से आपके परिवार व खानदान को गौरव प्राप्त होगा। भाग्य का भरपूर साथ मिलने से आप के निर्णय लेने की क्षमता मजबूत होगी, जिससे आपको लाभ होगा। धार्मिक कार्यों में भी आज रुचि बढ़ती हुई दिखेगी। विद्यार्थी भी आज सफलता के पथ पर आगे बढ़ेंगे।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। संतान के श्रेष्ठ आचरण और उनकी सफलता से आपको यश और हर्ष दोनों होगा। आज घर से निकलते समय अपने माता जी व पिता जी का आशीर्वाद अवश्य लें, इससे कार्यों में सफलता मिलेगी। अनावश्यक खर्चो पर आज नियंत्रण रखने की जरूरत है। प्रेम जीवन में सुखद अनुभूति होगी। आज मित्रों के साथ लंबी यात्रा पर जाने का भी प्लान बन सकता है। आज जीवन जीवन साथी का साथ आप को कठिनाइयों से मुक्ति दिलाने में आपकी मदद करेगा। आज का समय आपका देव दर्शन और पुण्य कार्य पर व्यतीत होगा। आपके बौद्धिक सुखों में वृद्धि होगी और आमदनी के नए मार्ग भी बनते दिख रहे हैं।

मिथुन 

यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज अधिकारियों की कृपा मिलेगी और आपके अधिकार के क्षेत्र में भी भरपूर वृद्धि होगी, जो लोग राजकीय कार्य में जुड़े हैं, उनके आज मान सम्मान में वृद्धि होगी, लेकिन लेनदेन के मामले में आज सावधानी बरतनी होगी और कोर्ट कचहरी के मामले के लिए दिन बेहद अनुकूल है। व्यापारियों को आज नगद धन की कमी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन शाम के समय स्थिति में सुधार होगा। मित्रों के साथ शाम का समय गाने बजाने और मौज मस्ती में व्यतीत होगा। आज अपने भाई की सलाह से किए गए कार्य पूर्ण रूप से रुप से सफल होंगे।

कर्क 

आज का दिन आपका उन्नति के क्षेत्र में सफलता दायक रहेगा। भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा और कार्यशैली में भी सुधार होगा। पिताजी के मार्गदर्शन में किए गए कार्य सफल होंगे और व्यस्तता के चलते भी आप अपनी लव लाइफ के लिए समय निकाल पाएंगे, जिससे जीवन साथी मन प्रसन्न होगा। आज किसी को भी उधार देने से बचना होगा, नहीं तो यह धन वापस आने की कोई उम्मीद नहीं है, जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिलेगा और कारोबार से संबंधित यात्रा भी आज सफल रहेगी।

सिंह 

जो लोग व्यापार करते हैं, आज उनके व्यापार में सकारात्मक परिवर्तन होंगे, जिसके कारण उनकी जिम्मेदारियां और बढ़ जाएंगी। परिवार के किसी सदस्य की उन्नति से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन बागबान हो जाएगा। यदि आपके पारिवारिक रिश्तो में कुछ कड़वाहट चल रही थी, तो वह आज खत्म होगी और पारिवारिक समस्या का भी अंत होगा। आज आपको विषाणु जनित रोगों से सावधान रहना होगा। रोजगार से जुड़े जातकों के लिए किए गए प्रयास आज शुभ समाचार लेकर आएंगे और उनके अधिकार भी बढ़ेंगे, जिससे आपको आर्थिक लाभ व सम्मान मिलेगा।

कन्या 

आज का दिन थोड़ा सावधानी से चलने का होगा। कार्य के क्षेत्र में आज आपको संभल कर कार्य करना होगा अन्यथा आपके शत्रु आपको हानि पहुंचा सकते हैं। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे मानसिक शांति मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति में आज सुधार होगा, लेकिन किसी भी प्रकार का निवेश आज हानिकारक सिद्ध होगा। सायंकाल के समय आज अपने और अपने परिवार के सदस्यो के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। आज आप अपनी शान शौकत पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं, जो व्यर्थ होगा। दूसरों की सेवा का आज आपको भरपूर लाभ मिलेगा।

तुला 

आज आपको ससुराल पक्ष से सहायता मिलने की पूरी संभावना बन रही है। कानून के नियमों का पालन करें अन्यथा राजकीय दंड भी आज आपको प्राप्त हो सकता है, इसलिए सावधानी बरतें। शाम के समय मान हानि की आशंका बन रही है, इसलिए अपनी वाणी व व्यवहार आज दोनों पर संयम रखें, जो लोग हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज के मरीज हैं, उनको आज अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखना होगा। आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा। आध्यात्मिक की तरफ झुकाव बढेगा और छात्रों को मनमानी सफलता के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आज अपने कार्य क्षेत्र में सोच समझ कर कार्य करें अन्यथा नुकसान हो सकता है।


वृश्चिक 

आपको कोई पारिवारिक संपत्ति मिलने वाली थी, तो आज उसके मिलने के भरपूर लाभ है, जो जातक नौकरी से जुड़े हैं, उनके पद व अधिकारों में आज वृद्धि होगी। साथ ही संतान के प्रति आपकी प्रेम भावना बढ़ती हुई दिखेगी, लेकिन भौतिक सुख सुविधाओं का सुख आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। कार्यक्षेत्र में आपके जो कार्य अटके हुए थे, वह किसी अधिकारी की मदद से आज पूरे होंगे। साझेदारी से किए गए कार्यों से सावधान रहें अन्यथा वाद विवाद की आशंका भरपूर बन रही है। आपके साहस व पराक्रम से आपके शत्रु नतमस्तक होंगे। संतान पक्ष से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको उनके भविष्य की चिंता कम होगी।

धनु 

आज आपको संतान के स्वास्थ्य की चिंता हो सकती है।सामाजिक स्तर में वृद्धि होगी और व्यापार के लिए की गई यात्राएं सिद्ध होंगी। विद्यार्थियों को आज अपने गुरुजनों का ज्ञान प्राप्त होगा और उनका मन दान पुण्य में भी लगेगा। यदि आपका धन कहीं रुका हुआ था, तो वह आज आपको प्राप्त होगा और व्यापार में नए विचारों पर काम करने से आपकी ख्याति बढ़ेगी। लव लाइफ में नए संबंध स्थापित होंगे। आपकी आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे सुधार होगा, लेकिन आपको अपने खर्चे नियंत्रण में रखने होंगे अन्यथा आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।

मकर

आज आपको अपने जीवनसाथी के सानिध्य से मानसिक शांति प्राप्त होगी। दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक रहेगा। सुबह से ही आज आप ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिससे आपकी शारीरिक शक्ति व उत्साह में वृद्धि होगी, वही ऐसे अनावश्यक खर्चे सामने आएंगे, जो आप को ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे, लेकिन आज आप को बड़ी मात्रा में धन की प्राप्ति होने से हर्ष होगा और घर की कुछ जरूरी चीजों की खरीदारी भी आज आप करेंगे। आपके कार्य के क्षेत्र में आज कोई व्यक्ति आपके खिलाफ षड्यंत्र रच सकता है, इसलिए सावधान रहें और अपना काम इमानदारी और समय दोनों पर पूरा करें।

कुंभ 

आज आपको थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा। अपने कार्य क्षेत्र में भी धैर्य दिखा कर काम करें क्योंकि जल्दबाजी में किए गए कार्य आपको केवल हानि दे सकते हैं। माता पिता की सेवा का भी आपको अवसर मिलता दिख रहा है। भाई की सलाह आपके बिजनेस के लिए लाभदायक सिद्ध होगी, संतान की नौकरी या विवाह इत्यादि के लिए किए गए कार्यों में आज सफलता मिलेगी। प्रेम जीवन में आज कुछ उपहार मिल सकते हैं और छात्रों को गुरुजनों का आशीर्वाद मिलेगा।

मीन 

आज यदि आप किसी व्यक्ति या संस्था से कर्ज लेना चाहते हैं, तो आज समय अनुकूल नहीं है। छात्रों के लिए आज उच्च शिक्षा का मार्ग प्रशस्त होगा और परिवार का वातावरण भी आज मधुर होगा। यदि नई योजनाओं पर कार्य करेंगे, तो सफलता मिलने की संभावना है। आपके साहस एवं पराक्रम से आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। परिवार के छोटे बच्चों के साथ आज आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी। संपत्ति में भी आज वृद्धि होगी।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।  

