सोमवार, 8 फ़रवरी 2021

आज का पंचांग एवँ राशिफल 08 फरवरी 2021

 विज्ञापन 



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 08 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - सोमवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी 09 फरवरी प्रातः 03:19 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - मूल शाम 03:21 तक तत्पश्चात पूर्वाषाढा*

⛅ *योग - हर्षण सुबह 11:32 तक तत्पश्चात वज्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 08:38 से सुबह 10:03 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:31* 

⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षटतिला एकादशी (भागवत)*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *09 फरवरी 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 🌷 *कर्ज-निवारक कुंजी भौम प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *त्रयोदशी को मंगलवार उसे भौम प्रदोष कहते हैं ....इस दिन नमक, मिर्च नहीं खाना चाहिये, इससे जल्दी फायदा होता है | मंगलदेव ऋणहर्ता देव हैं। इस दिन संध्या के समय यदि भगवान भोलेनाथ का पूजन करें तो भोलेनाथ की, गुरु की कृपा से हम जल्दी ही कर्ज से मुक्त हो सकते हैं। इस दैवी सहायता के साथ थोड़ा स्वयं भी पुरुषार्थ करें। पूजा करते समय यह मंत्र बोलें –*

🌷 *मृत्युंजयमहादेव त्राहिमां शरणागतम्।* *जन्ममृत्युजराव्याधिपीड़ितः कर्मबन्धनः।।*     

🙏🏻पंचक आरम्भ

फरवरी 12, 2021, शुक्रवार को 02:11 am


पंचक अंत

फरवरी 16, 2021, मंगलवार को 08:57 pm


जया एकादशी मंगलवार, 23 फरवरी 2021


09 फरवरी- भौम प्रदोष व्रत

24 फरवरी- प्रदोष व्रत


माघ पूर्णिमा 27 फरवरी, शनिवार

माघ अमावस्या 11 फरवरी 2021, गुरुवार


साफ़्ताहिक राशिफल 


मेष 

मेष राशि के जातक इस पूरे सप्ताह सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहेंगे। धैर्य और विवेक के साथ समस्याओं का हल खोजने में कामयाब होंगे। सप्ताह के प्रारंभ में किसी महिला मित्र की मदद से अटके काम पूरे होंगे। व्यवसाय में धन संबंधी चिंताएं दूर होंगी। यदि आप किसी बड़ी योजना के लिए फंड का इंतजाम करने में जुटे हुए थे तो सप्ताह के अंत तक आपकी यह चिंता दूर हो सकती है। यह सप्ताह थोक व्यापारियों की अपेक्षा फुटकर कारोबारियों के लिए ज्यादा बेहतर साबित होगा। नौकरीपेशा लोग अधीनस्थों की मदद से अपने कार्य में बेहतर परिणाम दे सकेंगे। छात्रों का मन पढ़ाई के साथ-साथ क्रिएटिव कार्यों में भी लगेगा। प्रेम संबंधों में मजबूती आयेगी। कठिन पलों में लव पार्टनर का साथ सुकून देगा। दांपत्य जीवन मधुर और जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा। मन और शरीर को मजबूत बनाने के लिए योग एवं ध्यान करें साथ ही साथ ही मौसमी बीमारियों के प्रति सचेत रहें।

शुभ अंक-1

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-लाल

सफलता का सूत्र-‘समय का प्रबंधन करें।’

उपाय-शक्ति की साधना करें। मां दुर्गा को लाल रंग का फूल एवं चुनरी चढ़ाएं

वृष 

वृष राशि के जातक इस सप्ताह आलस्य को अपने आस-पास बिल्कुल न भटकने दें, अन्यथा हाथ में आई हुई सफलता आपसे दूर जा सकती है। बेरोजगार लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। यदि आप नौकरी में बदलाव करने की सोच रहे हैं तो सोच-समझकर निर्णय लें। इस पूरे सप्ताह नौकरीपेशा लोगों पर कार्य का बोझ बना रहेगा। कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों को बाहर ही निबटा लेना उचित होगा। सप्ताह के मध्य में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। इस दौरान अनावश्यक चीजों पर अत्यधिक धन र्ख्च होने से मन खिन्न रहेगा। आर्थिक पक्ष के साथ-साथ संतान के भविष्य की भी चिंता सताएगी। भूमि-भवन या फिर संपत्ति से जुड़े विवादों को सुलझाने के लिए किसी वरिष्ठ या शुभचिंतक की सलाह जरूर लें। प्रेम-प्रसंग में गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। जीवनसाथी की भावनाओं की उपेक्षा न करें।


शुभ अंक-7

शुभ दिन-शुक्रवार

शुभ रंग-गुलाबी

सफलता का सूत्र-‘मन को शांत रखें।’

उपाय-पूजा से संबंधित चीजें दान करें। ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः’मंत्र का जप करें।

मिथुन 

बीते कई सप्ताह से जो कार्य अटके पड़े थे, मिथुन राशि के जातकों को वो इस सप्ताह अचानक से बनते नजर आएंगे। सीनियर्स की मदद से कार्यक्षेत्र से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का निदान होगा। सप्ताह के प्रारंभ में ही कारोबार के सिलसिले लंबी या छोटी दूरी की यात्रा होगी। यात्रा सुखद और लाभदायक होगी। इस दौरान आपको अपने शुभचिंतकों और मित्रों का पूरा सहयोग मिलेगा। संकट के समय में वे आपके साथ बराबर खड़े नजर आएंगे। सप्ताह के अंत में परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे लोगों को कोई अच्छी खबर सुनने को मिल सकती है। इस दौरान अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें। कोई पुरानी बीमारी उभर सकती है। दांपत्य जीवन मधुर रहेगा। प्रेम-संबंधों में मजबूती आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय व्यतीत करने को मिलेगा।


शुभ अंक-4

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘अभिमान से बचें।’

उपाय-भगवान शिव की साधना करें। ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र का जप करें।

कर्क 

कर्क राशि के लोगों को इस सप्ताह कोई भी कार्य बगैर किसी योजना के नहीं करना चाहिए, अन्यथा आपको परिणाम में निराशा हाथ लग सकती है। कार्यक्षेत्र में पूरे मनोयोग से कार्य करें अन्यथा किसी भी प्रकार की लापरवाही या गलती आप पर भारी पड़ सकती है। कॅरिअर और कारोबार से जुड़ा कोई बड़ा फैसला लेने से पहले अपने शुभचिंतकों या वरिष्ठ व्यक्ति की सलाह लेना बिल्कुल न भूलें। भावना में बहकर कोई भी निर्णय लेने से बचें। सप्ताह के अंत में किसी प्रिय से अरसे बाद मुलाकात के योग बनेंगे। प्रेम संबंधों में लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताएंगे। परिजन आपके प्रेम संबंधों को स्वीकार कर लेंगे। दांपत्य जीवन में मीठी नोंक-झोंक चलती रहेगी। हालांकि जीवनसाथी की सेहत चिंता सताएगी। व्यावसायिक पाठ्यक्रम के छात्रों एवं नौकरी की तलाश में जुटे लोगों पर भविष्य को लकर मानसिक दबाव बना रहेगा।


शुभ अंक-1

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘जल्दबाजी से बचें।’

उपाय-प्रतिदिन तांबे के लोटे से शिवलिंग से जल चढ़ाएं। ‘ॐ नम: शिवाय’मंत्र का जाप रुद्राक्ष की माला से करें।

सिंह 

सेहत हो या फिर संबंध किसी की अनदेखी न करें। दोनों के प्रति उपेक्षा आपको भारी पड़ सकती है। पुराने रोग एक बार फिर उभर सकते हैं। कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सचेत रहें। दूसरों के बहकावे में आने की बजाय स्वयं के विवेक से काम लेना होगा। नौकरीपेशा लोगों पर कार्य-भार बढ़ सकता है।सप्ताह के प्रारंभ में कॅरिअर और कारोबार में कुछेक दिक्कतें आ सकती हैं, लेकिन सप्ताह के अंत तक समस्या का समाधान खोजने में आप कामयाब होंगे। इस दौरान अचानक से लंबी दूरी की यात्रा हो सकती है। यात्रा के दौरान समान और सेहत दोनों का ख्याल रखें। छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। इस दौरान महिलाओं का अधिकांश समय धार्मिक कार्यों में बीतेगा। प्रेम संबंधों में सोच-समझकर कदम बढ़ाएं। जल्दबाजी में बनी हुई बात बिगड़ सकती है। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-बृहस्पतिवार

शुभ रंग-पीला

सफलता का सूत्र-‘शांत मन से कार्य करें।’

उपाय-विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें या सुनें। पीले कपड़े में चने की दाल और गुड़ बांधकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं।

कन्या 

यदि आपने किसी कार्य विशेष को लेकर सपने बुन रखे हैं तो आपको सप्ताह के प्रारंभ में थोड़ी निराशा हाथ लग सकती है। हालांकि आपको समझना होगा कि महज एक योजना या ख्वाब के नहीं पूरे होने से जीवन खत्म नहीं हो जाता है, असफलता को पीछे छोड़कर आगे बढ़े, क्योंकि सुनहरा भविष्य आपका इंतजार कर रहा है। सप्ताह के अंत तक किसी मित्र या रिश्तेदार की मदद आपके भीतर उमंग भरने का काम करेगी। इस दौरान न सिर्फ आपके कार्यों में गति आयेगी बल्कि बल्कि समाज में आपकी छवि मजबूत होती नजर आयेगी। कोर्ट-कचहरी, बैंकिंग सेक्टर और सलाहकार का काम करने वालों का समय अपेक्षाकृत ठीक रहेगा। प्रेम संबंधों में भी मजबूती आयेगी। संतान पक्ष की तरफ से कोई सुखद समाचार मिलेगा।


शुभ अंक-9

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-हरा

सफलता का सूत्र-‘धैर्य बनाए रखें।’

उपाय-भगवान गणपति की पूजा करें। भगवान गणपति की पूजा करें। ‘ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात्’ मंत्र का प्रतिदिन 108 बार जाप करें।

तुला 

तुला राशि के जातक इस सप्ताह अपने मनोबल में किसी भी प्रकार कोई कमी न होने दें। किसी के बहकवावे में न आएं और अपने लक्ष्य पर पूरा फोकस करें, सफलता अवश्य मिलेगी। कार्यक्षेत्र गुप्त शत्रुओं से सतर्क रहें। बेरोजगार लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। रेडीमेड गारमेंट और सौंदर्य प्रसाधन का कारोबार करने वालों के लिए समय अनुकूल है। शेयर बाजार में धन लगाने से पूर्व किसी विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें, अन्यथा नुकसान झेलना पड़ सकता है। सप्ताह के अंत में किसी कार्य विशेष को लेकर जरूरत से ज्यादा भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस दौरान छात्रों का मन पढ़ाई से उचट सकता है। प्रतियोगी परीक्षा एवं इंटरव्यू की तैयारी में लगे युवाओं को सफलता प्राप्ति के लिए अत्यधिक मेहनत और लगन के साथ जुटना होगा। दांपत्य जीवन और प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।


शुभ अंक-7

शुभ दिन-शुक्रवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘लक्ष्य से न भटकें।’

उपाय-सफेद वस्त्र एवं वस्तुओं का दान करें। मां लक्ष्मी की उपासना करें।

वृश्चिक 

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी हंसी-खुशी बीतने जा रहा है। पूरे सप्ताह आप काफी रिलैक्स मूड में रहेंग। मित्रों और शुभचिंतकों की मदद से आपके सभी कार्य सरलता के साथ संपन्न होते हुए नजर आएंगे। कार्यक्षेत्र में अधीनस्थों का पूरा सहयोग मिलेगा। सीनियर्स आपके कार्य की प्रशंसा करेंगे। थोक व्यापारियों के मुकाबले फुटकर कारोबारियों का समय ज्यादा अनुकूल है। सप्ताह के मध्य में सपरिवार कहीं घूमने-फिरने या फिर मनोरंजन करने का अवसर प्राप्त होगा। छोटी दूरी की सुखद यात्रा संभव है। किसी प्रियजन से अचानक मुलाकात हो सकती है। प्रेम सबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर प्राप्त होगा। जीवनसाथी का पूरा साथ मिलेगा।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-मंगलवार

शुभ रंग-सुनहरा

सफलता का सूत्र-‘हिम्मत से काम लें।’

उपाय-पक्षियों को दाना डालें। श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।

