शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 12:56 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 03:11 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - शिव 14 फरवरी रात्रि 01:33 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:02 से सुबह 11:27 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:34* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *माघ शुक्ल तृतीया (गौरी तृतीया)* 🌷

➡ *14 फरवरी 2021 रविवार को माघ शुक्ल तृतीया है ।*

🙏🏻 *तृतीया तिथि को सार्वत्रिक रूप से गौरी की पूजा का निर्देश है, चाहे किसी भी मास की तृतीया तिथि हो। भविष्यपुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल तृतीया अन्य मासों की तृतीया से अधिक उत्तम है | माघ मास की तृतीया स्त्रियों को विशेष फल देती है | माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्य वृद्धिदायक गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण उत्तरपर्व में आज से शुरू होने वाले ललितातृतीया व्रत की विधि का वर्णन है जिसके करने से नारी को सौभाग्य, धन, सुख, पुत्र, रूप, लक्ष्मी, दीर्घायु तथा आरोग्य प्राप्त होता है और स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है |*

🌷 *सौभाग्यं लभते येन धनं पुत्रान्पशून्सुखम् । नारी स्वर्गं शुभं रूपमारोग्यं श्रियमुत्तमाम् ।।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व में भगवती गौरी ने धर्मराज से कहा :- माघ मास की तृतीया को गुड़ और लवण (नमक) का दान स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए अत्यंत श्रेयस्कर है भगवन शंकर की प्रिये उस दिन मोदक एवं जल का दान करें .*

🌷 *माघमासे तृतीयायां गुडस्य लवणस्य च । दानं श्रेयस्करं राजन्स्त्रीणां च पुरुषस्य च ।।* 

*तृतीयायां तु माघस्य वामदेवस्य प्रीतये । वारिदानं प्रशस्तं स्यान्मोदकानां च भारत ।।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, सृष्टि खंड के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया मन्वंतर तिथि है। उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है।*

🙏🏻 *धर्मसिंधु के अनुसार माघ मास में ईंधन, कंबल, वस्त्र, जूता, तेल, रूई से भरी रजाई, सुवर्ण, अन्न आदि के दान का बड़ा भारी फल मिलता है।*

🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

👉🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

👉🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*

👉🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…*

🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उन के साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उनका दर्शन करते हैं …*

🙏🏻 *..शास्त्रो के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते है….. जो जानकर पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते है कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम -कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*

🙏🏻💐🙏🏻

मेष 

जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आप घर के रखरखाव के समान पर धन खर्च करेंगे और लव लाइफ में तनाव की आशंका होती दिख रही है। आपके रोजगार के क्षेत्र में भी कुछ समस्या आती दिख रही है। यदि बिजनेस करते हैं, तो आज कोई खास डील फाइनल हो सकती है। आपके व्यापार में आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मन भी प्रसन्न रहेगा। सरकार द्वारा कोई विशेष सम्मान भी प्राप्त होता दिख रहा है। समाज के लिए किये गये कार्य से आपकी कीर्ति और बढ़ेगी। सायंकाल के समय आप किसी शादी ब्याह जन्मदिन नामकरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं।

वृष

आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। यदि कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है, तो उस पर विजय होगी और  आप के कार्यकाल में भी आपके अनुकूल वातावरण बनता दिख रहा है, जिससे आप को सुकून मिलेगा और आपके साथी कर्मचारी भी आपका भरपूर सहयोग देंगे। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना बन रही है। अपने भाई की सलाह आज आपके लिए उन्नति का कारण बनेगी। आपको परिवार के किसी सदस्य से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, लेकिन आपको किसी भी दिखावे से बचना होगा। नहीं तो आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।

मिथुन 

आज आप अपने कार्य क्षेत्र की कई योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे, जिसमें आपके सीनियर भी आपको सहयोग करते दिखेंगे और आपको विदेश से संबंधित कार्य को करने का भी मौका मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आपको धन का लेनदेन करने से बचना होगा। नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने पारिवारिक बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए आपको अपने पिताजी का सहयोग मार्गदर्शन मिलेगा। रिश्तेदारों से संबंधों में मधुरता आएगी। साथ ही आपको आज रचनात्मक कार्य करने का भी मौका मिलेगा, जो काम आपको प्रिय है, आज आप वही करें।

कर्क 

आपके जो कार्य बहुत लंबे समय से अधूरे पड़े थे, आज उनके पूरे होने का समय आ गया है और आपकी महत्वपूर्ण कार्यों पर भी चर्चा होगी। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए आज मददगार साबित होगी और अपने दोस्तों से भी आपको सहयोग मिलेगा, जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए आज शुभ समाचार मिलेगा।सायं काल के समय आप अपने परिवार जनों के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं। ऑफिस में सकारात्मक माहौल बनेगा और आपके साथ काम करने वाले साथी कर्मचारी भी आपको भरपूर सहयोग देंगे। संतान के प्रति आप संतुष्ट नजर आएंगे।


सिंह 

आज आप काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन फिर भी अपनी धार्मिक अरुचि के कारण आप समय निकाल ही लेंगे। आपको अपनी वाणी पर आज नियंत्रण रखना होगा। किसी भी तरह के वाद विवाद में नहीं पड़ना होगा। नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपने प्रेम जीवन में सुखद अनुभूति होगी। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।कार्य क्षेत्र में आप के वरिष्ठ अधिकारी आज आपके कार्यों में रुकावट डालने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि के कारण अपने सभी कार्य पहले से ही निपटा देंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आसपास के लोगों से लड़ाई झगड़े की नौबत ना आए इस बात का विशेष ध्यान रखें। कार्य के क्षेत्र में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आप अपने सभी कार्यों को पूरा करेंगे, जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन व्यापारियों को आज नगद की कुछ समस्या हो सकती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

तुला 

आज जो लोग दैनिक व्यापार करते हैं, उनके लिए आय के नए स्त्रोत दिख रहे हैं। आज जमीन ज्यादा से जुड़े मामले में आपको कुछ परेशानी हो सकती हैं, लेकिन पिता के मार्गदर्शन से वह सफल होगी। किसी पारिवारिक संपत्ति के विवाद से गुजर रहे हैं, तो स्थितियां आज आपके पक्ष में दिखेंगी। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार में सुख शांति रहेगी। आज अधिकारी वर्ग आपके कार्य की सराहना करेंगे और उनके सहयोग से कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद सुलझ जाएंगे, जिसका आपको भरपूर लाभ होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन उत्तम लाभकारी रहेगा। संतान की तरफ से आपको कोई शुभ सूचना मिलेगी और पारिवारिक संपत्ति मिलने की भी संभावनाएं प्रबल है। परिवार में सुख शांति और स्थिरता का आनंद उठाएंगे। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सके, तो उसका आगे चलकर आपको भरपूर लाभ मिलेगा। निवेश के लिए अच्छा समय है, जिससे काम में नई जान आएगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे। आज आप अपने परिवार में सुख शांति और स्थिरता का आनंद उठाते दिखेंगे।

धनु 

यदि आज आपके बिजनेस के मामले में आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़े तो उठा ले क्योंकि उसके बाद बड़े लाभ की आशा बनती दिख रही है। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। आपके माता पिता जी से संबंध मधुर होंगे और मित्रों से भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति अभी जोखिम में चल रही है, इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से बचें। आपको आज किसी अपने के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है, जिससे किसी की मदद हो सके।

मकर

आज यदि आपने कोई व्यापार साझेदारी में किया गया है, तो वह लाभ पहुंचाएगा। आपके रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का आज आपको सुनहरा अवसर मिलेगा। आप संतान के भविष्य से जुड़ा आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग मार्ग प्रशस्त होगा और कई प्रकार के काम एक साथ हाथ में लेने से व्यग्रता बढ़ सकती है। आय के नए स्त्रोत विकसित करने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को समर्थन की प्राप्ति होगी। यदि कोई सरकारी कार्य करना है, तो निर्धारित नियमों का अवश्य ध्यान रखें।

कुंभ

यदि आपके व्यवसाय में कुछ समस्याएं चल रही थी, तो उनसे आज आपको मुक्ति मिलेगी। संतान की ओर से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। व्यापार के मामले में दिन सुखद व्यतीत होगा। आज कोई भी कार्य जल्दबाजी में कतई ना करें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। खान पीन के मामले में लापरवाही ना बरतें और अपने साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखें। आपकी लव लाइफ में आज नए उत्साह और उमंग का संचार होगा।

मीन 

आज दिन उत्तम लाभकारी रहेगा। व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम भी आज आपके लिए हितकर रहेगा। रोजगार से संबंधित कोई शुभ समाचार आज सुनने को मिलेगा। व्यापार से संबंधित यात्राएं आज सुख प्रदान करेंगी। विवाह योग्य जातकों को आज के लिए अच्छे प्रस्ताव आएंगे। संतान से संबंधित शुभ सूचना आज मन को प्रसन्न करेंगी और धर्म कर्म के कार्य करेंगे। यदि किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की सहायता करेंगे, तो आज आपके लिए शुभ रहेगा। आज शाम का समय मित्रों और परिजनों से हास परिहास में व्यतीत होगा।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 



