बुधवार, 10 फ़रवरी 2021

मुजफ्फरनगर का युवक गाजियाबाद में लापता


मुजफ्फरनगर । गाजियाबाद में एक कम्पनी में काम करने वाला युवक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया। युवक का तीन दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका। युवक के पिता ने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। परिवार के लोग युवक की तलाश में भटक रहे हैं।

मीरापुर थानाक्षेत्र के गांव चुड़ियाला निवासी युवक अमित पुत्र चरण सिंह (25 वर्ष) गाजियाबाद में टकसर कम्पनी में इलेक्ट्रिशियन की नोकरी करता है। छह दिन बाद 16 फरवरी को अमित की छोटी बहन की शादी होनी है।जिसके चलते अमित को परिवार के साथ शॉपिंग करने अपने घर आना था।जिसके चलते करीब चार दिन पूर्व 7 फरवरी की सुबह अमित अपने परिजनों से मेरठ मिलने की बात कहकर गाजियाबाद से चला था किन्तु वह रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया।उसी दिन युवक अमित का फोन भी बन्द हो गया।जिसके बाद अमित के पिता ने उससे सम्पर्क करना चाहा तो मोबाईल बन्द होने पर उन्हें चिंता व्याप्त हुई।देर शाम तक भी जब अमित से कोई सम्पर्क नही हुआ तो परिजनों ने गाजियाबाद उसके दोस्तों से सम्पर्क किया तो उसके सुबह ही घर के लिए निकल जाने की बात बताई।जिसके बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई।इस दौरान अमित के एटीएम कार्ड से पांच हजार रुपये की रकम भी निकली।सम्पर्क नही होने पर उसके परिजन गाजियाबाद पहुँच गए और अमित की तलाश शुरू की जानकारी नही मिलने पर अमित के पिता चरण सिंह ने गाजियाबाद के कविनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

दरोगा ने फोन पर की गंदी बात और कमरे पर बुलाकर किया दुष्कर्म का प्रयास


पीलीभीत। जिले के बरखेड़ा थाना क्षेत्र में तैनात एक दारोगा पर एक महिला ने बलात्कार के प्रयास का आरोप लगाया है। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश यादव ने बुधवार को बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी दारोगा के खिलाफ बरखेड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस में दी गई तहरीर के अनुसार गजरौला थाना क्षेत्र की एक महिला (30) ने पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश को दिए प्रार्थना पत्र में कहा है कि किसी मामले की शिकायत लेकर वह बरखेड़ा थाने पर गई थी, जहां दारोगा रामगोपाल ने उसकी तहरीर लेकर उसका फोन नंबर भी ले लिया था।

आरोप है कि इसके बाद दारोगा उसके साथ फोन पर लगातार अश्लील बातें करता रहा, हालांकि उसने कई बार मना भी किया लेकिन वह नहीं माना। महिला का आरोप है कि गत दो फरवरी को दारोगा ने उसे फोन कर बीसलपुर स्थित पटेल नगर कॉलोनी में अपने कमरे पर बुला लिया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया और इसका विरोध करने पर उसे झूठे मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी दी। पीड़ित महिला का आरोप है कि इसके बाद वह थाने गई लेकिन पुलिस ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की और तब वह पुलिस अधीक्षक के पास गए।

किसानों की आय दोगुना करने पर काम कर रही है सरकार : नवाब सिंह नागर


मुजफ्फरनगर । बजट को लेकर गोष्ठी को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री एवं मीरापुर विधानसभा प्रभारी नवाब सिंह नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय और प्रदेश सरकार किसानों की आय दोगुना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए काम कर रही है। किसानों के अहित में कोई काम करने की कल्पना भी यह सरकार नहीं कर सकती। 

वे शुक्रतीर्थ मंडल पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। पंडित धर्मेंद्र शर्मा के आवास पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल,राहुल वर्मा जिला मंत्री, जिला पंचायत सदस्य अमित राठी व मंडल अध्यक्ष वीरपाल सहरावत समेत तमाम नेताओं ने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि ने कहा कि  वैश्विक महामारी के बावजूद ऐसे संतुलित बजट का वे स्वागत करते हैं।

18 फरवरी को रेल रोकेंगे किसान

नई दिल्ली. तीनों कृषि कानूनों को रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में आंदोलन को और तेज करने और रेल रोको  आंदोलन का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है.

संयुक्त मोर्चा ने अब किसान ट्रैक्टर रैली और देशभर में चक्का जाम करने के बाद अब 18 फरवरी को दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक रेल रोको अभियान चलाने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब सरकार के लिए बड़ी मुश्किल खड़ी हो सकती है.

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक में चार अहम प्वाइंटों पर फैसला लिया गया है. 12 फरवरी से राजस्थान के सभी रोड पर टोल प्लाजा को टोल मुक्त करवाया जाएगा.

इसके अलावा 14 फरवरी को पुलवामा हमले में शहीद जवानों के बलिदान को याद किया जाएगा. इसके लिए देश भर में कैंडल मार्च में मशाल जुलूस और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. संयुक्त मोर्चा ने 16 फरवरी को किसान मसीहा सर छोटू राम की जयंती के दिन देशभर में किसान एकजुटता दिखाने का फैसला किया है.

कुपित कपिल ने दिए लूट के खुलासे के निर्देश




मुजफ्फरनगर। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल  पीड़ित व्यापारी संजय मिश्रा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे और लूट की घटना के जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। 

 विगत दिवस थाना नई मंडी क्षेत्र के एशिया की प्रसिद्ध नवीन गुड मंडी में व्यापारी नेता संजय मिश्रा के मुनीम से लाखों की लूट अज्ञात बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े दुकान के सामने ही कर ली गई थी। स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिलदेव अग्रवाल पीड़ित व्यापारी के यहां प्रतिष्ठान पर पहुंचे और अपनी संवेदना प्रकट की। स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व नई मंडी इंस्पेक्टर अनिल कपरवाँन को मौके पर बुलाकर उनसे पूरे घटना की जानकारी ली और उन्हें सख्त दिशा निर्देश दिए कि जल्द ही लूट का खुलासा होना चाहिए। किसी भी सूरत में इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं कि जाएगी चाहे वह कोई भी हो और घटना करने वाले बदमाशों को पुलिस पकड़कर उन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाएं। राज्य मंत्री के कड़े तेवर देखकर पुलिस के आला अधिकारियों द्वारा पूरा भरोसा दिलाया गया कि जल्द ही इस लूट का खुलासा कर आरोपियों को कड़ी सजा दिलवाई जाएगी। कई बड़े व्यापारी व बीजेपी नेता भी पीड़ित व्यापारी के यहाँ मौजूद रहे। पीड़ित व्यापारी संजय मिश्रा ने मंत्री कपिलदेव अग्रवाल का आभार जताया कि उन्होंने लखनऊ रहते हुए भी इतनी बड़ी घटना का संज्ञान लिया और अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

कर दी पत्नी की हत्या, पहुंच गया जेल


मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव नरोत्तमपुर माजरा में शादी के दो साल बाद ही कलियुगी पति पर अपनी पत्नी की हत्या करने का आरोप लगा है। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घटना के बाद मृतक महिला के ससुर की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है।

तिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पत्नी की हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी पर शिकंजा कसा, जिसके लिए युवती के परिजन भी पुलिस कार्यवाही की प्रशंसा कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार तितावी थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पानीपत के ग्राम ब्रह्मपुर निवासी महमूद पुत्र शकरुद्दीन ने बताया कि उसने अपनी बेटी मुस्कान की शादी दो साल पहले जुल्फिकार पुत्र गय्यूर निवासी ग्राम नरोत्तमपुर माजरा के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के मुताबिक की थी। शादी के बाद से ही उसकी बैटी मुस्कान को उसका पति जुल्फिकार व ससुर गय्यूर आदि परेशान करते थे। मुस्कान को अतिरिक्त दहेज में अन्य सामान लाने की मांग की जाती थी। इसी चलते उसका प्लाट भी इन लोगो ने बिकवा दिया था।

गत शाम उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी मुस्कान को उसके पति जुल्फिकार ने जहर देकर मार डाला है। जिला अस्पताल में उनकी बेटी की लाश रखी है। सूचना पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेन्द्र वशिष्ठ मौक पर पहुंच गए, जिसके बाद हत्यारोपी पति को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। जबकि आरोपी ससुर की तलाश जारी है। आरोपी पति को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

विजय वर्मा व अवनीश रस्तौगी की जोड़ी फाइनल में


मुजफ्फरनगर । अंतर्राष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में विजय वर्मा एवं अवनीश रस्तौगी की जोड़ी  ने फाइनल में जगह बनाई है। 

करनाल हरियाणा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट में पूरे विश्व में से लगभग 100 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया । यह टूर्नामेंट 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक चलेगा, जिसमें महिला खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया। आज विजय वर्मा एवं अवनीश रस्तौगी की जोड़ी ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में योगेश कोहली एवं वासु गगनदीप की टीम को 6-4, 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई एवं सिंगल कैटेगरी में आशीष मालपानी को 6-0, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

कल दिनांक 11 फरवरी को विजय वर्मा का फाइनल मैच टीकम सिंह एवं सतेंदर पवार से होगा सिंगल्स कैटेगरी में विजय वर्मा का मैच वासु गगनदीप से होगा। आपको बताते चलें की विजय वर्मा पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेनिस खेलते रहते हैं और 2014 में विजय वर्मा ने इंडिया की तरफ से अमेरिका जाकर भी शहर का नाम रोशन किया था और उसके बाद 2020 में इटली में मास्टर गेम में सिल्वर मेडल पाकर देश का नाम रोशन किया था। 

12 मई से होगी जिले में सैनिक भर्ती


मुजफ्फरनगर । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों के युवाओं के लिए चौथी बार फौज की भर्ती 12 मई से 10 जून 2021 तक होने वाली है। 

 केंद्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने अपील करते हुए युवाओं से कहा कि युवा अभी से आर्मी की भर्ती की तैयारियां शुरू कर दें।

