शुक्रवार, 12 फ़रवरी 2021

जिस इस्लाम की पत्नी को रिंकू शर्मा ने दिया था खून, उसी ने उतारा मौत के घाट!

 


नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में बजरंग दल के कार्यकर्ता रिंकू शर्मा की बेरहमी से हुई हत्या के बाद से सांप्रदायिक तनाव का माहौल बन गया है। पुलिस ने केस दर्ज करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मृतक रिंकू सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। इस बीच यह बात सामने आई है कि हत्या में मुख्य रूप से शामिल इस्लाम की पत्नी को जरूरत के वक्त रिंकू ने अपना खून दिया था।

एक दैनिक अखबार की रिपोर्ट के अनुसार हत्यारोपी इस्लाम की पत्नी डेढ़ साल पहले गर्भवती थी। खुद रिंकू के पड़ोसी ने इस बात की पुष्टि की है। डिलीवरी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके इलाज के लिए हॉस्पिटल में खून की जरूरत पड़ी थी। ऐसे वक्त में रिंकू ने अपना खून दिया था। केवल इतना ही नहीं, रिंकू ने इस्लाम के भाई को कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती भी कराया था। तीन भाइयों में सबसे बड़ा रिंकू अपने घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। बीमारी की वजह से पिता ने नौकरी छोड़ दी थी। मंगोलपुरी स्थित घर से कुछ ही दूरी पर के ब्लॉक में ही दानिश उर्फ लाली, इस्लाम, मेहताब उर्फ नाटू और जाहिद उर्फ छिंगू रहते हैं। रिंकू और इन चारों के बीच दशहरे पर राम मंदिर पार्क में प्रोग्राम को लेकर कहासुनी हो गई थी। एफआईआर के मुताबिक, दानिश अपने रिश्तेदारों इस्लाम, मेहताब, जाहिद के साथ बुधवार रात करीब 10.30 बजे घर के सामने गली में आया। सभी के हाथों में हथियार और डंडे थे। ये लोग रिंकू के घर के बाहर आकर गाली गलौज करने लगे। इस दौरान कहासुनी बढ़ गई। आरोपी घर में घुस गए। आरोप है कि इस्लाम ने आकर रिंकू का गला पकड़ लिया और हमला कर दिया। मेहताब ने रिंकू के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। मृतक रिंकू की मां राधा शर्मा ने कहा कि परसों रात को मेरे बच्चे को घसीट लिया, दोस्त के बर्थडे पार्टी में बुलाया गया था। उसकी तबीयत ठीक नहीं थी, वो वहां गया। वापस आया तो उसे घर से घसीटकर ले गए और फिर चाकू से गोद दिया। उन्होंने कहा, 'इतना खून बह रहा था कि पूरी गली भर गई थी।' चाकू रिंकू की रीढ़ की हड्डी में फंस गया। जब मनु और रिंकू चिल्लाने लगे, तो रिंकू का दोस्त भी आ गया। जब उसने बीच-बचाव किया, तो चारों ने उस पर भी हमला कर दिया। मनु अपने भाई रिंकू को लेकर संजय गांधी अस्पताल ले गया। जहां इनके भाई और दोस्त को भी भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने रिंकू के शरीर से चाकू निकाला। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर चाकू को जब्त किया।

डीएम सेल्वा कुमारी जे को कोविड का टीका लगा की अभियान की शुरूआत

 मुजफ्फरनगर। कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिले में कोरोना वेक्सिनेशन अभियान के दूसरे चरण में आज कचहरी परिसर में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने वैक्सीन का टीका लगवाकर शुरुआत की। आज जनपद में प्रशासनिक अधिकारियों में सबसे पहले जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को कोरोना वेक्सीन का टीका लगाया गया। बाद में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को कोरोना वायरस के टीकाकरण काप्रमाण पत्र प्रदान किया।


पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खान के द्वारा भी कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया गया। प्रतिसार निरीक्षक अब्दुल रईस खान ने पुलिस कर्मियों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील भी की है ।तथा कहा कि उन्हेंने भी कोरोना वैक्सीन लगवाई है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है,वैक्सीन कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने वाली है। कोरोना वैक्सीन लगवाएं और संक्रमण से जीवन को सुरक्षित करें।

शाहपुर थाना क्षेत्र में खेत पर पानी चलाने गए युवक की गर्दन काट कर हत्या से फैली सनसनी

 मुजफ्फरनगर l देर रात खेत में पानी चलाने गए युवक की गर्दन काट कर हत्या कर दी गई l

मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरिपुर नगर निवासी खुशनसीब देर रात अपने खेतों में पानी चलाने के लिए गया था l जहां अज्ञात लोगों ने उसकी गर्दन काट कर हत्या कर दी l सुबह जब खुशनसीब अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की l काफी तलाशने के बाद खुशनसीब का सिर कटा शव उसी के खेत के दूसरे छोर पर मिला l जिसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेने के बाद परीक्षण हेतु मोर्चरी भेज दिया l जिसके बाद पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई शुरू की l


फाइल फोटो 

माघ गुप्त नवरात्र, भक्ति और सिद्धि का पर्व

 माघ गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी से, जानिए महत्व


------------------------------------------------------

देवी दुर्गा की पूजा, भक्ति और सिद्ध शक्तियों की प्राप्ति के लिए नवरात्रि सबसे उत्तम दिन होते हैं। 

वर्ष में चार बार नवरात्रि आती हैं।

 चैत्र और आश्विन माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा से नवमी तक दो प्रकट नवरात्रि होती हैं और माघ व आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक दो गुप्त नवरात्रि होती हैं। 

गुप्त नवरात्रि भी प्रकट नवरात्रि की तरह ही सिद्धिदायक होती हैं, बल्कि ये प्रकट से भी ज्यादा प्रबल होती हैं।

 गुप्त नवरात्रियां सिद्ध शक्तियां प्राप्त करने के लिए तांत्रिकों, शाक्तों के लिए सबसे सिद्ध दिन होते हैं।


क्या है अंतर सामान्य और गुप्त नवरात्री में :- 

-----------------------------------------------

👉🏻सामान्य नवरात्री में सात्विक और तांत्रिक दोनों पूजा की जाती है जबकि गुप्त नवरात्री में विशेष कर तांत्रिक पूजा और विशेष मंत्र सिद्धि के लिए पूजा की जाती है।  

👉🏻गुप्त नवरात्री में अपनी पूजा को गुप्त रखने का विधान है। 

👉🏻गुप्त नवरात्री में पूजा जितनी गोपनीय होगी मनोकामना जल्दी पूरी होगी।  



👉🏻 इस वर्ष माघ माह की गुप्त नवरात्रि 12 फरवरी 2021 शुक्रवार से प्रारंभ हो रही है।

 👉🏻इस बार षष्ठी तिथि की वृद्धि होने से नवरात्रि 10 दिन की रहेगी।

👉🏻 गुप्त नवरात्रि का समापन 21 फरवरी रविवार को होगा।


कई ग्रहों की स्थितियां बदलेंगी

-----------------------------------------------

 👉🏻इस बार गुप्त नवरात्रि में अनेक ग्रहों की स्थितियां बदलेंगी।

👉🏻 नवरात्रि के पहले दिन 12 फरवरी को सूर्य कुंभ राशि में गोचर करेंगे और इसी दिन गुरु पूर्व दिशा में उदय होंगे।

 👉🏻दूसरे दिन 13 फरवरी को पूर्व में शुक्र अस्त हो जाएगा।

👉🏻 इसके बाद 15 फरवरी को बुध पश्चिम में उदय होगा।

 इसके बाद 20 फरवरी को शुक्र कुंभ राशि में प्रवेश करेगा वहीं 21 फरवरी नवरात्रि के अंतिम दिन मंगल वृषभ में गोचर करेगा और बुध मार्गी हो जाएगा।



ये हैं नवरात्रि की तिथियां और विशिष्ट संयोग 

-------------------------------------------------

👉🏻12 फरवरी- प्रतिपदा- गुप्त नवरात्रि प्रारंभ, घट स्थापना, 

मां शैलपुत्री पूजन

 👉🏻13 फरवरी- द्वितीया- चंद्रदर्शन, मां ब्रह्मचारिणी पूजन

👉🏻 14 फरवरी- गौरी तृतीया- मां चंद्रघंटा पूजा, सर्वार्थसिद्धि सायं 4.23 से दूसरे दिन सूर्योदय तक, रवियोग सायं 4.23 से 

👉🏻15 फरवरी- मां कुष्मांडा पूजन, वरदतिलकुंद चतुर्थी, विनायक चतुर्थी, रवियोग सूर्योदय से सायं 6.28 तक 

👉🏻16 फरवरी- मां स्कंदमाता पूजन वसंत पंचमी, सरस्वती पूजन, खटवांग जयंती, पंचक प्रारंभ रात्रि 8.55 से

 👉🏻17 फरवरी- ----- महापात दोष ----- षष्ठी तिथि वृद्धि 

👉🏻18 फरवरी- षष्ठी, मां कात्यायनी पूजन, वसंत ऋतु प्रारंभ

👉🏻 19 फरवरी- मां कालरात्रि पूजन, रथ आरोग्य सप्तमी, नर्मदा जयंती

 👉🏻20 फरवरी- मां महागौरी पूजन, दुर्गा अष्टमी

👉🏻 21 फरवरी- नवमी, मां सिद्धिदात्री पूजन, गुप्त नवरात्रि पूर्ण


गुप्त नवरात्री में करे यह उपाय :- 


👉🏻कर्ज मुक्ति के लिए :- नवरात्री में पड़ने वाले मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर  में पान का बीड़ा अर्पित करे।  

--------------------

👉🏻जरुरी काम में बार बार बाधा आने पर :- प्रतिदिन अर्गला स्त्रोत का पाठ करे।  देवी के सम्मुख घी का दीपक जला कर पाठ करने से जल्दी लाभ होगा।  

------------------------------------------

धन की प्राप्ति हेतु :-

------------------------ 

👉🏻कनकधारा स्त्रोत का नियमित पाठ करे।  


👉🏻दोनों समय देवी की आरती करने मात्र से ही धन की समस्या दूर होती है।  


 👉🏻घी से दीपक जलाकर  'ॐ दुं दुर्गायै नमः' मंत्र का जाप करना चाहिए।


👉🏻 मां दुर्गा को लाल पुष्प चढ़ाना शुभ माना जाता है।


 नौकरी की समस्या के लिए- 

--------------------------------

👉🏻नौकरी या जॉब में किसी तरह की समस्या आ रही है तो गुप्त नवरात्रि के दौरान 9 दिन तक मां दुर्गा को बताशे पर रखकर लौंग अर्पित करनी चाहिए। इस दौरान 

सर्वबाधा विनिर्मुक्तो धन धान्य सुतान्वित: 

मनुष्यो मत्प्रसादेने भविष्यति ना संशय:

 मंत्र का जाप करना चाहिए। 


खराब सेहत के लिए-

------------------------

 👉🏻खराब सेहत से छुटकारा पाने के लिए 9 दिन तक देवी मां को लाल पुष्प अर्पित करना चाहिए। इस दौरान 

ऊं क्रीं कालिकायै नम:

 मंत्र का जाप करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति स्वस्थ होता है।

