सोमवार, 15 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 15 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 15 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - चतुर्थी 16 फरवरी प्रातः 03:36 तक तत्पश्चात पंचमी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:29 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - साध्य 16 फरवरी रात्रि 01:19 तक तत्पश्चात शुभ*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:35 से सुबह 10:01 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:10* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:35* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त में जिलेवार अंतर होता है)

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *दरिद्रता नाश करने के लिये* 🌷

🌞 *सूर्य नारायण को प्रार्थना करें, जल चढ़ायें*

➡ *चावल और गाय के दूध की खीर बनायें और सूर्य देव को भोग लगायें*

➡ *इतवार को बिना नमक के भोजन करने को कहा गया है ।*

💥 *ऐसा कुछ समय तक करने से दरिद्रता दूर होती है, इसमें शंका नही ।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कफ़ रोग का इलाज* 🌷

🌿 *50 ग्राम शहद (honey), 50 ग्राम लहसुन (garlic), 1 ग्राम तुलसी के बीज पीस कर उसमें डाल दो, चटनी बन गयी थोड़ा-थोड़ा बच्चे को चटाओ हृदय भी मजबूत हो जायेगा, कफ़ भी नाश हो जायेगा ।

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वसंत पंचमी* 🌷

🙏🏻 *16 फरवरी 2021 मंगलवार को वसंत पंचमी माँ सरस्वती का प्रागट्य दिवस है । सारस्वत्य मंत्र लिए हुए जो भी साधक हैं , सरस्वती माँ का पूजन करें और सफेद गाय का दूध मिले अथवा गाय के दूध की खीर बनाकर सरस्वती माँ को भोग लगायें । सफेद पुष्पों से पूजन करें और जिन विद्यार्थियों ने सारस्वत्य मंत्र लिया है वे तो खास जीभ तालू पर लगाकर सारस्वत्य मंत्र का जप इस दिन करें तो वे प्रतिभासम्पन्न आसानी से हो जायेंगे ।*

🙏🏻 *वसंत पंचमी सरस्वती माँ का आविर्भाव का दिवस है । जो भी पढ़ते हों और शास्त्र आदि या जो भी ग्रन्थ, उनका आदर-सत्कार-पूजन करो । और भ्रूमध्य में सूर्यदेव का ध्यान करो । जिससे पढ़ाई-लिखाई में आगे बढ़ोगे ।*

पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए कार्य के क्षेत्र में व्यस्तता लेकर आएगा। आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपका व्यवहारिक और सांसारिक दृष्टिकोण भी आज के दिन कुछ बदला-बदला हो सकता है। आप आज सावधानीपूर्वक वही काम करने की सोचे, जिससे आपका आत्मसम्मान बढे। आपके पारिवारिक जीवन में आज कुछ तनावपूर्ण स्थिति रहेगी, लेकिन आपके माता-पिता का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज संतान के लिए थोड़े चिंतित हो सकते हैं। मित्रों का सहयोग भी आज आपको मिलता दिख रहा है।

वृष 

आज का दिन आप के मान सम्मान में वृद्धि का होगा। आपको मान सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा और उत्तम प्रकार की धन संपत्ति भी मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे आज आपके मन में खुशी के फूल खिलेंगे। भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको नए सहयोगियों का साथ मिलेगा, जिससे कार्य के क्षेत्र में तरक्की होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे।

मिथुन 

आज पत्नी के स्वास्थ्य में कुछ गड़बड़ी दिख रही है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा। आज का दिन भागदौड़ और विशेष चिंता में व्यतीत होगा और धन भी अधिक व्यय होगा। अतिथि भी आज के दिन आपके घर में पड़े रह सकते हैं और आपको पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन इससे आपको खुशी मिलेगी। संतान से सुख मिलेगा। कार्य के क्षेत्र में नए उपकरणों का प्रयोग करें, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आज शाम के समय आप मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा का प्लान बना सकते हो।


कर्क 

आज का दिन आपके लिए भाग्य का भरपुर साथ लेकर आ रहा है और उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के संकेत भी दिखा रहा है। आपको आज कुछ धन भी खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन इससे आपको सम्मान प्राप्त होगा। संतान पक्ष से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल होगा और आपकी मन की बगिया में खुशी के फूल खिल खिलाएगे। यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ है, तो आज उसे पूरा करने की चेष्टा करें क्योंकि आज समय आपके पक्ष में है और कार्य पूर्ण होने की पूरी उम्मीद है।


सिंह 

आज आप अपने कार्यस्थल में परिवर्तन करने के लिए सोचेंगे, जिसका आने वाले समय में आपको अपने कैरियर में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। अपने व्यापार में भी निकटवर्ती सहयोगी का व्यवहार करने से आपको लाभ प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में माहिर होगे, लेकिन यही बात आपको ताउम्र अपनानी होगी, तभी आप लोगों के दिल पर राज कर पाएंगे। आज शाम का समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं।


कन्या 

आपके नौकरी में कार्य के क्षेत्र के लिए आज समय कुछ सही नहीं है, इसलिए आपको आज चुप रहकर ही काम करना होगा, जिसका आपको पूरा फल मिलेगा। किसी से बहस व टकराव की स्थिति ना आने दे और मन लगाकर अपने काम को प्राथमिकता दें। आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा, लेकिन भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। आपको आज सम्मान प्राप्ति भी भरपूर मिलेगा और यही लोग आगे चलकर आपके काम आएंगे। पत्नी से आज कुछ मनमुटाव हो सकता है, इसलिए उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।


तुला 

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आप दिन आज आनंद में व्यतीत करेंगे। किसी निकटवर्ती मित्र की सलाह व सहयोग से आप अपने बिगड़ते हुए कामों को सही समय पर पूरा कर सकते हैं, इसलिए समय का लाभ उठाएं और आगे बढ़े। आज आपको संतान और पत्नी से भी उत्तम सुख मिलेगा, जिससे आपका मन बागबान हो उठेगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होती दिख रही हैं और उससे मन में भी संतोष भरपूर रहेगा। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी इस प्रतियोगिता में सफलता मिलती दिख रही है।


वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मौज और बाहर लेकर आएगा और आपको सभी प्रकार के कष्टों से जल्दी मुक्ति दिलाने वाला साबित साबित होगा और बिगड़े हुए काम कामों को सुधारने में विशेष योगदान देगा, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। किसी विशेषज्ञ व्यक्ति की सलाह से आगे चलकर आपको धन की प्राप्ति होगी। कार्य क्षेत्र में आज अधिक धन मिल सकता है, लेकिन लाभ भी पूर्ण रूप से होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत ही रहेंगी। परिवार के किसी सदस्य की सेहत आज आपको परेशान कर सकती है।


धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी रहेगा। आपको कहीं से आज बड़ी मात्रा में अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपकी आथिक स्थिती में भरपूर वृद्धि होगी। आप अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करते रहें, इससे आपको स्थाई सफलता भी मिलेगी। आपको अपने काम में किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। यदि ऐसा करोगे, तो आपके वह काम लटके ही रहेंगे। संतान से भी आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आज कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।


मकर 

आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा। आज दोपहर तक आप अपने बिखरे हुए कारोबार को सही तरीके से समेट ले आपके लिए बेहतर होगा और अपने काम का पूरा ठीक से हिसाब किताब रखें। नहीं तो आगे चलकर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका भाग्य भी आज अधिक व्यस्तता के संकेत दे रहा है। व्यापार या व्यवसाय की ओर ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके माता-पिता का आज भरपूर साथ मिलेगा। भाई की सलाह से किया गया कार्य आपके लिए लाभदायक रहेगा।


कुंभ

आज आपके मन मे सुखद एहसास होगा। आपका बहुत लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको मिल सकता है और आपको व्यापार या व्यवसाय में भी मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है। भाग्य आज आपका भरपूर साथ देगा और आपके यश की कीर्ति में भी वृद्धि होगी। शत्रु चिंता आज आपकी समाप्त होगी। विरोधियों के होने पर भी विजय विभूति की प्राप्ति होगी। अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज कहीं छोटी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। परिवार के सभी सदस्य आज खुश नजर आएंगे।


मीन 

आज का दिन आपके लिए मनोरथ का को पूरा करने वाला होगा। घरेलू स्तर पर भी मांगलिक कार्यकर्मा का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य दिल से मेहनत करते हुए नजर आएंगे। आज धार्मिक कार्यों में रुचि पैदा होगी और मन में सुखद एहसास होगा। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताए तो बेहतर रहेगा और आपके मन में जो उदासी है, वह भी दूर होगी और आप अपने आप को एक मजबूत अस्तित्व महसूस करेंगे


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 15 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा। अगर आप स्त्री हैं तो पुरूषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है।  

 

शुभ दिनांक : 6, 15, 24 

 

शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78



  

शुभ वर्ष : 2022, 2026

   

ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


 

शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी   

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

श्री राम कॉलेज में खेल सप्ताह प्रारंभ



मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के खेल प्रांगण में वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता ’’खेल सप्ताह-2021’’ का शुभारम्भ किया गया। आज शुरू हुए खेल सप्ताह के पहले दिन क्रिकेट, कैरम (महिला) और शतरंज (महिला/पुरूष) की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। शतरंज के महिला वर्ग के मुकाबले में बी0बी0ए की रिया गोयल ने बी0बी0ए संकाय की ही अन्य खिलाड़ी अपूर्वा ठाकुर को सीधी-सीधी 10 चालो में मात देकर जीत दर्ज की। जबकि शतरंज के पुरूष वर्ग का खिताब बी0फाॅर्मा विभाग के पिंकु सांगवान ने बी0फाॅर्मा के ही अन्य खिलाड़ी यश कपूर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर अपने नाम किया। वहीं कैरम महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं में खिताबी मुकाबला बी0पी0ई0एस की निकिता कुमारी ने बी0पी0एड की मुस्कान अरोड़ा को मात देकर खिताब अपने नाम किया। 

आज खेली गये शतरंज की महिला वर्ग की प्रतियोगिता में कुल 15 मुकाबले खेले गये जिसमें बी0बी0ए की रिया गोयल ने बी0बी0ए संकाय की ही अन्य खिलाड़ी अपूर्वा ठाकुर को 10 चालो में मात देकर 2021 की महिला वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता में जीत दर्ज की। अपूर्वा ठाकुर प्रतियोगिता में दूसरे स्थान पर रही। जबकि बी0एस0सी बायोसाइंस की प्राची त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वहीं शतरंज प्रतियोगिता के पुरूष मुकाबलों में बी0फाॅर्मा विभाग के पिंकु सांगवान ने बी0फाॅर्मा के ही अन्य खिलाड़ी यश कपूर को रोमांचक मुकाबले में मात देकर पुरूष वर्ग की शतरंज प्रतियोगिता को जीतकर 2021 का खिताब अपने नाम किया। यश कपूर दूसरे स्थान पर रहे तथा बी0ए0एल0एल0बी के हरिओम त्यागी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 

कैरम महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं के खिताबी मुकाबले में बी0पी0ई0एस की निकिता कुमारी ने बी0पी0एड की मुस्कान अरोड़ा को मात देकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में बी0पी0एड की मुस्कान अरोडा द्वितीय स्थान पर रही। जबकि बी0पी0ई0एस की मनीषा रानी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज़ के स्पोर्ट्स कैंपस में एक सप्ताह तक चलने वाले खेल कार्यक्रमों की शुरूआत आज क्रिकेट प्रतियोगिता से हुई। जिसमें कुल 2 मुकाबले खेले गए। आज का पहला मुकाबला बेसिक साइंस और एम0सी0ए की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें एम0सी0ए की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 101 रन बनाये। जबकि बेसिक साइंस की टीम रनो ंका पीछा करते हुये 77 रन ही बना सकी और यह मुकाबला एम0सी0ए ने 24 रन से जीतकर अपने नाम किया। दूसरा मुकाबला बी0बी0ए एवं बी0सी0ए की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें बी0सी0ए की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 8 ओवर में 71 रन बनाए। जबकि रनों का पीछा करने उतरी बी0बी0ए की टीम मात्र 46 रनों पर ही सिमट गई और यह मुकाबला बी0सी0ए ने 25 रनों से जीत लिया। 

श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि खेलों का देश के युवाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। खेलों से जहां विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता विकसित होती है वहीं महाविद्यालय स्तर पर इस प्रकार के खेल कार्यक्रमों के आयोजन से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को मंच भी प्राप्त होता है। जिससे खेल प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, डा0 अब्दुल अजीज़ खान, भूपेन्द्र कुमार, अमरदीप और संदीप आदि उपस्थित रहे।