  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

खाते में अचानक आ गई इतनी रकम कि उड गई नींद




मुजफ्फरनगर। कहा जाता है कि ऊपर वाला जब किसी को देने पर आता है तो छप्पर फाडकर दे देता है। मगर रातों-रात करोडपति बने दवा कारोबारी को मामले का पता चला तो उसकी रातों की नींद उड गई। खुद को किसी बडे झमेले फंसता हुआ देख करोडपति बनने से टेंशन में आये दवा कारोबारी ने पुलिस दफ्तर पहुंचकर एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी आसिफ पु़त्र लियाकत देशी दवाईयों का कारोबार करता है। ककरौली की स्टेट बैंक शाखा में उसने अपना खाता खुलवा रखा है। इसी खाते से वह खरीदी गई दवाइयों का भुगतान करता है। आसिफ के खाते में 4700 रूपये जमा थे। बुधवार को वह किसी को पैसे देने के लिए बैंक में खाते से रूपये निकालने के लिए गया तो पता चला कि उसका खाता क्राईम ब्रांच पुणे द्वारा सीज किया गया है। खाता सीच किये जाने की जानकारी मिलते ही आसिफ के पैरो तले की जमीन खिसक गई। वह मामले की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक के पास गया तो पता चला कि उसके खाते में 99,99,999 की भारी -भरकम राशि जमा की गई है। इस बात का पता चलते ही आसिफ ने जब अपने मोबाईल का इनबाॅक्स चैक किया तो उसमें पुणे क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त राशि जमा किये जाने से खाता सीज होने का पता चला। आसिफ ने बताया कि उसके द्वारा यह राशि जमा नही की गई है। विदेश में भी उसका कोई सगा-संबंधी या भाई नही रहता है। आखिर इतनी भारी-भरकम राशि किसने उसके खाते में डाल दी। भारी-भरकम राशि आने से क्राईम ब्रांच पुणे द्वारा खाता सीज करने से तनाव में आये आसिफ ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए खुद को इस झमेले से बचाने की गुहार लगाई है।


देश भर में मार्च करेंगे : राकेश टिकैत


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम देशभर में मार्च करेंगे और गुजरात भी जाएंगे और इसे मुक्त कराएंगे। यह केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित है। भारत आजाद है, लेकिन गुजरात के लोग कैद हैं। यदि वे आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें जेल हो जाती है। हम तारीख पर फैसला कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की है। इसके लिए आगे आने वाले दिनों में देशभर में 'किसान महापंचायत' आयोजित की जाएगी। मोर्चा ने साफ कर दिया है कि जब तक विवादित तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता एवं उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं दी जाती तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

किसान संगठन ने गुरुवार को एक बयान जारी कहा कि उसकी टीम राज्यवार महापंचायत के कार्यक्रम के लिए योजना बना रही है। किसान संगठनों ने इस कदम का ऐलान अपनी मांगों को लेकर 18 फरवरी को देशभर में चार घंटे के लिए 'रेल रोको' आंदोलन की घोषणा करने के एक दिन बाद किया।

यूपी में 15 फरवरी से डिग्री कालेज भी खुलेंगे


 लखनऊ । यूपी के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय व मेडिकल कॉलेज 15 फरवरी से पूरी तरह खुल जाएंगे। इस दौरान सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कक्षाओं में छात्रों को छह फीट की दूरी पर बैठाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। 

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी निजी व राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 17 नवंबर 2020 के शासनादेश को शिथिल करते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं को 15 फरवरी से पूर्णरूपेण खोलने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा यूपी के सभी मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सा सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश द्वारा कोविड पूर्व समस्त चिकित्सा सेवाओं को पुनः प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं। सभी मेडिकल कालेजों को सेवाओं को शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। सामान्य नागरिकों को चिकित्सा सेवायें सुलभ कराने को लेकर निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सचिव जीएस प्रियदर्शी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्री राम कॉलेज आफ लॉ के छात्र छात्राओं ने किया न्यायालय भ्रमण


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर के एलएल0बी0 द्वितीय वर्ष एवं बी0ए0एलएल0बी0 चतुर्थ एवं अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को न्यायालय के दैनिक कार्यो से रूबरू कराने के उद्देश्य से आज न्यायालय भ्रमण का आयोजन किया गया। 

  डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, श्री राम कालेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर ने न्यायालयों में जाने के लिए प्रवक्ता पूनम शर्मा एवं सोनिया गौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। दोनो टीमों को लेकर उक्त प्रवक्तागण कचहरी प्रागंण में पहुचें। जंहा सबसे पहले सभी छात्र-छात्राऐं न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) (फास्ट ट्रेक कोर्ट) में गये और वहाँ की कार्यवाही का अवलोकन किया। उसके बाद समस्त विद्यार्थी ओ0 पी0 मिश्रा, संयुक्त निदेशक, अभियोजन के कार्यालय में गये तथा उनसें लोक अदालत तथा माध्यस्थम के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 

इसके बाद समस्त विद्याथियों ने जिलाधिकारी एवं तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर प्रशासनिक कार्यवाहियों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने सभी विद्यार्थियों को विधिक सेवा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनके प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शान्त किया गया। 

न्यायालय भ्रमण के उपरान्त सभी छात्र-छात्रायें सिविल बार के प्रांगण में गये तथा वहाँ सिविल बार के महासचिव ब्रिजेन्द्र मलिक के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के चैम्बर में जाकर सिविल प्रक्रिया एवं उसकी ड्राफ्ंिटग को सीखा। छात्र-छात्राआंे ने इसके बाद जिला बार संघ के प्रांगण में उसके महासचिव कलीराम के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्तागणों से आपराधिक न्यायालयों की कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधि के छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त प्रायोगिक अनुभव होना भी आवश्यक है। विद्यार्थियों के प्रायोगिक ज्ञान में वृद्धि कराने एवं उन्हे न्यायिक कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से न्यायालय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया, जिससे निश्चित रूप से उनके ज्ञान में वृद्धि होगी।

न्यायालय भ्रमण के उपरान्त वापिस महाविद्यालय पहुॅचने पर विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों एवं सहपाठियों से अपने अनुभव सांझा किए।

नक्सली हमले में शहीद हुए सहारनपुर के मोनू कुमार


सहारनपुर । तल्हेड़ी के निकट ग्राम अमोल्ली के शहीद हुए सैनिक के घर पर सुबह छत्तीसगढ़ बटालियन से कॉल आई की मोनू कुमार कपिल शहीद हो गए अब हमारे बीच नही रहे इस दुखद समाचार की सूचना सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।

शहीद हुए सैनिक मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल सिंह निवासी अमोल्ली जिसकी उम्र 25 साल के लगभग थी 

जो कि छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी की 38वी बटालियन में सैनिक थे जिनकी तीन साल पहले हुई थी पिछली दीपावली पर घर पर शादी थी तब ही छुट्टी पर घर आए थे तब उनकी डेड साल की बेटी ने उनको पहली बार पापा बोला और कहा था पापा जब भी आओगे मेरे लिए चॉक्लेट लाना जलूल लाना, शहीद मोनू कपिल भी अपनी बेटी से वादा कर कहा था कि डुयूटी से जब भी छुटी  आऊँगा वितिका बेटी आपके लिए चोकलेट जरूर लेकर आऊँगा।

  लेकिन किसे पता था कि शहीद मोनू कुमार कपिल जब घर वापस आएगा तो तिरंगे में लिपट कर आएगा। 

 मोनू कुमार कपिल आज सुबह छत्तीसगढ़ में गस्त के दौरान हुए अचानक हमले में चली गोला बारी के बीच मोनू कुमार शहीद हो गए। उन्होंने आखरी बार भाई से बात की थी और माँ की तबियत कैसी है उनका हाल जाना था।

    जैसे ही परिवार को सूचना मिली परिवार में मातम छा गया शहीद हुए मोनू कुमार कपिल की माँ का रो रो कर हुआ बुरा हाल 

 उनका पथरी का ऑपरेशन होना था माँ बोली थी कि बेटा जब तू आएगा तब ही जाऊँगी हॉस्पिटल में शहीद मोनू कुमार कपिल बोला था नही माँ तुम चले जाओ ओर माँ से वादा किया था मैं जल्दी ही आपसे मिलने घर वापस आऊँगा।

 लेकिन किसी को नही पता था की जब सुबह बटालियन से एक कॉल आई तो शहीद मोनू कुमार कपिल  के भाई भाई ने उठाया तो पैरों तले जमीन खिसक गई और सूचना सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया शहीद सैनिक का शव प्रकिर्या के बाद रविवार तक उनके घर ग्राम अमोल्ली पहुचेगा।

     इस दुखद घटना की खबर क्षेत्र में हवा की तरह फैले गई जिसका लोगो ने दुख व्यक्त किया और परिवार सांत्वना दी।

दिल्ली और देहरादून सहित देश के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके

 नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर और देहरादून सहित कई अन्य स्थानों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात 10:31 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके काफी तेज थे और काफी देर तक लोगों ने इसे महसूस किया। लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में बताया गया है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 थी। 


मुजफ्फरनगर में ब्लाक प्रमुख पदों का आरक्षण यह रहेगा

 मुजफ्फरनगर । ब्लाक प्रमुख पदों के लिए आरक्षण सूची जारी की गई है। जिले में यह स्थिति रहेगी।



शाहपुर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान संचालक और फार्मासिस्ट

 मुज़फ्फरनगर l जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार एक नशे में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन (Mephentermin) की शिकायत प्राप्त होने पर जिला औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने शाहपुर स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर सघन चेकिंग के दौरान फार्मासिस्ट


एवं फर्म स्वामी अनुपस्थित पाया गया और ड्रग एंड कॉस्मेटिक 1940 की धारा 22 (i) (d) के तहत कार्रवाई की गई एवं भारत मेडिकल स्टोर की सेल परचेज को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया एवं फार्म 15 पर 6 हजार की दवाएं सीज कर दी गई।

स्वामी दयानंद जयंती पर राजपाल आर्य सम्मानित

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज के संस्थापक, महान समाज सुधारक एवं युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर वेदों के ज्ञान ज्योत्ति घर-घर में जलाने का आह्वान किया गया।

संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर महर्षि दयानंद सरस्वती की 197वीं जयंती मनाई गई। वेदमन्त्रों से यज्ञ में आर्यजनों ने आहुति दी। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि महाभारत के बाद ऋषि दयानंद जैसा वेदों का प्रकांड विद्वान भारत में नहीं जन्मा है, जिन्होंने पाखंड, अंधविश्वास के खिलाफ वेदों की ओर लौटो का आह्वान किया था। ऋषि की प्रेरणा से आजादी आंदोलन में लोगो ने बलिदान दिए। उन्होंने स्त्री शिक्षा, अछूतोउद्धार, गौ-हत्या प्रतिबंध पर देशव्यापी आंदोलन चलाया। युवा चरित्र निर्माण और ब्रह्मचर्य के लिए महर्षि के सिद्धांतों, आदर्शों पर चले। आर.पी.शर्मा ने महर्षि के प्रेरक प्रसंग सुनाए। पुरोहित  राजपाल आर्य मेदपुर को आचार्य गुरुदत्त आर्य ने शॉल और सम्मान राशि भेंट की। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, मास्टर सोम पाल सिंह आर्य, राजेंद्र प्रसाद, पूर्व बीईओ सहदेव सिंह आर्य, यशपाल सिंह मलिक, योगेश्वर दयाल, डॉ. सतीश कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

---------------------------------

कोच के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या


रोहतक। देव कालोनी के निकट स्थित जाट अखाड़े में आज शाम एक व्यक्ति ने कोच परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी अचानक हुए हमले में परिवार के सदस्य खुद को नहीं संभाल पाए और हमलावर ने एक के बाद एक करके बच्चे और उसकी मां समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया । हमलावर मौके से फरार हो गया । घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया मौके पर एसपी राहुल शर्मा समेत पुलिस अमला पहुंच चुका है।  सूत्रों के मुताबिक गोली कांड के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है यह कोचों के बीच का झगड़ा है हमलावर भी खुद भी कोच है। मरने वालों में मासूम ढाई साल का बच्चा भी शामिल है ।  सूत्रों का कहना है हमलावर बड़ौदा गांव का रहने वाला सुखविंदर है।  हमलावर  यहां पर पिछले काफी समय से नौकरी कर रहा था।

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 11 मरे


 नई दिल्ली। तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक निजी आतिशबाजी कारखाने में हुए विस्फोट से जहां 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था। विरुद्धनगर तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई से करीब 500 में मीटर दूर है।

अच्छानकुलम गांव स्थित कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों से 10 दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। अग्निशमन सेवा कर्मियों के हवाले से शुरुआती खबर में विस्फोट में करीब 36 लोगों के घायल होने की बात कही गई है।

भाजपा की बजट गोष्ठी 14 फरवरी को


 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा बजट को लेकर 14 फरवरी को गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी जेपीएस राठौर 14 फरवरी को मुजफ्फरनगर में आशीर्वाद बैंकट हॉल मैं बजट गोष्ठी में रहेंगे।

जिले में 5 और थाना प्रभारियों का तबादला

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कुछ और थाना अध्यक्ष को भी स्थानांतरण की गाड़ी में सवार कर दिया l

जिनमे महिला निरीक्षक मोनिका चौहान को महिला थाना से गैर जनपद स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त, उप निरीक्षक राधेध्याम को चौकी खालापार थाना कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष तितावी, उप निरीक्षक सुदेश कुमार पी.आर.ओ-व.पु.अ. से थाना अध्यक्ष राजराज, महिला उप निरीक्षक निधि चौधरी को प्र. आईजीआरएस सैल से थानाध्यक्ष महिला थाना, उप निरीक्षक सतेंद्र नागर को थानाध्यक्ष रामराज से गैर जनपद स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त, उप निरीक्षक राजेंद्र वशिष्ठ को थानाध्यक्ष तितावी से गैर जनपद स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया


जिले में बीस चौकी प्रभारी भी बदले

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में बीस पुलिस चौकी प्रभारियों को इधर-उधर किया है।मुजफ्फरनगर एसएसपी द्वारा निम्न उपनिरीक्षक के स्थानान्तरण किये गये। उपनिरीक्षक आदित्य भाटी को थाना कोतवाली से शामली स्टैंड थाना कोतवाली, सतीश शर्मा को जानसठ से रुड़की चुंगी थाना कोतवाली, देवकी नंदन को कोतवाली नगर से सूजड़ू थाना सिविल लाइन, मुकेश कुमार को नई मंड़ी से चौकी नई मंडी, योगेश शर्मा को भौराकलां से कूकड़ा मंड़ी थाना नई मंड़ी, नेत्रपाल सिहं को थाना नई मंडी से गांधी कॉलोनी थाना नई मंड़ी, अजय पाल को थाना शाहपुर से भंडूर थाना सिखेड़ा, संजय राणा को सीकरी थाना भोपा से दधेड़ू थाना चरथावल, ओमेंद्र सिंह को थाना ककरौली से कुटेसरा थाना चरथावल, दीपक कुमार को, थाना कोतवाली से बिरालसी थाना चरथावल, वरुन तेवरिया को थाना रामराज से भूड़ थाना खतौली, विक्रम भाटी को सिविल लाइन से भैसी भट्टा थाना खतौली, अशोक कुमार को खतौली से मंडी थाना खतौली, जितेंद्र सिंह को मीरापुर से संभलहेड़ा थाना मीरापुर, युनुस खान को मंसूरपुर से बीआईटी थाना मीरापुर, कुबेर सिंह को भोपा से जोली थाना भोपा, अनिल कुमार को बुढ़ाना से मोरना थाना भोपा, राहुल सिंह को बुढ़ाना से गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना, ब्रजभूषण शर्मा को बुढ़ाना मोड़ थाना कोतवाली से थाना कोतवाली, भूपेंद्र कुमार को चौकी कस्बा व थाना छपार से बुढ़ाना मोड़ थाना कोतवाली नगर भेजा गया है।



कपिल देव ने दिए सुभाष चौहान की पत्नी से लूट का खुलासा करने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । कैमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के आवास पर पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। 

 कल साकेत कॉलोनी में सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता से हुई हमले एवं लूट की घटना के पश्चात आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुभाष चौहान के आवास पर पहुंचा कर घटना पर अपना दुःख व्यक्त किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता  से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं आश्वस्त किया कि इस घटना का खुलासा अति शीघ्र कर दिया जाएगा।

सिविल लाइन थाना अध्यक्ष डी के त्यागी को भी सुभाष चौहान के आवास पर बुलाकर घटना की प्रगति के बारे में जानकारी ली ।इसी के साथ सुभाष चौहान के आवास पर उपस्थित मोहल्ले वासियों ने साकेत चौकी इंचार्ज सुनील नागर की कार्यप्रणाली पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के समक्ष जमकर गुस्सा जाहिर किया।

मुलायम सिंह यादव से मिले जिले के सपा नेता


मुजफ्फरनगर । समाजवादी युवा टीम ने पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया। 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज संरक्षक समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुलायम सिंह यादव  नेता जी के साथ मुजफ्फरनगर महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व मै दिल्ली मै समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की नेता जी ने मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी द्वारा किए जा रहे सफल कार्यकर्मों की सबको बधाई दी और अपना आशीर्वाद दिया।

साथ मै जनार्दन विश्वकर्मा महानगर उपाध्यक्ष ,  मुकेश वशिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा ,परवीन उपाध्याय महानगर सचिव,धीरज शर्मा महानगर सचिव,पप्पू धीमान जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ,अम्बरीष कुमार मौजूद रहे।

शलभ गुप्ता एड ने नेता जी को गुलदस्ता और महाराजा अग्रसेन जी महाराज की मोतियों को माला भेट की और नेता जी की लंबी उम्र की प्रार्थना की और 2022 में समाजवादी पार्टी को जिताने का आशीर्वाद लिया।