अक्षय शर्मा -----✍️🌹🚩

ये करेंगे तो हमेशा रहेंगे रोग मुक्त

1. हमेशा पानी को घूट-घूट करके चबाते हुए पिये और खाने को इतना चबाये की पानी बन जाये। किसी ऋषि ने कहा है कि “खाने को पियो और पीने को खाओ”।


2. खाने के 40 मिनट पहले और 60-90 मिनट के बाद पानी पिये और फ्रीज का ठंडा पानी, बर्फ डाला हुआ पानी जीवन मे कभी भी नही पिये। गुनगुना या मिट्टी के घडे का पानी ही पिये।


3. सुबह जगने के बाद बिना कुल्ला करे 2 से 3 गिलास पानी सुखआसन मे बैठकर पानी घूटं-घूटं करके पियें, यानी उषा पान करे ।


4. खाने के साथ भी कभी पानी न पियें। जरुरत पड़े तो सुबह ताजा फल का रस, दोपहर मे छाछ और रात्रि मे गर्म दूध का उपयोग कर सकते हैं।


5. भोजन हमेशा सुखासन मे बैठकर करे और ध्यान खाने पर ही रहे, मतलब टेलीविजन देखते, गाने सुनते हुए, पढ़ते हुए, बातचीत करते हुए कभी भी भोजन न करे।


6. हमेशा बैठ कर खाना खाये और पानी पिये। अगर संभव हो तो सुखासन, सिद्धासन मे बैठ कर ही खाना खाये।


7. फ्रीज़ मे रखा हुआ भोजन न करें या उसे साधारण तापमान में आने पर ही खाये दुबारा कभी भी गर्म ना करे।


8. गूँथ कर रखे हुये आटे की रोटी कभी न खाये, जैसे- कुछ लोग सुबह में ही आटा गूँथ कर रख देते है और शाम को उसी से बनी हुई चपाती खा लेते है जो स्वास्थ के लिए हानिकारक है। ताजा बनाए ताजा खाये।


9. खाना खाने के तुरंत बाद पेशाब जरूर करे ऐसा करने से डायबिटज होने की समभावना कम होती हैं।


10. मौसम पर आने वाले फल, और सब्जियाँ ही उत्तम है इसलिए बिना मौसम वाली सब्जियाँ या फल न खाये।


11. सुबह मे पेट भर भोजन करें। जबकि रात मे बहुत हल्का भोजन करें।


12. रात को खीरा, दही और कोई भी वात उत्पन्न करने वाली चीज न खाये।


13. दही के साथ उड़द की दाल न खाये। जैसे- दही और उड़द की दाल का बना हुआ भल्ला।


14. दूध के साथ नमक या नमक की बनी कोई भी चीज न खाये। क्योंकि ये दोनों एक दूसरे के प्रतिकूल प्रभाव डालती है।


15. दूध से बनी कोई भी दो चीजे एक साथ न खाये।


16. कोई भी खट्टी चीज दूध के साथ न खाये सिर्फ एक खा सकते है आँवला। खट्टे आम का शेक न पिये केवल मीठे पके हुए आम का ही शेक पीये ।


17. कभी भी घी और शहद का उपयोग एक साथ न करे! क्योंकि दोनों मिलकर विष बनाते है।


18. खाना भूख से कम ही खाये। जीने के लिए खाना खाये न कि खाने के लिए जीये।


19. रिफाइण्ड तेल जहर हैं आप हमेशा कच्ची घाणी का सरसो, तिल या मूगंफली का तेल ही उपयोग करे और जीवन मे हाटॅ टेक व जोडो के दर्द से बचे।


20. तला, और मसालेयुक्त खाना खाने से बचे। अगर ज्यादा ही मन हो तो सुबह मे खाये रात मे कभी भी नहीं।


21. खाने मे गुड या मिस्री का प्रयोग करें, चीनी के प्रयोग स बचें।


22. नमक का अधिक सेवन न करें। आयोडिन युक्त समुद्री नमक का उपयोग बिल्कुल भी नही करे! सेधां, काला या डली वाला नमक इस्तेमाल करें।


23. मेदा, नमक और चीनी ये तीनों सफ़ेद जहर है इनके प्रयोग से बचें।


24. हमेशा साधारण पानी से नहाएँ और पहले सर पर पानी डाले फिर पेरो पर और अगर गरम से नहाओ तो हमेशा पहले पैरो पर फिर सर पर पानी डालना चाहिये।


25. हमेशा पीठ को सीधी रख कर बेठे।


26. सर्दियों मे होंठ के फटने से बचने के लिए नहाने से पहले नाभि मे सरसों के तेल लगाये । जबरदस्त लाभ मिलता है।


27. शाम के खाने के बाद 2 घंटे तक न सोये। 5 से 10 मिनट वज्रासन मे बैठे 1000 कदम वाक जरूर करें।


28. खाना हमेशा ऐसी जगह पकाया जाये जहां वायु और सूर्य दोनों का स्पर्श खाने को मिल सके।


29. कूकर मे खाना न पकाए बल्कि किसी खुले बर्तन मे बनाए, क्योकि कूकर मे खाना उबलता है और खुले बर्तन के अन्दर खाना पकता हैं इससे खाने प्रोटीन मात्रा 93 प्रतिशत होती है और कूकर मे मात्र 13 प्रतिशत रहती है।


30. एल्मुनियम के बर्तनो का प्रयोग खाना बनाने और खाने दोनों के लिए कभी भी न करें। पीतल, कासां, मिट्टी के बर्तन का ही उपयोग करें।


31. खाने को कम से कम 32 बार चबाये। खाने में सलाद व रोज ताजे फलों का सेवन करते रहें।


32. रोज टूथब्रश का प्रयोग न करें इससे मसूड़े कमजोर होते है। दंतमंजन का प्रयोग कर सकते है।


33. अपनी दोनों नासिकाओ मे देशी गाय के घी को हल्का गुनगुना करके 2-2 बुंद रात मे डालने से दिमाग तंदरुस्त रहता है। नजला जुकाम, सिर दर्द, माइगृेन, नींद नहीं आना, तनाव आदि समस्या का समाधान होता हैं।


34. हमेशा मीठा, नमकीन से पहले खाना चाहिए।


35. बार-बार नहीं खाना चाहिये एक बार बैठ कर भरपेट या उससे थोड़ा कम खाना चाहिये।


36. हमेशा सकारात्मक सोचना चाहिये। नकारात्मक सोचने से भी बीमारियाँ आती है।


37. सुख हो या दुःख, हमेशा अपने ईश्वर की नियमित आराधना करते रहें।


38. रोज सूर्योदय से पहले उठें और आधे घण्टे तक शुद्ध हवा का आनंद लेते हुये सुबह की सैर जरूर करें।



आज का पंचांग एवँ राशिफल 12 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 12 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - प्रतिपदा रात्रि 12:29 तक तत्पश्चात द्वितीया*

⛅ *नक्षत्र - धनिष्ठा दोपहर 02:23 तक तत्पश्चात शतभिषा*

⛅ *योग - परिघ 13 फरवरी रात्रि 02:20 तक तत्पश्चात शिव*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:27 से दोपहर 12:53 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:11* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:34* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - विष्णुपदी संक्रांति (पुण्यकाल दोपहर 12:53 से सूर्यास्त तक)*

 💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *गुप्त नवरात्रि* 🌷

👉 *माघ मास, शुक्ल पक्ष की प्रथम नौ तिथियाँ गुप्त नवरात्रियाँ है जिसकी शुरुआत 12 फरवरी से होने जा रही है l*

🙏 *एक वर्ष में कुल चार नवरात्रियाँ आती हैं , जिनमे से सामान्यतः दो नवरात्रियो के बारे में आपको पता है ,पर शेष दो गुप्त नवरात्रियाँ हैं l*

🌷 *शत्रु को मित्र बनाने के लिए* 🌷

🙏 *नवरात्रि में शुभ संकल्पों को पोषित करने, रक्षित करने, मनोवांछित सिद्धियाँ प्राप्त करने के लिए और शत्रुओं को मित्र बनाने वाले मंत्र की सिद्धि का योग होता है।*

🙏 *नवरात्रि में स्नानादि से निवृत्त हो तिलक लगाके एवं दीपक जलाकर यदि कोई बीज मंत्र 'हूं' (Hum) अथवा 'अं रां अं' (Am Raam Am) मंत्र की इक्कीस माला जप करे एवं 'श्री गुरुगीता' का पाठ करे तो शत्रु भी उसके मित्र बन जायेंगे l*

👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 1*

👵 *जिन माताओं बहनों को दुःख और कष्ट ज्यादा सताते हैं, वे नवरात्रि के प्रथम दिन (देवी-स्थापना के दिन) दिया जलायें और कुम-कुम से अशोक वृक्ष की पूजा करें ,पूजा करते समय निम्न मंत्र बोलें :*

🌷 *“अशोक शोक शमनो भव सर्वत्र नः कुले "*

🙏 *भविष्योत्तर पुराण के अनुसार नवरात्रि के प्रथम दिन इस तरह पूजा करने से माताओ बहनों के कष्टों का जल्दी निवारण होता है l*

👩 *माताओं बहनों के लिए विशेष कष्ट निवारण हेतु प्रयोग 2*

🙏 *माघ मास शुक्ल पक्ष तृतीया के दिन में सिर्फ बिना नमक मिर्च का भोजन करें l (जैसे दूध, रोटी या खीर खा सकते हैं l)*

🌷 • *" ॐ ह्रीं गौरये नमः "* 🌷 

🙏 *मंत्र का जप करते हुए उत्तर दिशा की ओर मुख करके स्वयं को कुमकुम का तिलक करें l*

🐄 *गाय को चन्दन का तिलक करके गुड़ ओर रोटी खिलाएं l*

💶 *श्रेष्ठ अर्थ (धन) की प्राप्ति हेतु* 💶

💥 *प्रयोग : नवरात्रि में देवी के एक विशेष मंत्र का जप करने से श्रेष्ठ अर्थ कि प्राप्ति होती है*

🙏 *मंत्र ध्यान से पढ़ें* 🙏

🌷 *"ॐ श्रीं ह्रीं क्लीं ऐं कमल-वासिन्ये स्वाह् "*

   👦 *विद्यार्थियों के लिए* 👦

🙏 *प्रथम नवरात्रि के दिन विद्यार्थी अपनी पुस्तकों को ईशान कोण में रख कर पूजन करें और नवरात्रि के तीसरे तीन दिन विद्यार्थी सारस्वत्य मंत्र का जप करें।*

🙏 *इससे उन्हें विद्या प्राप्ति में अपार सफलता मिलती है l*

🙏 *बुद्धि व ज्ञान का विकास करना हो तो सूर्यदेवता का भ्रूमध्य में ध्यान करें । जिनको गुरुमंत्र मिला है वे गुरुमंत्र का, गुरुदेव का, सूर्यनारायण का ध्यान करें।*

🙏 *अतः इस सरल मंत्र की एक-दो माला नवरात्रि में अवश्य करें और लाभ लें l*


मेष 

आज दिन आपकी महत्व कक्षाओं की पूर्ति का है। काफी परेशानियों के बाद आज राहत मिलती नजर आ रही है। आज भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी सुधरती नजर आ रही है। आज बिना कारण के आप किसी दूर की यात्रा पर भी जा सकते हैं और कोई छोटा मोटा पार्ट टाइम काम करने के लिए भी समय निकाल सकते हैं, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति काफी मजबूत हो जाएगी। आपके पारिवारिक जीवन में आज कोई शुभ सूचना मिलने की उम्मीद दिख रही है।