सेलिड कॉम्पिटिशन में दिखाई प्रतिभा




मुजफ्फरनगर । आज  श्री राम गर्ल्स काॅलेज, मुजफ्फरनगर के (गृह विज्ञान) विभाग द्वारा सेलिड़ कम्पटीशन का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में बी0एससी0 (गृह विज्ञान), एम0एससी0 (गृह विज्ञान) की छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर छात्राओं ने सेलिड प्रतियोगिता में भिन्न-2 प्रकार की साग सब्जी और फलों का उपयोग करके नई-2 ड़िजाइनों में सेलिड़ तैयार किये।

इस सेलिड़ कम्पटीशन प्रतियोगिता में छात्राओं ने स्वच्छता एवं पोषक तत्वों का विषेषकर ध्यान रखते हुए तथा साथ ही पोषणिक बीमारियों को ध्यान में रखते हुए छात्राओं ने भिन्न-2 प्रकार की सब्जियों और फलों का चयन किया और विटामिन से सम्बन्धित बीमारियों को ध्यान में रखते हुए फायबर युक्त आहार लेने की सलाह दी। जैसे एनीमिया के लिए लोह तत्व युक्त आहार जैसे-चुकन्दर, गाजर, पत्ता गोभी, ब्रोकली इत्यादि। इसके साथ ही प्रोटीन हमारे शरीर के लिए आवष्यक पोषक तत्व है उसको ध्यान में रखकर भी छात्राओं ने सेलिड़ में अन्कुरित का अनाजों का भी उपयोग किया। प्रोटीन शरीर की वृद्धि एवं विकास के साथ-2 शारीरिक भार को संतुलित बनाये रखने के लिए आवष्यक तत्व है।

बदलती दिनचर्या के कारण लगातार गिर रहे स्वास्थ्य को सुधारने के लिए फल भी एक अच्छा स्त्रोत है आज के बदलते समय में फलो का उपयोग सेलिड़ के रूप में भी किया जाने लगा है। क्योंकि फल हमारी शारीरिक व मानसिक क्रियाओं के लिए आवष्यक है व्यक्तिगत स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विभिन्न प्रकार के फलो को चुनाव करके छात्राओं ने सुन्दर-2 सेलिड़ विभिन्न ड़िजाइनों में तैयार किये।

इस अवसर पर गृह विज्ञान की डीन डाॅ0 श्वेता द्वारा छात्राओं को कुछ दिषा निर्देष दिये गये जिसमें उन्होंने छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि छात्राओं ने स्वच्छता, स्वास्थ्य, समय और पोषक तत्वों को ध्यान में रखते हुए इस प्रतियोगिता की गरिमा को बनाये रखा साथ ही विभागाध्यक्षा ने छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर ललित कला विभाग के प्राचार्य डाॅ0 मनोज धीमान् भी निर्णायक मण्ड़ल में उपस्थिति रहे तथा उनके द्वारा छात्राओं को सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया।

इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान इंषा कुरैषी, द्वितीय स्थान खुषी, तृतीय स्थान एनुल को मिला साथ ही छात्राओं का मनोबल बढाने के लिए छात्राओं को सान्त्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया इसमें अंजली रूहेला, बुषरा, उजमा, आरूजू को सम्मानित किया गया।  

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गृह विज्ञान विभाग की ड़ीन डाॅ0 श्वेता एवं प्रवक्तायें रानी मेनवाल, रूबी पोसवाल, वर्षा पंवार, ईषा अरोरा, अलीना, सोफिया अंसारी आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

जिला स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट 15 फरवरी को

 


मुजफ्फरनगर। जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की एक बैठक आज जिला कार्यालय पर संपन्न हुई जिसमें उत्तर प्रदेश वालीबाल एसोसिएशन के प्रांतीय अवैतनिक सचिव एवं खिलाड़ियों के आदर्श श्री सुनील कुमार तिवारी द्वारा जारी 69 वी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला वॉलीबॉल चैंपियनशिप 2021 के सर्कुलर के संबंध में विचार विमर्श किया गया एवं प्रस्ताव पारित किया गया कि जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के बैनर तले जनपद स्तरीय वालीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर के आवास के सामने रोडवेज बस स्टैंड मुजफ्फरनगर के बराबर में स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज परिसर में दिनांक 15 फरवरी 2021 को सवेरे 11:00 बजे किया जाएगा जनपद स्तरीय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री एवं नगर विधायक सदर क्षेत्र मुजफ्फरनगर कपिल देव अग्रवाल एवं मुजफ्फरनगर जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक यादव पधारेंगे जबकि नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की चेयरमैन श्रीमती अंजू अग्रवाल जिला टूर्नामेंट की अध्यक्षता करेंगी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चौधरी छोटू राम डिग्री कॉलेज के प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद प्रोफेसर नरेश कुमार मलिक एवं जनपद मुजफ्फरनगर के प्रमुख समाजसेवी एवं प्रमुख युवा उद्यमी श्री अभिषेक अग्रवाल और सनातन धर्म इंटर कॉलेज के प्राचार्य प्रमुख शिक्षाविद श्री सुदीप कुमार मौजूद रहेंगे इन सभी महानुभावों ने अपनी मौखिक स्वीकृति प्रदान कर दी है तथा जिला वालीबाल टूर्नामेंट के आयोजन हेतु सनातन धर्म इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रबंधक प्रमुख युवा उद्यमी प्रमुख समाज सेवी श्री सौरभ स्वरूप जी ने और प्राचार्य श्री सुदीप कुमार जी ने स्वीकृति प्रदान कर दी है जिला वालीबाल टूर्नामेंट में 69 वी उत्तर प्रदेश राज्य सीनियर पुरुष एवं महिला वालीबाल चैंपियनशिप 2021 जनपद कन्नौज में सहभागिता करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद का प्रतिनिधित्व करने हेतु मुजफ्फरनगर जनपद की महिला एवं पुरुष वालीबाल टीमों का चयन भी किया जाएगा सभी खिलाड़ी अपनी बाल लेकर आएं और पूर्ण किट में आए अन्यथा उन्हें प्रवेश नहीं दिया जाएगा एंटी निशुल्क रहेगी आज जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर की बैठक में जिला वालीबाल संघ के अध्यक्ष सूरज प्रकाश मलिक एवं कोषाध्यक्ष ऋषि भारद्वाज एडवोकेट एवं सचिव एस मुजम्मिल हुसैन एवं संयुक्त सचिव मोहम्मद सोहेल एवं अंकित जैन और रेनबो एवं अमजद कुरेशी उपसचिव मोहम्मद रिजवान कुरैशी सोनू एवं मयंक जैन और मोहम्मद अकरम खान आदि बड़ी संख्या में जिला वालीबाल संघ मुजफ्फरनगर के पदाधिकारी मौजूद रहे।

जिले में मिले कोरोना के चार मामले


मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 4 मामले मिले हैं। सात लोगों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। 
आज मिले कोरोना पॉजिटिव में बचन सिंह कॉलोनी से एक, बघरा से एक, मोरना से एक, शाहपुर से एक संक्रमित मिला है।

प्रियंका ने किए शाकुंभरी देवी दर्शन और दरगाह पर चढाई चादर


सहारनपुर। चिलकाना में आयोजित किसान महापंचायत में शामिल होने से पहले प्रियंका गांधी ने सिद्धपीठ मां शाकुम्भरी देवी के दर्शन किए। इस दौरान मौके पर कांग्रेस समर्थकों की भारी भीड़ जमा रही।

प्रियंका गांधी वाड्रा देहरादून के जौलीग्रांट हवाई एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए सुन्दरपुर बिहारीगढ़ से जसमोर होते हुए सबसे पहले मां शाकुम्भरी देवी पहुंची और वहां देवी मां के दर्शन किए। इसके बाद वहां से मिर्जापुर थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित खानकाह रहीमी मदरसा के पूर्व मुतवल्ली स्वर्गीय अब्दूल कय्यूम के परिजनों से मुलाकात की। प्रियंका गांधी ने दरगाह  पर चादर चढ़ाई। इससे पहले बुधवार सुबह प्रियंका गांधी ने ट्वीट करके कहा,  किसानों के दिल की बात सुनने, समझने, उनसे अपनी भावनाएं बांटने, उनके संघर्ष का साथ देने आज सहारनपुर में रहूंगी। बीजेपी सरकार को काले कृषि कानून वापस लेने होंगे। जय जवान, जय किसान

खालिस्‍तानी आतंकी किसान कानून के खिलाफ पाकिस्‍तान सीमा पर निकालेगा ट्रैक्‍टर रैली

 



इस्‍लामाबाद। खालिस्‍तानी आतंकी गोपाल सिंह चावला ने ऐलान किया है कि वह भारतीय सीमा तक ट्रैक्‍टर रैली निकालेगा।

लश्‍कर-ए-तैयबा संस्‍थापक हाफिज सईद के सहयोगी गोपाल सिंह चावला ने ऐलान किया है कि वह भारत सरकार के किसान कानून के खिलाफ पाकिस्‍तान में भारतीय सीमा तक ट्रैक्‍टर रैली निकालेगा। चावला के इस ऐलान से साफ हो गया है कि पाकिस्‍तानी खुफिया एजेंसी भारत में किसानों के मुद्दे को भड़काने की कोशिश कर रही है। आईएसआई ही चावला को संरक्षण देती रही है। चावला भारतीय किसानों के असंतोष को भड़काने के लिए ट्रैक्‍टर रैली निकालने जा रहा है। इसके समर्थन में चावला ने अपना एक दो मिनट का वीडियो भी जारी किया है। गोपाल सिंह चावला ने पाकिस्‍तानी लोगों से इस ट्रैक्‍टर रैली के समर्थन में सहयोग मांगा है। उसने कहा कि यह ट्रैक्‍टर रैली ननकाना साहिब से शुरू होकर भारतीय सीमा के पास वाघा बॉर्डर तक जाएगी। ऐसा पहली बार नहीं है जब चावला ने भारत के लोगों को भड़काने का प्रयास किया है। भारत ने वर्ष 2018 में पाकिस्‍तान को एक डोजियर दिया था जिसमें कहा था कि चावला भारतीयों को भड़काने का प्रयास कर रहा है। चावला के पाकिस्‍तानी आतंकी हाफिज सईद से करीबी संबंध हैं। पाकिस्तान में गोपाल चावला के साथ पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तस्वीरें सामने आने के बाद उसने कहा था कि मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि भारत मेरे बारे में क्या सोचता है।

