शनिवार, 13 फ़रवरी 2021

सिसौली में निकाली किसान जवान यात्रा



सिसौली। नए कृषि कानूनो के विरोध मे गाज़ीपुर बॉर्डर पर लंबे समय से चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन मे कस्बे सिसौली निवासी सेना के जवान और अब भाकियू युवा नेता सरवीन फौजी ने सिसौली के मुख्य मार्गो एवं क्षेत्र के गांवों में किसान जाग्रति हेतु युवा बाइक रैली निकाली। युवा बाइक रैली मे क्षेत्र के सैकड़ों युवाओ ने अपनी बाईक सहित हिस्सा लिया । बाइक रैली ने सिसौली क्षेत्र के लगभग  8 किलोमीटर मे पड़ने वाले सभी गांवों मे जाकर किसानों को ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुचने का आह्वाहन किया । बाइक रैली के बाद भाकियू कार्यालय पर युवाओ की पंचायत हुई जिसमें निर्णय लिया गया कि आने वाली 17 तारीख को भाकियू मुख्यालय सिसौली से युवा जल  लेजाकर , डाक कावड़ की तरह दौड़ कर गाज़ीपुर बॉर्डर पर पहुंचेंगे और    भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को पिलाया जाएगा । बाइक रैली के आयोजक सर्विस फौजी ने युवाओं से आग्रह किया कि अब समय आ गया है कि पूरे देश के युवा इस किसान विरोधी सरकार  के बहकावे में ना आए और सभी युवा  संगठित और एकजुट होकर अपनी पूरी शक्ति के साथ इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें।बाइक रैली मे अभिजीत चौधरी, उपेंद्र बालियान ,राहुल बालियान ,सुरेश कुमार , तनुज बालियान , कपिल बक्शी , नितिन , दिलशाद आदि लोगो ने बाइक रैली मे वालेंटियर के रूप मे कार्य किया ।

बातें कुछ अनकही सी कार्यक्रम का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर । आज श्रीराम काॅलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा “ओपन माइक“ थीम पर “बातें कुछ अनकही सी“ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में वाक् कौशल और लेखन कौशल को विकसित करना रहा।  ओपन माइक कार्यक्रम में प्रथम पुरूस्कार मोहित सैनी, द्वितीय पुरस्कार अर्जुमन फातमा एवं हुमेरा ने संयुक्त रूप से और तृतीय पुरस्कार सोनिया चैधरी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीराम काॅलेज के निदेशक डा0 आदित्य गौतम रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल, पंकज गर्ग, निदेशक, प्लानिंग एंड डेवलेपमेंट, श्रीराम काॅलेज, और डा0 विनीत शर्मा, डीन एकेडमिक्स, श्रीराम काॅलेज रहे।

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल द्वारा विद्यार्थियों के प्रदर्शन का आंकलन विषय सामग्री, उच्चारण, प्रस्तुति, आत्मविश्वास, चेहरे के भाव, आई कान्टैक्ट और बाॅडी लैंग्वेज आदि पैमाने पर मापते हुए पुरस्कार वितरित किए गए। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले मोहित सैनी ने अपने जीवन में आने वाली परेशानियांे को साकारात्मक रूप से लेकर जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी कविता के माध्यम से प्रेरित किया। संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली हुमैरा ने जहां एक ओर कविता के माध्यम से मां के चरित्र को बहुत ही मार्मिक तरीके से प्रस्तुत कर सभागार में मौजूद दर्शकों को भावुक कर दिया, वहीं दूसरी ओर अर्जुमन फातमा ने दिखावे की दुनिया का चित्रण कर सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली सोनिया चैधरी ने स्टोरी टैलिंग के माध्यम से बताया कि किताबों ने किस तरह उनके व्यक्तित्व को एक नई पहचान दी।

इस अवसर पर श्रीराम काॅलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए कहा कि हर विद्यार्थी के अंदर कोई न कोई हुनर छिपा हुआ है बस जरूरत है उनकी प्रतिभाओं को पहचानकर मंच प्रदान करने की। जिससे विद्यार्थी राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सके।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने अपने संबोधन में बोलते हुए कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में रचनात्मक कौशल, लेखन कौशल एवं वाक् कौशल को विकसित करने के साथ-साथ आत्मविश्वास को बढ़ाने एवं व्यक्तित्व निर्माण रहा। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी विद्यार्थियों ने ओपन माइक प्रतियोगिता के माध्यम से अपने अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। 

कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में काॅमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष सी0ए डा0 सौरभ मित्तल, बी0बी0ए विभाग के विभागाध्यक्ष विवेक त्यागी और कपिल धीमान रहे।कार्यक्रम का संचालन मौ0 शहज़ाद गौर, जिया त्यागी और बांधवी छाबड़ा ने संयुक्त रूप से किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की प्रवक्ता वैशाली गर्ग, शिवानी बर्मन और शिवानी गुप्ता आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

जिले में कोरोना का आंकड़ा शून्य रहा

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोना का आंकड़ा शून्य रहा । आज कोई नया मामला दर्ज नहीं किया गया। तीन लोगों को डिस्चार्ज किया गया।


बिना समुचित प्रमाणपत्र स्कूलों में प्रवेश ना मिले

 मुजफ्फरनगर । निजी स्कूल संचालकों ने बिना अर्हता प्रमाण-पत्रों अथवा फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर किसी भी छात्र-छात्रा का विद्यालय में प्रवेश न लेने के सम्बन्ध में ज्ञापन दिया है। 

ज्ञापन में कहा गया है कि सत्र 2020-21 कोरोना से महामारी से प्रभावित रहा और कुछ छात्र-छात्राओं ने आॅनलाईन कक्षा न लेकर घर पर ही रहें और अध्ययन भी नहीं किया, इस कारण उनका वर्तमान सत्र में विद्यालय से कोई भी सम्पर्क नहीं रहा। लेकिन कुछ छात्र-छात्राओं के अभिभावक फर्जी प्रमाण-पत्रों के आधार पर दूसरे विद्यालयों में उनका प्रवेश अगली कक्षा कराने का प्रयास करेगें। महोदय आपसे निवेदन है कि आप इस विषय को संज्ञान में लेकर सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में अवगत करायें और खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में लिये गये प्रवेश के प्रमाण-पत्रों की जांच की जाये जिससे कि किसी भी विद्यालय में कोई फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर प्रवेश न हो सकें।  


उनका कहना है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहारनपुर के पत्रांक संख्या-एस.एस.ए./7015-17/2020-21, दिनांक 10.02.2021 द्वारा सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि बिना अर्हता प्रमाण-पत्रों अथवा फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर किसी भी छात्र-छात्रा का विद्यालय में प्रवेश न लिया जाये और सभी प्रमाण-पत्रों का अपने स्तर से परीक्षण कर लिया जाये।

इसकी लिए चन्द्रपाल सिंह, प्रवेन्द्र दहिया, कुलदीप सिवाच , संदीप कुमार , चन्द्रवीर सिहं एस0सी0 त्यागी, अनिल शास्त्री, सुधीर वेदवान विकास बालियान, पंकज धीमान, रजनीश कुमार आशिक अली, प्रेस प्रवक्ता यशपाल सिंह पुण्डीर सुरेशचन्द एवं समस्त संगठन परिवार के सदस्यों की मांग है l

लूट की घटना पर हिंदू संघर्ष समिति ने जताया रोष



मुजफ्फरनगर । हिंदू संघर्ष समिति से संबंधित घटक दलों ने सुभाष चौहान के कार्यालय पर पहुंचकर भारी रोष जताया। 

अग्रवाल मार्केट में सुभाष चौहान के कार्यालय पर  हिंदू संघर्ष समिति से संबंधित सभी 24 दलों के लोगों ने पहुंचकर हमले एवं लूट की घटना पर भारी रोष जताया । आज की सभा की अध्यक्षता   स्वदेशी जागरण मंच  से बागेश अग्रवाल  एवं  सभा का संचालन  अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल से  अरुण प्रताप सिंह ने किया हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पवार ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह से हिंदू संघर्ष समिति के लोगों को बदमाशों ने अपने टारगेट पर लिया हुआ है हिंदू संघर्ष समिति के संरक्षक सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता के साथ हमला एवं लूट की घटना एवं हिंदू संघर्ष समिति के घटक दल गुड़ मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा के मुनीम से ₹400000 एवं एक्टिवा की लूट की घटना हुई है अभी तक इन दोनों ही घटनाओं का खुलासा पुलिस करने में नाकाम है जोकि अत्यंत ही गंभीर विषय है नरेंद्र पवार ने बताया की हिंदू संघर्ष समिति एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने मुजफ्फरनगर जिले के पुलिस कप्तान अभिषेक यादव के द्वारा चलाए गए एक अभियान मुहिम कब पूर्ण सहयोग किया था और इसी के तहत जिला परिषद बाजार में जीरो अभियान की एक मीटिंग भी प्रशासन की कराई गई थी उस मीटिंग के पश्चात से ही ड्रग माफियाओं एवं कुछ सफेदपोश नेताओं के टारगेट पर केमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान एवं उनका परिवार है जिसकी लिखित शिकायत हिंदू संघर्ष समिति एवं मुजफ्फरनगर केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा पत्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी डीजीपी एवं पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को की गई थी उसी कड़ी में सुभाष चौहान के परिवार पर यह हमला और लूट की गई है ऐसी आशंका भी है नरेंद्र पवार ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा इन दोनों घटनाओं का खुलासा एवं सुभाष चौहान के परिवार की सुरक्षा की समुचित व्यवस्था मुज़फ्फरनगर पुलिस के द्वारा नहीं की गई तो हिन्दू संघर्ष समिति अपने सभी दलों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

सभा के अंत में आज की सभा के अध्यक्ष स्वदेशी जागरण मंच के बागेश् अग्रवाल ने यह घोषणा की कि यदि 2 दिनों के अंदर यह दोनों घटनाएं नहीं खुली तो वह एसएसपी कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठेंगे।

हिंदू संघर्ष समिति की आज की सभा में बजरंग दल के जिला संयोजक पीयूष राणा , हिंदू जागरण मंच से बंटी चौधरी , अर्चक पुरोहित संघ से पंडित बृज बाहरी अत्री , राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी से संजय वाल्मीकि , मुजफ्फरनगर केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन से संजय गुप्ता , अखिल भारतीय हिंदू शक्ति दल से डॉक्टर संजीव शर्मा , शहीद भगत सिंह एकता मंच से अनमोल छाबड़ा ,शहीद भगत सिंह क्रांतिकारी मंच से चमन लाल गुप्ता , नवीन मंडी संघ से संजय मिश्रा ,अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद से देशराज चौहान , समन्वय स्तंभ से अंकुर गुप्ता , योगी सेना से सीताराम त्यागी , हिंदू युवा वाहिनी से अजय त्यागी ,श्रीराम सेना से पंडित रामानुज दुबे ,मां शाकुंभरी सेवा समिति से राजीव धीमान , गोकुल गोवंश सेवा से अनुज चौधरी, विश्वकर्मा एकता समिति से विजेंद्र धीमान एवं सुनील सिंघल, संजीव शर्मा, दिव्या प्रताप राणा, कुलदीप शर्मा, वैभव यादव, शिवा वाल्मीकि ,कमलदीप अमित शर्मा, अंशुल चौहान, आशुतोष खन्ना, सुशील कुमार, राजकुमार, सौरव मित्तल, अमित धीमान विकास दीप तोमर ,पवन मित्तल, बृजेश कुमार, कुशाग्र शर्मा ,अजय कुमार आदि लोग शामिल रहे।

