मंगलवार, 9 फ़रवरी 2021

20 फरवरी को मुजफ्फरनगर आएंगी प्रियंका गांधी


 नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यूपी दौरा की तैयारी है। 19 और 20 फरवरी को प्रियंका गांधी यूपी जाएंगी। मथुरा और मुजफ्फरनगर जाने की तैयारी की जा रही है। दोनों जगहों पर प्रियंका किसानों से मुलाकात करेंगी। जय जवान जय किसान योजना के तहत मुलाकात के अलावा मुजफ्फरनगर में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक द्वारा आयोजित सभा में वह शामिल होंगी।

दिल्ली हिंसा का मास्टरमाइंड दीप सिद्धू गिरफ्तार

 दिल्ली l ट्रैक्टर रैली हिंसा के दौरान लाल किले पर केसरिया झंडा फहराने और उपद्रव को भड़काने के आरोपी अभिनेता दीप सिद्धू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने मंगलवार सुबह गिरफ्तार लिया। दीप सिद्धू 26 जनवरी को हुई हिंसा के बाद से फरार था। बता दें कि ट्रैक्टर रैली हिंसा के बाद फरार चल रहे दीप सिद्धू पर दिल्ली पुलिस ने 1 लाख रुपए का इनाम भी रखा था।

बता दें कि जिस समय दिल्ली में दंगे हो रहे थे उस समय दीप सिद्धू लाल किले में ही मौजूद था और भड़काऊ भाषण दे रहा था। लेकिन, हिंसा होते ही वो फरार हो गया। पुलिस ने दीप सिद्धू के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है उसकी LOC भी खोल दी गई है लेकिन वो है कहा ये अभी तक किसी को नहीं पता है। दीप सिद्धू पर जब पुलिस कमिश्नर से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि जो भी हिंसा में शामिल है उसे बक्शा नहीं जाएगा।

सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव था सिद्धू 


हिंसा के बाद से दीप सिद्धू पुलिस के हाथ नहीं नहीं आ रही था लेकिन वो सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव था। दिल्ली से भागने के बाद दीप सिद्धू की लोकेशन हरियाणा थी उसके बाद उसकी लोकेशन पंजाब हो गई थी।

जानिए कौन हैं दीप सिद्धू

दीप सिद्धू पंजाबी फिल्मों के अभिनेता हैं और सामाजिक कार्यकर्ता भी। दीप ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्म रमता जोगी से की थी, जिसे लेकर कहा जाता है कि इसके निर्माता धर्मेंद्र हैं। दीप सिद्धू का जन्म साल 1984 में पंजाब के मुक्तसर जिले में हुआ है। दीप ने कानून की पढ़ाई की है। वह किंगफिशर मॉडल अवार्ड भी जीत चुके हैं। 17 जनवरी को सिख फॉर जस्टिस से जुड़े केस के सिलसिले में एनआईए ने सिद्धू को तलब भी किया था।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 09 फरवरी 2021

 विज्ञापन 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 

⛅ *दिनांक 09 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 10 फरवरी प्रातः 02:05 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - पूर्वाषाढा दोपहर 02:39 तक तत्पश्चात उत्तराषाढा*

⛅ *योग - वज्र सुबह 09:11 तक तत्पश्चात सिद्धि*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:43 से शाम 05:08 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:32* 

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - भौमप्रदोष व्रत*

 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाना मना होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞




🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

🙏🏻 *व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।*

🙏🏻 *वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।*

🙏🏻 *व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।*

💥 *विशेष ~ 10 फरवरी 2021 बुधवार को सुबह 07:03 से 11 फरवरी प्रातः 05:09 तक (यानी 10 फरवरी पुरा दिन) व्यतीपात योग है।*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *10 फरवरी 2021 बुधवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻 *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻 *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार

मेष राशि

आप अपने परिवार की जिम्मेदारियों को पूरा करने में सफल होगी| घर में खुशी का माहौल रहेगा और व्यापारियों को बड़ा फायदा होगा| व्यवसाय में आ रही रूकावटे दूर होंगी आज कोई खास काम टलने के योग बन रहे हैं। कुछ बड़े सवालों में आपका मन उलझ सकता है। आपको किसी मामले में बड़ा निर्णय लेना पड़ सकता है। आप किसी फ्रेंड की पार्टी में शामिल होंगे हैं। जीवनसाथी के साथ ख़ुशी के पल व्यतीत करेंगे , रिश्तों में प्यार बना रहेगा। 


वृष राशि 

आज आपका मन सामाजिक कामकाज में लग रहेंगे। आप किसी बात को लेकर भावुक भी हो सकते हैं। किसी जरूरी काम में परिवार वालो का सहयोग मिलेगा| जीवन में तरक्की मिलने से परिवार में खुशी का माहौल बना रहेगा। आपको दूसरे लोगों की मदद करने का मौका मिल सकता है। आप पूरा दिन उत्साहित रहेंगे। गुरु का आशिर्वाद बना रहेगा। जीवन में सिनियरस का सहयोग मिलता रहेगा । स्टूडेंट्स को करियर में सकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं। आज आप खुद को सेहतमंद महसूस करेंगे। 

 


मिथुन राशि 

आज आपको अचानक से धन लाभ होगा। आपको व्यापार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। पैसों के मामले में उन्नति के नये रास्ते खुलेंगे। आप कोई नई चीज सीखेंगं| दूसरे लोगों की सलाह आज फायदेमंद होगी। नए दोस्तों से मुलाकात आपको फायदा दिलायेगी। आज किसी समारोह में शामिल होने के भी योग हैं। महिलाएं अपने दोस्तों के साथ किटी पार्टी कर सकते हैं। जीवनसाथी से आपको कुछ गिफ्ट मिलेगा| संतान पक्ष से आपको कोई खुशखबरी मिलेगी। स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा।

कर्क राशि 

आज घर में किसी बड़े की सलाह लेकर ही आपको कोई बड़ा कदम उठाना चाहिए। कामकाज ज्यादा होने से आपकी परेशानी थोड़ी बढ़ सकती है। आज किसी अनजान पर भरोसा करने से आपको बचना चाहिए। आपको किसी को भी बहुत जल्दी अपना दोस्त नहीं बनाना चाहिए। महिलाएं आज रसोईघर में काम करते थोडीं सावधानी बरते। स्टूडेंट्स के लिये आज का दिन सामान्य रहने वाला है, अच्छे परिणाम के लिए मेहनत जरूर करें। करोबार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। बच्चों के साथ मनोरंजक यात्रा हो सकती है।

 


सिंह राशि 

आज किए गए कामों से आपको फायदा होगा। परिवार वालों की काम में पूरी मदद मिलेगी। किस्मत का साथ बना रहेगा। नए लोगों से मुलाकात भविष्य के लिए लाभदायक रहेगी। आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। आपका कोई दोस्त अपने परिवार के साथ आपके घर आ सकता है। आपको अचानक से सरप्राइज़ मिल सकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आपका मन कुछ मीठा खाने का कर सकता है। वाहन चलाते समय थोड़ी सावधानी बरते । 


कन्या राशि 

आज आपका दिन समान्य रहने वाला है। बिजनेस से जुड़े लोगों को एक बड़ा कॉन्टैक्ट मिलेगा। पारिवारिक जीवन सुखद बना रहेगा। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। अपने व्यक्तित्व के दम पर आप समाज के कुछ लोगों को भी अपने फेवर में कर सकते हैं। इससे आपको भविष्य में पूरा फायदा मिलेगा। आपका ध्यान अपने लक्ष्य पर बना रहेगा। आप शाम को परिवार के साथ किसी मन्दिर में दर्शन के लिये भी जा सकते हैं, साथ ही बाहर डिनर भी करेंगे। 


तुला राशि 

आज आप खुद को तरोताजा महसूस करेंगे। ऑफिस में सारे काम जल्द ही पूरें कर लेंगे, जिसमें अपके सिनियर्स आपकी मदद करेंगे । दूसरों की बात को सुनने की कोशिश करेंगे। किसी खास क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिये आप तत्पर रहेंगे। काम के प्रति समर्पण होने से अधिकारी वर्ग आपसे इम्प्रेस हो सकते हैं।आज आपकी नयें लोगों से मुलाकात होगी । किसी को उधार पैसे देने से बचें। शाम का समय जीवनसाथी के साथ जिससे आपका पार्टनर आपसे काफी खुश होगा। धन लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।


वृश्चिक राशि 

आज नौकरीपेशा वाले लोगों को आज नया ऑफर मिलेगा। सामाजिक कामों में आप सफल होंगे। आज आप वाहन खरिदने का मन बनायेंगे। आपका कोई बहुत समय से अटका हुआ काम भी आज पूरा हो जायेंगा। आज कुछ लोग आपसे सहयोग मांग सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ समय बितायेंगे जिससें आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आप कोई ऐसा काम करेंगे, जिससे आपकी तारीफ होगी। घर पर छोटी-सी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं जिससे घर में लोगों का आना-जाना भी लगा रहेगा। आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा।  


धनु राशि 

आज आपको कोई अच्छी खबर मिल सकती है। आज ज्यादातर चीजें बहुत आसानी से सुलझती जाएंगी। आपको कुछ नए अनुभव प्राप्त हो सकते हैं। आपकी कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो सकती है, जिनसे पैसा कमाने के नये विचार आपको मिल सकते हैं। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को बेहतर परिणाम मिलेंगे। आज आप अपनी जीवनशैली में बदलाव के बारे में विचार कर सकते हैं। रुके हे काम पूरें होंगे| पारिवारिक रिश्ते मजबूत होंगे। घर का माहौल खुशियों से भरा रहेगा। आपको संचार-साधनों से फायदा होगा|