एनबीटी ने जब चावला से संपर्क साधा तो उसने साफ कहा कि भारत मुझे आतंकी मानता है तो हां, मैं हूं आतंकी।श् चावला ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद के साथ करीबी होने की बात भी कबूल की। चावला से जब पूछा गया कि एक तरफ वह पंथ की बात करता है और दूसरी तरफ हाफिज सईद जैसे आतंकियों के साथ फोटो खिंचवाता है, तो उसका कहना था कि हाफिज सईद उसकी और पाकिस्तान वालों की नजर में मसीहा है। चावला ने यह मानने से इनकार किया कि ब्रिटेन के कुछ चरमपंथी सिख संगठनों ने पाकिस्तान में ऑफिस खोले हैं।

24 अप्रैल से शुरू होगी 10वीं व 12वीं की यूपी बोर्ड परीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की 10वीं व 12वीं की परीक्षा के लिए तारीखों का एलान कर दिया गया है। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी।  हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 12 मई को समाप्त होगी।

यूपी बोर्ड हाईस्कूल (10वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें -
24 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) -  हिन्दी, प्रांरभिक हिन्दी
26 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत गायन
27 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गृह विज्ञान 
28 अप्रैल (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - चित्रकला, रंजनकला
28 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - कंप्यूटर 
29 अप्रैल (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - संगीत वादन
1 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - वाणिज्य
1 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - सिलाई
03 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - सामाजिक ज्ञान
4 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - कृषि
4 मई (दोपहर 2 जबे से 5.15 तक) - मानव विज्ञान, रिटेल ट्रेडिंग, सुरक्षा, ऑटोमोबाइल्स, आईटी, आईटीईएस, हेल्थ केयर 
5 मई  (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - विज्ञान 
8 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - संस्कृत
10 मई (सुबह 8 बजे से 11.15 बजे) - गणित

यूपी बोर्ड इंटर (12वीं) के मुख्य पेपर व तारीखें - ( UP Board Inter 12th Date Sheet 2021 )

24 अप्रैल - हिंदी
28 अप्रैल - बहीखाता तथा लेखाशास्त्र
28 अप्रैल - भूगोल
28 अप्रैल - व्यापारिक संगठन और पत्र व्यवहार वाणिज्य के लिए
28 अप्रैल - गृह विज्ञान
29 अप्रैल- अर्थशास्त्र तथा वाणिज्य भूगोल
30 अप्रैल - कंप्यूटर
1 मई 2021 - अंग्रेजी
4 मई - रसायन विज्ञान और इतिहास
6 मई - जीव विज्ञान और गणित
10 मई - गणित और प्रारंभिक सांख्यकी, समाजशास्त्र
11 मई - संस्कृत
12 मई - नागरिक शास्त्र

उप मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष-2021 की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षाएं एक साथ दिनांक 24 अप्रैल, 2021 से प्रारम्भ होंगी। हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 10 मई को समाप्त होगी।  इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 15 दिवसों में सम्पन्न होकर दिनांक 12 मई 2021 को समाप्त होंगी। उन्होंने बताया कि विगत वर्ष 2020 में भी हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा 12 कार्य दिवसों में तथा इण्टरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवसों में सम्पन्न हुई थी। उप मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी की वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 बालक तथा 24,56,020 बालिकाएं कुल 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे। उप मुख्यमंत्री ने परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र-छात्राओं को संदेश दिया कि परीक्षा तिथियों की घोषणा समय से कर दी गयी है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग एवं उत्साह के साथ परीक्षा में सम्मिलित हों। 

पालिका सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारियों को कपिल, अंजू व विजय शुक्ला ने दिलाई शपथ


मुजफ्फरनगर। पालिका सभाकक्ष में सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष  चमन लाल एवं महामंत्री  अरविंद मचल को प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  कपिल देव अग्रवाल, पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल  एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष  विजय शुक्ला द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई गई।

इस मौके पर उनसे अपेक्षा की गई की इनके कार्यकाल में नगर की सफाई व्यवस्था और अधिक उन्नयन होगी स उपस्थित कर्मचारियों के द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा अतिथियों का पगड़ी एवं बुके तथा माल्यार्पण करते हुए स्वागत किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  की प्राथमिकता सफाई है।स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत हम इस दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें सफाई जैसे महत्वपूर्ण कार्य में सबको मिलजुल कर लगन शील रहना है।  पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने कहां कि कड़ाके की ठंड में भी नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के सफाई कर्मी अपने दायित्व के प्रति लगन शीलता से लगे हुए हैं तथा नाला सफाई जैसे अभियान भी निकाय में अनवरत जारी है। भारतीय जनता पार्टी के  जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला  द्वारा  निकाय में निरंतर उच्च स्तरीय सफाई की तारीफ की गई।

इस अवसर पर सभासद गण राजीव शर्मा,  विजेंद्र पाल,  नौशाद कुरेशी के अलावा श्रीपाल शर्मा एवं डाॅ प्रदीप शर्मा पूर्व सभासद गण के साथ-साथ प्रभारी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद पाल,   तनवीर आलम,  मुकेश शर्मा, राजेंद्र योगी,  विवेक कुमारश् मोनिका तालियान, एसके बिट्टू व समस्त सफाई नायक, सफाई कर्मचारी भारी संख्या में मौजूद रहे। सभा का संचालन स्थान अध्यक्ष गोपाल त्यागी ने किया।

अब नजर आया प्रियंका गांधी का साध्वी अवतार

 

देहरादून। भाई के शिव अवतार के बाद अब बहन का साध्वी अवतार नजर आ रहा है। किसी नजूमी के कहने पर अब प्रियंका गांधी ने हाथ में माला ले ली है। इसे हिंदू दिखने की प्रक्रिया का हिस्सा भी माना जा रहा है। 


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की ये तस्वीरें देहरादून एयरपोर्ट की हैं।वे तस्बीह (माला) हाथ में लेकर सहारनपुर जा रही हैं। सहारनपुर में वे किसान महापंचायत में शामिल होने के साथ ही एक दरगाह और एक मंदिर में भी माथा टेकेंगी। बताया जाता है कि अपने एक करीबी के कहने पर प्रियंका ने ये माला रखना शुरू किया है। राहुल गांधी के शिव अवतार के बाद इसे प्रियंका गांधी का नया धार्मिक पैंतरा माना जा रहा है।

रामकुमार सहरावत भारतीय कृषि अनुसंधान के निदेशक बने

 मुजफ्फरनगर l भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष जनपद मुजफ्फरनगर एवम् वर्तमान क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान मोर्चा पश्चिमी उत्तर प्रदेश राम कुमार सहरावत


को भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली का डायरेक्टर के पद पर मनोनित किया गया है l

प्रियंका गांधी आज पहुंचेंगी सहारनपुर, कार्यक्रम की अनुमति नहीं

 सहारनपुर l दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज उत्तर प्रदेश के सहारपुर में किसानों की महापंचायत को संबोधित करेंगी। प्रियंका गांधी उत्तराखंड से आकर सबसे पहले सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करेंगी। उसके बाद चिलकाना में आयोजित किसान महापंचायत को संबोधित कर वेस्ट के किसानों को साधने की कोशिश करेंगी। उधर, प्रशासन का दावा है कि प्रियंका गांधी के कार्यक्रम की कोई अनुमति नहीं ली गई है।

पश्चिमी यूपी में कांग्रेस को धार देने के लिए प्रियंका गांधी के दौरे प्रस्तावित हैं। इसी क्रम में सबसे पहले सहारनपुर में बुधवार को कार्यक्रम होगा। कांग्रेस के पूर्व विधायक इमरान मसूद ने बताया कि प्रियंका गांधी उत्तराखंड से सुंदरपुर, बिहारीगढ़ से जसमौर होते हुए करीब 12 बजे सिद्धपीठ मां शाकुंभरी देवी के दर्शन करने जाएंगी। वहां से मिर्जापुर थाना क्षेत्र के रायपुर स्थित खानकाह रहीमी मदरसा के पूर्व मुतवल्ली स्व. मुफ्ती अब्दुल कय्यूम के परिजनों से मुलाकात करेंगी। उसके बाद गांव गंदेवड़-पठेड़ होते हुए समय करीब दोपहर एक बजे सुल्तानपुर-चिलकाना में जेजे इंटर कालेज में किसान महापंचायत को संबोधित करेंगी। किसान पंचायत के बाद प्रियंका गांधी चिलकाना बस स्टैंड पहुंचेगीं। वहां पर कार्यकर्ता स्वागत करेंगे।

यहां से कांग्रेस की महासचिव बेहट रोड स्थित शाजान मसूद के आवास पर जाएंगी। यहां पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्व. काजी रशीद मसूद के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगी। इसके बाद शारदानगर स्थित शहीद निशांत शर्मा के घर जाएंगी। वहां पर शहीद के परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद शामली की ओर चली जाएंगी।

कार्यक्रम की नहीं ली गई मंजूरी

एसडीएम सदर अनिल कुमार सिंह ने बताया कि प्रियंका गांधी के चिलकाना में होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर अनुमति जरूरी होती है। उधर, पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि जिले में धारा 144 लागू नहीं हैं। इसलिए किसान पंचायत की अनुमति जरूरी नहीं हैं।


प्रियंका का दूसरा सहारनपुर दौरा

सहारनपुर में प्रियंका गांधी का यह दूसरा दौरा होगा। इससे पहले वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी इमरान मसूद के समर्थन में रोड शो करने सहारनपुर आईँ थीं। पुराने शहर में हुए रोड शो में खासी भीड़ उमड़ी थी।इसके बाद प्रियंका गांधी 13 फरवरी को बिजनौर और मुजफ्फरनगर के किसानों से भी बात करेंगी।