वृष

आपके परिवार में आज किसी मांगलिक और शुभ कार्य का आयोजन हो सकता है, जिससे परिवार में हर्ष रहेगा। आपको आज ऐसा महसूस होगा कि आपको जीवन स्तर को सुधारने के लिए स्थाई प्रयोग में आने वाली वस्तुओं की खरीदारी करनी चाहिए, जिसमें कुछ धन भी व्यय होगा। शाम के समय आज आपके घर किसी खास अतिथि का आगमन हो सकता है, जिससे परिवार के लोग खुश नजर आएंगे और उनको देखकर आपको खुशी होगी

मिथुन

आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपकी उन्नति देखकर आपके सभी साथी कर्मचारी हैरानी महसूस करेंगे। आपको खुद भी आज अपनी नजरों में अलग सा महसूस होगा। ध्यान रखना होगा कहीं किसी की नजर ना लग जाए और व्यर्थ की मान बड़ाई की इच्छा के कार्यों से आज आपको दूर रहना होगा। विद्यार्थियों को आज परिश्रम का मीठा फल प्राप्त होगा। आपकी प्रगति की जो गति चल रही हैं। उसी को स्थाई रखना आप का मुख्य प्रयास होना चाहिए, तभी आप अपनी सफलता को कायम रख पाएंगे। संतान से सुख प्राप्त होगा।

कर्क 

आज का दिन आपका परोपकार के कार्य करने में ही व्यतीत होगा। आपको आज अपने भाई बहन या संतान की कोई चिंता परेशान कर सकती है, जिससे आपका मन अशांत रहेगा, इसलिए आज आपको अपने परिवार के सभी सदस्यों को साथ लेकर कहीं घूमने जाने का प्लान भी बना सकते हैं, लेकिन अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते ही धन का व्यय करें अन्यथा आने वाला समय आपको परेशान कर देगा।


सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आपका कारोबार काफी समय से धीमा चल रहा है, तो इस वक्त आपको अपने कार्यभार की विशेष चिंता परेशान कर सकती है। अपने आलस और आराम को आज जागना पड़ेगा, तभी आप आगे बढ़ सकेंगे। परिवार में कुछ समस्या चल रही थी, वह आज समाप्त होती दिख रही हैं। आज मन थोड़ा प्रसन्न रहेगा। अपने जीवन साथी के साथ आज कहीं घूमने फिरने का प्लान भी बना सकते हैं।

कन्या 

आज का दिन आप काफी व्यस्त हो भाग दौड़ में बिताने वाले हैं। हालांकि उसके नतीजे भी आपके लिए भरपूर लाभ लेकर आएंगे। अपने कार्यों की आज इच्छा पूर्ण पूरी होगी। आपका आने वाला समय आपको भरपूर लाभ दे। मित्रों से भी भरपूर सहयोग प्राप्त होगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। दांपत्य जीवन में सुखद पलों का आनंद लेंगे, पिता का आशीर्वाद भी बना रहेगा।

तुला 

आज अपने किसी पारिवारिक सदस्य या किसी अपने की चिंता परेशान करने वाली हैं, जिससे आपका मन दुखी हो सकता है और आप तनाव महसूस करेंगे। सामाजिक और व्यवसाय के क्षेत्र में भी शत्रु आज आपका काम नहीं बनने देंगे, लेकिन आपको अपने साहस और बुद्धिमानी से लोगों को पराजित करना होगा। पिताजी व जीवन साथी की सलाह से कार्य करेंगे, तो कार्य सिद्ध होंगे। संतान के प्रति भी थोड़ी चिंता रहेगी।

वृश्चिक

आपका आज कोई अपना आपको शुभमंगल समाचार सुना सकता है, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। परिवार के लोग आपके साथ खड़े हैं और हर मोड़ पर आपका साथ देंगे। अपने कार्य और व्यवसाय के क्षेत्र में आए तनाव को अपने ऊपर कतई हावी ना होने दें। यदि नई योजनाओं के लिए सोच रहे हैं, तो उनमें आज सफलता मिलेगी और पुराने झंझट ओ से छुटकारा मिलता नजर आ रहा है, लेकिन निराशाजनक विचारों को मन में ना आने दे। समय बहुत ही अनुकूल है। भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा।

धनु 

दिन आज आपके लिए कुछ खास होने वाला है। कुछ ऐसे मामले होंगे, जिनमें आज आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। कुछ नए संपर्कों से भी लाभ मिलता दिख रहा है। यदि रुका हुआ कोई धन है, तो वह कठिनाई से प्राप्त होगा। अपने रोजमर्रा के कार्यों में कोताही कतई ना बरते। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज रात्रि के समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी पार्टी में जा सकते हैं।


मकर 

आज आपको अपने कार्यकाल का भरपूर लाभ होगा और शुभ समाचारों की तो आज दिन भर लाइन लगी रहेगी। मित्रों से भी सहयोग प्राप्त होगा। आज आप किसी धार्मिक स्थान पर जाने की भी सोच सकते हैं। ननिहाल पक्ष से आज सहयोग मिलता दिख रहा है। सामाजिक और धार्मिक कामों में भाग लेते रहने के कारण आपका मान-सम्मान बढ़ेगा, जिससे मन में खुशी की लहर दौड़ेगी शाम का समय आप परिवार के छोटे सदस्यों के साथ व्यतीत करेंगे।

कुंभ 

यदि आज आप कोई आयात निर्यात के व्यवसाय का सोच रहे हैं, तो उसके आरंभ के लिए निर्णय लेना शुभ रहेगा। अध्यात्म और धर्म की रुचि भी आज बढ़ेगी और भाग्य मामले में आपका भरपूर साथ देगा। आज किसी यात्रा या फिर मंगल उत्सव का सहयोग बन रहा है और आप परिवार के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे। समय के सदुपयोग से आपका भाग्य का सितारा आज बुलंद दिख रहा है।

मीन 

आज आपको गुप्त शत्रुअओ से सावधान रहना होगा अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। किसी को आज धन उधार ना दें क्योंकि वह किसी भी कीमत पर आपको वापस मिलने की उम्मीद नहीं दिख रही है और अपने माता-पिता व गुरु की सेवा और देव पूजन में भी ध्यान लगाना ना भूले। इसी से आपके कार्य बनते दिख रहे हैं। उन्नति के कई मार्ग खुलेंगे। अध्ययन व अध्यात्म में रूचि बढना स्वाभाविक है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 12 को जन्मे व्यक्तियों का अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052

 

ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु 


 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद है। नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है।

दूसरे समुदाय के प्रेमी के साथ गायब विवाहिता व प्रेमी की खौफनाक ढंग से हत्या


रुड़की । झबरेड़ा थाना क्षेत्र के मोलना गांव से लापता युवक-युवती की जघन्य तरीके से हत्या कर शव को गन्ने के खेत में फेंक दिया गया। दोनों के क्षत-विक्षत शव बरामद हुए है। हत्यारों ने धारधार हथियार से दोनों के शरीर के कई अंगों को काट दिया। युवती शादीशुदा थी, दोनों अलग समुदाय से हैं। पुलिस इसे हॉरर किलिंग मान रही है। 

मोलना गांव निवासी सवाना (24) पुत्री सत्तार का निकाह सात माह पूर्व यूपी के मुजफ्फरनगर के बसेड़ा गांव में हुआ था। कुछ दिन पहले वह अपने मायके आयी थी। उसके बाद 24 जनवरी को वह लापता हो गयी। उसी दिन गांव का ही अंकित त्यागी (22) पुत्र बिरम त्यागी भी लापता हो गया। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग की बात सामने आयी है। दोनों पक्षों के लोगों ने अलग-अलग गुमशुदगी दर्ज कराई थी। युवती और युवक की तलाश उस समय तेज हुई जब बुधवार शाम गांव के पास खेल रहे कुछ बच्चों ने इंसान का पैर देखकर गांव वालों और पुलिस को जानकारी दी। रात में ही पुलिस ने युवक व युवती के परिजनों से जानकारी जुटाई। सत्तार कटे पैर को अपनी पुत्री का बता रहा था। वहीं गन्ने के खेत में एक चांदी की पायल भी बरामद हुई थी। पुलिस डीएनए टेस्ट कराने की तैयारी कर रही थी। गुरुवार सुबह थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार झबरेड़ा पुलिस टीम के साथ मोलना पहुंच गये तथा एक बार फिर गन्ने के खेतों में पुलिस टीम कटी टांग को लेकर जानकारी जुटाने लगी।दोपहर करीब दो बजे एक गन्ने के खेत में पुलिस को क्षत-विक्षप्त हालत में युवक व युवती के शव आसपास पड़े मिले। शवों को बुरी तरह से काटा गया था। कुछ अंग अलग पड़े थे। जंगली जानवरों ने भी उन्हें नोंचा था। देहरादून से डॉग स्क्वायड की टीम भी बुलाई गई। डी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस का कहना है कि दोनों की हत्या की गई है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। कहा कि यह मामला हॉरर किलिंग से जुड़ा हुआ है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

जिले से 23 सब इंस्पेक्टर दूसरे जिलों को रवाना

फङ



मुजफ्फरनगर । जनपद से 23 दरोगा अन्य जनपद के लिए रिलीव कर दिए गए हैं। 

चरथावल थाने के इनमें एसएसआई वीरेन्द्र सिंह व एसआई रणपाल सिंह सहारनपुर जनपद के लिए रिलीव किए गए। मुजफ्फरनगर डायल 112 प्रभारी गजेंद्र सिंह भी रिलीव किए गए हैं।

यूपी में सात डीएम समेत कई अधिकारी बदले


 लखनऊ । शासन ने देर रात सात जिलों के जिला अधिकारियों का तबादला कर दिया है। विशेष सचिव प्रियंका निरंजन को डीएम जालौन, गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अनुज सिंह को डीएम हापुड़, विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा आर्यका अखौरी को डीएम भदोही, गीडा में सीईओ संजीव रंजन को डीएम संभल, परियोजना प्रशासक ग्रेटर शारदा सहायक सैमुअल पाल को डीएम अंबेडकरनगर, हापुड़ की डीएम अदिति सिंह को डीएम बलिया, स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली विभा चहल को एटा का डीएम बनाया गया है।

दूसरी ओर 2018 बैच के आईपीएस सैयद अली अब्बास को लखनऊ कमिश्नरेट में बतौर एसीपी तैनाती दी गई है। अली अब्बास फिलहाल सहारनपुर में सहायक पुलिस अधीक्षक सदर के पद पर तैनात थे। बृहस्पतिवार इसके आदेश जारी किए गए।

सपा नेता के रिसार्ट में चल रहा था सैक्स रैकेट


आगरा। विदेशी युवतियों के जरिए देह व्यापार की सूचना पर थाना ताजगंज के शिल्पग्राम स्थित शुभ रिसॉर्ट में गुरुवार रात को पुलिस ने छापा मारकर उज्बेकिस्तान की दो युवती और पांच युवकों को पकड़ लिया। होटल शुभ रिसॉर्ट राकेश अग्रवाल का है। वह समाजवादी पार्टी व्यापार मंडल के अध्यक्ष हैं।