लॉकडाउन के दौरान आम जनता पर दर्ज किए गए मुकदमों को यूपी सरकार ने वापस लेने का ऐलान


लखनऊ । लॉकडाउन के दौरान आम जनता पर दर्ज किए किए गए मुकदमों को यूपी सरकार ने वापस लेने का ऐलान किया है। सीएम योगी के इस सराहनीय फैसले को लेकर हर चर्चा है। सीएम योगी ने कहा कि कोरोना वायरस के नियंत्रण को लेकर लॉकडाउन लगाया गया था। लॉकडाउन के दौरान कोरोन गाइड लाइन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ कर पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज किए थे। सीएम ने कहा कि आम जनता पर करीब ढाई लाख मुकदमे दर्ज किए थे जिन्हें अब वापस लिया जाएगा। हालांकि इससे पहले योगी सरकार कोरोना गाइड लाइन का पालन न करने और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर व्यापारियों पर दर्ज मुकदमे हटाने का भी ऐलान कर चुकी है। सीएम योगी के इस फैसले से लोगों को काफी राहत मिली है। 

कोर्ट कचहरी के नहीं लगाने होंगे चक्कर

सीएम योगी के लॉकडाउन में आम जनता पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने के फैसले के बाद लोगों को बड़ी राहत मिली है। लोगों को अब कोर्ट-कचहरी के झंझट से छुटकारा मिल गया है। इससे पहले यूपी सरकार प्रदेशभर के व्यापारियों पर भी कोविड-19 और लॉकडाउन तोड़ने को लेकर दर्ज किए गए मुकदमे वापस ले चुकी है। तभी से सरकार आम जनता पर भी दर्ज मुकदमे वापस लेने का विचार कर रही थी।

ऐसा करने वाला यूपी देश का पहला राज्य

कोविड-19 प्रोटोकॉल और लॉकडाउन उल्‍लंघन के मुकदमे वापस लेने की घोषणा करने वाला उत्‍तर प्रदेश देश का पहला राज्‍य है। अब आम जनता पर दर्ज मुकदमे वापस लेने के फैसले के बाद भी यूपी पहले पायदान पर पहुंच गया है। सरकार मुकदमे वापस लेने के साथ ही व्यापारियों को भविष्‍य में ऐसी स्थितियों में विशेष एहतियात बरतने की चेतावनी भी दे चुकी है। इन मुकदमों की वापसी से पुलिस और न्‍यायालय से भी बोझ कम होगा और उन्‍हें आवश्‍यक ची जों की जांच के लिए मौका मिल सकेगा।  

लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दर्ज हुए थे मुकदमे

कोविड-19 प्रोटोकॉल तोड़ने और लॉकडाउन के उल्लंघन के कारण राज्य के हजारों व्यापारियों के खिलाफ केस दर्ज किए गए थे। इससे व्यापारी परेशान थे। कानून मंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा था कि अब इन व्यापारियों को कोविड-19 और लॉकडाउन तोड़ने के मामलों में पुलिस और कचहरी की दौड़ नहीं लगानी होगी। कहां-कितने व्यापारी और लोगों को को इससे राहत मिलेगी, इसकी जानकारी अभी नहीं मिली है। बताया जा रहा है कि करीब एक लाख व्यापारियों पर कोविड उल्लंघन के मुकदमे दर्ज किए गए थे। व्यापारियों ने मुकदमे वापस लेने को लेकर उठाई थी आवाज

उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के वरिष्ठ महामंत्री अशोक मोहियानी, कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल बजाज और अन्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर मुकदमे वापस लेने की मांग की थी। इसको लेकर लेकर व्यापारी प्रदेश के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात भी कर चुके हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए मंत्री ने प्रमुख सचिव को मुकदमों का जिले से ब्योरा तलब कर वापसी की प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। सरकार का मानना है कि कोविड के मुकदमों के कारण व्यापारियों को अनावश्‍यक परेशानी उठानी पड़ेगी।

सपा के महिला घेरा कार्यक्रम में अखिलेश को सत्ता में लौटाने का संकल्प





मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने समाजवादी पार्टी के महिला दिवस पर आयोजित समाजवादी महिला घेरा कार्यक्रम के सम्बन्द्ध में जानकारी देते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर यूपी की प्रथम राज्यपाल व स्वतन्त्रा संग्राम सेनानी सरोजनी नायडू के जन्मदिन "महिला दिवस" पर भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं पर बढ़ते अपराध व अत्याचार के विरुद्ध आयोजित समाजवादी महिला घेरा कार्यक्रम व विचार गोष्ठी की अध्यक्षता सपा महिला महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा व संचालन सपा महिला सभा जिला महासचिव बबली मेंनवाल व सपा नेत्री सुप्रिया पाल ने सयुक्त रूप से किया।

महिला घेरा विचार गोष्ठी को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं पर बढ़ते जघन्य अपराधों व महिलाओं से भेदभाव की घटनाओं ने भाजपा सरकार की महिला विरोधी सोच को उजागर कर दिया है,सपा किसी भी उत्पीड़न के विरुद्ध महिलाओं के साथ खड़ी हैं।

पूर्व मंत्री उमा किरन ने अपने साथ आये विशाल महिला जत्थे का धन्यवाद करते हुए कहा कि महिलाओं के हितों के लिए सपा सरकार में असंख्य योजनाएं बनाई गई लेकिन भाजपा सरकार ने दुर्भावना के चलते सभी योजनाओ को बंद करके अपनी महिला विरोधी सोच को उजागर किया। उमा किरण ने महिलाओं पर लगातार जघन्य अपराधों पर योगी सरकार को विफल बताया।

पूर्व विधायक मिथलेश पाल व शाहपुर की पूर्व चेयरपर्सन सपा नेत्री सुषमा सैनी ने कहा कि महिलाओं का संम्मान केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही सम्भव है।मिथलेश पाल व सुषमा सैनी ने भारी संख्या में उपस्थित महिलाओं से सपा सरकार लाने का आह्वान किया।

सपा महिला नगर अध्यक्ष अलका शर्मा व सपा नेत्री दीप्ति पाल,वकीला बेगम ने महिलाओं को राजनीति में सबसे ज्यादा सम्मान देने के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का धन्यवाद करते हुए महिलाओं से सपा से जुड़ने का आह्वान किया।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व पूर्व सपा जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी,पूर्व प्रत्याशी गौरव स्वरूप व पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाक़त अली ने कहा कि सपा महिलाओं पर बढ़ते अपराधों व सत्ता से जुड़े अपराधियो के संरक्षण को कभी बर्दाश्त नही करेगी तथा इसके खिलाफ सपा का लगातार आंदोलन जारी रहेगा।उन्होंने स्वतन्त्रा सेनानी व उत्तर प्रदेश की प्रथम राज्यपाल डॉ सरोजनी नायडू के देश की महिलाओं के मान सम्मान बढ़ाने व आडम्बर कुरीतियों के विरुद्ध उनके योगदान पर प्रकाश डालते हुए  उनको याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

पूर्व विधायक अनिल कुमार सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,सपा नेता शौकत अंसारी, सतीश गुर्जर ने महिला दिवस पर डा सरोजनी नायडू के जीवन सँघर्ष पर बताते हुए सपा को महिलाओं के हितों की सबसे बड़ी पैरोकार बताया।

सपा नेता साजिद हसन ने महिला दिवस पर योगी सरकार द्वारा धार्मिक विद्वेश से सपा की पूर्व कैराना महिला सांसद तबस्सुम हसन व विधायक नाहिद हसन पर गैंगेस्टर की कार्यवाही को पूर्व महिला सांसद तबस्सुम हसन सहित सम्पूर्ण महिला समाज का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया में कड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रोग्राम में मुख्य रूप से सपा नेता सैयद अली अब्बास काज़मी,सपा नेता सचिन अग्रवाल,उमेश त्यागी,विनय पाल प्रमुख,श्रीमती समता पाल,चन्दा राठी,शलभ गुप्ता एडवोकेट,शमशेर मलिक,अकरम खान डॉ इसरार अल्वी,प्रधान शाहरजा नक़वी, फ़िरोज अंसारी,मुकेश कुमार,मीनाक्षी,सोनिया,शमीम फात्मा,श्रीमती ममता,श्रीमति चारु,इरावन्ती,सविता पाल,सरिता शर्मा,गीता चौधरी,रजिया सुल्ताना,कीर्ति सुमन,टीटू पाल रमन,उमर खान,सरताज मलिक,वीरेंद्र तेजियांन, मा हरीश कुमार,डॉ नूर हसन सलमानी,सलमान त्यागी,सुमित पंवार बारी,गुफरान तेवड़ा,नसीमा बेगम,महेन्द्री देवी,सानिया त्यागी,स्वाति रानी,पुष्प देवी,अमरनाथ पाल,फैसल राणा,शाहरुख़ चौधरी, नवेद रँगरेज,हिमांशु शर्मा,तरुण शर्मा,सुरेशवती,जेबा परवीन,श्रीमती वीरमति,किरन देवी,जुबेदा खातुन, मूर्ति देवी,रविन्द्र कौर सहित सैकड़ो महिला कार्यकर्ता मौजूद रही।

राज्यमंत्री कपिलदेव ने की दुर्गा माता मंदिर में हवन पूजन के साथ माँ भगवती की आराधना

 


मुजफ्फरनगर । आज पवित्र शुकतीर्थ स्थित निर्माणाधीन दुर्गा माता मंदिर में हवन पूजन के साथ माँ भगवती की आराधना व भोजन प्रसाद का आयोजन मंदिर की संस्थापक राधामाता आमंत्रण पर किया गया । कार्यक्रम की मुख्य यजमान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जिला संयोजक नीरज गौतम रही मंदिर अध्यक्ष सुविख्यात कथा व्यास आचार्य अजय कृष्ण ने उपस्थित लोगों का अभिवादन किया । मुख्य रूप से कौशल राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल , प्रदेश सह संयोजक नमामि गंगे डॉ वीरपाल निर्वाल जी , सांस्कृतिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक रामकुमार शर्मा , मंडल अध्यक्ष डॉ वीरपाल सहरावत ,महामंत्री अरुण पाल ,जितेंद्र कुमार, ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष अक्षय शर्मा जी , वैध प्रधुम्न , मूलचंद शर्मा ,डॉ प्रवीण शर्मा तीनो मीरापुर , महा मंडलेश्वर गोपाल दास जी सहित अनेक साधु संत और गणमान्य लोग उपस्थित रहे । राधामाता जी प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन बड़े श्रद्धा और आस्था से करती है ।

रिंकू शर्मा के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर हिन्दू संघटनो सौपा ज्ञापन

 