धनु 

धनु राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत बहुत ही शुभ और लाभप्रद होने वाली है। इस दौरान आपको सौभाग्य का पूरा साथ मिलेगा। यदि किसी बात को लेकर आपके संबंध किसी से बिगड़ गये थे तो किसी मध्यस्थ की मदद से एक बार फिर पटरी पर आ जायेंगे। इसी तरह प्रेम संबंधों में किसी भी प्रकार की गलतफहमी दूर होगी। लव पार्टनर के साथ बेहतर समय बिताने का अवसर मिलेगा। कॅरिअर कारोबार में भी अच्छी प्रगति देखने को मिलेगी। यदि कार्यक्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी मिले तो उसे स्वीकार करने में किसी भी प्रकार की आनाकानी न करें, बल्कि उसका दिल खोल कर स्वागत करें, क्योंकि इससे आपका पद और कद दोनों बढ़ने जा रहा है। बदलते मौसम में सेहत को लेकर खूब सतर्क रहें अन्यथा मौसमी बीमारियों के शिकार हो सकते हैं। साथ ही धन के लेन-देन में भी सावधानी रखें।


शुभ अंक-5

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-सफेद

सफलता का सूत्र-‘आलस्य से बचें।

उपाय-केसर का तिलक लगाएं। भगवान विष्णु की पूजा एवं उनका मंत्र जपें।

मकर 

मकर राशि के जातक इस सप्ताह की शुरुआत में अपनी सेहत और संबंधों को लेकर थोड़ा चिंतित रह सकते हैं। परिजनों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है। छात्र एवं युवाओं का मन लक्ष्य से भटक सकता है। इस दौरान कार्यक्षेत्र में कुछेक समस्याएं सामने आ सकती हैं। हालांकि मुश्किल समय में आपका जीवनसाथी हमेशा आपके साथ खड़ा रहेगा। दूसरों के बहकावे में आने की बजाय स्वयं के विवेक से काम लेना होगा। व्यापारियों को लेन-देन की कुछ समस्याएं रहेंगी। किसी नई योजना में सोच-समझकर निवेश करें। प्रेम-प्रसंग में सोच-समझकर पींग बढ़ाएं। किसी भी प्रकार की गलतफहमी न पैदा होनें दें। ध्यान रहे कि जल्दबाजी से बनी बात भी बिगड़ सकती है। सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक स्थान की यात्रा संभव है।


शुभ अंक-6

शुभ दिन-बुधवार

शुभ रंग-आसमानी

सफलता का सूत्र-‘सतर्क रहें।’

उपाय-शनि संबंधित चीजों का दान करें। ‘ॐ हं हनुमते नमः’मंत्र का जप करें

कुंभ 

कुंभ राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत कार्यों में अड़चनों के साथ हो सकती है लेकिन आप धैर्य और संयम बनाए रखते हुए उन्हें दूर करने में कामयाब भी हो जाएंगे। इस दौरान आप अपनी योग्यता और प्रतिभा का आकलन करने का प्रयास करेंगे। कॅरिअर एवं कारोबार की दृष्टि से यह सप्ताह मध्यम साबित होने जा रहा है। हालांकि बड़े कारोबारियों की बाजार में धाक बनेगी और वे अपनी साख बनाए रखने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्षेत्र में एक ही कार्य को करते-करते हुए मन उचट सकता है, किसी नए प्रोजेक्ट पर कार्य करने का प्रयास करेंगे। ऑफिस में अपने सीनियर्स के साथ तालमेल बनाकर चलें। प्रेम संबंध मजबूत होंगे। किसी मित्र की मदद से आपकी बात बन जायेगी। जीवनसाथी के साथ खड़े रहने से आपका मनोबल बढ़ेगा।


शुभ अंक-2

शुभ दिन-सोमवार

शुभ रंग-ग्रे

सफलता का सूत्र-‘मनोयोग से कार्य करें।’

उपाय- दान करें। हनुमत उपासना से सभी बाधाएं दूर होंगी और कार्य संपन्न होंगे।

मीन 

मीन राशि के जातकों को इस सप्ताह अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा अन्यथा बने बनाए काम बिगड़ जाएंगे। विशेष तौर घरेलू विवाद का निबटारा करते समय अपने गुस्से पर कंट्रोल करना होगा। यदि आपकी बात का परिजन समर्थन र करें तो आप किसी भी सूरत पर उन क्रोधित न हों, क्योंकि यदि आपका तर्क सही है तो सप्ताह के अंत तक उसे वे मान ही लेंगे। इस दिशा में किसी वरिष्ठ की मदद काफी लाभदायक साबित होगी। ध्यान रहे कि कार्यक्षेत्र में किसी भी प्रकार की लापरवाही से आपकी प्रतिष्ठा पर आंच आ सकती है। शेयर बाजार, सट्टेबाजी, वायदा व्यापार का कारोबार करने वालों को सावधानी से कार्य करने की जरूरत है। इस दौरान किसी भी प्रकार का जोखम उठानें से बचें। प्रेम-प्रसंग में किसी भी प्रकार की गलतफहमी को न पनपनें दें। जीवनसाथी की भावनाओं की अनदेखी न करें।


शुभ अंक-4

शुभ दिन-रविवार

शुभ रंग-सुनहरा

सफलता का सूत्र-‘वाणी पर नियंत्रण रखें।’

उपाय-केसर का तिलक लगाएं। भगवान विष्णु की साधना-आराधना करें


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 8 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अदभुत शक्तियों के मालिक हैं। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है।

 

शुभ दिनांक : 8 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष : 2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।

रविवार, 7 फ़रवरी 2021

नई मंडी निवासी कार चालक ने ने बाइक सवार को मारी टक्कर

 मुजफ्फरनगर l देवबंद सहारनपुर हाइवे स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर कार सवार द्वारा एक बाइक सवार को मारी टक्कर जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया l 

मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के देवबंद सहारनपुर हाईवे पर स्थित रोहाना टोल प्लाजा पर नई मंडी निवासी कार चालक द्वारा बाइक सवार को टक्कर मार दी l जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया l पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार सवार को कार सहित हिरासत में ले लिया तथा घायल को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भिजवा दिया l

बियर के दीवानों के लिए खुशखबरी, देखे क्या है

 लखनऊ l


कोरोना काल भले ही किसी के लिए संकट का रहा हो, लेकिन बीयर के दीवानों को इससे आगामी वित्तीय वर्ष में फायदा होगा। नए वित्तीय वर्ष में प्रदेश में बीयर के दामों में गिरावट की संभावना है। इसे लेकर आबकारी मुख्यालय में मंथन चल रहा है। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा। कोरोना काल में खांसी, जुकाम का डर लोगों के मन में रहा। यही कारण है कि जब शराब की दुकानें खुलीं तो गर्मी में भी अंग्रेजी व देशी शराब की बिक्री ज्यादा हुई है।


पूरे प्रदेश में लगभग 25 फीसदी बीयर की सेल में गिरावट दर्ज की गई। जबकि अंग्रेजी व देसी शराब की बिक्री बढ़ी है। ऐसे में इस साल बीयर की सेल को प्रोत्साहित करने पर विचार किया जा रहा है। आबकारी मुख्यालय के सूत्रों की मानें तो फाइल तैयार हो चुकी है। इसमें आबकारी विभाग बीयर पर कुछ कर कम करेगा। जिससे बीयर के दाम में कमी आएगी। यह कमी केन से बोतल तक 10 से 15 रुपये होने की उम्मीद है। ऐसे में आने वाले साल में बीयर पीने वालों को इसका फायदा होगा। 

शराब के दामों में कमी पर कोई विचार नहीं

कोरोना संक्रमण को देखते हुए पिछले साल शराब पर कोविड सेस लगाया गया था। माना जा रहा था कि इस बार कोविड सेस कम होने से शराब के दाम भी कम होंगे, लेकिन जो नई आबकारी नीति जारी हुई है उसमें कोविड सेस न तो हटाने की बात कही गई है और न ही बढ़ाने की। ऐसे में अंग्रेजी व देसी शराब के दाम में कोई कमी नहीं आएगी। 

द्वारिका सिटी निवासी व्यक्ति लापता


 मुजफ्फरनगर । हरिंद्र दत्त आत्रेय निवासी द्वारिका सिटी मुज़फ्फरनगर कल से लापता हैं। 

वे कल 4 फरवरी की शाम मीराँपुर की ओर जाने के लिये अपने निज वाहन UP 15 AK 5227 मारुति कर द्वारा घर से निकले थे किन्तु इनका कोई पता नही है मोबाइल भी बन्द आ रहा है किसी सज्जन को कोई जानकारी इनके सम्बंध में हो तो कृप्या निम्न मोबाइल नम्बर पर सूचना देने का कष्ट करें।मोबाइल :-----987072375इस सम्बंध में गुमशुदगी थाना नई मंडी में दर्ज करा दी गयी है।

शाहपुर में लूटी कार समेत दो गिरफ्तार




 मुजफ्फरनगर । पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को घायल कर उनके पास से तीन  दिन पहले एक फौजी से लूटी गई कार बरामद की है। 

थाना शाहपुर पुलिस द्वारा 02 लूटेरे अभियुक्तों को घायल/गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगण थाना शाहपुर पर पंजीकृत CN-29/21 US-392 IPC, जिसमें अभियुक्तों द्वारा 4 फरवरी को थानाक्षेत्र शाहपुर से आई-20 गाडी लूटी गयी थी  में वांछित अपराधी है। पुलिस कार्यवाही के दौरान कां0 1243 संदीप भी घायल हुए है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम अमित उर्फ अंकुर पुत्र ओमबीर निवासी दांडुपुर थाना फलावदा जनपद मेरठ व अर्जुन उर्फ शंकर पुत्र सतेन्द्र कुमार निवासी बधाई खुर्द थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताए गए हैं।

उनके पास एक लूटी हुई आई-20 गाडी नम्बर- UP 70 DA 1004 जिसपर फर्जी नम्बर प्लेट लगी थी(UK 08 AF 5456) व 02 तमंचा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किए गए हैं।

 घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों पर संगीन धाराओं में आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है, अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पत्नी और सौतेले बेटे की हत्या कर व्यापारी ने की खुदकुशी


 मथुरा। एक व्यापारी ने सौतेले बेटे को जहर देकर और पत्नी को गला घोंटकर मार डाला। उसने इसके बाद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मां-बेटे के शव बिस्तर पर थे। बेटे के मुंह से झाग निकल रहे थे, जबकि मां के गले पर निशान थे। व्यापारी का शव पंखे से लटका हुआ था। 

पुलिस के अनुसार थाना फरह के शाही सराय, पानी की टंकी निवासी नीरज अग्रवाल (35) पुत्र रघुवीर प्रसाद परचून की दुकान करता था। तीन साल पहले नीरज का विवाह आगरा के खंदारी निवासी राजकुमार की बेटी रीमा (35) से हुआ था। रीमा अपने संग बेटा अनमोल (10) लेकर आई थी। रीमा कस्बे में ब्यूटी पार्लर चलाने लगी थी। रविवार की शाम तक व्यापारी के घर से कोई हलचल न होने पर मोहल्ले वालों को शक हुआ। उन्होंने पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश प्रसाद भारद्वाज पुलिसबल के साथ पहुंच गए। मकान का दरवाजा अंदर से बंद था। पुलिस ने छत से मकान में प्रवेश किया। एक ही कमरे में नीरज, रीमा और अनमोल के शव देखकर पुलिसकर्मी दंग रह गए। मां और बेटे के शव बिस्तर पर थे, तो व्यापारी का शव पंखे से लटका हुआ था। पुलिस ने छानबीन कर तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

जल प्रलय : मलबे से भरी टनल से निकले तो मिली नयी जिंदगी



चमोली। उत्तराखंड में ग्लेशियर टूटने से हुई तबाही के बाद बचाव दलों ने कई लोगों को बचाया तो उन्हें जैसे नई जिंदगी मिली। चमोली के तपोवन इलाके में एनटीपीसी साइट से तीन शव बरामद हुए हैं। वहीं टनल में फंसे 16 लोगों को ITBP ने बचाया है। इस दौरान टनल से सुरक्षित निकलने पर लोगों ने जय हो बद्री विशाल के नारे लगाए। 

मलबे से भरी टनल में फंसे लोगों को निकालने का काम कम जोखिम भरा नहीं था टनल से सुरक्षित निकले लोगों के चेहरों पर बीते 8 आठ घंटों का खौफनाक मंजर साफ झलक रहा था। मौत के मुंह से जिंदा बचने की खुशी और 6 घंटे की अनिश्चितता के बाद सुरक्षित निकलना एक तरह से दूसरी जिंदगी पाने जैसा है।बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले की ऋषिगंगा घाटी में रविवार को ग्लशियर के टूटने से अलकनंदा और इसकी सहायक नदियों में अचानक विकराल बाढ़ आई। इसके कारण हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी तबाही मची है। बाढ़ के बाद करीब 50-100 लोग लापता हैं। जिले के तपोवन-रैणी में स्थित पॉवर प्लांट पूरी तरह से बह गया है।

चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के कारण आई विकराल बाढ़ के बाद तपोवन-रैणी क्षेत्र में स्थित ऊर्जा परियोजना में काम करने वाले करीब 50-100 कर्मी लापता हैं। एनडीआरएफ, ITBP और SDRF की टीम प्रभावित इलाकों तक पहुंच गई हैं। कम से कम दो लोगों के शव मिले हैं जबकि कई घायलों को बचाया गया है। तपोवन-रैणी स्थित पॉवर प्लांट पूरी तरह से बह गया है। बचाव दल तपोवन टनल से लोगों के निकालने के काम में जुट गया है।

उत्तराखंड सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन प्रॉजेक्ट के पास 176 मजदूर ड्यूटी करने गए थे। अभी तक 7 शव रिकवर हुए हैं। 2 पुलिसकर्मी भी लापता हैं।

प्रशासन और उद्योगपतियों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच रहा टाई



मुजफ्फरनगर । पुलिस प्रसासनिक व उद्योगपतियों का मैत्री क्रिकेट मैच टाई रहा। 

करीब एक साल बाद प्रशासन एकादश और एम सी ए एकादश के बीच  हुआ  सदभावना क्रिकेट मैच रोमांचक ढंग से बराबरी पर समाप्त हुआ। दोनों टीमें 20 ओवर के मैच में 111-111 रन ही बना सकी और संयुक्त विजेता रही। मैच में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और बरेली के मंडल आयुक्त रणवीर प्रसाद ने भी मैच का आनंद लिया। जिलाधिकारी  सेल्वा कुमारी जे ने दोनों टीमों के  खिलाड़ियों से परिचय भी प्राप्त किया। स्पोर्ट्स स्टेडियम में टॉस प्रशासन के कप्तान आलोक यादव सी डी ओ ने जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और उन्होंने आशीष के साथ पारी की शुरू आत भी की। 22 के कुल योग पर आशीष को एम सी ए के सचिव मनोज पुंडीर की गेंद पर अंकुर ने कैच पकड़ कर आउट किया। सी डी ओ आलोक यादव ने अच्छी बल्लेबाजी की और 2 बाउंडरी की मदद से 22 रन बना कर रवि की गेंदबाजी पर मंनोज के द्वारा कैच आउट किये गए।अन्य बल्लेबाजों में एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गीय ,ए डी एम प्रशासन अमित सिंह,  और शहर कोतवाल  योगेश शर्मा जल्दी जल्दी आउट हो गए। सी ओ सिटी कुलदीप सिंह  को एम सी ए के चेयरमैन भीम कंसल ने 2 के निजी योग पर  बोल्ड किया ।विनीत ने 28 रन बनाए।प्रशाशन की टीम 20 वे ओवर में 111 रन बनाकर आउट हो गयी। विकास राठी ने 25 रन पर 3 और भीम कंसल ने 20 रन पर 2 विकेट लिए।मंनोज पुंडीर ,अंकुर  रोहित और रवि को एक एक सफलता मिली।

मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के बल्लेबाजों ने सावधानी से  टारगेट रनों का पीछा करना शुरू किया। एम सी ए की तरफ से अमित जावला ने सर्वाधिक 28 तेज तर्रार रन बनाए। सधी हुई बल्लेबाजी कर रहे मंनोज पुंडीर 22 रन बनाकर रिटार्यड हर्ट वापस लौटे।अंकुर  और रोहित ने 13-13 और रवि ने 12 रन बनाए।अंतिम ओवर में एम सी को जीत के लिए 9 रन चहिय्ये थे।विकास शर्मा के इस ओवर में अमित जावला और अरविंद अंतिम गेंद पर 1 रन ही बना सके। और मैच बिना किसी निर्णय के टाई पर समाप्त हुआ। सी डी ओ आलोक ने 13 रन पर 3 ओर अमित सिंह ने 23 रनों पर 2 विकेट लिए।

मैन ऑफ द मैच आलोक यादव,बेस्ट बॉलर अमित सिंह ,ए डी एम ,बेस्ट फील्डर भीम कंसल और बेस्ट बल्लेबाज विनीत रहे।एम सी ए के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव और सी,चेयरमैन भीम कंसल और सी डी ओ आलोक यादव ने पुरुस्कार वितरित किये।सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने मैच की कमेंट्री की। सी ए अजय जैन कुशलपाल सिंह ,योगेंद्र मलिक ,टीटू ,उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूलसिंह ,ओमदेब सिंह  भी मौजूद रहे।

किसान राजधानी सिसौली में कांग्रेस की दस्तक


सिसौली। कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सुबोध शर्मा ने आज सिसौली में एक ब्राहमण समाज कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि समाज सबसे बड़ा है ,समाज से बड़ा कोई नहीं है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज ने हमेशा संसार को शिक्षा , संस्कृति ,सभ्यता व आचरण देने का काम किया है । 

सुबोध शर्मा सिसौली मे राम कुमार शर्मा के आवास पर आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज ने ही वसुधैव कुटुंबकम का नारा देते हुए पूरे ब्रह्मांड की को अपना परिवार मानते हुए सुख समृद्धि की कामना की है । उन्होंने कहा कि ब्राह्मण ने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा । यह सारी पृथ्वी उनकी है ।उन्होंने जो भी सीखा वह समाज को दे दिया । उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में समाज में शिक्षा व आचरण की कमी आई है । परिवार के मुखिया की यह जिम्मेदारी है कि वह परिवार को भटकने ना दें ।कार्यक्रम में रामनाथ शर्मा  ने ब्राह्मण समाज के एकजुट होने पर बल दिया । इस मौके पर ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष सुभाष शर्मा , जिला पंचायत सदस्य राकेश शर्मा ,  पूर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश वशिष्ठ ,  लाटियान  खाप के अशोक शर्मा ,  रामनाथ शर्मा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

अपडेट: 16 लोगों को बचाया, ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट तबाह, शवों की तलाश जारी


 देहरादून । चमोली जिले में ग्लेशियर गिरने के बाद ऋषिगंगा हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया है, जबकि धौलीगंगा पर बने हाइड्रो प्रोजेक्ट का बांध टूट गया, जिससे गंगा और उसकी सहायक नदियों में बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है। डेढ़ सौ मौतों की आशंका के बीच टनल में फंसे 16 लोगों को बचा लिया गया है। 

आपदा को देखते हुए राज्य में चमोली से लेकर हरिद्वार और यूपी में गंगा तट के इलाकों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। जब यह हादसा हुआ, तब दोनों प्रोजेक्ट पर काफी संख्या में मजदूर कार्य कर रहे थे। इस हादसे में करीब 150 लोगों के मरने की आशंका है, जबकि 10 के शव बरामद किए गए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत लगातार इस घटनाक्रम पर निगरानी रखे हुए हैं। मुख्यमंत्री ने चमोली जिले में पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन और रैणी का निरीक्षण किया और सभी को दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद वे दून के लिए रवाना हो गए हैं। आइटीबीपी ने तपोवन में टनल में फंसे सभी 16 लोगों का रेस्क्यू कर लिया है। भारतीय नौसेना की सात गोताखोर टीमें उत्तराखंड में राहत-बचाव ऑपरेशन के लिए स्टैंडबाय पर हैं- भारतीय नौसेना के अधिकारी। 

मलारी के पास एक सीमा सड़क संगठन पुल बाढ़ से बह गया है। महानिदेशक बीआरओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव चौधरी ने अधिकारियों को जल्द से जल्द इसे बहाल करने के निर्देश दिए हैं। दुकानों और कर्मियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। आइटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल ने बताया कि 9-10 शव नदी से बरामद किए गए हैं। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 250 आइटीबीपी के जवान मौजूद हैं।  तपोवन क्षेत्र के रेनी गांव में सेना के चार कॉलम, दो मेडिकल टीम और एक इंजीनियरिंग टास्क फोर्स की तैनाती की गई है। 

डीआइजी एसडीआरएफ रिद्धिम अग्रवाल ने दी बताया कि तपोवन की दो टनलों में 46 लोग फंसे हुए हैं। इनमे एक टनल में 16 और दूसरी में 30 लोग हैं। दोनों टनल्स बंद हैं। यहां से इन्हें रेस्क्यू करने की तैयारी चल रही है।

शराब तस्कर संजीव कल्लू की 29 लाख की संपत्ति सीज


मुजफ्फरनगर । अवैध असलहों से लैस होकर अपमिश्रित शराब की तस्करी एवं लूट जैसी घटनाओं के आरोपी अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू पुत्र वेदप्रकाश के विरुद्ध की गयी गैंगस्टर एक्ट 14(1) की कार्यवाही। लगभग 29 लाख रुपये कीमत की चल/अचल सम्पत्ति सीज कर ली गई। 

अभियुक्त संजीव उर्फ काला उर्फ कल्लू वर्ष 2002 से संगठित गिरोह बनाकर लगातार संगीन घटनाओं को अंजाम देता रहा व *वर्ष 2020 में अभियुक्तों से लगभग 10 लाख रुपये की अवैध अपमिश्रित शराब बरामद की गयी थी जिसमें भारी मात्रा में नकली भरे व खाली पव्वे, बार कोड, रेपर आदि बरामद हुए थे।अभियुक्त संजीव उर्फ काला उपरोक्त के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट, हत्या के प्रयास, लूट आदि जैसी संगीन धाराओं में जनपद मुज़फ्फरनगर में 08 अभियोग पंजीकृत है। 

अभियुक्त संजीव उर्फ काला उपरोक्त द्वारा अवैध तरिके से अर्जित की गयी चल/अचल सम्पत्ति जिसकी कीमत करीब 29 लाख रुपये है, को उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द एंव समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा-14(1) के अन्तर्गत जब्त किया गया।

अभियुक्त संजीव उर्फ काला की सीज की गयी चल/अचल सम्पत्ति में आवासीय प्लाट ग्राम नसीरपुर- 76.54 वर्ग मीटर, आवासीय मकान ग्राम बीबीपुर- 41.80 वर्ग मीटर, आई-10 गाडी व एसबीआई में बैंक खाता जिसमें 90,930 रुपये है शामिल है।

नई मंडी में जिम का शानदार उद्घाटन


मुजफ्फरनगर । आज नई मंडी में जीटीएलएफ लाइफ स्टाइल फिटनेस जिम का भव्य उद्घाटन पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला एवं व्यापारी नेता संजय मित्तल द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। 

टीएलएफ लाइफ स्टाइल फिटनेस जिम का बड़ी ही धूमधाम से उद्घाटन हुआ जिम के प्रोपराइटर श्री संजय लूथरा एवं उनकी धर्मपत्नी द्वारा आए हुए अतिथियों को बुके देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात रिबन काटकर उद्घाटन किया गया उद्घाटन के अवसर पर पालिका अध्यक्ष ने कहा फिटनेस आज के टाइम में सबसे जरूरी चीज हो गई है अगर आप फिट है तो 90% बीमारियां आपके शरीर में प्रवेश  ही नहीं कर सकती नई जनरेशन  तो खासतौर से अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते हैं और रखना भी चाहिए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी श्री विजय शुक्ला व्यापारी नेता संजय मित्तल जिम जिम के प्रोपराइटर संजय लूथरा उनकी पत्नी रेनू लूथरा उनके पुत्र आकाश लूथरा व्यापारी नेता अशोक बाटला सभासद विकास गुप्ता विपुल भटनागर स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं स्थानीय लोग मौजूद रहे। 

किसान आंदोलन टिकरी बॉर्डर एक और किसान की मौत


 नई दिल्ली। टिकरी बॉर्डर पर रविवार सुबह एक और किसान की मौत हो गई। मृतक किसान सुखमिंदर सिंह (60 साल) पंजाब के मोगा जिले के हैं और कल ही किसान आंदोलन में शामिल होने टिकरी बॉर्डर आए थे। सुखमिंदर को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और वो खत्म हो गए। इससे पहले एक और किसान कर्मबीर ने बीती देर रात फांसी लगाकर जान दे दी।

मरने से पहले कर्मबीर ने सुसाइड लिखा- भारतीय किसान युनियन जिन्दाबाद। प्यारे किसान भाइयों ये मोदी सरकार तारीख पर तारीख देता जा रहा है इसका कोई अंदाजा नहीं कि ये काले कानून कब रद्द होंगे। जब तक ये काले कानून रद्द नहीं होंगे तब तक हम यहां से नहीं जाएंगे।

आपको बता दें कि कर्मबीर (52) हरियाणा के जींद जिला के सिंघवाल गांव का रहने वाला थे। बीती रात ही वह अपने गांव से टिकरी बॉर्डर पहुंचे थे। कर्मबीर की तीन बेटियां हैं और एक बेटी की शादी हो चुकी है। बहरहाल, किसान का शव फंदे से निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

अश्लील फिल्म बनाने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री गिरफ्तार