मकर राशि 

आज आपका अत्मविश्वास रहेगा। कोई भी काम आज आप समय से पूरा कर लेंगे । मिल कर किये गए कामों में आपको बहुत हद तक सफलता मिल सकती है। बच्चों के साथ आज टाइम स्पेंड करें| आज आपको सबकी बात ध्यान से सुननी चाहिए। जीवनसाथी के साथ तालमेल अच्छा बना रहेगा। बहुत दिनों से कोशिश कर रहे काम में आज आपकों सफलता मिल सकती है। सेहत के मामले में आपको थोड़ी थकान महसूस हो सकती है। पैसों को लेकर आपको थोड़ी सावधानी बरतनी चाहिए। 

 


कुंभ राशि 

आज आपको कुछ नया सीखने का मौका मिलेगा| कारोबार के लिए कोई क्लाइंट मिलेगा। किसी पुरानी बात को लेकर आपकी चिंता बढ़ सकती है, लेकिन बच्चों के खेल-कूद से आपकी सारी चिंताएं दूर हो जायेगी। आपकी सभी परेशानियां दूर होंगी। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। अगर आप किसी जरूरी काम से बाहर जाने की सोच रहे हैं, तो आज के लिये प्लान टाल दीजिये। जितना हो सके, घर में समय बिताएं। इससे सबके साथ आपके रिश्तें बेहतर होंगे। आपके घर में किसी समारोह का आयोजन भी हो सकता है। 


मीन राशि

आज आप खुद को ऊर्जावान महसूस करेंगे। सोचा हुआ काम पूरा हो जायेगा। आपको पैसे कमाने के लिए नए मौके मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छी-खासी सफलता मिलेगी । रचनात्मक काम में लगे लोगों को आज बड़ी सफलता मिलेगी| व्यापार के सिलसिले में आपको किसी करिबि से सलहा करनी पड़ेगी आपके सभी रूके हुए काम पूरें होंगे। संतान के साथ विवाद होने की संभावना बन रही है। जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। आप अपनी भावनाओं को लेकर कुछ सोच-विचार कर सकते हैं। दोस्तों से मिलकर आपको किसी काम में फायदा भी होगा


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं

अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।



मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 



 

शुभ दिनांक : 9, 18, 27   

 

शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     


 

शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045

 

ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   

 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।

सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

आपदा में मरने वालों को दी श्रद्धांजलि

 मुजफ्फरनगर । चमोली में ग्लेशियर फटने से हुई दैवीय आपदा में मरने वाले लोगों को प्रसिद्ध समाजसेवक मनीष चौधरी के ऑफिस पर मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर समाजसेवी मनीष चौधरी ने पीडि़त परिवारों को आर्थिक सहायता के साथ ही पहाड़ी लोगों को विशेष पैकेज देने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि विगत दिवस उत्तराखंड के चमौली में ग्लेशियर फटने से हुई दैवीय आपदा में एक पावर प्लांट में कार्य कर लगभग 150 कर्मचारियों की मौत हो गई। इसके अलावा इस आपदा में भारी नुकसान हुआ है और पहाड़ी लोगों को भी नुकसान हुआ है। हादसे के साथ ही एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, भारतीय सेना व वायुसेना की टीमें बचाव कार्य में जुटी हुई है और फंसे हुए लोगों को वहां से बाहर निकाला जा रहा है। इस हादसे से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर हर कोई दुखी है और हादसे में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने में जुटे है। इसी कडी में सोमवार को समाजसेवक मनीष चौधरी ने अपने ऑफिस पर अपनी टीम के साथ मिलकर दैवीय आपदा के शिकार लोगों को मोमबत्ती जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने बचाव कार्य में जुटे वायुसेना, एन डी आर एफ, एस डी आर एफ की टीम का भी आभार जताया। उन्होंने मांग की कि इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को सभी देशवासी अपनी क्षमता के अनुसार आर्थिक मदद करें। इस दौरान अर्चक पुरोहित संघ के अध्यक्ष पंडित बृजबिहारी अत्री, पवन मित्तल, पंडित शेखर जोशी, सुरेंद्र मित्तल, ठा. अनूप सिंह एडवोकेट, विक्की चा़वला, सागर वर्मा, अनुज प्रधान, अशोक अग्रवाल, अंकित शर्मा, अमित चौहान, संजय मदान, अनुरुप सिंघल, संजय गुप्ता, कुणाल चौधरी लक्की, मनीष चौधरी गोलू, मोहम्मद सलीम व प्रशांत ठाकुर आदि मौजूद रहे।

बूथ स्तर तक मनेगा दीनदयाल उपाध्याय का जन्मदिन


मुजफ्फरनगर । गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर भाजपा प्रदेश मंत्री एवं जिला प्रभारी डा. चन्द्रमोहन सिंह द्वारा मुजफ्फरनगर के समस्त विधानसभाओं व समस्त मण्डलों की बैठक ली। सोमवार को बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला द्वारा किया गई। बैठक का शुभारम्भ मंचासीन पदाधिकारियों द्वारा भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलित किया गया। जिला प्रभारी डा. चन्द्रमोहन सिंह ने बताया कि 7 से14 फरवरी तक सभी मण्डलों की बैठक होनी है और प्रधानमंत्री के नाम बजट पर सहमति पत्र भेजा जायेगा । 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जंयती के उपलक्ष में समर्पण दिवस के रूप में मनाया जायेगा। इस दौरान सभी बूथों पर उनके चित्र पर पुष्पाजंलि व उनके व्यक्तित्व के बारे में विस्तार से वर्णन करना है। डा. चन्द्रमोहन सिंह ने आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से चर्चा की । जिला प्रभारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के रीढ उसका बूथ स्तर का कार्यकर्ता है हमें बूथ स्तर तक मजबूती देनी है एवं गांव गांव मोदी व योगी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का संदेश भी बूथ स्तर तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दृष्टि को रेखांकित करते हुए सर्वसमावेशी बजट जारी हुआ है। कोविड-19 की कठिन परिस्थिति के बीच दूरगामी परिणाम देने वाले इस सर्वजन हिताय बजट के लिए पार्टी केन्द्रीय वित मंत्री निर्मला सीतारमन के प्रयासों की सराहना करती है। बैठक में सभी पदाधिकारियों ने ओम की ध्वनि के साथ हाथ उठाकर प्रस्ताव का समर्थन किया । इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर , विनीत कात्यायन, रोहिल वाल्मिकी, जिला उपाध्यक्ष नितिन मलिक, संजय गर्ग, बिजेन्द्र पाल, राकेश आडवाणी, रोहताश पाल, अमित चौधरी, राजीव गुर्जर, जिला मंत्री बोबिन्द्र सहरावत, राहुल वर्मा, रेनु गर्ग, सचिन सिंघल, सुनील दर्शन, वैभव त्यागी, सुधीर खटिक, रमेश खुराना, प्रवीण शर्मा, अचिंत मित्तल, विकास अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, सुधीर सैनी, रूपेन्द्र सैनी, पूर्व विधायक अशोक कंसल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य वीरपाल निर्वाल, श्रीमोहन तायल, डा. पुरूषोत्तम, प्रदीप सैनी, अमिता चौधरी, महेशो चौधरी आदि उपस्थित रहे।

सडक हादसे में अधिवक्ता की मौत


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सड़क हादसे में अधिवक्ता की दुखद मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मोहल्ला आर्यपुरी निवासी अधिवक्ता अंकित अपनी स्कूटी से सवार होकर वहलना चौक जा रहा था। रास्ते में पीछे चल रही डीसीएम ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। अधिवक्ता की स्कूटी टक्कर लगने से आगे चल रहे वाहन से टकरा गयी। हादसे में अधिवक्ता गंभीर घायल हो गया। घायल की उपचार के दौरान कुछ ही देर में मौत हो गयी। पुलिस ने हादसे की जानकारी परिजनों को देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

युवक ने गेस्ट हाउस में फांसी लगाकर जान दे दी


मुजफ्फरनगर । रुड़की रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में ठहरे बरवाला निवासी युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गेट हाउस संचालक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला। परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।

रुड़की रोड स्थित एक गेस्ट हाउस में रविवार को एक युवक कमरा किराए पर लेकर रुका था। सोमवार सुबह कमरा न खुलने पर नौकर ने इस बात की जानकारी गेस्ट हाउस के संचालक को दी। सूचना पर नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। दरवाजा अन्दर से बंद होने पर पुलिस ने दरवाजा तोड दिया। अन्दर युवक का शव कमरे में पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने कमरे की जांच पडताल करने के पश्चात शव को नीचे उतार लिया। युवक की जेब में हरिद्वार व दिल्ली जाने वाले बस के टिकट मिले। जेब से मिले आईडी कार्ड के आधार पर मृतक की शिनाख्त बरवाला निवासी युवक के रुप में हुई। पुलिस ने हादसे की जानकारी उसके परिजनों को दी। मौके पर आए परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। थाना प्रभारी योगेश शर्मा का कहना है कि युवक का अपना पत्नी से विवाद चल रहा था। वही अपने परिवार के साथ फिलहाल दिल्ली में रह रहा था। तीन दिन पूर्व वह अपने घर से आए थे।

खुलेगा ताला तो ऐसे होगी प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाई


लखनऊ । एक मार्च को प्राइमरी स्कूल खुलने के साथ ही प्रेरणा ज्ञानोत्सव का आयोजन किया जाएगा। लगातार 100 दिन यह आयोजन चलेगा और इसके बाद इसके आकलन के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बेसिक शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने सभी जिलाधिकारियों को आदेश जारी कर दिया है।