 मुजफ्फरनगर l कचहरी प्रांगण स्थित डीएम कार्यालय पर हिन्दू संघटनो ने एक ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम अजय अम्बष्ट को सोपा ओर बताया कि दिल्ली में नौजवान रिन्कु शर्मा की अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा घर में ही पीठ मे छुरा ' घोपकर निर्मम हत्या की गयी । उक्त हत्या से हिन्दू समाज को झंझोडकर रख दिया है । ऐसा कार्य राष्ट्र के कार्य में करने वालो के लिए मृत्यु दण्ड की सजा देना ही अनिवार्य कदम होगा । अतः हम अखिल भारतीय हिन्दू एकता दल के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता आपसे रिन्कु शर्मा की दिल्ली में अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा की गयी निर्मम हत्या के विरोध में दोषियो को मृत्यु दण्ड की सजा दिलाने की मांग करते हैं । मांग पत्र देने वालो में मुख्य संरक्षक संजय अग्रवाल , जिला संयोजक पंकज गुप्ता , सुरेन्द्र मित्तल - संरक्षक , अनिल कुमार सिंघल- जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा , शशी कांत राजवंशी प्रखण्ड अध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद जानसठ , पं 0 अमित तिवारी- जिलाध्यक्ष , सचिन शर्मा- जिला महामंत्री , राहुल जैन , भुवन शर्मा , रवि प्रताप राणा , भानू प्रताप , गौरव शर्मा , कशिश गोयल , ओम प्रकाश मिश्रा , राकेश सैनी , सागर जैन , कामेश शर्मा , अमन गर्ग , शिवम , अनुराग गुप्ता , हरीश यादव , अनित कुमार , अमित गुर्जर , आदि मौजूद रहे । पालीवाल , मनोज पाटिल , रिषभ जैन , गोकुल गौवंश सेवा समिति के अध्यक्ष अरविन्द शर्मा , अनमोल संजय अग्रवाल पंकज गुप्ता आदि हिन्दू संघटनो के लोग मौजूद रहे l

रोटरी क्लब ने गावो में समाजहित में बनवाये शौचालय

 


मुज़फ्फरनगर शनिवार को रोटरी क्लब मुज़फ्फरनगर मिडटाउन द्वारा Covid-19 की इस विषम परिस्थितियो में ग्लोबल ग्रांट 1524268 के अंतरगर्त दो शौचालयों का निर्माण उच्च प्राथमिक विद्यालय गोकुलपुर, शाहपुर, और कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय, शोरों, शाहपुर, मुज़फ्फरनगर में किया गया। जिसके मुख्य अतिथि रो0 राजीव सिंघल, मंडलाध्यक्ष 21-22 रहे । रो0 राजीव सिंघल, मंडलाध्यक्ष ने क्लब के कार्यो की प्रशंसा की और क्लब को डिस्ट्रिक्ट 3100 में सर्वश्रेष्ट क्लब का दर्जा दिया। क्लब अध्यक्ष हर्ष पूरी ने बताया की रोटरी क्लब मुज़फरनगर मिडटाउन समाज के क्षेत्र में ऐसे भी कार्य करता रहेगा| वरिष्ठ रो सुनील अग्रवाल ने बताया की क्लब आगे भी स्कूलों में शौचालयों का निर्माण करने जा रहा है। क्लब द्वारा विद्यालयों के बच्चों को 2 पेन ड्राइव और 400 किताबें बाटे गए I इस शौचालय को बनाने में विशेष सहयोग रो सुनील अग्रवाल, रो आकाश बंसल, ई नवनीत गोयल, रो उमेश गोयल, रो रमेश मिश्रा, रो आकाश गर्ग, रो राजकुमार गुप्ता व समस्त रोटरी क्लब मिडटाउन परिवार रहा है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग स्कूल प्रिंसिपल व स्कूल के समेत स्टाफ और बच्चों का रहा I कार्यक्रम में शाहपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रवेश सैनी भी उपस्तिथ रहे I क्लब सचिव रो प्रगति कुमार ने आने वाले सभी रोटेरियन साथियो का आभार व्यक्त किया।

कृषि कानूनों में किसान विरोधी कुछ नहीं हैः अशोक बालियान

 


मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के संयोजक अशोक बालियान ने कहा कि केंद्र सरकार के तीनों कृषि सुधार कानून किसानों के खिलाफ नहीं बल्कि यह उनकी उन्नति के लिए हैं।

आज एक बयान में उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने कृषि सुधार के लिए दो कानून बनाये है और एक कानून में संशोधन किया है। सरकार द्वारा बनाये गये कानून में हमेशा सुधार या बदलाव की जरूरत समय के अनुसार पड़ती रही है।  पिछले दो माह से केंद्र सरकार आंदोलनरत किसान नेताओं व् विपक्ष से पूछ रही है इन कानूनों में किसान के विरुद्ध कौन-कौन से प्रावधान है हम उनके संशोधन पर विचार करने के लिए तैयार है, लेकिन आंदोलनरत किसान नेताओं ने अभी तक यह नही बताया कि इन कानूनों में किसान के विरुद्ध कौन-कौन से प्रावधान है।  इन कानूनों के आने के बाद सितंबर 2020 के पंजाब बंद के आह्वान की कमान सबसे पहले वहाँ के आढ़तियों ने संभाली थी,क्योकि इन कानूनों में यह प्रावधान किया गया है कि किसानों से फसल की सीधी खरीद मंडियों के बाहर भी की जा सकती है और उस पर कोई भी टैक्स या कमीशन नहीं लिया जाएगा। 

अशोक बालियान ने कहा कि पंजाब व हरियाणा राज्य के अधिकतर किसान आढ़तियों से कर्ज लेते है और इसी जाल में फसें रहते है। इसलिए यहाँ के आढती पुरानी व्यवस्था ही बनी रहना देना चाहते है। जबकि उत्तरप्रदेश राज्य में किसानों आढ़तियों के कर्ज के जाल में नही है। इसलिए उत्तरप्रदेश के आढ़तियों पर इन तीनों कानूनों का कोई विपरीत प्रभाव नही पढ़ रहा है।   पहला कानून कृषि उपज व्र्या पार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) अधिनियम 2020  के सेक्शन 3 में देश किसानों को उसके खेत में या कहीं भी जहाँ उसे बेहतर मूल्य मिले अर्थात कृषि उत्पादन एवं विपणन समिति (मंडी समिति) के अलावा बेचने का एक विकल्प दिया है।   इस कानून के सेक्शन 6 में कृषि उपज बेचने पर कोई मंडी टैक्स व् आडत नही देनी पड़ती है, जबकि मंडी जो राज्यों के आधीन है वहाँ बेचने पर किसान को मंडी टैक्स व आढत देनी होती है। मंडी के व्यापरियों व मंडी के व्यापारियों व्यापारियों द्वारा एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने से किसान को लाभ होगा।    

    दूसरा कानून किसान (सशक्तीकरण और संरक्षण) अनुबंध मूल्य आश्वासन और कृषि सेवा अधिनियम 2020 अर्थात काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग कानून 2020 के सेक्शन 5 के माध्यम से देश का किसान अनुबंध कृकृषि के द्वारा बोई जाने वाली कृषि उपज का सर्वोत्तम मूल्य ले सकते है। इस कानून के सेक्शन 6 (2) स्पष्ट है कि किसान की कृषि उपज को खेत में देखने के बाद व्यापारी लेने से मना नही कर सकता। इस कानून के सेक्शन 7 स्पष्ट है कि किसान को कोई मंडी टैक्स व आढ़त नही देनी पड़ेगी। इस कानून के सेक्शन 8 स्पष्ट है कि किसान की केवल फसल का ही अनुबंध होगा, जमीन का नही व् सेक्शन 9 में स्पष्ट है कि फसल नष्ट होने का जोखिम व्यापारी द्वारा किये गये बीमे आदि से भी कवर होगा और किसान को उसकी उपज का रुपया मिलेगा।  इस कानून के सेक्शन 15 में स्पष्ट है कि किसान पर यदि कोई देनदारी निकलती है तो उसकी जमीन से वसूली नही होगी। जबकि व्यापरी पर कोई देनदारी निकलने निकलती है तो उसकी जमीन से वसूली होगी।

 तीसरा कानून  आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 में संशोधन किया है इस कानून के सेक्शन 2 (क) के द्वारा अनाज, दलहन, तिलहन, खाद्य तेल, प्याज और आलू को आवश्यक वस्तु की सूची से हटा दिया गया है। और इन वस्तुओं के स्टाक की सीमा को भी हटा दिया गया है।  इस कानून के सेक्शन 2 (ख) के द्वारा इन पांचों वस्तुओं का अत्यधिक मूल्य बढने पर को पुनरू आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल कर लिया जाएगा। और इन वस्तुओं के स्टाक की सीमा को बांध दिया जाएगा।  इस बदलाव से निजी निवेश बढ़ेगा, फल-फूल व् सब्जियों की सप्लाई चेन बेहतर होगी और फूड प्रोसिशिंग खराबी बंद होगी।और किसान किसी प्रकार के शोषण के बिना  खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, बड़े खुदरा विक्रेताओं व् निर्यातकों आदि से समान स्तर पर जुड़ने के लिए सशक्त होंगे। बाजार में कालाबाजारी और जमाखोरी तब होती है जब किसी चीज की कमी (सार्टेज) हो, अब जमाखोरी क्यों होगी? इससे निजी निवेश बढ़ेगा। कृषि में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। कृषि में रिफार्म होने से निवेश गांव के नजदीक पहुंच जाएगा। जिसका किसानों को सीधा लाभ मिलेगा।

पहले से पंजाब में लागू है कांटेªक्ट फार्मिंग

मुजफ्फरनगर। पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का सार्वजनिक तौर पर पंजाब के किसान नेताओं से सवाल किया है कि जिस ‘काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग कानून’ का आन्दोलन कर रहे किसान नेता विरोध कर रहे है  वह ‘एक्ट’ तो पंजाब में 2013 से लागू है!  इसका विरोध क्यों नहीं किया गया। पंजाब सरकार के “काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग कानून 2013  में काॅन्ट्रैक्ट फार्मिंग का उल्लंघन करने वाले किसानों को जेल में भेजने व पांच लाख जुर्माने का प्रावधान है। जबकि केंद्र के कानून में यह प्रावधान नहीं है, लेकिन फिर भी ये आंदोलनरत किसान नेता केंद्र के ही  काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग कानून 2020  का विरोध कर रहे है, क्या इन मुद्दों को समझने की जरूरत नहीं महसूस की जा रही है।

 देश में विपक्षी नेताओं व पंजाब के कुछ किसान नेताओं द्वारा कृषि कानून के नाम पर किसानों  को भड़काया जा रहा है। और इन किसान नेताओं द्वारा झूठ बोलकर कहा जा रहा है कि किसानों की जमीन चली जाएगी। जबकि  काॅन्ट्रेक्ट फार्मिंग कानून 2020  का कोई भी प्रावधान यह नहीं कहता। इन कानूनों से किसानों को महंगी फसलें उगाने का अवसर मिलेगा। खेती की बढ़ती लागत को देखते हुए किसान अब वो  केंद्र सरकार को आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के सेक्शन 3 को लागू कर यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसान की उपज न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम मूल्य पर न बिके। और कृषि उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करते समय डाॅ स्वामीनाथन की रिपोर्ट में कृषि उपज लागत में सी2 के प्रावधान को जोड़कर तय करना चाहिए।  हम आंदोलनरत पंजाब के किसान नेताओं से अपील करते है कि वे केंद्र सरकार द्वारा कृषि सुधार के लिए बनाये गये दो कानूनों व् संशोधित किये गये एक कानून को पढ़े और फिर उनके किसी प्रावधान में कोई कमी लगती हो तो उसके संशोधन पर सरकार से वार्ता करे, क्योकि ये कानून किसानों को बेहतर विकल्प देने वाले कानून है। क्योकि ये कानून पूरी तरह से किसानों के हित में है और इन्हें वापस लेने की मांग का मतलब किसानों की उन्नति को रो कना है।

दीया मिर्जा बिजनेसमैन वैभव रेखी संग 15 फरवरी को रचाएंगी ब्याह!

