गुरुवार, 11 फ़रवरी 2021

सपा नेताओं ने लूट पर रोष जताया


 मुजफ्फरनगर । लूट से पीडित व्यापारी से मिलकर प्रमोद त्यागी,सचिन अग्रवाल ने रोष जताया है। 

गत दिनों नवीन मंडी स्थल व्यापारी संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर हुई लूट व अभी तक लूट का खुलासा न होने पर आज सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने व्यापारी संजय मिश्रा से उनके प्रतिष्ठान पर मिलकर घटना पर दुख जताया। सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी ने दुस्साहसिक लूट की घटना का खुलासा न होने तथा बढ़ते अपराधों पर चिंता जताई।उन्होंने पुलिस प्रशासन से तत्काल आपराधिक घटनाओं व अपराधियो पर अंकुश लगाने की मांग करते हुए व्यापारी संजय मिश्रा को आश्वस्त किया कि समाजवादी पार्टी उनके साथ है,तथा इस घटना से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव को भी अवगत कराया गया है।

कैमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष की पत्नी से दिनदहाड़े लूट


मुजफ्फरनगर। कैमिस्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष सुभाष चौहान की पत्नी पर हमला करते हुए बाईक पर सवार होकर बदमाशों ने पर्स और मोबाईल लूट लिया। शहर के बीचो-बीच हुई लूट की घटना से हड़कम्प मच गया ।

बताया गया है कि जिला कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन व स्वास्थ्य विभाग के नामित सदस्य सुभाष चौहान की पत्नी विनिता गुरूवार को घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए बाजार गई थी। खरीदारी करने के बाद घर लौट रही विनिता जब घर के करीब मौहल्ला साकेत कालोनी में पहुंची तो उसी समय बाईक पर सवार होकर आये बदमाशों ने महिला पर हमला बोल दिया। अचानक हुए इस हमले से महिला बुरी तरह से घबरा गई। बदमाश उनके हाथ से पर्स और मोबाईल फोन लूटकर बाईक को तेजी से भगाकर फरार हो गये। बताया जा रहा है कि बदमाशों द्वारा लूटे गये पर्स में लगभग 15 सौ रूपये की नकदी और कुछ जरूरी सरकारी कागजात थे। भरे बाजार और दिनदहाडे हुई महिला से लूट कीे इस वारदात से आसपास के इलाके में हडकंप मच गया। लूट की वारदात की जानकारी पाकर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय और सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पडताल की। पीडित की ओर से सिविल लाईन थाने में लिखित तहरीर देतें हुए मामले का खुलासा कर बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है। सिविल लाईन थाना प्रभारी निरीक्षक डीके त्यागी ने कहा है कि घटना का जल्द खुलासा कर बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बेटे का शव फांसी पर लटका मिला, पिता फरार


मुजफ्फरनगर। रामपुरी में आज सुबह एक युवक की लाश उसके ही घर में फांसी पर लटकी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।

पुलिस के अनुसार रामपुरी निवासी युवक का बीती रात किसी बात को लेकर अपने पिता के साथ विवाद हुआ था। बताया गया है कि रात में ही उसने खुद को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिवार जनों ने फांसी लगा उसका शव देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया।

पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया ग्रह क्लेश के चलते आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद से ही मृतक का पिता मौके से फरार है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और फरार पिता की तलाश के साथ मामले की जांच में जुटी है।

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला रामपुरी में देर रात एक 22 वर्षीय युवक नितिन ने प्रेमप्रसंग के चलते फाँसी के फंदे पर झूलकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि मृतक युवक नितिन ग्रह क्लेश के चलते पिछले काफी समय से अपने परिवार से अलग किराए के मकान पर रहता था।

पुलिस के मुताबिक बुधवार की देर रात नितिन ने अपने कमरे में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली, घटना की सुबह दिन निकलने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और जाँच पड़ताल शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टिया मामला प्रेमप्रसंग का प्रतीत हो रहा है। पुलिस इस मामले में मृतक युवक के मोबाईल की भी जाँच कर रही है। जिससे आत्महत्या के कारणों का पता चल सके।

राकेश टिकैत के बयानों से किसान मोर्चा का संबंध नहीं : चढूनी

अंबाला। भारतीय किसान यूनियन के हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने अपने एक बयान में कहा कि राकेश टिकैत ने किसान आंदोलन की अवधि को लेकर मजाक किया है। चढूनी आज अंबाला के शंभू बॉर्डर पर पहुंचे थे। यहां चढूनी का फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया गया और चढूनी ने किसानों की पंचायत को संबोधित किया।

पंचायत के बाद चढूनी ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारा आंदोलन तब तक जारी रहेगा, जब तक हमारी जीत नहीं होती। वहीं राकेश टिकैत के 2 अक्तूबर तक आंदोलन चलने के बयान पर चढूनी ने कहा कि टिकैत के बयानों से किसान संयुक्त मोर्चा का कोई लेना देना नहीं। उन्होंने कहा कि टिकैत ने 2 अक्तूबर तक आंदोलन चलने वाले बयान पर शायद मजाक किया है, लेकिन इसमें संयुक्त मोर्चा का कोई रोल नहीं है। हालांकि गुरनाम सिंह चढूनी ने किसान आंदोलन में गुटबाजी होने से साफ मना कर दिया।

इस दौरान किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने पीएम मोदी के आंदोलनजीवी वाले बयान पर भी पलटवार किया और कहा कि अगर देश को आंदोलनजीवी आजाद न करवाते तो देश आजाद न होता और आज देश की रोटी बचाने की लड़ाई को अगर पीएम परजीवियों की लड़ाई कहते हैं तो उन्हें परजीवी होने पर गर्व है।

प्रमोद ऊंटवाल ने चलाया ट्रैक्टर



मुजफ्फरनगर । आज पुरकाजी विधानसभा के ग्राम दतियाना में मा. विधायक प्रमोद उटवाल के साथ ट्रैक्टर चलाकर खेतों में किसानों भाईयों के बीच पहुँचकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की और किसान बिल पर चर्चा की व सभी किसान भाईयों ने बिल पर समर्थन कर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धन्यवाद किया  इस अनोखे मौके पर  सचिन चौधरी, राकेश शर्मा, शोभित चौधरी, नरेंद्र सिंह, आदि किसान भाई उपस्थित रहे ।

प्रेम जाल में फंसी विवाहिता को प्रेमी ने ठगा, पांच दोस्तों ने किया गैंगरेप


मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला खालापार निवासी विवाहिता  एक युवक पर प्रेमजाल में फंस गई। आरोप है कि उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक सम्बंध बनाए और अपने दोस्तों के साथ मिलकर रेप किया। पुलिस द्वारा कार्यवाही न करने पर मामले की शिकायत डीआईजी व अन्य पुलिस अधिकारियों से की गई, जिस पर एसएसपी ने शहर कोतवाली प्रभारी को मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। पुलिस को दी गई तहरीर में मौहल्ला खालापार निवासी विवाहिता ने बताया कि वह एक बच्चे की मां है। पीड़िता ने बताया कि करीब छह माह पूर्व मौहल्ले के ही युवक से उसकी फोन पर बातचीत शुरू हुई। उक्त युवक ने उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बंध बनाता रहा। पीड़िता का आरोप है कि पांच फरवरी की रात उक्त युवक का फोन आया और उसने कहा कि वह आज ही उसके साथ शादी करेगा और वह उसे लेने उसके घर आ रहा है। युवक की बातों पर भरोसा करके पीड़िता उसके साथ उसके घर चली गई। आरोप है कि वहां युवक के पांच दोस्त पहले से ही मौजूद थे। युवक ने पीड़िता पर अपने दोस्तों के साथ शारीरिक सम्बंध बनाने का दबाव डाला।इंकार करने पर आरोपियों ने उसे दबोच लिया और युवक ने उसके साथ रेप किया। चिल्लाने पर आरोपी के दोस्त मौके से फरार हो गए। आरोपी पीड़िता को उसकी बहन के घर छोड़कर घटना का जिक्र किसी से भी  करने पर उसके पुत्र की हत्या करने की धमकी देते हुए फरार हो गया। पीड़िता ने बताया कि जब वह अपने पति के घर वापस लौटी, तो आरोपी अपने साथियों के साथ वहां पहुंचा और घटना का जिक्र करने पर हत्या करने की धमकी दी। पीड़िता की तहरीर पर जब पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की, तो मामले की शिकायत डीआईजी और एसएसपी से की गई। एसएसपी ने शहर कोतवाली पुलिस को इस सम्बंध में जांच कर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बड़ी खबर: 3 पर आया जिले में कोरोना का आंकड़ा

 मुजफ्फरनगर । कोरोना के मोर्चे पर जिले के लिए बड़ी राहत की खबर है कि आज कोरोना का आंकड़ा 3 रहा। 2 लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है।



संगम में क्या किया प्रियंका ने

प्रयागराज । मौनी अमावस्या के पवित्र स्नान में गंगा तट पर (प्रयागराज) पहुंची प्रियंका गांधी ने मौनी अमावस्या का पवित्र स्नान व सूर्य पूजन आचमन किया। संगम तट पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने खुद भी नाव चलाई ।

प्रियंका गांधी ने कहा कि गंगा मैया से उन्होंने वरदान मांगा है और वो उनका गोपनीय है, शंकराचार्य आश्रम से उनके परिवार का पुराना जुड़ाव रहा है। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती ने उनके घर के ग्रह प्रवेश की पूजा करवाई है। आनंद भवन में उन्होंने अपने पुरखों को याद किया।





सडक सुरक्षा के नियम कायदे बताए


मुजफ्फरनगर। आज परिवहन विभाग के द्वारा रास्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के अंतर्गत जनपदवासियों को विभिन्न जगहों एवं शहर के चौराहों पर एआरटीओ विभाग के द्वारा सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है। 

सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा माह के अन्तर्गत आज परिवहन विभाग के द्वारा एआरटीओ कार्यलय पर एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा व आरआई अनुराग वर्मा ने जिले के विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक एवं दिव्यांगजो को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी प्रदान की।इस दौरान बताया गया कि दो पहिया वाहन चालाक व पीछे बैठने वाला व्यक्ति भी हमेशा हेलमेट का प्रयोग करें, मानक के अनुरूप ही हेलमेट पहने क्योंकि यह सर पर भारी चोटों की संभावना को 70% तक कम करता है। बाइक चलाते समय स्टंट न करें,वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें,वाहन चलाते समय गति सीमा का ध्यान अवश्य रखें। वाहन चलाते समय शराब का सेवन न करें और हमेशा दो पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।इस दौरान और अधिक जानकारी देते हुए बताया कि सड़क पर पैदल चलते समय हमें बहुत सी सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे स्कूल बस से या सड़क पर बस से उतरते समय बस के पूरी तरह रुकने पर ही बस से उतरे, सड़क पर पैदल चलते समय साइडवाक का प्रयोग करें, सड़क क्रॉस करते समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करें जहां जेब्रा लाइन न हो वहां दोनों तरफ के ट्रैफिक को सावधानी पूर्वक देखें और सड़क पार करें जब ट्रैफिक रुका हुआ हो,पैदल सड़क पार करते समय कानों में ईयर फोन का प्रयोग बिल्कुल भी न करें।आज इस प्रशिक्षण के दौरान एआरटीओ प्रवर्तन कुमार विनीत मिश्रा ने बताया कि आज यहां काफी संख्या में शिक्षक मौजूद हैं क्योंकि शिक्षक ही एक छात्र की अच्छी तरीके से नीव रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है, आज हम लोगों ने शिक्षकों को सड़क सुरक्षा के संबंध में बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की है जिससे कि यह सभी शिक्षक यहां से जाकर अपने अपने विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान कर सकें, और इसी के साथ साथ इस कार्यक्रम में आए दिव्यांगजनों को भी सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की गई है। कार्यक्रम में एआरटीओ विनीत मिश्रा,अनुराग शर्मा,टीनू बाबू,शोबि सहित दर्जनों शिक्षक व दिव्यांग मौजूद रहे। 

50-60 से ऊपर है उम्र तो ध्यान रखिए ये


           

● आप जानते है कि मन चाहे कितना भी जोशीला हो , साठ की उम्र होने पर यदि आप अपने आप को फुर्तीला ओर ताकतवर समझते हैं  लेकिन वास्तव में ढलती उम्र के साथ तन उतना ताकतवर और फ़ुर्तीला नहीं रह जाता ।


● आपका शरीर ढलान पर है, जिससे ‘हड्डियां व जोड़ कमज़ोर होते है लेकिन मन भ्रम बनाये रखता है कि ये काम मैं चुटकी में कर लूँगा । पर जल्द सच्चाई सामने आ जाती है लेकिन एक नुक़सान के साथ ।


■ अवश्य पूरा पढ़े और सभी के साथ Share करें  ...!!!


● सीनियर सिटिज़न होने पर इन बातों का ख़्याल रखना       आवश्य रखना चाहिये :


■ धोखा तब होता है जब मन सोचता है मैं कर लूंगा और शरीर करने से चूक जाता है। परिणाम एक एक्सीडेंट और शारीरिक क्षति !

○ यह क्षति फ़्रैक्चर से लेकर हेड इंज्यूरी तक हो सकती है ? अर्थात कभी-कभी कभी जान लेवा भी हो जाती है ?

○ इसलिये हमेशा हड़बड़ी में रहने और काम करने की   अपनी आदतें बदल डालें ।

○ भ्रम न पालें , सावधानी बरतें क्योंकि अब आप पहले की तरह फ़ुर्तीले नहीं हैं  ? छोटी सी चूक भी कभी बड़े नुक़सान का कारण बन सकती है ?

□ सुबह नींद खुलते ही तुरंत बिस्तर छोड़ खड़े न हों , क्योंकि आँखे खुल जाती हैं लेकिन शरीर एंव नसों का रक्त प्रवाह पूर्ण चैतन्य अवस्था मे नहीं हो पाता ?

अतः पहले बिस्तर पर कुछ मिनट बैठे रहें और पूरी तरह चैतन्य हो लें। कोशिश करें कि बैठे बैठे ही स्लीपर ,चप्पलें पैर में डालें और खड़े होने के लिये कोई सहारा लें ।अक्सर यही समय होता है डगमगा कर गिर जाने का ?

□ □ गिरने की सबसे अधिक घटनाएँ बॉथरूम / वॉशरूम या टॉयलेट में ही होतीं हैं  ? □□

□ आप चाहे अकेले हों , पति/पत्नी के साथ हों या संयुक्त परिवार में हों, बॉथरूम में अकेले ही होते हैं ?


● यदि आप घर में अकेले रहते हैं , तो अतिरिक्त सावधानी बरतें क्योंकि गिरने पर यदि उठ न सके तो दरवाज़ा तोड़कर ही आप तक सहायता पहुँच सकेगी  ? वह भी तब जब आप पड़ोसी तक समय से सूचना पहुँचाने में सफल हो सकेंगे ? याद रखें बाथरूम में भी मोबाइल साथ हो ताकि समय पर काम आ सके। ●


■ देशी शौचालय के बदले हमेशा यूरोपियन कमोड वाले शौचालय ही इस्तेमाल करें ? यदि न हो , तो समय रहते बदलवा लें क्योंकि आवश्यकता पड़नी ही है , चाहे कुछ समय बाद ही पड़े ? ●

● संभव हो तो कमोड के पास एक हैंडिल लगवा लें !

कमज़ोरी की स्थिति में यह आवश्यक हो जाता है।

बाजार में प्लास्टिक के वैक्यूम हैंडिल भी मिलते हैं , जो टॉइल जैसी चिकनी सतह पर भी चिपक जाते हैं ,पर इन्हें इस्तेमाल करने से पहले खींचकर ज़रूर परख लें । ●●


● हमेशा आवश्यक ऊँचे स्टूल पर बैठकर ही नहायें ।●

● बॉथरूम के फ़र्श पर रबर की मैट ज़रूर बिछा कर रखें ताकि आप फिसलन से बच सकें।

● गीले हाथों से टाइल्स लगी दीवार का सहारा न लें, हाथ फिसलते ही आप डिसबैलेंस होकर गिर सकते हैं ।

● बॉथरूम के ठीक बाहर सूती मैट भी रखें जो गीले तलवों से पानी सोख ले।

● कुछ समय उस पर खड़े रह कर फिर फ़र्श पर पैर रखें वह भी सावधानी से । 

● अंडरगारमेंट हों या कपड़े , अपने चेंजरूम या बेडरूम में ही आकर पहनें। अंडरवियर, पजामा या पैंट खडे़ खडे़ कभी नहीं पहनें ? ●●

● हमेशा दीवार का सहारा लेकर या बैठकर ही उनके पायचों मे पैर डालें, फिर खड़े होकर पहनें, वर्ना दुर्घटना घट सकती है ? कभी कभी स्मार्टनेस की बहुत बड़ी क़ीमत चुकानी पड़ती है। 

● अपनी दैनिक ज़रूरत की चीज़ों को नियत जगह पर ही रखने की आदत डाल लें, जिससे उन्हें आसानी से उठाया या तलाशा जा सके ।


● भूलने की ज़्यादा आदत हो, तो आवश्यक चीज़ों की लिस्ट मेज़ या दीवार पर लगा लें एवम घर से निकलते समय एक निगाह उस पर डाल लें, आसानी रहेगी ।

● जो दवाएँ रोज़ लेनी हैं उनको प्लास्टिक के प्लैनर में रखें जिससे जुड़ी हुई डिब्बियों में हफ़्ते भर की दवाएँ दिनवार रखी जाती हैं ।अकसर भ्रम होता है कि दवाएँ ले ली हैं या भूल गये।प्लॉनर में से दवा खाने मे चूक नहीं होगी । ●●

■ सीढ़ियों से चढ़ते उतरते समय सक्षम होने पर भी  हमेशा रेलिंग का सहारा लें , ख़ासकर ऑटोमैटिक सीढ़ियों पर । ध्यान रहे आपका शरीर आपके मन का अब ओबीडियेंट सर्वेंट नहीं रहा ।

□ बढ़ती आयु में कोई भी ऐसा कार्य जो आप सदैव करते रहे हैं , उसको बन्द नहीं करना चाहिये । कम से कम अपने से सम्बन्धित अपने कार्य स्वयं ही करें । □

■ नित्य प्रातःकाल घर से बाहर निकलने, पार्क में जाने की आदत न छोड़ें , छोटी मोटी कसरत भी करते रहें। नहीं तो आप योग व व्यायाम से दूर होते जाएंगे और शरीर के अंगों की सक्रियता ओर लचीला पन कम होती जायेगा । हर मौसम में कुछ योग-प्राणायाम अवश्य करते रहें ।

● घर में या बाहर हुक्म चलाने की आदत छोड़ दें । अपना पानी , भोजन , दवाई इत्यादि स्वयं लें जिससे सक्रियता बनी रहे । बहुत आवश्यक होने पर ही दूसरों की सहायता लेनी चाहिए । 

■■ घर में छोटे बच्चे हों तो उनके साथ अधिक समय बितायें  लेकिन उनको अधिक टोका-टोकी न करें ।

उनको प्यार से सिखायें । ध्यान रखें कि आपको सबसे एडजस्ट करना है न कि सबको आपसे ?