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि उज्बेकिस्तान की युवतियां बिना वीजा के आगरा में रह रही थी। होटल में देह व्यापार की सूचना मिली थी। पकड़े गए लोगों में पूर्व में देह व्यापार में शामिल रहे एजेंट बीमा भी शामिल है। पुलिस की कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। आरोपी राकेश अग्रवाल, उसका साथी चिराग और सुहाग भाग निकले। पुलिस जांच के बाद मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में है।

राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गंभीर घायलों को पहुंचाया अस्पताल


मुजफ्फरनगर। देर रात भोपा रोड फ्लाईओवर के पास पेट्रोल पंप के निकट दो बाइक सवार आपस में बैठ गए इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। संयोग से वहां से गुजर रहे प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उन्हें देखा तो तुरंत तत्काल अपनी एस्कार्ट् से उन्हें जिला चिकित्सालय पहुंचाया। बताया गया है कि भोपा रोड फ्लाईओवर के पास नवीन पेट्रोल पंप के निकट तेज गति से जा रही दो बाइकें आपस में भिड गई। हादसे के बाद उन पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जाता है कि तभी वहां से गुजर रहे प्रदेश के कौशल विकास राज्य मंत्री के परिवार ने किया नजारा देखा तो उन्होंने अपनी गाड़ी रोक कर गंभीर रूप से घायल दोनों बाइक सवार युवकों को अपनी एस्कॉर्ट के साथ जिला चिकित्सालय भेजा । युवकों की हालत गंभीर बताई गई है। वे कुछ बोलने की स्थिति में नहीं हैं।

राजबाहा रोड, अंसारी रोड, आबकारी रोड और मिमलाना रोड के निर्माण को हरी झंडी


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की पहल पर नगर में 14वें और 15वें वित्त आयोग की निधि से नगरपालिका क्षेत्र में  करीब 13 करोड़ से अधिक के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से यह कार्य संपन्न हुआ।

शहर में   14 वें वित्त और 15 वें वित्त की धनराशि से कई सडकों का निर्माण कार्य 31 मार्च से पूर्व कराए जाने के प्रस्ताव मंजूर हो गये हैं । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की अध्यक्षता में आयोजित वर्चुअल बैठक में 15 वें वित्त की धनराशि से होने वाले विकास कार्यों को अंतिम रूप दिया गया। इस बैठक में नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल के साथ ही सभी अधिकारीगण उपस्थित रहे।

नगर में गुड़ मंडी के बराबर में राजबाहे वाली रोड इसमें शामिल है। यह सडक काफी टूट गई है और इसमें बड़े गडढे हो गए हैं। इस सड़क पर फिलहाल आईजीएल द्वारा गैस पाइप लाइन डालने का कार्य भी किया जा रहा है। इस सड़क को भी स्वीकृत कार्यों में शामिल किया गया है। इस पर जल्द ही निर्माण शुरू होगा। वहीं मालवीय चौक से अंसारी रोड होते हुए सरवट चौक से बकरा मार्किट रोड से होते हुए आबकारी पुलिस चौकी के सामने से हनुमान चौक तक की सड़क का निर्माण भी कराया जाएगा। इसके अलावा मिमलाना रोड नगरपालिका के कुल पांच वार्डों को कवर करती है इसका निर्माण भी स्वीकृत कार्यो में शामिल किया गया है। इन तीन बड़ी सड़कों के अलावा दर्जनों गलियों व नाले की पुलिया व नाली आदि के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष अंजु अग्रवाल ने बताया कि 15 वें वित्त के अलावा 14 वें वित्त से मिली करीब साढ़े चार करोड़ रुपए की धनराशि के कार्य भी 31 मार्च से पूर्व कराए जाएंगे। इन कार्यो के होने से नगर में लोगों को सुविधा होगी। इसके अलावा 15 वें वित्त से दूसरी किश्त के रूप में भी साढ़े नौ करोड़ की धनराशि मिल गई है जिसके विकास कार्य कराए जाएंगे। इस बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह के साथ ही पीडब्लूडी के अभियंता और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

अब रामपुर में दबिश पर गई पुलिस पर फायरिंग, बाल बाल बचे पुलिसकर्मी


रामपुर। कासगंज के बाद अब जनपद में आरोपी को गिरफ्तार करने गई पुलिस पर हमला किया गया। आरोपी के रिश्तेदारों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

बताया गया है कि खजुरिया थाना क्षेत्र में हरियाणा पुलिस के साथ पॉक्सो एक्ट के आरोपी को पकड़ने गई पुलिस टीम पर आरोपी के रिश्तेदारों ने फायरिंग शुरू कर दी। किसी तरह जान बचाकर पुलिस टीम वापस थाने लौट आई। पुलिस ने फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कार्रवाई शुरू कर दी है। पाक्सो एक्ट के आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ़ हैप्पी निवासी गांव डरेडा-नब्बा थाना इमलिया जनपद सुल्तानपुर के अपनी मौसी के घर में छिपे होने की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को मिली। आरोपी की लोकेशन थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर निवासी अपनी मौसी के गांव के आसपास ही मिल रही थी।

इस पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर थानाध्यक्ष खजुरिया पवन कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपी की थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी मौसी के घर पर छापा मारने की तैयारी शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने हरियाणा से आए पुलिस कर्मियों के साथ मिलकर हेड कांस्टेबल सत्यवीर सिंह एवं कुलदीप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की और आरोपी को धर दबोचने की योजना तैयार की। पुलिस कर्मी रात के अंधेरे में रुस्तपुर गांव पहुंच गए, जहां अपनी मौसी के घर छिपे आरोपी को पकड़ने का प्रयास करने लगे।

पुलिस ने गांव निवासी गुरजीत कौर पत्नी जागीर सिंह के मकान पर दबिश दी। मकान की घेराबंदी कर आरोपी को तलाशने का प्रयास करने लगी। आरोप है कि इसी दौरान परिजनों ने फायरिंग शुरू कर दी। परिजनों को फायरिंग करते देख पुलिस सकते में आ गई तथा पुलिस को उलटे पैर वापस लौटना पड़ा। थाने पहुंचे पुलिस कर्मियों ने मामले से थानाध्यक्ष को अवगत कराया। इस पर थानाध्यक्ष ने फायरिंग करने वाले परिजनों को आरोपी बनाते हुए उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज करा दिया।

पुलिस ने जानलेवा हमला करने वाले मामले में नरेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह और मंजीत सिंह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों ने साजिशन पॉस्को एक्ट के आरोपी को अपने घर से भगाया है। इसके लिए उन्होंने पुलिस पर सीधे फायर भी झोंके ताकि आरोपी रात के अंधेरे में भागने में सफल रहे।

वहलना मंदिर में हुई चोरी में चोरी के माल समेत आरोपी गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । तीन दिन पहले वहलना के जैन मंदिर में हुई चोरी के संबंध में चौकी प्रभारी जितेंद्र सिंह ने आज सीसीटीवी फोटो की मदद से शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है।

सोमवार को जैन मंदिर वहलना में हुई चोरी का चौकी प्रभारी वहलना ने खुलासा करते हुए मनोज जैन के कब्जे से दोनों सोने की कुंजिया वह चोरी में प्रयुक्त एक्टिवा भी बरामद किया है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का स्मरण किया



मुजफ्फरनगर । आज ,प्रखर राष्ट्रवादी,अंत्योदय के प्रणेता  आदरणीय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा सभी बूथ पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि  नगर विधायकऔर प्रदेश सरकार में मंत्री आदणीय कपिल देव  अग्रवाल जी ने पंडित जी के जीवन पर प्रकाश डाला और  और  पंडित जी के एकात्म  मानववाद  और अंत्योदय विचार के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी  साथ मे मंडल अध्यक्ष राजेश पराशर  जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र पाल, सभासद विपुल भटनागर पवन छाबड़ा, दिनेश पुंडीर, ललित कुमार,अमित जी, सीमा शर्मा सोमनाथ भाटिया,संजीव अरोरा जी,बबिता गुप्ता, पंकज माहेष्वरी, दयाल ,श्याम सुंदर तायल, सुरेश जैन, अभिजीत सिंह  सुशील सिंघल आदि उपस्थित रहे।

अजित सिंह के जन्म दिन से रालोद शुरू करेगा ये अभियान


 मुजफ्फरनगर । रालोद नेता पार्टी मुखिया चौधरी अजित सिंह के जन्मदिन यानी 12 फरवरी से चलो गांव की ओर अभियान की शुरुआत करेंगे। रालोद जिलाध्यक्ष अजित राठी ने बताया कि 18 फरवरी तक चलने वाले अभियान में घर-घर तक जाने की कोशिश होगी।

रालोद नेताओं की कमेटियां बना दी गईं हैं। रालोद नेता गांवों में बैठकें करने के साथ ही चौधरी अजित सिंह का संदेश पढ़कर सुनाएंगे और पर्चे वितरित करेंगे। चलो गांव की ओर अभियान के तहत चौधरी अजित सिंह की ओर से प्रकाशित कराए गए पर्चों का वितरण किया जाएगा। इसमें रालोद की यात्रा के साथ ही चौधरी अजित सिंह के द्वारा किसानों हित में किए गए कार्यों का जिक्र है। पर्चों में लिखा गया है कि सरकार कुछ पूंजीपतियों का हित साधने को किसानों से खुला युद्ध लड़ रही है। कभी उन्हें उग्रवादी तो कभी आंदोलनजीवी बताया जा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल मुज़फ्फरनगर अध्यक्ष अजित राठी ने पार्टी के वरिष्ठ नेता गणों, पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ, विभिन्न प्रकोष्ठों के जिलाध्यक्षो, ब्लॉक, नागराध्यक्षो को सूचित किया है कि कल 12 फरवरी 2021 को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह का जन्मदिन प्रातः 10:00 बजे जिला कार्यालय पर मनाया जाएगा।

सपा नेताओं ने लूट पर रोष जताया


 मुजफ्फरनगर । लूट से पीडित व्यापारी से मिलकर प्रमोद त्यागी,सचिन अग्रवाल ने रोष जताया है। 

गत दिनों नवीन मंडी स्थल व्यापारी संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर हुई लूट व अभी तक लूट का खुलासा न होने पर आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने व्यापारी संजय मिश्रा से उनके प्रतिष्ठान पर मिलकर घटना पर दुख जताया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने दुस्साहसिक लूट की घटना का खुलासा न होने तथा बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई।उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल आपराधिक घटनाओं व अपराधियो पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए व्यापारी संजय मिश्रा को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है,तथा इस घटना से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव को भी अवगत कराया गया है।

कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष की पत्नी से दिनदहाड़े लूट


मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की पत्नी पर हमला करते हुए बाईक पर सवार होकर बदमाशों ने पर्स और मोबाईल लूट लिया। शहर के बीचो-बीच हुई लूट की घटना से हड़कम्प मच गया ।