स्कूलों में ऑफलाइन कक्षाओं के साथ ई-पाठशाला भी जारी रहेगी। व्हाट्सएप ग्रुप में सोमवार, बुधवार व शुक्रवार को कक्षावार-विषयवार सामग्री शिक्षकों को भेजी जाएगी। इसे शिक्षक विद्यार्थियों के साथ साझा करेंगे। दूरदर्शन पर चल रहे कार्यक्रम को देखने के लिए भी अभिभावकों को प्रेरित किया जाएगा। स्कूल खुलने के बाद समृद्ध हस्तपुस्तिका पर आधारित रैमीडियल कक्षाएं चलाई जाएंगी। कक्षा दो व तीन के लिए भाषा में अभ्यास पुस्तिकाएं भी विकसित की गई हैं। ये भी जल्द ही जिलों में पहुंचेंगी।

100 दिन पूरे होने पर सैट 3 (स्कूल असेसमेंट टेस्ट) का आयोजन किया जाएगा और रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा। हर स्कूल से लगे गांव या मोहल्ला में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया जाएगा और लोगों को जागरूक किया जाएगा। प्रेरणा ज्ञानोत्सव पर जिला अधिकारी की अध्यक्षता में बनी टॉस्क फोर्स व ब्लॉक स्तरीय टॉस्क फोर्स भी इसमें भाग लेगी। टॉस्क फोर्स जिला या ब्लॉकस्तरीय न्यूनतम 5-5 शिक्षा चौपाल में भाग लेगी। इस चौपाल में विद्यार्थियों के सीखने-सिखाने की प्रक्रिया, अभिभावकों को बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित करना, उनकी जिज्ञासाओं का समाधान करना होगा। 

इस आयोजन के तहत कक्षा एक से पांच तक के सभी विद्यार्थियों को न्यूनतम सीखने के लक्ष्यों को प्राप्त करना होगा। मसलन कक्षा एक के बच्चे प्रेरणा सूची के न्यूनतम पांच शब्द सही से पहचानते हैं या कक्षा दो के छात्र 20 शब्द प्रति मिनट के प्रवाह से पढ़ लेते हैं या फिर कक्षा 4 के विद्यार्थी गुणा के 75 फीसदी प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं। ये प्रेरणा तालिका राज्य स्तर पर तैयारी की गई है।

पंचायत चुनाव में रालोद टिकट के भाव बढे


मुजफ्फरनगर । राष्ट्रीय लोकदल कार्यालय सरकुलर रोड पर आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के संबंधित महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक में पंचायत चुनाव प्रभारी हरपाल सिंह बिजनौर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। 

जिले की चयनित समिति के सदस्य राजपाल बालियान पूर्व विधायक, योगराज सिंह पूर्व मंत्री,धर्मवीर बालियान पूर्व मंत्री,कृष्णपाल राठी चेयरमैन,रमा नागर चेयरमैन,मुश्ताक चौधरी पूर्व विधायक,नवाज़िश आलम पूर्व विधायक आदि नेताओ और जिलाध्यक्ष अजित राठी व चुनाव प्रभारी हरपाल सिंह ने संयुक्त रूप से बैठक कर सभी रालोद समर्थित चुनाव लड़ने के इक्छुक प्रत्याशियों को आवेदन देने के लिए कहा। वार्ड वाइज प्रत्येक आवेदनकर्ता से समिति सदस्यों ने बायो डाटा लेकर उनका पक्ष बन्द कमरे में जाना। प्रत्येक वार्ड से 3 से लेकर 6 प्रत्याशी तक आवेदनकर्ता मौके पर मौजूद रहे!समिति सदस्यों ने आवेदन उपरांत  आगामी बैठक में जल्द ही सभी वार्डो पर निर्णय लेने की बात कही.साथ ही आगामी 15 फरवरी तक बाकी इक्छुक आवेदनकर्ता से भी आवेदन जिला मुख्यालय पर जमा कराने को कहा। 

जिला चुनाव प्रभारी हरपाल सिंह ने कहा कि रालोद आगामी जिला पंचायत चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ेगी और अपने पार्टी समर्थित प्रत्याशी को समस्त संगठन मजबूती के साथ चुनाव लाएंगे। 

इस मौके पर संजय राठी,सुधीर भारतीय,हर्ष राठी,ब्रजबीर सिंह,रजत वर्मा,आदेश तोमर,इरशाद जाट,चाँदबली रघुवंशी,ओमकार बालियान, कुलदीप पहलवान,नितिंन बालियान दुलहरा,सुभाष मलिक,गज्जू पठान,सकुल सहरावत,निरंजन पंवार,विकास बालियान, पंकज राठी,राहुल राणा आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। 

आंगनबाड़ी केंद्रों पर होगा गोदभराई दिवस


 मुजफ्फरनगर। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया कि मंगलवार को “मैं और मेरा परिवार” की थीम पर गोद भराई दिवस का कार्यक्रम 2274 आगंनबाड़ी केंद्रों पर आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब कोई महिला गर्भवती होती है, तो नए मेहमान के स्वागत की तैयारी में पूरा परिवार जुट जाता है। प्रसव के बाद शिशु के लिए कुछ खास चीजों की जरूरत होती है, जिसे इकट्ठा करने में हर कोई लग जाता है। वहीं, बच्चे के जन्म से पहले कुछ पारंपरिक रस्में भी निभाई जाती हैं, जिनमें से एक है गोद भराई। इसी क्रम में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से गर्भवती महिलाओं की पूरी देखरेख करने के लिए गोद भराई दिवस आयोजित किया जाता है। इस बार यह दिवस मंगलवार (नौ फरवरी) को “मैं और मेरा परिवार” की थीम पर मनाया जाएगा, जिसके तहत गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली भी दी जाएगी।  पोषण पोटली में गुड़, चना, सहजन, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, आयरन की गोलियां आदि रहेंगी।

उन्होने बताया कि गोद भराई दिवस पर गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में चिह्नित महिलाएं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमंत्रित की गयी हैं। कार्यक्रम में गर्भवती के साथ उनके पति, सास या परिवार के अन्य सदस्य, आशा तथा स्वयं सहायता समूह के सदस्य को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान कार्यक्रम आयोजित कर गर्भवती और उनके अभिभावकों को योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी। गर्भवती महिलाओं को पोषण पोटली उपहार के रूप में दी जाएगी। इसमें गुड़, चना, सहजन, हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, पोषाहार, आयरन की गोलियां आदि होंगी। इनका प्रतिदिन सेवन करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा। मौसमी फलों व सब्जियों के सेवन से होने वाले पोषण लाभ के प्रति महिलाओं को जागरूक किया जाएगा। महिलाओं के परिजनों को घरों में पोषण वाटिका का निर्माण कराने की सलाह दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र के तहत आने वाली सभी गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन व पंजीकरण गर्भावस्था के प्रथम त्रैमास में ही किया जाना आवश्यक है। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, जननी सुरक्षा योजना, मातृ शिशु सुरक्षा कार्ड, प्रसव पूर्व देखभाल, एनीमिया की रोकथाम व पौष्टिक आहार के संबंध में जानकारी दी जाती है।

जिले में 75 केंद्रों पर होंगी बोर्ड परीक्षाएं

मुजफ्फरनगर। जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने बताया कि परिषदीय परीक्षा हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट कालेजों के बोर्ड परीक्षा 2021 के केन्द्र निर्धारण समिति की बैठक लोकवाणी भवन मुजफ्फरनगर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य, राजकीय इंटर कालेज मुजफ्फरनगर तथा दो सहायता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक  द्वारा समिति को परीक्षा केन्द्रों के संबंध में जानकारी दी गई। विचार विमर्श के उपरान्त निम्नवत परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये।

उन्होनेे बताया कि बोर्ड द्वारा 93 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये थे। जिसमें से 33 विद्यालयों को परीक्षा केन्द्र नहीं बनाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ था। 


इस प्रकार बोर्ड द्वारा बनाये गये परीक्षा केन्द्रों में से 33 परीक्षा काटे गये तथा 60 परीक्षा केन्द्र शेष रहे। बोर्ड की प्रस्तावित सूची के अतिरिक्त 15 परीक्षा केन्द्र बनाये गये जिसमें 09 सहायता प्राप्त तथा 06 वित्त विहीन विद्यालय है। इस प्रकार कुल 75 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये जिसमें राजकीय 04, सहायता प्राप्त 56 तथा 15 वित्त विहीन विद्यालय परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है।

उन्होने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के सम्बन्ध में कुल 76 आपत्ति प्राप्त हुई थी। जिसमें छात्र आबंटन-15, परीक्षा केन्द्र न बनाने संबंधी- 22, परीक्षा केन्द्र बनाने कें संबंध में 08 तथा छात्र छात्राओं के परीक्षा केन्द्र दूर होने के संबंध में 30 आपत्ति प्राप्त हुई जिसमें सभी का निस्तारण किया गया।

उन्होने बताया कि तहसील सदर में 40, तहसील खतौली में 11, तहसील जानसठ में 12 तथा तहसील बुढाना में 12 कुल 75 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं।

पंचायत चुनाव को लेकर बड़ी खबर


लखनऊ । पंचायत चुनाव के लिए इस सप्ताह आरक्षण को लेकर शासनादेश जारी हो सकता है।

सरकार ने पहले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मार्च अप्रैल में ही कराने के संकेत दिए थे। इसके लिए जनपद स्तर पर आरक्षण से पहले की तैयारियां शुरू हो गईं। लेकिन बाद में सरकार ने अपने ही कार्यक्रम में बदलाव कर चुनाव मई माह में कराने का मन बना लिया। बीते दिनों हाईकोर्ट ने एक याचिका पर 30 अप्रैल से पहले चुनाव और 17 मार्च से पहले आरक्षण की प्रक्रिया पूरी कराने का आदेश दिया था। इसके बाद से ही चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पंचायत चुनावों में सबसे पहले आरक्षण का काम पूरा होना है। इसके लिए पंचायतीराज निदेशक के निर्देश पर डीपीआरओ कार्यालय पंचायतों की जनसंख्या वर्ग वार सूची बनाने में जुट गया है। सूत्रों का कहना है कि वर्गवार जनसंख्या की सूची मांगी गई है। जल्द ही आरक्षण प्रक्रिया को लेकर शासनादेश आने की संभावना है।