इस एडजस्ट होने के लिये चाहे बड़ा परिवार हो , छोटा परिवार हो या कि पत्नी/पति हों , मित्र हो , पड़ोसी या समाज ।■■


एक मूल मंत्र सदैव उपयोग करें।    

■ स्वाद पर नियंत्रण रखें ।   

■ कम से कम एवं आवश्यकता होने पर ही बोलें।   

■ अपनी दखलंदाजी कम कर दें।                 

● इन मूल मंत्र को जीवन में उतारते ही वृद्धावस्था प्रभु का वरदान बन जायेगी जिसका बहुत कम लोग उपभोग कर पाते हैं । ●

दूसरी लडकी के साथ रह रहा दामाद, विवाहित पुत्री की हत्या की आशंका



मुजफ्फरनगर। बेटी के गायब होने से परेशान पिता व भाई  अपनी बेटी के गायब होने के चलते पिछले 10 दिनों से बुढाना थाने के चक्कर काट रहा था। न्याय न मिलने पर उसने एसएसपी को तहरीर देकर दामाद सहित छह के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है। 

शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव पलड़ी निवासी धर्मपाल सैनी पुत्र अतर सिंह ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनकी पुत्री रूमा की शादी लगभग 7 वर्ष पूर्व बुढाना के लहुसाना निवासी नीरज सैनी पुत्र कंवरपाल के साथ हुई थी शादी के बाद से ही दामाद व उसके परिजन सीधी साधी रूमा को मानसिक प्रताड़ना देने के साथ मारपीट कर परेशान करने लगे थे। इस दौरान कई बार दोनो पक्षों के बीच जिम्मेदार लोगों ने फैसला करवाया।  उसकी पुत्री को एक लड़की पांच वर्ष व लड़का दो वर्ष पैदा हुए।  बावजूद इसके उसका दामाद रूमा छोड़ने व मारने के लिए धमकी देता रहा। बीमार होने पर उसके साथ मारपीट करने लगा। जिससे वह काफी कमजोर हो गयी थी। उसका किसी लड़की के साथ सम्बन्ध बन गया था। इसी कारण परेशान कर छोड़ने को प्रताड़ित करता रहा। लगभग डेढ़ वर्ष पहले किसी शिल्पा नामक लड़की को लेकर फरार हो गया था। तब वह अपनी पुत्री रूमा को अपने घर पलड़ी ले आये थे। चार माह पूर्व लड़की का ससुर रूमा को यह कहकर ले गया कि उसकी व उसके बच्चों की देखरेख वह खुद करेगा। दीपावली के दौरान शिल्पा नामक लड़की को लेकर लहुसाना आ गया जंहा दोनो ने परिवार के साथ मिलकर मेरी पुत्री पर अत्याचार किये। लगभग 20 दिन पहले वह रूमा उसके दो बच्चों को लेकर शिल्पा के साथ लेकर चला गया जिसका कोई पता नही चला। पीड़ित पिता ने आशंका जताई कि दूसरी लड़की के चक्कर मे उसने उसकी पुत्री रूमा को मार दिया है। रूमा के बच्चों का भी कोई पता नही है। पीड़ित ने  लड़की के पति नीरज, दूसरी लड़की शिल्पा ससुर कंवरपाल, सास सन्तोष, देवर कल्लू व छोटन पर गयव करने व मारने का आरोप लगाया है। पीड़ित धर्मपाल व ऋषि कुमार ने बताया कि उन्हें न्याय नही मिल रहा है। बताया जाता है कि पीड़ित का दामाद ने अपने बचाव के लिए रुमा को गायब कर बरेली जनपद के इज्जतनगर थाने में रूमा के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करा रखी है। जिसके चलते स्थानीय पुलिस पीड़ित का सहयोग नही कर रही है।

जल्द बहाल होंगी सभी रेल सेवाएं


ए गए लॉकडाउन से पहले की स्थिति में लाने की कवायद तेज कर दी है। रेलवे की ओर से अबतक अधिकतर एक्‍सप्रेस ट्रेनें तो स्‍पेशल बनाकर चला दी गई हैं, लेकिन पैसेंजर ट्रेनें अभी भी गिनी-चुनी संख्‍या में चल रही हैं। ऐसे में रेलयात्रियों की मुश्किलें अब भी कम नहीं हुई हैं। रेल अधिकारियों की मानें तो रेलवे बोर्ड को तमाम रेल मंडलों से प्रस्‍ताव भेजकर कोरोना काल के पूर्व चलने वाली प्रायरू सभी ट्रेनों को चलाने की अनुमति मांगी गई है। संभव है कि इस महीने के आखिर या मार्च के शुरू में पहले चलने वाली सभी एक्‍सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें एक बार फिर से अपनी समय सारिणी के अनुसार चलनी शुरू हो जाएंगी। इनमें पहले की तरह ही सामान्‍य किराया लगेगा।

पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण नियमावली जारी

 

लखनऊ l यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण नियमावली जारी


कर दी गई है। इसके बाद अब आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। अपर मुख्य सचिव मनाेज कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में सभी जिलाधिकारियों को कहा गया है कि नियमावली के अनुसार, पंचायतों में आरक्षण चक्रानुक्रम रीति से ही होगा लेकिन जहां तक हो सके, पूर्ववर्ती निर्वाचनों अर्थात सामान्य निर्वाचन वर्ष 1995, 2000, 2010 और वर्ष 2015 में अनुसूचित जनजातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जनजातियों को आवंटित नहीं की जाएगी और अनुसूचित जातियों को आवंटित जिला पंचायतें अनुसूचित जातियों को आवंटित नहीं की जाएंगी। इसी तरह पिछड़े वर्गों को आवंटित जिला पंचायतें पिछड़े वर्गों को आवंटित नहीं की जाएंगी।

आरक्षण प्रक्रिया में अपनाया जाएगा चक्रानुक्रम का फार्मूला : 

 पंचायत चुनाव में कोई भी पंचायत जातिगत आरक्षण से वंचित नहीं रहेगी। अब तक चक्रानुक्रम आरक्षण से ऐसी कई पंचायतें बची रह गईं, जिन्हें ना ओबीसी के लिए आरक्षित किया जा सका और न ही अनुसूचित जाति के लिए। ऐसे में इस बार आरक्षण प्रक्रिया लागू करने के लिए चक्रानुक्रम के तहत नया फार्मूला अपनाया जाएगा। खास बात यह है कि वर्ष 1995 से अब तक के 5 चुनावों में जो पंचायतें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित होती रहीं और ओबीसी के आरक्षण से वंचित रह गई, वहां ओबीसी का आरक्षण होगा लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा निगाहें जिला पंचायत परिषद अध्यक्ष पद के आरक्षण को लेकर लगी हुई है।

जिला पंचायत अध्यक्ष के कुल पद 75...

अनुसूचित जाति को 16 पद आरक्षित जिनमे 6 पद महिलाओं को आरक्षित....

पिछड़ी जाति को 20 पद आरक्षित जिनमे 7 पद महिलाओं को आरक्षित...

महिलाओं को 25 पद आरक्षित...

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए 27 पद अनारक्षित....

ब्लॉक् प्रमुख के लिए कुल 826 पद...

अनुसूचित जाति के लिए 5 पद आरक्षित..

अनुसूचित जाति के लिए 171 पद अरक्षित....

पिछड़ी जाति के लिए 223 पद आरक्षित...

ग्राम प्रधानों के लिए 58194 पद...

अनुसूचित जन जाति के लिए 330 पद आरक्षित..

अनुसूचित जाति के लिए 12045 पद आरक्षित...

पिछड़ी जाति के लिए 15712 पद आरक्षित

बता दें कि इस बार उप्र के सभी 75 जिलों में एक साथ पंचायतों के वार्डों के आरक्षण की नीति लागू होगी। वर्ष 1995 में पहली बार त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था और उसमें आरक्षण के प्रावधान लागू किए गए थे लेकिन तब से अब तक हुए पांच पंचायत चुनावों में जिले के कई ग्राम पंचायतें ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत व जिला पंचायत अध्यक्ष के पद आरक्षित होने से वंचित रह गए। ऐसे में इस बार जिला पंचायत परिषद के सभी 20 वार्डों, ग्राम प्रधान के 244 , क्षेत्र पंचायत के 505 और वार्ड सदस्य के 3322 पदों के आरक्षण में चक्रानुक्रम फार्मूला अपनाया जाएगा। पहले यह देखा जाए कि वर्ष 1995 से अब तक के पांच चुनावों में कौन सी पंचायतें अनुसूचित जाति (एससी) व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित नहीं हो पाई हैं और इन पंचायतों में इस बार प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। जिला पंचायत राज अधिकारी कुमार अमरेन्द्र का कहना है कि इस नए फैसले से अब वह पंचायतें जो पहले एससी के लिए आरक्षित होती रहीं और ओबीसी के आरक्षण से वंचित रह गईं, वहां ओबीसी का आरक्षण होगा और इसी तरह जो पंचायतें अब तक ओबीसी के लिए आरक्षित होती रही हैं वह अब एससी के लिए आरक्षित होंगी।

सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

 


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने सपना चौधरी व अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है, सपना चैधरी समेत अन्य लोगों को पर धोखाधड़ी के साथ ही लोगों का विश्वास तोड़ने के भी आरोप लगे हैं।

आर्थिक अपराध शाखा ने एक कंपनी की शिकायत पर सपना चौधरी और उसके परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना चौधरी पर अग्रीमेंट तोड़ने और एक कर्मचारी की कथित मिलीभगत से कंपनी के क्लाइंट्स को चुराने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता कंपनी ने सपना, उनकी मां, उनके भाई-भाभी और बहन पर 50 लाख रुपयों से भी ज्यादा की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

शिकायतकर्ता ने साल 2018 से सपना और उसके परिवार द्वारा की गई धोखाधड़ी की विस्तृत शिकायत करते हुए नौ पन्नों की एफआईआर कराई है। सपना चैधरी पर आरोप लगाया है कि कैसे जब बिग बाॅस में जाने के बाद भी उनका करियर ढलान की ओर बढ़ रहा था तो सपना और उनके परिवार की कई मिन्नतों के बाद कंपनी ने उनका काम लिया था। आरोप है कि बाद में सपना और उनके परिवार ने जरूरी कारण बताते हुए कंपनी से कई बार लाखों रुपये उधार के रूप में लिए और फिर पूरी रकम नहीं लौटाई।

बैंकों के जरिए ठगी करने वाला साइबर अपराधी गिरोह पकडा

 मुजफ्फरनगर । सिविल लाइन पुलिस ने बैंकों व एटीएम के माध्यम से लोगों को ठगकर पैसे ऐंठने वाले तीन साइबर  अपराधियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से पासबुक, एटीएम, चैकबुक, आधार कार्ड, मोबाईल फोन एवं नकदी बरामद की है।