बताया गया है कि जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य सुभाष चौहान की पत्नी विनिता गुरूवार को घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी। खरीदारी करने के बाद घर लौट रही विनिता जब घर के करीब मौहल्ला साकेत कालोनी में पहुंची तो उसी समय बाईक पर सवार होकर आये बदमाशों ने महिला पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से महिला बुरी तरह से घबरा गई। बदमाश उनके हाथ से पर्स और मोबाईल फोन लूटकर बाईक को तेजी से भगाकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा लूटे गये पर्स में लगभग 15 सौ रूपये की नकदी और कुछ जरूरी सरकारी कागजात थे। भरे बाजार और दिनदहाडे हुई महिला से लूट कीे इस वारदात से आसपास के इलाके में हडकंप मच गया। लूट की वारदात की जानकारी पाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पडताल की। पीडित की ओर से सिविल लाईन थाने में लिखित तहरीर देतें हुए मामले का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने कहा है कि घटना का जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बेटे का शव फांसी पर लटका मिला, पिता फरार


मुजफ्फरनगर। रामपुरी में आज सुबह एक युवक की लाश उसके ही घर में फांसी पर लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस के अनुसार रामपुरी निवासी युवक का बीती रात किसी बात को लेकर अपने पिता के साथ विवाद हुआ था। बताया गया है कि रात में ही उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार जनों ने फांसी लगा उसका शव देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ग्रह क्लेश के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से ही मृतक का पिता मौके से फरार है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और फरार पिता की तलाश के साथ मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में देर रात एक 22 वर्षीय युवक नितिन ने प्रेमप्रसंग के चलते फाँसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नितिन ग्रह क्लेश के चलते पिछले काफी समय से अपने परिवार से अलग किराए के मकान पर रहता था।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात नितिन ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सुबह दिन निकलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिया मामला प्रेमप्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले में मृतक युवक के मोबाईल की भी जाँच कर रही है। जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।

राकेश टिकैत के बयानों से किसान मोर्चा का संबंध नहीं : चढूनी

अंबाला। भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने अपने एक बयान में कहा कि राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन की अवधि को लेकर मजाक किया है। चढूनी आज अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे थे। यहां चढूनी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया और चढूनी ने किसानों की पंचायत को संबोधित किया।

पंचायत के बाद चढूनी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी जीत नहीं होती। वहीं राकेश टिकैत के 2 अक्तूबर तक आंदोलन चलने के बयान पर चढूनी ने कहा कि टिकैत के बयानों से किसान संयुक्त मोर्चा का कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि टिकैत ने 2 अक्तूबर तक आंदोलन चलने वाले बयान पर शायद मजाक किया है, लेकिन इसमें संयुक्त मोर्चा का कोई रोल नहीं है। हालांकि गुरनाम सिंह चढूनी ने किसान आंदोलन में गुटबाजी होने से साफ मना कर दिया।

इस दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि अगर देश को आंदोलनजीवी आजाद न करवाते तो देश आजाद न होता और आज देश की रोटी बचाने की लड़ाई को अगर पीएम परजीवियों की लड़ाई कहते हैं तो उन्हें परजीवी होने पर गर्व है।

प्रमोद ऊंटवाल ने चलाया ट्रैक्टर



मुजफ्फरनगर । आज पुरकाजी विधानसभा के ग्राम दतियाना में मा. विधायक प्रमोद उटवाल के साथ ट्रैक्टर चलाकर खेतों में किसानों भाईयों के बीच पहुँचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की और किसान बिल पर चर्चा की व सभी किसान भाईयों ने बिल पर समर्थन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया  इस अनोखे मौके पर  सचिन चौधरी, राकेश शर्मा, शोभित चौधरी, नरेंद्र सिंह, आदि किसान भाई उपस्थित रहे ।

प्रेम जाल में फंसी विवाहिता को प्रेमी ने ठगा, पांच दोस्तों ने किया गैंगरेप


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी विवाहिता  एक युवक पर प्रेमजाल में फंस गई। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर मामले की शिकायत डीआईजी व अन्य पुलिस अधिकारियों से की गई, जिस पर एसएसपी ने शहर कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस को दी गई तहरीर में मौहल्ला खालापार निवासी विवाहिता ने बताया कि वह एक बच्चे की मां है। पीड़िता ने बताया कि करीब छह माह पूर्व मौहल्ले के ही युवक से उसकी फोन पर बातचीत शुरू हुई। उक्त युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा। पीड़िता का आरोप है कि पांच फरवरी की रात उक्त युवक का फोन आया और उसने कहा कि वह आज ही उसके साथ शादी करेगा और वह उसे लेने उसके घर आ रहा है। युवक की बातों पर भरोसा करके पीड़िता उसके साथ उसके घर चली गई। आरोप है कि वहां युवक के पांच दोस्त पहले से ही मौजूद थे। युवक ने पीड़िता पर अपने दोस्तों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव डाला।इंकार करने पर आरोपियों ने उसे दबोच लिया और युवक ने उसके साथ रेप किया। चिल्लाने पर आरोपी के दोस्त मौके से फरार हो गए। आरोपी पीड़िता को उसकी बहन के घर छोड़कर घटना का जिक्र किसी से भी  करने पर उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने पति के घर वापस लौटी, तो आरोपी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और घटना का जिक्र करने पर हत्या करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर जब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, तो मामले की शिकायत डीआईजी और एसएसपी से की गई। एसएसपी ने शहर कोतवाली पुलिस को इस सम्बंध में जांच कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबर: 3 पर आया जिले में कोरोना का आंकड़ा

 मुजफ्फरनगर । कोरोना के मोर्चे पर जिले के लिए बड़ी राहत की खबर है कि आज कोरोना का आंकड़ा 3 रहा। 2 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।



संगम में क्या किया प्रियंका ने

प्रयागराज । मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान में गंगा तट पर (प्रयागराज) पहुंची प्रियंका गांधी ने मौनी अमावस्या का पवित्र स्नान व सूर्य पूजन आचमन किया। संगम तट पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद भी नाव चलाई ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि गंगा मैया से उन्होंने वरदान मांगा है और वो उनका गोपनीय है, शंकराचार्य आश्रम से उनके परिवार का पुराना जुड़ाव रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने उनके घर के ग्रह प्रवेश की पूजा करवाई है। आनंद भवन में उन्होंने अपने पुरखों को याद किया।





सडक सुरक्षा के नियम कायदे बताए


मुजफ्फरनगर। आज परिवहन विभाग के द्वारा रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत जनपदवासियों को विभिन्न जगहों एवं शहर के चौराहों पर एआरटीओ विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। 

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अन्तर्गत आज परिवहन विभाग के द्वारा एआरटीओ कार्यलय पर एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा व आरआई अनुराग वर्मा ने जिले के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं दिव्यांगजो को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की।इस दौरान बताया गया कि दो पहिया वाहन चालाक व पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, मानक के अनुरूप ही हेलमेट पहने क्योंकि यह सर पर भारी चोटों की संभावना को 70% तक कम करता है। बाइक चलाते समय स्टंट न करें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें,वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान अवश्य रखें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।इस दौरान और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर पैदल चलते समय हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे स्कूल बस से या सड़क पर बस से उतरते समय बस के पूरी तरह रुकने पर ही बस से उतरे, सड़क पर पैदल चलते समय साइडवाक का प्रयोग करें, सड़क क्रॉस करते समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें जहां जेब्रा लाइन न हो वहां दोनों तरफ के ट्रैफिक को सावधानी पूर्वक देखें और सड़क पार करें जब ट्रैफिक रुका हुआ हो,पैदल सड़क पार करते समय कानों में ईयर फोन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।आज इस प्रशिक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन कुमार विनीत मिश्रा ने बताया कि आज यहां काफी संख्या में शिक्षक मौजूद हैं क्योंकि शिक्षक ही एक छात्र की अच्छी तरीके से नीव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, आज हम लोगों ने शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है जिससे कि यह सभी शिक्षक यहां से जाकर अपने अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान कर सकें, और इसी के साथ साथ इस कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। कार्यक्रम में एआरटीओ विनीत मिश्रा,अनुराग शर्मा,टीनू बाबू,शोबि सहित दर्जनों शिक्षक व दिव्यांग मौजूद रहे। 

50-60 से ऊपर है उम्र तो ध्यान रखिए ये


           

● आप जानते है कि मन चाहे कितना भी जोशीला हो , साठ की उम्र होने पर यदि आप अपने आप को फुर्तीला ओर ताकतवर समझते हैं  लेकिन वास्तव में ढलती उम्र के साथ तन उतना ताकतवर और फ़ुर्तीला नहीं रह जाता ।


● आपका शरीर ढलान पर है, जिससे ‘हड्डियां व जोड़ कमज़ोर होते है लेकिन मन भ्रम बनाये रखता है कि ये काम मैं चुटकी में कर लूँगा । पर जल्द सच्चाई सामने आ जाती है लेकिन एक नुक़सान के साथ ।


■ अवश्य पूरा पढ़े और सभी के साथ Share करें  ...!!!


● सीनियर सिटिज़न होने पर इन बातों का ख़्याल रखना       आवश्य रखना चाहिये :


■ धोखा तब होता है जब मन सोचता है मैं कर लूंगा और शरीर करने से चूक जाता है। परिणाम एक एक्सीडेंट और शारीरिक क्षति !

○ यह क्षति फ़्रैक्चर से लेकर हेड इंज्यूरी तक हो सकती है ? अर्थात कभी-कभी कभी जान लेवा भी हो जाती है ?

○ इसलिये हमेशा हड़बड़ी में रहने और काम करने की   अपनी आदतें बदल डालें ।

○ भ्रम न पालें , सावधानी बरतें क्योंकि अब आप पहले की तरह फ़ुर्तीले नहीं हैं  ? छोटी सी चूक भी कभी बड़े नुक़सान का कारण बन सकती है ?

□ सुबह नींद खुलते ही तुरंत बिस्तर छोड़ खड़े न हों , क्योंकि आँखे खुल जाती हैं लेकिन शरीर एंव नसों का रक्त प्रवाह पूर्ण चैतन्य अवस्था मे नहीं हो पाता ?

अतः पहले बिस्तर पर कुछ मिनट बैठे रहें और पूरी तरह चैतन्य हो लें। कोशिश करें कि बैठे बैठे ही स्लीपर ,चप्पलें पैर में डालें और खड़े होने के लिये कोई सहारा लें ।अक्सर यही समय होता है डगमगा कर गिर जाने का ?

□ □ गिरने की सबसे अधिक घटनाएँ बॉथरूम / वॉशरूम या टॉयलेट में ही होतीं हैं  ? □□

□ आप चाहे अकेले हों , पति/पत्नी के साथ हों या संयुक्त परिवार में हों, बॉथरूम में अकेले ही होते हैं ?


● यदि आप घर में अकेले रहते हैं , तो अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि गिरने पर यदि उठ न सके तो दरवाज़ा तोड़कर ही आप तक सहायता पहुँच सकेगी  ? वह भी तब जब आप पड़ोसी तक समय से सूचना पहुँचाने में सफल हो सकेंगे ? याद रखें बाथरूम में भी मोबाइल साथ हो ताकि समय पर काम आ सके। ●


■ देशी शौचालय के बदले हमेशा यूरोपियन कमोड वाले शौचालय ही इस्तेमाल करें ? यदि न हो , तो समय रहते बदलवा लें क्योंकि आवश्यकता पड़नी ही है , चाहे कुछ समय बाद ही पड़े ? ●

● संभव हो तो कमोड के पास एक हैंडिल लगवा लें !