मुंबई। मुंबई पुलिस ने अश्लील फिल्म बनाने के रैकेट का पर्दाफाश कर बालीवुड अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को गिरफ्तार किया है। गहना पर अपनी वेबसाइट के लिए पॉर्न वीडियो शूट करने और उन्हें अपलोड करने का आरोप लगा है। गहना को रविवार यानि आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। गहना ऑल्ट बालाजी की अडल्ट सीरीज ‘गंदी बात’ में अभिनय कर चुकी हैं।

पुलिस ने साथ ही यह भी बताया है कि इस वेबसाइट के खिलाफ तीन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई थी। उनका आरोप है कि उनसे जबरन पॉर्न फिल्म में काम कराया जा रहा था। गुरुवार को क्राइम ब्रांच के प्रॉपर्टी सेल ने मलाड स्थित मड आइलैंड स्थित ग्रीन पार्क बंगले पर रेड मारी थी। इस रेड में पुलिस ने यासमीन बेग खान, प्रतिभा नलावडे, मोनू गोपालदास जोशी, भानुसूर्यम ठाकुर और मोहम्मद आसिफ को गिरफ्तार किया था। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि फिल्म की शूटिंग के नाम पर मड आइलैंड के कुछ प्राइवेट बंगलों में देह व्यापार और शॉर्ट पॉर्न वीडियो बनाई जाती हैं। रेड करने के बाद जब पुलिस ने गिरफ्तारियां की तो सामने आया कि यह गैंग युवा लड़कियों को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिलवाने के लालच में अपनी अश्लील वीडियो में काम कराता था। पुलिस ने इस रैकेट से दो लड़कियों को बचाया जिन्हें रिहेब भेज दिया गया।

हरिद्वार और ऋषिकेश में शाम तक पहुंचेगा पानी


देहरादून । पहाड़ी से ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर डैम पर गिरने से डैम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से  पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने से भयावह नजारा है। अलकनंदा नदी का प्रवाह बढ़ने से केंद्रीय जल आयोग ने अपनी सभी चौकियों पर अलर्ट जारी किया है। ऋषिकेश तथा हरिद्वार में 5-6 बजे तक इस पानी के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।

आज सुबह ग्लेशियर फटने से बांध क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे धोली नद में बाढ़ आ गई है। तपोवन बैराज पूरी तरह से ध्वस्त होकर बह गया है। घटना के बाद से कई लोग लापता बताए जा रहे हैं। चमोली से हरिद्वार तक खतरा बढ़ने से अलर्ट जारी हो गया है। पुलिस व एसडीआरएफ की टीमें नदी किनारे की बस्तियों को लाउडस्पीकर से अलर्ट करने के साथ ही खाली कराने में जुट गई है। ऋषिकेश में भी गंगा नदी से बोट राफ्टिंग संचालकों को हटा दिया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए श्रीनगर जल विद्युत परियोजना को झील का पानी कम किया जा रहा है ताकि अलकनंदा का जल स्तर बढ़ने पर अतिरिक्त पानी छोड़ने में दिक्कत न हो। श्रीनगर पुलिस ने नदी किनारे बस्तियों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थानों में जाने की अपील कर रही हैं। साथ ही नदी में काम करने वाले मजदूरों को भी हटा दिया गया है।

उत्तराखंड में तबाही का मंजर, डेढ सौ लापता


नई दिल्ली, देहरादून । उत्तराखंड के चमोली में ग्लेशियर फटने से भारी तबाही हुई है। 100-150 लोग के हताहत होने की आशंका जताई जा रही है। तीन शव अभी मिले हैं। अधिकारियों के अनुसार पानी के पांच बजे तक हरिद्वार पहुंचेगा।

बचाव एवं राहत कार्य के लिए आईटीबीपी और एनडीआरएफ के दलों को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों की ओर रवाना कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से बात की है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्यों में मदद के लिए देहरादून और आस-पास के क्षेत्रों में वायुसेना के दो एमआई-17 और एक एएलएच ध्रुव हेलिकॉप्टरों को भेजा गया हैं। इसके अलावा एनडीआरएफ की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं।

उत्तराखंड में तबाही के मंजर के बीच एनडीआरएफ के डीजी एसएन प्रधान ने बताया कि चमोली और जोशीमठ के आसपास ग्लेशियर फटने से ऋषिगंगा बांध पर असर हुआ है। ग्लेशियर ऋषिगंगा पर आकर गिरा है, बीआरओ द्वारा जो ब्रिज बनाया जा रहा था उस पर भी असर हुआ है। अलकनंदा नदी के किनारे रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। ऋषिकेश, हरिद्वार समेत कई जगहों पर अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में गंगा किनारे के कानपुर और बनारस सहित 27 जिलों में भी अलर्ट जारी किया गया है। गंगा किनारे के क ई गांव खाली करा लिये गये हैं।

यूपी में प्राइमरी स्कूलों को लेकर गाइडलाईन जारी, हफ्ते में दो दिन ही कक्षाए


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को खोलने के लिए शनिवार को गाइडलाइन जारी कर दी गई। इनमें सभी निजी प्राथमिक स्कूलों के साथ परिषदीय और उच्च प्राथमिक स्कूल शामिल हैं। इन स्कूलों में अभी हफ्ते में दो-दो दिन ही कक्षाएं लगाई जाएंगी। एक दिन में सिर्फ 50 प्रतिशत विद्यार्थी ही कक्षा में आएंगे। यानी ऐसे में एक विद्यार्थी को अभी हफ्ते में एक दिन ही स्कूल आने का मौका मिल सकेगा। 

बेसिक शिक्षा निदेशक सर्वेंद्र विक्रम बहादुर सिंह की ओर से कक्षा एक से कक्षा आठ तक की समय-सारिणी भी घोषित कर दी गई। कोविड-19 से बचाव के उपायों का सख्ती से पालन करना होगा। परिषदीय स्कूलों में मिड-डे मील भी पूरी सर्तकता के दिया जाएगा। बता दें कि राज्य में कक्षा छह से कक्षा आठ तक के स्कूल 10 फरवरी से और कक्षा एक से कक्षा पांच तक के स्कूल एक मार्च से खोले जाएंगे।

अभिभावकों की सहमति जरूरी : सभी परिषदीय व निजी स्कूलों को अभिभावकों से लिखित सहमति पत्र भी लेना अनिवार्य होगा। अभिभावक विद्यार्थियों के स्वास्थ्य संबंधित स्थिति और उनके द्वारा की गई राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय यात्रा की भी पूरी जानकारी देंगे। अगर विद्यार्थी घर से ही पढ़ाई करना चाहता है तो उसे वह विकल्प देना होगा। ऐसे विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई का विकल्प देना होगा और उसकी पढ़ाई की मानीटरिंग करना शिक्षक की जिम्मेदारी होगी। वहीं परिषदीय स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले रसोईये को कोराना प्रोटोकाल का पालन करते हुए बर्तन व खाद्य सामग्री को अच्छे से साफ करना होगा। विद्यार्थियों को पंक्ति में दूर-दूर बैठाकर मिड डे मील दिया जाएगा।

अलग-अलग गेट से विद्यार्थियों का प्रवेश : स्कूलों को नियमति सैनिटाइजेशन कराना होगाा। सामान्यत: छूए जाने वाली सतहें जैसे दरवाजे की कुंडी, डैशबोर्ड, डस्टर, बेंच व डेस्क आदि का सैनिटाइजेशन किया जाएगा। साफ शौचालय व स्वच्छ पेयजल का इंतजाम करना होगा। अलग-अलग गेट से विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जाएगा और छुट्टी के बाद सुरक्षित बाहर किया जाएगा। हर विद्यार्थी , शिक्षक व स्टॉफ अनिवार्य रूप से मास्क पहनकर ही स्कूल आएगा। थर्मल स्क्रीनिंग करनी होगी और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करनी होगी।

उपस्थिति पर नहीं होगी सख्ती : अभी कोरोना महामारी को देखते हुए विद्यार्थियों की उपस्थिति पर सख्ती नहीं की जाएगी। अधिकतम उपस्थिति के लिए पुरस्कार व मानदेय को भी हतोत्साहित किया जाएगा। अकादमिक कैलेंडर को सभी कक्षाओं से संबंधित परीक्षा के लिए योजनाबद्ध किया जाएगा।

संक्रमण फैला तो स्कूल नहीं होंगे जिम्मेदार : सहमति पत्र का प्रारूप भी जारी कर दिया गया है। प्रारूप में स्पष्ट लिखा है कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्कूल हर संभव प्रयास करेगा, मगर वह यह गारंटी नहीं लेता कि कोरोना नहीं फैलेगा। ऐसे में विद्यार्थी को स्कूल भेजना पूरी तरह अभिभावक की स्वेच्छा पर है। अगर संक्रमण फैलता है तो स्कूल प्रशासन जिम्मेदार नहीं होगा। ऐसे में अगर विद्यार्थी के शरीर का तापमान 100 डिग्री फारेनहाइट से अधिक है, उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही है और खांसी व जुकाम के लक्षण हैं तो उसे स्कूल न भेजें।


क्लास में ही असेंबली, सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक : स्कूलों को अभी किसी भी ऐसे आयोजन से बचने की सलाह दी गई है, जहां पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना कठिन हो। ऐसे में स्कूलों में समारोह, त्योहार, खेलकूद प्रतियोगिताओं व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन नहीं किया जाएगा। क्लास में ही असेंबली शिक्षक की देखरेख में होगी।


किताब, पेन व पेंसिल एक दूसरे को नहीं दे सकेंगे : विद्यार्थी एक दूसरे से कोई भी सामान क्लास में नहीं लेगा। किताब, पेन, पेंसिल, नोटबुक और भोजन इत्यादि भी वह नहीं लेगा। बाहरी वेंडरों को स्कूल के अंदर खाद्य सामग्री नहीं बेचने दी जाएगी। स्कूल की बसों व वैन का प्रतिदिन दो बार सैनिटाइजेशन किया जाएगा। वहीं पुस्तकालय व प्रयोगशाला में भी शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा और मास्क लगाना होगा। स्कूल कैंपस में थूकने पर प्रतिबंध होगा।


हफ्ते में कब लगेंगी कक्षाएं


प्राथमिक स्तर


कक्षा                :  दिन

कक्षा एक व पांच : सोमवार व गुरुवार

कक्षा दो व चार   : मंगलवार व शुक्रवार

कक्षा तीन          : बुधवार व शनिवार

उच्च प्राथमिक स्तर


कक्षा       :  दिन

कक्षा छह  :  सोमवार व गुरुवार

कक्षा सात :  मंगलवार व शुक्रवार

कक्षा आठ :  बुधवार व शनिवार

चमोली में राहत एवं बचाव कार्य के लिए टीमें रवाना, हेल्पलाइन जारी

 देहरादून l सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि अगर कोई प्रभावित इलाके में फंसा है और उसे मदद चाहिए तो 1070 पर या 9557444486 पर कॉल कर सकते हैं। 

वहीँ ITBP


की दो टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ की तीन टीमें देहरादून से रवाना हो गई हैं और तीन अतिरिक्त टीमें वायुसेना की मदद से शाम तक मौके पर पहुंचेंगी। SDRF और स्थानीय प्रशासन पहले से ही मौके पर मौजूद है l

उत्तराखंड के मुख्य सचिव ने बताया है कि चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने के बाद 100 से 150 लोगों के बहने की आशंका है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि 

NDRF की कुछ और टीमें दिल्ली से एयरलिफ्ट करके उत्तराखंड भेजी जा रही हैं। हम वहां स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहे हैं l

मुजफ्फरनगर समेत यूपी के जिलों में भी बाढ को लेकर अलर्ट



 मुजफ्फरनगर। उत्तराखंड के जोशीमठ के चमोली जिले में ग्लेशियर के टूटने के बाद डैम टूटने टूट जाने से पानी का प्रभाव काफी तेज हो गया है जिसके अगले 3 घंटे में हरिद्वार ऋषिकेश सहित मुजफ्फरनगर स्थित समस्त नदियों में बहाव के तेज हो जाने की संभावना जताई जा रही है जिसको देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने मुजफ्फरनगर के जिला प्रशासन से अलर्ट रहने के आदेश जारी किए हैं। हरिद्वार जिले को हाईअलर्ट पर किया गया , गंगा किनारे रह रहे लोगो को तुरंत हटने के लिए भी कहा गया हे , केंद्र सरकार से सीएम रावत ने वार्ता करके NDRF को तत्काल भेजने की मांग की हे , NDRF की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी हे , भारी तबाही की आशंका , केदारनाथ आपदा से ये बड़ी आपदा बताई जा रही हे , बिजनौर जिले में भी हाईअलर्ट पर रखा गया , गंगा किनारे बसे लोगो को हटाया जा रहा है। 