दिल्ली बॉर्डर पर दो और किसानों की मौत

 नई दिल्ली। किसान आंदोलन में फिर दो किसानों की मौत की सूचना है। 

सिंघु बॉर्डर पर पानीपत के हरिंदर सिंह (50) बेहोश मिले। अस्पताल में मौत हुई।

टीकरी बॉर्डर पर रोहतक के दीपक (28) 5 फरवरी को खाना बांटते वक्त ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिर गए थे। उनकी भी आज मौत हो गई।


कासगंज में पुलिस टीम पर हमला करने वाले शराब माफिया का भाई मुठभेड़ में ढेर

 कासगंज l देर शाम शराब माफिया ने दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया। कुर्की के लिए नोटिस चस्पा करने गए दरोगा अशोक पाल और सिपाही देवेंद्र कुमार सिंह को जमकर पीटा। शराब माफिया ने सिपाही को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया, जबकि दारोगा की हालत गंभीर है। इस सनसनीखेज वारदात के बाद बुधवार तड़के सुबह पुलिस की बड़ी कार्रवाई की और मुठभेड़ में शराब माफिया मोती के भाई को ढेर कर दिया।


सिढ़पुरा थाना प्रभारी प्रेमपाल सिंह ने बताया कि शराब माफिया और उसके साथियों की तलाश करने में पुलिस जुटी थी। इसी दौरान पुलिस और शराब माफिया के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस को देख माफिया ने गोलियां चलाई जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्यवाई कर दी। इस मुठभेड़ में शराब माफिया मोती के भाई एलकार सिंह के गोली लगी। एलकार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


ज्ञात रहे कि कासगंज के नगला धीमर गांव में शराब का धंधा करने वालों के ठिकाने पर दबिश देने गए सिढ़पुरा थाने के एक दरोगा और सिपाही को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। उन्होंने पुलिसकर्मियों कीकी वर्दी फाड़ दी और असलहे छीन लिए। कई घंटे तलाश के बाद दरोगा और सिपाही जंगल में लहूलुहान हालत में अलग-अलग स्थानों पर मिले।

सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कासगंज की घटना के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और घटना में शामिल अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने गुनाहगारों पर रासुका के तहत कार्रवाई के भी दिए निर्देश हैं।

शराब माफिया का मैनपुरी से हो सकता है कनेक्शन

पुलिस पर हुए हमले का एक कनेक्शन मैनपुरी से भी जोड़ा जा रहा है। यहां मौके से एक बाइक पड़ी मिली है, जो बदमाशों की है। बता दें कि वर्ष 2016 में एटा के अलीगंज और मैनपुरी के कुछ क्षेत्रों में जहरीली शराब से 48 लोगों की जान चली गई थी। इसमें जहरीली शराब को मैनपुरी से ही अलीगंज और एटा के अन्य हिस्सों में भेजा गया था। इस घटना के बाद से लगातार शासन और प्रशासन की सख्ती से इस पर कुछ अंकुश तो लगा, लेकिन अभी भी चुपके-चुपके अवैध और कच्ची शराब का धंधा चलता रहता है। गाहे-बगाहे पुलिस दबिश देकर इसका खुलासा भी करती रहती है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 10 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 10 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - चतुर्दशी 11 फरवरी रात्रि 01:08 तक तत्पश्चात अमावस्या*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराषाढा दोपहर 02:12 तक तत्पश्चात श्रवण*

⛅ *योग - व्यतिपात 11 फरवरी प्रातः 05:09 तक तत्पश्चात वरीयान्*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:53 से दोपहर 02:18 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:13* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:32* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि*

 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मौनी अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *11 फरवरी 2021 गुरुवार को मौनी अमावस्‍या है उस दिन प्रयाग में स्नान की तिथि है | आप सब प्रयाग तो नहीं जाओगे पर अपने घर पे ही उस दिन स्नान करते समय –* 

🌷 *ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा | ॐ ह्रीं गंगायै ॐ ह्रीं स्वाहा |*

🙏🏻 *ये मंत्र बोलकर उबटन जो बापूजी ने बताया था उस उबटन को शरीर पर लगाकर स्नान करें तो गंगा स्नान का पुण्य मिलता है | अमावस्या के दिन तो जरुर करें | उस दिन गीता का सातवाँ अध्याय का पाठ करें और भगवान ने धन दिया है तो उस दिन घर में आटे की, बेसन की २ – ४ किलो मिठाई बना ले और गरीब बच्चे-बच्चियों में बाँट आयें, अपने पितरो के नाम दादा, दादी, नानी उनके नाम से बाँट कर आ जायें |*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मौनी अमावस्या का मंत्र* 🌷

🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में बताया है कि माघी अमावश्या के दिन अगर भगवान ब्रम्हाजी का कोई पूजन करे, श्लोक और गायत्री मंत्र बोलकर जो ब्रम्हाजी को नमन करते हैं और थोड़ी देर शांत बैठे और फिर गुरुमंत्र का जप करें तो उनको विशेष लाभ होता है | जो भाई-बहन जो सत्संग में आते हैं वो दैवी सम्पदा पायें और लौकिक सम्पदा भी पायें | किसी के सिर पे भार न रहें | दैवी सम्पदा से खूब धनवान हों और लौकिक धन की भी कमी न रहें |*

🌷 *मंत्र इस प्रकार है –*

*स्थानं स्वर्गेथ पाताले यन्मर्ते किंचिदत्तंम | तद्व्पोंत्य संधिग्धम पद्मयोंने प्रसादत: ||* 

🌷 *गायत्री मंत्र –* 

*ॐ भू भुर्व: स्व: तत सवितुर्वरेण्यं | भर्गो देवस्य धीमहि | धियो यो न: प्रचोदयात् ||

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

🏡 *घर में हर अमावस्या अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

अगर किसी के दुश्मन काफी हो तो वो

अमावस्या की रात को अगर काले कुत्ते को तेल की रोटी खिलाते हैं और वह कुत्ता उसी समय यह रोटी खा लेता है तो इससे आपके सभी दुश्मन उसी समय से शांत होना शुरू हो जाते हैं.

      🙏🏻 *💐🙏🏻पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


मेष 

आज का दिन छात्रों की पढ़ाई में मन को विचलित करेगा, जिससे पढ़ाई में रुचि कम होगी, लेकिन छात्रों को पढ़ाई की ओर ध्यान देने की ज्यादा जरूरत होगी। आपका स्वास्थ्य आज कुछ खराब हो सकती है, इसलिए अपने खाने-पीने का आपको खास ध्यान रखने की जरूरत है। अपने कार्यकाल में आज आपको अपने विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि वह आप की छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं, इसकी वजह से आपको मानसिक तनाव मिल सकता है। आज दिन खर्च का रहेगा, लेकिन आप अपनी बचत को ध्यान में रखते हुए ही धन खर्च करना होगा, नहीं तो महीने के अंत में आपको तंगी महसूस होगी। छोटे सदस्यों के साथ आज अधिक वक्त बताएं क्योंकि उन्हें आपके सहयोग की बेहद जरूरत है।

वृष 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। अपने आसपास के लोगों से आज किसी भी वाद-विवाद में ना हो, उससे अच्छा है, अपने घर में रहे और मन को शांत रखें। किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होंगे या फिर शुभ कार्य की घोषणा आज हो सकती हैं। यदि किसी कार्य में आपको जोखिम लगता है, तो उस कार्य को आज ना करें अन्यथा आप को नुकसान उठाना पड़ सकता है। शेयर में निवेश करना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है। आज कोई आपसे सहायता प्राप्त करना चाहते है, तो जरूर करें, उससे आपको मानसिक सुकून मिलेगा। दिन सावधानी से चलने का है, इसलिए कोई भी बड़ा फैसला जल्दबाजी में ना करें

मिथुन

आज आपको कारोबार में उन्नति करने का मौका मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थी भी आज पढ़ने लिखने में पूरी रुचि दिखाएंगे। कार्यों में भी आज आपकी इच्छा पूरी रहेगी। आज आपका मन कुछ चटपटा और मजेदार खाने का करेगा। छोटी दूरी की यात्रा भी करने की सोच सकते हैं। दिन आपके लिए आज लाभदायक रहेगा, इसलिए आपको बुद्धि और ज्ञान का भरपूर लाभ मिलेगा। यदि आज कोई कार्य करेंगे, तो उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी। 

कर्क 

आज आप अपने मन के विचारों की उधेड़बुन में ही लगे रहेंगे। पुरानी यादें आपके मन को गुदगुदायेगी। आपको अपने कार्यकाल में सहकर्मियों से तालमेल बनाकर रखना होगा, तभी आप अधिकारी वर्ग से सहयोग पा सकेंगे। वरिष्ठ जनों का आशीर्वाद आप पर बना रहेगा। आज आपका अपने किसी पुराने या परिचित मित्र से संपर्क हो सकता है। आपको महिला मित्रों और संबंधियों से भरपूर सहयोग मिलेगा। आज आपका भाग्य भी आपके परिश्रम पर ही निर्भर रहेगा, इसलिए परिश्रम मेहनत करना होगा, ताकि उसका अच्छा फल प्राप्त हो सके।

सिंह 

आज आप जो भी कर रहे हैं, इमानदारी और मेहनत के साथ पूरा करेंगे, तो उसका आज आपको भरपूर परिणाम मिलेगा। इसके अलावा आज आप अपने दांपत्य जीवन में भी खुश नजर आएंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ शाम का समय कहीं घूमने फिरने का प्रोग्राम भी बना सकते हैं। किसी से वाद-विवाद करना आपके लिए कोई बड़ी समस्या खड़ी कर सकता है, इसलिए आज इसका खास ख्याल रखना होगा।

कन्या

आज का दिन आपके लिए खुशहाली लेकर आएगा। आप आज खुशमिजाज माहोल में नजर आएंगे। कार्य के क्षेत्र में लाभ के मौके मिलेंगे। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। आपके जीवनसाथी की दिशा आज कोई नया मोड़ लेगी। यात्रा का योग बन रहा है। इसके अलावा आज आपको ईमेल या एसएमएस के जरिए कोई जरूरी सूचना मिलेगी। जमीन जायदाद के कागजों के दस्तावेजों के प्रति आज आपको सतर्क रहना होगा। आपके कार्यक्षेत्र में आज आपको भरपूर लाभ किस्मत से मिलेगा।