कमज़ोरी की स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है।

बाजार में प्लास्टिक के वैक्यूम हैंडिल भी मिलते हैं , जो टॉइल जैसी चिकनी सतह पर भी चिपक जाते हैं ,पर इन्हें इस्तेमाल करने से पहले खींचकर ज़रूर परख लें । ●●


● हमेशा आवश्यक ऊँचे स्टूल पर बैठकर ही नहायें ।●

● बॉथरूम के फ़र्श पर रबर की मैट ज़रूर बिछा कर रखें ताकि आप फिसलन से बच सकें।

● गीले हाथों से टाइल्स लगी दीवार का सहारा न लें, हाथ फिसलते ही आप डिसबैलेंस होकर गिर सकते हैं ।

● बॉथरूम के ठीक बाहर सूती मैट भी रखें जो गीले तलवों से पानी सोख ले।

● कुछ समय उस पर खड़े रह कर फिर फ़र्श पर पैर रखें वह भी सावधानी से । 

● अंडरगारमेंट हों या कपड़े , अपने चेंजरूम या बेडरूम में ही आकर पहनें। अंडरवियर, पजामा या पैंट खडे़ खडे़ कभी नहीं पहनें ? ●●

● हमेशा दीवार का सहारा लेकर या बैठकर ही उनके पायचों मे पैर डालें, फिर खड़े होकर पहनें, वर्ना दुर्घटना घट सकती है ? कभी कभी स्मार्टनेस की बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ती है। 

● अपनी दैनिक ज़रूरत की चीज़ों को नियत जगह पर ही रखने की आदत डाल लें, जिससे उन्हें आसानी से उठाया या तलाशा जा सके ।


● भूलने की ज़्यादा आदत हो, तो आवश्यक चीज़ों की लिस्ट मेज़ या दीवार पर लगा लें एवम घर से निकलते समय एक निगाह उस पर डाल लें, आसानी रहेगी ।

● जो दवाएँ रोज़ लेनी हैं उनको प्लास्टिक के प्लैनर में रखें जिससे जुड़ी हुई डिब्बियों में हफ़्ते भर की दवाएँ दिनवार रखी जाती हैं ।अकसर भ्रम होता है कि दवाएँ ले ली हैं या भूल गये।प्लॉनर में से दवा खाने मे चूक नहीं होगी । ●●

■ सीढ़ियों से चढ़ते उतरते समय सक्षम होने पर भी  हमेशा रेलिंग का सहारा लें , ख़ासकर ऑटोमैटिक सीढ़ियों पर । ध्यान रहे आपका शरीर आपके मन का अब ओबीडियेंट सर्वेंट नहीं रहा ।

□ बढ़ती आयु में कोई भी ऐसा कार्य जो आप सदैव करते रहे हैं , उसको बन्द नहीं करना चाहिये । कम से कम अपने से सम्बन्धित अपने कार्य स्वयं ही करें । □

■ नित्य प्रातःकाल घर से बाहर निकलने, पार्क में जाने की आदत न छोड़ें , छोटी मोटी कसरत भी करते रहें। नहीं तो आप योग व व्यायाम से दूर होते जाएंगे और शरीर के अंगों की सक्रियता ओर लचीला पन कम होती जायेगा । हर मौसम में कुछ योग-प्राणायाम अवश्य करते रहें ।

● घर में या बाहर हुक्म चलाने की आदत छोड़ दें । अपना पानी , भोजन , दवाई इत्यादि स्वयं लें जिससे सक्रियता बनी रहे । बहुत आवश्यक होने पर ही दूसरों की सहायता लेनी चाहिए । 

■■ घर में छोटे बच्चे हों तो उनके साथ अधिक समय बितायें  लेकिन उनको अधिक टोका-टोकी न करें ।

उनको प्यार से सिखायें । ध्यान रखें कि आपको सबसे एडजस्ट करना है न कि सबको आपसे ?

इस एडजस्ट होने के लिये चाहे बड़ा परिवार हो , छोटा परिवार हो या कि पत्नी/पति हों , मित्र हो , पड़ोसी या समाज ।■■


एक मूल मंत्र सदैव उपयोग करें।    

■ स्वाद पर नियंत्रण रखें ।   

■ कम से कम एवं आवश्यकता होने पर ही बोलें।   

■ अपनी दखलंदाजी कम कर दें।                 

● इन मूल मंत्र को जीवन में उतारते ही वृद्धावस्था प्रभु का वरदान बन जायेगी जिसका बहुत कम लोग उपभोग कर पाते हैं । ●

दूसरी लडकी के साथ रह रहा दामाद, विवाहित पुत्री की हत्या की आशंका



मुजफ्फरनगर। बेटी के गायब होने से परेशान पिता व भाई  अपनी बेटी के गायब होने के चलते पिछले 10 दिनों से बुढाना थाने के चक्कर काट रहा था। न्याय न मिलने पर उसने एसएसपी को तहरीर देकर दामाद सहित छह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। 

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी धर्मपाल सैनी पुत्र अतर सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुत्री रूमा की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व बुढाना के लहुसाना निवासी नीरज सैनी पुत्र कंवरपाल के साथ हुई थी शादी के बाद से ही दामाद व उसके परिजन सीधी साधी रूमा को मानसिक प्रताड़ना देने के साथ मारपीट कर परेशान करने लगे थे। इस दौरान कई बार दोनो पक्षों के बीच जिम्मेदार लोगों ने फैसला करवाया।  उसकी पुत्री को एक लड़की पांच वर्ष व लड़का दो वर्ष पैदा हुए।  बावजूद इसके उसका दामाद रूमा छोड़ने व मारने के लिए धमकी देता रहा। बीमार होने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। जिससे वह काफी कमजोर हो गयी थी। उसका किसी लड़की के साथ सम्बन्ध बन गया था। इसी कारण परेशान कर छोड़ने को प्रताड़ित करता रहा। लगभग डेढ़ वर्ष पहले किसी शिल्पा नामक लड़की को लेकर फरार हो गया था। तब वह अपनी पुत्री रूमा को अपने घर पलड़ी ले आये थे। चार माह पूर्व लड़की का ससुर रूमा को यह कहकर ले गया कि उसकी व उसके बच्चों की देखरेख वह खुद करेगा। दीपावली के दौरान शिल्पा नामक लड़की को लेकर लहुसाना आ गया जंहा दोनो ने परिवार के साथ मिलकर मेरी पुत्री पर अत्याचार किये। लगभग 20 दिन पहले वह रूमा उसके दो बच्चों को लेकर शिल्पा के साथ लेकर चला गया जिसका कोई पता नही चला। पीड़ित पिता ने आशंका जताई कि दूसरी लड़की के चक्कर मे उसने उसकी पुत्री रूमा को मार दिया है। रूमा के बच्चों का भी कोई पता नही है। पीड़ित ने  लड़की के पति नीरज, दूसरी लड़की शिल्पा ससुर कंवरपाल, सास सन्तोष, देवर कल्लू व छोटन पर गयव करने व मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित धर्मपाल व ऋषि कुमार ने बताया कि उन्हें न्याय नही मिल रहा है। बताया जाता है कि पीड़ित का दामाद ने अपने बचाव के लिए रुमा को गायब कर बरेली जनपद के इज्जतनगर थाने में रूमा के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। जिसके चलते स्थानीय पुलिस पीड़ित का सहयोग नही कर रही है।

जल्द बहाल होंगी सभी रेल सेवाएं


ए गए लॉकडाउन से पहले की स्थिति में लाने की कवायद तेज कर दी है। रेलवे की ओर से अबतक अधिकतर एक्‍सप्रेस ट्रेनें तो स्‍पेशल बनाकर चला दी गई हैं, लेकिन पैसेंजर ट्रेनें अभी भी गिनी-चुनी संख्‍या में चल रही हैं। ऐसे में रेलयात्रियों की मुश्किलें अब भी कम नहीं हुई हैं। रेल अधिकारियों की मानें तो रेलवे बोर्ड को तमाम रेल मंडलों से प्रस्‍ताव भेजकर कोरोना काल के पूर्व चलने वाली प्रायरू सभी ट्रेनों को चलाने की अनुमति मांगी गई है। संभव है कि इस महीने के आखिर या मार्च के शुरू में पहले चलने वाली सभी एक्‍सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें एक बार फिर से अपनी समय सारिणी के अनुसार चलनी शुरू हो जाएंगी। इनमें पहले की तरह ही सामान्‍य किराया लगेगा।

पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण नियमावली जारी

 

लखनऊ l यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण नियमावली जारी


कर दी गई है। इसके बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। अपर मुख्य सचिव मनाेज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि नियमावली के अनुसार, पंचायतों में आरक्षण चक्रानुक्रम रीति से ही होगा लेकिन जहां तक हो सके, पूर्ववर्ती निर्वाचनों अर्थात सामान्य निर्वाचन वर्ष 1995, 2000, 2010 और वर्ष 2015 में अनुसूचित जनजातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जनजातियों को आवंटित नहीं की जाएगी और अनुसूचित जातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जातियों को आवंटित नहीं की जाएंगी। इसी तरह पिछड़े वर्गों को आवंटित जिला पंचायतें पिछड़े वर्गों को आवंटित नहीं की जाएंगी।

आरक्षण प्रक्रिया में अपनाया जाएगा चक्रानुक्रम का फार्मूला : 

 पंचायत चुनाव में कोई भी पंचायत जातिगत आरक्षण से वंचित नहीं रहेगी। अब तक चक्रानुक्रम आरक्षण से ऐसी कई पंचायतें बची रह गईं, जिन्हें ना ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सका और न ही अनुसूचित जाति के लिए। ऐसे में इस बार आरक्षण प्रक्रिया लागू करने के लिए चक्रानुक्रम के तहत नया फार्मूला अपनाया जाएगा। खास बात यह है कि वर्ष 1995 से अब तक के 5 चुनावों में जो पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होती रहीं और ओबीसी के आरक्षण से वंचित रह गई, वहां ओबीसी का आरक्षण होगा लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा निगाहें जिला पंचायत परिषद अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर लगी हुई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल पद 75...

अनुसूचित जाति को 16 पद आरक्षित जिनमे 6 पद महिलाओं को आरक्षित....

पिछड़ी जाति को 20 पद आरक्षित जिनमे 7 पद महिलाओं को आरक्षित...

महिलाओं को 25 पद आरक्षित...

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 27 पद अनारक्षित....

ब्लॉक् प्रमुख के लिए कुल 826 पद...

अनुसूचित जाति के लिए 5 पद आरक्षित..

अनुसूचित जाति के लिए 171 पद अरक्षित....

पिछड़ी जाति के लिए 223 पद आरक्षित...

ग्राम प्रधानों के लिए 58194 पद...

अनुसूचित जन जाति के लिए 330 पद आरक्षित..

अनुसूचित जाति के लिए 12045 पद आरक्षित...