ऐसे मिलेगी जिले की पंचायत आरक्षण सूची


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी की निर्गत कर दी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 11 फरवरी, 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया कि 11 फरवरी से 15 फरवरी 2021 तक शासन द्वारा जिला पंचायत का आरक्षण व आवंटन निर्गत किया जायेगा, शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख का जनपदवार आरक्षण चार्ट निर्गत किया जायेगा तथा निदेशालय द्वारा विकास खण्डवार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट तैयार कर जनपदों का उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 16 फरवरी से 17 फरवरी से निदेशालय स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 18 फरवरी से 19 फरवरी तक जनपद स्तर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। 02 मार्च से 03 मार्च तक शासनादेश संख्या 12/2021/324/ 33-3- 2021-62/2020 दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित निर्दिष्ट स्थलों पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन की प्रस्तावित सूची का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकाशन किया जायेगा। 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ प्राप्त किया जायेगा। 09 मार्च 2021 को आपत्तियों का जनपद मुख्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रीकरण, 10 मार्च से 12 मार्च 2021 तक आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा। 13 मार्च से 14 मार्च 2021 आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा तथा 15 मार्च 2021 को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायती राज निदेशालय को शासनादेश दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रदेश भर में ग्राम प्रधानों के आरक्षण की सूची ,जाने मुजफ्फरनगर का हाल



मुजफ्फरनगर l मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 11 फरवरी, 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया कि 11 फरवरी से 15 फरवरी 2021 तक शासन द्वारा जिला पंचायत का आरक्षण व आवंटन निर्गत किया जायेगा, शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख का जनपदवार आरक्षण चार्ट निर्गत किया जायेगा तथा निदेशालय द्वारा विकास खण्डवार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट तैयार कर जनपदों का उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 16 फरवरी से 17 फरवरी से निदेशालय स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।


18 फरवरी से 19 फरवरी तक जनपद स्तर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन का जिला मजिस्टेªट द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। 02 मार्च से 03 मार्च तक शासनादेश संख्या 12/2021/324/ 33-3- 2021-62/2020 दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित निर्दिष्ट स्थलों पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन की प्रस्तावित सूची का जिला

मजिस्टेªट द्वारा प्रकाशन किया जायेगा। 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ प्राप्त किया जायेगा। 09 मार्च 2021 को आपत्तियों का जनपद मुख्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रीकरण, 10 मार्च से 12 मार्च 2021 तक आपत्तियों का जनपद स्तर पर

शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा। 13 मार्च से 14 मार्च 2021 आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा तथा 15 मार्च 2021 को जिला

मजिस्टेªट द्वारा पंचायती राज निदेशालय को शासनादेश दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।

राकेश टिकैत को मिली पुलिस एस्कॉर्ट


गाजियाबाद । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को यूपी में पुलिस सुरक्षा मिलेगी ।

सूत्रों के अनुसार राकेश टिकैत पुलिस एस्कॉर्ट दी गई है। राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से टिकरी बॉर्डर रवाना हो गए। यूपी की सीमा में ही पुलिस एस्कॉर्ट मिलेगी। एसएसपी ने कहा कि टिकैत को परमानेंट एस्कॉर्ट नहीं मिली है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बदले कई थानाध्यक्ष, लिस्ट जारी

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया। जिनमें जानसठ थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी को अब भोपा थाना क्षेत्र की कमान दी गई है। वही डीके त्यागी को सिविल लाइन से स्थानांतरित कर जानसठ की कमान सौंपी गई है। 


विजय वर्मा ने टेनिस टूर्नामेंट जीता


मुजफ्फरनगर । विजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। 

करनाल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा ने फाइनल जीतकर शहर का नाम रोशन किया इसमें विजय वर्मा एवं अवनीश रस्तोगी की टीम ने टीकम सिंह एवं सत्येंद्र पवार की जोड़ी शो 6-3, 7-5 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा सभी दर्शकों ने इस मैच में बहुत मजा लिया दूसरी तरफ विजय वर्मा अपना सिंगल्स का सेमीफाइनल सात 5-4,6-4,6-4 से हार गए उनका यह मैच आईटीएफ जूनियर खेल चुके वासु गगनदीप से था  और यह मैच लगभग 3.25 घंटे तक चला जो कि एक मैराथन मैच था।

जिला पंचायत ओबीसी के लिए आरक्षित

 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पिछड़ा वर्ग पुरूष के लिए आरक्षित हो गई है ।*जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची जारी की गई है । 

शामली, बागपत ,लखनऊ ,कौशांबी ,सीतापुर ,हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति स्त्रियों के लिए आरक्षित। 

कानपुर नगर ,औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी ,जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति के लिए हुआ आरक्षित। 

संभल, हापुड़, एटा ,बरेली ,कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग स्त्री के लिए आरक्षित। 

आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर ,पीलीभीत ,बस्ती, संतकबीरनगर ,चंदौली ,सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हुआ आरक्षित। 

कासगंज ,फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ ,कन्नौज, हमीरपुर ,बहराइच, अमेठी ,गाजीपुर ,जौनपुर, सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु स्त्रियों के लिए हुआ आरक्षित। 

अलीगढ़ ,हाथरस, आगरा ,मथुरा ,प्रयागराज ,फतेहपुर, कानपुर देहात ,गोरखपुर, देवरिया ,महाराजगंज ,गोंडा ,बलरामपुर ,श्रावस्ती ,अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर ,सिद्धार्थनगर ,मुरादाबाद ,बिजनौर ,रामपुर, अमरोहा ,मेरठ ,बुलंदशहर ,गाजियाबाद ,गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु रहेगा अनारक्षित

पंजाब नैशनल बैंक ने मुजफ्फरनगर में डिजिटल हब की स्थापना डीएम ने किया उद्घाटन

 मुजफ्फरनगर। पंजाब नेशनल बैंक , मण्डल कार्यालय के भवन मे डीजी हट का उदघाटन सेल्वा कुमारी जे जिलाधिकारी द्वारा किया गया। यह आयोजन पंजाब नेशनल बैंक के अंचल प्रबन्धक एस पी सिंह , उप अंचल प्रबन्धक पी के जेन तथा मण्डल प्रमुख विशाल अग्रवाल की विशेष उपस्थिति में किया गया । अंचल प्रबन्धक ने उपस्थित लोगों के समक्षा तथा प्रेस वार्ता के दौरान सभी को संबोधित करते हुए यह बताया कि अंचल स्टार पर यह दूसरा डीजी हट है । यहाँ ग्राहकों के लिए खाता खोलने की सुविधा , पासबुक प्रिंटिंग की सुविधा , ऑनलाईन बिल भुगतान , चेक जमा एवं नगद जमा तथा निकासी आदि की सुविधा सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक मिलेगी । सिंह ने यह भी कहा कि वर्तमान में युवा पीढ़ी का आकर्षण डिजिटल की तरफ ज्यादा होने से इसका अधिक लाभ मिल सकेगा लेकिन इसके साथ ही उन्हें इसके प्रयोग के समय सावधान रहने की भी अधिक आवश्यकता है क्योंकि डिजिटल फ्राड की घटनाएँ बहुत तेजी से घट रही है । उप अंचल प्रबन्धक जेन ने यह कहा कि मुजफ्फरनगर जैसे शहर मे डिजिटल हब की शुरुआत करना एक सराहनीय प्रयास है इसके लिए उन्होने मण्डल प्रमुख को धन्यवाद भी दिया । इसके अतिरिक्त बैंक की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व ( ब्ैत् ) के अंतर्गत अंचल प्रमुख द्वारा कुछ स्कूली छात्राओं को शैक्षणिक सामग्री भी उपलब्ध कराई गई , पीएनबी के स्टाफ ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का शॉल उढ़ाकर सम्मानित किया वही डीजी हट का उद्घाटन करने में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व सीडीओ आलोक यादव मोजूद रहे।


केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष की धर्मपत्नी से लूट पर जताया रोष

 मुजफ्फरनगर। केमिस्ट्र एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन एवं नामित सदस्य स्वास्थ विभाग सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता सिंह प्रधानाध्यापक बेगराजपुर जूनियर हाई स्कूल खतौली से आते हुए साकेत कालोनी की गली नम्बर 7 में जो लूट हुई थी उसके विरोध में आज व्यापारी और सामाजिक लोगों ने उनके कार्यालय पर आकर अपनी सहानुभूति प्रकट की, एवं पुलिस प्रशासन से सभी उपस्थित सम्मानित लोगों ने मांग की कि पुलिस प्रशासन को इन अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर इस हमले एवं लूट की घटना का खुलासा करना चाहिए। सुभाष चौहान ने पहले भी पत्र के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया था कि उनके एवं उनके परिवार के साथ कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। यदि ऐसा नहीं होता है तो शीघ्र ही पुलिस प्रशासन के विरोध में एक धरना प्रदर्शन किया जाएगा क्योंकि विगत कुछ समय से अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं पुलिस प्रशासन अपनी पकड़ में असफल साबित हुई है ।आए दिन व्यापारियों के साथ मुजफ्फरनगर शहर में लूट की घटना बहुत आम हो गई है जिससे समाज के सभी तबकों में भारी रोष है। सुभाष चौहान, प्रमोद मित्तल, नरेन्द्र पंवार(संयोजक हिन्दू संघर्ष समिति),संजय गुप्ता,डॉ आर के गुप्ता,सचिन त्यागी, अजय त्यागी,संजीव वर्मा, सुनील चौधरी, सुबोध जैन,सतीश तायल, दिव्य प्रताप राणा, देशराज चौहान,अमित वत्स,कुलदीप शर्मा,राजेश जुनेजा, मयंक बंसल,अंशुल चौहान, सुधीर त्यागी,विकास दीप तोमर, मनोज गर्ग, पंकज तनेजा,एवं अरुण प्रताप सिंह आदि लोग शामिल रहे।


जिस इस्लाम की पत्नी को रिंकू शर्मा ने दिया था खून, उसी ने उतारा मौत के घाट!