 

मुंबई। बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्जा को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है। दीया मिर्जा कथित तौर पर बिजनेसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। दीया मिर्जा इसी महीने की 15 तारीख को यानी 15 फरवरी को बिजनेसमैन वैभव रेखी संग सात फेरे लेंगी।


 स्पाॅटब्वाॅय डाॅट काॅम की रिपोर्ट के मुताबिक, दीया मिर्जा, वैभव रेखी संग 15 फरवरी को मुंबई में शादी करेंगी। पोर्टल के मुताबिक शादी समारोह केवल परिवार के सदस्यों करीबी दोस्तों की उपस्थिति में होगी। मतलब यह एक प्राइवेट इवेंट होगा, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी ही शिरकत करेंगे। वैभव रेखा मुंबई के एक व्यवसायी हैं और बांद्रा के पाली हिल इलाके में रहते हैं। मालूम हो कि दीया की पहले साहिल संघा से शादी हुई थी। दोनों ने 11 साल के साथ के बाद 2019 में सोशल मीडिया पर अलग होने की घोषणा की थी। दोनों ने अपने अलगाव की घोषणा करते हुए कहा था कि दोनों के रिश्ते अलग होने के बाद भी काफी अच्छे हैं। दोनों ने एक ज्वाॅइंट स्टेटमेंट में हस्ताक्षर करते हुए इस बात की घोषणा की थी।

 दोनों ने अपने बयान में कहा था- जिंदगी को साथ शेयर करने और साथ रहने के 11 सालों के बाद, हमने पारस्परिक रूप से अलग होने का फैसला किया है। हम दोस्त हैं और आगे भी बने रहेंगे। प्यार और सम्मान के साथ एक-दूसरे से अलग हो रहे हैं। हम हमेशा उस बंधन के लिए आभारी हैं जो हम एक-दूसरे के साथ शेयर करते हैं।

डी के त्यागी का जानसठ में स्वागत

 मुजफ्फरनगर l थाना सिविल लाइन से ट्रान्सफर होकर जानसठ थाने का चार्ज लेने पर इंस्पेक्टर डीके त्यागी का जानसठ थाने में हुआ जोरदार स्वागत,सीओ जानसठ शकील अहमद व इंस्पेक्टर दीपक चतुर्वेदी और स्टाफ ने फूलमालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया l


प्रधानमंत्री का अपमान करना राहुल की आदतः निर्मला सीतारमण

 


नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सरकार तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर पलटवार करते हुए शनिवार को कहा कि कांग्रेस नेता फर्जी विमर्श गढ़ते हैं, देश को तोड़ने वाली ताकतों के साथ खड़े होते हैं और संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते हैं। उन्होंने राहुल गांधी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वो पहले के प्रधानमंत्री का भी अपमान करते थे और वह अभी के प्रधानमंत्री का भी अपमान करते हैं।

 पूर्व पीएम मनमोहन सिंह जब विदेश गए थे तो राहुल गांधी ने उनकी ओर से लाए गए अध्यादेश को फाड़कर फेंक दिया था। वित्त मंत्री जिस वाकये का हवाला दे रही हैं, वो साल 2013 का है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने जब दोषी जनप्रतिनिधियों को चुनाव लड़ने के खिलाफ फैसला दिया था। इस फैसले को निष्प्रभावी बनाने के लिए यूपीए की सरकार ने एक अध्घ्यादेश जारी किया था। उस वक्घ्त राहुल गांधी ने यूपीए की ओर से लाए गए अध्घ्यादेश को बकवास बताते हुए कहा था कि इसे फाड़कर फेंक देना चाहिए.

कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 पर गैंगस्टर की कार्रवाई

 शामली। कैराना के सपा विधायक नाहिद हसन और उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है. जिला अधिकारी के अनुमोदन के बाद ये कार्रवाई की गई है. दरअसल कैराना सपा विधायक पर एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. वह अपने विवादित बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. वह लगातार जिला पुलिस और प्रशासन से मोर्चा लेते रहते हैं. प्रशासन की गैंगस्टर कार्रवाई में इन लोगों का समाज में भय होने की बात कही गई है।समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन पर एक बार फिर पुलिस-प्रशासन का शिकंजा कसता नजर आ रहा है। इस बार डीएम के अनुमोदन के उपरांत विधायक व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया है। गैंग लीडर विधायक को बनाया गया है। इन लोगों का समाज में भय होने की बात कही गई है।



कैराना से सपा विधायक चौधरी नाहिद हसन पर लगभग एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। अब विधायक पर उप्र गिरोहबंद समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा की ओर से दर्ज इस मामले में विधायक नाहिद हसन को गैंग लीडर बनाया गया है। गैंग में तबस्सुम हसन सहित 40 लोगों के नाम हैं। गैंग चार्ट के मुताबिक, विधायक अपने गैंग के सदस्यों के साथ मिलकर अपराध करके अपने स्वार्थ के लिए अवैध रूप से भौतिक, आर्थिक एवं दुनियावी लाभ अर्जित करते हैं। इस गैंग का समाज में भय व आतंक व्याप्त होने का हवाला भी दिया गया है। कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति इनके विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाने या गवाही देने का साहस नहीं कर पाता है। डीएम के अनुमोदन के उपरांत यह मामला दर्ज किया गया है।विधायक नाहिद हसन निवासी मोहल्ला आलदरम्यान व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन निवासी आर्यपुरी के अलावा महमूद, अरशद, नौशाद, इरफान, कय्यूम, आरिफ, फुरमान, साबिर, राजा उर्फ तासीम, मोनिस, इनाम, महताब उर्फ बीरू, मुनव्वर, फरमान, जुल्फान, इरफान, इलियास, अब्बास उर्फ वासी, मुबारिक, गुफरान, मुरसलीन, परवेज, हारून, अफसरून, आरिफ, तस्लीम, इमरान, नाजर, मंगता, हाशिम, सालिम, मोमीन, राशिद उर्फ भूरा, इंतजार, चौधरी दानिश उर्फ काला, अहसान व सारिक निवासीगण गांव रामडा व हैदर अली निवासी पठानान झिंझाना शामिल हैं। इन सभी को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध कर दिया गया है। विधायक व पूर्व सांसद सहित 40 लोगों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध करने के मामले को पुलिस गोपनीय बनाए हुए हैं। यह मामला डीएम के अनुमोदन के उपरांत छह फरवरी को कैराना कोतवाली पर दर्ज किया गया है।

शादी शुदा महिला के हाथ पर था प्रेमी के नाम का टेटू, कोर्ट ने दिया अजब आदेश


 नई दिल्ली। दिल्ली हाईकोर्ट ने शुक्रवार को एक महिला के साथ बलात्कार के आरोपी को सिर्फ इस आधार पर जमानत दे दी कि उसका नाम महिला के हाथ पर गुदा हुआ था और फैसला देते हुए कहा कि दूसरी तरफ से प्रतिरोध होते समय इस तरह टैटू बनवाना आसान नहीं है।

जबकि महिला ने आरोप लगाया था कि आरोपी ने जबरन उसका नाम महिला की बांह पर गोद दिया था, अदालत ने इस पर कहा कि ऐसे टैटू बनवाना आसान काम नहीं है।

न्यायमूर्ति रजनीश भटनागर ने फैसले में कहा कि मेरी राय में, टैटू बनाना एक कला है और उसी के लिए एक विशेष मशीन की आवश्यकता होती है। इसके अलावा, इस तरह के टैटू बनाना भी आसान नहीं है, जो शिकायतकर्ता की हाथ पर है। अदालत ने अपने फैसले में कहा कि यह हर किसी का काम नहीं है और यह अभियोजन पक्ष का भी नहीं है। याचिकाकर्ता का टैटू व्यवसाय से कोई लेना-देना है या नहीं।

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे धमकी देकर और ब्लैकमेल कर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक संबंध 2016 से 2019 तक जारी रहे। आरोपी ने कहा कि शिकायतकर्ता, जो शादीशुदा थी, उसे प्यार करती थी और दावा करती थी कि वे एक रिश्ते में थे। उन्होंने कहा कि एफआईआर तभी दर्ज की गई थी जब वह संबंधों को पुरुष के साथ अपने संबंधों को बनाए रखने में विफल रही थी।

अजित डोभाल की जान को आंतकियों से खतरा


नई दिल्ली। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल की जान को आतंकियों से खतरा है। बीते दिनों गिरफ्तार हुए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने खुलासा किया है कि कैसे पाकिस्तान भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल पर पैनी नजर रखे हुए है। इसके लिए पाकिस्तान ने डोभाल के दफ़्तर की रेकी तक कराई। जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी के खुलासे बाद कि उसने पाकिस्तान स्थित हैंडलर के निर्देश पर राजधानी में सरदार पटेल भवन और अन्य अहम ठिकानों की जासूसी (रेकी) की है, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के दफ्तर और आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मामले से जुड़े लोगों ने इस बात की जानकारी दी। अजीत डोभाल भारत के सबसे अधिक प्रोटेक्टेड शख्सियतों में से एक हैं। अजीत डोभाल 2016 की उरी सर्जिकल स्ट्राइक और 2019 बालाकोट अटैक के बाद से ही पाकिस्तान से संचालित होने वाले आतंकी समूहों के टारगेट में रहे हैं। नाम न जाहिर होने देने की शर्त पर इस मामले से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि एनएसए अजीत डोभाल को संभावित खतरे से सुरक्षा एजेंसियों और गृह मंत्राललय को अवगत करा दिया गया है। बता दें कि सरदार पटेल भवन में ही अजीत डोभाल का दफ्तर है।

दिल्ली और श्रीनगर के अधिकारियों ने कहा कि जैश के आतंकी हिदायत-उल्लाह मलिक से पूछताछ के दौरान अजीत डोभाल के कार्यालय की जासूसी वाले वीडियो के बारे में जानकारी सामने आई। बता दें कि शोपियां के रहने वाले इस जैश ऑपरेटर मलिक को 6 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था। मलिक के खिलाफ जम्मू के गंग्याल पुलिस स्टेशन में धारा 18 और 20 यूएपी अधिनियम के तहत एक केस दर्ज किया गया है, जिसकी एफआईआर नंबर- 15/2021 है। मलिक, जो कि जैश फ्रंट समूह, लश्कर-ए-मुस्तफा का प्रमुख है, को अनंतनाग में गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए थे।

मामले से परिचित लोगों ने कहा कि हिदायत मलिक ने पूछताछ के दौरान बताया कि 24 मई 2019 को उसने NSA के कार्यालय समेत केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के सुरक्षा विस्तार का एक जासूसी वाला वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए इंडिगो की फ्लाइट से श्रीनगर से नई दिल्ली आया था। उसने एनएसए के दफ्तर की रेकी करने के बाद उस रिकॉर्ड किए गए वीडियो को व्हाट्सऐपप के जरिए अपने पाकिस्तान स्थित हैंडलर को फॉर्वरड किया था। हैंडलर को उसने 'डॉक्टर' के रूप में बताया गया है।