तुला 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज कई सारी समस्याएं जो आपकी चल रही थी, उनके खत्म होने के योग बन रहे हैं, लेकिन आज आपकी किसी खास चीज के खोने से समस्या बढ़ सकती है। यदि आपकी पैसों से संबंधित परेशानियां चल रही है, तो वह खत्म हो जाएगी। शाम तक आज आपको कोई खुशखबरी मिल सकती है। आपकी किसी खास व्यक्ति से मुलाकात होगी और बिजनेस को फायदा पहुंचेगा।

वृश्चिक 

पारिवारिक जीवन में आज पत्नी और बच्चों के साथ सुखद समय व्यतीत करने से आपका मन प्रसन्न रहेगा। ऑफिस में आज आपको खास परिवर्तन देखने को मिलेंगे, और काम भी बनते नजर आएंगे। आज थोड़ी बहुत मेहनत से ही आपको सम्मान मिलने के योग बन रहे हैं। आपको अपने अच्छे व्यवहार का भरपूर फायदा मिलेगा। आपके कुछ नए दोस्त बनेंगे और नए प्रोजेक्ट पर भी काम शुरू हो जाएगा। 


धनु 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आप की राजनीतिक गतिविधियां बढेगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से आज आप लाभ उठाएंगे, लेकिन उस पर आपको धन खर्च करना होगा। विद्यार्थियों का पढ़ाई लिखाई में मन लगेगा। आपके जीवन की दिशा आज नया मोर लेगी। आपको स्वास्थ्य की चिंताएं रहेंगी, लेकिन यदि आप खानपान में सावधानी बरतें, तो मामला ठीक हो सकता है। प्रॉपर्टी के मामले भी आज आपके हल हो सकते हैं।

मकर 

आज आप के वरिष्ठ सदस्यों या बुजुर्गों को किसी वजह से कुछ चिंता हो सकती है, जिससे वह उलझन में नजर आएंगे। कुछ छोटे-मोटे झगड़े दिन के पहले हिस्से में सिर उठाएंगे, लेकिन आपकी अच्छी सोच से वह जल्द ही समाप्त हो जाएंगे, इसलिए उनसे परेशान होने की जरूरत नहीं है। आप के बढ़ते खर्चों पर आज लगाम लगी दिखेगी और अधिक मेहनत करेंगे और अपने व्यवहार में सुधार लाएंगे, तो आप आज के दिन फायदे में रहेंगे।

कुंभ 

आज आप अपने कार्यकाल में काम करने में कतई जल्दबाजी ना करें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आराम से धीरे-धीरे कार्य करेंगे,तो फायदे में रहेंगे। छात्र-छात्राएं पढ़ाई लिखाई पर ध्यान दें। आज आपको कोई पारिवारिक प्रॉपर्टी का लाभ मिलता दिख रहा है। आपने जो मेहनत से के कार्य किये है उसमें अच्छे नतीजे निकलेंगे। आप के ऑफिस के नए साथी कर्मचारी आपका काम में पूरा सहयोग करेंगे।

मीन 

आज का दिन आपके लिएआज भरपूर लाभ लेकर आएगा। आज आपको घूमने फिरने और मनोरंजन करने का भी सुख प्राप्त होगा आपके सहयोगी आपके काम में भरपूर मदद करेंगे, लेकिन किसी से भी जबरदस्ती कोई काम ना करवाएं। बिजनेस और निवेश संबंधित कार्य में जो समस्या चल रही थी, वह आज खत्म हो जाएंगी। आज आप कुछ नये लोगों के सहयोग से नए कार्य भी शुरू कर सकते हैं, जिसका आपको लाभ मिलेगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 



  

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी

मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

यूपी के इस थाने में एसपी ने 5 सिपाहियों को लगवाई दौड़

 बाराबंकी l पुलिस थानों में चुस्त-दुरुस्त न रहने और काम में लापरवाही बरतने वाले पांच सिपाहियों को भारी पड़ गया। शासन की ओर से पुलिस अधीक्षकों को जारी आदेश के मुताबिक बाराबंकी में एसपी ने जिले के थानों


का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सिपाहियों के कामकाज में एसपी को लापरवाही मिली। इस पर सिपाहियों को एसपी ने सजा सुना दी। एसपी ने सिपाहियों को थाने में ही दौड़ा दिया।

दरअसल यूपी सरकार के आदेश हैं कि यूपी के सभी थानों के पुलिसकर्मी चुस्त-दुरुस्त रहें। साथ ही व्यवस्था भी चौक चौबंद रखी जाए। सिपाहियों को हमेशा अलर्ट रहने का भी निर्देश है। इन्हीं सब बातों को लेकर बाराबंकी एसपी यमुना प्रसाद जिले के थानों की हकीकत जानने के लिए निकले। एसपी निरीक्षण के दौरान दरियाबाद थाने जा पहुंचे।

थाने में एसपी को जो दिखा उसे देखकर वह दंग रह गए। यहां पांच सिपाहियों के काम में एसपी को लापरवाही मिली। इस पर उन्होंने काफी नाराजगी जताई। सिपाहियों को सबक सिखाने के लिए एसपी ने पांचों को दौड़ लगाने की सजा सुना दी। एसपी ने कहा कि सभी थाने के 10 चक्कर लगाएं। इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी सुमित श्रीवास्तव को जमकर फटकार लगाई। एसपी ने गाड़ी में किसी भी दंगे या भीड़ से निपटने के लिए लगाने वाले बॉडी प्रोटेक्टर न होने पर भी नाराजगी जताई।

हरिद्वार कुंभ में भंडारों पर रोक, जारी रहेंगे ये प्रतिबंध


हरिद्वार. केंद्र सरकार द्वारा महाकुंभ 2021 को लेकर एसओपी जारी करने के बाद उत्तराखंड सरकार ने भी अपनी एसओपी भी जारी कर साफ कर दिया है कि अब कड़े नियमों के साथ ही हरिद्वार में महाकुंभ के स्नान के लिए श्रद्धालु आ सकेंगे. आश्रम, धर्मशाला, सार्वजनिक परिवहन और स्नान घाटों के लिए खास तौर पर सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. आश्रम में रुकने और स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को शर्तों के साथ ही एंट्री दी जाएगी. वहीं, बिना पंजीकरण के हरिद्वार में स्नान के लिए एंट्री नहीं दी जाएगी. बता दें कि हर बारह साल बाद आयोजित होने वाला महाकुंभ इस बार माघ पूर्णिमा पर 27 फरवरी से शुरू हो जाएगा और 27 अप्रैल तक चलेगा, लेकिन कोविड काल में इतना बड़ा आयोजन एक चुनौती है.

राज्य सरकार की एसओपी के मुताबिक, हर व्यक्ति को अपने साथ आरटी-पीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट लानी होगी. जबकि थर्मल स्क्रीनिंग, सैनिटाइजर की व्यवस्था आश्रम और धर्मशाला में होना जरूरी है. इसके अलावा जो श्रद्धालु कोविड-19 की निगेटिव रिपोर्ट लिए बिना आश्रम आएंगे उनकी बुकिंग नहीं की जाएगी. वहीं, एंट्री पास और यात्री के हाथ पर स्याही के मार्क के बिना आश्रम में प्रवेश नहीं मिलने वाला है. स्नान के लिए 20 मिनट की ही परमिशन दी जाएगी और घाटों पर सर्कल होना भी अनिवार्य किया गया है.

सार्वजनिक परिवहन से आने वाले लोगों के लिए भी खास तौर पर एतिहात बरतने जा रहे हैं. बसों में टिकट की बिक्री-खरीद के दौरान और टिकट काउंटर के आसपास सामाजिक दूरी होना जरूरी किया गया है. काउंटर पर तैनात सभी कर्मचारी हर समय मास्क और दस्ताने पहन कर रखेंगे. टिकट काउंटर, बस स्टॉप, बस स्टैंड और टैक्सी स्टैंड पर सोशल डिस्‍टेंसिंग मानक प्रदर्शित करने वाले पोस्टर लगाना जरूरी होगा. अगर किसी भी तरह की इमरजेंसी की स्थिति आती है तो उस दौरान नियंत्रण कक्ष और नोडल अधिकारियों की लिस्ट सभी बस स्टैंड पर होना जरूरी किया गया है. कोविड के लक्षण लगते हैं तो ड्राइवर कंडक्टर को चिकित्सा उपचार कराने के लिए पुलिस स्टेशन नियंत्रण कक्ष को सूचित करना अनिवार्य होगा. जबकि आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना सभी के लिए जरूरी है.

शराब तस्करों ने दबिश पर गए सिपाही की हत्या की, दरोगा गंभीर घायल



 कासगंज। शराब तस्करों को पकड़ने गयी पुलिस को पहले बंधक बनाया गया। फिर बदमाशों ने अशोक नामक दरोगा और देवेंद्र नामक सिपाही के साथ जमकर मारपीट की। सिपाही की मौत हो गई है तो वहीं दरोगा अशोक की हालत गंभीर बताई जा रही है। मुख्यमंत्री ने शहीद पुलिसकर्मी के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए 50 लाख की आर्थिक सहायता और आश्रित को सरकारी नौकरी देने के निर्देश दिए हैं। 

कासगंज में मंगलवार की शाम दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दिया गया। अवैध शराब बनाने की खबर मिलने पर दबिश देने गई पुलिस पर ही शराब माफिया ने हमला कर दिया। सिढ़पुरा थाने के एक दरोगा और सिपाही को बदमाशों ने दौड़ा- दौड़ा कर पीटा। उनकी वर्दी फाड़ दी। असलहे छीन लिये। कई घंटे तलाश के बाद दरोगा और सिपाही जंगल में लहूलुहान हालत में अलग-अलग स्थानों पर मिले। सनसनीखेज घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अफसरों के साथ कई थानों का पुलिस फोर्स जंगलों में उतर गया। पुलिस हमलावरों की तलाश में जंगलों में कॉम्बिंग में जुटी हुई थी। सूत्रों के मुताबिक मंगलवार देर शाम करीब सात बजे सिढ़पुरा थाने से दरोगा अशोक पाल, सिपाही देवेंद्र सिंह के साथ क्षेत्र के गांव नगला धीमर में दबिश देने गये थे। कुछ देर में किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि कोई व्यक्ति गांव के बाहर लहूलुहान हालत में पड़ा है। सूचना पर थाने से पुलिस की टीम गांव में पहुंच गई। जंगल में तलाशी के दौरान पुलिस को दरोगा अशोक पाल लहूलुहान हालत में पड़े मिले। उनके बदन पर वर्दी भी फाड़ कर अपराधियों ने कहीं फेंक दी थी। घायल हालत में तत्काल पुलिसकर्मियों ने उन्हें गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पता चलने पर एसपी मनोज कुमार सोनकर ने कई थानों की पुलिस को जंगल में सिपाही की तलाश में लगी। करीब एक घंटे की तलाश के दौरान काफी दूर जंगल में गंभीर हालत में कांस्टेबल देवेंद्र सिंह पड़ा मिला। बाद में उसकी मौत हो गई।