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं

जयंत और प्रियंका के बाद केजरीवाल यूपी में करेंगे किसान महापंचायत

 नई दिल्ली l


रालोद और कांग्रेस के बाद अब आम आदमी पार्टी यूपी में किसान महापंचायत करेगी। पहली किसान महापंचायत मेरठ में 28 फरवरी को होगी। इस महापंचायत को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि किसान महापंचायत के जरिये आम आदमी पार्टी यूपी के पंचायत चुनाव में अपनी दमदार एंट्री करेगी। 

दिल्ली की सीमाओं पर ढाई महीने से भी ज्यादा समय से चल रहे किसान आंदोलन से 26 जनवरी तक राजनीतिक दलों ने दूरी बनाए रखी थी। 28 जनवरी को गाजीपुर बार्डर पर राकेश टिकैत के आंसुओं के बाद बदले माहौल ने राजनीतिक दलों का रुख किसानों की तरफ तेज कर दिया। इसी के बाद सबसे पहले रालोद ने विभिन्न जिलों में किसान महापंचायत की। इन महापंचायतों में बड़ी संख्या में किसानों की भीड़ उमड़ी। कांग्रेस की ओर से पिछले ही हफ्ते सहारनपुर में और सोमवार को बिजनौर में किसान महापंचायत की गई। दोनों महापंचायतों को कांग्रेस महासचिव और यूपी की प्रभारी प्रियंका गांधी ने संबोधित कियाअब आम आदमी पार्टी की ओर से किसान महापंचायत करने की घोषणा की गई है। सोमवार को मेरठ में पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि तीनों कृषि कानून देश के किसानों और जनता के लिए नहीं है। यह कानून चंद पूंजीपतियों के लिए बनाया गया है। असीमित भंडारण की नीतियां केवल बड़े-बड़े पूंजीपतियों के लिए ही बनाई है। नरेंद्र मोदी के पूंजीपति कारोबारी बड़े बड़े गोदाम बनाएंगे और किसानों का अन्न, फल और सब्जियां उसमें रखेंगे। फिर उन्हें मुंहमांगी कीमत पर हम लोगों को बेचेंगे। जैसे आज पेट्रोल, गैस की कीमत तेजी से बढ़ रही है, उसी तरह अन्न, फल और सब्जियों की कीमत तेजी से बढ़ेगी। जमाखोरी के कारण तेजी से महंगाई बढ़ेगी। इसका असर आम जनता पर भी होगा। लोगों को समझना पड़ेगा कि यह कानून आम जनता के भी खिलाफ है। 

संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल पहले दिन से इस कानून के खिलाफ हैं। किसानों के आंदोलन में साथ देने के लिए ही हम लोग किसान महापंचायत करेंगे। इस महापंचायत में अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। मेरठ आंदोलनकारियों की धरती है। इसलिए आम आदमी पार्टी ने महापंचायत की शुरुआत 28 फरवरी को मेरठ से करने की तैयारी की है l

संजय सिंह ने बताया कि यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है। इसका सबूत इस बार का बजट भी है। इस देश को बेचने वाला बजट दिया गया है। रेल, तेल, खेल, सड़क, बिजली, पानी, बीपीसीएल, एफसीआई, कोल, एलआईसी, बैंक हर चीज बेचा जा रहा है। संजय सिंह ने कहा कि दो करोड़ रोजगार देने का वादा किया गया था। लेकिन रोजगार खत्म करने की योजना बनाई जा रही है। सभी सरकारी संपत्ति को बेचने पीएसयूआई को बेचने की योजना है। हिन्दुस्तान को नीलाम करने और बेचने वाला बजट आया है।

सुशांत सिंह राजपूत के एक और साथी एक्टर ने की आत्महत्या


 नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'एमएस धोनी' में काम कर चुके एक्टर संदीप नाहर ने मुंबई के गोरेगांव में स्थित अपने घर पर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली है. मुंबई पुलिस के अनुसार इस मामले में केस दर्ज किया जा चुका है और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें, संदीप ने फेसबुक पर एक सुसाइड नोट भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने निजी जिंदगी और प्रोफेशनल लाइफ में हो रही दिक्कतों का जिक्र किया है. मुंबई के गोरेगांव के घर मेंसंदीप नाहर का शव मिला, पुलिस के अनुसार एक्टर ने खुदकुशी की है.

संदीप ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है. लाइफ में काफी सुख दुख देखा. हर प्रॉब्लम को फेस किया लेकिन आज मैं जिस ट्ऱोमा से गुजर रहा हूं, वो बर्दास्त के बाहर है. मैं जानता हूं कि सुसाइड करना कायरता है. मुझे भी जीना था, लेकिन ऐसा जीने का भी क्या फायदा.. सुकून और सेल्फ रिस्पेक्ट न हो... मेरी पत्नी कंचन शर्मा और उसकी मम्मी विनू शर्मा, जिन्होंने न मुझे समझा न समझने की कोशिश की. मेरी वाइफ हाइपर नेचर की है. उसकी पर्सनैलिटी अलग है और मेरी अलग, जो बिलकुल भी मैच नहीं करता. हर रोज के कलेस.. सुबह शाम बस कलेस... मेरी अब ये सहने की शक्ति नहीं है.'

हनुमानजी थे सबसे बड़े आंदोलनजीवी : राकेश टिकैत


गाजीपुर । धरनास्थल पर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने प्रधानमंत्री मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कुछ लोग हमें आंदोलनजीवी कहते हैं जबकि सबसे बड़े आंदोलनजीवी तो हनुमान जी थे। उन्होंने अपनी पूंछ किसी और के लिए जलवाई थी। टिकैत ने महात्मा गांधी को भी आंदोलनजीवी बताया। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार को किसानों से बातचीत करनी चाहिए उन्हें पकड़कर जेल में नहीं डालना चाहिए। आडवाणी के बहाने निशाना साधते हुए कहा कि जब उनके राष्ट्रपति बनने की बारी आयी तो तो उन पर अयोध्या का मुकदमा लगवा दिया गया। राकेश टिकैत ने कहा कि अभी जवान और किसान ने क़ानून वापसी का नारा लगाया है। हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो। आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे।

शहीद चौक भडकाऊ भाषण मामले में नहीं तय हो पाये चार्ज


मुजफ्फरनगर । वर्ष 2013 में दंगे से पूर्व शहीद चौक सभा के दौरान भड़काऊ भाषण देने के मामले में कोर्ट में सात आरोपी पेश हुए। आज भी तीन आरोपियों के पेश न होने से चार्ज तय नहीं हो पाए। पेश न होने वाले आरोपियों के वकीलों ने कोर्ट में हाजिरी माफी दी है।

वर्ष 2013 में कवाल कांड को लेकर साढ़े सात साल पूर्व 30 अगस्त को शहर के खालापार स्थित शहीद चौक पर एक बड़ी सभा आयोजित की गयी थी, सभा में कई राजनेता भी शामिल हुए थे। सभा में भड़काऊ भाषण दिए गए थे, जिसके बाद नंगला मंदौड़ के मैदान में सभा का आयोजन किया गया। इस सभा के बाद जनपद में दंगा भड़क गया था। शहीद चौक पर हुई सभा के मामले में तत्कालीन बसपा सांसद कादिर राना, तत्कालीन चरथावल विधायक नूरसलीम राना, मीरापुर विधायक मौलाना जमील अहमद कासमी, पूर्व सांसद सईदुज्जमां, उनके बेटे सलमान सईद, एडवोकेट असद जमा, सुल्तान मुशीर, अहसान कुरैशी, नौशाद कुरैशी और मुशर्रफ के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने समेत अन्य आरोपों में शहर कोतवाली में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले की सुनवाई गैंगस्टर /स्पेशल एमपीएमएलए कोर्ट में चल रही है। इस मामले में 15 फरवरी को चार्ज बनना था, जिसके चलते इस मामले के 07 आरोपी पूर्व सांसद सईदुज्जमां अधिवक्ता असद जमा, सलमान सईद, हाजी एहसान, सुल्तान मुशीर, मुशर्रफ़ व नौशाद कुरैशी हुए कोर्ट में पेश। अदालत ने इस मामले में सभी आरोपियों को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने का आदेश देते हुए नियत तारीख पर आरोप तय करने के लिए 1 मार्च की तारीख नियत की है। कोर्ट में गैरहाजिर रहे पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व विधायक नूर सलीम राणा, पूर्व विधायक मौलाना जमील की तरफ से वकीलों ने हाजिरी माफी की अर्जी दी है।