रविवार, 14 फ़रवरी 2021

भाई जिले की इस छोरी ने तो कमाल कर दिया


मेरठ। मुजफ्फरनगर की बेटी ने जुलाई में टोक्यो में होने जा रहे ओलंपिक का टिकट हासिल कर देश का गौरव बढ़ाया है। प्रियंका गोस्वामी के पिता परिचालक मदनपाल गोस्वामी की नौकरी छीन ली थी। 2006 में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना क्षेत्र के सागड़ी गांव से मदनपाल गोस्वामी , पत्नी अनीता गोस्वामी और दोनों बच्चों कपिल व प्रियंका को लेकर मेरठ आ गए थे।मदनपाल ने कहा कि 2010 में रोडवेज के उच्चाधिकारियों ने मिलीभगत कर उनके खिलाफ केस दर्ज करा निलंबित करा दिया।

नौकरी की बहाली के लिए मदनपाल अधिकारियों के चक्कर काटते रहे। परिवार चलाने और बच्चों की पढ़ाई के लिए मदनपाल ने किराए पर टैक्सी चलाई, किराना स्टोर खोला और आटा चक्की चलाकर न केवल बच्चों को पढ़ाई जारी रखी, बल्कि उन्हें खेलों के साथ जोड़ा।

प्रियंका ने कनोहरलाल गर्ल्स स्कूल और बीके माहेश्वरी व बीए की पढ़ाई पटियाला में की। पिता ने बताया प्रियंका एक समय का खाना गुरुद्वारे में खाती थी। 2011 में पहला पदक हासिल करने के बाद प्रियंका ने पीछे मुडकर नहीं देखा। प्रियंका का छोटा भाई कपिल गोस्वामी बॉक्सिंग में प्रदेश स्तर तक खेला है। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कपिल ने पटियाला में रहना छोड़ दिया और मेरठ लौट आया। फिलहाल, वह निजी कंपनी में नौकरी कर रहे हैं। प्रियंका ने अमर उजाला से कहा कि उनके जीवन में माता-पिता व कोच गौरव त्यागी ने अहम भूमिका निभाई है। पापा ने घर का एक हिस्सा (घेर) बेचकर मुझे स्कूलिंग व स्टेडियम जाने के लिए स्कूटी दिलाई। मम्मी ने कभी टूटने नहीं दिया। पटियाला में 2014-15 में ग्रेजुएशन करने के बाद बेंगलूरू साईं सेंटर में चयन के बाद उसे निशुल्क प्रशिक्षण मिलना शुरू हुआ। 2018 में खेल कोटे से रेलवे में क्लर्क की नौकरी मिल गई।

चौ नरेश टिकैत से मिले आप सांसद संजय सिंह


मुजफ्फरनगर । आप सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने रविवार को भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। सांसद संजय सिंह ने टिकैत और मौजूद किसानों को किसान आंदोलन को लेकर 'आप' की ओर से सड़क से लेकर संसद तक लड़ी जा रही लड़ाई के बारे में बताया। आप नेता संजय सिंह ने भारतीय किसान यूनियन को विभिन्न दलों के नेताओं को पत्र लिखने को कहा है ताकि बिल वापसी को लेकर उन पर भी दबाव बनाया जा सके। आठ मार्च से संसद का सत्र फिर से शुरू होने जा रहा है।
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सिसौली में किसान भवन पहुंचकर भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने कहा कि इस समय भी दिल्ली के बार्डरों पर किसानों का आंदोलन चल रहा है लेकिन सरकार धृतराष्ट्र की तरह की तरह आंखों पर पट्टी बांधे है। भविष्य में किसान आंदोलन को तेज करने के लिए ही वह भाकियू अध्यक्ष से बात करने के लिए आए हैं। उन्होंने चौधरी नरेश टिकैत से अनुरोध किया कि वह सभी राजनैतिक दलों को पत्र लिखकर किसान आंदोलन में सहयोग मांगे। यह आंदोलन सड़क से संसद तक होना चाहिए।

बिना किसी कार्यक्रम के अचानक अपने समर्थकों समेत भाकियू के मुख्यालय सिसौली में पहुंचे आम आदमी पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि अभी भी किसानों का आंदोलन मजबूती के साथ चल रहा है। यूपी और कई राज्यों में किसानों की बड़ी भागेदारी के साथ महापंचायत हो रही हैं। पर केंद्र सरकार के ऊपर कोई असर नही पड़ रहा है। सरकार धृतराष्ट्र की तरह से आंखों पर पट्टी बांधकर बैठी है। उन्होंने कहा कि आंदोलन भाकियू के अध्यक्ष से मिलने के लिए आया था। आठ मार्च से फिर से संसद का सत्र शुरू होने जा रहा है। आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए इस पर चर्चा हुई है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि इस किसान आंदोलन में 200 लोगों की शाहदत हो चुकी है। सरकार किसानों को आतंकवादी और देशद्रोही कहा गया, खालिस्तानी कहा गया। देश के अन्नदाता का जितना अपमान हो सकता है उतना किया गया। भाजपा के नेता ने 200 किसानों की शाहदत पर खिल्ली उडाई वह भाजपा की मानसिकता तो दर्शाती है। इससे पहले किसान भवन में आप सांसद संजय सिंह ने चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। आप सांसद संजय सिंह ने चौधरी नरेश टिकैत से अनुरोध किया कि वह भाकियू के अध्यक्ष के तौर पर सभी राजनैतिक दलों को पत्र लिखकर किसान आंदोलन में सहयोग मांगे। यह आंदोलन सड़क से संसद तक चलना चाहिए। चौधरी नरेश टिकैत ने आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिह से कहा कि अब किसान आंदोलन को मांग पूरी होने तक जारी रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों की नाराजगी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भाकियू व आप कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

बाद मे पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने प्रधानमंत्री द्वारा किसानों को आंदोलनजीवी कहे जाने पर कहा कि आंदोलनजीवी महात्मा गांधी थे, आंदोलन जीवी चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत थे, आंदोलनजीवी सरदार पटेल थे, आंदोलनजीवी सरदार भगत सिंह थे, यह संसद हमे आंदोलनजीवियों के बलिदान से ही मिली है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी को इस कथन के लिए माफी मांगनी चाहिए।

व्यापारियों ने भी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल व नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी के नेतृत्व में सैकड़ों व्यापारियों द्वारा पुलवामा हमले में शहीद हुए भारत के वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि हमारे देश के वीर जवान जो हमारी देश की सीमाओं पर 24 घंटे सजग रहकर रक्षा करते हैं जिनकी वजह से हम चैन की नींद सो पाते हैं, दुश्मनों से लोहा लेते हुए जो वीर जांबाज शहीद हुए हैं आज हम उन वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी ने कहा कि पुलवामा में शहीदों की शहादत को हिंदुस्तान हमेशा याद रखेगा उनकी शहादत कभी व्यर्थ नहीं जाएगी,श्रद्धांजलि देने वालों में सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,भूरा कुरेशी, शिवकुमार सिंघल,जयेन्द्र प्रकाश, विरेंद्र अरोरा,भानु प्रताप,विजय मदान, तरुण मित्तल,सौरभ मित्तल,प्रतीक अरोरा,सुनील वर्मा,किशनलाल नारंग, राजेंद्र,महेंद्र नाथ,सतीश गुप्ता,आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।

पुलवामा के शहीदों की याद में निकाला कैंडल मार्च

मुजफ्फरनगर। महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यालय पर आज सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और कार्यालय से नगर के मुख्य बाजारों में होते हुए जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक तक पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी । बीकेयू पदाधिकारियों ने बताया कि गाजीपुर में चल रहे किसान आंदोलन में संयुक्त मोर्चा की बैठक में शहीदों की याद में केंडल मार्च निकालने का आह्वान किया गया था जिसमे आज देशभर में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैंडल मार्च जगह-जगह गांव देहात में निकाला जा रहा है। आज इसी सम्बन्ध में मुजफ्फरनगर में भी किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला है। आगे भी गाजीपुर में चल रही संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन से जो भी आदेश होगा वह किसान यूनियन के कार्यकर्ता मानेंगे कैंडल मार्च की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स कैंडल मार्च के साथ साथ चलती रही वही केंडल मार्च में शाहिद आलम,शक्ति सिंह,राशिद कुरैसी मंत्री सहित सैकड़ो किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस कैंडल मार्च पर लगातार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी अपनी नजरें गड़ाए रहे और कैंडल मार्च के साथ साथ चलते रहे।


भारतीय किसान यूनियन अंबावता के सहारनपुर मंडल प्रभारी मुजफ्फरनगर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम के नेतृत्व में सोल्जर बोर्ड से मालवीय चोक तक मोमबत्ती जलाकर कैंडिल मार्च निकाला गया और सभी वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी वहीं जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम  ने बताया  की आज के दिन 14 फरवरी 2019 को जम्मू  श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षाकर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आतंकवादी हमला हुआ था जिसमें 40 जवान देश के लिए कुर्बान हो गए थे यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपुरा के निकट लैथपोरा इलाके में हुआ था उन सभी को याद करते हुए खिराजे अक़ीदत पेश करते हैं|और भारत सरकार से अपील करते हैं हमारे देश की सीमाओं पर हमारी देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान हथेली पर रखकर अपने कर्तव्य का पालन कर रहे हैं तो सरकार उन जवानों को ज्यादा से ज्यादा ताकत प्रदान करें ताकि वो देश के दुश्मनों को मूंह तोड़ जवाब देते रहे


 इस मौके पर जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम महानगर अध्यक्ष जीशान सिद्दीकी जिला सचिव ठाकुर सुंदर सिंह सौम जिला सचिव अजीम युवा जिला सचिव मुस्तकीम वरिष्ठ नगर उपाध्यक्ष सलमान अंसारी समाजसेवी बिलाल आणती जान मोहम्मद शादाब शहजाद रोशन सिद्दीकी समीर मोहम्मद बिलाल इंतजार शारीक मलिक हरेंद्र मुखिया साजिद हैदरी शकील मलिक नसीब मलिक मेहताब अंसारी अली जैदी सैफू खान याकूब मंसूरी वसीम नूर मलिक मुरसलीन युसूफ इकराम मलिक मोहम्मद शाहिद साजिद अंसारी दिलनवाज गुलशेर मलिक नीरज ठाकुर सुमित कुमार दानिश रिजवान मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

किन्नर निकली गर्ल फ्रेंड तो वेलेंटाइन डे हुआ किरकिरा

 


लखीमपुर। वैलेंटाइन-डे से पहले एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई। एक किन्नर ने पुलिस से शिकायत की कि उसका प्रेमी युवक उससे मुंह मोड़ बैठा है। युवक ने उससे दस लाख रुपये की मोटी रकम भी ली और अब उसे लौटा नहीं रहा।

पुलिस, किन्नर की शिकायत पर युवक को घर से उठा लाई और उनको हवालात में बंद कर दिया। लखीमपुर में रहने वाला युवक कुछ समय पहले लखनऊ गया था। वहां उसकी मुलाकात एक किन्नर से हो गई। बताया जाता है कि दोनों का दिल मिल गया।

कुछ समय तक दोनों साथ रहे। थोड़े दिन पहले युवक लखीमपुर भाग आया और वापस लखनऊ नहीं गया। उसकी तलाश में किन्नर शनिवार को लखीमपुर आ गए।

किन्नरों ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया तो पुलिस युवक को उठा लाई और लॉकअप में बंद कर दिया। किन्नर ने पुलिस को तहरीर दी है कि युवक से उसके प्रेम संबंध थे। उसको झांसा देकर युवक ने दस लाख रुपए ले लिए और अब वह मुंह मोड़ रहा है।

मारपीट करता है और पैसे भी नहीं लौटा रहा। किन्नर का कहना है कि युवक उसके साथ नहीं रहना चाहता तो वह उसको 10 लाख रुपए वापस कर दे। लेकिन उधर युवक का कहना है कि पहले वह जान नहीं पाया कि उसकी गर्लफ्रैंड किन्नर है।

उसने कोई पैसे नहीं लिए। उसके ऊपर सिर्फ इस लिए दबाव बनाया जा रहा है कि वह उनके साथ रहने लगे। युवक ने किन्नर से प्रेम संबंध होने से भी इंकार किया है