विश्वस्त सूत्रों के हवाले से  प्राप्त जानकारी से मिली है की जिला चमोली स्थित  रेणी - तपोवन (जोशीमठ)   ऋषि गंगा में ग्लेशियर फटने से पानी बढ़ गया है तथा  बाढ़ का खतरा बढ़ गया है  एवं जनहानि संभव है। जोशीमठ, कर्णप्रयाग, रूद्रप्रयाग, श्रीनगर से ऋषिकेश हरिद्वार  तक अलकनंदा तथा गंगा नदी के किनारें न जाये । जन हानि संभव है जिला पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा  सावधानी रखने की सलाह दी गयी है।

कंट्रोल के माध्यम से ग्लेशियर टूटने की सूचना पर, समस्त क्षेत्रीय प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में व्यापक बन्दोबस्त करा रहें हैं । वहीं कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा त्रिवेणी घाट परिसर को लाउडस्पीकर के माध्यम से सचेत कर तत्काल खाली कराया जा रहा है सावधान रहें तथा गंगा किनारे न जाएँ।

चमोली में टूटा डैम, मैदानी इलाकों में हाई अलर्ट जारी

चमोली l उत्तराखंड के  जिले में ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट के डैम का एक हिस्सा टूट गया है। इससे अलकनंदा नदी में प्रवाह बढ़ गया है। सूचना पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर रवाना हो गई है। घटना के बाद ऋषिकेश, हरिद्वार सहित मैदानी इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

डैम टूटने से अलकनंदा नदी का जल प्रवाह अप्रत्याशित रूप से बढ़ा है। अभी किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है लेकिन प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बता दें कि जोशीमठ से आगे नीति मार्ग पर निजी कंपनी का ऋषिगंगा नदी पर पावर प्रोजेक्ट है, यहां करीब 24 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है।

चमोली ज़िले से एक आपदा का समाचार मिला है। ज़िला प्रशासन, पुलिस विभाग और आपदा प्रबंधन को इस आपदा से निपटने की आदेश दे दिए हैं। किसी भी प्रकार की अफ़वाहों पर ध्यान ना दें । सरकार सभी ज़रूरी कदम उठा रही है।बताया जा रहा है कि पहाड़ी से ग्लेशियर का एक हिस्सा टूटकर इस डैम पर गिरा। इससे डैम का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त होने से डैम का पानी तेजी से अलकनंदा नदी में जाने लगा है। अलकनंदा नदी का प्रवाह बढ़ने से केंद्रीय जल आयोग ने अपनी सभी चौकियों पर अलर्ट जारी किया है। ऋषिकेश तथा हरिद्वार में 6 से 7 घंटे के भीतर इस पानी के पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है।


आज का पंचांग एवँ राशिफल 07 फरवरी 2021

विज्ञापन

 


 

🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 07 फरवरी 2021*

⛅ *दिन - रविवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - उत्तरायण*

⛅ *ऋतु - शिशिर*

⛅ *मास - माघ (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - पौष)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी 08 फरवरी प्रातः 04:47 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - ज्येष्ठा शाम 03:15 तक तत्पश्चात मूल*

⛅ *योग - व्याघात दोपहर 02:01 तक तत्पश्चात हर्षण*

⛅ *राहुकाल - शाम 05:08 से शाम 06:32 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:14* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:31* 

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - षटतिला एकादशी (स्मार्त)*

 💥 *विशेष - रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*

💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*

💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*

💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞



🌷 *षट्तिला एकादशी* 🌷

➡ *07 फरवरी 2021 रविवार को प्रातः 06:27 से 08 फरवरी, सोमवार को प्रातः 04:47 तक एकादशी हैं (यानी 07 फरवरी रविवार को षटतिला एकादशी स्मार्त एवं 08 फरवरी सोमवार को षटतिला एकादशी भागवत)*

💥 *विशेष - 08 फरवरी, सोमवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *इस दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन तिल का उपयोग 6 कामों में करने का विधान है। ये 6 काम इस प्रकार हैं-*

 🌷 *तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।*

*तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।*

 🙏🏻 *अर्थात- इस दिन तिलों के जल से स्नान, तिल का उबटन, तिल से हवन, तिल मिले जल को पीने, तिल का भोजन तथा तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है।* 

👉🏻 *तिल का इन 6 कामों में करें उपयोग, होंगे ये फायदे*

1⃣ *तिल मिले जल से स्नान*

*ठंड के मौसम में त्वचा रुखी हो जाती है। तिल मिले पानी से स्नान करने से त्वचा चमकदार व कोमल हो जाती है।*

2⃣ *तिल का उबटन*

*तिल का उबटन लगाने से त्वचा संबंधी रोग अपने आप ही समाप्त हो जाते हैं।*

3⃣ *तिल मिला जल पीना*

*तिल मिला पानी पीने से पाचन तंत्र व्यवस्थित होता है। अनिद्रा में भी राहत मिलती है।*

4⃣ *तिल का भोजन*

*ठंड के मौसम में तिल से बनी चीजें खाने से शरीर को पर्याप्त गर्मी व ऊर्जा मिलती है।*

5⃣ *तिल का दान*

*तिल का दान करने से पापों का नाश होता है और भगवान विष्णु अपने भक्त पर प्रसन्न होते हैं।*

6⃣ *तिल का हवन*

*तिल का हवन करने पर वायुमंडल सुगंधित होता हैं।*

💥 *विशेष - सूर्यास्त के बाद कोई भी तिलयुक्त पदार्थ नहीं खाना चाहिए।(मनु स्मृतिः 4.75)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षट्तिला एकादशी* 🌷

👉🏻 *षट्तिला एकादशी के दिन | स्नान, उबटन जिसमे जौ और तिल पड़ा हो | जौ डाला हुआ पानी पीना, तिल डाला हुआ पानी लेना, तिल मिश्रित भोजन करना, तिल का दान करना, तिल का होम करना ये पापनाशक प्रयोग है |*

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *षटतिला एकादशी* 🌷 

➡ *इन 6 कामों में करें तिल का उपयोग*

🙏🏻 *षटतिला एकादशी व्रत में तिल का छ: रूपों में उपयोग करना उत्तम फलदाई माना जाता है। जो व्यक्ति जितने रूपों में तिल का उपयोग तथा दान करता है, उसे उतने हजार वर्ष तक स्वर्ग में स्थान प्राप्त होता है। षटतिला एकादशी पर 6 प्रकार से तिल के उपयोग तथा दान की बात कही है, वह इस प्रकार है-*

🌷 *तिलस्नायी तिलोद्वार्ती तिलहोमी तिलोद्की।*

*तिलभुक् तिलदाता च षट्तिला: पापनाशना:।।*

➡ *अर्थात- इस दिन तिलों के जल से स्नान, तिल का उबटन, तिल से हवन, तिल मिले जल को पीने, तिल का भोजन तथा तिल का दान करने से समस्त पापों का नाश हो जाता है। धर्म शास्त्रों के अनुसार, षटतिला एकादशी के दिन हमें पद्मपुराण के ही एक अंश का श्रवण और ध्यान करना चाहिए। इस दिन काले तिल व काली गाय दान करने का विशेष महत्व है।*


मेष 

आज का दिन आपके लिए लाभकारी रहेगा और आपको शासन के द्वारा सम्मानित किए जाने की संभावना भी दिख रही है। यदि आज आप कोई ऋण लेने की सोच रहे हैं, तो उसे उतार पाना मुश्किल होगा। आपको आज पुराने मित्रों का सहयोग मिलेगा और आपके अच्छे मित्रों की गिनती भी बढ़ जाएगी। पत्नी पक्ष से आज आपको उत्तम सहयोग मिल सकता है। आपका रात्रि का समय आज परिवार के साथ खुशी के पलों में बीतेगा

वृष 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा और आज अपने व्यवसाय के काम में काफी व्यस्त रहने वाले है, इसलिए भाग दौड़ में सावधानी बरतें क्योंकि पैर में चोट लगने की आज संभावना है। आज शाम के समय अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी सगाई शादी, नामकरण या अन्य पार्टी में जा सकते हैं। यदि आपके कुछ कार्य रुके हुए थे, तो आज उन्हीं से आपको लाभ हो सकता है। यदि किसी कार्य में आज धन खर्च करना पड़े, तो दिल खोलकर करें।

मिथुन 

यदि आप किसी शारीरिक रोग से पीड़ित चल रहे हैं, तो आज उसके होने वाले कष्ट में वृद्धि हो सकती है और सामाजिक क्रियाकलापों में भी व्यवधान नजर आ रहा है, लेकिन संतान की ओर से आपको कोई हर्ष व समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे मन प्रसन्न होगा। शाम से लेकर रात तक आज गाने बजाने में रुचि बढ़ती दिखेगी। आज का दिन आपके लिए अच्छा तो रहेगा, लेकिन आपके हाथ से पैसा काफी खर्च होगा। आपकी धर्म और अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ती दिख रही है।


कर्क 

आज का दिन आपके लिए उत्तम फलदायक रहेगा। आज आपका अपनी संतान के प्रति जो विश्वास है, वह अधिक मजबूत होगा। आपको अपने ननिहाल पक्ष से प्रेम एवं सहयोग मिलने की संभावना दिखाई दे रही है। किसी जरूरी कार्य के लिए धन अधिक खर्च करेंगे, जिससे आपके शत्रु परेशान होंगे। अपनी माता जी और पिता जी का विशेष ध्यान रखें। उनका आशीर्वाद भी आज आपको प्राप्त होगा। आज आप जो भी परिश्रम करेंगे, उसमें आपको उत्तम लाभ प्राप्त होगा।

सिंह 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा और आज आप किसी कारण से उदास हो सकते हैं, जिसमें आपको अपने माता जी व पिताजी के सहयोग और आशीर्वाद से राहत मिलती नजर आ रही है। यदि नेत्रों से संबंधित कोई समस्या चल रही है, तो आज उसमें सुधार निश्चित है। किसी कारणवश आज ससुराल पक्ष से नाराजगी बढ़ती दिख रही है, इसलिए मधुर वाणी का प्रयोग करें क्योंकि आपके संबंधों में कटुता आ सकती है, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

कन्या  

आज का दिन आपके लिए सुखदाई रहेगा और आपके अंदर निर्भीकता का भाव बना रहेगा। आप अपने कार्य को आज सहजता से पूर्ण कर पाने में सफल होंगे, जो कठिन कार्य है, वह भी आप आसानी से पूरे करेंगे। पत्नी को शारीरिक कष्ट होने के कारण आज कुछ चिंता हो सकती है। व्यर्थ का व्यय आज आपके हाथ से हो सकता है। आप अच्छे लोगों का भला करेंगे, लेकिन लोग इसको आपकी मजबूरी या स्वार्थ समझेंगे। आपके व्यापार में आज धन लाभ होने की पूरी उम्मीद है। आपको आज अपने माता-पिता का सुख में सहयोग प्राप्त होगा।

तुला 

आज का दिन विद्यार्थी अपने गुरु जी के प्रति पूर्ण भक्ति भाव और निष्ठा करते नजर आएंगे। यदि आज आप कोई नया इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, तो उसके लिए दिन शुभ है, जिसका आपको भरपूर लाभ प्राप्त होगा। आप भले इंसान हैं, इसलिए हमेशा परहित के बारे में सोचते रहते हैं, लेकिन आपको दूसरे लोगों से उतना साथ नहीं मिलता है, तब आपको कष्ट होता है। आज का दिन आपके लिए शुभ रहेगा और आपके अधिकारों में भी वृद्धि होने का दिन बनेगा।

वृश्चिक 

आज के दिन यदि आप व्यापार में वृद्धि करना चाहते हैं, तो उसके प्रयास में सफल हो सकते हैं। आज किसी कारण से आपका मन अशांत हो सकता है और आपको दुख हो सकता है। आज शाम के समय तक आप अपने धैर्य तथा प्रतिभा से शत्रु पक्ष पर विजय प्राप्त करने में सफल दिखेंगे। यदि कोई वाद विवाद चल रहा है, तो उसमें भी आज आपको सफलता मिलने की पूरी संभावना है। धन के मामले में आज आपको लाभ मिल सकता है, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

धनु 

आज आप यदि धार्मिक अनुष्ठानों में मन लगाकर कार्य करेंगे, तो आपके मन में आस्था बढ़ती दिखेगी, इसलिए आपको भाग्य का भरपूर साथ मिलेगा। आपकी आर्थिक स्थिति भी आज सुदृढ़ होगी। आज स्वास्थ्य में थोड़ी गिरावट देखने को मिल सकती है। शाम से लेकर रात्रि तक का समय आज आपके पेट में दर्द होने की आशंका की ओर इशारा कर रहा है। इसलिए सावधान रहें तथा खाने-पीने पर संयम बरतें। विद्यार्थियों के लिए आज विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती दिख रही है। आपके अंदर दान पुण्य और परोपकार की भावना विकसित होगी। धार्मिक अनुष्ठानों में मन लगाकर कार्य करेंगे, जिससे आपके मन में आस्था बढ़ेगी।