बातें नहीं एम एस पी पर कानून बनाओ: राकेश टिकैत


नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एम एस पी) को लेकर दिए गए बयान पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने टिप्पणी करते हुए कहा है कि देश भरोसे पर नहीं चलता है। देश संविधान और कानून पर चलता है। राकेश टिकैत ने कहा कि पीएम मोदी ने आज कहा कि एमएसपी है, था और रहेगा लेकिन उन्होंने यह नहीं कहा कि इसको लेकर कानून बनाया जाएगा।

दरअसल, पीएम मोदी ने आज संसद में कहा कि हम आंदोलन से जुड़े लोगों से प्रार्थना करते हैं कि आंदोलन करना आपका हक है, लेकिन बुजुर्ग भी वहां बैठे हुए हैं। उनको ले जाइए और आंदोलन खत्म करिए। सारे रास्ते खुले हैं और आगे मिल बैठकर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि आज भी मैं इस सदन के माध्यम से निमंत्रण देता हूं।

आंदोलनजीवी कहने पर किसान संगठनों ने आपत्ति जताई है। संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर आपत्ति भी जताई जिसमें पीएम ने कहा कि देश में आंदोलनकारियों की नई जमात उभरी है जिसे आंदोलनजीवी कहा जाता है। राज्यसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर पेश धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि सुधारों पर यू-टर्न लेने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में आंदोलनजीवियों की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती।

राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी के बाद मचा हड़कंप

 गाजियाबाद। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन बीते करीब ढाई महीने से जारी है। सिंघु बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर और टीकरी बॉर्डर पर किसान कानूनों की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस बीच गाजीपुर सीमा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां पर भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को गोली मारने की धमकी मिली है।


टिकैत को जान से मारने की धमकी

मिली जानकारी के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के मद्देनजर समस्त जाट बिरादरी को गालियां देते हुए इस धरने को हटाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्हें आंदोलन में ही आकर गोली मारने की धमकी देने का एक वीडियो भी वायरल हुआ है। भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को और टिकैत के करीबियों को भेजा जा रहा है।

पुलिस प्रशासन को दी गई जानकारी

इस मामले की जानकारी पुलिस प्रशासन को दे दी गई है। साथ ही साइबर सेल में इसकी जांच भी शुरू हो चुकी है। राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा ने इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से फोन पर बातचीत की। इसके अलावा इस वीडियो को साइबर सेल में कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की बात कही गई है।

लेडीज क्लब में भव्य भजन संध्या संपन्न



मुजफ्फरनगर । लेडीज क्लब नई मंडी मैं हुआ संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। मजफ्फरनगर । आज  लेडीज क्लब नई मंडी मैं संगीतमय भजन संध्या का आयोजन किया गया। कोरोना काल के चलते इस बार लेडीज क्लब मे आयोजन नहीं हुआ लेकिन साल की शुरुआत भक्ति के रंग से की गयी जिसमे सभी लोग सम्मलित हुए लेडीज क्लब की प्रेसिडेंट कुसुम कुमार और सचिव सरिता स्वरुप, डॉक्टर रिंकू एस गोयल, मंजरी कुमार , मृदुला गोयल, नित्ति गोपाल पल्लवी बंसल, निशा, नीलम पूरी, निरुपमा गोयल,  और बोर्ड मेंबर्स भी इस मौके पर मौजूद रही । सभी मेंबर्स  ने भक्ति संध्या का खूब लुफ्त उठाया । गणेश वंदना एवं सरस्वती वंदना से भजन संध्या का आगाज किया गया वहाँ आये गायक संजय अरोरा  ने तुम्हारी जय हो परशुराम' श्याम प्यारे तू दर्श दिखादे , ओ खाटूवाले सांवरिया तेरे दर पे आदि प्रभु भक्ति में डूबे भजनों की झड़ी लगा दी और सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। जयकारों की गूंज लेडीज क्लब के कोने कोने में छा गयी सभी श्रद्धालु प्रभु की भक्ति मै डूब गए वहीं भजन संध्या के बाद प्रशाद वितरण भी किया गया। 

मुकीम काला को मौत का खतरा


शामली। मोस्ट वांटेड रहे शातिर बदमाश मुकीम काला को अब एनकाउंटर का डर सता रहा है। शातिर बदमाश को हाल ही में हरियाणा के कुरूक्षेत्र से यूपी के सहारनपुर की जेल में शिफ्ट किया गया है। यूपी में शातिर अपराधियों पर शिकंजे के चलते अब मुकीम काला की मां ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रार्थना पत्र भेजकर बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरअसल, कई राज्यों में ताबड़तोड़ संगीन वारदातों को अंजाम देने वाला वेस्ट यूपी के शामली जिले का शातिर अपराधी मुकीम काला पिछले करीब पांच साल से कानून की सलाखों के पीछे है। उसे हाल ही में हरियाणा के कुरूक्षेत्र से यूपी के सहारनपुर की जेल में शिफ्ट किया गया है।यूपी की जेल में एंट्री होने के बाद अब शातिर को अपने एनकाउंटर का डर बना हुआ है।

शामली जिले के कैराना क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी कुख्यात बदमाश मुकीम काला को हाल ही में कुरूक्षेत्र से यूपी की सहारनपुर जेल में शिफ्ट किया गया है। यूपी समेत देश के कई राज्यों में आतंक का पर्याय बने इस बदमाश को यूपी एसटीएफ ने पांच साल पहले गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। खून से सनी वारदातों के दर्जनों मुकदमें कुख्यात शातिर के सिर पर हैं। फिलहाल यूपी में अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए सरकार विशेष अभियान चला रही है। ऐसे में हरियाणा से यूपी की जेल में एंट्री होने के बाद इस कुख्यात शातिर की धड़कने भी तेज हो गई है। उसे खुद के एनकाउंटर का डर सता रहा है। इसी के चलते शातिर बदमाश मुकीम काला की मां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में प्रार्थना पत्र भेजकर बेटे की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

कुख्यात मकीम काला की मां मीना ने बताया कि उसके बेटे मुकीम काला को सहारनपुर जिला कारागार में रखा गया है। मां ने बताया कि उसे आशंका है कि उसके बेटे का एनकाउंटर हो सकता है। इसके चलते उसने इलाहाबाद हाईकोर्ट में बेटे की सुरक्षा के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। गौरतलब है कि यूपी में कुख्यात अपराधियों के खिलाफ सरकार द्वारा विशेष कार्रवाई की जा रही है, जिसका नतीजा यह है कि कुख्यात अपराधी अब यूपी की जेलों में आने से भी डर रहे हैं। ऐसा ही कुछ पूर्व में यूपी के कुछ अन्य कुख्यात शातिर अपराधियों के साथ भी देखने को मिल चुका है।

शातिर अपराधी मुकीम काला के अपराधों की फेरहिस्त काफी लंबी-चौड़ी है। फिलहाल शातिर समेत उसके गिरोह के अधिकांश बदमाश विभिन्न जेलों में बंद हैं। गिरोह के कुछ बदमाशों का तो पुलिस एनकाउंटर भी कर चुकी है। एसटीएफ ने गिरफ्तारी के दौरान मुकीम काला के कब्जे से एक एके-47 रायफल, एक रिवाल्वर और पिस्टल समेत भारी मात्रा में गोलियां भी बरामद की थी। फिलहाल इस शातिर के सलाखों के पीछे होने के चलते यूपी के कैराना में भी अपराधियों की धींगामुश्ती काफी हद तक कम हुई है।

बीस फरवरी को कांग्रेस करेगी महापंचायत : हरेंद्र मलिक


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस के नेताओं ने 20 फरवरी को किसान महापंचायत करने का ऐलान किया है। 

प्रियंका गांधी के सलाहकार व कांग्रेस के पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक व पूर्व विधायक शामली पंकज मलिक ने अपने आवास पर आज 20 फरवरी को किसान महापंचायत के आयोजन को लेकर जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठकर एक बैठक आयोजित की जिसमें आगामी 20 फरवरी को होने वाली किसान महापंचायत के संदर्भ में निर्णय लिया गया। 20 फरवरी की किसान महापंचायत को सफल बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए गए वहीं पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक  ने बताया कि कॉग्रेस पार्टी पहले भी किसानों के हित में रही है और अक्टूबर में भी एक बड़ी किसान पंचायत रैली कर चुकी थी जो अब 20 फरवरी को महापंचायत का रूप लेगी और किसानों के लिए कांग्रेस पार्टी तन मन धन से जो भी हाईकमान का निर्णय होगा उसको स्वीकार करके किसानों के प्रति आंदोलन चलाएगी। पूर्व विधायक शामली पंकज मलिक ने कहा कि आज जो नवीन मंडी में व्यापारी के साथ दिन दहाड़े लूट हुई है वो शर्मनाक ओर निंदनीय है कि व्यापारियों को लूटा जा रहा है बैठक में सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे। जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा व शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ भी मौजूद थे। 

हरिद्वार से बनारस गंगा एक्सप्रेस वे पर शुक्रतीर्थ को लाने की मांग

 