 


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की बेरहमी से हुई हत्या के बाद से सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मृतक रिंकू सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। इस बीच यह बात सामने आई है कि हत्या में मुख्य रूप से शामिल इस्लाम की पत्नी को जरूरत के वक्त रिंकू ने अपना खून दिया था।

एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हत्यारोपी इस्लाम की पत्नी डेढ़ साल पहले गर्भवती थी। खुद रिंकू के पड़ोसी ने इस बात की पुष्टि की है। डिलीवरी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके इलाज के लिए हॉस्पिटल में खून की जरूरत पड़ी थी। ऐसे वक्त में रिंकू ने अपना खून दिया था। केवल इतना ही नहीं, रिंकू ने इस्लाम के भाई को कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती भी कराया था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा रिंकू अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। बीमारी की वजह से पिता ने नौकरी छोड़ दी थी। मंगोलपुरी स्थित घर से कुछ ही दूरी पर के ब्लॉक में ही दानिश उर्फ लाली, इस्लाम, मेहताब उर्फ नाटू और जाहिद उर्फ छिंगू रहते हैं। रिंकू और इन चारों के बीच दशहरे पर राम मंदिर पार्क में प्रोग्राम को लेकर कहासुनी हो गई थी। एफआईआर के मुताबिक, दानिश अपने रिश्तेदारों इस्लाम, मेहताब, जाहिद के साथ बुधवार रात करीब 10.30 बजे घर के सामने गली में आया। सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे। ये लोग रिंकू के घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। आरोपी घर में घुस गए। आरोप है कि इस्लाम ने आकर रिंकू का गला पकड़ लिया और हमला कर दिया। मेहताब ने रिंकू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मृतक रिंकू की मां राधा शर्मा ने कहा कि परसों रात को मेरे बच्चे को घसीट लिया, दोस्त के बर्थडे पार्टी में बुलाया गया था। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, वो वहां गया। वापस आया तो उसे घर से घसीटकर ले गए और फिर चाकू से गोद दिया। उन्होंने कहा, 'इतना खून बह रहा था कि पूरी गली भर गई थी।' चाकू रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंस गया। जब मनु और रिंकू चिल्लाने लगे, तो रिंकू का दोस्त भी आ गया। जब उसने बीच-बचाव किया, तो चारों ने उस पर भी हमला कर दिया। मनु अपने भाई रिंकू को लेकर संजय गांधी अस्पताल ले गया। जहां इनके भाई और दोस्त को भी भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने रिंकू के शरीर से चाकू निकाला। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चाकू को जब्त किया।

डीएम सेल्वा कुमारी जे को कोविड का टीका लगा की अभियान की शुरूआत

 मुजफ्फरनगर। कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना वेक्सिनेशन अभियान के दूसरे चरण में आज कचहरी परिसर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने वैक्सीन का टीका लगवाकर शुरुआत की। आज जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों में सबसे पहले जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को कोरोना वायरस के टीकाकरण काप्रमाण पत्र प्रदान किया।


पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खान के द्वारा भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया। प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खान ने पुलिस कर्मियों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की है ।तथा कहा कि उन्हेंने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है,वैक्सीन कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने वाली है। कोरोना वैक्सीन लगवाएं और संक्रमण से जीवन को सुरक्षित करें।

शाहपुर थाना क्षेत्र में खेत पर पानी चलाने गए युवक की गर्दन काट कर हत्या से फैली सनसनी

 मुजफ्फरनगर l देर रात खेत में पानी चलाने गए युवक की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई l

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरिपुर नगर निवासी खुशनसीब देर रात अपने खेतों में पानी चलाने के लिए गया था l जहां अज्ञात लोगों ने उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी l सुबह जब खुशनसीब अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की l काफी तलाशने के बाद खुशनसीब का सिर कटा शव उसी के खेत के दूसरे छोर पर मिला l जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद परीक्षण हेतु मोर्चरी भेज दिया l जिसके बाद पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई शुरू की l


फाइल फोटो 

माघ गुप्त नवरात्र, भक्ति और सिद्धि का पर्व

 माघ गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से, जानिए महत्व


------------------------------------------------------

देवी दुर्गा की पूजा, भक्ति और सिद्ध शक्तियों की प्राप्ति के लिए नवरात्रि सबसे उत्तम दिन होते हैं। 

वर्ष में चार बार नवरात्रि आती हैं।

 चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तक दो प्रकट नवरात्रि होती हैं और माघ व आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक दो गुप्त नवरात्रि होती हैं। 

गुप्त नवरात्रि भी प्रकट नवरात्रि की तरह ही सिद्धिदायक होती हैं, बल्कि ये प्रकट से भी ज्यादा प्रबल होती हैं।

 गुप्त नवरात्रियां सिद्ध शक्तियां प्राप्त करने के लिए तांत्रिकों, शाक्तों के लिए सबसे सिद्ध दिन होते हैं।


क्या है अंतर सामान्य और गुप्त नवरात्री में :- 

-----------------------------------------------

👉🏻सामान्य नवरात्री में सात्विक और तांत्रिक दोनों पूजा की जाती है जबकि गुप्त नवरात्री में विशेष कर तांत्रिक पूजा और विशेष मंत्र सिद्धि के लिए पूजा की जाती है।  

👉🏻गुप्त नवरात्री में अपनी पूजा को गुप्त रखने का विधान है। 

👉🏻गुप्त नवरात्री में पूजा जितनी गोपनीय होगी मनोकामना जल्दी पूरी होगी।  



👉🏻 इस वर्ष माघ माह की गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी 2021 शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है।

 👉🏻इस बार षष्ठी तिथि की वृद्धि होने से नवरात्रि 10 दिन की रहेगी।

👉🏻 गुप्त नवरात्रि का समापन 21 फरवरी रविवार को होगा।


कई ग्रहों की स्थितियां बदलेंगी

-----------------------------------------------

 👉🏻इस बार गुप्त नवरात्रि में अनेक ग्रहों की स्थितियां बदलेंगी।

👉🏻 नवरात्रि के पहले दिन 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे और इसी दिन गुरु पूर्व दिशा में उदय होंगे।

 👉🏻दूसरे दिन 13 फरवरी को पूर्व में शुक्र अस्त हो जाएगा।

👉🏻 इसके बाद 15 फरवरी को बुध पश्चिम में उदय होगा।

 इसके बाद 20 फरवरी को शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेगा वहीं 21 फरवरी नवरात्रि के अंतिम दिन मंगल वृषभ में गोचर करेगा और बुध मार्गी हो जाएगा।



ये हैं नवरात्रि की तिथियां और विशिष्ट संयोग 

-------------------------------------------------

👉🏻12 फरवरी- प्रतिपदा- गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, घट स्थापना, 

मां शैलपुत्री पूजन

 👉🏻13 फरवरी- द्वितीया- चंद्रदर्शन, मां ब्रह्मचारिणी पूजन

👉🏻 14 फरवरी- गौरी तृतीया- मां चंद्रघंटा पूजा, सर्वार्थसिद्धि सायं 4.23 से दूसरे दिन सूर्योदय तक, रवियोग सायं 4.23 से 

👉🏻15 फरवरी- मां कुष्मांडा पूजन, वरदतिलकुंद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, रवियोग सूर्योदय से सायं 6.28 तक 

👉🏻16 फरवरी- मां स्कंदमाता पूजन वसंत पंचमी, सरस्वती पूजन, खटवांग जयंती, पंचक प्रारंभ रात्रि 8.55 से

 👉🏻17 फरवरी- ----- महापात दोष ----- षष्ठी तिथि वृद्धि 

👉🏻18 फरवरी- षष्ठी, मां कात्यायनी पूजन, वसंत ऋतु प्रारंभ

👉🏻 19 फरवरी- मां कालरात्रि पूजन, रथ आरोग्य सप्तमी, नर्मदा जयंती

 👉🏻20 फरवरी- मां महागौरी पूजन, दुर्गा अष्टमी

👉🏻 21 फरवरी- नवमी, मां सिद्धिदात्री पूजन, गुप्त नवरात्रि पूर्ण


गुप्त नवरात्री में करे यह उपाय :- 


👉🏻कर्ज मुक्ति के लिए :- नवरात्री में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर  में पान का बीड़ा अर्पित करे।  