आज पत्रकारों को यह जानकारी देते हुए एसपी सिटी विजय वर्गीज ने  बताया कि थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा एटीएम और बैंक खातों के साथ धोखाधडी कर पैसों का गबन करने वाले तीन शातिर साइबर क्राइम अपराधियों को दौराने चैकिंग विकास भवन एटीएम के पास से गिरफ्तार  किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से  भारी मात्रा में पासबुक, एटीएम, चैकबुक, आधार कार्ड, मोबाईल फोन एवं नकदी  बरामद की गयी है।   गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता अफरोज उर्फ अरमान पुत्र अफसर खान निवासी पीपल राणा थाना भोजीपुरा जनपद बरेली, मौ. यासीन उर्फ शानू पुत्र इसरायल निवासी मझुआ गंगापुर थाना भोजीपुरा जनपद बरेली तथा सुमित पुत्र राजाराज निवासी मलपुर थाना भौता जनपद बरेली बताए गए हैं। उनके कब्जे से   विभिन्न बैंकों की - 17 पासबुक,   विभिन्न बैंकों के   21 एटीएम कार्ड    विभिन्न बैंकों की  11 चैकबुक,   अलग-अलग व्यक्तियों के  11 आधार कार्ड,  अलग-अलग व्यक्तियों के 47 फोटो,  बैंको में खाता खोलने वाले 10 खाली फार्म, आईफोन, सैमसंग, ओप्पों आदि के पांच मोबाईल फोन, और 30,000 रूपये नगद बरामद किए हैं।

 पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने  बताया  कि ये लोग फर्जी तरीके से आधारकार्ड बनाकर बैंकों में खाता खुलवाने के बाद सीधे-साधे व्यक्तियों को किसी कम्पनी की स्कीम बताकर या बैंकों के मैनेजर बनकर फोन करते है और बहला-फुसलाकर उनके बैंक खातों की जानकारी प्राप्त करने के बाद बैंकों के ओटीपी को प्राप्त कर फर्जी खाते में पैसें ट्रान्सफर  करते हैं तथा यह पैसा एटीएम के माध्यम एवं चैकों के माध्यम से निकल लेते हैे । इसके अलावा वे  सीधे-साधे व्यक्तियों के एटीएम कार्ड बदलकर भी पैसे ट्रान्सफर करके निकाल लेते हैं। पुलिस उनसे अभी तक किए गए बैंक धोखाधडी के मामलों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।


अजित सिंह से मिल शबाब जैदी



मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के नेता तथा पूर्व राज्यमंत्री शबाब अली जैदी ने दिल्ली में रालोद अध्यक्ष चैधरी अजित सिंह के साथ मुलाकात की।

शबाब जैदी ने दिल्ली में चैधरी अजित सिंह के साथ शिष्टाचार भेंट में उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा तथा किसान आंदोलन को लेकर चर्चा की। 

आज का पंचांग और राशिफल 11 फरवरी 2021

आज का पंचांग और राशिफल 11 फरवरी 2021 

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 11 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - अमावस्या रात्रि 12:35 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*

⛅ *नक्षत्र - श्रवण दोपहर 02:05 तक तत्पश्चात धनिष्ठा*

⛅ *योग - वरीयान् 12 फरवरी प्रातः 03:33 तक तत्पश्चात परिघ*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:18 से शाम 03:44 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:12* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:33* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, मौनी-त्रिवेणी अमावस्या, हरिद्वार कुंभ स्नान*

 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विष्णुपदी संक्रांति* 🌷

➡ *जप तिथि : 12 फरवरी 2021 शुक्रवार को ( विष्णुपदी संक्रांति )*

*पुण्य काल दोपहर 12:53 से सूर्यास्त तक |*

🙏🏻 *विष्णुपदी संक्रांति में किये गये जप-ध्यान व पुण्यकर्म का फल लाख गुना होता है | – (पद्म पुराण , सृष्टि खंड)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *माघ-मौनी अमावस्या* 🌷

➡ *11 फरवरी 2021 गुरुवार  को मौनी अमावस्या है ।*

🙏🏻 *माघ मास की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहते हैं। इस नामकरण के लिए दो मान्यताएं हैं ।*

🙏🏻 *इस दिन मौन रहना चाहिए। मुनि शब्द से ही मौनी की उत्पत्ति हुई है। इसलिए इस व्रत को मौन धारण करके समापन करने वाले को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन मौन रहकर प्रयाग संगम अथवा पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए।*

🙏🏻 *ऐसा माना जाता है इस दिन ब्रह्मा जी ने स्वयंभुव मनु को उत्पन्न कर सृष्टि का निर्माण कार्य आरम्भ किया था इसलिए भी इस अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है।*

🙏🏻 *‘पद्म पुराण’ के अनुसार माघ मास के कृष्णपक्ष की अमावस्या को सूर्योदय से पहले जो तिल और जल से पितरों का तर्पण करता है, वह स्वर्ग में अक्षय सुख भोगता है। जो उक्त तिथि को तिल की गौ बनाकर उसे सब सामग्रियों सहित दान करता है, वह सात जन्म के पापों से मुक्त हो स्वर्गलोक में अक्षय सुख का भागी होता है। ब्राह्मण को भोजन के योग्य अन्न देने से भी अक्षय स्वर्ग की प्राप्ति होती है। जो उत्तम ब्राह्मण को अनाज, वस्त्र, घर आदि दान करता है, उसे लक्ष्मी कभी नहीं छोड़ती।*

🙏🏻 *इस दिन पितृ पूजा, श्राद्ध, तर्पण, पिण्ड दान, नारायणी आदि कर सकते है। वैसे तो प्रत्येक अमावस्या पितृ कर्म के लिए विशेष होती है परंतु युगादि तिथि तथा मकरस्थ रवि होने के कारण मौनी अमावस्या का महत्व कहीं ज्यादा है। अगर आप पितृदोष से पीड़ित हैं अथवा आपको लगता है की आपके पिता, माता अथवा गुरु के कुल में किसी को अच्छी गति प्राप्त नहीं हुई है तो आज तर्पण (विशेषतः गंगा किनारे) जरूर करें।*

🙏🏻 *अगर आप सौभाग्यशाली हैं और इस दिन गंगा स्नान के लिए जा रहे हैं तो तर्पण के अलावा भी बहुत कृत्य हैं। स्कंदपुराण में भगवान शिव का कथन है ।*

🙏🏻 *जो पितरों के उद्देश्य से भक्तिपूर्वक गुड़, घी और तिल के साथ मधुयुक्त खीर गंगा में डालते हैं, उसके पितर सौ वर्षों तक तृप्त बने रहते हैं और वे संतुष्ट होकर अपनी संतानों को नाना प्रकार की मनोवाञ्छित वस्तुएं प्रदान करते हैं।*

🙏🏻 *जो पितरों के उद्देश्य से गंगाजल के द्वारा शिवलिंग को स्नान कराते हैं, उनके पितर यदि भारी नरक में पड़े हों तो भी तृप्त हो जाते हैं।*

🙏🏻 *जो एक बार भी ताँबे के पात्र में रखे हुए अष्टद्रव्ययुक्त (जल, दूध, कुश का अग्रभाग, घी, मधु, गाय का दही, लाल कनेर तथा लाल चंदन) गंगाजल से भगवान सूर्य को अर्घ्य देते हैं, वे अपने पितरों के साथ सूर्यलोक में जाकर प्रतिष्ठित होते हैं।*

🙏🏻 *जो गंगा के तट पर एक बार भी पिण्डदान करता है, वह तिलमिश्रित जल के द्वारा अपने पितरों का भवसागर से उद्धार कर देता है।* 

🙏🏻 *पिता/माता/गुरु/भाई/मित्र/रिश्तेदार किसी के भी कुल में कोई किसी भी तरह, किसी भी अवस्था में मरा हो (चाहे अग्नि से या विष से या आत्मदाह अथवा अन्य  प्रकार से मृत्यु) आज सब पितरों का उद्धार संभव है।*

🙏🏻 *माघ कृष्ण पक्ष की अमावस्या युगादि तिथि है।  अर्थात इस तिथि को चार युगों में से एक युग का आरम्भ हुआ था। स्कंदपुराण के अनुसार “माघे पञ्चदशी कृष्णा द्वापरादिः स्मृता बुधैः” द्वापर की आदि तिथि हैं जबकि कुछ विद्वान  इसको कलियुग की प्रारम्भ तिथि मानते हैं। युगादि तिथियाँ बहुत ही शुभ होती हैं, इस दिन किया गया जप, तप, ध्यान, स्नान, दान, यज्ञ, हवन कई गुना फल देता है l प्रत्येक युग में सौ वर्षों तक दान करने से जो फल होता है, वह युगादि-काल में एक दिन के दान से प्राप्त हो जाता है ।*

🙏🏻 *इस दिन साधु, महात्मा तथा ब्राह्मणों के सेवन के लिए अग्नि प्रज्वलित करनी चाहिए तथा उन्हें रजाई, कम्बल आदि जाड़े के वस्त्र देने चाहिए। इस दिन गुड़ में काले तिल मिलाकर मोदक बनाने चाहिए तथा उन्हें लाल वस्त्र में बांधकर ब्राह्मणों को देना श्रेयस्कर है। इसी पुण्य पर्व पर विभिन्न प्रकार के नैवेद्य मिष्टान्नादि षट्रस व्यंजनों से ब्राह्मणों को भोजन कराकर उन्हें द्रव्य दक्षिणादि से संतुष्ट कर प्रणामादि कर सादर विदा करना चाहिए।*

🙏🏻 *गौशाला में गायों के निमित्त हरे चारे, खल, चोकर, भूसी, गुड़ आदि पदार्थों का दान देना चाहिए तथा गौ की चरण रज को मस्तक पर धारण कर उसे साष्टांग प्रणाम करना चाहिए।*