किसान आंदोलन के तवे पर कांग्रेस सेकने निकलेगी सियासी रोटी


लखनऊ। किसान आंदोलन के बहाने राजनीतिक माहौल में अब कांग्रेस भी अपनी खोई सियासी जमीन खोजने के लिए कूृदने को तैयार है। कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी वाड्रा दस फरवरी को सहारनपुर में मां शाकुंभरी देवी के दर्शन के साथ इसकी शुरुआत करने वाली हैं। 20 फरवरी को वे मुजफ्फरनगर आ सकती हैं। 

कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जय जवान-जय किसान अभियान शुरू करने का फैसला किया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसान आंदोलन की मजबूत जमीन तैयार हो चुकी है।भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के प्रभाव वाले सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, हापुड़ समेत कई जिलों में किसान आंदोलन ने पूरा राजनीतिक माहौल ही बदल दिया है। इस इलाके में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को चेहरा बचाकर गुजरना पड़ रहा है। सैकड़ों गांवों के लोग रोजाना ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का समर्थन करने पहुंच रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अब गांव-गांव किसान आंदोलन की रूपरेखा कांग्रेस ने तय कर ली है। हर जिले के तहसीलों के बड़े गांवों से जय जवान-जय किसान अभियान की शुरुआत कांग्रेस कर रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि कांग्रेस के लिए पश्चिमी यूपी मजबूत जमीन रही है। कई बड़े कांग्रेसी नेता पश्चिमी यूपी की राजनीति में मजबूत दखल रखते हैं। कांग्रेस इस अभियान से किसान जातियों खासकरके हिन्दू मुस्लिम जाटों और गुर्जरों में कांग्रेस मजबूत पकड़ बनाने की रणनीति पर काम कर रही है। 

कांग्रेस इस अभियान के तहत उन जिलों को प्राथमिक तौर पर टारगेट किया है जहां पर मजबूत किसान राजनीति का आधार रहा है। साथ ही साथ इन जिलों में किसान आन्दोलन का अच्छा खासा प्रभाव रहा है। सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फीरोजाबाद, बदायूं, बरेली, रामपुर, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई समेत 27 जिलों जय जवान जय किसान अभियान मजबूती से शुरू हो रहा है।

महासचिव प्रियंका गांधी समेत सभी वरिष्ठ नेता अभियान में करेंगे शिरकत

सूत्रों के हवाले से यह भी तय माना जा रहा है कि सहारनपुर में 10 फरवरी को जय जवान जय किसान अभियान के लिए नकुड़ तहसील ने महासचिव प्रियंका गांधी पहुंच रही हैं। गौरतलब है कि महासचिव प्रियंका गांधी पिछले दिनों रामपुर के बिलासपुर के शहीद किसान नवरीत सिंह के अंतिम अरदास में पहुंची थीं। महासचिव ने अंतिम अरदास में कहा था कि सरकार को हरहाल में किसान विरोधी कानून वापस लेना ही होगा। शहीद हुए किसानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी।

10 दिवसीय जय जवान-जय किसान अभियान में यूपी समेत देश के कई बड़े नेता शामिल होंगे। निर्मल खत्री, प्रमोद तिवारी, हरेंद्र मलिक, इमरान मसूद, राजबब्बर, दीपक सिंह, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राकेश सचान, प्रदीप आदित्य जैन सचिन पायलट, रणदीप सुरजेवाला, हार्दिक पटेल, नवजोत सिंह सिद्धू, दीपेंद्र हुड्डा, शामिल होंगे। साथ ही साथ प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा विभिन्न जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

यूपी कांग्रेस ने अभी पिछले दिनों अपने ब्लॉक कमेटी और न्यायपंचायत की बैठकें पूरी की है। यूपी कांग्रेस ने ब्लॉक और न्यायपंचायत स्तर पर 28575 कार्यकर्ताओं की मजबूत टीम तैयार कर ली जिसके जरिये अपने अभियानों और कार्यक्रमों को मजबूती से कर रही है। पिछले दिनों विधानसभा वार पदयात्रा में संगठन की ताकत दिखी थी।

पंचायत चुनाव में आरक्षण का फार्मूला तय

 


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में पंचायतों के आरक्षण का फार्मूला तय हो गया है। 1995 में पहली बार त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था और उसमें आरक्षण के प्रावधान लागू किए गए थे। मगर तब से अब तक हुए पांच पंचायत चुनावों में प्रदेश की करीब 18 हजार ग्राम पंचायतें, करीब 100 क्षेत्र पंचायतें और लगभग आधा दर्जन जिला पंचायतों में क्रमश: ग्राम प्रधान, क्षेत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष के पद आरक्षित होने से वंचित रह गए।

प्रदेश सरकार ने इसी बात पर गौर करते हुए यह व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है कि इस बार के चुनाव के लिए आरक्षण तय करते समय सबसे पहले यह देखा जाए कि वर्ष 1995 से अब तक के पांच चुनावों में कौन सी पंचायतें अनुसूचित जाति (एससी) व अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षित नहीं हो पाई हैं और इन पंचायतों में इस बार प्राथमिकता के आधार पर आरक्षण लागू किया जाए। जानकारों के अनुसार, इस नए फैसले से अब वह पंचायतें जो पहले एससी के लिए आरक्षित होती रहीं और ओबीसी के आरक्षण से वंचित रह गईं। वहां ओबीसी का आरक्षण होगा और इसी तरह जो पंचायतें अब तक ओबीसी के लिए आरक्षित होती रही हैं वह अब एससी के लिए आरक्षित होंगी।

बसपा छोड़ समाजवादी पार्टी में शामिल

मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित मीटिंग में कई पुराने बसपा नेताओ कार्यकर्ताओ ने बसपा को छोड़कर सपा में आने की घोषणा की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने घोषणा करते हुए कहा कि सपा हाईकमान के निर्देश पर आज बसपा के थानाभवन विधानसभा प्रभारी राकेश सैनी एडवोकेट नेअपने साथी बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ता आशु शर्मा,अमित कुमार सैनी,विमलकांत व सचिन कुमार पाल ने बसपा को छोड़कर सपा में आस्था जताते हुए पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

बसपा छोड़कर सपा की सदस्यता ग्रहण करने वाले राकेश सैनी एडवोकेट ने कहा कि यूपी में बड़े बदलाव के साथ सपा मजबूती के साथ सत्ता में आने जा रही है बसपा ने भाजपा के निरंकुश शासन के सामने समर्पण कर दिया है इसलिए बसपा को अलविदा कहकर जनता के लिए संघर्ष कर रही सपा में शामिल हो रहा हू।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में भाजपा शासन से जनता दुखी है अन्य दल भाजपा की तानाशाही का मुकाबला करने में सक्षम नही है इसलिये सपा में अन्य दलों के नेताओं कार्यकर्ताओ के आने का सिलसिला लगातार जारी है।

इस दौरान मुख़्यरूप से सपा के जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी,विनयपाल प्रमुख,राजीव बालियांन,ठाकुर सुखपाल सिंह,असद पाशा,अजित सिंह बबलू प्रमुख,सपा नेता अमरनाथ पाल,युवा सपा नेता डॉ इसरार अल्वी,प्रधान शाहरजा नक़वी,सुमित पंवार बारी आदि मौजूद रहे।

एडीजी मेरठ जॉन राजीव सब्बरवाल ले रहे हैं जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक

 मुजफ्फरनगर l जनपद में क्राइम की समीक्षा करने के लिए पुलिस लाइन में पहुंचे एडीजी मेरठ राजीव सब्बरवाल


द्वारा पुलिस लाइन के सभागार में जनपद के पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ले रहे हैं l

क्राइम मीटिंग में एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एसपी क्राइम, सीओ सिटी, सीओ मंडी सहित अन्य सभी सर्किलों के सीओ मौजूद है l


प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए आवेदन मांगेतहत आवेदन मा


मुजफ्फरनगर । प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अब तक लाभ से वंचित रहे व्यक्तियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए आवास हेतु पुनः आवेदन किये जायेगे आंमत्रित किये गये हैं। आवेदन पत्र 11 फरवरी से 12 फरवरी तक नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालय में लगाये गये कैम्प के माध्यम से जमा करा सकतेपहैं। 

रियोजना अधिकारी, जिला नगरीय विकास अभिकरण सन्दीप कुमार ने बताया कि मिशन निदेशक, एचएफए/सूडा लखनऊ के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी आधारित व्यक्तिगत आवास निर्माण घटक के अन्तर्गत अब तक लाभ से वंचित रहे व्यक्तियों को अन्तिम अवसर प्रदान करते हुए आवास हेतु पुनः आवेदन आंमत्रित किये जाते है। उन्होने बताया कि एैसे व्यक्ति जिनके पास भारतवर्ष में पूर्व में कोई पक्का आवास ना हो, तथा जिनकी पारिवारिक आय 3.00 लाख रूपये वार्षिक से कम हो आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र 11 फरवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालय में लगाये गये कैम्प के माध्यम से जमा करा सकते है। योजना का लाभ 03 किश्तों में प्रथम किश्त- 50 हजार रूपये, द्वितीय किश्त- 1 लाख 50 हजार रूपये एवं तृतीय किश्त- 50 हजार रूपये नियमानुसार सीधे लाभार्थी के खाते में सूडा लखनऊ द्वारा हस्तांन्तरित किये जायेगें। योजना का लाभ प्राप्त कराने हेतु यदि कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार की धनराशि की मांग करता है, तो वह अवैध है। उसके विरूद्ध पुलिस विभाग में एफ0आई0आर0 दर्ज कर कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। लाभार्थी अपने व अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड, बैंक पास बुक, दो फोटोग्राफ तथा भू-स्वामित्व के अभिलेख सहित आवेदन पत्र के साथ निःशुल्क प्रपत्र जमा कर नियमानुसार योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है।