मकर 

ससुराल पक्ष से आज आपको भरपूर मान सम्मान प्राप्त होगा और अपने व्यवसाय में भी आपका मन लगेगा एवं रुके हुए कार्यों की पूर्ति होती नजर आ रही है। किसी नए निवेश में कार्य करना पड़ सकता है, जिसका आप भविष्य में लाभ उठाएंगे। आपको आज कुछ कीमती वस्तुएं उपहार के रूप में मिल सकती हैं। आज कुछ अनावश्यक खर्चे भी आपके सामने आकर घुटने टेक सकते हैं, जिनको आपको करना ही पड़ेगा। इससे धन भी अधिक व्यय होगा।

कुंभ 

आज आपको अपने परिवार के लोगों से विश्वासघात होने की संभावना है ,इसलिए ध्यान दें। सांसारिक सुख के लिए नौकर चाकरों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा। आज शाम से लेकर रात तक आप किसी यात्रा पर भी निकल सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी सिद्ध होगी। आपको आज अपनी बुद्धि और विवेक से किए गए कामों में भरपूर सफलता प्राप्त होगी, लेकिन आप सीमित और आवश्यकता के अनुसार ही धन लिया करें अन्यथा आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है।

मीन 

आज का दिन आप अपने घर में किसी शुभ चर्चा पर बिताएंगे। यदि पुत्र या पुत्री से संबंधित कोई विवाद चल रहा था, तो वह आज हल होगा। कार्यक्षेत्र में सम्मान मिलने से आपका मनोबल भी बढ़ता नजर आ रहा है। आज रात्रि का समय आपका अपने परिवार जनों व प्रिय जनों के साथ मस्ती में बीतेगा, जिससे आपका दिल बागवान हो जाएगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 7 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



  

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु  


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी

शनिवार, 6 फ़रवरी 2021

रविवार को फिर अयोध्या जाएंगे मुख्यमंत्री

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अयोध्या के दौरे पर हैं और इस बार अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी मुख्यमंत्री लेंगे और साथ ही राम जन्मभूमि परिसर में दर्शन के बाद भ्रमण करेंगे और राम जन्मभूमि परिसर में ही सुरक्षा पर एक अहम बैठक मुख्यमंत्री लेंगे इसके लिए बकायदा प्रशासन ने होमवर्क शुरू कर दिया है बताते चलें कि 5 अगस्त को रामलला के मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन के बाद से ही राम मंदिर निर्माण के लिए राम जन्मभूमि परिसर में कार्य चल रहा है मुख्यमंत्री रामलला के मंदिर निर्माण की तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और रामलला की सुरक्षा को लेकर राम जन्मभूमि परिसर में ही अधिकारियों के संग अहम बैठक करेंगे जिले में दो बैठक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या दौरे के दरमियान लेंगे दूसरी बैठक रामकथा संग्रहालय में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री करेंगे अयोध्या में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा भी बैठक में की जाएगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीएम पद पर शपथ ग्रहण करने के बाद से ही अयोध्या की पौराणिकता को लेकर बेहद सजग है और अयोध्या को पर्यटन की दृष्टि से विश्व के मानचित्र पर स्थापित करने के प्रयास में हैं अयोध्या विवाद पर फैसला आने के बाद राम जन्मभूमि क्षेत्र से लेकर अयोध्या के संपूर्ण नगर में विकास के कार्य चल रहे हैं पर्यटकों के सुविधाओं के लिहाज से अयोध्या में कई ऐसी योजनाएं हैं जो पूरी हो चुकी हैं और कई ऐसी योजनाएं हैं जो फिलहाल तेज गति के साथ चल रही है ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचेंगे और सबसे पहले और रामलला के दरबार में जाएंगे मुख्यमंत्री का उड़न खटोला सुबह 10:30 बजे अयोध्या पहुंचेगा हवाई पट्टी से सर्व प्रथम मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि जाएंगे जहां पर वह दर्शन पूजन करेंगे रामजन्म भूमि का स्थलीय निरीक्षण करेंगे और उसके बाद मुख्यमंत्री राम जन्मभूमि परिसर में ही सुरक्षा से संबंधित एक अहम बैठक भी करेंगे राम जन्मभूमि परिसर से निकलकर रामकथा संग्रहालय जाएंगे सीएम जहां पर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे इतना ही नहीं अयोध्या धाम में चल रहे विकास कार्य की समीक्षा बैठक भी मुख्यमंत्री लेंगे तो ऐसे में प्रशासनिक अमला सतर्क है और अयोध्या धाम में होने वाली मुख्यमंत्री की दोनों बैठक के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है लगभग 5 घंटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रहेंगे और इस दरमियां अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण भी करेंगे।

सीसीए यू परीक्षा फार्म 12 फरवरी तक भरे जाएंगे


मेरठ । चौधरी चरण सिंह विवि ने प्रथम सेमेस्टर को छोड़कर विषम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पीजी ट्रेडिशनल कोर्स में एमए, एमकॉम, एमएससी, एमएससी एजी, एलएलएम, स्नातक स्तर पर बीएससी एजी, बीएससी होम साइंस, एलएलबी तथा कैंपस में यूजी-पीजी में जारी सभी कोर्स के मुख्य, बैक एवं एक्स फॉर्म 12 फरवरी तक भरे जा सकेंगे। 

विवि के अनुसार यूजी-पीजी प्रोफेशनल कोर्स में बीबीए, बीसीए, बीए-एलएलबी, बीकॉम-एलएलबी, बीजेएमसी, बीवॉक, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीएससी होम साइंस, बीपीईएस, बीएससी ज्वैलरी डिजाइन, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी होम साइंस, एमबीए, एमफिल एवं एमएड सहित विभिन्न कोर्स के फॉर्म भी 12 फरवरी तक भरे जाएंगे। कॉलेजों में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी रहेगी। कॉलेज ये फॉर्म कैंपस में 17 फरवरी तक जमा करेंगे। सभी फॉर्म www.ccsuweb.in पर भरे जाएंगे। 

परीक्षा फॉर्म की अंतिम तिथि 12 फरवरी तक बढ़ाने के बाद विवि ने पीजी ट्रेडिशनल में तृतीय जबकि यूपी में तृतीय, पंचम, सप्तम एवं नवम सेमेस्टर के पेपर अब 25 फरवरी से कराने का फैसला लिया है। पहले यह 20 फरवरी से प्रस्तावित थे।

चीनी मिलों में युवाओं को मिलेगा रोजगार


लखनऊ । उप्र राज्य चीनी निगम ने बेरोजगार युवाओं को रोजगार की मुख्य धारा से जोड़ने की सकारात्मक पहल की है। तकनीकी रूप से पारंगत युवाओं को अधिकारी व कर्मचारी स्तर तक संविदा पर तैनात किया जाएगा। ऐसा पहली मर्तबा है कि अभियंत्रण, लेखा, शर्करा तकनीक आदि से संबंधित पदों पर बिना किसी अनुभव के मैनेजमेंट प्रशिक्षु के लिए तैनाती दी जा रही हो। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अनुमोदन के बाद गन्ना मंत्री सुरेश राणा ने पारदर्शिता के साथ इस प्रक्रिया कोशुरू कराने की हरी झंडी दे दी है। बीएससी व एमएससी (कृषि) वाले युवक युवतियों को कैंपस सलेक्शन से ही सौगात देने की तैयारी है। 

यूपी में तीन चीनी मिलों मुंडरेवा (बस्ती), पिपराइच (गोरखपुर) और मोहिउददीनपुर(मेरठ) से सरकार के इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट की शुरूआत की जा रही है। मुख्य सचिव चीनी उद्योग एवं गन्ना निगम लिमिटेड के मुताबिक डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट यूपी शुगर कॉरपोरेशन डॉट कॉम पर ब्योरा दे दिया गया है। शुरूआती दौर में 51 पदों पर यह प्रक्रिया हो रही है। इसमें प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक, उप मुख्य रसायनज्ञ, सहायक अभियंता, निर्माण रसायनज्ञ, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी व क्वालिटी कंट्रोलर मैनेजर के पद पर तकनीकी दक्ष व उच्च व्यवसायिक दृष्टिकोण रखने वाले परिणामपरक कर्मियों को रखा जाएगा।

मिशन इंद्रधनुष में 23 फरवरी से शुरू होगा टीकाकरण

 मुजफ्फरनगर। सघन मिशन इंद्रधनुष 3.0 (आईएमआई-3.0) जनपद में 23 फरवरी से शुरू होगा। नियमित टीकाकरण के दौरान टीके से वंचित रह गए दो वर्ष तक के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को इस विशेष अभियान में निशुल्क टीके लगाए जाएंगे। यह अभियान मुजफ्फरनगर समेत प्रदेश के 37 जनपदों में दो चरणों में चलाया जाएगा। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने इस संबंध में मेरठ समेत सभी संबंधित जनपदों के जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अलावा जिला प्रतिरक्षण अधिकारियों को पत्र भेजा गया है। साथ ही भारत सरकार की गाइड लाइन और टीकाकरण के लिए निर्धारित की गई तिथियों की जानकारी के साथ यह निर्देश दिए गए हैं कि टीकाकरण से पहले आशा और एएनएम को प्रशिक्षण देने के साथ उनका संवेदीकरण किया जाए। माइक्रो प्लान तैयार करने के लिए आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर सर्वे करेंगी।

सघन मिशन इंद्रधनुष आईएमआई की शुरुआत भारत सरकार की ओर से 2017 में की गई थी। यह दो वर्ष से छोटे बच्चों और उन गर्भवती के लिए है जो नियमित टीकाकरण के दौरान छूट जाती हैं। इस अभियान का नाम इंद्रधनुष इसलिए रखा गया है क्योंकि अभियान के दौरान सात बीमारियों से प्रतिरक्षित करने के लिए टीके लगाए जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से यह टीकाकरण निशुल्क किया जाता है। 2017 में चलाए गए मिशन इंद्रधनुष को आईएमआई 1.0 और 2019 में चलाए गए मिशन इंद्रधनुष अभियान को आईएमआई.2.0 नाम दिया गया था।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. राजीव निगम ने बताया मुजफ्फरनगर समेत प्रदेश के 37 जनपदों में सघन मिशन इंद्रधनुष- 3.0 (आईएमआई-3.0) अभियान चलाने के निर्देश दिए गये हैं। टीकाकरण कवरेज बढ़ाने के लिए इन जनपदों में अभियान दो चरणों में चलाया जाएगा। भारत सरकार की ओर से अभियान के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण के दौरान लाॅडाउन एवं अन्य कारणों से टीकाकरण से छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। नियमित टीकाकरण के साथ मिशन इन्द्रधनुष-3.0 के जरिए टीकाकरण कवरेज को बढ़ाकर 90 प्रतिशत करने का लक्ष्य रखा गया है। आईएमई-3.0 के लिए शासन से गाइड लाइन प्राप्त हो गई है। शासन से मिली गाइडलाइन के मुताबिक प्रथम चरण में 23 फरवरी के अलावा एक और दो मार्च को टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में आईएमआई-3.0 का द्वितीय चरण 23 मार्च, पांच अप्रैल और छह  अप्रैल को चलाया जाएगा। अभियान से पहले आठ फरवरी को जनपद स्तरीय संवेदीकरण और फिर नौ और 10 फरवरी को ब्लाॅक स्तरीय अभिमुखीकरण किया जाएगा। इसके बाद 11 से 16 फरवरी आशा कार्यकर्ता हेड काउंट सर्वे कर लाभार्थियों की सूची तैयार करेंगी और फिर 17 से 19 फरवरी तक माइक्रो प्लान तैयार किया जाएगा। माइक्रो प्लान और लाभार्थियों की सूची की समीक्षा 20 फरवरी को राज्य स्तर पर की जाएगी। मिशन निदेशक के आदेश की प्रति संबंधित जिलाधिकारियों और अपर निदेशक स्वास्थ्य को भी भेजी गई है।

सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान में शून्य से दो वर्ष तक के बच्चों को बीसीजी, ओपीवी, पेंटावेलेंट, रोटा वैक्सीन, आईपीवी, मिजल्स, विटाविन.ए, डीपीटी बूस्टर डोज, मिजल्स बूस्टर डोज और बूस्टर ओपीवी के टीके लगाए जाएंगे। इसके अलावा अभियान में गर्भवती महिलाओं को टिटनेस का टीका भी लगाया जाएगा।

घोडी पर चढकर बारात लेकर निकली दुल्हन


सतना। शहर के एक परिवार की एकलौती बेटी घोड़ी पर चढ़कर दूल्हे के घर बारात लेकर रवाना हुई है। धूमधाम से बारात सतना से कोटा के लिए दूल्हे के घर रवाना हुई। परिवार ने घोड़ी पर चढ़ने की बेटी की ना सिर्फ ख्वाहिश पूरी की है, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया है कि बेटियां किसी पर बोझ नहीं, बेटा और बेटी में कोई अंतर भी नहीं, जितना अधिकार समाज मे बेटों को है उतना ही अधिकार बेटियों को भी दिया जाए।