फर्जी जज बना मुजफ्फरनगर कि खालिद गिरफ्तार

बागपत । मुज़फ्फरनगर के खालिद हसन ने फर्जी जज बनकर ग्रुप सदस्य और  एसपी बागपत अभिषेक सिंह को फोन करके कुख्यात सुनील राठी के भाई रविंद्र सिंह को छोड़ने की सिफारिश की। शक होने पर पुलिस ने ततपरता दिखाते हुए खालिद हसन और उसके साथी समय सिंह ( गाजियाबाद ) को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही रही है।मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक एमएस रावत ने बताया कि कल 14 फरवरी को पुलिस अधीक्षक के पीआरओ मनोज कुमार ने बागपत कोतवाली में लिखित सूचना दी थी कि सीयूजी नम्बर पर मोबाईल नम्बर 9971580749 से एक काॅल आई कि मै सुप्रीम कोर्ट का जज बोल रहा हूॅं। थाना छपरौली में रविन्द्र सिंह को किस मामले में बन्द किया है? इसका क्या दोष है? इसे छोड दो। उन्होंने शक जताते हुए बताया कि उस मोबाईल नम्बर से बोल रहा व्यक्ति वार्तालाप से जस्टिस प्रतीत नही हो रहा था। उनको लगा कि कोई व्यक्ति धोखा देने की नीयत से अपना नाम बदल कर वार्ता कर रहा है। इस सम्बन्ध में बागपत कोतवाली पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर बागपत पुलिस व एसओजी पुलिस ने सर्विलांस टीम के सहयोग से आज मुखबिर की सूचना पर मेरठ बस स्टैण्ड निकट वंदना चौक से घटना में संलिप्त अभियुक्त खालिद हसन व समय सिंह को गिरफ्तार किया । अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन बरामद किया गया है। गिरफ्तार खालिद हसन ने पूछताछ में कहा कि 10 फरवरी को अफसर जमाल का उसके पास फोन आया था कि पुलिस ने पिस्टल के साथ बंद कर दिया है। अगर उसे आप लोग छुडा दोंगे तो उसमें कुछ तुमको भी मिल जायेगा। लालच के वशीभूत उसने अपने साथी समय सिंह के मोबाईल फोन से पुलिस अधीक्षक के फोन पर जज होने का हवाला दिया।

ताबड़तोड़ फायरिंग कर बसपा नेता की हत्या


 आजमगढ़। मेंहनगर के खुंदनपुर गांव के पास सोमवार की शाम बसपा नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। घटना के समय वह स्कार्पियों से घर लौट रहे थे। घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। पुलिस घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रही है। स्थानीय लोग इसे पंचायत चुनाव से भी जोड़ रहे हैं। तीन साल पहले गांव के प्रधान बबलू को दौड़ाकर गोली मारी गई थी। इस मामले में भी कलामुद्दीन नामजद थे।

मेंहनगर थाना क्षेत्र के खुंदनपुर गांव निवासी 55 वर्षीय कलामुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर दो बार चुनाव लड़ चुके हैं। कलामुद्दीन को सोमवार की शाम एक बाइक सवार दो लोगों ने गाड़ी को रोककर बात करने लगे। इसी दौरान उनमें से एक बदमाश ने बसपा नेता पर ताबड़तोड़ फायर कर दिया। कलामुद्दीन को कुल चार गोली लगी। इससे पहले की गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटते, दोनों बदमाश भाग निकले। लोगों ने बसपा नेता को मेहनगर सीएचसी पहुंचाया, जहां से वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाने के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

रंगदारी मांगने पर सिपाही समेत दो गिरफ्तार, दरोगा समेत


 नोएडा। फेस तीन थाना पुलिस ने दो लाख रुपये की रंगदारी लेने वाले साइबर थाने के एक कांस्टेबल सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने फर्जी फाइनेंस कंपनी चलाने वाले लोगों को छोड़ने के एवज में 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। आरोपी 2 लाख रुपये पहले ले चुके हैं। इस मामले में साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर सहित चार सिपाही फरार है। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। 

डीसीपी हरीश चंदर ने बताया कि माजू चौहान नाम के व्यक्ति की सेक्टर 65 में बंधन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के नाम से कंपनी है। माजू ने बताया कि 10 फरवरी को उनकी कंपनी में कुछ लोग सादे कपड़ों में आए। उन्होंने खुद को साइबर थाने से बताकर कंपनी के कर्मचारी वसीम, सुहैल, परवेज को अपने साथ ले गए। माजू का आरोप है कि तीनों को छोड़ने के एवज में पुलिसकर्मियों ने उनसे 7 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। 

इसके बाद 5 लाख रुपये में सौदा तय हुआ। माजू का आरोप है कि उसने एडवांस में पुलिसकर्मियों को 2 लाख रुपये देकर तीनों कर्मचारियों को छुड़ा लिया। पुलिसकर्मी बाकी रकम के लिए संचालक पर लगातार दबाव बना रहे थे। एक युवक शेष रकम लेने के लिए नोएडा स्टेडियम पहुंचा। इस पर फेस तीन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान मोदीनगर के आयल मील गेट निवासी सोनू के रूप में हुई। वह नोएडा में एक होटल चलाता है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने साइबर थाने में तैनात मोदीनगर के कृष्णा मील गेट निवासी सिपाही नितिन चौधरी को गिरफ्तार किया। सिपाही नितिन और सोनू के बीच दोस्ती है। नितिन ने ही सोनू को पैसे लेने भेजा था। 

इस मामले में जब आरोपी पुलिसकर्मियों ने माजू पर 3 लाख रुपये देने का दबाव बनाया तो उसने फेस तीन थाना पुलिस को कंपनी के कर्मचारियों के अपहरण की सूचना दी। अपहरण की सूचना मिलने के बाद फेस तीन थाना पुलिस सक्रिय हो गई। इसके बाद पुलिस ने पैसे लेने आए आरोपी सोनू को गिरफ्तार किया तो पूरी मामले का खुलासा हुआ। 

पूरे फर्जीवाड़े में साइबर थाने के सब इंस्पेक्टर सहित 5 सिपाही शामिल है। अभी मामले में एक एसआई सहित 4 सिपाही फरार हैं। इनमें एसआई चेतन प्रकाश, कांस्टेबल सुमित पावला, कांस्टेबल सुमित शर्मा, कांस्टेबल अतुल नागर व कांस्टेबल सुमित मंडार शामिल है। फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है।

मुलायम के समधी विधायक सपा से निष्कासित


 लखनऊ। फीरोजाबाद जिले की सिरसागंज सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक और मुलायम सिंह यादव के समधी हरिओम सिंह यादव को पार्टी गतिविधियों के वजह से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई पार्टी ने की है।

किसी समय समाजवादी पार्टी का झंडा बुलंद करने वाले मुलायम सिंह यादव के रिश्तेदार सिरसागंज विधायक हरीओम सिंह यादव पर काफी दिनों से पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप लग रहे थे। फीरोजाबाद जिले के सपा नेताओं उनके खिलाफ एकजुट होकर पार्टी से निष्कासित किए जाने की मांग हाईकमान से की थी। समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने विधायक के बेटे विजय प्रताप को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने का आरोप लगाते हुए पहले ही पार्टी से बाहर कर दिया था। वर्तमान में हरीओम सिंह यादव को शिवपाल सिंह यादव के खेमे का माना जाता है।

श्री राम कॉलेज में खेलों के रोमांचक मुकाबले



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में चल रहे वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता ’’खेल सप्ताह-2021’’ के दूसरे दिन की शुरूआत खो-खो महिला वर्ग व वालीबाॅल पुरूष वर्ग खेलों के साथ हुई। खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता में कुल चार मुकाबले हुए। खो-खों महिला प्रतियोगिता में पहला मुकाबला बेसिक साईंस और शारीरिक शिक्षा विभाग के बीच हुआ, इसमें बेसिक साईंस विभाग की टीम ने जीत हासिल की। खो-खो प्रतियोगिता का दूसरा मुकाबला पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग और कामर्स विभाग के बीच खेला गया, इसमें पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग की छात्राओं ने कार्मस विभाग को हराकर जीत दर्ज की। तीसरा मुकाबला विधि संकाय और कम्पयूटर एप्लिकेशन संकाय के बीच खेला गया, जिसमें कम्पयूटर एप्लिकेशन विभाग की छात्राओं ने अपनी जीत का परचम लहराया। प्रतियोगिता का चतुर्थ मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग और बीबीए विभाग की छात्राओं के बीच खेला गया, जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम ने जीत दर्ज की।

खो-खो महिला वर्ग प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला शारीरिक शिक्षा विभाग व बेसिक साईंस विभाग की टीमों के बीच खेला गया जिसमें शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम की खिलाडियों प्रियंका, ऋतु, शिवांगी, रितिका, निधि, नेहा, फेजान, टीमसी, नीशू, रोचक ने अपने उम्दा प्रदर्शन को जारी रखते हुए जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। 