जिले में आज 5 पॉजिटिव केस पाए



मुजफ्फरनगर। जिले में आज 5 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, 9 ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए हैं। अब जनपद में कुल 42 एक्टिव पॉजिटिव केस हैं।

शिव सेना प्रदेश प्रमुख ने कहा 5 किसानों के पैरों को धोकर चरनामृत भिजवाएंगे सांसद संजीव बालियान को


मुजफ्फरनगर। शिवसेना कार्यालय पर एक दिवसीय प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह का तूफानी दौरा हुआ। इस अवसर पर शिव सेना प्रदेश प्रमुख ने कहा वे 5 किसानों के पैरों को धोकर चरनामृत सांसद संजीव बालियान को भिजवाएंगे।

जिले के सभी शिवसैनिक मौजूद रहे वही प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह का फुल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया वही बैठक की अध्यक्षता राज्य उप- प्रमुख प्रमोद अग्रवाल व संचालन नगर मीडिया प्रभारी राधेश्याम कश्यप ने किया। वही शिवसेना प्रदेश प्रमुख अनिल सिंह ने कहा कि आगामी त्रिस्तरीय चुनाव में हम चाहते हैं कि अधिकतर क्षेत्र से सभी चुनाव शिवसेना ही लडे। इस मौके पर प्रदेश प्रमुख ठाकुर अनिल सिंह, धर्मेंद्र तोमर, महेश आहूजा, श्रीपाल राणा, अवधेश शर्मा, राजकुमार, शिवसेना मुजफ्फर जिलाध्यक्ष बिट्टू सिखेड़ा, जिला मीडिया प्रभारी सोनू कुमार वर्मा, राज्य उप-प्रमुख प्रमोद अग्रवाल, नवीन कश्यप, लोकेश वत्स, नगर प्रमुख ठाकुर संदीप, नगर मीडिया प्रभारी राधेश्याम कश्यप, मोंटी अरोरा, शुभम गर्ग, राहुल कांबोज, पप्पू मेंबर, शुभम वाल्मीकि, जिला प्रमुख भारतीय विद्यार्थी संघ विशाल त्यागी, अर्जुन चैधरी, विशाल डाहरिया, संजय सिंह, सोनू कश्यप, सोनू सरदार, रूपराम कशयप, रवि राय, डॉ कफिल व विनोद वत्स आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।

मुजफ्फरनगर वहलना के जैन मंदिर से सोने की कुंजीया चोरी

 मुजफ्फरनगर l वहलना के जैन मंदिर से सोने की कुंजीया चोरी


हो गई है l जिसकी जानकारी शहर कोतवाली में दी गई है l

बताया जा रहा है कि श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र वहलना मंदिर से सोने की कुंजीया चोरी हो गई है l चोरी की सारी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई l कोतवाली प्रभारी योगेश शर्मा से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि मंदिर से करीब सवा 3 लाख की कीमत की सोने की कुंजी चोरी हुई है l जिसकी तहरीर प्राप्त हो गयी है l जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी l



आज रात से छह ग्रह रहेंगे एक साथ जानिए आपकी राशि पर प्रभाव

 


आज यानि 9 से 11 फरवरी तक मकर राशि में 6 ग्रह एकसाथ होंगे। ज्योतिष के अनुसार मकर राशि में शनि और बृहस्पति का संचार लम्बे समय से चल रहा है।  नौ फरवरी की रात आठ बजकर 31 मिनट पर चन्द्रमा भी मकर राशि में प्रवेश कर जाएंगे। इससे मकर राशि में एकसाथ छह ग्रह शनि, बृहस्पति, सूर्य, शुक्र, बुध एवं चन्द्रमा मौजूद रहेंगे। जिसके कारण मकर राशि में षड्ग्रह योग बनेगा। ज्योतिषीय दृष्टि से यह योग बहुत ही दुर्लभ माना जाता है। इस तरह के योग बनने पर अच्छे-बुरे दोनों तरह के परिणाम होते है। इस बार ये षड्ग्रह योग नौ फरवरी की रात 8 बजकर 31 मिनट से शुरू होकर 11 फरवरी की पूरी रात तक उपस्थित रहेगा।  मकर राशि में बनने वाले इस षड्ग्रह योग में शनि, बृहस्पति, सूर्य, शुक्र, बुध और चन्द्रमा ये छह ग्रह एकसाथ होंगे। इसके मिश्रित परिणाम मिलेंगे। कुछ लोगों को तनावपूर्ण स्थितियां भी सामने आएंगी। सूर्य-बुध की युति से बुधादित्य योग बनेगा, सूर्य-बृहस्पति से जीवात्मा योग, बृहस्पति-चन्द्रमा से गजकेसरी योग और शुक्र-चन्द्रमा से लक्ष्मी योग बनेंगे। ये सभी शुभ योग हैं। शनि-चन्द्रमा की युति से विष योग, सूर्य-चन्द्रमा से अमावस्या योग बनेगा। ये तनाव बढ़ाने वाले योग हैं, लेकिन इस पूरे षड्ग्रह योग में सबसे अच्छी बात ये है के चारों शुभ ग्रह (बृहस्पति, शुक्र, बुध, चन्द्रमा) एकसाथ आ गए हैं। ये षड्ग्रह योग सामाजिक, राजनैतिक और प्राकृतिक उठापटक तो कराएंगे, लेकिन अधिकांश परिणाम शुभ होंगे।  

क्या होगा राशियों पर प्रभाव 

मेषः काम में अचानक परेशानी आ सकती है। आपके वरिष्ठों से आपकी अ-सहमति होगी। नौकरी छोड़ने का मन बनेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध अच्छे नहीं रहेंगे।

वृषभः परिवार में  बुजुर्गों को गंभीर समस्या हो सकती है। आपके शिक्षक को बुखार हो सकता है। बड़ों के साथ गरमा-गरम बहस हो सकती है।

मिथुनः इस सप्ताह यात्रा न करें। किसी भी तरह के निवेश से बचें। आपको भारी भोजन नहीं करना चाहिए और ड्राइविंग से बचना चाहिए।

कर्कः पारिवारिक मामलों और जीवनसाथी का ध्यान रखें और फिर काम करें। अपने बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहें।

सिंहः अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें। कुछ बहुत अप्रत्याशित हो सकता है। आपके सेवक के माध्यम से आपको नुकसान हो सकता है।

कन्याः शारीरिक रूप से स्वास्थ्य पर ध्यान दें। इनसे घबराइये नहीं । एक या दो सप्ताह के लिए शेयरों में निवेश न करें।

तुलाः  वाहन को कुछ प्राकृतिक नुकसान हो सकता है। एक सप्ताह तक सार्वजनिक चर्चा में शामिल न हों। सार्वजनिक स्थानों से बचने की कोशिश करें।

वृश्चिकः अपने पड़ोसी से झगड़ा न करें, भले ही कोई उकसावा हो क्योंकि आपको बाद में नुकसान होगा। कोई वस्तु चोरी या क्षतिग्रस्त हो सकते हैं।

धनुः  कोई भी व्यक्ति चाहे कितना भी पास का क्यों न हो, उसे पैसे उधार न दें। बाहर का खाना न खाएं क्योंकि इससे पेट की समस्या हो सकती है।

मकरः विवाद से बचें। संतुलित दिमाग रखने की कोशिश करें। 10-15 दिनों के बाद प्रमुख बातों पर भ्रमित न हों। लंबी यात्रा से बचें।

कुंभ: स्वास्थ्य पर ध्यान दें। आपको लंबी दूरी की यात्रा नहीं करनी चाहिए, आपको अपने अदालती मामले स्थगित करवा लेने चाहिए । 

मीन:  अच्छा समय हैं। मौज-मस्ती करें और दोस्तों के साथ समय का आनंद लें। खाने या पीने से अधिक न करें। सबके प्रति विनम्र रहने की कोशिश करें।

175 पेटी शराब समेत पांच तस्कर पकडे, फलों के नीचे छिपाई गई थी शराब

 मुजफ्फरनगर। अवैध शराब की बिक्री, निर्माण एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने के लिए चलाये जा रहे अभियान में आबकारी विभाग व पुलिस विभाग ने थाना


फुगाना पर आज दोपहर एक गाडी कैन्टर व एक इनोवा कार से हरियाणा मार्का अंग्रेजी अवैध शराब की 175 पेटी बरामद की। यह शराब फलों के नीचे छिपाकर ले जाइई जा रही थी। इसकी अनुमानतः लागत 10 लाख 50 हजार रूपये है। मौके से पांच अभियुक्त गिरफ्तार किए गए हैं। इनके नाम निशान सिंह पुत्र गुरदीप सिंह निवासी ग्राम सलैमपुर शेखा, थाना शम्भ,ू जिला पटियाला, पंजाब, सतविन्द्र पुत्र तेजवन्त सिंह निवासी ग्राम रूडकी थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब, सुखविन्द्र पुत्र तेजवन्त सिंह निवासी ग्राम रूडकी थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब, जसवन्त सिंह पुत्र हरदम सिंह निवासी ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला, पंजाब तथा गुरू सेवक सिंह पुत्र अवतार सिंह नि0 ग्राम चमारू थाना गनौर जिला पटियाला, पंजंाब बताए गए हैं। उनके कब्जे से हरियाणा मार्का अवैध विदेशी मदिरा 175 पेटी,एक कैन्टर तथ इनोवा कार बरामद की गई