🙏🏻 *माघी अमावस्या को प्रात: स्नान के बाद ब्रह्मदेव और गायत्री का पूजन करें। गाय, स्वर्ण, छाता, वस्त्र, पलंग, दर्पण आदि का मंत्रोपचार के साथ ब्राह्मण को दान करें। पवित्र भाव से ब्राह्मण एवं परिजनों के साथ भोजन करें। इस दिन पीपल में आघ्र्य देकर परिक्रमा करें और दीप दान दें। इस दिन जिनके लिए व्रत करना संभव नहीं हो वह मीठा भोजन करें।*

🙏🏻 *मौनी अमावस्या के दिन भूखे प्राणियों को भोजन कराने का भी विशेष महत्व है। इस दिन सुबह स्नान आदि करने के बाद आटे की गोलियां बनाएं। गोलियां बनाते समय भगवान का नाम लेते रहें। इसके बाद समीप स्थित किसी तालाब या नदी में जाकर यह आटे की गोलियां मछलियों को खिला दें। इस उपाय से आपके जीवन की अनेक परेशानियों का अंत हो सकता है। अमावस्या के दिन चीटियों को शक्कर मिला हुआ आटा खिलाएं। ऐसा करने से आपके पाप कर्मों का क्षय होगा और पुण्य कर्म उदय होंगे। यही पुण्य कर्म आपकी मनोकामना पूर्ति में सहायक होंगे।*

🌷 *दशतीर्थसहस्राणि तिस्रः कोटयस्तथा पराः॥ समागच्छन्ति मध्यां तु प्रयागे भरतर्षभ। माघमासं प्रयागे तु नियतः संशितव्रतः॥ स्नात्वा तु भरतश्रेष्ठ निर्मलः स्वर्गमाप्नुयात्। (महाभारत, अनुशासन पर्व 25 । 36 -38)*

➡ *अर्थात माघ मास की अमावस्या को प्रयाग राज में तीन करोड़ दस हजार अन्य तीर्थों का समागम होता है। जो नियमपूर्वक उत्तम व्रत का पालन करते हुए माघ मास में प्रयाग में स्नान करता है, वह सब पापों से मुक्त होकर स्वर्ग में जाता है।*

मेष

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रहने वाला है। आपका भौतिक और संसाधित दृष्टिकोण आज के दिन कुछ बदल सकता है। किसी व्यक्ति को देखकर आपके मन में संवेदना प्रेम और परोपकार की भावना जन्म ले सकती है, जिसके बाद आप अपना तन मन और धन सब उस व्यक्ति की मदद करने में लगा सकते हैं। आपको इस बात से भी कोई मतलब नहीं होगा कि वह व्यक्ति आपके परिवार का है या फिर कोई बाहर का। दिन आपके लिए मुनाफे का तो होगा, लेकिन उसे कमाने के लिए आपको बहुत मेहनत की आवश्यकता होगी। अपने परिवार के साथ आज कुछ सुखद पल व्यतीत करेंगे।

वृष 

आज का दिन आपको कुछ परेशानियों में डाल सकता है। आप आज अपनी आय के अनुसार ही खर्च करने की सोच रखे, तब तो समझदारी है वरना आप आर्थिक संकट की चपेट में आ सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आप आज किसी ऐसे स्वार्थी रिश्ते मे पड सकते हैं, जो आपको धोखा दे सकता है, इसलिए जहां तक हो सके अपनी जमा पूंजी को बचा कर रखें और किसी पर विश्वास सोच समझकर करें।

मिथुन 

आज का दिन आपके कार्यकाल में परिवर्तन का होगा। आज आपको  किसी भी प्रकार का परिवर्तन देखने को मिल सकता है और आपकी कहीं कोई बात लोगों का दिल जीत सकती है। आप लोगों के बीच में अपनी जगह बनाने और मान प्रतिष्ठा बढ़ जाने से खुश नजर आयेगेऔर अपने जीवन  मे सुखद  समय व्यतीत करेंगे। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विद्यार्थियों को और मेहनत की जरूरत है।

कर्क

आज का दिन आपके लिए कुछ खास होने वाला है। आज आपके कोई दूर या पास के रिश्तेदार आपके घर आश्रय लेने की सोच सकते हैं और अतिथि भी कुछ लंबा ही पड़ाव डालने के बारे में विचार कर सकते हैं। इस समय आप अपने फर्ज के साथ सम्मान के सभी आदर सत्कार की इच्छा पूरी करते रहेंगे। परिवार में खुशहाली रहेगी। छोटे बच्चे आज इंजॉय करते नजर आएंगे।

सिंह 

आज आपका पारिवारिक जीवन काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा। यदि आप भी युवा हैं और अभी अपने कैरियर के लिए संघर्ष कर रहे हैं, तो वही काम करने का मन बनाए, जिसमें आपको आत्म सम्मान मिले, नहीं तो आप नुकसान में ही रह जाएंगे। आपके कार्यक्षेत्र के लिए आज का दिन थोड़ा परेशानी ला सकता है, इसलिए अपने कार्यक्षेत्र और अपने पारिवारिक जीवन को समझदारी से आगे बढ़ाएं।

कन्या

आज का दिन आपके लिए उन्नति का रहेगा। आप अपने  जीवन साथी के साथ कहीं सैर सपाटे का विचार कर सकते हैं। संतान से सुख मिलेगा। आप अपने कामकाज में सुधार लाने का प्रयास करेंगे और किसी जानकार मित्र की सलाह से आपके बिगड़ते हुए काम आज पूरे होंगे, जिससे मन प्रसन्न होगा। वही कोई अपना आपके काम में आने वाली बाधाओं को दूर कर सकता है। समय का भरपूर सहयोग मिलेगा और आपके सभी कार्य समय से पूरे हो होंगे, जिससे मन प्रसन्न रहेगा।

तुला 

आज का दिन आपके लिए सुबह से ही चुनौतीपूर्ण रहेगा। आपको कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, लेकिन फिर भी आप अपने कार्य क्षेत्र में आ रही में आ रही बाधाओं को आसानी से पूरा करते चले जाएंगे। स्थाई सफलता प्राप्त करने के लिए आज आपको अतिरिक्त प्रयास करने पड़ सकते हैं। शाम के समय आप अपने पुराने मित्रों के साथ कहीं सैर सपाटे का प्रोग्राम बना सकते हैं। आज आप किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।

वृश्चिक 

आज आप दोपहर के समय तक अपने बिखरे हुए  कारोबार को सही तरीके से समेट लें समेट लें अन्यथा आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है क्योंकि आज आपको अपने घर के कामों से ही फुर्सत नहीं मिलेगी। आज आपके घर में कोई शुभ कार्य हो सकता है। आज आपको अपने व्यापार और व्यवसाय पर खासतौर से नजर रखनी चाहिए क्योंकि कहीं से आपको कोई नुकसान होने की आशंका नजर आ रही है।

धनु 

आज का दिन आपका घूमने फिरने के लिए होगा। आप अपने घर के कुछ जरूरी काम निपटाने के लिए घर से बाहर जा सकते हैं। यदि आप ऐसा सोचेंगे कि सभी काम भगवान के भरोसे खत्म हो जाएंगे, तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। ईश्वर उन्हीं की मदद करते हैं, जो अपनी मदद स्वयं करते हैं। आपको अपने और अपने परिवार के कार्य स्वयं जिम्मेदारी से पूरे करने चाहिए, ताकि आपका मन सुकून से भरा रहे

मकर 

आज आपको किसी व्यक्ति के साथ होने वाले टकराव से बचना होगा। यदि ऐसा नहीं किया तो आप परेशानी में आ सकते हैं। आज भाग्य का आपको भरपूर साथ मिलेगा। आपके अटके हुए कार्य आसानी से पूरे हो सकते हैं और आपको कहीं से रुका हुआ धन भी मिल सकता है। आपके पारिवारिक जीवन  में भरपूर प्रेम रहेगा। विद्यार्थियों को उन्नति के नए मार्ग प्राप्त होंगे।

कुंभ 

आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में चुपचाप रहकर ही काम करना होगा अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है, लेकिन चुप रहना भी अधिक कुशलता का सूचक है, लेकिन ऐसी जगह काफी लंबे समय तक काम करना किसी के लिए भी संभव नहीं है, इसलिए आपको विकल्प के रूप में नए व्यवसाय की खोजबीन करनी शुरू कर देनी चाहिए अन्यथा आपके पास धन की कमी हो जाएगी और आप की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है।

मीन

आज का दिन आपका सुख और आराम से रहने का है। आज के दिन सब काम आपके मन के मुताबिक होते नजर आएंगे, जिसका आपको लाभ होगा कहीं से रुके हुए पैसे भी आज आपको मिल सकते हैं। आपको कोई अनोखा सुख भी मिल सकता है और आपके मौज और बाहर के दिन फिर से आने वाले हैं, इसलिए अपने मन को शांत रखें और अपने पारिवारिक जीवन जीवन के सुखद पलों का आनंद लें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाए


दिनांक 11 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा।  इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। ग्यारह की संख्या आपस में मिलकर दो होती है इस तरह आपका मूलांक दो होगा। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दु:ख दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं।


आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में बहुत सफल होते हैं। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से आप कमजोर हैं। 



 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92  


  

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव

 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी।

बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

श्रीमोहन तायल को सम्मानित किया


 मुजफ्फरनगर । आज मुज़फ्फरनगर में एन्टी करप्शन टीम के द्वारा भाजपा नेता श्रीमोहन तायल को सम्मानित किया गया। 

 इस अवसर पर विश्वदीप गोयल जी(बिट्टू ), देवेंद्र चौहान जी, कपिल मित्तल ,अरुण सपरा,राजू रहेजा, अखिल सिंघल, प्रवीण, लविश, संजय गुप्ता आदि ने प्रतिभाग किया।