पिछड़ी जाति के लिए 15712 पद आरक्षित

बता दें कि इस बार उप्र के सभी 75 जिलों में एक साथ पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की नीति लागू होगी। वर्ष 1995 में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था और उसमें आरक्षण के प्रावधान लागू किए गए थे लेकिन तब से अब तक हुए पांच पंचायत चुनावों में जिले के कई ग्राम पंचायतें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष के पद आरक्षित होने से वंचित रह गए। ऐसे में इस बार जिला पंचायत परिषद के सभी 20 वार्डों, ग्राम प्रधान के 244 , क्षेत्र पंचायत के 505 और वार्ड सदस्य के 3322 पदों के आरक्षण में चक्रानुक्रम फार्मूला अपनाया जाएगा। पहले यह देखा जाए कि वर्ष 1995 से अब तक के पांच चुनावों में कौन सी पंचायतें अनुसूचित जाति (एससी) व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित नहीं हो पाई हैं और इन पंचायतों में इस बार प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र का कहना है कि इस नए फैसले से अब वह पंचायतें जो पहले एससी के लिए आरक्षित होती रहीं और ओबीसी के आरक्षण से वंचित रह गईं, वहां ओबीसी का आरक्षण होगा और इसी तरह जो पंचायतें अब तक ओबीसी के लिए आरक्षित होती रही हैं वह अब एससी के लिए आरक्षित होंगी।

सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, सपना चैधरी समेत अन्य लोगों को पर धोखाधड़ी के साथ ही लोगों का विश्वास तोड़ने के भी आरोप लगे हैं।

आर्थिक अपराध शाखा ने एक कंपनी की शिकायत पर सपना चौधरी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर अग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स को चुराने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना, उनकी मां, उनके भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता ने साल 2018 से सपना और उसके परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी की विस्तृत शिकायत करते हुए नौ पन्नों की एफआईआर कराई है। सपना चैधरी पर आरोप लगाया है कि कैसे जब बिग बाॅस में जाने के बाद भी उनका करियर ढलान की ओर बढ़ रहा था तो सपना और उनके परिवार की कई मिन्नतों के बाद कंपनी ने उनका काम लिया था। आरोप है कि बाद में सपना और उनके परिवार ने जरूरी कारण बताते हुए कंपनी से कई बार लाखों रुपये उधार के रूप में लिए और फिर पूरी रकम नहीं लौटाई।

बैंकों के जरिए ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरोह पकडा

 मुजफ्फरनगर । सिविल लाइन पुलिस ने बैंकों व एटीएम के माध्यम से लोगों को ठगकर पैसे ऐंठने वाले तीन साइबर  अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पासबुक, एटीएम, चैकबुक, आधार कार्ड, मोबाईल फोन एवं नकदी बरामद की है।

आज पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए एसपी सिटी विजय वर्गीज ने  बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एटीएम और बैंक खातों के साथ धोखाधडी कर पैसों का गबन करने वाले तीन शातिर साइबर क्राइम अपराधियों को दौराने चैकिंग विकास भवन एटीएम के पास से गिरफ्तार  किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से  भारी मात्रा में पासबुक, एटीएम, चैकबुक, आधार कार्ड, मोबाईल फोन एवं नकदी  बरामद की गयी है।   गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता अफरोज उर्फ अरमान पुत्र अफसर खान निवासी पीपल राणा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, मौ. यासीन उर्फ शानू पुत्र इसरायल निवासी मझुआ गंगापुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली तथा सुमित पुत्र राजाराज निवासी मलपुर थाना भौता जनपद बरेली बताए गए हैं। उनके कब्जे से   विभिन्न बैंकों की - 17 पासबुक,   विभिन्न बैंकों के   21 एटीएम कार्ड    विभिन्न बैंकों की  11 चैकबुक,   अलग-अलग व्यक्तियों के  11 आधार कार्ड,  अलग-अलग व्यक्तियों के 47 फोटो,  बैंको में खाता खोलने वाले 10 खाली फार्म, आईफोन, सैमसंग, ओप्पों आदि के पांच मोबाईल फोन, और 30,000 रूपये नगद बरामद किए हैं।

 पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने  बताया  कि ये लोग फर्जी तरीके से आधारकार्ड बनाकर बैंकों में खाता खुलवाने के बाद सीधे-साधे व्यक्तियों को किसी कम्पनी की स्कीम बताकर या बैंकों के मैनेजर बनकर फोन करते है और बहला-फुसलाकर उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने के बाद बैंकों के ओटीपी को प्राप्त कर फर्जी खाते में पैसें ट्रान्सफर  करते हैं तथा यह पैसा एटीएम के माध्यम एवं चैकों के माध्यम से निकल लेते हैे । इसके अलावा वे  सीधे-साधे व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर भी पैसे ट्रान्सफर करके निकाल लेते हैं। पुलिस उनसे अभी तक किए गए बैंक धोखाधडी के मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


अजित सिंह से मिल शबाब जैदी



मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व राज्यमंत्री शबाब अली जैदी ने दिल्ली में रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह के साथ मुलाकात की।

शबाब जैदी ने दिल्ली में चैधरी अजित सिंह के साथ शिष्टाचार भेंट में उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। 

आज का पंचांग और राशिफल 11 फरवरी 2021

आज का पंचांग और राशिफल 11 फरवरी 2021 

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण दोपहर 02:05 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - वरीयान् 12 फरवरी प्रातः 03:33 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:18 से शाम 03:44 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:33* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, मौनी-त्रिवेणी अमावस्या, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷

➡ *जप तिथि : 12 फरवरी 2021 शुक्रवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*

*पुण्य काल दोपहर 12:53 से सूर्यास्त तक |*

🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघ-मौनी अमावस्या* 🌷

➡ *11 फरवरी 2021 गुरुवार  को मौनी अमावस्या है ।*

🙏🏻 *माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस नामकरण के लिए दो मान्यताएं हैं ।*

🙏🏻 *इस दिन मौन रहना चाहिए। मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस व्रत को मौन धारण करके समापन करने वाले को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन रहकर प्रयाग संगम अथवा पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए।*

🙏🏻 *ऐसा माना जाता है इस दिन ब्रह्मा जी ने स्वयंभुव मनु को उत्पन्न कर सृष्टि का निर्माण कार्य आरम्भ किया था इसलिए भी इस अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है।*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण’ के अनुसार माघ मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या को सूर्योदय से पहले जो तिल और जल से पितरों का तर्पण करता है, वह स्वर्ग में अक्षय सुख भोगता है। जो उक्त तिथि को तिल की गौ बनाकर उसे सब सामग्रियों सहित दान करता है, वह सात जन्म के पापों से मुक्त हो स्वर्गलोक में अक्षय सुख का भागी होता है। ब्राह्मण को भोजन के योग्य अन्न देने से भी अक्षय स्वर्ग की प्राप्ति होती है। जो उत्तम ब्राह्मण को अनाज, वस्त्र, घर आदि दान करता है, उसे लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ती।*

🙏🏻 *इस दिन पितृ पूजा, श्राद्ध, तर्पण, पिण्ड दान, नारायणी आदि कर सकते है। वैसे तो प्रत्येक अमावस्या पितृ कर्म के लिए विशेष होती है परंतु युगादि तिथि तथा मकरस्थ रवि होने के कारण मौनी अमावस्या का महत्व कहीं ज्यादा है। अगर आप पितृदोष से पीड़ित हैं अथवा आपको लगता है की आपके पिता, माता अथवा गुरु के कुल में किसी को अच्छी गति प्राप्त नहीं हुई है तो आज तर्पण (विशेषतः गंगा किनारे) जरूर करें।*

🙏🏻 *अगर आप सौभाग्यशाली हैं और इस दिन गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं तो तर्पण के अलावा भी बहुत कृत्य हैं। स्कंदपुराण में भगवान शिव का कथन है ।*

🙏🏻 *जो पितरों के उद्देश्य से भक्तिपूर्वक गुड़, घी और तिल के साथ मधुयुक्त खीर गंगा में डालते हैं, उसके पितर सौ वर्षों तक तृप्त बने रहते हैं और वे संतुष्ट होकर अपनी संतानों को नाना प्रकार की मनोवाञ्छित वस्तुएं प्रदान करते हैं।*

🙏🏻 *जो पितरों के उद्देश्य से गंगाजल के द्वारा शिवलिंग को स्नान कराते हैं, उनके पितर यदि भारी नरक में पड़े हों तो भी तृप्त हो जाते हैं।*

🙏🏻 *जो एक बार भी ताँबे के पात्र में रखे हुए अष्टद्रव्ययुक्त (जल, दूध, कुश का अग्रभाग, घी, मधु, गाय का दही, लाल कनेर तथा लाल चंदन) गंगाजल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं, वे अपने पितरों के साथ सूर्यलोक में जाकर प्रतिष्ठित होते हैं।*

🙏🏻 *जो गंगा के तट पर एक बार भी पिण्डदान करता है, वह तिलमिश्रित जल के द्वारा अपने पितरों का भवसागर से उद्धार कर देता है।* 

🙏🏻 *पिता/माता/गुरु/भाई/मित्र/रिश्तेदार किसी के भी कुल में कोई किसी भी तरह, किसी भी अवस्था में मरा हो (चाहे अग्नि से या विष से या आत्मदाह अथवा अन्य  प्रकार से मृत्यु) आज सब पितरों का उद्धार संभव है।*

🙏🏻 *माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या युगादि तिथि है।  अर्थात इस तिथि को चार युगों में से एक युग का आरम्भ हुआ था। स्कंदपुराण के अनुसार “माघे पञ्चदशी कृष्णा द्वापरादिः स्मृता बुधैः” द्वापर की आदि तिथि हैं जबकि कुछ विद्वान  इसको कलियुग की प्रारम्भ तिथि मानते हैं। युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन कई गुना फल देता है l प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।*

🙏🏻 *इस दिन साधु, महात्मा तथा ब्राह्मणों के सेवन के लिए अग्नि प्रज्वलित करनी चाहिए तथा उन्हें रजाई, कम्बल आदि जाड़े के वस्त्र देने चाहिए। इस दिन गुड़ में काले तिल मिलाकर मोदक बनाने चाहिए तथा उन्हें लाल वस्त्र में बांधकर ब्राह्मणों को देना श्रेयस्कर है। इसी पुण्य पर्व पर विभिन्न प्रकार के नैवेद्य मिष्टान्नादि षट्रस व्यंजनों से ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें द्रव्य दक्षिणादि से संतुष्ट कर प्रणामादि कर सादर विदा करना चाहिए।*

🙏🏻 *गौशाला में गायों के निमित्त हरे चारे, खल, चोकर, भूसी, गुड़ आदि पदार्थों का दान देना चाहिए तथा गौ की चरण रज को मस्तक पर धारण कर उसे साष्टांग प्रणाम करना चाहिए।*

🙏🏻 *माघी अमावस्या को प्रात: स्नान के बाद ब्रह्मदेव और गायत्री का पूजन करें। गाय, स्वर्ण, छाता, वस्त्र, पलंग, दर्पण आदि का मंत्रोपचार के साथ ब्राह्मण को दान करें। पवित्र भाव से ब्राह्मण एवं परिजनों के साथ भोजन करें। इस दिन पीपल में आघ्र्य देकर परिक्रमा करें और दीप दान दें। इस दिन जिनके लिए व्रत करना संभव नहीं हो वह मीठा भोजन करें।*

🙏🏻 *मौनी अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है। इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं। गोलियां बनाते समय भगवान का नाम लेते रहें। इसके बाद समीप स्थित किसी तालाब या नदी में जाकर यह आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें। इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है। अमावस्या के दिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।*