वालीबाॅल प्रतियोगिता में कुल 6 मुकाबले खेले गये। वालीबाल का पहला मुकाबला बीपीईएस और पालिटेक्निक विभाग की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें बीपीईएस की टीम ने जीत हासिल की। दूसरा मुकाबला फार्मेसी और कम्प्यूटर एप्लिकेशन विभाग के बीच खेला गया, इसमें फार्मेंसी विभाग की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं इस प्रतियोगिता का तीसरा मुकाबला फार्मेंसी और बीटेक विभाग की टीमों के बीच खेला गया, इसमें बीटेक की टीम ने अपनी जीत का परचम लहराया। चैथा मुकाबला बीबीए और बीएससी एग्रीकल्चर के बीच खेला गया, इसमें बीबीए विभाग के छात्रों ने जीत दर्ज की। पांचवा मुकाबला बीएससी एग्रीकल्चर और कार्मस विभाग के बीच खेला गया, इस मुकाबले को कामर्स विभाग की टीम ने जीता। 

छठा एवं अंतिम मुकाबला पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग और शारीरिक शिक्षा विभाग की टीम के बीच खेला गया, इसमें पत्रकारिता एंव जनसंचार विभाग की टीम ने जीत हासिल की। वालीबाॅल प्रतियोगिता का सेमीफाईनल व फाईनल मैच कल खेला जायेगा। श्री राम कालेज के निदेशक डा. आदित्य गौतम ने कहा कि यह वार्षिक खेल प्रतियोगिता एक सप्ताह तक आयोजित होती है। जिसमें श्रीराम समूह के सभी महाविद्यालयों के प्रत्येक विभाग से विद्यार्थी जोश और जुनून के साथ इस स्पद्र्धा में उतरकर खेल सप्ताह को सफल बनाने के साथ-साथ अपने खेल कौशल की प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं। साथ ही खेलों के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का गुण भी विकसित होता है जो उनके व्यक्तित्व को निखारने का काम करता है।

श्री राम कालेज की प्राचार्य डाॅ0 प्रेरणा मित्तल ने कहा कि खेलों के माध्यम से बच्चों में उर्जा की बढोत्तरी होती है, इससे उनकी फिटनेस बनी रहती है, जो प्रत्येक व्यक्ति के लिए बेहद आवश्यक होती है, क्योंकि इससे बच्चों का स्वास्थ्य भी सही बना रहता है। हमारा कालेज प्रत्येक वर्ष वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोेजन कराता है। खेल प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में खेल के प्रति सकारात्मकता पैदा होती है जिसके परिणाम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभदायक सिद्ध होता है।

डा पंकज गर्ग, निदेशक प्लानिंग एंव डेव्लेपमेंट ने कहा कि खेल सिर्फ विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि हर व्यक्ति के जीवन में सकरात्मक भूमिका अदा करते है। खेलों से बच्चों के शारीरिक विकास में भी तेजी आती है। अकसर देखा जाता है कि वो लोग कम बीमार पडते है जो खेल को अपने रोजाना जीवन का हिस्सा बनाकर रखते है। खेल हर उम्र के लागों के लिए बेहद जरूरी हैै।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज आफ फार्मेसी के निदेशक डा0 गिरेन्द्र गौतम, निदेशक डा0 पंकज गर्ग, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, भूपेन्द्र कुमार, डाॅ0 अब्दुल अजीज खान, अमरदीप, संदीप कुमार, डाॅ0 अरविन्द वेदवान, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।

दूध बेचने के लिए किसान ने खरीद लिया हेलीकॉप्टर


भिवंडी। एक किसान ने दूध बेचने के लिए हेलीकॉप्टर ही खरीद लिया जिसको लेकर हर कोई हैरान है। यह मामला भिवंडी का है जहां जनार्दन भोईर नाम के किसान आजकल इलाके में खूब चर्चा में हैं। उन्होंने दूध बेचेने के लिए हेलीकॉप्टर ही खरीद लिया है। जनार्दन को अपने दूध व्यवसाय के सिलसिले में कई बार देश के दूसरे हिस्सों में जाना पड़ता है, इसलिए उन्होंने हेलीकॉप्टर खरीद लिया, अब वो हेलीकॉप्टर में बैठकर इन दौरों को पूरा करेंगे।

खेतीबाड़ी और दूध का कारोबार करने वाले किसान जनार्दन भोईर आजकल इस हेलीकॉप्टर का ट्रायल भी ले रहे हैं। किसानी करने के साथ-साथ जनार्दन का रियल एस्टेट का भी बिजनेस है।अपने काम के सिलसिले में उन्हे कई बार देश के अलग अलग हिस्सों में जाना पड़ता है।

इसलिए आने-जाने के लिए उन्होंने हेलिकॉप्टर खरीदा है। जनार्दन का कहना है कि डेयरी के कारोबार के लिए उन्हें अक्सर पंजाब, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान जैसे इलाकों में जाना पड़ता है। 30 करोड़ का हेलीकॉप्टर खरीदकर उन्होंने सबको चौंका दिया है। पूरे इलाके में ही आजकल वो चर्चा में हैं।

जनार्दन भोईर ने अपने घर के नजदीक ही हेल्कॉप्टर की लिए हेलीपैड का निर्माण भी करवा लिया है। साथ ही में पायलट रूम, टेक्नीशियन रूम बनाने की भी तैयारी कर ली है। उन्होंने बताया कि 15 मार्च को मेरे हेलिकॉप्टर की डिलीवरी होनी है, मेरे पास 2.5 एकड़ की जगह है जहां पर हेलीकॉप्टर के लिए राउंड पट्टी और दूसरी चीजें बनाएंगे।

दरअसल, भिंवडी इलाके में कई बड़ी कंपनियों के गोदाम हैं जिससे लोगों को अच्छा किराया मिलता है। देश की सारी मंहगी गाड़ियां भिंवडी इलाके मे दिखाई दें जाएंगी। इस बात को ऐसे समझिए कि अमेरिका के राष्ट्रपति के काफिले में चलने वाली कैडिलैक कार पहली बार मुंबई में नहीं बल्कि भिवंडी इलाके में ही खरीदी गई थी। जनार्दन भोईर के पास भी कई गोदाम हैं, और उन्हें उनसे अच्छी-खासी कमाई होती है।

गन्ने के रेट ना बढाना किसान के साथ धोखा : प्रमोद त्यागी

मुजफ्फरनगर । सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने मोदी सरकार के तीसरे साल भी गन्ना रेट न बढ़ाने को सरकार का मिल मालिकों के प्रति समर्पण व किसानों के साथ विश्वासघात बताया है।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में लगातार बिजली,खाद,डीजल के बढ़े दामो ने किसानों की कमर तोड़ दी है वही गन्ने के रेट को मिल मालिकों से सांठगांठ कर  तीसरे साल भी स्थिर रखकर किसानों को बर्बाद किया जा रहा है। प्रमोद त्यागी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू करने के बयान पर भी देश के किसानों से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि स्वामीनाथन रिपोर्ट में ही गन्ना रेट प्रत्येक वर्ष 10 फीसदी बढ़ाने की सिफारिश है  ओर मोदी सरकार द्वारा तीन साल में भी गन्ना रेट न बढ़ाकर स्वामीनाथन रिपोर्ट व किसानों से धोखा किया गया है। उन्होंने कह कि सरकार के किसान विरोधी इस निर्णय की समाजवादी पार्टी निंदा करते हुए किसान हितों व महँगाई से बर्बाद किसानों के गन्ना रेट बढ़ाने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि किसानों के साथ सरकार द्वारा किये जा रहे इस विश्वासघात पर सपा खामोश नही रहेगी।