खतौली पुलिस ने शातिर लुटेरा मुठभेड में पकडा

 मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस


द्वारा मुठभेड में एक शातिर अभियुक्त को जामन धर्म कांटे से घायल होने के बाद गिरफ्तार किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम शौकत उर्फ मोनी पुत्र मुस्तकीम निवासी इस्लामनगर थाना खतौली बताया गया है। उसके कब्जे से एक तमंचा मय दो जिन्दा व दो खोखा कारतूस 315 बोर तथा एक चोरी की मोटरसाईकिल स्पलैण्डर बरामद की गई।

अभियुक्त शातिर किस्म का लूटेरा और चैन स्नैचर है, जिस पर मेरठ, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर में लूट, चैन स्नैचिंग, गैंगस्टर, हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में 41 अभियोग पंजीकृत है।

ओवैसी को लेकर यूपी के पंचायती राज राज्यमंत्री का बड़ा हमला

लखनऊ l


उत्तर प्रदेश सरकार के संसदीय कार्य एवं पंचायती राज राज्‍य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करते हुए कहा कि ओवैसी और उनकी मानसिकता के लोग भारत से खत्म हो जाएंगे।

शुक्‍ला ने सोमवार की रात्रि यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा,''ओवैसी और उनकी जैसी मानसिकता के लोग भारत से समाप्‍त हो जाएंगे।'' उन्होंने कहा, ''जो लोग वर्ष-1947 में यहां रूक गए थे कि देश को फिर से बांटेंगे तो उन्हें समझना चाहिये कि उत्तर प्रदेश में योगी का बुलडोज़र चल रहा है।''

कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव के हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि अखिलेश यादव अपने पूरे जीवन के लिए सपा अध्यक्ष बने रहें और बेतुके बयान देते रहें।" उन्‍होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में त्रिस्‍तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया बहुत जल्‍द शुरू हो जाएगी।

खतौली में बच्चों को छोड़ साधु बनकर हरिद्वार में रह रहा था, आठ साल बाद दबोचा

 मेरठ। ख्तौली में अपने बच्चों को छोडकर साधु बनकर हरिद्वार में रह रहे महिला के अपहरण के आरोपी को आठ साल बाद सोमवार को गिरफ्तार कऱ लिया गया। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेज दिया है। अगवा करने के बाद आरोपित गिरफ्तार हुआ था लेकिन फिर वह जमानत पर छूट गया था। कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद से उसको पुलिस ने पकड़ लिया।

आठ साल पहले सोतीगंज के पास से कार सवार महिला को अगवा करने वाले आरोपित को पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया आरोपित हरिद्वार में साधु बनकर छिपा हुआ था। 2013 में सोतीगंज के पास सहारनपुर के जनकपुरी निवासी आशीष गांधी की पत्नी निताशा कार में सवार थी। पत्नी को कार में छोड़कर आशीष सामान लेने दुकान पर गया था। तभी मवाना निवासी महेश ने गाड़ी समेत महिला को अगवा कर लिया। महिला ने खिड़की के शीशे से बाहर निकालकर शोर मचा दिया। पुलिस ने कार का शहर के अंदर ही एक किलोमीटर तक पीछा कर पकड़ लिया। जिसमें महिला को अगवा करने वाले महेश को भी गिरफ्तार कर लिया था। जमानत पर छूटने के बाद महेश मवाना से मकान बेचकर मुजफ्फरनगर के खतौली में रहने लगा था। वहां से बच्चों को छोड़कर हरिद्वार में छिप गया। जहां पर पिछले 4 साल से साधु बनकर लोगों को भ्रमित कर रहा था।

 

सदर बाजार पुलिस की टीम ने रविवार की रात महेश को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया है। जिसे सोमवार को कोर्ट में पेश कर दिया गया है थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि मुकदमा ट्रायल पर होने के बाद महेश कोर्ट में हाजिर नहीं हुआ। जिसके कारण पिछले काफी दिनों से महेश के वारंट जारी हो गए थे। इस मुकदमे में कई बार कोर्ट में सदर बाजार पुलिस को भी तलब किया जा चुका है।

दिल्ली आंदोलन संबंधी वीडियो वीडियो को लेकर आक्रोश

 

मुजफ्फरनगर। दिल्ली में चल रहे आंदोलन को लेकर एक युवक द्वारा बनाई गई वीडियो को लेकर क्षेत्र के गांव में भारी आक्रोश बना हुआ है। भाकियू से जुड़े जाट समाज के लोग शाहपुर थाने पहुंचे और वीडियो बनाने वाले युवक के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण कुलदीप कुमार, अश्वनी कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सरगम बालियान , मनीष कुमार, राजीव सिंह, प्रवीण, संजीव व रोहित आदि ने थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है । थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के सम्बंध में उच्चधिकारियों को अवगत करा कर कायर्वाही अमल में लायी जा रही है।

राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का हार्ट अटैक से निधन

 मुंबई। राज कपूर के सबसे छोटे बेटे राजीव कपूर का मंगलवार 9 फरवरी को हार्ट अटैक के बाद निधन हो गया है। राजीव कपूर ऐक्टर रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के सबसे छोटे भाई थे। रणधीर कपूर और नीतू कपूर ने राजीव के निधन की खबर को कन्फर्म किया है।

राजीव कपूर 58 साल के थे। खबर है कि सुबह हार्ट अटैक पड़ने के बाद रणधीर कपूर उन्हें तुरंत हॉस्पिटल लेकर गए थे लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रणधीर कपूर ने इस दुखद खबर को कन्फर्म करते हुए कहा, श्मैंने अपना सबसे छोटा भाई राजीव खो दिया है। वह अब इस दुनिया में नहीं हैं। डॉक्टरों ने उन्हें बचाने की पूरी कोशिश की मगर बचा नहीं सके। मैं अभी हॉस्पिटल में ही हूं और उनकी डेड बॉडी मिलने का इंतजार कर रहा हूं। नीतू कपूर ने भी इंस्टाग्राम पर राजीव कपूर की फोटो शेयर करते हुए उनके निधन की खबर को कन्फर्म किया है।

राजीव कपूर ने राज कपूर के डायरेक्शन में बनी फिल्म राम तेरी गंगा मैली में साल 1985 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह कुछ ही फिल्मों में नजर आए थे। उन्होंने ऋषि कपूर के लीड रोल वाली फिल्म प्रेम ग्रंथ का डायरेक्शन भी किया था।


लाल किले पर हिंसा में मुजफ्फरनगर सहित कई अन्य जिलों के किसानों भेजा नोटिस

 नई दिल्ली। गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हिंसा करने वाली भीड़ का हिस्सा रहे प्रदेश में मुजफ्फरनगर समेत पांच जिलों के किसानों को चिह्नित किया गया है। दिल्ली पुलिस इन किसानों को नोटिस भेज रही है। बागपत में 9 किसानों को अब तक नोटिस मिल चुकी है। यूपी पुलिस का कहना कि इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस को पूरा सहयोग किया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हिंसा की जांच तेज करते हुए आरोपियों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। दिल्ली पुलिस उन वीडियो फुटेज की जांच कर रही है, जो हिंसा से संबंधित हैं। इनमें कई वीडियो दिल्ली के नागरिकों से मुहैया कराए हैं। दिल्ली पुलिस का कहना है कि उन्नत फोरेंसिक सॉफ्टवेयर की मदद से वह इसे सबूत के रूप में कोर्ट में पेश करेगी। दिल्ली पुलिस वीडियो व तस्वीरों के जरिए आरोपियों की पहचान कर रही है। हिंसा में शामिल रहे 50 से ज्यादा लोगों की तस्वीरें भी पुलिस जारी कर चुकी है। इनमें से कई आरोपी गिरफ्तार भी हो चुके हैं। 

सूत्रों के अनुसार दिल्ली पुलिस ने बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, शाहजहांपुर व लखीमपुर खीरी के ऐसे लोगों को चिह्नित किया है, जो किसान के रूप में दिल्ली गए हुए थे और गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा करने वाली भीड़ में हिस्सा थे। ऐसे सभी लोगों को यूपी पुलिस के संबंधित थानों की मदद से नोटिस दी जा रही है। इस नोटिस में दिल्ली पुलिस ने उन्हें बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। प्रदेश के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि इस मामले में दिल्ली पुलिस को जो भी सहयोग अपेक्षित होगा, वह दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी दिल्ली पुलिस अपने स्तर से ही जांच कर रही है


20 फरवरी को मुजफ्फरनगर आएंगी प्रियंका गांधी


 नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरा की तैयारी है। 19 और 20 फरवरी को प्रियंका गांधी यूपी जाएंगी। मथुरा और मुजफ्फरनगर जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों जगहों पर प्रियंका किसानों से मुलाकात करेंगी। जय जवान जय किसान योजना के तहत मुलाकात के अलावा मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक द्वारा आयोजित सभा में वह शामिल होंगी।

दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड दीप सिद्धू गिरफ्तार

 दिल्ली l ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान लाल किले पर केसरिया झंडा फहराने और उपद्रव को भड़काने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार लिया। दीप सिद्धू 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से फरार था। बता दें कि ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद फरार चल रहे दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था।

बता दें कि जिस समय दिल्ली में दंगे हो रहे थे उस समय दीप सिद्धू लाल किले में ही मौजूद था और भड़काऊ भाषण दे रहा था। लेकिन, हिंसा होते ही वो फरार हो गया। पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है उसकी LOC भी खोल दी गई है लेकिन वो है कहा ये अभी तक किसी को नहीं पता है। दीप सिद्धू पर जब पुलिस कमिश्नर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी हिंसा में शामिल है उसे बक्शा नहीं जाएगा।

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव था सिद्धू 


हिंसा के बाद से दीप सिद्धू पुलिस के हाथ नहीं नहीं आ रही था लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव था। दिल्ली से भागने के बाद दीप सिद्धू की लोकेशन हरियाणा थी उसके बाद उसकी लोकेशन पंजाब हो गई थी।

जानिए कौन हैं दीप सिद्धू

दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के अभिनेता हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी। दीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि इसके निर्माता धर्मेंद्र हैं। दीप सिद्धू का जन्म साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ है। दीप ने कानून की पढ़ाई की है। वह किंगफिशर मॉडल अवार्ड भी जीत चुके हैं। 17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े केस के सिलसिले में एनआईए ने सिद्धू को तलब भी किया था।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...