देर रात तक आफिस में किया काम, सुबह दिया बेटे को जन्म


जयपुर। नगर निगम (ग्रेटर) की माहपौर डॉक्टर सौम्या गुर्जर ने, जिन्होंने बीते बुधवार देर रात तक काम किया और गुरुवार सुबह उनकी डिलीवरी हुई और सौम्या गुर्जर ने बेटे को जन्म दिया। सौम्या गुर्जर ने अपने ट्विटर हैंडल से खुद इसकी जानकारी दी है। अब वह सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं हैं।

सौम्या गुर्जर ने देर रात तक निगम दफ्तर में बैठक की, इसके बाद रात 12 बजकर 30 मिनट पर उन्हें प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वह अस्पताल में भर्ती हुईं। सुबह सवा पांच बजे के करीब उन्होंने बेटे को जन्म दिया।

दरअसल, सौम्या ने 11 फरवरी को ट्वीट किया, 'कर्म ही पूजा है! देर रात तक निगम ऑफिस में मीटिंग ली, प्रसव पीड़ा शुरू होने पर रात साढ़े 12 बजे कुकुन अस्पताल में भर्ती हुई और सुबह 5 बजकर 14 मिनट पर परमपिता परमेश्वर की कृपा से पुत्र को जन्म दिया। मैं और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।'

आज का पंचांग एवँ राशिफल 13 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 13 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शनिवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वितीया रात्रि 12:56 तक तत्पश्चात तृतीया*

⛅ *नक्षत्र - शतभिषा शाम 03:11 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*

⛅ *योग - शिव 14 फरवरी रात्रि 01:33 तक तत्पश्चात सिद्ध*

⛅ *राहुकाल - सुबह 10:02 से सुबह 11:27 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:34* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

 💥 *विशेष - द्वितीया को बृहती (छोटा बैंगन या कटेहरी) खाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *माघ शुक्ल तृतीया (गौरी तृतीया)* 🌷

➡ *14 फरवरी 2021 रविवार को माघ शुक्ल तृतीया है ।*

🙏🏻 *तृतीया तिथि को सार्वत्रिक रूप से गौरी की पूजा का निर्देश है, चाहे किसी भी मास की तृतीया तिथि हो। भविष्यपुराण के अनुसार माघ मास की शुक्ल तृतीया अन्य मासों की तृतीया से अधिक उत्तम है | माघ मास की तृतीया स्त्रियों को विशेष फल देती है | माघ मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया को सौभाग्य वृद्धिदायक गौरी तृतीया व्रत किया जाता है। भविष्यपुराण उत्तरपर्व में आज से शुरू होने वाले ललितातृतीया व्रत की विधि का वर्णन है जिसके करने से नारी को सौभाग्य, धन, सुख, पुत्र, रूप, लक्ष्मी, दीर्घायु तथा आरोग्य प्राप्त होता है और स्वर्ग की भी प्राप्ति होती है |*

🌷 *सौभाग्यं लभते येन धनं पुत्रान्पशून्सुखम् । नारी स्वर्गं शुभं रूपमारोग्यं श्रियमुत्तमाम् ।।*

🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व में भगवती गौरी ने धर्मराज से कहा :- माघ मास की तृतीया को गुड़ और लवण (नमक) का दान स्त्रियों एवं पुरुषों के लिए अत्यंत श्रेयस्कर है भगवन शंकर की प्रिये उस दिन मोदक एवं जल का दान करें .*

🌷 *माघमासे तृतीयायां गुडस्य लवणस्य च । दानं श्रेयस्करं राजन्स्त्रीणां च पुरुषस्य च ।।* 

*तृतीयायां तु माघस्य वामदेवस्य प्रीतये । वारिदानं प्रशस्तं स्यान्मोदकानां च भारत ।।*

🙏🏻 *पद्मपुराण, सृष्टि खंड के अनुसार माघ मास के शुक्ल पक्ष तृतीया मन्वंतर तिथि है। उस दिन जो कुछ दान दिया जाता है उसका फल अक्षय बताया गया है।*

🙏🏻 *धर्मसिंधु के अनुसार माघ मास में ईंधन, कंबल, वस्त्र, जूता, तेल, रूई से भरी रजाई, सुवर्ण, अन्न आदि के दान का बड़ा भारी फल मिलता है।*

🙏🏻 *माघ में तिलों का दान जरूर जरूर करना चाहिए। विशेषतः तिलों से भरकर ताम्बे का पात्र दान देना चाहिए।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *ससुराल मे कोई तकलीफ* 🌷

👩🏻 *किसी सुहागन बहन को ससुराल मे कोई तकलीफ हो तो शुक्ल पक्ष की तृतीया को उपवास रखें …उपवास माने एक बार बिना नमक का भोजन कर के उपवास रखें ..भोजन में दाल चावल सब्जी रोटी नहीं खाए, दूध रोटी खा लें..शुक्ल पक्ष की तृतीया को..अमावस्या से पूनम तक की शुक्ल पक्ष में जो तृतीया आती है उसको ऐसा उपवास रखें …नमक बिना का भोजन(दूध रोटी) , एक बार खाए बस……अगर किसी बहन से वो भी नहीं हो सकता पूरे साल का तो केवल*

👉🏻 *माघ महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया,*

👉🏻 *वैशाख शुक्ल तृतीया और*

👉🏻 *भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया*

*जरुर ऐसे ३ तृतीया का उपवास जरुर करें …नमक बिना करें ….जरुर लाभ होगा…*

🙏🏻 *..ऐसा व्रत वशिष्ठ जी की पत्नी अरुंधती ने किया था…. ऐसा आहार नमक बिना का भोजन…. वशिष्ठ और अरुंधती का वैवाहिक जीवन इतना सुंदर था कि आज भी सप्त ऋषियों में से वशिष्ठ जी का तारा होता है , उन के साथ अरुंधती का तारा होता है…आज भी आकाश में रात को हम उनका दर्शन करते हैं …*

🙏🏻 *..शास्त्रो के अनुसार शादी होती तो उनका दर्शन करते है….. जो जानकर पंडित होता है वो बोलता है…शादी के समय वर-वधु को अरुंधती का तारा दिखाया जाता है और प्रार्थना करते है कि , “जैसा वशिष्ठ जी और अरुंधती का साथ रहा ऐसा हम दोनों पति पत्नी का साथ रहेगा..” ऐसा नियम है….*

🙏🏻 *चन्द्रमा की पत्नी ने इस व्रत के द्वारा चन्द्रमा की २७ पत्नियों में से प्रधान हुई….चन्द्रमा की पत्नी ने तृतीया के व्रत के द्वारा ही वो स्थान प्राप्त किया था…तो अगर किसी सुहागन बहन को कोई तकलीफ है तो ये व्रत करें ….उस दिन गाय को चंदन से तिलक करें … कुम -कुम का तिलक ख़ुद को भी करें उत्तर दिशा में मुख करके …. उस दिन गाय को भी रोटी गुड़ खिलाये॥*

🙏🏻💐🙏🏻

मेष 

जो लोग व्यापार करते हैं, उनके लिए आज का दिन शुभ रहेगा। आप घर के रखरखाव के समान पर धन खर्च करेंगे और लव लाइफ में तनाव की आशंका होती दिख रही है। आपके रोजगार के क्षेत्र में भी कुछ समस्या आती दिख रही है। यदि बिजनेस करते हैं, तो आज कोई खास डील फाइनल हो सकती है। आपके व्यापार में आज सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और मन भी प्रसन्न रहेगा। सरकार द्वारा कोई विशेष सम्मान भी प्राप्त होता दिख रहा है। समाज के लिए किये गये कार्य से आपकी कीर्ति और बढ़ेगी। सायंकाल के समय आप किसी शादी ब्याह जन्मदिन नामकरण आदि में सम्मिलित हो सकते हैं।

वृष

आज आप किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं, जिससे आपके मन को सुकून मिलेगा। यदि कोर्ट कचहरी में कोई मामला चल रहा है, तो उस पर विजय होगी और  आप के कार्यकाल में भी आपके अनुकूल वातावरण बनता दिख रहा है, जिससे आप को सुकून मिलेगा और आपके साथी कर्मचारी भी आपका भरपूर सहयोग देंगे। परिवार में मांगलिक कार्यक्रम होने की संभावना बन रही है। अपने भाई की सलाह आज आपके लिए उन्नति का कारण बनेगी। आपको परिवार के किसी सदस्य से कोई शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, लेकिन आपको किसी भी दिखावे से बचना होगा। नहीं तो आपके शत्रु आपको नुकसान पहुंचाने की पूरी कोशिश करेंगे।

मिथुन 

आज आप अपने कार्य क्षेत्र की कई योजनाओं पर ध्यान लगाएंगे, जिसमें आपके सीनियर भी आपको सहयोग करते दिखेंगे और आपको विदेश से संबंधित कार्य को करने का भी मौका मिलेगा। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आपको धन का लेनदेन करने से बचना होगा। नहीं तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने पारिवारिक बिजनेस में बढ़ोतरी के लिए आपको अपने पिताजी का सहयोग मार्गदर्शन मिलेगा। रिश्तेदारों से संबंधों में मधुरता आएगी। साथ ही आपको आज रचनात्मक कार्य करने का भी मौका मिलेगा, जो काम आपको प्रिय है, आज आप वही करें।

कर्क 

आपके जो कार्य बहुत लंबे समय से अधूरे पड़े थे, आज उनके पूरे होने का समय आ गया है और आपकी महत्वपूर्ण कार्यों पर भी चर्चा होगी। जीवनसाथी की सलाह आपके लिए आज मददगार साबित होगी और अपने दोस्तों से भी आपको सहयोग मिलेगा, जो लोग विवाह योग्य हैं, उनके लिए आज शुभ समाचार मिलेगा।सायं काल के समय आप अपने परिवार जनों के साथ कहीं घूमने फिरने भी जा सकते हैं। ऑफिस में सकारात्मक माहौल बनेगा और आपके साथ काम करने वाले साथी कर्मचारी भी आपको भरपूर सहयोग देंगे। संतान के प्रति आप संतुष्ट नजर आएंगे।


सिंह 

आज आप काफी व्यस्त रहेंगे, लेकिन फिर भी अपनी धार्मिक अरुचि के कारण आप समय निकाल ही लेंगे। आपको अपनी वाणी पर आज नियंत्रण रखना होगा। किसी भी तरह के वाद विवाद में नहीं पड़ना होगा। नहीं तो आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आपने प्रेम जीवन में सुखद अनुभूति होगी। खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता है, नहीं तो आपकी आर्थिक स्थिति डगमगा सकती है।कार्य क्षेत्र में आप के वरिष्ठ अधिकारी आज आपके कार्यों में रुकावट डालने की पूरी कोशिश करेंगे, लेकिन आप अपनी चतुर बुद्धि के कारण अपने सभी कार्य पहले से ही निपटा देंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आसपास के लोगों से लड़ाई झगड़े की नौबत ना आए इस बात का विशेष ध्यान रखें। कार्य के क्षेत्र में आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा और आप अपने सभी कार्यों को पूरा करेंगे, जिससे आपकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी और आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी, लेकिन व्यापारियों को आज नगद की कुछ समस्या हो सकती है। अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। परिवार में आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा।

तुला 

आज जो लोग दैनिक व्यापार करते हैं, उनके लिए आय के नए स्त्रोत दिख रहे हैं। आज जमीन ज्यादा से जुड़े मामले में आपको कुछ परेशानी हो सकती हैं, लेकिन पिता के मार्गदर्शन से वह सफल होगी। किसी पारिवारिक संपत्ति के विवाद से गुजर रहे हैं, तो स्थितियां आज आपके पक्ष में दिखेंगी। विद्यार्थियों को अपने गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त होगा। परिवार में सुख शांति रहेगी। आज अधिकारी वर्ग आपके कार्य की सराहना करेंगे और उनके सहयोग से कार्य व्यवहार से जुड़े सभी विवाद सुलझ जाएंगे, जिसका आपको भरपूर लाभ होगा।