महिला आयोग सदस्या ने सुनी समस्याएं


मुजफ्फरनगर । श्रीमती डा प्रियंवदा तोमर, सदस्या, उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा निरीक्षण भवन, मुजफ्फरनगर में आवगमन किया गया है। निरीक्षण भवन के पश्चात सदस्या द्वारा कलेक्टेªट सभागार में महिला उत्पीड़न की रोकथाम एव पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने हेतु जनसुनवाई/समीक्षा बैठक कर जनपद की महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए उनकी समस्याओं को सुना गया, जनसुनवाई के दौरान 12 प्रकरण प्राप्त हुए जो घरेलू हिंसा, महिला उत्पीडन इत्यादि से संबंधित पाये गये। प्राप्त प्रकरणों में सदस्या द्वारा सभी प्रकरणों में संबंधित अधिकारियों को आवेदन पत्रों पर त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये गये तथा प्रकरण में फालोअप लेते हुए निस्तारण आख्या से उन्हें अवगत कराने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिये गये। जनसुनवाई समाप्त करने के उपरांत  सदस्या द्वारा जिला कारागार, मुजफ्फरनगर का निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के दौरान अरूण कुमार सक्सेना मौके पर उपस्थित पाये गये। सदस्या द्वारा जिला कारागार में महिला बन्दियों से उनके खाने-पीने एवं उपचार इत्यादि के बारे में जानकारी की गयी। महिला बन्दियों के द्वारा किसी भी प्रकार की कोई शिकायत नही की गयी है तथा सभी खाने एवं पीने आदि की व्यवस्था सही बतायी गयी तथा सदस्या द्वारा जेल प्रशासन को महिलाओं के लिए उपचार एवं आवश्यकता के अनुसार सभी व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है। मौहम्मद मुशफेकीन, जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलायी जा रही लाभार्थीपरक योजनाओं व अधिनियमों यथा 181 महिला हेल्प लाइन, घरेलू से महिलाओं को संरक्षण अधिनियम हिंसा एवं मिशन शक्ति अभियान से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। समीक्षा बैठक/जनसुनवाई कार्यक्रम में श्री कुलदीप कुमार क्षेत्राधिकारी नगर, श्रीमती बीना शर्मा एसोसिएट वूमन पावर लाइन, श्रीमती निधी प्रभारी महिला थाना, प्रतिनिधि जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, श्रीमती नीरू रानी सेन्टर मैनेजर, श्रीमती श्विांगी महिला कल्याण अधिकारी, महिला शक्ति केन्द्र, श्रीमती नीना त्यागी, संरक्षण अधिकारी,  संजय कुमार यादव, कनिष्ठ सहायक, श्री सचिन कुमार, आंकडा विश्लेषक, मौ आरिफ, सहा सह आंकडा प्रविष्टि प्रचालक, संजय कुमार व अजय कुमार आउटरीच कार्यकर्ता, जिला बाल संरक्षण इकाई आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

गन्ने का रेट ना बढ़ाने पर राकेश टिकैत ने पूछा : क्या योगी अखिलेश व माया से कमजोर हैं?


गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन करने वाला प्रमुख राज्य है। 2017 से भाजपा के सत्ता में आने के बाद केवल 10 रूपए गन्ना मूल्य बढाया गया? इस बात को भी चार साल हो गए। महंगाई रोज बढ रही है, लेकिन गन्ने का रेट नहीं बढा। गन्ने की फसल आधी से ज्यादा मिलों में पहुंचने के बाद सरकार ने पुराने ही रेट की घोषणा कर दी है। अब तक गन्ने की पर्चियों पर रेट वाले कॉलम में शून्य-शून्य लिखा आ रहा था। गन्ना मिलें भुगतान समय से नहीं कर रहीं, जबकि 14 दिन में भुगतान न होने पर किसान को ब्याज दिलाने का दावा किया गया था। यह बातें सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहीं। 

राकेश टिकैत ने कहा कि खाद के दाम बढ रहे हैं, डीजल के दाम बढ रहे हैं, गैस सिलेंडर के दाम बढ रहे हैं, बच्चों की फीस बढ रही है, हर चीज पर महंगाई की मार है। सरकार ने खाद का कट्टा 50 किलो से कम करके 45 किलो का कर दिया, और उसकी कीमत बढ गई। पेस्टीसाइड महंगे हो रहे हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश में चार वर्षों से गन्ने के भाव में एक पाई नहीं बढाई, जबकि गन्ना संस्थान ने पिछले साल के मुताबिक गन्ने का लागत मूल्य 10 रूपए बढ जाने की बात की है। गन्ना संस्थान ने वर्ष 2019-20 के लिए जहां गन्ने का लागत मूल्य जहां 287 रूपए प्रति क्विंटल बताया था वहीं वर्ष 2020-21 के लिए 297 रूपए होने की बात कही है। लेकिन गन्ना संस्थान की बात भी सरकार नहीं मानती। राकेश टिकैत ने कहा कि गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ रूपए बकाया हैं। पहले तो गन्ना किसानों को भाव नहीं मिल रहा और फिर जो पैसा बनता है उसके भुगतान का भी कुछ पता नहीं रहता। ऐसे में गन्ना किसान फांके के कगार पर हैं। बच्चों के ब्याह शादियां तक करने के लिए उसे कर्ज लेना पड़ रहा है। सरकार समय से भुगतान कराने के बजाय किसानों को कर्ज देने में ज्यादा दिलचस्पी ले रही है। 

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के वर्तमान मुख्यमंत्री क्या मायावती और अखिलेश यादव से भी कमजोर मुख्यमंत्री हैं? जो किसानों के ल‌िए उनके बराबर भी नहीं कर पा रहे हैं। टिकैत ने कहा कि एक ओर भारत सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने का झूठा दावा कर रही है दूसरी ओर गन्ना किसानों को उनका लागत मूल्य तक नहीं मिल पा रहा। लागत मूल्य पर टिकैत ने कहा कि गन्ना संस्थान, शहाजहांपुर ने माना है कि गन्ने का लागत मूल्य 297 रूपए आ रहा है। ऐसे में स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में दिए गए सी-2+50 के फार्मूले से गन्ने का रेट तय क्यों नहीं किया जाता?  उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा आंदोलन गन्ना किसानों का भी आंदोलन है। श्री टिकैत ने कहा कि हरियाणा और राजस्थान में लगातार हमारी पंचायतें हो रही हैं। महाराष्ट्र और कनार्टक के साथ हम देश के सभी राज्यों में जाएंगे। यूपी में गन्ना किसान का आंदोलन है तो महाराष्ट्र में यह आंदोलन कपास के किसानों का है। 

---------

अवतार नारायण कौल का निधन


मुजफ्फरनगर ।पूर्व डीआईजी अवतार नारायण कौल का निधन हो गया।

लंबे समय तक जिले के सामाजिक जीवन में सक्रिय रहे कौल काफ़ी समय से अस्वस्थ थे। आज उनका निधन हो गया। तमाम लोगों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है।

शहरी सीट पर वैश्य समाज से निधीष राज गर्ग ने सपा से की टिकट की प्रबल दावेदारी

 


मुज़फ्फरनगर l शहरी सीट समाजवादी पार्टी के लिए पिछले दो चुनाव से मुफीद नहीं रही है जबकि एक समय सपा के स्व. चितरंजन स्वरूप मंत्री पद पर होते हुए जन जन में लोकप्रिय थे लेकिन उनके देहांत के बाद उनके पुत्र गौरव स्वरूप लगातार दोनों चुनाव हार गए, भाजपा के कपिल देव दोनों महत्वपूर्ण चुनाव जीते और अबकी बार मंत्री भी बने, इस बार सपा इस सीट पर बदलाव कर सकती है यदि वैश्य समाज से सपा किसी और को टिकट देती है तो फिर इस लाईन में युवा नेता निधीष राज गर्ग भी अपनी दावेदारी मजबूती के साथ कर रहे हैं एवं निधीश राज गर्ग समाजिक क्षेत्र में भी बहुत सक्रिय है, निधीष राज का कहना है कि यदि पार्टी टिकट देती है तो पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडा जाऐगा, फिलहाल पूरा धयान इस बात पर है कि पार्टी के हित में काम किया जाए और जन जन तक पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को पहुंचाया जाए, वैसे अन्य जातियों के समीकरण पर भी पार्टी में मंथन चल रहा है युवा नेता राकेश र्शमा, राहुल वर्मा, साजिद हसन, महेश बंसल भी अपनी अपनी कोशिशों में लगे हैं, हालांकि अभी बहुत कुछ कहना जल्दी होगी, आने वाला समय बहुत कुछ तय करेगा लेकिन प्रयास सभी ने अभी से करने शुरू कर दिए हैं, ऊंट किस करवट बैठैगा अभी कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन सपा में टिकट को लेकर अभी से घमासान मचा है।

टीबी संक्रमण से ग्रसित बच्चो को लिया गोद ओर बांटा पोष्टिक आहार

 