जीआईसी मैदान पर 23 को फिर होगी महापंचायत


 मुजफ्फरनगर । राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर 23 फरवरी को फिर से एक ओर महापंचायत का ऐलान किया गया है। संवैधानिक आरक्षण संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में आरक्षण ज्योत रथयात्रा का 14 वे दिन कुरावा गाँव पहुंचने पर कश्यप समाज के लोगो ने फूल माला पहनाकर और फूलों की वर्षा करके यात्रा का भव्य स्वागत किया और तन मन धन से भरपूर सहयोग किया। 

इस अवसर पर ई. देवेन्द्र कश्यप ने कहा कि मोदी जी और योगी जी को 17 जातियों से आरक्षण का किया हुआ वादा पूरा करना चाहिए। उन्होंने बीजेपी सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि 2022 से पहले सरकार अगर संविधान में लिखा 17 जातियों का अनुसूचित जाति का आरक्षण लागू नहीं करती तो बीजेपी सरकार को ये समाज वोट की चोट से सत्ता से बाहर करने का काम करेगा।

राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश कश्यप और प्रमुख महासचिव जयभगवान कश्यप ने बीजेपी सरकार पर 17 जातियों को धोखे देने का आरोप लगाया। उन्होनें कहा कि 23 फ़रवरी को 17 जातियों के लोग मुजफ्फरनगर में एकजुट होकर राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में महापंचायत करेंगे। यात्रा में प्रमुख रूप से प्रदीप कश्यप, मुकेश कश्यप, मा. सुरेशपाल कश्यप, आनंद कश्यप, संचित कश्यप, सचिन कश्यप, प्रवीण कश्यप, अर्जुन कश्यप, अरविंद कश्यप, ओमदत्त कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे।

जेपीएस राठौर ने गिनाई बजट की खूबियां


मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी की बजट गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री और प्रदूषण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर ने बजट की खूबियां गिनाईं। 

आशीर्वाद बैंकट हॉल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोक कल्याणकारी ऐतिहासिक बजट के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बहुत-बहुत धन्यवाद "ज़िला गोष्ठी" का आयोजन किया गया । जिसमे ज़िले के सभी प्रबुद्ध जन , डॉक्टर , इंजीनियर, अधिवक्ता , शिक्षक , ओर उद्योगपति आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में  भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री , पश्चिम क्षेत्र प्रभारी और  उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपीएस राठौर रहे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला ने की । कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर के सांसद एवं भारत सरकार में राज्यमंत्री डॉक्टर संजीव बालियान , उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री भाजपा हरिओम शर्मा, बुढ़ाना से विधायक उमेश मलिक , खतौली से विधायक विक्रम सैनी ,पूर्व सांसद सोनवीर सिंह, पूर्व विधायक अशोक कंसल, नगर पालिका चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल, समस्त पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे । 

ट्रंप और मेलानिया के बीच तलाक की अटकलें कितना सच?

 


वॉशिंगटन. अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप के सत्‍ता से हटने के बाद पत्‍नी मेलानिया ट्रंप के साथ रिश्‍तों में कड़वाहट बढ़ती जा रही है. बताया जा रहा है कि मेलानिया ट्रंप फ्लोरिडा जाने के बाद अपना ज्‍यादातर समय स्‍पा में बिता रही हैं. इसी कड़वाहट की वजह से मेलानिया और ट्रंप के बीच तलाक की अटकलें भी तेज होती जा रही हैं. यही नहीं मेलानिया ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर सभी पोस्‍ट को डिलीट कर दिया है. वाइट हाउस से जाने के बाद से ही मेलानिया ट्रंप रहस्‍यमय तरीके से जनता से एकदम दूर हैं और अपना ज्‍यादातर समय स्‍पा में बिता रही हैं. मेलानिया ट्रंप को अंतिम बार 20 जनवरी को देखा गया था. इसके बाद से वह रहस्‍यमय तरीके से गायब हैं. माना जा रहा था कि वह जनता के बीच जाने से बचना चाहती हैं लेकिन हाल ही में उन्‍होंने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से सभी पोस्‍ट ड‍िलीट कर दिए. इससे माना जा रहा है कि उनके साथ सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

डोनाल्‍ड ट्रंप इन दिनों गोल्‍फ खेलकर अपना समय ब‍िता रहे हैं. वहीं सुपर बाउल पार्टी में भी मेलानिया डोनाल्‍ड ट्रंप के साथ नहीं गई थीं. मेलानिया के इस व्‍यवहार से ऐसी अटकलें तेज हो गई हैं कि वह तलाक ले सकती हैं. हालांकि अभी इसके कोई ठोस साक्ष्‍य सामने नहीं आए हैं. वाइट हाउस के एक पूर्व अधिकारी ने बताया कि मेलानिया और डोनाल्‍ड ट्रंप के बीच वाइट हाउस में रहने के दौरान ही कड़वाहट बढ़ गई थी और उनके रिश्‍तों में ठंडापन आ गया था. हालांकि मेलानिया ने तलाक की अटकलों को पूरी तरह से खारिज किया है.

वरिष्ठ पत्रकार सूरज मलिक की हालत गंभीर


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पत्रकार व दैनिक सूरज केसरी के संपादक एवं साप्ताहिक इंडिया इन इंडिया समाचार पत्र के संपादक और साप्ताहिक मुजम्मिल दर्पण समाचार पत्र के प्रकाशक मुद्रक श्री सूरज प्रकाश मलिक विगत कई सप्ताह से लिवर समस्या एवं खून की कमी के कारण गंभीर अवस्था में चल रहे हैं शुरू में उन्होंने अपना इलाज मुजफ्फरनगर में कराया उसके पश्चात उन्हें मेरठ के न्यूट्रिमा अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर गुडगांव के ही मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया एवं उनकी गंभीर अवस्था को देखते हुए उन्हें गुड़गांव के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां वह आईसीयू में भर्ती हैं एवं उनका स्वास्थ्य अभी स्थिर है दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के संपादक सूरज प्रकाश मलिक के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना है की जा रही है। दैनिक सूरज केसरी समाचार पत्र के कार्यकारी संपादक एवं पार्टनर सैयद मुजम्मिल हुसैन लगातार उनके संपर्क में हैं हालांकि आज उनकी मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर डॉक्टरों की टीम ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है परंतु अभी भी आईसीयू में भर्ती है। सूरज प्रकाश मलिक की देखरेख हेतु उनकी पत्नी श्रीमती किरण मलिक एवं उनके सुपुत्र  विपुल मलिक फोर्टिस अस्पताल गुड़गांव में ही मौजूद हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पत्रकार  अशोक कुमार बाठला एवं पत्रकार मोहम्मद राशिद सिद्दीकी सहित कई गणमान्य नागरिक उनको देखने के लिए गुड़गांव पहुंचे और लगातार जा रहे हैं। सैयद मुजम्मिल हुसैन ने सभी पत्रकार साथियों एवं आम जनमानस सगे संबंधियों एवं शुभचिंतकों पाठकों मित्रों से निवेदन किया है कि वह सब अपने-अपने धर्मानुसार संपादक श्री सूरज प्रकाश मलिक के शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ हेतु ईश्वर से प्रार्थना करें।

राजा रतन चंद की जयंती पर भव्य आयोजन

 



मुजफ्फरनगर । वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा मुजफ्फरनगर द्वारा लक्ष्मण विहार स्थित राजवंश सभा भवन पर अमर शहीद राजा रतन चंद जी का जन्म दिवस मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकुमार गोयल( अध्यक्ष) और संचालन (महामंत्री ) शलभ गुप्ता एड द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि नरेंद्र गुप्ता, जगमोहन दास एड., राजेंद्र कुमार गोयल, नरेश चंद गुप्ता एड रहे। सर्वप्रथम विशिष्ट अतिथियों द्वारा महाराजा अग्रसेन जी महाराज और अमर शहीद राजा रतन चंद जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलित किए गए और आरती गान किया गया उसके पश्चात सभी विशिष्ट अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। बच्चों के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां पेश की गई कार्यक्रम में मिस मयूरी का खिताब परनवि मित्तल को दिया गया ओर बेस्ट सिंगिंग में अमित मोहन जी को पुरस्कार दिया गया कार्यकर्म मै 6 सम्मान प्रतीक संरक्षक गण द्वारा राजकुमार गोयल , शलभ गुप्ता एड, अनुराधा गुप्ता, दीपाली अग्रवाल, विपिन गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद गर्ग  को दिए गए।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथियों द्वारा संबोधित किया गया। सभी ने अमर शहीद राजा रतन चंद जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला और उनकी वीर गाथाओं से सभी को अवगत कराया तथा अपने प्रवर्तक अमर शहीद राज रतन चंद जी के इस जयंती के कार्यक्रम को मुजफ्फरनगर मै प्रथम बार  बनाने के लिए अध्यक्ष राज कुमार गोयल, महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट, महिला अध्यक्ष अनुराधा गुप्ता, व महिला मंत्री दीपाली अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई दी।

विशिष्ट अतिथियों को आयोजकों द्वारा मोमेंटो भेट किए गए। कार्यक्रम के अंत में आयोजक गण द्वारा सभी का धन्यवाद दिया गया तथा सभी को जलपान कराया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित गुप्ता एड,हुकुम चंद कंसल,रुचि गुप्ता,आनंद स्वरूप गुप्ता,संजय गुप्ता,जूही गुप्ता,बिंदिया गुप्ता,रश्मि गुप्ता,विनय कुमार,श्रीमती बीना कुमार,प्रशांत एड,आलोक एड,राहुल मित्तल,सौरभ मित्तल एड,रानू एरन, चिराग गुप्ता, शीलू गुप्ता, रिपुदमन गुप्ता, आलोक कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता ,शिवानी गुप्ता ,मधु गोयल, लोकेश कुमार गुप्ता ,आकाश गुप्ता ,वासु गुप्ता ,वरुण गुप्ता, प्रमोद कुमार बंसल, आशीष कुमार, राकेश गर्ग, विजय गर्ग, देवेंद्र गर्ग, दीपक कुमार, दिनेश गुप्ता श्रीमती प्रभा गुप्ता, कन्हैया लाल गुप्ता, मनोज कुमार, आदि सैकड़ों की संख्या में राजवंश बन्धु  मौजूद रहे।

जिले में लगातार दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा रहा शून्य

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज फिर लगातार दूसरे दिन कोरोना का आंकड़ा शून्य रहा


। आज कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। 5 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। जिसके बाद ऐक्टिव केस की संख्या 29 रह गई है l

करेंगे यह तो मां भगवती पूरी करेगी मनोकामना

 


गुप्त नवरात्रि का रहस्य और साधना

नवरात्रि का त्योहार व्रत और साधना के लिए होता है। माता दुर्गा को समर्पित यह त्योहार संपूर्ण भारत में अत्यधिक उत्साह के साथ मनाया जाता है। दरअसल नवरात्रि का त्योहार उत्सव से ज्यादा व्रत और साधना के लिए होता है, लेकिन लंबे काल के प्रचलन के कारण इसके स्वरूप बदलता गया और मूल उद्येश्य और इसकी पवित्रता एवं शालिनता समाप्त हो गई।

हिन्दू माह के अनुसार नवरात्रि वर्ष में चार बार आती है। चार बार का अर्थ यह कि यह वर्ष के महत्वपूर्ण चार पवित्र माह में आती है। यह चार माह है:- पौष, चैत्र, आषाढ और अश्विन।

अत: ये चारों नवरात्रि वर्ष में 3-3 माह की दूरी पर हैं। कुछ विद्वान पौष माह को अशुद्ध माह नहीं गिनते हैं और माघ में नवरात्रि की कल्पना करते हैं। किंतु चैत्र की तरह ही पौष का महीना भी विधि व निषेध वाला है अत: प्रत्यक्ष चैत्र गुप्त आषाढ़ प्रत्यक्ष आश्विन गुप्त पौष माघ में श्री दुर्गा माता की उपासना करने से हर व्यक्ति को मन इच्छित फल प्राप्त होते हैं।

देवी भागवत के अनुसार जिस तरह वर्ष में चार बार नवरात्र आते हैं और जिस प्रकार नवरात्रि में देवी के नौ रूपों की पूजा की जाती है, ठीक उसी प्रकार गुप्त नवरात्रि में दस महाविद्याओं की साधना की जाती है। गुप्त नवरात्रि विशेषकर तांत्रिक क्रियाएं, शक्ति साधना, महाकाल आदि से जुड़े लोगों के लिए विशेष महत्त्व रखती है। इस दौरान देवी भगवती के साधक बेहद कड़े नियम के साथ व्रत और साधना करते हैं। इस दौरान लोग लंबी साधना कर दुर्लभ शक्तियों की प्राप्ति करने का प्रयास करते हैं।

गुप्त नवरात्रों में मां दुर्गा की पूजा का विधान होता है, यह गुप्त नवरात्र साधारण जन के लिए नहीं होते हैं मुख्य रुप से इनका संबंध साधना और तंत्र के क्षेत्र से जुड़े लोगों से होता है. इन दिनों भी माता के विभिन्न रूपों की पूजा का विधान होता है. जैसे नवरात्रों में मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा की जाती है उसी प्रकार इन गुप्त नवरात्रों में भी साधक माता की विभिन्न प्रकार से पूजा करके उनसे शक्ति और सामर्थ्य की प्राप्ति का वरदान मांगता है.