वृश्चिक 

आज का दिन उत्तम लाभकारी रहेगा। संतान की तरफ से आपको कोई शुभ सूचना मिलेगी और पारिवारिक संपत्ति मिलने की भी संभावनाएं प्रबल है। परिवार में सुख शांति और स्थिरता का आनंद उठाएंगे। नौकरी या व्यापार में कुछ नवीनता ला सके, तो उसका आगे चलकर आपको भरपूर लाभ मिलेगा। निवेश के लिए अच्छा समय है, जिससे काम में नई जान आएगी और आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। जीवनसाथी से संबंध मधुर होंगे। आज आप अपने परिवार में सुख शांति और स्थिरता का आनंद उठाते दिखेंगे।

धनु 

यदि आज आपके बिजनेस के मामले में आपको थोड़ा जोखिम उठाना पड़े तो उठा ले क्योंकि उसके बाद बड़े लाभ की आशा बनती दिख रही है। विद्यार्थियों को सफलता प्राप्त करने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। आपके माता पिता जी से संबंध मधुर होंगे और मित्रों से भी आपको भरपूर सहयोग मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति अभी जोखिम में चल रही है, इसलिए किसी भी तरह का निवेश करने से बचें। आपको आज किसी अपने के लिए पैसों का इंतजाम करना पड़ सकता है, जिससे किसी की मदद हो सके।

मकर

आज यदि आपने कोई व्यापार साझेदारी में किया गया है, तो वह लाभ पहुंचाएगा। आपके रोजमर्रा के घरेलू कामों को निपटाने का आज आपको सुनहरा अवसर मिलेगा। आप संतान के भविष्य से जुड़ा आज कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा का मार्ग मार्ग प्रशस्त होगा और कई प्रकार के काम एक साथ हाथ में लेने से व्यग्रता बढ़ सकती है। आय के नए स्त्रोत विकसित करने के लिए किए गए प्रयास सफल होंगे। राजनीति से जुड़े लोगों को समर्थन की प्राप्ति होगी। यदि कोई सरकारी कार्य करना है, तो निर्धारित नियमों का अवश्य ध्यान रखें।

कुंभ

यदि आपके व्यवसाय में कुछ समस्याएं चल रही थी, तो उनसे आज आपको मुक्ति मिलेगी। संतान की ओर से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी। व्यापार के मामले में दिन सुखद व्यतीत होगा। आज कोई भी कार्य जल्दबाजी में कतई ना करें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। खान पीन के मामले में लापरवाही ना बरतें और अपने साथ-साथ अपने परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य का भी पूर्ण ध्यान रखें। आपकी लव लाइफ में आज नए उत्साह और उमंग का संचार होगा।

मीन 

आज दिन उत्तम लाभकारी रहेगा। व्यापार में जोखिम उठाने का परिणाम भी आज आपके लिए हितकर रहेगा। रोजगार से संबंधित कोई शुभ समाचार आज सुनने को मिलेगा। व्यापार से संबंधित यात्राएं आज सुख प्रदान करेंगी। विवाह योग्य जातकों को आज के लिए अच्छे प्रस्ताव आएंगे। संतान से संबंधित शुभ सूचना आज मन को प्रसन्न करेंगी और धर्म कर्म के कार्य करेंगे। यदि किसी संकटग्रस्त व्यक्ति की सहायता करेंगे, तो आज आपके लिए शुभ रहेगा। आज शाम का समय मित्रों और परिजनों से हास परिहास में व्यतीत होगा।

जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 13 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्त्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31, 

 

शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57, 



  

शुभ वर्ष : 2031, 2040, 2060    

 

ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान


 

शुभ रंग : नीला, काला, भूरा

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी।

शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

खाते में अचानक आ गई इतनी रकम कि उड गई नींद




मुजफ्फरनगर। कहा जाता है कि ऊपर वाला जब किसी को देने पर आता है तो छप्पर फाडकर दे देता है। मगर रातों-रात करोडपति बने दवा कारोबारी को मामले का पता चला तो उसकी रातों की नींद उड गई। खुद को किसी बडे झमेले फंसता हुआ देख करोडपति बनने से टेंशन में आये दवा कारोबारी ने पुलिस दफ्तर पहुंचकर एसएसपी से मदद की गुहार लगाई है। दरअसल जनपद के ककरौली थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर निवासी आसिफ पु़त्र लियाकत देशी दवाईयों का कारोबार करता है। ककरौली की स्टेट बैंक शाखा में उसने अपना खाता खुलवा रखा है। इसी खाते से वह खरीदी गई दवाइयों का भुगतान करता है। आसिफ के खाते में 4700 रूपये जमा थे। बुधवार को वह किसी को पैसे देने के लिए बैंक में खाते से रूपये निकालने के लिए गया तो पता चला कि उसका खाता क्राईम ब्रांच पुणे द्वारा सीज किया गया है। खाता सीच किये जाने की जानकारी मिलते ही आसिफ के पैरो तले की जमीन खिसक गई। वह मामले की जानकारी के लिए शाखा प्रबंधक के पास गया तो पता चला कि उसके खाते में 99,99,999 की भारी -भरकम राशि जमा की गई है। इस बात का पता चलते ही आसिफ ने जब अपने मोबाईल का इनबाॅक्स चैक किया तो उसमें पुणे क्राईम ब्रांच द्वारा उक्त राशि जमा किये जाने से खाता सीज होने का पता चला। आसिफ ने बताया कि उसके द्वारा यह राशि जमा नही की गई है। विदेश में भी उसका कोई सगा-संबंधी या भाई नही रहता है। आखिर इतनी भारी-भरकम राशि किसने उसके खाते में डाल दी। भारी-भरकम राशि आने से क्राईम ब्रांच पुणे द्वारा खाता सीज करने से तनाव में आये आसिफ ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए खुद को इस झमेले से बचाने की गुहार लगाई है।


देश भर में मार्च करेंगे : राकेश टिकैत


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि हम देशभर में मार्च करेंगे और गुजरात भी जाएंगे और इसे मुक्त कराएंगे। यह केंद्र सरकार द्वारा नियंत्रित है। भारत आजाद है, लेकिन गुजरात के लोग कैद हैं। यदि वे आंदोलन में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें जेल हो जाती है। हम तारीख पर फैसला कर रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, केंद्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ संयुक्त किसान मोर्चा ने आंदोलन को और तेज करने की घोषणा की है। इसके लिए आगे आने वाले दिनों में देशभर में 'किसान महापंचायत' आयोजित की जाएगी। मोर्चा ने साफ कर दिया है कि जब तक विवादित तीनों कृषि कानूनों को वापस नहीं लिया जाता एवं उनकी फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी नहीं दी जाती तब तक आंदोलन खत्म नहीं होगा।

किसान संगठन ने गुरुवार को एक बयान जारी कहा कि उसकी टीम राज्यवार महापंचायत के कार्यक्रम के लिए योजना बना रही है। किसान संगठनों ने इस कदम का ऐलान अपनी मांगों को लेकर 18 फरवरी को देशभर में चार घंटे के लिए 'रेल रोको' आंदोलन की घोषणा करने के एक दिन बाद किया।

यूपी में 15 फरवरी से डिग्री कालेज भी खुलेंगे


 लखनऊ । यूपी के उच्च शिक्षा विभाग के अधीन संचालित सभी विश्वविद्यालय और महाविद्यालय व मेडिकल कॉलेज 15 फरवरी से पूरी तरह खुल जाएंगे। इस दौरान सभी शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही कक्षाओं में छात्रों को छह फीट की दूरी पर बैठाते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा। 

उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव अब्दुल समद ने शुक्रवार को इस संबंध में प्रदेश के सभी निजी व राज्य विश्वविद्यालयों के कुलपतियों और निदेशक उच्च शिक्षा को पत्र भेजकर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि 17 नवंबर 2020 के शासनादेश को शिथिल करते हुए सभी शिक्षण संस्थाओं को 15 फरवरी से पूर्णरूपेण खोलने का निर्णय लिया गया है।

इसके अलावा यूपी के सभी मेडिकल कॉलेज में सभी चिकित्सा सेवाओं को शुरू करने के निर्देश दिए हैं। उत्तर प्रदेश द्वारा कोविड पूर्व समस्त चिकित्सा सेवाओं को पुनः प्रारंभ करने के आदेश दिए हैं। सभी मेडिकल कालेजों को सेवाओं को शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। सामान्य नागरिकों को चिकित्सा सेवायें सुलभ कराने को लेकर निर्णय लिया गया है। स्वास्थ्य सचिव जीएस प्रियदर्शी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए।

श्री राम कॉलेज आफ लॉ के छात्र छात्राओं ने किया न्यायालय भ्रमण


मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर के एलएल0बी0 द्वितीय वर्ष एवं बी0ए0एलएल0बी0 चतुर्थ एवं अन्तिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को न्यायालय के दैनिक कार्यो से रूबरू कराने के उद्देश्य से आज न्यायालय भ्रमण का आयोजन किया गया। 

  डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, श्री राम कालेज आॅफ लाॅ, मुजफ्फरनगर ने न्यायालयों में जाने के लिए प्रवक्ता पूनम शर्मा एवं सोनिया गौड़ के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। दोनो टीमों को लेकर उक्त प्रवक्तागण कचहरी प्रागंण में पहुचें। जंहा सबसे पहले सभी छात्र-छात्राऐं न्यायालय सिविल जज (जूनियर डिवीजन) (फास्ट ट्रेक कोर्ट) में गये और वहाँ की कार्यवाही का अवलोकन किया। उसके बाद समस्त विद्यार्थी ओ0 पी0 मिश्रा, संयुक्त निदेशक, अभियोजन के कार्यालय में गये तथा उनसें लोक अदालत तथा माध्यस्थम के विषय मे विस्तार से जानकारी प्राप्त की। 

इसके बाद समस्त विद्याथियों ने जिलाधिकारी एवं तत्पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में जाकर प्रशासनिक कार्यवाहियों के सम्बन्ध में भी जानकारी प्राप्त की। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सलोनी रस्तोगी ने सभी विद्यार्थियों को विधिक सेवा के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी तथा उनके प्रश्नों के उत्तर देकर विद्यार्थियों की जिज्ञासा को शान्त किया गया। 

न्यायालय भ्रमण के उपरान्त सभी छात्र-छात्रायें सिविल बार के प्रांगण में गये तथा वहाँ सिविल बार के महासचिव ब्रिजेन्द्र मलिक के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के चैम्बर में जाकर सिविल प्रक्रिया एवं उसकी ड्राफ्ंिटग को सीखा। छात्र-छात्राआंे ने इसके बाद जिला बार संघ के प्रांगण में उसके महासचिव कलीराम के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्तागणों से आपराधिक न्यायालयों की कार्यवाही के विषय में जानकारी प्राप्त की।

इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ के प्राचार्य डा0 रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि विधि के छात्र-छात्राओं को किताबी ज्ञान के अतिरिक्त प्रायोगिक अनुभव होना भी आवश्यक है। विद्यार्थियों के प्रायोगिक ज्ञान में वृद्धि कराने एवं उन्हे न्यायिक कार्यो की विस्तृत जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से न्यायालय भ्रमण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा भी इस कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया, जिससे निश्चित रूप से उनके ज्ञान में वृद्धि होगी।