मुजफ्फरनगर।  रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन व् लायंस क्लब  मुजफ्फरनगर उन्नती , अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन महिला इकाई, सिल्वरटोन पेपर और सालासर बालाजी समिति द्वारा  विषम परिस्थितियो में टी बी से ग्रसित 18 वर्ष तक के बच्चो को गोद लिए जाने  एवं पुष्टाहार वितरण का दूसरा कार्यक्रम जिला पंचायत सभागार में आयोजित किया गया है। रोटरी व् लायंस उन्नती, अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, सिल्वरटनऔर सालासर बालाजी समिति के सौजन्य से 75 बच्चो के लिए 6 महीने का राशन दूसरी बार वितरित कर रहे है प जिसके मुख्या अतिथि जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव रहे और विशिष्ठ अतिथि डॉ प्रवीण चोपडा , मुख्या चिकित्साधिकारी व् डॉ लोकेश चंद्र गुप्ता , जिला क्षय रोग अधिकारी  रहे। कार्यक्रम के प्रोजेक्ट  चेयरमैन रो सुनील अग्रवाल व् श्रवण गर्ग व् लायंस रीना अग्रवाल रहे।  वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल  व लायंस रीना अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी टी बी से ग्रसित बच्चो के लिए पुष्टाहार पहुंचाने का कार्य करता रहेगा। क्लब अध्यक्ष रो हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर मिडटाउन ,लायंस उन्नती व् सालासर बालाजी समिति समाज के क्षेत्र में ऐसे कार्य मिलकर करते रहेंगे। जब बच्चो को पौष्टिक आहार दिया गया उनके चेहरे पर खुशी का माहौल था यह देखकर हमारा मन प्रसन्न हो गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में  लायंस अध्यक्ष अमित गर्ग ,लायंस सचिव डॉ विवेक  लायंस, सीए अजय अग्रवाल, लायंस अनिल कंसल , लायंस आलोक गुप्ता, लायंस राहुल महेश्वरी डोली ममता  अग्रवाल , अंजू गोयल रो. संजीव कमल , डॉ कमल गुप्ता, रो. पंकज जैन , रो. अमित सिंघल, रो. आकाश गर्ग, रो रमेश मिश्रा व् रो. शशांक जैन का  सहयोग रहा।  क्लब सचिव रो प्रगति कुमार ने आने वाले सभी रोटेरियन  साथियो का आभार व्यक्त किया।

प्रियंका गांधी अब बीस को बघरा में किसान रैली में आएंगी

 


मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश में किसानों के समर्थन में कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही जय जवान जय किसान रैली की कडी में बिजनौर के बाद बीस फरवरी को बघरा में बडी रैली होगी। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी मौजूद रहेंगी।  

जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुबोध शर्मा ने  आज मधुबन रेस्टोरेंट पर पत्रकारों से वार्ता के दौरान इसकी जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक  तथा पूर्व विधायक पंकज मलिक के संयोजन में बघरा में किसानों के समर्थन में बीस फरवरी को बडी रैली होगी। इसमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत पार्टी के तमाम नेता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि तीन काले कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग को लेकर किसानों 

 द्वारा किए जा रहे आंदोलन में  कांगे्रस पूरी तरह किसानों के साथ है और किसी भी कीमत पर उनके साथ मिलकर संघर्ष जारी रखेगी। किसान संगठनों द्वारा इसे लेकर जो निर्णय लिया जाएगा, कांग्रेस उसके साथ है। उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं द्वारा इस रैली की सफलता के लिए जनसंपर्क किया जा रहा है। इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीबी गर्ग, आकिल राणा, गुफरान काजमी, सलीम मलिक, राहुल भारद्वाज, इजरार सैफी, अरशद सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।

मोदी जी देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचान पाएःः प्रियंका

 बिजनौर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने बिजनौर में किसान महासभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि  पीएम मोदी ने किसानों का मजाक उड़ाया और उन्हें आंदोलनजीवी और परजीवी बताया। मोदी जी देशभक्त और देशद्रोही में फर्क नहीं पहचान पाए।  प्रियंका गांधी ने कहा कि जिन्होंने आपको सत्ता पर बैठाया है, उनका आदर करना चाहिए और इन कानूनों को वापस लेना चाहिए। उन्होंने सवाल किया कि मोदी सरकार क्यों जबरदस्ती किसानों की भलाई करना चाहती है।

 चांदपुर के रामलीला मैदान में  कांग्रेस की किसान महापंचायत में  प्रियंका ने  कहा कि भाषण देने नहीं आई हूं बातचीत करने आई हूं। आपके हमारे बीच में भरोसे का रिश्‍ता होता है। इसी भरोसे के बल पर हम आगे बढ़ते हैं। आज के प्रधानमंत्री को जीताने के पीछे कोई भरोसा हुआ होगा तभी उनको जिताया होगा। चुनाव में कई वादे किए लेकिन नहीं किया। कहा आमदनी दुगनी करेंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया। क्‍या गन्‍ने का भाव कम हुआ। इस पर सवाल उठाते हुए प्रियंका वाड्रा ने पूछा किसानों से सीधा सवाल किया। प्रधानमंत्री ने गन्‍ने का बकाया नहीं चुकाया। प्रियंका गांधी ने कहा कि 16 हजार करोड के दो हवाइ जहाज खरीदे। जबकि एक हवाई जहाज से ही किसानों का बकाया चुक जाता है। तमाम योजनाओं लिए पैसे हैं लेकिन किसान के लिए नहीं है।

बिजनौर में कांग्रेस की किसान महासभा में भारी संख्या में भीड जुटी।  उन्होंने  पूछा कि मोदी सरकार में क्या किसानों की आय दोगुनी हुई? प्रियंका ने कहा माना आपने भलाई के लिए कानून बनाए हैं, पर जब वो नहीं चाहते तो कानूनों को वापस लो। उन्होंने कहा, क्या मोदी सरकार जबरदस्ती किसानों की भलाई करेगी। मैं भाषण देने नहीं आई हूं, आपसे बातचीत करने आई हूं। उन्होंने किसानों से कहा आप हमें बनाते हैं। आप और हमारे बीच भरोसे का रिश्ता है और उसी रिश्ते के बल पर आप एक नेता को आगे बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा आपको इस बात की उम्मीद होती है कि वो नेता आपकी समस्याओं को उठाएगा और आपकी बात की सुनवाई होगी। उन्होंने किसानों से कहा कि जनता ने मोदी को दो-दो बार इसे भरासे से पीएम बनाया कि वो आपके लिए काम करेंगे। उन्होंने कहा पहली बार मोदी की सरकार आई तो बड़ी बड़ी बातें हुईं।  प्रियंका गांधी ने यहां सवाल किया कि 2017 से यहां गन्ने का मूल्य ही नहीं बढ़ा है। पीएम मोदी ने किसानों का बकाया पूरा नहीं किया, लेकिन अपने लिए 16 हजार करोड़ में हवाई जहाज खरीद लिया है। कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि मोदी सरकार जो नए कानून लाई हैं, उससे उद्योगपति जमाखोरी कर सकते हैं।  

पीएम मोदी अमेरिका, चीन और पाकिस्तान जा सकते हैं, लेकिन दिल्ली में बैठे किसानों से नहीं मिल सकते हैं। इस सरकार के कार्यकाल ने गरीब और किसान की कमर तोड़ दी है और अमीरों की मदद की है। अपने भाषण के अंत में प्रियंका गांधी ने आंदोलन में जिन किसानों मौत हुई उनके लिए दो मिनट का मौन भी रखवाया। वरिष्ठ नेता राशिद अल्वी, अंतर्राष्ट्रीय बॉक्सिंग खिलाड़ी विजेंद्र सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, इमरान प्रतापगढ़ी आदि मंच पर मौजूद रहे।


सपा के कैराना के जनपर्तिनिधयो के ख़िलाफ़ गैंगस्टर की कारवाई के विरोध में सपा कार्यकर्ताओं ने सोपां ज्ञापन

 


 मुज़फ़्फ़रनगर l समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मण्डल ज़िलाधिकारी मुज़फ़्फ़रनगर से मिलने ज़िला कलेक्टरेट पहुँचा।जहां पर उन्होंने अपर ज़िलाधिकारी को आदरणीय महामहिम के नाम एक ज्ञापन सौंपा ।जिसमे राष्ट्रीय महिला दिवस के दिन दो बार की पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ओर उनके पुत्र नाहिद हसन पर गैंगस्टर की एकतरफ़ा कारवाई करने पर सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीक़ी व ज़िला महासचिव जिया चौधरी ने व सपा नेताओ ने विरोध दर्ज कराया।

अलीम सिद्दीक़ी व जिया चौधरी ने कहा की क्योंकि कैराना विधायक नाहिद हसन लगातार किसानो की आवाज़ जनता के बीच उठा रहे है।इस कारण से भाजपा की सरकार सपा के जनपरतिनिधियो के ख़िलाफ़ बदले की भावना से काम कर रही है। जिसको समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी।

ज़िला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी राजीव बालियान व नगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि नाहिद हसन ओर उनके परिवार पर ज़िला प्रशासन या भाजपा की सरकार ने अगर कोई कारवाई करने की कोशिश की तो समाजवादी पार्टी मुज़फ़्फ़र नगर के नेता अवम कार्यकर्ता शांतिपूर्ण अहिंसात्मक आंदोलन करेंगे।