मुजफ्फरनगर। डीएम कार्यालय पर श्रीमद् भागवत कथा की उद्गम स्थली भागवत पीठ शुक्रतीर्थ से जुड़े दर्जनों साधु-संत आज जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे से मिले। उन्होने मांग की कि हरिद्वार से बनारस तक बनने वाले गंगा एक्सप्रेस वे को मुजफ्फरनगर के प्रसिद्ध शुक्रतीर्थ क्षेत्र से निकला जाए, जिससे इस क्षेत्र का विकास हो और यहां आने वाले यात्रियों और श्रद्धालुओ की भीड़ बड़े जिससे क्षेत्र के विकास में तेजी आये और लोगो को रोजगार भी मिले। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी से मिलने वालों में श्री सिद्ध भागवत पीठ श्री शुकदेव आश्रम भागवत जन्मभूमि शुक्रतीर्थ,श्री दंडी आश्रम समिति, श्रीराम आध्यात्मिक प्रयास ,श्री गंगा सेवा समिति और नीरज रजत शास्त्री, अंकित शर्मा, धर्मेन्द्र शर्मा, सूरज ज्ञानेंद्र तिवारीी, शरद शर्मा, अतुल शुक्ला, हिमांशु, अमन शर्मा, विवेक शर्मा, हर्ष कुमार, राहुल शर्मा, अभिषेक शर्मा, राजीव कुमार गौतम, आंसू शर्मा, प्रियांशु पांडे आदि दर्जनों लोग ज्ञापन देने में मौजूद रहे।

मंत्री कपिलदेव अग्रवाल ने लूट पर जताई नाराजगी

 

मुजफ्फरनगर । गुडमंडी के एक व्यापारी के मुनीम से आज बदमाशों द्वारा लूट की घटना पर प्रदेश के कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने गहरी नाराजगी जताते हुए एसएसपी अभिषेक यादव से वार्ता की। इसके बाद एसएसपी ने नई मंडी पहुंच कर व्यापारियों से वार्ता कर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने का आश्वासन देते हुए कहा कि तमाम स्थानों पर पुलिस को अलर्ट कर बदमाशों का पता लगाने को कहा गया है।


याद रहे कि आज दिन दहाडे उस समय चार लाख रूपये लूट लिए गए जब वह पैसा जमा कराने बैंक में जा रहा था। व्यापारी संजय मिश्रा का मुनीम जानसठ रोड स्थित एक बैंक से रुपए लेकर गुड मंडी आया था जहां से बदमाश उसका स्कूटर लूट कर ले गए। बताया जा रहा है कि जब यह मुनीम पैसे लेकर जमा कराने जा रहा था तो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे बैग छीन लिया और फरार हो गए। मामले को लेकर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने जानकारी मिलते ही एसएसपी से इस संबंध में वार्ता की। इसके बाद एसएसपी मौके पर पहुंचे और पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए आश्वासन दिया कि मामले को लेकर जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा।

मुजफ्फरनगर की गुड़ मंडी में मुनीम से 4 लाख की लूट

 मुजफ्फरनगर l गुड़ व्यापारी के मुनीम से बदमाशों ने चार लाख रुपये लूट लिए जिसकी सूचना पुलिस को मिले तो हड़कंप मच गया l


 पुलिस सूत्रों ने बताया कि नई मंडी थाना क्षेत्र के गुड मंडी के गुड कारोबार के लिए मशहूर मुजफ्फरनगर गुड़ मंडी में व्यापारी संजय मिश्रा का मुनीम जानसठ रोड स्थित एक बैंक से रुपए लेकर गुड मंडी आया था जहां से बदमाश उसका स्कूटर लूट कर ले गए। बताया जा रहा है कि जब यह मुनीम पैसे लेकर जमा कराने जा रहा था तो बाइक पर सवार होकर आए बदमाशों ने उसे बैग छीन लिया और फरार हो गए।


व्यापारी के मुनीत से लूट की सूचना से पुलिस में हड़कंप मच गया। सूचना पर बडी संख्या में व्यापारी एकत्र हो गए और लूट की इस घटना पर रोष जताया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी अभिषेक यादव भी घटना स्थल पर पहुंचे 


नहीं बचा तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर डैम का अंश : वायु सेना

देहरादून l उत्तराखंड में प्राकृतिक कहर से लोगों की जान पर बनी रहती है। ताजा मामले में चमोली जिले के रैनी में रविवार सुबह ग्लेशियर टूट गया। बताया जा रहा है कि ग्लेशियर टूटने से धौली नदी में बाढ़ आ गई है। इससे चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ गया है। भारतीय वायु सेना की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार चमोली जिले में ग्लेशियर के फटने के बाद ऋषि गंगा परियोजना के रूप में पहचाने जाने वाला तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर डैम


पूरी तरह से धवस्त हो गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि, "बांध को तपोवन हाइड्रो-इलेक्ट्रिक पावर डैम कहा जाता है। यह धौली गंगा और ऋषि गंगा के संगम पर है। ग्लेशियर टूटने पर यह पूरी तरह से बह गया है।"

इसमें कहा गया कि मलारी घाटी और तपोवन के एंट्रेंस पर दो पुल भी बह गए हैं, जबकि जोशीमठ से तपोवन के बीच मुख्य सड़क बरकरार है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि घाटी के तल पर निर्माण कार्य और झोपड़ियां क्षतिग्रस्त हुई हैं। नालादेवी ग्लेशियर के प्रवेश द्वार से लेकर पिपलकोटी और चमोली के साथ-साथ धौलीगंगा और अलकनंदा के नीचे तक मलबे को देखा गया।

बिजनौर के मध्य गंगा बैराज से आज गुजरेगा 1.5 लाख क्यूसेक पानी


 लखनऊ l


उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से आई जल आपदा को लेकर उत्तर प्रदेश का सिंचाई महकमा भी सतर्क हो गया है। विभाग के नियंत्रण कक्ष में अभियंता 24 घंटों के लिए तैनात किए गए हैं। विभाग के अभियंता और यूपी इंजीनियर्स एसोसिएशन के महासचिव आशीष यादव ने बताया कि रविवार की रात हरिद्वार से करीब डेढ़ लाख क्यूसेक पानी यूपी में गंगा नदी में अतिरिक्त आने के आसार हैं। 

उन्होंने बताया कि केदारनाथ त्रासदी के समय हरिद्वारा से यूपी में करीब साढ़े छह लाख क्यूसेक पानी पास हुआ था। आशीष यादव ने कहा कि चूंकि सिंचाई विभाग ने गंगा नदी से निकलने वाली सभी नहरों की सिल्ट सफाई पहले ही समुचित तौर पर करवा रखी है। इसलिए यूपी में गंगा नदी में जल स्तर बहुत ज्यादा बढ़ने की उम्मीद नहीं हैं, हां यह जरूर है कि गंगा के जल प्रवाह में कुछ तेजी आ सकती है।

प्रवक्ता ने बताया कि अगर और ज्यादा पानी गंगा के डाउन स्ट्रीम में नहीं आया तो  प्रदेश में कोई अनहोनी होने के आसार बहुत ही कम हैं। शासन के निर्देश पर अलीगढ़ के नरोरा और बिजनौर बैराजों के गेट खोल दिए गए हैं और इन दोनों बैराजों पर विभाग के अभियंता लगातार निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इन दोनों बैराजों के आसपास की आबादी को भी सतर्क कर दिया गया है और गंगा के बहाव में जहां कहीं भी कोई अवरोध है उसे हटाया जा रहा है। 

मुजफ्फरनगर में समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष बने रमन पाल उर्फ टीटू पाल

लखनऊ l समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डा. राजपाल कश्यप की 10 महानगर अध्यक्षों और 55 जिलाध्यक्षों की सूची घोषित कर दी है। इस सूची में पिछड़े वर्ग के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक को प्रतिनिधित्व दिया गया है। सामाजिक भागीदारी को महत्व देते हुए समाजवादी पार्टी की नीतियों के अनुसार पिछड़े वर्ग की लगभग सभी जातियां/उपजातियों को इसमें स्थान देकर राजनीतिक सामाजिक समीकरण को भी साधा गया है।

सपा प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगरा महानगर में राजेन्द्र प्रसाद राठौर, कानपुर महानगर में दिनेश मौर्या, झांसी महानगर राजू प्रजापति, इलाहाबाद महानगर में राकेश वर्मा (सोनकर), वाराणसी महानगर बच्चा साहनी, फैजाबाद महानगर में अरूण निषाद, बरेली महानगर में विशाल कश्यप, मुरादाबाद महानगर में ओमवीर सैनी, सहारनपुर महानगर में रामकुमार धीमान विश्वकर्मा, मुजफ्फरनगर महानगर में रमन कुमार उर्फ टीटू पाल


अध्यक्ष नामित किए गये है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी 09 फरवरी प्रातः 03:19 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - मूल शाम 03:21 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - हर्षण सुबह 11:32 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:38 से सुबह 10:03 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:31* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षटतिला एकादशी (भागवत)*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *09 फरवरी 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

🙏🏻पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


साफ़्ताहिक राशिफल 


मेष 

मेष राशि के जातक इस पूरे सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। धैर्य और विवेक के साथ समस्याओं का हल खोजने में कामयाब होंगे। सप्ताह के प्रारंभ में किसी महिला मित्र की मदद से अटके काम पूरे होंगे। व्यवसाय में धन संबंधी चिंताएं दूर होंगी। यदि आप किसी बड़ी योजना के लिए फंड का इंतजाम करने में जुटे हुए थे तो सप्ताह के अंत तक आपकी यह चिंता दूर हो सकती है। यह सप्ताह थोक व्यापारियों की अपेक्षा फुटकर कारोबारियों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। नौकरीपेशा लोग अधीनस्थों की मदद से अपने कार्य में बेहतर परिणाम दे सकेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव कार्यों में भी लगेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। कठिन पलों में लव पार्टनर का साथ सुकून देगा। दांपत्य जीवन मधुर और जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। मन और शरीर को मजबूत बनाने के लिए योग एवं ध्यान करें साथ ही साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहें।