*गुप्त नवरात्र रहस्य*

मां दुर्गा को शक्ति कहा गया है ऐसे में इन गुप्त नवरात्रों में मां के सभी रुपों की पूजा की जाती है. देवी की शक्ति पूजा व्यक्ति को सभी संकटों से मुक्त करती है व विजय का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.गुप्‍त नवरात्र भी सामान्य नवरात्र की भांति दो बार आते हैं एक आषाढ़ माह में और दूसरे माघ माह में.

इन नवरात्र के समय साधना और तंत्र की शक्तियों में इजाफा करने हेतु भक्त इसे करता है. तंत्र एवं साधना में व‍िश्‍वास रखने वाले इसे करते हैं. इन नवरात्रों में भी पूजन का स्वरूप सामान्य नवरात्रों की ही तरह होता है. जैसे चैत्र और शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा के नौं रूपों की पूजा नियम से की जाती है उसी प्रकार इन गुप्त नवरात्रों में भी दस महाविद्याओं की साधना का बहुत महत्व होता है.

*क्‍या होते हैं गुप्‍त नवरात्र‍ि*

गुप्‍त नवरात्र में माता की शक्ति पूजा एवं अराधना अधिक कठिन होती है और माता की पूजा गुप्‍त रूप से की जाती है इसी कारण इन्हें गुप्त नवरात्र की संज्ञा दी जाती है. इस पूजन में अखंड जोत प्रज्वलित की जाती है. प्रात:कल एवं संध्या समय देवी पूजन-अर्चन करना होता है. गुप्‍त नवरात्र में तंत्र साधना करने वाले दस महाविद्याओं की साधना करते हैं. नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशति का पाठ किया जाता है. अष्‍टमी या नवमी के दिन कन्‍या पूजन कर व्रत पूर्ण होता है.

*गुप्त नवरात्रि पूजा विधि*

गुप्त नवरात्रों में माता आद्य शक्ति के समक्ष शुभ समय पर घट स्थापना की जाती है जिसमें जौ उगने के लिये रखे जाते है. इस के एक और पानी से भरा कलश स्थापित किया जाता है. कलश पर कच्चा नारियल रखा जाता है. कलश स्थापना के बाद मां भगवती की अंखंड ज्योति जलाई जाती है. भगवान श्री गणेश की पूजा की जाती है. उसके बाद श्री वरूण देव, श्री विष्णु देव की पूजा की जाती है. शिव, सूर्य, चन्द्रादि नवग्रह की 

*गुप्त नवरात्र और तंत्र साधना*

गुप्त नवरात्र में दस महाविद्याओं के पूजन को प्रमुखता दी जाती है. भागवत के अनुसार महाकाली के उग्र और सौम्य दो रुपों में अनेक रुप धारण करने वाली दस महा-विद्याएँ हुई हैं. भगवान शिव की यह महाविद्याएँ सिद्धियाँ प्रदान करने वाली होती हैं. दस महाविद्या देवी दुर्गा के दस रूप कहे जाते हैं. प्रत्येक महाविद्या अद्वितीय रुप लिए हुए प्राणियों के समस्त संकटों का हरण करने वाली होती हैं. इन दस महाविद्याओं को तंत्र साधना में बहुत उपयोगी और महत्वपूर्ण माना जाता है.

*देवी काली*- दस महाविद्याओं मे से एक मानी जाती हैं. तंत्र साधना में तांत्रिक देवी काली के रूप की उपासना किया करते हैं.

*देवी तारा*- दस महाविद्याओं में से माँ तारा की उपासना तंत्र साधकों के लिए सर्वसिद्धिकारक मानी जाती है.माँ तारा परारूपा हैं एवं महासुन्दरी कला-स्वरूपा हैं तथा देवी तारा सबकी मुक्ति का विधान रचती हैं.

*माँ ललिता*- माँ ललिता की पूजा से समृद्धि की प्राप्त होती है. दक्षिणमार्गी शाक्तों के मतानुसार देवी ललिता को चण्डी का स्थान प्राप्त है.

*माँ भुवनेश्वरी* - माता भुवनेश्वरी सृष्टि के ऐश्वयर की स्वामिनी हैं. भुवनेश्वरी माता सर्वोच्च सत्ता की प्रतीक हैं. इनके मंत्र को समस्त देवी देवताओं की आराधना में विशेष शक्ति दायक माना जाता है.

*त्रिपुर भैरवी* - माँ त्रिपुर भैरवी तमोगुण एवं रजोगुण से परिपूर्ण हैं.

माता छिन्नमस्तिका -माँ छिन्नमस्तिका को मां चिंतपूर्णी के नाम से भी जाना जाता है. माँ भक्तों के सभी कष्टों को मुक्त कर देने वाली है.

*माँ धूमावती* - मां धूमावती के दर्शन पूजन से अभीष्ट फल की प्राप्ति होती है. माँ धूमावती जी का रूप अत्यंत भयंकर हैं इन्होंने ऐसा रूप शत्रुओं के संहार के लिए ही धारण किया है.

*माँ बगलामुखी* - माँ बगलामुखी स्तंभन की अधिष्ठात्री हैं. इनकी उपासना से शत्रुओं का नाश होता है तथा भक्त का जीवन हर प्रकार की बाधा से मुक्त हो जाता है.

*देवी मातंगी* - यह वाणी और संगीत की अधिष्ठात्री देवी कही जाती हैं. इनमें संपूर्ण ब्रह्माण्ड की शक्ति का समावेश हैं.भगवती मातंगी अपने भक्तों को अभय का फल प्रदान करती हैं.

*माता कमला* - मां कमला सुख संपदा की प्रतीक हैं. धन संपदा की आधिष्ठात्री देवी है, भौतिक सुख की इच्छा रखने वालों के लिए इनकी अराधना सर्वश्रेष्ठ मानी जाती हैं.

शक्ति साधना के पर्व गुप्त नवरात्रि का रहस्य जानिए

*गुप्त नवरात्र में इन 11 अचूक उपायों से बन सकते हैं बिगड़े काम*

धन, नौकरी, स्वास्थ्य, संतान, विवाह, प्रमोशन आदि कई मनोकामनाएं इन 9 दिनों में किए गए उपायों से प्राप्त हो सकती है।  नौ दिनों तक चलने वाले गुप्त नवरात्र पर्व में माता के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है और उन्हें प्रसन्न करने के लिए विभिन्न साधनाएं भी की जाती हैं। 

*गुप्त नवरात्रि में मनचाही सफलता के लिए विशेष उपाय भी किए जाते हैं।* वहीं तंत्र शास्त्र के अनुसार गुप्त नवरात्रि में किए गए उपाय जल्दी ही शुभ फल प्रदान कर सकते हैं। धन, नौकरी, स्वास्थ्य, संतान, विवाह, प्रमोशन आदि कई मनोकामनाएं इन 9 दिनों में किए गए उपायों से प्राप्त हो सकती है। *मान्यता के अनुसार ये उपाय इस प्रकार हैं-*

1- मनपसंद वर के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन अपने आस-पास स्थित किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां भगवान शिव एवं मां पार्वती पर जल एवं दूध चढ़ाएं और पंचोपचार (चंदन, पुष्प, धूप, दीप एवं नैवेद्य) से उनका पूजन करें। अब मौली (पूजा में उपयोग किया जाने वाला लाल धागा) से उन दोनों के मध्य गठबंधन करें। अब वहां बैठकर लाल चंदन की माला से मंत्र का जाप 108 बार करें-

मंत्र- 'हे गौरी शंकरार्धांगी। यथा त्वं शंकर प्रिया। 

तथा मां कुरु कल्याणी, कान्त कान्तां सुदुर्लभाम।।'

इसके बाद तीन महीने तक रोज इसी मंत्र का जाप शिव मंदिर में अथवा अपने घर के पूजाकक्ष में मां पार्वती के सामने 108 बार करें। घर पर भी आपको पंचोपचार पूजा करनी है।

2- शीघ्र विवाह के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि में शिव-पार्वती का एक चित्र अपने पूजास्थल में रखें और उनकी पूजा-अर्चना करने के पश्चात मंत्र का 3, 5 या 10 माला जाप करें। जाप के बाद भगवान शिव से विवाह में आ रही बाधाओं को दूर करने की प्रार्थना करें-

मंत्र- 'ऊं शं शंकराय सकल-जन्मार्जित-पाप-विध्वंसनाय,

पुरुषार्थ-चतुष्टय-लाभाय च पतिं मे देहि कुरु कुरु स्वाहा।।'

3- दांपत्य सुख के लिए उपाय

यदि जीवनसाथी से अनबन होती रहती है तो गुप्त नवरात्रि में प्रतिदिन नीचे लिखी चौपाई को पढ़ते हुए 108 बार अग्नि में घी से आहुतियां दें। अब नित्य सुबह उठकर पूजा के समय इस चौपाई को 21 बार पढ़ें। यदि संभव हो तो अपने जीवनसाथी से भी इस चौपाई का जाप करने के लिए कहें-

चौपाई- 'सब नर करहिं परस्पर प्रीति।

चलहिं स्वधर्म निरत श्रुति नीति।।'

4- धन लाभ के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि के दौरान किसी भी दिन सभी कार्यों से निवृत्त होकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके पीले आसन पर बैठ जाएं। अपने सामने तेल के 9 दीपक जला लें। ये दीपक साधनाकाल तक जलते रहने चाहिए। दीपक के सामने लाल चावल (चावल को रंग लें) की एक ढेरी बनाएं फिर उस पर एक श्रीयंत्र रखकर उसका कुंकुम, फूल, धूप, तथा दीप से पूजन करें। 

उसके बाद एक प्लेट पर स्वस्तिक बनाकर उसे अपने सामने रखकर उसका पूजन करें। श्रीयंत्र को अपने पूजा स्थल पर स्थापित कर लें और शेष सामग्री को नदी में प्रवाहित कर दें। इस प्रयोग से आपको अचानक धन लाभ होने के योग बन सकते हैं।

5- मनचाही दुल्हन के लिए उपाय

गुप्त नवरात्रि के दौरान जो भी सोमवार आए। उस दिन सुबह किसी शिव मंदिर में जाएं। वहां शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर चढ़ाते हुए उसे अच्छी तरह से साफ करें। फिर शुद्ध जल चढ़ाएं और पूरे मंदिर में झाड़ू लगाकर उसे साफ करें। अब भगवान शिव की चंदन, पुष्प एवं धूप, दीप आदि से पूजा-अर्चना करें।

रात 10 बजे बाद अग्नि प्रज्वलित कर ऊं नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए घी से 108 आहुति दें। अब 40 दिनों तक नित्य इसी मंत्र का पांच माला जाप भगवान शिव के सम्मुख करें। इससे शीघ्र ही आपकी मनोकामना पूर्ण होने के योग बनेंगे।

6- इंटरव्यू में सफलता का उपाय

गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सफेद रंग का सूती आसन बिछाकर पूर्व दिशा की ओर मुख करके उस पर बैठ जाएं। अब अपने सामने पीला कपड़ा बिछाकर उस पर 108 दानों वाली स्फटिक की माला रख दें और इस पर केसर व इत्र छिड़क कर इसका पूजन करें।

इसके बाद धूप, दीप और अगरबत्ती दिखाकर मंत्र का 31 बार उच्चारण करें। इस प्रकार 11 दिन तक करने से वह माला सिद्ध हो जाएगी। जब भी किसी इंटरव्यू में जाएं तो इस माला को पहन कर जाएं। ये उपाय करने से इंटरव्यू में सफलता की संभावना बढ़ सकती है।

मंत्र- 'ऊँ ह्लीं वाग्वादिनी भगवती मम कार्य सिद्धि कुरु कुरु फट् स्वाहा।'

7- बरकत बढ़ाने का उपाय

गुप्त नवरात्रि में किसी भी दिन सुबह स्नान कर साफ कपड़े में अपने सामने मोती शंख को रखें और उस पर केसर से स्वस्तिक का चिह्न बना दें। इसके बाद इस मंत्र का जाप करें-