🌷 *दशतीर्थसहस्राणि तिस्रः कोटयस्तथा पराः॥ समागच्छन्ति मध्यां तु प्रयागे भरतर्षभ। माघमासं प्रयागे तु नियतः संशितव्रतः॥ स्नात्वा तु भरतश्रेष्ठ निर्मलः स्वर्गमाप्नुयात्। (महाभारत, अनुशासन पर्व 25 । 36 -38)*

➡ *अर्थात माघ मास की अमावस्या को प्रयाग राज में तीन करोड़ दस हजार अन्य तीर्थों का समागम होता है। जो नियमपूर्वक उत्तम व्रत का पालन करते हुए माघ मास में प्रयाग में स्नान करता है, वह सब पापों से मुक्त होकर स्वर्ग में जाता है।*

मेष

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है। आपका भौतिक और संसाधित दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। किसी व्यक्ति को देखकर आपके मन में संवेदना प्रेम और परोपकार की भावना जन्म ले सकती है, जिसके बाद आप अपना तन मन और धन सब उस व्यक्ति की मदद करने में लगा सकते हैं। आपको इस बात से भी कोई मतलब नहीं होगा कि वह व्यक्ति आपके परिवार का है या फिर कोई बाहर का। दिन आपके लिए मुनाफे का तो होगा, लेकिन उसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत की आवश्यकता होगी। अपने परिवार के साथ आज कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपको कुछ परेशानियों में डाल सकता है। आप आज अपनी आय के अनुसार ही खर्च करने की सोच रखे, तब तो समझदारी है वरना आप आर्थिक संकट की चपेट में आ सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आप आज किसी ऐसे स्वार्थी रिश्ते मे पड सकते हैं, जो आपको धोखा दे सकता है, इसलिए जहां तक हो सके अपनी जमा पूंजी को बचा कर रखें और किसी पर विश्वास सोच समझकर करें।

मिथुन 

आज का दिन आपके कार्यकाल में परिवर्तन का होगा। आज आपको  किसी भी प्रकार का परिवर्तन देखने को मिल सकता है और आपकी कहीं कोई बात लोगों का दिल जीत सकती है। आप लोगों के बीच में अपनी जगह बनाने और मान प्रतिष्ठा बढ़ जाने से खुश नजर आयेगेऔर अपने जीवन  मे सुखद  समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विद्यार्थियों को और मेहनत की जरूरत है।

कर्क

आज का दिन आपके लिए कुछ खास होने वाला है। आज आपके कोई दूर या पास के रिश्तेदार आपके घर आश्रय लेने की सोच सकते हैं और अतिथि भी कुछ लंबा ही पड़ाव डालने के बारे में विचार कर सकते हैं। इस समय आप अपने फर्ज के साथ सम्मान के सभी आदर सत्कार की इच्छा पूरी करते रहेंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी। छोटे बच्चे आज इंजॉय करते नजर आएंगे।

सिंह 

आज आपका पारिवारिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। यदि आप भी युवा हैं और अभी अपने कैरियर के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो वही काम करने का मन बनाए, जिसमें आपको आत्म सम्मान मिले, नहीं तो आप नुकसान में ही रह जाएंगे। आपके कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी ला सकता है, इसलिए अपने कार्यक्षेत्र और अपने पारिवारिक जीवन को समझदारी से आगे बढ़ाएं।

कन्या

आज का दिन आपके लिए उन्नति का रहेगा। आप अपने  जीवन साथी के साथ कहीं सैर सपाटे का विचार कर सकते हैं। संतान से सुख मिलेगा। आप अपने कामकाज में सुधार लाने का प्रयास करेंगे और किसी जानकार मित्र की सलाह से आपके बिगड़ते हुए काम आज पूरे होंगे, जिससे मन प्रसन्न होगा। वही कोई अपना आपके काम में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकता है। समय का भरपूर सहयोग मिलेगा और आपके सभी कार्य समय से पूरे हो होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए सुबह से ही चुनौतीपूर्ण रहेगा। आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी आप अपने कार्य क्षेत्र में आ रही में आ रही बाधाओं को आसानी से पूरा करते चले जाएंगे। स्थाई सफलता प्राप्त करने के लिए आज आपको अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। शाम के समय आप अपने पुराने मित्रों के साथ कहीं सैर सपाटे का प्रोग्राम बना सकते हैं। आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वृश्चिक 

आज आप दोपहर के समय तक अपने बिखरे हुए  कारोबार को सही तरीके से समेट लें समेट लें अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है क्योंकि आज आपको अपने घर के कामों से ही फुर्सत नहीं मिलेगी। आज आपके घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है। आज आपको अपने व्यापार और व्यवसाय पर खासतौर से नजर रखनी चाहिए क्योंकि कहीं से आपको कोई नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है।

धनु 

आज का दिन आपका घूमने फिरने के लिए होगा। आप अपने घर के कुछ जरूरी काम निपटाने के लिए घर से बाहर जा सकते हैं। यदि आप ऐसा सोचेंगे कि सभी काम भगवान के भरोसे खत्म हो जाएंगे, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। ईश्वर उन्हीं की मदद करते हैं, जो अपनी मदद स्वयं करते हैं। आपको अपने और अपने परिवार के कार्य स्वयं जिम्मेदारी से पूरे करने चाहिए, ताकि आपका मन सुकून से भरा रहे

मकर 

आज आपको किसी व्यक्ति के साथ होने वाले टकराव से बचना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो आप परेशानी में आ सकते हैं। आज भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आपके अटके हुए कार्य आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपको कहीं से रुका हुआ धन भी मिल सकता है। आपके पारिवारिक जीवन  में भरपूर प्रेम रहेगा। विद्यार्थियों को उन्नति के नए मार्ग प्राप्त होंगे।

कुंभ 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में चुपचाप रहकर ही काम करना होगा अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन चुप रहना भी अधिक कुशलता का सूचक है, लेकिन ऐसी जगह काफी लंबे समय तक काम करना किसी के लिए भी संभव नहीं है, इसलिए आपको विकल्प के रूप में नए व्यवसाय की खोजबीन करनी शुरू कर देनी चाहिए अन्यथा आपके पास धन की कमी हो जाएगी और आप की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।

मीन

आज का दिन आपका सुख और आराम से रहने का है। आज के दिन सब काम आपके मन के मुताबिक होते नजर आएंगे, जिसका आपको लाभ होगा कहीं से रुके हुए पैसे भी आज आपको मिल सकते हैं। आपको कोई अनोखा सुख भी मिल सकता है और आपके मौज और बाहर के दिन फिर से आने वाले हैं, इसलिए अपने मन को शांत रखें और अपने पारिवारिक जीवन जीवन के सुखद पलों का आनंद लें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाए


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा।  इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

श्रीमोहन तायल को सम्मानित किया


 मुजफ्फरनगर । आज मुज़फ्फरनगर में एन्टी करप्शन टीम के द्वारा भाजपा नेता श्रीमोहन तायल को सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर विश्वदीप गोयल जी(बिट्टू ), देवेंद्र चौहान जी, कपिल मित्तल ,अरुण सपरा,राजू रहेजा, अखिल सिंघल, प्रवीण, लविश, संजय गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।

फर्जी हिंदू नाम से किशोरियों को फंसाकर बिजनौर बुलाया


मंदसौर। लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने के बावजूद भी प्रदेश में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। अब मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें यूपी के बिजनौर जिले के दो युवकों ने नाम और धर्म बदलकर मंदसौर की दो नाबालिग युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उन्हें यूपी के बिजनौर बुला लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले के सुवासरा से 2 फरवरी को दो नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले में जांच करते- करते मन्दसौर की सुवासरा पुलिस उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर तक पहुंच गई। जहां से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया। लड़कियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि दोनों सुवासरा में ही अड़ोस-पड़ोस में रहती हैं तथा इन लड़कों की बातों में आकर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई थी। जांच में पाया गया कि उप्र में चांदपुर के रहने वाले साहिल और इरफान ने अपने नाम विकास व आकाश बताकर इन नाबालिग लड़कियों से बात की थी और इन्हें अपने प्रेम जाल में फसाकर शादी का झांसा देकर यूपी ले गए । जहाँ दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म भी किया । पुलिस ने मामले को इस तरह गंभीरता से लिया कि मात्र 4 दिन में दोनों लड़कियों को दस्तेयाब कर लिया, मामले की शुरुआत एक अनजाने मिस कॉल से हुई थी, जिसमें युवक साहिल ने लड़की को अनजाने में ही कॉल कर दिया था, लड़की ने रॉन्ग नम्बर कह कर काट दिया था। लेकिन लड़की को साहिल लगातार फ़ोन करता रहा और आखिरकार उसने लड़की से दोस्ती कर ली । साहिल ने अपना नाम विकास बताया था और कहा कि वह बहुत अमीर है और लड़की से शादी करना चाहता है। साहिल ने लड़की को पूरी तरह झांसे में ले रखा था। इस बीच मामले में साहिल ने उसके मामा की एंट्री करवाई। उसने लड़की को कहा कि उसका मामा  इरफान भी काफी पैसे वाला है और उसे भी शादी के लिए किसी गरीब लड़की की जरूरत है। साहिल ने अपने मामा इरफान का नाम आकाश बताया। दोनों लड़कियां मामा भांजे से फोन पर लगातार बात करती रही और 1 फरवरी को दोनों उत्तर प्रदेश निकल गई। जहां दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ साहिल उर्फ आकाश व इरफान उर्फ विकास ने दुष्कर्म किया।

दोनों लड़कियों की लोकेशन पुलिस ने मोबाइल के जरिये सायबर सेल ने निकाल ली थी । दोनों लड़कियों को इरफान के घर से सुवासरा पुलिस ने बरामद किया और सुवासरा ले आई। साहिल का मामा इरफान है। जो मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में साहिल उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया है। जिसे मन्दसौर पुलिस यूपी से मन्दसौर ले आई है। पुलिस ने आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए धर्म स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी साहिल को मन्दसौर लाकर पुलिस द्वारा उसका मेडीकल करवाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने इन दोनों पर धारा 376(2)एन,376(3)IPC 2/4(2),17 पॉक्सो एक्ट,3/2(ट)3, 363,366, scst act तथा मप्र धार्मिक स्वन्त्रता अध्यादेश 2020 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया है।

कांग्रेसियों ने अकालियों पर चढ़ा दी गाड़ी, दो मरे


चंडीगढ़। पंजाब के मोगा शहर से एक द‍िल दहला देने वाली खबर आई है जहां 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए चल रहा चुनाव प्रचार उस समय उग्र रूप धारण कर गया जब शहर के वार्ड नंबर 9 में अकाली और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेसियों द्वारा अकाली कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें एक अकाली कार्यकर्ता को तो स्थानीय सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे अकाली कार्यकर्ता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। 

मंगलवार रात लगभग 9:15 बजे मोगा के कच्चा दोसांझ रोड पर वोटरों को शराब बांट रहे एवं हुल्लड़बाजी कर रहे वार्ड संख्या 9 की कांग्रेस प्रत्याशी हरविंदर कौर के पति नरेंद्र पाल सिंह एवं अकाली दल के प्रत्याशी कुलविंदर कौर के परिजन भोला सिंह एवं बब्बू गिल के बीच में हिंसक झड़प हो गई। 

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...