--------------------

👉🏻जरुरी काम में बार बार बाधा आने पर :- प्रतिदिन अर्गला स्त्रोत का पाठ करे।  देवी के सम्मुख घी का दीपक जला कर पाठ करने से जल्दी लाभ होगा।  

------------------------------------------

धन की प्राप्ति हेतु :-

------------------------ 

👉🏻कनकधारा स्त्रोत का नियमित पाठ करे।  


👉🏻दोनों समय देवी की आरती करने मात्र से ही धन की समस्या दूर होती है।  


 👉🏻घी से दीपक जलाकर  'ॐ दुं दुर्गायै नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए।


👉🏻 मां दुर्गा को लाल पुष्प चढ़ाना शुभ माना जाता है।


 नौकरी की समस्या के लिए- 

--------------------------------

👉🏻नौकरी या जॉब में किसी तरह की समस्या आ रही है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक मां दुर्गा को बताशे पर रखकर लौंग अर्पित करनी चाहिए। इस दौरान 

सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: 

मनुष्यो मत्प्रसादेने भविष्यति ना संशय:

 मंत्र का जाप करना चाहिए। 


खराब सेहत के लिए-

------------------------

 👉🏻खराब सेहत से छुटकारा पाने के लिए 9 दिन तक देवी मां को लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए। इस दौरान 

ऊं क्रीं कालिकायै नम:

 मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति स्वस्थ होता है।

अक्षय शर्मा -----✍️🌹🚩

ये करेंगे तो हमेशा रहेंगे रोग मुक्त

1. हमेशा पानी को घूट-घूट करके चबाते हुए पिये और खाने को इतना चबाये की पानी बन जाये। किसी ऋषि ने कहा है कि “खाने को पियो और पीने को खाओ”।


2. खाने के 40 मिनट पहले और 60-90 मिनट के बाद पानी पिये और फ्रीज का ठंडा पानी, बर्फ डाला हुआ पानी जीवन मे कभी भी नही पिये। गुनगुना या मिट्टी के घडे का पानी ही पिये।


3. सुबह जगने के बाद बिना कुल्ला करे 2 से 3 गिलास पानी सुखआसन मे बैठकर पानी घूटं-घूटं करके पियें, यानी उषा पान करे ।


4. खाने के साथ भी कभी पानी न पियें। जरुरत पड़े तो सुबह ताजा फल का रस, दोपहर मे छाछ और रात्रि मे गर्म दूध का उपयोग कर सकते हैं।


5. भोजन हमेशा सुखासन मे बैठकर करे और ध्यान खाने पर ही रहे, मतलब टेलीविजन देखते, गाने सुनते हुए, पढ़ते हुए, बातचीत करते हुए कभी भी भोजन न करे।


6. हमेशा बैठ कर खाना खाये और पानी पिये। अगर संभव हो तो सुखासन, सिद्धासन मे बैठ कर ही खाना खाये।


7. फ्रीज़ मे रखा हुआ भोजन न करें या उसे साधारण तापमान में आने पर ही खाये दुबारा कभी भी गर्म ना करे।


8. गूँथ कर रखे हुये आटे की रोटी कभी न खाये, जैसे- कुछ लोग सुबह में ही आटा गूँथ कर रख देते है और शाम को उसी से बनी हुई चपाती खा लेते है जो स्वास्थ के लिए हानिकारक है। ताजा बनाए ताजा खाये।


9. खाना खाने के तुरंत बाद पेशाब जरूर करे ऐसा करने से डायबिटज होने की समभावना कम होती हैं।


10. मौसम पर आने वाले फल, और सब्जियाँ ही उत्तम है इसलिए बिना मौसम वाली सब्जियाँ या फल न खाये।


11. सुबह मे पेट भर भोजन करें। जबकि रात मे बहुत हल्का भोजन करें।


12. रात को खीरा, दही और कोई भी वात उत्पन्न करने वाली चीज न खाये।


13. दही के साथ उड़द की दाल न खाये। जैसे- दही और उड़द की दाल का बना हुआ भल्ला।


14. दूध के साथ नमक या नमक की बनी कोई भी चीज न खाये। क्योंकि ये दोनों एक दूसरे के प्रतिकूल प्रभाव डालती है।


15. दूध से बनी कोई भी दो चीजे एक साथ न खाये।


16. कोई भी खट्टी चीज दूध के साथ न खाये सिर्फ एक खा सकते है आँवला। खट्टे आम का शेक न पिये केवल मीठे पके हुए आम का ही शेक पीये ।


17. कभी भी घी और शहद का उपयोग एक साथ न करे! क्योंकि दोनों मिलकर विष बनाते है।


18. खाना भूख से कम ही खाये। जीने के लिए खाना खाये न कि खाने के लिए जीये।


19. रिफाइण्ड तेल जहर हैं आप हमेशा कच्ची घाणी का सरसो, तिल या मूगंफली का तेल ही उपयोग करे और जीवन मे हाटॅ टेक व जोडो के दर्द से बचे।


20. तला, और मसालेयुक्त खाना खाने से बचे। अगर ज्यादा ही मन हो तो सुबह मे खाये रात मे कभी भी नहीं।


21. खाने मे गुड या मिस्री का प्रयोग करें, चीनी के प्रयोग स बचें।


22. नमक का अधिक सेवन न करें। आयोडिन युक्त समुद्री नमक का उपयोग बिल्कुल भी नही करे! सेधां, काला या डली वाला नमक इस्तेमाल करें।


23. मेदा, नमक और चीनी ये तीनों सफ़ेद जहर है इनके प्रयोग से बचें।


24. हमेशा साधारण पानी से नहाएँ और पहले सर पर पानी डाले फिर पेरो पर और अगर गरम से नहाओ तो हमेशा पहले पैरो पर फिर सर पर पानी डालना चाहिये।


25. हमेशा पीठ को सीधी रख कर बेठे।


26. सर्दियों मे होंठ के फटने से बचने के लिए नहाने से पहले नाभि मे सरसों के तेल लगाये । जबरदस्त लाभ मिलता है।


27. शाम के खाने के बाद 2 घंटे तक न सोये। 5 से 10 मिनट वज्रासन मे बैठे 1000 कदम वाक जरूर करें।


28. खाना हमेशा ऐसी जगह पकाया जाये जहां वायु और सूर्य दोनों का स्पर्श खाने को मिल सके।


29. कूकर मे खाना न पकाए बल्कि किसी खुले बर्तन मे बनाए, क्योकि कूकर मे खाना उबलता है और खुले बर्तन के अन्दर खाना पकता हैं इससे खाने प्रोटीन मात्रा 93 प्रतिशत होती है और कूकर मे मात्र 13 प्रतिशत रहती है।


30. एल्मुनियम के बर्तनो का प्रयोग खाना बनाने और खाने दोनों के लिए कभी भी न करें। पीतल, कासां, मिट्टी के बर्तन का ही उपयोग करें।


31. खाने को कम से कम 32 बार चबाये। खाने में सलाद व रोज ताजे फलों का सेवन करते रहें।


32. रोज टूथब्रश का प्रयोग न करें इससे मसूड़े कमजोर होते है। दंतमंजन का प्रयोग कर सकते है।


33. अपनी दोनों नासिकाओ मे देशी गाय के घी को हल्का गुनगुना करके 2-2 बुंद रात मे डालने से दिमाग तंदरुस्त रहता है। नजला जुकाम, सिर दर्द, माइगृेन, नींद नहीं आना, तनाव आदि समस्या का समाधान होता हैं।


34. हमेशा मीठा, नमकीन से पहले खाना चाहिए।


35. बार-बार नहीं खाना चाहिये एक बार बैठ कर भरपेट या उससे थोड़ा कम खाना चाहिये।


36. हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिये। नकारात्मक सोचने से भी बीमारियाँ आती है।


37. सुख हो या दुःख, हमेशा अपने ईश्वर की नियमित आराधना करते रहें।


38. रोज सूर्योदय से पहले उठें और आधे घण्टे तक शुद्ध हवा का आनंद लेते हुये सुबह की सैर जरूर करें।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा दोपहर 02:23 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - परिघ 13 फरवरी रात्रि 02:20 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:27 से दोपहर 12:53 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:34* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:53 से सूर्यास्त तक)*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷

👉 *माघ मास, शुक्ल पक्ष की प्रथम नौ तिथियाँ गुप्त नवरात्रियाँ है जिसकी शुरुआत 12 फरवरी से होने जा रही है l*

🙏 *एक वर्ष में कुल चार नवरात्रियाँ आती हैं , जिनमे से सामान्यतः दो नवरात्रियो के बारे में आपको पता है ,पर शेष दो गुप्त नवरात्रियाँ हैं l*

🌷 *शत्रु को मित्र बनाने के लिए* 🌷

🙏 *नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।*

🙏 *नवरात्रि में स्नानादि से निवृत्त हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र 'हूं' (Hum) अथवा 'अं रां अं' (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं 'श्री गुरुगीता' का पाठ करे तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगे l*

👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 1*

👵 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :*

🌷 *“अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले "*

🙏 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*

👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*

🙏 *माघ मास शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं l)*

🌷 • *" ॐ ह्रीं गौरये नमः "* 🌷 

🙏 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुमकुम का तिलक करें l*

🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ ओर रोटी खिलाएं l*

💶 *श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु* 💶

💥 *प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है*

🙏 *मंत्र ध्यान से पढ़ें* 🙏

🌷 *"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् "*

   👦 *विद्यार्थियों के लिए* 👦

🙏 *प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।*

🙏 *इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l*

🙏 *बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें । जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें।*

🙏 *अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l*


मेष 

आज दिन आपकी महत्व कक्षाओं की पूर्ति का है। काफी परेशानियों के बाद आज राहत मिलती नजर आ रही है। आज भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरती नजर आ रही है। आज बिना कारण के आप किसी दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं और कोई छोटा मोटा पार्ट टाइम काम करने के लिए भी समय निकाल सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी। आपके पारिवारिक जीवन में आज कोई शुभ सूचना मिलने की उम्मीद दिख रही है।

वृष

आपके परिवार में आज किसी मांगलिक और शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है, जिससे परिवार में हर्ष रहेगा। आपको आज ऐसा महसूस होगा कि आपको जीवन स्तर को सुधारने के लिए स्थाई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। शाम के समय आज आपके घर किसी खास अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के लोग खुश नजर आएंगे और उनको देखकर आपको खुशी होगी

मिथुन

आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपकी उन्नति देखकर आपके सभी साथी कर्मचारी हैरानी महसूस करेंगे। आपको खुद भी आज अपनी नजरों में अलग सा महसूस होगा। ध्यान रखना होगा कहीं किसी की नजर ना लग जाए और व्यर्थ की मान बड़ाई की इच्छा के कार्यों से आज आपको दूर रहना होगा। विद्यार्थियों को आज परिश्रम का मीठा फल प्राप्त होगा। आपकी प्रगति की जो गति चल रही हैं। उसी को स्थाई रखना आप का मुख्य प्रयास होना चाहिए, तभी आप अपनी सफलता को कायम रख पाएंगे। संतान से सुख प्राप्त होगा।

कर्क 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य करने में ही व्यतीत होगा। आपको आज अपने भाई बहन या संतान की कोई चिंता परेशान कर सकती है, जिससे आपका मन अशांत रहेगा, इसलिए आज आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर कहीं घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते ही धन का व्यय करें अन्यथा आने वाला समय आपको परेशान कर देगा।


सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपका कारोबार काफी समय से धीमा चल रहा है, तो इस वक्त आपको अपने कार्यभार की विशेष चिंता परेशान कर सकती है। अपने आलस और आराम को आज जागना पड़ेगा, तभी आप आगे बढ़ सकेंगे। परिवार में कुछ समस्या चल रही थी, वह आज समाप्त होती दिख रही हैं। आज मन थोड़ा प्रसन्न रहेगा। अपने जीवन साथी के साथ आज कहीं घूमने फिरने का प्लान भी बना सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आप काफी व्यस्त हो भाग दौड़ में बिताने वाले हैं। हालांकि उसके नतीजे भी आपके लिए भरपूर लाभ लेकर आएंगे। अपने कार्यों की आज इच्छा पूर्ण पूरी होगी। आपका आने वाला समय आपको भरपूर लाभ दे। मित्रों से भी भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में सुखद पलों का आनंद लेंगे, पिता का आशीर्वाद भी बना रहेगा।

तुला 

आज अपने किसी पारिवारिक सदस्य या किसी अपने की चिंता परेशान करने वाली हैं, जिससे आपका मन दुखी हो सकता है और आप तनाव महसूस करेंगे। सामाजिक और व्यवसाय के क्षेत्र में भी शत्रु आज आपका काम नहीं बनने देंगे, लेकिन आपको अपने साहस और बुद्धिमानी से लोगों को पराजित करना होगा। पिताजी व जीवन साथी की सलाह से कार्य करेंगे, तो कार्य सिद्ध होंगे। संतान के प्रति भी थोड़ी चिंता रहेगी।

वृश्चिक

आपका आज कोई अपना आपको शुभमंगल समाचार सुना सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के लोग आपके साथ खड़े हैं और हर मोड़ पर आपका साथ देंगे। अपने कार्य और व्यवसाय के क्षेत्र में आए तनाव को अपने ऊपर कतई हावी ना होने दें। यदि नई योजनाओं के लिए सोच रहे हैं, तो उनमें आज सफलता मिलेगी और पुराने झंझट ओ से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है, लेकिन निराशाजनक विचारों को मन में ना आने दे। समय बहुत ही अनुकूल है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा।

धनु 

दिन आज आपके लिए कुछ खास होने वाला है। कुछ ऐसे मामले होंगे, जिनमें आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। कुछ नए संपर्कों से भी लाभ मिलता दिख रहा है। यदि रुका हुआ कोई धन है, तो वह कठिनाई से प्राप्त होगा। अपने रोजमर्रा के कार्यों में कोताही कतई ना बरते। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज रात्रि के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं।


मकर 

आज आपको अपने कार्यकाल का भरपूर लाभ होगा और शुभ समाचारों की तो आज दिन भर लाइन लगी रहेगी। मित्रों से भी सहयोग प्राप्त होगा। आज आप किसी धार्मिक स्थान पर जाने की भी सोच सकते हैं। ननिहाल पक्ष से आज सहयोग मिलता दिख रहा है। सामाजिक और धार्मिक कामों में भाग लेते रहने के कारण आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी शाम का समय आप परिवार के छोटे सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

यदि आज आप कोई आयात निर्यात के व्यवसाय का सोच रहे हैं, तो उसके आरंभ के लिए निर्णय लेना शुभ रहेगा। अध्यात्म और धर्म की रुचि भी आज बढ़ेगी और भाग्य मामले में आपका भरपूर साथ देगा। आज किसी यात्रा या फिर मंगल उत्सव का सहयोग बन रहा है और आप परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। समय के सदुपयोग से आपका भाग्य का सितारा आज बुलंद दिख रहा है।

मीन 

आज आपको गुप्त शत्रुअओ से सावधान रहना होगा अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी को आज धन उधार ना दें क्योंकि वह किसी भी कीमत पर आपको वापस मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है और अपने माता-पिता व गुरु की सेवा और देव पूजन में भी ध्यान लगाना ना भूले। इसी से आपके कार्य बनते दिख रहे हैं। उन्नति के कई मार्ग खुलेंगे। अध्ययन व अध्यात्म में रूचि बढना स्वाभाविक है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ गायब विवाहिता व प्रेमी की खौफनाक ढंग से हत्या


रुड़की । झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मोलना गांव से लापता युवक-युवती की जघन्य तरीके से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद हुए है। हत्यारों ने धारधार हथियार से दोनों के शरीर के कई अंगों को काट दिया। युवती शादीशुदा थी, दोनों अलग समुदाय से हैं। पुलिस इसे हॉरर किलिंग मान रही है। 

मोलना गांव निवासी सवाना (24) पुत्री सत्तार का निकाह सात माह पूर्व यूपी के मुजफ्फरनगर के बसेड़ा गांव में हुआ था। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आयी थी। उसके बाद 24 जनवरी को वह लापता हो गयी। उसी दिन गांव का ही अंकित त्यागी (22) पुत्र बिरम त्यागी भी लापता हो गया। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आयी है। दोनों पक्षों के लोगों ने अलग-अलग गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती और युवक की तलाश उस समय तेज हुई जब बुधवार शाम गांव के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने इंसान का पैर देखकर गांव वालों और पुलिस को जानकारी दी। रात में ही पुलिस ने युवक व युवती के परिजनों से जानकारी जुटाई। सत्तार कटे पैर को अपनी पुत्री का बता रहा था। वहीं गन्ने के खेत में एक चांदी की पायल भी बरामद हुई थी। पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही थी। गुरुवार सुबह थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार झबरेड़ा पुलिस टीम के साथ मोलना पहुंच गये तथा एक बार फिर गन्ने के खेतों में पुलिस टीम कटी टांग को लेकर जानकारी जुटाने लगी।दोपहर करीब दो बजे एक गन्ने के खेत में पुलिस को क्षत-विक्षप्त हालत में युवक व युवती के शव आसपास पड़े मिले। शवों को बुरी तरह से काटा गया था। कुछ अंग अलग पड़े थे। जंगली जानवरों ने भी उन्हें नोंचा था। देहरादून से डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई। डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कहा कि यह मामला हॉरर किलिंग से जुड़ा हुआ है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