वरिष्ठ सपा नेता शौक़त अंसारी,ज़िला उपाध्यक्ष विनय पाल,अमरनाथ पाल, डॉक्टर नूरहसन व शमशेर मलिक ने कहा कि समाजवादी पार्टी सदेव गरीब,मज़दूर,दलित,पिछड़े,शोषित ओर अल्पसंख्यक समाज की आवाज़ उठाती रही है यदि उसे रोकने का प्रयास भाजपा या सरकार करेगी तो हम समाजवादी लोग इस सरकार की पोल शांतिपूर्ण आंदोलन से जनता के सामने खोलने का काम करेंगे।

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से *शमशाद अहमद,मुजम्मिल राणा,टीटू पाल रमन,जनार्दन विश्वकर्मा,महक सिंह,मुकम्मिल राणा,नदीम सभासद,सलीम अंसारी,अमित शील,सलमान त्यागी,दर्शन पाल,दिलशाद कुरेशी,सय्यद फ़रीद,नासिर राणा,वसीम राणा,दिलनवाज सलमानी,इरफ़ान त्यागी,इरशाद मलिक मौजूद रहे।

श्री सालासर बाला जी धाम का वार्षिकोत्सव 17 फरवरी से 19 फरवरी तक

 मुजफ्फरनगर। श्री सालासर बालाजी धाम द्वारा 17 से 19 फरवरी तक श्री बालाजी शोभायात्रा तथा श्री अखण्ड रामायण पाठ व ध्वज यात्रा और राम नाम संकीर्तन व भंडारे का आयोजन किया जाएगा।

श्री सालासर बालाजी धाम पचैंण्डा रोड़ का भव्य वार्षिकोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा जिसकी तैयारी में श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति के समस्त पदाधिकारी व सेवादार अधिकाधिक उत्साह के साथ विभिन्न तैयारियों में जुटे हैं। श्री सालासर बालाजी धाम सेवा समिति परिवार के कोषाध्यक्ष राजीव बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर का वार्षिकोत्सव बडे ही धूमधाम के साथ दिनांक 17 फरवरी से 19 फरवरी तक कोविड नियमानुसार आयोजित होगा । दिनांक 17 फरवरी दिन बुधवार को प्रातः से श्री बालाजी शोभायात्रा का शुभारंभ श्री सालासर बालाजी धाम से होगा । श्री सालासर बालाजी महाराज सबकी मनोकामनाएँ पूर्ण करने को नगर भ्रमण पर स्वर्ण सुसज्जित रथ पर विराजमान होकर साक्षात् दर्शन देगें। श्री बालाजी शोभा यात्रा रजवाहे पटरी से भोपा रोड़ , गांधी नगर मेन रोड, कूकडा मण्डी, बाबूराम गेट, मुनीम कालोनी, पटेल नगर, बडा डाकखाना, गऊशाला रोड़, बिंदल बाजार, पीठ बाजार से मित्तल मेडिकल , भोपा पुल, अंसारी रोड़, सर्राफा बाजार, भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी, टाऊन हाल रोड़ से गांधी कालोनी होतें हुए द्वारकापुरी, ग्राण्ड प्लाजा, पेट्रोल पंप के बराबर से लिंक रोड़ से हनुमान मंदिर-गाँधी कालोनी चैराहे से पचैंण्डाघ् रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न होगी। 18 फरवरी को एक तरफ प्रातः 8 बजे से मंदिर प्रांगण में श्री अखण्ड रामायण जी का पाठ प्रारंभ होगा व दूसरी और प्रातः 8.30 बजे से हनुमान मंदिर शामली रोड़ से भक्तजन पैदल चलकर मनोकामना पूर्ण ध्वजा लेकर श्री सालासर धाम पहुंच कर अपनी अपनी ध्वजा चढांएगे। ध्वज यात्रा हनुमान मंदिर शामली रोड़ से चलकर भगतसिंह रोड़, झाँसी की रानी टाऊन हाल रोड़, रेलवे ब्रिज से पचैंण्डा रोड़ होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पर विधि विधान के साथ सम्पन्न होगी। दिनांक 19 फरवरी को प्रातः 9 बजे से मंदिर प्रांगण में राम नाम संकीर्तन के साथ श्री अखण्ड रामायण जी पाठ सम्पन्न होगा। दोपहर 12 बजे भोग आरती के पश्चात विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। 

श्री सालासर बालाजी धाम मुजफ्फरनगर के तीन दिवसीय महोत्सव की तैयारियां स्वयं श्री सालासर बालाजी के सानिध्य व आशीर्वाद से अध्यक्ष नीरज बंसल के नेतृत्व में भलीभाँति चल रही हैं । इसमें मंत्री आशुतोष गर्ग, कोषाध्यक्ष राजीव बंसल, हिमांशु गर्ग, पवन गोयल, डा०कमल गुप्ता, ब्रजमोहन वर्मा, दिनेश कुमार, अजय मित्तल व विपुल गर्ग, नितिन तायल, विनित कुमार, डिम्पल गोयल, शिवम शर्मा,राहुल शर्मा, वरुण गर्ग, तुषार शर्मा, गौरव कुमार,दिपांशु शर्मा, कार्तिक गोयल, म्यूर जैन, संचित गर्ग, सोनू, अभिषेक राठी, अक्षत बंसल, विपिन शर्मा, आयुष गोयल, प्रतीक आदि सहित सभी सेवादार दिनरात तैयारी में लगे हैं


किसान तेरी कौन सुनेगा का गीत 16 को रिलीज होगा

 मुजफ्फरनगर। राजलक्ष्मी म्यूजिक चैनल पर धाकड़ छोरा उत्तर कुमार द्वारा निर्देशित और रचित गीत किसान तेरी कौन सुनेगा कल 16 फरवरी को यूट्यूब चैनल पर आएगा।

इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद के शुक तीर्थ क्षेत्र में हुई है। गाने के बोल राजीव अजनबी ने लिखे हैं। संगीत और स्वर प्रदीप पंचाल ने दिए हैं। गीत के छायाकार है योगेंद्र शेरावत, पंकज तेजा और कन्हैया बघेल पिसी मोनू धनकड़ और गीत का संपादन हरीश चंद्रा ने किया है। इस गीत में उत्तर कुमार और मुजफ्फरनगर के विकास बालियान ने भूमिपुत्रों का जोरदार अभिनय किया है। किसानों के ऊपर बने इस गीत को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। निश्चित तौर पर यह गीत लोगों को बहुत पसंद आएगा।

  इस गीत में किसान हुकूमत से किसान नेताओं से सवाल कर रहा है वह अपने जननायक को ढूंढ रहा है परंतु उसे कुछ भी नहीं मिल रहा वह दिग्भ्रमित है कि उसे क्या करना चाहिए उसे मालूम है कि वह अन्न उगाकर कर सब का पेट भरता है परंतु उसकी कोई क्यों नहीं सोच रहा। यह गीत आने वाले समय में ऊंचाइयों को छुएगा ऐसा गीत बनते हुए देखने वाले लोगों का कहना है। कोई देहाती फिल्में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में बना चुके उत्तर कुमार का कहना है कि यह गीत बहुत कुछ कहता है जिसका फिल्मांकन अलग तरह से हुआ है लोगों को यह बहुत पसंद आएगा। 

बताते चलें कि जनपद मुजफ्फरनगर में कई देहाती फिल्मों और गीतों का निर्माण हो चुका है। यह क्षेत्र फिल्मांकन की दृष्टि से देहाती फिल्म इंडस्ट्री को बहुत भा रहा है। कभी ऐतिहासिक फिल्म धाकड़ छोरा भी मुजफ्फरनगर के बुढाना क्षेत्र के कुरालसी गांव में ही बनी थी जिसने उत्तर कुमार को धाकड़ छोरा के रूप में एक अमिट पहचान दी। सामाजिक कार्यकर्ता, व्यवसाय, पत्रकारिता, किसान राजनीति को करीब से जीने वाले विकास बालियान पिछले ढाई बरस से देहाती फिल्मों में काम कर रहे हैं। अब तक वह 2 दर्जन के लगभग फिल्मों में काम कर चुके हैं और देहाती फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक बड़ा मुकाम बना चुके हैं। उनके द्वारा इस गीत में एक दुखी किसान का अभिनय किया गया है।