सतना के कृष्ण नगर इलाके में रहने वाले नरेश बलेजा की इकलौती बेटी दीपा की शादी का दृश्य जिसने भी देखा वह देखता ही आएगा, नजारा ही कुछ ऐसा था की दुल्हन घोड़ी पर सवार थी और बारात दूल्हे के घर रवाना हो रही थी, दीपा की शादी कोटा में रहने वाले एक परिवार में तय हुई। बेटी की ख्वाहिस थी कि वह बेटों की तरह घोड़ी पर बैठ कर अपने दूल्हे के घर जाए।

इस ख्वाहिश को परिवार ने पूरा किया है। यही नहीं परिवार बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं समझता अपनी बेटी की शादी वह एक बेटे की तरह धूमधाम से करना चाहते थे, लिहाजा बड़े धूमधाम के साथ बेटी की बारात निकाली गई। परिवार की माने तो कई सालों बाद उनके परिवार में एक बेटी हुई है। वे अपनी बेटी को बेटे से भी ज्यादा प्यार करती है। अक्सर समाज में बेटों को प्राथमिकता दी जाती है। लिहाजा वह अपनी बेटी की बारात निकाल कर समाज को यह मैसेज देना चाहती हैं कि बेटियों का सम्मान करें क्योंकि बेटी है तो कल है।

राकेश टिकैत ने दिया दो अक्टूबर तक का अल्टीमेटम


गाजीपुर । भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार नए कृषि कानूनों को वापस ले और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानून बनाए नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा। हम पूरे देश में यात्राएं करेंगे और पूरे देश में आंदोलन होगा। टिकैत ने कहा कि हमने कानूनों को निरस्त करने के लिए सरकार को 2 अक्टूबर तक का समय दिया है। इसके बाद हम आगे की प्लानिंग करेंगे। हम दबाव में सरकार के साथ चर्चा नहीं करेंगे। 

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसानों को नोटिस भेजकर डरा रही है, लेकिन इससे किसान डरने वाले नहीं हैं। किसानों की डाली मिट्टी पर जवान का पहरा है। इससे व्यापारी हमारी जमीन पर बुरी नजर नहीं डालेगा। हमारा मंच और पंच एक ही है। सरकार वार्ता के लिए बुलाएगी तो हम तैयार हैं। टिकैत ने यह भी कहा कि सरकार को व्यापारियों से लगाव है, किसानों से नहीं।

आज मिला सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव

मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस का सिर्फ एक मामला सामने आया है। शहर में आंकड़ा शून्य रहा।



अब 13 को सपा का महिला घेरा कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर ।  आज सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर आयोजित सपा की मासिक मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट की अध्यक्षता व सपा जिला महासचिव जिया चौधरी के संचालन में आयोजित मीटिंग में सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा निर्देशित 13 फरवरी महिला दिवस पर महिलाओं के अधिकार व उत्थान तथा महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर जागरूकता हेतु आयोजित होने वाले सपा के महिला घेरा कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा की भाजपा सरकार के कार्यकाल में महिलाओं के प्रति गंभीर जघन्य अपराधों का बोलबाला रहा है,तथा महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने में भाजपा सरकार विफल रही है,इसलिए 13 फरवरी को महिला दिवस  पर सपा महिला घेरा कार्यक्रम चलाकर "महिलाओं के साथ" "समाजवादी पार्टी का साथ" के जरिए जागरूकता लाने का काम करेगी।

 प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जिला संगठन के सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुजफ्फरनगर में चिंतन शिविर लगाए जाने के प्रस्ताव को स्वीकार करने पर सभी को बधाई दी।

पूर्व मंत्री उमाकिरण व पूर्व विधायक मिथलेश पाल ने अपने संबोधन में कहां कि सपा में सबसे ज्यादा महिलाओं को सम्मान दिया जाकर राजनीति में भी सम्मानजनक भागीदारी दी जाती है इसलिए 13 फरवरी को महिला घेरा कार्यक्रम में महिलाओं को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश पहुंचाया जाएगा।

 पूर्व प्रत्याशी हाजी लियाकत अली व पूर्व सपा प्रत्याशी श्यामलाल बच्ची सैनी ने कहां की 13 फरवरी के सपा के महिला घेरा कार्यक्रम को जोरदार तरीके से आयोजित किया जाएगा।

सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी व सपा महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट ने महिला दिवस पर 13 फरवरी को सपा महिला घेरा कार्यक्रम व मार्च में होने वाले सपा के प्रशिक्षण शिविर पर सभी को बधाई देते हुए  सफल बनाने की रणनीति पर सभी कार्यकर्ताओं से सहयोग की अपील की।

सपा जिला महासचिव जिया चौधरी व सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जनपद के संगठन की शानदार सक्रियता व प्रत्येक मुद्दे पर लगातार आंदोलन को सपा कार्यकर्ताओं की एकजुटता बताते हुए निरन्तर भाजपा की निरंकुश नीतिओ के विरुद्ध कड़े आंदोलन को वक्त की जरूरत बताया।

मीटिंग को मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी,जिला उपाध्यक्ष सोमपाल भाटी,विनय पाल प्रमुख,राजीव बालियान,सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल,जिलाध्यक्ष सैनिक प्रकोष्ठ उमेश त्यागी,

जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा रविन्द्र कुमार       एडवोकेट,जिलाध्यक्ष सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ सतीश गुर्जर,सपा नेता शौकत अंसारी,सपा युवजन सभा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हारून अली,विधानसभा अध्यक्ष चरथावल नोशाद अली,विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सतबीर त्यागी,मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष मुन्ना ककराला,विधान सभा अध्यक्ष बुढाना अकरम खान, विधानसभा अध्यक्ष खतौली सत्यदेव शर्मा,तेलूराम त्यागी,महिला सभा महानगर अध्यक्ष अलका शर्मा,शमशाद अहमद,महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट,युवा सपा नेता विक्रांत एडवोकेट,डॉ इसरार अल्वी,गोल्डीअहलावत,महिला नेत्री वकीला बेगम,बबली मेंनवाल,शमीम फात्मा बेबी,हाजी गुफरान तेवड़ा,पूर्व महानगर अध्यक्ष वसी अंसारी एडवोकेट,जितेंद्र बबलू प्रमुख,आशीष त्यागी,असद पाशा,सुमित पंवार बारी,जनार्दन विश्वकर्मा,सन्दीप धनगर,सुक्कड़ सिंह वाल्मीकि,पूर्व प्रमुख नरेंद्र बाल्मीकि,नगर अध्यक्ष खतौली इरशाद जाट,प्रधान शाहरजा नक़वी,नगर अध्यक्ष मीरापुर ऐश मौहम्मद मेवाती,इकराम प्रधान,अब्दुल्ला कुरैशी,विनोद शर्मा,रागिब सुवाहेड़ी,नईम अंसारी,बालेन्द्र मौर्य,हारून खान,शानू तेवड़ा,पंकज सैनी,डॉ नूर हसन सलमानी,सुशील त्यागी,सतपाल कश्यप,शादाब राणा,ब्लॉक अध्यक्ष मोरना कृष्ण पाल,वीरेंद्र तेजियांन,डॉ नरेंद्र सैनी,इरशाद मलिक,सावन कुमार एडवोकेट,टीटू वालिया,शाहिद कुरैशी,टीटू पाल रमन सलमान त्यागी,लोकेश कश्यप,फैसल राणा,धनवीर कश्यपआदि मौजूद रहे।

चुनाव से पहले यूपी में बंपर नौकरियों की बहार

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विभिन्न सरकारी विभागों में 32,800 पद खाली पड़े हैं, इन पदों पर भर्ती के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने इन सभी पदों पर 6 महीने में भर्ती पूरी करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, भर्ती आयोग ने रिपोर्ट दी है कि कई विभाग ऐसे हैं जो नई भर्ती प्रस्ताव देने में देरी कर रहे हैं। सबसे ज्यादा परिवार कल्याण, राजस्व और बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में पद खाली हैं, जहां हजारों पद खाली चल रहे हैं। वहीं 29 विभाग ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा पद खाली पड़े हैं।

आयोग के चेयरमैन प्रवीण कुमार ने मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी को पत्र लिखा है। इसमें भर्ती प्रकिया में विसंगतियों का उल्लेख करते हुए इसे दूर करने के लिए अपने स्तर पर विभागों को निर्देशित करने का आग्रह किया है। परिवार कल्याण में सबसे ज्यादा 9222 पद खाली 1000 से अधिक रिक्त पद वाले विभागों की बात करें तो परिवार कल्याण के 9222, राजस्व परिषद 6028, बाल विकास एवं पुष्टहार में 3349, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन में 2268 पद खाली हैं. वहीं ग्राम विकास में 1658, आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षक में 1303, गन्ना एवं चीनी विभाग में 1066, शिक्षा निदेशक बेसिक के 1055 पद खाली हैं।

इसी तरह 100 से अधिक रिक्त पदों वाले विभागों में प्रमुख अभियंता परियोजना सिंचाई एवं जल संसाधन में 911, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में 790, लोक निर्माण में 440 और ग्रामीण अभियंत्र में 427 पद खाली हैं. इसी तरह सहकारी समितियों व पंचायत में 412, राज्य कृषि उत्पादन एवं मंडी परिषद में 412, आबकारी आयुक्त में 356, औद्योगिक विकास में 240, महिला कल्याण में 216 पद रिक्त हैं। इसी तरह सचिवालय प्रशासन में 199, आवास आयुक्त और दुग्ध आयुक्त में 188-188, उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण व कोषागार निदेशालय 142-142 पद खाली हैं।

वहीं प्रधान एवं मुख्य वन संरक्षक के 138, राष्ट्रीय छात्र सेना दल निदेशालय के 138, राज्य सेतु निगम के 135, चकबंदी आयुक्त के 134, माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के 125, नागरिक सुरक्षा निदेशालय के 124, कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं के 123 पद खाली चल रहे हैं। इसी तरह प्राविधिक शिक्षा में 119, भूतत्व एवं खनिकर्म में 118, आयुक्त एवं निबंधन सहकारिता में 116, मत्स्य निदेशालय में 111, समाज कल्याण में 105, दिव्यांगजन सशक्तिकरण में 101, रेशम निदेशालय में 101, कृषि में 100 पद खाली चल रहे हैं।

शिया समुदाय को सपा में पूरा सम्मान मिलेगा : अखिलेश यादव


मुजफ्फरनगर। प्रदेश के पूर्व दर्जा राज्यमंत्री व समाजवादी पार्टी नेता शबाब आलम जैदी के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिला। इस अवसर पर मीरापुर क्षेत्र के बड़े समाजसेवी सैयद मोहम्मद कासिम ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने का ऐलान किया। अखिलेश यादव ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि शिया समाज को पार्टी में प्रमुख भूमिका अदा करनी है तथा उन्हें पूरा सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर मीरापुर विधानसभा क्षेत्र से शबाब आलम जैदी को चुनाव लड़ाने की मांग की उनके समर्थकों ने की। अखिलेश यादव ने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को पूरा सम्मान दिया जाएगा तथा शिया समाज को भी पूरा प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

श्रीराम काॅलेज आॅफ लाॅ में बाल अधिकारों पर चर्चा



मुजफ्फरनगर । श्री राम काॅलेज आफ लाॅ, मुजफ्फरनगर में विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर और श्री राम काॅलेज आफ लाॅ के द्वारा संयुक्त रूप से एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसका विषय The Child Rights in India with special emphesis of POCSO Act 2012 रहा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी, सिविल जज एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर तथा विशिष्ठ अतिथि डाॅ रविन्द्र प्रताप सिंह, प्राचार्य, चैधरी हरचन्द सिंह काॅलेज आफ लाॅ, खुर्जा, डाॅ0 आदित्य गौतम, निदेशक, श्री राम काॅलेज, मुजफ्फरनगर एवं डाॅ0 प्रेरणा मित्तल, प्राचार्य, श्रीराम काॅलेज, मुजफ्फरनगर उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी व अन्य अतिथियों ने दीप प्रवज्जलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में समस्त अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता देकर सभागार में स्वागत किया गया। मंच का संचालन प्रवक्ता आँचल अग्रवाल द्वारा किया गया। विषय के संबंध में छात्र शशांक अग्रवाल ने पी0पी0टी0 प्रजेन्टेशन के माध्यम से बाल अपराधों के कारण और निवारण पर प्रकाश डाला। इसके बाद छात्र आर्यन राठी ने कहा कि आज के समाज में बाल उत्पीडन की समस्या बढ़ गयी है। इसके लिए ही भारत में 2012 में पोक्सो अधिनियम पारित किया गया था छात्रा समरीन ने कहा कि आज के बालक कल के नागरिक है उन्ही के कंधों पर कल के भारत का भार है। छात्रा तबस्सुम ने कहा कि लोकतंत्र को विश्व की सबसे अच्छी शासन प्रणाली के रूप में जाना जाता है। छात्र जुनैद ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि बच्चों के प्रति अपराध ही नही वरन बच्चों के द्वारा भी अपराध बढ़ रहे है। दिव्या सिंघल ने नारी के अस्तित्व को आज के परिप्रेक्ष्य में बताते हुऐ कहा कि नारी को आज भी हर एक क्षेत्र में समानता का अधिकार नही मिल पाया है कुछ कानून है जो आज भी बदले जाने आवश्यक है।