फर्जी हिंदू नाम से किशोरियों को फंसाकर बिजनौर बुलाया


मंदसौर। लव जिहाद के खिलाफ कानून बनने के बावजूद भी प्रदेश में लव जिहाद के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। अब मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले से लव जिहाद का मामला सामने आया है। जिसमें यूपी के बिजनौर जिले के दो युवकों ने नाम और धर्म बदलकर मंदसौर की दो नाबालिग युवतियों को अपने प्रेम जाल में फंसाया और उन्हें यूपी के बिजनौर बुला लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों नाबालिगों को बरामद कर लिया है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के अनुसार, मंदसौर जिले के सुवासरा से 2 फरवरी को दो नाबालिग लड़कियों की गुमशुदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। मामले में जांच करते- करते मन्दसौर की सुवासरा पुलिस उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के चांदपुर तक पहुंच गई। जहां से दोनों नाबालिग लड़कियों को बरामद किया। लड़कियों से पूछताछ पर उन्होंने बताया कि दोनों सुवासरा में ही अड़ोस-पड़ोस में रहती हैं तथा इन लड़कों की बातों में आकर उत्तर प्रदेश तक पहुंच गई थी। जांच में पाया गया कि उप्र में चांदपुर के रहने वाले साहिल और इरफान ने अपने नाम विकास व आकाश बताकर इन नाबालिग लड़कियों से बात की थी और इन्हें अपने प्रेम जाल में फसाकर शादी का झांसा देकर यूपी ले गए । जहाँ दोनों लड़कियों के साथ दुष्कर्म भी किया । पुलिस ने मामले को इस तरह गंभीरता से लिया कि मात्र 4 दिन में दोनों लड़कियों को दस्तेयाब कर लिया, मामले की शुरुआत एक अनजाने मिस कॉल से हुई थी, जिसमें युवक साहिल ने लड़की को अनजाने में ही कॉल कर दिया था, लड़की ने रॉन्ग नम्बर कह कर काट दिया था। लेकिन लड़की को साहिल लगातार फ़ोन करता रहा और आखिरकार उसने लड़की से दोस्ती कर ली । साहिल ने अपना नाम विकास बताया था और कहा कि वह बहुत अमीर है और लड़की से शादी करना चाहता है। साहिल ने लड़की को पूरी तरह झांसे में ले रखा था। इस बीच मामले में साहिल ने उसके मामा की एंट्री करवाई। उसने लड़की को कहा कि उसका मामा  इरफान भी काफी पैसे वाला है और उसे भी शादी के लिए किसी गरीब लड़की की जरूरत है। साहिल ने अपने मामा इरफान का नाम आकाश बताया। दोनों लड़कियां मामा भांजे से फोन पर लगातार बात करती रही और 1 फरवरी को दोनों उत्तर प्रदेश निकल गई। जहां दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ साहिल उर्फ आकाश व इरफान उर्फ विकास ने दुष्कर्म किया।

दोनों लड़कियों की लोकेशन पुलिस ने मोबाइल के जरिये सायबर सेल ने निकाल ली थी । दोनों लड़कियों को इरफान के घर से सुवासरा पुलिस ने बरामद किया और सुवासरा ले आई। साहिल का मामा इरफान है। जो मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में साहिल उर्फ आकाश को गिरफ्तार किया है। जिसे मन्दसौर पुलिस यूपी से मन्दसौर ले आई है। पुलिस ने आरोपियों पर एससी-एसटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बनाये गए धर्म स्वतंत्रता अध्यादेश 2020 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी साहिल को मन्दसौर लाकर पुलिस द्वारा उसका मेडीकल करवाया गया और उसके बाद कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने 5 दिन का रिमांड पुलिस को सौंपा है। पुलिस ने इन दोनों पर धारा 376(2)एन,376(3)IPC 2/4(2),17 पॉक्सो एक्ट,3/2(ट)3, 363,366, scst act तथा मप्र धार्मिक स्वन्त्रता अध्यादेश 2020 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज किया जाकर मामले को विवेचना में लिया गया है।

कांग्रेसियों ने अकालियों पर चढ़ा दी गाड़ी, दो मरे


चंडीगढ़। पंजाब के मोगा शहर से एक द‍िल दहला देने वाली खबर आई है जहां 14 फरवरी को होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए चल रहा चुनाव प्रचार उस समय उग्र रूप धारण कर गया जब शहर के वार्ड नंबर 9 में अकाली और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई. इस झड़प में दो लोगों की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेसियों द्वारा अकाली कार्यकर्ताओं पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें एक अकाली कार्यकर्ता को तो स्थानीय सरकारी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. दूसरे अकाली कार्यकर्ता की गंभीर हालत को देखते हुए उसे लुधियाना के डीएमसी अस्पताल रेफर किया गया था लेकिन वहां उसने दम तोड़ दिया। 

मंगलवार रात लगभग 9:15 बजे मोगा के कच्चा दोसांझ रोड पर वोटरों को शराब बांट रहे एवं हुल्लड़बाजी कर रहे वार्ड संख्या 9 की कांग्रेस प्रत्याशी हरविंदर कौर के पति नरेंद्र पाल सिंह एवं अकाली दल के प्रत्याशी कुलविंदर कौर के परिजन भोला सिंह एवं बब्बू गिल के बीच में हिंसक झड़प हो गई। 

मुजफ्फरनगर का युवक गाजियाबाद में लापता


मुजफ्फरनगर । गाजियाबाद में एक कम्पनी में काम करने वाला युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिवार के लोग युवक की तलाश में भटक रहे हैं।

मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव चुड़ियाला निवासी युवक अमित पुत्र चरण सिंह (25 वर्ष) गाजियाबाद में टकसर कम्पनी में इलेक्ट्रिशियन की नोकरी करता है। छह दिन बाद 16 फरवरी को अमित की छोटी बहन की शादी होनी है।जिसके चलते अमित को परिवार के साथ शॉपिंग करने अपने घर आना था।जिसके चलते करीब चार दिन पूर्व 7 फरवरी की सुबह अमित अपने परिजनों से मेरठ मिलने की बात कहकर गाजियाबाद से चला था किन्तु वह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया।उसी दिन युवक अमित का फोन भी बन्द हो गया।जिसके बाद अमित के पिता ने उससे सम्पर्क करना चाहा तो मोबाईल बन्द होने पर उन्हें चिंता व्याप्त हुई।देर शाम तक भी जब अमित से कोई सम्पर्क नही हुआ तो परिजनों ने गाजियाबाद उसके दोस्तों से सम्पर्क किया तो उसके सुबह ही घर के लिए निकल जाने की बात बताई।जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई।इस दौरान अमित के एटीएम कार्ड से पांच हजार रुपये की रकम भी निकली।सम्पर्क नही होने पर उसके परिजन गाजियाबाद पहुँच गए और अमित की तलाश शुरू की जानकारी नही मिलने पर अमित के पिता चरण सिंह ने गाजियाबाद के कविनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

दरोगा ने फोन पर की गंदी बात और कमरे पर बुलाकर किया दुष्कर्म का प्रयास


पीलीभीत। जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात एक दारोगा पर एक महिला ने बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बुधवार को बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी दारोगा के खिलाफ बरखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र की एक महिला (30) ने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि किसी मामले की शिकायत लेकर वह बरखेड़ा थाने पर गई थी, जहां दारोगा रामगोपाल ने उसकी तहरीर लेकर उसका फोन नंबर भी ले लिया था।

आरोप है कि इसके बाद दारोगा उसके साथ फोन पर लगातार अश्लील बातें करता रहा, हालांकि उसने कई बार मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। महिला का आरोप है कि गत दो फरवरी को दारोगा ने उसे फोन कर बीसलपुर स्थित पटेल नगर कॉलोनी में अपने कमरे पर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और इसका विरोध करने पर उसे झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला का आरोप है कि इसके बाद वह थाने गई लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और तब वह पुलिस अधीक्षक के पास गए।

किसानों की आय दोगुना करने पर काम कर रही है सरकार : नवाब सिंह नागर


मुजफ्फरनगर । बजट को लेकर गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री एवं मीरापुर विधानसभा प्रभारी नवाब सिंह नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रही है। किसानों के अहित में कोई काम करने की कल्पना भी यह सरकार नहीं कर सकती। 

वे शुक्रतीर्थ मंडल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पंडित धर्मेंद्र शर्मा के आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल,राहुल वर्मा जिला मंत्री, जिला पंचायत सदस्य अमित राठी व मंडल अध्यक्ष वीरपाल सहरावत समेत तमाम नेताओं ने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि ने कहा कि  वैश्विक महामारी के बावजूद ऐसे संतुलित बजट का वे स्वागत करते हैं।

18 फरवरी को रेल रोकेंगे किसान

नई दिल्ली. तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन को और तेज करने और रेल रोको  आंदोलन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.

संयुक्त मोर्चा ने अब किसान ट्रैक्टर रैली और देशभर में चक्का जाम करने के बाद अब 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चलाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में चार अहम प्वाइंटों पर फैसला लिया गया है. 12 फरवरी से राजस्थान के सभी रोड पर टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाया जाएगा.

इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद किया जाएगा. इसके लिए देश भर में कैंडल मार्च में मशाल जुलूस और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संयुक्त मोर्चा ने 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाने का फैसला किया है.