मंत्र- 'श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:।।'

मंत्र जाप के ये हैं नियम

- मंत्र का जप स्फटिक माला से ही करें। 

- मंत्रोच्चार के साथ एक-एक चावल इस शंख में डालें।

- इस बात का ध्यान रखें की चावल टूटे हुए ना हो। इस प्रयोग लगातार नौ दिनों तक करें।

- इस प्रकार रोज एक माला जाप करें। उन चावलों को एक सफेद रंग के कपड़े की थैली में रखें और 9 दिन के बाद चावल के साथ शंख को भी उस थैली में रखकर तिजोरी में रखें। इस उपाय से घर की बरकत बढ़ सकती है।

8- माता जगदंबिका को आम अथवा गन्ने के रस से स्नाान करवाया जाए तो लक्ष्मी और सरस्वती ऐसे भक्त का घर छोड़कर कभी नहीं जातीं। वहां नित्य ही संपत्ति और विद्या का वास रहता है।

9- वेद पाठ के साथ यदि कर्पूर, अगरु (सुगंधित वनस्पति), केसर, कस्तूरी व कमल के जल से देवी को स्नान करवाया जाए तो सभी प्रकार के पापों का नाश हो जाता है तथा साधक को थोड़े प्रयासों से ही सफलता मिलती है।

10- द्राक्षा (दाख) के रस से यदि माता जगदंबिका को स्नान करवाया जाए तो भक्तों पर देवी की कृपा बनी रहती है।

11- इसी प्रकार यदि देवी को दूध से स्नान करवाया जाए तो व्यक्ति सभी प्रकार की सुख-समृद्धि का स्वामी बनता है।

 *डाॅ.रवि नंदन मिश्र*

*असी.प्रोफेसर*

( *पं.रा.प्र.चौ.पी.जी.काॅलेज,वाराणसी*) *सदस्य- अखिल ब्राम्हण एकता परिषद, वाराणसी  एवं उत्तरप्रदेशअध्यक्ष - वीर ब्राह्मण महासंगठन,हरियाणा*

आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण पूर्ण


मुजफ्फरनगर । नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर के अंतर्गत संचालित उच्च प्राथमिक विद्यालय  कम्पोजिट सरवट में ब्लॉक स्तरीय गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा (ई0सी0सी0ई0) संबंधित प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर डॉ सविता डबराल के नेतृत्व में 10 बैच जिसमें 235 आंगनबाड़ियों का प्रशिक्षण पूर्ण करवाया गया 

उक्त प्रशिक्षण में एक बैच में 20 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। समापन समारोह में अतिथियों के लिए स्वागत गान गाया गया तथा एक लघु नाटक भी प्रस्तुत किया गया।

इस प्रशिक्षण द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को गुणवत्ता पूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा के संबंध में जानकारी दी गयीं।प्रशिक्षण में कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती वाणी वर्मा व बाल परियोजना अधिकारी श्रीमती हसीबा बानो तथा श्रीमती सीमा CDPO द्वारा भी उक्त योजना के संबंध में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र मुजफ्फरनगर द्वारा उक्त प्रशिक्षण के संबंध में बताया गया कि बच्चों के जीवन में प्रथम 6 वर्ष अत्यंत महत्वपूर्ण होते हैं क्योंकि उनके 85% विकास इसी समय होता है इसी अवधि में गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला पूर्व शिक्षा की अति आवश्यकता होती है।03 वर्ष से कम आयु के बच्चों की वृद्धि, बौद्धिक एवं सर्वागीण विकास के लिए शुद्ध पौष्टिक खाना स्वच्छ एवं दुर्घटना से सुरक्षित वातावरण, प्यार एवं आदर और बड़े बुजुर्गों से बातचीत जरूरी है। 03-06 आयु वर्ग के बच्चों के जीवन में गुणवत्तापूर्ण देखभाल एवं शाला शिक्षा का सकारात्मक प्रभाव दीर्घकालीन होता है। इस सकारात्मक प्रभाव के लिए जब से सारा लिखा गए थे उनके जीवन के प्रारंभिक अनुभव बहुत ही मूल्यवान होते हैं क्योंकि इन्हीं अनुभवों से उनके विचार, व्यवहार और संवेगों और स्मृतियों का कौन होता है। शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के अंतर्गत 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को प्राथमिक विद्यालय के लिए तैयार करने हेतु निशुल्क शाला शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षण उल्लेख किया गया है। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर श्रीमती हिमानी श्रीमती नीलम व श्रीमती संतोष कुमारी द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के समय व्यवस्था संचालन श्री दिलशाद अहमद प्रधानध्यापक कंपोजिट विद्यालय द्वारा किया गया। श्रीमती शैली छाबड़ा, श्रीमती अलका त्यागी, अरशद श्रीमती पूजा कौशिक व श्रीमती पूनम , नीलेश  पवार, मनोज कौशिक, मोहम्मद आदिल, रिहान अहमद ,  नसीम अब्बास, रामपाल उपस्थित रहे व समस्त स्टाफ द्वारा उक्त प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया गया।

महर्षि दयानंद मानव जाति और राष्ट्र के प्रेरक : डॉ संजीव बालियान


मुजफ्फरनगर। आर्य समाज के दो दिवसीय राष्ट्रभृत यज्ञ एवं यज्ञोपवीत संस्कार समारोह का शुभारंभ सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्यवेश सरस्वती ने किया। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद राष्ट्र मानव जाति और राष्ट्र के प्रेरक है।

सरकुलर रोड स्थित संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर आयोजित समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान को आचार्य गुरुदत्त आर्य, आनन्दपाल सिंह आर्य, आर.पी. शर्मा और गजेंद्र पाल सिंह राणा ने ज्ञापन देकर शहर में महान समाज सुधारक, क्रांतिकारी ऋषि दयानंद का चौक बनाने तथा उनकी प्रतिमा लगाने की मांग की। 

सार्वदेशिक आर्य प्रतिनिधि सभा के राष्ट्रीय प्रधान स्वामी आर्यवेश ने कहा कि गायत्री मंत्र के जाप से बुद्धि पुण्य कर्म को प्रेरित करती है। संस्कारो को बालक-बालिकाओं में प्रवाहित कीजिये, तभी सँस्कृति बचेगी। महापुरुषों के जीवन चरित्र को पढ़े। विद्यार्थी स्वाध्याय अवश्य करें। द्वितीय सत्र में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं बागपत सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने कहा कि नौजवान सत्यार्थ प्रकाश पढ़े, उनका जीवन तेजस्वी बनेगा। समाज सुधार के लिए ऋषि दयानंद के बताए मार्ग पर चले। संस्कारों से ही जीवन महकता है। शहीद भगत सिंह के भतीजे किरण जीत सिंह ने कहा कि अच्छी परम्पराओं के निर्वाह करने से हमारी पीढ़ियां अच्छे मार्ग पर चलेगी। महर्षि दयानंद पंजाब में हमारे परिवार में आये, यज्ञ और यज्ञोपवीत किया था। जीवन निर्माण के लिए आर्य समाज से श्रेष्ठ कोई मंच नहीं है। स्वामी सच्चिदानन्द सरस्वती, स्वामी चंद्रदेव, स्वामी धर्मानन्द, स्वामी सत्यवेश, स्वामी शान्तनु, आचार्य दयदेव, प्रसन्न चौधरी आदि ने विचार रखे। यज्ञ की ब्रह्मा डॉ. प्रियंवदा वेद भारती रही। खुशी आर्य ने भजन सुनाया। संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने अतिथियों का सम्मान किया। डॉ. रविन्द्र सिंह, भूलेराम आर्य, उमादत्त शर्मा, सुरेंद्र पाल सिंह आर्य, योगेश्वर दयाल, सहदेव सिंह आर्य, सत्य प्रकाश रेशू, ओपी पांचाल, डॉ. नीरज शास्त्री, डॉ. सतीश चौधरी, आदित्य आर्य, सत्यवीर आर्य आदि मौजूद रहे। 

-------------------------

मुजफ्फरनगर। राष्ट्रभृत यज्ञ की पूर्णाहुति भगवतपीठ श्री शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमनंद महाराज सोमवार को करेंगे।   मुख्य अतिथि आयुष, खाद्यय एवं औषधि प्रशासन मंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी रहेंगे।

स्पा सेंटर के नाम पर होता था कुछ कुछ


लखनऊ. राजधानी के इन्दिरानगर में स्पा सेंटर और सैलून की आड़ लेकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. शनिवार को एडीसीपी उत्तरी ने टीम बनाकर छह जगह पर छापेमारी कराई. पुलिस के पहुंचने से स्पा सेंटर में अफरा तफरी मच गई. ग्राहक और युवतियां बचने के लिये बाहर भागने लगे. जिन्हें मौके पर ही पकड़ा गया. स्पा सेंटर संचालिका समेत 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें 15 युवक और 20 युवतियां शामिल है. जबकि गिरोह से जुड़े कई लोगों को पुलिस तलाश रही है. वहीं छापेमारी के दौरान 2.58 लाख रुपये नगद और मोबाइल फोन बरामद हुए है.

एडीसीपी प्राची सिंह ने बताया कि सैलून और स्पा में हो रहे देह व्यापार के बारे में शिकायत मिली थी. जिस पर कार्रवाई के लिये आठ टीमें बनाई गईं थी. इस दौरान इन्दिरानगर सेक्टर-12 ईश्वरपुरी स्थित अमाया हेवन सैलून एंड स्पा सेंटर, सेक्टट-19 ओम प्लाजा स्थित जस्ट हेवन सैलून, द माउंटेन सैलून, खुर्रमनगर स्थित द स्टाइलिश स्पा सेंटर, शिवाजीपुरम स्थित पर्पल आर्चिड और इन्दिरा नगर स्थित ब्यूटी एंड माइंड स्पा सेंटर से 15 युवक और 20 युवतियों को हिरासत में लिया गया है.

नरेश टिकैत मेरे भी चौधरी हैं :डॉ संजीव बालियान




मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान ने कहा कि कुछ लोगों के पोस्टर लगाने से गांव में भाजपा का जनाधार खत्म नहीं हो जाता है। उन्होंने कहा कि चौधरी नरेश टिकैत उनकी बालियान खाप के चौधरी हैं उनके साथ उनका रिश्ता बराबर रहेगा। 

आज पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के बहिष्कार को लेकर गांव में लगे पोस्टरों को राजनीतिक साजिश बताते हुए उन्होंने कहा कि गांव में तमाम राजनीतिक दलों से जुड़े हुए लोग हैं। एक दो लोगों के पोस्टर लगाकर भाग जाने से कुछ नहीं होता है। उन्होंने कहा कि वे निरंतर गांव में जा रहे हैं और लोगों के साथ संपर्क कर रहे हैं। उनका कहना था कि जहां तक किसानों के मुद्दे की बात है तो उसको लेकर सरकार पूरी तरह सजग है और तमाम स्तर पर बातचीत की जा रही है। एमएसपी को वैधानिक दर्जा देने के साथ-साथ तमाम मुद्दों पर सरकार बातचीत करने के लिए तैयार है। हाल में मुजफ्फरनगर में हुई किसान पंचायत के नाम पर लोटा नमक मामले की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि जिस जिन लोगों को उन्होंने चुनाव में हराया था वही लोग यह काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां तक चौधरी नरेश टिकैत की बात है तो वह भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष होने के साथ-साथ बाजार खाप के चौधरी भी हैं और इस नाते उनके भी चौधरी है ऐसे नाम से उनका रिश्ता कभी खत्म नहीं होगा। कांट्रैक्ट फार्मिंग के विरोध को लेकर उन्होंने कहा कि जहां तक कांट्रैक्ट फार्मिंग की बात है तो सबसे पहले उत्तर प्रदेश में यह कांट्रैक्ट फार्मिंग शुरू हुई। तमाम चीनी मिलों द्वारा किसानों का गन्ना कांट्रेक्ट के आधार पर ही दिया जाता है। उसी के आधार पर उसके दाम तय होते हैं तथा रकबे के आधार पर गन्ने की खरीद की जाती है। उन्होंने सवाल किया कि किसानों की जमीन खोस लेने की बात करने वाले बताएं कि कितने चीनी मिलों ने कितने किसानों की जमीन आज तक छीनी है। उन्होंने कहा कि सरकार साफ कर चुकी है कि एमएसपी जारी है और रहेगी। इस सरकार ने पहली बार किसान को अधिकार दिया है कि वह कहीं भी देश में अपनी उत्पाद बेच सकता है। पहले यहां का किसान दूसरे प्रदेश में जाता था तो उसको तमाम स्थान पर उत्पीड़न और रिश्वत का शिकार होना पड़ता था हर नाके पर उससे पैसा वसूल किया जाता था उसका उत्पीड़न किया जाता था। अब किसान देश में कहीं भी ले जाकर अपना उत्पाद बेचने के लिए आजाद है। पश्चिम उत्तर प्रदेश का किसान अपना उत्पाद लेकर हरियाणा जाता था तथा वहां उसे उत्पीड़न का शिकार होना पड़ता था सभी खुली हुई हैं। उन्होंने कहा कि गुड पर शुल्क 2:30 से लेकर 1:30 प्रतिशत करने का काम भी की सरकार ने किया है।