विकास बालियान कहते हैं कि यह गीत करने में उन्हें बहुत आनंद आया साथ ही किसान के हालात को जीते हुए एहसास भी हुआ कि वास्तव में किसान को वह हासिल नहीं है जो उसे होना चाहिए था। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही उनकी लफंडर, क्लेश फिल्म रिलीज होने वाली है और उसके बाद वह पगली फिल्म में नजर आएंगे। शुकतीर्थ क्षेत्र में किसान तेरी कौन सुनेगा गीत के निर्माण के बाद उत्तर कुमार की टीम मंसूरपुर भी ओमजी भोज पर और देवराना रिसोर्ट पर भी रुकी। इस दौरान टीम के साथ अयोध्या की रामलीला में माता सीता का रोल करने वाली अभिनेत्री कविता जोशी भी शामिल थी। कविता जोशी ने बताया कि उन्हें मुजफ्फरनगर में शूटिंग करते हुए बहुत आनंद आता है यह क्षेत्र वास्तव में गुड और शक्कर का क्षेत्र है और यहां मिठास बहुत है।

बसंत पंचमी के शाही स्नान को लेकर हरिद्वार में अलर्ट

 हरिद्वार l बसंत पंचमी स्नान को लेकर आज से हरिद्वार में भारी वाहनों की एंट्री बंद कर दी जाएगी। आवश्यक वस्तु लेकर आने वाले वाहनों को ही जाने दिया जाएगा। पुलिस और प्रशासन ने स्नान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली है। जबकि आज सोमवार को जरूरत पड़ने पर दिल्ली से आने वाला ट्रैफिक वाया लक्सर होकर हरिद्वार भेजा जाएगा। श्रद्धालुओं को किसी भी तरह के पंजीकरण और कोविड-19 के आरटीपीसीआर नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। सीमा पर रैंडम जांच की जाएगी। जिस तरह बीते 11 फरवरी मौनी अमावस्या के स्नान पर किया गया था।



मंगलवार को कुंभ के तीसरे पर्व बसंत पचंमी का स्नान होना है। इसको लेकर पहले ही व्यवस्थाएं तैयारी की गई थी। इस स्नान में मौनी अमावस्या स्नान की तरह ही व्यवस्थाएं की गई है। सोमवार को जिले की सीमाओं पर सख्ती के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी तैनात कर दी जाएगी। जो हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के रैंडम कोरोना की जांच करेगी। यह जांच सीमाओं के अलावा हरकी पैड़ी पर भी की जाएगी। पिछला स्नान फेल होने के बाद इस स्नान में करीब 3 से 7 लाख ही श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया जा रहा है।

सोमवार की शाम से लागू होने वाले ट्रैफिक प्लान के मुताबिक हरिद्वार आने वाले वाहनों को वाया लक्सर से हरिद्वार लाया जाएगा। यहां से वाहनों को चमगादड़ टापू और दीनदयाल उपाध्याय पार्किंग में लाया जाएगा। देहरादून से आने वाले वाहनों को उत्तरी हरिद्वार के मोतीचूर और पावन धाम में पार्किंग कराई जाएगी। वही मुरादाबाद से आने वाले वाहनों को दक्ष द्वीप और नीलेश्वर में पार्क किए जाएंगे। उधर दोपहर बाद भारी वाहनों को सीमाओं पर रोका गया। आवश्यक कार्य से आने वाले वाहनों को आने-जाने दिया गया। लेकिन भीड़ कम होने पर ट्रैफिक प्लान को लागू नहीं किया जाएगा। भारी वाहनों को सीमा पर रोक दी जाएगा। नारसन, लालतप्पड़ और चिड़ियापुर में भारी वाहनों को रोका जाएगा।जिलाधिकारी की ओर से जारी की गई एसओपी के मुताबिक मंगलवार को होने वाले स्नान पर कोविड-19 के आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। प्रशासन की ओर से केवल मात्र अपील की गई है। उधर एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने बताया कि स्नान को लेकर भारी वाहनों पर रोक लगाई गई है। स्नान की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

ब्लाक प्रमुख हत्याकांड का आरोपी मुठभेड़ में मारा गया


 लखनऊ। रिमांड पर आए हिस्टीशीटर और ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मुख्य शूटर गिरधारी को पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कोशिश के बाद आज मुठभेड़ में मार गिराया गया। गिरधारी का एनकाउंटर विभूति खंड थाना क्षेत्र में हुआ। बताया जाता है कि गिरधारी अपने आकाओं की सरपरस्ती में नाटकीय ढंग से दिल्ली में सरेंडर कर बचने की फिराक में था। अभियुक्त गिरधारी उर्फ डॉक्टर को बाउम्मीद हत्या में प्रयुक्त असलहा बरामदगी हेतु अभियुक्त को लेकर सहारा हॉस्पिटल के पीछे खरगापुर क्रॉसिंग के पास आए जैसे ही गाड़ी रुकी और लोग सीट से उतरे।

उप निरीक्षक अख्तर उस्मानी अपने साइड से अभियुक्त को उतार रहे थे तभी अभियुक्त मजबूत जिस्म का होने के कारण उप निरीक्षक अख्तर उस्मानी के नाक पर सर से वार कर फरार होने की कोशिश करने लगा। जिससे अख्तर उस्मानी गिर गए और उनकी पिस्टल लेकर गिरधारी भागने लगा। जिसका पीछा एसआई अनिल सिंह द्वारा किया गया तो उनके ऊपर फायर करता हुआ झाड़ियों में भाग गया। जिसकी सूचना ब्रैवो कंट्रोल रूम व 112 पर दी गई। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त पूर्वी आ गए। इसके बाद पुलिस बल ने गिरधारी को चारों तरफ से झाड़ियों में घेरकर आत्मसमर्पण के लिए चेतावनी देने लगे लेकिन गिरधारी छीनी हुई सरकारी पिस्टल से बार-बार फायर कर रहा।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में गिरधारी को गोली लग गई और चिल्लाता हुआ गिर गया। उसके पास जाकर देखा गया तो उसकी सांसे चल रही थी। उसे तत्काल सरकारी गाड़ी द्वारा राम मनोहर लोहिया इमरजेंसी में भेजा गया दौरानी इलाज उसकी मृत्यु हो गई।

चरथावल थाना क्षेत्र में दीवार में नकब लगा कर 2 भैंसौं की चोरी

 

मुजफ्फरनगर l जनपद क्षेत्र के चरथावल थाने के अंतर्गत ग्राम निर्धना में रात्रि के समय अज्ञात चोरों ने नकब लगाकर मकान का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने 2 भैंस की चोरी कर ली l 

बताया गया है कि नदीम पुत्र इलियास निर्धना निवासी के यहाँ चोरों ने लगभग डेढ़ लाख रुपये की कीमत की भैंस चोरी की घटना को अंजाम दिया l



पुलिस सूचना को दी गई l पीआरवी मोके पर पहुंच कर आगे की कार्रवाई की 

 नदीम के परिवार की महिलाओं का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है l

लगातार चरथावल क्षेत्र में ट्यूबेलो पर स्टार्टर और मोटर चोरी और भैंस चोरी की घटनाएं बढ़ रही है 

रात्रि में चरथावल पुलिस का गश्त न होने के कारण लगातार क्षेत्रवासियो में भारी रोष बना हुआ है

भाजपा और कांग्रेस की मुहब्बत ऐसे बंधी गठबंधन में


 बेंगलुरु। कर्नाटक कांग्रेस के कद्दावर नेता और प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार और भाजपा नेता एसएम कृष्णा की, जो एक-दूसरे के रिश्तेदार बना गए हैं।

वैलेंटाइन डे पर कांग्रेस नेता और कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की बेटी की शादी हुई। ऐश्वर्या का रिश्ता जानी-मानी कॉफी चेन सीसीडी के दिवंगत संस्थापक वीजी सिद्धार्थ के बेटे अमृत्य हेगड़े के साथ हुआ है। बता दें कि अमृत्य हेगड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एसएम कृष्णा के नाती हैं।

विवाह कार्यक्रम कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित एक निजी होटल में धूमधाम से हुआ। समारोह में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी भी पहुंचे थे। जानकारी के मुताबिक, दोनों की शादी पारंपरिक तौर-तरीके से हुई है। आयोजन में कई कांग्रेसी और भाजपा नेता भी शामिल हुए, जिन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया।

श्री राम मंदिर के धन संग्रह में दिया योगदान

 मुजफ्फरनगर l श्री राम मंदिर के भव्य निर्माण के लिए राम मंदिर संग्रह टोली को अलका बहन व हरिओम पंवार ने उत्साह के साथ ₹11000 की सहयोग राशि नानक भाग के भाग कारवां शोभित अशोक कंसल पूर्व विधायक दिग्विजय नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर अविनाश अजय को दिया सभी ने बड़े उत्साह के साथ धन संग्रह में सहयोग दिया


l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...