कुपित कपिल ने दिए लूट के खुलासे के निर्देश




मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल  पीड़ित व्यापारी संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और लूट की घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। 

 विगत दिवस थाना नई मंडी क्षेत्र के एशिया की प्रसिद्ध नवीन गुड मंडी में व्यापारी नेता संजय मिश्रा के मुनीम से लाखों की लूट अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े दुकान के सामने ही कर ली गई थी। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पीड़ित व्यापारी के यहां प्रतिष्ठान पर पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व नई मंडी इंस्पेक्टर अनिल कपरवाँन को मौके पर बुलाकर उनसे पूरे घटना की जानकारी ली और उन्हें सख्त दिशा निर्देश दिए कि जल्द ही लूट का खुलासा होना चाहिए। किसी भी सूरत में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं कि जाएगी चाहे वह कोई भी हो और घटना करने वाले बदमाशों को पुलिस पकड़कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएं। राज्य मंत्री के कड़े तेवर देखकर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा पूरा भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही इस लूट का खुलासा कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। कई बड़े व्यापारी व बीजेपी नेता भी पीड़ित व्यापारी के यहाँ मौजूद रहे। पीड़ित व्यापारी संजय मिश्रा ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का आभार जताया कि उन्होंने लखनऊ रहते हुए भी इतनी बड़ी घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

कर दी पत्नी की हत्या, पहुंच गया जेल


मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव नरोत्तमपुर माजरा में शादी के दो साल बाद ही कलियुगी पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना के बाद मृतक महिला के ससुर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

तिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पर शिकंजा कसा, जिसके लिए युवती के परिजन भी पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार तितावी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पानीपत के ग्राम ब्रह्मपुर निवासी महमूद पुत्र शकरुद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बेटी मुस्कान की शादी दो साल पहले जुल्फिकार पुत्र गय्यूर निवासी ग्राम नरोत्तमपुर माजरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक की थी। शादी के बाद से ही उसकी बैटी मुस्कान को उसका पति जुल्फिकार व ससुर गय्यूर आदि परेशान करते थे। मुस्कान को अतिरिक्त दहेज में अन्य सामान लाने की मांग की जाती थी। इसी चलते उसका प्लाट भी इन लोगो ने बिकवा दिया था।

गत शाम उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी मुस्कान को उसके पति जुल्फिकार ने जहर देकर मार डाला है। जिला अस्पताल में उनकी बेटी की लाश रखी है। सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र वशिष्ठ मौक पर पहुंच गए, जिसके बाद हत्यारोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी ससुर की तलाश जारी है। आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

विजय वर्मा व अवनीश रस्तौगी की जोड़ी फाइनल में


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में विजय वर्मा एवं अवनीश रस्तौगी की जोड़ी  ने फाइनल में जगह बनाई है। 

करनाल हरियाणा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में पूरे विश्व में से लगभग 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । यह टूर्नामेंट 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा, जिसमें महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। आज विजय वर्मा एवं अवनीश रस्तौगी की जोड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में योगेश कोहली एवं वासु गगनदीप की टीम को 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई एवं सिंगल कैटेगरी में आशीष मालपानी को 6-0, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

कल दिनांक 11 फरवरी को विजय वर्मा का फाइनल मैच टीकम सिंह एवं सतेंदर पवार से होगा सिंगल्स कैटेगरी में विजय वर्मा का मैच वासु गगनदीप से होगा। आपको बताते चलें की विजय वर्मा पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेलते रहते हैं और 2014 में विजय वर्मा ने इंडिया की तरफ से अमेरिका जाकर भी शहर का नाम रोशन किया था और उसके बाद 2020 में इटली में मास्टर गेम में सिल्वर मेडल पाकर देश का नाम रोशन किया था। 

12 मई से होगी जिले में सैनिक भर्ती


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों के युवाओं के लिए चौथी बार फौज की भर्ती 12 मई से 10 जून 2021 तक होने वाली है। 

 केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने अपील करते हुए युवाओं से कहा कि युवा अभी से आर्मी की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दें।

सेलिड कॉम्पिटिशन में दिखाई प्रतिभा




मुजफ्फरनगर । आज  श्री राम गर्ल्स काॅलेज, मुजफ्फरनगर के (गृह विज्ञान) विभाग द्वारा सेलिड़ कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी0एससी0 (गृह विज्ञान), एम0एससी0 (गृह विज्ञान) की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सेलिड प्रतियोगिता में भिन्न-2 प्रकार की साग सब्जी और फलों का उपयोग करके नई-2 ड़िजाइनों में सेलिड़ तैयार किये।

इस सेलिड़ कम्पटीशन प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वच्छता एवं पोषक तत्वों का विषेषकर ध्यान रखते हुए तथा साथ ही पोषणिक बीमारियों को ध्यान में रखते हुए छात्राओं ने भिन्न-2 प्रकार की सब्जियों और फलों का चयन किया और विटामिन से सम्बन्धित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए फायबर युक्त आहार लेने की सलाह दी। जैसे एनीमिया के लिए लोह तत्व युक्त आहार जैसे-चुकन्दर, गाजर, पत्ता गोभी, ब्रोकली इत्यादि। इसके साथ ही प्रोटीन हमारे शरीर के लिए आवष्यक पोषक तत्व है उसको ध्यान में रखकर भी छात्राओं ने सेलिड़ में अन्कुरित का अनाजों का भी उपयोग किया। प्रोटीन शरीर की वृद्धि एवं विकास के साथ-2 शारीरिक भार को संतुलित बनाये रखने के लिए आवष्यक तत्व है।

बदलती दिनचर्या के कारण लगातार गिर रहे स्वास्थ्य को सुधारने के लिए फल भी एक अच्छा स्त्रोत है आज के बदलते समय में फलो का उपयोग सेलिड़ के रूप में भी किया जाने लगा है। क्योंकि फल हमारी शारीरिक व मानसिक क्रियाओं के लिए आवष्यक है व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के फलो को चुनाव करके छात्राओं ने सुन्दर-2 सेलिड़ विभिन्न ड़िजाइनों में तैयार किये।

इस अवसर पर गृह विज्ञान की डीन डाॅ0 श्वेता द्वारा छात्राओं को कुछ दिषा निर्देष दिये गये जिसमें उन्होंने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, समय और पोषक तत्वों को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता की गरिमा को बनाये रखा साथ ही विभागाध्यक्षा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् भी निर्णायक मण्ड़ल में उपस्थिति रहे तथा उनके द्वारा छात्राओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंषा कुरैषी, द्वितीय स्थान खुषी, तृतीय स्थान एनुल को मिला साथ ही छात्राओं का मनोबल बढाने के लिए छात्राओं को सान्त्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया इसमें अंजली रूहेला, बुषरा, उजमा, आरूजू को सम्मानित किया गया।  

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभाग की ड़ीन डाॅ0 श्वेता एवं प्रवक्तायें रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल, वर्षा पंवार, ईषा अरोरा, अलीना, सोफिया अंसारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिला स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट 15 फरवरी को

 


मुजफ्फरनगर। जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की एक बैठक आज जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के प्रांतीय अवैतनिक सचिव एवं खिलाड़ियों के आदर्श श्री सुनील कुमार तिवारी द्वारा जारी 69 वी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021 के सर्कुलर के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के बैनर तले जनपद स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के आवास के सामने रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर के बराबर में स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में दिनांक 15 फरवरी 2021 को सवेरे 11:00 बजे किया जाएगा जनपद स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं नगर विधायक सदर क्षेत्र मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल एवं मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव पधारेंगे जबकि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल जिला टूर्नामेंट की अध्यक्षता करेंगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद प्रोफेसर नरेश कुमार मलिक एवं जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रमुख युवा उद्यमी श्री अभिषेक अग्रवाल और सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद श्री सुदीप कुमार मौजूद रहेंगे इन सभी महानुभावों ने अपनी मौखिक स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा जिला वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजन हेतु सनातन धर्म इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रबंधक प्रमुख युवा उद्यमी प्रमुख समाज सेवी श्री सौरभ स्वरूप जी ने और प्राचार्य श्री सुदीप कुमार जी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है जिला वालीबाल टूर्नामेंट में 69 वी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला वालीबाल चैंपियनशिप 2021 जनपद कन्नौज में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद का प्रतिनिधित्व करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों का चयन भी किया जाएगा सभी खिलाड़ी अपनी बाल लेकर आएं और पूर्ण किट में आए अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा एंटी निशुल्क रहेगी आज जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की बैठक में जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं कोषाध्यक्ष ऋषि भारद्वाज एडवोकेट एवं सचिव एस मुजम्मिल हुसैन एवं संयुक्त सचिव मोहम्मद सोहेल एवं अंकित जैन और रेनबो एवं अमजद कुरेशी उपसचिव मोहम्मद रिजवान कुरैशी सोनू एवं मयंक जैन और मोहम्मद अकरम खान आदि बड़ी संख्या में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले में मिले कोरोना के चार मामले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 4 मामले मिले हैं। सात लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 
आज मिले कोरोना पॉजिटिव में बचन सिंह कॉलोनी से एक, बघरा से एक, मोरना से एक, शाहपुर से एक संक्रमित मिला है।

प्रियंका ने किए शाकुंभरी देवी दर्शन और दरगाह पर चढाई चादर


सहारनपुर। चिलकाना में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने से पहले प्रियंका गांधी ने सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन किए। इस दौरान मौके पर कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही।

प्रियंका गांधी वाड्रा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए सुन्दरपुर बिहारीगढ़ से जसमोर होते हुए सबसे पहले मां शाकुम्भरी देवी पहुंची और वहां देवी मां के दर्शन किए। इसके बाद वहां से मिर्जापुर थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित खानकाह रहीमी मदरसा के पूर्व मुतवल्ली स्वर्गीय अब्दूल कय्यूम के परिजनों से मुलाकात की। प्रियंका गांधी ने दरगाह  पर चादर चढ़ाई। इससे पहले बुधवार सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा,  किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूंगी। बीजेपी सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। जय जवान, जय किसान

खालिस्‍तानी आतंकी किसान कानून के खिलाफ पाकिस्‍तान सीमा पर निकालेगा ट्रैक्‍टर रैली

 



इस्‍लामाबाद। खालिस्‍तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने ऐलान किया है कि वह भारतीय सीमा तक ट्रैक्‍टर रैली निकालेगा।