बजट किसानों और आम जनता के लिए कल्याणकारी : जे पी एस राठौर



 मुजफ्फरनगर । केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए वार्षिक बजट को लेकर सभी जनपदों में प्रेस वार्ता के जरिए लोक कल्याणकारी एतिहासिक बजट के लिए धन्यावाद कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजन किया जा रहा है। 

जिसके चलते गाँधी नगर स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया l जिसमें मुख्य वक्ता और मुख्य अतिथि जे पी एस राठौर ने अध्यक्ष यूपी प्रदूषण बोर्ड ने बजट पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह बजट किसानों और आम जनता के लिए कल्याणकारी है। राठौर ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों व आम आदमी समेत सभी लोगों का ध्यान रखा गया है। बजट की घोषणा के बाद सेंसेक्स में उछाल इस बात का संकेत है कि यह बजट विकास की गति को तेज करने वाला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं पर इस बजट में सबसे अधिक ध्यान दिया गया इसमें स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के साथ-साथ टीकाकरण को भी प्राथमिकता दी गई किसानों के लिए तमाम व्यवस्थाएं बजट में की गई हैं। उन्होंने कहा कि एमएसपी पर जितनी खरीद भाजपा शासन में हुई। अपनी कभी पहले नहीं हुई हालांकि वे इस बात का जवाब नहीं दे सके की मौजूदा गन्ना सत्र में उत्तर प्रदेश में अभी तक गन्ने के मूल्य का ऐलान क्यों नहीं किया जा सका है। उन्होंने यह जरूर दावा किया कि भुगतान को लेकर सरकार  ने सबसे अधिक भुगतान इस समय किया जा रहा है । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष होने के नाते उन्होंने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण को लेकर सरकार सजग है और 2200 करोड़ रुपए की व्यवस्था इस बजट में की गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार सरकार ने खतौनी के साथ-साथ घरौनी की व्यवस्था की है ताकि गांव में होने वाले विवादों को कम किया जा सके।

 इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, खतौली विधायक विक्रम सैनी, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, प उप्र महासचिव हरिओम शर्मा, जिला मंत्री सचिन सिंघल, मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, श्रीमोहन तायल, पंडित धर्मेंद्र सिंह शर्मा व सुबोध शर्मा शुक्रताल सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे ।




रिंकू शर्मा हत्याकांड : ब्राह्मण समाज ने किया शिव चौक पर प्रदर्शन

 मुजफ्फरनगर l रिंकू शर्मा के हत्याकांड को लेकर ब्राह्मण समाज के युवाओं में जबरदस्त रोष हत्यारो को फांसी की मांग की गई है l

जिले की ह्र्दयस्थली शिव चोक पर आज सैकड़ों की संख्या में इकट्ठे हुए ब्राह्मण समाज के युवकों ने दिल्ली में रिंकू शर्मा हत्याकांड पर जबरदस्त नारेबाजी करते हुए हत्यारों के खिलाफ फांसी की मांग करते हुए प्रशासन को चेतावनी दी और कहा कि अगर रिंकू के हत्यारों को फांसी नहीं मिली तो धरना प्रदर्शन आंदोलन किया जाएगा l वही एक छोटे से नन्हे से बच्चे ने कहा कि हम खून का बदला खून लेंगे वहीं जबरदस्त नारेबाजी करते हुए ब्राह्मण समाज के युवा शिव चौक पर धरने पर बैठ गए


l

वेलेंटाइन डे पर प्रेमी युगल का यह फोटो वायरल

 


नई दिल्ली। वेलेंटाइन डे पर प्रेमी प्रेमिकाओं के मिलन के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढना भी कम मुश्किल नहीं है। 

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक प्रेमी जोड़े की फोटो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। फोटो में एक प्रेमी जोड़ा मालगाड़ी के नीचे छिपकर पटरी पर बैठा नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस फोटो के वायरल होते ही लोगों ने फोटो पर अपनी मजेदार प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दीं। लोग इस फोटो को खूब लाइक कर रहे हैं और इस पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।

रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद, फास्टैग हुआ अनिवार्य

कानपुर l  नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा रविवार की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद करने के निर्देश जारी किए गए हैं। अब वाहनों को टोल सिर्फ फास्टैग


से ही देना अनिवार्य होगा। जिनके पास फास्टैग नहीं होगा, उन्हें दोगुना टोल देना पड़ेगा। हालांकि बाराजोड़ समेत कुछ टोल प्लाजा पर कैशलेन का ऑपरेशन बंद होने लगा है। ऐसे में कई वाहनों को शुक्रवार से ही दोगुना टोल देकर गुजरना पड़ा।  

एनएचएआई ने पहले 1 जनवरी से टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद करने का फैसला सुनाया था। बाद में उसे डेढ़ माह के लिए और बढ़ा दिया गया। इसी कड़ी में 15 फरवरी से फास्टैग से ही अनिवार्य रूप से टोल का भुगतान करने का फैसला हुआ था। अब रविवार की रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर कैशलेन बंद हो जाएंगी। कोई विवाद पैदा न हो, इसके लिए टोल प्लाजा पर सुरक्षा गार्ड तैनात कर दिए गए हैं। साथ ही स्थानीय पुलिस से भी मदद मांगी गई है। एनएचएआई के निर्देश मिलते ही कानपुर रीजन के बाराजोड़, अनंतराम, उकासा, खन्ना, अलियापुर, बड़ौरी, कटोघन और लखनऊ नवाबगंज टोल प्लाजा पर कैशलेन में भी फास्टैग सेंसर लगा दिए गए हैं। उनका ट्रायल शनिवार को हो गया है। 

पांच मिनट में होंगे फास्टैग रिचार्ज 

सभी वाहन स्वामियों को फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए एनएचएआई ने अब टोल प्लाजा पर 24 घंटे फास्टैग की बिक्री की शुरुआत की है। एनएचएआई के निर्देश पर प्लाजा में इंडियन हाईवेज मैनेजमेन्ट कंपनी फास्टैग काउंटर खोल दिए हैं। अगर किसी वाहन का फास्टैग रिचार्ज नहीं है तो चालक टोल पर इसे रिचार्ज भी करा पाएंगे। रिचार्ज तीन से पांच मिनट में होने का दावा कम्पनी ने किया है। इन्हीं काउंटरों पर स्थानीय वाहन स्वामियों को भी मंथली पास को फास्टैग मिलेंगे। पंकज मिश्र, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, एनएचएआई बताते हैं कि आज रात 12 बजे से सभी टोल प्लाजा पर सारी लेन फास्टैग हो जाएंगी। कैश टोल लेना बंद हो जाएगा। तैयारी पूरी हो गई है। कानपुर रीजन में 80 फीसद वाहनों में फास्टैग लग गए हैं पर 20 फीसदी वाहनों में फास्टैग नहीं लगे हैं। उन्हें सलाह है कि टोल प्लाजा या बैंकों से बनवा लें। 

शहर कोतवाली क्षेत्र के कृष्णापुरी से दिनदहाड़े आटा चक्की से 20 हजार की चोरी

 

मुजफ्फरनगर। मोहल्ला कृष्णापुरी में दिनदहाड़े दो युवक आटा चक्की मालिक को बातों में उलझाकर 20 हजार की नगदी से भरा पूरा गल्ला ही चोरी कर ले उड़े। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कृष्णापुरी निवासी विपिन ने घर में ही आटा चक्की लगाई हुई है। शनिवार को बाइक सवार दो युवक उसकी चक्की पर पहुंचे और आटे के रेट पूछने लगे। इसी दौरान एक युवक ने विपिन को बातों में उलझा लिया, जबकि दूसरे युवक ने अंदर घुसकर वहां रखा स्टील का गल्ला उठा लिया और बाइक पर जाकर बैठ गया। इसके बाद दोनों युवक थोड़ी देर में आने की बात कहकर वहां से रफूचक्कर हो गए।

कुछ देर बाद विपिन ने गल्ला देखा तो वह नदारद मिला, जिसके बाद उसने बाइक सवार युवकों की तलाश की, लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। पीड़ित ने तहरीर देकर बताया कि गल्ले में 20 हजार की नकदी मौजूद थी। पीड़ित ने कार्रवाई की गुहार लगाई है।

पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम का शस्त्र लाइसेंस निरस्त

 कैराना । कोतवाली कैराना प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया कि पूर्व सासंद तबस्सुम हसन के नाम पर एक शस्त्र लाइसेंस पर पिस्टल व राइफल जारी की गई थी। प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम का शस्त्र लाइसेंस निरस्त


कर दिया है। 

आपको बता दें कि कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन, उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों को गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत मामला दर्ज किया किया गया है। इंस्पेक्टर कैराना प्रेमवीर राणा ने कोतवाली में दर्ज कराए मामले में सपा विधायक पर संगीन धाराओं में चार और उनकी मां तबस्सुम बेगम पर एक मामला दर्ज होने की बात कही है। इनके अलावा झिंझाना के मोहल्ला पठानान निवासी हैदर अली और गांव रामड़ा निवासी 37 लोगों को भी नामजद किया गया है। नाहिद हसन को गिरोह का लीडर बताते हुए कहा है कि इनकी आम जनता के बीच शोहरत ठीक नहीं है। गत वर्ष अक्तूबर माह में कैराना से सपा विधायक कुछ पीड़ितों के साथ थाने पहुंचे थे और वहां उनकी इंस्पेक्टर प्रेमवीर राणा के साथ नोंकझोंक हो गई थी।

सोती रही सरकार, पाकिस्तानी महिला बनी ग्राम प्रधान


एटा। प्रशासन सोता रहा और एक पाकिस्तानी महिला ग्राम प्रधान बन गई। जब मामला सामने आया तो पंचायती राज अधिकारी (डीपीआरओ) के निर्देश पर पाकिस्तानी महिला के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को उसे गिरफ्तार कर लिया।पुलिस के मुताबिक धोखाधड़ी करने में उसकी मदद करने वाले सभी लोगों के खिलाफ जांच रिपोर्ट के आधार पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

जलेसर इलाके के गुदाउ गांव में बानो बेगम के खिलाफ एफआईआर ग्रामीणों की शिकायतों पर दर्ज की गई थी, जिन्होंने कहा था कि पाकिस्तानी नागरिक होने के बावजूद, उन्होंने ग्राम पंचायत चुनाव लड़ा था और निर्वाचित पंचायत प्रधान की मृत्यु के बाद, वह अंतरिम पंचायत प्रमुख भी बन गई थीं। एसएसपी ने कहा कि जांच के दौरान, यह साफ हो गया कि बानो बेगम पाकिस्तान की मूल निवासी हैं, जिन्होंने 8 जून, 1980 को एटा के अख्तर अली से शादी की थी। वह अपनी लॉन्ग टर्म वीजा की अवधि बढ़ाकर भारत में रह रही थीं। इस बीच, वह अंतिम ग्राम पंचायत चुनाव लड़ने और जीतने में भी सफल रही और अंततः निर्वाचित प्रधान की मृत्यु पर पंचायत की अंतरिम प्रमुख बन गईं। पुलिस ने शनिवार को महिला को जलेसर से गिरफ्तार किया।

शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

महात्मा गांधी की पोती ने गाजीपुर बॉर्डर पर दिया राकेश टिकैत को आशीर्वाद


नई दिल्ली। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी भट्टाचार्य ने गाजीपुर में भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत से मिलकर किसान आंदोलन का समर्थन दिया। गाजीपुर बॉर्डर पर भारतीय किसान यूनियन ने कहा कि महात्मा गांधी की पोती तारा गांधी नए कृषि कानून के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में गाजीपुर बॉर्डर पर आईं थीं। 84 वर्षीय भट्टाचार्य राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय की अध्यक्ष भी हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंची भट्टाचार्य ने किसानों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने की अपील की। उनके साथ गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही, उनके साथ गांधी स्मारक निधि के अध्यक्ष रामचंद्र राही, गांधी स्मारक निधि के निदेशक संजय सिंहा और राष्ट्रीय गांधी संग्रहालय के निदेशक ए अन्नामलाई भी आंदोलन स्थल पहुंचे हुए थे। 