न्यायालय भ्रमण के उपरान्त वापिस महाविद्यालय पहुॅचने पर विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों एवं सहपाठियों से अपने अनुभव सांझा किए।

नक्सली हमले में शहीद हुए सहारनपुर के मोनू कुमार


सहारनपुर । तल्हेड़ी के निकट ग्राम अमोल्ली के शहीद हुए सैनिक के घर पर सुबह छत्तीसगढ़ बटालियन से कॉल आई की मोनू कुमार कपिल शहीद हो गए अब हमारे बीच नही रहे इस दुखद समाचार की सूचना सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया।

शहीद हुए सैनिक मोनू कुमार पुत्र स्वर्गीय धर्मपाल सिंह निवासी अमोल्ली जिसकी उम्र 25 साल के लगभग थी 

जो कि छत्तीसगढ़ में आईटीबीपी की 38वी बटालियन में सैनिक थे जिनकी तीन साल पहले हुई थी पिछली दीपावली पर घर पर शादी थी तब ही छुट्टी पर घर आए थे तब उनकी डेड साल की बेटी ने उनको पहली बार पापा बोला और कहा था पापा जब भी आओगे मेरे लिए चॉक्लेट लाना जलूल लाना, शहीद मोनू कपिल भी अपनी बेटी से वादा कर कहा था कि डुयूटी से जब भी छुटी  आऊँगा वितिका बेटी आपके लिए चोकलेट जरूर लेकर आऊँगा।

  लेकिन किसे पता था कि शहीद मोनू कुमार कपिल जब घर वापस आएगा तो तिरंगे में लिपट कर आएगा। 

 मोनू कुमार कपिल आज सुबह छत्तीसगढ़ में गस्त के दौरान हुए अचानक हमले में चली गोला बारी के बीच मोनू कुमार शहीद हो गए। उन्होंने आखरी बार भाई से बात की थी और माँ की तबियत कैसी है उनका हाल जाना था।

    जैसे ही परिवार को सूचना मिली परिवार में मातम छा गया शहीद हुए मोनू कुमार कपिल की माँ का रो रो कर हुआ बुरा हाल 

 उनका पथरी का ऑपरेशन होना था माँ बोली थी कि बेटा जब तू आएगा तब ही जाऊँगी हॉस्पिटल में शहीद मोनू कुमार कपिल बोला था नही माँ तुम चले जाओ ओर माँ से वादा किया था मैं जल्दी ही आपसे मिलने घर वापस आऊँगा।

 लेकिन किसी को नही पता था की जब सुबह बटालियन से एक कॉल आई तो शहीद मोनू कुमार कपिल  के भाई भाई ने उठाया तो पैरों तले जमीन खिसक गई और सूचना सुनते ही पूरे परिवार में मातम छा गया शहीद सैनिक का शव प्रकिर्या के बाद रविवार तक उनके घर ग्राम अमोल्ली पहुचेगा।

     इस दुखद घटना की खबर क्षेत्र में हवा की तरह फैले गई जिसका लोगो ने दुख व्यक्त किया और परिवार सांत्वना दी।

दिल्ली और देहरादून सहित देश के कई शहरों में भूकंप के तेज झटके

 नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर और देहरादून सहित कई अन्य स्थानों पर भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये हैं। दिल्ली एनसीआर, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार रात 10:31 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके काफी तेज थे और काफी देर तक लोगों ने इसे महसूस किया। लोग डर की वजह से घरों से बाहर निकल गए। भूकंप का केंद्र तजाकिस्तान में बताया गया है और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.7 थी। 


मुजफ्फरनगर में ब्लाक प्रमुख पदों का आरक्षण यह रहेगा

 मुजफ्फरनगर । ब्लाक प्रमुख पदों के लिए आरक्षण सूची जारी की गई है। जिले में यह स्थिति रहेगी।



शाहपुर थाना क्षेत्र में मेडिकल स्टोर पर छापे के दौरान संचालक और फार्मासिस्ट

 मुज़फ्फरनगर l जिलाधिकारी और सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देशानुसार एक नशे में प्रयुक्त होने वाले इंजेक्शन (Mephentermin) की शिकायत प्राप्त होने पर जिला औषधि निरीक्षक लव कुश प्रसाद ने शाहपुर स्थित भारत मेडिकल स्टोर पर सघन चेकिंग के दौरान फार्मासिस्ट


एवं फर्म स्वामी अनुपस्थित पाया गया और ड्रग एंड कॉस्मेटिक 1940 की धारा 22 (i) (d) के तहत कार्रवाई की गई एवं भारत मेडिकल स्टोर की सेल परचेज को तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया एवं फार्म 15 पर 6 हजार की दवाएं सीज कर दी गई।

स्वामी दयानंद जयंती पर राजपाल आर्य सम्मानित

मुजफ्फरनगर। आर्य समाज के संस्थापक, महान समाज सुधारक एवं युग प्रवर्तक महर्षि दयानंद सरस्वती की जयंती पर यज्ञ में आहुतियां अर्पित कर वेदों के ज्ञान ज्योत्ति घर-घर में जलाने का आह्वान किया गया।

संतोष विहार में वैदिक संस्कार चेतना केंद्र पर महर्षि दयानंद सरस्वती की 197वीं जयंती मनाई गई। वेदमन्त्रों से यज्ञ में आर्यजनों ने आहुति दी। वैदिक संस्कार चेतना अभियान संयोजक आचार्य गुरुदत्त आर्य ने कहा कि महाभारत के बाद ऋषि दयानंद जैसा वेदों का प्रकांड विद्वान भारत में नहीं जन्मा है, जिन्होंने पाखंड, अंधविश्वास के खिलाफ वेदों की ओर लौटो का आह्वान किया था। ऋषि की प्रेरणा से आजादी आंदोलन में लोगो ने बलिदान दिए। उन्होंने स्त्री शिक्षा, अछूतोउद्धार, गौ-हत्या प्रतिबंध पर देशव्यापी आंदोलन चलाया। युवा चरित्र निर्माण और ब्रह्मचर्य के लिए महर्षि के सिद्धांतों, आदर्शों पर चले। आर.पी.शर्मा ने महर्षि के प्रेरक प्रसंग सुनाए। पुरोहित  राजपाल आर्य मेदपुर को आचार्य गुरुदत्त आर्य ने शॉल और सम्मान राशि भेंट की। आंनद पाल सिंह आर्य, आर.पी.शर्मा, मंगत सिंह आर्य, मास्टर सोम पाल सिंह आर्य, राजेंद्र प्रसाद, पूर्व बीईओ सहदेव सिंह आर्य, यशपाल सिंह मलिक, योगेश्वर दयाल, डॉ. सतीश कुमार आर्य आदि मौजूद रहे।

---------------------------------

कोच के परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर पांच लोगों की हत्या


रोहतक। देव कालोनी के निकट स्थित जाट अखाड़े में आज शाम एक व्यक्ति ने कोच परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी अचानक हुए हमले में परिवार के सदस्य खुद को नहीं संभाल पाए और हमलावर ने एक के बाद एक करके बच्चे और उसकी मां समेत 5 लोगों को मौत के घाट उतार दिया । हमलावर मौके से फरार हो गया । घायलों को पीजीआई में भर्ती कराया गया मौके पर एसपी राहुल शर्मा समेत पुलिस अमला पहुंच चुका है।  सूत्रों के मुताबिक गोली कांड के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है यह कोचों के बीच का झगड़ा है हमलावर भी खुद भी कोच है। मरने वालों में मासूम ढाई साल का बच्चा भी शामिल है ।  सूत्रों का कहना है हमलावर बड़ौदा गांव का रहने वाला सुखविंदर है।  हमलावर  यहां पर पिछले काफी समय से नौकरी कर रहा था।

पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, 11 मरे


 नई दिल्ली। तमिलनाडु के विरुद्धनगर जिले के सत्तूर में एक निजी आतिशबाजी कारखाने में हुए विस्फोट से जहां 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं करीब तीन दर्जन लोग घायल हो गए हैं। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब आतिशबाजी बनाने के लिए कुछ रसायनों को मिलाया जा रहा था। विरुद्धनगर तमिलनाडु की राजधानी चेन्‍नई से करीब 500 में मीटर दूर है।

अच्छानकुलम गांव स्थित कारखाने में लगी आग को बुझाने के लिए विभिन्न स्थानों से 10 दमकल की गाड़ियों को रवाना किया गया। अग्निशमन सेवा कर्मियों के हवाले से शुरुआती खबर में विस्फोट में करीब 36 लोगों के घायल होने की बात कही गई है।

भाजपा की बजट गोष्ठी 14 फरवरी को


 मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा बजट को लेकर 14 फरवरी को गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। 

जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल ने बताया कि अध्यक्ष प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी जेपीएस राठौर 14 फरवरी को मुजफ्फरनगर में आशीर्वाद बैंकट हॉल मैं बजट गोष्ठी में रहेंगे।

जिले में 5 और थाना प्रभारियों का तबादला

 मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कुछ और थाना अध्यक्ष को भी स्थानांतरण की गाड़ी में सवार कर दिया l

जिनमे महिला निरीक्षक मोनिका चौहान को महिला थाना से गैर जनपद स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त, उप निरीक्षक राधेध्याम को चौकी खालापार थाना कोतवाली नगर से थानाध्यक्ष तितावी, उप निरीक्षक सुदेश कुमार पी.आर.ओ-व.पु.अ. से थाना अध्यक्ष राजराज, महिला उप निरीक्षक निधि चौधरी को प्र. आईजीआरएस सैल से थानाध्यक्ष महिला थाना, उप निरीक्षक सतेंद्र नागर को थानाध्यक्ष रामराज से गैर जनपद स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त, उप निरीक्षक राजेंद्र वशिष्ठ को थानाध्यक्ष तितावी से गैर जनपद स्थानान्तरण पर कार्यमुक्त किया गया


जिले में बीस चौकी प्रभारी भी बदले

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने जिले में बीस पुलिस चौकी प्रभारियों को इधर-उधर किया है।मुजफ्फरनगर एसएसपी द्वारा निम्न उपनिरीक्षक के स्थानान्तरण किये गये। उपनिरीक्षक आदित्य भाटी को थाना कोतवाली से शामली स्टैंड थाना कोतवाली, सतीश शर्मा को जानसठ से रुड़की चुंगी थाना कोतवाली, देवकी नंदन को कोतवाली नगर से सूजड़ू थाना सिविल लाइन, मुकेश कुमार को नई मंड़ी से चौकी नई मंडी, योगेश शर्मा को भौराकलां से कूकड़ा मंड़ी थाना नई मंड़ी, नेत्रपाल सिहं को थाना नई मंडी से गांधी कॉलोनी थाना नई मंड़ी, अजय पाल को थाना शाहपुर से भंडूर थाना सिखेड़ा, संजय राणा को सीकरी थाना भोपा से दधेड़ू थाना चरथावल, ओमेंद्र सिंह को थाना ककरौली से कुटेसरा थाना चरथावल, दीपक कुमार को, थाना कोतवाली से बिरालसी थाना चरथावल, वरुन तेवरिया को थाना रामराज से भूड़ थाना खतौली, विक्रम भाटी को सिविल लाइन से भैसी भट्टा थाना खतौली, अशोक कुमार को खतौली से मंडी थाना खतौली, जितेंद्र सिंह को मीरापुर से संभलहेड़ा थाना मीरापुर, युनुस खान को मंसूरपुर से बीआईटी थाना मीरापुर, कुबेर सिंह को भोपा से जोली थाना भोपा, अनिल कुमार को बुढ़ाना से मोरना थाना भोपा, राहुल सिंह को बुढ़ाना से गढ़ी सखावत थाना बुढ़ाना, ब्रजभूषण शर्मा को बुढ़ाना मोड़ थाना कोतवाली से थाना कोतवाली, भूपेंद्र कुमार को चौकी कस्बा व थाना छपार से बुढ़ाना मोड़ थाना कोतवाली नगर भेजा गया है।