शुभ अंक-1

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-लाल

सफलता का सूत्र-‘समय का प्रबंधन करें।’

उपाय-शक्ति की साधना करें। मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं

वृष 

वृष राशि के जातक इस सप्ताह आलस्य को अपने आस-पास बिल्कुल न भटकने दें, अन्यथा हाथ में आई हुई सफलता आपसे दूर जा सकती है। बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय लें। इस पूरे सप्ताह नौकरीपेशा लोगों पर कार्य का बोझ बना रहेगा। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों को बाहर ही निबटा लेना उचित होगा। सप्ताह के मध्य में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर अत्यधिक धन र्ख्च होने से मन खिन्न रहेगा। आर्थिक पक्ष के साथ-साथ संतान के भविष्य की भी चिंता सताएगी। भूमि-भवन या फिर संपत्ति से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए किसी वरिष्ठ या शुभचिंतक की सलाह जरूर लें। प्रेम-प्रसंग में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। जीवनसाथी की भावनाओं की उपेक्षा न करें।


शुभ अंक-7

शुभ दिन-शुक्रवार

शुभ रंग-गुलाबी

सफलता का सूत्र-‘मन को शांत रखें।’

उपाय-पूजा से संबंधित चीजें दान करें। ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’मंत्र का जप करें।

मिथुन 

बीते कई सप्ताह से जो कार्य अटके पड़े थे, मिथुन राशि के जातकों को वो इस सप्ताह अचानक से बनते नजर आएंगे। सीनियर्स की मदद से कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का निदान होगा। सप्ताह के प्रारंभ में ही कारोबार के सिलसिले लंबी या छोटी दूरी की यात्रा होगी। यात्रा सुखद और लाभदायक होगी। इस दौरान आपको अपने शुभचिंतकों और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। संकट के समय में वे आपके साथ बराबर खड़े नजर आएंगे। सप्ताह के अंत में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करने को मिलेगा।


शुभ अंक-4

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘अभिमान से बचें।’

उपाय-भगवान शिव की साधना करें। ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें।

कर्क 

कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह कोई भी कार्य बगैर किसी योजना के नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपको परिणाम में निराशा हाथ लग सकती है। कार्यक्षेत्र में पूरे मनोयोग से कार्य करें अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलती आप पर भारी पड़ सकती है। कॅरिअर और कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों या वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना बिल्कुल न भूलें। भावना में बहकर कोई भी निर्णय लेने से बचें। सप्ताह के अंत में किसी प्रिय से अरसे बाद मुलाकात के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताएंगे। परिजन आपके प्रेम संबंधों को स्वीकार कर लेंगे। दांपत्य जीवन में मीठी नोंक-झोंक चलती रहेगी। हालांकि जीवनसाथी की सेहत चिंता सताएगी। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों एवं नौकरी की तलाश में जुटे लोगों पर भविष्य को लकर मानसिक दबाव बना रहेगा।


शुभ अंक-1

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘जल्दबाजी से बचें।’

उपाय-प्रतिदिन तांबे के लोटे से शिवलिंग से जल चढ़ाएं। ‘ॐ नम: शिवाय’मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

सिंह 

सेहत हो या फिर संबंध किसी की अनदेखी न करें। दोनों के प्रति उपेक्षा आपको भारी पड़ सकती है। पुराने रोग एक बार फिर उभर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सचेत रहें। दूसरों के बहकावे में आने की बजाय स्वयं के विवेक से काम लेना होगा। नौकरीपेशा लोगों पर कार्य-भार बढ़ सकता है।सप्ताह के प्रारंभ में कॅरिअर और कारोबार में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन सप्ताह के अंत तक समस्या का समाधान खोजने में आप कामयाब होंगे। इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है। यात्रा के दौरान समान और सेहत दोनों का ख्याल रखें। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं। जल्दबाजी में बनी हुई बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-बृहस्पतिवार

शुभ रंग-पीला

सफलता का सूत्र-‘शांत मन से कार्य करें।’

उपाय-विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें या सुनें। पीले कपड़े में चने की दाल और गुड़ बांधकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं।

कन्या 

यदि आपने किसी कार्य विशेष को लेकर सपने बुन रखे हैं तो आपको सप्ताह के प्रारंभ में थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। हालांकि आपको समझना होगा कि महज एक योजना या ख्वाब के नहीं पूरे होने से जीवन खत्म नहीं हो जाता है, असफलता को पीछे छोड़कर आगे बढ़े, क्योंकि सुनहरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। सप्ताह के अंत तक किसी मित्र या रिश्तेदार की मदद आपके भीतर उमंग भरने का काम करेगी। इस दौरान न सिर्फ आपके कार्यों में गति आयेगी बल्कि बल्कि समाज में आपकी छवि मजबूत होती नजर आयेगी। कोर्ट-कचहरी, बैंकिंग सेक्टर और सलाहकार का काम करने वालों का समय अपेक्षाकृत ठीक रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मजबूती आयेगी। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलेगा।


शुभ अंक-9

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-हरा

सफलता का सूत्र-‘धैर्य बनाए रखें।’

उपाय-भगवान गणपति की पूजा करें। भगवान गणपति की पूजा करें। ‘ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात्’ मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें।

तुला 

तुला राशि के जातक इस सप्ताह अपने मनोबल में किसी भी प्रकार कोई कमी न होने दें। किसी के बहकवावे में न आएं और अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस करें, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। रेडीमेड गारमेंट और सौंदर्य प्रसाधन का कारोबार करने वालों के लिए समय अनुकूल है। शेयर बाजार में धन लगाने से पूर्व किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में किसी कार्य विशेष को लेकर जरूरत से ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू की तैयारी में लगे युवाओं को सफलता प्राप्ति के लिए अत्यधिक मेहनत और लगन के साथ जुटना होगा। दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।


शुभ अंक-7

शुभ दिन-शुक्रवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘लक्ष्य से न भटकें।’

उपाय-सफेद वस्त्र एवं वस्तुओं का दान करें। मां लक्ष्मी की उपासना करें।

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी हंसी-खुशी बीतने जा रहा है। पूरे सप्ताह आप काफी रिलैक्स मूड में रहेंग। मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से आपके सभी कार्य सरलता के साथ संपन्न होते हुए नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों का पूरा सहयोग मिलेगा। सीनियर्स आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। थोक व्यापारियों के मुकाबले फुटकर कारोबारियों का समय ज्यादा अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में सपरिवार कहीं घूमने-फिरने या फिर मनोरंजन करने का अवसर प्राप्त होगा। छोटी दूरी की सुखद यात्रा संभव है। किसी प्रियजन से अचानक मुलाकात हो सकती है। प्रेम सबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-मंगलवार

शुभ रंग-सुनहरा

सफलता का सूत्र-‘हिम्मत से काम लें।’

उपाय-पक्षियों को दाना डालें। श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु 

धनु राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत ही शुभ और लाभप्रद होने वाली है। इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी बात को लेकर आपके संबंध किसी से बिगड़ गये थे तो किसी मध्यस्थ की मदद से एक बार फिर पटरी पर आ जायेंगे। इसी तरह प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी दूर होगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर मिलेगा। कॅरिअर कारोबार में भी अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी। यदि कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिले तो उसे स्वीकार करने में किसी भी प्रकार की आनाकानी न करें, बल्कि उसका दिल खोल कर स्वागत करें, क्योंकि इससे आपका पद और कद दोनों बढ़ने जा रहा है। बदलते मौसम में सेहत को लेकर खूब सतर्क रहें अन्यथा मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। साथ ही धन के लेन-देन में भी सावधानी रखें।


शुभ अंक-5

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘आलस्य से बचें।

उपाय-केसर का तिलक लगाएं। भगवान विष्णु की पूजा एवं उनका मंत्र जपें।

मकर 

मकर राशि के जातक इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी सेहत और संबंधों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। परिजनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। छात्र एवं युवाओं का मन लक्ष्य से भटक सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कुछेक समस्याएं सामने आ सकती हैं। हालांकि मुश्किल समय में आपका जीवनसाथी हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। दूसरों के बहकावे में आने की बजाय स्वयं के विवेक से काम लेना होगा। व्यापारियों को लेन-देन की कुछ समस्याएं रहेंगी। किसी नई योजना में सोच-समझकर निवेश करें। प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर पींग बढ़ाएं। किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पैदा होनें दें। ध्यान रहे कि जल्दबाजी से बनी बात भी बिगड़ सकती है। सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा संभव है।


शुभ अंक-6

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-आसमानी

सफलता का सूत्र-‘सतर्क रहें।’

उपाय-शनि संबंधित चीजों का दान करें। ‘ॐ हं हनुमते नमः’मंत्र का जप करें

कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत कार्यों में अड़चनों के साथ हो सकती है लेकिन आप धैर्य और संयम बनाए रखते हुए उन्हें दूर करने में कामयाब भी हो जाएंगे। इस दौरान आप अपनी योग्यता और प्रतिभा का आकलन करने का प्रयास करेंगे। कॅरिअर एवं कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम साबित होने जा रहा है। हालांकि बड़े कारोबारियों की बाजार में धाक बनेगी और वे अपनी साख बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में एक ही कार्य को करते-करते हुए मन उचट सकता है, किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का प्रयास करेंगे। ऑफिस में अपने सीनियर्स के साथ तालमेल बनाकर चलें। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। किसी मित्र की मदद से आपकी बात बन जायेगी। जीवनसाथी के साथ खड़े रहने से आपका मनोबल बढ़ेगा।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-ग्रे