जिले से 23 सब इंस्पेक्टर दूसरे जिलों को रवाना

फङ



मुजफ्फरनगर । जनपद से 23 दरोगा अन्य जनपद के लिए रिलीव कर दिए गए हैं। 

चरथावल थाने के इनमें एसएसआई वीरेन्द्र सिंह व एसआई रणपाल सिंह सहारनपुर जनपद के लिए रिलीव किए गए। मुजफ्फरनगर डायल 112 प्रभारी गजेंद्र सिंह भी रिलीव किए गए हैं।

यूपी में सात डीएम समेत कई अधिकारी बदले


 लखनऊ । शासन ने देर रात सात जिलों के जिला अधिकारियों का तबादला कर दिया है। विशेष सचिव प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को डीएम हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, गीडा में सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक सैमुअल पाल को डीएम अंबेडकरनगर, हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को डीएम बलिया, स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है।

दूसरी ओर 2018 बैच के आईपीएस सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में बतौर एसीपी तैनाती दी गई है। अली अब्बास फिलहाल सहारनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार इसके आदेश जारी किए गए।

सपा नेता के रिसार्ट में चल रहा था सैक्स रैकेट


आगरा। विदेशी युवतियों के जरिए देह व्यापार की सूचना पर थाना ताजगंज के शिल्पग्राम स्थित शुभ रिसॉर्ट में गुरुवार रात को पुलिस ने छापा मारकर उज्बेकिस्तान की दो युवती और पांच युवकों को पकड़ लिया। होटल शुभ रिसॉर्ट राकेश अग्रवाल का है। वह समाजवादी पार्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि उज्बेकिस्तान की युवतियां बिना वीजा के आगरा में रह रही थी। होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पकड़े गए लोगों में पूर्व में देह व्यापार में शामिल रहे एजेंट बीमा भी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी राकेश अग्रवाल, उसका साथी चिराग और सुहाग भाग निकले। पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल


मुजफ्फरनगर। देर रात भोपा रोड फ्लाईओवर के पास पेट्रोल पंप के निकट दो बाइक सवार आपस में बैठ गए इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। संयोग से वहां से गुजर रहे प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उन्हें देखा तो तुरंत तत्काल अपनी एस्कार्ट् से उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। बताया गया है कि भोपा रोड फ्लाईओवर के पास नवीन पेट्रोल पंप के निकट तेज गति से जा रही दो बाइकें आपस में भिड गई। हादसे के बाद उन पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि तभी वहां से गुजर रहे प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री के परिवार ने किया नजारा देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार युवकों को अपनी एस्कॉर्ट के साथ जिला चिकित्सालय भेजा । युवकों की हालत गंभीर बताई गई है। वे कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं।

राजबाहा रोड, अंसारी रोड, आबकारी रोड और मिमलाना रोड के निर्माण को हरी झंडी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की पहल पर नगर में 14वें और 15वें वित्त आयोग की निधि से नगरपालिका क्षेत्र में  करीब 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से यह कार्य संपन्न हुआ।

शहर में   14 वें वित्त और 15 वें वित्त की धनराशि से कई सडकों का निर्माण कार्य 31 मार्च से पूर्व कराए जाने के प्रस्ताव मंजूर हो गये हैं । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में 15 वें वित्त की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल के साथ ही सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नगर में गुड़ मंडी के बराबर में राजबाहे वाली रोड इसमें शामिल है। यह सडक काफी टूट गई है और इसमें बड़े गडढे हो गए हैं। इस सड़क पर फिलहाल आईजीएल द्वारा गैस पाइप लाइन डालने का कार्य भी किया जा रहा है। इस सड़क को भी स्वीकृत कार्यों में शामिल किया गया है। इस पर जल्द ही निर्माण शुरू होगा। वहीं मालवीय चौक से अंसारी रोड होते हुए सरवट चौक से बकरा मार्किट रोड से होते हुए आबकारी पुलिस चौकी के सामने से हनुमान चौक तक की सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा मिमलाना रोड नगरपालिका के कुल पांच वार्डों को कवर करती है इसका निर्माण भी स्वीकृत कार्यो में शामिल किया गया है। इन तीन बड़ी सड़कों के अलावा दर्जनों गलियों व नाले की पुलिया व नाली आदि के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने बताया कि 15 वें वित्त के अलावा 14 वें वित्त से मिली करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की धनराशि के कार्य भी 31 मार्च से पूर्व कराए जाएंगे। इन कार्यो के होने से नगर में लोगों को सुविधा होगी। इसके अलावा 15 वें वित्त से दूसरी किश्त के रूप में भी साढ़े नौ करोड़ की धनराशि मिल गई है जिसके विकास कार्य कराए जाएंगे। इस बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ ही पीडब्लूडी के अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अब रामपुर में दबिश पर गई पुलिस पर फायरिंग, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी


रामपुर। कासगंज के बाद अब जनपद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला किया गया। आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

बताया गया है कि खजुरिया थाना क्षेत्र में हरियाणा पुलिस के साथ पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के रिश्तेदारों ने फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर पुलिस टीम वापस थाने लौट आई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पाक्सो एक्ट के आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी निवासी गांव डरेडा-नब्बा थाना इमलिया जनपद सुल्तानपुर के अपनी मौसी के घर में छिपे होने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली। आरोपी की लोकेशन थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी अपनी मौसी के गांव के आसपास ही मिल रही थी।

इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष खजुरिया पवन कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी की थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी मौसी के घर पर छापा मारने की तैयारी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने हरियाणा से आए पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह एवं कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और आरोपी को धर दबोचने की योजना तैयार की। पुलिस कर्मी रात के अंधेरे में रुस्तपुर गांव पहुंच गए, जहां अपनी मौसी के घर छिपे आरोपी को पकड़ने का प्रयास करने लगे।

पुलिस ने गांव निवासी गुरजीत कौर पत्नी जागीर सिंह के मकान पर दबिश दी। मकान की घेराबंदी कर आरोपी को तलाशने का प्रयास करने लगी। आरोप है कि इसी दौरान परिजनों ने फायरिंग शुरू कर दी। परिजनों को फायरिंग करते देख पुलिस सकते में आ गई तथा पुलिस को उलटे पैर वापस लौटना पड़ा। थाने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामले से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर थानाध्यक्ष ने फायरिंग करने वाले परिजनों को आरोपी बनाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।

पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले मामले में नरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह और मंजीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों ने साजिशन पॉस्को एक्ट के आरोपी को अपने घर से भगाया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस पर सीधे फायर भी झोंके ताकि आरोपी रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे।

वहलना मंदिर में हुई चोरी में चोरी के माल समेत आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । तीन दिन पहले वहलना के जैन मंदिर में हुई चोरी के संबंध में चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आज सीसीटीवी फोटो की मदद से शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को जैन मंदिर वहलना में हुई चोरी का चौकी प्रभारी वहलना ने खुलासा करते हुए मनोज जैन के कब्जे से दोनों सोने की कुंजिया वह चोरी में प्रयुक्त एक्टिवा भी बरामद किया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्मरण किया



मुजफ्फरनगर । आज ,प्रखर राष्ट्रवादी,अंत्योदय के प्रणेता  आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  नगर विधायकऔर प्रदेश सरकार में मंत्री आदणीय कपिल देव  अग्रवाल जी ने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डाला और  और  पंडित जी के एकात्म  मानववाद  और अंत्योदय विचार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी  साथ मे मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर  जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, सभासद विपुल भटनागर पवन छाबड़ा, दिनेश पुंडीर, ललित कुमार,अमित जी, सीमा शर्मा सोमनाथ भाटिया,संजीव अरोरा जी,बबिता गुप्ता, पंकज माहेष्वरी, दयाल ,श्याम सुंदर तायल, सुरेश जैन, अभिजीत सिंह  सुशील सिंघल आदि उपस्थित रहे।

अजित सिंह के जन्म दिन से रालोद शुरू करेगा ये अभियान


 मुजफ्फरनगर । रालोद नेता पार्टी मुखिया चौधरी अजित सिंह के जन्मदिन यानी 12 फरवरी से चलो गांव की ओर अभियान की शुरुआत करेंगे। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने बताया कि 18 फरवरी तक चलने वाले अभियान में घर-घर तक जाने की कोशिश होगी।

रालोद नेताओं की कमेटियां बना दी गईं हैं। रालोद नेता गांवों में बैठकें करने के साथ ही चौधरी अजित सिंह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे और पर्चे वितरित करेंगे। चलो गांव की ओर अभियान के तहत चौधरी अजित सिंह की ओर से प्रकाशित कराए गए पर्चों का वितरण किया जाएगा। इसमें रालोद की यात्रा के साथ ही चौधरी अजित सिंह के द्वारा किसानों हित में किए गए कार्यों का जिक्र है। पर्चों में लिखा गया है कि सरकार कुछ पूंजीपतियों का हित साधने को किसानों से खुला युद्ध लड़ रही है। कभी उन्हें उग्रवादी तो कभी आंदोलनजीवी बताया जा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ्फरनगर अध्यक्ष अजित राठी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गणों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षो, ब्लॉक, नागराध्यक्षो को सूचित किया है कि कल 12 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का जन्मदिन प्रातः 10:00 बजे जिला कार्यालय पर मनाया जाएगा।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...