कपिल देव ने दिए सुभाष चौहान की पत्नी से लूट का खुलासा करने के निर्देश


मुजफ्फरनगर । कैमिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान के आवास पर पहुंचे राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने घटना के जल्द खुलासे के निर्देश दिए हैं। 

 कल साकेत कॉलोनी में सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता से हुई हमले एवं लूट की घटना के पश्चात आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुभाष चौहान के आवास पर पहुंचा कर घटना पर अपना दुःख व्यक्त किया। मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने सुभाष चौहान की धर्मपत्नी विनीता  से मिलकर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं आश्वस्त किया कि इस घटना का खुलासा अति शीघ्र कर दिया जाएगा।

सिविल लाइन थाना अध्यक्ष डी के त्यागी को भी सुभाष चौहान के आवास पर बुलाकर घटना की प्रगति के बारे में जानकारी ली ।इसी के साथ सुभाष चौहान के आवास पर उपस्थित मोहल्ले वासियों ने साकेत चौकी इंचार्ज सुनील नागर की कार्यप्रणाली पर मंत्री कपिलदेव अग्रवाल के समक्ष जमकर गुस्सा जाहिर किया।

मुलायम सिंह यादव से मिले जिले के सपा नेता


मुजफ्फरनगर । समाजवादी युवा टीम ने पार्टी नेता मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद लिया। 

प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज संरक्षक समाजवादी पार्टी और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार मुलायम सिंह यादव  नेता जी के साथ मुजफ्फरनगर महानगर महामंत्री समाजवादी पार्टी शलभ गुप्ता एडवोकेट के नेतृत्व मै दिल्ली मै समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की नेता जी ने मुजफ्फरनगर समाजवादी पार्टी द्वारा किए जा रहे सफल कार्यकर्मों की सबको बधाई दी और अपना आशीर्वाद दिया।

साथ मै जनार्दन विश्वकर्मा महानगर उपाध्यक्ष ,  मुकेश वशिष्ठ महानगर उपाध्यक्ष प्रबुद्ध सभा ,परवीन उपाध्याय महानगर सचिव,धीरज शर्मा महानगर सचिव,पप्पू धीमान जिला उपाध्यक्ष पिछड़ा प्रकोष्ठ,अम्बरीष कुमार मौजूद रहे।

शलभ गुप्ता एड ने नेता जी को गुलदस्ता और महाराजा अग्रसेन जी महाराज की मोतियों को माला भेट की और नेता जी की लंबी उम्र की प्रार्थना की और 2022 में समाजवादी पार्टी को जिताने का आशीर्वाद लिया।

ऐसे मिलेगी जिले की पंचायत आरक्षण सूची


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी की निर्गत कर दी गई है।

मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 11 फरवरी, 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया कि 11 फरवरी से 15 फरवरी 2021 तक शासन द्वारा जिला पंचायत का आरक्षण व आवंटन निर्गत किया जायेगा, शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख का जनपदवार आरक्षण चार्ट निर्गत किया जायेगा तथा निदेशालय द्वारा विकास खण्डवार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट तैयार कर जनपदों का उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 16 फरवरी से 17 फरवरी से निदेशालय स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 18 फरवरी से 19 फरवरी तक जनपद स्तर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। 02 मार्च से 03 मार्च तक शासनादेश संख्या 12/2021/324/ 33-3- 2021-62/2020 दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित निर्दिष्ट स्थलों पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन की प्रस्तावित सूची का जिला मजिस्ट्रेट द्वारा प्रकाशन किया जायेगा। 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ प्राप्त किया जायेगा। 09 मार्च 2021 को आपत्तियों का जनपद मुख्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रीकरण, 10 मार्च से 12 मार्च 2021 तक आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा। 13 मार्च से 14 मार्च 2021 आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा तथा 15 मार्च 2021 को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा पंचायती राज निदेशालय को शासनादेश दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।

प्रदेश भर में ग्राम प्रधानों के आरक्षण की सूची ,जाने मुजफ्फरनगर का हाल



मुजफ्फरनगर l मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज, उत्तर प्रदेश शासन के कार्यालय पत्रांक दिनांक 11 फरवरी, 2021 के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायतों के सामान्य निर्वाचन 2021 हेतु जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत के स्थानों और पदों का आरक्षण व आवंटन की कार्यवाही किये जाने हेतु समय सारिणी निर्गत की गयी है। उन्होने बताया कि 11 फरवरी से 15 फरवरी 2021 तक शासन द्वारा जिला पंचायत का आरक्षण व आवंटन निर्गत किया जायेगा, शासन द्वारा क्षेत्र पंचायत प्रमुख का जनपदवार आरक्षण चार्ट निर्गत किया जायेगा तथा निदेशालय द्वारा विकास खण्डवार प्रधानों के पदों का आरक्षण चार्ट तैयार कर जनपदों का उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने बताया कि 16 फरवरी से 17 फरवरी से निदेशालय स्तर पर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अपर मुख्य अधिकारी का प्रशिक्षण दिया जायेगा।


18 फरवरी से 19 फरवरी तक जनपद स्तर पर विकास खण्ड स्तरीय अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया जायेगा। 20 फरवरी से 01 मार्च 2021 तक जनपद स्तर पर आरक्षित ग्राम पंचायत प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन का जिला मजिस्टेªट द्वारा प्रस्ताव तैयार किया जायेगा। 02 मार्च से 03 मार्च तक शासनादेश संख्या 12/2021/324/ 33-3- 2021-62/2020 दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित निर्दिष्ट स्थलों पर ग्राम पंचायत के आरक्षित प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों (वार्ड) के आवंटन की प्रस्तावित सूची का जिला

मजिस्टेªट द्वारा प्रकाशन किया जायेगा। 04 मार्च से 08 मार्च 2021 तक प्रस्तावों पर आपत्तियाँ प्राप्त किया जायेगा। 09 मार्च 2021 को आपत्तियों का जनपद मुख्यालय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में एकत्रीकरण, 10 मार्च से 12 मार्च 2021 तक आपत्तियों का जनपद स्तर पर

शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा। 13 मार्च से 14 मार्च 2021 आपत्तियों का जनपद स्तर पर शासनादेश दिनांक 11-02-2021 द्वारा जिला मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा परीक्षण व निस्तारण एवं अन्तिम रूप से सूची तैयार किया जायेगा तथा 15 मार्च 2021 को जिला

मजिस्टेªट द्वारा पंचायती राज निदेशालय को शासनादेश दिनांक 11-02-2021 में उल्लिखित प्रारूप पर आरक्षित ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के आरक्षित प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्रों की सूचना उपलब्ध करायी जायेगी।

राकेश टिकैत को मिली पुलिस एस्कॉर्ट


गाजियाबाद । भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत को यूपी में पुलिस सुरक्षा मिलेगी ।

सूत्रों के अनुसार राकेश टिकैत पुलिस एस्कॉर्ट दी गई है। राकेश टिकैत गाजीपुर बॉर्डर से टिकरी बॉर्डर रवाना हो गए। यूपी की सीमा में ही पुलिस एस्कॉर्ट मिलेगी। एसएसपी ने कहा कि टिकैत को परमानेंट एस्कॉर्ट नहीं मिली है।

एसएसपी अभिषेक यादव ने बदले कई थानाध्यक्ष, लिस्ट जारी

 मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा कई थानाध्यक्षों को इधर से उधर किया गया। जिनमें जानसठ थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी को अब भोपा थाना क्षेत्र की कमान दी गई है। वही डीके त्यागी को सिविल लाइन से स्थानांतरित कर जानसठ की कमान सौंपी गई है। 


विजय वर्मा ने टेनिस टूर्नामेंट जीता


मुजफ्फरनगर । विजय वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट जीतकर शहर का नाम रोशन किया है। 

करनाल में चल रहे अंतरराष्ट्रीय सीनियर टेनिस टूर्नामेंट में मुजफ्फरनगर के विजय वर्मा ने फाइनल जीतकर शहर का नाम रोशन किया इसमें विजय वर्मा एवं अवनीश रस्तोगी की टीम ने टीकम सिंह एवं सत्येंद्र पवार की जोड़ी शो 6-3, 7-5 के स्कोर से हराकर जीत हासिल की। यह मैच बहुत ही रोमांचक रहा सभी दर्शकों ने इस मैच में बहुत मजा लिया दूसरी तरफ विजय वर्मा अपना सिंगल्स का सेमीफाइनल सात 5-4,6-4,6-4 से हार गए उनका यह मैच आईटीएफ जूनियर खेल चुके वासु गगनदीप से था  और यह मैच लगभग 3.25 घंटे तक चला जो कि एक मैराथन मैच था।

जिला पंचायत ओबीसी के लिए आरक्षित

 मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत अध्यक्ष सीट पिछड़ा वर्ग पुरूष के लिए आरक्षित हो गई है ।*जिलेवार जिला पंचायत अध्यक्षों की आरक्षण की सूची जारी की गई है । 

शामली, बागपत ,लखनऊ ,कौशांबी ,सीतापुर ,हरदोई जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति स्त्रियों के लिए आरक्षित। 

कानपुर नगर ,औरैया, चित्रकूट, महोबा, झांसी ,जालौन, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी , रायबरेली, मिर्जापुर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अनुसूचित जाति के लिए हुआ आरक्षित। 

संभल, हापुड़, एटा ,बरेली ,कुशीनगर, वाराणसी, बदायूं जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग स्त्री के लिए आरक्षित। 

आजमगढ़, बलिया, इटावा, फर्रुखाबाद, बांदा, ललितपुर, अंबेडकर नगर ,पीलीभीत ,बस्ती, संतकबीरनगर ,चंदौली ,सहारनपुर ,मुजफ्फरनगर जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए हुआ आरक्षित। 

कासगंज ,फिरोजाबाद, मैनपुरी, मऊ, प्रतापगढ़ ,कन्नौज, हमीरपुर ,बहराइच, अमेठी ,गाजीपुर ,जौनपुर, सोनभद्र जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु स्त्रियों के लिए हुआ आरक्षित। 

अलीगढ़ ,हाथरस, आगरा ,मथुरा ,प्रयागराज ,फतेहपुर, कानपुर देहात ,गोरखपुर, देवरिया ,महाराजगंज ,गोंडा ,बलरामपुर ,श्रावस्ती ,अयोध्या, सुल्तानपुर, शाहजहांपुर ,सिद्धार्थनगर ,मुरादाबाद ,बिजनौर ,रामपुर, अमरोहा ,मेरठ ,बुलंदशहर ,गाजियाबाद ,गौतमबुद्धनगर, उन्नाव, भदोही जिला पंचायत अध्यक्ष पद हेतु रहेगा अनारक्षित

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...