सफलता का सूत्र-‘मनोयोग से कार्य करें।’

उपाय- दान करें। हनुमत उपासना से सभी बाधाएं दूर होंगी और कार्य संपन्न होंगे।

मीन 

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ जाएंगे। विशेष तौर घरेलू विवाद का निबटारा करते समय अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा। यदि आपकी बात का परिजन समर्थन र करें तो आप किसी भी सूरत पर उन क्रोधित न हों, क्योंकि यदि आपका तर्क सही है तो सप्ताह के अंत तक उसे वे मान ही लेंगे। इस दिशा में किसी वरिष्ठ की मदद काफी लाभदायक साबित होगी। ध्यान रहे कि कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही से आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। शेयर बाजार, सट्टेबाजी, वायदा व्यापार का कारोबार करने वालों को सावधानी से कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान किसी भी प्रकार का जोखम उठानें से बचें। प्रेम-प्रसंग में किसी भी प्रकार की गलतफहमी को न पनपनें दें। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें।


शुभ अंक-4

शुभ दिन-रविवार

शुभ रंग-सुनहरा

सफलता का सूत्र-‘वाणी पर नियंत्रण रखें।’

उपाय-केसर का तिलक लगाएं। भगवान विष्णु की साधना-आराधना करें


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

नई मंडी निवासी कार चालक ने ने बाइक सवार को मारी टक्कर

 मुजफ्फरनगर l देवबंद सहारनपुर हाइवे स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर कार सवार द्वारा एक बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया l 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के देवबंद सहारनपुर हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर नई मंडी निवासी कार चालक द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दी l जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार को कार सहित हिरासत में ले लिया तथा घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया l

बियर के दीवानों के लिए खुशखबरी, देखे क्या है

 लखनऊ l


कोरोना काल भले ही किसी के लिए संकट का रहा हो, लेकिन बीयर के दीवानों को इससे आगामी वित्तीय वर्ष में फायदा होगा। नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश में बीयर के दामों में गिरावट की संभावना है। इसे लेकर आबकारी मुख्यालय में मंथन चल रहा है। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कोरोना काल में खांसी, जुकाम का डर लोगों के मन में रहा। यही कारण है कि जब शराब की दुकानें खुलीं तो गर्मी में भी अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री ज्यादा हुई है।


पूरे प्रदेश में लगभग 25 फीसदी बीयर की सेल में गिरावट दर्ज की गई। जबकि अंग्रेजी व देसी शराब की बिक्री बढ़ी है। ऐसे में इस साल बीयर की सेल को प्रोत्साहित करने पर विचार किया जा रहा है। आबकारी मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो फाइल तैयार हो चुकी है। इसमें आबकारी विभाग बीयर पर कुछ कर कम करेगा। जिससे बीयर के दाम में कमी आएगी। यह कमी केन से बोतल तक 10 से 15 रुपये होने की उम्मीद है। ऐसे में आने वाले साल में बीयर पीने वालों को इसका फायदा होगा। 

शराब के दामों में कमी पर कोई विचार नहीं

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल शराब पर कोविड सेस लगाया गया था। माना जा रहा था कि इस बार कोविड सेस कम होने से शराब के दाम भी कम होंगे, लेकिन जो नई आबकारी नीति जारी हुई है उसमें कोविड सेस न तो हटाने की बात कही गई है और न ही बढ़ाने की। ऐसे में अंग्रेजी व देसी शराब के दाम में कोई कमी नहीं आएगी। 

द्वारिका सिटी निवासी व्यक्ति लापता


 मुजफ्फरनगर । हरिंद्र दत्त आत्रेय निवासी द्वारिका सिटी मुज़फ्फरनगर कल से लापता हैं। 

वे कल 4 फरवरी की शाम मीराँपुर की ओर जाने के लिये अपने निज वाहन UP 15 AK 5227 मारुति कर द्वारा घर से निकले थे किन्तु इनका कोई पता नही है मोबाइल भी बन्द आ रहा है किसी सज्जन को कोई जानकारी इनके सम्बंध में हो तो कृप्या निम्न मोबाइल नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें।मोबाइल :-----987072375इस सम्बंध में गुमशुदगी थाना नई मंडी में दर्ज करा दी गयी है।

शाहपुर में लूटी कार समेत दो गिरफ्तार




 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को घायल कर उनके पास से तीन  दिन पहले एक फौजी से लूटी गई कार बरामद की है। 

थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 02 लूटेरे अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण थाना शाहपुर पर पंजीकृत CN-29/21 US-392 IPC, जिसमें अभियुक्तों द्वारा 4 फरवरी को थानाक्षेत्र शाहपुर से आई-20 गाडी लूटी गयी थी  में वांछित अपराधी है। पुलिस कार्यवाही के दौरान कां0 1243 संदीप भी घायल हुए है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमित उर्फ अंकुर पुत्र ओमबीर निवासी दांडुपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ व अर्जुन उर्फ शंकर पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी बधाई खुर्द थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।

उनके पास एक लूटी हुई आई-20 गाडी नम्बर- UP 70 DA 1004 जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी(UK 08 AF 5456) व 02 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।

 घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों पर संगीन धाराओं में आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पत्नी और सौतेले बेटे की हत्या कर व्यापारी ने की खुदकुशी


 मथुरा। एक व्यापारी ने सौतेले बेटे को जहर देकर और पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। उसने इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटे के शव बिस्तर पर थे। बेटे के मुंह से झाग निकल रहे थे, जबकि मां के गले पर निशान थे। व्यापारी का शव पंखे से लटका हुआ था। 

पुलिस के अनुसार थाना फरह के शाही सराय, पानी की टंकी निवासी नीरज अग्रवाल (35) पुत्र रघुवीर प्रसाद परचून की दुकान करता था। तीन साल पहले नीरज का विवाह आगरा के खंदारी निवासी राजकुमार की बेटी रीमा (35) से हुआ था। रीमा अपने संग बेटा अनमोल (10) लेकर आई थी। रीमा कस्बे में ब्यूटी पार्लर चलाने लगी थी। रविवार की शाम तक व्यापारी के घर से कोई हलचल न होने पर मोहल्ले वालों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद भारद्वाज पुलिसबल के साथ पहुंच गए। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने छत से मकान में प्रवेश किया। एक ही कमरे में नीरज, रीमा और अनमोल के शव देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। मां और बेटे के शव बिस्तर पर थे, तो व्यापारी का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने छानबीन कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जल प्रलय : मलबे से भरी टनल से निकले तो मिली नयी जिंदगी



चमोली। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही के बाद बचाव दलों ने कई लोगों को बचाया तो उन्हें जैसे नई जिंदगी मिली। चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए हैं। वहीं टनल में फंसे 16 लोगों को ITBP ने बचाया है। इस दौरान टनल से सुरक्षित निकलने पर लोगों ने जय हो बद्री विशाल के नारे लगाए। 

मलबे से भरी टनल में फंसे लोगों को निकालने का काम कम जोखिम भरा नहीं था टनल से सुरक्षित निकले लोगों के चेहरों पर बीते 8 आठ घंटों का खौफनाक मंजर साफ झलक रहा था। मौत के मुंह से जिंदा बचने की खुशी और 6 घंटे की अनिश्चितता के बाद सुरक्षित निकलना एक तरह से दूसरी जिंदगी पाने जैसा है।बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को ग्लशियर के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आई। इसके कारण हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। बाढ़ के बाद करीब 50-100 लोग लापता हैं। जिले के तपोवन-रैणी में स्थित पॉवर प्लांट पूरी तरह से बह गया है।

चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण आई विकराल बाढ़ के बाद तपोवन-रैणी क्षेत्र में स्थित ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले करीब 50-100 कर्मी लापता हैं। एनडीआरएफ, ITBP और SDRF की टीम प्रभावित इलाकों तक पहुंच गई हैं। कम से कम दो लोगों के शव मिले हैं जबकि कई घायलों को बचाया गया है। तपोवन-रैणी स्थित पॉवर प्लांट पूरी तरह से बह गया है। बचाव दल तपोवन टनल से लोगों के निकालने के काम में जुट गया है।

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन प्रॉजेक्ट के पास 176 मजदूर ड्यूटी करने गए थे। अभी तक 7 शव रिकवर हुए हैं। 2 पुलिसकर्मी भी लापता हैं।

प्रशासन और उद्योगपतियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच रहा टाई



मुजफ्फरनगर । पुलिस प्रसासनिक व उद्योगपतियों का मैत्री क्रिकेट मैच टाई रहा। 

करीब एक साल बाद प्रशासन एकादश और एम सी ए एकादश के बीच  हुआ  सदभावना क्रिकेट मैच रोमांचक ढंग से बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमें 20 ओवर के मैच में 111-111 रन ही बना सकी और संयुक्त विजेता रही। मैच में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और बरेली के मंडल आयुक्त रणवीर प्रसाद ने भी मैच का आनंद लिया। जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे ने दोनों टीमों के  खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में टॉस प्रशासन के कप्तान आलोक यादव सी डी ओ ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने आशीष के साथ पारी की शुरू आत भी की। 22 के कुल योग पर आशीष को एम सी ए के सचिव मनोज पुंडीर की गेंद पर अंकुर ने कैच पकड़ कर आउट किया। सी डी ओ आलोक यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की और 2 बाउंडरी की मदद से 22 रन बना कर रवि की गेंदबाजी पर मंनोज के द्वारा कैच आउट किये गए।अन्य बल्लेबाजों में एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ,ए डी एम प्रशासन अमित सिंह,  और शहर कोतवाल  योगेश शर्मा जल्दी जल्दी आउट हो गए। सी ओ सिटी कुलदीप सिंह  को एम सी ए के चेयरमैन भीम कंसल ने 2 के निजी योग पर  बोल्ड किया ।विनीत ने 28 रन बनाए।प्रशाशन की टीम 20 वे ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गयी। विकास राठी ने 25 रन पर 3 और भीम कंसल ने 20 रन पर 2 विकेट लिए।मंनोज पुंडीर ,अंकुर  रोहित और रवि को एक एक सफलता मिली।

मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के बल्लेबाजों ने सावधानी से  टारगेट रनों का पीछा करना शुरू किया। एम सी ए की तरफ से अमित जावला ने सर्वाधिक 28 तेज तर्रार रन बनाए। सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे मंनोज पुंडीर 22 रन बनाकर रिटार्यड हर्ट वापस लौटे।अंकुर  और रोहित ने 13-13 और रवि ने 12 रन बनाए।अंतिम ओवर में एम सी को जीत के लिए 9 रन चहिय्ये थे।विकास शर्मा के इस ओवर में अमित जावला और अरविंद अंतिम गेंद पर 1 रन ही बना सके। और मैच बिना किसी निर्णय के टाई पर समाप्त हुआ। सी डी ओ आलोक ने 13 रन पर 3 ओर अमित सिंह ने 23 रनों पर 2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच आलोक यादव,बेस्ट बॉलर अमित सिंह ,ए डी एम ,बेस्ट फील्डर भीम कंसल और बेस्ट बल्लेबाज विनीत रहे।एम सी ए के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव और सी,चेयरमैन भीम कंसल और सी डी ओ आलोक यादव ने पुरुस्कार वितरित किये।सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने मैच की कमेंट्री की। सी ए अजय जैन कुशलपाल सिंह ,योगेंद्र मलिक ,टीटू ,उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूलसिंह ,ओमदेब सिंह  भी मौजूद रहे।

किसान राजधानी सिसौली में कांग्रेस की दस्तक


सिसौली। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने आज सिसौली में एक ब्राहमण समाज कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि समाज सबसे बड़ा है ,समाज से बड़ा कोई नहीं है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा संसार को शिक्षा , संस्कृति ,सभ्यता व आचरण देने का काम किया है । 

सुबोध शर्मा सिसौली मे राम कुमार शर्मा के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज ने ही वसुधैव कुटुंबकम का नारा देते हुए पूरे ब्रह्मांड की को अपना परिवार मानते हुए सुख समृद्धि की कामना की है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा । यह सारी पृथ्वी उनकी है ।उन्होंने जो भी सीखा वह समाज को दे दिया । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में शिक्षा व आचरण की कमी आई है । परिवार के मुखिया की यह जिम्मेदारी है कि वह परिवार को भटकने ना दें ।कार्यक्रम में रामनाथ शर्मा  ने ब्राह्मण समाज के एकजुट होने पर बल दिया । इस मौके पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा , जिला पंचायत सदस्य राकेश शर्मा ,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ठ ,  लाटियान  खाप के अशोक शर्मा ,  रामनाथ शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

अपडेट: 16 लोगों को बचाया, ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह, शवों की तलाश जारी


 देहरादून । चमोली जिले में ग्लेशियर गिरने के बाद ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है, जबकि धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया, जिससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। डेढ़ सौ मौतों की आशंका के बीच टनल में फंसे 16 लोगों को बचा लिया गया है। 

आपदा को देखते हुए राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार और यूपी में गंगा तट के इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जब यह हादसा हुआ, तब दोनों प्रोजेक्ट पर काफी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे थे। इस हादसे में करीब 150 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 10 के शव बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने चमोली जिले में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन और रैणी का निरीक्षण किया और सभी को दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद वे दून के लिए रवाना हो गए हैं। आइटीबीपी ने तपोवन में टनल में फंसे सभी 16 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है। भारतीय नौसेना की सात गोताखोर टीमें उत्तराखंड में राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए स्टैंडबाय पर हैं- भारतीय नौसेना के अधिकारी। 

मलारी के पास एक सीमा सड़क संगठन पुल बाढ़ से बह गया है। महानिदेशक बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे बहाल करने के निर्देश दिए हैं। दुकानों और कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। आइटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल ने बताया कि 9-10 शव नदी से बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 250 आइटीबीपी के जवान मौजूद हैं।  तपोवन क्षेत्र के रेनी गांव में सेना के चार कॉलम, दो मेडिकल टीम और एक इंजीनियरिंग टास्क फोर्स की तैनाती की गई है। 

डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने दी बताया कि तपोवन की दो टनलों में 46 लोग फंसे हुए हैं। इनमे एक टनल में 16 और दूसरी में 30 लोग हैं। दोनों टनल्स बंद हैं। यहां से इन्हें रेस्क्यू करने की तैयारी चल रही है।

शराब तस्कर संजीव कल्लू की 29 लाख की संपत्ति सीज


मुजफ्फरनगर । अवैध असलहों से लैस होकर अपमिश्रित शराब की तस्करी एवं लूट जैसी घटनाओं के आरोपी अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही। लगभग 29 लाख रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति सीज कर ली गई। 

अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू वर्ष 2002 से संगठित गिरोह बनाकर लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा व *वर्ष 2020 में अभियुक्तों से लगभग 10 लाख रुपये की अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की गयी थी जिसमें भारी मात्रा में नकली भरे व खाली पव्वे, बार कोड, रेपर आदि बरामद हुए थे।अभियुक्त संजीव उर्फ काला उपरोक्त के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, लूट आदि जैसी संगीन धाराओं में जनपद मुज़फ्फरनगर में 08 अभियोग पंजीकृत है। 

अभियुक्त संजीव उर्फ काला उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

अभियुक्त संजीव उर्फ काला की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति में आवासीय प्लाट ग्राम नसीरपुर- 76.54 वर्ग मीटर, आवासीय मकान ग्राम बीबीपुर- 41.80 वर्ग मीटर, आई-10 गाडी व एसबीआई में बैंक खाता जिसमें 90,930 रुपये है शामिल है।

नई मंडी में जिम का शानदार उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । आज नई मंडी में जीटीएलएफ लाइफ स्टाइल फिटनेस जिम का भव्य उद्घाटन पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

टीएलएफ लाइफ स्टाइल फिटनेस जिम का बड़ी ही धूमधाम से उद्घाटन हुआ जिम के प्रोपराइटर श्री संजय लूथरा एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा आए हुए अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात रिबन काटकर उद्घाटन किया गया उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा फिटनेस आज के टाइम में सबसे जरूरी चीज हो गई है अगर आप फिट है तो 90% बीमारियां आपके शरीर में प्रवेश  ही नहीं कर सकती नई जनरेशन  तो खासतौर से अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और रखना भी चाहिए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विजय शुक्ला व्यापारी नेता संजय मित्तल जिम जिम के प्रोपराइटर संजय लूथरा उनकी पत्नी रेनू लूथरा उनके पुत्र आकाश लूथरा व्यापारी नेता अशोक बाटला सभासद विकास गुप्ता विपुल भटनागर स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

किसान आंदोलन टिकरी बॉर्डर एक और किसान की मौत


 नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर पर रविवार सुबह एक और किसान की मौत हो गई। मृतक किसान सुखमिंदर सिंह (60 साल) पंजाब के मोगा जिले के हैं और कल ही किसान आंदोलन में शामिल होने टिकरी बॉर्डर आए थे। सुखमिंदर को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और वो खत्म हो गए। इससे पहले एक और किसान कर्मबीर ने बीती देर रात फांसी लगाकर जान दे दी।

मरने से पहले कर्मबीर ने सुसाइड लिखा- भारतीय किसान युनियन जिन्दाबाद। प्यारे किसान भाइयों ये मोदी सरकार तारीख पर तारीख देता जा रहा है इसका कोई अंदाजा नहीं कि ये काले कानून कब रद्द होंगे। जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि कर्मबीर (52) हरियाणा के जींद जिला के सिंघवाल गांव का रहने वाला थे। बीती रात ही वह अपने गांव से टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे। कर्मबीर की तीन बेटियां हैं और एक बेटी की शादी हो चुकी है। बहरहाल, किसान का शव फंदे से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अश्लील फिल्म बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री गिरफ्तार


मुंबई। मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने के रैकेट का पर्दाफाश कर बालीवुड अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया है। गहना पर अपनी वेबसाइट के लिए पॉर्न वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का आरोप लगा है। गहना को रविवार यानि आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गहना ऑल्ट बालाजी की अडल्ट सीरीज ‘गंदी बात’ में अभिनय कर चुकी हैं।

पुलिस ने साथ ही यह भी बताया है कि इस वेबसाइट के खिलाफ तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि उनसे जबरन पॉर्न फिल्म में काम कराया जा रहा था। गुरुवार को क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने मलाड स्थित मड आइलैंड स्थित ग्रीन पार्क बंगले पर रेड मारी थी। इस रेड में पुलिस ने यासमीन बेग खान, प्रतिभा नलावडे, मोनू गोपालदास जोशी, भानुसूर्यम ठाकुर और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया था। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि फिल्म की शूटिंग के नाम पर मड आइलैंड के कुछ प्राइवेट बंगलों में देह व्यापार और शॉर्ट पॉर्न वीडियो बनाई जाती हैं। रेड करने के बाद जब पुलिस ने गिरफ्तारियां की तो सामने आया कि यह गैंग युवा लड़कियों को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिलवाने के लालच में अपनी अश्लील वीडियो में काम कराता था। पुलिस ने इस रैकेट से दो लड़कियों को बचाया जिन्हें रिहेब भेज दिया गया।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...