भारतीय किसान यूनियन के एक बयान के मुताबिक भट्टाचार्य ने कहा कि हम यहां किसी राजनीतिक कार्यक्रम के तहत नहीं आए हैं। हम आज उन किसानों के लिए आए हैं, जो पूरा जीवन हमको खिलाते हैं। हम आप सभी की वजह से हैं। उन्होंने कहा कि किसानों का हित देश और हम सभी का लाभ निहित है। उन्होंने किसानों से कहा कि आपके कारण में इतनी सच्चाई है कि यह खुद ही बोलता है। मैं सच्चाई के साथ हूं और हमेशा इसके साथ खड़ा रहूंगी।

बता दें कि नए कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठन गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर हुंची भट्टाचार्य ने याद दिलाया कि 1857 में ब्रिटिश शासन से आजादी की पहली लड़ाई पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ से भी शुरू हुई थी। उन्होंने कहा कि मैं चाहती हूं कि कुछ भी हो किसानों का फायदा होना चाहिए। किसान जितनी मेहनत करते हैं उससे कोई भी अनजान नहीं है।

अचिंत मित्तल ने किसानों को एसोसिएशन के समर्थन से किया इंकार


मुजफ्फरनगर । अचिंत मित्तल कार्यकारिणी सदस्य दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन एवं व्यापारी नेता ने किसानों के आंदोलन को एसोसिएशन के समर्थन की बात से इंकार किया है। 

मित्तल ने बताया कुछ लोग आज गाजीपुर में राकेश टिकैत जी से मिले यह उनका व्यक्तिगत समर्थन हो सकता है। दी गुड खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन का कोई समर्थन नहीं है। व्यक्तिगत रूप से कोई भी समर्थन देने को स्वतंत्र है लेकिन इसे संस्था का समर्थन नहीं कहा जा सकता।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 14 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 14 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - तृतीया 15 फरवरी रात्रि 01:58 तक तत्पश्चात चतुर्थी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद शाम 04:33 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*

⛅ *योग - सिद्ध 15 फरवरी रात्रि 01:13 तक तत्पश्चात साध्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:10 से शाम 06:36 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:10* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:35* 

(सूर्योदय और सूर्यास्त के समय मे जिले वार अंतर संभव है)

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मातृ-पितृ पूजन दिवस*

 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *कार्य में विजयप्राप्ति हेतु* 🌷

👉🏻 *कार्य में विजयप्राप्ति हेतु नियमितरूप से संध्या के समय पीपल के नीचे मिट्टी का घी से भरा दीपक लगाने तथा कुछ देर गुरुमंत्र या भगवन्नाम का जप करके थोड़ी देर शांत बैठने से अभीष्ट सिद्धि होती है | (दीपक ६ घंटे पानी में भिगोकर रखें, फिर उपयोग करें ताकि घी न सोखें |)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *'मातृ–पितृ पूजन दिवस’ ज्योतिष की दृष्टि से*

🙏🏻

🙏🏻 *14 फरवरी के दिन अधिकांशतः सूर्य भगवान कुम्भ राशि पे होतें है । बिलकुल कोई पंडित इसको नकार नहीं सकता, लगभग अधिकांश 14 फरवरी को सूर्य भगवान कुम्भ राशि पे होतें हैं और कुम्भ राशि के स्वामी कौन हैं ? शनि देव । कुम्भ राशि के स्वामी शनि, शनि देव सूर्य भगवान के बेटे हैं । तो वो अपने पिता का खूब आदर करते और पिता की परिक्रमा करते हैं । तो जो 14 फरवरी के दिन वेलेंटाईन डे मनाते हैं न उनपे सूर्य भगवान और शनि देव दोनों नाराज़ होतें है भयंकर और 14 फरवरी के दिन जो माता पिता का पूजन करते हैं उनपे सूर्य भगवान और शनि देव दोनों खुश होते हैं .... क्यो कि उस दिन शनि देवता भी सूर्य भगवान की पूजा करते हैं और सूर्य भगवान की परिक्रमा करते हैं ।*

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नस-नाड़ियों की कमजोरी* 🌷

💪🏻 *नस-नाड़ियों की कमजोरी में १-३ ग्राम (जैसा अनुकूल हो) अश्वगंधा १० ग्राम पानी में उबाल के दूध में डाल दो और वो दूध पीने से बल आएगा ।*


पंचक आरंभ समय- 12 फरवरी 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 2 बजकर 11 मिनट से।


पंचक समाप्ति समय- 16 फरवरी 2021 दिन मंगलवार रात 8 बजकर 57 मिनट पर।


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार


फाल्गुनी अमावस्या 13 मार्च 2021, शनिवार


मेष 

आज का दिन आपके लिए कार्य के क्षेत्र में व्यस्तता लेकर आएगा। आपको भागदौड़ अधिक करनी पड़ेगी, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। आपका व्यवहारिक और सांसारिक दृष्टिकोण भी आज के दिन कुछ बदला-बदला हो सकता है। आप आज सावधानीपूर्वक वही काम करने की सोचे, जिससे आपका आत्मसम्मान बढ़े। आपके पारिवारिक जीवन में आज कुछ तनावपूर्ण स्थिति रहेगी, लेकिन आपके माता-पिता का आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आज संतान के लिए थोड़े चिंतित हो सकते हैं। मित्रों का सहयोग भी आज आपको मिलता दिख रहा है।

वृष 

आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि का होगा। आपको मान सम्मान मिलने से आपका मन प्रसन्न होगा और उत्तम प्रकार की धन संपत्ति भी मिलने की पूरी उम्मीद है, जिससे आज आपके मन में खुशी के फूल खिलेंगे। भाग्य का आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको नए सहयोगियों का साथ मिलेगा, जिससे कार्य के क्षेत्र में तरक्की होगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। यदि आप निवेश करना चाहते हैं, तो उसमें भी आपको लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे

मिथुन

 आज आपको सावधान रहना होगा। आज का दिन भागदौड़ और विशेष चिंता में व्यतीत होगा और धन भी अधिक व्यय होगा। अतिथि भी आज के दिन आपके घर में पड़े रह सकते हैं और आपको पैसे भी अधिक खर्च करने पड़ेंगे, लेकिन इससे आपको खुशी मिलेगी। संतान से सुख मिलेगा। कार्य के क्षेत्र में नए उपकरणों का प्रयोग करें, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आज शाम के समय आप मित्रों के साथ छोटी दूरी की यात्रा का प्लान बना सकते हो।

कर्क

आज का दिन आपके लिए भाग्य का भरपूर साथ लेकर आ रहा है और उत्तम संपत्ति की प्राप्ति के संकेत भी दिखा रहा है। आपको आज कुछ धन भी खर्च करना पड़ सकता है, लेकिन इससे आपको सम्मान प्राप्त होगा। संतान पक्ष से आज आपको कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे परिवार में खुशी का माहौल होगा और आपकी मन की बगिया में खुशी के फूल खिल खिलाएंगे। यदि आपका कोई कार्य रुका हुआ है, तो आज उसे पूरा करने की चेष्टा करें क्योंकि आज समय आपके पक्ष में है और कार्य पूर्ण होने की पूरी उम्मीद है।

सिंह 

 आज आप अपने कार्यस्थल में परिवर्तन करने के लिए सोचेंगे, जिसका आने वाले समय में आपको अपने करियर में बड़ा लाभ देखने को मिलेगा। अपने व्यापार में भी निकटवर्ती सहयोगी का व्यवहार करने से आपको लाभ प्राप्ति हो सकती है। आप अपनी मधुर वाणी से लोगों का दिल जीतने में माहिर होंंगे, लेकिन यही बात आपको ताउम्र अपनानी होगी, तभी आप लोगों के दिल पर राज कर पाएंगे। आज शाम का समय आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में जा सकते हैं।

कन्या 

आपके नौकरी में कार्य के क्षेत्र के लिए आज समय कुछ सही नहीं है, इसलिए आपको आज चुप रहकर ही काम करना होगा, जिसका आपको पूरा फल मिलेगा। किसी से बहस व टकराव की स्थिति ना आने दे और मन लगाकर अपने काम को प्राथमिकता दें। आज का दिन आपका परोपकार के कार्यों में व्यतीत होगा, लेकिन भाग्य का भरपूर साथ मिलता दिख रहा है। आपको आज सम्मान प्राप्ति भी भरपूर मिलेगा और यही लोग आगे चलकर आपके काम आएंगे। पत्नी से आज कुछ मनमुटाव हो सकता है, इसलिए उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।

तुला 

आज का दिन मिलाजुला रहेगा। आज आनंद में व्यतीत करेंगे। किसी निकटवर्ती मित्र की सलाह व सहयोग से आप अपने बिगड़ते हुए कामों को सही समय पर पूरा कर सकते हैं, इसलिए समय का लाभ उठाएं और आगे बढ़े। आज आपको संतान और पत्नी से भी उत्तम सुख मिलेगा, जिससे आपका मन बागबान हो उठेगा। आपके पराक्रम में वृद्धि होती दिख रही हैं और उससे मन में भी संतोष भरपूर रहेगा। विद्यार्थियों को अधिक मेहनत की आवश्यकता है, तभी इस प्रतियोगिता में सफलता मिलती दिख रही है।

वृश्चिक 

आज का दिन आपके लिए मौज लेकर आएगा और आपको सभी प्रकार के कष्टों से जल्दी मुक्ति दिलाने वाला साबित साबित होगा और बिगड़े हुए काम कामों को सुधारने में विशेष योगदान देगा, जिसमें भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। किसी विशेषज्ञ व्यक्ति की सलाह से आगे चलकर आपको धन की प्राप्ति होगी। कार्य क्षेत्र में आज अधिक धन मिल सकता है, लेकिन लाभ भी पूर्ण रूप से होगा और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत ही रहेंगी। परिवार के किसी सदस्य की सेहत आज आपको परेशान कर सकती है।

धनु 

आज का दिन आपके लिए उत्तम लाभकारी रहेगा। आपको कहीं से आज बड़ी मात्रा में अचानक से धन की प्राप्ति हो सकती है, जिससे आपकी आथिक स्थिति में भरपूर वृद्धि होगी। आप अपनी समस्याओं का समाधान निकालने का प्रयास करते रहें, इससे आपको स्थाई सफलता भी मिलेगी। आपको अपने काम में किसी दूसरे पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। यदि ऐसा करोगे, तो आपके वह काम लटके ही रहेंगे। संतान से भी आज कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा। परिवार के छोटे सदस्यों के साथ आज कुछ समय व्यतीत करेंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

मकर 

आज दिन भागदौड़ भरा रहेगा। आज दोपहर तक आप अपने बिखरे हुए कारोबार को सही तरीके से समेट ले आपके लिए बेहतर होगा और अपने काम का पूरा ठीक से हिसाब किताब रखें। नहीं तो आगे चलकर आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपका भाग्य भी आज अधिक व्यस्तता के संकेत दे रहा है। व्यापार या व्यवसाय की ओर ध्यान देना आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए। आपके माता-पिता का आज भरपूर साथ मिलेगा। भाई की सलाह से किया गया कार्य आपके लिए लाभदायक रहेगा।

कुंभ 

आज आपके मन मे सुखद एहसास होगा। आपका बहुत लंबे समय से रुका हुआ धन आज आपको मिल सकता है और आपको व्यापार या व्यवसाय में भी मुनाफा मिलने की पूरी उम्मीद है। भाग्य आज आपका भरपूर साथ देगा और आपके यश की कीर्ति में भी वृद्धि होगी। शत्रु चिंता आज आपकी समाप्त होगी। विरोधियों के होने पर भी विजय विभूति की प्राप्ति होगी। अपने परिवार के सदस्यों के साथ आज कहीं छोटी यात्रा का आनंद ले सकते हैं। परिवार के सभी सदस्य आज खुश नजर आएंगे।

मीन 

 आज का दिन आपके लिए मनोरथ का को पूरा करने वाला होगा। घरेलू स्तर पर भी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है, जिसमें परिवार के सभी सदस्य दिल से मेहनत करते हुए नजर आएंगे। आज धार्मिक कार्यों में रुचि पैदा होगी और मन में सुखद एहसास होगा। रात्रि का कुछ समय परिवार के साथ बिताए तो बेहतर रहेगा और आपके मन में जो उदासी है, वह भी दूर होगी और आप अपने आप को एक मजबूत अस्तित्व महसूस करेंगे।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 14 को हुआ है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है। 14 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं।


आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 14 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं। 



 

शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23

 

शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 

शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   

 

ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   

 

शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। यह वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी

ऐतिहासिक बजट पर भाजपा के नई मंडी मंडल पदाधिकारियों व कार्य समिति की हुई बैठक

 मुजफ्फरनगर l ऐतिहासिक बजट पर आज नई मंडी मंडल पदाधिकारियों व कार्य समिति की एक बैठक


नवनियुक्त मंडल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा की उपस्थिति में संपन्न हुई जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को साहसिक व दमदार बजट के लिए धन्यवाद किया गया मंडी मंडल के मंडल प्रभारी राजकुमार छाबड़ा ने कहा यह यह बजट सेहत और संपत्ति निर्माण दोनों को प्रोत्साहित करेगा । उनका यह प्रयास आगे बढ़कर विकास को रफ्तार देने वाला है। बैठक में आज प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव का जन्मदिन केक काटकर धूमधाम से मनाया गया बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजेश पराशर व संचालन मण्डल महामंत्री डॉ अशोक कुमार ने किया बैठक में उपाध्यक्ष बशेश्वर दयाल सभासद विपुल भटनागर,मुकेश कुमार,कपिल पाहुजा, मंडल मीडिया प्रभारी कमल कांत शर्मा ,मंडल मंत्री योगेश चौधरी, सीमा गोस्वामी ,आदेश गौतम दीपक नारंग ,सुरेंद्र गर्ग ,बबिता सिंघल, पूनम गर्ग, विपिन पाल विपिन सैनी संदीप कुमार विकास कुमार प्रियांशु कुमार दिनेश पुंडीर सिंगल आयुष गोयल भूपेंद्र प्रजापति भूपेंद्र प्रजापति जीत सिंह तोमर नरेश शर्मा मोहम्मद दानिश आदि शामिल हुए

जानिए आपको कब और कहां लगेगा कोरोना रोधी टीका


लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वैक्सीनेशन के संबंध में लाभार्थियों को इसकी जानकारी निर्धारित तिथि से दो दिन पहले मैसेज भेज कर दी जाए। इसमें वैक्सीनेशन के स्थान और समय के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। इस काम में जिलों के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर की भी मदद ली जाए। उन्होंने कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण कार्य को तेजी प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

मुख्यमंत्री ने शनिवार को अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान कहा कि कोविड वैक्सीनेशन अभियान को पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। कोरोना वायरस पर अंतिम प्रहार करने के लिए वैक्सीनेशन का यह अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कोविड-19 से बचाव और उपचार की प्रभावी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की संक्रमण दर में उल्लेखनीय गिरावट आने के बावजूद अभी कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हुआ है। इसे ध्यान में रखकर प्रत्येक स्तर पर सावधानी बरतना जरूरी है। कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में टेस्टिंग कार्य की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख करते हुए उन्होंने प्रदेश में कोरोना की टेस्टिंग को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कोविड अस्पतालों में उपचार व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखा जाए। कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए। लोगों को कोविड-19 से बचाव के बारे में जागरूक किया जाए। इस कार्य में विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का भी उपयोग किया जाए।

युवक की दूसरी शादी जबरन कराने पर हुआ फजीता


मुजफ्फरनगर । एक युवक की जबरन दूसरी शादी करना परिवार वालों को महंगा पड़ गया। पहली पत्नी की जान को खतरा बताते हुए पति ने अपने ही परिवार वालों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर सुरक्षा की मांग की है।

गांव भैंसी निवासी विकास ने बताया कि उसकी शादी मुजफ्फरनगर निवासी युवती से कई माह पूर्व हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद परिजनों ने जबरदस्ती दूसरी युवती से शादी करा दी। परिजनों को पहली शादी के बारे में बताया भी लेकिन उन्होंने नहीं माना। आरोप है कि परिवार के लोग पहली पत्नी के साथ मारपीट कर घर से निकालने का प्रयास कर रहे हैं। पीड़ित पति ने अपनी पत्नी की जान को खतरा बताते हुए पुलिस से परिजनों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

मुजफ्फरनगर की महिला ने मेरठ के मौलाना पर लगाया दुष्कर्म का आरोप


 मेरठ ।सरधना क्षेत्र के मिलक गांव स्थित एक मदरसे के मौलवी पर महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला के अनुसार वह मौलवी के यहां अपना उपचार कराने आई थी। इलाज के बहाने उसे अपने कमरे में ले जाकर दुष्कर्म किया।

तितावी मुजफ्फरनगर निवासी एक महिला ने बताया कि कुछ दिन पूर्व वह बीमार हो गई थी। किसी ने उसे मिलक गांव के मौलवी के पास जाकर इलाज कराने की सलाह दी। उसने करीब 15 माह पूर्व यहां आकर उन्हें दिखाया तो उन्होंने ताबीज देकर उसे 15 दिन बाद आने के लिए कहा। किसी कारण वह नहीं आ पाई। महिला के अनुसार शुक्रवार शाम वह यहां पहुंची। मौलवी ने उसे अपने कमरे में बैठा दिया। आरोप है कि करीब साढ़े छह बजे मौलवी उसके पास कमरे में आया। उसने कुछ झाड़ फूंक की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। शनिवार सुबह वह गुहार लेकर थाने पहुंची। उसने मौलवी के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ब्रिजेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौलवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उधर, मौलवी पक्ष के लोगों ने पूरी घटना को फर्जी बताया। कहा कि मौलवी को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

वकील की आत्महत्या पर गुस्सा भडका, भाजपा विधायक पर आरोप


मेरठ । गंगा नगर थाना क्षेत्र के मीनाक्षीपुरम में एक अधिवक्ता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। सुसाइड नोट में हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक और एक ग्राम प्रधान पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। बताया गया कि अधिवक्ता का बेटा हाईकोर्ट में वकील है और उसका पत्नी से विवाद चल रहा है। इसी बात को लेकर दोनों में विधायक समझौता करा रहे थे।

मीनाक्षीपुरम निवासी अधिवक्ता ओमकार तोमर ने शनिवार को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। अधिवक्ता ओमकार सिंह के बेटे लव कुमार की शादी खतौली थाना क्षेत्र की स्वाति से हुई थी। लव कुमार हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। बताया गया कि दंपती के बीच विवाद चल रहा था। दोनों के बीच समझौता कराने के लिए भाजपा विधायक दिनेश खटीक ने बैठक कराई थी। जिसमें 14 लाख रुपए में समझौता होने की बात कही गई थी।

वहीं अधिवक्ता की मौत के बाद गुस्साए वकीलों ने गंगानगर थाने में हंगामा किया। सुसाइड नोट के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। इस दौरान वकीलों ने शव को नहीं उठने दिया। उनकी मांग है कि जब तक विधायक पर केस दर्ज नहीं होगा, वे तब तक शव नहीं उठने देंगे।

स्निफर डॉग डिक्की का जन्म दिन मनाया



मुजफ्फरनगर । पुलिस सेवा में 3 वर्ष पूर्ण कर चुकी डिक्की का जन्मदिवस भी आज धूम-धाम से मनाया गया। डिक्की जनपद की डॉग स्वार्ड में तैनात है तथा मुजफ्फरनगर पुलिस परिवार की सदस्य है। इस दौरान उनके हैंडलर श्री सुनील, प्रतिसार निरीक्षक व अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

डिक्की स्निफर डॉग है जिसे विस्फोटक खोजने की दक्षता प्राप्त है। डिक्की को ITBP पंचकुला द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है, प्रशिक्षण प्राप्त होने के उपरान्त डिक्की अगस्त 2019 में जनपद मुजफ्फरनगर आयी थी। तब से वर्तमान तक डिक्की निरंतर रुप से मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, बाजारों एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर विस्फोटक खोजने हेतु चलाये गये अभियानों का हिस्सा रही है। 

वर्ष 2020 में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति श्री डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन पर डिक्की उनकी सुरक्षा में भी तैनात थी।  


     

गाजीपुर में राकेश टिकैत से मिले संजय मित्तल


 मुजफ्फरनगर ।आज गुड खांडसारी एवं ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन नवीन मंडी स्थल मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष संजय मित्तल के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर के गुड मंडी के व्यापारियों ने गाजीपुर बॉर्डर पर जाकर भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत को पगड़ी पहनाकर मुजफ्फरनगर गुड खांडसारी एवं ग्रेन मर्चेंट व्यापार संघ पूर्ण समर्थन दिया। व्यापारी नेता संजय मित्तल ने कहा कि व्यापारी इन काले कृषि कानूनों का विरोध करते हैं। जब तक केंद्र सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं लेती , तब तक व्यापारी भारतीय किसान यूनियन के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे ।श्री मित्तल ने कहा कि व्यापारी आवश्यकता पड़ने पर गाजीपुर बोर्ड पर खाद्य सामग्री एवं  आवश्यक वस्तुएं भेजते रहेंगे और लगातार अपनी उपस्थिति भी गाजीपुर बॉर्डर पर बनाए रखेंगे । श्री मित्तल ने कहा कि व्यापारी मुजफ्फरनगर जनपद ही नहीं अन्य जनपदों में भी व्यापारियों को इन काले कृषि कानूनों के बारे में समझाएंगे और प्रदेश के अन्य व्यापारियों से भी अनुरोध करेंगे कि में इन काले कानूनों के खिलाफ चौधरी राकेश टिकैत का समर्थन करें।

इस अवसर पर भारतीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने व्यापारियों का आभार प्रकट किया ।श्री संजय मित्तल के साथ श्याम ,धर्मेंद्र पवार ,विवेक गर्ग ,टोनी भाई ,अजय ,सुशील, कमरुद्दीन ,दिनेश, धर्मेंद्र मुखिया ,राजेंद्र सिंह सहित सैकड़ों व्यापारी  उपस्थित रहे।

अब यूपी में टोल फ्री कराएंगे किसान


नई दिल्ली। किसान आंदोलन को देश भर में फैलाने के साथ यूपी में टोल फ्री कराने की तैयारी भी की जा रही है।

नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने आज गाजीपुर बॉर्डर के धरना स्थल पर हुई बैठक में आगे की रणनीति पर चर्चा की। इस दौरान किसान नेता डॉ. दर्शन पाल ने कहा कि अब यह आंदोलन और तेजी से बढ़ रहा है और आगे आने वाले दिनों में देशभर के किसान एकजुट होकर लगातार सरकार पर दबाव बनाएंगे। किसान महापंचायतों को भी बढ़ाया जाएगा। इन काले कानूनों के खिलाफ पूरे देश का किसान एकजुट है। आज बॉर्डर पर किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी, दर्शनपाल और बलवीर सिंह राजेवाल के बीच बैठक हुई।

उन्होंने कहा कि पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की तरह किसान जल्द ही यूपी के टोल प्लाजा भी फ्री कराएंगे। इसको लेकर किसान संगठनों के साथ बातचीत चल रही हैं और जल्द ही इसका दिन भी घोषित किया जाएगा।

दर्शन पाल ने बताया कि 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद करते हुए देशभर में कैंडल मार्च व मशाल जुलूस व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटूराम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाएंगे और 18 फरवरी को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक देशभर में रेल रोको कार्यक्रम किया जाएगा। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आज फिर दोहराया कि कृषि कानून रद्द होने के बाद ही 'घर वापसी' होगी। टिकैत ने कहा कि सरकार अगर किसानों के साथ बातचीत करना चाहती है तो सिंघु बॉर्डर पर आकर बातचीत कर सकती है। हम बातचीत के लिए हमेशा तैयार हैं।

दवा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष की पत्नी से हुई लूट का खुलासा, मुठभेड़ में एक आरोपी गिरफ्तार

 मुजफ्फरनगर l दवा व्यापारी व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष


सुभाष चौहान की पत्नी से लूट का खुलासा करते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान घायल किया है l

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के साकेत कॉलोनी में दवा व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की पत्नी से हुई लूट का खुलासा करते हुए l पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपी को घायल कर गिरफ्तार कर लिया l

बताया जा रहा है कि मल्लूपुरा निवासी अनस पुलिस चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर भागने लगा तभी उसका पीछा करते हुए उसके व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई l जिसमें उक्त आरोपी घायल हो गया l पुलिस ने उसके पास से एक देसी तमंचा, दो जिंदा कारतूस, एक लेडीज पर्स, दो दर्जन मोबाइल व स्कूटी बरामद की है l पुलिस ने घायल बदमाश को जिला अस्पताल उपचार हेतु भर्ती करा दिया है l

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...