लश्‍कर-ए-तैयबा संस्‍थापक हाफिज सईद के सहयोगी गोपाल सिंह चावला ने ऐलान किया है कि वह भारत सरकार के किसान कानून के खिलाफ पाकिस्‍तान में भारतीय सीमा तक ट्रैक्‍टर रैली निकालेगा। चावला के इस ऐलान से साफ हो गया है कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी भारत में किसानों के मुद्दे को भड़काने की कोशिश कर रही है। आईएसआई ही चावला को संरक्षण देती रही है। चावला भारतीय किसानों के असंतोष को भड़काने के लिए ट्रैक्‍टर रैली निकालने जा रहा है। इसके समर्थन में चावला ने अपना एक दो मिनट का वीडियो भी जारी किया है। गोपाल सिंह चावला ने पाकिस्‍तानी लोगों से इस ट्रैक्‍टर रैली के समर्थन में सहयोग मांगा है। उसने कहा कि यह ट्रैक्‍टर रैली ननकाना साहिब से शुरू होकर भारतीय सीमा के पास वाघा बॉर्डर तक जाएगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब चावला ने भारत के लोगों को भड़काने का प्रयास किया है। भारत ने वर्ष 2018 में पाकिस्‍तान को एक डोजियर दिया था जिसमें कहा था कि चावला भारतीयों को भड़काने का प्रयास कर रहा है। चावला के पाकिस्‍तानी आतंकी हाफिज सईद से करीबी संबंध हैं। पाकिस्तान में गोपाल चावला के साथ पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीरें सामने आने के बाद उसने कहा था कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत मेरे बारे में क्या सोचता है।

एनबीटी ने जब चावला से संपर्क साधा तो उसने साफ कहा कि भारत मुझे आतंकी मानता है तो हां, मैं हूं आतंकी।श् चावला ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ करीबी होने की बात भी कबूल की। चावला से जब पूछा गया कि एक तरफ वह पंथ की बात करता है और दूसरी तरफ हाफिज सईद जैसे आतंकियों के साथ फोटो खिंचवाता है, तो उसका कहना था कि हाफिज सईद उसकी और पाकिस्तान वालों की नजर में मसीहा है। चावला ने यह मानने से इनकार किया कि ब्रिटेन के कुछ चरमपंथी सिख संगठनों ने पाकिस्तान में ऑफिस खोले हैं।

24 अप्रैल से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी।  हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें -
24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) -  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गृह विज्ञान 
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - कंप्यूटर 
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर 
5 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - विज्ञान 
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें - ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )

24 अप्रैल - हिंदी
28 अप्रैल - बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल - भूगोल
28 अप्रैल - व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल - गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल - कंप्यूटर
1 मई 2021 - अंग्रेजी
4 मई - रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई - जीव विज्ञान और गणित
10 मई - गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई - संस्कृत
12 मई - नागरिक शास्त्र

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष-2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी।  इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न हुई थी। उप मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी की वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 बालक तथा 24,56,020 बालिकाएं कुल 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। उप मुख्यमंत्री ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों। 

पालिका सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को कपिल, अंजू व विजय शुक्ला ने दिलाई शपथ


मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  चमन लाल एवं महामंत्री  अरविंद मचल को प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल  एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।

इस मौके पर उनसे अपेक्षा की गई की इनके कार्यकाल में नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक उन्नयन होगी स उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा अतिथियों का पगड़ी एवं बुके तथा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की प्राथमिकता सफाई है।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हम इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सबको मिलजुल कर लगन शील रहना है।  पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहां कि कड़ाके की ठंड में भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लगन शीलता से लगे हुए हैं तथा नाला सफाई जैसे अभियान भी निकाय में अनवरत जारी है। भारतीय जनता पार्टी के  जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला  द्वारा  निकाय में निरंतर उच्च स्तरीय सफाई की तारीफ की गई।

इस अवसर पर सभासद गण राजीव शर्मा,  विजेंद्र पाल,  नौशाद कुरेशी के अलावा श्रीपाल शर्मा एवं डाॅ प्रदीप शर्मा पूर्व सभासद गण के साथ-साथ प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल,   तनवीर आलम,  मुकेश शर्मा, राजेंद्र योगी,  विवेक कुमारश् मोनिका तालियान, एसके बिट्टू व समस्त सफाई नायक, सफाई कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे। सभा का संचालन स्थान अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने किया।

अब नजर आया प्रियंका गांधी का साध्वी अवतार

 

देहरादून। भाई के शिव अवतार के बाद अब बहन का साध्वी अवतार नजर आ रहा है। किसी नजूमी के कहने पर अब प्रियंका गांधी ने हाथ में माला ले ली है। इसे हिंदू दिखने की प्रक्रिया का हिस्सा भी माना जा रहा है। 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ये तस्वीरें देहरादून एयरपोर्ट की हैं।वे तस्बीह (माला) हाथ में लेकर सहारनपुर जा रही हैं। सहारनपुर में वे किसान महापंचायत में शामिल होने के साथ ही एक दरगाह और एक मंदिर में भी माथा टेकेंगी। बताया जाता है कि अपने एक करीबी के कहने पर प्रियंका ने ये माला रखना शुरू किया है। राहुल गांधी के शिव अवतार के बाद इसे प्रियंका गांधी का नया धार्मिक पैंतरा माना जा रहा है।

रामकुमार सहरावत भारतीय कृषि अनुसंधान के निदेशक बने

 मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष जनपद मुजफ्फरनगर एवम् वर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश राम कुमार सहरावत


को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का डायरेक्टर के पद पर मनोनित किया गया है l

प्रियंका गांधी आज पहुंचेंगी सहारनपुर, कार्यक्रम की अनुमति नहीं

 सहारनपुर l दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के सहारपुर में किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी उत्तराखंड से आकर सबसे पहले सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करेंगी। उसके बाद चिलकाना में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर वेस्ट के किसानों को साधने की कोशिश करेंगी। उधर, प्रशासन का दावा है कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है।

पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को धार देने के लिए प्रियंका गांधी के दौरे प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में सबसे पहले सहारनपुर में बुधवार को कार्यक्रम होगा। कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने बताया कि प्रियंका गांधी उत्तराखंड से सुंदरपुर, बिहारीगढ़ से जसमौर होते हुए करीब 12 बजे सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने जाएंगी। वहां से मिर्जापुर थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित खानकाह रहीमी मदरसा के पूर्व मुतवल्ली स्व. मुफ्ती अब्दुल कय्यूम के परिजनों से मुलाकात करेंगी। उसके बाद गांव गंदेवड़-पठेड़ होते हुए समय करीब दोपहर एक बजे सुल्तानपुर-चिलकाना में जेजे इंटर कालेज में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी। किसान पंचायत के बाद प्रियंका गांधी चिलकाना बस स्टैंड पहुंचेगीं। वहां पर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।

यहां से कांग्रेस की महासचिव बेहट रोड स्थित शाजान मसूद के आवास पर जाएंगी। यहां पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. काजी रशीद मसूद के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। इसके बाद शारदानगर स्थित शहीद निशांत शर्मा के घर जाएंगी। वहां पर शहीद के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद शामली की ओर चली जाएंगी।

कार्यक्रम की नहीं ली गई मंजूरी

एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी के चिलकाना में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अनुमति जरूरी होती है। उधर, पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू नहीं हैं। इसलिए किसान पंचायत की अनुमति जरूरी नहीं हैं।


प्रियंका का दूसरा सहारनपुर दौरा

सहारनपुर में प्रियंका गांधी का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करने सहारनपुर आईँ थीं। पुराने शहर में हुए रोड शो में खासी भीड़ उमड़ी थी।इसके बाद प्रियंका गांधी 13 फरवरी को बिजनौर और मुजफ्फरनगर के किसानों से भी बात करेंगी।

दिल्ली बॉर्डर पर दो और किसानों की मौत

 नई दिल्ली। किसान आंदोलन में फिर दो किसानों की मौत की सूचना है। 

सिंघु बॉर्डर पर पानीपत के हरिंदर सिंह (50) बेहोश मिले। अस्पताल में मौत हुई।

टीकरी बॉर्डर पर रोहतक के दीपक (28) 5 फरवरी को खाना बांटते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गए थे। उनकी भी आज मौत हो गई।


कासगंज में पुलिस टीम पर हमला करने वाले शराब माफिया का भाई मुठभेड़ में ढेर

 कासगंज l देर शाम शराब माफिया ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। कुर्की के लिए नोटिस चस्पा करने गए दरोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र कुमार सिंह को जमकर पीटा। शराब माफिया ने सिपाही को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दारोगा की हालत गंभीर है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद बुधवार तड़के सुबह पुलिस की बड़ी कार्रवाई की और मुठभेड़ में शराब माफिया मोती के भाई को ढेर कर दिया।


सिढ़पुरा थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शराब माफिया और उसके साथियों की तलाश करने में पुलिस जुटी थी। इसी दौरान पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को देख माफिया ने गोलियां चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्यवाई कर दी। इस मुठभेड़ में शराब माफिया मोती के भाई एलकार सिंह के गोली लगी। एलकार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


ज्ञात रहे कि कासगंज के नगला धीमर गांव में शराब का धंधा करने वालों के ठिकाने पर दबिश देने गए सिढ़पुरा थाने के एक दरोगा और सिपाही को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उन्होंने पुलिसकर्मियों कीकी वर्दी फाड़ दी और असलहे छीन लिए। कई घंटे तलाश के बाद दरोगा और सिपाही जंगल में लहूलुहान हालत में अलग-अलग स्थानों पर मिले।

सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुनाहगारों पर रासुका के तहत कार्रवाई के भी दिए निर्देश हैं।

शराब माफिया का मैनपुरी से हो सकता है कनेक्शन

पुलिस पर हुए हमले का एक कनेक्शन मैनपुरी से भी जोड़ा जा रहा है। यहां मौके से एक बाइक पड़ी मिली है, जो बदमाशों की है। बता दें कि वर्ष 2016 में एटा के अलीगंज और मैनपुरी के कुछ क्षेत्रों में जहरीली शराब से 48 लोगों की जान चली गई थी। इसमें जहरीली शराब को मैनपुरी से ही अलीगंज और एटा के अन्य हिस्सों में भेजा गया था। इस घटना के बाद से लगातार शासन और प्रशासन की सख्ती से इस पर कुछ अंकुश तो लगा, लेकिन अभी भी चुपके-चुपके अवैध और कच्ची शराब का धंधा चलता रहता है। गाहे-बगाहे पुलिस दबिश देकर इसका खुलासा भी करती रहती है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...