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुजफ्फरनगर ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 14, 15 (3) एवं 21 के अन्र्तगत बच्चों के संरक्षण तथा पोक्सो अधिनियम 2012 के विषय में बताते हुए कहा कि शिक्षा एवं नैतिकता की कमी से बच्चों का शोषण बढ़ रहा है। अपराध के लिए समुचित और समयबद्ध दण्ड का प्राविधान न्यायप्रिय और लोकतान्त्रिक समाज का लक्षण है।

डा0 आदित्य गौतम निदेशक, श्रीराम काॅलेज ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है बच्चों के साथ होने वाले अपराध उनके जीवन दषा को खराब कर देते है। जिससे उनके व्यक्तित्व का पूर्ण विकास नही हो पाता। माता पिता बच्चों को अधिक से अधिक भावनात्मक एवं मानसिक सहयोग देकर उन्हे अपराध का शिकार होने से बचा सकते है।

श्रीराम काॅलेज आफ लाॅ की प्रवक्ता आँचल अग्रवाल ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर है किसी भी देश की असली सम्पत्ति वहाँ के बच्चे तथा युवा ही है। बच्चों के विकास से न केवल उनका अपितु समाज तथा राष्ट्र का भविष्य जुड़ा है। बालको की उपेक्षा से समाज को नुकसान है बालकों के विकास को ध्यान में रखते हुए उन्हे कानून मे अधिकार दिये गये है भविष्य में सुखद समाज के निर्माण के लिए बच्चों के अधिकारो की रक्षा अति आवश्यक है इसी कारण प्रगतिशील समाज बच्चों के अधिकारो के लिए जागरूक रहता है।

कार्यक्रम के अन्त में डा0 आदित्य गौतम एंव डा0 प्रेरणा मित्तल द्वारा मुख्य अतिथि सलोनी रस्तोगी को प्रतीक चिन्ह भेट किया गया। श्री राम काॅलेज आॅफ लाॅ की विभागाध्यक्षा पूनम शर्मा के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर प्रवक्तागण संजीव कुमार, सोनिया गौड, अनुज, मौ0 आमिर, कोमल मिश्रा व त्रिलोक का सराहनीय योगदान रहा ।

पूर्व सभासद के 8 वर्षीय पुत्र की छत से गिरने पर मौत

 मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नगर पालिका के पूर्व सभासद योगेश शर्मा के 8 वर्षीय पुत्र की खेलते वक्त छत से गिरकर दर्दनाक मौत गई। परिवार में कोहराम मच गया। 

थाना सिविल लाइन के मोहल्ला रैदासपुरी निवासी पूर्व सभासद योगेश शर्मा पंजाबी सत्संग मन्दिर के पुजारी भी है। शनिवार को पूर्व सभासद की बुआ की तेरहवी थी। पंजाबी सत्संग मन्दिर में तेरहवी का कार्यक्रम रखा गया था। पूर्व सभासद का 8 वर्षीय बेटा राघव शर्मा मन्दिर की छत पर खेल रहा था। मन्दिर की बुर्जी पर पंतग का आकर उलझ गयी। बच्चा बिना किसी को बताए मन्दिर की बुर्जी से पतंग उतारने चला गया। वह पतंग का मांजा खींच रहा था। अचानक उसका पैर स्लिप हो गया और वह मन्दिर के रसोई घर में नीचे आ गया। बच्चे के छत से गिरने से तेरहवी स्थल पर हड़कम्प मच गया। आनन फानन में परिवार के लोग गंभीर रुप से घायल हुए बच्चे को लेकर जिला अस्पताल में पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषि त कर दिया। हादसे से परिवार में कोहराम गया। तेरहवीं में आए सभी लोग भी घटना से स्तब्ध रह गए। दुखद घटना की जानकारी मिलते ही भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व अन्य लोग पूर्व सभासद के घर पर पहुंचे।


भाकियू कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर सौंपे ज्ञापन

 मुजफ्फरनगर। भाकियू के विरोध प्रदर्शनों की कडी में आज चक्का जाम वापस होने के बाद तमाम स्थानों पर भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन करते हुए कृषि कानूनों को वापस लेने तथा अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान बुढाना में मौजूद रहे।

सदर तहसील परिसर में आज भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम सदर दीपक कुमार को सौंपा ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी शक्ति सिंह विकास शर्मा संजीव त्यागी मांगेराम त्यागी गोरव गुप्ता शहीद आलम राशिद कुरैशी सहित सैकड़ों किसान यूनियन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बुढाना में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दियां 7 सूत्रीय मांगों को लेकर दिये गए ज्ञापन में भाकियू ने बिजली की बढ़ी हुई दरों को वापस लेने की मांग भी की गई। बुढ़ाना में जिलाध्यक्ष धीरज लाटियान के नेतृत्व में भाकियू ने ज्ञापन दिया


एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की प्रतिमा का अनावरण

 मुजफ्फरनगर। श्वान एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की


स्मृति अब पुलिस लाइन में उनकी प्रतिमा के रूप में यादगार बनी रहेगी। लंबे समय तक जिले में पुलिस के लिए अपराधों की पडताल में कारगर भूमिका निभाने वाली श्वान एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी की प्रतिमा का एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय की मौजूदगी में डॉग हैंडलर सुनील कुमार द्वारा अनावरण किया गया।

जनपद में 06 वर्षों से तैनात एएसपी क्यूटिक्सरु/टिंकी का 03 नवंबर को देहान्त हो गया था। एएसपी क्यूटिक्स/टिंकी द्वारा हत्या, लूट, चोरी व अन्य संगीन धाराओं के 49 अभियोगों का खुलासा करने में अहम भूमिका निभायी थी। प्रतिमा अनावरण करने वाले डॉग हैंडलर सुनील कुमार, वर्ष 2004 में उत्तर प्रदेश पुलिस में नियुक्त हुए थे तथा उन्होने श्वान को प्रशिक्षित करने व हैंडल करने में अहम भूमिका निभाई है।

एमएलसी श्रीचंद शर्मा का एसडी काॅलेज ऑफ इंजीनियरिंग में अभिनंदन

 


मुजफ्फरनगर। एस डी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में नव निर्वाचित सदस्य विधान परिषद श्रीचंद शर्मा व सभापति आवास चांज समिति उ प्रदेश के आगमन के अवसर पर साथ मे पूर्व विधायक अशोक कंसल, अरविंद राज शर्मा, डॉ गौतम व संस्थान के शिक्षको के साथ स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया। तथा शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की। कार्यक्रम में राकेश कौशिक, संजीव शंकर आदि ने भी अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।

किसानों का चक्का जाम ,दिल्ली पुलिस पूरी तैयार

 नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली में चक्का जाम न करने के ऐलान के बावजूद पुलिस किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है।आईटीओ पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स के जवान भी तैनात हैं। बॉर्डर पर कई लेयर की बैरिकेडिंग की गई है।किसानों के चक्का जाम से पहले दिल्ली मेट्रो ने सुरक्षा कारणों के चलते अब तक 8 मेट्रो स्टेशन से प्रवेश और एग्जिट बंद किया। टिकरी, सिंघु और गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली के अंदर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। किसानों के इस चक्का जाम को कांग्रेस समेत कई पार्टियों का समर्थन प्राप्त है। हालांकि, चक्का जाम का असर राजधानी दिल्ली में नहीं होगा। प्रदर्शनकारी किसानों ने कहा है कि दिल्ली, उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड में आज यानी शनिवार को चक्का जाम नहीं होगा। किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे। 'चक्का जाम' शनिवार को दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक किये जाने का प्रस्ताव है। भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में चक्का जाम नहीं होगा, लेकिन इन दोनों राज्यों के किसानों को किसी भी समय दिल्ली बुलाया जा सकता है। किसान देश के अन्य हिस्सों में शांतिपूर्ण तरीके से तीन घंटे के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य राजमार्गों को बाधित करेंगे। नई दिल्ली के डीसीपी ने दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों को पत्र लिखकर जरूरत पड़ने पर राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय समेत इलाके के 12 मेट्रो स्टेशन शॉर्ट नोटिस पर बंद करने के लिए तैयार रहने को कहा है।



मंडी हाउस 

आईटीओ

केंद्रीय सचिवालय

दिल्ली गेट

लाल किला

जामा मस्जिद

जनपथ

विश्वविद्यालय

देखिए वीडियो : शाहपुर की पुलिस चौकी में युवक की निर्मम पिटाई, इंचार्ज समेत दो सस्पेंड



 मुजफ्फरनगर । पुलिस चौकी के भीतर थर्ड डिग्री का इस्तेमाल कर फट्टे से युवक की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद एस एस पी ने चौकी प्रभारी और एक सिपाही को निलंबित कर दिया है।

शाहपुर क्षेत्र की हरसौली पुलिस चौकी पर युवक की फट्टे से पिटाई की गई थी। थर्ड डिग्री की वीडियो का नमूना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा हरसौली चौकी इंचार्ज सहित एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से  सस्पेंड कर दिया है।  आरोप है कि पुलिस द्वारा पीटे जा रहे युवक को पुलिस ने बिना किसी वजह अवैध हिरासत में रखा। शिकायत में कहा गया है है कि युवक के घर पर दरोगा का आना जाना था। वहां युवक के परिवार की एक महिला से दरोगा ने बात करने का प्रयास किया। जिसको लेकर युवक ने अपनी आपत्ति दर्ज कराई तो दरोगा ने उसे चौकी लाकर जमकर पीटा। इसे लेकर समाजसेवी जाकिर अली त्यागी ने डीजीपी यूपी को यह वीडियो ट्वीट करके इसकी शिकायत की। यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। 24 घंटे में पुलिस महकमे की दूसरी वीडियो वायरल हो रही है। 

इससे पहले तितावी क्षेत्र के पुलिस चौकी की वीडियो वायरल हुई थी, जिसमें दरोगा रिश्वत के 4000 रुपए गिनते हुए नजर आ रहे थे। इससे पहले इसी दरोगा ने मोबाइल पर फोन करके मारपीट के मामले में पीड़ित से ही लैपटॉप ठीक कराने के लिए रिश्वत की मांग की थी। इस मामले में एसपी ने आरोपी दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया था।

खतौली में गन्ना डालने को लेकर भिड़े दो पक्ष, चली गोलियां, मुकदमा दर्ज

मुजफ्फरनगर l शुगर मिल में केन यार्ड के पास गन्ने से भरी बुग्गी चालक वह ट्राली चालक के बीच हुई कहासुनी के बाद किसानों में मारपीट हो गई। सूचना पर पहुंचे एक पक्ष के लोगों ने कई राउंड फायरिंग की, जिसे मिल में अफरातफरी मच गई। मारपीट में दो किसान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की ओर से कोतवाली में तहरीर दी गई है।

खतौली थाना क्षेत्र में स्थित त्रिवेणी शुगर मिल में देर रात गांव टिटोडा निवासी किसान शुगर मिल में गन्ना डालने आए थे। केन यार्ड में पहुंचने पर ट्रैक्टर चालक किसान से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद पीपलहेडा व टिटोडा के किसानों में आपस में मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की सूचना पर शुगर मिल में गन्ना लेकर आए किसान यार्ड की ओर दौड़ पड़े, उन्होंने ग्रामीणों को शुगर मिल में झगड़ा होने की सूचना दी। बताया गया है कि दोनों गांव के किसानों में आपस में मारपीट हो ही रही थी कि बाइक सवार तीन युवक मिल के अंदर पहुंच गए। उन्होंने तमंचे से कई राउंड फायर किए।जिससे मिल में चली गोलियां की आवाज से अफरा तफरी मच गई। मिल प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही कोतवाल एचएन सिंह मौके पर पहुंचे, उन्होंने मौके से पिपलहेडा निवासी कई किसानों को हिरासत में लिया। जबकि हमले में घायल हुए टिटोडा निवासी सुनील और चतर सिंह को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना के बाद टिटोडा गांव के कई ट्रैक्टर कोतवाली में पहुंचे, उन्होंने हमलावरों पर कार्रवाई की मांग की। घायल हुए किसानों की ओर से हमलावरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी गई है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...